Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

$
0
0
झाबुआ श्री संघ में होगी सामुहिक वर्षीतप आराधना

jhabua news
झाबुआ। स्थानिय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में पुज्य मुनिराज श्री पियुषचंद्र विजयजी मसा. एवं पुज्य श्री रजतचंद्र विजयजी मसा विराजित है। जिनके बावन जिनालय में प्रतिदिन प्रवचन हो रहे है। प्रवचन सभा में सकल संघ की उपस्थिति में मंगलवार को गच्छादिपति पूज्य आचार्य भगवन श्रीमद् विजय ऋषभचंद्रविजयजी मसा. के आर्शिवाद से एवं मालव शीरोमणि पूज्य मुनिराज श्री पियुषचंद्र जिवयजी मसा. की निश्रा मं एवं मालव रत्न पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी मसा. की प्रेरणा से 2020 में झाबुआ श्रीसंघ में सर्वप्रथम पहली बार सामुहिक वर्षीतप के आयोजन की प्रेरणा दी । विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष चेत्र वदि आठम से कई तपस्वी की तपस्या करते है। अक्षय तृतिया के दिन पारणाा महोत्सव होता है। सन् 2020 से आयाजित यह तप आरधना 2021 मे पूर्ण होगी। इसमें एक दिन उपवास, तो एक दिन बियासना किया जायेगा। संपूर्ण व्यवस्था के लिये श्री आदिनाथ राजेन्द्र सामुहिक वर्षीतप समिति बनाई जा रही है। संपूर्ण व्यवस्था का निर्वहन समिति द्वारा किया जायेगा। इस समिति के संयोजक व अध्यक्ष समाजरत्न सुभाष जी कोठारी रहेगे। उन्होने बताया कि इस कार्य हेतु कई दान दाताओ ने सहयोग राशी की भी घोषणा की है। तप करने वाले तपस्वि भी अपने नाम लिखवा रहे है। शीघ्र ही इस आयोजन को विस्तृत रूप प्रदान किया जायेगा। जो भी समाजन इस आयोजन में जुडना चाहते है वे अपना नाम सुभाष कोठारी, अभय धारिवाल, यशवंत भंडारी, संजय कांठी, हेमंत बाबेल, सुनिल राठोर, कमलेश कोठारी, सतिश कोठारी, मनोज मनोकामना, नरेन्द्र पगारिया, मुकेश रूनवाल के पास संपर्क कर लिखा सकते है। झाबुआ श्री संघ में मुनिश्री को 24 वे संयम प्रवेशोत्सव पर मालव रत्न के अलंकरण से विभोषित किया गया। इस अवसर पर झाबुआ नगर की संपूर्ण संस्थाओ जिनमें गौडी पाश्र्वनाथ जैन ट्रस्ट, महावीर बाग जैन ट्रस्ट, नाकोडा पाश्र्वनाथ मंदिर जैन ट्रस्ट, दादावाडी जैन ट्रस्ट, देवझिरी तीर्थ ट्रस्ट, रंगपुरा व्यवस्था समिति आदि विभिन्न संस्थाओ एवं हेमेन्द्र सुरी मंडल परिवार , नवकार गुरू , जैन सोश्यल गु्रप अनुमोदना की एवं अनेको गुरूभक्तो ने इस कार्य की सराहना की। परम पुज्य पियुषचंद्र विजयजी मसा ने झाबुआ से माहेनखेडा के लिये किया विहार। मोहनखेडा तीर्थ से 24 मई को बाम्बे चातुर्मास के लिये मोहनखेडा से बाम्बे के लिये विहार करेंगे।

6 दिवसीय योग प्रषिक्षण षिविर का हुआ समापन, मुख्य योग प्रषिक्षक एवं षिविर के विषेष सहयोगियों का हुआ सम्मान

jhabua news
झाबुआ। संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा स्थानीय बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री मंदिर पर 6 दिवसीय योग प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। जिसका 21 मई, मंगलवार को सुबह समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रतिदिन की तरह सुबह 5.30 बजे से महत्वपूर्ण योग के टिप्स देने के साथ योग संबंधी समस्या समाधान पर प्रष्नोत्तरी भी रखा गया। द्वितीय चरण में जिले के योग गुरू जितेन्द्रसिंह सोलंकी एवं खुजेमा बोहरा द्वारा योगासन करवाया गया। षिविर में बैठक व्यवस्था के साथ अन्य सभी सुविधा के सहयोग के लिए बसंत काॅलोनी गायत्री परिवार के विनोदकुमार जायसवाल एवं विनोद पुरोहित का माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान सभी प्रषिक्षणार्थियों द्वारा किया गया। पश्चात् मुख्य प्रषिक्षका श्रीमती प्रीति दीक्षित का संकल्प ग्रुप एवं योग समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर एवं शाल-श्रीफल से सम्मान हुआ। साथ ही उन्हें नीम एवं गिलोय के पौधे भी भेंट किए गए। इस अवसर पर संकल्प ग्रुप ने गायत्री मंदिर मंें लगाने हेतु 2 पखों के लिए सहयोग राषि 4 हजार रू. मंदिर समिति को भेंट की।

6 दिनों में षिविर में यह करवाया गया
6 दिनों तक चले इस षिविर में करीब 70 से ज्यादा सदस्यों ने प्रतिदिन सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। षिविर में प्रणायाम, पाॅवर योगा, पारंपरिक योग में प्रतिदिन 15 आसन के स्टेडिंग वाॅर्मअप, धू्रव आसन, ताड़ासन, उत्कृष्ट आसन, स्कवाट्स, सूर्य नमस्कार, साईकलिंग, पवन मुक्तासन, उत्तापादासन, उग्रासन, मांइड फ्रूल ब्रेदींग, त्रिबंध, प्रणायाम, श्वासन, हास्यासन के साथ नए-नए प्रयोगों द्वारा योग-साधना के लाभ बताएं गए।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
कार्यक्रम में गायत्री मंदिर परिवार, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, पुलिस लाईन योग समिति, खुजेमाभाई बोहरा, मातंगी मोड़ ब्राम्हण समाज के साथ संकल्प के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। प्रारंभ में स्वागत भाषण महावीर मोन्नत ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जीएस चंद्रावत ने किया एवं आभार संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने माना।

ये रहीं उपस्थित
इस अवसर पर अरूणा अरोड़ा, नेहा आचार्य, शारदा कुमावत, मंजु अरोड़ा, प्रीती त्रिवेदी, ज्योति त्रिवेदी, रष्मि यादव, लीला त्रिवेदी, नीता मेहता, सुनिता आचार्य, सुधा त्रिवेदी, ललित शाह, अषोक कटकानी, प्रीती व्यास, स्नेहलता पुरोहित, प्रिया त्रिवेदी, प्रिया शाह, विकास प्रसाद, प्रीती पंचाल, नीता शाह, अर्चना गुप्ता आदि उपस्थित थी।

काउंसिलिंग में 20 लोगों ने रखी अपनी समस्याएं
संकल्प ग्रुप द्वारा निःषुल्क काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें 20 लोगांे ने अपनी समस्याओं को काउंसलर प्रीती दीक्षित के समक्ष रखा एवं अपने कौषल तथा अभ्यास से 90 प्रतिषत समस्याआंे का समाधान एवं निष्कर्ष निकाला गया। लोगांे को इस बात से काफी खुषी महसूस हुई। संकल्प ग्रुप एवं सभी सदस्यों के निवेदन पर वर्ष में एक बार यह आयोजन झाबुआ में करने की स्वीकृति बाहर से पधारी प्रीती दीक्षित ने प्रदान की। प्रतिदिन निःषुल्क 6 घंटे की सेवाएं देने पर संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने प्रीति दीक्षित के प्रति विषेष कृतज्ञता व्यक्त की।

मतगणना कार्य हेतु माइक्रोआॅब्जर्वर का प्रषिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना कार्य के लिए आज मतगणना प्रेक्षक श्री प्रकाष बिंदु द्वारा माइक्रोआॅब्जर्वर को षासकीय कन्या उमावि में प्रशिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने भी मार्गदर्षन दिया। प्रषिक्षण मे माइक्रोआॅब्जर्वर को मतगणना के दौरान की बारीकियों, बरती जाने वाली सावधानियों और व्हीव्हीपैट से पर्चियांे की गणना प्रक्रिया से अवगत कराया गया। माइक्रोआॅब्जर्वर को बताया गया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन सहित सभी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी, इसलिये अपना मोबाइल गणना स्थल पर बनाये गये संचार केंद्र पर जमा करवाये अथवा घर से ही साथ नही लाये। उल्लेखनीय है कि 23 मई को सुबह 8 बजे से स्थानीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में लोकसभा चुनाव 2019 की विधानसभावार मतगणना होगी। प्रषिक्षण मे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित माइक्रोआॅब्जर्वर उपस्थित थे।

गणना प्रेक्षक श्री बिंदु ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना संबंधी कार्य सुव्यवस्थित, निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसलिए आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री प्रकाष बिंदु ने मतगणना स्थल षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, निर्वाचन के मतगणना कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई गई शपथ

jhabua news
झाबुआ । आतंकवाद विरोधी दिवस पर आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ सहित अन्य कार्यालयो में अधिकारियों, कर्मचारियों को आतंकवाद से लड़ने की शपथ दिलाई गई। शपथ लेते हुए कहा कि, हम भारतवासी अपने देष की अंहिसा एवं सहनषीलता की परंपरा मंे दृढ़ विष्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें। हम मानव जाति के सभी वर्गाें के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहंुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।   

कलेक्टर श्री सिपाहा ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये नोडल अधिकारियो को समक्ष मे दिये निर्देष

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना संबंधी कार्य सुव्यवस्थित, निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसलिए आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने मतगणना स्थल षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये नोडल अधिकारियो को समक्ष मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, निर्वाचन के मतगणना कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

बस स्टैण्ड पर हुए हमले की मृतका के परिजन को 10 हजार एवं घायलो को 5 हजार रूपये त्वरित सहायता राषि का चेक कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया गया

झाबुआ । दिनांक 20 मई 2019 को स्थानीय बस स्टैण्ड झाबुआ पर एक मानसिक रोगी व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे एक 8 वर्ष की बालिका भल्ली पिता मोरिया मेडा निवासी रामा की मृत्यु हो गई एवं उसकी माता संगा के पैर मे घाव लगा तथा अन्य व्यक्ति अनिल डाबी को हाथ मे, भगवान सिंह को सिर मे एवं मडीबाई को सीने मे घाव होने से कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्राॅस सोसायटी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मृतका के परिजन को 10 हजार रूपये तात्कालिक आर्थिक सहायता एवं प्रत्येक घायल को 5 हजार रूपये का चेक उपचार हेतु आर्थिक सहायता रेडक्राॅस मद से प्रदाय किया गया।

मतगणना की खबर वोटर हेल्पलाईन एप्प पर
     
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत 23 मई को मतगणना की जाएगी। मतगणना की खबरों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाईन एप्प बनाया है। इस एप्प के माध्यम से कोई भी आम नागरिक या मतदाता मतगणना के परिणाम दे सकते है। इस एप्प का नाम अंग्रेजी में वोटर हेल्पलाईन है। इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

गणना कर्मियों को दिये जायेंगे अलग-अलग रंग के परिचय पत्र

झाबुआ । लोकसभा चुनाव में डाले गये मतों की गणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों को अलग-अलग रंग के फोटो पहचान पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये जायेंगे।  संपूर्ण गणना परिसर के लिये सफेद रंग के पहचान पत्र जारी किये जायेंगे। विधानसभावार नियुक्त मतगणना कर्मियों को दिये जाने वाले पहचान पत्र का रंग भी अलग अलग होगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिये नियुक्त गणना कर्मियो के पहचान पत्र कार रंग हल्का नीला, विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये पीला एवं विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये गुलाबी रंग के पहचान पत्र जारी किये जा रहे है।

उम्मीदवारों के गणना एजेंटों को भी दिये जायेंगे अलग-अलग रंग के पहचान पत्र
लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों की तरह उम्मीदवारों के गणना अभिकत्र्ताओं को भी अलग-अलग रंग के पहचान पत्र दिये जायेंगे। गणना अभिकत्र्ताओं को उसी कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी जिसके लिए उन्हें पहचान पत्र जारी किया गया है। वे दूसरे विधानसभा क्षेत्र के गणना कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। गणना अभिकत्र्ता यदि नियत गणना कक्ष से अन्य स्थान पर घूमते पाये गये तो उन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाहर कर दिया जायेगा। 

फूड पॉयजनिंग से बचाव के लिए ताजे भोजन का सेवन करें

झाबुआ । गर्मी के दिनों में खान-पान में लापरवाही के कारण फूड पॉयजनिंग की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इससे बचाव के लिए सावधानी रखना आवश्यक है। सभी आमजन को यह सलाह दी गई है कि भोजन को सुरक्षित रखें। ताजा भोजन करें। किचिन में साफ-सफाई रखें। पर्याप्त आंच और तापमान पर भोजन में मौजूद सभी बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। पके हुए माँस एवं अण्डे की जर्दी में बैक्टीरिया की जाँच करने के लिए थर्मोमीटर का भी प्रयोग किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि पके हुए भोजन को कच्चे फल, सब्जियां या कच्चे भोजन के पास न रखें। अन्यथा पके हुए भोजन में भी बैक्टीरिया पहुँच सकते हैं। भोजन को नमी वाले स्थानों पर न रखें। खाने-पीने के बर्तनों को बिल्कुल साफ रखें। हाथों को भी साफ करते रहें। गर्मी एवं बरसात दोनों मौसम में भोजन जल्दी दूषित होता है। इनमें बैक्टीरिया एवं सूक्ष्म जीव पनप जाते हैं और भोजन को दूषित कर देते हैं। ऐसे भोजन के सेवन से फूड पॉयजनिंग हो सकता है। इसलिए सभी आम जन को सलाह दी गई है कि खान-पान के प्रति लापरवाही न बरतें और सावधानियों का ध्यान रखें।

नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को

झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एस.के. सेठ और प्रशासनिक न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एचजी रमेश के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शनिवार 13 जुलाई को प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । इस दिन आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किए गए विभिन्न न्यायालयों में रखे जाने वाले लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को निराकृत किया जाएगा। इसमें न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण(मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित हैं, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला, उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं । इस नेशनल लोक अदालत में दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के समझौता योग्य मामले निपटारे के लिए रखे जायेंगे। जिनमें पक्षकारगण सौहाद्रपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु प्रयास कर सकेंगे । इच्छुक पक्षकारगण जो न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) उपरोक्त प्रकार के चिन्हित किए गए प्रकरणों, विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर अपना मामला लोक अदालत में रखे जाने हेतु सहमति एवं आवश्यक कार्यवाही 13 जुलाई के पूर्व पूर्ण कराएं। ताकि सुविधानुसार मामला 13 जुलाई को होने वाली नेशनल लोक अदालत के विचार में लेकर निराकृत किया जा सके । उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत हेतु जो छूट प्रस्तावित की गई है, वह 13 जुलाई के पश्चात् समाप्त हो जाएगी। इसलिए सदस्य सचिव अमनीश कुमार वर्मा द्वारा इस लोक अदालत में उक्त छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु आग्रह किया गया है।

माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता हेतु 31 मई तक जमा किया जा सकेगा शुल्क

झाबुआ । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1965 की धारा 27 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की विभागीय मान्यता व अनुमति एवं मान्यता वृद्धि हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को अधिकृत किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व संभागीय संयुक्त लोक शिक्षण द्वारा वर्ष 2018-19 हेतु कक्षा 9 वीं व 11 वीं एवं सत्र 2019-20 कक्षा 10 वीं व 12 वीं की नवीन मान्यता प्रदाय की गई हैं। इन संस्थाओं में से जिन संस्थाओं द्वारा सम्बद्धता शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसी संस्थाओं को संबंद्धता शुल्क जमा करने हेतु ऑनलाइन सुविधा 31 मई तक प्रदाय की जाती है। शासकीय व अशासकीय संस्थाओं को जिला शिक्षा अधिकारी व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा वर्ष 2019-20 नवीन मान्यता एवं 2018-19 एवं 2019-20 मान्यता नवीनीकरण प्रदाय की गई है। इन संस्थाओं की पोर्टल पर प्रविष्टि एवं संस्थाओं को संबंद्धता शुल्क के ऑनलाइन भुगतान हेतु 31 मई तक का समय प्रदान किया गया है।

कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में 31 जुलाई तक मिलेगा प्रवेश

झाबुआ । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 की परीक्षाओं के लिए मंडल द्वारा प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका जारी की जा चुकी है। मंडल से संबंद्धता प्राप्त संस्था प्राचार्य अपनी संस्था में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया सत्र 2019-20 प्रारंभ होने की तिथि से अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। मंडल से मान्यता एवं संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं में सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सीधे प्रवेश, 2018-19 में कक्षा 9 वीं एवं 11वी में संस्था की प्रवेशित नियमित छात्र संख्या से 10 प्रतिशत से अधिक प्रवेशित छात्रो के प्रवेश एवं पात्रता की जाँच मंडल द्वारा 30 अक्टूवर 2019 तक कराई जायेगी। जाँच के लिए विस्तृत निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे। जारी निर्देशानुसार संस्था के सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्रवेशित परन्तु अनुत्तीर्ण छात्रो को उसी संस्था में सीधे प्रवेश दिया जा सकेगा जो इस गणना में शामिल नहीं होंगे। 31 जुलाई तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेशित छात्रो के परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाइन 12 अगस्त तक प्राप्त किये जायेंगे। संस्था प्राचार्याे द्वारा ऑन लाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने का कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ किया जा चुका है। सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं में आन लाइन नामांकित छात्रो की समस्त प्रविष्टि को ही विद्यालय विशेष की कक्षा 9वीं में प्रवेश सूची मान्य की जायेगी। संस्था की कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्रो की 12 अगस्त तक आन लाइन नामांकन कार्यवाही की जा सकेगी। आन लाइन प्रविष्टि उपरांत ऐसे समस्त छात्र संबंधित शाला की प्रवेश सूची में संबंद्ध जुड़ जायेंगे। 9वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रवेश सूची उनके नामांकन क्रमांको से तैयार करने के लिए पृथक से लिंक उपलब्ध होगी। इन सभी निर्देशो का विस्तृत विवरण मंडल ने जारी करते हुए प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका मंडल की वेबसाइट ूूूण्उचइेमण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।

ओपन स्कूल आवेदन की परीक्षा 6 जून से प्रारंभ

झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल (ओपन स्कूल) द्वारा आयोजित परम्परागत ओपन, रूक जाना नही एवं मदरसा बोर्ड परीक्षा की समय सारणी ओपन स्कूल वेबसाइट उचेवेमइण्दपबण्पद पर अपलोड है। ओपन स्कूल की परीक्षा 6 जून से शुरू हो रही है। जिसके प्रवेश पत्र जल्द ही राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व टाईम टेबल ओपन स्कूल की वेवसाइट से प्राप्त कर सकते है।

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पाॅक्सो कानून

झाबुआ । श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चे जिनके साथ किसी भी तरह का लैंगिंक शोषण हुआ हो या करने का प्रयास किया गया हो, को बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पाॅक्सो) कानून के अंतर्गत संरक्षण प्रदान किया गया है। उक्त अधिनियम में लैंगिंक शोषण के अंतर्गत सेक्सूअल असाल्ट, सेक्सूअल हरेसमेंट या प्रोनोग्राफी जैसे अपराधों से सुरक्षा प्रदान की गई है। यह कानून 14 नवम्बर 2014 से संपूर्ण भारत में प्रभावशील है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ लैंगिंक अपराध करने पर अधिनियम के तहत नियमों के अनुसार कठोर दंड एवं जुर्माने का प्रावधान है।

वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को अशासकीय शालाओं में 29 मई तक मिलेगा प्रवेश
प्रवेश के लिए ऑनलाईन करना होगा आवेदन
झाबुआ । म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ष 2019-20 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह और कमजोर वर्ग जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वन भूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाति, निरूशक्त बच्चें, एचआईवी ग्रस्त बच्चें, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार एवं अनाथ बच्चों को प्रारंभिक कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया 29 मई 2019 तक की जानी है। अशासकीय शालाओं में कक्षा नर्सरी, केजी-वन, केजी-टू में न्यूनतम आयु 3-5 वर्ष तथा कक्षा पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष से 7 वर्ष होने पर प्रवेश की पात्रता होगी जिसकी गणना 16 जून 2019 की स्थिति में होगी। आवेदन केवल ऑनलाईन ही दर्ज होंगे। ऑफलाईन आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह संबंधित विकासखण्ड के जनपद शिक्षा केन्द्र बीआरसी कार्यालय में जाकर आरटीई प्रवेश हेतु स्थापित हैल्पडेस्क की सहायता लें सकते है। आवेदन का प्रारूप आरटीई पोर्टल  www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक कम से कम 3 एवं अधिकतम 10 स्कूलो का चयन कर सकता है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन पंजीकृत आवेदन की पावती एवं मूल दस्तावेज का संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाना होगा। सभी संकुल प्राचार्य शासकीय निर्देशानुसार अपने क्षेत्र के लाभार्थी बच्चों से ऑनलाईन आवेदन कराने हेतु प्रयास करें एवं आवेदित आवेदनो का सत्यापन प्रतिदिन कर वीआरसी को उपलब्ध कराएंगे। सत्यापन उपरांत पात्र पाए जाने पर वीआरसी द्वारा रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। ऑनलाईन लोटरी प्रक्रिया उपरांत आवंटित स्कूल की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। आवेदक 15 दिवस के अंदर आधार सत्यापन कर आवंटित शाला में प्रवेश लेंगे। यदि किसी स्कूल द्वारा चयनित बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाता है तो संबंधित स्कूल के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

हर काउंटिंग टेबल पर नियुक्त किये जा सकेंगे मतगणना एजेन्ट मतगणना एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी

झाबुआ । लोकसभा चुनाव की मतगणना में जितनी मतगणना टेबल होगी उतने ही मतगणना एजेन्ट उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर मतगणना के अवलोकन के लिए भी एक काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति होगी। इस तरह किसी भी उम्मीदवार द्वारा सामान्यतः अधिकतम 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। इसके अलावा उम्मीदवार उस स्थान पर भी अपना गणना अभिकत्र्ता नियुक्त कर सकेगा जहां डाकमत पत्रों की गिनती की जायेगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक नियत तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले प्रत्येक उम्मीदवार एवं उसके निर्वाचन अभिकत्र्ता को उस स्थान की, जहाँ मतों की मतगणना की जाएगी तथा उस तारीख व समय की जब मतगणना प्रारंभ होगी, लिखित सूचना दी जायेगी, जिससे उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति कर सके। मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति स्वयं उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा की जाएगी। “निर्वाचनों का संचालन” 1961 के प्रारूप 18 के तहत ऐसी नियुक्ति की जाएगी। इस प्रारूप में मतगणना एजेन्ट का नाम और पता होगा। प्रारूप में उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर होंगे। सभी मामलों में एजेन्ट की फोटो सहित प्रारूप की दो प्रतियाँ तैयार की जाएगी तथा उन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। प्रारूप की एक प्रति उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी जाएगी, जबकि दूसरी प्रति मतगणना एजेन्ट को दी जाएगी, जो वह रिटर्निंग ऑफिसर के सामने प्रस्तुत करेगा। मतगणना में कोई भी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति प्रारूप 18 में एक ही नियुक्ति पत्र द्वारा कर सकता है। उस दशा में सभी मतगणना एजेन्टों से यह अपेक्षा की गई है कि वे उस नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति की स्वीकृति के रूप में हस्ताक्षर करें। उम्मीदवार को ऐसे मतगणना एजेन्टों की फोटो सहित सूची रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना के लिए नियत तारीख के तीन दिन पहले शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सूची मिलने पर प्रत्येक एजेन्टों के लिए पहचान पत्र तैयार करवायेंगे। उन्हें यह शक्ति भी दी गई है कि मतगणना हॉल में प्रवेश के पूर्व मतगणना एजेन्ट की जाँच कर सके। मतगणना एजेन्ट एक बार मतगणना हॉल में प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। गणना केन्द्रों में मतदान एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उम्मीदवार के गणना अभिकत्र्ताओं को दी जायेगी चक्रवार परिणाम की फोटो कॉपी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना में पारदिर्शता बरतने के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए तय प्रत्येक गणना कक्ष में उपस्थित गणना अभिकत्र्ताओं को उस गणना मेज के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार प्रत्येक चक्र के परिणाम की फोटो प्रति प्रदान की जायेगी जिस टेबल पर उसे उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किया गया है। मतगणना कक्ष में प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर उपस्थित उम्मीदवारों के अभिकत्र्ताओं से संबंधित काउंटिंग सुपरवाईजर द्वारा मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप 17-सी के भाग-दो को दो प्रतियों में तैयार किया जायेगा। प्रारूप 17-सी के भाग-दो की एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को चक्र में पड़े कुल मतों की गणना के लिए सौंपी जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप 17-सी के भाग-दो की दूसरी प्रति को गणना टेबल से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विशेष रूप से नियुक्त अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जायेगा और काउंटिंग टेबल पर बैठे हुए मतगणना अभिकत्र्ताओं को वितरित करने के लिए उसकी फोटो प्रतियां बनवायेगा। आयोग ने फोटो कॉपी का प्रबंध यथासंभव प्रत्येक गणना कक्ष में करने के निर्देश भी दिये।

मीडियाकर्मी मीडिया संेटर तक ही मोबाइल, लैपटाॅप ले जा सकेंगे-जिला निर्वाचन अधिकारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना 23 मई को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन का अंतिम पडाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अतः आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये अनुबंधों का कडाई से पालन करें। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातःकाल मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी।

सेलफोन/मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
मतगणना स्थल पर सेलफोन, मोबाइल आदि अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल एवं संचार के लिये आवष्यक उपकरण ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष मे मषीन की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी। भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। वह स्थान तक जहां कैमरा घूमता है, उस स्थान को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पहले से बताया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया रूम मे ही मोबाइल फोन का उपयोग कर पायेंगे। संपूर्ण गणना परिसर मे कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग नही कर पायेगा। मीडिया प्रतिनिधि 5-5 के समूह मे अधिकृत अधिकारी के साथ प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष मे 5-5 मिनट तक रूककर निरीक्षण कर पायेंगे।

विधानसभा क्षेत्र के रेण्डमली पांच मतदान केन्द्रो के व्ही.व्ही.पीएटी. की पर्ची का मिलान ईवीएम के मत¨ं से किया जायेगा

झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार लोसकभा निर्वाचन 2019 की मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच मतदान केन्द्रो की व्ही.व्ही.पीएटी. मषीनो का रेण्डमली चयन कर स्लिप¨ं का मिलान ईव्हीएम के कंट्र¨ल यूनिट में प्रदर्शित परिणाम से किया जाएगा। इसकी वीडिय¨ग्राफी भी करवाई जाएगी। मतगणना हाॅल के अन्दर ही व्हीव्हीपीएटी की स्लिप से अनिवार्य सत्यापन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मतगणना हेतु व्हीव्हीपीएटी काउंटिंग बूथ का निर्माण, जिसमें जालीनुमा कवरेज ह¨गा, जैसा कि बैंक के कैशियर का ह¨ता है, जिससे किसी भी अन्य व्यक्ति की पहुंच व्हीव्हीपीएटी की स्लिप तक न ह¨, इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा सभी अभ्यर्थिय¨ं क¨ पूर्व में ही सूचना दी जायेगी। मतदान केन्द्र के चयन के लिये एक गुणा एक इंच आकार के सफेद कागज पर मतदान केन्द्र¨ं के नम्बर लिखकर कंटेनर में डाले जायेंगे अ©र पर्ची निकालकर, केन्द्र का रेण्डम चयन ह¨गा। यह कार्य ईव्हीएम से गणना के अंतिम राउण्ड के तत्काल पश्चात् किया जायेगा। यह कार्य केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति एवं कड़ी निगरानी में ह¨गा। परिणाम घ¨षणा के पूर्व रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा व्हीव्हीपीएटी की स्लिप की गणना पश्चात् कंट्र¨ल यूनिट के परिणाम से मिलान कर एक सत्यापन पत्रक जारी किया जाएगा।

गणना हेतु विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई जायेगी 26 राउंड मे होगी गणना पूर्ण

 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों के अनुसार मतगणना का कार्य शासकीय पोलेटेक्निक कालेज झाबुआ में 23 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातः 5 बजे मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी। मतगणना कार्य 26 राउंड मे पूर्ण होगा।

किसान खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे
नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ बादल रहने, दिन का तापमान सामान्य रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, इसे देखते हुए खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई दोपहर के समय न करे, सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे। कटाई उपरांत खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने ले। परीक्षण हेतु प्रयोगषाला भेजे, इसके बाद गहरी जुताई कराये। कटाई उपरांत खेत मे बचे अवषेष (नरवाई) को जलाये नही, गहरी जुताई कर मिट्टी मे मिलाएं। गोदामो एवं भंडार गृहो की साफ सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिषत के घोल का छिडकाव करे। साथ ही बोरो व थैलियो को अच्छी तरह साफ कर 1.0 प्रतिषत मैलाथियान के घोल से उपचारित कर सुखाकर अनाज का भंडारण करे। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 8 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे। नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे।

कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

$
0
0
2-terorist-killed-kulgaam
श्रीनगर, 22 मई, जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।  पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।’’  उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और मुठभेड़ स्थल से शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘मारे गये आतंकवादियों की शिनाख्त और उनके संगठन की संबद्धता की पहचान की जा रही है।’’  प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है।

वाहनों के दुरुपयोग पर नवाज से जेल में पूछताछ की अनुमति

$
0
0
investigation-to-sharif-in-jail
इस्लामाबाद 22 मई ,पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) के लिए खरीदे गये वाहनों के कथित दुरूपयोग के मामले में पूछताछ की अनुमति दे दी है। न्यायाधीश अरशद मलिक ने एनएबी को लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद श्री शरीफ से मंगलवार को पूछताछ की अनुमति दी। भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाले एनएबी ने 2016 में खरीदे गये दर्जनों वाहनों के दुरुपयोग को लेकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के शीर्ष नेता नवाज से जेल में पूछताछ की अदालत से अनुमति मांगी थी। याचिका में एनएबी ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने आयात शुल्क का भुगतान किये बगैर सार्क सम्मेलन के लिए जर्मनी से 34 बख्तरबंद वाहन खरीदे थे लेकिन श्री शरीफ ने इनमें से 20 वाहनों को अपने निजी काफिले में शामिल कर लिया। इनमें से ज्यादातर वाहनों का इस्तेमाल श्री शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज करती रहीं। एनएबी ने अदालत को सूचित किया कि जांच के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी, पूर्व प्रधानमंत्री फवाद हसन फवाद के पूर्व प्रधान सचिव और अन्य के बयान पहले ही दर्ज किये जा चुके हैं। श्री शरीफ चूंकि जेल में सजा काट रहे हैं इसलिए उनसे पूछताछ के लिए अदालत की अनुमति जरूरी है।

अब कमलनाथ ने कर्जमाफी को लेकर शिवराज को लिखा पत्र

$
0
0
kamalnath-write-letter-to-shivraj
भोपाल, 22 मई, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्जमाफी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि आचार संहिता खत्म होते ही राज्य सरकार शेष किसानों के कर्जमाफ करेगी। श्री कमलनाथ ने इसके साथ ही श्री चौहान से जानना चाहा है कि क्या वे लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद उनसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे कर्जमाफी की सच्चाई स्वीकार करेंगे। श्री कमलनाथ की ओर से कल लिखे गए इस पत्र में उन्होंने श्री चौहान को संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करते ही उन्होंने 17 दिसंबर को कर्जमाफी के आदेश जारी कर प्रक्रिया शुरु की। 22 फरवरी से कर्जमाफी के प्रमाणपत्र वितरित करना शुरु कर 10 मार्च को आचार संहिता लगने तक करीब 21 लाख किसानों के कर्जमाफ किए। आचार संहिता समाप्त होते ही कर्जमाफी की प्रक्रिया फिर शुरु कर कांग्रेस अपने वचन पत्र में दिए वचन को पूरा करेगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि श्री चौहान ने आम चुनावों को देखते हुए कर्जमाफी को लेकर किसानों को लगातार गुमराह और भ्रमित करते हुए दुष्प्रचार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कर्जमाफी के सच्चे प्रयासों को झुठलाने की श्री चौहान ने तमाम कोशिशें कीं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति डांवाडोल होने के बावजूद आचार संहिता के पहले करीब 21 लाख किसानों के दो लाख रुपए के कर्जमाफ किए। उन्होंने कहा कि ये एक सच्चाई है, जिसे श्री चौहान ने राजनीतिक कारणों से सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। श्री कमलनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार कर्जमाफी पर जो काम तीन साल में नहीं कर पाई, वो प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तीन महीने से भी कम समय में कर दिखाया। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस ने श्री चौहान को कर्जमाफी के प्रमाण भी सौंपे, लेकिन इसके बावजूद वे चुनावों को देखते हुए किसानों को गुमराह करनेे के लिए इस सच्चाई को अस्वीकार करते रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब चूंकि चुनाव समाप्त हो चुके हैं, ऐसे में अब क्या वे श्री चौहान से उम्मीद कर सकते हैं कि वे कर्जमाफी की सच्चाई को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के इस काम को आचार संहिता हटने के फौरन बाद दोबारा शुरु करने के लिए वे श्री चौहान का सहयोग और शुभकामनाएं चाहते हैं। मध्यप्रदेश में पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 15 साल बाद सत्ता में वापसी हुई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पदभार ग्रहण करते ही कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर कर ये प्रक्रिया शुरु कर दी थी। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान समेत पूरी भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि प्रदेश में कहीं किसी की कर्जमाफी नहीं हुई। कांग्रेस ने इस संदर्भ में समय-समय पर श्री चौहान को कर्जमाफी के प्रमाण भी सौंपे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को मतदान पश्चात सर्वेक्षण (एग्जिट पोल) के नतीजे सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में राजनैतिक बयानबाजी जारी है। विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने 20 मई को यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों के मद्देनजर राज्य की कांग्रेस सरकार को विधानसभा सत्र आहूत कर सदन में बहुमत साबित करना चाहिए। इस बयान के कुछ घंटे बाद श्री भार्गव ने राज्यपाल को एक पत्र लिखा, जिसमें राज्य में जलसंकट समेत विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया। हालाकि श्री भार्गव ने पत्र में बहुमत साबित करने वाली बात नहीं लिखी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कल श्री भार्गव को एक पत्र लिख दिया। इसके पहले श्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि दस से अधिक विधायकों को पद और पैसे का प्रलोभन दिया गया। श्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा भले ही कितने प्रलोभन दे, उन्हें कांग्रेस और उनकी सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों पर पूरा भरोसा है। दिन भर के घटनाक्रमों के बीच देर रात श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उसका जवाब दिया। आज सुबह फिर श्री कमलनाथ की ओर से श्री चौहान को लिखा गया पत्र मीडिया के सामने आ गया।

आरआईएसएटी-2बी का सफल प्रक्षेपण, सुरक्षा बलों- आपदा एजेंसियों को मिलेगी मदद

$
0
0
risat-2b-launched-successfully
चेन्नई, 22 मई, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को रडार इमेजिंग उपग्रह आरआईएसएटी-2बी का सफल प्रक्षेपण कर नया इतिहास रच दिया। पृथ्वी की निगरानी करने वाले इस उपग्रह का प्रक्षेपण पीएसएलवी-सी46 के जरिये यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से तड़के 05:30 बजे प्रक्षेपण किया गया। प्रक्षेपण के 15 मिनट 25 सेकंड के बाद 615 किलोग्राम वजनी आरआईएसएटी-2बी को भूमध्यरेखा से 37 डिग्री के झुकाव के साथ 556 किलोमीटर की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया। प्रक्षेपण की 25 घंटों की उलटी गिनती श्रीहरिकोटा में मंगलवार तड़के 04:30 बजे शुरू हो गयी थी। आरअाईएसएटी-2बी के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पीएसएलवी-सी46 ने आरआईएसएटी-2बी को सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया। आरआईएसएटी-2बी को भूमध्यरेखा से 37 डिग्री के झुकाव के साथ 556 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।” उन्होंने कहा, “यह मिशन इस मायने में महत्वपूर्ण है कि पीएसएलवी ने अंतरिक्ष में 50 टन का वजन प्रक्षेपित करने का रिकॉर्ड पार किया है। इसने अब तक 350 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है जिनमें से 47 राष्ट्रीय उपग्रह हैं और शेष छात्रों के एवं विदेशी उपग्रह हैं।” आरआईएसएटी-2बी इसरो के आरआईएसएटी कार्यक्रम का चौथा चरण है और इसका इस्तेमाल रणनीतिक निगरानी और आपदा प्रबंधन के लिए किया जाएगा। यह उपग्रह एक सक्रिय एसएआर (सिंथेटिक अर्पचर रडार) इमेजर से लैस है जो पृथ्वी की निगरानी की क्षमता बढ़ाता है। उपग्रह का ‘रेगुलर’ रिमोट-सेंसिंग या ऑप्टिकल इमेजिंग उपग्रह बादल छाये रहने या अंधेरे में पृथ्वी पर छिपे वस्तुओं का पता नहीं लगा पाता है जबकि एक सक्रिय सेंसर ‘एसएआर’ से लैस यह उपग्रह दिन हो या रात, बारिश या बादल छाये रहने के दौरान भी अंतरिक्ष से एक विशेष तरीके से पृथ्वी की निगरानी कर सकता है। सभी मौसम में काम करने की यह विशेषता इसे सुरक्षा बलों और आपदा राहत एजेंसियों के लिये मददगार बनाती है। यह उपग्रह कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। अंतरिक्ष से पृथ्वी की निगरानी क्षमता को और विकसित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी निकट भविष्य में कम से कम छह और ऐसे उपग्रहों का प्रक्षेपण करने की योजना बना रही है।

एक्टर बन सकता है अर्जुन : जूही चावला

$
0
0
arjun-maybe-actor-juhi-chawla
मुंबई 22 मई , बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला को लगता है कि उनका बेटा अर्जुन एक्टर बन सकता है। जूही चावला को लगता है कि उनका बेटा अर्जुन एक्टर बन सकता है, क्योंकि वह दूसरों की नकल अच्छी तरह उतार लेता है और उसमें हंसाने का गुण भी है। जूही के बच्चे अभी लंदन के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की रुचि के बारे में लिखा है। जूही ने कहा, “मेरे छोटे बंदर अर्जुन ने हमें साफ-साफ कहा- मॉम, इस बारे में अभी मत सोचो। जाह्नवी क्या करेगी पता नहीं। अर्जुन बहुत खुश मिजाज है और उसमें नकल उतारने के गुण हैं। वह वाकई हंसोड़ है। इसलिए मुझे कभी-कभी लगता है कि उसे एक्टिंग में किस्मत आजमाने की कोशिश करनी चाहिए।और ये जाह्नवी जो है, बहुत पढ़ाकू है। उससे पूछिए कि गिफ्ट में क्या चाहिए तो बोलेगी किताब। उसने एक दिन बताया कि वह लेखिका बनना चाहती है।” जूही आखिरी बार फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आयी थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी। इस फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे।

रिसेट-2बी उपग्रह में कई विशेषताएं हैं : शिवन

$
0
0
insat-2b-satellite-has-many-features-shivan
श्रीहरिकोटा 22 मई , भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने बुधवार को कहा कि लांच व्हीकल पीएसएलवी-सी46 से सफलतापूर्ण प्रक्षेपित पृथ्वी की निगरानी करने वाले रडार इमेजिंग उपग्रह रिसेट-2बी में कई विशेषताएं हैं। डॉ. शिवन ने सफल मिशन के बाद वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पीएसएलवी-सी46, रिसेट-2बी उपग्रह को 555 किलोमीटर की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक निर्दिष्ट कक्षा में 37 डिग्री झुकाव के स्थापित कर दिया। 'उन्होंने कहा, 'यह मिशन इस मायने में महत्वपूर्ण है कि पीएसएलवी ने अंतरिक्ष में 50 टन ले जाने की रिकॉर्ड को पार किया है। यह अब तक 350 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है जिनमें से 47 राष्ट्रीय उपग्रह हैं और शेष छात्र एवं विदेशी उपग्रह हैं।'डॉ. शिवन ने कहा कि रिसेट-2 बी उपग्रह एक सिंथेटिक अर्पचर रडार(एसएसआर) से लैस है जो पृथ्वी की निगरानी की क्षमता को बढ़ाता है।

भारतीय टीम विश्वकप के लिये रवाना

$
0
0
indian-team-depart-for-world-cup
मुंबई, 22 मई, विराट कोहली की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को मुंबई से इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्वकप के लिये रवाना हो गयी। भारत ने वर्ष 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार वनडे विश्वकप खिताब जीता था और अब विराट की कप्तानी में वह खिताब की प्रबल दावेदार के तौर पर आईसीसी टूर्नामेंट में उतरेगी। विश्वकप में 10 टेस्ट दर्जा प्राप्त देश खिताब के लिये दावेदारी पेश करेंगे। सभी टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में एक दूसरे से मुकाबले खेलेंगी तथा टीमों को ग्रुपों में विभाजित नहीं किया गया है। विश्वकप से पूर्व भारत 24 मई से अभ्यास मैचों में उतरेगी जहां 25 मई को वह पहला मैच न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि 28 मई को वह बंगलादेश से खेलेगी। भारत विश्वकप में 5 जून को रोज़ बाउल क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। भारतीय टीम ने वर्ष 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में धोनी की कप्तानी में विश्वकप जीता था। इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व भारतीय टीम के कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुये इसे चुनौतीपूर्ण विश्वकप बताया था। विराट ने कहा था,“यह सबसे चुनौतीपूर्ण विश्वकप होगा जिसमें कोई भी टीम किसी को भी उलटफेर का शिकार बना सकती है। हमारी कोशिश केवल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, यदि हम ऐसा कर सकें तो परिणाम हमारे हक में होंगे।”

पक्ष और विपक्ष जनादेश का सम्मान करे : पासवान

$
0
0
respect-mandate-ram-vilas-paswan
नयी दिल्ली, 22 मई, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के वरिष्ठ नेता राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष को जनादेश का सम्मान करना चाहिए और चुनाव परिणाम को लेकर खून-खराबे की बात नहीं करनी चाहिए। श्री पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद है और इसकी घोषणा से पहले इस पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। इससे देश नहीं चलेगा। एक्जिट पोल के परिणाम को देखकर विपक्षी दल बौखला गये हैं जबकि इसका आंकलन मीडिया से जुड़े लोग मतदाताओं की राय जानने के बाद करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव परिणाम को लेकर रक्षात्मक रुख नहीं अख्तियार करने को कहा है, साथ ही बिहार में चुनाव परिणाम को लेकर खून-खराबे की बात करने वाले लोकतंत्र को समाप्त कर जंगल राज स्थापित करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने विपक्ष की आशाओं के विपरीत चुनाव परिणाम आने पर खून-खराबा होने की बात कही है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

$
0
0
कलेक्टर ने पत्रकारों को बताए मतगणना स्थल के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान 23 मई को होने वाली मतगणना के लिये जिले के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को बताया कि मतगणना कक्ष के भीतर मोबाईल फोन ले जाना वर्जित है, किंतु मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया कक्ष में मोबाइल फोन का प्रयोग किया जा सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के लिये मीडिया कक्ष में टीवी व ईमेल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। पत्रकारों को 5-5 की संख्या में एसकोर्ट अधिकारी के द्वारा मतगणना कक्ष तक ले जाया जाएगा।  पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने उपस्थित मीडिया बंधुओं से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाइड लाईन के अनुरुप मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तलाशी दिए बगैर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए हमें आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं। कलेक्टर ने जिले में हुये शांतिपूर्ण मतदान के लिये पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर भी उपस्थित थे।


मतगणना हेतु तैयारियां पूर्ण-कलेक्टर ने किया निरीक्षण

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना के लिये शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड एवं निर्देशानुसार पूरी कर ली गई हैं।  बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सीहोर, आष्टा, इछावर और बुदनी विधानसभाओं की मतगणना हेतु की गई समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही मीडिया हेतु तैयार किये गये कक्ष का भी अवलोकन किया। मतगणना हेतु ड्यूटी पर लगाये गये कर्मचारियों एवं पुलिसकर्मियों को 23 मई को दिये गये समय अनुसार मतगणना स्थल पर पहुंचकर अपने कर्तव्यों का पालन करना है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, सभी अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट में संशोधन  

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 156-बुदनी, 157-आष्टा, 158-इछावर एवं 159 सीहोर में हुए निर्वाचन की मतगणना 23 मई को शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए श्यामपुर तहसीलदार श्री मोतीलाल अहिरवार को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए श्री अहिरवार के स्थान पर नायब तहसीलदार सीहोर सुश्री सुमिता कुमारी की ड्यूटी कार्यपालिक दण्डाधिकारी गणना क्षेत्र परिसर द्वितीय गेट (अधिकारीगण एवं मतगणना कर्मी हेतु) पर लगाई गई है। नियुक्त किये गए अधिकारी 23 मई को प्रात: 6 बजे से मतगणना प्रक्रिया समाप्ति तक मतगणना प्रक्रिया के दौरान सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता एवं जिम्मेदारी से करेंगे एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चत करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे।

आज रहेगा शुष्क दिवस

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान होने वाली मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले में 23 मई 2019 को सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

वैध मतों का छठा हिस्सा नहीं मिलने पर होगी जमानत राशि जप्त 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ रहे ऐसे सभी उम्मीदवारों की निक्षेप राशि या सुरक्षा निधि जप्त की जाएगी जिन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल डाले गये वैध मतों के छठवें हिस्से से कम या बराबर मत प्राप्त होंगे। आयोग के निर्देशों के मुताबिक कुल वैध मतों के 16.66 प्रतिशत अथवा छठवें हिस्से से कम या बराबर मत मिलने पर उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की गई निक्षेप राशि जप्त कर ली जायेगी। इस राशि को उसे वापस नहीं किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रूपए और अनुसूचित वर्ग के प्रत्याशियों को 12 हजार 500 रूपए की सुरक्षा निधि नामजदगी का पर्चा दाखिल करते वक्त जमा करानी होती है।

सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की होगी निगरानी 

लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत आज 23 मई को होने वाली मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। वही सम्पूर्ण मतगणना परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। जिससे प्रत्येक गतिविधि स्वतः ही रिकार्ड होती रहेगी।  आयोग के अनुसार मतगणना हाल में कार्यालयीन रिकार्डिंग के अलावा पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी और प्रकार का कैमरा या वीडियो वर्जित रहेगा। पत्रकार या मीडिया द्वारा किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जायेगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। वह स्थान तक जहाँ कैमरा घूमता है, उस स्थान को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पहले से बताया जाएगा। उनके द्वारा इस सीमा को निशान बनाकर या निर्देश के लिए रस्सी आदि से चिन्हित किया जाएगा। सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी की सीडी डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) द्वारा सुरक्षित रखी जायेगी।

मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना हाल में अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा, इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध कर्त्तव्यारूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व यह भी देख लेने को कहा गया है कि अधिकृत व्यक्तियों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति हाल में उपस्थित न हो। आयोग ने यह भी ध्यान रखने को कहा है कि निर्वाचन के संबंध में कर्त्तव्यारूढ़ लोकसेवक के अंतर्गत सामान्य रूप से पुलिस अधिकारी नहीं आते हैं, ऐसे अधिकारियों को चाहे वे वर्दी में हो, या सादे वस्त्रों में, सामान्यत नियमानुसार काउंटिंग हाल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने या किसी भी प्रकार के अन्य प्रयोजन से अंदर बुलाने को कहा जाए।  इसी तरह केन्द्र अथवा राज्यों के मंत्री, राज्य मंत्री और उपमंत्री भी इस श्रेणी नहीं आते। वे काउंटिंग हाल में केवल अभ्यर्थी के रूप में आ सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार उनकी नियुक्ति निर्वाचन या गणना अभिकर्ताओं के रूप में नहीं की जा सकती, क्योंकि वे गनमेन की सुरक्षा में होते हैं। इसलिए उन्हें काउंटिंग हाल में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। आयोग ने उक्त ब्यौरे के अनुसार व्यक्तियों के प्रवेश को कड़ाई से विनियमित करने कहा है। आयोग के अनुसार किसी भी परिस्थिति में गणना के स्थान में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

24 मई को कलेक्टर द्वारा किया जाएगा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2019 में जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने राज्य एवं जिला स्तर पर प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। 24 मई 2019 को प्रात:11:30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राज्य एवं जिला स्तर पर जिले का नाम रोशन कर प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं का सम्मान कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य एवं पालक भी उपस्थित रहेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

$
0
0
आज धर्म में विश्वास कम और दिखावा ज्यादा : पं.अंकित
अटारीखेजड़ा में आज धूमधाम से मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव
vidisha news
विदिशा ( 22.05.2019)- ग्राम अटारीखेजड़ा के श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगढ़ में कथा सुनने के लिए क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ी, सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में तीसरे दिन गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण ने श्रद्धालुओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने घरों में गौमाता को अवश्य पालना चाहिए और जितनी हो सके उतनी सेवा करना चाहिए। इस चमक-दमक वाली जिंदगी में आज इंसानों में सेवा भाव समाप्त होता जा रहा है महाराजश्री ने कहा कि हम अपनी परंपराओं से मुंह मोड़ने लगे है, यही कारण है कि हमारा जीवन भटक रहा है, दिन रात मोह-माया के चक्कर में चारों और भागदौड़ मची है। कलयुग में लोग धर्म में विश्वास कम और दिखावा ज्यादा करते हैं और सच्चे मन से नहीं की गई पूजा कभी सफल नहीं होती है । कथा पंडाल पर मौजूदों भक्तों से अपील करते हुए बटुकजी महाराज ने नियमित पूजा-पाठ करने की सलाह दी।  इस अवसर पर आयोजन समिति के महेश शर्मा ( पुजारी), भगवान सिंह राजपूत, प्रतीक सिंह कंग, बब्लू रघुवंशी, भगवान सिंह कुशवाह, जगदीश यादव, नितिन शर्मा, नीलेश यादव, आशीष कुशवाह, शिवम सोनी, राहुल रघुवंशी, रंजीत कुशवाह, गोली रघुवंशी समस्त ग्रामीण मौजूद रहे । आचार्य सतेंद्र महाराज ने बताया कि कथा के चौथे दिन 23 मई गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा , इस अवसर पर श्रीकृष्ण के बाल रूप की मनमोहक झांकी के दर्शन भी करने को मिलेंगे। जन्मोत्सव के भजन और बधाई गीतों की प्रसिद्ध कलाकार राजा वविश्वकर्मा और उनकी टीम प्रस्तुति देगी । संगीत कलाकारों में राहुल विश्वकर्मा और पवन पेड भी अपने संगीत कला में अपना हुनर दिखाएंगे । श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर के पुजारी महेश दुबे ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित हो रही है जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी शामिल हो रहे हैं । कथा के अंतिम दिन पूर्णाहूति और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा । जिसके लिए सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

मतगणना की तमाम तैयारियां पूर्ण न्यू सुविधा पोर्टल पर दर्ज होने केे बाद राउण्ड की घोषणा  

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की विदिशा जिले में मतगणना हेतु किए गए प्रबंधो की जानकारी आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 69.45 प्रतिशत मतदाताओें ने मतदान किया था। मतदान उपरांत एसएटीआई में बनाए गए स्ट्रांगरूमों में रखी गई ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट को सुरक्षित रखा गया है। मतगणना कार्य 23 मई को एसएटीआई के निर्धारित मतगणना कक्षो में आठ बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पोस्टल बैलेट मतों की गणना कार्य संबंधित जिलों के रिटर्निंग आफीसर द्वारा मतगणना कक्षो में किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के लिए क्रमशः 14-14 टेबिलों पर गणना कार्य शुरू होगा। प्रत्येक टेबिल पर गणना सुपरवाईजर, सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के पांच-पांच मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट में दर्ज मतो के अनुसार मतगणना कार्य किया जाए।

राउण्डवार मतगणना
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा विधानसभा के 273 मतदान केन्द्रोें की मतगणना कार्य कैलाश सत्यार्थी सभागृह में कुल 20 राउण्ड में सम्पन्न होगी। अंतिम राउण्ड में सात मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार बासौदा विधानसभा के 256 मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य ड्राइंग हाल फस्र्ट फ्लोर में 19 राउण्ड में सम्पन्न होगा। उक्त विधानसभा के अंतिम राउण्ड में चार मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य किया जाएगा।  कुरवाई विधानसभा के 291 मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य कैलाश सत्यार्थी हाॅल में कुल 21 राउण्ड में सम्पन्न होगा। अंतिम राउण्ड में 11 मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार सिरोंज विधानसभा के 249 मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य सेन्ट्रल वर्कशाॅप में 18 राउण्ड में किया जाएगा। उक्त विधानसभा के अंतिम राउण्ड में 11 मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य किया जाएगा। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कार्य एसएटीआई के ड्राइंग हाल फस्र्ट फ्लोर में की जाएगी। शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रो का मतगणना 18 राउण्ड में पूरी होगी। अंतिम राउण्ड में चार मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य किया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मीडिया सेन्टर में मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन कर चिन्हित सुविधाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में मीडियाकर्मियों को सुगमता से लाने ले जाने के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए दल गठित किए गए है उक्त दलों का दायित्व शासकीय कर्मचारियों को सौंपा गया है जो पांच-पांच मीडियाकर्मियों को विधानसभा की मतगणना कक्ष का अवलोकन कराने के उपरांत उन्हें मीडिया सेन्टर में वापिस लाएंगे और उसके पश्चात् अन्य मीडियाकर्मियों को अपने साथ लेकर जाएंगे। उपरोक्त प्रक्रिया मतगणना समाप्ति तक प्रत्येक विधानसभा के लिए क्रियान्वित की जाएगी। 

प्राधिकार पत्र
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मीडियाकर्मियों को मीडिया सेन्टर आने जाने के साथ-साथ गणना कक्षो का भ्रमण कराने हेतु प्राधिकार पत्र जारी किए गए है। इसी प्रकार मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बनी रहे को ध्यानगत रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पोलिंग ऐजेन्ट एवं मतगणना स्टाॅफ के लिए आईकार्ड जारी किए गए है। ऐसे सभी व्यक्तियों को प्रातः छह बजे प्रवेश दिया जाएगा। पोलिंग ऐजेन्ट के आईकार्ड एआरओ के माध्यम से तथा मतगणना स्टाॅफ के आईकार्ड डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र यादव के माध्यम से जारी किए गए है। 

मीडिया सेन्टर तक मोबाइल की अनुमति
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मीडियाकर्मी अपने-अपने मोबाइल मतगणना परिसर में बनाए गए मीडिया सेन्टर तक ला सकेंगे। जबकि मतगणना हाॅल में मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना हाल में मीडियाकर्मी कैमरे सहित प्रवेश दिया जाएगा।   पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने बताया कि मतगणना परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। इसके लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था क्रियान्वित की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने मतगणना के दौरान वाहनो के पार्किंग हेतु किए गए प्रबंधो पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पोलिंग ऐजेन्ट एवं मतगणना स्टाफ के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के ग्राउण्ड पर रहेगी। विभिन्न विभागोे के जिलाधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था हेलीपैड ग्राउण्ड पर की गई है। 

किले अंदर क्षेत्र की बस्तियों में विकास की महती आवश्यकता है-भार्गव

vidisha news
विदिशा-आज विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने किले अंदर क्षेत्र के राजेन्द्र नगर, बक्सरिया, भोईपुरा, विजया मंदिर क्षेत्र, धर्माधिकारी मार्ग, काॅजी कुॅआ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत स्थानीय रहवासियों से मूलभूत सुविधाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं क्षेत्र के विकास के लिये आम नागरिेकों से सुझाव भी माॅगे। भार्गव ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास एवं सांैदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विजया मंदिर जो कि ऐतिहासिक धरोहर है, जहाॅ दूर-दूर से पर्यटक आते है, नगरपालिका को किले अंदर क्षेत्र में विकास एवं सफाई कार्याे पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में प्राचीन बालाजी मंदिर बड़ा जैन मंदिर आदि ऐतिहासिक धार्मिक महत्व के स्थान है, साथ ही इस क्षेत्र में दशहरे आदि पर्वाे पर जुलूस आदि का संचालन भी होता है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये इस क्षेत्र के मार्गो के चैडीकरण, सौंदर्यीकरण आदि कार्योंे के लिये विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से इस क्षेत्र में विकास कराये जाये,  इस अवसर पर, जितेन्द्र तिवारी, अजय कटारे, राजा यादव, मंटू यादव, इमरतलाल ठेकेदार, मनोज कुषवाह, राजकुमार डीडोत, माधोसिंह अहिरवार, ओ.पी.सोनी संजीव प्रजापति, देवेन्द्र शर्मा, गोविंद भार्गव, बाबूलालपाल, भूपेन्द्र रघुवंषी, बप्पा, विजयकांत रैकवार, अमित सोनी, नरेन्द्र शर्मा, सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहे। 

मतगणना प्रेक्षक द्वारा जायजा

vidisha news
निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले की तीन विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना कार्य हेतु नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री रजत कुमार वर्मा ने आज स्ट्रांगरूम, मतगणना कक्षो, मीडिया सेन्टर में आयोग के दिशा निर्देशानुसार किए जाने वाले प्रबंधो का जायजा लिया। इसी प्रकार शमशाबाद एवं सिरोंज विधानसभा की मतगणना कार्य हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री व्यंकटेशपति एस ने भी दोनो विधानसभाओं के मतगणना कक्षो में मतगणना कार्यो के सम्पादन हेतु किए गए प्रबंधो का जायजा लिया है।   विदिशा, बासौदा एवं कुरवाई विधानसभा की मतगणना कार्य पर निगरानी रखने हेतु नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री वर्मा ने तीनों विधानसभाओं के मतगणना कक्षो में पहुंचकर टेबिलवार बैठने की व्यवस्था, ईव्हीएम किस-किस नम्बर की किस टेबिल पर आएगी के लिए पूर्व प्रदर्शित की जाने वाली सूची, मतगणना कक्ष में लगाए गए सीसी कैमरो से निगरानी, कक्ष में फोटो काॅपी मशीन तथा व्हीव्हीपैट के मतो की गणना हेतु पृथक से बनाए गए स्टाॅल का अवलोकन किया है। इससे पहले मतगणना प्रेक्षक श्री वर्मा ने पूर्व उल्लेखित तीनों विधानसभाओं के स्ट्रांगरूम का अवलोकन किया व तैनात सुरक्षाकर्मियो से चर्चा की इसके अलावा मतगणना कक्ष तक स्ट्रांगरूम से ईव्हीएम ले जाने के मार्ग का अवलोकन किया है। उन्होंने सीसी कैमरो से की जा रही मानिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में प्रदर्शित टीव्ही का भी अवलोकन किया।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने जिले में मतगणना कार्य को आयोग के दिशा निर्देशो अनुसार निर्विध्न एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु किए गए प्रबंधो की मतगणना प्रेक्षक को जानकारी दी। मतगणना प्रेक्षक श्री वर्मा ने पत्रकारों के लिए तैयार किए जा रहे मीडिया सेन्टर का भी अवलोकन किया गया है। यहां कलेक्टर श्री सिंह ने आयोग की मंशा के अनुरूप मीडियाकर्मियों को मुहैया कराई जाने वाली तमाम बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति आज शाम तक अक्षरशः पूरी कराए जाने के निर्देश दिए है।  मतगणना प्रेक्षक श्री वर्मा के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा तीनों विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद थे।

खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन 24 को

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखण्डो पर 25 अपै्रल से आयोजित किया गया था कि जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम 24 मई की सायं पांच बजे से आयोजित किया गया है। खेल शिविर समापन समारोह कार्यक्रम जिला खेल परिसर स्टेडियम विदिशा में सायं पांच बजे से आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में शिविरों में चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।

विचार : नरेन्द्र मोदी की ताजपोशी की तैयारी

$
0
0
prepration-for-modi-victory
नरेन्द्र मोदी के सरकार बनाने एवं एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत विभिन्न स्तरों से मिल रहे हैं। ऐसे भी संकेत सामने आ रहे हैं कि भाजपा जीत का एक नया इतिहास बनाने जा रही हैं। मतदाता का असली निर्णय एवं पूरे देश का भविष्य 23 मई को सामने आ रहा हैं। लेकिन संकेतों एवं संभावनाओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब जो नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है, वह सशक्त होगी। लगभग तय है और एक्जिट पोल से मिले संकेतों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है और वह एक स्थिर सरकार बनने जा रही है। जब सरकार स्थिर और मजबूत होगी तो निश्चित ही नये भारत का निर्माण होगा, लोकतंत्र मजबूत होगा, जनता की परेशानियां कम होगी एवं राजनीतिक विसंगतियों एवं विषमताओं पर विराम लगेगा।  भले ही नयी सरकार के सम्मुख चुनौतियां हो, लेकिन विकास की संभावनाएं भी बहुत हंै। प्रश्न है कि आखिर नया भारत बनाने की आवश्यकता क्यों है? अनेक प्रश्न खडे़ हैं, ये प्रश्न इसलिये खड़े हुए हैं क्योंकि आज भी आम आदमी न सुखी बना, न समृद्ध। न सुरक्षित बना, न संरक्षित। न शिक्षित बना और न स्वावलम्बी। अर्जन के सारे स्रोत सीमित हाथों में सिमट कर रह गए। स्वार्थ की भूख परमार्थ की भावना को ही लील गई। हिंसा, आतंकवाद, जातिवाद, नक्सलवाद, क्षेत्रीयवाद तथा धर्म, भाषा और दलीय स्वार्थों के राजनीतिक विवादों ने आम नागरिक का जीना दुर्भर कर दिया। इसलिये नयी सरकार की सबसे बड़ी चुनौती है कि वह सत्ता एवं राजनीति में धन एवं अपराध की धमक को कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाये। इस दृष्टि से नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछली सरकार में जिस तरह के कठोर निर्णय लिये, वीवीपीआई  संस्कृति पर शिकंजा कसा, लालबत्ती की कारों पर रोक लगायी, ऐसे ही कुछ कदम उठाये, ताकि आम आदमी स्वयं को भी उपेक्षित महसूस न करें।  नया भारत निर्मित करते हुए हमें अब युवा पीढ़ी के सपनों को टूटते-बिखरते हुए नहीं रहने देना है। युवापीढ़ी से भी अपेक्षा करते हैं कि वे सपने देखें, हमारी युवापीढ़ी सपने देखती भी है, वह अक्सर एक कदम आगे का सोचती है, इसी नए के प्रति उनके आग्रह में छिपा होता है विकास का रहस्य। कल्पनाओं की छलांग या दिवास्वप्न के बिना हम संभावनाओं के बंद बैग को कैसे खंगाल सकते हैं? सपने देखना एक खुशगवार तरीके से भविष्य की दिशा तय करना ही तो है। किसी भी युवा मन के सपनों की विविधता या विस्तार उसके महान या सफल होने का दिशा-सूचक है। स्वप्न हर युवा-मन संजोता है। यह बहुत आवश्यक है। खुली आंखों के सपने जो हमें अपने लक्ष्य का गूढ़ नक्शा देते हैं। लेकिन नयी बनने वाली सरकार की नीतियांे में इन युवा सपनों को सचमुच पंख लगने चाहिए, रोजगार एवं व्यापार को प्रोत्साहन मिलना चाहिए, देश निर्माण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

आशा की जा रही है कि नयी गठित होने वाली सरकार विश्वास से भरी होगी, वह कुछ नयी संभावनाओं के द्वार खोलेगी, देश-समाज की तमाम समस्याओं के समाधान का रास्ता तलाशेगी, सुरसा की तरह मुंह फैलाती गरीबी, अशिक्षा, अस्वास्थ्य, बेरोजगारी और अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में सार्थक प्रयत्न करेंगी, नोटबंदी, जीएसटी आदि मुद्दों से आम आदमी, आम कारोबारी को हुई परेशानी को कम किया जायेगा। व्यापार, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, ग्रामीण जीवन एवं किसानों की खराब स्थिति को सुधारते हुए हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयत्न होगा। नरेन्द्र मोदी की संवेदनाओं एवं स्पष्ट सरकारी योजनाओं में निश्चित ही नया भारत बनेगा और वह दुनिया पर शासन करेंगा।  गांधी, शास्त्री, नेहरू, जयप्रकाश नारायण, लोहिया के बाद राष्ट्रीय नेताओं के कद छोटे होते गये और परछाइयां बड़ी होती गईं। हमारी प्रणाली में तंत्र ज्यादा और लोक कम रह गया है। यह प्रणाली उतनी ही अच्छी हो सकती है, जितने कुशल चलाने वाले होते हैं। लेकिन कुशलता तो तथाकथित स्वार्थों की भेंट चढ़ गयी। लोकतंत्र श्रेष्ठ प्रणाली है। पर उसके संचालन में शुद्धता हो। लोक जीवन में ही नहीं लोक से द्वारा लोक हित के लिये चुने प्रतिनिधियों में लोकतंत्र प्रतिष्ठापित हो और लोकतंत्र में लोक मत को अधिमान मिले- यह नरेन्द्र मोदी सरकार से सबसे बड़ी अपेक्षा है। इस अपेक्षा को पूरा करके ही हम नया भारत बना सकेंगे। भारत स्वतंत्र हुआ। आजादी के लिये और आजाद भारत के लिये हमने अनेक सपने देखें लेकिन वास्तविक सपना नैतिकता एवं चरित्र की स्थापना को देखने में हमने कहीं-ना-कहीं चूक की है। अब जो देश की तस्वीर बन रही है उसमें मानवीय एकता, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, मैत्री, शोषणविहीन सामाजिकता, अंतर्राष्ट्रीय नैतिक मूल्यों की स्थापना, सार्वदेशिका निःशस्त्रीकरण का समर्थन आदि तत्त्व को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, जो कि जनतंत्र की स्वस्थता के मुख्य आधार हैं। नया भारत को निर्मित करते हुए हमें इन तत्त्वों को जन-जन के जीवन में स्थापित करने के लिये संकल्पित होना होगा। इसके लिये केवल राजनीतिक ही नहीं बल्कि गैर-राजनीतिक प्रयास की अपेक्षा है। इस दृष्टि से नरेन्द्र मोदी सरकार राजनीतिक शक्तियों की बजाय गैर-राजनैतिक शक्तियों को बल दें, यह अपेक्षित है।  हमारी सबसे बड़ी असफलता है कि हम 70 वर्षों में भी राष्ट्रीय चरित्र नहीं बना पाये। राष्ट्रीय चरित्र का दिन-प्रतिदिन नैतिक हृास हो रहा था। हर गलत-सही तरीके से हम सब कुछ पा लेना चाहते थे। अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए कत्र्तव्य को गौण कर दिया था। इस तरह से जन्मे हर स्तर पर भ्रष्टाचार ने राष्ट्रीय जीवन में एक विकृति पैदा कर दी थी। देश में एक ओर गरीबी, बेरोजगारी और दुष्काल की समस्या है। दूसरी ओर अमीरी, विलासिता और अपव्यय है। देशवासी बहुत बड़ी विसंगति में जी रहे हैं। एक ही देश की धरती पर जीने वाले कुछ लोग पैसे को पानी की तरह बहाएँ और कुछ लोग भूखे पेट सोएं- इस असंतुलन की समस्या को नजरंदाज न कर इसका संयममूलक हल खोजना एवं संतुलित समाज रचना नयी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

यह शुभ लक्षण है कि भारत में यह एहसास उभर रहा है कि तथाकथित राजनेता या ऊपर से आच्छादित कुछ लोगों की प्रगति देश में आनन्द और शांति के लिये पर्याप्त नहीं है, इसलिये नरेन्द्र मोदी जैसे संवेदनशील और स्वाभिमानी व्यक्तियों में राजनीति का एक नया अहसास अंकुरित हो रहा है जिसमें संघर्ष और निर्माण के तत्व हैं। इसमें संदेह नहीं कि किसी भी व्यवस्था में आचरण की सीमाएं हुआ करती हैं। व्यवस्था में रहने वालों को इन सीमाओं का आदर करना सीखना चाहिए, तभी व्यवस्था बनी रह सकती है। हमारे राजनेता एक-दूसरे को अपनी-अपनी मर्यादा का पालन करने की सलाह दे रहे हैं, तो इसमें कहीं कुछ गलत नहीं है। गलत तो यह बात है कि हर कोई दूसरे के आचरण पर निगाह रखना चाहता है, खुद को देखना नहीं चाहता। इससे अराजकता की ऐसी स्थिति बनती है जिसमें न साफ दिख पाता है और न ही कुछ साफ समझ आता है। नयी गठित होने वाले लोकसभा में विपक्ष को इस दृष्टि से सार्थक भूमिका निर्वाह के लिये तत्पर होना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं कि हर एक को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। राजनीतिक परिपक्वता और समय का तकाजा है कि हम दूसरों की ही नहीं अपनी मर्यादाएं भी समझें और उसके अनुरूप आचरण करें। यह भी जरूरी है कि हम अपने को दूसरों से अधिक उजला समझने की प्रवृत्ति से भी बचें। हमें यह भी एहसास होना चाहिए कि जब हम किसी की ओर एक उंगली उठाते हैं तो शेष उंगलियां हमारी स्वयं की ओर उठती हैं। हम स्वयं को दर्पण में देखने की आदत डालें। दूसरों को दागी बताने से पहले अपने दागों को पहचानें। आज राजनीति को नहीं, शासन व्यवस्था को भी पवित्रता की जरूरत है। पवित्रता की भूमिका निर्मित करने के लिए पूर्व भूमिका है आत्मनिरीक्षण। किस सीमा तक विकारों के पर्यावरण से हमारा व्यक्तित्व प्रदूषित है? यह जानकर ही हम विकारों का परिष्कार कर सकते हैं। परिष्कार के लिए खुद से बड़ा कोई खुदा नहीं होता। महात्मा गांधी के शब्दों में-‘‘पवित्रता की साधना के लिए जरूरी है बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो।’’ भगवान महावीर ने संयमपूर्वक चर्या को जरूरी माना है। पवित्रता का सच्चा आईना है व्यक्ति का मन, विचार, चिंतन और कर्म। इन आम चुनावों की एक बड़ी विडम्बना रही कि इसमें  कोई भी कद्दावर राजनेताओं नहीं था जो यह सीख दे सकेे हैं कि सब अपने-अपने आईने में स्वयं को देखें और अपनी कमियों का परिष्कार करें। स्वयं के द्वारा स्वयं का दर्शन ही वास्तविक राजनीति का हार्द है। नैतिकता की मांग है कि सत्ता के लालच अथवा राजनीतिक स्वार्थ के लिए हकदार का, गुणवंत का, श्रेष्ठता का हक नहीं छीना जाए। राजनीति को शैतानों की शरणस्थली मानना एक शर्मनाक विवशता है। शासन को भी इससे मुक्त बनाना होगा, यह कतई जरूरी नहीं कि इस विवशता को हम हमेशा ढ़ोते ही रहें। इस भार से मुक्त भारत का निर्माण करने के लिये ही नरेन्द्र मोदी को आगे किया गया है, अब उन्हें भारत को सशक्त बनाना है, नया भारत निर्मित करना है।  



 (ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92

बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में दो बच्चे सहित एक वृद्ध भी हुआ जख्मी

$
0
0
old-dead-in-accident
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय वीरपुर बुधवार की दोपहर में  वीरपुर संजात पथ पर प्राथमिक विद्यालय नौला मुसहरी के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध समेत दो किशोर जख्मी हो गया है।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी।घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बुचौली निवासी रंजीत पासवान का 17 वर्षीय पुत्र बबली कुमार अपने साथी दीपू कुमार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर नौला से पानी लेकर अपने गाँव वापस आ रहा था कि बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर नौलागढ मुसहरी के समीप एक वृद्ध को बचाने के चक्कर मे अचानक मोटरसाइकिल मे ब्रेक लेने से नौला निवासी वृद्ध 7 0 वर्षीय दिनेश सिंह घायल हो गये।वहीं बाईक सवार दोनो किशोर भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गया।ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर वृद्ध सहित दोनो किशोरों का प्राथमिक उपचार करवा दिया है,जख्म ज्यादा गहरा नहीं है अतः अन्य कोई कदम नहीं उठाया गया और ना ही पुलिसप्रशासन में कोई मामला दर्ज कराई गई।ग्रामीणों ने दोनों का इलाज करवा कर मामला वहीं का वहीं रफा-दफा कर दिया।आगे थोड़ा बहुत जख्म जो अभी ताजा है,उसका इलाज अपने अपने स्तर से करवा लेंगे।प्राथमिकी उपचार ग्रामीणों ने करवा ही दिया है।

बिहार : पटना उच्च न्यायालय करेगी131 पदों पर पर्सनल असिस्टेंट की बहाली

$
0
0
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11जून2019
131-vacancy-high-court-patna
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्राप्त सूत्रों से जानकारी के आलोक में,पटना उच्च न्यायालय से पर्सनल असिस्टेंट के 131 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्नातक पास जिनके पास इंग्लिश शॉर्टहैंड एवं इंग्लिश टाइपिंग का प्रमाणपत्र, कम से कम 6 माह का कंप्यूटर अप्लिकेशन में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट हो,वे कोर्ट की वेबसाइट पर लॉग इन कर 11जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।सामान्य/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 700,एससी/एसटी के लिए 350 एवं दिव्यांग के लिए 175 रुपये शुल्क देय होगा।भुगतान ऑनलाइन करना होगा।उम्मीदवार की आयु विज्ञापन तिथि तक 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य माने जाएंगे जिन्होंने इंग्लिश में स्नातक या इंग्लिश से पीजी की हो परंतु इनके लिए इंटर स्तर पर इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। साथ ही, न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश शॉर्टहैंड-टाइपिंग टेस्ट एवं न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट की जानकारी होना अनिवार्य होगा।अभ्यर्थियों के पास अगर लॉ की भी डिग्री है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

अलवर विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

$
0
0
वास्तविक कारण सामने आने चाहिये। अन्यथा दहेज का नाम लेकर, आत्महत्या के असल कारणों को दबाया जाना, सामाजिक विस्फोट का कारण बन सकता है।-डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा
women-sucide-alwar
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मई, 2019 को अलवर के नजदीक स्थित महुआ रेलवे स्टेशन के करीब, दादर गांव निवासी रिंकी मीणा (25) पत्नी दिनेश मीणा ने शताब्दी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। *पढने में बेशक आत्महत्या उतना शब्द भयावह नहीं लगता हो, लेकिन कोई भी इंसान आत्महत्या का निर्णय इतनी आसानी से नहीं लेता है, जितना कि सभ्य मानव समाज द्वारा आत्महत्या की घटनाओं को अनदेखा किया जाता रहा है।* आत्महत्या की अधिकतर घटनाओं के पीछे निहित वास्तविक कारण सामने नहीं आ पाते हैं। इस कारण *आत्महत्या के वास्तविक कारणों का मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक विश्लेषण नहीं हो पाता है। बिना विश्लेषण किसी भी समस्या का निराकरण संभव नहीं हो पाता है। इसी कारण निरन्तर आत्महत्या की घटनाएं बढ रही हैं।* स्त्रियों द्वारा आत्महत्या करने की तकरीबन हर घटना के पीछे दहेज को ही मूल वजह बताया जाता है। हो सकता है, दहेज उत्पीड़न के आरोप सही भी हों, लेकिन ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के चेहरे पर कलंक के जैसी हैं। *इस प्रकार की घटनाओं के घटित होने से अधिक दुःखद तो यह भी है कि इस प्रकार की घटनाओं के घटित होने से पहले कभी भी वधु पक्ष की ओर से दहेज का आरोप नहीं लगाया जाता है, लेकिन आत्महत्या करने के तत्काल बाद दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया जाता है। जो अनेकों संदेहों को जन्म देता है।*

अनुभव से सिद्ध होता है कि दहेज उत्पीड़न की अधिकतर घटनाओं के पीछे मूल वजह दहेज नहीं, बल्कि अन्य कारण होते हैं। कितना अच्छा हो कि *जब कभी, किसी की बहन-बेटी-स्त्री के साथ, वर पक्ष या पति द्वारा अमानवीय व्यवहार किया जा रहा हो तो उस पर तुरन्त ध्यान दिया जाये। अनेक बार लड़की के माता-पिता भी लड़की के ऊपर होने वाले अत्याचार की अनदेखी करते हैं।* यह सोचकर चुप हो जाते हैं कि कुछ समय बाद सब ठीक हो जायेगा। *जबकि ऐसा सोचना अपराधियों को अपराध करने के लिये अतिरिक्त समय देने के समान होता है।* इसके साथ ही इस बात को भी नहीं भुलाया जा सकता कि पति-पत्नी दोनों में से *किसी एक या दोनों का संदेहास्पद चरित्र भी दाम्पत्य विवाद का बड़ा कारण होता है। जिसे अक्सर छिपाया या दबाया जाता है। अनादिकाल से जारी और वर्तमान समय में विवाहपूर्व एवं विवाहेत्तर यौन सम्बन्धों की बढती हुई कड़वी हकीकत को आसानी से झुठलाया नहीं जा सकता।* मगर ऐसे लोग अपने आप को सब पाक-साफ घोषित करने में सिद्दहस्त होते हैं। *ऐसे मामलों को इज्जत की चादर में लपेटकर दफन कर दिया जाता है। इस कारण इन पर चर्चा ही नहीं होती।*

सबसे दुःखद तो यह भी होता है कि *पति-पत्नी के नजदीकी रिश्तेदार भी वैवाहिक या पारिवारिक विवादों के सही समय पर उचित समाधान के बजाय उनके हालातों को अधिक उलझा देते हैं। जिसकी वजह से उनमें तथा दोनों परिवारों में दूरियां बढती जाती हैं। अंततः ऐसी दुःखद घटनाएं होती रहती हैं।* यह तकरीबन सभी जाति-समुदायों में हो रहा है, लेकिन *हम मीणा समुदाय के लोग अभी विकासमान दौर से गुजर रहे हैं। अतः हम स्वतंत्रता और अर्जित संसाधनों के साथ आधुनिक माहौल को सामाजिक माहौल के अनुसार समुचित रूप से व्यवस्थित करना नहीं सीख पा रहे हैं। जिसका भी यह साइड इफैक्ट है।* देखने में आता है कि अनेक बार *सम्पूर्ण रूप से निर्दोष पति और उसके परिवार के लोगों को दहेज उत्पीड़न के मामले में बुरी तरह से फंसा दिया जाता है।* ऐसे मामलों में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण और निर्णायक हो सकती है। यदि पुलिस बिना प्रलोभन के निष्पक्षता से अनुसंधान करे तो निर्दोष लोगों को फंसाने से बचाया जा सकता है और दोषियों या आत्महत्या के असल कारणों को सामने लाया जा सकता है। यद्यपि ऐसी घटना घटित होने पर *स्थानीय प्रभावशाली लोग भी पुलिस को दबाने या प्रभावित करने में पीछे नहीं रहते हैं।* *अंत में मेरी राय में पूरी सतर्कता के साथ वास्तविक अपराधियों को कानूनी सजा की कार्यवाही करने के साथ-साथ, ऐसी घटनाओं के घटित होने के बाद मृतक के छोटे बच्चों, दोनों परिवारों और मृतक के जीवन साथी की मनोदशाओं पर भी गौर फरमाना चाहिये। समाज के प्रबुद्ध एवं निष्पक्ष लोगों को उन हालातों का भी पता लगाना चाहिये, जो ऐसी अनहोनी के लिये वास्तविक रूप से जिम्मेदार होते हैं। जिससे कि उनका सही समाधान किया जा सके। अन्यथा दहेज का नाम लेकर, आत्महत्या के असल कारणों को दबाया जाना, सामाजिक विस्फोट का कारण बन सकता है।*

बेगूसराय : शादी के पहले ही अपराधियों द्वारा दुल्हन को जबरन उठाने की कोशिश

$
0
0
try-to-kidnap-bribe
अरुण कुमार (आर्यावर्त) घटना बछवाड़ा थानाक्षेत्रान्तर्गत की है,जहाँ शादी समारोह के दौरान दबंगों द्वारा फिल्मी स्टाईल में दलित दुल्हन को उठा ले जाने का प्रयास किया गया। उठाकर ले जाने में विफल होने के बाद तोड़फोड़ एवं मारपीट किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।मंगलवार की शाम शादी समारोह के दौरान मंगल गीत गाती महिलाओं का झुंड दुल्हन को साथ लेकर काली पुजन हेतु मंदिर जा रही थी। इसी दौरान सात-आठ की संख्या में युवकों की टोली भोला चौधरी,सोनु चौधरी,छोटू चौधरी,धीरज शर्मा,ललन चौधरी,कारी चौधरी समेत अन्य बाईक सवारों ने बीच रास्ते में घेर लिया।तत्पश्चात युवकों ने दुल्हन के साथ छेड़छाड़ एवं बद्तमीजी करने लगा। इसी क्रम में दबंगों ने उक्त दुल्हन को बाईक पर जबरन उठा ले जाने का प्रयास भी किया। मगर अन्य महिलाओं एवं राहगीरों की मदद से दुल्हन को बचा लिया गया।अपने मंसूबों में असफल युवकों की टोली कुछ देर बाद लाठी-डंडों से लैस होकर दुल्हन के घर पहुंचकर टेंट,पंडाल,लाईट,कुर्सी आदि को तोड़फोड़ करने लगा। साथ-साथ लड़की के चाचा नरेश सदा के साथ मारपीट किया। मारपीट में लड़की के चाचा घायल हो गए। जिनका ईलाज हेतु ग्रामीणों द्वारा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।इघर बछवाडा़ मुसहरी टोल निवासी लड़की के पिता महेश सदा ने आनन-फानन में पुलिस को सुचना देते हुए बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाई।मामले की सुचना पाते हीं दलबल के साथ पहुंची बछवाडा़ थाने की पुलिस को देखते हीं घटनास्थल से उक्त युवकों की टोली भाग खडे़ हुए। हलांकि पुलिस ने उक्त भाग रहे युवकों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली।इस मामले में दुल्हन के पिता के आवेदन के आधार पर उक्त सभी युवकों को नमजद करते हुए कांड संख्या 89/2019 दर्ज किया गया है।थानेदार परशुराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द हीं सफलता मिलेगी।

बेगूसराय : फागो तांती हत्या के विरुद्ध बाम पंथी दलों का आक्रोशित प्रतिवाद मार्च

$
0
0
protest-against-tanti-murder
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला में बढते अपराध के खिलाफ एवं भाकपा कार्यकर्ता फागो तांती की हुई हत्या के विरोध मे नौला गाँव में आज बुधवार को वामपंथी दलो के द्वारा प्रतिवाद मार्च आयोजित की गयी।प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नेता बैजू सिंह,गौरी पासवान,नन्हकू पासवान, भाकपा नेता मुन्ना कुमार सिंह,चंदन कुमार, रवींद्र झा,सीपीएम नेता डाक्टर राम शंकर यादव समेत कई वामपंथी दलो के नेताओं ने किया।यह प्रतिवाद मार्च भाकपा माले कार्यालय से शुरू होकर नौला गाँव के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए नौला बस स्टैंड पर पहुँच कर सभा मे तब्दील हो गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा नेता चंदन कुमार एवं मुन्ना कुमार सिंह ने किया।सभा को सम्बोधित करते हुए वामपंथी दलों के नेताओं ने कहा कि बेगूसराय जिले में आम लोग सुरक्षित नही हैं।अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है।जिसका ताजा उदाहरण मटिहानी थानाक्षेत्रान्तर्गत रामदीरी महाजी टोला के  भाकपा कार्यकर्ता फागो तांती की निर्मम हत्या है।इन लोगों ने कहा कि प्रशासन को अविलम्ब फागो तांती के हत्यारे को गिरफ्तार करे। साथ ही जिले में बढ़ते हुए अपराध पर नियंत्रण करे, नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी।

बिहार : जब केंद्रीय संचार मंत्री चुनाव में व्यस्त रहे तो उसका असर कार्य पर है पड़ता

$
0
0
speed-post-service
पटना,22 मई। गैर सरकारी संस्था कार्यरत है रोहतास जिले में। संस्था का नाम है जन अधिकार केंद्र। इसका पंजीकृत कार्यालय चेनारी में है। यहां के स्थानीय डाकघर से जन अधिकार केंद्र के सचिव मुन्ना कुमार ने 10 मई, 2019 को 10.05 बजे 41 रू. देकर स्पीड पोस्ट किए। मजे की बात है कि चार दिनों से महत्वपूर्ण चिट्ठी को लेकर उक्त केंद्र के सचिव मुन्ना कुमार चार दिनों से पटना में यज्ञ कर रहे हैं। आज 12 वें दिन 12ः50 मिनट में वेटनरी काॅलेज के पोस्टमैन स्पीड पोस्ट लेकर आया और डिलिवरी किया।   बताते चले कि 1766 ईस्वी में लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में स्थापित हुआ था। 1774 ईस्वी में वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया। 1786 ईस्वी में मद्रास प्रधान डाकघर की स्थापना की गयी। 1986 से शुरू स्पीड पोस्ट में 33 साल के बाद भी सुधार नहीं हुआ है। कहा जाता है डाकघर एक सुविधा है जो पत्रों को जमा करने (पोस्ट करने), छांटने, पहुंचाने आदि का कार्य करती है। यह एक डाक व्यवस्था के तहत काम करता है।    जन अधिकार केंद्र के सचिव मुन्ना कुमार ने कहा कि रोहतास जिले के प्रखंडों में शुमार है चेनारी प्रखंड। इसमें 151 गांव है। उन्होंने कहा कि हमलोग बाइक से चेनारी से ढाई घंटे में पटना पहुंच जाते हैं। ट्रेन से आने में साढ़े सात घंटे लगते है। श्री कुमार ने कहा कि चार दिनों से पटना में चिट्ठी के लिए पड़ा हुआ है। आज जब सर्वदृष्टि आंख केंद्र के बगल में और दलित विकास समिति के परिसर में संचालित सेंटर फोर सोशल इक्विटी एण्ड इन्क्लूसन के कार्यालय में थे तब जाकर पोस्ट मैन स्पीड पोस्ट लेकर आया। उसमें लिखा 16 मई, 2019 लिखा है। अगर पटना में 16 मई को भी पहुंचा था तो 6 दिनों के बाद डिलिवरी की गयी। विलम्ब से चिट्ठी पहुंचने से काफी नुकसान उठाना पड़ा।

बिहार : ऑटो रिक्शा और बाईक में हुई भिड़ंत एक महिला हुई जख्मी

$
0
0
auto-bike-accident
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्राप्त सूत्रों से उपलब्ध जानकारी के आलोक में।मुंगेर जिला के हवेली खड़कपुर पोखरिया के पास ऑटो ने बाइक को जोड़दार टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला जख्मी हो गई।मौके से ऑटो चालक फरार हो गया। जख्मी महिला को पत्रकार प्रेम कुमार ने इलाज के लिए हवेली खड़कपुर हॉस्पिटल पहुँचायाऔर इलाज करवाया।महिला के नाक में चोट लग जाने के कारण महिला बेहोश हो गयी थी। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया।प्रेम कुमार ने महिला के मोबाइल से उसके परिजन को फोन किया और हवेली खड़कपुर हॉस्पिटल बुलाया।बताते चलें कि महिला हवेली खड़कपुर मार्केटिंग कर अपने घर भदौरा जा रही थी।उसी में ऑटो चालक ओवरटेकिंग करते हुए बाइक में टक्कर मार दी।महिला बाइक से गिर पड़ी और चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गई।इस रूट पर आए दिन ऑटो चालक के द्वारा ट्रैफिक रूल नही फ्लो करने के कारण हादसा होते रहते हैं।इतना ही नहीं हवेली खड़गपुर में अधिकतर ऑटो चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है।

पवार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं : राकांपा

$
0
0
sharad-pawar-important-role
मुम्बई, 22 मई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत से दूर रहने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार वैकल्पिक सरकार के गठन को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह भी कहा कि पवार कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी का संख्याबल सीमित है। मलिक ने पत्रकारों से कहा, "हमें त्रिशंकु संसद बनने की आशंका है। राजग को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है।"  उन्होंने कहा, "पवार कई दफ़ा स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पद (प्रधानमंत्री) के दावेदार नहीं हैं, लेकिन वह वैकल्पिक सरकार के गठन को लेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं।"  मलिक ने कहा कि राकांपा और सहयोगी दल कांग्रेस महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 22 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images