Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये बिम्सटेक समूह के नेता आमंत्रित

0
0
bimstec-members-invited-at-modis-swearing-in-ceremony
नयी दिल्ली 27 मई, नरेन्द्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस समारोह में शामिल होने के लिए सरकार ने बिम्सटेक समूह के नेताओं को आमंत्रित किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बिम्सटेक देश के नेताओं को आमंत्रण सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत दिया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शंघाई सहयोग संगठन :एससीओ: के वर्तमान अध्यक्ष एवं किर्गिस्तान के राष्ट्रपति तथा मारीशस के प्रधानमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिये आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये सरकार ने बिम्सटेक समूह के नेताओं को आमंत्रित किया है।’’ मारीशस के प्रधानमंत्री इस वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि थे । राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।  गौरतलब है कि मोदी भाजपा के ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार इस शीर्ष पद के लिए चुना गया है। साथ ही जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में पहुंचने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।  2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस देशों के शासनाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था । इसमें तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर नवाज शरीफ शामिल हुए थे ।


आतंकवाद के खिलाफ नई मोदी सरकार की ‘कतई बर्दाश्त न करने’ की नीति

0
0
new-governments-no-tolerance-policy-against-terrorism
नयी दिल्ली 28 मई, मोदी सरकार अपनी दूसरी पारी में आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति के साथ ही अवैध अप्रवासियों पर नजर रखने पर खास ध्यान देगी। इसके साथ ही वह देश भर में एनआरसी को लागू करने और जम्मू कश्मीर में धारा 35ए रद्द करने जैसे कदम भी उठा सकती है। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को हाल में हुए लोकसभा चुनावों में शानदार सफलता मिली है और भाजपा को 303 सीटें मिली हैं। नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आम चुनावों से पहले जारी भाजपा के “संकल्प पत्र” के मुताबिक मोदी के “निर्णायक नेतृत्व” ने पिछले पांच सालों में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों में “मौलिक बदलाव” लाया है और उनकी सरकार अगले पांच सालों में आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाएगी। इसमें कहा गया, “हमारे सुरक्षा सिद्धांत सिर्फ हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों से निर्देशित होंगे। हमने यह सर्जिकल स्ट्राइक और हाल में की गई एयर स्ट्राइक से दर्शाया भी है।” इसके मुताबिक, “हम आतंकवाद और उग्रवाद ‘कतई बर्दाश्त’ नहीं करने की नीति दृढ़ता से कायम रखेंगे और आतंकवाद से लड़ने के लिये अपने सुरक्षा बलों को खुली छूट देना जारी रखेंगे।”

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 मई

0
0
पानी की किल्लत से परेशान जनता ने किया चक्का जाम  कांग्रेस नेता और एसडीएम की समझाईश पर माने लोग 
नागरिकों ने की पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने और नियमित  साफ सफाई सहित चददर पुल गहरीकरण की मांग एसडीएम ने निरीक्षण कर कहा करेंगे समस्याओं का निराकरण 
sehore news
सीहेार। पानी की किल्लत से हलाकान कस्बा क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरूषों ने जमकर आका्रेश व्यक्त किया। मंगलवार को नागरिकों ने तिलक पार्क स्थित अति व्यक्त सड़क पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में चक्का जाम कर दिया। पानी की विकराल समस्या से परेशान नागरिकों ने नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित नागरिकों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम वरूण अवस्थी को ज्ञापन दिया। 

सड़क से उठने को तैयार नहीं हुए नागरिक 
सड़क पर चक्काजाम कर रहे नागरिकों को एसडीएम अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर समझाईश दी लेकिन नागरिक सड़क से उठने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान कुछ देर तक सड़क के दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। तिलक पार्क तिराहा पहुंचे कांग्रेस नेता श्री यादव ने आक्रोशित नागरिकों से चर्चा की। कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने नागरिकों की समस्या से मोबाईल पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को अवगत कराया। मंत्री के निर्देश पर श्री यादव ने प्रदर्शनकर्ता नागरिकों से कहा कीे पानी के संकट से प्रशासन के सहयोग से निपटा जाएगा। नागरिकों को जरूरत के मुताबिक पीने का पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा 

नागरिकों ने की एसडीएम से शिकायत 
नागरिकों ने एसडीएम से कस्बा क्षेत्र के सभी वार्डो में नगर पालिका के द्वारा नियमित साफ सफाई नहीं किए जाने और पानी भंडारण के लिए चददर पुल सीवन नदी का समय रहते गहरीकरण नहीं करने की शिकायत भी की। जिस के बाद एसडीएम श्री अवस्थी ने कांग्रेस नेता राहुल यादव और नागरिकों के साथ चददर पुल सीवन नदी पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान कांग्रेस नेता श्री यादव ने एसडीएम को बताया की जहांगीरपुरा तालाब में काफी मात्रा में पानी उपलब्ध है जिस का उपयोग शहर के नागरिकों की प्यास बुझाने के लिए किया जा सकता है। 

जहांगीरपुरा तालाब से देंगे पानी 
एसडीएम श्री अवस्थी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और कांग्रेस नेता श्री यादव ने जंहागीर पुरा तालाब पहुंचकर तालाब का अवलोकन किया। एसडीएम अवस्थी के द्वारा पीएचई विभाग के माध्यम से पानी के भराब की जांच कराई गई जिस मेें तालाब के अंदर आठ फीट पानी पाया गया। एसडीएम अवस्थी के द्वारा कस्बा क्षेत्र सहित शहर के अन्य हिस्सों में नागरिकों के लिए नलों के माध्यम से पानी पहुंचाने को लेकर कार्ययोजना तैयार करने का आश्वासन दिया। 

इन्होने किया प्रदार्शन 
प्रदर्शन में पूर्व पार्षद रीना यादव, शांति यादव, सुनीता दुबे, काजल मेवाड़ा, आरती शर्मा, जया विश्वकर्मा, अनिता यादव, शेलेंद्र भावसार, पंकज जैन सुनील चौकसे, पहिपाल जैन, प्रकाश सोनी, गोपाल यादव, रवि पांडे सन्नी यादव, हरिशंकर सुलोदिया सुधीर सोनी, नरेंद्र यादव, कपिल यादव, आजम लाला, अमजद खान, गुडडू बेल्डर, अमित सेन, रोहित यादव आदि सहित बड़ी संख्या में नागरिक  शामिल रहे। 

 PRO SEHORE
जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र.

समाचार

जनसुनवाई में लगभग 80 आवेदन पत्र हुए प्राप्त आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश 

sehore news
राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 80 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।  जनसुनवाई में जल की समस्या, शौचालय निर्माण, राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, भूमि का कब्जा दिलाने, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, मुआवजा की राशि दिलवाने, जमीन का सीमांकन करने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, बिजली के खम्बे लगाने पर मुआवजा की राशि दिलवाने, विद्युत बिल की राशि कम कराने, पटवारी द्वारा जमीन अवैध रूप से अन्य व्यक्ति के नाम से कर दी गई उसे दुरूस्त करने जैसे समस्याओं संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों की सहानुभूति पूर्वक समस्याऐं सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेज कर निर्देश दिये है कि इन आवेदन पत्रो का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करे।

आगामी 5 जून को आने वाले ईद-उल- फितर त्यौहार के संबंध में शांति समिति की बैठक 30 मई को

आगामी 5 जून को ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति पूर्वक मनाये जाने के लिए कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार 30 मई को शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवनिर्मित कंट्रोल रूम में सायं 4 बजे आयोजित होगी। शांति समिति के सदस्यों शांति समिति की बैठक में उपस्थित होने की अपेक्षा की  

श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 9 जून को  

श्रम पदाधिकारी सीहोर प्रियंका बंशीवाल ने जानकारी देते हुए बताया क पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों के संर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्रम विभाग द्वारा प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये हैं। इन विद्यालयों में श्रमिकों के प्रतिभावन बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा नि:शुल्क सत्र 2019-20 में कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 वीं में प्रवेश परीक्षा 2 जून के स्थान पर 9 जून 2019 को जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर में आयोजित की जाएगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 मई

0
0
मौके पर 34 आवेदनों का निराकरण 

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 64 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याआंे की ओर ध्यान आकर्षित कराया।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मौके पर 34 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को दिए गए है।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने भी पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों की समस्याआंे को सुना और निराकरण की कारगर पहल उनके द्वारा की गई है। विदिशा नगर के किले अन्दर छोटे जैन मंदिर के समीप निवासरत श्रीमती रजनी सोनी ने बताया कि उनके पति अमित सोनी का विगत चार वर्ष पहले निधन हो गया है दो बच्चे है उनके द्वारा आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने का आग्रह किया गया था आवेदिका को अवगत कराया गया कि आर्थिक सहायता देने का ऐसा कोई प्रावधान नही है हाॅ आप योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करना चाहती है तो उसमें मदद की जाएगी। पूरनपुरा के दिव्यांग दम्पति श्री लक्ष्मीप्रसाद, श्रीमती विपदाबाई कुशवाह ने बताया कि उनके द्वारा रोड के किनारे चाय की दुकान का व्यवसाय कर जीविका उपार्जन की जा रही है किन्तु आवास तुड़वाने की धमकी सम्पन्न व्यक्तियों के द्वारा देकर बार-बार परेशान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मौके पर एसडीएम श्री प्रजापति को निर्देश दिए कि आवेदिका के लिए आवासीय पट्टे का प्रकरण तैयार कर पट्टे आवंटन की कार्यवाही सम्पादित की जाए। आज हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन सीमांकन कराए जाने के प्राप्त हुए है संबंधित आवेदकों को कलेक्टर श्री सिंह ने आश्वस्त कराया कि जिले में शीघ्र ही विशेष अभियान के माध्यम से सीमांकन एवं राजस्व के अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। 

हओ साब दिखाई देन लगो
लोकसभा निर्वाचन के उपरांत पहली जनसुनवाई कार्यक्रम वयोवृद्व श्री ग्याप्रसाद को योजना का सीधा लाभ दिलाने में कारगर साबित हुई है। विदिशा शहर के सुभाष नगर के निवासी आवेदक ग्याप्रसाद ने कलेक्टर को आवेदन देेते हुए हाथो के इशारो से बताया कि आंखो से दिखाई नही दे रहा।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मौके पर मौजूद चिकित्सक से आंखो का परीक्षण कराया तदोपरांत सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से वयोवृद्व हितग्राही श्री ग्याप्रसाद को नजर का चश्मा प्रदाय किया। हितग्राही को चश्मा लगाए जाने के उपरांत हाथो के इशारो से बताने लगा कि साहब साफ दिखाई देन लगो। ज्ञातव्य हो कि हितग्राही को पूर्व में लकवा से ग्रस्त होने के कारण बोलने में असक्षम है।

विधायक द्वारा विकास कार्यो का जायजा

vidisha news
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने विदिशा विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित विकास कार्यो की समीक्षा की। जिसमें खासकर पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधो के अलावा ग्रामीणजनों को योजनाओं के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के परिपेक्ष्य में क्रियान्वित कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गई।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के चैम्बर में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में विदिशा शहर को अतिक्रमण से विमुक्त करने हेतु विशेष चर्चा की गई। जिसमें अतिक्रमण हटाने का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए है।  विदिशा शहर में अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि अब तक 71 कालोनियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही प्रस्तावित है। बैठक में विधायक श्री शशांक भार्गव के द्वारा जो-जो सुझाव, योजना के क्रियान्वयन तथा विकास कार्यो के संबंध में निर्देश दिए गए है उनका क्रियान्वयन संबंधित विभागों के अधिकारी समय सीमा में करें के निर्देश इस दौरान दिए गए है। 

भ्रमण
समीक्षा बैठक के उपरांत विधायक श्री शशांक भार्गव, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह व एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने संयुक्त रूप से मालवीय उद्यान का भ्रमण कर उद्यान के सौंदर्यीकरण कर दुकाने बनाए जाने के संबंध में चर्चा की। इसी प्रकार बाल बिहार पुराना बस स्टैण्ड में स्थित नगरपालिका की दुकानो की जगह पार्किंग स्थल चिन्हांकित करने पर बल दिया है। भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

एसबीआई के द्वारा मेगा कस्टमर मीट का आयोजन

भारतीय स्टेट बैंक ने आज देश भर में अपने ग्राहकों के लिए मेगा कस्टमर मीट का आयोजन किया गया था के परिपेक्ष्य में विदिशा जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुए कार्यक्रम के संबंध में लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सिरवानी ने बताया कि बैंक के कस्टमरों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और कस्टमरों से फीडबैक प्राप्ति के उद्वेश्य से उक्त आयोजन किया गया था। श्रीराम पैलेस होटल में आयोजित हुए उक्त सम्मेलन में सैकड़ो कस्टमरों के द्वारा सहभागिता निभाई गई है।  लीड़ बैंक आफीसर श्री सिरवानी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन देश के सभी राज्यों में आयोजित किए गए है। भोपाल सर्किल के 46 केन्द्रों में आयोजित कर ग्राहकों को व्यापक सुविधाएं कैसे मिले से अवगत कराया गया है और उनकी समस्याओं का निदान किया गया है।  भोपाल सर्किल के उप महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार ने एसबीआई द्वारा अपनी सेवाओं एवं उत्पादकों को और बेहतर बनाने के उद्वेश्य से अपने सम्माननीय ग्राहकों से फीडबैक प्राप्त करने के उद्वेश्य से उक्त फोरम का उपयोग किया गया है। उनके द्वारा डिजीटल बैंकिंग, फायनेशियल सुपर स्टोर, आॅन लाइन बाजार जैसी सुविधाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि बैंक टेक्नालाॅजी के उपयोग में अग्रणी है। कार्यक्रम को रिजनल मैनेजर श्री कमलेश वर्मा ने भी सम्बोधित किया। आयोजन स्थल पर ग्राहकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

डीएलसीसी की बैठक 30 को

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक 30 मई को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सिरवानी ने बताया कि यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।  बैठक में मुख्यतः शासकीय योजनाओं में वित्त पोषण के संबंध में विचार कर निर्णय लिए जाएंगे।

सड़क दुर्घटना के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सड़क दुर्घटना में मृृतकों के निकटतम परिजनों को क्रमशः 15-15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है।  जारी आदेश में उल्लेख है कि कुरवाई तहसील के ग्राम गिरवासा निवासी अरविन्द सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी रेखाबाई को और रायसेन जिले की गोहरगंज तहसील ग्राम आशापुरी के निवासी बद्रीप्रसाद की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नि पप्पीबाई को तथा गोहरगंज तहसील के ग्राम देहरी नीमखेडा निवासी रमेश की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नि श्यामाबाई को आर्थिक मदद जारी की गई है।

स्वस्थ्य समाज के लिये महिलाओं का स्वस्थ होना बेहद जरुरी : रुपाली गुप्ता

0
0
health-camp-lucknow
लखनऊ (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 28 मई 2019 को वैश्विक माहवारी प्रबन्धन दिवस के अवसर पर विज्ञान फाउण्डेशन, नींव वेलफेयर सोसाइटी तथा एक्शनएड एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में महिला कामगारों के स्वास्थ्य अधिकार पर जागरुकता सत्र व स्वास्थ्य कैंप का आयोजन पल्टन छावनी स्थित आश्रय गृह मे शाम 4 से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह देना तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से ग्रसित महिलाओं का कैंप के दौरान उपचार के साथ साथ उचित जानकारी देना था। कैंप के दौरान किंग जार्ज मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की टीम में डाॅ0 छाया सिंह एवं डाॅ0 अंकिता स्त्री रोग विशेषज्ञ ,के नेतृत्व में 95 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गयी। मैथिलीशरण गुप्त वार्ड की पार्षद सुश्री रुपाली गुप्ता ने कैंप का शुभारम्भ फीता काटकर किया इसके पश्चात कैंप में उपस्थित प्रतिभागियों का सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वस्थ समाज के लिये महिलाओं का स्वस्थ होना बेहद जरुरी है क्योंकि एक महिला अगर इन विषयों पर जानकार हो जाती है तो उसके परिवार के लगभग सभी लोगों को उस बात का पता चल जाता है। उन्होंने बताया कि किशोरी बालिकाएं व महिलायें शर्म की वजह से अपनी बात डाॅ0 को भी नही बताती है जिसके चलते आगे चलकर और दिक्कतों का सामना करना पडता है।   सत्र के दौरान विज्ञान फाउण्डेशन से ऋचा चन्द्रा ने कैंप में उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुये कहा कि माहवारी महिलाओं में एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया से सभी महिलाये गुजरती है लेकिन समाज में इस बात को खुलकर कहने में शर्मिंदगी महशूस करती हैं। इसी शर्मिन्दगी के चलते बहुत सी किशोरी बालिकाओं को इसके बारे में जानकारी नही हो पाती, और वे किसी से पूछ भी नही पाती बस मन ही मन चिन्तित रहती है जिसके चलते अन्य बीमारियों का शिकार हो जाती है। कैंप के दौरान डाॅ0 छाया सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि आज यहां पर महिलाये माहवारी सम्बन्धी समस्याओं को नही बता रही थी लेकिन जब पहले सत्र संचालित किया गया तब लगभग 65 महिलाओं ने माहवारी व प्रजनन से जुडी समस्याओं को रखा। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रयास अगर समय- समय पर होते रहे तो समाज में फैली इस तरह की भ्रान्तियां दूर होंगी और महिलाओं में जागरुकता अवश्य आयेगी ।  इस अवसर एक्शनएड एसोसियेशन की मनीषा भाटिया ने का कि महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिये पुरुषों को भी आगे आने की जरुरत है, अधिकांश तौर पर महिलाये अपनी बात अपने पति से जरुर बताती है लेकिन पुरुष लोग उनकी बातों को अनसुनी करके टाल देते है जिसके चलते कभी - कभी महिलाये गम्भीर बिमारी से ग्रसित हो जाती है।  कार्यक्रम में आश्रय पल्टन छावनी के कार्यकर्ता अमर सिह, साहब बख्स सिह, भीमपाल, अमर दीप , विज्ञान फाउण्डेशन से संजय प्रताप सिहं, गुरुप्रसाद, आदि का सहयोग रहा।

बेगूसराय में उन्माद-उत्पात की ताकतों के हमले में घायल मो. कासिम से मिला माले प्रतिनिधिमंडल

0
0
अल्पसंख्यकों के खिलाफ दिन-रात जहर उगलने का नतीजा है यह घटना.बिहार में अपराध की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी, चुनाव जीतने के बाद भाजपा-संघ अपने असली रूप में.
cpi-leader-meet-kasim
पटना 28 मई 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा दिन-रात जहर उगलने का ही नतीजा है कि आज उन्हें एक बार फिर से जगह-जगह निशाना बनाया जा रहा है. जिस बेगूसराय से भाजपा के घोर आक्रमक सांप्रदायिक चेहरे गिरिराज सिंह की जीत हुई है, वहां मुस्लिम युवकों को चुनाव खत्म होते ही निशाना बनाया गया है और उन पर जानलेवा हमला किया गया है. विदित हो कि गिरिराज सिंह ने चुनाव के दरम्यान कहा था कि जो भाजपा विरोधी हैं वे पाकिस्तान चले जाएं. चुनाव के कुछ ही दिन बाद भाजपा को वोट न देने के अपराध में बेगूसराय में ही सीपीआई के नेता फागो तांती की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. आरा में भी सामंती-अपराधियों का दलित-पिछड़ों पर लगातार हमले हो रहे हैं. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि क्या यही सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास है? और क्या इसी के लिए देश की जनता ने उन्हें अपार बहुमत प्रदान किया है? बिहार की राजधानी पटना आज पूरी तरह अपराधियों के चंगुल में है और दिनदहाड़े अपराधी हत्या व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले भागलपुर में जिस लड़की पर एसिड अटैक हुआ था, उसकी मृत्यु हो गई. बिहार की जनता ने भाजपा-जदयू को इन चीजों के लिए जीत नहीं दिलाई है. भाकपा-माले ऐसी घटनाओं के खिलाफ लगातार संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है. विगत 27 मई 2019 को भाकपा-माले की एक जांच टीम ने बेगूसराय के निजी अस्पताल में उन्माद-उत्पात की ताकतों  के हमले में बुरी तरह घायल चेरिया बरियापुर थाना क्षेत्र के खाजंहापुरा के मुस्लिम नौजवान मो. कासिम व उनके परिजनों से मुलाकात की. मो. कासिम बेहद गरीब मुस्लिम नौजवान हैं और फेरी लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्मादी-अपराधियों ने नाम पूछकर हत्या की नीयत से उन्हें गोली मारी थी.  भाकपा-माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने सभी हमलावरों की अवलिंब गिरफ्तारी की मांग की और जिला प्रशासन से  सरकारी खर्च पर मो. कासिम के इलाज की भी मांग की. उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत के बाद पूरे देश में उत्पात और उन्माद की हत्याएं एक बार फिर से बढ़ गई हैं और अब बिहार भी इससे अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर जिला प्रशासन चुप क्यों है? वह कार्रवाई क्यों नही कर रही है? उल्टे घटना के खिलाफ बोलने व प्रतिरोध कर रहे वाम और अन्य दूसरे राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के उपर ही झूठे आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया जा रहा है. खेग्रामस के जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में आरा और बेगूसराय जिला में वाम समर्थकों और दलित, गरीब, पिछड़ी जातियों एवं अल्पसंख्यकों पर भाजपा, संघ परिवार व बजरंग दल के गुण्डांे का हमला बढ़ा है। कामरेड फागो तांती की हत्या इसी कड़ी के रूप में है. हत्यारे की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. पुलिस की भूमिका कई सवाल खड़े कर रही है.  हमारी पार्टी भाकपा माले वामपंथी, लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, संस्कृतिकर्मी, न्याय पसंद नागरिकों को संगठित कर आन्दोलन तेज करेगी और साम्प्रदायिक फासीवादी उन्मादी ताकतों को मुहंतोड़ जबाव देगी.

पूर्णिया : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर किया जाएगा जन जागरूकता अभियान

0
0
- 31 मई को जिले में मनाया जाएगा विश्व तंबाकू निषेध दिवस, टोबेको एंड लंग हेल्थ होगी इस वर्ष की थीम- तंबाकू सेवन पर किया जाएगा जन जागरूकता अभियान
celebrate-tobacco-free-day
पूर्णिया  (आर्यावर्त संवाददाता) :वैश्विक स्तर पर तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। टोबेको एंड लंग्स हेल्थ को इस वर्ष का विषय रखा गया है। अपर सचिव स्वास्थ्य सह कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने राज्य के सभी जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति एवं जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस दिवस के आयोजन से संबंधित दिशा निर्देश जारी किया है। जिनका मुख्य उद्देश्य तंबाकू निषेध कार्यक्रम के प्रयासों के विषय में लोगों को अवगत कराना एवं तंबाकू उत्पादों के सेवन के दुष्परिणामों के बारे में जन मानस को जागरूक करना रहा है।

...सघन जांच के मिले हैं आदेश : 
इस अवसर पर सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट (कोटपा) 2003 के प्रावधानों के अंतर्गत जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर एक सप्ताह तक सघन छापामारी अभियान चलाया जाएगा। कोटपा के नियमों का उल्लंघन करने वाले तंबाकू विक्रेताओं के विरुद्ध आर्थिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

...बैठक एवं जागरूकता अभियान : 
इस दिवस पर जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक आयोजित होगी। स्कूली बच्चों एवं एएनएम/स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रभातफेरी, जागरूकता रैली, पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर इनके माध्यम से तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति आमलोगों को जागरूक किया जाएगा। होर्डिंग एवं पोस्टर के माध्यम से तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही जिला, प्रखंड एवं सामुदायिक स्तर पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा एवं तम्बाकू सेवन से होने वाले गंभीर रोगों के विषय में जागरूकता फैलाई जाएगी। जिला सिविल सर्जन डॉ मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है एवं संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि तंबाकू आज के दौर में किसी न किसी रूप में जीवनशैली का अंग बनता जा रहा है तथा अधिकतर लोग इसके दुष्परिणामों को जानते हुए भी इनका सेवन करते हैं। डॉ मधुसूदन ने बताया कि ग्रामीण परिवेश के लोग खैनी तथा बीड़ी का अत्यधिक सेवन करते हैं। इसलिए उनमें टीबी एवं श्वास संबंधित रोगों की अधिकता देखी गई है। धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर की प्रमुख वजह है। तंबाकू चबाने की लत जैसे खैनी, गुटका, तम्बाकू युक्त पान इत्यादि सेवन से मुंह के कैंसर के होने का सबसे अधिक खतरा होता है। 

...तम्बाकू सेवन में आई है कमी : 
ग्लोबल एडल्ट्स टोबैको सर्वे-2 के अनुसार बिहार राज्य में तम्बाकू सेवन करने वालों की संख्या 53.5 प्रतिशत से घट कर 25.9 प्रतिशत हो गई है जो कि राष्ट्रीय औसत (28.4 प्रतिशत) से भी कम है। तंबाकू नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों के अंतर्गत अब तक राज्य के 13 जिले ध्रूमपान मुक्त घोषित हो चुके हैं।

बेगुसराय : अपराधियों ने किया दिन-दहाड़े एक व्यवसायी की हत्या

0
0
murder-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) रंगदारी नहीं देने पर वीरपुर बाजार से किराना व्यवसायी व मोतिहारी में पदस्थापित चिकित्सक के पिता पृथ्वी चौधरी का अपहरण मंगलवार को दोपहर में बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने कर लिया।घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष वरुण कुमार व पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर जानकारी ली।साथ ही एसपी अवकाश कुमार को सूचना दी।इसके बाद एसपी ने आसपास के थाना को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी का निर्देश दिया।एसपी अवकाश कुमार स्वयं घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुँच चुके हैं।इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि वीरपुर के आसपास में ही पृथ्वी चौधरी की हत्या कर शव को फेक दिया गया है।पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।बताया जाता है कि अपहरण के कुछ देर बाद ही गोली मारकर उनकी हत्या की गई है। इधर,एसपी अवकाश कुमार द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स अपहरणकर्ताओं की खोज में लगी हुई है।एसपी अवकाश कुमार स्वयं छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं।सूत्रों की माने तो पुलिस अपराधियों के ठिकानो का नाकाबंदी कर चुकी है। दूसरी ओर पुलिस को बाजार बंद कर रहे आक्रोशित लोगों को शांत कराने व सड़क जाम को हटाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।क्योंकि अपहरण के बाद हत्या कर देने से लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।बताया जाता है कि आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे में पृथ्वी चौधरी अपने किराना दुकान पर बैठे थे।इसी बीच दो मोटर साइकिल पर सवार चार नकाबपोश अपराधी वहाँ पहुँचे मोटर साइकिल से उतर कर सीधे उनके दुकान में घुस गए और पिस्टल की नोक पर कब्जे में लेकर मोटर साइकिल पर बैठाया और हवाई फायरिंग करते हुए बाजार से उत्तर दिशा की ओर भाग निकला।बताया जाता है कि आधे दर्जन अपराधी घटना के वक्त आसपास में मंडरा रहे थे।अपहरणकर्ताओं ने गल्ले से रुपये लूटे या नहीं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।चर्चा है कि किराना दुकानदार को इससे पहले रंगदारी के रुपये देने को कहा गया था।रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।घटना के बाद पूूूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।अबतक पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पा चुकी है,बाकी अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ऐसा एएसपी अवकाश कुमार ने आश्वस्त किया है।जब दो अपराधकर्मी पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है तो बाकी बचकर जाएगा कहाँ।एक कहावत है न कि बकरे की माँ आखिर कबतक खैर मनाएगी बकरों के लिये।पुलिस के हाथ बड़े लंबे होते हैं।पुलिसप्रशासन यदि मन से चाह ले तो कोई भी अपराधकर्मी बाख नहीं सकताआ है।अब देखना है कि पुलिसप्रशासन इस मामले में आगे क्या करती है।

पूर्णिया : हांसदा से शास्त्रीनगर होते जीरोमाइल चौक तक जाने वाली सड़क जर्जर

0
0
brocken-road-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  :प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या 36, 39 व 40 को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति वर्षों से जर्जर है। हजारों की आबादी को जोड़ने वाली यह सड़क आज बदहाली झेल रही है। शहरी क्षेत्र के गुलाबबाग में बनी यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहरी क्षेत्र में निर्मित इस सड़क की स्थिति लगभग 15 वर्षों से जर्जर है। इस सड़क से तीन पहिया व चार पहिया वाहन चालक भी जाने से कतराते हैं। ग्रामीण पंकज कुमार साह बताते हैं कि सड़क को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की है। सड़क की स्थिति गांव में बनी सड़क से भी बदतर है। सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। अशोक कुमार, पप्पू कामती, पप्पू पासवान, राजेश समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को अवगत भी कराया है लेकिन अब तक समुचित रूप से कोई पहल नहीं हो रही है। यही समस्या रही तो आगामी दिनों बरसात के मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस संबंध में अजीत भगत ने बताया कि सनौली चौक से हांसदा, शास्त्रीनगर होते हुए जीरोमाइल तक सड़क का शिलान्यास हो चुका है जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

जमीन की खातिर की पिता की हत्या

0
0
son-killed-father-for-land
देवरिया (उप्र), 28 मई, देवरिया जिले में जमीन के एक टुकड़े की खातिर एक व्यक्ति ने पत्नी और बेटे की मदद से बुजुर्ग पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि खामपार थाना क्षेत्र के परोह गांव में कृष्णा नामक व्यक्ति की पत्नी पूनम का चार बीघा जमीन अपने बेटे के नाम कराने के लिये अपने ससुर दयाशंकर गुप्ता(70) से अक्सर विवाद होता था। आरोप है कि इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह शौच के लिए जा रहे दयाशंकर पर कृष्णा, उसकी पत्नी पूनम और बेटे विशाल ने लाठी—डंडों से हमला कर दिया और उन्हें पीट—पीटकर अधमरा कर दिया। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण दयाशंकर को भाटपाररानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में दयाशंकर के दूसरे बेटे अजय की तहरीर पर कृष्णा, उसकी पत्नी पूनम और बेटे विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

बसपा विधानसभा प्रभारी और एक अन्य की हत्या

0
0
bsp-leader-killed-bijnor
बिजनौर :उप्र: 28 मई, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बाइक से आए तीन बदमाशों ने मंगलवार को एक प्रापर्टी डीलर और बसपा विधानसभा प्रभारी हाजी एहसान तथा उनके भांजे की दिन दहाडे़ हत्या कर दी और फरार हो गये । पुलिस के अनुसार थाना नजीबाबाद में गुरूद्वारे के निकट स्थित परिसर में बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी हाजी एहसान (55) भांजे शादाब(28) के साथ अपने प्रॉपर्टी बिजनेस और पार्टी ऑफिस मे आज दोपहर लगभग ढाई बजे बैठे थे तभी कॉम्प्लेक्स के बाहर काले रंग की बाइक पर तीन लड़के आए । पुलिस के अनुसार उनमे से एक लड़का बाहर रुक गया, जबकि दो लड़के हाथ में मिठाई का डिब्बा लिए अंदर ऑफिस में प्रवेश किये । उन्होंने हाजी एहसान से नाम पूछकर डिब्बे में से पिस्तौल निकाला और गोली चला दी, इस पर भांजे ने रोकना चाहा तो हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी और तीनों मौके से फरार हो गये ।  पुलिस ने बताया कि इस हमले में दोनों की मौत हो गयी । पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार का कहना है कि अभी कोई दुश्मनी सामने नही आयी है, हत्यारों की तलाश के लिए टीम गठित की गयी है ।

आतंकवाद के खिलाफ नई मोदी सरकार की ‘कतई बर्दाश्त न करने’ की नीति

0
0
modi-policy-against-terror
नयी दिल्ली, 28 मई, मोदी सरकार अपनी दूसरी पारी में आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति के साथ ही अवैध अप्रवासियों पर नजर रखने पर खास ध्यान देगी। इसके साथ ही वह देश भर में एनआरसी को लागू करने और जम्मू कश्मीर में धारा 35ए रद्द करने जैसे कदम भी उठा सकती है।  भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को हाल में हुए लोकसभा चुनावों में शानदार सफलता मिली है और भाजपा को 303 सीटें मिली हैं। नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।  आम चुनावों से पहले जारी भाजपा के “संकल्प पत्र” के मुताबिक मोदी के “निर्णायक नेतृत्व” ने पिछले पांच सालों में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों में “मौलिक बदलाव” लाया है और उनकी सरकार अगले पांच सालों में आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाएगी। इसमें कहा गया, “हमारे सुरक्षा सिद्धांत सिर्फ हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों से निर्देशित होंगे। हमने यह सर्जिकल स्ट्राइक और हाल में की गई एयर स्ट्राइक से दर्शाया भी है।”  इसके मुताबिक, “हम आतंकवाद और उग्रवाद ‘कतई बर्दाश्त’ नहीं करने की नीति दृढ़ता से कायम रखेंगे और आतंकवाद से लड़ने के लिये अपने सुरक्षा बलों को खुली छूट देना जारी रखेंगे।” 

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

0
0
dm-madhubani-meeting-for-zim
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कक्ष में खादी भंडार परिसर में व्यायामशाला की शुरूआत को लेकर किये जा रहे तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, नजारत उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री बुद्धप्रकाश, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, श्री सुनील कुमार, श्री नवनीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत खेलों में उत्कृष्ठता हासिल करने तथा खेलों के विकास के लिए प्रत्येक जिला में जिम उपकरण/खेल उपकरण की आपूर्ति विभाग द्वारा की जा रही है। जिसके तहत मधुबनी जिला में खादी भंडार परिसर में व्यायामशाला की स्थापना की जा रही है। जिसमें शहर के सामान्य/गणमान्य व्यक्ति/पदाधिकारीगण/महिलाएं/बैंकर्स एवं अन्य प्रबुद्धजन इसका लाभ उठा सकेंगे।  व्यायामशाला के उपयोग हेतु एक समय-सारणी का भी निर्धारण किया गया है। जिसमें सुबह में 04ः30 बजे से 07ः00 बजे तक सामान्य नागरिक, 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक पदाधिकारी/रेडक्राॅस के प्रतिनिधि/बैंकर्स तथा 09ः00 बजे से 10ः00 बजे तक महिला संवर्ग तथा संध्या में 03ः00 बजे से 04ः00 बजे तक महिलाओं के लिए, 04ः00 बजे से 06ः30 बजे तक सामान्य नागरिक तथा 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक पदाधिकारीगणों के लिए निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन व्यायामशाला की साफ-सफाई हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को निदेश दिया गया है। व्यायामशाला के उपयोग हेतु सभी सामान्य नागरिक/प्रबुद्धजन/बैंकर्स एवं पदाधिकरियों को पहले पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रत्येक माह निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। पंजीयन कराने के पश्चात सभी पंजीयन प्राप्त व्यक्तियों को व्यायामशाला प्रबंधन समिति के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी उपयोगकत्ताओं को परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा। व्यायामशाला में प्रवेश हेतु परिचय पत्र आवश्यक होगा। ताकि कोई अन्य व्यक्ति व्यायामशाला में प्रवेश नहीं कर सके। इसके साथ ही व्यायामशाला की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तीन गृहरक्षकों की तैनाती करने का भी निदेश जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दिया गया है।

राम का काम करना है, राम का काम होकर रहेगा : मोहन भागवत

0
0
ram-mandir-must-build-mohan-bhagwat
उदयपुर, 28 मई , राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि 'राम का काम करना है, राम का काम होकर रहेगा ।'भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर के संदर्भ में यह बात कही। उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र में रविवार को एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि 'मोरारी बापू ने जो संदेश दिया है, उसे ध्यान में रखिये.. राम का काम करना है और राम का काम होकर रहेगा'। कार्यक्रम में भागवत से पूर्व मोरारी बापू ने कहा कि देश एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां राम के काम करने की जरूरत है। शुक्रवार से सोमवार तक संघ प्रमुख उदयपुर में संघ शिक्षा सेवा प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने के लिए यहां थे। 

बिहार : दोस्ताना सफर से जुड़ी किन्नरों द्वारा हो रहा है नोबेल वर्क

0
0
पद्मश्री सुधा वर्गीस ने महादलित महिलाओं के बीच माहवारी स्वच्छता जोरशोर से चलाने पर दिया बल
trans-gender-nobel-work
पटना,28 मई। आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस है। थर्ड जेंडर को मुख्यधारा में शामिल करने के उद्धेश्य से किन्नरों द्वारा सेनेटरी पैड बनाया जाता है। इन लोगों के द्वारा नोबेल कार्य भी किया जाता है। निर्मित सेनेटरी पैड को लेकर झोपड़पट्टियों में रहने वाले किशोरियों और महिलाओं के बीच में जागरूकता पैदा करते हैं।  आज  गैर सरकारी संस्था दोस्ताना सफर के तत्वावधान में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सहयोग से एनजीओ दोस्ताना सफर से जुड़े किन्नर साथियों के द्वारा निर्मित पुनः प्रयोग सेनेटरी पैड का वितरण किया।  इस अवसर पर पद्मश्री सुधा वर्गीज, समाजसेवी मधुमंजरी, अध्यापक सूर्यकांत गुप्ता,समाजसेवी देवप्रिया दत्ता, तेजतर्रार पर्यावरणविद पंकज किशोर, समाजसेवी एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की तरफ से इंजीनियर ब्रज किशोर जी मौजूद रहे। वहीं  दोस्ताना सफर के किन्नर साथी बिरहा यादव, रानी उमंग, रेशमा प्रसाद तथा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की इंटर्न भी मौजूद रहीं।  सभी साथियों ने मिलकर सेनेटरी पैड का नि:शुल्क वितरण किया। लोहानीपुर पूर्वी अंबेडकर नगर बस्ती में करीब नौ सौ महिलाओं के बीच में सेनेटरी पैड वितरित किया गया। मौके पर महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई। समाजसेवी मधु मंजरी जी ने कहा कि मेरे साथ यह खुद घटित घटना है कि मैं समझती थी यह बीमारी है लेकिन हमारी मां ने उसे इग्नोर करने के लिए कहा परंतु उसके बाद माहवारी स्वच्छता पर अपने आप को जानकारी कर आगे बढ़ी और दुनिया को भी इस बारे में आगे बता रही हूं। अपने अनुभव को साझा करते हुए पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि माहवारी स्वच्छता की जानकारी रहने से किसी तरह से और कोई भी तरीके अपनाने को स्लम की महिलाएं मजबूर हो जाती हैं। दलित महिलाओं में खासकर मुसहर महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और वह इसके प्रति अनजान सी बनी रहती हैं। यह विडम्बना है कि समस्याओं को लोगों के बीच साझा भी नहीं करती हैं। जिसके कारण उनको बहुत सारी मुश्किलें शरीर में हो जाती है। उन्होंने कहा शिक्षा आवश्यक है जो महिला शिक्षा नहीं ले पाए वह भी ले और अपने बच्चों को पढ़ाएं जिससे माहवारी स्वच्छता के बारे में उनको जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।  इस अवसर पर सूर्यकांत गुप्ता ने बताया कि गॉलब्लैडर में कैंसर की जो खतरे हैं वह भारी मात्रा में बढ़ जाती है अगर माहवारी स्वच्छता पर ध्यान नही देंते है तो । रेशमा प्रसाद, समाजसेवी ने बताया कि रियुजेबल सेनेटरी  पैड कितना लाभदायक है महिलाओं के लिए 1 महीने में अगर डेढ़ सौ रुपए खर्च करना पड़ता है तो 1 साल में 1800 के आसपास खर्च बैठता है। अगर  इस पैड का उपयोग करते हैं तो अधिकतम वर्ष में ₹300 खर्च होंगे। अतः यह जिंदगी को बचाने में भी आवश्यक है और आपके पैसे भी बचेंगे। समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् देवप्रिया दत्ता ने पर्यावरण के खतरे बताएं कि जिस तरीके से आज के समय में प्लास्टिक युक्त सेनेटरी पैड का उपयोग हो रहा है या भारी मात्रा में अपशिष्ट का भी कारण बन रहा है एवं जो इसमें प्रयुक्त प्लास्टिक होता है वह हमारे शरीर को भी नुकसान कर रहा है और हमारे पर्यावरण को भी अतः प्लास्टिक मुक्त सेनेटरी पैड का उपयोग करें।

‘कांग्रेस के हत्यारे इसी कमरे में बैठे हैं’ : प्रियंका गांधी

0
0
congress-murderers-are-sitting-in-this-room--priyanka
नयी दिल्ली, 28 मई, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कार्य समिति की समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का गुस्सा कुछ शीर्ष नेताओं पर फूटा और उन्होंने कहा,“कांग्रेस के हत्यारे इसी कमरे में बैठे हैं।” कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शनिवार को यहां हुई कार्य समिति की बैठक में श्रीमती वाड्रा ने कठारे शब्दों का इस्तेमाल किया और बैठक में मौजूद पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं पर उनका लिए बरसते हुए कहा,“कांग्रेस के हत्यारे इसी कमरे में बैठे हैं।” सूत्रों ने बताया कि श्रीमती वाड्रा ही नहीं पूरा गांधी परिवार इन नेताओं की काम करने की शैली से नाराज है। करीब चार घंटे चली बैठक में इसी नाराजगी का इजहार करते हुए श्रीमती सोनिया गांधी ने एक शब्द नहीं बोला। उनकी चुप्पी भी इशारा कर रही थी कि पार्टी को कमजोर करने में उनके ही कुछ नजदीकी लोग शामिल है। उन्होंने बताया कि श्रीमती वाड्रा का गुस्सा तब फूटा जब श्री गांधी ने वहां मौजूद कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाम लिए और कहा कि उन्होंने अपने बेटों को टिकट देने के लिए दबाव बनाया था लेकिन चुनाव के समय जो संकट सामने था पार्टी को उससे बाहर निकालने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया। सूत्रों ने यह भी कहा कि श्री गांधी को एक महीने तक उनके इस्तीफे के कदम के बारे में विचार करने की राय भी उन्होंने ही दी थी। यहां तक कहा जा रहा है कि पिछले दो दिन से वह श्री गांधी के संपर्क में हैं और उन्होंने कुछ काग्रेस नेताओं की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी दर्ज की है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले दो दिन से श्रीमती गांधी, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा समिति की बैठक के बाद पैदा हुई राजनीतिक स्थित पर लगातार परस्पर विचार विमर्श कर रहे हैं। श्री गांधी ने आज उनके आवास पर मिलने गये पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इन नेताओं में श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल शामिल थे।

राम विलास ही होंगे केन्द्र में मंत्री,चिराग नहीं

0
0
am-vilas-paswan-not-chirag-is-ljp-s-choice-for-ministerial-berth
नयी दिल्ली 28 मई , केन्द्र की नयी सरकार में श्री राम विलास पासवान ही लोक जनशक्ति पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे । लोजपा संसदीय बोर्ड की आज यहां हुयी बैठक में सर्वसम्मति ये यह निर्णय लिया गया । बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद और पार्टी संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे । संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बताया कि पार्टी इस निर्णय से जल्दी ही मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अवगत करायेगी । श्री राम विलास पासवान ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाये जाने को लेकर भाजपा से सहमति बनी है । बिहार के जमुई से फिर से सांसद चुने गए श्री चिराग पासवान ने कहा कि वह मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे और 2020 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। श्री पासवान ने बताया कि वर्ष 2014 में भी भाजपा की ओर से उन्हें मंत्री पद का प्रस्ताव मिला था लेकिन उस समय उनमें अनुभव की कमी थी । बैठक में श्री चिराग पासवान को लोकसभा में लोजपा का नेता , चौधरी महमूद अली कैसर को उप नेता तथा श्री राम चन्द्र पासवान को मुख्य सचेतक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया । श्रीमती वीणा देवी और श्री चंदन सिंह संसदीय दल के सचिव होंगे । ये सभी बिहार से लोकसभा के लिए चुने गये हैं । पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की भारी जीत के लिए श्री मोदी , श्री शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी ।

कुमारस्वामी ने असंतुष्ट विधायकों से आमने-सामने की बातचीत

0
0
kumaraswamy-meet-mla
बेंगलुरु, 28 मई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने राज्य के असंतुष्ट विधायकों का विश्वास हासिल करने के लिए उनसे व्यक्तिगत तौर पर मंगलवार को मुलाकात की और आग्रह किया कि वे विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चाल में नहीं फंसे और जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को अस्थिर करने से बचें। श्री कुमारस्वामी ने असंतुष्ट विधायक रमेश जारकीहोली के सहयोगी बेलगावी से विधायक महेश काजालीजागी से मुलाकात कर उनसे एक घंटे तक बातचीत की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसा कोई कदम नहीं उठायें जो गठबंधन सरकार की स्थिरता के लिए खतरा हो। उन्होंने विधायक से बेलाहाेंगल विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों की देख-रेख करने को भी कहा। श्री कुमारस्वामी ने दूसरे कांग्रेस विधायक वी. मुनियप्पा से मुलाकात की जो शिधलाघाटा क्षेत्र से विधायक हैं और लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्रों में सूखे की स्थिति को देखते हुए समुचित फंड जारी करने पर भी सहमति जताई। उन्होंने कल एक और असंतुष्ट विधायक उमेश कुमाताली से भी मुलाकात की थी और गठबंधन सरकार को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी कदम से बचने को कहा।

अविश्वास प्रस्ताव पर होगा फैसला : स्टालिन

0
0
no-confidence-motion-stalin
चेन्नई, 28 मई, ,  द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने का फैसला विधानसभा सत्र आहूत होने के बाद लेगी। द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने विधानसभा के 13 नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंगलवार को यह बात कही। पत्रकारों के इस सवाल पर कि क्या विधानसभा सचिव को हाल ही में दिये गये अविश्वास प्रस्ताव नोटिस पर द्रमुक कोई दबाव बनाएगी पर उन्होंने कहा,“ देखाे और इंतजार करो”। उन्होंने कहा कि विधानसभा उप चुनाव में पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़ी है और एक बार विधानसभा सत्र आहूत करने की तारीख तय हो जाने के बाद द्रमुक की रणनीति का पता चलेगा।

राहुल गाँधी के इस्तीफे पर संशय बरकरार

0
0
suspicion-on-rahul-s-resignation
नयी दिल्ली, 28 मई, कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के तीन दिन बाद भी स्थिति साफ नहीं हुई है और वरिष्ठ नेताओं का पद नहीं छोड़ने के लिए उन्हें मनाने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कार्य समिति की बैठक में श्री गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की लेकिन पार्टी नेताओं ने एक स्वर में इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी इसके बावजूद अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं हालांकि उन्हें मनाने के लिए वरिष्ठ नेता लगातार उनसे मिल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी ने कार्य समिति की बैठक में कुछ शीर्ष नेताओं का नाम लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्होंने अपने बेटों को चुनाव लड़ाने की सिफारिश की लेकिन चुनाव में पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए समर्पण के साथ काम नहीं किया। पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम, कमलनाथ तथा अशोक गहलोत के बेटों को टिकट दिया था। इसी बीच वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए इसकी पुष्ठि की है कि श्री गांधी कार्य समिति की बैठक में बहुत नाराज हुए थे और उन्होंने पद छोडने की पेशकश की थी। सूत्रों ने बताया कि अब संकट के समाधान के लिए जल्द कार्य समिति की दूसरी बैठक बुलाई जा सकती है। श्री गांधी को मनाने के लिए उनके आवास पर लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की बैठक हो रही है। श्री गांधी से आज मिलने गये प्रमुख नेताओं में कांग्रेस महासचिव एवं श्री गांधी की बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाल शामिल हैं। समझा जाता है कि श्री गहलोत और श्री पायटल ने कांग्रेस अध्यक्ष से राजस्थान में भी पार्टी की स्थिति के बारे में चर्चा की। श्री गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की पिछले सप्ताह हुई बैठक में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन समिति ने एक स्वर में उनकी पेशकश को अस्वीकार कर दिया था। सूत्रों के अनुसार श्री गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं और उन्होंने पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल को उनका विकल्प तलाशने के लिए कहा है। इस बीच श्री पटेल ने इस्तीफे पर अड़ने की खबर को गलत निराधार बताया है। श्री सुरजेवाला ने भी सोमवार को एक बयान जारी कर पार्टी के नेताओं तथा मीडिया से श्री गांधी के इस्तीफे के बारे में अटकलें नहीं लगाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की गोपनीयता और उसमें लिए गये फैसलों पर अटकलें नहीं लगायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्री गांधी को अध्यक्ष के नाते पार्टी के पुनर्गठन का अधिकार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि श्री गांधी ही कांग्रेस के सर्वमान्य नेता हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से आगे बढेगी।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images