Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

बिहार : 'सत्ता की सूली'का लोकार्पण, 'सूली पर लोकतंत्र 'पर जमकर चरचा

$
0
0
book-satta-ki-suli-patna
पटना, 12 मई । संसदीय लोकतंत्र में पर्दे के पीछे सत्ता के घिनौने चरित्र, हत्या की राजनीति को परत दर परत श्रृंखलाबद्ध ढंग से उजागर करती है महेंन्द्र मिश्र की किताब 'सत्ता की सूली'। इसका लोकार्पण जाने-माने अर्थशास्त्री एवं पूर्व निदेशक , ए.एन.सिन्हा ईंस्टीच्यूट ऑफ सोशल स्ट्डीज के प्रो.एम. दिवाकर ने की।सह लोकार्पणकर्ता श्री विनय ओहदार, मीरा दत्त और श्री सत्य नारायण मदन भी मौजूद थे।  विमोचन विमर्श का आयोजन लोकतांत्रिक जन पहल की ओर से आज यहां पटना में स्थित गांधी संग्रहालय में किया गया । विमोचन के संदर्भ में 'सूली पर लोकतंत्र'विषय पर चरचा की शुरूआत एडवोकेट श्री अशोक कुमार ने की। श्री सत्य नारायण मदन ने कार्यक्रम व पुस्तक के संदर्भों को रखा।  प्रो.दिवाकर ने पुस्तक के उद्धरणों का विस्तार से हवाला देते हुए कहा कि लेखक ने साहस के साथ तथ्यों को सामने लाया है, इसके लिए वे बधाई व प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में हरेन पांड्या की हत्या से लेकर महाराष्ट्र में जस्टिस लोया की हत्या में सिलसिलेवार ढंग से सात हत्याएं हुई।सभी हत्याओं की कड़ी जुड़ी  हुई है। प्रो.दिवाकर ने कहा कि राजनीतिक हत्याएं पहले भी हुई हैं लेकिन राज्य की संस्थाओं का जितना पूर्व नियोजित उपयोग उक्त घटनाओं में दिखता है वैसा पहले नहीं हुआ था।एक-एक करके सभी गवाहों की हत्या अनेक सवालों को खड़ा करती है। किताब के लेखक श्री महेंद्र मिश्र ने कहा कि समाजकर्मी व पत्रकार होने के नाते सच को सामने लाना हमारा दायित्व है।उन्होंने कहा कि इसके चलते मेनस्ट्रीम मीडिया को छोडकर काम करना पड़ा । श्री विनय ओहदार ने कहा कि कानून के शासन का उल्लंघन राज्य द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि केवल तकनीकी कारण से हजारों गरीब दलित जेलों मे बंद है। मीरा दत्त ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह किताब लोगों को राजनीति व सत्ता के वर्ग संबंधों को समझने में मदद करेगी। विमर्श में भाग लेनेवालों में अनुपम प्रियदर्शी, प्रो. रामस्वरूप भगत, कपिलेश्वर राम, प्रदीप प्रियदर्शी, विजय चौधरी, मुरारी, महेन्द्र यादव. अरविंद यरवदा एवं मनिषजी । अंत में श्री मणिलाल ने विमर्श के निष्कर्षों के साथ आगत साथियों को धन्यवाद दिया।

दुमका : श्री श्री रविशंकर की 64 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर रक्तदान षिविर का आयोजन

$
0
0
ravishankar-birth-annivarsiry
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की 64 वीं वर्ष गाँठ के अवसर पर दिन रविवार को रक्त अधिकोष भवन, दुमका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय व जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राउत ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर   सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राउत ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। उपस्थित लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए श्री राउत ने कहा कि अब तक 38 बार वे रक्तदान कर जरूरत मंदों की सेवा कर चुके हैं। यह भी कहा कि वे अन्य लोगों को रक्तदान करते देख कर उनसे प्रेरणा उन्हें मिली थी। उपस्थित लोगों से अनुरोध करते हुए श्री राउत ने कहा कि रक्तदान के महत्व को समझंे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित करें। खुद भी रक्तदान करें, तभी हमारा मानव जीवन सार्थक होगा। आर्ट ऑफ लिविंग के रंजीत चैधरी ने श्री श्री के हैप्पीनेस कोर्स व उससे मिलने वाले लाभ के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। श्री श्री रविशंकर द्वारा ईजाद सुदर्शन क्रिया व उसके महत्व पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। इस अवसर पर निर्मल शर्मा, राजेश केशरी, कैलाश केशरी, गुड्डू कुमार, जितेंद्र कुमार साह एवम बिलटू साहा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही।  आर्ट ऑफ लिविंग के वरीय सदस्य प्रवीर गोरांय, रंजीत चैधरी, संदीप पटवारी, सायंतन नंदी, विनोद प्रसाद गिरि के अतिरिक्त मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुनील घिडिया, सचिव राजू वर्मा (सोनी), उपाध्यक्ष अभिषेक पटवारी, सौरभ संथालिया, अंजनी शरण, अंकित केशरी, अब्दुल अफरोज, मनोज कुमार व ब्लड बैंक के प्रकाश दे, मो० वाहिद, मो० आदिल, संतोष गुप्ता, राम पंडित व मेरी किस्कु की भूमिका भी काफी अहम रही। वृहत रक्तदान शिविर, आर्ट ऑफ लिविंग, दुमका के काॅर्डिनेटर कैलाश केशरी ने उपरोक्त आशय की जानकारी दी। 

दुमका : कांग्रेस ने देश को 60 वर्ष व जेएमएम ने झारखण्ड को 14 वर्ष तक खूब लूटाः रघुवर

$
0
0
congress-jmm-looted-jharkhand-raghuvar
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) संताल परगना में आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले खुद तो अमीर होते गए किन्तु गरीबों को वे मौत के मुंह में छोड़ गए। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संथाल परगना के लोगों को ठगने व छलने का काम किया है। गरीब आदिवासियों के विकास के नाम पर झामुमों ने अब तक के अपने राजनैतिक कैरियर में मत पेटी व अपनी अर्थ पेटी भरने का ही काम किया। सीएनटी व एसपीटी एक्ट का घोर उल्लंघन कर व गरीब आदिवासियों को बहला कर झामुमों ने तकरीबन 500 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी। दुमका, शिकारीपाड़ा व रानेश्वर के अलग-अलग स्थानों पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। श्री दास ने कहा इस क्षेत्र के आदिवासियों ने जेएमएम को बहुत सम्मान दिया। अब आप संथाल के ही युवा भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन को चुनें। आपका एक एक वोट मोदी जी को जाएगा। यह चुनाव आम चुनाव नहीं है। यह देश की तकदीर का फैसला करेगा, देश की सुरक्षा का फैसला करेगा। श्री दास ने कहा कि हम जमीन नहीं छीनते, गरीबों को पक्का मकान देते हैं। जेएमएम प्रारंभ से ही दुष्प्रचार कर विकास से आपको दूर रखा।  वर्ष 2014 में भी आप से कहा गया था कि भाजपा की सरकार आएगी तो आप की जमीन छीन लेगी। साढ़े 4 साल के कार्यकाल में वर्तमान सरकार ने किसी की जमीन नहीं छीनी, बल्कि आपके कच्चे मकान को पक्का किया, उसमें बिजली पहुंचाई, शौचालय बनवाए। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लोग 2019 में भी यही दुष्प्रचार कर रहें हैं कि भाजपा आएगा तो जमीन लूट लेगा। ऐसा कर वे अपनी स्वार्थ की सिद्धि करते हैं। आपको उनके झांसे में नहीं आना है। जो कहते हैं भाजपा जमीन छीन लेगी, वे खुद गरीबों की जमीन अब तक छिनते रहे। काॅग्रेस पर तंज कसते हुए रघुवर दास ने कहा कि माँ बेटा तो हरियाणा में 5 हजार करोड की जमीन घोटाले के मामले में बेल पर हैं। ऐसे लोगों को डर है कि अगर मोदी आएगा तो कोई होटवार जेल तो कोई तिहाड़ जेल जाएगा। बस यही वजह है कि सभी भ्रष्टाचारियों ने एक होकर महागठबंधन बनाया। इनका नारा विकास नहीं, सिर्फ मोदी हटाओ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 मई के बाद और 15 जून 2019 तक राज्य के सभी प्रमंडलों के 22 लाख 76 हजार किसानों के बीच प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलेगा। करीब 22 करोड़ रूपये का वितरण डीबीटी के माध्यम से किसानों के बीच होगा। श्री दास ने कहा कि वे  खुद सभी प्रमंडलों मे जाकर उक्त कार्य का शुभारंभ करेंगे ताकि बरसात से पूर्व अन्नदाता खेती हेतु आवश्यक संसाधन जुटा सकें। डबल इंजन की सरकार का यही फायदा है।

मधुबनी : ई रिक्शा ने छीना है गरीबों का निवाला

$
0
0
e-rickshaw-effect-on-poor-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) ई रिक्शा के बाजार में आने से एक ओर जहां ईंधन,ऊर्जा और समय की बचत हो रही है और इसको चलाने वालों की अच्छी खासी कमाई भी हो रही है । वहीं दूसरी ओर इसका बड़ा दुष्प्रभाव पारंपारिक रिक्शा चालकों पर पड़ रहा है । अब यात्री पारंपरिक रिक्शा की बजाय ई रिक्शा को ज्यादा पसंद कर रहे हैं । जिस कारण पारंपरिक रिक्शा चालकों को सवारी नही मिल रही है और उनकी कमाई पहले काफी कम हो गई है ।ऊपर से बढ़ती महंगाई में उनके सामने कई संकट खड़े हो गए हैं । पारंपरिक रिक्शा चालक अब परिवार के खर्च जुटाने और अपने बच्चों की परवरिश और पढ़ाई के खर्चों को लेकर काफी परेशान दिख रहे हैं ।  ये बात और है कि कुछ रिक्शा चालकों ने पारंपरिक रिकशा को छोड़ ई रिक्शा चलाना शुरू कर दिया है । लेकिन ऐसे रिक्शा चालकों की संख्या काफी कम है । वहीं ज्यादातर जो गरीब और उम्रदराज रिक्शा चालक हैं जो ई रिक्शा खरीदने में असमर्थ हैं । जिस कारण वो भाड़ी आर्थिक संकट से जूझने को मजबूर हैं ।

छठे चरण में 63.3 प्रतिशत मतदान : चुनाव आयोग

$
0
0
63.3-percent-poll-in-sixth-phase-ec
नयी दिल्ली, 12 मई, चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जिसमें रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए। छठे चरण के तहत मतदान बिहार में आठ सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हुआ।  चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है क्योंकि कुछ स्थानों पर लोग पंक्तियों में खड़े हैं और यह आंकड़ा शाम छह बजे तक का है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न राज्यों के लिए अलग..अलग मतदान प्रतिशत अभी फिलहाल उपलब्ध नहीं है क्योंकि विभिन्न राज्यों से सूचना एकत्रित की जा रही है।

भारतीय उड़ानों के लिये हवाई क्षेत्र खोलने पर 15 मई को विचार करेगा पाकिस्तान

$
0
0
pakistan-may-permis-indian-flight
लाहौर, 12 मई, भारतीय उड़ानों के लिये अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोलने के बारे में पाकिस्तान सरकार 15 मई को समीक्षा करेगी। पाकिस्तान के नागर विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि भारत में चुनाव संपन्न होने तक यथा स्थिति रहेगी। पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट के आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के बाद अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था। बाद में उसने 27 मार्च को हवाई क्षेत्र फिर से खोला था पर नयी दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालम्पुर की उड़ानों के लिये रोक जारी रखी गयी। पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुज्तबा बेग ने पीटीआई -भाषा से रविवार को कहा, ‘‘पाकिस्तान की सरकार 15 मई को यह निर्णय करेगी कि भारतीय उड़ानों के लिये हवाई क्षेत्र को खोला जाये या नहीं।’’  हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी मंत्री फवाद चौधरी को नहीं लगता है कि भारत में लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक यथास्थिति में कोई बदलाव होने वाला है। भारत और पाकिस्तान ने 26 फरवरी को दोनों के बीच तनाव बढ़ने पर अपने हवाई क्षेत्र को एक दूसरे के लिये बंद कर दिया था। 

धोनी क्रिकेट में एक युग की तरह : हेडन

$
0
0
dhoni-cricket-era-heyden
चेन्नई, 12 मई, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘क्रिकेट में एक युग’ और ‘राष्ट्रीय नेता’ की तरह हैं।  इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने विश्व कप जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान के बारे में कहा, ‘‘ आप धोनी के बारे में जानते हैं, वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं है, वह क्रिकेट में एक युग की तरह है। मैं समझता हूं कि एमएस (धोनी) गली क्रिकेट टीम के कप्तान की तरह है, वह हममें से एक है, वह कुछ भी कर सकते हैं।’’  हेडन ने आईपीएल फाइनल से पहले स्टार स्पोर्ट्स के विशेष कार्यक्रम ‘सीएसके-द सुपर किंग्स शो’ में कहा, ‘‘ आपने देखा होगा वह खुद को किस तरह से तैयार करते हैं। वह लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, कैच का अभ्यास करते हैं। वह अपने आस पास के खिलाड़ियों और टीम से सदस्यों से बातचीत करते हैं। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘ उनके जैसा कप्तान आपको राहत महसूस कराएगा, आपको तनावमुक्त महसूस कराएगा और इसलिए उन्हें ‘थाला’ कहा जाता है, चेन्नई में इसका मतलब नेतृत्वकर्ता होता है लेकिन वह पूरे देश के लिए नेतृत्वकर्ता की तरह हैं। ’’  धोनी आईपीएल में शानदार फार्म में है और उन्होंने फाइनल से पहले 11 पारियों में 103.5 कर औसत से 414 रन बनाये हैं।

महिला टी20 लीग शानदार रहा लेकिन ज्यादा टीमें होनी चाहिए: हरमनप्रीत

$
0
0
need-more-tem-in-women-t20-league-harmanpreet
जयपुर, 12 मई, महिला टी20 चैलेंज का खिताब जीतने वाली सुपरनोवाज टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस लीग का शुरूआती सत्र शानदार रहा लेकिन इसमें और अधिक टीमों होनी चाहिए। सुपरनोवाज ने हरमनप्रीत कौर की 51 रन की पारी के दम पर फाइनल मुकाबले में शनिवार को यहां वेलोसिटी को चार विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि टूर्नामेंट की सफलता को देखते हुए इसमें ज्यादा टीम की भागीदारी होनी चाहिए।  उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिये यह शानदार टूर्नामेंट रहा, मैंने काफी कुछ सीखा और दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही है। हम इस (टूर्नामेंट) से ऐसी ही उम्मीदें कर रहे थे।’’  फाइनल मुकाबले के दौरान मैदान में लगभग 15,000 दर्शक मौजूद थे जिन्होंने हरमनप्रीत का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अगले सत्र में ज्यादा टीमों की मांग करते हुए कहा, ‘‘ हम भारत में टी20 लीग खेलना चाहते थे और जिस तरह से इसका आयोजन हुआ उससे मैं काफी खुश हूं। हम उम्मीद कर रहे है कि अगले सत्र में ज्यादा टीमें और ज्यादा मैच होंगे।’’  उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ी भी चाहते हैं कि अगले साल से टूर्नामेंट का आयोजन बड़े स्तर पर हो। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ यह दिखाता है कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी यह लीग कितनी अहम है। विदेशी खिलाड़ी हमेशा पूछती रहती कि भारत में महिला लीग कब और कहां होगी ताकि वे यहां खेल सके। आप देख सकते हैं कि सबके लिए यह कितना मायने रखती है। वे यहां खेलने के लिए आतुर हैं। ’’  फाइनल में अपनी अर्धशतकीय पारी के बारे में पूछे जाने पर भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान ने कहा कि टीम के काम आने से वह खुश हैं। उन्होने कहा,‘‘ मैंने मैच खत्म करने के बारे में सीखा है, हर समय छक्का लगने पर निर्भर रहने से बात नहीं बनती, कई बार आपको मैच जीतने के लिए मैदान पर शाट खेलने होते हैं। मेरे अधूरे काम को राधा यादव ने पूरा किया। ’’  वेलोसिटी के लिए 32 गेंद में 40 रन की नाबाद खेलने के साथ एमेलिया केर (36) के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी करने वाली विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट से उन्होंने सकारात्मक रहना सीखा। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने महसूस किया कि विदेशी खिलाड़ियों का दृष्टिकोण काफी सकारात्मक रहता है। मैं चाहूंगी कि भारतीय खिलाड़ी भी ऐसा ही दृष्टिकोण रखें। इस टूर्नामेंट से मैंने हर परिस्थिति में तनाव के बिना खेलना सीखा।’’ 

नेपाल में अवैध नेटवर्किंग का धंधा चलाने के आरोप में 12 भारतीय गिरफ्तार

$
0
0
12-indian-arrest-in-nepal
काठमांडू, 12 मई, हिमालयी देश नेपाल में कथित तौर पर अवैध नेटवर्किंग का धंधा चलाने और कई लोगों को ठगने के आरोप में 12 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह जानकारी मिली है। हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक, सभी 12 आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्हें काठमांडू के एक होटल से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उस समय लगभग 300 नेपालियों के लिए अवैध नेटवर्किंग का व्यवसाय चलाने के उद्देश्य से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस नेटवर्किंग कारोबार के तहत पैसा बिना किसी वैध चैनल के विदेशों में भेजा जाता था। नेपाल राष्ट्र बैंक ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया।  मेट्रोपॉलिटन क्राइम रेंज के अनुसार सभी संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मेट्रोपॉलिटन क्राइम रेंज के डीएसपी होविन्द्र बोगाती के एक प्रवक्ता के हवाले से खबर में कहा गया है कि अवैध नेटवर्किंग के धंधे के मास्टर माइंड 43 वर्षीय राशिद नसीन के खिलाफ पहले से ही छह मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार लोगों ने यह कहते हुए झूठ बोला था कि वे हीरे और आभूषणों से संबंधित व्यवसाय चला रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों से 1,250 अमेरिकी डॉलर का निवेश करने के लिए कह रहे थे, उन्होंने इसके बदले उन्हें आकर्षक रिटर्न का वादा किया था।’’  उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिकों ने शाइन ग्रुप इंटरनेशनल नाम से नेपाल में एक अपंजीकृत विपणन कंपनी खोली थी। एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पहले ही कंपनी के नाम पर कई नेपालियों को ठगा है।

संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए बड़े प्रयास शुरू किए

$
0
0
un-starts-working-on-climate-change
संयुक्त राष्ट्र, 12 मई, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि पेरिस समझौते के लागू होने के तीन साल बाद जलवायु परिवर्तन संयुक्त राष्ट्र में इस समय का ज्वलंत मुद्दा है। गुतारेस न्यूजीलैंड और कई प्रशांत द्वीपों की यात्रा पर हैं। समुद्र के बढ़ रहे जलस्तर की वजह से इन छोटे देशों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।  जलवायु परिवर्तन के संबंध में इन बड़े राजनयिकों प्रयासों के बीच इस साल सितंबर में जलवायु शिखर सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम को जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए आखिरी मौके के रूप में देखा जा रहा है।  गुतारेस ने पिछले सप्ताह संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम लोग यह लड़ाई हार रहे हैं। जलवायु परिवर्तन हमारी कोशिशों से ज्यादा तेजी से हो रहा है, अगर हमने यह चलन नहीं बदला तो यह पूरी दुनिया के लिए दुख भरी घटना साबित होगी।’’ 

कोविंद, नायडू, सोनिया, राहुल सहित दिल्ली ने किया मतदान

$
0
0
kovind-sonia-rahul-vote-in-delhi
नयी दिल्ली, 12 मई, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी सहित कई गणमान्य लोगों ने रविवार को दिल्ली में मतदान किया।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित तथा एयरटेल के प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल ने भी अपना वोट डाला। कोविंद ने सुबह नौ बजे राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर सर्वोदय विद्यालय में मतदान किया जबकि राहुल गांधी, मित्तल और स्वराज ने औरंगजेब रोड पर स्थित एक मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान करने के बाद उपराष्ट्रपति ने लोगों से अपील की कि वे घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वह अपनी चार दिवसीय वियतनाम यात्रा पूरी करने के बाद निर्माण भवन में मतदान करने आए थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं। वोट केवल अधिकार ही नहीं बल्कि एक पवित्र जिम्मेदारी भी है।’’  मित्तल ने कहा, ‘‘हमें अपने देश के भविष्य को बचाने की जरूरत है और हम एक स्थिर सरकार चाहते हैं।’’ मतदान केंद्र पर राहुल गांधी के साथ पार्टी के नयी दिल्ली के उम्मीदवार अजय माकन भी थे जबकि उनकी मां सोनिया गांधी के साथ दीक्षित थीं। नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कई वीवीआईपी लोगों का निवास है। इनमें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ नेता और शीर्ष नौकरशाह तथ रक्षा कर्मी शामिल हैं। केजरीवाल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सिविल लाइंस में मतदान किया जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में मतदान किया। केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार हर्षवर्धन तथा उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी जे पी अग्रवाल ने क्रमशः पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक में मतदान किया। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ जबकि कुछ स्थानों से ईवीएम में खराबी की खबरें मिलीं। कई लोगों ने शिकायत की कि वे मतदान नहीं कर सके क्योंकि मतदाता सूची में उनके नाम नहीं थे।

कांग्रेस ने ‘हिंदू आतंकवाद’ का षड्यंत्र रचा : मोदी

$
0
0
congress-create-hindu-atankwad-modi
खंडवा (मध्यप्रदेश), 12 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए हमारी धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए ‘हिंदू आतंकवाद’ का षड्यंत्र रचा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पाले पोसे आतंकी जब कांग्रेस के राज में भारत में आतंकी हमला करते थे तो ये (कांग्रेस) अपने देश के निर्दोषों को जेल में ठूंस देते थे। खंडवा के छैगांव माखन में पार्टी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के लिए प्रचार करने आये मोदी ने आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान के पाले पोसे आतंकी जब यहां हमला करते थे तो ये (कांग्रेसी) निर्दोषों को जेल में ठूंस देते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन्होंने हिन्दू आतंकवाद का कुतर्क गढ़ने के लिये हमारी महान परंपरा को बदनाम करने का गंभीर षडयंत्र रचा और वो भी सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने के लिये।’’ मोदी ने कहा, ‘‘इसी का जवाब आज इनको (कांग्रेस) मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये कितने हवन करा दें। जनेऊ दिखा दें। ये पुलिस को भी भगवा ड्रेस सिलवा दें। लेकिन भगवा में जो दाग लगाने की इन्होंने कोशिश की है, साजिश की है, उस पाप से ये कांग्रेस, ये महामिलावटी कभी बच नहीं पायेगें ।’’ मोदी ने कहा, ‘‘भाइयों एवं बहनों इन खोटी नीयत वालों से सावधान रहना चाहिये। इनको अगर जरा भी मौका मिला तो ये भारत की सुरक्षा को खतरे में डाल देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश सुरक्षित नहीं होगा तो विकसित भी नहीं होगा। विकास के लिये पहली शर्त सुरक्षा होती है। मिलावटी सरकार, खिचड़ी सरकार तो सुरक्षा बिल्कुल नहीं दे सकती है।’’

मोदी ने चुनाव में नफरत का इस्तेमाल किया, हमने प्यार का : राहुल गांधी

$
0
0
modi-hatred-politicss-rhul-gandhi
नयी दिल्ली, 12 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा कि उन्होंने (मोदी) चुनावों के दौरान ‘‘नफरत का इस्तेमाल” किया जबकि कांग्रेस ने “प्यार अपनाया।”  राहुल ने कहा कि इस बार के चुनावों में दोनों प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच “अच्छी लड़ाई” देखने को मिली। उन्होंने साथ ही कहा कि उनके विचार में “जीत प्यार की होने वाली है।”  उन्होंने अपना वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफरत का इस्तेमाल किया, हमने (कांग्रेस ने) प्यार का। मेरे विचार से प्यार जीतेगा।”  नयी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन इस मौके पर राहुल गांधी के साथ थे । यह मतदान केंद्र उनके तुगलक रोड स्थित आवास से कुछ कदम की दूरी पर है। राहुल कुर्ता पजामा पहने हुए थे। गांधी ने कहा, “इन चुनावों में तीन चार मुद्दे हैं, ये कांग्रेस पार्टी के नहीं बल्कि लोगों के मुद्दे हैं। और इनमें से सबसे जरूरी रोजगार का मुद्दा है। उसके बाद, किसानों की हालत, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी का मजाक उड़ाते हुए) हैं जिन्होंने भारत की ताकत और इसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।”  दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार को हो रहा है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अब तक चुनावों में ‘‘अच्छी लड़ाई’’ रही है। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस कितनी सीटों पर जीतने वाली है, गांधी ने कहा, ‘‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। इसका फैसला जनता करेगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘जनता सर्वोपरि है। जनता जो आदेश देगी, हम स्वीकार करेंगे। हम कितनी सीटें जीतेंगे, इसका फैसला जनता करेगी... जय हिंद।’’  दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वर्ष 2014 आम चुनावों में राष्ट्रीय राजधानी की सातों सीटें भाजपा ने जीती थीं। 

बिहार : सबका साथ सबका विकास हो रहा है : रविशंकर प्रसाद

$
0
0
sabka-sath-sbkaa-viks-ravi-shaankar-prasad
पटना, 12 मई।आज रविवार को दीघा के अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के बीच में केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद रहे। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने अवसर प्रदान कराया था। इस जनसर्म्पक बैठक में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद ने उमंग बाल विकास के सभागार में कहा कि आपलोगों ने सम्मानित कर जता दिया कि आप लोग पटना की धरती पर जन्म लेने वाले भाई को सबका साथ सबका विकास कार्य करने देने में समर्थन  देने वाले हैं। 19 मई को घरेलू काम छोड़कर लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के मतदान कर ऐतिहासिक मत से विजयी दिलवाएं। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि गत पांच वर्षों की तरह ही माननीय मोदी शानदार कार्य अंजाम देंगे। हर क्षेत्र में सर्वत्र विकास हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनोन्मुख कार्य कर रही है। इसमें पटना नगर निगम को शामिलकर पटना को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। सम्बोधन के बीच में अवरोद्ध पैदाकर समस्याओं को रखने का प्रयास किया गया। एक्स.टी.टी.आई.मुख्य सड़क व नाला निर्माण का मसला उठा। फेयर फील्ड कॉलोनी और मखदुमपुर पोस्ट ऑफिस के पीछे, गंगा विहार आदि जगहों में सड़क व नाला निर्माण करने की आवाज उठी। इस पर श्री प्रसाद ने कहा कि सांसद फंड से करवाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर दीघा विधान सभा के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र का मसला पटना नगर निगम में प्रस्तावित है। चुनाव के बाद प्रस्वाव आने के बाद पता चलेगा कि आपकी समस्या शामिल है अथवा नहीं? इस पर बैठक कर मसला सलटा दिया जाएगा।  ईसाई समुदाय के साथ हो रही बैठक में एंग्लो इंडियन समुदाय के झारखंड विधान सभा के प्रतिनिधि विधायक ग्लेन जोसेफ गाल्सटॉन ने अपने सम्बोधन में सबका साथ सबका विकास करने वालों को साथ देने की वक्त की मांग बताया। मौके पर पटना धर्मप्रांत के यूथ कमीशन के डायरेक्टर  फादर अन्थोनी सामी ने  यूथ पर अधिक फोकस देने पर बल दिया। कार्य कुशलता और रोजगार देने पर जोर दिया। इसके पूर्व भारी संख्या में उपस्थित ईसाई (करीब 200 से ऊपर) समुदाय की ओर सिस्टर अलेक्सिया ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को और सिस्टर अमली ने स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया को बूके देकर सम्मानित किया। स्व.मार्टिन बेनेदिक्त की सुपुत्री ने झारखंड के विधायक ग्लेन जोसेफ गाल्सटॉन को और गिलबर्ट फिलिप ने यूथ डायरेक्टर फादर अन्थोनी सामी को बूके देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व  युवा गिलबर्ट फिलिप ने आगत लोगों का स्वागत और ईसाई समुदाय के ईसाई नेता राजन क्लेमेंट साह ने बैठक की अध्यक्षता और धन्यवाद ज्ञापन किया। 

अभिव्यक्ति : मेरी पहचान मेरी मां

$
0
0
transgender-on-mother-day
मैं रेशमा प्रसाद ट्रांसजेण्डर अधिकार कार्यकर्ता पटना बिहार से हूं।  मैं समलैंगिक,किन्नर,ट्रांसजेंडर,सेक्स वर्कर समुदाय के लिए आवाज उठाती हूं और  दलितों,महिलाओं एवं पर्यावरण के मुद्दे के साथ खड़ी हूं ।  इन दिनों नो वोटर लेफ्फ बिहाइंड के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ी हूं।  संविधान की रक्षा करें और सभी लोगों को सम्मान करें। मातृत्व दिवस पर ट्रांसजेण्डर रेशमा प्रसाद ने अपनी अभिव्यक्ति कविता के रूप में प्रस्तुत की हैं। 

*मैं* *किन्नर* *हूँ*, 

मेरी पहचान मेरी माँ
मैं तुमसे दूर हो गई 
यह, मेरा कसूर नहीं 
मेरा दिल नहीं करता
मैं तुमसे दूर दुनिया में जाऊँ
हर माँ बच्चे को अपने प्यार
 दिल में रख कर करती
हे माँ, तुझे विचारना होगा 
मर्द को मर्द ना बनाओ
औरत को औरत ना बना
एक अच्छा इंसान बना दो,
हे माँ, 
तेरे आँचल का प्यार 
तेरी ताकत यह दुनिया बदल दे,

दुनिया ने उलझी ऱीत बनाई
तूने भी उलझी रीत चुनी,
माँ कहती कि तू आँखों में 
काजल क्यों लगाए तू मर्द है
माँ कहती कि तेरा ये सजना 
ये सँवरना ठीक नहीं तू मर्द है
माँ कहती 
गुड्डे गुडियों से खेलना 
तुझे जीने नहीं देगा
हे माँ, 
तुझे पहचान को मेरी
स्वीकारना होगा 
लड़ना होगा
समाज की बेड़ियों ने मेरी माँ के 
ममत्व को गला घोंट मार डाला आह, 
मेरी माँ ने मुझे भर आँख देखा होता,
जो प्रसव पर दर्द सहा 
क्या उस पीडा़ पर भी बेटा 
या बेटी पहचान लिखा होगा?

एक माँ बनने की खुशी आई
उन खुशियों को  बेटा 
या बेटी ही में न बाँटो
ना सोचो कि मुझे बेटे की खुशी
ना सोचो कि मुझे बेटी की खुशी
सोचो एक इंसान जनने की खुशी
जो उलझी रीत बनाई दुनिया ने
सुलझा लो माँ,
मेरी पहचान तुमसे दूर ले गई
हे माँ, तुझे समाज की जकड़न को तोड़नी होगी,
हे माँ, तुझे उन बेड़ियों को काटना होगा,
वो महान माँ जो बेड़ियों को तोड़ी
उन महान माँ को सलाम करती हूँ 
 मैं उनके जज्बे को सलाम करती हूँ
उनके अपने माँ होने को सलाम करती                                         
नके माँ के प्यार को सलाम करती हूँ।                                                        


मातृ दिवस पर एक कविता  *रेशमा* *प्रसाद*

दिल्ली में 60 प्रतिशत मतदान, 2014 चुनाव से कम

$
0
0
delhi-vote-percent-less-then-last-election
नयी दिल्ली, 12 मई, दिल्ली में रविवार को 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो कि 2014 के 65 प्रतिशत से कम है। दिल्ली में भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। मतदान के दौरान दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से ईवीएम में खराबी और मतदाताओं के नाम नहीं होने की घटनाएं सामने आयीं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि उनके कार्यालय ने मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए जितना जागरुकता अभियान चलाया था उसे देखते हुए मतदान प्रतिशत उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इनमें से चांदनी चौक और उत्तर पूर्व दिल्ली में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान जबकि नयी दिल्ली में 56.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पूर्वी दिल्ली में 61.5 प्रतिशत, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 59 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 58 प्रतिशत और पश्चिम दिल्ली में 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान शाम छह बजे तक 60 प्रतिशत दर्ज किया गया और यह आंकड़ा थोड़ा ऊपर जा सकता है क्योंकि कई स्थानों पर मतदान समयसीमा से भी आगे चला। सिंह ने कहा, ‘‘शाम छह बजे तक मतदान केंद्रों के बाहर कतारें थीं। दिन के अंत तक मतदान 61 प्रतिशत पार करने की उम्मीद है।’’  दिल्ली में 1.43 करोड़ मतदाता हैं। 164 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में हैं जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और आप की आतिशी शामिल हैं। भाजपा, कांग्रेस और आप ने सभी सात सीटें जीतने का भरोसा जताया है। दिल्ली में मतदान की शुरुआत सुबह धीमी रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही इसमें तेजी आयी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई गणमान्य हस्तियों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया। नायडू ने अपना वोट वियतनाम की चार दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद डाला। रमजान के रोजे और गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट डालने के लिए पहुंचे। मटिया महल, मालवीय नगर, तिलक नगर, चांदनी चौक और कुछ अन्य स्थानों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें आयीं। दिन में आठ प्रतिशत ईवीएम बदली गईं। सुबह में अभ्यास मतदान के दौरान 778 वीवीपैट, 141 कंट्रोल यूनिट और 228 बैलट यूनिट बदली गईं। मतदान के दौरान 450 वीवीपैट, 61 कंट्रोल यूनिट 77 बैलट यूनिट बदली गईं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए होमगार्ड और अर्द्धसैनिक बलों सहित 60 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। यद्यपि भाजपा ने आरोप लगाया कि आप के कोंडली विधायक मनोज कुमार ने उसकी पार्टी के कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा। आप के दक्षिण दिल्ली उम्मीदवार राघव चड्ढा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर संगम विहार के एक मतदान केंद्र पर वोट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। वहीं चुनाव आयोग ने आरोप को खारिज किया है। दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष को चुनाव संबंधी 300 से अधिक शिकायतें मिलीं। इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने अपना वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान ‘‘नफरत का इस्तेमाल” किया लेकिन कांग्रेस ने “मोहब्बत अपनाई।”  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लोगों से अपील की कि वे उन्हें वोट करें जिन्होंने काम किया है, उन्हें नहीं जिन्होंने ‘‘नफरत’’ फैलायी।

बिहार : पश्चिमी चम्पारण में 63.90 प्रतिशत मतदान, छठे चरण में पहले स्थान पर

$
0
0
champaran-maximum-vote
बगहा, 12 मई। आज 12 मई है। आज का दिन है बड़ा महान। आज मातृ दिवस, आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म दिवस और बिहार में छठे चरण का लोक सभा का संपन्न हुआ।  पश्चिमी चम्पारण के जिला जिलाधिकारी है डॉ निलेश रामचंद्र देवरे। उनके कार्यक्षेत्र में वाल्मीकिनगर और पश्चिमी चम्पारण संसदीय क्षेत्र पड़ता है। छठे चरण का  मतदान 12 मई को संपन्न हो गया। सबसे अधिक पश्चिमी चम्पारण में 63.90 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर जमकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन के द्वारा कभी मोटरसाइकिल तो कभी साइकिल रैली निकाली गयी। वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें जिला स्वीप कोर कमिटी की सदस्या मेरी एडलीन काफी सक्रिय रही। इस जिले के हरेक कार्यक्रम में अहम किरदार निभायी। 

नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड के तहत जागरूकता अभियान
दूसरी ओर नागर समाज के द्वारा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड के बैनर तले व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। ज्ञांति देवी के नेतृत्व नन्द किशोर, राहुल कुमार, लाल मोहन, हरि बैठा, बालकिशुन, कमलेश यादव, नन्दलाल मुखिया,चन्द्रशेखर आदि के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका व्यापक असर ग्रासरूट पर पड़ा। यहां पर 63.80 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह जिला प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने से पश्चिमी चम्पारण में 63.90 प्रतिशत मतदान होने पर छठे चरण के मतदान में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं नागर समाज के द्वारा संचालित वाल्मीकिनगर में 63.80 प्रतिशत मतदान होने से द्वितीय स्थान पर रहा। वैशाली में 61.37 प्रतिशत तीसरे स्थान पर, शिवहर में 60 प्रतिशत चैथे स्थान पर, गोपालगंज (एससी) 59.20 प्रतिशत पांचवा स्थान पर,पूर्वी चम्पारण 58.70 प्रतिशत छठा स्थान,सिवान 56.75 प्रतिशत के साथ सातवा और महाराजगंज 52.12 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान पर रहा।

इरफान के साथ काम करना गौरव : करीना कपूर

$
0
0
working-with-irrfan-respect-and-pride-kareena
मुंबई 12 मई,बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि इरफान खान के साथ काम करना उनके लिये सम्मान और गौरव की बात है। करीना कपूर इन दिनों इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम के सीक्वल इंग्लिश मीडियम में काम कर रही है। करीना ने सभी खान्स के साथ काम किया है। करीना का मानना है कि इरफान खान सभी खानों से बेहतर है। करीना ने बताया कि वह इरफान की फिल्म को जॉइन कर खुद को गौरान्वित महसूस कर रही हैं। करीना अंग्रेजी मीडियम में एक कॉप की भूमिका में नजर आएंगी। करीना कपूर ने कहा , “मैं इंग्लिश मीडियम के लिये काफी उत्साहित हूं। मैंने सभी खान्स शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और सैफ अली खान के साथ काम किया है लेकिन लेकिन मेरे लिए इरफान खान के साथ काम करना सम्मान और गौरव की बात है। इरफान सभी खानों में बेहतरीन हैं। वह मेरे लिए वह सबसे बड़े खान है। फिल्म में मेरा किरदार छोटा है लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।”

बालाकोट पर मोदी के बयान की येचुरी ने की आयोग में शिकायत

$
0
0
yechury-complains-about-modi-s-statement-on-balakot
नयी दिल्ली 12 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में ताजा बयान से विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। गौरतलब है कि श्री मोदी ने शनिवार को एक टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा था कि बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की रात को मौसम अचानक खराब हो गया था विशेषज्ञों ने एयर स्ट्राइक को टालने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) वायु सेना को एयर स्ट्राइक की मंजूरी देते हुए कहा कि हमें बादलों और बारिश का फायदा उठाकर राडार से बचते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री मोदी पांच साल तक जुमले ही फेंकते रहे हैं। पार्टी ने टि्वट किया, “ जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचा था कि ‘क्लाउडी’ है मौसम , नहीं आऊंगा रडार में। ” श्री येचुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में शिकायत की है कि श्री मोदी ने बालाकोट हवाई हमले के बारे में जो दावे किये हैं उससे एक बार फिर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि श्री मोदी ने एक टी वी चैनल को दिये इन्टरव्यू में हवाई कार्रवाई का ब्योरा देकर मतदाताओं को प्रचार प्रतिबंधित समय के दौरान प्रभावित करने की कोशिश की है। उनका यह बयान और व्यवहार चुनाव आयोग के निर्देशाें का सरासर और जानबूझकर किया गया उल्लंघन है। माकपा नेता ने कहा कि श्री मोदी ने चुनाव आयोग के सभी नियमों , दिशा निर्देशों और आचार संहिताओं का उल्लंघन कर आयोग का मजाक उडाया है तथा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है जिसका संरक्षक चुनाव आयोग है। इसलिए चुनाव आयोग को अपनी विश्वसनीयता , सम्मान और प्रतिष्ठा बचाये रखने के लिए श्री मोदी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने आयोग को श्री मोदी और श्री अमित शाह द्वारा पहले भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है लेकिन इन दोनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इससे पहले श्री येचुरी ने टि्वट करके भी श्री मोदी के इस बयान की आलोचना की थी। उन्होंने टि्वट किया था, “ श्री मोदी के शब्द शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना हैं। उनके शब्दों से वायु सेना का अपमान भी हुआ है क्योंकि इनमें वायु सेना को अज्ञानी तथा गैरेपेशेवर बताया गया है। उनका इस तरह का बयान अपने आप में देशद्रोही है। कोई देशभक्त ऐसा बयान नहीं देगा। ” नेशनल कांफ्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी व्यंग्य करते हुए कहा है कि श्री मोदी की यह सलाह भविष्य के हमलों में काम आयेगी। उन्होंने टि्वट किया है, “ पाकिस्तानी रडार बादलों को भेदने में सक्षम नहीं हैं। यह रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जानकारी है जो भविष्य में हवाई हमलों की योजना बनाते समय काम आयेगी। ” उल्लेखनीय है कि गत 14 फरवरी को पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने गत 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविर पर कार्रवाई कर उसे ध्वस्त कर दिया था। 

मोदी बंगाल में समानांतर सरकार चलाने को प्रयास कर रहे है : ममता बनर्जी

$
0
0
modi-is-trying-to-run-a-parallel-government-in-bengal-mamat
बसंती, 12 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल में समानांतर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। सुश्री बनर्जी रविवार को यहां दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती में जनसभा को संबोधित कर रही हैं जो जोयानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। उन्होंने कहा, “श्री नरेन्द्र मोदी बंगाल में समानांतर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम चुपचाप इस पर नजर रखे हुए हैं। हमारी चुप्पी हमारी कमजाेरी नहीं है। आपने मुझे कई बार अपमानित किया है। हम इसका बदला आपको देंगे।” तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, “वह मुझे सरकार चलाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। कानून-व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है। हमारे मामले में उनको दखलंदाजी करने का अधिकार नहीं है। केन्द्रीय बलों को मतदाताओं को डराने और धमकाने का कोई अधिकार नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्रीय बल कई इलाकों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को मजबूर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की, “मैं केन्द्रीय बलों का सम्मान करती हूँ लेकिन उनमें से कुछ बल मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए धमका रहे हैं। एक स्थानीय बूथ पर मैंने गोलियाें की आवाज सुनी। मालदा दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी के पति के निर्देश पर बलों को वहां तैनात किया गया था।” सुश्री बनर्जी ने कहा,“वे श्री मोदी के पक्ष में प्रचार कैसे कर सकते हैं। कल जब श्री माेदी सत्ता से बाहर हो जायेंगे तब वे कहां जाकर छिपेंगे।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी एक तानाशाही सरकार चला रहे हैं। दुनिया में कहीं भी तुम्हें ऐसी दमनकारी सरकार नहीं मिलेगी।” सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करती है। गौ-रक्षा के नाम पर वह इन समुदायों को पीट-पीट कर मारती है। भाजपा ने देश में आतंक और हिंसा का वातावरण बना रखा है। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा,“श्री मोदी ने देश को लूटा है। अगर वे इस बार जीतते है तो चुनाव नहीं होंगे। वह हिटलर और मुसोलिनी की तरह दमनकारी शासन चल रहे हैं।” सुश्री बनर्जी ने कहा, “नरेन्द्र मोदी से बड़ा दंगा भड़काने वाला कोई नहीं है। वह गुजरात में दंगे कराते रहे और इन दंगों में कई लोग मारे गये। अटल जी ने उन्हें राजधर्म पर चलने के निर्देश दिये और उनको चेतावनी दी कि वह गुजरात सरकार भंग कर देंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा, “लोग धन के बदले वोट नहीं देंगे। श्री मोदी नतीजे आने से पहले ही चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने टिप्पणी की, “श्री मोदी ने सभी संस्थानों को कब्जे में ले रखा है। यहां तक की मीडिया भी उनके खिलाफ बोलने में डरती है। इनमें से अधिकतर भाजपा की दलाली कर रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं भाजपा के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखती हूं। मैं उनसे नहीं डरती। मैंने जीवन भर संघर्ष किया है। मैं किसी से भी नहीं डरती।” तृणमूल सुप्रीमों ने आरोप लगाया कि भाजपा झारखंड से गुंडों को पुरुलिया में भेजकर परेशानी खड़ी कर रही है। डांटन में ओडिशा से गुंडों को भेजकर समस्या पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी के मौसम में इससे पहले कभी भी चुनाव नहीं हुए। इससे पहले आम तौर पर चुनाव प्रचार छह मई को समाप्त होता था और 10 मई तक मतदान पूरे हो जाते थे।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images