Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

अंतिम चरण के लिए चुुनाव प्रचार थमा

$
0
0
last-phase-election
नयी दिल्ली, 17 मई, सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव के अंतिम चरण में 59 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे थम गया लेकिन चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल की नौ सीटों के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगाये जाने के कारण कल ही प्रचार समाप्त हो गया था। रविवार को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। अंतिम चरण में सात राज्यों बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मतदान होना है। इस चरण में उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटों, पश्चिम बंगाल की नौ सीटों, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ सीटों, हिमाचल प्रदेश की चार सीटों, झारखंड की तीन सीटों और चंढीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा। इसमें 10 करोड़ एक लाख 75 हजार मतदाता 918 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, श्रीमती हरसिमत कौर बादल, हरदीप पुरी और शत्रुघ्न सिन्हा, अनुराग ठाकुर, बीबी जागीर कौर, पवन बंसल, किरण खेर, मीसा भारती, सनी देओल, शिबू शोरेन, आर के सिंह, भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान, केंन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, महेन्द्र नाथ पांडे, अनुप्रिया पटेल समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं। वाराणसी सीट पर श्री मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव से है। श्री मोदी पहले ही रोड शो के जरिए अपना चुनाव प्रचार कर चुके हैं। बिहार की पाटलिपुत्र सीट पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुकाबला है जिस पर लोगों की खास नजर है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार का भाजपा के छेदी पासवान से मुकाबला है। इस चरण में मतदान के लिए 11 लाख दो हजार 986 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। चार करोड़ 74 लाख 56 हजार 828 महिला मतदाता हैं जबकि पुरूष मतदाओं की संख्या पांच करोड़ 27 लाख 14 हजार 890 है। किन्नर मतदाताओं की संख्या 3435 है।

देश में 12 हजार किसानों ने की आत्महत्या : प्रियंका

$
0
0
12-thousand-farmer-sucide-priyanka-gandhi
मिर्जापुर 17 मई, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले पांच साल के दौरान देश में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली । श्रीमती वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के पक्ष में रोड शो करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान किसानों का उत्पीड़न किया गया और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिला । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से उनकी आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन उनकी आय बढने की बजाय पहले की तुलना में आधी हो गयी । उन्हें समय पर खाद, बीज और जरुरी सामान नहीं मिलता है । कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के लिए देशभर में गये हैं लेकिन उन्होंने किसानों से मुलाकात नहीं की है । वह अपना सीना 56 इंच के होने की बात कहते हैं लेकिन उनमें किसानों से मिलने की हिम्मत नहीं है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय योजना लेकर आयी है जिससे लोगों विशेषकर गरीबों को भारी फायदा होगा ।

मोदी की वापसी के सभी रास्ते बंद : राहुल गाँधी

$
0
0
modi-all-way-closed-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 17 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस की भूमिका को कामयाब बताते हुए कहा है कि पिछले पांच साल के दौरान पार्टी ने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर सत्ता में आने से राेकने के लिए उनके सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। श्री गांधी ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी की सत्ता में वापसी के रास्ते रोकने के लिए पिछले दो साल से लगातार और व्यवस्थित तरीके से काम किया गया है और उनके बचने के करीब 90 प्रतिशत रास्ते बंद कर दिए गए हैं और शेष दस प्रतिशत रास्ते लोगों को गाली देकर बंद करने में उन्होंने खुद ही हमारी मदद की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कोई भी विपक्ष भाजपा के साथ जाने वाला नहीं है। उन्होंने नाम लेकर कहा कि श्री मोदी ने तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्र बाबू नायडू के साथ कैसा व्यवहार किया है यह सभी ने देखा है और ऐसी स्थिति में क्या श्री नायडू उनके साथ खड़े हो सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में यदि पार्टी की सरकार बनती है तो उसको सफल बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी का अनुभव अहम होगा। भाजपा के तीन सौ से ज्यादा लोकसभा की सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब 23 मई को मिल जाएगा। विपक्षी दलों के गठबंधन की सरकार बनाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भी चुनाव परिणाम आने के बाद ही विचार किया जाएगा।

भाजपा को मिलेगा पूर्ण बहुमत : मोदी

$
0
0
bjp-will-get-majority-modi
नयी दिल्ली, 17 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बनने का शुक्रवार को दावा किया और कहा कि नयी सरकार जल्दी काम करना शुरू कर देगी। श्री मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका मानना है कि 2014 की तरह ही 2019 में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “मेरा मोटा मोटा मत है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर जीतकर सत्ता में आ रही है और लंबे अर्से के बाद ऐसा होगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता को 2014 के बाद 2019 में फिर से मौका मिला है। जनता ने सरकार बनाना तय कर लिय है। देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना है, उसे हमने अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है और इस सरकार की विशेषता है कि उसका जोर किसी भी योजना का फायदा अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर रहता है। उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी नयी सरकार अपना काम शुरू कर देगी।

बिहार : प्रजातंत्र के चार स्तम्भों में विधायिका है पत्रकारिता पर हाबी

$
0
0
विज्ञापन लेने के चक्कर में मीडिया घराना असहाय, विज्ञापन देने-लेने की नीति में परिवर्तन लाना प्रजातंत्र के हित में 
democratic-system-and-media
पटना,18 मई। 17 वीं लोकसभा का गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अंतिम चरण का काउंटडाउन शुरू है. अब से 15 घंटे के बाद 2019 आम चुनाव का अंतिम चरण का मतदान 19 मई को है. अबतक छह चरणों में 484 सीटों का चुनाव हो गया है. रविवार को 59 संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा. इसके आलोक में 17 मई को शाम 5 से चुनाव प्रचार बंद हो गया.  जन जर्नादन को धन्यवाद देने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी. सत्तारूढ़ एनडीए के अधिक संख्या वाली दल बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस ने अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.एनडीए व बीजेपी के स्टार प्रचारक व पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किए.वहीं अलग से  प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संबोधित किए. सर्वविदित है कि पांच सालों में अधिकांश समय विदेशों में भ्रमण करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. कल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 59 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहे.परन्तु पत्रकारों के 19 सवालों का जवाब नहीं दिए. देश के लोकप्रिय चैनल आजतक की बिहार की रहने वाली महिला ऐंकर अंजना ओम कश्यप ने 10 का दम सवाल पूछा कि मैं प्रधानमंत्री से सवाल करना चाहती हूं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने देशभक्त घोषित कर दी है. इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी.इस सवाल का जवाब देने का इशारा पीएम ने अमित शाह को किया.  बताते चले कि एनडीए शासनकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच साल में प्रेसवार्ता नहीं की है.आज सातवां चरण के प्रचार बंद होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में  मौका था कि पत्रकारों का जवाब पीएम दे देते.मगर ऐसा नहीं किए हरदम पीएम ने पत्रकारों के सवालों का जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ही जवाब देने को इशारा करते रहे. पत्रकार और पब्लिक पीएम से सुनना चाह रहे थे.  इसके बाद चैनल में धराधर ब्रेकिंग न्यूज बनाने लगे कि 56 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के द्वारा पूछे 19 सवालों का जवाब देने से बचते रहे. मीडिया घराना और पत्रकारों ने प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाया. प्रजात्रंत के चार स्तम्भों में विधायिका के सामने पत्रकारिता नतमस्तक है. इसके कारण पीएम काे बोलवा नहीं सके. कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं कर सके. ऐसा करने से विज्ञापन पर असर पड़ता.अब समय आ गया है सरकारी विज्ञापन सरकार के घेरे से निकाला जाए. अब तो नयी सरकार पर निर्भर है कि मीडिया को सरकारी विज्ञापन देने की नीति बनाएं. आज पीएम केदारनाथ गए हैं.कल बर्द्रीनाथ जाएंगे. प्रचार खत्म होने के शिवालय दर्शन करने चले गए हैं. शिवभक्त मोदी शिवजी से 300 प्लस सीट दिलवाने का आग्रह कर रहे हैं.पलपल की खबर लाइव है.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई

$
0
0
भाजपा प्रचण्ड मतों से अपनी सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनाने जारही हैं - नरेन्द्रसिंह तोमर
इस  चुनाव के बाद कांतिलाल भूरिया को मोरडूण्डिया भेजने की जनता ने ठानली है- गुमानसिंह डामोरकेन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के नेतृत्व में झाबुआ मे भाजपाके पक्ष में हुआ विषाल रोड शो ।
jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के  लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के समर्थन मे भारतीय जनता पार्टी व्दारा ढोल ढमाकों, गुजरात के नर्तक दलों के साथ राजवाडा चैक से विशाल रोड शो का आयोजन किया गया जिसमे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष  अभिलाष पाण्डे एवं गुमानसिंह डामोर  के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,  श्रीमती सूरज डामोर सहित जिला पदाधिकारियों के साथ ही हजारों की संख्या में पुरूषो एवं महिलाओं ने भाजपा के ध्वज एवं कटआउट लेकर प्रभावी रोड शो किया । राधाकृष्ण मार्ग होते हुए रोड शोड  जेन मंदिर चैराहा, रूनवाल बाजार, थांदला गेट होते  हुए बसस्टेंड स्थित फव्वारा चैक पहूंचा ।  जगह जगह श्री नरेन्द्रसिंह तोमर एवं गुमारसिंह डामोर तथा अभिलाष पाण्डे का शहरवासियों ने पुष्पमालायें पहिनाकर तथा पूरे रोड शो मार्ग पर पुष्पवर्षा करके उनका आत्मीय अभिनंदन किया । पूरा माहौल मोदी मय एवं भाजपा मय दिखाई दिया । जगह जगह नर्तक दलों द्वारा अपने पारम्परिक प्रस्तुतिया दी गई तथा नगरवासियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति व्यापक समर्थन व्यक्त करते हुए केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने तथा गुमानसिंह डामोर को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया । रोडशो का समापन बस स्टेंड स्थित फव्वारा चैक पर हुआ जहां केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह डामोर ने अपने संबोधन मे कहा कि आज पूरे देश मे भाजपा एवं मोदीजी की लहर चल रही है । इस चुनाव में भाजपा प्रचण्ड मतों से अपनी सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनाने जारही हैं । उन्होने कहा कि आज प्रचार अभियान का अन्ति दिन है और आज के रोड शो में जो उत्साह दिखाई देरहा है उससे तय है कि झाबुआ अंचल की सभी महिलाये, युवा एवं पुरूषों का भाजपा को जिताने का संकल्प साफ दिखाई दे रहा है । उन्होने  कहा कि गुमानसिंह डामोर इस च्रुनाव में लाखों के अन्तर से जीत दर्ज करा रहे हे तथा कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को घर भेजने का रास्ता साफ हो चुका हे । लोग अब तो कांतिलाल भूरिया को भ्रातिलाल भूरिया के नाम से संबोधित करने लगे है । विधानसभा चुनाव मे जिस प्रकार झाबुआ के लोगों ने कांतिलाल के पुत्र को घर का रास्ता दिखाया था उसी प्रकार अब कांतिलाल भूरिया को भी लोगों ने घर भेजने का मन बना लिया है । जनता ने भावी पीढी को घर भेज दिया है अब कांतिलाल भूरिया की राजनीति को  समाप्त करने का मन मे ठान लिया है ।  श्री तोमर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिये गुमानसिंह डामोर को 19 मई को प्रचंड मतों से विजयी बनाईये डामोर जी को दिया गया हर वोट मोदीजी के खाते में जायेगा । इस अवसर पर प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा का परचम मोदीजी के नेतृत्व मे फिर से फहराया जावेगा । उन्होने अपील करते हुए कहा कि 19 मई को हर व्यक्ति हर मतदाता अपने मत का सदुपयोग करते हुए कमल के चुनाव चिन्ह के बटन को दबाकर आशीर्वाद प्रदान करें । श्री डामोर ने कहा  िकइस चुनाव में कांतिलाल भूरिया को उनके गृह गांव मोरडूण्डिया भेजना है। पुत्र को तो विधानसभा में हराया था । पप्पगू को हराया था अब पापा की बारी है ।श्री भूरिया मे रावण जेसा अहंकार व्याप्त है जो इस चुनाव मे समाप्त हो जायेगा ।सशक्त भारत सुरक्षित भारत बनाने के लिये राष्ट्रवादी विचारों वाली भाजपा के कमल चुनाव चिन्ह के बटन को दबाकर आशीर्वाद प्रदान करें । मोदीजी है तो सब कुछ मुमकीन है । उन्होने मोदीजी के सर्जिकल स्ट्राईक का जिक्र करते हुए कहा कि देश ने तय कर लिया है कि इस बार फिर से मोदीजी को देश की कमान सौपी जाना है । शक्तिशाली  झाबुआ, रतलाम एवं आलीराजपुर बनाने के लिये तथा रोजगार के अवसर पैदा करने, सर्वागिण विकास तथा जनजन की समस्या के हल के लिये भाजपा को आशीर्वाद देने की श्री डामोर ने अपील की । इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष  अभिलाष पाण्डे ने भी अपने संबोधन में क्षेत्र की जनता से 19 तारीख को अधिक से अधिक मतदान करके श्री डामोर को विजयश्री दिलाने एवं केन्द्र में फिर से मोदीजी की सरकार बनाने की अपील की ।

कांग्रेस को ‘’विकास’’ के लिए वोट दीजिये कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया की मतदाताओं से अपील

jhabua news
झाबुआ । रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने 19 मई को मतदान के पूर्व संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं के नाम जारी अपील में कहा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने भी केन्‍द्र में भाजपा की सरकार के पाँच साल के कार्यकाल को देखा है। 23 मई 2019 के बाद विदा हो रही नरेन्‍द्र मोदी की सरकार भारत के इतिहास की पहली ऐसी सरकार है, जिसने देश और देशवासियों की भलाई के लिए एक भी बड़ा महत्‍वपूर्ण काम न करते हुए अपना पाँच साल का कार्यकाल यूँ ही पूरा कर लिया है। कांग्रेस प्रत्‍याशी भूरिया ने कहा है कि 17 वीं लोकसभा के चुनाव में भाजपा की चुनाव प्रचार शैली ने साबित कर दिया है कि काम के मामले में वह देश की सबसे निकम्‍मी सरकार रही है। इसी कारण उसने अपनी पाँच साल की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांगने की बजाय नये-नये निराधार मुद्दे उछालकर मतदाताओं को भ्रमित करने के प्रयास किये हैं। यह बात साफ तौर पर उभरकर सामने आई है कि उपलब्धियों के मामले में भाजपा देश के मतदाताओं से नजरें चुरा रही है। भूरिया ने कहा है कि दरअसल भाजपा की केन्‍द्र सरकार ने विकास और जन कल्‍याण के कामों की बजाय पाँच साल केवल बकवास ही बकवास की है। भाजपा और उसकी केन्‍द्र सरकार ने देश के पाँच साल बर्बाद कर उसके विकास की रफ्तार को रोकने का बड़ा पाप किया है। ऐसी पार्टी को वोट देना देश के विकास रथ को पीछे की ओर ले जाने में मददगार ही साबित होगा। इसलिए राष्‍ट्रहित का तकाजा है कि ‘’भाजपा की बकवास’’ को नकार कर विकास के लिए वचनबद्ध कांग्रेस को केन्‍द्र की सत्‍ता सौंपी जाय। यह तब ही संभव होगा जब मतदाता अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए ‘’बकवास’’ के लिए नहीं, विकास के लिए कांग्रेस प्रत्‍याशी को वोट देकर भारी बहुमत से जिताएँगे। कांग्रेस प्रत्‍याशी की जीत चैमुखी विकास की गारंटी है। कांग्रेस प्रत्‍याशी ने कहा है कि मेरा काम मतदाताओं के सामने है। इसलिए उसके बारे में अधिक बताने की जरूरत नहीं है। मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में अपने मतदाताओं के विश्‍वास को हमेशा कायम रखा है। और भविष्‍य में भी कायम रखने का वचन देता हूँ।

बड़बोली प्रज्ञा ठाकुर की गोड़से भक्ति पर क्‍यों मौन है भाजपा ?: कांग्रेस

झाबुआ । कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शांतिलाल पडियार, युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने आज जारी बयान में भाजपा से पूछा है कि राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गाँधी के हत्‍यारे नाथूराम गोड़से की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करके शर्मनाक गोड़से भक्ति दिखानेवाली साघ्‍वी प्रज्ञा ठाकुर के गुरूवार के बयान को लेकर भाजपा ने एकदम मौन क्‍यों साध लिया है-? क्‍या भाजपा प्रज्ञा की गोड़से भक्ति पर चुप रहकर उसके बयान पर अपनी सहमति की मोहर लगा रही है प्रज्ञा के शर्मनाक बयान को उसका निजी विचार कह‍कर उससे पिण्‍ड छुड़ा लेना भाजपा के दोगलेपन को जाहिर करता है। राजनीतिक पार्टी के नेता की टिप्‍पणी सामान्‍यतः उसका व्‍यक्तिगत विचार नहीं होता। वह जो भी कहता है, प्रायः पार्टी की विचारधारा को ही अभिव्‍यकत करता है।  दोनों कांग्रेस नेताओं ने अपने बयान में भाजपा नेतृत्‍व को याद दिलाया है कि इस मामले में वह दोहरा मापदंड अपना रही है। गुजरात के विधान सभा चुनाव के समय कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा नरेन्‍द्र मोदी के सार्वजनिक आचरण से मेल खाती टिप्‍पणी की गई थी और लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वार की गई सीधी सादी टिप्‍पणी को भाजपा ‘’कांग्रेस पार्टी की टिप्‍पणी’’ बताकर पतंगड़ खड़ा करके देश भर में ने बड़ा हायतौबा मचाया था। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने इस सच को भुलाकर देश के समूचे वातावरण को विषाक्‍त बनाने की निदंनीय चेष्‍टा की है। बयान में कहा गया है कि भाजपा के बारे में यह सच तो अब छिपा नहीं रह गया है कि वह अपने ‘’छिपे एजेण्‍डे’’ के तहत काम करती है। उसकी गतिविधियाँ तो शुरू से रहस्‍यमय रही हैं। वह देश की एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह‍ करती नहीं है और वास्‍तव में जो करती है वह किसी को बताती नहीं है। अब भाजपा की इस कार्यशैली की असलियत तेजी से देश की जनता के सामने खुलती जा रही है। भाजपा अपने आचरण से स्‍वयं साबित कर रही है कि वह जनता को भ्रमित कर ठगने वाली अलोकतांत्रिक पार्टी है। उसकी विचारधारा न तो देश के व्‍यापक हित में है और न ही देशवासियों के हित से उसका कोई लेना-देना है। भाजपा का चुनावी रूप उसके सार्वजनिक रूप से सर्वथा भिन्‍न है। 2014 के चुनावी वादों को जुमला बताकर उनको पूरा करने के नैतिक दायित्‍व से मुक्ति पा लेने का मामला इसकी पुष्टि करता है।

मतदान दलो एवं माइक्रोआॅब्जर्वर का तृतीय रेण्डमाईजेशन संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा, सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. रवि की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान दल एवं माइक्रोआॅब्जर्वर का तृतीय रेण्डमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ। मतदान दल एवं माइक्रोआॅब्जर्वर के रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, एसडीएम थांदला श्री बघेल सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने काकनवानी बार्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने विगत 16 मई को रात्रि के समय बार्डर चैकपोस्ट काकनवानी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने चैकपोस्ट का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

आदर्ष मतदान केंद्र मेघनगर पर देष के महात्यौहार के लिये की गई आकर्षक सजावट 

झाबुआ । देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान कंेद्र मेघनगर को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट, फर्नीचर एवं दो पंखो सहित सभी भौतिक सुविधाओ की व्यवस्थाओ के साथ ही आकर्षक सजावट भी की गई है।

मतदान केंद्रो पर निगरानी के लिये वेबकास्टिंग टीम का प्रषिक्षण आयोजित

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये जिले मे 99 मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग की जायेगी, वेबकास्टिंग के लिये नियुक्त टीम  को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे टीम के सदस्यो को निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

शहर में जगह-जगह गुंजायमान हुआ मतदान का संदेश
मतदाताओ ने कैण्‍डल मार्च निकालकर रंगोली की परिक्रमा कर ली मतदान की षपथ
jhabua news
झाबुआ । जिले में 19 मई को होने वाले मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए विगत 16 मई की षाम को झाबुआ शहर का अधिकांश क्षेत्र मतदान जागरूकता के संदेश से गुंजायमान हो गया। शहर में षासकीय सेवको, सामाजिक संगठनो के सदस्य, नर्सिंग काॅलेज की छात्राओ, युवाओं और अन्‍य नागरिकों ने मिलकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन मे मषाल लेकर सामूहिक रूप से कैण्‍डल मार्च निकाला। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री केसी परते सहित अन्‍य अधिकारी तथा अन्‍य नागरिकगण उपस्थित थे। शहर में कैण्डल मार्च विभिन्‍न मार्गो से होते हुए राजवाडा चैक पर संपन्न हुआ। कैण्डल मार्च के समापन स्थल पर जिले की गायक कलाकार कुमारी निहाली चैहान द्वारा उपस्थित मतदाताओ को मतदान की शपथ दिलाई गई। तत्‍पश्‍चात समस्त षासकीय सेवको, विद्यार्थियो एवं अन्य मतदाताओ द्वारा राजवाडा चैक पर बनाई गई आकर्षक रंगोली की परिक्रमा कर 19 मई को अवश्‍य मतदान करने हेतु संकल्प लिया गया। रैली मे सम्मिलित नागरिको ने आदिवासी भाषा मे बनाये गये गीतो पर नृत्य भी किया।

मेघनगर मे एसडीएम के नेतृत्व मे निकला कैण्डल मार्च
मेघनगर मे एसडीएम श्री एम एल मालवीय के नेतृत्व मे षासकीय सेवको एवं आमजन ने कैण्डल मार्च निकालकर 19 मई को मतदान करने का संदेष दिया। कैण्डल मार्च मे सीईओ जनपद श्री रावत सहित बीएजी के सदस्य एवं आमजन उपस्थित थे।

बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ का सम्मान कर बीएजी के सदस्यो ने मतदान हेतु दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी दी   
  
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज बीएली के सदस्यो ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाइड का वितरण कर  पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया एवं उन्हे निर्वाचन आयोग द्वारा  दी जाने वाली विषेष सुविधाओ जैसे व्हीलचेयर, सहायक इत्यादि की जानकारी देकर 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया।

पिटोल बैरियर पर चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारी के पास से 11,23,501 रूपये नकदी जप्त

jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की आचार संहिता दिनांक 10 मार्च 2019 से प्रभावशील किये जाने से आज दिनांक 17 मई 2019 को दोपहर 12.10 बजे एफएसटी पेटलावद द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान जूनापानी टोल प्लाजा के कर्मचारी सूरज पिता महेंद्र सिकरवार के पास से नकद राषि 11 लाख 23 हजार 501 रूपये जप्त कर, प्रकरण विवेचना में लिया जा कर आगामी कार्यवाही हेतु प्रकरण इनकम टैक्स विभाग को सुपुर्द किया गया।

गुजरात गये मजदूर वोटिंग के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र मे लौट रहे है

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को मतदान के दिन 19 मई 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने एवं जिस संस्थान में वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरों को सवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिए चर्चा करने हेतु जिले से षासकीय सेवको के दल रवाना किये गये थे। दलो ने मजदूरी के लिये गये मजदूरो से मतदान दिवस 19 मई 2019 को अपने विधानसभा क्षेत्र मे आकर मतदान करने के लिये भेंट की। तत्पष्चात दल के सदस्यों ने संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निवाचन अधिकारी से निवेदन कर औद्योगिक ईकाइयों को दिनांक 19 मई 2019 को उनकी ईकाई मे कार्य करने वाले जिले के मजदूरों को संवैतनिक अवकाश देने बावत सूचना व निर्देश जारी कर मतदान हैतु जागरूक करने का पत्र लिखवाया। साथ ही अन्य मजदूर जिस निजी संस्थान मे कार्यरत है, उनके संस्थान के मालिको/ठेकेदारो से चर्चा की एवं मतदान दिवस पर संस्थान मे मजदूरो को संवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिये आग्रह किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मतदान हेतु मजदूरो को वापस बुलाने के लिये किये गये प्रयासो के फलस्वरूप आज रेलवे स्टेषन यह नजारा देखने को मिला कि मजदूर अपना सामान लिये विधानसभा क्षेत्र मे मतदान करने के लिये लौट रहेे है।

एसडीएम मेघनगर श्री मालवीय ने सेल्फी लेकर लिया मतदान करने का संकल्प

  झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। मेघनगर मे लगाये गये सेल्फी पाइंट पर एसडीएम मेघनगर श्री एम एल मालवीय ने सेल्फी लेकर मतदान करने का संकल्प लिया एवं आमजन से मतदान करने हेतु अपील की।

एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा की जा रही वाहनो की सघन चेकिंग
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की राजस्थान एवं गुजरात राज्य की चैकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक दोपहिया एवं चारपहिया वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।

आदर्ष मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा दी गई वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज आदर्ष मतदान केंद्र मे भ्रमण कर मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ ही वैकल्पिक पहचान पत्र ले जाने की जानकारी का फ्लेक्स लगाकर बताया गया।

दुकानो के बाहर मतदान हेतु वैकल्पिक दस्तावेज संबंधी पोस्टर चिपकाकर दी जा रही जानकारी
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन द्वारा सार्वजनिक स्थलो पर दुकानो के बाहर दीवारो पर मतदाताओ को मतदान केंद्र पर ले जाने वाले आवष्यक वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी के पोस्टर चिपकाकर मतदाताओ को मतदान करने के लिये अपने साथ पहचान पत्र लाने का संदेष दिया जा रहा है।

जिले के 99 मतदान केंद्रो पर करवाई जायेगी वेब कास्टिंग
        
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे 99 मतदान केंद्रो पर वेब कास्टिंग करवाई जायेगी। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के मतदान केंद्र क्र. 2 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्र. 3 हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्र. 12 प्राथमिक षाला भवन लोहारिया, मतदान केंद्र क्र. 23 प्राथमिक षाला भवन बरोड, मतदान केंद्र क्र. 33 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्र. 45 प्राथमिक षाला भवन रूनखेडा, मतदान केंद्र क्र. 46 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 पिपलिया, मतदान केंद्र क्र. 49 नवीन प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 नरवालिया, मतदान केंद्र क्र. 51 पंचायत भवन ढेबर, मतदान केंद्र क्र. 56 प्राथमिक षाला भवन जुलवानिया, मतदान केंद्र क्र. 62 प्राथमिक षाला भवन के पास पुराना कन्या आश्रम परवट, मतदान केंद्र क्र. 64 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 पिलिया खदान, मतदान केंद्र क्र. 73 प्राथमिक षाला भवन उमरी, मतदान केंद्र क्र. 78 षा. हाईस्कूल हूडा कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 89 उमावि रातीतलाई कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 92 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 100 टाउन हाॅल झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 101 षा. कन्या उमावि झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 108 षा. बुनियादी हाईस्कूल कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 115 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 6 करडावद बडी, मतदान केंद्र क्र. 138 माध्यमिक षाला भवन काकराखुर्द, मतदान केंद्र क्र. 139 माध्यमिक षाला बावडी बडी क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्र. 179 प्राथमिक षाला भवन सजवानी छोटी, मतदान केंद्र क्र. 192 प्राथमिक षाला भवन पिपलीपाडा उत्तरी भाग, मतदान केंद्र क्र. 199 प्राथमिक षाला भवन नागनखेडी रतना, मतदान केंद्र क्र. 209 प्राथमिक षाला भवन दोतड, मतदान केंद्र क्र. 216 प्राथमिक षाला भवन भाण्डाखेडा, मतदान केंद्र क्र. 227 प्राथमिक षाला भवन सोतियाकालू, मतदान केंद्र क्र. 267 प्राथमिक षाला भवन मोरडूण्डिया, मतदान केंद्र क्र. 186 कन्या प्राथमिक षाला भवन रानापुर, मतदान केंद्र क्र. 325 प्राथमिक षाला भवन फूटतालाब बडा, मतदान केंद्र क्र. 338 माध्यमिक षाला भवन डेडरवासा कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्र. 340 प्राथमिक षाला भवन फूटतालाब छोटा, मतदान केंद्र क्र. 356 प्राथमिक षाला भवन चूलिया पर वेबकास्टिंग की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र क्र. 7 प्राथमिक षाला भवन सातेर कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्र. 60 प्राथमिक षाला भवन बाछीखेडा कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्र. 83 प्राथमिक भवन अनंतखेडी, मतदान केंद्र क्र. 164 प्राथमिक षाला भवन काजबी, मतदान केंद्र क्र. 172 प्राथमिक षाला भवन भेरूपाडा, मतदान केंद्र क्र. 187 आंगनवाडी भवन बोरघाटा, मतदान केंद्र क्र. 223 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 खेडा, मतदान केंद्र क्र. 228 ग्राम पंचायत भवन धामंदा, मतदान केंद्र क्र. 233 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 छापरी, मतदान केंद्र क्र. 237 प्राथमिक षाला भवन बियाडाबर, मतदान केंद्र क्र. 238 प्राथमिक षाला भवन भूतेडी, मतदान केंद्र क्र. 240 नवीन प्राथमिक षाला भवन भीमकुण्ड, मतदान केंद्र क्र. 241 पंचायत भवन भूराडाबरा, मतदान केंद्र क्र. 243 प्राथमिक षाला भवन अतिरिक्त कक्ष भवरपिपलिया, मतदान केंद्र क्र. 244 उमावि भवन कालीदेवी पूर्वी भाग, मतदान केंद्र क्र. 254 माध्यमिक षाला भवन पूर्वी भाग खरडूबडी, मतदान केंद्र क्र. 257 उ. प्राथमिक षाला भवन तालाबपाडा खरडूबडी, मतदान केंद्र क्र. 259 प्राथमिक षाला भवन झीरावदिया, मतदान केंद्र क्र. 263 माध्यमिक षाला भवन अतिरिक्त कक्ष माछलिया, मतदान केंद्र क्र. 264 प्राथमिक षाला भवन माछलिया, मतदान केंद्र क्र. 278 प्राथमिक षाला भवन धांधलपुरा छोटा, मतदान केंद्र क्र. 282 माध्यमिक षाला भवन माता सुलाडांगी, मतदान केंद्र क्र. 283 प्राथमिक षाला भवन खांडियाखाल, मतदान केंद्र क्र. 284 प्राथमिक षाला भवन अतिरिक्त कक्ष रजला, मतदान केंद्र क्र. 286 माध्यमिक षाला भवन वागलावाट भूरिया, मतदान केंद्र क्र. 288 नवीन माध्यमिक षाला भवन पटेल फलिया महूडीपाडा, मतदान केंद्र क्र. 292 ईजीएस षाला डाबर फलिया रेहंदा, मतदान केंद्र क्र. 296 प्राथमिक षाला भवन अतिरिक्त कक्ष क्रमांक 1 बलोला, मतदान केंद्र क्र. 299 प्राथमिक षाला भवन पूर्वी भाग पारा, मतदान केंद्र क्र. 305 प्राथमिक षाला भवन नरसिंहपुर, मतदान केंद्र क्र. 311 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 बावडीबडी, मतदान केंद्र क्र. 317 प्राथमिक षाला भवन कलमोडा पर वेबकास्टिंग की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान केंद्र क्र. 9 प्राथमिक षाला भवन सुरतान फलिया बटडा खास, मतदान केंद्र क्र. 10 प्राथमिक षाला भवन छापरी, मतदान केंद्र क्र. 14 नवीन प्राथमिक षाला भवन थेथम, मतदान केंद्र क्र. 18 ग्राम पंचायत भवन देवका, मतदान केंद्र क्र. 25 प्राथमिक षाला भवन पलासडोर कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्र. 30 बा उमावि कक्ष क्रमांक 1 काकनवानी, मतदान केंद्र क्र. 57 प्राथमिक षाला भवन उदयपुरिया, मतदान केंद्र क्र. 60 प्राथमिक षाला भवन बहादुरपाडा, मतदान केंद्र क्र. 61 पंचायत भवन मियाटी, मतदान केंद्र क्र. 63 प्राथमिक षाला भवन कलदेला, मतदान केंद्र क्र. 67 नवीन प्राथमिक षाला भवन खजुरी, मतदान केंद्र क्र. 71 नवीन पशु चिकित्सालय भवन कक्ष क्रमांक 1 थांदला, मतदान केंद्र क्र. 75 प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 वागडिया फलिया, मतदान केंद्र क्र. 81 कन्या हायर सेकण्डरी भवन थांदला कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्र. 95 नवीन प्राथमिक षाला भवन धामनी बडी थांदला, मतदान केंद्र क्र. 102 माध्यमिक षाला भवन भीमकुण्ड, मतदान केंद्र क्र. 107 प्राथमिक षाला भवन आंगलिया पाडा, मतदान केंद्र क्र. 113 प्राथमिक षाला डोडियार फलिया ईटानखेडा मादलदा, मतदान केंद्र क्र. 118 प्राथमिक षाला भवन पूर्वी भाग परवाडा, मतदान केंद्र क्र. 120 प्राथमिक षाला भवन रूपारेल फलिया भामल, मतदान केंद्र क्र. 122 माध्यमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 रन्नी, मतदान केंद्र क्र. 123 प्राथमिक षाला भवन करजपाडा फलिया, मतदान केंद्र क्र. 145 कन्या उमावि पूर्वी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्र. 146 बा उमावि भवन पूर्वी भाग खवासा, मतदान केंद्र क्र. 176 माध्यमिक  षाला भवन नौगांवा कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्र. 181 प्राथमिक षाला भवन गोपालपुरा, मतदान केंद्र क्र. 217 प्राथमिक षाला भवन तोरनिया, मतदान केंद्र क्र. 222 प्राथमिक षाला भवन सातसेरा, मतदान केंद्र क्र. 247 षा. बा. उमावि रंभापुर कक्ष क्रमांक 4, मतदान केंद्र क्र. 256 प्राथमिक षाला भवन नयागांव जागीर, मतदान केंद्र क्र. 267 प्राथमिक षाला भवन बेडावली, मतदान केंद्र क्र. 274 षा उमावि कन्या पष्चिम भाग कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्र. 291 नवीन माध्यमिक षाला भवन सजेली फाटक पर वेबकास्टिंग की जायेगी।

बोर्ड परीक्षाओं में असफल विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा 6 जून से आवेदन 20 मई तक जमा करायें

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा कक्षा 10वी एवं 12वी के परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके है। इन परिणामों में असफल हुए विद्यार्थियों के लिए रूक जाना नही योजना के तहत पुनः परीक्षा आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा 6 जून से प्रारंभ होगी। इस योजना के तहत आयोजित परीक्षा में कक्षा 10वी एवं 12 वी अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित विद्यार्थी शामिल हो सकते है। पात्र विद्यार्थी 20 मई तक आवश्यक रूप से एमपी आॅनलाइन कियोस्क के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा कर अपने आवेदन भेज सकते है।

लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने जाते वक्त मतदाता पर्ची के साथ पहचान के लिये ईपिक कार्ड या वैकल्पिक दस्तावेज साथ ले जाये
    
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की पहचान के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस निर्वाचन में पूर्व की तरह बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्ची से मतदान करना संभव नहीं होगा। मतदाता पर्ची से मतदान केन्द्र,मतदाता का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।अतः मतदाताओ से अपील है कि वे मतदान करने जाते वक्त मतदाता पर्ची के साथ पहचान के लिये ईपिक कार्ड या वैकल्पिक दस्तावेज साथ लेकर जाये। फोटो मतदाता पर्ची को स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मतदाता परिचय पत्र अर्थात वोटर आईडी न होने की स्थिति में ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंन्स, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जाएंगें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा इन वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

बाहरी व्यक्तियों को 17 मई शाम 6 बजे से 19 मई शाम 6 बजे तक जिले से बाहर जाने के कडे निर्देश होटलों, लॉज, सराय, सार्वजनिक आश्रय गृहो मे नही रूक सकेंगे

झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 शांतिपुर्ण एवं निष्‍पक्ष वातावरण में संपन्‍न कराने के लिये आवश्‍यक है कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया जाये। इस संबंध में दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) में प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किये गये है। जिसके अंतर्गत 17 मई शाम 6 बजे के बाद कोई चुनाव प्रचार नहीं करेगा तथा 17 मई शाम 6 बजे से 19 मई शाम 6 बजे तक की अवधि के लिये राजनैतिक पदाधिकारी, दल कार्यकर्ता, जुलूस पदाधिकारी, प्रचार पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता इत्यादि जो जिले के बाहर से आए थे तथा जो इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नही है, वे तत्‍काल उक्‍त अवधि से पुर्व जिले की सीमा से बाहर चले जाये। अगर कोई इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नही है और वो जानबुझकर रूकते है, तो अपराध की श्रैणी मे माना जायेगा। उनके विरूद्ध लोकप्रतिनीधित्‍व अधिनियम, दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) एवं आईपीसी की धारा 188 के तहत सख्‍त कार्यवाही कि जायेगी। इसके साथ ही अगर कोई व्‍यक्ति होटलों, लॉज, सराय, आश्रय गृहो, सार्वजनिक आश्रय गृहो मे कोई बाहरी व्‍यक्ति पाया जाता है, तो सम्‍बंधित व्‍यक्ति एवं होटल संचालको पर भी सख्‍त कार्यवाही की जायेगी।

17 मई को शाम 6 के बाद किसी भी माध्‍यम से नही कर सकेंगे प्रचार-प्रसार
जिले में 17 मई शाम 6 बजे बाद किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति किसी मतदान क्षेत्र में चुनाव के संबंध में कोई आमसभा, सार्वजनिक सभा या जुलूस आयोजित नहीं कर सकेगा और न ही उसमें उपस्थित होगा और न ही उसे संबोधित कर सकेगा। किसी भी सार्वजनिक स्‍थल पर 5 से अधिक व्‍यक्ति एकत्र नहीं हो सकेंगे।
इस दौरान चल चित्र टेलीविजन या अन्य सचित्रों द्वारा जनता के सामने किसी चुनाव संबंधी बात का प्रदर्शन नहीं करेगा। कोई संगीत समारोह नृत्य, अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद या जनता को प्रभावित करने वाले चुनाव संबंधी प्रचार-प्रसार नही करेगा।

लाउडस्पीकर का नहीं होगा उपयोग
दिनांक 17 मई शाम 6 बजे के बाद के बाद किसी भी वाहन पर कोई भी लाउडस्पीकर नहीं लगाया जा सकेगा और न ही लाउडस्पीकर के माध्यम से चुनाव प्रचार किया जाएगा।   

’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से हर घंटे की जाएगी मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग
         
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत मत प्रतिषत मोबाइल एप के माध्यम से मतदान दिवस को मतदान प्रतिषत की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी जानी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एप के उपयोग हेतु संबंधित को अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर “मत प्रतिषत सुगम्य“ एप डाउनलोड करना होगा। समस्त संबंधित अधिकारी आज ही अपने एंड्रायड मोबाइल मे एप डाउनलोड करना सुनिष्चित करे। एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात संबंधित उपयोगकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग ’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से की जाएगी। मतदान प्रतिशत की जानकारी आमजन को सहजता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है।

प्रत्येक घण्टे में दर्ज करनी होगी संख्यात्मक जानकारी
मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक घंटे अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी तथा जिसे प्रमुख स्थानों पर मतदान प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाईल एप ऑनलाईन मोड में कार्य करेगी। किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाईन मोड में मोबाईल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आमजन को समय-समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाईल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। आमजन 19 मई 2019 को होने वाले मतदान के मत प्रतिषत की जानकारी सीईओ मध्यप्रदेष की वेबसाईट पर आसानी से देख सकेंगे।

जिले मे सभी मतदान केंद्रो पर क्यूलेस व्यवस्था हेतु टोकन दिये जायेंगे-कलेक्टर
        
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने के लिये लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस दिनांक 19 मई 2019 को आवष्यक समस्त कार्यवाही सुनिष्चित करने के लिये जिले मे मतदाताओ को विषेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये गये है। मतदान केंद्रो पर निःषक्त/अषक्त मतदाताओ को मतदान केंद्र पर लाने ले जाने हेतु आवागमन व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के खेलने, गर्भवती/धात्री माताओ के बैठने, पेयजल व्यवस्था, षौचालय की व्यवस्था की गई है। दिनांक 19 मई 2019 को मतदान केंद्र पर क्यूलेस व्यवस्था बनाये रखने हेतु टोकन पीले एवं गुलाबी रंग के, कोटवारो के माध्यम से महिला एवं पुरूषो को क्रमबद्ध तरीके से प्रदाय किये जायेंगे। मतदान केंद्रो पर स्थानीय स्तर पर खटिया, कुर्सी, दरी इत्यादि की व्यवस्था मतदाताओ के बैठने के लिये की जायेगी। जहां बैठकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र मे मतदाता क¨ बुलाने पर मतदान कर सकेंगे।

क्यूलेस मोबाइल एप से बिना लाइन के मतदान कर सकेंगे
लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलेस म¨बाईल एप तैयार किया गया है। इस म¨बाईल एप की सहायता से प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र पर मतदान के लिये पूर्व ट¨कन प्राप्त कर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार मतदाता क¨ कतार में लगने की आवश्यकता नहीं ह¨गी।  म¨बाईल एप का उपय¨ग मतदान केन्द्र के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित बी.एल.अ¨ के पास पहुंचकर अपना एपिक नम्बर अथवा मतदाता सूची में अपने सरल क्रमांक क¨ बतायेगा। बी.एलअ¨ सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता क¨ एक ट¨कन नम्बर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना ट¨कन नम्बर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाये गये प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाता क¨ बुलाने पर मतदान कर सकेंगे।

मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मिलेगा
      
झाबुआ । मध्यप्रदेश के समस्त लोकसभा क्षेत्रों के आम निर्वाचन हेतु 19 मई 2019 रविवार को सम्पूर्ण प्रदेश में मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कामगारों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135-ख का उल्लेख करते हुए निर्देश जारी किए हैं कि प्रदेश की समस्त विधानसभाओं के क्षेत्रों में आने वाले सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह दैनिक मजदूर या केजुअल (आकस्मिक) श्रमिक श्रेणी का ही हो, जिसे लोकसभा चुनावों में मतदान करने का हक है, को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाना आवश्यक है। यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि वह कामगार किसी ऐसे उद्योग या स्थापना में नियोजित है जो उस लोकसभा क्षेत्र से बाहर है जहां आम निर्वाचन हो रहे हैं, तब भी उन्हें मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। तथापि यदि कोई व्यक्ति ऐसे कार्यों में नियोजित है, जिसकी अनुपस्थिति से कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती हो, तो उस पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा। यथापि ऐसे व्यक्तियों को भी मतदान हेतु बारी-बारी से सुविधा प्रदान की जाना चाहिए किन्तु यह ध्यान रहे कि यह सुविधा इस प्रकार की हो कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।  उपर्युक्त के परिपालन हेतु राज्य के श्रम आयुक्त द्वारा सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापनाओं के प्रबंधकों और नियोजकों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यरत सभी श्रेणी के कामगारों को आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं बगैर किसी बाधा के सुनिश्चित करने की दृष्टि से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उक्त प्रावधान का परिपालन करते हुए सवैतनिक अवकाश अनिवार्यतः प्रदान करेंगे। यदि किसी नियोजक द्वारा उक्त प्रावधान का उल्लंघन किया जाता है तो उस पर 500 रूपए तक जुर्माना किया जा सकेगा तथा उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत भी दण्डात्मक कार्रवाई की जा सकेगी, जिसमें एक माह तक के कारावास अथवा जुर्माने या दोनों से ही दण्डित किया जा सकता है।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित मतगणना का दिन भी “ड्राय डे” रहेगा
       
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने मतदान दिवस के 48 घंटे के पूर्व सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत मतदान समाप्ति के 48 घंटे के पूर्व संबंधित विधानसभा क्षेत्र से बाहरी व्यक्तियो की उपस्थिति पर निगरानी की जायेगी। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 17 मई की सायं 5 बजे से 19 मई की सायं 5 बजे तक शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घ¨षित किया गया है। मतदान के दिन एवं मतगणना दिवस पर शराब के विक्रय, वितरण क¨ प्रतिबंधित करते हुए संबंधित विधिक प्रावधान¨ं का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्त ह¨ने के लिए नियत समय के साथ समाप्त ह¨ने वाली 48 घंटे की अवधि के द©रान उस मतदान क्षेत्र के भीतर, ह¨टल, भ¨जनालय, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य पब्लिक या प्रायवेट स्थल पर क¨ई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर अथवा वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न त¨ विक्रय अ©र न ही वितरित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति क¨ 6 माह के कारावास की सजा अथवा द¨ हजार रुपये के जुर्माने से या द¨न¨ं से दण्डित किया जा सकेगा।

दो सौ मीटर के दायरे के बाहर स्थापित होगे उम्मीदवार के निर्वाचन बूथ
रिटर्निंग आफीसर को सूचना देना जरूरी, स्थानीय निकायों से भी लेनी होगी भूमि के उपयोग की अनुमति
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदान के दिन मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए उम्मीदवारों को अपने निर्वाचन बूथ मतदान केन्द्रों के दो सौ मीटर के दायरे के बाहर ही स्थापित करने की अनुमति होगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि मतदान दिवस पर उम्मीदवार अपने ऐजेन्टों और कार्यकर्ताओं के लिए मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर की दूरी के बाहर मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए एक छतरी अथवा त्रिपाल के नीचे केवल एक मेज तथा दो कुर्सी रख सकते हैं ताकि वे अपना सिर धूप या वर्षा से बचा सकें। ऐसी मेच के आसपास भीड़ इकटठीं नहीं होगी। आयोग ने मतदान के दिन कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर उम्मीदवारों के निर्वाचन बूथो की स्थापना के लिए दिशा निर्देश भी दिए हैै। इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर की भीतर कोई बूथ स्थापित नहीं किया जाएगा। एक ही परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र होने की स्थिति मंे भी ऐसे परिसरों से दो सौ मीटर की दूरी पर मतदान केन्द्रों के लिए एक उम्मीदवार का एक ही बूथ बनाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐेसे बूथों पर केवल दो कुर्सियांे और एक मेच ही रखी जाएगी। ऐसे बूथों पर कनात नहीं लगाई जा सकेगी। केवल धूप या वर्षा से बचने के लिए एक छतरी या त्रिपाल का टुकडा लगाया जा सकेगा। आयोग ने कहा है कि गैर सरकारी मतदाता पहचान पर्चियां बांटने के लिए ऐसे बूथ बनवाने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को लिखित रूप में रिटर्निंग आफीसर को उन मतदान केन्द्रों के नाम और क्रम संख्या बतानी होगी जहां बूथ स्थापित करवाए जाने है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन बूथ स्थापित करवाने से पहले उम्मीदवार को स्थानीय कानून के अधीन भूमि के उपयोग के लिए सरकारी प्राधिकरणों अथवा नगर निगमों, नगरपालिकाओं, जिला परिषदांें, शहरी क्षेत्र समितियों, पंचायत समितियों आदि की लिखित अनुमति भी लेनी होगी। बूथ प्रबंधकों को मांगे जाने पर इस प्रकार की लिखित अनुमति पुलिस अथवा निर्वाचन प्राधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत भी करनी होगी। उम्मीदवारें द्वारा इन निर्वाचन बूथों का इस्तेमाल केवल गैर सरकारी पहचान पर्चियां जारी करने के एकमात्र प्रयोजन के लिए किया जा सकेगा। ये गैर सरकारी पहचान पर्चियां भी केवल आयोग के आदेशानुसार ही मुद्रित कराई जाएगी। जिन पर अभ्यर्थी का नाम या प्रतीक अथवा राजनैतिक दल का नाम नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि किसी भी स्थिति में ऐसे बूथों पर भीड़ इकट्ठी होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ना ही ऐसे व्यक्ति को आने की अनुमति दी जाएगी जो पहले ही मतदान कर चुका हो। आयोग ने यह भी कहा है कि बूथों पर बैठे व्यक्ति मतदान केन्द्रों पर जाने वाले मतदाताओं के रास्ते में किसी तरह की रूकावट नहीं डालेंगे अथवा दूसरे उम्मीदवारों के बूथों पर जाने से उन्हें नहीं रोकेंगें मतदाताओं को स्वयं उनकी इच्छानुसार मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार रूकावट भी निर्वाचन बूथों में बैठे कार्यकर्ता नहीं डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इन निर्देशों का उल्लघंन अत्यधिक गंभीरता से लिया जाएगा और ऐेसे उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं के विरूद्व कानून के अधीन कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा बूथों को हटा दिया जाएगा। आयोग ने चुनावी व्यवस्था में लगे शासकीय अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि यदि वे आयोग के निर्देशों का उल्लघंन पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करने में असफल रहते हैं तो इनके खिलाफ भी दाण्डिक कार्यवाही की जाएगी और उन्हें अनुशासनिक कार्यवाही का भागी भी बनना होगा।

ये ही कर सकेंगे मतदान केन्द्रों में प्रवेश

झाबुआ । लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के अलावा केवल ऐसे व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमति दी गई है। इनमें मतदान अधिकारी, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, उम्मीदवार, उसका निर्वाचन अभिकर्ता और उम्मीदवार का एक बार में एक मतदान अभिकर्ता, आयोग द्वारा प्राधिकृत किये गये व्यक्ति एवं निर्वाचन के संबंध में कत्र्तव्यारूढ़ वाले सेवक ही शामिल हैं । इनके साथ ही मतदाता के साथ में गोद में कोई बच्चा, ऐसे अंधे और शिथिलांग मतदाता जो बिना सहायता के चल फिर नहीं सकते, के साथ कोई एक व्यक्ति तथा ऐसे अन्य व्यक्ति जिन्हें समय-समय पर मतदाताओं की पहचान करने के या मतदान कराते समय पीठासीन अधिकारी की सहायता करने के प्रयोजनार्थ बुलाया गया हो, भी मतदान केन्द्र में भीतर प्रवेश कर सकेंगे।

मतदान के समय मतदाता क्या करें, क्या नही करे
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये 19 मई को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि मतदान करने के लिए मतदाता को अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करना चाहिये। मतदाता मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर चारों ओर शांति बनाये रखें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पैनल नम्बर 4 के अनुसार निर्धारित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखायें, वोट कैसे करें में उल्लेखित अनुदेशों का पालन करें। मतांकन को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शायें। अपना मतांकन करने के बाद शांति पूर्वक मतदान केन्द्र से बाहर आ जायें।

क्या नहीं करें मतदाता
मतदाता अपने मत के बदले रिश्वत स्वीकार नहीं करें, रिश्वत लेना अपराध है। किसी अन्य मतदाता के स्थान पर प्रतिरूपण कर वोट नहीं डालें। प्रतिरूपण अपराध है। मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं करें, ऐसा करने पर मतदाता को जेल हो सकती है। ईवीएम, वीवीपैट सहित किसी भी मतदान सामग्री को क्षतिग्रस्त नहीं करें, उसे छेड़छाड़ नहीं करें, ऐसा करने पर जेल हो सकती है। मतदान कत्र्तव्यों का निर्वाह करते हुए मतदान दल के कार्य में अवरोध उत्पन्न नहीं करें। ऐसा करने पर जेल हो सकती है। मतदान केन्द्र के अंदर और उसके चारों ओर कचरा नहीं फेंके, थूके नहीं, ऐसा करना अपराध है।

मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित
मतदान केन्द्र में मतदाता द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदाता मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें। मतदान केन्द्र में धूम्रपान करने पर भी रोक रहेगी। मतदान केन्द्र में आग्नेयास्त्र लेकर नहीं आये। मतदान केन्द्र में फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी।

इस बार क्या रंग दिखाएंगे 'बागी बलिया'के तेवर

$
0
0
election-and-balia
बलिया (उप्र), 18 मई , पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के क्षेत्र के तौर पर पहचान रखने वाले 'बागी बलिया'में इस दफा भाजपा और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है। स्वतंत्रता संग्राम के पहले शहीद मंगल पाण्डेय की धरती बलिया का मिजाज भी हमेशा से बागी रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में 'मोदी लहर'पर सवार भाजपा ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी। मगर मतदाताओं की खामोशी के बीच, इस बार यहां भाजपा और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बलिया में रविवार को सातवें चरण का मतदान होना है। भाजपा ने इस बार बलिया से अपने मौजूदा सांसद भरत सिंह की बजाय दल के किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त को मैदान में उतारा है। वहीं, महागठबंधन ने सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया है। पहली बार कांग्रेस का कोई उम्मीदवार यहां मैदान में नहीं है। वैसे तो, मैदान में कुल 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और महागठबंधन के बीच ही नजर आ रहा है। मिर्जापुर और भदोही से तीन बार सांसद रहे भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त वर्ष 2007 में बलिया से भाजपा के टिकट पर ताल ठोक चुके हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। महागठबंधन के उम्मीदवार सनातन पांडेय भी वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से नाकाम कोशिश कर चुके हैं। भाजपा मोदी लहर के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में है। वहीं, महागठबंधन यादव, दलित, मुसलमान और ब्राह्मण के सामाजिक समीकरण के सहारे मैदान में है। राजनैतिक प्रेक्षकों की माने तो इस सीट पर भाजपा और महागठबंधन के उम्मीदवार के मध्य कांटे की टक्कर होने के आसार हैं। हालांकि दोनों दलों के रणनीतिकार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। सपा नेता मनोज यादव दलित, मुस्लिम, यादव और ब्राह्मण का एकतरफा झुकाव होने और भाजपा के सहयोगी दल सुभासपा के अलग चुनाव लड़ने का हवाला देकर गठबंधन की विशाल जीत का दावा कर रहे हैं।

वहीं, भाजपा नेता विनय सिंह आशान्वित हैं कि भाजपा उम्मीदवार की प्रचंड जीत निश्चित है। वह कहते हैं कि सपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट से वंचित कर यह सीट भाजपा की झोली में डाल दी है। वह कहते हैं कि भाजपा को गैर यादव, अन्य पिछड़े वर्गों और सवर्णों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। बलिया की सियासत पर नजर रखने वाले स्थानीय पत्रकार सुधीर ओझा कहते हैं कि दोनों दल मजबूत लड़ाई लड़ रहे हैं तथा परिणाम किसी तरफ भी जा सकता है । राजा बलि की धरती रहे बलिया की लोकसभा सीट पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की सीट के रूप में जानी जाती रही है, हालांकि यह सीट 1977 के चुनाव के पूर्व तक कांग्रेस का अभेद्य गढ़ रही है। आजादी के बाद पहले आम चुनाव के समय से बलिया के तेवर बगावती ही हैं। वर्ष 1952 के लोकसभा चुनाव में मुरली मनोहर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े। कांग्रेस ने पंडित मदन मोहन मालवीय के बेटे गोविंद मालवीय को मैदान में उतारा, लेकिन मतदाताओं ने 'बागी'मुरली मनोहर को संसद पहुंचाया। उसके बाद 1957 में कांग्रेस के राधा मोहन सिंह, 1962 में कांग्रेस के मुरली मनोहर और 1967 तथा 1971 में कांग्रेस के चंद्रिका प्रसाद ने जीत हासिल की थी। युवा तुर्क के रूप में देश में सियासी पहचान बनाने वाले चंद्रशेखर वर्ष 1977 में बलिया से जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 1980 के मध्यावधि चुनाव में भी जीत हासिल की, लेकिन वर्ष 1984 के चुनाव में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उपजी सहानुभूति लहर में चंद्रशेखर कांग्रेस के जगन्नाथ चौधरी के हाथों चुनाव हार गए। हालांकि इसके बाद वह यहां से लगातार छह बार चुनाव जीते। बलिया से आठ बार सांसद रहे चंद्रशेखर का निधन जुलाई, 2007 में हो जाने के बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे नीरज शेखर ने सपा के टिकट पर जीत हासिल की। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भी नीरज को जीत मिली, मगर लोकसभा के पिछले चुनाव में नीरज को भाजपा के भरत सिंह ने हरा दिया। कुल 17 लाख 92 हजार 420 मतदाताओं वाले बलिया संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र फेफना, बलिया नगर, बैरिया और गाजीपुर जिले के जहूराबाद और मुहम्मदाबाद आते हैं। यह सभी पांचों सीट सामान्य वर्ग के लिए है तथा 4 सीट पर भाजपा तथा एक सीट पर भाजपा की सहयोगी दल सुभासपा का कब्जा है।

प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पहुंचे, पूजा-अर्चना की

$
0
0
pm-reaches-kedarnath
देहरादून, 18 मई, करीब डेढ़ माह तक चली लोकसभा चुनाव की थकान भरी कवायद का परिणाम आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को केदारनाथ पहुंचे और उन्होंने भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर उनकी आराधना की । प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरने पर स्लेटी रंग के पहाड़ी परिधान और पहाड़ी टोपी पहने और कमर में केसरिया गमछा बांधे दिखाई दिए। हेलीपैड से मंदिर पहुंचने के पैदल रास्ते के दोनों ओर मौजूद श्रद्धालुओं तथा स्थानीय जनता का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया । मंदिर परिसर में पहुंचने पर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद वह भगवान शिव की पूजा अर्चना और रूद्राभिषेक के लिये मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे । करीब आधे घंटे चली इस पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा की और श्रद्धालुओं का फिर हाथ हिलाकर अभिवादन किया । केदारनाथ में प्रधानमंत्री का ध्यान करने तथा वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करने का भी कार्यक्रम है । मोदी रविवार को बद्रीनाथ जायेंगे । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि मोदी के आगमन से उत्तराखंड की जनता और भाजपा बहुत उत्साहित है। प्रधानमंत्री के इस दौरे का मकसद पूरी तरह से आध्यात्मिक है । इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर यहां के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे जहां उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी अगवानी की । प्रधानमंत्री का पिछले दो साल में केदारनाथ का यह चौथा दौरा है ।

भारतीय पेशेवर को एच-1बी वीजा देने से मना करने पर अमेरिकी सरकार पर मुकदमा

$
0
0
usa-refuse-indian-h1b-visa
वॉशिंगटन , 17 मई, सिलिकॉन वैली की एक आईटी कंपनी ने एक उच्च शिक्षित भारतीय पेशेवर को एच -1 बी वीजा देने से इनकार करने पर अमेरिकी सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। कंपनी ने इस फैसले को "मनमाना "और "अधिकारों का स्पष्ट दुरुपयोग "बताया है।  जेट्रा सॉल्यूशंस ने अपने मुकदमे में आरोप लगाया है कि अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने प्रहर्ष चंद्र साई वेंकट अनीसेट्टी को अनुचित तरीके से एच -1 बी वीजा देने से मना किया है। उन्हें बिजनेस सिस्टम एनालिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया था।  इसमें कहा गया है कि वेंकट की तरफ से कंपनी के एच -1 बी वीजा आवेदन को इस आधार पर खारिज कर दिया कि वेंकट को जिस नौकरी की पेशकश की गयी है वह एच -1 बी वीजा के लिए पात्र नहीं है। एच -1 बी वीजा विशेष योग्यता के कामों के लिए मिलता है।  कंपनी ने अमेरिका की जिला अदालत से यूएससीआईएस के आदेश को निरस्त करने का आग्रह करते हुए कहा , "वीजा आवेदन को अमान्सय का पर्याप्त आधार नहीं दिए गया हैं और यह एक मनमाना तथा बिना सोचा समझा निर्णय है और यह प्राप्त अधिकारों का स्पष्ट दुरुपयोग है। "  वेंकट के पास इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग) में स्नातक की डिग्री और टेक्सॉस विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन में एमएससी की डिग्री है।  उनके पास वर्तमान में पत्नी के जरिए वैध एच -4 आश्रित वीजा है। उनकी पत्नी के पास एच -1 बी वीजा है। 

एग्जिट पोल के नतीजे से पहले बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 537 अंक उछला

$
0
0
sensex-high-before-exit-poll
मुंबई, 17 मई,बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 537 अंक उछलकर 37,930 से ऊपर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 11,400 के स्तर को प्राप्त कर लिया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 537.29 अर्थात 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,930.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 38,001.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया था जबकि नीचे यह 37,415.36 अंक तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 150.05 अंक अर्थात 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,407.15 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 11,426.15 अंक से 11,259.85 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस तथा बजाज आटो के शेयर 6.09 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए। इसका कारण कंपनी का तिमाही वित्तीय परिणाम बेहतर रहना है। इसके अलावा हीरो मोटो कार्प, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एसबीआई, इंडसइंड बैंक तथा एशियन पेंट्स भी लाभ में रहे। इसमें 4.26 प्रतिशत तक की तेजी आयी। दूसरी तरफ यस बैंक, वेदांता, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, सन फज्ञर्मा, टीसीएस और एनटीपीसी में 2.36 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।  रविवार को आने वाले एग्जिट पोल के परिणाम आने से पहले निवेशकों ने बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों की लिवाली की जिससे बाजार को गति मिली। दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में जापान के शेयर बाजारों में तेजी रही। वहीं अमेरिका-चीन व्यापार टकराव के कारण चीन तथा दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट का रुख रहा। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

रोहित-कोहली के निशाने पर होगा गांगुली का 20 साल पुराना रिकार्ड

$
0
0
rohit-kohli-eyes-on-ganguli-record
नयी दिल्ली, 18 मई, रोहित शर्मा के नाम पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकार्ड तीन दोहरे शतक दर्ज हैं और यह सलामी बल्लेबाज 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में लंबी पारियां खेलने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके सौरव गांगुली के 20 साल पुराने भारतीय रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश करेगा।  रोहित ही नहीं शीर्ष क्रम के अन्य दो बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन भी बड़ी पारी खेलकर विश्व कप में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का भारतीय रिकार्ड अपने नाम पर करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।  हर चार साल में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ में यूं तो दो दोहरे शतक लगे हैं लेकिन भारत की तरफ से सर्वोच्च स्कोर 183 रन है जो गांगुली ने 1999 में टांटन में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इसके बाद विश्व कप में केवल दो अवसरों पर भारतीय बल्लेबाजों ने 150 के स्कोर को पार किया।  वीरेंद्र सहवाग के पास 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में गांगुली का रिकार्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन वह कपिल देव की 1983 में खेली गयी ऐतिहासिक नाबाद 175 रन की पारी की बराबरी करके पवेलियन लौट गये। सचिन तेंदुलकर ने 2003 में नामीबिया के खिलाफ पीटरमैरिटजबर्ग में 152 रन बनाये थे। वनडे में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले तेंदुलकर का यह विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर भी है।  इंग्लैंड की पिचों के बारे में कहा जा रहा है कि वह इस समय बल्लेबाजों के अधिक अनुकूल हैं और उन पर एक पारी में 500 का स्कोर भी बन सकता है। ऐसे में भारतीय शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। इनमें रोहित प्रमुख हैं जो वनडे में अब तक रिकार्ड सात बार 150 या इससे अधिक का स्कोर बना चुके हैं और उनका उच्चतम स्कोर 264 रन है जो विश्व रिकार्ड है।  रोहित का विश्व कप में उच्चतम स्कोर हालांकि 137 है जो उन्होंने चार साल पहले मेलबर्न में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। धवन ने भी मेलबर्न में ही 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी जो उनका विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर है। धवन ने लिस्ट ए में एक बार 248 रन बनाये थे लेकिन यह बायें हाथ का बल्लेबाज वनडे में अभी तक 150 रनसंख्या को नहीं छू पाया है।  जहां तक कप्तान कोहली का सवाल है तो विश्व कप में उनके नाम पर दो शतक दर्ज हैं लेकिन उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन है जो उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में बनाया था। कोहली ने वैसे वनडे में चार बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया है और उनका उच्चतम स्कोर 183 रन है। भारतीय कप्तान विश्व कप में मददगार परिस्थितियों का फायदा उठाकर दोहरे शतक लगाने वलो बल्लेबाजों में अपना नाम लिखवाने की कोशिश करेंगे। भारत की वर्तमान टीम में से मध्यक्रम के बल्लेबाजों में केवल महेंद्र सिंह धोनी को ही विश्व कप में खेलने का अनुभव है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में तीन अर्धशतक लगाये हैं जिनमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 91 है। आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी विश्व कप में आठ मैच खेले हैं लेकिन उनका सर्वोच्च स्कोर 23 है।  विश्व कप में अब तक केवल दो बल्लेबाज दोहरे शतक लगा पाये हैं। इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का रिकार्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम पर है जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में नाबाद 237 रन बनाये थे। इसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में 215 रन की पारी खेली थी। 

झारखंड की तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान कल, 42 उम्मीदवार मैदान में

$
0
0
final-phase-election-jharkhand
रांची, 18 मई, आम चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जा रहा है जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन सहित 42 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय होगी। प्रदेश में रविवार को तीन संसदीय सीटों- दुमका, राजमहल और गोड्डा में मतदान होंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सोरेन एक बार फिर दुमका सीट से मैदान में हैं। उनके सामने भाजपा के सुनील सोरेन हैं। झामुमो नेता ने 2009 और 2014 में दो बार भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया था। चुनाव आयोग के एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 45,64,681 मतदाता हैं, जिनमें 22,00,119 महिलाएं और 21 थर्डजेंडर मतदाता शामिल हैं। दुमका लोकसभा सीट से 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं राजमहल से 14 और गोड्डा से 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। झामुमो, कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की झाविमो ने प्रदेश में ‘महागठबंधन’ बनाया है, जो राज्य की सभी 14 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। राजमहल सीट पर झामुमो के मौजूदा सांसद विजय कुमार हांसदा को भाजपा के हेमलाल मुर्मू से कड़ी चुनौती मिल रही है। हांसदा ने 2014 में मुर्मू को हराया था। गोड्डा सीट से मौजूदा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की लड़ाई झाविमो विधायक प्रदीप यादव के साथ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुबर दास और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कई दिनों तक संथाल परगना क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांगते ने कहा कि इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में 6,258 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं, जहां 27,536 मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा ।  पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आशीष बत्रा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत तीन निर्वाचन क्षेत्रों में 37,398 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

पुलवामा में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

$
0
0
two-terrorist-killd-pulwama
नगर ,18 मई, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।  सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अंवतीपुरा के पंजगाम क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। अधिकारी ने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं और मौके से हथियार जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की शिनाख्त करने और उनके संगठन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अभियान पूरा हो गया।

बिहार में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में चार केंद्रीय मंत्री मुकाबले में

$
0
0
four-minister-in-final-phase-bihar
पटना, 18 मई, आम चुनाव के आखिरी चरण में बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों के 157 उम्मीदवारों में से चार केंद्रीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिनके राजनीतिक भाग्य का फैसला रविवार को होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, काराकाट, सासाराम, नालंदा और जहानाबाद संसदीय क्षेत्र शामिल हैं । प्रदेश के करीब 1.52 करोड़ मतदाता 15,811 मतदान केंद्रों पर रविवार को मताधिकार का इस्तेमल करेंगे ।  इनमें से सात सीटों पर पिछली बार राजग ने जीत दर्ज की थी जिसमें पांच पर भाजपा और दो पर रालोसपा का कब्जा है। रालोसपा हालांकि, इस बार ‘महागठबंधन’ का हिस्सा है। एक सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जद(यू) ने जीती थी जो उस समय अलग चुनाव लड़ रही थी लेकिन इस बार राजग का हिस्सा है।  डेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। यह सीट राजद विधायक और पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन की अयोग्यता को लेकर पिछले साल रिक्त हुई थी । सबसे दिलचस्प चुनाव पटना साहिब सीट पर है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल रवि शंकर प्रसाद लोकसभा में प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं।  हालांकि, प्रसाद के सामने उनकी पार्टी के ही बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की चुनौती है जो दो बार यहां से जीते और अब कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। पड़ोसी सीट पाटलीपुत्र राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गई है। आरा में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भाकपा के राजू यादव को चुनौती देंगे। बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दूसरी बार इस सीट को हासिल करने की कोशिश हो रहे हैं। उन्हें वरिष्ठ राजद नेता जगदानंद सिंह से चुनौती मिलने जा रही है। 

मोदी को क्लीन चिट दिये जाने से नाराज चुनाव आयुक्त

$
0
0
angered-election-commissioner-by-giving-clean-chit-to-modi
नयी दिल्ली 18 मई, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार क्लीन चिट दिए जाने से नाराजगी जताते हुए आयोग की बैठकों में भाग लेने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री लवासा का कहना है कि श्री मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के मामले में क्लीन चिट दिए जाने का फैसला लिए जाते समय उन्होंने इस पर असहमति व्यक्त की , लेकिन उनकी आपत्तियों को रिकार्ड नहीं किया गया तो आयोग की बैठकों में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं है। दूसरी तरफ आयाेग ने श्री लवासा के इस रुख की अभी तक पुष्टि नहीं की है और न ही खंडन किया है। गत दिनों अखबारों में यह खबर आई थी कि श्री मोदी को क्लीन चिट दिए जाने पर श्री लवासा ने आपत्ति की थी और उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को इस बारे में पत्र भी लिखा था। गौरतलब है कि श्री मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के छह मामलों ने क्लीन चिट दी गई है जबकि कई अन्य मामले लंबित है। कांग्रेस का कहना है कि श्री मोदी के खिलाफ 11 मामलों में शिकायत दर्ज कराई गई है। आयोग ने श्री मोदी को किसी मामले में न तो नोटिस जारी किया न उन शिकायतों को अपनी वेबसाइट पर डाला। इसके अलावा क्लीन चिट के बारे में कोई आदेश भी जारी नहीं किया और न ही उसे वेबसाइट पर अपलोड किया ,जबकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों से जुड़े अन्य सारे आदेश अपलोड किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री लवासा का पत्र पाकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने उनसे मुलाकात की थी लेकिन श्री लवासा अब तक असंतुष्ट बताए जाते है और इसलिए उन्होंने आयोग की बैठक में शामिल न होने का मन बनाया है।

अशोक लवासा के बयान पर चुनाव आयोग का स्पष्टीकरण

$
0
0
election-commission-explains-ashok-lavasa-s-statement
नयी दिल्ली 18 मई, चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के संदर्भ में अपने आंतरिक मामलों को लेकर मीडिया में उठे विवाद को अवांछित और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय का कहना है कि जब आयोग सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान की तैयारी में जुटा है और उसने अब तक सभी चरण शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया है तो मीडिया के एक हिस्से में आयोग के आंतरिक कामकाज लेकर विवाद खड़ा करना अवांछित है । आयोग का कहना है कि उसके सभी सदस्य बिल्कुल एक जैसे नहीं होते तथा अतीत में भी उनकी राय कई मामलों में अलग- अलग रही है और होनी भी चाहिए लेकिन हम आयोग के नियमों और दिशा निर्देशों के दायरे में ही फैसले लेते है।

बिहार :अंतिम चरण की 8 सीटों पर कल मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

$
0
0
strict-management-of-security-for-tomorrow-s-polling-on-8-seats-in-bihar
पटना 18 मई, बिहार की 40 में से सातवें एवं अंतिम चरण में 8 लोकसभा सीटों पर कल हो रहे मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं । राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट और जहानाबाद लोकसभा के साथ ही डिहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। सुरक्षा कारणों से पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी और पालीगंज, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी, काराकाट, गोह और नवीनगर तथा सासाराम लोकसभा क्षेत्र भभुआ, चैनपुर, चेनारी एवं सासाराम विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी जबकि अन्य क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान होगा । सूत्रों ने बताया कि सातवें चरण के मतदान वाले बक्सर लोकसभा क्षेत्र की सीमा उत्तर प्रदेश से लगे होने के कारण सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है । इसी तरह नालंदा लोकसभा की सीमा झारखंड से लगे होने के कारण सीमा पर विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है । दोनों राज्यों की सीमा पर सभी आने और जाने वाले वाहनों को सघन तलाशी ली जा रही है ।

शाहरुख खान को पिता समान मानती हैं अनन्या पांडे

$
0
0
ananya-pandey-feels-shah-rukh-khan-father
मुंबई 18 मई, बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे किंग खान शाहरूख खान को पिता समान मानती है। अन्नया ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2'के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को तो कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन फिल्म में अनन्या की ऐक्टिंग को सभी ने सराहा। यही वजह है कि अनन्या आजकल काफी खुश हैं। अनन्या ने बताया कि उनकी लाइफ में कौन सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। फिल्म इंडस्ट्री में अनन्या के कई दोस्त हैं, जिनमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर शामिल हैं, लेकिन बहुत ही ऐसे कम लोग होते हैं जो फैमिली की तरह होते हैं। हालांकि इस मामले में अनन्या खुद को लकी मानती हैं। अनन्या ने कहा कि बॉलीवुड में कई लोग उनके करीबी हैं, लेकिन शाहरुख स्पेशल हैं। शाहरुख उनके पिता समान हैं। शाहरुख उनके पिता चंकी पांडे के बेस्ट फ्रेंड हैं और बेहद ख्याल रखते हैं। अनन्या अब वह कार्तिक आर्यन स्टारर 'पति, पत्नी और वो'के रीमेक में नजर आएंगी। यह फिल्म 1978 में आई इसी नाम की संजीव कुमार स्टारर फिल्म का रीमेक है। फिल्म में अनन्या के अलावा भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी और यह अगले साल 10 मई को रिलीज होगी।

क्या तृणमूल जाधवपुर में रच पाएगी इतिहास ?

$
0
0
blog-postmimi-chakrawarty-jadhavpur
जाधवपुर (पश्चिम बंगाल) 18 मई, पश्चिम बंगाल की जाधवपुर संसदीय सीट का इतिहास रहा है कि इसने कभी किसी एक पार्टी के प्रत्याशी को लगातार तीन बार लोकसभा नहीं भेजा है, लेकिन इस प्रवृत्ति को बदलने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती पर दांव चला है जबकि उन्हें चुनौती देने के लिए माकपा ने एक वकील को उतारा है। वहीं भाजपा ने तृणमूल से भगवा दल में आए नेता को टिकट दिया है। इस सीट पर 1984 में तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने युवा नेता के तौर पर माकपा के कद्दावर नेता और वकील सोमनाथ भारती को शिकस्त दी थी। बहरहाल, इस बार मिमी को माकपा के बिकास रंजन भट्टाचार्य से कड़ी चुनौती मिल रही है जो वकील हैं और कोलकाता के मेयर रह चुके हैं। उधर, भाजपा ने अनुपम हाजरा को उतारा है। हाजरा इस लोकसभा में तृणमूल के सांसद थे। वह दल बदल कर भाजपा में शामिल हो गए। तृणमूल ने इस सीट से 2014 में जीत दर्ज करने वाले हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सुगत बोस की जगह मिमी को टिकट दिया है क्योंकि बोस को उनके विश्वविद्यालय ने इस बार चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी। युवा अभिनेत्री के रोडशो में खासी भीड़ उमड़ रही है। इससे उत्साहित तृणमूल नेतृत्व बड़े अंतर से जीत का दावा कर रहा है। इस पर सीट पर 2009 से तृणमूल का कब्जा है। इस सीट पर रविवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है। माकपा के उम्मीदवार भट्टाचार्य सारदा और नारद मामले में याचिकाकर्ताओं के प्रमुख वकील रहे हैं। इन दोनों मामलों में क्रमश: उच्चतम न्यायालय और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए। भट्टाचार्य ने  कहा, ‘‘वाम दलों ने अन्य पर बढ़त बना ली है क्योंकि कोई भी अन्य पार्टी लोगों को प्रभावित करने वाले बुनियादी मुद्दों की बात नहीं कर रही है।’’  वहीं, भाजपा के हाजरा ने कहा कि लोग जाते हैं कि लोकसभा चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए हो रहा है। उनका कहना है कि तृणमूल अपने 20-30 सांसदों से ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नहीं बनवा सकती है और न ही चुनाव के बाद माकपा की कोई भूमिका रहने वाली है, क्योंकि उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

आयोग के आंतरिक मामलों को लेकर उठा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण: चुनाव आयोग

$
0
0
debate-over-internal-affairs-of-the-commission-is-unfortunate-election-commission
नयी दिल्ली, 18 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार क्लीन चिट दिए जाने के मामले पर चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की नाराजगी तथा आयोग की बैठकों में शामिल न होने संबंधी मीडिया रिपोर्टोँ को अवांछित बताते हुए चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के संदर्भ में अपने आंतरिक मामलों को लेकर मीडिया में उठा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय का कहना है कि जब आयोग सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान की तैयारी में जुटा है और उसने अब तक सभी चरण शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया है तो मीडिया के एक हिस्से में आयोग के आंतरिक कामकाज लेकर विवाद खड़ा करना अवांछित है । आयोग का यह भी कहना है कि उसके सभी सदस्य बिल्कुल एक जैसे नहीं होते तथा अतीत में भी उनकी राय कई मामलों में अलग- अलग रही है और होनी भी चाहिए लेकिन हम आयोग के नियमों और दिशा निर्देशों के दायरे में ही फैसले लेते है। इससे पहले श्री लवासा ने श्री मोदी को बार-बार क्लीन चिट दिए जाने से नाराजगी जताते हुए कहा कि वह आयोग की बैठकों में भाग लेने से मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री लवासा का कहना है कि श्री मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के मामले में क्लीन चिट दिए जाने का फैसला लिए जाते समय उन्होंने इस पर असहमति व्यक्त की , लेकिन उनकी आपत्तियों को रिकार्ड नहीं किया गया तो आयोग की बैठकों में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं है। गत दिनों अखबारों में यह खबर आई थी कि श्री मोदी को क्लीन चिट दिए जाने पर श्री लवासा ने आपत्ति की थी और उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को इस बारे में पत्र भी लिखा था। गौरतलब है कि श्री मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के छह मामलों ने क्लीन चिट दी गई है जबकि कई अन्य मामले लंबित है। कांग्रेस का कहना है कि श्री मोदी के खिलाफ 11 मामलों में शिकायत दर्ज कराई गई है। आयोग ने श्री मोदी को किसी मामले में न तो नोटिस जारी किया न उन शिकायतों को अपनी वेबसाइट पर डाला। इसके अलावा क्लीन चिट के बारे में कोई आदेश भी जारी नहीं किया और न ही उसे वेबसाइट पर अपलोड किया ,जबकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों से जुड़े अन्य सारे आदेश अपलोड किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री लवासा का पत्र मिलने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने उनसे मुलाकात की थी लेकिन श्री लवासा अब तक असंतुष्ट बताए जाते है और इसलिए उन्होंने आयोग की बैठक में शामिल न होने का मन बनाया है।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images