Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : आरा में भाकपा माले प्रचार वाहन पर हमला भाजपा की बौखलाहट का परिचायक

$
0
0
माले महासचिव ने कहा लोकतंत्र में भाजपा की कोई आस्था नहीं.पार्टी नेताओं ने आरा में नवादा बेन और पटना में पीएमसीएच जाकर घायलों व परिजनों से मुलाकात की.
bjp-undemocratic-cpi-ml
आरा (आर्यावर्त संवाददाता) 12 मई 2019 भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने आरा लोकसभा क्षेत्र के उदवंतनगर के नवादा बेन में माले के प्रचार वाहन पर हमले और उसमें चार माले समर्थकों को चाकू मारकर घायल कर देने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे भाजपा की हताशा बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह एहसास हो चुका है कि पूरे देश की भांति आरा में भी वह चुनाव हार रही है. यह घटना एक बार फिर से इसी तथ्य को स्थापित करती है कि लोकतंत्र में भाजपा की कोई आस्था नहीं है. अपनी निश्चित हार देख कर वह अपने असली रंग में आ चुकी है और अपने विरोधियों पर तरह-तरह से हमला करके आतंक की स्थिति बनाना चाहती है. प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और आरा से भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह जिस प्रकार की नफरत की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, उसी कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जब-जब गरीबों की राजनीतिक दावेदारी बढ़ती है, उन पर हमले होते हैं. इसके पहले 1989 में भी काॅ. रामेश्वर प्रसाद को वोट देने के कारण गरीबों के उपर हमला किया गया था और दनवार-बिहटा का बर्बर जनसंहार रचाया गया था. 2005 में भी संदेश विधानसभा क्षेत्र के अंदर सामंती ताकतों ने रामेश्वर प्रसाद पर फायरिंग की थी, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे. लेकिन जमाना अब पीछे जाने वाला नहीं है. गरीबों की लड़ाई और लोकतंत्र का संघर्ष लगातार आगे बढ़ रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि 19 मई को आरा की जनता अपने वोट के हथियार से इसका बदला जरूर लेगी. कल 10 मई की शाम में यह घटना उस वक्त घटी, जब नवादा बेन में आरा से भाकपा-माले प्रत्याशी कॉमरेड राजू यादव का प्रचार वाहन गांव में प्रवेश किया. गांव के मुहाने पर ही राजपूत जाति से संबंध रखने वाली सामंती ताकतों ने प्रचार वाहन को रोका और उसके बैनर फाड़ दिए. वे माले नेता योगेंद्र राम की पिटाई करने लगे. केवल इस बात के लिए वे इस गांव में माले का प्रचार करने क्यों आए? तब अन्य माले समर्थकों ने इसका विरोध किया. इसके बाद सामंती ताकतों ने छूरा, लाठी, ईंट, पत्थर से प्रचार वाहन पर हमला कर दिया. विशाल पासवान को तीन जगह छुरा मार कर घायल किया गया. उनकी अंतड़ी को आघात को पहुंचा. उमेश पासवान के सर में चोट लगी और उन्हें चार टांके लगाए गए. जोगेंद्र राम की बांह में जबरदस्त चोट आई एक चैथे साथी आकाश कुमार का कान फट गया. इन तमाम लोगों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. विशाल पासवान कोे प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उनका 4 घंटा आॅपरेशन चला.

आज सुबह माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, माले प्रत्याशी राजू यादव ने आरा सदर का दौरा करके घायलों से मुलाकात की. उनके साथ आरा के स्थानीय राजद विधायक अनवर आलम भी शामिल थे. तत्पश्चात माले एवं राजद के नेताओं ने नवादा बेन का भी दौरा किया. इस टीम में उक्त नेताओं के अलावा संदेश से राजद विधायक अरुण यादव शामिल हुए. माले-राजद नेताओं ने नवादा बेन में एक सभा संबोधित की और लोकतंत्र विरोधी भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया. पटना के पीएमसीएच में घायल विशाल पासवान से पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य उमेश सिंह, इनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, श्वेता, सौरभ नरूका इत्यादि माले नेताओं ने विशाल पासवान से मुलाकात की. माले नेताओं ने डॉ आर प्रसाद से भी मुलाकात की जिनकी यूनिट में विशाल पासवान का इलाज चल रहा है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में स्थानांतरित कर दिए गए हैं. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाकपा माले के चुनाव प्रचार को डिस्टर्ब करने की यह तीसरी कोशिश है. इसके पहले 7 मई को जितौरा से आ रहे प्रचार जीप पर लगे झंडे को भी आरा शहर के बाहर कुछ मोटरसाइकिल सवारों ने नोच लिया था. जहानाबाद के रामपुर चैरम में सामंती ताकतों ने माले उम्मीदवार कुंती देवी को प्रचार करने नहीं दिया था.  भाकपा माले आरा के जिलाधिकारी और चुनाव आयोग से मांग करती है कि भाजपा द्वारा चुनाव में की जा रही हिंसा की इन हरकतों पर लगाम लगाए और जिले में शांतिपूर्ण मतदान की गारंटी करें. इस संदर्भ में पार्टी जल्द ही चुनाव आयोग को पत्र लिखेगी.

बिहार : आर्च बिशप ने लिखा है कि ‘ हमारे चर्च को कौन बचाएगा ‘ ?

$
0
0
लोकतंत्र की ही तरह धार्मिकतंत्र है। यहां भी लोक महत्वपूर्ण है। जहां पर लोक है वहीं पर चर्च है। इसको लेकर ईसाई समुदाय इठलाते हैं। हमसे है चर्च और चर्च से हम नहीं। इसका मतलब लोक पर आधारित चर्च है। द्वितीय वाटिकन सभा भी लोकधर्मियों के बारे में स्पष्ट निर्णय दे रखा है। पवित्र बाइबिल में भी यथासंभव लोक के बारे में दृष्तांग है। मगर संस्था चलाने में मस्त और चर्च को जागीर समझने वालों ने लोगों के समक्ष रख्ना पंसद नहीं करते हैं। इससे दुखित होकर ही आर्च बिशप फुल्टन जे शेन ने लिख दिया है जो वर्तमान समय में प्रासंगिक है। भारत में लोक सभा का चुनाव चल रहा है। इस समय लोगों पर निर्भर है कि स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को विजयी बना सके। इसी के आलोक में आर्च बिशप ने लिखा है कि ‘ हमारे चर्च को कौन बचाएगा ‘ ?
who-save-church-bishop
पटना,11 मई। ईसाई समुदाय से एकमात्रः ईसाई नेता हैं राजन क्लेमेंट साह। जो विपरित परिस्थिति में बीजेपी के थामन थामे हैं। बीजेपी में सक्रिय भूमिका अदा करने के इनाम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री बनाए गए हैं। प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद को विजयी माला पहनाने को बेताब हैं। इसके आलोक में रविवार 12 मई को फेयर फील्ड काॅलोनी में कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसमें भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल होंगे। लोकतंत्र की ही तरह धार्मिकतंत्र है। यहां भी लोक महत्वपूर्ण है। जहां पर लोक है वहीं पर चर्च है। इसको लेकर ईसाई समुदाय इठलाते हैं। हमसे है चर्च और चर्च से हम नहीं। इसका मतलब लोक पर आधारित चर्च है। द्वितीय वाटिकन सभा भी लोकधर्मियों के बारे में स्पष्ट निर्णय दे रखा है। पवित्र बाइबिल में भी यथासंभव लोक के बारे में दृष्तांग है। मगर संस्था चलाने में मस्त और चर्च को जागीर समझने वालों ने लोगों के समक्ष रख्ना पंसद नहीं करते हैं। इससे दुखित होकर ही आर्च बिशप फुल्टन जे शेन ने लिख दिया है जो वर्तमान समय में प्रासंगिक है। भारत में लोक सभा का चुनाव चल रहा है। इस समय लोगों पर निर्भर है कि स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को विजयी बना सके। इसी के आलोक में आर्च बिशप ने लिखा है कि ‘ हमारे चर्च को कौन बचाएगा? यह उनका सवाल है। वे लिखते हैं कि वह हमारे बिशप नहीं हो सकते हैं, हमारे फादर और धर्मसंघी भी नहीं हो सकते हैं, उनका स्पष्ट मत है कि वह तो आप लोगों पर निर्भर है कि आप लोग ही चर्च को बचा पाएंगे। इसके लिए आपके पास मन है, आपके पास आंख और कान भी है जो चर्च को बचाने के लिए पर्याप्त है। यह आपका मिशन है यह सब देखने के लिए। आपके फादर हैं जो फादर की तरह काम करते हैं, आपके बिशप भी बिशप की तरह कार्य करते हैं और आपकी धर्मसंघी भी धार्मिक क्रियाकलाप करते हैं।  यह बहुत बड़ी बात आर्च बिशप कर दी है। इन पर सवाल उठाने वालों को धर्म विरोधी करार देते हैं। इनके आगे ईसाई समुदाय दोयम दर्जे के ही है। इनके आज्ञाकारी नहीं बनने से नौकरी से बाहर कर देते हैं। खुद को भारत सरकार के समकक्ष मानते हैं। इनका अलग कानून चलता है। टुकड़े-टुकड़े में रहकर कर्मचारियों को मिलने वाले अधिकारों से वंचित कर देते हैं। विशुद्ध रूप से गैर सरकारी संस्थाओं के संचालक बन गए हैं। इस संदर्भ में विक्टर ब्लेक करते हैं कि नाइस पोस्ट है। चंदन पीटर कहते हैं कि आई विल डू। सुषमा जोसेफ कहती हैं कि जीजस एण्ड मेरी मां। मां और जीजस सेव। रंजन जोसेफ कहते हैं कि इन लोगों को कह दीजिए कि चर्च या चर्च के जितने भी पैसा है उसको कौन बचाएगा? बहरहाल जनता के सामने सवाल है कि चर्च को कौन बचाएगा?

पूर्णिया : वर्षों के अनुसंधान के बाद राष्ट्रीय कृषि खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान ने विकसित किया काला गेहूं

$
0
0
- काला गेहूं में एंथोसायमिन, प्रोटीन, आहार फाइबर, विटामिन और खनिजों की है प्रचूरता - डायबिटिज के मरीजों के लिए बेहद कारगर, जिले के जलालगढ़ प्रखंड में पहली बार हुई काला गेहूं की बुआई 
black-wheet-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया : सात वर्षों के अनुसंधान के बाद राष्ट्रीय कृषि खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (एनएबीआई) द्वारा काला गेहूं विकसित किया गया है। जिसकी खेती जिले के जलालगढ़ में अबकी बार की गई है और इसके बेहतर परिणाम भी सामने आए हैं। काला गेहूं की बुआई से पूर्व किसानों के मार्गदर्शन के लिए कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ की प्रधान सीमा कुमारी, वैज्ञानिक डॉ अभिषेक प्रताप सिंह व महाराष्ट्र राज्य बीज निगम के पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह का अहम योगदान रहा। उनके निर्देशन में जलालगढ़ के किसान ने काला गेहूं की खेती कर नई परंपरा की शुरूआत की है। बता दें कि यह रंगीन गेहूं सेहत के लिहाज से भी काफी बेहतर है। जिसमें एंथोसायमिन, प्रोटीन, आहार फाइबर, विटामिन और खनिजों की प्रचूरता है। आनंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रयोगशाला में चूहों पर किए गए अनुसंधान में रक्त शर्करा ग्लूकोस्टेसिस को विनियमित करने, इंसुलिन प्रतिरोध के प्रबंधन, सीरम काेलेस्ट्रोल को कम करने, आहार प्रेरित मोटापे के मॉडल में वसा जमाव को रोकने में इसके निवारक प्रभाव सामने आए हैं। यही नहीं चूहे में तनाव प्रेरित एंटी आॅक्सीडेंट एंजाइम पर निवारक प्रभाव और डायबिटीज के मरीजों में काला गेहूं के हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव को भी दिखाया गया है। बता दें कि कोसी और सीमांचल में पहली बार 10 एकड़ खेत में किसान सह व्यापारी विश्वनाथ अग्रवाल ने काला गेहूं की खेती की है। आनंद कुमार सिंह कहते हैं कि चूंकि ट्रायल तौर पर काला गेहूं की खेती की गई थी इसलिए 14 नवंबर को बुआई नहीं हुई और इसमें एक माह का विलंब हो गया। लेकिन इसके बाद भी 12 क्विंटल प्रति एकड़ काला गेहूं की पैदावार हुई है जो कि उम्मीद से 3-5 क्विंटल कम है। लेकिन यदि किसान ससमय इस गेहूं की बुअाई करे तो बेशक इसकी बंपर पैदावार होगी। उन्होंने बताया कि औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण फिलहाल बाजार में इसकी कीमत सामान्य गेहूं की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि बड़े शहर व विदेशों में काला गेहूं प्रति क्विंटल 3000 से 3500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बेचा जा रहा है। यदि किसान इस गेहूं की खेती बड़े पैमाने पर करे तो बेशक वे सामान्य गेहूं की तुलना में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। 

...विचार गोष्ठी में इसके औषधीय गुणों पर होगी चर्चा : 
श्री सिंह ने बताया कि काला गेहूं का उत्पादन और औषधीय मूल्य पर 13 मई को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल एग्री बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के सहयोग से पूर्णिया के जलालगढ़ में एक किसान की जमीन पर इस काले गेहूं की सफलतापूर्वक खेती की गई। हालांकि इस बुआई में थोड़ा विलंब हुआ लेकिन उत्पादन बेहतर रहा। उन्होंने बताया कि काले गेहू की खेती और सामान्य गेहूं की खेती में कुछ भी अंतर नहीं है। वहीं काला गेहूं औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। जो हृदय रोग और डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद लाभदायक है। इसकी खेती की संभावना को लेकर सीमांचल में पहली बार यह प्रयोग किया गया है जो कि सफल रहा। 

...बड़े बड़े देश व शहरों में प्रचलन में है काला गेहूं के उत्पाद : 
- काला गेहूं से तैयार उत्पाद वयस्कों के लिए भी काफी लाभप्रद 
- काला गेहूं की चपाती, पराठा, नान, थेला, रोटी, पूड़ी, ब्रेड, बिस्कुट, केक, पिज्जा बेस, नूडल्स, बर्गर, कुल्चा, व्हीट पफ्स, रोस्टेड स्नैक्स, दलिया समेत कई अन्य उत्पाद सिंगापुर व चीन के बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे 
- एंथोसायनिन्स एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण मुंबई के चुनिंदा फूड स्टोर पर काला गेहूं के उत्पाद खूब पसंद किए जा रहे 
- पोषक तत्वों की आवश्यकताओं और भारतीयों के लिए आरडीए (2010) के अनुसार एंथोकायनिन एंटी ऑक्सीडेंट जो ऑक्सीडेटिव क्षति को रोकते हैं और उम्र बढ़ने में देरी करने, कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज और अन्य विकारों को कम करने में मददगार
- काला गेहूं के चोकर में एंथोसायनिन, आहार फाइबर, आयरन और जिंक की मात्रा होने से इसका डिमांड देश और विदेश में काफी है।

मधुबनी : DM ने बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

$
0
0
dm-meeting-for-flood-relief-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, श्री गणेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुश्री कामिनीबाला समेत अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में वर्षा मापक यंत्र को चालू हालत में रखने एवं वर्षामापक यंत्र के रिडिंग हेतु प्रत्येक प्रखंड में दो प्रशिक्षित कर्मी को चयनित कर प्रत्येक दिन वर्षापात के आंकड़े, जिला आपदा, जिला सांख्यिकी, जिला कृषि एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भेजने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,मधुबनी को अपने स्तर से प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं सभी प्रखंड के वर्षामापक यंत्र की स्थिति की समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। साथ ही झंझारपुर रेलवे ब्रिज, जयनगर साईफन एवं एकमा साईफन पर कमला बलान एवं भूतही बलान नदी का जलस्तर का माप प्राप्त किया जाता है। इन तीनों जलस्तर मापक स्थल पर जलस्तर की मापी हेतु कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 1 एवं 2 झंझारपुर के कर्मचारी  को मापक गेज की स्थिति एवं उसके नियमित रूप से रिडिंग लेने एवं जिला स्तर पर सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। बाढ़ सुरक्षा हेतु गांव, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधन का मानचित्र(विस्तृत विवरणी) जिसमें नाव, जेनरेटर सेट, पेट्रोमैक्स, टेंट, जाल-महाजाल, खाली सिमेंट की बोरियां आदि की विवरणी की उपलब्धता एवं भंडारण की विवरणी तैयार करने का निदेश दिया गया। अंचल में उपलब्ध निजी नाव मालिकों से एकरारनामा करने, पुरानी सरकारी नावों की गहनी/मरम्मति कराकर परिचालन योग्य बना लेने तथा इस मद में होने वाले व्यय की  मांग जिला को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।  कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, संख्या 1 और 2 झंझारपुर, पश्चिमी कोशी तटबंध प्रमंडल निर्मली(सुपौल) एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सभी तटबंधों की मरम्मति आदि की कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा इस दिशा में की गई कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन जिला आपदा शाखा में उपलब्ध कराने तथा बाढ़ के समय तटबंध की नियमित निगरानी एवं गस्ती कार्य के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी, मधुबनी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता आपस में संपर्क कर प्रति किलोमीटर पर एक गृह रक्षक की प्रतिनियुक्ति पूर्व के निदेश के आलोक में सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सूचना व्यवस्था को मजबूत करने, नाव की व्यवस्था एवं रख-रखाव करने, पाॅलीथीन शीट्स, सत्तू, गुड़, चूड़ा आदि की व्यवस्था करने, शरण स्थल की पहचान करने, मानव दवा की व्यवस्था, मोबाईल मेडिकल टीम एवं मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने, पशुचारा एवं पशु दवा की व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, राज्य खाद्य निगम के गोदामों में खाद्यान्न की उपलब्धता एवं खाद्यान्न के संधारण हेतु गोदामों को चिन्हित करने, आपातकालीन संचालन केन्द्र-सह-नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने, गोताखोंरों का प्रशिक्षण कराने  एवं अन्य प्रशासनिक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी के द्वारा स्टेडियम एवं जिम सेंटर का किया गया निरीक्षण

$
0
0
dm-madhubani-inspact-stadium
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शनिवार को मधुबनी शहर से सटे भौआड़ा के समीप स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।  इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी, श्री आशुतोष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को स्टेडियम परिसर में मवेशियों के प्रवेश एवं अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही इस स्टेडियम के रख-रखाव हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी की अध्यक्षता में एक कमिटि के गठन का भी निदेश दिया गया। साथ ही जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी को जिला खेल कार्यालय को स्टेडियम में बने कार्यालय में शिफ्ट करने का निदेश दिया गया।तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा खादी भंडार कैंपस में बनाये जा रहे जिम सेंटर का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रधान सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार को जिले में खेल तथा युवाओं में स्वस्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से झंझारपुर, जयगनर तथा मधुबनी जिला मुख्यालय में जिम केन्द्र की स्थापना को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके आलोक में विभाग द्वारा झंझारपुर, जयनगर, एवं जिला मुख्यालय में दो जिम केन्द्र के लिए उपस्कर भेजा गया है। जिसमें झंझारपुर में 10 लाख रूपये की राशि का जिम से संबंधित उपस्कर भेजा गया। जिसको अनुमंडल कार्यालय,झंझारपुर में स्थापित किया गया। तथा जयनगर अंचल कार्यालय के समीप अंबेदकर पार्क में ओपेन जिम तथा अन्य जिम(15 लाख) से संबंधित उपस्कर उपलब्ध कराकर अधिष्ठापन भी करा दिया गया है।  इसके साथ ही जिला मुख्यालय में 10-10 लाख रूपये की राशि से जिला अतिथिगृह, मधुबनी तथा खादी भंडार परिसर में भी जिम केन्द्र शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा खादी ग्रामोद्योग, मधुबनी की सचिव से भवन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। जिसके आलोक में खादी भंडार कैंपस में जिम सेंटर शुरू करने के लिए साज-सज्जा एवं जिम उपस्कर अधिष्ठापन की कार्रवाई की जा रही है।   इसी क्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शनिवार को जिम सेंटर के साज-सज्जा तथा उपस्करों के अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

बिहार : अमित शाह ने पटना में रोड शो किया

$
0
0
aamit-shah-road-show-patna
पटना, 11 मई, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में रोडशो किया जहां की पटना साहिब सीट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का सीधा मुकाबला शत्रुघ्न सिन्हा से है। रोड शो नगर के कदमकुआं इलाके से शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू हुआ जो सिन्हा के पैतृक आवास से कुछ ही दूर स्थित है। सिन्हा ने पिछले महीने भाजपा छोड़ दी थी। गले में भगवा ‘अंगवस्त्रम’ डाले खुले वाहन में शाह के साथ प्रसाद के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी भी थे। वे भीड़ की तरफ हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ रहे थे जिसने भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए। राज्य भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय शाह के पीछे हाथ में माइक लिए हुए खड़े थे। नेतागण लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर कर रहे थे और वाहन पर चारों तरफ से लोग फूल बरसा रहे थे। लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े थे और उनमें से कई के हाथों में भाजपा का झंडा था।

गरीबी ही मेरी जाति है : मोदी

$
0
0
poor-is-my-cast-modi
गाजीपुर/सोनभद्र (उप्र), 11 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी जाति को लेकर विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए शनिवार को कहा कि देश के गरीबों की जो जाति है वही मेरी जाति है। मोदी ने गाजीपुर और सोनभद्र में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा'इस पूरे चुनाव के दौरान पहले चरण से सपा, बसपा वाले मेरी जाति को लेकर हमले करते रहे हैं। मैं पिछड़ी जाति में पैदा जरूर हुआ लेकिन हर पिछड़े, गरीब को इस देश का अगड़ा बनाने के लिये दिन—रात एक कर रहा हूं। मुझसे जब लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांगते हैं तो मैं कहता हूं कि गरीबी ही मेरी जाति है।'उन्होंने कहा 'जो भी खुद को गरीब मानता है मैं उसकी जाति का हूं। इसलिये जो सामान्य समाज है, जिनके गरीब बच्चों को कोई पूछने वाला नहीं था, उन गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण भी मैंने ही दिया क्योंकि मेरी जाति गरीब की है। जिस गरीब के पास घर नहीं था, उसे घर दे दिया, क्योंकि मेरी जाति गरीब की है।'मोदी ने कहा कि सपा—बसपा के नेता गरीबी और जातिवाद के नाम पर गरीबों का शोषण करके अरबों—खरबों के मालिक बन गये। इन लोगों को तो कभी पांच साल तो कभी दो साल मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, मगर मैं गुजरात का सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहा। पांच साल से प्रधानमंत्री हूं। मेरा खाता देख लीजिये, कहीं पैसा और मकान मिल जाए तो कहिये। गाजीपुर में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने साबित कर दिया कि विकास बिना किसी भेदभाव के सुनिश्चित किया जा सकता है, हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ में यकीन करते हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोद की 'हुआ तो हुआ'टिप्पणी के जरिये विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों का मंत्र ही है, हुआ तो हुआ। देश में गरीबी और महंगाई बढ़ती रही, मगर ये महामिलावटी कहते रहे कि हुआ तो हुआ। देश का गरीब इलाज के लिये परेशान होता रहा, मगर ये महामिलावटी कहते रहे कि हुआ तो हुआ। देश के हजारों गांव, करोड़ परिवार बिजली के बिना परेशान होते रहे, ये लोग कहते रहे हुआ तो हुआ। यह अहंकार, खुद को राजा समझने और देश के लोगों को अपना गुलाम समझने की प्रवृत्ति कांग्रेस और उसके साथियों सपा, बसपा में कूट—कूटकर भरी हुई है। उन्होंने कहा 'यह हमारी ही सरकार है जिसने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिये फांसी तक की सजा का प्रावधान किया है। महिला हितों और महिला सुरक्षा के प्रति हम पूरी तरह संवेदनशील हैं, लेकिन महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस किस तरह का काम कर रही है, वह देश आज भी देख रहा है।'मोदी ने राजस्थान के अलवर में गत 26 अप्रैल को एक विवाहिता से सामूहिक बलात्कार की वारदात का जिक्र करते हुए कहा कि उन दरिंदों को पकड़ने के बजाय वहां की पुलिस, वहां की कांग्रेस सरकार चुनाव में नुकसान होने के डर से इस केस को ही छुपाने और दबाने में जुट गये। यही कांग्रेस के न्याय की सच्चाई है। उन्होंने कहा कि देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात कहकर जो लोग अवार्ड वापस कर रहे थे, उनसे पूछना चाहता हूं कि अलवर कांड पर अवार्ड वापसी गैंग क्यों चुप बैठा है। मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के एक कथित बयान का जिक्र किया और कहा कि कुमारस्वामी के मुताबिक सेना में तो वही लोग जाते हैं, जिनके पास खाने के लिये नहीं होता है। कांग्रेस, सपा, बसपा ने अपने इस साथी के बयान को अभी तक गलत नहीं ठहराया है। उनकी चुप्पी बताती है कि वो आपके इस अपमान का समर्थन करते हैं। वीर माताओं का अपमान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि महामिलावटी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल देती है। 'याद कीजिये जब तीसरे मोर्चे की महामिलावटी सरकार थी, यही सपा मंत्रिमण्डल में शामिल थी और इन्होंने देश का क्या हाल कर दिया था। हमारे खुफिया और सुरक्षा तंत्र से जुड़े कई लोगों ने इस बारे में बहुत कुछ लिखा है। आप पढ़ेंगे तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे।'उन्होंने कहा कि 'लिखने वाले लोगों ने बताया कि किस तरह महामिलावटी सरकार ने हमारे खुफिया तंत्र को खोखला कर दिया था। इसका खामियाजा पूरे देश को लम्बे समय तक भुगतना पड़ा था। तीसरे मोर्चे की सरकार ने उस वक्त जो कुछ किया वह किसी बड़े अपराध से जरा भी कम नहीं था। वह तो वाजपेयी जी की सरकार आयी। उन्होंने कदम उठाये और देश को बचा लिया।'प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन दुर्भाग्य से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जाने के बाद देश ने फिर ऐसी कमजोर और रिमोट कंट्रोल वाली सरकार देखी, जिसने देश की साख को ही दांव पर लगा दिया। इतना भ्रष्टाचार, लाखों करोड़ों के घोटाले, हर तरफ त्राहि—त्राहि मची थी।’’ उन्होंने कहा कि आज का दिन यानी 11 मई इस बात का जीता—जागता सुबूत है, जब 21 साल पहले आज ही के दिन भारत ने परमाणु परीक्षण किया था। मैं उन सभी वैज्ञानिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपनी मेहनत से देश को गौरव दिलाया था। वाजपेयी सरकार से पूर्व की सरकारों में वह हिम्मत नहीं थी कि ऐसा फैसला ले सके। मोदी ने कहा कि यह नया भारत है। जो आतंकियों के घर में घुसकर मारता है। गुजरे पांच वर्षों में नक्सलवाद को भी हमने देश के एक बहुत छोटे हिस्से तक सीमित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अनपरा और ओबरा में बिजली उत्पादन होने के बावजूद बिजली देने में सोनभद्र के साथ भेदभाव किया जाता था। हमारी सरकार ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया है।

आईएसआईएस ने भारत में नई 'शाखा'की घोषणा की

$
0
0
isis-new-braanch-in-india
श्रीनगर, 11 मई, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारत में नयी "शाखा"स्थापित करने का दावा किया है। आईएस की ओर से अपनी तरह की यह पहली घोषणा 10 मई को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद की गई है। खूंखार आतंकी समूह आईएस की समाचार एजेंसी 'अमाक'के अनुसार नयी शाखा का अरबी नाम 'विलायाह ऑफ हिंद" (भारतीय प्रांत) रखा गया है।  जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हालांकि इस दावे को खारिज कर दिया है। इस्लामिक चरमपंथियों पर नजर रखने वाले एसआईटीई इंटेल ग्रुप की निदेशक रीता काट्ज ने कहा, "आईएसआईएस ने अमशिपुरा में भारतीय बलों के साथ झड़पों का दावा करते हुए अपना नया "हिंद प्रांत"घोषित किया है।"  उन्होंने ट्वीट किया, "बेशक, एक ऐसे क्षेत्र में एक 'प्रांत'की स्थापना, जहां इसके वास्तविक नियंत्रण जैसा कुछ नहीं है बेतुका है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिये।"  आईएसआईएस ने शाखा के भौगोलिक नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी नहीं दी। समूह द्वारा नयी शाखा की घोषणा को पश्चिम एशिया में अपनी जमीन खिसकने के बाद वैश्विक स्तर अपने प्रभाव को बरकरार रखने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस तरह की रणनीति का जिक्र पिछले दिनों आईएसआईएस प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी ने किया था। आईएस ने मेसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ के जरिए 10 मई को संक्षिप्त बयान में कहा था कि मशीनगनों से लैस इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी कश्मीर के शोपियां जिले के अमशिपुरा गांव में भारतीय सुरक्षा बलों के साथ भिड़ गए थे, जिसमें उनमें से कई मारे गए या घायल हुए। हालांकि, बयान में यह उल्लेख नहीं किया गया कि कथित झड़प कब हुई थी। 10 मई की मीडिया की खबरों में कहा गया था कि कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। 


परिणाम वाले दिन मोदी का गुब्बारा फट जायेगा : राहुल गांधी

$
0
0
modi-bubble-blast-rahul-gandhi
खरगोन, 11 मई,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आयेगें तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुब्बारा फट जायेगा। खरगोन लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ गाविन्द मुजाल्दे के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी, कांग्रेस पार्टी ने, युवाओं, किसानों, मजदूरों, माताओं, बहनों ने नरेन्द्र मोदी वाला गुब्बारा फोड़ दिया है, भड़ास, खत्म। गुब्बारे में से हवा निकली। 23 तारीख को धड़ाम से आवाज आने वाली है।’’ प्रधानमंत्री मोदी के एक साक्षात्कार, जिसमें मोदी को दिन में 21 घंटे काम करने और मात्र तीन घंटे सोने के चलते अत्याधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री बताया गया, का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती देते हुए कहा, ‘‘आप 21 घंटे जागते हो, आओ बहस करो मेरे साथ, भ्रष्टाचार पर बातचीत करा लो। जहां चाहे वहां बुला लो। संसद में, गुजरात में। आप खुल के बोलिये और मैं खुल के बोलूंगा। मैं गारंटी देता हूं हिन्दुस्तान के युवाओं को कि 15 मिनट की बहस के बाद चौकीदार जी हिन्दुस्तान के युवाओं को अपना चेहरा नहीं दिखा पायेगें।’’ प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सिर्फ तीन घंटे सोते हैं, बाकी समय नरेन्द्र मोदी जागते हैं। जब बाकी दुनिया सोती है नरेन्द्र मोदी जागते हैं। रात को अनिल अंबानी को पैसा भेजते हैं। इतना काम करते हैं तो मुझसे डिबेट कर लें। जब मैंने राफेल पर सवाल उठाया तो पूरी रात जागते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाये।’’ 

उन्होंने कहा कि 21 घंटे सोचने के बाद भी नरेन्द्र मोदी मेरे चार सवालों (राफेल सौदे पर) का जवाब नहीं दे पाये। नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार चौपट होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पांच साल के अन्याय का जवाब कांग्रेस अपनी प्रस्तावित न्यूनतम आय योजना (न्याय) के द्वारा देगी। उन्होंने न्याय योजना देश की गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और युवाओं को लाखों -करोड़ो रोजगार देने वाली योजना होने का दावा करते हुए कहा, ‘‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा। 15 लाख देने की बात नहीं बोलूंगा, 3.60 लाख रुपये दे दूंगा। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं बोलूंगा। 22 लाख नौकरियां खाली हैं, दे दूंगा। 10 लाख युवाओं को पंचायत में रोजगार दिया जा सकता है। न्याय योजना देश के लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार देने का काम करेगी।’’ राहुल ने कहा कि जब मैंने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार का मुद्दा संसद में उठाया तो मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर बात करते रहे लेकिन राफेल पर मेरे सवालों का उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी से मैंने राफेल पर सवाल किया था, मेरे परिवार के बारे में नहीं। सभा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले राहुल ने प्रदेश के धार जिले के अमझेरा में भी धार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश गिरेवाल के समर्थन में रैली को सम्बोधित किया।

बिहार : पोलिंग अफसर को गोली लगी घायल रेफर स्थिति चिंताजनक

$
0
0
polin-agent-injured-shivhar
शिवहर जिला के डुमरी कसारी के बूथ संख्या 275 पर मतदान जैसे ही शुरू हुआ कि डुमरी कटसरी के बूथ संख्या 275 पर एक सिपाही को बंदूक संभालने के चक्कर में एक पोलिंग अधिकारी को पेट में गोली आर पार हो गई, जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए जिसका इलाज शिवहर सरोजा सीताराम अस्पताल में किया गया तथा चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है स्थिति चिंताजनक है। घायल  शिवेंद्र किशोर सहायक शिक्षक हैं जो पोलिंग अधिकारी सीतामढ़ी जिले के महुआ गोट बाजीपुर बाजपट्टी निवासी है ।

विशेष आलेख : कुर्सी का खेल

$
0
0
कुर्सी का खेल बड़ा ही अजीबोगरीब है ये आपसे कुछ भी करवा सकता है। कुर्सी के लालच में न जाने कितने ही लोग एक दूसरे के दुश्मन बने बैठे हैं। यहां बात हम पीएम मोदी और ममता बनर्जी की कर रहे हैं। जी हां, जैसा कि आप सभी इस बात से परिचित हैं कि अभी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर छींटाकसी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए मार्केट में आजकल दो ट्रेंड बहुत ही चलन में हैं। पहला अपना-अपना संकल्प पत्र बनाकर जनता को ठगो, दूसरा एक दूसरे का झूठा प्रचार करो।  क्या संकल्प पत्र बना देने भर से चुनाव जीतना आसान है? क्या रोड शो और जनसभाएं कर देने भर से जनता की भावनाओं को जीतना आसान है? बिल्कुल नहीं,  जनता इतनी भी नासमझ नहीं है। 70 साल और 5 साल के कार्यों का अंतर वह भी जानती है। मीडिया कितना भी एक पक्ष का समर्थन करके प्रचार करे लेकिन जमीनी तौर पर जो कार्य हुए हैं जनता उन्हें बखूबी जानती है।

झूठे प्रचार की बात ​करें तो इस रेस में राहुल गांधी बहुत ही आगे हैं और वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी बार बार अवहेलना ​करते रहते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले चौकीदार चोर है के नारे लगाने पर सुप्रीम कोर्ट में उन्हें माफी मांगनी पड़ी, लेकिन अगले ही दिन वह फिर से चौकीदार चोर है के नारे लगाने लगे। लेकिन बात यहां यह उठती है कि कौन चोर है और कौन असल चौकीदार है इसका निर्णय तो न्यायपालिका ही करेगी। राजनीतिक दलों को अपने उपर ध्यान देते हुए खुद की योजनाओं को खुद के विकास की बात को जनता के सामने लाना चाहिए न कि दूसरी पार्टियों के लिए गलत शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर पं. बंगाल सीएम और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की बात करें तो ​कुछ ही दिन पहले जब ओडिशा में फानी तूफान आया था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां क्षतिग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुंचे और इस समस्या से निपटने के लिए ममता बनर्जी से बात करनी चाही, लेकिन पीएम मोदी के दो बार फोन करने के बावजूद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया और पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। अब बात ये उठती है कि क्या आप किसी प्रमुख पद की गरिमा का अपमान कर सकते हैं शायद नहीं। इसीलिए जरूरत इस बात की है कि राजनीतिक दलों को एक दूसरे के प्रति गरिमापूर्ण व्यवहार को अपनाना चाहिए। और इस कुर्सी के खेल में एक दूसरे का नहीं तो कम से कम कुर्सी का तो सम्मान करना चाहिए।

वहीं अब बात करें मध्यप्रदेश के सियासी समीकरणों की तो मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा ट्रेंड में जो उम्मीदवार हैं जिनके लिए आजकल सोशल मीडिया पर ओपीनियन पोल तक चल रहे हैं वह साध्वी प्रज्ञा और दिग्विजय सिंह हैं। जी हां, भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा को और कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। इसीलिए हम ये कह सकते हैं कि एक तरफ भाजपा के पास इमोशनल कार्ड है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के पास राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं। लेकिन दोनों ही उम्मीदवारों की यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है यह व्यक्तिगत हो चुकी है। जरूरत इस चीज ​की है कि कुर्सी के खेल में अपने आप को महारथी साबित करने के चक्कर में आप जनता के सामने अभद्र टिप्पणियां करना बंद करें। अगर लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा और जनता के लिए है तो यहां बात भी जनता की ही होनी चाहिए। मुद्दे भटकाने वाली राजनीति नहीं होना चाहिए। इसीलिए जब जनता कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति को चुनती है तो उस व्यक्ति का दायित्व है कि वह जनता के बारे में सोचे विकास के लिए काम करे न कि इमोशनल कार्ड खेलकर जनता की भावनाओं के साथ खेले। इसीलिए जरूरत इस बात की है कि कुर्सी का खेल कुर्सी तक सीमित रहे। विकास की बातें सिर्फ संकल्प पत्रों में न हो उन्हें जमीनी तौर पर कैसे रूप प्रदान किया जाए इसकी भी बात हो और असल मायने में राजनीति वही है जब आप लोकतंत्र की बात करें, जनतंत्र की बात करें, न कि उसमें व्यक्तिगत रूप से सम्मिलत हो।



liveaaryaavart dot com

ज्योति मिश्रा
फ्रीलांस जर्नलिस्ट, ग्वालियर (म.प्र.)
Jmishra231@gmail.com

बिहार : सर्वोच्च न्यायालय का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : भाकपा

$
0
0
sc-decision-disappointing
पटना 12 मई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने आज यहाँ एक बयान जारी कर कहा है कि बिहार के लगभग चार लाख नियोजित षिक्षकों के वेतन संबंधी मामले के बारे में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से बिहार के नियोजित षिक्षकों को भारी निराषा हुई है। सत्य नारायण सिंह ने कहा कि नियोजित षिक्षकों का मामला ‘‘समान काम के लिए समान वेतन’’ की मांग से जुड़ा हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय में इस मांग पर विचार नहीं किया गया है। क्या नियोजित षिक्षकों की यह मांग न्याय संगत नहीं है? इस बात का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए था। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार सरकार के तर्क को आधार बनाकर षिक्षकों की इस मांग को अस्वीकृत कर दिया है। बिहार सरकार का तर्क है कि नियोजित षिक्षकों का कैडर नियमित षिक्षकों के कैडर के समान नहीं है। बिहार सरकार के इसी तर्क पर नियोजित षिक्षकों को नियमित षिक्षकों के बराबर वेतन की मांग सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दी।  सत्य नारायण सिंह ने कहा कि इस मामले का मुख्य विचारणीय बिन्दु है - समान काम के लिए समान वेतन। सर्वोच्च न्यायालय को इस बिन्दु पर विचार कर फैसला देना चाहिए था। श्री सिंह ने आष्चर्य व्यक्त किया कि जब स्वयं सर्वोच्च न्यायालय यह मानता है कि षिक्षक सम्मानजनक वेतन के अधिकारी है। ऐसे नियोजित षिक्षक जिनकी दो वर्ष सेवा हो गई है उनके वेतन में वृद्धि कर उन्हें सम्मानजनक स्केल पर लाया जा सकता है। इसके बावजूद सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी ही इस स्वीकारोक्ति को अपने फैसले का हिस्सा क्यों नहीं बनाया? बिहार के लगभग चार लाख नियोजित षिक्षकों की समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य माध्यमिक षिक्षक संघ ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया था। पटना उच्च न्यायालय ने नियोजित षिक्षकों के पक्ष में अपना फैसला दिया। बिहार सरकार ने पटना उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी। इसी अपील की सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने उपर्युक्त अपना फैसला दिया।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी षिक्षकों की मांग का समर्थन करती है। अपनी मांगों को लेकर जो भी आंदोलन करेंगे पार्टी उसके साथ है। 

बिहार : छह चरण गुजरने के बाद भी नहीं आया जदयू का घोषणा पत्र

$
0
0
जदयू ने आखिर क्यों जारी नहीं किया घोषणापत्रराम मंदिर और धारा 370 पर मतभेद के लगाए जा रहे कयासजम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर है बीजेपी-जेडीयू विवाद-सूत्रजदयू ने किसी भी चुनावी मंच पर अपनी सहमति नहीं व्यक्त की हैजदयू घोषणापत्र जारी करती है तो मतभेद एक बार फिर सामने आ सकता है ?जदयू 14 अप्रैल को ही अपने घोषणा पत्र को जारी करने वाली थीभाजपा के घोषणापत्र को जदयू नेतृत्व की मौन स्वीकृति है- राजद

after-six-fhase-election-jdu-menifrsto-not-publishd
लोकसभा चुनाव में छह चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब तक जदय़ू ने अपने घोषणापत्र का ऐलान नहीं किया है। हलांकि चुनाव में आगे-पीछे ही सही लेकिन सभी पार्टियों ने घोषणापत्र जारी तो कर दिया, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी का घोषणापत्र अभी तक जारी नहीं कर पायी है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर अब तक क्यों नहीं जारी हो पायी है जदयू का घोषणापत्र।

राजनीतिक गलियारे में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है कि आखिर अब तक विकास की राह पर चलने वाली नीतीश सरकार की जदयू ने क्यों नहीं की घोषणापत्र की घोषणा। कोई भी दल चुनाव के शुरु होने से पहले अपने मुद्दों के आधार पर घोषणापत्र बनाकर चुनाव लड़ती है। मगर जदयू के नहीं जारी किए जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार के चुनाव में जदयू ने खुद को भाजपा के घोषणापत्र को ही अपना आधार बना लिया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि भाजपा के कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर भाजपा औऱ जदयू में मतभेद है। अब ऐसे में चौथा चरण चुनाव का गुजर जाने के बाद भी घोषणापत्र का नहीं आना जदयू को भी सवालों के घेरे में खड़ा करता है।

राजनीतिक पंडितों की मानें तो एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मुद्दे पर जदय़ू की भाजपा से मतभेद है। अगर जदयू घोषणापत्र जारी करती है तो मतभेद एक बार फिर सामने आने का भय बना हुआ है। ऐसे में भाजपा का वोट जो जदयू को मिलने वाला है, उसका नुकसान जदयू को उठाना पड़ सकता है। शायद यही कारण है कि जदयू घोषणापत्र जारी नहीं कर रहा है। जदयू का मानना है कि अनुच्छेद 370, 35A और समान नागरिक संहिता लागू करने के मुद्दे पर सभी पक्ष से बातचीत होनी चाहिए उसके बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए। राम मंदिर के मुद्दे पर भी जदयू का पक्ष यही है कि इस पूरे मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान होना चाहिए। सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है की जदयू 14 अप्रैल को ही अपने घोषणा पत्र को जारी करने वाली थी, मगर अचानक से दिन का टलना उपर के सारे तथ्यों पर मुहर जरुर लगा रहा है। 

भाजपा ने 8 अप्रैल को ही अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में दोबारा लौटने पर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म किया जाएगा और समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा। भाजपा के घोषणापत्र में जो भी विवादास्पद मुद्दे हैं, उस पर जदयू नेतृत्व द्वारा अब तक किसी भी चुनावी मंच पर अपनी सहमति नहीं व्यक्त की गई है। इससे ये साफ हो जाता है कि कहीं न कहीं जदयू की भाजपा के घोषणापत्र को जदयू की जरुर हरी झंडी मिली है। जबकि इस मसले पर जदयू का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का मानना है कि हमने बिहार का विकास किया है इसलिए घोषणाओं की कोई जरूरत नहीं है। 

वहीं दूसरी तरफ राजद नेता ने चितरंजन गगन ने जदयू के घोषणा पत्र जारी नहीं किए जाने पर कहा है कि जदयू की ओर से घोषणा पत्र जारी नहीं करना यह साफ संकेत देता है कि भाजपा के घोषणापत्र के आधार पर ही वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में जो भी विवादास्पद मुद्दे हैं, उस पर जदयू नेतृत्व द्वारा अब तक किसी भी चुनावी मंच पर अपनी सहमति नहीं व्यक्त किया गया है। उनका मानना है कि भाजपा के घोषणापत्र को जदयू नेतृत्व की मौन स्वीकृति जरुर प्राप्त है।  भाजपा और जदयू बिहार में एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन दोनों में कई मुद्दों को लेकर राय एक-दूसरे से इतर है। इसका डर दोनों ही पार्टियों को सता रहा है। यही कारण है कि चार चरणों में मतदान होने के बावजूद अभी तक जदयू ने अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है। अब ऐसे में देखने वाली बात ये है कि आखिर जदयू आगे अपने घोषणापत्र को जारी करेगी या फिर भाजपा के समर्थकों को अपने पक्ष में लेकर अपने वोट को बढ़ाने की कवायद में जुटी हुई है।




liveaaryaavart dot com

-मुरली मनोहर श्रीवास्तव
लेखक सह पत्रकार, पटना
मो. 9430623520

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मई

$
0
0
भारत के बाटवारे के हीरो जिन्‍ना के प्रति गुमा‍नसिंह के मन उभड़ा प्रेम ड़ामोर ने भाजपा के राष्‍ट्रवाद की उड़ाई धजिया:- डाँ विक्रांत भूरिया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव के 5 वें दौरे में सम्‍पन हुए चुनाव के बाद अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा से देश के मतदाताओं का मोह भंग हो चुका हैं 2014 के चुनाव में भाजपा पार्टी ने देशवासियों से जो वादे किये थे उनको जुमला बता कर भाजपा ने उनसे पिंड छुड़ा लिया हैं इस चुनाव में इसी कारण वह अपने पांच साल के कार्य कि इस चुनाव में चर्चा न करते हुए ओछे प्रसंगों को उछाल कर दुनिया में भारत के प्रजातंत्र कि जग हसांई कर रही हैं। इस समय भाजपा की संभावित हार से प्रधानमंत्री मोदी से लेकर रतलाम-झाबुआ लोकसभा के प्रत्‍याशी गुमानसिंह तक सभी नेता पूरी तरह से बोखलाये हुए है और अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं एवं अर्नगल बयान बाजी पर उतारू हो गये हैं लोक सभा चुनाव के भाजपा प्रत्‍याशी गुमानसिंह ड़ामोर ने आज एक‍ चुनावी सभा में कहा कि भारत के बटवारे के लिए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्‍व. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी जबाबदार हैं और आगे बड़ चड़ कर डामोर ने कहा कि यदि मोहम्‍मद जिन्‍ना भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश का बटवारा नहीं होता। डामोर के इस बयान पर पलटवार करते हुए युवा नेता डाँ विक्रात भूरिया ने आज जारी बयान में कहा कि नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा के नेता इन दिनों पाकिस्‍तान को लेकर डबल गेम खेल रहें हैं वे देशवासियों को धोखा देने के लिए अपने भाषणों में तो पाकिस्‍तान और उनकी सरकार व नेताओं की आलोचना करते हैं और भितर ही भितर भाजपा नेताओं के दिलों में पाकिस्‍तान एवं जिन्‍ना के प्रति जबरजस्‍त प्रेम उमडता रहता हैं मोदी का पाक प्रेम तो पिछले पांच सालों में कई बार उजागर हो चूका है । हैण्‍डपम्‍प और नलकुपों कि आधी अधुरी बोरिंग कराते कराने के बाद रिटायर होने के बाद राज‍नीति में आये गुमानसिंह ने मोदी की इसी नीति के साथ शायद उसको जोड़ लिया हैं आप के उनके इस बयान से इस सत्‍य की पुष्टि हो गई हैं । डाँ भूरिया ने कहा कि ड़ामोर मुलतः इंजीनियर है इतिहास तो उन्‍होंने जिंदगी में पढना तो दूर देखा भी नहीं हैं भारत के इतिहास की जानकारी शुन्‍य हैं यह शर्मनाक बात कहने के पहले शायद उन्‍होंने सही इतिहास पढ़ लिया होता तो देश के बटवारे के 70 साल बाद वें आधार हीन और अविश्‍वासनीय बात कभी नहीं कहते। डाँ विक्रांत भूरिया ने भाजपा के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व से दो सवाल पूछे हैं कि 1. पहला सवाल यह हैं कि गुमानसिंह डामोर के पाकिस्‍तान प्रेम को लेकर क्‍या भाजपा सरकार उनके खिलाफ राष्‍ट्र द्रोह के अपराध कायम कर कोई कार्यवाही करेंगी ? एवं दूसरा सवाल पुछा हैं कि भाजपा के पितृ पुरूष लालकृष्‍ण अडवानी ने जब पाकिस्‍तान में जाकर उनकी समाधि पर जिन्‍ना को महा मंडित कर जो प्रेम दर्शाया था तब उनकी पार्टी ने उन्‍हें इतनी सक्‍त सजा दी की पार्टी में उनको बार बार अपमानित किया गया और अब वे भाजपा की सक्रिय राजनीति से सदा सदा के लिए बेदखल हो गये हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा का शीर्ष नेतृत्‍व गुमानसिंह के देशद्रोही आचरण पर पार्टी से बाहर करने की कार्यवाही करेंगीं? यदि भाजपा नेतृत्‍व गुमा‍नसिंह पर कोई कार्यवाही नहीं करता हैं और सरकार भी कोई कदम नहीं उठाती हैं तो यह माना जाएगा कि भाजपा का राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व और उसकी केन्‍द्र सरकार डामोर के पाक प्रेम का सर्मथन करती हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम झाबुआ शाखा में अभिकर्ता सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ। वर्ष 2018-2019 मे हितेश जैन रानापुर एवं उनकी पत्नी श्रीमती नेहा जैन का विशिष्ट कार्य करने हेतु सम्मान किया गया। हितेश जैन एवं नेहा जैन ने भारतीय जीवन बीमा निगम मे 75 लाख की प्रीमियम राशि जमा करके सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त किया। वही सम्पूर्ण इंदौर मण्डल के 12000 अभिकर्ताओं मे एकमात्र युगल एम.डी.आर.टी करके विशिष्ट कार्य किया है। मण्डल मे अभी तक ऐसा कीर्तिमान नहीं बनाया गया था कि किसी भी अभिकर्ता युगल पति पत्नी दोनों ने अन्तर्राष्ट्रीय मिलियन डालर राउंड टेबल क्लब की पात्रता हासिल की हो। इस विशेष कार्य हेतु वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री देसाई सहायक शाखा प्रबंधक श्री सोनी एवं विकास अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा युगल को शुभकामनाएं दी हैं। सम्पूर्ण शाखा इस उल्लेखनीय कार्य से गौरवान्वित हुई है।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की उपस्थिति मे किया गया
तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण आज दिनांक 11 मई 2019 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की उपस्थिति मे किया गया। तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वारा अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

ईवीएम मषीनो की कमीषनिंग/सीलिंग का कार्य प्रारंभ
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान हेतु उपयोग मे लाई जाने वाली ईवीएम मषीनो की कमीषनिंग/सीलिंग का कार्य आज षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे प्रारंभ किया गया। सीलिंग कार्य के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, एसडीम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल एवं एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। स्ट्रांग रूम खोलने का काम राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया गया।

आदर्ष मतदान केंद्र टीमरवानी पर देष के महात्यौहार के लिये की गई आकर्षक सजावट 
दीवारो पर निर्वाचन संबंधी मोनो बनाकर नारे भी लिखे गये
झाबुआ । देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र थादंला के मतदान कंेद्र टीमरवानी को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट, फर्नीचर एवं दो पंखो सहित सभी भौतिक सुविधाओ की व्यवस्थाओ के साथ ही आकर्षक सजावट भी की गई है। दीवारो पर निर्वाचन संबंधी मोनो बनाकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लिखे गये है।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जाकर स्टीकर लगाकर किया जा रहा मतदान हेतु आग्रह
        
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाताओ के घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर घर के दरवाजे पर चिपकाकर मतदाताओ से मतदान करने के लिये आग्रह किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा एनआरएलएम के पदाधिकारियो को निर्वाचन
जागरूकता एवं बूथ स्तर पर व्यवस्था के बारे मे जानकारी प्रदान की गई
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के लिये आज पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन मे आजीविका परियोजना के संकुल पदाधिकारियो की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक मे स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के सेक्टर स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने संबोधित करते हुए अपने अपने क्षेत्र मे षत प्रतिषत मतदान कराने के लिये कहा। उन्होने बाहर गये मजदूरो को भी संपर्क कर मतदान दिवस को अवष्य बुलाने हेतु कहा। गांव के सभी फलियो मे जाकर घर घर संपर्क कर मतदाताओ को निर्वाचन के लिये जागरूक करने एवं बूथ स्तर पर की गई व्यवस्थाओ के बारे मे उन्हे बताने के लिये कहा। दिव्यांगजनो, बुजुर्गो, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ के लिये आयोग द्वारा की गई खास व्यवस्थाओ की जानकारी भी प्रदान करने के लिये कहा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा निर्वाचन मे मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ भी सभी को दिलाई गई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने भी पदाधिकारियो को आवष्यक टिप्स दिये।

गंगा उद्यापन कार्यक्रम में नानीबाई का मायरा के कथागायक, पंडित अनिरूद्ध ने मतदाताओ को षपथ दिलाई

jhabua news
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झाबुआ मे आज नागर परिवार द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन मे आयोजित गंगा उद्यापन कार्यक्रम मे नानीबाई का मायरा के कथागायक पंडित अनिरूद्ध ने उपस्थित होकर समस्त मतदाताओ को मतदान करने की षपथ दिलाई एवं लोकसभा निर्वाचन मे आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु विनम्र आग्रह किया।

स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक मे बीआरसी ने दिये आवष्यक निर्देष
बुनियादी विद्यालय मे महिलाओ द्वारा षपथ लेकर दिया गया मतदान का संदेष
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियो के संबंध में जिले के विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के बुनियादी स्कूल मे मतदान दलों के लिये चाय, नाश्ता, भोजन बनवाने हेतु कार्यरत मध्यान्ह भोजन के समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे समूह की महिलाओ को बताया गया कि बूथ पर आने वाले मतदान दल का भव्य स्वागत करे। अतिथि की तरह उनके जलपान की समय समय पर व्यवस्था करे। बैठक के बाद उपस्थित अध्यक्ष एवं सचिव एवं रसोईयनो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित सभी मतदाताओ को मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर भी प्रदान किये गये। बैठक मे बीआरसी ने समूह की महिलाओ को षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु आवष्यक निर्देष दिये। समूह की महिलाओ द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

झाबुआ के मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के बुनियादी स्कूल मे बनाये गये मतदान केंद्र पर भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा सतत की जा रही वाहनो की चेकिंग
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।

बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई को वोट डालने के लिये किया जा रहा आग्रह

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई 2019 को मतदान करने के लिए आग्रह किया जा रहा है। जिले मे आज आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, बीएलओ एवं बीएजी के सदस्यो ने वोटर स्लिप का वितरण किया।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये आज तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता हब पर स्टीकर, बैनर लगाकर मजदूरो को मतदान करने हेतु किया जा रहा प्रेरित

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे प्रषासन द्वारा जिन स्थानो से यात्रियो, मजदूर/श्रमिक का आवागमन रहता है, उन प्रमुख स्थलो पर मतदाता जागरूकता हब बनाकर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। नियुक्त षासकीय सेवको द्वारा मतदाता जागरूकता हब पर मतदान करने हेतु जागरूकता संदेष, स्लोगन, बैनर आदि लगाकर, आने जाने वाले यात्रियो को मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर प्रदान कर मतदान दिनांक बताकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नगर पालिका झाबुआ द्वारा षहर के बस स्टैण्ड पर मतदाता जागरूकता हब बनाया गया है एवं आने जाने वाले लोगो को मतदान दिनांक 19 मई की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हे 19 मई को अपने बूथ पर मतदान करने आने के लिये आग्रह किया जा रहा है।

लोकसभा निर्वाचन हेतु माइक्रोआब्जर्वर का प्रषिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा माइक्रोआब्जर्वर को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे प्रषिक्षणार्थियो को लोकसभा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया एवं ईवीएम वीवीपैट मषीन की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रषिक्षण मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने उपस्थित होकर माइक्रोआॅब्जर्वर को निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे माइक्रोआब्जर्वर उपस्थित थे।

ओपन स्कूल आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई, परीक्षा 6 जून से प्रारंभ

झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल (ओपन स्कूल) द्वारा आयोजित परम्परागत ओपन, रूक जाना नही एवं मदरसा बोर्ड परीक्षा की समय सारणी ओपन स्कूल वेबसाइट उचेवेमइण्दपबण्पद पर अपलोड है। ओपन स्कूल की परीक्षा 6 जून से शुरू हो रही है। जिसके प्रवेश पत्र जल्द ही राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व टाईम टेबल ओपन स्कूल की वेवसाइट से प्राप्त कर सकते है।

ओपन स्कूल और कौशल विकास संचालनालय कि एक नई पहल
आई.टी.आई. विद्यार्थी कक्षा 12 वीं के समकक्ष परीक्षा हेतु आई.टी.आई. विद्यार्थी अपना आवेदन एम.पी.ऑनलाइन या ओपन स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। आवेदन कि अंतिम तिथि 20 मई 2019 है। आवेदन करने वाले छात्रों कि परीक्षा 6 जून से प्रारंभ होगी। 

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पाॅक्सो कानून

झाबुआ । श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चे जिनके साथ किसी भी तरह का लैंगिंक शोषण हुआ हो या करने का प्रयास किया गया हो, को बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पाॅक्सो) कानून के अंतर्गत संरक्षण प्रदान किया गया है। उक्त अधिनियम में लैंगिंक शोषण के अंतर्गत सेक्सूअल असाल्ट, सेक्सूअल हरेसमेंट या प्रोनोग्राफी जैसे अपराधों से सुरक्षा प्रदान की गई है। यह कानून 14 नवम्बर 2014 से संपूर्ण भारत में प्रभावशील है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ लैंगिंक अपराध करने पर अधिनियम के तहत नियमों के अनुसार कठोर दंड एवं जुर्माने का प्रावधान है।

वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को अशासकीय शालाओं में
29 मई तक मिलेगा प्रवेश प्रवेश के लिए ऑनलाईन करना होगा आवेदन
झाबुआ । म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ष 2019-20 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह और कमजोर वर्ग जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वन भूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाति, निरूशक्त बच्चें, एचआईवी ग्रस्त बच्चें, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार एवं अनाथ बच्चों को प्रारंभिक कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया 29 मई 2019 तक की जानी है। अशासकीय शालाओं में कक्षा नर्सरी, केजी-वन, केजी-टू में न्यूनतम आयु 3-5 वर्ष तथा कक्षा पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष से 7 वर्ष होने पर प्रवेश की पात्रता होगी जिसकी गणना 16 जून 2019 की स्थिति में होगी। आवेदन केवल ऑनलाईन ही दर्ज होंगे। ऑफलाईन आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह संबंधित विकासखण्ड के जनपद शिक्षा केन्द्र बीआरसी कार्यालय में जाकर आरटीई प्रवेश हेतु स्थापित हैल्पडेस्क की सहायता लें सकते है। आवेदन का प्रारूप आरटीई पोर्टल  www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक कम से कम 3 एवं अधिकतम 10 स्कूलो का चयन कर सकता है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन पंजीकृत आवेदन की पावती एवं मूल दस्तावेज का संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाना होगा। सभी संकुल प्राचार्य शासकीय निर्देशानुसार अपने क्षेत्र के लाभार्थी बच्चों से ऑनलाईन आवेदन कराने हेतु प्रयास करें एवं आवेदित आवेदनो का सत्यापन प्रतिदिन कर वीआरसी को उपलब्ध कराएंगे। सत्यापन उपरांत पात्र पाए जाने पर वीआरसी द्वारा रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। ऑनलाईन लोटरी प्रक्रिया उपरांत आवंटित स्कूल की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। आवेदक 15 दिवस के अंदर आधार सत्यापन कर आवंटित शाला में प्रवेश लेंगे। यदि किसी स्कूल द्वारा चयनित बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाता है तो संबंधित स्कूल के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

डेंगू एवं चिकनगुनिया से डरें नही, बस सावधानी रखें

झाबुआ । राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत डेंगू एवं चिकनगुनिया से आउटब्रेक न हो, इस हेतु अभी से बचाव एवं नियंत्रण के प्रभावी उपाय किये जाना आवश्यक है। प्रायः यह देखने में आता है, कि क्षेत्र में बुखार के मरीज सामान्य से बहुत अधिक संख्या में आने लगते हैं तब जाकर प्रतिबंधात्मक उपाय प्रारंभ किये जाते हैं, किन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी होती है एवं बीमारी पर नियंत्रण पाना कठिन हो जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी फैलाने वाले मच्छर का नाम एंडीज मच्छर है, यह मच्छर दिन के समय ही काटता है, यह साफ पानी में पैदा होता है। उन्होने सलाह दी है कि अचानक तेज सिरदर्द व बुखार होना, माँसपेशियों और जोडों में दर्द होना, आँखों के पीछे दर्द होना, जी मचलाना और उल्टी होना आदि लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर की सलाह लें। डॉक्टर के परामर्श बिना कोई भी दवाई का प्रयोग न करें। डेंगू से बचाव हेतु अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दे, गड्डो एवं नालियों मे तेल या जला हुआ आईल डाल दे, तथा घर में पानी की टंकी, गमलों, टूटे फूटे बर्तनों, पक्षियों के पीने के पानी के बर्तनों, पुराने टायरों एवं कुलर में ज्यादा समय तक पानी जमा न होने दे, 03 दिवस में पानी को निकाल दे। निर्माणाधीन क्षेत्रों में बनाई गई टंकियो में पानी काफी समय तक एकत्रित किया जाता है, इन टंकियो को ढक्कर रखे या पानी को बदलते रहे।

झारखंड में विस्फोट में तीन की मौत

$
0
0
jhrakhnd-blst-three-dead
गिरिडीह (झारखंड), 12 मई, गिरिडीह जिले में रविवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गिरिडीह के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीत वाहन राम ने बताया कि यह घटना गांदे पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पदमतंड बारमसिया में हुई जब एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से विस्फोटकों को उतार रहा था। एसडीपीओ ने कहा कि यह व्यक्ति एक कुंआ खोदने के लिए ये विस्फोटक लेकर आया था। उन्होंने बताया कि दो घायलों में एक महिला भी शामिल है।

चुनाव में चारों खाने चित हो जाएगा विपक्ष : मोदी

$
0
0
modi-in-kushingar
कुशीनगर (उप्र), 12 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष धराशायी हो जाएगा, क्योंकि जनता केन्द्र में मजबूत सरकार बनाने का निर्णय कर चुकी है। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में चारों खाने चित हो जाएंगे क्योंकि लोगों ने एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाने की ठान ली है। सपा—बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि वह मायावती और अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन उनके दामन पर एक भी दाग नहीं लगा है। राजस्थान के अलवर में पिछले माह हुए सामूहिक बलात्कार काण्ड मामले में बसपा प्रमुख मायावती के निन्दात्मक बयान के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि मायावती घड़ियाली आंसू मत बहाएं। उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की एक विवादित टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार एक दलित महिला के साथ हुई दरिंदगी की घटना को दबाना चाहती थी। कांग्रेस का इस मामले में रवैया 'हुआ तो हुआ'वाला है। जम्मू—कश्मीर के शोपियां में आज सुबह हुई मुठभेड़ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या हमारे जवाब आतंकवादियों पर गोली चलाने से पहले चुनाव आयोग की इजाजत लेंगे। विपक्ष ने क्या खेल बना रखा है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि चुनाव हो रहा है और सुरक्षा बल आतंकवादियों पर गोलियां चला रहे हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मई

$
0
0
82 वर्षीय मतदाता ने व्हीलचेयर पर पहुंचकर मतदान किया

vidisha news
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतदान तिथि 12 मई को विदिशा जिले में चहुंओर मतदान करने हेतु कतारबद्व होकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। ऐसे समय निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो से लाभांवित होने वालो में 82 वर्षीय दिव्यांग सेवानिवृत्त अभियांत्रिकी व्याख्याता श्री शिवनारायण अग्रवाल व्हीलचेयर के सहारे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने के जज्बा का सभी ने स्वागत किया। दिव्यांग श्री अग्रवाल ने लोकतंत्र की जडे़ मजबूत रखने हेतु सभी से मतदान करने का आव्हान किया है।  

वायोवृद्वो ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया

शारीरिक रूप से लाचार किन्तु निर्वाचन आयोग से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेकर विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाओं में वायोवृद्वजनों ने मतदान मंे बढ़ चढकर भाग ही नही लिया बल्कि अन्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने है। यह सब परिदृश्य आज विदिशा जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए हुए मतदान केन्द्रों पर परलिक्षित हुआ है।  विदिशा जिला मुख्यालय पर संचालित श्री हरिवृद्वाश्रम में रहने वाले वृद्वजन भी परिचायक है। आश्रम में रहने वाले 38 वृद्वजनों ने समीप में स्थित होमगार्ड कार्यालय में पहुंचकर अपने मतदान के अधिकार के दायित्व का निर्वहन किया है। दूसरो के सहारे पहुंचे वृद्वजनों ने मतदान के प्रति जो रूझान दिखाया है, हम सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। श्री हरिवृद्वाश्रम के बुर्जुग दिव्यांगों को व्हीचेयर और वाॅकर की मदद से वोट डालने हेतु वृद्वाश्रम की अध्यक्ष व अन्य ने सहयोग कर उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंचाया। कस्तूरीबाई जैन जो नब्बे वर्ष की है उनमें मतदान के प्रति जज्बा देखने लायक था। उन्होंने अन्य मतदाताओं से कहा कि वे इस प्रजातंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान अवश्य दें और ऐसी ही अपील अन्य से की है।  

शादी की रस्मों के बीच में मतदान करने पहुंची दुल्हन

vidisha news
प्रजातंत्र में मतदान के महत्व का सभी मतदाता भलीभांति जानते है। ऐसे समय जब घर में दुल्हन द्वारा शादी की रस्म रिवाजों को किया जा रहा था किन्तु बीच में समय निकालकर सबसे पहले मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने के दायित्व का निर्वहन कर जागरूक मतदाता होने का संदेश आज विदिशा जिले की आरएमपी नगर में रहने वाली नव नवेली दुल्हन प्रियंका चंद्रवंशी ने दिया है।  शादी को रस्मों को बीच में छोड़कर टीलाखेडी में स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंची नई नवेली दुल्हन प्रियंका चंद्रवंशी की ओर अनायास सभी का ध्यान आकर्षित हुआ। प्रियंका ने मतदान के महत्व को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रजातंत्र के लिए हम सब मतदान करें अति आवश्यक है। 82 वर्ष के सेवानिवृत्त अभियांत्रिकी वयाख्याता शिवनारायण अग्रवाल ने व्हीलचेयर पर होते हुए भी लक्ष्मीबाई अग्रवाल धर्मशाला केंद्र पहुंच कर मतदान का जज़्बा दिखाया व नागरिकों से भी भारत में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत रखने हेतु मतदान का अनुरोध किया।

वृद्ध आश्रम के  वृद्धों ने भी मत डाल के महापर्व पर लिया बढ़.चढ़कर हिस्सा

मध्यप्रदेश के विदिशा  मतदान में बुजुर्गो का उत्साह विदिशा लोकसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व पर श्री हरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गो ए दिव्यांगों को व्हीलचेयर एऔर वाकर की मदद से वोट डलवाने हेतु वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा ए वेद प्रकाश शर्मा  सहित  सुश्री केशर जंहा ए ए देवकी रायकवारए तीरथ गिरी ए भास्कर शर्मा ए पप्पू कुशवाह  और संस्था के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मदद के लिए आकर मतदान कराने में सहभागी बने  ।जिसमे संस्था के 38 वृद्ध जनो ने  अपने मताधिकार का प्रयोग कियाए    90  वर्ष आयु की एक वृध्द माँ  कस्तूरी बाई जेन ने वोट डाला वही 2 दिव्यांग वृद्ध जनो ने भी रेम्प के सहारे मतदान केंद्र जाकर उत्साह से वोट डाला  । मतदान के प्रति एबुजुर्गो  का देश की स्थाई सरकार बनाने हेतु व्यापक  उत्साह दिखाई दिया बुजुर्गो   के लिये की गयी विशेष व्यवस्थाओ से जहा सुगम्य मतदान हुआ । वही पारदर्शी एनिर्भीक मतदान हेतु  चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी । इस अवसर पर समाजसेविका श्रीमती इंदिरा शर्मा ने कहां की बुजुर्गो ने आशीर्वाद रूपी मतदान कर देश की स्थाई सरकार बनाने में अपना योगदान किया है

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मई

$
0
0
लोकतंत्र के त्यौहार में उत्साह पूर्वक शामिल हुए मतदाता

sehore news
12 मई को लोकतंत्र के महा त्यौहार में भाग लेने हर वर्ग उत्साहित दिखा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये 19-भोपाल संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सीहोर विधानसभा एवं 18-विदिशा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत बुदनी एवं इछावर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्‍न हुआ। सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्‍द्रों पर मतदान करने के लिये लोग जमा होना शुरु हो गए थे। आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई थी। पहली बार वोट देने वाले अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर खासे उत्साहित थे। वहीं बुजुर्गों ने अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। दिव्यांग तथा थर्ड जेंडर ने भी देश के इस महा त्यौहार में बढ़-चढ़कर भाग लिया।  कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सुबह 8 बजे स्‍थानीय टैगोर स्‍कूल स्थित मतदान केन्‍द्र क्र.245 पर पहुंचकर अपना वोट डाला। कलेक्‍टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण किया एवं मतदाताओं से चर्चा की। अन्य अधिकारियों ने भी वोट डाला।

बुजुर्ग लोग स्वयं और अपने परिवार को भी वोट कराएं - सुन्दर बाई
sehore news
ग्राम सुआखेड़ी निवासी 87 वर्षीय सुन्दर बाई ने 12 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करके समाज को यह संदेश दिया कि उम्र के इस पड़ाव में भी लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। ग्रामीण अंचल की सुंदर बाई अपने मताधिकार को भलिभांति जानती हैं। वे कहती है कि जैसे हर परिवार में बुजुर्ग की अहमियत होती है वैसे ही देश के लिए 18 वर्ष की आयू से ऊपर के हर नागरिक के वोट की अहमियत होती है। सुंदरबाई का सभी के लिये यही संदेश है कि बुजुर्ग लोग स्वयं वोट करें और अपने परिवार के सदस्यों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें। ग्राम सुआखेड़ी के 87 वर्षीय जसरथ सिंह, 82 वर्षीय सीता बाई ग्राम हैदरगंज की 77 वर्षीय टिबली बाई, 86 वर्षीय विनिता पांडे जैसे अनेक बुजुर्गों ने मतदान किया। प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर की गई व्हीलचेयर की व्यवस्था से बुजुर्गों ने सुगमता से मतदान किया।

सुगम मतदान की पहल को दिव्यांग मतदाताओं ने किया सार्थक, अपनी जिम्मेदारी निभाने में दिव्यांग भी नहीं रहे पीछे
sehore newsनिवाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर कराई गई। दिव्यांग मतदाता उत्साह पूर्वक मतदान करने अपने-अपने मतदान केन्द्र पहुंचे। सुगम मतदान की पहल को दिव्यांग मतदाताओं ने सार्थक किया। दिव्यांग मतदाताओं ने व्हीलचेयर की सहायता से मतदान केन्द्र के अंदर पहुंचकर मतदान किया। ग्राम कचानारिया के 77 वर्षीय छीतर सिंह दिव्यांग होने के साथ-साथ वृद्ध नागरिक भी हैं, वे कहते हैं कि मेरा वोट लोकतंत्र के लिए महतत्वपूर्ण है और मैं दिव्यांगता को अपनी कमजोरी न समझते हुए हर चुनाव में अवश्य अपने मतादधिकार का प्रयोग करता हूं। छीतर सिंह की तरह ग्राम पचामा के 35 वर्षीय बब्लू, ग्राम सिराड़ी की 24 वर्षीय किरण एवं सीहोर कस्बा निवासी 45 वर्षीय ममता बाई जैसे अन्य दिव्यांगों ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया। सभी दिव्यांगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया।

हम पहली बार वोट देने के लिए उत्साहित थे- आर्यमन और रिचा
sehore news
जिले के नवीन मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया। सीहोर के आर्यमन जिन्होंने 12 मई को प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वे बताते हैं कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मेरा नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया और जिस दिन मतदाता पर्ची मेरे घर पर आई उसी दिन से मतदान करने के लिए मैं आतुर था। आर्यमन के ही परिवार की रिचा श्रीवास्तव ने भी लोकसभा निर्वाचन में पहली बार अपने मतधिकार का प्रयोग किया है। अन्य युवाओं की तरह वे भी गौरवन्वित महसूस कर रही हैं। रिचा कहती है कि देश के विकास से ही मेरा और सबका भविष्य  जुड़ा है हम सभी को वोट करके लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

बारात की तैयारी छोड़ दूल्हा पहुंचा मतदान केन्द्र
sehore news
18-विदिशा संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। अपने मताधिकार का प्रयोग करने से कोई नहीं चूका। बुज़ुर्ग व्यक्ति से लेकर दूल्हे तक मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत इछावर विधानसभा के नसरुल्लागंज निवासी राकेश विश्वकर्मा की शादी 12 मई को होना थी आरै बारात की तैयारियां भी पूरी कर ली गई। लेकिन दूल्हे राकेश ने बारातियों से कहा कि पहले मतदान करुंगा फिर बारात की तैयारी। राकेश अपने पोलिंग बूथ पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग पहले किया, बाद में बारात ले जाने की तैयारी की।

जिले के सीहोर में 73 %, इछावर में 71.98 % और बुदनी में 65 % मतदान अनुमानित

लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले के सीहोर, इछावर एवं बुदनी विधानसभा क्षेत्र में रविवार 12 मई को मतदान हुआ। संसदीय क्षेत्र 19-भोपाल में विधानसभा क्षेत्र सीहोर शामिल है एवं संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा में इछावर एवं बुदनी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। शाम 6 बजे समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर विधानसभा क्षेत्र सीहोर 73 %, इछावर विधानसभा क्षेत्र में 71.98 % एवं बुदनी विधानसभा क्षेत्र में 65 % मतदान हुआ। आंकड़ों का संकलन सतत जारी है।   

झारखंड : पीएम मोदी व अमित साह रंगा-बिल्ला की तरहः सुबोधकांत सहाय

$
0
0
subodh-knt-attack-modi-shah
राजनैतिक दिवालियेपन के षिकार हो चुके हैं मोदी। देष को गुमराह करना चाहते हैं, उन्मादी बनाना चाहते हैं। स्व0 राजीव गाँधी को भी उन्होंने नहीं छोड़ा। पीएम मोदी और तड़ीपार भाजपा अध्यक्ष अमित साह रंगा-बिल्ला की तरह हैं। जुमले में सभी वायदे खत्म कर दिये। जिला काॅग्रेस कमिटी, दुमका के दफतर में महागठबंधन के प्रत्याषी षिबू सोरेन के पक्ष में प्रचार के लिये दुमका पहुँचे काॅग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा 5 वर्षो तक सहयोगियों को दुत्कारते रहने वाले मोदी अब पैर पकड़कर क्षमा मांगते हुए देखे जा रहे। मोदी मदाड़ी और जम्हूरा रघुवर ने सारी हदें पार रखी है। श्री सहाय ने कहा दिल्ली की सरकार बदलेगी तो यहाँ की सरकार को लात मारकर बदल देंगे। काॅग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ायी जा सकती। बदलाव होना चाहिए। लोग नतीजे पर पहुँचें। गइबंधन में हर प्रकार का समन्वय बना रहे इसके लिये एकजुटता के साथ मोदी व रघुवर के विरोध में खड़े रहना होगा। उन्होंने कहा काॅग्रेस वर्ष 2004 के परफाॅरमेंस की दिषा में आगे बढ़ रही है। इस गठबंधन में कई नये चेहरे हैं। उन्होंने कहा 5 वर्षों में एक भी उपलब्धी इस सरकार की नहीं रही। चुनाव देष की एकता व अखंडता के लिये काफी महत्वपूर्ण हैं। झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि एक सुनियोजित साजिष के तहत झारखण्ड के संताल परगना में सबसे अंतिम मतदान की तिथि रखी गईं छठा चरण मतदान का खत्म हो चुका है। अंतिम चरण बचा हैं महागठबंधन वर्ष 2004 की स्थिति को दुहराएगा। जिन मुद्दों पर एनडीए मैदान में है, वर्ष 2014 के मुद्दे लोगों को याद हैं। जनता के साथ वादाखिलाफी का जबाव जनता मतदान के माध्यम से देेगी। इस अवसर पर श्यामल सिंह, डाॅ0 अंजुला मुर्मू व अरबी खातुन मौजूद थीं। 

दुमका : बूढ़ा हो चुका है झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, न चल सकता है और न बोल सकता है : रघुवर दास

$
0
0
jmm-old-cant-run-raghuvar-das
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अब बूढ़ा मोर्चा हो गया है, जो न चल सकता है, न बोल सकता है, इसे जबरन चलाया जाता है। आपने आदरणीय शिबू सोरेन जी को बहुत सम्मान दिया। लेकिन उस सम्मान की रक्षा गुरुजी ने नहीं की। 40 साल तक आपने गुरुजी को इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेवारी सौंपी। अलग राज्य गठन  के बाद बाप-बेटा दोनों झारखण्ड के मुख्यमंत्री बनें। लेकिन इन्होंने संथाल परगना के लिए क्या किया, यहाँ की भाषा संस्कृति की रक्षा के लिए क्या किया, यहां के आदिवासियों के लिए क्या किया। कुछ नहीं। सिर्फ दुष्प्रचार कर गरीब आदिवासियों के सहारे मतपेटी भरा। कांग्रेस और जेएमएम का यही रवैया रहा है। यही वजह है संथाल परगना पिछड़ा क्षेत्र में शामिल हो गया। जेएमएम ने यहाँ के लोगों की सोंच को शिथिल कर दिया। संथाल से आदरणीय बाबूलाल जी, आदरणीय हेमंत सोरेन जी और आदरणीय गुरुजी मुख्यमंत्री बने। लेकिन जितना उन लोगों ने संथाल परगना का दौरा नहीं किया होगा, उतना मैंने साढ़े 4 साल में संथाल का दौरा कर बदलाव लाने का प्रयास किया है। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही। मुख्यमंत्री रविवार को दुमका के काठीकुंड में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गुरुजी को संथाल परगना के युवाओं को आशीर्वाद देना चाहिए। लेकिन वो उम्मीदवार बन गए हैं। जेएमएम तो हमदर्द था संथाल परगना का, फिर इतने दिनों तक संथाल के गांव तक बिजली नहीं पहुंची। आप उनलोगों से पूछे। मैं तो कहता हूं कहां से पैसा आया। नोट छापने का मशीन है क्या? फिर कैसे ब्छज् ैच्ज् का उल्लंघन कर 500 करोड़ की जमीन खरीद ली। आदिवासी का सबसे ज्यादा शोषण दिकू नहीं सोरेन परिवार ने किया। गोला का रहने वाला हेमंत सोरेन कैसे देवघर, दुमका, बरहेट व अन्य जगह आदिवासियों की जमीन अपने नाम कर ली। आज यही आदिवासी के नेता बने हुए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना में निवास करने वाले पहाड़िया समाज के युवाओं की समृद्धि के लिए अलग बटालियन का गठन हुआ। वर्त्तमान में पहाड़िया समुदाय के 60 बच्चे रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में पुलिस का प्रशिक्षण ले रहें हैं। 47 हजार पहाड़िया परिवार को शुद्ध पेयजल पाइपलाइन के जरिये पहुंचाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस समुदाय के लोगों को डाकिया योजना के तहत चावल वितरित किया जा रहा है। आप खुद संथाल में बदलाव देख रहें होंगे। सोचिये अगर यह कार्य भाजपा के सांसद और विधायक के बगैर हो सकता है तो जब भाजपा के सांसद होंगे तो कितना बदलाव आएगा। इसलिए मोदी जी को मजबूत करने के लिए आप सुनील सोरेन जी को अपना प्रतिनिधि चुनें।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images