Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

टीवी पत्रकार और उसके परिवार के सदस्य मृत मिले

$
0
0
tv-journalist-and-family-found-dead-chennai
चेन्नई, 27 जून, तमिलनाडु के चेन्नई में एक टीवी पत्रकार, पत्नी तथा उसकी मां अपने घर में बृहस्पतिवार को मृत मिले। शक है उनकी मौत फ्रिज से हुए गैस रिसाव की कारण हुई है।  पुलिस ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि तमिल समाचार चैनल में काम करने वाले प्रसन्ना (35), उनकी पत्नी अर्चना (करीब 30) और मां रेवती ने आज सुबह में दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं दिया। पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्रिज में धमाका हुआ होगा जिससे गैस का रिसाव हुआ होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों की वजह से उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला होगा और वे बेहोश हो गए होंगे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है।

ब्रिटिश अदालत ने नीरव मोदी की हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई

$
0
0
neerav-modi-custody-extand
लंदन, 27 जून, ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत 25 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। वह करीब दो अरब डॉलर की पीएनबी धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत में वांछित है। नीरव मोदी (48) को मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से वैंड्सवर्थ की एक जेल में बंद है।  ब्रिटिश उच्च न्यायालय ने 12 जून को उसकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी। यह जमानत के लिए उसकी तरफ दायर से चौथी अर्जी थी। उसके खिलाफ पिछले साल मई और जुलाई में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद अगस्त, 2018 में ब्रिटेन के अधिकारियों से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए आग्रह किया गया था। नीरव मोदी बृहस्पतिवार को वीडियोलिंक के जरिए वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश हुआ।  मोदी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था। 

इंग्लैंड को पछाड़ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत

$
0
0
india-top-in-one-day-ranking
मैनचेस्टर, 27 जून, भारत ने इंग्लैंड से होने वाली विश्व कप भिड़ंत से तीन दिन पहले उसे हटाकर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।  आईसीसी द्वारा जारी ताजा जारी रैंकिंग के अनुसार भारत रैंकिंग में 123 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गया है। इसके बाद विश्व कप मेजबान इंग्लैंड (122) और न्यूजीलैंड (114) काबिज हैं।  मौजूदा चरण में सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली गत चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम 112 अंक से चौथे स्थान पर है। हालांकि अगर भारत गुरूवार को वेस्टइंडीज से हार जाता है तो वह इंग्लैंड से एक स्थान पीछे खिसक जायेगा।  भारत और इंग्लैंड को 30 जून को बर्मिंघम में एक दूसरे से भिड़ना है।  अगर भारत वेस्टइंडीज को हराने के बाद वो मैच जीत जाता है तो उसके 124 अंक हो जायेंगे और इंग्लैंड के खिसककर 121 अंक हो जायेंगे। वहीं दूसरी ओर अगर इंग्लैंड जीतता है तो वे 123 अंक से शीर्ष पर पहुंच जायेगा और भारत उससे एक अंक पीछे होगा।  अगर भारत वेस्टइंडीज से हार जाता है लेकिन इंग्लैंड को हरा देता है तो उनके 122 अंक रहेंगे जबकि इंग्लैंड के 121 अंक होंगे।  हालांकि इंग्लैंड अगर भारत को हरा देता है और भारत वेस्टइंडीज से हार जाता है तो वह तीन अंक की बढ़त बनाये रखेगा। इंग्लैंड के इससे 123 जबकि भारत के 120 अंक हो जायेंगे। 

देश में गहराते जल संकट पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

$
0
0
demand-special-session-of-parliament-for-water-problem
नयी दिल्ली, 27 जून,  लोकसभा में एआईएमआईएम पार्टी के एक सदस्य ने देश में गहराते जल संकट का मुद्दा और इस पर व्यापक चर्चा के लिये विशेष सत्र बुलाने या चालू सत्र में दो..चार दिन का समय तय किये जाने की मांग की । निचले सदन में कई सदस्यों ने इससे संबद्धता व्यक्त करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में पेयजल के संकट को दूर करने का संबद्ध मंत्रालय से अनुरोध किया। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने निचले सदन में शून्यकाल के दौरान जल संकट की समस्या पर चर्चा के लिए कम से आठ दिनों का विशेष सत्र बुलाने या इसी सत्र में इसके लिए दो-चार दिन तय किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पेयजल की किल्लत के मद्देनजर उनके इलाके में पानी का कारोबार खड़ा किया जा रहा है। एक बड़ी पार्टी नेता ने पानी का ठेका लेने का प्रस्ताव तक दिया है। झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि उनका राज्य पेयजल के गंभीर संकट का सामना कर रहा है। झारखंड में भूजल के स्तर में काफी गिरावट हुई है। लोग पेयजल की किल्लत का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुओं एवं नलकूपों आदि से निकाले जाने वाले पानी में आर्सेनिक की मात्रा भी बहुत ज्यादा है। इसके चलते लोगों को गंभीर बीमारियां हो रही हैं। इसके अलावा, सदस्यों ने नदी जल प्रदूषण और नदियों के अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया गया। कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार चौधरी ने अपने क्षेत्र में कृष्णा नदी के दूषित जल से कई गांवों के प्रभावित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि आसपास की फैक्टरियों से नदी में रसायनयुक्त पानी गिरता है, जिसके चलते लोग कैंसर और त्वचा रोग जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। उत्तर-पूर्व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ओखला इलाके में यमुना के जल प्रवाह वाले क्षेत्र में करीब 3,000 मकान बन गए हैं। लेकिन वहां कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

"गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स"में जायेगी बेगूसराय में बनी भोजपुरी फ़िल्म "सईयां ई रिक्शावाला"

$
0
0
saiyan-e-rikshw-wala
चर्चित कहावत "मान लो तो हार है,और ठान लो तो जीत"को बेगूसराय के सिनेमाई कलाकारों ने सही साबित कर दिया है।"भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री"के स्थापना काल से ही फीचर फ़िल्म निर्माण एक सपने के सच होने जैसा रहा है किंतु बेगूसराय में स्थापित बिहार की पहली "राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी"से जुड़े सिनेमाई कलाकारों ने संसार की सबसे कम लागत में फीचर फिल्म का निर्माण कर न सिर्फ नए व अनोखे इतिहास की रचना कर डाली बल्कि ये संदेश भी दिया कि यदि आपकी इच्छाशक्ति मजबूत है तो असम्भव को भी सम्भव किया जा सकता है।दिनकर फिल्मसिटी के निर्माता जे.एन.सिंह ने दावा किया है कि मात्र साढ़े पाँच लाख की लागत से उन्होंने "सईयां ई रिक्शावाला"नामक भोजपुरी फीचर फ़िल्म का निर्माण किया है जो संसार की संभवतः सबसे कम लागत में बनी फीचर फिल्म है।श्री सिंह ने कहा कि फ़िल्म को सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है और आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे देश के सिनेमाघरों मे प्रदर्शित भी की जाएगी।उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी फ़िल्म निर्माण से जुड़े सभी कागजातों के साथ "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स"में अपना दावा पेश करने जा रही है और ये बेगूसराय ज़िले के सिनेमाई कलाकारों की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी।बताते चलें कि पिछले वर्ष ही बेगूसराय के विभिन्न स्थानों पर बनाई गई भोजपुरी फीचर फिल्म "सईयां ई रिक्शावाला"में प्रौढ़ शिक्षा,नारी सशक्तिकरण एवम शराबबंदी जैसे विषयों को संजीदगी के साथ दिखाया गया है।हिंदी,भोजपुरी, मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमित कश्यप ने फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।बॉलीवुड एक्टर विवेकानंद झा,खुशबू पांडे, अनिल पतंग,अरुण शांडिल्य, राकेश महंथ,अजय अनंत,रंजीत गुप्त,अरविंद पासवान,लवली सिंह,लता सिंह,पंकज गौतम,देवानंद सिंह,पंकज पराशर,बबलू आनंद,अशोक कुमार दीपक आदि प्रमुख भूमिका में हैं।चर्चित गीतकार प्रफुल्ल मिश्रा,रामा मौसम आदि ने गीत लिखे हैं जबकि निर्देशन आर.वी.सिंह का है।बेगूसराय के मंसूरचक से जुड़े आभिनेता अमित कश्यप इससे पूर्व टूटे न सनेहिया के डोर,तीज,मनवा के मीत,वास्तुशास्त्र,चौकी,जट जटिन,चौहर,गुलमोहर आदि सहित लगभग दर्जनभर फीचर फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।

बेगूसराय : नगर विधायक अमिताभूषण ने की सघन दौरा

$
0
0
मृतक कलावती के परिजनों से मिलकर की सहायता देने की बात
mla-amita-bhushan-visited-kalawati-home
अरुण कुमार (आर्यावर्त) वीरपुर प्रखंड के मखवा बहियार में गुरुवार की सुबह ठनका से मखवा निवासी कलावती देवी की मौत तथा शैल देवी व सीता देवी के घायल होने की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक अमिता भूषण घटना के कुछ देर बाद ही वहां पहुंच गई और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए सरकार की ओर से हरसंभव सहायता शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया।साथ ही घायलों को भी सहयोग करने का भरोसा दिया है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व नगर विधायक अमिता भूषण इन दिनों क्षेत्र का सधन दौरा करने में लगी हुई हैं।मखवा की घटना की जानकारी मिलते ही वे वहां पहुंच गई।इधर क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत उन्होंने बेगूसराय प्रखंड के वनद्वार मुसहरी,कोरिया हैवतपुर और वीरपुर प्रखंड के पर्रा में जनसंपर्क और संवाद कार्यक्रम जारी रखा। विधायक अमिता भूषण लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानकर समाधान में लगी हुई हैं।उनके समक्ष ज्यादातर शिकायतें इंदिरा आवास,वृद्धावस्था पेंशन और अन्य सामाजिक योजनाओं से जुड़ी आ रही है।विधायक विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मौके पर बात कर जल्द ही निबटारा कराने में लगी हुई हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय सड़क और सामुदायिक भवन के निर्माण का भी आश्वासन विधायक ने दिया है।एवं उनके साथ पार्टी के सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,ब्रज किशोर सिंह,रामू सिंह,कन्हैया सिंह,वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह,राममूर्ति सिंह,मो०असरफ, पप्पू सिंह,शिवकुमार कुमार,नाथो साह,धर्मराज सहनी,अमित कुमार,मिथलेश सिंह,मो०इरशाद राजा,प्रभांशु कुमार बिट्टु आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता भ्रमण में शामिल थे।

बेगूसराय : जिले में चरमराई बिजली व्यवस्था

$
0
0
सुधार को लेकर नगर विधायक व सांसद गिरिराज सिंह ने की विद्युत अधीक्षक से बात
power-fail-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिले में चरमराई बिजली व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहल करते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता से बात की है।उन्होंने समस्या के समाधान की दिशा में त्वरित कार्यवाही करने को कहा है।उनके इस पहल के बाद भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप हिसारिया के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल से गुरुवार को विद्युत अधीक्षक अभियंता से मिलकर विद्युत  संकट के बारे में अवगत कराया।भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने बेगूसराय शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए इसके लिए एक अलग से ग्रिड स्टेशन बनाने व जर्जर तारों को बदलने का निवेदन किया है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदीप हिसारिया ने गौशाला सहित मार्केट के ट्रांसफार्मरों पर अत्याधिक लोड को कम करने के लिए ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग की।इसी क्रम में ट्रांसफार्मर के साथ मजबूत अर्थिंग से जोड़ने की मांग की गई।विद्युत अधीक्षक अभियंता ने बताया कि लाखो में बन रहा सब स्टेशन 2 माह में पूर्ण हो जाएगा।उन्होंने कहा कि पावर हाउस में एक अतिरिक्त बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो कि 1 सप्ताह के अंदर काम करने लगेगा।इसके बाद शहर में विद्युत की कोई समस्या नहीं रहेगी।भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज करने के लिए एक अलग पोर्टल और व्हाट्सएप नंबर जारी करने का आग्रह किया,जिसे स्वीकार करते हुए विद्युत अधीक्षक अभियंता ने कहा कि हम इसे पारदर्शी शिकायत व्यवस्था  बनाएंगे।जिससे किसी उपभोक्ता को शिकायत दर्ज कराने में असुविधा नहीं होगी और उन्हें उसके निराकरण से भी अवगत करा दिया जाएगा।शिष्टमंडल में भाजपा प्रवक्ता शुभम कुमार,अल्पसंख्यक मोर्चा के मुन्ना मुख्तार,व्यवसायी दिनकर भारद्वाज,बजरंग दल के शुभम भारद्वाज, व्यवसायी कन्हैया कुमार सहित अनेक लोग शामिल थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

$
0
0
संसदीय क्षेत्र की रेल्वे समस्या को लेकर सांसद गुमानसिंह ने रेल मंत्री पियूष गोयल को मांग पत्र प्रस्तुत किया ।
संसदीय क्षेत्र की मांगों को गंभीरता से  निराकृत करवा रहे सांसद ।
jhabua news
झाबुआ । रतलाम झाबुआ के सांसद गुमानसिंह डामोर ने सांसद पद की शपथ लेने के साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जहां संसद मे प्रश्नोत्तर के माध्यम से क्षेत्र की मांग को उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई हेै, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने  मुद्दे को लेकर संसद मे मध्यप्रदेश सरकार को आडे हाथ लिया वही कानून एवं व्यवस्था को लेंकर प्रदेश की मांग्रेस सरकार को बर्खास्रूत करने की मांग की । साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र के तेजी से विकास को लेकर भी वे गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वाह करने में पीछे नही रह रहे हे । गुरूवार को सांसद गुमानसिंह डामोर ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल से उनके कार्यालय में जाकर भेंट करके रतलाम झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की रेल समस्या को लेकर करीब 1 घंटे तक विस्तार से चर्चा करके उन्हे मांग पत्र प्रस्तुत करके इनके निराकरण का अनुरोध किया । केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को प्रस्तुत मांग पत्र में उन्होने पश्चिम रेल्वे के महत्वपूर्ण जंक्शन एवं स्टेशन रतलाम के आधुनिकीकरण की मांग करते हुए उन्हे आदर्श रेल्वे स्टेशन की सभी सुविधायें मुर्हैया कराने की मांग करते हुए कहा कि रतलाम महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन होकर पूरे देश तक यहां से रेल्वे  सुविधा उपलब्ध हैे ऐसे मे यात्रियों की सुविधा को बढाते हुए इसका आधुनिकीकरण किया जावे । वही सांसद श्री डामोर ने आलीराजपुर से छोटा उदयपुर रेल्वे ट्रेक पर सवारी गाडियां शुरू करने का मांग पत्र भी दिया ताकि इस अचंल के लोगों को यातायात एवं परिवहन आदि की सुविधा मिल सकें  तथा मध्यप्रदेश का गुजरात राज्य से सीधा संपर्क रेल्वे के माध्यम से हो सकें । श्री डामोर ने झाबुआ जिले के एक मात्र बडे रेल्वे स्टेशन मेघनगर जो राजस्थान, धार जिले सहित जिले का महत्वपूर्ण स्टेशन है तथा मोहनखेडा तीर्थ के लिये यहां प्रतिदिन सैकडो की संख्या में यात्रियों का आना जाना बना रहता है,  पर 4 से 5 महत्वपूर्ण लम्बी दूरी की ट्रेने जिनका स्टापेज नही है, उनका स्टापेज किया जावे  ताकि यात्रियों को पर्याप्त सुविधाये मिल सकें । वही उन्होने रेल मंत्री से  बामनिया रेल्वे स्टेशन पर भी 3 से 4 ट्रेने  जिनका स्टापेज नही है के स्टापेज स्वीकृत करने की मांग करते हुए कहा कि बामनिया रेल्वे स्टेशन से  तारखेडी सहित कई धार्मिकतीर्थ स्थान है जहां यात्रियों के आवागमन के अलावा व्यापारी गतिविधियों के लिये भी यहां इन गाडियों का स्टापेज जरूरी है । सांसद ने रतलाम से बांसवाडा के रेल्वे ट्रेक के कार्य को शीघ्र ही पूरा करके इसे शुरू करने की मांग करते हुए  इसे भी जनहित में जरूरी बताया । वही उन्होने रेल मंत्री से दाहोद से इन्दौर तक  के रेल्वे ट्रेक के निर्माण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिये बजट में पर्याप्त आबंटन दिया जाकर इस कार्य को पूरा किया जावे । रेल मंत्री पियूष गोयल ने सांसद गुमानसिंह डामोर को इन सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिलाया । सांसद गुमानसिंह डामोर की इस पहल पर पूरे संसदीय क्षेत्र में खुशियां व्याप्त है तथा आशा की जारही है कि उनके प्रयासों से इस संसदीय क्षेत्र का तेजी का विकास का क्रम शुरू होगा ।,

भाजपा सदस्यता अभियान के मंडल स्तरीय प्रभारियों की घोषणा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान ’’2019 संगठन पर्व ’’ की जिम्मेवारियों के निर्वहन के लियेे पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने  संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्रीय  सांसद गुमानसिंह डामोर  की सहमति से जिला सदस्यता प्रभारी ओपी राय एवं सह प्रभारी श्यामा ताहेड जिला महामंत्री के द्वारा  मंडल अध्यक्षों की सहमति से जिले के सभी 18 भाजपा मंडलों के सदस्यता प्रभारियों एवं सहप्रभारियों की घोषणा कर दी गई है ।  जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि घोषणा के अनुसार भाजपा मंडल कल्याणपुरा के लिये प्रभारी प्रकाश राठौर, सह प्रभारी धुमसिंह निनामा, झाबुआ नगर मंडल के लिये प्रभारी अंकुर पाठक, सह प्रभारी जुवानसिंह गुण्डिया, झाबुआ गा्रमीण मंडल के लिये प्रभारी मांगीलाल भूरिया, सह प्रभारी रादूसिंह भूरिया,  कुंदनपुर मंडल प्रभारी सुभाष जैन, सह प्रभारी, थावरसिंह भूरिया, रानापुर नगर मंडल के लिये प्रभारी, गोविंद अजनार, सहप्रभारी ललीत बंधवार, रानापुर ग्रामीण मंडल प्रभारी मुकेश मेडा, सह प्रभारी रणसिंह सिंगार, बोरी मंडल प्रभारी सुरेरसिंह डावर, सह प्रभारी कांति अजनार, मेघनगर मंडल के लिये प्रभारी मुकेश बामनिया, सह प्रभारी भाविक बारोट, मदरानी मंडल प्रभारी कैलाश सैलोत सह प्रभारी देवा डामोर, नौगांवा मंडल प्रभारी जवसिंह परमार सह प्रभारी प्रकाश डामोर, थांदला नगर मंडल प्रभारी सुरेश राठौर, सह प्रभारी  शांतिलाल सोलंकी, थांदला गा्रमीण मंडल प्रभारी  भरत कटारा सह प्रभारी  बालु खडिया, खवासा मंडल प्रभारी कमल चावडा सह प्रभारी जीतू सेन, पेटलावद मंडल प्रभारी संजय कहार सह प्रभारी मुकेश परमार, पेटलावद गा्रमीण मंडल प्रभारी कालुसिंह मेडा, सह प्रभारी  गोपालसिंह राठौर, रायपुरिया मण्डल के लिये प्रभारी अनील मुथ, सहप्रभारी कुलदीप नववंशी, रामा मंडल प्रभारी मदन भूरा सह प्रभारी पंकज कोठारी, एवं पारा मंडल के लिये प्रभारी आनन्द सरतालिया एवं सह प्रभारी राजेश पारगी को दायित्व सौपा गया है । जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं प्रभारी ओ पी राय के अनुसार प्रदेश के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 3 जुलाई के मध्य जिले के सभी मंडलों में सदस्यता अभियान ’’2019 संगठन पर्व ’’ की बैठके आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

30 जून को  जिला भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक लेगें भगतसिंह कुषवाह
भाजपा की बैठक में जिलाध्यक्ष ओम प्रकाष षर्मा ने दी जानकारी
jhabua news
झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान 2019 संगठन पर्व के संबंध में गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला सदस्यता प्रभारी ओपी राय, सह प्रभारी महामंत्री श्यामा ताहेड, कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी, अंकुर पाठक, जुवानसिंह गुण्डिया, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी उपस्थित रहे । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान 2019 को संगठन पर्व के रूप  मनाये जाने  को लेकर आगामी 30 जून रविवार को स्थानीय शगुन गार्डन में प्रातः 11 बजे से  मुख्य अतिथि प्रदेश पिछडा वर्ग मोर्चे के जिलाध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह तथा संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा द्वारा मार्गदर्शन दिया जावेगा । जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह तािा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के निर्देशानुसार बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर, जिले में निवासरत भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, संभागीय संगठन मंत्री, जिला कार्य समिति सदस्य, प्रदेश कार्य समिूति के सदस्य, जिला सदस्यता प्रभारी, सह प्रभारी, जिले के सभी मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडलों के सदस्यता प्रभारी, एवं सह प्रभारी, मोर्चे के जिला व प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठो के जिला संयोजक , प्रदेश संयोजक, पूर्व विधायकगण, नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष , जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष, जिला सहकारी बेंक के पूर्व अध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्यतः अपेक्षित रहेगी । भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने पार्टी की जिला ईकाई के समस्त अपेक्षित पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से 30 जून को प्रातः 11 बजे शगुन गार्डन में आयोजित विशेष बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।

आचार्य आदर्षरत्न सागर जी कां कल्याणपुरा में हुआ मंगल प्रवेश
29 मई से तीन दिनों तक झाबुआ में बहेगी ज्ञान गंगा
jhabua news
झाबुआ । श्री संघ के प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री नवरत्न सागर जी के सुशिष्य आचार्य श्री आदर्शरत्न सागर जी म.सा. जी का गुरूवार सुबह 9 बजे कल्याणपुरा में मंगल प्रवेश हुआ। सकल श्री संघ की ओर से आचार्यश्री की अगवानी की गई । इस अवसर पर आचार्यश्री ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान महावीर के सत्य,धर्म,शांति,प्रेम एवं अहिंसा के सिद्धांत आज भी विश्व शांति के लिये प्रासंगिक है तथा जब तक हम सभी निस्वार्थ सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का संपादन नही करेगें तब तक हमे आत्मीय शांति प्राप्त नही हो सकती है । मूर्ति पुजक श्री संघ द्वारा इस अवसर पर नवकारसी का आयोजन रखा गया जिसमें सकल श्रीसंघ ने नवकारसी का लाभ लिया एवम महाराजश्री की आगवानी कर प्रवचन का लाभ लिया । सकल श्री संघ के संजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि  परम पूज्य आदर्शरत्न सागर जी मसा आदि ठाणा-5 गणिवर्य पदवी के प्श्चरात झाबुआ नगर में 29 जून को मंगल प्रवेश करेगें । शनिवार को प्रातः 9 बजे श्री महावीर बाग से बावन जिनालय तक उनका चल समारोह के साथ बावन जिनालय में मंगल प्रवेश किया जावेगा  जहां आचार्य श्री बावन जिनालय में दर्शन वंदन पश्चात प्रातः 10-30 बजे  मंगल प्रवचन देगें । इस अवसर पर नवकारसी कका आयोजन भी होगा ।  आचार्य श्री के मंगल प्रवेश पर आज 28 जून को पूज्य आचार्य श्री की निश्रा में केशरियानाथ जैन तीर्थ रंगपुरा में बच्चों को स्वल्पाहार का प्रातः 9 बजे वितरण होगा । 30 जून को आचार्यश्री की निश्रा में श्री सदगुरू गौशाला पर दोपहर 3 बजे गायों को रोटी, लाप्सी गुड वितरण एवं अभिमंत्रित वासक्षेपकिया जावेगा । 1 जुलाई को प्रातः 11-45 बजे सामुहिक आंयम्बिल  एवं दोपहर 2 से 3 बजे तक नमस्कार महामंत्र जाप एवं सामयिक होगी । 2 जुलाइ्र्र को दोपहर 2 से 3 बजे तक बावन जिनालय में प्रश्नमंच का आयोजन किया जावेगा । आगामी तीन दिनों तक पूज्य आदर्शरत्न सागर जी मसा द्वारा बावन जीनालय में प्रातः 9 से 10 तक मंगल प्रवचन दिया जावेगा ।

पत्रकार चक्रेश जैन के हत्यारों को क्यों बचाया जा रहा, आइजा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आक्रोश जताया

,झाबुआ। शाहगढ़ में पत्रकार चक्रेश जैन को जिंदा जलाकर जघन्य हत्या करने वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर मप्र ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। आइजा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र भेजकर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दे। श्री डाकोलिया ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि सागर जिले के शाहगढ़ में पत्रकार चक्रेश जैन को एक शासकीय कर्मचारी द्वारा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई। जैन ने अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए जनपद पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद शासन द्वारा जनहितकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे कई शासकीय कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली थी। घोटाला उजागर होने के भय से उक्त पंचायत के महकमे के कर्मचारियों ने यह दिल दहला देने वाला कृत्य कर दिया। प्रजातंत्र के इस चैथे स्तंभ पर किए गए कायराना हमले की ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एशोसिएशन कड़े शब्दों में निंदा करता है।

मुख्यमंत्री की घोषणा का नहीं हो रहा पालन
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अभी कुछ दिन पूर्व ही घोषणा की थी कि पत्रकारों को प्रताड़ित करने वालो को बख्शा नही जाएगा, लेकिन यहां तो भृष्टाचार के उजागर करने मात्र से जैन को जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। दूसरी और इस घटना को लेकर वहां का शासन-प्रशासन और पुलिस तंत्र भी आरोपियों को साथ देकर प्रश्रय दे रहा है। जो दुःखद ही नही निंदनीय भी है।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एशोसिएशन मांग करता है कि पत्रकार चक्रेष जैन के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इसके साथ ही आइजा के राष्ट्रीय मंत्री संजय लोढ़ा, संरक्षक ऋतुराज बुड़ावनवाला, हिम्मत मेहता, महासचिव शिरिष सकलेचा, उपाध्यक्ष प्रतीक डोसी, ,प्रदेश प्रचार सचिव विमल कटारिया, शैतानमल कुमट, कल्याण भांगू, मनीष कुमट, शुभम जैन ,कीर्ति जैन, पवन नाहर, प्रणय भंडारी, कांतिलाल कोटडिया बबलू मांडोत, जिला मुख्यालय झाबुआ झाबुआ से यषवंत भंडारी, मनोज मेहता आदि ने प्रदेश सरकार से मांग है कि घटना बेहद गंभीर है और यह प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। अगर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तार नही किया गया, तो प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया के नेतृत्व में प्रदेश के जैन पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।

वार्ड पार्षद की जागरूकता का परिचय, अवगत करवाने पर तत्काल काॅलेज मैदान के सामने हो रहीं किचड़ एवं गंदगी की सफाई करवाई

jhabua news
झाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग पर काॅलेज मैदान के सामने पिछले कुछ दिनों से बारिष के कारण मैदान का पड़ा मलवा सड़क पर आने से अत्यधिक किचड़ एवं गंदगी हो रहंी थी। जिससे वार्ड पार्षद पपीष पानेरी को अवगत करवाने पर उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए नगरपालिका को सूचना देकर गुरूवार दोपहर सफाई कार्य करवाया। काॅलेज मार्ग पर काॅलेज मैदान पर इन दिनों काॅलेज प्रबंधन की ओर से करवाएं जा रहे स्टेडियम के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य से निकलने वाला मलवा गिट्टी-कंकरीले पत्थर मैदान किनारों पर फिंकवाया जा रहा है, जो मैदान की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त होने से बारिष के पानी से बहकर सड़क पर आ जाने से सड़क पर किचड एवं गदंगी हो जाती है। इस कारण मार्ग से निकलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेषानी होने के साथ समीप ही बी-4 सिनेमा एवं ईदगाह भी है। साथ ही इस मार्ग पर कई दुकाने एवं रहवासियों के मकान हे, जिन्हें परेषान हो रहंी थी।

पार्षद ने नपा से चर्चा कर तत्काल सफाई करवाई
जब इसकी जानकारी समीप रहवासी एवं दुकानदारों द्वारा गुरूवार को वार्ड पार्षद श्री पानेरी को दी गई, तो तत्काल उनके द्वारा नगरपालिका के निर्माण शाखा प्रभारी प्रहलाद राठौर से चर्चा कर उन्हें सफाई अमले से गंदगी एवं किचड़ की सफाई हेतु कहा गया। बाद गुरूवार दोपहर में निर्माण शाखा प्रभारी श्री राठौर द्वारा सफाई कर्मचारियों से जमा किचड़ एवं गंदगी की सफाई करवाकर समस्या का समधान किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद श्री पानेरी भी मौजूद रहे। पार्षद एवं नपा के इस कार्य की समीप के रहवासी एवं दुकानदारांें ने सराहना की।

आईटीडीपी परियोजना में अनुच्छेद 275(1) में 13 करोड 26 लाख के बनेगे प्रस्ताव
परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । परियोजना सलाहकार मण्डल झाबुआ की बैठक का आयोजन आज कलेक्टर सभाकक्ष मे श्री वालसिह मैंडा अध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र पेटलावाद की अध्यक्षता मे किया गया।ं बैठक मे आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद अंतर्गत 2019-20 की कार्ययोजना/प्रस्ताव, आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता पूंजीगत मद अंतर्गत 2019-20 की कार्ययोजना/प्रस्ताव ,संविधान के अनुच्छेद 275(1) केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत 2019-20 की कार्ययोजना/प्रस्ताव आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद अंतर्गत 2017-18 मे स्वीकृत राषि से हितगा्रहियो को सामग्री वितरण की समीक्षा की गई एवं संविधान कें अनुच्छेद 275(1) केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत पूर्व वर्ष 2017-18 मे स्वीकृत कार्यो के स्थान पर नवीन कार्यो की स्वीकृती प्रदाय करने पर चर्चा एव अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये संविधान के अनुच्छेद 275(1) अंतर्गत झाबुआ परियोजना को राषि 1326.67 लाख की कार्ययोजना/प्रस्ताव तैयार करने हेतु प्रावधान किया गया है। उक्त योजना अंतर्गत निर्धारित राषि की सीमा में षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्यपालन, आय सृजित योजनाएं आदि सेक्टरों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना/प्रस्ताव भेजकर जिले के हितग्राहियों को लाभान्वित करवाने का निर्णय लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद/पूंजीगत मद अंतर्गत झाबुआ परियोजना को राषि 1326.67 लाख की कार्ययोजना/प्रस्ताव तैयार करने हेतु प्रावधान किया गया है। उक्त योजना अंतर्गत निर्धारित राषि की सीमा में षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्यपालन, आय सृजित योजनाएं आदि सेक्टरों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना/प्रस्ताव अनुसार संबंधित विभाग प्रमुखों को अवगत करवाया गया एवं दिषा-निर्देष अनुसार अपने विभाग की कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देषित किया गया। बैठक में मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये गये कि मौसमी तालाबों में मत्स्य आहार प्रदाय योजना में हितग्राहियों को चिहिन्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित करके आगामी कार्यवाही करे। मत्स्य बीज उत्पादन एवं मत्स्य पालन के अच्छे हितग्राहियों का चयन कर लाभान्वित करवाये। बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मण्डल श्री वालसिंह मेडा का स्वागत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने किया एवं सदस्यों का स्वागत एसी ट्रायबल श्री प्रषांत आर्य नें किया। बैठक में विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसी ट्रायबल श्री प्रषांत आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति डामोर, जनपद अध्यक्ष रामा श्री राधुसिह बघेल, जनपद अध्यक्ष थांदला श्री गेन्दाल डामोर, सासंद प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाष षर्मा, सहित षासकीय अधिकारी एवं मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।

जिले में अब तक 130.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
           
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 130.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 129.0 मि.मी, रामा में 93.0 मि.मी., पेटलावद मे 104.6 मि.मी, थांदला मे 167.2 मि.मी., मेघनगर मे 127.0 मि.मी., राणापुर मे 160.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई। जिले में विगत 24 घण्टो में औसतन 25.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 24.8 मि.मी, रामा में 12.0 मि.मी., पेटलावद मे 10.4 मि.मी., थांदला मे 24.8 मि.मी., मेघनगर मे 35.0 मि.मी., राणापुर मे 48.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पाक्सो के लिए कार्यषाला  संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पाक्सो वर्तमान में प्रभावषाील है। पाक्सो एक्ट के प्रावधानों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तरीय अंतरविभागीय उन्मुखीकरण कार्यषाला का आयोजन आज होटल एम-2 में किया गया। कार्यषाला में मुख्य अतिथि पुलिस अधिक्षक श्री विनीत जैन ने कहां कि बच्चो के साथ हो रहे अपराधो से उन्हे बचाने के लिये बच्चो को सर्तक करना जरूरी है इसके लिये बच्चो के स्कूलो में विडियो के माध्यम में उन्हें सुरक्षा संबंधित विडियो दिखाकर जानकारी दी जाये। साथ ही बच्चो के सवालो के जवाब देने के लिये भी कोई न कोई व्यक्ति/षासकीय सेवक आयोजन के समय उपस्थित रहना चाहियें। कार्यषाला को बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती सक्सेना, श्री यषवंत भंण्डारी ने भी सम्बोधित किया। कार्यषाला में स्वागत भाषण जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल ने दिया। श्री बघेल ने कार्यषाला के उद्देष्यो को भी विस्तार पूर्वक बताया।

आदर्श आवासीय विद्यालयो के विद्यार्थियों के लिये षैक्षणिक व्यवस्थाए करने के लिये संचालक मण्डल की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोरडुण्डिया एवं अगराल (थांदला) के संचालक मण्डल की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय में आहूत की गई है, बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि शाला में कक्षा 7,8 एवं 11 वीं की रिक्त सींटों पर एक बार पुनः विज्ञप्ति जारी कर पूर्ति की जाये अन्यथा एम.पी.बोर्ड से मेरिट अनुसार काॅसिंलग कर पूर्ति की जावेगी।  विद्यार्थियों के षैक्षणिक कार्य के लिये अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जायें,यदि किसी विषय में आवेदन-प्राप्त नहीं होते है,तो पुनः आवेदन प्राप्त किये जावें। शिक्षा गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दिया जाये, विद्यार्थियो के बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐ सुनिष्चित की जाये। रसोईयन के पदों का छात्रों/छात्राओं की संख्या के आधार पर आंकलन कर शासन के निर्देशानुसार मानदेय की व्यवस्था हेतु वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति प्राप्त की जायें। विद्यालय एवं छात्रावासों के लिये उपयोगी सामग्री के प्रस्ताव तैयार किये जाकर जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किये जायें। गणेवश एवं ब्लेजर के लिए राशि सीधे छात्रों के व्यक्तिगत खाते में जारी कर सामग्री के भौतिक सत्यापन के पश्चात अंतरण की जायें। संस्था के निर्माण कार्य हेतु पी.आई.यू को आवश्यक निर्देश दिये गये। विद्यालय के उत्तम परीक्षा परिणाम एवं मोरडुण्डिया से 02 विद्यार्थी जे.ई.ई में  तथा अगराल से 01 जे.ई.ई एवं 05 नीट में विद्यार्थी चयनित होने पर संचालक मण्डल द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई तथा धन्यवाद् के साथ बैठक समाप्त हुई।

बीज विक्रेता मेसर्स खेडापति बीज भण्डार, पारा  का कपास बीज नया-32 प्रतिबंधित

झाबुआ । जिले के कृषकों को गुणवत्तापूर्ण, उचित मूल्य पर मानक स्तर का बीज सुगमता से उपलब्ध करवाने की दृष्टि से दिनांक 26 जून 2019 को जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा भ्रमण किया गया। बीज विक्रेता मेसर्स खेडापति बीज भण्डार, पारा विकासखण्ड रामा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीज विक्रेता की फर्म में भण्डारित कपास बीज किस्म नया-32 बीज प्रदाय कम्पनी पारस जेनेटेक मेमनगर अहमदाबाद के बीज की बीज विक्रेता के पंजीयन पत्र में इन्द्राज नहीं पाये जाने के कारण मौके पर ही बीज विक्रय प्रतिबंधित किया गया तथा बीज विक्रेता द्वारा बीज (नियंत्रण) आदेष 1985 में निहित प्रावधानो का पालन नही किये जाने के कारण बीज विक्रेता को बीज विक्रय हेतु जारी किया गया पंजीयन पत्र निलंबित किया गया। विभन्न माध्यमों से प्राप्त अमानक स्तर के बीजों के जिले मे विक्रय की सूचना मिलने पर दल द्वारा बीज विक्रेता मेसर्स छगनलाल-सुन्दरलाल प्रजापति राणापुर की फर्म का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीज उत्पादक कम्पनी पाटीदार सीड्स प्रायवेट लिमिटेड रावजी मार्केट हाईवे रोड वडाली साबरकांठा (गुज.) द्वारा उत्पादित कपास बीज पाटीदार-8 बीज विक्रेता के बीज विक्रय पंजीयन पत्र में इन्द्राज नही पाये जाने के कारण बीज विक्रय प्रतिबंधित किया गया तथा निर्देषित किया गया है कि अधिकृत बीज कम्पनी के किस्मो का ही व्यवसाय करें। जिन अधिकृत बीज कम्पनी के किस्मो का व्यवसाय करें उनका बीज विक्रय पंजीयन पत्र मे इन्द्राज अनिवार्यतः करवाये। बीज विक्रेता मेसर्स सांवरिया सेठ कृषि सेवा केन्द्र राणापुर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीज विक्रेता की फर्म में भण्डारित कपास बीज बीज प्रदाय कम्पनी पाटीदार सीड्स प्रायवेट लिमिटेड, रासी सीड्स प्रायवेट लिमिटेड एवं नुजिविडु सीड्स का बीज विक्रेता के पंजीयन पत्र में इन्द्राज नही पाये जाने के फलस्वरुप बीज विक्रय प्रतिबंधित किया गया। अन्य बीज विक्रेताओं से भी विभाग द्वारा आग्रह किया जाता है कि बीज नियंत्रण आदेष/अधिनियम का पालन करें एवं कृषकों के हित मे कार्य करें। विभाग द्वारा किसान बन्धुओं से यह भी अपील की जाती है कि वे अधिकृत बीज विक्रेता से गुणवत्तापूर्ण बीज उचित मुल्य पर खरीदें तथा पक्का बिल आवष्यक लेवें। अधिक जानकारी के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र नजदीकी कृषि कार्यालय या विभागीय मैदानी अमलों से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करें।

परिवार नियोजन से निभाऐं जिम्मदारी और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी

झाबुआ । जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि 11 जुलाई 2019 को विष्व जनसंख्या दिवस मनाया जाना है और इसी के साथ पूरे प्रदेष में जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जायेगा। 11 जूलाई 2019 से 11 अगस्त 2019 तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जायेगा। 11 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रम जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर किये जावेगे। जिससे कि महिला एवं पुरूष द्वारा स्थाई एवं अस्थाई परिवार कल्याण के साधानो को अपनाये जाने हेतु प्रेरित किया जावेगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एन0के0 पठान द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष अनुसार इस वर्ष भी परिवार नियोजन में षत् प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त की जावेगी।

राज्य एवं जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु आन लाईन समय सारणी जारी

झाबुआ । राज्य एवं जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु आन लाईन समय सारणी जारी की गई है। जिसमें शैक्षणिक अमले का स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदको द्वारा एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से 5 जुलाई  तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।  शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक अमले का स्वैच्छिक एवं प्रशासकीय स्थानांतरण आदेश पोर्टल के माध्यम से 15 जुलाई तक जनरेट कर जारी किया जायेगा। स्थानांतरित कर्मचारियों को स्थानांतरित स्थल पर 22 जुलाई तक पदभार ग्रहण करना आवश्यक होगा।

पंचायत परिसीमन का कार्य 1 जुलाई से

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों ग्राम जनपद एवं जिला स्तर पर परिसीमन की कार्यवाही 1 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य की जाएगी। सम्बंधित अधिकारियों को समस्त नई बसाहटों को चिन्हांकित कर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परिसीमन की कार्यवाही में शामिल करने की कार्यवाही के निर्देश दिय गए है। आयोग के निर्देशानुसार 5000 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को विभाजित किया जाएगा नवगठित पंचायत की जनसंख्या 2000 से 2500 के मध्य होनी चाहिए।

प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

झाबुआ ।शिक्षा का अधिकार कानून के तहत संचालित प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन 30 जून तक ऑनलाईन प्राप्त किये जाएंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के प्रस्ताव पर एनआईसी  www.educationportal.p.gov.in/rte पर निजी विद्यालयों के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। संबंधित बीआरसीसी के द्वारा आवेदन तिथि के 15 दिन में स्कूलों का भौतिक सत्यापन किया जाकर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जायेगी।  जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का 30 दिन में निराकरण किया जायेगा। प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की यह ऑनलाईन प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in के आरटीई प्रभाग से संचालित होगी।

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा हेतु आवेदन 15 जुलाई तक
     
झाबुआ । अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु इंजीनियरिंग, प्योर साईसेंस एवं एप्लाईड साईसेंस, एग्रीकल्चर साईसेंस, मेडिकल, मैनेजमेंट, इंटरनेशनल, कामर्स एवं एकाउंटिंग फायनांस, फारेस्ट्री एवं नेचुरल साईसेंस, विधि (लॉ) विषयों में स्नातकोत्तर उच्चतर की उपाधियों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।  प्रवेश हेतु शोध उपाधि के लिए आवेदक संबंधित स्नातकोत्तर परीक्षा प्रथम श्रेणी अथवा 60 प्रतिशत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उतीर्ण तथा संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अध्यापन, शोध, व्यावसायिक अनुभव, एम.फिल. उपाधि प्राप्त हो एवं स्नातकोत्तर के लिए आवेदक स्नातक उपाधि प्रथम अथवा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण हो। आवेदक की आय 6 लाख से अधिक नही हो चाहिए तथा आवेदन 15 जुलाई तक आयुक्त अनुसूचित जाति विकास 35 राजीव गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल को भेजा जा सकता है।

वर्षा को देखते हुए किसानो को दी गई सलाह
          
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी पांच दिनो के लिये जिले मे आसमान मे मध्यम से घने बादल रहने ,तापमान सामान्य रहने व वर्षा 121.0 मि.मि.होने की संभावना है। खरीफ फसलो की बुवाई करे। नया बगीचा लगाने  हेतु उचित  दूरी पर तैयार गड्ढे को गोबर की खाद /वर्मी कंपोष्ट - मिट्टी ़वालू के मिश्रण से भरे। षीघ्र/ मध्यम अवघि की जातियो/फसलो के बीज की व्यवस्था करे। खरीब फसलो की खेती हेतु आदान की व्यवस्था अभी से करें। बीज एवं उर्वरक साथ में मिलाकर बुवाई न करें। टमाटर ,भिण्डी ,बैगन, पालक, ग्वारफली, कद्दूवर्गीय सब्जियो एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिग कर बाजार मे बेचे।

बेगूसराय : कोचिंग पढ़ने गया छात्र हुआ लापता, पुलिसप्रशासन की निन्द हराम

$
0
0
student-lost-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय की ताजातरीन एक बड़ी खबर यह है कि कोचिंग गए छात्र के लापता होने की बात कही जा रही है।छात्र के लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी गई है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं लापता छात्र के परिजन परेशान हैं।

चकिया थाना क्षेत्र का मामला :-
मिल रही प्राथमिक जानकारियों के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का यह मामला है।सिमरिया निवासी लालबाबू राय का 16 साल का बेटा विशाल उर्फ राजा के अपहरण की बात सामने आ रही है।परिजनों के अनुसार वह कोचिंग के लिए निकला था।कोचिंग के लिए निकले विशाल उर्फ राजा ने अपनी मां को घबराते हुए फोन करते हुए कहा था उसे कोचिंग से लौटने में लेट होगा।फोन पर उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया तथा कहा था कि आने के बाद वह सब बताएगा।उसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है।परिजनों के अनुसार उसके मोबाइल फोन पर संपर्क भी नहीं हो पा रहा है, परिजनों की मानें तो एक महीने पहले कोचिंग में दूसरे छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था।झगड़े को अपहरण की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन हर स्तर पर जांच की जा रही है।

परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका
 लापता छात्र के परिजनों को अनहोनी की आशंका भी सता रही है।परिजनों की मानें तो घबराते हुए जिस तरह विशाल ने फोन किया और उसके बाद उसका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है तथा वह घर भी वापस नहीं आया है इसलिए उन लोगों को अनहोनी की आशंका भी सता रही है।पुलिस ने हालांकि जांच कर लापता युवक को शीघ्र बरामद करने की बात कही है।अब आगे क्या होता है यह तो पुलिसप्रशासन के कार्यवाही कर लापता का पता लगाकर वापस लाने के बाद ही खुलासा होगा कि आखिर मामला क्या था।

विचार : अध्यात्म के महानायक आचार्य महाप्रज्ञ

$
0
0
acharya-mahapragya
प्राचीन समय से लेकर आधुनिक समय तक अनेकों साधकों, आचार्यों, मनीषियों, दार्शनिकों, ऋषियों ने अपने मूल्यवान अवदानों से भारत की आध्यात्मिक परम्परा को समृद्ध किया है, उनमें प्रमुख नाम रहा है - आचार्य महाप्रज्ञ। उनका जन्म शताब्दी समारोह 30 जून 2019 से प्रारंभ हो रहा है। वे ईश्वर के सच्चे दूत थे, जिन्होंने जीवनमूल्यों से प्रतिबद्ध एक आदर्श समाज रचना का साकार किया है, वे ऐसे क्रांतद्रष्टा धर्मगुरु थे, जिन्होंने देश की नैतिक आत्मा को जागृत करने का भगीरथ प्रयत्न किया। वे एक अनूठे एवं गहन साधक थे, जिन्होंने जन-जन को स्वयं से स्वयं के साक्षात्कार की क्षमता प्रदत्त की। वे ऊर्जा का एक पूंज थे, प्रतिभा एवं पुरुषार्थ का पर्याय थे। इन सब विशेषताओं और विलक्षणताओं के बावजूद उनमें तनिक भी अहंकार नहीं था। पश्चिमी विचारक जी. के चस्र्टटन लिखते हैं-‘देवदूत इसलिए आकाश में उड़ पाते हैं कि वे अपनी महानता को लादे नहीं फिरते।’ आचार्य महाप्रज्ञ को हम बीसवीं एवं इक्कीसवीं सदी के एक ऐसी आलोकधर्मी परंपरा का विस्तार कह सकते हैं, जिस परंपरा को महावीर, बुद्ध, गांधी और आचार्य तुलसी ने आलोकित किया है। अतीत की यह आलोकधर्मी परंपरा धुंधली होने लगी, इस धुंधली होती परंपरा को आचार्य महाप्रज्ञ ने एक नई दृष्टि प्रदान की थी। इस नई दृष्टि ने एक नए मनुष्य का, एक नए जगत का, एक नए युग का सूत्रपात किया था। इस सूत्रपात का आधार आचार्य महाप्रज्ञ ने जहाँ अतीत की यादों को बनाया, वहीं उनका वर्तमान का पुरुषार्थ और भविष्य के सपने भी इसमें योगभूत बने। प्रेक्षाध्यान की कला और एक नए मनुष्यµआध्यात्मिक-वैज्ञानिक व्यक्तित्व के जीवन-दर्शन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए वे प्रयत्नशील थे। उनके इन प्रयत्नों में न केवल भारत देश के लोग बल्कि पश्चिमी राष्ट्रों के लोग भी जीवन के गहरे रहस्यों को जानने और समझने के लिए उनके इर्द-गिर्द देखे गये थे। आचार्य महाप्रज्ञ ने उन्हें बताया कि ध्यान ही जीवन में सार्थकता के फूलों को खिलाने में सहयोगी सिद्ध हो सकता है।

अपने समय के महान् दार्शनिक, धर्मगुरु, संत एवं मनीषी के रूप में जिनका नाम अत्यंत आदर एवं गौरव के साथ लिया जाता है। वे बीसवीं सदी के उत्तर्राद्ध एवं इक्कीसवीं सदी के प्रारंभ के ऐसे पावन एवं विलक्षण अस्तित्व थे जिन्होंने युग के कैनवास पर नए सपने उतारे। वे व्यक्ति नहीं, संपूर्ण संस्कृति थे। दर्शन थे, इतिहास थे, विज्ञान थे। आपका व्यक्तित्व अनगिन विलक्षणताओं का दस्तावेज रहा है। तपस्विता, यशस्विता और मनस्विता आपके व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व में घुले-मिले तत्त्व थे, जिन्हें कभी अलग नहीं देखा जा सकता। आपकी विचार दृष्टि से सृष्टि का कोई भी कोना, कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा। विस्तृत ललाट, करुणामय नेत्र तथा ओजस्वी वाणीµये थे आपकी प्रथम दर्शन में होने वाली बाह्य पहचान। आपका पवित्र जीवन, पारदर्शी व्यक्तित्व और उम्दा चरित्र हर किसी को अभिभूत कर देता था, अपनत्व के घेरे में बाँध लेता था। आपकी आंतरिक पहचान थीµअंतःकरण में उमड़ता हुआ करुणा का सागर, सौम्यता और पवित्रता से भरा आपका कोमल हृदय। इन चुंबकीय विशेषताओं के कारण आपके संपर्क में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति आपकी अलौकिकता से अभिभूत हो जाता था और वह बोल उठता थाµकितना अद्भुत! कितना विलक्षण!! कितना विरल!!! आपकी मेधा के हिमालय से प्रज्ञा के तथा हृदय के मंदरांचल से अनहद प्रेम और नम्रता के असंख्य झरने निरंतर बहते रहते थे। इसका मूल उद्गम केंद्र थाµलक्ष्य के प्रति तथा अपने परम गुरु आचार्य तुलसी के प्रति समर्पण भाव। आचार्य महाप्रज्ञ ने मानव चेतना के विकास के हर पहलू को उजागर किया। कृष्ण, महावीर, बुद्ध, जीसस के साथ ही साथ भारतीय अध्यात्म आकाश के अनेक संतोंµआदि शंकराचार्य, कबीर, नानक, रैदास, मीरा आदि की परंपरा से ऐसे जीवन मूल्यों को चुन-चुनकर युग की त्रासदी एवं उसकी चुनौतियों को समाहित करने का अनूठा कार्य उन्होंने किया। जीवन का ऐसा कोई भी आयाम नहीं है जो उनके प्रवचनों/विचारों से अस्पर्शित रहा हो। योग, तंत्र, मंत्र, यंत्र, साधना, ध्यान आदि के गूढ़ रहस्यों पर उन्होंने सविस्तार प्रकाश डाला है। साथ ही राजनीति, कला, विज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शन, शिक्षा, परिवार, समाज, गरीबी, जनसंख्या विस्फोट, पर्यावरण, हिंसा, जातीयता, राजनीतिक अपराधीकरण, लोकतंत्र की विसंगतियों, संभावित परमाणु युद्ध का विश्व संकट जैसे अनेक विषयों पर भी अपनी क्रांतिकारी जीवन-दृष्टि प्रदत्त की है। 

जीवन के नौवें दशक में आचार्य महाप्रज्ञ का विशेष जोर अहिंसा पर रहा। इसका कारण सारा संसार हिंसा के महाप्रलय से भयभीत और आतंकित होना था। जातीय उन्माद, सांप्रदायिक विद्वेष और जीवन की प्राथमिक आवश्यकताओं का अभावµऐसे कारण थे जो हिंसा को बढ़ावा दे रहे थे और इन्हीं कारणों को नियंत्रित करने के लिए आचार्य महाप्रज्ञ प्रयत्नशील थे। इन विविध प्रयत्नों में उनका एक अभिनव उपक्रम थाµ‘अहिंसा यात्रा’। अहिंसा यात्रा ऐसा आंदोलन बना, जो समूची मानव जाति के हित का चिंतन कर रहा था। अहिंसा की योजना को क्रियान्वित करने के लिए ही उन्होंने पदयात्रा के सशक्त माध्यम को चुना। ‘चरैवेति-चरैवेति चरन् वै मधु विंदति’ उनके जीवन का विशेष सूत्र बन गया था। इस सूत्र को लेकर उन्होंने पाँच दिसंबर, 2001 को राजस्थान के सुजानगढ़ क्षेत्र से अहिंसा यात्रा को प्रारंभ किया, जो गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली एवं महाराष्ट्र में अपने अभिनव एवं सफल उपक्रमों के साथ विचरण करते हुए असंख्य लोगों को अहिंसा का प्रभावी प्रशिक्षण दिया एवं हिंसक मानसिकता में बदलाव का माध्यम बनी। आचार्य श्री महाप्रज्ञ की इस अहिंसा यात्रा में हजारों नए लोग उनसे परिचित हुए। परिचय के धागों में बंधे लोगों ने अहिंसा दर्शन को समझा, आचार्य महाप्रज्ञ के व्यक्तित्व को परखा और अहिंसा यात्रा को निर्बाध मानकर उसके राही बने थे।   आचार्य महाप्रज्ञ जितने दार्शनिक थे, उतने ही बड़े एवं सिद्ध योगी भी थे। वे दर्शन की भूमिका पर खड़े होकर अपने समाज और देश की ही नहीं, विश्व की समस्याओं को देखते थे। जो समस्या को सही कोण से देखता है, वही उसका समाधान खोज पाता है। आचार्यश्री जब योग की भूमिका पर आरूढ़ होते थे, तो किसी भी समस्या को असमाहित नहीं छोड़ते। समाधान की नई दृष्टि देते हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में कहाµ‘‘समाज हो और समस्या न हो, यह कभी संभव नहीं है। एक से दो होने का अर्थ ही है समस्या को निमंत्रण। समस्या हो और उसका समाधान न हो, यह भी संभव नहीं है। मेरे अभिमत से समस्या का समाधान है अनेकांत-दृष्टि। इस दृष्टि का पूरा उपयोग हो तो कोई समस्या टिक नहीं सकती। केवल राजनीति, समाजनीति या धर्मनीति के पास समाधान नहीं मिलेगा। राजनीति, समाज और धर्म के लोग मिल-जुलकर प्रयत्न करें तो सहज रूप से समाधान निकल आएगा।’’ इसी ध्येय को लेकर उन्होंने समान विचारधारा के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयत्न किया और उसे नाम दिया अहिंसा समवाय। 

आचार्य श्री महाप्रज्ञ का जीवन इतना महान और महनीय था कि किसी एक लेख, किसी एक ग्रंथ में उसे समेटना मुश्किल है। यों तो आचार्य महाप्रज्ञ की महानता से जुड़े अनेक पक्ष हैं। लेकिन उनमें महत्त्वपूर्ण पक्ष है उनकी संत चेतना, आँखों में छलकती करुणा, सोच में अहिंसा, दर्शन में अनेकांतवाद, भाषा में कल्याणकारिता, हाथों में पुरुषार्थ और पैरों में लक्ष्य तक पहुँचने की गतिशीलता। आचार्य महाप्रज्ञ जैसे महामानव विरल होते हैं। गुरुनानक देवजी ने ऐसे ही महामानवों के लिए कहा है ऐसे लोग इस संसार में विरले ही हैं जिन्हें परखकर संसार के भंडार में रखा जा सके, जो जाति और वर्ण के अभिमान से ऊपर उठे हुए हों और जिनकी ममता व लोभ समाप्त हो गई है। कहा जा सकता है कि आचार्य महाप्रज्ञ ऐसे सृजनधर्मा साहित्यकार, विचारक एवं दार्शनिक मनीषी थे जिन्होंने प्राचीन मूल्यों को नये परिधान में प्रस्तुत किया। उनका रचित साहित्य राष्ट्र, समाज एवं सम्पूर्ण मानवता को प्रभावित एवं प्रेरित करता रहा है। वे अध्यात्म-चेतना को परलोक से न जोड़कर वर्तमान जीवन से जोड़ने की बात कहते थे। उनका साहित्य केवल मुक्ति का पथ ही नहीं, वह शांति का मार्ग है, जीवन जीने की कला है, जागरण की दिशा है और रूपांतरण की सजीव प्रक्रिया है। उनका साहित्य जादू की छड़ी है, जो जन-जन में आशा का संचार करती रही है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके निकट रहने, उनके कार्यक्रमों से जुड़ने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर मिला। मुझे उनका असीम आशीर्वाद प्राप्त हुआ और मुझे पहला आचार्य महाप्रज्ञ प्रतिभा पुरुस्कार भी उन्ही के सान्निध्य में मिला। मेरा जीवन सचमुच ऐसे महापुरुष की सन्निधि से ध्यन्य बना।  आचार्य महाप्रज्ञ के निर्माण की बुनियाद भाग्य भरोसे नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, पुरुषार्थी प्रयत्न और तेजस्वी संकल्प से बनी थी। हम समाज एवं राष्ट्र के सपनों को सच बनाने में सचेतन बनें, यही आचार्य महाप्रज्ञ की प्रेरणा थी और इसी प्रेरणा को जीवन-ध्येय बनाना उस महामानव की जन्म शताब्दी पर हमारे लिए शुभ एवं श्रेयस्कर है। ऐसे ही संकल्पों से जुड़कर हम महानता की ओर अग्रसर हो सकते हैं। लांगफेलो ने सही लिखा है कि महापुरुषों की जीवनियाँ हमें याद दिलाती हैं कि हम भी अपना जीवन महान बना सकते हैं और जाते समय अपने पगचिन्ह समय की बालू पर छोड़ सकते हैं। यदि हम ऐसा कर पाए तो आचार्य महाप्रज्ञ के जन्म शताब्दी पर इस महापुरुष की वर्धापना एवं स्मृति में एक स्वर हमारा भी होगा। 



(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई॰ पी॰ एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92

बेगूसराय में अपराधियों का बोलबाला पुलिसप्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़

$
0
0
one-killed-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिसप्रशासन को खुली चुनौती दी है।यहाँ अपराधियों ने एक शख्स को ए के-47 से भून डाला।ए के-47 से भुनने की इस सनसनीखेज वारदात के बाद बेगूसराय पुलिसप्रशासन एकदम सकते में आ गई है।

 शराब के धंधे की वजह से हुई ये हत्या 
सूचना के अनुसार जिस शख्स को ए के-47 से भूना दिया गया।उसका नाम अमरजीत कुमार था,अमरजीत पहले शराब का धंधा करने के आरोप में जेल भी जा चुका था,अभी अभी कुछ दिनों पहले ही वो जेल से  छुटकर आया था। बताया जा रहा है कि शराब माफिया अमरजीत पर फिर से शराब का धन्धा करने के लिये दबाव बनाया जा रहा था।किन्तु अमरजीत अब इस धन्धे में पड़ना नहीं चाहता था,शायद उसकी हत्या के पीछे उसका धन्धे से इन्कार रहा हो।ऐसा स्थानीय लोगों का मानना है।अमरजीत के मना करने पर गुरुववार की देर रात 10 की संख्या में आए अपराधियों ने घर पर चढ़कर ए के-47 से ताबड़तोड़ गोलियां दागने लगे,इस फायरिंग में अमरजीत को 17 गोलियां लगीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही उसकी मां को भी तीन गोलीयाँ लगी है और वो अस्पाताल में नाजुक हालत में भर्ती हो जिन्दगी और मौत से लड़ रही है।इस वारदात के बाद बेगूसराय के आमजनों में आतंक सा माहौल बना हुआ है।जिले में ए के-47 की तड़तड़ाहत से हडकंप मचा हुआ है।पुलिस यह समझ नहीं पा रही है कि इस वारदात पर वो करे तो क्या करे।पुलिसप्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़ बना हुआ है,आखिर पुलिस कर भी क्या सकती है?

बडगाम में एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

$
0
0
terrorist-killed-badgaon
श्रीनगर, 28 जून, जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में शुक्रवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।  पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक पुख्ता सूचना के आधार पर, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के क्रालपोरा चेकपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और एक तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर गोलीबारी की। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।  प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। 

शिक्षकों की हालत पर राज्यसभा में जताई गई चिंता

$
0
0
parliament-raise-issue-on-teachers
नयी दिल्ली, 28 जून, शिक्षकों की हालत पर चिंता जताते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को मांग की गई कि शिक्षकों की गणना की जानी चाहिए, उन्हें वेतन सहित तमाम आवश्यक सुविधाएं दी जानी चाहिए और रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्तियां की जानी चाहिए। उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान राजद के प्रो मनोज कुमार झा ने देश के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर तदर्थ शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक 20-25 साल से इन्हीं पदों पर काम कर रहे हैं और उनकी स्थिति अच्छी नहीं है। झा ने कहा ‘‘देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षक अनिश्चितता और असुरक्षा की स्थिति में काम कर रहे हैं, यह बेहद चिंताजनक स्थिति है।’’  राजद सदस्य ने कहा ‘‘ निजी शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षकों की हालत शोचनीय है। निजी संस्थानों में वेतन के नाम पर उनसे बड़ी रकम पर हस्ताक्षर कराए जाते हैं लेकिन उससे कम राशि उन्हें दी जाती है। ’’  झा ने मांग की कि शिक्षकों की गणना की जानी चाहिए, उन्हें वेतन सहित तमाम आवश्यक सुविधाएं दी जानी चाहिए और रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्तियां की जानी चाहिए। विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।

महाराष्ट्र से इस साल 15,000 लोग हज पर जाएंगे

$
0
0
15000-hajj-pilgrim-from-maharashtra
अकोला, 28 जून, महाराष्ट्र से इस साल 15,000 से अधिक लोग हज के लिये जाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि महाराष्ट्र से इस साल 35,711 लोगों ने हज के लिये आवेदन किया था। उन्होंने कहा, इनमें से 15,000 से अधिक आवेदकों को हज पर जाने की अनुमति दी गई है।  जमाल ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश से दो लाख लोग इस साल हज के लिये जाएंगे।  उन्होंने बताया कि देशभर से 3.50 लाख आवेदन मिले थे। उन्होंने कहा कि देश से हज के लिये पहली उड़ान 14 जुलाई को मुंबई से सऊदी अरब रवाना होगी।  जमाल ने कहा कि दूसरी उड़ान 25 जुलाई को नागपुर से रवाना होगी।

विशेष : रोबोटिक समाज की ओर बढ़ रहे हैं हम

$
0
0
robotic-socity
हाल ही में जर्नल ऑफ फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केअर की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2011 से 2017 तक दुनिया भर में सेल्फी लेते समय 259 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे अधिक 159 मौतें  अकेले भारत में हुईं। जब 1876 में पहली बार फोन का आविष्कार हुआ था तब किसने सोचा था कि यह अविष्कार जो आज विज्ञान जगत में सूचना के क्षेत्र में क्रांति लेकर आया है कल मानव समाज की सभ्यता और संस्कारों में क्रांतिकारी बदलाव का कारण भी बनेगा। किसने कल्पना की थी जिस फोन से हम दूर बैठे अपने अपनों की आवाज़ सुनकर एक सुकून महसूस किया करते थे उनके प्रति अपनी फिक्र के जज्बातों पर काबू पाया करते थे एक समय ऐसा भी आएगा जब उनसे बात किए बिना ही बात हो जाएगी।  जी हाँ आज का दौर फोन नहीं स्मार्ट फोन का है  जिसने एक नई सभ्यता को जन्म दिया है। इसमें फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर जैसे अनेक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहाँ बिन बात किए ही बात हो जाती है। आज के इस डिजिटल दौर में हम एक ऐसे रोबोटिक समाज की ओर बढ़ रहे हैं जहाँ लाइक और कमेंट्स से जज्बात बयां होते हैं। दोस्ती और नाराज़गी ऑनलाइन निभाई जाती हैं। यह क्रांति नहीं तो क्या है कि आज ईंटरनेट से चलने वाला स्मार्टफोन बहुत से लोगों के लिए उनका पहला कंप्यूटर बन गया तो किसी के लिए उसकी प्राइवेट टीवी स्क्रीन, किसी के लिए पहला पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर तो किसी के लिए पहला कैमरा। वो लोग जो एक छोटे से कमरे में अनेक लोगों के साथ जीने के लिए विवश हैं उनके लिए उनके स्मार्टफोन की छोटी सी स्क्रीन ही उनकी पर्सनल दुनिया बन गई।  जो बच्चे कल तक गली मोहल्लों और पार्कों में आज़ाद पंछी की तरह उछलते कूदते और चेहचहाते उनकी  रौनक हुआ करते थे आज अपने अपने स्मार्टफोन के कैदी बनकर रह गए हैं। आज बच्चों का बचपन भी डिजिटल हो गया है  क्योंकि जिन बच्चों का बचपना कल तक परिकथाओं और दादी नानी की कहानियों के साथ मासूमियत में बीतता था आज वो बचपन स्मार्टफोन की स्क्रीन पर विभिन्न विषयों की चाही अनचाही जानकारी के "ज्ञान"के साथ अपनी मासूमियत कब खो देता है पता ही नहीं चलता। लेकिन आज वो बचपन केवल मासूमियत ही नहीं शारीरिक स्वास्थ्य भी खो रहा है क्योंकि जिन  हाथों में कल तक गुल्ली दंडा बैट बॉल जैसे खिलौने होते थे जिन्हें लेकर वो घंटों दौड़कर भी नहीं थकते थे आज वो हाथ स्मार्टफोन के कारण कम उम्र में ही आंखों में चश्मा और शरीर पर मोटापे एवं उससे होने वाली बीमारियों का बोझ उठाने के लिए विवश हैं। 

दरसअल आज मोबाइल कनेक्टिविटी और डाटा के घटते दामों के चलते दुनिया भर में स्मार्टफोन और ईंटरनेट का प्रयोग आश्चर्यजनक रूप से बढ़ा है। भारत में ही लगभग 80% घरों में मोबाइल फोन उपयोग किया जाता है और लगभग 300 मिलियन भारतीय स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोबाइल डाटा खपत 2022 तक पांच गुना बढ़कर  17.5 जी बी तक पहुंच जाएगी जो 2017 में 3.5 जी बी थी। एक जानकारी के अनुसार भारतीयों ने मोबाइल एप्स डाऊनलोड करने में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। 2017 में भारतीयों ने 12.1 बिलियन एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किए थे जबकि अमेरिका में 11.3 बिलियन एप। एक सर्वे में यह बात सामने आई कि  2015 से 2017 के बीच भारत में एप डाउनलोड करने में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई जबकि अमेरिका में पाँच प्रतिशत की कमी।

ऐसे में जब स्मार्टफोन और इंटरनेट का प्रयोग हमारे समाज में लगातार बढ़ता ही जा रहा है तो यह आवश्यक हो गया है कि हम इससे होने वाले फायदे और नुकसान दोनों से वाकिफ हों और इस विषय में समाज में जागरूकता फैलाएं। क्योंकि हम किसी भी चीज का उपयोग तभी कर पाते हैं जब हमें उसकी अच्छाई और बुराई दोनों का ज्ञान हो अन्यथा वो वस्तु हमारा उपभोग कर लेती है। स्मार्टफोन के मामले में यही हो रहा है। यह जब उन हाथों में चला जाता है जिन्हें सही गलत की जानकारी नहीं होती तो अज्ञानतावश बहुत नुकसान पहुँचाता है। यही कारण है कि कभी सेल्फी लेने के चक्कर में किसी की मौत की खबर आती है तो कभी ब्लू व्हेल जैसे किसी खेल में किसी बच्चे की आत्महत्या करने की खबर आती है। अभी कुछ दिनों पहले एक बच्चा लगातार 15 दिनों तक पबजी  खेलता रहा और उसमें इतना डूब गया कि खेलते खेलते ही उसकी मौत हो गई। इसके अतिरिक्त अपना अधिकांश समय फोन की आभासी दुनिया पर बिताने के कारण हम सभी खुद भी काफी हद तक कृत्रिम होते जा रहे हैं। तभी तो कभी किसी दुर्घटना की परिस्थिति में हम पीड़ित की मदद करने को प्राथमिकता देने  के बजाए घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने को एहमियत दे बैठते हैं तो कभी चार पांच लोग मिलकर किसी गरीब को कुछ केले देते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करके  दानवीर की कृत्रिम छवि बनाने की कोशिश करते नज़र आते हैं।  इसके अलावा चूंकि इंटरनेट पर कोई भी व्यक्ति कुछ भी डाल सकता है तो न सिर्फ कई प्रकार की अप्रामाणिक जानकारी पाई जाती है बल्कि अनेक प्रकार की अश्लीलता और नकारात्मता परोसने वाली साइट्स की भी भरमार है। ऐसे में छोटे बच्चों के हाथों में स्मार्टफोन कितना खतरनाक हो सकता है यह साबित हो रहा है आए दिन छोटे छोटे बच्चों के द्वारा बलात्कार और हत्या जैसे अपराधों में लिप्त होने की बढ़ती घटनाओं से।

यह बात सही है कि स्मार्टफोन और इनटरनेट ने दुनिया को बहुत छोटा कर दिया है लेकिन यह भी सच है कि इसने इंसान को इंसान से दूर भी कर दिया है। आज इंसान परिवार और दोस्तों के साथ होटल में जाता है लेकिन वहाँ भी  हर कोई अपने अपने फोन में डूबा दिखाई देता है। जाहिर है बच्चे हों या बढ़े हों, महिला हो या पुरूष हो मोबाइल ने सभी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। लेकिन अब दुनिया भर की विभिन्न रिसर्च में स्मार्टफोन के अधिक प्रयोग के शारीरिक मानसिक और सामाजिक सभी प्रकार के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। इसलिए आवश्यक है कि समाज के स्वास्थ्य एवं परिवार के संस्कारों की रक्षा के लिए स्मार्टफोन के उपयोग और उसके दुरुपयोग के अंतर को समझा जाए और मानवता के बेहतर भविष्य की नींव रखी जाए।


-डॉ नीलम महेंद्र-

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

$
0
0
सामान्य सभा बैठक दिनांक 01 जुलाई को 

जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक माननीया श्रीमति उर्मिला मरेठा, अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्षता में दिनांक 01.07.2019 को समय सायं 4ः00 बजे जिला पंचायत सीहोर के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक का एजेंडा निम्नानुसार है- 1. कृषि विभाग की समीक्षा 2. महिला बाल विकास की समीक्षा 3. उद्यान विभाग की समीक्षा 4. मत्स्य विभाग की समीक्षा 5. विन विभाग की समीक्षा 6. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा 7. शिक्षा विभाग (शिक्षकों के स्थानांतरण पर चर्चा) 8. पंचायत प्रकोष्ठ शाखा जिला पंचायत ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण पर चर्चा 9. जिला पंचायत/जनपद पंचायत स्तर पर अन्य विभाग के कितने अधिकारी/कर्मचारी पदस्थ/ सम्बद्ध है पर चर्चा 10 अन्य विषय अध्यक्ष महोदया की अनुमति से।  

भिक्षा वृत्ति रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है अभियान संयुक्त दल ने 26 बच्चों को भिक्षा वृत्ति करने से बचाया

sehore news
अनाथ निराश्रित तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बालकों के संरक्षण हेतु शासन द्वारा अनेको योजनायें संचालित की जा रही है। जिससें बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उन्हे षिक्षा, कौषल उन्नयन तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहें है। इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सीहोर जिलें में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु खुषहाल नौनिहाल सषक्त बचपन सुरक्षित बचपन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया के मार्गदर्षन में दिनांक 28/06/2019 को कोनाझीर दरगाह, डाकपुलिया, माता मंदिर कांकरखेडा एवं बस स्टेण्ड इछावर जिला सीहोर पर बाल कल्याण समिति, विषेष किषोर पुलिस इकाई, षिक्षा विभाग, बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास के संयुक्त दल द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु खुषहाल नौनिहाल सषक्त बचपन सुरक्षित बचपन अभियान चलाया गया। संयुक्त दल द्वारा 13 बच्चों को कोनाझीर दरगाह पर 3, डाकपुलिया पर 5, कंाकरखेडा पर 1 तथा इछावर बस स्टेण्ड पर 4 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए पाया गया जिन्हे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा बच्चों तथा उनके माता पिता अभिभावकों की काउंसलिंग की गई। साथ ही किषोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अंतर्गत भिक्षावृत्ति करने पर सजा तथा जुर्माने की जानकारी प्रदान की गई। तत्पष्चात समझाईष देकर एवं भविष्य में बच्चों से भिक्षावृत्ति नही करने संबंधी शपथ पत्र देने के उपरान्त उनके माता पिता को सौपा गया। भिक्षावृत्ति रोकथाम दल द्वारा मंदिर प्रबंधन समिति तथा तथा आम नागरिकों से आग्रह किया गया की बच्चों को भीख नही देवे तथा बच्चों को षिक्षा व संरक्षण हेतु अभियान को सफल बनाने मे सहयोग करें। 

सामान्य सभा बैठक 1 जुलाई को

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक 1 जुलाई को सायं 4 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक कर अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि, महिला बाल विकास, उद्यान, मत्स्य, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग (शिक्षकों के स्थानांतरण पर चर्चा), पंचायत प्रकोष्ठ शाखा जिला पंचायत ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण पर चर्चा जिला पंचायत/जनपद पंचायत स्तर पर अन्य विभाग के कितने अधिकारी/कर्मचारी पदस्थ/ सम्बद्ध है पर चर्चा सहित अन्य विषय पर समीक्षा की जाएगी।

उपभोक्ताओं को समर्पित मध्यक्षेत्र विद्युत कंपनी का नया वेब पोर्टल

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल का वेब पोर्टल portal.mpcz.in <http://portal.mpcz.in>  का नया संस्करण तथा उपाय एप का अपग्रेडेड वर्जन जारी किया गया। कन्ज्यूमर फ्रेंडली पोर्टल में बिल भुगतान, शिकायत दर्ज करने के लिए 1912, ऑनलाइन सेवाएँ जैसे निम्न दाब एवं उच्च दाब के नये विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ कंपनी की विभिन्न योजनाओं एवं नवीनतम सूचनाओं आदि की जानकारी दी गई है। मानव संसाधन सहित अन्य विभाग जैसे वाणिज्य, वित्त, क्रय से संबंधित जानकारी भी दी गई है। वेबसाईट का यूजर इंटरफेस मोबाइल फ्रेंडली है। वेबसाइट पर एमआईएस देखने की व्यवस्था के साथ इसका रिस्पांस टाइम तेज है। इस वेबसाइट में दिव्यांगजन (जो बोल और सुन नहीं सकते) के लिए स्क्रीन रीडर व्यवस्था की गई है। अपग्रेडेड उपाय एप से ऑनलाइन बिल भुगतान, पेमेन्ट हिस्ट्री, एफ.ओ.सी.(विद्युत अवरोध की शिकायत) बिलिंग एवं डीटीआर संबंधी शिकायतें दर्ज करने के साथ उनका स्टेटस भी देखा जा सकता है। एप में उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट एड / डिलीट तथा अन्य जानकारी देख सकते हैं।

ई-दक्ष केंद्रों में प्रशिक्षण के लिये 30 जून तक भेंजे प्रस्ताव

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में मैप आई.टी. के माध्यम से शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिये ई-दक्ष केन्द्रों पर निरन्तर प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। विभाग ने अन्य विभागों से अधिकारियों-कर्मचारियों को आई.टी. एवं ई-गवर्नेंस आधारित कार्य-प्रणाली में दक्ष बनाने के लिये वर्ष 2019-20 में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल करने के प्रस्ताव 30 जून तक मांगे हैं। प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी ई-दक्ष पोर्टल  www.edaksh.mp.gov.in  पर उपलब्ध है। मैप आई.टी. द्वारा राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों के सफल प्रशिक्षण आयोजित किये गये हैं। इनमें ई-पंजीयन, शिक्षा विभाग, एकीकृत बाल विकास, वाणिज्यिक कर विभाग, सामान्य प्रशासन, राजस्व, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, जन-जातीय, कृषि विभाग और सी.एम. हेल्पलाईन प्रमुख हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से सीधे सम्पर्क किया जाकर जानकारी ली जा सकती है। 

दिव्यांग प्रेमसिंह को नि:शुल्क प्रदान की ट्राय सायकल

sehore news
 कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा ग्राम आमामाय निवासी दिव्यांग श्री प्रेमसिहं को ट्रायसायकल प्रदान की गई। जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण कर चिकित्सकों की अनुशंसा अनुसार दिव्यांगों को उपकरण प्रदाय किये जाते हैं। यह सुविधा शासन के द्वारा नि:शुल्क प्रदाय की जाती है। दिव्यांग हितग्राही को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र में पंजीयन करा सकते हैं।

कृषकों के रेशम पालन हेतु ई-पंजीयन प्रारंभ

 रेशम संचालनालय द्वारा प्रदेश के ऐसे कृषक जो निजी भूमि में 01 एकड़ क्षेत्र में शहतूती पौधरोपण एवं रेशम कृमिपालन कर ककून उत्पादन करना चाहते है, उसके लिए पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था ई-रेशम पोर्टल www.eresham.mp.gov.in पर प्रांरभ की गई है । रेशम कृमि पालन में रूचि रखने वाले कृषक अपना आवेदन उक्त पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ई-रेशम पोर्टल में संपर्क कर सकते है।

मदरसा नवीनीकरण की आखरी तारीख 30 जून

मदरसा मान्यता नवीनीकरण सत्र 2019-20 के लिए  ऑनलाईन आवेदन की आखरी तारीख 30 जून कर दी गई है। ऑनलाईन आवेदन करने से वंचित रहे मदरसों के लिए एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत पोर्टल पर 20 से 30 जून तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विस्तृत जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत वेबसाईट www.mpmb.org एवं एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर “मदरसा-बोर्ड” पेज पर देखी जा सकती है।

इस मानसून प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें सभी - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के नागरिकों को आव्हान किया है कि इस मानसून में प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें। हर नागरिक अपने आस-पास एक पौधा ज़रूर लगाए और उसे वृक्ष बनाने तक की जिम्मेदारी भी लें। उन्होंने वन विभाग सहित सभी विभागों से वृहद पौध-रोपण अभियान चलाने और उनके संरक्षण की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लगाये गये पौधों का हर साल सोशल आडिट भी हो। पौध-रोपण अभियान सिर्फ़ आँकड़ों की बाज़ीगरी तक ही सीमित न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पर्यावरण जिन चुनौतियों से जूझ रहा है, उसका सबसे बड़ा कारण वृक्षों का कटना और नए वृक्षों का नहीं लग पाना है। आज वृक्षों की कटाई के कारण हमें तापमान में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर मानसून में पौध-रोपण की रस्म अदायगी न होकर हमें अपने पर्यावरण और भावी पीढ़ी के भविष्य की चिंता करते हुए वास्तविक रूप से पौध-रोपण अभियान से जुड़ना होगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में जितने वृक्ष लगाना बताए गए हैं, उनमें नर्मदा नदी के किनारे हुआ पौध-रोपण भी शामिल है। अगर ये पौधे सच्चे अर्थों में लगाए गए होते, तो आज हमारा प्रदेश पूरे देश में पर्यावरण के मामले में श्रेष्ठ और हरा-भरा प्रदेश होता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को अपने प्रदेश और भावी पीढ़ी के भविष्य की चिंता करना होगी। सड़कों के निर्माण के टेंडर के साथ ही सड़क के दोनों और पेड़ लगाने का भी प्रावधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने वन विभाग सहित निर्माण से जुड़े सभी विभागों और विशेषकर कृषि, ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा सहित अन्य विभागों को व्यापक पैमाने पर वर्षा ऋतु के दौरान पौध-रोपण अभियान चलाने को कहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और युवाओं को वृक्षों के महत्व और पर्यावरण में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक बनाने के लिये अभियान चलाया जाये,ताकि वे पौध-रोपण और वृक्षों की सुरक्षा के लिए संकल्पित हो सकें। मुख्यमंत्री ने पौध-रोपण अभियान में जन-भागीदारी के साथ ही सभी जन-प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे भी अपने-अपने स्तर पर वृहद पौध-रोपण करें। लोगों को प्रेरित करें। हर जन-प्रतिनिधि पौध-रोपण करे और उन्हें वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी भी ले। तभी हमारा हरा प्रदेश- कूल प्रदेश का संकल्प पूरा होगा।

पंचायत परिसीमन का कार्य 1 जुलाई से

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों ग्राम जनपद एवं जिला स्तर पर परिसीमन की कार्यवाही 1 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य की जाएगी। सम्बंधित अधिकारियों को समस्त नई बसाहटों को चिन्हांकित कर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परिसीमन की कार्यवाही में शामिल करने की कार्यवाही के निर्देश दिय गए है। आयोग के निर्देशानुसार 5000 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को विभाजित किया जाएगा नवगठित पंचायत की जनसंख्या 2000 से 2500 के मध्य होनी चाहिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने की विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा शुक्रवार को ट्रामा सेंटर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर समस्त कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की । बैठक में समस्त बीएमओ सहित सेक्टर मेडिकल आफिसर उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दस्तक अभियान की विस्तार से समीक्षा की गई साथ ही निर्देशित किया गया कि 20 जुलाई तक संचालित दस्तक अभियान में दिए गए सभी लक्ष्य समयसीमा में पूरे किए जाएं। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहे जनसंख्या स्थिरता माह एवं 27 जुलाई से प्रारंभ हो चुके दंपत्ति संपर्क अंतर्गत दिर्शा निर्देशानुसार गतिविधियां आयोजित करने एवं परिवार कल्याण सेवा आवश्यकता का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। सभी सेक्टर मेडिकल आफिसर को सतत् भ्रमण करने सहित मैदानी कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करने एवं उसकी रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजने के निर्देश दिए गए। हितग्राही मूलक योजनाओं में लाभार्थियों को दिए जाने वाली सहायता राशि का समयसीमा में भुगतान करने के निर्देश दिए गए जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर ना काटना पडे़। बैठक में सीएमएचओ ने कहा कि सभी बीएमओ तथा सेक्टर मेडिकल आफिसर की यह जिम्मेदारी है कि विभिन्न योजनाओं के संचालित साफ्टवेयर की वे स्वयं निगरानी करें तथा सभी साफ्टवेयर प्रतिदिन एक बार देखकर संचालित राष्टीय कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी से अवगत रहें। उन्होंने कहा दस्तक अभियान समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए सभी को समन्वयक बनाकर तथा टीमवर्क के साथ कार्य करना है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

$
0
0
वार्ड क्रमंाक 31 की भाजपा पार्षद राधा पंकज विश्वकर्मा पर शासकीय संपत्ति के दुरूपयोग का आरोप

vidisha news
विदिशाः- विदिशा नगरपालिका वार्ड क्रमाक 31 की पार्षद राधा पंकज विश्वकर्मा द्वारा विगत कई दिनेां से नगरपालिका सीवेज लाईन की खुदाई का मटेरियल स्वयं के वार्ड 33 न्यू श्याम काॅलोनी बंटीनगर स्थित निजी निर्माणाधीन भवन में डलवाकर 1 बीघा के प्लाट की पुराई करवाई जा रही थी, स्थानीय रहवासी लगातार इस मटेरियल को आवागमन के लिये गलियांे में डलवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्षद शासन की संपत्ति का उपयोग निजी हितों के लिये कर रहीं थी।  आज कांग्रेस नेता नरेन्द्र राजपूत ने साथियों के साथ पार्षद के निर्माणाधीन भवन में मटेरियल डालने जा रही दो ट्रालियों केा पकडकर नगरपालिका अधिकारियों को सूचित कर मौके पर बुलवाया। पार्षद के निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान लगभग 500 ट्राली मटेरियल एक नग लोहे का बडा पाईप लगभग 5 ट्राली पत्थर की फर्सी होने का पंचनामा बनाया गया। नगरपालिका के इंजीनियर युधिष्ठिर भदौरिया ने मौके पर पहुॅचकर पंचनामा बनाया व सीवेज लाईन की ठेकेदार कंपनी अंकिता कन्ट्रक्शन के मेनेजर को मौके पर बुलाकर पूछताछ की तो मेनेजर ने बताया कि पार्षद के कहने पर ही ये मटेरियल उनके निजी भवन में डाला जा रहा है।  कांग्रेस नेताओं ने नगरपालिका सीएमओ से पार्षद राधा विश्वकर्मा व उनके पति पंकज विश्वकर्मा पर शासकीय संपत्ति के दुरूपयोग का मामला दर्ज करने, उपयोग की गई संपत्ति की बसूली करने व धारा 41 के तहत पार्षद पद से वर्खास्त करने की मांग की है।  इस अवसर पर कांग्रेस नेता अजय कटारे, गोविन्द राजपूत, पार्षद अरूणा मांझी, लालू लोधी, चन्द्रपाल दांगी, भानू रघुवंशी, प्रदीप जैन सहित कई रहवासी मौजूद थे। 
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश अपर जिला मजिस्ट्रेट जांच अधिकारी नियुक्त

खंभे पर चढा युवक, करंट आया मौके पर मौत और दो घंटे तक अटकी रही लाश, समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने संज्ञान में लेते हुए पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए है।  जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि घटित घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री वृदांवन सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।  अपर जिला दण्डाधिकारी के द्वारा पांच जिन बिन्दुओं पर जांच सम्पादित की जाएगी उनमें मृतक श्री गजराज सिंह किस के आदेश से उक्त लाइन सुधार कार्य कर रहा था। क्या मृतक श्री गजराज सिंह को नियमानुसार लाइन सुधार, परमिट जारी किया गया था, क्या घटना के समय मृतक श्री गजराज सिंह द्वारा सुरक्षा उपकरण पहने गए थे।  लाइन सुधार कार्य हेतु परमिट जारी होने के उपरांत भी विद्युत आपूर्ति कैसे प्रारंभ हुई। किन अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन नही किया। जिसके फलस्वरूप उक्त घटना घटित हुई। घटित घटना के लिए कौन-कौन अधिकारी, कर्मचारी उत्तरदायी है।  मृतक गजराज सिंह की मृत्यु उपरांत संबंधित विभाग द्वारा क्या-क्या कार्यवाही सम्पादित की गई। किन कारणों से मृतक श्री गजराज सिंह का शव दो घंटे तक विद्युत खंभे पर लटका रहा। क्या घटना उपरांत मृतक को चिकित्सा उपचार मिल जाता तो क्या मृतकी की जान बच सकती थी।  मृतक श्री गजराज सिंह को अभी तक संबंधित विभाग द्वारा क्या-क्या क्षतिपूर्ति लाभ प्रदान किए गए है। घटना के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के विरूद्व विभाग द्वारा क्या-क्या कार्यवाही सम्पादित की गई है।  जांच अंतिम बिन्दु के तहत भविष्य में इस प्रकार की पुनर्रावृत्ति ना हो इस संबंध में सुझाव उपरोक्त बिन्दुओं पर जांच प्रतिवेदन पाक्षिक अवधि में अनिवार्यतः प्रस्तुत किया जाए। 

सामाजिक एनिमेटर चिन्हांकन हेतु लिखित परीक्षा जुलाई में

सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया हेतु जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत चिन्हित किया जाकर ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर के चिन्हांकन हेतु नवीन दिशा निर्देश पूर्व में जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि चिन्हांकन हेतु लिखित परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। उनके द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, नेहरू युवा संगठन एवं जनपदों के सीईओ को पुनः निर्देश प्रसारित किए गए है कि ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सदस्यों, अभ्यर्थियों के सहमति पत्र, आवेदन प्राप्त एवं सत्यापित कर निर्धारित प्रारूप में  अधिकारियों को नामांकित किया गया है।  ऐसे कार्यालय जहां से अभ्यर्थियों को चिन्हांकित किया जाना है उनमें मनरेगा अंतर्गत प्रशिक्षित वेयर फुट टेक्निशयन एवं पूर्व में कार्यरत बीएसए तथा नेहरू युवा केन्द्र के वर्तमान अथवा पूर्व में कार्यरत विकासखण्ड युवा समन्वयक के अलावा महिला सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति (सीआरपी) बुककीपर शामिल हो सकेंगे।  आवेदन सहमति पत्र प्राप्ति एवं सत्यापन के लिए अधिकृत अधिकारियों में जनपद पंचायतों के सीईओ, नेहरू युवा संगठन के जिला युवा समन्वयक तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना प्रबंधक शामिल है। सदस्यों, अभ्यर्थियों से निर्धारित सहमति पत्र, आवेदन पत्र 30 जून 19 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कर संलग्न निर्धारित प्रारूप में जानकारी एवं सहमति एक जुलाई तक अनिवार्य रूप से विशेष वाहक के वास्ते भिजवाने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है। 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 को

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में 13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित शमनीय आपराधिक प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद प्रकरण, श्रमिक विवाद प्रकरण, लैण्ड इक्यूप्शन प्रकरण, विद्युत एवं जलकर से संबंधित प्रकरण एवं सिविल मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निराकृत किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है साथ ही नेशनल लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में धारा 138 एनआईएक्ट, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत एवं जलकर से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।  अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में समझौता करने पर जो छूट मुहैया कराई जाएगी उनमें  विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 एवं 138 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए दिनांक 13 जुलाई 19 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, पांच किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को निम्नानुसार छूट दी जाएगी।  प्री-लिटिगेशन स्तर पर - कंपनी द्वारा आकंलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं आकलित राशि के भुगतान में छूट दिए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छहमाही चक्रवृद्वि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। लिटिगेशन स्तर पर - कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत एवं भुगतान में चूक होने पर निर्धारण आदेश होने की तिथि से तीस दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छह माही चक्रवृद्वि ब्याज दर पर 16 प्रतिशत की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

आदर्श आंगनबाडी केन्द्र कैसे बने से अवगत हुए

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की क्षमता वर्धन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला एसएटीआई पॉलिटेक्निक के सभागार कक्ष में आज लूपिन फाउण्डेशन के द्वारा आयोजित की गई थी।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को आदर्श आंगनबाडी केन्द्र बनाने के गुण सूत्र बताएं। उन्होंने कहा कि सभी को साफ सफाई ताजा व पोषणयुक्त भोजन के अलावा खेलों के साथ शिक्षा देने एवं आंकडो का प्रबंधन जनभागीदारी से कैसे करें पर जोर दिया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि समय पर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर हम आदर्श आंगनबाडी केन्द्र की परिकल्पना को साकार कर सकते है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की तरह आंगनबाडी केन्द्र  जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में आंगनबाडी केन्द्रो की भी महती भूमिका है इन केन्द्रों की कार्यकर्ताएं आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों को हष्ट-पुष्ट कर उन्हें नैतिक शिक्षा देकर अपने राष्ट्र निर्माण के दायित्व का निर्वहन कर सकते है। लूपिन फाउण्डेशन के सहयोग से ब्लाक में श्रेष्ठ कार्य करने वाली पर्यवेक्षक आकांक्षा अग्निहोत्री, आंगनबाडी कार्यकर्ता ममता मैना, उमा रायकवार को सम्मानित किया गया।  महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने कार्यकर्ताओं को तनावमुक्त होकर नवाचारो के माध्यम से कार्य सम्पादित करने की पहल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों की प्रतिस्पर्धाएं निजी स्कूलों से होती है अतः आंगनबाडी केन्द्रों से सशक्त होकर निकलने वाले बच्चे निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन प्रदर्शित करते है। परियोजना अधिकारी श्रीमती गरिमा ने अपना काम गुणवत्ता से करने पर होने वाले फायदों को गिनाया। कार्यक्रम को लूपिन फाउण्डेशन के अधिकारी श्री महेन्द्र अवस्थी ने भी सम्बोधित किया।

मधुबनी : सहायक तकनीकी प्रबंधकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण

$
0
0
madhubani-dm-appointment-letter-technical-assistent
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 28 जून 2019,श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में कृषि विभाग द्वारा चयनित सहायक तकनीकी प्रबंधकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुधीर कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, श्री षिव कुमार सिंह समेत अन्य सहायक तकनीकी प्रबंधक उपस्थित थे। कृषि विभाग, मधुबनी के द्वारा प्रतिक्षा सूची के आधार पर 11 सहायक तकनीकी प्रबंधकों का चयन किया गया है। जिसमें से शुक्रवार को 8 सहायक तकनीकी प्रबंधकों के द्वारा अपना नियुक्ति पत्र लिया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी सहायक तकनीकी प्रबंधकों को पूरी उर्जा के साथ विभाग के कार्यो तथा अपने दायित्वों को ससमय पूर्ण करने का निदेष दिया गया। साथ ही सभी तकनीकी सहायक प्रबंधकों को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने प्रणव, शैल कुमारी, मुकेष कुमार, निधि, अनंत कुमार मिश्रा, मोनिका कुमारी, सत्यम मुरारी तथा संदीप कुमार को नियुक्ति पत्र दिया। ये सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम, अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम, कृषक-वैज्ञानिक मिलन, किसान मेला का आयोजन, कृषक गोष्ठी एवं क्षेत्र दिवस आयोजन, कृषकों की दक्षता-विकास हेतु भ्रमण का आयोजन, कृषक हितार्थी समूहों के गठन एवं क्षमता संवर्द्धन, कृषि के सर्वागीण विकास हेतु निजी क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने, कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने सहित अन्य विभागीय कार्यो में सहयोग करने का कार्य करेंगे।

दुमका : भूगोल विषय में बतौर सहायक शिक्षिका (एसिस्टेंट प्रोफेसर) काम करना सुखद अनुभूति भराः कृष्णा कुमारी

$
0
0
krishna-kumari-goegraphy-teacher
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  शैक्षणिक कार्यों में बतौर सहायक शिक्षिका (एसिस्टेंट प्रोफेसर) काम की शुरुआत करने वाली कृष्णा कुमारी काफी उत्साहित हैं। पोस्ट ग्रेजुएट विभाग एसकेएमयू, दुमका में भूगोल विषय की शिक्षिका (एसिस्टेंट प्रोफेसर) कृष्णा कुमारी ने छात्रों के बीच अपने प्रथम दिन को जीवन का सबसे सुखद दिन कहा। उनकी हार्दिक इच्छा थी कि वे दुमका जैसे अति पिछड़े इलाके में शिक्षण कार्य कर छात्रों के बीच शिक्षा का माहौल तैयार कर सके ताकि यहाँ के लोग स्थानीय स्तर पर ही शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सकें। मालूम हो नोटिफिकेशन संख्या 09/ 2019 के आलोक में सचिव हाईयर टेकनोलाॅजी एण्ड स्कील डवलपमेंट डिपार्टमंेट, झारखण्ड सरकार के  के निर्देशानुसार एसकेएमयू/ डीएसडब्ल्यू/10/19 दिनांकः 25.01.2019 के तहत विभिन्न विषयों के लिये सहायक शिक्षक (एसिस्टेंट प्रोफेसर) की परीक्षाएँ ली गई थी जिसमें भूगोल विषय में कृष्णा कुमारी व पल्लवी चैधरी को पीजी विभाग, दुमका, सुजन कुमार व पंकज मुर्मू को गोड्डा काॅलेज गोड्डा, जेबा अनवर को एसटीआर काॅलेज, धमड़ी व सुमित हेम्ब्रम को बीएसके काॅलेज, बड़हरवा में 36 हजार प्रतिमाह पर बतौर सहायक शिक्षक प्रतिनियुक्त किया गया। लाल पोखरा (ग्रांट इस्टेट) दुमका की निवासी कृष्णा कुमारी का कहना है कि मेरिट वालो को कहीं कोई परेशानी नहीं होती। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका से वर्ष 2011 में 10 सीजीपीए से दशवीं पास करने वाली कृष्णा कुमारी ने $ 2 गल्र्स हाई स्कूल दुमका से वर्ष 2013 में 72 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ इंटर तथा विमेन काॅलेज पटना से वर्ष 2016 में 75.8 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। सहायक शिक्षिका कृष्णा कुमारी ने बनारस हिन्दू विवि, वाराणसी से वर्ष 2018 में 8.1 सीजीपीए के साथ एम ए की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2018 में 58.67 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ यूजीसी की परीक्षा भी इन्होंने सफलतापूर्वक पास कर लिया। सुश्री कृष्णा कुमारी (एसिस्टेंट प्रोफेसर) का कहना है कि उन्हें बैठने का मौका ही नहीं मिला। मात्र 23 वर्ष की अल्पायु में ही विवि में बतौर सहायक शिक्षिका काम प्रारंभ करने वाली कृष्णा कुमारी ने छात्रों को मैसेज देते हुए कहा कि मेहनत करें, मंजिल खुद व खुद मिलती जाएगी। उन्होंने हाईयर एजुकेशन, झारखण्ड सरकार व एसकेएमयू दुमका के कुलपति का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा राज्य की सरकार व विवि ने छात्र-छात्राओं की परेशानी का बखूबी समझा और वेकेन्सी निकाली। 

पतंजलि में कार्यरत कर्मचारी फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार

$
0
0
fake-ips-officer-arrest
नोएडा (उप्र), 28 जून, नोएडा की थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर में खुद को आईपीएस अधिकारी बता रहे एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 126 में स्थित कृष्णा लिविंग होटल में बृहस्पतिवार की रात में हाथरस निवासी आदित्य दीक्षित अपने सहयोगी अखिलेश सिंह यादव के साथ पहुंचा। उसने अपने आप को गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में तैनात आईपीएस अधिकारी और यादव को अपना पीआरओ बताया तथा होटल में रुका।  सिंह ने बताया कि दीक्षित होटल में मुफ्त में खाना खा रहा था। उसने सुबह में अपनी कार में फ्री में तेल डलवाने के लिए होटल के मैनेजर पर दबाव डाला। होटल के लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।  एसपी ने बताया कि जब मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह आईपीएस अधिकारी नहीं है। पुलिस ने उसे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।  सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पतंजलि संस्थान में आईटी विभाग में कार्यरत है। उसने अपने आप को आईपीएस बता कर कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि दीक्षित ने देश के कई बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो खिंचवाई है, तथा उसी के आधार पर लोगों से ठगी करता है। 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images