Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

0
0
मुख्य डाक घर के पोस्टमैन की लापरवाही से नर्सीगं ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र गायब

झाबुआ । झाबुआ मुख्यालय स्थित डाकघर मैं कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है बताया जाता है कि श्रीमती पिं्रसला सोलंकी एवं श्रीमती इंदू बाला चैहान के महाकौशल नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल से इन दोनों नर्सेज के प्रमाण पत्र डाकघर के माध्यम से उन्होंने प्रेषित किए थे बताया जाता है कि पोस्टमैन की लापरवाही के चलते इन दोनों नर्सेज को अपने ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुएउधर पोस्टमैन का कहना है कि हमारे पास प्रमाण पत्र आए थे और हमने संवेदी तो को प्रेषित का रास्ता प्राप्त कर ली है पोस्टमैन की सत्यता जानने के लिए जहां हमारे प्रतिनिधि ने संबंधित दोनों नर्सेज से संपर्क कर जानकारी ली तो चैंकाने वाला तथ्य सामने आया बताया जाता है कि दोनों नर्सेज को पोस्टमैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रेषित नहीं किए गए बल्कि किसी अन्य व्यक्ति को प्रेषित कर उनके फर्जी हस्ताक्षर करवा लिए हैं इस बात से रुष्ट होकर दोनों नर्सेज ने मुख्य डाकघर वे शिकायत कर एहसास है का पत्र दिया उसके बाद भी डाकघर के मुख्य अधिकारी द्वारा कोई एक्शन नहीं लेना इनकी गौर लापरवाही की ओर इंगित करता है हताश और निराश दोनों नर्सेज द्वारा अंतत उक्त प्रकरण की एक लिखित शिकायत झाबुआ थाने में जाकर किए औरत पोस्टमैन की जांच की मांग करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है बताया जाता है कि दोनों नर्सेज द्वारा भोपाल से स्पीड पोस्ट से उनके आय प्रमाण पत्र उन्हें नहीं मिलने के शिकायत लिखित में पोस्टमैन को भी की तो वह बदल गया कि मैंने डाक प्रेषित कर 14 प्राप्त कर ली है दिनांक दिनांक गल्र्स 12 अट्ठारह को पर शिकायत की गई जिसका निराकरण समाचार लिखे जाने तक नहीं किया गया वही उक्त आशय का और पोस्टमैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की आशय से दोनों नर्सेज द्वारा थाने में शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग किए ताकि उन्हें उनका भोपाल से तैयारी नर्सेज ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र मिल सके उक्त जानकारी दोनों पीड़िता श्रीमती सोलंकी एम चैहान द्वारा हमारे प्रतिनिधियों को लिखित में दिए गए।

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा
       
झाबुआ । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देष्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जनसामान्य में तंबाकू सेवन, धूम्रपान सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट के दुष्परिणामों से अवगत कराना है, ताकि युवा एवं जनसामान्य में कैंसर, टीवी, हृदयघात जैसी बीमारियों से बचाया जा सके।

दस्तक अभियान हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यषाला संपन्न

jhabua news
झाबुआ । दस्तक अभियान हेतु एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागृह झाबुआ में आयोजित की गई। बैठक में दस्तक अभियान का प्रथम चरण का आयोजन 10 जून से 20 जुलाई तक किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. प्रभाकर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहूल गणावा सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे ।

खनिज अधिकारी देविका परमार को खनिज साधन विभाग मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल, एवं प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलाई ने राजस्व प्रषंसा पत्र प्रदान किया

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेष षासन खनिज साधन विभाग मंत्री प्रदीप जयसवाल, एवं प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलाई ने श्रीमती देविका परमार सहायक खनिज अधिकारी जिला झाबुआ ने राज्य षासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिले के लिये निर्धारित खनिज राजस्व लक्ष्य रूपये 6.26 करोड के विरूद्ध रूपये 9.11 करोड का राजस्व प्राप्त किया, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 146 प्रतिषत है। वर्ष 2018-2019 में राजस्व संग्रहण में किये गये कार्य के लिये खनिज साधन विभाग मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल, एवं प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलाई ने प्रषंसनीय पत्र प्रदान किया है।

जिले में सोयाबीन कृषको के लिये उपयोगी सलाह जिले के किसान भाईयों के लिये सोयाबीन फसल कें लिये उपयोगी सलाह

झाबुआ । उत्पादन में स्थिरता की दृष्टि सें 2 से 3 वर्ष में खेत की गहरी जुताई करना लाभप्रद होता है। जिन किसान भाईयों ने खेत की गहरी जुताई नही की हो अवष्य करें। उसके बाद बख्खर /कल्टीवेेटर एवं पाटा चलाकर खेत को तैयार करे। खेत अंतिम बखरनी से पुर्व अनुषंसित गोबर की खाद 10 टन/हे. या मुर्गी की खाद 2.5 टन/हे. की दर से डालकर खेत में फैला दें। अपने क्षैत्र के लिये अनुषंसित सोयाबीन किस्मों में से उपयुक्त किस्म का चयन कर बीज की उपलब्धता सुनिष्चित करें। उपलब्ध सोयाबीन बीज का अंकुरण परीक्षण न्युनतम 70 प्रतिषत सुनिष्चित करें। बौवनी के समय आवष्यक आदान जैसे उर्वरक, खरपतवारनाषक, फफुंदनाषक, जैविक कल्चर आदि का क्रय कर उपलब्धता सुनिष्चित करें। किसान भाई कृषि आदान सामग्री का कृय पंजीक्रत/अधिक्रत विक्रेताओं से खरीदे एवं पक्का बील अवष्य प्राप्त करे। पीला मोजाईक बीमारी की रोकथाम हेतु अनुषंसित कीटनाषक थायोमिथाक्सम 30 एफ.एस. 10 एम एल /कि.ग्रा.बीज या इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ.एस. 1.2 मि.ली./कि.ग्रा.बीज से बीज उपचार करने हेतु क्रय/उपलब्धता सुनिष्चित करें। सामग्री वर्षा के आगमन पष्चात, सोयाबीन की बौवनी हेतु मध्य जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह का उपयुक्त समय है।

‘‘ मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योेजना‘‘ के लिये पंजीयन 31 मई तक

 झाबुआ । राज्य षासन द्वारा मध्यप्रदेष के किसानों को प्याज का उचित मूल्य दिलाने हेतु उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ’’मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना’’ लागू की गई है।  इस योजना में प्रदेष की प्याज हेतु अधिसूचित मंडियों में प्याज का मोडल विक्रय दर रबी प्याज की फसल हेतु निर्धारित अवधि में रू. 800/-प्रति क्विंटल से कम रहता है तब उक्त स्थिति में अधिसूचित मंडियों में क्रय मूल्य एवं समर्थन मूल्य ( रू. 800/- प्रति क्विंटल) के अंतर की राषि ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के द्वारा विक्रय करने वाले किसानों के बैक खातों में सीधे अंतरित की जायेगी। योजनान्तर्गत 31 मई 2019 तक ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले कृषकों को योजना का लाभ दिया जावेगा। पंजीकृत किसानांे के प्याज स्कंध ( ैजवबा ) का भौतिक सत्यापन राजस्व एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जावेगा।  पंजीकृत किसानों को 01 जून से 30 जून तक पूरे प्रदेष की अधिसूचित मंडियों में रूपये 800/- प्रति क्विंटल से कम विक्रय मूल्य प्राप्त होने पर योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राषि निर्धारित की जायेगी। प्याज का राज्य द्वारा घोषित समर्थन मूल्य वर्ष 2019-20 के लिये 800/- प्रति क्विंटल होगा। कृषकों को ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराने हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 1. खाता खसरा नकल। 2. बैंक पास बुक की छायाप्रति। 3. आधार कार्ड  4. मोबाईल नंबर 5. समग्र आय.डी.   अतः जिले के किसान भाईयों से अनुरोध है कि निर्धारित दिनांक 31 मई 2019 तक अधिसूचित मंडीयों पेटलावद एवं थांदला में अपना पंजीयन निर्धारित समय सीमा में कराकर योजना का लाभ प्राप्त करे। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय सहायक संचालक उद्यानिकी से सम्पर्क कर सकते है।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

0
0
सैकड़ों परिवारों की प्यास बुझा रहे समाजसेवी  तीन सालों से इंदिरा नगर में कर रहे है जलसेवा

sehore news
सीहेार। भीषण गर्मी में जहां शहर के कई मोहल्लों में नागरिकों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है नागरिक बूंद बूंद पानी को तरस रहे है एैसे हालातों में इंदिरा नगर के सैकड़ों परिवारों को भरपूर पानी बिना किसी परेशानी के मिल रहा है। समाजसेवी एवं नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पवन राठौर स्वयं के ट्यूबवेल से हर दिन हजारों लीटर पानी का निशुल्क वितरण कर जलदान महादान वाक्य को सार्थक कर रहे है। नागरिकों के मुताबिक श्री राठौर के द्वारा बिना किसी भेदभाव के बीते तीन सालों से गर्मियों के दिनों में लगातार जल वितरण कर जनता की सेवा की जा रहीं है। क्षेत्र के नागरिक अब श्री राठौर को पानी बाबा के नाम से भी संबोधित करने लगे है। उल्लेखनीय है की नगर पालिका और प्रशासन के द्वारा गत दिवस शहर के हर वार्ड में पानी के टैंकर भेजने का निर्णय लिया है लेकिन इंदिरा नगर क्षेत्र में अबतक पानी का टैंकर नहीं पहुंचा है बाबजूद इस के यह के नागरिकों को श्री राठौर की जलसेवा के चलते कोई परेशानी पानी को लेकर नहीं हुई है। समाजसेवी श्री राठौर ने बताया की ईश्वरीय कृपा से ट्युवबेल में बारह माह पानी रहता है जब की आसपास के ट्यूबवेल और हेंडपंप इन दिनों में सूख जाते है। उन्होने ने कहा की नपा की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है अगर पानी का वितरण सटीक योजनाबंध तरीके से किया जाए तो पूरे शहर को शहर में मौजूद जिंदा ट्यृबवेलों से पानी पिलाया जा सकता है। फिलहाल समाजसेवी श्री राठौर की जलसेवा से क्षेत्र के हजारों कंठ तीव्रगर्मी में तर हो रहे है। 

कल्याण परिषद ने रखा सर्वधर्म रोजा अफ्तार 

sehore news
सीहोर। डॉक्टर अम्बेडकर समाज कल्याण परिषद ने सर्वधर्म सदभाव के तहत रोजा अफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया। कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने अफ्तार में शिरकत कर समरसता एवं गंगा जमना तहजीब एकता भाईचारा पर व्यख्यान दिया। अफ्तार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनीस खान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा,मोहम्मद शमीम,जफरलाला, राजीव मिश्रा, पंडित जय हिन्द शर्मा, परसराम मेश्राम,डाऊ अनवर खान,लतीफउर्रहमान, श्याम सोनकर सहित अन्य रोजेदार मौजूद रहे। 


आर.टी.ई. में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून
प्राइवेट स्कूलों में 20 जून को ऑनलाइन लॉटरी से मिलेगा प्रवेश
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों की पहली कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 29 मई से बढ़ाकर 12 जून कर दी गयी है। वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के अधिकाधिक बच्चों, अनुसूचित जाति/जनजाति, वन भूमि पट्टा धारी, विमुक्त घुमक्ड़ जाति, नि:शक्त, एचआईवी गस्त, अनाथ बच्चों को लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गयी है। इस वर्ष आवेदन के समय अपलोड किये गये दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही आवेदन को लाटरी के लिए उपयुक्त माने जाने पर आवेदकों को स्कूल आवंटित होने के बाद दस्तावेजों की त्रुटि या अभाव में एडमिशन निरस्त होने की समस्या नहीं आयेगी।   नये शैक्षणिक सत्र में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रायवेट स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया की गतिविधियों की संशोधित समय-सारिणी के तहत पालकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन तथा त्रुटि सुधार  और पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन की पावती एवं सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 12 जून है। जबकि आवेदकों द्वारा निकटस्थ जन शिक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर सत्यापन कराने की तिथि 13 जून है। आवेदन फार्म के साथ पात्रता सम्बंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आवेदक ने आर.टी.ई. में जिस केटेगरी, निवास क्षेत्र के माध्यम से नि:शुल्क प्रवेश चाहा है, का जनशिक्षा केन्द्र द्वारा मूल प्रमाण पत्र से सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद ही आवेदन ऑनलाईन लॉटरी में शामिल किया जायेगा। आवेदक आर.टी.ई. पोर्टल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान के ज़िला परियोजना कार्यालय अथवा विकासखण्ड स्रोत केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिये पात्र स्कूलों एवं अन्य नियमों की जानकारी वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in एवं www.rteportal.mp.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुनील सिंघई 3 जून को सीहोर आएंगे

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सीहोर के सहायक संचालक ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुनील सिंघई का सीहोर दौरा कार्यक्रम 3 जून को निर्धारित है। 3 जून को जिला स्तरीय अल्पसंख्यक नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पदोन्नत उप निदेशक ने किया कार्यभार ग्रहण

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री राजेश मिश्रा ने पदोन्नति उपरांत उप निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने 30 मई को अपरान्ह 4 बजे नेहरु युवा केन्द्र के उप निदेशक के रुप में पदभार ग्रहण कर लिया है।  

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर  निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर  का आयोजन
जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक तथा हस्ताक्षर अभियान संचालित कर किया गया तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव पर जागरूक
sehore news
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे से आयोजित उक्त स्वास्थ्य शिविर में दंतरोग, नाक कान गला एवं मेडिसिन, ब्लॅड प्रेसर, शुगर से संबंधित रोगों की सूक्ष्म जांच कर उपचार किया गया। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ एवं मेडिसिन विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दी। विभागीय कर्मचारियों सहित शहरी क्षेत्र में पदस्थ ए.एन.एम. नर्स प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु एनएनम, आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा जनजागरूता रैली निकाली गई जो जिला चिकित्सालय से सब्जी मार्केट, आनंद डेयरी होते हुए कोतवाली चैराहा पहुंची वहां से रैली मुख्य मार्केट, लीसा चौराहा, तहसील चैराहा होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में नशामुक्ति संकल्प हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया जहां बड़ी संख्या में युवाओं ने नशामुक्ति का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय परिसर, मंडी चौराहा, तहसील चौराहा एवं गंज क्षेत्र व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को तम्बाकू उत्पादों के संबंध में होने वाले दुष्प्रभाव पर जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि तम्बाकू निषेध दिवस के अवसरा परा पर ब्लाक स्तर पर जागरूकता कार्यशाला, प्रतियोगिता तथा ग्राम स्तरीय बैठक आयोजित कर तम्बाकू उत्पादों के दुषप्रभावों के संबंध में आशा एवं एएनएम के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। 

विश्व तंबाकु दिवस पर ली दिलाई नशा न करने की शपथ
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विशाल रैली एवं जनजागृति कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विश्व तम्बाकू निषेध जागरूकता रैली को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का प्रस्थान कोतवाली चौराहा से शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए समापन उत्कृष्ट विधालय में हुआ ए उत्कृष्ट विधालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता अरोरा ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने कहा कि तम्बाकु सेवन स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त हानिकारक है यह धीमा जहर है जो कैंसर को जन्म देता हैं’’ उक्त विचार जि.प. अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने व्यक्त किये। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा ने कहा कि तम्बाकू से न केवल स्वास्थ्य वरन सामाजिक पतन भी होता है। अस्वच्छता के लिये भी तम्बाकू जिम्मेदार हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा उप संचालक सामाजिक न्याय रचना बुधौलिया, सिविल सर्जन डॉ. भारत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी, नपाध्यक्ष श्रीमति अमिता जसपाल अरोरा एवं  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा की उपस्थिति में जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र समस्त सा.न्याय स्टाफ महिला बाल विकास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एनसीसी बालक-बालिकाओं, आवासीय खेलकूद तथा समस्त अधिकारीगण ने तम्बाकू निषेध की शपथ ली गई।

"माह जून मलेरिया निरोधक"का शुभारंभ आज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय वैक्टर रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष "माह जून मलेरिया निरोधक"माह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी माह जून मलेरिया निरोधक माह के रुप में 1 जून को मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा जिला चिकित्सालय सीहोर के समस्त स्टाफ (इमरजेंसी को छोड़कर), समस्त शहरी ए.एन.एम, समस्त आशा कार्यकर्ता, सीएमएचओ कार्यालय स्टाफ एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रशिक्षण के नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि मलेरिया माह निरोधक माह का शुभारंभ 1 जून को प्रात: 9 बजे रैली निकालकर किया जाएगा। आयोजन में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान/पुरस्कार-2019 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव संसाधन विकास द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन/नामांकन प्रक्रिया एवं मापदंड प्रसारित किये गये हैं। पुरस्कार के लिए 15 जून तक शिक्षकों से व्यक्तिश: सीधे ऑनलाइन नामांकन स्वीकार किये जाएंगे। पुरस्कार हेतु शासकीय/अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/प्राथमिक/माध्यमिक/हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल में कार्यरत नियमित रूप से कक्षा अध्यापन कराने वाले शिक्षक ही पात्र होंगे। सेवानिवृत्ति/संविदा शिक्षक/शिक्षामित्र/ट्यूशन कराने वाले शिक्षक पुरस्कार हेतु पात्र नहीं होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी www.mhrd.gov.in पर/जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/समस्त संकुल प्राचार्यो के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

0
0
विष्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति शिविर-प्रदर्षनी संपन्न
अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति ने यात्रियों को बताए नशे के दुष्परिणाम 
vidisha news
विदिषा 31 मई 2019/ विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति शिविर सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेल यात्रियों तथा रेलवे स्टेषन आने-जाने वाले लोगों को तम्बाकू सेवन और धूम्रपान के अति घातक दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।   कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के काउंसलर साइकोलॉजिस्ट भूपेंद्र सिंह ने नशे से पीड़ित नागरिकों को नशा मुक्ति के उपायों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि नशा एक आदत नहीं बल्कि मानसिक बीमारी है, हमें इसका उपचार कराना चाहिए। शिविर में प्रसिद्ध दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर जनार्दन सिंह जादौन ने कहा की हर 5 व्यक्तियों की मृत्यू में एक की मृत्यू का कारण तंबाकू है। धूम्रपान नहीं करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वालों को 20 गुना अधिक फेंफड़ों का केंसर होता है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 तक 500000000 व्यक्ति तंबाकू सेवन-धूम्रपान से केंसर ग्रस्त होंगे, इस अति विषम स्थिति पर तत्काल नियंत्रण आवश्यक है। शिविर में विशेष रूप से उपस्थित जिला चिकित्सालय की दंत रोग चिकित्सक डॉ प्रतिभा सिंह जादौन ने तंबाकू के सेवन से होने वाली प्रारंभिक बीमारियों को केंसर का अलार्म बताया उन्होंने नशे की प्रवृत्ति को रोकने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।  इस अवसर पर ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष राधेचरण अहिरवार ने सभी ऑटो चालकों को नशा मुक्ति शिविर में प्रदर्शित चित्रों एवं काउंसलिंग से लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर संस्था की परामर्शदाता एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शारदा शर्मा, कीर्ति शर्मा एवं संस्था की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा ने भी नशे के दुष्प्रभाव पर प्रकाष डालते हुए कहा कि समाज की जन चेतना से यह नशा मुक्ति अभियान सफल होगा। कार्यक्रम में संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता देवकी रैकवार, हुकम सिंह कुशवाह ने विशेष सहयोग प्रदान किया। चित्रकार वेद प्रकाश शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा मुक्ति के प्रेरक चित्रों के साथ संस्था के परामर्श दाताओं द्वारा दिए गए परामर्श के साथ समग्र सामाजिक चेतना से समाज नशा मुक्त हो सकता है।

रोजा अफ्तार का आयोजन आज

विदिशाः सांप्रदायिक सद्भाव मिषाल पेष करते हुए विधायक शषांक भार्गव पिछले कई वर्षो से रमजान के पवित्र माह में रोजा अफ्तार का आयोजन करते आ रहे है। इसी क्रम में विधायक शषांक भार्गव व कांग्रेस परिवार ने आज दिनांक 1 जून 2019 को शाम 7 बजकर 4 मिनिट पर जय काम्पलेक्स बडी बजरिया में रोजा अफ्तार का आयोजन किया है। विधायक शषांक भार्गव ने मुस्लिम भाईयों से रोजा अफ्तार में षिरकत करने की दरख्वास्त की है। 

शंाति समिति की बैठक आज

ईद-उल-फितर के परिपेक्ष्य में शांति समिति की बैठक एक जून को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत उक्त बैठक की सूचनाएं समिति के सम्माननीय सदस्यगणों को प्रेषित की जा चुकी है और सभी सदस्यों को तिथि, समय व स्थल पर उपस्थित होने की अपील की गई है। 

दस्तक अभियान 10 जून से 20 जुलाई तक बाल मृत्युदर में कमी लाना मुख्य उद्धेश्य

vidisha news
जन्म से 5 वर्ष तक बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं टीकाकरण के लिए 10 जून से 20 जुलाई तक की अवधि में दस्ताक अभियान चलाया जायेगा। दस्तक अभियान को सफल बनाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ, समस्त एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं टीकाकरण का कार्य शत-प्रतिशत हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जहां बाल मृत्यु दर को कम करना है वहीं सभी प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण भी किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य  करें। कलेक्टर ने गांववार टीमें एसडीएम के निर्देशन में बनाने को कहा। आॅन लाइन डाटा एन्ट्री पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मानिटरिंग अच्छे से की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों में बीमारी की जागरूकता अच्छी तरह से हुई है कि नही की जांच की जाए।  बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान के लिए सेवा प्रदाता दलों का गठन किया गया है। इन दलों में एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। यह दल घर घर जाकर स्वास्थ्य एवं पोषण की सेवाएं  प्रदान करेंगे। दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। दस्तक अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वस्थ ग्राम सभाओं का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत शिशु मृत्यु दर में सुधार करना, 12 से 23 माह के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण, कुपोषण की समस्या को हल करना, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चो का एनीमिया, कम वजन की समस्या को हल करना, दस्त रोग के प्रकरण, संस्थागत प्रसव, जन्म के तुरंत बाद स्तनपान पर विशेष जोर देने की बात कही। 

विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर आमजनों को किया जागरूक


vidisha news
विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर आज आमजन को तम्बाकू एवं गुटका बीड़ी, सिगरेट के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ सुनील नंदेश्वर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ किशोर नागवंशी एवं सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली समापन उपरांत जिला चिकित्सालय परिसर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि समाज के सभी वर्गो में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए तम्बाकू एवं बीडी सिगरेट की दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराया जाए। ताकि तम्बाकू एवं गुटका, बीडी, सिगरेट के सेवन की बढती प्रवृत्ति से युवा पीढी एवं जन-जन को कैंसर, टीबी, हृदयघात की बीमारियों से बचाया जा सकें तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु वातावरण व चेतना का निर्माण हो। कार्यक्रम में दंत चिकित्सक एवं नोडल अधिकारी डाॅ दीपक खरेलिया ने काॅटपा एक्ट 2003 सिगरेट एवं तम्बाकू निषेध कानून के संबंध में अवगत कराया। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।  उक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन में सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने तम्बाकू छोडने के उपायों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

समर्थन मूल्य पर चना सरसों की खरीदी तिथि में वृद्वि

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसोंु की खरीदी तिथि मेें वृद्वि की गई है। जिसके अनुसार अब छह जून तक समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों पर एसएमएस प्राप्ति अनुसार विक्रय कर सकेंगे। ज्ञातव्य हो कि समर्थन मूल्य पर क्रय करने की अतिम तिथि 31 मई थी। तिथि में वृद्वि की गई है। जारी नवीन आदेशानुसार अब छह जून तक समर्थन मूल्य पर पूर्व उल्लेखित फसलों को उपार्जन केन्द्रों पर क्रय किया जाएगा। 

बेगूसराय : एक वृद्ध का शव मिट्टी में दबा हुआ मिला

0
0
old-man-dead-body-found-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त)बेगूसराय में अहले सुबह एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव ज़मीन के नीचे से बरामद किया गया है।मिट्टी में दबा कर रखे गए शव को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई।मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन पुर गाँव की है।आपको बताते चलें कि कल से लापता राजाराम दास का शव आज कमरुद्दीनपुर बहिया में मिट्टी में दबा मिला जिससे घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि राजा राम की मां का दशकर्म का आयोजन था सभी लोग उसी में व्यस्त थे लेकिन राजाराम दास नहीं देखा गया तो उसका बेटा उनको खोजना शुरू किया लेकिन राजाराम दास नहीं मिला । स्थानीय लोगों ने कमरुद्दीन पुर गांव के बहिया में शौच करने के लिए गए तो देखा कि मिट्टी में दबा हुआ शव है इसकी सूचना पुलिस को दी उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर राजाराम दास के परिवार को इसकी सूचना दी।

विशेष : वास्तु से खुला भाजपा के सौभाग्य का पिटारा

0
0
bjp-new-office-vastu-works
प्रधानमंत्री वही नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष भी वही अमित शाह, पार्टी भी वही भारतीय जनता पार्टी! वक्त का फासला भी बहुत ज्यादा नहीं, महज 3 माह। विगत साल भर में एक के बाद एक 5 राज्यों की सत्ता खोने वाली भारतीय जनता पार्टी ने महज 3 महीनों में ऐसा कौन सा चमत्कार कर दिया कि देश के सभी राजनीतिक विश्लेषकों की गणना तथा एक्जीट पोल के सारे आंकड़ों को धत्ता बताते हुए एक अविश्वसीय विजय हासिल कर केंद्र में सत्तारूढ़ हो गयी। आखिर कैसे हुआ यह चमत्कार? किसने किया यह चमत्कार? क्या नरेन्द्र मोदी ने? क्या अमित शाह ने? अथवा अन्य किसी ने? जी हां, नरेन्द्र मोदी ने नहीं, अमित शाह ने भी नहीं, इस अकल्पनीय जीत का असली सूत्रधार है 'वास्तुÓ। जी हां वास्तु! जिस जीत की खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथवा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कल्पना नहीं की होगी और मतगणना जारी रहने के दौरान भी किसी ने ऐसी जीत की कल्पना नहीं की होगी, वैसी ही 'चमत्कारीÓ जीत प्रदान कर 'वास्तुÓ ने भारतीय जनता पार्टी के सौभाग्य का द्वार खोल दिया। इसलिए भाजपा की 'चमत्कारी जीतÓ का असली हकदार मोदी अथवा शाह नहीं बल्कि 'वास्तुÓ है।

यह सिर्फ 16 महीनों पहले की घटना है, जब 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में भाजपा के नये कार्यालय का शुभ उद्घाटन (?) किया था। मजे की बात यह कि उसी दिन त्रिपुरा विधानसभा चुनाव का परिणाम भी घोषित किया गया था, जिसमें भाजपा ने सहयोगी पार्टी आईपीएफटी के साथ चुनाव लड़कर 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 44 सीटें हासिल कर 25 सालों के वामपंथी शासन का अंत कर दिया था। पार्टी के नये कार्यालय के उद्घाटन के दिन ही यह खुशखबरी सुनकर भाजपा के नेता-कार्यकत्र्ता खुशी से झूम उठे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि नया कार्यालय उनके लिए खुशियों के बजाय मुश्किलों का ठिकाना बनने जा रहा है। पार्टी के नये कार्यालय के उद्घाटन के दूसरे ही दिन से भाजपा के सौभाग्य ने अंग्रेजी वर्णमाला के  वर्ण की तरह मोड़ लेते हुए दुर्भाग्य की ओर रुख कर लिया। इसका पहला प्रमाण मिला मई महीने में आयोजित कर्नाटक विधानसभा के चुनावों में, जब सर्वाधिक सीटें हासिल करने के बावजूद भाजपा सरकार गठन करने में सफल नहीं हो पायी। उसके बाद संपन्न छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावों में भी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा। विगत साल भर में संपन्न 9 राज्यों की विधानसभाओं के चुनावों में भाजपा सिर्फ एकमात्र त्रिपुरा सरीखे छोटे राज्य में ही सरकार गठन करने में सफल हो पाई। इसी प्रकार इस दौरान संपन्न हुए 13 संसदीय सीटों के चुनावों में भाजपा सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी। भाजपा के पितामह स्वरूप अटल बिहारी वाजपेयी का भी  इसी अवधि में देहावसान हो गया। प्रधानमंत्री के रूप में अपने 4 साल के कार्यकाल में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक जमाने में उनकी ही सहयोगी रही तेलगुदेशम पार्टी ने 20 जून 2018 को लोकसभा में अनास्था प्रस्ताव भी पेश कर दिया। इस प्रकार नये कार्यालय के उद्घाटन के बाद से ही पार्टी को एक के बाद एक मुश्किलों में घिरते देख भाजपा के नेताओं के होश पाख्ता हो गये। आखिर वास्तु विशेषज्ञों की सलाह लेकर वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि कार्यालय में वास्तु दोष की वजह से ही पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

सनद रहे कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अगस्त 2016 को दिल्ली के 6-ए, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा के नये कार्यालय के भवन की आधारशिला रखी थी। मुंबई की एक स्थापत्य कंपनी ने 8,000 वर्गफीट क्षेत्र में 350 करोड़ की लागत से बने कार्यालय का डिजाईन तैयार किया था। महज 18 महीनों में 70 कमरों व 200 गाडिय़ों की पाॄकग की सुविधायुक्त 7 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही इसका उद्घाटन किया था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था कि यह विश्व के किसी भी राजनीतिक दल का सबसे आधुनिक तथा विशाल कार्यालय है। लेकिन यही आधुनिक तथा सबसे विशाल कार्यालय भाजपा के लिए गले की घंटी बन गया। एक के बाद एक मुश्किलों से घिरने के बाद पार्टी के नेताओं ने वास्तु विशेषज्ञों से सलाह ली तथा पार्टी के नये कार्यालय में वास्तु दोष की बात सामने आयी। चंद महीनों बाद ही संपन्न होने वाले लोकसभा चुनावों में भी पार्टी की वैसी ही दुर्गति होने की आशंका कर पार्टी ने तत्काल दिल्ली के अशोक मार्ग स्थित अपने पुराने कार्यालय से ही सांगठनिक काम-काज चलाने का निश्चय किया क्योंकि इसी कार्यालय में रहते हुए चुनाव लड़कर 2 सांसदों वाली भाजपा ने 2014 के चुनावों में 283 सीटें जीत कर दिल्ली की राजगद्दी हासिल की थी। आखिर पार्टी के पुराने कार्यालय में नये सिरे से रंग-रौगन कर अध्यक्ष अमित शाह ने 3 माह पूर्व पुन: पार्टी के पुराने दफ्तर से ही काम-काज शुरू कर दिया। पुराने व सौभाग्यशाली कार्यालय से काम-काज पुन: शुरू होने के साथ ही मानो पार्टी की तकदीर खुल गई और पार्टी ने सारे समीकरणों को तहस-नहस करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस प्रकार भाजपा ने महज चंद महीनों में ही अधोगति से उध्र्वगति हासिल कर एक बार पुन: वास्तु को महिमामंडित कर मनुष्य के जीवन में उसकी महत्ता को प्रमाणित कर दिया।

यहां एक और सवाल जेहन में उभरता है कि हिंदु दर्शन में आस्था रखने वाली, हिंदु व हिंदुत्व के लिए काम करने वाली भाजपा को आखिर वास्तु की शरण क्यों लेनी पड़ी? क्यों हिंदुओं के 33 करोड़ देवी-देवता उसकी रक्षा करने में असमर्थ रहे? यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि मनुष्यों द्वारा सृजित धर्मों का मनुष्य के जीवन में विशेष प्रभाव नहीं होता, बल्कि हम जिस धरती पर रहते हैं, जिसकी छाती से उत्पन्न हुआ अन्न और पानी सेवन करते हैं, जिसके वायुमंडल से ऑक्सीजन लेकर सांस लेते हैं, उसी का मनुष्य के जीवन पर सर्वाधिक प्रभाव होता है। जीवन में सुख, शांति, समृद्धि हासिल करने व किसी भी प्रकार की आपदा-विपदा से बचने के लिए धरती का सिस्टम ही सबसे उपयुक्त व सार्थक है। धरती हमारी माता है तथा हर माँ की यही इच्छा होती है कि उसकी संतान हमेशा सुख, शांति से रहे, उसके जीवन में किसी भी प्रकार की कोई आपदा-विपदा न हो, इसी भांति हमारी मातृभूमि का भी सिस्टम इतना सुंदर है कि उसके सिस्टम (वास्तु) के अनुसार गृह निर्माण कर व मनुष्य के मन में प्रदत्त शक्ति का उपयोग करने से मनुष्य जीवन में हर सुख, शांति, संपदा हासिल कर सकता है। पूर्वोत्तर भारत के लोग युगों से पूरी तरह वास्तु के विपरीत गृह निर्माण करते आये हैं और इसी वजह से यह क्षेत्र प्रकृृति द्वारा अकूत संपदा प्रदान करने के बावजूद सदियों से युद्ध, उग्रवाद, अशांति, पिछड़ेपन व अलगाववादी मानसिकता से ग्रस्त रहा है। हमारी धरती ही असली भगवान, अल्ला, गॉड है। आईये, हम सभी प्रकृृति (वास्तु) के नियमानुसार गृह निर्माण करने के साथ ही प्रकृृति द्वारा हमारे मन में प्रदत्त असीम शक्ति का सदुपयोग कर जीवन को सुंदर बनायें।


राजकुमार झांझरी
नि:शुल्क वास्तु विशेषज्ञ, गुवाहाटी (94350-10055)
- (लेखक गुवाहाटी निवासी वास्तु विशेषज्ञ हैं तथा घर-घर जाकर लोगों को नि:शुल्क वास्तु सलाह देते हैं। पूर्वोत्तर को उग्रवाद से मुक्त कर सुख, शांति, समृद्धि का क्षेत्र बनाने के लक्ष्य से वे अब तक 15,000 परिवारों को नि:शुल्क वास्तु सलाह दे चुके हैं। मो.: 94350-10055)    

बेगूसराय : अपराध का बढ़ता आतंक, गोपाल सिंह की निर्मम हत्या

0
0
murder-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  बेगूसराय-सिंघौल थानाक्षेत्रान्तर्गत की घटनाआ है।बेगूसराय में इन दिनों अपराधियों का हौसला काफी बुलंद होता जा रहा है।कानून और पुलिसप्रशासन का जरा भी खौफ नहीं रह गया है,अपराधियों के अंदर,बेखौफ जब जी में आया जहां भी आया बस किसी को भी मौत के घाट उतार दिया।आए दिन हत्या की घटना में काफी इजाफा हुआ है जिले में।मिली जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार की देर रात सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के अमरौर किरतपुर गांव निवासी स्वर्गीय तामो सिंह के पुत्र व भाजपा के पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह 41 वर्ष की हत्या बदमाशों ने सोए हुए अवस्था में घर में घुसकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है।परिवार वालों को घटना की जानकारी तब मिली जब उसकी माँ ने 4:00 बजे सुबह में नित्य की तरह अपने पुत्र के लिए चाय बना कर देने के आई थी।जब उसकी माँ अपने पुत्र को चाय पीने के लिए जोर जोर से नाम लेते हुए(गोपाल) बोलकर उठने के लिए आवाज लगाई तो वह नहीं उठा।तब उसकी माँ को थोड़ा शक हुआ कि लगता है उसे कुछ हो गया है।फिर दरवाजे में धक्का दी तो हल्के धक्के में ही दरवाजा खुला गया और जब माँ उसके पास पहुंची तो खटिया पर गोपाल का कपड़ा खून से सना हुआ देखी।उसके बाद वह दहाड़ मार कर रोने लगी,घर के अलावे आसपास के लोग रोने की आवाज सुनकर आए तो देखे वह बिल्कुल मृत अवस्था में पड़ा था।इस घटना की सूचना तुरंत सिंघौल ओपी थानाध्यक्ष मनिष कुमार को दिया गया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गया और पोस्टमार्टम  करा कर उसके परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। कुछ देर के लिए अमरौर किरतपुर के ग्रामीणों ने मिलकर एन एच 31 अंग्रेजी ढाला के पास सड़क जाम कर आवागमन को ठप कर दिया ।सदर डीएसपी राजन सिन्हां घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर जाम को हटवाया उसके बाद आवागमन सामान्य हुआ।

गोपाल की मां दहाड़ मार कर रोते हुए बोल रही थी कि अब हमरा केय माय कहते हो बेटा :-
अपने पुत्र के शव सदर अस्पताल से आने के बाद उसके शरीर में लिपटकर मृतक गोपाल की माँ दहाड़ मार कर रोते हुए कह रही थी कि अब हमरा केय माय कह तय हो बेटा।आब हम चाय केकरालय बनैवैय हो बेटा।वहीं उसकी पत्नी अनुराधा देवी का भी हाल रो-रो कर खराब था।उसके 4 साल का इकलौता पुत्र राजू कुमार अपने पापा के शव के पास बैठकर यह कह रहा था कि मम्मी पापा को उठाओ ना, मुझे कब घुमाने डिज्नीलैंड बेगूसराय ले जायेंगे।

घटना का तार जमीनी विवाद से जुड़ा लगता है :- 
अमरौर किरतपुर गांव के ग्रामीण लोग अपनी दबी जुबान से इस घटना के बारे में पूछने पर बता रहे थे कि एनएच 31 के पास  राज हंस ढ़ाबा होटल मृतक गोपाल कुमार और उसके भाई नवीन सिह और सुधीर सिंह तीनो का है।होटल का जमीन लगभग 1 बीघा से ऊपर है। इधर कुछ दिन पहले होटल के जमीन का कुछ हिस्सा गोपाल सिंह बेचना चाह रहे थे।उस जमीन को उनके सगे संबंधियों के द्वारा उस जमीन को बेचने से मना किया जा रहा था। जिसे गोपाल सिंह नहीं मान रहे थे।हो सकता है इसी रंजिश में उसकी हत्या गोली मारकर की गई हो।आखिर मामला जो भी हो न हो वह तो पुलिस के तफ्तीश में सामने शीध्र आ ही जाएगी।

मृतक गोपाल सिंह के बड़े भाई नवीन सिंह ने कहा हम लोगों को किसी से कोई दुश्मनी गांव में नहीं है :- 
मृतक गोपाल सिंह के बड़े भाई ने पूछने पर बताया कि अंग्रेजी ढाला एनएच 31 के पास आजगैवी नाथ शिव मंदिर पर से बीती रात मेरा भाई गोपाल ने मंदिर पर बाजा खरीदकर लगाया था।करीब वहाँ से 11:00 बजे रात में अपने घर पर आया । उस समय घर के अंदर महिलाएं लोग आगामी होने वाले वट सावित्री पूजन को लेकर गीत गा रही थी।रात के लगभग 12:00 बजे के करीब मेरी माँ ने मेरे भाई को खाना खिलाया।उसके बाद मेरा भाई सो गया।यह घटना लगभग 1:00 से 2:00 के बीच रात की है।उसी बीच किसी अज्ञात बदमाशों ने मेरे भाई के पास पहुंचकर उसके सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दिया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मेरा गाँव में किसी भी व्यक्ति से कोई दुश्मनी फिलहाल नहीं है।

एसपी अवकाश कुमार के पूछने पर  बताया :- एसपी अवकाश कुमार ने पूूूछने पर बताया कि गोपाल सिह की हत्या की पुष्टि हो गयी है।उसकी हत्या बदमाशों ने गोली मारकर किया है।इस घटना में अमरौर किरतपुर गाँव के ही एक युवक को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया है।किन्तु अभीतक परिजनों के द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के लिए लिखकर नहीं दिया गया है।

 एफ आई आर दर्ज होते ही शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मृतक के पार्थिव शरीर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा ओढाकर अपने नम आँखों से दी अंतिम विदाई।जिला भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमिया रंजन पोदार, दानी शंकर सिंह ,अमरेंद्र कुमार अमर,कृष्ण मोहन पप्पु ,रौनक कुमार,कुंदन भारती,दयाशंकर सिंह,वशिष्ठ नारायण सिंह,डॉक्टर पवन कुमार बवन,पंसस देवेंद्र सिंह,जिला परिषद सदस्य ऋषि भारती, निगम पार्षद रामविलास सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश सिंह ने गोपाल सिंह के पार्थिव शरीर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा ओढाकर सदर अस्पताल बेगूसराय में  नम आंखों से अंतिम विदाई दी।भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आज पूरे जिले भर के भाजपा परिवार के हम सभी लोग मृतक के परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़े हैं।  उन्होंने कहा समाज ने एक अच्छे इंसान को खो दिया है। आज पूरा समाज, गाँव और पंचायत भर के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसे इंसान के साथ किसी से दुश्मनी नहीं थी, ऐसे कैसे हो सकता है।निश्चित रूप से जिले में फिलहाल अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है।प्रशासन को इसमें अपने धर्म का कर्तव्य का निर्वहन करना होगा।हम सबों के लिए इस तरह के कार्यकर्ता के चले जाने से पूरे भाजपा परिवार के सभी लोग काफी दुखी हैं। 

गाँव के सामाजिक काम में गोपाल सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करते थे :--मृतक गोपाल सिंह एक भारतीय जनता पार्टी के वफादार कार्यकर्ता के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।उन्होंने एनएच 31 अंग्रेजी ढाला के पास वर्ष 2002 में शिव मंदिर का स्थापना कर नव निर्माण शुरू किया और 4 फरवरी 2019 को शिव मंदिर में मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कराया।उसने अमरौर किरतपुर गाँव के अलावे कई अन्य गाँव के लोगों से चंदा मांग कर भव्य और सुंदर बाबा का शिव मंदिर का निर्माण कराया था। मृतक गोपाल सिंह ने 2013 में एक गरीब और निस्सहाय लड़की अनुराधा कुमारी के साथ दहेज मुक्त शादी भी गढ़पुरा हरिगिरी धाम शिव मंदिर के प्रांगण में करवाया था।मृतक ने अपने पीछे एक 4 वर्षीय पुत्र राजकुमार को छोड़कर चला गया। वह हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़ा रहता था।उसने एक वर्ष पहले अपनी भतीजी पूजा कुमारी की शादी बड़े ही धूमधाम से अपने घर पर किया था। जिसमें लगभग एक सौ निस्सहाय गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण कर उसे भोजन भी कराया था।भाजपा का एक वफादार सिपाही के रूप में कार्य करते रहे। वह हमेशा हसमुख और मृदुभाषी लड़का था।गोपाल सिंह की हत्या की खबर मिलने के बाद पूरे अमरौर किरतपुर गाँव के लोग मर्महत हैं।

बिहार : बालग्राम में 10 दिवसीय समर थियेटर कार्यशाला का आयोजन

0
0
workshop-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बच्चों की प्रतिभा निखारना ही शिक्षक का है महत्वपूर्ण काम है।एक शिक्षक या प्रशिक्षक को चाहिए की बच्चों में कौन सी प्रतिभा छुपी हुई है उसे पहचान कर उस प्रतिभा को समाज के सामने लाना।ताकि उस बच्चे के साथ साथ समाज और देश का भी नाम रौशन हो सके।ये बातें एसओएस भारतीय बालग्राम में चल रहे समर थियेटर एडवेंचर वर्कशॉप में उप नगर आयुक्त हेमन्त कुमार ने कही।एसओएस में चल रहे 10 दिवसीय वर्कशॉप में बच्चे अपनी प्रतिभा और कला का भरपूर प्रदर्शन कर रहे है।बच्चे यहाँ पेंटिंग, क्राफ्टिंग, नाटक, गायन,  नृत्य, मूर्तिकला आदि सीख रहे है।शुक्रवार को बच्चों की इस प्रतिभा का हौसला अफजाई करने निगम के उपनगर आयुक्त के अलावे वार्ड 08 की पार्षद संजन देवी,वार्ड 09 की पार्षद सुनीता पायल,वार्ड 29 के पार्षद प्रतिनिधि शम्भू प्रसाद पहुंचे।इन लोगों ने बच्चों की प्रतिभा को देख उनकी तारीफ़ की और बच्चों को खूब मेहनत से इन विधा को सीखने के लिए प्रेरित किया।निगम के अधिकारी और पार्षदगण लगभग एक घंटे बच्चों के साथ बिताया।उन्होंने करीब से बच्चों द्वारा बनायीं जा रही पेंटिंग और सीख रहे नाटक को भी देखा।मौके पर पार्षद संजन देवी ने कहा की आज मैं एसओएस के बच्चों की प्रतिभा को देख अभिभूत हूँ।इनमे प्रतिभा की कोई कमी नहीं बस जरुरत है एक बेहतर दिशा निर्देशन की।वही सुनीता पायल ने कहा कि अगर बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले तो ये बच्चे बहुत बड़ा काम भी कर सकते है। वर्कशॉप समाप्ति के बाद एसओएस के तरफ से निशांत रंजन ने अधिकारियों का स्वागत किया।बच्चों ने अपनी कला का भी प्रदर्शन अतिथियों के सामने किया।मौके पर वर्कशॉप के निर्देशक चन्दन कुमार सोनू,एसओएस की रीतु सिंह,प्रशिक्षक किशन कुमार, अनिकेत वर्मा व अन्य सहयोगी उपस्थित थे।

दरभंगा : मिथिला की बेटी अर्चना को अंतरराष्ट्रीय सम्मान

0
0
darbhanga-daughter-archana-got-international-award
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) मिथिला की बेटी डॉ अर्चना मिश्रा को सिज़ोफ्रेनिआ (पागलपन) के मरीज़ों में रेमेलटीऑन दवा के प्रभाव के अध्ययन पर किये गए शोध के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का युवा अन्वेषक अवार्ड (Young Innovator Award) से सम्मानित किया गया है । डॉ अर्चना को यह पुरस्कार चिकित्सा के क्षेत्र की विश्व प्रसिद्द संस्था वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ सोसाइटीज ऑफ़ बायोलॉजिकल साइकाइट्री, बर्लिन, जर्मनी के द्वारा वैंकुवर, कनाडा में २-६ जून को आयोजित होने वाली बायोलॉजिकल साइकाइट्री के १४ वे विश्व सम्मलेन के अवसर पर प्रदान किया जाएगा|  इस पुरस्कार को ग्रहण करने एवं अपने शोध पर चर्चा करने हेतु भारत सरकार की दो संस्थाएं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी  विभाग (DST) ने डा अर्चना को कनाडा जाने आने का यात्रा व्यय एवं वीसा फीस के लिए तीन लख रुपये इंटरनेशनल ट्रेवल ग्रांट के तहत देने  की स्वीकृति प्रदान की है | डॉ अर्चना अप्रैल २०१९ में आयोजित AIIMS भुबनेश्वर की स्नातकोत्तर की परीक्षा (MD)मे प्रथम श्रेणी मे प्रथम स्थान पाकरउत्तीर्ण हुई है।  स्नातकोत्तर में अध्ययन काल में ही उनके कई आलेख विश्व विख्यात जर्नल में प्रकाशित हैं| डॉ अर्चना , दिघी पश्चिम प्रोफेसर कॉलोनी निवासी डॉ वीणा मिश्रा एवं एम् एल एस एम् कॉलेज ,दरभंगा रसायन विज्ञान  विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा की एकलौती सुपुत्री हैं | ज्ञात हो की डॉ अर्चना २००३ में दरभंगा से सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में अव्वल रह चुकी हैं।

मधुबनी : मधुबनी में आयोजित हुआ शिल्पोत्सव

0
0
shilpotsav-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कार्यालय, हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में दिनांक 29 मई से 04 जुलाई तक स्थानीय टाउन क्लब फील्ड मैदान, मधुबनी में आयोजित शिल्पोत्सव कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। शिल्पोत्सव कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के कलाकारों द्वारा 40 स्टॉल में माध्यम से विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमे जिला प्रशासन, मधुबनी के द्वारा भी दो स्टॉल लगाया गया। जिसपर बंगाल के कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त मधुबनी के अनुसूचित जाति के कलाकारों द्वारा बांस से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी। इसके साथ ही आरा,बिहार के कलाकारों द्वारा एप्लिक,दरभंगा के कलाकारों द्वारा टेराकोटा, मुर्शिदाबाद, बंगाल के कलाकारों द्वारा कशीदाकारी, बंगाल के बर्द्धमान के कलाकारों द्वारा ज्वेलरी से बने उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। इसमें काफी संख्या में स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। कार्यालय, आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक निदेशक, श्री मुकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय कलाकारों स्थानीय स्तर पर मार्केट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

सलमान के साथ बिगबॉस होस्ट करेंगी कैटरीना

0
0
katrina-will-host-big-boss-with-salman
मुंबई 31 मई, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ दबंग स्टार सलमान खान के साथ बिग बॉस सीजन 13 को होस्ट कर सकती है। छोटे पर्दे का मशहूर शो बिग बॉस का सीजन 13 जल्द शुरू होने जा रहा है। इस टीवी शो की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शो को होस्ट कर रहे सलमान खान इस बार कई बदलाव करने जा रहे है। पहले चर्चा थी कि सलमान के इस टीवी शो में इस बार कॉमनर्स का कॉन्सेप्ट खत्म किया जाएगा। इस टीवी शो से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। चर्चा है कि इस बार सलमान इस टीवी शो को अकेले होस्ट नहीं करेंगें। बताया जा रहा है कि इस बार सलमान खान इस टीवी शो में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि सलमान को महसूस हुआ कि इस टीवी शो में नयापन लाने के लिए बदलाव की जरुरत है और मेकर्स को एक साथ में फीमेल को-होस्ट रखनी चाहिए। अब तक कुछ तय नहीं है लेकिन इस बारे में चर्चाएं हो रहीं है। सलमान खान ‘बिग बॉस 13’ में फीमेल को-होस्ट की बात कर रहे हैं तो ऐसा लगता है कि कैटरीना कैफ से अच्छा और कौन होगा, तो यदि कैटरीना ,सलमान के साथ आती हैं तो देखना काफी दिलचस्प होगा। सलमान और कैटरीना की जोड़ी वाली फिल्म ‘भारत’ 05 जून को प्रदर्शित होगी।

बेगूसराय में भाजपा नेता की हत्या

0
0
bjp-leader-killed-begusaray
बेगूसराय 31 मई, बिहार में बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के अमरौर गांव में अपराधियों ने आज तड़के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अमरौर पंचायत के अध्यक्ष और भाजपा नेता गोपाल सिंह (40) अपने घर के बाहर सोये हुये थे तभी अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने लोहे की छड़ से गोपाल सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

बिहार : संघर्ष की आंच में तपकर सासंद बने दुलालचंद गोस्वामी

0
0
katihar-mp-dulal-chand
कटिहार 31 मई, मध्यमवर्गीय किसान परिवार में जन्में दुलालचंद गोस्वामी ने काफी संघर्ष के बाद पहले विधायक और उसके बाद पहली बार सासंद बनने में भी कामयाब रहे। बिहार में कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के करीमगंज गांव में 08 अक्टूबर 1967 को जन्में दुलालचंद गोस्वामी के पिता हेमंत गोस्वामी किसान थे। राजनीति के पुरोधा अटल बिहारी वाजपेयी को अपना आदर्श मानने वाले श्री गोस्वामी ने स्नातक की पढ़ाई आरडीएस कॉलेज, सालमारी से पूरी करने के बाद वर्ष 1989 में राजनीति में पदार्पण किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। इसके बाद श्री गोस्वामी बारसोई प्रखंड के अध्यक्ष बने। श्री गोस्वामी कटिहार के सांसद रहे निखिल कुमार चौधरी के करीबी थे। चुनाव के दौरान निखिल की कमान श्री गोस्वामी ही संभालते थे। श्री गोस्वामी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए राजधानी पटना आ गये। यहां आकर उन्होंने पार्ट टाइम ऑटोरिक्शा भी चलाया। कुछ समय के बाद वह वापस अपने गांव चले गये। वर्ष 1995 में श्री गोस्वामी ने बारसोई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक चुने गये। वर्ष 1998 में श्री गोस्वामी ने पूर्व विधायक नागेंद्र यादव की बेटी नूतन प्रिया से प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद श्री गोस्वामी ने वर्ष 2000 और वर्ष 2005 में बारसोई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2010 में भाजपा से टिकट नही मिलने पर श्री गोस्वामी ने बलरामपुर विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय किस्मत आजमायी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाकपा माले के महबूब आलम को पराजित कर दिया और दूसरी बार विधायक बनने में सफल रहे। इसके बाद श्री गोस्वामी जदयू में शामिल हो गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री गोस्वामी को श्रम संसाधन मंत्री बना दिया। श्री गोस्वामी ने वर्ष 2015 में बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि इस बार उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। श्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले और जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलालचंद गोस्वामी को वर्ष 2019 के आम चुनाव में कटिहार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का अवसर मिला। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर को पराजित कर दिया और पहली बार सासंद बने। श्री गोस्वामी की किक्रेट में काफी रूचि है। उन्हें लोगों से मिलना और बातचीत करना बेहद पसंद है।

एडमिरल करमबीर सिंह ने संभाला नौसेना प्रमुख का कार्यभार

0
0
admiral-karambir-singh-new-army-chief
नयी दिल्ली 31 मई, एडमिरल करमबीर सिंह ने शुक्रवार को 24वें नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला। पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने साउथ ब्लॉक में आयोजित समारोह में श्री सिंह को बैटन देकर कार्यभार सौंपा। सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) हालांकि अभी भी एडमिरल सिंह की नियुक्ति को रोक सकता है क्योंकि अंडमान एवं निकोबार कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने एडमिरल सिंह को नये नौसेना प्रमुख बनाये जाने के फैसले को चुनौती दी है, जिस पर एएफटी 17 जुलाई को सुनवाई करेगा। इससे पहले सैन्य न्यायाधिकरण ने 29 मई को श्री सिंह को नौसेना प्रमुख बनाये जाने के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था। उल्लेखनीय है कि श्री लांबा 31 मई को नौसेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वह 2016 में नौसेना प्रमुख बने थे और इस पद पर उन्होंने तीन साल तक सेवा की।

बिहार : किसी बिहारी एंग्लो इंडियन को लोकसभा में मनोनीत किया जाए

0
0
demand-for-anglo-indian
पटना,31 मई। लोकसभा का गठन आम चुनाव के बाद होता है। इस लोकसभा में निर्वाचित सांसदों के अलावे 2 एंग्लो इंडियन को मनोनीत किया जाता है। राष्ट्रपति को 2 एंग्लो इंडियन को मनोनीत करने का अधिकार प्राप्त हैं। जो प्रधानमंत्री की अनुशंसा को तामिल करते हैं।

फ्रैंक एंथनी जबलपुर से थे उनके ही प्रयास से प्रतिनिधित्व मिला
ज्बलपुर से आकर दिल्ली में आकर फ्रैंक एंथनी वकालत करने लगे। बाद में फ्रैंक एंथनी एंग्लो इंडियन असोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने। मुल्क आजाद हुआ तो एंथनी संविधान सभा के सदस्य बने। एंथनी की दलील थी कि एंग्लो इंडियन समुदाय इतना छोटा है कि वो अपने दम पर प्रतिनिधी चुनकर संसद नहीं भेज सकता। लेकिन संसद में कोई तो होना चाहिए जो उनकी बात करे। ये व्यक्ति उन्हीं की कौम से होना चाहिए। इन्हीं दलीलों के मद्देनजर संविधान में अनुच्छेद 331 जोड़ा गया। अनुच्छेद 331 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के दो सदस्य नियुक्त करते हैं। इसी अनुच्छेद के तहत फ्रैंक एंथनी 7 बार बतौर सांसद मनोनीत हुए। राज्य में राज्यपाल विधान सभा मे 01 एंग्लो इंडियन को मनोनीत करता है। जो 15 नवम्बर,2000 के बिहार विभाजन होने से बिहार विधानसभा में किसी एंग्लो इंडियन समुदाय के व्यक्ति को मनोयन नहीं हो रहा है। इसी के आलोक में लोकसभा में किसी बिहारी एंग्लो इंडियन को मनोनीत करने का आग्रह किया जा रहा है।

किसी बिहारी एंग्लो इंडियन समुदाय के व्यक्ति को लोकसभा में मनोनीत करने का आग्रह
17 वीं लोकसभा का गठन हो गया है। एनडीए को 353 सीट की बहुमत पूर्ण बहुमत मिली है। प्रधानमंत्री के साथ अन्य मंत्रियों ने 30 मई को शपथ ग्रहण कर लिए हैं। 58 मंत्रियों के बीच में 31 मई को विभागों का बंटवारा भी हो गया है। 17वीं लोकसभा का सत्र 17 जून से करने की घोषणा कर दी गयी है। अब एक ही कार्य शेष है। वह है लोकसभा में 2 एंग्लो इंडियन को मनोनीत करना। संविधान के अनुच्छेद 331 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के दो सदस्य नियुक्त करते हैं। इसी अनुच्छेद के तहत किसी बिहारी एंग्लो इंडियन को लोकसभा में मनोनीत किया जाए। बिहार में एनडीए को 40 सीट में 39 सीट प्राप्त हुआ है। बिहार के एंग्लो इंडियन समुदाय के लोगों ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बन जाने वाले नरेन्द्र दामोदर मोदी से आग्रहपूर्ण निवेदन किया गया है कि आप (प्रधानमंत्री) देश के महामहिम राष्ट्रपति को किसी बिहारी एंग्लो इंडियन को लोकसभा में मनोनीत करने की अनुशंसा करें।

बिहार : भारत को मोदीमय करने वाले मतदाताओं को बधाई!

0
0
congratulate-to-modi-in-bihar
पटना,31 मई। पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से  विजयी होकर रविशंकर प्रसाद सांसद बने।कल 30 मई को सांसद महोदय सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व करने वाले पीएम नरेंद्र दामोदर मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल हुए। आज 31 मई को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को कानून एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रानिक एवं सूचना मंत्रालय का पदभार दिया गया। पटना साबिह के ईसाई समुदाय की ओर से बधाई व अशेष शुभकामनाएं दी गयी है। बताते चले कि ईसाई समुदाय से अकेले बीजेपी से जुड़े हैं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में खुलकर व दिल खोलकर कार्य किया। उन्होंने पटना साहिब क्षेत्र से सबसे अधिक संख्या में रहने वाले कुर्जी पल्ली के अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के लिए महती सभा आयोजित कर दी थी। प्रदेश मंत्री ने फेयरफील्ड कॉलोनी में शानदार ढंग से सभा आयोजित करने में सफल साबित हुए। इसमें दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चैरसिया, झारखंड विधानसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय से मनोनीत विधायक ग्लेन जोसेफ गोलस्टेन उपस्थित रहे। इसके अलावे फादर अन्थोनी सामी और कई सिस्टर लोग उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित अकलियत समुदाय के लोगों ने कहा कि मौका परस्त बिहारी बाबू व कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा को ठेंगा दिखाने का निश्चिय किया था और उसका परिणाम सामने है। अब तो ईसाई समुदाय के लोग खुलकर विचार व्यक्त करने लगे हैं। इसी तरह की विचार सामने आया है। उनका विचार है कि जो देशहित में काम करेगा वह ही कुर्सी पर बैठने का इनाम पाएंगा। रोजमेरी रानी नामक ईसाई वीरांगना का है। उनका कहना है कि जो आम लोगों का साथ और आम लोगों का विकास करने में लगा है उसी को वोट देना है। इस बार ऐसा ही ईसाई समुदाय ने किया है। बताते चले कि ईसाई समुदाय पर ठप्पा लगा दिया गया कि ईसाई समुदाय तो परम्परागत कांग्रेसी हैं। उनका वोट कांग्रेस को ही प्राप्त होगा। कारण की कांग्रेस के बगलबच्चा है। इस तरह के मिथ्या को ईसाई समुदाय ने तोड़ ही नहीं दिया बल्कि धाराशाही कर दिया है। इसको परिणाम देने की जरूरत नहीं है। खुद दीघा विधानसभा के विधायक परिणाम हैं। रोजमेरी रानी ने कहा कि ऐसा माहौल कायम करने में अहम किरदार और बड़ी हाथ बीजेपी नेता राजन क्लेमेंट साह का है। उनको ही पूरा श्रेय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजन क्लेमेंट साह चैबीसों घंटे लोगों की सेवा में उपलब्ध रहते हैं। यह हाल है कि मिशनरी फादरों एवं सिस्टरों का भी कार्य करवाने में पीछे नहीं रहते हैं। वहीं धर्म पर आघात करने वालों को छोड़ते भी नहीं है। वास्तव में राजन प्रधानमंत्री जी का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास कायम करने में लगे हैं।

यह केवल मोदी और शाह की सरकार है : NCP

0
0
this-is-modi-shah-government-ncp
मुम्बई, 31 मई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को नयी राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सरकार है जबकि राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को "किनारे"कर दिया गया है। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं बनाना चाहते। पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री बनाया गया है और गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय संभालते रहेंगे। मलिक ने पत्रकारों से कहा, "कई वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय थमाकर किनारे कर दिया गया। गडकरी जी के साथ भी ऐसा ही हुआ।"  मलिक ने आरोप लगाया, "अब, यह केवल मोदी और शाह की सरकार है। अन्य नेताओं के पास कोई मौका नहीं है। वे वरिष्ठ नेताओं को सरकार में नहीं देखना चाहते, यही उनकी मानसिकता है।" 

मुजफ्फरनगर में गोकशी के आरोप में तीन गिरफ्तार

0
0
three-arrest-for-cow-mutton
मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 मई, मुजफ्फरनगर में तीन लोगों को कथित गोकशी की एक घटना में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। यहां एक गांव में पुलिस और आरोपियों के बीच हुई गोलीबारी के बाद इन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।  क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश के अनुसार पुलिस ने आरोपी के पास से दो क्विंटल कथित गौमांस जब्त किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद, नवाब और वाजिद के रुप में हुई है।  अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर पुलिस थाने की एक टीम ने कसेरवा गांव में एक घर पर छापा मारा और संक्षिप्त गोलीबारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।  उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान आरोपी मोहम्मद और पुलिस सिपाही हाशिम रजा गोली लगने से घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मोहम्मद पर पहले भी गोवध का मामला दर्ज हो चुका है।  अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जिस घर में छापेमारी हुई, वह घर नवाब का है।  आरोपियों के पास से एक कार, एक पिस्तौल और कथित गोमांस बरामद किया गया। पुलिस नें भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को वित्त मंत्रालय मिला

0
0
amit-shah-home-rajnath-defence-minister
नयी दिल्ली, 31 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में अमित शाह को गृह मंत्रालय और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया । राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी दी ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, परमाणु ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण नीति से जुड़े मुद्दों वाले तथा बिना आवंटित विभाग रहेंगे ।  पूर्व विदेश सचिव रहे एस जयशंकर भारत के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय मिला । पीयूष गोयल फिर से रेल मंत्री बनाये गए हैं ।  निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है जबकि प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिया गया है ।  राष्ट्रपति भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री बने रहेंगे । धर्मेन्द्र प्रधान के पास पेट्रोलियम मंत्रालय बना रहेगा ।  राम विलास पासवान उपभोक्ता मामलों के मंत्री बने रहेंगे । नरेन्द्र सिंह तोमर नये कृषि मंत्री होंगे, उनके पास ग्रामीण विकास मंत्रालय भी रहेगा ।  रविशंकर प्रसाद दूरसंचार के अलावा विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री होंगे जबकि रमेश पोखरियाल निशंक नये मानव संसाधन विकास मंत्री होंगे ।  गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी । उनके साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों, नौ ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 अन्य ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

मोदी सरकार द्वितीय के कई मंत्रियों ने संभाला पदभार

0
0
modi-minoster-take-charge
नयी दिल्ली, 31 मई, मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने शुक्रवार को विभागों का बंटवारा होने के कुछ ही घंटों में अपना पदभार संभाल लिया और कुछ मंत्रियों ने अपनी योजनाओं और चुनौतियों को लेकर भी बात की। बाद में ये सभी मंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल की पहली बैठक के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पहुंचे और किसानों, व्यापारियों तथा दुकानदारों को पेंशन जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों पर विचार-विमर्श किया।  कैबिनेट ने भी यह तय किया कि 17वीं लोकसभा का पहला सत्र, 17 जून से लेकर 26 जुलाई तक चलेगा और पांच जुलाई को आम बजट पेश किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह के समय अपने कार्यालय का पदभार संभाला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनके कनिष्ठ अनुराग ठाकुर, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उन प्रमुख लोगों में शामिल थे जिन्होंने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। नवगठित ‘जलशक्ति’ के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी इन लोगों में शामिल थे। इनके अलावा संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी पदभार संभाल लिया।

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

0
0
two-terorist-killed-shopia
श्रीनगर, 31 मई , जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक सक्रिय सहयोगी मारा गया।  पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जैसे ही तलाशी अभियान शुरू किया, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक ‘सक्रिय सहयोगी’ मारा गया। अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का साजू माग्रे है। उन्होंने बताया कि माग्रे आईईडी विस्फोटों सहित कई आतंकी वारदात में शामिल था। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य आतंकवादी और उसके सक्रिय सहयोगी की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images