Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

दिल्ली से मधुबनी आ रही बस पलटी, पांच मरे

$
0
0

delhi-madhubani-bus-accident-5-dead
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज तड़के,लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे एक निजी बस पलट गई।बस के पलटने से इसमें सवार पांच यात्रियों की मौत घटना स्थल पर ही ही गई।जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है।  बताया जा रहा है कि उक्त बस गुरुग्राम से बिहार जा रही थी।पहले से सड़क पर खराब खड़े तरबूज से लदी ट्रैक्टर ट्रोली से बचने के प्रयास पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी , जिसके कारण हादसा इतना भीषण हुआ है।  इस घटना में मनीष पुत्र विष्णु (10वर्ष) मधुबनी बिहार, नंदिनी कुमार पुत्र विनोद कुमार (7वर्ष) मधुबनी बिहार, रंजीत पुत्र दुखी लाल मेहता डल्लापुर मधुबनी बिहार व दो लड़कियों की मौत हुई है। वहीं घायलों में रंजीत पुत्र दुखी लाल मेहता (24वर्ष) ग्राम सुपौल जिला मधुबनी बिहार, अंजली पुत्री रंजीत (7वर्ष), चंदिका पुत्री रंजीत (5वर्ष), राम विनोद यादव पुत्र बिंदेश्वर (38वर्ष) गुरुग्राम हरियाणा, बलराम यादव पुत्र सुदामा (34वर्ष) पटेल नगर गुरुग्राम हरियाणा, रामबाबू पुत्र हरिकिशन यादव (35वर्ष) हरियाणा, ऋषि पुत्र राम बाबू (1वर्ष) हरियाणा, सरस्वती पुत्री रामबाबू (10वर्ष) हरियाणा, परशुराम मंडल पुत्र रामविलास (24वर्ष) वरमोत्रा राघवपुर बिहार, संतोष मंडल पुत्र हनुमानी मंडल (25वर्ष) बिहार, राजकिशोर मंडल पुत्र हनुमानी मंडल (35वर्ष)  बिहार, बेबी पत्नी विनोद कुमार (26वर्ष) मधुबनी बिहार आदि के नाम शामिल हैं।घटना से संबन्धित लोगों तक यह सूचना पहुँच सके जिसके लिये यह सामाचार प्रेषित की जा रही है।घटना में क्षतिग्रस्त बस की दुर्दशा देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्रियों की क्या दशा हुई होगी।


बेगूसराय : लूट काण्ड का हुआ उद्भेदन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

$
0
0
lot-case-close
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने लूट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार लिया है।आपको बताते चलें की 14 मई को तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग में बंधन बैंक के कर्मचारीयों से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दो लाख तीस हजार लूट लिए थे।इसकी सूचना बैंक कर्मी की ओर से तेघड़ा थाना को दी गई थी।तेघड़ा थाना-पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर अपराधियों की धड़ पकड़ शुरू कर दी थी,इसी दौरान पुलिस ने पटना जिला के मराँची के रहनेवाले दिलखुश कुमार और फुलबड़िया थाना क्षेत्र के अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की रकम के साथ 22 मोबाइल फोन जब्त किये हैं।पूछताछ के दौरान अपराधियों ने इस घटना में अपने दो अन्य साथी के संलिप्त होने की बात को स्वीकारा है।पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए भी छापेमारी कर रही है।पकड़े गए दोनों अपराधी हत्या और लूट सहित कई मामलों में पहले से भी नामजद है,जिसका मामला के थानों में दर्ज है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मई

$
0
0
किसी कारणवश मतदाता पर्ची नहीं मिली तो भी डाल सकेंगे वोट

sehore map
लोकसभा निर्वाचन-2019 में ऐसे मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनके नाम मतदाता सूची में हैं लेकिन किन्हीं कारणवश या घर पर मौजूद न रहने के कारण बीएलओ द्वारा वितरित की गई मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं कर सके हैं। ऐसे मतदाताओं को भी एबसेंट, शिफ्टेड या डुप्लीकेट वोटर्स की सूची में शामिल माना जायेगा। वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचने पर ऐसे मतदाताओं से उनकी पहचान स्थापित होने पर मतदाता रजिस्टर में न केवल हस्ताक्षर लिये जायेंगे बल्कि उनके अगूँठे के निशान भी लगवाये जायेंगे।  निर्देशों के मुताबिक बीएलओ से प्राप्त अवितरित मतदाता पर्चियों की अल्फाबेटिकल सूची तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी को दो प्रतियों में उपलब्ध कराई  जायेगी। इनमें से एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में रखी जायेगी जबकि दूसरी प्रति संबंधित मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराई जायेगी। पीठासीन अधिकारी इस सूची का इस्तेमाल एबसेंट, शिफ्टेड या डुप्लीकेट वोटर सूची के रूप में करेगा।  निर्देशों के अनुसार मतदान के दिन यदि ऐसा मतदाता जिसका नाम एएसडी लिस्ट में शामिल है, मतदान के लिए मतदान केन्द्र पहुंचता है तो उसे अपना फोटो मतदाता परिचय पत्र या आयोग द्वारा पहचान साबित करने के लिए निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज पीठासीन अधिकारी को बताना होगा। पीठासीन अधिकारी फोटो पहचान पत्र अथवा वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर मतदाता की पहचान संबंधी जांच करेगा तथा जांच के बाद संबंधित मतदान अधिकारी मतदाता रजिस्टर में ऐसे मतदाता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज का विवरण दर्ज करेगा।  निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि एएसडी मतदाता के मामले में मतदान अधिकारी को मतदाता रजिस्टर में ऐसे मतदाता के हस्ताक्षर के साथ-साथ अंगूठे का निशान भी लेना  होगा। पीठासीन अधिकारी को ए एस डी मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का रिकार्ड रखना होगा तथा मतदान की समाप्ति पर उसे इस आशय का एक प्रमाण पत्र भी तैयार करना होगा कि कितने ऐसे मतदाताओं को यथोचित जांच के बाद मतदान की अनुमति प्रदान की गई है जिनके नाम एएसडी सूची में दर्ज है।

वोटर टर्न आउट एप से ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मोबाईल एप “Voter turnout” बनाया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया सकता है। इस एप के माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के मतदान की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

मतदाता पर्ची के साथ एक अन्य पहचान पत्र लाना जरूरी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के समय प्रत्येक मतदाता को मतदान पर्ची के साथ पहचान के लिए एक दस्तावेज लाना जरूरी है। बिना किसी दस्तावेज के मतदान संभव नहीं हो सकेगा। अतः मतदान के दिन मतदाता पर्ची के साथ आयोग द्वारा निर्देशित 12 दस्तावेजों में से एक दस्तावेज अपने साथ अवश्य लावे।  जिन 12 दस्तावेजों में से जो एक दस्तावेज पहचान के रूप में उपयोग हो सकेगा, उसमें मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड), पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र राज्य), सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी पहचान पत्र, बैंक पासबुक (फोटो सहित बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी), पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचानपत्र, आधार कार्ड शामिल है।

मतदान के लिए रिश्वत देने या लेने पर सजा का प्रावधान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान के लिए रिश्वत देना या लेना, दोनो तथा निर्वाचकों पर किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डालना कानूनन अपराध हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी, सी एवं ई के तहत सम्बंधित को 1 साल का कारावास या अर्थदंड अथवा दोनो से दंडित करने का प्रावधान है। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दिवस 12 मई को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को डराना धमकाना, फर्जी वोट डालना, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल द्वारा लाना ले जाना आदि पूर्णतया वर्जित है एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आते हैं।

स्ट्रांग रूम में विद्युत कार्य के निरीक्षण हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी में आंशिक संशोधन

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में विद्युत कार्य के निरीक्षण एवं कार्य सहयोग के लिए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं सहयोगियों की ड्यूटी में संशोधन किया गया है। नियुक्त किये गए अधिकारी/कर्मचारियों में प्रात:6 बजे से दोप.2 बजे तक जूनियर इंजीनियर म.प्र.वि.मंडल श्री एन.एस.यादव-9406902317 एवं सब इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग श्रीमती राखी मालवीय-9425607584 एवं विद्यतकार श्री अशोक यादव, दोप.2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जूनियर इंजीनियर म.प्र.वि.मंडल श्री धनराज सूर्यवंशी-9644858679 एवं सब इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग कु.सुनीता धुर्वे-8251822887 विद्युतकार श्री दिनेश टिमरई-9399782618, रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक सब इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग श्री.के.एल.शाक्य-9926394485 विद्युतकार श्री दुलीचंद लोधी-7999251511, आयुष शर्मा-9691141052 एवं श्री अर्जुन लोधी-9630833279 को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

खरीफ वर्ष के दौरान उर्वरक, कीटनाशक औषधि एवं बीज गुण नियंत्रण के आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय उड़न दस्ता दल गठित

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक अवनीश चतुर्वेदी द्वारा खरीफ वर्ष 2019 में उर्वरक/कीटनाशक औषधि एवं बीज गुण नियंत्रण के लिए उर्वरक/कीटनाशक एवं बीज विक्रेताओं के विक्रय केन्द्र/बीज उत्पा.सह समितियों का आकस्मिक निरीक्षण करने एवं नमूने लेने के लिए जिला स्तर पर उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है।  गठित किये गए उड़न दस्ता दल में प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री एस.के.राठौर, सहायक प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहायक अधिकारी कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकासखंड के कृषि विकास अधिकारी एवं वाहन चालक श्री मदनलाल यादव शामिल हैं। नियुक्त किये गए दल के अतिरिक्त अनुविभागीय अधिकारी सीहोर/बुदनी एवं सभी विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/कृषि विकास अधिकारी पदेन उर्वरक/कीटनाशी/बीज निरीक्षक लक्ष्यानुसार कृषि आदान के नमूने लेने/निरीक्षण करने एवं कृषि आदान गुण नियंत्रण के लिए जिम्मेदार रहेंगे।

बेगूसराय : कन्हैया कुमार ने कहा हिन्दू नहीं "विज्ञान लॉजिक और संविधान"खतरे में है

$
0
0
science-and-constitution-in-denger
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बंगाल हिंसा के दौरान ईश्वरचंद विद्यासागर की तोड़ी गई मूर्ति को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से बिहार के बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है,जिसमे कन्हैया कुमार ने जिक्र किया है कि आज हिंदू नहीं बल्कि विज्ञान, लॉजिक और संविधान खतरे में हैं।कन्हैया कुमार ने लिखा, ”आज करोड़ों रुपये खर्च करके यह झूठ फैलाया जा रहा है कि देश में हिंदू ख़तरे में है।सच तो यह है कि आज हिंदू नहीं बल्कि विज्ञान, लॉजिक और संविधान ख़तरे में हैं। कन्हैया कुमार ने आगे लिखा, ”जिन लोगों ने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी है, उन्होंने असल में पूरे देश में विद्या के खिलाफ अघोषित युद्ध छेड़ रखा है। भाजपा ने पूरे देश में लगभग दो लाख सरकारी स्कूल बंद करा दिए हैं।हरियाणा में 300 से ज़्यादा स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई बंद करा दी गई है।शिक्षा के बजट में लगातार कटौती की जा रही है।इन तमाम कदमों के पीछे एक ही मकसद है और वह है नागरिकों को भीड़ में तब्दील करके एक ऐसी विचारधारा को मज़बूत करना जिसने आज तक लोकतंत्र और इंसानियत पर चोट करने के अलावा और कोई काम नहीं किया है। लोकतंत्र में हिंसा और प्रतिहिंसा की कोई जगह नहीं है।चाहे हिंसा किसी भी तरफ़ से हो, यह समस्या का समाधान नहीं है।जिन्होंने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी है, वे अगर भविष्य में विद्यासागर सेतु को भी तोड़ने की बात कहें तो हमें आश्चर्य नहीं होगा।अंग्रेजों ने फूट डालकर राज करने की नीति अपनाई थी और उनके लिए मुख़बिरी करने वाले लोग आज लोगों को बांटने के साथ उनका ध्यान भटकाने की नीति भी अपना रहे हैं।ध्यान भटकाना तभी आसान होगा जब स्कूल-अस्पताल पर बात नहीं करके श्मशान-कब्रिस्तान को राजनीति के केंद्र में रखा जाएगा।बौद्धिकता के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने के लिए विश्वविद्यालयों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली भाजपा ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया है।इस नुकसान की भरपाई चुनावी जीत से नहीं, बल्कि आने वाले समय में नागरिकों की सामूहिक कोशिशों से ही की जा सकेगी।

बिहार : अब से कुछ घंटे के बाद मतदान शुरू होगा,तैयारी पूर्ण

$
0
0
लोकतंत्र के महापर्व रविवार के दिन मतदाता सक्रिय होकर मतदान करें, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किए आह्वानजिन लोगों को पर्ची नही मिल रही है। कृपया करके अपने निकट भाजपा कार्यालय या वार्ड पार्षद के पास जाएं। वहीं से आपका समाधान हो जाएगा।
tomorow-election-patna
पटना, 18 मई।  2019 साल का आखिरी  चरण का मतदान रविवार को होने जा रहा है। 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान हुआ। 6 चरण समाप्त होने पर 19 मई को सातवां चरण का मतदान होने जा रहा है। रविवार को बिहार में 8 संसदीय सीट पर चुनाव होगा। वह है नालंदा, पटना साहिब,  पाटलिपुत्र,  आरा, बक्सर  जहानाबाद , सासाराम, काराकाट। लगभग संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली है।

क्या आप अपने मतदान के अधिकार के प्रति सजग हैं?
इस बीच नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड के साथ अन्य लोकतंत्र के प्रहरियों ने सुनिश्चित व्यवस्था कर रखी है कि रविवार  (19 मई 2019) को सभी  मतदाता मतदान करने जरूर जाए। उनको समझा दिया गया है कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है।इस दिन नई लोक सभा के गठन के लिए अपने क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की जिम्मेदारी ले। हो सकता है कि आप लोक प्रतिनिधि और सरकार से किसी वजह से निराश हो  गए हैं। मगर आप अपने संवैधानिक अधिकार को दूसरे के हाथों खिलौना बनने न दें। हो सकता है कि आपके द्वारा मतदान नहीं करने से वहां नजर रख रहे धूर्त लोग, मिलीभगत कर आपकी जगह आपके नाम का मत किसी ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में डाल दें (ए. वी. एम. का बटन दबा दें) जिसके पक्ष में आप मतदान नहीं करना चाहते है?अतः इस अवसर को न गवाएं तथा अपना मतदान करने अवश्य जाएं। इसे रोकने के लिए 'पहले मतदान बाद में जलपान'के रास्ते पर चलना होगा।

मतदान करने की इच्छा जागृत करें:
'कोई मइया और कोई भइया रूठे नहीं और वोटर छूटे नहीं'को लेकर जिला प्रशासन सचेत है। बच्चों को धूप से बचाने की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांगो के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है। इसमें महिलाओं का सहयोग लिया जा रहा है। मतदान की अहमियत समझाने के लिए दीवार लेखन भी किया गया है।लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है। यहां बताना जरूरी है कि आपके द्वारा किए गए मतदान से किसी भी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होती है। आपके प्रत्याशी निर्वाचित होकर लोक सभा में  पहुँच कर विकास का कार्य करेगा। जनहित में कानून बनवाने में सहयोग  देगा। इस बीच सूचना दी गयी है कि कल रविवार को पाटलिपुत्र पैरिश चर्च में सुबह 6 बजे और शाम को 6 बजे से मिस्सा पूजा की जाएगी। यह परिवर्तन फादर देवास्यिा ने किया। वे पाटलिपुत्र पैरिश के पल्ली पुरोहित हैं।

मधुबनी : मतगणना कक्ष का डीएम ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निदेश

$
0
0
dm-madhubani-inspact-evm-strong-room
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शनिवार को आर0के0 काॅलेज,मधुबनी स्थित मतगणना कक्ष एवं प्रेक्षक कक्ष समेत पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकास कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,मधुबनी, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, झंझारपुर, श्रीमती जयालक्ष्मी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र पदाधिकारी,मधुबनी, श्री आलोक नंदन सिंह समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा दोनों लोक सभा यथा मधुबनी/झंझारपुर के लिए प्रेक्षक हेतु अलग-अलग कक्ष, टेलीविजन/कम्प्यूटर सेट आदि लगाने का निदेश दिया गया। उन्होंने दोनों लोक सभा के लिए वैलेट पेपर व ई0टी0पी0बी0एस0 का अलग-अलग काउंटर, कम्प्यूटर सेट आदि लगाने का भी निदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि मीडिया कर्मी हेतु अलग से व्यवस्था करने, जिसमेें तीन-चार टी0वी0 सेट, पानी की व्यवस्था तथा दो अतिरिक्त पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया। एजेंट एवं अन्य कर्मी हेतु परिचय पत्र अभिलंब बनाने का भी निदेश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मतगणना कक्ष का दोनों लोक सभावार निरीक्षण किया गया। हर विधानसभावार 14-14 टेबल लगाने का निदेश दिया गया।

मधुबनी : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामनगर में चापाकल खडाब होने से एमडीएम बाधित

$
0
0

बेनीपट्टी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) प्रखंड के रामनगर गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार की सुबह 8.10 बजे पहुंचने पर देखा कि विद्यालय खुला था, सोनिया देवी नामक एक रसोईया बरामदे पर बैठी थीं. सहायक शिक्षक मो. जाबिर भी रसोइये के निकट एक कुर्सी पर बैठ मोबाइल में तल्लीन थे. एचएम रेखा कुमारी का कहीं कोई अता पता नही था. विद्यालय में एक भी बच्चे उपस्थित नही थे और न ही एमडीएम संचालन की कोई गतिविधि होते देखी गयी. बच्चे के बजाय विद्यालय परिसर में भैंस घूम रही थी. विद्यालय के ही एक कमरे में एमडीएम बनाया जाता है. जहा कमरे के ठीक बगल में लगा चापाकल कई महीनों से खडाब पड़ा है. एमडीएम और बच्चों की अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर सहायक शिक्षक ने बताया कि देर से बच्चे आते हैं इसलिये अभी एमडीएम अभी नही बना है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से एमडीएम नही बना है. जबकि रसोईया ने बताया कि विद्यालय परिसर में लगा चापाकल कई महीनों से खडाब है. मुहल्ले के चापाकल से पानी लाकर एमडीएम बनाना पड़ता है. वहीं 8.40 बजे सुबह में प्राथमिक विद्यालय बरही में एक सहायक शिक्षिका आठ दस बच्चों के साथ ललिता झा मौजूद थीं. बच्चों ने बताया कि चुनाव से पहले से ही एमडीएम बंद है. जबकि दो चापाकल में एक बंद और एक चालू था. 8.45 में प्राथमिक विद्यालय करही टोले बरही में तीन शिक्षकों में महज एक शिक्षक राधेश्याम ठाकुर दो तीन अभिभावकों से बाते करने में मशगूल थे. विद्यार्थी पूरी तरह नदारद थे. उपस्थित शिक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि चावल नही रहने के कारण करीब 15 दिनों से एमडीएम बंद है. विद्यालय में चापाकल नाम और भवन नाम की कोई चीज नही है. बता दें कि उक्त विद्यालय गांव के एक अनुसूचित दालान में विद्यालय संचालन की खानापूरी की जाती है. कुल मिलाकर तीनों विद्यालय में से एक में भी एमडीएम नही बन रहा था वहीं दो विद्यालय में तो एक भी बच्चें भी नही थे.

बिहार : एसआई समेत छः पुलिसकर्मीयों पर प्राथिकी दर्ज पाँच हुए सलाखों के पीछे

$
0
0
fir-on-police-by-dig-manu-maharaj
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  पुलिस द्वारा अवैध वसूली का विडियो वायरल होने के बाद डीआईजी मनु महराज के आदेश से चेरियाबरियारपुर थाना मे पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर सहित छह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पांच कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जबकि एक कर्मी के चुनाव डियूटी मे चले जाने के कारण तत्काल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उक्त बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ मंझौल सूर्यदेव कुमार ने बताया अवैध वसूली के वायरल विडियो के मद्देनजर वरीय अधिकारी के आदेश से सभी दोषी के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर थाना मे काण्ड संख्या 71/19 के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर अधिकारी सहित पाँच पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में सब इंस्पेक्टर मुरलीधर सिंह सहित सिपाही सह चालक नीरज कुमार,सिपाही ललन सिंह,सिपाही रामकिशोर सिंह एवं रामबिलास सिंह हैं.जबकि एक सिपाही बाल्मीकि झा के चुनाव डियूटी मे चले जाने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया वायरल विडियो चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर पंचायत के बसौना मोड़ के निकट का बताया जा रहा है।जहाँ पर एस एच 55 से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली करते हुए विडियो वायरल हुआ है।

साध्वी प्रज्ञा को निकालकर ‘राजधर्म’ निभाए भाजपा : सत्यार्थी

$
0
0
satyarthi-said-bjp-should-fire-sadhvi
नयी दिल्ली, 18 मई, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने भारतीय जनता पार्टी की नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि गोडसे ने तो सिर्फ बापू के शरीर की हत्या की थी लेकिन प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोगों ने उनकी आत्मा के साथ ही ‘भारत की आत्मा’ की भी हत्या कर दी है। श्री सत्यार्थी ने शनिवार को ट्वीट किया, “गोडसे ने गांधी के शरीर की हत्या की थी, परंतु प्रज्ञा जैसे लोग उनकी आत्मा की हत्या के साथ, अहिंसा, शांति, सहिष्णुता और भारत की आत्मा की हत्या कर रहे हैं। गांधी हर सत्ता और राजनीति से ऊपर हैं। भाजपा नेतृत्व छोटे से फ़ायदे का मोह छोड़ कर उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल कर राजधर्म निभाए।” मालेगांव बम धमाके में जेल की सजा काट चुकी साध्वी प्रज्ञा भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। हाल ही में उन्होंने गोडसे को देशभक्त कहा था जिसको लेकर पूरे देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई और बाद में उन्हें अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए इसे वापस लेना पड़ा।

मोदी ने चुनाव आयोग की गरिमा धूमिल की : कांग्रेस

$
0
0
modi-destroy-ec-respect-congress
नयी दिल्ली, 18 मई, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सभी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के सदस्य अशोक लवासा का खुलासा इस बात का प्रमाण है कि आयोग भी श्री मोदी के हाथों की कठपुतली है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि आयोग की बैठकों में श्री लवासा के शामिल नहीं होने का कारण उजागर होने से इस प्रतिष्ठित संस्था की गरिमा धूमिल हुई है। उन्होंने इसे आयोग के इतिहास का काला दिवस और लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि इस खुलासे से साफ हो गया है कि चुनाव आयोग श्री मोदी के हाथों की कठपुतली है। श्री सुरजेवाला ने श्री लवासा के खुलासे से जुड़ी एक खबर को ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि श्री लवासा ने आयोग की बैठकों में शामिल होने से इन्कार करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को चार मई को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि आयोग की बैठकों में अल्पमत के फैसलों को रिकाॅर्ड नहीं किया जाता है और ऐसी बैठकों में शामिल नहीं होने के लिए उन्हें बाध्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठकों में अपनी बात नहीं सुने जाने से नाराज श्री लावासा ने यह भी कहा है कि यदि आयोग की बैठक में नियमों की अनदेखी कर अल्पमत के फैसले को रिकाॅर्ड नहीं किया जाता है तो आयोग की निष्पक्षता का मतलब समाप्त हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की बैठकों में अल्पमत के फैसले को रिकाॅर्ड न करने का दबाव मोदी सरकार का रहा है, क्योंकि इन बैठकों में श्री मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता का दोषी होने का अल्पमत का फैसला दिया गया था।

मोदी ने किये बाबा केदारनाथ के दर्शन

$
0
0
modi-visit-kedarnath
केदारनाथ, 18 मई, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा केदारनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। श्री मोदी सुबह नौ बजकर 37 मिनट पर सेना के हेलीकॉप्‍टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। गढ़वाली वेशभूषा धारण किये और कमर में लाल अंगौछा बांधे, सिर पर हिमाचली टोपी पहने और हाथ में छड़ी लिये श्री मोदी ने हेलीपैड पर बनाये गए सेफ हाउस में तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की। इसके बाद वह मंदिर के गर्भगृह गये। वहां उन्होंने करीब 17 मिनट तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। पुजारियों ने श्री मोदी को अंग वस्त्र भेंट किया जबकि श्री मोदी ने मंदिर में सवा क्विंटल का पीतल का बना घंटा अर्पित किया। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद वहां मौजूद तीर्थयात्रियों और स्‍थानीय लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्‍वीकार किया। परिक्रमा के बाद उन्हें मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने शाल ओढ़ाया और स्‍मृति चिह्न भी भेंट किया। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर के समीप चल रहे पुननिर्माण कार्यों से संबंधित नक्‍शों का अवलोकन भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मन्दिर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित एक गुफा में ध्यान करने के लिये पैदल ही गये। यह गुफा पिछले वर्ष ही करीब साढ़े आठ लाख रुपये लागत से तैयार की गई है। इससे पहले सुबह श्री मोदी विशेष विमान से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे जहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उनकी अगवानी की। वहां से प्रधानमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ मिग 17 हेलीकाप्टर से केदारनाथ गये। श्री मोदी केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वह रविवार सुबह बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद दिल्ली रवाना हो जायेंगे। गौरतलब है कि श्री मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है और केदारनाथ के प्रति उनकी अगाध आस्था है। उन्होंने केदारनाथ के नजदीक ही गरुड़चट्टी में साधना की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह केदारनाथ आते रहे हैं। केदारपुरी का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजक्ट में शामिल है।

बसपा - सपा नेताओं से मिलने लखनऊ पहुंचे नायडू

$
0
0
naidu-come-lucknow-to-meet-sp-bsp-leader
लखनऊ, 18 मई, अगली सरकार के गठन के मकसद से गठबंधन बनाने की कवायद में नयी दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मिलने के बाद तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शनिवार शाम बसपा और सपा नेताओं से मिलने लखनऊ पहुंचे । बसपा सूत्रों ने बताया कि नायडू को बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से शाम को मिलना है । सूत्रों ने बताया कि नायडू मायावती से उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे । नायडू तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से कई दौर की बैठकें पहले ही कर चुके हैं । नायडू की तेदेपा पहले राजग में शामिल थी लेकिन कुछ ही महीने पहले वह गठबंधन से अलग हो गयी । विपक्षी दल अगली सरकार के गठन में भाजपा के खिलाफ विपक्ष का संयुक्त मोर्चा तैयार करने में संलग्न हैं । गौरतलब है कि नायडू ने इससे पहले नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाकपा नेता जी. सुधाकर रेड्डी और डी राजा, राकांपा प्रमुख शरद पवार और एलजेडी नेता शरद यादव से मुलाकात की।

लोकसभा चुनाव सातवें चरण में 59 सीटों पर मतदान के साथ कल हो जाएगा संपन्न

$
0
0
tomorow-final-phase-election
नयी दिल्ली, 18 मई, सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में रविवार को 59 सीटों पर मतदान के साथ संपन्न हो जाएगा। वाराणसी सीट पर भी 19 मई को ही मतदान होगा, जहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उम्मीदवार हैं। मतगणना 23 मई को होगी।  सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इस चरण में 10.01 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और वे 918 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.12 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं। रविवार को ही पणजी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद रिक्त हो गई थी। इसके साथ ही तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों-सुलूर, अरवाकुरुचि, ओत्तापिदरम (सुरक्षित) और तिरुपरंकुंद्रम पर भी रविवार को उपचुनाव होगा। लोकसभा चुनाव के पिछले छह चरणों में औसतन 66.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उत्तर प्रदेश में सभी की निगाहें वाराणसी सीट पर हैं, जहां मोदी के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में कांग्रेस के अजय राय, सपा-बसपा महागठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव शामिल हैं। इस सीट पर कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और उत्तर प्रदेश भाजपा के मुखिया महेंद्र नाथ पांडेय क्रमश: गाजीपुर और चंदौली से फिर से जीत की उम्मीद कर रहे हैं।  इस चरण में भाजपा उत्तर प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, इसका सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) दो सीटों-मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से चुनाव लड़ रहा है। मिर्जापुर से फिलहाल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद हैं।

पंजाब में शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा हरदीप सिंह पुरी सहित 278 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला भी रविवार को होगा। छह लाख मतदाओं वाली चंडीगढ़ लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार किरण खेर के खिलाफ पूर्व रेल मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल चुनाव मैदान में हैं। अभिनेता से नेता बने सनी देओल, पंजाब कांग्रेस के मुखिया सुनील जाखड़ और आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान अन्य चर्चित उम्मीदवार हैं। पंजाब में 13 में से ज्यादातार सीटों पर शिअद-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला प्रतीत हो रहा है। पश्चिम बंगाल की नौ सीटों-कोलकाता उत्तर और कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जाधवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (सुरक्षित) और मथुरापुर (सुरक्षित) पर 1,49,63,064 मतदाता 111 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। बिहार में सातवें चरण के मतदान में चार केंद्रीय मंत्रियों-रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, आर के सिंह और अश्विनी कुमार चौबे सहित 157 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। राज्य में जिन आठ सीटों पर कल मतदान होगा, उनमें से सात सीट पिछली बार राजग ने जीती थीं। इनमें से पांच सीटें भाजपा ने और दो सीटें अब महागठबंधन का हिस्सा बन चुके आरएलएसपी ने जीती थीं। एक सीट जदयू ने जीती थी जिसने उस समय अपने बूते चुनाव लड़ा था। जदयू अब राजग में वापस आ गया है। इसके अलावा राज्य की डेहरी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा। बिहार में सबकी नजरें पटना साहिब पर हैं जहां से नरेंद्र मोदी कैबिनेट के सबसे प्रमुख सदस्यों में एक रविशंकर प्रसाद कांग्रेस उम्मीदवार एवं भाजपा के टिकट पर दो बार इस सीट पर जीत चुके शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ मैदान में हैं। झारखंड में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन सहित 42 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख और आठ बार सांसद रहे सोरेन दुमका सीट से फिर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ सुनील सोरेन को मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा सीटों पर मतदान होगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कल चार लोकसभा सीटों पर 45 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

दादर में बंद हुआ चित्रा सिनेमाघर

$
0
0
chitra-cinema-closed-in-mumbai
मुंबई, 18 मई , दादर का मशहूर सिनेमाघर चित्रा सिनेमा ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'की स्क्रीनिंग के साथ बृहस्पतिवार को बंद हो गया।  यह सिनेमाघर सात दशक से चल रहा था।  सिनेमाघर में 16 मई को रात नौ बजकर 30 मिनट पर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ दिखाया गया था।  सिनेमाघर के मालिक दारा फिरोज मेहता ने  बताया, ‘‘ हमने सोचा था कि बृहस्पतिवार को अंतिम शो में दर्शक आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।’’  उन्होंने  बताया, ‘‘ यह मेरे दादा की विरासत है जिसे मैं आगे लेकर गया। मुझे दुख होता है कि यह बंद हो गया।’’  मेहता ने बताया कि इसके बंद होने की मुख्य वजह सिंगल स्क्रीन वाले थियेटर का कारोबार अच्छा नहीं होना है। 

विश्व कप में बतौर कप्तान कोहली की होगी असल परीक्षा

$
0
0
world-cup-test-for-kohli
नयी दिल्ली, 19 मई, विराट कोहली लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं लेकिन इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप भारतीय कप्तान के रूप में अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा।  आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान कोहली ऐसी टीम की अगुवाई करेंगे जिसकी अपनी कुछ समस्यायें हैं लेकिन वह मैच का रूख बदलने वाली टीमों से जरा भी कम नहीं है जो बड़े टूर्नामेंट के लिये जरूरी चीज होती है।  चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा? क्या केदार जाधव ठीक हैं? तीसरा तेज गेंदबाज या फिर अतिरिक्त आल राउंडर? कुलदीप या चहले या फिर दोनों? विश्व कप में कोहली की काबिलियत बतौर बल्लेबाज से ज्यादा बतौर कप्तान देखी जायेगी।  अगर भारतीय टीम विश्व कप जीत जाती है तो वह एक अपनी ही ऐसी लीग में शामिल हो जायेंगे कि जो उनकी तकनीकी दक्षता के प्रति थोड़े संशय में हैं, उनके पास भी उनकी उपलब्धियों के सामने झुकने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।  इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय कप्तान इस सात हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट में काफी अहम होंगे जिसमें उनके 11,000 रन पार करने की उम्मीद है और वह कुछ और शतक भी अपने 41 सैकड़ों में जोड़ना चाहेंगे।  इंग्लैंड में पिचें ‘पैनकेक’ की तरह सपाट होने वाली हैं तो रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कुछ और बड़े शतक जमा सकते हैं, हो सकता है कि इसमें चौथा दोहरा शतक भी शामिल हो जाये लेकिन इसके लिये उप कप्तान को यही फार्म जारी रखनी होगी।  टीम में शिखर धवन भी हैं जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय आगाज के बाद से आईसीसी प्रतियोगिताओं में कभी भी खराब प्रदर्शन नहीं किया है और वह भी इस रिकार्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।  परेशानियां इसके बाद से शुरू होती हैं और यह ऐसी चीज है जो टीम शीर्ष तीन खिलाड़ियों के कई मौकों पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पेपर पर सुलझाने में असफल रही है। और वो है चौथे नंबर का स्थान, अम्बाती रायुडू के इस स्थान की दौड़ में असफल होने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है और ऋषभ पंत को भी टीम में जगह नहीं मिल सकी है।  वहीं उनकी जगह दिनेश कार्तिक के अनुभव को तरजीह दी गयी।  विजय शंकर या विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के इस स्थान पर खेलने की उम्मीद हैं। लेकिन जो भी खेलेगा, उसे जिम्मेदारी से खेलना होगा। 

महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम विश्व कप अभियान उनके असंख्य प्रशंसकों के लिये भावनात्मक होगा लेकिन 70 के स्ट्राइक रेट और 35वें से 50वें ओवर के बीच लगातार अंतराल पर तेजी से रन जुटाने की काबिलियत से प्रतिद्वंद्वी टीमों की दिलचस्पी बनी रहेगी।  छठे नंबर पर केदार जाधव होंगे जिनके पांच जून तक फिट होने की उम्मीद लगायी जा रही है जिस दिन भारतीय टीम साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेगी। हालांकि 14 आईपीएल मैचों में जाधव का लचर प्रदर्शन चिंता का विषय होगा।  सातवें नंबर पर हार्दिक पंड्या की बहुमुखी प्रतिभा के टूर्नामेंट के दौरान अच्छे इस्तेमाल की उम्मीद है। डेथ ओवरों में छक्के जड़ने की उनकी क्षमता खेल का परिदृश्य को बदल सकती है। भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने पिछले दो वर्षों में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल काफी जोर दिया है जिन्होंने भी अच्छी सफलता हासिल की है।  लेकिन भारत में पिछली वनडे श्रृंखला खेलने आई आस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों की गेंदबाजी को समझने में सफल रही जिसमें युवा एश्टोन टर्नर (विश्व कप टीम में शामिल नहीं) ने मोहाली में जबकि उस्मान ख्वाजा और आरोन फिंच ने रांची में उनके खिलाफ बेहतर खेल दिखाया।  कुलदीप की आईपीएल में फार्म अच्छी नहीं रही जिसके कारण उन्हें आईपीएल अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया गया। विश्व कप टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों से वह एकमात्र ऐसे क्रिकेटर थे जो आईपीएल में अंतिम एकादश से बाहर हुए।  लेकिन जसप्रीत बुमराह टीम में मौजूद हैं जो आने वाले वर्षों में भारत के महानतम मैच विजेताओं में शुमार होंगे।  वहीं मोहम्मद शमी की स्विंग अप-फ्रंट और बुमराह की डेथ ओवर में यार्कर ऐसा जानदार मिश्रण तैयार करती है जो विपक्षी टीमों के लिये मारक साबित होगा।  नौ लीग मैचों में से छह में जीत हासिल करना सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने के मद्देनजर सही साबित हो सकता है। 

वर्ल्ड कप-2019 पर जारी होगा ₹1000 औऱ ₹500 का सिक्का

$
0
0
1000-500-coin-for-world-cup-2019
पुरी दुनियाँ में क्रिकेट के दीवानो को 2019 के आई सी सी वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबलो का बेसब्री से इंतजार हैं !  इस अवसर पर देश औऱ दुनियाँ में हजारो तरह की तैयारीयों के साथ जोर शोर से प्रचार भी हो रहा हैं ! इसी खास अवसर को यादगार औऱ रोमांचक बनाने के लिए भारत सरकार क्रिकेट वर्ल्ड कप -2019 के अवसर पर एक खास तरह के सिक्कों का सेट जारी करने जा रही हैं ! इस 2 सिक्कों के  सेट में पहला  ₹500 औऱ दूसरा ₹1000 रूपए का खास स्मारक सिक्का ! सिक्कों का संग्रह औऱ अध्यन करने वाले सुधीर लुणावत के अनुसार भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में बने वर्ल्ड कप के सिक्कों में ₹1000 का सिक्का भारत  में जारी होने वाला पहला सोने का स्मारक सिक्का होगा जिसपर एक तरफ आई सी सी वर्ल्ड् कप का अधिकारीक लोगो का फ़ोटो होगा तो दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के साथ मूल्य वर्ग औऱ 18 एम.एम गोलाई के इस सिक्के का वजन 5 ग्राम होगा जो की 999 शुद्ध सोने से बना होगा वही इस सेट में दूसरा सिक्का ₹500 मूल्य वर्ग  का होगा जो 40 ग्राम शुद्ध चांदी का बना होगा जिसका आकार 44 एम.एम होगा !  सुधीर के अनुसार ये स्मारक सिक्के मई के अंतिम सप्ताह तक जारी हो जाएंगे औऱ जारी होने के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे 1000 रूपए के स्वर्ण सिक्के की अनुमानित कीमत 24000 रूपये तो 500 के रजत सिक्के की कीमत 4000 रूपये  के आस पास होगी ! सिमित संख्या में जारी होने वाले इन स्मारक सिक्कों की क्रिकेट के दीवानो के साथ-साथ सिक्कों के संग्रहकर्त्ताओ में भी अच्छी मांग रहेगी औऱ यदी भारत 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाता हैं तो भारत सरकार द्वारा जारी ये सिक्के अनमोल औऱ बेशक़ीमती यादगार बन जाएंगे !

बिहार : पहली बार सृष्टि ने मतदान किया

$
0
0
shrishti-first-time-vote
पटना,19 मई। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है.हर स्तर के लोग मतदान करने से चूकना नहीं चाह रहे है.तपिश के होने के बावजूद भी संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने आ रहे हैं. कई वोटर अन्य के सहारे मतदान केंद्र में आए.उनमें आल्फ्रेड पास्काल भी हैं. कुर्जी पल्ली के बांसकोठी में रहते हैं. इनके पिताश्री पास्काल मास्टर हैं.जो बेतिया से कुर्जी पल्ली आए थे.यह कहा जा सकता है कि पल्ली की स्थापना में योगदान दिए और प्रसार -प्रचार करने में आगे रहे. यहां पर धर्म प्रचारक व शिक्षक के रूप में पास्काल मास्टर क्रियाशील रहे.इनके पुत्र आल्फ्रेड पास्काल को गोदी में उठाकर मतदान केन्द्र लाए गए.वे चलने में असमर्थ हैं.


पहली बार सृष्टि  मतदान की हैं. सृष्टि को 
प्रशासन द्वारा के द्वारा प्रशंस्ति पत्र निर्गत की गयी.श्रीमती अल्का पॉल और संजय सुमन की सुपुत्री हैं सृष्टि.कुर्जी मगध कॉलोनी में है वहां की बूथ संख्या -230 में पहली बार मतदान किए. हां प्रथम बार लोकसभा के पटना साहिब के 19प्रत्याशियों से चयनकर नेक प्रत्याशी को सृष्टि ने मतदान किया हैं.सृष्टि के साथ माता-पिता मतदान करके खुश हैं कहते हैं कि भारतीय होने पर गर्व है.

अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के शैलेश अंथोनी मतदान करने वाले प्रथम व्यक्ति
कुर्जी पल्ली परिषद के सदस्य है शैलेश अंथोनी.2019 आम चुनाव के  सातवां चरण में मतदान किए.श्रीचन्द्र मध्य विघालय में पांच बूथ है.शैलेश बूथ नं.10 में मतदान किए.इसमें 1100 वोटर हैं.कहते है कि प्रारंभिक चरण में ईवीएम खराब होने से 7.15 मिनट में सबसे पहले मतदान किए.शैलेश मोबाइल से कहा कि मैंने बोहनी कर दी है.व्यवस्था के नाम पर विशेष नगण्य है. कांग्रेस के शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा और बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद के बीच सीधी टक्कर है. पटना साहिब क्षेत्र में हर तबके के वोटर जोरशोर से मतदान कर रहे हैं. इस बार 38 दिनों का लम्बा लोकतंत्र का पर्व है.  लम्बे इंतजार के बाद मतदाता मतदान कर रहे हैं.

बेगूसराय : ग्रामीणों ने बैठक कर अपराधियों की सूची सौपी प्रशासन को

$
0
0
villagers-send-criminal-list-to-police
अरुण कुमार (आर्यावर्त) वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे बढ रहे अपराध के खिलाफ शनिवार की रात में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी राम वली महतो ने की। इस बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता डाक्टर राम शंकर यादव ने कहा कि अपराधी किसी भी आदमी का मित्र नही हो सकता है। केवल वह दुश्मन ही होता है। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणो से अपराधियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपराधियों को मुहॅतोड़ जबाव दिया जाएगा।भाकपा माले के नेता गौरी पासवान एवं नन्हकू पासवान ने नौला के भगवती स्थान मे असमाजिक तत्वो द्वारा स्थानीय ग्रामीणो के साथ गाली गलोज की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अपराध मे शामिल अपराधी एवं अपराध को बढावा देने वाले लोगो की सूची प्रशासन को देने का प्रस्ताव रखा।उन्होंने कहा कि नौला भगवती स्थान मे आये दिन अपराधियों का तांडव की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।भाकपा नेता चंदन कुमार ने कहा कि नौला गांव मे बढ रहे अपराध के खिलाफ ग्रामीणो को एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ चरण बद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा।बैठक को सीपीएम नेता राम वल्लभ सिंह,राम लखन सहनी,भाकपा माले के नेता दिनेश साह, प्रमोद पोद्दार,रंजीत चौधरी,मनीष कुमार सहनी,मनीष कुमार पासवान,माला देवी, रामजी ठाकुर,अमित ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीणो ने संबोधित किया।

पूर्णिया : चाइल्डलाइन के सदस्यों ने मुफस्सिल थाना में की बैठक, पुलिसबल को किया जागरूक

$
0
0
childline-meeting-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :चाइल्ड लाइन द्वारा एक बैठक मुफस्सिल थाना प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुफस्सिल थानाध्यक्ष मदन कुमार ने की। बैठक में थाना के सभी चौकीदार ने भाग लिया। चाइल्ड लाइन के मयूरेश गौरव, अजीत कुमार ने बैठक का आगाज करते हुए कहा 0 से 18 साल तक के बच्चे से संबंधित कोई भी समस्या नजर आने पर चाइल्डलाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर सूचित करें जैसे भूला भटका बच्चा, घर से भागा बच्चा, लावारिस हालत में पड़ा हुआ बच्चा, अनाथ बच्चे सबसे ज्यादा बाल विवाह, बालश्रम और बच्चे व बच्चियों का शोषण हो रहा है। इसके लिए कहीं न कहीं  सभी चौकीदारों को भी जागरूक होना होगा। इसके लिए आपलोगों के पास सबसे आसान तरीका यह है कि अगर इस प्रकार की कोई घटना या फिर मुसीबत में अगर कोई बच्चा या बच्ची दिखे तो आप सूचना चाइल्ड लाइन पूर्णिया को दें। ताकि समय रहते हुए चाइल्ड लाइन के सदस्य मौके पर पहुंच कर उस बच्चे की मदद कर सके। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही परवरिश योजना के बारे में भी बैठक में मौजूद चौकीदारों को जानकारी दी। कहा कि अगर किसी के माता पिता का देहांत हो गया है और वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा है तो ऐसे बच्चों को बिहार सरकार द्वारा हर माह एक हजार रूपए प्रतिमाह देगी। ताकि बच्चा अपनी पढ़ाई जारी रख सके। ऐसे बहुत सारी योजनाओं की जानकारी जो बच्चों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है की जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष मदन कुमार ने भी सभी चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग ज्यादा से ज्यादा फोन कर बच्चों से संबंधित मामलों की जानकारी चाइल्ड लाइन को दें। ताकि मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद हो सके। बैठक में चाइल्ड लाइन के मयुरेश गौरव, अजीत कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में चौकीदार उपस्थित थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई

$
0
0
कलेक्टर श्री सिपाहा एवं एसपी श्री जैन ने रात्रि मे कोयदारा बार्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने विगत 17 मई को रात्रि के समय बार्डर चैकपोस्ट कोयदारा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिपाहा एवं एसपी श्री जैन ने चैकपोस्ट का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा चैकपोस्ट की दो दिन ज्यादा सतर्कता से निगरानी करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने तांदलादरा, ग्वाली एवं सातसेरा बार्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने विगत 17 मई को तांदलादरा, ग्वाली एवं सातसेरा बार्डर चैकपोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने चैकपोस्ट का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिये रवाना
मतदान दलो को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामग्री का वितरण किया गया
jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु नियुक्त मतदान दलो को मतदान संपन्न कराने हेतु आज 18 मई 2019 को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिये रवाना हो गये हैं। पोलिंग बूथ पर मतदान दलो के पहुुंचने पर उनके रहने, चाय, नाष्ते एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है। मतदान सामग्री का वितरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. रवि, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, एसडीएम झाबुआ श्री केसी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली की उपस्थिति मे हुआ।

मतदान दलो का बूथ पर हुआ भव्य स्वागत बूथो को सजाया गया षादी के मंडप की तरह

jhabua news
झाबुआ । जिले मे इस बार होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विषेष व्यवस्थाऐ भी की गई है। देष के महात्यौहार को मनाने के लिये उत्सव जैसा माहौल बूथ पर बनाने के लिये बूथो को षादी के मंडप की तरह सजाया गया है। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये है। मतदान कंेद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई है। मतदान कंेद्र पर महिला मतदाताओ के साथ आने वाले बच्चो के खेलने के लिये खिलौनो की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही मतदान संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलो को आज पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामग्री का वितरण कर बूथ के लिये रवाना किया गया। बूथ पर पहुंचने के बाद मतदान दलो का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

मतदाता की समझदारी रंग लायेगी-देश को खुशहाल बनायेगी
कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी मतदाताओ से की मतदान करने की अपील
 झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा अपील की गई है कि लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन होता है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी - देश को खुशहाल बनायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में दिनांक 19 मई को होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान करने के लिये जिले के सभी मतदाताओ से मतदान करने की अपील की है।

981 मतदान केंद्रो पर मतदान दल सहित लगभग 11 हजार षासकीय सेवक करायेंगे मतदान संपन्न

झाबुआ । लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र के 7 लाख 66 हजार 848 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 3 लाख 83 हजार 966 पुरूष और 3 लाख 82 हजार 869 महिला मतदाता है एवं 13 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 1 लाख 38 हजार 326 पुरूष मतदाता, 1 लाख 36 हजार 913 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2 लाख 75 हजार 243 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 1 लाख 17 हजार 818 पुरूष मतदाता, 1 लाख 17 हजार 510 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2 लाख 35 हजार 332 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 1 लाख 27 हजार 822 पुरूष मतदाता, 1 लाख 28 हजार 446 महिला मतदाता एवं 5 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 2 लाख 56 हजार 273 मतदाता है। जिले मे कुल 981 मतदान केंद्रो पर लगभग 11 हजार से अधिक षासकीय सेवको द्वारा मतदान संपन्न करवाया जायेगा। 981 मतदान दलो मे कुल 4324 दल सदस्य, 86 माइक्रो आॅब्जर्वर, 981 कोटवार, 981 आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित 5 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियो द्वारा 19 मई को मतदान कार्य मे अपनी सेवाएं दी जायेगी।

जिले के 981 मतदान कंेद्रो पर 19 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान प्रातः 6 बजे होगा माॅकपोल
       
झाबुआ ं। जिले मे कुल 981 मतदान कंेद्र बनाये गये है, जिसमे झाबुआ मे 356 मतदान केंद्र, थंादला मे 304 मतदान केंद्र एवं पेटलावद मे 321 मतदान केंद्र है। इन मतदान केंद्रो पर प्रातः 6 बजे माॅकपोल किया जाएगा। उसके बाद प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार संपन्न होगी।

कम्यूनिकेषन टीम द्वारा ली जा रही मतदान दलो के पहुंचने की जानकारी

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु नियुक्त मतदान दलो को मतदान संपन्न कराने हेतु आज 18 मई 2019 को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिये रवाना हो गये हैं। कम्यूनिकेषन टीम द्वारा फोन लगाकर दल सदस्यो से मतदान दलो के अपने अपने बूथ पर पहंुचने की जानकारी ली गई।

जीपीएस युक्त वाहनो मे मतदान दलो को किया गया रवाना कंट्रोल रूम से की जा रही सतत माॅनीटरिंग

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदान दल को बूथ पर पहुंचाने के लिये अधिकृत किये गये वाहन एवं सेक्टर अधिकारियो को भ्रमण के लिये उपलब्ध कराये गये वाहनो मे जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, आज मतदान दलो के लिये 215 बस एवं 128 जीप पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ से रवाना की गई। इन सभी वाहनो पर जीपीएस लगाये गये है। साथ ही तीनो विधानसभा क्षेत्रो के लिये नियुक्त 98 सेक्टर अधिकारियो को उपलब्ध करवाये गये वाहनो पर भी जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जीपीएस की माॅनिटरिंग के लिये पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे रूम नंबर 7 मे कंट्रोल रूम बनाया गया है, इस कंट्रोल रूम पर वाहनो की लोकेषन की माॅनीटरिंग की जा रही है। सामाग्री जमा होने तक इन वाहनो की सतत माॅनीटरिंग की जायेगी।

जिले मे कुल 30 माॅडल मतदान केंद्र बनाये गये
        
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 30 मतदान केंद्रो को माॅडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 10, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 10 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 10 माॅडल मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे मतदान केंद्र क्रमांक 76 काॅओपरेटीव बैंक कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 90 उमावि रातीतलाई कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 91 उमावि रातीतलाई कक्ष क्रमांक 3 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 94 षा. कन्या महाविद्यालय कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 101 षा. कन्या उमावि झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 107 षा. उत्कृष्ट उमावि झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 108 षा. हाईस्कूल बुनियादी षाला कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 109 षा. हाईस्कूल बुनियादी षाला कक्ष क्रमांक 3 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 282 बा. उ. मा. वि. पूर्वी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 283 बा. उ. मा. वि. भवन उत्तरी भाग रानापुर को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदान केंद्र क्रमांक 71 नवीन पषु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 72 नवीन पषु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल थांदला कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल थांदला कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल थांदला अतिरिक्त कक्ष, मतदान केंद्र क्रमांक 270 कन्या प्रा.षा. भवन कक्ष क्रमांक 2 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 271 कन्या प्रा.षा. भवन कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 274 षा. कन्या उमावि पष्चिम भाग कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 277 षा. बालक उमावि कक्ष क्रमांक 17 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 278 षा. बालक उमावि कक्ष क्रमांक 4 मेघनगर को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान केंद्र क्रमांक 1 उमावि भवन पूर्वी भाग बामनिया, मतदान केंद्र क्रमांक 45 बा. प्रा. भवन सारंगी, मतदान केंद्र क्रमांक 52 प्रा. वि. खामरीपाडा, मतदान केंद्र क्रमांक 54 प्रा.षा. भवन उत्तरी भाग करडावद, मतदान केंद्र क्रमांक 82 प्रा.षा. भवन अजबबोराली, मतदान केंद्र क्रमांक 90 नवीन क.आश्रम मा.वि.प. कक्ष क्रमांक 2 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 97 प्रा.वि. नई बस्ती पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 244 उ.मा.वि. भवन पूर्वी भाग कालीदेवी, मतदान केंद्र क्रमांक 283 प्रा.षा. भवन खांडियाखाल, मतदान केंद्र क्रमांक 301 षा.क.उ.मा.वि. भवन पारा को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है।

जिले के 5 मतदान केंद्रो का संचालन करेंगे दिव्यांग षासकीय सेवक
        
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 5 मतदान केंद्रो का संचालन दिव्यांग षासकीय सेवको द्वारा किया जाएगा, इन मतदान केंद्रो पर पीठासीन से लेकर पूरे दल सदस्य दिव्यांग है। जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 2, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 1 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 2 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे मतदान केंद्र क्रमांक 92 अनुविभागीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग षाखा झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 93 अनुविभागीय कार्यालय ईएंडएम विभाग झाबुआ दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे मतदान केंद्र क्रमांक 283 प्राथमिक षाला भवन फूटतालाब एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे मतदान केंद्र क्रमांक 244 उ.मा.वि. भवन पूर्वी भाग कालीदेवी, मतदान केंद्र क्रमांक 246 प्राथमिक षाला भवन रामा पर दिव्यांग षासकीय सेवक मतदान प्रक्रिया संचालित करेंगे।

जिला प्रषासन, सकल व्यापारी संघ एवं नर्सिंग काॅलेज द्वारा निर्वाचन हेतु छपवाये गये निमंत्रण पत्र
मतदान हेतु वैकल्पिक दस्तावेज संबंधी जानकारी के साथ की मतदान की अपील
  झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन के साथ साथ सार्वजनिक संगठन एवं आमजन द्वारा भी नित नये प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम मे जिला प्रषासन सहित सकल व्यापारी संघ एवं मां त्रिपुरा काॅलेज आॅफ नर्सिंग झाबुआ द्वारा मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक करने के लिये निमंत्रण पत्र छपवाकर एवं मतदाताओ को मतदान केंद्र पर ले जाने वाले आवष्यक वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी के साथ मतदाताओ से मतदान करने के लिये अपील की गई है। इन निमंत्रण पत्रो को व्हाटसएप, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से षेयर किया जा रहा है।

उप संचालक कृषि ने 95223 किसानो को मैसेज भेजकर 19 मई को वोट करने की अपील की

झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने जिला प्रषासन की ओर से 95223 किसानो को मैसेज के माध्यम से 19 मई 2019 को मतदान करने अवष्य जाने के लिये आग्रह किया एवं बताया कि आपका वोट अमूल्य है, इसलिये आप वोट करने जरूर जाये।

क्यूआर कोड एप्लीकेषन से 2500 से अधिक मतदान कर्मियो से उपस्थिति दर्ज की

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु जिले मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन मे किये गये नवाचार क्यूआर कोड मोबाइल एप का इस लोकसभा निर्वाचन मे उपयोग प्रारंभ किया गया। मतदान दल के 2500 से अधिक मतदान कर्मियो ने मतदान सामाग्री लेते समय क्यू आर कोड स्केनर के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

मतदान केंद्र में मतदाता मतदान कैसे करें
        
झाबुआ । जब मतदाता मतदान केंद्र में प्रवेश करेगा, तो इसके लिए आवश्यक है कि उसका नाम मतदाता सूची में हो। प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा, जो मतदाता के पहचान के लिए अभिलेख का मतदाता सूची से पहचान स्थापित करेगा। पहचान सुनिश्चित होने के पश्चात द्वितीय मतदान अधिकारी अमिट स्याही का प्रभारी होगा, जो मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएगा। साथ ही मतदाता रजिस्टर का प्रभारी मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर या अगूठे का निशान लेगा और मतदाता पर्ची जारी करेगा। तृतीय मतदान अधिकारी मतदाता पर्ची के सरल क्रमांक के आधार पर मतदान की अनुमति देगा। मतदान कक्ष में जाकर मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी के समक्ष ईव्हीएम पर नीला बटन दबाएगा। लाल बत्ती चमकने के साथ साथ एक लंबी बीप के साथ आपका सफल मतदान रिकार्ड हो जाएगा। वीवीपेट के स्क्रीन पर मतदाता सत्यापित कर सकेगा की आपका वोट आपके पसंद के प्रत्याशी को दिया गया है।

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता,
मतदान कक्ष तक व्हीलचेयर से जाने की अनुमति बुजुर्ग मतदाता एवं गर्भवती महिलाएं बिना लाइन मे लगे कर सकेगे मतदान
 झाबुआ । लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं।दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं चिन्हित मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दिव्यांग मित्र भी नियुक्त किए जाएंगे। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसलिये उन्हें व्हील चेयर/ट्राई साइकिल मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जा रहे मतदान कर्मियों को भी मतदान में दिव्यांगों की सहायता के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे मतदाता जिनके पास दिव्यांग मतदाता वाली पर्ची होगी उसे मतदान कक्ष तक ले जाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिये गये हैं।  मूक-बधिर मतदाताओं की सहायता हेतु सांकेतिक भाषा का भी प्रशिक्षण मतदान दलों को दिया जायेगा। जबकि ऐसे मतदान केन्द्र जहां नेत्रहीन मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां इन मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए ब्रेललिपि में डमी बैलेट पेपर भी रखे जायेंगे। नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान में सहायता के लिए सहायक रखने की अनुमति भी होगी। इसके साथ ही ईव्हीएम मशीनों की बैलेट यूनिट में ब्रेललिपि में दर्ज उम्मीदवार क्रमांक की सहायता से भी नेत्रहीन मतदाता वोट डाल सकेंगे। ऐसे मतदान केन्द्रों जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे।

हस्ताक्षर के पहले लगाई जायेगी मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही
अंगुली का निरीक्षण भी करेंगे मतदान अधिकारी इंकार करने पर मतदान नहीं करने दिया जायेगा
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान मतदाता रजिस्टर पर उसके हस्ताक्षर करने के पहले लगाया जायेगा। ऐसा इसलिए किया जायेगा ताकि मत देने के बाद मतदाता के मतदान केन्द्र छोड़ने तक अमिट स्याही को सूखने और एक सुस्पष्ट अमिट चिन्ह बनने के लिए पर्याप्त समय मिल जाये। आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही नाखून से लेकर अंगुली के पहले पोर तक लगायी जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमिट स्याही लगाने के पहले मतदान अधिकारियों द्वारा मतदाता की बायीं तर्जनी का निरीक्षण भी किया जायेगा। आयोग के निर्देशों में मतदान अधिकारियों से स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई मतदाता निर्देशों के विपरीत अपनी बायीं तर्जनी का निरीक्षण करने या अमिट स्याही लगाने से इंकार करे या उसकी बायीं तर्जनी पर ऐसा कोई चिन्ह पहले से ही हो अथवा वह स्याही को हटाने की दृष्टि से कोई भी कृत्य करे तो उसे मत देने के लिए अनुमति नहीं दी जाये। आयोग ने यह भी कहा है कि मतदाता को अपना मत रिकार्ड करने के लिए मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने के पहले नियंत्रण यूनिट के प्रभारी मतदान अधिकारी द्वारा भी उसकी अंगुली की दुबारा जांच की जानी चाहिए। यदि मतदाता ने स्याही को हटा दिया है या स्याही का चिन्ह अस्पष्ट है तो उसकी बायीं तर्जनी पर दुबारा अमिट स्याही का चिन्ह लगा दिया जाये। आयोग के मुताबिक मतदान कर चुके मतदाता की पहचान के लिए अमिट स्याही का चिन्ह मतदाता की बायीं तर्जनी की अंगुली पर लगाया जायेगा। लेकिन यदि किसी मतदाता की बायीं तर्जनी न हो तो अमिट स्याही उसकी ऐसी किसी भी अंगुली में लगाई जायेगी जो उसके बायें हाथ में हो।  यदि उसके बाये हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसकी दायें हाथ की तर्जनी पर लगाई जायेगी और यदि उसके दायें हाथ की तर्जनी भी न हो तो उसकी दायीं तर्जनी से प्रारंभ करते हुए उसके दायें हाथ की किसी भी अन्य अंगुली पर स्याही लगाई जायेगी। परन्तु यदि किसी मतदाता के किसी भी हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसके बायें या दायें हाथ के ऐसे सिरे (ठूंठ) पर जो भी उसके हो लगायी जायेगी ।

स्वीप टीम, सोशल मीडिया हैंडलर्स के लिए कैंडिड क्लिक कांटेक्ट चार श्रेणियों में होगी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप टीम, जिला जनसंपर्क अधिकारी, सोशल मीडिया हैंडलर्स, सोशल मीडिया एंबेसडर और केंपस एंबेसेडर के लिए कैंडिड क्लिक कॉन्टेस्ट फोटो स्पर्धा चार श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सिंगल केटेगरी, ग्रुप केटेगरी, विशेष अथवा विपरीत कैटेगरी (असामान्य परिस्थिति में मतदान कर रहे मतदाताओं की फोटो) और यूनिक केटेगरी (फोटो जरा हटके) होगी। इस स्पर्धा में निर्वाचन में उक्त दायित्व निभा रहे उक्त अधिकारी, कर्मचारी हिस्सा लेकर आकर्षक उपहार जीत सकते हैं। नियम के अनुसार इस स्पर्धा में प्रेषित की जाने वाली फोटो लोकसभा निर्वाचन 2019 की होनी चाहिए, फोटो का संबंध सिर्फ और सिर्फ मध्यप्रदेश के निर्वाचन से होना चाहिए ,मतदाताओं की सिंगल फोटो उंगली पर स्याही का मार्ग दिखाते हुए हो, फोटो में किसी प्रकार की एडिटिंग नहीं होनी चाहिए, फोटो पर किसी प्रकार के टैक्स या कॉपीराइट का मार्क नहीं होना चाहिए, फोटो के साथ अपना नाम, पदनाम, लोकसभा क्षेत्र, जिले का नाम और फोटो का छोटा सा कैप्शन भेजना अनिवार्य है। इसी प्रकार  पजेडलडंता फोटो कॉन्टेस्ट तीन कैटेगरी में आयोजित की गई है। मतदान दिवस के दिन वोट डालने के बाद तीन कैटेगरी अर्थात सिंगल फोटो केटेगरी, ग्रुप फोटो केटेगरी एवं विशेष अथवा विपरीत परिस्थितियों में मतदान के बाद की फोटो प्रेषित की जा सकती है। इसमें प्रेषित की जाने वाली फोटो लोकसभा निर्वाचन 2019 की होनी चाहिए, फोटो उंगली पर लगा स्याही का मार्क दिखाते हुए हो, ग्रुप फोटो में कम से कम 4 लोग होना अनिवार्य हैं। फोटो के साथ कैप्शन में अपना नाम और अपने लोकसभा क्षेत्र के नाम के साथ पजेडलडंता इस्तेमाल करते हुए रुब्म्व्डच्म्समबजपवदे को जरूर टैग करे। फोटो के बैकग्राउंड में किसी राजनीतिक पार्टी, प्रत्याशी, संगठन का कोई विज्ञापन नहीं होना चाहिए। फोटो पर किसी तरह का कोई टेक्स्ट या कॉपीराइट मार्क न हो। तीनों केटेगरी के बेस्ट तीन फोटो को आकर्षक उपहार दिया जाएगा।

वोटर टर्न आउट एप से ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मोबाईल एप “वोटर टर्न आउट एप” बनाया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया सकता है। इस एप के माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के मतदान की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

मतदान प्रतिशत की प्रविष्टि एप पर ही होगी

झाबुआ । मतदान के प्रतिशत की गणना की प्रविष्टि हेतु मत प्रतिशत मोबाइल एप के उपयोग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश अनुसार मतदान दिवस के दिन एन्ट्री केवल सेक्टर अधिकारी या एआरओ, डीईओ द्वारा की जाएगी। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी द्वारा यह इंट्री नही की जाएगी। प्रथम इंट्री 9 बजे इसके बाद प्रत्येक दो घंटे में 11, 1, 3 , 5 , 6 बजे मतदान समाप्ति के पश्चात अंतिम इंट्री की  जाएगी। सेक्टर अधिकारी जो जानकारी मत प्रतिशत मोबाइल एप्प पर इंट्री करेगे, वही जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित न्यू सुविधा एडमिन मोबाइल एप के माध्यम से एआर ओ पीसी के द्वारा इंट्री की जाएगी। मतदान समाप्ति पर मतदाता सूची में चिन्हित दिव्यांग मदाताओ पीडब्ल्यूडी वोटर्स मे से कुल कितने मतदाताओं ने मतदान किया है यह जानकारी भी मत एप्प के माध्यम से भेजी जाएगी। मतदान की जानकारी प्रत्येक दो घंटे में बढते क्रम में दर्ज कराई जाएगी। अर्थात यदि 9 बजे तक 100 मतदाताओ ने मतदान किया है तो संख्या 100 दर्ज होगी। यह संख्या पुरूष एवं महिला मतदाताओ की अलग अलग दर्ज की जाएगीं। मतदान समाप्ति पश्चात महिला पुरूष एवं थर्ड जेण्डर मतदाता की जानकारी पृथक-पृथक भी दर्ज की जाएगी। इंट्री पूर्ण करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। नियत समय के पश्चात सेक्टर की मिसिंग इंट्री यदि कोई हो तो ए आर ओ डीईओ स्तर से की जा सकेगी। 9 बजे तक की इंट्री 9.20 बजे तक ही की जा सकेगी। मतदान के दिवस पूर्व सभी मतदान दलो की रवानगी हां या ना में, सभी मतदान दलों का मतदान केंद्रो तक पहुचना हां या ना में दर्ज करनी होगी। मतदान दिवस को माकपोल संपन्न हुआ हा या ना में, सी आर सी संपन्न हुआ हा या ना में, मतदान सामाप्ति पश्चात मतदान दल रवाना हुआ हां या ना में जानकारी देनी होगी।

मतदान हेतु रिश्वत देने या लेने पर सजा का प्रावधान
         
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के लिए रिश्वत देना या लेना, दोनो तथा निर्वाचकों पर किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डालना कानूनन अपराध हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी, सी एवं ई के तहत सम्बंधित को 1 साल का कारावास या अर्थदंड अथवा दोनो से दंडित करने का प्रावधान है। इसी प्रकार मतदाताओं को डराना धमकाना, फर्जी वोट डालना, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल द्वारा लाना ले जाना आदि पूर्णतया वर्जित है एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आते हैं।

19 मई तक एग्जिट पोल का प्रसारण रहेगा प्रतिबंधित
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126। के प्रावधान के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये 19 मई की सायं 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा। 

लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने जाते वक्त मतदाता पर्ची के साथ पहचान के लिये ईपिक कार्ड या वैकल्पिक दस्तावेज साथ ले जाये

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की पहचान के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस निर्वाचन में पूर्व की तरह बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्ची से मतदान करना संभव नहीं होगा। मतदाता पर्ची से मतदान केन्द्र,मतदाता का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।अतः मतदाताओ से अपील है कि वे मतदान करने जाते वक्त मतदाता पर्ची के साथ पहचान के लिये ईपिक कार्ड या वैकल्पिक दस्तावेज साथ लेकर जाये। फोटो मतदाता पर्ची को स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मतदाता परिचय पत्र अर्थात वोटर आईडी न होने की स्थिति में ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंन्स, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जाएंगें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा इन वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

जिले मे सभी मतदान केंद्रो पर क्यूलेस व्यवस्था हेतु टोकन दिये जायेंगे-कलेक्टर
        
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने के लिये लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस दिनांक 19 मई 2019 को आवष्यक समस्त कार्यवाही सुनिष्चित करने के लिये जिले मे मतदाताओ को विषेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये गये है। मतदान केंद्रो पर निःषक्त/अषक्त मतदाताओ को मतदान केंद्र पर लाने ले जाने हेतु आवागमन व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के खेलने, गर्भवती/धात्री माताओ के बैठने, पेयजल व्यवस्था, षौचालय की व्यवस्था की गई है। दिनांक 19 मई 2019 को मतदान केंद्र पर क्यूलेस व्यवस्था बनाये रखने हेतु टोकन पीले एवं गुलाबी रंग के, कोटवारो के माध्यम से महिला एवं पुरूषो को क्रमबद्ध तरीके से प्रदाय किये जायेंगे। मतदान केंद्रो पर स्थानीय स्तर पर खटिया, कुर्सी, दरी इत्यादि की व्यवस्था मतदाताओ के बैठने के लिये की जायेगी। जहां बैठकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र मे मतदाता क¨ बुलाने पर मतदान कर सकेंगे।

क्यूलेस मोबाइल एप से बिना लाइन के मतदान कर सकेंगे
लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा क्यूलेस म¨बाईल एप तैयार किया गया है। इस म¨बाईल एप की सहायता से प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र पर मतदान के लिये पूर्व ट¨कन प्राप्त कर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार मतदाता क¨ कतार में लगने की आवश्यकता नहीं ह¨गी।  म¨बाईल एप का उपय¨ग मतदान केन्द्र के बाहर स्थित मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित बी.एल.अ¨ के पास पहुंचकर अपना एपिक नम्बर अथवा मतदाता सूची में अपने सरल क्रमांक क¨ बतायेगा। बी.एलअ¨ सरल क्रमांक की सहायता से मतदाता क¨ एक ट¨कन नम्बर जनरेट कर प्रदान करेगा। अपना ट¨कन नम्बर प्राप्त कर मतदाता मतदान केन्द्र के समीप बनाये गये प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाता क¨ बुलाने पर मतदान कर सकेंगे।

मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मिलेगा
      
झाबुआ । मध्यप्रदेश के समस्त लोकसभा क्षेत्रों के आम निर्वाचन हेतु 19 मई 2019 रविवार को सम्पूर्ण प्रदेश में मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कामगारों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135-ख का उल्लेख करते हुए निर्देश जारी किए हैं कि प्रदेश की समस्त विधानसभाओं के क्षेत्रों में आने वाले सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह दैनिक मजदूर या केजुअल (आकस्मिक) श्रमिक श्रेणी का ही हो, जिसे लोकसभा चुनावों में मतदान करने का हक है, को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाना आवश्यक है। यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि वह कामगार किसी ऐसे उद्योग या स्थापना में नियोजित है जो उस लोकसभा क्षेत्र से बाहर है जहां आम निर्वाचन हो रहे हैं, तब भी उन्हें मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। तथापि यदि कोई व्यक्ति ऐसे कार्यों में नियोजित है, जिसकी अनुपस्थिति से कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती हो, तो उस पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा। यथापि ऐसे व्यक्तियों को भी मतदान हेतु बारी-बारी से सुविधा प्रदान की जाना चाहिए किन्तु यह ध्यान रहे कि यह सुविधा इस प्रकार की हो कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उपर्युक्त के परिपालन हेतु राज्य के श्रम आयुक्त द्वारा सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापनाओं के प्रबंधकों और नियोजकों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यरत सभी श्रेणी के कामगारों को आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं बगैर किसी बाधा के सुनिश्चित करने की दृष्टि से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उक्त प्रावधान का परिपालन करते हुए सवैतनिक अवकाश अनिवार्यतः प्रदान करेंगे। यदि किसी नियोजक द्वारा उक्त प्रावधान का उल्लंघन किया जाता है तो उस पर 500 रूपए तक जुर्माना किया जा सकेगा तथा उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत भी दण्डात्मक कार्रवाई की जा सकेगी, जिसमें एक माह तक के कारावास अथवा जुर्माने या दोनों से ही दण्डित किया जा सकता है।

दो सौ मीटर के दायरे के बाहर स्थापित होगे उम्मीदवार के निर्वाचन बूथ
रिटर्निंग आफीसर को सूचना देना जरूरी, स्थानीय निकायों से भी लेनी होगी भूमि के उपयोग की अनुमति
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदान के दिन मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए उम्मीदवारों को अपने निर्वाचन बूथ मतदान केन्द्रों के दो सौ मीटर के दायरे के बाहर ही स्थापित करने की अनुमति होगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि मतदान दिवस पर उम्मीदवार अपने ऐजेन्टों और कार्यकर्ताओं के लिए मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर की दूरी के बाहर मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए एक छतरी अथवा त्रिपाल के नीचे केवल एक मेज तथा दो कुर्सी रख सकते हैं ताकि वे अपना सिर धूप या वर्षा से बचा सकें। ऐसी मेच के आसपास भीड़ इकटठीं नहीं होगी। आयोग ने मतदान के दिन कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर उम्मीदवारों के निर्वाचन बूथो की स्थापना के लिए दिशा निर्देश भी दिए हैै। इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर की भीतर कोई बूथ स्थापित नहीं किया जाएगा। एक ही परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र होने की स्थिति मंे भी ऐसे परिसरों से दो सौ मीटर की दूरी पर मतदान केन्द्रों के लिए एक उम्मीदवार का एक ही बूथ बनाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐेसे बूथों पर केवल दो कुर्सियांे और एक मेच ही रखी जाएगी। ऐसे बूथों पर कनात नहीं लगाई जा सकेगी। केवल धूप या वर्षा से बचने के लिए एक छतरी या त्रिपाल का टुकडा लगाया जा सकेगा। आयोग ने कहा है कि गैर सरकारी मतदाता पहचान पर्चियां बांटने के लिए ऐसे बूथ बनवाने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को लिखित रूप में रिटर्निंग आफीसर को उन मतदान केन्द्रों के नाम और क्रम संख्या बतानी होगी जहां बूथ स्थापित करवाए जाने है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन बूथ स्थापित करवाने से पहले उम्मीदवार को स्थानीय कानून के अधीन भूमि के उपयोग के लिए सरकारी प्राधिकरणों अथवा नगर निगमों, नगरपालिकाओं, जिला परिषदांें, शहरी क्षेत्र समितियों, पंचायत समितियों आदि की लिखित अनुमति भी लेनी होगी। बूथ प्रबंधकों को मांगे जाने पर इस प्रकार की लिखित अनुमति पुलिस अथवा निर्वाचन प्राधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत भी करनी होगी। उम्मीदवारें द्वारा इन निर्वाचन बूथों का इस्तेमाल केवल गैर सरकारी पहचान पर्चियां जारी करने के एकमात्र प्रयोजन के लिए किया जा सकेगा। ये गैर सरकारी पहचान पर्चियां भी केवल आयोग के आदेशानुसार ही मुद्रित कराई जाएगी। जिन पर अभ्यर्थी का नाम या प्रतीक अथवा राजनैतिक दल का नाम नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि किसी भी स्थिति में ऐसे बूथों पर भीड़ इकट्ठी होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ना ही ऐसे व्यक्ति को आने की अनुमति दी जाएगी जो पहले ही मतदान कर चुका हो। आयोग ने यह भी कहा है कि बूथों पर बैठे व्यक्ति मतदान केन्द्रों पर जाने वाले मतदाताओं के रास्ते में किसी तरह की रूकावट नहीं डालेंगे अथवा दूसरे उम्मीदवारों के बूथों पर जाने से उन्हें नहीं रोकेंगें मतदाताओं को स्वयं उनकी इच्छानुसार मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार रूकावट भी निर्वाचन बूथों में बैठे कार्यकर्ता नहीं डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इन निर्देशों का उल्लघंन अत्यधिक गंभीरता से लिया जाएगा और ऐेसे उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं के विरूद्व कानून के अधीन कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा बूथों को हटा दिया जाएगा। आयोग ने चुनावी व्यवस्था में लगे शासकीय अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि यदि वे आयोग के निर्देशों का उल्लघंन पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करने में असफल रहते हैं तो इनके खिलाफ भी दाण्डिक कार्यवाही की जाएगी और उन्हें अनुशासनिक कार्यवाही का भागी भी बनना होगा।

ये ही कर सकेंगे मतदान केन्द्रों में प्रवेश

झाबुआ । लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के अलावा केवल ऐसे व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमति दी गई है। इनमें मतदान अधिकारी, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, उम्मीदवार, उसका निर्वाचन अभिकर्ता और उम्मीदवार का एक बार में एक मतदान अभिकर्ता, आयोग द्वारा प्राधिकृत किये गये व्यक्ति एवं निर्वाचन के संबंध में कत्र्तव्यारूढ़ वाले सेवक ही शामिल हैं । इनके साथ ही मतदाता के साथ में गोद में कोई बच्चा, ऐसे अंधे और शिथिलांग मतदाता जो बिना सहायता के चल फिर नहीं सकते, के साथ कोई एक व्यक्ति तथा ऐसे अन्य व्यक्ति जिन्हें समय-समय पर मतदाताओं की पहचान करने के या मतदान कराते समय पीठासीन अधिकारी की सहायता करने के प्रयोजनार्थ बुलाया गया हो, भी मतदान केन्द्र में भीतर प्रवेश कर सकेंगे।

मतदान के समय मतदाता क्या करें, क्या नही करे
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये 19 मई को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि मतदान करने के लिए मतदाता को अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करना चाहिये। मतदाता मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर चारों ओर शांति बनाये रखें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पैनल नम्बर 4 के अनुसार निर्धारित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखायें, वोट कैसे करें में उल्लेखित अनुदेशों का पालन करें। मतांकन को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शायें। अपना मतांकन करने के बाद शांति पूर्वक मतदान केन्द्र से बाहर आ जायें।

क्या नहीं करें मतदाता
मतदाता अपने मत के बदले रिश्वत स्वीकार नहीं करें, रिश्वत लेना अपराध है। किसी अन्य मतदाता के स्थान पर प्रतिरूपण कर वोट नहीं डालें। प्रतिरूपण अपराध है। मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं करें, ऐसा करने पर मतदाता को जेल हो सकती है। ईवीएम, वीवीपैट सहित किसी भी मतदान सामग्री को क्षतिग्रस्त नहीं करें, उसे छेड़छाड़ नहीं करें, ऐसा करने पर जेल हो सकती है। मतदान कत्र्तव्यों का निर्वाह करते हुए मतदान दल के कार्य में अवरोध उत्पन्न नहीं करें। ऐसा करने पर जेल हो सकती है। मतदान केन्द्र के अंदर और उसके चारों ओर कचरा नहीं फेंके, थूके नहीं, ऐसा करना अपराध है।

मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित
मतदान केन्द्र में मतदाता द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदाता मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें। मतदान केन्द्र में धूम्रपान करने पर भी रोक रहेगी। मतदान केन्द्र में आग्नेयास्त्र लेकर नहीं आये। मतदान केन्द्र में फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी।

मेघनगर के हाट बाजार मे प्रचार रथ द्वारा दी गई वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज मेघनगर के हाटबाजार मे भ्रमण किया गया, अतिथि षिक्षक श्री जाटव ने प्रचार रथ पर लगे वैकल्पिक पहचान पत्र ले जाने की जानकारी के फ्लेक्स के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओ को मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची के साथ वैकल्पिक पहचान पत्र के बारे मे बताया।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images