Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

महामिलावटी सरकार का मतलब देश में अराजकता और अस्थिरता : मोदी

$
0
0
maha-milavati-government-means-chaos-and-instability-in-the-country-modi
आजमगढ़ 09 मई,प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुये कहा “जो लोग केंद्र में एक खिचड़ी सरकार चाहते हैं, उनसे सावधान रहना बहुत आवश्यक है। देश मेें महामिलावटी सरकार का मतलब देश में अराजकता और अस्थिरता।” श्री मोदी ने गुरूवार को यहां मंदुरी में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुये कहा कि महामिलावटी लोगों की फैलाई अस्थिरता देश ने 20 वर्ष पहले भी देखी थी। उन्होंने कहा कि महामिलावटी सरकार का मतलब देश में अराजकता और अस्थिरता का माहौल फैलाना है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के साथ ही महागठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि याद कीजिए, आजमगढ़ की साख के साथ इन लोगों की सरकार के समय किस तरह का खिलवाड़ किया था, जब भी कोई आतंकी हमला होता था, तो उसके तार खोजते हुए एजेंसियां आज़मगढ़ पहुंच जाती थीं। यह सब किसके कारण हुआ। महामिलावटी सरकार का मतलब देश में अराजकता और अस्थिरता। वर्ष 2014 तक देश भर में बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन अब जम्मू कश्मीर के कुछ ही हिस्सों तक ही सिमट कर रह गया। मिलावट वालों ने देश को खतरे में डाला। पाकिस्तान को मदद की। आजमगढ़ का नाम हमारी सरकार के पहले जिले का नाम आतंक से जुड़ता था। हमने आतंक पर लगाम लगाई। अब आतंकी जम्मू कश्मीर में हैं। हमने पाक में घुसकर हमला किया। उन्होंने कहा कुछ लोग केंद्र में एक खिचड़ी सरकार चाहते हैं, जिससे वे लूटपाट कर सके। महामिलावटी सरकार से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि जब देश में संयुक्त मोर्चा नाम की सरकार थी। इसका परिणाम था कि देश को बार -बार चुनाव का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2004 से लेकर 2014 तक फिर देश ने ऐसी महामिलावटी सरकार देखी, जिसने देश को दुनिया में शर्मिंदा किया। कांग्रेस के दस वर्ष के शासन में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था, जहां घोटाले और घपले नहीं हुए।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

$
0
0
भाजपा प्रत्याशी श्री डामोर ने किया पारा मे जन सम्पर्क,  घर घर जाकर मांगा विजयी होने का आर्शिवाद

jhabua news
पारा-- जेसे जेसे लोकसभा निर्वाचन की तारीख नजदिक आती जारही हे। वेसे ही दोनो प्रमुख दलो के नेता व प्रत्याशीयो का तुफानी दोरा भी अंचल मे बढता जा रहा हे। हर प्रत्याशी के मन मे यह विचार हे कि वह गांव गांव के प्रत्येक आदमी तक पहुचे। इसी के चले गत दिवस रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुमानसिह डामोर ने पारा सहीत भाजपा के पारा मण्डल का तुफानी दोरा करके घर घर जाकर आम आदमी से आर्शीवाद मांगा व भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष मे मतदान करने कि अपील कि।   प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के लोंकसभा प्रत्याशी गुमानसिह डामोर ने बुधवार को ढोल ढमाको सहीत सेकडो कार्यकर्ताओ के साथ पारा नगर मे घर घर जाकर अपना जनसम्पर्क किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि नितियो के समर्थन मे भाजपा के पक्ष मे अपना मत देने कि अपील की । श्री डामोर का पारा नगर के नगारीको ने  मे जगह जगह पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। श्री डामोर ने पारा सहीत बलोल,वागलावट,महुडिपाडा,रेहंदा,नरवाली, दोलतपुरा, सागीया, झुमका,धंादलपुरा,  रोटला छापरी का भी तुफानी दोरा किया। जनता से भाजपा के लिए आशिर्वाद मांगा व भाजपा को वोट देकर विजयी बनाने कि अपिल कि। इससे पुर्व श्री डामोर के पारा पहुचने पर पारा मण्डल के अध्यक्ष ओकरसिह डामोर व भाजपा के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया । श्री डामोर के साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य शेलेश दुबे , छितुसिह मेडा,अनिल मुथा,प्रफुल गादिया, प्रकाश छाजेड, मदन भुरा, वेस्ता बामनिय सरदरसिह डावर, कुंवर गजेन्द्रसिह राठोर, आनंद सरतलीया शुभम सोनी, शेलेन्द्र राठोर अमृत राठोर, धर्मेन्द्र सोनी सेकु रावत, राजेश पारगी, कुजरसिह रावत, केसरी हिहोर, किशेर भाभर,रोमी राज सेन ,पलाश कोठारी, संदिप सोनी, दिलीप किराडे,जुवानसिह चोहान, बच्चु निनामा सहीत सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वाहन चेकिंग में फिर 1 क्विंटल चांदी जप्त

jhabua news
पिटोल । चुनाव आयोग की आचार संहिता के कारण रोजाना होने वाली रात्रि में वाहन चेकिंग में आज रात्रि 3 बजे राजकोट से इंदौर जाने वाली टू बाय टू लग्जरी बस रॉयल स्टार बस क्रमांक आरजे 03 बीवी 74 77 की डिक्की में रखी एक क्विंटल चांदी को जप्त किया जिसमें चांदी की व्यापारी महेश भाई पिता कशन भाई तकरिया उम्रफ 40 वर्ष निवासी कुडाव रोड एलपी कॉलोनी राजकोट को हिरासत में लिया परंतु राजकोट के व्यापारी के पास जप्त चांदी की टैक्स पैड बिल होना बताया यह चांदी की कुल कीमत 21 लाख 76 हजार 853 रुपए है यह चांदी ले जाने वाले व्यापारी महेश खुद ही चांदी के आभूषण के निर्माता है यह चांदी के आभूषण इंदौर के दो ज्वेलर्स केजी ज्वेलर्स एवं पूजा ज्वेलर्स बड़ा सराफा इंदौर को देने जा रहे थे अभी व्यापारी पिटोल चैकी पर है एवं आगे की कार्यवाही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयकर विभाग करेगा इस कार्यवाही में थाना झाबुआ के सूबेदार कोमल मीणा के साथ उनकी टीम तथा  पिटोल चैकी स्टाफ भी था।

मोदी सरकार ने पाँच साल में देश को बर्बाद कर डाला
झाबुआ की रायपुरिया की चुनाव सभा में बोले कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल
jhabua news
झाबुआ 9 मई । गुजरात की भाजपा सरकार के छके छुड़ा देने वोले युवा कांग्रेस नेता हार्दिेक पटेल ने कहा है कि नरेन्‍द्र मोदी की सरकार ने पाँच साल में ही देश की हर क्षेत्र में बर्बाद कर डाला है। आज हम लोग घुटन में जी रहे हैं। कोई भी भाजपा शासन में खुश और संतुष्‍ट नहीं है। श्री पटेल आज दोपहर बाद झाबुआ जिला मुख्‍यालय से 60 किलोमीटर दूर पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के रायपुरिया में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता पेटलावद के विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला युवा कांग्रेस के अध्‍यक्ष डाँ विक्रांत भूरिया और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सुरेश चन्‍द्र जैन एवं शांतिलाल पडियार विशेष रूप से भी से उपस्थित थे। जुझारू नेता हार्दिक पटेल आज रतलाम जिले के धराड़ में कांग्रेस की चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद रायपूरिया पहुंचे थे। अतिथि नेता को 51 किलो फुलों की बड़ी पुष्‍पमाला से कांग्रेस पदाधिकारी ओर स्‍थानीय जनता की और से हार्दिक पटेल का स्‍वागत किया गया। आम सभा में महिलाओं की उपास्थिति विशेष रूप से उल्‍लेखनीय रही। वे जत्‍यों में सभा स्‍थल पर पहुंची थीं। श्री पटेल ने अपने ओजस्‍वी भाषण में कहा कि वे झाबुआ की जनता के बीच भाजपा और मोदी के गुजरात से नहीं, बल्कि महात्‍मा गांधी और सरदार पटेल के गुजरात से आये है। मोदी ने गरीबों के जनधन खाते तो जुड़वा दिये लेकिन उनमें एक रूपये भी नहीं करवाया लोगों के पास जो था वह भी नेाटबंदी की आड़ में छीन लिया। आपने कहा जब पूर्व में केन्‍द्र और म.प्र. में कांग्रेस की सरकार भी तब झाबुआ में कांतिलाल भूरिया ने विकास के खूब काम करवाये थे। श्री पटेल ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी गुजरात में विकास की बहुत बातें करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही हैं। वहां 16 हजार में से 10 हजार गांवों में पीने के पानी की व्‍यवस्था भी भाजपा सरकार नहीं कर पायी हैं। 5500 किसान अब तक आत्‍महत्‍या कर चूके हैं। वहां 55 लाख किसान बेरोजगारी के शिकार हैं। जुझारू पाटीदार नेता ने कहा कि प्रधान मंत्री झूठ को बार-बार और अंधी भाजपा में बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। आपने कहा कि देश के लोगों के जीवन में जो सरकारात्‍मक बदलाव दिख रहा है और जमीन पर जाक प्रगति नजर आ रही हैं वह कांग्रेस के शासन कीी देने हैं। भाजपा ने तो पाँच साल में ही देश को गंभीर र्मकर में डाल दिया है। यदि कांग्रेस जितना सरकार भाजपा को मिल जाता, तो देश की कितनी दुर्दशा, होती सहज कल्‍पना की जा सकती हैं। आपने कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया को विजय बनाने की अपील की आपने कहा जो आकलन आ रहे हैं। वे बता रहे है। कि भूरिया जी दो लाख वोटो से जीत रहे हैं और केन्‍द्र में, कांग्रेस की सरकार बन रही हैं। मोदी की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है । आम सभा में बोलते हुए कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देशवासियों के साथ विश्‍वास घात किया हैं उनकी उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। केंन्‍द्र में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति बन रही है। नरेन्‍द्र मोदी निश्चित ही जाएँगे और राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री बनेगें आपने कहा कांग्रेस की सरकार प्रत्‍येक बचें हुये किसानो का खेती का कर्ज माफ करेगी और कर्जमाफ किसानों को फिर नया कर्ज उठाने की पात्रता भी देगी। पेटलावद विधान सभा क्षेत्र के विधायक वालसिंग मेड़ा और कांग्रेस के युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया ने भी आमसभा को संबोधित किया श्री मेड़ा ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी जब भगवान राम के नहीं हुए तो देश वासियों के क्‍या होंगे। आपने भाजपा प्रत्‍याशी गुमानसिंह डामोर पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने किसाने की कर्ज माफी को रूकवाने का निंदनीय काम किया है। आप के अनुरोध पर उपस्थित स्‍त्री-पुरूषों ने हाथ उठाकर वादा किया कि वे कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया को जितायेंगे। युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया ने कहा कि आज रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र एवं प्रदेश के अन्‍य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की जो किल्‍लत है, उसके लिए गुमानसिंह डामोर जवाबदार हैं। वे जब पीएचई विभाग में अफसर थे तब उन्‍होंने की इस किल्‍ल्‍त के हालात बनाये थे। आमसभा में झाबुआ जिले के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता निर्मल मेहता, शांतिलाल पडियार, सुरेश चन्‍द्र जैन, पप्‍पू सेठ, आचार्य नामदेव, सुरेश मूथा, रूपसिंह डामोर, रफेल भूरिया,हनुमंनसिंह राठौर, चंद्रवीरसिंह राठौर और सलीम भाई शेख ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका ने किया एवं आभार ब्लाक अध्यश नरेन्‍द्रपालसिंह सलोनिया ने माना। इस अवसर कांग्रेस नेता - गुरूप्रसाद अरोड़ा, ठाकुर मंनोहरसिंह, हर्ष भट्ट, अरविन्‍द्र जोशी, कमलेश बम, नन्दलाल मेड़ बरकत मनंसुरि, मनालाल हामड़, जीवन ठाकुर, सलेल पठान, विरेन्‍द्र मोदी योगेन्‍द्रसिंह राठौर जमनालाल पाटीदार संजय पाटीदार जीवन पाटीदार भेरूलाल  पटेल प्रहलाद पटेल नानुरामपटेल रामेशवर पाटीदार सुरेश पाटीदार रमणलाल पाटीदार बाबुभाई काग के अतिरिक्‍त महिला में श्री‍मति कल्‍पना भूरिया कलावती गेहलोद श्रेता मोहनिया कलावती मेड़ा शारदा भाबोर  वसुन्‍धरा पंवांर श्रीमति वीणा कुँवर राठौर श्रीमति धापू गेहलात श्रीमति तक्षिला भूरिया सहित कांग्रेस पदाधिकारी जन प्रतिनिधि गण एवं हजोरो की संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

बोरी में कांग्रेस प्रत्‍याशी का चुनाव कार्यालय उद्घाटित

झाबुआ । झाबुआ विधानसभा क्षेत्र   के बोरी नगर में  बुधवार को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुरेश चन्‍द्र   ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हुई बैठक को  संबोधित करते हुए आपने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्‍ट्रीय स्‍तर के आदिवासी नेता एवं वर्तमान सांसद भूरिया जी को पुनः इस क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। श्री भूरिया ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी है। जब जब उन्‍हें राज्‍य एवं केन्‍द्र में मंत्री बनाया तब उन्‍हें ने तब तब क्षेत्र के विकास के लिए जन कल्‍याणकारी योजनाएँ बनाकर इस संसदीय क्षेत्र विकास किया है। ईस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा बोरी ब्‍लाक प्रभारी विजय पांडे, मैथु भाई बाला भाई एवं आदित्‍यसिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा ने और आभार बंशी सरपंच ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बोरी क्षेत्र के सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी सरपंच, पंच, तडवी एवं कांग्रेस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

भाजपा और आरएसएस के लोग बौखलाकर कांग्रेस की सभाएँ बिगाडने से बाजआएँ : कांग्रेस

झाबुआ । चुनाव प्रचार के अंतर्गत कल बुधवार को कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया पार्टी नेताओं और कार्यकताओं के साथ पेटलावद विधान सभा क्षेत्र में जनसंपर्क और सभाओं को संबोधित करने पहुँचे थे। इसी दौरान जामली में कांग्रेस की चुनाव सभा भी आयोजित थी, जिस में पेटलावद के कांग्रेस विधायक वालसिंह मेड़ा भी मौजूद थे। सभा जब समाप्ति पर थी और कांतिलाल भूरिया मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे कि अचानक चार युवकों ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस प्रत्‍याशी को काले झंडे दिखाने की कोशिश की, जिनको विधायक वालसिंग मेंड़ा और स्थानीय कांग्रेसजनों ने विफल कर दी। इस बीच भूरिया का भाषण चलता रहा और उन्‍होंने बिना रूके अपना भाषण पूरा किया। कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया, पेटलावाद विधायक वालसिंह मेंड़ा, युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शांतिलाल पडियार, रमेश डोशी, प्रकाश रांका और गुरूप्रसाद अरोरा तथा प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने भाजपा और आरएसएस के इस अप्रजातांत्रिक कृत्‍य की निंदा करते हुए चेतावनी दी है, कि वे अपनी इस तरह की ओछी हरकतों से बाज आएँ। कांग्रेस शांतिपूर्ण मतदान करना चाहती हैं, इसलिए समर्थ होते हुए भी उनको उन्‍हीं की भाषा में जवाब नहीं देना चाहती। वालसिंह मेड़ा ने बताया है कि भाजपा और आरएसएस की ऐसी हरकत पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ा नियंत्रण किया जाना चाहिए, क्‍योंकि ऐसी हरकत से संसदीय क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल खराब होने की स्थिति बन सकती हैं।

राजेश भट्ट बने कांग्रेस प्रत्याशी के जिला प्रचार प्रमुख

झाबुआ । फील्ड पब्लिकसिटी के अनुभवी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश भट्ट को रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने अपना जिला प्रचार प्रमुख बनाया है। वे कांग्रेस के चुनाव प्रचार रथ के प्रभारी होंगे। यह रथ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 17 मई 2019 को चुनाव प्रचार समाप्त होने तक झाबुआ  जिले के साप्ताहिक हाटों, ग्राम पंचायतों, और मुख्य चैराहों पर नुक्कड़ सभाओं, उद्घोषणाओं और कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए भी चुनाव प्रचार रथ में से  स्थापित ध्वनि प्रसारण उपकरणों द्वारा करेंगे। राजेश भट्ट ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार लिए अलग-अलग तरह की व्यवस्थाएॅं चुनाव रथ मे जुटाई है। कांग्रेस का चुनाव रथ प्रतिदिन लगभग 25 कार्यक्रम आयोजित करेगा। प्रचार रथ के कस्बे और गांव में पहुचने की सूचना एक दिन पहले पूर्व कांग्रेस के संबंधित पदाधिकारीयों द्वारा दे दी जायेगी। राजेश भट्ट कांग्रेस सेवादल के सभी पदाधिकारीयों से आग्रह किया है कि प्रचार रथ की मदद से कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार सहयोगी बनें। उन्हें चुनाव रथ के भ्रमण की सूचना एक दिन पूर्व दी जाएगी।

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार झाबुआ जिले के स्वयं सहायता समुहो की महिलाओ से सख्ती से कर्ज वसुली कर रही है ओर उन्हे कर रही है प्रताडित - दौलत भावसार

jhabua news
झाबुआ  । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने प्रदेश की कमलनाथ की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाकर कहा है कि कांग्रेस का वचन पत्र जिले मे झुठा साबित हो रहा है। वचनपत्र मे प्रदेश एवं जिले की स्व सहायता समुहो की महिलाओ का कर्ज माफ करने की बात प्राथमिकता से कही गई थी परंतु देखने मे आ रहा है कि जिले मे कार्यरत स्वयं सहायता समुहो की महिलाओ से उनके द्वारा लिया गया कर्ज माफ नही किया गया बल्कि उनके कर्ज की वसुली सख्ती से की जा रही है ऐसा आरोप भावसार ने लगाया है। वही भावसार ने कहा कि कांग्रेस सासंद रेल परियोजना को लेकर सस्ती वाह वाही लुटने का प्रयास कर रहे है। केन्द्र की कांग्रेस सरकार मे झाबुआ की रेल परियोजना के लिये प्रधानमंत्री रहे मनमोहनसिंह ओर उनके रेलमंत्री द्वारा पर्याप्त बजट का आवंटन नही किये जाने से उक्त रेल परियोजना लंबित हुई है। 2014 मे जब केन्द्र मे भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीजी के नेत्त्व मे काबिज हुई तब भाजपा सरकार ने आदिवासी जिले की उक्त रेल परियोजना के लिये पर्याप्त रेल बजट मे प्रावधान कर बजट राशि आवंटित किये जाने से आज झाबुआ जिले मे रेल आने की संभावनाएॅ प्रबल हो गई है जबकि कांग्रेस के सांसद ओर उनके प्रधानमंत्री ने झाबुआ जिले की रेलपरियोजना को 2014 मे ही चालु करने का वायदा आदिवासी जनता से किया था जो असफल हुआ। वही भावसार ने कहा कि सासंद की गलत नीतियो के चलते झाबुआ जिले का एकमात्र औद्योगिक क्षैत्र मेघनगर औद्योगिक ईकाईयो के मामले मे पिछडता जा रहा  है ओर जो औद्योगिक ईकाईया मेघनगर क्षैत्र मे वर्तमान मे चालू है सासंद एवं कांग्रेस की नीतियो के कारण बंद होने की कगार पर है इसके चलते झाबुआ जिले की आदिवासी जनता को ओद्यागिक क्षैत्र मे काम मजदुरी ओर नौजवानो को नौकरी नही मिल रही है जिसके कारण जिले मे पलायन हो रहा है इन सब बातो का आदिवासी जनता ओर औद्योगिक मेघनगर की जनता 19 मई को भाजपा के पक्ष मे भारी मतदान कर कांग्रेस के सांसद को कडा जवाब देगी।उक्त जानकारी एक प्रेस व्यक्तव के माध्यम से जिला भाजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

मध्यप्रदेश महिला संघ ईकाई झाबुआ की पदाधिकारीयो ने भाजपा के पक्ष मे ग्रामीण क्षेत्रो मे किया प्रचार

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश महिला संघ ईकाई झाबुआ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मयुरी चैहान ने लोकसभा झाबुआ के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के समर्थन मे ग्रामीण क्षेत्रो मे अपनी टोली के साथ भाजपा के पक्ष मे ग्रामीण महिलाओ को मतदान करने के लिये बैठके कर भाजपा का समर्थन किया है। श्रीमती चैहान का कहना है कि देश व प्रदेश मे कांग्रेस पूरी तरह से विफल हो चुकी है, तथा प्रदेश मे कांग्रेस मुददा विहीन होकर उनके पास कोई मुददा नही बचा है ऐसी स्थिति मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी पर अनर्गल व मिथ्या आरोप लगाकर उनकी छबि बिगाडने का प्रयास कांग्रेस कर रही है। मध्यप्रदेश महिला संघ इकाई झाबुआ उसकी कडी भत्र्सना करती है। श्रीमती चैहान ने बताया कि ग्रामीण क्षैत्रो मे कांग्रेस के सांसद कांतीलाल भुरिया के खिलाफ महिलाओ से लगाकर आदिवासी जन मे जबरदस्त आक्रोश है क्योकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा महिलाओ के उत्थान के लिये तथा आदिवासी जनता व गरीबो के लिये जो योजना लागू की थी उन सबको कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी है जिसको लेकर भी आदिवासी जनता मे कांग्रेस के खिलाफ काफी आक्रोश है इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा को मिलेगा। श्रीमती चैहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वचन पत्र मे जो वायदे किये थे उनका भी पालन पूरा नही किया गया है ओर झाबुआ जिला सहित प्रदेश की समूहो से जुडी महिलाओ के लिये उनके कर्ज माफ करने की घोषणा वचनपत्र मे की गई थी वो झुठी साबित हो रही है। समुहो की महिलाओ से अधिकारी कर्मचारी ओर बैंक की दादागिरी से कर्ज वसूली का काम चलाकर उन्हे प्रताडित किया जा रहा है इस कृत्य की भी म.प्र. महिला संघ इस कृत्य की भी निंदा करती है। उक्त जानकारी महिला संघ की जिलापदाधिकारी मीना राठौड द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई।

जिस तरह शादी करना जीवन का हिस्सा है, उसी तरह वोट करना भी हमारे जीवन का महत्वपूर्व कर्तव्य -ः श्रीमती अन्नू भाबर
  • पारा के हाट बाजार में अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकारों ने बारातियांे को मतदान के प्रति किया जागरूक

jhabua news
झाबुआ। जिस तरह शादी करना हमारे जीवन का हिस्सा है, उसी तरह वोट डालना भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण कर्तव्य है, जिसे हमे निभाना है। हमारे डाले गए एक वोट से क्षेत्र के एक अच्छे जनप्रतिनिधि और एक अच्छी सरकार का चयन होता है। वोट डालते समय हमे किसी भी प्रकार दबाव में या प्रलोभन का षिकार नहीं होना है। वोट अपने पसंदीदा प्रत्याषी को करे, जो क्षेत्र का विकास कर सके और क्षेत्र निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो। उक्त बात 9 मई, गुरूवार को जिले के पारा में लगे हाट बाजार में विवाह समारोह को लेकर खरीदी करने आए ग्रामीणजनों से अनमोल प्रयास फाउंडेषन की श्रीमती अन्नू भाबर ने कहीं। विवाह समारोह में आभूषणों, कपड़़ों, बर्तनों और श्रृंगार सामग्रीयों की दुकानों पर खरीदी कर रहे ग्रामीण महिला-पुरूषों को मतदान के महत्व के बारे में समझाते हुए श्रीमती अन्नू भाबर ने बताया कि मतदान हमारा कर्तव्य नहीं, जिम्मेदारी भी होती है। आगामी 19 मई को हमे अपनी इसी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबीि करना है। दुल्हा-दुल्हन तो वोट करे ही, साथ ही उनके परिवारजन एवं समस्त रिष्तेदार भी वोट कर अपनी जागरूकता का परिचय दे। इस दौरान श्रीमती भाबर ने बारातियों को यह भी बताया कि लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़के की उम्र 21 वर्ष होने पर ही उसका विवाह करवाएं, ताकि इस उम्र में आने के बाद लड़के-लड़की दोनो अपनी जिम्मेदारियांे को समझ सके वहीं शासन के भी यह नियम है।

बारातियों के साथ निकाली रैली
बाद अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकारों में श्रीमती भाबर के साथ कुसुम भूरिया, प्रतीक एन्थलम, प्रेम एन्थलम आदि ने दुल्हा-दुल्हन की बारात ले जा रहे बारातियों के आगे मतदान जागरूकता का बेनर लेकर रैली के रूप में चलते हुए जागरूकता का संदेष दिया। मतदान जागरूकता के संदेष से बारात में विषेषकर युवा प्रेरित हुए। जगह-जगह कलाकारों की प्रस्तुति देखने के लिए ग्रामीणजन जमा हुए। पारा हाट बाजार में कलाकारों द्वारा करीब 3-4 जागरूकता अभियान संचालित किया गया।

संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिए नियुक्त सामान्य आब्जर्वर श्री एम आर रविकुमार आज झाबुआ पहुंचे

jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के सांतवे चरण के लिये रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत झाबुआ जिले मे माइक्रोआब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एवं आब्जर्वर ब्रीफिंग, मतदान कर्मियो का तृतीय रेण्डमाईजेषन तथा ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन, मतदान पष्चात स्ट्रांग रूम को बंद करते समय तथा मतदान दिवस के अगले दिन की जाने वाली समीक्षा कार्य हेतु श्री एम आर रविकुमार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री एम आर रविकुमार ने आज झाबुआ पहुंच कर निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे रिटर्निग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम श्री प्रबल सिपाहा ,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रेम्प, शौचालय इत्यादि सुनिश्चित करने के साथ ही पेयजल एवं छाया अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई को वोट डालने के लिये किया जा रहा आग्रह

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई 2019 को मतदान करने के लिए आग्रह किया जा रहा है।

माइक्रोआॅब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन संपन्न

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा संसदीय क्षेत्र रतलाम-24, सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु, सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल, की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में माइक्रोआब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ। माइक्रोआब्जर्वर के रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

गंगा उद्यापन के निमंत्रण कार्ड में मतदान करने की षपथ लेने हेतु किया विनम्र आग्रह

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झाबुआ मे दिनांक 11 मई 2019 को नागर परिवार द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन मे आयोजित किये जाने वाले गंगा उद्यापन कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड पर मतदान करने की षपथ लेने हेतु एवं लोकसभा निर्वाचन की दिनांक प्रकाषित करवाकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु विनम्र आग्रह किया गया है।

एसडीएम मेघनगर श्री मालवीय ने क्षेत्र के संवेदनषील मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज एसडीएम मेघनगर श्री एम एल मालवीय, तहसीलदार एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त अधिकारियो ने विधानसभा क्षेत्र थांदला के ब्लाॅक मेघनगर मे हत्यादेली, बेडावली एवं गुजरापाडा के संवेदनषील मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने कंट्रोल रूम एवं सरवन रतलाम चैकपोस्ट पर किया निरीक्षण

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो द्वारा आज जिला कन्ट्रोल रूम, ग्राम कुण्डा एवं रतलाम-सरवन चैकपोस्ट का निरीक्षण एवं रतलाम (ग्रामीण),रतलाम (शहर) एवं व्यय लेखा दल के साथ जिला जनपद कार्यालय सभाकक्ष मे लेखा संबंधी जानकारियों की चर्चा कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये गये।

नौगांवा एवं चैनपुरा के मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज ग्राम नौगांवा एवं चैनपुरा मतदान केंद्र मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

खवासा मे कैंपस एम्बेसडर ने मतदाता जागरूकता संबंधी आकर्षक रंगोली बनाकर किया मतदान हेतु आहवान

झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के ग्राम खवासा मे कैंपस एम्बेसडर ने मतदाता जागरूकता के लिये आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक किया एवं रंगोली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर मतदाताओ को देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 मे अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया।

कम्यूनिकेषन प्लान की जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्रवार माॅकड्रील 10 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 अंतर्गत कम्यूनिकेषन प्लान की जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्रवार माॅकड्रील दिनांक 10 मई 2019 को प्रातः 11 बजे से 11.30 बजे के मध्य किया जाकर 11.45 बजे प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त बीएलओ/बूथ लेवल कम्यूनिकेषन प्रभारी/कम्यूनिकेषन दलो को अपने नियत मतदान केंद्र पर नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहने हेतु निर्देषित करते हुए माॅकड्रील की कार्यवाही सुनिष्चित करने तथा माॅकड्रील उपरांत प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया है।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित
तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 10 मई तक चलेगा प्रषिक्षणप्रषिक्षण के बाद सभी षासकीय सेवको को एसडीएम ने दिलाई षपथ
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये आज दिनांक 09 मई 2019 को तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया गया। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो को 10 मई 2019 तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रषिक्षण के बाद एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली द्वारा उपस्थित समस्त षासकीय सेवको को मतदान हेतु प्रेरित किया गया एवं षत प्रतिषत मतदान कराने की षपथ दिलाई गई।

एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिये की अपील
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे सारंगी के आजीविका समूह की महिलाओ द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता हेतु 31 मई तक जमा किया जा सकेगा शुल्क

झाबुआ । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1965 की धारा 27 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की विभागीय मान्यता व अनुमति एवं मान्यता वृद्धि हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को अधिकृत किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व संभागीय संयुक्त लोक शिक्षण द्वारा वर्ष 2018-19 हेतु कक्षा 9 वीं व 11 वीं एवं सत्र 2019-20 कक्षा 10 वीं व 12 वीं की नवीन मान्यता प्रदाय की गई हैं। इन संस्थाओं में से जिन संस्थाओं द्वारा सम्बद्धता शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसी संस्थाओं को संबंद्धता शुल्क जमा करने हेतु ऑनलाइन सुविधा 31 मई तक प्रदाय की जाती है। शासकीय व अशासकीय संस्थाओं को जिला शिक्षा अधिकारी व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा वर्ष 2019-20 नवीन मान्यता एवं 2018-19 एवं 2019-20 मान्यता नवीनीकरण प्रदाय की गई है। इन संस्थाओं की पोर्टल पर प्रविष्टि एवं संस्थाओं को संबंद्धता शुल्क के ऑनलाइन भुगतान हेतु 31 मई तक का समय प्रदान किया गया है। 
सार्वजनिक स्थानों पर अस्त्र/शस्त्र लेकर चलने अथवा प्रदर्शन पर पाबंदी
लोकसभा निर्वाचन 2019 संपन्न होने तक धारा 144 लागू रहेगी
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु घोषित कार्यक्रम अनुसार 19 मई 2019 को रतलाम-24 संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के निर्वाचन हेतु मतदान संपन्न होना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 के तहत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गए समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं का प्रतिषेध का प्रावधान किया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए उक्त होने वाले मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपादित कराए जाने तथा लोक शांति एवं लोक सुरक्षा बनाये रखने के लिए रतलाम संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद की सीमा अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का आदेष प्रसारित किया गया है।  जारी आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति बंदूक, विस्फोटक सामग्री, किसी भी प्रकार का आग्नेय शस्त्र तथा प्राणघातक धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, बल्लम, भाला, छुरी, कटार, गुप्ती एवं घातक पदार्थो को न तो साथ लेकर चलेगा और न ही उनका सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन करेगा। आगन्तुको के स्वागत, उत्सव एवं समारोह मे किये जाने वाले हवाई फायर भी वर्जित रहेंगे। वैध अनुज्ञप्तिधारी को छोडकर कोई भी व्यक्ति न तो बारूद एवं पटाखो का संग्रहण करेगा न उनका निर्माण करेगा और न ही उनका उपयोग करेगा। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना कोई जुलूस नही निकालेगा। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी सार्वजनिक स्थल पर न तो किसी आमसभा का आयोजन करेगा और न ही इस हेतु टेंट, षामियाना इत्यादि लगायेगा। कोई भी व्यक्ति वैध अनुमति के बिना अस्त्र-षस्त्र का परिवहन नही करेगा। इनमे लोहे के सरिये, हाॅकी स्टिक, लोहे की जंजीरे, पाईप, एयरगन इत्यदि भी सम्मिलित है।  यह आदेष सुरक्षा एवं चुनाव व्यवस्था आदि के लिये कर्तव्य पालन के समय लगे सुरक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस बल, नगर सैनिक बल आदि पर तथा विषिष्ट व्यक्तियो, अधिकारियो एवं उम्मीदवारो की सुरक्षा हेतु लगाये पुलिस एवं अन्य षासकीय बल पर प्रभावषील नही होगा। सिक्ख धर्म के अनुयायियो एवं विवाह समारोह के समय दूल्हे द्वारा धारण की गई कटार पर प्रभावषील नही होगा।  कोई भी व्यक्ति, उक्त मतदान क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की कालावधि के दौरान निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस न बुलायेगा, न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न उसमें सम्मिलत होगा, ओर न उसे संबोधित करेगा, या चल चित्र, टेलीविजन या वैसे ही अन्य साधित्रों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्षन नहीं करेगा, या कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता के सदस्यों को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से, आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करके जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा। उक्त क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे पूर्व की समयावधि में ऐसे किसी भी व्यक्ति को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित रहने की अनुमति नहीं होगी जोकि उक्त निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता ना हो। यह प्रतिबंध अभ्यर्थी पर लागू नहीं होगा। उक्त क्षेत्रों में 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने एक साथ आवाजाही करने की अनुमति नहीं होगी यह प्रतिबंध उक्त अवधि में अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले द्वार से द्वार भ्रमण को प्रतिबंधित नहीं करता है। उक्त क्षेत्रों में मतदान समाप्ति समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। मतदान के दिन अभ्यर्थी के लिए एक वाहन, निर्वाचन अभिकर्ता के लिए एक वाहन और अभ्यर्थियों के कार्यकर्ताओं दल के कार्यकर्ताओं के लिए एक वाहन की अनुमति दी जावेगी।मतदान के दिन यदि अभ्यर्थी निर्वाचन क्षेत्र से अनुपस्थित है तो उसे आवंटित वाहन का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति को करने की अनुमति नहीं होगी। मतदान के दिन किसी अभ्यर्थी उनके एजेंट द्वारा मतदान केंद्रों पर और मतदाताओं को निशुल्क वाहन प्रदान करना प्रतिबंधित होगा।मतदान के लिए बूथ पर जाने के लिए स्वयं परिवार के सदस्यों के लिए मालिकों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों को मतदान केंद्र से 200 मीटर की त्रिज्या के भीतर अनुमति नहीं होगी। मतदान केंद्र के 100 मीटर की दूरी के भीतर या किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान के भीतर कोई प्रचार किया जाना प्रतिबंधित होगा। किसी मतदान केंद्र के 100 मीटर में कर्तव्यरुढ अधिकारियों को छोड़कर किसी अन्य को सेलुलर फोन बेतार दूरभाष आदि की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन पर्चियां बिना किसी अभ्यर्थी दल के निशान प्रतीक के सादी श्वेत पर्चियां होगी। पोलिंग बूथ के 100 मीटर के भीतर कोई अभियान संबंधित पोस्टर या बैनर नहीं होगा। एक मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर किसी भी उपकरण द्वारा मानवीय स्वर को परिवर्तित करने या पुनः प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं होगी। एक मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर चिल्लाहट या अन्यथा एक उच्छृख्रंल तरीके से कार्य करने की अनुमति नहीं होगी।अभ्यर्थियों के निर्वाचन बूथ केवल मतदान केंद्र से 200 मीटर से परे बनाने की अनुमति होगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह से मतदान प्रक्रिया की तस्वीर को कैद करना जिससे मतदान की गोपनीयता प्रकट होती हो प्रतिबंधित होगा। क्योंकि यह आदेश जनसामान्य के जान माल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोक शांति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है तथा इतना समय उपलब्ध नहीं है कि जनसामान्य व इससे संबंधित सभी पक्षों को उक्त सूचना की तामिली की जा सके अतः यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया जाता है आदेष से व्यथित व्यक्ति दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (5) के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा अत्यंत विशेष परिस्थितियों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संतुष्ट होने पर आवेदक को किसी भी लागू शर्तों से छूट दे सकेगा। यदि कोई व्यक्ति उपयुक्त आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जाएगा। यह आदेश दिनांक 08 मई से 27 मई 2019 तक प्रभावषील रहेगा।

कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में 31 जुलाई तक मिलेगा प्रवेश

झाबुआ । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 की परीक्षाओं के लिए मंडल द्वारा प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका जारी की जा चुकी है। मंडल से संबंद्धता प्राप्त संस्था प्राचार्य अपनी संस्था में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया सत्र 2019-20 प्रारंभ होने की तिथि से अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। मंडल से मान्यता एवं संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं में सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सीधे प्रवेश, 2018-19 में कक्षा 9 वीं एवं 11वी में संस्था की प्रवेशित नियमित छात्र संख्या से 10 प्रतिशत से अधिक प्रवेशित छात्रो के प्रवेश एवं पात्रता की जाँच मंडल द्वारा 30 अक्टूवर 2019 तक कराई जायेगी। जाँच के लिए विस्तृत निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे। जारी निर्देशानुसार संस्था के सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्रवेशित परन्तु अनुत्तीर्ण छात्रो को उसी संस्था में सीधे प्रवेश दिया जा सकेगा जो इस गणना में शामिल नहीं होंगे। 31 जुलाई तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेशित छात्रो के परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाइन 12 अगस्त तक प्राप्त किये जायेंगे। संस्था प्राचार्याे द्वारा ऑन लाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने का कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ किया जा चुका है। सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं में आन लाइन नामांकित छात्रो की समस्त प्रविष्टि को ही विद्यालय विशेष की कक्षा 9वीं में प्रवेश सूची मान्य की जायेगी। संस्था की कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्रो की 12 अगस्त तक आन लाइन नामांकन कार्यवाही की जा सकेगी। आन लाइन प्रविष्टि उपरांत ऐसे समस्त छात्र संबंधित शाला की प्रवेश सूची में संबंद्ध जुड़ जायेंगे। 9वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रवेश सूची उनके नामांकन क्रमांको से तैयार करने के लिए पृथक से लिंक उपलब्ध होगी। इन सभी निर्देशो का विस्तृत विवरण मंडल ने जारी करते हुए प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका मंडल की वेबसाइट ूूूण्उचइेमण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।

 संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिए नियुक्त सामान्य आब्जर्वर श्री एम आर रविकुमार ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के सांतवे चरण के लिये रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत झाबुआ जिले मे माइक्रोआब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एवं आब्जर्वर ब्रीफिंग, मतदान कर्मियो का तृतीय रेण्डमाईजेषन तथा ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन, मतदान पष्चात स्ट्रांग रूम को बंद करते समय तथा मतदान दिवस के अगले दिन की जाने वाली समीक्षा कार्य हेतु श्री एम आर रविकुमार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री एम आर रविकुमार ने आज पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ पहुंच कर ईवीएम मषीनो के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कियाएवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ  रिटर्निग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम श्री प्रबल सिपाहा, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने थांदला क्षेत्र के बेडावली मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला अंतर्गत बनाये गये मतदान केंद्र बेडावली एवं अन्य मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल झाबुआ श्री प्रषांत आर्य, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

बिहार : चुहड़ी में मतदाता जागरूकता रैली और जागरूकता झांकी बैंड बाजे के साथ निकाली गई

$
0
0
voter-awareness-bihar
चुहड़ी, 10 मई।पश्चिम चम्पारण जिला का जिलाधिकारी हैं डॉ निलेश रामचंद्र देवरे। महाराष्ट संवर्ग के हैं। अभी बिहार के बेतिया में पदस्थापित हैं। बहुत ही शानदार ढंग से कार्य कर रहे हैं। पांचवा चरण का मतदान 12 मई को है। उस दिन वाल्मिीकिनगर और पश्चिमी चम्पारण में मतदान होना है। इसको लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मोटर साइकिल और साइकिल रैली के बाद स्वीप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला स्वीप कोर कमिटी की सदस्या मेरी एडलीन काफी सक्रिय हैं। जिले के हरेक कार्यक्रम में अहम किरदार निभा रही हैं।  आज शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत चुहड़ी में मतदाता जागरूकता रैली और जागरूकता झांकी बैंड बाजे के साथ निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली में माउंट कार्मेल एकाडमी, संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी और लोयोला बालक मध्य विद्यालय चुहड़ी के हजारों छात्र - छात्राएं और चुहड़ी गांव के युवाओं ने भाग लिया। रैली की अध्यक्षता कर रही जिला स्वीप कोर कमिटी की सदस्या मेरी एडलीन ने बताया कि 12 मई को ज्यादा से ज्यादा वोटर अपने मत का प्रयोग करे इसके लिए वोटरों को जागरूक करने के लिए आज की रैली और जागरूकता झांकी का आयोजन किया गया। रैली में तीनों विद्यालय के बच्चें और चुहड़ी गांव के युवा मतदाता जागरूकता की स्लोगन लिखे बैनर, तख्ती लिए, सिर पर 12 मई को वोट अवश्य करें की अपील लिखे स्लोगन वाली टोपी पहनकर पूरे गांव का भ्रमण किये। एक तरफ माईक में मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए छात्र छात्राएं लोगों को मतदान करने का संन्देश दे रहे थे, तो दूसरी तरफ बैंड बाजे और खूबसूरत झांकियों के द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किये। गांव का भ्रमण करने के बाद रैली में उपस्थित सभी बच्चें और लोग लोयोला स्कूल के परिसर में एकत्रित हुए। जहां पर जिला से आये स्वीप कमिटी के सदस्य अभिमन्यु कुमार मधु और राकेश डिक्रूज ने छात्रों को मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाया। संत लौरेंस स्कूल के प्रधानाध्यापक रोनाल्ड कुँअर सिंह ने उपस्थित बच्चों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान तिथि आने में मात्र 2 दिन ही शेष है। आप सभी बच्चें अपने- अपने माता -पिता, अभिभावकों और पड़ोसियों को प्रेरित करें और बोले कि लोकतंत्र के महा त्यौहार में सभी शामिल हो और देश हित के लिए मतदान अवश्य करें। माउन्ट कार्मेल एकाडमी के प्रचार्य रोबर्ट रिकार्डो, शिक्षिका शीला राकेश, लोयोला स्कूल के प्राचार्य फादर तोवियास, शिक्षक रेजीनोल्ड अमर सिंह, रेमी पीटर, रितेश कुमार, जसिंन्ता नाताल, लूसी अंतूनी सहित चुहड़ी युथ के सदस्य राकेश रोबर्ट, संतोष लुईस, जॉनी राजेश, अंकु कुमार, डेनियल आदि उपस्थित हुए। बी एल ओ अजित कुमार प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मतदाता जागरूकता रैली में आकर्षण का केंद्र बनी झाकियां-
माउंट कार्मेल एकाडमी और लोयोला बालक मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने मतदान केंद्र पर मतदान के लिए जाते नवविवाहित दूल्हा- दुल्हन, डॉक्टर, नर्स, वकील, शिक्षक, बुजुर्ग दंपति, लाठी के सहारे बूथ की ओर जाता बूढ़ा व्यक्ति, प्रथम वोटर, युवा वोटर, पहचान पत्र लेकर बूथ की ओर जाते महिला - पुरूष, वोटर की सहायता करते प्रशासन कर्मी आदि की खूबसूरत झांकी प्रस्तुत किया।

प्रशासन द्वारा सहज मतदान कराने की झांकी प्रस्तुत किये छात्र-
छात्रों ने झांकी के माध्यम से दिखाया कि दिव्यांगजनों और अन्य वोटर को मतदान करने के लिये बूथ पर जिला प्रशासन द्वारा किस तरह से सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सभी बूथों और सहज मतदान केंद, पर पुलिस प्रशासन, सुरक्षा की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, स्काउट गाइड, एन० सी० सी० आदि के द्वारा सहायता आदि की झांकी देखकर ग्रामीण बेहद प्रभावित हुए।  

अयोध्या विवाद में मध्यस्थता समिति को 15 अगस्त तक का समय

$
0
0
ayodhya-dispute-by-the-15th-of-august-the-arbitration-committee-has-time
नई दिल्ली, 10 मई, उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में मध्यस्थता की प्रक्रिया पूरी करने के लिए समिति को दी गई मोहलत 15 अगस्त तक बढ़ा दी है। शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश एफ एम कलीफुल्ला की अध्यक्षता वाली मध्यस्थता समिति ने शुक्रवार को सीलबंद लिफाफे में मध्यस्थता प्रक्रिया से संबंधित अंतरिम रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली संविधान पीठ को सौंपी। न्यायालय ने रिपोर्ट पढ़ने के बाद समिति को मध्यस्थता प्रक्रिया पूरी करने के लिए दी गई मोहलत 15 अगस्त तक बढ़ा दी। न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि समिति ने 15 अगस्त तक का समय मांगा है और पीठ को यह समय ना देने का कोई कारण नजर नहीं आता। न्यायालय ने मध्यस्थता के लिए एक समिति गठित की है जिसमें न्यायमूर्ति कलीफुल्ला के अलावा श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचालू शामिल हैं।

गंभीर ने ‘आप’ के तीन नेताओं को भेजा मानहानि नोटिस

$
0
0
gambhir-sent-three-leaders-of-aap-defamation-notice
नयी दिल्ली 10 मई, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार गौतम गंभीर ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मार्लेना के खिलाफ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ पर्चे बांटे जाने के मामले में खुद को आरोपी बनाये जाने को लेकर ‘आप’ के तीन वरिष्ठ नेताओं को शुक्रवार को मानहानि का नोटिस भेजा। श्री गंभीर ने ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और श्रीमती मार्लेना को नोटिस भेजकर इस मामले में बिना शर्म माफी मांगने और उन पर लगाए गये आरोपों को वापस लेने को कहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से ‘आप’ उम्मीदवार मार्लेना ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में श्री गंभीर पर अपने संसदीय क्षेत्र में उनके खिलाफ ‘अश्लील तथा आपत्तिजनक’ टिप्पणी वाले पर्चे बांटने का आरोप लगाया था। इसके बाद श्री गंभीर ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते ‘आप’ पर राजनीति साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को चुनाती दी थी कि वह उन पर लगाये गए आरोपों को साबित करें। उन्होंने कहा था कि यदि उन पर लगाये गए आरोप साबित हो गये, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। 

प्रज्ञा ठाकुर की जीत के लिए भोपाल में पंडितों का सामूहिक सुंदरकांड

$
0
0
pragya-thakur-the-collective-sundarkand-of-pandits-in-bhopal
भोपाल, 10 मई, मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में आज भोपाल के एक मंदिर में सैकड़ों पंडितों ने सामूहिक तौर पर सुंदरकांड का पाठ किया। स्थानीय नौ दुर्गा मंदिर में हुए इस आयोजन में शामिल होकर सुंदरकांड पाठ कर रहे पंडितों ने दावा किया कि वे स्वेच्छा से सुश्री ठाकुर की जीत के लिए ये अनुष्ठान कर रहे हैं। इसके पहले राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में सैकड़ों साधु-संतों ने धूनी रमाते हुए हठयोग किया था। इसके बाद साधु-संतों ने एक रोड शो भी किया था। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए पूरे आयोजन का खर्च श्री सिंह के चुनावी खर्च में जोड़े जाने की मांग की है। सुश्री ठाकुर के समर्थन में जुटे पंडितों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह ने असत्य बोल के साधु-संतों को बुलवाया, पर वे स्वेच्छा से सुंदरकांड पाठ कर रहे हैं।

शोपियां में मुठभेड़, आईएसजेके का शीर्ष कमांडर ढेर

$
0
0
encounter-in-shopian-isjk-s-top-commander-heap
श्रीनगर 10 मई, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर (आईएसजेके) का शीर्ष कमांडर मारा गया। आधिकारिक सूत्रों में बताया गया कि सुरक्षा बलों ने आज तड़के शोपियां के अशिजिपोरा में आतंकवादी गतिविधियां देखी। सुरक्षा बलों ने आंतकवादियों को जब चुनौती दी और उन्हें आत्मसमपर्ण करने को कहा तो आंतकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आंतकवादी को मारा गिराया। सूत्रों के अनुसार मारे गये आंतकवादी की पहचान बारामूला के शोपोर निवासी अशफाक अहमद उर्फ अब्दुल्ला भाई के रूप में हुई। वह आईएसजेके में शामिल होने से पहले हरकतुल-उल-मुजाहिद्दीन का सदस्य था। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान समाप्त हो गया है और किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुख्य शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।

बिहार : भाजपा की सीटिंग सीट से जदयू महागठबंधन को दे रही है चुनौती

$
0
0
challenges-to-jdu-from-bjp-s-winning-seat
पटना 10 मई, बिहार में छठे चरण में आठ सीटों पर होने वाले चुनाव में सीवान, वाल्मीकीनगर और गोपालगंज (सु) सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान सांसद बेटिकट कर दिये गये हैं और इन सीटों पर जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के सूरमा महागठबंधन के उम्मीदवारों से लोहा लेते नजर आयेंगे। वर्ष 2014 के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटक (भाजपा ), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने मिलकर चुनाव लड़ा था। भाजपा ने 30, लोजपा ने सात और रालोसपा ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें भाजपा ने 22 लोजपा ने छह और रालोसपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, जदयू ने 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे जबकि दो सीट बांका और बेगूसराय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। सतरहवें आम चुनाव (2019) के समीकरण काफी बदल गये हैं। श्री उपेन्द्र कुश्वाहा की पार्टी रालोसपा राजग से टिकट बंटवारे में मतभेद के बाद महागठबंधन में शामिल हो गयी वहीं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने फिर राजग से नाता जोड़ लिया। राजग की घटक भाजपा 17, जदयू 17 और लोजपा छह सीट पर चुनाव लड़ रही है। इस बार के चुनाव में भाजपा को अपने जीते हुये छह सांसदों को बेटिकट करना पड़ा। इसमें वाल्मीकिनगर से सतीश चंद्र दूबे, झंझारपुर से वीरेन्द्र कुमार चौधरी, गोपालगंज (सु) से जनक राम, सीवान से ओम प्रकाश यादव, गया (सु) से हरि मांझी और पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं। बिहार में छठे चरण में 12 मई को मतदान होने हैं। छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोट डाले जायेंगे। इनमें से भाजपा की जीती हुई तीन सीटें सीवान, वाल्मीकिनगर और गोपालगंज (सु) जदयू के खाते में चली गयी है, जिससे भाजपा के निवर्तमान सांसद चुनाव लड़ने से वंचित रह गये। सीवान से जदयू के टिकट पर दरौंधा की विधायक कविता सिंह चुनावी रणभूमि में उतरी हैं। उनका मुकाबला राजद प्रत्याशी और पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से है। वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव ने राजद प्रत्याशी हिना शहाब को एक लाख 13 हजार 847 मतों के भारी अंतर से मात दी थी। इससे पूर्व 2009 में भी निर्दलीय ओम प्रकाश यादव ने श्रीमती शहाब को 63 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था।

वाल्मीकीनगर से जदयू के टिकट पर वैद्यनाथ प्रसाद महतो चुनाव लड़ रहे हैं। श्री महतो की टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडेय के पौत्र और पूर्व सांसद मनोज पांडेय के पुत्र शाश्वत केदार से होगी। वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा के सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सासंद पूर्णमासी राम को एक लाख 17 हजार 795 मतों के भारी अंतर से पराजित किया था। जदयू प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद महतो तीसरे नंबर पर रहे थे। श्री दुबे ने टिकट नही मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया था लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया। गोपालगंज (सु) से जदयू के टिकट पर डॉ. आलोक सुमन पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह लंबे समय तक गोपालगंज सदर अस्पताल में अपनी सेवा दे चुके हैं। वह 2013 में भाजपा में शामिल हुये थे। हाल ही में वह भाजपा का दामन छोड़कर जदयू में शामिल हुए हैं। श्री सुमन का मुकाबला राजद प्रत्याशी और पहली बार चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्र राम उर्फ महान जी से है। श्री राम वर्ष 2016 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुये थे और एक वर्ष पूर्व राजद का दामन थाम लिया था। वर्ष 2014 के आम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जनक राम ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ज्योति भारती को दो लाख 96 हजार 936 मतों के भारी अंतर से पराजित किया था। राजग के घटक लोजपा ने भी इस बार के चुनाव में मुंगेर की निवर्तमान सांसदी वीणा देवी और वैशाली के मौजूदा सांसद रामा किशोर सिंह को बेटिकट कर दिया हैं। छठे चरण के तहत वैशाली लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है। वैशाली में लोजपा ने रामा किशोर सिंह की जगह विधान पार्षद दिनेश सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया है। वर्ष 2014 के चुनाव में इस सीट से लोजपा के श्री सिंह ने इस क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहे राजद के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को 99 हजार 267 मतों के अंतर से परास्त कर उनका विजयी रथ रोक दिया था।

भाजपा ने दो अन्य सीट गया (सु) और झंझारपुर से भी निवर्तमान सांसदों के टिकट काट दिये। गया (सु) सीट पर प्रथम चरण और झंझारपुर सीट पर तीसरे चरण में मतदान संपन्न हो चुके हैं। इन दो सीटों पर भी भाजपा के निवर्तमान सांसद की जगह जदयू के उम्मीदवार चुनावी रणभूमि में उतरे थे। गया (सु) से जदयू के टिकट पर पूर्व विधायक विजय कुमार मांझी जबकि झंझारपुर से जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल ने अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। पटनसाहिब सीट पर सातवें एवं अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। इस सीट पर भाजपा ने निवर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर केन्द्रीय विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद को चुनावी रणभूमि में उतार दिया है। भाजपा से बगावत कर श्री सिन्हा इस बार के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट पर चुनाव लडने जा रहे हैं। वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा को आठ सीटों बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल और मधेपुरा सीट पर पराजय का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव में हारी हुई आठ सीटों में से अररिया को छोड़कर सात की कमान अपने सहयोगी जदयू को सौंप दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की छोड़ी सीटों पर जदयू प्रत्याशी कितने खरे उतरते हैं।

बिहार : वैशाली में राजद और लोजपा में होगी सीधी टक्कर

$
0
0
rjd-and-ljp-will-fight-straight-in-vaishali
पटना 10 मई, बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में छठे चरण की हाइप्रोफाइल सीटों में शुमार वैशाली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की दाव पर लगी प्रतिष्ठा बचाने उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का कब्जा बरकरार रखने के लिए जोर आजमा रहीं पूर्व विधायक वीणा सिंह के बीच सीधी टक्कर होगी। बिहार में छठे चरण में 12 मई को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोट डाले जायेंगे। वैशाली राजद के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का सियासी गढ़ माना जाता है। इसी सीट पर श्री सिंह ने लगातार पांच बार जीत हासिल की है हालांकि वर्ष 2014 के चुनाव में वह इस सीट पर जीत का सिक्सर मारने में नाकमयाब रहे थे। लोजपा के रामा किशोर सिंह इस क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहे राजद के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह को परास्त कर उनका विजयी रथ रोक दिया था। राजद के टिकट पर एक बार फिर रघुवंश प्रसाद सिंह चुनावी रणभूमि में ताल ठोक रहे हैं वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से लोजपा के टिकट पर विधान पार्षद दिनेश सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक वीणा सिंह प्रत्याशी बनायी गयी हैं। इस बार के चुनाव में राजद और लोजपा दोनों दल के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। राजद प्रत्याशी श्री सिंह वैशाली क्षेत्र में पूर्व में किये गये काम को आधार बनाकर जबकि लोजपा उम्मीदवार वीणा देवी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में किये विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही हैं। वीणा सिंह को उनकी ही पार्टी के लोगों से अंतर्विरोध के कारण जीत के लिये कड़ी मशक्कत करनी होगी। वैशाली लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सासंद रामा किशोर सिंह उर्फ़ रामा सिंह से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ सकता है। वैशाली से टिकट काटे जाने के बाद रामा सिंह नाराज चल रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने हाजीपुर (सु) से लोजपा प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था है। उन्होंने कहा था कि श्री पारस की हाजीपुर में हार ऐतिहासिक होगी। सामाजिक रूप से बेहद जागरूक वैशाली की राजनीति का अपना मन और मिजाज है। यहां हमेशा सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि पर ही सियासी संघर्ष होता रहा है लेकिन अगड़ी जाति के उम्मीदवार ही यहां से जीतते आए हैं। हालांकि बदलते दौर के साथ जन आकांक्षाएं बढ़ी हैं और लोग विकास के मुद्दों को आगे रखकर भी वोट कर रहे हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी विकास का मुद्दा हावी रहेगा। माना जा रहा है कि इस बार वैशाली में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। भगवान बुद्ध की कर्मभूमि और वर्धमान महावीर की जन्मभूमि वैशाली संसदीय क्षेत्र वर्ष 1977 में अस्तित्व में आया। इस क्षेत्र का कुछ हिस्सा हाजीपुर संसदीय सीट में चला गया। मुजफ्फरपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों और वैशाली विधानसभा को मिलाकर इस संसदीय सीट का गठन किया गया। वैशाली महिला प्रत्याशियों के लिये लकी चुनाव क्षेत्र रहा है। यहां अब तक के12 लोकसभा चुनावों में से चार बार महिला सांसद निर्वाचित हुईं।

वर्ष 1977 के आम चुनाव में जनता पार्टी की लहर में भारतीय लोक दल (बीएलडी) के टिकट पर दिग्विजय नारायण सिंह ने कांगेस प्रत्याशी नवल किशोर सिंह को परास्त कर जीत हासिल की। वर्ष 1980 में जनता पार्टी के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिंह की पत्नी किशोरी सिन्हा ने चुनाव लड़ा और कांग्रेस के ललितेश्वर प्रसाद शाही (एलपी शाही) को शिकस्त दी। इसके बाद किशोरी सिन्हा ने वर्ष 1984 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और बीएलडी प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारकेश्वरी सिन्हा को पराजित किया। हालांकि वर्ष 1989 के चुनाव में किशोरी सिन्हा को शिकस्त का सामना करना पड़ा। जनता दल प्रत्याशी उषा सिंह ने उन्हे मात दे दी। जनता दल के शिव शरण सिंह ने 1991 में वैशाली सीट से जीत हासिल की। वर्ष 1994 में हुए उपचुनाव में पूर्व विधायक आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद समता पार्टी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचीं। वर्ष 1996 में रघुवंश प्रसाद सिंह ने जनता दल के टिकट पर जीत हासिल की। इसके बाद के चार चुनावों 1998, 1999, 2004 और 2009 में राजद के टिकट पर रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से जीतकर लोकसभा गए। वर्ष 2014 के चुनाव में वैशाली सीट से लोजपा के रामा किशोर सिंह ने इस क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहे राजद के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को 99 हजार 267 मतों के अंतर से परास्त कर उनका विजयी रथ रोक दिया था। वैशाली संसदीय क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर के कई संस्थानों तथा केला, आम और लीची के उत्पादन के लिए जाना जाता है। यहां के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में अशोक स्तंभ, बौद्ध स्तूप, बावन पोखर मंदिर हैं। राजा विशाल का किला और जैन धर्मावलंबियों का प्रमुख कुण्डलपुर धाम यहीं पर है। दुनिया के पहले गणतंत्र के तौर पर जाना जाने वाला वैशाली विश्व में लोकतंत्र की प्रथम प्रयोगशाला भी है। यहीं से लिच्छवी राजवंश ने गणतांत्रिक व्यवस्था की शुरुआत की थी। यह क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से इतना समृद्ध है कि पुराण, उपनिषद, जैन और बौद्ध धर्म ग्रंथों में इसकी चर्चा है । इस संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा की छह सीटें मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारु, साहेबगंज और वैशाली आती हैं। वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में छह में से तीन सीटें राजद के खाते में गई थीं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाईटेड (जदयू) और निर्दलीय उम्मीदवार एक-एक सीट पर जीतने में कामयाब रहे। इनमें मीनापुर से राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव (राजद), बरूराज से नंद कुमार राय (राजद) ,साहेबगंज से राम विचार राय (राजद) , पारू से अशोक कुमार सिंह (भाजपा) , वैशाली से राज किशोर सिंह (जदयू) और कांटी से अशोक कुमार चौधरी (निर्दलीय) विधायक हैं। सतरहवें आम चुनाव (2019) में वैशाली से कुल 22 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें राजद , लोजपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), और दस निर्दलीय समेत 22 उम्मीदवार शामिल हैं। भूमिहार ,यादव और राजपूत जाति बहुल इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 17 लाख 21 हजार मतदाता हैं। इनमें करीब नौ लाख 24 हजार पुरुष और सात लाख 97 हजार महिला शामिल हैं।

बिहार : भाजपा के कद्दावर राधामोहन के सामने ताल ठोक रहे नवोदित आकाश

$
0
0
bjp-s-kadadwar-radha-mohan-in-front-of-a-new-akash
पटना 10 मई, बिहार में छठे चरण के लोकसभा चुनाव में पूर्वी चंपारण का पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता एवं केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के सामने राजनीति में पदार्पण कर रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ताल ठोक रहे हैं। बिहार में छठे चरण में 12 मई को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोट डाले जायेंगे। पूर्वी चंपारण भाजपा के दिग्गज नेता और केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का गढ़ माना जाता है। भाजपा के टिकट पर श्री सिंह चुनावी मैदान में हैं और उन्हें रालोसपा के टिकट पर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश कुमार सिंह चुनौती दे रहे हैं। वर्ष 2002 के परिसीमन से पूर्व पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट का नाम मोतिहारी था। परिसीमन के बाद 2008 में पूर्वी चंपारण सीट अस्तित्व में आई। कल के मोतिहारी और अब की पूर्वी चंपारण सीट की पहचान कांग्रेस के गढ़ के रूप में रही है। लेकिन, पिछले ढाई-तीन दशकों में भाजपा ने लगातार मशक्कत के बाद यहां अपनी पैठ बनाई है। वर्ष 1952 से लेकर अबतक सर्वाधिक छह बार कांग्रेस प्रत्याशियों को यहां के वोटरों ने लोकसभा भेजा है। इसके बाद केवल भाजपा ही है, जिसने पांच बार विजय हासिल की है। पांचों बार भाजपा नेता राधामोहन सिंह ने जीत का परचम लहराया। उनसे पूर्व कांग्रेस के विभूति मिश्र ऐसे राजनेता रहे, जिन्होंने वर्ष 1952 से 1971 तक लगातार जीत हासिल की।

मोतिहारी संसदीय सीट पर 1952 में हुये चुनाव मे कांग्रेस के टिकट पर विभूति मिश्रा ने जीत हासिल की। इसके बाद 1957 ,1962,1967 और 1971 में भी श्री मिश्रा ने ही कांग्रेस का परचम लहराया। वर्ष 1977 में लोकसभा के चुनाव हुए तो कांग्रेस को यहां मुंह की खानी पड़ी। जनता पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर रमापति सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार श्री मिश्र को पराजित किया। वर्ष 1980 में में भी कांग्रेस को सफलता नहीं मिली और यहां से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के टिकट पर कमला मिश्र मधुकर चुने गये। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से उपजी सहानुभूति लहर में यहां के लोगों ने वर्ष 1984 के चुनाव में पुन: कांग्रेस को जिताया। प्रभावती गुप्ता लोकसभा पहुंची। इस चुनाव के बाद जिले की राजनीति ने करवट ली और भगवा रंग का पहली बार असर दिखा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले राधामोहन सिंह को भाजपा ने वर्ष 1989 में पहली बार लोकसभा का टिकट दिया और उन्होंने पहली बार में ही जीत हासिल की। वर्ष 1991 में फिर भाकपा के टिकट पर कमला मिश्र मधुकर चुनाव जीते लेकिन 1996 का चुनाव जीतकर फिर श्री सिंह ने अपना परचम लहराया। वर्ष 1998 के चुनाव में श्री सिंह को पराजय का सामना करना पड़ा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रमा देवी चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं। वर्ष 1999 में अटल लहर में भाजपा के टिकट पर श्री सिंह एक बार फिर जीत हासिल करने में कामयाब रहे। वर्ष 2004 में फिर इस सीट पर सियासत ने पलटी मारी और भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह को हार का सामना करना पड़ा। राजद के अखिलेश प्रसाद सिंह जीतने में कामयाब रहे। वर्ष 2008 में मोतिहारी सीट पूर्वी चंपारण के नाम से अस्तित्व में आया। फिर इस सीट पर भाजपा का कमल खिलना शुरू हुआ। अगले दो 2009 और 2014 के दो चुनाव में राधामोहन सिंह को जीत हासिल हुई। वर्ष 2009 के चुनाव में श्री सिंह ने (राजद) प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह और वर्ष 2014 में राजद प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव को पराजित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कैबिनेट में जगह दी और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बावजूद यहां के किसान आज भी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो वहीं युवा रोजगार के लिए तरस रहा है। ऐसे में विकास के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा की यहां पर जीत इस बात पर निर्भर करेगी कि यहां की जनता अपने सांसद राधामोहन सिंह से किस हद तक संतुष्ट हैं। इस संसदीय क्षेत्र में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फैक्टर भी शामिल होगा क्योंकि राज्य में उनकी सरकार है और वह भाजपा के साथ हैं।

चंपारण का नाम 'चंपा और अरण्य'से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है 'चंपा के पेडों से आच्‍छादित जंगल। एक ओर चंपारण की भूमि मां सीता की शरणस्थली होने से पवित्र है, वहीं दूसरी ओर आधुनिक भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चंपारण सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास का अमूल्य पन्ना है, जिस पर हर भारतीय को नाज है। गांधी जी का चंपारण सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास की अमूल्य धरोहर है। स्वाधीनता संग्राम के समय चंपारण के ही स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल के बुलावे पर बापू 1917 में मोतिहारी आए थे। उन्होंने नील्हों के खिलाफ असहयोग शुरुआत यहीं से की थी। यह यहां भगवान बुद्ध ने लोगों को उपदेश दिए और विश्राम किया। यहां कई बौद्ध स्तूप भी हैं। इस क्षेत्र की सीमाएं नेपाल से जुड़ती हैं। सत्याग्रह शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल 2018 को मोतिहारी आए। यहां से पूरे देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। इस संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा की छह सीटें हरसिद्धी (सु), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मोतिहारी आती हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में इनमें से तीन भाजपा ने, दो राजद ने और एक सीट लोजपा ने जीती थी। इनमें हरसिद्धी (सु ) से राजेन्द्र कुमार (राजद), गोविंदगंज से राजू तिवारी (लोजपा), केसरिया से डॉ. राजेश कुमार (राजद), कल्याणपुर से सचिन्द्र प्रसाद सिंह (भाजपा), पिपरा से श्याम बाबू प्रसाद यादव (भाजपा) और मोतिहारी से प्रमोद कुमार (भाजपा) के विधायक हैं। सतरहवें आम चुनाव (2019) में पूर्वी चंपारण से कुल 22 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें भाजपा, रालोसपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और छह निर्दलीय समेत 22 उम्मीदवार शामिल हैं। पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में करीब 16 लाख 31 हजार मतदाता हैं। इनमें करीब आठ लाख 71 हजार पुरुष और सात लाख 60 हजार महिला शामिल हैं।

यूं तो पूर्वी चंपारण की चुनावी फिजा में कई मुद्दे तैर रहे लेकिन कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर जनता अधिक मुखर है। वोट के लिए घर-घर पहुंचने वाले नेताओं से सवाल दागे जा रहे हैं। शहर की मोतीझील का विकास यहां के लोगों के लिए भावनात्मक मुद्दा रहा है। इसके विकास के लिए जो प्रयास शुरू किए गए, वह अब तक पूरे नहीं हुए हैं। मोतीझील अतिक्रमण से लगातार सिकुड़ती जा रही है। अभी तक महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है। सिर्फ 32 एकड़ जमीन ही विश्वविद्यालय को अब तक मिल पायी है। मोतीझील पर एक अतिरिक्त पुल की जरूरत है। पूर्व में रोइंग क्लब से श्रीकृष्णनगर तक पुल निर्माण की बात उठी थी। कई घोषणएं भी हुईं, लेकिन निर्माण की दिशा में गंभीर पहल होती नहीं दिख रही। मोतिहारी को नगर निगम का दर्जा देने की पूर्व में घोषणा हुई थी लेकिन घोषणा धरातल पर नहीं उतर सकी। वहीं, इस संसदीय क्षेत्र में हाल के वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य हुये हैं। रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कर उसे बेहतर लुक दिया गया। रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूरा हुआ जबकि दोहरीकरण कार्य निर्माणाधीन है। पीपराकोठी को कृषि के तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया गया। यहां राष्ट्रीय समेकित कृषि अनुसंधान केंद्र, बागवानी एवं वानिकी महाविद्यालय की स्थापना के साथ बंबू नर्सरी एवं पशुओं के सीमेन के लिए केंद्र खोला गया। कोटवा में मदरडेयरी प्लांट की स्थापना की गई। हरसिद्धि में गैस बॉटलिंग प्लांट की स्थापना हुई। कौशल विकास के लिए केंद्र खोला गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ कई छोटे-बड़े कार्य नियमित रूप से होते रहे। लेकिन, स्थानीय किसानों को उनकी उपेक्षा खटकती है। बंद चीनी मिलों को चालू कराने और गन्ना उत्पादकों का बकाया भुगतान भी लंबित है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

$
0
0
जिले के 1321 मतदान केन्द्रों पर पौने दस लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे 

vidisha map
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान विदिशा जिले के नौ लाख 85 हजार 865 मतदाता 1321 मतदान केन्द्रों पर मतदान तिथि 12 मई को मतदान करेंगे।  जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद शामिल है। उक्त तीनों विधानसभाओं के कुल 585122 मतदाता 792 मतदान केन्द्रों पर अपने मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 311438 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 273679 तथा अन्य पांच शामिल है। संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की दो विधानसभा क्रमशः 144 विदिशा एवं 145 बासौदा शामिल है। उक्त संसदीय क्षेत्र के लिए उल्लेखित दोनो विधानसभाओं के कुल 400735 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 529 मतदान केन्द्रों पर करेंगे। कुल मतदाताओें में पुरूष 210594, महिला मतदाता 190141 तथा अन्य छह शामिल है। 

तहसीलवार मतदान केन्द्रो की जानकारी
संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा में कुल 273 मतदान केन्द्र है। तहसीलवार मतदान केन्द्र तदानुसार गुलाबगंज में 56 तथा विदिशा तहसील में 217 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा में कुल 256 मतदान केन्द्र है तहसीलवार तदानुसार त्योंदा में 63, ग्यारसपुर में 65 और बासौदा तहसील में 128 मतदान केन्द्र है।  संसदीय क्षेत्र क्रमांक 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 कुरवाई (अजा) में कुल 291 मतदान केन्द्र है। कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित तहसीलवार मतदान केन्द्रों की जानकारी तदानुसार पठारी में 42, बासौदा तहसील के 68, सिरोंज तहसील के 74 मतदान केन्द्र तथा कुरवाई तहसील के 107 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज में कुल 249 मतदान केन्द्र है जिसमें लटेरी तहसील के 116 व सिरोंज तहसील के 133 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद में कुल 252 मतदान केन्द्र है। तहसीलवार मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। शमशाबाद के 94, नटेरन में 75 तथा विदिशा तहसील के 83 मतदान केन्द्र शामिल है। 

विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र मे 2327 मतदान केंद्रो पर 17 लाख 30 हजार 26 मतदाता मतदान करेंगे 

लोक सभा निर्वाचन 2019 के दरमियां सांसद क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाले आठो विधानसभा क्षेत्रों के  कुल 2327 मतदान केंद्रो पर  कुल  17 लाख 30 हजार 26 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेगें।  जिसमें पुरुष 9लाख  13 हजार 578 तथा महिला मतदाताओं की कुल संख्या आठ लाख 1 6 हजार 403 शामिल है । इसके अलावा 45 अन्य मतदाता भी संसद क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल है। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सर्वाधिक मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 बुधनी में 344 है जबकि सबसे कम मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 इछावर मे 270 है। मतदाताओं की संख्या के मामले में सर्वाधिक पुरुष मतदाता बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 130524 जबकि महिला मतदाताओं की सर्वाधिक संख्या विधानसभा क्षेत्र बुधनी में ही एक लाख 19 हजार 191 है। सांची विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक अन्य 13 मतदाता हैं । विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सम्मलित आठों विधानसभाओं के मतदान केंद्रो और मतदाताओं की संख्या इस प्रकार से है।  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 141 भोजपुर मैं मतदान केंद्रों की कुल  संख्या 299 तथा कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 28 हजार 691 है । यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 22 हजार 570 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख छह हजार 105 जबकि 09 अन्य मतदाता शामिल है। विधानसभा क्षेत्र 142 सांची मे मतदान केंद्रों की कुल 326 है । मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 36 हजार 525 है। जिसमे पुरुष एक लाख 26 हजार 417 एवं महिला मतदाता एक लाख दस हजार  95  जबकि 13 अन्य मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 143 सिलवानी में मतदान केंद्र 273 पर  एक लाख 99 हजार  702 मतदाता मतदान करेगे जिसमे पुरूष एक लाख 6 हजार  393 महिला मतदाता 93 हजार 309 यहा अन्य मतदाताओं की संख्या निरंक है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा  मे कुल मतदान केंद्र  273 और मतदाताओं की संख्या  दो लाख सात हजार 468 है। यहां  पुरुषों की संख्या एक लाख आठ हजार 286 तथा महिला मतदाता 99 हजार 178 जबकि 4 अन्य भी शामिल है।  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक  145  बासौदा में  मतदान केंद्रों की कुल संख्या 256 और मतदाताओं की संख्या एक लाख 93 हजार 273 है। जिसमे पुरूष  एक लाख दो हजार 308 तथा महिला मतदाता 90 हजार 963 तथा अन्य दो शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 बुधनी मे कुल 344 मतदान केन्द्रो   पर  2 लाख 49 हजार 722 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें  पुरुष एक लाख 30 हजार 524 तथा  महिला मतदाता  एक लाख 19  हजार 191 तथा अन्य सात शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 इछावर मे 270 मतदान केंद्रों पर दो लाख चार हजार 42  मतदाता मतदान करेगे। जिसमे पुरूष एक लाख 6 हजार 930 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 97 हजार 109 एवं तीन अन्य शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 173 खातेगांव के  कुल 286 मतदान केंद्रों पर दो लाख 10 हजार 603 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें पुरुष एक लाख  दस हजार 143  एवं  महिला मतदाता 1 लाख 453 एवं अन्य 7 शामिल है। क्रमांक 

मतदान के एक दिन पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित कराये जाने वाले विज्ञापनों का भी कराना होगा पूर्व प्रमाणन

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के मौके पर विद्वेषपूर्ण अथवा भ्रामक राजनैतिक विज्ञापनों के प्रकाशन एवं प्रसारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से समाचार पत्रों अथवा प्रिंट मीडिया में भी मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान के दिन प्रकाशित कराये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का राज्य स्तरीय अथवा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से पूर्व प्रमाणन कराना अनिवार्य कर दिया है। इस बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कोई भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार अथवा अन्य कोई संगठन या व्यक्ति प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन तथा उसके एक दिन पहले वाले दिन कोई भी विज्ञापन मीडिया प्रमाणन समिति से बिना पूर्व प्रमाणन कराये प्रकाशित नहीं करा सकेगा। अर्थात ऐसे विज्ञापनों का समाचार पत्रों अथवा प्रिंट मीडिया में प्रकाशन कराने के पूर्व राज्य अथवा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से प्रमाणन कराना अनिर्वाय होगा। निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश पूर्व में सामने आये उन मामलों के संदर्भ में जारी किये हैं, जहां अंतिम चरण में भ्रामक, भड़काउ या आक्रामक स्वरूप के विज्ञापन प्रकाशित कराकर चुनावी प्रक्रिया को दूषित करने के प्रयास किये गये थे। आयोग के मुताबिक चुनाव के अंतिम दौर में ऐसे भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद इनसे प्रभावित दल अथवा प्रत्याशी के पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खण्डन का अवसर नहीं होता।  आयोग के अनुसार ऐसी स्थिति में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जरूरी है। 

मतदान केन्द्रो पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान केन्द्रो पर आधारभूत सुविधाएं की शत प्रतिशत पूर्ति कराई जा चुकी है।   प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जो-जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई उनमें मानक स्तर का रैम्प, पेयजल हेतु पानी के मटके/कंटेनर एवं एक अस्थायी कर्मी जो डिस्पोजल ग्लासांे मे पानी पिलाने का कार्य करेगा। फर्नीचर की व्यवस्था अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त टेबिल कुसी एवं बैंच की। मेडीकल किट, गर्मी के मौसम को देखते हुए हर मतदान केन्द्रो पर मेडीकल किट संधारित की जाएगी। जिसमें आवश्यक दवाईयां होगी। इसके अलावा मेडीकलकर्मी एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य रक्षक इनमंें से कोई एक तैनात रहेगा। विद्युत व्यवस्था के अंतर्गत मतदान बूथ पर हेलोजन लेम्प या दो सौ वाॅट का बल्व उपयोग ना करें। मतदाता सहायता बीएलओ सहयोग से मतदान केन्द्र के उचित स्थल पर सहायता केन्द्र स्थापित किए जाएगा। उचित सायनेज मतदान केन्द्र पर रेम्प, शौचालय, पेयजल, केन्द्र मार्ग एवं सहायता केन्द्र के सायनेज उचित दृष्टिगोचर स्थलों पर लगाए जाएंगे। पुरूष एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय स्थापित किए जाएंेगे यदि किसी केन्द्र पर एक ही पक्का शौचालय है तो उसे महिलाओं के लिए चिन्हित किया जाएगा और पुरूषो के लिए अस्थायी शौचालय बनाया जाएगा। छाया व्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छाया के लिए 15 वाय 15 का अस्थायी टेन्ट लगाया जाएगा। जिसमें महिलाएं,वृद्वजन पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को सुगमता मिलेगी। मतदान केन्द्र सहायक के रूप में चुनावी पाठशाला के कर्मियों के अलावा एनसीसी, स्काउट, एनएसएस आदि के वालेन्टियर्स का सहयोग लिया गया है। धात्री माताआंे के बच्चो को मतदान केन्द्र पर मतदान के दौरान सहायता हेतु आंगनबाडी सहायिका अथवा अन्य किसी महिला को अधिकृत किया जाएगा। असक्षम मतदाताओं के लिए परिवहन व्यवस्था तहत पीडब्ल्यूडी, वृद्वजन, अशक्त मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र तक लाने-ले-जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आयोग के निर्देशानुसार प्रायवेट वाहनो का उपयोग किया जाएगा। मतदाता पंक्ति की व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर तीन पंक्तियां यथा पुरूष मतदाता, महिला मतदाता एवं पीडब्ल्यूडी/वृद्वजन मतदाता के लिए पृथक-पृथक पंक्ति लगाई जाएगी। मतदान के दौरान दो महिलाओं के मतदान पश्चात् एक पुरूष मतदाता क्रमशः मतदान प्रक्रिया अनुसार करेंगे तथा दिव्यांग/वृद्वजन मतदाताओं को मतदान में प्राथमिकता दी जाएगी।

निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान मृत/घायल कर्मचारी के परिजनों को  अनुग्रह राशि बढ़ी हुई दरो अनुसार मिलेगी

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए निर्वाचन कर्तव्यों के सम्पादन हेतु जबावदेंही आदेश प्रदाय किए गए है। निर्वाचन अवधि के दौरान यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की मृत्यु होती है अथवा किसी दुर्घटना में घायल होते है तो उनके परिजनों को अनुग्रह राशि बढ़ी हुई दरो के अनुसार प्रदाय की जाएगी।  अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा ततसंबंध में जारी आदेश का हवाला देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोेकेन्द्र सरल ने बताया कि निर्वाचन कार्यो के दौरान यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है मृतक के परिजन को 15 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान दुर्घटना में विकलांग होने, आंखो से नही दिखने सहित इत्यादि होने पर साढे सात लाख रूपए अनुग्रह राशि प्रदाय की जाएगी। 

2490 प्रकरणों में 4653 व्यक्ति बाउण्डओवर

लोकसभा निर्वाचन-2019 को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के तहत बाउण्डओवर करने का कार्य जिले में जारी है। अब तक विभिन्न धाराओं के तहत कुल 2490 प्रकरणों में 4653 व्यक्तियों को बाउण्डओवर करने की कार्यवाही की गई है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार धारा 107,116 के तहत कुल 1913 प्रकरणों में 4101 व्यक्तियों को धारा 110 अंतर्गत 328 प्रकरणों में 328 व्यक्तियों को तथा धारा 151 के तहत 179 प्रकरण में 208 व्यक्तियों को बाउण्डओवर करने की कार्यवाही की गई है जबकि जिला बदर के 70 प्रकरणों में 16 व्यक्तियों में से आठ को बाउण्डओवर किया है।

मतदानकर्मियों के लिए 582 वाहनो का उपयोग

विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान 12 मई को होगा। जिले की पंाचो विधानसभाओं के कुल 1321 मतदान केन्द्रों तक पहुंचने तथा मतदान केन्द्रो से मतदानकर्मियों को निर्वाचन सामग्र्री स्ट्रांग रूमों में जमा कराने के लिए कुल 236 रूटचार्ट पर 582 वाहनो का उपयोग किया जाएगा। जबकि रिजर्व में 28 वाहनों को रखा गया है। कुल वाहनों में जीप 132, बस 276 मतदान दलो के आवागमन हेतु निर्धारित की गई है इसके अलावा सेक्टर अधिकारियों के लिए 138 जीप तथा प्रेक्षकों के लिए 09 वाहन, स्थैतिक निगरानी दलो के लिए 06 वाहन तथा फ्लाईंग स्काड दल के लिए 16 जीप के अलावा वीडियो निगरानी दलो के लिए 05 जीप उपलब्ध कराई जाएगी।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः 146 कुरवाई में कुल 291 मतदान केन्द्रों को 46 रूटचार्ट में विभक्त किया गया है। इन रूटो के लिए कुल 97 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के 249 मतदान केन्द्रों को 43 रूट में विभक्त किया गया है उपरोक्त मतदान केन्द्रो तक आवागमन के लिए 113 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रों के लिए हेतु 42 रूटों पर 95 वाहनों का उपयोग किया जाएगा।  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमंाक 18 विदिशा के अंतर्गत जिले की दो विधानसभाएं क्रमशः विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा में कुल 273 मतदान केन्द्रों के लिए 65 वाहन रूटचार्ट निर्धारित किए गए है उक्त रूटचार्ट पर 168 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के 256 मतदान केन्द्रों को 40 रूट में विभक्त किया गया है इन रूटों के मतदान दलो के आवागमन तथा सेक्टर अधिकारी, प्रेक्षक, स्थैतिक निगरानी दलो, फ्लाईंग स्काड एवं वीडियो निगरानी दलों को वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। बासौदा विधानसभा के लिए कुल 112 वाहन मुहैया कराए जाएंगे।

निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल

विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान 12 मई को होगा। जिले की पंाचो विधानसभाओं के लिए नियुक्त होने वाले मतदान दलों के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण 11 मई 2019 की प्रातः नौ बजे तक कर मतदान दल नियत मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र 144 विदिशा के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण एसएटीआई काॅलेज विदिशा से जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय गंजबासौदा से प्रदाय किया जाएगा।  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है इन विधानसभाओं के नियुक्त मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण जिन स्थलों से किया जाएगा कि जानकारी इस प्रकार से है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई के मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुरवाई से, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के मतदान दलो को पाॅलिटेक्निक काॅलेज लटेरी रोड़ सिरोंज से जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण एसएटीआई काॅलेज विदिशा से 11 मई को प्रदाय किया जाएगा। 

मतदान उपरांत सामग्री वापसी का प्लान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान तिथि 12 मई को मतदान उपरांत मतदान दल निर्वाचन सामग्री को एसएटीआई काॅलेज विदिशा में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में जमा कराएंगे। ज्ञातव्य हो कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा, 145 बासौदा के अलावा संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है तदानुसार 146 कुरवाई, 147 सिरोंज एवं 148 शमशाबाद के मतदान केन्द्रो पर उपयोग में लाई गई निर्वाचन सामग्री मतदान तिथि/समय उपरांत एसएटीआई काॅलेज विदिशा में जमा कराई जाएगी। 

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता

लोकसभा चुनाव-2019 में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्थानीय स्वयंसेवी युवाओं को दिव्यांग मित्र नियुक्त किया जायेगा।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जा रहे मतदान कर्मियों को भी मतदान में दिव्यांगों की सहायता के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे मतदाता जिनके पास दिव्यांग मतदाता वाली पर्ची होगी उसे मतदान कक्ष तक ले जाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिये गये हैं। इसी प्रकार ऐसे मतदान केन्द्रों जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे। 

माकपोल के बाद होगा वास्तविक मतदान

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विदिशा जिले में मतदान 12 मई को होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः सात बजें से शाम छह बजे तक का नियत किया गया है। मतदान प्रक्रिया में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों व्हीव्हीपैट का उपयोग किया जाएगा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त मतदान दलों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वास्तविक मतदान प्रारंभ होने से पहले माकपोल यानी दिखावटी मतदान कराया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दल के सदस्य मतदान प्रारंभ होने से एक घण्टा पूर्व माकपोल कराएंगे। माकपोल कराने के समय की सूचना मतदान के पूर्व सभी मतदान एजेण्टों को दे दी गई है। एजेण्टों की उपस्थिति में ही माकपोल कराया जाएगा। यदि एजेण्ट निर्धारित समय पर उपस्थित नही होते हैं तो भी माकपोल की कार्यवाही की जाएगी और माॅकपोल सम्पन्न होने की सूचनाएं सेक्टर आफीसर अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के मतदान केन्द्रों से प्राप्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करेंगे। 

मतदान के लिए पहचान हेतु 12 दस्तावेज मान्य

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्र पर पहचान के लिये 12 दस्तावेजों का निर्धारण किया गया है। मतदाता को अपनी मतदाता पर्ची के साथ इन निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान केन्द्र पर पहचान के रूप में ले जाना अनिवार्य है।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सर्विस पहचान पत्र, फोटो सहित बैंकध्डाक घर द्वारा जारी पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड और स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और आधार कार्ड को मतदाता की पहचान के लिये निर्धारित किया गया है।

निर्वाचन वाहनों में जीपीएस सिस्टम क्रियान्वित 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान मतदान दिवस अर्थात मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों के साथ-साथ मानिटरिंग करने वाले अधिकारियों को प्रदाय किए जाने वाले वाहनों में जीपीएस व्हीकल टेªकिंग सिस्टम संधारित किया गया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

$
0
0
कलेक्टर ने धारा-144 के तहत जारी किए आदेश

sehore map
लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 19-भोपाल एवं 18-विदिशा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 मई को मतदान एवं 23 मई को मतगणना होगी। निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अंतर्गत आदेश जारी किए हैं कि अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी के चुनाव प्रचार में संलग्न सभी कार्यकर्ता जो सबंधित विधानसभा क्षेत्र/जिले के मतदाता नहीं हैं, उन्हें निर्वाचन समाप्ति के 48 घंटे पूर्ण अर्थात 10 मई 2019 को शाम 6 बजे तक जिला जिले की सीमा छोड़नी होगी। उक्त निर्देश का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक को भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।  कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कल्याण मण्डपों, सामुदायिक भवनों की जाँच, लॉज और अतिथि गृहों में रहने वालों की सूची पर निगरानी एवं सत्यापन, निर्वाचन क्षेत्र की सीमा में जाँच चौकियों की स्थापना और निर्वाचन क्षेत्र से बाहर के वाहनों की आने जाने भर निगरानी की जायेगी। इसके साथ ही जिले में चुनाव प्रचार समाप्ति 10 मई को शाम 6 बजे के उपरांत किसी भी प्रकार की सभाएं पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगीं। 5 या 5 से अधिक लोगों को एक स्थान पर एकत्रित होने या एक साथ आवाजाही करने की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घर-घर जाकर प्रचार अभियान के 48 घंटों के दौरान भ्रमण प्रतिबंधित नहीं रहेगा। प्रचार बंद होने के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति नहीं रहेगी। राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी का चुनाव कार्यालय चुनाव प्रचार समाप्ति के पश्चात मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के अंदर संचालित नहीं हो सकता है। किसी भी स्थिति में ऐसे स्थान जहाँ चुनाव कार्यालय स्थापित था, उसके आस-पास भीड़ एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। 

कलेक्टर ने दिए वाहनों की जांच कर कड़ी निगरानी रखने के आदेश

लोकसभा निर्वाचन 2019 को मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि भोपाल एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सीहोर, बुदनी एवं इछावर में 12 मई मतदान संपन्न होगा।     कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि 10 मई शाम 6 बजे से 13 मई को सायं 6 बजे तक हल्के वाहनों और अन्य सभी वाहनों की पूरी तरह से जांच कर कड़ी निगरानी करना सुनिश्चत करें कि कोई अवांछनीय तत्व या हथियार और गोला बारूद से निर्वाचन क्षेत्र में नहीं ले जाया जा रहा है आरै अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो उन्हें हिरासत में लिया जाए। वाहनों की इस तरह की जांच मतगणना और परिणामों की घोषणा के पूरा होने तक जारी रखना सुनिश्चत किया जाए।    

कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश सार्वजनिक सभा आदि पर प्रतिबंध

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रो में 12 मई को मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घण्टों में सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए कोई भी सार्वजनिक सभा या जूलूस आयोजित नही करेगा। सिनेमा घर, केबल नेटवर्क, टेलीविजन या अन्य साधनो द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार प्रसार नहीं करेगा। इस अवधि में नुक्कड़ नाटक, संगीत सभा या अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों से भी चुनाव प्रचार अथवा मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र विदिशा एवं भोपाल के लिए 12 मई 2019 को मतदान किया जाएगा तथा 23 मई 2019 को मतगणना की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ख के अंतर्गत मतदान दिवस 12 मई 2019 को भोपाल एवं विदिशा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया गया है। जारी आदेश के तहत अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी संबंधित व्यक्तियों की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर नियोजक 500 रूपए तक के अर्थदण्ड से दण्डनीय होगा। यह आदेश ऐसे निर्वाचकों पर लागू नहीं होगा जिनकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के संबंध में जिसमें वह लगा हुआ है कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है। 

निर्वाचन सम्‍पन्‍न होने तक जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध

लोकसभा निर्वाचन 2019 अवधि के दौरान कोलाहल पर नियंत्रण बनाए रखना लोकहित में आवश्यक है। इस संबंध में मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिले के सीहोर, बुदनी एवं इछावर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन सम्‍पन्‍न होने तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक की अवधि के लिए ही अनुमति प्रदान की जाएगी। अनुमति जारी करता अधिकारी, शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या निरस्त करने के लिए सक्षम होंगे।

आज होगा मतदान सामग्री का वितरण

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतगणना स्थल शासकीय महिला पॉलीटेक्निक सीहोर पर विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर एवं 159-सीहोर की मतदान सामग्री का वितरण 11 मई को किया जाएगा एवं 12 मइ को विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी 158 इछार एवं 159 सीहोर की सामग्री वापसी होगी तथा विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा की सामग्री 19 मई को वापसी एवं मतगणना 23 मई को की जाएगी। चारों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम स्ट्रांग रूमों में निर्धारित दिनों को सामग्री वापसी के समय गार्डों की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी जाएगी जिसे संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसरों द्वारा नियुक्त की गई टीमों द्वारा स्ट्रांग रूम के कक्ष के गेट तक पहुंचाई जाएगी जिसे कोषालय की टीम द्वारा ही अंदर जमा की जाएगी। इसी प्रकार मतगणना दिवस के दिन संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसरों द्वारा नियुक्त की गई टीमों द्वारा स्ट्रांग रूम कक्ष के गेट से लेकर मतगणना कक्ष तक पहुंचाई जागी एवं मतगणना पश्चात वापस स्ट्रांग रूम के कक्ष के गेट पर दी जाएगी जिसे कोषालय की टीम द्वारा ही दिया एवं जमा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस कार्य के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री अमन पास्तोर को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि तत्काल अपनी टीम तैयार कर निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।  

मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश

लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इसके तहत अधिकृत चुनाव ड्यूटी अधिकारियों, मजिस्ट्रेट्स एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल, कॉर्डलेस फोन या वायरलैस सेट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदान केन्द्र के भीतर मतदानकर्मी, प्रेक्षक व चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त अन्य अधिकारी अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में रखेंगे। मतदानकर्मी आवश्यकता पड़ने पर मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिये मतदान कक्ष के बाहर आकर फोन पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा प्रेस प्रतिनिधि एवं फोटोग्राफर के द्वारा बाहर पंक्तियों में खड़े लोगों के फोटो खींचे जा सकेंगे। राज्य सरकार के प्रचार विभाग के लोग एवं अन्य प्रेस प्रतिनिधि आयोग के प्राधिकार पत्र से केन्द्र में प्रवेश पा सकेंगे, लेकिन मतदाता का मतांकन करते हुए फोटो नहीं ले सकेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर 100 मीटर क्षेत्र में सहज दृश्य स्थान पर मतदाता सहायता बूथ स्थापित किया जायेगा। इस बूथ पर बीएलओ बैठेंगे। बीएलओ के पास अल्फाबेटिकल ऑर्डर में मतदाता सूची होगी, जो आगन्तुक मतदाता को नामावली में उसके नाम के सरल क्रमांक से अवगत करायेंगे। बीएलओ मतदान केन्द्र पर पोस्टर आदि लगाने और आवश्यकता होने पर पीठासीन अधिकारी की मतदाता की पहचान में सहायता प्रदान करेंगे। मतदान केन्द्र पर अभ्यर्थियों का बूथ मतदान केन्द्र के 200 मीटर के घेरे से बाहर स्थापित होगा। इस पर एक मेज, दो कुर्सी और उस पर कपड़े या छाते से छाया (10 गुणा 10 फीट) की अनुमति होगी, लेकिन कोई कनात या टेन्ट लगाने की अनुमति नहीं होगी। इस बूथ पर उम्मीदवार का नाम, उसकी पार्टी का नाम और उसके चुनाव चिन्ह को दर्शाते हुए अधिकतम 3 गुणा 1.5 फीट का बैनर लगाने की अनुमति होगी। ऐसे बूथ लगाने वाले प्रत्येक उम्मीदवार सहायक रिटर्निंग अधिकारी को इसकी लिखित पूर्व-सूचना देंगे और सम्बन्धित स्थानीय प्राधिकारी जैसे- पंचायत/नगर पालिका/नगर परिषद से लिखित अनुमति भी प्राप्त करेंगे। अशासकीय मतदाता पर्चियों पर उम्मीदवार का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं छपा होना चाहिये। ये पर्चियां पहचान दस्तावेज के रूप में भी मान्य नहीं हैं। इसके अलावा ऐसे बूथ से सामान्य आवागमन के रास्ते में अवरोध नहीं होना चाहिये।

बिहार : अंतिम दिन के प्रचार में माले ने झोंकी पूरी ताकत

$
0
0
★ हजारों मोटरसाइकिलों के साथ माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव का सिवान शहर में मार्च ,शहरवासियों से समर्थन की अपील।★ दिल्ली से आए इनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज ,जेएनयू की श्वेता राज, राजस्थान के युवा नेता सौरभ नेरूका और खेमस राज्य सचिव पंकज कुमार सिंह एवं  ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार ने  सैकड़ों सभाएं कर अमरनाथ यादव के लिए वोट मांगे ।★बाहुबलियों की छाया से मुक्ति के लिए सिवान में भाकपा माले के पक्ष में व्यापक ध्रुवीकरण।
cpi-ml-siwan-caimpign
सिवान, 10 मई 2019 सिवान संसदीय क्षेत्र से भाकपा(माले) के लोकप्रिय उम्मीदवार व जन आंदोलन के नेता अमरनाथ यादव के पक्ष में बढते चौतरफा ध्रुवीकरण ने समाजिक न्याय व सेक्युलर ताकतों में लहर पैदा कर दिया है और सामाजिक न्याय व सेक्युलर तबकों के बीच अमरनाथ यादव के पक्ष में जबरदस्त उत्साह है। दलितों- पिछड़ों -अकलियतों का और खासकर व्यापारियों का तेजी से ध्रुवीकरण माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव के पक्ष में बढ़ता ही जा रहा है और जगह-जगह माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव को जनता दही, दूध ,मिठाई व सिक्के से तौल रही है। माले विधायक सत्यदेव राम के जरिए पूरे संसदीय क्षेत्र में दर्जनों सभाएं और 200 से ज्यादा दलित- गरीबों की ग्राम सभाओं के जरिये सामंती और संविधान - आरक्षण विरोधी  ताकत को हराने के लिए जमीनी संघर्ष के सेनापति अमरनाथ यादव को  दिल्ली भेजने को लेकर व्यापक माहौल बनाया है।

दिल्ली से आए इनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज ,जेएनयू के श्वेता राज ,राजस्थान के युवा नेता सौरभ नेरुका ,अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य सचिव पंकज सिंह  एवं  केन्द्रीय ट्रेड यूनियन ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार के नेतृत्व में सीवान शहर सहित पूरे संसदीय क्षेत्र में 150 से ज्यादा नुक्कड़ सभाओं के जरिए चुनाव में जन मुद्दों को बहस में स्थापित कर दिया है। सामन्तशाही और भाजपाई उन्माद की राजनीति के खिलाफ संघर्ष के प्रतिनिधि अमरनाथ यादव को जिताने की पुरजोर अपील की गई।आज प्रचार के अंतिम दिन सिवान संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों में विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकला जो सिवान शहर में जिला मुख्यालय तक मार्च किया ।सिवान शहर में अंबेडकर पार्क से प्रत्याशी अमरनाथ यादव के नेतृत्व में  यह विशाल मार्च निकाला जो पूरे शहर में घूमा और शहर वासियों से वोट देने की अपील की गई।इस मौके पर बोलते हुए माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने कहा कि हमने उन्माद -उत्पातऔर अपराध  के जहरीले बोल की खेती सिवान में बंद करवा दी है इसीलिए योगी की सिवान आने की हिम्मत नहीं हुई । विदित हो कि योगी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी को नीतीश के इशारे पर ही टिकट दिया गया है और उसका प्रचार भी मोदी-योगी मय है। यह सिवान की जनता की बड़ी जीत है ।उन्होंने कहा कि सिवान की शांतिप्रिय जनता ने दोनों बाहुबलियों की छाया से सिवान को आज़ाद रखने का मन

- मिजाज बना लिया है । सिवान की  जनता एक बार फिर इस लड़ाई को जीतेगी तथा सामाजिक न्याय व सेकलुरिज्म का झंडा बुलंद करेगी । इस मौके पर बोलते हुए भाकपा(माले)  पोलित ब्यूरो सदस्य व सिवान संसदीय क्षेत्र के प्रभारी धीरेंद्र झा ने आज मीडिया को प्रेषित अपने बयान में कहा है कि सिवान की जनता बाहुबलियों की छाया से सिवान को मुक्त रखेगी और अमन-भाईचारा और तरक्की के राजनीतिक विर्मश को सिवान की धरती पर पुर्नस्थापित करेगी।उन्होंने कहा कि व्यापक जनसमुदाय ने मिलकर ऊपर के महागठबन्धन की राजनीतिक  गलतियों को यहां सिवान की जनता ने सुधार दिया है और  समाजिक न्याय व सेकुलर ताकतों की अमरनाथ यादव के नेतृत्व में जनता का गठबंधन बना लिया है।जनता के गठबंधन के उम्मीदवार अमरनाथ यादव जीतेगें।

बेगुसराय : शह और मात के बीच फंसी है जीत की सांस

$
0
0
begusaray-bettle-2019
बेगूसराय,कुमार प्रद्योत।वर्तमान लोकसभा चुनाव में बेगूसराय संसदीय क्षेत्र सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला संसदीय क्षेत्र रहा है,बेगूसराय पर पूरे देश की नजर गड़ी हुई है इसका मुख्य कारण है जवाहर लाल विश्वविद्यालय केे भूतपूर्व छात्र नेता कन्हैया का यहां से चुनाव लड़ना। कन्हैया की जीत होती है या नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन कन्हैया की वजह से बेगूसराय पर पूरे देश की नजर पड़ी हुई है,यहां पर देेेश तमाम मीडिया के दिग्गजों ने दस्तक दी है परिणाम 23 मई 2019 को होना तय है।देश के तमाम मीडिया कर्मियों ने अपने टीआरपी को बढ़ाने के लिए यहां के त्रिकोणीय मुकाबले को दो लोगों के बीच में लाकर खड़ा कर दिया है वह है कन्हैया और गिरिराज सिंह अगर जमीनी हकीकत की हम बात करें तो कन्हैया कहीं भी मुकाबले में है ही नहीं यहां पर सीधा मुकाबला गिरिराज सिंह और महागठबंधन के उम्मीदवार तनवीर हसन की बीच है यह बात और है कि कन्हैया को मीडिया ने जिस तरीके से प्रस्तुत किया इस चुनाव में परिणाम ठीक उसका उल्टा होगा। अगर गौर करें तो कन्हैया का बेगूसराय में कोई भी राजनीतिक अस्तित्व नहीं रहा है जबकि तनवीर हसन का राजनीतिक अस्तित्व रहा है और गिरिराज सिंह का भी राजनीतिक अस्तित्व रहा है देश के स्तर पर।कन्हैया कुमार देशद्रोही के रूप में उभरने वाला बीजेपी के भूल का फूल है, यह अलग बात है कि बीजेपी ने उसको देशद्रोही से नवाजा था लेकिन यह बात अभी तक साबित नहीं हो पाई है इस वजह से देशद्रोही कहना सर्वथा गलत होगा लेकिन कन्हैया बीजेपी के बहुत बड़ी भूल का परिणाम है।बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने एक अदना सा छात्र नेता को देश का हीरो बना दिया जो बीजेपी के लिए ही संकट बनकर खड़ा हो गया। कन्हैया की पीछे कोई मजबूत जनाधार नहीं था सीपीआई के तमाम पुराने बुजुर्ग और अनुभवी नेताओं को बहुत ज्यादा तरजीह नहीं दिया गया यह सच है कहने को सारे नेता कन्हैया के साथ चल रहे थे लेकिन दिलों में कहीं न कहीं दूरी बनी हुई थी,बेगूसराय जिला के लगभग सभी महत्वपूर्ण गांव में कन्हैया का आंतरिक विरोध होता रहा कोई भी राजनीति को समझने वाला व्यक्ति कन्हैया को वोट नहीं किया होगा यह तय है।भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह एक तरफ जहां जीत के प्रबल दावेदार हैं वहीं दूसरी तरफ तनवीर हसन भी मुस्लिम और यादवों के वोट को लेकर अपनी जीत को लेकर अस्वस्थ दिख रहे हैं और इस बात में सच्चाई भी है कि मुस्लिम,यादव और आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तरीके से तनवीर हसन को जिताने के लिए अपना मतदान किया है हालांकि गिरिराज सिंह के समर्थक भी इस बात को मान रहे हैं कि उनकी जीत सुनिश्चित है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि गिरिराज सिंह को लेकर बीजेपी में आंतरिक विरोध भी होता रहा है हालांकि यह बात कहीं भी उभर के सामने नहीं आई पूरे चुनाव के दरमियान लेकिन इसमें कहीं न कहीं सच्चाई भी है गिरिराज सिंह का जीत जाना अगर मुमकिन है तो तनवीर हसन का हार जाना भी नामुमकिन है इसी कशमकश के बीच से गुजरा है बेगूसराय का संसदीय चुनाव 2019।

ऐसा असफल प्रधानमंत्री नहीं देखा : चंद्रबाबू नायडू

$
0
0
fail-pm-sid-chandrababu-naidu
अमरावती, 10 मई, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत में ऐसा असफल प्रधानमंत्री नहीं देखा है। भाजपा को पराजित करने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनाव बाद गठबंधन करने की कवायद में जुटे तेदेपा अध्यक्ष नायडू ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर मोदी को घेरा। नायडू ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘बैंकिंग तंत्र से लोगों का विश्वास उठ गया है। जगह-जगह एटीएम बिजूका (खेतों में पक्षियों को डराने के लिए खड़े किए गए पुतले)की तरह खड़े हैं। नोटबंदी बड़ा घोटाला बन गया है। वे (सरकार) जीएसटी लागू करने में असफल रहे हैं। रुपए तेजी से फिसला है। मैंने पिछलों 72 सालों के स्वतंत्र भारत में ऐसा असफल प्रधानमंत्री नहीं देखा।’’ इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्रालय से कथित तौर पर दस्तावेजों के गायब होने का भी जिक्र किया। नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘क्या भारत के इतिहास में रक्षा मंत्रालय से कभी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज गायब हुए हैं?’’ गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पूरी नहीं होने पर तेदेपा राजग गठबंधन से अलग हो गया था और उसके बाद से नायडू लगातार भाजपा की अगुवाई वाले राजग पर हमलावर रहे हैं। 

बिहार में एक करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त

$
0
0
alcohala-seized-bihar
आरा (भोजपुर), 10 मई, बिहार के भोजपुर जिले में आबकारी विभाग ने करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। सहायक आबकारी आयुक्त विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि खुफिया खबर मिलने पर आबकारी विभाग की एक टीम ने बृहस्पतिवार शाम को बबूरा गांव के पास एक ट्रक की तलाशी ली और विदेशी शराब के 474 कार्टन जब्त किये। उन्होंने कहा कि विदेशी शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा कि ट्रक पर हरियाणा का पंजीकरण नंबर था। सिन्हा ने कहा कि ट्रक चालक और उसका सहयोगी राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री, इस्तेमाल, भंडारण, निर्माण और कारोबार पर पाबंदी लगा रखी है।

गठबंधन से दोस्ती का मतलब 'आत्महत्या' : योगी

$
0
0
gathbandhan-friendship-means-suicide-yogi
संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश), 10 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा—बसपा गठबंधन को ‘‘दंगा कराने वालों का गठबंधन’’ बताते हुए शुक्रवार को जनता का आह्वान किया कि इस गठजोड़ से किसी भी तरह की दोस्ती का मतलब 'आत्महत्या'करने जैसा होगा। योगी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने डुमरियागंज और खलीलाबाद लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में आरोप लगाया कहा, 'सपा—बसपा का गठबंधन सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट-खसोट की रिश्तेदारी है। यह दंगा कराने वालों का गठबंधन है। सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला तथा गरीबों और वंचितों के हक को हड़पने वाला गठबंधन है। इससे किसी भी प्रकार की दोस्ती का मतलब आत्महत्या करने जैसा होगा।'उन्होंने कहा कि संत कबीर ने कहा था कि जब दो झूठे मिल जाते हैं तो उनमें परस्पर स्नेह बढ़ जाता है। यही स्नेह इस वक्त सपा—बसपा गठबंधन के बीच में देखा जा रहा है। योगी ने कहा, 'कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव (प्रियंका गांधी) कह चुकी हैं कि कांग्रेस ‘वोटकटवा’ की भूमिका में है... जब कांग्रेस वोटकटवा है तो लोग उसे वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करेंगे।'उन्होंने आरोप लगाया कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने आतंकवाद के आगे घुटने टेक दिये थे। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद गरीबों और किसानों तथा नौजवानों के भले के लिये काम करने के बजाय सबसे पहले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की पहल की थी। आतंकवाद की पैरवी करना देशद्रोह है। ये आतंकवादी देश की सुरक्षा के लिये खतरा हैं। सपा, बसपा कांग्रेस इस खतरे के प्रति नरम क्यों हैं? योगी ने कहा कि जिन्हें देश की पुख्ता सुरक्षा और विकास कार्य अच्छे नहीं लग रहे हैं, वे लोग ही मोदी का विरोध कर रहे हैं। विरोध की हद भी देखिये, कहां तक जाती है। कोई कह रहा है कि जय श्रीराम का नारा क्यों लगाते हैं, कोई कहता है कि राम का वजूद ही नहीं था। उन्होंने कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद सपा, बसपा, कांग्रेस और अन्य विपक्षियों में जो खलबली मची हुई है वह इस बात को दिखाती है कि वे लोग अपनी हार मान चुके हैं और इसीलिये अब गाली—गलौज पर उतारू हो गये हैं। योगी ने कहा कि यह देश को यशस्वी नेतृत्व देने का चुनाव है। इस चुनाव में नाली, खडंजा, सड़क, बिजली, पानी ज्यादा मायने नहीं रखते। इसके लिये देश की सुरक्षा और समृद्धि महत्वपूर्ण है।

मोदी ने पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की

$
0
0
modi-criticises-congress-for-pitroda-statement
रोहतक,10 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तकनीकी विशेषज्ञ से राजनीतिज्ञ बने सैम पित्रोदा की सिख विरोधी दंगों के संबंध में की गई कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा कि यह इस पार्टी के ‘‘चरित्र और मानसिकता’’ को दिखाता है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के अंतिम दिन एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की ‘‘आक्रामकता’’ को दिखाता है। मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस, जिसने अधिकतम समय तक शासन किया वह असंवेदनशील है और यह कल बोले गए तीन शब्दों से प्रकट होता है। ये शब्द यूं ही नहीं कहे गए हैं, ये शब्द कांग्रेस की मानसिकता और मंशा हैं।’’ उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर गुरूवार को पित्रोदा की टिप्पणी का उल्लेख करते हुये कहा, ‘‘और ये शब्द कौन से हैं .. ये हैं..हुआ तो हुआ।’’ मोदी ने दोहराते हुये कहा, ‘‘हुआ तो हुआ’’  उन्होंने मौजूद जनसमूह से कहा कि उन्हें अचरज हो रहा होगा कि प्रधानमंत्री क्या कह रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘‘हम तीन शब्दों से उन लोगों की आक्रामकता को बहुत आसानी से समझ सकते हैं जो कांग्रेस चला रहे हैं- हुआ तो हुआ।’’  मोदी ने कहा, ‘‘कल कांग्रेस के एक बड़े नेता ने ऊंची आवाज में 1984 को लेकर कहा कि ‘84 का दंगा हुआ तो हुआ’। क्या आप जानते हैं वो कौन है, वह गांधी परिवार के बहुत निकट है। यह नेता राजीव गांधी का निकट मित्र था और कांग्रेस ‘नामदार’ अध्यक्ष का गुरू है।’’  गौरतलब है कि जब पित्रोदा से 1984 के दंगों को लेकर प्रश्न पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘‘84 में हुआ तो हुआ’’ 

'ओछी राजनीति'करती है कांग्रेस : स्मृति ईरानी

$
0
0
congress-dirty-politics-smriti-irani
बलिया (उप्र), 10 मई, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह 'ओछी राजनीति'करती है। स्मृति ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा न्यायालय तक पहुंच गए हैं। वह बहुत जल्द कारागार में भी पहुंच जायेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल व रॉबर्ट वाड्रा मोदी सरकार की लोकप्रियता से तिलमिलाए हुए हैं । स्मृति ने आरोप लगाया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मासूम बच्चों से मोदी को गालियां दिलवाती हैं। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में एक बार आने वाले फिर इटली जायेंगे।

छठे दौर के मतदान के लिये प्रचार अभियान थमा

$
0
0
6th-phase-election-campaign-stops
नयी दिल्ली , 10 मई , लोकसभा चुनाव के छठे दौर के लिये 12 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये शुक्रवार शाम को प्रचार अभियान थम गया। इस दौर में सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।  निर्वाचन आयोग ने छठे चरण के चुनाव के लिये शुक्रवार को विभिन्न सीटों पर शाम चार बजे से छह बजे के बीच प्रचार थमने से पहले इस चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी। पिछले पांच चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 424 सीटों पर मतदान हो चुका है।  छठे चरण में दिल्ली की सभी सात और हरियाणा की सभी दस सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, बिहार , मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ आठ तथा झारखंड की चार सीटों पर मतदान होगा।  चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के मुताबिक मतदान से पहले 48 घंटे की अवधि में उम्मीदवार किसी भी माध्यम से प्रचार अभियान नहीं कर सकते हैं। 

आयोग द्वारा जारी छठे चरण की अधिसूचना के मुताबिक आगामी रविवार को जिन राज्यों में मतदान होना है , उनमें बिहार और झारखंड को छोड़कर अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।  बिहार की बाल्मीकि नगर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पांच विधानसभा सीटों और झारखंड की गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूमि लोकसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इन क्षेत्रों में शुक्रवार शाम चार बजे प्रचार अभियान थम गया।  अधिसूचना के अनुसार छठे चरण में झारखंड की धनबाद के अलावा उत्तर प्रदेश , दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इन सीटों पर शुक्रवार शाम छह बजे प्रचार अभियान बंद हो गया।  आयोग ने 48 घंटे की प्रचार वर्जित अवधि (साइलेंट पीरियड) में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से प्रचार को रोकने पर निगरानी के पुख्ता इंतजाम किये हैं। इस दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवार प्रचार नहीं कर सकेंगे। 

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साइलेंट पीरियड में प्रचार पर रोक को सुनिश्चित करने के लिये आयोग की शिकायत निवारण प्रणाली को सुचारु रखा गया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति इसके उल्लंघन की शिकायत आयोग के मोबाइल एप , ऑनलाइन और पत्राचार के माध्यम से शिकायत कर सकेंगे।  दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि राजधानी की सभी सात सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करते हुये मतदान केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर इन पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।  उन्होंने बताया कि मतदाताओं , खासकर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिये विशेष इंतजाम किये गये हैं। दिल्ली में 523 संवेदनशील मतदान स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा एवं निगरानी इंतजाम किये गये हैं।  छठे चरण के लिये आयोग द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार इस चरण के चुनाव मैदान में कुल 979 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें दिल्ली की सात सीटों के लिये कांग्रेस , भाजपा और आप सहित विभिन्न दलों के 164 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

इस चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव , केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से भाजपा के टिकट पर , मध्य प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भाजपा उम्मीदवार के रूप में मुरैना सीट से , भोपाल से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस से एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह भाजपा उम्मीदवार के रूप में तथा गुना से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं।  इसके अलावा हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में और राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से बतौर भाजपा उम्मीदवार और जजपा अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला हिसार से चुनाव मैदान में हैं। दिल्ली की सात सीटों पर भी मुकाबला दिलचस्प है। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बतौर कांग्रेस उम्मीदवार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से और केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन भाजपा के टिकट पर चांदनी चौक सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं।  बिहार में केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण सीट से भाजपा के टिकट पर और वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह बतौर राजद उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इच चरण में राज्य की पूर्वी चंपारण , पश्चिमी चंपारण और वैशाली के अलावा शिवहर , महराजगंज , बाल्मीकि नगर , गोपालगंज और सिवान सीट पर चुनाव हो रहा है। 
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images