Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

पूर्णिया : कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कर्नाटक, तमिलनाडु व तेलंगाना के चाय बागान का किया भ्रमण

$
0
0
purnia-agri-student-visit-tea-bagan
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के स्नातक कृषि के कृषि छात्र छात्राओं ने कर्नाटक, तमिलनाडु व तेलंगाना के घने जगलों से होते हुए ऊटी के चाय बागान, टी-फैक्ट्री, चाॅकलेट फैक्ट्री, बोटैनिकल गार्डेन, रोज गार्डेन, हाॅर्टिकल्चर रिसर्च स्टेशन, मृदा जांच प्रयोगशाला एवं अन्य पहाड़ी क्षेत्रों का भ्रमण किया। अखिल भारतीय शैक्षणिक भ्रमण 2019 अंतर्गत यह भ्रमण दल इन क्षेत्रों में नई जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से भ्रमण पर है। मैसूर से ऊटी भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं के दल को दो भागों में बांटकर घने जंगलों बांदीपुर टाइगर रिजर्व, कर्नाटक, वायनाड़ टाइगर रिजर्व, केरल एवं मुदुमलाई टाइगर रिजर्व, तमिलनाडु के बीच से गुजड़ने के क्रम में छात्र छात्राओं को विभिन्न तरह के जंगली जानवरों एवं जीव जन्तुओं को बहुत ही नजदीक से देखने का मौका मिला। छात्र छात्राएं विभिन्न तरह के जंगली जानवरों एवं जीव जंतुओं को देखकर काफी खुश हो रहे थे। चाय का बागान में चाय की वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद डोडाबेटा टी-फैक्ट्री, ऊटी में चाय के कच्चे पत्ते के प्रसंस्करण से लेकर पैकेजिंग तक की पूरी प्रक्रिया को देखा और समझा। टी-फैक्ट्री में विभिन्न प्रकार की मशीनों के बारे में जनकारी प्राप्त की। होमवुड चाॅकलेट फैक्ट्री, ऊटी में भी छात्र छात्राओं ने भ्रमणकर फ्रेस चाॅकलेट का खूब आनंद लिया। तमिलनाडु कृषि विवि के हाॅर्टिकल्चर रिसर्च स्टेशन, उधगमंदलाम द्वारा विकसित रोज गार्डेन में कुल 730 विभिन्न रंगों के गुलाब की विभिन्न प्रजातियों कुल 3100 पौधों, टाॅपीयरी, हेज, एज आदि को छात्र छात्राओं ने देख एवं इनके बारे विभिन्न तरह की जानकारियां प्राप्त की। सिढ़ीनुमा खेती को देखा एवं इसके बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सहायक निदेशक हाॅर्टिकल्चर के द्वारा विकसित गर्वनमेंट बोटैनिकल गार्डेन, उधगमंदलाम के भ्रमण के दौरान इनफाॅरमल गाडेन बनाने एवं उसको सजावट के लिए विभिन्न प्रकार के मौसमी फूलों, पेड़ पौधों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस भ्रमण दल में तृतीय वर्ष के 26 छात्र एवं 17 छात्राएं शामिल हैं। इस भ्रमण दल का नेतृत्व एवं मार्गर्दशन महाविद्यालय के मृदा वैज्ञानिक डाॅ पंकज कुमार यादव एवं मखाना वैज्ञानिक डाॅ अनिल कुमार द्वारा किया जा रहा है।

पूर्णिया : जागरूकता के अभाव में नहीं हो सका स्वच्छता योजना का विस्तार, बाजार में पसरी है गंदगी

$
0
0
swachchcta-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :लोहिया बिहार स्वच्छता मिशन के तहत गांवों को ओडीएफ बनाने के बाद ठोस कचरा प्रबंधन का काम किया जाना था। पायलट के रूप में जिले के चांदी आदर्श पंचायत का चयन किया गया था। पंचायत में अधिकारियों एवं ग्रामीणों के बीच कचरा प्रबंधन पर बैठक आयोजित किया गया था। 18 जनवरी से सरकार द्वारा कचरा प्रबंधन कमिटी का गठन कर पंचायत के सभी गांवों में लोगों को कचरे का उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ साथ ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य किया गया था। जिसमें चार सदस्यीय टीम बनाकर जनप्रतिनिधि के सहयोग से गांव में लोगों को जागरूक किया जाना था। जिसके तहत गोबर, थर्मोकल, प्लास्टिक जैसे कचरे को उपयोग में लाने के लिये ग्रामीणों को जागरूक करना था। हालांकि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर यह योजना कुछ दिन तक ठीक ठाक चली। लेकिन धीरे धीरे स्थिति जस की तस बनी हुई है। रानीपतरा बाजार में वर्तमान समय में अभी भी कचरे का अंबार लगा हुआ है। ऐसे में विभाग के द्वारा पूर्ण रूप से ध्यान नहीं देने के कारण यह योजना कागजों तक ही सिमट कर रह गई। जबकि इस योजना को लेकर चांदी पंचायत में कई बार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। जिसके तहत वरीय पदाधिकारी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया था। चार माह बीत जाने के बाद स्थिति पुराने रुख में बदल गई। ऐसे में स्थिति यह दर्शाती है कि लोगों को पूर्ण रूप से मिलने वाली जानकारी में कोई न कोई कमी रह गई। हालांकि कचरा प्रबंधन के बैठक में ग्रामीणों को सूखे कचरे व गीले कचरे के बारे जानकारी दी गई थी। लेकिन गांव गांव जाकर पूर्ण रूप से जानकारी नहीं देने के कारण आज भी सभी जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। रानीपतरा बाजार में सब्जी बेचने वाले ज्यादातर लोग सुखी व सड़ी हुई सब्जी रात्रि के समय मुख्य मार्ग पर फेंक देते हैं। जिस कारण रानीपतरा बाजार की स्थिति धीरे धीरे बदतर बनती जा रही है। इस ओर किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान भी नहीं जाता है। यह समस्या आमलोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।

बेगूसराय : डाटा एंट्री ऑपरेटर्स ने दी काम ठप करने की चेतावनी

$
0
0
data-entry-opretor-begusarai-warning
अरुण कुमार (आर्यावर्त) नगर डाटा एंट्री ऑपरेटर्स ने राज्य सरकार को काम ठप करने की चेतावनी दी है।जिला ईकाई बेगूसराय के जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो जिला से लेकर राज्य स्तर तक काम ठप कर दिया जाएगा।इस दौरान उन्होंने सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के विधानसभा में दिए गए बयान की जमकर आलोचना की।जिलाध्यक्ष ने कहा की डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जो बयान विधानसभा में दिया है वो बिल्कुल निराधार है।

काम ठप करने की चेतावनी
बेगूसराय जिला कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष का गुस्सा उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के  खिलाफ था।जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल ने बताया कि डिप्टी सीएम को अपने विभाग के बारे में सही जानकारी नहीं है या फिर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी है।

‘डिप्टी सीएम ने गलत जानकारी दी’
दरअसल विधानसभा में डिप्टी सीएम सह आईटी मंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि कंप्यूटर ऑपरेटरों का कार्यकाल तीन सालों का होता है और उन्हें वेतन में तीन फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दी जाती है।जबकि सूचना प्रावैधिकी विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक कहा गया है कि कंप्यूटर ऑपरेटरों का सेवा काल 60 सालों का होगा,बशर्ते कि सेवा काल में विभाग की तरफ से उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं हो।साथ ही उनके वेतन में सालाना 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।

‘वेतन भी मिलता है लेट’
जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सेवा शर्तों का लाभ कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले तीन सालों से उठा रहे हैं जबकि सुशील मोदी कुछ और ही बयान दे रहे हैं,उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री का यह बयान हमलोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटरों को सात-आठ महीने देर से वेतन मिलता है।जबकि मंत्री ने विधानसभा में कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटरों को एक से दो महीने में वेतन मिल जाता है।

पूर्णिया : ...और अब बनमनखी से अमृतसर के लिए रवाना होगी जनसेवा एक्सप्रेस

$
0
0
jansewa-express-will-extend-to-banmankhi
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :कोसी और सीमांचल के रेलयात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए रेलवे बोर्ड ने जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) के परिचालन का विस्तार किया है। इसके तहत जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन सहरसा जंक्शन के बजाए बनमनखी से किए जाने का फैसला लिया गया है। इससे पूर्व चर्चा थी कि इस ट्रेन का परिचालन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से किया जाएगा। लेकिन 09 जुलाई को जारी किए गए पत्र में इस बात का उल्लेख नहीं है और बनमनखी से ही परिचालन कराए जाने की बात सामने आई है। हालांकि अब तक ट्रेन के परिचालन की तिथि तय नहीं की गई है लेकिन पत्र के हवाले से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के प्रबंधक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि जल्द ही इस ट्रेन का परिचालन बनमनखी से शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि जनसेवा एक्सप्रेस बनमनखी शाम साढ़े छह बजे पहुंचेगी जबकि दूसरे दिन सवेरे 06:15 बजे बनमनखी से अमृतसर के लिए रवाना होगी। बनमनखी से खुलने के बाद जनसेवा एक्सप्रेस का ठहराव मुरलीगंज व मधेपुरा में ही होगा। बता दें कि इस ट्रेन के परिचालन से काफी हद तक अन्य प्रदेश को मजदूरी करने वालों को राहत मिलेगी। इलाके से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन होता है और उन्हें ट्रेन पर सवार होने के लिए या तो सहरसा या फिर कटिहार का रूख करना पड़ता है। लेकिन जनसेवा का परिचालन शुरू हो जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।

बिहार : भागलपुर के नाथ नगर थाने में बम विस्फोट, एक महिला हुई जख्मी

$
0
0
blast-in-bhagalpur-thana
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भागलपुर से अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है कि यहां नाथनगर थाना परिसर में ही बम ब्लास्ट हुआ है।खबर के मुताबिक थाना के महिला हाजत के पास यह ब्लास्ट हुआ है।इस ब्लास्ट में एक महिला बुरी तरह घायल हो गई है।महिला को मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जहां उसकी इलाज चल रही है। बम विस्फोट की खबर से इलाके में दहशत का माहौल सी छा गई है।पुलिस ब्लास्ट की वजहों को पता करने में जुटी है।पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ।साथ ही ताज्जुब की बात तो यह है कि यहां (यानि)महिला हाजत के पास बम आया कैसे?यह विचारणीय तथ्य है।जब पुलिस यह पता करने में लगी है कि आखिर विस्फोट हुआ कैसे,तो यह साफ जाहिर है कि पहले से ही वहां बम रखा गया था।पुलिस थाने में बम होना कोई बड़ी बात नहीं है,बड़ी बात यह है कि महिला हाजत के पास या पुरुष हाजत के पास बम रखाया क्यों?इस बात पर अवश्य ही ध्यान आकृष्ट होना चाहिये।खैर यह बात बाद कि हुई,अब पहले तो पुलिसप्रशासन यह पता लगाकर खुलासा कर की बम विस्फोट हुआ कैसे,इस सवाल का जवाब देने की जवाबदेही नाथनगर थाना के थाना प्रभारी (बड़ाबाबू)की है।आज नाथनगर की जनता अगर बम विस्फोट से दहशत में है तो इसकी पूरी जवाबदेही पूरे थाने की है।

पूर्णिया : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत लगाया गया शिविर

$
0
0
camp-in-purnia-for-pm-matritw
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत डाॅ अनुराधा सिन्हा ने 250 गर्भवती महिलाओं की मुफ्त उपचार की और आवश्यक सलाह भी दी गई। यह शिविर प्रत्येक माह के नौ तारीख को लगाया जाता है। उसी के तहत मंगलवार को स्थानीय केनगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं को देख कर मुफ्त में दवा भी दी जाती है। केनगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एसपी झा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान महिलाओं को समर्पित अभियान है। जिसकी शुरुआत जून 2016 में की गई थी। इस अभियान के तहत गरीब और जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल और बच्चे को जन्म देते समय मां की होने वाली मौतों की संख्या को कम करना है। इस अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि वे हर महीने की 9 तारीख को गरीब गर्भवती महिलाओं की फ्री जांच करें। इसी के तहत पूर्णिया सहयोग नर्सिंग होम की डाॅ अनुराधा सिन्हा ने अपने क्लिनिक से समय निकाल कर प्रत्येक माह के नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच करने के लिए आती है। जिससे गरीब और जरूरतमंद प्रेग्नेंट महिलाएं को काफी लाभ मिलता है। इधर डाॅ अनुराधा सिन्हा ने बताया कि जब प्रधानमंत्री ने सभी प्राइवेट चिकित्सकों से अपील की थी कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं ईलाज के लिए अपना भागीदारी सुनिश्चित करें। तब जाकर हमने निश्चय किया कि प्रत्येक माह को गर्भवती महिलाओं की मुफ्त के लिए समय देंगे। इस व्यवस्था में एएनएम अनिता सिंह, लवली कुमारी, ममता कुमारी, निशा कुमारी, पुष्पा कुमारी एवं रीता सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

बिहार : मुख्य सचिवालय नीतीश के चेम्बर के पास बज्रपात, फटीं दीवारें, बाल बाल बचे नितीश

$
0
0
thanka-on-sachiwalay-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार सरकार के मुख्य सचिवालय पर आज ठनका गिरा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चैंबर से चंद मीटर दूर वज्रपात हुआ।वज्रपात से छत दरक गयी है।हालांकि सचिवालय की छत पर लगे बचाव यंत्र ने बड़ा नुकसान टाल दिया।लेकिन अधिकारी और कर्मचारी दहशत में हैं।

वित्त विभाग के दफ्तर के उपर गिरा ठनका
मुख्य सचिवालय में वित्त विभाग के दफ्तर के उपर ठनका गिरने की खबर है।चंद कदम दूर बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का दफ्तर है।वित्त विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक सूबे के बजट पदाधिकारी के कक्ष के उपर ठनका गिरा है।ठनका गिरने से उनके चैंबर में लगी फाल्स सीलिंग में दरारें आ गयी हैं।दहशत में पड़े अधिकारी अपने चैंबर में बैठने से हिचक रहे हैं।

बचाव यंत्र ने काम किया
मुख्य सचिवालय पर गिरा ठनका जोरदार था।लेकिन सचिवालय की छत पर सरकार ने वज्रपात से बचाव का यंत्र लगा रखा है।इसी यंत्र के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।लेकिन ठनका गिरने से जोरदार आवाज हुई और कुछ सेकेंड के लिए मानो सचिवालय हिल गया।इसका असर वित्त विभाग के दफ्तर में देखा गया,जहां बजट पदाधिकारी के कक्ष की छत और फाल्स सीलिंग को नुकसान पहुंचा है।

पूर्णिया : आईक्यूएसी की बैठक में कॉलेज की विभिन्न समस्याओं पर विचार

$
0
0
iqac-meeting-for-issue
कसबा (आर्यावर्त संवाददाता) : मंगलवार को स्थानीय मुंशीलाल आर्य महाविद्यालय में आईक्यूएसी की बैठक प्राचार्य डॉ मो कमाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में आईक्यूएसी के समन्यवक डॉ राजेश कुमार नियोगी ने नैक के दूसरे चक्र के लिए कुल 25 मुख्य बिंदुआें को बैठक में विस्तारपूर्वक रखा। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय का चाहरदिवारी निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है। लेकिन महाविद्यालय की जमीन पर हुए अतिक्रमण के कारण चाहरदिवारी निर्माण कार्य में बाधा पहुंच रहा है। बैठक में जानकारी देते हुए प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो नोटिस दिया गया। बावजूद इसके अभी तक अतिक्रमण नहीं हटा है। डॉ कमाल ने बताया कि अब जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जाएगा। बैठक में महाविद्यालय में बैंक शाखा तथा पोस्ट ऑफिस तथा इग्नू का ब्रांच खोलने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावे पीजी की पढ़ाई पुनः शुरू करने की बात बैठक में रखी गई। साथ ही महाविद्यालय में कल्याण छात्रावास की स्थापना की मांग भी छात्र संघ द्वारा बैठक में रखी गई। वहीं महाविद्यालय द्वारा प्राकशित पत्रिका कोसी करलव के नए संस्करण के जल्द प्रकाशन की बात भी बैठक में कही गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती छात्र संघ अध्यक्ष बमबम साह ने कहा कि जल्द ही पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा छात्र महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रो डॉ राजेश कुमार नियोगी ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा जारी मेल पर छात्र छात्राएं अपने अपने शिकायत तथा सुझाव दे सकते हैं। साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक पर महाविद्यालय का पेज बनाया जाएगा। बैठक में डॉ अनिल कुमार, पूर्णिया विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ मनोज परासर, प्रो वसी अहमद, डॉ अनिल कुमार यादव, प्रो नौसाद आलम, महेंद्र कुमार साह, गणपति साह, छात्र संघ अध्यक्ष किशन राज, विवेक राज ने भी अपने अपने विचार रखे।

दरभंगा : सी एम लॉ कॉलेज दरभंगा द्वारा राष्ट्रीय के सेमिनार का आयोजन

$
0
0
national-seminar-cm-law-college-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 9 जुलाई को सुभाष चन्द्र बोस लीगल एड सोसाइटी सी एम लॉ कॉलेज दरभंगा द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का विषय साइबर क्राइम एवं साइबर लॉ रखा गया था ।जिसे तीन सत्रों में आयोजित किया गया ।पहला सत्र उदघाटन सत्र की: अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ बदरे आलम खान , कीनोट्स संबोधन डॉ सुबीर कुमार एसिस्टेंट प्रोफेसर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची ,मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार झा डीन एल० एन० एम० यू, गेस्ट ऑफ ऑनर डेनियल ग्राफ, एवं वसंचालन विकास झा द्वारा किया गया। दूसरे सत्र : टेक्निकल सत्र की अध्यक्षता डेनियल ग्राफ ,रेपोटियर डॉ रमाशंकर एवं संचालन सुमन कुमार द्वारा किया गया । तीसरे सत्र :वेलिडिक्टरी सत्र के अध्यक्ष प्रिंसिपल डॉ बदरे आलम खान, मुख्य अतिथि मैथ्यू ग्राफ ,स्वागत संबोधन पी के नीरज द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन मो० नुरुल्लाह द्वारा किया गया।मुख्य वक्ता डॉ सुबीर कुमार ने साइबर क्राइम  को रोकने के लिए सख्त कानून एवं जन जागरूकता पर बल दिया वहीं डिजिटल सेशन के मुख्य वक्ता मैथ्यू ग्राफ ने डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने के लिए कानून के छात्रों को आगे आने को कहा। डीन डॉ अनिल कुमार झा ने छात्रों से साइबर क्राइम के प्रति कानून को समाज एवं व्यक्ति तक प्रसार करने पर जोर दिया वहीं प्रिंसिपल डॉ बदरे आलम खान ने साइबर क्राइम रोकने में कानून के छात्रों को जनहित के लिए  सरल मेथड ढूंढने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए इसे एक चुनौती और मिशन के रूप में लेकर आगे बढ़ने की बात की ।सेमिनार में छात्रों की उपस्थिति सराहनीय रही।मुख्यव वक्ता डॉ सुबीर कुमार ने लॉ के उपयोग से साइबर क्राइम को रोकने के संदर्भ में अहम माना।आई टी ऐक्ट के बेहतर उपयोग और उसके लिए ओरिजिनेटर अड्रेसी और मीडिएटर को मुख्य  समझने को कहा। डिजिटल ऐक्सपर्ट मैथ्यू ग्राफ ने लॉ स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एप्रोच विकसित करने का  सुझाव दिया। डॉ अनिल कुमार झा डीन ने शिक्षा के महत्व पर अधिक फोकस करने का सुझाव दिया।

‘भेदभाव’ से दुखी समलैंगिक युवक ने खुदकुशी की

$
0
0
transgender-commit-suicide
चेन्नई, नौ जुलाई, समलैंगिक होने के कारण कथित भेदभाव से दुखी मुंबई के 19 साल के एक युवक ने यहां समुद्र में कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अविंशु पटेल ने फेसबुक पर हिन्दी और अंग्रेजी में किये दो पोस्ट में हालांकि कहा कि खुदकुशी के फैसले के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। उसने दो जुलाई को हिन्दी में किये पोस्ट में कहा, ‘‘मैं एक लड़का हूं, सभी यह जानते हैं। लेकिन मैं जिस तरह से चलता हूं, सोचता हूं, भाव व्यक्त करता हूं, बात करता हूं, वह लड़की की तरह है। भारत के लोगों को यह पसंद नहीं आता है।’’  अंग्रेजी पोस्ट में, उसने कहा, ‘‘मुझे उन अन्य देशों पर गर्व है जो समलैंगिक लोगों और ट्रांसजेंडरों को सम्मान देते हैं। मुझे अपने सहयोगी भारतीयों पर भी गर्व है।’’  एक स्पा में काम करने वाले पटेल ने कहा, ‘‘...यह मेरी गलती नहीं है कि मैं समलैंगिक हूं... यह भगवान की गलती है...मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है।’’  पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने तीन जुलाई को पुलिस को जानकारी दी थी कि यहां इनजामबक्कम में समुद्रतट पर उसका शव पड़ा है।

सामूहिक बलात्कार मामले में दो आरोपी गिरफ्ता

$
0
0
two-arrest-rape
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), नौ जुलाई,मैनपुरी जिले में एक महिला के अपहरण के बाद उससे कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़ित महिला के पति की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने मंगलवार को 'भाषा'को बताया कि आरोपियों ने शुक्रवार को कुरावली कस्बे से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दम्पति पर हमला करने के बाद महिला को अपहृत कर कथित तौर पर कार में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था। मामले में आरोपी दो लोगों अमित और शैलेन्द्र यादव को एटा जिले की पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी लालू उर्फ सत्येन्द्र की तलाश की जा रही है। मालूम हो कि यह घटना मैनपुरी जिले के बिछवां थाने में हुई। घटना उस वक्त हुई जब गत शुक्रवार को मैनपुरी जिले में मोटरसाइकिल से आ रहे दंपति को कुरावली कस्बे के पास कार सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और उनसे मारपीट की। आरोप है कि बदमाशों ने पति की आंख में कोई पाउडर डाल दिया और उसकी पत्नी को अगवा करके कार में सामूहिक बलात्कार किया। बाद में उसे एटा बस अड्डे के पास फेंककर भाग गये। आरोप है कि होश आने पर जब पति थाने पहुंचा, तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस पर अपनी पत्नी की हत्या करने और जुर्म छुपाने के लिये गलत शिकायत करने का आरोप लगाया और उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की। पीड़ित महिला ने होश में आने के बाद अपने पति से सम्पर्क किया। बाद में किसी तरह कुरावली थाने पहुंची और आपबीती सुनायी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी थानाध्यक्ष तथा सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आगरा जोन के पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश के निर्देश पर बिछवां थानाध्यक्ष राजेश पाल सिंह तथा कॉन्स्टेबल कृष्ण वीर सिंह और छत्रपति सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा एससी एसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

कर्नाटक के 14 विधायक पुणे के समीप किसी स्थान पर

$
0
0
उनके इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार
karnataka-rebail-mla-near-puna
पणजी, नौ जुलाई, कर्नाटक के सत्तारूढ़ जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन के 14 विधायक पुणे से करीब 90 किलोमीटर दूर किसी स्थान पर हैं और वे गोवा जाने या बेंगलुरु लौटने का निर्णय लेने से पहले अपने इस्तीफे पर विधानसभा के फैसले का इंतजार करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कांग्रेस जद(एस) गठबंधन सरकार के संकट के केंद्र बिंदु ये 14 विधायक मुम्बई ठहरे हुए थे और सोमवार शाम को गोवा रवाना हुए थे। सूत्रों के मुताबिक वे फिलहाल महाराष्ट्र में ही पुणे से सतारा की ओर करीब 90 किलोमीटर दूर किसी स्थान पर हैं। उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिये जाते हैं तो वे बेंगलुरु लौट भी सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के दस, जद(एस) के दो विधायकों और दो निर्दलीय विधायकों को मुम्बई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोहित भारतीय के साथ सड़क मार्ग से गोवा जाना था।  सूत्र ने कहा, ‘‘गोवा जाया जाए या नहीं- इस विषय पर फैसला इन विधायकों के इस्तीफे पर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के निर्णय के बाद तीन बजे किया जाएगा। यदि वह इस्तीफा स्वीकार कर लेते हैं तो विधायक बेंगलुरु लौट भी सकते हैं।’’  सूत्रों के अनुसार सत्तारूढ़ गठबंधन के सात और विधायक दिन में बाद में इन 14 विधायकों के साथ जुड़ सकते हैं। कर्नाटक विधानमंडल का मानसून सत्र 12 जुलाई को शुरू होगा। महाराष्ट्र के भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने कहा था कि ये 14 विधायक मुम्बई के लक्जरी होटल से चले गये जहां वे सोमवार को शाम पांच बजे तक ठहरे हुए थे।  सूत्रों ने कहा कि उनके गोवा के एक रिसोर्ट में ठहरने की संभावना है जहां उनके लिए सारा इंतजाम किया गया है। कर्नाटक की साल भर पुरानी कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार इन विधायकों के इस्तीफे की वजह से गिरने की कगार पर पहुंच गयी है। कर्नाटक विधानसभा में एक नामित विधायक समेत 225 सदस्य हैं। सदन में इसकी आधी सदस्य संख्या 113 होती है। इन इस्तीफों से पहले विधानसभा में कांग्रेस के 78, जद(एस) के 37 और भाजपा के 105 विधायक थे। कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन को विधानसभा में 119 विधायकों का समर्थन प्राप्त था।

प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से गांधी जयंती से पटेल जयंती तक पदयात्रा निकालने को कहा

$
0
0
modi-appeal-leaders-for-foot-march
नयी दिल्ली, नौ जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसदों से आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के बीच अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करने को कहा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा सदस्यों से भी भाजपा संगठन की ओर से आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को कहा। जोशी ने बताया, ‘‘ इन यात्राओं का मकसद गांवों का उन्नयन और शून्य बजट कृषि को प्रोत्साहित करते हुए गांव को आत्मनिर्भर बनाना है। ’’ संसदीय पार्टी की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसदों को बजट के बारे में बताया। उन्होंने बजट को दूरदर्शी बताया। जोशी के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि यह भविष्य के बारे में हमारे दृष्टिकोण को स्पष्ट करता है। अब हमें इस दिशा में आगे बढ़ना है।

अयोध्या भूमि विवाद में शीघ्र सुनवाई के लिये एक वादकार पहुंचा न्यायालय

$
0
0
ayodhya-hearing-soon
नयी दिल्ली, नौ जुलाई, अयोध्या में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद से संबंधित एक वादकार ने इस मामले की शीघ्र सुनवाई का अनुरोध करते हुये मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में एक आवेदन दायर किया है। वादकार गोपाल सिंह विशारद का कहना है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश एफ एम आई कलीफुल्ला की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति में बहुत कुछ नहीं हो रहा है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की तीन सदस्यीय खंडपीठ से विशारद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी एस नरसिम्हा ने इस मामले का उल्लेख करते हुये कहा कि मालिकाना हक के इस विवाद को शीघ्र सुनवाई के लिये न्यायालय में सूचीबद्ध किये जाने की आवश्यकता है। नरसिम्हा ने कहा कि तीन सदस्यीय समिति को न्यायालय द्वारा सौंपे गये भूमि विवाद के इस मामले में अधिक कुछ नहीं हो रहा है । इस पर पीठ ने जानना चाहा कि क्या आपने शीघ्र सुनवाई के लिये आवेदन किया है। इस पर नरसिम्हा ने सकारात्मक जवाब दिया। 

राहुल का अमेठी दौरा कल, हार के कारण को तलाशेंगे

$
0
0
rahul-gandhi-visit-amethi-tomorrow
अमेठी (उत्तर प्रदेश), नौ जुलाई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बुधवार को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आएंगे और हाल में हुए लोकसभा चुनाव में अपने इस गढ़ में मिली पराजय के कारण तलाशेंगे। लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों हार के बाद राहुल पहली बार अमेठी आ रहे हैं। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह ने मंगलवार को बताया कि राहुल 10 जुलाई को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आएंगे। वह अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी पांचों विधान सभा क्षेत्र सलोन, अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई के कांग्रेस प्रभारियों तथा पार्टी की न्याय पंचायत, ब्लाक तथा बूथ स्तरीय इकाइयों के अध्यक्षों के साथ ही हर ब्लाक से 15-15 वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में अमेठी से अपनी हार के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल कुछ गांवों का दौरा भी करेंगे। राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद पहली बार अमेठी आ रहे हैं। उनके दौरे की तैयारी की कमान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के राजनैतिक मामलों के प्रभारी जुबैर खान के जिम्मे है। मालूम हो कि राहुल ने हाल में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी के साथ- साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था, जहां से वह सांसद चुने गये थे। मगर, पीढ़ियों से गांधी—नेहरू परिवार के गढ़ रहे अमेठी में उन्हें भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से 50 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

NTPC ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते BGR के साथ समाप्त किया कोयला खनन समझौता

$
0
0
ntpc-close-tie-up-with-bgr
नयी दिल्ली, नौ जुलाई , देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के साथ झारखंड और छत्तीसगढ़ में अपनी कोयला खानों के विकास एवं खनन का समझौता समाप्त कर दिया है। कंपनी ने यह निर्णय बीजीआर के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगने के चलते किया है। कंपनी ने बीजीआर को एक निजी खनन कंपनी के तौर पर यह ठेका दिया था। एनटीपीसी ने चार जुलाई 2019 को भेजे दो अलग पत्रों में झारखंड की चट्टी-बारिआतु कोयला खान और छत्तीसगढ़ कर तलाईपल्ली कोयला खान से जुड़े समझौतों को समाप्त कर दिया है। इस संबंध में बीजीआर माइनिंग की टिप्पणी के लिए भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला है। इसी तरह कंपनी के वरिष्ठ निदेशक आई सुधाकर रेड्डी को किया गया कॉल भी अनुउत्तरित रहा। कंपनी ने बीजीआर को इन दोनों खानों का ठेका नवंबर 2017 को दिया था। दिसंबर 2017 में सीबीआई ने समझौता करने में आपराधिक षंड्यंत्र, लोक अधिकारी द्वारा प्राधिकारी व्यक्ति की अनुमति के बिना मूल्यवान वस्तू रखने और अवैध रूप से रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया था।  यह प्राथमिकी एनटीपीसी के वित्त निदेशक कुलमणि बिस्वाल और बीजीआर के निदेशकों में से एक रोहित रेड्डी एवं उसके सहयोगी प्रभात कुमार के खिलाफ दर्ज की गयी।

घर खरीदारों की समस्या के समाधान के लिये केन्द्र एक समान प्रस्ताव लाये : न्यायालय

$
0
0
court-ask-government-for-law-house-owner
नयी दिल्ली, नौ जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्र सरकार से कहा कि रियल एस्टेट बिल्डरों को बहुत मोटी रकम देने के बावजूद मकान का कब्जा नहीं मिलने से परेशान लाखों मकान खरीदारों की परेशानियों का समाधान करने के वास्ते वह सभी मामलों हेतु ‘‘एक समान’’ प्रस्ताव तैयार करे। शीर्ष अदालत ने जेपी इंफ्राटेक लि से संबंधित मकान खरीदारों के मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि यह मामला लाखों फ्लैट खरीदारों से जुड़ा हुआ है और केन्द्र को इसके समाधान के लिये प्रस्ताव पेश करना चाहिए। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश महेश्वरी की पीठ ने कहा, ‘‘हम केन्द्र सरकार से सुझाव चाहते हैं जो ऐसे सभी मामलों के लिये एकसमान हो सकते हैं।’’  केन्द्र की ओर से पेश अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल माधवी दीवान से पीठ ने कहा, ‘‘यह मुद्दा लाखों मकान खरीदारों को परेशान कर रहा होगा। दीवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता के दायरे में हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन इसके बाहर, आप (केन्द्र) कुछ सुझाव दे सकते हैं। हम उन पर विचार कर सकते हैं।’’  पीठ ने जेपी इंफ्राटेक लि को कार्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया की समय सीमा खत्म हो जाने के बावजूद मामले को परिसमापन के लिये नहीं भेजने के लिये दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। इसमें कहा गया है कि इससे हजारों मकान खरीदारों को अपूर्णीय क्षति होगी।  अतिरिक्त सालिसीटर जनरल ने न्यायालय से कहा कि इस आवेदन का जवाब देने के लिये उचित प्राधिकार पेशेवर समाधानकर्ता या संबंधित बैंक हो सकते हैं।  पीठ ने कहा, ‘‘क्या केन्द्र सरकार इस समय जारी प्रक्रिया को बाधित किये बगैर कोई और सुझाव दे सकती है। हम यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या आपके पास कुछ सुझाव हैं?’’  पीठ ने कहा, ‘‘नीति संबंधी मुद्दे का समाधान तो केन्द्र को ही करना होगा।’’ इसके साथ ही पीठ ने इस मामले की सुनवाई 11 जुलाई के लिये स्थगित कर दी। शीर्ष अदालत ने पिछले साल नौ अगस्त को जेपी इंफ्राटेक लि के खिलाफ पुन: कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था और इस फर्म तथा इसकी होल्डिंग कंपनी और प्रवर्तकों के किसी भी नयी बोली प्रक्रिया में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था। न्यायालय ने भारतीय रिजर्व बैंक को जयप्रकाश एसोसिएट्स लि के खिलाफ भी कार्पोरेट दीवाला समाधान कार्यवाही शुरू करने का बैंकों को निर्देश देने की अनुमति प्रदान कर दी थी।  न्यायालय में दायर नयी याचिका में जेपी इंफ्राटेक लि का स्वतंत्र और गहन फारेन्सिक आडिट कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

पूर्णिया : 14 वर्षीय नाबालिग का शव बांस की झाड़ी में बरामद

$
0
0
teen-body-found-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत अंतर्गत मटिया गांव के वार्ड 13 में मंगलवार की अहले सुबह एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को गांव के बगल के बांस झाड़ी में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं इस घटना को लेकर गांव के लोग काफी भयभीत हैं। जैसे ही मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिली सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर शव को देखने के लिए उमड़ पड़े। ग्रामीणों ने शव की पहचान मटिया गांव निवासी अब्दुल सलाम की 14 वर्षीय पुत्री मिनारा खातून के रूप में की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाना में जानकारी देने के बावजूद भी मुफस्सिल पुलिस 3 घंटे लेट से पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका 10 वीं वर्ग की छात्रा थी। वह चांदी रजीगंज उच्च विद्यालय में पढ़ाई करती थी। आठ भाई बहन में वह चौथे स्थान पर थी। रविवार की रात्रि करीब 8 बजे से वह घर से गायब थी। जिसकी खोजबीन उसके परिजन दो दिनों से कर रहे थे। शव को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था लड़की गर्भावस्था में थी जिस कारण गला मरोड़ कर उसकी हत्या कर बांस की झाड़ी में फेंक दिया है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह एक महिला बांस झाड़ी में गई तो देखा कि एक लड़की का शव पड़ा है। जिसकी जानकारी हल्ला कर गांव के अन्य लोगों को दी। मौके पर मौजूद लोगों ने शव की पहचान कर परिजनों को बुलाया। वहीं मृतका के भाई मो रकीब ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब 8 बजे मेरी बहन घर में पढ़ाई कर रही थी उसी दौरान बिजली चली गई। जिसके बाद वह अपने चाची के घर चली गई। हमलोग सोचे कुछ देर में आ जाएगी, नहीं आने पर हमलोगों ने खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद मंगलवार की सुबह पता चला कि उसका शव बांस झाड़ी में पड़ा हुआ है। वहीं मृतका के पिता अब्दुल सलाम ने अपने ही भाई के पुत्र पर हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री शांत स्वभाव की लड़की थी। वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी। घटना की जानकारी के बाद 10:20 बजे मुफस्सिल थानाध्यक्ष मदन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। मृतका के बारे में परिजनों से विस्तृत जानकारी भी ली एवं शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बिहार : सामाजिक कार्यकर्ता 13 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप-2019 पर विमर्श करने जुटेंगे

$
0
0
social-worker-meeting-bihar
पटना,09 जुलाई। लोकतांत्रिक जन पहल के तत्वावधान में शैक्षिक लोकतंत्र के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप-2019 को तैयार करने के उद्धेश्य को लेकर पटना में विमर्श करने सामाजिक कार्यकर्ता जुटेंगे। इसके लिए कोर टीम बनायी गई है। कोर टीम के संयोजक सत्य नारायण मदन हैं। कोर टीम के संयोजक सत्य नारायण मदन ने बताया कि विमर्श की शुरूआत- प्रो. विद्यार्थी विकास, अर्थशास्र विभाग, ए.एन.सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान करेंगे।डाॅ. मनोज तिवारी, शिक्षाशास्री व लेखक, प्राथमिक शिक्षा पर शोध मुख्यत: बिहार/झारखंड, जनाब गालिब, जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता व जनशिक्षा विशेषज्ञ, जनाब अफजल हुसैन, जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता व मुख्यत: माईनाॅरिटी शिक्षा में  सक्रिय आदि मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप-2019 को अंतिम मूलरूप देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि विमर्श बिहार इन्डस्ट्रीज एसोसियेशन, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में 13 जुलाई, 2019 दिन शनिवार को 3 बजे अपराह्न से होगा।
बताते चले लोकतांत्रिक जन पहल-कोर टीम के सत्य नारायण मदन,संयोजक हैं।कंचन बाला, कीर्ति, विनय ओहदार, अशोक कुमार, मणिलाल, कपिलेश्वर राम, प्रदीप प्रियदर्शी, फादर एन्टो जोसफ , शम्स खान, प्रवीण कुमार मधु , विनोद रंजन, अशरफी ,सौदागर, मनहर कृष्ण अतुल, शैलेंन्द्र प्रताप, अशोक वर्मा आदि कोर टीम में हैं।

पूर्णिया : स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से निपटने को ले की तैयारी पूरी, दवा का किया भंडारण

$
0
0
health-dpt-purnia-ready-for-flood
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :जिले के स्वास्थ्य विभाग ने मौसम का मिजाज देख बाढ़ आपदा से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। दूषित जल से होने वाले जनित व संक्रमण रोगों से निपटने के लिए बाढ़ के समय प्रयोग होने वाले सभी तरह का दवाओं का भी दो माह पूर्व से ही भंडारण कर लिया गया है। बाढ़ के समय में अधिकतर दूषित जल से कई तरह का जनित व संक्रमण रोग फैलने का संभावना रहता है। वहीं बाढ़ के समय सर्पदंश, ऐंटी रेबिज, जल शोधन, ऐंटी डायरियल कि भी समस्या आती है। सिविल सर्जन डॉ मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि बाढ़ आपदा से निपटने के लिए राहत और बचाव के लिए प्रशासनिक और स्वास्थ विभाग के तरफ से सभी तैयारियां कर ली गई है। जनित रोग, संक्रमण, सर्प दंश, एंटी रेबिज व एंटी डायरियल बिमारियों से निपटने के लिए सभी तरह का दवा का भंडारण कर लिया गया है। वहीं ब्लीचींग पाउडर, चुना, गनेक्सी, जिंक टैबलेट, हेलोजीन टैबलेट व अन्य सभी तरह के दवाओं की खरीदारी हो चुकी है। जिले के सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में यह सभी दवाओं को भेज दिया गया है। सीएस ने कहा कि बाढ़ के समय सबसे अधिक बच्चें और गर्भवती महिलाओं को समस्या होती है। इसके लिए भी सभी तैयारियों कर ली गई है। सीएस ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में उंचे जगहों पर प्रसव झोपड़ी का भी निर्माण कर लिया गया है। बाढ़ के समय जिन महिलाओं का प्रसव होगा और जिला मुख्यालय तक आने की संसाधन नहीं होगी। वैसी परिस्थिति में गर्भवती महिलाओं का प्रसव प्रसव झोपड़ी में ही सुरक्षित कराई जाएगी। सीएस ने कहा कि इस के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी गठित कर ली गई है। 

...बाढ़ के समय बरतने वाले सावधानी :
बाढ़ के समय अक्सर पानी दूषित हो जाता है और ट्यूबेल व कूंएं का पानी भी दूषित हो जाता है। ऐसे में पानी को उबाल कर पीना चाहिए या फिर पानी में ब्लीचींग पाउडर और हेलोजीन टैबलेट डाल कर ही पीना चाहिए। गंदा पानी पिने से डायरिया और अन्य संक्रमण रोग का शिकार हो सकते है। साथ ही सुपाच्य और स्वच्छ भोजन करना चाहिए जिस से बिमार होने का खतरा कम रहता है। किसी भी तरह का परेशानी होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live


Latest Images