Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

नेपाल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 101 हुई

0
0

Nepal flood death toll reaches 101
पश्चिमी नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या सोमवार को 101 हो गई जबकि 126 लोग अभी भी लापता बताए गए हैं और 17,000 लोग बेघर हो गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नेपाल के आपात अभियान केंद्र झनकनाथ ढकाल ने कहा, "चूंकि समान्य से अधिक वर्षा हो रही है इसलिए नदियों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।"

सुरखेत जिले में भेरी नदी के कारण बड़ा इलाका डूब गया है और सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं व हजारों पशुओं की मौत हो गई है। जिले के सहायक मुख्य अधिकारी जगत बसंत ने कहा कि 28 लोग मारे गए हैं और 105 लोग सुरखेत में लापता हैं।

काठमांडू से करीब 350 किलोमीटर दूर बरदिया जिले में 19 लोग मारे गए और 19000 लोग बेघर हो गए हैं। यहां बबई नदी ने तबाही मचाई है। स्थानीय पुलिस प्रमुख बिरेंद्र कुमार ने कहा, "पिछले 50 वर्षो में बबई में ऐसी बाढ़ पहली बार देखी जा रही है।"नेपाल में बाढ़ और तूफानी बारिश के कारण भारत के उत्तर प्रदेश में भी 28 लोगों की मौत हो गई है और 60,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है।

बिहार में बाढ़ से 10 मरे, 10 लाख प्रभावित

0
0

bihar-flood-10-deadth-10-lakhs-efected
बिहार और नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण बिहार में आई बाढ़ का कहर जारी है। राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या सोमवार को 10 हो गई। बाढ़ का पानी नए क्षेत्रों में प्रवेश कर जाने से स्थिति और बिगड़ गई है। राज्य की प्रमुख नदियां अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। बिहार के सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, नालंदा और सीतामढ़ी जिले में बाढ़ का कहर जारी है। बिहार के करीब 10 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। 

पटना स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक बिहार की सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्घि दर्ज की जा रही है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता भोला शरण ने सोमवार को बताया कि शाम छह बजे गंगा नदी कहलगांव में तथा गंडक लालगंज में, बागमती बेनीबाद और रूनीसैदपुर में, कमला बलान झंझारपुर में तथा कोसी बीरपुर, कुर्सेला, बलतारा और बसुआ में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। इधर, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बिहार के करीब 43 प्रखंडों के 10 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। बाढ़ से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। सबसे ज्यादा नालंदा में छह लोगों की मौत बाढ़ से हुई है। 

इधर, पटना के बाढ़, बेलछी और पंडारक प्रखंड में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण औराई, कटरा, गायघाट प्रखंड के नए क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।  पूर्वी चंपारण के करीब तीन दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है जबकि पश्चिमी चंपारण के बौरिया, बगहा, मंगलपुर, नौतन समेत छह प्रखंडों में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है। 

इधर, दरभंगा के विशेष जिलाधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने दरभंगा जिले के बिरौल एवं घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गांव के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया एवं कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 10 मोबाइल मेडिकल यूनिटों को लगाया गया है जिसके माध्यम से लोगों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 49 नावों का परिचालन किया जा रहा है। 

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की आठ टीम लोगों की मदद के लिए तैनात किया गया है तथा करीब 100 राहत शिविरों का संचालन किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटी जा रही है। 

बिहार के पूर्वी चंपारण में ट्रेन-ऑटो की टक्कर में 15 की मौत

0
0

train-tempo-collision-15-death-in-bihar
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली-सेमरा रेलखंड के एक मानव सहित रेलवे क्रासिंग पर सोमवार को एक ट्रेन की चपेट में यात्रियों से भरे एक ऑटो के आ जाने के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह महिला और पांच बच्चे बताए जा रहे हैं। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के सेमरा-सुगौली रेलखंड के गुमटी संख्या 169 से क्षमता से अधिक भरे एक ऑटो गुजर रहा था तभी मुजफ्फरपुर से देहरदून जा रही राप्ती-गंगा एक्सप्रेस आ गई। टक्कर इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। 

समस्तीपुर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) अरुण मल्लिक ने बताया कि अभी तक 15 लोगों की मौत की बात सामने आई है। मृतकों में छह महिला और चार बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने और तीन बच्चों के मरने की बात कही है जिसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी तभी दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा। 

इधर, रेलवे ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। मल्लिक के मुताबिक मृतक के परिजनों को 50-50 हजार जबकि घायलों को 10-10 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक ऑटो पर 20 से ज्यादा यात्री सवार बताए जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे कि यह दुर्घटना घटी।  घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

पाकिस्तान में मौजूदा संकट में हस्तक्षेप नहीं करेगी अदालत

0
0

suprime court pakistan
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि देश में जारी राजनीतिक संकट का समाधान सरकार द्वारा किया जाना चाहिए। अदालत ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का फैसला लिया। यह जानकारी मीडिया ने दी है। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, अदालत ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक संकट और बुनियादी अधिकारों के कथित उल्लंघन को लेकर सरकार और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच गतिरोध का समाधान तलाशना सरकार का काम है।

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश नसीर-उल-मुल्क की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने राजधानी में चल रहे धरना के बारे में कहा, "इससे निपटना सरकार का काम है।"शीर्ष अदालत में पिछले सप्ताह सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ (एससीबीए) के अध्यक्ष कमरान मुर्तजा ने अर्जी दायर की थी।

सोमवार की सुनवाई के दौरान महान्यायवादी सलमान असलम बट्ट ने कहा कि बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। न्यायमूर्ति मिलन साकिब निसार ने कहा, "हम संविधान के संरक्षक हैं, हम संविधान के तहत शपथ लेते हैं। हम किसी को भी भटकने की इजाजत नहीं दे सकते..यह हमारी जवाबदेही है।"

भारत ने रद्द की पाकिस्तान के साथ वार्ता

0
0

syed akbaruddin
भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ 25 अगस्त को होने जा रही विदेश सचिव स्तर की वार्ता सोमवार को रद्द कर दी। यह कदम कश्मीर के एक अलगाववादी नेता शब्बीर शाह का आज भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मुलाकात के बाद उठाया गया। इस बीच पाकिस्तान ने इस फैसले को दुखद बताया और कहा कि इससे भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने के उसके प्रयास को धक्का लगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि प्रस्तावित बातचीत स्थगित कर दी गई है, क्योंकि विदेश सचिव सुजाता सिंह के इस्लामाबाद दौरे से अब कुछ भी हासिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव सुजाता सिंह की 25 अगस्त को होने वाली यात्रा निरस्त की जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान का भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप 'अभी तक वैसा ही है'और यह हमें मंजूर नहीं है। उधर पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा कश्मीरी नेताओं की मुलाकात के बाद भारत के वार्ता रद्द करने के फैसले से अवगत कराया गया।  बयान में कहा गया है कि लंबे समय से यह परंपरा रही है कि द्विपक्षीय वार्ता से पहले कश्मीरी नेताओं से मुलाकात की जाती है जिससे कश्मीर पर 'सार्थक बातचीत'हो सके। 

अकबरुद्दीन ने कहा, "यह उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान उच्चायोग की हुर्रियत के तथाकथित नेताओं से मुलाकात ने प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) द्वारा अपनी सरकार के पहले ही दिन से शुरू की गई सकारात्मक कूटनीतिक प्रक्रिया पर आघात पहुंचाया है।"उन्होंने कहा, "भारतीय विदेश सचिव ने इसलिए पाकिस्तान के उच्चायोग को आज (सोमवार को) साफ बता दिया है कि असंदिग्ध तरीके से पाकिस्तान लगातार भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है और यह स्वीकार्य नहीं है।"

पाकिस्तान केवल 1972 के शिमला समझौता और लाहौर घोषणा पत्र के जरिए द्विपक्षीय वार्ता के जरिए भारत के साथ मुद्दों को सुलझा सकता है।  अकबरुद्दीन ने कहा, "पाकिस्तान के लिए सभी विवादित मुद्दों का समाधान करने का केवल एक ही रास्ता शिमला समझौता और लहौर घोषणा पत्र के ढांचे एवं सिद्धांतों के दायरे में द्विपक्षीय वार्ता है।"अलगाववादियों को बातचीत का न्योता देने के बाद पाकिस्तान के साथ वार्ता पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर उसने पाकिस्तान के साथ वार्ता का फैसला ही क्यों लिया।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, "मैं समझता हूं कि सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर उसने वार्ता की दिशा में पहले बढ़ने का फैसला ही क्यों किया था।"कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ वार्ता की मेज पर जाने का फैसला लेने से पहले होमवर्क नहीं किया था। उन्होंने कहा, "जहां यह (पाकिस्तानी उच्चायोग का कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के साथ मुलाकात) पाकिस्तान की ओर से कूटनीतिक असावधानी है, वहीं इस तरह की उच्चस्तरीय वार्ता पर आगे बढ़ने के लिए भारत सरकार ने भी उचित तरीके से होमवर्क नहीं किया था।"

भारतीय जनता पार्टी के नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस बीच कहा है कि उकसाने वाली कार्रवाई और शांति एक साथ नहीं चल सकती। ज्ञात हो कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने हुर्रियत कान्फ्रेंस के चरमपंथी धड़े के नेता सैयद अली गिलानी और उदारवादी धड़े के नेता मीरवायज उमर फारूक सहित कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को दोनों देशों के बीच प्रस्तावित इस्लामाबाद में विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पहले बातचीत के लिए बुला लिया जिससे खटास पैदा हो गई।

धौनी के बचाव में आगे आए गावस्कर, लक्ष्मण

0
0

gavaskar-laxman-defend-dhoni
इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक तरीके से सीरीज गंवाने के बाद चारों तरफ से आलोचना झेल रहे भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों सुनील गावस्कर और वी. वी. एस. लक्ष्मण ने बचाव किया है। गावस्कर और लक्ष्मण ने कहा कि अगर धौनी ने बल्लेबाजी न की होती तो भारत को और भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ता। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में धौनी ने चार अर्धशतक लगाए।

एक समाचार चैनल ने गावस्कर के हवाले से कहा, "धौनी ने ओल्ड ट्राफोर्ड और द ओवल दोनों मैचों में संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला और बेहद जरूरत के वक्त रन बनाए। अगर वह रन नहीं बनाते तो भारतीय टीम कई पारियों में 100 से अधिक स्कोर नहीं कर पाती।"गावस्कर ने कहा कि धौनी भारत की तरफ से संघर्ष करने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।

वहीं लक्ष्मण ने कहा, "धौनी टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो देते हैं। वह ऐसे कप्तान हैं जो हमेशा प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान देते हैं। जब कप्तान सुधार करना चाहता है और शेष टीम इसका बिल्कुल भी प्रयास नहीं करती तो काफी मुश्किल हालात पैदा हो जाते हैं।"

लक्ष्मण ने कहा, "कोई कप्तान कर भी क्या सकता है जब टीम शुरुआती 10 ओवरों में ही विकेट गंवाने लगे? धौनी ने कप्तान रहते हुए भारत को कई गौरवपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं। वह भारत को सर्वोच्च वरीय टेस्ट टीम बनाने वाले कप्तान हैं।"

विशेष आलेख : सपने साकार करने का उत्साह

0
0
तेरे माथे पर ये आंचल बहुत ही खूब है लेकिन 
तू इस आंचल का इक परचम बना लेती त¨ अच्छा था
तू सहना छ¨ड़कर करना शुरु करती त¨ अच्छा था।

मशहूर शायर मजाज़ का यह शेर उन सभी महिलाअ¨ं के लिए एक प्रेरणा स्र¨त है ज¨ अपनी बंदिश¨ं क¨ त¨ड़कर अपनी खुद की पहचान बनाने का जज्बा अ©र माद्दा रखती हैं। ऐसी ही एक शख्सयित से आज हम आपकी मुलाकात कराने जा रहे हैं।
            
अपनी आर्थिक अ©र मानसिक द¨न¨ं प्रकार की दद्रिता के बावजूद लद्दाख क्षेत्र के मशहूर कारगिल घाटी से 8 किमी. दूर स्थित अकचामल नाम के छ¨टे से गांव में रहने वाली 36 वर्षीय फिज़ा बान¨ ने अपने क्षेत्र की महिलाअ¨ं के लिए कुछ करने की ठान ली। पारंपरिक कपड़¨ं के प्र¨त्साहन अ©र संरक्षण के लिए अ©र कारगिल जिले के पिछड़े छेत्र में बड़े पैमाने पर र¨जगार पैदा करने के लिए, वह अ©र उनकी ही जैसी कुछ उत्साही महिलाअ¨ं ने मिलकर शुरुआत में 100 रुपए एकत्र कर 2007 में एक स्वयं सहायता समूह की स्थापना की जिसके बाद में उन्ह¨ंने अथक प्रयास¨ं के जरिए 2 जून 2010 क¨ आदिवासी महिला कल्याण संस्थान के नाम से पंजीकृत करवा लिया। सर्दिय¨ं के समय जब अत्यधिक ठंड अ©र कारगिल तक पहुंचने वाले सभी रास्त¨ं के बंद ह¨ जाने की वजह र¨जगार के सभी अन्य साधन समाप्त ह¨ जाते हैं तब यह समूह रचनात्मक गृहणिय¨ं अ©र लड़किय¨ं क¨ एक ऐसा मंच उपलब्ध करवाता है जहां पर वे अपनी प्रतिभाअ¨ं क¨ अ©र ज्यादा चमका सकें। यह समूह उन्हें स्थानीय झाडि़य¨ं से ट¨करियां बनाना, सिलाई, बुनाई अ©र आसानी से उपलब्ध ह¨ जाने वाले स्थानीय ऊन ‘‘बल’’ से कालीन बीनने की कला में दक्षता हासिल करवाता है। 
         
बाल क¨ पहले परिश¨धन की प्रक्रिया से गुजारा जाता है। बाल क¨ भेड़ की खाल से उतारने के बाद, उसे द¨ दिन¨ं के लिए ‘‘बाल सा’’ नाम की एक खास प्रकार की मिट्टी, ज¨ गंदगी क¨ दूर करती है, में दबाया जाता है। इससे बाल पर लगी चिपचिपी गंदगी जिसे वहां की स्थानीय भाषा में ‘‘सी’’ कहा जाता है दूर ह¨ जाती है। फिर इसे ‘‘द्राप शिंग’’ नाम की एक छड़ी से पीटा जाता है जिससे की ऊन से गांठें निकल जाएं। उसके बाद उसमें ‘‘बाल शट्ट’’ नाम के एक उपकरण से कंघी की जाती है जिससे यह ऊन अ©र ज्यादा चमकीला अ©र मुलायम ह¨ जाता है। अ©र अंततः एक स्थानीय चरखे, फांग पर, इस ऊन के धागे बनाए जाते हैं। काम क¨ 24 से लेकर 50 वर्ष तक की 75 महिलाअ¨ं के बीच में बांटा जाता है। बुजुर्ग महिलाएं बाल से धागा कातती हैं अ©र युवा लड़कियां उससे बुनाई अ©र कताई का काम करती हैं। फिजा बान¨ ने बताया,‘‘50किल¨ ऊन हमें 2000 रुपए का पड़ता है जिसमें से 42 स्वेटर बनते हैं। प्रत्येक स्वेटर 1200 रु. का बिकता है। हमारी कालीन¨ं का एक ज¨ड़ा 4000 रु. का बिकता है।’’ इस समूह का उत्पादन मांग पर निर्भर करता है। हर प्रशिक्षार्थी क¨ एक किल¨ बाल कातने के 300 रु. अ©र उतनी ही मात्रा में बुनाई के लिए 250 रु. मिलते हैं। ज¨ भी मुनाफा ह¨ता है उसे समूह के सदस्य¨ं के बीच बांट दिया जाता है। सीट कवर, दस्ताने, मफलर अ©र म¨जे जैसे उत्पाद भी बनाए जाते हैं। बची हुई ऊन से रजाईयां अ©र तकिए बनाए जाते हैं। फिजा बान¨ ने बताया, ‘‘बहुत से सदस्य अपनी आर्थिक जरूरत¨ं के लिए मेरे पास आते हैं। चाहे उनकी बेटी की शादी ह¨ या फिर क¨ई अ©र जरूरत। अ©र चूंकि पहाड़ी महिलाएं एक साथ कई काम करने की आदी ह¨ती हैं, इसलिए अपने घरेलू काम के पहाड़ क¨ निपटाने के साथ-साथ वह सिलाई,कताई बुनाई जैसी अपनी कलाअ¨ं क¨ निखारने का क¨ई म©का नहीं छ¨ड़ती हैं।
          
लेकिन इतनी स्वायŸाा अ©र सुविधाजनक कार्यस्थल ह¨ने के बावजूद बहुत सी महिलाअ¨ं ने सिर्फ इसलिए यह संस्था छ¨ड़ दी क्य¨ंकि समाज में लडि़कय¨ं का बाजार में घूमना पसंद नहीं किया जाता है। फिज़ा कड़े शब्द¨ं में कहती हैं,‘‘र¨जगार क¨ कभी भी ‘‘बेकार’’ नहीं समझा जाना चाहिए, खासकर महिलाअ¨ं के लिए, वह भी तब जब सैकड़¨ं ‘‘बेकार’’ की बाधाएं अ©र मनाहियां उसके स्वालंबन के राह में र¨ड़ा बनकर खड़े रहते हैं। फिजा ने खुद भी इस तिरस्कार क¨ झेला है, न केवल पुरुष समाज से बल्कि अपनी तरफ तनी महिलाअ¨ं की भव¨ं का भी। ये तनी भवें महिलाएं क¨ उनके लिए नियत पारंपरिक जकड़न¨ं में जकड़ा हुआ  ही देखना चाहती हैं। वे चाहती हैं कि महिलाएं अपने पिंजरे क¨ त¨ड़ कर खुले आसमान में उड़ने का माद्दा रखने के बावजूद अपनी क्षमताअ¨ं क¨ छुपा कर रखें। इसीलिए घूमना-फिरना महिलाअ¨ं के लिए उस समय अच्छा नहीं माना जाता था। उत्साह अ©र गर्व के मिले-जुले एहसास के साथ फिजा बताती हैं,‘‘मेरी ताकत मेरा परिवार अ©र मेरे पति हैं। उनकी मदद से ही यह संभव ह¨ पाया कि मैं अपनी संस्था अ©र जागरुकता अभियान आज¨यित करने के लिए जम्मू तक जा पाई।’’ महिलाअ¨ं क¨, न सिर्फ एक आत्मनिर्भर जीवन की खातिर काम करने के लिए बल्कि एक समूह में काम करते हुए एकता अ©र परस्पर समझदारी कायम करने के लिए, एक साथ लाने के फिजा के अथक प्रयास¨ं क¨ देखते हुए संस्था के ब्लाॅक अध्यक्ष ने उन्हें मानसिक तथा आर्थिक द¨न¨ं प्रकार से सहय¨ग दिया। उनक¨ जागरुकता अभियान¨ं क¨ चलाने के लिए 20,000 रु. की राशि मिली। ये जागरुकता अभियान ने स्वच्छता, बालिका शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या का विर¨ध के अलावा जम्मू अ©र कारगिल जिले की बाहरी सीमाअ¨ं में प्रकृति की ग¨द में बसे- सुरु, अक्चामल अ©र पिय¨न जैसे गांव¨ं में ध्रूमपान का विर¨ध जैसे मुद्दे शामिल हैं। फिर भी उनकी आज की सबसे बड़ी कमी धन का अभाव है। संबंधित अधिकारिय¨ं से बार-बार निवेदन करने के बाद भी क¨ई परिणाम नहीं मिला जिसकी वजह से वह अपनी इकाई क¨ सुचारित रूप से साधन संपन्न ह¨कर नहीं चला पाती हैं।
           
फिजा का मानना है कि एक लड़की के पास अपनी खुद की अनेक¨ं ख्वाहिशें अ©र व्यक्तिगत जरूरतें ह¨ती हैं। अ©र हर चीज के लिए वह अपने पिता से नहीं कह सकती हैं। इसलिए उसके खुदे के हाथ में पैसे ह¨ने बहुत जरूरी है। उनसे उनके प्रेरणा स्र¨त पूछे जाने पर फिजा खुशी अ©र उत्साह से बताती हैं कि उनके प्रेरणा स्र¨त टीवी के धारावाहिक हैं। वह काम करते रहने में यकीन करती हैं...‘‘बेकार नहीं बैठना है’’..वे कहती हैं अ©र हर काम किए जा सकने वाली परिस्थिति का इस्तेमाल करने के लिए प्र¨त्साहित करती हैं। क्य¨ंकि उनका मानना है कि काम उन्हें असीम संतुष्टि देता है अ©र जीवित ह¨ने का एहसास कराता है। उनके व्यक्तित्व की इसी जिंदादिली की वजह से आज वह 10 केंद्र चलाती हैं अ©र कारगिल जिले में स्वयं सहायता समूह की ब्लाॅक अध्यक्ष हैं। उन्हें गांव का पंच बनने का प्रस्ताव भी आया था लेकिन उन्ह¨ंने उसमें ह¨ने वाली गंदी राजनीति अ©र महिलाअ¨ं के विरुद्ध लगने वाले अभद्र आर¨प¨ं के डर से मना कर दिया। हालांकि अभी इस डर से लड़ना बाकी है। उनके पास आने वाले बहुत से यात्रिय¨ं के लिए, ज¨ उनके पास आते हैं उन्हें पैस¨ं अ©र अन्य तरह की सुविधाअ¨ं से सहायता करने के वायदे करते हैं अ©र फिर क¨ई जवाब नहीं देते हैं, फिजा कहती हैं,‘‘ल¨ग आते हैं, तस्वीरें खींचते हैं अ©र कुछ नहीं करते।’’ इस उत्साह अ©र उमंग के साथ की महिला समाज के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास कभी भी व्यर्थ नहीं जाएंगे, फिजा ने अपनी बात समाप्त की।



live aaryaavart dot com

अज़रा खातून
(चरखा फीचर्स)

अब गंजों के सिर पर भी दिखेगा बाल, अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इजाद की बाल उगाने वाली दवा

0
0
  • खास बात यह है कि यह दवा बाल उड़ने की बीमारी एलोपेसिया एरियाटा से पीडि़त लोग ही कर सकते है। 

hairlessअब गंजों के भी दिन बहुरने वाले है। वजह: बाल उगाने की दवा इजाद कर ली गयी है। यह चमत्कार अमेरिका के वैज्ञानिकों ने की है। कोलंबिया युनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर (सीयूएमसी) के प्रमुख शोधकर्ता राफेल क्लिंस का कहना है कि यह खास दवा बाल उड़ने की बीमारी एलोपेसिया एरियाटाश् से पीडि़त लोग ही कर सकते है। 

hairless cause
श्री क्लिंस के मुताबिक एलोपेसिया एरियाटा से पीडि़त लोगों के बाल कूप को नष्ट करने वाले इम्यून कोशिकाओं की पहचान कर ली गयी है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा स्वीकृत इस दवा का सफल परीक्षण किया गया है। यह उन प्रतिरक्षा कोशिकाओं को खत्म करता है, जिससे सफलतापूर्वक दोबारा बाल उगते हैं। इस इलाज के शुरू होने के पांच महीने के अंदर ही मरीजों के घने बाल उग आएंगे और हमला करने वाली टी कोशिकाएं समाप्त हो गईं।

श्री क्लिंस का कहना है कि यदि यह दवा सफल और सुरक्षित रही, तो इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की जिंदगी पर जबर्दस्त सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस दवा का परीक्षण एलोपेसिया से पीडि़त चूहों पर किया गया है। बाल कूप पर हमला कर उसे खत्म करने वाले टी कोशिकाओं की पहचान कर ली गयी है। इसके बाद के अध्ययन में यह सामने आया कि किस प्रकार टी कोशिकाएं बाल कूपों को नष्ट करती हैं। जिसके बाद एक नई दवा जेएके इनहिविटर का विकास संभव हो पाया है। . एफडीए ने दो दवाओं- रूक्सोलिमिनिब और तोफासितिनिब- को मंजूरी दी है, जो बाल कूप को नष्ट होने से रोकने में सक्षम है। 


(सुरेश गांधी)

बिहार में ट्रेन-ऑटो टक्कर मामले में 3 रेलकर्मी निलंबित

0
0

train tempo clash bihar
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सेमरा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलगाड़ी और ऑटो की टक्कर में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे ने तीन रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) अजीत कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि तीन रेलकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें मोतिहारी के ट्रैफिक इंसपेक्टर बी़ एऩ त्रिपाठी, सेमरा के स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार तथा गेटमैन संतोष मलिक शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली 15001 राप्ती-गंगा एक्सप्रेस की चिकनौटा गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर एक ऑटो से टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो सवार 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं, सात बच्चे और छह पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक सुगौली थाना के चिकनौटा गांव निवासी चंद्रकिशोर पांडेय और विनोद पांडेय के परिजन हैं। सभी लोग मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे।

रेलवे के अधिकारी के अनुसार, रेलखंड पर सोमवार रात से ही परिचालन शुरू कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि क्रॉसिंग पर फाटक बंद नहीं था, जिस कारण ऑटो रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था।

रेलवे ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल होने वालों को एक-एक लाख रुपये और आंशिक रूप से घायल होने वालों को 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बिहार सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

मोदी ने नई संस्था के गठन के लिए सुझाव मंगाए

0
0

 
narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को योजना आयोग के स्थान पर गठित की जाने वाली नई संस्था को लेकर सुझाव मंगाया है। इसके लिए सरकार ने विशेष 'ओपन फोरम'शुरू किया है। मोदी ने ट्विटर पर कहा, "योजना आयोग का स्थान लेने वाली संस्था की रूपरेखा के लिए आपके सुझावों का स्वागत करता हूं। नई संस्था के लिए दिए जाने वाले सुझावों के लिए मेरी सरकार की ओर से 'ओपन फोरम'शुरू किया गया है।"

उन्होंने ट्विटर पर फोरम से संबंधित वेबसाइट 'माईगॉव डॉट एनआईसी डॉट इन'भी साझा किया है। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में 64 साल पुराने योजना आयोग के स्थान पर नई संस्था गठित किए जाने की घोषणा की थी।  उन्होंने कहा, "हम प्रस्तावित संस्था को इस रूप में देख रहे हैं कि यह 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओं को पूरा करे और राज्य की भागीदारी बढ़ाए।"

इस्लामाबाद के रेड जोन तक मार्च निकालेंगे इमरान

0
0

imran-railly-will-continue-pakistan
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि वह मंगलवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर इस्लामाबाद के रेड जोन यानी निषिद्ध क्षेत्र की तरफ मार्च करेंगे। इस इलाके में देश का सर्वोच्च न्यायालय, संसद भवन, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का कार्यालय मौजूद है। 'डॉन'के अनुसार, इमरान ने सोमवार रात एक रैली में कहा, "दुनिया कल (मंगलवार) पाकिस्तानी जनता की ताकत देखेगी।" उन्होंने कहा कि मार्च किसी भी कीमत पर होगा और सभी सुरक्षा घेरे तोड़ते हुए आगे बढ़ेगा। 

गौरतलब है कि सरकार ने इमरान और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) प्रमुख ताहिर-उल-कादरी को बातचीत का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इन दोनों ही नेताओं ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।  इमरान का कहना है कि मंगलवार को होने वाले मार्च के दौरान अगर खूनखराबा होता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार खुद होगी। उन्होंने इस्लामाबाद की पुलिस से हिंसा न करने की अपील करते हुए कहा कि वह और उनके समर्थक रेड जोन तक मार्च निकालेंगे। 

इमरान के नेतृत्व में सरकार विरोधी मार्च गुरुवार को लाहौर से शुरू हुआ और करीब 36 घंटे बाद मार्च में शामिल लोग इस्लामाबाद पहुंचे।  पीटीआई नेता नवाज के इस्तीफे और फिर से संसदीय चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।  धार्मिक सरकार विरोधी मौलाना कादरी ने भी नवाज के खिलाफ इस्लामाबद में रैलियां की हैं। 

इमरान ने इसके पहले रविवार को जनता से अपील की थी कि मौजूदा सरकार को बिजली-पानी सहित तमाम ऐसे बिल और कर जमा करने बंद कर दिए जाएं। उन्होंने आरोप लगाया था कि शरीफ राष्ट्रीय संपत्ति का उपयोग अपना कारोबारी साम्राज्य बढ़ाने में कर रहे हैं। इमरान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक को भी चेतावनी दी थी कि वे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली सरकार को ऋण जारी न करें।

चीन ने भारत में घुसपैठ नहीं की : सेना प्रमुख

0
0

dalbir singh suhag
भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि भारतीय क्षेत्र में चीन ने किसी भी तरक की घुसपैठ की। सेना प्रमुख से यह पूछे जाने पर कि क्या चीनी सैनिकों ने भारत की सीमा पार की थी, उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

इस बीच मंगलवार को आई रपटों में कहा गया है कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख के बुत्र्से इलाके में भारत की सीमा पार कर 25 से 30 किलोमीटर तक अंदर आकर तंबू लगाया और तख्तियां लगाईं, जिनपर लिखा था, "यह चीन का क्षेत्र है, वापस जाओ।"रपटों में कहा गया है कि चीनी सैनिक तंबू लगाकर वहां पूरे दिन रहे और फिर वापस लौट गए। यह इलाका 17,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।

रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के निदेशक

0
0

ravi-sashtri-becom-driector-team-india
इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम की हुई करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री को आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए निदेशक नियुक्त किया है। बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डंकन फ्लेचर मुख्य कोच बने रहेंगे, जबकि शास्त्री भारतीय टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

वहीं, भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की गाज क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पेनी और गेंदबाजी कोच जोए डावेस पर गिरी है। इंग्लैंड के साथ अगले सप्ताह शुरू होने वाले एकदिवसीय श्रृंखला से पहले उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर और भरत अरुण को सहायक कोच बनाया गया है। हैदराबाद के रामकृष्णन श्रीधर को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए क्षेत्ररक्षण कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत रविवार को खत्म हुई टेस्ट श्रृंखला को 3-1 से हार गया था।

कोलकाता में व्यावसायिक केंद्र खोलेगा सिंगापुर : ममता

0
0

singapur-will-open-business-center-in-kolkata
सिगापुर और पश्चिम बंगाल कोलकाता में संयुक्त रूप से एक व्यवासायिक केंद्र स्थापित करेंगे। यह बात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से यहां मंगलवार को मुलाकात के बाद कही। इस व्यवसायिक संस्थान की स्थापना अगले 18 महीनों में होगी। ममता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए सिंगापुर दौरे पर है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में राज्य के मंत्री, नौकरशाह और उद्योगपति शामिल हैं। 

लूंग के साथ अपनी 40 मिनट की बैठक को सकारात्मक और लाभदायी करार देते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने उन्हें पश्चिम बंगाल आने का न्योता दिया है। ममता ने इस मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, "बैठक सकारात्मक और लाभदायी रही। हमने उन्हें हमारे राज्य का दौरा करने का न्योता दिया है। बंगाल और सिंगापुर कोलकाता में मिलकर एक व्यावसायिक केंद्र खोलेंगे। यह अगले 18 महीनों में स्थापित हो जाएगा। हमने प्रधानमंत्री को इसके उद्घाटन का निमंत्रण दिया है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय के एक पीठ का नाम लूंग के पिता और सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यीयु के नाम पर रखने की भी इच्छा उनसे जताई।  ममता ने कहा, "हम बंगाल और सिंगापुर के संबंधों का विकास सौहार्द्रपूर्ण तरीके से करना चाहते हैं।"ममता के साथ दौरे पर मौजूद राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि व्यापार केंद्र सिंगापुर और पश्चिम बंगाल के बीच कारोबार, व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की सुविधा मुहैया कराने वाले केंद्र के रूप में काम करेगा।

नीतीश को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए : शकुनी चौधरी

0
0

shakuni chaudhary
बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता शकुनी चौधरी ने मंगलवार को बागी तेवर दिखाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शर्म से राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को अहंकारी बताते हुए कहा कि लालू हर रोज नीतीश की बेइज्जती कर रहे हैं परंतु नीतीश को शर्म नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश में अगर थोड़ी सी भी शर्म हो तो उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। 

उन्होंने राजद और जद (यू) के गठबंधन के भविष्य में पूछे जाने पर कहा कि अहंकारी का नाश हुआ है। उन्होंने नीतीश पर हमला करते हुए कहा, "नीतीश साजिशकर्ता जरूर हो सकते हैं परंतु नेता नहीं हो सकते।"उल्लेखनीय है कि शकुनी बिहार के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी के पिता हैं और बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (19 अगस्त)

0
0
मोदी की राह पर हरीश रावत, नौकरशाही की विदेश यात्राओं पर जहां पूरी तरह अंकुश
  • सम्पत्ति को देना होगा विवरण, पहली नियुक्ति पर स्थानान्तरण की जगह बर्खास्तगी

harish rawat
देहरादून,19 अगस्त (राजेन्द्र जोशी ) । मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मोदी की राह पर चलते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि मोदी की तरह हरीश रावत ने भी राज्य की जनता ंको कड़े फैसले लेने की बात कही है। यह कड़े फैसले फिलवक्त तो राज्य की बेपटरी हो चुकी नौकरशाही पर लिए जाते नजर आ रहे हैं लेकिन गाहे-बगाहे इन फैसलों का लाभ जनता को भी मिलता नजर आ रहा है। मोदी के तर्ज पर हरीश रावत ने नौकरशाही की विदेश यात्राओं पर जहां पूरी तरह अंकुश लगा दिया है वहीं अधिकारियों की पिछली विदेश यात्राओं से राज्य को कितना लाभ पहुंचा इसका भी मूल्यांकन करना उन्होंने शुरू कर दिया है।  मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य के अस्तित्व में आने से लेकर आज तक इन विदेश यात्राओं से राज्य को कितना लाभ हुआ इस बात की जांच की जाएगी। वहीं मोदी की तर्ज पर उन्होंने राज्य के अधिकारियों पर नकेल कसते हुए उनको यह भी साफ बता दिया है कि अब वे जो भी सम्पत्ति खरीदेंगे, उसकी सूचना उन्हें कार्मिक विभाग को देनी होगी। वह सम्पत्ति चाहे पत्नी के नाम हो अथवा पुत्रों व परिजनों के नाम। मुख्यमंत्री हरीश रावत के कड़े फैसलों की कड़ी में शिक्षा विभाग पर भी उनकी नजरें टेढ़ी हुई हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ संदेश दिया है कि अब गंभीर बीमारी का बहाना बनाकर वे स्थानान्तरण नहीं करा पाएंगे। यदि स्थानान्तरण अथवा अवकाश कर्मचारी लेते हैं तो उन्हें उस समय अन्तराल का वेतन नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने पहली नियुक्ति पर स्थानान्तरण चाहते वाले कर्मियों पर भी लगाम लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पहली नियुक्ति पर स्थानान्तरण चाहने वाले कार्मिकों की नियुक्ति अस्वीकति की जाएगी। वहीं उन्होंने कार्मिकों का यह सुविधा देने की कोशिश भी की है जो कार्मिक सुदूरवर्ती कठिन स्थानों पर तैनात हैं उन्हें राज्य सरकार और कितनी सुविधाएं दे सकती है इस पर विचार किया जाएगा। यह सुविधा चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग पर लागू की जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद्यान्य योजना के तहत गलत राशन कार्ड बनाने वाले व राशन कार्ड रखने वालों को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सतर्कता विभाग को और मजबूत करने की जरूरत है, और उन्होंने सतर्कता विभाग को निर्देश दिया कि वे पुराने मामलों का पुनरीक्षण करें। नंदादेवी राजजात पर उन्होंने कहा कि लोगों में इसका उत्साह देखा जा रहा है लेकिन बेदनी से आगे मार्ग खराब होने की स्थिति में स्वयंसेवक इस पैदल मार्ग की जानकारी यात्रियों को देंगे। उन्होंने कहा कि वाण से आगे शारीरिक रूप से सक्षम को ही आगे जाने दिया जाएगा। इसके लिए वाण में चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहाकि  बेदनी से आगे दल-दली स्थानी पर लकड़ी के तख्तों व खतरनाक रास्तों पर रस्सी के सहारे अनुभवी पर्वतारोहियों के निर्देशन में यात्रियों को आगे जाने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा मार्ग पर सामान्य मोबाइल के अलावा सेटेलाइट फोन व नियमित बिजली के अलावा आस्का लाइट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में यह संदेश जा रहा है कि उत्तराखंड सबसे असुरक्षित प्रदेश है जबकि उन्होंने कहा कि हम नंदादेवी राजजात यात्रा से देश में यह संदेश देना चाहते हैं कि उत्तराखंड भी देश के अन्य पर्वतीय राज्यों की तरह सुरक्षित है। आपदा पर उन्होंने कहा कि कुछ महीनों पूर्व जहां आपदा एक ही स्थान पर आती थी अब इसने पूरे पर्वतीय क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है। यहीं कारण है कि राज्य के कई स्थानों पर आपदा का प्रभाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर स्थित गांवों और मकानों की ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर डिजिटल व मैनुअल मैपिंग कराई जाएगी, और इसके बाद पंचायतों को भी सतर्क किया जाएगा। कि उनके इलाके में कितने गांव व मकान खतरे की जद में है ताकि विपरीत परिस्थितियां आने से पूर्व सतर्क किया जा सके।

क्लीनिकों में छापेमारी के विरोध में दिया धरना

देहरादून,19 अगस्त (निस) । इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सकों के क्लीनिकों पर छापेमारी के विरोध में इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सक एसोसिएशन ने सीएमओ कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन के बीच धरना दिया। मंगलवार सुबह एसोसिएशन से जुडे चिकित्सक यहां सीएमओ कार्यालय पर एकत्र हुए, जहां पर वह स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर आयोजित सभा में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. केपी एस चैहान ने कहा कि एलोपैथी चिकित्सक इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में कार्य कर रहे चिकित्सकों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को कई बार यह अवगत कराने के बाद भी कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के डाक्टर मेडिकल काउसिंल के अधीन नहीं है उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन पर क्लीनिकल इस्टेबलिशमेन्ट एक्ट 2010 लागू नहीं होता और वे उत्तराखण्ड सरकार के शासनादेशों से ही प्रैक्टिश करते आ रहे हैं। इसलिए उनके क्लीनिकों पर छापेमारी का कोई औचत्य नहीं है। धरने को समर्थन देने आई राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वे चिकित्सकों के हाथों की कठपुतली न बनकर विवेक से चिकित्सकों के हित में कार्य करे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे पूर्व के आदेशोें के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित कर चिकित्सकों का उत्पीड़न बंद करे।

सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने कसी कमर 

देहरादून,19 अगस्त (निस) । शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही डीवीडब्यूएम कम्पनी के करार टूट जाने से अब नगर निगम ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। अपने वाहनों के जरिए शहर में जगह-जगह कूड़ा एकत्र्ा करने का जिम्मा अब नगर निगम संभाल रही है, नगर निगम अपने ही कर्मचारियों के माध्यम से सफाई के काम में जुट गया है। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कृपाल सिंह ने बताया कि 2 मार्च को डीवीडब्यूएम कंपनी ने सफाई व्यवस्था का कार्य छोड़ दिया था, नगर निगम ने अपने समस्त वाहनों को कंपनी से वापस ले लिया है। वर्तमान में नगर निगम ही सफाई व्यवस्था का कार्य देख रही है और डीवीडब्यूएम कंपनी से बेहतर सफाई व्यवस्था का कार्य नगर निगम कर रही है। नगर निगम अपने समस्त वाहनों के जरिए शहर से कूड़ा एकत्र्ा कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य दून को स्वच्छ रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि 15 अगस्त को लेकर शहर की सफाई के लिए गांधी पार्क, परेड ग्राउण्ड अन्य जगहों पर अपने कर्मचारियों के माध्यम से कूड़े को एकत्र्ा कर लिया गया था।  

सीएम ने किया आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण, आईएसबीटी प्रबंधन में सुधार न होने पर होगी कार्यवाही

देहरादून,19 अगस्त (निस) । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को आई.एस.बी.टी. का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण करते हुए नाराजगी व्यक्त की कि परिसर में साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी आदि का उचित प्रबंध किया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए. एवं आईएसबीटी का संचालन करने वाली कार्यदायी संस्था रैम्की के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पानी भराव की स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाये जाय। उन्होंने कहा कि पम्प को उपयोग करते हुए पानी निकासी की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कार्यदायी संस्था के उच्चाधिकारियों को बुलाकर बैठक की जाय और सख्त निर्देश दिये जाय। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि आईएसबीटी के प्रबंधन में सुधार नही किया गया, तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एमडीडीए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसके बेहतर प्रबंधन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाय।

मानव अधिकार स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति: रावत

देहरादून,19 अगस्त (निस) । मानव अधिकार स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति है। आजादी किसी के अधिकारों का हनन नही कर सकती है। मानव अधिकार के मामले में हमारे देश का रिकार्ड अन्य देशों से काफी अच्छा रहा है। हमारे राज्य में न्यायपालिका, कार्यपालिका या पुलिस बल द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से हो रहा है। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग के ब्रह्मावाला सहस्त्रधारा रोड़ में स्थित नये भवन का उदघाटन करते हुए कही। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमारा प्रदेश विषम परिस्थितियों वाला है। हमारे यहां चुनौतियां अधिक है। इसके बावजूद भी मानव अधिकारों की रक्षा में हमारा प्रदेश का रिकार्ड बेहतर रहा है। उन्हांेने कहा कि हमारे यहां कार्यरत संस्थाओं को अपने दायरे में रहते हुए अपने कार्य करने होंगे, जहां पर किसी अन्य संस्था के सहयोग की आवश्यकता है, उनका सहयोग लिया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि मानव अधिकार आयोग द्वारा राज्य सरकार को जो भी निर्देश देगा, उसका पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मैं ब्यूरोक्रेसी की ओर से भी आयोग को आश्वस्त करता हूं कि उनका पूरा सहयोग मिलेगा। मानव अधिकार स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति है। हम अगर स्वतंत्र है तो इसका अर्थ है कि हम मानव अधिकार का सम्मान कर रहे है। आजादी किसी के अधिकारों का हनन नही कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमने न्यायपालिका को सर्वोच्च माना है। विविधताओं वाला देश होने के बावजूद मानव अधिकार के मामले में हमारा रिकार्ड अन्य देशों से अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों को देखते हुए मानव अधिकार की सुरक्षा और सम्मान करना कठिन कार्य भी है। हमें मानव अधिकार पर नये सिरे से विचार-विमर्श करना होगा। आज कानून व्यवस्था को बनाये रखने के साथ-साथ दूसरे के जीवन की सुरक्षा भी करनी पड़ती है। हमें अपना काम करते हुए मानव अधिकार का ध्यान भी रखना पड़ता है। हमें इस भावना को अपनाना होगा कि बल का प्रयोग वही पर करना है, जहां पर दूसरे के जीवन की रक्षा करनी पड़ती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बिजेन्द्र जैन ने कहा कि किसी भी प्रदेश में एक सक्षम, संवेदनशील और सशक्त सरकार के लिए यह जरूरी है कि वहां पर मानव अधिकार का कम से कम हनन हो। उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति राजेश टंडन ने बताया कि आयोग ने 01 वर्ष 02 माह के कार्यकाल में 1400 दर्ज शिकायतों में से 900 का निस्तारण कर दिया है। आयोग द्वारा राज्य की समस्त पुलिस कर्मियों की दो दिन की पुलिस संवेदनीकरण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सर्वाेच्च न्यायालय की न्यायधीश ज्ञान सुधा मिश्रा एवं अनेक विधि विशेषज्ञ के द्वारा मानव अधिकार कानूनों पर विस्तार से जानकारी दी गई। सदस्य डाॅ. (श्रीमती) हेमलता ढ़ौडियाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राज्य सरकार से आयोग के लिए और अधिक सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में निबन्धक उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग न्यायमूर्ति सुनील कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक डी.जे.घिल्डियाल, पुलिस महानिदेशक बी.एस.सिद्धू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

शव सड़क पर रखकर लगाया जाम 

देहरादून, 19 अगस्त (निस)। राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन में बीती रात युवती की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हुई वृद्धा ने मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वृद्ध महिला की मौत से गुस्साए परिजनो व क्षेत्रवासियों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाकर आरोपी युवती को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होने पुलिस पर भी इस मामले में रसूख के आगे नतमस्तक होने का आरोप लगाते हुए जमकर उसके खिलाफ नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि बीती शाम जाखन क्षेत्र में युवती शैलजा कुकरेजा पुत्री विनोद कुकरेजा निवासी जाखन ने तेज गति से कार चलाते हुए दूकान में घुसा दी थी जिसमें वहां खड़ी वृद्ध महिला चन्द्रकला(58) निवासी जाखन बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी। इस घटना के बाद मौके पर एकत्र भीड़ ने कार पर पथराव कर दिया जिसकी सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।लोगों का आरोप था कि युवती नशें में धुत्त होकर गाड़ी चला रही थी हालांकि मेडिकल में उसके नशें में नही होने की पुष्टि हुई।किन्तु लोगों का आरोप कुछ ओर ही कहानी बयां कर रहा था।वहीं इस दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी वृद्धा ने मंगलवार तड़के पांच बजे दम तोड़ दिया जिसको लेकर परिजनों और क्षेत्रवासियों का गुस्सा भड़क उठा,उन्होने सुबह वृद्धा का शव सडक पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस रसूख के दबाव में आकर युवती के खिलाफ हल्की धाराओं में न केवल मुकदमा दर्ज किया बल्कि उसके खिलाफ कोई कार्यवाही भी नही की। जाखन में क्षेत्रवासियों द्वारा जाम लगाने की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पंहुचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। किन्तु क्षेत्रवासी इस मामले में सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे थें।

मरीज की मौत पर दून अस्पताल में हंगामा

देहरादून, 19 अगस्त (निस)। मरिज की मौत पर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगातें हुए तीमारदारों ने मंगलवार को दून अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामें की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उनका गुस्सा इस कदर भड़का हुआ था कि काफी देर तक उन्होने हंगामा किया व आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर टिहरी गढ़वाल निवासी भरत सिंह(45)को 16अगस्त की सुबह वायरल की शिकायत पर दून अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि कोई भी चिकित्सक उन्हे देखने नही आया जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। आरोप है कि बीते रोज भरत सिंह को ग्लुकोस चढ़ाया गया था जिससे उनकी हालत ओर ज्यादा खराब होने लगी थी तब भी बुलाने के बावजूद कोई चिकित्सक देखने नही आया जिसके चलते मंगलवार को उसकी मौत हो गयी। मरिज की मौत पर तीमारदारों व रिश्तेदारों ने सुबह दून अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होने चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की। दून अस्पताल में हंगामें की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया,किन्तु उनका गुस्सा इस कदर भड़का हुआ था कि वे बिना कार्यवाही के शांत होने को तैयार नही थें।

फांसी लगाकर व्यक्ति ने जान दी 

देहरादून, 19 अगस्त (निस)। कैंट कोतवाली क्षेत्र की कुम्हार मण्डी में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक आर्थिक तंगी से परेशान था, किन्तु घटनास्थल से कोई सुसाईड नोट नही मिला हैं। मिली जानकारी के अनुसार कैंट कोतवाली क्षेत्र के कुम्हार मण्डी निवासी राजकुमार उर्फ बाबला पुत्र मोहकम सिंह प्रजापति बाईडिंग का काम करता था। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जब घरवालें उसे जगाने के लिये पंहुचे तो काफी देर तक भी कमरे का दरवाजा नही खुला जिस पर परिजनों को कुछ आंशका हुई और उन्होने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। कमरे में पंखे के हुक से राजकुमार की लाश लटक रही थी। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पंहुचे और घटना के संबध में पुलिस को बताया। एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जान देने की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन वहां से मृतक का कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ।हालांकि पुलिस का दावा है कि मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसके कारण उसने मौत को गले लगाया।

मांगों को लेकर सचिवालय पर गरजी आशा कार्यकत्रियां 

देहरादून, 19 अगस्त (निस)। लम्बे समय से चली आ रही अपनी मांगोें को लेकर आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों ने रैली निकालकर सचिवालय कूच किया। पुलिस ने उन्हे पहले ही बैरिकेटिग लगाकर रोक लिया जिससे गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन के बैनर तले आशा कार्यकत्रियां  मंगलवार को  परेड ग्राउण्ड में एकत्र हुई और रैली निकालकर सचिवालय कूच किया।रैली जैसे ही सचिवालय के समीप पहंुची पुलिस ने उन्हे पहले ही बैरिकेटिग लगाकर रोक लिया जिससे गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।उनका कहना था कि अपर सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र पे्रषित किया गया था जिसमें 11 करोड़ 8 लाख साठ हजार की वित्तीय वर्ष 2012-13 एवं वित्तीय वर्ष 2013-14 की योजना का प्रस्ताव दिया गया जो कि स्वीकृत नही हुआ हैं। जिसके लिये राज्य के मुख्यमंत्री से मांग की गई कि वे शासन को उपरोक्त राशि को स्वीकृत करने के निर्देश दें। उन्होने कहा कि पिछलें वर्ष पूर्व सीएम विजय बहुगुणा द्वारा पीठसैण में आशा, आंगनवाड़ी, भोजनमाता के लिये तदर्थ बोनस की घोषणा की गयी थी,लेकिन आंगनवाड़ी भोजनमाताओं को तदर्थ बोनस मिल चुका है लेकिन आशाओं को एक हजार बोनस एरियर सहित दिया जाय, सभी असंगठित क्षेत्र की महिला एवं मजदूर के लिये जनश्री बीमा लागू की गई है लेकिन आशाओं के लिये नही, इसलिये केन्द्र सरकार द्वारा घोषित जनश्री बीमा योजना लागू की जाय, आशाओं को गरीबी रेखा स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड की सुविधा दी जाय।उन्होने कहा कि पिछले दो वर्ष से मंहगाई काफी बढ़ गयी हैं, इसलिये मिलने वाले मदों में राशि दोगुनी की जाय, आशाओं को मानदेय प्रतिमाह दिया जाय। यूनियन ने मांगों से सम्बधित ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से सीएम, स्वास्थ्य मंत्री व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को प्रेषित किया। रैली का नेतृत्व लेखराज, महावीर शर्मा, शिवा दूबें, रजनी यादव, लोकेश, आशा चैधरी ने किया। इस अवसर पर रेशमा, सईद, अनीता अग्रवाल, मधु, नीलम, नीरा जैन, अनीता भट्ट, पूना थपलियाल, विजय लक्ष्मी, मीना जखमोला, सीता मेहरा, मुन्नी देवी, किरन शर्मा, कुसुम रावत आदि शामिल थें।

भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन

देहरादून, 19 अगस्त (निस)। बीते दिनों भारी बारिश से लोगों को हुए नुकसान पर मुआवजा देने की मांग को लेकर पीडि़त लोगों के साथ महानगर भाजपा ने जिला मुख्यालय पर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बारिश से प्रभावित लोग व भाजपा महानगर से जुड़े कार्यकर्ता आज प्रातः जिला मुख्यालय में एकत्र हुए, जहां उन्होंने अपनी मांगो के समर्थन में जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों दून के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के दौरान लोगों को हुए जान-माल की हानि के बाद आपदा राहत के नाम पर पीडि़तों के साथ जिस तरह का मजाक किया जा रहा है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उनका कहना था कि बारिश के दौरान लोगों को हजारों-लाखों रूपयो का नुकसान हुआ, लेकिन उनको नाम मात्र की राहत राशि दी जा रही है, उन्होंने मुआवजे की राशि में वृद्धि किये जाने की मांग की। वक्ताओं का कहना था कि नदी किनारे बसी बस्तियों काठबंगला, ऋषिनगर, खुडबुडा, इंदिरा कालोनी, तिलक रोड सहित तमाम क्षेत्रों में पुश्तें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जिनके जीर्णोद्धार की जरूरत है, लेकिन इस दिशा में भी शासन-प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य समस्याओं को भी जोरदार ढंग से उठाया। उनका साफ कहना था कि यदि उनकी मांगो का समाधान शीघ्र न हुआ, तो उन्हें सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। बाद मंे प्रदर्शनकारियों की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल के अलावा रविन्द्र कटारिया, विपिन राणा, हरीश नारंग, आनंद प्रकाश, संदीप मुखर्जी, सविता ओबराय, सुशीला कोठारी, राजेन्द्र व्यास, पवन माटा, प्रवीन शर्मा, विनय कुमार, हिमांशु, सूरज भाटिया, कमला रावत, नीतू, धर्मपाल घाघट सहित अनेक कार्यकर्ता व पीडित लोग शामिल थे। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (19 अगस्त)

0
0
हम प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाने तथा स्थिति से निपटने के लिए ऐहतियाती उपाय अपना रहे

virbhadra himachal news
शिमला, 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रथम दिवस से ही हमें प्रदेश में भारी वर्षा के कारण हुए नुक्सान की जानकारी है और हम प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाने तथा स्थिति से निपटने के लिए ऐहतियाती उपाय अपना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन प्रदेशवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए गम्भीर एवं जवाबदेह हैं, जिन्हें बादल फटने और भू-स्खलन की घटनाओं के कारण भारी नुक्सान झेलना पड़ा है तथा दिन-रात जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कर्मी सभी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे हैं और यह आरोप लगाना गलत है कि कुछ नहीं किया जा रहा है तथा राज्य सरकार ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में कुछ व्यक्तियों द्वारा आरोप लगाना निंदनीय है। कुछ लोगों द्वारा जो यह आरोप लगाया जा रहा है कि बाढ़ और भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्रों तक कोई नहीं पहुंचा है, सर्वथा तथ्यहीन है। वर्षा के कारण सबसे अधिक नुक्सान सडक़ों तथा पेयजलापूर्ति योजनाओं को पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक सडक़ों और पेयजलापूर्ति योजनाओं को पुनर्बहाल कर दिया गया है। 31 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 633 मवेशियों के बहने के साथ-साथ आवासों को नुक्सान पहुंचा है। प्रदेश सरकार प्रथम दिवस से ही क्षतिग्रस्त मार्गों को पुनर्बहाल करने, मुरम्मत करने, पेयजलापूर्ति योजनाओं को पुन: आरम्भ करने तथा विद्युत आपूर्ति को पुनर्बहाल करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग के वृतों को प्राथमिकता के आधार पर पुनर्बहाली कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान मॉनसून मौसम में बन्द हुई 336 सडक़ों में से 16 अगस्त तक 187 सडक़ें खोल दी गई हैं तथा 132 के आज शाम तक खुलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी तक 1953 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को पूर्ण अथवा आंशिक रूप से नुक्सान हुआ है तथा इनमें से 1869 को पुनर्बहाल कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, 14 शहरी जलापूर्ति योजनाएं भी पुनर्बहाल की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा तथा संकट के ऐसे समय में राजनीतिक लाभ प्राप्त करना गलत है। उन्होंने कहा कि यह ‘फोटो सैशन’ तथा मीडिया में अपने आप को जनता का सच्चा हितैषी बताने का समय नहीं है। जनता से ऐसी कोई भी शिकायत न मिलने के बाद भी कुछ लोग मीडिया तथा जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए बेवजह शोर मचाने का प्रयास कर यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे ही सच्चे जन हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि बुरी तरह प्रभावित जिलों के उपायुक्त व्यक्तिगत तौर पर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को वित्तीय सहायता तथा अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने स्वार्थी तत्वों को मीडिया में असंगत वक्तव्य न देने की सलाह भी दी।

माता शबरी महिला सशिक्तकरण योजना के तहत 409 महिलाएं लाभान्वित

शिमला, 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  माता शबरी महिला सशिक्तकरण योजना के तहत शिमला जिला में अब तक 409 महिलाओं को गैस कनेक्शन स्वीकृत किए जा चुकें हैं । यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने दी । उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत 5 लाख 31 हजार रूपये की उपदान राशि स्वीकृत की जा चुकी है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के घरेलू कार्यो के लिए लकडिय़ां एकत्रित करने जैसे शारीरिक श्रम से राहत व पर्यावरण में सुधार लाना है । प्रत्येक वर्ष विधान सभा क्षेत्र के 75 लाभार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करने का प्रावधान है ।  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘माता शबरी महिला सशिक्तकरण योजना’’ के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे रह रही अनुसूचित जाति के परिवारों की महिलाओं को एल.पी.जी गैस कनेक्शन एवं चुल्हा खरीदने के लिए कुल लागत के 25 प्रतिशत राशि, जिसकी अधिकतम सीमा 1300 रूपये है, उपदान के रूप में प्रदान की जाती हैं। 

4489283 सेब की पेटियां मण्डियों में भेजी-दिनेश मल्होत्रा

शिमला, 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला शिमला में चालू सेब सीजन के दौरान अब तक 44 लाख 89 हजार 283 सेब की पेटियां प्रदेश व देश की विभिन्न मण्डियों में विपणन के लिए भेजी जा चुकी हैं । यह जानकारी आज उपायुक्त शिमला श्री दिनेश ने दी । दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि फागू नियऩ्ण कक्ष के तहत 31 लाख 54 हजार 776, नैना (बलग) में 8 लाख 44 हजार 246, कुडडू के तहत 3 लाख 7 हजार 669 तथा फैडज पुल से 1 लाख 82 हजार 592 सेब की पेटियां विभिन्न मण्डियों में भेजी जा चुकी हैं ।  सीजन के दौरान सेब ढुलाई के लिए ट्रक व अन्य वाहनों के नियन्त्रण के लिए जिला के फागू, नैना (बलग), कुडडू, फैडज पुल में स्थापित नियन्त्रण कक्षों के माध्यम से निगरानी की जा रही है । सी.सी.टी.वी कैमरा सुविधा वाले इन नियन्त्रण कक्षों के माध्यम से वाहनों की आवाजाही आदि पर नजर रखी जा हैं ताकि ट्रक और अन्य छोटे वाहनो की पंजीकरण संख्या और उनके रवाना होने के समय का रिकार्ड रखा जा सके उपायुक्त ने बताया कि सेब ढुलाई के लिए अब तक जिला में  7768 ट्रक व 18220 पिकअप उपयोग में लाए गए हैं । यातायात को सुचारू रखने व जाम आदि स्थिति से निपटने तथा सुरक्षा की दृष्टि से जिला में 200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है किसी प्रकार की धोखाधड़ी पर नियन्त्रण व ट्रक यूनियनों की मनमानी को रोकने के लिए चालक व क्लीनर को पहचान पत्र भी जारी किए जा रही हैं । उन्होने बताया कि अब तक 10651 पहचान पत्र जारी किए जा चुकें हैं ।  उन्होंने कहा कि बागवानों को सेब के विपणन के लिए हर सम्भव सहायता उपब्ध करवाई जा रही हैं । सडक़ों के रखरखाव के लिए समुचित कदम उठाए गए हैं । जिला के सेब बाहुल्य क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों को दरूस्त रखने के लिए लोक निर्माण विभाग को विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं और कई स्थानों पर मशीने स्थापित की गई हैं ताकि भूस्खलन आदि से मार्ग अवरूद्ध होने पर उसे यातायात के लिए तुरन्त खोला जा सके ।  

मुख्यमंत्री से आरट्रैक चीफ की भेंट 

शिमला, 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक) के जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ले. जनरल संजीव मधोक, एवीएसएम, वीएसएम ने भेंट की।यह एक शिष्टाचार भेंट थी। 

निरमंड खंड की अंडर-16 खेलें 26-27 को जाओं में

कुल्लू  , 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।   राजीव गांधी खेल अभियान के तहत निरमंड खंड की अंडर-16 खेलकूद प्रतियोगिता अब 26 और 27 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओं में होगी। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि खराब मौसम के कारण यह प्रतियोगिता निर्धारित तिथि को नहीं हो पाई थी। अब यह 26-27 अगस्त को होगी। इस प्रतियोगिता में लडक़े व लड़कियों के वर्ग में 800, 1500 और 3000 मीटर दौड़ के अलावा वालीबाल, ताइक्वांडो और कबड्डी की स्पर्धाएं करवाई जाएंगी। लड़कियों के लिए बैडमिंटन की स्पर्धा भी होगी। ताइक्वांडो में लडक़ों के 48 किलोग्राम, 51, 55, 59 और 63 किलोग्राम भार वर्ग रखे गए हैं। जबकि, लड़कियों के लिए 44, 47, 51 और 55 किलोग्राम भार वर्ग होंगे। 

बजौरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

कुल्लू  , 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला विधिक सेवाएं समिति कुल्लू द्वारा बीते दिनों ग्राम पंचायत बजौरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पवनजीत सिंह ने उपस्थित लोगों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दीं। उन्होंने विभिन्नों अधिनियमों के कार्यान्वयन व कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया। वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने मौलिक अधिकार व कर्तव्य, साइबर क्राइम्स व कानून, घरेलू हिंसा विरोधी अधिनियम और मुफ्त कानूनी सहायता के प्रावधानों की जानकारी दी। अधिवक्ता सुमित ठाकुर ने बाल विवाह निषेध कानून और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम से लोगों को अवगत करवाया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान मोहनी शर्मा और उपप्रधान चमन प्रकाश ने शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं समिति का आभार जताया और लोगों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। 

सुजानपुर में घरेलू हिंसा पर कार्यक्रम आयोजित, सामाजिक कुरीतियों से निपटने के लिए लड़कियों को पढऩे के अवसर दें: आशीष शर्मा

हमीरपुर 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  समाज में घरेलू हिंसा बुराई को समाप्त करने के लिये लडक़ा-लडुकी के भेदभाव को छोडक़र लड़कियों को आगे बढऩे के लिए उन्हें पढऩे के अधिक से अधिक अवसर दें। पढ़ी-लिखी महिलाऐं समाज में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके समाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकती है।  सहायक आयुक्त डा0 आशीष शर्मा सुजानपुर में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये आयोजित समाज में घरेलू हिंसा पर आधारित शिविर की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा घरेलू हिंसा से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिये प्रत्येक वर्ग का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए साकारात्मक सामाजिक सोच पैदा करनी होगी तभी सशक्त एवं स्वच्छ समाज का निर्माण संभव होगा।  उन्होंने महिला शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जब महिला शिक्षित, सशक्त तथा  आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगी तभी वे घरेलू हिंसा से निपटने के लिये सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना है जिसके लिये पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी  अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि घरेलू हिंसा से संबन्धित मामलों में कमी लाई जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकण्ठ चौधरी ने  महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वाहन पूर्ण निष्ठा से करें। उन्होंने महिलाओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे सही और गलत की परिभाषा को समझें । उन्होंने कहा कि इस प्रकार  कार्यक्रमों के  आयोजन का मुख्य उद्देश्य  लोगों को जागरूक कर समाज में पनप रही कुरीतियों को रोकना है। उन्होंने महिलाओं को इन कुरीतियों को दूर करने  के लिये आगे आने की आवश्यकता पर बल दिया । इस मौके पर संरक्षण अधिकारी प्रदीप और अभिषेक भी घरेलू हिंसा कानून बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से पिडि़त महिलाऐं संरक्षण अधिकारी से सम्पर्क कर सकती हैं। सीडीपीओ, राजकु मारी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक आर एस शर्मा ने कहा कि बैंक सामाजिक दायित्व को निभाते हुए घरेलू हिंसा को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक महिलाओं के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए समय-समय पर शिविरों का आयोजन कर उन्हें जागरूक करता रहता है और उन्हें हर संभव सहायता देने का प्रयास करता है। उन्होंने महिला उत्थान के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने घरेलू हिंसा से निपटने के लिये उपस्थित महिला समूह को नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से जागरूक किया । इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष प्रताप सडियाल,खंड विकास अधिकारी रेखा कुमारी, पीएनबी प्रबन्धक एस के डोगरा के अतिरिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायती राज संस्थाओं  के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

26 अगस्त तक नैट बुक  प्राप्त करें: सांख्यान

हमीरपुर 19 अगस्त, उप शिक्षा निदेशक सोम दत्त सांख्यान ने समस्त सरकारी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालों के मुखियों को निर्देश देते हुए कहा है कि दसवीं कक्षा में बर्ष 2012-13 के जिन छात्रों ने अपनी नैट बुक प्राप्त नहीं की है वे 26 अगस्त तक नैट बुक  प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि रोल न0 156238, 150013, 145801, 140396,140386,140889 तथा 141809 छात्रों की नैट बुक उपनिदेशक उच्च शिक्षा के कार्यालय में हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित दिनांक तक नैट बुक प्राप्त न करने पर नैक बुक वापिस कर दी जाएगी।

संयुक्त समय सारणी की बैठक 20 अगस्त को भोरंज में: आरटीओ

हमीरपुर 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी किशोरी लाल ने जानकरी देते हुए कहा कि हमीरपुर-बस्सी-जाहू वाया लम्बलू ,गुलेला तथा टिक्कर रूट पर चलने वाली बसों की संयुक्त समय सारणी की बैठक 20 अगस्त को 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भोरंज में निश्चित की गई है। उन्होंने समस्त बसों के मालिकों से आग्रह किया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बस के मूल दस्तावेजों ( वैध रूट परमिट,टाईम टेबल व एस आर टी अनापत्ति प्रमाण पत्र) सहित बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा है कि जो भी बस का मालिक बिना मूल दस्तावेजों के आएंगे उन्हें चर्चा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा।
              
एनएच पर क्षतिग्रस्त पुल की जगह बनेगा वैली ब्रिज : राणा
  • तीस लाख की राशि स्वीकृत, दो सप्ताह के भीतर होगा निर्माण पूरा
  • हमीरपुर से शिमला जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें होंगी कम  

हमीरपुर 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  हमीरपुर-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भोटा के समीप भारी बारिश से क्षतिग्रस्त कुणाह खड्ड पुल की जगह वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने मंगलवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।   उन्होंने बताया कि कुणाह खड्ड पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते यात्रियों को हमीरपुर से शिमला की तरफ वाया दोसडक़ा-लंबलू तथा तरकवाड़ी से होकर जाना पड़ रहा है, यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इस के लिए एनएच के अधिकारियों को कुणाह खड्ड पुल की जगह विकल्प के तौर पर वैली ब्रिज का निर्माण करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा आगामी दो सप्ताह के भीतर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस के लिए तीस लाख की राशि स्वीकृत की गई है। राणा ने एनएच विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बने पुराने पुलों को हटाने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। राणा ने बताया कि हमीरपुर जिला में प्रारंभिक तौर पर भारी बारिश से करीब 54 करोड़ का नुक्सान का आकलन तैयार किया गया है जिसमें लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 36 करोड़, आईपीएच विभाग की विभिन्न पेयजल स्कीमों को 11 करोड़, एनएच पर करीब चार करोड़ तथा शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूलों में दो करोड़ के करीब जबकि विद्युत विभाग में डेढ़ करोड़ का नुक्सान प्रारंभिक तौर पर आंका गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को सडक़ों, पेयजल स्कीमों तथा क्षतिग्रस्त हुए स्कूल के भवनों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमीरपुर जिला के भोरंज तथा टौणी देवी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुक्सान भारी बारिश से हुआ है तथा इन क्षेत्रों में दूरदराज के गांवों से जुड़ी सडक़ों को तुरंत प्रभाव से दुरूस्त किया जा रहा है ताकि लोगों को आवाजाही में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हों। इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला में भारी बारिश से हुए नुक्सान की जानकारी देने के साथ साथ राहत कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय बौद्व, एसडीएम नादौन केसी चौधरी, एसडीएम बड़सर अक्षय सूद, एसडीएम भोरंज बलवान चंद, एसडीएम हमीरपुर डा चांद प्रकाश शर्मा सहित एससी लोकनिर्माण विभाग, आईपीएच विभाग, एक्सीयन आईपीएच विभाग सहित राजस्व विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
    
जिला प्रशासन ने 128 प्रभावित परिवारों को दी राहत : उपायुक्त
  • 149 में से 135 मार्ग यातायात के लिए हुए बहाल, पेयजल की 74 में से 58 स्कीमें में पेयजल सप्लाई सुचारू

हमीरपुर 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास के कार्य युद्व स्तर पर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में 128 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 12 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं इस के लिए प्रशासन द्वारा फौरी राहत के तौर पर आठ लाख की राशि प्रभावित परिवारों को मदद के रूप में प्रदान की गई है जबकि एनएच बाईपास पर क्षतिग्रस्त मकान के नीचे डंगा लगाने के लिए डेढ़ लाख की राशि जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में भारी बारिश से करीब 149 मुख्य तथा संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए थे जिनमें से 135 मार्गों की मरम्मत की जा चुकी है और इन मार्गों पर यातायात भी बहाल हो गया इस के लिए तेरह जेसीबी लोक निर्माण विभाग के माध्यम से जबकि 23 प्राइवेट जेसीबी संपर्क मार्गों को बहाल करने के लिए लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कहा कि भोरंज उपमंडल के बालग-बधानी तथा बजरोह संपर्क मार्ग को भी प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में 74 वाटर सप्लाई स्कीमें भारी बारिश से प्रभावित हुई हैं जिनमें 42 हमीरपुर सर्किल में तथा 32 बड्सर सर्कल में प्रभावित हुई हैं। हमीरपुर सर्किल में अभी नौ स्कीमों की मरम्मत का कार्य चल रहा है बीस अगस्त को हमीरपुर सर्किल की सभी स्कीमों के तहत पेयजल सप्लाई सुचारू हो जाएगी। इसके साथ ही बड़सर सर्किल में सात स्कीमों पर कार्य चल रहा है तथा बीस अगस्त तक तीन स्कीमों में सप्लाई सुचारू हो जाएगी जबकि चार अन्य स्कीमों को 23 अगस्त तक बहाल कर दिया जाएगा। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि विद्युत विभाग के तहत लगभग सभी क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई सुचारू हो चुकी है तथा भोरंज के गांव चिरूट तथा राजकीय महाविद्यालय कंज्याण और भरेड़ी क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई सुचारू करने के लिए कार्य आरंभ हो चुका है। उपायुक्त ने बताया कि भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए स्कूल भवनों इत्यादि की मरम्मत करने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।

फौरी राहत की थी स्वीकृत 

हमीरपुर 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि एनएच बाईपास पर भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकान के प्रभावितों ने जिला प्रशासन से फौरी राहत लेने से इनकार कर दिया गया तथा इस बाबत उपमंडलाधिकारी स्वयं फौरी राहत के तौर पर राशि प्रदान करने के लिए प्रभावित परिवार के पास गए थे जिन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में फौरी राहत को लेने से इनकार किया गया जबकि जिला प्रशासन की ओर से उक्त परिवार को आटा, चावल तेल सहित अन्य खाद्य वस्तुएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं तथा इस क्षेत्र में डंगा लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से डेढ़ लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

विद्युत बिलों का भुगतान 25 अगस्त तक करना सुनिश्चित करें

हमीरपुर 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल लम्बलू ई0 सुभाष चंद सोनी ने समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे विद्युत बिलों का भुगतान 25 अगस्त तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों को निर्धारित तिथि पर जमा न करवाने की स्थिति में विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत आपूर्ति काट दी जाएगी। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से कहा है कि ईच्छुक विद्युत उपभोक्ता बिजली के बिलों का भुगतान लोक मित्र केन्द्रों में जमा करवा सकते हैं लेकिन रसीद पर सी एस ओ-ण्स पी पी एजेंसी की अंकित मोहर अवश्य लगवाऐं। उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद लि0 ने सीएससी-एसपीपी एजेंसी को लोक मित्र केन्द्रों के संचालन के लिए अधिकृत किया है। 

लोक सम्पर्क के कलाकारों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

धर्मशाला, 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता योजना-2013 लागू की है। इसके अन्तर्गत 16 से 35 वर्ष के 8वीं पास पात्र युवाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का भत्ता दिया जा रहा है। विकलांगता से ग्रस्त युवाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है। मिस्त्री, बढ़ईगिर, प्लम्बर आदि व्यवसायों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई है, ताकि अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठा सकें। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाट्य निरीक्षक नसीम बाला, देस राज  राणा, कुशल सूद, निकेश, अजय शर्मा और सतीश कुमार अनसोली, इच्छी तथा चैतडू में सरकार की कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं का प्रचार करने केे दौरान हिमाचल का कराया विकास जैसे विकास गीतों तथा पहाड़ी संास्कृतिक गीतों से लोगों का मनोरंजन किया । इस दौरान प्रधान श्रीधर, पूर्व प्रधान उर्मिला देवी, प्रधान इकबाल, पूर्व चेयरमैन पंचायत समिति नरेन्द्र मोगरा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।    

20 से 26 तक बनेंगे राष्ट्रीय बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड

धर्मशाला, 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्र्तगत विकास खंड रैत के स्मार्ट कार्ड 20 से 26 अगस्त तक बनाये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने बताया कि 20 अगस्त को गोरड़, मझग्रां, सिहवां, प्रेई, रैत, ठेहड, हारचकियां, लपियाणा, 21 अगस्त को गोरड़, मझग्रां, प्रेई, परगोड़, भरूपलाहड, मनेई, ततवाणी, हरनेरा में, 22 अगस्त को सदूं, नेरटी, बसनूर, रजोल, मुंदला, अम्बाडी, महेरना तथा कुठमां में, 23 अगस्त को नेरटी, बसनूर, मुंदला, रछयालु, भडियाडा, सनोरा, ढुग्यारी में, 24 अगस्त को बैदी, बंडी, नागनपटट, कलियाडा, घरोह, लांझनी, चड़ी, भितलू में, 25 अगस्त को चडी, कुठारना, करेरी, सुधेड़, सराह, रेहलू, बोडूसारना, दरगेला, ठारू, डडम्भ, अनसूई, मकरोटी में, 26 अगस्त को रेहलू, दरगेला, कुठारना, ठारू, डडम्भ, अनसूई और मकरोटी के पंचायत घरों में स्मार्ट कार्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों सम्बन्धित पंचायत सचिव द्वारा सूचित किया जायेगा। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिये परिवार के मुखिया सहित जिनका स्मार्ट कार्ड बनने हैं का व्यक्तिगत तोैर पर उपस्थित होना आवश्यक है। बीमा कंपनी द्वारा पंजीकरण शुल्क के रूप में 30 रूपये लिये जायेंगे तथा कार्ड उसी समय दे दिया जायेगा। परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिन पंचायतों में अच्छी संख्या में स्मार्ट कार्ड बनेंगे उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा तथा नकद ईनाम दिये जायेंगे। 

रणजीत राणा ने आड़े हाथ लिए हरोली भाजपा नेता

ऊना, 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा है कि हरोली में लगातार हार से भाजपा नेता इस कद्र परेशान हो गए हैं कि उन्हें अपना राजनैतिक भविष्य डांवाडोल लगने लगा है। इसी खिसियाहट में वे आधारहीन वक्तव्य देकर अपनी कुंठा जाहिर कर रहे हैं। आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि हरोली भाजपा मुट्ठी भर कुंठित और हताश लोगों का टोला बन गई है और इन लोकसभा चुनावों में जिस तरह हरोली में भाजपा की भद्द पिटी है, उससे सबक लेने की बजाए ये हारे व नकारे हुए नेता अब अखबारों में बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिशों में जुटे हैं। रणजीत राणा ने कहा कि हरोली की विकास पसंद जनता ऐसे भाजपा नेताओं को जमीन सुंघा कर यह साबित कर चुकी है कि वह चट्टान की तरह उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के साथ खड़ी है। रणजीत राणा ने कहा कि झूठ की राजनीति करने की बजाए हरोली के इन हताश भाजपा नेताओं को अपनी वर्तमान स्थिति पर चिंतन व मनन करना चाहिए। रणजीत राणा ने कहा कि हरोली के भाजपा नेता लाख चीखते रहें, लेकिन हलके में विकास का रथ पूरी शान से चलता रहेगा और मुकेश अग्रिहोत्री की कमान में हरोली हलका बुलंदियों की नई इबारत लिखेगा। 

फार्मेसी काऊंसिल व ड्रग एसोसिएशन की पहल, कैमिस्ट व फार्मासिस्ट होंगे दवाईयों के प्रति जागरूक

ऊना, 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश स्टेट फार्मेसी काऊंसिल व हिमाचल कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से पहली बार नशों के प्रति फार्मासिस्टों व कैमिस्टो को जागृत करने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पहली वर्कशॉप जिला ऊना में 24 अगस्त को झलेड़ा के कपिला फार्म सुबह 10 बजे आयोजित होगी। इस वर्कशॉप के माध्यम से निरंतर फार्मेसी शिक्षा कार्यक्रम चलाने की शुरूआत की जा रही है। यह जानकारी जिला ऊना में वर्कशॉप के मुखिया मुनीष चड्डा व सह मुखिया अमरदीप ने दी। मुनीष चड्डा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश फार्मेसी काऊंसिल का यह पहला फिल्ड कार्यक्रम है, जो कि हिमाचल प्रदेश सोसायटी ऑफ कैमिस्ट एडं ड्रगिस्ट ऐलाईस के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में दवाईयों के सही प्रयोग व दवाईयों के हानि व लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी विशेषज्ञ द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में जिला भर के कैमिस्ट, सरकारी व निजी क्षेत्र में कार्यक्रम फार्मासिस्ट भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में फार्मेसी काऊंसिल के रजिस्ट्रार व अन्य विशेषज्ञ जहां दवाईयों व नशे के प्रति जागरूक करेंगे, वहीं कैमिस्टों व फार्मासिस्ट की शंकाओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश भर के अन्य जिलों में भी ऐसी जागरूक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में भाग लेने व अन्य जानकारियों के लिए फार्मासिस्ट व कैमिस्ट 98160-23948 व 98171-60078 पर संपर्क कर सकते है।

ज्वालामुखी में ओ एन जी सी की कार्यशैली से लोग खफा

धर्मशाला , 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  ओ एन जी सी की ओर से ज्वालामुखी के पास सुराणी प्रोजेक्ट में हिमाचली हितों की अनदेखी को लेकर स्थानीय लोग संस्थान के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं।  लोगों का आरोप है कि ओ एन जी सी इप प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों के हितो की अनदेखी कर रहा है। लिहाजा वह अब चुप्प नहीं बैठेंगे। इस रवैये के खिलाफ आज सुराणी में बाकायदा एक बैठक भी हुई जिसमें संघर्ष समिति के गठन का  फैसला लिया गया। संघर्ष सििमति के अध्यक्ष बी के शर्मा ने यहां बताया कि ओ एन जी सी भले ही अपने टेक्रिकल स्टाफ का यहां इस्तेमाल करे। लेकिन दूसरे कामों  में स्थानीय लोगों को तरजीह दी जानी चाहिये। ताकि लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति जल्द ही इस मामले पर केन्द्रिय पेटरोलियम मंत्री देबेन्दर  प्रधान से संपर्क करेगी। उन्होंने अफसोस जताया कि इस प्रोजेक्ट पर पहले चरण में करीब एक करोड़ रूपये खर्च होना है, लेकिन इसमें एक रूपया भी स्थानीय लोगों को मिलने वाला नहीं है।  लिहाजा लोग अब चुप्प नहीं बैठेंगे।  उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट साईट पर अधिकारियों ठेकेदारों की कथित सांगगांठ से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि साईट को विकसित करने के लिये करीब तीन करोड़ का ठेका दिया गया था। लेकिन यहां सारा सिविल वर्क घटिया स्तर का किया गया।  निर्धारित मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई।  जिसमें बेसमेंट के दरकने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने  कहा कि आज भी ठेकेदार इतना बड़ा काम महिलाओं से करवा रहा है।  जैसे नरेगा का काम करवाया जाता है।  उन्होनें बताया कि यहां र्इंट से लेकर पत्थर तक हर सामान में गड़बड़ की गई। उन्होंने केन्द्र सरकार से सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।  काबलिेगौर है कि ओ. एन. जी. सी. यानि तेल एंव प्राकृतिक गैस निगम  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी के पास सुराणी  में  तैल व गैस की  सम्भावना के  दृष्टिïगत कुएं की खुदाई करेगी, जिसके लिए मूलभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है, और वहां पर मध्य प्रदेश के दमोह शहर से रिग स्थापित करने के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध  करवाया जाएगा।  सुराणी ज्वालामुखी पालमपुर मार्ग पर ज्वालामुखी से दस किलोमीटर दूर है।  ओ एन जी सी का मानना है कि  हिमाचल प्रदेश में तेल व गैस होने की अपार सम्भावनाएं हैं व सारात्मक परिणाम सामने आने पर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी तेल व गैस की सम्भावनाओं की तलाश की जाएगी।  प्रदेश में बड़े गैस व तेल भण्डार होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता, जिसके लिए कम्पनी लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी यहां पहले चरण में 3500 मीटर तक खुदाई करेगी।  अगर सार्थक परिणाम सामने आये तो खुदाई आगे भी की जा सकती है।  इसके लिये युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी हैं।  कंपनी का बेस कैंप ज्वालामुखी में ही बना है।  सुराणी प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी में भी खासा उत्साह है। जियोलिजिकल सर्वे  में पहले ही कहा गया है कि यहां प्रचुर मात्रा में तेल एवं प्राक्तिक गैस है।  इस बीच ओ एन जी सी फ्रंटियर बेसिन के उत्खनन प्रमुख भटचार्य ने बताया कि  ओ एन जी सी स्थानीय लोगों के हितो की अनदेखी नहीं करेगी।  व उनकी शिकायतों का समाधान निकाला जायेगा। 

ज्वालामुखी के लिये 29 करोड़ की पेयजल योजना 

ज्वालामुखी 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी में बाहर से आने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगों को गर्मियों के दिनों में होने वाली पेयजल किल्लत का हल सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने करने का फैसला कर लिया है और 29 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृति के लिए सरकार को  भेजी है। इस योजना को अमलीजामा पहना देने से ज्वालामुखी क्षेत्र की पेयजल समस्या का सदा के लिए हल हो जाएगा। ज्वालामुखी एक विश्वविख्यात शक्तिपीठ है। यहां पर लाखों की संख्या में यात्री आते हैं, उनकी व स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए विभाग ने 29 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृति मिलने से पानी की किल्लत दूर होगी।  योजना के अमलीजामा पहन लेने से ज्वालामुखी शहर की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान होगा।  बताया जाता है कि  ज्वालामुखी पेयजल योजना जो मौजूदा है, उसकी पाइपें जगह-जगह से लीक हो जाने से पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ता है, परंतु बावजूद इसके विभाग पूरे प्रयास करके भी पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए हुए है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। लोगों की मांग है कि ज्वालामुखी शहर में यात्रियों की संख्या को देखते हुए पूर्व की तरह ही पानी की आपूर्ति दिन में दो बार की जाए। इस मामले पर विभागीय अधिकारियों ने  आवश्यक कार्रवाई करने का भरोषा दिया है, ताकि चाहे कुछ समय के लिए ही हो लोगों को शाम को भी कुछ समय के लिए पानी मुहैया करवाया जा सके। काबिलेगौर है कि पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था न तो मंदिर न्यास ने ही की है और न ही नगर परिषद ने की है, जिससे यात्रियों  को यहां पर भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर लगाए गए अधिकांश हैंडपंप भी मरम्मत के लिए तरस रहे हैं, परंतु विभाग की लापरवाही के चलते कोई सुनवाई नहीं हो पाती है। 

संगीतमयी फुव्वारे को ठीक करवाया जाये 

ज्वालामुखी , 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी नगर पंचायत के पूर्व पार्षद समाज सेवी उत्तम चंद  ने जिलाधीश कांगड़ा आर एस गुप्ता से मांग की है कि ज्वालामुखी में लगभग बीस लाख रूपये की लागत से बने संगीतमयी फुव्वारे को शीध्र ठीक करवा कर जनता को समर्पित किया जाये ताकि मन्दिर न्यास के पैसे से बनी इस धरोहर को यात्रियों व स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए पुन: शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि लाखों रूपयों की संपति पिछले कई वर्षों से खराब पड़ी है और मन्दिर न्यास के सदस्य व प्रशासन के अधिकारी सोये हुए है उन्होंने कहा कि मन्दिर न्यास के सदस्य सिर्फ लोगों को तंग करने व मन्दिर को राजनीति का अखाड़ा बनाने के लिए ही न्यास में आये है। क्या उन्हें नजर नहीं आता कि लाखों रूप्यों का संगीतमयी फुव्वारा कई सालों से बंद पड़ा है । जिसे देखने के लिए यात्रियों व स्थानीय लोगों की शाम को यहां लाईनें लग जाया करती थीं। उन्होंने कहा कि मन्दिर प्रशासन व न्यास शीघ्र ही इस फुव्वारे को चालू करवाये वरना इलाके के लोग ज्वालामुखी संघर्ष पर उतरेगें तथा जनता के इस धन के बेकद्री के लिए सक्षम न्यायालय में याचिका भी दायर करेगी ।

मंदिर के खजाने पर अफसर की बुरी नजर

ज्वालामुखी , 19  अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा) ।  कुछ अरसा पहले रहे  जिलाधीश कांगड़ा ने शक्तियों के विपरीत दिए अपने एक फैसले की बदौलत जिला के सभी मंदिरों के कोष का खर्च बढ़ा दिया। तत्कालीन डीसी कांगड़ा ने अपनी शक्तियों के विपरीत सभी चतुर्थ और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बढ़ाया गया तथा इसे तत्कालीन प्रभाव से लागू भी कर दिया गया। यह खुलासा ज्वालामुखी मंदिर की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि तत्कालीन जिलाधीश कांगड़ा ने अपनी शक्तियों के विपरीत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 200 और 140 रुपए वर्दी भत्ता देने का निर्णय दे डाला। ऑडिट रिपोर्ट में हुए खुलासे के मुताबिक 18 जून, 2010 को डीसी कांगड़ा ने सभी मंदिर अधिकारियों के साथ अपने चैंबर में बैठक आयोजित की तथा इस बैठक में तृतीय श्रेणी अर्थात वरिष्ठ सहायकों, वरिष्ठ क्लर्कों, क्लर्कों, अध्यापकों, मिस्त्री, चित्रकारों, बेलदारों, दैनिक वेतन भोगियों को वर्दी भत्ता 200 रुपए तथा चतुर्थ श्रेणी को 140 रुपए देने का आदेश दिए तथा यह भत्ता जुलाई 2010 से देने को कहा, लेकिन ज्वालामुखी मंदिर की ऑडिट रिपोर्ट में यह कहा गया है कि डीसी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी अनुदेशों तथा प्रावधित नियमों के विपरीत था। नियमों के अनुसार कोई भी स्वायत्त संस्था, निगम, ट्रस्ट तथा मंदिर न्यास अपने कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले वित्तीय लाभों से अधिक लाभ देने के लिए अधिकृत नहीं है। ऐसे में जिलाधीश कांगड़ा द्वारा लिए गए फैसले की बदौलत ज्वालामुखी मंदिर पर 2010-11 में 60300 रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा था, जो अब भी निरंतर जारी है। ऑडिट रिपोर्ट में यह सारा पैसा रिकवर करने के आदेश भी थे, लेकिन आज दिन तक इस पर कोई कार्रवाई ही नहीं हो सकी है तथा मंदिर के कोष से आज भी यह राशि जस की तस दी जा रही है। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 अगस्त)

0
0
भाजपा देश के बुनियाद को खत्म करने पर तुली है: जीतनराम मांझी

jitan manjhi
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के अन्तीम दिन दिग्गजों के आगमन से पूरा क्षेत्र शोर शराबे से गुलजार रहा। युपीए प्रत्याशी फखरूद्दीन के पक्ष में सूबा ए बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नरकटियागंज प्रखण्ड के शेरहवा पंचायत के मुसहरों की बस्ती भण्टाडीह में कहा कि लालू प्रसाद यादव ने दलितो व पिछड़ों में स्वाभिमान को जगाया और नीतीश कुमार ने उनके विकास के लिए ढेर सारी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जिसका बहुत सा लाभ दलितों को मिला है और कुछ लाभकारी योजनाएँ उनतक पहुँचने वाली है। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपाई देश में साम्प्रदायिकता का जहर फैलाकर देश के बुनियादी ढाँचे को बर्बाद करने पर तुले है। श्री मांझी ने नीतीश कुमार को भद्र पुरूष बताते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को विकास के पथ पर आगे बढाया, बिहार व बिहारियों का मान बढाया। उन्होने उच्चतम नैतिकता के कारण मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे कर, बिहार के विधायको से एक दलित विधायक को अपना नेता चुनने को कहा। बिहार में आज दलित मुख्यमंत्री पद पर आसीन है। नरकटियागंज के चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि लालू व नीतीश के शासन काल में गरीब अपने अधिकार के लिए जागरूक हुए। नीतीश कुमार ने बिहार के हक के लिए विशेष राज्य के दर्जा की मांग अनवरत जारी रखे हुए हंै। श्री मांझी ने महागठबंधन के उम्मीद्वार फखरूद्दीन खाँ को विजयी बनाकर देश को एक नयी दिशा देने का काम करने की अपील उपस्थित लोगों से की। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सभा को देखने के लिए काफी भीड़ एकत्र हुई थी। उनके साथ मंत्रीमण्डल के कई मंत्री व क्षेत्र के विधायके के अलावे महागठबंधन के नेता शामिल हुए। नरकटियागंज के युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि उनके आगमन से उस क्षेत्र के दलितों में उत्साह का नया जोश संचरित हुआ हैं। चुनावी ंसभा की अध्यक्षता पूर्णमासी राम और संचालन पूर्व विधायक सतीशचन्द्रा उर्फ सतीश पासवान ने किया।

शत प्रतिशत नियोजन के लिए दिया ज्ञापन

बेतिया (पच) बिहार राज्य पात्रता परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थी संगठन ने शत प्रतिशत नियोजन कराने की मांग प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने सरकार से किया है। विगत चार वर्ष से पात्रता परीक्षा उतीर्ण करने के बाद करीब 50 प्रतिशत नियुक्ति ही हो पायी है। संगठन ने मांग किया है कि एक अभ्यर्थी के सभी आवेदन को एक जगह मंगाकर केन्द्रीयकृत प्रक्रिया अपनाकर बहाली करायी जाए। विषयवार व भाषावार बाध्यता समाप्त किया जाए। नियोजन के उपरान्त महिला शिक्षकों के रिक्त स्थानों पर पुरूषों द्वारा भरा जाए। उक्त आशय से संबंधीत ज्ञापन नीतीश व लालू को दिया गया। जिसके प्रतिनिधिमंण्डल में राजेश कुमार, गोल्डी कुमार, जवाहर लाल दास, आलोकरंजन, प्रशांत अमीत, पवन कुमार और राजू कुमार मुख्य है।

होटल बुद्धा टी बना नेताओं का अड्डा, ए.सी.कमरे से देंगे क्षेत्र को दिशा

नरकटियागंज(पच) विधानसभा उपचुनाव में वाकई जनता को मूर्ख बनाने का पूरा खाका वातानुकूलित आवासीय होटल में तैयार किया जा रहा है। जिस होटल में प्रतिदिन युपीए और एनडीए के नेताओं का जमावड़ा होता हैं। देश व क्षेत्र की जनता के गर्मी, सर्दी व बरसात के अनुभव से मुक्त(महरूम) ये विभिन्न पार्टी के कर्णधार जनता को मझधार में लटकाने वाले प्रतिदिन क्षेत्र के लोगों को समझाकर कैसे वोट लिया जाए इसकी जुगाड़ मंे लगे रहते हैं। जनता की दशा भले खराब हो जाए लेकिन नेताओ को वातानुकूलित हवा मिलनी चाहिए। पहले चुनाव में पार्टी के नेता सड़कों की धूल फांकते दिखते थे, जनता भी इस बात से वास्ता रखती थी कि अमुक नेता कितनी दूर से चलकर चिलचिलाती धूप व वर्षा और ठंढ में आया है। इसलिए उन्हे वोट दिया जाए। वक्त बदला अब तो नेताजी एयर कंडिशन कमरे से बाहर निकलने की नहीं सोचते। बुद्धा टी होटल में भाजपा, कांग्र्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक व प्रचार करने वाले नेताओं ने डेरा जमा रखा हैैं। अक्सर प्रेस कान्फ्रेन्स उन्हीं वातानुकूलित कमरों में सम्पन्न होता है। उन नेताओं में अधिकांश की जमीनी पकड़ काफी ज्यादा नहीं मानी जाती। विभिन्न पार्टी के जमीन से जुड़े नेताओं ने बताया कि अधिकांश नेता पैराशूट से पार्टी के अन्दर उपर से टपक आते है। जिनका हुक्म बजाना पार्टी के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का धर्म हो जाता है। हुक्म उदली का मतलब पार्टी में शंट कर दिया जाना, इसलिए जमीन से जुड़े नेता एयर कंडिशनर नेताओं के आगे पीछे हुक्म बजाते दिख जाते है।

क्या केन्द्र सरकार किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी

बेतिया(पच) भारतीय किसान संघ कें उŸार बिहार प्रभारी विजय नारायण राव ने भारत सरकार के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को एक ज्ञापन देकर किसानों के उत्पाद का लाभकारी मूल्य निर्धारित करने का अधिकार देने की मांग की है। श्री राव ने मांग किया है कि विगत वर्षो में देश का किसान केन्द्र सरकार के किसान विरोधी गलत नीतियों का शिकार बनता आया है। जिसके विरूद्ध किसानों ने जमकर आन्दोलन किया। जिसके परिणाम भारतीय किसान संघ ने भाजपा नेताओं को सत्ता में आने पर किसानों को लाभकारी मूल्य निर्धारित करने का आश्वासन दिया थां। भारतीय सरकार ने किसानों की उपज का आयात व निर्यात करने की नीति में बदलाव करने का कोई काम नही किया। जिसके फलस्वरूप किसानांे की हालत बदतर होती चली गयी। किसान परेशान रहे और बिचैलिये मालामाल होते रहे। भारतीय जनता पार्टी ने सŸाा में आने से पहले किसान संघ से वादा किया था कि किसानो को उनके उपज का लाभकारी मूल्य मिलेगा। किसान संघ के नेताओं ने मांग किया है कि नवनिर्वाचित सरकार अपने वचन का पालन करे। किसानों को उम्मीद है कि किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा, किसानों के उपज को निश्चित बाजार मिलेगा, खेती के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराये जाएंगे। किसानों को ससमय पानी उपलब्ध करायी जाएगी, किसानों को ब्याजमुक्त कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा, कृषि के क्षेत्र में बायोटेक्नालाॅजी अर्थात तकनीकि विशेषज्ञ समिति की सिफारिश शीघ्र लागू की जाएगी। मनरेगा को कृषि से जोडा जाएगा, और फसल बीमा योजना किसानो के हित मे कर दी जाएगी। अब देखना यह है कि भारत की  मोदी सरकार क्या किसानों की हितो की रक्षा कर पायेगी, उनके उम्मीदो पर कितनी खरी उतरेगी।

नरकटियागंज प्रखण्ड के मुखियागण भाजपा के जीत के प्रति आश्वस्त

बेतिया(पच) जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मधूप कुमार वर्मा के निवास पर विभिन्न पंचायत के मुखियागण की बैठक संम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता बिनवलिया पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने किया। राजेश सिंह के बैठक की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पंचायत के करीब 25 मुखिया ने भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा को समर्थन देने व विजयी बनाने की बात कही है। विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में उपस्थित शिकारपुर राजनीतिक घराने की बहू शीला वर्मा, मधूप वर्मा और दिलीप वर्मा ने दावा किया कि रश्मि वर्मा को जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी की जीत 50000 से ज्यादा मतो से होगी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में शामिल प्रेमशीला देवी, श्रीबैठा, अभय कुमार सिंह, शकील अहमद, इमदादुल्लाह समेत अन्य मुखिया के नाम हैं।

भाजपा के प्रत्याशी की पुत्री और केन्द्रीय मंत्री ने किया रोड शो
नरकटियागंज(पच) भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा की पुत्री अंशा वर्मा ने अपनी मां के समर्थन मंे लोगों से वोट मांगा और रोड शों किया। जिसका अच्छा प्रभाव मतदाताआंे पर पड़ा, उधर कंेन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रोड शो किया। राधामोहन सिंह ने भसुरारी और मथुरा पंचायत में भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा को विजयी बनाकर देश में यह संकेत देने को कहा कि भाजपा ही देश को दिशा दे सकती हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अगस्त)

0
0
मौके पर अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण, सहायक परियोजना समन्वयक को निलंबित करने के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 166 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक श्री चन्द्रशेखर सोनी को निलंबित करने के निर्देश संबंधित को दिए। ज्ञातव्य हो कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति लिए जनसुनवाई कक्ष से नदारद होने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। 

आर्थिक मदद
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लटेरी तहसील के ग्राम मलनिया निवासी श्री खलील खां ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती अफता खां को डिलेवरी हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था यहां से भोपाल रेफर किया गया है। मेरे पास आने-जाने व खाने के लिए पैसे नही है। कलेक्टर श्री ओझा ने आवेदक की स्थिति को देखते हुए रेडक्रास सोसायटी से एक हजार रूपए की आर्थिक मदद आवेदक को उपलब्ध कराई। 

पात्रता पर्ची
कलेक्टर श्री ओझा को अनेक आवेदकों ने अवगत कराया कि शासन द्वारा उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में शामिल किया गया है किन्तु पात्रता पर्चियां अब तक प्राप्त ना होने के कारण खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर मौजूद आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

जनहितैषी निर्णय, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री शशिभूषण सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता भी मौजद थे।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विदिशा नगर के अन्दर बडे़ वाहन, मालवाहक वाहनो के प्रवेश पर प्रातः साढे सात बजे से साढे आठ बजे तक और दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है ताकि स्कूली बच्चों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कते ना आ सकें। विदिशा नगर के आठ किलोमीटर परिधि में सिटी बस चलाए जाने, टेªक्टर-ट्राली, डम्फर आदि वाहनों में लाल-पीले रिफलेक्टर लगाएं जाने के अलावा विदिशा, सांची, रायसेन मार्ग पर हल्के यात्री वाहन संचालनार्थ हेतु परमिट जारी करने, बसों स्टेण्डों एवं बसों के अन्दर किराया दर सूची लगाने, स्कूली आटो वाहनों में निर्धारित संख्या में बच्चों को बैठाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संकेतक बोर्ड लगाने, सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की धरपकड़ करने के अलावा नगर के बाजार, मार्गो के साथ-साथ अन्य प्रमुख मार्गो पर हुए अतिक्रमण को हटाने की निरन्तर प्रक्रिया अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम के द्वारा क्रियान्वित की जाए। कलेक्टर चेम्बर में सम्पन्न हुई बैठक में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री देवराज अरोरा, महामंत्री श्री घनश्याम बंसल, एडवोकेट श्री मदनकिशोर शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

अपर कलेक्टर का प्रभार जिला पंचायत सीईओ को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा अपर कलेक्टर का प्रभार जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह को अन्य व्यवस्था होने तक सौंपने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निवृतमान अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी का स्थानांतरण शासन द्वारा जिला पंचायत सीईओ कटनी के पद पर होने के फलस्वरूव श्री त्रिपाठी को 15 अगस्त की अपरान्ह नवीन पदस्थापना स्थल पर उपस्थित होने हेतु भारमुक्त किया गया है।

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभांरभ

vidisha news
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ एसएसएल जैन स्कूल में विधायक द्वय श्री कल्याण सिंह दांगी और श्री सूर्यप्रकाश मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सभी सातो विकासखण्ड के 198 छात्र-छात्राआंे द्वारा विज्ञान पर आधारित माडलों का प्रदर्शन किया गया है। लगातार तीन दिन तक चलने वाली उक्त प्रदर्शनी में उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा और उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

हिट एण्ड रन के दस प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा जिले में सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन के अलावा घायलों को आर्थिक मदद जारी करने के आदेश जारी कर दिए है। हिट एण्ड रन के जिन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमंे सिरोंज रोड पर टेªक्टर-ट्राली अनियंत्रित होने से करोद भोपाल के ललचिया निवासी श्री विनोद की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती पार्वती बाई को दस हजार रूपए और घायल श्री नर्वदाप्रसाद, श्री सुनील पंथी, कु वर्षा, कु रीना पंथी और श्री सुरेन्द्र पंथी सहित प्रत्येक के लिए क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल रायसेन जिले की दहेडा की श्रीमती रतनबाई और श्रीमती रामकुंवर बाई को तथा दीवानगंज की श्रीहरि बाई को भी क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

दाभोलकर हत्याकांड : एक वर्ष बाद भी रहस्य बरकरार

0
0

narendra dabholkar
सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या पर से एक वर्ष बाद भी पर्दा नहीं उठ सका है। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को हजारों सामाजिक कार्यकर्ता यहां जमा होंगे। अपने संगठन अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एएनएस) के जरिए अंधविश्वास और काला जादू के खिलाफ अभियान चलाने वाले दाभोलकर की शहर के वीआरएस ब्रिज के समीप जंगली महाराज रोड पर 20 अगस्त 2013 को सुबह की सैर के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उनके बेटे हामिद ने मंगलवार को कहा, "यह सरकार के लिए शर्मनाक है कि हत्या के एक वर्ष बाद भी उनके हत्यारों को पकड़ा नहीं जा सका है। हम दाभोलकर की याद में पूरे महाराष्ट्र में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध शुरू करेंगे।"पूरे राज्य से हजारों की संख्या में एएनएस के स्वयंसेवी, तर्कशील एवं सामाजिक कार्यकर्ता वारदात की जगह और सुबह 7:55 पर जिस समय दाभोलकर की हत्या हुई उसी समय जुटेंगे। कम से कम दो की संख्या में हत्यारे वारदात को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर चलते बने थे।

हामिद ने कहा कि गाने और नारों से दाभोलकर को श्रद्धांजलि देने के बाद लोग मेहेन्डाले गारगे की तरफ जुलूस में प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया, "एक रैली आयोजित की जाएगी और जिन 16 विषयों पर दाभोलकर पूरी जिंदगी लड़ते रहे उनका प्रदर्शन 15 नाटक मंडलियां लघु नाटिका प्रस्तुत करेंगी।"

इस रैली में नसीरुद्दीन शाह और श्रीराम लागू जैसी फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी। पिछले 10 दिनों से करीब 250 कलाकारों ने 99 समूह नाटक राज्य के विभिन्न हिस्सों में किए हैं और 20 अगस्त को 100वीं प्रस्तुति दी जाएगी। दक्षिण मुंबई के दादर में भी बुधवार दोपहर रैली और विरोध मार्च आयोजित किया जाएगा।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images