Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 अगस्त)

$
0
0
राज्य पशुपालन कल्याण बोर्ड के गैर-सरकारी सदस्य नामित 

शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश सरकार ने पशुपालन विभाग के सेवानिवृत निदेशक डा. के.एल. चंद्रबिहिया जिला चंबा निवासी, सेवानिवृत उप-निदेशक पशुपालन डा. श्रीकांत गौड़ जिला सिरमौर निवासी, पूर्व प्रधान श्री सुरेश कुमार, गांव रायपुर जिला कांगड़ा, श्री राजेन्द्र ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जिला सोलन को राज्य पशुपालन कल्याण बोर्ड हिमाचल के लिए गैर सरकारी सदस्य नामित किया है। 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

himachal news
शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला चंबा तथा लाहौल स्पीति जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में सेवारत 518 विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को एक हजार रुपये अतिरिक्त मानदेय देने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष फरवरी माह में चंबा जिला के सलूणी दौरे के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी। बैठक में मैसर्ज ओम एनर्जी जनरेशन प्राइवेट लिमिटेड को चंबा जिला में 7 मैगावाट की होली-11 ऊर्जा परियोजना के निर्माण के लिए चालीस वर्ष की निर्धारित लीज राशि पर वन भूमि उपलब्ध करवाने को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अखिल भारतीय तकीनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) और हिमाचल प्रदेश निजी तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षण संस्थान (प्रवेश तथा शुल्क निर्धारण नियामन) अधिनियम, 2008 के निर्धारित मानदंडों में छूट को लेकर मंत्रिमडल ने निर्णय लिया कि इस वर्ष प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त को अनिवार्य बनाया जाए, हालांकि आरक्षित वर्ग को अंकों में 5 प्रतिशत की छूट होगी। यह अंतिम छूट होगी और अगले वर्ष से एआईसीटीई एवं हिमाचल प्रदेश अधिनियम, 2008 के निर्धारित मापदंडों में कोई छूट नहीं दी जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभूति राशि निर्धारित समयावधि में वापिस की जाए। मंत्रिमंडल ने मेडिकल व दंत महाविद्यालय के संकाय सदस्यों को पात्रता मापदंडों के पूरा करने पर उनके पदनामों को समयबद्ध तरीके से स्तरोन्नत करने की अनुमति देने का निर्णय लिया। बैठक में प्रदेश में कार्यरत दोनों मेडिकल कॉलेजों तथा व डेंटल कॉलेज में कोलेजियम प्रणाली स्थापित करने को भी स्वीकृति दी। बैठक में शिमला जि़ला के चोहारा खंड की ग्राम पंचायत शिलादेश में पशु चिकित्सालय खोलने तथा अनुबंध आधार पर दो पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। शिमला जिला की ग्राम पंचायत जवाग के पुलवाहल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलन का निर्णय भी लिया गया है। इसके अलावा, जिला कांगड़ा के रैत (शाहपुर) में तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय खोलने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के शिमला ग्रामीण मंडल धामी को स्थानांतरित कर टूटू स्थानांतरित करने और धामी में लोक निर्माण विभाग का नया उप-मंडल खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप, मंत्रिमंडल ने गृह रक्षा तथा नागगरिक सुरक्षा विभाग के चौपाल उप-मंडल में होम गार्ड वालंटियर की एक अतिरिक्त कंपनी स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में हिमाचल प्रदेश स्टाम्प नियम, 1973 के 25 तथा 28 नियम के संशोधन का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत न्यायिक एवं गैर-न्यायकि स्टाम्प पेपर बेचने की सीमा को 2000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये किया गया है। बैठक में कांगड़ा जिले के रैहन में स्कूल भवन एवं खेल मैदान के निर्माण के लिए डीएवी कालेज न्यास तथा प्रबंधन सोसायटी, नई दिल्ली को पट्टे पर भूमि आवंटित करने को स्वीकृति दी गई। मंत्रिमण्डल ने लाहुल-स्पीति जिले में विभिन्न श्रेणियों में पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। हिमऊर्जा के प्रस्ताव के अनुरूप चिन्हित एवं स्व-चिन्हित आधार पर पांच मैगावाट क्षमता तक की लघु जलविद्युत परियोजनाओं के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए ब्रॉशर/दिशा-निर्देश को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में प्रदेश के सभी नए स्तरोन्न्त स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समितियों के माध्यम से पीरियड आधार पर शिक्षकों को संबद्ध करने का निर्णय लिया है। बैठक में उन स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति नीति को विस्तार देने का निर्णय भी लिया गया जहां गत दो वर्षों से स्वीकृत पद रिक्त पड़े हैं। बैठक में कांगड़ा जिले के नगरोटा-बगवां स्थित राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में विभिन्न श्रेणियों के 24 पद सृजित करने एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने नगर निगम शिमला में पूर्व तिथि से मेट/श्रमिकों के पदों को स्तरोन्नत कर सुपरवाईजऱों के 13 पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में हिमाचल प्रदेश मूल्य संवद्र्धित कर नियम, 2005 के नियम 45, 50 तथा 50(4) में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में वार्ड सिस्टर को निकट भविष्य में 10,300-34,800 ़ 4800 ग्रेड पे प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में शिमला के लक्कड़ बाजार क्षेत्र में कैंसर रोगियों के लिए दो मंजिला पार्किंग एवं दो मंजिला सराय भवन के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने यूजीसी वेतनमान प्राप्त कर रहे 2006 से पूर्व के हिमाचल प्रदेश राजकीय कालेज कैडर कर्मियों को संशोधित पैंशन भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला के नेफरोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफैसर एवं एसोसिएट प्रोफैसर प्रत्येक का एक-एक पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया है। मंत्रिमण्डल ने गृह रक्षक एवं नागरिक रक्षा विभाग में हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वाटर मास्टर हवलदार के 10 पद भरने का निर्णय लिया है। बैठक में कोष, लेखा एवं लॉटरी विभाग में अनुबंध के आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 50 पद भरने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, यह भी निर्णय लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश वन निगम में स्वीकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से लगभग 100 कुशल एवं अद्र्धकुशल लोगों को अनुबंध आधार पर संलग्न किया जाएगा। मंत्रिमण्डल ने अभियोजन विभाग में अनुबंध के आधार पर सहायक जिला न्यायवादी के 20 पद तथा हिमाचल अधीनस्थ न्यायपालिका में सिविल जज के तीन पद को भरने का निर्णय लिया है।  

ब्रिगेडियर सतीश कुमार अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के सदस्य नियुक्त

शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने ब्रिगेडियर सतीश कुमार को हि.प्र अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, हमीरपुर का सदस्य नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति उनके द्वारा सेवा में प्रवेश की तिथि से पांच वर्षों की समयावधि अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो पहले हो, तक की गई है। 

भारत में पहले पैराग्लाईडिंग विश्वकप की मेजबानी करेगा हिमाचल

शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। पिछले वर्ष बीड़-बिलिंग में पैरा ग्लाईडिंग प्री-वल्र्ड कप के सफल आयोजन के बाद हिमाचल प्रदेश अब पैराग्लाईडिंग वल्र्डकप-2015 की मेजबानी करेगा। पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप एसोसिएशन, फ्रांस ने अगले वर्ष वल्र्ड कप की मेजबानी हिमाचल प्रदेश को देने का निर्णय लिया है। शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा जो बिलिंग पैराग्लाईडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, ने आज यहां कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि देश में पैराग्लाईडिंग वल्र्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। यह वल्र्ड कप 24 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2015 तक कांगड़ा जिला के बीड़ में आयोजित किया जाएगा जिसमें विश्व के शीर्ष रैंक वाले लगभग 150 पैराग्लाईडर पाईलट और 500 फ्री-फलाइंग पायलट भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इसे देश में पहली पैराग्लाईडिंग विश्वकप की मेजबानी करने का अवसर मिला है। राज्य में इससे पूर्व तीन बार पैरा ग्लाईडिंग प्री-वल्र्डकप प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया जा चुका है। राज्य ने पिछले वर्ष नवंबर माह में विश्व एसोसिएशन से हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग विश्व कप आयोजित करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्री-वल्र्डकप के सफल आयोजन के परिणामस्वरूप एसोसिएशन ने प्रदेश को इस आयोजन की मंजूरी दी गई है। प्री-वल्र्डकप प्रतियेागिता के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रबन्ध और सुरक्षा मानक अंतरराष्ट्रीय स्तर के थे और जो नकद पुरस्कार प्रदान किए गए वे एशिया क्षेत्र में सर्वाधिक थे। श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता को और आकर्षण प्रदान करने के लिए एक्रो-शो और हॉट बैलूनिंग जैसी गतिविधियां भी इस प्रतियोगिता के साथ आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, पायलटों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए लाइव ट्रैकिंग सिस्टम सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। किसी आपात स्थिति में राहत कार्य को तुरंत अंजाम देने में भी यह सुविधा बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार और एसोसिएशन व्यापक प्रबन्ध करेगी। टैक-ऑफ और लेंडिंग साईट तैयार करने का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा जबकि अन्य आधारभूत संरचना का निर्माण मार्च 2015 तक किया जाएगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के कारण प्रदेश में खेल एवं पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा तथा देश-विदेश से आने वाले पायलट, अन्य खेल प्रेमी घाटी के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद उठा पाएंगे। 

भाजपा पर विधान सभा में गैर जि़म्मेदाराना विपक्ष की भूमिका निभाने का आरोप 

himachal news
शिमला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों तथा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्द्र सिंह ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने प्रदेश की भाजपा पर विधान सभा में गैर जि़म्मेदाराना विपक्ष की भूमिका निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए अलोकतांत्रिक तरीके से व्यवहार किया है। ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा किसी भी तरीके से प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु उनकी हसरतें पूरी नहीं होने वाली है, क्योंकि वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट व स्थिर है। प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस सरकार को पूरे पांच वर्षों के लिए जनादेश दिया है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। जबसे केन्द्र में भाजपा सरकार सत्ता में आई है, हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेताओं की हसरते हिचकोले खाने लगी है। ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश भाजपा का न तो लोकतंत्र में कोई विश्वास है और न ही उन्हें सदन की गरिमा की कोई परवाह है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के लगातार तीन सत्रों में भाजपा के नेता गैर जि़म्मेदाराना ढंग से व्यवहार कर सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचा रहे हैं। विधान सभा के धर्मशाला में आयोजित शीतकालीन सत्र में कुल 6 बैठकें, बजट सत्र में कुल 14 बैठकें तथा मानसून सत्र में कुल 5 बैठकें हुईं, जिसमें से भाजपा के नेताओं ने एक दिन भी विधान सभा की कार्यवाही नहीं चलने दी। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के नेताओं को प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं है तथा उनका एकमात्र उद्देश्य कांग्रेस सरकार के विरूद्ध द्वेषपूर्ण व मिथ्या प्रचार करना है। ज्ञापन में  कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा मानसून सत्र को 16 दिन का करने के पीछे मंशा यही थी कि प्रदेश के विकास तथा लोगों के कल्याण से संबंधित मामलों पर चर्चा हो सकी, परंतु भाजपा ने पूरे सत्र में केवल हो-हल्ला करके यह सिद्ध कर दिया कि उन्हें न तो प्रदेश के विकास की चिंता है और न ही उन्हें आम आदमी के कल्याण से कोई मतलब नहीं है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के नेता विधान सभा के दूसरे दिन भी नियम 67 के तहत चर्चा पर अड़े रहे, जबकि मामला अदालत में विचाराधीन होने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकती थी। ज्ञापन में कहा गया है कि माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय ने सत्ता तथा विपक्ष के माननीय सदस्यों को अपने चैम्बर में बुलाकर मामला सुलझाने का प्रयास किया, परन्तु भाजपा के नेता अपनी बात पर अड़े रहे। विधान सभा सत्र के पांचवे दिन ही भाजपा के विधायकों ने माननीय मुख्य मंत्री से प्रश्न न पूछने का निर्णय लेकर एक गैर जि़म्मेदाराना विपक्ष का व्यवहार किया है।यह संसद की उच्च परम्परा व गरिमा के विरूद्ध है, जिसकी पुरज़ोर निंदा की जानी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब विपक्ष ने विधान सभा के किसी भी सत्र को नहीं चलने दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे देश की लोकतांत्रिक परम्परा में विपक्ष की अह्म भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता एक जि़म्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह असफल रहे और केवल राजनीतिक लाभ के लिए सदन की कार्यवाही को अवरूद्ध कर रहे हैं। भाजपा के नेताओं ने बजट सत्र में भी इसी प्रकार व्यवहार किया और कुल 14 दिन में से चार बैठकों का वाकआउट किया और शेष 10 दिन सदन में ही नहीं आए। कांग्रेस पार्टी जनहित के किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमेशा तैयार है, परंतु भाजपा के नेता किसी भी सार्थक चर्चा में भाग लेने में विश्वास ही नहीं रखते। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा भ्रामक व तथ्यहीन आरोप लगाकर प्रदेशवासियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, परंतु उनके यह मनसूबे पूरे नहीं होने वाले, क्योंकि प्रदेश के लोग भाजपा की कारनामों से भली-भांति परिचित हैं।ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह पर निराधार ब्यान देना है। भाजपा सदस्यों ने लोकतंत्र के सबसे उच्च संस्थान की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है, जो उनके प्रदेश के लोगों के प्रति कपटपूर्ण तथा गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है।  ज्ञापन में कहा गया है  कि लोकतांत्रिक प्रणाली में लोग इस आशा के साथ अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं कि वे उनके मामलों को प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा में उठाने के अतिरिक्त अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में विकास की गति में तेजी लाएंगे, परन्तु भाजपा सदस्य लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने व विपक्षी दल के रूप में अपने कतव्यों का निर्वहन करने में असफल रहे हैं, जिसके लिए उन्हें लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए। 

शहरी विकास मंत्री 16 अगस्त को करेंगे भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण 

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा 16 अगस्त, 2014 को दोपहर को इन्द्रुनाग के समीप कजलोट में भू-स्खलन से प्रभावित लोगों से मिलेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व श्री सुधीर शर्मा प्रात: 11 बजे लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह, धर्मशाला में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा 12 बजे गांधी पैराडाईज द्वारा आयोजित बाईक-रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद 12.30 बजे इन्द्रुनाग के समीप कजलोट पंचायत के चोहला गांव में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मिलेंगे और अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे तथा सायं 3 बजे न्यायिक परिसर चौक का सुधारीकरण एवं सिविल अस्पातल से गोरखा भवन सडक़ पर कंकरीट कार्य का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि शहरी विकास मंत्री 17 अगस्त को प्रात: 11 बजे वृत कार्यालय हिमुडा धर्मशाला की आधारशिला रखने के उपरांत 12.30 बजे दोपहर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर संसाधन केंद्र धर्मशाला शिलान्यास करेंगे तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जनजातीय सराय भवन धर्मशाला समीप जोनल अस्पताल के पुनरूद्धार की भी आधारशिला रखेंगे।

मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव, नीरज भारती 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा श्री भारती 16 अगस्त, 2014 को ज्वाली में वन मंत्री द्वारा मत्स्य परिसर के उद्घाटन अवसर पर उनके साथ होंगे तथा दोपहर बाद 2 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देेते हुए बताया कि श्री नीरज भारती 17 अगस्त, 2014 को 12.30 बजे सिद्धपुरगढ़ में उपमंडल स्तरीय वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

वन मंत्री 16 अगस्त को मंडोली और ज्वाली में

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। वन मंत्री, ठाकुर सिंह भरमौरी 16 अगस्त, 2014 को प्रात: 10.30 बजे मंडोली में मंडल स्तरीय वन महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा ज्वाली में मत्स्य परिसर का उद्घाटन करने के पश्चात मछली पालकों को जाल वितरित करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद वन मंत्री 2 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

उपाध्यक्ष, वन निगम का प्रवास कार्यक्रम

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। उपाध्यक्ष, वन निगम, केवल सिंह पठानिया 15 अगस्त, 2014 को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, शाहपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे। श्री पठानिया 16 अगस्त को धर्मशाला में वन महोत्सव में भाग लेंगे और शहरी विकास एवं आवास मंत्री के साथ होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि श्री पठानिया 17 अगस्त को घरोह में सिंचाई के लिए हैंडपंप का शुभारंभ करेंगे।

पीएनबी देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण 

धर्मशाला, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। निदेशक, पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने हेतु जिला कांगड़ा में 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं और उनके स्वरोजगार के लिए अल्पावधि के नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगस्त और सितम्बर, 2014 में प्लविंग एंड सैनीटरी वर्क के लिए 30 दिन, बेसिक फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के लिए 21 दिन, डूने-पत्तल बनाने के लिए 15 दिन, कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग के लिए 45 दिन, डेयरी फार्मिंग का 6 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध है जोकि पूर्ण रूप से नि:शुल्क होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे जिसके माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक के माध्यम से कांगड़ा जिला के किसी भी बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो प्रशिक्षणार्थी इन प्रशिक्षणों में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थी इन दूरभाष नम्बरों 8894719098 और 9805406569 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

निर्माण भारत अभियान के तहत स्कूल स्वच्छता पुरस्कार 15 अगस्त को दिए जाएंगे: एडीसी

हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। निर्मल भारत अभियान के तहत स्कूलों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये स्वच्छता पुरस्कारों का प्रावधान है। पुरस्कारों का उद्देश्य पाठशालाओं में बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता तथा पाठशाला में शौचालय का निर्माण तथा उचित रख-रखाव को बढ़ावा देना है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांश शेखर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत जिला में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी पाठशालाओं को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा  सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला स्तर पर प्रथम तथा खण्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले स्कूलों को पुरस्कार प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि तथा प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पाठशालाएं राजकीय उच्च पाठशाला नालंागर हमीरपुर खण्ड, रामापा बलोखर भोरंज खण्ड तथा राज प्राथमिक पाठशाला, घिरथोली सुजानपुर खण्ड को जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि  खण्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली उच्च व माध्यमिक पाठशालाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिसमें जिला के 6 विकास खण्डों में राउपा सासन प्रथम, राउपा ब्राहलड़ी द्वितीय, राउपा घिरवीं प्रथम, राउपा कुथड़ी द्वितीय, रावमापा महारल प्रथम, राउपा करेर द्वितीय, रावमापा लोअर हडेटा प्रथम , रावमपा कश्मीर द्वितीय, रावमापा करोट प्रथम , राउपा चमियाणा द्वितीय, रावमापा लम्बलू प्रथम , रावमापा पौंहज द्वितीय पुरस्कार के लिये चयनित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में डलयाहु प्रथम, खगल द्वितीय, सनेड़ प्रथम, घरसयाण द्वितीय , सकरी प्रथम, बरोटी द्वितीय , वन्न प्रथम, बेला द्वितीय, टीहरा प्रथम, बैरी द्वितीय, दिम्मी प्रथम, दाड़ी द्वितीय, पुरस्कार से सम्मानित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाओं में बाड़ी फरनोल प्रथम , अमरोह द्वितीय, जडोह प्रथम, बडैहर द्वितीय, देशन कोहडरा प्रथम, बरोटी द्वितीय, मझियार प्रथम, पल्याल द्वितीय, मंझेली द्वितीय, स्वाहल प्रथम, जंगल द्वितीय , समीरपुर प्रथम  तथा करसोह द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किये जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूल पुरस्कार राशि का प्रयोग पाठशालाओं के स्वच्छता संबन्धी कार्यों पर करेंगे।

सुजानपुर के नाबार्ड के तहत पांच करोड़ की योजनाएं स्वीकृत : राणा

हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। सुजानपुर ब्लाक के लिए नाबार्ड के तहत चार करोड़ 77 लाख की विभिन्न जल संरक्षण, सिंचाई एवं पेयजल स्कीमें स्वीकृत की गई हैं। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बुधवार को हमीरपुर में आईपीएच विभाग के अधिकारियों के साथ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खनौली के गांव सचूही में बाढ़ नियंत्रण के लिए तीन करोड़ तीस लाख, पटलांदर समैणा पुंग खड्ड में चैक डैम के लिए 44 लाख, उठाऊ सिंचाई योजना खैरी के लिए 48 लाख की स्कीम स्वीकृत की गई है इसके अतिरिक्त सुजानपुर के डोली के लिए एक लाख दस हजार लीटर की भंडारण क्षमता के टैंक के निर्माण के लिए 15 लाख, पनोह के लिए चालीस हजार लीटर भंडारण टैंक के लिए निर्माण के लिए दस लाख, धरोल के लिए पच्चीस हजार लीटर क्षमता का टैंक स्वीकृत किया गया है इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत रंघड़ में तीस हजार लीटर नया टैंक, स्पाहल पंचायत के विपल गांव के ििलए 15 हजार लीटर तथा ग्राम पंचायत पटलांदर के लोहारा बस्ती के लिए बीस हजार लीटर क्षमता का टैंक निर्मित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटलांदर के जिंदडू में ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है जबकि चमियाणा के भरमाड़ , स्पाहल की धीमान बस्ती, कशीरी में ओवरहेड टैंक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। परनोह के भ्याड़ तथा जोल के समाना में भी टैंक का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत मिनी सचिवालय के लिए 3 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत कर ली गई है तथा इस के लिए निविदाएं भी आमंत्रित की गई हैं इसके साथ ही आईटीआई के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण में 118 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है इस के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं और शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट के भवन निर्माण के लिए 44 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, सुजानपुर विश्राम गृह के वीआईपीए सेट के निर्माण के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत करवाई गई है और निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। प्रगौढ़-बल्ली सडक़ के लिए आठ लाख स्वीकृत किए गए हैं तथा टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। धु्रगधार वाया घरौडू सडक़, जोल लंबरी पंचायत के लिए सडक़ का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा रहा है इसके अतिरिक्त चमियाणा से डडर वाया मंगलेड़ सडक़ निर्माण के लिए 180 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है तथा निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। 
    
सनसाइन टीम रही अव्वल, राणा ने वितरित किए पुरस्कार

हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर के ब्वायज स्कूल के ग्राउंड में युवा हिंद क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सनशाइन टीम हमीरपुर अव्वल रही जबकि नादौन की टीम रनर अप रही। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा वर्तमान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है तथा इसी उद्देश्य के चलते सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं जबकि राष्ट्रमंडल के खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले सभी हिमाचली खिलाड्यिों के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जिसके तहत स्वर्ण पदक जीतने पर बीस लाख, रजत पदक जीतने पर दस लाख तथा कांस्य पदक विजेता को छह लाख प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा अपनी ऐच्छिक निधी से युवा हिंद क्लब को पांच हजार की राशि भी प्रदान की गई। इससे पहले क्लब के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए क्लब की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब के सदस्य राजीव धरोच सहित विभिन्न खिलाड़ी उपस्थित थे।

वर्षा से 25.45 लाख रूपये का नुकसान 

हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। गत दिन जिला में हुई वर्षा से 25.45 लाख रूपये का नुकसान का आंकलन किया गया। यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 45 हजाररूपये का एक कच्चा घर तथा 25 लाख रूपये की सडक़ों का नुकसान हुआ । 

केन्द्रीय विद्यालय ने पौधा रोपण किया 

himachal news
हमीरपुर, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। ।    वृक्ष धरा के आभूषण ही नहीं अपितु मान जीवन की प्राण वायु की जनक हैं। इनसे हमें वह सब मिलता है जिसकी हमें आवश्यकता होती है। यह विचार केन्द्रीय विद्यलाय की प्रभारी प्रचार्य मीना कुमारी ने वन विभाग द्वारा आयोजित पौधा रोपण के अवसर पर व्यक्त किये।  इस मौके पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के लगभग 100 पौधे रोपित किए। 
        


डीसी ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण

himachal news
ऊना, 13 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। । उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने आज ऊना विकास खंड की ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा, देहलां लोअर तथा बरनोह पंचायतों के साथ-साथ इन पंचायतों में कार्यरत आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा सरकारी औषधालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत कार्यालयों में रोकड़ बहि, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु रजिस्टर, मास्ट्रोल रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर आदि का विस्तार से निरीक्षण किया और इन सबके बारे विस्तार से दिशा निर्देश दिए। डीसी अभिषेक जैन ने जलग्रां टब्बा के निर्माणाधीन पंचायत घर का भी निरीक्षण किया तथा पंचायत प्रधान को संपर्क मार्ग से नए पंचायत घर तक पक्के रास्ते के निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोअर देहलां के आंगनवाड़ी केन्द्र के विभिन्न स्टॉक रजिस्टर को चैक किया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि घर-घर जाकर नन्हे बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने पंचायत घरों में सफाई, शौचालयों एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। डीसी द्वारा ग्राम पंचायत बरनोह के निरीक्षण के दौरान वहां के सभी रिकॉर्ड अधूरे पाए गए तथा डीसी द्वारा पूछे जाने पर पंचायत सहायक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाने के कारण पंचायत सहायक व ग्रामीण रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बरनोह पंचायत भवन के मरम्मत हेतु 50 हजार रूपये देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए चेतना खड़वाल, सहायक परियोजना अधिकारी एन.के. शर्मा, खंड विकास अधिकारी ऊना एच.सी. शर्मा तथा खंड अभियंता अमनदीप शारदा भी उपस्थित थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अगस्त)

$
0
0
मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम का उल्लघंन करने पर 32 व्यावसायियों पर प्रकरण दर्ज होगे

झाबुआ----मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत श्रम पदाधिकारी द्वारा दुकानो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाये गये उल्लंघन संबंधी संस्थाओं के विरूद्ध प्रकरण सी.जे.एम. न्यायालय झाबुआ में दायर किये जा रहे है।

इन पर हुई कार्यवाही
रूनवान सन्स राधाकृष्ण मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री प्रवीण रूनवाल पिता श्री शांतिलाल, न्यू भवानी तबला स्टार्स,14, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री धीरज भाई परमार, सत्यम कुशन वक्र्स चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजन श्री हीरालाल पिता दुलीचन्द, मोहम्मद नुर की भंगार की दुकान चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री मोहम्मद नुर, बालाजी मोबाईल गेलरी चैतन्य मार्ग झाबुआ, के नियोजक श्री निलेश डामोर पिता श्री बहादुर, आयुष बेकरी, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री दीपक पिता भगवती लाल मालवी, इन्दीश शेख पिता मोहम्मद चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री इन्दीश शेख पिता मोहम्मद शेख, कृष्णा सायकल सर्विस चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री किशनलाल पिता कालुजी पांचाल, ओम साई राम फ्लोर मिल, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री सुरेश पिता श्री शंकरलाल राधे आईसक्रीम पार्लर एण्ड एब्हरफ्रेश जिला अस्पताल के सामने झाबुआ के नियोजन श्री प्रवीण उपाध्याय पिता श्री उमाशंकर, रामचन्द्र कचरूलाल राठौड जिला अस्पताल रोड झाबुआ के नियोजक श्री रामचन्द्र पिता कचरूलाल राठौड, भोलेनाथ किराना भंडार बस स्टेड झाबुआ के नियोजक श्रीमति शांति बाई पति स्व. श्री संगारमल, गुरूनानक टी स्टाल चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री चंद पिता मेवाराम गोलानी, महुआ बिक्री सेन्टर जिला अस्पताल के पास चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री परवनी राठौर पिता श्री रणछोडलाल, मालवी प्राविजन्स चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री राजेन्द्र पिता विश्वनाथ मालवी, माॅ. अम्बिका ट्रेडर्स हार्ड वेयर चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोक श्री बापूसिह पिता श्री भीमसिंह मोहनी, राज मेडिकल अस्पताल परिसर झाबुआ के नियोजक श्री संजय कुमार पिता शरद कुमार, साई ट्रेडर्स सीटी फोस्ट आफिस के पिछे झाबुआ के नियोजक श्री राजेश चेलानी, तारमल प्लायवुड, अस्पताल परिसर झाबुआ के नियोजक श्री जितरा पिता भुरजी,वाणी ग्राफिक्स एण्ड कृष्णा श्री स्टोर्स चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री राजेन्द्र वाणी, शिव फ्लोर मिल चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री अनिल महोनिया, सांई फ्लोअर मिल चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री मुकेश पिता श्री मदनलाल राठौर, मेडा सायकल सविर्स चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री काला पिता मानसिंह, नारायण हेयर कटिंग चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री नारायण पिता मिस्त्रीलाल परमार, दिनेश सायकल दुकान चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोक श्री दिनेश पिता श्री टिकमसिंह, चैतन आर्टस चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री चैतन कुमार पिता श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, मेसर्स पटवा अभिकरण प्रा.लि.चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री महेन्द्र कुमार पिता समरथमल जी, पाश्वनार्थ डिस्पोजल पाटर्स, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री रमेशचन्द्र जैन पिता श्री अनोखिलाल, राजस्थानी ब्युटिक, चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्रीमति संध्या पति श्री यशंवत बाबेल, भण्डारी आटो गैरेज चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री राजेन्द्र कुमार पिता श्री शांतिलाल भण्डारी, प्रदीप आटो गैरेज चैतन्य मार्ग झाबुआ के नियोजक श्री प्रदीप भण्डारी पिता श्री शांतिलाल, टच एण्ड ग्लो, फब्वारा चैक झाबुआ के नियोजक श्री अशोक देवडा पिता श्री हिम्मतराम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये जायेगे एवं अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जलगुणवत्ता पेयजल योजना 25 अगस्त को प्रारंभ करे, कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

झाबुआ ---कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने आज 13 अगस्त को शासकीय एकलव्य माॅडल स्कूल अगराल उप स्वास्थ्य केन्द्र देवका नंदनफलोद्यान गोरिया खांदन एवं जलगुणवत्ता पेयजल योजना बालवासा का निरीक्षण किया एवं सुधार के लिये आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, ई.ई. पीएचई श्री पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्रीमती रजनी डावर, उद्यानिकी अधिकारी श्री कनेश, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल, सीईओ थांदला श्री वर्मा सहित फील्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने माॅडल स्कूल अगराल के प्राचार्य को निर्देशित किया कि शासन से प्रति विद्यार्थी जितनी राशि आती है, उतनी विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है। प्राचार्य जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करे। बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए टी.वी. एलसीडी प्रांेजेक्टर इत्यादि के माध्यम से भी पाठ्यक्रम का ज्ञान कराये। हर कक्षा में दो सेक्शन रखे एक हिन्दी माध्यम का एवं एक अंग्रेजी माध्यम का। अंग्रेजी के जिन शिक्षको को अंग्रेजी का ज्ञान नहीं है उन्हें हटाकर अच्छे शिक्षक रखे। बास्केट बाल के ग्राउन्ड को खेलने योग्य बनाये। माॅडल स्कूल में खेल शिक्षक की व्यवस्था करवाने का आशवासन भी दिया। भ्रमण के दौरान उन्होने जिले के ऐसे सभी स्कूल छात्रावास जहां पर टी.वी.है वहाॅ पर विशषेज्ञ शिक्षको के लेक्चर बच्चों को दिखाने के लिए निर्देशित किया।

उप स्वास्थ्य केन्द्र देवका की एएनएम से समक्ष में करवाया एचबी टेस्ट

jhabua news
भ्रमण के दौरान कलेक्टर बी चन्द्रशेखर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र देवका का निरीक्षण किया। बच्चों एवं गर्भवती माताओं के टीकाकरण रजिस्टर का अवलोकन किया एवं एएनएम से समक्ष में हिमोग्लोबीन टेस्ट करवाया। एएनएम के पास टीकाकरण से छूटे बच्चों की सूची उपलब्ध नहीं थी। टीकाकरण रजिस्टर भी प्रिंट नहीं दिया गया था। एएनएम द्वारा स्वयं फोटोग्रापी करवाई गई। उप स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत लाईन नहीं थी। कलेक्टर  ने प्रिंट टीकाकरण रजिस्टर उपलब्घ करवाने, टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों की सूची एएनएम को उपलब्घ करवाने एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तक विद्युत लाईन डलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बालवासा जल गुणवत्ता, पेयजल योजना 25 अगस्त से प्रारंभ होगी कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बालवासा जलगुणवत्ता पेयजल योजना का शुभारंभ 25 अगस्त करने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देशित किया। उन्होने निर्देश दिये की योजना के शुभारंभ अवसर पर गाॅव में कार्यक्रम रखा जाये। कार्यक्रम जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर की उपस्थिति में करवाया जाये। जलगुणवत्ता पेयजल योजना खेडी पिटोल का शुभारंभ 20 अगस्त को करवाये। जलगुणवत्ता पेयजल योजना प्रारंभ होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इससे वे अशुद्ध पेयजल से होने वाली बीमारियों से बच सकेगे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर  ने श्रीमती हिरजी पति मानसिंह निवासी गोरिया खांदन के नंदन फलोद्यान का भी निरीक्षण किया। हितग्राही को विभागों के समन्वय से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। कलेक्टर  ने और अन्य ग्रामों में भी ऐसे ही समन्वित प्रयास के लिए निर्देशित किया। हिरजी को उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध करवाये गये। सिंचाई के लिए कपिलधारा कूप ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदान किया गया। विकास के लिए शासन की योजनाओ से लाभान्वित कर शासन की मंशानुसार विकास के लिए पहल की गईं।

प्लास्टिक के झण्डो का उपयोग न करे

झाबुआ ---- गृह मंत्रालय द्वारा निर्देश जारी किये गये है। कि आमजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केवल कागज से बने झण्डो का ही उपयोग करे प्लास्टिक के झण्डों का उपयोग नहीं करे। समारोह के पूरा होने के पश्चात ऐसे कागज के झंडों को न तो विकृत किया जाय और न ही जमीन पर फेंका जाय, ऐसे झंडों का निपटान उनकी मर्यादा के अनुरूप एकान्त में किया जाय भारतीय झण्डा संहिता 2002 एवं राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत अंतर्विष्ट उपलब्धों का पालन करवाने के निर्देश जारी किये गये हैै।

जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में  होगा झंडा वदंन

झाबुआ----  68 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया  द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण  में दिनांक 15 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे समारोह पूर्वक झंडा वंदन किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा एवं महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने बताया कि इस अवसर पर झंडा वंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया जावेगा तत्पश्चात मिठाई वितरण किया जावेगा तथा इस अवसर पर वरिष्ठ कांगे्रसी  व स्वंतत्र सेनानीयों का सम्मान किया जावेगा । जिला कांग्रेस ने जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षों को भी निर्देश दिये है कि वे भी अपने अपने ब्लाक मुख्यालय पर समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डावंदन करें तथा उसके पश्चात जिला कांग्रेस के कार्यक्रम में  सम्मिलत हो। इस समारोह में जिला प्रभारी अध्यक्ष हनुमतसिंह डाबडी, सुश्री कलावती  भूरिया सहित जिले के पूर्व विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण जिला पंचायत सदस्य एवं पंचायत पदाधिकारी सहित जिला कांग्रेस , महिला कांगे्रस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस सेवादल , युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. किसान कांग्रेस व विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी , कार्यक्रर्ता व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे ं।

जिला पंचायत कार्यालय में  होगा झंडा वदंन

झाबुआ--- देश के 68 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 15 अगस्त शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया द्वारा  प्रातः 8.00 बजे समारोह पूर्वक झंडा वंदन किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजु एस सहित जिला पंचायत के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेगें।

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर शासनज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री का केशलोचन

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में आज तीर्थ पर विराजित त्रिस्तुतिक जैन संघ की महान तपस्वी समता साधिका 90 वर्षीय शासनज्योति वरिष्ठ प्रमुख साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. का केशलोचन की विधि उनकी शिष्या साध्वीवृन्दों द्वारा पूर्ण की गई । प्रवचन के दौरान मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजय जी म.सा. ने कहा कि पर्युषण पर्व में साधना - आराधना के लिये आराधक अपनी मन की भावनाओं को उत्तम कर ले और आराधना हेतु स्वयं को तैयार कर ले । मुनिश्री ने बताया की तीर्थ पर अल्प समय में विविध धार्मिक आयोजन आयोजित होगें । जिसमें पूनिया श्रावक की सामायिक, चलो महाविदेह धाम आदि कार्यक्रम होगें । प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि तीर्थ पर 45 उपवास, 41 उपवास, महा मृत्युजंय मासक्षमण की तपस्या चल रही है । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर चल रहे यशस्वी चातुर्मास में आगामी चतुर्थ महामांगलिक प.पू. अर्हतध्यान योगी वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के मुखारबिंद से 17 अगस्त रविवार को श्रवण करायी जायेगी । तीर्थ पर चल रहे सिद्धितप, महामृत्युजंय, मासक्षमण तप, गुरुतप के निमित महिला चैविसी का राज ऋषभ मित्र मण्डल के तत्वाधान में आयोजन नियमित किया जा रहा हैं । प्रथम चैविसी का आयोजन मित्र मण्डल की और से किया गया । ततपश्चात् श्री प्रकाशचंदजी मांगीलालजी मिश्रीमलजी पावेचा के द्वारा महिला चैविसी का लाभ लिया गया । महिला चैविसी में आराधक महिलाओं व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । 14 अगस्त तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ श्रीमती सुशीला बेन लीला बेन इन्दौर द्वारा लिया गया एवं प्रवचन की गहुली का लाभ नागदा निवासी श्री धनराज जी रांका परिवार द्वारा लिया गया ।

शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादी अब्दुल गफुर पिता मजीर खा मन्सूरी उम्र 60 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी जहु पिता दलसिंह देवडा, निवासी खजूरी घाटी के पास के यहाॅं पर गिरदावर, पटवारी-मय पुलिस बल के उसकी जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाने गये थे आरोपी ने शासन के आदेशो की अवहेलना कर शासकीय कर्मचारियों को अपशब्द कहे व शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 379/14, धारा 186 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मुलायम के गुंडाराज को तगड़ा झटका, मायावती ने हाथ मिलाने से किया इनकार

$
0
0
  • कहा, गठबंधन का मतलब गुंडाराज को बढ़ावा होगा, वह सत्ता की नहीं मान-सम्मान की है भूखी 

mayawati
गुंडाराज को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं बिहार केे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, नीतिश कुमार व मुलायम सिंह यादव को सुश्री मायावती ने हाथ से मिलाने से यह कहकर इंकार कर दिया कि सत्ता की नहीं मान-सम्मान की भूखी है। हालांकि उनके इस बयान का मकसद जो भी हो, लेकिन सच यही है कि उनका अकेलापन ही उन्हें इस बार फिर से उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए वर्तमान हालात व बदली हुई परिस्थितियां तेजी से अग्रसर हो रही है। मुलायम व अखिलेश के गुंडाराज की तुलना अब जनता खुद मायावती के कार्यकाल से करने लगी है। मतलब साफ है जनता को लूटने वाला नहीं उसके साथ न्याय करने वाली सरकार चाहिए। शुरुवाती दौर से ही जनता की नब्ज पकड़ने वाली मायावती जो समय-समय पर अपने प्रयोगों का इस्तेमाल कर न सिर्फ सत्ता हासिल की, बल्कि काशीराम के द्वारा लगाएं गए एक नन्हें से पौधे को वट विशाल वृक्ष के रुप में विकसित कर साबित कर दिया है कि वह जनता के हित के लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगी। 

mulayam singh
मुलायम सिंह द्वारा हाथ मिलाने के दुहाई दिए जाने के तुरंत बाद मायावती ने प्रेस कांफ्रेस कर स्पष्ट कर दिया कि वह अभी गेस्ट हाउस कांड भूली नहीं है। मुलायम के गुंडों ने जिस तरह गेस्ट हाउस में उन पर जानलेवा हमला किया वह अपने आप में बया करने के लिए काफी है कि दलित, पिछड़ी व सर्वसमाज की राजनीति को किस तरह नेस्तनाबूद करने की साजिश रची गयी। मुलायम व अखिलेश के साथ गठबंधन का मतलब होगा गुंडाराज को बढ़ावा देना। वैसे भी मुलायम के गुंडाराज को सपोर्ट करने वाले लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए मायावती ने कह दिया है कि क्या उनकी बहन-बेटी के साथ गेस्टहाउस घटनाक्रम होता तो क्या वह इन गुंडो को माफ कर देते। मायावती ने बिना लाग-लपेट के दो टूक में कह दिया कि मुलायम की सत्ता ही गुंडागर्दी से बनी है और उसकी पहचान भी गुंडागर्दी, अराजकता, लूटपाट, डकैती, सच लिखने वाले पत्रकारों पर जुर्म-ज्यादीति, साम्प्रदायिक दंगे, मारकाट कराना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है, जिस दिन ये सभी आरोप खत्म हो जायेंगे, सपा का भी अस्तित्व खत्म हो जायेगा। मुलायम पर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने और सांप्रदायिक ताकतों के साथ मिले होने का आरोप लगाते हुए मायावती ने बीएसपी उत्तर प्रदेश में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने बूते चुनाव लड़ेगी। बता दें, लालू प्रसाद यादव के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए मुलायम ने आज सुबह कहा था कि वह मायावती से हाथ मिलाने को तैयार हैं, बशर्ते लालू खुद बीएसपी नेता का हाथ पकड़ कर उनके पास ले आएं।

कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक दंगों को लेकर सपा की कन्नौज सांसद डिंपल यादव के बयान सिर्फ नौटंकी के सिवाय कुछ भी नहीं। यूपी में इन दिनों माफियाओं की गुंडागर्दी और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का तांडव से जनता बेहाल है। उनका यह कहा जाना कि औसतन दिल्ली और मध्यप्रदेश में यूपी के मुकाबले महिलाओं के खिलाफ हिंसा के ज्यादा मामले सामने आते हैं, का मतलब बिल्कुल बचकाना है। उनका यह बयान माफियों व लापरवाह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का अपराध वृद्धि के लिए हौसलाबुलंद करने वाला है। यूपी में अगर हर घटना की जांच सीबीआई के भरोेसे ही वर्कआउट करना है तो अखिलेश को अपना इस्तीफा सीबीआई को ही सौंप दें, जिससे भयभीत यूपी के लोग सकून से गुजर-बसर कर सके। जहां तक डिंपल यादव द्वारा यूपी में विकास की दुहाई देने वाला का मामला है तो दो माह पहले ही बनी उखड़ी सड़के इस बात की खुद गवाही दे रहे हे कि उनके जनप्रतिनिधि कितना लूटपाट कर रहे है। सरकार की बेहतर का प्रदर्शन यही है कि लोग अब अपनों घरों में भी सुरक्षित नहीं है। दंगों से लेकर दुष्कर्म जैसे कानून व्यवस्था के तमाम मामलें सरकार की विकास रुपी कहानी खुद बया कर रही है। महिलाओं का सड़क पर चलना दुभर हो गया है। महंगाई के खिलाफ जहां तक आवाज उठाने की उनकी दुहाई का असर है कि कालाबाजारी करने वालों का होसला बुलंद है। पूरे में यूपी में किसी भी जनपद में जमाखोरों के खिलाफ न ही अभियान चलाया गया और न ही छापामारी। जबकि जमाखोरों के खिलाफ छापामारी के सख्त निर्देश केन्द्र सरकार ने दिए है। बिजली हालत यह है कि गांव को ठीक से 4 घंटे भी नहीं मुहैया हो रही है। शहरी इलाकों में बेइंतहा कटौती से हर तबका त्राहि-त्राहि कर रहा है। आगरा से लखनऊ तक एक्सप्रेस हाईवे बनाने के मामले में करोड़ों रुपये की डील हुआ है। जिले की सड़के फोर लेन हो या न हो माफिया जनप्रतिनिधि पहले ही मालामाल हो रहे है। सपा की गुंडागर्दी का ही असर रहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का सुफाया हो गया। प्रदेश के गन्ना किसानों का भुगतान अब तक न हो पाने के कारण किसानों की दयनीय स्थिति काफी खराब हो गयी है। कोर्ट के आदेशों के बावजूद किसानों का भुगतान नहीं हो सका। 


(सुरेश गांधी )

बिहार : टीईटी-एसटीईटी के आंदोलन का एआईएसएफ ने किया समर्थन

$
0
0

पटना । टीईटी-एसटीईटी के  आंदोलन का छात्र संगठन एआईएसएफ ने समर्थन किया है। संगठन के  राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने आज बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ द्वारा कारगिल चैक पर आयोजित तीन दिवसीय धरना में जाकर अपनी एकजुटता पेश की। विश्वजीत ने आंदोलन का समर्थन करते हुए का कि एआईएसएफ  इसकी लड़ाई शुरू से ही लड़ती आयी है। आंदोलन के दौरान जनवरी 2014 में संगठन के  36 नेताओं को जेल जाना पड़ा था। टीईटी-एसटीईटी का आंदोलन जायज है। उन्होंने ने सभी छात्र व युवा संगठनों से इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील की। कहा कि यह मुद्दा सिर्फ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नहीं है बल्कि सभी बेरोजगारो  को  है। इस मुद्द पर सभी छात्र-युवओं को एकजुट होकर संधर्ष में शामिल होना चाहिए। सरकार पर हमला करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सूबे की सरकार इनकी मांगों को जल्द पूरा करे नहीं तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा ।


ए॰आई॰एस॰एफ॰ के 79वीं स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित, मूसलाधार बारिश में भी शहीद भगत सिंह चैक से पटना वि॰वि॰ तक निकला जुलूस, ए॰आई॰एस॰एफ॰ राज्य कार्यालय ‘‘सात शहीद भवन’’ का शिलान्यास, पटना काॅलेज में सेमिनार आयोजित

aisf logo
पटना-देश के प्रथम छात्र संगठन आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के 79वीं स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के स्थापना दिवस तथा 1942 एवं 1955 की छात्र शहीदों को समर्पित जुलूस में शामिल छात्रों के हौसले के सामने मूसलाधार बारिश का तेवर भी कम पड़ गया। लगभग 12.30 बजे दिन में शहीद भगत सिंह चैक से छात्रों का जुलूस निकला। ‘समान स्कूल प्रणाली लागू करो’, ‘राष्ट्रपति हो या चपरासी की संतान-सबको शिक्षा एक समान’, ‘शिक्षा पर जो खर्चा हो-बजट का 10वां हिस्सा हो’, ‘छात्र संघ चुनाव की तिथि तय करो‘, ‘सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक-कर्मियों के रिक्त पदों पर बहाली करनी होगी’ आदि नारे लगाते हुए आगे बढ़े। छात्र जुलूस के शक्ल में लगभग 1 बजे पटना काॅलेज के सामने एनी बेसेंट रोड पहुँचे, जहाँ ए॰आई॰एस॰एफ॰ राज्य कार्यालय ‘सात शहीद भवन’ का शिलान्यास हुआ। ‘‘सात शहीद भवन’’ का शिलान्यास करते हुए भाकपा के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ए॰आई॰एस॰एफ॰ अपने जन्मकाल से ही समाज के अंदर गैरबराबरी खत्म करने के लिए संकल्पित रहा है। उन्होंने ए॰आई॰एस॰एफ॰ को छात्र आंदोलन का सजग प्रहरी बताते हुए छात्र अधिकारों को लेकर निर्णायक संघर्ष छेड़ने का आह्वान किया तथा ‘‘सात शहीद भवन’’ के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता जतायी। ‘‘भारत में छात्र आंदोलन, मौजूदा चुनौतियाँ एवं ए॰आई॰एस॰एफ॰ की भूमिका’’ विषयक सेमिनार ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सेमिनार का उद्घाटन करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेन्द्र केसरी ने ए॰आई॰एस॰एफ॰ के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए देश के अंदर फासीवादी ताकतों की कारगुजारियों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि ए॰आई॰एस॰एफ॰ की स्थापना से आजादी के आंदोलन संगठित तौर पर आगे बढ़ा। वैज्ञानिक समाजवाद को उन्होंने ए॰आई॰एस॰एफ॰ का लक्ष्य बताते हुए छात्रों के बीच क्रांतिकारी चेतना विकसित करने को लेकर तत्पर रहने को कहा। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा के भारत का छात्र आंदोलन व मौजूदा चुनौतियों पर विमर्श बिना ए॰आई॰एस॰एफ॰ की भूमिका पूरा नहीं हो सकता। विगत दिनों निरंतर संगठन द्वारा चलाए गए संघर्ष की चर्चा पूरे देश में होने की बात कहते हुए आगामी 25 से 27 अगस्त को चंडीगढ़ मंे शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर आयोजित कार्यशाला मंे बिहार के छात्र नेताओं को शामिल होने का आमंत्रण दिया। राज्य सचिव सुशील कुमार ने आगामी 12-13 सितंबर को पूरे राज्य में ‘‘चलो क्लेकटेरियट’’ कार्यक्रम को सफल बनाने एवं संगठन के राज्य कार्यालय के शीघ्र निर्माण को लेकर हर जगह जुट जाने का आह्वान किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सहसचिव मोख्तार ने ए॰आई॰एस॰एफ॰ की 79वीं वर्षगांठ पर बधाई दी तथा राज्य मंे वामपंथी छात्र संगठनों को छात्रों के सवालों पर संयुक्त आंदोलन चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। ए॰आई॰डी॰एस॰ओ॰ के जिला सचिव सरोज कुमार सुमन ने भी मौजूदा वक्त में छात्र संगठनों के संयुक्त आंदोलन की जरूरत बताया। सेमिनार को राज्य सचिवमंडल सदस्य हरेन्द्र कुमार पंडित, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव, शंकर कुमार, अविनाश कुमार, मणि कुमार, मेराज अली, राकेश कुमार, संदीप शर्मा, चंदन, कुंदन, राहुल, पुष्पेन्द्र, पवन, महेश, अभिषेक दुबे, अनुराग, साजन, राजेश, इन्द्र भूषण, अंकित आदि ने संबोधित किया।

केजरीवाल में पार्टी को संभालने की क्षमता नहीं : शांति भूषण

$
0
0
आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और संस्थापक सदस्यों में से एक शांति भूषण ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया है और कहा है कि पार्टी में कोई आंंतरिक लोकतंत्र नहीं है। उधर, पार्टी के एक अन्य नेता और शांति भूषण के बेटे प्रशांत भूषण ने कहा कि यह उनकी निजी राय है और वह इस बात से सहमत नहीं हैं। 

अरविंद केजरीवाल की लीडरशिप पर पहले भी कई बार सवाल उठ चुका है। पार्टी छोड़ने वाले कुछ नेताओं ने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से पार्टी में लोकतांत्रिक माहौल नहीं है। कुछ वक्त पहले आप नेता योगेंद्र यादव की ओर से लिखी गई कथित चिट्ठी में भी अरविंद की लीडरशिप पर सवाल उठाए गए थे। लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद भी आप द्वारा टिकट बंटवारे की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए गए थे। 

 शांति भूषण ने कहा, ''वह (केजरीवाल) एक बड़े नेता हैं, लेकिन मेरी राय में उनमें पार्टी के मामलों को मैनेज करने की क्षमता की कमी है। पार्टी उनकी अगुआई में पूरे भारत में विस्तार करने में नाकाम रही है। केजरीवाल सिर्फ अपनी चलाते हैं। उनको संगठन से जुड़े कार्य किसी ऐसे शख्स को सौंप देना चाहिए, जिसके पास समय हो।''शांति भूषण ने केजरीवाल को यह भी सलाह दी कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर दूसरे नेताओं से परामर्श करें। शांति भूषण ने कहा कि केजरीवाल के दिल्ली के सीएम के तौर पर  इस्तीफा देना पार्टी के लिए काफी महंगा साबित हुआ।      

आप की पूर्व नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि हमने भी इस मुद्दे को उठाया था। शांति भूषण के कमेंट को संजीदगी से लेना चाहिए। इल्मी के मुताबिक, पार्टी के अंदर केजरीवाल के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है। आप छोड़ चुके एक और नेता विनोद कुमार बिन्नी ने भी कहा कि शांति भूषण कह रहे हैं तो यह मामला काफी गंभीर है। वहीं, शांति भूषण के बेटे और आप नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि वह अपने पिता के बयान से सहमत नहीं हैं। यह उनकी निजी राय है और अच्छा होता कि यह राय पार्टी के फोरम में रखी जाती। वहीं योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने अभी तक बयान सुना नहीं है, इसलिए फिलहाल वह कुछ कहने की हालत में नहीं हैं। 

  बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केजरीवाल उसी दिन फेल हो गए थे, जब वह सीएम की कुर्सी छोड़कर भागे थे। अब शांति भूषण जी को भी यह महसूस हो रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि वह शांति भूषण द्वारा कही गई बात  काफी वक्त से कहते रहे हैं। 

गाजा में मृतकों की संख्या 1951 हुई

$
0
0

gaza-toll-reaches-1951
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,951 हो गई है। समाचार एजेंसी मीना के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कादरा ने कहा कि मृतकों में 469 बच्चे, 243 महिलाएं और 88 बुजुर्ग शामिल हैं।  प्रवक्ता ने कहा कि हमले में 10,193 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। 

सोमवार से 72 घंटे का नया संघर्ष-विराम लागू हुआ है।  इजरायल ने आठ जुलाई को ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज शुरू किया था। उसने यह अभियान इस्लामी आंदोलन हमास द्वारा दागे गए रॉकेटों के प्रतिक्रियास्वरूप शुरू किया था।

न्यायाधीशों की नियुक्ति आयोग के लिए विधेयक लोस में पारित

$
0
0

judiciary-bill-passed-in-loksabha
लोकसभा ने बुधवार को दो विधेयकों पर मुहर लगा दी जिससे सर्वोच्च न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति की मौजूदा कॉलेजियम प्रणाली को भंग कर नई व्यवस्था शुरू की जा सकेगी। संविधान (99वां संशोधन) विधेयक और राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक 2014 को निचले सदन ने पारित कर दिया। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार का न्यायपालिका के कामकाज में हस्तक्षेप का कोई इरादा नहीं है। कानून मंत्री ने संविधान संशोधन विधेयक की संख्या में बदलाव के लिए एक संशोधन प्रस्ताव भी पेश किया जिसे सदन ने पारित कर दिया। संविधान संशोधन की संख्या 121 से 99 की गई।

जहां न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया, वहीं संविधान संशोधन विधेयक को मत विभाजन के जरिए पारित किया गया। इस विधेयक के पक्ष में 376 सदस्यों ने मतदान किया। संविधान संशोधन विधेयक को पारित होने के लिए सदन के दो तिहाई सदस्यों का समर्थन होना अनिवार्य है। अब विधेयक को राज्यसभा से पारित कराया जाएगा और उसके बाद मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून का रूप ले लेगा।

दोनों विधेयक न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली को खत्म कर देगा और इस काम के लिए आयोग का गठन किया जाएगा। विधेयक में प्रस्ताव किया गया है कि भारत के प्रधान न्यायाधीश छह सदस्यीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के अध्यक्ष होंगे। इसके सदस्यों में कानून मंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के दो वरिष्ठ न्यायाधीश और दो प्रमुख व्यक्ति होंगे।

कॉलेजियम में प्रधानमंत्री, प्रधान न्यायाधीश और लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता दो प्रमुख व्यक्ति का चुनाव करेंगे। एक प्रमुख व्यक्ति अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक या महिला से मनोनीत किया जाएगा। विधेयक कहता है कि किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति अथवा स्थानांतरण के पहले आयोग संबंधित राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से राय लेगा।

विधेयक का एक प्रावधान यह भी है कि यदि आयोग के दो सदस्यों ने किसी प्रत्याशी पर असहमति जाहिर कर दी तो उस स्थिति में उस प्रत्याशी को नियुक्ति नहीं दी जाएगी। इस प्रावधान का कुछ सदस्यों ने यह कहते हुए विरोध जताया कि यह वीटो प्रणाली की तरह हो जाएगा। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हालांकि यह कह कर डर को निर्मूल किया कि 'दो आवाजें असहमति के मामलो में विचारणीय होंगी।'

प्रसाद ने कहा, "विमर्श की प्रक्रिया को और ज्यादा सार्थक बनाया गया है। लोगों की एक बहुत बड़ी आबादी का न्यायपालिका में प्रतिनिधित्व नहीं है।"उन्होंने आगे कहा कि आरक्षित श्रेणी के वकीलों का एक डाटाबेस होना चाहिए। उन्होंने कहा, "नए कानून की जरूरत केवल हमारी सरकार की सोच नहीं है। यह पिछले 20 वर्षो के दौरान सामूहिक प्रयास का नतीजा है।"इससे पहले कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से न्यायिक आयोग में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का प्रतिनिधित्व अनिवार्य करने का प्रावधान करने के लिए कहा था।

जीतन राम मांझी के भ्रष्टाचार बढ़ने के बयान के बाद राजनीति गर्म

$
0
0

jitan ram manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पिछली सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ने से संबंधित बयान देने पर जहां मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बाछें खिल गई हैं वहीं पिछली सरकार के मुखिया रहे नीतीश कुमार ने भी सोशल साइट पर पांच वर्ष पुराने अपने भाषण को पोस्ट कर सफाई देने की कोशिश की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मांझी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि बिहार में भ्रष्टाचार है। उन्हें भी जब वे (मांझी) मंत्री थे तब बिजली बिल कम करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जद (यू) में गठबंधन हो गया है जो दो भ्रष्टाचारियों का बंधन है। 

इधर, भाजपा की प्रवक्ता और विधायक उषा विद्यार्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार की बात स्वीकार कर रहे हैं तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद रिश्वत की बात स्वीकार रहे हों तो समझा जा सकता है कि नीतीश की सरकार में जनता का एक भी काम नहीं हो रहा है।

इधर, नीतीश ने भी फेसबुक पर अपने पांच वर्ष पूर्व दिए गए भाषण पोस्ट किए हैं। उन्होंने 15 अगस्त 2009 के अपने भाषण को पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है "बिहार में कानून का राज कायम है। परंतु समाज में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हो रही हैं। हम किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शेंगे, चाहे बड़ा से बड़ा अफसर क्यों न हो। साथ ही बिहार की जनता से खासकर नौजवानों से अपील करेंगे कि अपने स्तर पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खड़े हों।"

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मांझी ने स्वीकार किया है कि पिछले शासन में राज्य में विकास तो हुआ, परंतु भ्रष्टाचार बढ़ गया। उन्होंने कहा, "मैंने मंत्री रहते हुए रिश्वत दी। रिश्वत नहीं देता तो बिजली कनेक्शन कट जाता। नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ परंतु भ्रष्टाचार बढ़ गया है।"

डेविस कप में भारत का नेतृत्व करेंगे सोमदेव

$
0
0

somvev devbarman
लिएंडर पेस की गैरमौजूदगी में सोमदेव देववर्मन डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ के तहत अगले मुकाबले में सर्बिया के खिलाफ भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। यह मैच 12 से 14 सितंबर के बीच बेंगलुरू में खेला जाएगा। अनील धूपर की अध्यक्षता में अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने बुधवार को डेविस कप के अगले मैच लिए सोमदेव, युकी भांबरी, रोहन बोपन्ना और साकेत मायनेनी का चयन किया।

टीम के कोच जीशान अली होंगे। गौरतलब है कि लिएंडर पेस डेविस कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और महेश भूपति भी पिछले कुछ महीनों से टेनिस टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। टीम का चयन करने के दौरान एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे सभी छह सदस्यों के नाम पर विचार किया गया, हालांकि सनम सिंह को शामिल नहीं किया गया।

डेविस कप के पिछले मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहे सनम सिंह को पूर्व स्वर्ण पदक विजेता होने के कारण कई उच्च वरीय खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद एशियाई खेलों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

'आकाश'प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण

$
0
0

akash missile test fired
ओडिशा के एक सैन्य अड्डे से सतह से हवा में मार करने में सक्षम मध्यम दूरी के आकाश प्रक्षेपास्त्र का बुधवार को लगातार दूसरे दिन सफल परीक्षण किया गया। घरेलू तकनीक से विकसित 27 किलोमीटर दूरी तक मार करने की क्षमता वाला यह प्रक्षेपास्त्र भुवनेश्वर से 230 किलोमीटर दूर स्थित बालासोर जिले के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केंद्र से दागा गया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि यह अभ्यास भारतीय वायुसेना की ओर से प्रायोगिक परीक्षण के तौर पर किया गया।  700 किलोग्राम का यह प्रक्षेपास्त्र हर तरह के मौसम में 60 किलोग्राम तक मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है साथ ही यह विभिन्न हवाई निशाने को एक ही समय में बेअसर कर सकने में सक्षम है। 

इसे स्थिर और चलायमान दोनों ही जगहों से दागा जा सकता है। इसका विकास डीआरडीओ के भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सहयोग से किया है। 

खरखौदा (मेरठ) कांड का मुख्य आरोपी सनाउल्ला गिरफ्तार

$
0
0

kharkhauda-victime
मेरठ के चर्चित खरखौदा कांड के मुख्य आरोपी सनाउल्ला को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनाउल्ला पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने और युवती के यौन शोषण का आरोप है। मेरठ के डीआईजी के. सत्यनारायण ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 

मेरठ के खरखौदा में एक युवती का धर्मपरिवर्तन और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था। जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। 

सनाउल्ला पर आरोप है कि उसने ही युवती के तमाम मदरसों में रहने का इंतजाम कराया। यही नहीं युवती के आपरेशन से लेकर उसके धर्म परिवर्तन में भी सनाउल्ला की अहम भूमिका रही।

न्यायिक आयोग : कानूनी बिरादरी को सरकार की मंशा पर संदेह

$
0
0

prashant_bhushan
उच्च न्यायपालिका में नियुक्ति के लिए आयोग गठित करने संबंधी विधेयक पर लोकसभा की मुहर लगने के बाद कानूनी बिरादरी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और इस बात का संदेह जताया है कि कहीं इसके जरिए सरकार न्यायिक स्वतंत्रता का अतिक्रमण करने तो नहीं जा रही है। जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) 'सार्वजनिक हित'में नहीं है।

प्रशांत भूषण ने कहा, "यह सार्वजनिक हित में नहीं है क्योंकि यह सरकार को नियुक्ति रोकने का वीटो शक्ति प्रदान करता है जिससे न्यायपालिका की स्वतंत्रता से समझौते का खतरा है।"इसी तरह की भावना पूर्व अतिरिक्त महान्यायवादी एवं वरिष्ठ वकील बिश्वजीत भट्टाचार्य ने भी व्यक्त की। उन्होंने इसे प्रतिगामी कदम करार दिया जिससे न्यायपालिका की स्वतंत्रता से समझौता होगा।

भट्टाचार्य ने कहा, "यह एक प्रतिगामी कदम है और इससे न्यायपालिका की स्वतंत्रता के साथ समझौता होगा। शक्ति के पृथककरण के सिद्धांत को बढ़ावा देगा और संविधान के बुनियादी ढांचे का उल्लंघन करेगा।"कॉलेजियम प्रणाली में कतिपय गड़बड़ी और उनको दुरुस्त किए जाने की दरकार को स्वीकार करते हुए भट्टाचार्य ने कहा, "न्यायधीशों की नियुक्ति के लिए कालेजियम प्रणाली निश्चित रूप से बेहतर है और उसकी जगह एनजेएसी लाना कोई उपचार नहीं है।"

उन्होंने कहा, "सरकार को पर्याप्त कोष मुहैया कराना चाहिए था और बुनियादी ढांचा तैयार करना चाहिए था न कि एनजेएसी गठित करने के लिए विधेयक पारित करना चाहिए था।"

पाकिस्तान ने मोदी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया

$
0
0

Tasneem-Aslam
पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'करार दिया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ छद्म युद्ध जारी रखने का आरोप लगाया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मई महीने में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के साथ अच्छा संबंध बनाने की भावना के साथ गए थे।  बयान के अनुसार, "इस दौरे ने द्विपक्षीय संबंध को नई गति दी थी। आरोप-प्रत्यारोप की जगह यह क्षेत्रीय शांति के लिए दूरगामी हित में होता कि दोनों देश बातचीत के जरिए मुद्दों के समाधान की कोशिश करें और दोस्ताना तथा सहयोगी रिश्ता बनाने के लिए साथ मिलकर काम करें।"

गौरतलब है कि मोदी ने लेह में भारतीय सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान भारत के निर्दोष लोगों की हत्या कर छद्म लड़ाई लड़ रहा है, क्योंकि इसके पास पारंपरिक युद्ध की क्षमता नहीं है। मोदी ने कहा था, "पड़ोसी देश के पास परंपरागत युद्ध की क्षमता नहीं रही है, लेकिन वह आतंकवाद के छद्म युद्ध में लगातार शामिल है। भारतीय सैनिकों की जान युद्ध से ज्यादा आतंकवाद के कारण जा रही है।"असलम ने मोदी के इस बयान से जुड़े खबरों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद, इसके प्रकार-प्रचार का विरोध करता रहा है। 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान के55,000 नागरिकों को जान गंवानी पड़ी है। असलम ने कहा, "पाकिस्तान इस खतरे का सबसे ज्यादा शिकार हुआ है।"प्रवक्ता ने कहा, "विश्व ने पाकिस्तान के अप्रत्याशित बलिदान को स्वीकार किया है, जो हमारे 5,000 सुरक्षा बलों ने शहादत देकर दी है। हमारे सुरक्षा बल देश की सीमा को सुरक्षित करने और किसी भी तरह की आक्रामकता का विरोध करने के लिए अब भी तैयार हैं।"

असलम ने कहा, "मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत की ओर से ऐसा आरोप लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, विशेषकर उस समय जब पाकिस्तान का नेतृत्व भारत के साथ अच्छा पड़ोसी संबंध बनाना चाहता है। नवाज ने मई में भारत की यात्रा इस भावना और द्विपक्षीय संबंध को नई गति देने के लिए की थी।"

बिहार के कटिहार में डायन का आरोप लगा महिला को खिलाया मानव मल

$
0
0

women-tortured-as-dayan
बिहार के कटिहार जिले के बरारी प्रखंड क्षेत्र में एक लड़के की मौत के बाद एक महिला पर जादू-टोना (डायन) में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए न केवल उसे जबरदस्ती मानव मल खिलाया बल्कि उसे नग्न कर घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सकरैली पंचायत के गदरी गांव में दो दिन पूर्व एक लड़के कंचन ऋषि की मौत हो गई थी। कुछ ग्रामीणों ने इस मुत्यु के लिए गांव के ही एक महिला को दोषी मानते हुए उसे डायन बताकर प्रताड़ित किया। महिला का आरोप है कि न केवल उसे जबरदस्ती मानव मल खाने को विवश किया गया बल्कि उसे नग्न घुमाया गया। 

कटिहार के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पीड़ित महिला के बयान के आधार पर संबंधित थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है, जिसमें गांव के छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाने के बहिया गांव में एक 60 वर्षीय महिला के डायन होने के आरोप में पड़ोस के लोगों ने जमकर पिटाई की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इलाज सहरसा के सदर अस्पताल में चल रहा है। 

बिना हथियार के ही आईएनएस कोलकाता नौसेना को सौंपेंगे मोदी

$
0
0
आईएनएस कोलकाता पूरी तरह स्वदेश निर्मित है। इसे आधिकारिक तौर पर 16 अगस्त को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा। यह दुश्मन की मिसाइलों को ध्वस्त करने वाले युद्धपोतों का नेतृत्व करेगा। बुधवार को मुंबई में नौसेना के डॉक पर इस युद्धपोत को प्रदर्शित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को नौसेना के बेड़े में इसे मुख्य हवाई रक्षा हथियार के बगैर ही शामिल करेंगे।

रियर एडमिरल एबी सिंह ने बताया कि सतह से हवा में लंबी दूरी तक मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल (एलआर-एसएएम) को भारत और इजराइल द्वारा मिलकर विकसित किया जा रहा है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में इसका परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा।परिक्षण के बाद ही इसे युद्धपोत आईएनएस कोलकाता पर तैनात किया जाएगा।

यह युद्धपोत 6800 टन का है। इसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें आधुनिक हथियार और दो मुख्य बंदूकें मौजूद रहेंगी। गौरतलब है कि एलआर-एसएएम मिसाइल भविष्य के लिए नौसैन्य युद्धपोतों का मुख्य हवाई रक्षा हथियार है, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण इस कार्यक्रम में देरी हुई है। मिसाइल प्रणाली के चार रियर मोटरों को परीक्षण के लिए इजराइल भेजा गया है, लेकिन पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के कारण यह मिसाइल दक्षिण कोरिया के रास्ते में फंस गई है। सरकार अब जल्द ही मोटरों को वापस मंगाकर बाद में इजराइल भेजेगी।

भारतवंशी गणितज्ञ फील्ड्स मेडल से सम्मानित

$
0
0
भारतीय मूल के दो गणितज्ञों ने गणित के क्षेत्र में प्रतिष्ठित विश्वस्तरीय पुरस्कार जीते हैं। इनमें से एक को गणित का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाले 'फील्ड्स मेडल'से सम्मानित किया गया। फील्ड्स इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च इन मैथमैटिकल साइंस ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि सियोल में इंटरनैशनल मैथमैटिकल यूनियन (आईएमयू) की मेजबानी में इंटरनैशनल कांग्रेस ऑफ मैथमैटिशियन 2014 के दौरान प्रिंसटन युनिवर्सिटी में गणित के प्रोफेसर मंजुल भार्गव को बुधवार को फील्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

इसी कार्यक्रम में एक और गणितज्ञ सुभाष खोत ने रॉल्फ नेवानलिना पुरस्कार (आईएमयू द्वारा प्रदत्त) जीता। उन्हें यह पुरस्कार यूनिक गेम्स प्रॉब्लम की भविष्यदर्शी परिभाषा और इसकी जटिलता का समाधान करने के लिए दिया गया है।

साल 1974 में कनाडा में जन्मे भार्गव को ज्यामिति की संख्या के लिए नए तरीके विकसित करने के लिए फील्ड मेडल दिया गया। फील्ड मेडल के तीन अन्य विजेताओं में मरियम मिर्जाखानी (इस पुरस्कार को जीतने वाली पहली ईरानी व पहली महिला), अरतर एविला (पहले ब्राजीलियाई) और मार्टिन हेयरर (पहले ऑस्ट्रियन) हैं। उत्कृष्ट गणितीय उपलब्धियों को पहचान देने के उद्देश्य से आईसीएम द्वारा हर वर्ष फील्ड मेडल दिया जाता है।

वहीं रॉल्फ नेवानलिना पुरस्कार चार सालों के अंतराल पर इंटरनैशनल कांग्रेस ऑफ मैथमैटिक्स के दौरान गणित में शानदार उपलब्धि के लिए दिया जाता है। फील्ड मेडल 1936 में, जबकि रॉल्फ नेवानलिना पुरस्कार की शुरुआत 1982 में हुई थी।

पेट्रोल की कीमत में करीब 2 रुपये की कटौती

$
0
0
पेट्रोल के दाम 15 अगस्त से 1.89 से 2.38 रुपये लीटर घट जाएंगे। यह एक माह में पेट्रोल कीमतों में दूसरी कटौती होगी। पिछले 11 माह में पेट्रोल कीमतों में यह सबसे बड़ी कटौती होगी। पेट्रोल कीमतों में 1 अगस्त को 90 पैसे प्रति लीटर (स्थानीय बिक्रीकर को शामिल कर 1.09 रुपये) की कटौती की गई थी। अब इसकी कीमतों में 1.81 रुपये लीटर की और कमी की जा रही है। स्थानीय बिक्रीकर या वैट को शामिल कर दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2.18 रुपये लीटर घट जाएंगे। 15 अगस्त से दिल्ली में पेट्रोल 70.33 रपये लीटर मिलेगा। अभी यह 72.51 रुपये लीटर पर बेचा जा रहा है।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार स्थानीय शुल्कों के आधार पर विभिन्न शहरों में पेट्रोल के दाम 1.89 से 2.38 रुपये लीटर तक घटेंगे। यह पेट्रोल कीमतों में 1 अक्तूबर के बाद सबसे बड़ी कटौती है। उस दिन दिल्ली में पेट्रोल के दाम 3.05 रुपये लीटर घटाए गए थे। वैट जोड़कर यह कटौती 3.66 रुपये लीटर रही।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज ट्वीट किया कि पेट्रोल के दाम 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि से घटेंगे। यह संभवत: पहला मौका है जब मंत्री ने पेट्रोल कीमतों में कटौती की घोषणा की है। जून, 2010 में पेट्रोल के दाम सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिए गए थे। प्रधान ने ट्वीट किया, पेट्रोल के दाम 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि से 1.89 से 2.38 रुपये लीटर घटेंगे। दिल्ली में पेट्रोल 2.18 रुपये लीटर सस्ता होगा। प्रधान ने पेट्रोल कीमतों में कटौती की घोषणा इसके लागू होने से 31 घंटे पहले कर दी है। अभी तक पेट्रोलियम कंपनियां कीमतों में कटौती की घोषणा करती रही हैं।

यदि कीमतों में कटौती की घोषणा पहले कर दी जाती है तो इससे पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोलियम कंपनियों से पेट्रोल की आपूर्ति लेने से इनकार कर सकते हैं। इससे पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कमी हो सकती है। यदि पेट्रोल पंप आज या कल पेट्रोलियम कंपनियों से पेट्रोल खरीदते हैं और उन्हें 15 अगस्त से इसे कम दाम पर बेचना पड़ सकता है, तो ऐसे में उनको नुकसान होगा।

यदि पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं तो उलट स्थिति बनेगी। पेट्रोल पंप स्टाक नहीं है का बोर्ड लगा देंगे और बाद में दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल निकालेंगे। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के चेयरमैन बी अशोक ने कल स्वतंत्रता दिवस के दिन से पेट्रोल कीमतों में कटौती का संकेत दिया था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल सस्ता हुआ है। पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले 1 अगस्त को पेट्रोल कीमतों में 1.09 रुपये लीटर की कटौती की थी। अप्रैल मध्य के बाद यह पेट्रोल कीमतों में पहली कटौती की थी। 

लाल किले पर 7000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे

$
0
0
आतंकवादी हमले के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त 2000 अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहले स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘‘स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए प्रधानमंत्री एवं अन्य नेताओं की जान का खतरा बढ़ गया है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’ मोदी की सुरक्षा में विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) के करीब 1000 कमांडो अहर्निश तैनात रहेंगे जबकि दिल्ली पुलिस के जवान बाहरी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।

लाल किले पर 200 से ज्यादा क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाए गए हैं जबकि कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले मार्गो पर करीब 500 कैमरे स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा अर्धसैनिक बल विशेष निगाह रखेंगे और माननीयों के रास्ते में पड़ने वाले हर चौक-चौरहे पर की निगरानी करते रहेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘समारोह स्थल के आसपास की कुछ सड़कें सुबह 5 बजे से 9 बजे तक आम आवाजाही के लिए बंद रहेंगी।’’

करीब 15 सुरक्षा चौकी पर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी किले की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे जबकि गगनचुंबी इमारतों से पुलिसकर्मी दूरबीन के सहारे नजर रखेंगे।

जजों की नियुक्ति से जुड़ा बिल लोकसभा में पास

$
0
0
जजों की नियुक्ति के कोलेजियम सिस्टम को बदलने वाला ज्युडिशियल अप्वाइंटमेंट बिल आज लोकसभा में पास हो गया। लोकसभा में हुई वोटिंग में इस बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा। कुल 367 वोट बिल के समर्थन में डाले गए। इस बिल के कांग्रेस का समर्थन हासिल था।

दरअसल सरकार चाहती है कि कॉलेजियम सिस्टम के स्थान पर जजों की नियुक्ति के लिए नेशनल ज्यूडिशियल एपॉइन्टमेंट्स कमीशन (एनजेएसी) बनाया जाए। इसीलिए संविधान संशोधन बिल लाया गया है। इस बिल पर मंगलवार को भी लोकसभा में चर्चा हुई। पक्ष हो या विपक्ष, सभी इस व्यवस्था को बदलने के लिए एकमत हैं। कुछ सांसदों ने विधेयक में थोड़े बहुत बदलाव की सलाह दी तो कुछ ने हाईकोर्ट में नियुक्ति और स्थानांतरण के लिए अलग से राज्य न्यायिक नियुक्ति आयोग बनाने का सुझाव दिया। चर्चा के दौरान सांसद यह कहने से भी नहीं चूके कि न्यायपालिका जब चाहती है उन पर (राजनीतिज्ञों पर) आलोचनात्मक टिप्पणियां करती है।

बिल में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव है। बिल पास होने के बाद जजों की नियुक्ति न्यायिक आयोग करेगा। 6 सदस्यीय न्यायिक आयोग में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, सुप्रीम कोर्ट के दो जज, कानून मंत्री और दो ऐसी शख्सियत होगी जिन्हें प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस चुनेंगे। न्यायिक आयोग के छह में से अगर किसी दो लोगों को किसी नाम पर आपत्ति हुई तो उस जज की नियुक्ति रोक दी जाएगी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति अभी तक कोलेजियम सिस्टम से होती रही है। कोलेजियम में सुप्रीम कोर्ट के जज होते हैं और वही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति मिलकर करते हैं। जजों की नियुक्ति को लेकर अतीत पर गौर करें तो 1993 से पहले सुप्रीम कोर्ट के जजों की सलाह से कानून मंत्री नए जजों की नियुक्ति करते थे।

1993 के बाद सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम सिस्टम बना। किसी भी हाई कोर्ट जज की नियुक्ति के लिए संबंधित हाई कोर्ट के कॉलेजियम की सहमति अनिवार्य होती थी। हाई कोर्ट कॉलेजियम से नाम तय होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों का कॉलेजियम अंतिम मुहर लगाता था और सरकार के पास भेजता था।

उद्धव ठाकरे ने मोहन भागवत का किया बचाव

$
0
0
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस विवादास्पद बयान का बचाव किया, जिसमें उन्होंने भारत के प्रत्येक नागरिक को हिंदू बताया था. उद्धव ने यह भी कहा कि उनके पिता दिवंगत बाला साहब ठाकरे के भी समान विचार थे. मोहन भागवत ने 10 अगस्त को कहा था कि जब इंग्लैंड के रहने वाले नागरिक इंग्लिश होते हैं, जर्मनी के रहने वाले नागरिक जर्मन और अमेरिका के रहने वाले नागरिक अमेरिकी कहलाते हैं, तब हिंदुस्तान के रहने वाले सारे नागरिकों को हिंदू क्यों नहीं कहा जाता? भागवत के इस बयान के बाद विवाद पैदा हो गया था.

उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम पत्रिका की 54वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘मोहन भागवत ने जो भी कहा है, वह सत्य है. बाला साहब भी इसी तरह की बातें किया करते थे. भागवत की बातों में आखिर गलत क्या है?’

उद्धव ने यह भी कहा कि वे दही-हांडी के दौरान मानव पिरामिड में नाबालिगों के हिस्सा लेने पर रोक संबंधी बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश का ‘सम्मान’ करते हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर उत्सव का आयोजन नहीं रुकेगा. शिवसेना प्रमुख ने आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन की ‘भारी जीत’ का विश्वास जताया.
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images