Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

न्याय योजना अर्थव्यवस्था के लिए डीजल की तरह काम करेगा राहुल गाँधी

$
0
0
nyay-yojna-will-act-like-diesel-for-the-economy-rahul
पटना 16 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सत्ता में आने पर न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने के पार्टी के वादे को दोहराते हुए कहा कि न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था के लिए डीजल की तरह काम करेगा । श्री गांधी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में विक्रम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करती है । कांग्रेस ने जो भी वादा किया है उसे पूरा किया है। कांग्रेस सत्ता में आयेगी तब देश के गरीब लोगों को न्यूनतम आय की गारंटी देगी और इसके तहत देश के गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये दिये जायेंगे । उन्होंने कहा कि यह न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था के लिए डीजल की तरह काम करेगा और इससे लोगों को रोजगार मिलेगा । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी ने देश के हर नागरिक को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था । उन्हें बताना चाहिए कि ये पैसा क्यों नहीं दिया । उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने 15 लाख रुपया देना तो दूर नोटबंदी एवं जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लगा कर गरीबों के जेब से पैसे निकाल लिये और अनिल अंबानी तथा नीरव मोदी जैसे 15 लोगों के खाते में 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपए डाल दिए । अब ये पैसा कांग्रेस गरीबों को देना चाहती है।

ममता को घुसपैठियों से दिक्कत नहीं, सुरक्षा बलों से है : मोदी

$
0
0
mamata-does-not-have-trouble-with-intruders-security-forces-modi
दमदम 16 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ममता दीदी को सीमा पार से आकर पश्चिम बंगाल में अशांति फैलाने वाले घुसपैठियों से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हें सुरक्षा बलों से काफी समस्याएं हैं। श्री मोदी ने उत्तर 24 परगना के दमदम लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार को चुनावी रैली के दौरान कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अब कह रहे हैं कि केंद्रीय बलों को हटाया जाना चाहिए, उनकी पिटाई की जानी चाहिए। यही नीति जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने अपनायी है। उन्होंने कहा कि दमदम लोकसभा क्षेत्र भ्रष्ट और अापराधिक तृणमूल को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ममता दीदी की अलोकतांत्रिक तिकड़मों के लिए याद किया जायेगा। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान के प्रति दीदी के रवैये के लिए भी याद किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह पश्चिम बंगाल में इन चुनावों में मेरी अंतिम जनसभा है। मैंने पिछले दो-तीन दिन में अपनी रैलियों के जरिये लाखों लोगाें से संपर्क किया है। हर गांव और शहर में मुझे जो समर्थन मिला, वह अविस्मरणीय है। यह रामकृष्ण परमहंस की धरती है। यह देवी काली और भगवार राम की धरती है। इसके बावजूद ‘जय श्री राम’ और ‘जय काली’ का उद्घोष करने वालों को जेल में डाला जा रहा है और घुसपैठिये मौज कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि मजाक करने के लिए एक लड़की को जेल में डाल दिया गया। बंगाल में बेटियों काे मजाकिया पोस्ट (मीम) साझा करने पर जेल भेज दिया जा रहा है। यह अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 23 मई को देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने पर घुपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

पाटलिपुत्र में होगी रामकृपाल और मीसा के बीच कांटे की टक्कर

$
0
0
misa-ram-kripal-patliputra-war
पटना 16 मई, बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण में पाटलिपुत्र सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती और भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के बीच कांटे की टक्कर है। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पटना जिले में है। वर्ष 2008 तक पटना में सिर्फ एक लोकसभा सीट हुआ करती थी लेकिन परिसीमन के बाद यहां दो सीटें हो गईं। एक पाटलिपुत्र (शहर के प्राचीन नाम पर आधारित) और दूसरी सीट पटना साहिब। बिहार की प्राचीन राजधानी पाटलिपुत्र अपने उदय के समय से ही सियासी उठा-पटक का केंद्र रहा है। पटना के पुराने नाम से मशहूर पाटलिपुत्र में कई राजवंशों के बीच सियासी लड़ाइयां हुईं और पाटलिपुत्र कई राजनीतिक बदलाव का गवाह बना रहा । लोकसभा चुनाव 2014 में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट ने जिस राजनीतिक घमासान की वजह से पूरे देश का ध्यान खींचा था, इस बार भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि साख और पगड़ी की लड़ाई में फिर पाटलिपुत्र बिहार की राजनीति का कहीं केंद्र न बन जाए। वर्ष 2009 में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुए। पाटलिपुत्र के पहले चुनावी अखाड़े में एक ओर जहां राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव थे, वहीं दूसरी ओर थे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता रंजन प्रसाद यादव। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर हुए पहले मुकाबले में ही बड़ा उलटफेर हो गया और जदयू के रंजन प्रसाद यादव ने लालू प्रसाद को पटखनी देकर सबको हैरान कर दिया। रंजन प्रसाद यादव ने लालू प्रसाद यादव को करीब 23 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और लालू प्रसाद यादव के कद पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। वर्ष 2014 के आम चुनाव में जिस तरह से पाटलिपुत्र सीट पर अपनों के बीच सियासी घमासान देखने को मिला, इस बार भी वही जोड़ी सियासी अखाड़े में आमने सामने है। बिहार की हॉट सीटों में से एक पाटलिपुत्र पर सबकी नजर है। यहां राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव की साख दांव पर है। यहां से उनकी बेटी मीसा भारती एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, जिनका सामना मौजूदा भाजपा सांसद रामकृपाल यादव से है। कभी लालू प्रसाद यादव के ‘हनुमान’ माने जाने वाले राम कृपाल यादव ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ राजद सुप्रीमो की बेटी मीसा भारती को पटखनी दी थी। लोकसभा चुनाव 2014 से पहले पाटलिपुत्र सीट पर राम कृपाल यादव का नाम राजद की ओर से तय माना जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त लालू प्रसाद यादव ने राम कृपाल यादव को टिकट न देकर अपनी बेटी मीसा भारती को टिकट दे दिया।रामकृपाल यादव लालू प्रसाद यादव के इस फैसले से नाराज हुए. उन्होंने इस फैसले के विरोध किया और बागी तेवर अपनाया और भाजपा ने मौके का फायदा उठाकर उन्हें टिकट दे दिया।चुनाव से पहले ऐसा माना जा रहा था कि राम कृपाल यादव भाजपा में जाकर और पाटलिपुत्र से लालू यादव की बेटी के खिलाफ चुनाव लड़कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं लेकिन उन्होंने मीसा भारती को हराकर सबको चौंका दिया। श्री रामकृपाल यादव ने श्रीमती मीसा भारती को 40 हजार 322 मतो के अंतर से पराजित किया था। जदयू प्रत्याशी रंजन प्रसाद यादव तीसरे नंबर पर रहे। रामकृपाल यादव का वर्ष 2014 में बगावत कर भाजपा में शामिल होना किसी वरदान से कम नहीं रहा और नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में भी उन्हें जगह मिल गईं ।

पाटलिपुत्रा संसदीय सीट पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती एक बार फिर किस्मत आजमा रही हैं वहीं लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव उन्हें चुनौती देने के लिए डटे हुये हैं। लोकसभा सांसद राम कृपाल यादव और राज्यसभा सासंद मीसा भारती के बीच इस बार भी टक्कर काफी दिलचस्प मानी जा रही है।पाटलिपुत्र सीट का चुनाव एक सीट भर की बात नहीं है बल्कि इसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की प्रतिष्ठा से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस बार के चुनाव में भाजपा और राजद दोनो दलों के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मीसा भारती ,लालू यादव के मुस्लिम-यादव (एमवाई) समीकरण के बल पर चुनाव में जीत हासिल करना चाहती हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव विकास और मोदी के नाम के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं। ।इस सीट पर मीसा भारती के सामने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव के सामने इस क्षेत्र से दूसरी बार जीत दर्ज करने की चुनौती है। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद इस बार चुनावी प्रचार अभियान में अनुपस्थित हैं। पिछली बार बेटी के लिए उन्होंने खूब प्रचार किया था, बावजूद इसके मोदी लहर में रामकृपाल की ही नैया पार लगी थी।इस बार तो लालू अपनी बेटी के लिए प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं। मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव ने ही मीसा के प्रचार का जिम्मा संभाल रखा है। कहा जा रहा है कि पाटलिपुत्र से बेटी मीसा भारती की जीत के लिए लालू यादव ने आरा में भाकपा माले का समर्थन किया है।भाकपा माले ने भी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर राजद प्रत्याशी मीसा भारती को समर्थन देने का एलान किया है। पाटलिपुत्र सीट पर पिछले चुनाव में भाकपा माले को जितने वोट मिले थे, उससे कम वोट से मीसा भारती चुनाव हारी थीं। वर्ष 2014 में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने जीत दर्ज की थी। तब दूसरे स्थान पर रहीं राजद उम्मीदवार मीसा भारती करीब 40,000 वोट से हारी थीं। उससे ज्यादा करीब 51,000 वोट माले प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद को मिले थे। एक तरह से देखा जाए तो राजद अपने इसी सियासी दांव की बदौलत मीसा की नैया पार कराने की जुगत में है। हालांकि भाजपा सांसद रामकृपाल ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें हैं। यादव और भूमिहार बहुल पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत दानापुर, मनेर फुलवारी (सुरक्षित), मसौढ़ी (सुरक्षित) पालीगंज और विक्रम विधानसभा क्षेत्र आते हैं। दानापुर से आशा देवी (भाजपा) ,मनेर से भाई वीरेंद्र (राजद) ,फुलवारी (सु) से जदयू के नेता श्याम रजक विधायक हैं जो कभी लालू यादव के खास हुआ करते थे। मसौढ़ी विधानसभा सीट पर फिलहाल राजद का कब्जा है। यहां से रेखा देवी विधायक हैं। पालीगंज सीट भी राजद के हिस्से में है और जयवर्धन यादव विधायक हैं। बिक्रम विधानसभा सीट कांग्रेस के सिद्धार्थ विधायक हैं। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र बिहार का यह बेहद महत्‍वपूर्ण इलाका है। गंगा नदी के किनारे बसे इस शहर को लगभग 2000 वर्ष पूर्व पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था। सम्राट अजातशत्रु के उत्तराधिकारी उदयिन ने अपनी राजधानी को राजगृह से पाटलिपुत्र स्थानांतरित किया और बाद में चन्द्रगुप्त मौर्य ने यहां साम्राज्य स्थापित कर अपनी राजधानी बनाई। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में विकास की बात करें तो कई सुदूर गांवों, खासकर दियारा के इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हुई। पटना में पाइपलाइन गैस आपूर्ति की शुरुआत दानापुर-नौबतपुर इलाके से ही हुई। दो नए सीएनजी स्टेशन खुले। आठ लेन की दानापुर-खगौल सड़क का निर्माण कार्य शुरू। बिहटा में ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास। एम्स, पटना में इमरजेंसी सेवा और ट्रामा सेंटर की शुरुआत। पटना-औरंगाबाद नेशनल हाई-वे का निर्माण। दानापुर, पालीगंज, बिक्रम में लिंक सड़कों का निर्माण हुआ।बेरोजगारी, बढ़ता अपराध, बिहटा-औरंगाबाद रेलखंड का निर्माण, गंगा पर स्थायी पुल, और सिंचाई की समस्या यहां के प्रमुख मुद्दे हैं। सतरहवें आम चुनाव (2019) में पाटलिपुत्र संसदीय सीट से कुल 25 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें भाजपा ,राजद,,बहुजन समाज पार्टी (बसपा), शिवसेना और सात निर्दलीय समेत 25 उम्मीदवार शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 19 लाख 09 हजार मतदाता हैं। इनमें करीब नौ लाख 99 हजार पुरुष और नौ लाख 10 हजार महिला शामिल हैं जो सातवे और अंतिम चरण में 19 मई को होने वाले मतदान में 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर देंगे।

बिहार में बढ़ता आपराधिक ताण्डव

$
0
0
firing-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) पूर्वी  चम्पारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक किसान को गोली मारकरअपराधियों ने घटना को अंजाम दी है। घटना में गंभीर रुप से घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज अहले सुबह जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटिअरिया पेट्रोल पम्प के नजदीक एक किसान को अपराधियों ने गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि किसान पेट्रोल पम्प के पास खड़े थे तभी दो पल्सर पर सवार चार अपराधी पहुँचे और किसान को गोली मारकर आराम से चलते बने। घटना में गंभीर रुप से घायल किसान को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।  घटना के पीछे जमीनी विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।सामाचार प्रेषित करने तक किसी की गिरफ्तारी या अन्य कोई भी जानकारी इस घटना से सम्बंधित नहीं मिल पाई है। 

बनमनखी : जिस जगह नल जल योजना की बिछी थी पाइप, वहीं बन रहा है नाला

$
0
0
mismanagement-banmankhi
बनमनखी (आर्यावर्त संवाददाता)  :नगर पंचायत में जहां जल नल योजना के लिए पाइप बिछाई गई है वहीं पर अब नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिससे नगर पंचायत प्रशासन कोई इत्तेफाक नहीं रखता है। मामला नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 8 का है। जहां विश्वनाथ सुरेका की दुकान से मेहता चौक होते हुए निर्मल जायसवाल की दुकान तक नाला और क्राॅस ड्रेन का निर्माण हो रहा है। करीब 13 लाख की लागत से निर्माणाधीन नाले में क्राॅस ड्रेन की जगह पहले मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत पाइप बिछाई गई थी। जिस पर निर्माण के लिए गड्ढा खोद दिया गया है। पाइप के स्थान पर नाला निर्माण से शहरवासियों को शुद्ध जलापूर्ति करने की सरकार की योजना में अशुद्धि मिलने की पूरी संभावना है। जिससे जल नल योजना पर खर्च गई राशि का औचित्य समझ से परे है। यह केवल वार्ड आठ की ही कहानी नहीं है अन्य जगहों पर जलापूर्ति पाइप की दिशा में ही नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। 

...उखाड़ दी गई पीएचईडी की पाइप : 
लगभग दस साल पहले लगभग दो करोड़ की लागत से जलापूर्ति संयंत्र के साथ नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में लोहे की पाइप बिछाई गई थी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से लगाए संयंत्र को जैसे ही नगर कार्यालय ने टैक ओवर लिया कि इसकी सूरत बिगड़ती गई। क्षेत्र में लगाए गए प्वाइंट नल तो अब गुजरे जमाने की बात हो ही गई, आपूर्ति पाइप को भी जहां- तहां उखाड़ दिए गए। ऐसा नगर पंचायत में विकास के नाम पर किए गए नाला निर्माण के कारण हुआ है। जिससे पूरे नगर पंचायत को शुद्ध पेय जल आपूर्ति का माद्दा रखने वाले संयंत्र के बावजूद जल- नल योजना पर अलग खर्च किए गए। पीएचईडी पाइप की दुर्दशा मौजूदा निर्माणाधीन योजना स्थल पर भी देखने को मिलती है।

...कहते हैं लोग :
जलापूर्ति पाइप के समीप नाला निर्माण को युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष स्वप्न कुमार सरकार की राशि का दुरूपयोग बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण के बाद अगर पाइप फटी तो शुद्ध जल की जगह नाले की अशुद्धि घरों तक पहुंचेगी। वैसे में पाइप बदलने के लिए नाले को तोड़ने के अलावा दूसरा उपाय नहीं होगा। व्यवसायी गोपाल अग्रवाल कहते हैं कि इस तरह के निर्माण की कोई प्लानिंग नहीं है। वार्ड नंबर सात में अतिक्रमण हटाने के बजाय सड़क को तोड़कर नाला बना दिया गया है तो वार्ड आठ मे एक वीआईपी के शौचालय के कारण सड़क सटाकर नाला बन गया है। मौजूदा जगह पर बिछाई गई पाइप की जगह नाला निर्माण किया जा रहा है। ऐसे निर्माण का केवल मतलब बिलिंग का है। 

...गंभीरता से लिया जा रहा है मामला : 
निर्माण की योजना बोर्ड की बैठक में तय होती है। वैसे इन मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा। : अमित कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बनमनखी।

बिहार : अब वेरोनिका को सुदैरियम नाम से भी जाना जाएगा

$
0
0
veronica-patna
पटना, (आर्यावर्त संवाददाता) 16 मई। अब वेरोनिका को द्वितीय नाम से भी जाना जाएगा। वही वेरोनिका है जो रूमाल से प्रभु येसु ख्रीस्त का मुखमंडल पोंछती हैं तब येसु ख्रीस्त का पसीने से लथपथ मुखमंडल की छवि रूमाल में आ जाती है। रूमाल से येसु का मुखमंडल पोंछने वाली वेरोनिका को 2019 साल के बाद द्वितीय नाम सुदैरियम ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने रखा है। बाजाप्ता वल्र्ड ऑफ द डे के अवसर पर 16.05.2019 पर (रोमन कैथोलिक चर्च में) वेरोनिका के लिए एक सुदैरियम और शब्द जोड़ दिया है) बताते चले कि पवित्र बाईबिल में उल्लेखित है कि वेरोनिका नामक एक महिला हैं, जो प्रभु येसु ख्रीस्त के दुःखभोग के अवसर पर निर्मित 14 मुकाम के 6 वां स्थान में आकर एक सफेद लिनन का कपड़ा से प्रभु येसु ख्रीस्त का मुखमंडल पोंछती हैं। रूमाल में प्रभु येसु ख्रीस्त की छवि आ जाती है।  इस संदर्भ में जीसस प्रोडक्शन के निर्माता और निर्देशक विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि उनके नेतृत्व में कुर्जी पटना में प्रभु येसु ख्रीस्त के दुःखभोग की झांकी निकलती है। उन्होंने कहा कि जस कपड़े का उपयोग किया गया है, उसे सुदेरियम या शिष्या पसीने को दूर करने के लिए उपयोग करते थे। यह एक उत्तम गुणवत्ता का एक कपड़ा, या एक सजावटी रूमाल जो शायद ही कभी वास्तविक उपयोग में लाया जाता था, लेकिन हाथ में एक आभूषण के रूप में किया जाता है जो आमतौर पर सामान्य जीवन में रैंक के लोगों द्वारा किया जाता था, जिसे अब एक बनियान के रूप में औपचारिक रूप दिया गया।12 वीं शताब्दी से बिशप के लिए आरक्षित उपयोग  Subcinctorium पोप के लिए एक संबंधित सजावटी लिबास है। पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर-22 बी के पाटलिपुत्र अंचल में है बालूपर मोहल्ला। यहां पर विक्टर फ्रांसिस रहते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 साल के बाद वेरोनिका को सुदैरियम नाम से नाम से भी जाना जाएगा। ऑक्सफोर्ड ने डिक्शनरी में वल्र्ड ऑफ द डे  के अवसर 16.05.2019 सुदैरियम नाम डाला है। इससे ईसाई समुदाय में हर्ष व्याप्त है।

बिहार : नालंदा में नीतीश और मांझी की प्रतिष्ठा दाव पर

$
0
0
nalaanda-nitish-manjhi-war
पटना 16 मई, बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण में नालंदा सीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर है। बिहार में सातवें तथा अंतिम चरण के लिये 19 मई को नालंदा में मतदान होना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा संसदीय सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुयी है। इस बार सियासी लडाई काफी रोचक होगी। महागठबंधन की ओर से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) की टिकट पर अशोक कुमार आजाद प्रत्याशी बनाये गये हैं वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के निवर्तमान सांसद कौशलेन्द्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है। नालंदा की सियासी लड़ाई नीतीश बनाम मांझी की बन गयी है। नालंदा में मुद्दे की जगह जातीय गोलबंदी ही हावी दिख रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा में काफी विकास के कार्य किये हैं । जदयू प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट मांग रहे हैं वहीं महागठबंधन उम्मीदवार अशोक कुमार आजाद जातियों को गोलबंद करने के साथ बेरोजगारी, नोटबंदी और राजग की ओर से पिछले चुनाव में किए गए वादे को पूरा नहीं किए जाने के मुद्दे को लेकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे हैं। कुर्मी बहुल नालंदा लोकसभा सीट पर मुस्लिम और यादवों की भी अच्छी संख्या है। यादव, पासवान,कोईरी और मुस्लिम यहां के चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं, हालांकि इस बार यहां के युवा वोटर जात-पात नहीं विकास के नाम पर वोट करने की बात कह रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार के चुनाव में जदयू के कौशलेंद्र कुमार एवं महागठबंधन के अशोक कुमार आजाद के बीच सीधी टक्कर है लेकिन, पिछड़े वर्ग के वोटर तुरुप के पत्ते साबित हो सकते हैं। वे जिस करवट बैठें, उसका पलड़ा निश्चित रूप से भारी हो जाएगा। दोनो पार्टियां अतिपिछड़ी जातियों को गोलबंद करने में जुटी है। इस चुनाव में जातीय सेंधमारी होने का खतरा बना हुआ है । देखना दिलचस्प होगा कि हम प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद जदयू के कौशलेंद्र कुमार का विजयरथ को रोक पाते हैं या जदयू का विजय का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।

नालंदा विश्वविद्यालय की वजह से प्रसिद्ध इस सीट पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पूरे देश में मोदी लहर के बावजूद भाजपा नीतीश के गढ़ में सेंध नहीं लगा सकी थी। पिछली बार राजग में हुई सीटों के बंटवारे में नालंदा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को मिली थी और पार्टी ने यहां से सत्यानंद शर्मा को टिकट दिया था। जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने उन्हें नौ हजार 627 मतो के अंतर से पराजित किया था। पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और कांग्रेस प्रत्याशी आशीष रंजन सिन्हा तीसरे नंबर पर रहे। पिछली बार जदयू ने राजग से अलग होकर चुनाव लड़ा था। नालंदा लोकसभा क्षेत्र में नीतीश कुमार का दबदबा है और यही वजह है कि मोदी लहर के बावजूद जदयू पिछली बार भी यह सीट बचाने में कामयाब हो गई थी। वर्ष 1957 से अस्तित्व में आने के बाद लंबे समय तक नालंदा सीट कांग्रेसियों का गढ़ रहा। वर्ष 1957 के आम चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर कैलाशपति सिंह ने जीत हासिल की। इसके बाद 1962,1967 और वर्ष 1971 में लगातार तीन बार कांग्रेस की टिकट पर सिद्देश्वर प्रसाद निर्वाचित हुये। वर्ष 1977 में आपातकाल के बाद बीरेंद्र प्रसाद ने भारतीय लोक दल (बीएलडी) की टिकट पर जीत हासिल की। इसके बाद वाम दल सशक्त हुआ। वर्ष 1980 और वर्ष 1984 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी विजय कुमार यादव ने जीत हासिल की। वर्ष 1989 में कांग्रेस ने फिर वापसी की और राम स्वरूप प्रसाद ने सफलता हासिल की। वर्ष 1996 और 1998 में जार्ज फर्नांडीस समता पार्टी के टिकट पर और वर्ष 1999 में जदयू के टिकट पर चुनाव जीते। 2004 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सीट से जीतकर संसद पहुंचे। हालांकि 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने सांसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वर्ष 2006 के उपचुनाव में जदयू की टिकट पर रामस्वरूप प्रसाद सासंद चुने गये। वर्ष 2009 और 2014 में लगातार दो बार जदयू से कौशलेंद्र कुमार सासंद चुने गए। वर्ष 1999 से लेकर 2014 तक के लोकसभा चुनाव में जदयू ही यहां से जीत हासिल करती रही है। इस कारण नालंदा संसदीय क्षेत्र को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुरक्षित दुर्ग माना जाता है। नालंदा संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा की सात सीटें नालंदा, अस्थावां, हरनौत, इस्लामपुर, राजगीर(सु), बिहारशरीफ और हिलसा आती है। वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में इन सात सीटों में से पांच पर जदयू और एक-एक सीटों पर भाजपा और राजद को जीत मिली। इनमें नालंदा से श्रवण कुमार (जदयू) ,अस्थावा से जीतेन्द्र कुमार (जदयू) ,हरनौत से हरि नारायण सिंह (जदयू) , इस्लामपुर से चंद्रसेन प्रसाद (जदयू) ,राजगीर (सु) से रवि ज्योति कुमार (जदयू) , बिहारशरीफ से डा.सुनील कुमार (भाजपा) और हिलसा से अतरी मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव (राजद) विधायक हैं। सतरहवें आम चुनाव (2019) में नालंदा संसदीय सीट से कुल 35 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें जदयू , हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा),बहुजन समाज पार्टी (बसपा), शिवसेना ,और 12 निर्दलीय समेत 35 उम्मीदवार शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 21 लाख 02 हजार मतदाता हैं। इनमें करीब 11 लाख 14 हजार पुरुष और नौ लाख 88 हजार महिला शामिल हैं जो 19 मई को होने वाले मतदान में 35 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

बिहार : भाजपा के लिए देश भक्ति का नारा दरअसल गोडसे भक्ति की धारा है - दीपंकर भट्टाचार्य

$
0
0
लोकसभा चुनाव में भाजपा का असली चेहरा पूरी तरह बेनकाब.  बिहार में भाजपा-जदयू के खिलाफ चुनाव में जनता के आक्रोश की होगी अभिव्यक्ति.अंतिम चरण के चुनाव में भाजपा-जदयू को करारी शिकस्त दंे. बेगूसराय में सीपीआई नेता की हत्या की निंदा

dipankar-bhattacharya-condemn-godse-statement
पटना 17 मई 2019 लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो गया है. अब यह साफ हो गया है कि भाजपा एक अलग किस्म की पार्टी है और पूरी तरह से एक फासीवादी पार्टी है. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, पेरियार और लेनिन के बाद बाद अब ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति पर हमला किया गया है. ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह से तोड़फोड़ और तहस-नहस करने वाली पार्टी है. भाजपा के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बतला रहे हैं. गांधीजी के हत्यारों के समर्थकों को प्रधानमंत्री ट्विटर पर फॉलो करते हैं . भाजपा ने पहले कहा कि गोडसे आतंकवादी नहीं थे, फिर कहा असली राष्ट्रवादी थे और अब कह रहे हैं कि हर भारतीय के अंदर एक गोडसे बसता है. एक आतंकवादी और महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताना भाजपा के असली मंसूबे को व्यक्त करता है. मोदी भक्तों की पार्टी दरअसल गोडसे भक्तों की पार्टी है. भाजपा के लिए देशभक्ति का नारा गोडसे भक्ति की धारा है .  ईश्वर चंद्र विद्यासागर भारतीय पुनर्जागरण व समाज सुधार आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर में एक हैं. उन्होंने गैर ब्राह्मणों और स्त्रियों के लिए शिक्षा के दरवाजे खुलवाए. विधवाओं के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और 1856 में विधवा विवाह कानून बनाने में सफलता पाई. जाहिर है ऐसे प्रगतिशील समाज सुधारक रूढ़िवादियों को कतई बर्दाश्त नहीं होंगे. भाजपा जैसी रूढ़ीवादी- फासीवादी पार्टी इसीलिए अंबेडकर, पेरियार, लेनिन के बाद ईश्वर चंद्र विद्यासागर मूर्ति को निशाना बना रही है.  बाबरी मस्जिद के विध्वंस से लेकर अब तक भाजपा का इतिहास केवल तोड़-फोड़ और दंगा-फसाद का इतिहास रहा है. सांस्कृतिक मोर्चे से लेकर आर्थिक मोर्चे पर तबाही मची हुई है. नोटबंदी और जीएसटी के द्वारा छोटे कारोबारियों और आम लोगों के जीवन को तहस-नहस कर दिया गया और विडंबना यह है कि इसी को विकास बताया जा रहा है. यह दिखावटी विकास है. दरअसल भाजपा के शासन में केवल और केवल विनाश हुआ है . बिहार के चुनाव प्रचार में मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ व्यापक आक्रोश दिख रहा है. जनता में मोदी सरकार से मुक्ति का संकल्प दिखाई पड़ रहा है. बिहार की विश्वासघाती नीतीश सरकार के खिलाफ भी चरम आक्रोश है जिसकी अभिव्यक्ति चुनाव में दिखेगी. आज देश के पैमाने पर दलित, मजदूर, किसान, न्याय पसंद नागरिक और संविधान परस्त लोग अपनी एकता के बल पर भाजपा को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं। बिहार में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसी घटनाएं बिहार की बेटियों-बहनों को आंदोलित किए हुए है और उनका एक-एक वोट भाजपा-जदयू के खिलाफ जा रहा है. समान काम के लिए समान वेतन के सवाल पर नियोजित शिक्षक मोदी-नीतीश सरकार के शिक्षक विरोधी भूमिका से आहत हैं. वे चुनाव में नीतीश सरकार को सबक सिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सम्मानजनक रोजगार के लिए छात्र-नौजवान लड़ रहे हैं. स्कीम वर्कर भी सरकार को सबक सिखाने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कभी गरीबों को जमीन देने की बात कही थी हालांकि उन्होंने भूमि सुधार आयोग की सिफारिश को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया था, लेकिन आज उसके उलट गरीबों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है और वहबुलडोजर की सरकार में तब्दील हो गई है. इस विश्वासघात के खिलाफ बिहार के गरीबों ने भाजपा- जदयू को सबक सिखाने का मन बना लिया है. अंतिम चरण के चुनाव में आरा, काराकाट और जहानाबद से माले के उम्मीदवार हैं. आरा सीट पर माले उम्मीदवार राजू यादव को राजद और महागठबन्धन का समर्थन हासिल है. वहीं, पाटलिपुत्र से महागठबन्धन समर्थित राजद की उम्मीदवार मीसा भारती और पटना साहिब से महागठबंधन समर्थित कांग्रेसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव के मैदान में हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओ से अपील है कि इन तमाम सीटों पर 19 मई को वोट करें और भाजपा-जदयू की करारी हार को सुनिश्चित करें. काराकाट से किसान आंदोलन के चर्चित नेता व अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव काॅ. राजाराम सिंह और जहानाबाद से महिला आंदोलन की चर्चित नेत्री कंुती देवी के चुनाव के मैदान में हैं. हमारी अपील है कि इन आवाजों को संसद में पहंुचाने का काम करें. बेगूसराय में विगत दिन एक सीपीआई के नेता की पीट-पीट कर की गई हत्या बेहद निंदनीय है. माले महासचिव व अन्य नेताओं ने भोजपुर के नवादा बेन में सामंती ताकतों द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिए गए विशाल पासवान से भी मुलाकात की.

बिहार : बायसी में अमन चैन की दुआ के साथ रोजेदारों ने की दूसरे जुमे की नमाज अदा

$
0
0
ramzan-baysi-purnia
बायसी (आर्यावर्त संवाददाता) :पवित्र रमजान माह के दूसरे जुमे पर हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने बायसी अनुमंडल क्षेत्र के जामा मस्जिद, तंजीम मुस्लमीन मदरसा, दारूल उलूम मुस्तफिईया यासीनिया मदरसा सहित सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। जामा मस्जिद बायसी अंदर बाजार, पश्चिम चौक, चरैया पंचायत, बनगामा, आसजा मवैया, श्रीपुर मल्लाह टोली, गांगर, पुरानागंज, सुगवा महानंदपुर, पुरानागंज, हरिणतोड़, मल्हरिया, खपड़ा, चोपड़ा, चंद्रगामा, खूटिया, मीनापुर के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की। दारूल उलूम मुस्तफिईया यासीनिया मदरसा के मौलाना सकील अहमद ने जुमे की नमाज अदा कराई। साथ ही देश की तरक्की व अमनों चैन की दुआ कराई। नमाज से पूर्व पेश अहमद ने रस्मों रिवाज पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज में दिखावे का चलन तेजी से फैल रहा है जो कि किसी भी सूरत में समाजहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि दिखावा करने से समाज के उन लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जो अपने को दूसरों के बराबर दिखाने को कर्ज लेते हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है। साथ ही यह दुआ की कि देश तरक्की की राह पर अग्रसर हो। उन्होंने नमाज में गैर मुस्लिम लोगों के सहयोग के लिए आभार भी जताया। जामा मस्जिद के अलावा क्षेत्र के तमाम मस्जिदों में लोगों ने जुमे की नमाज अदा की। ग्रामीण नूरसीद रजा ने बताया यह रहमतों और बरकतों वाला महीना है। जिसमें अल्लाह शैतान को कैद कर देता है। जिससे वह लोगों की इबादत में खलल न डाल सके। इस माह-ए-मुबारक में अल्लाह की रहमत खुलकर अपने बंदों पर बरसती है। रमज़ान-उल-मुबारक में हर नेकी का सवाब 70 गुना हो जाता है। हर नवाफिल का सवाब सुन्नतों के बराबर और हर सुन्नत का सवाब फर्ज के बराबर हो जाता है। इस तरह सभी फर्ज का सवाब भी 70 गुना हो जाता है। रसूल सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम ने फरमाया है कि अल्लाह ने इस मुबारक महीने को तीन अशरों में बांटा है। पहला अशरा खुदा की रहमत वाला है। जो एक से 10 रमज़ान में आता है। यानी पहले अशरे में खुदा की रहमत अपने बंदों पर नाजिल होती है। इस दौरान नूरसीद रजा, हाजी मतिउर रहमान, मो फैयाज आलम, मो उरसीद रेजा, मौलाना फैजान रजा, मौलाना खलीलूर रहमान आदि का विशेष योगदान रहा।

बेगूसराय में भाजपा के गुडों द्वारा भाकपा कार्यकर्त्ता, फागू तांती की हत्या

$
0
0
cpi-blame-bjp-for-worker-murder
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के मटिहानी अंचल के भाकपा कार्यकत्र्ता फागू तांती का भाजपा के गुंडों एवं अपराधी गिरोह द्वारा कल अपहरण कर हत्या कर देने की घोर निंदा की है और अपराधिकर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उन्हें कठोर दंड देने की मांग बिहार सरकार से की है। प्रेस को जारी एक बयान में राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि फागू तांती बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के मटिहानी विधान सभा क्षेत्र में भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के प्रबल समर्थक एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जुझारू कार्यकत्र्ता थे। वे रामदीरी पंचायत के महाजी टोला के निवासी थे। वे हाल ही सम्पन्न चैथे चरण के चुनाव में बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के मटिहानी विधान सभा क्षेत्र में काफी बढ़-चढ़ के कन्हैया कुमार के लिए काम किये थे। इसी के चलते वे भाजपा नेता और दबंग सामंती तत्वों के आंखों की किरकिरी बने हुए थे। कल 16 मई को अपराधकर्मियों ने फागू तांती का अपरहण कर लिया तथा रात्रि में पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी जबकि अपहरणके तत्काल बाद स्थानीय जिला पुलिस प्रषासन को इसकी सूचना दे दी गयी थी पर पुलिस प्रषासन ने फागू तांती को बचाने की कोई एहतियाती कार्रवाई नहीं की ।  श्री सिंह ने बिहार सरकार के बदहाल कानून व्यवस्था की सख्त आलोचना करते हुए सरकार से मांग की है कि वह फागू तांती की हत्या के लिए जिम्मेवार अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी करे और उन्हें कठोर सजा दे। इसके साथ ही सरकार मृतक फागू तांती के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करें।  

पूर्णिया : धूमधाम से मनाया गया संत महर्षि मेंहीं महाराज की 135 वीं जयंती

$
0
0
नगर भ्रमण कर लोगों को साधु संत के बताए मार्ग पर चलने की अपील 
maharshi-mehi-maharaj-aniversiry
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :महान संत महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का 135 वां जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। हृदय धाम बिलरिया संतमत सत्संग मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में संतमत से जुड़े श्रद्धालु पैदल और वाहनों से संपूर्ण नगर का भ्रमण किया। गाजे और बाजे के साथ निकाला गया जुलूस बिलरिया चौक से दिवानगंज, श्रीनगर, रानीपतरा, रजीगंज,मोतीनगर के रास्ते डिमिया छतरजान पंचायत स्थित संतमत मंदिर पहुंचा। सत्संग मंदिर में संत स्तुति भजन और आरती किया गया। इसके अलावा दिन में भंडारा के बाद समारोह का आयोजन किया गया। इसमें साधु संतों के वचनों को सुनाकर उस मार्ग पर चलने की सीख दी गई। शोभायात्रा में स्वामी निरंजन बाबा, जिला पार्षद विवेका यादव, सरपंच तारा सिंह, मुखिया प्रदीप साह, पैक्स अध्यक्ष यशवंत यादव, अंगद मंडल, आशीष यादव, मंटू यादव सहित सैकड़ों सत्संग प्रेमी मौजूद थे। वहीं गुरु जयंती को लेकर शुक्रवार को रानीपतरा चांदी कठुआ स्थित सत्संग भवन से सत्संग प्रेमियों ने भी प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया। जो कि चांदी कठुआ होते हुए पैकागोला, रानीपतरा सहित कई क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री सदगुरु महराज के अच्छे कर्म के बारे में गांव गांव जाकर लोगों को बताया और उसके मार्गदर्शन पर चलने का सभी को प्रेरणा दिया। कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में बच्चे, बूढ़े तथा महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ भैरव मेहता, डॉ विश्वनाथ मेहता, सुकलाल दास, तनुकलाल साह, उपेंद्र मेहता, परमानंद मेहता, राजेश पोद्दार सहित कई लोगों ने भाग लिया।

विशेष : क्या ममता हार मान चुकी है ?

$
0
0
does-mamta-lost
आज़ाद भारत के इतिहास में शायद पहली बार चुनावी हिंसा के कारण देश के एक राज्य में चुनाव प्रचार को 20 घंटे पहले ही समाप्त करने का आदेश चुनाव आयोग ने लिया है। बंगाल में चुनावों के दौरान होने वाली हिंसा के इतिहास को ध्यान में रखते हुए ही शायद चुनाव आयोग ने बंगाल में सात चरणों में चुनाव करवाने का निर्णय लिया था लेकिन यह वाकई में खेद का विषय है कि अब तक जो छः चरणों में चुनाव हुए हैं उनमें से एक भी बिना रक्तपात के नहीं हो पाया। यह चुनावी हिंसा बंगाल में कानून व्यवस्था और लोकतंत्र की स्थिति बताने के लिए काफी है। लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि ममता अपने राज्य में होने वाले उपद्रव के लिए अपने प्रशासन को नहीं मोदी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।  वैसे तो ममता बनर्जी ने अपने इरादे इसी साल के आरंभ में ही जता दिए थे जब उन्होंने मोदी के विरोध में कलकत्ता में 22 विपक्षी दलों की एक रैली आयोजित की थी। इस रैली में उन्होंने मंच से ही कहा था कि बीजेपी नेताओं के हेलीकॉप्टर बंगाल में उतरने ही नहीं देंगी और देश ने देखा, जो उन्होंने कहा वो किया। इससे पहले भी देश में लोकतंत्र की चिंता करने वाली इस नेत्री ने 2018 में बीजेपी को रथयात्रा की अनुमति नहीं दी थी। आश्चर्य इस बात का भी होना चाहिए कि बंगाल में ममता की रैलियां तो बिना किसी उत्पात के हो जाती हैं लेकिन भाजपा की रैलियों में हिंसा हो जाती है। यह अत्यंत दुखद है कि जिस वामपंथी शासन काल में होने वाली हिंसा और अराजकता से  मुक्ति दिलाने  के नाम पर ममता ने बंगाल की जनता से वोट मांगे थे आज  सत्ता में आते ही वो खुद भी उसी राह पर चल पड़ी हैं । अभी पिछले साल ही बंगाल में हुए पंचायत चुनाव बंगाल की राजनीति की दिशा और वहाँ पर लोकतंत्र की दशा बताने के लिए काफी थे। वो प्रदेश जिसकी मुख्यमंत्री ने इसी साल जनवरी में "लोकतंत्र और संविधान की रक्षा"के लिए सम्पूर्ण  विपक्ष के साथ मिलकर रैली की थी उसी प्रदेश में उसी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में मात्र सात माह पहले हुए पंचायत जैसे चुनाव भी बिना हिंसा के संपन्न नहीं होते। आप इसे क्या कहिएगा कि इन पंचायत चुनावों की 58692 सीटों में से 20159 सीटें तृणमूल कांग्रेस द्वारा बिना चुनाव के ही जीत ली जाती हैं। जी हाँ, इन सीटों पर एक भी वोट नहीं पड़ता है और तृणमूल के उम्मीदवार निर्विरोध जीत जाते हैं। क्योंकि इन सीटों पर लोगों को नामांकन दाखिल ही नहीं करने दिया जाता। और अब लोकसभा चुनावों के दौरान हिंसा का जो तांडव बंगाल में देखने को मिल रहा है वो देश के किसी राज्य में नहीं मिल रहा यहां तक कि बिहार और जम्मू कश्मीर तक में नहीं। वो भी तब जब राज्य में केंद्रीय बलों की 713 कंपनियाँ और कुल 71 हज़ार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हों। सोचने वाली बात यह है कि जिस राज्य में इतने सुरक्षा बल के होते हुए एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में उस स्तर की हिंसा होती है कि ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी जाती है और अमित शाह को कहना पड़ता है कि अगर सीआरपीएफ की सुरक्षा न होती तो मेरा बंगाल से बचकर निकलना बहुत मुश्किल था। ऐसे राज्य में एक आम आदमी की क्या दशा होती होगी?  इस हिंसा के लिए भाजपा ने सीधे सीधे ममता को दोषी ठहरा कर चुनाव आयोग से शिकायत की जबकि ममता का कहना है कि इस हिंसा के लिए भाजपा जिम्मेदार है। लेकिन एक मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी को यह  बोलने से पहले इस बात को समझना चाहिए  कि अगर वे सही कह रही हैं और यह हिंसा भाजपा की रणनीति का हिस्सा थी तो एक मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनकी प्रशासनिक विफलता है।लेकिन अगर यह हिंसा तृणमूल की साज़िश थी तो यह उनकी राजनैतिक पराजय की स्वीकारोक्ति है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण विषय यह है कि जब अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था को काबू में रखने में जब वे विफल होती हैं और ऐसे में जब चुनाव आयोग को दखल देना पड़ता है तो उन्हें चुनाव आयोग में आर एस एस के लोग नज़र आते हैं। जब राज्य में हिंसा को रोकने में नाकाम रहने के कारण चुनाव आयोग को चुनाव प्रचार पर समय से पहले रोक लगाने का फैसला सुनाना पड़ता है तो ममता  प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग पर भाजपा का एजेंडा चलाने जैसे आरोपों की बौछार लगा देती हैं। जबकि वे जानती हैं कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और वो इससे पहले योगी आदित्यनाथ मेनका गांधी साध्वी प्रज्ञा सिद्धू आज़म खान अनेक नेताओं पर भी फैसला दे चुकी है और इन सभी ने चुनाव आयोग के फैसले का सम्मान किया किसी ने आरोप नहीं लगाए लेकिन दीदी को गुस्सा ज़रा ज्यादा आता है। सहिष्णुता की बात करने वाली दीदी को समझना चाहिए कि उनकी सहनशीलता देश देख रहा है।  इससे पहले भी जब शारदा चिटफंड घोटाले की जाँच करने के लिए सीबीआई के अफसर बंगाल आए थे तो ममता के रवैये से  राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इतना ही नहीं अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात करने वाली दीदी का एक मीम बनाने पर एक महिला को जेल में डाल देती हैं। और तो और  कोर्ट के उस महिला को तत्काल रिहा करने के आदेश के बावजूद उस महिला को 18 घंटे से अधिक समय तक जेल में ही रखा जाता है और रिहा करने से पहले उनसे एक माफीनामा भी लिखवाया जाता है। दीदी को यह समझना चाहिए कि आज सोशल मीडिया का ज़माना है। मीडिया को मैनेज किया जा सकता है सोशल मीडिया को नहीं। उन्हें समझना चाहिए कि देश की जनता पर "वो क्या कहती है उससे अधिक प्रभाव वो क्या करती हैं"  का पड़ता है। एक तरफ वो लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की बात करती हैं तो दुसरी तरफ वो उसी संविधान का तिरस्कार करती हैं जब वो एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने हुए प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने से ही इनकार कर देती हैं। वो उन्हें जेल भेजने की बात करती हैं। इतना ही नहीं वो एक मिनिट में बीजेपी के दफ्तर पर कब्ज़ा कर लेने की बात करती हैं।  इस प्रकार की बयानबाजी करने से पहले उन्हें सोचना चाहिए कि अगर वो विपक्षी गठबंधन की स्थिति में खुद को देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखती हैं तो क्या उनके इस आचरण से  देश भी उनमें अपने लिए एक प्रधानमंत्री देख पाएगा? दरअसल दीदी की राजनैतिक महत्वाकांक्षा ने बीजेपी से उनकी राजनैतिक प्रतिद्वंतिता को कब राजनैतिक दुश्मनी का रूप दे दिया शायद वे भी नहीं समझ पाईं। लेकिन बंगाल में ताज़ा हिंसा के दौर ने जिसमें अनेक राजनैतिक हत्याएं तक शामिल हैं, सभी सीमाओं को लांघ दिया है। यह चुनाव अब ममता बनाम मोदी की सीमा से बाहर आ चुका है। बंगाल में यह लड़ाई केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दायरे से भी बाहर आ गई है। अब यह लड़ाई है देश के एक राज्य के लोगों के अधिकारों की , कि क्या वो राज्य देश के संविधान और कानून से चलेगा या तानाशाही पूर्ण रवैये से।



-डॉ नीलम महेंद्र-

विशेष : पिछले 20 वर्षों से रोजा रखते आ रहे हैं बिहार के मुरली मनोहर श्रीवास्तव

$
0
0
roza-by-hindu-journalist-bihar
रमजान में आपने अक्सर सुना होगा कि मुस्लिम समुदाय के लोग इस पूरे महीने रोजा रखते हैं। लेकिन कई हिंदू भी बड़े प्यार से रोजा रखते हैं। आज हम ऐसे ही एक रोजेदार के बारे में बताते हैं। बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव के रहने वाले लेखक सह वरिष्ठ पत्रकार मुरली मनोहर श्रीवास्तव पिछले 20 वर्षों से रोजा करते आ रहे हैं। इन्हें रोजा पर आस्था और विश्वास है। हिंदु धर्म के प्रति आस्था रखने वाले इस भक्त की खासियत ये हैं कि नवरात्रि से लेकर रोजा रखने तक में अपनी आस्था को रखते हैं। मुरली मनोहर श्रीवास्तव पेशे से लेखक और पत्रकार हैं। इन्होंने बिस्मिल्लाह खां पर पुस्तक को लिख चुके हैं तथा कई पुस्तकें अभी और इनकी आने वाली है। इसके अलावे दर्जनों डॉक्यूमेंट्री भी बना चुके हैं। इसके अलावे बिस्मिल्लाह खां पर विश्वविद्यालय खोलने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इन्हें पूरा भरोसा है कि एक न एक दिन अल्लाह ताला इनकी हसरत को जरुर पूरा करेंगे। इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताते हैं कि रोजा करने के लिए किसी ने इन्हें कहा या दबाव नहीं बनाया बल्कि एक बार अचानक लगा कि कोई इन्हें रोजा करने के लिए कह रहा है। मगर आज तक पता नहीं चला कि वो कौन था और अचानक से कहां चला गया। फिर क्या मुरली ने रोजा रखना शुरु कर दिया। शहनाई नवाज भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के साथ लंबा समय गुजारने वाले मुरली मनोहर श्रीवास्तव कई बार तो रमजान के महीने में उनके पास भी पहुंचकर रोजा रखा था। हां, ये बात अलग है कि तीस रोजा रख पाना अब इनके लिए मुमकिन नहीं हो पाता है, जबकि अलविदा शुक्रवार को करना कभी नहीं भूलते हैं। हलांकि कोशिश करते हैं कि शुक्रवार को कभी न छोड़ें। कहते हैं जहां आस्था है वहीं भगवान है। जहां विश्वास है वहीं संपूर्ण ब्रह्मांड है। चाहे कोई भी धर्म हो लेकिन खुदा की इबादत बस यही सीखाती है कि मानवता में विश्वास रखो। हर इंसान की कदर करना सीखो। रमजान में रोजे को अरबी में सोम कहते हैं, जिसका मतलब है रुकना। रोजा यानी तमाम बुराइयों से परहेज करना। रोजे में दिन भर भूखा व प्यासा ही रहा जाता है। इसी तरह यदि किसी जगह लोग किसी की बुराई कर रहे हैं तो रोजेदार के लिए ऐसे स्थान पर खड़ा होना मना है। रोजा झूठ, हिंसा, बुराई, रिश्वत तथा अन्य तमाम गलत कामों से बचने की प्रेरणा देता है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई

$
0
0
कांग्रेस प्रत्याशी भुरिया ने किया पारा हाट बाजार मे जन सम्पर्क तो भाजपा कार्यकर्ताओ ने निकाली निवेदन रेली

jhabua news
पारा --लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण मे रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र का मतदान 19 मई को होना हे । ऐसे मे दोनो प्रमुख दल के प्रत्याशी पुरे लोकसभा क्षेत्र मे सघन जन सम्पर्क कर आम जन को अपने अपने पक्ष मे रिझाने का प्रयास कर रहे हे। आज गुरुवार को रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के पारा नगर मे हाट बाजार का दिन था। लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आज हाट बाजार मे दोनो प्रमुख राष्ट्रीय दल भाजपा व कांग्रेस ने हाट बाजार का लाभ उठाते हुए जहा भाजपा के कार्यकताओ ने मोदी का मुखोटा लगाकर रेली निकाल कर भाजपा का माहोल बनाने कि कोशीश कि । भाजपा के कार्यकर्ताओ ने हाट बाजर मे आए ग्रामीणो को भाजपा के पर्चे वितरण कर कमल के फुल पर बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी गुमानसिह डामोर व नरेन्द्र मोदी को वोट देने का निवेदन किया। इस अवसर पर अमृत राठोड, शुभम सोनी,शेलेन्द्र राठोर,पलाश कोठारी,राजा सरतलीया, अंतिम भण्डारी,सदीप सोनी, सहीत भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भुरिया ने हाट बाजार सहीत नगर मे सघन जन सम्पर्क किया जहा सभी जगह पर नागरीको ने श्री भुरिया का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। जन सम्पर्क के पश्चात श्री भुरिया ने बस स्टेण्ड पर एक महती नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए व भाजपा किो आडे हाथो लेते हुए कहा कि देश की भाजपा मोदी सरकार ने 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया पर किसी को नही दिए। भाजपा कि पुर्ण बहुमत वाली सरकार होने के बाद भी राम मंदिर नही बनाया व फेसला कोर्ट पर छोड दिया मोदी जी झुठे हे। हमारी सरकार आएगी तो किसानो का पुरा कर्जा माफ करेगी व बेरोजगारो 72 हजार रुपए देगी। श्री भुरिया ने सभी मतदाताओ से हाथ के पंजे पर बटन दबा कर कांग्रेस को वोट देने कि अपील कि। कांग्रेस के जन सम्पर्क मे श्री भुरिया के उनकी धर्म पत्नि कल्पना भुरिया,विधायक वालसिह मेडा, प्रकाश रांका, सलेल पठान, राकेश कटारा, निलेश कटारा, रुपसिह डामोर, केमता डामोर, कोमलसिह डामोर भुरसिह गाडरिया,रणसिह खराडी,कालुसिह वसुनिया,दिलीप डावर सुरेश पचाया, जोगडिया निनामा,नाथुलाल प्रजापत,रमेश मोहनिया सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा महिला मोर्चा ने नवमतदाता बहिनों का किया सम्मान
पाचं साल के कार्यकाल मे नरेन्द्र मोदी ने विष्व में भारत का मस्तक उंचा किया- ओम प्रकाष शर्मामणीकर्णिका की तरह साहसी बने  ओर आवारा तत्वों के समूल नाष के लिये अपनी हिम्मत जुटाये-  निलेष सोलंकी
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया के नेतृत्व में बुधवार को सायंकाल जिला भाजपा लोकसभा कार्यालय के सभागृह में  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री निलेश सोलंकी के मुख्य आतिथ्य तथा जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के  विशेष आतिथ्य, जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल की विशेष आतिथ्य में नव मतदाता बालिकाओं का  स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर महिला मोर्चा की  लोकसभा प्रभारी श्रीमती सुशीला भाबर,महामंत्री कुंता सोनी, सायराखान, आशा सोनी, चेतना चैहान, अर्चना शमार्, ज्योति जोशी, प्रति पांचाल, के अलावा श्रीमती चंचल डामोर, निर्मला डामोर, शालीनी यादव विणा डावर, गौरा मालवीय,े सुभद्रा पाटीदार, लीला निकु, रईसा खान सहित बडी संख्या में पेटलावद, थांदला,मेघनगर, झाबुआ, रानापुर की करीब 200 नव मतदाता  एवं महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । अठारह वर्ष या अधिक आयु की ऐसी नव कन्या मतदाता जो लोकसभा निर्वाचन में पहलीबार मतदान करके अपने मताधिकार का उपयोग करने वाली हे, का पुष्पमालाओं से महिला मोर्चा द्वारा स्वागत किया गया । नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत जेसे प्रजातांत्रिक देश में पहली बार जो नवमतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने जारहे है उन्हे बधाई देते हुए कहाि कि आज के परिप्रेक्ष्य में हमे अपने मत का सही सदुपयोग करने की आवश्यकता है । भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जिसने सभी वर्गो के साथ ही युवाओं के उत्थान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो सौगाते दी है तथा देश में सुरक्षा एवं आत्मविश्वास में जो बदलाव आया है, भारत जिसे विश्व के सभी देशों में सम्माननीय स्थान मिला हे वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण मिला है। अपने पाचं साल के कार्यकाल मे नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत का मस्तक उंचा किया है। कांग्रेस के शासनकाल में जहां देश के अन्दर आतंकवाद के साथ ही असुरक्षा की भावना थी वह पूरी तरह समाप्त हो चुकी है । आज हमारी सीमाये ंसुरक्षित है तथा मोदीजी के नेतृत्व में पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश के नाको चबवा दिये गये है । ये चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लडाई है। उन्होने कहा कि 2003 के पूर्व प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज में बिजली, सडकों की जेसी हालत थी वही हालात अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के राज मे दिखाई दे रहे है । प्रदेश में 15 साल की भाजपा सरकार ने जो विकास कर प्रदेश को समृद्ध बनाने के कदम उठाये थे, कल्याणकारी जनहितैषी योजनायें लागू की थी उसे वर्तमान कमलनाथ की कांग्रेस सरकार बंद करके प्रदेश को पीछे धकेलने का काम कर रही है । श्री शर्मा ने नव मतदाताओं एवं बालिकाओं से आव्हान किया कि भाजपा जो राष्ट्रवादी दल है  तथा जिसकी नीतियों के कारण देश आज सुरक्षित है, को इस चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान करने के साथ ही अपने परिजनों एवं मोहल्लों में जाकर भाजपा के पक्ष मे वातावरण तेयार करके गुमानसिंह डामोर को सांसद के रूप  में प्रचंड मतो ंसे विजयी बना कर केन्द्र में एक बार ुिर से मोदी सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । उन्होने नव मतदाताओं से आव्हान किया कि  19 मई को सबसे पहले जाकर मतदान करे तथा अपने परिवार के लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें । अभाविप के प्रदेश महामंत्री निलंश सोलंकी ने नव बालिका मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान मे 18 वर्ष की आयु के बाद ही मतदान का अधिकार मिलता है और ये नव मतदाता अपनी पंसद के नेता को चुनने का विकल्प सामने रखते है । केन्द्र की भाजपा सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि 2014 के पहले भारत की विश्व में गरीब, लाचार, भ्रष्टाचार वाला दिशाहीन देश के रूप  में स्थिति थी । बलात्कार के माले में देश के बारे मे तरह तरह की बाते होती रहती थी  2014 में देश की जनता ने बदलाव लाते हुए एक प्रखर ईमानदार एवं राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री पर भरोसा जताया और उनके पांच साल के शासनकाल में भारत का मान सम्मान जहां विश्व में बढा है वही देश सुरक्षित हाथों में भी आने से दुश्मन देशों को माकुल जवाब देकर उनके मसूंबों को ध्वस्त करने का काम किया है । पाकिस्तान पर एयर स्ट्राईक की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि भारत आज विश्व में ताकतवर देश के रूप् मे अपना स्थान बना चुका है । श्री मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसा है  । आज उनके राज मे बहिने पूरी तरह सुरक्षित है उन्होने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उसके द्वारा कभी जातिवाद के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर जहर घोलने का प्रयास किया जाता रहा है । हिन्दू आतंकवाद की बाते कही जा रही है जबकि हिन्दू ही एक मात्र धर्म है जो विश्व कल्याण की बात करता है । उन्होने नव मतदाता कन्याओं से आव्हान किया कि हमे 19 मइ्र को सर्वप्रथम वोट देना है और देश को सुरक्षित हाथो मे सोपने के लिये अपने मताधिकार का उपयोग करना हे । उन्होनें कांग्रेस सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि 30-35 साल तक राजनीति में रहे तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार मे मंत्री रहने के बाद भी उनके द्वारा इस अंचल में कृषि महाविद्यालय तक खुलवा सके हे । वे नही चाहते है कि यहां का आदिवासी किसान आगे बढे । उन्होने शिक्षा प्रणाली का जिक्र करते हुए कहा कि ए फार एप्पल नही आम्बेडकर, बी फार बाॅल नही भगतसिंह, सी फार केट नही केरेक्टर सीखना चाहिये । कन्याओं से आव्हान किया कि वे मणीकर्णिका की तरह साहसी बने  ओर आवारा तत्वों के समूल नाश के लिये अपनी हिम्मत जुटाये । कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि  कांग्रेस ने साफ लिखा है कि उनकी सरकार आने पर देशद्रोह का कानून समाप्त कर दिया जावेगा। क्या ऐसी सरकार के हाथों मे देश सुरक्षित रह सकेगा ? उन्होने वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा आज तक बेरोजगारों को 4 हजार रूपये भत्ता दिये जाने का वादा पूरा नही किया गया । देश को शक्तिशाली बनाने के लिये राष्ट्र सम्मान एवं राष्ट्रहित के लिये आपका वोट देश की दिशा और दशा तय करने मे महत्वपूर्ण होगा । इस अवसर पर भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती आरती भानपुरिया ने नव मतदाताआ बहिनों से आव्हान किया कि सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही देश को सुरक्षित रखने के साथ ही देश के सर्वागिण विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकते है । आज नवमतदाता बहिनों का सम्मान करना हमारे लिये गौरव की बात है । नव मतदाता ही नवभारत की निंव है और आपके द्वारा दिया जारहा प्रथम वोट जीवन मे अधिक महत्व रखेगा ।आने वाले दिनों में भारत को विश्वगुरू बनाने के लिये भाजपा के चुनाव चिन्ह पर बटन दबा कर गुमानसिंह डामोर को सांसद एवं नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में एक एक वोट की भूमिका रहती है । उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत को इतना अधिक सम्मान दिलाया है कि उनके विदेशी दौरे पर वहां के राष्ट्राध्यक्ष उनकी अगवानी के लिये स्वयं जाते हैे । ऐंसे राष्ट्रवादी एवं जन जन का भला एवं कल्याण चाहने वाले नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा को आशीर्वाद देकर नये भारत के निमार्ण में योगदान देवे । श्रीमती भानपुरिया ने कहा कि मोदी जी की लोकप्रियता के चलते विपक्षी दलों में घबराहट होने लगी है जबकि राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए भाजपा का प्रत्येक मातृशक्ति कृत संकल्पित हैं। उन्होने  अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस आ गयी है, अपने अपने घरों में लालटेन निकाल कर साफ कर लेना, क्योंकि कभी भी लाइट जा सकती है, भाजपा की शिवराज सरकार ने प्रदेशवासियों को 24 घण्टे बिजली देने का वादा निभाया, लेकिन कांग्रेस प्रदेश में फिर से अंधेरे का राज कायम करना चाहती है, लालटेन युग मे ले जाना चाहती है। किसान परेशान है, हताश है, लेकिन कमलनाथ की सरकार तबादलों में व्यस्त है। चार महीने में ही मध्यप्रदेश को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। इन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों पर विराम लगा दिया है, भाजपा ने जो योजनाए गरीबो के कल्याण के लिए बनाई थी वे सभी योजनाएं बंद कर दी हैं। गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद हो गई है। भाजपा ने बच्चो की फीस भरने का वादा निभाया लेकिन कांग्रेस ने गरीब बच्चों की फीस भरना बंद कर दी,  इन्होंने संबल योजना बंद कर दी। बस मध्यप्रदेश में सिर्फ पैसा कमाने का धंधा चल रहा है। लोकसभा प्रभारी श्रीमती सुशीला भाबर ने भी अपने संबोधन में कहा कि आप सभी नव मतदाताओं को देश की सुरक्षा विकास के साथ ही आतंकवाद से मुक्ति के साथ ही नवभारत के निर्माण के लिये अपना मत भाजपा को देकर देश में एक स्थाई सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाना है ।भाजपा प्रत्याशाी गुमानसिंह डामोर को विजयी बनाने के आप सभी को अपने घर मोहल्ले में आज से ही जाकर लोगों को प्रेरित करना है । इस अवसर परश्रीमती चंचल डामोर एवं निर्मला डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्रीमती कुंता सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन रइ्रसा खान ने व्यक्त किया ।

भाजपा का दृष्टिपत्र समग्र विकास का कारक बनेगा- गुमानसिंह डामोर
दृष्टिपत्र  में जिम्मेवारी पूर्वक गंभीरता के साथ जनता की अपेक्षा को पूरा करने के सार्थक प्रयास होगें - फग्गनसिंह कुलस्तेभाजपा ने संसदीय क्षेत्र के संकल्पपत्र का किया विमोच एवं लोकार्पण
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा का निर्वाचन  राष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दो को लेकर लडा जा रहा है । केन्द्रीय स्तर पर भाजपा ने 75 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया है। इसके साथ ही हमारी रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिये रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर  जिले में आगामी पांच बरसों में इन बिन्दुओं को क्रियान्वित करने साथ ही व्याप्त समस्याओं को  निराकृत करने के लिये प्राथमिकता के आधार पर इसे क्रियान्वित करने का हमारा संकल्प है । पूरे संसदीय क्षेत्र में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जावेगें ताकि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को  रोजगार मुर्हया हो सकें । झाबुआ जिले में 90 से  95 प्रतिशत कृषि आधारित व्यवसाय है  सिंचाई के साधनों का अभाव को देखते हुए पूरे लोकसभा क्षेत्र में सिंचाई क्षमता में बढोत्तरी के लिये भरपुर प्रयास किये जावेगें ताकि किसानों की आमदनी मे बढोत्तरी हो सकें । नर्मदा  आधारित सिंचाई के साधन नही होने के चलते केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 2280 करोड के काम प्रगति पर है और कृषि आय को बढाने के लिये उद्यानिकी, पशुपालन मछली पालन आदि व्यवसाय कोबढावा दिये जाने के लिये सार्थक एवं सकारात्मक प्रयास किये जावेगें । संसदीय क्षेत्र आलीराजपुर में आम बहुतायत मात्रा में पैदा होते है  और इसके विशेष स्वाद को देखते हुए जायकेदार आम की फसल को बढावा दिये जाने के प्रयास किये जावेगें । वही पूरे क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये सार्थक प्रयास होगें जिसके चलते यहां के लोगों एवं गरीबों को उपचार के लिये निकटवर्तीुजरात या अन्य स्थानों पर नही जाना पडे । वही पूरे क्षेत्र में गुणवता युक्त शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा को बढावा दिये जाने के प्रयासों के साथ ही महा विद्यालयों में छात्रों के लिये सीटों की संख्या में बढोत्तरी के लिये सार्थक प्रयास होगें । उक्त बात मीडिया की उपस्थिति में  संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये  विकास की प्रतिबद्धता के दृष्टिपत्र के विमोचन के अवसर पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने उपस्थित मीडिया को संबोधिपत करते हुए कहीं । दृष्टिपत्र के विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, मप्र पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष  तपन भोैमिक, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, अजय पोरवाल  उपस्थित थे । प्रेस को संबोधित करते हुए दृष्टि पत्र के बारे में बताते हुए श्री डामोर ने कहा कि झाबुआ में कृषि महाविद्यालय एवं आलीराजपुर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही गा्रमीण क्षेत्र के होनहार छात्रों की सुविधा को देखते हुए पिटोल,  कल्याणपुरा मे भी कालेज खोलने के लिये प्रयास किये जावेगें । झाबुआ  एवं आलीराजपुर में केन्द्रीय स्कूल  है एवं एक क्लास मे केवल 45 सीटे रहती है ।  जबकि आवेदन 200-300 आते है अतः अच्छी एवं किफायती शिक्षा मिल सकें  तथा मानक स्तर की शिक्षा मिलद सकेंइसके लिये सीटे बढाने के प्रयास किये जावेगें । उन्होने बताया कि दृष्टिपत्र में रतलाम नगर सहित संसदीय क्षेत्र के सभी नगरों एवं गा्रमों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ करने के सार्थक प्रयास किये जावेगें । झाबुआ की पहचान कडकनाथ मुर्गे को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलवाने के लिये प्रयास किये जावेगें । जिले में कृषि कार्य मुख्य है  इसलिये कृषि विज्ञान केन्द्र कोउन्नत करकें वहां साईल हेल्थ कार्य बनाने की व्यवस्था करवाई जाने का प्रयास होगा । श्री डामोर ने कहा कि पूरे अंचल मे रोजगार की समस्या प्रमुख है इसलिये उद्योगों की स्थापना  के लिये गंभीरता से प्रयास किये जावेगें । उन्होने कहा कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया हैे कि दिल्ली मुंबइ्र्र एक्सप्रेस हाईवे जो रतलाम एवं झाबुआ क्षेत्र से जारहा है के किनारें  उद्योगों को स्थापित करने का प्रयास किया जावेगा । नसे उद्योग केलिये पेटलावद के कसारबर्डी  को चिन्हित किया गया । हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक उद्योग स्थापित हो इसके लिये प्रयास तेज किये जावेगें । उन्होने बताया कि एनडीए एवं भाजपा की सरकार द्वारा छोटाउदयपुर आलीराजपुर रेल परियोजना पूरी होने को है तथा यहां टेस्टिंग कार्य हो चुका है तथा अतिशीघ्र आलीराजपुर से ट्रेन चालु हो जायेगी  वही दोहद इन्दौर, रतलाम बांसवाडा की रेल परियोजना का काम तेजी से करवाया जाने का प्रयास होगा । प्रगति रत रेल परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करवाने के लिये प्रयासों में कोई कसर बाकी नही रखी जावेगी । इस अंचल में बच्चों मे टेलेंट की कमी नही है एवं यह अंचल अच्छे राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी दे सकता है इसलिये खेलों को बढावा देने के लिये भारतीय खेल प्राधिकारण के माध्यम से खेल अकादमी की स्थापना का प्रयास किया जावेगा  तथा यहां सैनिक स्कूल की स्थापना के प्रयास किये जावेगें तथा नौजवानों को सेना मे भर्ती के लिये मेलों का आयेान करने के गंभीरता से प्रयास किये जावेगें ।रतलाम को संभागीय मुख्यालय बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम को संभाग बनाने की प्रयास होगें । वही कट्ठीवाडा क्षेत्र के प्राकृर्तिक सौंदर्य को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने के प्रयास होगें । जिले की सांस्कृतिक धरोहर भगोरिया जो धार्मिक, सांमाजिक आस्था, सांस्कृतिक  समरूपता की थाती है , की परंपरा को यथावत बनाये रखने के लिये उचित प्रयास किये जावेगें । इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने संबोधित करते हुए  भाजपा के केन्द्रीय संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इसमे तीन बिन्दु राष्ट्रवाद, अन्त्योदय एवं सुशासन पर लक्ष रखा गया है । रतलाम संसदीय सीट का जो दृष्टि पत्र जारी किया गया है उसे जिम्मेवारी पूर्वक गंभीरता के साथ जनता की अपेक्षा को पूरा करने के सार्थक प्रयास किये जासकेगें । सांसद केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच एक सेतृू एक कडी  का काम करता है और रोजगार शिक्षा,स्वास्थ्य, रेल्वे के विस्तारीकरण, हाईवे निर्माण आदि के बारे मे केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने भी इस पर फोकस किया है । जनप्रतिनिधि अंचल के विकास के लिये बेहतर कर सकें तथा शिक्षा रोजगार, कृषि जेसे विषयों पर अपनी पहल करके उसे पूरा करवा सकें इसके लिये गुमानसिंह डामोर का दृष्टिपत्र निश्चित ही जनता के आशीर्वाद का पात्र है  । ये सक्षम अनुभवी प्रशासनिक दक्षता वाले व्यक्ति है और हमे आशा है  िकवे वे हमारे साथी के रूप  में अंचल के विकास के लिये सफल साबित होगें । दृढ इच्छा शक्ति एवं पक्का इरादा इस दृष्टिपत्र में झलकता है । तपन भोमिक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मीडिया से आव्हान किया कि केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये मीडिया सकारात्मक लिख कर गुमानसिंह डामोर के दृष्टिपत्र को अंचल के विकास की धुरी बनाने में सकारात्मक सहयोग प्रदान करेगां । कार्यक्रम के प्रारभ में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने स्वागत भाष देते हुए दृष्टिपत्र को जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया । सभी मंचासीन लोगों ने इस अवसर पर दृष्टिपत्र का लोकार्पण करते हुए उसका विमोचन किया ।

संकल्प ग्रुप द्वारा 6 दिवसीय योग कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, योग प्रषिक्षिका एवं काउसंलर प्रीती दीक्षित ने करवाएं योग एवं प्रणायाम

jhabua news
झाबुआ। संकल्प ग्रुप झाबुआ एवं बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री मंदिर परिवार द्वारा सामूहिक रूप से 6 दिवसीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ 16 मई, गुरूवार को अलसुबह 5.30 बजे किया गया। शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वतीजी एवं वेद माता गायत्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर गायत्री परिवार के युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल, जिले के योग प्रषिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी एवं खुजेमा बोहरा तथा बाहर से पधारी योग प्रषिक्षिका एवं काउंसर प्रीती दीक्षित ने किया। पश्चात् पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी का गुरूवंदन कर चित्र पर पुष्पमाला अर्पण की गई। सभी अतिथियों का स्वागत संकल्प ग्रुप की सदस्याओं ने किया। स्वागत भाषण ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने दिया। कार्यक्रम में प्रषिक्षण लेने आई हेतु करीब 50 से अधिक महिला-पुरूषों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम के अनुषासन एवं सफलता को सराहा।

प्रथम दिन ये आसन करवाएं गए
कार्यक्रम मंे प्रथम दिन योग प्रषिक्षिका प्रीती दीक्षित द्वारा प्रणायाम, पाॅवर योगा, पारंपरिक योग में करीब 15 आसन करवाएं गए। स्टेडिंग, वार्मअप, धूव्र आसन, ताड़ासन, उत्कृष्ट आसन, स्कवाट्स, सूर्य नमस्कार, साईकलिंग, पवन मुक्तासन, उत्तानपादासन, उग्रासन, त्रिबंध, प्रणायाम, श्वासान प्रषिक्षण के साथ ही अंत में सभी को हास्यासन भी करवाया गया।

17 मई को स्पेषल फेस योगा का प्रषिक्षण दिया जाएगा
कार्यक्रम में गायत्री मंदिर परिवार, श्री संकट मोचचन हनुमान टेकरी सेवा समिति, पुलिस लाईन योग समिति, मुर्तजाभाई, मातंगी मोड़ ब्राम्हण समाज एवं संकल्प ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने षिविर का शहरवासियों से अधिकाधिक लेने की अपील करते हुए कहा कि षिविर में प्रषिक्षणार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर इसे 2 षिफटों में आयोजित करवाया जाएगा। 17 मई, शुक्रवार को स्पेषल फेस योगा का प्रषिक्षण दिया जाएगा।

प्रथम दिन 11 सदस्य नामांकित हुए
प्रथम तीन दिन 16, 17 एवं 18 मई को काउंसिलिंग का प्रथम चरण एवं 19, 20 तथा 21 मई को द्वितीय चरण होगा। शाम 5 से 7 बजे तक गायत्री मंदिर में नामांकित सदस्यों की काउंसिलिंग की जाएगी। जिसमें प्रथम दिन 11 सदस्य नामांकित हुए।

ये थी उपस्थित
प्रथम दिन कार्यक्र में अरूणा अरोरा, नेहा आचार्य, शषि त्रिवेदी, रष्मि यादव, लीला त्रिवेदी, नीता मेहता, सुनिता आचार्य, सुधा त्रिवेदी, जीएस चंद्रावत, ललित शाह, अषोक कटकानी, प्रीती व्यास, स्नेहलता पुरोहित, प्रिया त्रिवेदी, प्रिया शाह, विकास प्रसाद, प्रीता पंचाल आदि सहित बड़ी संख्या में प्रषिक्षणार्थी महिला-पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंत में आभार ज्योति त्रिवेदी ने माना।

आरएसएस के प्रकट उत्सव का हुआ आयोजन, शाखा की गतिविधियों का किया प्रस्तुतीकरण

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 15 मई, बुधवार देर शाम को प्रकट उत्सव का आयोजन केषव इंटरनेषनल बाड़कुआं के प्रांगण में हुआ। जिसमें शहर के छोटे बच्चों से लेकर बड़े स्वयं सेवकों ने सैकड़ों की संख्या में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सभी ने आरएसएस की शाखा में प्रतिदिन 1 घंटे की जाने वाली गतिविधियों, जिसमें दंड चलाना, सूर्य नमस्कार करना, प्रहार, द्वंद युद्ध एवं योग आदि का उत्साहपूर्वक प्रस्तुतिकरण किया। आयोजन में मुख्य रूप से आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र मोर्य, झाबुआ नगर संघ चालक सुभाष गिधवानी, नगर कार्यवाह विवेक दुबे, तहसील प्रचारक श्री नरेन्द्र उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला प्रचारक धर्मेन्द्र मोर्य ने सभी को बौद्धिक भी करवाया। यह कार्यक्रम बुधवार शाम 6 से 7.30 बजे तक चला।

’दुर्घटना को आमंत्रण देता यह भारी भरकम  ट्राला’

jhabua news
पिटोल । यहा से 4 किलोमीटर दूर पांच का नाका घाट पर यह भारी भरकम 200 टन वजनी ट्राला  क्रमांक  एमएच 46 बीबी 0 355 पांच  का नाका घाट पर पिछले 10 दिनों से खराबी के कारण खड़ा है पर 10 दिनों से कोई भी टेक्नीशियन इसे सुधारने के लिए नहीं आया इसी कारण छोटे बड़े भारी वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार तो भारी-भरकम वाहनों से रोड पर जाम लग जाता है क्यों इसी पांच का नाका पर घाट पर आए दिन भारी लोड वाले वाहन पलटी खा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं यह ट्राला भी रोड के बीचो बीच में खराब हुआ है इस ट्राले के साथ में जो सुपरवाइजर है उसका कहना है कि यह 200 टन वजनी मशीन है इसका क्रॉउन टूट गया है यह सामान यहां सामान नहीं मिलने के कारण बाहर से मंगाया है जब भी सामान और टेक्नीशियन आ जाएंगे अतिशीघ्र है यहां से हटा लेंगे परंतु शासन प्रशासन के नुमाइंदे इसी रोड से रोजाना चुनाव के कारण निरीक्षण कर रहे हैं पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इससे यहां से हटाने की जहमत नहीं की अगर यह ट्राला अति शीघ्र नहीं हटता है तो कोई भी बड़ी दुर्घटना होने का से इंकार नहीं किया जा सकता।

कलेक्टर कार्यालय परिसर मेषासकीय सेवको ने सेल्फी लेकर लिया मतदान करने का संकल्प

  झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय परिसर मे लगाये गये सेल्फी पाइंट पर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित समस्त कलेक्टर कार्यालय परिसर मे लगने वाले कार्यालयो के अधिकारी कर्मचारियो ने ने सेल्फी लेकर मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने का संकल्प लिया।

श्री प्रकाष बिंदु काउंटिग आॅब्जर्वर नियुक्त

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये श्री प्रकाष बिंदु को काउंटिग आॅब्जर्वर झाबुआ नियुक्त किया गया है। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री प्रभात वाजपेई जिला पंजीयक झाबुआ को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9826367217 है।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का अंतिम निरीक्षण व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो एवं रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम श्री प्रबल सिपाहा की उपस्थिति मे किया गया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय एवं अंतिम निरीक्षण आज दिनांक 16 मई 2019 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो, रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चंगोड की उपस्थिति मे किया गया।

सभी प्रेक्षको की उप निर्वाचन आयुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंस 17 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के सांतवे चरण हेतु श्री सुदीप जैन, उप निर्वाचन आयुक्त, द्वारा दिनांक 17 मई 2019 को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के मध्य जिले के लिये भारत निर्वाचन आयोग नियुक्त प्रेक्षको के साथ वीडियो कांफ्रेंस से चर्चा की जायेगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने संबंधित जिले के समस्त प्रेक्षको को वीडियो कांफ्रेंस मे उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया है।

सेक्टर अधिकारियो द्वारा मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं की जा रही सुनिष्चित
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियो द्वारा अपने अपने सेक्टर मे व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये सतत भ्रमण कर मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया जाकर मतदान के लिये निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जा रही है। 

रायपुरिया मे ब्रांड एम्बेसडर राधा हरिराम पाटीदार के नेतृत्व मे रैली का आयोजन कर मतदाताओ को मतदान हेतु किया जागरूक

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के रायपुरिया मे ब्रांड एम्बेसडर कुमारी राधा हरिराम पाटीदार के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता दल द्वारा मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए ढोल के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली मे षासकीय सेवको एवं आमजन ने सहभागिता की। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“।

बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया
       
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के रायपुरिया मे बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने गर्भवती महिलाओ का पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर मतदान करने के लिये की अपील
गर्भवती महिलाओ को बिना लाइन मे लगे वोट करने की मिलेगी अनुमति
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज   पेटलावद क्षेत्र के रायपुरिया मे आंगनवाडी केंद्र पर अंागनवाडी कार्यकर्ताओ ने गर्भवती महिला मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही उन्हे बताया कि आप वोट करने जरूर आना, क्योकि निर्वाचन आयोग द्वारा गर्भवती महिलाओ को वोट करने के लिये विषेष सुविधा दी गई है कि जैसे ही गर्भवती महिलाएं बूथ पर आयेंगी, लाइन मे लगे बिना तुरंत वोट करने की अनुमति दी जायेगी।

परवलिया क्लस्टर स्तर पर बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न
  बैठक मे सभी सदस्यो को मतदाताओ को वैकल्पिक दस्तावेजो के बारे मे बताने के लिये कहा गया
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत षत प्रतिषत मतदाता पर्ची वितरण एवं पोलिंग बूथ स्तर पर आयोजित षपथ कार्यक्रम आदि की सभी की समीक्षा के लिये विगत 15 मई को जिले के सभी क्लस्टर मे समस्त बीएजी के सदस्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। परवलिया मे भी जनपद सीईओ ने स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्षन दिया। बैठक मे क्लस्टर के क्षेत्र मे आने वाली सभी पंचायतो की सीमा मे स्थित सभी मतदान केंद्र के बीएजी के समस्त सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे षत प्रतिषत मतदान के लिये और क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। बैठक मे सभी सदस्यो को बताया गया कि मतदाताओ को मतदान दिवस 19 मई को मतदान करने आते समय अपने साथ आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड या आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजो मे से अन्य कोई एक दस्तावेज साथ मे अनिवार्य रूप से लाने के लिये कहे। बैठक के बाद बीएजी के सदस्यो ने षत प्रतिषत मतदान हेतु षपथ ली।

षासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर विक्रताओ ने मतदाताओ को मतदान दिनांक के पोस्टर प्रदान कर किया गया मतदान हेतु जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज जिले के ग्राम झिरी मे षासकीय उचित मूल्य की दुकान पर विक्रेता जमुना द्वारा राषनकार्ड धारी ग्रामीण मतदाताओ को मतदाता जागरूकता संबंधी एवं मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी के पोस्टर प्रदान कर मतदाताओ को मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही एक अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे ईपिक कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा का जाॅब कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस इत्यादि साथ लाने के लिये समझाईष दी गई। विक्रेताओ ने उपस्थित समस्त ग्रामीण मतदाताओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ दिलाई।

एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा वाहनो की जा रही सघन चेकिंग
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की राजस्थान एवं गुजरात राज्य की चैकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक दोपहिया एवं चारपहिया वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।

ग्राम रोजिया एवं सुरतान मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा दी गई वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज ग्राम रोजिया एवं सुरतान मतदान केंद्र मे भ्रमण कर मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही वैकल्पिक पहचान पत्र ले जाने की जानकारी का फ्लेक्स लगाकर जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिव्यांग, अक्षम, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को मतदान हेतु दी जाने वाली विषेष सुविधाओ का लाभ दिलाने हेतु दिलाया संकल्प

झाबुआ । जिला चिकित्सालय झाबुआ के ट्रामा सेन्टर मे दस्तक अभियान के प्रथम चरण के आयोजन हेतु आयोजित प्रषिक्षण मे जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा, डॉ एस एस गाडरीया जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ संदीप चोपड़ा शिशु रोग द्वारा राणापुर ब्लाक के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को 100 प्रतिषत मतदान कराने एवं विशेष रूप से गर्भवती माता व धात्री माता, दिव्यंागजन एवं अक्षम व्यक्ति को मिलने वाली विशेष सुविधा मतदान हेतु उपलब्ध है, का लाभ दिलाने हेतु संकल्प दिलाया। उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 10 जून से 20 जुलाई तक किया जाना है, जिसमें 0-5 वर्ष के बच्चों को दस्त, निमोनिया, बाल्यकाल एनिमिया, गंभीर कुपोषण की पहचान, एसएनसीयु व एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फालोअप, टीको से छुटे हुए बच्चों की पहचान व सत्रो में टीकाकरण व 9-60 माह के बच्चों में विटामिन ए की 9 खुराके गतिविधियॉ संचालित की जाना है। इस हेतु रामा विकासखंड के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, श्री संतोष पॉल संभागीय पोषण सलाहकार यूनिसेफ़ इन्दौर, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ संदीप चोपड़ा शिशु रोग द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। दस्तक अभियान में प्रशिक्षण का आयोजन 6 बैच में विकासखंड वार आयोजित किये जायेगे।

ब्रांड एम्बेसडर राधा पाटीदार ने मतदाताओ को दिलाया मतदान करने का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे मतदाताओ के द्वारा षत प्रतिषत मतदान की षपथ का कार्यक्रम आयोजित जा रहा है, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के रायपुरिया मे ब्रांड एम्बेसडर कुमारी राधा हरिओम पाटीदार ने मतदाता जागरूकता दल सहित अन्य मतदाताओ को एवं उनके परिवार के सभी सदस्यो को मतदान अवष्य करवाने के लिये संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सीईओ पेटलावद श्री घनघोरिया एवं सीएमओ पेटलावद सहित षासकीय सेवको एवं आमजन ने भी षपथ को दोहराया।

नर्सिंग काॅलेज की छात्राओ ने हाथीपावा पहाडी पर पौधो को पानी देकर दिया मतदान का संदेष

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर झाबुआ के पर्यटन स्थल हाथीपावा पहाडी पर नर्सिंग काॅलेज की छात्राओ ने पौधो को पानी देने के बाद एकत्रित होकर आमजन को मतदान करने का संदेष दिया।

सारंगी मे मुण्डन संस्कार एवं सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड पर वोट डालने की अनोखी अपील 

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के सारंगी मे षेखावत परिवार द्वारा बच्चे के मुण्डन संस्कार एवं सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड पर लोकसभा निर्वाचन का मोनो प्रकाषित करवाकर मुण्डन मे भी आना और वोट डालने भी जाना के साथ रिष्तेदारो एवं परिचितो से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान कर अनोखी पहल की गई।

गुजरात गये मजदूरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए दल रवाना, सीईओ जिला पंचायत ने दिखाई हरी झण्डी

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को मतदान के दिन 19 मई 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने एवं जिस संस्थान में वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरों को सवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिए चर्चा करने हेतु आज जिले से षासकीय सेवको के दल रवाना किये गये। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से प्रातः काल हरी झण्डी दिखाकर दलो को रवाना किया।

38 हजार से अधिक मजदूरो से संपर्क कर वोट डालने के लिये किया जाएगा आमंत्रित
जिले से रवाना दल के सदस्यो द्वारा अहमदाबाद मे कार्यरत 5604, गांधीनगर मे कार्यरत 284, मोरबी मे कार्यरत 4500, सूरत मे कार्यरत 3245, भरूच (अंकलेष्वर) मे कार्यरत 2945, जामनगर मे कार्यरत 5455, बडौदा मे कार्यरत 5700, राजकोट मे कार्यरत 3624, कोटा मे कार्यरत 5500, उदयपुर मे कार्यरत 1150 एवं रावतभाय (राजस्थान) मे कार्यरत 350 मजदूरो से संपर्क कर उन्हे 19 मई 2019 को अपने बूथ पर वोट डालने आने के लिये आमंत्रित किया जाएगा।

जिले मे 127 पिंक बूथो (महिलाओ द्वारा संचालित)पर महिलाएं करवायेगी मतदान
       
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 सफलतापूर्वक संपन्न करवाये जाने हेतु जिले मे उपलब्ध मतदानकर्मियो से मतदान दलो का गठन किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 127 मतदान केंद्रो को पिंक बूथ (महिलाओ द्वारा संचालित) बनाये गये है, इन मतदान केंद्रो पर मतदान कराने के लिये दल मे पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी सदस्य महिला षासकीय सेवक है। पूरी मतदान प्रक्रिया का संचालन महिलाओ द्वारा किया जाएगा, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 63, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 35 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 29 महिला द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे मतदान केंद्र क्रमांक 76 कोओपरेटिव बैंक कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 77 कोओपरेटिव बैंक कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 78 षा. हाईस्कूल हुडा झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 79 षा. हाईस्कूल हुडा झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कार्यालय उप.पशु चिकित्सा विभाग झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कार्यालय उप.पशु चिकित्सा विभाग झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 84 बा.उ.मा.वि. झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 85 मा.षाला भवन बस स्टैंड झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 86 मा.षाला भवन बस स्टैंड झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 87 नवीन बाल मंदिर भवन झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 88 नवीन बाल मंदिर भवन झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 89 उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 90 उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 91 उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 94 षा. कन्या महाविद्यालय झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 95 षा. कन्या महाविद्यालय झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 96 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 97 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 106 षा. हाईस्कूल बूनियादी झाबुआ कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 107 षा. उ.मा.वि. झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 108 षा. हाईस्कूल बूनियादी झाबुआ कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 109 षा. हाईस्कूल बूनियादी झाबुआ कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 281 बालक छात्रावास रानापुर क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 282 बा.उ.मा.वि. पूर्वी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 283 बा.उ.मा.वि. उत्तरी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 285 क.उ.मा.वि. भवन पूर्वी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 288 बालक छात्रावास रानापुर क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 279 बालक छात्रावास रानापुर क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 5 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 4 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 3 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 4, मतदान केंद्र क्रमांक 2 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 46 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 पिपलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 47 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 पिपलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 72 प्राथमिक षाला भवन गडवाडा, मतदान केंद्र क्रमांक 73 प्राथमिक षाला भवन उमरी, मतदान केंद्र क्रमांक 74 ग्राम पंचायत भवन उमरी, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कार्यालय जनपद पंचायत झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 98 माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा पुलिस लाईन झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 99 प्राथमिक विद्यालय माधोपुरा गांधीग्राम पुलिस लाईन झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 100 टाउन हाॅल झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 101 षा. कन्या उमावि झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 102 कार्यालय कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन संभाग झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 103 कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 104 प्राथमिक विद्यालय दिलीप गेट झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 105 दिलीप क्लब भवन झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 120 प्राथमिक षाला भवन मिण्डल, मतदान केंद्र क्रमांक 188 प्राथमिक षाला भवन ढेकलबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 189 माध्यमिक षाला भवन ढेकलबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 9 प्राथमिक षाला भवन संदला उत्तरी भाग, मतदान केंद्र क्रमांक 10 प्राथमिक षाला भवन संदला दक्षिणी भाग, मतदान केंद्र क्रमांक 21 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 भगोर, मतदान केंद्र क्रमांक 22 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 भगोर, मतदान केंद्र क्रमांक 32 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 33 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 34 ग्राम पंचायत भवन अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 114 प्राथमिक षाला भवन करडावदबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 115 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 6 करडावदबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 116 माध्यमिक षाला भवन पूर्वी भाग करडावदबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 117 माध्यमिक षाला भवन पष्चिमी भाग करडावदबडी, मतदान केंद्र क्रमांक 151 कन्या प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 पिटोल बडी, मतदान केंद्र क्रमांक 153 कन्या प्राथमिक षाला भवन उत्तरी भाग पिटोल बडी, मतदान केंद्र क्रमांक 154 कन्या प्राथमिक षाला भवन दक्षिणी भाग पिटोल बडी महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदान केंद्र क्रमांक 71 नवीन पशु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 72 नवीन पशु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 74 प्रा.षा. भवन बागडिया फलिया कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 75 प्रा.षा. भवन बागडिया फलिया कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 78 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 79 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कन्या हा.से. स्कूल थांदला कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कन्या हा.से. स्कूल थांदला कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कन्या हा.से स्कूल थांदला अतिरिक्त कक्ष, मतदान केंद्र क्रमांक 269 प्रा. षा. भवन मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 270 प्रा. षा. भवन कक्ष क्रमांक 2 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 271 प्रा. षा. भवन कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 272 षा.उ.मा.वि. कन्या मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 273 षा.उ.मा.वि. कन्या कक्ष क्रमांक 1 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 274 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिमी भाग कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 275 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिमी भाग कक्ष क्रमांक 4 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 276 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिमी भाग कक्ष क्रमांक 13 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 277 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 17 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 278 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 4 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 279 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 2 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 77 अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 80 ग्रा. यांत्रिकी सेवा थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 84 माध्यमिक षाला भवन अतिरिक्त कक्ष सुतरेटी, मतदान केंद्र क्रमांक 144 कन्या उमावि उत्तरी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्रमांक 145 कन्या उमावि पूर्वी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्रमांक 146 बालक उमावि भवन पूर्वी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्रमांक 147 बालक उमावि भवन पष्चिमी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्रमांक 176 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 नौगांवा, मतदान केंद्र क्रमांक 177 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 नौगांवा, मतदान केंद्र क्रमांक 178 प्राथमिक षाला भवन अतिरिक्त कक्ष नौगांवा, मतदान केंद्र क्रमांक 179 माध्यमिक षाला भवन पष्चिम भाग नौगांवा, मतदान केंद्र क्रमांक 208 माध्यमिक षाला भवन पूर्वी भाग कक्ष क्रमांक 1 मदरानी, मतदान केंद्र क्रमांक 209 माध्यमिक षाला भवन पूर्वी भाग कक्ष क्रमांक 3 मदरानी, मतदान केंद्र क्रमांक 246 षा. बालक उमावि कक्ष क्रमांक 1 रंभापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 247 षा. बालक उमावि कक्ष क्रमांक 4 रंभापुर, महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान केंद्र क्रमांक 84 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 1 पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 85 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 2 पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 86 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 1 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 87 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 2 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 88 क.प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 5 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 89 वन क.आ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 1 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 90 वन क.आ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 2 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 91 वन न.मा.वि. कक्ष क्रमांक 2 गणपति चैक पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 92 षा. बालक उमावि पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 93 षा. माध्यमिक षाला भवन गढी पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 94 क.उमावि कक्ष क्रमांक 5 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 96 बा. प्रा. षा. क्रमांक 1 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 97 प्रा. वि. नई बस्ती पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 140 प्राथमिक विद्यालय रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 143 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 144 उमावि कक्ष क्रमांक 2 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 145 उमावि कक्ष क्रमांक 4 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 146 उमावि कक्ष क्रमांक 3 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 147 उमावि कक्ष क्रमांक 5 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 122 प्राथमिक षाला भवन उत्तरी भाग कक्ष क्रमांक 1 मोहनकोट, मतदान केंद्र क्रमांक 123 प्राथमिक षाला भवन उत्तरी भाग कक्ष क्रमांक 2 मोहनकोट, मतदान केंद्र क्रमांक 124 प्राथमिक षाला भवन दक्षिण भाग कक्ष क्रमांक 1 मोहनकोट, मतदान केंद्र क्रमांक 125 प्राथमिक षाला भवन दक्षिण भाग कक्ष क्रमांक 2 मोहनकोट, मतदान केंद्र क्रमांक 136 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 अलस्याखेडी, मतदान केंद्र क्रमांक 137 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 अलस्याखेडी, मतदान केंद्र क्रमांक 148 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 जामली, मतदान केंद्र क्रमांक 149 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 जामली, मतदान केंद्र क्रमांक 1 उमावि भवन पूर्वी भाग बामनिया, मतदान केंद्र क्रमांक 2 उमावि भवन पष्चिमी भाग कक्ष क्रमांक 1 बामनिया महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे।

 ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’ पर जन जागरूकता रैली एंव षपथ का आयोजन

jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 16 मई 2019 को ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’ के अवसर पर कार्यक्रम का षुभारंभ राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू रोग पर नियंत्रण हेतु षपथ लेकर किया गया। डेंगू दिवस पर आज राजवाड़ा चैक से षहर के मुख्य बाजार होते हुए जिला अस्पताल परिसर तक नर्सिंग स्टाॅफ एंव प्रषिक्षार्णी द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को डाॅ.बी.एस.बारिया,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॅा एस.एस.गडरिया, सिविल सर्जन डा. प्रभाकर,जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॅा राहुल गणावा, उप जिला विस्तार एंव साधन अधिकारी, श्रीमती कोमल राठौर,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर.आर.खन्ना, जिला सलाहकार(व्हीबीडी) श्री जितेन्द्र बघेल, सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलोई एफ.एच.इंडिया के समन्वयक श्री अलताफ अली एंव अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। माईक द्वारा रैली में डेंगू रोग से बचाव हेतु जन जागृति तथा जन भागीदारी प्राप्त करने के उदे्ष्य से नारे लगाये गये। साथ ही रैली में मलेरिया नियंत्रण के संबध में पोस्टर्स,फलेक्स,बैनर का प्रदर्षन किया गया एंव पम्पलेट्स का वितरण किया गया। एफ.एच.इंडिया द्वारा संचालित एनजी.ओ.एम्बेड के बीसीसीएफ स्टाॅफ द्वारा भी मलेरिया नियंत्रण के प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग किया गया । ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’के अन्तर्गत जन जागृति हेतु आज षहर के बस स्टेण्ड पर जातार इन्फारर्मेंषन एंव एड्जुकेषन सोसायटी द्वारा नुक्कड़ नाटक का का प्रदर्षन कर डेंगू रोग के लक्षण, नियंत्रण व उपाय के संबध में जनता का जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि वाहक जनित बीमारियों के रोग लक्षण एंव इसके ईलाज संबधी जानकारी नुक्कड़ नाटक दल द्वारा विभिन्न तिथियों को विकास खंड स्तर पर मुख्य बाजारों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन कर लोगो में जन जागृति लाई गई हैं। नुक्कड़ नाटक दल द्वारा 19 मई 2019 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की जा रही हैं।

संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिए नियुक्त सामान्य आब्जर्वर, श्री एम आर रविकुमार 17 से 19 मई तक उपलब्ध रहेंगे

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाॅ एम आर रविकुमार सामान्य प्रेक्षक, संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 को झाबुआ जिले मे माइक्रोआॅब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एवं आब्जर्वर ब्रीफिंग, मतदान कर्मियो का तृतीय रेण्डमाईजेषन तथा ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन, मतदान पष्चात स्ट्रांग रूम को बंद करते समय तथा मतदान दिवस के अगले दिन की जाने वाली समीक्षा मे दिनांक 17 से 19 मई 2019 तक जिले मे उपस्थित रहेंगे, जिनका स्थानीय मोबाइल नंबर 8762432089 है। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री व्ही. डी. षुक्ला, सहायक प्रबंधक म0प्र0 ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9827332823 है।

981 मतदान केंद्रो पर मतदान दल सहित लगभग,  11 हजार षासकीय सेवक करायेंगे मतदान संपन्न
18 मई को प्रातः 7 बजे से पोलेटेक्लिक काॅलेज झाबुआ से किया जाएगा सामाग्री वितरण
झाबुआ । लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र के 7 लाख 66 हजार 848 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 3 लाख 83 हजार 966 पुरूष और 3 लाख 82 हजार 869 महिला मतदाता है एवं 13 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 1 लाख 38 हजार 326 पुरूष मतदाता, 1 लाख 36 हजार 913 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2 लाख 75 हजार 243 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 1 लाख 17 हजार 818 पुरूष मतदाता, 1 लाख 17 हजार 510 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2 लाख 35 हजार 332 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 1 लाख 27 हजार 822 पुरूष मतदाता, 1 लाख 28 हजार 446 महिला मतदाता एवं 5 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2 लाख 56 हजार 273 मतदाता है। जिले मे कुल 981 मतदान केंद्रो पर लगभग 11 हजार से अधिक षासकीय सेवको द्वारा मतदान संपन्न करवाया जायेगा। 981 मतदान दलो मे कुल 4324 दल सदस्य, 86 माइक्रो आॅब्जर्वर, 981 कोटवार, 981 आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित 5 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियो द्वारा 19 मई को मतदान कार्य मे अपनी सेवाएं दी जायेगी। जिले के 981 मतदान कंेद्रो पर 19 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान जिले मे कुल 981 मतदान कंेद्र बनाये गये है, जिसमे झाबुआ मे 356 मतदान केंद्र, थंादला मे 304 मतदान केंद्र एवं पेटलावद मे 321 मतदान केंद्र है।

माॅडल मतदान केंद्र
जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 30 मतदान केंद्रो को माॅडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 10, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 10 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 10 माॅडल मतदान केंद्र बनाये गये है।
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान कराने के लिये मतदान दलो को 18 मई को प्रातः 7 बजे से पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामाग्री का वितरण कर मतदान केंद्रो के लिये जीपीएस लगे वाहनो से रवाना किया जाएगा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई

$
0
0
निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन निलंबित


कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 03 व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीठासीन अधिकारी कृषि उपज मंडी रेहटी के मंडी निरीक्षक श्री अवध नारायण पटेल, मतदान अधिकारी-1 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर के सहायक शिक्षक श्री रामबगस सोलिया एवं मतदान अधिकारी-3 पशु चिकित्सालय सीहोर के भृत्य श्री पूनमचंद यादव के विरुद्ध लोकसभा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में 11 मई को इछावर विधानसभा क्षेत्र की सामग्री वितरण के समय अनुपस्थित होने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।  

मत प्रतिशत एप पर हर दो घंटे में मिलेगी मतदान के प्रतिशत की जानकारी

लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान के प्रतिशत की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा मत प्रतिशत मोबाइल एप तैयार किया गया है। एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक- एक और सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एंड्रॉयड फोन के प्लेस्टोर में जाकर एप डाउनलोड कर उपयोगकर्ता को अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करना होगा। प्रत्येक पीठासीन अधिकारी अथवा मतदान अधिकारी क्रमांक एक के मोबाइल नम्बर की मेपिंग उनके मतदान केन्द्र से की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए पंजीकृत मोबाइल नम्बर से ही इस एप का उपयोग किया जा सकेगा। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी क्रमांक एक अथवा सेक्टर ऑफिसर द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक दो घंटे में अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरूष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी। इस जानकारी को मत प्रतिशत एप पर प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाइल एप ऑनलाइन मोड में कार्य करेगा, किंतु इंटरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाइन मोड में मोबाइल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी और आमजन को समय- समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाइल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

एक्जिट पोल 19 मई तक प्रतिबंधित

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन -2019 के लिये 19 मई 2019 सायं 6:30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा।

फोटोयुक्‍त पहचान पत्र से ही मतदान कर सकेंगे मतदाता

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2019, में मतदाता पहचान पत्र साथ ले जाने पर ही मतदाता मतदान कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम होने पर कोई भी मतदाता आयोग द्वारा अधिसूचित 12 फोटोयुक्‍त पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र दिखाकर संबंधित मतदान केन्‍द्र में मतदान कर सकता है। मतदाता अपने ईपिक कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्‍तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक, डाकघर द्वारा जारी) केन्‍द्र, राज्‍य, सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कम्‍पनी का सर्विस पहचान पत्र, सरकारी पहचान पत्र, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्‍यों को जारी,  स्‍मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी), स्‍वास्‍थ्‍य बीमा स्‍मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से किसी एक दस्‍तावेज का मतदान के लिये उपयोग कर सकेंगे।

संसदीय क्षेत्र -21 देवास अन्तर्गत आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को होगा मतदान

लोकसभा निर्वाचन-2019 अन्तर्गत लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र-21 देवास अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आष्टा में 19 मई को प्रातः 07.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक मतदान होगा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन-2019 को लेकर तहत शेष विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से 19 मई को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदाता संविधान में प्रदत्त अधिकार का निर्भिकता से, बिना किसी लालच में आये उपयोग करें। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

उच्च रक्त चाप दिवस मनाया गया

sehore news
दिनांक 17 मई 2019 को उच्च रक्त चाप दिवस के अवसर पर जिले की स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं  में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये। यह आयोजन जिले के जिला चिकित्सा‍लय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों के साथ-साथ हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी आयोजित किये गये। इसके तहत नागरिकों को उच्च रक्‍तचाप के साथ-साथ अन्य असंचारी रोगों जैसे – डायवटीज एवं विभिन्न प्रकार के केंसर के लक्ष्ण, जांच व बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। 30 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का मौके पर ही स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया तथा उन्हें इनकी आयु अनुसार सलाह एवं आवश्यवकतानुसार उपचार दिया गया।  ज्ञातव्य  है कि लगातार किये गये प्रयासों से संचारी रोगों पर काबू पाया जा रहा है तथा इनके रोगियों की संख्या वर्ष दर वर्ष गिर रही हैं। इसके विपरीत खानपान एवं जीवन शैली में हो रहे बदलावों असंचारी रोग से पीडितों की संख्या  लगातार बड रही हैं। इस हेतु शासन द्वारा असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया है। स्वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा अपील की गई है। ऐसे सभी नागरिक जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक है। वह निकटतम शासकीय स्वास्‍थ्‍य संस्था  में जाकर उच्च  रक्‍तचाप , डायबटीज एवं कैंसर हेतु अपनी स्के‍निंग अवश्‍यक रूप से कराये यह सुविधा जिले के जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य  केन्द्र एवं प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों  पर निशुल्क उपलब्ध है। 

माहेश्वरी अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष नियुक्त 

sehore news
सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल की विशेष अनुशंसा पर प्रदेश कार्यालय मंत्री मुकेश जैन ने सुभाष कॉलोनी स्टेशन रोड निवासरत समाजसेवी कमलेश माहेश्वरी को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का सीहेार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठजनोंं की विशेष उपास्थिति में श्री माहेश्वरी को नियुूक्ति पत्र प्रदान किया गया।  अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर श्री माहेश्वरी को नंदगोपाल बियाणी, राजकुमार गुप्ता  कृष्णकांत गुप्ता, अभय मेहता, शेलेंष राठी, मोहिनी अग्रवाल शरद मोदी, रूकमणी मोहता, वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धन मोर्य, युवा अग्रवाल समाज अध्यक्ष शरद अग्रवाल, बबलू जैन, आशीष सोनी, दीलिप खंडेलवाल, दीलिप शाह,राजेश मोहता, श्याम जायसवाल, नसरूल्लांगज से धमेंद्र खंडेलवाल, मोहन खंडेलवाल आष्टा से विनित सिंगी,इछावर से सुनील राठी, रवि अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।  
भवदीय 

पूर्णिया : महर्षि मेंहीं परहंस जी महाराज की 135 वीं जयंती पर दिखा हर्षोल्लास

$
0
0
महर्षि मेंहीं अमर रहे के नारों से गुंजायमान हुआ शहर - नगर प्रभातफेरी को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
maharshi-menhi-paramhans
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : 21 वीं सदी के महान संत सद्गुरू महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 135 वीं जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह को लेकर संतमत सत्संग मंदिर, महर्षि मेंहीं नगर मधुबनी में भव्य नगर प्रभातफेरी निकाली गई। नगर प्रभातफेरी मधुबनी संतमत सत्संग मंदिर से निकलकर मधुबनी बाजार होते हुए सिपाही टोला, डॉलर हाउस चौक, कचहरी, आरएन साह चौक होते हुए भट्‌ठा बाजार, खीरू चौक, लाइन बाजार, प्रभात कॉलोनी, जनता चौक होते हुए पुन: संतमत सत्संग मंदिर में समाप्त हुई। नगर प्रभातफेरी के दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा महर्षि मेंहीं जी का नाम रहेगा, महर्षि मेंहीं का अमर संदेश घर घर पहुंचे देश विदेश, मानव मानव एक हैं, ईश्वर तक जाने का रास्ता एक है, सब संतन की बलि बलिहारी जैसे नारों से गुंजायमान हुआ शहर। नगर प्रभातफेरी का नेतृत्व आश्रम समिति के अध्यक्ष कुमार उत्तम सिंह, सचिव सुधाकर प्रसाद सिंह, पूज्य चंद्रानंद स्वामी, पूज्य शैलेंद्र बाबा, सोपाल साह आदि कर रहे थे। प्रभातफेरी के उपरांत आश्रम परिसर में स्तुति प्रर्थाना एवं महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के संक्षिप्त जीवन दर्शन का पाठ किया गया। आरति प्रार्थना के उपरांत सबसे पहले आश्रम के व्यवस्थापक पूज्य चंद्रानंद स्वामी, पूज्य शैलेंद्र बाबा, पूज्य बिंदेश्वरी बाबा द्वारा महर्षि मेंहीं परहंस जी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद आश्रम समिति के अध्यक्ष कुमार उत्तम सिंह, सचिव सुधाकर प्रसाद सिंह, लाला प्रसाद रजक, डाॅ विष्णुदेव भगत, सुरेश प्रसाद साह, सहित आश्रम में उपस्थित महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि के उपरांत आश्रम समिति की आरे से आयोजित भंडारा प्रसाद में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। 

...ईश्वर भक्ति के लिए सच्ची श्रद्धा जरूरी : पूज्य चंद्रानंद बाबा
ईश्वर भक्ति के लिए सच्ची श्रद्धा जरूरी है। अगर हमलोग गुरू पर पूर्ण विश्वास कर उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे तो मनुष्य शरीर पाने की सार्थकता पूर्ण हो जाएगी। उक्त प्रवचन संतसदगुरू परमहंस जी महाराज के शिष्य पूज्य चंद्रानंद बाबा जयंती समारोह के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सच्ची भक्ति तभी होगी जब गुरू के बताए मार्ग पर चलेंगे। इस मौके पर पूज्य बिंदेश्वरी बाबा ने कहा कि लोगों को नियमित सत्संग व ध्यान करना चाहिए। सत्संग व ध्यान करने से मन का विकार दूर होता है और मन पवित्र होता है। जब मन पवित्र हो जाएगा तब ईश्वर की प्राप्त होगी। उन्होंने सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने माता पिता व अग्रजों की सेवा गुरू की तरह करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर अपने माता पिता की सेवा नहीं करेंगे तो कभी भी दूसरों के प्रति सेवा का भाव पैदा नहीं होगा। इसलिए अपने माता पिता की सेवा सबसे पहले करनी चाहिए। माता पिता ही पहला भगवान होते हैं। पूज्य शैलेंद्र बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि हमलोग आज गुरू महाराज की जयंती मनाने के लिए इकट्‌ठा हुए हैं। हमें गुरू के बताए मार्ग पर चलना होगा तभी सच्ची भक्ति होगी। इस मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद, महावीर प्रसाद यादव, महेश शर्मा, डॉ विष्णुदेव भगत, नागेश्वर मोदी, सुरेश प्रसाद साह आदि ने भी अपनी बातें रखी और नियमित सत्संग करने की सलाह दी। 

...संतमत सत्संग महिला समिति द्वारा शीतल शर्बत की व्यवस्था : 
महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की जयंती समारोह पर मधुबनी संतमत सत्संग आश्रम से निकाली गई नगर प्रभात फेरी में शामिल सौकड़ों लोगों का भव्य स्वागत भट्‌ठा बाजार खीरू चौक में संतमत सत्संग महिला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। खीरू चौक पर नगर प्रभातफेरी में शामिल सभी श्रद्धालुओं एवं आने जाने वालों को शीतल शर्बत पिलाया गया। इस मौके पर करूणा देवी, उर्मिला अग्रवाल, सिम्पल अग्रवाल, अमीना देवी, रीता देवी, उषा देवी, देवी जी, दीपक कुमार, महावीर राजपूत, राहुल कुमार, रोहित कुमार, विजय कुमार, शीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे। 

...शहर के इन आश्रमों में भी मनाई गई जयंती
जयंती समारोह संतमत सत्संग आश्रम नेवालाल चौक, संतमत सत्संग आश्रम फ्लाेर मिल, संतमत सत्संग आश्रम गुलाबबाग,  श्रीधरबाबा संतमत सत्संग आश्रम गुलाबबाग के हंसदा, महर्षि मेंहीं ज्ञानयोग ब्रह्मचारिणी आश्रम हंसदा गुलाबबाग, बरसौनी संतमत सत्संग आश्रम आदि में भी जयंती समारोह भव्य रूप से मनाया गया। इधर केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित संमतम सत्संग मंदिर केनगर के नए भवन को भव्य रूप से महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की जयंती मनाई गई। इस मौके पर पूज्य धीरेंद्र ब्रह्मचारी, पूज्य सुरेंद्र बाबा, पूज्य दशमू बाबा ने लोगों को महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के बताए मार्ग पर चलने की अपील की। 

...महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का संक्षिप्त जीवनवृत
जयंती समारोह के मौके पर लाला प्रसाद रजक ने महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का संक्षिप्त जीवनवृत लोगों के सामने रखा। महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज ऋर्षियों और संतों की दीर्धकालीन अविच्छिन्न परंपरा की एक अद्भूत आधुनिकतक कड़ी के रूप में परिगणित है। भागलपुर के पावन गंगा तट पर अवस्थित इनका भव्य विशाल आश्रम आज अध्यात्म ज्ञान की स्वर्णिम ज्योति चतुर्दिक बिखेर रहा है। महर्षि मेंहीं का अवतारण विक्रमी संवत 1942 के बैसाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि तदनुसार 28 अप्रैल 1885 मंगलवार को बिहार राज्यान्तर्गत मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाने के खोखकी श्याम (मझुआ) ग्राम में अपने नाना के यहां हुआ था। आपके पूज्य पिता कायस्थ कुलभूषण स्व बाबू बबुजन लाल दास जी तथा सौभाग्यशालिनी माता स्व श्रीमती जनकवती थी जो पूर्णिया जिले के सिकलीगढ़ धरहरा के निवासी थे। उन्हें जन्मजात सिर पर सात जटाएं थी। जो प्रतिदिन कंघी से सुलझा दिए जाने पर भी पुन: प्रात:काल अनायास सात जटाएं बन जाती थी। चार वर्ष की अवस्था में ही उनकी माता परलोक सिधार गई। पांच वर्ष की अवस्था में कुल पुरोहित द्वारा आपका विधिवत मुंडन संस्कार किया गया। उनकी प्राथमिक शिक्षा का आरंभ कैथी लिपि से हुआ। 11 वर्ष की अवस्था में पूर्णिया जिला स्कूल में विद्याध्ययन के लिये भर्ती कराया गया। विद्याध्ययन काल में आपकी अभिरूचि आध्यात्मिक ग्रंथों के अध्ययन एवं पूजा ध्यान की ओर अधिकाधिक बढ़ती गई। वे 1904 की 4 जुलाई को प्रवेशिका परीक्षा दे रहे थे। उस दिन अंग्रेजी की परीक्षा थी। प्रश्नपत्र में निर्माणकरता शीर्षक पद्य की व्याख्या लिखने को कहा गया था। उन्होंने अंग्रेजी में ही व्याख्यान किया जिसका अर्थ है हमलोगों का जीवन मंदिर अपने प्रतिदिन के सुकर्म या कुकर्म रूपी ईंटों से बनता या बिगड़ता है। जो जैसा कर्म करता है उसका जीवन वैसा ही बन जाता है। इसलिए हमलोगों को भगवद्भजन रूपी सर्वश्रेष्ठ ईंटों से अपने जीवन मंदिर की दीवार का निर्माण करते जाना चाहिए। अंग्रेजी का व्याख्यान लिखकर वे अंत में देह धरे कर यहि फल भाई, भजिय राम सब काम बिहाई लिख दी और परीक्षा हॉल से निकल गए। परीक्षा भवन से बाहर आकर व अपने मानव जीवन को सफल बनाने के लिए अज्ञात पथ पर ईश्वर भक्ति के सही और पूर्ण ज्ञान की खोज के लिए चल पड़े। वे मुरादाबाद निवासी परमसंत बाबा देवी साहब के दीक्षित शिष्य होकर साधना में निरत रहने लगे। महर्षि मेंहंीं को बाबा देवी साहब के रूप में सच्चे गुरू मिल गए। उन्होनंे साधना के लिए ज्ञान योग युक्त ईश्वर भक्ति को स्वीकार किया। इनकी साधना मुख्यरूप से मानस जप, मानस ध्यान, दृष्टि योग एवं सुरतशब्द योग की है। महर्षि मेंहीं ने दृष्टि योग को बिंदु ध्यान बताया है। उन्होंने संतमत सिद्धांत एवं गुरू कीर्तन, रामचरितमानस सार सटीक, सत्संग योग, भजनावली, ईश्वर का स्वरूप और उसकी प्राप्ति वेद दर्शन योग आदि  जैसे दर्जनों पुस्तकों की रचना की। वे 101 वर्ष पूरे कर 8 जून 1986 रविवार को अपने पंच भौतिक शरीर का त्याग कर परलोग सुधार गए। कुप्पाधाट आश्रम में उन्होंने शरीर का त्याग किया था। जहां आज भव्य आश्रम है। लोग वहां जाकर अपने को घन्य समझते हैं।

बिहार : बढ़ते आपराधिक घटानाओं के खिलाफ पूर्व सीपीआई विधायक अवधेश राय ने उठाई आवाज

$
0
0
cpi-raise-voise-against-crime
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिले में आज अपराधियों का बोलबाला है। यहाँ हत्या,लूट और छिनतई की घटनायें जैसे आँख-मिचौली का खेल हो गया है। जब चाहे दिनदहाड़े हत्या,लूटपाट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देना आम हो गया है।आज सदर  अस्पताल परिसर में पीआई पूर्व विधायक जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा कि मटिहानी थाना क्षेत्रान्तर्गत रामदिरी महाजी निवासी फागु तांती का अपहरण कर हत्या कर दी गई। यह अमन एवं न्याय पसंद जनता के लिए खुली चुनौती है। चुनाव से पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी,तत्पश्चात फागु तांती का अपहरण की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई थी।अपराधी के ऊपर दबाव बनाकर उन्हें बचाया जा सकता था। स्थानीय पुलिस,अपराधी-गठजोड़ का राज यहाँ चल रहा है। जिसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।अचानक अपराध में आई तेजी से लोग काफी परेशान और चिन्तित के साथ साथ भयभीत भी हैं। रामदिरी गांव में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जमीन किसी की और जोत रहा है कोई और,घर किसी का कब्जा जमाए हुए हैं कोई और।बड़ा-बड़ा जमींदार गाँव,घर छोड़ चुका है। ढेर सारे लोग दहशत में है।अपराध के इस सत्ता पोषित साम्राज्य के सामने फागु तांती कभी भी गर्दन नहीं झुकाया।जनतंत्र का राज समाप्त कर राज तंत्र स्थापित करने की मंशा रखने वालों को लगा की फागु तांती जैसे लोगों के रहते हुए यह संभव नहीं है। इसलिए उनकी हत्या कर दी गई।अवधेश राय ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए अमन एवं न्याय पसन्द लोगों से आगे आने की अपील करते हुए गठजोड़ के खिलाफ आवाज बुलंद करना समय की मांग बताते हुए आगे आने को कहा।साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने एवं अपराधी के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की।सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय अवधेश कुमार राय पूर्व विधायक जिला मंत्री,अनिल कुमार अंजान के साथ राज्य परिषद सदस्य भी उपस्थित थे।जिला मंत्री की ओर से डीआईजी मुंगेर मनु महाराज से लिखित एवं मौखिक हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई,और शीघ्र उच्च स्तरीय जाँच एवं घटनास्थल पर स्वयं आकर भी जाँच करें ऐसा उन्होंने कहा। अन्यथा जिला पार्टी अपराध की राजनीति के खिलाफ आंदोलन की तुरंत फैसला लेगी और फिर अपने स्तर से फागु तांती को न्याय दिलाने के लिये यथोचित कदम उठाने के लिये हम सबको अपने स्तर से आगे आना होगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई

$
0
0
समन्वय स्थापित कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन करें-संभागायुक्त 

videsha news
भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा की महाविद्यालयीन कार्यकारिणी समिति की बैठक में कहा कि मेडीकल काॅलेज एवं जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकगण समन्वय स्थापित कर पीड़ित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि जिले को मेडीकल के क्षेत्र में जो सौगात मिली है उसका अधिक से अधिक लाभ मरीजों को मिलें के लिए टीमवर्क की भावना से कार्य कर अनुकरणीय पहलों की शुरूआत करें।  अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान संभव है उन्हें उपयुक्त फोरम में रखा जाए। उन्होंने मेडीकल के डीन और सिविल सर्जन सह अधीक्षक से कहा कि आपसी समन्वय के उपरांत जिला चिकित्सालय में और बेहतर सुविधाएं कैसे दी जाएं खासकर मेडीकल के क्षेत्र में से अवगत कराए ताकि उनकी पूर्ति की जा सकें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में ओपीडी कक्षो में उतना पर्याप्त स्थान नही है कि प्रत्येक विशेषज्ञ को अलग-अलग कक्ष प्रदाय किया जा सकें। यह समस्या शीघ्र ही हल हो सकें इसके लिए जिला चिकित्सालय का नवीन भवन को शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा।  अटल बिहारी शासकीय स्वाशासी महाविद्यालय की कार्यकारिणी बैठक में जिन बिन्दुआंे पर सर्वे सम्मति से निर्णय लिया गया उनमें महाविद्यालय में समस्त वार्डन छात्रावास की मांग अनुसार समस्त छात्रावासों में मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध कराने, पृथक से आॅडिटोरियम हाॅल बनाने, छात्रों के लिए महाविद्यालय में स्थित कैंटीन, जेआरमेस, बाॅयज एवं गल्र्स हाॅस्टल मेस, उपयोगी दुकानों एवं कामर्शियल बिल्डिंग का किराया निर्धारण हेतु समिति गठित कर नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से दुकानों का आवंटन करने, महाविद्यालयीन सीए की नियुक्ति, छात्रावास एवं आवासीय परिसर में विद्युत व पानी की सप्लाई की आपूर्ति, महाविद्यालय स्तर पर आयोजित आंतरिक थ्यौरी परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं एवं अन्य परीक्षा सामग्री के मुद्रण की अनुमति, महाविद्यालय में एनाॅटामी, फिजियोलाॅजी, बायोकैमेस्ट्री विभाग हेतु पृथक से रेफ्रीजरेटर खरीदने हेतु, स्पोर्टस एंटीबिटी के लिए बजट, महाविद्यालय में प्रशासनिक व्यवस्था का सृदृढीकरण हेतु एक मुश्त पर उप रजिस्ट्रार, अस्पताल प्रबंधक, अस्पताल सहायक प्रबंधक, बायोमेडिकल इंजीनियर के पदों की नियुक्ति हेतु प्राप्त स्वीकृति अनुसार पदो की पूर्ति संबंधी प्रस्ताव प्रेषित करने इससे पहले पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन पर क्रियान्वित बिन्दुओं की जानकारी पावर पाइंट के माध्यम से प्रस्तुत की गई। चिकित्सा महाविद्यालय में गठित वित्तीय समिति के गठन उपरांत बजट सृजन का अनुमोदन किया गया है।  दुकानो को किराए से देने बैठक में महाविद्यालयीन परिसर में नवनिर्मित दुकानो को कलेक्टेªट रेट पर किराए से दिए जाने की अनुमति पर चर्चा की गई। ततसंबंध में नगरपालिका द्वारा क्रियान्वित मापदण्डो का अनुपालन कर नवनिर्मित दुकाने आवंटित करने की कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की गई है।  महाविद्यालयीन प्रागंण में नवनिर्मित दुकानो को निम्न आवश्यकतानुसार आवंटित किया जाएगा जिसमें डेली नीट्स शाॅप, फल सब्जी की दुकान, हेयर कंटिग सेलून (पुरूष, महिला), लाउण्ड्री, कैटीन, पुस्तक एवं स्टेशनरी की दुकान प्रारंभ की जाएगी। रेट प्राप्त होने के उपरांत कैटीन एवं सभी मेसो का संचालन को-आपरेटिव सोसायटी के द्वारा कराए जाने की अनुमति प्रदाय की गई है। बैठक में शामिल 17 ऐजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, मेडीकल काॅलेज के डीन श्री सुनील नादेश्वरम्, एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा पीडब्ल्यूडी, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मेडीकल काॅलेज के विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।  

संभागायुक्त द्वारा स्ट्रांगरूम एवं परिसर का निरीक्षण

भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज विदिशा में बनाए गए स्ट्रांगरूम का मौके पर जायजा लिया। संभागायुक्त द्वारा मतगणना परिसर का भी अवलोकन किया गया है। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधो के संबंध में भी कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने अवगत कराया।  संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने सीसी कैमरो से की जा रही मानिटरिंग का भी अवलोकन किया। यहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों से चर्चा कर स्थिति को जाना। इससे पहले मतगणना परिसर में किए जा रहे प्रबंधो का भी उनके द्वारा अवलोकन सह निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल, एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा अन्य विभागोें के अधिकारी साथ मौजूद थे। 

मतगणना कार्यो से प्रशिक्षित हुए मतगणनाकर्मी निष्पक्ष निर्भीक होेकर गणना कराएं-अपर कलेक्टर

vidisha news
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना कार्य 23 मई को विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई के गणना कक्षो में प्रातः आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक और पांचो एआरओ को आज अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने मतगणना के मूल आधार जो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए है कि बिन्दुआंें से अवगत कराया।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने एसएटीआई की स्मार्ट क्लास सभाकक्ष में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण में कहा कि प्रत्येक मतगणना टेबिल पर तीन-तीन अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जिसमें मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक और माइक्रोआब्जर्वर शामिल है। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना कार्य हेतु क्रमशः 14-14 टेबिल स्थापित की जाएगी।  उन्हांेंने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना महत्वपूर्ण अंग है। जिन अधिकारी, कर्मचारियों को मतगणना का दायित्व सौंपा गया है वे सभी पूर्ण निष्पक्ष, निर्भीक होकर गणन संबंधी कार्य अपनी-अपनी टेबिलों पर सम्पन्न कराएं। जहां कही जरा भी दुविधा होती है तो निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन कर निर्णय करें। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी और यह कार्य आरो स्तर के जिलों पर किया जाएगा। ईव्हीएम से मतों की गणना के संबंध में उन्होंने कहा कि मतगणना प्रारंभ होने के बाद अनवरत जारी रहेगी। प्रथम राउण्ड की सीयू  की गणना समाप्त होने, टेबुलेशन सीट तैयार होने व आरो एवं आब्जर्वर के हस्ताक्षर होने के उपरांत दूसरे राउण्ड की सीयू गणना हेतु लाई जाएगी।  व्हीव्हीपैट पर्चियों की गणना के संबंध में भी अपर कलेक्टर द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रति विधानसभा रेण्डमली सिलेक्टेड पांच मतदान केन्द्र की व्हीव्हीपैट की पर्चियों की गणना मतदान के आखिरी राउण्ड समाप्ति उपरांत की जाएगी। ऐसे मतदान केन्द्र का चयन एआरो अथवा अभ्यर्थी, अभिकर्ता एवं सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में लाट डालकर किया जाएगा। लाॅटरी गणना हाल में ही अंतिम राउण्ड की गणना समाप्ति उपरांत तत्काल निकाली जाएगी। व्हीव्हीपेैट मतदाता पर्ची सत्यापन प्रक्रिया की सूचना एआरो द्वारा पर्याप्त समय पूर्व अभ्यर्थी अथवा उसके अभिकर्ता को लिखित में देकर पावती रखी जाएगी। लाॅटरी निकालने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जाएगी के संबंध में बताया गया कि लाटरी हेतु सफेद रंग के कार्ड पेपर जिनका आकार पोस्ट कार्ड के बराबर होगा पूर्व में तैयार किए जाएंगे। इन कार्डो की कुल संख्या मतदान केन्द्रों की संख्या के बराबर होगी। कार्ड पर पूर्व से निम्न सूचनाएं मुद्रित होगी जिसमें टाॅप पर विधानसभा क्षेत्र का नाम व क्रमांक, मतदान का दिनांक, मध्य में केवल एक बाई एक इंच आकार के अंको में मतदान केन्द्र का क्रमांक लिखा होगा। कार्ड को दो बार इस प्रकार मोडा जाएगा कि उसके चार फोल्डर बना जाएं व मतदान केन्द्र क्रमांक ना दिखें। क्रमांक संख्यित प्रत्येक कार्ड को पारदर्शी कंटेनर में डालने से पूर्व अभ्यर्थी, उनके अभिकर्ता को दिखाया जाएगा। सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वारा कार्ड निकालने से पहले कंटेनर को हिलाया जाएगा ताकि सभी कार्ड मिक्स हो जाएं काउंटिग हाल में ही काउंटिग टेबिल पर व्हीव्हीपैट काउंटिंग बूथ (व्हीसीवी) के रूप में ठीक वैसे ही बदला जाएगा जैसे बैंक कैशियर का केबिन पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति व्हीव्हीपैट स्लिप तक पहुंच ना बना सकें। इन पर्चियों की गणना के दौरान सहायक रिटर्निंग आफीसर पूरी निगरानी रखेंगे व आब्जर्वर यह सुनिश्चित करेंगे कि गणना के दौरान आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उपरोक्त प्रक्रिया की पूर्ण वीडियोग्राफी भी की जाएगी।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर भी प्रकाश डाला। मतगणनाकर्मियों को आयोग के दिशा निर्देशानुसार मानदेय दिया जाएगा अतः ऐसे मतगणनाकर्मी जिनके द्वारा अब तक स्वंय का बैंक खाता संबंधी दस्तावेंज उपलब्ध नही कराये है वे शीघ्र ही उपलब्ध कराएं।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतगणना परिसर में मोबाइल के साथ-साथ तम्बाकू, पान, गुटखा, बीडी सिगरेट एवं केलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।  उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों के वाहन पार्किंग हेतु पृथक से अवगत कराया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से त्रि-स्तरीय व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी। प्रथम स्तर पर संबंधित का आईकार्ड पुलिस द्वारा जांचा जाएगा। द्वितीय स्तर पर संबंधित पैदल चलकर निरीक्षण गेट तक पहुंचेगे और यहां मोबाइल एवं अन्य सामग्री की जांच पड़ताल की जाएगी। तृतीय स्तर में काउंटिग हाल के गार्डो द्वारा परीक्षण करने के उपरांत प्रवेश दिया जाएगा।  

काॅ-आपरेटिव में बम्फर भर्ती की भ्रमक सूचना 

विदिशा जिले में वाॅटस-एप के माध्यम से प्रसारित संदेश में काॅ-आपरेटिव सोसायटी में बम्फर भर्ती के नाम पर सूचना देकर भ्रम फैलाया जा रहा है। सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री एके सिंह ने जानकारी देते हुए जिले के युवाजनों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार की भ्रमक भर्ती की सूचनाओं के जाल में ना आएं। वाट्स-एप के माध्यम से ग्रांट होटल में रिज्यूम एवं साढे तीन सौ रूपए लेकर बुलाया गया है।  श्री सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की किसी भी काॅ-आपरेटिव सोसायटी में भर्ती प्रक्रिया क्रियान्वित नही की जा रही है किन्तु अक्षय शर्मा का मोबाइल नम्बर 8085554766 से संदेश प्रसारित किया जा रहा है उनके द्वारा चर्चा में बताया गया कि काॅ-आपरेटिव सोसायटी दिल्ली से रजिस्टर्ड है। इस प्रकार की भ्रमक जालसाजी में आमजन कदापि ना आएं का आग्रह सहकारिता विभाग के उपायुक्त द्वारा किया गया है। 

बेगूसराय : मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए डीएम राहुल कुमार का शख्त निर्देश

$
0
0
dm-begusaray-inspact-strong-room
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय-शुक्रवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने 23 मई (गुरुवार) को होने वाले लोकसभा चुनाव मतगणना को लेकर पन्हास अवस्थित बाजार समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर आब्जर्बर के अलावा कोई भी अधिकारी व कर्मी मोबाइल के साथ नहीं जा सकेंगे वहीं मतगणना परिसर में अधिकारी हों या सफाई कर्मी बिना पास प्रवेश वर्जित रहेगा।उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य में मतगणना कर्मियों का 21 तारिख को ड्राई रन (मॉक ड्रील) आयोजित की जायेगी।मतगणना कार्य सुबह 08:00 बजे से प्रारम्भ कर दी जायेगी।निरीक्षण के क्रम में डीडीसी जे प्रियदर्शनी,ओएसडी सचिदानंद सुमन,एएसपी अभियान कुमार अमृतेश,सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

बिहार : ऐक्टू ने शत्रुध्न सिन्हा व मीसा भारती को विजय बनाने की अपील

$
0
0
★महागठबंधन समर्थित शत्रुध्न सिन्हा व मीसा भारती को विजय बनाने की अपील।★रोजगार व व्यवसाय बन्दी करने वाले भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट बन्दी का आह्वान।
acctu-suport-mahagathbandhan
 पटना,17 मई 19 ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव व माले नेता रणविजय कुमार ने आगामी 19 मई को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के पूर्व आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अंतिम चरण के सभी आठों व खासकर पटना साहिब से महागठबन्धन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुध्न सिन्हा व पाटलिपुत्रा क्षेत्र से महागठबन्धन समर्थित राजद प्रत्याशी मीसा भारती को भारी मतों से विजय बनाने की अपील क्षेत्र के मतदातों से किया है। माले नेता रणविजय ने जारी बयान में कहा कि देश को बचाना,देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिये भाजपा को हराना आज देश के लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती और कार्यभार है। उन्होंने कहा कि मोदी-साह की जोड़ी के नेतृत्व वाली भाजपा राज के 5 साल में किसानों के बाद सबसे ज्यादा मार देश के फैक्ट्री व असंगठित मजदूरों व मध्यवर्ग के पढ़े लिखे नौजवानों पर पड़ी है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 30 लाख से अधिक  रिक्त पड़े सरकारी पदों पर बहाली नहीं कर व 5 लाख से अधिक सरकारी पदों को समाप्त कर वैसे लाखों करोड़ों परिवार जिनके जीवन जीने का आधार नौकरी था के लाखो बेरोजगार नौजवानों को मोदी सरकार ने अंधी गली में पहुंचाने व इन परिवारों को बीच चौराहे पर ला खड़ा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नौकरी पर जीने वाले लाखों मध्यवर्ग परिवारों की जिंदगी पर मोदी सरकार कहर बन कर टूटी है और इस मध्यवर्ग , मजदूर - किसान विरोधी,संविधान व लोकतंत्र विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ मतदान करने की अपील उन्होंने मतदाताओं से किया है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा नोटबन्दी व जीएसटी को देश पर जबरन थोप कर रोजगार बन्दी तथा व्यवसाय बन्दी करने वाले भाजपा प्रत्याशियों को इस चुनाव में धूल चटाने तथा भाजपा के लिए वोट बन्दी का आह्वान करते हुए पटना साहिब से शत्रुध्न सिन्हा व पाटलिपुत्रा से मीसा भारती को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मोदी साह की जोड़ी ने देशी विदेशी पूंजीपतियों के हित मे आज़ादी के दौर में हासिल मजदूरों के अधिकारों व कानून को बदलने का काम किया जिसे देश के कम लोग ही जानते है ,उन्होंने कहा कि 44 श्रम कानूनों को 4 कोड में तब्दील कर मज़दूरों को कम्पनी मालिकों का गुलाम बनाने का काम किया और इसी  तरह तमाम नियमित काम मे ठेका -मानदेय प्रथा को लागू कर बिहार के दसियों लाख से अधिक और देश भर के करोड़ों नियोजित शिक्षकों ,आशा-रसोइया व इन जैसे लोगों को आधुनिक गुलाम बनाने का काम मोदी सरकार ने किया । ऐक्टू सह माले नेता ने शत्रुध्न सिन्हा को व मीसा भारती को आवाज उठाने व संघर्ष करने वाला तथा भाजपा प्रत्याशी रविशंकर व रामकृपाल को  दरबारी नेता बताते हुए पटना साहिब से शत्रुध्न सिन्हा को तथा पाटलिपुत्रा से मीसा भारती को विजय बनाने की अपील क्षेत्र के मतदाताओं से किया है ।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images