Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

योग को तरजीह देते हैं गेल, विश्व कप में लय कायम रखने की उम्मीद

$
0
0
gail-yoga-hopes-alive-for-world-cup
नयी दिल्ली, 15 मई, अपना पांचवां और आखिरी विश्व कप खेलने जा रहे क्रिस गेल ने 39 बरस की उम्र में फिट रहने का अपना नुस्खा ढूंढ लिया है और पिछले दो महीने से ‘यूनिवर्स बॉस ’ जिम से दूर हैं ।  गेल की फिटनेस का राज योग और मालिश के सत्र है जिससे उन्हें थकान से उबरने में मदद मिलती है । स्वाभाविक रूप से शक्तिशाली होने से वह जिम नहीं जाते और दो मैचों के बीच काफी आराम करते है। आईपीएल में गेल ने 41 की औसत से 490 रन बनाये । उन्होंने प्रेस ट्रस्ट से बातचीत में कहा ,‘‘ यह मजेदार खेल है । विश्व कप से पहले रन बन रहे हैं । मेरे पास काफी अनुभव है और मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं । उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ उम्र का असर तो होता ही है । मेरे लिये सबसे अहम बात खेल का मानसिक पहलू है । अब शारीरिक पहलू उतना अहम नहीं रह गया है । मैने पिछले दो महीने में फिटनेस पर उतना ध्यान नहीं दिया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने अनुभव और मानसिक दृढता का इस्तेमाल करता हूं । मैने कुछ समय से जिम नहीं किया है । मैं काफी आराम कर रहा हूं और मालिश करवा रहा हूं । तरोताजा रहने की कोशिश कर रहा हूं ।’’  विश्व कप में गेल अपने सुनहरे कैरियर को परीकथा सरीखे अंजाम तक ले जाना चाहते हैं । उनकी ख्वाहिश है कि युवा खिलाड़ी उनके लिये विश्व कप जीते ।  अब तक 103 टेस्ट, 289 वनडे और दुनिया भर में टी20 लीग खेल चुके गेल ने कहा कि अब उनके पास साबित करने के लिये कुछ नहीं है और वह अपने प्रशंसकों के लिये खेल रहे हैं ।  उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने प्रशंसकों के लिये खेल रहा हूं । कुछ साल पहले तक मेरे दिमाग में संन्यास का ख्याल था लेकिन फिर प्रशंसकों ने खेलते रहने का अनुरोध किया । मैं लगातार उनके लिये खेल रहा हूं ।’’  गेल ने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि कुछ और मैचों में मैं उनका मनोरंजन कर सकूं और विश्व कप जीत सकूं ।’’ 

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को अंतरिम जमानत मिली

$
0
0
ex-pakistan-president-zardari-grant-bail
इस्लामाबाद, 15 मई, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के छह मामलों में बुधवार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल गयी। पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निगरानी संस्था इन मामलों की जांच कर रही है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की ओर से मंगलवार को अदालत में पेश 11 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार 36 जांच मामलों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के 63 वर्षीय सह-अध्यक्ष का नाम है और एनएबी का दावा है कि कम से कम आठ मामलों में जरदारी की भूमिका साबित हुई है। न्यायमूर्ति उमर फारुक की अगुवाई वाली दो न्यायाधीशों की पीठ ने छह मामलों में गिरफ्तारी से पहले जमानत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी बेटी फरयाल तलपुर को अंतरिम जमानत दे दी। अदालत ने जरदारी को धनशोधन मामले में 30 मई तक की अंतरिम जमानत दे दी। उन्हें ओपल 225 संपत्ति से संबंधित जांच के मामले में भी 12 जून तक अंतरिम जमानत दी गयी। यह संपत्ति जरदारी परिवार की है और 5,00,000 रुपये का मुचलका भरने का निर्देश दिया। उन्हें पार्क लेन जांच मामले में भी 12 जून तक की अंतरिम जमानत दे दी गयी। अदालत ने उन्हें तोशा खाना वाहन जांच मामले में 20 जून तक और संदिग्ध लेन-देन से संबंधित मामले में 21 मई तक की अंतरित जमानत दी। हरिश एंड कंपनी से संबंधित मामले में अदालत ने 30 मई तक सुनवाई स्थगित कर दी।

कोलकाता में हिंसा के लिए TMC जिम्मेदार, चुनाव आयोग ‘मूक दर्शक’ : शाह

$
0
0
tmc-responsible-for-kolkata-riots-amit-shah
नयी दिल्ली, 15 मई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में उनके रोड शो के दौरान हुई हिंसा के लिए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बुधवार को जिम्मेदार ठहराया और चुनाव आयोग पर राज्य में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर ‘‘मूक दर्शक’’ बने रहने के लिए “दोहरे मापदंड” अपनाने का आरोप लगाया।  उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उस आरोप को भी खारिज किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाज सुधारक एवं शिक्षाविद् ईश्वरचंद्र विद्यासागर की आवक्ष मूर्ति तोड़ी और दावा किया कि टीएमसी ने ऐसा किया। शाह ने चेताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सत्ता में रहने की उल्टी गिनती 23 मई को शुरू हो जाएगी जब चुनाव परिणामों की घोषणा होगी।  यहां एक संवाददाता सम्मेलन में शाह ने यह भी कहा कि मंगलवार को जब कोलकाता में उनके काफिले पर कथित हमला किया गया तब अगर सीआरपीएफ की सुरक्षा नहीं होती तो वह, सकुशल बच कर नहीं निकल पाते।  उन्होंने कहा, “मैं चुनाव आयोग को बताना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में चुनावों में गड़बड़ी के प्रयासों को लेकर वह मूक दर्शक बना हुआ है। उसे तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। आदतन अपराधियों को देश भर में चुनावों के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बंगाल में उन्हें मुचलका देने के बाद रिहा कर दिया जाता है। चुनाव आयोग की तरफ से ऐसा दोहरा मापदंड क्यों? वह क्यों चुप है।”  शाह ने कहा कि राज्य में चुनाव पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राज्य में चुनाव निष्पक्ष तरीके से तब तक नहीं हो सकते जब तक ऐसे शरारती तत्वों को गिरफ्तार न कर लिया जाए लेकिन चुनाव आयोग ने कार्रवाई नहीं की। यह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर बड़े सवाल खड़ा करती है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आम चुनाव के अब तक संपन्न सभी छह चरणों के मतदान के दौरान केवल पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई, और कहीं से भी ऐसी किसी घटना की खबर नहीं है। शाह के विशाल रोड शो के दौरान भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार को कोलकाता की सड़कों पर हिंसक झड़पें हो गईं थीं जिसकी वजह से शाह को कार्यक्रम को बीच में ही खत्म करना पड़ा।  पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान कई हिंसक घटनाएं एवं प्रतिद्वंद्वी पार्टी प्रत्याशियों पर लक्षित हमले हुए हैं।  हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ बताने के लिए टीएमसी को जवाब देते हुए शाह ने कहा कि उनकी पार्टी हर राज्य में चुनाव लड़ रही है और 2016 से सत्ता में है, लेकिन हिंसा सिर्फ पश्चिम बंगाल में देखी गई है।  शाह ने कहा कि बनर्जी ने अपने भाषणों में धमकी दी है लेकिन उन्हें प्रचार से नहीं रोका गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है।  उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा इसलिए है क्योंकि टीएमसी वहां सत्ता में है।  यह पूछने पर कि क्या भाजपा बंगाल में केंद्र से हस्तक्षेप और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेगी, शाह ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि लोगों ने बनर्जी को हटाने का मन बना लिया है।  एक अलग संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस ने यह दावा करने के लिए कि विद्यासागर की प्रतिमा को “भाजपा के गुंडों” ने तोड़ा है कुछ वीडियो जारी किए और भाजपा पर हिंसा के आरोप लगाए।  वहीं शाह ने इसके लिए टीएमसी के “गुंडों” को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सहानुभूति बटोरने के लिए ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ा क्योंकि बनर्जी नीत पार्टी को उनकी उल्टी गिनती शुरू होने का एहसास हो गया है। उन्होंने भी टीएमसी पर हिंसा का आरोप लगाने के लिए तस्वीरें दिखाईं।  उन्होंने कहा, “अगर उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो मैं ममता जी से एक निष्पक्ष एजेंसी, कोलकाता उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी जांच की मांग करने को कहता हूं।”  उन्होंने दावा किया कि सुबह से पूरे कोलकाता में चर्चा थी कि यूनिवर्सिटी से आकर कुछ लोग दंगा करेंगे। न तो पुलिस ने कोई जांच की और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया।  भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘अब बंगाल की जनता ममता जी को हटाने का मन बना चुकी है और मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि इस बार बंगाल में भाजपा 23 से अधिक सीटें जीतने जा रही है ।’’  शाह ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि चुनाव के पांचवें और छठे चरण के बाद भाजपा अकेले पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। सातवें चरण के बाद 300 से ज्यादा सीटें जीतकर हम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से राजग की सरकार बनाने जा रहे हैं ।’’  तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके रोड शो से पहले ही वहां लगे भाजपा के पोस्टर फाड़ दिए गए। ‘‘रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा। करीब ढाई घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला।’’  शाह ने कहा कि इसके बाद 3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़ तथा आगजनी हुई । शाह ने कहा ‘‘जहां समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा रखी है वह जगह कमरों के अंदर है। कॉलेज बंद हो चुका था, ताला लग चुका था, फिर किसने कमरे खोले ? ताला भी नहीं टूटा, तो चाबी किसके पास थी ? कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है ।’’  भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए बंगाल नव.जागरण काल की महान हस्ती ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने का मतलब है कि तृणमूल कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई ।  बनर्जी का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह उनसे उम्र में भले ही बड़ी हों लेकिम उनके पास चुनावों का अनुभव ज्यादा है और कहा कि उनकी पार्टी के हिंसा में कथित तौर पर शामिल होने से भाजपा को ही फायदा होगा और पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी।  बंगाल में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इससे भयभीत नहीं होंगे और वह और दृढ़ता एवं जुनून से चुनाव लड़ेंगे।  एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग से किसी कार्रवाई की उम्मीद नहीं है।

कोलकाता में रोडशो के दौरान हुई हिंसा को लेकर उपराष्ट्रपति के पास गई भाजपा

$
0
0
bjp-go-to-president-for-kolkata-riots
नयी दिल्ली, 15 मई, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कोलकाता में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान हुई हिंसा के मुद्दे पर बुधवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उनसे हस्तक्षेप की मांग की। पार्टी प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी और विजय गोयल शामिल थे। उन्होंने इस दौरान शाह पर ‘जानलेवा’ हमला होने तथा पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के इसमें शामिल होने का आरोप लगाया। जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि राज्यसभा सदस्यों के संरक्षण की जिम्मेदारी सदन और उसके सभापति की है और पार्टी नेताओं ने नायडू से मामले में हस्तक्षेप की मांग की। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी हैं और शाह उच्च सदन के सदस्य हैं। भाजपा संसदीय दल के सचिव बालासुब्रमण्यम कमारसू ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने नायडू को शाह पर हुए ‘जानलेवा’ हमले की जानकारी दी। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में कमारसू के साथ ही राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, जीवीएल नरिसंहा राव और राकेश सिन्हा भी शामिल थे। इससे पहले शाह ने संवाददाताओं से कहा था कि अगर सीआरपीएफ की ओर से सुरक्षा नहीं मिलती तो उनके लिए जीवित बचना मुश्किल हो जाता। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है।

बिहार : अंचल कार्यालय समेली के कर्मी आवेदन पत्र खोजने में 175 दिन गवां दिए

$
0
0
officials-working-bihar
समेली,15 मई।बिहार सरकार को भेज दो तार यहां के कर्मचारी हो गए है लाचार...। हां, अब तो तार का चलन बंद हो गया है। इसके बदले में इंटरनेट आ गया है। चलो सीएम को ई-मेल के माध्यम से जानकारी दे रहा हूं।  बता दें कि कटिहार जिले में प्रखंड सह अंचल कार्यालय, समेली है। आवासीय भूमिहीनों का आवेदन निष्पादन करने में अंचल कार्यालय समेली के कर्मी 175 दिन आवेदन खोजने में गवां दिए। हारकर आवेदक को ई-मेल के माध्यम से आग्रह किया कि आपके द्वारा समेली प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के गैरहाजिर पर बड़ा बाबू को आवासीय भूमिहीन की सूची पेश किया गया वह मिल नहीं रहा है , कृपया उनकी सूची उपलब्ध करा दें ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके | बता दें कि महादलित मुसहर समुदाय के आवासीय भूमिहीन रहते हैं बकिया पूर्वी मुसहरी टोला. इन आवासीय भूमिहीनों ने आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा बनाएं है. इन भूमिहीनों की सूची बनाकर आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा ने  22 नवम्बर 2018 को 42 आवासहीनों का आवेदन बनाकर अंचल कार्यालय में पेश  किया था. आपके द्वारा मांगकर करने पर सूची प्रेषित है.आपसे उम्मीद है कि कृत कार्य से आलोक कुमार को अवगत कराते रहेंगे.

न्यूज नेशन को लगा झटका, आजतक से जुड़े युवा पत्रकार कुणाल कौशल

$
0
0
kunal-join-aaj-tak-leaave-news-nation
नेशनल न्यूज चैनल न्यूज नेशन को बड़ा झटका लगा है. न्यूज नेशन की हिन्दी वेबसाइट न्यूज स्टेट के लॉन्चिंग टीम के अहम सदस्य और वेबसाइट को मुकाम तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभाने वाले प्रतिभाशाली युवा पत्रकार कुणाल कौशल ने अब चैनल को बॉय बॉय बोल दिया है. अब कुणाल कौशल ने अपनी नई पारी बतौर चीफ सब एडिटर देश के नंबर वन चैनल आज तक के ऑनलाइन विंग को ज्वाइन कर लिया है.  कुणाल कौशल ने अगस्त 2016 में न्यूज नेशन को ज्वाइन किया था और इसके हिन्दी वेबसाइट को लॉन्च कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं न्यूज स्टेट से संपादक के इस्तीफा दे देने के बाद इन्होंने करीब 8 महीने बतौर शिफ्ट हेड वेबसाइट की जिम्मेदारी संभाली और निरंतर उसे सफलता की तरफ ले गए. इतना ही नहीं इनकी कई स्टोरीज ने सुर्खियां बटोरी और पेज व्यू के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए. राजनीति के अलावा मनोरंजन की खबरों में दिलचस्पी रखने वाले कुणाल कौशल की एक स्टोरी 'आज ब्लू है पानी-पानी'ने न्यूज स्टेट में सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और सालों बाद भी यह स्टोरी गूगल एनालिटिक्स में टॉप पेज व्यू वाली स्टोरी बनी रही.कुणाल कौशल इससे पहले एबीपी न्यूज में भी काम कर चुके हैं और वहीं से इस्तीफा देकर न्यूज नेशल से जुड़े थे जहां उन्होंने तकरीबन 2 साल 9 महीने काम किया. कुणाल कौशल राजनीतिक विषयों पर अपनी बेहतर लेखनी के अलावा शानदार व्यंग लिखने के लिए भी जाने जाते हैं. कुणाल मूल तौर पर बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं जहां से कभी देश के महान हिन्दी कवि फणीश्वर नाथ रेणु ने भी सीमांचल के इस जिले का मान बढ़ाया था. साल 2010 में 12 वीं करने के बाद कुणाल कौशल दिल्ली आ गए और दिल्ली यूनिवर्सिटी से इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की. स्नातक की परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले ही प्रतिभा के धनी कुणाल कौशल को एबीपी न्यूज से ऑफर लेटर आ गया और अपनी पढ़ाई खत्म होने के फौरन बाद उन्होंने एबीपी न्यूज ज्वाइन कर लिया था.

प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसकों की संख्या इंस्टाग्राम पर चार करोड़

$
0
0
priyanka-got-40-million-fans-on-the-show
मुंबई 15 मई, बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसकों की संख्या फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर चार करोड़ हो गयी है। प्रियंका के प्रशंसकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और इसका सबूत उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा जा सकता है। प्रियंका की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग बढ़कर चार करोड़ हो गई है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए प्रियंका ने वीडियो मेसेज पोस्ट किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में प्रियंका अपने फॉलोअर्स की संख्या के बारे में बताते हुए फैन्स को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी हैपीनेस भी देखी जा सकती है। वीडियो के साथ प्रियंका ने अपने फैन्स के लिए खास मैसेज भी लिखा। उन्होंने अपने फैन्स को धन्यवाद देते हुए अपनी इंस्टाग्राम फैमिली के हर मेंबर के लिए अपना प्यार जाहिर किया।

न्यायालय ने हासन के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

$
0
0
delhi-hc-nixes-pil-against-kamal-hassa
नयी दिल्ली, 15 मई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने हिंदू आतंकवादी सबंधी बयान को लेकर अभिनेता-राजनेता कमल हासन के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह बयान न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर का है और इस पर कोई निर्णय चुनाव आयोग ही लेगा। गौरतलब है कि श्री हासन ने एक चुनावी रैली में कहा था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा पहला हिंदू आतंकवादी था औैर उसका नाम नाथूराम गोडसे था। जनहित याचिका में चुनावी लाभ के लिए धर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की भी मांग की गई थी। न्यायमूर्ति जी एस सिस्तानी और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा कि न्यायालय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकती क्योंकि श्री हासन ने जो बयान दिया है वह दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर का है।

हिंसा के लिए तृणमूल दोषी, 300 सीट जीतेगी भाजपा : अमित शाह

$
0
0
tmc-guilty-for-violence-300-seats-will-be-won-by-bjp-shah
नयी दिल्ली 15 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में मंगलवार को उनके रोड-शो के दौरान हुई हिंसा के लिए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुये दावा किया है कि उनकी पार्टी अपने दम पर 300 सीटों का आँकड़ा पार करेगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)की सत्ता में वापसी होगी। श्री शाह ने बुधवार को यहाँ भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा “अब तक चुनाव के छह चरण समाप्त हो चुके हैं। सभी छह चरणों में पश्चिम बंगाल के सिवाय कहीं भी हिंसा नहीं हुई। मैं (राज्य की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी को बताना चाहता हूँ कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है। बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई। अन्य किसी भी राज्य में हिंसा की घटनाएं नहीं हुईं। इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा तृणमूल कर रही है।” श्री शाह ने दावा किया कि पिछले चुनाव में 282 सीट जीतने वाली उनकी पार्टी इस चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों पर विजयी रहेगी और केंद्र में एक बार फिर राजग की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा “मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूँ कि पाँचवें और छठे चरण के बाद भाजपा अकेले पूर्ण बहुमत का आँकड़ा पार कर चुकी है। सातवें चरण के बाद 300 सीटों से ज्यादा जीतकर हम (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग की सरकार बनाने जा रहे हैं।” पश्चिम बंगाल के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के आक्रोश को वह देखकर आये हैं। यह आक्रोश मत में परिवर्तित होगा। सुश्री बनर्जी ने जैसी स्थिति वहाँ बनाई है, उसे जनता स्वीकार नहीं कर सकती। जनता उन्हें हटाने का मन बना चुकी है। उन्होंने दावा किया भाजपा पश्चिम बंगाल में भी 23 से अधिक सीटें जीतने जा रही है।

धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वाले रहमदिली के नहीं हकदार : राहुल गाँधी

$
0
0
rahul-gandhi-ludhiana
फऱीदकोट/लुधियाना, 15 मई,बेअदबी के मामले पर शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठजोड़ पर बरसते हुए कांग्रेस के प्रधान राहुल गांधी ने कहा है कि पवित्र धार्मिक ग्रंथों के बेअदबी करने वाले रहमदिली के हकदार नहीं हैं । श्री गांधी आज कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद सदीक तथा लुधियाना के प्रत्याशी रवनीत बिट्टू के समर्थन में रैलियों को संबोधित कर रहे थे । बेअदबी के मामलों और बरगाड़ी घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी देते हुये उन्होंने कहा कि जुर्म करने वालों और पुलिस गोलीबारी की घटना में किसी को भी माफ नहीं किया जायेगा। बहबल कलाँ और कोटकपूरा फायरिंग की घटनाओं और बेअदबी के मामलों के दौरान इस क्षेत्र के अपने पिछले दौरे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वाले किसी भी रहमदिली के हकदार नहीं हैं। श्री गांधी ने पंजाब सहित पूरे देश को बेइज़्ज़त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे हमले किये। पिछले 70 सालों के दौरान कोई भी विकास न होने और उनके सत्ता में आने के बाद देश के जागने के श्री मोदी के दावे को पर तंज कसते हुये उन्हाेंने कहा कि तब मोदी जी आप कहाँ थे जब पंजाब के किसानों ने हरित क्रांति लाई।’’ उन्होंने कहा कि भारत के लोग अपने खून पसीने से देश को चला रहे हैं। 

कांग्रेस, देश के विकास के लिए जाति, धर्म, भाईचारे की जगह हरेक भारतीय को अपने साथ लेने में विश्वास रखती है। रोजग़ार सृजन और किसानों की भलाई को कांग्रेस पार्टी की मुख्य प्राथमिकता बताते हुये उन्होंने लुधियाना के लोगों के साथ वादा किया कि उनकी पार्टी छोटे और मध्यम व्यापार को बढ़ावा देगी । उन्होंने कहा कि ‘मेड इन लुधियाना’ के बिना भारत चीन को चुनौती नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि ‘मेड इन लुधियाना’, ‘मेक इन इंडिया’ का अभिन्न हिस्सा होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छोटे और मंझोले व्यापारियों के बिना रोजग़ार सृजन में भी सफलता नहीं मिल सकती। कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में नौजवानों के रोजग़ार का वादा और किसानों के लिए अलग बजट का वादा करते हुए उन्होंने ‘न्याय’ की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार न केवल सभी मोर्चों पर असफल हो चुकी है बल्कि इसने मुट्ठीभर अमीर उद्योगपतियों की मदद के लिए आम लोगों की जेबों में से पैसा चोरी किया है। इन अमीर उद्योगपतियों में से कुछ तो देश छोड़ कर ही भाग गए हैं जिनको करोड़ों रुपए के ऋणी होने के बावजूद जेलों में नहीं डाला गया। श्री मोदी के ‘अच्छे दिनों के वादों’ पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि अब पाँच साल बाद श्री मोदी इस विषय पर कोई बात नहीं कर रहे। वह नौकरियों, हरेक के बैंक खातों में 15 -15 लाख रुपए डालने और किसानों की आय दोगुनी करने के वादों के द्वारा सत्ता में आये थे लेकिन किया कुुछ नहीं । डा. मनमोहन सिंह और उनकी प्रगतिशील आर्थिक नीतियों का मज़ाक बनाने वाला श्री मोदी पाँच सालों में ही एक लतीफ़ा बन गये हैं। उन्होंने झूठ बोलकर और धोखे से देश को छला है। भाजपा सरकार ने देश की आर्थिकता को तबाह कर दिया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनिल अम्बानी, नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय मालिया, चौकसी के पास से धन वापस लाएगी। उन्होंने कहा,‘‘मैं प्रधानमंत्री की नफऱत का मुकाबला प्यार के साथ करूँगा क्योंकि यह हमारे डीएनए में है ।’’

बंगाल के लोगों के कारण हमें तीन सौ से अधिक सीटें मिलेंगी : मोदी

$
0
0
bengal-ll-help-us-win-more-than-300-seats--pm
ताकी, 15 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के समर्थन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हताशा को देखते हुए दावा किया जा सकता है कि आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तीन सौ से अधिक सीटें मिलेंगी। श्री माेदी ने बसीरहाट लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतगर्त ताकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,“दीदी,आपकी हताशा और बंगाल के लोगों का समर्थन देखने के बाद मैं कह रहा हूं कि बंगाल के कारण हमें 300 से अधिक सीटें मिलेंगी। भाजपा अपने दम पर सरकार बनायेगी क्योंकि उसे बहुमत मिल रहा है और दीदी आप इसे नोट कर लें।” सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मीम वाली तस्वीरें साझा करने के भारतीय युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर मचे बवाल के बीच श्री मोदी ने सुश्री बनर्जी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा,“ दीदी आप जिन लड़कियों को जेल में ठूंस रही हैं, वे आपको सबक सिखाएगीं। ” उन्होंने सवाल किया किया कि सुश्री बनर्जी ने तस्वीर साझा करने वाली लड़की से बदला क्यों लिया? श्री मोदी ने कहा,“ दीदी,मुझे मालूम चला है कि आप एक कलाकार हैं,आप चित्रकारी करती हैं। आप अपनी तस्वीरों को साझा करने पर कुपित क्यों हो रही हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा,“ दीदी आप कलाकार हैं,आप मेरी साधारण-सी तस्वीर बनाइए और 23 मई के बाद जब मैं दोबारा प्रधानमंत्री बन जाऊं तो आप हमें भेंट कर देना। मैं बड़े प्यार से स्वीकार कर लूंगा और अपने पास रखूंगा। आपके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराऊंगा।” श्री मोदी ने कहा कि सुश्री बनर्जी के पैरों तले जमीन खिसक गयी है और अब उन्हें अपनी छाया से भी डर लग रहा है। 

विशेष : आदिवासी जीवन में उतरती रोशनी

$
0
0
life-in-trible-area
भारत की भूमि संबुद्ध महापुरुषों, साधु-संतों  एवं संत मनीषियों की रत्नगर्भा भूमि है। अपनी गहन साधना एवं त्याग के बल पर सिद्धि एवं समाधि के स्वाद को चखा और उस अमृत रस को समस्त संसार में बांटा। कहीं बुद्ध बोधि वृक्ष तले बैठकर करुणा का उजियारा बांट रहे थे, तो कहीं महावीर अहिंसा का पाठ पढ़ा रहे थे। यही नहीं नानकदेव जैसे संबुद्ध लोग मुक्ति की मंजिल तक ले जाने वाले मील के पत्थर बने। यह वह देश है, जहां वेद का आदिघोष हुआ, युद्ध के मैदान में भी गीता गाई गयी, वहीं कपिल, कणाद, गौतम आदि ऋषि-मुनियों ने अवतरित होकर मानव जाति को अंधकार से प्रकाश पथ पर अग्रसर किया। यह देश योग दर्शन के महान आचार्य पतंजलि का देश है, जिन्होंने पतंजलि योगसूत्र रचा। हमने हर संस्कृति से सीखा, हर संस्कृति को सिखाया। प्राचीन समय से लेकर आधुनिक समय तक अनेकों संत-मनीषियों, धर्मगुरुओं, ऋषियों ने भी अपने मूल्यवान अवदानों से भारत की आध्यात्मिक परम्परा को समृद्ध किया है, इन महापुरुषों ने धर्म के क्षेत्र में अनेक क्रांतिकारी स्वर बुलंद किए। ऐसे ही विलक्षण एवं अलौकिक संतों में एक नाम है गणि राजेन्द्र विजयजी। वे आदिवासी जनजाति के होकर भी जैन संत हंै, और जैन संत होकर भी आदिवासी जनजीवन के मसीहा संतपुरुष हैं। इनदिनों वे गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में उनके अधिकारों के लिये संघर्षरत हैं। 19 मई 2019 को गणिजी अपने जीवन के 45वें बसंत में प्रवेश कर रहे हैं।

गणि राजेन्द्र विजय एक ऐसा व्यक्तित्व है जो आध्यात्मिक विकास और नैतिक उत्थान के प्रयत्न में तपकर और अधिक निखरा है। वे आदिवासी जनजीवन के उत्थान और उन्नयन के लिये लम्बे समय से प्रयासरत हैं और विशेषतः आदिवासी जनजीवन में शिक्षा की योजनाओं को लेकर जागरूक हैं, इसके लिये सर्वसुविधयुक्त एकलव्य आवासीय माॅडल विद्यालय का निर्माण उनके प्रयत्नों से हुआ है, वहीं कन्या शिक्षा के लिये वे ब्राह्मी सुन्दरी कन्या छात्रावास का कुशलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। इसी आदिवासी अंचल में जहां जीवदया की दृष्टि से गौशाला का संचालित है तो चिकित्सा और सेवा के लिये चलयमान चिकित्सालय भी अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे रहा है। आदिवासी किसानों को समृद्ध बनाने एवं उनके जीवन स्तर को उन्नत बनाने के लिये उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में सुखी परिवार ग्रामोद्योग को स्थापित किया है। वे आदिवासी अधिकारों के लिये व्यापक संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें संगठित कर रहे हैं, उनका आत्म-सम्मान जगा रहे हैं। गणि राजेन्द्र विजयजी द्वारा संचालित प्रोजेक्ट एवं सेवा कार्यों की मोटी सूची में मानवीय संवेदना की सौंधी-सौंधी महक फूट रही है। लोग गांवों से शहरों की ओर पलायन रहे हैं, लेकिन गणि राजेन्द्र विजयजी की प्रेरणा से कुछ जीवट वाले व्यक्तित्व शहरों से गांवों की ओर जा रहे हैं। मूल को पकड़ रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे-‘भारत की आत्मा गांवों में बसती है।’ शहरीकरण के इस युग में इन्सान भूल गया है कि वह मूलतः आया कहां से है? जिस दिन उसे पता चलता है कि वह कहां से आया है तो वह लक्ष्मी मित्तल बनकर भी लंदन से आकर, करोड़ों की गाड़ी में बैठकर अपने गाँव की कच्ची गलियों में शांति महसूस करता है। स्कूल, हाॅस्पीटल व रोजगार के केन्द्र स्थापित कर सुख का अनुभव करता है।

life-in-trible-area
गणि राजेन्द्र विजयजी टेढ़े-मेढ़े, उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरते हुए, संकरी-पतली पगडंडियों पर चलकर सेवा भावना से भावित जब उन गरीब आदिवासी बस्तियों तक पहुंचते हैं तब उन्हें पता चलता है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने के मायने क्या-क्या हैं? कहीं भूख मिटाने के लिए दो जून की रोटी जुटाना सपना है, तो कहीं सर्दी, गर्मी और बरसात में सिर छुपाने के लिए झौपड़ी की जगह केवल नीली छतरी (आकाश) का घर उनका अपना है। कहीं दो औरतों के बीच बंटी हुई एक ही साड़ी से बारी-बारी तन ढ़क कर औरत अपनी लाज बचाती है तो कहीं बीमारी की हालत में इलाज न होने पर जिंदगी मौत की ओर सरकती जाती है। कहीं जवान विधवा के पास दो बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी तो है पर कमाई का साधन न होने से जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर होती है, तो कहीं सिर पर मर्द का साया होते हुए भी शराब व दुव्र्यसनों के शिकारी पति से बेवजह पीटी जाती हैं इसलिए परिवार के भरण-पोषण के लिए मजबूरन सरकार के कानून को नजरंदाज करते हुए बाल श्रमिकों की संख्या चोरी छिपे बढ़ती ही जा रही है। कहीं कंठों में प्यास है पर पीने के लिए पानी नहीं, कहीं उपजाऊ खेत है पर बोने के लिए बीज नहीं, कहीं बच्चों में शिक्षा पाने की ललक है पर माँ-बाप के पास फीस के पैसे नहीं, कहीं प्रतिभा है पर उसके पनपने के लिए प्लेटफाॅर्म नहीं। कैसी विडंबना है कि ऐसे आदिवासी गांवों में न सरकारी सहायता पहुंच पाती है न मानवीय संवेदना। अक्सर गांवों में बच्चे दुर्घटनाओं के शिकार होते ही रहते हैं पर उनका जीना और मरना राम भरोसे रहता है, पुकार किससे करें? माना कि हम किसी के भाग्य में आमूलचूल परिवर्तन ला सकें, यह संभव नहीं। पर हमारी भावनाओं में सेवा व सहयोग की नमी हो और करुणा का रस हो तो निश्चित ही कुछ परिवर्तन घटित हो सकता है।

गणि राजेन्द्र विजयजी अपने इन्हीं व्यापक उपक्रमों की सफलता के लिये वे कठोर साधना करते हैं और अपने शरीर को तपाते हैं। अपनी पदयात्राओं में आदिवासी के साथ-साथ आम लोगों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार-निर्माण, नशा मुक्ति एवं रूढ़ि उन्मूलन की अलख जगा रहे हैं। इन यात्राओं का उद्देश्य है शिक्षा एवं पढ़ने की रूचि जागृत करने के साथ-साथ आदिवासी जनजीवन के मन में अहिंसा, नैतिकता एवं मानवीय मूल्यों के प्रति आस्था जगाना है। त्याग, साधना, सादगी, प्रबुद्धता एवं करुणा से ओतप्रोत आप आदिवासी जाति की अस्मिता की सुरक्षा के लिए तथा मानवीय मूल्यों को प्रतिष्ठापित करने के लिए सतत प्रयासरत हैं। मानो वे दांडी पकडे़ गुजरात के उभरते हुए ‘गांधी’ हैं। इसी आदिवासी माटी में 19 मई, 1974 को एक आदिवासी परिवार में जन्में गणि राजेन्द्र विजयजी मात्र ग्यारह वर्ष की अवस्था में जैन मुनि बन गये। बीस से अधिक पुस्तकें लिखने वाले इस संत के भीतर एक ज्वाला है, जो कभी अश्लीलता के खिलाफ आन्दोलन करती हुए दिखती है, तो कभी जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के प्रति मुखर हो जाती है। कभी जल, जमीन, जंगल के अस्तित्व के लिये मुखर हो जाती है। इस संत ने स्वस्थ एवं अहिंसक समाज निर्माण के लिये जिस तरह के प्रयत्न किये हैं, उनमें दिखावा नहीं है, प्रदर्शन नहीं है, प्रचार-प्रसार की भूख नहीं है, किसी सम्मान पाने की लालसा नहीं है, किन्हीं राजनेताओं को अपने मंचों पर बुलाकर अपने शक्ति के प्रदर्शन की अभीप्सा नहीं है। अपनी धून में यह संत आदर्श को स्थापित करने और आदिवासी समाज की शक्ल बदलने के लिये प्रयासरत है और इन प्रयासों के सुपरिणाम देखना हो तो कवांट, बलद, रंगपुर, बोडेली आदि-आदि आदिवासी क्षेत्रों में देखा जा सकता है। इतना ही नहीं यह संत गृहस्थ जीवन को त्यागकर भी गृहस्थ जीवन को सुखी बनाने के लिये जुटा है, इनका मानना है कि व्यक्ति-व्यक्ति से जुड़कर ही स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र की कल्पना आकार ले सकती है। स्वस्थ व्यक्तियों के निर्माण की प्रयोगशाला है - परिवार। वे परिवार को सुदृढ़ बनाने के लिये ही सुखी परिवार अभियान लेकर सक्रिय है। भारत को आज सांस्कृतिक क्रांति का इंतजार है। यह कार्य सरकार तंत्र पर नहीं छोड़ा जा सकता है। सही शिक्षा और सही संस्कारों के निर्माण के द्वारा ही परिवार, समाज और राष्ट्र को वास्तविक अर्थों में स्वतंत्रा बनाया जा सकता है। इसी दृष्टि से हम सबको गणि राजेन्द्र विजय के मिशन से जुड़ना चाहिए एवं एक स्वस्थ समाज निर्माण का वाहक बनना चाहिए। आओ हम सब एक उन्नत एवं आदर्श आदिवासी समाज की नींव रखें जो सबके लिये प्रेरक बने।

मेरी दृष्टि में गणि राजेन्द्र विजयजी के उपक्रम एवं प्रयास आदिवासी अंचल में एक रोशनी का अवतरण है, यह ऐसी रोशनी है जो हिंसा, आतंकवाद, नक्सलवाद, माओवाद जैसी समस्याओं का समाधान बन रही है। अक्सर हम राजनीति के माध्यम से इन समस्याओं का समाधन खोजते हैं, जबकि समाधान की अपेक्षा संकट गहराता हुआ प्रतीत होता है। क्योंकि राजनीतिक स्वार्थों के कारण इन उपेक्षित एवं अभावग्रस्त लोगों का शोषण ही होते हुए देखा गया है। गणि राजेन्द्र विजयजी के नेतृत्व में आदिवासी समाज कृतसंकल्प है रोशनी के साथ चलते हुए इस आदिवासी अंचल के जीवन को उन्नत बनाने एवं संपूर्ण मानवता को अभिप्रेरित करने के लिये। आदिवासी समुदाय के बीच अहिंसक समाज निर्माण की आधारभूमि गणि राजेन्द्र विजयजी ने अपने आध्यात्मिक तेज से तैयार की है। अनेक बार उन्होंने खूनी संघर्ष को न केवल शांत किया, बल्कि अलग-अलग विरोधी गुटों को एक मंच पर ले आये। जबकि गुट व्यापक हिंसा एवं जनहानि के लिये तरह- तरह के हथियार लिये एक दूसरे को मारने के लिये उतावले रहते थे। हिंसा की व्यापक संभावनाओं से घिरे इस अंचल को अहिंसक बनाना एक क्रांति एवं चमत्कार ही कहा जायेगा। सचमुच आदिवासी लोगों को प्यार, करूणा, स्नेह एवं संबल की जरूरत है जो गणिजी जैसे संत एवं सुखी परिवार अभियान जैसे मानव कल्याणकारी उपक्रम से ही संभव है, सचमुच एक रोशनी का अवतरण हो रहा है, जो अन्य हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के लिये भी अनुकरणीय है। 



 (ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

विशेष : भारतीय महिलाओं की राजनीतिक दशा और दिशा... आज भी हाशिए पर

$
0
0
भारत गांवों का देश है, भारतीय महिलाएं शुरुआती दौर से सम्मान की पात्र रही हैं। मगर समाज में इनके हाशिए पर होने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।  भारत की आधी आबादी का एक बहुत बड़ा भाग अभी भी अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की जरुरत है। हलांकि ऐसी बात नहीं है कि इस पर काम नहीं हो रहा है, मगर जिस स्तर पर काम होना चाहिए उस स्तर पर काम नहीं हो रहा है। हां, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि महिलाओं के उत्थान के लिए बतोलेबाजी भी कुछ कम नहीं होती। भारतीय राजनीति में वर्षों से पुरुषों का ही वर्चस्व रहा है, भारत की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी कम होने के पीछे अब तक समाज में पितृसत्तात्मक ढांचे का होना भी है।

90 के दशक में बढ़ी महिला भागीदारी
राजनीतिक दलों के भेदभावपूर्ण रवैये के बावजूद मतदाता के रूप में महिलाओं की भागीदारी 90 के दशक से बड़े पैमाने पर बढ़ी है। स्वंत्रता के छह दशक बाद भी इसमें असमानता आज भी बरकरार किसी न किसी रुप में देखने को जरुर मिल ही जाती है। चुनाव में कितना प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया जाता है?   क्यों महिलाएं समाज की मुख्य धारा से आज भी वंचित है? क्यों महिला आरक्षण बिल अभी पास नहीं हुआ है?  जैसे कई सवालों को लिए महिलाएं आज भी अपने हक की लड़ाई को घर से लेकर बाहर तक लड़ रही हैं। 

महिलाओं की शैक्षणिक स्थिति चिन्ताजनक !
2011 के जनगणना के अनुसार महिलाओं की शैक्षणिक स्थिति काफी चिन्ताजनक है। देश में पुरुष साक्षरता दर 82.14 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर मात्र 65.46 प्रतिशत है। शैक्षणिक दृष्टि से महिला अब भी पिछड़ी हुई है और महिला शिक्षा के प्रसार की आज बहुत आवश्यकता है। हलांकि इस मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा परिवर्तन तो किया है मगर लोकसभा के चुनाव में सीटों को लेकर थोड़ी कोताही जरुर कर दिए हैं यही वजह है कि उनका महिला सशक्तिकरण भी सवाल खड़ा कर देता है।

पाबंदियों का असर शुन्य रहा है !
मनुस्मृति में महिला का स्वतंत्र अस्तित्व स्वीकार नहीं किया गया – ‘बचपन में पिता, जवानी में पति और बुढ़ापे में पुत्र के अधीन रखा गया है।’ हालांकि भारतीय संविधान ने नारी को पुरुष के समकक्ष माना है। सरकार की ओर से समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे- दहेज प्रथा का विरोध, भ्रूण हत्या पर प्रतिबन्ध, लिंग परीक्षण पर पाबन्दी के प्रयासों का भारतीय समाज में कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, बल्कि ये कुरीतियां ज्यादा फैल रही हैं। पर्दा प्रथा के कारण महिला घर में बंदी रहा करती थीं। दहेज प्रथा ने पुत्री के जन्म को ही अभिशाप बना दिया था। बाल विवाह ने विधवा समस्या व वेश्यावृत्ति को जन्म दिया। समाज में कुप्रथाओं के बढ़ने से महिला की स्थिति अधिक जटिल और संकट में घिर गई। लेकिन वर्तमान परिवेश में इसमें बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। आजादी के बाद ही पुरुषों की तरह मत देने और चुनाव में खड़े होने का अधिकार प्राप्त हो गया था। मतदाता के रूप में पुरुषों के समान सीमित अधिकार तो उन्हें 1935 में ही हासिल हो गया था। पश्चिमी देशों में मेरी वोल्स्टनक्राफ्ट द्वारा 1792 में स्त्रियों के लिए मताधिकार की मांग सबसे पहले उठाई गयी थी। 

भारतीय राजनीति और महिला भागीदारी
लोकसभा चुनाव में 1952 में महिलायें 22 सीटों पर थीं, जो 2014 में 61 तक हो गई। यह वृद्धि 36 प्रतिशत है बावजूद इसके लैंगिक भेदभाव अभी भी बरकरार है। लोकसभा में 10 में से नौ सांसद पुरुष हैं। 1952 में लोकसभा में महिलाओं की संख्या 4.4 प्रतिशत थी जो 2014 में क़रीब 11 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

राजनीतिक दलों में उच्च पदों पर महिलाओं की उपस्थिति कम
चुनावों में महिलाओं को टिकट न देने की नीति न सिर्फ़ राष्ट्रीय पार्टियों की है बल्कि क्षेत्रीय पार्टियां भी इसी राह पर चल रही हैं और इसका कारण बताया जाता है उनमें ‘जीतने की क्षमता’ कम होना, जो चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है। 2014 के आम चुनावों में महिलाओं की सफलता 9 प्रतिशत रही है जो पुरुषों की 6 प्रतिशत की तुलना में 03 फीसदी ज़्यादा है। महिलाएं राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर ठीक-ठाक संख्या में राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करती हैं लेकिन इन राजनीतिक दलों में भी उच्च पदों पर महिलाओं की उपस्थिति कम ही है। नब्बे के दशक में भारत में महिलाओं की चुनावों में भागीदारी में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी देखी गई। चुनाव प्रक्रिया में महिलाओं की भागदारी 1962 के 46.6 प्रतिशत से लगातार बढ़ी है और 2014 में यह 65.7 प्रतिशत हो गई है, हालांकि 2004 के आम चुनावों में 1999 की तुलना में थोड़ी गिरावट देखी गई थी। 1962 के चुनावों में पुरुष और महिला मतदाताओं के बीच अंतर 16.7 प्रतिशत से घटकर 2014 में 1.5 प्रतिशत हो गया है।

आरक्षण का कितना हुआ फायदा
देश के प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस ने पार्टी के संगठन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पास कर रखा है लेकिन इस नियम का ईमानदारी से पालन नहीं हो पाता। भारत में महिलाओं का इतिहास काफी गतिशील रहा है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी कुछ महिलाओं ने राजनीति, साहित्य, शिक्षा और धर्म के क्षेत्रों में सफलता हासिल की। आधुनिक भारत में महिलाएं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोक सभा अध्यक्ष, प्रतिपक्ष की नेता आदि जैसे शीर्ष पदों पर आसीन होती आयी हैं।

महिलाओं ने भी किया है बेहतर नेतृत्व
इंदिरा गांधी जिन्होंने कुल मिलाकर पंद्रह वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की, दुनिया की सबसे लंबे समय तक सेवारत महिला प्रधानमंत्री हैं। सरोजिनी नायडू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनने वाली पहली भारतीय महिला और भारत के किसी राज्य की पहली महिला राज्यपाल थीं। भारत में महिला साक्षरता दर धीरे-धीरे बढ़ रही है लेकिन यह पुरुष साक्षरता दर से कम है। हालांकि ग्रामीण भारत में लड़कियों को आज भी लड़कों की तुलना में कम शिक्षित किए जाने के प्रवृति है मगर अब इसमें बड़ा बदलाव आया है। अब लोग अपनी बच्चियों को भी तालिम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं। भारत में अपर्याप्त स्कूली सुविधाएं भी महिलाओं की शिक्षा में रुकावट है। हालांकि भारत में महिलाएं अब सभी तरह की गतिविधियों जैसे कि शिक्षा, राजनीति, मीडिया, कला और संस्कृति, सेवा क्षेत्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि में हिस्सा ले रही हैं। विभिन्न स्तर की राजनीतिक गतिविधियों में भी महिलाओं का प्रतिशत काफी बढ़ गया है। हालांकि महिलाओं को अभी भी निर्णयात्मक पदों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। महिलाओं के मुद्दों के प्रति राजनीतिक दलों की गंभीरता महिला आरक्षण बिल को पास करने में असफलता से ही स्पष्ट हो जाती है। पार्टियों को महिला मतदाताओं की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती है और उनके घोषणापत्रों में किए गए वादे शायद ही कभी पूरे होते हैं। महिला उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने के बारे में राजनीतिक दल कहते हैं कि महिलाओं में जीतने की योग्यता कम होती है। परंतु राज्यसभा में तो विधान सभा सदस्य वोट डालते हैं फिर राजनीतिक दल महिलाओं को राज्यसभा चुनाव में क्यों नहीं खड़ा करते हैं?

संसद में कितनी महिला भागीदारी
फिलहाल भारतीय संसद के दोनों सदनों में 12 प्रतिशत महिलाएं (88) हैं। लोकसभा में 61 और राज्यसभा में 27 है। नेपाल की संसद में कुल 176 सीट हैं और वहां हर तीसरी सीट पर महिला सांसद विराजमान है। अफगानिस्तान के दोनों सदनों में कुल 28 प्रतिशत महिला (97) हैं, जबकि चीन में निचले सदन में कुल 699 सांसदों में से 24 प्रतिशत महिला है। पाकिस्तान में 84 महिलाएं सांसद हैं। इनमें से 21 प्रतिशत निचले और 17 प्रतिशत उच्च सदन में हैं। इंग्लैंड में हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्डस में यह आंकड़ा क्रमश: 23 और 24 प्रतिशत है। अमेरिका के निचले सदन में 20 प्रतिशत महिलाएं हैं, जबकि उच्च सदन में केवल 20 सांसद हैं। 

महिला आरक्षण बिल
आज़ादी के बाद पहली लोकसभा (1952) से लेकर अब तक संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढा तो है लेकिन अत्यंत धीमी गति से और यह आज भी बहुत कम है। 1952 में जहां संसद में 4.50 प्रतिशत महिलाएं थीं वहीं 2014 में यह प्रतिशत 12.15 प्रतिशत ही हो सका। 1993 में 73वें संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायतों और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद हुए 1996 के लोकसभा चुनाव में सभी प्रमुख पार्टियों ने संसद और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को अपने चुनावी घोषणापत्रों में रखा। तत्कालीन यूनाइटेड फ्रंट की प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व वाली सरकार ने सबसे पहले महिला आरक्षण बिल को 4 सितम्बर, 1996  को लोकसभा में पेश किया; इसे गीता मुखर्जी की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया, जिसने 9 दिसंबर, 1996 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। हालांकि राजनीतिक अस्थिरता के चलते इसे 11वीं लोकसभा में दुबारा पेश नहीं किया जा सका। इसे पुनः पेश किया अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने 12वीं लोकसभा में। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे चार बार लोकसभा में पेश किया और हर बार हंगामे के बाद ‘सर्वसम्मति निर्मित’ करने के नाम पर इसे टाल दिया गया। कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने भी इसे दो बार संसद में पेश किया। मार्च 2010 में राज्यसभा ने इस बिल को पारित भी कर दिया लेकिन उसके बाद चार साल (15वीं लोकसभा के भंग होने तक) तक यह बिल लोकसभा में नहीं लाया जा सका। लोकसभा का कार्यकाल पूरा हो गया और बिल रद्द हों गया। जाहिर है इसके पीछे राजनीतिक दलों में राजनीतिक इच्छाशक्ति कमी ज़िम्मेदार है। 16 वीं लोकसभा में महिला प्रतिनिधित्व, 15 वीं लोकसभा के 10.86 प्रतिशत से बढकर 12.15 प्रतिशत हो गया और पहली बार सरकार में 6 महिलायें महत्वपूर्ण मंत्रालय सम्भाल रहीं हैं, इस बार के हो रहे चुनाव में महिलाओं की कितनी सहभागिता बढ़ती है ये तो 23 मई के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन इसमें भी एक बड़ी बात ये है कि जो पिछली सरकार में भी महिला बिल की सुध लेने वाला कोई नहीं है?

लोकसभा में महिलाओं की उपस्थिति :-
भारत में लोकसभा के प्रथम चुनाव 1952 में हुए। संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार लोकसभा कुल सदस्य संख्या 552 से अधिक नहीं होगी। वर्तमान में लोकसभा की कुल सदस्य संख्या 545 हैं, जिसमें दो आंग्ल भारतीय मनोनीत होते हैं। लोकसभा में प्रथम निर्वाचन से आज तक के निर्वाचनों में महिला सांसदों के निर्वाचन की स्थिति निम्नानुसार रही हैं–

वर्ष        कुल सदस्य          महिला सदस्य          महिला सदस्य प्रतिशत
1952          499                                22                        4.4
1957          500                                27                        5.4
1962          503                                34                        6.8
1967          523                                31                        5.9
1971          521                                22                        4.2
1977          544                                19                        3.3
1980          544                                38                        5.2
1984          544                                44                        8.1
1989          517                                27                        5.2
1991          544                                39                        7.2
1996          543                                39                        7.2
1998          543                                43                        7.9
1999          545                                49                        8.65
2004          539                                44                        8.16
2009          545                                60                        11.0
2014          545                                65                        12.6

इन सारे तथ्यों को ध्यान से देखी जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि लोकसभा में 12 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति कभी नहीं रही है।

मुख्यधारा है आज भी हैं वंचित
इस समय देश भर की विधानसभाओं में महिला विधयाकों की संख्या लगभग 9 प्रतिशत है और लोक सभा में 12 प्रतिशत महिला सांसद हैं। महिला उम्मीदवारों, विधायकों और सांसदों में एक बड़ी संख्या उन बहू-बेटियों की है जो राजनीतिक घरानों से सम्बन्ध रखती हैं, जिनका कोई स्वतंत्र वजूद नहीं है। महिला जनसंख्या का बड़ा भाग अब भी समाज की मुख्य धारा से वंचित है यहां तक की कुछ महिलाओं को तो महिला सशक्तिकरण का अर्थ ही नहीं ही पता है। महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यकता है कि पहले महिलाओं को यह एहसास दिलाना होगा की उनका शोषण हो रहा है और वह आज भी मानसिक रूप से गुलाम हैं और उन्हें ही अपने सशक्तिकरण के लिए खुद संघर्ष करना है और समाज की मुख्य धारा में शामिल होना है। अब ऐसे में देखने वाली बात ये हो जाती है कि आज हम चांद पर जा पहुंचे हैं उसके बाद भी क्या महिला-पुरुष के बीच भेद बना ही रहेगा या फिर महिलाओं के प्रति नौकरियों से हटकर अन्य सेक्टरों में भी भागीदारी को सुनिश्चित बेहतर की जाएगा इसको कह पाना कठिन प्रतीत होता है। खासकर राजनीतिक गलियारे में तो महिलाएं बिल्कुल ही हाशिए पर नजर आ रही है।



live aaryaavart dot com


मुरली मनोहर श्रीवास्तव
(लेखक सह पत्रकार, पटना)
मो.9430623520

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई

$
0
0
सालरपाडा मे हुई हनुमानजी की स्थापना धर्म कि शिक्षा प्राप्त कर रहे पारा के बच्चो ने करवाई प्राण प्रतिष्ठा

jhabua news
पारा -- गत दिवस यहा से करिब 8 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत आम्बा के सालरपाडा मे भगवान हनुमान प्रतिमा कि प्राण प्रतिष्ठा पारा नगर के कमलेश बेरागी के दोनो पुत्र तनमय 13 वर्ष व जयदिप 15 वर्ष के द्वारा पिपलखुॅआ के संत दयाराम दासजी महाराज कि आज्ञा से महंत गरुड दासजी महाराज के सानिध्य मे कि गई। हिन्दु धर्म के अनुसार सबसे कठिन कार्य हे किसी पाषाण प्रतिमा मे प्राण प्रतिष्ठा कर उसको स्थापित करना। उक्त प्राण प्रतिष्ठा का कार्य बडे बडे आचार्य व संतो व महामण्डलेश्वर की उपस्थिति मे किया जाता हे। गत दिवस इसी कार्य को पारा नगर के कमलेश बेरागी के दोनो पुत्र तनमय व जयदिप ने वरिष्ठ संतो के मार्ग दर्शन मे ग्राम आम्बा के सालरपाडा मे बिना किसी झीझक के बडी तन्मयता के साथ हवन पुजन मन्त्र उच्चार से परिपुर्ण कर हनुमान जी कि प्रतिमा मे प्राण प्रतिष्ठित कर स्थापित किया। यह पारा नगर के लिए गोरव कि बात हें। ज्ञात हे कि कमलेश बेरागी के दोनो पुत्र बाल्यकाल से ही इन्दोर मे अपनी मुल शिक्षा के साथ साथ धर्म व कर्म कि शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हे। जिसके चलते संतो के आर्शिवाद व गुरुजनो के मार्गदर्शन से यह पुनित कार्य संभव हुआ। बच्चो द्वारा करवाए गए उक्त प्राण प्रतिष्ठा  कार्य कि सर्वत्र प्रसंसा कि जा रही हे। ग्राम आम्बा के सालरपाडा मे उक्त हनुमान मुर्ति कि प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन दिनेश वसुनिया व पिंजु अमलियार ने ग्राम वासीयो के सहयोग से करवाया।

भीष्ण गर्मी मे सीर पर खप्पर जलाकर रमाते हे धुनी गरुडदास जी 
ग्राम आम्बा के सालरपाडा मे हुए हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व मुर्ति स्थापना मे अपना सानिध्य प्रदान करने वाले संत गरुड दास जी महाराज धार जिले के कोटेश्वर तीर्थ के महंत हे। वे अपनी दिक्षा के बाद से ही पिछले 18 वर्ष से प्रतिदिन 3 घण्टे अपने चारोओर तपती आग जला कर व सीर पर जलता खप्पर रख कर धुनि रमा कर अपनी मोन साधना करते आ रह हे। नर्मदा जयंति से शुरु होने वाली यह साधना गंगा दशहरे पर पुर्ण होती हें।

भूरिया जी को दिल्ली भेजिए, झाबुआ- रतलाम के विकास की जवाबदारी मेरी: कमलनाथ
आम्बुआ और पेटलावद में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में विशाल सभाएँ
झाबुआ । म.प्र. के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में आज अलीराजपुर जिले के आम्बुआ में और झाबुआ जिले के पेटलावद में दो विशाल सभाओं को संबोधित किया। आज हेलिकॉप्टर से वे दोनों स्थानों पर पहुंचे थे। आम्बुआ की आम सभा आज दोपहर में और पेटलावद की सभा दोपहर बाद हुई। कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद कांतिलाल भूरिया तथा स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस पदाधिकारी भी इन दोनों अवसरों पर मौजूद थे । आमसभाओं के प्रारंभ में  दोनों स्थानों पर मुख्यमंत्री का आदिवाशी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। इसके अलावा 51 किलो की बड़ी पुष्पमाला से मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी का क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा सयुक्त रूप से अभिनन्दन भी हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेटलावद की आम सभा में संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे भूरिया जी को सांसद के रूप में चुनकर दिल्ली भेजें, झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के विकास की जबावदारी मेरी होगी। आपने पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार माना कि उन्होंने अपने वादे के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी वालसिंह मेडा को विधायक के रूप में चुनकर विधानसभा में भेजा। अब यहाँ के मतदाताओं को भूरिया जी को विजयी बनाकर दूसरा वादा भी पूरा करना चाहिए। उन्हें विश्वास है कि यह दूसरा वादा भी अवश्य पूरा होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि  कांग्रेस की राज्य सरकार ऐसी नीतियाँ लागू करेगी, जिनकी मदद से भोपाल से झाबुआ नहीं चलेगा, बल्कि झाबुआ भोपाल को चलाएगा। ऐसी स्थिति का निर्माण होगा, जिसके बल पर झाबुआ और रतलाम का झंडा देश भर में फहराएगा। आपने कहा दृ कांतिलाल भूरिया 40 साल पुराने साथी हैं। वे अपने क्षेत्र के विकासों की मांगों को लेकर कांग्रेस शासन काल में मंत्रियों से झगड़ते थे और मांगों को मंजूर कराते थे । कमलनाथ ने कहा - 120 दिन पूर्व हमें खाली खजाना मिला था । प्रदेश बेरोजगारी, बलात्कार और किसानों की आत्महत्याओं के मामले में नं. 1 था। हमारी राज्यसरकार ने 76 दिनों में कांग्रेस के 83 वचन पूरे करके कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनमें किसानों की 2 लाख तक की कर्जमाफी भी शामिल है । भाजपा कितना ही भ्रामक प्रचार क्यों न करे, राज्य सरकार हर पात्र किसान का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ करेगी। 21 लाख किसानों के कर्ज माफ तो हम कर चुके हैं । आपने कहा कि चालू खाते वालों का भी कर्ज माफ होगा। नौजवानों की बेरोजगा‍री की चर्चा करते हुए आपने कहा दृ आज के नौजवान नये दौर में जी रहे हैं। वे इन्टरनेट के साथ जुड़े हुए हैं । व्‍यवसाय आदि के क्षेत्र में उनके हाथों को काम चाहिए। म.प्र. सरकार नौजवानों को रोजगार के लिए भटकने नहीं देगी। राज्‍य सरकार नई उद्योÛ नीति बनाकर प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों के उत्‍पादनों के आधार पर छोटे उद्योÛ डाले जाएँगे। पेटलावद क्षेत्र के टमाटर उत्‍पादन को इस क्षेत्र के लिए अधिक फायदेमंद बनाएँगे। आपने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को चुनौती दी कि वे झाबुआ जिले में युवाओं के 20 नाम ऐसे बता दें, जिन्हें उनकी शासनकाल में डिजिटल इंडिया के तहत रोजगार मिला हो। किसान और नौजवान बिना काम के है, तो फिर नरेन्‍द्र मोदी किस काम के ? मुख्‍यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि मतदातागण 19 मई को हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर अपने उज्ज्वल भविष्‍य का बटन दबायें। पूर्व में कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा की 15 साल चली राज्‍य सरकार ने पेटलावद क्षेत्र के गांवों को सिंचाई के लिए माही बांध का पानी नहीं दिया। हालांकि इस बारे में भाजपा और भाजपा सरकार की और से फर्जी वादे जरूर किये गये। आपने मुख्‍यमंत्री से आग्रह किया कि वे माही बांध का पानी पेटलावद के खेतों तक पहुंचाने के लिए आवश्‍यक कदम उठावें। श्री भूरिया ने कांग्रेस के लिए इकतरफा मतदान करने की अपील की। पेटलावद की आम सभा का संचालन वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता प्रकाश रांका ने किया। झाबुआ की आम सभा को आलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल और पेटलावद की आम सभा को वहां के विधायक वालसिंह मेड़ा के अलावा जिलाध्‍यक्ष निर्मल मेहता, रमेश ड़ोशी, गुरूप्रसाद अरोरा, हनुमंनसिंह आदि ने भी संबोधित किया। उपस्थित मतदाताओं ने हाथ उठाकर मुख्‍य मंत्री को आश्‍वस्‍त किया कि वे कांग्रेस प्रत्‍याशी को भारी मतों से जिताएँगे।     

झकनावदा मंे श्री केषरियानाथजी हुए गादीनशीन, मांडोत परिवार ने की प्रतिष्ठा व फहराई ध्वजा, नगरभोज में बड़ी संख्या में शामिल हुए नगरवासी

jhabua news
झाबुआ। झकनावदा नगर में केषरियानाथ प्रभु के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव दादा गुरूदेव की पाट परंपरा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मालवशिरोमणि मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., युवाप्रेरक मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी म.सा., ज्ञानप्रेमी मुनिराज पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज रूपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज प्रितियषचन्द्रविजय जी म.सा., मुनिराज जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज जीतचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा. व साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वलोचनाश्री जी म.सा. आदि ठाणा 9 साध्वीवृंद की निश्रा में सम्पन्न हुआ।
श्री केशरीयानाथ प्रभु की प्रतिष्ठा को लेकर झकनावदा नगर में चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ था। जय जय श्री आदिनाथ के घोष व ओम पुण्याहं पुण्याहं, ओम प्रियंताम् प्रियंताम् की ध्वनियों के मध्य प्रभु श्री केसरीयानाथ दादा गादीनशीन हुए। प्रभु श्री केसरियानाथ दादा को श्रीमती कमलाबाई झमकलालजी भेरुलाल मांडोत परिवार ने गादी पर विराजमान किया। प्रभु के शिखर पर श्री कन्हैयालाल भेरुलाल बबलूभाई मांडोत परिवार ने ध्वजा फहराई। जिन मंदिर के मूल गंभारे में श्री मगनलाल कस्तुरचंद सोलंकी बैंगलोर ने शीतलनाथ प्रभु, श्री कनकमल वरदीचंद मांडोत परिवार ने श्री अन्तनाथ प्रभु की प्रतिष्ठा की। गौतमस्वामीजी की प्रतिमा झमकलाल भेरुलालजी मांडोत परिवार द्वारा विराजित की गई। दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिमा विराजित कर अमर ध्वजा फहराने का लाभ श्री मगनलालजी कस्तुरचंदजी बैंगलोर वालों को प्राप्त हुआ । पद्मावती देवी एवं मणीभद्र देव की प्रतिमा हुकमचंद भांगु व शासनदेवी पद्मावती देवी की प्रतिमा राकेशकुमार कुंदनमल बोराना देसुरी वालों द्वारा विराजित की गई। प्रभु के जिन मंदिर के इन्दरमल चंपालाल बोहरा परिवार द्वारा तोरण लगाया गया व श्री राजेन्द्रकुमार अर्पितकुमार वोहरा परिवार द्वारा माणक स्तम्भ की स्थापना की गई। सामरण कलश व श्रृंगार चैकी पर मनीष चाईस, भुपेन्द्र कांकारिया, राजेन्द्र कोठारी द्वारा कलश की स्थापना की गई । दादा गुरुदेव की छत्री पर ज्ञानोदय परिवार द्वारा कलश की स्थापना की गई। प्रतिष्ठा के पश्चात् जिन मंदिर में श्री कनकमल मांडोत परिवार द्वारा कंकु के छापे लगाए गए। धर्मेन्द्र सेठिया परिवार द्वारा सवालाख अक्षत से प्रथम गहुंली की गई। श्री केसरियानाथ दादा को मनोहरलाल राजमल कटकानी परिवार रतलाम वालों ने तथा हजारीमल कोटडिया परिवार द्वारा दादा गुरुदेव को प्रथम मोदक अर्पित किया गया। मंदिर में प्रतिष्ठा के पश्चात् आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. सह-मुनिमण्डल, साध्वीवृंद की निश्रा में सामुहिक रुप से समाजजनों ने चैत्यवंदन किय । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजनों ने प्रभु के गले के स्वर्ण हार के लिए स्वर्ण दान की घोषणा की। इसके पश्चात् नरेन्द्रकुमार, मनीषकुमार सौभागमल कोठारी परिवार द्वारा शाही करबे का आयोजन किय । दोपहर में श्री कनकमल मांडोत परिवार की ओर से श्री बृहद् अष्टोत्तरी शांतिस्नात्र महापूजन हुआ।

सृष्टि के प्रथम राजा और प्रथम तीर्थंकर हुए ऋषभकुमार
प्रतिष्ठा के पश्चात् विशाल धर्मसभा में आचार्य श्री ऋषचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने कहा कि ऋषभकुमार का नाम प्रभु आदिनाथ इसलिए हुआ क्योंकि वह सृष्टि के प्रथम राजा और प्रथम तीर्थंकर हुए । प्रभु का केसरियानाथ दादा बहुत ही प्रसिद्ध नाम हुआ है। झकनावदा नगर में केसरियानाथ दादा के चारों ओर पर्वत का घेरा है और यहां प्रभु का डेरा है। इसकी यात्रा के लिये अनेक भाग्यशाली यहां आते है। दादा गुरुदेव के जीवन में केसरियाजी का उल्लेख आता है। इस प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी कार्यकर्ताओं ने तन-मन-धन के साथ पूरी सेवा की है। मैं इन सभी कार्यकर्ताओं को दिल से आशीर्वाद देता हुॅं कि आप सभी खुश रहे, सुखी रहे, और आपके इस झकनावदा नगर का चहुंमुखी विकास हो। दादा की मेहर यहां हमेशा बरसती रहे। इस अवसर पर आचार्य श्रीजी के गुरुचरण पूजन का लाभ श्रीमती कमलाबाई झमकलालजी भेरुलाल मांडोत परिवार द्वारा लिया गया और प्रीतेशकुमार रमणलालजी मांडोत परिवार द्वारा झकनावदा नगर की ओर से कामली ओढाई गई। आचार्यश्री ने कहा कि इस नगर में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी श्री झकनावदा के नाम से स्थापित की जा रही है। आज के गुरुचरण पूजन व कामली के चढ़ावें की राशी का उपयोग झकनावदा के श्री राजेन्द्र भवन के निर्माण में किया जाएगा ।

हुई दान की घोषणा
वर्तमान में बैंगलोर निवासी मगनलाल कस्तुरचंद सोलंकी परिवार ने कहा कि हमारा पूरा परिवार अब बैंगलोर में रहता है। हमारे द्वारा पूर्व में बनाई गई धर्मशाला का विस्तार करने के लिये हम अपने पैतृक मकान तथा समीपस्थ जमीन को खरीद कर नया उपाश्रय, भोजनशाला व यात्रियों के लिये दो कमरों का निर्माण करवाकर समाज को भेंट करेगें ।

चातुर्मास की हुई घोषणा 
मुंबई कमाठीपुरा जैन श्री संघ से सोहनराज के नेतृत्व में आए समाजजनों ने आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी मसा से विनंती की कि आप मुनिराज श्री पियूषचन्द्रविजयजी मसा एवं मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. को मुंबई कमाठीपुरा जैन श्रीसंघ में चातुर्मास 2019 करने की अनुमति प्रदान करें। आचार्यश्री ने इस निवेदन को स्वीकृति प्रदान की। कमाठीपुरा संघ के प्रमुख ने मंच से दोनों मुनिभगवन्तों के कमाठीपुरा चातुर्मास की स्वीकृति के लिये आचार्यश्री का आभार व्यक्त किया।

नगर भोज का हुआ आयोजन
जैन मित्र मंडल राजगढ़ द्वारा विगत 25 वर्षो से हर वर्ष श्री आदिनाथ जयंति चैत्र सुदी अष्ठमी पर श्री केसरियानाथ मंदिर के दर्शनार्थ राजगढ़ से झकनावदा का पदयात्रा संघ आयोजित किया जाता है। इसमें बड़ी संख्या में राजगढ़ के श्रावक-श्राविका हिस्सा लेते है। प्रतिष्ठा के इस अवसर पर इस सुकृत की अनुमोदना स्वरुप सकल जैन श्रीसंघ झकनावदा ने जैन मित्र मंडल को आचार्यश्री की निश्रा में संघरत्न अलंकरण प्रदान किया। आचार्यश्री की निश्रा में नगरभोज का लाभार्थी श्रीमती चंद्रकान्ता झमकलालजी मांडोत परिवार नगर भोज स्थल पर बैंड-बाजों के साथ गए और वृक्ष पर चुंदड़ी बांधकर पूरे नगर को नगरभोज हेतु आमंत्रित किया। गुरुवार को प्रातःकाल प्रभु श्री केशरियानाथ दादा के जिन मंदिर का द्वारोघाटन लाभार्थी श्री कन्हैयालाल भेरुलाल मांडोत परिवार झकनावदा द्वारा किया जाएगा।

’पिटोल के होनहार ओं ने किया पिटोल स्कूल एवं गांव का नाम रोशन’


jhabua news
पिटोल । माण्ध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आज घोषित किए गए हाईस्कुल व हायर सेकेन्ड्री स्कुल के परिक्षा परिणाम मे पिटोल मे कक्षा दसवीं के छात्र मिलेश नरेंद्र टगरिया ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिटोल स्कूल एवं लबाना समाज का गौरव बढ़ाया वहीं मिलेश की पढ़ाई अभाव में हुई मिलेश के पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्ण हो गई थी पिता का साया सर पर उठने के बाद भी मिलेश में पढ़ाई के प्रति अपना जज्बा बनाए रखा मिलेश की माता दूध बेचकर एवं मजदूरी कर इस इस प्रतिभाशाली अपने बेटे को  पढ़ाया और मिलेश ने अपनी माता की मेहनत  करके पढ़ाई पर खर्च को ध्यान में रखकर पढ़ाई की और उच्च अंक प्राप्त कर जता दिया कि हौसले बुलंद हो तो हो तो  पढ़ाई कर मंजिल पाई जा सकती है वहीं पिटोल के डॉक्टर सुनील  के पुत्र जुगल खतेड़िया ने कक्षा 12वीं में 90ः अंक अर्जित कर पिटोल एवं खतेड़िया परिवार का नाम रोशन किया ओर पिटोल के वरिष्ठ पत्रकार एवं एडवोकेट ठाकुर निर्भय सिंह की पुत्री सीतल ने वाणिज्य संकाय में 84ः अंक अर्जित कर ठाकुर परिवार एवं पिटोल का नाम रोशन किया वही  महिपाल खतेड़िया ने 85ः अंक अर्जित किए पूजा रमेश नायक ने कक्षा दसवीं में 86ः अंक अर्जित किए  वही पिटोल  हायर सेकेंडरी के कई होनहार छात्र-छात्राओं ने 60 से ऊपर प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिटोल स्कूल का नाम रोशन किया इन उभरते शिक्षा के होनहार ओं की सफलता पर संपूर्ण पिटोल के सभी धर्मों के वर्ग के लोगों ने बधाइयां दी एवं पिटोल सेकेंडरी स्कूल के  स्टाफ समस्त विषयों के प्राध्यापकों अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी एवं इन होनहार ओ के उज्जवल भविष्य कामना की।

मतदान करेंगे और करवाएंगे का लिया प्रण, महिलाओं के अधिकारों के बारे में दी जानकारी, आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यषाला का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान के पांच दिन पूर्व जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रषिक्षण केंद्र में प्रषिक्षण प्राप्त करने आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मतदान करने एवं करवाने की प्रतिज्ञा जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी एवं महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर ने करवाई। इस अवसर पर श्री भंडारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर दी जा रहीं सभी सुविधाओं के बारे में प्रषिक्षणार्थियों को अवगत करवाया एवं कहा कि मतदान के प्रषिक्षण सत्र समाप्ति के पश्चात् आपको अपने क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओ को प्रेरित करना है।

बड़ी जवाबदारी है आप पर
आयोजित कार्यषाला में श्री भंडारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने आप को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अंतर्गत आपको अपने क्षेत्र के सभी उन विषिष्ट मतदाताओं को मतदान की पर्चियां वितरित करने की जिम्मेदारी है, जो वृद्ध या दिव्यांग है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी मतदान करवाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। अतः आप सभी को मतदान का प्रतिषत बढ़ाने में पूरा सहयोग करना है।

महिलाओं को अपने अधिकारों के संबंध में समझाया
सभी प्रषिक्षणार्थियों को महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर ने महिलाओं के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में समझाया। आपने कहा कि आज महिलाओं को पुरूष के समान सभी अधिकार शासन एवं कानून ने प्रदान किए है, परन्तु उसके बाद भी महिलाओं पर अत्याचारों में कमी नहीं आ पा रहीं है, जो एक चिंता का विषय है। आपने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि घरेलु हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि के लागू होने के बाद आपका कार्य क्षेत्र और बढ़ गया है। आपको अपने क्षेत्र में यदि किसी महिला पर अत्याचार होता है या परेषान किया जाता है, तो आपको तुरंत उसकी मद्द करना चाहिए।

ये थी उपस्थित
कार्यषाला के प्रारंभ में केंद्र प्रभारी श्रीमती कल्पना यादव ने अतिथियों का परिचय करवाया। इस अवसर पर कम्प्यूटर आॅपरेटर अनिता कटलाना, पूजा खड़िया सहित बड़ी संख्या में प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थी। अंत में आभार सरिता बारिया ने माना।

वन स्टाॅप सेंटर पर ली गई मतदान की शपथ, किसी भी प्रलोभन के आकर नहीं करेंगे मतदान

झाबुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेंटर (सखी) के समस्त स्टाॅफ और उपस्थित पक्षकारों ने लोक तंत्र के महापर्व रूपी चुनावी यज्ञ में अपने एक बहुमूल्य वोट की आहूति देने हेतु कृत-संकल्पित होकर शपथ ली।
वन स्टाॅप सेंटर की वरिष्ठ काउंसलर श्रीमती अर्चना राठौर (अभिभाषक) ने सभी को मतदान के लिए शपथ दिलवाई कि हम स्वयं सबसे पहले मतदान करेंगे। पश्चात् अपने ईष्ट मित्रों, आस-पड़ौसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। हम वृद्धजनों, विकलांगों को पोलिंग बुथ पर लाकर उनहें भी मतदान करने में सहयोग प्रदान करेंगे। हम अपनी बुद्धि और विवेक से योग्य व्यक्ति का चयन कर मतदान करेंगे। हम किसी भी प्रलोभन में आकर मतदान नहीं करेंगे। हम मतदान में शांतिपूर्वक अपनी भागीदारी करते हुए अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवष्य करेंगे। इस अवसर पर प्रषासनिक अधिकारी लीला परमार, नवनियुक्त काउंसलर कल्पना भावसार, रेणु, मार्था डामोर, अंजु, कलसिंह भूरिया, पार्षद वार्ड क्र.1 मेघनगर एवं अन्यजन उपसिथत थे।

नर्सिंग काॅलेज की छात्राओ को दिलाया मतदान हेतु संकल्प
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए आज झाबुआ के जिला चिकित्सालय मे आयोजित जीएनएम प्रषिक्षण मे उपस्थित नर्सिंग काॅलेज की छात्राओ को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।

फुलधावडी के बीएजी के सदस्यो ने लिया मतदान का संकल्प

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम मे आज विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के मतदान केंद्र फुलधावडी पर बूथ अवेयरनेस गु्रप के सदस्यो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सदस्यो द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

ईवीएम मषीनो रेण्डमाईजेषन कार्य संपन्न
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु, सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संसदीय क्षेत्र के पांचो विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र 191-अलीराजपुर, 192-जोबट, 193-झाबुआ, 194-थांदला एवं 195-पेटलावद मे मतदाता जागरूकता हेतु उपयोग की गई ईवीएम/वीवीपैट मषीनो का रेण्डमाईजेषन कार्य संपन्न हुआ। ईवीएम/वीवीपैट मषीनो के रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे। रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 191-अलीराजपुर एवं 192-जोबट की मषीनो का एफएलसी कार्य एवं कमीषनिंग/सीलिंग कार्य पीजी काॅलेज अलीराजपुर मे तथा विधानसभा क्षेत्र 193-झाबुआ, 194-थांदला एवं 195-पेटलावद की मषीनो का एफएलसी कार्य एवं कमीषनिंग/सीलिंग कार्य षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे किया गया।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय एवं अंतिम निरीक्षण 16 मई को अभ्यर्थी या उसके एजेंट अनिवार्यतः उपस्थित रहे

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करने हेतु निरीक्षण कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा घोषित किया गया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय एवं अंतिम निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। अभ्यर्थी या उसके एजेंट जानकारी के साथ अनिवार्यतः उपस्थित रहे। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वारा अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस हेतु सेक्टर,  अधिकारियो के साथ स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर/कर्मचारी नियुक्त 

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत मतदान दिवस हेतु सेक्टर अधिकारियो के साथ स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ अंतर्गत सेक्टर अधिकारी श्री रामचंद्र गेहलोत के साथ डाॅ जीतेंद्र बामनिया, श्री पी. सी. वर्मा के साथ डाॅ जाॅन स्टेनली झाला, श्री सुषील कुमार धुरिया के साथ सचिन बावनिया, डाॅ. विलसन डावर के साथ डाॅ रामेष्वर परमार, श्री जे एस भूरिया के साथ डाॅ महेंद्र झणिया, श्री एम.सी. जैन के साथ डाॅ नरवरसिंह डामोर, श्री लालसिंह चारेल के साथ डाॅ प्रदीप डोडवाल, डाॅ. चेतनसिंह अवासिया के साथ डाॅ संदीप चैपडा, डाॅ. अष्विन चैहान के साथ डाॅ धरमसिंह चैहान, श्री विजयसिंह के साथ डाॅ कैलाष पाटीदार, कु. पिंकी डिंडोर के साथ डाॅ षिवानी कार्निक, डाॅ. के. आर. कानुडे के साथ डाॅ दिपेष कठोटा, श्री राजेष मावी के साथ डाॅ राजेष खराडी, श्री एस.एस. भूरिया के साथ श्री भारतसिंह राठौर, श्री आर. एल. भूरिया के साथ श्री सुनिल कानुनगो, श्री भेरूसिंह बघेल के साथ डाॅ विजंेद्र सिह अजनार, श्री वाय के यादव के साथ श्री प्रीतमसिंह बघेल, श्री वीरेंद्रसिंह इस्किया के साथ श्री षंकर अजनार, श्री नंदकिषोर धनोतिया के साथ डाॅ राजेष चंगोड, श्री जगदीष मोर्य के साथ डाॅ अमित भाबोर, श्री आर के माथ्ूार के साथ डाॅ लोकेष दवे, श्री अंतरसिंह गेहलोत के साथ डाॅ दिपेष टेलर, श्री नारायण बारिया के साथ डाॅ हनुमान दास चंडक, श्री योगेंद्रसिंह के साथ डाॅ नवीन वर्मा, श्री राकेष सोनी के साथ श्री मुकेष किराड, श्री इंदरसिंह चंगोड के साथ श्री दिलीप निगम, डाॅ. के.एल. डामोर के साथ डाॅ जी एस चैहान, श्री धीरज अखंड के साथ श्री रामरतन साहू, श्री मुकुंद श्रीवास्तव के साथ डाॅ बाबू राठौर, श्री व्ही.एस. मेडा के साथ श्री त्रिलोक परमार, श्री एस.के. उजले के साथ श्री एस एस गेहलोत, श्री भूरसिंह रावत के साथ श्री नवल सिंह नायक, श्री संदीप रावत के साथ श्री राजेंद्र सिंह डामोर तथा रिजर्व दल अंतर्गत श्री बालूसिंह सस्तिया के साथ श्री गोविंद सिंह राणावत की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र थंादला अंतर्गत सेक्टर अधिकारी श्री मोहनसिंह ठाकुर के साथ डाॅ पी पी भारती, श्री पी.एन. अहिरवार के साथ डॅा अनिल राठौर, डाॅ रामबरसिंह जनौरिया के साथ श्री अलकेष भूरिया, श्री भारतसिंह चैहान के साथ डाॅ रमेष चैहान, श्री रमेष झाणिया के साथ डाॅ हार्दिक नायक, श्री नरेंद्र गोठवाल के साथ डाॅ मनीष कुमार दुबे, श्री गंगासिंह रावत के साथ श्री संजय कटारा, श्री एम.एल.ग्वाला के साथ श्री हितेष नायक, श्री ष्याम षर्मा के साथ श्री षैलेष बारिया, श्री प्रदीप कटारा के साथ श्री माखन परिहार, श्री आर.सी. हालु के साथ डाॅ संजय चैंगड, श्री ज्ञानचंद मेहता के साथ डाॅ राकेष अवासिया, श्री मानसिंह राजपथ के साथ श्री गोविंद गेहलोत, डाॅ महेष खराडी के साथ श्री बाबूलाल चैहान, श्री आर.एस. बघेल के साथ श्री जगदीष प्रसाद प्रजापति, श्री अजीत जाट के साथ डाॅ प्रहलाद कटारा, श्री यू.सी. भाटी के साथ श्री प्रदीप नायक, श्री जी.एस. देवल के साथ श्री समीरसिंह, श्री मुलचंद गुप्ता के साथ डाॅ हरिओम गुर्जर, श्रीमती देविका परमार के साथ डाॅ अलकेष मालवीय, श्री एल.एन. प्रजापति के साथ श्री राजेष रायकवार, श्री बी एन षर्मा के साथ श्री रमणसिंह हाणा, श्री मगनसिंह कनेल के साथ श्री रमेषचंद्र हाडा, डाॅ. जामुसिंह सेहलोद के साथ श्री हिमसिंह डावर, श्री दयाराम सोलंकी के साथ श्री मथियास डामोर, श्री रमण डामोर के साथ श्री रमेषचंद्र लौहार, श्री छगनलाल मुंगड के साथ डाॅ मनीष परमार, श्री आर सी दोहरे के साथ डाॅ जगदीष भाबोर, डाॅ. अनिल मेडा के साथ श्री पारस जैन तथा रिजर्व दल अंतर्गत सुश्री राषि श्रीवास्तव के साथ कुमारी दीपिका खडिया, श्री एवं श्री गोपाल भूरिया के साथ डाॅ जी एस परिहार की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद अंतर्गत सेक्टर अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार धकीते के साथ डाॅ प्रवेष उपाध्याय, श्री हेमराज यादव के साथ श्री भागीरथ षंखवार, श्री महेंद्रसिंह घनघोरिया के साथ डाॅ मोहन गुप्ता, श्री जगरीष सोनी के साथ डाॅ अखिलेष सोराडा, श्री एस.एस. षर्मा के साथ श्री संदीप मेडतवाल, श्री डी.एस. सिसौदिया के साथ डाॅ देवेंद्र कुमार दुबे, श्री बी.पी. सालवे के साथ श्री के के राणावत, डाॅ देवेंद्र डावर के साथ श्री चेतनकुमार जैन, श्री धीरज जामोद के साथ श्री के सी षुक्ला श्री योगेंद्र प्रसाद के साथ श्री निहालसिंह सिसोदिया, श्री सुरेषचंद्र जलानिया के साथ डाॅ प्रीतम चैंगड, श्री पीटर रेबेलो के साथ श्री कोमलसिंह गामड, श्री दिलीप निनामा के साथ श्री नाथूलाल गवली, डाॅ रामलाल गणावा के साथ श्री कमलसिंह ठाकुर, श्रीमती इषिता मसानिया के साथ कुमारी मानू रावत, श्री दिलीप राठौर के साथ श्री वीरसिंह बिलवाल, श्री डी.सी. अग्रवाल के साथ श्री दलसिंह राठौर, श्री अजय चैहान के साथ श्री सुरेंद्र गणावा, डाॅ राकेष कुमार गुप्ता के साथ डाॅ आर एस नाईक, श्री एम.एल. टंाक के साथ डाॅ दिनेष कुमार चैधरी, डाॅ मनीष चैहान के साथ डाॅ संजय कुमार बामनिया, श्री प्रज्ञेष रावत के साथ डाॅ षैलेष डामोर, श्री अमित कुमार दोहरे के साथ डाॅ धर्मेष ंिसह बघेल, श्री छगनसिह बामनिया के साथ डाॅ काॅपसिंह कटारा, श्री एम डी सिरोठिया के साथ डाॅ के एस डोडवा, डाॅ. विनोद षुक्ला के साथ श्री संजय पाटीदार, श्री सी.एस. पाटीदार के साथ श्री छतरंिसंह नायक, डाॅ अरविंद पंवार के साथ श्री दुर्गादास बैरागी, श्री चिमनंिसह मंडलोई के साथ डाॅ सुभाष पंवार, श्री चंद्रमोहन अहिरवार के साथ डाॅ भारतसिंह रावत, श्री रविंद्रसिंह सिसौदिया के साथ डाॅ हेमेंद्र सिंह देवडा एवं रिजर्व दल अंतर्गत श्री दिनेष कटारा के साथ श्री रामसिंह खराडी, श्री संजय हुक्कू के साथ श्री राजाराम परमार की ड्यूटी लगाई गई है।

एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने संकल्प लेकर की मतदान के लिये की अपील
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के आजीविका समूह की महिलाओ द्वारा मतदान का संकल्प लेकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

थांदला मे ग्रीष्मकालीन खेल षिविर मे खिलाडिया ने लिया षत प्रतिषत मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में मतदान षत प्रतिषत सुनिष्चित करने के लिये षपथ दिलाई जा रही है। इसी क्रम मे आज विधानसभा क्षेत्र थंादला मे आयोजित हो रहे ग्रीष्मकालीन षिविर मे खिलाडियो ने मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने का संकल्प लिया।

दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे षासकीय उचित मूल्य की दुकान की दीवार पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं मतदान दिनांक लिखकर मतदाताओ मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है।

क्लस्टर स्तर पर बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न
बैठक मे सभी सदस्यो को मतदाताओ को वैकल्पिक दस्तावेजो के बारे मे बताने के लिये कहा गया
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत षत प्रतिषत मतदाता पर्ची वितरण एवं पोलिंग बूथ स्तर पर आयोजित षपथ कार्यक्रम आदि की सभी की समीक्षा के लिये आज जिले के सभी क्लस्टर मे समस्त बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। थांदला विधानसभा क्षेत्र के नारेला, हरिनगर, रामा ब्लाक के खेडा, उमरकोट मे जनपद सीईओ ने स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्षन दिया। बैठक मे क्लस्टर के क्षेत्र मे आने वाली सभी पंचायतो की सीमा मे स्थित सभी मतदान केंद्र के बीएजी के समस्त सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे षत प्रतिषत मतदान के लिये और क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। बैठक मे सभी सदस्यो को बताया गया कि मतदाताओ को मतदान दिवस 19 मई को मतदान करने आते समय अपने साथ आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड या आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजो मे से अन्य कोई एक दस्तावेज साथ मे अनिवार्य रूप से लाने के लिये कहे। बैठक के बाद बीएजी के सदस्यो ने षत प्रतिषत मतदान हेतु षपथ ली।

परिवार के मुखिया ने हस्ताक्षर कर पूरे परिवार की ओर से मतदान करने का लिया वचन

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 निर्वाचन के लिये 19 मई 2019 को मतदान होना है। मतदाताओ को मतदान अवष्य करने के लिये बीएजी के सदस्यो द्वारा उनके संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र के क्षेत्र मे निवास करने वाले मतदाताओ के द्वारा षत प्रतिषत मतदान की षपथ का कार्यक्रम आयोजित कर षपथ पष्चात षपथ प्रारूप मे प्रत्येक मतदाता के नाम एवं हस्ताक्षर प्राप्त किये जा रहे है। इसी क्रम मे आयोजित षपथ कार्यक्रम मे परिवार के मुखिया द्वारा रजिस्टर मे हस्ताक्षर कर पूरे परिवार की ओर से मतदान करने का वचन दिया जा रहा है।

षासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर विक्रताओ ने मतदाताओ को मतदान दिनांक के पोस्टर प्रदान कर किया गया मतदान हेतु जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज जिले मेे पेटलावद मार्केटिंग षहरी क्रमांक 2 पर विक्रेता श्री दरबार द्वारा राषनकार्ड धारी ग्रामीण मतदाताओ को मतदाता जागरूकता संबंधी एवं मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी के पोस्टर प्रदान कर मतदाताओ को मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही एक अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे ईपिक कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा का जाॅब कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस इत्यादि साथ लाने के लिये समझाईष दी गई। विक्रेताओ ने उपस्थित समस्त ग्रामीण मतदाताओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ दिलाई।

ग्राम बोरडी मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा दी गई वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज ब्लाॅक थांदला के ग्राम बोरडी मतदान केंद्र मे भ्रमण कर मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही वैकल्पिक पहचान पत्र ले जाने की जानकारी का फ्लेक्स लगाकर जानकारी दी गई।

खेल परिसर मे खिलाडी ने दिलाया बच्चो को अपने माता पिता से मतदान करवाने का संकल्प
कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित षासकीय सेवको भी थे उपस्थित
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे मतदाताओ के द्वारा षत प्रतिषत मतदान की षपथ का कार्यक्रम आयोजित जा रहा है, जिसके तहत विगत 14 मई को खेल परिसर झाबुआ के मैदान पर उपस्थित बैडमिटन, जूडो कराटे, षतरंज, तीरंदाजी इत्यादि के खिलाडियो को तीरंदाजी की खिलाडी भव्या ने अपने माता पिता, भाई बहन, दादा दादी एवं परिवार के सभी सदस्यो से मतदान अवष्य करवाने के लिये संकल्प दिलाया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ओझा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री उमंग सक्सेना सहित षासकीय सेवको एवं आमजन ने भी षपथ को दोहराया। इस अवसर पर षतरंज के विजेता खिलाडियो को रोटरी क्लब की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।

हिमांक्षी व नंदनी ने किया प्रदेश व जिले को गौरवान्वित

झाबुआ । राष्ट्रीय शालेय तीरंदाजी प्रतियोगिता आंध्र्रप्रदेश मंे मध्यप्रदेश की बालिका टीम ने अण्डर 14 मे इण्डियन राउण्ड 20 व 30 मीटर मंे स्वर्ण पदक जीता। टीम मंे तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ की 2 बालिका खिलाडी कुमारी हिमांक्षी व कुमारी नंदनी शामिल है, यह जिले के लिए गौरव का पल है। जानकारी अनुसार प्रथम बार जिले के किसी खिलाडी ने अधिकृत राष्ट्रीय शालेय तीरंदा़जी प्रतियोगिता मंे स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, इसके पूर्व गत वर्ष कराते प्रशिक्षण केन्द्र की निधी त्रिपाठी ने कंास्य पदक अर्जित कर जिले को गौरवन्वित किया था। हिमांक्षी का चयन तीरंदा़जी अकादमी जबलपुर एवं नंदनी का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण धार मंे हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता मंे पदक प्राप्त करने पर जिला कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एस.पी.एस. चैहान एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने खिलाडियांे व उनके प्रशिक्षक जयन्ती लाल व जेवेन्द्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकानाएॅं दी है।

इनवायरन्मेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के लिये आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । पर्यावरण नियोजन एवं संगठन (एप्को) ने इनवायरन्मेंट मैनेजमेंट (पर्यावरण प्रबंधन) विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिये 26 जून तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदक का किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। स्नातक उपाधि में सामान्य वर्ग के लिये 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिये 8 हजार और आरक्षित वर्ग के लिये 6 हजार रुपये कोर्स फीस होगी। आवेदन शुल्क 200 रुपये है। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट ूूूण्मचबवण्पदपर उपलब्ध है। इस संबंध में फोन नम्बर 0755-2426765, 2463669 और 2466970 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए एप्को के ई-5 अरेरा कालोनी, पर्यावरण परिसर, भोपाल कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

देवझिरी क्लस्टर पर सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित होकर बीएजी के सदस्यो को दिया मार्गदर्षन
नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व बताया
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत षत प्रतिषत मतदाता पर्ची वितरण एवं पोलिंग बूथ स्तर पर आयोजित षपथ कार्यक्रम आदि की सभी की समीक्षा के लिये आज जिले के सभी क्लस्टर मे समस्त बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के देवझिरी क्लस्टर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्षन दिया। बैठक मे क्लस्टर के क्षेत्र मे आने वाली सभी पंचायतो की सीमा मे स्थित सभी मतदान केंद्र के बीएजी के समस्त सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे षत प्रतिषत मतदान के लिये और क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत ने सभी सदस्यो को बताया कि मतदाताओ को मतदान दिवस 19 मई को मतदान करने आते समय अपने साथ आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड या आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजो मे से कोई एक दस्तावेज साथ मे अनिवार्य रूप से लाने के लिये कहे। बैठक के बाद सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं उपस्थित अधिकारियो ने हाथ मे ईपिक कार्ड लेकर बीएजी के सदस्यो के साथ सेल्फी लेकर षत प्रतिषत मतदान हेतु षपथ दिलाई। नुक्कड नाटक दल के कलाकारो ने नाटक का मंचन कर मतदान का महत्व बताया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र ओझा एवं सीईओ जनपद झाबुआ श्री पी सी वर्मा उपस्थित थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई

$
0
0
निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 5 निलंबित

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 5 व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीठासीन अधिकारी बकतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, मतदान अधिकारी-3 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के लिपिक श्री प्रमोद कुमार जैन, पीठासीन अधिकारी नसरुल्लागंज, जनपद पंचायत के पंचायत समन्वयक श्री शंकरलाल धनवरे, मतदान अधिकारी-2 मरदानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री मोहन सिंह कीर एवं मतदान अधिकारी-1 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बुदनी के सहायक लेखापाल श्री मनोज विजयवर्गीय के विरुद्ध लोकसभा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित होने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।  

आदतन अपराधी जिला बदर

कलेक्‍टर एवं जिला दणडाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण एक आदतन अपराधी को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर एक वर्ष के लिए सीहोर जिले से जिला बदर कर दिया है। जिला दण्‍डाधिकारी ने आदेश जारी किया है मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत अपराधी 28 वर्षीय बहादुर सिंह दांगी पिता रघुवीय सिंह दांगी निवासी खाईखेड़ा थाना अहमदपुर जिला सीहोर के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है।  कलेक्‍टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर अनावेदक 28 वर्षीय बहादुर सिंह दांगी पिता रघुवीय सिंह दांगी निवासी खाईखेड़ा थाना अहमदपुर जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्‍कासित कर दिया है। अनावेदक जहां भी रहेगा वहां के पुलिस अधीक्षक को उस क्षेत्र में उपस्थिति की निरंतर सूचना देता रहेगा। यदि अनावेदक के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन हो तो उसकी सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर तथा थाना प्रभारी अहमदपुर को सूचित करेगा। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील हैं।

मतदान से 48 घण्टे पहले से सार्वजनिक सभाओं पर रहेगा प्रतिबंध

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत देवास संसदीय क्षेत्र के तहत सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 19 मई 2019 रविवार को मतदान कराया जायेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के  अंतर्गत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घण्टों में सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा। यह अवधि 17 मई को सायं 6 बजे से प्रारंभ होकर 19 मई  को सायं 6 बजे समाप्त होगी। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए कोई भी सार्वजनिक सभा या जूलूस आयोजित नहीं  करेगा। सिनेमा घर, केबल नेटवर्क, टेलीविजन या अन्य साधनों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रकाशन/प्रचार-प्रसार नहीं करेगा। इस अवधि में नुक्कड़ नाटक, संगीत सभा या अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों से भी चुनाव प्रचार अथवा मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

आष्टा में मदिरा दुकाने 17 से 19 मई तक बंद रहेगी

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत संसदीय क्षेत्र देवास के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र आष्टा में मतदान दिवस 19 मई 2019 के 48 घंटे पूर्व से लेकर मतदान शुष्क दिवस घोषित किया है। मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान समाप्‍त होने के नियत समय के साथ समाप्‍त होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान आष्टा क्षेत्र के किसी होटल, आहार गृह, मधुशाला, अथवा किसी सार्वजनिक या निजी स्‍थान में कोई स्‍पीरिटयुक्‍त, किण्‍वीत या मादक लीकर या वैसी ही प्रकृति का अन्‍य पदार्थ न तो विक्रय किया जायेगा ना दिया जायेगा, और ना ही वितरित किया जायेगा। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा ने आदेश करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2019 के समय शांति‍पूर्ण निर्वाचन हेतु प्रशासकीय व लोकहित में जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र की समस्‍त देशी, मदिरा एवं विदेशी दुकाने एवं मद्य भंडागार मतदान समाप्‍ति‍के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 17 मई 2019 शाम 6 बजे से 19 मई 2019 को मतदान समाप्‍ति‍ तक शुष्‍क दिवस (ड्राय डे) घोषि‍त किया गया है।

अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 29 मई

बी.आर.सी.सी जनपद शिक्षा केन्द्र सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्ष केन्द्र के निर्देशानुसार शिक्षा का अधिकार अधिनियिम के अन्तर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर वर्ष2019-20 में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क प्रवेश एवं पंजीकृत आवेदनों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 29 मई 2019 निर्धारित की गई है। इस प्रक्रिया के तहत बच्चों के पालकों/अभिभावकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन 29 मई तक किया जाएगा। आनलाईन आवेदन के बाद पालकों/अभिभावकों द्वारा आवेदन पावती व सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड किया जाकर पावती अनुसार आवेदक द्वारा जिस ग्राम/वार्ड का निवासी है उसके निकटस्थ हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल जहां पर संकुल केन्द्र है वहां पर     सत्यापन हेतु आवेदन पत्र में अंकित जानकारी के अनुसार मूल दस्तावेज, फोटो, सत्यापन प्रपत्र तथा आनलाईन आवेदन प्राप्ति की पावती सहित उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराना है। संकुल प्रभारी द्वारा मूल दस्तावेज के अनुसार सत्यापन करने के उपरांत सत्यापन प्रपत्र में पात्र/अपात्र दर्शाया जाकर सत्यापन प्रपत्र की एक प्रति आवेदक को प्रदान की जावेगी तथा एक प्रति जनपद शिक्षा केन्द्र सीहोर को भेजी जावेगी। आवेदकों को समस्त कार्यवाही के संबंध में मदद करने हेतु जनपद शिक्षा केन्द्र सीहोर में हेल्पडेस्क स्थापित की गई है जिससे सम्पर्क हेतु मोबाईल न. 9977465121, 9977317152 है। आवेदन करने एवं पंजीकृत आवेदनो का सत्यापन करने की प्रक्रिया संबंधी आवश्यक निर्देश जनपद शिक्षा केन्द्र सीहोर एवं सभी संकुल केन्द्रो के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराये गये है। कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के प्रवेश के लिए आनलाईन निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया नियत अंतिम तिथि 29 मई 2019 के पूर्व कराई जाकर अधिक से अधिक बच्चों के निःशुल्क प्रवेश कराने की पालकों/अभिभावकों से विनम्र अपील है।

महिला एवं बाल विकास द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान का आयोजन

sehore news
अनाथ निराश्रित तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बालकों के संरक्षण हेतु शासन द्वारा अनेको योजनायें संचालित की जा रही है। जिससें बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उन्हे षिक्षा, कौषल उन्नयन तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहें है। इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरे प्रदेष में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है। सी क्रम में सीहोर कलेक्टर गणेष शंकर मिश्रा तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया के मार्गदर्षन में गणेष मंदिर सीहोर पर बाल कल्याण समिति, विषेष किषोर पुलिस इकाई, श्रम विभाग, षिक्षा विभाग, बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास तथा अषासकीय संस्था के संयुक्त दल द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाया गया। संयुक्त दल द्वारा 20 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए पाया गया जिन्हे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा सभी बच्चों तथा उनके माता पिता अभिभावकों की काउंसलिंग की गई। साथ ही किषोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अंतर्गत भिक्षावृत्ति करने पर सजा तथा जुर्माने की जानकारी प्रदान की गई। तत्पष्चात 13 बच्चों को उनके माता पिता को सौपा गया एवं 7 बच्चों के माता पिता उपष्थित नही होने तथा बच्चों को सुरक्षा तथा संरक्षण प्रदान करने हेतु बाल गृह भोपाल में प्रवेष दिलाया गया। भिक्षावृत्ति रोकथाम दल द्वारा मंदिर प्रबंधन समिति तथा तथा आम नागरिकों से आग्रह किया गया की बच्चों को भिख नही देवे तथा बच्चों को षिक्षा व संरक्षण हेतु अभियान को सफल बनाने मे सहयोग करें। 

पूर्णिया : असर बेअसर...प्रशासन का आदेश, फिर भी नहीं थम रहा डीजे शोर

$
0
0
- बारात में डीजे के धुन पर थिरक रहे लोग, कार्रवाई के नाम पर की जाती है महज खानापूर्ति 
dj-in-city-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :डीजे पर रोक लगाए जाने के बावजूद जिला प्रशासन के आदेश की खुलकर धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। शादी के मौके पर डीजे का जमकर प्रयोग किया जा रहा है। लगन के इस मौसम में अधिकांश शादियों में डीजे का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा हैं और बारात के साथ ही अन्य विधि विधानों में भी इसके धून पर लोग सड़कों पर झूमते नजर आ रहे हैं। वहीं डीजे के शोरगुल से आसपास के लोग परेशानी झेलने के साथ ही अपनी नींद खो रहे हैं। लोग प्रशासन के शिथिल रवैये को लेकर कोसते नजर आते हैं। पिछले महीने जिला प्रशासन ने डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। इसे लेकर आदेश जारी करते हुए डीजे बजने पर उसे जब्त करने का आदेश भी दिया था। कुछ दिनों के लिए जिले में डीजे का शोर थमा था और कार्रवाई भी थी। लेकिन पुन: अब शादी विवाह में बेरोकटोक डीजे बज रहा है। प्रतिबंध के बाद भी रात दस बजे के बाद डीजे व साउंड का शोर थम नहीं रहा है। प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर वैवाहिक कार्यक्रम में जमकर डीजे बजाए जा रहे हैं। ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के दावों की धज्जियां उड़ रही हैं। वैवाहिक समारोह में रोक के बाद भी डीजे बज रहा है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के सामने ये सब कुछ हो रहा है बावजूद इसके मौन साधे हुए हैं। 

...ध्वनि प्रदूषण के मानक का भी नहीं रखते ख्याल : 
सरकार की ओर से रात व दिन में ध्वनि प्रदूषण का मानक तय किया गया है। ताकि ध्वनि प्रदूषण से आम आवाम को दिक्कत न हो। सरकार के स्पष्ट आदेश के बाद भी दिन व रात में काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। डीजे व बैंड बाजा मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं। मई महीने में शुभ मुहूर्त के चलते शादियों की भरमार है। जिससे डीजे का भी ज्यादा शोरगुल नजर आ रहा है। 

...एसडीपीओ ने कहा होगी कार्रवाई : 
इस संबंध में एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि डीजे पर पूर्णता रोक लगा दिया था। बावजूद यदि डीजे बज रहा है तो वैसे डीजे संचालकों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।

पूर्णिया : ईंट भट्ठा उगल रहा जहरीला धुआं, पर्यावरण को खतरा

$
0
0
brick-factory-fog
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से अधिक ईंट भट्ठा संचालित है। ईंट भट्ठा की चिमनियों से निकलने वाला धुआं पर्यावरण को पूरी तरह से दूषित कर रहा है। सरकार द्वारा निर्माण के लिए आधारित मापदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए चिमनी मालिक सरकार को लाखों रूपए का चूना लगा रहे हैं। कहने को तो चिमनी मालिक कुछ टैक्स देते हैं पर, अफसरों की सांठगांठ के चलते राजस्व का लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। वहीं ईंट भट्ठों पर बगैर रॉयल्टी जमा किए ही मिट्टी की खुदाई हो रही है। सुबह होते ही ईंट भट्ठों के आसपास जेसीबी मशीन गरजने लगती है। मगर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी रोक लगाने का प्रयास नहीं करते। स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस अपना काम तमाम करने के बाद मिट्टी खुदाई की इजाजत देती है। जिस खेत में ईंट भट्ठा चिमनी का निर्माण होता है उसके इर्द गिर्द जमीन की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित हो रही है। लाचारी में किसान कम कीमत पर ईंट भट्ठा वाले को जमीन बेचने को मजबूर हो जाते हैं। इसके अलावा चिमनी से जो धुआं निकलता है उसे पर्यावरण में असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाती है लोग बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। पेड़ पौधे पर इसका प्रभाव पड़ता है। प्रखंड के बीरपुर, सिमलगाछी, कनैला, भोगा करियात, मंझेली समेत कई अन्य पंचायत में ईंट भट्‌ठा होने के कारण पेड़ पौधे सूख रहे हैं और ग्रामीणों ने बताया कि इसका सबसे अधिक प्रभाव नारियल के पेड़ पर पड़ता है। नारियल में लगे फल समय से पहले नीचे गिरने लगते हैं। वहीं ईंट भट्ठा में काम करने वाले लगभग एक तिहाई मजदूर बाल मजदूर होते हैं। जिसका शोषण ईंट भट्ठा मालिक करते हैं। इस नाबालिग मजदूर को भी एक गिरोह के जरिए ईंट भट्ठा में पहुंचाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग भी इस उद्योग के लिए गांव से बाहर करने की बात करता है। गांव के अंदर रहने वाले लोगों में बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। इस संबंध में डॉ एसपी झा ने बताया कि चिमनी से जो धुआं निकलती है। वह धुआं कोयले के जले आग से होती है। धुआं के साथ छोटे छोटे कण जिसे हम नंगी आंखों से देख नहीं पाते हैं। वही सांस के द्वारा हमारे अंदर प्रवेश करते हैं और हमें बीमार कर देते हैं।

...शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई : 
जिले में कुल 129 ईंट भट्‌ठा निबंधित है। जिसकी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। यदि कहीं अवैध रूप से ईंट भट्‌ठा संचालित है तो बेशक शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।  : अनिल कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्णिया।

जेट एयरवेज की खबर आपके लिए खबर होगी पर हमारे लिए जिंदगी का सवाल है: संजना सिंह

$
0
0
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करती हूँ कि वो इस मुद्दे पर अपनी नजर डालें।
jet-employee-sanjana-apeal-to-pm
नयी दिल्ली।हां, जेट एयरवेज के हजारों कर्मचारियों और उनके परिवार पर बहुत बड़ा संकट आ गया है। इमरजेंसी फंडिंग ही हमारी सबसे बड़ी उम्मीद थी पर वो भी टूट चुकी है। यह कहना है संजना सिंह नामक प्रभावित परिवार की बेटी का। वह कहती हैं कि सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाती हूँ। जितनी जल्दी हो सके जेट एयरवेज को बचाया जाए। नहीं तो हर रोज एयरलाइन को करोड़ों का नुकसान होगा और इसका बचना और मुश्किल होता जाएगा। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करती हूँ कि वो इस मुद्दे पर अपनी नजर डालें। मैं जेट एयरवेज के एक कर्मचारी की बेटी हूँ। मेरे पिताजी ने 20 सालों तक जेट एयरवेज में काम किया पर अब वो नौकरी खो देंगे। इससे हमारे परिवार पर बहुत बड़ा संकट आ जाएगा। हमने अपने लिए जो भी सपने सजाए थे, सब टूटकर बिखर जाएंगे। यहाँ तक कि मुझे लगता है कि मैं अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाउंगी। जेट एयरवेज का बचना हमारे लिए बहुत जरूरी है। हम भी इस देश के नागरिक हैं और ईमानदारी से अपना टैक्स भरते हैं और हमने देश के विकास में योगदान भी दिया है। इसलिए माननीय प्रधानमंत्री जी से मदद मांगना हमारा अधिकार है। 17 अप्रैल की वो शाम मैं कभी नहीं भूलूंगी। उसी शाम जेट एयरवेज के भविष्य का फैसला हुआ था और शायद हमारे भविष्य का भी।उस दिन मेरे पिताजी ने अपनी नौकरी खोई थी। वो पिछले 20 साल से जेट एयरवेज में काम करते थे।जेट एयरवेज का आर्थिक संकट अखबारों की हेडलाइन बना हुआ है। कर्मचारियों की सैलरी ना मिलना, मेडिकल पॉलिसी का प्रीमियम भरने के लिए भी पैसे का ना होना, मुसीबतों की लिस्ट लंबी है। मेरा परिवार आर्थिक रूप से जेट एयरवेज पर पूरी तरह निर्भर था, इसी से हमारा गुजारा होता था। मैं हर गुजरते दिन के साथ एक चमत्कार की उम्मीद करती थी कि जेट एयरवेज को बचा लिया जाए। ।सवा, पर वो सारी उम्मीदें टूटकर बिखर गई हैं।मेरा दिल इस बात से भर आया कि जेट एयरवेज के ही कुछ कर्मचारी अब इसे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। इस एयरलाइन के साथ मेरे जैसे ना जाने कितने परिवारों का भविष्य जुड़ा हुआ है। जेट एयरवेज का बचना जरूरी है। मैंने बहुत सारे सपने देखे थे और मैं इनको टूटने नहीं दूँगी। मैं चाहती हूँ कि मेरे पिताजी और जेट के सभी कर्मचारियों को उनकी नौैकरी वापस मिले।मैं इस लड़ाई में हार नहीं मानूँगी।कृपया मेरी पेटीशन पर आज ही हस्ताक्षर करें ताकि हमारी आवाज सरकार तक पहुँचे। हम मिलकर हजारों परिवार के सपनों को बचा सकते हैं।

बिहार : ठनके से पुत्र की मौत, पिता गंभीर

$
0
0
one-death-cloud-blast
कसबा : कसबा थाना क्षेत्र के गुरही पंचायत के व खोरबाड़ी गांव के बीच बदुवा मोड़ के समीप गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे ठनके की चपेट में आने से खोरबाड़ी टोल निवासी मो जमाल (30) की मौत हो गई। वहीं मृतक के पिता कैयस गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार वह अपने खेत में ट्रैक्टर से मक्का लाने जा रहे थे। अचानक मौसम बिगड़ गया। आसमान में बादल छा गए। बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने लगी। आनन फानन में मो नाजाम अपने पिता मो कैयस के साथ ट्रैक्टर लेकर मक्का को बारिश से बचाने की फिराक में जैसे ट्रैक्टर से बदुवा मोड़ पर पहुंचे कि बिजली के साथ ठनका गिर पड़ा। ठनका की चपेट में आने से पुत्र मो नाजाम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं पिता ठनका से गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर घटना की जानकारी होते ही शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को कसबा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने गंभीरता को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। ठनके से मौत और घायल की खबर मिलते ही मृतक के परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतकों के परिवार में चीख पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना के कसबा थानाध्यक्ष पंकज आनंद व एएसआइ मो सफीक दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई

$
0
0
माइक्रो आब्जर्वर मतगणना कार्यो से प्रशिक्षित हुए

vidisha news
लोकसभा आम निर्वाचन के लिए हुए मतदान उपरांत मतगणना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 मई की प्रातः 8 बजे से विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज के निर्धारित कक्षों में की जाएगी। मतगणना कार्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप पूर्ण पारदर्शी निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए मतगणना कर्मचारियों एवं माइक्रोआब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।  माइक्रोआब्जर्वरो के लिए मतगणना संबंधी प्रशिक्षण 16 मई गुरूवार को एसएटीआई के स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा मेें आयोजित किया गया था। उक्त प्रशिक्षण में 116 माइक्रोआब्जर्वर को मतगणना कार्यो से मास्टर टेªनर्सो द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने माइक्रोआब्जर्वर से कहा कि मतगणना के दौरान निगरानी के दायित्व का निर्वहन माइक्रोआब्वर्जर द्वारा किया जाएगा। आयोग द्वारा जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है से वे भलीभांति अवगत हो। मतगणना के संबंध में जो भी जिज्ञासा अथवा समस्या हो तो उसका समाधान प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण कक्ष को छोड़े। लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सिरवानी ने बताया कि भारत सरकार के विभागों मंे नियुक्त अधिकारियो को माइक्रोआब्जर्वर का दायित्व सौंपा गया है। विदिशा जिले में बैंकर्स, एलआईसी, केन्द्रीय विद्यालय के अधिकारियों को माइक्रोआब्जर्वर का दायित्व सौंपा गया है।  प्रत्येक विधानसभा के मतों की गणना हेतु 14-14 टेबिलों पर की जाएगी। मतगणना कार्य की शुरूआत डाक मतपत्रों की गणना से शुरू होगा। डाकमत पत्र गणना संबंधी कार्य रिटर्निंग आफीसर के जिलों में किया जाएगा।  मास्टर टेªनर्स श्री मणी मेहता ने बताया कि माइक्रोआब्जर्वर के लिए प्रथम चरण का रेण्डमाइजेशन हो गया है जिसके अनुसार यह तय हुआ है किन-किन अधिकारियों की ड्यूटी माइक्रोआब्वर्जर के दायित्व निर्वहन हेतु लगाई गई है। द्वितीय रेण्डमाइजेशन में इन माइक्रोआब्जर्वरों को विधानसभावार मतगणना के दायित्व सौंपे जाएंगे। तृतीय रेण्डमाइजेशन में विधानसभा व नियुक्त माइक्रोआब्जर्वरों को यह ज्ञात होगा कि विधानसभा की किस टेबिल पर बैठकर मतगणना के कार्य को सम्पन्न कराना है।  मतगणना कार्य 23 मई की प्रातः आठ बजे से शुरू होगा जबकि माइक्रोआब्जर्वरो को प्रातः छह बजे उपस्थित होना होगा। मास्टर टेªनर्सो द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मतगणना टेबिल पर एक-एक माइक्रोआब्जर्वर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आरो एवं एआरओ की टेबिल पर भी माइक्रोआब्जर्वर नियुक्त किए गए है इस प्रकार प्रत्येक विधानसभा के लिए क्रमशः 16-16 माइक्रोआब्जर्वर तैनात किए गए है।  मास्टर टेªनर्साे द्वारा मतगणना कक्ष में रखी जाने वाली टेबिल के किस तरफ माइक्रोआब्जर्वर बैठेगे ताकि उन्हें ईव्हीएम से प्रदर्शित होने वाले मतो का सुगमता से अवलोकन किया जा सकें।  प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियो को बताया गया कि किस प्रकार उनकी टेबल पर कन्ट्रोल यूनिट लाई जायेगी, किस प्रकार कन्ट्रोल यूनिट की सील को मतगणना एजेंटो को दिखाना है उसे हटाकर मशीन में डाले गये वोटो की गिनती कर पत्रक तैयार किये जायेंगे। तैयार पत्रको को किस प्रकार सहायक रिटर्निंग अधिकारी तक पहुंचाया जायेगा आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान माइक्रोआब्जर्वर को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी कन्ट्रोल  यूनिट पर किस प्रकार गणना का कार्य किया जायेगा। इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया।  इस दौरान प्रतिभागियो के प्रश्नो का समाधान भी किया गया। 

मतगणना सुपरवाईजरों एवं सहायको के लिए प्रशिक्षण आज

लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना कार्य 23 मई की प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। मतगणना कार्य हेतु नियुक्त सुपरवाइजर एवं सहायको के लिए 17 मई को दो पालियों में एसएटीआई के स्मार्ट क्लास रूम में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि गुरूवार 17 मई की प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मतगणना सुपरवाईजरो को तथा दोपहर दो बजे से मतगणना सहायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

vidisha news
राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को विदिशा जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिला मलेरिया अधिकारी श्री बृजमोहन वरूण ने बताया कि प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ केके नागवंशी के मार्गदर्शन में गुरूवार को काछी मोहल्ला वार्ड 26 में डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आंगनबाडी केन्द्र में एक कार्यशाला आयोजित कर महिलाओं को डेंगू के लक्षण व बचाव के उपाय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी श्री वरूण ने डेंगू मच्छरों की उत्पत्ति कैसे होती है पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उनके द्वारा बचाव के उपायो से भी अवगत कराया गया। यदि किसी को डेंगू हो जाता है तो जिला चिकित्सालय सहित समस्त शासकीय चिकित्सालयों में पीड़ित मरीज का निःशुल्क इलाज कराए जाने के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। इस दौरान डेंगू बुखार क्यो होता है, डेंगू कैसे फैलता है के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा मच्छरों का जीवन चक्र, मच्छर कहां पैदा होते है और इन पर कैस नियंत्रण पाया जा सकता है, लार्वा का नाश कैसे करें, मच्छर के काटने से कैसे बचें इत्यादि के संबंध में भी जानकारी दी गई।   कार्यक्रम के उपरांत वार्ड-26 में डेंगू के प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अंतर्गत 26 घरो में जाकर बीमारी फैलाने वाले मच्छरो के प्रजनन स्थलों का सर्वे किया गया है। इसके पश्चात् जनजागृति का संदेश देने के उद्वेश्य से वार्ड में रैली का आयोजन किया गया था। उपरोक्त कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग के अलाव महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा सहायिका व वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images