Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

भारत वही करेगा जो उसके राष्ट्रीय हित में है : जयशंकर

0
0
indian-benefit-always-matter-jayshankar
नयी दिल्ली, 26 जून, भारत ने बुधवार को अमेरिका से कहा कि वह प्रतिबंधों से प्रभावित रूस सहित अन्य देशों के साथ संबंधों में राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखेगा।  भारत रूस से एस- 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ से यहां व्यापक द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह बात कहीं। पोम्पिओ ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत अमेरिका एक महत्वपूर्ण साझेदार है और अमेरिकी-भारत साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने लगी है। ‘काउंटरिंग अमेरिकाज ऐडवरसरीज थ्रू सैंक्शन्स एक्ट’ (काटसा) के तहत प्रतिबंधों के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि भारत के कई देशों के साथ संबंध हैं। जयशंकर ने कहा, ‘‘हमारे कई देशों से संबंध हैं ... जिनका एक इतिहास है। हम वही करेंगे जो हमारे राष्ट्रीय हित में है और उस रणनीतिक साझेदारी का एक हिस्सा प्रत्येक देश की क्षमता और दूसरे के राष्ट्रीय हित का सम्मान करना है।’’  उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी गहन और व्यापक समन्वय पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पोम्पिओ के साथ ऊर्जा, व्यापार मुद्दों, अफगानिस्तान, खाड़ी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। आतंकवाद पर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन के मजबूत समर्थन के लिए प्रशंसा व्यक्त की है। पोम्पिओ मंगलवार को यहां पहुंचे थे। उन्होंने बुधवार सुबह के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। पोम्पिओ की यह यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जापान के ओसाका में होने वाले जी..20 शिखर सम्मेलन के इतर होने वाली बैठक से पहले हुई है। 

अमरनाथ यात्रा के लिये सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू कश्मीर में शाह

0
0
amit-shah-in-kashmir
श्रीनगर, 26 जून,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिनों के दौरे पर हैं । इस दौरान वह वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।  पिछले महीने पद संभालने के बाद शाह का राज्य का यह पहला दौरा है ।  अधिकारियों ने यहां बताया कि वह सुरक्षा स्थिति और खासकर वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा करेंगे ।  वह राज्य में आतंकी हमले में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारों से भी मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ने लंबा भाषण दिया, लेकिन बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिए

0
0
pm-not-answering-on-basic-issue-congress
नयी दिल्ली, 26 जून , राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के बाद कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी ने लंबा भाषण दिया और व्यंग्य भी किया, लेकिन उन बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिए जो विपक्ष ने उठाए थे। मोदी ने राष्ट्रपति अभिभाषण के राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में विपक्ष पर उच्च सदन में विधेयकों को पारित करने में व्यवधान डालने का आरोप लगाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह दावा किया कि प्रधानमंत्री का यह आरोप पूरी तरह गलत है कि राज्यसभा ने पिछले पांच वर्षों में कामकाज में रुकावट पैदा की। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार को 2004 से 2014 के बीच की संसद की कार्यवाही का ब्यौरा जारी करना चाहिए ताकि यह पता हो सके कि कार्यवाही में किस तरह से व्यवधान डाले गए थे। शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में लंबा भाषण दिया और व्यंग्य भी किया, लेकिन उन बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिए जो हमने उठाए थे। किसानों के मुद्दों पर उन्होंने सदन को गुमराह किया। नेता प्रतिपक्ष की बात को उन्होंने गलत ढंग से पेश किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोकसभा जिस विषय पर जैसे मुहर लगा दे और उसी तरह राज्यसभा भी पारित कर दे तो यह संभव नहीं है।’’ दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के लिए ईवीएम पर ‘‘ठीकरा’’ फोड़ने को लेकर कांग्रेस पर बरसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को विपक्ष को ‘‘नकारात्मकता’’ त्यागने और देश की विकास यात्रा में सकारात्मक योगदान देने की नसीहत दी। उन्होंने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं जब चुनाव स्वयं जनता लड़ती है। 2019 का चुनाव दलों से परे देश की जनता लड़ रही थी । ’’

2020 तक दिल्ली में पानी का भयंकर संकट पैदा हो सकता है : आप

0
0
2020-water-problame-delhi-sanjay-singh
नयी दिल्ली, 26 जून, राज्यसभा में बुधवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने देश के कई हिस्सों में पानी के गंभीर संकट पर चिंता जतायी वहीं आप के एक सदस्य ने यमुना नदी के आसपास वर्षा के पानी के संचयन के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की केंद्र सरकार से मांग की। आप सदस्य ने आगाह किया कि 2020 तक दिल्ली में पानी का भयंकर संकट पैदा हो सकता है। सदस्यों ने पानी के किफायती उपयोग की अहमियत पर भी बल दिया और केंद्र तथा राज्यों से मिलकर इस गंभीर चुनौती का सामना करने का आग्रह किया। सदस्यों ने देश में पेय जल की आपूर्ति सहित जल संकट से संबंधित चुनौतियों पर उच्च सदन में हुयी अल्पकालिक चर्चा के दौरान अपनी बातें रखीं। चर्चा की शुरूआत करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने कहा कि पानी का संकट राष्ट्रीय संकट के रूप में बड़़ी चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक प्रतिष्ठित पत्रिका ने अपना पूरा एक अंक देश के जल संकट पर केंद्रित किया था। उन्होंने दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में पानी की समस्या का जिक्र किया और कहा कि जब आप सरकार सत्ता में आयी थी, उस समय राजधानी में 55 प्रतिशत लोगों को ही पानी की आपूर्ति हो रही थी। आप सरकार के साढ़े चार साल के बाद अब 88 प्रतिशत लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। सिंह ने कहा कि 1996-97 में दिल्ली की आबादी एक करोड़ थी। उस समय भी दिल्ली को 900 एमजीडी पानी मिलता था और आज भी उतना ही पानी मिलता है। उतने पानी में ही दिल्ली को अपना गुजारा करना होता है। सिंह ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय से सहयोग का अनुरोध किया है। आप सरकार ने यमुना के आसपास वर्षा के पानी के संचयन के लिए एक परिजयोजना बनायी है। उन्होंने केंद्र सरकार से उसके मंजूरी देने और सरकार की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन परियोजना के लिए केंद्र से अनुमति नहीं मिली तो 2020 तक दिल्ली में पानी का भयंकर जल संकट होगा और हाहाकार की स्थिति होगी। उन्होंने कहा कि में पहले दिल्ली के कई इलाकों में पानी को लेकर लड़ाई होती थी। यहां टैंकर माफिया का राज होता था जिसे आप सरकार से खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि हम हर जगह पानी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन यह सिर्फ हमारे वश की बात नहीं है। इसमें केंद्र की मदद जरूरी है। सिंह ने जोर दिया कि इस मुद्दे के हल के लिए केंद्र और राज्य के बीच सहयोगात्मक रवैया होना चाहिए और इसी भावना के साथ हम आगे बढ़ें। भाजपा के सत्यनारायण जटिया ने कहा कि पानी को राज्य का विषय माना गया है। उन्होंने पानी के संचयन और प्रदूषणमुक्त रखने पर बल देते हुए कहा कि मानसून में देरी के कारण पानी की समस्या और बढ़ गयी है। जटिया ने कहा कि ध्यान देना चाहिए कि नगरों का पानी सीधे नदियों में नहीं गिरे और पानी को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए। कांग्रेस की अमी याज्ञनिक ने कहा कि यह समस्या एक दिन में नहीं आयी है। उन्होंने झीलों और अन्य जलाशयों में अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया और सरकार से गंभीरता से कदम उठाने की अपील की। अन्नाद्रमुक सदस्य आर वैद्यलिंगम ने तमिलनाडु में लोगों के सामने पानी के संकट का जिक्र किया।

झारखंड में ‘‘मॉब लिंचिंग’’ पर मोदी ने तोड़ी चुप्पी

0
0
modi-breaks-silence-jharkhand-mob-lynching
नयी दिल्ली, 26 जून, झारखंड में भीड़ द्वारा एक मुस्लिम युवक की हत्या पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इससे उन्हें पीड़ा पहुंची है तथा दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने झारखंड को भीड़ की हिंसा (मॉब लिंचिंग और मॉब वायलेंस) का अड्डा बताने और एक घटना की वजह से पूरे राज्य के नागरिकों को कटघरे में खड़ा करने को अनुचित बताया। उन्होंने राष्ट्रपति अभिभाषण के राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में अपने एक घंटे से अधिक समय तक दिये गये भाषण में बिहार में इंसेफेलाइटिस से इस माह 130 से अधिक बच्चों की मौत को ‘दुख और शर्म’ का विषय बताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने के विपक्ष के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि  मोदी ने कहा, ‘‘झारखंड में एक युवक की हत्या के बाद झारखंड को मॉब लिंचिंग और मॉब वायलेंस का अड्डा बताया गया। युवक की हत्या का दुख यहां हम सभी को है। मुझे भी है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिलनी चाहिये। लेकिन क्या पूरे झारखंड राज्य को दोषी बता देना शोभा देता है?’’  उन्होंने कहा कि जो लोग बुरा करते हैं उन्हें अलग थगल किया जाये और न्यायिक प्रक्रिया के तहत इंसाफ होने देना चाहिये। मोदी ने कहा, ‘‘सभी को कटघरे में खड़ा कर राजनीति तो कर लेंगे लेकिन स्थितियां नहीं सुधार पायेंगे। इसलिये पूरे झारखंड को बदनाम करने का हममें से किसी को हक नहीं है। वे भी हमारे देश के नागरिक हैं।’’  उन्होंने इस समस्या के समाधान का जिक्र करते हुये कहा कि अपराध होने पर उचित रास्ता कानून और न्याय से संविधान, कानून और व्यवस्थायें पूरी तरह से सक्षम हैं और इसके उपाय के लिये भी कानूनी व्यवस्था है। इसके लिये न्यायिक व्यवस्था है और इसके लिये हमें जितना कुछ करना जरूरी हो वह सब कुछ करना चाहिये।  मोदी ने आतंकवाद को भी अच्छी और बुरी श्रेणी में बांटने से दुनिया का बहुत नुकसान होने का हवाला देते हुये कहा कि उसी तरह मॉब लिंचिंग जैसी हिंसा की घटनाओं को भी अपने और पराये में बांटना देश के लिये नुकसानदायक है।  उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी घटनायें चाहे झारखंड में हो, पश्चिम बंगाल में हो या केरल में हो, हमारा एक ही मानदंड होना चाहिये तब ही हम इन्हें रोक पायेंगे। तभी हिंसा करने वालों को सबक मिलेगा कि हिंसा के मामले पर पूरा देश एक है, सभी राजनीतिक दलों की सोच एक है।’’  उन्होंने सभी दलों से इस तरह की घटनाओं का राजनीतिक इस्तेमाल करने से बाज आने की अपील करते हुये कहा राजनीति करने के लिये और भी क्षेत्र हैं। मोदी ने कहा कि देश के हर नागरिक की सुरक्षा की गारंटी हमारा संवैधानिक दायित्व है। साथ साथ मानवता के प्रति हमारी संवेदनशील जिम्मेदारी भी है। उसको हम कभी नकार नहीं सकते हैं।  इस दौरान मोदी ने बिहार में बच्चों की इन्सेफेलाइटिस के कारण मौत की घटनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए ‘दुख और शर्म’ की बात है। उन्होंने कहा कि आज भी बच्चों का बुखार से मरना देश की 70 साल की विफलताओं में से एक है और हम सभी को मिलकर इन विफलताओं से निबटने के समाधान खोजने होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बारे में वह राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

बलात्कार मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार

0
0
woman-arrested-in-rape
ठाणे (महाराष्ट्र), 26 जून, महाराष्ट्र में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के लिये व्यक्ति को उकसाने की आरोपी 30 वर्षीय महिला को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने मुम्ब्रा इलाके से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। महिला एक महीने से फरार चल रही थी। 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से बलात्कार के एक मामले में रेशमा खान के खिलाफ डोम्बीवली के मानपाडा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज है। रेशमा जिले में कल्याण के पास तीसगांव की रहने वाली है। वरिष्ठ इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने बताया कि कल्याण जिला एवं सत्र न्यायालय ने खान की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में नजरें धोनी पर

0
0
dhoni-eyes-on-india-west-indies-match
मैनचेस्टर, 26 जून, भारत विश्व कप के अपने छठे लीग मैच में गुरुवार को यहां जब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की खतरनाक टीम से भिड़ेगा तो टीम प्रबंधन की मुख्य चिंता महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी और उनका बल्लेबाजी क्रम होगी। लीग चरण अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में भारत एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। लेकिन यह कहना जितना आसान है उसे करना उतना आसान नहीं होगा। वेस्टइंडीज की टीम के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और वे बाकी मैचों में अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी। दूसरे पावर प्ले के महत्वपूर्ण ओवरों में पूर्व कप्तान धोनी की विफलता ने कप्तान विराट कोहली की चिंता थोड़ी बढ़ाई है। धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद में 28 रन बनाए और इसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा। यहां तक कि आम तौर पर शांत रहने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनके रवैये पर सवाल उठाए थे। तेंदुलकर ने टीवी चैनल पर कहा, ‘‘कोई सकारात्मक रवैया नजर नहीं आता।’’  टीम प्रबंधन भी इस समस्या से वाकिफ है लेकिन अब जब चार लीग मैच बचे हैं तब उनके पास एकमात्र विकल्प धोनी के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना है। संभवत: इससे केदार जाधव को अधिक गेंद खेलने को मिल सकती हैं जो अपने शाट चयन में नयापन लाने के लिए पहचाने जाते हैं। हार्दिक पंड्या का इस्तेमाल अब तक फ्लोटर के रूप में हुआ है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच ने दिखाया कि अगर उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलता है तो फिर उन पर काफी दबाव आ जाता है। कोहली और कोच रवि शास्त्री अब तक ऋषभ पंत का इस्तेमाल करने को लेकर काफी उत्सुक नजर नहीं आए हैं। टीम प्रबंधन अगर विजय शंकर को बाहर करने का फैसला करता है तो ही पंत को टीम में जगह मिल सकती है। वेस्टइंडीज की टीम में काफी तेज गेंदबाज हैं और ऐसे में धोनी को स्ट्राइक रोटेट करने में आसानी हो सकती है क्योंकि वह धीमे गेंदबाजों के खिलाफ सहज होकर नहीं खेल पा रहे हैं। पिछले मैच में अफगानिस्तान के धीमे गेंदबाजों ने इसका काफी फायदा उठाया था।

आईपीएल में धोनी की बल्लेबाजी और भारत के लिए 50 ओवर के प्रारूप में उनके प्रदर्शन में अंतर को लेकर काफी बहस हो रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए धोनी ने भारत के एक अनुभवहीन घरेलू गेंदबाज को निशाना बनाया जबकि बड़े अंतरराष्ट्रीय नामों के खिलाफ सुरक्षित क्रिकेट खेला। लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने के दौरान उन्होंने कागिसो रबादा या जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ कोई जोखिम नहीं उठाया जबकि अन्य गेंदबाजों के खिलाफ रन जुटाए।  टीम को धोनी की रणनीति और तेजतर्रार विकेटकीपिंग की जरूरत है और ऐसे में कप्तान और कोच को उनकी भूमिका पर काफी माथापच्ची करनी होगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन टीम टूर्नामेंट का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। आंद्रे रसेल पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए हैं और इससे टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाजी विभाग ने हालांकि बेहतरीन क्षमता दिखाई है। शेल्डन कोट्रेल और ओशेन थामस की युवा तेज गेंदबाजी जोड़ी ने काफी प्रभावित किया है। कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा काफी अच्छी फार्म में हैं और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिल सकता है। ‘यूनिवर्सल बास’ क्रिस गेल से अब भी बड़ी पारी का इंतजार है और कोहली उम्मीद कर रहे होंगे कि कल होने वाले मैच में ऐसा नहीं होगा। गेल के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का शुरुआती स्पैल मैच की रूपरेखा तैयार कर सकता है जबकि वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की चुनौती का सामना करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्लोस ब्रेथवेट ने शानदार पारी खेली और वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज पर ले गए थे। ब्रेथवेट हालांकि धीमे गेंदबाजों के खिलाफ सहज नजर नहीं आते। कुल मिलाकर भारत की राह आसान नहीं होगी लेकिन इसके बावजूद हाल के प्रदर्शन को देखते हुए टीम जीत की प्रबल दावेदार है।

टीम इस प्रकार है: 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत।

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, कार्लोस ब्रेथवेट, शेल्डन कोट्रेल, ओशेन थामस, केमार रोच, एश्ले नर्स, निकोलस पूरण, सुनील अंबरीश, एविन लुईस, शेनन गैब्रिएल, डेरेन ब्रावो और फाबियान एलेन। 

बिहार : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे खून से खत

0
0
  • प्लीज! राहुल जी अध्यक्ष पद संभाल लीजिए 
लोक सभा के चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं की करारी हार हुई है। इसके आलोक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नैतिकता के आधार पर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष अडिग हैं कि वे अध्यक्ष का पदभार ग्रहण नहीं करेंगे। चुनावी मैदान में पसीना बहाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कागज पर भावनाओं को रक्त बहाकर लिखा है। प्लीज! राहुल जी अध्यक्ष पद से मोहभंग नहीं करें। कांग्रेस और आम आदमी को ख्याल में रखकर अध्यक्ष पद संभाल लें। बिहार के 38 जिले के कांग्रेसियों ने रक्त-पत्र पर पदभार ग्रहण कर लेने का आग्रह लिखा है। 

bihar-congress-write-blood-letter-to-rahul-gandhi
पटना,27 जून।आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय, सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य कुमार आशीष सैकड़ों युवा साथियों के संग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम रक्त-पत्र लिखकर उनसे पार्टी का अध्यक्ष बने रहने का प्रार्थना किया। इस पत्र को राहुल गांधी जी के पास भेजने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मदन मोहन झा को सौंपा गया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मदन मोहन झा ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी जी के लिए, बिहार कांग्रेस के नवजवान साथियों का लिखित रक्त-पत्र से ज्यादा कोई दूसरा भावनात्मक अपील नहीं हो सकता। साथ ही बिहार कांग्रेस का अपील है कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बने रहे। इस मौके पर आशीष ने कहा कि ऐसे समय में जब कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और ऐसे समय में जब हमारा देश लोकतंत्र के विचार की रक्षा करने के लिए जूझ रहा था, राहुल गांधी जिन्होंने सत्य, न्याय,एकता और प्रेम के लिए खड़े होने के लिए कांग्रेस पार्टी को एक साहसिक नेतृत्व दिया। कांग्रेस चुनाव हार गई है,लेकिन हमारा अदम्य साहस, संघर्ष के लिए भावना और सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता पहले की तुलना में मजबूत है। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी हमेशा नफरत और विभाजन की ताकतों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। अब जब हम संघर्ष की राह में है तो युवाओं का मानना है कि राहुल गांधी को भारत और लोकतंत्र की रक्षा के लिए और हमारे देश के आम आदमी के लिए खड़े होने के लिए अपनी लड़ाई में पार्टी का नेतृत्व जारी रखना चाहिए। रक्त-पत्र लिखने वाले में विधायक अमित कुमार ‘टुन्ना‘,राजेश राठौर, चुन्नू सिंह, मृगाल,मृगेंद्र सिंह, सौरभ सिन्हा, बंटी यादव,सतेन्द्र बहादुर, सिद्धार्थ छत्रिय,नीरज यादव,शशि यादव,राकेश यादव, मनिष सिन्हा, दौलत इमाम, यासिर, अल्तमश, नितेश, जय किशन, सिसिल साह समेत सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। गौरतलब हो कि बिहार के सभी जिला से युवाओं द्वारा रक्त-पत्र राहुल गांधी को भेजे गए। हमारा दृढ़ विश्वास है कि मजबूत लड़ाई के लिए नेतृत्व देने के लिए केवल राहुल गांधी ही सबसे अधिक सक्षम   है  । भले ही यह तथ्य है कि कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर एक हार का सामना करना पड़ा था,लेकिन अतीत में भी ऐसा हुआ था, जहां से पार्टी नए सिरे से उर्जा के साथ वापस आ गई थी। सांम्प्रदायिक ताकतों की जीत ने उन सभी के मन में आशंका और चिंता पैदा की है जो धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करते थे। ऐसी स्थिति में यह राहुल गांधी ही है जिन्हें आगे से पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए। 

बिहार : औरंगाबाद सड़क दुर्घटना में नवोदित दुल्हन की हुई मौत, दूल्हे की हालत गम्भीर

0
0
accident-bihar-bride-death
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज की सुबह एक भीषण सड़क हादसे से शुरुआत हुई।सोमवार की रात शादी के बाद आज सुबह दुल्हन को विदाकरा कर ले जा रहे दूल्हे की कार सड़क हादसे का शिकार हो गयी।हादसे में दुल्हन की मौत हो गयी,जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, नवीनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी आल्हा सिंह की इकलौती बेटी नेहा कुमारी के साथ दाउदनगर थाना क्षेत्र के चेचाढ़ी गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र उज्जवल कुमार उर्फ बबलू सोमवार को शादी करने के बाद आज घर लौट रहा था।दूल्हे की गाड़ी जैसे ही अंबा थाना क्षेत्र के एनएच-139 स्थित दोस्ताना होटल के समीप पहुंची कि दूल्हे की गाड़ी एक वाहन से टकरा गयी।हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ही आनन-फानन में दूल्हा-दुल्हन को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया,जहां इलाज के क्रम में दुल्हन नेहा कुमारी की मौत हो गयी।जबकि गंभीर रूप से घायल दूल्हा मौत से जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कंटेनर और स्विफ्ट डिजायर जिसमें नवोदित दूल्हा-दुल्हन सवार थे के बीच  भीषण टक्कर ही गई।दुल्हन की मौत  हो गया और दूल्हा समेत दो अन्य लोग भी घायल  हो गए जिनका सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज घटना रिसीयप थाना क्षेत्र के  दोमुहानी के  पास की है जिस बाप ने आज सुबह डोली में बिठाकर अपनी बेटी को रोते रोते विदा किया था उसे यह नही मालूम था कि कुदरत इस रुलाई को जीवन की एक त्रासदी में तब्दील कर देगी।गौरतलब हो कि घटना के बाद से कार का ड्राइवर फरार है।बताया जाता है कि उसे बांह में चोट लगी है।इधर, घटना घटने के बाद दुल्हन और दूल्हे के घर में जो खुशी का माहौल था वो गम में तब्दील हो गया।दुल्हन के घरवालों को सूचना दे दी गयी है।

बिहार : धरना दे रहे कॉम्प्यूटर शिक्षक पर पटना पुलिस ने की लाठीचार्ज

0
0
lathi-charge-bihar-computer-teacher
अरुण कुमार (आर्यावर्त) पटना पुलिस ने कंप्यूटर शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दिया है।आपको बता दें कि बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे।इन शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार विधान सभा को घेरना चाहा।इसी दौरान पुलिस से हल्की नोक-झोंक हुई इसके बाद पुलिस ने बिना सोचे समझे लाठीचार्ज कर दिया।इस लाठीचार्ज में 1 शिक्षक के घायल होने की खबर है।

विशेष : बिहार के आर.के.श्रीवास्तव का नाम ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस लंदन’ में हुआ दर्ज

0
0
पाइथागोरस थ्योरम को 50 से ज्यादा तरीकों से सिद्ध करने के लिए हुआ दर्ज

bihar-r-k-shriwastav-world-record
आर के श्रीवास्तव का नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स'लंदन में दर्ज हुआ है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन से सम्मानित होने के बाद आर के श्रीवास्तव ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि, वे सही मायने मे 'मैथेमैटिक्स गुरु'है। आर के श्रीवास्तव ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन, अपनी हिम्मत और लगन के दम पर आर के श्रीवास्तव ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिखाया है। आर के श्रीवास्तव का नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स'द्वारा प्रकाशित किताब में दर्ज किया गया है। किताब में यह जिक्र किया गया है कि आर के श्रीवास्तव ने पाइथागोरस थ्योरम को क्लासरूम प्रोग्राम में 52 अलग अलग तरीके से बिना रुके  सिद्ध करके दिखाया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के संरक्षक ब्रिटिश पार्लियामेंट के सांसद वीरेंद्र शर्मा, चेयरमैन दिवाकर शुकुल , प्रेसिडेंट संतोष शुकुला ने आरके श्रीवास्तव को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दिया। 

बिहार के एक छोटे से गांव विक्रमगंज के रहने वाले गरीब असहाय बच्चों को मात्र 8 रुपए महीने में आईआईटी , एनआईटी , बीसीईसीई में सफलता दिलाकर इंजीनियर बनाने वाले युवा शिक्षक आर के श्रीवास्तव को पाइथागोरस थ्योरम को सिद्ध करने के लिए ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस लंदन’ में नाम हुआ दर्ज। इससे पहले भी नाईट क्लासेस हेतु आरके श्रीवास्तव का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम मे दर्ज हो चुका है। 182 क्लास से अधिक बार पूरे रात लगातार 12 घण्टे शिक्षा देने हेतु आरके श्रीवास्तव का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। आपको बताते चले कि इसी वर्ष 15 मई को कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन में दर्ज हुआ। सबसे अधिक देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडी शो हेतु कपिल शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन का सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है। अब बिहार के आरके श्रीवास्तव को उनके शैक्षणिक कार्यशैली हेतु वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन ने सम्मानित किया।

तब किसे पता था कि अपनी छोटी से कुटिया में अपनी आर्थिक तंगी से त्रस्त आर के श्रीवास्तव ने पूरी लगन और निष्ठा से पढ़ाई कि और जब जिंदगी के मैदान में सफल हुए तो फैसला कर लिया कि अब गांव का कोई बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं छोड़ेगा और उसे इंजीनियर बनाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। आज उसी का नतीजा है कि आर के श्रीवास्तव देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में लोगों के बीच मैथेमैटिक्स गुरु के नाम से जाने जाते हैं।

कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती है। बस उसे जरुरत है वक्त रहते फलक पर उतरने की और ऐसा ही हुआ इस बिहार के मैथेमैटिक्स गुरु के साथ, गांव के लोग इनकी लगन और निष्ठा को देखते हुए अपने बच्चों के लिए इन्हें किसी फरिस्ता से कम नहीं मानते हैं।  श्रीवास्तव इतना ही नहीं करते आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को अपनी जेब खर्च से पुस्तक और कॉपी तक मुहैया कराते हैं। आर के श्रीवास्तव अपनी कामयाबी का मूल मंत्र अपनी लगन और मेहनत को तो मानते ही हैं कहते हैं कि आज से पांच वर्ष पहले राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा का भी स्नेह प्राप्त हुआ और देश के विभिन्न हिस्सों में खुद को सिद्ध करने का मौका मिला।



मुरली मनोहर श्रीवास्तव
(लेखक सह पत्रकार)
पटना
मो.9430623520

बिहार : आम आदमियों की भी अब खैर नहीं,जबकि किसी को किसी से बैर नहीं

0
0
bihar-police-on-action
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार सरकार और पुलिसप्रशासन को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे अपराधी,और बिहार सरकार एवं पुलिसप्रशासन जैसे नींद की गोली खाकर सोए हुए हैं।आज तो हद ही हो गई,आज बेखौफ अपराधियों ने बहुत बड़ी वारदात को अंजाम देने की जो हिम्मत दिखाई है वो वाकई काबिले तारीफ है।चलती ट्रेन में एक बैंककर्मी की हत्या चाकू मारकर कर दी गई और रेल पुलिस कहीं सब्जी या फेरी वालों से पैसे वसूलने में लगे होंगे।बैंककर्मी की हत्या से ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था पर तो सवाल खड़े हुए ही हैं,साथ ही बिहार की कानून वयवस्था को लेकर भी सवाल मुँह बाए खड़े हैं।क्या यही है बिहार सरकार की कानून व्यवस्था, आम लोगों की जिंदगी की कोई परवाह ही नहीं।गया-किऊल रेलखंड पर ट्रेन में एक बैंककर्मी की चाकू मारकर हत्या करने के मकसद से जख्मी कर दिया गया है। हालांकि लखीसराय स्टेशन पर उतारकर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया।जहाँ इलाज शुरू करते ही उनकी मौत हो गई।मृतक की पहचान मिलिंद कुमार मधुकर के रूप में हुई है।मृतक बैंककर्मी थे और मूल रूप से बेतिया के रहने वाले थे। मिलिंद कुमार मधुकर केनरा बैंक,जमुई में कार्यरत थे।वे गया में आयोजित विभागीय बैठक में भाग लेने गए थे,विभागीय बैठक में भाग लेने के बाद गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन से वापस लौट रहे थे।उसी ट्रेन में अपराधियों ने लूटपाट कर रहे थे।कुछ यात्रियों के अनुसार शेखपुरा जिले में शेखपुरा और सिरारी स्टेशन के बीच लूटपाट के दौरान बैंककर्मी को चाकू मारा गया था।घटना के बाद अफरातफरी मची हुई है।

आचार्य लोकेशजी ने किया न्यूयार्क में पार्लियामेंट सदस्यों को सम्बोधित

0
0
acharya-lokesh-usa-parliament
नई दिल्ली, 27 जून 2019 शांतिदूत एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश ने न्यूयार्क में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में पार्लियामेंट एवं विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान मे विश्व अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनमे से कुछ ऐसी है जिससे पूरी सृष्टि को खतरा है। ग्लोबल वर्मिग से लेकर आतंकवाद और हिंसा ऐसी समस्याएँ हैं जिससे हर कोई जूझ रहा है। विभिन्न धर्मों, संप्रदायों देश, और विचारधारा के लोग एक साथ मिलकर इन समस्याओं का समाधान ढूंढ सकते है। अमेरिका और भारत मिलकर इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते है। अहिंसा ही एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे दुनिया में अमन एवं शांति की स्थापना हो सकती है। वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए सर्व धर्म सद्भाव आवश्यक है। आचार्य लोकेश ने ‘ग्लोबल वार्मिंग व प्राकृतिक संसाधनों का हनन’ विषय पर कहा कि जैन धर्म दुनिया में सबसे अधिक पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने वाला धर्म है। भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित शत जीवनिकाय सिद्धांत प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के बारे में बात  करता है। वरिष्ट कांग्रेसमेन ग्रेगोरी मीक्स ने शांति और प्यारः युद्ध, नफरत और हिंसा विहीन विश्व आदि विषयों पर बोलते हुए कहा कि विश्व ऐसे समय में जब विश्व को हिंसा, ग्लोबल वार्मिंग, आय असमानता और अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है अहिंसा, शांति और सद्भावना का जैन दर्शन व महात्मा गांधी का बताया रास्ता मानवता के लिए अधिक उपयोगी है। भगवान महावीर की शिक्षाओं पर आधारित जैन धर्म को विज्ञान द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। जैन धर्म मे प्रतिपादित जीवनशैली को अपनाने से हम स्वस्थ, समृद्ध और सुखी समाज का निर्माण कर सकते हैं। असम्बलीमेन डेविड वेपरिन ने कहा कि विकास के लिए शांति आवश्यक हैय अंतरधार्मिक संवाद से विश्व शांति स्थापित कर सकते हैं। डॉ शुक्ला ने आचार्य डॉ लोकेशजी का परिचय प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों व समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून

0
0
हास्य एवं योग के साथ आयोजित हुआ आनंद सम्मेलन

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय आनंद सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं प्रदेश कॉआर्डिनेटर श्री सत्यप्रकाश द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आनंद सम्मेलन में जिले के लगभग 174 आनंदकों ने अपना पंजीयन कराया और कार्यशाला में दिनभर संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जाना कि तनावमुक्त रहकर जीवन में किस प्रकार आनंद की अनुभूति कर प्राप्त की जाए।   कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिदिन की दिनचर्या में मानसिक आनंद की प्राप्ति आवश्यक है। शासकीय सेवकों को शासकीय सेवा के अलावा भी सभी की मदद करनी चाहिए। समाज सेवा करें, चर्चा करें, गीत गाएं, कविताएं लिखें, साथियों का जन्मदिन एवं सिर्फ शासकीय सेवा ही न करें अपने शौक को भी जिंदा रखें। सभी संस्थाओं में आनंद के लिए विचारधाराएं बढ़ाएं। साथ ही साथ सभी अपने विचार भी व्यक्त करें जिससे की आपको आनंद की प्राप्ति हो सके। एक दिवसीय कार्यशाला में अल्प विराम, फ्रीडम ग्वास, लाइफ बैलेंस शीट से भी आनंदकों को परिचित कराया गया। कार्यक्रम में शासकीय उमावि सीहोर की छात्राओं कु.प्रियंका राव, अदिति सोनी द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किये गये। जिले में आयोजित की जाने वाले गतिविधियों पर चर्चा एवं आनंदकों के अनुभव को साझा करने में भोपाल अध्यात्म विभाग के संजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया और जिले के आनंदकों के माध्यम से विभिन्न प्राकर की गतिविधियों के संचालन के लिए अपने सुझाव परस्पर साझा किये। कार्यक्रम का संचालन श्री माधव यादव ने किया एवं अतिथियों का स्वागत श्री संजय जोशी व कमलेश शर्मा द्वारा किया गया।

बालिका को प्रदान किया गया डिजिटल श्रवण यंत्र

sehore news
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा कई बालक एवं बालिकाओं का जीवन संवारा गया है। ऐसे बच्चे जो सुन नहीं सकते थे उन्हें डिजिटल श्रवण यंत्र तथा बोल नहीं पा रहे बच्चों को स्पीच थैरेपी देकर उनमें सुधार लाया गया वहीं कटे-फंटे होंठों की सर्जरी कर कई मासूमों के चेहरे पर आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत मुस्कान आई है। ऐसे ही एक प्रकरण में जिला चिकित्सालय में स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र डीईआईसी के माध्यम से अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी के हाथों सिविल सर्जन डॉ. भरत आर्य की उपस्थिति में डिजिटल श्रवण यंत्र एक बालिका को प्रदान किया गया।  सिविल सर्जन डॉ. भारत आर्य ने बताया कि नसरूल्लागंज अंतर्गत बाईबोड़ी निवासी श्री राजेन्द्र मीणा की तीन वर्षीय बालिका रक्षा मीणा को अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी के हाथों डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। रक्षा जन्म से बोल-सुन नहीं पा रही थी। कलेक्टर महोदय श्री अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रभाकर तिवारी के दिशा निर्देशन में डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में अब तक  43 बच्चों की काक्लिर इम्पलांट सर्जरी की गई है।  अब तक हेयरिंग ऐड के 50 बच्चों को डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान किए गए हैं। चालू वर्ष में 10 जरूरत मंद बच्चों को डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

ट्राय सायकल मिलने से बढ़ने लगी दिव्यांग मधु की आमदनी की रफ्तार

sehore news
जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा ट्रायसायकल मिलने से मधु कुशवाह के चेहरे पर रौनक नजर आने लगी है। जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण कर चिकित्सकों की अनुशंसा अनुसार मोती बाबा मंदिर काछी मोहल्ले में रहने वाली 33 वर्षीय दिव्यांग मधु कुशवाह को नि:शुल्क ट्रायसायकल प्रदान की गई है। मधु बताती है कि वह सब्जी बेचने का काम करती हैं साथ ही कभी-कभार सिलाई का काम भी कर लेती हैं। ट्रायसायकल मिलने से मधु सब्जी मंडी जाकर सब्जी ले आती है और हाथ ठेले पर सब्जी बेचती है। ट्रायसायकल की वजह से सब्जी लाने एवं बेचने में मधु को बहु सहूलियत हुई है। मधु ने बताया कि सब्जी बेचने के अलावा वह घर पर सिलाई का काम भी करतीं है और अब ट्रायसायकल मिलने से वह बाजार से सिलाई का काम ले आती हैं और समय पर सिलाई कर वापस दें आती हैं। मधु का कहना है कि उनकी आमदनी बढ़ाने में प्रदेश सरकार की योजना और जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार माना है।

प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन  आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत संचालित प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन 30 जून 2019 तक ऑनलाईन प्राप्त किये जाएंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के प्रस्ताव पर एनआईसी द्वारा www.educationportal.mp.gov.in/rte पर निजी विद्यालयों के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। संबंधित बीआरसीसी के द्वारा आवेदन तिथि के 15 दिन में स्कूलों का भौतिक सत्यापन किया जाकर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का 30 दिन में निराकरण किया जायेगा। प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की यह ऑनलाईन प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in के आरटीई प्रभाग से संचालित होगी। 

घर बैठे मिलेगी उपलब्ध पौधों की जानकारी

वन विभाग ने प्रदेश के किसानों और नागरिकों को घर बैठे पौधे विभिन्न पौधों की उपलब्धता की जानकारी देने के लिये ऑनलाइन आवेदन सुविधा आरंभ की है। अब लोग एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल <http://mpforest.mponline.gov.in>  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर भी उपलब्ध है। इसमें वन विभाग की 170 नर्सरी से पौधे मिल सकेंगे। आवेदन मिलने पर वन विभाग उनकी माँग के अनुसार अनुमोदन करेगा। आवेदकों और संबंधित नर्सरी के अधिकारियों को एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी दी जायेगी। इसके बाद आवेदक संबंधित नर्सरी को नगद भुगतान कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया से किसानों और आवेदकों को प्रदेश की रोपणियों में उपलब्ध विभिन्न प्रजाति के पौधे और उनकी संख्या के बारे में घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पौधे और जानकारी मिल जायेगी। इससे उन्हें पौधा प्राप्त करने के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। विस्तृत जानकारी के लिये एम.पी. ऑनलाइन के कस्टमर केयर दूरभाष क्रमांक 0755-6720200 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कलेक्टर ने किये अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में पदस्थ पदेन अपर कलेक्टर विकास/अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य समय-समय पर जारी किए गए पूर्व के समस्त आदेशों को निरस्त करते हुए नये रूप से कार्य विभाजन कर दिया गया है।

श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, पदेश अपर कलेक्टर(विकास)/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को
पदेशन अपर संचालक शिक्षा, जिला शिक्षा केन्द्र/सर्व शिक्षा अभियान, जन समस्या निवारण शिविर, लोक कल्याण शिविर, ग्रामीण सचिवालय, परख कार्य का अनुश्रवण, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, हरियाली, जलाभिषेक, सभी विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा, मत्स्य, हाथकरघा, ग्रामोद्योग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें, सहायक संचालक रेशम, अधीक्षक आयुर्वेद, उर्जा, उप संचालक पंचायत, जनवाणी, जनसंपर्क निधि, अत्यवसायी एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।  टीप:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी उक्त विभागों में से अपने अधिकारी क्षेत्र की नस्तियों का निराकरण स्वयं करेंगे तथा कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र की नस्तियां अपनी टीप के साथ कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के अवकाश/अग्रिम/चिकित्सा यात्रा/भविष्य निधि से विकर्षण/वेतन वृद्धि आदि के अंतिम निराकरण के पूर्ण अधिकारी सौंपे गये।

श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को
राजस्व- तहसील सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर के अन्तर्गत भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 60 एवं 161 एवं 165 को छोड़कर कलेक्टर की क्षेत्राधिकारिता के प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वें प्रकरण को छोड़कर। म.प्र. कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिकतम सीमा अधिनियम 1960 के अन्तर्गत सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर के सभी प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वां प्रकरण छोड़कर, राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड के अन्तर्गत सहायता प्रकरणों का निराकरण, पंचायत राज अधिनियम अन्तर्गत समस्त कार्य प्रत्येक 10 वां प्रकरण छोड़कर, राजस्व पुस्तक परिपत्र के अन्तर्गत शासकीय भूमि के हस्तांतरण से संबंधित प्रकरण, पशु क्रुरता अधिनियम एवं गोवंश प्रतिशेध अधिनियम 2004 के अनतर्गत प्रकरणों का निराकरण, मुख्यमंत्री घोषणा, जिले के सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर क्षेत्र अन्तर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी, सैनिक कल्याण, विशेष विवाह अधिनियम के अन्तर्गत विवाह अधिकारी, नजूल प्रकरणों का अपीलीय प्रकरण, वाहन अधिग्रहण अधिकारी, कलेक्टर को प्रदत्त निजी मकानों के किराया निर्धारण, जिला सत्कार अधिकारी, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, उत्कृष्ट एवं उच्च शिक्षा से संबंधित कार्य, विधायक/सांसद मद निर्माण कार्य समीक्षा, श्रम पदाधिकारी एवं मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, मप्र आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरणों का निराकरण, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग/ रेडक्रास, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तग्रत आवश्यक वस्तु अधिनियम से संबंधित मामले,  ई-उपार्जन, प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन शाखा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख/सीलिंग/भू-प्रबंधन/डायवर्सन/पटवारी प्रशिक्षण शाला, अपनी प्रभार की शाखाओं के अनतर्गत 20 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार, मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत 50 हजार रुपये तक के प्रस्ताव भेजने के संबंधी नस्ती के निराकरण के अधिकार, जिला विभागीय जांच/सतर्कता अधिकारी सीहोर, प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के नियुक्त आदि से संबंधित अपीलें, प्र.परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सीहोर। अंतिम निराकरण के आदेश - समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि, सामान्य/विभागीगय भविष्य निधि से अग्रिम एवं आंशिक विकर्षण, स्थापना के अनतर्गत तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आकस्मिक, अर्जित एवं लघुकृत अवकाश स्वीकृति के पूर्ण अधिकार, समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के यात्रा देयक की स्वीकृति एवं प्रति हस्ताक्षर के अंतिम अधिकार, सदर वासिल वासी नबीस/जीएमएफसी/सहायक अधीक्षक सामान्य/सहायक अधीक्षक राजस्व/टंकण शाखा/आवक-जावक शाखा/जनगणना/व्यवहार वाद से संबंधित चरित्र सत्यापन/संरक्षता प्रमाण पत्र/उत्तराधीकारी प्रमाण पत्र/मप्र राज्य बीमारी सहायता योजना अन्तर्गत गरीगी रेखा के प्रमाण पत्र/अल्प बचत शाखा/उप संचालक अभियोजन एवं शासकीय अभिभाषक की नस्तियों का अंतिम निराकरण, सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का निराकरण एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गये।

श्री मेहताब सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर को
प्रभारी अधिकारी - उप जिला निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन एवं स्थानीय निर्वाचन, स्थापना/लेखा शाखा, लोक सूचना अधिकारी, शस्त्र लायसेंस, खाद्य, अधीक्षक, आरएम शाखा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, औषधि लायसेंस, शिकायत एवं जांच/आवेदन/पी.जी.सेल/जनसुनवाई/जन शिकायत प्रकोष्ठ/जीआर सेल/आयोग/लोकायुक्त/समाधान ऑनलाईन/टीएल, नजूल अधिकारी, ज्यूडियिल/व्यवहार वाद, सदर वासिल वाकी नवीस, मुख्य प्रतिलिपिकार, लोक सेवा प्रबंधन/ई गवर्नेंस/सीएम हेल्पलाईन, सूचना प्राद्योगिकी, वरिष्ठ लिपिक-01 एवं 02, राजस्व/सामान्य अभिलेखागार, अपनी प्रभार की शाखाओं के अनतर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गये।

श्री रवि वर्मा, परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर कोप्रभारी अधिकारी - वित्त, नजारत, धर्मस्व, आवक-जावक, प्रपत्र/लायब्रेरी एवं जीएमएफसी शाखा, जनगणना, अल्प बचत, एससीएसटी शिकायत प्रकोष्ठ, सूखा राहत, दंगा राहत, बाढ़ राहत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गये।

कादराबाद ग्राम पंचायत में खपला ग्रामीण ने की जनसुनवाई में शिकायत

सीहेार। जनपद सीहेार तहसील श्यामपुर की ग्राम पंचायत कादराबाद के एलकार सिंह ने जनसुनवाई में पहुचकर शिकायती पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है। जिस में ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच पर शौचालय,मनरेगा,पीएम आवास,सीसी सड़क, पेंशन योजना, कपिलधारा योजना में लाखों रूपए का खपला करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण ने प्रशासन से ग्राम पंचायत के दस्तावेज जब्त कर जांच करने और भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाहीं करने की मांग की है। 

दबंग कर रहा है जबरन जमीन पर कब्जा  पीडि़त वृद्धा ने मांगी प्रशासन से मदद 

sehore newsसीहोर। ग्राम बरखेड़ा कुर्मी में गरीब वृद्धा की जमीन पर दंबग के द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता के साथ अतिक्रणकर्ता ने अश£ीलता भरा दुव्र्यवहार भी किया। इछावर थाना पहुंची विधवा वृद्ध पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज करने से भी पुलिस ने इंकार कर दिया। पति की मौत के बाद हैरान परेशान वृद्धा ने एसडीएम को भी शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाहीं प्रशासन के द्वारा अबतक नहीं की गई।  पीडि़त आदिवासी वृद्धा सोना बाई पत्नि स्वर्गीय आत्माराम के मुताबिक गांव के पास पति ने मकान बनाने के लिए भूमि सुरक्षित रखी थी यह भूमि पंचायत के द्वारा आवंटित की गई थी जिस के सभी जरूरी दस्तावेज भी मौजूद है भूमि पर ४५सालों से अधिपत्य है। आर्थिक तंगी के कारण भूमि पर मकान नहीं बना पाए। इस का फायदा उठाकर गांव के ही गौरेलाल पुत्र रामनारायण तेली ने २० जून को भूमि पर जेसीबी चलवा दी। गौरेलाल इस भूमि को अपनी पता रहा है जबकी उसके पास कोई सरकारी दस्तावेज मौजूद नहीं है।  अतिक्रमणकर्ता ने भूमि से कब्जा हटाने को कहे जाने पर अश्लील गांलियां दी और मारपीट भी पीडि़ता के साथ कर दी। पीडि़ता ने शिकायती पत्र पत्र एसपी को भी दिया है। पीडि़ता सोना बाई आदिवासी ने प्रशासन से न्याय दिलाने और अतिक्रमणकर्ता को भूमि से हटाने जेसीबी मशीन को जब्त करने और एससी एसटी की धाराओं के तहत गौरेलाल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून

0
0
पौधरोपण से कलेक्ट्रेट परिसर को हरा भरा करने की कवायद

vidisha news
नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वन संरक्षक श्री एससी गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पौधरोपण कार्य में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई है।  कलेक्ट्रेट परिसर में आज प्रथम चरण में 155 पौधे विभिन्न प्रजाति के रोपे गए है। विधायक श्री शशांक भार्गव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विदिशा जिला हरा भरा हो इसके लिए सार्थक प्रयास जिले में जारी है। पर्यावरण को संतुलित बिना पौधे के संभव नही है। अतः आने वाली पीढ़ी को हम अच्छा पर्यावरण दें, विदिशा नगर चहुंओर हराभरा दिखे इसके लिए बनाई गई कार्ययोजना अनुसार पौधे रोपित करने का कार्य हम सब कर रहे है किन्तु रोपित सभी पौधो को जीवित बनाए रखना हमारा नैतिक दायित्व है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा निकाय क्षेत्र में रोपित पौधो की देखभाल और सुरक्षा के लिए यदि कोई स्वंयसेवी संस्था जबावदेंही लेती है तो निकाय उसे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भुगतान राशि भी करेगा। विदिशा शहर पूरी तरह से हरा भरा हो इसके लिए सभी कॉलोनियों में पौधेरोपित करने की जबावदेंही संबंधितों को सौंपी गई है सुरक्षा के लिए आवश्यक ट्री गार्ड भी मुहैया कराए जा रहे है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि पेड़ सदैव जीवन पर्यन्त तक मानव को देने का कार्य करते है चाहे वह शुद्व आक्सीजन हो अथवा फल-फू्रट, जड़ी-बूटी या फिर लकड़ी। जहां पौधे होते है वहां का वातावरण अन्य क्षेत्र की अपेक्षा ज्यादा मनोहारी होता है।  कलेक्ट्रेट परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए जो जबावदेंही अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली है वे उसका पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन कर पौधो की बढोतरी तक सतत नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्यालयों में उपलब्ध भूमि पर पौधरोपण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा जिले में इस वर्ष एक लाख विभिन्न प्रजाति के पौधेरोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है यह कार्य जनप्रतिनिधियो, स्वंयसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ अधिकारियों, कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से प्राप्त किया जाएगा।  वन संरक्षक श्री एससी गुप्ता ने कहा कि वन विभाग के माध्यम से अच्छी प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे है ओर पौधरोपण में भी विभाग का अमला अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है। उन्होंने पौधो की अतिआवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन में हो रही गड़बड़ी का असर है कि अब तापमान अनियंत्रित होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रथम चरण के तहत कनेर के सौ पौधे रोपि किए गए है जबकि पीपल एवं कचनार के दस-दस, कंजी के बीस एवं नीम के 15 पौधे आज रोपित किए गए है कलेक्टै्रट परिसर में साढे छह सौ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने पौधो की रक्षा के लिए सभी अपने-अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करें का आव्हान किया।  नवीन कलेक्टै्रट परिसर में हुए उपरोक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह एवं निकाय का स्टाफ के अलावा बेतवा उत्थान समिति, मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव श्री मनोज पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। वही समिति के पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण में भी सहभागिता निभाई गई है।

राष्ट्रीय युवा कोर हेतु साक्षात्कार एक जुलाई को

नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के द्वारा जिले के विकासखण्डों, खासकर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने हेतु राष्ट्रीय युवा कोर (स्वंयसेवकों) के आन लाइन आवेदन प्राप्ति उपरांत साक्षात्कार एक जुलाई को आयोजित किया गया है। जिला युवा समन्वयक श्री एमएस खॉन ने बताया कि साक्षात्कार हेतु 550 युवक, युवतियों को उनके ईमेल आईडी पर सूचनाएं प्रेषित की गई है और उन्हें एक जुलाई के प्रातः 11 बजे से कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र 159 कृष्णा कालोनी पानी की टंकी के पास दुर्गानगर रोड विदिशा में समुचित मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने की सूचना भी प्रेषित की गई है। ततसंबंध में अन्य किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करनी है तो कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-237520 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

नाला स्थलों एवं सफाई का जायजा

vidisha news
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज संयुक्त रूप से रंगियापुरा पानी की टंकी के आस-पास एवं सरस्वती नगर तलैया, बंदाबैरागी मार्ग के समीप नाले की साफ सफाई के निर्देश भ्रमण के दौरान दिए। उक्त नाले की चौडाई पूर्वानुसार करने हेतु अतिक्र्रमण को हटाने, नाले के बीच में आने वाले विद्युत पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए है।  विधायक श्री भार्गव ने कहा कि नगर में कही भी नाला बहाव के मार्ग को अवरूद्व ना किया जाए। क्योंकि बारिश में मार्ग अवरूद्व होने से बस्तियो में पानी भर जाता है जिससे विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से कहा कि वे नाले पर हुए अतिक्रमण को स्वंय हटा लें ताकि कार्यवाहियों से बच सकें।  इस अवसर पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह, ऊर्जा विभाग के डीई श्री अवधेश त्रिपाठी के अलावा निकाय का अमला साथ मौजूद था। 

महिला शक्ति केन्द्र योजना हेतु टास्क फोर्स गठित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के उद्वेश्यों की पूर्ति हेतु संचालित राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन अंतर्गत महिला शक्ति केन्द्र योजना प्रारंभ की गई है। उक्त योजना हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्ययोजना का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं मानिटरिंग के लिए जिला एवं खण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति गठित करने के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए है।  जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के कलेक्टर स्वंय अध्यक्ष होंगे। समिति में सदस्य, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा समिति में 17 अन्य सदस्य भी शामिल किए गए है उनमें पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक, जिला संयोजक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सीएमएचओ या सीएस, डीईओ, डीपीसी, पीआरओ, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अभियोजन अधिकारी, शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, पीसी एण्ड पीएनडीटी सेल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, वन स्टाप सेन्टर प्रशासक, जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयकों को शामिल किया गया है।  खण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है समिति में एसडीओपी, जनपद सीईओ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, बीईओ, बीएमओ, नेहरू युवा केन्द्र एवं जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयकों को सदस्य नियुक्त किया गया है जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग की खण्ड स्तरीय परियोजना अधिकारियों को समिति का सचिव का दायित्व सौंपा गया है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून

0
0
स्वामी सत्यमित्रानंद जी ने पूरे विश्व में अध्यात्म की पताका फहराई: गुमानसिंह डामोर
 निवृत्तमान शंकराचार्य के अवसान पर भाजपा ने शोक व्यक्त किया
 झाबुआ। भारत माता मंदिर के संस्थापक, निवृत्तमान जगतगुरू शंकराचार्य  पदम भूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरीजी महाराज के अवसान पर भारतीय जनता पार्टी ने शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को राष्ट्र की बड़ी क्षति बताया है। रतलाम झाबुआ के सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके अनुयायियों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। सांसद गुमानसिंह डामोर कहा कि निवृत्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज ने भारत की आध्यात्मिक पहचान को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई दी। उन्होंने अपने मौलिक चिंतन एवं साधना से भारत की ज्ञान परंपरा को समृद्ध किया। उनका निधन न सिर्फ आध्यात्मिक जगत बल्कि देश की एक बड़ी क्षति है। उनके अवसान से जो रिक्तता आई है उसकी भरपाई असंभव है। उन्होने शोक व्यक्त करते हुए उनके अनुयायियों पर हुए वज्रपात को सहन करने की परमपिता परमेश्वर से कामना की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा मात्र 21 वर्ष की आयु में ही उन्हे बद्रीकाश्रम की भानपुरा पीठ के शंकराचार्य के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ था । धर्म एवं आध्यात्म के प्रति  उनकी सेवाओं एवं ज्ञान भंडार को देश कभी भुल नही पायेगा । भाजपा के ओम प्रकाश राय,प्रवीण सुराणा, मनोज अरोडा, बबलु सकलेचा, नितेश गादिया, एमएल गादिया, श्यामा ताहेड, प्रफुल्ल गादिया, श्रीमती आरती भानपुरिया, राजेन्द्रकुमार सोनी,कल्याणसिंह डामोर,सुरेशचन्द्र चैहान, पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, सहित समग्र भाजपा की ओर से पूज्य श्री सत्यमित्रानंदजी के वैकुंठवासी होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तथा सनातन धर्म के लिये उनके उपदेशो एवं ज्ञान भंडार का स्मरण करते हुए उनके बताये पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया गया ।

सरकार द्वारा 30 जुलाइ्र्र तक की समय सीमा दिये जाने के बाद भी पटवारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के विरोध में जिले के पटवारी भी काम से हुए विमुख
अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के डाटा के लिये संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की ।
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला झाबुआ द्वारा प्रदेश संगठन के आव्हान पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के डाटा तैयार करने में कार्यरत पटवारियों को आने वाली समस्याओं के निराकरण को लेकर मंगलवार सायंकाल को संगठन के जिला अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ,ंप्रदेश संगठन मंत्री नानूराम मेरावत  एवं महेन्द्र सोलंकी द्वारा  अपर कलेक्टर एसपीएस चैहान को ज्ञापन सौप कर प्रदेश के साथ ही जिले के सभी पटवारियों द्वारा द्वारा तत्काल प्रभाव से काम बंद करने का ज्ञापन सोैपा गया । जिला प्रशासन को सौपे गये ज्ञापन में पटवारी संघ की ओर से कहा गया है कि वर्तमान समय में प्रदेश के समस्त पटवारियों द्वारा भारत सरकार की किसान हित संबंधित महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत इस योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर आन लाईन डाटा फिडिंग संबंधित कार्य किया जारहा है । इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव राजस्व तथा प्रदेश के राजस्व मंत्री से भोपाल में प्रदेश संगठन द्वारा भेंट कर ज्ञापन के माध्यम से इस योजना में आने वाली समस्याओं से अवगत करा दिया गया । प्रदेश के राजस्व मंत्री द्वारा इस कार्य को दृष्टिगत रखते हुए योजना के डाटा निष्पादन संबंधित कार्य की अविध 30 जुलाई तक करने तथा इस कार्य के लिये आवश्यक संसाधन जेसे कम्प्यूटर लेब व अन्य आवश्यक सुविधाओं के उपलब्ध होने के पश्चात ही कार्य कार्य के प्रारंभ पर सहमति दी गई । साथ ही इस योजना में पात्रता के लिये गा्रम सभा की अनिवार्यता मानी गई है । इन सभी के अभाव में कार्य पूरा नही होने पर पटवारियों को दण्डित नही किया जासकता है । ज्ञापन में  कहा गया है कि पटवारियों द्वारा उक्त योजना का कार्य किया जारहा है तथा करता रहेगा किन्तु संसाधनो के अभाव में देरी होने या योजना संबंधित उचित दस्तावेज समय पर किसानों  से उपलब्ध नही होने पर पटवारियों के खिलाफ कार्रवाही न होकर उन्हे यथाशीघ्र संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की गई है । ज्ञापन के अनुसार यदि संसाधनों एवं आवश्यक किसान संबंधित दस्तावेजों के अभाव में  कार्य प्रारंभ अथा कार्य पूर्ण नही होने पर विलम्ब के लिये पटवारियों को जिम्मेवार मान कर इस आधार पर उन्हे प्रताडित व दण्डित किया जाता है तो मध्यप्रदेश पटवारी संघ उक्त कार्य का बहिष्कार करते हुए योजना संबंधित कार्य बंद कर देगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी सरकार की ही होगी । इस बारे में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने पटवारियों को जारी अपील में कहा है कि प्रांताध्यक्ष एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय से हम सभी सहमत हैं। हमारे जिले सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में निलंबित पटवारियों के बहाल होने तक, पीएमकिसान एप में आवश्यक संशोधन सहित अवधि बढ़ाये जाने,तथा पटवारियों की अधिकारियों द्वारा दबाव एवं प्रताड़ना के विरोध तथा संघ की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्रान्त द्वारा आज से पीएमकिसानएप पर कार्य पूर्णरूपेण बंद किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। अतः आज से झाबुआ जिले में कोई भी पटवारी पीएमकिसानएप पर कार्य नही करेगां।’उन्होने कहा कि सभी पटवारी साथी एवं पटवारी बहिने अपने अधिकारों की रक्षा के लिये एक साथ संघ के साथ खडे है। हमारी एकता में ही सफलतजा निहीत है। सारे मुद्दे बाद में पहले हमारे मानव अधिकार संरक्षित होना जरूरी हैं। उन्होने प्रदेश में पटवारियों के विरूद्ध उठाये गये  सरकारी दमन का विरोध करते हुए कहा है कि हमारी नोकरी भी किसी योजना का हिस्सा है । गलत मानसिकता से निलंबित किये गये पटवारी को तत्काल बहाल किया जाए। पीएमकिसानएप में आवश्यक संशोधन सहित योजना की अवधि 30 जुलाई की जाए। पटवारियों का वेतनमान 2800 सहित समस्त लम्बित मांगों का तत्काल निराकरण किया जाए। हमारे इंक्रीमेंट समय पर लगे। पात्र पटवारियों को समयमान वेतन एवं एरियर का भुगतान तत्काल हो। शासन के आदेश होने के बाद भी लम्बित हड़ताल अवधि के वेतन का तत्काल भुगतान हो। अकारण और बिना जाँच के पटवारियों का निलंबन न हो। छुट्टी की सूचना देने के बाद पटवारियों का वेतन न काटा जाये तथा काटा गया वेतन का भुगतान तत्काल हो। सरकार द्वारा पटवारियों के विरुद्ध सरकार द्वारा निलम्बन सहित अन्य दण्ड दिये जाने के कदमों को लेकर अखिलेष मुलेवा ने जिले के सभी पटवारियों का आव्हान किया है कि जबतक आवश्यक संसाधन,व्यापक प्रशिक्षण और समय नही दिया जाता हैं तथा निलम्बित पटवारी साथियों को बहाल नही किया जाता तथा हमारी समस्याओं का निराकरण नही होता तब तक पीएमकिसानएप पर प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार बुधवार से पूर्णरूपेण कार्य बन्द करे इस बारे मे जिले के अपर कलेक्टर को मंगलवार को ज्ञापन भी सोैपा जाचुका है। जिले भर के पटवारियों ने सरकार के इस कदम के विरोध में पूरे जिले में काम बंद कर दिया है  तथा अपनी एकता का परिचय दिया है ।

70 से अधिक गौ-माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर लगाए गए टीके, पोष्टीक आहार करवाया गया
राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ द्वारा सद्गुरू गौषाला में किया गौ-सेवा स्वास्थ्य षिविर एवं आहार वितरण का कार्यक्रम
jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के प्रदेष अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देष पर आरजीएसएस की जिला इकाई झाबुआ द्वारा स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में 26 जून, बुधवार को सुबह 9.30 बजे से पशु चिकित्सालय झाबुआ के सहयोग से गौ-सेवा स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गौ-माता की आरती कर उन्हें पोष्टीक आहार करवाया। इसी दौरान पशु चिकित्सालय की टीम द्वारा सभी गौ-माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हंे बिमारी से रोकथाम के टीके लगाए गए। शिविर के प्रारंभ में गौ-माता की तिलक लगाकर पूजन जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने की। बाद उक्त अतिथियों के साथ गौ-सेवा के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष राजेष चैहान, जिला सचिव गजराजसिंह चैहान (दादुभाई) एवं राघवेन्द्र चैहान, जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, अन्य पदाधिकारियों में रितेष शर्मा, कृष्णा जायसवाल आदि ने गौ-माता की आरती की। सभी ने सामूहिक रूप में गौ-माता के जयघोष लगाएं।

गौ-सेवा जगत की सबसे बड़ी सेवा
अतिथियों का स्वागत आरजीएसएस के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने किया। स्वागत उद्बोधन आरजीएसएस के पदाधिकारी सतीष लाखेरी ने दिया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने कहा कि गौ-माता की सेवा करना जगत में सबसे बड़ी सेवा करने के समान है। गौ-माता में ईष्वर का वास होता है और इसे पूजना तथा उनकी देखभाल करने के कार्य से बड़ा पुण्य कार्य ओर कोई हो नहीं सकता। यहां आज जो आरजीएसएस के पदाधिकारी-सदस्यों के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है, वह गौ-सेवकों के समान है।

गौ-माताओं के पेजयल हेतु रखवाई गई नांद
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि गौ-सेवा संघ में पहले भी सद्गुरू गौषाला में गौ-माताओं के पेयजल हेतु नांद रखवाने का जो कार्यक्रम उनके सहयोग से किया, वह प्रंषनीय है। आज वह नांद गौ-माताओं के पेयजल के रूप में उपयोग आ रहंी है, यह देखकर मुझे काफी प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने कहा कि उनकी ओर से गौ-सेवा संघ को जो सहयोग की आवष्यकता होगी, वे करेंगे और सद्गुरू गौषाला में हर तरह की सुविधा एवं व्यवस्था हो, यहीं हम सभी की प्राथमिकता रहेगी।

समय-समय पर किया जाता है षिविरों का आयोजन
पशु चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. सुषीलकुमार धुरिया ने बताया कि हमारे द्वारा समय-समय पर सद्गुरू गौषाला सहित शहर से सटे अन्य गांवों में स्थित गौ-षालाओं में संस्थाओं द्वारा आमंत्रित करने पर निःषुल्क रूप से सभी गौ-माताओं के लिए षिविर का आयोजन कर उनका परीक्षण, व्यवस्थापकों को दवाई वितरण, टीके लगाने जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाते है। तत्पष्चात् षिविर में सभी गौ-माताओं का परीक्षण कर उन्हे टीके लगाने के कार्य में पशु चिकित्सालय की टीम मे ंडाॅ. अमित दोहरे (वीएएस) के साथ स्टाॅफ में अरविन्द मचार, रमेष, अनिल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

70 से अधिक गायों का परीक्षण कर दवाई वितरण
पशु चिकित्सालय की टीम द्वारा करीब डेढ़ धंटे में सद्गुरू गौषाला में सभी गौ-माताओं, जिसमें उनके बछड़ों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हंे टीके लगाए। बाद गौषाला के व्यवस्थापकों को गौ-माताओं के घायल होने या चोट आने तथा सामान्य बिमारियों संबंधी मेडिसीन, इंजेक्षन के साथ इमरजेंसी के रूप में ड्रेसिंग सामग्री आदि प्रदान की गई। सभी गौ-माताआंे के पोष्टीक आहार की व्यवस्था वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी की ओर से की गई।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन की ओर से सचिव निखिल भंडारी, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल सहित गौ-शाला के व्यवस्थापकजन उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन आरजीएएस के वरिष्ठ मार्गदर्षक राकेष शाह ने किया एवं अंत में आभार संघ के जिलाध्यक्ष राजेष चैहान एवं जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने माना।

विद्यार्थी वर्षभर स्कूल आकर एवं मन लगाकर करे पढ़ाई -ः प्राचार्य श्रीमती सुरेखा पाठक, शासकीय बालक उमा विद्यालय रातीतलाई में मनाया गया प्रवेषोत्सव

jhabua news
झाबुआ। शासन के आदेषानुसार एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग प्रषांत आर्य के निर्देष पर स्थानीय शासकीय बालक उमा विद्यालय रातीतलाई में प्राचार्य श्रीमती सुरेखा पाठक के मार्गदर्षन में नवीन शैक्षणिक सत्र के आरंभ पर प्रवेषोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वतीजी के चित्र में समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना संस्था के उच्च श्रेणी षिक्षक भेरूसिंह चैहान ने प्रस्तुत की। श्रीमती सुरेखा पाठक, देवयानी नायक एवं हीना कोठारी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्षन देते हुए कहा कि आपको नियमित शाला में आकर मन लगाकर अध्ययन कार्य करना चाहिए और अपनी कक्षा में प्रथम आकर विद्यालय के साथ परिवार का नाम रोषन करे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नवीन शैक्षणिक सत्र. की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

पाठ्य-पुस्तकों का किया वितरण
बाद विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उन्हें पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन भेरूसिंह चैहान एवं आभार श्रीमती अरूणासिंह ने माना। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाॅफ सहित विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत श्रद्धा का विवाह हुआ सम्पन्न
श्रद्धा ने कहा 48 हजार रूपये का लाभ मिलने से गृहस्थी की षुरूआत अच्छे से हो पाएगी
jhabua news
झाबुआ । जिले के झाबुआ षहर की श्रद्धा का विवाह 24 जून को झाबुआ जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में संपन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने स्वयं उपस्थित होकर वर-वधू को आषीर्वाद दिया। श्रद्धा ने चर्चा के दौरान बताया कि उसके पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि वे विवाह का खर्च उठा पाते। फिर हमे पता चला कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में षासन द्वारा राषि बढाकर 51 हजार कर दी गई है। इस राषि में से 48 हजार रू. कन्या के बैक खाते में जमा किये जाएगे। फिर हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मे पंजीयन करवाया और 24 जून को पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में विवाह अच्छे से हो पाया। प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने स्वयं उपस्थित होकर हमे पौधा भेट कर सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए आषीर्वाद दिया यह हमारा सौभाग्य है। इसके साथ ही कन्या के खाते में योजना अंतर्गत गृहस्थी प्रारम्भ करने के लिये 48 हजार रुपये की राशि प्रदाय की गई। इसमे हमारी गृहस्थी की षुरूआत अच्छे से हो पाएगी। श्रद्धा एवं उसके पति ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के कारण उनका विवाह का सपना पूरा हुआ है। साथ ही उन्हे गृहस्थी प्रारम्भ करने के लिये 48 हजार रुपये की राशि भी मिली है।इसके लिए उनका बहुत बहुत धन्यवाद ।

परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक 27 जून को
          
झाबुआ । परियोजना सलाहकार मण्डल झाबुआ की बैठक का आयोजन 27 जून .2019 को दोपहर 2.00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष मे श्री वालसिह मैंडा अध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र पेटलावाद की अध्यक्षता मे किया जायेगा।ं बैठक मे आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद अंतर्गत 2019-20 की कार्ययोजना /प्रस्ताव ,आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता पूंजीगत मद अंतर्गत 2019-20 की कार्ययोजना / प्रस्ताव ,संविधान के अनुच्छेद 275(1) केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत 2019-20 की कार्ययोजना /प्रस्ताव आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद अंतर्गत 2017-18 मे स्वीकृत राषि से हितगा्रहियो को सामग्री वितरण की समीक्षा की जायेगी एवं संविधान कें अनुच्छेद 275(1) केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत पूर्व वर्ष 2017-18 मे स्वीकृत कार्यो के स्थान पर नवीन कार्यो की स्वाकृती प्रदाय करने पर चर्चा एव अनुमोदन किया जायेगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को निर्धारित दिनाक एव नियत समय पर जानकारी सहित बैठक में स्वयं उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

जिला स्तरीय आनंदक सम्मेलन संपन्न
            
jhabua news
झाबुआ । अध्यात्म विभाग के राज्य आनंद संस्थान के अंतर्गत आज स्थानीय अकादमिक प्रषिक्षण केन्द्र झाबुआ में पंजीकृत आनंदकों के एक दिवसीय जिला स्तरीय आनंदक सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन संभाग स्तरीय प्रशिक्षित टीम द्वारा संपन्न कराया गया। सम्मेलन में जिले के अलग-अलग स्थानों से आए पंजीकृत आनंदकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में ‘अल्प विराम‘ की गतिविधियों के माध्यम से आनंदकों को प्रशिक्षण दिया गया। सम्मेलन में सभी आयु वर्ग के महिला-पुरूषों सहित दिव्यांगों ने भागीदारी की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री फुलपगाारे ने कहा कि आम नागरिक अपने जीवन में खुश, प्रसन्न, समृद्ध तथा संपन्न रहें इसके लिए मध्यप्रदेश शासन निरंतर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इन कार्यक्रमों को आयोजित करने का उद्देश्य व्यक्ति के जीवन में आनंद लाना है। आनंदक श्री जगदीश सिसौदिया,जयेन्द्र बैरागी, ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा नागरिकों में आनंद की अनुभूति तथा अपने आंतरिक व बाह्य आनंद को समझने के लिए उपकरण/तरीके विकसित करने व उनका प्रसार करने के लिए प्रयास किये जा रहे हंै, जिससे हेप्पीनेस इंडेक्स में सुधार हुआ है। आनंद विभाग की नोडल अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य तथा आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया गया।जिला आनंदक सम्मेलन मे फ्रीडम गिलास व स्वयं मे बदलाव व आत्मा की आवाज दूसरो की मदद से ही आनंद संभव विषय पर म.प्र. शासन अध्यात्म विभाग के अधीन राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन सह षिविर मे इंदौर संभाग के समन्वयक के.बी. मंसारे व संभाग के मास्टर टेनर दल द्वारा जिले मे आनदंको मे से चयनित आनंदको को एक दिवसीय षिविर मे प्रषिक्षण दिया गया। जिसमें दूसरो की मदद करना,मन से नफरत,लालच, बुराई को निकालना तथा क्षमा मागना व दूसरो को क्षमा करना जीवन का अहम हिस्सा बताया। पांच मिनिट का षांत समय लेकर अल्पविराम किया गया। विडियो फिल्म के माध्यम से जीवन में घटित घटनाओ को बताया गया। प्रषिक्षण दल मे मुकेष करूआ,गणेष कानडे,कमलसिह तंवर, सुरभि वर्मा, पार्वती कैथवास, के.बी. मंसारे ने संचालन किया। षिविर में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से मिल रहे हैं अच्छे अवसर सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से नौकरी के साथ मिल रही प्रोत्साहन राशि

झाबुआ ।  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा परीक्षा तथा मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित चयन परीक्षा में सफलता के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिये सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। योजना का लाभ मध्यप्रदेष के मूल निवासी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को सिविल सेवा चयन परीक्षा में सफल होने पर दिया जाता है। संघ लोक सेवा आयोग की पात्रता परीक्षा में प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने पर 40 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उम्मीदवार के मुख्य परीक्षा में सफल होने पर 60 हजार रूपये तथा अंतिम रूप से चयनित होने पर 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस तरह अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने पर कुल एक लाख 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने पर 20 हजार रूपये तथा मुख्य परीक्षा में सफल होने पर 30 हजार रूपये की राशि दी जाती है। उम्मीदवार के अंतिम रूप से चयनित होने पर 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस प्रकार राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने पर कुल 75 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों को मिलती है।

अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि में 30 जून तक वृद्धि की गई
         
झाबुआ । राज्य सरकार ने रबी 2018-19 एवं खरीफ 2018 के लिए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि को 30 जून कर दिया है। सहकारिता विभाग द्वारा समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं (पैक्स) को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सबेरा (संबल) योजना में वास्तविक पात्र श्रमिकों को मिलेगा लाभ
01 जुलाई से अभियान चलाकार किया जाएगा श्रमिकों का सत्यापन
झाबुआ । मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सबेरा (संबल) योजना में वास्तविक पात्र निर्माण श्रमिकों को लाभ मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इस योजना के अंतर्गत आने वाले पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के सत्यापन के आदेश जारी किए हैं। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का सत्यापन अभियान 01 जुलाई से 15 जुलाई 2019 तक चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सबेरा (संबल) योजना तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत आने वाले श्रमिकों के पंजीयन में कुछ अपात्र लोगों को भी योजना का लाभ मिल रहा है। यह जानकारी संज्ञान में आने पर श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था। सत्यापन अभियान के अंतर्गत योजना में पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार, वार्डवार पंजीकृत हितग्राहियों की सूची श्रम सेवा पोर्टल से लेकर डोर टू डोर सत्यापन का कार्य कराया जाएगा। इसमें पंचायत एवं वार्ड के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। प्रत्येक दिवस में किए गए सत्यापन के उपरांत पाए गए अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने की कार्रवाई प्राधिकृत अधिकारी द्वारा की जाकर पोर्टल पर जानकारी अद्यतन की जाएगी। वर्तमान में इस योजना में दो करोड़ 20 लाख श्रमिकों को अन्त्येष्टि सहायता, सामान्य मृत्यु/दुर्घटना की दशा में मृत्यु/स्थाई अपंगता/आंशिक स्थाई अपंगता की दशा में अनुग्रह सहायता, उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान, प्रसूति सहायता, निःशुल्क चिकित्सा सहायता, सरल बिजली बिल, शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जा रहा है।

कृषक उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आन लाईन आवेदन करे

झाबुआ । कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सह विकास समिति झाबुआ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु (1) मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में रू. 10.00 से 200.00 लाख तक  (2) मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में रू. 0.50 से 200.00 लाख तक (3) मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में रू. 0.50 से 10.00 लाख तक (4)मुख्यमत्री आर्थिक कल्याण योजना में 0.50 हजार (5) सावित्रिबाई फुले स्वसहायता समूह योजना में के 0.50 हजार प्रति महिला का लक्ष्य जिला अंत्यावसायी झाबुआ को प्राप्त हुआ है। योजना का लाभ केवल नवीन उघोग, सेवा क्षैत्र एवं व्यवसाय के लिए देय होगा। इच्छुक आवेदक जिले के किसी भी आॅनलाइन संेटर पर जाकर इस वेबसाइट से  hhttp://scwelfre.mponline.gov.in आवेदन करने के पष्चात कार्यालय जिला अंत्यावसायी झाबुआ कलेक्टोरेट मे आवेदन की प्रति के साथ सम्पर्क करे ।

पुलिस सेवा में भर्ती हेतु बालिकाओ को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा
29 जून तक महिला सषक्तिकरण कार्यालय में आवेदन जमा किये जा सकते है।
झाबुआ । राज्य मे महिलाओ के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु पुलिस के प्रति महिलाओ मे विष्वास जगाने हेतु पुलिस विभाग मे महिलाओ की नियुक्ति पर्याप्त संख्या मे आवष्यक है इस उदेष्य से सषक्त वाहिनी अभियान चलया जा रहा है अभियान के तहत् पुलिस भर्ती प्रक्रियाओ मे म.प्र. षासन के निर्देषानुसार महिलाओ को 33 प्रतिषत आरक्षण का प्रावधान है पुलिस विभाग मे भर्ती/प्रषिक्षण हेतु बालिकाओ को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जायेगा । उक्त प्रषिक्षण हेतू बालिका कम से कम 12 वी पास हो इच्छूक बालिकाओ जिसकी लम्बाई 158 सेन्टी मीटर या उससे अधिक हो व 18 से 28 वर्ष की आयु हो । विषय सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व गणित से परीक्षा पास की हो आवेदन कर सकती है। प्रषिक्षण प्रतिदिन दो घण्टे दिया जायेगा। इच्छुक बालिकाये  अपना आवेदन बाल सम्प्रेक्षण परिसर कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास कोर्ट के सामने फोन नं. 73922423452 झाबुआ मे जमा कर सकती है।

चैबीस घंटे विद्युत आपूर्ति के लिये समर्पित रहें विद्युत कर्मी
        
झाबुआ । ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में चैबीस घंटे निर्बाध घरेलू बिजली आपूर्ति के लिये विद्युत कर्मी समर्पित भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार विद्युत कर्मियों की वाजिब मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तकनीकी एवं मौसमी कारणों से बिजली बंद होती हैं। कभी मेंटिनेंस भी कारण होता है। इसके अलावा हम चैबीस घंटे बिजली दे रहे हैं। जहां समस्याएं आ रही हैं, वहाँ उसका समाधान भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मियों के रिक्त पदों का चार्ज देकर बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों की माँगों का निराकरण किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र कंपनी इस तरह की पहल कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियों में भी इसे लागू किया जाएगा।

राज्य एवं जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु आन लाईन समय सारणी जारी

झाबुआ ।  जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य एवं जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु आन लाईन समय सारणी जारी की गई है। जिसमें शैक्षणिक अमले का स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदको द्वारा एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से 24 जून 2019 से 5 जुलाई 2019 तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। तथा शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक अमले का स्वैच्छिक एवं प्रशासकीय स्थानांतरण आदेश पोर्टल के माध्यम से 15 जुलाई 2019 तक जनरेट कर जारी किया जायेगा। तथा स्थानांतरित कर्मचारियों को स्थानांतरित स्थाल पर 22 जुलई 2019 तक पदभार ग्रहण करना आवश्यक होगा।

अब 21 प्रकार की दिव्यांगतायें शामिल जिला मेडिकल बोर्ड बनायेगा दिव्यांगता प्रमाण.पत्र
     
झाबुआ । सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण प्रभारी उप संचालक ने बताया कि दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के अधिनियम संशोधित कर 7 प्रकार की दिव्यांगताओं के स्थान पर 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को शामिल किया गया है। इन 21 प्रकार की दिव्यांगताओं का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण.पत्र जारी किया जायेगा। संयुक्त संचालक ने बताया कि नेत्रहीनताए अल्पदृष्टिबाधितए बौनापनए मानसिक मंदताए मानसिक रूग्णए स्वलीनता स्पेक्ट्रम विकार एप्रमस्तिष्क पक्षाघातए मांसपेशी दुरविकारए चिरकालिक तंत्रिका स्थितियांए विर्निदिष्ट विद्य निःशक्तताए बहुविज उतक दृढ अभिभावक एवं भाषा निःशक्तताए थेलेसिमियाए अपृत स्त्राव रोग यहीमे फीलियाद्ध स्किल कोशिका रोगए बहुविकलांगताए एसिड अटैक एवं पारकिशन बीमारी को दिव्यांगता की श्रेणी में शामिल किया गया है।

आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की स्वरोजगार योजनाओं के तहत आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया है कि म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम (जनजातीय कार्य विभाग) द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के षिक्षित व बीपीएल कार्ड धारी बेरोजगार महिला/पुरूष आवेदकों के लिये संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना /मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा मुख्य मंत्री कृषक उद्यमी योजना हेतु वर्ष 2019-20 के लिये जिले को भौतिक लक्ष्य प्राप्त हो गये हंै। इन योजनाओं में जिले को प्राप्त वास्तविक भौतिक लक्ष्यों को 50 प्रतिषत बढ़ाकर, राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखाओं को भौतिक लक्ष्य आबंटित कर दिया गया है। निगम की इन योजनाओं में अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला/पुरूष आवेदकों से आवेदन पत्र एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से प्राप्त किये जाने हैं। इसके लिये अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राही जो ऋण लेंने के इच्छुक हैं, ऐसे इच्छुक आवेदक स्वरोजगार हेतु पात्रता अनुसार अपना आवेदन पत्र किसी भी एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से बेवसाईड  www.msme.mponline.gov.in पर जाकर, आवेदन कर सकते हैं। म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की स्वरोजगार योजनाओं के लिये अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक को ऋण लेने हेतु अपना आवेदन पत्र एमपी आॅनलाईन कियोस्क पर जाकर, स्वयं का स्थायी जाति प्रमाण पत्र (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व का बना हुआ), निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आई.डी., अंकसूची 5वीं/8वीं/10वीं कक्षा उत्र्तीण,बीपीएल राषन कार्ड, पासपार्ट साईज फोटो से बेवसाईड msme.mponline.gov.in पर निगम की स्वरोजगार योजनाओं में आवेदन पत्र आॅनलाईन कर सकते हैं।

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेष मंे उच्च षिक्षा हेतु आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित

झाबुआ । सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेष में उच्च षिक्षा प्राप्त करने हेतु इंजीनियरिंग, प्योर साईसेंस एवं एप्लाईड साईसेंस, एग्रीकल्चर साईसेंस, मेडिकल, मैनेजमेंट, इंटरनेषनल, कामर्स एवं एकाउंटिंग फायनांस, फारेस्ट्री एवं नेचुरल साईसेंस, विधि (लाॅ) विषयों में स्नातकोत्तर उच्चतर की उपाधियों के लिए प्रवेष दिया जाएगा। प्रवेष हेतु शोध उपाधि के लिए आवेदक संबंधित स्नातकोत्तर परीक्षा प्रथम श्रेणी अथवा 60 प्रतिषत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्र्तीण तथा संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अध्यापन/षोध/व्यावसायिक अनुभव/एम.फिल. उपाधि प्राप्त हो। एवं स्नातकोत्तर के लिए आवेदक स्नातक उपाधि प्रथम अथवा न्यूनतम 60 प्रतिषत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण हो। आवेदक की आय 6 लाख से अधिक नही हो चाहिए तथा आवेदन 15 जुलाई 2019 तक आयुक्त अनुसूचित जाति विकास 35 राजीव गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल को भेजा जा सकता है।

जिले में अब तक 104.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
                         
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 104.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 104.2, रामा में 81.0 मि.मी., पेटलावद मे 94.2, थांदला मे 142.4 मि.मी., मेघनगर मे 92.0, राणापुर मे 112.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

षिक्षक वाट्सएप पर अभिभावको को देंगे बच्चो की रिपार्ट
            
झाबुआ । षासकीय व अषासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओ के पालको की मीटिंग कर षिक्षको को वाट्सएप ग्रुप बनाना होगा। षिक्षक अभिभावको के मोबाइल नंबर लेकर उनको ग्रुप में जोडगे। इसके माध्यम से षिक्षक बच्चो के अभिभावको से सतत संपर्क मे रहेंगें। इसका फायदा यह होगाा कि विद्यार्थियों की प्रतिदिन की रिपार्ट वाट्सएप पर मिलेगी। कक्षा से अनुपस्थित रहने वाले बच्चो की जानकारी भी रोज दी जाएगी। लोक षिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने आदेष का स्कूलो में सख्ती से पालन करने के निर्देष दिए है। नए सत्र के लिए विभाग की इस पहल का मकसद स्कूलो में बच्चा की उपस्थिति नियमित करना है। बच्चे पालक को गुमराह नही कर सकेगे। बच्चो की सुरक्षा आदेष के मुताबित यदि स्कूल परिसर में बाउंडीªवाल नही बनी है,तो परिसर के चारो और तार फेंसिंग कर कैंपस को सुरक्षित करना होगा। परिसर कक्ष की सफाई करने व बारिष के पानी की निकासी व्यवस्था करने की बात कही है। लोक षिक्षण संचालनालय द्वारा सत्र 2019-20 की तैयारी के लिए दिषा निर्देष जारी कर दिए है। इसके तहत विद्यार्थियों का प्रवेष, षाला की सफाई और पढाई के बारे में बताया गया है। विद्यार्थियो की सतत उपस्थिति बनाए रखने के लिए पालकों के वाट्सएप नंबर लेकर कक्षा षिक्षक का ग्रुप बनाया जाना है। कक्षाओ के संचालन के जिए विद्यार्थियों की षाला में उपस्थिति सुनिष्चित करने के साथ ही प्रवेष प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही है। छात्रो कीे नियमित उपस्थिति के लिए पालको से संपर्क आवष्यक है। अतः षाला प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर सभी पालको को छात्रों के गत वर्ष के परिणाम पर भी चर्चा की जाए। विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति क्यों आवष्यक है यह भी पालक को समझाया जाए। 9 वीं में प्रवेष से छात्रो और पालको का ब्रिज कोर्स के बारे में और उसकी उपयोगिता की जानकारी भी दी जाएगी। छात्रो का प्रवेष दिलाने के लिए षिक्षको को जिम्मेदारी दी है। इसके लिए षिक्षको को न केवन अपनी पोषित षाला से संपर्क करना है बल्कि अप्रवेषी बच्चो के पालको के घर जाकर उनसे संपर्क कर प्रवेष दिलाना है। प्राचार्य और षिक्षक पर होगी कारवाई: आदेष में साफ किया है कि 24 जून से कक्षाएं षुरू होने के बाद इसे प्रत्येक कक्षा मे नियमित संचालित किया जाए। अगर निरीक्षण मे निर्देर्षो की अवहेलना मिलती है,तो प्राचार्य और षिक्षकों पर कारवाई की जाएगी।

रक्तदान षिविर 10 जुलाई तक लगाये जायेगे
     
झाबुआ । जिले में 10 जून 2019 से 20 जुलाई 2019 तक दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन किया जा रहा है । इस अवधि में दस्तक दल द्वारा घर घर दस्तक देकर गंभीर एनिमिक बच्चों की पहचान की जायेगी । चिंन्हित गंभीर एनिमिक बच्चों को ब्लड ट्रांसफयूून की आवष्यकता होगी। दस्तक अभियान को दृष्टिगत रखते हुये 10 जुलाई तक विकासखण्डों में स्वैच्छिक रक्तदान षिविरों का आयोजन किया जायेगा। स्वैच्छिक रक्तदान षिविर प्रत्येक विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/सिविल अस्पताल में प्रात 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किये जायेगे। स्वैच्छिक रक्तदान षिविर हेतु संबंधित बीएमओ नोडल अधिकारी होगे एवं बीपीएम तथा बीईई सहायक नोडल अधिकारी होगे। स्वैच्छिक रक्तदान षिविर 29 जून 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर मे, 01 जुलाई 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानापुर में, 03 जुलाई .2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा में ,06 जुलाई 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामा मे एवं 10 जुलाई 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र /सिविल अस्पताल पेदलावद में आयोजित किये जाएगे। स्वयंसेवी संगठनों, महाविद्यालयों, व्यापारी संगठनों, अन्य शासकीय समन्वित विभागों से आपसी समन्वय से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करे ।     

लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पोक्सो के लिए कार्यषाला 27 जून को

झाबुआ । लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पोक्सो वर्तमान में प्रभावषाील है। पोक्सो एक्ट के प्रावधानों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अंतरविभागीय उन्मुखीकरण कार्यषाला का आयोजन 27 जून को होटल एम-2 में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

मोदी ने आबे से भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे पर चर्चा की

0
0
modi-shinzo-abe-talk
ओसाका, 27 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के अपने समकक्ष शिंजो आबे के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, भगोड़े आर्थिक अपराधियों और आपदा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की और अक्टूबर में होने वाले सम्राट नारुहितो के राज्याभिषेक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिरकत करने का ऐलान किया। जापान में रीवा युग की शुरुआत और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।  प्रधानमंत्री ने आबे और जापान के नागरिकों को रीवा युग की शुरुआत के लिये बधाई दी। एक मई को नए सम्राट नारुहितो के पद संभालने के साथ ही जापान में रीवा युग की शुरुआत हो गई। जापान में सम्राट के बदलने के साथ ही युग बदल जाता है। रीवा नये युग के लिये इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। यह दो अक्षरों "री"और "वा"से मिलकर बना है, जिसमें री का अर्थ है "आदेश"या "शुभ"अथवा "अच्छा"और वा का अर्थ होता है "भाईचारा"। जापानी भाषा में इस शब्द का इस्तेमाल ‘शांति’ के लिये भी किया जाता है। मोदी ने अपने साथ जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत के लिये आबे का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने जी-20 के अध्यक्ष के रूप में जापान के नेतृत्व की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह वार्षिक शिखर बैठक के लिये इस साल के उत्तरार्द्ध में आबे की भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक "गर्मजोशी"भरी रही, जो "पुराने दोस्त"भी हैं। दोनों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों पर "काफी रचानात्मक और विस्तृत चर्चा"हुई। गोखले ने कहा, "आबे ने जी-20 शिखर सम्मेलन से अपनी अपेक्षाओं के साथ चर्चा शुरू की। उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व के बारे में भी बात की।"  उन्होंने कहा कि आबे ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे पर पिछले जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की पहलों का भी जिक्र किया और कहा कि जी-20 को भ्रष्टाचार विरोधी उपायों के तहत इस समस्या से निपटना चाहिये। मोदी ने कहा कि वह सितंबर की शुरुआत में व्लादिवोस्टक में पूर्वी आर्थिक मंच के सम्मेलन के दौरान आबे से दोबारा मुलाकात करने को लेकर उत्सुक हैं। मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। मोदी ने पूर्वोत्तर भारत में ढांचागत परियोजनाओं में जापान के योगदान की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने आपदा विरोधी ढांचा खड़ा करने में जापान का सहयोग भी मांगा।

उच्च न्यायालय ने पटेल की अर्जी खारिज कर दी

0
0
court-refuge-ahmad-patel-application
अहमदाबाद, 27 जून, गुजरात उच्च न्यायालय ने भाजपा नेता बलवंतसिंह राजपूत की चुनाव याचिका की प्रति पर उनके हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच की मांग संबंधी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का आवेदन बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। 2017 में गुजरात में पटेल के हाथों राज्यसभा चुनाव हार गये राजपूत ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और उसे अदालत में चुनौती दी थी।  न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी ने फोरेंसिक विश्लेषण की मांग संबंधी पटेल का आवेदन खारिज कर दिया। उन्होंने कहा था कि यह पता लगाने के लिए फोरेंसिक विश्लेषण किया जाए कि प्रतिवादियों को दी गयी याचिका की प्रति पर राजपूत के हस्ताक्षर असली है या फोटोकॉपी। राजपूत के वकील देवांग व्यास ने कहा कि हस्ताक्षर के फोरेंसिक विश्लेषण की जरूरत नहीं है क्योंकि यह असली है और पटेल याचिका पर सुनवाई में देरी का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा में शामिल होने के लिए राजपूत ने कांग्रेस छोड़ दी थी । उसके बाद उन्होंने अगस्त2017 में राज्यसभा चुनाव लड़ा था एवं हार जाने के बाद वह उच्च न्यायालय पहुंचे थे।

आदित्य पंचोली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

0
0
aditya-pancholi-rape-case
मुंबई, 27 जून , मुंबई पुलिस ने एक अभिनेत्री की शिकायत पर बृहस्पतिवार को बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया। हालांकि, अभिनेता से अब तक पूछताछ नहीं हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय वर्सोवा की पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) एवं अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। महिला की बहन ने अप्रैल में पुलिस में अर्जी दी थी और आरोप लगाया था कि पंचोली ने उसकी बहन का शोषण और उत्पीड़न किया। एक दशक पहले दोनों कथित रूप से संबंध में थे।

परमाणु सक्षम मिसाइल पृथ्वी-दो का सफल परीक्षण

0
0
prithvi-2-missile-launched
बालासोर (ओडिशा), 27 जून, भारत ने सेना द्वारा उपयोग में लाये जाने के संदर्भ में प्रयोग के तौर पर परमाणु सक्षम पृथ्वी - दो मिसाइल का ओड़िशा तट के परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया। सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण रात लगभग साढ़े आठ बजे चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच कॉम्प्लेक्स- तीन से किया गया। सतह से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह एक नियमित परीक्षण था।’’  पृथ्वी-दो का 21 फरवरी, 2018 की रात को भी चांदीपुर में आईटीआर से सफल परीक्षण किया गया था। सूत्रों ने बताया कि यह मिसाइल 500/100 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम है और तरल प्रणोदन दो इंजनों द्वारा संचालित है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images