Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

बाप ने कुल्हाड़ी से बेटे को काट डाला

$
0
0
father-killed-son
कोटा, चार जून, राजस्थान के झालावाड़ जिले में हाथापाई के बाद 60 साल के एक व्यक्ति ने अपने बेटे की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना जिले के पिरवा क्षेत्र के धतुरिया कलां गांव में सोमवार की रात हुई। एक अधिकारी ने बताया कि कल रात खाना खाने से पहले राम सिंह नायक और उनके 35 वर्षीय बेटे मथुरा लाल नायक के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई, जिसके बाद राम ने कथित तौर पर अपने बेटे को कुल्हाड़ी से सिर पर पीछे से मारा। पियरा थाना प्रभारी रामकिशन मेघवाल ने बताया कि अंदर खाना बना रही मथुरा लाल नायक की मां दौड़कर बाहर आयी और बेटे को खून से लथपथ पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 60 वर्षीय व्यक्ति मौके से भाग गया और अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है ।  अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के चार बेटों में मथुरा तीसरा था। मेघवाल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।  पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। 

कार से कुचलकर मां बेटे की मौत, एक गिरफ्तार

$
0
0
car-killed-mother-son
ठाणे, चार जून, नवी मुंबई इलाके में सोमवार की देर रात एक कार से कुचल कर मां और बेटे की मौत हो गयी । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । एनआरआई पुलिस थाने के निरीक्षक रविंद्र पाटिल ने बताया कि यह घटना पाम बीच रोड पर नेरुल इलाके के सेक्टर 50 में हुई । पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अमोल पाटिल (25) और उसकी मां ललित (55) के रूप में की गयी है । घटना में महिला की तीन साल की नातिन को खरोंच तक नहीं आयी । उन्होंने बताया कि कार चालक आमिर इस्माइल (25) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।

आंध्र प्रदेश में भारी प्रशासनिक फेरबदल

$
0
0
jagan-change-administration-in-andhra
अमरावती, चार जून, वाई एस जगन मोहन रेड्डी के आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य प्रशासन के पहले बड़े फेरबदल में सरकार ने मंगलवार रात कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में 49 आईएएस और छह आईपीएस का तबादला किया गया। चंद्रबाबू नायडू के पांच साल के कार्यकाल के दौरान उनके विशेष मुख्य सचिव सतीश चंद्रा सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर तैनात आईएएस अधिकारियों को फिलहाल बिना किसी नियुक्ति के रखा गया है। आदित्यनाथ दास जोकि दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल के दौरान सिंचाई सचिव थे, उन्हें विशेष मुख्य सचिव के रूप में जल संसाधन विभाग में वापस लाया गया है। जगन ने घोषणा की है कि सिंचाई परियोजनाओं, विशेष रूप से पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना, को समयबद्ध तरीके से पूरा करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है।  आधिकारिक सूत्र ने बताया कि के एस जवाहर रेड्डी को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। यह दूसरा मंत्रालय है जोकि नये मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

चांद का हुआ दीदार, बुधवार को मनाई जाएगी ईद

$
0
0
moon-shown-tomorrow-ed
नयी दिल्ली, चार जून, रोज़ेदारों को महीने भर रोज़े रखने के बाद मंगलवार शाम ईद के चांद का दीदार हो गया। राष्ट्रीय राजधानी समेत देश भर में बुधवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। ईद के चांद का दीदार करने के लिए लोग रोज़ा इफ्तार करने और मगरीब :शाम: की नमाज़ पढ़ने के बाद छतों पर चढ़ गए और आसमान की ओर टकटकी लगाकर देखने लगे। चांद ने भी रोज़ेदारों को मायूस नहीं किया और अपना दीदार करा ही दिया। हालांकि चांद दिल्ली में तो नहीं दिखा, लेकिन मुल्क के अलग अलग हिस्सों में इसके दीदार हो गए जिसके बाद पूरे देश में ईद उल फित्र मनाने का ऐलान कर दिया गया। ईद का चांद दिखने के साथ ही रमज़ान का मुकद्दस :पवित्र: महीना खत्म हो गया। दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने भाषा को बताया कि देश भर में बुधवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोलकाता, बिहार में पटना समेत कई इलाकों, उत्तर प्रदेश के संभल और बनासर में, असम के अलावा कई जगहों से चांद के दीदार होने की पुष्टि हुई है। इसी आधार पर बुधवार को इस्लामी कलैंडर के 10 वें महीने शव्वाल की पहली तारीख होने का ऐलान किया गया है। शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फित्र का त्यौहार मनाया जाता है। इमारत ए शरिया हिंद ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में आसमान साफ नहीं होने की वजह से यहां चांद नहीं दिखा, लेकिन असम और गुजरात के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोगों ने चांद देखने पुष्टि की। लिहाजा इमारत ए शरिया हिंद की रूअत ए हिलाल : चांद देखने वाली: कमेटी के सचिव मौलाना मुईजुद्दीन अहमद ने पांच जून को ईद उल फित्र मनाने का ऐलान कर दिया। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी बुधवार को ईद का त्यौहार मनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों से चांद दिखने की तस्दीक हुई है जिसके बाद कल ईद मनाने का ऐलान कर दिया गया। दिल्ली में ईद की विशेष नमाज़ सबसे पहले पुरानी दिल्ली के चूड़ीवालान की हौज़ वाली मस्जिद में सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर होगी, जबकि ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद में सुबह सवा सात बजे तो चांदनी चौक स्थित मुगलकालीन फतेहपुरी मस्जिद में सुबह सवा आठ बजे नमाज अदा की जाएगी। गौरतलब है कि ईद का त्यौहार रमजान के रोज रखने बाद मनाया जाता है। इस बार रमजान का महीना सात मई से शुरू हुआ था और चार जून को खत्म हो गया। रमजान के महीने में रोज़ेदार सुबह सूरज निकलने से लेकर शाम को सूरज डूबने तक कुछ भी खाते पीते नहीं हैं। यहां तक की पानी भी नहीं पीते हैं। इस बार भीषण गर्मी पड़ने की वजह से रमज़ान के महीने ने रोज़ेदारों का कड़ा इम्तिहान लिया, क्योंकि पारा 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया था।  बहरहाल, सउदी अरब समेत खाड़ी के देशों में सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया था और मंगलवार को वहां ईद मना ली गई। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत में बुधवार को ईद मनाई जाएगी। आम तौर पर सउदी अरब में ईद मनाने के एक दिन बाद भारत में यह त्यौहार मनाया जाता है।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा सिटी बस सर्विस शुरू

$
0
0
ट्रांसजेंडर समुदाय को भी पास रियायतें मिलेगी और एक सीट आरक्षित भी 
city-bus-patna-starts
पटना,4 जून। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा सिटी बस सर्विस शुरू की गयी है। यह प्रीपेड सर्विस है। यह बस पटना शहर की हर मार्ग पर चलेगी। प्रीपेड चार तरह की है। बस किराया पुरूषों को 600 रू.रखा गया है। महिलाओं को 550 रू रखा गया है। छात्रों को 500 रू. और छात्राओं को 450 रू. देना होगा। एक दिन में दो-तीन बार आवाजाही कर सकते हैं। वहीं ट्रांसजेंडर समुदाय को भी पास रियायतें मिलेगी। यह सुविधा बिहार राज्य में लागू होंगी। इस समय ट्रांसजेंडर की संख्या वोटर लिस्ट के अनुसार 250 है। कुल 2500 है। बताते चले कि जब से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रधान सचिव के पद पर संजय कुमार अग्रवाल आए हैं तब से नागरिक सुविधा में बढ़ोतरी की गयी है। टेम्पों चालकों की मनमानी से छुटकारा मिली है। इसमें श्री संतोष कुमार निराला माननीय मंत्री परिवहन विभाग का योगदान मिलता है। वीरांगना रेशमा प्रसाद दोनों महानुभावों को हार्दिक अभिनंदन करती हैं बिहार राज्य परिवहन निगम के द्वारा आज 04.06.2019 को कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें परिवहन विभाग के मंत्री संतोष कुमार निराला और प्रधान सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मिलकर एक ट्रांसजेंडर को रियायती पास दिए। सभी ट्रांसजेंडर समुदाय को रियायती पास के नियम को लागू किया गया । पूर्व में वर्ष 2015 में मेरे और मेरे संस्थान के साथियों के दौड़ भाग से एक सीट ट्रांसजेंडर समुदाय को बसों में आरक्षित होने का प्रावधान लागू है और इसका उपयोग हमारी साथी और मैं खुद बसों में बैठकर के लगातार करते रहती । पूरे भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय बिहार के अलावा कहीं भी बसों में आरक्षित सीटें नहीं प्राप्त करती है और ना ही कोई रियायत उनको मिलती है । यह बिहार के ट्रांसजेंडर समुदाय के साथियों के लिए गौरव का समय है कि हमें बिहार राज्य परिवहन निगम के द्वारा बहुत बड़ी रियायत तो नहीं लेकिन रियायतें मिली हुई है इसके अलावा एक सीट आरक्षित भी हुआ है।

डेल स्टेन विश्व कप से बाहर

$
0
0
dale-stain-out-of-world-cup
साउथम्पटन, चार जून, दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ डेल स्टेन कंधे के चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण विश्व कप से बाहर हो गये हैं।  दक्षिण अफ्रीका ने प्रतियोगिता तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद उनकी जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हेंडरिक्स को टीम में शामिल किया है।  पैंतीस वर्षीय स्टेन का कंधा आईपीएल के दौरान दूसरी बार चोटिल हो गया था। उन्होंने आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से दो मैच खेले थे।  मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी ने पुष्टि की है कि आईसीसी विश्व कप 2019 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने बाकी टूर्नामेंट के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन के स्थान पर ब्यूरोन हेंडरिक्स को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।’’  इसमें कहा गया है, ‘‘गेंदबाज स्टेन को दूसरी बार कंधे में चोट लगी जिस पर उपचार का खास असर नहीं पड़ा। इस वजह से वह निकट भविष्य में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह पर चुने गये हेंडरिक्स बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। ’’  स्टेन ने नेट पर अभ्यास भी किया था लेकिन वह कभी अपनी लय में नहीं दिखे। उन्होंने सोमवार को हाशिम अमला को गेंदबाजी भी की थी। 

ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत

$
0
0
firing-in-austrelia-4-dead
मेलबर्न, चार जून, ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। ‘नदर्न टेरिटरी’ के पुलिस ड्यूटी अधीक्षक ली मॉर्गन ने कहा कि मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद 45 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। मॉर्गन ने 'गार्डियन ऑस्ट्रेलिया'को बताया, "फिलहाल हमें चार लोगों की मौत और गोलीबारी का शिकार हुए कई लोगों के बारे में जानकारी मिली है। ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन’ ने खबर दी है कि एक व्यक्ति ने वूल्नर के उपनगर पाम्स होटल में अपराह्ल एक पंप पर गोलीबारी की है।

अमित शाह ने केंद्र सरकार के शीर्ष मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की

$
0
0
amit-shah-meeting-with-ministers
नयी दिल्ली, चार जून, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सरकार के शीर्ष मंत्रियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कई अन्य शीर्ष मंत्रियों ने शिरकत की। अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय में यह बैठक एक घंटे से अधिक चली। वाणिज्य एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस बैठक में मौजूद थे। समझा जाता है कि इस बैठक में बढ़ती कीमतों के बीच कच्चे तेल की आपूर्ति के मुद्दे पर चर्चा की गई। एक अधिकारी ने बताया कि शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वित्त एवं पेट्रोलियम मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी हिस्सा लिया।

बिहार : इफ्तार दावत को लेकर गिरिराज के कटाक्ष पर जदयू ने किया पलटवार

$
0
0

ashok-chaudhary-react-on-giriraj
पटना, चार जून, बिहार में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित इफ्तार दावत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कटाक्ष पर मंगलवार को जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी इतनी हैसियत ही नहीं है कि वह हमारे नेता नीतीश कुमार को कोई नसीहत दें। गिरिराज ने मंगलवार को लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की इफ्तार दावत, जिसमें नीतीश भी शामिल हुए थे, उसकी तथा जदयू की इफ्तार दावत की तस्वीरों को ट्विटर पर डालने के साथ यह कहा है कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??...अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है? गिरिराज के इस कटाक्ष पर जदयू के वरिष्ठ नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि उनकी इतनी हैसियत ही नहीं है कि वह हमारे नेता नीतीश कुमार को कोई नसीहत दें। उन्होंने कहा कि यह वही गिरिराज सिंह हैं जो चुनाव के वक्त नीतीश जी को 10 बार फोन करते थे और अपने पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आग्रह किया करते थे। चौधरी ने कहा कि आज वह जो 4.5 लाख वोट से जीतकर संसद पहुंचे है और मंत्री बने हैं वह नीतीश कुमार की ही देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में माकूल जगह का आफर नहीं मिलने से भाजपा से जदयू के नाराज होने की चर्चा के बीच चौधरी ने गिरिराज पर अपने को हिन्दू समुदाय का बडा नेता बताने के चक्कर में कुछ भी अनाप-शनाप बयानबाजी करने की आदत होने का अरोप लगाया । जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट किया कि गिरिराज सिंह जी, हिन्दू का मतलब हिंसा नहीं होता है। हम ढोंग नहीं करते हैं और ना ही हमें झूठा दिखावा करना पड़ता है। "मंदिर वहीं बनाएंगें लेकिन तारीख नहीं बताएंगें"यह नारा हमें नहीं देना पड़ता है। देश उन्माद से नहीं चलता है। ऐसा बयान कोई मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति ही दे सकता है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत देश इसलिए है क्योंकि यहां सभी धर्म और संप्रदाय को मानने वालों को संविधान ने समान अधिकार दिया है। हम देवी दुर्गा की आराधना में फलाहार भी करते हैं और रमजान के महीने में इफ़्तार भी। सर्व धर्म समभाव से सुंदर तस्वीर क्या होगी? सिंह ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संसदीय दल की बैठक में कहा था कि वह अपने दल के ऐसे नेताओं पर लगाम लगायेंगें जो नफरत और उन्माद की भाषा बोलेंगे। अब वक्त आ गया है कि गिरिराज सिंह के ऐसे बयानों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए भाजपा नेतृत्व कार्रवाई करे।

भारतीय टीम विश्व कप के कुछ मैचों में नारंगी पोशाक में दिखेगी

$
0
0
orange-dress-for-india-in-world-cup
नयी दिल्ली, चार जून , भारतीय क्रिकेट आईसीसी विश्व कप में 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच सहित कुछ अन्य मुकबालों में नीली पोशाक की जगह नारंगी रंग की पोशाक में दिख सकती है।  नारंगी रंग की इस पोशाक में नीला रंग भी मिला हुआ होगा जिसे टूर्नामेंट के दौरान जारी किया जाएगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ बीसीसीआई की मार्केटिंग टीम जर्सी की डिजाइन पर काम कर रही है और इसे जल्द ही जारी किया जाएगा।’’  वैकल्पिक जर्सी की आवश्यकता इसलिए हुई क्योंकि आईसीसी ने विश्व कप से पहले ही यह दिशानिर्देश दिया था कि टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले टूर्नामेंटों के लिए मेजबान देश को छोड़ कर हर टीम को अलग-अलग रंगों की दो जर्सी रखनी होगी। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाली टीमों को दो अलग-अलग रंगों की पोशाकें रखनी होगी। इसमें मेजबान देश अगर चाहे तो वह एक रंग की जर्सी में सभी मैचों में उतर सकता है। मैच से पहले टीम को बता दिया जाएगा कि उसे किस रंग की पोशाक में मैदान पर उतरना होगा।’’  भारतीय टीम की नीली रंग की जर्सी इंग्लैंड की जर्सी की रंग से मिलती-जुलती है, ऐसे में विराट कोहली की टीम के खिलाड़ियों को 30 जून को एजबेस्टन में होने वाले मुकाबले में नारंगी रंग की पोशाक में मैदान में उतरना होगा।  इसी तरह भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भी नारंगी रंग की जर्सी में मैदान में उतर सकती है क्योंकि अफगानिस्तान की टीम भी नीले रंग की जर्सी पहनती है।  दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हरे रंग की पोशाक में मैदान पर उतरी थी जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसे पीले रंग की जर्सी में मैदान में उतरना पड़ा था। बांग्लादेश की टीम भी आम-तौर पर हरे रंग की जर्सी में मैदान पर उतरती है। बांग्लादेश ने हालांकि विश्व कप शुरू होने से पहले ही अपनी लाल रंग की दूसरी पोशाक का अनावरण किया था। अफगानिस्तान ने भी अपनी दूसरी जर्सी को लॉन्च कर दिया है।

नीतीश को लेकर महागठबंधन नरम, कहा- किसी से "एलर्जी नहीं"

$
0
0
mahagathbandhan-soft-for-nitish
पटना, 04 जून, केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक ही सीट दिए जाने के आफर के बाद से जदयू-भाजपा के संबंधों में खटास के बीच महागठबंधन के घटक राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति नरम रूख अपनाते हुए कहा है कि उनकी पार्टी को किसी से "एलर्जी नहीं"है और सभी :गैर भाजपाई दलों: को मिलकर भाजपा को पछाडना है । यह पूछे जाने पर कि क्या उसमें नीतीश भी शामिल किए जाएंगे, रघुवंश ने कहा कि कोई भी हों। जब नीति बनेगी तो सबके लिए बनेगी। चुन-छांटकर कहीं नीति बनती है क्या। बिहार में राजग में वर्तमान में भाजपा, जदयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा शामिल हैं । हाल ही में पासवान ने राजग के एकजुट और उसके भीतर सबकुछ ठीक होने का दावा किया था । महागठबंधन के घटक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के इफ्तार दावत में शामिल होने कल पहुंची राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबडी देवी ने नीतीश के बारे में साकारात्मक रूख जाहिर करते हुए कहा कि उनको :नीतीश: लेकर महागठबंधन ही कोई फैसला करेगा । अपनी इफ्तार दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने से खुश मांझी ने कहा कि आगे कभी भी कुछ भी हो सकता है । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर हमलोगों के साथ आते हैं तो भाजपा को भगाने में मदद मिलेगी । मांझी ने कहा कि राजनीति में न तो कभी कोई दोस्त होता है न दुश्मन । यहां हमेशा विकल्प खुला रहता है। उल्लेखनीय है कि गत दो जून जदयू के इफ्तार दावत में मांझी भी शामिल हुए थे । केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए के बदला स्वरूप गत रविवार को बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में केवल जदयू से आठ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने तथा भाजपा से किसी को भी शामिल नहीं किये जाने पर हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्थिति स्पष्ट कर दी थी पर दोनों दलों के बीच खींचतान को लेकर चर्चाएं जारी हैं ।

जय जगत पदयात्रा दिल्ली से जिनेवा का प्रशिक्षण शिविर प्रांरभ

$
0
0
वैश्विक शांति के लिए जय जगत पदयात्रा - राजगोपाल पी.व्ही
delhi-to-jiniva-training
भोपाल। बा-बापू की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं के द्वारा वैश्विक शांति के लिए जय जगत पदयात्रा दिल्ली से जिनेवा तक 2 अक्टूबर से की जायेगी। उक्त जानकारी जय जगत पदयात्रा प्रशिक्षण शिविर में प्रख्यात गांधीवादी नेता राजगोपाल पी.व्ही ने भागीदारों को कही। प्रख्यात गांधीवादी और एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी.व्ही ने विभिन्न राज्यों से आये नवजवानों और सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को शांति और अहिंसा के मूलभूत सिद्वांतों के बारे में बताते हुए कहा कि आज दुनिया के विषम परिस्थिति में खड़ी है, जहां अहिंसात्मक जीवन शैली और विकास को परिभाषित किया जाना बहुत ही जरूरी है। इसी संदर्भ को लेकर महात्मा गाध्ंाी के समाधि स्थल राजघाट से 2 अक्टूबर 2019 को जिनेवा के लिए पदयात्रा प्रारंभ होगी। शिविर के प्रथम दिन पदयात्रा की रूप रेखा और तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। जिसमें तीन प्रस्तुतिकरण के बाद प्रशिक्षणार्थियों ने समूह अभ्यास किया। प्रथम सत्र में एकता परिषद के रमेश शर्मा ने भारत, पाकिस्तान, ईरान, अजरबैजान, अरमेनिया, जार्जिया, इटली से होते हुए जिनेवा तक के पदयात्रा मार्ग के बारे में बताया। इसके बाद यान भाई ने कुछ यूरोपिय देशों की तैयारियों के बारे में बताया। एकता परिषद के अध्यक्ष रनसिंह परमार ने राजघाट से अमृतसर के बाघा बार्डर तक की पदयात्रा, उस दौरान ठहरने के स्थान और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। समूह अभ्यास के दौरान सभी प्रतिभागियों को 10 समूहों में विभक्त कर सैद्वांतिक और व्यावहारिक तैयारी, पदयात्रा के अनुभव और चुनौतियां, पदयात्रा के लिए योगदान और पदयात्रा पूर्व तैयारी के विभिन्न कार्यो को साझा किया। इस प्रशिक्षण शिविर में आसाम, मणिपुर, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू और केरल के नवजवान तथा सामाजिक कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। जिसमें अनीस भाई, अंकित बंजारा, बनमाली, डोंगरशर्मा, निर्भय भाई, जयसिंह, सीताराम, मुरली, पवित्रन, बीजू, जीतेन्द्र, सान्या, सुरजीत, प्रीति तिवारी, सरस्वती, पुष्पा सिंह, शबनम, सान्या, बेंजी, शोभा तिवारी, योगेश, विक्रम, अनीस भाई सहित अंश हैप्पीनेस के स्वयंसेवक तथा एकता परिषद के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल है।

बैंकों और अर्थव्यवस्था पर श्वेतपत्र लाए सरकार : कांग्रेस

$
0
0
congress-demand-white-paper-on-banking
नयी दिल्ली, 04 जून, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर अर्थव्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बड़े घोटालों के कारण बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) काफी बढ़ गयी है इसलिए भाजपा को अब जीत की खुमार से बाहर निकलकर देश के आर्थिक हालात पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए और स्थिति में सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले पांच साल के दौरान 27 हजार 125 बैंक घोटाले हुए हैं जिनमें देश की जनता के एक लाख 74 हजार 790 करोड़़ रुपए फंस गये हैं। पिछले एक साल के दौरान देश में 6800 बैंक घोटाले सामने आए हैं जिनमें 71 हजार 500 करोड़ रुपए का गबन हुआ है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सरकार को स्वीकार करना चाहिए कि उसके शासन में ये घोटाले हुए हैं और फिर घोटाले रोकने के लिए उसे जरूरी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को देश की डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने तथा भगोड़े बैंक घोटाले बाजों को विदेश भागने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। बैंकों में बढ़ते एनपीए तथा घोटाले रोकने के लिए इसके निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को बैंक घोटाले पर एक श्वेतपत्र जारी और घोटालेबाजों के नाम सरकार सार्वजनिक करना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर में अत्यधिक गिरावट आयी है और बेरोजगारी का स्तर 45 साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए लगातार सरकारी आंकड़ों काे छिपाती रही है लेकिन इस बार सूचना के अधिकार के तहत बैंक घोटालों को लेकर जो सूचना जुटायी गयी है वह देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे घातक है।

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद होगी विधानसभा चुनाव की घोषणा

$
0
0
after-amarnath-piligrim-jandk-election
नयी दिल्ली, 04 जून, चुनाव आयोग जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा अमरनाथ यात्रा के बाद करेगा। राज्य में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है। आयोग ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अमरनाथ यात्रा के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाने की घोषणा की जा सकती है। आयाेग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत सर्वसम्मति से फैसला किया है कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराने के बारे में विचार किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार आयोग समय समय पर राज्य की स्थिति की निगरानी करता रहेगा और अन्य पक्षों से उनकी राय लेता रहेगा तथा अमरनाथ यात्रा की समाप्ति के बाद ही विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जून

$
0
0
श्री डामोर अब सांसद के रूप में ही अपनी भूमिका का करेंगे निर्वाह झाबुआ विधायक पद से श्री डामोर ने दिया त्यागपत्र

jhabua news
झाबुआ। जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि नवनिर्वाचित सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा कार्यकर्ताओ एवं जनभावनाओ को महत्व देते हुये मंगलवार को प्रदेश भाजपा संगठन से परामर्श उपरांत झाबुआ विधायक के पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है ओर जनभावनाओ को महत्व देते हुये श्री डामोर अब झाबुआ रतलाम आलिराजपुर संसदीय क्षेत्र का सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री डामोर द्वारा विधायक पद से त्याग पत्र दे देने से कार्यकर्ताओ खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। ओर तीनो जिलो को भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ ने श्री डामोर को इस निर्णय के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा है कि अब पुरे संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास में उनकी सकारात्मक भुमिका के चलते तेजी से विकास कार्यो को साकारता प्राप्त होगी। अभीतक श्री डामोर के त्यागपत्र लेकर जो अटकले लगाई जा रही थी उन पर अब विराम लग गया है।

भाजपा मण्डल पारा ने मनाया शेलेष दुबे का जन्म दिन

jhabua news
पारा -  हाल ही में सम्पन हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के पुर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य शेलेष दुबे को पारा मण्डल का प्रभारी बनाया गया था । जिसके तहत मण्डल के अंतर्गत आने वाले अधिकांश बुतों पर भाजपा को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई । श्री दुबे का अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पारा पहुचे थे। कार्यकर्ताओ से करीबी मिलन सारीता के चलते अपने जन्म दिवस पर  पारा पहुचे । जिससे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ कि खुशी का ठिकाना नही रहा व तत्काल पारा मण्डल के कर्मठ कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ जनों ने श्री दुबे का जन्मदिन के अवसर पर माला पहना कर स्वागत किया व केक कटवाकर बडे हर्ष के साथ जन्म दिन मनाया  व बधाईयां दि। इस अवसर पर पारा भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकारसिंह डामोर , आनन्द सरतलिया,अमृत राठौड़,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी, दौलतपुरा सरपंच दिलीप किराड़े, दिलीप डावर छितूसिंह मेड़ा, दिलीप बारिया, राजकुमार सरतलिया, पलाश कोठारी, अंतिम भण्डारी ,धर्मेंद्र सोनी ,रोहित सोनी दिनेश प्रजापत, शक्ति देवड़ा आदि उपस्थित थे।

नेषनल स्ट्रांेगमेन प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाडी ’’

झाबुआ । दिनांक 7 व 8 जून 2019 को गुरूग्राम हरियाणा में स्ट्रोगमेन इंडिया लीग 2019 जिसमें 2.10 लाख की कैश प्राईज होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे   है । जिले के प्रथम स्ट्रोगमेन एवं कोच श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन एवं कठोर अनुशासन में जिले में स्ट्रोगमेन के खिलाड़ी तैयार किये जा रहे है । झाबुआ जिले से राष्ट्रीय स्ट्रोगमेन इंडिया लीग 2019 हेतु श्री उमेश मैडा, श्री गुलाबसिंग अपने अपने भार वर्ग में नेशनल स्ट्रोगमेन प्रतियोगिता में कड़ी चुनौती पेश करेगे । श्री वाजपेयी द्वारा बताया गया कि स्ट्रांेगमेन खेल अत्यंत रोचक होकर उसमंे खिलाडी की पूर्ण शक्ति का परीक्षण होता है, जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा कुश्ती ,बांॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, जैसे आयरन गेम्स में खिलाड़ी निरंतर तैयार किये जा रहे है , जो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मैडल प्राप्त करते हुये जिले का नाम रोशन कर रहे है । झाबुआ जिला आदिवासी बहुल होकर संसाधनों के अभाव में भी व्यायाम शाला वर्षो से सेवा ओर संस्कार के सिद्धांत पर युवाओं को व्यायाम और खेलो के प्रति प्रेरित करती आ रही है एवं राष्ट्रीय खिलाडी व प्रथम स्ट्रोगमेन श्री सुशीलजी वाजपेयी एवं उनके साथियों निःशुल्क सेवाएं अनवरत प्रदान की जा रही है । प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने हेतु खिलाडियों को जय बजरंग व्यायामशाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद , किशोर खलीफा, चंदर खलीफा, उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेशजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेशजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, अनोखीलाल रावत व धन्नालालजी, आदि द्वारा शुभकामनाएं दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के नरेन्द्र चैहान एवं राजेश बारिया द्वारा दी गई ।

डा. रामशंकर चंचल की पर्यावरण केन्द्रित कृतियों का हुआ विमोचन

jhabua news
झाबुआ । अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले प्र्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर प्रख्यात साहित्यकार डा. रामशंकर चंचल की ताजा कृति वृक्षारोपण ( आशु प्रकाशन इलाहाबाद ) और पर्यावरण की पुजारिन ( नेशनल बुक ट्रस्ट दिल्ली ), का विमोचन साहित्यकार भेरूसिंह चैहान तरंग, पीडी रायपुरिया, ओपी बैरागी, आरडी बैरागी, कुलदीप पंवार ओर तुषार राठौर की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डाॅ रामशंकर चंचल ने अपनी कृतियों का परिचय देते हुये पर्यावरण का महत्व बताया। इस अवसर पर उपस्थित पर समस्त कवियों ने पर्यावरण की कविताओ का पाठ किया। संचालन पीडी रायपुरिया ने किया एंव आभार तुषार राठौर ने माना।

श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली के 150 वें पाटोत्सव का कल से होगा 11 दिवसीय शुभांरभ
भव्य षोभायात्रा निकाली जाकर श्री मदभागवत कथा का होगा श्रीगणेश प्रतिदिन मनोरथ अनुष्ठान का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ ।  नगर के हृदयस्थल पर बिराजित भगवान श्री गोवर्धननाथ जी केे हवेली के दिव्य अलौकिक 151 वें पाटोत्सव महोत्सव एवं श्रीमद भागवत रसपान महोत्सव का श्रीगणेश गुरूवार 6 जून को   गोवर्धननाथजी की हवेली से होगा । 11  दिनों तक चलने वाले इस भव्य, एवं एतिहासिक आयोजन में सर्वाध्यक्ष गोस्वामी श्री दिव्येशकुमारजी महाराज  विशेष रूप  से उपस्थित रहेगें । गोवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट के हरिशचंद्र शाह एवं गोपाल हरसौला ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी हवेली की साज सज्जा एवं बिजली के बल्बों से आलोकित करके दर्शनीय एवं मनोहारी बनाया गया है  । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 जून गुरूवार को प्रातः 10 बजे से गोवर्धननाथ जी की हवेली से श्रीमद भागवत रसपान महोत्सव के तहत प्रातः 10 बजे से श्री भागवतजी की  बेंडबाजो के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी जो नगर के मुख्य मार्गेा से होते हुए कथास्थल पहूुंचेगी । चल समारोह का नगर के प्रमुख चोराहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जावेगा । जिसमें कथाकार शास्त्री सतीश शर्मा ग्वालियर भी शामील होगें । भागवत कथा पैलेस गार्डन पर  प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायंकाल 7 बजे तक की जावेगी । भागवत कथा का समापन 12 जुून को सुदामा चरित्र एवं पूर्णाहूति के साथ होगा। श्री शाह ने बताया कि 6 जून से  16 जून  तक 151 वें पाटोत्सव के लिये सभी तेयारिया पूरी करली गई है  । भगवान गोवर्धननाथजी की हवेली में 6 जून को राजभोग के समय चन्दन चोली मनोरथ, शयन समय में मोती बंगला मनोरथ, 7 जून को शयन समय में नौका विहार मनोरथ, 8 जून को शयन समय में पनघट मनोरथ, 9 जून को राजभोग समय में नन्द महोत्सव तथा शयन समय पर कमल तलाई मनोरथ, 10 जून को शयन समय में अष्टखंभ मनोरथ, 11 जून को शयन समय पर आम्र कंुज मनोरथ, 12 जून को शयन समय पर ब्रजकमल मनोरथ, 13 जून को राजभोग समय पर कुण्डवासा मनोरथ एवं शयन समय पर गौचारण मनोरथ, 14 जून को बडी फुल  मंडली मनोरथ, 15 जून को शयन समय ब्यावला-विवाह खेल मनोरथ होगा वही मुख्य आयोजन 16 जून को होगा जिसमें राजभाग समय पर तिलक आरती पाटोत्सव दर्शन  दोपहर 3-30 बजे भव्य शोभायात्रा तथा सांकयाल बडा मनोरथ छप्पन भोग अर्पण का श्री गिरधर विलास बाडी पर होगा जिसमें पहली बार भगवान श्री गोवर्धननाथजी  हवेली से बाडी तक समारोह पूर्वक गाजे बाजे के साथ छप्पन भोग अर्पण में शामील होगें । आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्राण जनता से अनुरोध किया है कि 6 जून गुरूवार को अधिक से अधिक संख्या में  सपरिवार प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली शोभायात्रा में  सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करें ।

कलेक्टर ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याएॅ जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुवे

jhabua news
झाबुआ । आज प्रातः 11 बजे जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने लिये एवं जनसुनवाई में जिला पंचायत झाबुआ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे, एवं एसडीएम झाबुआ श्री के.सी परते सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत डावडी पेटलावद के ग्रामीणो ने संरपच, सचिव द्वारा सीसी रोड मद की राषि निकालकर निजी हित में व्यय करने एवं रोड निर्माण नहीं करने के विषय में जांच कर मुकदमा कायम करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। श्री मानसिंह पिता कसना भूरिया निवासी खरडूबडी में निजी कृषि भूमि बन्दोबस्त में त्रुटी पूर्ण इन्ट्री करने की षिकायत की एवं सुधार करवाने के लिये आवेदन किया। श्री कैलाष पिता मनसु कतिजा ग्राम चैनपुरी थांदला ने अपनी निजी भूमि के पास भेडपालन केन्द्र के चैकिदार द्वारा विवाद करने, भूमि का सीमांकन करवाने, चैकिदार को हटाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। उसने बतायाकि वर्तमान में भेडपालन बन्द है। श्री नाना मावी माधोपुरा झाबुआ ने भूमि का सीमांकन करवाने के लिये आवेदन दिया। श्री षिवलाल वर्मा एवं अन्य ग्रामीण निवासी ग्राम पंचायत भगोर ने माही नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने की षिकायत की एवं भीषण गर्मी में पानी पीने की समस्या का सम्माधान करवाने के लिये आवेदन दिया। श्री नगीन पिता श्री बुचा रसोलिया ग्राम टांडी राणापुर द्वारा प्रस्तुत आवेदन में प्रधानमंत्री आवास की मांग की गई। श्री दिनेष पिता सोमला भूरिया निवासी आमलीपाडा में रेलवे लाइन के लिये अधिग्रहण की गई कृषि भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिये आवेदन दिया। जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 15 आवेदन पत्र हेण्डपम्प से संबंधित थे जिसमें सरपंच ग्राम मोहनपुरा भूराका राणापुर, ग्रामवासी मांगु पिता पाटलिया दौलतपुरा रामा, श्री पारसिंह अन्य ग्राम फुलधावडी के हेण्डपम्प चाहिए। ग्राम पंचायत वगईबडी  राणापुर में हेण्डपम्प, ग्राम पंचायत गलती के ग्राम सुरडिया राणापुर में हेण्डपम्प, ग्राम करडावद के तीतरिया फलिया झाबुआ, ग्राम विसलपुर, भाटीपाडा, एवं भूरिया फलिया में, ग्राम अगेरा राणापुर, तडवी फलिया में हेण्डपम्प, श्री कानजु पिता नानकु, ग्राम पंचायत रामपुरा मेघनगर में हेण्डपम्प चाहिये। ग्राम पंचायत टेमरिया पेटलावद में पेयजल संकट है मुख्यमंत्री पेयजल योजना स्वीकृत है किन्तु कार्यवाही नहीं की गई है। ग्राम हरीपुरा, डावर फलिया में हेण्डपम्प, ग्राम डिग्गी राणापुर में, ग्राम पंचायत मोरझीरी थांदला में हेण्डपम्प, ग्राम डूंगरालालू झाबुआ में हेण्डपम्प के लिये आवेदन किये गये। दिव्यांगजनो एवं बुजुर्गो से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने प्रथम तल पर आकर आवेदन लिये ताकि उन्हे आवेदन देने के लिये सीडीया न चढना पडे।

कलेक्टर की अध्यक्षता में अन्तरविभागीय कार्यषाला का आयोजन

झाबुआ । झाबुआ- राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 जून से 30 जून 2019 तक सम्पूर्ण माह को ’’मलेरिया निरोधक माह’’ के रूप में मनाया जाना हैं । सम्पूर्ण माह में जन जागृति हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जावेगी । इसी क्रम में दिनांक 03 जून को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी की एक दिवसीय ’’अन्तरविभागीय कार्यषाला’’ का आयोजन किया गया । कार्यषाला में मलेरिया/डेंगू/तथा चिकुनगुन्या रोग के नियंत्रण में अन्तरविभागीय सहयोग हेतु नगर निकाय/नगरपालिका, महिला एंव बाल विकास विभाग मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग,जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग वन विभाग, राजस्व, सहकारिता, ग्रामीण विकास अभिकरण, षिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग, जनसम्पर्क, प्रेस इलेक्ट्रोनिक मिडिया, पंचायत, विभाग प्रमुख एंव एम्बेड परियोजना के अन्तर्गत जिला समन्वयक एवं उनका बीसीसीएफ स्टाॅफ को कार्य एंव दायित्व के बारें में आवष्यक जानकारी से अवगत कराया जाकर सहयोग की अपेक्षा की गई जिससे मलेरिया/डेंगू एंव चिकुनगुन्या के नियंत्रण हेतु आपसी समन्वयता से रोग प्रतिरोधक कार्यवाही सुनिष्चित की जा सके । कार्यषाला में नगरपालिका/नगर निकाय के प्रभारी को षहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन नालियों की साफ-सफाई, अनावष्यक गड्डे को पाटने, अवांछित जल स्त्रोत में पानी की निकासी, मच्छरजन्य परिस्थितियों का समाप्तिकरण, नालियों में कीटनाषक डालकर मच्छर उत्पत्ति स्थल के समाप्तिकरण हेतु निर्देषित किया गया । कार्यषाला में मलेरिया/डेंगू, एंव चिकुनगुन्या रोग के नियंत्रण हेतु किये गये प्रयास एंव उपलब्धि की जानकारी पाॅवर पाईंट के माध्यम से प्रजेन्टैषन दिया गया। कार्यषाला में जिला कलेक्टर  श्री प्रबल सिपाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.मालवीय, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री प्रषान्त आर्य, श्रम पदाधिकारी श्री एस.एस.ठाकुर, कार्यपालन अधिकारी आर.ई.एस. श्री एन.एस.चैहान, श्री हर्षल पंचोली, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ, पेटलावद, मेघनगर, रामा, थांदला, नगरपालिका रानापुर, मेघनगर, थांदला के प्रतिनिधि व अन्य कई विभाग प्रमुख उपस्थित थें ।

जिले में सोयाबीन कृषको के लिये उपयोगी सलाह

झाबुआ । उत्पादन में स्थिरता की दृष्टि सें 2 से 3 वर्ष में खेत की गहरी जुताई करना लाभप्रद होता है। जिन किसान भाईयों ने खेत की गहरी जुताई नही की हो अवष्य करें। उसके बाद बख्खर/कल्टीवेेटर एवं पाटा चलाकर खेत को तैयार करे। खेत अंतिम बखरनी से पुर्व अनुषंसित गोबर की खाद 10 टन/हे. या मुर्गी की खाद 2.5 टन/हे. की दर से डालकर खेत में फैला दें। अपने क्षैत्र के लिये अनुषंसित सोयाबीन किस्मों में से उपयुक्त किस्म का चयन कर बीज की उपलब्धता सुनिष्चित करें। उपलब्ध सोयाबीन बीज का अंकुरण परीक्षण न्युनतम 70 प्रतिषत सुनिष्चित करें। बौवनी के समय आवष्यक आदान जैसे उर्वरक, खरपतवारनाषक, फफुंदनाषक, जैविक कल्चर आदि का क्रय कर उपलब्धता सुनिष्चित करें। किसान भाई कृषि आदान सामग्री का कृय पंजीक्रत/अधिक्रत विक्रेताओं से खरीदे एवं पक्का बील अवष्य प्राप्त करे। पीला मोजाईक बीमारी की रोकथाम हेतु अनुषंसित कीटनाषक थायोमिथाक्सम 30 एफ.एस. 10 एम एल /कि.ग्रा.बीज या इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ.एस. 1.2 मि.ली./कि.ग्रा.बीज से बीज उपचार करने हेतु क्रय/उपलब्धता सुनिष्चित करें। सामग्री वर्षा के आगमन पष्चात, सोयाबीन की बौवनी हेतु मध्य जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह का उपयुक्त समय है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जून

$
0
0
आज महाराणा प्रताप युवा सगठन करेगा प्रतिभाओं सम्मान 

सीहोर। आज महाराणा प्रताप युवा सगठन प्रतिभाओं का सम्मान करेगा। गुरूवार को महाराणा प्रताप की जयंती जिले भर में मनाई जाएगी। मुख्य कार्यक्रम पटेल मार्केट स्थित मां शारदा गार्डन में सुबह ११ बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर अतिथिगण करेंगे। कार्यक्रम में  प्रतिभाशाली विद्याथर्यिो वरिष्ठजनों बुजुर्गो का सम्मान  किया जाएगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लखन सिंह राजपूत, जय सिंह राजपूत, केलाश राजपूत, हेम सिंह राजपूत,  दिवान सिंह राजपूत,  ठाकुर प्रसाद शिव, लखन सिंह राजपूत, दयाराम राजपूत, माखन सिंह सिसोदिया, कृपाल सिंह राजपूत, सुरेश राजपूत, हेमन्त राजपूत, राहुल मेवाडा आदि ने कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। 

हेड मास्टर ने दिला दी प्राईवेट परीक्षा  रिजल्ट से  खुली पूरे स्कूल की पोल

sehore news
सीहोर। रेहटी क्षेत्र के ग्राम बोरी स्थित शासकीय हाई स्कूल के बच्चों को वार्षिक परीक्षा पा्रईवेट रूप से दिलाने का मामला सामने आया है परीक्षार्थियों के परिजनों ने स्कूल के हेड मास्टर पर धोकाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर हेड मास्टर पर कार्रवाहीं की मांग कलेक्टर के नाम शिकायती पत्र देकर की है।  ग्राम बोरी निवासी कैलाश सिंह ने बताया की रिजल्ट देखा तो जानकारी लगी की प्रयास ने सरकारी तौर पर नहीं प्राईवेट रूप से वार्षिक हाईस्कूल की परीक्षा दी है जबकी कक्षा दसवीं में पढऩे वाला पुत्र प्रयास रेगुलर स्कूल पहुंचा है। इस के बाद भी स्कूल के द्वारा प्राईवेट रूप से परीक्षा दिलाकर सीधी धोकाधड़ी की है वहीं शिक्षा विभाग को भी अधेंरे में रखा है। जिस का बुरा असर बच्चे के भविष्य पर भी पड सकता है। कैलाश ने संकूल केंद्र प्रभारी को भी मामले से अवगत कराया है। 

 किसानों के खातों में नहीं पहुंचा बीमा क्लेम का पैसा  किसान सभा ने ज्ञापन देकर लगाया आरोप 
पीएम बीमा योजना में हो रहा भ्रष्टाचार  खुद को  ठगा महसूस कर रहे किसान 
sehore news
सीहेार। अल्पवर्षा के चलते बीते साल श्यामपुर तहसील के गा्रम बराड़ीकला, बराड़ी खुर्द, खुशमदा, जैतली,झरखेड़ा के हजारों किसानों की फसले खराब हुई थी पीडि़त किसानों के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराया था किसानों के केसीसी बैंक खातों से बराबार प्रीमियम की राशि काटी गई। लेकिन अबतक सरकार के द्वारा अधिकृत कंपनी ने किसानों को फसल बीमा की क्लेम राशि नहीं दी। यहीं नहीं राष्ट्रीयकृत बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक में संचालित हजारों किसानों के केसीसी कृषि खातों में भी अबतक प्रधानमंत्री फसल बीमा की क्लेम राशि नहीं पहुंची। पीडि़त किसान अपने आप को सरकार के द्वारा ठगा महसूस कर रहे है।  मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे अखिल भारतीय किसान सभा राज्य परिषद के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी ने किसानों के साथ डिप्टी कलेक्टर को किसानों के हित में डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा की किसानों के बैंक खातों में जय किसान ऋण माफी योजना के तहत माफी राशि भी नहीं पहुंची है सोसायिटी और बैंक किसानों नया ऋण स्वीकृत नहीं कर रहीं है। प्रधानमंत्री के द्वारा एक फरवरी को तय किसान सम्मान निधि की राशि भी जिले के किसानों को नहीं मिल रहीं है। सेवा सहकारी समितियों के छूटे सभी ऋणी किसानों को तत्काल बीमा लाभ भी दिया जाए किसानों को खाद बीज की व्यवस्था कराई भी जाए। सेवा सहकारी समिति सिराड़ी की जांच भी राजपत्रित अधिकारियों से कराई जाकर किसानों को उनका हक दिलाया जाए। बैरागी ने कहा की किसान बीमा राशि और खाद बीच नहीं मिलने से आत्महत्या के लिए विवश होंगे। किसानों की समस्याओं का हल नहीं किया जाता है तो अखिल भारतीय किसान सभा किसानों के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन देने वालों में सुनील मीणा, रमेशचंद्र, अशोक कुमार सहित अन्य किसान शामिल है। 

शिवसेना ने कोतवाली चौराह किया प्रदर्शन  अत्याचार के खिलाफ चौराहे पर हस्ताक्षर 

sehore news
सीहेार। बंगाल में सनातन धर्मियों के साथ तुडमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ शिवसेना ने मंगलवार की शाम कोतवाली चौराहा से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। चौराहा पर शिवसेना के द्वारा रखे गए बोर्ड पर सैकड़ों लोगों ने  हस्ताक्षर कर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को करारा जबाव दिया।  युवा शिवसेना के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जिस तरह पश्चिम बंगाल की तानाशाह मुख्यमंत्री के द्वारा हिन्दूओं को जय श्रीराम बोलने पर जेल भेजा जा रहा उस से हर हिन्दू के मन में उनके खिलाफ कड़ा आक्रोश पनप रहा है अगर इसी तरह पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं पर अत्याचार होता रहा तो इस की कीमत मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के साथ तुड़मूल कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को चुकानी होगी। हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से शिवसेना जिलाध्यक्ष गब्बर यादव, संभाग संगठन प्रमुख मदन प्रजापति, विशाल पाटीदार, मयंक जोशी, समीर सेन, आदर्श यादव,शेलेंद्र यादव, रवि विश्वकर्मा, आषीश राजपूत, रवि शर्मा, भूपेंद्र राजपूत, प्रदीप नागर, गोलू विश्वकर्मा, सतीष वर्मा, सागर पटेल, शेलेंद्र दोहरे, गोपाल वर्मा आदि शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्यवाही 

सीहेार। थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्ररम बीजला मंदिर के पास से अवैध रूप से बिना रायल्टी की रेत परिवहन करते पाये जाने पर डम्फर क्रमांक एमपी-37-जीए-0843, एमपी-37-जीए-2708, एमपी-37-जीए-1248 को जप्त कर चालक शादीलाल पिता सुखलाल कोरकू निवासी बोरदीकंला, कमल पिता राम भरोस खाती निवासी इछावर, दीपक पिता हरिनारायण निवासी बोरदीकंला को गिरफतार कर भादवि. की धारा 188 के तहत कायज़्वाही की हैं । 

इंद्र देवता को मनाने खाली बर्तन लेकर सूखे कूएं के पास किया यज्ञ 

sehore news
सीहेार। जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने भीषण जल संकट की समस्या के निवारण और अच्छी बारिश के लिए भगवान इंद देवता को मनाने के लिए खाली बर्तन के साथ डॉ अम्बेडकर पार्क के पीछे संकटमोचक हनुमान मंदिर स्थित सूखे कूएं के पास बुधवार को यज्ञ किया।  अनेकों महिलाओं और युवाओं ने श्री खंगराले के साथ शीघ्र वर्षा के लिए यज्ञ में आहुतियां दी। इस दौरान महिलाए खाली पानी के बर्तनों के साथ यज्ञ स्थिल पहुंची। पहले युवाओं ने जल देवता  कुएं की पूजा अर्चना की। श्री खंगराले ने बताया की शहर में पानी का संकट बना हुआ है नगर पालिका अपने स्तर पर पानी की व्यवस्था नागरिकों के लिए कर रहीं है लेकिन पानी की कमी को दूर करने के लिए अब भगवान हीं प्रमुख सहारा है। यज्ञ के दौरान क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, संतोष जाटव, सुरेश सिलावट, पन्नालाल खंगराले ,श्यामलाल महोबिया राहुल जाटव, सोनू लोट, कल्लू जाटव, कैलाश यादव, मोहन जाटव अशोक जाटव, आशा गुप्ता, कमला यादव, लक्ष्मी कचनेरिया, सुनीता जाटव, महेंद्र बाबा आदि कई वार्ड नागरिक मौजूद थे। 

सबको खुशियां मिले, सबकी दुआयें कुबुल हो
- सीहोर नपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने ईदगाह पहुंचकर दी ईद की इिली मुबारकबाद
sehore news
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नपा सीहोर के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की दिली मुबारकबाद दी। लोगों को गले मिलकर ईद के अवसर पर मुबारकबाद देनरे का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा।  ईद उल फितर के अवसर पर सीहोर नपा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश राय सभी सीहोर वासियों को बहुत मुबारकबाद दी है। श्री राय ने कहा है की ईद उल फितर की मिठास, सारी कड़वाहट को दूर करे, रमजान के पवित्र माह में की गयी इबादत को अल्लाह कबूल करे। यह पवित्र त्यौहार समाज में भाईचारे व मानवता का प्रतीक है। श्री राय ने कहा की ईद उल फितर हमें आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने तथा त्याग का संदेश देता है। नेकी की राह पर चलकर, भाईचारे एवं सौहार्द का यह मुबारक दिन सभी के जीवन में अपार खुशियां लेकर आऐं। यह पर्व हमें सबके साथ खुशियां बांटने एवं मानवता की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का संदेश देता है। गौरतलब है की ईदगाह के बाद श्री राय ने अनेक लोगों के यहां पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे को सिवाईयां खिलाकर मुंह मीठा कराया। उल्लेखलय हैं की ईद पर सिवाईयों का काफी महत्व होता है। 

वित्तीय साक्षरता का आयोजन

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दिनांक 03 जून 2019 से 07 जून 2019 के मध्य वित्तीय साक्षरता का आयोजन  किया जा रहा है  इस तारतम्य में दिनांक 06/06/2019  को  बैंक ऑफ़ इंडिया, कृषि उपज मंडी शाखा के सेवाक्षेत्र ग्राम निपानिया जिला सीहोर  में  वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन  किया जा रहा है  अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश पेंढारकर ने बताया की इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक , भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल , प्रबंधक श्री द्धिवेदी , बैंक ऑफ़ इंडिया कृषि उपज मंडी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजगोपाल अय्यर, एफ़.एल.सी.सी सीहोर के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार दुबे उपस्थित रहेंगे ! भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक श्री पी. के. जेना ने बच्चो को भारतीय रिज़र्व बैंक की कार्यप्रणाली के विषय में बताया ! भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल ने बच्चो के मध्य बैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर इनाम वितरित किया ! श्री प्रकाश पेंढारकर ने बताया की इस वित्तय साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय को बैंकिंग कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराना है !  

बेगूसराय : अचानक शरीर में जलन होने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की हुई मौत

$
0
0
three-chikdren-dead-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय।साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत  श्रीनगर छर्रा पर्टी गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि जनार्दन यादव के 2 पुत्र दिलखुश यादव और देवरथ यादव एवं उनका नाती एक साथ एक ही बिछावन पर अपने घर में सो रहे थे।रात्रि तकरीबन 2:00 बजे दिलखुश यादव और देवरथ ने माँ से कहा कि हमारे पूरे शरीर में जलन हो रही है।जिसके बाद देवव्रत और उनका नाती भी अपने शरीर में जलन होने के बारे में बताया।आनन-फानन में लोग पास के ही डॉक्टर के पास पहुँचे।जहाँ दिलखुश यादव की मौत इलाज के दौरान ही हो गयी,फिर परिवार वालों ने दोनों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल पहुँचे। जहाँ इलाज के दौरान उनकी नाती की मौत हो गई,इसके बाद आनन-फानन में लोग बेगूसराय के लिए रवाना हुए।जहाँ इलाज के दौरान तीसरे व्यक्ति के रूप में देवव्रत की भी मौत हो गयी। घटना से परिवार में मातम छा गई है,और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि किस वजह से यह घटना हुई।अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है की आखिर ये जलन और जलन के बाद एक एककर तीनों की मौत का कोई ठोस कारण क्या हो सकता है,सामाचार लिखने तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। 

बिहार के 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों का मामला पुनः सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
biharteacher-case-in-sc
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार के साढ़े तीन लाख से ज्यादा शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन से जुड़ा मामला एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहु्ंच गया है।नियोजित शिक्षकों द्वारा समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर एक पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है।इस याचिका के माध्यम से फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की गई है। दरअसल,सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब 3.5 लाख नियोजित शिक्षक नियमित आधार पर वेतन पाने के हकदार हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन देने के फैसले से इनकार कर दिया था।कोर्ट के इस फैसले के बाद नियोजित शिक्षकों में नाराजगी देखी गई थी और शिक्षकों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की बात कही थी।समान काम-समान वेतन का केस हारने के बाद शिक्षकों ने इसे सरकार की साजिश करार दिया था।प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि गर्मी की छुट्टी के बाद शिक्षक सरकार से लड़ने को तैयार हैं और शिक्षक हड़ताल पर जा सकते हैं।इसके लिए अगली रणनीति तैयार की जा रही है।शिक्षक संघ ने बिहार सरकार को शिक्षक विरोधी करार दिया और कहा कि सरकार की मंशा है कि स्कूलों में पठन-पाठन ठप कर दिया जाए।शिक्षकों के साथ-साथ गरीब बच्चों के साथ भी छलावा हो रहा है।

बेगुसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने नहीं दी ईद की मुबारकबाद।

$
0
0
giriraj-wish-for-ed
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगुसराय लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियीं को भारी मतों से शिकस्त देनेवाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का स्टैंड बिल्कुल क्लीयर है।गिरिराज सिंह का यह संवाद क्लीयर कर दिया है कि वो अपने हिन्दुत्व के एजेंडे को लेकर बैकफुट पर नहीं आना चाहते हैं।ईद के मौके पर देश भर के तमाम नेताओं ने ईद की बधाई दी।यहाँ तक कि पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमान नेताओं ने ट्वीट कर ईद की बधाई दी,परन्तु गिरिराज सिंह ने बुधवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर ईद की बधाई संदेश देने से परहेज किया।वैसे गिरिराज सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं तो दी,लेकिन ईद की बधाई नहीं देकर उन्होंने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है।की वे सच्चे देशभक्त, हिन्दू के साथ साथ हिन्दुत्व को बनाये रखनेवाले हिन्दुस्तानी विचार से सरोकार रखनेवालों में से एक हैं।

फजीहत अपने जगह तेवर अपने जगह। इफ्तार पार्टी को लेकर गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार समेत अपने ही गठबंधन की पार्टियों के नेताओं पर हमला बोला था. जिसके बाद बीजेपी चीफ अमित शाह समेत सीएम नीतीश कुमार ने भी गिरिराज को आड़े हाथों लिया था. आज ईद के दिन सीएम नीतीश कुमार ने गिरिराज को धार्मिक होने का पाठ भी पढ़ाया. तो कल मंगलवार को अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार भी लगाई थी. लेकिन इन सब से बेपरवाह गिरिराज सिंह ने ट्वीटर पर ईद की बधाई न देकर यह साबित कर दिया है कि वे अपने एजेंडे से पीछे हटने वाले नहीं हैं.

बिहार : विश्व पर्यावरण दिवस पर अनेक कार्यक्रम वाल्मीकिनगर में

$
0
0
राज्य साधनसेवी साक्षरता,  मेरी एडलीन उर्फ नीतू सिंह, परिवार के सदस्य और साक्षरताकर्मी वाल्मीकिनगर में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया। 
environment-day-bihar
वाल्मीकिनगर, 5 जून। वृक्ष लगाये, पर्यावरण बचाएं। पेड़ लगाए, हरियाली पाएं, नारों के साथ निकाली गई रैली। मौका रहा विश्व पर्यावरण दिवस  इस अवसर पर जिले के साक्षरता केंद्रों और कोचिंग सेंटर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।  पश्चिमी चम्पारण जिले में कई तरह का कार्यक्रम किया गया।  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, संजीव कुमार ने बताया कि जिले के साक्षरता केंद्रों और कोचिंग सेंटर पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण, प्रभातफेरी, रैली, चित्रांकन, क्विज प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण संबंधित स्लोगन , दीवाल लेखन, नारा लेखन आदि का आयोजन किया गया।  वहीं राज्य साधनसेवी साक्षरता, मेरी एडलीन ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर आयोजित होने वाली गतिविधियों के लिए पूर्व में ही सभी प्रखंडों में के०आर०पी० के द्वारा अपने- अपने प्रखंडों के शिक्षासेवियों के साथ बैठक करके निदेश दिया गया था। आगे राज्य साधनसेवी ने बताया कि वाल्मीकिनगर में एस० आर० जी० और के० आर० पी० मुनेश्वर राम की अध्यक्षता में बगहा 2 प्रखंड की शिक्षासेवियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवसाक्षर महिलाओं की केंद और छात्रों के कोचिंग सेंटर संचालन आदि पर चर्चा किया गया। उसके बाद साक्षरताकर्मियों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। वही बेतिया प्रखंड में के० आर० पी० हरेन्द्र यादव, नौतन और बैरिया प्रखंड में के० आर० पी० अभिमन्यु कुमार मधु और मझौलिया प्रखंड में के०आर० पी० उपेन्द्र कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शिक्षासेवियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु नवसाक्षर महिलाओं के साथ रैली और छात्रों के साथ प्रभातफेरी निकाली और वृक्षारोपण किया। साथ ही शिक्षासेवियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु दीवालों पर स्लोगन लिखकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। और सभी साक्षरताकर्मियों ने वृक्षारोपण करके उसकी सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी तय किया। राज्य साधनसेवी साक्षरता, मेरी एडलीन उर्फ नीतू सिंह, परिवार के सदस्य और साक्षरताकर्मी वाल्मीकिनगर में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images