Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

कश्मीर में सेना की गोली से तीन लोग घायल

$
0
0
army-firing-three-people-injured
श्रीनगर, 6 जून, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के सुरक्षा जांच चौकी पर वाहनों की जांच के दौरान एक वाहन पर सवार तीन लोगों के भगाने के प्रयास में सुरक्षा कर्मियों की गोली लगने से तीन लोग घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने बुधवार रात पुलवामा के दराबगा में वाहनों की जांच के लिए नाका लगाया था। इस दौरान एक वाहन पर सवार लोग के जांच चौकी से फरार होने पर नाका पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने वाहन पर गोली चला दी। वाहन में सवार तीन लोग सेना के गोली से घायल हो गये। घायलों के नाम उमर अशरफ वानी, मोहम्मद रफीक डार और वकार मीर है जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि मीर को गोली लगी है जबकि अन्य दो वाहन के खिड़की के शीशा टूटने से घायल हो गये। मीर को बाद में एस. के. आयुर्विज्ञान मेडिकल संस्थान (एसकेआईएमएस) भेजा गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पेट्रोल 16 पैसे, डीजल 34 पैसे सस्ता

$
0
0
petrol-diesel-price-slashed
नयी दिल्ली, 06 जून, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जारी नरमी के कारण देश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का क्रम जारी है। गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर ढाई सप्ताह के निचले स्तर पर और डीजल 34 पैसे सस्ता होकर करीब 20 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 16 पैसे घटकर 71.07 रुपये प्रति लीटर रह गयी जो 19 मई के बाद सबसे कम है। इसी प्रकार यहाँ डीजल की कीमत भी 34 पैसे घटकर 65.22 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी। यह इस साल 19 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों कच्चे तेल की कीमत जनवरी के बाद के न्यूनतम स्तर के करीब बनी हुई है। इससे घरेलू बाजार में भी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। कोलकाता में आज पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 73.31 रुपये, मुंबई में 15 पैसे सस्ता होकर 76.76 रुपये और चेन्नई में 17 पैसे सस्ता होकर 73.84 रुपये प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में डीजल की कीमत 34 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 36 पैसे घटकर क्रमश: 67.14 रुपये, 68.39 रुपये और 69 रुपये प्रति लीटर रही।

पहले दिन भारत ने 42 करोड़ की कमाई की

$
0
0
movie-bharat-earn-42-crore-first-day
मुंबई 06 जून, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन 42 करोड़ से अधिक की कमाई की है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म भारत ईद के अवसर पर पांच जून को प्रदर्शित हुयी है।फिल्म को ईद के मौके पर बंपर ओपनिंग मिली है। भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह सलमान की किसी भी फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। सलमान ने फिल्म भारत में कुछ हटकर करने की कोशिश की है। फिल्म ‘भारत’ न सिर्फ एक शख्स की कहानी है बल्कि इसके जरिये देश के बदलते स्वरूप और इसकी आत्मा की बात भी कही गई है। फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की कहानी है जो भारत-पाक विभाजन में अलग हो जाता है। सलमान ईद पर फैंस को अपनी फिल्म रिलीज के साथ तोहफा देते हैं। सलमान की भारत ने उनकी अब तक की ईद रिलीज हुई फिल्मों का कमाई के मामले में रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। 2010 में रिलीज दबंग ने 14.50 करोड़, वर्ष 2011 में प्रदर्शित बॉडीगार्ड 21.60 करोड़, वर्ष 2012 में रिलीज फिल्म ए‍क था टाइगर ने 32.93 करोड़, वर्ष 2014 में प्रदर्शित किक ने 26.40 करोड़, वर्ष 2015 में प्रदर्शित बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़, वर्ष 2016 में प्रदर्शित सुल्तान ने 36.54 कारोड़, वर्ष 2017 में प्रदर्शित ट्यूबलाइट ने 21.15 करोड़ और वर्ष 2018 में प्रदर्शित रेस ने 29.17 करोड़ की कमाई की थी। इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए भारत ने 42.30 करोड़ की कमाई की है। सलमान की भारत को ओवरसीज मिलाकर 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का रीमेक है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू ,सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिकायें है।

मोदी की जीत में विदेश नीति की अहम भूमिका : जयशंकर

$
0
0
foreign-policy-important-for-modi-victory-jaishankar
नयी दिल्ली, 06 जून, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को स्वीकार किया कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत में बीते पांच साल में बनी भारतीय विदेश नीति की अहम भूमिका रही है और मतदाता इस बारे में सोचने लगे हैं। डाॅ. जयशंकर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश की जनता अब विश्व व्यवस्था में भारत के स्थान को लेकर चिंता करने लगी है और वोट डालते समय इस तथ्य को भी ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है। अधिकतर लोगों का मानना है कि विश्व में भारत का स्थान बीते पांच साल में सशक्त हुआ है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि लोग इसकी परवाह करने लगे हैं। वे महसूस कर रहे हैं कि भारत विकास के पथ पर अग्रसर है और दुनिया उसका सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री मोदी की जीत में विदेश नीति की विशेष रूप से आर्थिक विदेश नीति की अहम भूमिका रही है। मतदाताओं के शासकों पर भरोसे की वजह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से निपटने का तरीका था जो सीधे विदेश नीति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत की भू-राजनीतिक स्थिति मजबूत होने से भारतीय उद्योग एवं व्यापार जगत को लाभ भी हुआ है। भारतीय अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा बाह्योन्मुख हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में निष्पक्ष पहुंच हुई है और सौदे के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव का एक ही संदेश है कि लोग आप पर इसीलिए भरोसा करते हैं क्योंकि आप देश की सुरक्षा के लिए यथासंभव करते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के नये कार्यकाल में पड़ोसी देशों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाना शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में कनेक्टिविटी की लंबे अरसे तक अनदेखी हुई है और उसके कारण भी है लेकिन अब क्षेत्र के सभी देश कनेक्टिविटी के महत्व को समझने लगे हैं और चीज़ें 20 साल में बहुत बदल गयीं हैं। इस संबंध में मुख्य जिम्मेदारी भारत की है क्योंकि दक्षिण एशिया में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। डॉ. जयशंकर ने स्वीकार किया कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के साथ कुछ समस्याएं हैं। अगर आतंकवाद के मुद्दे को अलग कर दिया जाए तो भी व्यापार एवं कनेक्टिविटी के तमाम मुद्दे लंबित हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में पड़ोसी देशों के बीच सहयाेग को पुरस्कृत करने की जरूरत है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जून

$
0
0
उज्जैन संभाग के पर्यवेक्षक बने सीहोर नपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय
- नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेंगे रायशुमारी
sehore-news
सीहोर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नपा सीहोर के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय को कांग्रेस सेवादल का उज्जैन संभाग का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। ज्ञाात रहे की श्री राय कुशल संगठक है और वह कांग्रेस सेवादल के लम्बे समय तक सीहोर के जिलाध्यक्ष रहे है। उनकी इस नियुक्ति से संगठक को लम्बे समय तक सक्रिय लाभ मिलेगा। कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी महेन्द्र मनकी ठाकुर ने बताया की सीहोर नपा के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश राय को अखिल भारतीय सेवादल और मप्र कांग्रेस सेवादल ने उज्जैन कांग्रेस सेवादल का पर्यवेक्षक बनाया है। बताया गया है की  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नपा सीहोर के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश राय शीघ्र ही उज्जैन संभाग के सभी जिला और तहसील मुख्यालयों के साथ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, कांग्रेस पदाधिकारियों, कांग्रेसजनों से चर्चा कर संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। उज्जैन कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष, महिला ईकाई अध्यक्ष और युवा ब्रिगेड अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी करेंगे।  

वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

sehore news
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिनांक 03 जून 2019 से 7 जून 2019 तक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  इस तारतम्य में बैंक आॅफ इंडिया कृषि उपज मण्डी शाखा के सेवाक्षेत्र ग्राम निपानियाकलां में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल, प्रबंधक श्री अनिल द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, बैंक आॅफ इंडिया कृषि उपज मण्डी शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री राजगोपाल आयंग्गर, आर. सेटी सीहोर के संकाय सदस्य श्री विवेक, ग्राम निपानिया कलंा के सरपंच श्री विजय सिंह चैधरी, श्री मोहन सिंह चैधरी एवं ग्राम निपानिया एवं आस-पास के ग्रामवासी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन करते हुये श्री अनिल दिवेद्वी ने अपने उदबोधन में उपस्थित समस्य जनसमुदाय का स्वागत किया।  उन्होनें कटे-फटे नोटो बग बारे में बताया।  अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष ने बैंकिंग सेवाओं के विषय में बताया साथ वर्तमान में ए.टी.एम. एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से हो रही धोखाघडी से बचने हेतु बताया।  बैंक आॅफ इंडिया  कृषि उपज मण्डी शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री राजगोपाल आंयग्गर ने बैंक आॅफ इंडिया कार्ड प्रोडक्ट के बारे में बताया। आर-सेटी सीहोर के संकाय सदस्य श्री विवेक ने आर-सेटी द्वारा संचालित प्रषिक्षण एवं उसके लाभ के विषय में बताया।  भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल ने बैंकिग से संबंधी जानकारी दी साथ ही उपस्थित जनसमुदाय एवं बच्चों से सवाल कर सही जबाव देने वालो को पुरूस्कृत किया साथ उपस्थित जनसमुदाय द्वारा बैंकिग सेवाओं से संबंधी परेषानियों का निराकरण किया।  ग्राम निपानिया के सरपंच श्री विजय सिंह चैधरी ने भारतीय रिजर्व बैंक एवं बैंक आॅफ इंडिया द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ग्राम निपानिया में किये जाने पर धन्यवाद दिया एवं आष्वस्त किया कि उनके ग्रामवासियों द्वारा अन्य लोगों को भी बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी जावेगी।

कलेक्टर बोले परामर्श दात्री की होगी बैठक  शिक्षकों ने किया स्मृति चिंह भेंटकर स्वागत सम्मान  

sehore news
सीहेार। शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्त समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। समस्या निवारण परामर्श दात्री समिति की बैठक जल्द हीं आयोजित की जाएगी उक्त बात गुरूवार को नवागत कलेक्टर अजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट पहुंचे मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला इकाई के सदस्य शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहीं। इस से पहले शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश निमोदिया के नेतृत्व में शिक्षकों ने स्मृति चिंह सम्मान पत्र भेंट कर पुष्पोंं से कलेक्टर श्री गुप्ता का उनके शुभ आगमन पर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षा विभाग और सरकार से संबंधित लंबे समय से चली आ रहीं ११ मांगों से भी कलेक्टर श्री गुप्ता को अवगत कराया। इस मौके पर  जेपी शर्मा,राजेंद्र देशमुख, राजेश शर्मा, मुन्नालाल प्रजापति, राजपाल गिरोदिया, अखिलेश गंगवार, राजीव गुप्ता, प्रमोद शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज सीहोर जिले के ग्राम जैत आएंगे  

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शुक्रवार 7 जून को सीहोर जिले के ग्राम जैत में आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 7 जून को दोपहर 12:05 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:25 बजे ग्राम जैत के हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे हेलीपैड ग्राम जैत से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर ने दिए निलंबन अवधि से बहाल करने के आदेश निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर की गई थी निलंबन की कार्यवाही   

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने एवं बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए चार अधिकारी/कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई थी। कलेक्‍टर श्री अजय गुप्ता द्वारा चारों की निलंबन अवधि‍ को कार्य अवधि की जाकर निलंबन बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा सहायक लेखापाल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बुदनी श्री मनोज विजयवर्गीय, सहायक अध्यापक शासकीय उमावि मरदानपुर तहसील बुदनी श्री मोहन कीर, लिपिक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बुदनी श्री प्रमोद कुमार जैन एवं भृत्य पशु चिकित्सालय श्री पूनमचंद यादव, को भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए निलंबन अवधि को कार्य अवधि मान्य की जाकर निलंबन से बहाल कर दिया गया है।  

मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण योजना के आवेदन आवेदक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं

 जिला हाथकरघा कार्यालय के सहायक संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के घटक हाथकरघा संचालनालय तथा मप्र माटी बोर्ड कला द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का क्रियान्वयन जिला स्तर पर जिला हाथकरघा कार्यालय सीहोर द्वारा किया जा रहा है। आवेदक वर्ष 2019-20 के लिए योजनाओं के तहत आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में हाथकरघा संचालनालय  की योजनाओं के तहत कुल 52 (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना-32 एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना-20) तथा मप्र माटी कला बोर्ड की योजनाओं के तहत 21 (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना-12 एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना-09) हितग्राहियों को लाभांवित किये जाने का लक्ष्य है। वर्ष 2019-20 के लिए योजनाओं के तहत विभिन्न बैंकों के लिए वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं।   

मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था हेतु अधिकारी नियुक्त

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शुक्रवार 7 जून को सीहोर जिले के ग्राम जैत में आएंगे। मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। संपूर्ण कार्यक्रम हेतु प्रभारी अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी एवं संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान रहेंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री के भम्रण कार्यक्रम की व्यवस्था आधिकारियों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गए अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी श्री शैलेन्द्र हिनोतिया को सूंपूर्ण कार्यक्रम हेतु कार्यकारी मजिस्ट्रे, प्रोटोकाल, कारकेड एवं वाहन व्यवस्था के लिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव को हेलीपेड एवं कारकेड की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था एवं ब्लड डोनर संबंधी व्यवस्था के लिए, तहसीलदार रेहटी श्री महेन्द्र प्रताप सिंह हेलीपेड हेतु मजिस्ट्रेट अधिकारी, तहसीलदार बुदनी श्री अभिषेक शर्मा कार्यक्रम स्थल हेतु मजिस्ट्रेट अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस.के.जैन को कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बुदनी श्री आरिफ अहमद गौरी को हेलीपेड निर्माण एवं मार्ग में गड्डो आदि की मरम्मत एवं हेलीपेड स्थल पर बेरीकोडिंग करना एवं हेलीपेड स्थल के अक्षांश-देशांश उपलब्ध कराने के लिए, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं कार्यपालन यंत्री नसरुल्लागंज श्री राजेश दुषद को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चत कराने के लिए, परियोजना अधिकारी डूडा एवं अपर कलेक्टर सीहोर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था, स्वचलित शौचालय व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जहांगीर खान को पॉयलेट एवं क्रू सदस्यों के लिए समुचित व्यवस्था के लिए, जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह को प्रेस इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के साथ समन्यव आदि के लिए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी को कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड पर एंबुलेंस की व्यवस्था, चिकित्सादल की व्यवस्था एवं आवश्यक प्राथमिक उपचार तथा जीवन रक्षक औषधि की व्यवस्था एवं ब्लड डोनर की व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया है।

सुपर 100 योजना में आवेदन 15 जून तक

सुपर 100 तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन जिला स्तरीय 41 उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 11 में रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु सुपर 100 की योजना लागू की गई है। सुपर 100 योजना का उद्देश्य शासकीय स्कूलों के म0प्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण करने वाले  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें कक्षा 11 वीं और कक्षा 12 वीं में अध्ययन के साथ साथ देश की प्रख्यात व्यावसायिक संस्थाओं के पाठ्यक्रमों तथा इंजीनियरिंग/ मेडिकल/सी.ए पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग देकर तैयारी कराना है विषयांकित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सुपर-100 योजना अंतर्गत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। शासकीय संस्थाओं के संस्था प्राचार्य सभी पात्र विद्यार्थियों और उनके पालकों को प्रवकश परीक्षा आयोजन की सूचना एक लिखित पत्र के माध्यम से देकर एक प्रति स्कूल कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे। संस्था के वर्ष 2019 में कक्षा 10 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राऐं प्रवेश परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतू एम पी आॅनलाइन के माध्यम से फीस भरते हुए दिनांक 15 जून 2019 तक आवेदन फार्म भरना होगा। आवेदन फार्म भरते समय आवेदक को यह स्पष्ट उल्लेख करना होगा कि वे सुपर 100 प्रवेश योजना हेतु आवेदन कर रहें है अथवा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11 की रिक्त सीटों पर विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन कर रहें है। आवेदन तथा परीक्षा में छात्र को सम्मिलित कराने का दायित्व संबंधित संस्था प्राचार्य का रहेगा। सुपर 100 योजना की परीक्षा जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 23 जून को प्रातः 10:30 बजे से 1 बजे तक किया जावेगा। इस दौरान गणित विषय, जीवविज्ञान विषय, और वाणिज्य विषय समूह हेतु पृथक-पृथक प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा परिणाम 29 जून 2019 को तथा प्रवेश 1 जुलाई 2019 से प्रारंभ होगा। सुपर 100 के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट व उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट होगी।

दस्तक अभियान पर एडु-सेट प्रशिक्षण संपन्न तकनीकी कौशल प्रशिक्षण देकर प्री-पोस्ट टेस्ट लिया गया

sehore news
दस्तक अभियान प्रथम चरण (10 जून से 20 जुलाई 2019) को लेकर एडु-सेट प्रशिक्षण आज जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लाक मुख्यालय पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में समस्त एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पुरूष एवं महिला पर्यवेक्षकों ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। राज्य स्तर से प्रशिक्षण डॉ.प्रज्ञा तिवारी उप संचालक शिशु स्वास्थ्य पोषण, प्रोफेसर डॉ.शीला भम्बल एवं प्रोफेसर डॉ.रावत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पूर्व एवं पश्चात प्रशिक्षणार्थियों का प्री एवं पोस्ट लिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत मैदानी कर्मचारियों के प्राप्तांक को गुगल प्रपत्र में दर्ज किया गया। दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष आयु तक के 1 लाख 88 हजार 752 बच्चों को घर-घर दस्तक देकर सेवाएं दी जानी है जिसके अंतर्गत बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान,एवं रेफरल। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एंव प्रबंधन। बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान सहित ग्यारह प्रकार की सेवाएं मैदानी अमले के द्वारा घर-घर पहुंचकर दी जानी है।

दस्तक अभियान पर जिला स्तरीय अंतरविभागीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आज

दस्तक अभियान प्रथम चरण (10 जून से 20 जुलाई 2019) के क्रियान्वयन तथा दस्तक अभियान-स्वास्थ्य ग्रामसभा के आयोजन की अवधारणा को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय अंतरविभागीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन  कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री अजय गुप्ता (आईएएस) की अध्यक्षता में दिनांक 7 जून 2019 को प्रातः11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित है। कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति  द्वारा उक्त प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, समस्त मुख्य कार्यपाालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी(डीपीसी), जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास),विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), ब्लाक परियोजना समन्वयक(बीआरसी), समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला मलेरिया अधिकारी, शहरी टीकाकरण अधिकारी, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी, समस्त बीमएओ, समस्त बीईई, समस्त बीसीएम, डिप्टी मीडिया अधिकारी, परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास परियोजना), ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम), राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के समस्त जिला समन्वयकों को प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला में उपस्थित रहने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जून

$
0
0
राजस्व कार्यो की समीक्षा आज

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सात जून को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि यह बैठक नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे प्रातः नौ बजे से शुरू होगी।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि गूगल शीट पर जानकारी अंकित करने के उपरांत ही फोल्डर में संलग्न की जाए। इसी शीट के आधार पर राजस्व कार्यो की समीक्षा की जाएगी।  

ग्रीष्मकालीन बीमारियों एवं महामारी की रोकथाम के उपाय

ग्रीष्म ऋतु मंे पानी की कमी, दूषित जल एवं विषाक्त खाद्य पदार्थ के कारण संक्रामक रोगों के प्रकरण एवं उनकी महामारी होने की संभावना होती है। संक्रामक रोगो के बचावों के उपायो के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सुझाव आमजनों को सुझाए गए है। उन्होंने बतलाए गए सुझावों का पालन कर ग्रीष्मकालीन बीमारियों एवं महामारी की रोकथाम में सहयोग किया जा सकता है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ किशोर नागवंशी ने बताया कि लू एवं जलजनित तथा दूषित खाद्य पदार्थो से होने वाली बीमारियों से कैसे बचे तदानुसार खाने पीने हेतु स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी का उपयोग करें, बाजार में उपलब्ध सभी पेय पदार्थो की ताजगी एवं शुद्वता पर ध्यान रखा जाए, सदैव शौच से आने के बाद हाथ साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, खाना बनाने, परोसने व खाने के पहले हाथ साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह धोएं।  ताजे बने भोजन वस्तुओं का ही सेवन करें, ज्यादा देर का बना व वासी खाद्य वस्तु का सेवन ना करें, सदैव भोजन व खाद्य वस्तुओं को ढककर रखें ताकि मक्खी व धूल से दूषित होने से बचाया जा सकें। पानी के लिए सुरक्षित पेयजल का उपयोग करें। यदि पानी दूषित होने की संभावना हो तो उसमें क्लोरिनेशन करवाएं तथा क्षेत्र में क्लोरिन की गोलियों का उपयोग करें। गंदे, सडे़ गले व कटे हुए फलांे का एवं बाजार में खुले खाद्य पदार्थो का सेवन ना करें। सब्जियों को व फलों को साफ पानी से धोने के बाद ही उपयोग करें। लू से बचाव के लिए दोपहर में अत्यावश्यक कार्य होने पर मुंह एवं कानो से कपडे को ढ़ककर घर से बाहर निकले, पानी का ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सेवन करें। लू लगने की संभावना होने पर तत्काल नजदीक की सरकारी अस्पताल में उपचार अवश्य कराएं और अपने घरो के शौचालय को स्वच्छ रखें। 

शाला सिद्वी एवं दक्षता उन्नयन का प्रशिक्षण जारी प्रशिक्षण 29 जून तक जारी रहेगा

vidisha news
जिले के शासकीय स्कूलों में शैक्षिक एवं अधोसंरचना सुधार की समझ विकसित करने के लिए समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत शाला सिद्वी और दक्षता उन्नयन योजना इस सत्र में भी क्र्रियान्वित की जा रही है।  शाला सिद्वी, दक्षता उन्नयन को बढ़ावा देेने के लिए शिक्षकों के लिए डाइट में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है कि जानकारी देते हुए डाइट के प्रभारी प्राचार्य श्री राकेश बरसैया ने बताया कि पांच चरणों में जिले भर के माध्यमिक शालाओं के लगभग 1303 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण में 170 शिक्षक, जन शिक्षक तथा बीएसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। दूसरा चरण क्रियान्वित है। जिसमें 204 शिक्षक और जन शिक्षक प्रशिक्षित हो रहे है। यह प्रशिक्षण प्रभारी मधुबाला प्रधान एवं श्री राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राज्य शिक्षा केन्द्र सेे प्रशिक्षण प्राप्ति जिला स्त्रोत समूह की श्रीमती अनुभा गुप्ता, श्री रमेश ठाकुर, श्री बृज श्रीवास्तव, श्रीमती कमलेश श्रीवास्तव, श्री मदन जड़िया, शऊर फातिमा, श्री ओपी यादव, श्री अनुराग श्रीवास्तव, श्री शैल शर्मा, श्री प्रवीण मनमोहन, श्री राजेश विश्वकर्मा द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 29 जून तक जारी रहेगा।

बेगूसराय : पहसारा गाँव की बेटी नंदनी प्रिया को निटी परीक्षा में मिली कामयाबी

$
0
0
begusaray-priya-qualify-neet
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय :-शहर के आदर्श इंटर कॉलेज बीएसएस कॉलेजिएट के प्राचार्य डॉ० सुबोध कुमार की पुत्री नंदिनी प्रिया ने नीट 2019 मेडिकल व डेंटल कॉलेज में नामांकन के लिए 720 अंक में 609 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक में 5955, जबकि कैटेगरी रैंक में 3862 वां रैंक प्राप्त कर अपने स्कूल,समाज के साथ -- साथ बेगूसराय जिला,राज्य व देश का नाम भी रोशन किया है।उनकी यह सफलता को सुनकर उनके पिता  प्रिंसिपल डॉ० सुबोध कुमार और माता गृहिणी माया कुमारी ने अपनी पुत्री की सफलता सुनकर  फूले नहीं समा रही हैं।उनके माता-पिता को बीते दिन बुधवार से ही लोगों के द्वारा बधाई देने वालों का लगातार ताता लगा हुआ है।लोहियानगर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर  लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं,साथ ही घर पर आने वाले लोगों को प्रिंसिपल डॉ सुबोध कुमार मुंह मीठा करा रहे हैं।मालूम हो कि नीट की सफलता प्राप्त करने वाली नंदिनी प्रिया का घर बेगूसराय जिला के नावकोठी प्रखंड के अंतर्गत पहसारा गांव में है।वर्तमान में उसके पापा और मम्मी दोनों लोहियानगर में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं।नंदिनी प्रिया ने दसवीं की परीक्षा लाखों रमजानपुर स्थित दून पब्लिक स्कूल से वर्ष 2016 में पास किया था।वही इंटर की परीक्षा उसने 2018 में  सेंट सोफिया सेकंडरी स्कूल पश्चिम बिहार,नई दिल्ली से पास करने के बाद अपनी द्वितीय प्रयास में ही उसने यह सफलता को हासिल की।नंदिनी ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता,सभी शिक्षको के अलावे अपनी बड़ी बहन सोनाली प्रिया को दी है।फिलहाल नंदिनी प्रिया दिल्ली में अपनी मां के साथ रह रही है।

बेगूसराय : चर्चित कवि रामेश्वर प्रशांत जी पारलौकिक हुए

$
0
0
jan-kavi-poet-rameshwar-prashant-passes-away
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जन संस्कृति मंच की नाट्य इकाई रंगनायक द लेफ्ट थिएटर,बेगूसराय के कलाकारों द्वारा भाकपा माले नगर पार्टी ऑफिस में आज जनपद के क्रांतिकारी कवि व दिनकर जनपदीय सम्मान से सम्मानित कवि रामेश्वर प्रशांत जी के निधन पर मौन धारण व शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कविवर प्रशांत महीनों से बेड पर बीमार चल रहे थे। अंततः आज लम्बी बिमारी के बाद अपने निवास स्थान गढ़हरा में उन्होंने अंतिम सांस ली।शोकाकुल जसम के राज्य उपाध्यक्ष व रंगनिर्देशक दीपक सिन्हा ने कहा कि रामेश्वर प्रशांत का जाना साहित्य जगत के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है।उनकी कविताओं मे क्रांतिधर्मिता का सुगंध है।कवि रामेश्वर क्रांतिकारी विचारों के कवि थे।मौके पर रंगकर्मी सचिन कुमार,मोहित मोहन,अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा,विजय कृष्ण,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नाट्य विभाग के अतिथि अनुदेशक प्रो० संतोष कु० राणा, अमरेश कुमार, गोविन्द, कन्हैया, सोनू, यथार्थ, आदि उपस्थित थे।

बिहार : ई-रिक्शा और टाटा 407 में भिड़ंत, चालक सहित एक महिला की मौत

$
0
0
e-rikshaw-tata-407-colision-one-dead
अरुण कुमार (आर्यावर्त) तेज रफ्तार हमेशा ही खतरनाक होती है। उसमें भी जब फोरलेन अर्ध निर्मित अवस्था में हो। अब इस सड़क पर तेज रफ्तार से चलना खतरनाक ही साबित होगा। क्योंकि एनएच पर कहीं-कहीं निर्माण कार्य होने से कही रोड अच्छा है तो कहीं पर गड्ढा बना हुआ है। जिस जगह रोड का कालीकरण कर दिया गया है। वहां पर गाड़ी तेज रफ्तार से चलाया जाता है। जबकि हर जगह डिवाइडर भी नहीं दिया गया है। निर्माण कार्य इतना धीमी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।NH-31 पर तेज रफ्तार ने आज 2 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टाटा 407 ट्रक ने ई रिक्शा में जबरदस्त ठोकर मार दिया। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार एक महिला और चालक की जहां मौत हो गई वहीं पाँच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना लाखों थाना क्षेत्र के लाखों बांध के निकट एनएच 31 की है। इस घटना से नाराज लोगों ने एनएच को जाम कर दिया है। खबरों के अनुसार ई-रिक्शा लाखों से बेगूसराय जा रही थी। इसी दौरान बेगूसराय से लाखों की ओर आ रही तेज रफ्तार टाईल्स लदी टाटा 407 ने ई-रिक्शा को जबरदस्त ठोकर मारते हुए पलट गई।ई-रिक्शा पर सवार लाखों निवासी 50 वर्षीय चुनचुन देवी और 40 वर्षीय चालक अजय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।इस घटना की सूचना पर लाखों ओपी पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया जहांाँ घाायलों का इलाज जारी है।

बिहार BTET/CTET के पास अभ्यर्थी करेंगे आमरण अनशन

$
0
0
btet-ctet-student-protest
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार में  शिक्षक के लंबित समान काम समान वेतन के डिसीजन आने के बाद बिहार सरकार के द्वारा प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी में शिक्षक बहाली नहीं करने के विरुद्ध आज जी डी कॉलेज के परिसर में  बी .टी.ई.टी /सी.टी.ई.टी प्रशिक्षित अभ्यर्थी संघ की बैठक संपन्न हुई।अभ्यर्थियों ने बताया कि बिहार में लगभग प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक विद्यालय में  लगभग दो लाख से अधिक शिक्षक भर्ती होनी है लेकिन जानबूझकर बिहार सरकार इसे टालमटोल कर समय अवधि खींचते जा रही है। जिसके कारण हम अभ्यर्थियों का मानसिक तनाव के साथ साथ समय की बर्बादी भी हो रही है,इसलिए बिहार के सभी अभ्यर्थी ने  फैसला क्या है कि हम अपने हक की लड़ाई के  लिए 10 जून 2019 से पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन करेंगे।अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनी तो हम लोग आत्मदाह भी करने के लिए तैयार रहेंगे,अब हम लोग सरकार के विरूद्ध आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।आखिर कब तक हम लोग पास होकर भी बेरोजगार की मार को सहते हुए जियें।जब बहाली करनी ही नहीं थी तो बीटेट सीटेट  परीक्षा लेने की क्या जरूरत थी।सरकार उक्त बातों पर अविलम्ब ध्यान दे,नहीं तो हमसब जब अपनी लड़ाई लड़ने पर उतर जायेंगे तो सरकार को इसकी अच्छी कीमत चुकानी पड़ेगी।

वैश्विक शांति के लिये नौजवानों को आगे आने का आह्वान किया पी.व्ही. राजगोपाल ने

$
0
0
  • तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान राजगोपाल जी का 71 वां जन्मोत्सव मनाया

जय -जगत यात्रा 2020 के समन्वय के लिये बनाए गए तीन अंतर्राष्ट्रीय कार्यालयों में से दो कार्यालयों सनेगल देश के डकार शहर और इटली के रोम शहर में स्थित दोनों कार्यालयों का उद्घाटन एक ही समय पर किया गया ।जिसका लाइव प्रसारण किया गया।
call-to-join-jay-jagat-yatra
भोपाल। पूरा विश्व हिंसा और शोषण की चपेट में हैं, शन्ति और अहिंसा पर आधारित नई दुनिया की रचना करने के लिये नवजवानो को आगे आना चाहिए। उक्त उद्गार पी. व्ही.   राजगोपाल ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर व्यक्त किया।  इसके बाद जय-जगत यात्रा 2020 के समन्वय के लिये बनाए गए तीन अंतर्राष्ट्रीय कार्यालयों में से दो कार्यालयों सनेगल देश के डकार शहर और इटली के रोम शहर में स्थित दोनों कार्यालयों का उद्घाटन एक ही समय पर किया गया ।जिसका  लाइव प्रसारण भोपाल में किया गया ।  इस अवसर पर पी.व्ही. राजगोपालन के साथ प्रशिक्षण पर आये कई राज्यों के 50 से अधिक साथियों ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े । उद्घाटन के बाद भोपाल के कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा विदेशी साथियों को जय - जगत गीत सुनाया गया ।

इसके बाद पी.व्ही. राजगोपालन उर्फ राजा का 71 वां जन्मदिन मनाया गया । जिसमें राजा जी के साथ लंबे समय से कार्य कर रहे वरिष्ठ साथियों ने राजाजी के सामाजिक कार्यों को याद किया । सर्वप्रथम श्रद्धा बहन ने राजा जी के कई संस्मरण सुनाए और उन्होंने अपने संपूर्ण सामाजिक जीवन का श्रेय राजाजी को दिया । नवरचना संस्था के संतोष सिंह ने कविता के माध्यम से राजा जी के व्यक्तित्व को बताया । इस अवसर पर फिल्मी कलाकार विक्रम भाई ने राजा जी के साथ की गई यात्राओं का जिक्र किया और कई रोचक संस्मरण याद किये । कस्तूरी बहन ने गीत सुनाकर माहौल को भावुक किया , तो शोभा बहन , मनीष राजपूत , जय सिंह , सनी कुमार वोजो , अनीष कुमार , रमेश शर्मा आदि लोगों ने गीत , कविता और राजा जी से जुड़ी यादों को प्रस्तुत किया । संचालन सान्या ने किया।   एकता परिषद के अध्यक्ष रन सिंह परमार ने एकता परिषद संगठन और राजा जी के जीवन को जोड़कर युवाओं के लिए कई प्रेरणादायी बातें बतायी । अंत में गांधी भवन के सचिव दयाराम नामदेव ने अपने वक्तव्य में राजा जी के जीवन पर गहराई से प्रकाश डालते हुए जन्मदिन की बधाई दी ।  राजा जी के जन्मदिवस के साथ एकता परिषद के तीन अन्य साथी डोगर शर्मा , सुरजीत भाई और महेंद्र भाई का भी जन्मदिन था , जिन्हें राजा जी ने "बा-बापू-150"का प्रतीक चिन्ह भेंट कर दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की । जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए गांधी भवन परिसर में राजा जी के हाथों से वृक्षारोपण कराया गया , जो पर्यावरण जागरूकता के प्रति संदेश भी था । प्रशिक्षण के आयोजन मे अंश हेप्पीनेस के स्वयं सेवकों सहित राष्ट्रीय समन्वयक अनीश भाई और वरिष्ठ साथी अनिल भाई ने महत्वपुर्ण भूमिका निभायी। बिहार से आर्यावर्त संवाददाता आलोक कुमार के अनुसार आज जल,जंगल और जमीन वह हो जनता के अधीन नामक जनांदोलन छेड़ने वाले एकता परिषद के संस्थापक डॉ.पी.व्ही.राजगोपाल जी का 71 वां जन्मदिवस है। एकता परिषद बिहार के प्रांतीय संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी, महिला वीरांगना मंजू के साथ 38 जिले के संयोजक की ओर से गांधी,विनोबा,जयप्रकाश की राह पर चलकर अंहिसात्मक आंदोलनों का नेतृत्व करने वाले राजाजी को जन्मदिन मुबारक हो ।

बेगूसराय : सम्पूर्ण क्रांति दिवस को लोक नायक जेपी को याद किया गया

$
0
0
remember-jp-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) TOTAL REVOLUTIO/ सम्पूर्ण क्रांति दिवस,05 जून_20019को  लोक नायक जे॰पी॰ कार्यालय गौतम,भवन,सवोॆदय नगर बेगुसराय,शहीद कॉ० सुखदेव सिंह स्‍मारक द्वार के अंदर,क्रांति  दिवस मनाया गया।ईस मौके पर उपस्थित  जे॰पी॰सेनानी के पदाधिकारीयों सहित जे॰पी॰सेनानी एवं गनमान्‍य,जनता,भी उपस्थित रहे।मौके पर अध्‍यक्ष,प्रदेश-महा-सचिव,डा॰ शैलेन्‍द्र कुमार सिंह,ने कहा,5 जून,1974,गॉधीमैदान,पटना, बिहार में आज से टोटल रिवोलिशन,सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया,वह भी लाखो जनता के सामने।तानाशाह हकूमत,कॉंग्रेसी सरकार को उखार फेंको।शिक्षक नेता अमरेन्‍द्र कु॰ सिंह ने कहा,उस समय,जनता,किसान,नोजवान,मजदूर,विद्यार्थी कामगर मजदूर,नोकरी पेशा,यहाँ तक की नोकर शाह ऑफिसर भी! जिला जे०पी० सेनानी,अध्‍यक्ष अधिवक्‍ता रजेन्‍द्र महतो,ने कहा,देश में बढ़ती आरजकता, को समामप्‍त करने के लिये ज॰पी॰ को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।जि॰ सचिव,जे॰पी॰के डॉ॰के॰डी॰पसवान ने कहा हमे पुनः आनदोलन की जरुरत है,खुशहाल जनता हेतु। उपस्थित,गनमान्‍य,व्यक्तियों में अनिकेत पाठक,शंकर राम,राजू कुमार,ओम प्रकाश बाबा,शंकर शाह,अर्जुन ठाकुर,लतिका देवी, वीना देवी,सिकन्दर पाठक,बालमुकुन्‍द सिंह आदि सैकड़ों गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए।कार्यक्रम का समापन बायोवृद्ध श्रीमान सीताराम  ने की।

देश में फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं

$
0
0
hot-continue-in-india
नयी दिल्ली, छह जून, भारत के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। हालांकि हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू का कहर लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को शहर के कुछ हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छू गया। पूरा शहर भयंकर गर्मी की चपेट में है। मई के अंतिम हफ्ते में दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही लू चलना शुरू हो गया था । हालांकि एक जून से उत्तर पश्चिम भारत में पूर्व और दक्षिण-पूर्व की ओर से आ रही हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। राजधानी की सफदरजंग वेधशाला ने उच्चतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। आर्द्रता का स्तर 19 से 66 प्रतिशत के बीच रहा। पालम, दिल्ली रिज और आयानगर के मौसम केन्द्रों पर अधिकतम तापमान क्रमशः 45.3, 45.2 और 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मानसून के राष्ट्रीय राजधानी में आगमन में दो-तीन दिन की देरी की संभावना जतायी है। हालांकि शहर में बारिश के सामान्य रहने का अनुमान है। विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में कल के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बावजूद लू चलने से भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कोटा में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 46.5, बाड़मेर में 45.3, बीकानेर में 45.2, जयपुर में 45, अजमेर—श्रीगंगानगर में 44.7—44.7, जैसलमेर—जोधपुर में 44.6—44.6, डबोक में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। पंजाब और हरियाणा के अधिकतर भागों में बृहस्पतिवार को भी लू में कोई कमी नहीं आयी। हरियाणा के नारनौल में चिलचिलाती गर्मी बनी रही और पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहा। झांसी 47.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जबकि बांदा और आगरा में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। राज्य में सबसे गर्म स्थान उना रहा और सबसे कम तापमान किलोंग में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार रात में हुई हल्की बारिश के बाद ओडिशा में तापमान कुछ डिग्री सेल्सियस नीचे गया। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान सम्बलपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं तेलंगाना के अदिलाबाद में सबसे ज्यादा तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दूर-दराज के क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के कई दूर-दराज इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

शिवसेना ने मांगा लोक सभा में उप सभापति का पद

$
0
0
shiv-sena-demand-deputy-speaker
मुंबई, छह जून, भाजपा की अगुवाई वाले राजग में शामिल शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि उसने लोकसभा में उप सभापति का पद मांगा है । साथ ही पार्टी ने स्पष्ट किया कि उसकी इस मांग का यह कतई मतलब नहीं है कि वह नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार से असंतुष्ट है। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कोल्हापुर में संवाददाताओं से कहा कि उप सभापति पद की मांग करना उनकी पार्टी का अधिकार है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार से असंतुष्ट है।  ठाकरे ने कहा, ‘‘इस मांग का असर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ हुए गठबंधन पर नहीं पड़ेगा।’  पार्टी के नेता तथा राज्यसभा के सदस्य संजय राउत ने बताया कि पार्टी की मांग भारतीय जनता पार्टी : भाजपा : तक पहुंचा दी गई है। उन्होंने कहा,‘‘पार्टी ने उप सभापति का पद मांगा है और हमने अपनी मांग भाजपा तक पहुंचा दी है।’’  राउत ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और सारे सांसद संसद का अगला सत्र शुरू होने से पहले अगले सप्ताह अयोध्या जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराना है।  गौरतलब है कि ठाकरे नवंबर 2018 में अयोध्या गए थे और इसका स्पष्ट उद्देश्य राम मंदिर के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी नीत सरकार पर दबाव बनाना था। शिव सेना और भाजपा के संबंध लोकसभा चुनाव से पहले तक काफी तनावपूर्ण थे । काफी मान मनौव्वल के बाद दोनों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन हुआ था।

प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी से मुलाकात की

$
0
0
prashant-kishore-meet-mamta-banerjee
कोलकाता, छह जून,राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की, जिससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे निकट भविष्य में उनके साथ काम कर सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ तृणमूल सांसद और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ किशोर ने दो घंटे तक चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि बनर्जी की इच्छा हो, तो किशोर उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं। बनर्जी और किशोर के बीच बैठक ऐसे समय में हुई है जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: से तृणमूल सुप्रीमो को कड़ी चुनौती मिल रही है। हाल ही में संपन्न हुये लोकसभा चुनाव में, भाजपा ने पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की थी, जो राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से सिर्फ चार कम है। शानदार प्रदर्शन से उत्साहित, भगवा पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि उनका अगला लक्ष्य 2021 के राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। गुरुवार की बैठक से संकेत मिलता है कि बनर्जी बंगाल में भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए चुनावी रणनीतिकार की सेवा ले सकती हैं।

प्रधानमंत्री ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया, अमित शाह पदेन सदस्य

$
0
0
niti-aayog-reformed-amit-shah-member
नयी दिल्ली, छह जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दी।  यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार डा. राजीव कुमार को फिर से उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि गृहमंत्री अमित शाह पदेन सदस्य होंगे। आयोग से विवेक देवराय को हटा दिया गया है जबकि अन्य पूर्ण कालिक सदस्यों को कायम रखा गया है। वी के सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र और डा. वी के पॉल नीति आयोग में दोबारा पूर्णकालिक सदस्य बनाये गये हैं। प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष होते हैं। आयोग का गठन एक जनवरी, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर किया गया था। देवराय को उस समय पूर्णकालिक सदस्य बनाया गया था।  आयोग के पदेन सदस्यों में शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्री नितिन गडकरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री, योजना मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।  नीति आयोग सरकार का प्रमुख शोध संस्थान है।  यह केंद्र सरकार के लिए रणनीतिक और दीर्घावधि की नीतियां और कार्यक्रम बनाने के साथ केंद्र और राज्यों को उचित तकनीकी सलाह भी देता है। आयोग की स्थापना 2015 में हुई थी। इसने योजना आयोग का स्थान लिया था। अरविंद पनगढ़िया आयोग के पहले उपाध्यक्ष थे। सितंबर, 2017 में कुमार ने पनगढ़िया का स्थान लिया था।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून को आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जाएगा।  यह संचालन परिषद की नयी मोदी सरकार के कार्यकाल की पहली बैठक होगी। 

तोक्यो ओलंपिक के बाद संन्यास लेना चाहती हूं : मेरीकाम

$
0
0
mary-kom-retire-after-tokyo-olympic
नयी दिल्ली, छह जून, छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकाम ने गुरूवार को कहा कि उनकी योजना तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद संन्यास लेने की है।  भारतीय मुक्केबाजी में 18 साल के लंबे करियर के दौरान छत्तीस वर्षीय मेरीकाम ने छह विश्व चैम्पियनशिप जीती हैं और एक ओलंपिक कांस्य पदक हासिल किया है। इसके अलावा पांच एशियाई चैम्पियनशिप भी अपने नाम कर चुकी हैं। वह राज्य सभा सदस्य भी हैं।  मेरीकाम ने यहां कोलगेट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘2020 के बाद मैं संन्यास लेना चाहती हूं। इसलिये मेरा मुख्य लक्ष्य भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतना है। मैं सचमुच स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा अपने देश को पदक दिलाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ कोशिश करती हूं। मैं ओलंपिक क्वालीफायर और विश्व चैम्पियनशिप के लिये अपनी तैयारियां शुरू करूंगी। मैं इस बार स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं। ’’  अगले साल होने वाले ओलंपिक से पहले मुक्केबाजी जगत को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) को तोक्यो ओलंपिक में स्पर्धओं की मेजबानी से रोक दिया है।  आईओसी ने घोषणा की कि वह अगले साल जनवरी और मई के बीच में ओलंपिक क्वालीफायर के लिये नया कैलेंडर तैयार करेगा और यह शायद वजन वर्गों पर भी दोबारा विचार कर सकता है। भारतीय मुक्केबाज दुविधा में फंसे हैं लेकिन मेरीकाम को लगता है कि अगर क्वालीफायर अगले साल कराये जाते हैं तो यह उनके लिये फायदेमंद होगा।  उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये अच्छा होगा क्योंकि मुझे तैयारी के लिये और समय मिल जायेगा। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम ओलंपिक ही नहीं सभी प्रतियोगिताओं के लिये नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे हैं। विश्व चैम्पियनशिप में मुझे प्रतिद्वंद्वियों को जानने का मौका मिलेगा कि उनकी ताकत और कमजोरी क्या है। इसी के अनुसार मैं तैयारी कर सकती हूं। अगर क्वालीफायर बाद में किये जाते हैं तो मुझे तैयारी के लिये अतिरिक्त समय मिल जायेगा। ’’  रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में असफल होने के बाद मेरीकाम ने दिसंबर 2016 में अपना वजन वर्ग 48 किग्रा कर लिया लेकिन मणिपुर की यह मुक्केबाज फिर से किग्रा में भाग ले रही हैं।  मेरीकाम ने इसके बारे में पूछने पर कहा, ‘‘51 किग्रा वर्ग मेरे लिये नया नहीं है। मैं इस वर्ग में 4-5 वर्षों से खेल रही हूं। यह लगातार नहीं हुआ क्योंकि मैं अपना वजन वर्ग बदलती रही। ’’ 

रक्षा बजट में कटौती का सेना की क्षमता पर असर नहीं : जनरल बाजवा

$
0
0
price-cut-will-not-affect-general-bajwa
इस्लामाबाद, छह जून, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि एक साल के लिये अपने रक्षा बजट में कटौती करने के सेना के इस कदम का हर किस्म के खतरे से निपटने में उसकी ‘‘जवाबी कार्रवाई की क्षमता’’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत के साथ लगती नियंत्रण रेखा के पास तैनात अपने सैनिकों के साथ ईद-उल-फित्र मनाने के लिये पहुंचे बाजवा ने ये बातें कहीं। वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के वित्तीय समाधान के लिये सरकार ने मितव्ययिता मुहिम शुरू की है, इस बीच पाकिस्तान की सेना ने एक दुर्लभ कदम के तहत स्वेच्छा से अगले वित्तीय वर्ष के लिये रक्षा बजट में कटौती का फैसला किया है। देश की सेना द्वारा पहली बार ऐसा अभूतपूर्व कदम उठाये जाने पर टिप्पणी करते हुए सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने बुधवार को आश्वत किया कि रक्षा बजट में स्वेच्छा से की गयी कटौती का सेना की ‘‘जवाबी कार्रवाई की क्षमता’’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों के साथ ईद-उल-फित्र मनाने पहुंचे बाजवा ने कहा कि यह एक फौजी के लिये सबसे बेहतर ईद है क्योंकि उन्हें ऐसे त्यौहार के मौके पर अपने परिवार से दूर रहकर भी अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये ड्यूटी पर तैनात होने का गौरव मिला है। बातचीत के दौरान सैनिकों में जोश भरते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के रक्षकों, हमारा पहला परिवार पाकिस्तान देश है और फिर हमारा घर।’’  सालाना रक्षा बजट में नियमित बढ़ोत्तरी को स्वेच्छा से त्यागने के फैसले पर सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘यह पहल देश पर कोई एहसान नहीं है क्योंकि हम सब सुख दुख के साथी हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘वेतन नहीं बढ़ाने का फैसला सिर्फ अधिकारियों पर लागू होगा, अन्य सैनिकों पर नहीं।’’ 

एससीओ शिखर सम्मेलन में अगले हफ्ते होगी मोदी और शी की मुलाकात

$
0
0
shi-modi-meet-in-sco-meeting
बीजिंग, छह जून, चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। भारत में नई सरकार के गठन के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। मिसरी ने कहा, ‘‘हालिया सालों में भारत और चीन बहुत परिपक्व संबंध बनाने में सफल रहे हैं। पिछले साल वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच हुआ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर था और हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में इसने काफी अहम भूमिका निभाई।’’  भारतीय राजदूत ने चीन के शैंडोंग प्रांत के डेझू में वुचेंग काउंटी स्थित भारत की ‘सिंथाइट इंडस्ट्रीज’ की तीसरी निर्माण इकाई के उद्घाटन के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि पिछले साल हमारे नेताओं ने अलग-अलग बहुपक्षीय बैठकों के इतर चार बार मुलाकात की। अगले हफ्ते बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर वे एक बार फिर मिल रहे हैं।’’  एससीओ शिखर सम्मेलन किर्गिस्तान की राजधानी में 13-14 जून को होना है। एससीओ चीन की अगुवाई वाला आठ सदस्यीय सुरक्षा समूह है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया। आम चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद यह शी के साथ उनकी पहली मुलाकात होगी। शी ने आम चुनावों में जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ‘‘हार्दिक बधाई’’ दी थी। मिसरी ने कहा कि भारत और चीन के बीच आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंध द्विपक्षीय संबंधों का प्रमुख पहलू है। पिछले साल दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 95 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया और इस साल इसके 100 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने की पूरी संभावना है।

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ी, पंजाब में सिद्धू ने अमरिंदर पर निशाना साधा

$
0
0
congress-trouble-siddhu-attack-amrinder
हैदराबाद/चंडीगढ़, छह जून, लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस की परेशानी बढ़ती जा रही है। दरअसल, तेलंगाना में पार्टी के 18 विधायकों में से दो-तिहाई ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ टीआरएस में अपने समूह के विलय का स्पीकर से अनुरोध किया। वहीं, पंजाब में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और कैबिनेट की अहम बैठक में शामिल नहीं हुए।  इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के भीतर असंतोष के स्वर उभरे हैं। गुजरात कांग्रेस में भी बेचैनी दिखायी दे रही है।  एक ताजा घटनाक्रम में तेलंगाना में कांग्रेस के 18 में से 12 विधायकों ने बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी से मुलाकात की और राज्य में सत्तारूढ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में अपने समूह के विलय के सिलसिले में उन्हें प्रतिवेदन दिया। तंदूर से कांग्रेस विधायक रोहित रेड्डी के पाला बदलने के बाद राज्य में कांग्रेस विधायक दल के दलबदलू विधायकों की संख्या 12 हो गई है। यह संख्या राज्य में पार्टी के कुल विधायकों (18) की संख्या की दो तिहाई है। संविधान की 10 वीं अनुसूची के मुताबिक दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराये बगैर एक नया राजनीतिक समूह बनाने या किसी अन्य राजनीतिक दल में ‘विलय’ के लिए पार्टी के कम से कम दो तिहाई विधायकों के अलग होने की जरूरत होगी।  रोहित रेड्डी के भी टीआरएस से हाथ मिलाने से पहले मार्च की शुरूआत से कांग्रेस के 11 विधायक अपना पाला बदल चुके हैं, जबकि इन विधायकों ने आधिकारिक तौर पर इस्तीफा नहीं दिया था। 

उल्लेखनीय है कि राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या उस वक्त घट कर 18 रह गई थी, जब पार्टी की तेलंगाना इकाई के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी ने हालिया आमचुनाव में नलगोंडा से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से अवैध है। केसीआर (टीआरएस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) तेलंगाना की जनता के जनादेश को धोखा दे रहे हैं।’’  उन्होंने दलबदलू विधायकों के ताजा कदम के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता एम भट्टी विक्रमार्का और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया।  इससे पहले दिन में, कांग्रेस विधायक रोहित रेड्डी ने नाटकीय घटनाक्रम के तहत मुख्यमंत्री के बेटे और टीआरएस के कार्यवाहक अध्यक्ष के. टी. रामा राव से मुलाकात की और सत्तारूढ दल के प्रति अपनी वफादारी का संकल्प लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक जी वेंकट रमन रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि 12 विधायकों ने राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को एक प्रतिवेदन देकर टीआरएस में विलय का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कांग्रेस विधायक दल की एक विशेष बैठक की। सभी 12 सदस्यों ने मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व को समर्थन दिया और उनके साथ काम करने का अनुरोध किया। हमने स्पीकर को प्रतिवेदन दिया और उन्हें टीआरएस में अपने विलय का अनुरोध किया।’’  इस दक्षिणी राज्य में चल रहे घटनाक्रम के बीच पंजाब में सिद्धू कैबिनेट की बैठक से दूर रहें। सिद्धू ने कहा, ‘‘उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।’’  गौरतलब है कि सिद्धू हालिया लोकसभा चुनाव में पंजाब के शहरी इलाकों में कांग्रेस के ‘‘खराब प्रदर्शन’’ को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की नाराजगी का सामना कर रहे हैं। आमचुनाव के बाद पंजाब में अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की यह प्रथम बैठक थी। 

अमरिंदर ने हाल में कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को देखकर सिद्धू का स्थानीय शासन विभाग बदलना चाहते हैं। सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता। मैंने अपने जीवन में 40 साल तक अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है, भले ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात हो या ज्योफ्री बॉयकाट के साथ विश्वस्तरीय कमेंट्री की बात, टीवी कार्यक्रम की बात हो या 1300 प्रेरक वार्ताओं का मामला हो।’’  उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी की जीत में शहरी इलाकों ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विभाग को निशाना बनाया जा रहा है। सिद्धू ने कहा, ‘‘मेरे विभाग पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधा जा रहा हैं। मैंने हमेशा उन्हें बड़े भाई की तरह सम्मान दिया है। मैं हमेशा उनकी बात सुनता हूं। लेकिन इससे दुख पहुंचता है। सामूहिक जिम्मेदारी कहां गई? मुझे बुलाकर वह वो सब कह सकते थे, जो वह कहना चाहते थे।’’  वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही महीने बचे होने के बावजूद राज्य में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अंदर मनमुटाव उभर कर सामने आ गया है। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति निष्ठा रखने वाले कुछ विधायकों ने हालिया लोकसभा चुनाव में प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर प्रदेश पार्टी प्रमुख अशोक तंवर को निशाने पर लिया है।  कांग्रेस की राजस्थान इकाई में भी असंतोष के स्वर सुनने को मिल रहे हैं, जहां आम चुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कथित तौर पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है।  इसी तरह की खबरें मध्य प्रदेश से भी आ रही है, जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट रखने और शासन में बने रहने के लिए मशक्कत करती नजर आ रही है। राज्य में कांग्रेस नीत सरकार को बसपा और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है।  उधर, गुजरात कांग्रेस में भी बेचैनी बढ़ रही है। दरअसल, राज्य में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के कुछ विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं।  हाल ही में कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार के कुछ विधायकों के भाजपा से हाथ मिलाने की खबरें आने के बाद सरकार की स्थिरता के लिए गठबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images