Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : प्रखण्ड स्तरीय नियोजित शिक्षक संघ की बैठक में आपसी वार्ता पर होगा अमल

$
0
0
teacher-union-meeting
अरुण कुमार (आर्यावर्त) वीरपुर में आज गुरूवार को नियोजित शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार राय जबकि संचालन रितेश कुमार ने किया।इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियोजित शिक्षकों को “समान काम समान वेतन” को खारिज कर देने के फैसले से शिक्षकों में गहरा असंतोष व्याप्त था।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि “समान काम समान वेतन” को लेकर शिक्षकों का लगातार चरणबद्ध तरिके से आंदोलन करने की जरूरत है। इस बातों का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही शिक्षकों के विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाने की भी सहमति जताई गई।शिक्षकों ने फैसला लिया कि सभी गैर अशैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे।जिसमें बीआरपी,सीआरसी,बीएलओ,प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य कार्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षक,एक साथ अपना त्याग पत्र देंगे।शिक्षक कन्हैया भारद्वाज ने कहा कि अगर हड़ताल करने की बात हुई तो हम सभी शिक्षक एक साथ हड़ताल पर जायेंगे। इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय 21 सदस्यीय कमिटी भी गठित की गयी।जिसमें नौला से कपिलदेव सहनी,नौला से मो०शाकिर अनवर अंसारी,भवानंदपुर से नवीन कुमार,वीरपुर पुर्वी से राम नरेश दिनकर,वीरपुर पश्चिमी से मो०शफी आलम,पर्रा से- फैसल जी,जगदर पंचायत से संजीव कुमार,गेन्हरपुर से जितेंद्र चौरसिया,महिला शिक्षिका में दिव्या  भारती,प्रखंड से प्रमोद कुमार राय,कन्हैया भारद्वाज,नीरज कुमार,संतोष कुमार, रामउदय महतो,धनंजय कुमार,रितेश कुमार मनोज प्रभाकर,मीना कुमारी,अरुण ठाकुर समेत दो और शिक्षक को शामिल किया गया।बैठक को कृष्ण कुमार,मीना कुमारी, पुष्पलता कुमारी,सुधा कुमारी,रामसागर चौधरी,मनोहर विद्यार्थी,रौशन कुमार,शशि कुमार,आशियाना प्रविण, कुन्ति देवी,विद्या   सिंह,संजीव झा,नीरज कुमार,मनोज प्रभाकर,राम नरेश दिनकर ने संबोधित किया।

पूर्णिया : महिलाओं को आत्मनिर्भर के लिए आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

$
0
0
training-anganwadi
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :जिला प्रशासन के निर्देश पर आईसीडीएस केस के क्रियान्वयन के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार के लिए दिपालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण चार बैच में कुल 158 प्रतिभागियों को दिया गया। वहीं दूसरा प्रशिक्षण 18 से 20 मई तीन दिनों तक तीन बैच में कुल 96 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों के रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर माइक, इंटरनेट, एलसीडी स्क्रीन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किया है। दिपालय के संयोजक डॉ एके रमन ने बताया कि महिलाओं के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को स्वरोजगार और आत्म निर्भर बनने का मौका मिलेगा। सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। रमन ने कहा दिपालय हमेशा भटकी हुई महिलाओं को मदद करने में अपना अहम योगदान दे रहा है। इस तरह के प्रशिक्षण से महिला अपने परिवार के साथ अपना सुखद भविष्य का सपना साकार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकोें द्वारा दिया जा रहा है।

बिहार : 50,000 का इनामी दो नक्सली वॉन्टेड गिरफ्तार, STF जवानों को मिली कामयाबी

$
0
0
two-naxal-arrest-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,बिहार एसटीएफ की टीम को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।वो कामयाबी दो कुख्यात वॉन्टेड नक्सली जिनके ऊपर 50 हजार रुपए के एक ईनामी घोषणा थी।ऐसे ही अपराधी को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि ये दोनों ही बड़ी कामयाबी एसटीएफ को दो अलग-अलग जगहों पर मिली है।जिस कुख्यात नक्सली को एसटीएफ की टीम ने अपने गिरफ्त में लिया है, उसका नाम कैलाश ठाकुर उर्फ प्रभात उर्फ नेता जी है।शिवहर जिले के रहने वाले इस कुख्यात नक्सली के उपर नक्सल गतिविधियों को अंजाम देने के साथ ही हत्या,लूट और डकैती के करीब एक दर्जनों भर से ज्यादा एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज है। काफी समय एक लम्बे अर्से से बिहार पुलिस की टीम को इस कुख्यात की तलाश थी।एसटीएफ की टीम काफी समय से इसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही थी।जब कैलाश ठाकुर शिवहर में अपने घर पर था, तभी एसटीएफ की टीम ने छापेमारी और घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार कर लिया।

बेगूसराय में मिली दूसरी बड़ी सफलता
एसटीएफ को दूसरी कामयाबी बेगूसराय में मिली।जहाँ से पटना जिला के कुख्यात व 50 हजार के ईनामी अपराधी बमबम सिंह उर्फ बनरा को गिरफ्तार किया गया।इस ईनामी अपराधी की तलाश भी पुलिस को लम्बे समयों से थी।पटना जिला से भाग कर इसने बेगूसराय में अपना ठिकाना बना लिया था।पटना जिला के मरांची थाना के तहत रहने वाले इस कुख्यात अपराधी के उपर हत्या,लूट,डकैती और रंगदारी के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज है।इस अपराधी ने अपने इलाके में काफी दहशत फैला रखी थी।इसके गिरफ्तारी से पुलिस के साथ-साथ आम लोगों ने भी काफी राहत की सांस ली है।

पूर्णिया : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शराब बेचने व परोसने का धंधा

$
0
0
alcohal-business-in-bihar-on-social-mediaपूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : एक ओर जहां सूबाई सरकार शराबबंदी को लेकर तरह तरह के हथकंडे अपना रही है वहीं दूसरी ओर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें हैं जो शराबबंदी का मखौल उड़ा रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलरिया गरेय्या टोला का शराब बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है। जिसमें देशी शराब विक्रेता जंगल के समीप जलावन में शराब छिपा कर ग्राहकों को शराब परोसते नजर आ रहे हैं। बिना किसी डर भय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देशी व विदेशी शराब घर घर जाकर परोसी जा रही है। वहीं प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में है। ऐसे में सरकार की शराबबंदी नीति को लोग कोसते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीरपुर लोखरा, सपनी, मंझेली, रानीपतरा सहित कई क्षेत्रों में इन दिनों देशी व विदेशी शराब माफिया का साम्राज्य कायम हो चुका है। जिससे मुक्ति दिलाने में प्रशासन भी विफल साबित हो रहा है। खासकर बीरपुर पंचायत इन दिनों शराब तस्करों का हब बना हुआ है। कुछ लोगों ने बताया कि बेलौरी सनोली मार्ग के माध्यम से शराब तस्कर शराब की तस्करी करते हैं। इस रास्ते से शराब की तस्करी करने में ज्यादा रिस्क नहीं उठाना पड़ता है। कुछ माह पूर्व भी सपनी बाजार में बॉक्स बनाए ठेला में शराब की बड़ी खेप को पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर पकड़ा था। ज्यादातर तस्कर ऑटो और ठेले के द्वारा ही इस रास्ते से शराब तस्करी करते हैं। जिस पर प्रशासन का ध्यान बहुत कम जाता है। अखिलेश कुमार नामक युवक ने देशी शराब बिक्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

बिहार : कुख्यात अपराधी नरेश महतो व उसके तीन साथी हथियार समेत गिरफ्तार

$
0
0
three-arrest-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) काफी तैयारी और मशक्कत के बाद पुलिसप्रशासन को मिली एक और कामयाबी।पुलिस ने इनामी कुख्यात अपराधी नरेश महतो को उसके गाँव से ही गुरुवार की सुबह गिरफ्तार करने में हुआ कामयाब।पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है,पुलिस ने उसके साथ उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।इनामी अपराधी व उसके साथियों के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधी नरेश महतो पर जिला पुलिस ने 4 हजार व डीआईजी ने 10 हजार कुल 14000 रुपये का इनामी घोषणा भी कर रखा था।ये अपराधकर्मी जिले के नावकोठी थाना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था और उसकी गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई थी।इनामी अपराधी की गिरफ्तारी भी किसी चुनौती से कम नहीं था।इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी एसपी सह बलिया एएसपी अंजनी कुमार ने आज नावकोठी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि समसा गांव में कुख्यात अपराधी नरेश महतो किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर नावकोठी थाना के समसा निवासी वसंत लाल महतो के पुत्र नरेश महतो (30वर्ष),बखरी थाना के कोठियारा (चकहमीद) निवासी रामचरित्र महतो के पुत्र राम कुमार महतो (40वर्ष),इसी पंचायत के चकहमीद निवासी विन्देश्वरी महतो के पुत्र चंद्र भूषण कुमार (40वर्ष) और चकहमीद के ही नारायण महतो के पुत्र शिवम महतो (30वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।इन लोगों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,एक देसी कट्टा, 7.62MM (SLR) के 11 और 7.65MM के 11 कारतूस,03 खोखा,एक मैगजीन, 05 मोबाइल और दो बाइक बरामद किया है।नरेश महतो दो हत्या समेत पाँच मामलों में 9 साल से फरार चल रहा था।इसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।छापेमारी दल में नावकोठी थानाध्यक्ष शशि कुमार, पु०अ०नि० भोला राम व गृहरक्षक सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

बिहार : तपती गर्मी भी नहीं डिगा सकी नन्हें रोजेदारों के नेक इरादे को, अल्लाह की इबादत में ही है सबकुछ

$
0
0
junor-roja-boy
निक्कू कुमार झा । चंपानगर : खुदा के इबादत करने की कोई उम्र नहीं होती। यह साबित कर दिया है रमजान के पाक महीने में बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चों ने भी रोजा रखकर। एक ओर जहां गर्मी में प्यास और भूख को बड़े बुजुर्ग सहन नहीं कर पाते हैं और चल रही गर्म हवा के थपेड़ों से और लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसके बावजूद भी बच्चें भूखे प्यासे करीब 16 घंटे तक रोजा रख रहे हैं। मई माह की तपती गर्मी भी उनके इरादे को डिगाने में नाकाम है। नन्हें रोजेदारों के चट्टानी जज्बा का ही नतीजा है कि बिना किसी परेशानी के अपना रोजा पूरा कर रहे हैं। बच्चों के इस जज्बे के लिए घर के दीनी माहौल की बड़ी भूमिका है। ऐसे रोजेदार बड़े ही अकीदत इमान और जज्बे के साथ रोजा रख रहे हैं। चंपानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बच्चे रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने में लगे हुए हैं। कई नन्हें रोजेदार दिनभर की रोजा के बाद इफ्तार करते दिखे। मुस्लिम इलाकों में रमजान की रौनक घर से बाजार तक देखी जा रही है। हर तरफ अल्लाह की इबादत के लिए धार्मिक किताबें और टोपियां खरीदी जा रही हैं।

...क्या कहते हैं नन्हें रोजेदार : 
इस रमजान माह में रोजा रखना शुरू किया है। सुबह सहरी के बाद नमाज व कुरआन शरीफ पढ़ने में दिन गुजर जाता है। रोजे रखने से अल्लाह खुश होकर बरकत व खुशहाली अता फरमाते हैं। : मो आउस, 08 वर्ष

तीन साल से रमजान के पाक माह में रोजा रख रहा हूं। दिन में नमाज अदा करने के साथ कुरआन शरीफ पढ़ता हूं। रोजे रखने से दिल को सुकून की अनुभूति होती है। : मो अफाक, 10 वर्ष

रमजान पाक महीना है। 2 वर्ष से रोजा रख रहा हूं। शाम को इफ्तार कर नमाज अदा करने के बाद रोजा खोलता हूं। : मो साहिल, 12 वर्ष

पांच वर्ष से रोजा रख रहा हूं। सुबह स्कूल भी जाना पड़ता है इसके बाद दिन में नमाज अदा करने के साथ खुदा से अमन, चैन, भाईचारे व खुशहाली की दुआ करता हूं। रोजे रखने से खुशी मिलती है। : मो मुबारक, 13 वर्ष

9 वर्ष से रोजा रख रहा हूं। घर का काम करने के साथ साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता हूं। रोजा रखने से दिल को सुकून महसूस होती है। : मो शमशाद आलम, 16 वर्ष

...खुद पर संयम रखने का महीना है रमजान : 
रमजान के महीने को नेकियों आत्मनियंत्रण और खुद पर संयम रखने का महीना माना जाता है। मान्यता है कि इस दौरान रोजा रख भूखे रहने से दुनिया भर के गरीब लोगों की भूख और दर्द को समझा जाता है। क्योंकि तेजी से आगे बढ़ते दौर में लोग नेकी और दूसरों के दुख दर्द को भूलते जा रहे हैं। रमजान में इसी  दर्द को महसूस किया जाता हैै। रोजे को कान, आंख, नाक और जुबान का भी रोजा माना जाता है। रोजे के दौरान न बुरा सुना जाता है, न बुरा देखा जाता है और न ही बुरा महसूस किया जाता है। न ही बुरा बोला जाता है। यह पूरा महीना आत्मनियंत्रण और खुद पर संयम रखने का महीना होता है।  : मो असलम, मस्जिद इमाम। 

आजाद ने मोदी की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से की

$
0
0

azad-said-modi-like-tughlaq
शिमला, 16 मई , कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों को 14वीं सदी के दिल्ली के विवादित शासक मोहम्मद बिन तुगलक के फैसलों सा बताया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने 2016 की नोटबंदी के कदम की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने अपने शासन में कई ‘तुगलकी फरमान’ जारी किये जिनके चलते आम जनता को परेशानी हुई। आजाद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मोदी ने 500 रुपये, 1,000 रुपये के नोट को नये नोटों से बदला जैसा तुगलक अपने शासन के दौरान कांसे और तांबे की मुद्रा जारी करता था।’’  तुगलक ने 14वीं सदी में दिल्ली की सल्तनत पर शासन किया था। उन्हें सल्तनत की राजधानी दिल्ली से दौलताबाद बदलने और गैर कीमती धातु की मुद्रा को शुरू करने जैसे विवादित फैसलों के लिये जाना जाता है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी ने नोटबंदी का फैसला ‘‘आरबीआई गवर्नर और मंत्रिमंडल की सलाह लिये बगैर’’ किया। आजाद ने दावा किया कि नोटबंदी और गलत तरीके से लायी गयी जीएसटी से अर्थव्यवस्था पर, खास तौर पर लघु और मध्यम उद्योगों पर बुरा असर पड़ा। इसके चलते साढ़े चार करोड़ लोगों से रोजगार छिन गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार की इस योजना से बीमा कंपनियों को 3,000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ जबकि महज 45 फीसदी किसानों को ही इस योजना के तहत बीमा कवर मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने संसद में पूछा था कि क्या इस योजना को किसानों के लाभ के लिये शुरू किया गया है या बीमा कंपनियों के, लेकिन मोदी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।’’  आजाद से जब पूछा गया कि क्या लोकतांत्रिक रूप से चुने प्रधानमंत्री की तुलना तुगलक से करना उचित है तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मैंने मोदी की तुलना तुगलक से नहीं की है। मैंने बस यह कहा है कि मोदी तुगलक जैसे हैं।’’ 

शीतल राज ने एवरेस्ट फतह किया

$
0
0
shital-raj-won-avrest
पिथौरागढ़, 16 मई , उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की 23 वर्षीय युवती शीतल राज ने बृहस्पतिवार को विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर लिया। पिछले साल अपने पहले अभियान में कंचनजंघा पर्वत को फतह करने वाली शीतल की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। स्वयं भी एवरेस्ट पर चढ़ाई कर चुके शीतल के कोच योगेश गर्ब्याल ने नेपाल में आधार शिविर पर मौजूद सूत्रों के हवाले से यहां बताया कि वह आज सुबह छह बजे एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गयीं। शीतल पांच सदस्यीय अभियान दल 'क्लाइमबिंग बीयोंड द समिट: एवरेस्ट एक्सपेडिशन 2019'का हिस्सा थीं। शीतल ने पर्वतारोही के रूप में अपनी पारी पिछले साल शुरू की थी जब वह 21 मई को 22 वर्ष की उम्र में 8586 मीटर ऊंची कंचनजंघा की चोटी पर पहुंची थीं। गर्ब्याल ने बताया कि शीतल ने एवरेस्ट चढ़ाई के अभियान की शुरूआत पिछले माह की थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शीतल को इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि अर्जित करने के लिए बधाई दी है और कहा है कि उन्होंने प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

तेजी से चढ़ रहा है पूर्वांचल का सियासी पारा

$
0
0
election-fever-purvanchal
लखनऊ, 16 मई, त्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण संपन्न होने से पहले पूर्वांचल का सियासी पारा तेजी से चढ़ रहा है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को ताबड़तोड़ रैलियां कीं तो कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला। सपा—बसपा गठबंधन भी पीछे नहीं रहा। अखिलेश यादव और मायावती ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनावी जनसभाएं कीं। मोदी ने आज मऊ, चंदौली और मिर्जापुर में चुनावी रैलियां कीं। इन रैलियों में उनके निशाने पर विपक्ष, विशेषकर सपा—बसपा—कांग्रेस रहे। मोदी ने मिर्जापुर की एक चुनावी जनसभा में कहा, 'जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज बढ़ रही है, जनता मुझ पर जनता अपने प्यार और विश्वास की डोज भी बढ़ाती चल रही है।'  उन्होंने कहा, 'बुरी तरह हार तय देखकर सपा—बसपा सहित ये तमाम महामिलावटी आज पूरी तरह से पस्त हैं।'  उन्होंने कहा कि इन दलों ने 'मोदी हटाओ'के नाम से अभियान शुरू किया था। बेंगलुरु में एक मंच पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर फोटो खिंचवाई थी। मोदी ने कहा, 'उसके बाद जैसे ही प्रधानमंत्री पद की बात आई तो सब अपना-अपना दावा लेकर अपनी-अपनी डफली बजाने लगे।'  उन्होंने कहा, 'आठ सीट वाला, 10 सीट वाला 20-22 सीट वाला, 30-35 सीट वाला भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने लगा।'  प्रधानमंत्री ने कहा, 'सपने देखना गलत नहीं है लेकिन देश ने कहा कि - फिर एक बार, मोदी सरकार।'  शाह ने महराजगंज की एक चुनावी जनसभा में कहा, 'मणिशंकर अय्यर, जो राहुल बाबा के गुरु-घंटाल हैं, उन्होंने मोदी जी के लिए अपशब्द कहे, लेकिन राहुल बाबा चुप रहे, कुछ नहीं बोले।'  उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा, 'देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कोई सहन कर सकता है क्या?'  शाह ने कहा, 'बालाकोट में आतंकियों पर कार्रवाई के बाद देश में उत्साह का माहौल था, मिठाइयां बंट रही थीं, लेकिन राहुल बाबा और अखिलेश के कार्यालय में मातम था, इनके चहरे का नूर उड़ गया था, जैसा कोई इनका अपना मरा हो।'  योगी ने गाजीपुर की जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से जब सरकार बनेगी तो पूरे देश और प्रदेश में अच्छा माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश सुरक्षित होना चाहिए। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं देनी चाहिए।

राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुये तंज किया, '56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है।'  राहुल बोले, ''नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा था कि दो करोड़ रोजगार देंगे, मिल गया रोजगार? किसानों को सही दाम मिला ?'  उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में एक भी गरीब व्यक्ति को 15 लाख रुपया नहीं मिला। अनिल अंबानी को मोदी ने बैंक खाते में सीधा तीस हजार करोड़ रुपये दिया। राफेल घोटाले में 45 हजार करोड़ रुपये उस चोर का चौकीदार ने कर्जा माफ किया। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललित मोदी, अनिल अंबानी इनका पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज 56 इंच की छाती वाले चौकीदार ने माफ किया।'  प्रियंका ने महराजगंज की एक चुनावी जनसभा में कहा, 'भाजपा का मकसद सत्ता हासिल करना है, चाहे वह जैसे भी मिले। भाजपा की सरकार मगरूर और कमजोर है।'  उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय किये गये वायदों को पूरा नहीं किया। कांग्रेस झूठे वायदे नहीं करती बल्कि धरातल पर काम करती है।  मोदी को 'किसान विरोधी'करार देते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी दुनियाभर में हर जगह यात्रा करते नजर आये लेकिन उन्होंने अपने ही देश के किसानों से मिलने की आवश्यकता नहीं समझी। उधर मायावती ने सपा—बसपा—रालोद महागठबंधन की संयुक्त रैली में प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में उन पर हमला बोलते हुए कहा, 'मोदी को आखिरी चरण में महिलाओं का आदर—सम्मान बहुत याद आ रहा है, लेकिन मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आप दूसरों के सम्मान की बात छोड़ो, पहले आप अपनी पत्नी का आदर—सम्मान तो कर लो।'  उन्होंने कहा 'जो व्यक्ति अपनी पत्नी का आदर नहीं कर सकता, आप सोचें कि क्या वह किसी दूसरे की बहन—बेटी का सम्मान कर सकता है? इसका जीता—जागता सुबूत उनकी पत्नी के साथ—साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हैं, जिन्हें उन्होंने काफी परेशान कर रखा है।'  अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग जानते हैं कि आने वाले समय में महागठबंधन आने वाला है। वे घबराये हुए हैं, उनकी नींद उड़ गयी है। वे केवल उत्तर प्रदेश से ही नहीं घबराये हैं, बल्कि पश्चिम बंगाल से भी घबराये हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है। आज के बाद केवल सात दिन हैं। सात दिन बाद देश का नया प्रधानमंत्री होगा।

भाजपा की सरकार मगरूर और कमजोर : प्रियंका गाँधी

$
0
0
bjp-government-week-priyanka-gandhi
महराजगंज (उप्र), 16 मई, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ‘‘मगरूर और कमजोर’’ है।  प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'भाजपा का मकसद सत्ता हासिल करना है, चाहे वह जैसे भी मिले। भाजपा की सरकार मगरूर और कमजोर है।'  उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय किये गये वायदों को पूरा नहीं किया। कांग्रेस झूठे वायदे नहीं करती बल्कि धरातल पर काम करती है। मोदी को 'किसान विरोधी'करार देते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी दुनिया भर में हर जगह यात्रा करते नजर आये लेकिन उन्होंने अपने ही देश के किसानों से मिलने की आवश्यकता नहीं समझी।  उन्होंने कहा कि मोदी के लिए राष्ट्रवाद का मतलब है, उन्होंने पाकिस्तान से निपटने के लिए जो कुछ किया, सिर्फ उसका बखान करना। रोजगार और किसानों की बात करना उनके लिए राष्ट्रवाद नहीं है। 'आप 56 इंच सीने की बात करते हैं लेकिन आपका दिल कहां है।'  प्रियंका ने कहा कि बीते पांच साल में पांच करोड़ नौकरियां समाप्त की गयीं और 24 लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हैं। नोटबंदी के दौरान लगभग 50 लाख लोगों की नौकरियां चली गयीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा।

अपनी प्रस्तावित रैलियों पर मोदी ने कहा देखते हैं, ‘दीदी’ होने देती हैं या नहीं

$
0
0
modi-in-ghosi
घोसी (उत्तर प्रदेश) , 16 मई , पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज राज्य में उनकी रैलियां होनी हैं, ‘‘देखते हैं कि ‘दीदी’ ये रैलियां होने देती हैं या नहीं ?’’  यहां आयोजित एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मुझे याद है कि कुछ माह पहले जब पश्चिमी मिदनापुर में मेरी रैली थी, तो वहां तृणमूल कांग्रेस ने किस तरह की अराजकता फैलाई थी। इसके बाद ठाकुरनगर में तो यह हालत कर दी गई थी कि मुझे अपना संबोधन बीच में छोड़कर मंच से हट जाना पड़ा था। कुछ दिन पहले कूच बिहार में मेरी रैली के लिए जहां मंच बनना था, वहीं पर ‘दीदी’ ने अपनी पार्टी का बड़ा सा मंच बनवा दिया। ‘दीदी’ का यह रवैया तो मैं बहुत दिन से देख रहा हूं। अब पूरा देश भी देख रहा है।'  उन्‍होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में उनकी रैलियां होनी हैं, ‘‘देखते हैं कि ‘दीदी’ ये रैलियां होने देती हैं या नहीं ?’’  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने प्रख्यात समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी। यह कृत्य जिन्होंने किया है उन्हें कठोरतम सजा दी जानी चाहिए।  मोदी ने कहा ‘‘बंगाल के नवजागरण काल की चर्चित हस्ती ईश्वरचंद्र विद्यासागर के दृष्टिकोण के प्रति समर्पित हमारी सरकार उसी जगह पर उनकी पंचधातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित करेगी और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को जवाब देगी।’’  उन्होंने कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी उप्र, बिहार और पूर्वांचल के लोगों पर निशाना साध रही हैं उससे लग रहा था कि मायावती कड़ी प्रतिक्रिया देंगी लेकिन उन्हें तो केवल कुर्सी का खेल खेलना है। उन्हें लोगों की चिंता नहीं है।  तीन तलाक के मुद्दे पर सपा बसपा गठबंधन को घेरते हुये प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने का बीड़ा भी हमारी सरकार ने उठाया लेकिन इन महामिलावटी लोगों ने मिलकर मुस्लिम बहन बेटियों को इन्साफ की राह में रोड़े अटकाए।’’  प्रधानमंत्री ने कहा, 'सरकार चाहती है कि मुस्लिम महिलाओं को उनकी भावनाओं के मुताबिक, उनकी आस्था के दायरे में ही तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार मिले। लेकिन महामिलावटी दल ऐसा होने नहीं दे रहे। सपा-बसपा ने यहां से ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो बलात्कार का आरोपी और भगोड़ा है। सपा का तो इतिहास तो उप्र के लोग जानते हैं, लेकिन बहन जी..., क्या आप ऐसे उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगी ?'  उन्होंने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में सपा बसपा के जमीन से कटे नेताओं ने जाति के आधार पर एक अवसरवादी गठबंधन किया लेकिन अपने कार्यकर्ताओं को भूल गए। यही वजह है कि ये कार्यकर्ता आज भी एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।’’  प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘एक महीने पहले तक ‘मोदी हटाओ’ का राग अलाप रहे महामिलावटी आज बौखलाए हुए हैं क्योंकि देश ने उनकी पराजय पर मुहर लगा दी है और राज्य ने तो उनका पूरा गणित ही बिगाड़ दिया है । देश इन महामिलावटी लोगों की सच्चाई शुरू से ही जानता है कि मोदी को हटाना तो एक बहाना था, जिसकी आड़ में इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छिपाना था ।’’  उन्होंने कहा ‘‘अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए महामिलावटी देश में जैसे-तैसे खिचड़ी सरकार बनाने की कोशिश कर रहे थे। ये एक मजबूर सरकार चाहते थे, जिसे जरूरत के हिसाब से ब्लैकमेल किया जा सके।’’  मोदी ने कहा ‘‘बुआ हो या बबुआ हो, इन्होंने अपने आसपास पैसे की, वैभव की और अपने दरबारियों की दीवार खड़ी कर ली और खुद को गरीबों से इतना दूर कर लिया कि अब इन्हें गरीबों का दुःख नजर ही नहीं आता। मैं उन किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद दे रहा हूं, जिन्हें छोटे-छोटे खर्च के लिए भी कर्ज लेना पड़ता था ।’’  प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘21वीं सदी में देश को एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए। मजबूत सरकार से ही एक विकसित भारत का सपना सच हो सकता है । ’’

मधुबनी : वर्ष 2015 से 17 तक क्रमांक बाधित कर 98 शिक्षकों का हुआ भुगतान

$
0
0
मधवापुर जांच कमेटी से कार्रवाई का आग्रह, राशि वसूली नहीं किये जाने पर होगा आंदोलन एवं विधानसभा में उठाये जायेंगे सवाल
illigel-payment-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) । वेतन विपत्र में क्रम बाधित कर लगातार शिक्षकों का वेतन भुगतान होता रहा है। एक ही क्रमांक को पुनरावृत्ति कर शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया गया। विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त एडवायस से यह मामला सामने आया है। वर्ष 2015 से 2017 में ऐसा बड़े पैमाने पर किया गया। जिसमें उच्चाधिकारी व कर्मियों की भूमिका रही है। बताया जाता है कि इस मामले को रफादफा करने के लिए इन अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से स्थापना कार्यालय में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें बड़े पैमाने पर पंजी, एसडवायस और अन्य महत्वपूर्ण कागजात गायब किये गये। एफआइआर के साल भर बाद भी इस दिशा में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग या पुलिस के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

क्रमांक बाधित कर होता रहा है भुगतान 
प्राप्त विपत्र के अनुसार, डीपीओ ए अहसन के कार्यकाल में मधवापुर में वर्ष 2015 में अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में क्रमांक 27 रिपिट किया गया और छह शिक्षकों का भुगतान हुआ। इसीतरह से वर्ष 2016 में फरवरी में डीपीओ द्वारा 10 शिक्षकों का वेतन काटा गया। एवं 27 क्रमांक रिपिट किया गया। वर्ष 2017 में मार्च में पंचायत में क्रमांक 5,6 और 7 दो बार उल्लेखित कर छह शिक्षकों का वेतन भुगतान हुआ। इसी वर्ष अप्रैल एवं जुलाई में 5,6 और 7 रिपिट किया गया। जिसमें छह शिक्षकों को वेतन दिया गया। इसके बाद भी जुलाई में भी 5, 6 और 7 दो बार उल्लेखित है। अगस्त में 237, 238 और 239 क्रमांक दो बार लिखा गया है। सितंबर में 237, 238 और 239 दो बार पुनरावृत्ति की गयी है। दिलचस्प है कि क्रमांक तोड़कर वेतन पाने ये सभी शिक्षक वर्तमान में भी कायम है। अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से वेतन पा रहे हैं। मिथिला मूवमेंट अगेंस्ट करप्सन के सरोज पासवान, शुभम राम, दिनेश यादव, संजीत मिश्रा आदि ने डीएम और डीइओ इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। विभिन्न संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में एक ज्ञापन जांच कमेटी के सदस्य बेनीपट्टी एसडीओ व डीएसपी और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा जायेगा। ताकि शीघ्र कार्रवाई हो सके। कार्रवाई में लापरवाही या शिथिलता बरते जाने की हालत में आंदोलन की चेतावनी संगठन के प्रतिनिधियों ने दी है। 
प्रमाण पत्र की हो जांच
संगठन प्रतिनिधियों ने प्रखंडों में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की शीघ्र जांच कार्य पूरा कराये जाने की मांग की है। मधवापुर के कई शिक्षकांे की चर्चा करते हुए बताया कि कई शिक्षक एक ही समय मंे दो दो डिग्री अबैध रुप से प्राप्त किया है। ऐसे शिक्षकों पर प्राथमिकी कर सरकारी राशि की वसूली करने की मांग की गयी। इस संबंध मंे ज्ञापन देने का निर्णय बैठक में लिया गया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा के एक शिक्षक ने ऐसे ही योग्यता पर नियोजित होकर वेतन ले रहे हैं। बलवा पंचायत के एचएम ने अपने यहां किसी के नियोजन न होने की बात डीएम व अन्य अधिकारियों से कहता रहा। लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। ऐसे शिक्षक भी प्रतिनियोजन कराकर सालों से वेतन उठा रहे हैं। जबकि उस शिक्षक का मूल विद्यालय में कुछ नहीं है। बलवा पंचायत के ऐसे आठ शिक्षक हैं। मिली जानकारी के अनुसार, लौकही, बिस्फी, घोघरडीहा, लदनियां, खजौली, जयनगर, फुलपरास और झंझारपुर में भी इसतरह का भुगतान पूर्व में किया गया है। जब इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रीराम कुमार से पूछा गया तो उन्होंने इस विषय में कुछ भी कहने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले के लिए जांच कमिटी क़ी गठन कर ली गई है। जांच पूरी होनें के बाद ही हम कुछ बता पाएंगे। 

चुनाव आयोग अपनी स्वतंत्रता खो चुका है, नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा हो : कांग्रेस

$
0
0
cec-lost-credibility-congress
नयी दिल्ली, 16 मई , कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद चुनाव प्रचार की अवधि में कटौती के चुनाव आयोग के कदम को लोकतंत्र के लिए ‘काला धब्बा’ करार देते हुए बुधवार को दावा किया कि आयोग अपनी स्वतंत्रता खो चुका है तथा इस संवैधानिक संस्था के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा होनी चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता एवं निर्भीकता पर कब्जा कर लिया है ?  सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें दुख के साथ कहना पड़ा रहा है कि चुनाव आयोग अपनी स्वतंत्रता खो चुका है। वह अपनी योग्यता, क्षमता, निर्भीकता और निष्पक्षता के लिए जाना जाता रहा है। आज जब प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा लोकतंत्र पर हमला बोला जा रहा है तो चुनाव आयोग डरा, थका और असहाय नजर आ रहा है। वह प्रजातंत्र का चीरहरण होते हुए देख रहा है।’’  पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार की अवधि में कटौती के फैसले को लोकतंत्र के लिए ‘काला धब्बा’ करार देते हुए उन्होंने दावा किया, ‘‘ ऐसा लगता है कि चुनाव आचार संहिता अब मोदी जी प्रचार संहिता बन गई है। चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या कारण है कि गुंडों को सजा देने की बजाय चुनाव आयोग मूकदर्शक और असहाय बना हुआ है ? क्या मोदी और शाह ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता या निर्भीकता पर कब्जा कर लिया है ?’’  कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को उपहार भेंट कर रहा है। उसने यह सुनिश्चित किया कि प्रधानमंत्री की दो सभाएं प्रभावित नहीं हों।’’  सुरजेवाला ने दावा भी किया पश्चिम बंगाल पर चुनाव आयोग के आदेश में अनुच्छेद 14 और 21 के अंतर्गत जरूरी प्रक्रिया को धूमिल किया गया है तथा आयोग ने सबको समान अवसर देने के संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन भी नहीं किया। यह संविधान के साथ किया गया अक्षम्य विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में 11 शिकायतें की गई हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा के द्वारा हिंसा की गई और अमित शाह द्वारा धमकाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग के लिए पूरी नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा होनी चाहिए। गौरतलब है कि कोलकाता में अमित शाह के रोडशो के दौरान हुई हिंसा के कारण चुनाव आयोग ने बुधवार को फैसला किया कि बृहस्पतिवार रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। पहले चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे खत्म किया जाना था। 

विश्व कप में बन सकते हैं पारी में 500 रन, इसी अपेक्षा में ईसीबी ने बदला फैंस स्कोरकार्ड

$
0
0
ecb-change-score-board-for-world-cup
लंदन, 16 मई , पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मौजूदा श्रृंखला में लग रहे रनों के अंबार को देखते हुए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक फैंस स्कोरकार्ड को नये डिजाइन में तैयार किया है जिसमें टीम का स्कोर का स्केल 500 तक कर दिया गया है ।  इंग्लैंड के मैदानों की खासियत प्रिंटेड स्कोरकार्ड भी है जो खेल के बाद दर्शकों को एक या दो पाउंड में दिये जाते हैं जो उनकी स्मृति का हिस्सा होता है । डेली टेलिग्राफ के अनुसार ,‘‘ दर्शकों द्वारा खरीदे जाने वाले स्कोरकार्ड में रनों का रिकार्ड होता है । विश्व कप के लिये पहले ऐसे स्कोरकार्ड तैयार किये गए थे जिनमें स्कोर 400 रन हो सकता है । पिछले सप्ताह टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्दी ने महसूस किया है कि इन्हें नये सिरे से तैयार किया जाना चाहिये ताकि 500 रन भी डाले जा सके ।’’  इंग्लैंड ने पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में छह विकेट पर 481 रन बनाये थे । पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 373 रन बनाये थे । जवाब में पाकिस्तान ने 361 रन बना लिये थे । सपाट पिचों पर 500 रन का स्कोर भी पहली बार विश्व कप में बन सकता है ।  ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टाम हैरीसन ने कहा ,‘‘ हमें स्कोरकार्ड की स्केल बदलनी पड़ी । इसे 500 कर दिया गया है । कौन जानता है कि इस विश्व कप में 500 रन का इतिहास बन जाये ।’’ 

कंधे की चोट के कारण शारापोवा फ्रेंच ओपन से बाहर

$
0
0
sharapowa-out-french-open
पेरिस, 15 मई , दो बार की चैम्पियन मारिया शारापोवा ने कंधे की चोट के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापिस ले लिया ।  पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन शारापोवा ने जनवरी के आखिर में रूस में एक टूर्नामेंट से पीछे हटने के बाद से टेनिस नहीं खेला है । उसने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ कई बार सही फैसले उतने आसान नहीं होते ।’’  दो साल पहले डोपिंग के कारण 15 महीने का प्रतिबंध झेलकर लौटी शारापोवा तभी से फिटनेस हासिल करने के लिये जूझ रही है ।  फ्रेंच ओपन 26 मई से नौ जून के बीच खेला जायेगा ।


सीबीआई ने बोफोर्स मामले में जांच की मांग वाली अर्जी वापस ली

$
0
0
cbi-withdraw-bofors-rit
नयी दिल्ली, 16 मई , सीबीआई ने राजनीतिक रूप से बोफोर्स मामले में आगे की जांच के लिये अनुमति मांगने वाली अर्जी बृहस्पतिवार को दिल्ली की अदालत से वापस ले ली। सीबीआई ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नवीन कुमार कश्यप को बताया कि जांच एजेंसी एक फरवरी 2018 को दायर अपनी अर्जी वापस लेना चाहती है। सीबीआई ने मामले में आगे की जांच के मद्देनजर अनुमति मांगने के लिये निचली अदालत का रुख किया था। सीबीआई ने कहा था कि मामले में उसे नयी सामग्री और सबूत मिले हैं। जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार को अदालत को बताया कि वह आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी और फिलहाल वह अपनी अर्जी वापस लेना चाहती है। अदालत ने चार दिसंबर 2018 को पूछा था कि आखिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मामले में आगे की जांच के लिये उसकी अनुमति की जरूरत क्यों है।

गोडसे कैसे हो सकता है देशभक्त: प्रियंका गाँधी

$
0
0
how-can-godse-be-patriot-priyanka-gandh
नयी दिल्ली, 16 मई , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को भारतीय जनता पार्टी की नेता साध्वी प्रज्ञासिंह द्वारा ‘देशभक्त’ कहने पर सवाल किया कि बापू का हत्यारा कैसे देशभक्त हो सकता है। श्रीमती वाड्रा ने गुरुवार को सुश्री प्रज्ञासिंह की टिप्पणी पर ट्वीट किया “बापू का हत्यारा देशभक्त? हे राम!” उन्होंने आगे कहा कि अपने उम्मीदवार के बयान से खुद को अलग करने से ही काम नहीं चलेगा। भाजपा के राष्ट्रवादी दिग्गजों में क्या अपना रूख स्पष्ट करने की हिम्मत है। गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञासिंह ने कहा था ‘‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे और हमेशा रहेंगे।” भाजपा ने खुद को उनके बयान से अलग करते हुए उनसे इस पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।

वोट के लिए पैसे बांट रही है भाजपा: ममता बनर्जी

$
0
0
bjp-is-distributing-money-for-vote-mamata-banerjee
डायमंड हार्बर, 16 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वोट के लिए पैसे बांट रही है और उसके एक उम्मीदवार को पैसे के साथ पकड़ा भी गया था। सुश्री बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के एक सहयोगी को करोड़ों रुपये के साथ पकड़ा गया था और उसने यह कबूल किया था कि इसका इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जाएगा। वे अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और चुनाव आयोग भी उनके खिलाफ उंगली नहीं उठा सकता है।” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “भाजपा और इसके नेताओं को यह साबित करना होगा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा तोड़ी है। अगर वे यह साबित नहीं कर पाए तो उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी। वे बाहर से गुंडे लेकर आए हैं जो नियमित रूप से परेशानी का कारण बनते हैं।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने प्रतिमा तोड़े जाने काे लेकर एक बार भी खेद प्रकट नहीं किया।

कमल हासन की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

$
0
0
madras-hc-reserves-order-on-anticipatory-bail-petition-of-kamal-haasan
मदुरै, 16 मई, मद्रास उच्च न्यायालय ने मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। श्री हासन के ‘हिंदू आतंकवादी’ संबंधी बयान को लेकर उन पर ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ और ‘विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने’ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अभिनेता से नेता बने श्री हासन ने करुर जिले के अरवाकुरिची में पुलिस द्वारा अपने खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर अग्रिम जमानत की मांग करते हुये बुधवार को न्यायालय का रुख किया था। श्री हासन ने कहा था कि ‘स्वतंत्रत भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था’ जिसके बाद इस बयान को लेकर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी बताया था

अंतिम चरण के चुनाव से पहले गरमाया बंगाल, केंद्र-राज्य के बीच बढ़ी तल्खियां

$
0
0
before-the-final-phase-of-elections-warming-bengal-increased-hull-between-center-state
कोलकाता, 16 मई, पश्चिम बंगाल में सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को होने जा रहे नौ लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार एक दिन पहले गुरुवार को ही समाप्त किए जाने की घोषणा तथा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली दो रैलियाें को लेकर केंद्र और राज्य के बीच तल्खियां और बढ़ गयी हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय नेतृत्व के बीच वाकयुद्ध , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान भड़की हिंसा के दौरान प्रसिद्ध समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा खंडित किए जाने की घटना के बाद चुनाव आयोग के निर्णय से यहां के राजनीतिक माहौल में जबरदस्त उबाल आ गया है। चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए देश की भावना को तरजीह दिए बिना ही रविवार को नौ सीटों के लिए होने जा रहे मतदान के लिए 19 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार समाप्ति की मियाद तय कर दी। इस बीच प्रधानमंत्री की आज दक्षिणी 24 परगना जिले के मथुरापुर और उत्तरी 24 परगना जिले के दमदम में रैलियां होने जा रही हैं। श्री शाह के रोड शो के दौरान हिंसा की घटनाओं के एक दिन बाद चुनाव आयोग ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) राजीव कुमार और मुख्य सचिव(गृह) अत्रि भट्टाचार्य को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। सुश्री बनर्जी ने चुनाव आयोग की इस कार्रवाई को अभूतपूर्व, असंवैधानिक, अनैतिक और राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा कि राज्य की जनता में इससे काफी आक्रोश में है और वे 19 मई को इसका माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा,“एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार की समाप्ति मोदी और भाजपा का निर्णय है। हमें अंधेरे में रखा गया।” सुश्री बनर्जी ने कहा, “ मैंने कभी किसी संवैधानिक संस्था की आलोचना नहीं की है , लेकिन आज बंगाल और उसकी संस्कृति तथा यहां की जनता के अधिकारों पर हमला हुआ है। मैं इसका जवाब दूंगी। मैं इंसाफ के लिए अंत तक लड़ूंगी और सभी गलत तत्वों का माकूल जवाब दूंगी।” उन्हाेंने कहा, “ अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग को धमकाया था। क्या यही इसका परिणाम है? बंगाल भयभीत नहीं है। बंगाल को निशाने पर लिया गया , क्योंकि मैं मोदी के खिलाफ बोल रही हूं। चुनाव आयोग का निर्णय अनैतिक और राजनीति से प्रेरित है। प्रधानमंत्री मोदी को 16 मई को दो रैलियों के समय दे दिया गया। उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं कि विद्यासागर कालेज में क्या हुआ?” उन्हाेंने जोर दिया कि प्रधानमंत्री और श्री शाह 2002 में गुजरात में ऐसा तरीका अपना चुके हैं और अब वे हर जगह ऐसा करने का का प्रयास कर रहे हैं,लेकिन फर्क इतना है कि यह पश्चिम बंगाल है और यहां ममता बनर्जी है।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images