Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं : केजरीवाल

0
0
who-respomnsible-for-delhi-security-kejriwal
नयी दिल्ली, 20 मई, राष्ट्रीय राजधानी में एक पुलिस उप-निरीक्षक की एक संदिग्ध द्वारा हत्या किए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जब शहर में पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ विवेक विहार में कल रात दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक की हत्या की खबर बेहद चौंकानें वाली है। दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा जब पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है? भगवान राजकुमार जी के परिवार को हिम्मत दे।’’  पुलिस ने बताया कि शाहदरा के विवेक विहार में पुलिस अधिकारी रविवार रात आरोपी की अपने मोबाइल में वीडिया बना रहा था जब उसने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस के अनुसार भादंवि के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत विवेक विहार पुलिस थाने में आरोपी विजय उर्फ भूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि भूरी की आपराधिक पृष्ठभूमि है।  उन्होंने बताया कि अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले में अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं।

ऐश्वर्या राय का ‘मीम’ साझा करने पर विवेक ओबरॉय की चौतरफा अलोचना, एनसीडब्ल्यू ने भेजा नोटिस

0
0
vivek-oberoi-criticised-on-twitter
मुम्बई, 20 मई, विवेक ओबरॉय सोमवार को उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने एग्जिट पोल से जुड़ा ऐश्वर्या राय बच्चन का एक ‘मीम’ ट्विटर पर साझा कर दिया। इस मामले में जहां एनसीडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, वहीं अदाकारा सोनम कपूर, डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालिवाल सहित कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। ओबरॉय ने जिस ‘मीम’ को साझा किया वह तीन हिस्सों ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा है। ओपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही हैं, एग्जिट पोल में विवेक ओबरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और अराध्या के साथ नजर आ रही हैं। ओबरॉय ने इसे साझा करते हुए लिखा, ‘‘ हा हा, रचनात्मक। कोई राजनीति नहीं...बस जिंदगी।’’  अभिनेता के ‘मीम’ साझा करते ही चारों ओर से उनकी अलोचना शुरू हो गई। अदाकरा सोनम कपूर ने लिखा, घृणित एवं निम्नस्तरीय...। अदाकारा एवं कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘‘ विवेक ओबरॉय इतना खराब पोस्ट करना बेहद अपमानजनक और खराब। अगर उस महिला और उसकी बच्ची से माफी नहीं मांग रहे हो तो कम से कम पोस्ट हटाने की शालीनता तो दिखाएं। ’’ राष्ट्रीय महिला आयोग ने मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक मीम ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए अभिनेता विवेक ओबरॉय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ओबरॉय को जारी नोटिए में आयोग ने कहा कि वह ‘अपमानजनक’ और ‘महिला विरोधी’ पोस्ट को लेकर संतोषजनक स्पष्टीकरण दें। उसने कहा, ‘‘विभिन्न मीडिया माध्यमों से यह जानकारी मिली है कि आपने ट्विट पर एक महिला (ऐश्वर्या) और एक बच्ची (अराध्या) के बारे में अपमानजनक एवं महिला विरोधी पोस्ट किया। खबर में कहा गया है कि आपने चुनाव नतीजों और एक महिला के निजी जीवन को लेकर तुच्छ किस्म की तुलना की।’’  आयोग ने कहा, ‘‘आपकी ओर से किया गया पोस्ट बहुत ही अनैतिक है और महिला की गरिमा का अपमान करने वाला है।’’  वहीं दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने लिखा, ‘‘ इसमें हंसने जैसा कुछ नहीं है। विवेक ओबरॉय यह उसके रचनाकार की मूर्खता, अभद्रता और बीमार मानसिकता दिखाता है।’’  महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख विजया रहतकर ने कहा कि वह अभिनेता को महिला का निरादार करने वाले ट्वीट पर नोटिस भेजेंगी। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी ओबरॉय से उनके ट्वीट पर माफी मांगने या फिर उसके परिणाम भुगतने की बात कही। फिल्मकार अशोक पंडित सहित ट्विटर पर कई अन्य लोगों ने भी उनकी आलोचना की। विवेक ओबरॉय इन दिनों फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के प्रचार में मसरूफ हैं। इसमें वह नरेन्द्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे।

पूर्वानुमानों के बावजूद कल बैठक करेंगे विपक्षी नेता, वीवीपैट के मुद्दे पर जाएंगे चुनाव आयोग

0
0
opposition-meeting-tomorrow
नयी दिल्ली, 20 मई, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस एवं दूसरे प्रमुख विपक्षी दलों के नेता मंगलवार को यहां मुलाकात कर राजनीतिक हालात पर तथा सरकार बनाने के दावे के लिए गैर-राजग गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के तहत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगूदेशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनके कोलकाता स्थित आवास पर बैठक की और त्रिशंकु परिणाम की स्थिति में केंद्र में गैर-भाजपाई सरकार बनाने की संभावना पर उनसे चर्चा की।  नायडू ने ‘महागठबंधन’ की भविष्य की रणनीति पर बनर्जी के साथ 45 मिनट तक बातचीत की जिस दौरान उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से क्षेत्रीय दलों के साथ गैर-भाजपाई सरकार बनाने की संभावना पर गुफ्तगू की। एक सूत्र ने कहा, ‘‘बैठक में फैसला किया गया कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद त्रिशंकु परिणाम की स्थिति में महागठबंधन के अन्य भागीदारों के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी।’’  सूत्र ने कहा कि ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे पर भी फैसला 23 मई के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज बनर्जी से फोन पर बात की और ‘महागठबंधन’ की रणनीति पर चर्चा की। नायडू ने सोमवार को भी बनर्जी से मुलाकात की थी। रविवार को वह संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से नयी दिल्ली में अलग-अलग मिले। उन्होंने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, बसपा अध्यक्ष मायावती और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी चर्चा की। इस बीच अखिलेश और मायावती ने भी मुलाकात की और आगे के लिए अपनी रणनीति तय की। विपक्ष के नेता चुनाव आयोग से भी मिलेंगे और वीवीपीएटी की पर्चियों का मिलान उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक करने का आग्रह करेंगे। विपक्षी नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात में कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल एवं गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन, राकांपा के शरद पवार, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी राजा और बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा सहित कई नेता शामिल हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान हुआ है और 23 मई को मतगणना होगी । दरअसल, विपक्ष की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि हर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले किन्हीं पांच बूथों पर वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान किया जाएगा। हालांकि कांग्रेस एवं कई अन्य विपक्षी दल लगातार यह मांग उठा रहे थे कि कम से कम 50 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान किया जाए। हालांकि एक्जिट पोल के मद्देनजर विपक्ष ने थोड़ी सावधानी बरतते हुए कोई औपचारिक बैठक नहीं करने का फैसला किया है। कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के दिशानिर्देश में शनिवार को बैठक की थी जहां मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सिर्फ बाजार का दबाव है। समाजवादी नेता शरद यादव भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं। एक्जिट पोल को ‘गपशप’ बताने वाली तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि उसके अपने आकलन के अनुसार पार्टी फिर से पश्चिम बंगाल में सभी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है। एक्जिट पोल की आलोचना करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने दावा किया कि यह सभी फर्जी हैं और गलत तरीके से तैयार किए गए है।

मधुबनी : सदर अस्पताल चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जांच हेतु टीम का गठन

0
0
sadar-hospitar-inspaction-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : सदर अस्पताल, मधुबनी में चिकित्सकों/कर्मियों को नियमित रूप से अपने कत्र्तव्य पर उपस्थित नहीं रहने, उपस्थित रहने के बावजूद रोगी का समुचित व्यवस्था नहीं रहने, उपस्कर की कमी आदि के कारण परिजनों/लोगों द्वारा आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन, तालाबंदी आदि की सूचनाएं मिल रही है। यह अत्यंत ही चिंताजनक स्थिति का द्योतक है। इससे जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के प्रति लोगों में अविश्वास पैदा हो रहा है। जिसे देखते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सदर अस्पताल, मधुबनी में उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जांच हेतु एक जांच टीम का गठित की गयी है। जांच टीम में मो0 रजीक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुनील कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी है।   गठित जांच टीम को जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निदेश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर सदर अस्पताल, मधुबनी में उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा व्यवस्था के संदर्भ में विस्तृत जांच/कार्य-कलाप की समीक्षा कर अपना प्रतिवेदन स्पष्ट मंतव्य के साथ समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जांच टीम को चिकित्सकों/कर्मियों की उपस्थिति, इमरजेंसी वार्ड/ओ0पी0डी0 में चिकित्सा व्यवस्था, दवा/एम्बुलेंस की उपलब्धता एवं उसका वितरण व्यवस्था, प्रसव कक्ष की व्यवस्था/सर्जरी द्वारा प्रसव की स्थिति, बच्चों की मृत्यु/उसका कारण, एस0एन0सी0यू0 का रख-रखाव/उपस्कर/ए0सी0/आधारभूत संरचना की उपलब्धता की स्थिति, अस्पताल के विभिन्न वार्डो में साफ-सफाई की स्थिति, सफाई एजेंसी का क्रिया-कलाप तथा नशामुक्ति केन्द्र में चिकित्सा व्यवस्था की जांच करने हेतु निदेश दिया गया है।

मधुबनी : मतगणना स्थल के आस-पास जिला दंडाधिकारी द्वारा निषेधाज्ञा लागू

0
0
security-alert-madhubani-strong-room
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव-2019 के अवसर पर दिनांक 23.05.2019(गुरूवार) को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है। इस जिला में मतगणना का कार्य आर0के0काॅलेज, मधुबनी स्थित मतगणना स्थल/बज्रगृह में 08ः00 बजे पूर्वा0 से प्रारंभ होकर अपराह्न तक संपन्न होगा। पूर्व में ऐसा देखा गया है कि मतगणना के दिन आम लोग नाजायज मजमा बनाकर मतगणना स्थल एवं इर्द-गिर्द जमा हो जाते है, मतगणना कार्य बाधित करने का प्रयास करते है, और लोक शांति को भी प्रभावित करते है। इससे मतगणना की गोपनीयता भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना संपन्न कराने तथा लोक व्यवस्था बनाये रखने हेतु यह आवश्यक है कि मतगणना तिथि को आम लोगों/राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना स्थल के आसपास एकत्रित होने, नाजायज मजमा बनाने, असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों की गतिविधियों पर पूर्णतया रोक लगायी जाये।
          
जिसको लेकर जिला दंडाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा दं0प्र0सं0 की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना स्थल(आर0के0 काॅलेज, मधुबनी) एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी की गयी है। जिसके तहत मतगणना के दिन 23.05.2019 को 04ः00 बजे प्रातः से 06ः00 बजे संध्या तक आर0के काॅलेज, मधुबनी स्थित मतगणना स्थल/बज्रगृह के इर्द-गिर्द 200 गज की परिधि में एक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे तथा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक भीड़ या मजमा नहीं लगायेंगे। किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र, हथियार,लाठी,भाला, गड़ासा,चाकू, कुल्हाड़ी,बरछी, तीर, धनुष, विस्फोटक पदार्थ/आग्नेयास्त्र को रखना या लेकर जुलूस, धरना प्रदर्शन करने एवं इसके प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी व्यक्ति(प्राधिकृत को छोड़कर) मतगणना केन्द्र के अंदर मोबाईल/काॅडलेस,वायरलेस लेकर प्रवेश नहीं करेगा। किसी भी व्यक्ति के पास इस प्रकार के यंत्र पाये जाने पर तत्क्षण जप्त करने का आदेश दिया गया है। मतगणना केन्द्र के आसपास किसी प्रकार का ध्वनिविस्तारक यंत्र का बजाना वर्जित रहेगा। सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अभिकत्र्ता नहीं हो सकते है। मतगणना परिणाम घोषणा के पश्चात विजय जुलूस को प्रतिबंधित किया जाता है। प्राधिकृत वाहन को छोड़कर कोई भी वाहन मतगणना केन्द्र परिसर तक प्रवेश नहीं करेगी। निर्वाचन/मतगणना से संबंधित कोई भी कागजात का प्रदर्शन नहीं करेगा, जिससे मतगणना की गोपनीयता भंग होता हो। इसके साथ ही सिख एवं नेपाली नागरिक द्वारा कृपाण तथा खुखरी रखने पर तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों(जो वत्र्तमान में सांसद, विधायक, विधान पार्षद है) जिन्हें स्वयं मतगणना कक्ष में रहना आवश्यक है, उन्हें मतगणना कक्ष में रहने की अनुमति होगी, लेकिन सुरक्षा गार्ड(शस्त्र सहित) को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। तथा आपात सेवाओं में लगे वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। उक्त आदेश को दृढ़ता से अनुपालन करने हेतु नगर थानाध्यक्ष, मधुबनी, एवं गश्ती दल के दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी/पुलिस उपाधीक्षक(मु0), मधुबनी को निदेश दिया गया है।

मोदी के जीवन पर बनी फिल्म का नया पोस्टर जारी

0
0
film-modi-new-poster
नागपुर, 20 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म का नया पोस्टर सोमवार को फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने जारी किया। पोस्टर जारी करने के बाद श्री ओबेरॉय संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी के जीवन पर फिल्म की शूटिंग करते समय उनके प्रति लोगों का प्यार दिख रहा था। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक रोचक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गांधीनगर में महात्मा गांधी के मंदिर में वह श्री मोदी का रूप धारण कर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी लोगों को लगा कि असली मोदी आ गये हैं और लोग मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने देश के लिए अभूतपूर्व काम किया और जनता भी उनका दिल से समर्थन करती है। श्री ओबेरॉय ने कहा कि आज शाम दिल्ली में फिल्म को विशेष रूप से दिखाया जायेगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है। फिल्म पी एम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे।

एक्जिट पोल से मायावती-सोनिया के बीच बैठक टली

0
0
sonia-mayawati-meeting-postponed
नयी दिल्ली, 20 मई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती का सोमवार को यहां संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का कार्यक्रम था लेकिन लोकसभा के आखिरी और सातवें चरण के मतदान के बाद रविवार को आए सर्वेक्षणों में विपक्षी दलों के हार के अनुमान को देखते हुए उन्होंने अपनी यात्रा टाल दी। सुश्री मायावती अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दिल्ली तो नहीं आईं लेकिन लखनऊ में उनकी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिल यादव के बीच करीब 45 मिनट तक ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर जरूर बातचीत हुई। श्री यादव बसपा प्रमुख के आवास पर उनसे मिलने गये। कांग्रेस सूत्रों ने एक्जिट पोल आने से पहले रविवार को कहा था कि सुश्री मायावती सोमवार काे दिल्ली आ रही हैं और उनका श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी से मिलने का कार्यक्रम है। इस बीच बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि सुश्री मायावती सोमवार को लखनऊ में ही रहेंगी। तेलुगु देशम पार्टी के नेता तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में हैं। शनिवार और रविवार को उन्होंने श्री गांधी के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी से लगातार दो दिन मुलाकात की और रविवार को उन्होंने संप्रग प्रमुख से बातचीत की। इससे पहले शनिवार को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी और उसके बाद वह लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने सुश्री मायावती तथा सपा नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

सेंसेक्स 1,422 अंक और निफ्टी 421 अंक उछला

0
0
sensex-up-1422-points
मुम्बई, 20 मई, विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों को अनदेखा करते हुए एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार की सत्ता वापसी के संकेतों से उत्साहित निवेशकों ने जमकर लिवाली की जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1,421.90 अंक यानी 3.75 प्रतिशत की तेज छलांग लगाकर 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 39,352 .67 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 421.10 अंक यानी 3.69 प्रतिशत उछलकर 11,828.25 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार में शुरू से ही तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स 770.41 अंक की भारी बढ़त के साथ 38,701.18 पर खुला। यह कारोबार के दाैरान 39,421.56 अंक के दिवस के उच्चतम और 38570.04 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 3.75 प्रतिशत की छलांग लगाकर 39,352.67 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियां हरे निशान में रहीं और मात्र दो कंपनियां लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी 244.75 अंक की छलांग लगाकर 11,651.90 अंक पर खुला । कारोबार के दौरान 11,845.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,591.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 3.69 प्रतिशत की बढ़त में 11,828.25 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खाते में 545 में 339 से 354 के बीच सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं। निवेशक पहले से ही राजग सरकार की सत्ता वापसी के प्रति आश्वस्त हैं जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने तक बाजार में तेजी का माहौल बना रहेगा।

मतगणना की निष्पक्षता के लिए विशेष इंतजाम करे चुनाव आयोग: भाजपा

0
0
bjp-ask-ec-for-fair-counting
नयी दिल्ली, 20 मई , चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों में स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विपक्षी दलाें के शासन वाले राज्यों में मतगणना में हेरफेर की आशंका सताने लगी है। पार्टी ने सोमवार को चुनाव आयोग से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा कड़ी की जाए और वोटों की गिनती का काम केन्द्रीय चुनाव आयोग की निगरानी में पारदर्शी एवं सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित किया जाए। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल ने निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य आयुक्तों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में सातों चरणों में हुई हिंसा के स्थानों का विवरण दिया है और वहां दोबारा मतदान कराने की मांग की है। श्री गोयल ने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल के अनुभव के आधार पर आयोग से अनुरोध किया है कि इस राज्य के साथ-साथ ओडिशा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा केन्द्रीय बलों के अधीन की जाये, हर मतगणना केन्द्र की सुरक्षा केन्द्रीय बलों के हाथ में हो और वहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में गिनती करायी जाये, अनधिकृत व्यक्ति को कतई नहीं आने दिया जाये और इसकी निगरानी उच्चाधिकारी करें। मतगणना की प्रक्रिया की निष्पक्षता और ईवीएम की सुरक्षा के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पांचों राज्यों में मतगणना में कोई अप्रिय घटना न घटे और मतों की गिनती निष्पक्षता, पारदर्शिता से मतगणना कराने के लिए चुनाव आयोग सख्ती से काम करेगा।

नये भारत में जातिवाद, वंशवाद पार्टियों को जगह नहीं : जेटली

0
0
no-cast-family-in-new-india-jaitley
नयी दिल्ली, 20 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मतदान बाद सर्वेक्षण (एक्ज़िट पोल) के परिणामों को 23 मई के नतीजों की दिशा करार देते हुए सोमवार को कहा कि 2019 का राजनीतिक संदेश यह है कि नये भारत में जातिवाद एवं वंशवाद राजनीति की जगह प्रतिभाओं एवं वैचारिक स्पष्टता वाली पार्टियों को ही जगह मिलेगी जो कामकाज पर केन्द्रित होंगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां एक लेख में कहा कि अगर राजनीतिक दल इस संदेश को नहीं स्वीकारेंगे तो उनके एवं मतदाताओं के बीच खाई और बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि हममें से ज़्यादातर लोग एक्ज़िट पोल की प्रामाणिकता एवं सटीकता को लेकर बहस को जारी रख सकते हैं। पर सच यह है कि जब अनेक एक्ज़िट पोल एक ही संदेश दे रहे हों तो परिणामों की दिशा मोटे तौर पर उसी तरफ होती है। एक्ज़िट पोल निजी साक्षात्कार पर आधारित होते हैं। ईवीएम की इसमें कोई भूमिका नहीं होती है। यदि एक्ज़िट पोल के परिणाम 23 मई के अंतिम नतीजे एक ही दिशा में रहते हैं तो विपक्ष का ईवीएम का फर्जी मुद्दा बेदम हो जाएगा। श्री जेटली ने कहा कि यदि 2014 के चुनावी परिणामों को एक्ज़िट पोल के साथ पढ़ा जाये तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि भारतीय लोकतंत्र तेजी से परिपक्व हो रहा है। मतदाता चुनाव में वोट डालने से पहले राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। जब एक समान सोच वाले पढ़े लिखे लोग एक ही दिशा में वोट देते हैं तो इससे लहर बनती है। लोकतंत्र की इस परिपक्वता के कुछ राजनीतिक संदेश भी निकले हैं। उन्होंने कहा कि वंशवाद एवं जातिवाद पार्टियां और बाधा डालने वाले वामदलों को 2014 में झटका लगा था। 2019 में यही झटका और जोर से लगेगा। ‘प्रतिद्वन्द्वियों के गठबंधन’ अस्थिर गठजोड़ हैं और मतदाता अब उन पर भरोसा नहीं करते। राजनीतिक पंडित भ्रमित हैं लेकिन मतदाताओं में कोई भ्रम नहीं है। वे त्रिशंकु संसद नहीं चुनते है जहां अस्थिर एवं बदसूरत गठबंधन अगुवा होते हैं। उन्होंने कहा कि जातिवादी गठबंधनों की अंकगणित चुनावों में बढ़त बनाने वाले की रसायनिकी से बिगड़ जाते हैं। यह रसायनिकी राष्ट्रीय हितों पर लोगों की कल्पना से तैयार होती है। फर्जी मुद्दे केवल फर्जीवाड़ा गढ़ने वालों को संतुष्ट करते हैं, मतदाता उन पर भरोसा नहीं करते। श्री जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध निजी अभियान 2014 में कुछ असर नहीं डाल पाया और 2019 में भी नहीं कर पाएगा। नेताओं को गुणों के आधार पर परखा जाता है, न कि जाति या वंश के आधार पर। इस प्रकार से प्रधानमंत्री की जाति से ऊपर उठने की शैली एवं प्रदर्शन से जुड़े मुद्दों पर फोकस करने को मतदाताओं की अधिक स्वीकार्यता हासिल हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रथम परिवार एक संपत्ति नहीं बल्कि पार्टी की गर्दन में फांस के समान हो गयी है। बिना परिवार के उन्हें भीड़ नहीं मिलती और उनके रहने से वोट नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि अधिकतर राजनीतिज्ञों का मानना है कि वे ही सबसे बुद्धिमान हैं, इससे वे किसी भी कठोर समाधान खोजने के हक में नहीं होते हैं। उभरता नया भारत केवल सुसंगठित पार्टियाें को ही स्वीकार करेगा जो प्रतिभा और वैचारिक स्पष्टता के साथ प्रदर्शन पर केन्द्रित हैं। यदि राजनीतिक दल 2014 के संदेश जो संभवत: 2019 में भी आने वाला है, को स्वीकार नहीं करेंगे तो उनके एवं मतदाताओं के बीच खाई और चौड़ी होगी।

वीवीपैट को लेकर विपक्षी दल फिर मिलेंगे चुनाव आयोग से

0
0
opposition-will-meet-ec-for-vvpat
नयी दिल्ली, 20 मई, सत्रहवीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का बहुमत रहने के एक्जिट पोल के अनुमानों के बीच कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की गणना और वीवीपैट की पर्चियों के मिलान को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं के अनुसार इस संबंध में चुनाव आयोग से मंगलवार को मुलाकात की जाएगी। इससे पहले तेलुगू देशम पार्टी अौर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडु ने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत ईवीएम गणना और वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाना चाहिए और इन दोनों में अंतर होने पर पर्चियों को मान्य माना जाना चाहिए। उन्होेंने कहा कि आयोग की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव अायोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम पांच वीवीपैट पर्चियों का मिलान ईवीएम की गणना से किया जाना चाहिए। विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि इस संबंध में न्यायालय ने अधिकतम की सीमा नहीं तय की है। श्री नायडु ने कहा, ‘‘ अगर वीवीपैट पर्चियों की गणना नहीं हो सकती तो चुनाव आयोग को नौ हजार करोड़ रुपए खर्च करने की क्या जरुरत थी। मतगणना में तेजी की बजाय विश्वसनीयता ज्यादा महत्वपूर्ण है। ” एक्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इनकी विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त किया और कहा कि यह ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास है। उन्होेंने कहा कि एक्जिट पोल वास्तव में ईवीएम बदलने या उनके साथ छेड़छाड़ करने की दिशा में एक कदम है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

0
0
भगवान के अनुग्रह से स्वतः उत्पन्न हो और जिसमें भगवान दयालु होकर स्वतः जीव पर दया करें, वह पुष्टिभक्ति कहलाती है‘ पूज्य दिव्येषकुमार जी
श्री गोवर्धनमंदिर के 151 पाटोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन
jhabua news
झाबुआ ं। श्री वल्लभ सम्प्रदाय भक्ति का एक संप्रदाय, जिसकी स्थापना महाप्रभु वल्लभाचार्य ने की थी। इसे वल्लभ संप्रदाय या वल्लभ भी कहते हैं। चैतन्य महाप्रभु से भी पहले पुष्टिमार्ग के संस्थापक वल्लभाचार्य राधा की पूजा करते थे, जहां कुछ संप्रदायों के अनुसार, भक्तों की पहचान राधा की सहेलियों (सखी) के रूप में होती है, जिन्हें राधाकृष्ण के लिए अंतरंग व्यवस्था करने के लिए विशेषाधिकार प्राप्त होता है। अपने वैष्णव सहधर्मियों के साथ राधावल्लभी, भागवतपुराण के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं, लेकिन कुछ अंतरंगता जो राधा और गोपियों के साथ रिश्तों की परिधि के बाहर है, वह इस सम्प्रदाय के दर्शन में शामिल नहीं है। वल्लभाचार्य ने अपने शुद्धाद्वैत दर्शन के आधार पर इस मत का प्रतिपादन किया, जो भक्त साधन निरपेक्ष हो, भगवान के अनुग्रह से स्वतरू उत्पन्न हो और जिसमें भगवान दयालु होकर स्वतः जीव पर दया करें, वह पुष्टिभक्ति कहलाती है। ऐसा भक्त भगवान के स्वरूप दर्शन के अतिरिक्त अन्य किसी वस्तु के लिए प्रार्थना नहीं करता। वह आराध्य के प्रति आत्मसमर्पण करता है। इसको प्रेमलक्षणा भक्ति भी कहते हैं। ऐसी भक्ति कर्म, ज्ञान और योग से भी श्रेष्ठ बताई गई है। उक्त उदबोधन नगर के पूरातन दिव्य  अलौलिक श्री गोवर्धननाथजी की हवेली  के 151 वे पाटोत्सव महोत्सव एवं श्रीमद भागवत रसपान महोत्सव  6 जून ये 16 जून तक आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सर्वाध्यक्ष एवं मार्गदर्शक पूज्य श्री दिव्येशकुमारजी बावाश्री महाराज के मुख्य आतिथ्य में 19 मई  रविवार को सायंकाल  आमंत्रण पत्रिका का विमोचन के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं एवं गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए कहीं । पूज्य श्री दिव्येशकुमारजी महाराज के द्वारा उपस्थित भक्तों को  आमंत्रण पत्रिका का वितरण भी किया जाकर सभी भक्तो एवं श्रद्धालुओं से आव्हान किया कि इस ऐतिहासिक पाटोत्सव एवं  श्रीमद भागवत रसपान के इस भव्य आयोजन का अधिक से अधिक लोग सहभागी होकर धर्मलाभ लेवें इसके लिये व्यापक प्रचार‘प्रसार किया जावे । इस अवसर पर पूज्य दिव्येशकुमारजी  महाराज के अलावा बहिन भामीनी राजा, हरिश शाह, गोपाल हरसौला, महेश हरसौला, प्रदीप शाह, जितेन्द्रकुमार शाह, माहन माहेश्वरी, शेष नारायण मालवीय, संजय शाह, शरद पारीक, श्रीमती संगीता शाह, चंचला सोनी, प्रेमा भाटी, मंजु मिस्त्री, संगीता पारिक, शीला त्रिवेदी, अलका हरसौला, ममता हरसौला सहित बडी संख्या में वैष्णवजन उपस्थित थे । श्री गोवर्धननाथ मंदिर के 151 पाटोत्सव के दौरान 11 दिवसीय इस आयोजन में 6 जून  से 16 जनू जून तक विभिन्न मनोरथ  चंदन चोली मनोरथ, मोती का बंगला मनोरथ, नौका विहार मनोरथ, पनघट मनोरथ, नन्द महोत्सव, कमल तलाई मनोरथ, अष्टखंभ मनोरथ, आम्र कुंज मनोरथ, ब्रज कमल मनोरथ, कुण्डवारा मनोरथ, गौचारण मनारेथ, बडी फंुल मंडली मनोरथ, व्यवला-विवाह खेल मनोरथ के अलावा 16 जून को दोपहर 3-30 बजे से हवेली से बाडी तक भव्य शोभायात्रा एवं सायंकाल छप्पन भोग बडा मनोरथ का आयोजनगिरधर विलास वाडी झाबुआ में होगा ।17 जून को समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मंदिर पर सायंकाल 6 बजे होगा । भागवत कथा 6 जून से 12 जून तक शास्त्री श्री सतीशजी शर्मा ग्वालियर के श्रीमुख से होगी । श्री गोवर्धन प्रभू के नित्य नूतन मनोरथ के अलावा स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, गौ सेवा एवं निराश्रितों को भोजन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम रास गरबा लोक नृत्य आदि का भी आयोजन किया जावेगा ।

पेयजल नहीं मिलने पर आक्रोशित महिलाओ ने किया ग्राम पंचायत झकनावदा का घेराव, सरपंच-सचिव ने 2 दिन में पेयजल उपलब्ध करवाने का दिया आश्वासन

jhabua news
झाबुआ। जिले के झकनावदा में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं में जर्बदस्त आक्रोश देखने को मिला। सैकड़ो की तादात में महिलाओं ने एकत्रित होकर ग्राम पंचायत झकनावदा का घेराव किया। बाद उपस्थित सरपंच बालू मेडा एवं सचिव भीमसिंह कटारा को नगर में पेयजल समस्या को लेकर अवगत करवाया। महिलाओं का कहना था कि प्रतिमाह जलकर की रसीद तो काट दी जाती है, लेकिन जल उपलब्ध नहीं हो पाता है। इस मामले को लेकर महिलाएं अत्यधिक आक्रोषित थी। सरपंच-सचिव ने आक्रोशित महिलाओ एवं ग्रामीणों को बताया कि जमीन का जल स्तर गिरने से यह समस्या आ रही है, लेकिन हमारा प्रयास जारी है कि माही नदी का पानी नगरवासियों को शीघ्र उपलब्ध हो सके, इसके लिए हमने पाइप मंगवाई है, तब तक हम औपचारिक तौर पर झकनावदा नगरवासियों को टेंकर के माध्यम से प्रत्येक घर एक ड्रम पेयजल उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर दुर्गा पड़ियार, मेहराजबी खान, गंगाबाई बैरागी, थेरुल निसार, यशोदाबाई राजपूत, टीना परमार, नर्बदीबाई माली, सूरजबाई सहित सैकड़ों महिलाए उपस्थित थी। नाराज महिलाओ ने सचिव से चेतावनी स्वरूप कहा कि 2 दिन में यदि हमारी समस्याओं का समाधान नही हुआ तो हम सभी अनशन पर बैठंेगी।

यषवंत भंडारी ‘यष’ ने साहित्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रमाण-पत्र एवं नगद राषि से किया सम्मानित

jhabua news
झाबुआ। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्ध साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ ने देष की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था अंतस के आरेख द्वारा आयोजित तीन दिवसीय साहित्य प्रतियोगिता के प्रथम आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त कर साहित्य के क्षेत्र में झाबुआ जिले का नाम पूरे देष में गाॅैरवान्वित किया है। अंतस के आरेख संस्था द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सभी साहित्यकारों से ‘‘षब्द’’ नाम से अपनी स्वरचित रचना को आमंत्रित किया था। जिसमें संपूर्ण देष के साहित्यकारों ने उक्त विषय पर अपनी-अपनी स्व रचित रचनाएं प्रतियोगिता में प्रेषित की थी। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा झाबुआ शहर के साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ की ‘‘शब्द’’ पर प्रेषित की गई रचना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। संस्था द्वारा श्री भंडारी को सम्मान-पत्र के साथ नगद राषि प्रदान की गइ है।

शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया
श्री भंडारी को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिला आजाद साहित्य परिषद् झाबुआ के डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि श्री भंडारी की अनवरत साहित्य साधना ने उन्हें सिद्ध हस्त साहित्यकार के रूप में प्रतिष्ठित कर दिया है। इसके साथ ही पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, शरत शास्त्री, जय बैरागी, प्रदीप अरोरा, डाॅ. वाहिद शेख ‘फराज’, एजाज नाजी धारवी, प्रवीण सोनी, अभा साहित्य परिषद् के भेरूसिंह चैहान, राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी, उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, श्रीमती डेजीरानी जैन भोपाल, प्रकाष तांतेड़, जावरा के साथ रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ से उमंग सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, आरके लालन, सुरेषचन्न्द्र जैन, मालवा जैन महासंघ से योगेन्द्र नाहर, महेष संघवी, सकल व्यापारी संघ से अध्यक्ष नीरजसिंह पटेल, कमलेष पटेल, पंकज जैन ‘मोगरा’ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर, सुधीरसिंह कुषवाह, डाॅ. पीके पाठक, रोटरेक्ट क्लब से अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, सचिव दौलत गोलानी सहित नगर की कई सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनकी साहित्यिक क्षेत्र में उक्त बड़ी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

मतदान के पश्चात होने वाली समीक्षा की गई

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले मे लोकसभा निर्वाचन के दौरान समस्त 981 मतदान केंद्रो मे संपन्न हुए मतदान के पष्चात होने वाली समीक्षा प्रेक्षक श्री एम आर रवि, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अभ्यर्थियो के प्रतिनिधि की उपस्थिति मे की गई।

श्री प्रकाष बिंदु काउंटिग आॅब्जर्वर नियुक्त

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये श्री प्रकाष बिंदु को काउंटिग आॅब्जर्वर झाबुआ नियुक्त किया गया है। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री प्रभात वाजपेई जिला पंजीयक झाबुआ को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9826367217 है।

नियंत्रण कक्ष मे 24 घंटे कार्य करने हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत झाबुआ जिले के विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला एवं विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद मे मतदान मे उपयोग मे लाई गई ईवीएम वीवीपेट मषीनो की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे रखी जाना है। दिनांक 23 मई 2019 को मतगणना संपन्न होने तक प्राचार्य कक्ष के सामने स्थित कांफ्रेंस हाॅल षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ दूरभाष नंबर 07392-244700 मे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष हेतु श्री पराग जैन डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं श्री गिरीष कुमार गुप्ता, प्राचार्य षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष मे 24 घंटे कार्य करने हेतु श्री विक्रमसिंह मंडलोई सहायक श्रम पदाधिकारी, श्री दिनेष भवेदिया राजस्व निरीक्षक एवं श्री रमेष बामनिया भृत्य कार्यालय जिला मलेरिया विभाग झाबुआ की प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, श्री रविंद्र देवडा लेखा अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, श्री आई एस गणावा राजस्व निरीक्षक कार्यालय भू-अभिलेख झाबुआ एवं श्री प्रकाष नायक भृत्य उत्कृष्ट उमावि झाबुआ की दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा श्री मनोज सोलंकी लेखा अधिकारी म0प्र0 आर आर डी ए जिला झाबुआ, श्री राघुसिंह हमलावर राजस्व निरीक्षक कार्यालय भू-अभिलेख झाबुआ एवं श्री हकरू चैकीदार षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ की रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित 
       
झाबुआ । नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा 11वीं सत्र 2019-20 (सॉंईस, कामर्स, आर्टस, वोकेशनल संकाय) में प्रवेश के लिए चयन, मेरिट लिस्ट के आधार पर क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा किया जाना है। जिसके लिये ऑंन-लाईन आवेदन पत्र भरे जा रहे है।  आवेदन-पत्र भरने हेतु समिति के वेब-साईट या आनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 जून 2019 है। सत्र 2018-19 में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी जिसका जन्म दिनांक 01 जून 2001 से 31 मई 2005 के मध्य होना चाहिए, आवेदन करने के पात्र होगें। अधिक जानकारी के लिये समिति की वेब-साईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

लोकसभा निर्वाचन की मतगणना 23 मई को
       
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2019 के लिये 23 मई को रतलाम-24 संसदीय क्षेत्र के तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद की मतगणना पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ पर कराई जावेगी। मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जावेगी। मतगणना के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां जारी है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद की मतगणना के प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी कराई जावेगी। वीडियो कव्हरेज में गणना कर्मियों की रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया, स्ट्राँग रूम खोलने की प्रक्रिया, ईव्हीएम का स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्ष में अंतरण, मतगणना कक्ष की व्यवस्थाएं, मतगणना केन्द्र पर सामान्य मतगणना की प्रक्रिया तथा रिटर्निंग अधिकारी की मेज पर सामान्य सारणीकरण की प्रक्रिया, ईव्हीएम की दोबारा जांच की प्रक्रिया, मतगणना कक्ष एवं मतगणना केन्द्र के भीतर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना केन्द्र पर अभिकर्त्ताओं की उपस्थिति, परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया राउण्डवार पूर्ण कराई जावेगी।  इस मतगणना के अंतर्गत की जाने वाली वीडियोग्राफी मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीडियो कैसेट भविष्य के संदर्भ हेतु सीलबंद कर रखी जावेगी। मतगणना की समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, वीडियोग्राफरों के माध्यम से की जावेगी। मतगणना हाल में कार्यालयीन रिकार्डिंग के अलावा पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी और प्रकार का कैमरा या वीडियोग्राफी वर्जित रहेगा। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी।  भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी की सीडी डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) द्वारा सुरक्षित रखी जाएगी।

मतगणना का दिन “ड्राय डे” रहेगा
       
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मतगणना दिवस के लिये सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घ¨षित किया गया है। मतगणना दिवस पर शराब के विक्रय, वितरण क¨ प्रतिबंधित करते हुए संबंधित विधिक प्रावधान¨ं का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना ह¨ने तक उस क्षेत्र के भीतर, ह¨टल, भ¨जनालय, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य पब्लिक या प्रायवेट स्थल पर क¨ई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर अथवा वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न त¨ विक्रय अ©र न ही वितरित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति क¨ 6 माह के कारावास की सजा अथवा द¨ हजार रुपये के जुर्माने से या द¨न¨ं से दण्डित किया जा सकेगा।

रबी फसलो का उपार्जन 31 मई तक

झाबुआ । प्रदेश में रबी वर्ष 2018-19 में चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन अवधि 31 मई 2019 निर्धारित की गई है। पूर्व में उपार्जन की अवधि 24 मई निर्धारित की गई थी। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना के दिन उपार्जन बंद किये जाने का निर्णय अलग से प्रसारित किया जायेगा। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरो को इस बारे में निर्देश जारी किये गये हैं।

मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 23 मई को होने वाली मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रो की गणना से होगी। लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डाले गये मतो की गणना शुरू करने के लिए डाक मतपत्रो की गणना खत्म होने का इंतजार नही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार ईव्हीएम के मतो की गणना का काम डाक मतपत्रो की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद शुरू किया जा सकेगा। हालाकि आयोग ने अपने निर्देशो में यह भी कहा है कि ईव्हीएम के आखरी दौर के पहले वाले चक्र (पेनल्टीमेट राउंड) के मतो की गणना का काम डाक मतपत्रों की गणना का काम खत्म हो जाने के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए। आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना राउंडवार संपन्न होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक प्रत्येक दौर में मतगणना की रेंडम जाँच करेंगे, इसके अलावा आयोग के रिकार्ड के लिए मतगणना कक्षो की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जायेगी। मतगणना के पूर्व गणना पर्यवेक्षक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के केरिंग केस के नंबर तथा मशीन पर अंकित नंबर का मिलान करेंगे और मशीन अभ्यर्थी के एजेंट को भी दिखायेंगे। साथ ही ईव्हीएम में लगी सील भी अभ्यर्थियों के ऐजेंटो को दिखाई जायेंगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर डाले गये कुल मतो की संख्या ज्ञात की जायेगी, इसका मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा मत लेखा में दर्ज मतो की संख्या से किया जायेगा। मिलान नही होने पर जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जायेगी। इस स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की मतगणना होगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के काउंटर हस्ताक्षर के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राउंडवार परिणामों की घोषणा करेंगे।

मतगणना केन्द्र में बिना पास प्रवेश निषिद्ध रहेगा

 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तारतम्य में आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना के लिये मतगणना केन्द्र शासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतगणना केन्द्र में बिना पासधारी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने साथ पेन, डायरी के अतिरिक्त अन्य कोई भी वस्तु मोबाइल, कैमरा, पानी की बाटल आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी दी कि मतगणना केन्द्र में प्रवेश हेतु बनाये गये मुख्य द्वारों से प्रेक्षक, मीडिया प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों व उनके गणना एजेंट, विशिष्ट अधिकारी तथा मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे।

वैध मतों का छठा हिस्सा नहीं मिलने पर होगी जमानत राशि जप्त

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ रहे वे सभी उम्मीदवार अपनी निक्षेप राशि या सुरक्षा निधि गंवा बैठेंगे, जिन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल डाले गये वैध मतों के छठवें हिस्से से कम या बराबर मत प्राप्त होंगे। आयोग के निर्देशों के मुताबिक कुल वैध मतों के 16.66 प्रतिशत अथवा छठवें हिस्से से कम या बराबर मत मिलने पर उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की गई निक्षेप राशि जप्त कर ली जायेगी । इस राशि को उसे वापस नहीं किया जायेगा।  निर्वाचन आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रूपए और अनुसूचित वर्ग के प्रत्याशियों को 12 हजार 500 रूपए की सुरक्षा निधि नामजदगी का पर्चा दाखिल करते वक्त जमा करानी होती है। व्यवस्था यह है कि उम्मीदवार यदि अपने निर्वाचन क्षेत्र में पड़े कुल वैध मतों का 16.66 प्रतिशत हिस्सा (छठवां हिस्सा) भी हासिल न कर सके तो फिर उसके लिए अपनी यह जमानत राशि बचाना मुमकिन नहीं रह जाता।

पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की सलाह
      
झाबुआ । पषु चिकित्सा विभाग द्वारा गर्मी को देखते हुए पषु पालकों के लिए सलाह जारी की गई है। इस संबंध में उप संचालक डाॅ डामोर ने बताया कि प्रचंड गर्मी के दिनों में अपने पषुओं को छायादार स्थान पर रखें। अगर संभव हो सके तो, पंखा की हवा में भी रखें। पषुओं को दिन में तीन बार ठंडा पानी पिलाएं। साथ ही अगर किसी पषुपालक का पषु बीमार हो गया हो, तो वह तत्काल 1962 डायल कर चलित पषु चिकित्सा इकाई को सूचित करें। पषु हानि से बचाव कर आर्थिक हानि से अपनी सुरक्षा करें। डाॅ डामोर ने सभी क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी निर्देष दिए कि पषुपालकों को लू, तापघात से बचाव के तरीकों की जानकारी पषुपालकों को देकर पषु हानि रोकने की सलाह दें।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश
प्रक्रिया प्रारंभ बीआरसी के स्थान पर जनशिक्षा केन्द्रों पर होगा, बच्चों की पात्रता का सत्यापन
झाबुआ । निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से प्रवेश की प्रक्रिया को ऑनलाईन आवेदन, ऑनलाईन आवेदन के पश्चात सत्यापन तथा सत्यापन के उपरान्त पात्र पाये गये बच्चों में से ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है। पंजीयन आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही निकट के जनशिक्षा केन्द्रों पर की जावेगी। अभिभावक जनशिक्षा केन्द्रों एवं बीआरसी कार्यालय पर कार्यालयीन समय में वार्ड एवं ग्रामों की सूची अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। अभिभावक को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने निकटस्थ जनशिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया की गतिविधियों की समय सारणी घोषित की गई है। पालकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन 29 मई 2019 तक किये जा सकते है। पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन की पावती एवं सत्‍यापन प्रपत्र डाउनलोड करने का कार्य 29 मई 2019 तक होगा। आवेदकों द्वारा निकटस्‍थ जनशिक्षा केंद्र में उपस्थित होकर सत्‍यापन कराने का कार्य 30 मई तक किया जायेगा। त्रुटि सुधार विकल्‍प की उपलब्‍धता (सत्‍यापन पश्‍चात त्रुटि सुधार नही होगा) 29 मई 2019 तक रहेगा। सत्‍यापनकर्ता अधिकारियों से सत्‍यापन प्रपत्र प्राप्‍त कर बीआरसी द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि करने का कार्य किया जावेगा।

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे मतगणना एजेंट

  झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

ईव्हीएम मषीनो को अभ्यर्थियों की उपस्थिति मंे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया
         
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन मंे मतदान हेतु उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों की वापसी के पश्चात अभ्यर्थियों की उपस्थिति में पालीटेक्निक काॅलेज झाबुआ में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के साथ सील कर दिया गया। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे चैकसी के लिए सशस्त्र बल तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये गये है।

मतगणना केन्द्र पर चलेगा पता किसको कहां की करनी है गणना

झाबुआ । मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पहुंचने पर ही यह बताया जायेगा कि उन्हें किस विधानसभा क्षेत्र की किस टेबल पर मतों की गणना करनी है।  मतगणना कार्य से संबद्ध सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी किये जायेंगे। आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना के दिन मतगणना अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर प्रातः 5 बजे पहुंचना होगा। गोपनीयता की दृष्टि से इन अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र या मतगणना टेबल नंबर की जानकारी पहले से नहीं दी जायेगी। चुनाव आयोग के प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना के लिए प्रातः 5 बजे एक स्थान पर तीसरे और अंतिम चरण के रेण्डमाईजेशन हेतु एकत्रित होंगे। इसी समय जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना हेतु जिले के प्रशिक्षित अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची प्रेक्षकों को सौंपेंगे।  इसमें गणना पर्यवेक्षक तथा अन्य गणना सहायकों के नामों की सूची होगी। इस दौरान प्रत्येक गणना अधिकारी को एक यूनिक सीरियल नंबर या कोड दिया जायेगा, जो एक तरह से लेवल्ड रहेगा। जिससे यह पता चलेगा कि उसमें उसकी श्रेणी मतगणना पर्यवेक्षक की है या मतगणना सहायक की।  रेण्डमाइजेशन का कार्य व्यक्तिगत (मैन्युअल) रूप से या फिर कम्प्यूटर के माध्यम से किया जायेगा। रेण्डमाइजेशन होने के तत्काल बाद निर्वाचन क्षेत्रवार पोस्टिग (नियुक्ति) सूचियां प्रातः 6 बजे संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी जायेंगी। सभी प्रक्रियाओं में समय का विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिससे आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो सके। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।

मीडियाकर्मी मीडिया संेटर तक ही मोबाइल, लैपटाॅप ले जा सकेंगे-जिला निर्वाचन अधिकारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना 23 मई को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन का अंतिम पडाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अतः आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये अनुबंधों का कडाई से पालन करें। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातःकाल मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी।

सेलफोन/मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
मतगणना स्थल पर सेलफोन, मोबाइल आदि अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल एवं संचार के लिये आवष्यक उपकरण ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष मे मषीन की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी। भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। वह स्थान तक जहां कैमरा घूमता है, उस स्थान को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पहले से बताया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया रूम मे ही मोबाइल फोन का उपयोग कर पायेंगे। संपूर्ण गणना परिसर मे कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग नही कर पायेगा। मीडिया प्रतिनिधि 5-5 के समूह मे अधिकृत अधिकारी के साथ प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष मे 5-5 मिनट तक रूककर निरीक्षण कर पायेंगे। किसी भी व्यक्ति द्वारा उदण्डता करने पर कडी कार्यवाही होगी।

फेसबुक एवं ट्विटर पर भी उपलब्ध रहेगी राउंडवार जानकारी
मतगणना परिणाम की राउंड वार जानकारी तत्काल सोषल मीडिया पर भी पोस्ट की जायेगी। आमजन कलेक्टर झाबुआ के फेसबुक पेज /बवससमबजवतरींइनं एवं जनसंपर्क झाबुआ के फेसबुक पेज/चतवरंदेंउचंतारींइनं पर देख सकते है। इसके साथ ही कलेक्टर झाबुआ के ट्विटर अकाउंट बवससमबजवतरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ जनसंपर्क कार्यालय के ट्विटर अकाउंट चतवरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ  पर भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

प्रवेश पास बनवाने के लिये आदिवासी विकास विभाग मे आदेष एवं फोटो के साथ संपर्क करे

झाबुआ । लोकसभानिर्वाचन 2019 की मतगणना के लिये नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी अधिकृत प्रवेष पास के बिना गणना स्थल पर प्रवेष नही कर सकेंगे। अतः ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मतगणना कार्य/मतगणना स्थल के लिये लगाई गई है, वे अपने प्रवेष पास सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय मे आदेष एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर इस कार्य के लिये नियुक्त श्री षेलेन्द्र सस्तिया से संपर्क कर अपने प्रवेष पास बनवा ले। पाॅलिटिकल पार्टी के गणना अभिकर्ताओ के प्रवेष पास विधानसभा स्तर पर बनाये जा रहे है मतगणना स्थल के लिये पाॅलिटिकल पार्टियो द्वारा विधानसभा वार नियुक्त गणना अभिकर्ताओ के प्रवेष पास विधानसभावार विधानसभा स्तर पर ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किये जा रहे है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

0
0
लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस आज

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर 22 मई 2019 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष कक्ष में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। प्रेस कान्फ्रेंस में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा मीडियाकर्मियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी देंगे। समस्त मीडिया बंधुओं से प्रेस कांन्फ्रेंस में उपिस्थत होने की अपेक्षा की गई है।

मतगणना स्थल पर तैयारियां पूर्णता की ओर कलेक्टर-एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना के लिये नियत स्थल शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड एवं निर्देशानुसार पूरी कर ली गई हैं।  मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा का पृथक मतगणना हॉल निर्धारित किया गया है जहां पर आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्रों के साथ ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा हॉल में कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, फोटोकॉपी मशीन तथा राउंड वार परिणाम घोषित करने हेतु लाउड़स्पीकर सिस्टम की व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि मीडिया हेतु मीडिया कक्ष जिसमें टी.वी. कनेक्शन, फ़ोन कनेक्शन तथा इंटरनेट कनेक्शन रहेगा।

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के लिये मतगणना स्थल शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना दिवस 23 मई को कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। मतगणना परिसर के भीतर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी-9425300333, मतगणना क्षेत्र बाहरी परिसर का मुख्य द्वार के लिए नायब तहसीलदार सीहोर श्री संतोष धाकड़-7566846950, गणना क्षेत्र परिसर प्रथम गेट (एजेन्ट एवं मीडिया प्रवेश हेतु) अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज श्री बृजेश सक्सेना-9893440486 एवं गणना क्षेत्र परिसर द्वितीय गेट (अधिकारियों एवं मतगणना कर्मी हेतु) तहसीलदार श्यामपुर श्री मोतीलाल अहिरवार-9425950192 को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये अधिकारी 23 मई को मतगणना प्रक्रिया के दौरान सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता एवं जिम्मेदारी से करेंगे एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चत करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे।   

कम्प्यूट्रीकृत टेबूलेशन शीट में दर्ज आंकडों की जांच व मिलान के लिये अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी तय

लोकसभा निर्वाचन 2019 से संबंधित मतगणना का कार्य 23 मई 2019 को शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रात: 8 बजे से किया जाएगा। मतगणना उपरांत चक्रवार प्राप्त मतों के आंकड़ों को निर्वाचन आयोग की सुविधा वेबसाइट पर अपलोड़ किये जाने के पूर्व कम्प्यूट्रीकृत टेबूलेशन शीट में दर्ज आंकडों की जांच व मिलान रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त गणना पत्रकों से किये जाने के लिये अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। प्रभारी अधिकारी जिला योजना अधिकारी सीहोर श्री संजय लक्केवार रहेंगे।  नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारारियों में विधानसभा क्षेत्र बुदनी- 156 के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री हरिशंकर निमजे को सुरवाईजर एवं सहायक के रूप में शासकीय कन्या कस्तूरबा हाई स्कूल गंज लेखापाल श्री आदर्श शास्त्री को, आष्टा-157 के लिए सुपरवाइजर श्री राजकुमार महावर सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक श्री विष्णु दयाल अग्रवाल लेखापाल कार्या.परि.महाप्रबंधक पीआईयू को, इछावर-158 के लिये सुपरवाइजर श्री अरुप भौमिक एवं सहायक श्री राघवेन्द्र दीक्षित, सीहोर-159 के लिये सुपरवाइजर श्री ए.बी.तिग्गा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहायक सां.अधिकारी एवं श्री सुधीर तिवारी लेखापाल सहायक संचालक उद्यान एवं रिजर्व में सुवरवाइजर श्री रोहित सिंह कौरव सहायक सां. अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एवं श्री राजदीप सिंह चौहान लेखापाल सिविल सर्जन कार्यालय को नियुक्त किया गया है।

मतगणना स्थल पर मोबाईल एकत्रित करने के लिये कर्मचारी नियुक्त मतगणना कक्ष में मीडिया नहीं ले जा सकेगी मोबाईल

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये मतगणना स्थल शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना दिवस 23 मई को स्ट्रांग रूम के पास मोबाईल ने जाना प्रतिबंधित रहेगा। मोबाईल एकत्रित कर सुरक्षित रखे जाने के लिये कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।  गणना क्षेत्र परिसर प्रथम गेट (एजेन्ट प्रवेश हेतु) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहायक वर्ग-3 श्री दिनेश पाल एवं टेकनीशियन श्री गणेश सोनी तथा गणना क्षेत्र परिसर द्वितीय गेट (अधिकारियों एवं मतगणना कर्मी हेतु) शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय प्रयोगशाला परिचालक श्री यासीन खान एवं भृत्य मुन्नालाल मालवीय को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रतिनिधि मीडिया कक्ष के अतिरिक्त कहीं भी मोबाईल फोन नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष में मोबाईल पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।  नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी 23 मई को प्रात: 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर संबंधितों से मोबाईल प्राप्त कर उसका टोकन जारी करेंगे एवं उसे सुरक्षित रखेंगे तथा कार्य उपरांत संबंधित को उसका मोबाईल वापस करेंगे।

अपर कलेक्टर ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ

sehore news
अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में अधिकारियों-कर्मचरियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। श्री चतुर्वेदी ने शपथ दिलाई कि ‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों का खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।  इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उसथित थे।  


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

0
0
मतगणना गणना कक्ष में मोबाइल प्रतिबंधित, पत्रकारगण मीडिया सेन्टर तक मोबाइल ला सकेंगे

vidisha news
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आयोग द्वारा जिन्हे छूट दी गई है वे ही गणना कक्ष में मोबाइल रख सकेंगे जिसमें मुख्य रूप से प्रेक्षक, आरो, एआरओ व कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक शामिल है शेष अन्य सभी के लिए मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षाकर्मियों खासकर वर्दीधारी को भी गणना परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने बताया कि मीडियाकर्मी अपने-अपने मोबाइल मतगणना परिसर में बनाए गए मीडिया सेन्टर तक ही लाने की अनुमति प्रदाय की गई है मतगणना कक्ष में मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। फोटोग्राफर एवं कैमरामेन मतगणना कक्ष के कव्हरेज हेतु अपने कैमरा साथ ले जा सकेंगे। प्रत्येक विधानसभा के लिए जनसम्पर्क अधिकारी के नेतृत्व में दल गठित किए गए है जो मतगणना कक्षो का भ्रमण कराकर मीडियाकर्मियों को वापिस मीडिया सेन्टर में लाएंगे।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने कहा कि आरो स्तर की विधानसभा में डाकमत पत्रों की गणना प्रातः आठ बजे शुरू की जाएगी। जबकि शेष अन्य जिलों की विधानसभाओं के ईव्हीएम मतो की गणना कार्य प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। उनके द्वारा मतगणना के दौरान जिन निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी आयोग को प्रेषित की जानी है के संबंध में भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया है।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने बताया कि मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने वाले गणनाकर्मियों का तृतीय व अंतिम रेण्डमाइजेशन आरो द्वारा सम्पादित किया जाएगा जिसकी प्रति संबंधित जिलो को प्रेषित की जाएगी। तदानुसार मतगणना टेबिल पर किस गणनाकर्मी को किस टेबिल पर बैठकर गणना करानी है से अवगत हो सकेंगे। प्रत्येक विधानसभा की जानकारी त्वरित सीधे मिल सकें इसके लिए पृथक से बीएसएनएल द्वारा कनेक्शन प्रदाय किए गए है जो सीधे आरो, एआरो का सम्पर्क निर्वाचन कार्यालय से कर सकेंगे। उक्त लाइन का और कोई उपयोग नही कर पाएगा।  व्हीव्हीपैट से मतो की गणना के संबंध में भी उनके द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतगणना कार्य को आयोग की गाइड लाइन अनुसार सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु किए गए प्रबंधो से अवगत कराया। एनआईसी के व्हीसी कक्ष में इस दौरान अपर कलेक्टर श्री वृदावंन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा पांचो एआरओ, सहायक एआरओ मौजूद थे। 

कलेक्टर द्वारा लंबित आवेदनों की समीक्षा

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने विभागो के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मतगणना कार्य के उपरांत विभागीय कार्यो पर प्राथमिकता से फोकस करें। खासकर उनके द्वारा राजस्व कार्यो, उपार्जन कार्यो के अलावा सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों पर मतगणना उपरांत प्राथमिकता से कार्यवाही करनके की बात कही है।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि गत वित्तीय वर्ष में हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत जिन्हे फायनेंस किया गया है और उनके द्वारा अब तक स्वरोजगारो का संचालन नही किया जा रहा है ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण पंजीबद्व किए जाएं।  कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की पृथक से समीक्षा करने हेतु जिला पंचायत सीईओ को अधिकृत किया है। उन्होंने जिले में स्वीकृत गौशालाओं के संचालन हेतु किए गए प्रबंधो की भी समीक्षा की और संबंधित विभागों को निर्देश दिए है कि गौशालाओं का निर्माण कार्य शीघ्रतिशीघ्र पूरा कराया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान जिले के एक भी गांव में  जल परिवहन की आवश्यकता नही पड़ी जहां मोटरे खराब होने अथवा पाइप डालने की शिकायते प्राप्त हुई तो विभाग के अमले के द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्यो का सम्पादन किया गया है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

गेंहू उपार्जन 24 तक तथा दलहन खरीदी 31 तक

रबी विपणन वर्ष 2019-20 के अंतर्गत जिले में उपार्जन कार्य जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकई बानो ने बताया कि शासन द्वारा गेंहू का समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु 24 मई तथा दलहन खरीदी (चना, मसूर) के लिए 31 मई निर्धारित की है।  जिला आपूर्ति अधिकारी के द्वारा जिले के समस्त कृषको से आग्रह किया गया है कि अपनी उपज नियत समयावधि में निर्धारित केन्द्रो पर समय से विक्रय करें। अब तक जिले में अब तक गेंहू हेतु पंजीकृत 75802 कृषकों में से 38668 कृषकों द्वारा 360182 मै टन तथा चना हेतु 57205 पंजीकृत कृषकों में सें 18835 कृषकों द्वारा 44532 मै टन तथा मसूर को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु 14947 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें से अभी तक 3709 कृषकों के द्वारा 5991 मै टन मसूर विक्रय की गई है। 

पात्र परिवारों को एक से 21 तारीख तक राशन सामग्री प्रदाय की जाएगी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों के लिए राशन सामग्री प्रदाय एवं वितरण की समय सीमा जिले में निर्धारित की गई है कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकई बानो ने बताया कि प्रत्येक माह की एक से 21 तारीख तक पूर्व उल्लेखित पात्र परिवारो को नियमानुसार राशन सामग्री वितरण कार्य किया जाएगा।  मई 2019 हेतु पात्र परिवारों को राशन वितरण किए जाने हेतु तिथि में वृद्वि की गई है जिसके अनुसार अब 25 मई तक पात्र परिवार राशन सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। पात्रताधारी संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री अनिवार्यतः प्राप्त कर सकते है।

मतगणनाकर्मियों हेतु द्वितीय प्रशिक्षण आज

मतगणना कार्यो में लगाए गए माइक्रोआब्जर्वर, मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक के लिए द्वितीय प्रशिक्षण 22 मई बुधवार को आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर एवं मतगणना प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन ंिसंह ने बताया कि 22 मई की दोपहर तीन बजे से चार स्थलों पर एक साथ पूर्व उल्लेखितोें के लिए प्रशिक्षण एक साथ आयेाजित किया गया है।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नियुक्त माइक्रोआब्जर्वर के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण बुधवार की दोपहर तीन बजे से नवीन कम्पोजिट भवन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायकों के लिए 22 मई बुधवार की दोपहर तीन बजे से एसएटीआई डिग्री काॅलेज के प्रथम तल पर स्थित स्मार्ट क्लास रूम में तथा विदिशा विधानसभा के मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायको के लिए प्रशिक्षण नाथूसभा कक्ष क्रमांक एक में तथा 22 मई बुधवार को ही दोपहर तीन बजे से एसएटीआई डिग्री काॅलेज के नाथूसभा कक्ष क्रमांक दो में, बासौदा विधानसभा की मतगणना कार्य हेतु नियुक्त मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायकों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। 

बिहार : बहुत ही जल्द भोजपुरी फीचर फिल्म ‘गोरिया तोहरे खातीर‘ फिल्मी पर्दे पर

0
0
आज इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन, कथा, पटकथा और संवाद भी विक्टर फ्रांसिस द्वारा लिखें गए हैं। विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि काफी मेहनत मशक्कत कर भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया गया है। इसके आलोक में सभी निर्माताओं,कलाकारों और यूनिट के सभी सदस्यों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ  ।  
bhojpuri-film-goriya-tohre-khatir
पटना,21 मई।कला निदेशक विक्टर फ्रांसिस ने कहा है कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमलोगों के प्रयास से भोजपुरी फीचर फिल्म ‘गोरिया तोहरे खातीर‘ पूरी तरह बन कर तैयार है। भोजपुरी फीचर फिल्म ‘गोरिया तोहरे खातीर‘ को बहुत ही जल्द सेंसर बोर्ड के पास भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति होते ही बहुत जल्द ही आपकी चहेती फिल्म शहर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आज इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन, कथा, पटकथा और संवाद भी विक्टर फ्रांसिस द्वारा लिखें गए हैं। विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि काफी मेहनत मशक्कत कर भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया गया है। इसके आलोक में सभी निर्माताओं,कलाकारों और यूनिट के सभी सदस्यों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ कि आप सबने मुझ पर भरोसा किया। हम इस फिल्म की सफलता की कामना हैं। इस फिल्म के कलाकार हैं.....नंदकिशोर मेहता, प्रवीण नयन ,मुस्कान राज , तनिशा, अजय, आकांक्षा, अनिल,राकेश कपूर, पूनम सिंह ,पिंकी सिंह, एस एन त्रिपाठी, महेन्द्र चैधरी, आर नरेन्द्र, जीतन जोशी, डॉली, अभिषेक, नवीनचंद्र ,इसके अलावा अन्य कई कलाकारों ने भी कम किया है।  विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि आप मुझे भी एक हास्य अभिनेता के रूप में देख सकते हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं नंदकिशोर मेहता, अनिल कुमार, अजय कुमार, संपादन किया है मनोज कुमार ने,कैमरा मैन हैं अरुण देव, अनिल कुमार, संजय कुमार। संगीतकार हैं आलोक झा,कला निदेशक हैं मुन्ना कुमार, विक्टर फ्रांसिस ।नृत्य निदेशक हैं अर्चना सोनी ,आर्यन । फाइट मास्टर प्रिन्स।

बेगूसराय : सड़क हादसे में हुई धीरज कुमार की मौत

0
0

road-accident-death
वीरपुर प्रखंड के नौला गढ मे आज मंगलवार की सुबह बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी।घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार  भवानन्दपुर निवासी राम वली साह के बीस वर्षीय पुत्र धीरज कुमार रोसड़ा बाजार से तेल का डब्बा लेकर वाईक से अपने घर भवानन्दपुर की ओर जा रहा था कि अचानक बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर नौला गढ के समीप वाईक की टक्कर बस से हो गयी। इस टक्कर से बाइक सवार धीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद धीरज कुमार को ईलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते मे ही धीरज कुमार ने अन्तिम सांस लेते हुए दम तोड़ दिया।घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है।घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की तफ़्तीश में जुट गए और सड़क जाम से छुटकारा दिलवाने के लिये वहाँ के लोगों को समझाने का प्रयास कर जाम हटाने के लिये प्रयास करने लगे।सामाचार लिखने तक सड़क जाम तो रहा मगर आशा है कि शीघ्र ही सड़क जाम से लोगों को राहत मिल जाएगी।साथ ही मृतक को सदर अस्पताल में शव परीक्षण के बाद परिजन को शव सौंप दी जाएगी।चूंकि अस्पताल पहुँचने से पहले ही धीरज कुमार रास्ते में ही दम तोड़ चुका था इसलिये सामाचार प्रेषित करने तक शव परीक्षण की कोई सूचना नहीं मिल पाई है।

बिहार : विपक्षी दलों ने एकसिरे से नकार दिया सभी 23 मई की ओर टकटकी लगा बैठे

0
0
नागरिक समाज ने मतदाता जागरूकता अभियान ‘नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड‘ के बैनर तले जमुई, गया, औरंगाबाद, बांका, नवादा, जहानाबाद, भागलपुर, सारण, वाल्मिकीनगर, सासाराम, पाटलिपुत्र और समस्तीपुर में व्यापक कार्य किया है। इनके प्रभाव को प्रभावहीन करने के लिए प्रधानमंत्री ने मोर्चा संभाल संभाला था।
opposition-refuse-exit-poll-bihar
पटना,20 मई।विभिन्न न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के रूझानों को मानने को तैयार नहीं है लोग। विपक्षी दलों ने एकसिरे से नकार दिया है। सभी 23 मई की ओर टकटकी लगा बैठे हैं। उसी दिन जनादेश 2019 का स्वागत करेंगे। बहरहाल चाय की दुकानों पर चर्चा है कि एनडीए ने 11 अप्रैल से 19 मई तक शानदार ढंग से फिल्डिंग कर परिणाम सामने लाने में सफल हो गया है। वहीं विपक्षी दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि 38 दिनों तक काफी परिश्रम किए हैं। उसका लाभ चैनल वालों ने नहीं दिया है। पक्ष और विपक्ष का दलील वृहस्पतिवार को पता चल जाएगा।

बिहार के 10 संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी ने संबोधित किया:
नागरिक समाज ने मतदाता जागरूकता अभियान ‘नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड‘ के बैनर तले जमुई, गया, औरंगाबाद, बांका, नवादा, जहानाबाद, भागलपुर, सारण, वाल्मिकीनगर, सासाराम, पाटलिपुत्र और समस्तीपुर में व्यापक कार्य किया है। इनके प्रभाव को प्रभावहीन करने के लिए प्रधानमंत्री ने मोर्चा संभाल संभाला था। इस बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में जमुई, गया, भागलपुर, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, बक्सर, सासाराम, और पटना संसदीय क्षेत्र में जमकर संबोधित किया। इसका असर सामने दिख रहा है।  अबतक के एग्जिट पोल के रूझान के अनुसार एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। इससे साबित हो रहा है कि द्वितीय बार प्रधानमंत्री  नरेन्द्र दामोदर मोदी बनने जा रहे हैं। इनको यानी नरेन्द्र दामोदर मोदी को कोई ताजपोसी होने से रोक नहीं जा सकता है।

 अबतक के प्रधानमंत्रीः
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में 15 अगस्त,1947 से 27 मई,1964 तक जवाहर लाल नेहरू रहे। गुलजारी लाल नंदा 27 मई, 1964 से 9 जून,1964 तक रहे। लालबहादुर शास्त्री 9 जून,1964 से 11 जनवरी,1966 तक रहे। गुलजारी लाल नंदा 11 जनवरी,1966 से 24 जनवरी,1966 तक रहे। इंन्दिरा गांधी 24 जनवरी,1966 से 24 मार्च,1977 तक रहे। मोरारजी देसाई 24मार्च,1979 तक रहे। चैधरी चरण सिंह 28 जुलाई,1979 से 14 जनवरी,1980 तक रहे। इन्दिरा गांधी 14 जनवरी,1980 से 31 अक्टूबर,1984 तक रहे। राजीव गांधी 31 अक्टूबर,1984 से 2 दिसम्बर,1989 तक रहे। विश्वनाथ प्रताप सिंह 2 दिसम्बर,1989 से 10 नवंबर,1990 तक रहे। चंद्रशेखर 10 नवंबर,1990 से 21 जून,1991 तक रहे। नरसिंह राव 21 जून,1991 से 16 मई,1996 तक रहे। अटल बिहारी वाजपेयी16 मई,1966 से 1 जून,1996 तक रहे। एच डी देवगौड़ा 1जून,1996 से 21 अप्रैल,1997 तक रहे। इंद्रकुमार गुजराल 21 अप्रैल,1997से 19 मार्च,1998 तक रहे। अटल बिहारी वाजपेयी19 मार्च,1998 से 19 अक्टूबर,1999 तक रहे। अटल बिहारी वाजपेयी 19 अक्टूबर,1999 से 22 मई,2004 तक रहे। मनमोहन सिंह 22 मई से 22 मई,2009 तक रहे। मनमोहन सिंह 22 मई, 2009 से 17 मई,2004 तक रहे। नरेन्द्र दामोदर मोदी 26 मई,2014 से 25 मई,2019 तक रहे।

बेगूसराय : किसानों की समस्या के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा पत्र

0
0
write-letter-t-nitish-for-farmer
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगुसराय के किसानों के हक़ में गेहूँ अधिप्राप्ति प्रक्रिया को अविलंब तेज करने,खरीद किये गये गेहूँ का भुगतान समय पर करने का आग्रह किया है।उन्होंने कहा है कि बेगूसराय में गेहूँ अधिप्राप्ति का लक्ष्य गेहूँ के उत्पादन के अनुरूप होना चाहिए।साथ ही गेहूँ अधिप्राप्ति की प्रक्रिया सरल एवं व्यवहारिक हो ताकि किसानों को गेहूँ की बिक्री और भुगतान समय पर हो सके।उन्होंने अधिप्राप्ति केन्द्रों की संख्या बढ़ाने की माँग की है,ताकि गेहूँ अधिप्रप्ति के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

जिले में 2 लाख 39 हजार मैट्रिक टन गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता रजनीश कुमार ने कहा है कि बेगूसराय में गेंहूँ अधिप्राप्ति का हाल खस्ता है।किसान अपना गेहूँ सस्ते दर में बिचौलिये और व्यापारी के हाथों बेचने के लिए मजबूर हैं।उन्होंने कहा है कि बेगूसराय जिला गेहूँ उत्पादन में अग्रणी जिला है।इस बार भी गेहूँ का रिकार्ड उत्पादन हुआ है।सरकारी आँकड़ोंं के मुताबिक इस बार बेगूसराय जिला में 2,39,000 एमटी गेहूँ का उत्पादन हुआ है।केन्द्र सरकार ने गेहूँ का समर्थन मूल्य 1840/- प्रति क्वींटल तय किया है।किसानों को उम्मीद थी कि 1840/- रुपये में उसका गेहूँ बिकेगा।किसान बड़े लाभ का उम्मीद लगाये बैठे थे,परन्तु गेहूँ अधिप्राप्ति में लगे विभागीय पदाधिकारी एवं उनके तंत्र के उदासीनता के कारण बेगूसराय सहित राज्यभर के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल रहा है।

जिले में उत्पादन से काफी कम है अधिप्राप्ति लक्ष्य।
रजनीश कुमार ने बताया कि सरकारी स्तर पर गेहूँ अधिप्राप्ति का लक्ष्य बेगूसराय के लिए इस बार मात्र 10000 एमटी रखा गया है जो उत्पादन का 5 प्रतिशत से भी कम है।ऐसे में न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ सिर्फ कुछ ही किसानों को मिल पाएगा।जिले के अन्दर 258 पैक्स हैं लेकिन सिर्फ 70 पैक्सों को ही गेहूँ खरीदने में लगाया गया है।आगे आपको बताते चलें कि 30 जून तक ही गेहूं का अधिप्राप्ति कर लेना है।जानकारी के अनुसार अबतक मात्र 43 एमटी ही खरीद हो पायी है।विभागिय उदासीनता एवं अधिप्राप्ति के जटिल प्रक्रिया के कारण पिछले साल भी गेहूँ अधिप्राप्ति में बेगूसराय अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँचा था और इस बार भी 10000 एमटी के छोटे लक्ष्य को पार नहीं कर पायेगा।

सरकारी तंत्र पर उदासीनता का आरोप।
उन्होंने कहा है कि सरकारी तंत्र किसानों के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार एवं नीति के कारण बेगूसराय के गेहूँ उत्पादक किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है।बेगूसराय गेहूँ उत्पादक जिला है।यहाँ धान की उपज गेहूँ से काफी कम होती है,पर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 2,00,000 एमटी रखा जाता है वहीं गेहूँ का मात्र 10,000 एमटी रखा जाता है।सरकार की इस नीति के कारण बेगूसराय के किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात की है।न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया है।इसका विस्तार अन्य फसलों के लिए भी किया है परन्तु सरकारी तंत्र जबतक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसान की फसल को खरीदने के लिए तैयार नहीं होगा तबतक बाजार में व्यापारी भी किसान को उसके उत्पादन का सही मूल्य नहीं देंगे।

बेगूसराय : विदेशी शराब से लदी ट्रक पर पुलिस का कब्जा

0
0
alcohal-seized-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) उत्पाद विभाग व थाना पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।निम्नवर्गीय परिवार बंदी के बाद उंची कीमत के कारण भले ही शराब से दूर हो गए हो,लेकिन संपन्न परिवार का शौक कहिए या लत बरकरार ही है।यही वजह है कि कारोबारी काफी फल-फूल रहे हैं।अपराधी वर्ग व्यापारी अवैध शराब मंगाने से चूक नहीं रहा है।सूत्रों का कहना है कि कारोबारी का दो ट्रक शराब सुरक्षित जगह पहुँच जाय तो एक ट्रक पकड़ाने पर भी घाटे का सौदा नहीं है।लोगों का कहना है कि विभाग व थाना पुलिस की संलिप्तता भी होती है,लेकिन इसे साबित करना कठिन होता है।ये आरोप प्रत्यारोप अपनी जगह है,लेकिन उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात एक ट्रक समेत 338 कार्टून विदेशी शराब जब्त करने में कामयाबी हासिल किया है।जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बतायी जा रही है।उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विभाग को गुप्तसूचना मिली थी कि वीरपुर थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है। इसकी पुष्टि के लिए विभाग ने वीरपुर थाना के पर्रा गांव में नाकाबंदी कर दी।इस नाके बंदी के दौरान ही एक ट्रक को आते देख टीम में शामिल जवान व अधिकारी चौकसी बढ़ा दी।पुलिस को देखते ही चालक व उपचालक ट्रक को कुछ दूरी पर खड़ा कर भाग निकलने में कामयाब रहा,जैसा कि अक्सर होते आया है।ट्रक की तलाशी लेने पर 338 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।साथ ही ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।शराब की खेप हरियाणा से लायी गई थी,तस्करों ने ट्रक में शराब की कार्टून को पाउडर के बोरे से छुपा रखा था।बहरहाल जो भी हो उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ तो है।परन्तुशराब के अवैध कारोबार पर  कब विराम लगेगा यह तो राम ही जानें।

अमित शाह के घर डिनर पार्टी में शामिल होंगे नीतीश कुमार

0
0
nitish-dinner-with-amit-shah
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  सूत्रों की माने तो आज रात्रि भोज आयोजन पर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव परिणाम से पहले एनडीए के घटक दलों को डिनर पर बुलाया है। बताया जा रहा है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। रामविलास पासवान,उद्धव ठाकरे समेत कई नेता इसमें शामिल हो रहे हैं। शुरू में आनाकानी के बाद अब इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं। इससे पहले ये खबरें आ रही थीं कि वो इस बैठक में नहीं जा रहे हैं लेकिन पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक नीतीश दोपहर बाद की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो चुके हैं । इस बैठक में जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह और केसी त्यागी भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि एनडीए की डिनर पार्टी 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने से दो दिन पूर्व होने जा रही है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अधिकतर एग्जिट पोल्स में एनडीए की जीत बताई जा रही है। पोल में भी बिहार में एनडीए की बंपर जीत बताई जा रही है और 34 से 36 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। बताया जा रहा है कि डिनर के दौरान सहयोगियों से गठबंधन की रण्नीति को लेकर भी बात की जा सकती है।हालांकि सीएम नीतीश के करीबियों के बारे में कहा जाता है कि वे एनडीए की बैठक में तबतक शामिल नहीं होते जब तक पीएम मोदी मौजूद नहीं रहते हैं,लेकिन यह सत्य से परे है, क्योंकि जब सीटों को लेकर जेडीयू और बीजेपी में खींचतान थी तो वे रामविलास पासवान के साथ अमित शाह से ही मिले थे। इसके पहले भी वे कई बार अमित शाह से अकेले में रणनीति तय कर चुके हैं।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images