Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

‘शिक्षा, रोजगार और सशक्तीकरण’ होगी हमारी प्राथमिकता : नकवी

$
0
0
naqwi-take-charge
नयी दिल्ली, 31 मई, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि उनका मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के कथन पर अमल करते हुए अगले पांच वर्षों में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए ‘3ई- एजुकेशन, इप्लॉयमेंट और इम्पावरमेंट’ (शिक्षा, रोजगार और सशक्तीकरण) को प्राथमिकता देगा। नकवी ने यहां मंत्रालय का कार्यभार संभाला। वह लगातार दूसरी बार अल्पसंख्यक कार्य मंत्री बनाए गए हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के एकमात्र मुस्लिम चेहरा नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सरकार की प्राथमिकता समाज के आखिरी पायदान पर खड़े उस व्यक्ति के विकास को लेकर है जिस तक विकास की रोशनी नहीं पहुंची है। इसमें बहुत बडी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग हैं। अल्पसंख्यक समाज का राजनीतिक शोषण तो किया गया, लेकिन उसका सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण नहीं किया गया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ अल्पसंख्यकों के लिए हमारी प्राथमिकता ‘3ई- एजुकेशन, इप्लॉयमेंट और इम्पावरमेंट’ (शिक्षा, रोजगार और सशक्तीकरण) होगी। हम विशेष रूप से लड़कियों के शैक्षणिक सशक्तीकरण के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाएंगे। अल्पसंख्यक समाज के जिन इलाकों में शिक्षा से जुड़ा बुनियादी ढांचे नहीं है वहां हमारी कोशिश होगी कि शिक्षण संस्थानों का निर्माण युद्ध स्तर पर करें।’’  नकवी ने कहा, ‘‘हमने पहले भी अल्पसंख्यक समाज के दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों को रोजगार मुहैया कराए हैं। अब हम उस अभियान को बड़े स्तर पर चलाएंगे। हमने 100 दिनों का जो एजेंडा तैयार किया है उसमें अल्पसंख्यकों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने को प्राथमिकता दी गई है।’’  उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ विभिन्न योजनाओं और दूसरे मंत्रालयों के साथ समन्वय बनाकर अल्पसंख्यकों के विकास पर जोर देंगे ताकि उनका सशक्तीकरण हो।’’  नकवी ने संसद के केंद्रीय कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ वाले कथन का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ पिछले पांच वर्षों में समाज का कोई तबका नहीं कह सकता कि विकास में उसके साथ किसी तरह का भेदभाव किया गया है। सभी वर्गों तक विकास की रोशनी पहुंचे, यही कोशिश हमारी आगे भी होगी।’’ उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों के विकास और उनके रिकॉर्ड का पूरी तरह डिजिटलीकरण तथा हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

नया भारत बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को मिला निर्णायक जनादेश : राष्ट्रपति

$
0
0
mandate-to-build-new-india-kovind
नयी दिल्ली, 31 मई, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला निर्णायक जनादेश एक नये भारत के लिए लोगों की ओर से किया गया आह्वान है, जहां सभी की प्रगति हो और देश वैश्विक वृद्धि के इंजन के रूप में खुद को तब्दील करे।  कोविंद ने यहां बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री एवं उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले विदेशी सरकारों के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित एक भोज को संबोधित कर रहे थे।  राष्ट्रपति ने कहा कि यह जनादेश काफी आगे चल कर नहीं, बल्कि यहां और अभी से एक नये भारत के निर्माण के लिए मोदी की दूरदृष्टि वाले नेतृत्व की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह जनादेश एक ऐसे भारत के लिए हमारे लोगों की ओर से आह्वान है, जहां सभी के लिए प्रगति हो और कोई भी पीछे नहीं छूटे, एक ऐसा भारत जो आने वाले दशक में अत्यधिक गरीबी का उन्मूलन करे और हर बालिका की संभावनाओं को साकार करे, एक ऐसा भारत जो नये दौर की प्रौद्योगिकी और अपने युवा की असीम ऊर्जा का लाभ उठाने के लिए काम कर रहा है। ’’  राष्ट्रपति ने कहा कि यह एक ऐसे भारत के लिए आह्वान है जो अपने बेहतर भविष्य की रूपरेखा तैयार करते वक्त समृद्ध अतीत के साथ गहरा संपर्क बनाने की इच्छा रखता है...और एक भारत जो खुद को वैश्विक वृद्धि और वैश्विक शक्ति संबंध के एक केंद्र के रूप में तब्दील कर रहा है।  कोविंद ने कहा कि हमारे लोगों में आकांक्षाओं का संचार हो रहा है।  राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वे लोग खुद के लिए और अपने बच्चों के लिए निरंतर ही एक बेहतर जीवन हासिल कर रहे हैं। सुशासन, समान अवसर और लोगों के उपयोग की वस्तुओं एवं सेवाओं को प्रभावी एवं न्यायसंगत तरीके से प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।’’  उन्होंने कहा कि मोदी एक ऐसी सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जो नि:स्वार्थ और अथक तरीके से सेवा करना जारी रखेगी ताकि इन आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके और हमारे नागरिकों को गरिमा एवं सम्मान का जीवन मिले।  कोविंद ने कहा कि भारत का सपना अपने अकेले के लिए नहीं है।  उन्होंने कहा, ‘‘... हिंद महासागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक और साझा संबंध तथा मध्य एशिया के आर्थिक अवसरों में हमारे लोग समान आशा एवं आकांक्षाएं रखते हैं।’’  उन्होंने कहा कि सदियों तक भारत एक बड़ी व्यापारिक प्रणाली के बीच की कड़ी रहा है जो मध्य एशिया से लेकर हिंद महासागर तक संचालित होता है।  कोविंद ने कहा, ‘‘यह हमारी विरासत है और यह हमारा भविष्य भी है। हमारे सभी लोगों के लिए और वैश्विक समुदाय के लिए हमें अपने क्षेत्र और इससे आगे शांति एवं समृद्धि लाने के लिए अवश्य ही साथ मिल कर काम करना चाहिए। हमारे देश एक दूसरे की प्रगति और भलाई में हितधारक बने रहेंगे।’’ 

द्रमुक ने राहुल गांधी की तुलना नेहरू से की

$
0
0
dmk-compare-rahul-to-nehru
चेन्नई, 31 मई,द्रमुक ने शुक्रवार को चुनावी राजनीति से परे राहुल गांधी की उनके उदार विचारों के लिए जवाहरलाल नेहरू से तुलना की और कहा कि कांग्रेस को राहुल जैसे खुले विचारों वाले शख्स की जरूरत है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने पर अड़े हैं और पार्टी के अधिकतर नेता उनसे इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में द्रमुक ने कहा, ‘‘राहुल की सियासी यात्रा जमीनी स्तर से कड़े संघर्ष वाली है। अगर ऐसा होगा तो जीत संभव है।’’  द्रमुक के तमिल मुखपत्र ‘मुरासोली’ ने अपने संपादकीय में लिखा कि कांग्रेस व्यापक आधार वाली पार्टी है और इसके नेतृत्व के लिए राहुल जैसा व्यापक सोच वाला शख्स जरूरी है। मुखपत्र ने लिखा कि राहुल ने चुनाव प्रचार में खुद को केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं किया। द्रमुक के अनुसार राहुल ने भारतीय समाज के बारे में चिंता भी जताई और धार्मिक बैर, आर्थिक असमानता और गरीबी जैसे अनेक पहलुओं पर भी अपना क्षोभ प्रकट किया।  द्रमुक के मुखपत्र ने लिखा कि वह दक्षिण और उत्तरी राज्यों के बीच सोच के अंतर को भी समझते हैं। द्रमुक ने कहा कि राहुल गांधी ने इस तरह जवाहरलाल नेहरू की सोच को परिलक्षित किया है।

मीडिया ने भूटान के पूर्व पीएम की गलत फोटो डाली, हुई आलोचना

$
0
0
bhutan-condemn-indian-media
थिंपू, 31 मई , भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए भूटान के मौजूदा प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग की तस्वीर की जगह गलत तस्वीरों का इस्तेमाल करने पर दो भारतीय टीवी चैनलों की आलोचना की है और इसे अपने देश का अपमान बताया है। भूटानी प्रधानमंत्री के आगमन पर एक समाचार चैनल ने भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार शेरिंग वांगचुक की तस्वीर दिखाई और नाम प्रधानमंत्री का दिखाया। एक अन्य चैनल ने तोबगे की तस्वीर प्रसारित की और उन्हें भूटान का मौजूदा प्रधानमंत्री बताया। तोबगे ने बृहस्पतिवार को ट्वीटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए दो स्क्रीनशॉट साझा किये हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘अगर अन्य कोई देश भारत के प्रधानमंत्री की गलत तस्वीर डाल दे तो भारत का मीडिया नाराज हो जाएगा। उसके बाद भी जब हमारे प्रधानमंत्री की पहचान की बात आती है तो वे लगातार खुद को शर्मिंदा कर रहे हैं और हमारा अपमान कर रहे हैं।’’  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भूटान छोटा हो सकता है, लेकिन भारत का करीबी पड़ोसी और बहुत अच्छा मित्र है।’’  तोबगे के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों ने खेद प्रकट किया है। तोबगे ने अपने प्रधानमंत्री की तस्वीर डालते हुए बाद में कहा, ‘‘समर्थन देने के लिए कई भारतीयों को मेरा शुक्रिया।’’

असांजे को दी जा रही मानसिक प्रताड़ना : संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ

$
0
0
julian-assange-tortured
जिनेवा, 31 मई , संयुक्त राष्ट्र के एक विशेषज्ञ ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है और अमेरिका, ब्रिटेन, इक्वेडोर तथा स्वीडन सामूहिक रूप से असांजे के उत्पीड़न में शामिल हैं। उत्पीड़न और अमानवीय आचरण संबंधी मामलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत निल्स मल्जर ने आगाह किया कि अगर ब्रिटेन असांजे के प्रत्यर्पण के अमेरिका के अनुरोध को स्वीकार कर लेता है तो उन्हें मौत की सजा भी सुनायी जा सकती है। असांजे को इक्वेडोर के दूतावास में गिरफ्तार किए जाने के करीब एक महीने बाद मल्जर ने नौ मई को लंदन की एक जेल में उनसे मुलाकात की थी।  उन्होंने एक बयान में कहा कि इतने वर्षों से प्रतिकूल माहौल में रहने के कारण असांजे का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि शारीरिक बीमारियों के साथ ही असांजे में ऐसे लक्षण भी दिखे जिससे पता चलता है कि उन्हें लंबे समय से मनौवैज्ञानिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।

ट्रम्प के साथ वार्ता असफल रहने के बाद उत्तर कोरिया में अधिकारियों को मृत्युदंड

$
0
0
death-sentence-north-korea
सियोल, 31 मई , उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच दूसरी शिखर वार्ता असफल रहने के बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिका के लिये अपने विशेष दूत को मौत के घाट उतार दिया है। दक्षिण कोरिया के अखबार ‘द चोसुन इल्बो’ में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार किम ह्योक चोल ने हनोई बैठक के लिए तैयार की थी ओर वह किम के साथ उनकी निजी ट्रेन पर गए थे। ‘‘अपने सर्वोच्च नेता’’ के साथ विश्वासघात करने के आरोप में उसे गोली मारने वाले दस्ते ने मौत के घाट उतार दिया। शिखर बैठक से पहले हुई बातचीत में चोल अमेरिका के प्रभाव में आ गये थे। अखबार ने अज्ञात सूत्र के हवाले से लिखा, ‘‘जांच के बाद मार्च में किम ह्योक चोल को विदेश मंत्रालय के चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिरिम हवाईअड्डे पर गोलियों से मरवा दिया।’’  खबर में अन्य अधिकारियों के नाम नहीं दिये गये हैं। इस बारे में पूछे जाने पर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बताया कि वह इस खबर की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं। बर्लिन यात्रा के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘आप जिस खबर के बारे में बात कर रहे हैं उसे हमने भी देखा है। हमलोग इसकी पुष्टि की कोशिश कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास इस बारे में कहने के लिये अभी कुछ और नहीं है।’’  किम ह्योक चोल फरवरी में आयोजित हनोई शिखर वार्ता से पहले हुई बैठक में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफेन बीगन के उत्तर कोरियाई समकक्ष थे। बहरहाल अंतर कोरियाई संबंधों के मामलों को देखने वाले दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने इस संबंध में टिप्पणी से इनकार किया है। अखबार ने यह भी कहा कि किम जोंग उन की दुभाषिया रहीं शिन ह्ये योंग को शिखर वार्ता में गलती के लिये जेल शिविर में भेज दिया गया है। अन्य राजनयिक सूत्र के हवाले से ‘चोसुन’ की खबर के अनुसार जब ट्रम्प ‘‘कोई समझौता नहीं’’ कहकर बैठक से बाहर जाने लगे, तब वह किम के नये प्रस्ताव को अनुवाद कर अमेरिकी राष्ट्रपति को बताने में नाकाम रही थीं। उत्तर कोरिया को प्रतिबंधों में राहत के बदले उसके परमाणु कार्यक्रम पर रोक से संबंधित समझौते पर पहुंचने से नाकाम रहने के बाद किम जोंग उन और ट्रम्प वियतनाम की राजधानी से बिना किसी समझौते के लौट आये थे। उत्तर कोरिया ने इसके बाद से दबाव बढ़ा दिया है और मई में उसने दो कम दूरी वाले मिसाइल का भी प्रक्षेपण किया। अखबार के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी एवं परमाणु वार्ता में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के समकक्ष रहे किम योंग चोल को भी श्रम शिविर भेज दिया गया है।

नीरव मोदी जमानत के लिये ब्रिटेन के उच्च न्यायालय पहुंचे

$
0
0
neerav-modi-reach-court-for-bail
लंदन, 31 मई, भारत में धोखाधड़ी तथा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में शुक्रवार को जमानत के लिए अर्जी दी। नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी तथा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित है। क्रॉउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस ने कहा कि इस जमानत याचिका पर 11 जून को सुनवाई होगी। ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी को बृहस्पतिवार को 27 जून तक की हिरासत में भेज दिया। अदालत ने भारत सरकार को 14 दिनों के भीतर यह बताने को कहा था कि यदि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण किया गया तो उसे किस जेल में रखा जाएगा। नीरव मोदी को केंद्रीय लंदन में स्थित मेट्रो बैंक की एक शाखा के प्रत्यर्पण वारंट पर स्कॉटलैंड यार्ड ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह तब से जेल में ही है।

देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण

$
0
0
sitaraman-india-first-women-finance-minister
नयी दिल्ली, 31 मई, निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनकर एक बार फिर इतिहास रचा। वित्त मंत्री के तौर पर उन्हें आर्थिक नरमी, रोजगार सृजन, फंसे कर्ज को काबू में लाने और निवेश बढ़ाने की चुनौती से निपटना होगा। सीतारमण ने इससे पहले भी इतिहास रचा जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पिछली सरकार में पूर्णकालिक रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब वह वित्त मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगी। यह पहला मौका है जब किसी महिला को पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनाया गया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री रहते हुये इंदिरा गांधी ने 1970-71 में वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था। साठ साल की सीतारमण ने अरूण जेटली का स्थान लिया है। जेटली ने इस सप्ताह की शुरूआत में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से मंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहते। उन्होंने ऐसे समय वित्त मंत्रालय का जिम्मा संभाला है जब अर्थव्यवस्था नरमी, निर्यात में गिरावट तथा फंसे कर्ज की समस्या से जूझ रही है। जेटली के मातहत काम कर चुकी सीतारमण 2014 में वित्त राज्यमंत्री और वाणिज्य मंत्रालय मे स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रह चुकी हैं। उसके बाद सितंबर 2017 में वह रक्षा मंत्री बनी। रक्षा मंत्रालय की कमान संभालने वाली वह पहली महिला थी। सीतारमण वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले जेटली के आधिकारिक निवास पर गयी। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पदभार ग्रहण कर लिया। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पुत्र ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट चौथी बार जीती है। उन्होंने कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को करीब 4 लाख रिकार्ड मतों से हराया। 44 वर्षीय ठाकुर मई 2016 से फरवरी 2017 के दौरान भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। लोढ़ा समिति के सुधारों को लागू करने में बाधा खड़ी करने की कोशिश को लेकर उच्चतम न्यायालय ने उसी साल जनवरी में उन्हें पद से हटने का आदेश दिया था।  राज्यसभा सदस्य सीतारमण जवाहरलाल नेहरू और लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स की छात्र रही हैं। सीतारमण का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में 18 अगस्त 1959 को हुआ। उन्होंने तिरूचिरापल्ली में रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली। उन्होंने स्नात्कोत्तर की डिग्री जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से ली।  उन्होंने लंदन में एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन में अर्थशाशस्त्री के सहायक के रूप में काम किया। वह प्राइसवाटरहाउस में बतौर वरिष्ठ प्रबंधक काम कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ समय के लिये बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिये भी काम किया। भारत लौटने पर उन्होंने सेंटर फार पब्लिक पालिसी स्टडीज में उप-निदेशक के रूप में काम किया। सीतारमण 2008 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी और उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। उन्हें मार्च 2010 में पार्टी प्रवक्ता बनाया गया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून

$
0
0
झाबुआ में बालिकाआंें को क्रिकेट का प्रषिक्षण देना, उनके लिए बड़ी उपलब्धि है -ः श्रीमती पद्मजा सक्सेना, बालिका क्रिकेट प्रषिक्षण केंप का हुआ समापन पुरस्कार प्रदान किए गए

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में जिला महिला क्रिकेट एसोसिएषन द्वारा बालिकाओं को गत 1 मई से क्रिकेट का प्रषिक्षण दिया जा रहा था। केंप का समापन 31 मई को हुआ, चूंकि बालिकाओं का प्रषिक्षण केंप होने से समापन समारोह में सभी अतिथि भी महिलाएं ही रही। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पद्मजा उमंग सक्सेना, विषेष अतिथि मप्र उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती वंदना नायर, जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राध्यापक श्रीमती सिसौदिया थी। समारोह की अध्यक्षता जिला महिला क्रिकेट एसोसिएषन की प्रभारी डाॅ. अर्चना राठौर ने की। सर्वप्रथम सभी बालिकाओं ने अनुषासित तरीके से क्रिकेट मैच में एक ओव्हर खेलकर अपने खेल का सुदंर प्रदर्षन किया। जिसे अतिथियों ने काफी सराहा।

राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्षन हेतु, अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की
बाद अपने उद्बोधन में श्रीमती पद्मजा सक्सेना ने कहा कि झाबुआ में बालिकाओं के लिए क्रिकेट का प्रषिक्षण देना सभी खेलों से अलग हटकर कार्य आयोजक संस्था ने किया है, जो आगामी समय में बेटियों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। श्रीमती किरण शर्मा ने कहा कि झाबुआ में बालिकाओं द्वारा क्रिकेट में रूचि लेना, यह झाबुआ की विकसित मानसिकता को दर्षाता है। एक से एक रूचिकर विद्याओं को छोड़कर भीषण गमीर्। में दोनो समय बालिकाओं को क्रिकेट का प्रषिक्षण देना काफी साहसिक कार्य है। इसके लिए आयोजक महिला क्रिकेट एसोसिएषन साधुवाद का पात्र है। साथ ही उन्होंने बालिकाओं से कहा कि आप आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर भी क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करे, ऐसी मेरी अग्रिम शुभकामनाएं है।

पूरी रूचि के साथ खेले क्रिकेट
निवेदिता सक्सेना ने कहा कि यदि बालिकाओं को क्रिकेट खेलना जरूरी है, तो समय पर पोषक आहार लेना भी जरूरी है। वंदना नायर ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य प्रतिभाआंे में भी दक्ष होना चाहिए। प्राध्यापक श्रीमती सिसौदिया ने बताया कि क्रिकेट बहुत ही मेहनत से खेले जाने वाला खेल है। जिला महिला क्रिकेट एसोसिएषन की सदस्य रिचा देराश्री ने कहा कि वे संस्था के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ मिलकर बालिकाओं के इस खेल को ओर आगे बढ़ाने के प्रयास करेगी।

बच्चों से पूछी क्रिकेट खेल की बारीकियां
समापन अवसर पर विषेष रूप से उपस्थित रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना ने बच्चांे से क्रिकेट से संबंधित प्रष्न पूछे। जिसका सभी ने सहीं-सहीं जवाब दिया। प्रषिक्षण केंप में कोच सज्जनसिंह भूरिया एवं शैलेष बारिया ने पूरे माह अपनी सेवाएं देते हुए बालिकाओं को क्रिकेट का प्रषिक्षण प्रदान किया। समापन समारोह में सभी प्रषिक्षणार्थी बालिकाओं को पुरस्कार वितरण रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के उमंग सक्सेना की ओर से प्रदान किए गए। वहीं विजेता बच्चों को प्रमाण-पत्र एवं टी-षर्ट जिला महिला क्रिकेट एसोसिएषन की ओर से भेंट की गई। समापन अवसर पर बालक निखिल एवं वेद का भी सहयोग रहा। अंत में आभार जिला महिला क्रिकेट एसोसिएषन प्रभारी डाॅ. अर्चना राठौर ने माना।

पंतजलि महिला योग समिति द्वारा आज से पांच दिवसीय राजयोग षिविर का होगा आयोजन
जंयती दीदी एवं ज्योति दीदी देगी प्रषिक्षण
झाबुआ ।  महिला पतंजंलि योग समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय जैन नसीया कालेज मार्ग पर राज योग शिविर का आयोजन किया जारहा है । योग के माध्यम से तन एवं मन को आरोग्यमय किया जाता है । इसी कडी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के सौजन्य से राजयोग शिविर का आयोजन आज 1 जून से 5 जून तक जैन नसिया  में सायंकाल 6 से 7 बजे तक होगा । राजयोग शिविर  में  सकारात्मक चिंतन, संबंधों मे मधुरता, तनाम मुक्ति कैसे रहे आदि के बार में ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा । पतंजलि महिला योग समिति की सुश्री रूकमणी वर्मा एवं श्रीमती मधु जोशी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण निश्चित ही समग्र स्वास्थ्य के साथ ही मन की शांति एवं सम्पूर्ण दिन प्रसन्नता की अनुभूति प्राप्त करने के लिये रामबाण सिद्ध हो सकता हेै । इस राजयोग के माध्यम से तन एवं मन की स्वस्थता के साथ ही जीवनोपयोगी कई गुर भी बताये जायेगें । पतंजलि महिला योग समिति ने नगर के सभी नागरिकों एवं महिलाओं से अनुरोध किया है कि सायं 6 बजे से सायं 7 बजे तक आयोजित होने वाले इस राजयोग में सहभागी होकर इस स्वर्णीम अवसर का लाभ उठावें ।

पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के महायप्रयाण दिवस पर 2 जून को विष्व में 2 करोड़ से अधिक घरों में संपन्न होगा गायत्री यज्ञ, मप्र में 2 लाख से अधिक घरों में एवं झाबुआ जिले में 2100 से अधिक घरों में होगा यह आयोजन
झाबुआ जिले में गायत्री परिवार ने सपंूर्ण तैयारियां की पूर्ण
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के महाप्रयाण दिवस पर आगामी 2 जून को संपूर्ण विष्व में 2 करोड़ से अधिक घरों में गायत्री यज्ञ का आयोजन होना है। वहीं मप्र में 2 लाख से अधिक घरों में एवं झाबुआ जिले में 2100 से अधिक घरों में यह आयोजन होगा। झाबुआ जिले में गायत्री परिवार ने उक्त भव्य आयोजन की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साथ ही कहा गय है कि झाबुआ जिले में अभी भी जो साधक अपने घरों पर यह यज्ञ करवाना चाहते है तो इस हेतु गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ से संपर्क कर पंजीयन करवा सकते है। यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि पिछले करीब एक पखवाड़े से अधिक समय से गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी द्वारा जिलेभर से आए गायत्री परिजनों में महिला-पुरूष एवं युवाओं को गायत्री यज्ञ की विधि एवं 2 जून को यह यज्ञ किस तरह संपन्न करवाया जाए, इसकी संपूर्ण जानकारी दी जा रहंी थी। प्रषिक्षण कार्यक्रम अब समाप्त हो चुका है।

राष्ट्र को विष्व गुरू बनाने की ओर अग्रसर करना है
जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने आगे बताया कि अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार का इस महाअभियान का उद्देष्य है कि पूरे विष्व में शांति स्थापना करना एवं भारत देष को विष्व गुरू बनाने की ओर अग्रसर करना, राष्ट्र की कुंडलिनी जागृत करने एवं जन-जन को यज्ञ और गायत्री माताजी की सनातन पंरपरा से जोड़ने के लिए एक अभूतपूर्व प्रयोग करने जा रहा है। इसी के तहत गृहे-गृहे, ग्राम-ग्राम यज्ञ करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है एवं इस हेतु संकल्प भी लिया गया है।

हवन सामग्री एवं मां गायत्रीजी का चित्र गायत्री शक्तिपीठ से प्राप्त करे
जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी ने बताया कि जो भी साधकगण, चाहे वह किसी धर्म या जाति विषेष का हो, अपने घर में गायत्री यज्ञ संपन्न करना या करवाना चाहता है तो वह हवन सामग्री एवं मां गायत्रीजी, पं. श्री राम शर्मा आचार्य और मां भगवती देवी शर्मा का संयुक्त चित्र गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से प्राप्त कर सकता है। यह यज्ञ आगामी 2 जून को सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे के बीच एक साथ पूरे विष्व में होगा। इसके साथ ही जो साधक अभी भी यज्ञ हेतु पंजीयन करवाने से रह गए है, तो गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से संपर्क कर पंजीयन करवा सकते है।

झाबुआ जिले में 2100 से अधिक घरों में आयोजन
जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी के अनुसार शांतिकुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार झाबुआ को 1100 से अधिक घरों में यज्ञ करवाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, लक्ष्य से भी अधिक 2100 से अधिक घरों में यज्ञ करवाने हेतु अब तक पंजीयन हो चुका है। झाबुआ शहर में करीब 700 घरों में यह यज्ञ होगा। संपूर्ण जिले में 500 से अधिक गायत्री परिजन यह यज्ञ संपन्न करवाएंगे।

यज्ञ संपन्न होने के बाद 079491-30484 पर मिस्ड काॅल दे
श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा एक टोल्ड नंबर जारी किया गया है। इसमें जो साधकगण अपने घरों पर यज्ञ संपन्न करवाएंगे तो वह यज्ञ संपन्न करवाने के बाद अपने मोबाईल या लेंडलाईन से 079491-30484 पर मिस्ड काॅल कर सीधे अपना पंजीयन शांतिकुंज हरिद्वार में करवा सकेंगे, इस नंबर पर पंजीयन करवाना, अर्थात आपने अपने घर पर यज्ञ करवाया है और आपने इस महा अभियान में सहभागिता की है।

स्वयं. की कर सकते है यज्ञ
श्रीमती बैरागी ने बताया कि जिन साधकों ने अपना पंजीयन करवाया है और उनके घर यदि यज्ञ संपन्न करवाने हेतु गायत्री परिजन किसी कारणवष नहीं आ पाते है, तो ऐसे में साधक स्वयं भी यज्ञ कुंड बनाकर मिली हवन सामग्री और गायत्री माताजी का चित्र सम्मुख रखकर कुंड में 24 आहूतियां दने यह यज्ञ संपन्न माना जावेगा एवं इस परम् पुण्य उद्देष्य से होने वाले इस महाअभियान में आपकी सहभागिता हो जाएगी।

बच्चों को सीखाया कागज से फूल और बाॅल बनाना, सेव वाॅटर पर बच्चों ने बनाएं सुंदर-सुंदर चित्र, षिविर का एक दिन का समय बढ़ाया

jhabua news
झाबुआ। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय गोपालपुरा पर चल रहे बाल व्यक्तित्व विकास षिविर के तीसरे दिन षिविरार्थी नन्हें-मुन्हे बच्चों को प्रषिक्षक रूचि चैरसिया द्वारा कागज से फूल बनाना, बाॅल बनाना सीखाने के साथ चित्रकला के भी गुर सिखाएं गए। बाद बच्चों ने सेव वाटर विषय पर सुंदर-सुंदर चित्र बनाए। जानकारी देते हुए बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि षिविर के तीसरे दिन 30 मई, शुक्रवार को षिवरार्थी बच्चों को झाबुआ से पधारी प्रषिक्षक रूचि चैरसिया ने बताया कि कागज सें किस तरह तरह-तरह फलावरस बना सकते है। बाॅल बना सकते है, नांव बना सकते है, राॅकेट बना सकते है, इसके साथ ही कई तरह की सामग्रीयां बनाने के तरीके सिखाएं। बाद चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को ड्राईंग शीट पर रंग-बिरंगे रंगों से रंग भरना सीखाया गया। बच्चों को सेव वाटर का विषय दिया गया। प्रषिक्षण बाद बच्चों ने इस विषय पर शीट पर सुदंर-सुदंर चित्र उकेंरे। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम सुबह से 9 से दोपहर 12 बजे तक चलता रहा।

2 जून को होगा समापन
बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि षिविर में बच्चें उत्साह के साथ योग, राजयोग के साथ सभी विद्याएं सीख रहे है एवं देख रहे है। उनकी रूचि एवं उत्साहवर्धन को देखते हुए षिविर एक दिन ओर बढ़ाया गया है। यह षिविर 28 मई से प्रारंभ हुआ था, समापन 30 मई को होना था, लेकिन 2 जून रविवार को एक दिन ओर आयोजन होगा। इस दिन बच्चों को ईष्वरीय सौगात (उपहार) भी प्रदान किए जाएंगे। षिविर में झाबुआ सहित मेघनगर, रानापुर, डूमपाड़ा एवं पेटलावद के भी करीब 40 से अधिक बच्चें सहभागिता कर रहे है।

माधोपुरा मुक्तिधाम परिसर में  नव निर्मित मुक्तेष्वर महादेव मंदिर पर बिराजे षिव परिवार, हवन पूजन के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।
शिव परिवार भारतीय संस्कृति और परिवार प्रथा का प्रेरणा स्त्रोत रहा है- पण्डित कमलेष व्यास
jhabua news
झाबुआ । स्थानीय माधोपुरा मुक्तिधाम के सतत उन्नयन के कारण नगर में यह मुक्तिधाम भी सर्वसुविधायुक्त नगरवासियों के सहयोग के कारण बन पाया है । मुक्तिधाम पर शुक्रवार को  जनसहयोग से भगवान मुक्तेश्वर महादेव के विशाल मंदिर के निर्माण हो जाने पर शास्त्रोक्त विधि से भगवान मुक्तेश्वर महादेव की प्रतिमा के साथ ही सम्पूर्ण शिव परिवार की प्रतिमाओं का विधिविधान से प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया । मुक्तिधाम एवं मंदिर के मनमानेहन शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी के पावन अवसर पर  माधोपुरा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रातः 7 बजे से पण्डित कमलेश व्यास द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से देव पूजन का अनुष्ठान सम्पन्न करवाया गया  तथा प्रातः 10-30 बजे से देव यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें पांच जोडो  संजय व्यास, सुशील सिसौदिया, मनमोहन शाह, मितुल शाह एवं दीपक व्यास द्वारा यज्ञ में आहूतिया दी गई। इसके पश्चात विधि विधान एवं शोस्त्रोक्त मंत्रों के साथ भगवान मुक्तेश्वर महादेव, मां पार्वतीजी, कार्तिकेय जी एवं गणेशजी तथा नंदी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई । दोपहर 3 बजे यज्ञ की पूर्णाहूति के साथ ही महा मंगल आरती की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया । भगवान भोलेनाथ के परिवार के बारे मे जानकारी देते हुए पण्डित कमलेश व्यास का कहना था कि शिव परिवार भारतीय संस्कृति और परिवार प्रथा का प्रेरणा स्त्रोत रहा है । इस परिवार के सभी सभी लोग देवताओ की तरह पूजे जाते है । ऐसा बहुत कम परिवारों के साथ होता है । शिव परिवार के मुखिया स्वयं शिव नही है देवी पार्वती है । उनके दोनों पुत्र कार्तिकेय और गणेश विश्व भर में पूजे जाते है । इनके अतिरिक्त इस परिवार में इन सब के वाहन भी शामिल है । महादेव का वाहन नन्दी वृषभ तो उनके साथ हर मन्दिर में रहता है । गौरी का वाहन सिंह आवश्यकता पड़ने पर उपस्थित रहता है । कार्तिकेय कुमार का वाहन मयूर और गणेश का वाहन मूषक (चूहा ) सुविदित है । माँ गोरी जिस प्रकार आपने पुरे परिवार की देख रेख करती है उन्हें लोग सौभाग्य और समृद्धि की देवी भी कहते है अन्नपूर्णा भी माता पार्वती का ही नाम है कार्तिकेय शौर्य ,पराक्रम ,यौवन और विजय के देवता हैै तो छोटे पुत्र गणेश जो सबके प्रिय है । शिव परिवार का प्रत्येक देव अलग अलग शक्तियों और विधियों का स्वामी है । शंकर कल्याणकारी है गौरी सौभाग्य की देवी है कार्तिकेय पराक्रम के देवता है और गणेश बुद्धि के । यही सब तो वांछित होता है एक संसारी को अपनी जीवन यात्रा में जीवन लीला की समाधि के बाद तक शिव परिवार सबका उद्धार करता रहता है।इसी भावना को लेकर माधोपुरा मुक्तिधाम पर विशाल शिव परिवार का मंदिर निश्चित ही आने वाले सभी लोगों को आत्मीय शांति के साथ ही सुकुन प्रदान करेगा । मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सायंकाल मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भंडारा प्रसादी का भी आयोजन किया गया जहां बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी प्राप्त की । श्री मनमोहन शाह के अनुसार इस मंदिर की स्थापना हो जाने के बाद निश्चित ही यह स्थान नगरवासियों के लिये धार्मिक आस्था का केन्द्र बनेगा ।

भाजपा नेता फकीरचन्द राठौर का असामयिक निधन संासद एवं भाजपा नेताओं ने स्मरण कर दी श्रद्धाजंलि

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ के समर्पित कार्यकर्ता एवं भाजपा किसान मोर्चे के जिला प्रभारी फकीरचन्द राठौर का शुक्रवार को उनके गृह गा्रम थांदला में हृदयाघात से दुखद निधन होने पर सम्पूर्ण पार्टी में शोक की लहर व्याप्त हो गई । नव निर्वाचित सांसद गुमानसिंह डामोर ने श्री फकीरचंद राठौर के दुखद निधन पर अपने सन्देश में कहाकि वे एक कर्मठ, भाजपा के अनुशासित सिपाही होकर पार्टी के आधार बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है। थांदला अंचल ही नही पूरे जिले एवं प्रदेश में वे एक कर्मठ पदाधिकारी के रूप  में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबुती प्रदान में आजीवन जुटे रहे । पार्टी में विभिन्न पदों  का भी उन्होन बखुबी निर्वाह किया । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी फकीरचन्द्र राठौर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि  जिले में भारतीय जनता पार्टी के लिये उन्होने जो सेवायें प्रदान करकें पार्टी को जन जन तक पहूंचाने में अपनी भूमिका निभाई वह अविस्मरणीय रहेगी । भाजपा ने आज अपना प्रतिभाशाली कार्यकर्ता खो दिया है  ।  श्री राठौर के दुखद निधन पर  भाजपा के समस्त जिला पदाधिकारियों, सभी मंडलों के पदाधिकारियों , सभी मोर्चा प्रकोष्ठो के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया ने भी उन्हे स्मरण करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की है

पूज्य रजत विजय जी मसा. का कल्याणपुर में प्रवेश

jhabua news
झाबुआ । आज मेघनगर में धर्म प्रभावना करते हुवे पूज्य आचार्य देव श्री ऋषभ चन्द्र सूरीश्वर जी म सा के सु शिष्य पूज्य मालव रत्न रजतविजय जी म सा का मंगल प्रवेश हुवा इस अवसर पर उपस्थिति श्रद्धालुओं को उद्बोधन करते हुवे आपने धर्म से इह लोक ओर परलोक दोनों में सुख की प्राप्ति होती है धन वैभव लौकिक सुख है तो धर्म आराधना करके पर लौकिक सुख यानी मोक्छ कि प्राप्ति की जा सकती है  धन की तीन गति है खावो गे तो अंग लगेगा और दान करोगे तो संग चलेगा बाकी पड़ा रहेगा तो जंग लगेगा सामयिक 48 मिनिट की एकाग्र साधना है धर्म स्थान पर शांति मिलती है आज की युवा पीढ़ी को धर्म कार्यो में आगे आना चाहिए इस अवसर पर सभी समाज जनों ने मुनिश्री की अगवानी की प्रभावना नीतेश मांगीलाल जी बाफना परिवार लाबरिया द्वारा वितरित की गई।

दस्तक अभियान के लिये जिला कार्यबल की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिंपाहा की अध्यक्षता में दस्तक अभियान के संबंध में में जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन कलेक्टर के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ ने बताया कि 10 जून 2019 से 20 जुलाई 2019 तक दस्तक अभियान का स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के संयुक्त प्रयासों से आयोजन किया जायेगा। 0 से 5 वर्ष तक के 153644 बच्चों की जांच घर घर दस्तक देकर की जायेगी। इस हेतु 264 दलों का गठन किया गया है। एक दल में 03 सदस्य होगे (एएनएम, आषा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता)  264 दलों के द्वारा 01 माह के भीतर एक निष्चित कार्ययोजना अनुसार 813 ग्राम एवं 78 वार्डो में घर घर दस्तक दी जावेगी। 0 से 5 वर्ष से कमउम्र के बच्चों मे। प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी आय, 10 जून 2019 से 20 जुलाई 2019 तक ग्रामों में घर-घर की जाने की गतिविधियां सामुदाय में अभियान के दौरान बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरलं। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मेंष्षैषव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्तरोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस एवं जिंक के उपयोग संबंधी समझाईष व प्रत्येंक घर में ओ.आर.एस. पहुॅचाना। 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रनीनिंग एवं प्रबंधन, बच्चो में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान। गृह भेंट के दौरान आंषिक रूप से टीकाकृत व छुटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी। समुचित षिषु एवं बाल आहार पूर्ति व्यवहार को बढावा। एस.एन.सी.यू एवं एन.आर.सी. से छुटटी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फाॅलोअप को प्रोत्साहन। बाल मृत्यु (विगत 6 माह) की जानकारी।

ग्राम सभा का आयोजन
दस्तक अभियान प्रथम चरण के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन एवं अभियान में सामुदायिक भागीदारिता एवं स्वामित्व सुनिष्चित करने हेतु ग्राम आछादन के अंतिम दिवस ‘‘स्वस्थ ग्राम सभा‘‘ का आयोजन किया जायेगा। निगरानी स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विभाग एवं ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ साथ अन्य विभागां के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की निगरानी एवं मानिटिरिंग की जावेगी। इस हेतु 375 ग्राम पंचायतों के लिये 39 कलस्टर तैयार किये गये प्रत्येक कलस्टर में कम से कम 10 ग्राम पंचायत होगी। प्रत्येक कलस्टर हेतु 01 नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आज के हमारे हिरो बच्चो को षिक्षको ने तराषा है एवं इनकी मेहनत का फल है कि ये आज सम्मान पा रहे है--कलेक्टर
विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
jhabua news
झाबुआ । जिले के मेघावी विद्यार्थियो को सम्मानित करने के लिये आयोजित प्रतिभा सम्मान सम्मारोह में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुवे कहा कि आज के आयोजन में मुख्य हिरो हमारे बच्चे है। जहाॅ षिक्षको ने इन्हंे तराषा है।  वही इनकी कडी मेहनत का यह प्रतिफल है कि ये आज सम्मान पा रहे है, मेरी षुभकामनाएॅ सदा इनके साथ है। एस पी श्री विनीत जैन ने कहा कि बच्चो के निरन्तर प्रयास एवं कडी मेहनत का यह परिणाम है। अपने लक्ष्य को निरन्तर फोकस करे। सही दिषा में आपका प्रयास आपकी कडी मेहनत आपको निष्चित सफलता प्रदान करेगी। प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन विगत 30 मई 2019 को कलेक्टर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाषाली विद्यार्थियो ने भाग लिया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं एसपी श्री विनीत जैन ने विद्यार्थियो को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। विद्यार्थियो को मेडल भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के छात्र परेष बामनिया को डाॅ आंबेडकर स्कालरषिप की चेक राषि 10000 रूपये मय प्रमाणपत्र प्रदाय की गई। कार्यक्रम मे एसी टायबल श्री प्रषान्त आर्य, व्याख्यता श्री महेन्द्र खुराना, बीईओ आयषा कुरैषी, एवं राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, योगेष गुप्ता आदि षासकीय सेवक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के लिये गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
       
jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के तहत झाबुआ जिलंे में अधिसूचित मंडी थांदला एवं पेटलावद में प्याज के विक्रय के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान 07 जून 2019 तक पंजीयन करा सकते है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाह ने कलेक्टर सभाकक्ष में ‘‘मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योेजना‘‘का क्रियान्वयन हेतु गठित’’ जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति’’ की बैठक ली एवं आवष्यक निर्देष दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, एस पी एस श्री चैहान, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह, उप पंजीयक सहकारिता, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी, महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री यादव, प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन, सचिव कृषि उपज मंडी, लीड बैंक मेनेजर श्री नरेन्द्र गोठवाल उपस्थित थे। बैठक में योजना से संबंधित की गई कार्यावाही की समीक्षा करते हुवे  कलेक्टर श्री प्रबल सिपाह ने कहा कि मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के तहत इच्छुक किसान मंडी थांदला एवं पेटलावद में प्याज के विक्रय के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर 07 जून 2019 तक पंजीयन करा सकते है। कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे। पंजीकृत कृषकों का प्याज स्टाॅक का भौतिक सत्यापन राजस्व एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मंडी में किया जायेगा। पंजीयन के समय किसान को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार आईडी, खाता नकल और मोबाइल नंबर भरकर प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा है कि इस योजना के तहत निर्धारित अवधि 1 जून से 30 जून तक पंजीकृत कृषकों द्वारा अधिसूचित मंडी में प्याज का विक्रय किया जा सकता है। माॅडल विक्रय दर (समर्थन मूल्य) रूपये 800 प्रति क्विंटल से कम रहता है तो अंतर की राशि कृषक के बैंक खाते में सीधे अंतरित की जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिये कृषक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर रैली का हुआ आयोजन  राजवाडा चैक पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
     
झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी /सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हे अवगत कराने के लिये तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित रैली, पोस्टर, नूक्कड नाटक, का आयोजन किया गया। झाबुआ षहर में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राजवाडा चैक पर धुम्रपान निषेध संबंधी नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून

$
0
0
मध्यप्रदेश कांग्रेस शिक्षक संघ सौपेगा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन 

सीहोर। प्रांतीय आव्हान पर शिक्षक अध्यापकों की विभिन्न मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष मुकेश निमोदिया के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस संघ के द्वारा सोमवार सुबह मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जायेगा।  मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के द्वारा सहायक शिक्षक से शिक्षक शिक्षक से प्राधाध्यापक, प्राधानाध्यापक से व्याख्याता के पदनाम पात्रतानुसार दिया जाने शिक्षक संवर्ग को वर्ष 1998 में काटी गई अवकाश अवधि के बदले में पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा 2008 में बंद10 दिवस का अर्जित अवकाश दिए जाने। सातवे वेतनमान की दूसरी किश्त का भुगतान तत्काल किए जाने। अध्यापक संवर्ग को सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान किया जावे। गुरूजनों की नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता दी जाने। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जुलाई माह में की जाने । ग्रीष्म अवकाश के समय सभी विभागीय प्रशिक्षण तत्काल निरस्त किये जाने। लोकसभा चुनाव ग्रीष्म अवकाश में होने के कारण समस्त शिक्षकों को 15 दिवस का अवकाश स्वीकृत किए जाने। शिक्षक शिक्षिकाओं को  3 प्रतिशत डीए का भुगतान के आदेश प्रसारित करने की मांग लम्बे समय से की जा रहीं है। जिलाध्यक्ष  निमोदिया ने समस्त शिक्षकों अध्यापकों ज्ञापन देने में शामिल होने की अपील की है। 

डायल 100 (एफ.आर.वी.) वाहन में तैनात आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित
गश्त ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि भी रोकी अवैध रेत परिवहन से संबंधित है मामला 
पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज के एफ.आर.वी. में तैनात आरक्षक हिम्मत सिंह (बैच नंबर 670) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नसरुल्लागंज कस्बे में 24 मई को रात्रि में रेत के 35 से अधिक डंफर निकलते दिखाई दे रहे हैं और एफ.आर.वी. वाहन रोड़ के किनारे खड़ा दिखाई दे रहा है। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन शाम 6 से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद भी एफ.आर.वी. वाहन में तैनात हिम्मत सिंह ने रेत के डंफरों के संबंध में न तो किसी सक्षम अधिकारी को अवगत कराया न ही स्वत: कोई कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक ने 24 मई को नसरुल्लागंज क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि रोक दी है एवं इनके स्थानांतरण करने के भी निर्देश दिए हैं। परिवीक्षावीन उपनिरीक्षक संजय गुर्जर-रात्रि चैक गश्त अधिकारी, आरक्षक 241 दीपक चौहान, आरक्षक 192 सुबोध, सैनिक 419 देवकरण, 224 कमल सिंह, 379 कमल सिंह एवं 446 महेश धुर्वे द्वारा गश्त ड्यूटी के दौरान रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

मानसून के पहले विद्युत रखरखाव के चलते सीहोर के विभिन्न क्षेत्रों में 4 जून को होगी बिजली कटौती

विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून के पहले विद्युत विद्युत रखरखाव के कारण 04 जून को सीहोर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। 33 के.वी श्यामपुर के अन्तर्गत बैरागढ़ खुमान, बमूलिया, खजूरी, नवोदय, पानविहार, कस्बा श्यामपुर, सिराड़ी, रायपुरा, भोजपंप, टाकिया एवं खजूरीकला के अन्तर्गत बर्री, घाट पलासी, हिंगोनी, पाडलिया, बड़वेली, बाग मुगालिया तथा मुंगावली के अन्तर्गत खेड़ा, रायपुरा, सेमरादांगी, डोडी, खामलिया, नौनीखेड़ी, ताजपंप व सोनकच्छ के अन्तर्गत बरखेड़ी, जमोनिया, पाटन, सतपौन, सोनकच्छ एवं दोराहा के अन्तर्गत बराड़ी, बिछिया, दोराहा टाउन, झरखेड़ा, खाईखेड़ा, नवीपुर, टप्पर, तूमड़ा सब स्टेशन से प्रात:9 से शाम 6 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुनील सिंघई 3 जून को सीहोर आएंगे दौरा कार्यक्रम में संशोधन

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सीहोर के सहायक संचालक ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुनील सिंघई के 3 जून को निर्धारित दौरा कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया है। जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार श्री सुनील सिंघई 3 जून को दोपहर 12 बजे इंदौर-भोपाल बायपास स्थित सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय से जनसंवाद करेंगे।  

नरेगा में ऑनलाइन प्रशासकीय स्वीकृति जारी करेंगे सरपंच

शासन के निर्देशानुसार सरपंच नरेगा योजना में निर्माण कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति ऑनलाईन जारी करेंगे। निर्माण कार्यों की प्राक्कलन से भुगतान तक पूरी प्रक्रिया को ऑनलाईन कर दिया गया है। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में एक अप्रैल 2019 से सिक्यूर (SECURE) साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें सामुदायिक पेयजल कूप (निर्मल नीर) तथा ग्रामीण अंचल में शांतिधाम निर्माण के लिए स्टेण्डर्ड प्राक्कलन और डिजाइन उपलब्ध है। सामुदायिक पेयजल कूप के लिये 4 लाख 46 हजार, 5 लाख 34 हजार और शांतिधाम के लिए 1 लाख 92 हजार और 2 लाख 80 हजार लागत के दो-दो मानक प्राक्कलन निर्धारित किये गये हैं। साफ्टवेयर के अनुसार रोजगार सहायक/उप यंत्री द्वारा ले-आऊट दिया जाएगा। उप यंत्री प्राक्कलन तैयार करेंगे, सहायक यंत्री द्वारा तकनीकी स्वीकृति दी जायेगी तथा सरपंच प्रशासकीय स्वीकृति देंगे। सभी कार्यों की समय-सीमा का निर्धारण भी किया गया है।

3 से 7 जून तक होगी नवोदय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण   

जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित बच्चों के पालकों को जवाहर नवोदय व़िद्यालय में 2 जून प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक संबंधित दस्तावेजों संबंधी प्रपत्र दिया जाएगा। प्रपत्र प्राप्त करने के लिए पालक को अपने पाल्य का प्रवेश पत्र जिसे वह चयन परीक्ष देते समय मिला था अथवा नवोदय विद्यालय समिति की और से आपके मोबाईल संदेश को साथ लेकर आना है। बालक-बालिका को आना आवययक नही है पालक/अभिभावक को आना है। प्रपत्र प्राप्त करने के पश्चात 3 जून से 7 जून के मध्य कार्यदिवसों में प्रात:10 से दोपहर 2 बजे तक संबंधित दस्तावेजों एवं संबंधी प्रपत्र को भरकर लाना है जिससे बालक/बालिका की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। तत्पश्चात बालक/बालिका को छोड़ने विद्यालय द्वारा निर्धारित दिनांक को मय सामान सहित पालक/अभिभावक के साथ आना है।

जागरुकता रैली निकाल कर किया "मलेरिया निरोधक माह जून 2019"शुभारंभ

sehore news
1 जून 2019 से मलेरिया निरोधक माह जून का शुभारंभ वृहद रैली का आयोजन कर किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ. भारत भूषण आर्य, आरएमओ डॉ. सुधीर श्रीवास्‍तव, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, डीपीएचएनओ श्रीमती गायत्री राव, जिला आईईसी सलाहकार श्री शैलेष जिला चिकित्‍सालय का स्‍टॉफ एवं महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। मलेरिया निरोधक माह की अंतर विभागीय एडवोकेसी कार्यशाला 3 जून को कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में आयोजित की जाएगी। मलेरिया माह का आयोजन मात्र मलेरिया बीमारी के नियंत्रण के उपाय के लिये ही नहीं, बल्कि मच्‍छरजनित अन्‍य बीमारियों जैसे फाइलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण हेतु है। इसका प्रचार गांव-गांव तक जन सामान्‍य की भागीदारी के साथ किया जावेगा। मलेरिया मोबाईल रथ द्वारा प्रभावित अत्‍यंत जोखिम वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रथ चलाया जायेगा इस रथ पर वेक्‍टर जनित बिमारियों से संबंधित समस्‍त प्रचार सामग्री का प्रदर्शन किया जावेगा। साथ ही रथ में चलित प्रयोगशाला एवं उपचार की व्‍यवस्‍था की गई है।   

मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के तहत किसान 7 जून तक पंजीयन कराए

राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश के किसानों को प्याज का उचित मूल्य दिलाने हेतु मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना 2019-20 लागू की गई है। योजना के तहत किसान जिले की अधिसूचित मंडियों में प्याज के विक्रय के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर 31 मई 2019 तक पंजीयन की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसे शासन ने 7 जून तक बढ़ा दिया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। किसान के नाम पर स्वयं की भूमि होना चाहिए। वन पट्टाधारी किसान भी योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना का लाभ 250 क्विंटल की औसत के आधार पर उत्पादन की सीमा तथा उत्पादन का रकवा अधिकतम 2.000 हेक्टेयर जो भी कम हो, तक ही राशि देय होगी। ई-उर्पाजन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के द्वारा प्याज विक्रय करने पर सीधे राशि बैंक खातों में जमा की जाएगी। किसान 07 जून तक ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन जिले की अधिसूचित कृषि उपज मंडियों में करा सकेंगे।

रबी सीजन में उपार्जन अवधि 31 मई से बढ़कर 6 जून हुई

प्रदेश में केन्द्र सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम में रबी सीजन 2018-19 में किसानों से चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन की अवधि को 31 मई से बढ़ाकर 6 जून  कर दिया है।

12 वीं की कक्षा में औसत अंक पाने वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर  

 मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा सीहोर टूरिज्म काउंसिल के साथ जिले में 11 जून को कैरियर गाइडेंस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आवासीय खेलकूद संस्थान में प्रात: 10 बजे किया जाएगा। कैरियर काउंसिलिंग माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित एम.पी.आई.एच.टी.टी.एस भोपाल द्वारा ऐसे प्रशिक्षणार्थियों को कैरियर संबंध में उचित मार्गदशर्न प्रदान किया जाएगा तथा प्रदेश के विभिन्न संस्थानों डिप्लोमा/डिग्री कोर्सेस एवं सर्टिफिकेट कोर्सेस में प्रवेश दिलाकर पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। 12 वीं की कक्षा में परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपने केरियर के चुनाव में कठिनाई उत्पन्न होती है तथा विद्यार्थी अपने केरियर से भटक कर दिशाहीन कोर्सेस में दाखिला लेकर पछतावा कर अनुभव करते हैं। यह रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश का माध्यम है, परन्तु औसत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इसकी जानकारी न होने के कारण वे इसके व्यापक लाभ से वंचित रह जाते हैं एवं अनावश्यक कॉलेज/संस्थानों में दिशाहीन कोर्सेस में दाखिला लेकर अपना भविष्य अंधकार मय बना लेते हैं। म.प्र शासन द्वारा इस कार्याशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि कार्यशाला में आने वाले विद्यार्थियों का काउंसिलिंग कर रुचि एवं योग्यतानुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा। मप्र पर्यटन विभाग द्वारा संचालित संस्थानों जैसे एफसीआई, एसआईएचएम, एमपीआईएचटीटीएस आदि में उपलब्ध कोर्सेस एवं पर्यटन के क्षेत्र में उपलब्ध कैरियर की संभावनाओं के अवसर की जानकारी अधिक से अधिक विद्यर्थियों तक पहुंचाकर उन्हें लाभांवित करना है। कोर्सेस से संबंधित जानकारी प्राप्त किये जाने के लिए जिला पर्यटन संवर्धन परिषद सीहोर कार्यालय कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 125 एवं प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्थानीय सीहोर, प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 से संपर्क कर सकते हैं।  इस कार्यशाला में जिला प्रशासन के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए इवेन्ट ले-आउट काउंसिलिंग प्रपत्र, काउंसिलिंग स्टॉल एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई है। जहां से छात्रों को रजिस्ट्रेशन फार्म प्रदाय किया जाएगा तथा उनका पंजीयन कराया जाएगा। इसके उपरांत उनकी काउंसिलिंग की जाकर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।  जिले के 12 वीं उत्तीर्ण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी जिनकों 12 वीं में औसतन कम मार्कस मिले हैं उन्हें गुमराह या अवसाद होने की आवश्यकता नहीं है। जिले के ऐसे सभी विद्यार्थियों के अभिभावक 11 जून को प्रात: 10 बजे शासकीय आवासीय खेलकूद संस्‍थान में अपने बच्चों को उचित कैरयिर मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए भिजवाएं। जिससे विद्यार्थियों द्वारा अपने भविष्य की नई राह का चुनाव किया जा सके।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार/आर्थिक कल्याण/कृषक युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत आदिवासी हितग्राहियों को रोजगार स्थापित करने हेतु बैंक शाखावार लक्ष्य निर्धारित   

आदिम जाति कल्याण विभाग सीहोर के जिला संयोजक श्री हरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार/मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण/मुख्यमंत्री कृषक युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है, प्राप्त लक्ष्यों को बैंक शाखावार विभाजन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना अन्तर्गत (50 हजार से 2 करोड़ तक की योजना) के लिए हितग्राही कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण हो/जाति प्रमाण पत्र स्थाई हो/मूल निवासी प्रमाण पत्र/आधारकार्ड/परिचय पत्र/फोटो/कोटेशन/ बैंक पासबुक/भूमि के दस्तावेज/प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवेदक द्वारा प्रस्तावित गतिविधि की डीटेल्स रिपोर्ट (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित कर आवेदन के साथ सलंग्न की जाएगी। यदि हितग्राही वाहन लेना चाहता है तो कॉमर्शियल ड्रायविंग लायसेंस होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता किसी भी शासकीय योजना के अन्तर्गत पूर्व से सहायता का लाभ प्राप्त किया हो तो इस योजना के अन्तर्गत पात्र नहीं होगा।  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत (50 हजार से 10 लाख तक की योजना) के लिए हितग्राही कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण हो/जाति प्रमाण पत्र स्थाई हो/मूल निवासी प्रमाण पत्र/आधारकार्ड/परिचय पत्र/फोटो/कोटेशन/ यदि हितग्राही वाहन लेना चाहता है तो कॉमर्शियल ड्रायविंग लायसेंस होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता किसी भी शासकीय योजना के अन्तर्गत पूर्व से सहायता का लाभ प्राप्त किया हो तो इस योजना के अन्तर्गत पात्र नहीं होगा।   मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत (50 हजार मात्र की योजना) के लिए हितग्राही शिक्षा का कोई बंधन नहीं/बी.पी.एल राशन कार्ड हो/जाति प्रमाण पत्र स्थाई हो/मूल निवासी प्रमाण पत्र/आधारकार्ड/परिचय पत्र/फोटो/कोटेशन/ आवेदनकर्ता किसी भी शासकीय योजना के अन्तर्गत पूर्व से सहायता का लाभ प्राप्त किया हो तो इस योजना के अन्तर्गत पात्र नहीं होगा।  हितग्राही इन योजनाओं के लाभ लेने के लिए जिले के किसी भी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए आवेदन जनजाति कार्यविभाग मप्र आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की बेवसाइट पर ऑनलाईन दर्ज करा सकते हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग सीहोर कार्यालयीन समय में हिग्राही द्वारा एमपी ऑनलाइन से किया गया आवेदन की हार्ड कापी कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समिति का गठन

जिले में 10 जून से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाले दस्तक अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में व्याप्त रोगों के नियंत्रण, संभवित मृत्यु के मुख्य कारकों को दृष्टिगत रखते हुए बीमार बच्चों की सक्रिय पहचान एवं बाल मृत्यु मे सर्वाधिक गिरावट हेतु साक्ष्य के आधारित अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वित विभागों के साथ आयोजित किया जाता है। ए.एन.एम आंगनवाड़ कार्यकर्ता एवं आशा द्वारा घर-घर जाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार परामर्श एवं रेफरल कार्य किया जाएगा।   कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तर समिति गठित की गई है। समिति में अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सचिव, विकसखंड शिक्षा अधिकारी एवं सदस्यों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) महिला एवं बाल विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम समन्वयक शामिल हैं।

दस्तक अभियान हेतु सतत निगरानी के संबंध में निर्देश

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विकासखंड स्तर पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। ग्राम स्तर पर अभियान का प्रचार-प्रसार, एमएनएम आंगनवाड़ कार्यकर्ता एवं आशा द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का स्वसथ्य परीक्षण, उपचार, परामर्श रेफरल कार्य, ग्राम स्तपर पर सचिव, सुपरवाइजर (स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास विभाग), आरबीएस के चिकित्सक दल, ग्राम स्तपर पर पदस्थ शिक्षक द्वारा अभियान की सतत निगरानी की जाएगी। विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद,‍ विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी समन्वयक एवं सीडीपीओ द्वारा अभियान की सतत निगरानी एवं समीक्षा की जाएगी। ग्राम सभा का आयोजन सर्वे कार्य के अंतिम दिन, अभियान के दौरान एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी एकत्र कर विकासखंड स्तर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करवाई जाए। अभियान के दौरान रेफर रोगग्रस्त चिन्हांकित बच्चों का विकासखंड एवं जिला स्तर पर उपचार एवं फालोअप किया जाए। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा समस्त संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि सौंपे गए कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चत करें। जिससे जिले में होने वाली बाल मृत्यु दर को निरंक किया जा सके।

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरी बालिकाओं को दी जानकारी   

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर माहवारी स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी तथा जन जागरूकता बढाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अमृता सिंह, दीनू शर्मा, महिला एवं बाल विकस परामर्शदाता सुरेश पांचाल, पर्यवेक्षक सीमा शर्मा, भूपेन्द्र अहिरवार, क्लेमिना टोप्पो, अल्का सिटोके आदि के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, किशोरी बालिकाएं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे।  डॉ अमृता सिंह ने किषोरी बालिकाओं को बताया कि माहवारी के दौरान शरीर में संक्रमण होने की बढ जाती है। इस दौरान अधिक सावधानी बरतने की आवष्यकता होती है। साफ सफाई का अधिक ध्यान रखे, यदि शरीर मे खून की कमी है तो डाक्टर से चैकअप कराए, आयरन की दवाई ले। मुंगफली आदि दाने वाले मेवे भी उपयोग करें। समाज में कई भ्रांतिया फैली हे कि खट्टी चिजे नही खायें जबकि ऐसा कुछ नही है। सबसे ज्यादा साफ सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है यदि शरीर में संक्रमण हुआ तो भविष्य में बांझपन जैसी स्थिति भी निर्मित हो सकती है। कार्यशाला के दौरान किशोरी बालिकाओं से प्रश्न भी पूछे गये।     

पूर्णिया : भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश : प्राचार्य

$
0
0
india-largest-milk-producer
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डाॅ पंकज कुमार यादव की देखरेख में विश्व दुग्ध दिवस का आयोजन किया गया। इस विश्व दुग्ध दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डाॅ पारस नाथ ने की। प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को विश्व दुग्ध दिवस की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। भारत में श्वेत क्रांति के जनक डाॅ वर्गीज कुरियन थे। उन्होंने बताया कि किसान एवं कृषि श्रमिक दोनो के लिए वर्तमान समय में अपने परिवार के स्वास्थ्य को बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन का सीधा संबंध कृषि एवं किसान से है। सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पहली पंचवर्षीय योजना 1951 में दूध उत्पादन के लिए डेयरी उद्योग को प्राथमिकता दी थी। वर्ष 1970 में डॉ वर्गीज कुरियन के कुशल प्रयास से आॅपरेशन फ्लड परियोजना आरंभ हुई। जिसके अंतर्गत हुए लाभ से कुल 100 डेयरी विकास परियोजनाएं प्रारंभ की गई। 1978 में आॅपरेशन फ्लड परियोजना का तीसरा चरण पूरा करते करते डेयरी विकास एवं प्रसार काफी बढ़ गया। डाॅ वर्गीज कुरियन ने राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड की स्थापना वर्ष 1970 में की। आॅपरेशन फ्लड परियोजना विश्व का बहुत बड़ा कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम की सफलता ने दूध की कमी से बेहाल भारत को सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक बना दिया। परियोजना की सफलता से डाॅ वर्गीज कुरियन श्वेत क्रांति के जनक कहलाए। परियोजना की सफलता से भारत वर्ष 1998 में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारत का कुल दुग्ध उत्पादन करीब 176.35 मिलियन टन प्रति वर्ष के साथ विश्व का प्रथम दुग्ध उत्पादक देश बन गया है। डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पशुओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और पशुओं के दुग्ध उत्पादन की क्षमता आहार एवं चारे पर निर्भर करती है। इसलिए चारे वाली फसलों का भी अधिक उत्पादन करने की आवश्यकता है। जिसके द्वारा फसलों को हरा चारा मिल सके एवं उनके गोबर से अच्छी खाद का निर्माण किया जा सके। वैज्ञानिकों में डाॅ जेएन श्रीवास्तव एवं डाॅ अनिल कुमार तथा छात्राओं में सोनम वैष्णवी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर डाॅ जनार्दन प्रसाद, डाॅ रणवीर कुमार, जेपी प्रसाद, डाॅ रवि केसरी समेत कई अन्य मौजूद थे।

पूर्णिया : खंड में वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन लेना हुआ शुरू

$
0
0
senior-citizen-pension
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  :प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर शनिवार को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन लेना शुरू कर दिया गया। सरकार द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार पहले दिन प्रखंड के हरदा पंचायत के आधा दर्जनों ग्रामीणों ने अपना आवेदन जमा किया। प्रचार प्रसार के बावजूद भी पहले दिन कई पंचायतों के लाभुक पहुंचे थे। काउंटर पर उपस्थित सहायक कार्यपालक ब्रजेश कुमार ने लाभुकों को आवेदन भरने तथा पंचायत वार तिथि को आने की सलाह दी। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आवेदन जमा करने के 21 दिनों के भीतर जांच की प्रकिया समाप्त कर ली जाएगी। यदि आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा तो कारण बताते हुए आवेदक को जानकारी दी जाएगी। इस योजना के तहत प्रखंड के 60 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को सरकार पेंशन के रूप में प्रत्येक महीने उनके बैंक खाते में चार सौ रुपए देगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पहले दिन हरदा से लाभुकों ने 14 आवेदन जमा किया है।

पूर्णिया : समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन

$
0
0
 30 प्रतिभागियों को मिलेगी कृषि क्षेत्र की जानकारी 
seminar-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में संयुक्त सचिव भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के निर्देश पर मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विज्ञान विभाग द्वारा कृषि उपादान विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय दूसरे सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डाॅ पारसनाथ ने की। इस अवसर पर मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ जनार्दन प्रसाद द्वारा फूलों का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र से मुख्य अतिथि डाॅ पारस नाथ एवं सभी उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य एवं सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य ने महाविद्यालय में पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए विगत आठ वर्षों में कृषि महाविद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि कृषि उपादान विक्रेताओं एवं कृषकों का अन्योनाश्रय संबंध होता है। इसलिए कृषि उपादान विक्रेताओं के द्वारा ही अधिकतर किसानों को खाद बीज एवं दवाओं के बारे में प्राथमिक सलाह मिलती है और उसी के अनुरुप किसान अपने खेतों में खाद बीज एवं दवाओं का उपयोग करते हैं। इस विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पहली बार कृषि उपादान विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 30 प्रतिभागियों का पंजीकरण हुआ है। 

...इन महाविद्यालयों में होंगे आयोजन : 
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का आयोजन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अंतर्गत अन्य चार कृषि महाविद्यालयों एवं उद्यान महाविद्यालय में किया जाना है। भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज, बिहार कृषि विवि, सबौर में भागलपुर, बांका, मंुगेर, लखीसराय, शेखपुरा एवं जमुई, मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर, सहरसा में सहरसा, सुपौल, खगड़िया एवं अरवल, नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, नालंदा में नलंदा, पटना, नवादा, जहानाबाद एवं औरंगाबाद, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमरांव में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमुर एवं गया के प्रक्षिणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मृदा स्वास्थ्य एवं वातावरण को ध्यान में रखते हुए संतुलित रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक, फफुंदनाशक आदि कृषि उपादानों के उपयोग एवं ससमय गुणवतायुक्त उत्पादों की उपलब्धता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए। जिसमें किसानों के साथ साथ रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक, फफुंदनाशक आदि कृषि उपादनों का उत्पादन करने वाली कंपनियां, कृषि विभाग बिहार सरकार के संबंधित पदाधिकारी, कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी की सक्रिय सहभागिता से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। आवेदन संबंधित जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित कृषि महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता एवं प्राचार्य को भेजे जाएंगे। 

...इन प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण : 
कृषि उपादान विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पूर्णिया, अररिया एवं मधेपुरा के कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें भवेश प्रसाद सिंह, मो एजाजुल हसन, शिवम कुमार सिंह, आलोक कुमार, प्रिंस कुमार पंकज, सत्यम कुमार, मिथिलेश कुमार, पिंटु कुमार, ख्वाजा एहरार अहमद, सोनू कुमार, सौरभ कुमार सिंह, नीरज कुमार, श्याम कुमार साहा, रमेश कुमार रमण, ओम प्रकाश कुमार, प्रमोद कुमार, गोल्डेन कुमार, संदीप कुमार, मो जिशान इनामी, संजय कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार गुप्ता, विकास कुमार झा एवं धीरेंद्र कुमार ने अपना पंजीकरण कराया है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वैज्ञानिक डाॅ जेएन श्रीवास्तव, डाॅ जनार्दन प्रसाद, डाॅ पंकज कुमार यादव, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ तपन गोराई, डाॅ रुबी साहा, डाॅ रवि केसरी, एसपी सिन्हा, मणिभूषण एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मखाना वैज्ञानिक डाॅ अनिल कुमार एवं धन्यवाद वैज्ञानिक डाॅ रूबी साहा द्वारा किया गया।

सहरसा : 191 लीटर शराब और पिकअप भान पर सहरसा पुलिस ने किया कब्जा

$
0
0
alcohal-recoverd-saharsa-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में आज,सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने पदमपुर गाँव स्थित एक पैक्स गोदाम के समीप से पिकअप वैन में लदी 22 कार्टून में बंद कुल 603 बोतल (रॉयल स्टेज) अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हालांकि इस दौरान कारोबारी और पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। जब्त शराब की मात्रा 191 लीटर बताई जाती है।मामले में उत्पाद अधीक्षक असरफ जमाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी,इस दौरान पैक्स गोदाम के पास एक पिकअप वैन से 22 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। गाड़ी मालिक रमेश कुमार एवं चालक बबलू कुमार पर मामला दर्ज किया गया है साथ ही विमला राईस मिल (पैक्स गोदाम) के मालिक सुरेश यादव की भी संलिप्तता की जांच की जा रही है। फिलहाल उत्पाद विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक मो० फयाज आलम,दरोगा अरुण कुमार सहित अन्य उत्पाद पुलिसकर्मी मौजूद थे।बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नही ले रहा,अल्वत्ता शराब का धन्धा और भी फल-फूल ही रहा है।वहीं पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा आए दिन अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई तो कर रही है किन्तु नतीजा सभी के सामने है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून

$
0
0
त्यौहारों से भाईचारे की भावना और बढ़ती हैै-कलेक्टर श्री सिंह
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समिति के सम्माननीय सदस्यगण  और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहार भाईचारे की भावना को और बढ़ाते है। पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी हम सब त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। आगामी त्यौहारो के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर पर्व के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी तमाम व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के अधिकारी समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मस्जिदों के समीप पानी के एक-एक टेंकर रखने, त्यौहारों के दौरान बिजली की आपूर्ति सतत बनाएं रखने के अलावा साफ सफाई, आवारा पशुओं की धरपकड़ के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने नियत स्थलों की साफ सफाई, जलापूर्ति व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, विद्युत व्यवस्था, यातायात, खाद्य पदार्थो की जांच के लिए पृथक-पृथक विभागों के जिलाधिकारियों एवं अधीनस्थों को जबावदेंही सौपी हेै और उन्हें निर्देश दिए गए है कि सौंपे गए दायित्वों का क्रियान्वयन त्यौहारों के पूर्व शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ईद-उल-फितर पर्व के दिन नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिन स्थानोें पर (मस्जिदों पर) नमाज अदा की जानी है तथा अत्यधिक जनमानस एकत्रित होता है ऐसे स्थानो पर कार्यपालिक मजिस्टेªट तैनात किए जाएंगे।  बैठक में आॅल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी की जिला इकाई विदिशा के अध्यक्ष श्री शरीफ खाॅन ने बताया गया कि ईद-उल-फितर पांच या छह जून को मनाई जाएगी। हिलाल कमेटी की मीटिंग जामा मस्जिद मेें तीस मई को हुई बैठक में ईद की नमाज का टाइम तय किया गया है। जिसके अनुसार ईदगाह मस्जिद में प्रातः 7.30 बजे, जामा मस्जिद एवं मस्जिद मुगलटोला में 7.45 बजे, मस्जिद झूलनपीर एवं मदीन मस्जिद (स्टेशन) और नूरी मस्जिद में प्रातः आठ बजे तथा मस्जिद सब्जी फर्रोशान में सुबह 8.15 बजे जबकि शिया समाज की नमाज इमामबाड़ा में प्रातः आठ बजे होगी।   पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की बैठक प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिसमें स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ डीजे संचालकों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरेक थाना स्तर पर चार जून तक बैठक आहूत करने के निर्देश शीघ्र ही प्रसारित किए जाएंगे।  पुुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि ईद-उल-फितर त्यौहार के दौरान संबंधित क्षेत्रों के बाजार ज्यादा समय तक खुले रहे इस हेतु समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर नियत स्थलो पर पुलिस शांति व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएगी। उन्होंने त्यौहारों के दौरान आवागमन व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए व्यापारियों से सहयोग करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि नियत स्थलों पर पुलिस तैनात की जायेगी और उनके साथ शांति समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे। शांति समिति की बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा दिए गए जन हितैषी सुझावों पर शीघ्र अमल करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियोें को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण सद््भावना के साथ मनाएं जाने का इतिहास है। जिसे हम सब बनाएं रखेंगे और त्यौहारों को मिलजुलकर मनाएंगे। उन्होंने समिति के पदाधिकारियोें से कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां नजर आती है तो अविलम्ब जिला प्रशासन के ध्यान मंे लाएं। 

जिला पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न पेयजल परिवहन संबंधी प्रस्ताव हेतु सरपंच अधिकृत
पीएचई और कृषि के कार्यो की एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा
vidisha news
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में आज जिपं की सामान्य बैठक जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मेें सदस्यों द्वारा सुझाए गए जनहितैषी सुझावों पर अमल करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई उनमें पेयजल परिवहन संबंधी प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए संबंधित ग्राम के सरपंच को अधिकृत किया गया है। गुलाबगंज की नलजल योजना के सृदृढीकरण हेतु पृथक से प्राक्कलन तैयार करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार अन्य सुझावों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए है।  शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री के द्वारा शमशाबाद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में दिए गए सुझावों को तथा अन्य सदस्यों द्वारा कृषि क्षेत्र के संबंध में दिए गए सुझावों को अमल में लाते हुए जिपं सीईओ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा कृषि विभाग के कार्यो की एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार ने सुझाव दिए कि जिन क्षेत्रों में नवीन हेण्डपंप खनन किए जाने है उन क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्यों के संज्ञान में पूर्व में लाएं और उनके द्वारा सुझाए गए स्थलों पर हेण्डपंप खनन करने का कार्य शीघ्रतिशीघ्र किया जाए ताकि ग्रीष्मकाल में नवीन हेण्डपंप का लाभ स्थानीय ग्रामीणजनों को पेयजल आपूर्ति के रूप में मिल सकें।  बैठक में श्री मनोज कपूर ने सुझाव रखा कि इस प्रकार की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाए और बैठक का समय कम से कम चार से पांच घंटे तय किया जाए वही बैठक संबंधी ऐजेण्डा कम से कम एक सप्ताह पहले सदस्यों को प्राप्त हो।  बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी श्री पीके चैकसे ने बताया कि बीज निगम के द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में सोयाबीन बीज 1050 क्ंिवटल तथा अरहर का बीज हरेक विकासखण्ड हेतु क्रमशः 21-21 क्ंिवटल भण्डारित कराया गया है। कृषि विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं से लाभांवित होने वालो की जानकारी दी गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से क्रियान्वित योजनाआंे की बिन्दुवार जानकारी विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत की गई है।

निगरानी, मूल्यांकन समिति गठित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जिला स्तर पर निगरानी, मूल्यांकन एवं समीक्षा के लिए कोर ग्रुप गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। जिला पंचायत सीईओ को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  कोर ग्रुप समय-समय पर बैठक आयोजित कर जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए की जाने वाली कार्यवाही को अंतिम रूप देकर बाल भिक्षावृत्ति से जिले को पूर्णरूपेण विमुक्त करेंगे। कलेक्टर द्वारा गठित कोर गु्रप में 14 सदस्य भी शामिल है। जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय, सहायक संचालक पर्यटन, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, उद्योग विभाग के प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी, आईटीआई के जिला समन्वयक व रेल्वे पुलिस के प्रभारी अधिकारी  शामिल है।

मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाई

मलेरिया नियंत्रण निरोधक गतिविधियों का क्रियान्वयन जिले में जून मासांत तक अभियान के रूप में किया जाएगा आज एक जून को विधिवत शुभांरभ कार्यक्रम जिला चिकित्सालय प्रागंण में आयोजित किया गया था।  विधायक श्री शशांक भार्गव ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर मलेरिया निरोधक माह के परिपेक्ष्य में आयोजित जानकारीयुक्त प्रदर्शनी का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर नागवंशी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे तथा जिला मलेरिया अधिकारी श्री बीएम वरूण एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।  आमजनों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियों का संदेश पहुंचे इसके लिए जून माह तक जागरूकता रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा ताकि आमजन मलेरिया किन कारणो से होता है से भलीभांति अवगत होकर उन कारणो का निदान अपने घरो में कर सकें। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और मलेरिया निरोधक के प्रदर्शित संसाधनो के संबंध में पूछताछ की गई। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए कि उपलब्ध पम्पलेट एवं साहित्य का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक किया जाए साथ ही साथ प्रचार रथ के माध्यम से रक्त पटिटका भी संग्रहित की जाए और बुखार पीड़ितों को मलेरिया से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी जाए।  मलेरिया नियंत्रण के उपायों से आमजनों को अवगत कराने के उद्वेश्य से तैयार मलेरिया रथ को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि रथ जिले के सभी विकासखण्डो में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार की गतिविधियों का क्रियान्वयन करेगा। मलेरिया रथ में कर्मचारियों की तैनाती की गई है साथ ही साथ भ्रमण के दौरान संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, लेबटेक्निीशियन, माईक्रोस्कोप की व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करेंगे। 

बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में साला बहनोई की हृदयविदारक मौत

$
0
0
घटना खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के तेतराही पोखर के पास बीते दिन 9 बजे रात की है।
two-death-road-accident
बेगूसराय अरुण कुमार (आर्यावर्त) खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के तेतराही पोखर के निकट बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे में एक बाइक सवार शाला और बहनोई की दर्दनाक मौत एक साथ सड़क दुर्घटना में हो गई।घटना की सूचना पाकर खोदावन्दपुर के थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल  पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।दोनों मृतक की पहचान खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के तेतराही ग्राम निवासी रब्बी महतो का पुत्र रविंद्र उर्फ रब्बू महतों 24 वर्ष तथा दूसरा मिर्जापुर ग्राम निवासी स्वर्गीय नारायण महतो के पुत्र हरेराम महतो 50 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों रिश्ते में साला और  बहनोई  लगते थे।जो अपने बाइक से विवाह का सामान बाजार से  खरीद कर अपने घर वापस लौट रहे थे।इसी बीच गाँव के तेतराही  पोखर के पास  एक खजूर के पेड़ में जाकर भीषण टक्कर मार दिया।जिसमें दोनों व्यकि गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मृतक रविंद्र उर्फ रब्बू महतो के भाई पवन महतो की शादी की बारात काले गांव,थाना हसनपुर जाने वाला था।घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया । मृतक हरेराम महतो और रविंद्र उर्फ रब्बू महतो का बहनोई था।घटना के बाद दोनों परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पूर्णिया : गुलाबबाग मंडी में आवंटित दुकानों का किराया बढ़ाए जाने पर कारोबारियों ने किया हंगामा

$
0
0
businessman-protest-purnia
पूर्णिया  (आर्यावर्त संवाददाता) गुलाबबाग मंडी में आवंटित दुकानों का किराया जमा करने व नया एग्रीमेंट के लिए बाजार समिति द्वारा नोटिस भेजे जाने पर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कारोबारियों ने शनिवार को बाजार समिति के कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध किया। गुलाबबाग व्यवसायी समिति के अध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि बाजार समिति में संचालित कारोबार का सरकार और प्रशासन द्वारा आर्थिक दोहन किया जा रहा है। मंडी एशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के बाद भी यह बदहाल है। मंडी के अंदर कोई भी आम सुविधा नहीं है। मंडी के कारोबारी हमेशा अपराधियों के निशाने पर रहते हैं इसलिए कि मंडी के अंदर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। बबलू ने कहा एसबीआई का ब्रांच मंडी के अंदर था जिससे कारोबारियोंे को बैंक में पैसा जमा निकासी करने में आसानी होती थी। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने और बैंक का भवन जर्जर हो जाने के कारण ब्रांच को मंडी से बाहर ले जाना पड़ा। अब काराेबारियों को मंडी से बाहर जाकर पैसा जमा निकासी करनी पड़ती है और कारोबारी आए दिन अपराधियों के शिकार बन रहे हैं। मंडी के अंदर सड़क नहीं है और समय समय पर कारोबारी आपस में चंदा संकलन कर खुद अपने खर्च से सड़क पर मिट्टी भराई कराते हैं।

...अधिकतर भवन जर्जर : 
गुलाबबाग मंडी की हालत यह है कि आवंटित सभी दुकानों के भवन जर्जर हो चुके हैं और छत से पानी का रिसाव होता है। जिस कारण दुकान और गोदाम में रखे सभी सामान पानी में भींग जाते हैं। वहीं भवन जीर्ण होने के कारण आए दिन चोरी की घटना होती है और छत से सिमेंट का टुकड़ा गिरने से कई बार कारोबारी व उनके कर्मी घायल हो गए हैं।

...किराए के नाम पर होता है आर्थिक दोहन : 
बबलू चौधरी ने बताया कि मंडी में आवंटित दुकानों का किराया के नाम पर दुकानदारों का आर्थिक दोहन किया जाता है। उच्च न्यायालय ने दुकान का किराया प्रति स्क्वायर फीट 1.50 रूपया निर्धारित किया है। लेकिन समिति के अधिकारियों ने छह रूपया प्रति स्क्वायर फीट कर दिया है। बबलू ने कहा जिस तरह से मंडी की हालत है उस हिसाब से छह रूपया किराया निर्धारित करना न्याय संगत नहीं है। समिति के अधिकारी कोर्ट के आदेश के विपरित आर्थिक दोहन करने में लगे हैं।

...समिति का होना था गठन नहीं हुआ :
बबलू ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार व्यवसायी, भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी की एक कमेटी बननी थी। यह कमेटी मंडी की समस्या और किराया निर्धारित करती लेकिन आज तक कमेटी का गठन नहीं हुआ। अधिकारी ने अपने मन से ही किराया निर्धारण कर दिया है। 

...मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल :
मंडी में आए दिन दुकानों में चोरी व कारोबारियों के साथ छिनतई की घटना आम हो गई है। मंडी के अंदर प्रवेश के लिए तीन गेट हैं। इन सभी गेट पर सुरक्षा कर्मी रहते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि घटना के समय यह सुरक्षा कर्मी गायब हो जाते हैं। सुरक्षा व्यवस्था लचर होने से अपराधी घटना काे अंजाम देकर आसानी से बाहर निकल जाते हैं। 

...मंडी में पेय जल व शौचालय नहीं :
मंडी के अंदर हर रोज हजारों की संख्या में लोग कारोबार व खरीदारी करने आते हैं लेकिन इनके लिए स्वच्छ पेय जल व शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण दुकानदार से लेकर बाहर से आने वाले लोगों काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बिहार : एक निजी कम्पनी के स्टोर से बन्दूक दिखाकर लाखों की लूट

$
0
0
store-loot-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अबतक तो सिर्फ़ चोरी की घटनाओं को लेकर बछवाडा़ के लोग सांसत में जी रहे थे। मगर स्टेशन चौक स्थित निजी कम्पनी के स्टोर में शनिवार की अहले सुबह लाखों रूपए की डकैती की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दिया है।घटना के तुरंत बाद कम्पनी के पिडी़त कर्मियों ने इसकी सुचना बछवाडा़ थाने को दी। तत्पश्चात थानाध्यक्ष परशुराम सिंह अपने दलबल के साथ पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुछताछ किया।पीड़ित ने थानाध्यक्ष को आवेदन के माध्यम से कहा है कि स्टेशन चौक बछवाडा़ के निजी मकान मे संचालित अकेल्का हैंडर्म फाईनेंस कम्पनी की स्टोर में शुक्रवार के दिनभर के कलेक्शन एवं सामान वितरण के बाद रात मे खाना खा कर सोए थे। स्टोर के कमरे मे सोए चार लड़के क्रमशः मिथिलेश कुमार,राहुल कुमार,गौतम कुमार एवं विकास कुमार में से एक साथी को शौच की तलब हुई।शौचालय जाने हेतु स्टोर कर्मी ने मकान का पिछला दरवाजा ज्यों हीं खोला की तभी पुर्व से घात लगाए हथियारबंद तीन अज्ञात डकैत कर्मी उसके साथ मारपीट करते हुए मकान में दाखिल हुआ। स्टोर में मौजूद चारो कर्मीयों के साथ तीनों डकैत ने पहले जमकर पीटा साथ हीं पिस्तौल का भय दिखाकर काउंटर का दराज खुलवाकर उसमें रखे 1लाख 32 हजार 300 रूपए लुट लिए। साथ ही चार मोबाइल फोन डकैत लेकर चलने से पुर्व चारो कम्पनी कर्मीयों को एक कमरे में बंद कर मुख्य द्वार के रास्ते हथियार लहराते हुए चलते बनें।थानाध्यक्ष ने बताया कि वाकया से ऐसा प्रतीत होता है कि इस डकैती में कम्पनीकर्मीयों में से ही किसी के हाथ होने की संभावना लग रहा है।अब सच्चाई क्या है यह तो पुलिसप्रशासन का मामला है की सघन जांच करते हुए जल्द से जल्द घटना पर से पर्दा हटाते हुए अपराधी को कानून के हवाले करे।पुलिस के आश्वासन के अनुसार जांच प्रक्रिया  जारी है जल्द हीं खुलासा हो जाएगा।

बिहार : कल नीतीश सरकार के मंत्री मण्डल का विस्तार

$
0
0
nitish-cabinet-extension
अरुण कुमार (आर्यावर्त) नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार 02 जून को,मंत्रियों की लिस्ट में बीजेपी से कोई नाम शामिल नहीं। जेडीयू के श्याम रजक,नीरज सिंह,अशोक चौधरी,राम सेवक कुशवाहा,नरेंद्र नारायण यादव और संजय झा का नाम मंत्री बनने वाले सूची शामिल। बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार 02 जून को किया जा रहा है जिसमें।   शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम सामने आए हैं और इस लिस्ट में बीजेपी का कोई नेता शामिल नहीं है।नीतीश मंत्रिमंडल में एक बार फिर जेडीयू के नेता श्याम रजक शामिल होंगे। इसके अलावा जेडीयू के प्रवक्ता नीरज सिंह भी मंत्री बनेंगे।कांग्रेस से जेडीयू में आए अशोक चौधरी भी मंत्री बनने जा रहे हैं। जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। साथ ही नीतीश अपने खास संजय झा को भी मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे।कैबिनेट में  बीमा भारती भी शामिल होंगी।अभी बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में 11 मंत्री पद खाली हैं। उल्लेखनीय है कि इस लोकसभा चुनाव में नीतीश के दो मंत्री ललन सिंह और दिनेश चंद्र यादव लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं।ये दोनों जेडीयू से ही हैं।इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस सांसद बने हैं।मालूम हो कि ललन सिंह बिहार सरकार में जल मंत्री थे वहीं दिनेश चंद्र यादव लघु सिंचाई और आपदा प्रबंधन मंत्री का पदभार संभाल रहे थे।इसके अलावा एलजेपी के पशुपति कुमार पारस भी सांसद चुने जाने के बाद मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है जबकि मंजू वर्मा घर में अवैध कारतूस मिलने के बाद मंत्री पद छोड़ दी थी। वर्तमान में करीब 11 मंत्री के पद रिक्त हैं।देखना है कितने लोग मंत्री पद की शपथ लेते हैं ।

बेगूसराय : 7 स्टार क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन

$
0
0
cricket-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बीआरसीसी रिफाइनरी टाउनशिप द्वारा आयोजित 07 स्टार क्रिकेट कप,बेगूसराय का उदघाटन BCCI के राज्य पैनल के अंपायर मो शाहिद अख्तर के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में जिले की मात्र चार टीम, बेगूसराय रेड,बेगूसराय ब्लू ,बेगूसराय ग्रीन एवं बेगूसराय येलो भाग ले रही।आज के मैच में टॉस बेगूसराय रेड टीम के कप्तान श्रवण अर्क ने जीता एवम बल्लेवाजी करने का फैसला लिया।आयुष के 86 रन,सूरज एवम सन्नी के 50 रन की बदौलत 30 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पे रेड की टीम 220 रन बनायी।मो दानिश 02 विकट प्राप्त किया।जवाब में खेलते हुए  10 ओवर में 102 रन के अच्छी शुरुआत के बाद श्रवण अर्क घातक स्पिन गेंदबाजी (05 विकेट)  पूरी टीम महज 132 रन पे आउट हो गयी।इस तरह से रेड की टीम 88 रन से मैच जीत ली।श्रवण अर्क को नाबाद 18 रन एवं 05 विकेट प्राप्त करने के कारण मैन ऑफ दी मैच दिया गया।इस टूर्नामेंट के संयोजक  व बी आर सी की के सचिव ललन कुमार ने कहा ये एक प्रकार की नई पद्धति से खेल हो रहा है जिसमे मात्र 07 खिलाडी एक टीम से खेलते हैं।खिलाड़ी की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जिले भर के प्रोफेशनल खिलाड़ी को ही इसमें भाग लेने दिया गया है।कल का मैच ब्लू एवम येलो के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर संयुक्त सचिव बिनोद कुमार चौधरी,ओमकार यादव,शोभित,राजेश कुमार,अंपायर अबु बकर,रणवीर कुमार एवं स्कोरर राज कुमार मौजूद थे।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images