Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

भारत की नयी सरकार से बातचीत को तैयार पाकिस्तान :कुरैशी

$
0
0
pakistan-ready-for-dialogue-with-new-government-of-india
इस्लामाबाद 26 मई, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका देश भारत की नयी सरकार से सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत को तैयार है। सरकारी रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार कुरैशी ने शनिवार रात मुल्तान में एक इफ्तार पार्टी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को क्षेत्र की समृद्धि और शांति के लिए बातचीत कर मुद्दों को सुलझाना चाहिए। इससे दो दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने बड़े बहुमत से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को मोदी की जीत पर उन्हें बधाई दी थी और क्षेत्र की शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी। खान ने अंग्रेजी और उर्दू में ट्वीट किया था, ‘‘मैं भाजपा और सहयोगी दलों की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं।’’  खान ने अप्रैल में कहा था कि उन्हें विश्वास है कि अगर आम चुनाव में मोदी जीतते हैं तो भारत के साथ शांति वार्ता करने तथा कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बेहतर अवसर मिल सकता है। भारत में आम चुनाव के नतीजे पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि नयी दिल्ली में नयी सरकार भारत-पाकिस्तान के संबंधों के भविष्य की दिशा पर विचार करेगी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में दरार और बढ़ गयी थी। चुनाव परिणामों की घोषणा से एक दिन पहले ही कुरैशी और भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को किर्गिस्तान के बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक में एक दूसरे का हालचाल पूछा था। कुरैशी ने स्वराज को संवाद के माध्यम से सभी मुद्दों के समाधान की पाकिस्तान की इच्छा से अवगत कराया था।


मोदी ने उपराष्ट्रपति नायडू से मुलाकात की

$
0
0
modi-met-vice-president
नयी दिल्ली 26 मई, दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के एक दिन बाद नरेंद्र मोदी ने रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। सूत्रों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।मोदी आज सुबह नायडू से मिलने उपराष्ट्रपति आवास पहुंचे। नायडू के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने आज सुबह मुझसे मुलाकात की। राजग का नेता और अगला प्रधानमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। हमने नाश्ते पर कई विषयों पर चर्चा की जिनमें विकास में तेजी लाना और संसदीय संस्थाओं को मजबूत करना शामिल हैं।’’ मोदी ने भी ट्वीट कर बताया कि उन्होंने नायडू से मुलाकात की। उन्होंने दो तस्वीरें भी साझा कीं। मोदी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। इससे पहले उन्हें एक बैठक में सर्वसम्मति से राजग के संसदीय दल का नेता चुना गया। इस बैठक में मोदी ने राजग के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को बिना भेदभाव के काम करने की सलाह दी तथा अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की जरूरत पर जोर दिया।

स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

$
0
0
bjp-worker-shot-dead-in-amethi
 अमेठी (उप्र) 26 मई, अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले, बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने रविवार को बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी । उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है । घटना की जांच जारी है । इस बीच लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा, 'हमें पुरानी रंजिश का पता चला है । हम यह भी पता कर रहे हैं कि कहीं कोई राजनीतिक दुश्मनी तो नहीं थी । उप्र पुलिस की टीमें सघन जांच कर रही हैं । अब तक हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है । हमें इलेक्ट्राॉनिक सर्विलांस से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी मिले हैं ।' उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अगले 12 घंटे में हम हत्या की वजह का पता कर लेंगे । सभी संभावित पहलुओं को देखा जा रहा है ।' उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता की मौत अत्यंत दुखद है । वह परिश्रमी कार्यकर्ता थे । भले ही हत्यारे जमीन के भीतर क्यों ना छिपे हों, उन्हें पकड़ लिया जाएगा । इस घटना से पूरी अमेठी दुखी है ।

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है । हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए । सिंह की हत्या पर भाजपा के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के संयोजक राजेश अग्रहरि ने 'भाषा'से कहा, 'कांग्रेस की हताशा और घटना के हालात को देखते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ।'  राजेश ने कहा कि चुनाव के बाद से कांग्रेस में हताशा है इसलिए घटना की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि इस घटना के राजनैतिक हत्या होने से इंकार नहीं किया जा सकता । सभी पहलुओं पर जांच हो रही है । सिंह पूर्व प्रधान रहे हैं इसलिए यह पुरानी रंजिश का मामला भी हो सकता है । लोकसभा चुनाव के दौरान जूता वितरण प्रकरण में सुरेंद्र सिंह काफी चर्चा में रहे थे । उन्हें स्मृति ईरानी का करीबी माना जाता था । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर बरौलिया गांव के लोगों को जूते बांटने का आरोप लगाते हुए इसे अमेठी के लोगों का अपमान बताया था । बरौलिया गांव को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था ।

आम चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता हटी

$
0
0
model-code-of-conduct-regarding-election-lifted-from-lalu
नयी दिल्ली 26 मई, निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि आदर्श आचार संहिता समाप्त हटा ली गयी है। दस मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ देश में आदर्श आचार संहिता लागू हुयी थी। कैबिनेट सचिव और राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से आयोग ने कहा है कि आचार संहिता को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद सत्तारूढ़ दल सरकारी तंत्र का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए नहीं कर पाते हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग इस संहिता का इस्तेमाल मतदाताओं को डराने-धमकाने या उन्हें लुभाने के लिए अनैतिक तरीकों का सहारा लेने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए करता है। पिछले महीने 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ था। इस महीने की 19 तारीख को सातवें और आखिरी चरण का चुनाव हुआ था। मतों की गिनती 23 मई को हुई थी।

सिवनी गौमांस विवाद : दो और लोग गिरफ्तार

$
0
0
sivani-beef-controversy-two-arrested
सिवनी (मध्यप्रदेश) 26 मई, मध्यप्रदेश के सिवनी में 22 मई को गोमांस को लेकर हुए विवाद में दो और लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों गोमांस बेचने वाले हैं। इसी के साथ इस संबंध में अब तक गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। डुंडा सिवनी थाना प्रभारी जी. एस. उइके ने बताया, ‘‘सिवनी में 22 मई को गोमांस परिवहन पर हुए विवाद के मामले में आज हमने दो और लोगों रसीद हकीम (24) एवं समी हकीम (20) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों भाई हैं और खैरी गांव के रहने वाले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में दोनों ने 50 रुपए प्रति किलो मांस उन आरोपितों को बेचने की बात स्वीकार की है, जिनकी गोरक्षकों ने 22 मई को गोमांस ढोने के मामले में पिटाई की थी।’’ मालूम हो कि 22 मई की सुबह मंडला रोड स्थित डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में स्वयंभू गौरक्षकों ने गोमांस परिवहन करने के संदेह में दो लोगों की कथित रूप से डंडे से पिटाई कर दी थी और एक महिला को गोमांस परिवहन में शामिल उसके एक साथी द्वारा चप्पल से पिटवाया था। पिटाई करने के मामले में पांच लोगों को और गोमांस ढोने के मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और सभी आठों लोग जेल में हैं। पीटने एवं पिटवाने के बाद स्वयंभू गौरक्षकों ने सोशल मीडिया पर 23 मई को इस घटना का एक वीडियो भी डाल दिया था, जिसके वायरल होने पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई थीं।

दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में नक्सली मारा गया

$
0
0
naxal-killed-in-an-encounter-in-dantewada
दंतेवाड़ा 26 मई, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को एक शीर्ष नक्सली मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मारा गया नक्सली अप्रैल में हुए एक आईईडी विस्फोट में कथित रूप से शामिल था जिसमें भाजपा विधायक भीमा मंडावी मारे गये थे। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली के जंगलों में उस समय हुई जब पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। उन्होंने बताया कि रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर हिरोली में जब पुलिस दल आगे बढ़ रहा था तो दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। पल्लव ने बताया कि नक्सलियों के भागने के बाद नक्सलियों की मलानगिर एरिया कमेटी के स्थानीय संगठन दस्ते के सदस्य गुड्डी का शव मिला। मौके से एक रिवाल्वर और छह गोलियां बरामद की गई है। मारे गये नक्सली के भाजपा विधायक भीमा मंडावी और चार सुरक्षाकर्मियों की हत्या समेत नक्सली हिंसा के लगभग 40 मामलों में शामिल होने का संदेह है। गौतलब है कि गत नौ अप्रैल को दंतेवाड़ा में श्यामगिरि गांव के निकट एक आईईडी विस्फोट में मंडावी और पुलिसकर्मी मारे गये थे। गुड्डी के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीआरजी के हाल में गठित किये गये महिला दस्ते ‘दंतेश्वरी लड़ाके’ के कमांडो ने भी नक्सलियों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिस्सा लिया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

$
0
0
शहर के वार्ड क्र. 18 से भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर को मिले 1400 में से 1200 वोट, संसदीय क्षेत्र में श्री डामोर की ऐतिहासिक जीत पर वार्ड के रहवासियों ने किया भव्य स्वागत

jhabua news
झाबुआ। शहर की पाॅष काॅलोनी सिद्धेष्वर काॅलोनी, वार्ड क्र. 18 में लोकसभा चुनाव-2019 में इस वार्ड के कुल 1800 मतदाताओं में से 1400 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 23 मई को मतगणना के बाद ज्ञात हुआ कि 1200 मत भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर को प्राप्त हुए है वहीं 200 मत कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के खाते में गए है। उधर संसदीय क्षेत्र भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर की ऐतिहासिक जीत पर मतगणना के दिन रात्रि में निकले जुलूस के दौरान उक्त वार्ड के रहवासियों ने श्री डामोर का भव्य स्वागत भी किया। ज्ञातव्य है कि झाबुआ शहर के कुल 18 वार्डों मंे से करीब-करीब सभी वार्डों में भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर ने बढ़त हासिल की है। यहां तक की कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के गोपाल काॅलोनी स्थित वार्ड क्र. 12 में भी श्री डामोर को सर्वाधिक वोट मिले है, अर्थात शहर की जनता ने भी नरेन्द्र मोदी को देखते हुए एवं भाजपा को विजयी बनाने हेतु भाजपा प्रत्याषी को शहर से अधिक लीड दिलाई है। वार्ड क्र. 18 की बात की जाए तो यह वार्ड भी काफी बढ़ा है। इसमें सिद्धेष्वर काॅलोनी, न्यू टीचर्स काॅलोनी के मतदान के पात्र करीब 1800 मतदाताओं को इस बार 1400 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान तीन केंद्रों पर संपन्न हुआ।

1200 वोट भाजपा के पक्ष में
वार्ड क्र. 18 के पार्षद नरेन्द्र राठौरिया ने बताया कि 23 मई को मतगणना के बाद ज्ञात हुआ है कि 1400 मतदाताओं में से 1200 मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में वोट किया है वहीं 200 वोट कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया को प्राप्त हुए है। यहां मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर को मिली जीत के बाद वार्ड पार्षद श्री राठौरिया के नेतृत्व में वार्ड के भाजपा से समर्थित युवा कार्यकर्ताओं में महेष वर्मा, राजेष सतोगिया, प्रवीण कालानी, राजेष गेहलोत, बबलू गिरी, महेष गेहलोत, अमरसिंह कुषवाह, कन्हैया लाखेरी, पूर्व पार्षद नंदलाल रेड्डी, सतीष लाखेरी, राजू शर्मा आदि ने जमकर जष्न मनाया एवं भाजपा पार्टी के साथ नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। वार्ड के रहवासियों ने दोहरी खुषी मनाते हुए एक तरफ रतलाम संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याषी की जीत और दूसरी ओर देष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बार फिर सरकार बनने पर जमकर उत्साह देखा गया।

भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर का पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत
रात्रि में भाजपा प्रत्याषी श्री डामोर की जीत पर निकाले गए विजयी जुलूस के मुख्य बाजार में पहुंचने पर यहां वार्ड पार्षद श्री राठौरिया के साथ उक्त समस्त कार्यकर्ताओं ने गर्मजोषी के साथ श्री डामोर एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती सूरज डामोर का पुष्पामाला पहनाकर भव्य स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जुलूस में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, महामंत्री भूपेष सिंगोड़, नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक आदि उपस्थित थे। इस दौरान वार्ड क्र. 18 के उत्साहित युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिष्बाजी भी की। भाजपा एवं मोदी के नारे लगाए।

लोक सभा क्षेत्र की समग्र मीडिया का भाजपा ने धन्यवाद ज्ञापित किया

झाबुआ । रतलाम,झाबुआ,अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद गुमानसिंह डामोर और भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से तीनो जिलो के इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी सकारात्मक लेखनी का हमेशा भाजपा जिला संगठन आभारी रहेगा ।,पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1500से अधिक गावों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अल्प समय में सभी मतदाताओ से प्रत्यक्ष रूबरू होकर तथा केंद्र की समस्त योजनाओ को बताते हुए भाजपा को जिताने के लिए घर घर जनसंपर्क किया,जिसका लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रिंट,इलेक्ट्रोनिक,सोश्यल मीडिया व पत्रकारों ने अपने अपने समाचारपत्रों ,साइट्स,टीवी चैनल में जो स्थान दिया उसके लिए भाजपा संगठन साधुवाद प्रेषित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता है ।,सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि जन जन के हक व अधिकारों के लिए मैें और भाजपा जिला संगठन सतत प्रयास करेगा,। जिले की मीडिया ने सकारत्मक भाव से भाजपा का प्रचार प्रसार किया वो काबिले तारीफ है,। सांसद डामोर ने जिले के सभी पत्रकारों के मान सम्मान को बनाये रखना उनका दायित्व रहेगा । मीडिया परिवार ही एक ऐसा प्रकल्प है जो हमे देश के वातावरण से परिचित कराता है,और पूरे देश मे पत्रकारों ने अपनी लेखनी से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है,। जिले के सभी प्रिंट,इलेक्ट्रोनिक,सोश्यल मीडिया के साथियों का भाजपा जिला संगठन हमेशा आभारी रहेगा,। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी और भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी जितु सेन द्वारा दी गई।

साज रंग के बच्चों ने गुजरात के सूरत शहर में हुई आगजनी में घटना मंे मृत छात्र-छात्राओं को मौन रखकर दी भावांजलि, षिवरार्थियों की रूचि को देखते हुए षिविर समापन की तिथि 1 जून तक की

jhabua news
झाबुआ। साज रंग झाबुआ द्वारा स्थानीय थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में किए जा रहे रंग संस्कार षिविर में 25 मई, शनिवार को सुबह षिविर समय पर सभी षिविरार्थी बच्चों को 24 मई की देर शाम गुजरात के सूरत शहर में एक कोचिंग क्लासेस की बिल्डिंग में लगी भीषण आग में मृत हुए 15 से अधिक छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर सभी बच्चांे ने मौन रहकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं दूसरी ओर साज रंग द्वारा संस्था के वरिष्ठजनों से मार्गदर्षन लेकर बच्चों की रूचि देखते हुए षिविर की तिथि 28 मई से बढ़ाकर 1 जून तक कर दी है। जानकारी देते हुए षिविर प्रभारी आलोक रावत ने बताया कि थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में प्रतिदिन की तरह 25 मई को भी सुबह 8 से 10 बजे तक षिविरार्थी बच्चों को संगीत, नाटक, चित्रकला, क्राफट एवं नृत्य का प्रषिक्षण देने के बाद उन्हें नृत्य के युवा कलाकार मुकेष बंुदेला ने बीती 24 मई, शुक्रवार को देर शाम गुजरात के सूरत शहर में पांच मंजिला तक्षषिला ब्रिल्डिंग में जहां छात्र-छात्राओं की कोचिंग क्लासेस चल रहीं थी, अचानक से भीषण आग लग गई। आग के कारण दम घूटने से एवं बिल्डिंग से कूदने से करीब 15 छात्र-छात्राएं मृत हो गए वहीं कई छात्र-छात्राएं गंभीर घायल भी हुए। उक्त जानकारी देने के बाद साज रंग संस्था के युवा रंगकर्मी एवं कलाकारों तथा षिवरार्थी बच्चों और उनके अभिभावकों ने कतार में खड़े रहकर दो मिनिट का मौन रखकर मृत छात्र-छात्राओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ गंभीर घायल विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईष्वर से प्रार्थना की।

षिविर के समापन की तिथि बढ़ाई आगे
षिविर प्रभारी आलोक रावत ने आगे बताया कि 25 मई, शनिवार को षिविर में प्रतिदिन हिस्सा ले रहे बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने विभिन्न विद्याओं का प्रषिक्षण दे रहे रंगकर्मी एवं कलाकारों से षिविर में अपनी बच्चों की अत्यधिक रूचि को देखते हुए एवं भीषण आगजनी की घटना में सभी बच्चें शोक संतृप्त होने से समापन की तैयारी 28 मई तक नहीं कर पाने से इस हेतु उचित निर्णय लेने की आग्रह किया। जिस पर विभिन्न विद्याओं के कक्षा प्रभारी मुकेष बुंदेला, मनजीत कोर सोहेल, नितेष तिवारी, वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास, शैलेन्द्रसिंह राठौर, शैलेन्द्र मंडोर, चित्रकला कक्षा के प्रभारी यग्नेषन मालवीय, संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों में संस्थापक अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय, कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेष पटेल, सचिव दर्षन शुक्ला आदि द्वारा राय-षुमारी एवं विचार-विर्मष कर निर्णय लिया गया कि यह षिविर 1 जून तक संचालित होगा एवं समापन भी इसी दिन होगा। संस्था के इस फैसले पर षिवरार्थी बच्चों एवं उनके पालकांे ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने कलेक्टर श्री सिपाहा की तारीफ करते हुए दिया धन्यवाद

झाबुआ । सामान्य प्रेक्षक श्री शान्तनु ने झाबुआ से जाते हुए लोकसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिले के कलेक्टर एवं श्री प्रबल सिपाहा एवं उनके कुशल नेतृत्व की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन के साथ ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

jhabua news
झाबुआ । ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विगत 24 मई को बहुउद्देषीय खेल परिसर मे अपर कलेक्टर श्री एस.पी.एस चैहान के मुख्य आतिथ्य, पराग जैन उप ज़िलाध्यक्ष, सी.के. दास तीरंदाज़ी प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण, श्रीमती अनुराधा गहरवाल जनसम्पर्क अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। समारोह मे राष्ट्रीय शालेय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता अंडर-14 आयुवर्ग मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर प्रदेश एंव जिले को गौरवान्वित करने वाली कु. नंदनी बाँगर तथा कु. हिमांक्षी व्यास (सम्मान उनके पिताजी श्री भरत व्यास ने ग्रहण किया) को भी सम्मानित किया गया, ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 25 अप्रैल 2019 से दिनांक 24 मई 2019 तक जिला एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित किया गया, जिसमें 10 खेलो में लगभग 1169 खिलाडियों ने भाग लिया, भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को खेल पोशाक व प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षकों को ट्रेक सुट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुश्ती संघ के सुशील वाजपेयी, शतरंज संघ की अर्चना राठौर, फ़ुटबॉल संघ के राम सिंह मोहनिया, नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी, खेल शिक्षक योगेश गुप्ता, नरेश पुरोहित, मनोज पाठक, प्रशिक्षकगण अवलोक शर्मा, जयन्तीलाल, जैवेद्र, शिफाली मसीह, सूर्य प्रताप सिंह, दिनेश डामोर, मिताली त्रिवेदी, बादल पांडे, गुलाब गुण्डिया, देवश्री, कालूसिंह राठौर, नरेन्द्र चतुर्वेदी, गरिमा आचार्य एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कु. निधी ठाकुर ने किया।

पेटलावद ब्लाॅक के चैरबोराली तालाब मे अब तक लगभग 8200 घन मीटर गाद निकाल कर किया गया गहरीकरण

झाबुआ । जिला झाबुआ मे पेटलावद विकासखंड मे विभाग अंतर्गत वर्ष 1983 मे निर्मित चैरबोराली तालाब है, जिसके जलभराव क्षेत्र मे गाद जमा हो गई है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन मे जल संग्रहण क्षेत्र मे वृद्धि हेतु जनसहभागिता के तहत क्षेत्र के कृषको द्वारा स्वयं के साधनो से गाद निकाली जा रही है। अब तक लगभग 8200 घन मीटर गाद निकाल कर गहरीकरण किया गया है, जिसके कारण बांध मे अधिक जल भराव होगा।

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा  
     
झाबुआ । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देष्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जनसामान्य में तंबाकू सेवन, धूम्रपान सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट के दुष्परिणामों से अवगत कराना है, ताकि युवा एवं जनसामान्य में कैंसर, टीवी, हृदयघात जैसी बीमारियों से बचाया जा सके।

बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव करने की आम नागरिकों से अपेक्षा

 झाबुआ । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव के लिये आम नागरिक¨ं क¨ आवश्यक सुझाव दिए हैं। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। आम नागरिकों को लू से बचाव करने की अपेक्षा की है। सीएमएचओ द्वारा आमजन क¨ धूप व गर्मी से बचने क¨ कहा गया है। घर के अन्दर हवादार, ठंडे स्थान पर रहे। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्यक ह¨ त¨ बाहरी गतिविधियाँ सुबह व शाम के समय में ही करें। अत्यधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियाँ दिन के अधिकतम तापमान वाले घंट¨ं में नहीं करे। सफेद व हल्के रंग के पतले वस्त्र¨ं का उपय¨ग करे। सिर क¨ कसे कपड़े या ट¨पी से ढके। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयाग करें। धूप में जाने से पहले भ¨जन व पर्याप्त पानी ले। इसी प्रकार अधिक से अधिक पेय पदाथर्¨ं, नाॅन अल्क¨हाॅलिक जैसे नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्वच्छ भ¨जन का सेवन करें। शिशुअ¨ं तथा बच्च¨ं, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूष¨ क¨ घर के अन्दर रखे। बंद गाड़ी के अन्दर का तापमान बाहर से अधिक ह¨ता है। कभी भी किसी क¨ बंद, पार्किग में रखी गाड़ी में अकेला नहीं छ¨ड़े। बहुत अधिक भीड़, गर्म घुटन भरे कमर¨ं, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के म©सम में अत्यावश्यक ह¨ने पर ही करें। जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार किसी व्यक्ति क¨ लू लगने के लक्षण दिखाई देते हैं, त¨ उसे तत्काल ठण्डे स्थान पर रखें। पानी, छाछ व अन्य तरल पदाथर्¨ं क¨ पर्याप्त मात्रा में पिलाये। यदि आराम नहीं लगे त¨ तुरन्त निकट के शासकीय या निजी चिकित्सालय में उपचार करवाये।

सोयाबीन फसल लेने वाले किसानों के लिये उपयोगी सलाह

झाबुआ । किसान कल्याण तथा कृषि विभाग झाबुआ द्वारा जिले के सोयाबीन फसल उत्पादन करने वाले किसानों के लिये उपयोगी सलाह जारी की गई है। उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिन किसानों ने विगत 2-3 वर्षाें से खेतों की गहरी जुताई नहीं करवाई हो तो खेतों की गहरी जुताई अवष्य करवाये, इसके बाद बख्खर/कल्टिवेटर एवं पाटा चलाकर खेत को तैयार करे। अंतिम बखरनी से पूर्व गोबर खाद (10 टन/हैक्टर) या मुर्गी की खाद (2.5 टन/हैक्टर) की दर से डालकर खेत में फैलादे, अपने क्षेत्र के लिए अनुषंसित सोयाबीन किस्मों में से उपयुक्त किस्म का चयन कर बीज की उपलब्धता अभी सुनिष्चित कर लें, उपलब्ध सोयाबीन बीज का अंकुरण परीक्षण (न्यूनतम 70 प्रतिषत) सुनिष्चित करे। बौवनी के समय आवष्यक आदान जैसे उर्वरक, खरपतवारनाषक, फफूंदनाषक, जैविक कल्चर आदि का क्रय कर उपलब्धता सुनिष्चत करें। पीला मोजाईक बीमारी की रोकथाम हेतु अनुषंसित कीटनाषक थायोमिथक्सम 30 एफ.एस. (10 मिली/कि.ग्रा. बीज) या इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ.एस. (1.2 मि.ली./कि.ग्रा. बीज) से बीज उपचार करने हेतु क्रय/उपलब्धता सुनिष्चित करें। वर्षा के आगमन के पष्चात, सोयाबीन की बोवनी हेतु मध्य जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह का उपयुक्त समय है। सुखे खेत में सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग नही करें। मानसून के आगमन से पूर्व रासायनिक उर्वरको का प्रयोग नही करें।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

$
0
0
जिला अस्पताल के है हाल बेहाल, मरीजों को नहीं मिल रहा है सहीं उपचार 
वर्षो से पदस्थ डॉक्टरों के द्वारा की जा रहीं  मोटी कमाई करेंगे जांच और हटाने की मांग
sehore news
सीहेार। जिला अस्पताल में वर्षो से पदस्थ डॉक्टरों की मनमानी और उनके द्वारा नियम कायदों को तांक पर रख बेखौफ होकर संचालित किए जा रहे निजी अस्पतालों मेडिकल स्टोर्स सहित पैथालोजी लेबों की जांच कराने और नये डॉक्टरों को पदस्थ कर दोषी पूराने डॉक्टरों को हटाने की मांग जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तुलसीराम सिलावट से की जाएंगी। श्री यादव ने कहा की जिले में स्वस्थ्य सेवाओं के हाल बेहाल है। जिला अस्पताल में वर्षो से पदस्थ डॉक्टर मोटी कमाई कर रहे है। ट्रामा सेंटर से कई बार मरीजों को जबरन शहर के निजी अस्पतालों में कमीशन के लिए भेज दिया जाता है। गंभीर अवस्था नहीं होने पर भी समान्य मरीजों को भोपाल रेफर कर दिया जाता है। जिला अस्पताल में डॉक्टर जमकर मनमानी पर उतर आए है। कई बार जिला अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूताओं की मौत भी हो चुकी है। डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल पहुंचने वाले दूर दराज के ग्रामीणों के साथ दुव्र्यवहार भी किया जाता है। जिस से मरीजों और उन के परिजनों को अपमानित होना पड़ता है। अस्पताल के सभी वार्डो में अव्यवस्था का आलम पसरा हुआ है। सीएमएचओ और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीर नहीं है। जिस कारण अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाप कर्मचारी लापरवाह हो गए है। अस्पताल में डॉक्टर तय वक्त पर आते भी नहीं है वार्डो में भर्ती मरीज और ओपीडी में पहुंचने वाले मरीज भी परेशान होते है। अस्पताल में भती मरीजों मुताबिक तय मानक का भोजन भी नहीं दिया जा रहा है अस्पताल में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है। वार्डो में शौचालय नहीं होने से भी मरीजों और परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

$
0
0
ईश्वरीय भक्ति, साधना, ध्यान, परोपकार से कल्याण : अंकितकृष्ण तेनगुरिया
अटारीखेजड़ा में सात दिवसीय भागवत कथा का विशाल भंडारे के साथ समापन
vidisha news
विदिशा-ग्राम अटारीखेजड़ा के संकटमोचन हनुमान मंदिर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का रविवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ, इस विशाल भंडारे में ग्राम वासियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंतिम दिन कथावाचक अंकितकृष्ण तेनगुरिया को सुनने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। बटुकजी ने इस मौके पर सुदामा चरित और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। इन कथाओं को सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। महाराजश्री ने कहा कि ससांरिक कार्य करने के बाद पश्चाताप हो सकता है, परन्तु ईश्वरीय भक्ति, साधना, ध्यान, परोपकार से पश्चाताप नहीं बल्कि कल्याण होता है। , आनन्द, आत्म संतोष की अनुभूति प्राप्त होती है। मथुरा गमन, दुष्ट कंसराजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार की कथा में लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया । महाराज ने बताया कि सुदामा पत्नी को श्री कृष्ण से मित्रता के बारे में बताते थे। इस पर उनकी पत्नी ताना देती थी कि आपके मित्र राजा हैं फिर भी आपकी सहायता नहीं करते। इस पर सुदामा चुप हो जाते थे। क्योंकि उनके मन में इसकी शंका रहती, पता नहीं कृष्ण पहचानेंगे भी या नहीं। एक दिन पत्नी के कहने पर वह मित्र से मिलने के लिए चल दिए। द्वारका में श्री कृष्ण के महल के द्वार पर पहुंच जाते हैं। द्वारपाल जैसे ही श्री कृष्ण को सुदामा के आने की सूचना देते हैं तो प्रभु दौड़कर पहुंच जाते हैं। कृष्ण-सुदामा के मिलन के इस प्रसंग को गायन के माध्यम से भी सुनाया। सांची के प्रसिद्ध भजन गायक राजा विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा और पवन पेड की संगीतमय मंडली की प्रस्तुत भजनों से भक्त भक्ति में डूब गए। कथा समापन के अवसर पर मुख्य यजमानोें द्वारा यज्ञ में पूर्णाहूति छोड़ी गई। अंत में कथावाचक गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण महाराज ने आचार्य पंडित सतेंद्र, पंडित गणेशराम महाराज के साथ ही आयोजन समिति और सभी ग्रामवासियों का आभार जताया, सफल आयोजन के लिए बड़ी संख्या में पधारे क्षेत्रवासियों से भी इसी तरह धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। संकटमोचन हनुमान मंदिर के पुजारी महेश महाराज ने कथा में सहयोग देने वाले सभी ग्रामवासियों का आभार जताया ।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश कटारे भी भागवत कथा में शामिल होकर व्यास गादी की आरती की। 

बेगूसराय : पॉलिटेक्निक परिक्षा में मोबाइल, पर्स आदि ले जाना प्रतिबन्धित

$
0
0
mobile-purse-ban-in-examination
अरुण कुमार (आर्यावर्त)संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से राजकीय, निजी और अनुदानित पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को दो पालियों में होगा।परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन तथा पर्स आदि ले जाने पर भी रोक लगाई गई है।प्रवेश परीक्षा में धांधली की आशंका को कम करने के लिए इस बार ओएमआर की एक कॉपी परीक्षा केंद्र पर भी सुरक्षित रखी जाएगी। पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए कुल 931 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इन पर चार लाख 36 हजार 715 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शम 5.30 बजे के बीच होगी।

चुनाव नतीजे से परेशान लालू प्रसाद ने दोपहर का भोजन त्यागा, बिगड़ने लगी स्थिति

$
0
0
lalu-refuse-food-more-critical
अरुण कुमार (आर्यावर्त) राँची रिम्स से सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के आलोक में।लोकसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद से राँची के रिम्स  में भर्ती लालू प्रसाद की दिनचर्या बिगड़ते जा रही है। बीते तीन दिनों से न तो वह सो पा रहे हैं,न ही दोपहर का खाना खा रहे हैं।लालू यादव की दिनचर्या देखकर डॉक्टरों की परेशानी भी बढ़ गई है।रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टरों की माने तो वह सुबह में नाश्ता तो किसी तरह ले रहे हैं,लेकिन दोपहर का खाना नहीं खा रहे हैं।सुबह में नाश्ता और रात में ही खाना ले रहे हैं,जिसके कारण उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है।ईलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि लालू प्रसाद के लिए समय से खाना और दवा काफी जरूरी है।यदि समय से खाना नहीं खाएंगे तो समय से दवा नहीं दी जा सकेगी,जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।गौरतलब है कि चुनाव परिणाम के दिन लालू प्रसाद सुबह आठ बजे से ही टीवी खोलकर देख रहे थे।लेकिन जैसे जैसे चुनाव परिणाम आने लगा उनकी उदासी बढ़ती चली गई।दोपहर एक बजे तो वे हताश और मायूश होते हुए टीवी बन्द कर सो गए।

पश्चिमी दिल्ली रोप स्किपिंग प्रतियोगिता - 2019 का आयोजित

$
0
0
rope-skeeing-in-delhi
नई दिल्ली। रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार जम्प रोप एसोसिएशन ने गुरू हरिकिशन पब्लिक स्कूल पंजाबी बाग के सहयोग से पश्चिमी दिल्ली रोप स्किपिंग प्रतियोगिता - 2019 का आयोजन गुरू हरिकिशन पब्लिक स्कूल पंजाबी बाग के सभागार में किया गया। पश्चिमी दिल्ली के लगभग 30 से अधिक स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के प्राचार्य अमरदीप सिंह छिदवाल,रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने मीडिया सलाहकार अशोक कुमार निर्भय शारीरिक शिक्षक सरदार बलदेव सिंह गिल,सरदार तरविंदर सिंह,जतिंदर सिंह,अंकुर राजपूत,दिल्ली जम्प रोप के टेक्नीकल हेड विवेक सोनी,आयोजन सचिव रामकुमार शर्मा ने  दीप जलाकर किया। इस मौके पर प्राचार्य अमरदीप सिंह छिदवाल ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम बच्चों की रोप स्किपिंग प्रतियोगिता को आयोजित कर पा रहे हैं। इस प्रतियोगिता ने हिस्सा लेने आये बच्चे अपने परिश्रम के अनुसार अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके पदक जीतेंगे ऐसा मेरा विश्वास है। लेकिन ऐसे आयोजन का होना जरुरी है क्योंकि ऐसी प्रतियोगिता से हम बच्चे की योग्यता और उनकी क्षमता का आंकलन करते हैं वही बच्चों के कम्पीटिशन की भावना उन्हें अधिक मेहनत के लिए प्रेरित करती है। इस मौके पर रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मीडिया एडवाइजर अशोक कुमार निर्भय ने कहा कि आज रोप स्किपिंग यानि रस्सी कूदने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और शरीर सुडौल व छरहरा बनता है। रस्सी कूदने से शरीर के वजन को तेजी से कम किया जा सकता है। रस्‍सी कूदने से दिल भी स्‍वस्‍थ रहता है। इसके कारण दिल तेजी से धड़कता है जिसके फलस्वरूप आक्सीजन अधिक मात्रा में फेफड़ों में जाती हैं व पूरे शरीर में रक्त का संचार तीव्र गति से होता है। इससे शरीर का तनाव कम होता है और शरीर के सभी अंग अधिक कार्यक्षमता से कार्य करते हैं। हमने विश्विद्यालय खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन कलिंगा युनिवर्सिटी भुवनेशर उड़ीसा में किया है। दिल्ली ओलम्पिक खेलों में रोप स्किपिंग प्रतियोगिता आयोजित करके बच्चों को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है। इस मौके पर रोप स्किपिंग प्रशिक्षक दीपक कुमार शर्मा,हरीश सैनी,संदीप कुमार,कन्हैया कुमार,दीपक,नायरा शर्मा,अलका मिश्रा,मनीषा,मीनाक्षी,श्रीमती धारणा गुलानी,रवि पासवान समेत शिक्षा एवं खेल जगत की जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी। 

पूर्णिया : वार्षिक बजट में हर बार सिर्फ होती है चर्चा, क्रियान्वयन के लिए करना पड़ता है इंतजार

$
0
0
no-implimantation-puunia-corporation
कुमार गौरव । पूर्णिया : 09 मार्च को जब वित्तीय वर्ष 2018-19 का नगर निगम पूर्णिया का वार्षिक बजट (कुल 04 अरब 04 करोड़ 11 लाख 89 हजार 854 रूपए) पेश किया गया तो ऐसा लग रहा था कि अब शायद शहर की सूरत बदल जाएगी। सभी तरह की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किए गए इस बजट में हरेक बिंदुओं पर बारिकी से चर्चा की गई थी। सभी वार्ड पार्षदों से बजट में त्रुटियों पर विचार करते हुए अवगत कराने की भी अपील की गई ताकि सदन के माध्यम से सही किया जा सके। इसके बाद बोर्ड बैठक में नगर निगम के आय व्यय पर भी चर्चा की गई। जिसके बाद बजट को वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया था। तत्कालीन मेयर विभा कुमारी ने बजट पारित होने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और शहर के सर्वांगीण विकास में सहयोग की अपील की थी। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2019-20 का वार्षिक बजट वर्तमान मेयर सविता देवी के द्वारा मार्च 2019 में सशक्त स्थाई समिति की बैठक में आचार संहिता के कारण आनन फानन में पेश किया गया। पूर्णिया नगर निगम का यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है और इसमें 478 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। हर बार हमारे जनप्रतिनिधि यही कहते हैं कि जनहित में बजट तैयार किया गया है। जिसका लाभ समाज के हर तबके को मिलेगा। योजनाएं घोषित होती हैं और क्रियान्वित भी होती हैं लेकिन साथ साथ शिकायतें भी बनी रहती हैं। 

...वैसी योजनाएं िजन पर हर बार होती है चर्चा : 
- बजट पारित कराने के दौरान बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से शहर की साफ सफाई के लिए डंपिंग जोन व डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की नीति
- सफाई के लिए वाहन क्रय
- शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पार्क निर्माण व पौधरोपण
- शहरी क्षेत्र अंतर्गत वृहत पैमाने पर पथ प्रकाश
- मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत पक्की नाली गली
- बड़ी सड़कों व नाले का निर्माण 
- पक्का आवास विहीन परिवारों के लिए सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास योजना का लाभ देने
- शौचालय विहीन परिवारों के लिए शौचालय/मोबाइल शौचालय की व्यवस्था 
- वेंडिंग जोन व ऑटो स्टैंड का निर्माण शामिल है। 

...वित्तीय वर्ष 2018-19 में किस मद में कितनी राशि हुई थी आवंटित : 
वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए तैयार किए गए बजट में साफ सफाई मद में 06 करोड़, डंपिंग जोन को डेवलप करने के लिए 05 करोड़, सभी वार्डों में वार्ड कार्यालय के लिए 05.60 करोड़, अमृत योजनान्तर्गत पार्क निर्माण मद में 4.88 करोड़, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनान्तर्गत हर घर नल का जल मद में 15 करोड़, पक्की गली नाली, सड़क व नाला निर्माण मद में 109 करोड़, संयंत्र एवं मशीनरी मद में 12 करोड़, वाहन क्रय के लिए 10 करोड़, सड़क पर प्रकाश के लिए 15.55 करोड़, आवास योजना मद में 107.72 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए 26.52 करोड़, राजीव आवास योजना मद में 31.14 करोड़, गंदी बस्ती आधारभूत संरचना विकास मद में 10.63 करोड़, निगम स्थापना व सेवांत लाभ मद में 19.34 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं।

......वित्तीय वर्ष 2019-20 में किस मद में कितनी राशि हुई आवंटित : 
वित्तीय वर्ष 2019-20 में बायो कम्पोस्टिंग, खेल मैदान व पुस्तकालय के लिए अलग से राशि आवंटित की गई है। इसके अलावे सफाई व्यवस्था मद में 10 करोड़, डंपिंग ग्राउंड निर्माण के लिए 6 करोड़, वार्ड कार्यालय/रैन बसेरा के लिए 6.16 करोड़, अमृत योजनान्तर्गत पार्क निर्माण/जलापूर्ति मद में 40.83 करोड़, मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत हर घर नल जल मद में 49.07 करोड़, पक्की गली नाली/सड़क एवं नाला निर्माण मद में 114 करोड़, संयंत्रों एवं मशीनरी के लिए 15 करोड़, वाहन क्रय के लिए 15 करोड़ एवं सड़कों पर प्रकाश के लिए 10 लाख रुपए का प्रावधान है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास (सबके लिए आवास) योजना के लिए 107.44 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय/सार्वजनिक/डिलक्स/पब्लिक शौचालय निर्माण के लिए 13.53 करोड़, राजीव आवास योजना के लिए 29.14 करोड़, गंदी बस्ती आधारभूत संरचना मद में 14.12 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ड सभा से पारित योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है। कहा कि नगर निगम स्थापना मद में बढ़ रहे खर्च एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को देय सेवानिवृत्ति लाभ की राशि के रूप में 24.32 करोड़ रुपए व्यय होने की संभावना है। इसके लिए भी अलग से प्रावधान किया गया है।

...31 करोड़ की लागत से हाे रहे विकास कार्य : 
यह मेरे कार्यकाल का पहला वित्तीय वर्ष है। शहर को विकसित बनाने की हर कवायद की जा रही है। एलईडी लाइट, सड़क व नाला निर्माण, आवास व शौचालय निर्माण समेत 31 करोड़ की लागत से कई अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आगामी दिनों पेंडिंग कार्यों को गति दी जाएगी। 
: सविता देवी, मेयर, नगर निगम, पूर्णिया।

बेगूसराय : एआईएसएफ ने परना गाँव से सदस्यता अभियान का किया श्रीगणेश

$
0
0
aisf-caimpaign-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अपने जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत एआईएसएफ ने दिनांक 25 मई 2019 को परना में दर्जनों छात्रों को अपने संगठन का सदस्य बनाया और संगठन के विचारों आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।सदस्यता अभियान के दौरान छात्रों से बातचीत करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह एवं जीडी कॉलेज छात्र संघ महासचिव अमरेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित करने,महाविद्यालयों के गिरते शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने के लिए महाविद्यालयों में लगातार वर्ग संचालन कराने सहित छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले भर में संगठन सदस्यता अभियान चलाएगा और इन समस्याओं के खिलाफ संघर्ष की रणनीति अख्तियार करेगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महाविद्यालयों की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है।महाविद्यालयों में सिर्फ नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म ही भराया जाता है जिससे कॉलेज का माहौल काफी अराजक है।इससे निपटने के लिए संगठन गाँव-गाँव जाकर सदस्यता अभियान चलाकर छात्रों को वर्ग  करने के लिए प्रेरित करेगा।

वोट और नोट बैंक की राजनीति ने न्यायालय पर भी शिकंजा कस दिया है : स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

$
0
0
vote-note-distroy-judiciary-nischalanand
कुमार गौरव । पूर्णिया :देश में विकास, राजनीति और धर्म के नाम पर विकृति फैलाई जा रही है। देश में इन दिनों फूट डालो और राजनीति करो का कारोबार चल रहा है। लोगों में फूट डालने के लिए धर्म, संप्रदाय, जातपात और क्षेत्रीयता का मुद्दा बनाकर लोगों को आपस में लड़ाने और फूट डालने का काम हो रहा है। देश में नोट और वोट की राजनीति में न्यायालय पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। उक्त बातें गोवर्धन मठ पुरी के जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पूर्णिया प्रवास के दौरान दूसरे दिन रविवार को जिला स्कूल स्थित वीरेंद्र मोहन ठाकुर के निज आवास पर आयोजित धर्म सभा में कही। स्वामी निश्चलानंद ने कहा न्यायालय जब देश और धर्म के संबंध में कोई बड़ा फैसला करना चाहता है तो देश के कुछ राजनेता न्यायालय पर दबाव बना कर फैसला को प्रभावित करने का प्रयास करने लगते हैं। देश का न्यायालय जब तक स्वतंत्र और निर्भिक नहीं होगा तब तक विवाद का सुलह हो पाना संभव नहीं है। स्वामी निश्चलानंद ने कहा देश की राजनीति से न्यायालय को अलग रखने की जरूरत है। 

...शिक्षण संस्थान के नाम पर विकृति : 
शंकराचार्य जगतगुरू स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अपने प्रवचन में शिक्षण संस्थाओं पर भी जम कर निशाना साधा। कहा देश में लोगों को शिक्षा देने के नाम पर शिक्षण संस्था खोले गए हैं लेकिन इन संस्थाओं में पढ़ाई से ज्यादा विकृति देखी जा रही है। स्वामी निश्चलानंद ने कहा शिक्षण संस्था मात्र एक बहाना है दरअसल इस संस्था के माध्यम से दूषित राजनीति और विकृति का पाठ पढ़ाया जाता है। वैसे स्वामी जी ने किसी संस्था का नाम तो नहीं लिया लेकिन निशाना जेएएनयू पर ही था। स्वामी जी ने कहा शिक्षण संस्थाओं का हाल यह है कि यहां बच्चे तो जाते है पढ़ाई व ज्ञान हासिल करने लेकिन पढ़ाई की जगह दूषित राजनीति और देश विरोध का पाठ पढ़ाया जाता है। शंकराचार्य ने कहा जब तक ऐसी संस्थाओं की गतिविधि के ऊपर लगाम नहीं लगेगा तब तक साफ सुथरा शिक्षा की परिकल्पना संभव नहीं है।

...रामसेतु व गौ हत्या का विरोध करने वालों को देशद्रोही बताया : 
शंकराचार्य जगतगुरू स्वामी निश्चलानंद स्वामी ने कहा भारत और श्रीलंका के बीच सुमुद्र में भगवान श्रीराम ने श्रीलंका जाने के लिए रामसेतु बनाई थी। जो आज भी मौजूद है। लेकिन देश की गंदी राजनीति ने रामसेतु को भी राजनीति में धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शंकराचार्य ने कहा इस सेतु को भगवान श्रीराम ने ही बनाई थी इसकी पुष्टि पुरातत्व विभाग और श्रीलंका सरकार ने भी की है। लेकिन भगवान के बनाए हुए सेतु को भी देश के कुछ राजनेताओं ने अपना चुनावी मुद्दा बना कर विवाद के कठघरे में खड़ा कर दिया है। शंकराचार्य ने कहा देश में गौ रक्षक से अधिक गौ भक्षकों की संख्या है। जो लोग गौ को माता या लक्ष्मी मानते हैं वे लोग यदि गौ हत्या का विरोध कर देंगे पर वैसे गौ रक्षकों को देशद्रोही बना दिया जाता है। यह हिन्दू धर्म पर सीधे तौर पर हमला करने के बराबर है। 

...सभी प्रधानमंत्री हिन्दू समुदाय के लेकिन फिर भी हिन्दुत्व खतरे में : 
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा देश में आजादी के बाद जवाहर लाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक सभी हिन्दू धर्म के लोग ही प्रधानमंत्री बने। लेकिन उसके बाद भी दुर्भाग्य है कि हिन्दू धर्म खतरे में है और विलुप्त होने के कगार पर है। शंकराचार्य ने कहा देश में हिन्दू धर्म को नोट वोट और कमाने का जरिया बना दिया गया है। शुरू से लेकर आज तक हिन्दू धर्म के लोग प्रधानमंत्री बनने के बाद भी राम मंदिर का स्थापना नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा जब भी चुनाव का समय आता है तो देश के नेता माथे पर चंदन का लेप लगा कर मंदिरों में पहुंच जाते हैं और हिन्दुत्व रक्षा और राम मंदिर निर्माण की बात करने लगते हैं। लोग भी इन बहुरूपिया राजनेताओं के झांसे में आकर राम मंदिर और धर्म रक्षा के नाम पर सरकार की कुर्सी पर बैठा देते हैं। लेकिन जैसे ही चुनाव के बाद कुर्सी मिल जाती है राम मंदिर और धर्म रक्षा की बातें भूला दी जाती है। 

...राजनीति के नाम पर समाज को बांट रहे :
देश में राजनीति के नाम पर समाज को टुकड़ों में बांटा जा रहा है। जात, धर्म और क्षेत्र के नाम पर लोगों में फूट डाला जा रहा है। स्वामी ने कहा संविधान की धारा 25 में हिन्दू धर्म से संबंधित सभी धर्म को हिन्दू धर्म में समेट दिया गया है लेकिन देश के राजनेता संविधान की धारा 25 को दबा कर रख दिया है। हिन्दू धर्मावलंबियों में गरीबी का नाजायज फायदा दूसरे धर्म के लोग उठा रहे हैं जो काफी चिंता का विषय है।

बिहार : 8 वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ अबतक का परिणाम घोषित

$
0
0
district-taiqwando-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) 18 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के जुबली हाॅल मे खेली जा रही है।जिले के 428 खिलाड़ियों की सहभागिता इसमे हो रही है |  जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दू कुमार ने बताया कि अंडर 18 किलोग्राम वर्ग का सब  जूनियर वर्ग मे :- 

प्रथम - मो०जमशेद ( एस एस टाइगर )
द्वितीय- उमंग आजाद ( आइडियल क्लब )
कांस्य- राजवीर ( कल्याण केन्द्र)
कांस्य- वीहान श्री ( ओफिसर क्लब )

अंडर 21 किलोग्राम ( सब जूनियर वर्ग)
तशीक शब्बीर ( एस एस टाइगर )
द्वितीय- आदर्श राज ( स्वामी विवेकानंद)
कांस्य- आयुश कुमार ( कल्याण केन्द्र)
कांस्य- तरंग वर्मा ( ओफिसर क्लब)

अंडर 23 किलोग्राम ( सब जूनियर वर्ग)
प्रथम-  सोनू कुमार ( कल्याण केन्द्र)
द्वितीय - आयुश कुमार ( इंटरनेशनल क्लब )
तृतीय - 1- नितिन पराशर( आर्क इंटरनेशनल) 
            2- मो०आतिफ़ साह(ओफिसर क्लब)

अंडर 25 किलोग्राम वर्ग (सब जूनियर वर्ग)
प्रथम - 
मो०इस्लाम ( एस एस टाइगर)
द्वितीय 
रघुवीर कुमार ( कल्याण केन्द्र)
तृतीय 
प्रिंस कुमार ( बलिया)
त्रिजल सिंह ( कल्याण केन्द्र)

अंडर 27  किलोग्राम वर्ग(सब जूनियर वर्ग)
प्रथम 
आर्यन कुमार ( बलिया)
द्वितीय 
सुशील कुमार ( बलिया)
तृतीय 
अभय कुमार ( कल्याण केन्द्र)
रघुवीर मल्लिक( स्वामी विवेकानंद)

अंडर 32 किलोग्राम वर्ग(सब जूनियर वर्ग)
प्रथम 
सत्यम कुमार ( एस एस टाइगर)
द्वितीय 
गौरव शरण ( कल्याण केन्द्र)
तृतीय 
जयीम हसन ( डी पी एस )
आयुश कुमार ( कल्याण केन्द्र)

अंडर 29किलोग्राम वर्ग ( सब जूनियर वर्ग)
प्रथम
कृष कुमार ( बलिया)
द्वितीय ( आइडियल क्लब)
तृतीय 
आदित्य कुमार ( एस एस टाइगर)
कुमार परीक्षित ( एस एस टाइगर)

अंडर 38 किलोग्राम वर्ग (सब जूनियर वर्ग)
प्रथम 
आदर्श कुमार ( बीहट )
द्वितीय 
किसन कुमार ( बीहट)
तृतीय 
शोवित राज ( बरौनी)
अजय कुमार ( गुरूकुल आश्रम)

अंडर 41 किलोग्राम वर्ग (सब जूनियर वर्ग)
प्रथम 
अभियान राज ( कल्याण केन्द्र)
द्वितीय 
रामराज कुमार ( बलिया)
तृतीय 
प्रशान्त कुमार ( कल्याण केन्द्र)
अंशु कुमार ( इंटरनेशनल क्लब)

अंडर 44 किलोग्राम वर्ग (सब जूनियर वर्ग)
प्रथम 
श्याम कुमार ( राज ताइक्वांडो क्लब )
द्वितीय 
संदीप कुमार ( रोयल भारत )
तृतीय 
हिमांशु ( जी एम ताइक्वांडो क्लब )
आशीष सिंह ( डी पी एस )

अंडर 50किलोग्राम वर्ग ( सब जूनियर वर्ग)
प्रथम 
मनीष कुमार ( राज ताइक्वांडो क्लब)
द्वितीय 
आदित्य कुमार ( आइडियल ताइक्वांडो क्लब)
तृतीय 
विकास कुमार ( रोयल भारत )
आदर्श कुमार ( माउन्ट लिट्रा)

प्रथम फूंसे का परिणाम 
व्यक्तिगत 
प्रथम
केशव कुमार सिंह ( कल्याण केन्द्र)
आर्यन कुमार ( बलिया)
कृष कुमार ( बलिया)
सब जूनियर बालिका वर्ग ( फूंसे )
स्वर्ण 
अंजलि कुमारी ( बलिया)
सब जूनियर ( युगल ) 
प्रथम
ॠतांकर दत्ता और आस्था कुमारी ( कल्याण केन्द्र)
केडेट बालक वर्ग (व्यक्तिगत)
प्रथम
ग्रेसी शरण &भंगालिया (कल्याण केन्द्र)

जूनियर बालिका ( व्यक्तिगत)
प्रथम
रागिनी कुमारी( बलिया)
सीनियर बालक ( व्यक्तिगत)
प्रथम 
राजवंशी कुमार ( कल्याण केन्द्र)

समाचार प्रेषण तक बाकी वर्गों के मुकाबले जारी हैं।

बेगूसराय : सरकार के बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभ उठाएं छात्र।

$
0
0
student-benifited-to-credit-card-scheems
बेगूसराय (आर्यावर्त संवाददाता)  सदर प्रखंड के रजौड़ा स्थित साइंटिफिक ट्यूटोरियल परिसर में  छात्रों व बुद्धिजीवियों के बीच सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देने के लिए रविवार को एक सेमिनार एवम काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल राय ने व संचालन कवि राणा कुमार सिंह ने किया।अभिलाषा कंसल्टेंसी के निदेशक समीर सिंह ने सरकार की इस योजना को महत्वाकांक्षी बताते हुए सभी छात्रों को इससे लाभ लेने की बात कही।मौके पर उपस्थित एम.आई.टी. बिहटा के निदेशक कुमार सुदीप्त राजन ने कहा कि पहले तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना सपने के सच होने जैसा था किंतु अब सिर्फ बच्चों में प्रतिभा होनी चाहिए वे किसी भी ऊंचाई को प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में चर्चित कवि प्रफुल्ल मिश्रा,सुंदरम गाँधी, सुप्रिया सिन्हा,कवि नीलेश, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह,गौरव पाठक आदि ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि बेगूसराय की प्रतिभा अपने अपने क्षेत्रों में नित नई ऊंचाई छू रही है।साहित्य,कला,शिक्षा लगभग प्रत्येक क्षेत्र में आज बेगूसराय की चर्चा हो रही है ये यहाँ के युवाओं की अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी व मेहनत का ही परिणाम है।वह दिन दूर नहीं जब राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर बेगूसराय चर्चा के केंद्र में होगा।उक्त अवसर पर प्रो.संजय सिंह,पूर्व प्रधान बासुकी नाथ सिंह,संस्था के प्रमुख रंजन कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखे।

बिहार : प्रेरितों की महारानी ईश मंदिर में दर्जनों बच्चों को प्रथम परमप्रसाद दिया गया

$
0
0
बपतिस्मा संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चों ने पापस्वीकार संस्कार ग्रहण किए और आज प्रथम परमप्रसाद संस्कार ग्रहण किए। इन बच्चों और इनके परिवार के लिए विशेष दिन रहा। सर्वत्र हर्ष का माहौल रहा।
girl-awarded-in-church
पटना,26 मई। आज कुर्जी पल्ली में जश्न का माहौल रहा। यहां के प्रेरितों की महारानी ईश मंदिर में प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने का समारोह आयोजित किया गया था। इस पल्ली के दर्जनों बच्चों को प्रभु येसु ख्रीस्त के शरीर और रक्त ग्रहण करने का प्रथम बार अवसर मिला। कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सुसय राज के नेतृत्व में पुरोहितों मिस्सा पूजा करने वाले फादरों के हाथों से प्रथम बार ख्रीस्त का शरीर और रक्त ग्रहण करके बच्चे हर्षित होकर गीत गुनगुनाने लगे ‘येसु मेरे दिल में आया‘। बताया जाता है कि माता कलीसिया ने सात संस्कार आयोजित की है। प्रथम संस्कार है बपतिस्मा। द्वितीय संस्कार है पापस्वीकार। तृतीय संस्कार है परमप्रसाद। आज तृतीय संस्कार दर्जनों बच्चों को मिला। इसके पूर्व बच्चों को महीनों पूर्व से तैयारी की जाती है। तैयारी के अंतिम चरण में द्वितीय संस्कार पापस्वीकार करते हैं। इसके बाद बच्चे परमप्रसाद ग्रहण करने लायक योग्य बन जाते हैं। दर्जनों बच्चों ने प्रथम बार परमप्रसाद ग्रहण किये। इन बच्चों ने चर्च में पहले येसु को ग्रहण किया। फिर चर्च के बाहर आकर आइसक्रीम खाकर जश्न मनाया। यह अनिशा तिर्की है। जो विख्यात संत माइकल हाई स्कूल की पांचवी कक्षा की छात्रा है। पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड नम्बर-22 ए में स्थित शिवाजी नगर,दीघा में रहती हैं। इनकी मा ललिता तिर्कीं हैं। इनका पिता संजय तिर्की हैं। माता-पिता झारखंड प्रदेश के सिमडेंगा में रहते हैं। दोनों कृषक हैं। दीघा में रहने वाले में दादा-दादी के घर में अनिशा तिर्की और अनिश तिर्की रहते हैं।

बेगूसराय : अपराधियों ने प्रेमी जोड़े को पीटने के साथ दुष्कर्म करने का किया गया प्रयास

$
0
0
criminal-try-rape-lover-couple
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार के बेगूसराय का एक घटना उजागर हो रहा है जिसमें कुछ बदमाशों ने प्रेमी जोड़े की पिटाई कर दिये हैं। इस दौरान ये बदमाश युवती के साथ भी अभद्रता करते है।इस उजागर खबर में 5-6 की संख्या में युवक एक प्रेमी जोड़े के साथ पुलिया के पास मारपीट करते हुए दिखई दे रहे थे। बदमाश प्रेमी जोड़ी को बेरहमी से डंडे से पीटने के अलावा लड़की के साथ गाली गलौज करते हुए,उसके साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया है।यह मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर गाँव का बताया जा रहा है।प्रेमी जोड़ी बार-बार बादमाशों से छोड़ देने की विनती कर रहे थे,लेकिन बादमाशों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।बदमाश लड़की को बार-बार भद्दी-भद्दी गालियां देते रहे। वीडियो वहाँ के कुछ लोगों के अनुसार प्रेमी जोड़े की आवाज चीख पुकार के रुप में सुनने को आ रही थी।पुछताछ के अनुसार प्रेमी जोड़ी मैदा बभनगामा के बताए जा रहे हैं।डीएसपी हेड क्वार्टर कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि उजागर खबरों का विवरण वीरपुर थानाध्यक्ष को दिया गया है। इसके आधार पर बादमाशों की पहचान कराने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में भी बिहार में एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था।जिसमें वीडियो बिहार के गया जिले का था उसमें गांव के लोग प्रेमी जोड़े को गालियां देते नजर आ रहे थे,और उनसे अपने माता-पिता को बुलाकर लाने को कहते देखे गए थे। ग्रामीणों द्वारा की गई बदसलूकी से लड़की काफी डर जाती है।  गाँव के लोग दोनों पर फब्तियां कसते हुए शादी कराने की बात भी करते हुए नजर आए थे।

मधुबनी : भारत-नेपाल के साथ द्वितीय फील्ड सर्वेक्षण टीम की बैठक

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  :भारत-नेपाल सीमा पर सीजन 2018-19 में पिलरों के निर्माण तथा मरमम्त्ती का कार्य पूर्ण कर लिए जाने एवं सीमा पर अतिक्रमण मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिए जाने के संबंध में जनकपुर(नेपाल) में भारत एवं नेपाल के साथ द्वितीय फील्ड सर्वेक्षण टीम की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे भारत की ओर से जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश के अतिरिक्त एस.एस.बी. राजनगर एवं जयनगर के कमांडेंट तथा अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ धनुषा(नेपाल) के मुख्य जिल्ला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण भाग लिये। बैठक में मुख्य रूप से फील्ड सीजन 2018-19 में पूर्ण एवं मरम्मत किये गए सीमा स्तंभो पर चर्चा की गयी। साथ ही सीमा से अवैध शराब,जाली नोट की रोकथाम पर भी चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगली बैठक भारत मे होगी। जिसकी तिथि बाद में निर्धारित की जायेगी। बैठक शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images