Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार : नीतीश को राजद में शामिल होने का निमंत्रण

0
0
rjd-invite-nitish-to-join-party
अरुण कुमार (आर्यावर्त) केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जदयू के शामिल नहीं होने पर सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी को देखते हुए विपक्ष कैश करने में जुट गया है।राजद नेता रघुवंश सिंह के नीतीश कुमार को गठबंधन में शामिल होने के ऑफर के एक दिन बाद ही राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद के साथ आने का निमंत्रण दिया है।बीजेपी से नाराजगी की खबरों के बीच विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने के लिए पुरजोर कोशिश करने में जुट गई है।राजद नेता रघुवंश सिंह के सीएम को गठबंधन में शामिल होने के ऑफर देने के एक दिन बाद ही राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को खुला निमंत्रण दिया है। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह सीएम नीतीश कुमार को तय करना है कि वो देश के टुकड़े करने वालों के साथ रहना चाहते हैं,या फिर महागठबंधन के साथ।बीजेपी पर तंज कसते हुए शक्ति सिंह ने कहा कि बीजेपी जदयू को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।जिसका उदाहरण है केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जेडीयू को महज एक सीट देने की बात करना।बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जदयू ने लोकसभा चुनाव में 16 सीटें जीती हैं लेकिन उसे महज एक मंत्री पद देने की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है।वहीं उन्होंने गिरिराज सिंह और प्रज्ञा ठाकुर पर बीजेपी के एक्शन नहीं लेने की घटना को लेकर भी पार्टी की आलोचना की।अब नीतीश कुमार क्या करेंगे ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जून

0
0
पौधरोपण कर उत्तरजीविता का संकल्प 

vidisha news
विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को विदिशा जिले में पौधरोपण का कार्य विभिन्न जगह एक साथ आयोजित किया गया था। ग्यारसपुर एसडीएम कार्यालय परिसर में सायंकाल पौधरोपण कर उत्तरजीविता का संकल्प पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा लिया गया है।  एसडीएम श्रीमती आरती यादव ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को स्मरणीय बनाए रखने के लिए ग्यारसपुर तहसीलदार के द्वारा जो पहल की गई है वह अनुकरणीय है उन्होंने पर्यावरण के अलावा सौन्दर्यकरण और विकासोमुखी कार्यो में आमजनों को सहयोग करने का अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाली पीढी को हम विरासत में अच्छा पर्यावरण देकर जाए इसके लिए हम सबको अधिक से अधिक संख्या में पौधो को रोपकर उन्हें तीन चार साल तक जीवित बनाए रखने के दायित्व का भी निर्वहन करना होगा।  अपने प्रथम एसडीएम दायित्व को स्मरणीय बनाने के लिए उन्होंने कहा कि ग्यारसपुर अनुविभाग में नवाचारो के माध्यम से समस्यामुक्त अनुविभाग बनें के कारगर प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार श्री यशवर्धन ने कहा कि पौधे आज की सबसे बड़ी जरूरत है। एसडीएम एवं तहसील परिसर का उपयोग पौधे को लगाकर किया जाए इसके लिए तहसील कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा रक्षा के दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प लिया गया है। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव श्री मनोज पांडे ने समिति के माध्यम से पर्यावरण के क्षेत्र में सम्पादित किए जा रहे कार्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र के लिए युवा अधिकारियों की टीम पर्यावरण के क्षेत्र में ग्यारसपुर के पुरावैभव को लौटाना चाहती है यह निश्चित ही अनुकरणीय पहल है और इस प्रकार के कृत हेतु मैं सदैव सहयोग हेतु उपलब्ध रहूंगा। कार्यक्रम को एसडीओपी श्री जाट, जनपद सीईओ श्री केके ओझा के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। 

पौधरोपण
अतिथियों और अधिकारियों के द्वारा ग्यारसपुर की भौगोलिक परिस्थितियों  में बढ़ सकें ऐसी प्रजाति के 101 पौधे रोपित किए गए है उनमें आम, जामुन, नीम, पीपल, कंजी प्रजाति के पौधे शामिल है।  

प्रत्येक शुक्रवार को अनुविभाग मुख्यालय पर सभी पटवारी मौजूद रहेंगे 

ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु एसडीएम श्रीमती आरती यादव के मार्गदर्शन में हुए नवाचार को उल्लेख करते हुए नायब तहसीलदार श्री यशवर्धन ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार हाॅट बाजार दिवस को अनुविभाग क्षेत्र के सभी पटवारी तहसील मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे ताकि आमजन अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान सुगमता से करा सकें। इसके अलावा प्रत्येक पटवारी अपने-अपने पटवारी हल्कों में दो दिवस ग्राम पंचायतों में बैठकर स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा कर उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान करेंगे इसके लिए पटवारियों के हल्को की ग्राम पंचायतों में पटवारियों के नाम व मोबाइल नम्बर के अलावा पटवारी किस दिन पंचायत में उपलब्ध रहेंगे कि सूचनाएं अंकित कराई जा चुकी है। 

दल भ्रमण ने पेट्रोलिंग के दौरान दो पंप जप्त 

vidisha news
विदिशा नगर में जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए हलाली डेम से छोड़ा गया पानी नहरो के माध्यम से होता हुआ बेतवा नदी में आएगा।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के संज्ञान में लाया गया कि हलाली डेम से छोडा गया पानी नहरो में से लिफ्ट किया जा रहा है। कलेक्टर के द्वारा पेट्रोलिंग हेतु अधिकारियों की टीम को दायित्व सौंपा गया है। विदिशा शहर के तहसीलदार श्री हेमंत शर्मा ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान दो पंप जप्त किए गए है जो ग्राम सायर एवं ग्राम मडवाई में दल द्वारा एक-एक पंप जप्त किया गया है उपरोक्त पंपो के माध्यम से नहर का पानी खेतों में पाइपो के माध्यम से पहुंचाया जा रहा था। 

आज बड़े पैमाने पर संसाधनों का शोषण हो रहा है : राजगोपाल

0
0
rajgopal-demand-save-environment
भोपाल,5 जून।  एकता परिषद के संस्थापक  राजगोपाल पी.व्ही ने कहा है आज बड़े पैमाने पर संसाधनों का शोषण हो रहा है। वहीं बाजारु  प्रवृत्ति  व जलवायु परिवर्तन मुख्य कारक व चुनौतियां भी है।  आज जय जगत पदयात्रा शिविर का दूसरा दिन है। इस अवसर पर कहा गया कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और बाजारी प्रवृत्ति ने समाज में असमानता के साथ ही जलावायु परिवर्तन के लिए बहुत सारी चुनौतियां पैदा हुई है जिससे विश्व  समुदाय की शांति और न्याय तक पहुॅंच दूर हो गयी है। इसका पूरा खामियाजा समाज के अंतिम हाशिये  पर खड़े समुदाय को भुगतना पड़ रहा है। उक्त उद्गार प्रख्यात गांधीवादी राजगोपाल पी.व्ही ने गांधीभवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कही। प्रख्यात गांधीवादी और एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी.व्ही ने कहा कि देश  में आजादी के बाद सरकार ने सामाजिक न्याय के लिए संस्थाओं का गठन तो कर दिया किंतु केवल भवन निर्माण और दीवाल से न्याय नहीं मिल सकता है। क्योंकि वहां पर बैठे हुए लोग केवल नौकरी करते हैं और उनमें मालिक के प्रति भक्तिभाव करने वाले होते हैं जिनको शिक्षा से कोई वास्ता सरोकार नहीं होता है। नौकरी की भावना से आये लोगों से समाज को न्याय नहीं मिल सकता है, इसके लिए सच को सच कहने की हिम्मत की जरूरत होती है।  उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने दिमाग को सोचने और हाथ में काम करने की ताकत बढ़ाने वाली शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया  था। किंतु दुर्भाग्य से आज मैकाले की शिक्षा पद्वति के कारण मरता हुआ दिल और बढ़ते दिमाग की अवस्था शांतिपूर्ण और अहिंसक समाज के लिए ठीक नहीं है।  जय जगत पदयात्रा की तैयारी के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर  के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने प्रथम सत्र में गांधी भवन में स्थित गांधी, विनोबा और जयप्रकाश के चित्र प्रदर्शनी  को देखकर परिचर्चा का आयोजन किया। जिसमें सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, ग्राम स्वावलम्बल और ग्राम स्वराज पर गांधी के कार्यो को समाज और पूरी दुनिया में प्रचार प्रसार पर बल दिया गया। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्य के मुख्य बातों गरीबी उन्मूलन, समावेशन, शांति और अहिंसा तथा जलवायु परिवर्तन पर व्यापक परिचर्चा हुई। सभी प्रतिभागियों ने माना कि किसी भी प्रकार की गरीबी मानवता के लिए कलंक है। प्राकृतिक संसाधनों के न्यायपूर्ण बंटवारा से बहुत हद तक असमानता पर काबू पाया जा सकता है और शांति व अहिंसा को स्थापित किया जा सकता है। भोगविलासी जीवन पद्वति के विपरीत गांधीवादी जीवन पद्वति से जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटा जा सकता है। इस सत्र का सहजीकरण रमेश  शर्मा ने किया। ज्ञात हो कि इस शिविर में देश  के 12 राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिसमें मध्यप्रदेश  के संतोष सिंह, राकेश  रतन, दिनेश  , सरस्वती, कस्तुरी छत्तीसगढ के सीताराम सोनवानी, प्रशांत  पी.व्ही,  उत्तरप्रदेश  से आसीमा, अंकित, महाराष्ट्र राजस्थान से मीनाक्षी कर्नाटक की प्रिया मणिपुर से सुरजीत असम से मृगांकु, उड़ीसा से बनमाली, बिहार से बोजो, दिल्ली से विक्रम, पश्चिम  बंगाल से देवाषीश भाई इत्यादि प्रमुख हैं।

सलमान खान ने सुरक्षा गार्ड को मारा थप्पड़

0
0
salman-khan-slap-guard
मुम्बई, पांच जून, सलमान खान के उस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है जिसमें अभिनेता एक सुरक्षा गार्ड को एक प्रशंसक बच्चे से कथित रूप से ठीक व्यवहार नहीं करने को लेकर थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘भारत’ के प्रीमियर के दौरान हुई जो कि बुधवार को रिलीज हुई। वीडियो में सलमान अपने वाहन की ओर चलते दिख रहे हैं जबकि एक सुरक्षा गार्ड उनके लिए रास्ता बना रहा है। अभिनेता कथित तौर पर सुरक्षा गार्ड द्वारा भीड़ में शामिल एक बच्चे से किये गए व्यवहार को लेकर नाराज हो गए। सलमान ने उस सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मार दिया। कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अभिनेता की उनके व्यवहार को लेकर आलोचना की, वहीं उनके प्रशंसक उनके समर्थन में उतर आये। एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘यह सलमान खान का अहंकार है, वह यह काम विनम्रता से भी कर सकते थे।’’  एक प्रशंसक ने लिखा, ‘‘बहुत अच्छा सलमान खान। नापसंद करने वाले कुछ नकारात्मक कहानियां बनाएंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए, सलमान खान ने अपने सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारा जो छोटे बच्चों की देखभाल करने में असफल रहा जो भीड़ में दब रहे थे...।’’  एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘‘हे भगवान सलमान खान ने प्रशंसक बच्चे से रूखा व्यवहार करने के लिए एक सुरक्षा गार्ड को वस्तुत: थप्पड़ मार दिया।’’  सलमान खान के कई प्रशंसक अभिनेता को ईद की बधाई देने के लिए उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एकत्रित हुए थे।

बिहार : विद्युत बोर्ड की लापरवाही, ज़िन्दगियों का भरोसा नहीं।

0
0
bihar-power-human-trouble
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सरकार इतने सारे घोषणाओं एवं खर्चों के बावजूद भी जर्जर तार के गिरने के कारण  मौत की खबरें आएदिन  मिलते  ही रहते हैं।बिजली के तार गिरने से मरने वालों की सुची में गोघना के सिकन्दर चौधरी का पुत्र शौरभ चौधरी का नाम जुट गया है।बुधवार की सुबह उक्त युवक पशुचारा लाने गया था।जहाँ हल्की आँधी आने के कारण ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिर जाने के कारण एक युवक स्पर्शाघात का शिकार हो गया।नाजुक हालत में ग्रामीणों नें उक्त युवक को नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों नें बताया कि इस परिवार का एक मात्र सहारा बचा था यह लड़का।लगभग एक साल पुर्व मृतक के बडे़ भाई की मौत पशुचारा काटने के दौरान ही सर्पदंश के कारण हो गयी थी। अब घर में केवल बुढे मां-बाप के अलावा एक पत्नी ही बची है।इधर बछवाडा़ थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंतपरिक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।मगर सामाचार लिखने तक विधुत विभाग के किसी भी पदाधिकारी ने अबतक घटना स्थल पर पहुँचने तक कि भी ज़हमत उठाने की जरूरत नहीं समझी।मुआवजे की की तो बात ही दूर है।

बिहार : कई शिक्षकों का मूल प्रमाणपत्र हुआ गायब, शिक्षक आंदोलन के मूड में

0
0
teachers-certificate-lost-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्रखंड अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 पास कर शिक्षक बने प्रखंड और पंचायत शिक्षक,नियोजन इकाइयों के गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं।इसमें बीइओ भगवानपुर ने पत्रांक 159 दिनांक 27.05.2019 के आलोक में वर्ष 2011 के टीइटी शिक्षकों को मूल प्रति से सत्यापित करवाते हुए प्रमाण पत्र की दो छाया प्रति जमा करने का निर्देश 29 मई 2019 तक दिया था।पुनः प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पत्रांक 161 दिनांक 28.05.2019 के तहत सभी नियोजन इकाई के सचिव को मूल प्रमाण पत्र वापस करने का निर्देश दिया था।प्रखंड नियोजन इकाई भगवानपुर द्वारा टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन के आलोक में 100 में से 80 प्रखंड शिक्षकों का ही मूल प्रमाणपत्र वापस किया गया।शेष शिक्षकों का प्रमाण पत्र वापस करने में नियोजन इकाई आना कानी कर रहा है।इस संबंध में संघ के मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि मध्य विद्यालय मल्हीपुर के विकास कुमार,राजकुमार,चकसदात के अमित कुमार,पंकज कुमार,देवव्रत आर्य, पवन कुमार चौरसिया,मृत्युंजय पाठक, पूनम कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक के मूल प्रमाण पत्र गायब हो जाने से सात दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।मध्य विद्यालय चेरिया के शिक्षक रामानुज चौरसिया का प्रमाण पत्र दीमक खा गया है।पंचायत शिक्षक मृत्युंजय पाठक,राजेश कुमार,परवेज़ आलम आदि ने बताया कि 2014 के पंचायत सचिव का स्थानांतरण हो जाने और नए सचिव को पुराना प्रमाण पत्र नही सौपे जाने के कारण पंचायत शिक्षकों की समस्या और विकट हो गयी है।संघ ने आज पुनः बीडीओ को ज्ञापन देते हुए कहा है कि सभी प्रखंड और पंचायत के शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र नही मिलने की सूरत में 10 जून 2018 से सम्बंधित शिक्षक प्रखंड कार्यालय में भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।नियोजन इकाई की कुव्यवस्था को देखते हुए प्रखंड के उर्दू शिक्षक भी अपने प्रमाण पत्र के लिए चिंतित हैं।

चाँद दिखी और मन गई ईद

0
0
आज महीने भर रोजा रखने के बाद सबने दी एक-दूसरे को गले मिलते हुए ईद की मुबारकबाद
india-celebrate-ed
अरुण कुमार (आर्यावर्त)राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में आज यानी बुधवार को ईद मनाई जा रही है। ईद के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद में काफी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।इसके अलावा मध्य प्रदेश के ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी।ईद के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। रोज़ेदारों को महीने भर रोज़े रखने के बाद मंगलवार शाम ईद के चांद का दीदार हो गया था। ईद के चांद का दीदार करने के लिए लोग मंगलवार को रोज़ा इफ्तार करने और मगरीब (शाम) की नमाज़ पढ़ने के बाद छतों पर चढ़ गए और आसमान की ओर टकटकी लगाकर देखने लगे।चांद ने भी रोज़ेदारों को मायूस नहीं किया और अपना दीदार करा ही दिया। ईद का चांद दिखने के साथ ही रमज़ान का मुकद्दस (पवित्र) महीना खत्म हो गया।इमारत ए शरिया हिंद ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में आसमान साफ नहीं होने की वजह से यहां चांद नहीं दिखा,लेकिन असम और गुजरात के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोगों ने चांद देखने की पुष्टि की।वहीं,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को ईद की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा,पवित्र रमजान महीने के समापन पर यह त्योहार धर्मार्थ,भाईचारा और दया के साथ हमारे विश्वास को मजबूत करता है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ”इस दिन हम खुद को उन चिर मूल्यों के प्रति खुद को समर्पित करें जो हमारी सभ्यता को दर्शाते हैं। महीना सात मई से शुरू हुआ था और चार जून को खत्म हो गया। रमजान के महीने में रोज़ेदार सुबह सूरज निकलने से लेकर शाम को सूरज डूबने तक कुछ भी खाते पीते नहीं हैं।यहां तक की पानी भी नहीं पीते हैं। इस बार भीषण गर्मी पड़ने की वजह से रमज़ान के महीने ने रोज़ेदारों का कड़ा इम्तिहान लिया,क्योंकि पारा 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया था।बहरहाल,सउदी अरब समेत खाड़ी के देशों में सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया था और मंगलवार को वहां ईद मना ली गई।इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत में बुधवार को ईद मनाई जाएगी।आम तौर पर सउदी अरब में ईद मनाने के एक दिन बाद भारत में यह त्यौहार मनाया जाता है।

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन

0
0
uttarakhand-finance-minister-passes-away
देहरादून , पांच जून, उत्तराखंड के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को अमेरिका में निधन हो गया। 58 वर्षीय पंत इलाज के लिए पिछले कुछ समय से अमेरिका में थे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ’ ने उनके निधन पर शोक जताया है। उत्तराखंड में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।  पिथौरागढ़ से विधायक प्रकाश पंत को रावत सरकार में बेहद महत्वपूर्ण और ज्ञानवान सदस्य के रूप में जाना जाता था। उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य और वित्त मंत्रालय के अलावा उनके पास कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार था।  साल 2017 में राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में शामिल माना जा रहा था।  उनके निधन की खबर से शोक की लहर छा गई।  साल 2000 में उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के अलग होने के बाद पंत उत्तराखंड विधानसभा के पहले अध्यक्ष बने थे , उस समय उनकी उम्र बहुत कम थी। उनकी अपनी करियर की शुरुआत फार्मासिस्ट के रूप में की थी। उनकी राजनीतिक यात्रा 1977 में शुरू हुई थी।  वह 1988 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बने और 2002 और 2007 में उन्होंने लगातार दो बार विधानसभा में पिथौरागढ़ का प्रतिनिधित्व किया। 2012 में वह इस सीट से हार गए थे। हालांकि , 2017 में फिर से उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया।  प्रधानमंत्री ने कहा , ‘‘ उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत के निधन से दुख हुआ है। उनके सांगठनिक कौशल ने भाजपा को मजबूती प्रदान की और प्रशासनिक दक्षता ने उत्तराखंड के विकास में योगदान दिया। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ’’  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पंत के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते इसे निजी क्षति बताया है।  उन्होंने कहा , ‘‘ मेरे लिए यह एक छोटे भाई को खो देने जैसा है। सबको साथ लेकर चलने की कुशलता , वित्तीय मामलों पर ज्ञान , विपक्ष के हर तीखे वार का मीठी मुस्कान से जवाब देना , ये सब अब यादों में रहेगा। पार्टी ने आज एक मजबूत स्तंभ खोया है। दुःखद घड़ी में ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को सांत्वना प्रदान करने की कामना करता हूं। ’’  रावत ने कहा , ‘‘ उन्होंने राज्य के बनने के बाद राज्य के विकास को एक दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह राज्य और भाजपा के लिए महान क्षति है। ’’  मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ’ ने भी पंत के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ भाजपा नेता और उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर आहत और स्तब्ध हूँ। यकीन नहीं हो रहा है कि हमेशा प्रसन्नचित्त रहने वाले प्रकाश पंत जी हमारे बीच में नहीं रहे। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ प्रकाश पंत आप , आपके कार्य और आपके विचार हमेशा उत्तराखंड के जनमानस को प्रेरणा देते हुए हम सभी के हृदय में जीवित रहेंगे। ’’  केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा , ‘‘ वे एक सच्चे राष्ट्रसेवक , व्यवहार कुशल और शालीन राजनेता ही नहीं , बल्कि एक आत्मीय व्यक्तित्व थे। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा व शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें। ’’ 


पीएम ने आर्थिक प्रगति, रोजगार के लिए दो नयी समितियां गठित की

0
0
pm-define-team-for-gst-unemployment
नयी दिल्ली, 05 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक प्रगति और रोजगार की समस्या से निपटने के लिये दो नयी समितियों का गठन किया है। इसके अलावा सुरक्षा मामलों से जुड़ी मंत्रिमंडलीय समिति का पुनर्गठन भी किया गया है। इन तीनों समितियों के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं। पहली समिति पूंजी निवेश और प्रगति से जुड़ी है जिसमें पांच सदस्य हैं। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल हैं। दूसरी समिति रोजगार संबंधित है जिसमें 10 सदस्य हैं। इसमें श्री शाह, श्रीमती सीतारमण और श्री गोयल के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पेट्रोलियाम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी हैं। इसके अलावा सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में पांच सदस्य हैं, जिसमें पांच सदस्य शामिल किये गये हैं। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डॉ एस जयशंकर के अलावा श्री शाह और श्रीमती सीतारमण भी हैं। इस समिति के अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री होंगे। पहली समिति देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के बारे में विचार करेगी क्योंकि पिछली तिमाही में राष्ट्रीय सैंपल सर्वे के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद दर घटकर 5.8 हो गयी है। पिछले दिनों जारी सरकारों आकड़ों के अनुसार पिछले साल से बेरोजगारी अपने चरम पर रही और यह 6.1 प्रतिशत है। सुरक्षा समिति देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के मामलों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अपना सहयोग देंगे।

तेल के घटे दाम का लाभ लोगों काे नहीं मिला : कांग्रेस

0
0
people-not-getting-oil-reduced-price-benefit-congress
नयी दिल्ली, 05 जून , कांग्रेस ने आरेाप लगाया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम एक सप्ताह में 13 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हैं लेकिन सरकार देश की जनता को उसका फायदा देने में असफल रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट किया, “पिछले सात दिन में कच्चे तेल के भाव 13.65 फीसदी गिरे हैं लेकिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम महज 0.90 प्रतिशत ही घटे हैं। ऐसा क्यों? भाजपा सरकार कच्चे तेल के दामों में गिरावट का फ़ायदा लोगों तक पहुँचाने में नाकाम रही है।” उन्होंने तुकबंदी के जरिए सरकार पर हमला किया और कहा कि लोगों को उम्मीद है कि वह पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम घटाकर उन्हें राहत दी जायेगी। उन्होंने कहा, “पेट्रोल-डीज़ल एवं रसोई गैस दामों में राहत,यही है जनता की नयी सरकार से चाहत।”

देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद

0
0
nation-celebrate-eid
नयी दिल्ली, 05 जून, भाईचारे और खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर देश में बुधवार को परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सुबह नये कपड़े पहनकर पहले ईदगाह में नमाज अदा की और इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। घरों में पहुंचने के बाद लोगों का मित्रों और रिश्तेदारों के यहां आने-जाने और खाने-खिलाने का दौर शुरू हुआ। इस दौरान लोगों ने नये कपड़े पहन रखे थे। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे-धजे बच्चे पूरे दिन खिलौनों और खाद्य पदार्थों के साथ खेलते-कूदते मस्ती करते दिखे। परम्परा के अनुसार लोगों ने अपने से छोटे लोगों को ईदी दी और गरीबों की मदद स्वरूप कपड़े और अन्य उपहार भेंट किये। दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ईद की नमाज अदा करवायी। राजधानी में फतेहपुरी मस्जिद, शाही ईदगाह, जामिया मिलिया इस्लामिया, कश्मीरी गेट आदि में ईद की नमाज अदा की गयी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ईद-उल-फित्र के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। श्री कोविंद ने कहा, “सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों, को ईद मुबारक। रमज़ान के पवित्र महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए।” श्री नायडू ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “ईद उल फितर के पावन अवसर पर देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। यह पर्व ईश्वर के प्रति दृढ़ आस्था और विश्वास, समाज में करुणा और विचारों तथा कर्म की शुचिता का प्रतीक है।” श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर अपना हस्ताक्षर किया हुआ एक शुभकामना पत्र भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, “ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर सभी को बधाई। कामना है कि आज का विशेष दिन हमारे समाज में सौहार्द, करुणा और शांति की भावना को बढ़ाये। सभी को खुशियां मिले।” श्री शाह ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व सभी के जीवन में शांति, उल्लास और खुशहाली लाए।”

रोहित के शतक से विश्वकप में भारत का विजयी आगाज़

0
0
india-beat-africa-in-world-cup
साउथम्पटन, 05 जून, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (51 रन पर चार विकेट) के विश्वकप में यादगार पदार्पण और उपकप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 122) के दृढ़ संकल्प से भरपूर शतक की बदौलत विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने आईसीसी विश्व कप में अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को छह विकेट से हरा दिया। भारत ने विश्वकप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 227 रन पर रोका और फिर 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर विजयी शुरुआत की। चोकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी उम्मीदों को गहरा झटका लगा। भारत की आईसीसी टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह लगातार छठी जीत थी। भारतीय उपकप्तान ने अपने साथी ओपनर शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के विकेट 54 रन पर गंवाने के बाद भारतीय पारी को अपने मजबूत कन्धों पर संभाले रखा और विश्व कप का अपना दूसरा शतक बनाया। रोहित ने 144 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 122 रन बनाये और भारत को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। रोहित का वनडे में यह 23वां शतक था और उनके करियर का सबसे धीमा शतक था। उन्होंने 128 गेंदों में अपना शतक पूरा किया लेकिन यह एक बेहतरीन शतक था जिसका पूरे भारतीय खेमे ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

नीट परीक्षा परिणाम घोषित, राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप

0
0
neet-result-announce
नयी दिल्ली, पांच जून, राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2019 के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल परीक्षा में पहले स्थान पर रहे। दिल्ली में सर्वाधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। दिल्ली में 74.92 प्रतिशत, हरियाणा में 73.41 और चंडीगढ़ में 73.24 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। नगालैंड में सबसे कम 34.52 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। ‘नीट’ की परीक्षा भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आयोजित करती है।  मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टॉपर्स से बात की और उन्हें बधाई दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘‘नलिन खंडेलवाल जी को नीट 2019 में पहला स्थान पाने पर बधाई। साथ ही सभी सफल छात्रों को मेरी शुभकामनाएं। ईश्वर करें परीक्षा में उनका प्रदर्शन हमें गौरवान्वित करता रहे।’’ खंडेलवाल परीक्षा में अधिकतम 720 में से 701 अंक प्राप्त करके शीर्ष स्थान पर रहे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टि्वटर पर कहा, ‘‘नीट 2019 टॉप करने वाले राजस्थान के नलिन खंडेलवाल को हार्दिक बधाई। हमें आप पर गर्व है। मैं परीक्षा पास करने के लिए सभी रैंक धारकों और सफल उम्मीदवारों को बधाई देता हूं। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’  दिल्ली के भाविक बंसल और उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। बंसल और कौशिक दोनों ने 720 में से 700 अंक हासिल किये लेकिन बंसल को दूसरा स्थान दिया गया क्योंकि उन्होंने जीव विज्ञान में कौशिक से अधिक अंक प्राप्त किये। हरियाणा के स्वास्तिक भाटिया ने 696 अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है जबकि उत्तर प्रदेश के अनंत जैन ने 695 अंक हासिल किए।  तेलंगाना की माधुरी रेड्डी जी लड़कियों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहीं और उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया। उन्हें 720 में से 695 अंक मिले। राजस्थान के भेराराम 720 में से 604 अंक पाकर दिव्यांग उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहे। उत्तर प्रदेश की सभ्यता सिंह कुशवाहा 610 अंक लाकर दिव्यांग महिला उम्मीदवारों में पहले नंबर पर रहीं। नीट परीक्षा 2019 में सफल शीर्ष पचास छात्रों में नौ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) के हैं। एनसीआर के करीब 74.92 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में अर्हता प्राप्त की है।  ओडिशा में नीट में करीब 59 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। राज्य में चक्रवात फोनी के कारण नीट परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। इस परीक्षा में 14 लाख 10 हजार 755 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से सात लाख 97 हजार 42 उत्तीर्ण हुए हैं। ‘नीट’ का आयोजन 11 भाषाओं और 2546 केन्द्रों पर कुल 154 शहरों में किया गया था। परीक्षा में बैठने वाले कुल छह लाख 30 हजार 283 में से तीन लाख 51 हजार 278 पुरुष और परीक्षा में शामिल सात लाख 80 हजार 467 महिला उम्मीदवारों में से चार लाख 45 हजार 761 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में शामिल पांच ट्रांसजेंडर में से तीन ने इसे पास किया। एनटीए ने पांच मई और 20 मई को देशभर में ‘नीट’ की परीक्षा का आयोजन किया था। एमसीआई और डीसीआई केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आते हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जून

0
0
विश्व पर्यावण दिवस पर मार्निंग ग्रुप के सदस्यों ने हाथीपावा पर किया श्रमदान, पौधों को पानी देकर किया संरक्षित

jhabua-news
झाबुआ। विष्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उलपक्ष में शहर से सटी हाथीपावा पहाड़ियों पर हाथीपावा मार्निंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा अलसुबह पहुंचकर पहाड़ियों पर रोपे गए पौधों को पानी देने का कार्य किया गया। इस दौरान पर्यावरण जागरूकता संबंधी नारे भी लगाए गए। हाथीपावा मार्निंग ग्रुप से जुड़े नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, पंकज जैन मोगरा, हरिष शाह लालाभाई, राजेष शाह, राजेषसिंह गोतम, शैलेन्द्रसिंह राठौर, अजय रामावत, श्री राम शर्मा, देवेन्द्र पटेल, अमित जैन, अजय शर्मा, बबलू कटारा, सचिन बैरागी, विपुल पंचाल आदि द्वारा बुधवार को अलसुबह करीब 6.30 बजे हाथीपावा पहुंचकर विष्व पर्यावरण दिवस पर विषेष श्रमदान करते हुए हाथीपावा पर पौधों को पानी देने का कार्य किया गया। भीषण गर्मी में पौधों को झुलसने एवं पत्तियों को सूखने से बचाने हेतु उन्हें पानी देकर संरक्षित करने के कार्य में ग्रुप के सभी सदस्य एकजुट दिखाई दिए। इस कार्य में विषेष सहयोग पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मावी द्वारा भी प्रदान किया गया। करीब एक घंटे तक यहां श्रमदान कर गर्मी में पौधों को सींचने के कार्य में पर्यावरण प्रेमी जुटे रहे। पौधों को बाल्टी से पानी देने के दौरान पर्यावरण प्रेमियों ने पौधों की रक्षा के संकल्प संबंधी घोष भी लगाए।

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को बचाने का लिया गया संकल्प, रैली निकाली गई, अलग-अलग प्रजातियों के रोपे गए पौधे

jhabua-news
झाबुआ। 5 जून विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था गोपालपुरा एवं जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा संयुक्त रूप से शहर के यातायात पार्क में अलसुबह 6 बजे से पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष एवं इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, मप्र उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती किरण शर्मा के साथ ब्रम्हकुमारी संस्था की जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी तथा जिला महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा उपस्थित थी। प्रारंभ में योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा एवं योग प्रषिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने उपस्थित सभीजनों को योग करवाया। योग के आसन एवं प्रणायाम करवा कर इसके महत्व के बारे मंे जानकारी दी। बाद अतिथियों द्वारा ओम की आकृति पर दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने पर्यावरण की महत्वता को प्रतिपादित किया। समाजसेवी यषवंत भंडारी ने कहानी के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को समझाया। श्रीमती किरण शर्मा ने इस दौरान पानी बचाने का संदेष दिया। बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने भी संबोधित करते हुए उपस्थितजनों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किए। अंत में पतंजलि योग समिति प्रभारी युश्री वर्मा ने उपस्थितजनों को पर्यावरण बचाने का संकल्प भी दिलवाया।

जागरूकता रैली निकाली गई
बाद ट्राफिक गार्डन से पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली में आगे बालिकाएं ध्वज लेकर एवं पर्यावरण जागरूकता का बेनर लेकर चली। इसके पीछे ब्रम्हकुमारी संस्था से जुडे अन्य भ्राता-बहन पर्यावरण जागरूकता के नारों से लिखी तख्तीयां लेकर चले। यह रैली शहर के डीआरपी लाईन तिराहे, नेहरू मार्ग, श्री गौवर्धन नाथ मंदिर तिराहा होते हुए राजवाड़ा पर समापन हुआ।

ब्रम्हकुमारी संस्था पर रोपे गए पौधे
बाद विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था गोपापुरा पहुंचकर यहां बीके जयंती दीदी, ज्योति दीदी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के साथ संस्था से जुड़े डाॅ. नीतिन गर्ग, श्री भाटी, रमेष सोलंकी, सुभाष वर्मा, दिलीप बैरागी, केसरसिंह हाड़ा, संजय भाबोर, राजू भाबोर के साथ महिलाओं में रमिला सोलंकी, स्वाति बैरागी, वंदना सोलंकी, दीया बैरागी, उर्मिला तोमर, सुनिता तोमर, रतनी बहन आदि द्वारा यहां संस्था परिसर में अलग-अलग प्रजातियों के करीब 11 पौधे रोपे गए। अंत में आभार बीके ज्योति दीदी ने माना।

संस्कार के अभाव में हमारे जीवन का धन लूटा जा रहा हैे और हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है- आचार्य नित्यसेन सुरीजी मसा
श्री संघ ने आचार्य श्री की अगवानी कर शोभायात्रा निकाली
jhabua-news
झाबुआ । वर्तमान मे जैन समाज मे गुरू की आज्ञा का पालन नही हो रहा है । ज्ञान के अभाव मे इधर उधर भटक रहे हैे । पुण्य सम्राट की कृपा यदि पाना हैे तो उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर श्रध्दा के साथ चलना होगा । जीवन मंे एक गुरु को अपनाना होगा जिससे हमारे जीवन में छाया अंधकार सदा के लिये दुर हो सके । हमें जागृत होने की आवश्यकता हेै। हमारे जीवन का धन लूटा जा रहा हैे और हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है संस्कार के अभाव में । मोबाईल के दुष्प्रभाव आने वाले समय में माता पिता को भुगतान करना पडेंगे । मनुष्य जीवन क्यों मिला हेै, इसका चिंतन करना आवश्यक हेै। इसलिये मिला हेै  कि हम धर्म के क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा कार्य करे ,अन्यथा हमे पछताना पढ़ेंगा और बार बार जन्म मरण का क्रम चलता रहेगा । उक्त प्रेरक उद्बोधन पुण्य सम्राट पूज्य जयंत सेन सुरीजी के पट्टधर पूज्य आचार्य नित्य सेन सुरीजी मसा ने बुधवार को झाबुआ ऋषभ देव बावन जीनालय में धर्म सभा में समाजजनो के समक्ष व्यक्त किये ।  पूज्य मुनिराज विद्वतरत्न जी ने कहा कि हम सही माने मे सोये हुए हैे अगर जगे होते तो आज हमारे साथ पाट पर होते । जिन शासन में जन्म लेने के पश्चात हमारा जीवन मे कितना प्रकाश आया हेै इस पर चिंतन करना आवश्यक है। हमने मनुष्य भव का औचित्य आज तक नही समझा । हमे सब कूछ मिला हेै लेकिन जीवन अभी तक खिला नही है ।  इसके पूर्व आचार्य श्री नित्यसेनसुरीजी आज पूज्य मुनि राज विद्वतरत्न जी और रत्नविजय जी के साथ पिटोल से झाबुआ प्रातः 7 बजे महावीर बाग पहुँचे बहा श्री संघ द्वारा अगवानी की गई । यहाँ नवकारसी का आयोजन किया गया । यहाँ से शोभा यात्रा निकली । परिषद की महिलाए कलश लेकर चल रही थी । पुण्य सम्राट की प्रतिमा के समक्ष जगह जगह चावल नारियल से गहुली की गई । शोभा यात्रा बावन जीनालय पहुंची जहां आचार्य श्री द्वारा दर्शन वंदना की गई । धर्म सभा के प्रारम मे गुरु वंदना धर्मचंद्र मेहता ने करवाई । आचार्यश्री ने मंगला चरण श्रवण करवाया । स्वागत गीत श्रीमती आशा कटरिया ने प्रस्तुत किया । स्वागत भाषण श्रीसंघ व्यवस्थापक संजय मेहता ने दिया ।  इसके पश्चात पूज्य गुरुदेव राजेंद्रसुरीजी और पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कर प्रति रविवार को होने वाले संस्कार शिविर की शुरूवात की । समाज के संरक्षक यशवंत भण्ड़ारी और अशोक कटारिया ने भी उद्बोधन दिया । इस अवसर पर 2020 का चातुर्मास झाबुआ मे करने हेतु समाज जनो ने आचार्य श्री से की । सम्भावना हेै किी आचार्य श्री का 2020 का चातुर्मास झाबुआ में ही होगा क्योंकि पुण्य सम्राट के शेष रहे कार्यक्रम मे झाबुआ चातुर्मास भी एक कार्यक्रम था । कार्यक्रम का संचालन डा. प्रदीप संघवी ने किया और आभार मुकेश जैन नाकोडा ने माना । इस अवसर पर श्री संघ और परिषद परिवार द्वारा आचार्यश्री को कामली ओढाई गयी । शाम 6 बजे रानापुर की और विहार कर दिया । इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने भी आचार्यश्री का नमन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ।

मुनिराज जिनेन्द्र विजयजी मसा के संयम जीवन की अनुमोदना करते झाबुआ श्री संघ के सदस्यगण पेटलावद पहुंचेगे

झाबुआ। जैन धर्म दीवाकर, अष्ट मंगल प्रभावक, राजस्थान केसरी, ओजस्वी वक्ता परम् पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ के सुषिष्यरत्न प्रन्यास प्रवर, मालव भूषण, मधुर वक्ता, झाबुआ जिले की माटी के सपूत पूज्य मुनिराज जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ का 53वां जन्मोत्सव 6 जून को उनकम पेटलावद में विहार होने पर यहां मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए चार्तुमास समिति के अध्यक्ष कमलेष कोठारी एवं सचिव अषोक रूनवाल ने बताया कि इस अवसर पर झाबुआ शहर से भी जैन श्वेतांबर श्री संघ के सदस्यगण 6 जून, गुरूवार को अलसुबह 6 बजे शहर के राजवाड़ा से बस द्वारा पेटलावद के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां पहुंचकर मुनिराज श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित उनके संजय जीवन की अनुमोदान की जाएगी। मुनिराज के जन्मदिवस निमित्त पेटलावद में विषेष कार्यक्रम का आयोजन होगा।

निःषुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का हुआ आयोजन, 318 रोगियों ने करवाया पंजीयन

jhabua-news
झाबुआ। गैल इंडिया लिमिटेड झाबुआ एवं वाॅक हार्ड फाउंडेषन द्वारा संयुक्त रूप से निःषुल्क मेगा स्वास्थ्य षिविर परीक्षण षिविर का आयोजन रामा विकासखंड अंतर्गत ग्राम झकेला में 4 जून, मंगलवार को किया गया। षिविर में नेत्र, दंत, महिला रोगों की जांच के साथ सामान्य बिमारियों का भी परीक्षण किया गया। बाद निःषुल्क दवाई वितरण  हुआ। शिविर में कुल 318 रोगियों ने अपना पंजीयन करवाया। बाद षिविर का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गैल इंडिया झाबुआ के मानव संसाधन विभाग के मुख्य प्रबंधक प्रेम मेेहरा, बीएस नेगी, अनिल शर्मा, एनके पटेल, रेखासिंह एवं डाॅ. जवानसिंह डावर उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंत में आभार वाॅकहार्ड फाउंडेषन के मेडिकल स्टाॅफ एवं टीम लीडर संदीप चैहान ने माना।

झाबुआ, अलिराजपुर एवं धार जिले के ऑपरेटरों की  संयुक्त बैठक का आयोजन     

jhabua-news
झाबुआ । आज धार झाबुआ अलिराजपुर जिले कि कमप्युटर आपरेटर की संयुक्त बेठक का आयोजन श्री विश्व मंगल हनुमान धाम तारखेड़ी (झाबुआ)में किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री रितेशजी देवनाथ एवं श्री लक्ष्मी नारायण डॉगी, झाबुआ के जिला अध्यक्ष श्री विजय राठौर, एवं धार जिला अध्यक्ष श्री राहुल सोनी, जिला महामंत्री श्री विनोद पांचाल, मीडिया प्रभारी श्री दिनेश हटिला, उपाध्यक्ष श्री अर्जुन भूरिया, श्री पवन मिश्र, जोकसिंह मेड़ा, वालचंद चैहान, सरदार देवड़ा एवं झाबुआ लोक सेवा से बबलु भूरिया  तीनो जिलो के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित हुवे!कार्यक्रम का संचालन जिले के महामंत्री श्री विनोद पांचाल ने किया एवं आभार मीडिया प्रभारी दिनेश हटिला ने माना!  बैठक के शुरवात में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनाथजी जी ने विभागवार समीक्षा की गई ! ओर आगे की रणनीति बनाई ।बैठक का उद्देश्य आउट सोर्स प्रथा  को शासन स्तर से बंद किया जाए  और यह निर्णय यह लिया गया सभी ऑपरेटरों का वेतन समान किया जाए वर्तमान में सभी विभागों में ऑपरेटरों का वेतन अलग अलग है और शासन से यह भी मांग रखी जाए की ऑपरेटर का वेतन विभाग से निकाला जाए किसी ठेकेदार के माध्यम से नही जिसे ऑपरेटरों को ठेकेदारों की कमीशन खोरी से निजात मिल सके।

दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर सेवा प्रभावित

0
0
delhi-metro-violet-line-affected
नयी दिल्ली, छह जून,दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन के एक हिस्से पर बृहस्पतिवार को मेट्रो सेवाओं में आधे घंटे की देरी हुई। अधिकारियों ने बताया कि कुछ तकनीकी खरीबी आ जाने के चलते सेवाएं प्रभावित हुईं।  वॉयलेट लाइन दिल्ली के कश्मीरी गेट स्टेशन को फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह स्टेशन से जोड़ती है।  दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “नेहरू प्लेस और बदरपुर स्टेशन के बीच सेवाओं में देरी हुई।”  दिल्ली मेट्रो के ट्विटर हैंडल पर बताया गया कि सुबह साढ़े नौ बजे के आस-पास यह देरी हुई। साथ ही बताया गया कि अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य रहीं। करीब आधे घंटे बाद डीएमआरसी ने ट्वीट किया, “सामान्य सेवाएं शुरू हो गई हैं।” 

अभिनेत्री से निर्दलीय सांसद बनी नवनीत कौर राणा

0
0
actress-navneet-kaur-become-mp
मुंबई 06 जून, मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरूआत करने वाली नवनीत कौर राणा ने अभिनेत्री के तौर पर खास पहचान बनायी और अब सांसद बनने में सफल हो गयी हैं। नवनीत कौर का जन्म 03 जनवरी, 1986 को मुंबई में हुआ था। नवनीत के माता-पिता पंजाबी मूल के हैं। नवनीत के पिता आर्मी में अफसर थे। 12वीं पास करने के बाद नवनीत ने पढ़ाई छोड़ एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने छह म्यूजिक एल्बम में काम किया। नवनीत ने अभिनय जीवन की शुरूआत कन्नड़ फिल्म ‘दर्शन’ से की। इसके अलावा नवनीत ने तेलुगु फिल्म सीनू, वसंथी और लक्ष्मी में भी अभिनय किया। वर्ष 2005 में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म चेतना, जग्पथी, गुड बॉय और 2008 में भूमा में भी नवनीत ने बतौर अभिनेत्री काम किया। नवनीत रियलिटी शो हुम्मा-हुम्मा में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। नवनीत ने मलयालम फिल्म ‘लव इन सिंगापुर’ के अलावा पंजाबी फिल्म ‘लड़ गए पेंच’ में भी काम किया है। नवनीत कौर राणा योग का भी शौक रखती हैं। इसी शौक की वजह से वह बाबा रामदेव की प्रशंसकों में से एक हैं। नवनीत की अपने पति विधायक रवि राणा से एक योगा कैंप में मुलाकात हुई थी जिसके बाद इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने वर्ष 2011 में शादी कर ली। नवनीत कौर और रवि राणा का शादी समारोह अमरावती के साइंस कोर ग्राउंड में हुआ था। यह सामूहिक विवाह समारोह था जिसमें गेस्ट के तौर पर पांच लाख मेहमानों ने हिस्सा लिया। इस शादी में फिल्म जगत से लेकर राजनीति की दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया था। यह पहली बार हुआ जब एक अभिनेत्री और एक विधायक ने सामूहिक विवाह समारोह में शादी की। नवनीत कौर राणा ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के टिकट पर अमरावती संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह पराजित हो गयी। नवनीत कौर राणा ने इस बार के आम चुनाव में अमरावती सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। नवनीत ने शिवसेना उम्मीदवार अडसूल आनंदराव को 36,951मतों से पराजित कर दिया और पहली बार सासंद बनने में कामयाब हो गयी।

मंत्रिमंडल की समितियों का पुनर्गठन, नियुक्ति समिति में केवल मोदी और शाह

0
0
cabinet-committee-on-modi-shah
नयी दिल्ली 06 जून, सरकार ने सुरक्षा और नियुक्ति संबंधी समिति सहित केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आठ समितियों का पुनर्गठन किया है। नियुक्ति मामलों की समिति के सदस्यों में केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। कैबिनेट सचिवालय की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह को सभी आठ समितियों का सदस्य बनाया गया है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आवास संबंधी और संसदीय मामलों की समिति में शामिल नहीं रहेंगे। सुरक्षा मामलों की महत्वपूर्ण समिति में प्रधानमंत्री सहित पांच सदस्य होंगे जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त एवं काॅर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शामिल हैं। राजनीतिक मामलों की समिति में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, रेल मंत्री पीयूष गोयल, भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी होंगे। आर्थिक मामलों की समिति में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रसायन मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शामिल हैं। संसदीय मामलों की समिति के सदस्यों में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी हाेंगे। संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन को समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। आवास संबंधी समिति का गठन गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में किया गया है और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल इसके सदस्य होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और शहरी कार्य एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। निवेश और वृद्धि संबंधी समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होंगे। गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल इसके सदस्य होंगे। श्रम एवं कौशल विकास समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होंगे और इसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, कौशल विकास मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शहरी कार्य एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी सदस्य के रूप में शामिल हाेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

एनईएफटी, आरटीजीएस होगा नि:शुल्क

0
0
neft-rtgs-free
मुंबई, 06 जून, रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (आरटीजीएस) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) को नि:शुल्क करने का फैसला किया है। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक के बाद गुरुवार को जारी ‘विकासशील एवं नियमाक नीति बयान’ में कहा गया है कि इसके बारे में एक सप्ताह के भीतर अनुदेश जारी किये जायेंगे। बयान के अनुसार, “डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा आरटीजीएस और एनईएफटी प्रणाली को शुल्क मुक्त बनाने का फैसला किया गया है। इसके बाद बैंकों को भी इस फैसले का लाभ अपने ग्राहकों को देना होगा।” फिलहाल आरबीआई आरटीजीएस और एनईएफटी प्रणाली के जरिये हुये लेनदेन के लिए बैंकों से शुल्क लेता है जिसके बदले बैंक ग्राहकों से इसके लिए शुल्क वसूलते हैं। नेटबैंकिंग के जरिये ऑनलाइन लेनदेन तीन तरीके से किया जाता है। आरटीजीएस और एनईएफटी के अलावा आईएमपीएस यानी तत्काल भुगतान सेवा की भी एक प्रणाली है जिसका शुल्क एनईएफटी से ज्यादा होता है। बयान में आईएमपीएस के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। आरटीजीएस सिर्फ दो लाख रुपये या उससे ज्यादा की राशि के लेनदेन के लिए इस्तेमाल होता है जबकि आईएमपीएस का इस्तेमाल सिर्फ दो लाख रुपये तक के लेनदेन के लिए हो सकता है।

समस्तीपुर में तीन लोगों की हत्या

0
0
3-killed-in-samastipur-bihar
समस्तीपुर 06 जून, बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने कल रात तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर अपराधियों ने नजीरपुर गांव निवासी मंटून राय की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसकी मोटरसाइकिल लूट ली। वहीं जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के निकट कल रात अपराधियों ने रामनगर गांव निवासी उज्जवल कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी भी मोटरसाइकिल लूट ली। एक अन्य घटना में जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के तारा गांव में आपसी विवाद को लेकर राजेश कुमार (25) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना मे प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

एटीएम शुल्कों की होगी समीक्षा

0
0
atm-fees-will-revise
मुंबई 06 जून, एटीएम और उसके इस्तेमाल से जुड़े सभी प्रकार के शुल्कों की समीक्षा के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक समिति बनायी है जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक के बाद गुरुवार को जारी ‘विकासशील एवं नियमाक नीति बयान’ में कहा गया है “लोगों द्वारा एटीएम का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हालाँकि, एटीएम शुल्कों में बदलाव की माँग बार-बार की जा रही है। इस मुद्दे पर, सभी हितधारकों को शामिल करते हुये, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का फैसला किया गया है जो एटीएम से जुड़े सभी प्रकार के शुल्कों की समीक्षा करेगी।” आरबीआई ने बताया कि समिति के अन्य सदस्यों के नाम और उसकी जिम्मेदारियों के बारे में एक सप्ताह में घोषणा की जायेगी तथा समिति की पहली बैठक के दो महीने के भीतर वह अपनी अनुशंसाएँ सौंप देगी।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images