Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

टिस्का चोपड़ा ने लिखी फीचर फिल्म की पटकथा

$
0
0
tiska-chopra-write-film
मुंबई, 26 मई, लघु फिल्म ‘चटनी’ की लेखिका टिस्का चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने एक फीचर फिल्म की पटकथा लिखी है। चोपड़ा का कहना है कि वह निर्माता के तौर पर डिजिटल माध्यम के लिए कहानियां तैयार कर रही हैं। उन्होंने बातचीत में कहा,‘‘ हम वेब के लिए विषयवस्तु तैयार कर रहे हैं। एक फीचर फिल्म की पटकथा तैयार है। यह काम पूरा हो चुका है। मैंने जो पटकथा लिखी है, वह एक थ्रिलर है और हम शीघ्र इसकी कास्टिंग शुरू करेंगे।’’ चोपड़ा का मानना है कि उनका कहानी लिखने का क्रम अजीब तरीके से शुरू हुआ। उन्होंने कहा ,‘‘इससे पहले मैंने एक बार लिखने की कोशिश की। यह कोशिश एकदम असफल रही। मैं परेशान हो गई। मैंने ड़ेढ साल लिखने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई ,मुझे लगने लगा था कि मैंने इतना वक्त बर्बाद कर दिया। लेकिन इसके बाद यह अपने आप ही लिखी गई। मैं यह कहानी सुनाने को बेताब हूं।’’ 

नरेन्द्र मोदी 30 मई को लेंगे प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ

$
0
0
modi-take-oath-on-30th
नयी दिल्ली, 26 मई, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। साथ ही, मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी। राष्ट्रपति भवन ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। ’’  मोदी भाजपा के ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार भी इस पद के लिए चुना गया है। साथ ही जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर पहुंचने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं ।

भाजपा से अटल बिहारी वाजपेयी भी लगातार दो कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने गए थे लेकिन उनका पहला कार्यकाल सिर्फ एक साल सात महीने का रहा था।  मोदी के दूसरे कार्यकाल के मंत्रियों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, मंत्रिपरिषद में कुछ नये सदस्यों को शामिल किए जाने की अटकलें हैं जिनमें पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से पार्टी के सांसद होंगे। इस राज्य में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है।  हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि शपथ ग्रहण समारोह में विश्व के कुछ नेता भी शरीक होंगे या नहीं। दरअसल, 2014 के शपथ ग्रहण के दौरान मोदी ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित दक्षेस देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। उस समारोह में विदेशी गणमान्य लोगों सहित करीब 2,000 लोगों को आमंत्रित किया गया था।  इस लोकसभा चुनाव में मोदी की प्रचंड जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई वैश्विक नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। 

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने भाजपा और राजग संसदीय दल का सर्वसम्मति से नेता चुने गए नरेन्द्र मोदी को शनिवार को प्रधानमंत्री नामित करते हुए केंद्र में नयी सरकार बनाने का न्यौता दिया था। भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: और इसकी अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद वह (मोदी) सरकार बनाने का दावा पेश करने शनिवार रात राष्ट्रपति भवन गए थे। साथ ही, शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन : राजग : के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सिंह बादल, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी, के पलानीसामी, कोनराड संगमा और नेफियू रियो शामिल थे। शिष्टमंडल ने एक पत्र राष्ट्रपति को सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। राजग के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए थे । गौरतलब है कि निवर्तमान मंत्रिपरिषद के मंत्रियों ने शुक्रवार रात कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया था ।  543 सदस्यीय लोकसभा के लिये हाल ही में हुए चुनाव में भाजपा नीत राजग के 353 सांसद निर्वाचित हुए हैं। इनमें भाजपा के 303 सांसद हैं।

एडीआर रिपोर्ट में नयी लोकसभा में 475 सांसद करोड़पति

$
0
0
475-mp-millionaire-in-new-parliament
नयी दिल्ली, 26 मई, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक नयी लोकसभा में कुल 475 सांसद करोड़पति हैं, इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ शीर्ष पर हैं।  एडीआर ने 539 नए सांसदों के हलफनामे में बताई गई संपत्ति और देनदारियों का विश्लेषण करने के बाद 'करोड़पति'सांसदों की सूची जारी की है।  एडीआर ने कहा कि वह 542 नवनिर्वाचित सांसदों में से तीन सांसदों के हलफनामे नहीं पा कर सकी, इनमें भाजपा के दो और कांग्रेस के एक सांसद शामिल हैं। भाजपा ने 17वीं लोकसभा के लिये हुए चुनाव में 303 जबकि कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा के 301 सांसदों में से 265 (88 प्रतिशत) करोड़पति हैं। वहीं राजग में भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना के सभी 18 सांसदों की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है। कांग्रेस के जिन 51 सांसदों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया, उनमें से 43 (96 फीसदी) सांसद करोड़पति पाए गये। इसी तरह द्रमुक के 23 में से 22 (96 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के 22 में से 20 (91 प्रतिशत) और वाइएसआर कांग्रेस के 22 में से 19 (86 प्रतिशत) सांसद करोड़पति हैं। एडीआर के मुताबिक शीर्ष तीन करोड़पति सांसद कांग्रेस के हैं। इनमें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव जीते नकुलनाथ पहले पायदान पर हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति 660 करोड़ रुपये घोषित की है। इसके बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सांसद वसंतकुमार एच (417 करोड़ रुपये) और कर्नाटक के बेंगलुरू ग्रामीण से चुनाव जीते डी के सुरेश (338 करोड़ रुपये) का नंबर आता है। लोकसभा चुनाव में जीते सांसदों की औसत संपत्ति 20.93 करोड़ है।  नयी लोकसभा के 266 सदस्य ऐसे हैं जिनकी संपत्ति पांच करोड़ या उससे ऊपर है। 2014 में करोड़पति सांसदों की संख्या 443 (82 फीसदी) थी जबकि 2009 में यह आंकड़ा 315 (58फीसदी) था। 

सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस प्रमुख पूछताछ के लिए तलब किया

$
0
0
cbi-call-rajiv-kumar
नयी दिल्ली, 26 मई, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को तलब कर सोमवार को सारदा घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा है।  अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार को सोमवार को एजेंसी के साल्टलेक स्थित कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त देश छोड़कर कहीं ना जाए, इसे रोकने के लिए उनके खिलाफ यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीबीआई ने कुमार को देश छोड़ने से रोकने के लिए और उनके किसी भी संभावित कदम के बारे में एजेंसी को सूचित करने के लिए इस सप्ताह सभी हवाईअड्डों और आव्रजन अधिकारियों को सतर्क किया है। एजेंसी 2500 करोड़ रुपये के सारदा पोंजी घोटाले में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है। वह इस मामले की जांच सीबीआई के संभालने से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल की अगुवाई कर रहे थे। सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा था कि कुमार से हिरासत में पूछताछ जरूरी है क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे और वह एजेंसी द्वारा पूछे गये सवालों पर टालमटोल तथा अड़ियल रवैया अपना रहे हैं। सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कुमार एसआईटी की जांच के प्रभारी थे और उन्होंने आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन तथा लैपटॉप को जब्ती से मुक्त करने की अनुमति दी थी जिनमें घोटाले में राजनीतिक पदाधिकारियों की कथित संलिप्तता का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड था।

पाक के साथ मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता : महबूबा

$
0
0
talk-solution-for-indo-pak-relation-mahbooba
श्रीनगर, 26 मई, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किये गए फोन का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है । विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी को फोन कर उनकी जबरदस्त जीत के लिए उन्हें बधाई दी । महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘स्वगतयोग्य कदम। भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से लंबित मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है ।’’  मंत्रालय ने बताया कि बालाकोट हवाई हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में मोदी ने खान से कहा कि क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विश्वास स्थापित करना और आतंकवाद तथा हिंसा से मुक्त वातावरण बनाना आवश्यक है ।

अगला पांच साल वैश्विक व्यवस्था में भारत का खोया हुआ रुतबा वापस पाने का समय है : नरेंद्र मोदी

$
0
0
next-five-years-restore-regim-dignity-modi
अहमदाबाद, 26 मई , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अगला पांच साल वैश्विक व्यवस्था में भारत के यथोचित स्थान को फिर से हासिल करने का समय होगा।  वह लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसे सूरत अग्नि त्रासदी के चलते बिल्कुल सामान्य रखा गया था।  मोदी ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगले पांच वर्ष देश के इतिहास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे जैसा कि 1942 से 1947 तक का काल था। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘ अगला पांच साल वैश्विक व्यवस्था में भारत के यथोचित स्थान को फिर से हासिल करने का समय होगा। अतीत में हमारे देश को वह स्थान प्राप्त था। मुझे पक्का विश्वास है कि भारत वैश्विक व्यवस्था में अपना महत्व फिर हासिल करेगा।’’  मोदी ने सूरत बिल्डिंग अग्नि त्रासदी में 22 विद्यार्थियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा, ‘‘ कल तक मेरे मन में दो स्थिति थी, एकतरफ इस अभिनंदन समारोह में जाऊं या नहीं, क्योंकि वहां कर्तव्य जुड़ा था, दूसरी तरफ उन लोगों के प्रति करूणा थी जिनकी सूरत में मृत्यु हो गयी। जिन परिवारों ने इस त्रासदी में अपने बच्चों को खोया है, उनका दर्द कोई भी शब्द कम नहीं कर सकता।’’  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक तरफ यह भी था, मुझे कर्तव्य के तौर पर राज्य के लोगों को धन्यवाद देना था और अपनी मां का आशीर्वाद लेना था।’’ 

विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में फिर से सिर उठा रहे आईएस को कुचलने की शपथ ली

$
0
0
vikramsinghe-said-take-action-against-is
कोलंबो, 26 मई, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश में फिर से सिर उठाने का प्रयास कर रहे इस्लामिक स्टेट आतंकवाद को कुचलने की शपथ ली है। उन्होंने देश की जनता से चरमपंथ और धार्मिक मतांधता का समर्थन नहीं करने की अपील की। कोलंबो पेज की खबर के अनुसार, शनिवार को टेंपल ट्रीज में सिविल सोसायटी और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षाबल और पुलिस ने ईस्टर के दिन हुए हमलों से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि इस तरह के आतंकवाद का अंत हो गया। अब हमें आतंकवाद रोधी कुछ ठोस कदम उठाने होंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि देश को दोबारा आतंकवाद का दंश न झेलना पड़े।’’ 

इमरान खान ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात, मिलकर काम करने की इच्छा जताई

$
0
0
inran-khan-call-modi
इस्लामाबाद, 26 मई , पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने की अपनी इच्छा व्यक्त की। यहां विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी। लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी की प्रचंड जीत पर इमरान ने पिछले दिनों ट्वीट करके भी बधाई दी थी। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि इमरान ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर मोदी को बधाई दी।  उन्होंने बताया कि दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी इच्छा दोहराते हुए इमरान ने कहा कि वे इन उद्देश्यों को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हैं। फैसल ने कहा कि इमरान ने इच्छा जताई कि अपने लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देश मिलकर काम करें। भारत के लोकसभा चुनावों के नतीजे पाकिस्तान के लिए काफी अहम हैं, क्योंकि नई सरकार भारत-पाकिस्तान संबंधों के रुख को तय करेगी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंध बहुत खराब दौर से गुजर रहे हैं। बीते अप्रैल में इमरान ने कहा था कि यदि मोदी की पार्टी भाजपा आम चुनावों में दोबारा जीत हासिल करती है तो भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दा सुलझाने की बेहतर संभावनाएं होंगी। लोकसभा चुनावों के नतीजे आने से एक दिन पहले किर्गिस्तान के बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन परिषद के विदेश मंत्री स्तरीय सम्मेलन के इतर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी ने एक-दूसरे का अभिवादन किया था। कुरैशी ने वार्ता के जरिए सभी मुद्दों को सुलझाने के अपने इरादे से सुषमा को अवगत कराया था।

गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटायी

$
0
0
muslim-youth-attacked-gurugram
गुरुग्राम, 26 मई, गुरुग्राम में पारंपरिक टोपी पहनने के लिये 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की चार अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पिटायी की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पीड़ित की पहचान मोहम्मद बरकर आलम के तौर पर हुई है। मूलत: बिहार का रहने वाला आलम यहां के जैकब पुरा इलाके में रहता है। पुलिस में दी गयी शिकायत में आलम ने आरोप लगाया कि सदर बाजार मार्ग पर चार अज्ञात लोगों ने उसे रोका और पारंपरिक टोपी पहनने पर आपत्ति जतायी।  उसने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी और कहा कि इस इलाके में इस तरह की टोपी पहनने की इजाजत नहीं है। आलम ने अपनी प्राथमिकी में कहा, ‘‘उन्होंने मेरी टोपी हटा दी और मुझे थप्पड़ मारे साथ ही उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने को भी कहा।’’  उसने कहा, ‘‘मैंने उनके आदेश का पालन किया और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया लेकिन उन्होंने मुझे ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष करने के लिये कहा, जिसे करने से मैंने इनकार कर दिया। इस पर एक युवक ने सड़क किनारे पड़ी लाठी उठायी और बेरहमी से मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरे पैर और पीठ पर वार किया।’’  एसीपी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

स्पाइसजेट बेड़े में 100 विमान शामिल करने वाली चौथी भारतीय विमानन कंपनी बनी

$
0
0
spice-jet-include-100-plane
मुंबई, 26 मई, घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में एक बोइंग737 विमान शामिल करने की रविवार को घोषणा की। इससे कंपनी के बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंच गयी। स्पाइसजेट चौथी ऐसी भारतीय कंपनी है जिसके बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंची है। इससे पहले एयरइंडिया, बंद पड़ी जेट एयरवेज और इंडिगो के बेड़े में 100 से अधिक विमान रहे। मौजूदा समय में आठ घरेलू विमानन कंपनियों एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तार, एयर एशिया और एलायंस के पास संयुक्त तौर पर 595 विमान हैं। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि उसने सिर्फ पिछले महीने में ही 23 विमान बेड़े में जोड़े हैं। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बेड़े में 100वां विमान शामिल करने के बारे में कहा, ‘‘किसने सोचा होगा कि जो स्पाइसजेट दिसंबर 2014 में बंद होने के कगार पर थी, 2019 में उसके बेड़े में 100 विमान शामिल होंगे।’’  कंपनी के पास अब 68 बोइंग737 विमान, 30 बॉमबार्डियर क्यू-400 विमान और दो बी737 फ्राइटर विमान हैं। वह अभी औसतन 62 जगहों के लिये रोजाना 575 उड़ानों का परिचालन करती है।

भारतीय सांख्यिकी प्रणाली में सुधार के पक्ष में नीति आयोग

$
0
0
niti-ayog-need-change-statistics-system
नयी दिल्ली, 26 मई, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भारतीय सांख्यिकी प्रणाली में सुधार और उसे आधुनिक रूप देने की वकालत की है ताकि वास्तविक समय का आंकड़ा प्राप्त हो सके तथा उसका उपयोग नीति विश्लेषण में किया जा सके। कुमार ने कहा कि आयोग देश की सांख्यिकी प्रणाली को आधुनिक रूप देने के लिये विश्वबैंक के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने  बातचीत में कहा, ‘‘एक चीज के बारे में मैं बिल्कुल साफ हूं कि हमारी सांख्यिकी प्रणाली में सुधार, उसे आधुनिक रूप देने तथा दुनिया की सांख्यिकी प्रणाली के समरूप करने की जरूरत है।’’  हाल में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम समेत कई विशेषज्ञों ने देश के संशोधित आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़े को लेकर संदेह जताया है। राजन और सुब्रमणियम दोनों ने कहा था कि जीडीपी आंकड़े को लेकर जो मौजूदा संदेह है, उसे दूर करने की जरूरत है। इसके लिये एक तटस्थ निकाय गठित किया जाना चाहिए जो इस पर गौर करे। कुमार ने कहा, ‘‘हाल ही में विश्वबैंक की टीम मुझसे मिली। वे इस बात के लिये उत्सुक थे कि हमारी सांख्यिकी प्रणाली को आधुनिक रूप देने के लिये क्या कदम उठाये जा रहे हैं ताकि हम वास्तविक समय के आंकड़ों पर आधारित सांख्यिकी प्रणाली तथा नीति विश्लेषण की ओर बढ़ सके।’’ 

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) तथा राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) में मिलाने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कहा कि सीएसओ तथा एनएसएसओ के एनएसओ में विलय से आधिकारिक सांख्यिकी प्रणाली दुरूस्त और मजबूत बनेगी तथा इससे बेहतर तालमेल हो सकेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार चालू वित्त वर्ष में रुग्न सार्वजनिक उपक्रमों कर निजीकरण कर पाएगी, कुमार ने कहा, ‘‘हां। आप विनिवेश समेत गैर-कर राजस्व जुटाने को लेकर इस वित्त वर्ष में कुछ गंभीर कदम देख सकते हैं।’’  सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 में विनिवेश से 90,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आरबीआई के पूर्व गवर्नर वाई वी रेड्डी के नीति आयोग पर गंभीर टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वह इस बारे में चीजें और स्पष्ट करने के लिये केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के कामकाज में सुधार को लेकर कई सुझाव आ रहे हैं और उन्हें लगता है कि उस पर विचार-विमर्श की जरूरत है। रेड्डी ने हाल में कहा था कि नीति आयोग को व्यापक जिम्मेदारी मिली हुई है और उसका केंद्र-बिन्दु काफी फैला हुआ है तथा राजकोषीय संघवाद के संदर्भ में संगठन को नया रूप देने की जरूरत है।  मोदी सरकार के 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के बारे में कुमार ने कहा कि किसानों की आय केवल उत्पादन बढ़ाने पर निर्भर नहीं है बल्कि कृषि उत्पादन लागत को भी कम करने की जरूरत है। साथ ही उन्हें उनकी उपज को कृषि प्रसंस्करण उद्योग के जरिये अधिक मूल्य देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि किसान मत्स्य पालन, फूलों की खेती, कुक्कुट पालन जैसे क्षेत्रों से जुड़े...।’’ 

अपूर्वी ने विश्व कप 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में साल में दूसरा स्वर्ण पदक जीता

$
0
0
apurvi-won-gold-in-10-meter-air-rifle
नयी दिल्ली, 26 मई ,भारत की अपूर्वी चंदेला ने अपनी स्वर्णिम लय जारी रखते हुए जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे साल के तीसरे आईएसएसएफ राइफल पिस्टल विश्व कप में रविवार को करीबी मुकाबले में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया।  जयपुर की इस निशानेबाज ने फाइनल में 251 अंक का स्कोर जुटाया और चीन की वांग लुयाओ से आगे रहीं जिन्होंने 250.8 अंक से रजत पदक हासिल किया। चीन की जु होंग 229.4 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं।  अपूर्वी और वांग के बीच मुकाबला काफी करीबी रहा जिसमें यह भारतीय महज 0.1 अंक से आगे थीं। अपूर्वी ने अंत में 10.4 अंक से स्वर्ण हासिल किया जबकि वांग 10.3 अंक ही बना सकीं।  यह अपूर्वी का साल में दूसरा आईएसएसएफ विश्व कप स्वर्ण पदक है, उन्होंने फरवरी में नयी दिल्ली में विश्व रिकार्ड से पहला स्थान हासिल किया था। बीजिंग में दूसरे विश्व कप में वह चौथे स्थान पर रही थीं।  यह उनके करियर का चौथा आईएसएसएफ पदक है।  एक अन्य भारतीय इलावेनिल वलारिवान भी फाइनल तक पहुंची लेकिन दुर्भाग्यशाली रहीं और पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहीं। वह कांस्य पदकधारी से केवल 0.1 अंक से पिछड़ गयीं।  क्वालीफाइंग में अपूर्वी ने 633 और इलावेनिल ने 632.7 अंक से शीर्ष दो स्थान से क्वालीफाई किया।  अंजुम मोदगिल 11वें स्थान पर रहीं। मनु भाकर 289 अंक से 24वें जबकि चिंकी यादव 276 से 95वें स्थान पर रहीं।  इस दिन दो तोक्यो 2020 ओलंपिक कोटा उपलब्ध थे जो रोमानिया की लौरा जार्जेटा कोमान और हंगरी की इस्टर मेसजारोस के नाम रहे जिन्होंने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पांचवें और छठे स्थान हासिल किये।  भारत के पास पहले ही पांच कोटा स्थान हैं। अपूर्वी, अंजुम, सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और दिव्यांश सिंह पंवार ने कोटे हासिल किये हैं।  सोमवार को तीन फाइनल होंगे जिसमें छह तोक्यो कोटे दांव पर होंगे। 

भारत के अभ्यास मैच में हारने से अभी से परेशान होने की जरूरत नहीं : तेंदुलकर

$
0
0
practice-defeat-india-should-not-worry-sachin
मुंबई, 26 मई, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विश्व कप के लिये पहले अभ्यास मैच में भारत के न्यूजीलैंड से हारने से परेशान होने की जरूरत नहीं है और विराट कोहली एंड कंपनी को इन अभ्यास मैचों का फायदा उठाकर परिस्थितियों को समझना चाहिए।  पहले अभ्यास मैच में भारत शनिवार को लंदन में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार गया। तेंदुलकर ने मुंबई टी20 लीग के लिये राउंड टेबल कांफ्रेंस में रविवार को कहा, ‘‘मैं प्रत्येक मैच के बाद टीम का आकलन नहीं करूंगा। यह एक टूर्नामेंट है और इस तरह की चीजें होंगी ही। मुख्य टूर्नामेंट अभी शुरू भी नहीं हुआ है। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता हे कि हमें परिस्थितियों को समझना चाहिए, एक या दो मैच इधर उधर जा सकते हैं। भारत को विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों का फायदा उठाना चाहिए। उन्हें पिच को जानना चाहिए कि उन्हें ऐसी सतह मिल सकती है। मैं अभी से परेशान नहीं होऊंगा। ’’  तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कभी कभार टीम अलग संयोजन से खेलने की कोशिश करती हैं। सभी टीमें अपने अंतिम एकादश के बारे में सुनिश्चित नहीं होती इसके लिये कई गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आराम दिया जाता है। कोई भी अपने सही अंतिम एकादश का खुलासा नहीं करना चाहता। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘सभी टीमें तैयारी कर रही हैं, इन हालात में अलग संयोजन उतार रहीं है कि कौन सा उनके लिये कारगर रहेगा। ’’ 

सियासी पंडितों को अब मानना होगा, अंकगणित के आगे एक केमेस्ट्री भी होती है : मोदी

$
0
0
chemistry-is-ahead-an-arithmetic-says-modi
वाराणसी 27 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी की जीत के इस सिलसिले को देखते हुए अब सियासी पंडितों को मानना पड़ेगा कि अंकगणित के आगे भी आदर्शों और संकल्पों की एक 'केमेस्ट्री'होती है। मोदी ने भाजपा को देश में राजनीतिक हिंसा की सबसे बड़ी शिकार पार्टी करार देते हुए कहा कि इस हिंसा को एक प्रकार से मान्यता दी गयी है। यह हमारे सामने बहुत बड़ा संकट है। वाराणसी से दोबारा सांसद बनने के बाद पहली बार काशी आये मोदी ने कार्यकर्ताओं से खुलकर अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में लोकतंत्र की नींव को और मजबूत कर रहा है लेकिन वर्ष 2014, 2017 और 2019 की चुनावी विजय की हैट्रिक कोई मामूली चीज नहीं है। तीन चुनाव के बाद भी अगर राजनीतिक पंडितों के दिमाग नहीं खुलते तो समझना चाहिये कि उनके विचार, उनके तर्क 21वीं सदी के लिये नहीं रह गये हैं। मोदी ने कहा ‘‘इस हैट्रिक के बाद राजनीतिक पंडितों को मानना होगा कि अंकगणित के आगे भी एक 'केमेस्ट्री'होती है। देश में आदर्शों और संकल्पों की जो केमेस्ट्री है, वह पूरे अंकगणित को पराजित कर देती है। इस बार यही हुआ है।’’ प्रधानमंत्री ने भाजपा को राजनीतिक हिंसा की सबसे बड़ी शिकार पार्टी बताते हुए कहा ‘‘चाहे केरल हो, कश्मीर हो, बंगाल या फिर त्रिपुरा हो, वहां हमारे कई कार्यकर्ताओं ने शहादत मोल ली है। उन्हें सिर्फ राजनीतिक विचारधारा के कारण मौत के घाट उतार दिया गया। बंगाल में आज भी हत्याओं का दौर नहीं रुक रहा। केरल में भी हमें मौत के घाट उतार दिया जाता है। शायद ही कोई दल इतनी व्यापक हिंसा का शिकार हुआ है। हिंसा को एक प्रकार से मान्यता दी गयी है। यह हमारे सामने बहुत बड़ा संकट है।’’ 


उन्होंने कहा ‘‘दुर्भाग्य से हमारे देश में राजनीतिक छुआछूत दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। भाजपा का नाम लेते ही यह कहा जाता है कि इन्हें छुओ नहीं, ये खतरनाक हैं। दरअसल, हम विभाजन के पैरोकार नहीं है। हम एकता के मार्ग पर चलते हैं। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने उसके प्रचार-प्रसार के लिये फिल्म जगत की मदद ली, तो शोर मच गया कि अरे आप और गुजरात ! दरअसल कमियां हममे में भी होंगी, लेकिन इरादे हमारे नेक हैं।’’ मोदी ने कहा कि देश की राजनीति में ईमानदारी से लोकतंत्र को रग—रग में लेकर जीने वाला अगर कोई दल है तो वह भाजपा ही है। ‘‘जब दूसरे लोग सत्ता में आते हैं तो विपक्ष का नाम नहीं होता, मगर हम जब सत्ता में आते हैं तो विपक्ष का अस्तित्व शुरू होता है। त्रिपुरा को देख लीजिये, वहां 30 साल तक कम्युनिस्टों की सरकार थी, क्या वहां कोई विपक्ष था? कभी कोई चर्चा नहीं हुई। आज हम त्रिपुरा में सत्ता में हैं, आज वहां जानदार शानदार विपक्ष है, उसकी आवाज सुनी जाती है। संविधान हमें जिम्मेदारी देता है कि विपक्ष की आवाज को महत्व दें।’’ मोदी ने कहा कि हमारे देश के लोकतंत्र को वोट बैंक की राजनीति ने कुचल दिया है। वोट बैंक की राजनीतिक के दबाव में कोई सही बात रखने की हिम्मत नहीं करता था। मगर भाजपा ने इस चलन को बदला है।

सीबीआई के दफ्तर नहीं पहुंचे राजीव, पत्र भेजकर मांगा और समय

$
0
0
Rajiv-did-not-reach-the-CBI-office-today
कोलकाता 27 मई, कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार सारदा चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा सम्मन किए जाने के बावजूद सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक पत्र भेजकर मामले में उसके अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है । सीआईडी के एक अधिकारी साल्ट लेक सिटी में सीबीआई कार्यालय पहुंचे और एक पत्र सौंपा। इस पत्र में कुमार ने कहा है कि वह तीन दिन की छुट्टी पर हैं, इसलिए नहीं आ पाएंगे। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी को पूछताछ से रोकने के लिए कुमार कोई कानूनी कदम नहीं उठा पाएं, इसके लिए अधिकारी बारासात अदालत में मौजूद थे। सीबीआई ने रविवार को आईपीएस अधिकारी को सोमवार को एजेंसी के साल्ट लेक कार्यालय में सम्मन किया था। सारदा मामले की जांच के सिलसिले में आवास पर कुमार से मुलाकात नहीं होने के बाद यह कदम उठाया गया था ।


लालू यादव ने सामान्य भोजन लेना शुरू किया

$
0
0
lalu-yadav-started-taking-normal-food
रांची 27 मई, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने 23 मई को आम चुनावों के परिणाम आने के बाद 24 और 25 मई को मध्याह्न में भोजन नहीं किया लेकिन चिकित्सकों के समझाने पर उन्होंने रविवार से पुनःसामान्य भोजन लेना प्रारंभ कर दिया है। न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव के चिकित्सकों की टीम के प्रमुख डॉ. उमेश प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 और 25 मई को लालू ने मध्याह्न में भोजन नहीं लिया लेकिन उन्हें जब समझाया गया कि दवाइयां लेने के लिए भोजन आवश्यक है तो वह कल से सामान्य भोजन ले रहे हैं।लालू को अपने वार्ड में अत्यधिक बेचैन देखा गया और उन्हें नींद न आने की भी शिकायत थी। चिकित्सकों के अनुसार, अब सब कुछ सामान्य है। वह अपना भोजन और दवा ले रहे हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक है। लालू प्रसाद यादव 23 दिसंबर, 2017 से चारा घोटाले के तीन मामलों में 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा पाने के बाद से यहां बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका उच्चतम न्यायालय तक से खारिज हो चुकी है। इससे पूर्व वर्ष 2013 में चारा घोटाले के एक मामले में भी उन्हें सजा हो चुकी है लेकिन उक्त मामले में उन्हें बाद में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गयी थी।


लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को इस बार के आम चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली है। उसका न सिर्फ झारखंड में सूपड़ा साफ हो गया बल्कि बिहार में भी उसकी बहुत बुरी स्थिति रही। बिहार में लालू की पार्टी के महागठबंधन को 40 में से सिर्फ एक सीट मिली। वह सीट भी कांग्रेस ने जीती। झारखंड में लालू के महागठबंधन को सिर्फ दो सीटें मिलीं जिनमें से राजमहल की सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा और सिंहभूम की सीट कांग्रेस के खाते में गयी। हाल के वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब लोकसभा में लालू की पार्टी से कोई भी सांसद नहीं होगा। चुनावों से ठीक पहले झारखंड में लालू की पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रहीं अन्नपूर्णा सिंह यादव ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया और उन्होंने भाजपा के टिकट पर कोडरमा से चुनाव लड़कर बड़ी जीत दर्ज की।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मई

$
0
0
कांग्रेस जिलाध्यक्ष को गांव पहुंचकर पूर्व केंद्रीय  मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजली

sehore news
सीहोर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव और कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव ने सोमवार को दिवांगत जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर के आष्टा क्षेत्र में स्थित गृहग्राम अरनियाराम पहुंचकर श्री ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली दी। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दुख को सहन करने की शक्ति श्री ठाकुर के परिजनों को देने की प्रार्थना ईश्वर से की। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की श्री ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और नेतृत्व क्षमता के धनी थे कांंग्रेस ने मजबूत नेता को खो दिया है श्री ठाकुर की कमी हमेशा बनी रहेगी कांग्रेसजन सदेव श्री ठाकुर को याद करते रहेंगे। शोकसभा के दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हरिशंकर सुलोदिया, जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रवि पांडे, किसान कांग्रेस के महामंत्री गुडडु बेल्डर,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आजम लाला, सन्नी यादव, कपिल यादव, अमित सेन, सुनील दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के तहत खरीदी 1 जून से प्रारंभ 31 मई तक कृषक करा सकते हैं अपना पंजीयन 

सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत विक्रय के लिए पंजीयन जिले की अधिसूचित मंडियों कृषि उपज मंडी सीहोर एवं आष्टा में प्रारंभ हो गए हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। कृषक योजना का लाभ लेने के लिए समय-सीमा में पंजीयन कराएं। पंजीयनधारी कृषकों के प्याज की खरीदी 1 जून से 30 जून तक की जाएगी। कृषकों को पंजीयन कराने के लिए भू-अधिकारी-ऋण पुस्तिका, खसरा बी-1, बैंक अकाउंट पासबुक, आधार कार्ड, समग्र आईडी की फोटोकापी एवं स्वयं का मोबाईल नंबर आवश्यक रूप से साथ ले जाना होगा। प्याज की उत्पादकता 250 क्विंटल/हैक्टेयर एवं लाभ के लिए अधिकतम रकबा 2.000 हैक्टेयर तक निर्धारित किया गया है। 

अशासकीय स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 29 मई तक

नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सत्र 2019-20 के लिए गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में प्रवेश हेतु पालकों से 29 मई तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एमपी ऑनलाइन पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन की पावती एवं सत्यापन प्रपत्र 29 मई तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। पात्रतानुसार अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन ऑनलाईन लॉटरी के द्वारा 12 जून 2019 को किया जाएगा।  ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात आवेदकों द्वारा निकटस्थ जन शिक्षा केन्द्र में 30 मई तक उपस्थित होकर सत्यापन कराना होगा। आवेदक 29 मई तक मध्य त्रुटि सुधार भी करा सकेंगे, लेकिन सत्यापन पश्चात त्रुटि सुधार नहीं होगा। पोर्टल पर दर्ज हुए बच्चों में से रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा सीटों का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना 12 जून को दी जाएगी। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संखया में आवेदन करके इस मुहीम को सफल बनाएं।

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने पेयजल, निर्माणाधीन कार्यों, आदि के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्रों का पुन: निर्धारण करें। महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों के लिए जितने भी आवेदन पत्र आएंगे उन्हें बंद पेटी में रखा जाए। अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में समिति के समक्ष आवेदन खोले जाएं व सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए। इसके उपरांत ही दावे आपत्तियां आमंत्रित की जाएं।  राजस्व व निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपना सूचना तंत्र मजबूत बनाएं। कोटवारों का कर्तव्य है कि किसी भी घटना की जानकारी तत्काल दें । निर्माण कार्य वाले विभाग अपने कार्यों में गति लाएं। समस्त अनुविभागीय अधिकारी खाद एवं बीज की उपलब्धता पर विशेष ध्यान रखें। किसानों से संबंधित क्षेत्रों पर ध्यान दें एवं योजनाओं की समीक्षा करें। मनरेगा जनभागीदारी आदि से तालाबों का निमार्ण कराएं।  उन्होंने निर्देशित किया कि लोकसेवा प्रबंधनअन्तर्गत समय सीमा से बाहर होती शिकायतों के लिए पेनाल्टी लगाएं। सभी अधिकारी सीएम हेल्प लाईन की प्रतिदिन समीक्षा करें। एल-1, एल-2 स्तर पर ही शिकायत का निराकरण करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य जिला प्रमुख उपस्थित थे।

प्रदेश में नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण 3-4 जून को

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। पुनरीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण 3 और 4 जून को दिया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एक तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर शामिल होंगे, जो जिले में मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। प्रशिक्षण सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक होगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि 3 जून को चंबल, ग्वालियर, रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। नर्मदापुरम्, भोपाल, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को 4 जून को प्रशिक्षित किया जायेगा।

मदरसों की मान्यता का ऑनलाइन होगा नवीनीकरण

राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 के लिये मदरसों की मान्यता के नवीनीकरण के लिये 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। एम.पी.ऑनलाइन के अधिकृत पोर्टल पर आवेदन किये जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवश्यक सर्कुलर और अभिलेखों की विस्तृत जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत बेवसाइट www.mpmb.org  और एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर मदरसा बोर्ड पेज पर उपलब्ध कराई गई है। सचिव, मदरसा बोर्ड ने राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना भेजकर अवगत कराया है कि ऑनलाइन आवेदन करने की निर्धारित समय सीमा नहीं बढ़ाई जा सकेगी। बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त मदरसों को सूचित किया गया है कि निर्धारित अवधि में आवेदन करें। साथ ही आवेदन की एक प्रति समस्त दस्तावेजों के साथ मदरसा बोर्ड के प्रदेश कार्यालय में भिजवायें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मई

$
0
0
ट्रांसफर हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को शीघ्र भारमुक्त करें विशेष अभियान चलाकर सीमांकन कार्यो को पूरा करें 

vidisha news
विदिशा, दिनांक 27 मई 2019कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में विभागो के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि अण्डर ट्रांसर्फर अधिकारियों, कर्मचारियोें को अतिशीघ्र भारमुक्त कर जिला कार्यालय को अवगत कराएं। उन्होंने खासकर जिला स्थानांतरण बोर्ड द्वारा किए गए ट्रांसर्फर के अनुपालन में संबंधितों को एक दिवस के भीतर भारमुक्त करने की कार्यवाही क्रियान्वित कर की गई कार्यवाही से अवगत कराएं।  कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियांे को निर्देश दिए है कि सीमांकन संबंधी समस्त प्रकरणों के निराकरण हेतु यह उचित अवसर है वर्तमान में खेतो में किसी भी प्रकार की फसलें खडी नही है अतः सीमांकन संबंधी कार्य एक सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने उपरोक्त कार्यो के संबंध में समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए है कि आवेदनकर्ता जरीब अथवा टोटल मशीन जिससे भी सीमांकन कराना चाहता है उनके कार्यो को प्राथमिकता से पूरा कराया जाए। उन्होंने पटवारी और राजस्व अधिकारियों की तहसील स्तरीय बैठक आयोजित कर उन्हें लक्ष्य निर्धारित करते हुए समयावधि में सीमांकन कार्य पूरा करने के निर्देश प्रसारित करते हुए क्रास मानिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अब सभी विभागों के अधिकारियों का मैन फोकस विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेल्प लाइन तथा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले आवेदनों के साथ-साथ अखबारो की प्राप्त पेपर कंटिग संबंधी समस्याओं के निदान हेतु विशेष पहल की जाए।  कलेक्टर ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के निराकृत आवेदनों में आवेदकों की संतुष्टि का प्रतिशत आशातीत परलिक्षित नही हो रहा है अतः विभागों के अधिकारी, स्थानीय कार्यालय अथवा उपखण्ड कार्यालयों में पृथक से बैठक आहूत कर सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण में नवाचार कर शत प्रतिशत निराकरण करने की पहल करें।  कलेक्टर श्री सिंह ने विभागों के जिलाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि एक सप्ताह की अवधि में सीएम हेल्पलाइन, टीएल एवं वरिष्ठ कार्यालयों के प्राप्त आवेदनों का निराकरण शत प्रतिशत नही किया गया तो संबंधित अधिकारी की सीआर मंें इस बात का उल्लेख किया जाएगा कि अमूक अधिकारी के द्वारा शासकीय कार्यो में उदासीनता बरती जा रही है क्यांेे ना इनका वेतन रोकने की कार्यवाही की जाए। विभाग प्रमुख को अवगत कराते हुए सहमति प्राप्ति उपरांत संबंधित अधिकारियों के वेतन आहरण नही किए जाएंगे।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सूखाराहत और प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणो में पीड़ितो के लिए शासन द्वारा छह करोड़ की राशि उपलब्ध् कराई गई है उन्होंनंे जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील स्तरीय प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर राशि जारी करने का कार्य जिला कार्यालय के द्वारा किया जा रहा है। राशि प्राप्ति के दो दिवस के भीतर ही पीड़ितों के बैंक खातो में स्वीकृत राशि जमा कराने की कार्यवाही क्रियान्वित कर आवेदकांे के साथ-साथ जिला कार्यालय को सूचित करें।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिलाधिकारियों को मौखिक चेतावनी देते हुए कहा कि बैठक में स्वंय जिलाधिकारी ही उपस्थित हो। अपने प्रतिनिधि को भेजने के पहले मेरे संज्ञान में लाएं। जिन मामलों में सहमति व्यक्त की जाती है तदोपरांत उन विभागो के प्रतिनिधि ही बैठक में उपस्थित हो। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली और राजस्व प्रकरण के निराकरणों का यह उचित समय है। इसे भी अभियान के रूप में क्रियान्वित करते हुए पट्टा वितरण के लिए पात्रताधारियों का चयन करें।  जिला चिकित्सालय के साथ-साथ ब्लाक स्तरीय शासकीय अस्पतालों के संबंध में आए दिन कमियांयुक्त खबरे अखबारो में प्रकाशित हो रही है जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि शासकीय अस्पतालों का औचक निरीक्षण करें। समय पर चिकित्सक व अन्य स्टाफ मौजूद रहकर मरीजो का इलाज करें कि क्रास मानिटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अस्पतालों की साफ-सफाई और पुताई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अस्पताले स्वच्छ दिखे इसके लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध आवंटन का उपयोग कर कार्यो को शीघ्रतिशीघ्र पूरा कराएं।  कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को चैपालों का पुनः आयोजन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सायंकाल चैपालों के माध्यम से ग्रामीणजनों की अनेक समस्याआंे का निदान एक ही छत के नीचे किया जा रहा था अतः निर्वाचन संबंधी आचार संहिता समाप्ति के उपरांत ग्रामों में एसडीएम, जनपद सीईओ के संयुक्त प्रयासों से ग्राम चैपालों का आयोजन किया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने विदिशा नगर को अतिक्रमण विमुक्त कराने के लिए कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को संयुक्त रूप से दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों पर कार्यवाही की जाए। विदिशा नगर का यातायात बाधित ना हो इसके लिए चिन्हित स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए है कि हर विभाग अब नवाचार के माध्यम से अपने-अपने विभागीय कार्यो की प्रगति परलिक्षित हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से क्रियान्वित बिन्दुओं के संबंध में निर्देश दिए है कि नीति आयोग के मापदण्डो पर शिक्षा व स्वास्थ्य बिन्दुओ का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाए।  नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में विभागों के लंबित आवेदनों पर अब तक क्या कार्यवाही की गई है कि बिन्दुवार जानकारियां संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव के अलावा बासौदा, सिरोंज, लटेरी, ग्यारसपुर, कुरवाई के एसडीएम समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि निर्वाचन आचार संहिता समाप्ति के उपरांत जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 28 मई को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की गई है। पूर्वानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। क्र

शासकीय/अशासकीय कार्यालयों में महिलाओं के लिए बुनियादी सुविधा हेतु दिशा निर्देश
सुरक्षित कार्यस्थल एवं जेण्डर सेन्सेटाइजेशन पर कार्यशाला का आयोजन
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से किया गया था। कलेेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त कार्यशाला में महिलाओं के लिए  महिलाओं के लिए मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं पर संभागायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए बुनियादी सुविधाएं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में दिशा निर्देशयुक्त पत्र सभी कार्यालय प्रमुखों को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जारी किया गया हैै। कार्यशाला में जो-जो प्रपत्र प्रदाय किए गए है उनमें उल्लेखित जानकारियां अंकित कर समय सीमा में जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।   महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा महिलाओं हेतु बुनियादी व्यवस्थाओं की निगरानी एवं निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। गठित समिति नियमित रूप से कार्यालयों का निरीक्षण कर महिलाओं के लिए मुहैया कराई जानी वाली बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति जारी गाइड लाइन के अनुरूप हो रही है कि नही का जायजा लेकर निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर को उपलब्ध कराएंगे।  प्रत्येक कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए जो बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्र प्रेषित किए गए है उनमें शौचालय की व्यवस्था पृथक से, संतान पालन अवकाश बिना किसी उचित कारण के रोका ना जाएं तथा महिलाओं के लिए कक्ष, कार्नर, रेस्टरूम निर्धारित किए जाएं ताकि महिलाओं की प्रायवेसी हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे इमरजेसी किट आदि उपलब्ध हो। गर्भवती महिला कर्मचारी या उसका छोटा बच्चा हो तो शिशुओं के लिए कार्यालय में सुविधाजनक अनुसार सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएं।  ऐसे कार्यालय जहां दस से अधिक महिला कर्मचारी कार्यरत है वहां आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन किया गया है यदि समिति गठित नही है तो तत्काल कार्य स्थल पर लैगिंग उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अंतर्गत समिति का गठन किया जाए। प्रत्येक कार्यालय में आईसीसी के प्रावधानो के तहत सदस्य, अध्यक्ष का नाम तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर बोर्ड पर चस्पा किए जाएं। प्रत्येक कार्यालय में सुझाव, शिकायत पेटी अनिवार्य रूप से हो। प्रत्येक कार्यालय में महिला कर्मचारी को दी जाने वाली सुविधाओं को प्रदर्शित किया जाए। सुरक्षित कार्यस्थल के संबंध में कार्यालय प्रमुखों एवं कार्यरत महिलाओं की त्रैमासिक कार्यशाला, गोष्ठी का आयोजन कर सुझावों को अमल किया जाए इत्यादि शामिल है।

बिहार : फतेहपुर ग्राम वासियों ने किया खेल प्रतियोगिता का आयोजन

$
0
0
sports-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) कुश्ती और कबड्डी जैसे भारत के परम्परागत खेल आज के चकाचौंध भरे समय मे विलुप्त हो रहे हैं जिसे आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।वस्तुतः इन खेलों से ही शारिरिक सौष्ठव प्रमाणित होते हैं और पुरातन काल में बहादुरी को यही खेल प्रतिबिंबित भी करते थे।ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी,भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमित कश्यप ने भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गाँव में आयोजित स्व.लक्ष्मी नारायण स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उपस्थित हो रविवार की संध्या कही।कश्यप ने कहा कि यही खेल दुनिया मे भारत की पहचान है और यदि इस खेल को विकसित किया जाय तो देश के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सहूलियत होगी।उक्त अवसर पर रघुनंदनपुर और दुलारपुर के खिलाड़ियों के बीच फाइनल खेला गया जिसपर मात्र एक अंक से रघुनंदनपुर ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया।इससे पूर्व फ़िल्म अभिनेता अमित कश्यप, साहित्यकार डॉ. शैलेन्द्र त्यागी,ऋषि पान,भाजपा नेत्री सुनीता चौधरी, देवनीति राय,सच्चिदानंद सिंह,बासुकी नाथ सिंह आदि ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।मौके पर तेयाय ओ.पी. के प्रभारी मनीष आनंद, क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शशिभूषण भारद्वाज, दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,सत्यजीत सोनू,केशव भारद्वाज, शशांक शेखर सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।

बिहार : नृत्य विधा के माध्यम से दिया महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ का सन्देश

$
0
0
dance-compitition-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त)।पटना :- बिहार के कला क्षेत्र की प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में से एक तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक ने सफलतापूर्वक अपने चार वर्ष पूरे कर लिए। इस उपलक्ष्य में राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला सभागार में,तानसेन मेगा म्यूजिक एंड डांस फेस्टिवल में छाया बच्चों का जलवा।संस्था द्वारा चौथा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडेय, विशिस्ट अतिथि कृषि विभाग के निदेशक श्री आदेश तितरमारे, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री संजीव टोनी, मुजफ्फरपुर दूरदर्शन के निदेशक डॉ. नवीन प्रसाद, प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजेश गोश्वामी, संस्था के निदेशक आशुतोष कुमार, वंदना कुमार, अंजनी कुमार, प्रियंका श्रीवास्तव व शिखा प्रियदर्शी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नृत्य की प्रस्तुति से की गई जिसमें नन्हें – मुन्हे बच्चों ने रंगमंच पर अपनी भोली – भाली अदाओं से सभी अभिभावकों के साथ – साथ सारे दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। संसथान द्वारा आयोजित इस भव्य वार्षिकोत्सव समारोह में तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक के 500 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लाइव बैंड रहा जिसमें एक साथ 100 से अधिक बच्चों ने प्रस्तुति दी।थीम बेस्ड वेस्टर्न डांस झाँसी की रानी में बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से महिला सशक्तिकरण को दर्शाया वहीं दूसरी ओर बेटी बचाओ अभियान को भी बखूबी दिखाया। इसके साथ ही बच्चों ने वेस्टर्न डांस में डांस का दंगल, सालसा, मुंबई ब्लास्ट, मोगली थीम डांस को प्रस्तुत किया। जबकि क्लासिकल में सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, एवं गणेश वंदना को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बेटी बचाओ पर पेंटिंग भी बनाई गयी जिसे दर्शकों की खूब वाहवाही मिली। साथ ही बच्चों ने अर्बन एवं बेली डांस से भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में फोक सांग, भजन व लाइट म्यूजिक का भी दर्शकों ने खूब आनंद लिया।कार्यक्रम संयोजक व संस्थान के निदेशक आशुतोष कुमार ने कहा की मुझे बहुत खुशी है की हमने सफलतापूर्वक चार वर्ष पुरे कर लिए। उन्होंने कहा की कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है एवं उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच मिलता है।हमे उम्मीद है कि जिस तरह हमने चार सफलता पूर्वक वर्ष पूरे किए हैं वैसे ही आगे भी अपने पथ पर चलते हुए आगे बढ़ते रहेंगे।इस संस्था के माध्यम से हम संगीत प्रेमियों को तराश कर उन्हें सशक्त मंच प्रदान करते रहेंगे।कार्यक्रम के अंत मे आगत अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।तानसेन नाइट ऑफ ईयर पाटलिपुत्र ब्रांच का खिताब रश्मि पराशर को दिया गया,जबकी कंकड़बाग ब्रांच का अनुष्का कुमारी व आर्शिका आर्या को मिला।बेस्ट वोकल सिंगर का पुरस्कार पराज यमन,मनीषा झा एवं रिदिका राज की मिला।वहीं धृवॉर रौनक ने बेस्ट गिटारिस्ट का खिताब अपने नाम समेटा।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images