Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

येद्दियुरप्पा ने विधायकों, सांसदों की 24 मई को बुलाई बैठक

$
0
0
yedurappa-call-mla-meeting-on-24th
बेंगलुरु, 20 मई, विभिन्न एक्जिट पोल में कर्नाटक में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बड़ी जीत की भविष्यवाणी से उत्साहित पार्टी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधान सभा में विपक्ष के नेता बी एस येद्दियुरप्पा ने मतगणना के दूसरे दिन 24 मई को पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक श्री येद्दियुरप्पा ने पहले यह बैठक 21 मई को बुलाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब शुक्रवार तक के लिए बैठक स्थगित कर दी गयी है। लगभग तमाम एग्जिट पोल सर्वेक्षणों में कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में भाजपा को 18 से 25 सीटें तक मिलने की संभावना जताई गई है। यह राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों कांग्रेस और जनता दल (एस) के एकजुट होने के बाद भी संभावित परिणाम के विपरीत है। मतदान बाद सर्वेक्षणों में गठबंधन सहयोगियों के खाते में केवल तीन से 10 सीटें जीतने का दावा किया गया है जो भविष्यवाणियों की तुलना में बहुत कम है। भाजपा के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक यदि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन समुचित संख्या में सीटें नहीं हासिल कर पाते हैं तो गठबंधन सरकार का पतन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा, क्योंकि हाशिये पर बैठे कांग्रेस के कई विधायक पाला बदलकर भाजपा से हाथ मिला सकते हैं जो एक साल पुरानी जद (एस) -कांग्रेस सरकार के पतन के लिए खतरे की घंटी के समान होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व करने वाले श्री येद्दियुरप्पा ने कई बार दावा किया कि पार्टी कम से कम 22 सीटें जीतेगी। उन्होंने गठबंधन सरकार के पतन की स्थिति के बारे में नई सरकार के गठन को लेकर रणनीति बनाने को लेकर अपने करीबी सहयोगियों के साथ कई बार बैठकें भी की हैं। इस बीच, असंतुष्ट कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली, जिन्होंने कथित रूप से गठबंधन सरकार को गिराने की कसम खाई थी, भी बेंगलुरु में डेरा डाले हुए हैं और कांग्रेस के विधायकों के साथ गुप्त वार्ता कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री जरकीहोली, जिन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि वह लोकसभा चुनाव के बाद अपनी गोकक विधानसभा सीट से इस्तीफा देने का फैसला लेंगे, भाजपा सरकार को राज्य सरकार के पतन में मदद कर सकते हैं। अपने अनुयायी विधायकों को भी अपने रास्ते पर चलने के लिए भी श्री जरकीहोली दवाब बना सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि श्री जरकीहोली के साथ कम से कम तीन कांग्रेस विधायक हैं, जो उनके करीबी हैं।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मांगी अपने शब्दों पर माफी

$
0
0
pragya-say-sorry-to-her-words
भोपाल, 20 मई, मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि अगर उनके शब्दों से किसी को भी ठेस पहुंची हो तो वे इसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं। सुश्री ठाकुर ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा - चुनावी प्रक्रियाओं के बाद अब समय है चिंतन मनन का, इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रायश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं। - सुश्री ठाकुर ने पिछले दिनों विवादित बयान देते हुए महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। इस बयान की चारों ओर आलोचना हुई थी। धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि वे इस बयान पर सुश्री ठाकुर को मन से कभी माफ नहीं कर पाएंगे। इसके पहले सुश्री ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर भी विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद निर्वाचन आयोग ने उनके चुनाव प्रचार अभियान पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था।

नवाज शरीफ ने उच्च न्यायालय में फिर से जमानत याचिका दायर की

$
0
0
nawaz-apeal-for-bail
इस्लामाबाद, 20 मई , पाकिस्तान के, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अल अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की मांग को लेकर सोमवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) का रूख किया। इस महीने की शुरूआत में सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके 69 वर्षीय नवाज शरीफ की, स्वास्थ्य के आधार पर स्थायी जमानत और इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति की मांग करने वाली पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था।  शरीफ, छह सप्ताह की जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद अपनी सात साल कैद की सजा काटने के लिए सात मई को कोट लखपत जेल वापस आए थे। यह जमानत उन्हें चिकित्सा आधार पर दी गई थी जिसमें शर्त थी कि वह पाकिस्तान से बाहर नहीं जाएंगे। एक्सप्रेस टिब्यून ने खबर दी है कि उच्च न्यायालय में शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस की ओर से दायर याचिका में स्विट्जरलैंड, अमेरिका और ब्रिटेन के विशेषज्ञों और डॉक्टरों की राय को शामिल किया गया है। याचिका में बताया गया है, ‘‘मेडिकल बोर्ड के मुताबिक, नवाज कई बीमारियों से ग्रस्त हैं।’’  खबर के मुताबिक, डॉक्टरों ने सिफारिश की है कि शरीफ की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है और तनाव उनके जीवन के लिए खतरा साबित हो सकता है। याचिका में बताया गया है कि यहां तक कि शरीफ का रक्तचाप और शर्करा का स्तर भी सामान्य नहीं है। इस याचिका में कहा गया है कि विशेष मेडिकल बोर्ड के सभी सदस्यों, लाहौर के शेख जायद अस्पताल और नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टरों और ब्रिटेन, अमेरिका तथा स्विटजरलैंड के डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों की एकमत राय है कि जेल परिसरों में शरीफ का इलाज संभव नहीं है। 24 दिसंबर 2018 से लाहौर की कोटलखपत जेल में सात साल कैद की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को इलाज के लिए 26 मार्च को छह सप्ताह की जमानत मिली थी। शरीफ ने 27 अप्रैल को समीक्षा याचिका दाखिल की थी।

मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी का स्वागत करता हूं : राजभर

$
0
0
rajbhar-welcome-to-fire
लखनऊ, 20 मई, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार से स्वयं को बर्खास्त किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने यह फैसला देर से लिया है । राजभर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं । मुख्यमंत्री जी ने यह फैसला देर से लिया है । यह निर्णय बीस दिन पहले लिया गया होता तो और अच्छा होता ।’’  उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठगंधन नहीं हुआ और इसके बाद 13 अप्रैल को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था । उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला स्वागत योग्य है । मंत्री पद से हटाये जाने पर मुझे कोई शिकवा शिकायत नही है ।’’  राजभर ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में हम मात्र एक सीट मांग रहे थे । हम एक पार्टी हैं और अगर चुनाव नही लड़ेंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे । अब हम अकेले चलेंगे और अपनी पार्टी की बात जनता तक पहुंचायेंगे ।’’  उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछड़े वर्ग के हित की लड़ाई लड़ी तथा यह लड़ाई लड़ते रहेंगे, योगी सरकार को सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने की फुर्सत नही मिली ।  राजभर ने कहा कि वह अपनी ताकत का इस्तेमाल पिछड़े वर्ग को जागृत करने एवं पार्टी संगठन को मजबूत करने पर लगायेंगे ।  उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री को 13 अप्रैल को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत उन्हें बर्खास्त कर दिया गया ।  पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि भाजपा सरकार से छुटकारा मिले ताकि हम अपने दल को सशक्त बना सके ।’’

विपक्षी ‘गठबंधन’ के 23 मई तक बने रहने की कोई गारंटी नहीं : शिवसेना

$
0
0
gathbandhan-will-not-unite-till-23rd-shivsena
मुंबई, 20 मई, शिवसेना ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए एकजुट होने की कोशिश करने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि कई छोटे दलों के समर्थन से ‘‘रेंगने वाली’’ गठबंधन सरकार देश हित में नहीं है। शिवसेना ने विपक्षी दलों का गठबंधन तैयार करने की तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की कोशिश को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इधर से उधर भाग कर स्वयं को व्यर्थ ही थका रहे हैं क्योंकि इस ‘‘संभावित गठबंधन’’ के 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद टिके रहने की कोई गारंटी नहीं है। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान रविवार को समाप्त हुआ था और मतगणना बृहस्पतिवार को होगी। अधिकतर एक्जिट पोल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का अनुमान जताया है। कुछ एक्जिट पोल ने भाजपा नीत राजग को 300 से अधिक सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा, ‘‘इस महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कम से कम पांच उम्मीदवार हैं।... मौजूदा संकेतकों के बाद उनका मोहभंग होने की आशंका दिखाई दे रही है।’’  इसमें कहा गया है, ‘‘कई छोटे दलों की मदद से रेंगने वाली गठबंधन सरकार देशहित में नहीं है।’’  संपादकीय में पिछले कुछ दिनों में नायडू की विपक्ष के कई नेताओं के साथ बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि परिणाम की घोषणा के बाद दिल्ली (केंद्र) में हालात अस्थिर होंगे और ‘‘वे इससे लाभ कमाना चाहते हैं’’। सामना ने कहा गया है, ‘‘विपक्ष ने मान लिया है कि भाजपा सत्ता में नहीं आएगी, इसलिए वे भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए सभी संभावित दलों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’  इसमें लिखा गया है, ‘‘नायडू गठबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वास्तव में उनके प्रयासों का कोई फल नहीं मिलने वाला। उन्होंने राकांपा प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में दो बार मुलाकात की, लेकिन इस संभावित गठबंधन के 23 मई की शाम तक बने रहने की कोई गारंटी नहीं है।’’  पार्टी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में वामदलों का खाता खुलने की संभावना कम है और आम आदमी पार्टी का पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में भी यही हश्र होगा। केरल में भी वाम का आधार घटेगा।  पार्टी ने कहा, ‘‘नायडू को आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस नेता जगनमोहन रेड्डी कड़ी टक्कर देते दिख रहे है। आंध्र प्रदेश के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में भी नायडू की तेदेपा और कांग्रेस की तुलना में के़ चंद्रबाबू राव के नेतृत्व वाली टीआरएस को बड़ी जीत मिलने की संभावना है।’’ 

राजीव कुमार ने गिरफ्तारी से राहत की अवधि बढ़ाने का किया अनुरोध

$
0
0
rajiv-kumar-apeal-to-extande-stay-on-aarest
नयी दिल्ली, 20 मई , कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने सारदा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तारी से राहत के लिए सक्षम अदालत में जाने के लिये दी गई सात दिन की अवधि बढ़ाने का सोमवार को उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया।  न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की एक अवकाशकालीन पीठ के समक्ष राजीव कुमार के वकील ने इस मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया। वकील ने कहा कि न्यायालय ने 17 मई को कुमार को सात दिन का समय दिया था ताकि वह गिरफ्तारी से कानूनी तौर पर राहत के लिए सक्षम अदालत जा सकें। लेकिन राजीव कुमार चाहते हैं कि सात दिन की यह अवधि बढ़ाई जाए क्योंकि कोलकाता की अदालतों में इन दिनों वकील हड़ताल पर हैं। कुमार के वकील ने कहा कि इस आदेश के बाद चार दिन पहले ही बीत चुके हैं और उन्हें कोलकाता में अदालत में जाने के लिए समय चाहिए।  बहरहाल, पीठ ने कहा कि चूंकि 17 मई को तीन न्यायाधीशों की पीठ ने आदेश पारित किया था, इसलिए उचित पीठ के समक्ष इसे सूचीबद्ध करने के लिए वह रजिस्ट्री से संपर्क कर सकते हैं। पीठ ने कुमार के वकील से कहा ‘‘आप एक वकील हैं और आप जानते हैं कि रोस्टर का अधिकार प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के पास है।’’  साथ ही पीठ ने वकील से कहा कि वह मामले को सूचीबद्ध करने के लिए रजिस्ट्री से संपर्क करें। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 17 मई को राजीव कुमार को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने वाला पांच फरवरी का आदेश वापस ले लिया था।  पीठ ने हालांकि कहा था कि कुमार के लिए यह संरक्षण 17 मई से सात दिन जारी रहेगा ताकि वह राहत के लिए सक्षम अदालत में जा सकें। राजीव कुमार को सात दिन का समय देते हुये न्यायालय ने इस मामले को लेकर सीबीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच टकराव और मनमुटाव की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। न्यायालय ने कहा था कि इसका खामियाजा छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के लाखों निवेशक भुगत रहे हैं जिनकी जमा पूंजी लुट गयी है। शीर्ष अदालत ने कहा था कि स्थिति काफी चिंताजनक है क्योंकि दोनों ही पक्षों ने अपना रूख कड़ा कर रखा है और इस तरह के टकराव को टालने तथा मतभेदों के समाधान के लिये कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है।  न्यायालय ने अपने आदेश में इस तथ्य का भी जिक्र किया था कि सीबीआई ने राजीव कुमार को उसके समक्ष पेश होने तथा जांच में शामिल होने के लिये 18 और 23 अक्टूबर, 2017 और आठ दिसंबर, 2018 को नोटिस भेजे थे लेकिन उन्होंने इनका जवाब नहीं दिया था। इससे पहले, कुमार ने न्यायालय में दाखिल अपने हलफनामे में आरोप लगाया था कि चिटफंड मामले में सीबीआई उन्हें दुर्भावनापूर्ण मंशा से निशाना बना रही है क्योंकि नोटबंदी के बाद मुखौटा कंपनियों द्वारा मोटी रकम लेने और जमा करने के मामलों की जांच के दौरान ब्यूरो के कार्यकारी निदेशक एम नागेश्वर राव के परिवार के सदस्य भी जांच के दायरे में आ गये थे।

मोदी सरकार की वापसी की उम्मीद में शेयर बाजार ने भरी उड़ान

$
0
0
sensex-high-on-modi-come-back
मुम्बई, 20 मई, एग्जिट पोल में मोदी सरकार की पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के संकेतों से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान 1,341.00 अंक यानी 3.54 प्रतिशत की तेज छलांग लगाकर 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 39,271 .77 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 381.25 अंक यानी 3.34 प्रतिशत उछलकर 11,788.40 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार में शुरू से ही तेजी का माहौल है। सेंसेक्स 770.41 अंक की भारी बढ़त के साथ 38,701.18 पर और निफ्टी भी 244.75 अंक की छलांग लगाकर 11,651.90 अंक पर खुला । अपराह्न दो बजे तक सेंसेक्स की मात्र दो कंपनियां बजाज ऑटो और इंफोसिस लाल निशान में हैँ जबकि शेष 28 हरे निशान में हैँ। बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक में तेजी जारी है। विश्लेषकों के मुताबिक रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खाते में 545 में 339 से 354 के बीच सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं। निवेशक पहले से ही राजग सरकार की सत्ता वापसी के प्रति आश्वस्त हैं जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने तक बाजार में तेजी का माहौल बना रहेगा।

विशेष : एक नये अध्याय के शुरुआत की आहट

$
0
0
step-for-change-exit-poll-said
सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव का सातवां और आखिरी चरण संपन्न होते ही इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर एक्जिट पोल के रुझान आने शुरु हो गये, जिनमें एक बार फिर नरेन्द्र मोदी सरकार बनने एवं एनडीए के बहुमत का एक नया इतिहास बनने के संकेत मिले हैं। एक्जिट पोल मतदाता के फैसले का प्रस्तुतीकरण नहीं है बल्कि यह मात्र रुझान को जानने की प्रक्रिया है, मतदाता का असली निर्णय एवं पूरे देश का भविष्य तो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपैट की पर्चियों में बंद हैं, जो 23 मई को मतों की गिनती के बाद सार्वजनिक हो जाएगा। लेकिन यह लगभग तय है और एक्जिट पोल से पहले ही ऐसे संकेत मिलने लगे थे कि इस 2019 के चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है और एक स्थिर सरकार बनने जा रही है।  भारतीय लोकतंत्र के लिए यह एक शुभ एवं श्रेयस्करता की बात है। क्योंकि इस बार मोदी सरकार पिछले पांच साल की सरकार से बेहतर होगी, ऐसी आशा हम सभी कर सकते हैं। जरूरत है वह अपनी कतिपय भूलों से सबक लेते हुए नया भारत, सुदृढ़ भारत निर्मित करने की दिशा में ठोस कदम उठाये। सत्तर साल के सफर में ही बुढ़ापे को ओढ़ चुका लोकतंत्र एक बार फिर भरपूर यौवन के साथ सामने आयेगा, इसमें संदेह नहीं है। आने वाले चुनाव परिणाम एक नये अध्याय की शुरुआत की आहट का संकेत है। इन चुनावों में विपक्षी दलों ने एकता के लिये अनेक नाटक रचे, भाजपा एवं मोदी को हराने की तमाम जायज-नाजायज कोशिशें भी हुई, लेकिन उनके कोई सार्थक परिणाम चुनाव के दौरान सामने नहीं आये। अब चुनाव नतीजे आने के पहले एक बार फिर विपक्षी दलों के विभिन्न नेताओं के बीच मेल-मिलाप तेज होना आश्चर्यकारी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अखिलेश यादव और मायावती से मिल रहे हैं, वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मिले हैं। इसके बाद वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से भी मिले। उनके इस सघन संपर्क अभियान के बीच अन्य दलों के नेता भी भावी सरकार बनाने की संभावनाओं को तलाशते हुए प्रयास कर रहे हैं। 

गठबंधन की राजनीति के नाम पर केवल इतना ही नहीं हुआ या हो रहा है। राष्ट्र की सुदृढ़ता की बजाय एक व्यक्ति को हराने की विपक्षी नेताओं की संकीर्ण एवं स्वार्थी मानसिकता और कमजोर नीति ने जनता की तकलीफें बढ़ाई हैं। ऐसे सोच वाले ममता बनर्जी, अखिलेश, मायावती, चन्द्रबाबू नायडू जैसे व्यक्तियांे को अपना राज्य नहीं दिखता। उन्हें राष्ट्र कैसे दिखेगा। भारत मंे जितने भी राजनैतिक दल हैं, सभी ऊंचे मूल्यों को स्थापित करने की, आदर्श की बातों के साथ आते  हुए देखा गया हैं पर सत्ता प्राप्ति की होड़ में सभी को एक ही संस्कृति को मूल्यों की जगह कीमत की और मुद्दों की जगह मतों की राजनीति करते हुए देखा गया हैं। इसमें ममता बनर्जी ने तो सारी हदें पार कर दी है। शायद उनकी हिंसक मानसिकता एवं अराजक सोच परिणाम से पूर्व ही हार की संभावनाओं की निष्पत्ति है। अखिलेश एवं मायावती ने भी जातीय राजनीति के नाम पर जनता को बांटने की कुचेष्टा की। इसके अतिरिक्त अन्य अनेक ऐसे काम हुए जिनसे जनता के बीच न केवल भ्रम फैला, बल्कि उसके बीच यह संदेश भी गया कि विपक्षी दल अपनी एकजुटता को लेकर गंभीर नहीं हैं, जब वे संगठित होकर एक छत्री के नीचे चुनाव नहीं लड़ सके तो गठबंधन की सरकार कैसे चला सकते हैं? इसकी भी अनदेखी नहीं की जा सकती कि विपक्षी एकता की जरूरत पर तमाम बल दिए जाने के बावजूद भाजपा विरोधी दल अपनी एकजुटता का सही तरह से प्रदर्शन नहीं कर सके। वे महागठबंधन बनाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें और साथ ही बैठकें तो करते रहे, लेकिन कोई ठोस विकल्प देने की रूपरेखा तैयार नहीं कर सके। इन चुनावों में विपक्षी दलों के बीच संवाद एवं आपसी संगठन के सारे पुल स्वार्थों एवं निजी हितों की भेंट चढ़ते रहे हैं। परिणामों पर इन स्थितियों का स्पष्ट असर देखने को मिलेगा। फिर भी नये बनने वाले लोकसभा सत्र में विपक्षी दल अपनी रचनात्मक भूमिका की मानसिकता को लेकर आगे बढ़े, यह अपेक्षित है। क्योंकि  सशक्त लोकतंत्र के लिये सुदृढ़ विपक्ष होना ही चाहिए। 

इन आम चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी, तब से अब तक देश को जिन लहरों, हवाओं और तनावों से गुजरना पड़ा है, वह अपने आप में अभूतपूर्व भी है और त्रासद भी है। यह देश का सबसे ज्यादा ध्रूवीकृत, तनावग्रस्त और संभवतः सर्वाधिक खर्चीला चुनाव था। इस दौरान देश का राजनीतिक चरित्र कई बार जिस निचले स्तर पर पहुंचता दिखा, वह अपने आप में चिंता का विषय है। ऐसा नहीं है कि चुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप और एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिशें पहले नहीं होती थीं, लेकिन इस बार के चुनावी हंगामे ने न गौरव प्रतीकों को, न इतिहास को बख्शा और न पूर्वजों को। सत्ता पक्ष हो या विरोधी पक्ष- कीचड़ उछालने के प्रयास में उन स्तंभों को भी घेरे में लेने की कोशिश की गई, जिनका जनमानस आज भी सम्मान करता है और जिन पर हमारा वर्तमान टिका है। फिर पश्चिम बंगाल में जिस तरह की हिंसा हुई, वह बताती है कि लोकतांत्रिक लड़ाई की हमारी परंपराओं में सब कुछ अच्छा नहीं है। इन चुनावों में कितनों के होंठ मुस्कुराये, कितनों की आंखें रोईं। कितनों ने तालियां पीटीं और कितनों ने छातियां पीटीं। लेकिन वक्त मनुष्य का खामोश पहरुआ है पर वह न स्वयं रुकता है और न किसी को रोकता है। वह खबरदार करता है और दिखाई नहीं देता। कोई उससे बलवान नहीं, कोई उससे धनवान नहीं। अब जो परिणाम आने वाले हैं उनमें कितने ही आसमाँ को जमीं खा जायेगी और कितने ही कद्दावर बौने हो जायेेंगे। इन चुनावों में कितनों ने लूटा और कितने ही लुट गये। इसलिये इन चुनावांे के परिणाम भी चैंकाने वाले होंगे, लेकिन जो भी तस्वीर सामने आयेगी, उससे निश्चित ही भारत मजबूत बनेगा। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, दुनिया में कहीं भी इस तरह करोड़ों लोग घरों से निकलकर, लाइनों में लगकर अपनी किस्मत का फैसला करने नहीं जाते, जैसे वे भारत में जाते हैं। अगर यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है, तो पिछले दो महीनों से ज्यादा समय में जो हुआ, उसे क्यों न हमारी व्यवस्था का ऐसा दोष माना जाए, जिसे अविलंब सुधारना जरूरी है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दोषमुक्त करने की जरूरत है। इस दृष्टि से नयी गठित होने वाली सरकार को पहल करनी चाहिए। विशेषतः चुनाव प्रक्रिया के लगातार खर्चीले होते जाने की स्थितियों पर नियंत्रण करना होगा। इस बार भी विदेशी अखबार भारत के चुनावी खर्चे को 7 अरब डॉलर यानी तकरीबन 50 हजार करोड़ रुपया बता रहे हैं। प्रचार के दौरान रैली और रोड शो से लेकर हेलिकॉप्टरों, छोटे विमानों की बुकिंग का मामला हो या पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापनों या फिर टीवी चैनलों पर मिले समय का, सत्तारूढ़ भाजपा हो या अन्य दल हर तरह के खर्चे में बढ़ोतरी चिन्ता का विषय है।

अनेक काले पृष्ठों ने लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर किया है, अब चुनाव बाद की सबसे जरूरी चीज है कि आम सहमतियों की ओर राष्ट्र को लौटाना होगा। भारतीय लोकतंत्र को धन-बल के प्रभाव से मुक्त कराना होगा। लेकिन इस बीच बहुत सारी नई बुराइयां हमने लोकतंत्र के साथ जोड़ ली हैं। भारतीय लोकतंत्र को ऐसी प्रवृत्तियों से मुक्त कराने की जरूरत लगातार बढ़ती जा रही है, जो नयी गठित होने वाली सरकार की सबसे बड़ी चुनौती होगी। इस बार विपक्ष जरा मजबूत होगा, लेकिन उसकी ताकत का अहसास होना लोकतंत्र की मजबूती के लिये अनिवार्य है।  सूर्य उदय होता है और ढल जाता है। शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष आते-जाते रहते हैं। सत्ताएं बदल जाता है, राजनैतिक दलों की ताकत भी बदल जाती है। लोकतंत्ररूपी सूर्य को भी इन चुनावों में उदय होते एवं ढलते हुए देखा गया, इस चुनावी महाकुंभ ने कितनों की कालिख धो दी और कितनों के लगा दी। कितने ही फूल खुशबू बिखेर कर समय की चैखट पर चढ़ गये। कितनी ही लहरें सागर तट से टकराकर समय की गोद में विलीन हो गईं। कितने ही गीत होठों से निकले और समय के क्षितिज में गुम हो गए। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी प्रश्नचिह्न लगे, ऐसी कितनी ही विडम्बनाएं एवं विसंगतियां लोकतंत्र की गरिमा को धुंधलाती रही, जिन आम सहमतियों पर लोकतंत्र टिका है, वे आम सहमतियां भी बार-बार टूटती दिखीं। विदेश नीति और सेना वगैरह को इस देश ने हमेशा चुनावी लड़ाई से दूर रखा है, लेकिन इस बार इसे भी चुनाव मैदान में खींचा जाता रहा। इन सब धुंधलकों के बीच भी लोकतंत्र ने अपने अस्तित्व एवं अस्मिता को कायम रखा और अब एक नयी ऊर्जा के साथ सामने आ रहा है। 




 (ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई

$
0
0
दृढ़ विश्वास होतो मिल जाते है भगवान- कथा वाचक पुरोहित हरि भजनों पर थिरकते रहे भवन में श्रद्धालु,

sehore news
सीहेार। व्यक्ति यदि सच्ची लगन और आत्म विश्वास से जो चाहे वह कर सकता है इस दुनिया में परमात्मा की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है बस व्यक्ति को भगवान पर दृढ़ विश्वास होना चाहिए उक्त विचार गीता मानस भवन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन सोमवार को कथा वाचक बीकेजे पुरोहित ने व्यक्त किए।  कथा वाचक पुरोहित ने भक्त धुव्र का प्रसंग सुनाते हुए कहा की राजा उत्तानपाद की दो रानियां सुरूची और सुनीति थी। राजा अत्तानपाद रानी सुरूची से अत्यधिक प्रेम करते थे रानी सुरूची के पुत्र के नाम उत्तम और रानी सुनीति के पुत्र का नाम धुव्र था। एक बार राजा उत्तानपाद की गोद में बालक उत्तम सिंहसन पर बैठा हुआ था तभी बालक धुव्र भी अपने पिता के पास पहुंचा और अपने पिता की गोद में बैठने के लिए मनोहार करने लगा। तभी रानी सुरूची ने अंहकार बस को्रध में बालक धुव्र को भलाबुरा कहा, बालक धुव्र रोती हुए अपनी माता सुनीति के पास उदास मन से पहुंचे और उन्हे रोते हुए पूरी घटना के बारे मेंं बताया। रानी सुनीति ने बालक धुव्र का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए कहा की यदि तू चाहे तो भगवान नारायण की तपस्या कर के उनकी गोद में भी बैठ सकता है। एैसा कहते हुए उन्होने बालक धुव्र का मार्ग प्रस्शस्त किया। तब बालक धुव्र भगवान की तपस्या के लिए जंगल में चला गया जहां मार्ग में देवऋषि नारद ने बालक को गुरू दीक्षा दी। बालक की कठिन तपस्या से भगवान नारायण प्रसंन्न हो गए और उन्होने बालक धुव्र को मनोवांछित वरदान दिया। कथा के  दौरान पंडित चेतन उपाध्याय ने मनोहारी हरी भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालु भजनों पर नृत्य करते दिखाई दिए। आयोजन समिति के द्वारा विधिवत भागवत ग्रंथ की पूजा अर्चना की जिस के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। 

समाज के चुनाव 16 जून को 

सीहोर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राम्हण महासभा दिल्ली ने जांगिड़ ब्राम्हण प्रदेश सभा मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्षों का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सीहोर जिले के अध्यक्ष के लिए चुनाव 16 जून को होगा।  समाज के प्रभारी अध्यक्ष अनोखी लाल ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 16 जून को सुबह 11 बजे से 2 बजे, नामांकन पत्रों की जांच दोपहर 2 से 3 बजे तक, नाम वापसी 3 बजे से 4 बजे तक तथा अंतिम प्रत्याशियों की घोषणा 16 जून शाम 4.30 बजे की जाएगी। इसके साथ ही 30 जून को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान और उसी दिन मतदान के पश्चात मतदान स्थल भगवान मंदिर लाड़कुई में मतगणना की जाएगी। 

कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील हुई ईव्हीएम मशीनें राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में आष्टा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम हुई जमा

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए हुए मतदान के बाद शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्थित स्ट्रॉग रूम में संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अन्तर्गत आष्टा विधानसभा क्षेत्र से मतदान के बाद रात्रि 9 बजे तक लाई गई। ईवीएम मशीनों को क्रमानुसार जमा किया गया। ईवीएम व अन्य सामग्री जमा कराने एवं ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुव्यवस्थित ढंग से रखने का कार्य रात्रि 1:35 बजे पूर्ण हुआ। इस दौरान उपस्थित प्रत्‍याशियों एवं प्रतिनिधियों को अवलोकन कराकर प्रेक्षक, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में स्‍ट्रांग रूम को विधिवत सील कर सुरक्षा गार्डों की सुरक्षा में सौंपा गया।

निर्वाचन ड्यूटी में शराब पीकर उपस्थित होन पर 2 निलंबित

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 2 व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बुदनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान अधिकारी क्रमांक-1, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई बालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक श्री महेन्द्र सिंह कचनेरिया एवं पीठासीन अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के कृषि विकास अधिकारी श्री घनश्याम मालवीय 11 मई को मतदान दलों को रवाना किये जाने के समय शराब पीकर उपस्थित हुए जिसके कारण मतदान दलों को रवाना करने में कठिनाई उत्पन्न हुई एवं निर्वाचन जैसा अतिमहत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ। इस बजह से दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

आज मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस समस्त शासकीय कार्यालयों में होगा शपथ ग्रहण समारोह 

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि 21 मई 2019 को आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आतंकवादी विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य आम आदमी के कष्टों को उजागर करके यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक है, युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रखाना है। अपर कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद/चर्चाये आयोजित की जाए। आतंकवाद और हिंसा के खतरे के संबंध में परिचर्चा/सेमिनार/व्याख्यान आदि का आयोजन किया जाए। पोस्टर और पंपलेट लगाने सहित मीडिया के माध्यम से उचित अभिव्यक्ति प्रस्तुत कर आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध जनजागृति लाने के लिए अभियान चलाया जाए। स्वयंसेवी संगठनों सामाजिक और सांस्कृतिक निकायों को व्याख्यानों, चर्चाओं, परिचर्चाओं, संगीत और कविता पाठ कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक समारोह के रूप में अपने स्वयं के कार्यक्रमों के लिए तैयार एवं शामिल किया जाए। सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्रों उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में आतंकवाद/हिंसा विरोधी शपथ दिलाई जाए। 

मतगणना स्थल के लिए मीडिया रूम प्रभारी एवं स्कॉट आफिसर नियुक्त

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतगणना स्थल महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पर बनाये गए मीडिया रूम के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक जनसंपर्क सीहोर सुश्री अनुभा सिंह को नियुक्त किया गया है। मीडिया रूम में उपस्थित पत्रकारों को 5-5 के ग्रुप में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष तक ले जाने एवं वापस लाने के लिए स्कॉट आफिसरों की नियुक्ति भी विधानसभावार की गई है।  विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए स्कॉट आफिसर कार्यपालन यंत्री पीआईयू सीहोर श्री विनय तिवारी, विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा के लिए स्कॉट आफिसर जिला खनिज अधिकारी सीहोर श्री आरिफ खान, विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर के लिए स्कॉट आफिसर जिला परिवहन अधिकारी सीहोर श्री अनुराग शुक्ला एवं विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर के लिए स्कॉट आफिसर सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग सीहोर श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।

मतगणना पश्चात ईवीएम सीलिंग कार्य हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना पश्चात ईवीएम सीलिंग का कार्य करने के लिये अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख श्री जी.एस.यादव विधानसभा क्षेत्र बुधनी एवं आष्टा तथा सहायक भू-अभिलेख श्री हरशंकर वर्मा विधानसभा क्षेत्र इछावर एवं सीहोर के प्रभारी रहेंगे। संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा में विधानसभा वार जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें विधानसभा क्षेत्र बुदनी-156 के लिये राजस्व निरीक्षक (नजूल) श्री प्रेमनारायण प्रजापति, पटवारी भू-अर्जन श्री सुदीप तोमर, पटावारी श्री देवेन्द्र सोलंकी, श्री विक्रम सिंह, श्री श्यामबाबू, श्री नितिन पाटीदार एवं भृत्य श्री दौलत सिंह, सुरेश सालमी, श्री धर्मेन्द्र कुशवाह तथा सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एन.के.तारे रहेंगे।  विधानसभा क्षेत्र आष्टा-157 के लिये राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख कु. लीना भालेकर, पटवारी कु.वसुंधरा वर्मा, श्री सतीश  मालवीय, श्री कृष्णकांत चौहान, श्री राजेन्द्र परोचे एवं अनुरेखक श्री रज्जु ठाकुर तथा भृत्य श्री हनीफ खान, श्री अखिलेश यादव, श्री धनराज वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री के.के.शर्मा रहेंगे।  विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 के लिये राजस्व निरीक्षक नजूल कु. नेहा राजपूत, जू.डा.ए.आ. श्री संजय सिंह चौहान, पटवारी कु. सोनिका घुगराव, श्री सतीश सागर, श्री शिवा खुराना, श्री नीलेश यादव, सहायक ग्रेड-3 श्री ऋषि भिलाला तथा भृत्य श्री कुमेर सिंह मेवाड़ा, श्री कमलेश, श्री दीपक रेकवार वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री नगरपालिका सीहोर श्री मनोज झंवर रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 के लिये राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख कु.सोनम तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्री आर.एस.कतरोलिया, पटवारी कु. आकांक्षा शर्मा, श्री रोहित वर्मा, श्री जीवन पंसोरिया, श्री कृष्णकांत व्यास तथा भृत्य श्री अफजाल, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री मनोहर सिंह मेवाड़ा वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग सीहोर श्री गोपाल राय रहेंगे। नियुक्त किये गए अधिकारी/कर्मचारी मतगणना स्थल के प्रवेश पत्र 21 मई को अधीक्षक भू-अभिलेख श्री जी.एस.यादव से प्राप्त करें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई

$
0
0
कलयुग में भक्ति से ही जीवन में खुशहाली संभव : पंडित अंकितकृष्ण (बटुकजी)

विदिशा- ग्राम अटारीखेजड़ा में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक गौवत्स पं.अंकितकृष्ण महाराज (बटुकजी) ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईश्वर पर हमेशा विश्वास रखना चाहिए, हमें चिंता मुक्त जीवन जीते रहना चाहिए,दुनिया में अच्छा-बुरा करने वाला ईश्वर होता है,भगवान की पूजा पाठ करने से मन को शांति और जीवन में आनंद प्राप्त होता है और इसी मार्ग से हम आनंद से परमानंद की ओर जाते है यही भगवान का आशीर्वाद होता है, हम जीवन में हर समय जाने – अनजाने में पाप करते हैं ! कलयुग में भक्ति ही एकमात्र उपाय है जिसके माध्यम से मनुष्य सरल जीवन व्यतीत कर सकता है । कथास्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, ग्राम अटारीखेजड़ा के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों ने भी कथा में पहुंचकर धर्म लाभ लिया । गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण महाराज ने कहा कि हमेशा कई बार समाज में हमें उपेक्षा का शिकार भी होना पड़ता है लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए, सब की चिंता छोड़ प्रभु की भक्ति में रमें रहना चाहिए और हमेशा परोपकार की भावना मन में रखना चाहिए। हमें हमेशा याद रहे कि जाने अनजाने में किसी का भी हमारे द्वारा मन दुखी न हो। जीव जब कथाश्रवण करता है तो उसके विचारसुन्दर हो जाते है। इससे उसकालौकिक और पारलौकिक जीवनसुखमय हो जाता है। भागवत सभी रोगों का निवारण करने वाली औषधी है इस अवसर पर बटुकजी ने भागवत महात्म वर्णन, भक्ति नारद संवाद के प्रसंग की भी कथा सुनाई साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने सुखदेव बनकर सारे संसार को भागवत सुनाई है। जिससे बड़े बड़े पापियों के कष्ट का निदान हो गया। इस अवसर पर महाराजश्री द्वारा गाए भजनों पर माताएं-बहनें खुदको थिरकने से रोक नहीं पाईं । लोगों को जीवन की राह किस प्रकार आसान होगी इसका ज्ञान देते हुए महाराज बटुकजी ने श्रोताओं को कर्मों का सार बताते हुए कहा कि अच्छे और बुरे कर्मो का फल भुगतना ही पड़ता है। इससे हम बच नहीं सकते हैं  आज का इंसान भागवतमहापुराण से अपने सुखी जीवन केलि ए जो कुछ भी मांगता है असल में वह सुख की वस्तुएं नहीं बल्कि सांसारिक भोग विलास की वस्तुएं हैं। बटुकजी के साथ पधारे कथा आचार्य सतेंद्र शास्त्री ने बताया कि कथा में मंगलवार को को प्रथम स्कंध प्रारंभ,व्यास नारद संवाद,परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन की कथा होगी । इस अवसर पर सांची से पधारे ढोलक मास्टर और गायक भी मौजूद थे । कथा समापन के अवसर पर हनुमान मंदिर के पुजारी महेश दुबे के साथ ही सभी ग्रामीण जनों ने आरती में भाग लिया । समिति आयोजकों ने लोगों से अधिक से अदिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया ।

मतगणना की तमाम तैयारियां पूर्ण न्यू सुविधा पोर्टल पर दर्ज होने केे बाद राउण्ड की घोषणा  

vidisha news
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की विदिशा जिले में मतगणना हेतु किए गए प्रबंधो की जानकारी आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने संयुक्त रूप से मीडियाकर्मियों को दी। नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई संवादयुक्त परिचर्चा में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन ंिसंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल, विदिशा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा प्रिन्ट, इलेक्ट्राॅनिक मीडियाकर्मी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने परिचर्चा के दौरान बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए हुए मतदान उपरांत एसएटीआई में बनाए गए स्ट्रांगरूमों में रखी गई ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट से मतों का गणना कार्य 23 मई की प्रातः आठ बजे से एसएटीआई के कक्षो में बनाए गए मतगणना हाॅल में प्रातः आठ बजे से शुरू होगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पोस्टल बैलेट मतों की गणना कार्य संबंधित जिलों के रिटर्निंग आफीसर द्वारा मतगणना कक्षो में की जाएगी। उन्होंने कहा कि 22 मई की प्रातः डाकमत पत्रों को रायसेेन एवं सागर जिले को भिजवाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। उक्त कार्यवाही निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप क्रियान्वित की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के लिए क्रमशः 14-14 टेबिलों पर गणना कार्य शुरू होगा। प्रत्येक टेबिल पर गणना सुपरवाईजर, सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के पांच-पांच मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट में दर्ज मतो के अनुसार मतगणना कार्य किया जाएगा। व्हीव्हीपैट से मतगणना कार्य के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो पर विस्तारपूर्वक जानकारी अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा दी गई। जिसमें मुख्य रूप से संबंधित विधानसभा के पांच मतदान केन्द्रों का चयन कैसे किया जाएगा पर विशेष प्रकाश डाला गया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा विधानसभा के 273 मतदान केन्द्रोें की मतगणना कार्य कैलाश सत्यार्थी सभागृह में कुल 20 राउण्ड में सम्पन्न होगी। अंतिम राउण्ड में सात मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार बासौदा विधानसभा के 256 मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य ड्राइंग हाल फस्र्ट फ्लोर में 19 राउण्ड में सम्पन्न होगा। उक्त विधानसभा के अंतिम राउण्ड में चार मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य किया जाएगा।  कुरवाई विधानसभा के 291 मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य कैलाश सत्यार्थी हाॅल में कुल 21 राउण्ड में सम्पन्न होगा। अंतिम राउण्ड में 11 मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार सिरोंज विधानसभा के 249 मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य सेन्ट्रल वर्कशाॅप में 18 राउण्ड में किया जाएगा। उक्त विधानसभा के अंतिम राउण्ड में 11 मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य किया जाएगा। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कार्य एसएटीआई के ड्राइंग हाल फस्र्ट फ्लोर में की जाएगी। शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रो का मतगणना 18 राउण्ड में पूरी होगी। अंतिम राउण्ड में चार मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य किया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मीडिया सेन्टर में मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन कर चिन्हित सुविधाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में मीडियाकर्मियों को सुगमता से लाने ले जाने के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए दल गठित किए गए है उक्त दलों का दायित्व शासकीय कर्मचारियों को सौंपा गया है जो पांच-पांच मीडियाकर्मियों को विधानसभा की मतगणना कक्ष का अवलोकन कराने के उपरांत उन्हें मीडिया सेन्टर में वापिस लाएंगे और उसके पश्चात् अन्य मीडियाकर्मियों को अपने साथ लेकर जाएंगे। उपरोक्त प्रक्रिया मतगणना समाप्ति तक प्रत्येक विधानसभा के लिए क्रियान्वित की जाएगी। 

प्राधिकार पत्र
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मीडियाकर्मियों को मीडिया सेन्टर आने जाने के साथ-साथ गणना कक्षो का भ्रमण कराने हेतु प्राधिकार पत्र जारी किए गए है। इसी प्रकार मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बनी रहे को ध्यानगत रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पोलिंग ऐजेन्ट एवं मतगणना स्टाॅफ के लिए आईकार्ड जारी किए गए है। ऐसे सभी व्यक्तियों को प्रातः छह बजे प्रवेश दिया जाएगा। पोलिंग ऐजेन्ट के आईकार्ड एआरओ के माध्यम से तथा मतगणना स्टाॅफ के आईकार्ड डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र यादव के माध्यम से जारी किए गए है। 

मोबाइल की अनुमति
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मीडियाकर्मी अपने-अपने मोबाइल गणना परिसर में बनाए गए मीडिया सेन्टर तक ला सकेंगे। जबकि मतगणना हाॅल में मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे।  पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने मीडियाकर्मियों से संवाद स्थापित कर उन्हें बताया कि मतगणना परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। इसके लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था क्रियान्वित की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने मतगणना के दौरान वाहनो के पार्किंग हेतु किए गए प्रबंधो पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पोलिंग ऐजेन्ट एवं मतगणना स्टाफ के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के ग्राउण्ड पर रहेगी। विभिन्न विभागोे के जिलाधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था हेलीपैड ग्राउण्ड पर की गई है। 

अपर कलेक्टर द्वारा मतगणना परिसर का जायजा  

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना संबंधी कार्य सुव्यवस्थित, निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए किए गए प्रबंधो का आज पुनः अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा मतगणना परिसर एसएटीआई के कक्षो का जायजा लिया गया है। उनके द्वारा मीडिया सेन्टर के लिए चिन्हित स्थल का अवलोकन किया गया है और वहंा किए जा रहे प्रबंधो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।  निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल, एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव और श्री बिजेन्द्र सिंह यादव, सीएसपी श्री भारतभूषण शर्मा भी साथ मौजूद थे।  अपर कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिले की पंाचो विधानसभाओं की मतगणना जिन कक्षो की जानी है का मौके पर जायजा लिया गया और गणना कक्ष में प्रवेश हेतु निर्धारित मार्ग का अवलोकन किया गया है।

कंट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि मतगणना परिसर में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम में दो टेलीफोन स्थापित किए गए है। मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्ति के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-250040 अथवा 250041 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। कंट्रोल रूम के उल्लेखित टेलीफोन नम्बर 23 मई की प्रातः आठ बजे मतगणना समाप्ति तक क्रियाशील रहेंगे।

टीएल बैठक आज

अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि टीएल बैठक मंगलवार 21 मई को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।

सपा नेताओं के साथ मंत्रणा में जुटे अखिलेश

$
0
0
akhilesh-meeting-with-leaders
लखनऊ, 20 मई, लोकसभा चुनाव मतदान का दौर खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर दल के नेताओं से चुनाव परिणामों के बाद की रणनीति पर मंत्रणा की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश पार्टी मुख्यालय पहुंचे और दल के नेताओं से चुनाव परिणामों के बाद की रणनीति पर चर्चा की। आमतौर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ से गुलजार रहने वाले सपा दफ्तर में आज सुबह चंद कार्यकर्ता ही नजर आये। सीतापुर से सपा के नेता अजय प्रताप सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के कुछ सर्वेक्षणों में सपा—बसपा—रालोद गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें दी गई हैं। हमारे लिये यह उत्साहजनक है, मगर हम 23 मई को नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं। सपा दफ्तर के ठीक बाहर स्थित दुकान, जहां अक्सर भीड़ रहती थी, वहां आज कोई भी ग्राहक नजर नहीं आ रहा था। सपा कार्यालय के सामने पार्टी के झंडे और बैनर बेचने वाले मनोज ने उम्मीद जतायी कि चुनाव में अगर गठबंधन को अपेक्षा के मुताबिक सीटें मिलीं तो झंडियों और अन्य सामग्री की मांग बढ़ेगी। सपा नेताओं को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बसपा से गठबंधन करने के फैसले पर पूरा भरोसा है। सपा के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप का कहना है कि उन्हें गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन का पूरा भरोसा है। मगर इस वक्त वह आंकड़ों के खेल में नहीं फंसना चाहते।

राजग नेताओं की मंगलवार को बैठक होगी

$
0
0
nda-neeting-on-tomorow
नयी दिल्ली, 20 मई, भाजपा नीत राजग के शीर्ष नेता मंगलवार को रात्रि भोज पर मिलेंगे । इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उपस्थित होने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी ।  बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के हिस्सा लेने की उम्मीद है।  यह बैठक 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने से दो दिन पूर्व होने जा रही है।  पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा नेताओं की एक बैठक सहयोगी दलों के साथ रात्रि भोज से पहने होनी है।  एक्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को स्पष्ट बहुमत मिलने का पूर्वानुमान आने के बाद भाजपा का रात्रि भोज आयोजित करने का निर्णय सामने आया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम को जारी ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर भाजपा नीत राजग बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाता दिख रहा है। लगभग सभी एक्जिट पोल में भाजपा नीत गठबंधन को 272 के जादुई आंकड़े को पार करता दिखाया गया है। 

पहले भी गलत साबित हुए हैं एग्जिट पोल : गहलोत

$
0
0
exit-poll-will-be-wrong-gahlot
जयपुर, 20 मई, एग्जिट पोल के अनुमानों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि इससे पहले भी कई बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन चुनावों में निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं रहा यह सिद्ध हो गया है। अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने एग्जिट पोल के रुख पर कहा, ‘'इससे पहले भी कई बार एग्जिट पोल आये थे और पूरी तरह गलत साबित हुए थे। और तो और 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान भी इंडिया शाइनिंग व फील गुड जैसे विज्ञापनों के जरिये माहौल बनाया गया और एग्जिट पोल उनके पक्ष में आये पर सरकार बनी संप्रग की जो दस साल रही।’'  गहलोत ने कहा कि उन्होंने राज्य में कांग्रेस के सभी 25 प्रत्याशियों से बात की है और '‘एग्जिट पोल से किसी तरह का कोई भ्रम पैदा नहीं हुआ है। सब समझते हैं और जानते हैं कि एग्जिट पोल के नतीजों से क्या रहने वाला है।'’  मध्य प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर गहलोत ने कहा, '‘मध्यप्रदेश की सरकार पूरी तरह मजबूत है। पांच साल चलेगी सरकार चाहे मध्यप्रदेश हो, राजस्थान हो या छत्तीसगढ हो... हां भाजपा के कुछ साथियों को सपने आने लग गये है वो उनके सपने चकनाचूर हो जायेंगे।’'  ईवीएम को लेकर की विपक्ष द्वारा की जा रही आपत्तियों पर गहलोत ने कहा कि जब उच्चतम न्यायालय खुद इससे सहमत हो गया था कि ईवीएम में गड़बड़ हो सकती है, छेड़छाड़ हो सकती है तभी तो उसने वीवीपैट का प्रावधान किया।  निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठने पर गहलोत ने कहा, ‘‘निष्पक्षता पर सवाल नहीं उठ रहे हैं, निर्वाचन आयोग निष्पक्ष रहा ही नहीं है, यह सिद्ध हो गया है पूरे चुनाव में। आजादी के बाद पहली बार आयोग पर जिस तरह से आरोप लगे हैं ऐसे पहले कभी नहीं लगे थे।’'

पिता ने बेटी से किया बलात्कार, मामला दर्ज

$
0
0
father-rape-minor-daughter
मथुरा, 20 मई,उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुण्ड कस्बे में एक पिता अपनी ही नाबालिग बेटी को करीब एक वर्ष से हवस का शिकार बनाता रहा। मामले का पता चलने पर उसकी मां ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  पुलिस अधीक्षक (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला के अनुसार इस मामले का पता तब चला जब तीन-चार दिन पूर्व पीड़िता की मां ने रात में बेटी के रोने की आवाज सुनी।  इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया है।  थाना प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल आरोपी पिता फरार है। 

2019 का चुनाव परिणाम एक्जिट पोल के अनुरूप ही होगा : जेटली

$
0
0
result-will-be-like-exit-poll-arun-jaitely
नयी दिल्ली, 20 मई, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने उम्मीद जतायी कि 2019 का चुनाव परिणाम इस संबंध में आए एक्जिट पोल के अनुरूप ही होगा जिसमें नरेन्द्र मोदी नीत राजग के दोबारा सत्ता में आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है ।  लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम को जारी ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर भाजपा नीत राजग बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाता दिख रहा है। लगभग सभी एक्जिट पोल में भाजपा नीत गठबंधन को 272 के जादुई आंकड़े को पार करता दिखाया गया है। जेटली ने अपने ब्लाग ‘एक्जिट पोल का संदेश’ में कहा, ‘‘ हममें से कई एक्जिट पोल की सत्यता और उसके सटीक होने को लेकर तकरार कर सकते हैं । लेकिन वास्तविकता यह है कि विभिन्न एक्जिट पोल में एक समान संदेश है और परिणाम भी मोटे तौर पर इसी संदेश के अनुरूप होंगे । ’’  उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल में ईवीएम का कोई योगदान नहीं होता है और ऐसे में अगर आम चुनाव का वास्तविक परिणाम भी अगर एक्जिट पोल के अनुरूप रहता है तब विपक्ष द्वारा उठाये गए फर्जी ईवीएम मुद्दे का भी अस्तित्व नहीं रह जायेगा ।  भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर एक्जिट पोल 2014 के चुनाव परिणाम की तरह होते हैं तब यह स्पष्ट हो जायेगा कि भारतीय लोकतंत्र काफी परिपक्व हो गया है । मतदाता अपनी पसंद चुनने से पहले राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि मानते हैं । जब अच्छे विचार रखने वाले लोग समान विचार के साथ एक ही दिशा में वोट करते हैं तब यह लहर पैदा करता है ।  कांग्रेस का उल्लेख करते हुए जेटली ने कहा कि गांधी परिवार ग्रैंड ओल्ड पार्टी के लिये बोझ बन गया है। कांग्रेस में प्रथम परिवार अब पूंजी नहीं बल्कि बोझ बन गया है ।  उन्होंने कहा कि मतदाता अब प्रतिद्वन्द्वियों के गठबंधन पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं ।  जेटली ने कहा कि जाति आधारित गठबंधन अब मान्य नहीं है और अब लोग फर्जी मुद्दे पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं ।

बेगूसराय : एसपी आवास के सामने एक युवक ने किया आत्मदाह की कोशिश

$
0
0
yuth-try-sucide-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय में बीती रविवार की रात लगभग 10 बजे में एसपी आवास के सामने नगर निगम क्षेत्र के बाघी मुहल्ला निवासी स्व०प्रभात कुमार/पुत्र हेमन्त कुमार 45 वर्ष ने अपने शरीर के ऊपर किरासन तेल उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास के साथ हाथों की नसें भी काट लिया था।शरीर में आग लगाने के बाद उसके द्वारा चिल्लाने और आग शरीर में धधकते हुए देखकर आसपास के लोगों ने दौड़कर उसके शरीर में लगीआग को बुझाया। इस घटना की सूचना शीघ्र लोहियानगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान को दी गई।सूचना मिलते ही लोहियानगर ओपी अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँचकर उस घायल व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया।लेकिन उसके स्थिति को बिगड़ते हुए देखकर डॉक्टर ने उसके बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर आज सोमवार को कर दिया है। घटना के बारे में पूछने पर उसके परिजनों ने बताया कि हेमन्त कुमार लगातार आर्थिक तंगी और अपने परिवार वालों से काफी परेशान बहुत दिनों से चल रहा था।जिसके कारण वह अपना निवास  भी हर्रख मुहल्ला में भाड़े पर लेकर अपने परिवार के साथ रहने लगा था। इस आर्थिक तंगी के कारण ही उसने एसपी आवास के समक्ष आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया।अब सवाल यह उठता है कि आर्थिक तंगी के कारण उसने एसपी आवास के समक्ष आत्मदाह की कोशिश क्यों किया,क्या वह प्रशासनिक सेवा से जुड़ा था,जिसके कारण एसपी ने उसे निलम्बित कर दिया था,यह एक विचारणीय तथ्य है।

लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो गया ‘नमो टीवी’

$
0
0
after-vote-namo-tv-close
नयी दिल्ली, 20 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों और अन्य चुनावी संदेशों का प्रचार करने वाला भाजपा प्रायोजित चैनल नमो टीवी बंद हो गया है।  सूत्रों ने बताया कि यह 17 मई को बंद हो गया जब लोकसभा चुनाव के लिए सारा प्रचार अभियान खत्म हो गया। गोपनीयता की शर्त पर भाजपा के नेता ने कहा, ‘‘नमो टीवी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के माध्यम के रूप में लाया गया। चुनाव खत्म होने के साथ ही इसकी अब कोई जरुरत नहीं है इसलिए 17 मई से जब सारा प्रचार खत्म हो गया तो इसे भी बंद कर दिया गया।’’  चैनल जब से शुरू हुआ तब से विवादों में रहा। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद भी नमो टीवी पर ‘‘चुनाव संबंधित खबरें प्रसारित’’ करने के लिए भाजपा को नोटिस भेजा था लेकिन पार्टी ने कहा कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया।’’  अप्रैल में निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया था कि नमो टीवी पर दिखाए जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रम पूर्व प्रमाणित हों। इसके बाद दिल्ली निर्वाचन आयोग ने भाजपा को उसकी मंजूरी के बिना टीवी पर कोई भी सामग्री प्रसारित ना करने के लिए कहा। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चैनल को रद्द करने के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश देने के लिए कहा था जिसके बाद आयोग ने नमो टीवी पर मंत्रालय से रिपोर्ट मांगते हुए एक नोटिस जारी किया था।

एक्जिट पोल पर उद्योग जगत की चुप्पी, नतीजों का इंतजार

$
0
0
industries-scilent-on-exit-poll
नयी दिल्ली, 20 मई , भारतीय उद्योग जगत ने सोमवार को एक्जिट पोल पर चुप्पी साधते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। रविवार को आए तमाम एक्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलते हुए दिखाया गया है। चुनाव नतीजे 23 मई को आने हैं।  इस बारे में प्रमुख उद्योग मंडलों फिक्की, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा एसोचैम ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया।  महिंद्रा समूह के मुख्य अर्थशास्त्री सच्चिदानंद शुक्ला के एक ट्वीट कि इस सप्ताह क्या करना है, समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा, ‘‘इस सप्ताह हमारी निगाह सिर्फ एक चीज पर है।’’ उनका इशारा 23 मई के चुनाव नतीजों की ओर था।’’  उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष राजीव तलवार ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘भारत में सभी को मतदाताओं के जनादेश का सम्मान करना चाहिए। यदि मतदाताओं को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलना चाहिए तो यह किसी अन्य विचार की तुलना में सबसे अच्छा होगा।’’  उन्होंने कहा कि जब भी भारतीय मतदाता को लगा है तो उसने सरकार बदली है। उन्होंने अपनी सोच के आधार पर ही किसी को दूसरा कार्यकाल भी दिया है। ऐसे में यदि संभवत: मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलता है तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होगा।  आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने कहा कि एक बात निश्चित है कि अगले प्रधानमंत्री का नाम ‘एन’ से शुरू होगा।  ब्रोकरेज कंपनी एडलवाइस सिक्योरिटीज ने कहा कि यदि राजग स्पष्ट बहुमत के साथ आती है तो बाजार में उत्साह रहेगा और नीति में निरंतरता कायम रहेगी।  कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि यदि चुनाव नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रहते हैं तो 23 मई के बाद हम बाजार में कुछ अवधि के लिए तेजी देख सकते हैं।

इफ्तार पर बिलावल भुट्टो से मिलीं मरियम नवाज

$
0
0
bilawal-meet-mariyam-on-iftar
ईस्लामाबाद, 19 मई, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो द्वारा यहां रविवार को आयोजित एक इफ्तार रात्रिभोज में भाग लेने पहुंचीं। यह पहला मौका है जब मरियम और बिलावल के बीच आमने-सामने की मुलाकात हुई।  बिलावल की दिवंगत मां बेनजीर भुट्टो और मरियम के पिता नवाज शरीफ एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे। हालांकि दोनों ने परवेज मुशर्रफ के सैन्य शासन के विरोध में हाथ मिला लिये थे। इस इफ्तार में अवामी नेशनल पार्टी के नेता असफंद्यार वली, पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के अध्यक्ष महमूद खान अचकजई समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

चीन ने ब्रह्मपुत्र के जलविज्ञान आंकड़े साझा करने की शुरुआत की

$
0
0
china-share-brahmaputra-data
नयी दिल्ली, 20 मई, चीन ने इस मानसून सत्र के लिये ब्रह्मपुत्र नदी के जलविज्ञान संबंधी आंकड़े भारत के साथ साझा करना शुरू कर दिया है। जल संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि सतलज नदी के लिये भी चीन द्वारा एक जून से आंकड़े साझा करने की शुरुआत का अनुमान है। देश में एक जून से ही मानसून शुरू हो रहा है। ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलती है और भारत के अरुणाचल प्रदेश तथा असम से गुजरती हुई बांग्लादेश के जरिये बंगाल की खाड़ी तक जाती है। सतलज भी तिब्बत से निकलती है और यह सिंधु की सहायक नदी है। यह भारत से गुजरने के बाद पाकिस्तान चली जाती है। चीन ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्यधारा पर स्थित तीन जलविज्ञान स्टेशनों नुगेशा, यांगकुन और नुशिआ के आंकड़े मुहैया कराता है। ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग जांगबो नाम से भी जाना जाता है। सतलज को चीन में लांगकेन जांगबो नाम से जाना जाता है। इसके लिये त्सादा जलविज्ञान केंद्र से आंकड़े मुहैया कराये जाते हैं। बारिश के कारण नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ नियंत्रण के लिये जलविज्ञान आंकड़ों की जरूरत होती है। उल्लेखनीय है कि डोकलाम विवाद के बाद 2017 में चीन ने ब्रह्मपुत्र के लिये जलविज्ञान आंकड़े साझा करना बंद कर दिया था। उसने दावा किया था कि बाढ़ के कारण जलविज्ञान आंकड़े जुटाने वाले केंद्र बह गये हैं। ब्रह्मपुत्र के लिये 15 मई से और सतलज के लिये एक जून से आंकड़े साझा किये जाते हैं।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images