Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

विशेष : युवा से वृद्धावस्था की ओर बढ़ता भारत

$
0
0
old-age-india
संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आबादी रिपोर्ट-2019 में भारत के लिये चैंकाने वाला तथ्य उजागर हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में सन् 2050 तक बुजुर्गों की संख्या तीन गुणों हो जाने का अनुमान है। आबादी का ऐसा बढ़ता टेढ़ा अनुपात जल्द ही भारत को बुजुर्गों-वृद्धों का समाज बनायेगा। इन नवीन स्थितियों में हमारे सामने बुजुर्गों की देखरेख और उनकी ऊर्जा के रचनात्मक उपयोग की चुनौती पेश होगी, साथ ही हमें अपने कुछ स्थापित जीवन मूल्यों पर पुनर्विचार के लिए भी बाध्य होना होगा। बुजुर्गों के उन्नत, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिये सोच को बदलना होगा क्योंकि वर्तमान में हमारे देश में बुजुर्ग उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं, उनको उचित सम्मान एवं उन्नत जीवन जीने की दिशाएं नहीं दी गयी तो समाज में बिखराव एवं टूटन के त्रासद एवं विडम्बनापूर्ण दृश्य देखने को मिलेंगे। भारत की जनसंख्या में बढ़त-घटत के ये रुझान न केवल हमारी जीवन शैली से जुड़ी सामाजिक सांस्कृतिक मान्यताओं में बदलाव की आवश्यकता को व्यक्त कर रहे हैं बल्कि सरकार को भी इस दिशा में व्यापक योजनाएं लागू करने एवं इस मसले में सहयोग और समन्वय की जरूरत भी बता रहे हैं। भारत में न केवल बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है बल्कि जनसंख्या बढ़ते जाने की चुनौती भी वह झेल रहा है, जबकि दुनिया के 55 देश ऐसे हैं जहां आबादी घट रही है। 2050 तक इन देशों की आबादी में एक फीसदी या उससे अधिक गिरावट के आसार हैं। यह कमी सिर्फ जन्म दर में गिरावट के कारण नहीं आ रही है। कुछ देशों में इसके लिए लोगों का पलायन भी जिम्मेदार है। अराजकता और अशांति के शिकार कुछ इलाकों से लोग जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है, लेकिन रोजगार के अच्छे अवसरों की कमी उन्हें बेहतर ठिकानों की ओर जाने के लिए मजबूर कर रही है। बहरहाल, वैश्विक आबादी के इस बिगड़ते संतुलन को ध्यान में रखें तो आने वाले वर्षों में विभिन्न देश अकेले अपने स्तर पर इस समस्या का कोई हल नहीं निकाल पाएंगे।

आबादी रिपोर्ट-2019 के मुताबिक 2050 तक विश्व की जनसंख्या मौजूदा 770 करोड़ से बढ़ कर 970 करोड़ हो जाएगी। हालांकि जनसंख्या वृद्धि दर में लगभग हर जगह गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन भारत बढ़ती जनसंख्या से जुझ रहा है। संयुक्त राष्ट्र की यह रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों की संख्या अभी पांच साल से कम उम्र के बच्चों से ज्यादा हो चुकी है और 2050 तक आबादी में उनका हिस्सा छोटे बच्चों का दोगुना और भारत के मामले में तीन गुना हो चुका होगा। भारत में पहले से ही 10.4 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं और 2050 तक इनकी संख्या तीन गुना से अधिक होकर 34 करोड़ पहुंचने की संभावना है। प्रश्न भारत में तेजी से बढ़ती बुजुर्गों की संख्या को लेकर है। क्योंकि बुढ़ापा न केवल चेहरे पर झुर्रियां लाता है, बल्कि हरेक दिन की नई-नई चुनौतियां लेकर भी आता है। अकेलापन उन्हें सबसे ज्यादा खलता है, बात करने के लिए तरसते हैं। अपने बच्चों की राह ताकते हैं, निराशा उन्हें इतना खलता है कि उनका 77 पर्सेंट समय घर से बाहर गुजरता है, ताकि किसी से बात हो जाए। कोई उनकी बात सुन लें, गप्पें मार ले।  गतदिनों ‘जुग जुग जियेंगे’ नाम से हुए सर्वे में अकेलेपन में जी रहे बुजुर्गों की यह सचाई सामने आई है। सर्वे के नतीजे चैंकाने वाले हैं, चिंता की बात तो यह है कि बच्चे अपने पैरेंट्स की जरूरत ही जब नहीं समझ पा रहे हैं तो उनकी समस्या का कैसे करेंगे? आईवीएच सीनियर केयर का यह सर्वेक्षण एकाकी जीवन जी रहे बुजुर्गों की चुनौतियों को समझने की एक पहल है और इस सर्वे से सामने आए तथ्य बुजुर्गों की देखभाल के लिए सटीक रोडमैप विकसित करने के लिए आधारशिला के तौर पर काम कर सकते हैं। अपने घर और बूढ़े मां बाप से दूर रह रहे बच्चों की सोच में असमानता कई सवाल खड़ी करती है। 

भारत में 2050 तक हर पांचवां भारतीय 60 वर्ष से अधिक का होगा। युवाओं की अधिक संख्या की वजह से भले ही अभी भारत को युवाओं का देश कहा जा रहा है लेकिन धीरे-धीरे वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बढ़ेगी। फिलहाल हर 12वां भारतीय वरिष्ठ नागरिक है। युवा से वृद्धावस्था की ओर बढ़ते भारत के वर्तमान दौर की एक बहुत बड़ी विडम्बना है कि इस समय की बुजुर्ग पीढ़ी घोर उपेक्षा और अवमानना की शिकार है। यह पीढ़ी उपेक्षा, भावनात्मक रिक्तता और उदासी को ओढ़े हुए है। इस पीढ़ी के चेहरे पर पड़ी झुर्रियां, कमजोर आंखें, थका तन और उदास मन जिन त्रासद स्थितियांे को बयां कर रही है उसके लिए जिम्मेदार है हमारी आधुनिक सोच और स्वार्थपूर्ण जीवन शैली। समूची दुनिया में वरिष्ठ नागरिकों की दयनीय स्थितियां एक चुनौती बन कर खड़ी है, एक अन्तर्राष्ट्रीय समस्या बनी हुई है। भारत में बुजुर्गों का बढ़ता अनुपात और उनकी लगातार हो रही उपेक्षा अधिक चिन्तनीय है। दादा-दादी, नाना-नानी की यह पीढ़ी एक जमाने में भारतीय परंपरा और परिवेश में अतिरिक्त सम्मान की अधिकारी हुआ करती थी और उसकी छत्रछाया में संपूर्ण पारिवारिक परिवेश निश्चिंत और भरापूरा महसूस करता था। न केवल परिवार में बल्कि समाज में भी इस पीढ़ी का रुतबा था, शान थी। आखिर यह शान क्यों लुप्त होती जा रही है?  क्यों वृद्ध पीढ़ी उपेक्षित होती जा रही है?  क्यों वृद्धों को निरर्थक और अनुपयोगी समझा जा रहा है? वृद्धों की उपेक्षा से परिवार तो कमजोर हो ही रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा नई पीढ़ी प्रभावित हो रही है। क्या हम वृद्ध पीढ़ी को परिवार की मूलधारा में नहीं ला सकते? ऐसे कौन से कारण और हालात हैं जिनके चलते वृद्धजन इतने उपेक्षित होते जा रहे हैं? यह इतनी बड़ी समस्या है कि किसी एक अभियान से इसे रास्ता नहीं मिल सकता। इस समस्या का समाधान पाने के लिए जन-जन की चेतना को जागना होगा। 

हमारे सामने एक अहम प्रश्न और है कि हम किस तरह नई पीढ़ी और बुजुर्ग पीढ़ी के बीच बढ़ती दूरी को पाटने का प्रयत्न करें। इन दोनों पीढ़ियों के बीच संवादिता और संवेदनशीलता इसी तरह लुप्त होती रही तो समाज और परिवार अपने नैतिक दायित्व से विमुख हो जाएगा। दो पीढ़ियों की यह भावात्मक या व्यावहारिक दूरी किसी भी दृष्टि से हितकर नहीं है। जरूरी है कि हम बुजुर्ग पीढ़ी को उसकी उम्र के अंतिम पड़ाव में मानसिक स्वस्थता का माहौल दें। नई पीढ़ी और बुजुर्ग पीढ़ी की संयुक्त जीवनशैली से अनेक तरह के फायदे हैं जिनसे न केवल समाज और राष्ट्र मजबूत होगा बल्कि परिवार भी अपूर्व शांति और उल्लास का अनुभव करेगा। सबसे अधिक नई पीढ़ी अपने बुजुर्गों की छत्रछाया में अपने आपको शक्तिशाली एवं समृद्ध महसूस करेगी। एक अवस्था के पश्चात निश्चित ही व्यक्ति में परिपक्वता और ठोसता आती है। बड़े लोगों के अनुभव से लाभ उठाकर युवा पीढ़ी भी संस्कार समृद्ध बन सकती है और वृद्धजनों के अनुभवों का वैभव और ज्ञान की अपूर्व संपदा उन्हें दुनिया की रफ्तार के साथ कदमताल करने में सहायक हो सकती है। वृद्ध पीढ़ी को संवारना, उपयोगी बनाना और उसे परिवार, समाज एवं राष्ट्र की मूलधारा में लाना एक महत्वपूर्ण उपक्रम है। इस वृद्ध पीढ़ी का हाथ पकड़ कर चलने से जीवन में उत्साह का संचार होगा, क्योंकि इनका विश्वास सामूहिकता में है, सबको साथ लेकर चलने में है। अकेले चलना कोई चलना नहीं होता, चलते-चलते किसी दूसरे को भी चलने के लिये प्रोत्साहित करें। सरकार भी वृद्ध पीढ़ी के अनुभवों एवं क्षमताओं का लाभ लेने के लिये उनकी स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्थितियों के अनुरूप कार्य-क्षेत्रों की संभावनाओं को तलाशे।   


 (ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133 

बिहार : आर्थिक पुनर्वास और कोशी की समस्या के निराकरण की पहल करने की मांग

$
0
0
  • कोशी नव निर्माण मंच के बैनर तले बातचीत 26 जून को 4 बजे से

मुजफ्फरपुर में नौनिहालों के काल के गाल में धकेलने वाली घटना से मर्माहत होते हुए भी इस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को बड़े भारीमन से आयोजित कर रहे है। मीडिया के साथिओं से बातचीत 3 बजे से और अन्य सभी साथियों से 4 बजे अपराह्न से रखी गयी है।
kosi-rehablitation
सहरसा। इस जिले के कोशी तटबन्ध के बीच में जीने को बाध्य लोग। ऐसे लोग अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सिर उठाने लगे हैं। अब एक नए सिरे से संघर्ष करने के मन बना रहे हैं। कोशी नव निर्माण मंच के बैनर तले एकजुट हो रहे हैं।

लगान मुक्ति अभियान शुरू
कई साल गुजर जाने के बाद भी प्रलयकारी कोशी प्रलय के सदमे से उभरे नहीं हैं। अपने बालू भरे खेतों, नदी की बहती धाराओं की जमीन पर लगान व सेस को समाप्त कर जमीन का मालिकाना हक भूधारी किसान के पास रखने, व उनकी जमीन की हुई बर्बादी की क्षति देने सम्बन्धी कानून बनाने के साथ ही आर्थिक पुनर्वास और कोशी की समस्या के निराकरण की पहल करने की मांग को लेकर कोशी नव निर्माण मंच के बैनर तले लगान मुक्ति अभियान शुरू किए है।

मानसून सत्र के पूर्व पटना में आ रहे हैं
पटना यूथ हॉस्टल, फ्रेजर रोड( गाँधी मैदान के समीप) 26 जून को की बातचीत में हजारों- हजार की संख्या में पीड़ित पटना आ रहे हैं। अपने साथ आवेदन पत्र भी लेकर आ रहे हैं। सभी आवेदन मुख्यमंत्री के नाम बना रहे हैं। पटना आने के बाद यह प्रयास होगा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक प्रतिनिधि मंडल मिले। कोशी नव निर्माण मंच के महेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से समय निर्धारित करने की मांग की गयी है जो अभी नही मिला है। 

बिहार विधान सभा के मानसून सत्र 28 जून से
28 जून को सत्र के शुरूआत में ही वित्तीय वर्ष का पहला सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा। 1 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2019.20 के आय व्यय पर चर्चा की जाएगा। जबकि 2 जुलाई को बजट 2019.20 पर सरकार का जवाब आएगा। विधानसभा के मानसून सत्र के पूर्व अपनी बातों को राजधानी में उठाने के बातचीत का आयोजन कर रहे है। मुजफ्फरपुर में नौनिहालों के काल के गाल में धकेलने वाली घटना से मर्माहत होते हुए भी इस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को बड़े भारीमन से आयोजित कर रहे है। मीडिया के साथिओं से बातचीत 3 बजे से और अन्य सभी साथियों से 4 बजे अपराह्न से रखी गयी है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जून

$
0
0
श्री भूरिया के अधुरे कार्यो को आगे बढाना हमारा प्राथमिक दायित्व- निर्मला भूरिया
स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के चतुर्थ पूण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये
jhabua news
झाबुआ । आदिवासियों के मसिहा एवं देश के जनजातिय वर्ग के राष्ट्रीय नेता स्वर्गीय  पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया की चतुर्थ पूण्य तिथि के अवसर पर मेघनगर नाका स्थित स्वर्गीय  भूरिया की प्रतिमा पर  माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर पूरे जिले के श्री दिलीपसिंह भूरिया के अनुयायिओं के अलावा भाजपा के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रह कर श्री भूरिया की प्रतिमा पर माल्याप्रण कर उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित की । इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं  स्वर्गीय भूरिया की पुत्री सुश्री निर्मला भूरिया, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, श्री भूरिया के परिवार से जसवंत भूरिया, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वेसाबाई भूरिया, सुरेन्द्र भूरिया, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, दौलत भावसार, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शांति डामोर, मनोहर सेठिया, कल्याणसिंह डामोर,राजेश डामोर, पुरूषोत्तम प्रजापति, मनोहर सेठिया, निर्मला अजनार, बसंती बारिया, प्रवीण सुराणा,धनसिंह बारिया,श्यामता ताहेड,पर्वतसिंह मकवाना, लक्ष्मणसिंह नायक, आचार्य नामदेव, गौरव सक्सेना, छितुभाई मेडा, विजय नायर, नाना राठौर, हेमंत भट्ट, जितेन्द्र मेहता, संजय शाह, कार्तिक हटिला, शालीनी डामोर, लीला चोयल, शोभा कटारा, कलमसिंह कलेश,भूपेश सिंगाड,राजू डामोर, कमलेश दांतला, श्रीमती आरती भानपुरिया, अंकुर पाठक, पण्डित महेन्द्र तिवारी, अजय सोनी, सुशीला भाबर, राम प्रसाद वर्मा, बेनेडिक डामोर, मनोज अरोडा, गोविन्द अजनार, बहादूर हटिला, मेजिया कटारा, सहित बडी संख्या में लोगों ने उपस्थित रह कर स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिष्या को श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस  अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सुश्री निर्मला भूरिया नें  अपने पिता स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के बारे में काह कि समाज के सभीर वर्गो को साथ लेकर काम करने वाले वे विलक्षण प्रतिभावाले जन नेता थे ।उन्होने आदिवासी समाज के उत्थान एवं उनके सर्वागिण किवास के लिये जीवनभर संघर्ष किया तथा भूअरिया के करीब रहने वाला हर व्यक्ति जानता है कि उन्होने भ्रष्टाचार रहित समाज की स्थापनरा के लिये अपनी प्रखर भूमिका निभाई, सुश्री भूरिया ने आगे कहा कि स्व्रर्गीय भूरिया जनज न के चहेते एवं प्रिय नेता थे ।पूरे देश में चाहे वह छत्तीसगढ हो या गुजरात, आसाम हो या पूर्वोत्तर भारत या दक्षिण भारत उन्होने जनजातिय वर्ग के विकास के लिये हमेशा सकारात्मक सोच के साथ तथा रूढियों के उन्मूलन के के लिये काम किया । उन्हाने आगे कहा कि आदिवासियों को जागूत करने में उनकी भूमिका को कभी भी भुलाया नही जासकता हे ।एक छोटे से गा्रम से निकल कर राष्ट्रीय स्तर तक पहूच कर योजनायें बनाने के लियेकाम किया हर परिस्थिति में आगे बढना ही उनका लक्ष्य था । लोक सभा चुनाव जितने के बाद उनके मन में एक जज्बा था एवं जूनून था कि इस आदिवासी समाज को कैसे आगे बढाया जावे ।आज उन्हे पूरा देश याद करता है । उनके कामों को आगे बढाने तथा अधुरें कामों को पूरा करने के लिये हम सभी को एक जुट होकर संकल्प के साथ बढना होगा यही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी । भाजपा महामंत्री श्यामा ताहेड ने श्री भूरिया को एक विलक्षण व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि चाहे भूरियाजी का शरीर नही रहा हो किन्तु आत्मा हमेशा आगे बढने एवं सेवा भावना के साथ काम करने की प्रेरणा देती रहेगी उनके बतायें मार्गो पर हमे चलना होगा तथा उनके अधुरे कामों को पूरा करने के लिये पूरी शिद्दत के साथ संकल्प बद्ध होना होगा ।   पूर्व विधायक शंातिलाल  बिलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वगी्रय भूरिया ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिये बहुत लडाइ्रया लडी पेसा कानून बना कर आदिवासियों के हक्क के लिये  काम किया वही कई नेताओं का निमा्रण करने का श्रेय भी उन्हे जाता है । जिला भाजपाअध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हे हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व बताया तािा आदिवासी क्षेत्र का मसिहा बताते हुए उन्हे भाजपा की ओर श्रद्धाजंलि अर्पित की । मनोहर सेठिया ने अपने उदबोधन में उनके सानिध्य के सस्मरण सुनाते हुए कहा कि आजीवन वे भ्रष्टाचार से दूर रहे  हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्गो पर चलना होगा । दौलत भावसार ने अपने उदबोधन मेंकहा कि श्री भूरिया ने अपने राजनैतिक जीवन में एक विजन लेकर चले। वे पूरे देश के सर्वमान्य आदिवासी नेता थे । उनकी दूरगामी सोच हमे प्रेरणा देती है । जोबट के कलमसिंह कलेश ने भी स्वर्गीय भूरिया के साथ बताये पलों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही गाव के सरपंच के रूप् में उनसे सतत संपर्क रहा तथा वे उन्हे तीसरा पुत्र मानते थे । उनके पदचिन्हो एवं सिद्धांतों पर चल कर स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नही करने की बात कहीं ।  पुरूषोत्तम प्रजापति ने भी उन्हे स्मरण करते हुए  जिले के विकास में उनके योगदान का जिक्र करते हुए पेसा कानून के बारे विस्तार से जानकारी दी तथा कुरितियों के निर्मूलन के लिये उनकी भूमिका का जिक्र किया ।उनके अधुरें कामों को पूरा करना ही हमारा नैतिक दायित्व है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। श्रद्धाजलि सभा का संचालन शेलेष दुबे ने करते हुए श्री दिलीपसिंह भूरिया को बहुमुखी प्रतिभा का ऐसा नेता निरूपित किया जिनकी पूरे देश में प्रसिद्धी थी । कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया । इस अवसर पर रतलाम की संगीत पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति भी दी ।  आभार प्रदर्शन प्रवीण सुराणा ने किया तथा प्रसादी का वितरण किया गया ।

किसानो, महिलाओ, युवाओ एवं गरीबो सभी के विकास के लिये सरकार वचनबद्ध है-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री कमलनाथ नें विवाह/निकाह सम्मेलन मे 700 सौ जोडो को दिया आषीर्वाद
jhabua news
झाबुआ । प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज झाबुआ जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय पोलोटेलिक काॅलेज झाबुआ के परिसर मे आयोजित मुख्यमत्रंी कन्या/निकाह योजना अंर्तगत विवाह सम्मेलन मे स्वयं उपस्थित होकर कन्यादान कर 700 वर वधुओ को आषीर्वाद दिया एवं उन्हे फलदार पौधे भेटकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के हितग्राही किसानो को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए।आयोजन स्थन पर जिले के विकास के लिए 140 करोड 15 लाख 47 हजार लागत के निर्माण कार्याे का लोकार्पण/भूमिपूजन भी किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि किसानो, महिलाओ,युवाओ एवं गरीबो सभी के विकास के लिये सरकार वचनबद्व है। अभी सरकार ने अपने 6 माह के कार्यकाल में जनता से किये गये वादो के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया है। मैं सिर्फ घोषणा करने में विष्वास नही रखता मै काम करके दिखाउगा। प्रदेश के अन्नदाताओं को 2 लाख तक का कर्जा माफ करने का जो वचन दिया था, उसे मैने निभाया है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना किसानो के लिए राहत है। इस योजना मे किसानो के कर्ज माफ कर नोडयूज प्रमाण पत्र भी दिये जाएगे। फसल ऋण माफी योजना में झाबुआ जिले में प्रथम चरण में 46419 किसानो के 212.50 करोड की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। योजना का दूसरा चरण भी प्रारंभ किया जा चुका है। जिसके तहत 6930 किसानो की 49.87 करोड की स्वीकृति जारी की गई है। अब तक झाबुआ जिले के 53349 किसानो की 262.37 करोड की स्वीकृत जारी हो चुकी है। प्रदेष के नौजवानो की सोच अलग है।उनको उनकी सोच के अनुसार रोजगार की आवष्यकता है। हम युवाओ को रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत हर शहरी युवा को वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिलाया जा रहा है।प्रदेष मे निवेष के लिए सही वातावरण दे कर उद्योगपतियो को निवेष के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा एवं उन्हे स्थानीय लोगो को रोजगार देने के लिए उनको प्रतिंबद्ध किया जाएगा। पहले उद्योगो मे स्थानीय लोगो को रोजगार नही मिलता था अब यहां लगने वाले उद्योगो मे 70 प्रतिषत स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिह बघेल, मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मध्यप्रदेष शासन ने कहा कि गरीब कन्याओ कोे घर गृहस्थी बसाने में कोई समस्या न आये इसलिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने षपथ लेते ही मुख्यमंत्रंी कन्या/निकाह योजना मे राषि बढाकर 51 हजार रू. कर दी ताकि, नव विवाहित जोडे को कोई आर्थिक समस्या नही आये। उच्च षिक्षा मंत्री श्री जितू पटवारी, पूर्व सांसद श्री कान्तीलाल भूरीया ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानो को ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदाय किये एवं अन्य योजनाओ के लाभार्थी हितग्राहियो को भी हितलाभ का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा,विधायक थांदला श्री वीरसिह भूरिया, विधायक जोबट सुश्री कलावती भुूरिया, विधायक अलिराजपंुर श्री मुकेष पटेल, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

इन निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण/भूमिपूजन
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जिले के विकास के लिए 140 करोड 15 लाख 47 हजार लागत के निर्माण कार्याे का लोकार्पण/भूमिपूजन भी किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बी.टी रोड के 35 कार्यो लागत 3279.96 लाख , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के गौषाला निर्माण के 3 कार्यो लागत 88.86 लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नदी पुर्नजीवन कार्य पम्पावती नदी के 655 कार्यो लागत 1701.83, लाख, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निस्तार तालाब के 26 कार्यो लागत 1127.97 लाख, प्रधानमंत्री ग्राम सडक परियोजना के मेजर ब्रिज के 4 कार्य लागत 1361.53, लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आजीविका भवन निर्माण लागत 40.00 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नल जल योजना के 22 कार्यो लागत 1937.79 लाख, जल संसाधन विभाग के बैराज निर्माण कार्य लागत, 360.17 लाख, जल संसाधन विभाग के नाहरपुरा तालाब निर्माण कार्य लागत 360.17 लाख, नगरीय प्रषासन के सी सी रोड एवं नाली निर्माण के 15 कार्यो लागत 163.17 लाख, उच्च षिक्षा विभाग के नवीन आदर्ष महाविद्यालय झाबुआ लागत 274.94, लाख का लोकार्पण किया गया।

बच्चे प्रदेष का भविष्य है, इन्हे षिक्षित करना पहली जिम्मेदारी है-मुख्यमंत्री
स्कूल चले हम अभियान के बाद एक और अभियान स्कूल में रहो अभियान चलाया जाएगा

jhabua news
झाबुआ । प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ से प्रदेष स्तरीय स्कूल चले हम अभियान की षुरूआत करते हुए कहा  कि बच्चे हमारा भविष्य है, हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी है कि हर बच्चा स्कूल जाए इसके लिए प्रदेष के हर नागरिक को स्कूल चलें हम अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाना है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि हर बच्चे में प्रतिभा और आगे बढने की क्षमता होती है। हर बच्चा प्रदेष और देष की कीमती पंूजी है, इसलिए हम सब लोगो को मिलकर इनके बेहतर भविष्य की चिन्ता करना होगी। वे षिक्षित हो दीक्षित हो और सर्वश्रेष्ठ नागरिक के रूप में उनका निर्माण हो इसके लिए हमें प्रदेष के प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजना सुनिष्चित करना होगा। हर बच्चे मे आत्म-विष्वास पैदा करें। मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि बच्चो को गुणवतापूर्ण षिक्षा मिले, इसके लिए षिक्षको को विषेष प्रषिक्षण दिया जा रहा है, बच्चो की पढाई में कोई बाधा न आए इसके लिए उन्हे निःषुल्क यूनिफार्म, साईकल, पुस्तक और छात्रवृति, षिष्यवृति देने जैसे सभी जरूरी कदम उठाए गए है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि बच्चो की षिक्षा पुरी हो इसके लिए स्कूल चले हम अभियान के साथ ही एक और अभियान स्कूल में रूके अभियान भी चलाने की आवष्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च षिक्षा मंत्री श्री जितू पटवारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिह बघेल, मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मध्यप्रदेष शासन ने कहा कि बच्चे स्कूलो में अच्छे से पढाई कर पाए इसके लिए षासन द्वारा कई योजनाए संचालित की जा रही है। बस आप सभी से यह अपेक्षा है कि आप अपने बच्चो को स्कूल जरूर भेजे।स्कूल चले अभियान के कार्यक्रम स्थल पर पौेधे को पानी दे कर मुख्यमंत्री जी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेष भी दिया। स्कूली बच्चो को साइकिल,एवं किताबो का वितरण कर अच्छे से पढाई करने के लिए सिर पर हाथ रखकर आषीर्वाद दिया। कार्यक्रम में खेल एवं षिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियो को मेडल पहनाकर मंच पर सम्मानित किया।

3125 साइकिले वितरित की प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के मैदान पर आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम मे 3125 साइकिले वितरित की। मैदान से सर्व षिक्षा अभियान के प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री कान्तीलाल भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा,विधायक थांदला श्री वीरसिह भूरिया, विधायक जोबट सुश्री कलावती भुूरिया, विधायक अलिराजपंुर श्री मुकेष पटेल, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सहित जनप्रतिनिधि,षासकीय अधिकारी कर्मचारी , विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जून

$
0
0
जनसुनवाई से आपरेशन हेतु हुई सहूलियत अधिकांश आवेदनों का मौके पर निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा मंगलवार को आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 182 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओ की ओर ध्यान आकर्षित कराया।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मौके पर 110 आवेदनों का निराकरण किया गया हैै शेष लंबित आवेदन पर समय सीमा में कार्यवाही कर आवेदकों को अवगत कराने के निर्देश संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को दिए गए है।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ आइएएस श्री मयंक अग्रवाल, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल , डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री अनिल कुमार जैन, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदको की समस्याओं को सुना है।  कलेक्टर श्री सिंह को विदिशा नगर के मोहनगिरी में निवासरत वयोवृद्व आवेदक श्री परसारी ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए बताया कि प्रोस्टेट ग्रंथी बढ़ जाने के कारण पेशाब करने में तकलीफ हो रही है। डाक्टरों द्वारा शीघ्र ही आपरेशन कराने की सलाह दी है।  कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ किशोर नागवंशी को निर्देश दिए कि आवेदक जब भी अपना आपरेशन कराना चाहे तो निःशुल्क जिला चिकित्सालय में कराए जाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर ने आवेदक को आश्वस्त कराया कि आप जब भी आपरेशन कराए तो जिला प्रशासन के संज्ञान में जरूर लाएं ताकि किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पडे़।  जतरापुरा की आवेदिका राधाबाई ने पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर विदिशा तहसीलदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। ग्राम सांकलखेडा की आवेदिका श्रीमती गीताबाई ने आवास निर्माण की किश्त प्राप्त ना होेने से अवगत कराया। उक्त प्रकरण जनपद सीईओ विदिशा को प्रस्तुत किया गया है। ग्राम गोलना की आवेदिका संध्या बाई अहिरवार ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके पति की अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है उक्त प्रकरण को हिट एण्ड रन के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु पंजीबद्व किया गया है। ग्राम धनोरा चैबीसा के इस्लाम खां ने शौचालय निर्माण की शेष राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिला पंचायत सीईओ द्वारा परीक्षण कर पात्रता अनुसार राशि दिलाए जाने से आश्वस्त किया। ग्राम पिपलधार के आवेदक कन्हईलाल ने फसल बीमा की राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त प्रकरण पर सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा शाखा शमशाबाद से पत्राचार कर बीमा राशि आवेदक को दिलाए जाने हेतु लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सीरवानी को अधिकृत किया गया है। ग्राम पड़रिया की वयोवृद्व आवेदिका श्रीमती प्रेमबाई ने वृद्वावस्था पेंशन दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करने हेतु नटेरन जनपद सीईओ को प्रकरण प्रेषित किया गया है।  ग्राम हिनोता के दिव्यांग आवेदक प्रेम सिंह ने शासकीय योजना के तहत स्वरोजगार संचालन हेतु ऋण दिलाए जाने का आग्रह किया। मौके पर आवेदक का प्रकरण तैयार कर बैंक को प्रेषित करने हेतु सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया है। ग्राम हैदरगढ़ के बृजेश कुमार विश्वकर्मा ने बिजली बिल की राशि कम कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त प्रकरण में अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को कार्यवाही करने हेतु सौपा गया है।

स्वरोजगार हेतु योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित

विदिशा जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे युवक-युवतियां जो शासकीय योजनाओं के मार्फत से स्वरोजगार का संचालन करना चाहते है। उनसे आवेदन आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी श्री किशन लड़िया ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम भोपाल के द्वारा जिला ईकाई को 460 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।  अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पांच, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में तीस, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में दो सौ, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 125 तथा सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह योजना के अंतर्गत एक सौ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पात्रता अनुसार स्वंय का उद्योग (विनिर्माण) सेवा उद्यम, व्यवसाय क्षेत्र अंतर्गत स्वरोजगार के संचालन हेतु बैंको के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जाएगा। जिसमें शासन की ओर से विभाग द्वारा मार्जिन मनी, अनुदान सहायता नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी। 

पात्रता
कार्यपालन अधिकारी श्री लड़िया ने बताया कि योजनाओं से लाभांवित होने के लिए जो पात्रता शर्ते निर्धारित है उनमें आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो, विदिशा जिले का निवासी हो, शैक्षणिक योग्यता एवं आयु योजना अंतर्गत नियमानुसार हो। सिर्फ एक ही बार योजनांतर्गत सहायता के लिए पात्रता होगी। योजना उद्योग सेवा व्यवसाय क्षेत्र के लिए होगी।  सभी योजनाओं में ऋण आवेदन फार्म आॅन लाइन पद्वति के द्वारा एमपी आॅन लाइन के माध्यम से लक्ष्य पूर्ण होने तक आमंत्रित किए गए है। पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर आवेदन बेवसाइट https://scwelfare.mponline.gov.in पर आॅन लाइन दर्ज किए जा सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-232360 पर कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती हैै। 


रीडर निलंबित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह के मागदर्शन में विदिशा निकाय क्षेत्र में साफ सफाई हेतु विशेष अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। उनके द्वारा हर रोज अधिकारियों को भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।  विदिशा एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने आज प्रातः संयुक्त रूप से भ्रमण कर विभिन्न वार्डो में जारी साफ सफाई का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।  साफ सफाई के दायित्व निर्वहन हेतु नगरपालिका के रीडर श्री जसवंत चैकसे सौंपे गए कार्य क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर तथा संबंधित क्षेत्र में व्यापक गंदगी एवं नालियां गंदगी से भरी परलिक्षित होने पर रीडर जसवंत चैकसे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह के द्वारा की गई है। जारी निलंबन आदेश में उल्लेख है कि निलंबन अवधि में श्री चैकसे को अपनी उपस्थिति राजस्व शाखा में दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है। 

112 नमूने परीक्षण हेतु भेजे गए

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले में खाद, बीज के विक्रेताओ के यहां औचक निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण परलिक्षित नही होने वाले खाद, बीजों के सेम्पल संग्रहित कर प्रयोगशाला को  परीक्षण कराए जाने हेतु विशेष अभियान जिले में कृषि विभाग के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि अब तक जिले की सातो तहसीलो कें कुल 112 सैम्पल संग्रहित किए गए है जिसमें बीज के 51 तथा उर्वरक के 61 सैम्पल शामिल है। विकासखण्डवार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों का दल गठित कर विशेष अभियान तहत विकासखण्डवार संग्रहित सेम्पल तदानुसार विदिशा में बीज के छह व उर्वरक के पांच, ग्यारसपुर में बीज के सात व उर्वरक के चार, बासौदा में बीज के आठ, उर्वरक के दस, नटेरन में बीज के दो, उर्वरक के तीन, सिरोंज में बीज के 13, उर्वरक के नौ, कुरवाई में उर्वरक के 14 तथा लटेरी में बीज के 15 व उर्वरक के 16 सेम्पल संग्रहित कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को विभाग के माध्यम से प्रेषित किए गए है। 

पटवारी निलंबित

नटेरन एसडीएम श्री अनिल सोनी ने आज पटवारी श्री मुन्ना लाल रोहित को शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नटेरन नियत किया गया है। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।  एसडीएम श्री सोनी के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि पटवारी हलका नम्बर 13 के पटवारी श्री मुन्ना लाल रोहित के द्वारा सीमांकनएवं पीएम कृषक सम्मान निधि के कार्य नही करने के फलस्वरूप शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप पटवारी श्री रोहित के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। पटवारी हलका नम्बर 13 का प्रभार श्री संजू सोनी पटवारी हलका नम्बर 16 को सौंपा गया है। 

बीएलबीसी की बैठक सम्पन्न

vidisha news
विदिशा एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल की अध्यक्षता में आज बीएलबीसी की बैठक आज जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में एलडीएम श्री दिलीप सीरवानी के अलावा समस्त बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।  बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं के वित्त पोषण हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु की गई कार्यवाही के अलावा बैंको की ऋण वसूली की समीक्षा की गई है।  एसडीएम श्री सरल ने खण्ड स्तरीय अधिकारियोें से कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत प्रतिशत वित्तीय फायनेंस दो माह के भीतर कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि इसी वित्तीय वर्ष में हितग्राही अपना यूनिट स्थापित कर स्वरोजगार का संचालन कर सकें। उन्होंने आरसीसी के प्रकरणों में संबंधितों को नोटिस के माध्यम से सूचित कर राशि जमा कराने से अवगत कराया गया यदि ऋणधारक के द्वारा राशि जमा कराने में आनाकानी की जाती है तो आरसीसी प्रकरण के तहत वसूली कार्यवाही की जाए। बैठक में बताया गया कि विदिशा विकासखण्ड में 68 प्रकरणों में आरसीसी जारी की गई है।  लीड़ बैंक आफीसर श्री सीरवानी ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बैंकर्स वित्त पोषण करते ही है फिर इस कार्य में देरी क्यों। उन्होंने कहा कि एसडीएम की मंशा के अनुरूप हम वित्तीय वर्ष के भीतर ही हितग्राही अपनी यूनिट का संचालन कर सकें ऐसे प्रबंध कर हम प्रेरणा स्त्रोत की भूमिका निभा सकते है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जून

$
0
0
बलाई समाज ने की परिचय सम्मेलन की समीक्षा  उत्कृष्ठ विद्यार्थियों का किया जाएगा सम्मान 
समाज की जिला बैठक में लिया गया सर्वसहमति से निर्णय  
sehore news
सीहोर। सीवन नदी स्थित मालवीय बलाई समाज धर्मशाला में समाज की बैठक मंदिर समिति अध्यक्ष रामकिशन मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भव्य रूप से सफल हुए युवक युवती परिचय सम्मेलन की समीक्षा की गई । युवक युवती परिचय सम्मेलन के जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय द्वारा लेखा-जोखे रखा गया। मौजूद समाज जनों के द्वारा सराहना की गई। बैठक में कक्षा 10वी, 12वी में अच्छे प्रतिशत से पास हुए विद्यार्थियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। सम्मान समारोह में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के विद्यार्थियों का सम्मान ७ जुलाई रविवार सुबह ११ बजे धर्मशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम के द्वारा किया जाएगा। पात्र विद्याथर््िायों को पहले समिति के पास अपना पंजीयन कराना होगा। ट्रेड यूनियन के अनार सिंह मालवीय ने बताया की  बहुजन क्रांति मोर्चा की परिवर्तन यात्रा जो 26 जून से लगातार 6 महीने 180 दिन पूरे भारत देश मे ईवीएम के विरोध में निकाली जा रहीं है। अगस्त महीने में यह यात्रा सीहेार आ रही है। परिवर्तन यात्रा का समर्थन करने का भी बैठक में निर्णय लिया गया।  बैठक में कबीरपंथी अध्यक्ष मुन्ना लाल मालवीय, वरिष्ठ समाजसेवी मदन लाल मालवीय, कन्हैया लाल मालवीय, देवकरण  मालवीय, कमल मालवीय कवि, डॉ अशोक मालवीय, डॉ के.सी बालोदिया, एडवोकेट  मनोज मालवीय, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राजेश मालवीय, भारत मुक्ति मोर्चा जनम सिंह परमार,बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक जितेन्द्र मालवीय, मदनलाल भदोरिया  रामस्वरूप मालवीय,  फुल सिंह मालवीय, द्वारका प्रसाद मालवीय, रूप सिंह मालवीय,भागीरथ मालवीय, संजय मालवीय, छगन लाल मालवीय,धन सिंह मालवीय सहित अन्य समाजबंधु मौजूद रहे। 

छालकी में तार फेंसिंग कर किसानों का रास्ता किया बंद  परेशान ग्रामीणों को दी जा रहीं है मारपीट की धमकी 

sehore news
सीहेार। सैकड़ों ग्रामीणों का आम रास्ता दंबगों ने बंद कर दिया है। किसानों को मारपीट की धमकी देकर सार्वजनिक रास्ते पर तार फेंसिंग भी अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा कर दी गई। जिस से किसान हैरान परेशान है किसान खेतों में पहुंचकर बोवनी कार्य नहीं कर पा रहे है रास्ता बंद होने से विवादित स्थिति निर्मित हो रहीं है।  इछावर तहसील के ग्राम छालकी के किसान मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर अजय गुप्ता को सार्वजनिक आम रास्ते पर तार फेंसिंग कर  अतिक्रमण करने और रास्ता रोकने वाले दंबग लोगों की निखित शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया की एक वर्ष पूर्व भी रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने  सहित अतिक्रमणकर्ता मनोहर, कुमेर सिंह, ज्ञान सिंह पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग प्रशासन से की गई थी लेकिन स्थानीय प्रशासन तहसीलदार  ने इस मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया। रास्ते को लेकर हर दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रहीं है। ग्राम के बाबूलाल, कैलाश, मुकेश, चेतन नारायण, शंकर सिंह, मोहन, देवकरण, करण सिंह, हरिनारायण, अजय सिंह, लाड़ सिंह, धमेंद्र वर्मा, रघुनंदन, जैनपाल  सिंह, प्रेमनारायण, कांता प्रसाद, राकेश, चंदर सिंह, प्रेम सिंह, महेश बाबूलाल वर्मा, गोपाल प्रसाद, जगदीश प्रसाद, कृपाल सिंह आदि किसानों ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग प्रशासन से की है। 

गुलाबी साड़ी पहनकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन   बेरोजगार हो जाएंगी समूह से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं  
पंचायत का आवंटित भवन यथावत रखने की मांग  कांकडख़ेड़ा ग्राम पंचायत का है पूरा मामला 
sehore news
सीहोर। वर्षो से संचालित महिला स्व सहायता समूह से सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं जुड़कर रोजगार प्राप्त कर रहीं है। प्रगतिशील महिला समूह को कांकडख़ेड़ा ग्राम पंचायत के द्वारा सिलाई कढ़ाई बुनाई सहित अन्य रोजगारोंमुखी कार्य की ट्रेनिंग और निर्माण के लिए भवन आवंटित भी किया है। सरकारी स्कूल कांकडखेड़ा के शिक्षक ने ग्राम पंचायत से स्कूल संचालन के लिए उक्त पंचायत के भवन की मांग की है। समूह की सैकड़ों महिलाओं ने पहले जनपद पंचायत इछावर में आपत्ति दर्ज कराई नतीजा सिफर रहा। ग्राम पंचायत ने भवन का आंवटन स्कूल को नहीं रोका । जिस के बाद मंगलवार को तय यूनिफार्म गुलाबी साडं़ी पहनाकर सैकड़ों समूह की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची। महिलाओं ने समूह के द्वारा सरकारी भवन की उपयोगिता और समूह के द्वारा किए जा रहे रोजगारों से कलेक्टर अजय गुप्ता सहित एडीएम विनोद चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओं अरूण कुमार विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को अवगत कराया। महिलाओं ने प्रशासन से स्कूल के लिए अन्य भवन स्वीकृत करने और ग्राम पंचायत के द्वारा  समूह को आवंटित भवन स्थावत रखने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंची माया बाई, हेमलता बाई, शीला बाई, धापू बाई, रितू बाई, मंजू बाई, संगीता बाई, सूनिता बाई, प्रेम बाई, सरीता बाई, संगीता बाई, इमरत बाई, प्रेमलता बाई लीला बाई, सोमा बाई, सुशिला बाई, रामकुवंर, राजकुवंर, तेजू बाई, पेप कुवंर बाई, बीना बाई अंजू बाई, रीना बाई, ओमकुवंर बाई धनू बाई, राधा बाई, उर्मिला बाई, रामकली बाई, सीमा बाई, राजकुंवर, सावित्रि बाई कुंती बाई, रजनी बाई, मनीषा बाई जसोदा बाई, सौरम बाई, गायत्री बाई, सत्तर बाई, मुन्नी बाई, रीता बाई, अनिता बाई ममता बाई, कांता बाई, कविता बाई, पार्वती बाई, सुकुनतला बाई सीता बाई, दीक्षा बाई आदि ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 

राजस्व मंत्री अचानक पहुंचे सीहोर, किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण   

sehore news
राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत मंगलवार को अचानक सीहोर पहुंचे। सीहोर में उन्होंने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने तहसील कार्यालय की विभिन्न नस्तियों की जांच की, लंबित प्रकरणों के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने अव्यवस्थाओं के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी सहित अन्य राजस्व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

सात दिवस में दें किराया, अन्यथा दुकानें होंगी जब्त - कलेक्टर
रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
sehore news
रोगी कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में जिला ट्रामा सेंटर में आयोजित की गई। बैठक में समिति सचिव डॉ भरत भूषण आर्य, समिति सदस्य श्री अखिलेश राय, श्री सुरेश साबू सहित अन्य अधिकारी सदस्य उपस्थित थे।  बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर में निर्मित दुकानों का किराया न देने वाले बकायादारों को सात दिवस का समय दिया है। यदि सात दिवस के भीतर किराया नहीं चुकाया गया तो प्रशासन द्वारा दुकानें कब्जे में ले ली जांएगी। बकायादारों में सुशील ताम्रकार-राशि 26835, अंतिम राय-राशि 61250, अय्यूब अंसारी-राशि 6445, देवेन्द्र सिंह राजपूत-राशि 3630, जमनाप्रसाद-राशि 3630, मोहनलाल माहेश्वरी-राशि 11275, अखिलेश वर्मा-राशि 38599, मुकेश राय-राशि 1128, ओमप्रकाश तलरेजा-राशि 1128, प्रमोद राय-राशि 1128, आनंदसिंह राजपूत-राशि 1128, अशीष पचौरी-राशि5640, तीरथ सिंह दांगी-राशि 2560, जितेन्द्र सिसोदिया-राशि 2256, फूलचंद सलूजा-राशि 2904, प्रशांत राय-राशि 3630, योगेश शर्मा-राशि 5324, घीसीलाल वर्मा-राशि 5324, प्रमोद राय-राशि 6625, मुकेश राय-राशि 3630, उर्मिला गुप्ता-राशि 2651, महेश राय-राशि 6050, विष्णू राय-राशि 6050, जीआर जायसवाल-राशि 4810, मोहनलाल राय-राशि 3630, मूकेश मालवीय-राशि 3996 जीतमल परमार-राशि 1816, शैलेन्द्र राय-राशि 2997 शामिल हैं।  कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को बाजार मूल्य अनुसार दुकानों का किराया निर्धारित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने 50 नई बैंच, मरीजों एवं उनके परिजनों को बैठने के लिए क्रय करने की अनुमति प्रदान की। समिति सदस्य श्री अखिलेश राय द्वारा भी 50 बैंच अस्पताल को दी जाएगी। बैठक में माड्यूलर किचिन निर्माण, अनुपयोगी सामग्री की नीलामी आदि पर कलेक्टर ने स्वीकृति प्रदान की।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए जनसुनवाई में प्राप्त, आवेदनों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जनसुनवाई के दौरान एक महिला को अपने बीमार पति को लेकर पहुंची जिसे कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा तत्काल इलाज के लिए डॉ भरत भूषण आर्य के पास भेजते भर्ती करने को कहा। इसी प्रकार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 108 आवेदन प्राप्त हुए। आर्थिक स्थिति खराब होने पर मदद हेतु, अतिक्रमण, राशनकार्ड, रजिस्ट्री विवाद, मकान हेतु विवाद, जल की समस्या, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने हेतु, जैसे समस्याएं शामिल हैं। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमर सत्य गुप्ता सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

आज मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 

26 जून को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य उन प्रभावों को सशक्त करना है, जिससे नशीले पदार्थों व नशीली दवाईयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।  सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण उपसंचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी शिक्षा केन्द्र, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खेज एवं युवा कल्याण समिति, समस्त नगरपालिका एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, प्राचार्य महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, शासकीय महिला आईटीआई अधीक्षक, डीन आरएके महाविद्यालय, समन्वय जन अभियान परिषद सीहोर एवं गायत्री शक्तिपीठ प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि जिला जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत स्तर पर नशामुक्ति वातावरण बनाने के लिए रैली/दौड़ का आयोजन किया जाए। रैली/दौड़ शहर के अलग-अलग स्थानों से निकालकर एक मुख्य सभास्थल पर समाप्त की जाए। विद्यालय और महाविद्यलयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेमीनार तथा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। नशे से पीड़ितजनों का उपचार, परामर्श के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए। कलापथक दल/सांस्कृतिक कलामंडिलियों द्वारा नाटक, गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

मदरसों के नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 में मदरसों के नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन की सुविधा एमपी ऑनलाईन के अधिकृत पोर्टल पर 30 जून तक पुन: उपलब्ध कराई गई है। समस्त मान्यता प्राप्त नवीनीकरण से शेष रहे मदरसे इस अवधि में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अनुदान प्राप्त मदरसों द्वारा यदि बोर्ड से नवीनीकरण नहीं करते हैं तो उन्हें प्राप्त होने वाला अनुदान व अन्य शासकीय सुविधा देना संभव नहीं हो सकेगी।

अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि में वृद्धि  

राज्य सरकार ने रबी 2018-19 एवं खरीफ 2018 के लिए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि को 30 जून कर दिया है। सहकारिता विभाग द्वारा समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं (पैक्स) को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

बिहार : जातिवाद और महिला उत्पीड़न पर बनी बिहारी फिल्म छेका

$
0
0
bhojpuri-film-chheka
अरुण कुमार (आर्यावर्त)भोजपुरी सिनेमा को देखने वाले करोड़ों दर्शक अब भोजपुरी सिनेमा से दूर होते जा रहे हैं।इन दिनों भोजपुरी फ़िल्म के दर्शकों में महिला दर्शकों की संख्या नगण्य पायी जाती है।कारण वर्तमान की फ़िल्मों में भोजपुरी समाज की संस्कृति से और वास्तविक कहानीयों का आभाव होना,पश्चिमी परिवेश को ज़बरदस्ती ठूंस के दिखाना या फिर वजह क़ुछ भी हो, लेकिन ये इस उद्योग के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।ये भाषा अपने समृद्ध संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है,लेकिन आज इसी भाषा को अपने फ़िल्म उद्योग में कुछ विशिष्ट तकनीकीयों के प्रभाव की वजह से,फ़िल्मों में फैली अश्लीलता आदि से शर्मसार होना पड़ रहा है। दर्शक वर्ग इससे कटते जा रहें हैं,लेकिन इन्ही दर्शक वर्ग को वापस थिएटर तक लाने की कोशिश में यह फ़िल्म "छेका"अपना स्थान बनाने में सफलता प्राप्त करे ऐसा जान पड़ता है। भोजपुरी फ़िल्म छेका का ट्रेलर जारी होते ही ये चर्चा फ़िल्म उद्योग में ज़ोर शोर से होने लगी है।इस बात की पुष्टिकरण फ़िल्म की जारी ट्रेलर से ही लग रहा है कि फ़िल्म बॉक्स आफिस के कसौटी पर खरा उतारकर अपनी पहचान बनाने में सफलता प्राप्त करेगी।ट्रेलर देखने से ही लगता है कि जातिवाद और महिला उत्पीड़न की बात की गयी है।बदलते समाज में इस तरह की फ़िल्में दर्शकों को हमेशा ही लुभाती रहीं है।पी आर फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट व परमा प्रोडक्‍शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के निर्माता हैं कुमार परमानंद,सह निर्माता हैं प्रताप कुमार सिंह और पीआरओ हैं सर्वेश कश्यप।फ़िल्म में कोई बड़ा चेहरा नहीं होने के बावजूद छेका को विडियो,आडीयो व सेटेलाइट कीमत की बात करें तो मनचाहा दाम मिला है।जिसे ख़रीदा है भारत की अग्रणी म्यूज़िक कम्पनी यशी फ़िल्मस ने।और यही इस फ़िल्म के कामयाबी का संकेत है।फ़िल्म का विषय वस्तु वाक़ई उम्दा है।शूटिंग के समय से ही ऐसी ख़बरें आई थी कि इस फ़िल्म का निर्माण बेहतरीन तकनीकी से किया जा रहा है।संगीत इस फ़िल्म का मजबूत पक्ष है।फ़िल्म के संगीतकार संजीत तन्हा हैं।फ़िल्म के गीतों को प्रसिद्ध गायक आलोक कुमार,धीरज पांडे,तृप्ति साकिया,मांती मौर्या जितेंद्र इत्यादि ने गाया है। यशी फ़िल्मस के मुखिया अभय सिन्हा ने फ़िल्म के निर्माता को काफ़ी बधाई दी है। फ़िल्म के विषय में निर्माता कुमार परमानंद बताते हैं कि मुझे काफी दिनों से एक अच्छी फिल्म के निर्माण का ख्याल आया और इस विचार के साथ मैं निर्देशक नेहाल अहमद से मुलाक़ात की।कुछ ही दिन बाद नेहाल "छेका"के साथ मिले।निर्देशक निहाल के अनुसार फ़िल्म की कहानी का डिमांड था नया चेहरा और् खोजबीन के बाद रमेश सावंत और् विक्टर सिंह के रूप में दो बेहतरीन अभिनेता की तलाश पूरी हुई।इस् फ़िल्म में रमेश सावंत,विक्टर सिंह के अलावे जया पांडेय,खुशबू पांडे,संजू बाबा मुख्य भूमिका में हैं साथ ही प्रिंसी,मिथुन,प्रियांशु,पूनम,पुष्पा, बिपिन बिहारी,बब्बन सिंह इत्यादि भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।फ़िल्म के सिनेमाटोग्राफर उत्तम सिंह व नृत्य निर्देशक प्रीतम अधिकारी एवं सुशांत है।एडिटर सन्नी सिंहा एवम् पब्लिसिटी डिज़ाइनर सागर सिंहा हैं।

बिहार : मुजफ्फरपुर में मौत के शिकार बच्चों के न्याय के लिए पटना में नागरिकों का कैंडल मार्च

$
0
0
कारगिल चैक पर जुटा नागरिक समुदाय, मारे गए बच्चों के परिजनों पर मुकदमे की कड़ी निंदा.दिल्ली-पटना सरकारों की आपराधिक लापरवाही हुई उजागर.
cpi-candle-march-muzaffarpur
पटना 25 जून 2019  मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण सैंकड़ों की संख्या मारे गए बच्चों के न्याय के लिए आज पटना के कारगिल चैक पर नागरिक समुदाय ने कैंडल मार्च का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पटना शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया. कैंडल मार्च के उपरांत आयोजित सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, ऐपवा की पटना नगर सचिव अनिता सिन्हा, रेशमा, रूपम झा, शशांक मुकुट शेखर, अस्मा खान, अंजुम बारी, मृणाल आदि ने संबोधित किया. जबकि आज के कार्यक्रम का संचालन कोरस की समता राय ने किया. इस मौके पर भाकपा-माले के अभ्युदय, आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार, आरवाईए के राज्य सचिव सुधीर कुमार, नसीम अख्तर, जीतेन्द्र कुमार, अनय मेहता, मुर्तजा अली, राखी मेहता, बीके शर्मा, कृष्ण कुमार सिन्हा, संतोष चंदन, संतोष आर्या, अभिनव, रामजी यादव, प्राची, फहरीन, दानिश, विजय आदि दर्जनों की संख्या में छात्र-युवा नेता, कवि व पटना के नागरिक उपस्थित थे. किसान महासभा के नेता राजाराम सिंह ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि मुजफ्फरपुर व अन्य इलाकों में जिन लोगों के बच्चे दिल्ली-पटना सरकार की घोर लापरवाही के कारण अकाल मृत्यु के शिकार हुए, उन्हीं के ऊपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दिया है. एक न्यूज चैनल के मुताबिक 18 जून को एनएच 22 से मुख्यमंत्री के गुजरने की सूचना पाकर हरिवंशपुर के ग्रामीणों ने सड़क किनारे स्थित रोड का घेराव किया था. प्रशासन को यह नागवार गुजरा और बुखार के इलाज व पेयजल के सवाल पर इस सड़क जाम का बहाना बनाकर प्रशासन ने 19 लोगों पर नामजद एफआईआर कर दिया है. यह संवेदहनहीनता की पराकाष्ठा है. ऐसे वक्त में भी सरकार दमन-उत्पीड़न से बाज नहीं आ रही है. इस गांव के 7 बच्चों की मौत चमकी बुखार के कारण हुई थी. उन्होंने कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाले नीतीश कुमार की असलियत खुल चुकी है और इसी कारण वे बौखला गए हैं. कभी पत्रकारों को धक्का देकर बाहर करवा दे रहे हैं और कभी ग्रामीणों पर एफआईआर करवा रहे हैं लेकिन आईसीयू में बेडों की संख्या बढ़ाकर 200 नहीं करवा रहे हैं. अन्य वक्ताओं ने कहा कि मंगल पांडेय जैसे लापरवाह स्वास्थ्य मंत्री को बिहार की जनता कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा को बिहार व देश की जनता ने और ज्यादा दुर्दिन देखने के लिए वोट नहीं किया है लेकिन लगता है कि बहुमत प्राप्त कर भाजपा के लोग सत्ता के मद में चूर हो गए हैं. यही वजह है चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की चिंता न तो केंद्र की सरकार को है न बिहार सरकार को. मंगल पांडेय को अविलंब पद से बर्खास्त करना चाहिए और युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया जाना चाहिए. मुजफ्फरपुर की घटना ने एक बार फिर से जाहिर कर दिया है कि बिहार सरकार का आपदा प्रबंधन बिलकुल नकारा है. बच्चों के प्रति इस प्रकार की लापरवाही घोर आपराधिक लापरवाही है और इसके लिए पूरी तरह से भाजपा-जदयू की सरकार जवाबदेह है. हम मांग करते हैं कि इंसेफलाइटिस को आपदा घोषित करते हुए युध्द स्तर पर राहत अभियान चलाए. गांव-गांव में सक्षम डॉक्टरों की टीम भेजे और इलाज में गम्भीरता लाये. और स्वास्थ्य सेवा को मुख्यमंत्री अपने अधीन लें तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अविलंब बर्खास्त करें. एक ओर जहां मुजफ्फरपुर व अन्य जिलों में चमकी बुखार का कहर है तो दूसरी ओर गया व औरंगाबाद के इलाके में लोग लू से मर रहे हैं. हास्यास्पद यह है कि सरकार लू से बचने के लिए ठोस उपाय करने की बजाए धारा 144 लगा रही है. इन आपदाओं में गरीबों के ही बच्चे मारे जा रहे हैं. चाहे चमकी बुखार हो या लू का कहर अथवा पेयजल संकट, इन सबके शिकार सिर्फ मेहनतकष समुदाय के लोग हो रहे हैं.  नागरिक समुदाय ने बिहार की जनता से इस दुख की घड़ी में मारे गए बच्चों के न्याय के लिए आगे आने का आह्वान किया.

बेगूसराय में शुरू हुई फ़िल्म "बोल अनमोल प्यार के"की शूटिंग

$
0
0
bol-anmol-film-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय की सिनेमाई गतिविधियां आये दिन सूबे बिहार में चर्चा के केंद्रबिंदु में रहा करती है।छोटी बड़ी लगभग आधा दर्जन फिल्में वर्ष में यहाँ बन ही जाती है।इतना ही नहीं सूबे की पहली दिनकर फिल्मसिटी की बुनियाद भी कलाकारों ने यहीँ डाली और लगातार सिनेमा के क्षेत्र में सक्रिय भी हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के पन्हास में दिनकर फिल्मसिटी से जुड़े चर्चित फिल्मकार अरविंद पासवान के निर्देशन में टेली फ़िल्म "बोल अनमोल प्यार के"की शूटिंग शुरू की गई,जिसका विधिवत उद्घाटन करने फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज, बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप,फ़िल्म निर्माता सह रंगकर्मी अनिल पतंग, राकेश महंथ आदि मौके पर उपस्थित हुए।एक्टर अमिय कश्यप ने कहा कि यहाँ की सिनेमाई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को शीघ्र ही यहाँ निर्माण हो रही फिल्मों के लिए सब्सिडी की व्यवस्था करनी चाहिये।उन्होंने कहा कि अपने तीन सूत्री माँगों को ले शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेंगें, जिसमें बिहार में बनने वाली फिल्मों के लिए सब्सिडी, पटना में सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय एवम फ़िल्म निगम को सक्रिय करने की बातें होंगी।अरविंद पासवान ने कहा कि फ़िल्म बोल अनमोल प्यार के पूरी तरह से सामाजिक पारिवारिक फ़िल्म है जो प्रेम व भाईचारगी का संदेश देगी।मौके पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह,कलकत्ता से आई अभिनेत्री मोनी पाठक, कोमल झा, डॉली कुमारी,सशिता रॉय,रंगकर्मी देव कुमार देव,नवीन सिंह,अशोक कुमार दीपक, मो.आफताब, मोनिका कांति,सुमन सौरभ,सिकंदर कुमार, के के जॉनी, कैमरामैन मुकेश ठाकुर,मिथिलेश कांति,गीतकार विदेशी शर्मा, अरविंद सत्यदर्शी,संजीव पहलवान,देवानंद सिंह आदि थे।

बीबीआरएफआई में जनऔषधि पर आयोजित हुआ परिंसवाद

$
0
0
  • बीबीआरएफआई के फेलोज को स्वस्थ भारत ने बताए जनऔषधि के फायदे
  • भारत जैसे देश को जनऔषधि की है जरूरत, बोले स्वस्थ भारत के चेयरमैन


विगत पांच वर्षों में देश में 5 हजार से ज्यादा जनऔषधि केन्द्र खुल चुके हैं। वर्तमान में इनकी संख्या 5300 से ज्यादा है। लेकिन भारत की जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो यह बहुत ही कम है।– स्वस्थ भारत के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह के शब्द

jan-aushadhi-samvad
नई दिल्ली/ 25 जून,  महंगी दवाइयों से परेशान लोगों को कैसे सस्ती दवा मिले और इसमें जनऔषधि की भूमिका विषय पर नई दिल्ली के राजघाट स्थित ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया (बीबीआरएफआई) के दफ्तर में एक परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस परिसंवाद में बोलते हुए स्वस्थ भारत के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि आज देश को जनऔषधि की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महंगी दवाइयों से आजादी चाहिए तो जनऔषधि को अपनाना होगा। जनऔषधि केन्द्रों को और बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में देश में 5 हजार से ज्यादा जनऔषधि केन्द्र खुल चुके हैं। वर्तमान में इनकी संख्या 5300 से ज्यादा है। लेकिन भारत की जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो यह बहुत ही कम है। बीबीआरएफआई के फेलोज को जनऔषधि के फायदे के बारे में बताते हुए श्री आशुतोष ने कहा कि भारत जैसे गरीब देश में महंगी दवाई गरीबों को और गरीब बना रही है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि लोगों को सस्ती दवा मिल सके। इस अवसर पर श्री आशुतोष से जनऔषधि से संबंधित कई सवाल पूछे गए और उन्होंने बेबाकी के साथ उसके उत्तर दिए। सवाल पूछने वाले फेलोज को आशुतोष कुमार सिंह ने जनऔषधि पर लिखित अपनी पुस्तक जेनरिकोनॉमिक्स भेंट की। परिसंवाद में शामिल हुए सभी नौजवानों से उन्होंने अपील की कि वे हॉबी के रूप में ही सही स्वास्थ्य के मसले पर आम लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर बीबीआरएफआई के उप-निदेशक सुबोध कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

दरभंगा : ''भारत में हरितक्रांति की संभावना और चुनौतियां''विषय पर 26 को स्‍व किराय मुसहर स्‍मृति व्‍याख्‍यान

$
0
0
seminar-darbhanga
दरभंगा । इसमाद फाउंडेशन, दरभंगा की ओर से आचार्य रमानाथ झा हेरिटेज सीरीज के तहत दिनांक 26 जून को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कटक और भारतीय कृषि शोध संस्‍थान, नयी दिल्‍ली के पूर्व वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ यू. डी. सिंह 'भारत में हरित क्रांति की संभावना और चुनौतियां'  विषय पर माननीय किराय मुसहर स्‍मृति व्‍याख्‍यान देंगे।  लनामिविवि के गांधी सदन में दोपहर बाद शाम 4 बजे से होनेवाली इस व्याख्यान समारोह के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह होंगे, जबकि अध्यक्षता श्री गजानन मिश्र, पूर्व भा.प्र.से. करेंगे।  महाराजाधिराज कामेश्‍वर सिंह कल्‍याणी फाउंडेशन के सीइओ श्रुतिकर झा की अध्‍यक्षतावाली कमेटी ने 12 माह 12 व्‍याख्‍यान के तहत मई माह के लिए धरोहर व्‍यक्ति के रूप में खेतीहर मजदूर, महान समाजवादी और मिथिला के पहले दलित सांसद माननीय किराय मुसहर का चयन किया है। समिति के सदस्‍य रमण दत्‍त झा ने बताया कि मधेपुरा जिले के मुरहो गांव में जन्‍म लेनेवाले किराय मुसहर प्रथम लोकसभा के लिए मिथिला के भागलपुर सह पूर्णिया क्षेत्र से कांग्रेस को हरा कर पहले दलित सांसद बने थे। कुश्ती में रुचि रखनेवाले किराय मुसहर ईमानदारी के प्रतीक थे। जब तक सांसद रहे तब तक दूसरों की भलाई हेतु आवाज उठाते रहे। वो अपने वेतन का कुछ हिस्सा क्षेत्र के बीमार व गरीब जनता के बीच बांट दिया करते थे। उस समय सांसद निधि की कोई व्‍यवस्‍था नहीं थी। ऐसे में एकबार मधेपुरा प्रखंड के हनुमाननगर गांव में सड़क नहीं थी, सांसद स्व. किराय मुसहर को ग्रामीणों ने कहा कि जाने आने में बहुत परेशानी हो रही है। सांसद ने अपनी 15 कठ्ठा जमीन बेचकर कर सड़क बनवा दिया। किराय मुसहर को प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री बहुत मानते थे। दरभंगा महाराज उन्‍हें देश की पहले व्‍यक्ति के समक्ष मिथिला की अंतिम व्‍यक्ति की आवाज उठानेवाले नेता कहते थे। राजनति में मूल्‍य के अवसान के बाद समाज ने इस धरोहर को भी भूला दिया। इस बात की जानकारी इसामद फॉउंडेशन के न्यासी सह कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार ने दी।

बिहार : 120 दिनों के बाद ‘राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केंद्र

$
0
0
  • पटना‘ के संलग्न 18 जून 2019 को ई-मेल आया

जन संगठन एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी आयोजन समिति के संयोजक थे। इनके नेतृत्व में जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी ,एकता परिषद ,दलित अधिकार मंच ,लोक समिति ,लोक मंच ,असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन ,मजदूर किसान समिति , लोक परिषद ,शहरी गरीब विकास संगठन ,मुसहर विकास मंच ,भूमि सत्याग्रह अभियान ,कोशी नव निर्माण मंच एवं लोक संघर्ष समिति आदि ने संयुक्त रूप से जुड़े थे।   
lok-shikayat-bihar
पटना,25 जून।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को 18 फरवरी 2019 को ‘अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी चाहे तो क्षणभर में भूमि समस्या का हलः पी.व्ही.राजगोपाल‘ नामक शीर्षक से ई-मेल प्रेषित किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यालय से ई-मेल 20 फरवरी को 9ः04 बजे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को ई-मेल भेजा गया, और सीसी आलोक कुमार को प्रेषित किया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सूचना भवन सामान्य परिवाद प्राप्त पंजी में दर्ज करने का आदेश 18 मार्च 2019 को दिया। प्रधान सचिव कोषांग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पत्र डायरी प्राप्त संख्या 1821 दिनांक 18.3.2019 है।  बताते चले कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 18 फरवरी 2018 को प्रेषित ई-मेल पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कहना है कि आपके द्वारा उपलब्ध कराये गए विवरण लोक शिकायत में शिकायत दर्ज करने हेतू अपर्याप्त है। कृपया अपनी जानकारी संलग्न किए गए प्रपत्र-1 के अनुसार भरकर भेजे। ‘राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केंद्र, पटना‘ के संग्लन 18 जून 2019, 6ः41 पीएम। आपका परिवाद प्रधान सचिव कोषांग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पत्र डायरी प्रे0सं0-1817 द्वारा राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केन्द्र सूचना भवन पटना को ‘राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केंद्र, पटना‘ है। आपका परिवाद प्रधान सचिव कोषांग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पत्र डायरी प्रे0सं0-1821 द्वारा राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केन्द्र सूचना भवन पटना है। बताते चले कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान। यहां पर 18 फरवरी 2019 को एक अलग खास तरह का जुटान देखने को मिला। भूमि अधिकार के सवाल पर तय समय पर ठीक 11 बजे तिरंगा झंडा लिए पश्चिम चम्पारण से चले पद यात्रियो का जत्था गांधी मैदान में पहुंचा। इनके स्वागत  एवं किसानो का था जो भूमि अधिकार के लिए पटना पहुंचे थे। में बिहार के लगभग 1000 गावों के 10000 किसान मजदूर पहले से बैठे थे। गांधी मैदान में आते ही इन्होंने पदयात्रियों का माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह जत्था खेत मजदूरों गांधी मैदान में बासगीत की जमीन एवं वनाधिकार कानून को लागू कराने के लिए छोटे किसान जुटे थे। इसका आयोजन जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी ,एकता परिषद ,दलित अधिकार मंच ,लोक समिति ,लोक मंच ,असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन ,मजदूर किसान समिति , लोक परिषद ,शहरी गरीब विकास संगठन ,मुसहर विकास मंच ,भूमि सत्याग्रह अभियान ,कोशी नव निर्माण मंच एवं लोक संघर्ष समिति आदि ने संयुक्त रूप से किया था। यह पहला मौका है कि इतने संगठन ने परिस्थितियों को गंभीरता को समझा और भूमि के प्रश्न पर एक जुट हुए। सभा का प्रारम्भ गीत से हुआ। उसके बाद कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के शहीद जवानों के प्रति शोक संवेदना हेतु मौन रखा गया। 

सभा में आयोजक संगठन के प्रतिनिधियों अलावा के झारखण्ड, मध्यप्रदेश, कर्णाटक, उत्तरप्रदेश तथा चम्पारण दखल देहनी आंदोलन के प्रतिनिधियों आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने देश में आये लोकतंत्र के संकट की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज भारत का आम आदमी हासिये पर आ खड़ा हुआ है। अंतिम जन को वर्तमान शासन में कहीं जगह नहीं दी जा रही। संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। पर आज तो संविधान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। शासन की प्राथमिकताओं में आज आम आदमी नहीं है। बड़े लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। शहर बढ़ता जा रहा है लेकिन आम गरीब आदमी के पास रहने के लिए जगह नहीं है। स्ट्रीट वेंडर ,होमलेस की समस्या जैसे के तैसे है। इस बात पर दुःख व्यक्त किया गया कि शहर में लोग गरीबों की सेवा चाहते हैं पर उन्हें रहने देना नहीं चाहते। कोसी त्रासदी के समय ,बाढ़ से विस्तापित लोगों के नाम पर जो विश्व बैंक से लोन लिया गया उसे भी डाइवर्ट कर दिया गया। इस त्रासदी में 2 लाख 36 हजार 632 घर बर्बाद हुए थे। सरकार ने मात्र 60,000 घरों का निर्माण किया। बिहार में अभी भी 30 लाख परिवारों के पास आवास भूमि नहीं है। लोगों ने मांग की आवास का अधिकार मौलिक अधिकार में शामिल कर इस समस्या का हल करना चाहिए। भूमि सुधार एवं वनाधिकार कानून को लागू करना चाहिए। गरीब के पक्ष में न्यायालय का फैसला भी आता है तो वर्तमान सरकार के पदाधिकारी उसे लागू नहीं करते। जमीन का परचा मिलता है तो दखल देहनी नहीं मिलती। बिहार में 17 लाख भूमि परचाधारी हैं जिसमे से अधिकांश को जमीन पर कब्जा नहीं मिला। दाखिल खारिज भी समय पर नहीं होता। सरकार को चाहिए कि प्रत्येक परिवार को 10 डिसमिल जमीन एवं रोजगार स्थानीय रूप से दें। हम अपना अधिकार लेने आये हैं भीख मांगने नहीं आये हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पंद्रह वर्ष के शासन के पश्चात हम चुनाव के पूर्व चेतावनी देने आये हैं कि ऐसी ही नीति चलती रही तो हम इन्हें वोट नहीं देंगे। लोगों ने किसानों को बासगीत का अधिकार के अलावा यह कहा कि पेंशन या कर्ज माफी किसान समस्या का हल नहीं है खेती में लाभकारी मूल्य एवं खेती के संसाधन मुहैया करा कर किसानो को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। वक्ताओं ने स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा को पूर्णतः लागू करने की मांग की। सभा में यह भी मांग आयी कि यदि भूमि अधिकार सरकार नहीं देती है, डी बंधोपाध्याय की रिपोर्ट नहीं लागू की जाती है तो जनता इस सवाल पर भूमि जन आयोग का गठन करे । सरकार द्वारा भूमि बैंक में प्राथमिकता बड़े लोगों की है ,वह जमींदार की भूमिका मी आ रही है। वक्ताओं ने कहा गांधी कि 150 वीं जयंती मनाई जा रही है पर गांधी ने चम्पारण में किसानों को अपना भगवान् माना था वह किसी सत्ता की राजनीति करने वालों को याद नहीं। वक्ताओं ने बार बार गांधी, विनोबा, जयप्रकाश एवं अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कमाने वाला खायेगा ,लूटने वाला जायेगा नया जमाना आएगा। सभा की अध्यक्षता एकता परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने की। संचालन जनमुक्ति वाहिनी के चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी ने की। सभा में मुख्या वक्ताओं में ज्ञानती देवी ,कनक ,रुपेश , वासव राज पाटिल ,महेंद्र यादव ,गिरिजा सतीश ,गणेश आजाद ,ज्ञानेंद्र ,पी व्ही राज गोपाल ,शिवानंद तिवारी ,अमर राम, कपिलेश्वर राम ,कैलाश भारती ,नेकी राम मिथिलेश निराला ,प्रभाकर आदि थे। सीपीआई माले ने इस जन जुटाव का समर्थन किया। इसके अलावा मंच पर कंचन विजय प्रताप एवं रघुपति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बताते चले कि 120 दिनों के बाद ‘राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केंद्र, पटना‘ के संलग्न 18 जून 2019, 6ः41 पीएम में ई-मेल आया। यह बताया गया कि आपका परिवाद प्रधान सचिव कोषांग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पत्र डायरी प्रे0सं0-1817 द्वारा राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केन्द्र सूचना भवन पटना को ‘राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केंद्र, पटना‘ है। आपका परिवाद प्रधान सचिव कोषांग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पत्र डायरी प्रे0सं0-1821 द्वारा राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केन्द्र सूचना भवन पटना है। बताते चले कि जन संगठन एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी आयोजन समिति के संयोजक थे। इनके नेतृत्व में जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी ,एकता परिषद ,दलित अधिकार मंच ,लोक समिति ,लोक मंच ,असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन ,मजदूर किसान समिति , लोक परिषद ,शहरी गरीब विकास संगठन ,मुसहर विकास मंच ,भूमि सत्याग्रह अभियान ,कोशी नव निर्माण मंच एवं लोक संघर्ष समिति आदि ने संयुक्त रूप से जुड़े थे।

इनेलो के दो और मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल

$
0
0
inl-mla-join-bjp
चंडीगढ़, 25 जून, हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को एक और झटका देते हुए पार्टी के दो विधायक मंगलवार को यहां सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।  इनेलो के दो विधायक- जुलाना निर्वाचन क्षेत्र के परमिंदर धुल और नूह निर्वाचन क्षेत्र के जाकिर हुसैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।  बराला ने संवाददाताओं को बताया कि इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (जजपा) की रोहतक जिला इकाई के प्रमुख धरमपाल मकरोली भी इस मौके पर भाजपा में शामिल हुए।  इनेलो के इन दो विधायकों ने कहा कि इससे पहले सुबह में उन्होंने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल से यहां विधानसभा में मुलाकात की और अपने इस्तीफे सौंपे।  भाजपा में इन दो विधायकों के शामिल हो जाने के साथ ही इनेलो जो कुछ महीनों पहले 19 सदस्यों के साथ हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी थी, अब घट कर महज सात विधायकों की पार्टी रह गई।  पार्टी के 19 सदस्यों में से इसके दो विधायकों की पिछले 10 महीने के दौरान मौत हो गई थी। शेष 17 विधायकों में से चार जजपा में, पांच भाजपा में और एक कांग्रेस में शामिल हो गया था। खट्टर और बराला दोनों ने इनेलो विधायकों का पार्टी में स्वागत किया।  बराला ने कहा कि उनके शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी जबकि खट्टर ने कहा कि, “भाजपा का परिवार बढ़ रहा है।” 

गला रेतकर ससुर ने बहू की हत्या की

$
0
0
sasur-killed-bahu-delhi
नयी दिल्ली, 25 जून, मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बल्ब लगाने को लेकर हुई कहा-सुनी के दौरान 65 साल के बुजुर्ग ने अपनी बहू का कथित रूप से गला रेत कर कत्ल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतका की पहचान 33 साल की नीरजा के रूप में हुई है। वह गृहणी थी। पुलिस के मुताबिक, घटना, सोमवार रात को उनके घर पर हुई। घर का बल्ब लगाने को लेकर नीरजा और उसके ससुर भगतराम के बीच झगड़ा हो गया।  महिला ने बल्ब को हटा दिया जो उसके ससुर ने लगाया था।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला अपने पति को लेकर अक्सर ससुराल वालों से झगड़ती थी जो मुश्किल से उनसे मिलने आता था। सोमवार की रात को बल्ब को लेकर हुआ झगड़ा बढ़ गया और नौबत हत्या तक पहुंच गई। पूछताछ में भगतराम ने पुलिस को बताया कि वह खाना खा रहा था तभी वह आ गई तथा झगड़ा शुरू हो गया। अधिकारी ने बताया कि उसके हाथ में छुरी थी। किसी अप्रिय घटना से टालने के लिए भगतराम ने उससे छुरी छीनने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उसका गला कट गया। अधिकारी ने बताया कि महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि भगतराम थाने गए और घटना के बारे में बताया। महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ पहाड़गंज में अपने ससुराल वालों के साथ रहती थी। उसका पति बीते सात साल से अलग रह रहा था।

जमशेदपुर जेल में एक कैदी की पीट-पीटकर हत्या

$
0
0
prisoner-killed-in-jamshedpur-jail
जमशेदपुर, 25 जून, यहां घाघीडीह केंद्रीय कारागार के अंदर झड़प में मंगलवार को दहेज के मामले में 10 साल की सजा काट रहे एक कैदी की अन्य कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।  पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथेरे ने बताया कि मनोज सिंह को पंकज दुबे गिरोह के कुछ कैदियों ने पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब मनोज सिंह ने गिरोह से जुड़े कुछ कैदियों की पिटाई की, जिसके जवाब में गिरोह के सदस्यों ने सिंह को मार डाला। एसएसपी ने बताया कि एक कैदी सुमित सिंह झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे यहां महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आधे दर्जन अन्य घायल कैदियों का जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नेहरू को मोदी ने किया याद कहा राष्ट्र निर्माण के लिए कर्तव्य के मार्ग पर चलें

$
0
0
modi-remember-nehru
नयी दिल्ली, 25 जून, देश की पूर्व कांग्रेस नीत सरकारों की उपलब्धियों को नकारने का आरोप झेलते रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्रहवीं लोकसभा में दिए अपने पहले ही भाषण में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की कर्तव्यों को प्राथमिकता देने की बात को याद करते हुए नये भारत के निर्माण के सपने को पूरा करने के लिये सभी से कर्तव्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया । गांधी-नेहरू परिवार के प्रति प्राय: आलोचनात्मक रुख रखने वाले मोदी ने मंगलवार को निचले सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए 14 जुलाई 1951 के पंडित नेहरू के वक्तव्य को उद्धृत करते हुए यह बात कही । मोदी ने कहा कि उस समय चुनाव से पहले पंडित नेहरू ने कहा था कि ‘‘ दुनिया को भारत की सीख यह है कि यहां सबसे पहले कर्तव्य आते हैं और कर्तव्य से ही अधिकार निकलते हैं । आज के आधुनिक एवं भौतिकतावादी विश्व में जहां हर जगह टकराव दिखाई देता है, वहां हर कोई अधिकारों एवं सुविधा की बात करता है.. शायद ही कोई अपने कर्तव्य की बात करता हो । यही टकराव की वजह है । ’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वास्तविकता है और बड़ा दर्शन है। उन्होंने कहा कि जिस महापुरूष ने यह बात कही, उनकी बात को भुला दिया गया । यह बात महापुरूष पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 14 जुलाई 1951 को कही थी । मोदी ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि जो बात पंडित नेहरू ने 1951 में कही, उन्होंने जो सपना देखा, उसे देश को पूरा करना चाहिए।’’ उन्होंने पूछा कि क्या हम इस भाव के साथ देश को कर्तव्य के मार्ग पर ले जा सकते हैं?

मैं ठीक हूं, कल अपने होटल के कमरे में पहुंच जाऊंगा : लारा

$
0
0
lara-said-i-m-fine
मुंबई, 25 जून, ब्रायन लारा के प्रशंसकों ने उस समय राहत की सांस ली जब वेस्टइंडीज के इस महान क्रिकेटर ने सीने में दर्द के कारण यहां अस्पताल में भर्ती होने के बाद मंगलवार को कहा कि वह ठीक हैं और कल होटल के अपने कमरे में होंगे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद लारा को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के लिए विशेषज्ञ के तौर पर लारा भारत में हैं। उन्होंने कहा कि सुबह अतिरिक्त वर्कआउट सत्र के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई। क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से पोस्ट किए गए आडियो संदेश में लारा ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि जो हो रहा है उससे सभी काफी चिंतित हैं। शायद सुबह जिम में मैंने अतिरिक्त समय बिता दिया। मेरे सीने में दर्द होने लगा और मैंने सोचा कि डाक्टर को दिखाना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। मुझे अस्पताल ले जाया गया, बेशक दर्द जारी था और कई परीक्षण किए गए।’’  लारा भले ही बीमार हो लेकिन इसके बावजूद वह अस्पताल में भी क्रिकेट से दूर नहीं थे। उन्होंने कहा,‘‘अस्पताल के अपने बिस्तर पर हूं, इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच देख रहा हूं। इंग्लैंड का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं, उम्मीद करता हूं कि आस्ट्रेलिया इंग्लैंड को रोक देगा। मैं ठीक हो जाऊंगा। मेरा फोन लगातार बज रहा था इसलिए इसे स्विच आफ करने जा रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं इसे स्विच आफ करना चाहता हूं क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ बात करना चाहता हूं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘सभी को बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं, उबर रहा हूं और कल अपने होटल के कमरे में पहुंच जाऊंगा। कुछ परीक्षण के नतीजे आ चुके हैं। डाक्टर खुश हैं कि कोई चिंता की बात नहीं है। चिंता दिखाने के लिए धन्यवाद।’’ 

बिहार, उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य रैंकिंग में और पिछड़े : रिपोर्ट

$
0
0
bihar-up-slashed-in-health-index
नयी दिल्ली, 25 जून, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मोर्चे पर पिछड़े बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा एक नयी तुलनात्मक रिपोर्ट में पहले से अधिक फिसड्डी साबित हुए हैं। इसके विपरीत हरियाणा, राजस्थान और झारखंड में हालात उल्लेखनीय रूप से सुधरे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा विश्वबैंक के तकनीकी सहयोग से तैयार नीति आयोग की ‘स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में राज्यों की रैंकिंग से यह बात सामने आयी है। इस रपट में इन्क्रीमेन्टल रैंकिंग यानी पिछली बार के मुकाबले सुधार के मामले में 21 बड़े राज्यों की सूची में बिहार 21वें स्थान पर सबसे नीचे रहा है जबकि उत्तर प्रदेश 20वें, उत्तराखंड 19वें और ओड़िशा 18वें स्थान पर रहा है। संपूर्ण रैंकिंग की यदि बात की जाये तो 21 बड़े राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश सबसे नीचे 21वें स्थान पर है। उसके बाद क्रमश: बिहार, ओड़िशा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड का स्थान है। वहीं इसमें शीर्ष पर केरल है। उसके बाद क्रमश: आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात का स्थान हैं। रिपोर्ट के अनुसार संदर्भ वर्ष 2015-16 की तुलना में 2017-18 में स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार का संपूर्ण प्रदर्शन सूचकांक 6.35 अंक गिरा है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन सूचकांक में 5.08 अंक, उत्तराखंड 5.02 अंक तथा ओड़िशा के सूचकांक में 3.46 अंक की गिरावट आयी है। यह रैंकिंग 23 संकेतकों के आधार पर तैयार की गयी है। इन संकेतकों को स्वास्थ्य योजना परिणाम (नवजात मृत्यु दर, प्रजनन दर, जन्म के समय स्त्री-पुरूष अनुपात आदि), संचालन व्यवस्था और सूचना (अधिकारियों की नियुक्ति अवधि आदि) तथा प्रमुख इनपुट / प्रक्रियाओं (नर्सों के खाली पड़े पद, जन्म पंजीकरण का स्तर आदि) में बांटा गया है।  यह दूसरा मौका है जब आयोग ने स्वास्थ्य सूचकांक के आधार पर राज्यों की रैंकिंग की है। इस तरह की पिछली रैंकिंग फरवरी 2018 में जारी की गयी थी।  इस रिपोर्ट में पिछली बार के मुकाबले सुधार और कुल मिलाकर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग तीन श्रेणी में की गयी है। पहली श्रेणी में 21 बड़े राज्यों, दूसरी श्रेणी में आठ छोटे राज्यों एवं तीसरी श्रेणी में केंद्र शासित प्रदेशों को रखा गया है। सूचकांक में सुधार के पैमाने पर हरियाणा का प्रर्शन सबसे अच्छा रहा है। उसके 2017-18 के संपूर्ण सूचकांक में 6.55 अंक का सुधार आया है। उसके बाद क्रमश: राजस्थान (दूसरा), झारखंड (तीसरा) और आंध्र प्रदेश (चौथे) का स्थान रहा। वहीं छोटे राज्यों में त्रिपुरा पहले पायदान पर रहा। उसके बाद क्रमश: मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड का स्थान रहा। इसमें सबसे फिसड्डी अरूणाचल प्रदेश (आठवें), सिक्किम (सातवें) तथा गोवा (छठे) का स्थान रहा।

रिपोर्ट के अनुसार केंद्रशासित प्रदेशों में दादर एंड नागर हवेली (पहला स्थान) तथा चंडीगढ़ (दूसरा स्थान) में स्थिति पहले से बेहतर हुई है। सूची में लक्षद्वीप सबसे नीचे तथा दिल्ली पांचवें स्थान पर है। संपूर्ण रैंकिंग में आठ छोटे राज्यों में मिजोरम पहले स्थान पर जबकि मणिपुर अैर मेघालय क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। वहीं नगालैंड आठवें, अरूणाचल प्रदेश सातवें और त्रिपुरा छठे स्थान पर है। इसी आधार पर सात केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर जबकि दादर नागर हवेली दूसरे, लक्षद्वीप तीसरे स्थान पर हैं। वहीं दमन एंड दीव सबसे निचले पायदान पर है। अंडमान निकोबार छठे और दिल्ली पाचवें स्थान पर है।  रिपोर्ट जारी किये जाने के मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा प्रयास है... जिसका मकसद राज्यों को महत्वपूर्ण संकेतकों के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा के लिये प्रेरित करना है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे राज्यों के साथ काम कर रहे हैं और जो सूचकांक में पीछे हैं, उनमें सुधार के लिये वहां ज्यादा काम करेंगे। जो आकांक्षावादी (पिछड़े जिले) हैं, उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।  आयोग के सदस्य डा. वी के पॉल ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य क्षेत्र में अभी काफी काम करने की जरूरत है... इसमें सुधार के लिये स्थिर प्रशासन, महत्वपूर्ण पदों को भरा जाना तथा स्वास्थ्य बजट बढ़ाने की जरूरत है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को सकल घरेलू उत्पाद का 2.5 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च करना चाहिए। जबकि राज्यों को स्वास्थ्य पर राज्य जीडीपी का औसतन 4.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत खर्च करना चाहिए।’’  रिपोर्ट के अनुसार कई संकेतकों पर खराब प्रदर्शन के कारण आधार वर्ष और संदर्भ वर्ष के बीच बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और ओड़िशा का स्वस्थ्य सूचकांक अंक घटा है। इसमें कहा गया है, ‘‘उदाहरण के लिये बिहार के सूचकांक अंक में गिरावट का मुख्य कारण प्रजनन दर, जन्म के समय कम वजन, जन्म के समय स्त्री-पुरूष अनुपात, टीबी (तपेदिक) उपचार की सफलता दर आदि से जुड़े प्रदर्शन मुख्य वजह हैं।’’

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जून

$
0
0
सात दिनों में ही तैयार हो जायेगा हवा डूंगरी का चैक डेम
केषव इंटरनेषनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने श्रमदान करके अनुकरणीय कार्य को किया साकारपर्यावरण सरंक्षण एवं पानी बचाओं अभियान को दे रहे  मूर्त रूप
jhabua news
झाबुआ । सही मार्गदर्शन, सीखने की ललक, काम करने का जज्बा सब एक साथ दिखाई देवें तो किसी भी लक्ष्य को हांसील करना मुमकीन है। और यह सब ’’पानी बचाओं-अभियान’’ के तहत केशव इण्टर नेशनल स्कूल के 950 छात्र-छात्राओ ं ने चेक डेम निर्माण में अपनी सहभागिता करके दिखा दिया है कि पानी की बुंद बुंद को सहेज कर जहां भूमिगत जल स्तर को उपर लाने में सफलता प्राप्त की जासकती है, वही पर्यावरण के तहत अधिक से अधिक वृक्षों को पनपाया जा सकता है । हाथीपावी टेकरी की हवा डूंगरी पर केशव इंटरनेशन स्कूल के स्कूली बच्चों ने श्रमदान करके इस कठिन कार्य का करने में सफलता हांसील करके अन्यो ं के लिये भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है । स्कूल संचालक ओम प्रकाश शर्मा एवं मयंक रूनवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से स्कूल भवन के नीचे ही हवा डूंगरी मेंस्कूल के छात्र-छात्राओं ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण सरंक्षण के लिये दिये गये मार्गदर्शन  तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ के ट्वीट किये गये सन्देश तथा पद्मश्री एवं शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण सरंक्षण की प्रदत्त प्रेरणा को अमली जामा पहिनाने के तहत चैक डेम के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है । स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं अन्य बच्चों के सहयोग से  बरसात के पानी को संग्रहित करके, पानी बचाने एवं भूमिगत जलस्तर को बढाने के उद्देश्य से  प्रति दिन 40 मिनट के श्रमदान पीरियड में चैक डेम निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है । आगामी 3-4 दिनों में यह चैक डेम पूरी तरह तेयार हो जायेगा तथा पहाडी से बहने वाला बरसात का पानी इस चैक डेम में संग्रहित हो सकेगा जिससे आसपास लगे सैकडो पौधों एवं वृक्षों को जहा नमी मिलेगी तथा पेड -पौधों को पनपने में अनुकुलता प्राप्त होगी ।  चैक डेम के निर्माण के लिये  140 ट्राली से अधिक काली मिट्टी भी लाई गई है  ताकि पथरिली जमीन को चैक डेम के मान से व्यवस्थित किया जासकेगा । करीब 2 हेक्टेयर जमीन में बरसात के पानी को संग्रहित किया जासकेगा जिसका दूरगामी परिणाम पर्यावरण संरक्षण एवं भूमिगत जल स्तर को बढाने में उपयोगी सिद्ध होगा । ज्ञातव्य है  कि पर्यावरण सरंक्षण एवं पानी बचाओं अभियान के सैद्धान्तिक ज्ञान की बजाय स्क्रूली बच्चों ने प्रायोगिक तौर पर इस कार्य को हाथ में लिया है तथा स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष लगाये जाने वाले पौधे जिनमें पानी के अभाव में कई पौधे सुख जाते है, उनका सूखना बंद हो जावेगा वही इस बार भी 500 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जावेगें जिन्हे शत प्रतिशत जीवित रखने की दिशा में यह चैक डेम काफी अहम भूमिका का निर्वाह करेगा । गौर तलब है  कि केशव इंटर नेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाथीपावा पहाडी पर रोपे गये 2500 से अधिक पौधों को नियमित रूप  से जाकर समय समय पर गर्मी के मौसम में पानी सिंचने एवं उनकी देखभाल आदि करने में अहम भूमिका निभाई थी जिसकी सर्वत्र प्रसंशा भी हुई हैे । आज भी ये सभी 2500 पौधे धीरे धीरे पनप कर वृक्ष के आकार को ग्रहण कर रहे है । केशव इण्टर नेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं का यह जज्बा एवं सराहनीय प्रयास अन्यो के लिये भी अनुकरणीय साबित होगा तथा जिले में पर्यावरण सरंक्षण एवं पानी बचाओं  तथा जल ही जीवन है -के बोधवाक्य को साकारता प्रदान करेगा । इस चैक डेम निर्माण के कार्य मे स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अम्बिका टवली, उप प्राचार्य विनय डामोर सहित स्कूल के अध्यापक एवं शिक्षिकाओं का भी सराहनीय योगदान रहा है।ं

जिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के एक दिवसीय दौरे पर किया आभार व्यक्त

झाबुआ। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ जिले के एक दिवसीय दौरे पर पधारकर कई शासकीय कार्यकमो में भाग लिया। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं मुख्यमंत्री निकाह योजना, किसान ऋण माफी योजना कार्यक्रम मे सम्मिलित हुये। साथ ही स्कूल चले अभियान एवं अन्य कार्यो में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ आये उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री हनी बघेल ने झाबुआ जिले को करीब 140 करोड से अधिक रूपयो की सौगाते झाबुआ में पूर्व सांसद कांतिलाल भ्ूारिया के द्वारा रखाी गयी मांग को प्रस्ताव में लिया गया। जिला कांग्रेस निर्मल मेहता , विधायक जोबट कलावति भूरिया, विधायक वालसिंह मेडा, विरसिंह भूरिया, युवा नेता विंक्रांत भूरिया, श्रीमती शांति राजेश डामोर, नपा अध्यक्ष मन्नू डोडिया, सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री कमलनाथ , उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल के द्वारा झाबुआ जिले के दौरे पर सौगात दिये जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।

मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने कर्मचारियों को विभिन्न समस्याओं एवं मांगांे को लेकर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपा ज्ञापन, भव्य पुष्पामाला से किया स्वागत

jhabua news
झाबुआ। संपूर्ण मप्र में कर्मचारियों के हितार्थ कार्य करने वाले एवं उनकी मांगों तथा समस्याओं को शासन-प्रषासन स्तर पर रखकर निराकरण की पहल करने वाले संगठन मप्र कर्मचारी कांग्रेस द्वारा 25 जून, सोमवार को झाबुआ के दौरे पर आए मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्थानीय सर्किट हाऊस पर भेंटकर उन्हें कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नाथ का शहर में प्रथम आगमन पर उनका भव्य पुष्पामाला से स्वागत किया गया।  मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी के नेतृत्व में मप्र षिक्षक कांग्रेस अध्यक्ष सुमेरसिंह कनेष, मप्र वन कर्मचारी संघ के राजेन्द्रसिंह अमलियार, सुषीलकुमार जायसवाल, नाहरसिंह रावत, रामबिहारी रायपुरिया, राजेन्द्र मंडोड़, प्रदीप भालेराव, फिरोज खान, प्रदीप मग, फ्रांसिस कटारा, श्रीमती शांति वसुनिया, नवीन पाठक, अषोक चैहान आदि ने सर्किट हाऊस पर 25 जून सोमवार को दोपहर 3.30 बजे मप्र के मुख्यमंत्री से मिलकर सर्वप्रथम उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मप्र के उच्च षिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल (हनी भैया), पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया का भी संगठनों द्वारा मिलकर स्वागत किया गया।

मांगों संबंधी सौंपा पत्र
बाद मप्र कर्मचारी कांग्रेस के बेनर तले मांगों संबंधी पत्र सौंपकर मुख्य 5 मांगों में मप्र लिपिक कर्मचारी संगठन द्वारा निम्न श्रेणी लिपिक वर्ष 1981 के समय निम्न श्रेणी षिक्षक के समान वेतनमान पर कार्यरत थे, शनेः-षने वेतन आयोग द्वारा वेतनमानों में निर्धारण के समय में अंतर आता आ गयाया। वर्तमान में लिपिक वर्गीय कर्मचारियांे को षिक्षकों के समान वेतनमान एवं ग्रेड-पे देने, मप्र वन कर्मचारी संघ द्वारा 24 मई 2018 से 6 जून 2018 तक हड़ताल पर रहे उक्त हड़ताल अवधि का वेतन निराकरण आज तक नहंी हुआ है। मप्र कर्मचारी कांग्रेस संगठन द्वारा अंषकालीन श्रमिक, अनुबंधित कर्मचारियों एवं दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को चुनावी घोषणा अनुसार कर्मचारियों को नियमित कर लाभ प्रदान करने, षिक्षा विभाग अंतर्गत वर्ष 2013 में गठित राज्य षिक्षा सेवा अंतर्गत विभागीय परीक्षा के माध्यम से चयनित एरिया एज्यूकेषन आॅफिसर (एईओ) की नियुक्ति की जाने एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भुगतान समय-समय पर महीने की 5 तारिख तक करने की मांग रखी गई।

सर्व ब्राह्मण समाज ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ। ब्राह्मण सदैव ही सर्वे भवन्तू सुखिनः बोध वाक्य में विश्वास रखता है। इस दृष्टि से स्र्वण समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा एवं रोजगार सहज उपलब्ध होना चाहिये ।हमे आरक्षण नही पर संरक्षण तो दिया जा सकता है। उक्त बात बा्रह्मण के के त्रिवेदी ने स्थानीय सर्किट हाउस में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष ज्ञापन सौपकर विचारार्थ रखी। सकल ब्राह्मण समाज की आंेर से सौंपे गये ज्ञापन को नगर अध्यक्ष हर्ष भट्ट जिला अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, संरक्षक डाॅ के के त्रिवेदी, सदस्य आचार्य नामदेव, विजय पांडे, लोकेश दवे, मनीष व्यास, गोपाल शर्मा, रामशंकर त्रिवेदी आदि ने ज्ञापन में मंांग की कि सकल बा्रह्मण द्वारा सामािजक संस्कारो संस्कृत भाषा के उन्नयन एवं संस्कृति की महान विरासत के संरक्षण के लिये नगर में परशुराम संस्कृति सदन का निर्माण प्रस्तावित हैं। इसके लिये बहुउद्देशीय आयोजना के लिये नगर मे कही भी प्रस्तावित की गई शासकीय भूमि को आंवटित करने का कष्ट करें। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से सौहार्द्रपूर्ण चर्चा कर आश्वस्त किया कि इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे।

शासकीय षिक्षक साख सहकारी संस्था मर्यादित का हुआ नवीनीकरण, नव निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर किया गया स्वागत

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय थांदला गेट स्थित जिला पेंषनर्स कार्यालय पर 25 जून, मंगलवार को दोपहर शासकीय षिक्षक साख सहकारी संस्था मर्यादित जिला झाबुआ के नवीनीकरण हेतु निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्वाचन रिर्टनिंग अधिकारी अषोक जैन ने संपन्न करवाएं। सभी पदो ंके लिए एक-एक फार्म आने से सभी पदाधिकारी-प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी चुने गए। रिर्टनिंग अधिकारी अषोक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल चार पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जिला सहकारी संघ प्रतिनिधि एवं जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि के लिए चुनाव प्रक्रिया की गई। चारो पदो ंके लिए एक-एक फार्म प्राप्त होने से सभी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसके अनुसार अध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी बने, उपाध्यक्ष नाथुलाल पाटीदार, जिला सहकारी संघ प्रतिनिधि जनार्दन शुक्ला एवं जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि जयेन्द्र बैरागी मनोनीत हुए। मनोनयन बाद सभी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के कोषाध्यक्ष समीउद्दीन सैयद, बीएसएनएल एम्पलाईज यूनियन के सचिव शरत शास्त्री एवं श्रीमती फिलोबाई वसुनिया आदि द्वारा किया गया। संचालन वरिष्ठ नागरिक फोरम के सचिव पीडी रायपुरिया ने किया एवं अंत में आभार श्री शास्त्री ने माना। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष विजयसिंह राठौर भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल अवस्था में इलाज हेतु ले जाया गया झकनावदा चिकित्सालय, मोर की संख्या करीब 400 होकर भी शासन-प्रषासन नहीं दे रहा ध्यान

jhabua news
झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम झकनावदा में राष्ट्रीय पक्षी मोर झ बड़ी संख्या में है, लेकिन इनकी सुरक्षा और समुचित व्यवस्था की ओर शासन-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है यहां आए दिन मोर दाना पानी के लिए सड़क किनारे आ जाते हैं, जिससे वह जंगली जानवरों के शिकार बन जाते है। ऐसा ही एक ओर दृष्य रविवार को श्रेणिक मनोहर लाल राठौर के घर के पास देखने को मिला। राष्ट्रीय पक्षी मोर दाना पानी के लिए सड़क किनारे आया, तो उसे एक कुत्ते ने झपट लिया जिससे मोर जान बचाकर उड़ा तो सहीं, लेकिन वह एक मकान के चद्दर पर जा बैठा,, जहां से दोबारा उड़ न सका यह देख श्रेणिक राठौर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को संभाला तो देखा कि मोर चलने में असक्षम होकर पूरी तरह घायल अवस्था में था, जिसके बाद उन्होंने यह जानकरी मनीष कुमट को दी। जिस पर मनीष कुमट ने वेटनरी चिकित्सक आवासीय को खबर की एवं मोर को चिकित्सालय ले जाकर उसका इलाज कर इंजेक्शन लगवाया। जिसके बाद समाजसेवी हरिराम परिहार, संजय व्यास चंद्रशेखर राठौर, शुभम कोटडिया ने मोर को सुरक्षित हाल में दाना पानी रखा गया।

जमीन का मुआयना किया है
श्री कुमट ने इस संबंध मंे झाबुआ डीएफओ मोहनलाल हरित से बात की तो उन्होंने बताया कि झकनावदा की मोर अभ्यारण केंद्र की मांग तेजी से उठने के कारण हमने झकनावदा में जमीन का मुआयना किया है। साथ ही हमारे उच्च अधिकारियों को इस हेतु प्रस्ताव बनाकर आगे भेज दिया है, जैसे ही आगे से जो भी आदेश आता है, हम उस पर कार्य करेंगे।

शिक्षक ने बदली सरकारी स्कूल की तस्वीर, एक ऐसी सरकारी स्कूल, जहां सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं

jhabvua news
झाबुआ। सरकारी स्कूल का ख्याल आते ही, हमे पुराने कमरे, फटी दरी एवं आंगन में बैठे छात्र, बदहाल पानी एवं बिजली की व्यवस्था और स्कूल परिसर में भ्रमण करते आवारा पशु की याद आ जाती है, लेकिन अगर आपको हम कोई एक सरकारी स्कूल से रूबरू करवाएं, जिसमें एडमिशन के लिए बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर शासकीय स्कूल आते हैं तो आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे। जी हां हम आपको ऐसे ही एक झाबुआ जिले की शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा की ओर ले चलते हैं, जहां कमरों एवं विद्यालय भवन की दीवारों पर शानदार पेंटिंग्स बनी हुई। जिसमें फ्लावर्स नेम, फल फ्रूट के नेम गिनती पहाड़ा आदि बनाए गए है। साथ ही स्कूल में आरो की मशीन लगाकर छात्रों के पीने के लिए साफ पानी, बच्चों के खेलने के लिए केरम बोर्ड, फुद्दी-बेड, बेट-बल्ला ,सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए कंप्यूटर प्रिंटर जैसी विशेष व्यवस्थाएं ह।ै तो एक बार इस और विश्वास करना मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा ही कुछ हो रहा है झकनावदा शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय, में यह संभवतः झाबुआ जिले के झकनावादा की सरकारी स्कूल में ही सुविधाएं है जहां यह प्राइवेट स्कूल को छोड़कर एडमिशन के लिए सरकारी स्कूल में होड़ लगी रहती है।

निजी स्कूल की तरह डेवलप
आपको बता दें कि इस विद्यालय को शासकीय स्कूल को प्राइवेट विद्यालय की तरह बनाने का प्रधान अध्यापक हेमेंद्रकुमार जोशी द्वारा ठान लिया गया था कि उक्त स्कूल प्राइवेट जैसा बनाना है और आज यह तस्वीर उभरकर जिले के झकनावदा में सामने हैं और आपको बता दें कि यहां शिक्षा के साथ सोश्यल एक्टिविटी, धार्मिक गतिविधि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत की भी कई क्लास लगती है इस स्कूल को देख कई बार प्रशासन द्वारा सराहना भी की गई है।

स्कूल संस्था द्वारा स्टेषनरी सामग्री की भेंट
नवीन शैक्षणिक सत्र में स्कूल के शुभारंभ में समस्त स्कूल बच्चों को तिलक लगाकर अगवानी की गई। साथ ही स्कूल छात्रों के पालकों को स्कूल में बुलवा कर एवं साथी पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय वोहरा, मनीष कुमट गोपाल विश्वकर्मा ने संस्था द्वारा प्रदत्त स्कूल बैग कॉपी पेन आदि छात्रों को निशुल्क प्रदान किए। इस स्कूल की एक और विशेषता यह है कि इस वर्ष मप्र के भोपाल में शासन द्वारा शासकीय स्कूलों में जो नर्सरी स्कूल की शुरुआत की गई है, उसी तर्ज पर प्रधानाध्यापक हेमेंद्र जोशी द्वारा झाबुआ जिले के झकनावदा में भी प्राइवेट स्कूल जैसी नर्सरी स्कूल की शुरुआत की गई है। जिसमें बच्चों के खेलने पढ़ने की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। श्री जोशी ने बताया कि हमारा एक लक्ष्य है कि 1 वर्ष में हम छात्रों को 6 ड्राइंग बुक दे, जिससे कि वह चित्रकला में रुचि रखकर एक अच्छे पेंटर बन सके।

फिजियोथैराॅपी सेंटर के सुव्यवस्थित संचालन हेतु समिति का किया गया गठन, रोटरी सदन में दो नए ट्रस्टी बढ़ाने का प्रस्ताव पारित

jhabua news
झाबुआ। आगामी 1 जुलाई से रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के नए सत्र के शुभारंभ के पूर्व वर्तमान पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्यों की आवष्यक बैठक स्थानीय रोटरी सदन में संपन्न हुई। अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने की। बैठक के प्रारंभ में रोटरी क्लब सचिव रो. हिमांषु त्रिवेदी ने बैठक के विषय के संबंध में अवगत करवाते हुए बताया कि गत 12 जून को रोटरी सदन में स्व. अनिता बसंल मेमोरियल फिजियोथैराॅपी सेंटर का गरिमामय शुभारंभ हो चुका है तथा शहर के नागरिकों द्वारा इसका लाभ भी लिया जा रहा है। इस सेंटर को सुव्यवस्थित चलाने हेतु एक समिति का गठन के लिए बैठक में चर्चा की गई। जिसमें सर्वानुमति से वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, रोटरी डिस्ट्रीक्ट के आगामी सचिव उमंग सक्सेना एवं वर्तमान अध्यक्ष रो. अमितसिंह जादौन को संचालन समिति का स्थायी सदस्य मनोनीत किया गया। साथ ही रोटरी सदन के ट्रस्टी रो. नुरूद्दीनभाई बोहरा, मगनलाल गादिया, दिनेष सक्सेना, प्रदीप रूनवाल एवं क्लब के पदेन अध्यक्ष एवं सचिव को आमंत्रित सदस्य के रूप में अधिकृत किया गया।

दो नए ट्रस्टी बनाने का प्रस्ताव पारित
मंडल के आगामी सचिव रो. उमंग सक्सेना ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि वर्तमान में रोटरी सदन के ट्रस्टीयों में से तीन सदस्य की मृत्यु हो चुकी है तथा एक सदस्य बाहर चले गए। ऐसी स्थिति में रोटरी सदन में ट्रस्टीगणों में दो नए सदस्यों का मनोनयन किया जाए। उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त की। वरिष्ठ रोटेरियन श्री भंडारी ने सुझाव दिया कि नए सदस्यों के मनोनयन का अधिकार वर्तमान ट्रस्टीयों को दे दिया जाए। वे अपने स्व-विवेक से वरिष्ठ एवं अनुभवी सदस्यों का ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में मनोनयन करे। जिसमें वर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव की भी सहमति ली जाए। वरिष्ठ रोटेरियन एवं रोटरी सदन के ट्रस्टी रो. प्रदीप रूनवाल ने अपनी सहमति देते हुए इस विषय पर कार्रवाई करने का बात कहीं।

1 जुलाई से होगा नया सत्र प्रारंभ
बैठक में आगामी 1 जुलाई से नए सत्र के प्रारंभ में क्लब द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा हुई। 1 जुलाई को नव मनोनीत अध्यक्ष रो. हिमांषु त्रिवेदी एवं सचिव रो. मनोज अरोरा ने आगामी कार्यक्रमांें की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिसके अनुसार नए सत्र में पहले दिन रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा ग्राम डूंगराधन्ना में शाला में नव प्रवेषित बच्चों का प्रवेषोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्कूल में प्रथम बार प्रवेष लेने वाले विद्यार्थियों का पुष्पामाला से स्वागत के साथ उन्हें शैक्षणिक सामग्री भेंट की जाएगी तथा सभी बच्चों का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया जाएगा। 15 जुलाई के पश्चात् क्लब का अधिष्ठापन समारोह भी आयोजित करने के विषय में चर्चा हुई। बैठक में वरिष्ठ रोटेरियन पीके पाठक, जयेन्द्र बैरागी, प्रतापसिंह सिक्का, पंकज कर्नावट, अफजल खत्री सहित रोटरेक्ट क्लब के सदस्य उपस्थित थे। आभार रो. कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा ने माना।

जिला प्रषासन का पाॅलिटेक्निक काॅलेज प्रांगण में सामूहिक विवाह विधि-विधानपूर्वक गायत्री परिवार ने करवाया संपन्न, 250 कुंड़ों में प्रत्येक कुंड पर दो जोड़ों का हुआ विवाह, दो पालियों में रखा आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जिला प्रषासन द्वारा स्थानीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सहायता कन्या विवाह योजना-निकाह योजना अंतर्गत विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं प्रदेष के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा शामिल होकर विवाह के बंधन में जा रहे युवक-युवतियों को आर्षीवाद प्रदान करने के साथ उन्हें योजना अंतर्गत 51 हजार रू. से लाभान्वित करने की भी घोषणा की गई। संपूर्ण विवाह की रस्म विधि-विधानपूर्वक गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ से जुड़े गायत्री परिजनों द्वारा संपन्न करवाई गई। गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से जुड़े एवं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी द्वारा वैदिक पद्धति से विवाह संपन्न करवाएं गए। जिसमें गायत्री महा-मंत्रोच्चार के साथ पूरी रस्म विधि-विधानसे हवन कुंड बनाकर उसमें जोड़ों द्वारा बैठकर हवन कुंड में आहूतियां प्रदान कर शादी के पवित्र बंधन में बंधे। बाद उन्होंने विवाह संपन्न होने के बाद गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. बैरागी का आर्षीवाद भी लिया।

करीब 1 हजार जोड़ों का विवाह
गायत्री परिवार के अनुसार जिला प्रषासन की ओर से विवाह स्थल पर कुल 250 कुंड बनाए गए। पहली पाली में प्रत्येक कुंड पर 2 जोड़ों अर्थात 500 जोड़े और पुनः फिर दूसरी पाली में प्रत्येक कुंड पर 2 जोडे़ अर्थात पुनः 500 जोड़े इस प्रकार कुल 1000 हजार जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद भी 100 से अधिक जोड़े आने पर उनका भी वैदिक पद्धति से गायत्री परिवार ने विवाह संपन्न करवाया।

इनका रहा सराहनीय सहयोेग
विवाह समारोह संपन्न करवाने में नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी के साथ महिलाओं में मनोरमा डावर, किरण निगम, रीना शर्मा, ललिता वर्मा, पूजन डावर, सुलोचना चैहान, राजकुमारी खंगारोत, कलाबेन पंचाल, श्रीमती चैहान के साथ पुरूषों में केके वर्मा, प्रकाष डावर, यषवंत व्यास, सुरेष निगम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

कम्प्युटर आपरेटर संघ ने अचन मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

झाबुआ । मध्य प्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ अपनी मांगों को लेकर लगातार सक्रिय एवं संघर्षशील रहा है। झाबुआ जिले में बीते सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का कार्यक्रम था जिसमे कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ के जिला अध्यक्ष विजय राठौर एवम मीडिया प्रभारी दिनेश हटिला तथा महामंत्री विनोद पांचाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा की गई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने महासंघ से मांगो के संबंध में निराकरण हेतु आश्वस्त किया एवं उनके द्वारा महासंघ से पूछा गया कि मांगो का निराकरण कैसे किया जा सकता है इसका प्रपोजल बनाकर उन्हें सौपे। जबकि महासंघ द्वारा विस्तृत प्रपोजल पूर्व में ही सौपा जा चुका है। उक्त प्रपोजल पर केवल समिति बनाई जाकर कार्य किया जाना शेष है। महासंघ का प्रपोजल के तहत दावा है कि प्रपोजल पर अगर समिति ध्यान देती है तो किसी भी प्रकार का वित्तीय भर सरकार को नही आएगा एवं 90 प्रतिशत कार्यरत कंप्यूटर आपरेटरों का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। शेष बचे निष्काषित कंप्यूटर आपरेटरों के लिए भी समिति विचार करते हुए उन्हें उनकी सेवाओ में वापस लगा सकती है जिसमे वित्तीय भर शून्य के बराबर होगा। माननीय मुख्यमंत्री महोदय का मध्य प्रदेश शासन के समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय विभागो में कार्यरत सभी प्रकार के कंप्यूटर आपरेटरों के प्रति सकारात्मक रवैया है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि बहुत जल्द ही मध्य प्रदेश में कंप्यूटर आपरेटरों के भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को
              
झाबुआ । जनसामान्य में नशीले पदार्थो के दुष्परिणामों के बारे में जनजागरूकता लाने, नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध प्रति वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर 26 जून को नशामुक्ति रैली निकाली जाएगी। इस नशामुक्ति रैली के आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।

परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने की स्कूल-कॉलेज मालिक-प्रतिनिधियों से चर्चा
              
झाबुआ । परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्रालय में प्रदेश के स्कूल-कॉलेज के मालिक प्रतिनिधियों से चर्चा की। प्रतिनिधियों द्वारा मंत्री जी से स्कूल-कॉलेज की बसों पर रियायती दर पर कर निर्धारण की माँग की गई। प्रदेश के स्कूल-कॉलेज बस मालिकों ने कहा कि इन बसों का उपयोग कममर्शियल वाहनों के रूप में न किया जाकर स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ को लाने ले जाने के लिए किया जाता है। ये बसें उनकी संस्था के नाम पंजीकृत हैं। अतएव इन्हें परिवहन की परिधि में न रखकर रियायती दरों पर कर अधिरोपित किया जाना चाहिए। मंत्री श्री राजपूत द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में विभाग द्वारा लीज के लिए शीघ्र ही कैंप लगाये जायेंगे एवं पंजीयन सोसायटी/समिति से संस्था के नाम किये जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकरण सीएजी से संबंधित होने के कारण विभागीय स्तर पर इस पर कोई कार्यवाही संभव नहीं है। इसके अलावा प्रबंधन की ओर से कोई समस्या संज्ञान में आने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा।

ग्राम पंचायतें बनायें पानी का बजट - ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल
       
झाबुआ । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच को पत्र भेजकर आव्हान किया है कि पेयजल संकट का सामना करने के लिये जल-सम्मेलन आयोजित कर पानी का बजट बनायें। प्रत्येक ग्राम में जल-संरक्षण की रणनीति तैयार की जाये। ग्राम पंचायतें अपने कार्य-क्षेत्र में पेयजल और खेती के लिये पानी की आवश्यकता, उपलब्धता, परम्परागत जल-स्रोतों की स्थिति एवं जल-संग्रहण क्षमता का आकलन करें। जल-स्रोतों के संवर्धन के लिये जन-सहभागिता से श्रमदान करायें। किसानों को खेतों में मेड़-बँधान और चेकडेम जैसी संरचनाएँ बनाने तथा कम पानी की फसल बोने के लिये प्रेरित करें।  मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार परम्परागत जल-स्रोतों के संरक्षण और नवीन संरचनाओं के निर्माण के लिये निरंतर कार्य कर रही हैं। प्रदेश के 36 जिलों में 40 ऐसी नदियाँ हैं, जिनका प्रवाह बंद हो गया है अथवा रुक गया है। इन्हें पुनर्जीवित करने की वृहद कार्य-योजना पर कार्य प्रारंभ किया गया है। इससे 3621 ग्रामों के सवा लाख से अधिक किसानों की 2 लाख 129 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पानी के संकट को दूर करने के लिये प्रतिबद्ध है।

जिले में 24 घण्टो मे 54.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
             
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 104.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 54.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 89.2, रामा में 22.0 मि.मी., पेटलावद मे 51.4, थांदला मे 45.4 मि.मी., मेघनगर मे 65.0, राणापुर मे 51.0मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

कलेक्टर ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याएॅ जनसुनवाई में 57 आवेदन प्राप्त हुवे

jhabua news
झाबुआ । आज प्रातः 11 बजे जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं एसडीएम श्री परते ने लिये। जनसुनवाई में विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। जनसुनवाई में भूरसिह वसुनिया सेवा निवृत सहायक ग्रेड-2 षासकीय संकुल केन्द्र मोरडुण्डिया ने सातवे वेतनमान के एरियर का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। जया वसावा,जूही वसावा एवं अक्षय वसावा निवासी ग्राम खजूरी तहसील थांदला ने जाति प्रमाण-पत्र जारी करवाने के लिए आवेदन दिया।  रामा पिता हीरजी निवासी मोहकमपुरा तहसील पेटलावद ने बहिन मडीबाई से जमीन की कीमत दिनवाने के लिए आवेदन दिया। धनजी पिता जवरा निवासी पाडाधामंजर तहसील थांदला ने भूमि का नक्षा सही करवाने के लिए आवेदन दिया। थांदला के पत्रकार कुन्दन अरोडा ने थांदला नगर पंचायत द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण कार्यो को रूकवाने के लिए आवेदन दिया। ईषाक मोहम्मद पिता अयूब निवासी सुभाष मार्ग झाबुआ ने गरीबी रेखा का राषन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। सवसिह पिता बमदर निवासी बामनसेमलिया तहसील झाबुआ ने भण्डारी पेट्रोल पम्प के मालिक द्वारा पानी की पाईप लाईन निकाल लेने से खेत व मकान में पानी भर जाने की षिकायत की एवं रोड मे पाईप लाईन लगवाने तथा क्षति पूर्ति दिलवाने के लिए आवेदन दिया। देवा पिता लचका निवासी नल्दी छोटी तहसील झाबुआ ने रात्रि मे बरसात के कारण मकान गिर जाने से आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। बसु पिता ननु गेहलोत निवासी पिपलौदा बडा तहसील मेघनगर ने आवास ऋण एवं स्वरोजगार    हेतु ऋण दिलवाने के लिए आवेदन दिया।  जनसुनवाई में 57 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें  अधिकांष आवेदन पत्र जमीन संबंधी आपसी विवाद से संबंधित थे। दिव्यांगजनो एवं बुजुर्गो से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने प्रथम तल पर आकर आवेदन लिये, ताकि उन्हे आवेदन देने के लिये सीढिया न चढना पडे। 

प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नीवीनकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 जून

झाबुआ । निःषुल्क और अनिवार्य बाल षिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत अषासकीय स्कूलों को विद्यालय संचालन के लिए विहित प्राधिकारी (जिला षिक्षा अधिकारी) से मान्यता प्राप्त करना एवं उसका समय पर नवीनीकरण के लिए आवष्यक है। कुछ विद्यालयों द्वारा नवीनीकरण के लिए आवेदन पूर्व निर्धारित समय सीमा में नही किया गया है। ऐसे विद्यालयों के द्वारा मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल प्रारंभ किया गया है। मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2019 निर्धारित है। जिन स्कूलों की मान्यता अवधि समाप्त हो चुकी है या 45 दिन पष्चात समाप्त होगी, उनके द्वारा मान्यता निरंतर रखने के लिए नवीनीकरण के लिए आवेदन किया जावे। जिन स्कूलों की मान्यता जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा वर्तमान सत्र में निरस्त की गई है, ऐसे स्कूलों द्वारा पुनः आवेदन दर्ज नही किया जाएं। ऐसी स्थिति में ऐसे स्कूलों के लिए कलेक्टर के समक्ष अपील का प्रावधान है। मान्यता नवीनीकरण के लिए प्रक्रिया पूर्व जारी निर्देषानुसार ही होगी।

शिशु-मातृ मृत्यु दर पर नियंत्रण राज्य सरकार की प्राथमिकता - मंत्री श्री सिलावट
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन की कमी नहीं
झाबुआ । स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वस्थ और विकसित मध्यप्रदेश निर्माण के लिए शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करना आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अमले की क्षमताओं का बेहतर उपयोग कर प्रदेश को स्वस्थ प्रदेश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार ने वचन-पत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के लिये 38 बिन्दु निर्धारित किये हैं। इनकी समय-सीमा में पूर्ति किया जाना है। श्री सिलावट ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया सहित अन्य संक्रमक बीमारियों पर नियंत्रण के लिए पूर्व से ही तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राणघातक बीमारियों का संक्रमण रोकने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जागरूकता अभियान में 63,000 आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने के लिये संभाग-स्तर पर सम्मेलन आयोजित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अमले की पूर्ति के लिए प्रयास जारी हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मेडिकल आफिसर की नियुक्ति के लिए प्रति बुधवार वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से तथा 4791 अन्य अमले की भर्ती प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड से करने की प्रक्रिया जारी है। अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति और गुणवत्ता पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जननी एक्सप्रेस और 108 एम्बुलेंस की निरंतर मॉनीटरिंग की जाये।

स्लम रिडेव्हलपमेंट पॉलिसी बनायी जायेगी - मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह
            
झाबुआ । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि प्रदेश में स्लम रिडेव्हलपमेंट पॉलिसी बनायी जायेगी। प्रत्येक शहर में कम से कम एक पार्क जरूर बनाया जायेगा। श्री सिंह ने बीएसएस रिदम ऑनलाइन रेडियो में साक्षात्कार के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी शहरों में 5 से लेकर 10 हजार तक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधे लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये हैं। शहरों में अच्छी सडक, प्रतिदिन पानी की उपलब्धता, स्वच्छता, रोजगार के अवसर और युवाओं की काउंसलिंग की सुविधा हो। युवाओं के प्रशिक्षण के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना प्रारंभ की गयी है। युवा सशक्तिकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में ही काउंसलिंग होना चाहिये।

मदरसा नवीनीकरण की आखरी तारीख 30 जून

झाबुआ । मदरसा मान्यता नवीनीकरण सत्र 2019-20 के लिए  आॅनलाईन आवेदन की आखरी तारीख 30 जून कर दी गई है। आॅनलाईन आवेदन करने से वंचित रहे मदरस¨ं के लिए एम.पी. आॅनलाईन के अधिकृत प¨र्टल पर 30 जून तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विस्तृत जानकारी मदरसा ब¨र्ड की अधिकृत वेबसाईट ूूू.उचउइ.वतह एवं एम.पी. आॅनलाईन के प¨र्टल परश्मदरसा-ब¨र्डश् पेज पर देखी जा सकती है।

मध्य प्रदेश पुलिस (बैंड) के पद पर भर्ती

झाबुआ । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के पुलिस बैंड में उप निरीक्षक (बैंड), प्रधान आरक्षक (बैंड) एवं आरक्षक (बैंड) के रिक्त पदों के विरुद्ध भूतपूर्व सैनिक (थल सेना, वायु सेना, नौ सेना) की सीधी भर्ती आयोजित की गई है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र 30 जून 2019 तक आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रतलाम से संपर्क किया जा सकता है।

भारतीय थल सेना में रिलेषन के आधार पर सैनिकों की भर्ती

झाबुआ । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया है क़ि जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं को सूचित किया गया है, कि भारतीय थल सेना में रिलेसन के आधार पर सैनिकों की भर्ती सेना मेडिकल कोर के सेंटर में 2 सितम्बर 2019 से 8 सितम्बर 2019 तक आयोजित की जा रही है। इसमें सभी टेªडों के लिये भर्ती की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि जो अपने बच्चों को सेना में भर्ती करना चाहते हैं, वह अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम से संपर्क कर सकते हैं।

हृदय रोग से पीडित अंजली अब पूर्णतः स्वस्थ बाल हृदय उपचार योजना में हुआ निःशुल्क आॅपरेषन

झाबुआ ।  जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चो का यदि समय पर उपचार कर विकृति को सुधार दिया जाये तो बडे होने तक बच्चो की विकृति एकदम ठीक हो सकती हैै। ऐसे माता-पिता जिनके पास पैसा होता है वे तो अपने बच्चो का इलाज करवा लेते है लेकिन निर्धन माता-पिता के लिए यह संभव नही होता हैं, ऐसे मे षासन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने कई निर्धन परिवार के बच्चो को जीवन दान दिया है। जिले के ग्राम जुलवानिया निवासी अंजली पिता प्रकाष उम्र 02 वर्ष 6 माह जन्मजात हृदय रोग से पीडित थी, किन्तु परिजनों को बीमारी की जानकारी नहीं थी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दल द्वारा भ्रमण के दौरान अंजली का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान अंजली के ह्रदय रोग से पीडित होने की बात सामने आई। दल द्वारा अंजली के माता पिता को उसके हृदय का आॅपरेषन करवाने के लिए षासन की योजना की जानकारी दी गई। अंजली का सफलतापूर्वक निःशुल्क आॅपरेषन मुम्बई के निजी अस्पताल मे करवाया गया। अब अंजली पूर्णतः स्वस्थ है एवं खुशहाली पूर्वक अपना जीवन जी रही है। अंजली के माता-पिता के आवागमन व्यय का भुगतान भी षासन द्वारा किया गया। अंजली के पिता प्रकाष ने बताया कि षासन की यह योजना गरीब परिवार के बच्चो के लिए वरदान हैं।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत पमी का विवाह हुआ सम्पन्न
       
झाबुआ ।  जिले के जनपद पंचायत मेघनगर के ग्राम झापादरा की पमी का विवाह 24 जून को झाबुआ जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में संपन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने स्वयं उपस्थित होकर वर-वधू को आषीर्वाद दिया।पमी ने चर्चा के दौरान बताया कि उसके पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि वे विवाह का खर्च उठा पाते।फिर हमे पता चला कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में ष्षासन द्वारा राषि बढाकर 51 हजार कर दी गई है। इस राषि में से 48 हजार रू. कन्या के बैक खाते में जमा किये जाएगे। फिर हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मे पंजीयन करवाया और 24 जून को पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में विवाह अच्छे से हो पाया। प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने स्वयं उपस्थित होकर हमे पौधा भेट कर सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आषीर्वाद दिया यह हमारा सौभाग्य है। इसके साथ ही कन्या के खाते में योजना अंतर्गत गृहस्थी प्रारम्भ करने के लिये 48 हजार रुपये की राशि प्रदाय की गई। पमी एवं उसके पति ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के कारण उनका विवाह का सपना पूरा हुआ है। साथ ही उन्हे गृहस्थी प्रारम्भ करने के लिये 48 हजार रुपये की राशि भी मिली है।

प्रवेशोत्सव में निःशुल्क पुस्तकें पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे 

झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहने देना चाहती है। बच्चों की शिक्षा के लिए शासन द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। गरीब बच्चों की शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बने इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, छात्रवृत्ति, गणवेश, साइकिल आदि सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्कूल चलें हम अभियान के तहत 24 जून को स्कूल प्रारंभ होने के दिन झाबुआ जिले में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिह बघेल ने जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी बच्चो को किया। स्कूल में पहले ही दिन निःशुल्क नई पाठ्य-पुस्तकें पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड गई। उनके चेहरे पर प्रसन्नता के क्षण नजर आ रहे थे। स्कूल के बच्चे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को अपने बीच पाकर भी बेहद खुश थे। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन कर प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है।

साईकिल पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे 
        
झाबुआ ।  स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, ने जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, उच्च षिक्षा मंत्री श्री जितू पटवारी एवं जिले के प्रभारी श्री सुरेन्द्र सिह बघेल ने छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरित की। साईकिल मिलने से खुश राहुल,अजय नेहा ,तथा प्रिती सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने कहा कि अभी तक उन्हें पैदल ही स्कूल आना पड़ता था जिस कारण काफी समय खराब होता था। अब साईकिल मिल जाने से उन्हें पैदल स्कूल नहीं आना पड़ेगा और इससे उनका समय भी बचेगा जिसका उपयोग वे पढ़ाई में कर सकेंगे।छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री जी का तहेदिल से समक्ष मे धन्यवाद दिया एवं कहा कि साईकिल मिल जाने से अब वह आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकेंगे।

विशेष : सिद्धिदात्री राजा दक्षपुत्री और देवाधिदेव महादेव की अर्द्धांगिनी माँ कामाख्या

$
0
0
kamakhya-temple
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अम्बूवाची मेला जो कि प्रत्येक वर्ष उस वक्त शुरू ही जाता है जब सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं।जब सूर्य आद्रा में प्रवेश करते हैं तो माता का द्वार बन्द ही जाता है,क्योंकि इस वक्त माता रजस्वला (पीरियड)में रहती हैं।प्राचीन काल से ही सूर्य प्रति वर्ष 22 जून को ही आद्रा में प्रवेश करते हैं यह एक आश्चर्य है।यह द्वार 22 जून से 25 जून तक बन्द रहता है।इसके बाद 26 जून को प्रातः काल से ही दर्शनार्थी दर्शन के सुखों से आविर्भूत होते हैं।और निटी वर्षों की भाँति आज दिनांक 26 जून 2019 माँ कामाख्या का पट खुला और लाखों दर्शनार्थी माता का दर्शन करेंगे।माँ कामाख्या 51 शक्ति पीठों में से एक है,और यह सबों की कामना पूर्ण करनेवाली भगवती शिवा ही हैं।शास्त्र वर्णित कथा है कि राजा दक्ष के द्वारा किये गए यज्ञ में शिव का भाग यानी स्थान नहीं रखने से माँ सती आवेश में आकर स्वयं को राजा दक्ष द्वारा किये जानेवाले यज्ञ के हवन कुण्ड में आहूत कर दीं।वैसे सती के कुण्ड में प्रविष्ट होने पर शिव के गण वीरभद्र आदि ने यज्ञ को विध्वंस कर दिया और इस बात की खबर जब स्वयं आशुतोष प्रभु शिव को मिले तो शिव यज्ञ स्थल पहुँचकर सती की अधजले शरीर को अपने कंधे पर उठाकर आवेश में सम्पूर्ण सृष्टि का ही विनाश करने को उद्धत हो निकल पड़े।इस बात की खबर जब विष्णु को मिली तो विष्णु युक्ति पूर्वक शिव के क्रोध को शान्त करने के लिये सर्व प्रथम उनके कांधे का भार धीरे धीरे हल्का करने की सोचे और माता सती के अंग-प्रत्यंग को अपने सुदर्शन से काटकर अलग करने लगे उसी क्रम में माता का अंग-प्रत्यंग 51 स्थानों पर गिरे और वो 51 शक्तिपीठों में सिद्धिदात्री माता का पूजनीय स्थान बन गया जिसमें एक यह कामाख्या भी शामिल है।कामाख्या आसाम गुवाहाटी स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीलगिरी पर्वत पर है।यहाँ माता का योनि प्रदेश गिरा था जिससे इसका नाम कामाख्या पड़ा।यहाँ दर्शन करनेवालों की कामना पूर्ति हिती है ऐसी मान्यता ही नहीं वल्कि सत्यता भी है।यहाँ माँ कामाख्या के मंदिर में भैरव के रूप में यानी (द्वारपाल के रूप में) गणेश विराजमान हैं।माता के दर्शन से पूर्व,दर्शन के लिये भैरव से अनुमति ली जाती है फिर माता का दर्शन किया जाता है।वैसे यह साधकों के लिये लागू है क्योंकि साधक को सभी नियमों को पालन करना होता है जो कि उसे पता भी होता है,साधकों को उनके गुरुओं के द्वारा इन सारी बातों की जानकारी दी जाती है।जिसका अनुपालन साधक वर्ग किया करते हैं।यह शक्तिपीठ आसाम (गुवाहाटी)के कामरूप जिला में स्थित है अतः इसे कामरुओ कामाख्या भी कहा जाता है।प्राचीन कथा है कि आज से सैकड़ों साल पूर्व या और भी इसके पूर्व कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि लोंगों का यहाँ आना बड़ा ही दुष्कर था।कारण यह था कि यहाँ आनेवाले तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिये आते थे वो भी वही लोग आते थे जिन्हें घर-समाज से विरक्ति हो गया होता था या घर समाज से तंग आकर किसी भी कारण वश स्वयं को माता के चरणों मे समर्पित कर देते थे।कहा जाता है कि यहां आनेवाले को भेड़-बकरी आदि बना दिया जाता था।शायद ऐसा हिता भी हो किन्तु मुझे तो ऐसा कभी भी प्रतीत नहीं हुआ,क्योंकि मैं भी तकरीबन 25 वर्षों से माता के दरबार में हाजिरी लगा रहा हूँ और उनके चौखट को चूमता आ रहा हूँ।हाँ एक बात दाबे के साथ कह सकता हूँ कि यह वाकई शक्तिपीठ है,यहाँ आनेवाले साधकों को ऊर्जा अवश्य ही प्राप्त होता है।साधक अगर अपने को साध ले तो साधक स्वयं शक्ति स्वरूप ही जाता है।यहाँ कुमारी पूजन विशिष्ट महत्व रखता है,साधक हों या गृहस्थ सभी यहाँ कुमारी पूजन अवश्य ही करते हैं।माता कामाख्या के साथ माँ वगला,भुवनेश्वरी,धूमावती,संकटा आदि के साथ दस महाविद्या भी यहाँ विराजती हैं।जिनके साथ साधकों के लिये भूतनाथ,उमानन्दा महादेव जो कि त्रिकुटा पर्वत पर विराजमान हैं,जहाँ स्टीमर से ब्रह्मपुत्र नदी को पार करके जाना होता है।इसके अलावा वशिष्ठ आश्रम आदि भी दर्शनीय एवं पूजनीय स्थल हैं।यह कामाख्या वही पीठ है जहाँ कभी नरबलि भी हुआ करता था,अब इसपर पूरी तरह निषेध कर दिया गया है।यह नरबलि उच्चकोटि के साधकों द्वारा दिया जाता था।अब तो न वैसा साधक रहा न ही वैसी पूजा।किन्तु माँ की महिमा आज भी वैसी ही है।माँ तो माँ हैं जिनका बखान करना किसके बुते की बात हो सकती है।बस जय माँ कामाख्या।

इंजीनियर पर सहकर्मी से दुष्कर्म का आरोप

$
0
0
engineer-rape-colegue
नोएडा 26 जून, थाना सेक्टर-49 में एक दलित युवती ने अपनी कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर-84 स्थित एक कंपनी में काम करने वाली दलित युवती प्रिया (काल्पनिक) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कंपनी में ही काम करने वाले इंजीनियर वीरभान सिंह ने उसे बरौला स्थित अपने घर पर बुलाया, और शीतल पेय में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना चार मार्च वर्ष 2019 की है।  थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जब उसने इस बात का विरोध किया तो इंजीनियर ने वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार इंजीनियर ने उसके साथ जाति सूचक शब्द भी कहे। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images