Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

0
0
धुमधाम से मनाया भगवान शनि देव का जन्म उत्सव  दिन भर चला पुजन अर्चन का दोर  विशाल भण्डारा

jhabua news
पारा --आज सोमवार को सोमवती अमवास्या के दिन कलयुग के न्यायाधीश भगवान शनिदेव का जन्म उत्सव नगर के शनि मंदिर मे धुमधाम से मनाया। श्रद्वालुओ ने सुबह से शाम तक शनि देव का पुजन अर्चन कर शनिदेव को उडद तिल तेल व काला कपडा आदि चढाया।  उक्त जानकारी देते हुए शनि मित्र मण्डल के अध्यक्ष अमृत राठोर ने बताया कि आज सोमवार अमावस्या के साथ साथ दिन भगवान शनिदेव का जन्म दिवस भी हे इस अवसर पर शनि मित्र मण्डल द्वारा नगर के बस स्टेण्ड स्थित शनिमंदिर मे प्रातः से विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गये।  शनि मित्र मण्डल के सदस्यो ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पुर्व से ही सारी तेयारीया कर रखी थी। इस हेतु धर्म प्रेमी जनता से घर्म लाभ लेने के लिए आमंत्रण पत्र छपवा कर समुचे नगर मे घर घर बटवाए। वृहद स्तर पर किए गए इस कार्य क्रम मे महाप्रसादी के लिए महा भण्डारे का आयोजन भी रखा गया  जोकि संध्या 6 बजे से आरंभ होकर देर रात्री तक चला जिसमे बडी भारी संख्या मे धर्म प्रेमी जनता ने लाभ लिया। रात्री मे 8 बजे से रामायण मण्डल पारा द्वारा पण्डित संजय शर्मा के सानिध्य मे संगीतमयी सुन्दरकाण्ड की आकृषक भजनो के साथ प्रस्तुति दि गई । जिसका लाभ धर्मप्रेमी जनता ने लिया।

ये हुवे धार्मिक आयोजन-- शनिमित्र मण्डल के अध्यक्ष श्री राठोर ने बताया कि शनिदेव के जन्म उत्सव पर प्रातः 5 बजे भगवान शनिदेव का अभीषेक कर आरती कि गई। पश्चात नगर के प्रमुख मार्ग से भगवान शनिदेव कि विशाल शोभायात्रा बेन्ड बाजा के साथ निकाली गई जिसमे सेकडो श्रद्वालुओ ने भाग लिया शोभायात्रा मे सर्वधर्म समभाव अनुठा अदाहरण देखेने को मिला। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा कि समापन के बाद नगर के गेदालाल प्रजापत ने 5 डिब्बा तेल भगवान  को चढाया  उसे बाद सामुहिक अभिषेक व यज्ञ हवन किया गया जिसकी बोली संजय मगनलाल राठोड ने ली । मंदिर स्थापना से लेकर सतत 11 वर्षो से विश्व शांति कि कामना से मदिर मे शनि जन्म उत्सव पर यह हवन पण्डित संजय शर्मा के सानिध्य मे किया जा रहा। हवन पुर्णाहुति के पश्चात दोपहर 2 बजे महाआरती का आयोजन किया गया जिसकी बोली राजमल नानालाल राठोड ने ली । वही शाम को 6 बजे से महाप्रसादी भण्डारे का आयोजन के साथ शाम को 7 बजे संध्या आरती  

सांसद गुमानसिंह डामोर को प्रधानमंत्री के नाम आभार पत्र किसानों की ओर से दिया गया ।
किसानों के हित में प्रधानमंत्री ने पहली केबिनेट में ही सकारात्मक निर्णय लेकर किसानों को सम्मान बढाया- सदैव सेवा के लिये रहेगे उपलब्ध- गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के लिये अपनी प्रथम मंत्रिमंडल समिति की बैठक में जो लाभार्जित करने वाली योजना एवं किसानों के हित में लागू की गई योजना , किसान सम्मान योजना,  किसान पेंशन योजना लागे की गई है इसे लेकर जिले के किसानों में भी व्यापक प्रसन्नता व्यक्त की गई है । भाजपा जिला किसान मोर्चे की अध्यक्ष छगनलाल जायसवाल एवं महामंत्री कलमसिंह भाबर के अगुवाई में  जिले भार से आये सैकडो की संख्या में किसानों की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर को किसान हितैषी कदम उठाने के लिये प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद पत्र  जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में सैकडो की संख्या में  किसानों एवं पार्टी एवं मोर्चो के बडी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि केश्री डामोर का पुष्पमालाओं से स्वागत किया तथा आभार पत्र सौपा । ज्ञापन का वाचन कलमसिंह भाबर ने किया । इस  अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने खचाखच भरे सर्कीट हाउस परिसर में उपस्थित किसानों एवं भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पहली केबिनेट बैठक में ही किसानों के हित को लेकर जो योजनायें लागू करके किसानों को लाभान्वित करने का काम किया है इससे भारत निश्चित ही सशक्त बनेगा । यदि किसान सशक्त होगा तो देश शक्तिशाली बनेगा । प्रधानमंत्री मोदी ने नये कार्यकाल की शुरूवात ही किसानों के मान सम्मान को लेकर की है । देश में किसन सम्मान योजना में 60 साल से अधिक आयु के किसानों के लिये किसान पेंशन योजना लागू करके हर किसान के हित का कदम उठाया है । ऐसे किसानों के लिये ये योजना संजीवनी का काम करेगी तथा उन्हे ताकत प्रदान करेगी । श्री डामोर ने आगे कहा कि विपक्ष इस योजना को लेकर इसंे उंट के मुह मे जीरा वाली कहावत बता रहा है जबकि वास्तविकता यह  है कि कांग्रेस के राज में किसानों के हित में कभी कोइ्र कल्याणकारी कदम नही उठासये बल्कि भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नही किया है । सांसद डामोर ने आगे कहा कि झाबुआ जैसे आदिवासी प्रधान जिले के किसानों के लिये 6 हजार की राशि बहुत कुछ मायने रखती है और जरूरत के वक्त बीज,खाद निंदाई गुढाई आदि में उन्हे पैसों का तकलिफ नही उठाना पडेगी । किसानों के लिये लागू की गई पेंशनउ योजना भी लाभ प्रद है ।उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री की किसानों के लिये लागू की गई एक एक योजना को प्रत्येक किसान तक पहूंचाना उनका नैतिक दायित्व होगा ।किसानों के हर दुख सुख मे वे सदा उनके साथ रहेगें वे राज करने या राजनीति करने के लिये नही बल्की सेवा करने के लिये आये है ।उन्होने कहा कि अब हमेशा जन सामान्य एवं किसानों की समस्याओं के लिये वे झाबुआ के सर्कीट हाउस पर ही मिलेगें और प्रत्येक आवेदन पर कार्यवाही करवाने के लिये तत्पर रहेगें । श्री डामोर ने आभार पत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहूंचाने का वादा किया । तथा कहा कि अब हमारा नारा होगा जय जवान- जय किसान जय प्रधानमंत्री । इसके पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने  किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की प्रथम केबिनेट बैठक में सबसे पहले किसानों के हित में ही निर्णय लिये गये है । यह यह सुशासन की शुरूवात है ।उन्होने श्री डामोर के कुशल नेतृत्व में जिले के सर्वागिण विकास की बात कहते हुए कहा कि आगामी पांच बरसों में इस अंचल की तकदीर एवं तस्वीर बदलने में वे सार्थक भूमिका निभायेगें ।

शनि जयंती पर शहर में बैंड-बाजों के साथ निकला चल समारोह, विषेष बग्गी में सवार रहा शनिदेवजी का चित्र, शनि मंदिर में अभिषेक, हवन एवं पूजन का दिनभर चलता रहा आयोजन

jhabua news
झाबुआ। श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज झाबुआ द्वारा शहर के सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित विष्व शांति नवगृह शनि मंदिर से शनि जयंती के उपलक्ष में 3 जून, सोमवार को सुबह 8 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड-बाजों के साथ बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। विषेष रथ (बग्गी) पर शनिदेवजी का चित्र विराजमान किया गया। शोभायात्रा में आगे बैंड-बाजों पर धाार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी जा रहंी थी। इसके पीछे समाज का पुरूष वर्ग चल रहा था। बाद ढोल-ताषों के पीछे समाज के युवाजन एक वेषभूषा में सिर पर साफा पहनकर सम्मिलित हुए। महिलाएं एवं बालिकाएं एक जैसी ड्रेस कोड में चुनरी पहने हुए थी। सबसे पीछे विषेष रथ (बग्गी) में शनिदेवजी का चित्र विराजमान रहा। भगवान को चंवर पं. राधेष्याम जोषी द्वारा ढुलाया गया। भगवान के जगह-जगह श्रद्धालुआंे द्वारा दर्षन किए गए। जगह-जगह आतिष्बाजी के साथ चल समारोह में शामिल समाजजनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया। यह शोभा यात्रा शहर के थांदला गेट, तेलीवाड़ा मौहल्ला, जैन मंदिर तिराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा, नेहरू मार्ग, श्री गौवर्धनानाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थंादला गेट होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंची।

विभिन्न आयोजनों हेतु समाजजनांे ने ली बोलियां
यहां मंदिर पर विभिन्न आयोजनों हेतु बोलियां लगाई गई। आरती की बोली रणछोड़लाल रतिलाल राठौर ने लेते हुए आरती करने का लाभ प्राप्त किया। बाद मंदिर के षिखर पर ध्वज चढ़ाने की बोली जितेन्द्र रणछोड़लाल राठौर कालीदेवी ने लगाकर सांयकाल मंदिर में षिखर पर ध्वज चढ़ाया। शाम की महाआरती की बोली का लाभ शंकरलाल टेकचंद राठौर एवं भगवान को भोग लगाने का लाभ रमेष रतिचंद राठौर ने प्राप्त किया। इसके साथ ही महाआरती के दौरान घंटी बजाने की भी बोली लगाई गई।

अभिषेक एवं हवन का हुआ आयोजन
दोपहर 12.30 बजे से शनिदेवजी की प्रतिमा का महाभिषेक आरंभ हुआ। वहीं मंदिर में हवन पं. हिमांषु शुक्ल एवं उनके साथ आए विद्वानों द्वारा संपन्न करवाया गया। हवन में यजमान के रूप में राकेष सोनावा, नितेष राठौर एवं पवन राठौर सम्मिलित हुए। पूर्णाहूति दोपहर करीब 3.30 बजे हुई। शाम को महाआरती का आयोजन हुआ। बाद समाजजनों के लिए भोजन (प्रसादी) का आयोजन रखा गया।

दिनभर चलता रहा दर्षन-पूजन का क्रम
शनि जयंती होने से मंदिर पर विषेष रूप से पुष्पामालाओं से श्रृंगार किया गया एवं रात्रि में आकर्षक विद्युत सज्जा से मंदिर जगगम हुआ। शनि जयंती होने से दिनभर मंदिर में शनिदेवजी के दर्षन-पूजन का क्रम चलता रहा। सभी आयोजनों में समाजजनों की बड़ी संख्या में सहभागिता रहंी।

दुर्घटनाग्रस्त पटवारी बबन रावत के उपचार के लिये पटवारी संघ के सदस्यों ने 1 लाख से अधिक की राषि एकत्रित करके आप्रेषन एवं उपचार करवा कर मानवीय सेवा का उदाहरण पेष किया ।
सोष्यल मीडिया पर की गई अपील का व्यापक असर हुआ अल्प समय में एकत्रित हुई राशि
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा के प्रयासों तथा पटवारी संघ के सदस्यों द्वारा मानवीय संवेदनाओं के तहत  सडक दुर्घटना में घायल दो पटवारियों बबन रावत तहसील रामा एवं सालम जमरा तेहसील मेघनगर के घायल हो जाने पर इन्हे आगामी उपचार के लिये झाबुआ से दोहद रेफर किया गया था । इन में से पटवारी बबन रावत को गंभीर चोट होने से सैफी हास्पीटल दोहद में इनकी दो बार सर्जरी हुई । उपचार के दौरान मानवीयता के तहत संदीप ढाक ने बबन पटवारी को रक्त दिया और आपरेशन सफल रहा । ज्ञातव्य है कि पटवारी बबन रावत के परिवार में विधवा माताजी है और आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने से हास्पीटल का बिल जो करीब 1.50 लाख रूपये हुआ था, चुका पाना इनके परिजनो के लिये संभव नही था। हालांकी कुछ नये पटवारी भाई बहनो ने राशि एकत्र भी की है किन्तु लगभग एक लाख रुपये की और आवश्यकता थी । इस स्थिति में सोश्यल मीडिया के माध्यम से पटवारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने पटवारी साथियों से यथा योग्य आर्थिक सहायता करने की अपील करते हुए स्वयं ने भी अपनी तरफ से आर्थिक मदद पहूंचाई । सोश्यल मीडिया पर की गई अपील का सार्थक प्रभाव दिखाई दिया और पटवारी साथियों द्वारा अल्प सूचना पर ही आर्थिक सहयोग प्रदान किया वह अविस्मरणीय है और लगभग रुपये 80,000 भाई रवि मंडलोई के खाते में जमा हों चुकी है । वही कुछ नगद राशि साथियों के पास है । इस तरह पटवारी संघ ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अस्पताल का बिल चुकता करवा दिया और उपचाररत पटवारी बबन रावत को दाहोद हास्पीटल से डिस्चार्ज किया गया है। पटवारी रवि मंडलोई स्वयं पटवारी बबन रावत को उनके गृहग्राम मनावर तक छोड़ने भी गये । उल्लेखनीय है कि जिले भर के पटवारी साथियों ने 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक की आर्थिक मदद देकर उपचार के लिये पर्याप्त एकत्रित करके एक मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है । इस पुनीत कार्य में तहसील अध्यक्ष रामसिंह रावत पेटलावद, नानूराम मेरावत झाबुआ, गोपाल जोशी राणापुर , मलसिह रावत रेखा बिलवाल, ऋषि जैसवाल , रवि मंडलोई, अखिलेश भाबर पूजा ओसरी संदीप ढाँक अजित चैहान गोविन्द नायक यश रामावत महेश गरवाल सहित सभी पटवारियों ने सराहनीय सहयोग प्रदान करके अपने साथी पटवारी की जान बचाने में नीजि तौर पर जो सहयोग प्रदान किया उसके लिये पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न स्कूलों के 17 विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
जिले के वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ को ‘श्रेष्ठ साहित्य सृजक अलंकरण’ से नवाजा गया
jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन में 2 जून, रविवार देर शाम 7 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह एवं ‘श्रेष्ठ साहित्य सृजक अलंकरण’ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केेके त्रिवेदी, रोटरी क्लब मेन से वरिष्ठ रोटेरियन एवं अभिभाषक उमंग सक्सेना, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संसथापक अध्यक्ष राजेष नागर, कंेद्रीय विद्यालय झाबुआ के प्राचार्य जेपी बोहरे एवं रोटरी क्लब मेन अध्यक्ष अमित यादव उपस्थित थे। शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान गायत्री महामंत्र का उच्चारण गायत्री परिवार के युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल ने किया। सरस्वती वंदना आसरा ट्रस्ट की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सुषीला भट्ट ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा, सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास, इंदरसेन संघवी, जयेन्द्र बैरागी, युवा हिमांषु त्रिवेदी सुजाता जायसवाल आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन एवं आसरा ट्रस्ट के आय-व्यय का ब्यौरा संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को समर्पित गीत ‘निकल पड़ो रे, निकल पड़ो रे, उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ के व्याख्याता एमके खुराना ने प्रस्तुत किया।

17 विद्यार्थियों का उनके अभिभावकांे के साथ किया भावभरा सम्मान
बाद शहर के कक्षा 10वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान के क्रम में सभी विद्यार्थियों को दिए जाने वाले सम्मान-पत्र का वाचन मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने किया। बाद 17 विद्यार्थियों में कैथोलिक मिषन स्कूल झाबुआ हिन्दी एवं अंग्रजी माध्यम के 3 छात्र-छात्राओं में राहुल परमार, विमल कटकानी एवं भूमिका वर्मा, केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ के 4 विद्यार्थियों में पुखराज कुषवाह, सोमिल खुराना, अनंष जैन एवं वृद्धि जैन, उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ के 10 छात्र-छात्राओं में अनिल वसुनिया, रितिका बबेरिया, धीरेन्द्रसिंह भाल, धनसिंह सिंगार, शक्ति बुधवंत, विकास बारिया, अनिवाष मचार, सुधांषु चैहान एवं राहुल मेड़ा द्वारा 90 प्रतिषत से अधिक लाने पर उनका पुष्पामाला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं अभिनंदन-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्री भंडारी को प्रदान किया गया श्रेष्ठ साहित्य सृजक अलंकरण
सम्मान के अगले क्रम में हीं जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी यषवंत भंडारी ‘यष’ को प्रदान किए जाने वाले ‘श्रेष्ठ साहित्य सृजक अलंकरण’ अभिनंदन-पत्र का वाचन भी जयेन्द्र बैरागी ने किया। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि यषवंत भंडारी ‘यष’ द्वारा साहित्य के क्षेत्र में नित-नए आयाम हासिल किए जा रहे है। जिसमें उनके अब तक तीन काव्य संग्रह आनंद अश्रु, पतझड़ की छाया एवं ना-जायज का दर्द’ प्रकाषित हुए है। जिन्हें पाठकों की निरंतर काफी सराहना मिल रहीं है। साथ ही पिछले दिनों उनके द्वारा अंतस के आरेख संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली साहित्यिक प्रतियोगिता में ‘शब्द’ पर लिखी सुंदर कविता हेतु प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। साहित्य के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए श्री भंडारी को आज ‘श्रेष्ठ साहित्य सृजक अलंकरण’ से नवाजा जा रहा है। साथ ही अलंकरण पत्र में कहा गया कि हम उन्हें यह सम्मान देकर काफी गौरव की अनुभूति कर रहे थे। बाद अतिथियों द्वारा उक्त ‘श्रेष्ठ अलंकरण’ अभिनंदन पत्र श्री भंडारी को स-सम्मान प्रदान किया गया।

विभिन्न संस्थाओं ने किया सम्मान
बाद यषवंत भंडारी का रोटरी क्लब ‘मेन’ की ओर से उमंग सक्सेना, अध्यक्ष अमित यादव, सचिव हिमांषु त्रिवेदी, राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब झाबुआ की ओर से संभापति नीरजसिंह राठौर एवं सचिव दौलत गोलानी, जिला आजाद साहित्य परिषद् से अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, जय भीम जागृति समिति की ओर से अध्यक्ष एमएल फुलपगारे, कवि निसार पठान, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से समस्त पदाधिकारी एवं महिला-सदस्यों, भारतीय जैन संगठन की ओर से सुनील संघवी, राजेन्द्र भंडारी, अंतिम पोरवाल एवं संजय जैन, गायत्री परिवार बसंत काॅलोनी की ओर से विनोदकुमार जायसवाल, श्रीमती सुजाता जायसवाल, देव संस्कृति विष्व विद्यालय हरिद्वार से पधारी समस्त युवा टीम एवं नेतृत्व कर रहीं गरिमा जायसवाल एवं पियूष जायसवाल आदि द्वारा पुष्पमाला पहनाकर शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर भावभरा सम्मान किया गया।

4 नवीन सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की
समारोह के मध्य ही आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट में 4 नवीन सदस्यों ने सदस्यता भी ग्रहण की। जिसमें श्रीमती राधा चैहान, संगीता शर्मा, देवकन्या सोनगरा एवं सत्यम भट्ट द्वारा ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका पुष्पमाला पहनाकर आसरा ट्रस्ट के ही पदाधिकारियों में राजेष नागर, सेवा प्रकल्प सचिव सुनील चैहान, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी के साथ महिलाओं में ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, पवित्रा भावसार सहित अन्य महिला सदस्यों द्वारा पुष्पामाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी
बाद विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ. केके त्रिवेदी ने अपने बाल्याकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके समय षिक्षा के क्षेत्र में इनती सुविधाएं नहीं थी, जितनी आज सुविधाएं है, बर्षत विद्यार्थियों को एकाग्रचित होकर और मन लगाकर अध्ययन कार्य करने की आवष्यकता है। आज जिन छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया है, उन्होंने 90 प्रतिषत से अधिक लाकर यह साबित किया कि वह अब परिपक्व हो गए, लेकिन अभी भी उन्हें यही नहीं रूकना है। अगली कक्षाओं में शत-प्रतिषत अंक लाकर इस झाबुआ जिले का नाम रोषन करना है।

कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन करने पर जोर दिया
वरिष्ठ रोटेरियन एवं अभिभाषक उमंग सक्सेना ने कहा कि आपको आगे बढ़ना है तो पढ़ना है, यहीं रूकना नहीं है। श्री सक्सेना ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्र्तीण होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आगामी दिनों में कैरियर काउसिंलिग करवाएं जाने पर भी जोर दिया एवं कहा कि इसका व्यय वे स्वयं वहन करेंगे। कंेद्रीय विद्यालय झाबुआ के प्राचार्य जेपी बोहरे ने बताया कि उनकी संस्था में कैरियर काउंसिलिंग के लिए एक्सपर्ट काउंसलर उपलब्ध है एवं कहा कि जब भी कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन करना हो तो, यह एक्सपर्ट अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा संस्था में सेल्फी विथ ट्री प्रोग्राम भी संचालित किया जा रहा है। इसमें जो भी व्यक्ति पाॅैधो रोपेगा, वह उसके साथ सेल्फी लेगा और बाद उसे वृक्ष बनने तक की समस्त जवाबदारी उसकी ही होगी।

प्लास्टिक का उपयोग ना करने हेतु प्रेरित किया
इस अवसर पर श्री बोहरे द्वारा प्लास्टिक का उपयोग ना करने हेतु भी उपस्थितजनों को प्रेरित किया गया। समारोह का सफल संचालन सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं आसरा ट्रस्ट के संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने किया एवं अंत मंे आभार आसरा ट्रस्ट के युवा सदस्य अतिषय देषलहरा ने माना। समारोह में शहर की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यगणों के अलावा मीडियाकर्मी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सोशल मीडिया के जरिए भी घरों में संपन्न हुए गायत्री यज्ञ, पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के महानिर्वाण दिवस पर जिलेभर में हुआ गायत्री यज्ञ का आयोजन

jhabua news
झाबुआ। नव सृजन, राष्ट्र कुंडलिनी जागरण, समूह चेतना जागरण, विष्व शांति, भारत को पुनः विष्व गुरू बनाने, देष को आंतकवाद एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के उद्देष्य को लेकर युग ऋषि पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के महानिर्वाण दिवस पर 2 जून, रविवार को भारत देष सहित पूरे विष्व में 2 करोड़ से अधिक घरों में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में झाबुआ जिले में भी यज्ञ संपन्न हुआ। गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी झाबुआ से जुड़े युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल ने बताया कि पिछले वर्ष भी 2 जून को पूरे भारत में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ था। गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी से जुड़े गायत्री परिजनों द्वारा भी घर-घर जाकर गायत्री यज्ञ संपन्न करवाया गया। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से सोष्यल मीडिया पर यू ट्यूब, वीडियो के माध्यम से सोष्यल पंडितों ने भी सैकड़ों घरों में स्वयं ही यज्ञ संपन्न करवाया।

इनका रहा विषेष सहयोग
देव संस्कृति विष्वविद्यालय हरिद्वार की टीम ने, जिसमें गौरव शर्मा, रमेष साहू, अभिनंदन, नवकांत, भावना, सुष्मिता, गरिमा जायसवाल, पियूष जायसवाल ने भी झाबुआ में अनेकों घरों में यज्ञ विधिपूर्वक करवाया। घरों में गायत्री यज्ञ संपन्न करवाने में गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी से जुड़े गायत्री परिजन एसएस पुरोहित, दिनेष डांगी, अरूण अरोड़ा, दीपक त्रिवेदी, एनपी गुप्ता, अनिल, मदन काका, सरदार चैहान, गुणमाला डांगी, निलेष पुरोहित, श्याम त्रिवेदी आदि का विषेष सहयोग रहा।

देव संस्कृति विष्वविद्यालय हरिद्वार के युवाओं ने अभूतपूर्व योग का किया प्रदर्षन, दर्षकों का मोहा मन

jhabua news
झाबुआ। देव संस्कृति विष्वविद्यालय हरिद्वार के युवाओं की टीम 2 जून को गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के महानिर्वाण दिवस पर झाबुआ जिले में गायत्री यज्ञ संपन्न करवाने हेतु यहां पहुंची। इस दौरान 2 जून को रात्रि में स्थानीय पैलेस गार्डन पर उनका योग कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें देव संस्कृति विष्वविद्यालय हरिद्वार से आई टीम में शामिल झाबुआ की ही बेटी एवं योग में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल कर चुकी गरिमा जायसवाल एवं बेटे पियूष जायसवाल के साथ देष के अलग-अलग स्थानों से आए योग में ख्याति प्राप्त गौरव शर्मा, नवकांत जुमाल, भावना चैधरी, सुष्मिता वर्मा, रमेषकुमार, अभिनंदनसिंह आदि ने पैलेस गार्डन के मंच पर योग के मनोरमी गीत पर अभूतपूर्व योग के आसन एवं प्रणायाम कर उपस्थित दर्षकों का रोमांचित कर दिया। यह टीम आयोजन स्थल गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी से जुड़े गायत्री परिजन एवं युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल एवं श्रीमती सुजाता जायसवाल के साथ पहुंची और करीब 15 मिनिट की योग की रोमांच भरी प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।

अभूतपूर्व आयोजन के लिए आभार माना
अंत में उक्त अभूतपूर्व आयोजन करने के लिए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ यषवंत भंडारी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ के डिस्ट्रीक्ट पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना ने माना।

मेरा जीवन भी अति व्यस्त होने के बाद भी मेरे लिए सबसे पहली प्राथमिकता मेरा युवक महासंघ व मेरा समाज- सुनील सिंघी
हमारा समाज सक्षम है, इसलिए समाज के निर्धन परिवार को सहयोग कर ऊंचा उठाने की करे कोशिश - अनिल दसेड़़ाअखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ का मप्र. का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न
jhabua news
झाबुआ। आचार्य पद्म सागरजी मसा की पावन पे्ररणा से 17 वर्ष पूर्व गठित संगठन के अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ का प्रांतीय सम्मेलन जावरा में आयोजित हुआ। जिसमें मालवा के आलोट, ताल, रतलाम, सैलाना, बरमंडल, झकनावदा, झाबुआ, मेघनगर,  पारा, धार, इंदौर, उज्जैन सहित कई श्री संघो ने बढ-़चढ कर सहभागिता निभाई। आयोजन के पूर्व समस्त श्री संघो के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई। जिसके पश्चात समस्त श्री संघो का आयोजक समिति के पदाधिकारीयो द्वारा मोगरा की पुष्पमाला पहनाकर कुमकुम तिलक लगाकर डायरी पेन देकर किया गया। आयोजन के श्री गणेश में पधारे मुख्य अतिथि सुनील सिंघी, अंतराष्ट्रीय चेयरमेन युवकर महासंघ (सदस्य-अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार), प्रमुख अतिथी हरेष शाह (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवक महासंघ), विशेष अतिथि विनोद बरबोटा (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सुनील गांग (राष्ट्रीय महामंत्री), अभय जैन भैया (राष्ट्रीय प्रवक्ता), निलेश सकलेचा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), अजेश कोठारी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने जैन ध्वज पहराकर, मंगलाचरण के साथ आदिनाथ भगवान की फोटो पर पुष्पमाला भेट कर दीप प्रज्जवलित कर विधिवत तरीके से किया। तत्पश्चात् आयोजक समिति द्वारा समस्त अतिथियांे का मोती की माला से तिलक लगाकर स्वागत-अभिनदंन किया गया।

इन्हाने दिया उद्बोधन
अभा श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपुजक युवक महासंघ मप्र ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने अपने उद्बोधन में श्री संघो को संबोधित करते हुए बताया कि युवक महासंघ का मुख्य उद्देश्य है कि साधु-संतो की विहार सुविधा देखना, हमारे महावीर के वंशज साधु भगवंतो को पुलिस सुरक्षा प्रदान करवाना, उनकी वैयावच्च व्यवस्था देखना, हर घर में गुरू भगवंतो की फोटो तो अवश्य मिलेगी, लेकिन हर घर में गुरूभगवंतो के अलावा हमारे भगवान महावीर स्वामी की फोटो भी अवश्य होना चाहिए। आवासहीन परिवारो को मकान दिलवाने के समाजजन मिलकर मदद करे। साथ ही बताया कि इस युवक महासंघ के सिंघी ने अल्प संख्यक की अलख जगाई। साथ ही साथ 300 से अधिक शहरो व गांवो में स्वयं पहुंचकर लोगो को माईनोरिटी की जानकारीयां दी। इसके साथ ही कहा कि हमारे समाज के गरीब वर्ग के परिवारो को 0 प्रतिशत ब्याज पर रूपए देकर उन्हे आगे बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहिए। इस बात का अनिल दसेड़ा ने पारा नगर का उदाहरण देते हुए बताया कि उस नगर में हमारे जैन भाई वहां के गरीब परिवार को 0 प्रतिशत ब्याज पर राशी देकर उनकी मदद कर यह सराहनीय कार्य कर रहे है व साथ ही इस पर पारा श्री संघ की अनुमोदना भी की गई।

हमारे नाम के पीछे जैन होना चाहिए
अंतर्राष्ट्रीय चेयरमेन सुनिल सिंघी ने कहा कि हम जैन है तो हमें हमारे नाम के पीछे जैन अवश्य लिखना चाहिए, इसका उदाहरण देते हुए श्री सिंघी ने बताया की एक जमाने में हमारी संख्या 40 करोड़ हुआ करती थी, लेकिन हम लोगो ने अपने नाम के पीछे जैन न लिखते हुए अन्य गौत्र लिखना शुरू कर दिया, जिससे की हम सरकार की निगाह व रिकार्ड में आज घटकर 40 लाख हो गए है। साथ ही कहा कि मेने कई सालो पहले अवंतिका नगरी उज्जैन में भारत का प्रथम अधिवेशन आयोजित किया था, तब नवीन 40 युवक महासंघ शाखा एकत्रित हुई थी और वह सफल आयोजन के रूप में आप सभी सम्मानीय की मदद से संपन्न हुवा था। साथ ही प्रेरणा दी की व्यक्ति कभी भी बड़ा नही होता, यह दिमाग में रखना की संस्था हमेशा बड़ी होती है, इस लिए मुझ सिंघी को कभी बड़ा मत समझना और एक बात और की नाम, कभी बडा नही होता कर्म व कार्य ही हमेशा बड़ा होता है, इसलिण् कर्म किए जाओ और फल की आशा मत करो।  और इसी वजह से आज युवक महासंघ ने विश्व में रीड की हड्डी बनकर कार्य कर नाम कमाया है।

इनका हुआ बहुमान
आयोजन में पधारे सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच नगरपालिका अध्यक्ष राजेश जैन आलोट, जावरा की टीम व प्रांतीय कार्यकारीणी के सदस्यो ने तिलक लगाकर माला पहनाकर बहुमान किया। इसके साथ ही बहुमान की अगली कडी में अंर्तराष्ट्रीय चेयरमेन सुनील सिंघी का संपूर्ण मप्र की ईकाई द्वारा संस्था का प्रतीक चिन्ह भेट कर साफा-तिलक लगाकर बहुमान किया गया। साथ ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेश शाह का मप्र ईकाई द्वारा बहुमान किया गया। सभी अतिथीयो ने पधारे श्रीसंघो का परिचय लिया व उनसे उनके विचार जाने।

यह थे उपस्थित
मालवा प्रांतीय श्री संघो से प्रश्न जैन उज्जैन, प्रकाश गांधी, सपन जैन, राजेन्द्र दराडा, सुनील पटवा, विजय बोहरा, हिम्मत डांगी, रितेश खाबिया, हार्दिक मेहता, विनोद मेहता, नितेश जैन, मुकेश जैन ‘नाकोड़ा’ झाबुआ, रजत कावड़िया, संदीप जैन मेघनगर, सुनील झालोका रायपुरिया, मनीष कुमट झकनावदा, किर्तीश जैन बनी, मनीष बाफना बरमंडल, राजेश पटवा उज्जैन, विकास पगारिया उज्जैन, आकाश दसेड़ा जावरा, राहुल रांका आलोट सहित कई श्री संघो से समाजजन उपस्थित थे। युवा संगठन की टीम ने पधारे समस्त श्री संघो का आभार माना।

जहां विज्ञान की सीमायें समाप्त होती है वही से आध्यात्म का प्रारंभ होता है- ज्योति दीदी
महिला योग समिति द्वारा आयोजित राजयोग षिविर का लिया जारहा लाभ
jhabua news
झाबुआ । पंतजलि महिला योग समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय नसीयाजी में आयोजित पांच दिवसीय राजयोग शिविर के तीसरे दिन सोमवार को उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की ज्योति दीदी ने राजयोग के बारे में बाते हुए कहा कि शरीर को चलाने वाली चैतन्यशक्ति का नाम ही परमधाम है । जहां विज्ञान की सीमायें समाप्त होती है वही से आध्यात्म का प्रारंभ होता है । उन्होने कहा कि आत्मा अति सुक्ष्म ज्योति बिन्दू होता है । आत्मा जन्म लेने के बाद कर्म शुरू करती है ।  संसार मे हजारों लोग प्रति दिन मरते है परन्तु जनसंख्या विस्फोट की समस्या खत्म नही हो रही है ।यही आत्माये जन्म मरण के चक्कर में फस जाती है । आत्मा जन्म लेते ही भुल जाती है कि किस प्रयोजन से उसका यहां आना हुआ है ।आत्मा जन्म लेने के बाद अपने आप को काया मान लेती है ।आज शाश्वत सत्य से परे हाु चुका है । मैं शान्त स्वरूप् आत्मा हूं यह बोध सकारात्म विचारों से ही आती है ।आम तौर पर सकारात्मकता की बजाया नकारात्मक को अधिक ग्रहण किया जाता हे ।हमारे मन में नकारात्मक का भरपुर स्टाक हो जाता है ।क्या हमने विश्लेषण किया है कि जबान वश में है क्या ? हमारे कान क्या सकारात्मक ही सुनते है । व्यर्थ की बाते दिमाग मे क्यो आती है ? इस संसार मे गंदगी का कारण दृष्टि ही होती हे । हमे दैहिक दृष्टि बदउल कर आत्मीक दृष्टि बनाना होगी । आत्मा एक राजा होती है जो मस्तिष्क के सिंहासन पर बैठती है । और कर्मेन्द्रियों से काम करवाती है । आज राजा गुलाम बन गया है वह सोया है और म नही राजा बन गया है जो आत्मा को जागने नही देता है । शांति ही आत्मा का प्रथम गुण होता है  शांति के लिये जीवन मे ज्ञान की आवश्यकता होती है । शुद्ध विचारों से शांति को जीवन में लाना है । परमात्मा से ही ज्ञान व शांति की रोशनी मिलती है । राजयोग करने वाली आत्मा ही होती है । परमात्मा से जोडने के लिये परिचय, संबंध स्नेह और प्राप्ति ही मुख्य है । जिस प्रकार भगवान एक हे उसी तरह सत्य भी एक ही जिसे सर्वधर्म ने मान्य किया है ।धर्म की रीढ ही परमपिता परमात्मा शिव है वही निराकार एवं साकार ब्रह्म होता है ।आत्मा पिता पिता अति सुक्ष्म ज्योति बिन्दु जो सर्वोपरी होकर परमधाम में रहने वाला है ै जीवन मे यदि सुख चाहिये तो मेडिटेशन जरूरी है । शास्त्रों में लिखा सत्य होता है किन्तु उसके बाद भी हम प्रतिदिन अनैतिक काम कर रहे है । आज का मानव दानव बन चुका है । राजयोग अन्तर जगत की ओर एक यात्रा है। यह स्वयं को जानने या यूँ कहें कि पुनः पहचानने की यात्रा है। राजयोग अर्थात् अपनी भागदौड़ भरी जिन्दगी से थोड़ा समय निकालकर शान्ति से बैठकर आत्म निरीक्षण करना। इस तरह के समय निकालने से हम अपने चेतना के मर्म की ओर लौट आते हैं। इस आधुनिक दुनिया में, हम अपनी जिन्दगी से इतने दूर निकल आये हैं कि हम अपनी सच्ची मन की शान्ति और शक्ति को भूल गये हैं। फिर जब हमारी जड़े कमजोर होने लगती हैं तो हम इधर-उधर के आकर्षणों में फँसने लग जाते हैं और यही से हम तनाव महसूस करने लग जाते हैं। आहिस्ते-आहिस्ते ये तनाव हमारी मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य को असन्तुलित कर हमें बीमारियों में भी जकड़ सकता है।राजयोग एक ऐसा योग है जिसे हर कोई कर सकता  हैं। ये एक ऐसा योग है जिसमें कोई धार्मिक प्रक्रिया या मंत्र आदि नहीं है । इसे कहीं भी और किसी भी समय किया जा सकता है। राज योग को आँखे खोलकर किया जाता है इसलिए ये अभ्यास सरल और आसान है। ज्योति दीदी ने कहा कि राजयोग के नियमित अभ्यास में जीवन में आमुलचुल बदलाव लाया जासकता है और हमे पूर्ण मानव बन सकते है । प्ंातजलि महिला योग समिति की रूकमणी वर्मा एवं मधु जोशी ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 5-30 बजे से 7-30 बजे तक जेन नसीया में राजयोग का शिविर आयोजित हो रहा है । तीसरे दिन के शिवर में ललीत शाह, हीना जोशी, भावना जेन, निता शाह, साधना चैहान, विनिता टेलर, भावना टेलर, ममता जेन, उर्वशी मालवीय, निलम जैन, साधना वास्कले, सोनल कटकानी, ज्योति जोशी पुष्पा भंडारी, चंदा भंडारी आदि ने राजयोग के बारे में जानकारी ली तथा ज्योति दीदी के सानिध्य में राजयोग का अभ्यास किया । सुश्री वर्मा ने नगरवासियों से इस राजयोग शिवर का लाभ उठाने की अपील की है ।

पेयजल से सम्बधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करेेेेेेेेे- कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में आज समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, श्री मालवीय डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्देष दिये गये कि स्वरोजगार योजनाओ के लक्ष्य अक्टूबर तक पूर्ण कर लेवे। 14 जून 2019 को डीएसएससी की बैठक आयोजित है। इस योजना अनुसार कार्यवाही सुनिष्चित करे। मनरेगा में जेसेबी से कार्य नहीं किया जावे। इस हेतु हर अनुभाग पर कन्ट्रोलरूम बनाया जावे जो नियमित संचालित किया जाये। वृक्षारोपण के लिये पौधो की पर्याप्त व्यवस्था की जावे समयावधि पत्रो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिला अधिकारियो को निर्देष दिये कि पेयजल की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जावे। बन्द हेन्डपम्पों को तत्काल चालु करे एवं पानी की गुणवत्ता पर सतत निगरानी करे। जल परिवहन की यदि आवष्यकता हो तो तत्काल व्यवस्था की जावे। आपदा प्रबंधन के लिये बाढ नियंत्रण के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापना कर संचालन सुनिष्चित किया जावे। सुरत में हुए हादसे को मददे नजर तीन मंजीलो के मकानों में फायर सेफटी की जांच एवं निर्देष प्रसारित करे। होमगार्ड विभाग ऐसे हादसो से निपटने के लिये जाल क्रम करे एवं पुराने जिर्णषिर्ण मकान जहां हादसे हो सकते है तत्काल हटाये। उचित मुल्य की दुकानो पर पर्याप्त राषन की व्यवस्था हो। नगरपालिका क्षेत्रो में नाली एवं बडे नालो की तत्काल साफ सफाई करवायी जावे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, पी.जी.कोड, टी एल प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देष दिये गये। गोषाला के लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जावे। तालाबों का गहरीकरण का चिन्हाकन कर तत्काल प्रारंभ करे। माही परियोजना का सतत समीक्षा की जावे।

एफएम रेडियो के माध्यम से लैगिंक अपराधो के जिंगल्स हो रहे है प्रसारित

झाबुआ । एफ एम रेडियो के माध्यम से गत 31 मई से लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 पाक्सो एक्ट के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह प्रचार-प्रसार 31 मई से सात दिवसों तक  एफएम रेडियो चैनल द्वारा  जिंगल्स के माध्यम से लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में प्रसारण किया जा रहा है। अपर संचालक महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश राजपाल कौर ने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विभाग से संबंधित समस्त इकाईयों एवं कर्मचारियों विशेष रूप से ऑगनबाड़ी, झूलाघर आदि में एफएम रेडियो के जिंगल्स का प्रसारण सुने और उक्त कार्यक्रम से सभी को अवगत कराएं। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पॉक्सो एक्ट के प्रावधानो से जनसामान्य को अवगत कराना है।

’’शासन से चना उपार्जन की अंतिम तिथि 31.05.2019 को बड़ाकर 06.06.2019 तक की गई है

झाबुआ । भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत षासन स्तर से वर्ष 2018-19 में चना उपार्जन की अवधि अंतिम नियत दिनांक 31.05.2019 के स्थान पर दिनांक 06.06.2019 नियत की गई है। जिले के जिन चना पंजीकृत किसानो ने चना उपज का विक्रय (उपार्जन) नहीं किया है, कृपया वे किसान संबधित उपार्जन केन्द्र पर सम्पर्क कर दिनांक 06.06.2019 तक चना उपज का उपार्जन करवा कर लाभ प्राप्त करे। जिले मे चना उपार्जन केन्द्र:- आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मर्या. पेटलावद एवं सहकारी विपणन संस्था मर्या. थांदला है।

मलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिये प्रभावी नियंत्रण हेतु मलेरिया निरोधक माह मनाया जायेगा

झाबुआ । राज्य शासन के निर्देश अनुसार जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान आम जनता को मलेरिया से बचाव के तरीकों से अवगत कराया जायेगा। मलेरिया रोग कैसे होता है एवं इसके फैलने के क्या कारण हैं और इसके बचाव के तरीके के बारे में आमजन को अवगत कराया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया माह के आयोजन के दौरान मात्र मलेरिया बीमारी के नियंत्रण के उपाय के लिये ही नहीं, बल्कि मच्छरजनित अन्य बीमारियों जैसे- फाइलेरिया, डेंगू एवं चिकन गुनिया पर भी नियंत्रण करना है। मलेरिया ठण्ड लगकर बुखार आने वाली बीमारी है। यह बीमारी संक्रमित मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से फैलती है। एनाफिलिज मच्छर मुख्य रूप से जल-जमाव वाले स्थानों जैसे- धान का खेत, तालाब, गड्ढे, पाइप, कृत्रिम जलाशय, छत पर रखी पानी की टंकी, जल इकट्ठा करने के लिये बनाई गई पानी की टंकी, हैण्डपम्प, नल के आसपास जमा पानी, पशुओं के पानी पीने के होद, नहरें व रूका हुआ पानी, कूलर, टूटे-फूटे टायरों आदि में उपस्थित जल में पैदा होते हैं।

मलेरिया कैसे फैलता है
जब मादा एनाफिलिज मच्छर किसी मलेरिया के रोगी को काटती है, तो उसके खून में उपस्थित परजीवी को अपने शरीर में खींच लेती है। यहां परजीवी का 10 से 14 दिन तक विकास होता है और इसके बाद जब यह मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो अपने शरीर में पल रहे मलेरिया परजीवी को उसके शरीर में छोड़ देता है। मलेरिया परजीवी मनुष्य के खून में लाल रक्त कणों में वृद्धि करता है और मनुष्य बुखार से ग्रसित हो जाता है। मलेरिया के लक्षणों में प्रमुख रूप से तेज ठण्ड लगकर बुखार आना, बदन दर्द, उल्टी होना, बुखार 102 से 104 डिग्री फैरेनहाइट तक पहुंच जाना आदि शामिल हैं। मरीज का यदि जल्दी एवं समुचित उपचार नहीं किया गया तो मलेरिया रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।

मलेरिया से बचाव के उपाय
किसी भी तरह का बुखार आने पर तुरन्त खून की जांच कराकर मलेरिया की पहचान करना चाहिये। मलेरिया पॉजिटिव होने पर समुचित उपचार करवाया जाये। मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिये पानी की टंकियों एवं बर्तनों को अच्छी तरह ढंककर रखें। जहां जल-जमाव है, वहां मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑयल सप्ताह में एक बार अवश्य डाल दें। लार्वाभक्षी मछली गंबुशिया स्थायी जल-जमाव वाले कुए एवं तालाबों में छोड दें। कूलर-फ्रीज आदि से पानी निकालकर सूखा लें। घर में अन्दर एवं बाहर कीटनाशक का छिडकाव करवायें, मच्छरदानी के अन्दर सोयें। साथ ही उपचार के समय यह सावधानी रखी जाये कि मलेरिया की दवा खाली पेट न ली जाये।

बेगूसराय : वीरपुर व्यवसायी हत्याकांड के दो अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

0
0
two-arrest-in-murder-case-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिले के वीरपुर थाना के वीरपुर बाजार में 28 मई को दिन-दहाड़े किराना व्यवसायी पृथ्वी चौधरी (66) का अपहरण कर हत्या करने के मामले में SP अवकाश कुमार के नेतृत्व में घटना के तुरंत बाद जहां भाग रहे 2 अपराधी को दबोचने में कामयाबी मिली थी,और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के बाद एक और अपराधी की गिरफ्तारी संभव हो पायी थी।वहीं आज 2 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।इस कांड में कुल 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।शेष बचे 3 अभियुक्त भी पुलिस के रडार पर हैं।एसपी अवकाश कुमार स्वयं इस मामले की मोनेटरिंग कर रहे हैं,गिरफ्तार आरोपियों में वीरपुर के ही सोनू कुमार पे,बबलू सिंह तथा राहुल कुमार पे,रामानंद हजारी शामिल हैं।राहुल के पास से एक देसी कट्टा,दो कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया है।राहुल को पृथ्वी चौधरी का अपहरण कर हत्या करने के मामले में अभियुक्त बनाया गया था।आगे आपको यह बताते चलें कि पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने व्यवसायी का अपहरण कर हत्या कर दी थी।इस मामले में की गई त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार तीन अपराधियों ने पुलिस के समक्ष गिरोह के सदस्यों का खुलासा कर दिया है।इसके बाद से एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स फरार अपराधियों की तलाश में लगी थी,एसपी ने बताया कि शेष अपराधी भी पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे,शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी होगी।साथ ही हायस्पीडी ट्रायल कोर्ट से जल्द से जल्द सजा दिलाने को लेकर सरकार से अनुुशंसा की गई है।इस हत्याकांड के और भी तीन अभियुक्त जो फरार हैं उनकी भी गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का आश्वासन देते हुए पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने कहा कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो पर पुलिस के गिरफ्त से बाहर नहीं जा सकता है।

बिहार : चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर जिंदा जला दिया

0
0
thief-burn-alive-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के लहरपुर, ताजपुर गांव में रामबाबू सिंह के यहां रखवाली का काम कर रहे युवक को मालिक के पड़ोसी ने रैचा चोरी का आरोप लगा कर रविवार की देर रात जमकर पिटाई की,उससे भी जब आरोपियों का जी नहीं भरा तो सोमवार की सुबह में तेल छिड़क कर आग लगा दिया।ग्रामीणों ने 70 प्रतिशत से अधिक जल चुके युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।नगर थाना क्षेत्र के पावर-हाउस चौक के समीप रहने वाली सुनीता देवी पति किशन शर्मा ने सोमवार की शाम नगर थाना के दरोगा कमलेश्वर सिंह (एसआई) को दिये बयान में कही है कि शहर के विश्वनाथ नगर में रहने वाले रामबाबू सिंह के गांव लहरपुर में रहकर वह काम करती है।जब वहां से वह,अपने घर आयी तो अपने बेटा सुमन कुमार उर्फ छोटू (18वर्षीय) को मालिक के घर की रखवाली के लिए लगा दी थी।आज सोमवार को लगभग 12 बजे दिन में रामबाबू ने मोबाइल पर सूचना दी कि उसका बेटा जल गया है,उसे सदर अस्पताल लाया जा रहा है। जब वह अस्पताल पहुंची तो उसका बेटा छटपटा रहा था।उसने बताया कि मालिक का पड़ोसी केदार सिंह पे०राम नारायणा सिंह और नाटो सिंह उर्फ नटवर सिंह ने रैचा चोरी का आरोप लगा कर रविवार की देर रात में जमकर पिटाई की और आज सुबह में जब वह मालिक के यहां था तो दोस्तों के साथ  मिलकर तेल छिड़कर आग लगा दिया।इलाज के दौरान ही उसका बेटा दम तोड़ दिया।नगर थाना पुलिस बयान दर्ज कर घटना की जांच के कार्रवाई में जुट गई है।सामाचार लिखने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बिहार : कौन करेंगा 17 वीं लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय से प्रतिनिधित्व ?

0
0
15 नवम्बर,2000 झारखंड विभाजन के बाद बिहार विधानसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय से प्रतिनिधित्व नहीं हो रहा है। इसको लेकर एंग्लो इंडियन समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। इसके आलोक में एंग्लो इंडियन समुदाय के लोगों का आग्रह है कि महामहिम किसी बिहारी एंग्लो इंडियन समुदाय से लोकसभा में मनोनीत करें।  
anglo-indian-demand-sean-in-parliament
पटना,04 जून।कौन करेंगा 17 वीं लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय से प्रतिनिधित्व ? इसको लेकर एंग्लो इंडियन समुदाय के लोगों में बीच जोरशोर से चर्चा है। सभी एंग्लो इंडियन समुदाय के लोगों का ध्यान केन्द्रित है महामहिम राष्ट्रपति की दरबार पर। आखिरकार वह कौन 2 सौभाग्यशाली वंदे हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की अनुशंसा पर महामहिम काॅल करेंगे। बताते चले कि लोकसभा संसद का निचला सदन है लोकसभा सदस्यों का चुनाव सीधे जनता की वोटिंग से होता है। संविधान में लोकसभा की देशभर में कुल 552 सीटें तय की गई हैं। इनमें से 530 सीट पर राज्यों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं जबकि 20 सीट पर केन्द्र शासित प्रदेश से चुने जाते हैं। जबकि 2 सदस्य एंग्लो इंडियन समुदाय से होते हैं। इन सीट पर हर पांच साल में चुनाव करवाया जाता है।  एंग्लो इंडियन शब्द को भारत सरकार अधिनियम 1935 में परिभाषित किया गया था संविधान के अनुच्छेद 366 य2द्ध के तहत एंग्लो इंडियन ऐसे किसी व्यक्ति को माना जाता है जो भारत में रहता हो और जिसका पिता या कोई पुरुष पूर्वज यूरोपियन वंश के हों यह शब्द मुख्य रूप से ब्रिटिश लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो कि भारत में काम कर रहे हों और भारतीय मूल के हों। भारत की संसद लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति से मिलकर बनती है। देश में लोकसभा के लिए अधिकतम 552 सदस्य 530 राज्य, 20 केंद्र शासित प्रदेश 2 एंग्लो इंडियन हो सकते हैं, लेकिन विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लोकसभा के लिए केवल 543 सदस्य चुने जाते हैं और यदि चुने गए 543 सांसदों में एंग्लो इंडियन समुदाय का कोई सदस्य नहीं चुना जाता है तब भारत का राष्ट्रपति इस समुदाय के 2 सदस्यों का चुनाव कर सकता है।

लोकसभा और राज्य विधान सभाओं में एंग्लो इंडियन के लिए सीटों का आरक्षण
एंग्लो इंडियन एकमात्र समुदाय है जिसके प्रतिनिधि लोकसभा के लिए नामित होते हैं क्योंकि इस समुदाय का अपना कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं है यह अधिकार फ्रैंक एंथोनी ने जवाहरलाल नेहरू से हासिल किया था। एंग्लो इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व लोकसभा में दो सदस्यों द्वारा किया जाता है। अनुच्छेद 331 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के दो सदस्य नियुक्त करते हैं। इसके तहत 1951-52,1957,1962 और 1967 में फ्रैंक एंथोनी और ए.इ.टी.बैरा मनोनीत हुए। कुल मिलाकर 8 बार फ्रैंक एंथोनी और 7 बार ए.इ.टी.बैरा लोकसभा में मनोनीत हुए। 16 वीं लोकसभा में  बेकर्स श्री जौर्ज और हे प्रोफेसर रिचर्ड मनोनीत हैं।  इसी प्रकार विधान सभा में अनुच्छेद 333 के तहत राज्यपाल को यह अधिकार है कि यदि विधानसभा में कोई एंग्लो इंडियन चुनाव नहीं जीता है वह 1 एंग्लो इंडियन को सदन में चुनकर भेज सकता है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, उत्तराखंड और केरल जैसे राज्यों में विधान सभा के लिए एंग्लो इंडियन समुदाय का एक-एक सदस्य नामित है। 15 नवम्बर,2000 के पूर्व बिहार में एंग्लो इंडियन समुदाय से प्रतिनिधित्व होता था। 15 नवम्बर,2000 झारखंड विभाजन के बाद बिहार विधानसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय से प्रतिनिधित्व नहीं हो रहा है। इसको लेकर एंग्लो इंडियन समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। इसके आलोक में एंग्लो इंडियन समुदाय के लोगों का आग्रह है कि महामहिम किसी बिहारी एंग्लो इंडियन समुदाय से लोकसभा में मनोनीत करें।   बिहार विधानसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय से प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधायक आल्फ्रेड डी रोजारियो का कहना है कि लोकसभा में किसी बिहारी को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले। वहीं झारखंड के 82वें विधायक ग्लेन जोसेफ गाॅलस्टन ने कहा कि अपना कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है। ये पूरे झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये चुनाव भी नहीं लड़ते हैं, पर विधानसभा में इनकी अपनी अलग पहचान है। ये राजनीतिज्ञ हैं, पर दलगत राजनीति से सीधा सरोकार नहीं है। आमतौर पर झारखंड के इस विधायक से ज्यादातर लोग वाकिफ नहीं है, पर सदन में राज्य के मसलों को ये जोरदार तरीके से रखते हैं। एंग्लो इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व गॉलस्टन ने कहा कि मेरा जन्म पटना में हुआ है। अब भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। 

बेगूसराय : पुलिस ने हथियार और शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

0
0
alcohal-with-arms-arest
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अवैध अंग्रेजी शराब होने की सूचना पाकर छापेमारी करने गई बखरी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।शराब के अलावा कारोबारी के घर से दो पिस्टल व 15 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हाथ लगी है।बखरी पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के इमायदपुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब तथा हथियार के साथ एक अवैध कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।एसडीपीओ ने सोमवार को बखरी थाना में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि पुलिस को इमायदपुर गांव में शराब की खेप की डिलीवरी और भंडारण की गुप्तसूचना मिली थी।इसके बाद एएसआई राजेश कुमार व गिरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की।इस दौरान इमायदपुर निवासी सुखदेव महतो के पुत्र दिलीप महतो के घर से 360 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया,साथ ही दो देशी कट्टा तथा 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित 375 एमएल का है,इनमें 266 पीस इम्पेरियर ब्लू तथा 94 पीस राॅयल स्टेग कंपनी का है।एसडीओपी ने बताया कि गिरफ्तार दिलीप महतो शराब के साथ ही हथियार खरीद-फरोख्त का धंधा भी करता है।शराब कारोबार में जितेन्द्र कुमार व राजीव कुमार भी शामिल है,जो पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया।उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

उपचुनाव अकेले लड़ेंगे, लेकिन सपा के साथ गठबंधन बरकरार : मायावती

0
0
bypoll-fight-alone-alliase-continue-mayawati
नयी दिल्ली, चार जून, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुछ सीटों के लिये संभावित उपचुनाव अपने बलबूते लड़ने की पुष्टि करते हुये स्पष्ट किया है कि इससे सपा के साथ गठबंधन के भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा, गठबंधन बरकरार रहेगा।  मायावती ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि उनकी पार्टी अपने बलबूते उपचुनाव लड़ेगी, लेकिन सपा से गठबंधन बरकरार रहेगा।  उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से उनके रिश्ते कभी खत्म नहीं होने वाले हैं। ‘‘ सपा के साथ यादव वोट भी नहीं टिका रहा। अगर सपा प्रमुख अपने राजनीतिक कार्यों के साथ अपने लोगों को मिशनरी बनाने में सफल रहे तो साथ चलने की सोचेंगे। फिलहाल हमने उपचुनावों में अकेले लड़ने का फैसला किया है।’’ उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न हुये लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से नौ भाजपा विधायकों और सपा, बसपा के एक एक विधायक के सांसद बनने के बाद रिक्त होने वाली 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संभावित है। इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बसपा के अपने बलबूते चुनाव लड़ने का फैसला मायावती की अध्यक्षता में सोमवार को हुयी पार्टी नेताओं की बैठक में किया गया था। मायावती ने मंगलवार को अपने बयान के जरिये इसकी आधिकारिक पुष्टि की।  लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा के आधार पर बसपा प्रमुख ने चुनाव में हार के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव में यादव मतदाताओं ने उत्तर प्रदेश में सपा बसपा का साथ नहीं दिया। हालांकि उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कोई मनमुटाव नहीं होने की भी बात कही है।

दरभंगा : डॉक्टर प्रेम मोहन मिश्र का आलेख को स्वीकृति

0
0
prof-p-m-mishra-article-accepted
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) स्थानीय एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा के रसायन विज्ञान विभाग के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रेम मोहन मिश्र का शोध आलेख "रसायन विज्ञान -हमारा स्वास्थ्य .हमारा भविष्य "विषय पर आयोजित होने वाले छठे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुति के लिए स्वीकृत हुआ है यह सम्मेलन 6 एवं 7 जून 2019 को फ्रांस के पेरिस शहर में एवं 8 जून को बेल्जियम के ब्रुसेल्स शहर में आयोजित होगी ।प्रोफेसर मिस्र का आलेख हरित रसायन विषय पर आधारित है ।इसका उद्देश्य संश्लेषित रसायन से बने दवाओं के दुष्प्रभाव से बचकर भारतीय प्राचीन औषधियों के उपयोग की ओर दुनिया का ध्यान आकृष्ट करना है ।डॉक्टर मिश्र का दावा है कि मानव जाति में होने वाली सभी बीमारियों के उपचार की औषधि प्रकृति में विद्यमान मान है ।प्रकृति सभी वस्तुओं का प्रतिरोधी स्वयं तैयार करती है । प्राचीन भारत के चरक एवं सुश्रुत जैसे आयुर्वेद के चिकित्सक प्राकृतिक औषधियों से सभी प्रकार के असाध्य बिमारियों का इलाज सफलतापूर्वक कर लेते थे ।विदेशी आक्रमण एवं अंग्रेजी शासन में इस ज्ञान परंपरा की कडी  टूट गई ।अपने औद्योगिक उत्पादों के बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अंग्रेजों ने संश्लेषित दवा का प्रचार प्रसार किया ,जिससे हमारे पारंपरिक चिकित्सा व्यवस्था की अवहेलना हुई ।इस सम्मेलन में डॉक्टर मिश्र मिथिला में उगने वाले मोथा घास जिसे अमूमन लोग बेकार समझते हैं के  जड, तना एवं पत्तों में उपस्थित रसायनों के निष्कर्षण करने की विधि एवं उसके फिजिओकेमिकल, फाइटोकेमिकल एवं फार्माकोलॉजिकल  गुणों के बारे में जानकारी देंगे ।उनके शोध का विषय है "स्टडी ऑफ आइसोलेशन कैरक्टराइजेशन एण्ड एंटीमाइक्रोबियल एक्टिविटी ऑफ हाई वैल्यू बायो एक्टिव कंपाउंड फ्रॉम मिथैनोलिक एक्सट्रैक्ट ऑफ ग्रास ऑफ मोथा (साइप्रस रोटूंडस)। डा।  मिश्र ने एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा में वनस्पतियों के औषधीय गुणों के अध्ययन के लिए रसायन विज्ञान विभाग में आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति के लिए प्रधानाचार्य डॉ विद्या नाथ झा तथा इस परियोजना में काम करने के लिए अपने शोध छात्र पांशु प्रतीक को धन्यवाद दिया है ।डॉ  मिश्र ने कहा है कि वे आगे भी मिथिला में उपस्थित विभिन्न वनस्पतियों के औषधि गुणों का अध्ययन एवं उसके प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अपना शोध जारी रखेंगे । इस इस परियोजना का उद्देश्य मिथिलांचल में औषधि क्योंकि खेती को बढ़ावा देकर मिथिला के आर्थिक विकास में सहयोग करना है। इसी उद्देश्य से एम एल एस एम कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा संपोषित हर्बल फार्मिंग की पढ़ाई के लिए एक वर्षीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किया गया है ।

सपा प्रमुख अखिलेश ने भी दिये गठबंधन से अलग होने का संकेत

0
0
akhilesh-sign-separate-alliance
आजमगढ़/गाजीपुर/लखनऊ, चार जून, आपसी गठबंधन को फिलहाल 'होल्ड'पर रखने के बसपा प्रमुख मायावती के ऐलान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को अपनी राहें अलग करने के संकेत दे दिये।  अखिलेश ने आजमगढ़ में कहा 'वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी। यही हमारी रणनीति है। हम उप्र को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’’  उन्होंने गाजीपुर में कहा 'अगर गठबंधन टूटा है और जो बातें कही गयी हैं ... मैं उन पर बहुत सोच समझकर विचार करूंगा। जब उपचुनाव में गठबंधन है ही नहीं, तो सपा भी 11 सीटों पर राय मशविरा करके अकेले चुनाव लड़ेगी। अगर रास्ते अलग—अलग हैं तो उसका भी स्वागत है।'  पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान बसपा प्रमुख मायावती द्वारा सपा के साथ गठबंधन को फिलहाल रोकने के निर्णय के मद्देनजर खासे मायने रखता है। मालूम हो कि बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को नयी दिल्ली में लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के लिये होने वाले उपचुनाव अपने दम पर लड़ने का निर्णय लिया था। उसके बाद सपा—बसपा गठबंधन टूटने की अटकलें तेज हो गयी थीं। इसी बीच, मायावती ने मंगलवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा का ‘आधार वोट’ यानी यादव समाज अपनी बहुलता वाली सीटों पर भी सपा के साथ पूरी मजबूती से टिका नहीं रह सका। उसने भीतरघात किया और यादव बहुल सीटों पर सपा के मजबूत उम्मीदवारों को भी हरा दिया।  उन्होंने कहा कि खासकर कन्नौज में डिम्पल यादव, बदायूं में धर्मेन्द्र यादव और फिरोजाबाद में अक्षय यादव का हार जाना हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है। सपा में लोगों में काफी सुधार लाने की जरूरत है। बसपा कैडर की तरह किसी भी स्थिति के लिये तैयार होने के साथ—साथ भाजपा की नीतियों से देश और समाज को मुक्ति दिलाने के लिये संघर्ष करने की सख्त जरूरत है, जिसका मौका सपा ने इस चुनाव में गंवा दिया। मायावती ने कहा कि अगर उन्हें लगेगा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने सियासी कार्य करने के साथ—साथ अपने लोगों को 'मिशनरी'बनाने में कामयाब हुए तो हम लोग जरूर आगे भी मिलकर साथ चलेंगे। अगर वह इसमें सफल नहीं हुए तो हम लोगों का अकेले चलना ही बेहतर होगा। चूंकि प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कभी भी हो सकते हैं, इसलिये हमने अकेले ही ये चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मालूम हो कि सपा—बसपा—रालोद ने मिलकर पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था, मगर यह गठबंधन ज्यादा कामयाब नहीं हो पाया। इसमें बसपा को 10 और सपा को पांच सीटें ही मिल सकी थीं। इस गठबंधन से सपा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।

प्रसार भारती की स्वायत्तता बरकरार रखेगी नई सरकार : जावड़ेकर

0
0
prasar-bharati-independence-javadekar
नयी दिल्ली, चार जून, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केंद्र की नई सरकार प्रसार भारती की स्वायत्तता को बरकरार रखेगी। जावड़ेकर ने यहां दूरदर्शन भवन में अत्याधुनिक हाई डेफिनेशन डीएसएनजी वैनों का लोकार्पण किए जाने के अवसर पर सोमवार को कहा, ‘‘प्रसार भारती की स्वायत्तता महत्वपूर्ण है। हम इसे बरकरार रखेंगे।... हम चाहते हैं कि प्रसार भारती सुचारू तरीके से काम करे, नए कार्यक्रम लेकर आए और नए आयाम छुए।’’  मंत्री ने विश्वसनीय कार्यक्रमों और कवरेज के लिए सार्वजनिक प्रसारकों डीडी और आकाशवाणी की प्रशंसा की और अधिकारियों से डी डी भारती जैसे चैनलों को प्रोत्साहन देने को कहा। उन्होंने कहा कि नई वैनों के माध्यम से डीडी को आउटडोर स्थलों से अच्छी गुणवत्ता के विजुअल एकत्र करने में मदद मिलेगी। डीडी न्यूज ने 17 हाई डेफिनेशन डीएसएनजी वैन खरीदी हैं जो एचडी और मल्टी कैमरा प्रोडक्शन में संकेत प्रसारित करने में सक्षम हैं। प्रसार भारती के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ने कहा कि सार्वजनिक प्रसारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘सबका विश्वास’’ नीति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे ने कहा कि सरकार ने 1,054 करोड़ रुपए के खर्च पर प्रसार भारती के बुनियादी ढांचे में विकास के लिए तीन वर्षीय एक योजना को मंजूरी दी है।  उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में कई चैनल सबसे तेज होने का दावा करते हैं लेकिन डीडी और आकाशवाणी सर्वाधिक विश्वसनीय हैं।’’  उन्होंने कहा कि डीडी और आकाशवाणी के देश में सर्वाधिक दर्शक एवं श्रोता हैं।

केरल सरकार ने निपाह की पुष्टि की, 86 व्यक्ति निगरानी में

0
0
nipah-identified-in-kerala
कोच्चि, चार जून,केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने मंगलवार को बताया कि 23 वर्षीय कॉलेज छात्र को निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है जबकि 86 अन्य को निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुणे स्थित राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में छात्र के रक्त के नमूने की जांच की गई जिसमें निपाह के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जांच की रिपोर्ट मंगलवार को सुबह आई। इससे पहले दो विषाणु विज्ञान संस्थानों - मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और केरल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एंड इंफेक्शियस डिजीज़ेज में भी रक्त के नमूनों की जांच की गई थी। शैलजा ने बताया कि यहां के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन छात्र की हालत स्थिर है और उसे वेंटीलेटर जैसी किसी जीवन रक्षक प्रणाली पर नहीं रखा गया है। उन्होंने बताया, ‘‘मरीज की ठीक से देखभाल की जा रही है। कभी-कभार मरीज बुखार के कारण बैचेन हो जाता है... हम अच्छे परिणाम की उम्मीद करते हैं।’’  मंत्री ने आगे बताया कि छात्र से संपर्क करने वाले 86 लोगों की एक सूची तैयार की गई है और उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 86 में से दो बुखार से पीड़ित हैं और एक को यहां के कलमसेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गये अलग-थलग वार्ड में रखा गया है। मरीज की शुरूआत में देखभाल करने वाली दो नर्सों ने गले में खराश और बुखार की शिकायत की और स्वास्थ्य विभाग उन पर भी नजर रख रहा है। मंत्री ने लोगों से दहशत में नहीं आने और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय करने को कहा। लोगों में विश्वास बहाली का प्रयास करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हम इसका सामना कर सकते हैं। हमने पिछले साल कोझीकोड में इसका सामना किया था और इसे काबू किया था।’’  सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों से जनता में दहशत न फैलाने की अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि इस तरह के कृत्यों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उल्लेख किया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने भरोसा दिया है कि बीमारी से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया में विकसित एनवाईवी रोधक एक दवा राज्य को प्रदान की जाएगी। निपाह वायरस का नाम मलेशिया के एक गांव सुनगई निपाह पर रखा गया है जहां पहली बार इसका पता चला था। 

ईडी के समक्ष पेश हुए वाड्रा, बयान होगा दर्ज

0
0
ed-called-robert-vadra
नयी दिल्ली, चार जून, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा विदेश में कथित अवैध संपत्तियां खरीदने से जुड़े एक धनशोधन मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए।  वाड्रा पूर्वाह्न करीब पौने 11 बजे इंडिया गेट के पास एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वाड्रा ईडी के सामने 31 मई को पेश नहीं हुए थे। इससे पहले बृहस्पतिवार को वाड्रा से पांच घंटे पूछताछ की गई थी और जांच अधिकारी ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत मामले में उनका बयान दर्ज किया था।  वाड्रा ने मंगलवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने से पहले सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि वह ‘‘प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष करीब 80 घंटों तक कई प्रश्नों का उत्तर देने के बाद’’ 13वीं बार पूछताछ के लिए पेश हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आसपास अनावश्यक नाटक और सनसनी के बीच मैं खुद को शांत रखता हूं और अपना ध्यान नहीं भटकाता।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मेरे स्वास्थ्य संबंधी खबरों को लापरवाही से प्रसारित करना सही नहीं है... लेकिन इससे भी बदतर समस्याओं को झेल रहे लोगों, बीमार, नेत्रहीन लोगों और अनाथ बच्चों को मुस्कुराते देख कर मुझे आगे बढ़ने की ताकत मिलती है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मेरा जीवन अनूठा है और मैंने निराधार आरोपों के खिलाफ करीब एक दशक तक लड़ाई लड़ी। शारीरिक हालात बदल सकते हैं, लेकिन ईमानदार दिमाग नहीं बदल सकता। मैं सच पर अडिग हूं। एक किताब पर काम चल रहा है जिसमें दुनिया मेरा पक्ष पढ़ सकेगी और स्पष्ट तरीके से जान सकेगी।’’  वाड्रा का उनके स्वास्थ्य पर बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते छह सप्ताह के लिए विदेश जाने की सोमवार को अनुमति दे दी।  वाड्रा लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर क्षेत्र में 19 लाख पाउंड मूल्य की संपत्ति खरीदने को लेकर धनशोधन के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इस मामले के अलावा वाड्रा राजस्थान के बीकानेर में जमीन आवंटन में हुई कथित अनियमितता से जुड़े धनशोधन के एक अन्य मामले में भी कई बार पूछताछ का सामना कर चुके हैं।

सूडान में सैन्य शासकों ने धरने पर बैठे लोगों पर की कार्रवाई, 30 की मौत

0
0
government-action-sudan-30-dead
खारतूम, तीन जून, सूडान के सैन्य शासकों ने सेना मुख्यालय के बाहर कई सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सोमवार को गोलीबारी की जिसमें कम से कम 30 प्रदर्शनकारी मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। भारी हथियारों से लैस अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के जवान बड़ी संख्या में राजधानी की सड़कों पर तैनात किये गए हैं।  गाड़ियों पर मशीनगनों के साथ तैनात जवान अहम पुलों और प्रवेश मार्गों पर निगरानी कर रहे हैं।  अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग नहीं करने और राष्ट्रपति उमर अल बशीर को अपदस्थ करने वाले जनरलों से सत्ता असैन्य हाथों में सौंपने का आह्वान किया है। सूडान के डॉक्टरों की केंद्रीय समिति ने बताया कि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि ‘‘सैकड़ों लोग घायल हैं।’’  समिति ने बताया कि मृतकों में आठ साल का बच्चा भी शामिल है।  समिति ने रेडक्रॉस और अन्य मानवीय एजेंसियों से घायलों को तत्काल मदद उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। सैन्य परिषद ने अपने बलों द्वारा सेना मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे लोगों को हिंसक तरीके से वहां से हटाने से इनकार किया है।

मौजूदा भारतीय आक्रमण इस दौर का सबसे मुकम्मल : तेंदुलकर

0
0
current-india-best-combination-tendulkar
साउथम्पटन, चार जून ,चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय आक्रमण इस दौर का सबसे मुकम्मिल है लेकिन इसकी तुलना 2003 और 2011 के गेंदबाजों से नहीं की जानी चाहिये ।  उन्होंने कहा कि इन गेंदबाजों की तुलना इसी दौर के गेंदबाजों से होनी चाहिये ।  1992 और 2011 के बीच छह विश्व कप खेल चुके तेंदुलकर ने कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान की अगुवाई वाले तेज आक्रमण को करीब से देखा है । उन्होंने कहा कि अलग अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना बेमानी है । उन्होंने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ मुझे दो अलग अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना पसंद नहीं है जब खेलने के नियम अलग थे और पिचें भी ऐसी नहीं थी ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ अब दो नयी गेंद होती है और क्षेत्ररक्षण की पाबंदियां भी है यानी 11वें से 40वें ओवर के बीच 30 गज के बाहर चार फील्डर और आखिरी दस ओवर में पांच होते हैं । इसके मायने हैं कि 100 मीटर के धावक अब नये नियमों के तहत 90 मीटर या 80 मीटर दौड़ रहे हैं ।’’  तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ गेंदबाजों के लिये भी मुश्किल है क्योंकि रिवर्स स्विंग नहीं मिलती । यदि आप मौजूदा भारतीय आक्रमण की तुलना करना चाहते हैं तो इस पीढी के गेंदबाजों से ही करे । इस दौर में यह बहुत अच्छा आक्रमण है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 2003 और 2011 विश्व कप में हमारे गेंदबाजों के प्रदर्शन की भी तारीफ करूंगा । 2003 में श्रीनाथ, जहीर, नेहरा और हरभजन थे जो हमें फाइनल तक ले गए। वहीं 2011 में जहीर, नेहरा, हरभजन , मुनाफ पटेल और युवराज सिंह ने उम्दा गेंदबाजी की ।’’  तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ मौजूदा आक्रमण की सबसे अच्छी बात यह है कि यह इस दौर का सबसे मुकम्मिल आक्रमण है । बुमराह इस प्रारूप में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज है और हमेशा विकेट लेता है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा कलाई के स्पिनर कुलदीप और चहल भी बीच के ओवरों में मिलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं ।’’ 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

0
0
नवागत कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण

मंगलवार को जिले के नये कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया। श्री गुप्ता 2009 बैच के आईएस अधिकारी हैं एवं सीहोर आगमन से पूर्व इनकी पदस्थापना आगर-मालवा जिले में थी।

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश 

jhabua news
मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में जल की समस्या, शौचालय निर्माण, राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, भूमि का कब्जा दिलाने, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, मुआवजा की राशि दिलवाने, जमीन का सीमांकन करने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जैसे समस्याओं संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 7 जून को सीहोर जिले के ग्राम जैत आएंगे  

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शुक्रवार 7 जून को सीहोर जिले के ग्राम जैत में आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 7 जून को दोपहर 12:05 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:25 बजे ग्राम जैत के हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे हेलीपैड ग्राम जैत से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

"खुशियों की दास्तां" : विवाह के 20 वर्ष पश्चात गूंजी किलकारी, बेटे के जन्म पर परिवार की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

sehore news
"जिसका मुझे था इंतजार...."इस गीत की पंक्तिया जिले के ग्राम झालकी निवासी अनीता पर सटीक बैठती हैं क्योंकि अनीता शादी के 20 साल बाद मां बनी है। अनीता अपनी जिंदगी को बेरंग मानती थी क्योंकि वह शादी के इतने वर्षों बाद भी मां नहीं बन पा रही थी। लेकिन प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत संचालित रौशनी क्लीनिक द्वारा किए गए उपचार से अनीता के इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। जिले के इछावर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत ग्राम झालकी निवासी अनीता के विवाह को 20 वर्ष हो चुके थे परंतु कोई संतान नहीं थी। विवाह के उपरांत कई सालों तक उन्होंने भोपाल, उज्जैन, इंदौर के प्रायवेट अस्पतालों में करीब 2 लाख 50 हजार रूपए बच्चा होने की चाह में खर्च किए परंतु कोई लाभ नहीं मिला। झालकी आरोग्य केन्द्र की आशा कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना वर्मा ने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत संचालित रौशनी क्लीनिक के संबंध में अनीता को जानकारी दी कि वहां जाने पर तथा निःसंतानता से संबंधित सारी जांचे कराने के पश्चात फायदा जरूर  होगा। वर्मा दंपत्ति द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में  स्थित रौशनी क्लीनिक में पहुंचकर डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव से संपर्क किया गया जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ.अमीता श्रीवास्तव तथा डॉ.सुजाता परमार द्वारा निःसंतानता की निःशुल्क जांच कर उचित उपचार की सलाह दी गई। राज्य बीमारी सहायकता निधि के अंतर्गत शासकीय व्यय पर श्रीमती अनीता का उपचार भोपाल में किया गया। जहां आईवीएफ तथा आईयूएफ प्रथम व द्वित्तीय जांच कराई गई और समस्त उपचार किया गया। माह सितंबर 2018 में उक्त महिला गर्भवती हुई और 01 जून 2019 को दोपहर 310 मिनट पर एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। पुत्र रत्न की प्राप्ति से श्रीमती अनीता वर्मा पति विनोद वर्मा के घर 20 वर्ष बाद किलकारी गूंजते ही पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्री विनोद वर्मा ने बताया कि इस योजना ने उनके सूने घर-आंगन में खुशियां भर दी। बच्चे की दादी गीता बाई ने भी स्वास्थ विभाग के द्वारा किए गए इस उपचार के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि उसने तो दादी बनने की आस ही छोड़ दी थी मगर सरकार की इस योजना ने नई उम्मीद जगा दी और मुझे पोते का सुख पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसने कहा हमारा पूरा परिवार बेहद खुश है।     

ईद के दिन आकस्मिक सेवाओं के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में उपस्थित रहेंगे चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी द्वारा सिविल सर्जन सहित समस्त बीएमओ, प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थाओं के समस्त प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए है कि ईद के त्यौहार पर स्वास्थ्य संस्थाओं में आकस्मिक सेवाओं के लिए अधिक संख्या में मरीजों की उपस्थिति हो सकती है अतएव समस्त चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल कर्मचारी, महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर आकस्मिक सेवाएं अनिवार्य रूप से प्रदान करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी बिना लिखित अनुमति एवं पूर्वानुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। समस्त विभागीय अधिकारी/कर्मचारी अपना मोबाइल 24 घंटे चालु रखेंगे तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी समय-समय पर खैरियत रिपोर्ट कार्यालय प्रमुख सहित क्षेत्रीय कार्यपालक दण्डाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।  

लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण पर कार्यशाला संपन्न

sehore-news
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पॉक्सो एक्ट) के संबंध में जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास  श्रीमती रचना बुधोलिया, सहायक संचालक श्रीमती सुष्मिता बिल्लोरे, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विष्णू गुप्ता, अर्चना वाजपेयी, विनोद कुमार दिवान, उमेश सिंह, गिरीश चौहान, संरक्षण अधिकारी अमित दुबे, परामर्शदाता सुरेश पांचाल, सामाजिक कार्यकर्ता शशि राठौर आदि के साथ समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की यह अधिनियम 0 से 18 वर्ष तक की आयु के बालक बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। बालकों के शरीर के चार भाग (मुंह, छाती, टांगों के बीच एवं पिछले हिस्से नितम्ब) पर केवल माता-पिता ही छू सकते हैं। एवं डॉक्टर भी माता-पिता के सामने ही छू सकता है। अन्य कोई छूता है तो वह असुरक्षित स्पर्श है, इसका विरोध करें, अपने माता-पिता को बताएं। साथ ही चाईल्ड लाईन 1098, महिला हेल्प लाईन 1090, पुलिस डायल 100 आदि के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी। परामर्शदाता सुरेश पांचाल द्वारा लैंगिक अपराध के प्रकार, सजा व एक्ट के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई एवं पीड़िता को किस प्रकार से न्याय मिले व शासकीय इकाईयां जैसे विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड आदि किस प्रकार से आपकी सहायता करेंगी आदि के बारे मे भी जानकारी प्रदान की।

अत्याचार के खिलाफ शिवसेना ने चौराहे पर कराई हस्ताक्षर  बंगाल की मुख्यमंत्री को दिया जनता ने करारा जबाव 

sehore news
सीहेार। बंगाल में सनातन धर्मियों के साथ तुडमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ शिवसेना ने मंगलवार की शाम कोतवाली चौराहा से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। चौराहा पर शिवसेना के द्वारा रखे गए बोर्ड पर सैकड़ों लोगों ने  हस्ताक्षर कर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को करारा जबाव दिया।  युवा शिवसेना के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जिस तरह पश्चिम बंगाल की तानाशाह मुख्यमंत्री के द्वारा हिन्दूओं को जय श्रीराम बोलने पर जेल भेजा जा रहा उस से हर हिन्दू के मन में उनके खिलाफ कड़ा आक्रोश पनप रहा है अगर इसी तरह पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं पर अत्याचार होता रहा तो इस की कीमत मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के साथ तुड़मूल कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को चुकानी होगी। हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से शिवसेना जिलाध्यक्ष गब्बर यादव, संभाग संगठन प्रमुख मदन प्रजापति, विशाल पाटीदार, मयंक जोशी, समीर सेन, आदर्श यादव,शेलेंद्र यादव, रवि विश्वकर्मा, आषीश राजपूत, रवि शर्मा, भूपेंद्र राजपूत, प्रदीप नागर, गोलू विश्वकर्मा, सतीष वर्मा, सागर पटेल, शेलेंद्र दोहरे, गोपाल वर्मा आदि शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

वित्तीय साक्षरता का आयोजन

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दिनांक 03 जून 2019 से 07 जून 2019 के मध्य वित्तीय साक्षरता का आयोजन  किया जा रहा है  इस तारतम्य में दिनांक 06/06/2019  को  बैंक ऑफ़ इंडिया, कृषि उपज मंडी शाखा के सेवाक्षेत्र ग्राम निपानिया जिला सीहोर  में  वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन  किया जा रहा है  अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश पेंढारकर ने बताया की इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक , भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल , प्रबंधक श्री द्धिवेदी , बैंक ऑफ़ इंडिया कृषि उपज मंडी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजगोपाल अय्यर, एफ़.एल.सी.सी सीहोर के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार दुबे उपस्थित रहेंगे ! भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक श्री पी. के. जेना ने बच्चो को भारतीय रिज़र्व बैंक की कार्यप्रणाली के विषय में बताया ! भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल ने बच्चो के मध्य बैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर इनाम वितरित किया ! श्री प्रकाश पेंढारकर ने बताया की इस वित्तय साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय को बैंकिंग कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराना है !  

सीहोर के विधायक अपने खर्चे पर लोगों को उपलब्ध करवा रहे पीने का पानी

sehore news
सीहोर। मप्र के सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश राय अपने निजी खर्चे से लोगों को पेयजल उपलब्ध करवा रहे हैं। उनका मानना है कि अगर जल संकट है तो क्या हुआ सीहोर की जनता ने मुझे विधायक चुनकर कुछ जिम्मेदारियां सौंपी है। इसलिए उनकी परेशानियों को हल करना पहली प्राथमिकता है। जिसके चलते वह निजी रुपयों से क्षेत्र के लोगों को पानी उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रहे है। जबकि शासन द्वारा अभी तक पेयजल की व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश नहीं दिए गए है।  पेयजल के भीषण संकट को देखते हुए विधायक सुदेश राय क्षेत्र में सूखे के हालात से निपट रहे हैं। जिसमें उन्हें कुछ हद तक सफलता भी मिली। जहां पूरा सीहोर नगर सूखे के हालात से परेशान है, ऐसे में विधायक सुदेश राय ने लोगों को बिना शासन की किसी मदद पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। उन्होंने पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए अपने निजी खर्च से टैंकरों से लोगों के निजी और सरकारी कुओं में पानी डलवाकर गांव तक पानी ला रहे है और नगर के वार्डो में भी टैंकर पहुड्डचवा रहे है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में पानी की शिकराल समस्या से छूटकारा दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे है। 

विधायक का सहज और सरल है स्वाभाव 
विधायक सुदेश राय सहज और सरल स्वभाव के है। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि उनके द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है। जो अपने निजी पैसे खर्च करके इतना महत्वपूर्ण कार्य किया है। लोगो का यह भी कहना है कि उन्होंने पेयजल सप्लाई के लिए हर मोहल्ले में समय भी निर्धारित किया है। उस समय से नगर के मोहल्ले वासी अपने पानी के ष्र्तन लेकर बोर, टैंकरों और नल कूपों के पास पहुंच जाते है और उन्हें पर्याप्त पानी मिल जाता है। वही ग्रामो में पूर्व में ही 3 दर्जन से अधिक टैंकर प्रदान किये जा चुके है।

क्षेत्र की तस्वीर बदलना प्राथमिकता 
विधायक का कहना है कि वह क्षेत्र की तस्वीर बदलना चाहते है। इसके लिए उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम में सभी घरों में शौचालयों का निर्माण कराया है। लोगों के अनुसार विधायक ने हमारी सभी समस्याओं का समाधान करते है।  

लोगों की सेवा करना भगवान की सेवा के समान- सुदेश राय
भीषण गर्मी के महीने में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। इसे मैं भगवान की सेवा के समान समझते है। मेरे मन में हमेशा दूसरों की मदद करने में सुकून मिलता है। कई बार जनपद पंचायत और पीएचई विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई समस्या का हल नहीं हुआ तो मैंने अपने निजी खर्चे से लोगों को पानी उपलब्ध कराने की ठानी। क्षेत्र के लोगों ने मुझ पर विश्वास करके मुझे विधायक चुना है और मैं भी लोगों के विश्वास पर खरा उतरना चाहता हूँ। इसलिए लगातार क्षेत्र के विकास के बारे में सोचता हूं। अगर नगर और गांव में शासन द्वारा भी कुछ मदद हो जाए तो लोगों को गर्मी के दिनों में पानी की समस्या नहीं होगी। 

हजारों किसानों के खातों में नहीं पहुंचा बीमा क्लेम का पैसा  अखिल भारतीय किसान सभा ने ज्ञापन देकर लगाया आरोप 

sehore news
सीहेार। अल्पवर्षा के चलते बीते साल श्यामपुर तहसील के गा्रम बराड़ीकला, बराड़ी खुर्द, खुशमदा, जैतली,झरखेड़ा के हजारों किसानों की फसले खराब हुई थी पीडि़त किसानों के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराया था किसानों के केसीसी बैंक खातों से बराबार प्रीमियम की राशि काटी गई। लेकिन अबतक सरकार के द्वारा अधिकृत कंपनी ने किसानों को फसल बीमा की क्लेम राशि नहीं दी। यहीं नहीं राष्ट्रीयकृत बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक में संचालित हजारों किसानों के केसीसी कृषि खातों में भी अबतक प्रधानमंत्री फसल बीमा की क्लेम राशि नहीं पहुंची। पीडि़त किसान अपने आप को सरकार के द्वारा ठगा महसूस कर रहे है।  मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे अखिल भारतीय किसान सभा राज्य परिषद के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी ने किसानों के साथ डिप्टी कलेक्टर को किसानों के हित में डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा की किसानों के बैंक खातों में जय किसान ऋण माफी योजना के तहत माफी राशि भी नहीं पहुंची है सोसायिटी और बैंक किसानों नया ऋण स्वीकृत नहीं कर रहीं है। प्रधानमंत्री के द्वारा एक फरवरी को तय किसान सम्मान निधि की राशि भी जिले के किसानों को नहीं मिल रहीं है। सेवा सहकारी समितियों के छूटे सभी ऋणी किसानों को तत्काल बीमा लाभ भी दिया जाए किसानों को खाद बीज की व्यवस्था कराई भी जाए। सेवा सहकारी समिति सिराड़ी की जांच भी राजपत्रित अधिकारियों से कराई जाकर किसानों को उनका हक दिलाया जाए। बैरागी ने कहा की किसान बीमा राशि और खाद बीच नहीं मिलने से आत्महत्या के लिए विवश होंगे। किसानों की समस्याओं का हल नहीं किया जाता है तो अखिल भारतीय किसान सभा किसानों के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन देने वालों में सुनील मीणा, रमेशचंद्र, अशोक कुमार सहित अन्य किसान शामिल है। 

हेड मास्टर ने दिला दी प्राईवेट परीक्षा  परिजनों ने की कलेक्टर से शिकायत 
ग्राम बोरी के सरकारी स्कूल का मामला 
sehore news
सीहोर। रेहटी क्षेत्र के ग्राम बोरी स्थित शासकीय हाई स्कूल के बच्चों को वार्षिक परीक्षा पा्रईवेट रूप से दिलाने का मामला सामने आया है परीक्षार्थियों के परिजनों ने स्कूल के हेड मास्टर पर धोकाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर हेड मास्टर पर कार्रवाहीं की मांग कलेक्टर के नाम शिकायती पत्र देकर की है।  ग्राम बोरी निवासी कैलाश सिंह ने बताया की रिजल्ट देखा तो जानकारी लगी की प्रयास ने सरकारी तौर पर नहीं प्राईवेट रूप से वार्षिक हाईस्कूल की परीक्षा दी है जबकी कक्षा दसवीं में पढऩे वाला पुत्र प्रयास रेगुलर स्कूल पहुंचा है। इस के बाद भी स्कूल के द्वारा प्राईवेट रूप से परीक्षा दिलाकर सीधी धोकाधड़ी की है वहीं शिक्षा विभाग को भी अधेंरे में रखा है। जिस का बुरा असर बच्चे के भविष्य पर भी पड सकता है। कैलाश ने संकूल केंद्र प्रभारी को भी मामले से अवगत कराया है। 

सेवादल जिलाध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक ने लिया फीटबेक   कार्यशालाएं आयोजित कर कांग्रेस को मजबूत करे- प्रेम यादव पर्यवेक्षक सेवादल

sehore news
सीहेार। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल द्वारा भेजे गए सीहेार जिले के पर्यवेक्षक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम यादव द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिस में सीहेार जिले से कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष के चयन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीटबेग लिया। पर्यवेक्षक ने जमीन से जुडे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से वनटु वन चर्चा करते बताया की सीहेार जिले से कांग्रेस सेवादल का अध्यक्ष एवं महिला यूथ बिग्रेड का अध्यक्ष भी बनाया जाकर सेवा दल की कार्यशालाएं आयोजित कर कांग्रेस का को बढ़े पैमाने पर मजबूत किया जाएगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राकेश राय बताया की नव युवकों के बीच जाकर सेवादल का केंप लगाकर नवयुवकों को जोडऩा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल यादव नईम नबाव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा द्वारा भीषण जल संकट को देखते हुए कांग्रेस कार्याकर्ताओं से आदंालन करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने किया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त मुकेशर ठाकुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष दर्शन सिंह वर्मा, धमेंद्र ठाकुर हरीश राठौर, सुरेश साबू, राजाराम बढ़े भाई, डॉ अनीस खान,  नरेंद्र खंगराले, आशा गुप्ता, पार्षद आरती खंगराले, मोहित वर्मा, मना वर्मा, डॉ मारूती राव, कांग्रेस सेवादल जावर अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर, शेलेंद्र सिंह ठाकुर, घनश्याम यादव, केजी बेरागी, हरिपालीपाल, विनय भटेले,महेश माहेशवरी  अनीस कुरैशी, मुन्ने मियां, गोविंद मीणा, आशीष रोहिला, चंदन झा, पन्नालाल खंगराले, कन्हैयालाल रैकवार, सुरेश सिलावट, सुरेश सूर्यवंशी आदि मौजूद थ

पीएचई का कारनामा जिंदा बोरों पर लगा दिए ढक्कन  बमुलिया में कई किलोमीटर दूर से पानी ला रहे ग्रामीण 
ग्रामवासियों ने कलेक्टर को बताई हकिकत 
sehore news
सीहोर। ग्राम बमूलिया में पांच जिंदा सरकारी बोर है पीएचई विभाग ने इन बोरों में मोटर अबतक नहीं डाली है। पीएचई ने जिंदा बोरो में ग्रामीणों के विरोध के बाबजूद ढक्कन लगा दिए। गांव में भीषण जल संकट है इस के बाद भी ढक्कनों से बंद पानी युक्त बोरों को चालू नहीं किया जा रहा है। जबकी ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है।  मंगलवार को जनसुनवाई में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर ग्राम बमूलिया के अंतरसिंह परमार ने डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को बताया कि  गांव घनी आवादी की श्रेणी में आता है। शासकीय 5 बोर है, जिनमें वतज़्मान में भी भरपूर पानी है, परन्तु सम्बंधित पीएचई विभाग द्वारा केवल बोर कराकर उनका मूंह बंद कर छोड़ दिया गया है। उनमें मोटर नही डलवाई गई है। पांचों बोरों में मोटर लगवा कर गांव में नल के लिए डाली गई पाईप लाईन से जोड़े जाने की मांग पिछले साल भी ग्रामीणों ने की थी। वर्तमान में ग्रामीण 5 से 10 किमी. दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया की वर्षों पूर्व पानी की टंकी निर्माण की स्वीकृती शासन द्वारा हो चुकी है,लेकिन अबबतक पानी की टंकी का निर्माण कार्य जारी है। जिस से नलजल योजना का लाभ ग्रमाीणों को नहीं मिल पा रहा है। गांव में बिजली के 5  ट्रांसफारर्मरों है पर बिजली के तार खुले हुए है और लूज अवस्था में हैं, जिसके कारण स्पार्किंग होती है और गांव के बिजली के उपकरण हाई व लो बोल्टेज के कारण जल जाते हैं मवेशियाँ व जानमाल को भी अपनी जान गवांनी पड़ी है। ट्रांसफामरों पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नही है, जिसके कारण गांव की मवेशियाँ उक्त ट्रांसफारमरों की चपेट में आकर करंट लगने से मर जाती है।  ग्रामीणों ने सीइओ जनपद पंचायत, सीहोर को भी समस्या से अवगत कराया है। मांग करने वालों में में समाजसेवी अन्तर सिंह परमार, सुहागमल, बाला प्रसाद, भगवानसिंह, रामगोपाल मीणा, भोपाल सिंह, प्रेमनारायण, प्रभु, सुमेर सिंह, दिनेश, रामस्वरुप, राकेश, निर्मल, लखनलाल दास, देवराज, रोशन, धरम, मनोज, मुकेश आदि शामिल है।

जमोनिया,भगवानपुरा तालाब काहिरी डेम  गहरा नहीं किया तो नागरिक करेंगे अनशन 

sehore news
सीहोर। प्रशासन ने अगर जमोनिया,भगवानपुरा तालाब सहित काहिरी डेम सीवन नदी को तय समय में गहरा नहीं किया तो नागरिक कलेक्टोरेट पहुंचकर अनशन पर बैठेंगे। कलेक्टोरेट पहुंचे शहर के विभिन्न वार्डो के नागरिकों ने पर्याष्त पानी देने और निरंतर पानी उपलब्ध कराने सहित प्रशासन के द्वारा जलस्त्रोतों के गहरीकरण में की जा रहीं लापरवाही को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। नागरिकों ने मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को ज्ञापन दिया। नागरिक के साथ पहुचे संतोष सिंह ने बताया की प्रशासन के द्वारा बारिश के पानी को पीने के लिए संरक्षित नहीं किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सहीं कार्य योजना भी नहीं बनाई जा रहीं है बारिश के पानी को रोकने के लिए अगर कारगर कार्य किया जाए तो पानी का संकट कम हो सकता है नर्मदा का पानी भी सीहेार नहीं लाया जा रहा है। अगर प्रशासन तलाबों सीवन नदी और काहिरी बंधान का गहरीकरण कार्य ९ दिनों के अंदर  शुरू नहीं करता है तो नागरिक कलेक्टेट के सामने सामुहिक अनशन करने के लिए मजबूर होगे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

0
0
मौके पर 44 आवेदनों का निराकरण तथा पांच हितग्राहियों को उपकरण प्रदाय

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 130 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेन्द्र सिंह यादव के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारियों ने पंक्तिबद्व-रो मंे बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण की कारगर पहल की गई है।  कलेक्टर श्री सिंह कोे महेश्वरी धर्मशाला के समीप निवासरत श्री मुकेश दुबे ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पड़ोस का मकान उनके मकान के ऊपर गिरने हेतु झुक गया है अतः संबंधित मकान को हटवाने हेतु अनेक बार नगरपालिका मंे आवेदन दिया हूं। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारी को निर्देश दिए कि दो दिवस के भीतर प्रकरण का निराकरण कर अवगत कराएं।  गुलाबगंज तहसील के बीस हितग्राहियों ने एक साथ उपस्थित होकर कलेक्टर को अवगत कराया कि शासन द्वारा उन्हें पट्टे प्रदाय किए गए है किन्तु अब तक काबिज नही हो पाए है। उपरोक्त प्रकरण में कार्यवाही करने हेतु ग्यारसपुर एसडीएम श्रीमती आरती यादव को कलेक्टर द्वारा मोबाइल के माध्यम से दिशा निर्देश दिए गए है। ग्राम खिरिया के कृषक श्री कन्हैयालाल ने टोटल मशीन से सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। क्षेत्र के तहसीलदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सिरोंज तहसील में मिर्जापुर चक्क के निवासियों ने अवगत कराया कि उनकी सम्पूर्ण भूमि डूब क्षेत्र में आ गई किन्तु मुआवजा राशि अब तक नही मिली है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आवेदक श्री उत्तम सिंह कुशवाह के प्रकरण की समुचित जांच कर पात्रता पाए जाने पर राहत राशि दिलाए जाने का प्रकरण तैयार किया जाए। विदिशा नगर के शेरपुरा निवासी वंशीलाल ने बताया कि विगत पंाच माह से वृद्वावस्था पेंशन की राशि प्राप्त नही हुई है। पोर्टल पर सभी दस्तावेंज दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। ग्राम भटखेडी के श्री लक्ष्मीनारायण कुशवाह ने ग्राम में हेण्डपंप लगाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आबादी के मान अनुरूप पूर्व में ही हेण्डपंप खनन कराए जा चुके है और सभी हेण्डपंप क्रियाशील है। पूरनपुरा के आवेदक श्री मान सिंह ने बीपीएल कार्ड जारी करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक को मापदण्डो से अवगत कराते हुए सर्वे में पात्र पाए जाने पर बीपीएल कार्ड जारी करने से आश्वस्त कराया गया। लुहांगी की आवेदिका श्रीमती मुन्नीबाई अहिरवार ने बताया कि उनके पति वन विभाग में नौकरी करने के दौरान देहांत हो गया था। अब तक पेंशन मिलना शुरू नही हुआ। प्रकरण की जांच करने हेतु जिला कोषालय अधिकारी को अधिकृत किया गया है। सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक श्री दिनेश कुमार स्वामी ने बताया कि पांच माह से उन्हें किसी भी प्रकार का भुगतान नही किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही कर सेवानिवृत्त शिक्षक को नियमानुसार मदो की भुगतान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। टीलाखेडी की आवेदिका राखी परिहार ने बताया कि प्रसूति सहायता की राशि अब तक नही मिली है प्रकरण के निराकरण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत किया गया है।  कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार जैन को निर्देश दिए कि जनसुनवाई कार्यक्रम में जिन विभागो के अधिकारी अनुपस्थित है उनकी एक-एक वेतन वृद्वि रोकने एवं सीआर में मतांकन अंकित करने की जाए कि जनमानस के कार्यो के प्रति अमूक अधिकारी के द्वारा संवेदनशीलता नही बरती जा रही है। जनसुनवाई कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से पांच हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए है उनमें मोहनगिरी के दो हितग्राही श्री रतनलाल अहिरवार एवं श्री बादाम सिंह को तथा बासौदा जनपद पंचायत के ग्राम ऊहर के जिन तीन हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए है उनमें श्री प्रीतम जाटव, श्री सचिन, श्री झलकन शामिल है।  

कलेक्टर द्वारा वाॅटर वक्स का जायजा हलाली डेम से छोड़ा गया पानी की पेट्रोलिंग हेतु दल गठित

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज विदिशा शहर मंे जलापूर्ति के लिए किए गए प्रबंधो का मौके पर जायजा लिया और नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने नपा कार्यालय में चर्चा कर पेयजल आपूर्ति की सतत आपूर्ति बनी रहे के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।  कलेक्टर श्री केव्ही सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नगरपालिका के कालीदास डेम के समीप स्थित वाॅटर वक्स का अवलोकन किया तथा बेतवा नदी के तट पर पहुंचकर हलाली डेम से छोडा गया पानी बेतवा नदी में पहुंचने के बाद नदी के जल स्तर में  कितनी बढ़ोतरी हुई है का जायजा लिया।  नगरपालिका कार्यालय में हुई बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृदांवन ंिसह ने बताया कि हलाली से छोड़ा गया पानी की मानिटरिंग के लिए चालीस अधिकारी, कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो पेट्रोलिंग का कार्य कर रहे है ताकि पानी का अन्य कोई दुरूपयोग ना कर सकें।  कलेक्टर श्री सिंह ने विदिशा शहर के ऐसे क्षेत्र जहां टेंकरो के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है इस हेतु की संख्या बढ़ाने पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि आवश्यकता अनुरूप निजी जलस्त्रोतो को शीघ्र ही अधिग्रहण कर इन स्त्रोतो से टेंकरो को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और वार्डवार नियत स्थलों पर टेंकरों से जलापूर्ति की जाए। इस हेतु एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल को कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व और नगरपालिका के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि दो दिवस के भीतर जलापूर्ति की व्यवस्था पूर्वानुसार सुचारू रूप से संचालित हो।  

एसडीएम ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए थे कि चार जून को कार्यक्षेत्रों की शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति को प्रदर्शित प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।  ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में ओपीडी के संचालन की समयावधि मंे परिवर्तन किया गया है नवीन आदेशानुसार अब ओपीडी के लिए प्रातः नौ बजे से सायं चार बजे तक का समय नियत किया गया है। उपरोक्त आदेश् प्रभावशील हो जाने के उपरांत आज एसडीएमों द्वारा कार्यक्षेत्रों की शासकीय अस्पतालों का जायजा लेकर चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की गई है।  विदिशा एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल ने आज प्रातः जिला चिकित्सालय में पहुंचकर विभिन्न वार्डो के साथ-साथ ओपीडी कक्षों का जायजा लिया और वहां मौजूद चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर जानकारियां प्राप्त की। यहां श्री सरल ने मौजूद मरीजों से भी चर्चा कर चिकित्सकों के आने के समय के संबंध में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में पदस्थ दस विशेषज्ञों में से सात उपस्थित पाए गए तथा तीन के अवकाश आवेदन, 18 चिकित्सकों में से 12 उपस्थित पाए गए दो के अवकाश आवेदन तथा दो रात्रि ड्यूटी के लिए दिन में अवकाश तथा एक सायंकाल ड्यूटी पर तैनात किए गए है इसके अलावा 28 पैरामेडीकल में से 16 उपस्थित पाए गए, आठ अवकाश पर एक रात्रि ड्यूटी आॅफ तथा तीन सायंकाल ड्यूटी हेतु उपस्थिति चार्ट में पाए गए है। 

कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त

ईद-उल-फितर त्यौहार पांच अथवा छह को जिले में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर जिला मजिस्टेªट श्री वृदांवन सिंह के द्वारा नियत स्थलों के लिए कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी हेतु विदिशा उपखण्ड मजिस्टेªट श्री लोकेन्द्र सरल होंगे।  नियुक्त कार्यपालिक मजिस्टेªट उपखण्ड मजिस्टेªट विदिशा से लगातार सम्पर्क बनाए रखेंगे तथा समय-समय पर कानून व्यवस्थाओं की स्थिति से मुझे एवं जिला मजिस्टेªट को अवगत कराते रहेंगे। जारी आदेश में स्थलवार नियुक्त कार्यपालिक मजिस्टेªट नियत समय पर मौजूद रहेंगे तदानुसार डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट श्री अनिल जैन मदीना मस्जिद (काली मस्जिद) के समीप प्रातः आठ बजे से, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण प्रजापति मुगल टोला मस्जिद के समीप सवा आठ बजे से, तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा ईदगाह मस्जिद के समीप प्रातः साढे सात बजे से, तहसीलदार श्री हेमंत शर्मा जामा मस्जिद निकासा के समीप पौने आठ बजे से, नायब तहसीलदार श्री प्रमोद कुमार उईके झूलनपीर मस्जिद के समीप प्रातः आठ बजे से, नायब तहसीलदार सुश्री पारूल चैधरी सब्जी फर्रोशान मस्जिद के समीप सवा आठ बजे से तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट राजेश शर्मा रायसेन गेट नूरी मस्जिद के समीप प्रातः आठ बजे से उपस्थित रहकर कानून व्यवस्थाओं की स्थिति पर नजर रखते हुए पूर्व उल्लेखितो को अवगत कराएंगे।

बेगूसराय : नशे में धुत ड्राइवर ने दो जनों को रौंदा

0
0
bus-killed-two-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बीरपुर थाना क्षेत्र के कारीचक चौक पर बीती सोमवार की रात लगभग 10:50 बजे एक स्कॉर्पियो के सनकी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से शराब के नशे में धुत होकर दो युवक को कुचल दिया।जिसके कारण दोनों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई,साथ ही एक घटना में एक व्यक्ति का बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया।दोनों मृतक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के कारीचक गांव निवासी मरहुम इसाक के पुत्र मोहम्मद बदरूजमा 45 वर्ष और दूसरा मृतक बभनगामा गांव निवासी हरे राम सिंह के पुत्र दीपक सिंह 31 वर्ष के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद कारीचक और बभनगामा के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ कारीचक चौक पर जमा हो गई और दोनों मृतक के शव को कारीचक चौक पर बेगूसराय और वीरपुर पथ को करीब 11 बजे रात्रि से लेकर 9:30 बजे मंगलवार के दिन तक सड़क को जाम रखकर आवागमन को पूरीतरह ठप रखा।आक्रोशित ग्रामीणों का यह मांग था कि घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी और बीरपुर थाना के पुलिस को सूचना देने के बाद भी घटनास्थल पर सही समय पर नहीं पहुंचे।जिसके कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये और मंगलवार को वीरपुर की ओर जा रही एक पुलिस वाहन को पथराव कर आक्रोशित लोगो ने उसके शीशे को तोड़ डाले।घटना के बाद बरौनी के सीईओ विजय कुमार और गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर करीब 11 घंटे के बाद यानी 9:30 बजे दिन में जाम को हटवाया।सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर दोनों मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपये मुआवजा मिल जाएंगे। उसके बाद जाकर ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने के लिए दिया।बीरपुर की पुलिस ने दोनों शव को एंबुलेंस में लादकर सदर अस्पताल बेगूसराय पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।संवाद लिखने तक अन्य कोई जानकारी उक्त घना से सम्बन्धित उपलब्ध नहीं हो पाई है।

विशेष : राजनीति में खैरात बांटने की संस्कृति

0
0
kejriwal-subsidy-politics
दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद वर्ष 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बस में मुफ्त यात्रा की जो घोषणा की हैं, उसने अनेक सवाल खड़े कर दिये हैं। राजनीति में इस तरह खैरात बांटने एवं मुक्त की सुविधाओं की घोषणाएं करके मतदाताओं को ठगने एवं लुभाने की कुचेष्टाएं न केवल घातक है बल्कि एक बड़ी विसंगति का द्योेतक हैं। यह विसंगति इसलिये है कि दिल्ली सरकार एक तरफ तो कह रही है कि दिल्ली में विकास के लिए पैसा नहीं लेकिन मुफ्त की यात्रा के लिए 1300 करोड़ की सलाना सब्सिडी देने के लिए तैयार हो गई है। लोकतंत्र में इस तरह की बेतूकी एवं अतिश्योक्तिपूर्ण घोषणाएं एवं आश्वासन राजनीति को दूषित करते हैं। लोकतंत्र में सत्ता की कुर्सी पर कोई राजा बन कर नहीं, सेवक बन कर बैठता हैं। उसे शासन और प्रशासन में अपनी कीमत नहीं, मूल्यों का प्रदर्शन करना होता हैं। यह आदर्श स्थिति जिस दिन हमारे राष्ट्रीय चरित्र में आयेगी, उस दिन महानता हमारे सामने होगी। फूलों से इत्र बनाया जा सकता है, पर इत्र से फूल नहीं उगाए जाते। उसके लिए बीज को अपनी हस्ती मिटानी पड़ती है। केजरीवालजी! जनता की मेहनत की कमाई को लुटाने के लिये नहीं, बल्कि उसका जनहित में उपयोग करने के लिये आपको जिम्मेदारी दी गयी है। इस जिम्मेदारी का सम्यक् निर्वहन करके ही आप सत्ता के काबिल बने रह सकते हंै। इस तरह खेरात में रेवड़िया बांटने या जनधन का दुरुपयोग करने से पात्रता हासिल नहीं हो सकती। लगता है कि राजनीतिक दल इस बात से पूरी तरह बेखबर हैं कि लोक लुभावन राजनीति के कैसे दुष्परिणाम हो सकते हैं। वे सत्ता हासिल करने के लिए सामाजिक और आर्थिक हालात को एक ऐसी अंधेरी खाई की तरफ धकेल रहे हैं जहां से निकलना कठिन हो सकता है।

देश की राजनीति एक बड़ी हद तक मूल्यों पर चलती थी। दल और मतदाता दोनों ही कहीं न कहीं नैतिकता और आदर्शों का पालन कर राजनीतिक गरिमा बनाए रखते थे, लेकिन आज स्थिति बदल गई है। अब राजनीतिक दल चुनावों के समय या चुनावों से पूर्व जिस तरह लोक-लुभावन घोषणाएं करते रहते हैं उस पर प्रश्न खड़ा करने का समय आ चुका है। पार्टियां जिस तरह अपनी सीमा से कहीं आगे बढ़कर लोक-लुभावन वादे करने लगी हैं उसे किसी भी तरह से जनहित में नहीं कहा जा सकता। बेहिसाब लोक-लुभावन घोषणाएं और पूरे न हो सकने वाले आश्वासन पार्टियों को तात्कालिक लाभ तो जरूर पहुंचा सकते हैं, पर इससे देश के दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक हालात पर प्रतिकूल असर पड़ने की भी आशंका है। प्रश्न है कि क्या सार्वजनिक संसाधन किसी को बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने चाहिए? क्या जनधन को चाहे जैसे खर्च करने का सरकारों को अधिकार है? तब, जब सरकारें आर्थिक रूप से आरामदेह स्थिति में न हों। यह प्रवृत्ति राजनीतिक लाभ से प्रेरित तो है ही, सांस्थानिक विफलता को भी ढकती है, और इसे किसी एक पार्टी या सरकार तक सीमित नहीं रखा जा सकता। अर्थव्यवस्था और राज्य की माली हालत को ताक पर रखकर लगभग सभी पार्टियों व सरकारों ने गहने, लैपटॉप, टीवी, स्मार्टफोन से लेकर चावल, दूध, घी तक बांटा है या बांटने का वादा किया है। दिल्ली से पहले यह सब खेल तमिलनाडु की राजनीति से शुरू हुआ था जहां साड़ी, मंगलसूत्र, मिक्सी, टीवी आदि बांटने की संस्कृति ने जन्म लिया। आज देश के ऐसे बहुत से राज्य हैं जहां इसका विस्तार हो गया है। यह संस्कृति थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सस्ते दर पर अनाज मुहैया कराने की परंपरा घातक साबित होने वाली है। अगर ऐसा ही रहा तो किसानों को खेती में सिर खपाने की क्या जरूरत है? सीमांत किसान, जिस पर देश के 50 प्रतिशत कृषि उत्पादन का भार है, मनरेगा या अन्य किसी दिहाड़ी कामकाज से जुड़कर 300 रुपये प्रतिदिन कमा ही लेगा। जाहिर है इस पैसे से वह पर्याप्त अनाज प्राप्त कर लेगा। सवाल है कि ऐसे में खेती कौन करेगा? किसानों की समस्याओं को भी हल करने में ईमानदारी बरतने की बजाय सरकारें इसी तरह के लोक-लुभावन कदमों के जरिए उन्हें बहलाती रही हैं। ऐसी नीतियों पर अब गंभीरता से गौर करने की जरूरत है। अपने राज्य की स्त्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हरेक सरकार का अहम दायित्व है, लेकिन उनकी मुकम्मल सुरक्षा मेट्रो या बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा मेें नहीं, बल्कि अन्य सुरक्षा उपायों के साथ टिकट खरीदकर उसमें सफर करने की आर्थिक हैसियत हासिल कराने में है। दुर्योग से सरकारें इस पर ज्यादा नहीं सोचतीं। वे जनता को बेवकूफ एवं अनपढ़ समझकर ढगने एवं लुभाने में ही इतिश्री समझ लेती है। चूंकि ऐसे लोक-लुभावन वादे आर्थिक नियमों की अनदेखी करके किए जाते हैं इसलिए उनका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। हकीकत में इन तरीकों से हम एक ऐसे समाज को जन्म देंगे जो उत्पादक नहीं बनकर आश्रित और अकर्मण्य होगा और इसका सीधा असर देश की पारिस्थितिकी और प्रगति, दोनों पर पड़ेगा। सवाल यह खड़ा होता है कि इस अनैतिक राजनीति का हम कब तक साथ देते रहेंगे? इस पर अंकुश लगाने का पहला दायित्व तो हम जनता पर ही है, पर शायद इसमें चुनाव आयोग को भी सख्ती से आगे आना होगा। 

अभी-अभी संपन्न लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। राज्य की सात लोकसभा सीटों में से पांच में उसके प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। ऐसे में, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने पुराने नुस्खे को फिर से आजमाया है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने दिल्ली के हरेक परिवार को प्रतिमाह 20 हजार लीटर पानी मुफ्त में मुहैया कराने और बिजली का बिल आधा करने का यकीन दिलाया था और सत्ता में आने के चंद घंटों के भीतर उन्होंने अपने इन दोनों वादों को पूरा भी किया। लेकिन क्या इस तरह जनजीवन में मुफ्तखोरी की संस्कृति का बीजवपन नहीं किया जा रहा है? आज हम जीवन नहीं, मजबूरियां जी रहे हैं। जीवन की सार्थकता नहीं रही। अच्छे-बुरे, उपयोगी-अनुपयोगी का फर्क नहीं कर पा रहे हैं। मार्गदर्शक यानि नेता शब्द कितना पवित्र व अर्थपूर्ण था पर नेता अभिनेता बन गया। नेतृत्व व्यवसायी एवं स्वार्थी बन गया। आज नेता शब्द एक गाली है। जबकि नेता तो पिता का पर्याय था। उसे पिता का किरदार निभाना चाहिए था। पिता केवल वही नहीं होता जो जन्म का हेतु बनता है अपितु वह भी होता है, जो अनुशासन सिखाता है, विकास की राह दिखाता है, आगे बढ़ने का मार्गदर्शक बनता है और सुशासन देता है।  राजनीति में जनता के दिलों को जीतने के लिये सत्ता नहीं सेवा का भाव अपनाना होगा। गांधी जी ने एक मुट्टी नमक उठाया था, तब उसका वजन कुछ तोले ही नहीं था। उसने राष्ट्र के नमक को जगा दिया था। सुभाष ने जब दिल्ली चलो का घोष किया तो लाखों-करोड़ों पांवों में शक्ति का संचालन हो गया। नेहरू ने जब सतलज के किनारे सम्पूर्ण आजादी ही मांग की तो सारी नदियों के किनारों पर इस घोष की प्रतिध्वनि सुनाई दी थी। पटेल ने जब रियासतों के एकीकरण के दृढ़ संकल्प की हुंकार भरी तो राजाओं के वे हाथ जो तलवार पकड़े रहते थे, हस्ताक्षरों के लिए कलम पर आ गये। आज वह तेज व आचरण नेतृत्व में लुप्त  हो गया। आचरणहीनता कांच की तरह टूटती नहीं, उसे लोहे की तरह गलाना पड़ता है। यह बात केजरीवालजी के जिस दिन समझ में आयेगी, वे झूठे आश्वासनों एवं घोषणाओं से ऊपर उठ जायेंगे तो उनकी जन-स्वीकार्यता स्वतः सामने आ जायेगी। 



 (ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92

बिहार : बेगुसराय की लुटती और मरती निरीह जनता

0
0
murder-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) मृतक दीपक सिंह की पत्नी बंटी देवी ने फूट फूट कर रोते हुए घटना के बारे में बताया कि बभनगामा गांव के ही गोपाल सिंह का पुत्र आशीष कुमार उर्फ राजा जो स्कॉर्पियो का ड्राइवर है।उसने  मेरे पति को जान से मारने के नियत से,बारात जाने के लिए बेगूसराय काली अस्थान अवधेश सिंह के पुत्र बबलू सिंह की शादी में ससुराल से सोमवार को बुलाया था।उसने अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा कर मेरे पति को कारी चक चौक पर ले गया ।मेरे पति स्कॉर्पियो से उतरकर एक पान की दुकान पर खड़े थे।इसी बीच उसने जानबूझकर मेरे पति को जान से मारने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर कारी चक चौक पर मार डाला।इस संबंध में कारी चक गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पूछने पर बताया जिसमें पूर्व मुखिया मोहम्मद मुख्तार आलम,मोहम्मद महबूब आलाम,मुस्ताक,गुलजार आदि ने बताया कि वभनगामा गांव के गोपाल सिंह का पुत्र राजा ने अपने स्कॉर्पियो से कारी चक चौक पर सोमवार की रात में शराब पीने के लिए आया था।उसने स्वर्गीय मुसहरु चौधरी के पुत्र संजू चौधरी के ताड़ी के दुकान पर बैठकर पहले शराब पिया उसके बाद पैसा देने लेने के क्रम में दोनो की बीच आनाकानी करने के कारण दोनों के बीच गाली गलौज हुआ,आपस में हथियार भी दोनो निकाला।इसी बीच उसने अपने स्कॉर्पियो को करीब 500 मीटर की दूरी पर पीछे ले जाकर 120 की स्पीड में स्कॉर्पियो गाड़ी से दोनों पान की दुकान पर खड़े व्यक्ति को कुचल दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई।आगे आपको बताते चलें कि बभनगामा गांव का मृतक दीपक सिंह रिफाइनरी में मजदूरी कर अपने घर परिवार को चलाता था ।उसको एक मात्र 6 माह की बेटी लाडो नाम की है।उसकी पत्नी बंटी देवी और उसके ससुर हेमंत सिंह के साथ-साथ पूरे परिवार के अन्य लोगों का भी हाल रो-रोकर बुरा है।

बिहार : मेरिकी इतिहासकार वाल्टर हाउजर के निधन पर शोक

0
0
bihar-rajy-kisan-sabha
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) अमेरिकी इतिहासकार वाल्टर हाउजर के निधन पर बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने गहरा शोक प्रकट किया है। श्री सिंह ने कहा है कि वाल्टर हाउजर की मौत से बिहारवासी सदमे में हैं। वाल्टर हाउजर ने बिहार के किसान आंदोलन पर काफी काम किया था। बिहार राज्य किसान सभा पर उन्होंने शोध किया था। इसी विषय पर 1961 में उन्होंने अपना पी०एच०डी० थीसिस लिखा था। पी०एच०डी० थीसिस आज भी किसान आंदोलन या स्वामी सहजानंद सरस्वती पर शोध करने वालों का रेफरेंस प्वाइंट(संदर्भ-बिन्दु) बनता है। स्वामी सहजानंद पर उन्होंने कई पुस्तकें लिखा। कहा जाता है कि स्वामी जी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में वाल्टर हाउजर का काफी बड़ा योगदान है। श्री सिंह ने कहा की वाल्टर की मौत ने बिहार और यहाँ के किसानों के मित्र एवं शुभचिन्तक को छीन लिया है। वे जीवन भर भारत एवं खास कर बिहार के किसानों का पक्ष हर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर लेते थे। हम सभी बिहार के किसान उनके मौत से गमगीन है।

बिहार : डीजीपी पांडे ने अपनाया करा रुख, लिपि सिंह की हुई प्रशंसा

0
0
lipi-singh-appriciated
अरुण कुमार (आर्यावर्त)सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में,बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे की टीम पटना जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज है।बाढ़ को छोड़कर सभी अनुमंडलों को डीजीपी ने कड़ी फटकार लगाई है।गुस्सा में आए डीजीपी ने यहां तक कह दिया था कि बाढ़ छोड़ कर कहीं भी डीएसपी फील्ड में निकलते तक नहीं है।आईपीएस लिपि सिंह की जहां डीजीपी और उनकी टीम ने प्रशंसा की है, वहीं सभी पटना जिला के दूसरे सभी अनुमंडलों के एसडीपीओ को फटकार लगी है।

बाढ़ छोड़ सभी अनुमंडलों की समीक्षा करेगी टीम।
पुलिस महानिदेशक पटना जिले में खराब कानून व्यवस्था को लेकर काफी नाराज हैं।कुछ दिनों पहले एडीजी मुख्यालय ने भी एसएसपी और जिले के दूसरे पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी,एडीजी हेडक्वार्टर की बैठक के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को साथ लेकर डीजीपी खुद एसएसपी ऑफिस पहुंच गए थे और थानेदारों तक को बैठक में बुलाया गया था।इसी बैठक में उन्होंने कार्यप्रणाली को लेकर समीक्षा की तथा बेहद तल्ख टिप्पणियां की। सभी अनुमंडल के एसडीपीओ को फटकार भी लगाई गई।सिर्फ आईपीएस लिपि सिंह के बारे में डीजीपी और उनकी टीम की राय थी कि वह क्षेत्र में निकलती भी हैं और उनके यहां अपराध नियंत्रण में है।बाढ़ की एएसपी का उदाहरण देते हुए डीजीपी ने यहां तक कह दिया था कि दूसरे लोग तो फील्ड में निकलते तक नहीं हैं।उनके निशाने पर एसडीपीओ  रैंक के पदाधिकारी थे।पटना जिले के 10 अनुमंडल में नौ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा का आदेश डीजीपी ने दिया है।

डीजी टीम करेगी समीक्षा।
पटना जिले के 9 अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा डीजी टीम द्वारा की जाएगी।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर,एडीजी सीआईडी, एडीजी मुख्यालय खुद इन अनुमंडलों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।कुछ डीएसपी के बारे में तो डीजीपी ने अपने मुंह से यहां तक कह दिया कि डीजीपी लोग छापामारी में निकलते तक नहीं है।फतुहा डीएसपी का नाम लेकर भी कहा गया कि वे न तो क्षेत्र में रहते हैं और ना ही मातहत पुलिस पदाधिकारियों पर उनका नियंत्रण है।दानापुर एएसपी को भी कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा गया। एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में बाढ़ छोड़ सभी एसडीपीओ को क्राइम कंट्रोल के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images