Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

एक देश एक चुनाव व्यवहारिक नहीं : कांग्रेस

$
0
0
one-nation-one-election-oppose-congress
नयी दिल्ली, 26 जून,राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस ने देश की विकास यात्रा 2014 से शुरू होने का दावा करने पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उसे भारत की विविधता का सम्मान करने की नसीहत दी। साथ ही पार्टी ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार को अव्यावहारिक करार दिया। उच्च सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ का विचार व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यों में जब सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएं या सरकार गिर जाए तो ऐसी स्थिति में क्या होगा? शर्मा ने सवाल किया कि वैसी स्थिति में वैकल्पिक सरकार कैसे बनेगी? उन्होंने चुनावी सुधार की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि चुनावी बांडों में पारदर्शिता नहीं है तथा इसके तहत 95 प्रतिशत राशि भाजपा को मिली है। शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा द्वारा भारी खर्च किए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि सदन में कांग्रेस के पूर्व खजांची (कोषाध्यक्ष) मोतीलाल वोरा बैठे हैं और वतर्मान कोषाध्यक्ष अहमद पटेल सदन में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अनुरोध कर रहे हैं कि इन दोनों को इस बारे में कुछ बताएं। शर्मा ने भाजपा को फिर से सरकार में आने की बधाई दी और उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘कड़वाहट’ बंद होगी तथा सरकार ‘‘दुर्भावना’’ से काम नहीं करेगी। शर्मा ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुयी चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि भाजपा नीत सरकार की मानसिकता सही नहीं है और उनका मानना है कि 2014 के पहले देश में कोई प्रगति नहीं हुयी। अभिभाषण का जिक्र करते हुए कहा शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश के विकास का कार्य 2014 में ही शुरू हुआ। उन्होंने सवाल किया कि आजादी के बाद से 2014 तक देश में क्या कोई प्रगति नहीं हुयी। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में पांच साल का हिसाब दिया जाना चाहिए था। यह लोकतंत्र की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े वायदे किए गए थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। सरकार की ओर से वादाखिलाफी हुयी है और उसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि यह अभिभाषण जमीनी हकीकत को नकारता है और इसमें कोई नयी रोशनी नहीं है।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता का सिर्फ स्मरण करने की जरूरत नहीं है बल्कि उनका अनुसरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने अभिभाषण में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जिक्र नहीं होने पर आपत्ति जतायी और कहा कि वह भी आजादी की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के नेताओं में थे। वह आजादी के आंदोलन के दौरान सबसे ज्यादा समय तक जेल में रहने वाले नेताओं में से एक थे। आजादी की लड़ाई के दौरान कुछ पक्षों ने अंग्रेज शासन से उस आंदोलन को कुचलने को कहा था। उन्होंने कहा कि सदन में आजादी की लड़ाई के बारे में भी चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू के कार्यकाल के दौरान देश में विकास की नींव पड़ी और कई प्रतिष्ठित संस्थाओं की स्थापना की गयी। हम उनके कृतज्ञ हैं लेकिन सदन में उनके बारे में कड़वे शब्द सुनने को मिल रहे हैं। उनके बारे में भ्रामक बातें की जा रही हैं। शर्मा ने कहा कि पंडित नेहरू की आलोचना बंद होनी चाहिए और सरकार को देश को सही रास्ते पर आगे ले जाना चाहिए। भाजपा को भारत की विविवधता को स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दावा किया कि अब तक किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री ने यह दावा नहीं किया कि वह स्वयं युद्ध लड़ने गए थे या उन्होंने चुनाव में युद्ध का फायदा उठाया था। चाहे वह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में लड़ा गया 1971 का भारत पाक युद्ध हो या फिर अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में लड़ा गया करगिल युद्ध हो। उन्होंने कहा कि चुनाव का नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन विपक्ष जहां कहीं भी सरकार की गलती देखेगा, वह उसके बारे में अवश्य बोलेगा और इसको लेकर किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पूरे विपक्ष की ओर से यह कहना चाहते हैं कि देश की सुरक्षा और अखंडता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। कांग्रेस इस बात को इसलिए भी अच्छी तरह जानती है क्योंकि कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के लिए कई बलिदान दिए हैं। शर्मा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में 2014 से देश के विकास का सफर शुरू होने की बात के उल्लेख पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि देश के विकास की राह तो आजादी प्राप्त होने के तुरंत बाद ही शुरू हो गई थी और तब ही इसकी नींव रखी गई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा ‘‘कृपया राष्ट्रपति को ऐसा भाषण न लिख कर दें कि 15 अगस्त 1947 को कुछ भी नहीं हुआ और जो कुछ हुआ वह 26 मई 2014 को ही हुआ।’’  उन्होंने भारत में बहु धर्म बहु संस्कृति बहु नस्ल होने का उदाहरण देते हुए सरकार से कहा कि वह देश की विविधता का सम्मान करना सीखे।

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में आतंकी ढेर

$
0
0
terorist-killed-jk
श्रीनगर, 26 जून, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आंतकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्राल के बरानपत्री वन्य क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया।  उन्होंने कहा कि इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। प्रवक्ता ने कहा, 'मुठभेड़ में एक आंतकी मारा गया। सुरक्षा बलों की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है।'  मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस आंतकी समूह से संबद्ध था।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जून

$
0
0
विधायकों से चर्चा कर बिजली आपूर्ति की दिक्कतों से अवगत हुए

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के द्वारा जिले में बिजली आपूर्ति के दरम्यिान क्या-क्या दिक्कतें आ रही है। उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली की आपूर्ति हो रही है कि नही। इसके अलावा बिजली बिलो की वसूली के संबंध में तथा सुरक्षा उपायों हेतु किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए के परिपालन में आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टर के चैम्बर में आहूत की गई थी।  बैठक में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन मौजूद रही। बैठक में विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री श्री जोस के पुजांत ने जिले में बिजली आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधो पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।  विदिशा विधायक श्री भार्गव समेत अन्य सभी ने अवगत कराया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा हर माह रिडिंग बिल वितरित नही किया जा रहा है। श्री भार्गव ने नियमों का उल्लेख करते हुए कहा कि औसत बिल वितरण करने का अधिकार ऊर्जा विभाग को नही है किन्तु अधिकांश जगह औसत बिलों का वितरण किया जा रहा है। इस प्रकार की कार्यप्रणाली को अविलम्ब रोका जाए।  बिजली चोरी की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर समितियां गठित करने का भी सुझाव रखा गया। ततसंबंध में विभाग के अधीक्षण यंत्री ने बताया कि पूर्व में एसएएफ के जवानो को उक्त कार्य में संलग्न किया गया था उनके द्वारा बताया गया कि अन्य जिलो में रिटायर्ड आर्मी वालो की भी मदद इस कार्य में ली जा रही है।  बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन के सुझाव पर बासौदा अनुविभाग क्षेत्र में तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने हेतु रिजर्व में ट्रांसफार्मर रखे जाने के कार्य का क्रियान्वयन करने पर सहमति व्यक्त की गई है।  विदिशा शहर में मीटर से रिडिंग लेने के लिए ऊर्जा विभाग के द्वारा दक्षता एप का उपयोग किया जा रहा है जिसके अनुसार मीटर रिडिंग लेने वाला एप के माध्यम से फोटो खींचकर आॅन लाइन प्रेषित करता है तदोपरांत अपने आप बिल जनरेट होकर उपभोक्ताओ को वितरित किया जा रहा है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जिले में बिजली आपूर्ति की जानकारी हर रोज शासन को प्रेषित की जा रही है दस मिनिट से यदि कही बिजली गुल होती है तो ततसंबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से स्पष्टीकरण के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बासौदा विधायक द्वारा बताए गए गांव में दो से तीन दिन तक बिजली की आपूर्ति नही करने को अतिगंभीरता से लेते हुए अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए कि संबंधित गांव की रिपोर्ट प्रस्तुत करें यदि सूचनाएं सही पाई जाती है तो संबंधित डीई, जेईई के साथ-साथ अन्य को सेवाओं से पृथक करने की कार्यवाही जिला प्रशासन के माध्यम से करने हेतु वरिष्ठों को अवगत कराया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने बिजली बिलों की राशि कम करने के संबंध में अनुविभाग स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश ऊर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री को दिए। इस दौरान विभाग के अधीक्षण यंत्री द्वारा बतलाया गया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत हितग्राहियो को सौ यूनिट तक की खपत पर अधिकतम सौ रूपए का बिल देय होगा किन्तु प्रचलित टैरिफ एवं विद्युत शुल्क जोड़कर सौ रूपए से कम बिल होने पर वास्तविक राशि देय होगी। अधिकांश उपभोक्ताओं द्वारा सौ यूनिट से अधिक की बिजली का उपयोग करने पर संबंधित यूनिट का बिल उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।

विदिशा विधानसभा क्षेत्र के कार्यो की समीक्षा 

vidisha news
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के द्वारा आज विदिशा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की पृथक से समीक्षा की। कलेक्टर चेम्बर में हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।  बैठक मंें जिन बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया उनमेें रेल्वे की भूमि के संबंध में भू-अर्जन अभिलेखों का मिलान करने के लिए रेल्वे एवं राजस्व की संयुक्त टीम एक साथ बैठकर जनहितैषी निर्णय करें। इसी प्रकार रेल्वे लाइन के आस-पास से विदिशा शहर की जलनिकासी का सर्वेक्षण कर जलनिकासी के लिए किए गए प्रबंधो से रेल्वे के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।  विदिशा नगर के कुछ क्षेत्रों में मकानो के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है जिससे  दुर्घटना होने की आशंका रहती है अतः मकानो के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटाने के कार्य शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण की जाएं।  विदिशा नगर के नालो की साफ सफाई, अतिक्रमण हटाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया जाए। इसी प्रकार विदिशा नगर में सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था संचालित हो सके इसके लिए पांच ओव्हर ब्रिल आवश्यक है का परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार किए जाएं। ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने हेतु भूमि का चिन्हांकन कर कार्यवाही की जाए। शहरी क्षेत्र में स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने से नागरिको को परेशानियों का सामना करना पड़ता है अतः स्थल जांच उपरांत कार्ययोजना तैयार कर 15 दिवस के भीतर कार्यवाही की जाएं जनभागीदारी योजना के तहत स्वीकृत अधूरे कार्यो को शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए।  बैठक में स्वास्थ्य, खाद्य, ऊर्जा, जल संसाधन, सड़क के अलावा बांधो एवं निकाय के माध्यम से सम्पादित होने वाले नालो की साफ सफाई, हलाली बांध से पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डालने तथा नालो से अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित स्थलों पर कार्यवाही करने के संबंध में किए गए कार्यो की जानकारियां प्रस्तुत की गई।  

विधायक ने किसान रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

vidisha news
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने आज नवीन कलेक्टेªट के परिसर में किसान रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि सातो विकासखण्डो में किसान रथ भ्रमण कर किसानों को आधुनिक कृषि की जानकारी देंगे इसके अलावा मिट्टी परीक्षण, खाद, बीज की उन्नत किस्म का उपयोग करने तथा कृषि यंत्रो में हुए नवाचार से अवगत कराएंगे।  इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सुभाष बोहत के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

पोस्ट आफिस और बैंको में भी आधार कार्ड बन रहें 

जिले में पोस्ट आफिस एवं बैेंको के माध्यम से भी आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य विगत कई महीनो से जारी है कि जानकारी देते हुए जिला ई गवर्नेंस सोसायटी के जिला प्रबंधक श्री निजामउद्दीन शेख ने बताया कि आधार पंजीयन के लिए जिले में दस पृथक स्थल चिन्हित किए गए है। उपरोक्त चिन्हित पोस्ट आफिस एवं बैेंक शामिल है। लोक सेवा गारंटी केन्द्रों के अलावा जिले के दस ऐसे स्थल जहां आधार पंजीयन बनाने, अपडेशन का कार्य संबंधित संस्था के अमले द्वारा किया जा रहा है उनमें विदिशा में एक्सिस बैंक, हेड पोस्ट आफिस, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, पुरानी कलेक्टेªट में स्थित पोस्ट आफिस, इंडियन ओव्हरसीज बैंक, दुर्गानगर रोड पर स्थित इंडियन बैंक के अलावा कुरवाई एवं नटेरन में खण्ड मुख्यालय पर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में उपरोक्त कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। 

पौधरोपण आज

नवीन कलेक्टेªट परिसर में आज गुरूवार की प्रातः साढे छह बजे से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया कि जानकारी कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समीक्षा बैठक में मौजूद सभी विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को देते हुए उनसे आग्रह किया कि प्रातः साढे छह बजे कलेक्टेªट परिसर मेें शामिल होकर सहभागिता निभाएं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जून

$
0
0
बौखलाई पर्यवेक्षक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी धमकी  कहा तुम भेंड बकरियों को सेक्टर में वापस आ कर देख लूंगी
कलेक्टर ने दिए पर्यवेक्षक शर्मा को ग्रामीण सेक्टर से हटाने के निर्देश 
sehore news
सीहोर। मंगलवार को जनसुनवाई में की गई शिकायत से बौखलाई सुपरवाईजर ने महिला बाल विकास विभाग की परियोजना सीहेार के सात ग्रामीण सेक्टरों की पचास से अधिका कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विभिन्न नम्बरों से फोन धमकियां दी। सुपरवाईजर ने कहा की तुम भेंड बकरियों को वापस सीहोर ग्रामीण सेक्टर में आकर देख लुंगी। बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर अजय गुप्ता से सुपरवाईजर नीलम शर्मा के द्वारा दी गई धमकी और कहे गए शब्दो की लिखित शिकायत की। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बताया की हम ईमानदारी से कार्य करना चहती है लेकिन सुपरवाईजर बच्चों के नास्ते और भोजन और मंगल दिवस के लिए मिलने वाली राशि में से भी कमिशन की डिमांड करती है। कमिशन देने के कारण बच्चें को दिए जाना वाली तय मीनू का भोजन देना भी बच्चों को मुश्किल हो जाता है सुपरवाइजर को हमारा वेतन भी अधिक लगता है वेतन और एरियर की राशि में से भी रूपए की डिमांड की जाती है जिस के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  मंगलवार को पर्यवेक्षक से परेशान कार्यकर्ताओं ने जनसुनवाई में कहा था की शर्मा के द्वारा लगातार अनैतिक रूपए की मांग की जाती है जबकी उन्हे ग्रामीण सेक्टर सीहोर से नहीं हटाया जाएगा  ग्रामीण आगंनबाड़ी केंद्रों में हड़ताल रहेगी। बुधवार को कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को कहा की नीलम शर्मा को सीहेार ग्रामीण सेक्टर से हटा दिया जाएगा। आप सुचारू रूप से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किजीए। जिस के बाद आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर गुरूवार से कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभा शुक्ला, ललेश जोशी, उषा किरण, रूबीना बी, जयकुवंर रीना मेवाड़ा, गीता तिवारी, हेमा शर्मा, प्रियंका, संजू, नीलम मेवाड़ा, कविता, रेखा मालवीय, शमीना बीं, श्रद्धा बाई, फेमिदा बी, रमेश बाई, नीता बाई, संतोषी बाई, आशा मालवीय,कविता मेवाड़ा, ललिता समीना बीं रचना, हंसा शर्मा कलेक्ट्रेट में मौजूद रहीं। 

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह किसान लगभग चार इंच बारिश के बाद ही करें बोवनी

 किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री अवनीश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रारंभ दिनों में आसमान में मध्यम बादल से हल्के बादल तथा बाद के दिनों में मध्यम घने बादल छाये रहेंगे। दिन एवं रात्रि के तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। हवाओं की दिशा प्रारंभ में उत्तर से तथा बाद के दिनों में दक्षिण से एवं दक्षिण पश्चिम से रहेगी, जिनकी गति सामान्य से अधिक चलने का अनुमान है। हल्की बारिश होने का अनुमान है। कृषक लगभग 4 इंच वर्षा के बाद ही सोयाबीन की बुवाई करें। श्री चतुर्वेदी ने किसानों को सलाह दी है कि मानसून की अनिश्चितता के कारण उत्पादन में स्थिरता हेतु संभव होने पर सोयाबीन की बोवनी बी.बी.एफ (चौड़ी क्यारी पद्धति) या रिज-फरों (कूड में पद्धति) से ही करें जिससे सूखे/अतिवर्षा के दौरान उत्पादन प्रभावित न हो। सोयाबीन के लिए अनुशंसित पोषक तत्वों (नत्रजन, सफूर, पोटाश, सल्फर) की पूर्ति के लिये उर्वरकों का प्रयोग संतुलित मात्रा में बोवनी के समय करें। इसके लिए सीड-कम फर्टी का सीड ड्रील का प्रयोग किया जा सकता है जिसकी अनुपस्थिति में चयनित उर्वरकों का खेत में छिड़काव करने के पश्चात बोवनी करें। सोयाबीन की बोवनी हेतु 45 सेमी कतारों की दूरी तथा न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकुरण के आधार पर उपयुक्त बीज दर (55 से 75 कि.ग्रा./है.) का उपयोग करें। बोवनी के समय बीज उपचार अवश्य करें इसके लिए अनुशंसित फफूंद नाशक पेनफ्लूफेन + ट्रायफ्लोक्सीस्ट्रोबीन अथवा थायरम+कार्बोक्सीन, थायरम+ कार्बेन्डाजिम अथवा जैविक फफूंदनाशक ट्राईकेडर्मी का उपयोग करें। विगत वर्ष जिन स्थानों पर सोयाबीन की फसल पर व्हाइट ग्रब का प्रकोप हुआ था वहां के किसान विशेष ध्यान दें एवं व्हाइट ग्रब के वयस्कों को एकत्र कर नष्ट करने के लिए प्रकाश जाल अथवा फिरोमोन ट्रेप का प्रयोग करें। बोवाई से पूर्व इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ.एस.से बीजोपचार करें।

आनंद सम्मेलन का आयोजन आज

राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिला स्तरीय आनंद सम्मेलन का आयोजन 27 जून को प्रात:10 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में किया जाएगा। मध्यप्रदेश के आध्यात्म विभाग के अंतर्गत राज्य आनंद संस्थान प्रदेश में नागरिकों को आनंद की अनुभूति तथा अपने आंतरिक व बाह्य आनंद को समझने के लिए अनेक कार्यक्रम जैसे अल्प विराम, आनंद उत्सव, आनंद सभा, नेकी की दीवार (आनंदम) एवं आनंद क्लब आदि संचालित कर रहा है। जो कि देशभर में अपनी तरह की एक अनूठी पहल है। राज्य आनंद संस्थान ने स्वैच्छिक आधार पर बगैर किसी लाभ की प्रत्यादशा में कार्य करने वाले व्यक्तियों को आनंदक के रूप में पंजीकृत किया है।

तृतीय विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व कलेक्टर ने दिये , अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश

 मध्यप्रदेश विधानसभा 2019 का तृतीय सत्र 8 जुलाई 2019 सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे प्रारंभ हो रहा है। इस सत्र में प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्नों के संबंध में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले के प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।    कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया है कि विधानसभा के प्रश्न जैसे ही प्राप्त होते हैं तत्काल उसके उत्तर तैयार कर भेजने की व्यवस्था सभी कार्यालय द्वारा की जाए। विधानसभा के उत्तर समय अवधि में सही एवं पूरक जानकारी सहित भेजने का उत्तरदायित्व संबंधित प्रमुख प्रभारी अधिकारी का होगा। जिला कार्यालय के राजस्व विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर परीक्षण कर समय अवधि में भेजने के लिए अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जहां आवश्यक हो कि विधानसभा का उत्तर  तुरंत भेजना हो तो संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उत्तर भेजकर आवश्यकतानुसार कलेक्टर को अवलोकन हेतु प्रस्तुत करेंगे। विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी कलेक्टर या नोडल अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही अवकाश पर प्रस्थान करेंगे। बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। शासकीय अवकाश में भी मुख्यालय पूर्व स्वीकृति के बिना नहीं छोड़ा जाए।  कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिला कार्यालय एवं अन्य संबंधित कार्यालयों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए तथा विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो विधानसभा से संबंधित पत्राचार के लिए उत्तरदायी हो। कंट्रोल रूम एवं नोडल अधिकारी नियुक्त कर तत्काल कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराएं। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर भेजने में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाए। विधानसभा के उत्तर की एक प्रति मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग एवं एक प्रति संभाग आयुक्त भोपाल को भेजी जाए तथा अन्य विभाग अपने अपने संबंधित विभाग को अवश्य भेजेंगे। साथ ही ऐसे प्रश्न जो विगत सत्र में प्राप्त हुए हैं और उनके उत्तर अभी तक नहीं भेजे गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सात दिवस के भीतर भेजकर उत्तर की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अवश्य भेजें। समस्त विभाग प्रमुख निर्देशों का पालन प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।

नशा दिवस पर निकली जनजागरूकता रैली, स्कूलों में सेमीनार आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर की गई स्कूल-कालेज के आसपासतम्बाकू विक्रय दुकानों की जांच,वसूला गया जुर्माना 
sehore news
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर आज खाद्य एवं औषधी अधिकारियों द्वारा स्कूलों-काॅलेजों के आस पास संचालित तम्बाकू उत्पाद विक्रय दुकानों की सघन जांच कर 1200 रूपए का जुर्माना वसूला गया। नशा निवारण दिवस पर  प्रातः जनजागकता रैली का आयोजन ट्रामा सेंटर से किया गया, ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र सहित शासकीय हाई स्कूल में जनजागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के  मुताबिक आज अंतर्राष्टीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सुबह ट्रामा सेंटर से जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ.भारत आर्य ने रवाना किया। ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र में जागरूकता सेमीनार का आयोजित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को मेडिकल विशेषज्ञ डॉ.आर.के.वर्मा ने तम्बाकू उत्पाद सहित अन्य नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक करने का आव्हान किया। शासकीय हाईस्कूल ग्वालटोली में इस अवसर पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार को संबोधित करते हुए जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.नमीता नीलकंठ ने नशे से होने वाले सभी दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी छात्रों को प्रदान की। सीएमएचओ के निर्देश पर खाद्य एवं औषधी प्रशासन के दल द्वारा स्कूल-कालेज के आसपास दुकान लगाकर तम्बाकू उत्पाद विक्रय करने वाले 6 दुकानदारों से 1200 रूपए का जुर्माना वसूला गया। खाद्य विभाग द्वारा भोपाल नाका, गंज, पुराना बस स्टेण्ड क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिला चिकित्सालय सीहोर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विशेषकर मुखरोग संबंधी जांच की गई। उपरोक्त गतिविधियों में डिप्टी मीडिया अधिकारी उषा अवस्थी, जिला अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर, श्रीमती रीता शुक्ला, नमूना सहायक आलोक श्रीवास्तव,जिला आईईसी सलाहकार शैलेश कुमार,डीसीएम विंध्यावासिनी कुशवाहा,काउंसलर पुष्पा साहू की सक्रिय भूमिका रही।

शार्ट फिल्म्स निर्माण के लिए कर सकते हैं आवेदन 

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा शॉर्ट फिल्म्स अवार्ड स्कीम-2019 के तहत शार्ट फिल्म्स निर्माण के लिए भारतीय नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। यह किसी भी तकनीकी रूप में हो सकती है जिसमें मानव अधिकारों के प्रोत्साहन एवं सुरक्षा की वकालत की गई हो। प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2019 निर्धारित की गई है। आवेदन फार्म एवं अन्य जानकारी आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.nhrc.in से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही डिप्टी डायरेक्टर मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन्स राष्ट्रीय मानव अधिकार भवन सी-ब्लॉक जीपीओ कॉम्पलेक्स आईएनए नई दिल्ली-110023 को पत्र लिखकर आवेदन फार्म एवं शर्ते प्राप्त की जा सकती हैं।

खून में ग्लूकोज और सोडियम की कमी से होता है चमकी बुखार 

चमकी बुखार एईस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) है। इसमें मरीज के शरीर में खून में ग्लूकोज एवं सोडियम की कमी हो जाती है। यह सिंड्रोम वायरस, वैक्टीरिया या फंगस के कारण हो सकता है। यह हाइपोग्लाइसीमिया कुपोषण और पौष्टिक आहार की कमी के कारण होता है। चमकी बुखार के लक्षण- लगातार तेज बुखार चढ़े रहना, बदन में लगातार ऐंठन होना, दांत पर दांत दबाए रहना, सुस्ती चढ़ना, कमजोरी की वजह से बेहोशी, चिकोटी काटने पर शरीर में कोई गतिविधि न होना, उल्टी आने की समस्या आदि चमकी बुखार के लक्षण हैं। उपचार- चमकी बुखार से पीडित इंसान के शरीर में पानी की कमी न होने दें। बच्चों को सिर्फ हेल्दी फूड ही दें। रात को खाना खाने के बाद हल्का फुल्का मीठा जरूर दें। मरीज थोड़ी-थोड़ी देर बाद तरल पदार्थ देते रहें ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो। तेज बुखार होने पर पूरे शरीर को ताजे पानी से पोछें एवं पंखा से हवा करें ताकि बुखार कम हो सके। बच्चे के शरीर से कपड़े हटा लें एवं गर्दन सीधा रखें। पैरासिटामोल की गोली व अन्य सीरप डॉक्टर की सलाह के बाद ही दें। अगर मुंह से लार या झाग निकल रहा है तो उसे साफ कपड़े से पोछें, जिससे सांस लेने में कोई दिक्कत न हो। बच्चों को लगातार ओआरएस का घोल पिलाते रहें। तेज रोशनी से बचाने के लिए मरीज की आंखों को पट्टी से ढकें। बेहोशी व मिर्गी आने की अवस्था में मरीज को हवादार स्थान पर लिटाएं। उसे रात में भरपेट भोजन कराएं। चमकी आने की दशा में मरीज को बाएं या दाएं करवट लिटाकर चिकित्सालय लें जाएं।  सावधानियां - बच्चों को जूठे व सड़े फल न खाने दें, भोजन करने के पूर्व हाथ अवश्य धोएं, खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ धुलवाएं, पीने का पानी स्वच्छ रखें, बच्चों के नाखून न बढ़ने दें, गंदगीभरे इलाकों से देर रखें, चमकी के लक्ष्य दिखने पर तेज धूप में जाने से बचें, दिन में दो बार स्नान कराएं, बच्चे को कंबल अथवा गर्म कपड़ों में न लपेटें, बच्चे की नाक न बंद करें। बच्चे की गर्दन झुकाकर न रखें। मरीज के बिस्तर पर न बैठें। 

खशियों की दास्तां  : बैसाखी मिलने से दिव्यांग गुलाब सिंह की परेशानी हुई दूर 

sehore news
राज्य शासन द्वारा गरीबों एवं नि:शक्तजनों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। इन योजनाओं से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा ग्राम पड़ली निवासी 45 वर्षीय दिव्यांग श्री गुलाब सिंह मेवाड़ा को जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र सीहोर द्वारा नि:शुल्क बैसाखी प्रदान की गई। श्री गुलाब सिंह बताते हैं कि वह गांव में ही एक अशासकीय स्कूल में अध्यापक हैं तथा इससे पहले वह लकड़ी की पुरानी बैशाखी का उपयोग करते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानी आती थी। लकड़ी की बैसाखी में वजन भी अधिक था जिससे वह ज्यादा चल फिर नहीं पाते थे।  जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा श्री गुलाब सिंह को आधुनिक बैशाखी मिलने से काफी खुश है। इन बैशाखियों का वजन में कम है और और अब गुलाब सिंह आसानी से चल सकते हैं। गुलाब सिंह ने जिला पुर्नवास केन्द्र एवं प्रदेश शासन का आभार माना है।

बेगूसराय : एक ही रात में तीन घरों में चोरी,चोरों की पौ-बारह,पीड़ित कंगाल चोर मालामाल

$
0
0
thept-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी पंचायत 2 के मधुरापुर पुरवारी टोला में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।पंचायत के वार्ड संख्या-13 निवासी बबलू सिंह,उमेश सिंह और वार्ड संख्या-8 निवासी संतोष झा के घर में एक ही रात एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांंव में हड़कम्प मच गया।देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पंचायत के पूर्व मुखिया हरिवंश सिंह,सरपंच के पति निरंजन सिंह, उप-प्रमुख राजेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह ने चोरी की घटना की सूचना तेघरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद तेघरा थानाध्यक्ष शरत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारी-बारी से घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से जानकारी ली।पीड़िता नन्दन देवी ने पुलिस को बतायी कि वे लोग अपने परिवार के साथ घर के छत पर सोये हुए थे।सुबह में जब सोकर उठी तो देखा कि घर में रखे पेटी बक्सा गायब है।घर के बाहर खेत में पेटी बक्सा फेंका हुआ है और उसमें रखे कपड़ा,जरूरी कागज़ात समेत अन्य सामान खेत में बिखड़े पड़े हुए हैं।उन्होंने कहा है कि पेटी में रखे 500 रुपया,सोना के एक जोड़ा बाली और झुमका की चोरी हो गई।वहीं पीड़िता रामरती देवी ने बतायी की घर में खिड़की दरवाज़ा नहीं लगे हैं।घटना की रात घर के सभी सदस्य एक ही कमरे में सोये हुए थे,सुबह में जब उठी तो देखा कि घर में रखे पेटी बक्सा नहीं है।घर के बाहर खेत में पेटी बक्सा फेंका हुआ है और सामान बाहर खेत में बिखड़े पड़े हुए हैं।रामरती देवी ने बतायी की पेटी में रखे आधा दर्जन सोना के नाक की नथुनी,चांदी के पायल,10 हज़ार रुपया नकद और एक मोबाइल की चोरी कर ली गई है।वहीं पीड़ित संतोष कुमार झा ने बताया कि घटना की रात वह एक कमरे में सोये हुए थे,सुबह उठा तो देखा कि पलंग पर रखा मोबाइल,शर्ट में रखा बैंक पासबुक और पेंट में रखा 6025 रुपया गायब है।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि चोरी की इस घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

बिहार : ठनके ने ली कई लोगों की जान।

$
0
0
bajrapat-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार के कई जिलों में बारिश के दौरान गिरने वाले ठनका ने कहर बरपाया है।इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि बेगूसराय जिले से जहां बिजली गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है वहीं सूबे के अलग-अलग जिलों में अबतक कुल 6 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में आने से कुछ लोग घायल भी हैं,जिनका इलाज कराया जा रहा है।ताजा मामला बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना इलाके के बहरामपुर गांव की है,जहां वज्रपात की चपेट में आने से मासूम की जान चली गई है।घटना के बाद से घर में चीत्कार मची हुई है। बताया जा रहा है कि बच्ची किसी काम के लिए घर से बाहर गई हुई थी तभी यह हादसा हुआ।बताया जा रहा है कि सूबे के अलग-अलग जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से अबतक तीन महिला,एक युवक और दो बच्ची की मौत हो गई है।शिवहर और पूर्णिया में ठनका कहर बनकर टूटा है।इसके अलावे भी ठनका से हुई दुर्घटनाओं की संभावना व्यक्त की जा रही है।

पूर्णिया : चौक चौराहे पर महापुरूषों की प्रतिमा लगने के बाद युवा जान पाएंगे देश का कितना था सुनहरा अतीत

$
0
0
purnia-municiple-corporation
कुमार गौरव । पूर्णिया : 25 जनवरी को मेयर सविता देवी की अध्यक्षता में  सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर निगम के सभागार में हुई थी। जिसमें विभिन्न विकास के मुद्दों के साथ साथ शहर के सभी चौक चौराहे पर वीर शहीदों की प्रतिमा लगाए जाने पर भी सहमति बनी थी। ताकि आज के युवा यह जान सके कि उनके देश का अतीत कितना वैभवशाली था। भले ही इस फैसले को लिए छह से ज्यादा का वक्त बीत गया हो लेकिन हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के राष्ट्रीय सलाहकार सह समाजसेवी गंधर्व आनंद का कहना है कि मेयर व सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों का यह फैसला सही मायने में युवाओं को सही दिशा दिखाने का है। युवा जान पाएंगे कि उनके देश के वीर शहीदों ने देश की रक्षा के लिए किस तरह अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। उन्होंने कहा कि गुलाबबाग जीरोमाइल चौराहे पर महाराणा प्रताप की आदमकद घोड़े पर सवार प्रतिमा, बिहार टॉकीज चौराहे पर परमवीर शहीद अब्दुल हामिद की आदमकद प्रतिमा, मरंगा जीरोमाइल चौक पर डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा, एसपी कोठी मोड़ पर बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा, मंझली चौक पर चंद्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा, कटिहार मोड़ पर भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा, फोर्ड कंपनी चौक पर छत्रपति शिवाजी का घोड़े पर सवार आदमकद प्रतिमा एवं बेलोरी चौक पर मध्य भाग पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की प्रतिमा व नेता जी सुभाषचंद्र बोस की स्वीकृति का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने आरएन साह चौक को बाबू वीर कुंवर सिंह चौक के नाम से नामित करने की स्वीकृति पर भी हर्ष व्यक्त किया है। 

...आने वाली पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा : 
गंधर्व आनंद ने कहा कि शहर के चारों ओर मुख्य बाजार व चौक चौराहे पर महापुरूषों की प्रतिमा लग जाने से वर्तमान व आने वाली पीढ़ी को इनसे प्रेरणा मिलेगी। पूरे शहर में किसी महापुरुष, क्रांतिकारियों की प्रतिमा नहीं है। इन प्रतिमाओं के लग जाने से शहर में चार चांद लग जाएगा। हालांकि उन्होंने इन महापुरूषों के अलावा भी कई अन्य देश के वीर शहीदों के नाम गिनाए हैं और जल्द ही मेयर व नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह से मिलकर वे अपना मांग पत्र भी सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम शहीदों में बेगम हजरत महल, मौलाना शिब्ली नोमानी, हसरत मोहानी, बदरुद्दीन तैयब जी, अशफाक उल्ला खान, बहादुर शाह जफर, मौलाना अबुल कलाम आजाद व अब्दुल कलाम का नाम शामिल है। इसके अलावे खुदीराम बोस, प्रफुल्ल चाकी, सूर्य सेन, सचिंद्र नाथ सान्याल, रासबिहारी बोस, सुखदेव थापर, राजगुरु, राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र लाहिड़ी, रोशन सिंह, लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई, रानी दुर्गावती, वीर सावरकर, मदन लाल धींगरा, मंगल पांडेय व तात्या टोपे की प्रतिमाओं को भी गली मोहल्ले के छोटे छोटे चौराहे पर स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन प्रतिमाओं के साथ शिलापट्‌ट पर यदि उनके बारे संक्षिप्त जानकारी दे दी जाएगी तो बच्चे, युवा व समाज के लोगों को महापुरूषों के बारे थोड़ी जानकारी भी प्राप्त होगी। 

...जल्द शुरू होंगे कार्य :
सशक्त स्थाई समिति की बैठक में महापुरूषों की प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर विचार किया गया है और जल्द ही इस दिशा में सार्थक कदम उठाए जाएंगे।  : सविता देवी, मेयर, नगर निगम पूर्णिया।

बिहार: पुलिस महानिदेशक की फरमान जारी, अपराधियों की खैर नहीं

$
0
0
dgp-warning-for-criminals
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार पुलिस के महानिदेशक(DGP BIHAR) गुप्तेश्वर पाण्डेय Ji ने आम जनता से आग्रह किया कि यदि कोई  चौकीदार,सिपाही,हवलदार,थानेदार,डीएसपी,एसपी,डीआईजी,डीजी,एडीजी यदि आपकी आवाज नहीं सुन रहें हैं तो जनता के हित मे  DG सेल टीम का गठन किया गया है यदि अपराधी तत्व, शराब माफिया,लफुआ, 
आप के ईलाके मे है।और आम जनता को परेशानी पहुंचाते  हो तो उसकी सूचना अपने नजदीकी थाने या उससे वरीय पदाधिकारी को दे। आप की सूचना गुप्त रखी जाएगी   यदि आपकी सूचना देने के बाद कोई कारवाई नहीं होती तो इन  सम्पर्क नम्बरों पर इसकी सूचना दे  DG सेल पटना बिहार  0612-2294178 DGP बिहार पुलिस    :-9431602301 DGP BIHAR का जनता दरबार का कार्य स्थान:-सरदार पटेल पुलिस मुख्यालय पटना बिहार जवाहर लाल नेहरू मार्ग पटना*   समय:- 04:00 बजे शाम   दिन:-सोमवार से शुक्रवार (प्रत्येक कार्य दिवस) नोट:-सरकारी अवकाश को छोड़कर

बिहार : फिल्म बनाने की 10 दिवसीय कार्यशाला संपन्न

$
0
0
बीझांन को मिलता है पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा का पूर्ण सहयोग। बीझांन से अछूता प्रिंट मीडिया से जुड़े रोमन कैथोलिकों पत्रकारों को मिले सुविधा। 
film-workshop-bihar
पटना,26 जून। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है सिगनिस। इसके द्वारा मीडिया से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है जो रोमन कैथोलिक हैं। केवल प्रिंट मीडिया से जुड़े रोमन कैथोलिकों से परहेज किया है। सिगनिस इंडिया को इंडिया में 12 क्षेत्रों में विभक्त किया गया है। बिहार,झारखंड और अंडमान को समान क्षेत्र में रखा गया है। इसे बीझांन कहा जाता है। इसी बीझान के सहयोग से पटना महाधर्मप्रांत में 10 दिवसीय फिल्म बनाने की कार्यशाला संपन्न हो गया।  इस 10 दिवसीय कार्यशाला के युवा फिल्मकार मनोज केडी सूत्रधार और पाठ्यक्रम समन्वयक हैं। पटना महाधर्मप्रांत में फिल्म आदि बनाने एवं इसका संयोजन करने के लिए एक टीम है। जो पेशेवर हैं। बताते चले कि ट्रेनर टीम में एक रिसोर्स पर्सन हैं उनका नाम है फ्रैंक कृश्नर।, रिसोर्स पर्सन के नेतृत्व में चार्ली, अंजनी धर, मनोज  केडी.   और रवि शर्मा कुशलतापूर्वक कार्यशील हैं। इन लोगों ने संत जेवियर काॅलेज में स्थित संचार केन्द्र में 10 दिवसीय फिल्म बनाने की कार्यशाला संपन्न किया है। इस कार्यशाला में शामिल प्रशिक्षुओं ने 10 दिनों के अंदर 8 छोटी फिल्मों का निर्माण किया। जिसमें वृत्तचित्र का विज्ञापन भी शामिल है। यह प्रतिभागियों के लिए बहुत फायदेमंद था। इसका अगले साल फॉलोअप होगा। इस कार्यशाला का संचालन मनोज केडी ने किया गया। बताते चले कि अन्तर्राष्ट्रीय सिगनिस संस्था के बिहार, झारखंड और अंडमान बीझांन के प्रथम अध्यक्ष विक्टर फ्रांसिस थे। जो रोमन कैथोलिक हैं और कहानीकार, निदेशक, पटकथा, कलाकार आदि की भूमिका अदा करने में महारत हासिल प्राप्त कर चुके हैं। प्रत्येक साल पटना में क्रूस की झांकी में ईसा मसीह की भूमिका निभाते हैं। अभी बिझांन के अध्यक्ष सिप्रीयन हैं। वहीं सचिव और कोषाध्यक्ष विक्टर फ्रांसिस हैं। बीझांन में कुल 28 सदस्य हैं। इसका सम्मानित सदस्य मनोज केडी हैं।

पूर्णिया : 1957 में हुए सर्वे के बाद हुआ था नहर का निर्माण, 10 वर्षों से नहीं मिल रहा किसानों को इसका लाभ

$
0
0
  • - किसान समय पर नहर सिंचाई विभाग को लगान भी भर रहे थे लेकिन पिछले 10 वर्षों से सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना धूल फांकती नजर आ रही है


purnia-canal-not-done
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : 1957 में हुए सर्वे के बाद भीमनगर से कटिहार सब डिवीजन तक बड़ी नहर का निर्माण करोड़ों रूपए की लागत से कराया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही सिंचाई योजना अच्छी तरह से चल रही थी और किसानों को इसका समुचित लाभ भी मिल रहा था। किसान समय पर नहर सिंचाई विभाग को लगान भी भर रहे थे लेकिन पिछले 10 वर्षों से सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना धूल फांकती नजर आ रही है। समय पर नहर में पानी नहीं छोड़े जाने के कारण किसानों को पंपसेट के माध्यम से फसलों में पटवन करना पड़ता है। जिससे किसानों को फसल उत्पाद में ज्यादा लागत पड़ती है। मालूम हो कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के लगभग 200 हेक्टेयर जमीन में नहर के पानी से सिंचाई की जाती थी। लेकिन विभागीय कुव्यवस्था के कारण किसानों को पटवन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

...सात वर्ष पूर्व नहर को किया गया था दुरूस्त :
सात वर्ष पूर्व नहर की सफाई कर दुरुस्त करने का कार्य किया गया था लेकिन उसके बाद भी नहर में पानी छोड़े जाने के बाद दो तीन बार मेढ़ टूट चुकी है। हालांकि मेढ़ के टूटने के बाद तुरंत ही विभाग के द्वारा उसे दुरुस्त किया गया। नहर से पानी पटवन के लिए छोटे छोटे चैनल भी छहर के रूप में निकाले गए थे। जिसके माध्यम से किसान अपने अपने खेतों में पानी पटवन करते थे। देखरेख के अभाव में चैनल भी ध्वस्त हो गया। जिसके फलस्वरुप नहर में पानी रहने के बावजूद भी किसान उसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। बेलौरी सतासी चौक के पास बड़ी नहर से छोटी छोटी नहर का निर्माण कराया गया है लेकिन बदहाली की वजह से उसमें भी पानी नहीं छोड़ा जाता है। जिससे किसानों को समय पर लाभ नहीं मिलता है। किसान भैरव मेहता बताते हैं कि पहले हम लोग नहर के माध्यम से ही खेतों में सिंचाई करते थे अब समय पर नहर में पानी नहीं आने के कारण हमलोगों को बोरिंग द्वारा पंपिंग सेट के माध्यम से पटवन है। जो कि काफी महंगा साबित होता है। वहीं किसान अवधेश मेहता, संतोष मेहता बताते हैं कि हमलोगों का ज्यादा खेत नहर के समीप ही पड़ता है अगर समय पर नहर में पानी दिया जाए एवं चैनल का निर्माण कर दिया जाए तो बेशक क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। फसल उत्पाद में लागत भी कम आएगी आैर उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होगी। वहीं किसान अनिल ठाकुर बताते हैं कि विभाग की लापरवाही की वजह से आज नहर बदहाली के दौर से गुजर रही है। समय समय पर समुचित देखरेख नहीं होने से सभी चैनल ध्वस्त हो गए और सरकार की यह योजना समाप्ति की कगार पर है।

...नहर में केले की फसल लगा रहे किसान :
नहर की बदहाली का आलम यह है कि नहर में पानी नहीं छोड़े जाने के कारण अब किसान नहर की जमीन को भी किसानी के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। तस्वीर में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि नहर के मेढ़ तक केले की फसल लहलहा रही है। किसानों का कहना है कि जब नहर में पानी ही नहीं है तो हम इस जमीन को इस्तेमाल में क्यों न लाएं।

...नए सिरे से बनाई जाएगी योजना :
नहर को दुरूस्त करने के लिए जिस कांट्रेक्टर को कार्य सौंपा गया था वह काम पूरा नहीं कर पाया। लिहाजा, विभाग द्वारा नए सिरे से कार्ययोजना तैयार की जाएगी और नए कांट्रेक्टर को कार्य सौंपा जाएगा। उम्मीद है इसी माह के अंत तक नहर में पानी छोड़ा जाएगा।  : शैलेश सिंह, एसडीओ नहर विभाग, कटिहार सब डिवीजन।

बेगूसराय : अपनी जान की परवाह किये बिना एक बहन ने बचाई भाई की जान

$
0
0
sister-save-brother-life
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भाई-बहन के रिश्तों पर न जाने कितने कविता-कहानी एवं फिल्म बनाए गये। इन्ही फिल्मों को प्रमाणित करती घटना बछवाडा़ में देखने को मिला।जहां एक बहन अपने भाई को बचाकर अपनी जान गंवा बैठी।बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत में बुधवार की दोपहर ठनका गिरने से एक आठ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहरामपुर गांव निवासी कमल राय की 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी बुधवार की दोपहर आम के बगीचे में अपने भाई शिवम् कुमार के साथ खेल रही थी।अचानक उसी समय आसमान से तेज धमाके की आवाज़ के साथ बादल गरजने की आवाज हुई,जिसे देख भाई शिवम कुमार डर कर रोते हुए जमीन पर गिर गया।भाई को रोते देख बहन ने अपने भाई के करीब जाकर उसके शरीर पर लेट गई,उसी समय अचानक फिर ठनके की आवाज हुई और आवाज के साथ ठनका गिरने से भाई तो बाल बाल बच गया लेकिन बहन बुरी तरह से जख्मी हो गई।स्थानीय लोगो ने छात्रा को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।मगर अफसोस छात्रा की मृत्यु हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बहरामपुर के सरपंच परवेज आलम,पुर्व सरपंच शिवचन्द्र महतो,गोविन्दपुर एक पंचायत मुखिया राजीव पासवान, समाज-सेवी कुन्दन कुमार सिंह,रामाशीष राय,मनटुन राय,राम अकबाल राय,समाज-सेवी धर्मवीर सिंह,कुन्दन कुमार सिंह,डॉ० विनायक समेत अन्य लोगो ने परिजनों को ढाढस बधाने पहुंचे।साथ ही वरीय पदाधिकारी से मुआवजे कि मांग की गई।गर्मीणों ने बताया की उक्त बच्ची चौथी कक्षा की छात्रा थी।वही पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर ने परिजनों को कबीर अन्तोष्ठी के लिए तीन हजार रूपये दिये।ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस,पुुुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया गया।

इससे बेहतर तो स्कूल होता है : नायडु

$
0
0
school-is-better-then-parliament
नयी दिल्ली 26 जून, राज्यसभा के सभापति एम . वेंकैया नायडु ने सदन के सदस्याें के व्यवहार पर टिप्पणी करते हुुए बुधवार को कहा कि इससे बेहतर तो स्कूल होता है। श्री नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरुरी दस्तावेज पटल पर रखवायें और सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपना वक्तव्य देते वक्त समयसीमा का ध्यान रखना चाहिए। वक्तव्य के समय अन्य सदस्यों को धीरे बोलना चाहिए और कार्यवाही में व्यवधान पैदा नहीं करना चाहिए। सदन में व्यवस्था बनाने के लिए यह जरुरी है कि सभी सदस्य सदन के नियमों का पालन करें। सभापति ने कहा, “किसी सदस्य ने कहा है कि यह कोई स्कूल है? .... अरे भाई, स्कूल तो इससे बेहतर होता है। वहां एक्शन तो ले सकते हैं।” गौरतलब है कि सभापति सदन का कामकाज सुचारु रुप से चलाने के लिए व्यवस्था बनायें रखने पर जोर देते हैं अौर सदस्यों से सदन की नियमों और परंपराओं का पालन करने का अनुरोध करते हैं। इसके बाद सभापति ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कराने के लिए शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं कराने की घोषणा की और बोलने के लिए सदस्य का नाम पुकारा। बहुजन समाज पार्टी के वीर सिंह के बोलने के लिए 10 मिनट का समय मांगने पर श्री नायडु ने कहा, “ मैं क्या करूं? जनता ने (अापको) समय दिया ही नहीं।” श्री सिंह को अपना वक्तव्य देने के लिए तीन मिनट का समय आवंटित हुआ था।

पिलैटस सौदा में वाड्रा, तत्कालीन रक्षा मंत्री की भूमिका की जांच की मांग

$
0
0
demand-investigation-against-vadra
नयी दिल्ली, 26 जून, भारतीय वायुसेना के लिए 75 बेसिक प्रशिक्षण विमान खरीद मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की भूमिका की जांच करने तथा तत्कालीन सरकार के संबंधित मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुरजोर मांग बुधवार को लोकसभा में की गयी। भारतीय जनता पार्टी के निशिकांत दुबे ने सदन में शून्यकाल के दौरान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में 75 पिलैटस बेसिक प्रशिक्षण विमान खरीद में अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर विवादास्पद हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय के एक अज्ञात अधिकारी के साथ ही स्विटजरलैंड स्थित पिलैटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अनाम अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। श्री दुबे ने कुछ दस्तावेजों का हवाला देकर भंडारी और श्री वाड्रा के सम्बन्धों की जांच कराने की मांग की। उन्होंने श्री वाड्रा के नाम पर विदेश, खासकर इंग्लैंड के विभिन्न इलाकों में सम्पत्ति होने का भी आरोप लगाते हुए इसे भी जांच में शामिल करने का सरकार से अनुरोध किया। सदन में इसे लेकर भारी हंगामा भी हुआ और अंतत: अध्यक्ष ओम बिरला ने दूसरे सदस्य का नाम पुकार लिया। 

भाजपा विधायक ने समर्थकों संग निगमकर्मियों को पीटा

$
0
0
bjp-mla-indore-beeten-corporation-staff
इंदौर, 26 जून,) मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के गंजी कंपाउंड क्षेत्र में आज एक अति खतरनाक मकान को तोड़ने पहुंचे नगर निगम कर्मचारियों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आकाश विजयवर्गीय और उनके समर्थकों ने पीट दिया। इस संबंध में वायरल हुए वीडियो में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय क्रिकेट के बल्ले से निगम कर्मचारी को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटनाक्रम के बाद इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा 'मैं बहुत ग़ुस्सा में था।

अयोग्य करार देने के मामले में आप के ‘असंतुष्ट’ विधायक सहरावत पहुंचे उच्चतम न्यायालय

$
0
0
aap-mla-sahrawat-reaches-court
नयी दिल्ली 26 जून, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर उन्हें अयोग्य ठहराये जाने का नोटिस मिलने पर बुधवार को उच्चतम न्यायालय में इसे चुनौती दी है। उच्चतम न्यायालय ने कर्नल सहरावत की तरफ से याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इंकार करते हुए इस मामले को गुरुवार को फिर उल्लेख करने को कहा। शीर्ष न्यायालय की पीठ ने कहा, “ हम इसकी सुनवाई करेंगे। आज इस मामले को जरूरी सुनवाई के लिए गुरुवार को फिर से उल्लेख करें।” कर्नल सहरावत की तरफ से हाजिर हुए वकील सोली सोहराबजी ने मामले की तुरंत सुनवाई का आग्रह किया था। विधायक के भाजपा में शामिल होने पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने श्री सहरावत को अयोग्य घोषित कर दिया। श्री सहरावत हाल में संपन्न सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे। असंतुष्ट विधायक को दल-बदल कानून के तहत नोटिस जारी किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने पहले श्री सहरावत से मामले को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष ले जाने को कहा किंतु बाद में वकील सोहराबजी से दस्तावेज सर्कुलेट और गुरुवार को फिर मामले को लाने के लिए कहा। कर्नल सहरावत का कहना है वह न तो किसी दूसरी पार्टी में शामिल हुए हैं और न ही ऐसी कोई घोषणा की है । इस स्थिति में उन्हें अयोग्य घोषित करना अवैध और संविधान सम्मत नहीं है। आप के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष से कर्नल सहरावत की शिकायत की थी और उन्हें इसके बाद नोटिस जारी किया गया था । विधानसभा अध्यक्ष ने बिजवासन से विधायक कर्नल सहरावत और गांधीनगर से विधायक अनिल वाजपेयी को नोटिस जारी कर पूछा था कि आप भाजपा में शामिल हो गए हैं, ऐसे में क्यों नहीं आपकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी जाए?

गांधी की जयंती अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो

$
0
0
gandhi-anniversery-0should-celebrate-world-wide
नयी दिल्ली 26 जून, राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने सरकार से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने के लिए पहल करने की अपील की है । श्री शर्मा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद के प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस को जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए जिस प्रकार से पहल की थी उसी प्रकार की पहल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने के लिए की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि बापू एक समय न केवल कांग्रेस के अध्यक्ष थे बल्कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में लोगों जोड़ने के लिए अहम भूमिका निभायी थी । गांधी को न केवल स्मरण करने बल्कि उनके संदेशों का अनुसरण करने की जरुरत है । उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की चर्चा नहीं है । पंडित नेहरु आजादी के आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के नेताअों में थे और सबसे अधिक समय तक जेल में रहे थे । उन्होंने दो महान पुस्तकों की रचना की थी जिसकी अब भी चर्चा की जाती है । श्री शर्मा ने आजादी के आन्दोलन की चर्चा करते हुए कहा कि आठ अगस्त 1942 को कांग्रेस नेतृत्व को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया था और इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था । उन्होंने कहा उस दौरान हिन्दू महासभा और मुस्लिम लीग ने अंग्रेजों को यह लिखकर दिया था कि आजादी के आन्दोलन को कुचल दो । पंजाब और बंगाल में कांग्रेस की सरकार चली गयी और अंग्रेजों से मिलकर इन दोनों संगठनों ने सरकारें बनायी । उन्होंने कहा कि स्वार्थ से प्ररित लोग सरदार पटेल और पंडित नेहरु के संबंधों को लेकर भ्रांति फैलाते हैं । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी पंडित नेहरु की जबरदस्त प्रशंसा की थी । 

आमिर की लाल सिंह चढ्ढा में दिखेंगे इमरजेंसी, भारत-पाक जंग के सीन

$
0
0
amir-khan-lal-chaddhi
मुंबई 26 जून, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ में इमरजेंसी और भारत-पाक जंग के सीन दिखायी देंगे। आमिर खान इन दिनों अपनी नई फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। फिल्म का नाम लाल सिंह चढ्ढा है और यह फिल्म हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भारत-पाक वॉर और इमरजेंसी के दौरान के सीन्स दिखाए जाएंगे।आमिर खान काफी समय से फॉरेस्ट गंप का रीमेक बनाना चाहते थे लेकिन फिल्म के राइट्स लेने में समय लग गया। आमिर ने खुद को पूरी तरह से इस फिल्म की तैयारियों में मशगूल कर दिया है। वह लाल सिंह चढ्ढा के यंगर वर्जन को प्ले करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें प्रॉपर शेप में आना होगा। उन्हें फिल्म में 12 से 14 किलो वजन घटाना होगा। उन्हें फिल्म में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में प्ले किए गए अपने किरदार से पतला दिखना है। लाल सिंह चढ्ढा की कहानी, 70 के दशक में हुए भारत-पाकिस्तान वॉर से खुलेगी। आमिर खान इस समय फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन के साथ कहानी पर काम कर रहे हैं। इसी के साथ फिल्म में इमरजेंसी पीरियड, इंदिरा गांधी और राजीव गांध की हत्या जैसी घटनाएं भी दिखाई जाएंगी। फिल्म के सेकेंड पार्ट में कारगिल वॉर के सीन्स भी दिखाए जाएंगे। फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर खान को कास्ट किया गया है।

वेबसीरीज से कमबैक करेंगी मल्लिका

$
0
0
mallika-will-work-web-series
मुंबई 26 जून, बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत वेबसीरीज में कदम रख रही है। मल्लिका शेहरावत काफी समय से लाइमलाइट से दूर है। वह ऑल्ट बालाजी की चर्चित हॉरर वेब सीरीज बू सबकी फटेगी से दर्शकों के बीच वापसी करने जा रही हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज होगी जिसमें मल्लिका शेहरावत लीड कास्ट में से एक होंगी। कहा जा रहा है कि इस वेबसीरीज में वह एक बोल्ड भूतनी का किरदार निभाते नजर आ सकती हैं। एकता कपूर निर्मित इस वेबसीरीज में तुषार कपूर की मुख्य भूमिका है। पिछले कुछ वक्त से एकता कपूर, मल्लिका शेहरावत और तुषार कपूर तीनों ही इस आने वाली वेब सीरीज के प्रमोशन में लगे हुए हैं।

महिला एवं उसकी पांच बेटियों के शव मिले

$
0
0
women-her-five-daughters-found-dead
बाड़मेर (राजस्थान) , 26 जून,बाड़मेर जिले के चौहटन में बुधवार को एक महिला और उसकी पांच बेटियों के शव टांके (पानी के कुण्ड) में मिले। शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है मगर वास्तविकता तो विस्तृत पुलिस जांच में ही सामने आएगी। जानकारी के अनुसार बावड़ी कल्ला निवासी वनुदेवी (42)पत्नी राणाराम ने कथित तौर पर पहले अपनी पांच बेटियों को एक-एक करके टांके में धकेला और खुद भी टांके में कूद गई। वनुदेवी (42), संतोष(13), ममता (11), नैना (09), हंसा (07) व हेमलता (03) का शव टांके में मिला। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। चौहटन के वृताधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने मामले की पुष्टि की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्ची से बलात्कार का आरोपी अधेड़ गिरफ्तार

$
0
0
one-arrest-in-minor-rape
गोरखपुर (उप्र), 26 जून, गोरखपुर जिले में आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार के आरोप में अधेड़ उम्र के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात पुलिस ने मऊ जिले के निवासी 45 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति पर आरोप है कि वह शनिवार को सीकरीगंज थाना क्षेत्र के एक इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर आया था और देर रात उसकी बेटी को अकेली सोते देख उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हाथ—पैर बांधकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। श्रीवास्तव ने बताया कि अगली सुबह लड़की के परिजन उसे गम्भीर हालत में अस्पताल ले गये और पुलिस को खबर दी। उन्होंने बताया कि लड़की का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images