Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

कांग्रेस की सोच के कारण दंगा पीड़ितों को नहीं मिला न्याय : मोदी

$
0
0
riot-victims-did-not-get-justice-due-to-the-thought-of-congress-being-done-modi
चंडीगढ़ ,14 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये कहा है कि कांग्रेस की हुआ तो हुआ की सोच के कारण ही 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को इतने वर्ष बाद भी इंसाफ नहीं मिल सका । उन्होंने आज यहां भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि जब कांग्रेस से इन दंगों के बारे में पूछा जाता है तो उनका अहंकार सिर चढ़कर बोलता है हुआ तो हुआ । दिल्ली में हजारों सिखों को मार दिया गया और कांग्रेस कह रही है हुआ तो हुआ । नामदार परिवार का सबसे करीबी राजदार सिख दंगों के बारे में जो बोल रहा है, वो किसकी बोली बोल रहा है । और तो और इस मामले पर माफी मांगने का नाटक भी किया जा रहा है । श्री मोदी ने कहा कि यदि पंजाब में चुनाव की सरगर्मी न होती तो यह नाटक न खेला जाता । नामदार अपने गुरू को गले लगाते । नामदार परिवार ने इसी अहंकार के साथ दशकों तक शासन किया । लाखों -करोड़ों के घोटाले होते थे और कांग्रेस सोचती थी हुआ तो हुआ । कांग्रेस सरकार के एक रेलमंत्री के रिश्तेदार भर्तियों में भ्रष्टाचार करते थे और कांग्रेस सोचती थी हुआ तो हुआ । योजनाओं को पूरा करने में दशकों लग जाते थे । कालेधन की वजह से कितनों के अपने घर के सपने चूर हो गये । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चंडीगढ़ के लिये अनेक योजनायें तथा प्रोजेक्ट बनाने का काम कर रही है । शहर को केरोसीन मुक्त हमने बनाया । न्यू इंडिया के अपमान की मानसिकता वालों को हराना होगा । आपका एक -एक वोट मोदी के खाते में जायेगा । श्री मोदी ने कहा कि देश मजबूर सरकार नहीं बुलंद हौंसले वाली मजबूत सरकार चुन रहा है । अब देश एक परिवार को नहीं ,वंशवाद को नहीं विकास चुन रहा है । आतंकी हमलों से दुबकने वालों को नहीं, घर में घुसकर मारने वालों को चुन रहा है । जो जनादेश हमें मिला उसे महामिलावटी साथी आज तक बर्दाश्त नहीं कर सके और पिछले पांच सालों मेरे हर फैसले ,योजना को अपमानित करने की कोशिश की । स्वच्छ भारत अभियान से लेकर बच्ची बचाओ बच्ची पढ़ाओ स्कीमों का मजाक उड़ाया गया तथा सवाल उठाये गये और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों की कोशिशों पर पानी फेर दिया और जेएएम तीसरी शक्ति खड़ी कर दी । आठ करोड़ फर्जी नामों को कागजों से हटाया गया ताकि सुविधाओं का लाभ लाभार्थी ही ले सकें । चौकीदार ने उनकी दुकानें बंद कर दीं । हमारा डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर तथा कांग्रेस के महामिलावटियों का डीबीटी डाइरेक्ट बिचौलिये ट्रांसफर है । हम सिस्टम की खामियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं । यही इन्हें खटक रहा है । देश के लिये वन नेशन वन कार्ड कैसे लागू किया जा सकता है ये इनकी परेशानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक्स फिर एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाये थे । उन्होंने तो आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने की नीति अपनायी । पहले आतंकवाद जो पालते पोसते थे ,वे पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर कर देश चलाया करते थे 1 उनके पास राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये कुछ नहीं था । हालांकि हमारे पर दशकों से वो क्षमता थी लेकिन कांग्रेस ने इसका कभी इस्तेमाल करने की कोशिश नहीं की । हमने अंतरिक्ष में भी चौकीदारी क्षमता विकसित की है । इस मौके पर पार्टी प्रभारी प्रभात झा ,हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ,भाजपा प्रत्याशी किरण खेर , भाजपा प्रधान संजय टंडन ,आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से अकाली -भाजपा प्रत्याशी प्रो0प्रेम सिंह चंदू माजरा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे । 

भाजपा के खिलाफ हर वोट होगा पूर्ण प्रतिशोध : ममता बनर्जी

$
0
0
every-vote-against-bjp-will-be-full-retribution-mamata
कोलकाता 14 मई, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान ‘भाजपा के गुंडो’ द्वारा विद्यासागर कॉलेज में आगजनी और हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भाजपा के खिलाफ हर वोट मधुर और पूर्ण प्रतिशोध होगा। सुश्री बनर्जी ने कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के बेहाला चौरास्ता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “अमित शाह कोलकाता में आज एक रैली करने आये। वह अपने साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग लेकर आये। रैली के खत्म होते ही भाजपा के गुंडों ने रैली से बाहर निकल विद्यासागर कॉलेज में आगजनी की। उन्होंने विद्यासागर की प्रतिमा भी तोड़ दी। यह पहले कभी नहीं हुआ। हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे, हम उन्हें वोट के जरिये मुंहतोड़ जवाब देंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि विद्यासागर कौन हैं, और उनका अपमान करना शर्मनाक है लेकिन वे नहीं जानते। उन्हाेंने ऐसा क्यों किया। हम शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं, जो भी हुआ उसके लिए हम क्षमा मांगते हैं। पुलिस ने रैली की अनुमति क्यों दी।” उन्हाेंने कहा, “अगर कोई भी बंगाल की विरासत का अपमान करने का प्रयास करेगा तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगी। ऐसा करने के बाद उन्हें लगता है कि लोग उन्हें पसंद करेंगे। बंगाल इस सब के बिना अच्छा है। उनके यहां आने और दिक्कतें पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।” 

मधुबनी : पांच बूथों की VVPAT पर्चियों से किया जायेगा EVM के वोटों का मिलान

$
0
0
लॉटरी डालकर होगा बूथों का चयन
vvpat-slip-count-in-counting
मधुबनी (रजनीश के झा) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की विधानसभावार की जाने वाली मतगणना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्र का लाटरी द्वारा चयन कर उन बूथों की ईव्हीएम के मतों की गणना का मिलान उसी बूथ की व्हीव्हीपेट मशीन की पर्चियों से किया जायेगा। लेकिन ऐसा उस विधानसभा क्षेत्र की अंतिम चक्र के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने अंतिम चक्र की गिनती पूरी होने के तत्काल बाद मतगणना हाल के अन्दर ही ईव्हीएम के वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने भी कहा है।   निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच मतदान केन्द्र के ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से मिलान का यह कार्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक की देखरेख में तथा उम्मीदवारों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ही होगा।  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम चक्र की मतगणना समाप्त होने के बाद उस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की संख्या के बराबर सफेद रंग के कागज पर पोस्ट कार्ड आकार की पर्चियां बनाई जायेंगी। इन पर्चियों पर काले अक्षरों से मतदान केन्द्रों का नम्बर लिखा होगा जिसका आकार एक इंच गुणा एक इंच होगा। मतदान केन्द्रों का नम्बर अंकित पर्चियों को चार तहों में इस तरह फोल्ड किया जायेगा ताकि मतदान केन्द्र का नम्बर दिखाई न दे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक चार तहों में फोल्ड की गई इन पर्चियों को एक कंटेनर में डालकर मिलाया जायेगा। इसके पहले पर्चियों को कंटेनर में डालकर उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं को दिखाया जायेगा। कंटेनर में डाली गई मतदान केन्द्र नम्बर लिखी पर्चियों में से कोई एक पर्ची का रेण्डम आधार पर चयन आयोग के प्रेक्षक द्वारा उम्मीदवार अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया जायेगा। निकाली गई पर्ची पर उम्मीदवार उनके अभिकर्ता अथवा गणना एजेंट से हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे। यही प्रक्रिया अगले चार बूथों के चयन के लिए भी एक-एक कर अपनाई जाएगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का सत्यापन व्हीव्हीपेट की पर्चियों से करने के पूर्व रिटर्निंग अधिकारी को सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए पूर्व में सूचना देनी होगी। आयोग ने ईव्हीएम के वोटों का मिलान व्हीव्हीपेट की पर्चियों से कराने की व्यवस्था मतगणना हॉल में ही अलग से करने के निर्देश भी दिये हैं। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिलान हेतु व्हीव्हीपेट के ड्राप बाक्स से निकाली गई पर्चियों को पिजन होल ट्रे में अलग-अलग खाने में रखा जायेगा। प्रत्येक खाने पर उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह अंकित होगा जिसके अनुसार ही पर्चियां रखी जायेंगी । सभी पर्चियां खानों में रखने के बाद 25-25 पर्चियों के बंडल बनाकर उनकी गिनती की जायेगी। व्हीव्हीपेट की स्लिप की गणना के पश्चात ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट से मिलान कर एक सत्यापन पत्रक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई

$
0
0
प्रेरणा ने महिला किसानों को बताए आधुनिक खेती के गुर

sehore news
सीहेार। प्रेरणा परियोजना डवलपमेंट ने जिले के दो दर्जन गांवों में कृषि में महिलाओं की भागीदारी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। चयनीत एक सौ पचास महिला किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी संस्था के अरविंद सिंह के द्वारा दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र सीहेार के जे एन कन्नौजिया और प्रिया शंकर पांडे, सागर कोहरे ने महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया। इस दौरान महिलाओं को कृषि में उन्नत आधुनिक तकनीक के इस्तमाल से होने वाले लाभों को भी बताया गया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाए शामिल रहीं। 

राज्य की प्रवीण्य सूची में जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र ने बाजी मारी
हायर सेकेंड्री की जिले की प्रवीण्य सूची में शासकीय,  विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं का कब्जा
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्ररी के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किये गए है। हायर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा 2019 में जिले में 18375 परीक्षार्थियों में से 10823 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। सीहोर जिले का हायर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा परिणाम 59.31 प्रतिशत रहा। हायर सेकेंड्री की प्रवेश प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में मनीष रघुवंशी शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर ने 500 में से 476 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया। शासकीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने भी बाजी मारी। कला समूह में स्वर्गीय प्योर सिंह चौहान शासकीय उमावि छीपानेर की छात्रा कु.आरती चौहान ने 500 में से 400 अंक, शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर के छात्र आदित्य जैन ने गणित समूह में 500 में से 467 अंक, कामर्स समूह में शासकी आदर्श बालक हायर सेकेंड्री स्कूल नसरुल्लागंज के छात्र विकास पंवार ने 500 में से 473 अंक तथा कृषि समूह में शासकीय उमावि खामखेड़ा जत्रा के छात्र सुनील राजपूत ने 500 में से 452 अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।  इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा 2019 में जिले में 21306 परीक्षार्थियों में से 13218 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। सीहोर जिले का हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 62.69 प्रतिशत रहा। हाई स्कूल की प्रवेश प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में जय जाट, होली एंजल स्कूल आष्टा से 500 में से 493 अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में छटवां स्थान, कु.दीपिका नूतन बाल विद्या मंदिर सीहोर एवं कु. आंचल शर्मा लूर्द माता हाईस्कूल सीहोर ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर नवां स्थान, कु. आरती मीना गायत्री विद्या मंदिर चरनाल ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की निलंबन की कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 (आचरण तथा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम) के नियम 9,10 एवं 14 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तदर्थ सहायक ग्रेड-3 श्री अरुण सक्सेना पर निलंबन की कार्यवाही की है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तदर्थ सहायक ग्रेड-3 श्री अरुण सक्सेना को कार्यालयीन लेखा शाखा एवं मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना में वित्तीय लापरवाही एवं अपने कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप निलंबित कर दिया गया है। श्री सक्सेना को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह-भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में श्री सक्सेना का मुख्यालय जिला पंचायत सीहोर में नियत किया गया है।   

भिक्षावृत्ति रोकने हेतु चलाया अभियान, प्रशासन की पहल से बचा 20 बच्चों का भविष्य

sehore news
बाल संरक्षण समिति, जिला परियोजना समन्वयक, जनपद शिक्ष केन्द सीहोर के बी.ए.सी. विशेष किशोर पुलिस ईकाई, श्रम पदाधिकारी, बाल कल्याण अधिकारी थाना कोतवाली, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा सीहोर एवं जिला बाल सरंक्षण ईका द्वारा भिक्षावृत्ति रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को अभियान के दौरान शिक्षा के अधिकार अधिनियम अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के समस्त बाल/बालिकाओं को अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराये जाने तथा खुशहाल नौनिहाल, सशक्त बचपन सुरक्षित बचपन बाल भिक्षा वृत्ति निवारण अभियान अन्तर्गत बुधवार को स्थानीय गणेश मंदिर से 20 बच्चों को चिन्हांकित कर उनकी समस्याओं का समुचित निराकरण करते हुए चिन्हित 20 बच्चों में से 4 बच्चे जो 6-7 वर्ष आयु वर्ग के थे उन्हें बाल गृह भोपाल तथा एक बालिका को बालिका गृह भोपाल एवं 2 बच्चे जो 6 वर्ष से कम आयु के थे उन्हें शिशु गृह भोपाल भेज दिया गया है। शेष 12 बच्चों के पालक जो वहां उपस्थित थे, उन्हें भविष्य में बच्चों को मंदिर में भिक्षावृत्ति के लिए न भेजने तथा शासकीय विद्यालयों में नियमित रूप से भेजे जाने की शपथ ली गई। पालकों को आमजन की उपस्थिति में समझाईश भी दी गई।

मतदान के दिन कामगारों को मिलेगा संवैतनिक अवकाश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त लोकसभा क्षेत्रों मे आम निर्वाचन 2019 के लिए कार्यक्रम के अनुसार जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 19 मई 2019 को मतदान होगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 संशोधन 1996 की धारा 135 के प्रावधान अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा के लिए निर्वाचन मे मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाना प्रावधानित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए  सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना मे नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को चाहे वह दैनिक मजदूर या आकस्मिक श्रेणी का श्रमिक हो, जो लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान करने का हकदार है, को 19 मई मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाए। यदि वह कामगार किसी ऐसे उद्योग या स्थापना मे नियोजित हैं। जो उस विधासभा क्षेत्र से बाहर है। जहाँ आम निर्वाचन हो रहे है। तब भी उन्हे मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापना के प्रबंधकों को निर्देश दिये है, कि वे कार्यरत सभी कामगारों को लोकसभा निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से सुनिश्चित करें। 

मतगणना स्थल पर कंट्रोल रुम के लिए नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों में संशोधन

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान पश्चात पोल्ड ईव्हीएम मतगणना स्थल महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सीहोर पर स्थित स्ट्रांग रूम में गार्डों की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार महाविद्यालय पर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम में नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए नियुक्त किये गए अधिकारी/कर्मचारियों में आंशिक संशोधन किया गया है।  प्रात:8 से सायं 4 बजे तक प्राचार्य शासकीय महिला पॉलीटेक्नक महाविद्यालय श्री डी.आर.वर्मा-9826944591, सायं 4 से रात्रि 12 बजे तक सहायक संचालक मत्स्य श्री भारत सिंह मीना-9753806191 एवं रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर-9425129407 को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गए कर्मचारी कंट्रोल रूम की ड्यूटी के साथ-साथ स्ट्रांग रूमों के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का डिस्पले जो मॉनिटर पर कराया जाएगा उसका भी निरंतर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

स्ट्रांग रूम में विद्युत कार्य के निरीक्षण हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में विद्युत कार्य के निरीक्षण एवं कार्य सहयोग के लिए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं सहयोगियों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गए अधिकारी/कर्मचारियों में प्रात:6 बजे से दोप.2 बजे तक जूनियर इंजीनियर म.प्र.वि.मंडल श्री एन.एस.यादव-9406902317 एवं सब इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग श्रीमती राखी मालवीय-9425607584 एवं विद्यतकार श्री अशोक यादव, दोप.2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जूनियर इंजीनियर म.प्र.वि.मंडल श्री धनराज सूर्यवंशी-9644858679 एवं सब इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग कु.सुनीता धुर्वे-8251822887 विद्युतकार श्री अफजल-8827777009, रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक जूनियर इंजीनियर म.प्र.वि.मंडल श्री विवेक मोर्य-9450961055 एवं सब इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग श्री.के.के.शाक्य-9926394485 विद्युतकार श्री दुलीचंद लोधी-7999251511 को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई

$
0
0
गुमानसिंह डामोर ने हाट बाजार में जनसम्पर्क कर किया नुक्कड़ सभा को संबोधित 

jhabua news
पिटोल । झाबुआ रतलाम लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने पिटोल हाट बाजार में सघन जनसम्पर्क किया श्री डामोर करीब 12 बजे पिटोल बस स्टैंड पहुचे जहा पिटोल व आस पास के गावो से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होंने ढोल पुष्प मालाओ से अपने नेता का स्वागत किया और पिटोल मुख्य बाजार में जनसम्पर्क किया इस दौरान पिटोल के लोगो ने पुष्प मालाओ से स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। जनसम्पर्क बस स्टैंड से पिटोल मुख्य मार्ग से होते हुए कुन्दनपुर चोराहे पर खत्म हुआ जहा पर सभा का आयोजन किया गया।

ये लड़ाई हे......राष्ट्र विरोधी और राष्ट्रवाद के बीच 
 अपने सम्बोधन के दौरान गुमानसिंह डामोर ने कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी और भाजपा को राष्ट्रवादी बताते हुए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार और कांतिलाल भूरिया को आड़े हाथो लेते हुए किसान कर्ज माफी को पूरी तरह नाकाम और किसानो के साथ धोखा बताया और कहा की कांतिलाल ने इस क्षेत्र को सिर्फ छला है काम कुछ किया नहीं सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगे है द्य उपस्थित जनमानस से अपिल कि की देश को मोदी की जरुरत है इसलिए आगामी 19 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर राष्ट्र हित में मतदान करे।  इस अवसर पर पिटोल भाजपा के महेंद्र सिंह ठाकुर , जगदीश बड़दवाल ,विनोद पंचाल , जनपद सदस्य बलवंत मेडा  , भीमफालिया सरपंच श्रीमती अंजू मेडा ,मांगीलाल खतेडीया  ,प्रतिक शाह ,अजय डामोर ,धुलू भाई ,मकन सिंह गुण्डिया,महेश गारी , लाला गुण्डिया, तितरिया गुन्डिया , बदन नायक  , विक्रम नायक , हुसैन बोहरा , सुमेरसिंह बेबरिया, शर्मा भूरिया ,तितरिया गुन्डिया ,मोहन बाबेरिया , कसना खराडी , नेता डिन्डोर ,थावा भाबोर , चिंटू शर्मा , प्रकाश मेवाड़ ,तेरसिंह डामोर , जोतिया भाबोर ,कालू भगत , नेवजी भाई , सामजी गुन्डिया आदि भाजपा कार्यकर्ताओ सहित बड़ी संख्या में अस पास के गाँवों से भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान कल थांदला एवं रानापुर में भाजपा के पक्ष में करेगें जंगी जनसभा
भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर को विजयी बनाने की करेगें अपील ।
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, एवं  लोकसभा कार्यालय प्रभारी ओपी राय ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान 16 मई गुरूवार को जिले  में  भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को लोकसभा क्षेत्र रतलाम झाबुआ से प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये रानापुर में दोपहर 1 बजे तथा थांदला में दापेहर 2-30 बजे विशाल आम सभा को संबोधित करेगें । इन सभाओं में लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर, जिले के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा सहित  प्रदेश के भाजपा नेतागण उपस्थित रहेगें ।  भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री प्रवीण सुराणा ने  अंचल के सभी नागरिकों से इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

रतलाम में मोदी की चुप्पी ने डामोर के जिन्ना-प्रेम पर मोहर लागा दी: कांग्रेस
भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह की टिप्पणी की सर्वत्र निंदा
झाबुआ  । रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कल रतलाम की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के जिन्ना-प्रेम पर चुप्पी साधकर यह जाहिर कर दिया है कि भारत के टुकड़े करने के जिम्मेदार जिन्ना के संबंध में डामोर की टिप्पणी पर वे भी सहमत हैं। इससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने डामोर की टिप्पणी की सार्वजनिक रूप से पुष्टि कर दी  है। अपनी पार्टी के प्रत्याशी के राष्ट्र विरोधी आचरण पर मोदी द्वारा किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न देना जाहिर करता है कि राष्ट्र के मान- सम्मान के साथ उनका कोई आत्मीय लगाव नहीं है। उनका राष्ट्रवाद तो केवल चुनावी  सभाओं तक सीमित होकर रह गया है। भाजपा के प्रादेशिक नेतृत्व का मौन भी कई सवाल खड़े कर रहा है।  यह आरोप आज कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में लगाया गया है। यह बयान झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष, निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस युवा कांग्रेस अध्यक्ष, डॉ. विक्रांत भूरिया, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदलाल मेडा, कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिट्वेल, कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष राजेश भट्ट और एनएसयुआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर ने आज बयान जारी किया है। बयान में कहा है कि रतलाम-झाबुआ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के जिन्ना-प्रेम की संसदीय क्षेत्र के नगरों, कस्बों और गांव- टोलों में भी निंदा की जा रही है। भारत के बँटवारे के मुख्य किरदार मोहम्मद जिन्ना को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में देखने की आकांक्षा से आम लोग आक्रोशित हैं और खुलकर कह रहे हैं कि सरकार के सेवानिवृत अधिकारी से ऐसे निंदनीय आचरण की जरा भी उम्मीद नहीं थी। कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के छोटे-बड़े नेता रातदृदिन राष्ट्र-प्रेम और राष्ट्रवाद की माला जपते रहते है और दूसरों के मुकाबले खुद को बड़ा देशभक्त बताते हैं। गुमानसिंह डामोर ने सार्वजानिक रूप से जाहिर करते हुए अपने जिन्ना-प्रेम से साबित कर दिया है कि भाजपा के नेताओं के लिए अब राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रभक्ति केवल राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति का एक जरिया मात्र बनकर रह गया है। दरअसल उनके मन में तो मोहम्मद जिन्ना बैठे हुए हैं। यदि ऐसा न होता तो गुमानसिंह डामोर को भाजपा उनकी निंदनीय टिप्पणी के दूसरे दिन ही पार्टी से बाहर कर चुकी होती। डामोर की टिप्पणी ने भाजपा के राष्ट्रवाद के गुब्बारे की हवा ही निकाल दी है। और जाहिर तौर पर बता दिया है कि भाजपा के लोगों की कथनी और कहनी में भारी अंतर है। वे जो करते हैं वह कहते नहीं और जो कहते हैं वह भूलकर भी करते नहीं हैं।

पांच दिवसीय केषरियानाथ प्रतिष्ठा महा-महोत्सव, चतुर्थ दिवस प्रभुजी की निकली भव्य रथ यात्रा, बड़ी संख्या में षामिल हुए नगरवासी

jhabua news
झाबुआ। जिले के झकनावदा नगर में केषरियानाथ प्रभु के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव दादा गुरूदेव की पाट परंपरा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेष श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा, मालवशिरोमणि मुनिराज श्री पियूषचन्द्रविजयजी मसा, युवाप्रेरक मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी मसा, ज्ञानप्रेमी मुनिराज पुष्पेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज रूपेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज प्रितियषचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जिनचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जीतचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जनकचन्द्रविजयजी मसा एवं वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभा श्रीजी मसा व साध्वी श्री संघवणश्री जी मसा की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वलोचनाश्री जी मसा आदि ठाणा-9 साध्वीवृंद की निश्रा में चल रहा है। श्री केशरीयानाथ प्रभु की प्रतिष्ठा को लेकर झकनावदा नगर में चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है। जिन मंदिर सहित पूरे नगर को विद्युत सज्जा से सजाया गया है। जैन ही नहीं जैनेत्तर समाज में भी प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे नगर में हर्ष छाया हुआ है। प्रतिष्ठा महोत्सव के चतुर्थ दिन भगवान श्री केशरियानाथ दादा व दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी मसा की भव्य रथ यात्रा का प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने आयोजन किया । इस रथ यात्रा में 7 घोड़ों पर लाभार्थी परिवार धर्मध्वजा लिए बैठे थे। हाथी पर लाभार्थी परिवार प्रभु श्री केशरियानाथ भगवान के चित्र को लेकर बैठे थे । प्रभु की प्रतिमा को लेकर लाभार्थी परिवार रजत रथ में विराजित था। रजत रथ में दोनों ओर लाभार्थी परिवार चंवर ढुला रहे थे। यह रथ यात्रा लगभग 1 किमी. लंबी रही। यात्रा जीर्णोद्धारित जिन मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर की परिक्रमा कर पांडाल में जाकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। रथ यात्रा में युवतियां ढोल की थाप पर खूब थिरकी वहीं युवक भी पूरे नगर में उत्साह के साथ नृत्य करते नजर आए। सभी युवाओं ने समान वेशभूषा के साथ सिर पर मारवाड़ी साफा बांधे रखा था। महिलाओं ने भी एक ही रंग की वेषभूषा में रथ यात्रा की शौभा बढ़ाई ।

झकनावदा में बरस रहीं केसरियानाथ दादा की मेहर
धर्मसभा में वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने कहा कि झकनावदा नगर के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में यहां के नगरवासी खुब आनंद की अनुभूति कर रहे है। आज की रथ यात्रा में युवाओं और युवतियों ने खुब नृत्य करके अपनी खुशी का इजहार किया है, मैं तो यह समझता था कि झकनावदा नगर बहुत छोटा होगा पर आज रथ यात्रा के दौरान मुझे लगा कि यह बहुत बड़ा गांव है। यहां पर भगवान केसरियानाथ दादा की मेहर बरस रही है। गांव में अपार आनंद और उत्साह का वातावरण देखकर मेरा मन भी प्रसन्न हो गया है। आचार्यश्री के दिशा निर्देशन में शाम को प्रभु की रंगारंग बांदोली निकाली गई। जिसका लाभ संजयकुमार मोतीलालजी मेहता परिवार द्वारा लिया गया। झकनावदा नगर की सभी सड़कों को गुलाल उड़ाकर रंग दिया गया। श्री केसरियानाथ दादा को प्रथम गुलाल संजयकुमार मोतीलालजी मेहता परिवार द्वारा लगाया गया।

मंगलवार को ये हुए आयोजन
मंगलवार को ब्रम्ह मुहूर्त में आचार्यश्री के वरद हस्तों से नंदावर्त महापूजन पूर्ण कराया गया। इस महापूजन का विधि-विधान विधिकारक हेमंत वेदमुथा मक्सी की टीम द्वारा करवाए गए। संगीतमय प्रस्तुति देवेश जैन मोहनखेड़ा की टीम द्वारा दी गई। दोपहर में प्रभु श्री केशरियानाथ दादा व समस्त जिन प्रतिमा के अट्ठारह अभिषेक का लाभ श्रीमती पुखराजबाई रतनलालजी व्होरा परिवार द्वारा लिया गया। दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की गुरु प्रतिमा के पांच अभिषेक पूर्ण किए गए। तत्पश्चात् चैत्याभिषेक की विधि पूर्ण कराई गई। दोपहर में प्रतिष्ठा संबंधित प्रभु प्रतिमा विराजमान, गुरु प्रतिमा, देवी-देवताओं की प्रतिमा व ध्वजा सहित संपूर्ण चढ़ावों के लिए जाजम बिछाई गई।

इन्होंने लिया लाभ
शाम के समय महिला चैवीसी गांव सांझी व मेहंदी वितरण का लाभ श्रीमती माणकदेवी तेजमल कुमट परिवार द्वारा लिया गया। इसके पश्चात् भगवान की आरती के लिए कुमारपाल बनकर कर श्रीमती माणकदेवी तेजमल कुमठ परिवार ने लाभ लिया। नवकारसी का लाभ श्रीमती उषादेवी श्यामसुंदरजी अग्रवाल परिवार, दोपहर में स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती कंचनबाई वदीचंद मांडोत परिवार, शाम के स्वामीवात्सल्य का लाभ इंदरमल चंपालाल सांलेचा व्होरा परिवार द्वारा लिया गया। बुधवार को प्रातःकाल प्रभुश्री केशरियानाथ दादा गादी नशीन होगें व झकनावदा नगर में श्री केशरियानाथ दादा की ध्वजा लहराएगी।

मुख्य मंत्री कमलनाथ आज आम्बुआ और पेटलावद में कांग्रेस की चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे

झाबुआ  । मुख्य मंत्री कमलनाथ कल 15 मई, बुधवार को रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में दो विशाल चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे। आपकी पहली सभा आलीराजपुर जिले में जोबट विधान सभा क्षेत्र के आम्बुआ में दोपहर 12 बजे होगी। मुख्य मंत्री दोपहर बाद डेढ़ बजे झाबुआ जिले के पेटलावद के कॉलेज मैदान पहुंचेंगे और वहां कांग्रेस की विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, झाबुआ आलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल हनी, संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस विधायक वालसिंह मेड़ा, कलावती भूरिया, मुकेश पटेल, वीरसिंह भूरिया और हर्ष विजय गेहलोत, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष डाँ विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, चुनाव संचालक रमेश डोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता (झाबुआ), महेश पटेल (आलीराजपुर) सुरेशचंद्र जैन पप्पू सेठ, शांतिलाल पडि़यार, प्रकाश रांका, गुरूप्रसाद अरोरा आदि कांग्रेस के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आज कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी है। संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के पदधिकारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र पालसिंह सोलुनिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आम्बुआ, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेड़ा, जिला सेवाध्यक्ष राजेश भट्ट, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड़, कांग्रेस नेता हनुमंतसिंह डाबडी, रूपसिंह डामोर, चन्द्रवीरसिंह राठौर, कलावती गेहलोत, सुरेश मुथा, विरेन्द्र मोदी, सलीम सेठ, अग्नि नारायणसिंह, केमता डामोर, फतेसिंह, अजय वहोरा, जीवन ठाकुर, मन्नालाल हामड़ हीरालाल डाबी, प्रदीप तारखेड़ी  सहित कांग्रेस के पदाधिकरियों ने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में आम्बुआ और पेटलावद की सभा में पहुंचकर सभा को सफल बनाने की अपील है।

मतदान करने और करवाने का दिलवाया संकल्प, मतदाता पर्ची के साथ आई-डी प्रूफ लाना आवष्यक

jhabua news
झाबुआ। शासकीय बालक उमा विद्यालय रातीतलाई परिसर में मतदान केंद्र क्रमांक 89, 90 एवं 91 के बीएलओ मुकेष जोषी, विक्रम गरवाल एवं दीपक त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से 19 मई लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ के मुख्य आतिथ्य में मतदान कंेद्र पर आयोजित किया। इस अवसर पर श्री चैहान ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने-अपने मत का स्वतंत्र, निर्भिक, बिना प्रलोभन के शांतिपूर्ण, लोकतंत्र की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए मतदान करने एवं करवाने के लिए हम सभी को प्रेरित करेंगे। रोजमर्रा के समस्त कार्यों को छोड़कर सबसे पहले लोकतंत्र के महापर्व के यज्ञ में आहूतियां देेंगे। साथ ही बीएलओ द्वारा प्रदान की मतदाता पर्ची के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए पहचान के लिए 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी को शत-प्रतिषत मतदान करने एवं करवाने की शपथ भी दिलवाई गई। संचालन मुकेष जोषी ने किया एवं आभार दीपक त्रिवेदी एवं विक्रम गरवाल ने माना। इस अवसर पर खंड स्त्रोत समन्वयक प्रकाष पालिवाल भी उपस्थित थे।

मुलेवा प्रांत उपाध्यक्ष नियुक्त, मेरावत को संगठन मंत्री की जिम्मेदार
मप्र पटवारी संघ के प्रंताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल ने जारी किए आदेश
jhabua news
झाबुआ। मप्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मूलेवा को प्रांत उपाध्यक्ष और झाबुआ तहसील अध्यक्ष नानूराम मेरावत को प्रांतीय संगठन मंत्री बनाया गया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल ने की। मूलेवा और मेरावात ने जिले में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर ढंग से किया था। जिसे देखते हुए संगठन में उनको प्रदेशस्तरीय जिम्मेवारी सौपी जाकर उनको प्रमोशन किया गया है। दोनों ही पदाधिकारियों को प्रदेश संगठन में दायित्व मिलने पर जिले के सभी पटवारियों में हर्ष व्याप्त है। उनकी नियुक्ति पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के अनिल कोठारी, राज्य कर्मचारी संघ के राकेश परमार, पंचायत सचिव संगठन के रामसिंह बिलवाल, कर्मचारी कांग्रेस के भेरूसिंह सोलंकी, लघु वेतन कर्मचारी संघ के शशिकांत शर्मा, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के नवीन पाठक, शिक्षक संघ के सुमरसिंह कनेश और सचिव शुशिम जायसवाल कजला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं प्रचार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी, गुड मार्निग क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ,कमलेश शर्मा, नीतिन जैन, योगेन्द्र, आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

एक व्यक्ति, एक पद-
नवनियुक्त प्रांत उपाध्यक्ष अखिलेश मूलेवा ने बताया अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जिला कार्यकारिणी का नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा। हम चाहते हैं कि संगठन में एक व्यक्ति, एक पद के नियम का पालन हो। जब नए लोग आगे आएंगे तो संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने में और मदद मिलेगी। उन्होने आगे बताया कि मध्यप्रदेष पटवारी संघ के उन्हे जो दायित्व सौपा गया है उसका संगठन हित में निर्वाह करते हुए पटवारियों के हक्क के लिये तथा समस्याओं के निराकरण में वे सदैव तत्पर रहेगें ।

ईवीएम मषीनो की कमीषनिंग/सीलिंग का कार्य 15 मई 2019 को किया जाएगा
       
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रो हेतु मतदाता जागरूकता हेतु ईवीएम/वीवीपेट मषीने प्रदाय की गई थी, विधानसभा क्षेत्र 191-अलीराजपुर एवं 192-जोबट की उक्त मषीनो का प्रथम स्तरीय चेकिंग का कार्य पीजी काॅलेज अलीराजपुर मे तथा विधानसभा क्षेत्र 193-झाबुआ, 194-थांदला एवं 195-पेटलावद की मषीनो का एफएलसी कार्य 15 मई को प्रातः 10 बजे से षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे किया जाएगा। एफएलसी के उपरांत पांचो विधानसभा क्षेत्रो की ईवीएम/वीवीपैट मषीनो का रेण्डमाईजेषन कलेक्टर सभाकक्ष झाबुआ मे दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। उसके बाद विधानसभा क्षेत्र 191-अलीराजपुर एवं 192-जोबट की मषीनो का कमीषनिंग/सीलिंग कार्य पीजी काॅलेज अलीराजपुर मे तथा विधानसभा क्षेत्र 193-झाबुआ, 194-थांदला एवं 195-पेटलावद की मषीनो का कमीषनिंग/सीलिंग कार्य षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

ग्राम पंचायत बेडावा के सचिव को मतदान केंद्र की व्यवस्थाओ के प्रति लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित

झाबुआ । सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा विगत दिनांक 13 मई को जनपद पंचायत थांदला के ग्राम बेडावा मे स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 109,110 एवं 111 मतदान केद्रो के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर लगाये गये सूचना पटल पर मतदाताओ की संख्या अंकित नही करने, मतदान केंद्रो की विधिवत रूप से रंगाई पुताई एवं सफाई नही करने, मतदान केंद्र पर पर्याप्त फर्नीचर एवं प्रकाष की व्यवस्था नही होने, मतदान कंेद्र के आस पास की जमीन असमतलीय होने, मतदान केंद्रो मे लगाये गये विद्युत तार खुले होने, मतदान केंद्र के समीप लगाये गये ट्रांसफार्मर के तार खुले होने एवं ग्राम पंचायत बेडावा के पंचायत सचिव द्वारा  मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही कराने पर निर्वाचन कार्य मे अपने कर्तव्यो के प्रति लापरवाही बरतने के फलस्वरूप श्री धर्मेंद्र भूरिया पंचायत सचिव ग्राम बेडावा जनपद पंचायत थांदला को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने तत्काल निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत थांदला नियत कर दिया है। श्री भूरिया को निलंबन अवधि मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी के 17वंे स्थापना वर्ष के उपलक्ष में 51 घरों में हुआ गायत्री महायज्ञ, गायत्री महामंत्र गूंजायमान हुआ

jhabua news
झाबुआ। गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी झाबुआ के 17वंे स्थापना वर्ष के उपलक्ष में एक साथ 51 घरों में प्रातः 9 बजे से यज्ञ का आयोजन हुआ। इन यज्ञों को संपन्न करवाने दूर-दूर से गायत्री परिजन, यज्ञाचार्य प्रातः झाबुआ पहुंचे। जिसमें रतलाम से पीएस शर्मा, पेटलावद से जीवन भट्ट, थांदला से अंतरसिंह रावत, मेघनगर में एमएल बसोड़, झाबुआ से प्रकाष डावर, धार से रमेष सचान, जोबट से जेपी शर्मा एवं आलीराजपुर से मिश्राीलाल राठौर ने अपनी टोली के साथ यज्ञ संपन्न करवाएं। इस दौरान यज्ञाचार्या एसएस पुरोहित ने यज्ञ के दौरान जीवन जीने की कला पर प्रकाष डाला। वहीं इस कार्य में सहयोग गायत्री परिजन दिनेष डांगी, दीपक त्रिवेदी, प्रषांत मल्लिक, श्याम त्रिवेदी, एनपी गुप्ता, अरूण अरोड़ा, मदन काका, गुणमाला डांगी, सरदार चैहान, जगदीष टवली आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

2 जून को 2 लाख 40 हजार घरों में यज्ञ करने की तैयारियां
इस अवसर पर गायत्री परिवार के युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से इस वर्ष ‘गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ’ अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसमें माह के द्वितीय रविवार को सामूहिक यज्ञ आयोजन पूरे भारत में हो रहे है। इसी संदर्भ में आगामी 2 जून को युग ऋषि पं. श्री राम शर्मा आचार्य के महानिर्वाण दिवस पर 2 लाख 40 हजार घरों में यज्ञ की तैयारी चल रहंी है।

कलेक्टर एवं एसपी ने पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान कंेद्र षासकीय कन्या उमावि एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एसडीएम के नेतृत्व मे रैली का आयोजन कर मतदाताओ को मतदान हेतु किया जागरूक
बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया। मतदाता जागरूकता दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के ग्राम करवड में अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन व उपस्थिति में मतदाताओं को वोटिंग की पूरी जानकारी दी गई एवं मतदान दिनांक के स्टीकर उनके घर के दरवाजे के पास चस्पा किये गये। मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। रैली मे षासकीय सेवको एवं आमजन ने सहभागिता की। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“। रैली के बाद एसडीएम श्री पंचोली ने उपस्थित मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ दिलाई।

सीएचसी रामा मे षासकीय सेवको को दिलाया गया मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में षासकीय विभागो द्वारा अपनी बैठको, कार्यषाला इत्यादि के उपरांत उपस्थित षासकीय सेवको को मतदान षत प्रतिषत सुनिष्चित करने के लिये षपथ दिलाई जा रही है। इसी क्रम मे आज सीएचसी रामा मे स्वास्थ्य विभाग के षासकीय सेवको को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ दिलाई गई।

सभी मतदान केंद्रो पर बीएजी के सदस्यो द्वारा ली गई मतदान की षपथ

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे आज बीएजी के सदस्यो द्वारा उनके संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र के क्षेत्र मे निवास करने वाले मतदाताओ के द्वारा षत प्रतिषत मतदान की षपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया, षपथ पष्चात षपथ प्रारूप मे प्रत्येक मतदाता के नाम एवं हस्ताक्षर प्राप्त किये गये। षपथ के पूर्व मतदाताओ को मतदान से संबंधित जानकारियां यथा पहचान के वैकल्पिक दस्तावेज एवं मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी प्रदान की गई। जिले के सभी 981 बूथो के साथ ही जिले के रामा विकासखंड के रूपारेल, चुडैली मे उपस्थित ग्रामीणो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई।

टीकाकरण सत्र मॉनिटरिंग के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी ने बीएलओ को दी निर्वाचन संबंधी गतिविधियो की जानकारी

झाबुआ । टीकाकरण सत्र मॉनिटरिंग के दौरान मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के संचालन हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा द्वारा अंतर वेलिया के मतदान केंद्र 32, 33, 34 पर बीएलओ एवं उनके सदस्यो की उपस्थिति में निर्वाचन संबंधी गतिविधियो की चर्चा की गई एवं उपस्थित मतदाताओं एवं बी ए जी सदस्यों को 100 प्रतिषत मतदान हेतु संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर सेक्टर अधिकारी प्रोफेसर जे एस भुरिया ,बीएलओ खुमानसिंह भुरिया व धनेश्वर वर्मा,स्वास्थ विभाग से बीसीएम अभिलाष भुरिया एवं समस्त बीएजी सदस्य उपस्थित थे।

थांदला के अस्पताल मे मरीजो के परिजन को मतदान करने हेतु दिलाया संकल्प
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए आज विधानसभा क्षेत्र थांदला के अस्पताल मे मरीजो के परिजन को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।

समस्त बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक 15 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत षत प्रतिषत मतदाता पर्ची वितरण एवं पोलिंग बूथ स्तर पर आयोजित षपथ कार्यक्रम आदि की सभी की समीक्षा के लिये समस्त बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक मतदान केंद्र के निकटस्थ कलस्टर स्तरीय पंचायत भवन मे दिनांक 15 मई 2019 को प्रातः 9 बजे एवं 11.30 बजे से आयोजित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने क्लस्टर के क्षेत्र मे आने वाली सभी पंचायतो की सीमा मे स्थित सभी मतदान केंद्र के बीएजी के समस्त सदस्यो को क्लस्टर की बैठक मे उपस्थित होने के लिये निर्देषित किया है तथा षत प्रतिषत मतदान के लिये और क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा पष्चात आगामी कार्यवाही सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया है। बैठक की संपूर्ण व्यवस्था क्लस्टर स्तरीय पंचायत के पंचायत सचिव/रोजगार सहायक करेंगे। बैठक के बाद षत प्रतिषत मतदान हेतु षपथ लेंगे।

एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिये की अपील
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे खजुरी, खेडी, परवलिया, पाडलवा, भूरीमाटी एवं करडावद के आजीविका समूह की महिलाओ द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

जीनेंद्र कुमार बाफना द्वारा निर्वाचन कार्य के लिये ट्रक उपलब्ध नही करवाने पर परिवहन अधिकारी ने किया लायसेंस निलंबित

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत पुलिस बल को लाने हेतु श्री जीनेंद्र कुमार बाफना के वाहन क्रमांक एमपी 45 एच 0411, एमपी 45 एच 0511, एमपी 45 एच 0611 एवं एमपी 45 एच 0711 के अधिग्रहण आदेष जारी किये गये थे जो अधिग्रहण पत्र वाहक के हस्ते तामिली हेतु भेजे गये उपरोक्त आदेष को लेने से इंकार करने एवं दूरभाष/मोबाइल पर भी नोडल अधिकारी परिवहन एवं डिप्टी कलेक्टर झाबुआ द्वारा संपर्क करने के दौरान भी लोकसभा निर्वाचन 2019 जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अनदेखा करते हुए वाहन अधिग्रहण आदेष की अवहेलना करने पर जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ श्री राजेष गुप्ता द्वारा एवं सहायक सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी इंदौर द्वारा उपरोक्त वाहनो के परमिट को निलंबित कर दिया गया है तथा इस निलंबन अवधि मे यदि उपरोक्त वाहनो का संचालन पाया जाता है तो वाहन स्वामी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 एवं 167 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन कार्य के लिये वाहनो का अधिग्रहण 16 मई से किया जाएगा। अधिग्रहण के आदेष का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिको के विरूद्ध आर्थिक दंड एवं लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।

बैंको के बाहर कर्मचारियो ने लगाये मतदाता जागरूकता के पोस्टर

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 निर्वाचन के लिये 19 मई 2019 को मतदान होना है। मतदाताओ को मतदान भी अवष्य करने के लिये जिले के षासकीय सेवको द्वारा नित नये प्रयास किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज कल्याणपुरा षाखा के जिला सहकारी मर्यादित बैंक के कर्मचारियो ने मतदाताओ को मतदान दिनांक की जानकारी प्रदान करने हेतु बैंको के बाहर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाकर मतदान करने के लिये विनम्र आग्रह किया।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे महिला पीठासीन अधिकारी, पी 1 एवं पी 2 एवं पी 3 का प्रषिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे निर्वाचन कार्य के लिये मतदान दल अंतर्गत महिला पीठासीन अधिकारी, पी 1 एवं पी 2 एवं पी 3 को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे महिला कर्मचारियो को निर्वाचन एवं ईवीएम वीवीपैट संबंधी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। प्रषिक्षण मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त महिला षासकीय सेवक उपस्थित थे।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने गर्भवती महिलाओ का पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर मतदान करने के लिये की अपील
गर्भवती महिलाओ को बिना लाइन मे लगे वोट करने की मिलेगी अनुमति
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज   पेटलावद क्षेत्र के आंगनवाडी केंद्र पर अंागनवाडी कार्यकर्ताओ ने गर्भवती महिला मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही उन्हे बताया कि आप वोट करने जरूर आना, क्योकि निर्वाचन आयोग द्वारा गर्भवती महिलाओ को वोट करने के लिये विषेष सुविधा दी गई है कि जैसे ही गर्भवती महिलाएं बूथ पर आयेंगी, लाइन मे लगे बिना तुरंत वोट करने की अनुमति दी जायेगी।

पेटलावद क्षेत्र मे मतदान का संदेष देने के लिये बनाई गई आकर्षक रंगोली

  झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य विभिन्न विभागो के कर्मचारियो द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे एसडीएम श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता दल द्वारा आकर्षक भू-अलंकृत रंगोली बनाकर एवं रंगोली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर, वोट की स्याही बताते हुए हाथ का चित्र बनाकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया गया।

षासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर विक्रताओ ने मतदाताओ को मतदान दिनांक के पोस्टर प्रदान कर किया गया मतदान हेतु जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज जिले के विकासखंड रामा के ग्राम साड, विकासखंड राणापुर के ग्राम भोडली, विकासखंड झाबुआ के पिटोल, राखडिया, विकासखंड पेटलावद के रायपुरिया एवं मेघनगर मे विक्रेताओ द्वारा राषनकार्ड धारी ग्रामीण मतदाताओ को मतदाता जागरूकता संबंधी एवं मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी के पोस्टर प्रदान कर मतदाताओ को मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही एक अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे ईपिक कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा का जाॅब कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस इत्यादि साथ लाने के लिये समझाईष दी गई। विक्रेताओ ने उपस्थित समस्त ग्रामीण मतदाताओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ दिलाई।

पेटलावद क्षेत्र के बीएजी के सदस्यो ने लिया मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम मे आज विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र 143 रायपुरिया पर बूथ अवेयरनेस गु्रप के सदस्यो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सदस्यो द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश

झाबुआ । मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा पंडित दीनदयाल श्रमोदय आवासीय विद्यालय इन्दौर शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 6 वी, 7वी, 8वी, 9वी एवं 11वी में रिक्ट सीटों के लिए प्रवेश प्रारंभ है। श्रम पदाधिकारी श्री ए. एस. अलावा ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अभ्यार्थियों से आॅनलाइन आवेदन श्रमोदय आवासीय विद्यालय पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई है। प्रवेश परीक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी श्रमोदय आवासीय विद्यालय की वेबसाइट  http://www.shramodayvidyalay.mp.gov.in पर देखी जा सकती है तथा इसी पोर्टल पर आवेदन पत्र आॅनलाइन भरे जा सकते है।

हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम 15 मई को प्रातः 11 बजे घोषित होगा

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी अंध, मूक बधिर श्रेणी, डी.पी.एस.ई. परीक्षा 2019 और शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 2019 के परीक्षा परिणाम बुधवार 15 मई को प्रातः 11.00 बजे आदर्श विद्यालय (मॅाडल स्कूल) टी.टी. नगर भोपाल के आडिटोरियम में घोषित किए जाएंगे। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र, छात्राएं एवं उनके पालक, अभिभावक इंटरनेट के माध्यम से इन वेबसाईट्स में से किसी भी एक वेबसाईट को खोलकर अपना परीक्षा परिणाम एवं अपने अंकों को ब्यौरा प्राप्त कर सकेंगे। मोबाइल एप पर परिणाम प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डच्ठैम् डव्ठप्स्म् ।च्च् अथवा  एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें एवं नो योर रिजल्ट  का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर सब्मिट करें। इसके अतिरिक्त थ्ंेजतमेनसज ।चच पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। विंडो एप स्टोर पर एमपी मोबाइल एप डाउनलोड  कर भी रिजल्ट देखा जा सकेगा। 

क्यूलेस मतदान हेतु मोबाइल एप से भी ले पायेंगे टोकन

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलेसम¨बाईल एप तैयार किया गया है। इस म¨बाईल एप की सहायता से प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र पर मतदान के लिये पूर्व ट¨कन प्राप्त कर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार मतदाता क¨ कतार में लगने की आवश्यकता नहीं ह¨गी।  म¨बाईल एप का उपय¨ग मतदान केन्द्र के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित बी.एल.अ¨ के पास पहुंचकर अपना एपिक नम्बर अथवा मतदाता सूची में अपने सरल क्रमांक क¨ बतायेगा। बी.एलअ¨ सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता क¨ एक ट¨कन नम्बर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना ट¨कन नम्बर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाये गये प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाता क¨ बुलाने पर मतदान कर सकेंगे।

निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नही होने वाले व्यक्ति के 48 घंटे की समयावधि मे रूकने पर रहेगी रोक
लोकसभा निर्वाचन 2019 संपन्न होने तक धारा 144 लागू रहेगी
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु घोषित कार्यक्रम अनुसार 19 मई 2019 को रतलाम-24 संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के निर्वाचन हेतु मतदान संपन्न होना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 के तहत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गए समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की कालावधि के दौरान जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा संसदीय क्षेत्र रतलाम में मतदान समाप्ति के समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे पूर्व की समयावधि में ऐसे किसी भी व्यक्ति को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित रहने की अनुमति नहीं होगी जोकि संसदीय क्षेत्र रतलाम का मतदाता ना हो। यह प्रतिबंध अभ्यर्थी पर लागू नहीं होगा। इस हेतु 48 घंटे के दौरान होटल, रेस्तरां, रेस्ट हाउस इत्यादि की चेकिंग भी की जायेगी।

लोकसभा निर्वाचन में मतदाता पर्ची से नहीं कर सकेंगे मतदान मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा वोटर आईडी या वैकल्पिक दस्तावेज
    
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की पहचान के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस निर्वाचन में पूर्व की तरह बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्ची से मतदान करना संभव नहीं होगा। मतदाता पर्ची से मतदान केन्द्र,मतदाता का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि मतदान केंद्रों पर मतदान के समय मतदाता की पहचान के लिए फोटो मतदाता पर्ची को स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मतदाता परिचय पत्र अर्थात वोटर आईडी न होने की स्थिति में ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंन्स, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जाएंगें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा इन  वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय एवं निरीक्षण 16 मई को अभ्यर्थी या उसके एजेंट अनिवार्यतः उपस्थित रहे

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करने हेतु निरीक्षण कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा घोषित किया गया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय एवं अंतिम निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। अभ्यर्थी या उसके एजेंट जानकारी के साथ अनिवार्यतः उपस्थित रहे। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वारा अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

पूर्णिया : वर्षों अनुसंधान के बाद राष्ट्रीय कृषि खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान ने विकसित किया काला गेहूं

$
0
0
  • - काला गेहूं में एंथोसायमिन, प्रोटीन, आहार फाइबर, विटामिन और खनिजों की है प्रचूरता 
  • - डायबिटिज के मरीजों के लिए बेहद कारगर, जिले के जलालगढ़ प्रखंड में पहली बार हुई काला गेहूं की बुआई 

black-wheet-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया :सात वर्षों के अनुसंधान के बाद राष्ट्रीय कृषि खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (एनएबीआई) द्वारा काला गेहूं विकसित किया गया है। जिसकी खेती जिले के जलालगढ़ में अबकी बार की गई है और इसके बेहतर परिणाम भी सामने आए हैं। काला गेहूं की बुआई से पूर्व किसानों के मार्गदर्शन के लिए कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ की प्रधान सीमा कुमारी, वैज्ञानिक डॉ अभिषेक प्रताप सिंह व महाराष्ट्र राज्य बीज निगम के पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह का अहम योगदान रहा। उनके निर्देशन में जलालगढ़ के किसान ने काला गेहूं की खेती कर नई परंपरा की शुरूआत की है। बता दें कि यह रंगीन गेहूं सेहत के लिहाज से भी काफी बेहतर है। जिसमें एंथोसायमिन, प्रोटीन, आहार फाइबर, विटामिन और खनिजों की प्रचूरता है। आनंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रयोगशाला में चूहों पर किए गए अनुसंधान में रक्त शर्करा ग्लूकोस्टेसिस को विनियमित करने, इंसुलिन प्रतिरोध के प्रबंधन, सीरम काेलेस्ट्रोल को कम करने, आहार प्रेरित मोटापे के मॉडल में वसा जमाव को रोकने में इसके निवारक प्रभाव सामने आए हैं। यही नहीं चूहे में तनाव प्रेरित एंटी आॅक्सीडेंट एंजाइम पर निवारक प्रभाव और डायबिटीज के मरीजों में काला गेहूं के हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव को भी दिखाया गया है। बता दें कि कोसी और सीमांचल में पहली बार 10 एकड़ खेत में किसान सह व्यापारी विश्वनाथ अग्रवाल ने काला गेहूं की खेती की है। आनंद कुमार सिंह कहते हैं कि चूंकि ट्रायल तौर पर काला गेहूं की खेती की गई थी इसलिए 14 नवंबर को बुआई नहीं हुई और इसमें एक माह का विलंब हो गया। लेकिन इसके बाद भी 12 क्विंटल प्रति एकड़ काला गेहूं की पैदावार हुई है जो कि उम्मीद से 3-5 क्विंटल कम है। लेकिन यदि किसान ससमय इस गेहूं की बुअाई करे तो बेशक इसकी बंपर पैदावार होगी। उन्होंने बताया कि औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण फिलहाल बाजार में इसकी कीमत सामान्य गेहूं की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि बड़े शहर व विदेशों में काला गेहूं प्रति क्विंटल 3000 से 3500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बेचा जा रहा है। यदि किसान इस गेहूं की खेती बड़े पैमाने पर करे तो बेशक वे सामान्य गेहूं की तुलना में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। 

...विचार गोष्ठी में इसके औषधीय गुणों पर होगी चर्चा : 
श्री सिंह ने बताया कि काला गेहूं का उत्पादन और औषधीय मूल्य पर 13 मई को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल एग्री बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के सहयोग से पूर्णिया के जलालगढ़ में एक किसान की जमीन पर इस काले गेहूं की सफलतापूर्वक खेती की गई। हालांकि इस बुआई में थोड़ा विलंब हुआ लेकिन उत्पादन बेहतर रहा। उन्होंने बताया कि काले गेहू की खेती और सामान्य गेहूं की खेती में कुछ भी अंतर नहीं है। वहीं काला गेहूं औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। जो हृदय रोग और डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद लाभदायक है। इसकी खेती की संभावना को लेकर सीमांचल में पहली बार यह प्रयोग किया गया है जो कि सफल रहा। 

...बड़े बड़े देश व शहरों में प्रचलन में है काला गेहूं के उत्पाद : 
- काला गेहूं से तैयार उत्पाद वयस्कों के लिए भी काफी लाभप्रद 
- काला गेहूं की चपाती, पराठा, नान, थेला, रोटी, पूड़ी, ब्रेड, बिस्कुट, केक, पिज्जा बेस, नूडल्स, बर्गर, कुल्चा, व्हीट पफ्स, रोस्टेड स्नैक्स, दलिया समेत कई अन्य उत्पाद सिंगापुर व चीन के बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे 
- एंथोसायनिन्स एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण मुंबई के चुनिंदा फूड स्टोर पर काला गेहूं के उत्पाद खूब पसंद किए जा रहे 
- पोषक तत्वों की आवश्यकताओं और भारतीयों के लिए आरडीए (2010) के अनुसार एंथोकायनिन एंटी ऑक्सीडेंट जो ऑक्सीडेटिव क्षति को रोकते हैं और उम्र बढ़ने में देरी करने, कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज और अन्य विकारों को कम करने में मददगार
- काला गेहूं के चोकर में एंथोसायनिन, आहार फाइबर, आयरन और जिंक की मात्रा होने से इसका डिमांड देश और विदेश में काफी है।  

विश्व परिवार दिवस : मानव सभ्यता की अनूठी पहचान है परिवार

$
0
0
world-faamily-day
विश्व परिवार दिवस हर साल 15 मई को मनाया जाता है। देश एवं दुनिया को परिवार के महत्व को बताने के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं। परिवार दो प्रकार के होते हैं- एक एकल परिवार और दूसरा संयुक्त परिवार। एकल परिवार में पापा- मम्मी और बच्चे रहते हैं। संयुक्त परिवार में पापा- मम्मी, बच्चे, दादा दादी, चाचा, चाची, बड़े पापा, बड़ी मम्मी, बुआ इत्यादि रहते हैं। इस दिवस मानाने की घोषणा सर्वप्रथम 15 मई 1994 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने की थी। संयुक्त परिवार टूटने एवं बिखरने की त्रासदी को भोग रहे लोगों के लिये यह दिवस बहुत अहमियत रखता है। बढ़ती जवाबदारी और जरूरतों को पूरा कर पाने का भय ही वह मुख्य कारण है जो अब संयुक्त परिवारों के टूटने का कारण बना है। जबकि वास्तव में मानव सभ्यता की अनूठी पहचान है संयुक्त परिवार और वह जहाँ है वहीं स्वर्ग है। रिश्तों और प्यार की अहमियत को छिन्न-भिन्न करने वाले पारिवारिक सदस्यों की हरकतों एवं तथाकथित आधुनिकतावादी सोच से बुढ़ापा कांप उठता है। संयुक्त परिवारांे का विघटन और एकल परिवार के उद्भव ने जहंा बुजुर्गांे को दर्द दिया है वहीं बच्चों की दुनिया को भी बहुत सारे आयोजनों से बेदखल कर दिया है। दुख सहने और कष्ट झेलने की शक्ति जो संयुक्त परिवारों में देखी जाती है वह एकल रूप से रहने वालो में दूर-दूर तक नही होती है। आज के अत्याधुनिक युग में बढ़ती महंगाई और बढ़ती जरूरतों को देखते हुए संयुक्त परिवार समय की मांग कहे जा सकते हंै।

world-faamily-day
हम चाहे कितनी भी आधुनिक विचारधारा में हम पल रहे हो लेकिन अंत में अपने संबंधों को विवाह संस्था से जोड़ कर परिवार में परिवर्तित करने में ही संतुष्टि अनुभव करते हैं। भारत गांवों का देश है, परिवारों का देश है, शायद यही कारण है कि न चाहते हुए भी आज हम विश्व के सबसे बड़े जनसंख्या वाले राष्ट्र के रूप में उभर चुके हैं और शायद यही कारण है कि आज तक जनसंख्या दबाव से उपजी चुनौतियों के बावजूद, एक ‘परिवार’ के रूप में, जनसंख्या नीति बनाये जाने की जरूरत महसूस नहीं की। ईंट, पत्थर, चूने से बनी दीवारों से घिरा जमीं का एक हिस्सा घर-परिवार कहलाता है जिसके साथ ‘मैं’ और ‘मेरापन’ जुड़ा है। संस्कारों से प्रतिबद्ध संबंधों की संगठनात्मक इकाई उस घर-परिवार का एक-एक सदस्य है। हर सदस्य का सुख-दुख एक-दूसरे के मन को छूता है। प्रियता-अप्रियता के भावों से मन प्रभावित होता है। घर-परिवार जहां हर सुबह रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जुगाड़ में धूप चढ़ती है और आधी-अधूरी चिंताओं का बोझ ढोती हुई हर शाम घर-परिवार आकर ठहरती है। कभी लाभ, कभी हानि, कभी सुख, कभी दुख, कभी संयोग, कभी वियोग, इन द्वंद्वात्मक परिस्थितियों के बीच जिंदगी का कालचक्र गति करता है। भाग्य और पुरुषार्थ का संघर्ष चलता है। आदमी की हर कोशिश ‘घर-परिवार’ बनाने की रहती है। सही अर्थों में घर-परिवार वह जगह है जहां स्नेह, सौहार्द, सहयोग, संगठन सुख-दुख की साझेदारी, सबमें सबक होने की स्वीकृति जैसे जीवन-मूल्यों को जीया जाता है। जहां सबको सहने और समझने का पूरा अवकाश है। अनुशासन के साथ रचनात्मक स्वतंत्रता है। निष्ठा के साथ निर्णय का अधिकार है। जहां बचपन सत्संस्कारों में पलता है। युवकत्व सापेक्ष जीवनशैली से जीता है। वृद्धत्व जीए गए अनुभवों को सबके बीच बांटता हुआ सहिष्णु और संतुलित रहता है। ऐसा घर-परिवार निश्चित रूप से पूजा का मंदिर बनता है।

संयुक्त परिवारों की परम्परा पर आज धुंधलका छा रहा है, परिवार टूटता है तो दीवारें भी ढहती हैं, आदमी भी टूटता है और समझना चाहिए कि उसका साहस, शक्ति, संकल्प, श्रद्धा, धैर्य, विश्वास बहुत कुछ टूटता/बिखरता है। क्रांति और विकास की सोच ठंडी पड़ जाती है और जीवन के इसी पड़ाव पर फिर परिवार का महत्व सामने आता है। परिवार ही वह जगह है भाग्य की रेखाएं बदलने का पुरुषार्थी प्रयत्न होता है। जहां समस्याओं की भीड़ नहीं, वैचारिक वैमनस्य का कोलाहल नहीं, संस्कारों के विघटन का प्रदूषण नहीं, तनावों की त्रासदी की घुटन नहीं। कोई इसी परिवाररूपी घेरे के अंधेरे में रोशनी ढूंढ लेता है। बाधाओं के बीच विवेक जमा लेता है। भीड़ में अकेले रह जाता है। दुख में सुख का संवेदन कर लेता है। घर-परिवार को सिर्फ अपनी नियति मानकर नहीं बैठा जा सकता। क्योंकि इसी घर में मंदिर बनता है और कहीं घर ही मंदिर बन जाता है।  कहते हैं कि आपका काम, रबड़ की गेंद है, जिस पर जितना जोर देते हैं, वह उतना ऊंचा उठता है। पर आपका परिवार कांच की गेंदें हैं, जो हाथ से छूटती हैं तो टूट ही जाती हैं। कई बार हम सब भूल जाते हैं कि जीवन में सबसे जरूरी क्या है। हम इधर-उधर की बातों में इतना डूब जाते हैं कि जो सच में जरूरी है, उसे छोड़ देते हैं। हम परिवार की खुशियों के नाम पर सामान तो खरीदने में लगे रहते हैं, पर उन चीजों पर ध्यान नहीं देते जो परिवार में सबको संतुष्टि का एहसास कराती हैं, सबको जोड़ती है। “परिवार” शब्द हम भारतीयों के लिए अत्यंत ही आत्मीय होता है। अपने घर-परिवार में अपने आपका होना ही जीवन का सत्य है। यह प्रतीक्षा का विराम है। यही प्रस्थान का शुभ मुहूर्त है।

world-faamily-day
किसी भी समाज का केंद्र परिवार ही होता है। परिवार ही हर उम्र के लोगों को सुकून पहुँचाता है। अथर्ववेद में परिवार की कल्पना करते हुए जो कहा गया है उसका सारांश है पिता के प्रति पुत्र निष्ठावान हो। माता के साथ पुत्र एकमन वाला हो। पत्नी पति से मधुर तथा कोमल शब्द बोले।’ परिवार कुछ लोगों के साथ रहने से नहीं बन जाता। इसमें रिश्तों की एक मजबूत डोर होती है, सहयोग के अटूट बंधन होते हैं, एक-दूसरे की सुरक्षा के वादे और इरादे होते हैं। हमारा यह फर्ज है कि इस रिश्ते की गरिमा को बनाए रखें। हमारी संस्कृति में, परंपरा में पारिवारिक एकता पर हमेशा से बल दिया जाता रहा है। परिवार एक संसाधन की तरह होता है। फिर क्या कारण है कि आज किसी भी घर-परिवार के वातायन से झांककर देख लें-दुख, चिंता, कलह, ईष्र्या, घृणा, पक्षपात, विवाद, विरोध, विद्रोह के साये चलते हुए दीखेंगे। अपनों के बीच भी परायेपन का अहसास पसरा हुआ होगा। विचारभेद मनभेद तक पहुंचा देगा। विश्वास संदेह में उतर आएगा। ऐसी अनकही तनावों की भीड़ में आदमी सुख के एक पल को पाने के लिए तड़प जाता है। कोई किसी के सहने/समझने की कोशिश नहीं करता। क्योंकि उस घर-परिवार में उसके ही अस्तित्व के दायरे में उद्देश्य, आदर्श, उम्मीदें, आस्था, विश्वास की बदलती परिधियां केंद्र को ओझल कर भटक जाती हैं। विघटन शुरू हो जाता है। इस बिखराव एवं विघटन पर नियंत्रण पाने के लिये हमने गणि राजेन्द्र विजयजी के नेतृत्व में सुखी परिवार अभियान चलाया, जिससे परिवार संस्था को मजबूती देने के व्यापक उपक्रम किये जा रहे हैं। 

हमने कई बार देखा है जो व्यक्ति अकेले होते हैं या अकेले रहते हैं किसी दुःख या परेशानियों के वजह से डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर लेते हैं। क्योंकि उनके पास कोई परिवार नहीं, जिससे वह अपने दिल की बात कहें। ऐसा भी कहा गया हैं कि बातें शेयर करने से दिल हल्का हो जाता हैं और दिल को सुकून भी मिलता है। लेकिन जब परिवार ही नहीं होगा तो व्यक्ति किसे अपनी बात कहे? इसलिए परिवार का होना बहुत जरुरी होता है। परिवार के साथ रहते हुए हम बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का समाना आसानी से कर सकते हैं। परिवार के अभाव में मानव समाज के संचालन की कल्पना भी दुष्कर है। प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी परिवार का सदस्य रहा है या फिर है। उससे अलग होकर उसके अस्तित्व को सोचा नहीं जा सकता है। हमारी संस्कृति और सभ्यता कितने ही परिवर्तनों को स्वीकार करके अपने को परिष्कृत कर ले, लेकिन परिवार संस्था के अस्तित्व पर कोई भी आंच नहीं आई। वह बने और बन कर भले टूटे हों लेकिन उनके अस्तित्व को नकारा नहीं जा सकता है। उसके स्वरूप में परिवर्तन आया और उसके मूल्यों में परिवर्तन हुआ लेकिन उसके अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न नहीं लगाया जा सकता है। हम चाहे कितनी भी आधुनिक विचारधारा में हम पल रहे हो लेकिन अंत में अपने संबंधों को विवाह संस्था से जोड़ कर परिवार में परिवर्तित करने में ही संतुष्टि अनुभव करते हैं।

संयुक्त परिवार के अनेक अनूठे उदाहरण है, जिनमें बुलंदशहर के राजगढ़ी गांव में पांच पीढियां एक छत के नीचे रह रही हैं। कुनबे में परदादा से लेकर परपोती तक 46 सदस्य हैं लेकिन उनका एक चूल्हा है। मिजोरम में एक परिवार के 181 सदस्य  हैं और इस परिवार का रिकॉर्ड्स गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है। यह विश्व का सबसे बड़ा परिवार है। इस परिवार के मुखिया का नाम जिओना चाना हैं। जिओना चाना मिजोरम के बक्तवांग गांव में चार मंजिलंे मकान में रहते हैं। इतना बड़ा परिवार होने के बावजूद चाना के परिवार वाले बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ रहते है। इस समय चाना 72 साल के हैं और स्वयं को बेहद भाग्यशाली मानते हैं। हालांकि भारत में एकल परिवारवाद अभी ज्यादा नहीं फैला है। आज भी भारत में ऐसे कई परिवार हैं जिनकी कई पीढ़ियां एक साथ रहती हैं और कदम-कदम पर साथ निभाती हैं। लेकिन दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ने लगी है। उम्मीद है जल्द ही समाज में संयुक्त परिवार की अहमियत दुबारा बढ़ने लगेगी और लोगों में जागरूकता फैलेगी कि वह एक साथ एक परिवार में रहें जिसके कई फायदे हैं। इंसानी रिश्तों एवं पारिवारिक परम्परा के नाम पर उठा जिन्दगी का यही कदम एवं संकल्प कल की अगवानी में परिवार के नाम एक नायाब तोहफा होगा।



(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

बेगुसराय : बैंक कर्मचारियों से अपराधियों ने मार-पीट कर लाखों रुपये छीने

$
0
0
bank-looted-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग गाँव से तेघड़ा के बीच मंगलवार को दिन-दहाड़े बंधन बैंक के कर्मचारी से अज्ञात मोटर साइकिल सवार अपराधी लाखोंं रुपये लूट कर फरार हो गए।घटनाक्रम दिन के 1 बजे उस समय घटी जब तेघड़ा बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट भागलपुर जिले के बलहा ग्राम निवासी स्व. महेंन्द्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध कुमार सिंह अपनी स्कूटी से ग्रामीण क्षेत्र से रुपये वसूली कर वापस तेघड़ा शाखा आ रहे थे,तभी बरौनी फ्लैग से थोड़ी दूर आगे तेघड़ा की ओर बढे़ ही थे कि दो मोटर साइकिल पर सवार 4 अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी को रोककर मारपीट शुरू कर दी और रुपये से भरे बैग छीनकर फरार हो गया।उस बैग में वसूली की गई कुल 2 लाख 30 हजार 450 रुपये थे।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शरत कुमार ने घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है,अपराधियों तक पहुँचा जा सकता है अगर सीसीटीवी कैरे स्व कुछ भी सुराग मिली तो।उन्होंने बताया कि लूट की घटना दर्ज पर पुलिस अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है।सभी अपराधी 20-22 साल के के बताए जा रहे हैं।अपराधियों के चेहरे पर लाल गमछा लपेटा हुआ था जिसके वजह से पहचानने में परेशानी तो होगी फिर भी अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस के हाथों से बच नहीं सकता है।इधर,दिनदहाड़े लूट की घटना से लोग में बेचैनी एवं भय का माहौल बना हुआ है।पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई है।थानाप्रभारी ने कहा है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त होगा।छापेमारी की जा रही है,अपराधियों का बचना मुश्किल है।

बिहार : भाकपा-माले के पक्ष में साहित्यकार-संस्कृतिकर्मी-बुद्धिजीवियों की अपील

$
0
0
litreture-apeal-for-cpi-ml-ara
आरा (आर्यावर्त संवाददाता) देश के लोकतंत्र और संविधान के लिहाज से 2019 का चुनाव एक निर्णायक चुनाव है। मुट्ठी भर पूंजीपति तथा सांप्रदायिक-जातिवादी-लैंगिक भेदभाव और नफरत से ग्रस्त फासिस्ट शक्तियां पूरे सामाजिक और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने पर आमादा हैं। राफेल का मामला हो या सीबीआई, एस.एस.सी का- हर मामले में संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। सांप्रदायिक जनसंहारों, दलितों के उत्पीड़न व हत्या के दोषियों और नृशंसतम यौन हिंसा के आरोपियों को सत्ताधारी पार्टी शर्मनाक तरीके से बचा रही है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए सेना के जवानों को जानबूझकर मौत के मुंह में झोंका जा रहा है। उनकी शहादत से भी चुनावी फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले हेमंत करकरे जैसे अफसर की शहादत के बाद भी आतंक की आरोपी भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा अपमानित किया जाता है और देश का प्रधानमंत्री उस आतंकी की तरफदारी करता है। यह अभूतपूर्व शर्म की स्थिति है। गोविंद पानसरे, डाॅ. नरेंद्र दाभोलकर प्रो. एमएम कलबुर्गी और गौरी लंकेश के हत्यारों के संगठन का संबंध भी इनसे है। सत्ता संरक्षण के कारण सामंती-सांप्रदायिक हत्यारे चुनाव के दौरान में माॅब लिंचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। खुद भाजपा के प्रधानमंत्री और नेता सामंती-सांप्रदायिक-अंधराष्ट्रवादी भावनाएं भड़काने से बाज नहीं आ रहे हैं।  नरेंद्र मोदी की पांच साल की सरकार में प्रगतिशील मानवीय मूल्यों, देश की साझी संस्कृति, तर्कशीलता और वैज्ञानिक बोध पर चैतरफा हमला किया गया है। जनता को भयानक अंधकार में धकेलने की कोशिश की गई है।  आज लोकतंत्र की हर संस्था की स्वायत्तता और निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। न्यायपालिका, मीडिया और यहां तक कि चुनाव आयोग तक निष्पक्ष नहीं रह गया है। जज, पत्रकार, ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी तक को परेशान किया जा रहा है या उनकी हत्याएं की जा रही हैं। जनांदोलनों के नेताओं का उत्पीड़न जारी है। आम जनता चुनावों के जरिए अपना सच्चा प्रतिनिधि चुन सके, इसकी परिस्थितियां मुश्किल बना दी गई हैं। कारपोरेट के एजेंटों, करोड़पतियों, भ्रष्ट नौकरशाहों, अपराधी-माफियाओं ने एक तरह से संसद को अपने शिकंजे में ले रखा है। देश और लोकतंत्र के बेहतर भविष्य के लिए संसद और विधानसभाओं को भी जनविरोधी शक्तियों के चंगुल से आजाद कराना जरूरी है। आज यह पिछले किसी भी समय से ज्यादा जरूरी है कि मतदाता अपनी ताकत और एकजुटता के जरिए ऐसे उम्मीदवार को चुनें, जो संसद में जाकर उनके जीवन के बुनियादी मुद्दों को उठाए। जनता के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए संघर्ष तेज करे।  32-आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले के प्रत्याशी राजू यादव ऐसे ही उम्मीदवार हैं, जिन्होंने छात्र-युवा और किसान आंदोलनों का नेतृत्व किया है, जिन्होंने रोजगार, शिक्षा, सिंचाई और फसलों की वाजिब कीमत के लिए लगातार आंदोलन चलाए हैं और लोगों को फौरी राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वे सांप्रदायिक-जातिवादी-लैंगिक उत्पीड़न, नफरत और उन्माद की राजनीति और हर तरह के अपराध के खिलाफ चलने वाले संघर्षों की अगली कतार में रहे हैं। महंगाई, कारपोरेट लूट और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनता के संघर्ष के ये ईमानदार और जुझारू साथी रहे हैं। इनकी जिंदगी जनता की जिंदगी की बेहतरी के लिए समर्पित है।  राजू यादव के पिता एक फौजी थे। ये देशभक्ति का असली मतलब जनता के जीवन को बेहतर बनाना समझते हैं। राजू यादव ईमानदार और जनपक्षधर हैं। हमें यकीन है कि राजू यादव की जीत से आरा संसदीय क्षेत्र की जनता का सर्वांगिण विकास होगा, बुनियादी जनसुविधाओं के मामले में आरा एक माॅडल बनेगा, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के लिए संघर्ष तेज होगा और सुखद बदलाव होगा। सामाजिक न्याय, समानता और समाज को सच्चे अर्थों में जनतांत्रिक बनाने की प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी। आरा का बौद्धिक-सांस्कृतिक माहौल ज्यादा बेहतर बनेगा। इसलिए आपसे अपील है कि राजू यादव को झंडे पर तीन तारा चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं। लोकतंत्र, संविधान और इंसानी मूल्यों को बचाने के संघर्ष को भोजपुर से एक रास्ता दिखाएं। 

पूर्णिया : 16 से 31 मई तक पूर्णिया रेंज के छह जिलों के 45 हजार करदाताओं की सुनी जाएगी समस्या

$
0
0
सीबीडीटी ने दिया आदेश- आधा दिन करदाताओं से मिलने के लिए रखें, मिसमैच के कारण आ रहे डिमांड नोटिस आदि पर सुनेंगे करदाता या उनके प्रतिनिधि का पक्ष 
income-tax-will-hear-application-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया :आयकर विभाग ने करदाताओं की समस्याएं दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत पहली बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने सभी रीजन के चीफ कमिश्नर (आईटी) को आदेश दिया है कि पूरे देश में एक साथ 16 से 31 मई तक सभी आयकर विभाग में करदाताओं की समस्याएं सुनी जाए। इसके लिए कर निर्धारण अधिकारियों को अपने कामकाज के दिन का पहला आधा हिस्सा करदाता या उनके प्रतिनिधियों से मिलने के लिए सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है। इस दौरान वह अपील प्रभाव के केस, जनशिकायत, टीडीएस मिसमैच के कारण निकले टैक्स डिमांड आदि मामले सुनेंगे। सीबीडीटी का मानना है कि इन सब मामलों में देरी से करदाताओं के मध्य असंतुष्टि पैदा होती है। 

...स्थानीय संगठनों को भी पत्र लिखेंगे : 
सीबीडीटी ने यह भी कहा है कि स्थानीय अधिकारी इसके प्रचार के लिए स्थानीय संगठनों को भी पत्र लिखेंगे। ताकि लंबित मामलों में कार्रवाई हो सके। साथ ही सभी को इस 15 दिन के शिविर का फीडबैक भी सीबीडीटी को भेजने का दिशा निर्देश दिया गया है। इस संबंध में अधिवक्ता (इनकम टैक्स) ललन कुमार झा कहते हैं कि इससे करदाताओं को सीधे अपनी बात रखने का मौका मिलेगा और विभाग में लंबित हजारों केस भी एक साथ निराकृत हो सकेंगे। बता दें कि पूर्णिया रेंज अंतर्गत करीब 45 हजार करदाताओं को यह सुविधा मिलेगी। हालांकि इनमें से अधिकांश ऑनलाइन ही कर अदा करते हैं लेकिन इसके बाद भी यदि कोई समस्या रहती है तो बेशक इस शिविर में उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है। सूत्रों की माने तो पूर्णिया रेंज अंतर्गत सभी छह जिलों (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेपुरा) के करदाताओं के द्वारा 207 करोड़ रूपए सरकार को कर अदा किया जाता है। ऐसे में सीबीडीटी के इस आदेश के बाद वैसे करदाता जिन्हें तकनीकी समस्या रहती है बेशक उन्हें राहत मिलेगी। 

...विभागीय आदेश का है इंतजार : 
सीबीडीटी के आदेशानुसार शिविर लगाकर करदाताओं की समस्याएं सुनी जाएगी। इसके लिए विभागीय कार्रवाई का इंतजार है। जिसके बाद कार्य की शुरूआत की जाएगी।  : राघवेंद्र नारायण सिंह, आईटीओ, पूर्णिया।

बिहार : बेगुसराय में आपराधिक ताण्डव जोरों पर

$
0
0
begusarai-crime
अरुण कुमार (आर्यावर्त) तेयाय एवं तेघड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों का कहर,मंगलवार को जारी रहा।बेखौफ अपराधियोंं ने दिन के एक बजे जहाँ बंधन बैंक के कर्मचारी से लगभग 1 बजे 2.30 लाख रुपये बरौनी फ्लैग के पास लूट लिया,वहीं उसके बाद व्यस्ततम व भीड़-भाड़ वाले मार्ग पर दिन के तीन बजे मोटर साइकिल लूट कर फरार हो गए।एक ही दिन में अलग अलग जगहों पर दो बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर आमलोगों में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।बताया जाता है कि अपराह्न तीन बजे अतरूआ–तेघड़ा पथ पर तेयाय ओपी से महज कुछ दूर दक्षिण एक मोटर साइकिल सवार से मोटर साइकिल छीनने की घटना को अंजाम दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल लूट काण्ड के शिकार तेघड़ा निवासी रितिक कुमार बनाए गए हैंं,जो अपनी अपाची मोटर साइकिल बीआर 09 Z / 3092 नम्बर की गाड़ी से उक्त सड़क से कहीं जा रहे थे।रास्ते में रघुनन्दनपुर गाँव स्थित संत जोसेफ एकेडमिक के पास अवस्थित पुलिया के नजदीक घात लगाए बैठे अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मोटर साइकिल छीनकर फरार हो गया।तेयाय ओपी प्रभारी सूचना मिलते ही जाँच-पड़ताल में जुट गए हैं,लेकिन उन्होंने तत्काल कुछ बताने से इंकार कर दिया है।उन्होंने सिर्फ इतना ही विश्वास दिलाया कि जल्दी ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी।अब सवाल यह उठता है कि अपराधी इतने बे-खौफ हो गए हैं कि एक ही जगह कुछ दूरी बनाकर एक ही दिन में एक से अधिक जगहों पर घटना को अंजाम देने में तनिक भी परेशान और पुलिस की परवाह ही नहीं कि।अब इस मामले में पुलिस प्रशासन कितना जल्दी मामला को सुलझाते हुए अपराधियों को कानून के हवाले करती है यह तो देखनेवाली बात है।

बिहार : अल्पसंख्यकों को मोहने शत्रु आए

$
0
0
shatrughan-sinha-tail-with-minority
पटना,15 मई। बीजेपी के गढ़ दीघा में बिहारी बाबू शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा की जनसभा आयोजित की गयी। बताते चले कि लंबे अरसे से बीजेपी से नाराज चल रहे थे। अन्तत: कांग्रेस का दामन थाम ही लिया। कांग्रेस में शामिल होते ही शॉटगन को पटना साहिब से टिकट दे दिया गया है, जिसके बाद अब पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा सीधे तौर पर बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से दो-दो हाथ करना पड़ रहा है। उनको भी मालूम है कि संघर्ष कांटे का है। साल 1984 में जब शत्रुघ्न ने अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी का कमल थामा तो पार्टी ने उनके दमदार व्यक्तित्व और जोरदार आवाज के कारण उन्हें उस समय पार्टी का स्टार प्रचारक बना दिया।साल 1992 में शत्रुघ्न को पहली बार नई दिल्ली लोकसभा सीट से राजेश खन्ना के खिलाफ़ उतारा गया।  इसके बाद साल 1996 और 2002 में एनडीए ने उन्हें राज्यसभा में भेजा। 2003 और 2004 में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद साल 2009 और 2014 में बिहार की पटना साहिब सीट ने उन्हें सांसद के ताज से नवाजा। ऐसा बताया जाता है कि आज अपनी ही पार्टी से रिटायर हो चुके लाल कृष्ण आडवाणी शत्रु को राजनीति में लेकर आए थे। वक्त का तकाज़ा देखिए आज, न तो आडवाणी बीजेपी में रहे और न ही शत्रुघ्न पार्टी के रहे। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी शत्रु से इतने प्रभावित थे कि सिन्हा को अटल जी ने 2003 में स्वास्थ्य मंत्री बनाया और 2004 में जहाजरानी मंत्री बना दिया। गौरतलब है कि वह ऐसे पहले अभिनेता हैं जो केंद्रीय मंत्री बने। 2009 और 2014 में पटना साहिब से आम चुनाव में जीत चुके शत्रुघ्न फिलहाल 16वीं लोकसभा के सांसद हैं. आज जिस पटना साहिब की सीट को लेकर सिन्हा बीजेपी के ‘शत्रु’ बने, वह साल 2009 में पहली बार वहां से चुनाव जीते और सांसद बने। इसके बाद 2014 के आम चुनावों में भी शॉटगन ने फिर से पटना साहिब से शानदार जीत हासिल की, इसके बावजूद भी बीजेपी आलाकमान ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पटना साहिब से उनका टिकट काट दिया और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को थमा दिया। शत्रुघ्न के टिकट पर जब रविशंकर प्रसाद पटना साहिब पहुंचे तो सिन्हा की नाराजगी बीजेपी नेतृत्व को लेकर खुलकर सामने आने लगी। वे  लगातार बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करने लगे। सरकार के फैसलों की वह खुले मंचों से आलेचना करने लगे। बिहार की राजधानी पटना को साल 2008 में लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से दो भागों में बांटा गया। पहला लोकसभा क्षेत्र पटना साहिब बना और दूसरा पाटलिपुत्र। साल 2009 में पटना साहिब में हुए पहले ही चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने विजयी ध्वज फहराया।  इसके बाद 2014 के आम चुनावों में भी बिहारी बाबू पटना साहिब लोकसभा से विजयी रहे। गौरतलब है कि पटना साहिब का चुनाव शुरू से ही फिल्मी सितारों के बीच होता रहा, लेकिन हर बार बाजी बिहारी बाबू ने मारी। शॉटगन ने साल 2009 में फिल्मी सितारे शेखर सुमन और 2014 में कुणाल सिंह को इसी लोकसभा से हराया। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब की सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। वहीं, फतुहा सीट आरजेडी के नाम है। बताया जाता है कि पटना साहिब में यादव, राजपूत और कायस्थ वोटरों की संख्या ज्यादा है। शायद यही वजह रही कि बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा की जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया। आज बांसकोठी के पास जनसभा आयोजित की गयी।दानापुर की तरह दीघा भी बीजेपी का गढ़ है। यहां के विधायक संजीव चौरसिया हैं। इस क्षेत्र की जनता में विधायक का काफी पकड़ है। इस कथित पकड़ को कमजोर करने दीघा में बिहारी बाबू की जनसभा की गयी। काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आए। मुस्लिम और ईसाई भी रहे। कुर्जी क्रिश्चियन कॉलोनी के क्लारेंस हेनरी उद्घोषक थे। राजद नेता पप्पू राय, रामानंद यादव, 'हम'के नेता पप्पू कुमार आदि मौजूद रहे।  अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा। अपने संबोधन में बीजेपी छोड़ने का कारण गिनाया। देश में नोटबंदी लागू करने का निर्णय पीएम का रहा। यह बहुत दुर्भाग्य साबित हुआ। जीएसटी को लागू करने से कम आय वाले परेशान हो गए। कहा कि सोना विदेश चला गया। देश पर 32 लाख करोड़ कर्जा है। ऐसी सरकार को बदल देनी है।सत्ता परिवर्त्तन वक्त की मांग है। इसको साकार करने में आपका योगदान जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, सन ऑफ मल्लाह,पूर्व उप मुख्यमंत्री यशस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन व उनके समर्थक लगे हैं। उन्होंने नारा लगाया जेल का फाटक टूटेगा लालू प्रसाद यादव छूटेंगे।  इनके साथ पूनम सिन्हा भी है।कहा जाता है कि कामयाब पति के पीछे पत्नी की हाथ रहती है।इसके आलोक में साथ-साथ चल रही है। सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय भी चल रहे है। 

बिहार : मृदा व जल संरक्षण में खस है खास, प्रशासनिक उदासीनता से इसकी खेती से दूर हो रहे किसान

$
0
0
khas-farming-bihar
कुमार गौरव । पूर्णिया :भले ही आप एयरकंडीशंड घरों में रहते हों लेकिन गर्मियों में खस की टट्टियों की याद जरूर आती होगी। इस औषधीय वनस्‍पति की उपयोगिता आपके कमरों के तापमान को नियंत्रित रखने में ही नहीं, पर्यावरण को अनुकूलित रखने में भी है। मृदा व जल संरक्षण तथा जल शुद्धिकरण में इसकी उपयोगिता को देखते हुए दुनिया भर में इसके प्रति लोगों की दिलचस्‍पी तेजी से बढ़ी है। जिले के जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत दनसार पंचायत के किसान जितेंद्र कुशवाहा पिछले दस वर्षों से खस समेत सतावर, सर्पगंधा, लेमन ग्रास जैसे औषधीय पौधों की फसल तैयार कर रहे हैं। जितेंद्र बताते हैं कि फिलहाल मधेपुरा जिला में करीब 100 से अधिक किसान खस की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। हालांकि प्रचार प्रसार के अभाव में खस के पौधे का डिमांड जरूर घटा है लेकिन खस की इतनी खासियत है कि इसे भारत भूमि को प्रकृति का अनुपम उपहार माना जा सकता है। खस (वेटीवर) एक झाड़ीनुमा घास है। उन्होंने कहा कि खस घास की ऊपर की पत्तियों को काट दिया जाता है और नीचे की जड़ से खस के परदे तैयार किए जाते हैं। यही नहीं इस घास के काफी न्यूट्रिशनल वैल्यू भी हैं। इससे बने उत्पादों में पोषक तत्वों की भरमार होती है। यदि प्रशासनिक मदद मिले तो बेशक जिले के किसानों की आमद बढ़ सकती है। 

...पर्यावरण का संरक्षण जरूरी : 
पर्यावरण विशेषज्ञ पतंजलि झा बताते हैं कि हमें पिछलग्गू होने का तमगा हासिल है। उन्होंने बताया कि देश में उगने वाली इस घास की ओर दुनिया का ध्‍यान 1987 में विश्‍व बैंक के दो कृषि वैज्ञानिकों के जरिए गया। विश्‍व बैंक के कृषि वैज्ञानिक रिचर्ड ग्रिमशॉ और जॉन ग्रीनफिल्‍ड मृदा क्षरण पर रोक के उपाय की तलाश में थे। इसी दौरान उनका भारत में आना हुआ और उन्‍होंने कर्नाटक के एक गांव में देखा कि वहां के किसान सदियों से मृदा क्षरण पर नियंत्रण के लिए खस (वेटीवर) उगाते आए हैं। उन्‍होंने किसानों से ही जाना कि इसकी वजह से उनके गांवों में जल संरक्षण भी होता था तथा कुओं को जलस्‍तर ऊपर बना रहता था। उसके बाद से विश्‍व बैंक के प्रयासों से दुनिया भर में खस को पर्यावरण संरक्षण के उपयोगी साधन के रूप में काफी लोकप्रियता मिली। हालांकि भारतीय कृषि व पर्यावरण विभागों व इनसे संबद्ध वैज्ञानिकों ने इसमें खासी रुचि नहीं दिखाई। नतीजा यह है कि देश में लोकप्रियता की बात तो दूर, इस पौधे का चलन कम होने लगा है। उन्होंने कहा कि खस की खेती की दिशा में बड़ी कार्ययोजना तैयार किए जाने की जरूरत है क्योंकि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था कृषि व पर्यावरण के रास्ते से होकर गुजरती है। 

...मृदा व जल संरक्षण में सहायक : 
कृषि विशेषज्ञ सुनील कुमार झा बताते हैं कि पर्यावरण के खतरों से निबटने में खस का पौधा एकदम खास है। बहुउपयोगी पौधे के रूप में आज दुनिया के विभिन्‍न देशों में इस पौधे के प्रति लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ रही है। मृदा संरक्षण और जल संरक्षण में उपयोगी होने के साथ यह दूषित जल को भी शुद्ध करता है। जाहिर है कि यदि इसका प्रचार प्रसार हो तो यह भूमि की उर्वरता और जलस्‍तर बरकरार रखने के लिए किसानों के हाथ में एक सस्‍ता साधन साबित हो सकता है। इससे कई हस्‍तशिल्‍प उत्‍पाद भी तैयार होते हैं और यह ग्रामीण लोगों के जीवन स्‍तर में सुधार का माध्‍यम बन सकता है। 

...एसी के कारण चलन हुआ कम : 
कुछ वर्षों पूर्व देश में खस की टट्टियां काफी लोकप्रिय थी। लू के थपेड़ों से बचने के लिए दरवाजे और खिड़कियों पर खस के परदे लगाए जाते थे। ये सुख सुविधा और वैभव की निशानी हुआ करते थे। लेकिन आधुनिकता की अंधी दौड़ और पानी की बढ़ती किल्‍लत की वजह से खस के परदों का चलन समाप्‍त हो गया है। लोग कूलर भी खरीदना नहीं चाहते। एयर कूलर में खस की टट्टियां लगती हैं जो पानी में भींगकर उसके पंखे की हवा को ठंडा कर देती हैं। लेकिन अब लोग कूलर की जगह एसी खरीदना ज्‍यादा पसंद करते हैं। वैसे खस का इस्‍तेमाल सिर्फ ठंडक के लिए ही नहीं होता है। आयुर्वेद में इसे औषधि के रूप में भी इसका इस्‍तेमाल होता है। इसके अलावा इससे तेल बनता है और इत्र जैसी खुशबुदार चीजों में भी इसका उपयोग होता है।

...कैसे होती है खस की खेती : 
- खस के पौधे करीब 2 मीटर ऊंचे होते हैं। इनके पत्ते 1-2 फीट लंबे, 3 इंच तक चौड़े होते हैं। खस की पीली भूरी जड़ जमीन में 2 फीट गहराई तक जाती है। हर तरह की मिट्टी में पैदा हो जाने वाली इस घास की बुआई मई से अगस्त तक होती है 
- इसे बोने के लिए घास के जड़ सहित उखाड़े गए पौधे प्रयोग किए जाते हैं। वर्षा के बाद गहरी जुताई करके एक एक जड़ 50 सेंटीमीटर के अंतर पर 15 सेंटीमीटर ऊंची, 50 सेंटीमीटर चौड़ी क्यारियों में बोया जाता है
- बोने के एक महीने बाद कम्पोस्ट खाद, राख आदि डालने से अच्छी वृद्धि होती है। साल भर बाद से घास की कटाई करके बेचा जा सकता है। जड़ों से तेल निकालने के लिए खुदाई का उपयुक्त समय बुआई के 15-18 महीने बाद का होता है
- खस के पौधे एक बार लगा देने पर 5 साल तक दोबारा बोना नहीं पड़ता है। खस का एक पौधा भी काफी जगह में फैल जाता है। जड़ के पास यह करीब 1 मीटर व्यास तक फैल सकता है। एक हेक्टेयर क्षेत्र में बोई फसल से करीब 4 से 6 क्विंटल जड़ें प्राप्त होती हैं
- खस की खेती में बारिश की बहुत जरुरत नहीं होती है। 1-2 मिमी बारिश भी इसके लिए पर्याप्त है। बारिश अगर ज्यादा हो तो भी कोई नुकसान नहीं। 10-15 दिन पानी से भरे खेत में भी खस की फसल गलती या खराब नहीं होती है। बाढ़ ग्रस्त हो या सूखाग्रस्त दोनों ही क्षेत्रों के लिए यह एक एकदम उपयुक्त फसल है
- संभव हो तो बारिश के मौसम के अलावा 15-20 दिनों में सिंचाई कर देनी चाहिए। इससे जड़ों में तेल की मात्रा बढ़ जाती है। बहुत ठंडी या गर्मी का भी खस की फसल पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। खस की खेती अन्य फसलों के साथ भी की जा सकती है 
- खस की फसल को स्टोर रखना भी आसान है क्योंकि ये सड़ती गलती नहीं है और न ही खराब होती है।

बिहार : नियोजित शिक्षक द्वारा आत्महत्या दुर्भाग्यपूर्ण, बिहार सरकार जिम्मेवार: माले

$
0
0
समान वेतन लागू नहीं होने से निराश भौतिक विज्ञान के शिक्षक विमल कुमार यादव ने की आत्महत्या.शिक्षक व शिक्षा विरोधी है भाजपा-जदयू की सरकार.
cpi-ml-support-teachers
13 मई 2019, पटना भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए समान काम के लिए समान वेतन की मांग को खारिज कर दिए जाने के बाद भागलपुर जिले के रन्नुचक उच्च विद्यालय में भौतिक विज्ञान के शिक्षक विमल कुमार यादव द्वारा की गई आत्महत्या को बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कहा कि नियोजित शिक्षक अपनी  जायज मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं, पटना उच्च न्यायालय में उन्होंने जीत भी दर्ज कर ली थी, लेकिन उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई. सुप्रीम कोर्ट में उसने तर्क दिया कि रेग्युलर व नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति अलग-अलग तरीके से हुई है. नियोजित शिक्षकों को समान वेतन देना संभव नहीं है. दुर्भाग्य यह कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस दलील को स्वीकार कर ली और शिक्षकों के कानूनी हक का गला घोट दिया. इसी से निराश होकर विमल कुमार यादव ने आत्महत्या कर ली है. सरकार व न्यायालय द्वारा शिक्षकों केे हकों की हकमारी का नतीजा है कि आज विमल कुमार यादव जैसे शिक्षक आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व बिहार की नीतीश सरकार की असलियत पूरी तरह खुलकर सामने आ गई है. ये सरकारें घोर शिक्षा व शिक्षक विरोधी हैं. यह न्यायालयों की भी विडंबना है कि उसने कई बार खुद कहा है कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाना सरकारों की संवैधानिक जवाबदेही है, लेकिन आज वह इसके उलट फैसले दे रही है. भाजपा-जदयू की सरकार ठेका आधारित रोजगार की ही नीति को चलाते रहना चाहती है, ताकि वह कई अन्य जवाबदेहियों से बच सके. हमारी पार्टी समान काम के लिए समान वेतन के प्रति प्रतिबद्ध है और शिक्षक समुदाय से आग्रह करती है कि हो रहे चुनाव में ऐसी शिक्षक व रोजगार विरेाधी सरकार को सबक सिखाएं. साथ ही, विमल कुमार यादव के परिवार के साथ दुख की इस घड़ी में पूरी तरह से खड़ी है. पार्टी ने शिक्षक समुदाय से यह भी निवेदन किया है कि इस मुश्किल समय में अपना धैर्य बनाएं रखें. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.

पिता ने पुत्री को बनाया हवस का शिकार

$
0
0
father-raped-daughter
सहारनपुर, 15 मई, उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक पिता ने रिश्तों को तार- तार करते हुए अपनी नाबालिग पुत्री को हवस का शिकार बनाया। किशोरी ने यह बात अपने नाना को बताई तो उसके नाना ने आरोपी के विरूद्ध थाने में तहरीर दी ।  पुलिस ने किशोरी की चिकित्सकीय जांच कराई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना चिलकाना के अन्तर्गत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का देहांत होने पर दूसरी शादी कर ली थी । दूसरी पत्नी अपने साथ अपनी नाबालिग पुत्री को भी लाई थी ।  उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति की दूसरी पत्नी का भी निधन हो गया तो उसने अपनी नाबालिग पुत्री को अपनी हवस का शिकार बना डाला । उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जो ऐतिहासिक सच था, बस वही कहा: कमल हासन

$
0
0
truth-said-kamal-haasan
मदुरै, 15 मई, ‘आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था’ अपने इस बयान पर विवादों में घिर गये मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने वही कहा है जो एक ऐतिहासिक सच था। उनकी पार्टी ने दावा किया कि रविवार को उनके दिये गये बयान को ‘संदर्भ से पूरी तरह हटाकर’ पेश किया गया। हासन ने कहा कि सच्चाई तीखी होगी और तीखापन औषधि का रूप ले सकती है और लोगों की रूग्णता सही कर सकती है। रविवार के बयान के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए फिल्मी दुनिया से राजनीति में उतरे हासन ने अपने विरोधियों से बस ‘वैध आरोप’ लगाने को कहा है और पूछा कि राजनीति में कदम रखने के बाद क्या वह समाज के बस एक ही तबके की बात करें।

रविवार के बयान के चलते हासन पर अदालत और पुलिस में मामले दर्ज किये गये हैं। हासन ने मदुरै के समीप तिरूपुरकुंदरम में उप चुनाव के प्रचार के दौरान कहा, ‘‘मैं अरवाकुरिचि में जो कुछ कहा, उससे वे नाराज हो गये। मैंने जो कुछ कहा है वह ऐतिहासिक सच है। मैं किसी को झगड़े के लिए नहीं उकसाता। ’’  उन्होंने कहा कि सच विजयी होता है न कि जाति और धर्म, तथा ‘‘मैने ऐतिहासिक सच कहा है, ’’  हासन ने कहा, ‘‘चरमपंथी शब्द का अर्थ समझिए। मैं (गोडसे के खिलाफ) आतंकवादी या हत्यारा शब्द का इस्तेमाल कर सकता था । हम सक्रिय राजनीति में हैं, कोई हिंसा नहीं होगी।’’  उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाषण को चुनिंदा ढंग से संपादित किया गया । उन्होंने यह कहते हुए विरोधियों पर निशाना साधा कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप के लिए हमारे मीडिया के दोस्त भी जिम्मेदार हैं।  उन्होंने कहा कि क्या उनके आलोचक उनके बयान में ऐसा कुछ दिखा सकते हैं जो हिंसा भड़काए और कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोपों से उन्हें पीड़ा पहुंची है। उन्होंने कहा, ‘‘वे कह रहे हैं कि मैंनें हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया। मेरे परिवार में भी कई हिंदू हैं। मेरी बेटी भी हिंदू धर्म को मानती है।’’  हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया क्योंकि उनकी दो बेटियां हैं। हासन ने एक विवाद को जन्म देते हुए रविवार को कहा था कि आजाद भारत का पहला चरमपंथी हिंदू था। उनका इशारा नाथूराम गोडसे की ओर था जिसने महात्मा गांधी की हत्या की।

प्रियंका ने वाराणसी में किया रोड शो

$
0
0
priyanka-road-show-varanasi
वाराणसी :उप्र:, 15 मई,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार शाम को रोडशो किया । प्रियंका के साथ वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय मौजूद थे । बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका ने रोडशो शुरू किया । खुले वाहन की छत पर लाल सूती साड़ी पहने प्रियंका हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रही थीं । वाहन पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेस नेता सवार थे । रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा जनता का भारी हुजूम उमड़ पडा । इस दौरान मोदी विरोधी नारे लगते भी सुने गये । मोदी ने भी नामांकन करने से पहले यहां रोडशो किया था । प्रियंका के रोडशो को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने भीड़ बटोरने का व्यापक इंतजाम किया था । मोदी के रोडशो की ही तरह प्रियंका का रोडशो भी दशाश्वमेध घाट पर संपन्न होगा । वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी और काल भैरव के भी दर्शन करेंगी ।

हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने प्रचार अभियान पर एक दिन पहले रोक लगायी

$
0
0
ec-stop-election-caimpaign-bangal
नयी दिल्ली, 15 मई, पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी हिंसा के मद्देनजर राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर आगामी 19 मई को होने वाले मतदान के लिये निर्धारित अवधि से एक दिन पहले ही प्रचार अभियान प्रतिबंधित हो जायेगा।  चुनाव आयोग ने बुधवार को इस आशय का आदेश जारी करते हुये कहा कि पश्चिम बंगाल में 16 मई को रात दस बजे से हर प्रकार का प्रचार अभियान प्रतिबंधित हो जायेगा। उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है जब आयोग को चुनावी हिंसा के मद्देनजर किसी चुनाव में निर्धारित अवधि से पहले चुनाव प्रचार प्रतिबंधित करना पड़ा हो।  उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को होने वाले मतदान में पश्चिम बंगाल की नौ सीटें भी शामिल हैं। पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस चरण के मतदान से 48 घंटे पहले, 17 मई को शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा। लेकिन पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का हवाला देते हुये आयोग ने राज्य में निर्धारित अवधि से एक दिन पहले, 16 मई को रात दस बजे से किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध राज्य की सभी नौ सीटों पर 19 मई को शाम पांच बजे मतदान पूरा होने तक जारी रहेगा।  कुमार ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को कोलकाता में समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चुनाव आयोग ने गंभीर नाराजगी प्रकट करते हुये यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह संभवत: पहला मौका जब आयोग को संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ी हो।’’  इस बीच आयोग ने राज्य में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अजय नायक को विशेष पर्यवेक्षक और पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी विवेक दुबे को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है। इसके अलावा आयोग ने आईपीएस अधिकारी और पश्चिम बंगाल की खुफिया शाखा सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक राजीव कुमार को सेवा मुक्त कर केन्द्रीय गृह मंत्रालय से संबद्ध कर दिया है। उन्हें 16 मई को सुबह दस बजे तक मंत्रालय को रिपोर्ट करने को कहा गया है।  साथ ही आयोग ने पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य को भी सेवामुक्त कर उनका प्रभार राज्य के मुख्य सचिव को सौंपने का आदेश दिया है। 

अप्रैल में निर्यात वृद्धि चार माह के निचले स्तर पर, व्यापार घाटा पांच महीने के उच्चस्तर पर

$
0
0
trade-deficit-high-last-five-months
नयी दिल्ली, 15 मई,देश के निर्यात की वृद्धि दर अप्रैल में चार महीने के निचले स्तर पर आ गई। अप्रैल में वस्तुओं का निर्यात पिछले साल के समान महीने की तुलना में 0.64 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 26 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा भी पांच महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया।  आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इसी माह आयात 4.5 प्रतिशत बढ़कर 41.4 अरब डॉलर रहा। यह आयात में छह माह की सबसे अधिक वृद्धि है। समीक्षाधीन महीने में कच्चे तेल और सोने का आयात बढ़ा है जिससे कुल आयात में वृद्धि हुई है।  आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में व्यापार घाटा यानी निर्यात और आयात का अंतर बढ़कर 15.33 अरब डॉलर हो गया। अप्रैल, 2018 में यह 13.72 अरब डॉलर था। यह नवंबर, 2018 के बाद व्यापार घाटे का सबसे ऊंचा स्तर है।  देश से वस्तुओं के निर्यात में कमी इंजीनियरिंग, रत्न एवं आभूषण, चमड़ा, कालीन, प्लास्टिक, समुद्री उत्पाद, चावल और कॉफी जैसे क्षेत्र में नकारात्मक वृद्धि की वजह से आई है। इससे पहले दिसंबर, 2018 में निर्यात 0.34 प्रतिशत बढ़ा था।  समीक्षाधीन महीने में कच्चे तेल का आयात 9.26 प्रतिशत बढ़कर 11.38 अरब डॉलर रहा, जबकि गैर तेल आयात 2.78 प्रतिशत बढ़ा।  इसी तरह सोने का आयात 54 प्रतिशत बढ़कर 3.97 अरब डॉलर पर पहुंच गया।  कुछ निर्यात क्षेत्रों मसलन पेट्रोलियम, हस्तशिल्प, सिलेसिलाए परिधान और फार्मास्युटिकल्स ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की।  निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि निर्यात के आंकड़े उत्साहवर्धक नहीं हैं। ज्यादातर श्रम आधारित क्षेत्रों का निर्यात घटा है।  भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद (टीपीसीआई) ने कहा कि अप्रैल माह की वृद्धि के आंकड़े आकर्षक नहीं हैं।  टीपीसीआई के चेयरमैन मोहित सिंगला ने बयान में कहा कि हम सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रहे। चाय, मसाला, फल और सब्जियों का निर्यात बढ़ना कृषि उत्पादों की दृष्टि से एक अच्छा संकेत है। 

लाइव स्ट्रीमिंग के दुरुपयोग को रोकने के कदम उठा रही फेसबुक

$
0
0
facebook-stop-live-streaming-misuse
नयी दिल्ली, 15 मई, फेसबुक ने लाइव सुविधा की शर्तों का उल्लंघन करने वाले उपयोक्ताओं को एक तय अवधि के लिये लाइव स्ट्रीमिंग से रोकने का निर्णय लिया है। कंपनी ने यह कदम न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर हुए हमले के दो महीने बाद उठाया है। कंपनी ने कहा कि उसने तस्वीर तथा वीडियो का विश्लेषण करने वाली प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाने के लिये तीन विश्वविद्यालयों से गठजोड़ कर नयी शोध भागीदारी में 75 लाख डॉलर निवेश किया है। फेसबुक के उपाध्यक्ष (इंटेग्रिटी) गाइ रोजेन ने एक ब्लॉग में कहा कि कंपनी इस बात की समीक्षा कर रही है कि किस तरह से उसकी सेवाओं का इस्तेमाल नुकसान पहुंचाने और नफरत फैलाने में करने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम आज उन नियमों को सख्त कर रहे हैं जो मुख्यत: लाइव सेवाओं पर लागू होते हैं। अब से यदि कोई भी हमारी गंभीर नीतियों का उल्लंघन करता है तो उसे एक तय अवधि के लिये लाइव सेवा के इस्तेमाल से रोक दिया जाएगा।’’ 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images