Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मई

$
0
0
ईद-उल-फितर के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न

sehore newsजून माह के प्रथम सप्ताह में आने वाले ईद-उल-फितर त्यौहार के संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवनिर्मित कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा ईद-उल-फितर त्यौहार को लेकर कुछ आवश्यक व्यवस्थाएं करने की मांग जिला प्रशासन से की गई। विशेष जुम्मा जो कि 31 मई को है के लिए मस्जिदों में पर्याप्त पेयजल, टेंट, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार चांद रात को को गांधी रोड़ स्थित बाजार खरीददारी के लिए रात 2 बजे तक खुले रहेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव सहित अन्य अधिकारी व शांति समिति सदस्य उपस्थित थे।

राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

गुरुवार को कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया किया सीमांकन, ऋण पुस्तिका, अतिक्रमण, भू अर्जन आदि कार्यों पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये रखें। बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए बारिश शुरु होने से पहले बाढ़ प्रभावित हो सकने वाले इलाकों का चिन्हांकन कर लें। सारे संसाधन अभी से व्यवस्थित कर लिये जाएं। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए होमगार्ड से भी मदद ली जाएगी।

मानसून के पहले विद्युत रखरखाव के चलते सीहोर के विभिन्न क्षेत्रों में 1 जून को होगी बिजली कटौती

विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून के पहले विद्युत विद्युत रखरखाव के कारण 01 जून को सीहोर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। सीहोर के खाईखेड़ा क्षेत्र अन्तर्गत छतरी पंप, हिनौती, कासरखेड़ी पंप, खाईखेड़ा, पड़ियाला, पीलूखेड़ी पंप क्षेत्र में प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, निकलेगी जनजागरूकता रैली, मरीजों और परिजनों को दी जाएगी जानकारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर 31 मई को जिला चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रातः9 से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। जिसमें दंतरोग, नाक कान गला एवं मेडिसिन, ब्लॅड प्रेशर, शुगर से संबंधित रोगों की सूक्ष्म जांच कर उपचार किया जाएगा। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ एवं मेडिसिन विशेषज्ञ अपनी सेवाएं जिला चिकित्सालय में देंगे। विभागीय कर्मचारियों सहित शहरी क्षेत्र में पदस्थ ए.एन.एम., नर्स प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी जो शहर के प्रमख मार्गो से होते हुए ट्रामा सेंटर पहुंचेंगी जहां तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव  संबंधी जानकारी जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को दी जाएगी। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ब्लाक स्तर पर जागरूकता कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, किशोर-किशोरियों के लिए सामूहिक चर्चा,हस्ताक्षर अभियान, पेंटिग एवं पोस्टर प्रतियोगिता, ग्राम स्तरीय बैठक कर तम्बाकू उत्पादों के दुषप्रभावों के संबंध में आशा एवं एएनएम के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने, नारे लेखन करने के दिशा निर्देश समस्त ब्लाक मेडिकल ऑफिसर एवं मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जारी किए गए है।  

कृषकों, व्यवसायियों, दाल मिल मालिकों हेतु जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

sehore news
सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया द्वारा वेयर हाउसिंग डेवलपमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अमित मुदगल, वरिष्ठ संकाय सदस्य, सहकारी प्रबन्ध संस्थान, भोपाल, एस. एल. वासुनिया, शाखा प्रबन्धक, मध्यप्रदेष वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, इछावर, सीहोर, श्री लखनलाल वर्मा, मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग लाजिस्टिक कार्पोरेशन, इछावर, श्री जे. के. कनौजिया, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं केन्द्र के अन्य वैज्ञानिकों सहित 50 बीज उत्पादक, व्यवसायी एवं कृषक उपस्थित रहे।    कार्यक्रम में वैज्ञानिक जे. के. कनौजिया द्वारा वेयर हाउसिंग डेवलपमेंट रेगुलेटरी एक्ट 2007 पर चर्चा करते हुए कृषकों एवं व्यवसायियों को इसके महत्व को बताया साथ ही विकास एवं विनियमन अधिनियम 2007 को 25 अक्टूबर, 2010 से देश में लागू किया गया एवं भण्डारण की आवश्यकता,  महत्व, अपेक्षित परिणामों की जानकारी दी। डॉ. अमित मुदगल द्वारा उपस्थित कृषकों, व्यवसायियों को वेयर हाउस प्राप्ति रसीद का प्रारूप, भण्डार विकास एवं नियंत्रण प्राधिकरण, भण्डारण सलाहकार समिति, प्राधिकिरण की शक्तियां आदि पर विस्तार से जानकारी दी। कृषि जीन्सों के भण्डारण में ध्यान रखी जाने वाली बातो आदि की विस्तार से जानकारी दी। डॉ.एस.एल. वासुनिया ने कृषकों को भण्डारण के लिए दी जाने वाली सुविधाओं, भण्डारित अनाजों पर बैंक द्वारा दिये जाने वाले लोन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी दी वैज्ञानिक श्री दीपक कुशवाहा् ने भण्डारण की आवश्यकता एवं महत्व पर चर्चा करते हुए भण्डारण में आ रही समस्याओं एवं कीट-व्याधि के नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी। डॉ देवेन्द्र पाटिल ने उपस्थित कृषकों व व्यवसायियों को भण्डारण का महत्व व बैंक से प्राप्त होने वाले लाभों पर चर्चा कर अनाजों के सुरक्षित भण्डारण हेतु भण्डारगृहों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित कृषकों व व्यवसायियों को इछावर के वेयर हाउस एवं भण्डार गृह का भ्रमण कराकर उसके मापदण्डों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का आभार , वैज्ञानिक, कृषि विस्तार, कृषि विज्ञान केन्द्र धर्मेन्द्र पटेल सीहोर द्वारा व्यक्त किया गया।

मंडियों में उपज विक्रय पर उसी दिन दो लाख तक नगद भुगतान के निर्देश

प्रदेश के किसानों के हित में राज्य शासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब किसानों को कृषि उपज मंडियों में उपज विक्रय करने पर उसी दिन अधिकतम दो लाख रुपये का नगद भुगतान तथा इससे अधिक मूल्य होने पर शेष राशि बैंक ट्रांसफर से भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। प्रबंध संचालक-सह-आयुक्त म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा संयुक्त संचालक/उप संचालक, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, आंचलिक कार्यालय (समस्त) तथा भारसाधक अधिकारी/सचिव, कृषि उपज मंडी समिति को यह निर्देश जारी किये गये। उल्लेखनीय है कि शासन स्तर पर ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि आयकर अधिनियम के सामान्य भुगतान नियम का हवाला देते हुए मात्र 10 हजार रुपये तक ही नगद भुगतान किया जा रहा है। कुछ व्यापारियों द्वारा आयकर अधिनियम की आड़ लेकर नगद भुगतान न कर किसानों से उधारी की जाती है और खरीदी गई उपज आगे बेचकर राशि प्राप्त होने पर ही कृषकों को भुगतान किया जाता है। आयकर नियम-1961 की धाराओं के अंतर्गत किसानों/उत्पादकों द्वारा बेची गई कृषि उपज पर रुपये दो लाख तक अधिकतम 1,99,999/- नगद भुगतान पर पूर्ण छूट है। यह भुगतान प्राप्त करने पर कृषकों को उनका पेनकार्ड अथवा फार्म नम्बर-60 भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है।  कृषि उपज मंडी अधिनियम धारा-37 (2) के अनुसार मंडी प्रांगण में खरीदी गई कृषि उपज का भुगतान विक्रेता को उसी दिन मंडी प्रांगण में किया जाना जरूरी है। उसी दिन भुगतान नहीं होने की स्थिति में इसी धारा में विक्रेता को देय राशि के एक प्रतिशत रोजाना की दर से अतिरिक्त भुगतान 5 दिवस में करने का प्रावधान है। साथ ही इस अतिरिक्त अवधि में भुगतान का व्यतिक्रम होने पर मंडी अधिनियम की इसी धारा में क्रेता व्यापारी की अनुज्ञप्ति छठे दिन स्वतरू रद्द मानी जायेगी। मंडी सचिव अनुज्ञा पत्र जारी करने के पूर्व यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों का भुगतान हो चुका है। यदि कोई लाइसेंसी व्यापारी अधिनियम के निर्देशों का पूर्ण परिपालन नहीं करता है तो उसके क्रय-विक्रय को रोके जाने तथा लायसेंस रद्द करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी निर्देशों में उल्लेख है कि अनुज्ञप्तिधारी प्रोसेसिंग प्लांट, एकल अनुज्ञप्ति/विशिष्ट अनुज्ञप्ति क्रय केन्द्र, जहाँ पर कृषि उपज क्रय मात्रा एवं दैनिक भुगतान की मात्रा अत्यधिक रहती है और इस वजह से 2 लाख रुपये नगद भुगतान व्यवस्था संभव नहीं है, क्रय दिवस में अधिकतम संभव नगद भुगतान किया जायेगा। शेष भुगतान उसी दिन आरटीजीएस/एनईएफटी आदि से कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। इन निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से उद्घोषणा के निर्देश भी दिये गये हैं। किसानों की भुगतान संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिये मंडी सचिव एवं प्रांगण प्रभारी, भुगतान प्रभारी के नाम और मोबाइल नम्बर भी सहज रूप से दिख जाने वाले स्थान पर प्रदर्शित करने को कहा गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आज सीहोर जिले के ग्राम जैत आएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 31 मई को सीहोर जिले की बुदनी तहसील के ग्राम जैत आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 31 मई को प्रात: 11 बजे लखनउ से राजकीय वायुयान द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:10 बजे भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल से दोपहर 12:15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे सीहोर जिले के ग्राम जैत के हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:50 बजे पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचकर उनके पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1:10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आवास से कार द्वारा प्रस्थान कर 1:15 बजे जैत हेलीपैड तथा 1:20 बजे हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

बेगुसराय मंडलकारा में सघन छापेमारी

$
0
0
raid-in-begusaray-jail
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय मंडलकारा में गुरुवार को डीएम राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।परन्तु जेल के अंदर से कोई भी कैदी के पास से एक भी आपत्तिजनक सामान को पुलिस ने बरामद नहीं किया।यह छापेमारी सुबह 9:45 बजे से शुरू होकर  11:10 बजे दिन तक, तकरीबन 01 घंटा 25 मिनट तक चली मंडलकारा के भीतर छापामारी में कुछ पुलिस को हाथ नही लगी।जेल में कुल 28 की संख्या में पुरुष वार्ड और एक महिला कैदी वार्ड के अलावे दो जेल के अंदर हॉस्पिटल की भी सघन छापेमारी पुलिस ने की। फिलहाल आज के तारीख में जेल के अंदर कुल 968 पुरुष कैदी और 26 महिला कैदी मंडल कारा के भीतर हैं। जिसमें सभी वार्ड की सघन तलाशी की गई ।इस सघन तलाशी अभियान के दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार,पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी,सदर डीएसपी राजन सिन्हा के अलावे नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र पाठक,मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राज बिन्दू प्रसाद के अतिरिकफ कई थानों के थानाध्यक्ष तथा 111 पुलिस सिपाही और 32 की संख्या में महिलाएं सिपाही भी छापामारी दल में शामिल थी।बेगूसराय जेल के अंदर हुई छापेमारी की पुष्टि बेगूसराय मंडल कारा के कारा उपाधीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने की है।

बिहार : कुर्जी पल्ली के यूथ करने लगे हैं असहयोग

$
0
0
kurji-palli-youth-patna
पटना, 30 मई।जहां पर ईसाई समुदाय रहते हैं वहां पर चर्च है। उस चर्च की देखरेख और धार्मिक कार्य संपादित करने के लिए पुरोहित रहते हैं। वही पुरोहित ईसाई समुदाय के कल्याण और विकास के साथ धार्मिक कार्य के प्रति जिम्मेवार रहते हैं। उनके हिस्से निश्चित सीमा भी है। उसे पैरिश यानी पल्ली कहते हैं। इस समय कुर्जी पल्ली में कार्यकारी प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज हैं। इसी पुरोहित पर निर्भर है पल्ली के विकास। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्जी पल्ली के परिसर में मां मरियम का ग्रोटो है। यहां पर आवाजाही करने वाले मां मरिमय के प्रति नस्तमस्तक हो जाते हैं। उसमें हर उम्र के श्रद्धालु शामिल हैं। खैर, कुर्जी पल्ली के युवाओं ने ठाना कि मां मरियम के ग्रोटो को नयना विराम बनाया जाए। उस समय के पल्ली पुरोहित फादर जोनसन केतकर  से अनुमति लेने गए। तो फादर जोनसन केतकर ने हाथ खड़ा कर दिए कि हम पल्ली की ओर से राशि देने में अक्षम है। मगर इस कृत्य में पूर्ण सहयोग करेंगे। बताते चले कि कुर्जी पल्ली के प्रधान पुरोहित फादर जोनसन केतकर की ओर से राशि नहीं मिलने से कुर्जी पल्ली के यूथ निराश नहीं हुए। बल्कि पूर्ण तन्मयता से ग्रोटो के सौंदर्यीकरण करने में जुट गए। मोटी रकम व्यय करके यूथ ने इस ग्रोटो में पानी का बहावकर झरना का रूप दें। छोटा तालाब भी बना दिए।तालाब में लगा फब्बारा चालू हो गया। आकर्षक दिखने वाले इस फब्बारा को देखने लोग आने लगे। विशेष अवसरों पर पानी का फब्बारा शुरू होने लगा। वहीं रंग-बिरंगी मछली और कछुआ भी डाले। ऐसा काम करने से युवावर्ग खूब ताली लुटे। ग्रोटो सेल्फी पाॅईंट बन गया। पल्ली पुरोहित बदल गए और सौंदर्यीकरण का स्वरूप भी बदल गया। अब इस बोलती तस्वीर को देखकर खूद ही अनुमान लगा लीजिए! बताया जाता है कि पल्ली पुरोहित फादर जोनसन के स्थानान्तरण होने के बाद फादर रेमंड केरोबिन पल्ली पुरोहित बने। फादर रेमंड ने भी यूथ को कब्जा में करने का प्रयास किये। उनको मालूम था कि यूथ का सहयोग लेना जरूरी है। जो फादर जोनसन के समय में पल्ली परिषद का गठन किया गया था। पल्ली परिषद के पार्षद खूब लम्बा-चैड़ा हांकने में महारत हासिल कर लिए थे। मगर कार्यों को धरातल पर नहीं ला सक रहे थे। उनको भी यूथ की जरूरत पड़ने लगी। अपने स्तर से पल्ली पुरोहित और पल्ली परिषद ने कार्यक्रम आयोजित किए तो उक्त कार्यक्रम में यूथ ने असहयोग कर दिए। यूथ के द्वारा प्रारंभ में किए गए कार्यों से फादर रेमंड प्रभावित हुए थे। यूथ का कार्य ग्राउंड लेबल पर देखा। तब फादर रेमंड ने यूथ को नयी दिशा देने पर कार्य करने लगे। यूथ को आर्थिक उत्थान से जोड़ने का प्रयास करने लगे। अव्वल मत्स्य पालन और मशरूम की खेती करने का विचार करने लगे।इसी बीच एक अप्रत्याशित हादसा ने फादर रेमंड को हिलाकर रख दिया। येसु समाज के प्रोविंशियल ने कुर्जी पल्ली से हटाकर अन्यत्र स्थानान्तरण कर दिया। इससे सीधे यूथ लोगों को जोरदार झटका लग गया। कुर्जी पल्ली के विकास कार्य में यूथ असहयोग करने लगे। स्वच्छता अभियान ठप पड़ गया है। तालाब में काई लग गया है। पानी का रंग हरा हो गया है।  

बेगूसराय : चोरों ने एक ही रात में दो घरों से उड़ाया लाखों का जेबर और नकदी

$
0
0
theft-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) घटना बेगुसराय भगवानपुर प्रखण्ड की है। संजय कुमार वर्मा और परमेश्वरी राय के घर में सेंधमारी कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली।पीड़ित संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चोर घर के पिछले दीवार को काट कर घर में घुसे और लगभग 100 ग्राम सोने के जेवर,चाँदी की पायल और बीस हजार नकद रुपये पर हाथ साफ कर लिया।इसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये आँकी गयी है।वहीं परमेश्वरी राय के घर से 48 हजार नकद रुपये और 250 ग्राम चाँदी का गले की हँसुली को गायब कर दिया।इस सम्बन्ध में पीड़ित लोगों ने तेयाय ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।उक्त वर्मा परिवार के शुभम सिन्हा सहित परिवार के लोग चोरी के बाद से पुरे सदमे में हैं। पुत्री साक्षी का रो-रो कर बुरा हाल है।विदित हो कि इधर तेयाय ओपी क्षेत्र में सेंधमारी की घटना में काफी वृद्धि हुई है।इसी वर्ष 16 फरवरी को मल्हीपुर के राम प्रवेश राय के घर में हुई सेंधमारी का उद्भेदन करने में पुलिस अब तक असफल रही है।इस घटना से कच्चे घर वाले परिवार में डर और भय का माहौल बन गया है। उधर ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद ने प्राथिमिकी दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है।

दरभंगा : मोहम्मद रहमतुल्ला प्रधानाचार्य के रूप में अपना योगदान दिया

$
0
0
ks-college-laheria-sarai-principle
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 30 05 2019 को कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय दरभंगा में डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला प्रधानाचार्य के रूप में अपना योगदान दिया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करने के बाद देश के प्रथम स्वतंत्रा सेनानी बाबू कुंवर सिंह और कुंवर सिंह महाविद्यालय के संस्थापक डॉ ब्रह्मानंद सिंह के मूर्ति पर फूलवाला अर्पित किया। प्रधानाचार्य कक्ष में महाविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने स्वागत किया ।प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सिंह शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर राम अवतार प्रसाद एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह कर्मचारी संघ के नेता हर्षवर्धन कुमार ने पाग चादर और माला से स्वागत किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह ने कहा मुझे बड़ी खुशी है देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के नाम पर स्थापित कुंवर सिंह महाविद्यालय का प्रधानाचार्य का पदभार लेने का मौका मिला है महाविद्यालय के संस्थापक डॉ ब्रह्मानंद सिंह जिस उद्देश्य महाविद्यालय की स्थापना किए थे उनके भावना का पूरा ख्याल रखा जाएगा। महा विद्यालय के अनुशासन, शैक्षिक व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, एनएसएस के कार्यक्रम, छात्रों की उपस्थिति के साथ खेल और संस्कृति पठन-पाठन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। महाविद्यालय में सभी स्तर के सेमिनार ओं का आयोजन किया जाएगा। छात्र और छात्राओं के कॉमन रूम और छात्र संघ के कार्यालय की व्यवस्था उसके कार्यक्रम के पूरी व्यवस्था की जाएगी। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने स्वागत करते हुए कहा प्रधानाचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय के वर्षों से लंबित विकासात्मक कार्य महाविद्यालय के परिसर में कई तरह के  रोजगार परक शिक्षा कोर्स को  चलाया जाएगा इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर मंजू सिंह डॉ एस के मिश्रा डॉ एम के सुल्तानिया डॉ अनिरुद्ध प्रसाद विनीत श्रीवास्तव डॉक्टर शंभवी डॉ अंजना सिंह प्रकाश नारायण सिंह हर्षवर्धन कुमार उमेश सिंह विभा करण सिंह विश्वनाथ पासवान आदि उपस्थित थे

मधुबनी : कल विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन

$
0
0
madhubani-celebrate-world-tobaco-day
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :तंबाकू सेवन मुॅह के कैंसर का प्रमुख कारण है। भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा तंबाकू सेवन से संबंधित ग्लोबल ऑडिट टोबैको सर्वे-2 के आंकड़े प्रकाशित किये गये है, जो काफी उत्साहवर्द्धक है। उक्त आंकड़े के मुताबिक बिहार राज्य में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। यह आंकड़ा 53.5 प्रतिशत से घटकर 25.9 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत(28.4 प्रतिशत) से भी कम है। बिहार राज्य में तंबाकू सेवन करने वालों में 27.6 प्रतिशत की कमी आना यह दर्शाता है कि तंबाकू नियंत्रण की दिशा में सफल और सार्थक प्रयास किया गया है। तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जनमानस को जागरूक करने के उदेश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी दिनांक 31 मई 2019 को सभी अपने-अपने संस्थानों में पदाधिकारियों/कर्मियों/ए0एन0एम0/आशा कार्यकत्र्ताओं के साथ तंबाकू  निषेध पर बैठक का आयोजन कर तंबाकू निषेध पर चर्चा करें। ए0एन0एम0/आशा कार्यकत्र्ता अपने-अपने क्षेत्रों में आम नागरिकों को तंबाकू उत्पाद के सेवन से होने वाली बीमारियों से जागरूक करेंगी।  इसके साथ ही सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थय समिति, मधुबनी के द्वारा जिला षिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया गया है कि ग्लोबल ऑडिट टोबैको सर्वे के अनुसार कुछ स्कूली बच्चे किसी न किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन कर विभिन्न बिमारियों के शिकार हो रहे है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए पूरे देश में 31.05.2019 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।  उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी से अनुरोध किया है कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर दिनांक 31.05.2019 को मधुबनी जिला के सभी स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी/रैली, क्वीज प्रतियोगिता, टाॅक शो इत्यादि आयोजित करने हेतु अपने स्तर से सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य को निदेश दें।

मधुबनी : मधुबनी हेल्थ क्लब (जिम) का DM ने किया शुभारंभ

$
0
0

dm-inaugrate-zim-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गुरूवार को  नगर परिषद, मधुबनी के सामने स्थित खादी भंडार परिसर में जिला प्रशासन, मधुबनी तथा खेल विभाग,मधुबनी के द्वारा संचालित मधुबनी हेल्थ क्लब(जिम) का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।  इस अवसर पर सिविल सर्जन, मधुबनी, डाॅ0 मिथिलेश झा, नगर परिषद, अध्यक्ष, श्रीमती सुनैना देवी, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, कमांडेंट, एस0एस0बी0,राजनगर, डाॅ0 गिरीश पांडेय, श्री नवनीत कुमार, श्री सुनील कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत खेलों में उत्कृष्ठता हासिल करने तथा खेलों के विकास के लिए प्रत्येक जिला में जिम उपकरण/खेल उपकरण की आपूर्ति विभाग द्वारा की गयी है। जिसके तहत मधुबनी में खादी भंडार परिसर में व्यायामशाला की स्थापना की गयी है। जिसमें शहर के सामान्य/गणमान्य व्यक्ति/पदाधिकारीगण/महिलाएं/बैंकर्स एवं अन्य प्रबुद्धजन इसका लाभ उठा सकेंगे। सभी लोगों को अपने-अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है। स्वस्थ रहकर ही हम अपने कार्यो को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन कर सकेंगे। जिसके लिए योगा एवं व्यायाम के साथ-साथ संतुलित मात्रा में निर्धारित पौष्टिक भोजन भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि व्यायामशाला के उपयोग हेतु समय-सारणी का भी निर्धारण किया गया है। जिसमें सुबह में 04ः30 बजे से 07ः00 बजे तक सामान्य नागरिक, 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक पदाधिकारी/रेडक्राॅस के प्रतिनिधि/बैंकर्स तथा 09ः00 बजे से 10ः00 बजे तक महिला संवर्ग तथा संध्या में 03ः00 बजे से 04ः00 बजे तक महिलाओं के लिए, 04ः00 बजे से 06ः30 बजे तक सामान्य नागरिक तथा 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक पदाधिकारीगणों के लिए निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन व्यायामशाला की साफ-सफाई हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को निदेश दिया गया है।  व्यायामशाला के उपयोग हेतु सभी सामान्य नागरिक/प्रबुद्धजन/बैंकर्स एवं पदाधिकरियों को पहले पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जिसका पंजीयन शुल्क 500 सौ रूपया(सिर्फ एक बार) तथा प्रत्येक माह 300 सौ रूपया का भुगतान करना होगा। पंजीयन कराने के पश्चात सभी पंजीयन प्राप्त व्यक्तियों को व्यायामशाला प्रबंधन समिति के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा। व्यायामशाला में प्रवेश हेतु परिचय पत्र आवश्यक होगा। ताकि कोई अन्य व्यक्ति व्यायामशाला में प्रवेश नहीं कर सके। व्यायामशाला की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तीन गृहरक्षकों की तैनाती भी की गयी है। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा लगाये गये सभी जिम उपस्करों का निरीक्षण किया गया। तथा प्रशिक्षकों से उपरोक्त उपस्करों के इस्तेमाल से संबंधी आवश्यक जानकारी ली गयी। जिम में विशेषकर महिलाओं के लिए तीन महिला शिक्षकों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिनियिुक्ति की गयी है।

मधुबनी : साहित्यकार से अधिक पत्रकारों को हैं दायित्व : श्याम दरिहरे

$
0
0
ट्राईडेंट सेवा संगठन ने मनाया पत्रकारिता दिवस, अतिथि सहित बेनीपट्टी के सभी पत्रकार हुए सम्मानित
journalist-day
बेनीपट्टी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) सामाजिक संगठन ट्राइडेंट सेवा के तत्वावधान में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बेनीपट्टी के बरहा गांव में पत्रकारिता विषयक पर आधारित संगोष्ठी सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनीष झा ने की। इस अवसर पर कविसम्राट व साहित्यकार श्याम दरिहरे ने कहा कि एक ही विषय वस्तु को अलग अलग ढंग से लिखने का चमत्कार या तो पत्रकार या साहित्यकार ही दिखा सकते हैं। दोनो कलम के धनी होते हैं और दोनो के पास बात घुमाने की क्षमता होती हैं, लेकिन फिर भी साहित्यकार से अधिक दायित्व पत्रकार को हैं। पत्रकार अपने लेखनी के वजह से प्रत्येक स्थानों पर जाने जाते हैं। वहीं ट्राइडेंट सेवा के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों का दायित्व अहम है। हिन्दी पत्रकारिता आज भी सबसे लोकप्रिय है और हिन्दी के तमाम समाचार पत्रों के पाठक आज भी सर्वाधिक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने से पहले हमलोगों को हिन्दी की शुद्धता अपनानी होती हैं। हिन्दी ही एक ऐसी भाषा है जिसे हमलोग अपनी मातृभाषा मानते है। हिन्दी के अलावा कई भाषाओं में पत्रकारिता की जाती है लेकिन हिन्दी की तुलना किसी भी भाषा से नही की जा सकती है। जबकि संगठन के सलाहकार कृष्णेश्वर ठाकुर ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता आज भी सहजता के साथ सर्वमान्य है। हर दिन हमें हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अभी भी हिन्दी पत्रकारिता का दबदबा है और आगे भी रहेगा। मौके पर उपस्थित बेनीपट्टी के पत्रकार मदन कुमार झा, आमोद कुमार झा, धनंजय कुमार धीरज, संतोष कुमार मिश्र, विनोद कुमार तथा राहुल कुमार झा को मुख्य अतिथि और संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पाग और दोपटा से समान्नित किया गया। इस अवसर पर बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल चैधरी, गुलाब साह, उपेन्द्र यादव, राजन झा, जयकुमार साह, जीवकांत झा, मनोज यादव, मनोज ठाकुर, राधे ठाकुर, अरुण झा, ललन झा, सूरज ठाकुर तथा सुभाष चंद्र उदय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

नित्यानंद को भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला मंत्री पद का पुरस्कार

$
0
0
nityanand-rai-awarded-minister
पटना 30 मई , बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एवं उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय को इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद से नवाजा गया है। बिहार के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से वर्ष 2019 में लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीत चुके श्री राय का जन्म 01 जनवरी 1966 को वैशाली जिले के हाजीपुर में श्री गंगा बिशुन राय और श्रीमती टेटारी देवी के घर हुआ। उनकी पत्नी अमिता राय और एक बेटी नंदिका है। उन्होंने हाजीपुर के राजनारायण महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की। श्री राय के राजनीतिक सफर की शुरुआत वर्ष 1981 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) कार्यकर्ता के रूप में हुई। हाजीपुर के ही राजनारायण कॉलेज में इंटर की पढ़ाई के दौरान वे नियमित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं में जाते थे। उनकी नेतृत्व क्षमता की वजह से संघ ने उन्हें जल्द ही 1986 में हाजीपुर का तहसील कार्यवाह बना दिया। वर्ष 1990 की शुरुआत तक संघ से पदमुक्त होकर वे सीधे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव बनाए गए। 1995-96 में युवा मोर्चा के महासचिव और 1999 में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने। श्री राय ने सतरहवें लोकसभा चुनाव (2019) में उजियारपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन में शामिल हुये । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को 276450 मतों के भारी अंतर से पराजित कर दिया। इतना ही नहीं इस चुनाव में भाजपा उसके खाते में गई 17 की 17 सीटें जीतने में कामयाब रही। श्री राय ने बिहार के हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र का लगातार चार बार वर्ष 2000, फरवरी 2005 के उपचुनाव, अक्टूबर 2005 और 2010 में प्रतिनिधित्व किया है। वह वर्ष 2006 से 2010 तक बिहार विधानमंडल में भाजपा के मुख्य सचेतक भी रहे। उन्होंने वर्ष 1990 में श्री लालकृष्ण आडवाणी के रथ को हाजीपुर में रोकने के राजद कार्यकर्ताओं की योजना को विफल कर दिया था। बिहार भाजपा अध्यक्ष श्री राय को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दिये जाने को भाजपा की रणनीति का अंग समझा जा रहा है ताकि वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी जाति के मतों को हासिल किया जा सके। श्री राय की सामाजिक कार्यों में काफी रुचि है। उन्होंने क्षेत्र में पोलियो से ग्रसित बच्चों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही वृंदावन के वत्सल्य ग्राम में रहने वाले चार अनाथ बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का खर्च भी उठा रहे हैं। इनके अलावा उन्होंने दुष्कर्म पीड़ित चार नाबालिगों को भी गोद लिया है, जिनकी पढ़ाई-लिखाई के साथ ही उनकी शादी पर खर्च भी वही करेंगे।

टी-सीरीज का यूट्यूब बना दुनिया का सबसे बड़ा चैनल

$
0
0
t-series-biggest-youtube-channel
नयी दिल्ली, 30 मई, भूषण कुमार की टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल ने ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर ली है और यह दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बन गया है1 इस यूट्यूब चैनल की इस जोरदार सफलता पर मालिक भूषण कुमार, टी-सीरीज के अध्यक्ष नीरज कुमार और उपाध्यक्ष विनोद भानुशाली तथा पूरी टीम ने खुशी का इजहार किया है। उन्होंने इस पर जश्न भी मनाया है। वर्ष 2011 में स्थापित टी-सीरीज यूट्यूब चैनल के 29 सब-चैनल हैं जिसकी बड़ी संख्या में दर्शक हैं। टी-सीरीज को भारत का अग्रणी प्रोडक्शन हाउस बना लेने के बाद भूषण कुमार ने म्यूजिक कंपनी की अगुवाई करते हुए यूट्यूब चैनल को दुनिया का सबसे बड़ा चैनल बना लेने का गौरव हासिल किया है। इस चैनल के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गयी है।

दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना मोदी ने रचा इतिहास

$
0
0
modi-second-oath-make-history
नयी दिल्ली, 30 मई, लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने वाले श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गुरुवार काे दूसरी बार शपथ लेकर इतिहास रच दिया। वह 1971 के बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले पहले नेता हैं। श्री मोदी 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब भाजपा को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत मिला था। इस चुनाव में भी भाजपा को न केवल बहुमत मिला बल्कि उसकी सीटों की संख्या 300 के ऊपर निकल गयी। वर्ष 1971 के बाद यह पहला माैका है जब किसी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। वर्ष 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में ऐसा हुआ था। श्री मोदी यह रिकार्ड बनाने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे और पहले गैर कांग्रेसी नेता हैं।

श्री मोदी ने लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा होने के पहले ही यह रिकार्ड बनने की भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने अंतिम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने से कुछ पहले कहा था कि उनकी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रही है और ऐसा लंबे अर्से के बाद होने जा रहा है। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में तीन बार कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार सत्तारूढ़ हुयी थी। इसके बाद इंदिरा गांधी के नेतृत्व में 1967 और 1971 में लगातार दो बार इस तरह की सरकार बनी थी। उसके बाद अब श्री मोदी यह करिश्मा दोहराने में सफल हुये हैं। कांग्रेस ने 1980 और 1984 में भी लगातार लोकसभा में बहुमत हासिल किया था लेकिन दोनों बार प्रधानमंत्री अलग-अलग थे। आपातकाल के बाद हुये चुनाव में सत्ता से बेदखल हुयी इंदिरा गांधी ने 1980 में वापसी की थी लेकिन 1984 में उनकी पद पर रहते हत्या कर दी गयी थी और उनके पुत्र राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुये लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने चार सौ से अधिक सीटें हासिल की थीं। इस चुनाव के बाद तीन दशक तक लोकसभा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। पिछले चुनाव में भाजपा ने लोकसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल कर इतिहास रचा था।

श्री मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री बनने के साथ ही एक और रिकार्ड बनाया है। वह पंडित नेहरु और डॉ मनमोहन सिंह के बाद तीसरे ऐसे नेता हैं जिन्होंने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से देश की बागडोर संभाली है। पंडित नेहरू एकमात्र ऐसे नेता हैं जो दो बार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से इस पद पर पहुंचे थे। दोबारा प्रधानमंत्री बनने के साथ श्री मोदी ने डा़ॅ मनमोहन सिंह की बराबरी की है। डा़ॅ सिंह 2004 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे जब कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनी थी। पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्होंने 2009 में इस गठबंधन की सरकार का फिर से नेतृत्व किया। पंडित नेहरू के बाद इंदिरा गांधी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं, पर उनका नाम इस सूची में नहीं आता। वह 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बनीं। एक वर्ष बाद 1967 के चुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ उन्होंने फिर से यह पद संभाला। कांग्रेस की अंदरूनी कलह के चलते उन्होंने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से एक वर्ष पहले ही लोकसभा भंग कर 1971 में चुनाव करा दिये। इस चुनाव में उन्हें भारी सफलता मिली और वह फिर से प्रधानमंत्री बनी। श्रीमती गांधी को 1977 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। वह 1980 में चौथी बार प्रधानमंत्री बनीं। गौरतलब है कि भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार प्रधानमंत्री बने और छह वर्ष से अधिक समय तक इस पद पर रहे। वह 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने लेकिन उनकी सरकार 13 दिन में ही गिर गयी। वह 1998 में दोबारा प्रधानमंत्री बने लेकिन यह सरकार 13 महीने ही चल सकी। श्री वाजपेयी 1999 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने लेकिन 2004 में हुये चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर हो गयी। इसके बाद डा़ॅ मनमोहन सिंह लगातार दो कार्यकाल तक प्रधानमंत्री पद पर रहे।

मोदी मंत्रिमंडल में जदयू नहीं होगा शामिल : नीतीश

$
0
0
jdu-will-not-join-ministry-nitish
नई दिल्ली 30 मई, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का अहम सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के कारण मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों में उनकी पार्टी का कोई सदस्य शामिल नहीं होगा । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मोदी मंत्रिमंडल में सांकेतिक भागीदारी के लिए प्रस्ताव आया था, लेकिन उनकी पार्टी की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है ।

निर्दोष आंतकी के किरदार में नजर आयेंगी दीया मिर्जा

$
0
0
diya-mirza-act-innocent-teerorist
मुंबइ 30 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा वेबसीरीज काफिर में निर्दोष आंतकी की भूमिका में नजर आयेंगी। दीया मिर्जा ने डिजिटल वर्ल्ड में बेहतरीन डेब्यू किया है। कश्मीर के बैकड्रॉप पर आधारित वेबसीरीज़ काफिर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसे दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। कहा जा रहा है कि दीया मिर्जा काफिर में आतंकवादी का किरदार निभा रही हैं जो वर्षो से जेल में बंद हैं। दीया को जेल में टॉर्चर किया जाता है और वह लगातार कहती हैं कि वह आतंकवादी नहीं हैं। भगवान शिव का रोल निभाकर लोकप्रियता पाने वाले मोहित रैना वेबसीरीज़ में एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। वह एक वकील भी हैं और इस केस के लिए वह अपनी वकालत शुरू करने की ठानते हैं। ट्रेलर से साफ है कि मोहित दिया को बचाने की हरसंभव कोशिश करते हैं। दीया मिर्जा ने कहा, “यह कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ऐसी कहानी को कहने की जरूरत है। यह बेहद इमोशनल और एक खूबसूरत कहानी है। मैं बेहद लकी हूं कि मुझे कैनाज़ का रोल निभाने का मौका मिला है। मैंने इस फिल्म में जो काम किया है, वो इससे पहले कभी नहीं किया था। जिन फिल्मों को पहले छोटे बजट की फिल्में कहा जाता था, वे आज के दौर में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्में आज के दौर में रिस्की प्रोजेक्ट्स नहीं रह गई हैं। इसके अलावा काफी टैलैंटेड लोग इन फिल्मों को संभाल रहे हैं। दर्शकों का स्तर भी काफी बेहतर हुआ है और वे आज के दौर में स्टार्स की जगह अच्छी कहानियों को प्राथमिकता दे रहे है।” 15 जून से इस वेबसीरीज़ को जी5 पर देखा जा सकेगा।

मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

$
0
0
modi-second-oath
नयी दिल्ली, 30 मई, लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व जीत दिलाने वाले श्री नरेन्द्र मोदी ने आज लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गाेपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर बिम्स्टेक देशों के नेताओं के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के राज्यपाल , मुख्यमंत्री , राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज ,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी समारोह में शामिल हुए। रतन टाटा और मुकेश अंबानी सहित उद्योग जगत तथा सिने जगत की कई हस्तियां भी मौजूद थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समारोह में आने से इंकार कर दिया था। समारोह में लगभग 8 हजार लोग उपस्थित थे। पडोसी देशों में से केवल पाकिस्तान को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया गया था। इससे पहले श्री मोदी ने सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर उन्होंने शहीदों को भी नमन किया। श्री मोदी ने वर्ष 2014 में शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ देशों के नेताओं को बुलाया था।

सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

$
0
0
sushma-thanks-to-modi
नयी दिल्ली, 30 मई ,भाजपा के नेतृत्व वाली नई राजग सरकार में कई दिग्गज नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने वाली सूची में सुषमा स्वराज एक बड़ा नाम हैं। विदेश मंत्री के रूप में देश की जनता की सेवा का अवसर देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया।  शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के एक घंटे बाद स्वराज ने ट्वीट किया कि वह प्रार्थना करती हैं कि मोदी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल गौरव के साथ पूरा करें।  उन्होंने ट्विटर पर हिंदी में लिखा, ‘‘ प्रधानमंत्री जी - आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया। मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ। हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।’’  स्वराज ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया था। 

राहुल गाँधी को मनाने की कोशिश जारी

$
0
0
try-to-persued-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 30 मई, लोकसभा चुनाव में करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे पर अड़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने की कोशिशें पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को भी जारी रहीं। महाराष्ट्र और पंजाब इकाइयों ने प्रस्ताव पारित कर उनसे आग्रह किया कि वह अध्यक्ष पद पर बने रहें। दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने खुद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान पवार ने गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की है।  इसके साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की। कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष से पद पर बने रहने का आग्रह करेंगे।  उधर, गांधी के इस्तीफे की जिद पर अड़े होने की वजह से कांग्रेस में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह ने पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल से मुलाकात की। महाराष्ट्र कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने इस्तीफे की पेशकश वापस लेने की अपील करते हुए पार्टी की वैचारिक लड़ाई का नेतृत्व करते रहने की अपील की।  यह प्रस्ताव महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण और पार्टी के मुंबई इकाई के प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने पेश किया। दोनों को ही हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में क्रमश: नांदेड़ और मुंबई दक्षिण से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब कांग्रेस ने भी गांधी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से भरोसा दिखाया और इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की। गौरतलब है कि 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि सीडब्ल्यूसी ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें संगठन में सभी स्तर पर आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था।

वामदलों सहित अन्य विपक्षी दलों ने शपथ ग्रहण से बनायी दूरी

$
0
0
left-opposition-distance-with-modi-oath
नयी दिल्ली, 30 मई , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बृहस्पतिवार को नवगठित मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में वाम दलों के अलावा बसपा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राजद जैसे प्रमुख विपक्षी दलों ने दूरी बना कर रखी।  राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में माकपा और भाकपा के नेता नदारद रहे। वहीं बसपा, टीएमसी और राजद का भी कोई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समरोह में नहीं दिखा। माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुये। भाकपा के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता डी राजा ने बताया कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण मिला था लेकिन वह शामिल नहीं हुये।  समारोह में शिरकत करने वाले विपक्ष के प्रमुख नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव शामिल थे। इनके अलावा गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं जद एस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी शामिल थे।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पहले ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया था। उनके फैसले के बाद पार्टी के किसी नेता ने समारोह में शिरकत नहीं की। इसी प्रकार बसपा और राजद के भी वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे। बसपा और राजद के सूत्रों ने अपनी पार्टी के किसी नेता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि नहीं की।

नए मंत्री नयी भूमिकाओं को लेकर उत्साहित

$
0
0
modi-new-minister-excited-for-new-role
नयी दिल्ली, 30 मई , मोदी सरकार की दूसरी पारी में शामिल हुये नए मंत्रीगण, अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हैं और वे देश के विकास के एजेंडे को आगे ले जाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के इच्छुक हैं। राम विलास पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि जब मंत्रालयों का बंटवारा होगा तो मीडिया के साथ आगे की योजनाओं का साझा किया जायेगा। लोजपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह देश की सेवा के लिए अपनी क्षमताओं के साथ सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके ओडिशा राज्य से दो सांसद मंत्रिमंडल में चयनित हुये हैं। विदित हो कि प्रधान के साथ साथ प्रताप सारंगी को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। सारंगी ने कहा कि उन्हें जो भी मंत्रालय मिलेगा, वह उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे।

मोदी के साथ 57 मंत्रियों ने ली शपथ

$
0
0
modi-and-57-minister-took-oath
नयी दिल्ली, 30 मई ,भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में असाधारण जीत दिलाने वाले श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ मंत्रिपरिषद के 57 सदस्यों ने भी शपथ ली जिनमें 24 कैबिनेट मंत्री हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में श्री मोदी और अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। सबसे पहले श्री मोदी ने शपथ ली उसके बाद 24 कैबिनेट मंत्रियों और 33 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी। राज्यमंत्रियों में नौ स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में सर्वश्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा ,श्रीमती निर्मला सीतारमण,रामविलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद,श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गेहलोत,एस जयशंकर,रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, श्रीमती स्मृति ईरानी, डा. हर्षवर्द्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल,धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, पृह्लाद जोशी, डा. महेन्द्रनाथ पांडेय, डा. अरविंद सांवत, गिरिराज सिंह और गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल हैं। सर्वश्री संतोष गंगवार , राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद येसो नाइक, जितेंद्र सिंह, किरेन रिजिजू , प्रह्लाद सिंह पटेल, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी और मनसुख भाई मांडविया ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। इनके अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी चौबे,अर्जुन राम मेघवाल, वी के सिंह , कृष्णपाल गुर्जर, राव साहब दादाराव पाटिल दानवे, जी किशन रेड्डी, पुरूषोत्तम रूपाला,रामदास अठावले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव कुमार बालियान, संजय शामराव, अनुराग ठाकुर, सुरेश चंद्रसप्पा, सुरेश अंगड़ी, नित्यानंद राय,रतनलाल कटारिया, वी मुरलीधरन , श्रीमती रेणुका सिंह सरूता , सोम प्रकाश , रामेश्वर तेली, प्रताप चंद्र सारंगी, कैलाश चौधरी और श्रीमती देवश्री चौधरी को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गयी।

मंत्रिपरिषद में 20 नये चेहरे, दो महिलाएं भी

$
0
0
20-new-face-in-modi-cabinet
नयी दिल्ली, 30 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद के कुल 57 मंत्रियों में 20 नये चेहरे हैं। इनमें पांच कैबिनेट स्तर के, एक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 14 राज्य स्तर के मंत्री हैं। इन नये चेहरों में दो महिलायें हैं। कुल 24 कैबिनेट मंत्रियों में पांच नये चेहरे हैं, जिनमें सर्वश्री एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, प्रह्लाद जोशी, अरविंद सावंत और रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं। डॉ. जयशंकर भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने विदेश सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वह अमेरिका में भारत के राजदूत भी रहे हैं। इस मंत्रिपरिषद में वह एक मात्र गैर-राजनीतिक चेहरा हैं और फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों की कुल संख्या नौ है जिनमें से श्री प्रह्लाद पटेल ही नया चेहरा हैं। मंत्रिपरिषद में शामिल 24 राज्य मंत्रियों में 14 नये चेहरे हैं, जिनमें सर्वश्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सोम प्रकाश, नित्यानंद राय, रतन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, सुरेश चंदसप्पा अंगड़ी, अनुराग ठाकुर, किशन रेड्डी, रामेश्वर तेली, प्रताप चंद सारंगी, कैलाश चौधरी और संजय शामराव, सुश्री रेणुका सिंह सरूता एवं देबोश्री चौधरी शामिल हैं।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>