Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

सुनील जोशी हत्याकांड : प्रज्ञा सहित 8 के खिलाफ आरोप पत्र

$
0
0

charsheet-file-against-pragya-thakur
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश किया। इस हत्याकांड में प्रज्ञा ठाकुर सहित आठ आरोपी हैं। संघ प्रचारक जोशी की 27 दिसम्बर 2007 को देवास में हत्या कर दी गई थी। जोशी पर कई धमाकों में शामिल होने आरोप था। शुरुआत में इस हत्याकांड की देवास पुलिस ने जांच की और जोशी को गोली मारने का मुख्य आरोपी हर्षद सोलंकी को बनाया था। इस हत्याकांड की मुख्य कड़ी के तौर पर प्रज्ञा ठाकुर का भी नाम आया। प्रज्ञा 2008 के मालेगांव बम धमाके में भी आरोपी है।


जोशी हत्याकांड को कथित तौर पर हिंदू आतंकवाद से जोड़े जाने के चलते यह पूरा मामला एनआईए को सौंप दिया गया। एनआईए के हाथ में जांच आते ही बड़े खुलासे हुए और प्रज्ञा ठाकुर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने अपनी जांच के बाद न्यायाधीश विजय कुमार पांडे की अदालत में आरोप पत्र पेश किया है। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने अपनी जांच में पाया है कि जोशी की हत्या की मुख्य वजह उसका प्रज्ञा के प्रति यौन आकर्षण था और व्यापारिक प्रतिस्पर्धा भी थी। इसके अलावा प्रज्ञा को इस बात की भी आशंका थी कि कहीं जोशी उसकी बम धमाकों की योजनाओं को सार्वजनिक न कर दें। 



एनआईए ने अपने आरेाप पत्र में लगभग वहीं बातें कही है जो देवास पुलिस ने अपनी जांच में पाया था, सिर्फ एक बात को लेकर दोनों में मतभिन्नता है, वह है गोली मारने वाले को लेकर। देवास पुलिस ने हर्षद को गोली मारने वाला बताया था, जबकि एनआईए ने राकेश और मुकेश पर यह आरोप लगाया है। एनआईए ने इस मामले में राजेंद्र चौधरी, लोकेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा बलवीर सिंह, प्रज्ञा ठाकुर सहित आठ लोगों को आरोपी बनाया है। जांच में पाया गया है कि राजेंद्र व लोकेंद्र ने ही 29 दिसंबर 2008 की रात को जोशी को गोली मारी थी, जितेंद्र ने पिस्तौल मुहैया कराई थी जबकि बलवीर ने इसे छुपाया था।



सूत्रों का कहना है कि एनआईए द्वारा पेश किए गए आरेाप पत्र से जोशी हत्याकांड आम हत्याकांड जैसा ही हो गया है। अभी तक इस हत्याकांड को हिंदू आतंकवाद से जोड़कर कर देखा जाता रहा है, मगर एनआईए ने हत्याकांड की वजह प्रज्ञा के प्रति यौन आकर्षण तथा व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का खुलासा कर इस मामले में नया मोड़ ला दिया है।

बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 17 मरे

$
0
0

flood in bihar
बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से कई नदियों के जलस्तर में वृद्घि जारी है। बाढ़ से राज्य के 13 जिले प्रभावित हैं। उधर पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ से आठ लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 पहुंच गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग लगातार राहत और बचाव कार्य चलाने का दावा कर रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने मंगलवार को बताया कि सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पश्चिम चंपारण और नालंदा जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है जिसमें सबसे अधिक नालंदा जिले में 10 लोग शामिल हैं। 

पटना स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक बिहार की करीब सभी प्रमुख नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।  नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार को वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर 2़ 13 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया जबकि वाल्मीकिनगर बैराज में गंडक का जलस्तर 1़ 50 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया। कहलगांव में गंगा नदी तथा हायाघाट और बेनीबाद में बागमती नदी, झंझारपुर में कमला बलान तथा कुर्सेला में कोसी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। 

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बिहार के 13 जिलों के 43 प्रखंडों के 582 गांवों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है। बाढ़ से राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 12 और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की चार टीमों को लगाया गया है। बाढ़ प्रभावित सहरसा, सुपौल, दरभंगा और गोपालगंज में अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। 

नालंदा जिले में मंगलवार को राहत को लेकर प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों ने जमकर हंगामा किया तथा सरकार के विरोध में नारे लगए। ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई राहत नहीं पहुंच रही है। 

रेड जोन तक इमरान का मार्च, इस्लामाबाद सेना के हवाले

$
0
0

imraan rally islamabad
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि वह मंगलवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर इस्लामाबाद के रेड जोन यानी निषिद्ध क्षेत्र की तरफ मार्च करेंगे। उधर गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने मंगलवार को घोषणा की कि सेना को संघीय राजधानी के संवेदनशील रेड जोन की सुरक्षा का भार सौंप दिया गया है। रेड जोन में पाकिस्तान का सर्वोच्च न्यायालय, संसद भवन, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के कार्यालय मौजूद हैं। 

डॉन आनलाइन के अनुसार, इमरान की पीटीआई और पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) ने संघीय राजधानी के कांस्टीट्यूशन एवेन्यू की तरफ मार्च करने की धमकी दी है जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मंत्री ने कहा, "संविधान के अनुच्छेद 131 और 245 के तहत आंतरिक सुरक्षा का मसला पैदा होने पर सेना को तैनात करने की अनुमति दी गई है।"यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "हमने किसी राजनीतिक दल के खिलाफ सेना को नहीं बुलाया है। यह रेड जोन की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम है। रेड जोन की सुरक्षा हमारी अंतर्राष्ट्रीय जवाबदेही है जिसे हमें पूरा करना है। सेना संवैधानिक तौर पर आंतरिक सुरक्षा की जवाबदेही का निर्वाह करेगी।"

इससे पहले पीटीआई प्रमुख इमरान ने सोमवार रात एक रैली में कहा, "दुनिया कल (मंगलवार) पाकिस्तानी जनता की ताकत देखेगी।"उन्होंने कहा कि मार्च किसी भी कीमत पर होगा और सभी सुरक्षा घेरे तोड़ते हुए आगे बढ़ेगा।  गौरतलब है कि सरकार ने इमरान और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) प्रमुख ताहिर-उल-कादरी को बातचीत का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इन दोनों ही नेताओं ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।  इमरान का कहना है कि मंगलवार को होने वाले मार्च के दौरान अगर खूनखराबा होता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार खुद होगी।

उन्होंने इस्लामाबाद की पुलिस से हिंसा न करने की अपील करते हुए कहा कि वह और उनके समर्थक रेड जोन तक मार्च निकालेंगे। इमरान के नेतृत्व में सरकार विरोधी मार्च गुरुवार को लाहौर से शुरू हुआ और करीब 36 घंटे बाद मार्च में शामिल लोग इस्लामाबाद पहुंचे।  पीटीआई नेता नवाज के इस्तीफे और फिर से संसदीय चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।  धार्मिक सरकार विरोधी मौलाना कादरी ने भी नवाज के खिलाफ इस्लामाबद में रैलियां की हैं। 

इमरान ने इसके पहले रविवार को जनता से अपील की थी कि मौजूदा सरकार को बिजली-पानी सहित तमाम ऐसे बिल और कर जमा करने बंद कर दिए जाएं। उन्होंने आरोप लगाया था कि शरीफ राष्ट्रीय संपत्ति का उपयोग अपना कारोबारी साम्राज्य बढ़ाने में कर रहे हैं। इमरान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक को भी चेतावनी दी थी कि वे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली सरकार को ऋण जारी न करें।

पवन ऊर्जा उत्पादन में भारत पांचवे स्थान पर

$
0
0

india-5th-in-air-power-production
पवन ऊर्जा का उत्पादन करने वाले दुनिया के 10 प्रमुख देशों की सूची में भारत पांचवें स्थान पर है। भारत की क्षमता 2013 में 1,700 मेगावाट बढ़ी है। नवीकरणीय ऊर्जा पर एक वैश्विक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिन्युएबल्स 2014 ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता 2013 में 35,000 मेगावाट बढ़ी है और यह कुल 3,18,000 मेगावाट हो गई है, जिसमें भारत का योगदान 1,700 मेगावाट है।

पवन ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक चीन है, जिसने 2013 में 16,100 मेगावाट क्षमता का विस्तार किया। इसके बाद क्रमश: अमेरिका, जर्मनी और स्पेन का स्थान आता है। पवन ऊर्जा में सालाना निवेश और उत्पान के मामले में पहला स्थान चीन का है और उसके बाद हैं क्रमश: जर्मनी, इंग्लैंड, भारत तथा कनाडा।

रिपोर्ट के मुताबिक पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन की लागत पिछले कुछ साल में काफी घटी है परिणामस्वरूप बिना सरकारी वित्तीय सहायता के पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं में वृद्धि हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में पन बिजली उत्पादन क्षमता करीब 40 हजार मेगावाट बढ़कर कुल करीब 10 लाख मेगावाट हो गई।

भ्रष्टाचार खतरनाक बीमारी, बुनियादी ढांचा सबसे ऊपर : नरेंद्र मोदी

$
0
0

modi-talk-about-infrastructure-in-hariyana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ शीघ्र ही कठोर कदम उठाएगी। भ्रष्टाचार ने देश में हर क्षेत्र में पैठ बना ली है। उन्होंने कहा कि विकास में बुनियादी ढांचे का महत्व सबसे अहम है। मोदी हरियाणा के इस कस्बे में हरियाणा और राजस्थान को आपस में जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला रखने के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा, "भ्रष्टाचार देश में एक खतरनाक बीमारी बन चुकी है। यह कैंसर से भी खतरनाक है और देश को तबाह कर सकता है। देश इस तरह की बुराई को ज्यादा समय तक नहीं झेल सकता।"


उपस्थित जनसमूह से मोदी ने पूछा, "आप देश को भ्रष्टाचार मुक्त देखना चाहते हैं या नहीं? क्या भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाया जाना चाहिए या नहीं? हम लोगों के सहयोग से ऐसा कदम उठाएंगे।"स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए गए अपने भाषण में भ्रष्टाचार का उल्लेख नहीं करने पर आलोचना करने वालों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि मैंने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार के बारे में कुछ नहीं कहा। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि मैंने इस देश को तबाह करने वाले भ्रष्टाचार की संस्कृति 'मेरा क्या'और 'मुझे क्या'पर बात की थी। अब इसे बदलना जरूरी है।"



भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वालों को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रिश्वत देकर खराब गुणवत्ता का काम करने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोदी ने कहा, "ठेकेदारों की संस्कृति कुछ और का इस्तेमाल करना और सड़क की सतह को काला कर देना और उसी सड़क का पहली बरसात में बह जाना रहा है। अब ऐसा नहीं चलेगा..रिश्वत देकर निकल जाने पर नियंत्रण किया जाएगा।"उन्होंने कहा कि देश के लोग और जागरूक हो गए हैं और बेहतर बुनियादी ढांचा चाहते हैं।



उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने और रोजगार सृजित करने का एक मात्र उपाय विकास है। उन्होंने कहा, "विकास से ढेर सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है।"देश के विकास में बुनियादी ढांचे के महत्व को उजागर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने इसका अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सड़कों का नेटवर्क ठीक उसी तरह आवश्यक है जिस तरह शरीर के प्रत्येक अंग तक रक्त को पहुंचाने के लिए नसों का नेटवर्क। 



प्रधानमंत्री ने आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार का विजन रखा जिसमें विश्व स्तर की सड़कों का निर्माण, ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, बिजली, गैस और पानी के ग्रिड शामिल हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा कि युवकों के लिए रोजगार के अवसर जरूरी हैं और रोजगार सृजित करने के लिए विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि लोग विकास चाहते हैं। वे विकास के मार्ग पर पूरी दुनिया के साथ शामिल होना चाहते हैं। 



भारत के अन्न भंडारों को भरने के लिए हरियाणा के किसानों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे कृषि के आधुनिक तरीके और प्रौद्योगिकी अपनाने का आह्वान किया ताकि अन्न का भंडार भी भरे, और किसान की जेब भी भरे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जरिए किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित करेगी। 



इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हुड्डा, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री कृष्णपाल और रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे।

पाकिस्तानी उच्चायोग ने की अलगाववादियों से मुलाकात

$
0
0

pakistan-high-commission-meet-seperetist-in-delhi
भारत की ओर से विदेश सचिव स्तर की वार्ता निरस्त किए जाने के बावजूद पाकिस्तान का कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ मेलजोल जारी है। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने हुर्रियत के चरमपंथी गुट के नेता सैयद अली शाह गिलानी से मुलाकात करने के बाद नरमपंथी हुर्रियत नेता मीरवायज उमर फारूक से भी मुलाकात की। ज्ञात हो कि दोनों देशों के बीच 25 अगस्त को इस्लामाबाद में विदेश सचिव स्तर की वार्ता होनी थी जिसे इस कदम के कारण निरस्त कर दिया गया। भारत के वार्ता निरस्त करने के कदम को अमेरिका ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

गिलानी ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ करीब ढाई घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता मोहम्मद यासीन मलिक और मीरवायज ने भी मुलाकात की। हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के करीब 25-30 सदस्यों ने भी प्रदर्शन की कोशिश की, लेकिन उन्हें आयोग के दरवाजे तक नहीं पहुंचने दिया गया। उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इससे पहले पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात करने के लिए दिल्ली आए गिलानी ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, "सबसे पहली बात यह है कि वे कश्मीर को आंतरिक मुद्दा कहते हैं। यह वास्तविकता नहीं है। जम्मू एवं कश्मीर एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है और इसे हल किया जाना चाहिए।"उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी।"गिलानी ने कहा, "जब तक हमसे किए गए वादे पूरे नहीं किए जाते, यह मुद्दा अनसुलझा ही रहेगा।"

उन्होंने कहा, "भारत मुद्दे को हल नहीं करना चाहता, यह दबाव बनाने के लिए बल का प्रयोग करता है।"हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक ने कहा कि भारत सरकार ने जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया की है। फारूक ने एक समाचार चैनल से कहा, "नई दिल्ली ने मुद्दे पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया की है..कश्मीर मुद्दे का एक शांतिपूर्ण, राजनीतिक समाधान होना चाहिए।"उधर अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द करने के भारत के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की कोशिशों को समर्थन जारी रखेगा। 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित बैठक रद्द हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम भारत और पाकिस्तान द्वारा उनके बीच के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की चल रही कोशिश को समर्थन देना जारी रखेंगे।"इधर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दिए जाने के फैसले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का आक्रामक रवैया परिपक्व कदम नहीं है। 

एक टीवी चैनल से बातचीत में अनंतनाग से सांसद महबूबा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध दोनों देशों के लिए अच्छे हैं। हमने एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाई की और कुछ नहीं पाया। इसका जम्मू एवं कश्मीर के साथ संबंधों पर गहरा असर हुआ है और लोगों को काफी झेलना पड़ा है।"

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
मंत्री बिसेन 23 को बालाघाट में 

बालाघाट/ म.प्र. शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन आज प्रातः 6.30 बजे गोंदिया सर्किट हाउस पहुचेंगे तथा प्रातः 9.00 बजे स्थानिय गणमान्य नागरिकों से भेंट कर जिला भाजपा गोंदिया द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा सायं 6.00 बजे गोंदिया से बालाघाट के लिए प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बालाघाट में कटंगी के पूज्य सिंधी पंचायत से सौजन्य भेंट कर रात्री विश्राम बालाघाट में करेंगे । मंत्री बिसेन 23 अगस्त 2014 को प्रातः 11.00 बजे बालाघाट से मोरगांव अर्जुनी के लिए प्रस्थान कर दोप. 1.00 बजे मोरगांव अर्जुनी में भाजपा द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा सायं 6.00 बजे बालाघाट कें लिए प्रस्थान करेंगे मंत्री बिसेन रात्री 8.00 बजे बालाघाट पहुंचकर रात्री 9.00 बजे बालाघाट से सिवनी के लिए प्रस्थान कर रात्री विश्राम सर्किट हाऊस सिवनी में करेंगे । मंत्री बिसेन 24 अगस्त 2014 को प्रातः 9.00 बजे सिवनी से जबलपुर के लिए प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे जे.एन.के.व्ही.व्ही. जबलपुर के विश्राम गृह पहुचेंगे तथा दोप. 12.00 बजे जे.एन.के.व्ही.व्ही. जबलपुर में गेहूॅं एवं जौ पर आयोजित अंर्तराष्ट्रिय संगोष्ठी में शामिल होंगे तत्पश्चात सायं 5.00 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान कर सायं 6.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्री 08.35 बजे दिल्ली पहुॅंचकर मध्यप्रदेश भवन के लिए प्रस्थान कर रात्री विश्राम मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में करेंगे ।

कलेक्ट्रेट परिसर में आगामी आदेश तक के लिए धारा-144 लागू, शासकीय कार्य में व्यवधान को देखते हुए उठाया गया कदम

नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में प्राय: बिना अनुमति के जुलूस, रैली, सभा, धरना, प्रदर्शन आयोजित किये जाने से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने एवं विवाद की स्थिति पैदा होने के कारण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने नवीन कलेक्ट्रेट बालाघाट के सम्पूर्ण परिसर में आगामी आदेश तक के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू कर दी है। नवीन कलेक्ट्रेट बालाघाट के सम्पूर्ण परिसर में लोक व्यवस्था तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा-144 लागू कर सम्पूर्ण परिसर के भीतर किसी भी व्यक्ति के किसी भी प्रकार के हथियार, लाठी, स्टिकचैन, आग्नेश शस्त्र, विस्फोटक सामग्री या अन्य कोई अस्त्र-शस्त्र के साथ प्रवेश करने एवं उनका प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में पांच या अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं होंगें और परिसर के भीतर जुलूस, आमसभा, धरना, प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में धारा-144 लागू होने से कोई भी व्यक्ति परिसर के भीतर नारे नहीं लगा सकेगा और न ही किसर प्रकार के पोस्टर, बैनर चिपका सकेगा। कोई भी व्यक्ति शराब या मादक पदार्थों का सेवन कर परिसर के भीतर विचरण नहीं कर सकेगा। यह आदेश कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों, कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यालयीन कार्य करते हुए तथा परिसर में निमार्णाधीन कार्य में लगाये गये श्रमिकों लागू नहीं होगा। ज्ञापन आदि देने के लिए आने वाले जुलूस, जनसमूह, दल के मेन गेट से अंदर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मेन गेट से केवल तीन व्यक्ति ही ज्ञापन आदि देने के लिए भीतर आ सकेंगें। 

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, तीन हितग्राहियों को एक-एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर
कृषि कार्यों के दौरान किसान की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत तीन किसानों के वारिसों को एक-एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की है। म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड जबलपुर कार्यालय से राशि प्राप्त होते ही हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिये जायेंगें। उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर ने इस संबंध में बताया कि किरनापुर तहसील के ग्राम बम्हनी के निवासी राहुल एवं कोमलदास की 10 जुलाई 2013 को कृषि कार्य करते हुए खेत मे बिजली का करेंट लगने से मृत्यु हो गई थी। जिस पर राहुल के वारिस चेतनदास को एक लाख रु. तथा कोमलदास की पत्नी सरिता बाई को एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार बालाघाट तहसील के ग्राम नैतरा के निवासी भूपेन्द्र लोधी की 25 अपैल 2013 को खेत में पेड़ की लकड़ी काटने के दौरान गिरने से मृत्यु होने के कारण उसकी वारिस पत्नी सुनीता बाई को एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। 

बिरसा जनपद के मु.का.अ. ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, 17 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश
जनपद पंचायत बिरसा के मख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने 19 अगस्त को दूरस्थ एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो शाला बंद मिली और एक शाला में बाहरी व्यक्ति बच्चों को पढ़ाते हुए मिला। निरीक्षण के दौरान शाला से अनाधिकृत रूप से गायब मिले 17 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिये गये है। 

बंद मिली शाला, गेट पर लगा था ताला
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा 19 अगस्त को माध्यमिक शाला डाबरी एवं सेटेलाईट शाला कलमटोला पहुंचे तो ये दोनों शाला बंद पाई गई। शाला के गेट पर ताला लगा था और बच्चे शिक्षकों के इंतजार में बाहर खेल रहे थे। इस पर माध्यमिक शाला डाबरी के उच्च श्रेणी शिक्षक भोजराज घोंघडे व सहायक अध्यापक विश्वजीत उके तथा सेटेलाईट शाला कलमटोला के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 पदमचंद चौहान व श्रीमती प्रतिमा भीमटे का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिये गये है। 

शिक्षक के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति पढ़ा रहा था
प्राथमिक शाला डाबरी के निरीक्षण के दौरान संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 काशीराम टेंभरे एवं सहायक अध्यापक आशाराम मरकाम बिना सूचना के शाला से गायब मिले। काशीराम टेंभरे के स्थान पर अनाधिकृत रूप से कोई अन्य व्यक्ति बच्चों को पढ़ा रहा था। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने प्राथमिक शाला सोनगुड्डा का निरीक्षण किया तो पाया कि वहां के सहायक अध्यापक पवन मरकाम 11 से 19 अगस्त तक बिना किसी सूचना के शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। बालक आश्रम शाला गिडोरी के निरीक्षण में सहायक अध्यापक होमेन्द्र प्रसाद कटंगे शाला से गायब मिले। इसी प्रकार प्राथमिक शाला चारघाट में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती संध्या मुंजारे व श्रीमती बसंती ठाकुर, माध्यमिक शाला चारघाट में अध्यापक श्रीमती आशा खरोले, माध्यमिक शाला लातरी में सहायक अध्यापक ए.डी. पटले, प्राथमिक शाला लातरी में सहायक अध्यापक एम.डी. डोमड़े,  प्राथमिक शाला पितकोना में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 बलराम सेलोकर तथा प्राथमिक शाला जैतपुरी में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती त्रिवेणी पारधी व गन्नूलाल गौतम बिना सूचना के शाला से अनाधिकृत रूप से गायब मिले। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने इन शालाओं के संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे शाला से गायब मिले इन शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के बाद पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसके साथ ही माध्यमिक शाला डाबरी एवं सेटेलाईट शाला के प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी कर शाला बंद रहने पर पांच दिनों के भीतर जनपद शिक्षा केन्द्र बिरसा में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है। 

कृषि मंत्री श्री बिसेन का दौरान कार्यक्रम
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का 22 अगस्त को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री बिसेन 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से प्रात: 6.30 बजे गोंदिया पहुंचेंगें तथा वहां पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शाम 7 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। श्री बिसेन 22 अगस्त को रात्री में कटंगी के पूज्य सिंधी पंचायत से भेंट करने के बाद रात्री विश्राम बालाघाट में करेंगें। रात्री विश्राम के बाद श्री बिसेन 23 अगस्त को प्रात: 11 बजे बालाघाट से मोरगांव अर्जुनी के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्री 8 बजे बालाघाट पहुंचेंगे। श्री बिसेन 23 अगस्त को रात्री 9 बजे बालाघाट से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें और सिवनी में रात्री विश्राम करने के बाद 24 अगस्त को प्रात: 9 बजे सिवनी से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें। श्री बिसेन 24 अगस्त को जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में गेहूं एवं जौ पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगें तथा शाम 6.35 बजे जबलपुर से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें। 

श्रमिकों की सहायता के लिए 40 लाख रु. जनपद पंचायतों को आबंटित
म.प्र. भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत पात्रता रखने वाले श्रमिकों को सहायता राशि प्रदान करने श्रम पदाधिकारी द्वारा जनपद पंचायतों को 40 लाख रु. की राशि आबंटित की गई है। यह राशि जनपद पंचायतों के बैंक खाते में जमा करा दी गई है। श्रम पदाधिकारी श्री डी. एस. चौहान ने इस संबंध में बताया कि पंजीकृत श्रमिकों को प्रसव, विवाह, अनुग्रह एवं अन्य प्रकार की सहायता राशि प्रदान करने के लिए जनपद पंचायत बालाघाट को 11 लाख रु., वारासिवनी को 11 लाख रु., लालबर्रा को 13 लाख रु. तथा जनपद पंचायत बैहर को 5 लाख रु. की राशि आबंटित की गई है। श्री चौहान ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों पर लागत की एक प्रतिशत राशि श्रम विभाग को श्रमिकों के कल्याण के लिए देना होता है। इसी राशि से श्रमिकों की सहायता के लिए योजनायें संचालित की जा रही है। 

रोजगार गारंटी योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्यपालन यंत्री अली सम्मानित
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. अली को म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा सम्मानित किया गया है। म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा 20 अगस्त को भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में पाया गया कि मनरेगा के अंतर्गत चालू वर्ष 2014-15 में जबलपुर संभाग के सभी जिलों में बालाघाट जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के संभाग क्रमांक-01 ने माह जुलाई 2014 के अंत तक सर्वाधिक राशि व्यय की है। कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. अली ने बताया कि पूर्व के कार्य एवं वर्ष 2014-15 के कुल 111 कार्यों के लिए मनरेगा में 34 करोड़ रु. की राशि स्वीकृत की गई है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक-01 द्वारा इसके विरूध्द माह जुलाई के अंत तक 7 करोड़ 26 लाख रु. की राशि व्यय की गई। इतनी अधिक राशि सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, कटनी, नरसिंहपुर, डिंडोरी के जिलों में व्यय नहीं की गई है।स्वीकृत राशि के विरूध्द अधिकाधिक राशि व्यय करने से ग्रामीण जाबकार्ड धारकों को अधिक संख्या में रोजगार मिला है। कार्यपालन यंत्री श्री अली की तत्परता से निर्माण कार्यों को समय पर प्रारंभ कराने, नियमित रूप से उनका मूल्यांकन कराने के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस उपलब्धि के लिए कार्यपालन यंत्री श्री अली को 20 अगस्त को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। 

सद्भावना दिवस पर भण्डेरी में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बालाघाट इकाई द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2014 को सद्भावना दिवस के अवसर पर शासकीय उ.मा. विद्यालय, भण्डेरी में स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना पर जानकारी प्रदान की गई । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा सद्भावना दिवस पर सभी सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता बनायें रखने के बारे में इकाई प्रभारी श्री बी.एस. ध्रुव द्वारा जानकारी दी गई । साथ ही  विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री एस.आर. बोपचे एवं उच्च श्रेणी शिक्षक श्री एम.आर. तुमरामे ने भी सभा को सम्बोधित कर राष्ट्रीय सद्भावना दिवस पर जानकारी प्रदान की गई एवं सभी छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई गई । कार्यक्रम में बडी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा श्री जेड. कुरेशी, आर.के. पडवार, अशोक राहंगडाले, सुरेश तेकाम उपस्थित थे ।

बालाघाट में वार्डवार किया जा रहा है ई.वी.एम.का प्रदर्शन 
balaghat news
आगामी नगरीय निकाय चुनावों मे ई.वी.एम. मशीन द्वारा मतदान कराया जाने के निर्देशो के तारतम्य में वार्डवार प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ न.पा. द्वारा गुरूवार को किया गया। इस ई.वी.एम.प्रदर्शन कार्यक्रम में स्थानिय नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। गुरूवार को स्थानीय वार्ड क्रमांक 01 और 13 में ढिमरटोला स्कुल तथा वार्ड क्र. 32 व 33 के लिये गायखुरी प्राथमिक शाला में ई.वी.एम. का प्रदर्शन किया गया । नगरीय क्षेत्र बालाघाट में वार्डवार ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिये न.पा. द्वारा दल गठित किया गया है। जिसमें दल क्रमांक 01 में श्री सुधांशु तिवारी, शैलेन्द्र राहंगडाले तथा देवलाल तिवरे तथा दल क्रमांक 02 में श्री शोभित वाजपेयी श्री सुनिल शुक्ला तथा रेखलाल राहंगडाले द्वारा अपनी सेवायें दी जा रही हैं। वार्ड क्रं. 01, 13 तथा 32, 33 में ई.वी.एम. के प्रदर्शन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद पप्पु चौधरी, वेदप्रकाश गोस्वामी, शाला के शिक्षक गण न.पा.के कर्मचारी गण तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। 

खेल परिसर के छात्र ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता मे जीता कास्य पदक
दसवी आल इंडिया इंडिपेन्डेन्स कैम्प कराटे चैम्पियनशिप 2014 दिल्ली मे आदिवासी विकास विभाग म.प्र. की टीम के साथ सम्मिलित खेल परिसर बैहर के छात्र जितेन्द्र धुर्वे ने सिनियर वर्ग की 45-50 वनज समुह की कुमिते प्रतियोगिता मे भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है और बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है।आदिवासी विकास विभाग के जिला कराटे प्रभारी एवं खेल परिसर बैहर के प्रशिक्षक नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि दिल्ली मे आयोजित 10वी आल इंडिया इंडिपेन्डेन्स कप कराटे चैम्पियनशिप 2014 हेतु आदिवासी विकास विभाग म.प्र. के विभिन्न विद्यालयो से कुल 10 छात्रो का चयन हुआ था। जिसमे खेल परिसर बैहर के कक्षा 12वी के छात्र जितेन्द्र पिता दस्सूसिंह धुर्वे का चयन हुआ था । छात्र जितेन्द्र ने उक्त प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुये कंास्य पदक प्राप्त कर विद्यालय, जिले एवं विभाग का नाम रोशन किया है। जिसके लिये एस.एस. मरकाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट, आर.के भटेरे प्राचार्य शा. उत्कृष्ट विद्यालय बैहर, डी.के. मेश्राम डी.एस.ओ. खेल विभाग के जिला कराटे कोच, सचिन कृष्णन विभाग के व्यायाम शिक्षक, व्ही.सी. ठाकरे, सजीत सिंह, एस.के. खोब्रागड़े आदि ने छात्र को बधाई दी है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
वाॅष कार्यषाला का आयोजन

सेन्टर फार एडवान्स रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट कार्ड संस्था छतरपुर में वाटर एड भोपाल एवं एम. पी. टास्ट के सहयोग से तीन दिवसीय वाष कार्यषाला का ष्षुभारंभ होटल जैन पैलेस में आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम के अन्र्तगत छतरपुर एवं दमोह जिले से आये हुये मैदानी कार्यकाताओ को प्रषिक्षक के रूप में तैयार किया जायेगा जो कि ए.एन एम, आषा कार्यकार्ता, आंगन बाडी कार्यकार्ता एवं स्व सहायता समूह को स्वच्छता एवं खुले में षौच से मुक्ति हेतु षौचालय निर्माण एवं उपयोग को प्रोत्साहन एवं उत्प्रेरणा का कार्य करेगें कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि डां के. के. चतुर्वेदी मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ़ द्वारा वताया गया कि अधिकांष बीमारियाॅ प्रदूषित पानी पीने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता न रखने सेे होती है । मानव मल अप्रत्यक्ष रूप से मुह के द्वारा पेट तक जाता है जिससे कि डायरिया पोलियो, पीलिया संक्रमंण बीमारियो का खतरा बढ जाता है  महिला एवं बाल विकास से श्री मती ़सविता श्रीवास्तव ने अपने उदवोधन में आगनंबाडी र्कायकार्ताओ एवं सहायिकाओं के माध्यम से कार्ड संस्था द्वारा किये जा रहे ग्रामीण स्तर पर सहयोग हेतु आष्वासित किया । निर्मल भारत अभियान की ब्लांक समन्वयक श्रीमति रचना द्विवेदी ने कार्ड संस्था द्वारा वाष कार्यक्रम अन्तर्गत किये जा रहे ग्राम स्तरीय प्रयास की सराहना की तथा पंचायतो मे षौचालय के निर्माण  हेतू षासन स्तर पर हर संभव सहयोग हेतु आषवासन दिया  एमपी टास्ट की अेार से जिला स्तरीय अधिकारी श्री अमजद अंसारी, श्री अल्ताफ अली एवं श्री मिर्जा तौसिफ बेग द्वारा वाष ,पोषण एवं स्वास्थ्य से संबाधित  जानकारी दी गई । कार्ड संस्था कि ओर से कार्यक्रम का संचालन गौरव मि़श्रा एवं रूपेष कुमार द्वारा किया गया । कार्यषला के मुख्य प्रषिक्षक श्री आषीष विष्वास द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है।

दो पंचायत सचिवों को मिला प्रभार 

छतरपुर/21 अगस्त/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले के दो पंचायत सचिवों को  प्रभार सौंपा गया है। सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनगर के प्रस्ताव अनुसार श्री संजय गोस्वामी सचिव ग्राम पंचायत नदया को ग्राम पंचायत विक्रमपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत पहाड़ीमेमारू के सचिव का प्रभार श्री जयनारायण पटेल सचिव ग्राम पंचायत पहाड़ीमेमारू को सौंपा गया है। 

सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 27 को 

छतरपुर/21 अगस्त/ जिला पंचायत छतरपुर की सामान्य सभा की बैठक 6 अगस्त 2014 को आहूत की गई थी जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब यह बैठक 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे से पूर्व एजेण्डानुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की जायेगी। 

सचिव ग्राम पंचायत सूरजपुराखुर्द निलंबित

छतरपुर/21 अगस्त/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कार्य में अनियमितता बरतने पर ग्राम पंचायत सूरजपुराखुर्द के सचिव बालकिशन लोधी को निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ामलहरा से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ग्राम पंचायत सुरजपुराखुर्द अंतर्गत स्वीकृत सुदूर ग्राम सड़क रामनगर मजरा से शंकर लोधी के खेत तक के निर्माण में मजदूरों के स्थान पर मशीनों का उपयोग किये जाने एवं उक्त कार्य हेतु मस्टर रोल में अनियमितता बरतने के कारण मध्यप्रदेश पंचायत अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत ग्राम पंचायत सूरजपुराखुर्द जनपद पंचायत बड़ामलहरा के सचिव बालकिशन लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में श्री लोधी का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बड़ामलहरा नियत किया गया है। श्री लोधी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। 

बालकों की देखरेख वाली संस्थायें पंजीयन करायें

छतरपुर/21 अगस्त/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि यदि कोई अपंजीकृत स्वयंसेवी संस्था शून्य से 18 वर्ष तक के निराश्रित, बेसहारा, देखरेख और संरक्षण के जरूरतमंद बालकों को आश्रय प्रदान कर रही है तो ऐसी संस्था अपना पंजीयन किशोर न्याय अधिनियम, 2000 के तहत कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने जनसामान्य को सूचित करते हुये अपील की है कि जिले में ऐसी कोई अपंजीकृत संस्था संचालित है तो सीधे कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण पुलिस लाईन रोड़, रजा हाॅल के सामने, छतरपुर में सूचित करें या दूरभाष नं. 07682-240250 पर जानकारी देकर बच्चों को शोषण से बचाने में भागीदार बनें।

कन्या महाविद्यालय में एनएसएस की गतिविधियों के आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न

छतरपुर/21 अगस्त/ शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छतरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक गतिविधियों के संचालन हेतु सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सत्र 2014-15 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। समिति सदस्यों ने एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर आयोजित करने के लिए छतरपुर के समीप स्थित ग्राम  हमा, चंदपुरा एवं बृजपुरा का सुझाव रखा। इनमें से किसी एक ग्राम में महाविद्यालय द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा। समिति सदस्यों ने एनएसएस की वार्षिक गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत केम्पस एम्बेस्डर का चुनाव करने, महिलाओं में स्तनपान के प्रति जागरूकता लाने, एनीमिया से बचने के लिए रोकथाम के उपाय बताने, साफ-सफाई आदि गतिविधियों को शामिल करने का सुझाव रखा। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सीएमएचओ डा. केके चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभिनव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं को आयरन एवं फोलिक एसिड की गोलियां वितरित की जायेगी, जिससे उनमें खून की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि खून की कमी होने से एनीमिया की बीमारी होती है। बैठक में महाविद्यालय की प्राभारी  प्राचार्या श्रीमती मंगला शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस प्रो. डाॅ. कुसुम कश्यप, महाराजा महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. बाहादुर सिंह परमार, श्री एसके क्षारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गहोई धाम मार्ग पर सीसी रोड लोकार्पित

chhatarpur news
छतरपुर। नगर पालिका द्वारा सरानी दरवाजा बाहर गहोई धाम जाने वाले मार्ग पर 9 लाख की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य पूर्ण करा कर एक सादे समारोह के दौरान इसे लोकार्पित किया। गहोई समाज द्वारा मनाये जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मुहल्ले वासियों को यह सौगात दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने की, विषिष्ठ अतिथि के रूप में प्रेमनारायण रूसिया व स्वाती सोनू गुप्ता सभापति लोनिवि. नगर पालिका, ग्यासी लाल सेठ, प्रेम बिहारी नौगरिया, रितु पिपरसानियां मौजूद रहीं। भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के बाद गहोई समाज द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने नपाध्यक्ष अर्चना सिंह से एक हाईमास्ट लगवाने और बिजली के 6 खंभे लगाये जाने की मांग की। नपाध्यक्ष ने इस कार्य को प्राथमिकता से करवाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर बद्री प्रसाद बहरे, राजेन्द्र खरया, रमेष ब्रजपुरिया, हरिष्चंद्र रावत, अषोक गुप्ता (सोनू), बिष्णु सेठ, प्रकाष कठल, रवि नीखरा, केके बिछुरिया, राकेष रूसिया, सीएमओ डीपी गुप्ता, उपयंत्री पीडी तिवारी मौजूद रहे। संचालन राजेष रूसिया ने किया।

हत्या के सनसनीखेज मामले में एएसपी, एडीपीओ सहित छ: लोग होंगे सम्मानित

chhatarpur news
छतरपुर। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेपी सिंह की अदालत ने हत्या के छ: आरोपियों को उम्रकैद के साथ 18 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। जघन्य एवं सनसनीखेज मामले में सराहनीय कार्य करने वाले एएसपी सहित छ: लोगों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि 26 जनवरी 2014 को दिन के 2 बजे करीब थाना शाहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत स्थित रावतपुरा निवासी फरियादी दुबा अपने पिता जोता मां अज्जूबाई के साथ खेत में पत्थरों की वाउण्ड्री बना रहा था, तभी जंगल की तरफ से गांव के ही खुम्मा, नरेश, नानसिंह, तौल सिंह, शोभन एवं मनिया भील (आदिवासी)लाठी-डंडों से लैश होकर आ गए और जोता पर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी। बचाने आई अज्जूबाई को भी लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया था। थाना शाहगढ़ में सभी छ: आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर 7 अप्रैल को मामला अदालत को सौप दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेपी सिंह बिजावर की अदालत ने 5 माह के भीतर ही मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए सभी  आरोपियों को जोता की हत्या का दोषी करार देकर आईपीसी की धारा 302 में उम्रकैद के साथ 3-3 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

एसपी, कलेक्टर करेंगे सम्मान
गौरतलब है कि यह मामला वर्ष 2014 में छतरपुर जिले के जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों में शामिल किया गया था। इस मामले में एएसपी नीरज पाण्डे, धीरज तिवारी एजीपी, केके गौतम एडीपीओ, एसआई केएस परिहार, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह और आरक्षक चंद्रभान अहिरवार द्वारा मामला दर्ज होने से लेकर फैसला होने तक सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने सभी को 10 हजार रूपए के नगद पुरस्कार से कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने वधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की।

पिकअप ने मासूम को कुचला

बकस्वाहा। थाना बकस्वाहा के अंतर्गत ग्राम जुझारपुरा में एक स्कूल से लौट रहे एक पांच वर्षीय मासूम बालक को पिकअप नेकुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि ग्राम जुझारपुरा निवासी खेत सिंह का पुत्र छोटू लोधी पांच वर्ष स्कूल से लौट रहा था। तभी उसे पिकअप क्रमांक यूपी 93 एटी 3218 के चालक ने रौंद दिया। जिससे छोटू की मौत हो गई और पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो सभी थानों की पुलिस को एलर्ट कर दिया गया। तब कहीं शाहगढ़ में उक्त पिकअप पकड़ी गई। पिकअप का चालक महिपत  कुशवाहा निवासी देवरी जिला टीकमगढ़ भी पुलिस की गिरत में है। बकस्वाहा में डॉक्टरों की व्यवस्था न होने से मृतक बालक का पोस्ट मार्टम बड़ामलहरा के स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

राज्य कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

बकस्वाहा। मप्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा द्वितीय चरण का धरना प्रदर्शन कर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  प्रदर्शन में संघ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। तहसील अध्यक्ष अरूण कुमार सक्सेना ने बताया कि  मप्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण किये जाने हेतु मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया गया है किंतु कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण आज तक नहीं किया गया। मांगों के निराकरण हेतु आज सभी पदाधिकारियों सहित तहसील के सभी विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना  प्रदर्शन कर तहसीलदार आरके फुस्केले को मुख्यमंत्री के नाम 15सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संघ द्वारा 13 अगस्त को जिला स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। ज्ञापन सौपने वालों में तहसील अध्यक्ष एके सक्सेना, ब्लाक अध्यक्ष सरस्वती तिवारी बीआरसी, सचिव केश तिवारी, जगदीश सिंह, राघवेंद्र नापित, एचपी जैन, केशव प्रसाद असाटी, श्रीराम तिवारी, दीपचंद्र  जैन, सहित संघ के पदाधिकारी एवं विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समारोहपूर्वक समापन
  • गुरूजन पठन-पाठन की गुणवत्ता में ध्यान दें-विधायक श्री बागरी

panna news
पन्ना 21 अगस्त 14/इन्स्पायर अवार्ड योजना के अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन आज समारोहपूर्वक किया गया। आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुनौर विधायक श्री महेन्द्र बागरी ने कहा कि गुरूजन पठन-पाठन की गुणवत्ता में ध्यान दें। समापन समारोह का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री बागरी ने कहा कि इधर के वर्षो में पठन-पाठन के क्षेत्र में विकास हुआ है। वही विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उल्लेखनीय कार्य है। गुरूजनों को ध्यान देकर बच्चों को आगे बढने, नई-नई खोज करने की शिक्षा देना चाहिए। उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक भवन बनवाए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन तभी सफल होंगे जब बच्चे माॅडल स्वयं की मेहनत से बनाकर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि बाजार से खरीदे हुए माॅडल प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नही होता। उन्होंने गुरूजनों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे बच्चों को प्रेरित कर नई सोच और नई खोज के माॅडल बनवाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि डाॅ. पी.पी. मिश्रा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पी.एन. पहारिया, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक देवीदत्त चतुर्वेदी ने भी उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को आगे बढने की प्रेरणा दी। जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि आर.के. सक्सेना द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में 338 छात्र-छात्राओं ने 82 मार्गदर्शक शिक्षकों के निर्देशन में भाग लिया और यह प्रदर्शनी तीन दिनों तक फसलतापूर्वक चली। कार्यक्रम के अन्त में विन्रम आभार व्याख्याता प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मीना मिश्रा एवं श्री वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण, पत्रकारगण एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे। 

जिला स्तरीय प्रशिक्षण 28 को

पन्ना 21 अगस्त 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देशानुसार जिला योजना अधिकारी ने बताया है कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में विकेन्द्रीकृत नियोजन प्रणाली में समस्त वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय ग्रामीण, नगरीय विभागों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 28 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण राज्य योजना आयोग भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिया जाएगा। प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर एवं नगरीय निकाय स्तर पर गठित नियोजन दल के कम से कम 2 अधिकारी मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एवं एक डाटा एन्ट्री आपरेटर उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स जनपद, नगरीय निकाय पर तकनीकी सहायता दलों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। डाटा एन्ट्री आपरेटर जनपद, नगरीय निकाय स्तर पर ग्राम मास्टर प्लान की डाटा एन्ट्री का कार्य सम्पादित करेंगे। विभागीय अधिकारी एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर ग्राम मास्टर प्लान के तहत प्राप्त गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।                            

देवेन्द्रनगर एवं अमानगंज तहसील में स्वान पाॅप केन्द्र प्रारंभ

पन्ना 21 अगस्त 14/जिले की देवेन्द्रनगर एवं अमानगंज तहसील कार्यालय परिसरों में स्वतत्रंता दिवस के शुभ अवसर पर संबंधित तहसीलदार द्वारा स्वान के पाॅप केन्द्रों का शुभारंभ किया गया। देवेन्द्रनगर में स्थापित केन्द्र का प्रबंधन पदस्थ सहायक ई-गवर्नेन्स प्रबंधक राहुल तिवारी एवं अमानगंज में पदस्थ सहायक प्रबंधक आशीष जैन की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। जिला ई-गवर्नेन्स सोसायटी से जिला प्रबंधक उपेन्द्र तिवारी एवं इन्जीनियर धर्मेश विश्वकर्मा ने उपस्थित रहकर केन्द्र का संचालन प्रारंभ कराया। अब इन केन्द्रों में शासन की मंशा अनुसार तहसील स्तर पर संचालित सभी कार्यालयों को स्वान के नेटवर्क से जोडकर निःशुल्क प्रदान की जाएगी। स्वान के पाॅप केन्द्र से 100 मीटर की दूरी के समस्त कार्यालयों को आर.एफ. के माध्यम से नेटवर्किंग की सुविधा देने की व्यवस्था की गई है। तहसील मुख्यालय पर तकनीकी समस्या के समाधान के लिए सहायक प्रबंधक उपलब्ध रहेंगे। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसायटी ने तहसील क्षेत्र सभी कार्यालय प्रमुखों से अपेक्षा की है कि नेटवर्किंग सुविधा प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कार्यालय के स्वान कक्ष को पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित करें। 

लगेंगे विशेष मतदाता शिविर

पन्ना 21 अगस्त 14/उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया है कि स्वीप योजना के तहत विशेष मतदाता शिविर के लगाए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संशोधित कैलेण्डर जारी किया है। जिसके तहत शासकीय चिकित्सालय गुनौर में 25 अगस्त, शासकीय माॅडल काॅलेज पन्ना में 26 अगस्त, शासकीय चिकित्सालय शाहनगर में 27 अगस्त, शासकीय चिकित्सालय अजयगढ में 28 अगस्त, शासकीय चिकित्सालय रैपुरा मेें 29 अगस्त, शासकीय चिकित्सालय अमानगंज में 30 अगस्त को शिविर लगाए जाएंगे।इसी प्रकार शासकीय चिकित्सालय पवई में एक सितंबर, शासकीय चिकित्सालय देवेन्द्रनगर में 4 सितंबर, शासकीय चिकित्सालय सिमरिया में 8 सितंबर, शासकीय काॅलेज देवेन्द्रनगर में 10 सितंबर, ब्लाक हेड क्वाटर सिमरिया में 11 सितंबर, पोस्ट आफिस पवई में 18 सितंबर, शासकीय काॅलेज शाहनगर में 19 सितंबर, नगरपालिका परिषद अजयगढ में 22 सितंबर, स्टेट बैंक रैपुरा में 23 सितंबर, पोस्ट आफिस अमानगंज में 24 सितंबर, जिला चिकित्सालय पन्ना में 25 सितंबर को शिविर लगेंगे। ब्लाक हेड क्वाटर गुनौर में एक अक्टूबर, ब्लाक हेड क्वाटर रैपुरा में 20 अक्टूबर, पोस्ट आफिस सिमरिया में 21 अक्टूबर, ब्लाक हेड क्वाटर पवई में 24 अक्टूबर, ब्लाक हेड क्वाटर देवेन्द्रनगर में 25 अक्टूबर, ब्लाक हेड क्वाटर शाहनगर में 27 अक्टूबर, ब्लाक हेड क्वाटर अजयगढ में 28 अक्टूबर, ब्लाक हेड क्वाटर पन्ना में 29 अक्टूबर तथा ब्लाक हेड क्वाटर अमानगंज में 30 अक्टूबर को शिविर लगाए जाएंगे।           

जरूरतमंद को मिली सहायता राशि

पन्ना 21 अगस्त 14/जनसुनवाई शाखा में आवेदक श्री सुरेन्द्र पिता स्व. श्री जमुना कोरी ग्राम बडवरा तहसील देवेन्द्रनगर द्वारा 15 मई को पिता श्री जमुना कोरी का स्वर्गवास हो जाने के कारण अंतिम संस्कार आदि के लिए सहायता राशि की मांग की गई थी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने श्री सुरेन्द्र कोरी ग्राम बडवरा तहसील देवेन्द्रनगर को दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी है। 

सोयाबीन फसल के विपुल उत्पादन हेतु समसमायिकी सलाह

पन्ना 21 अगस्त 14/कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र डाॅ. बी.एस. किरार द्वारा सोयाबीन फसल के विपुल उत्पादन हेतु समसमायिकी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि खरपतवार प्रबंधन हेतु डोरा या कुल्पा द्वारा निंदाई गुडाई करें और श्रमिक समस्या होने पर रासायनिक दवाएं चैड़ी एवं सकरी पत्ती वाले खरपतवार के नियंत्रण हेतु इमेझेथायपर 400 मि.ली. प्रति एकड और केवल सकरी पत्ती वाले खरपतवार है तो क्वीझालोफाँप ईथाइल 400 मि.ली. प्रति एकड या फेनोक्सीप्रोप-पी ईथाइल 300 मि.ली. प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। वर्तमान समय में फसल में सेमीलूपर इल्ली, तम्बाकू की इल्ली, चने की इल्ली एवं चक्रभृंग के प्रारंभिक अवस्था को देखने हेतु अपने खेतों की नियमित निगरानी करें। हरी अर्धकुण्डलक इल्ली से बचाव के लिये क्वीनालफाॅस 25 ई.सी. (1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर) या ट्राइझोफाॅस 40 ई.सी. (0.8 लीटर प्रति हेक्टेयर) या इन्डोक्साकार्ब 14.5 एस.सी. (0.5 लीटर प्रति हेक्टेयर) या राइनेक्सीपाॅयर 20 एस.सी. (0.1 लीटर प्रति हेक्टेयर) तम्बाकू की इल्ली प्रारंभिक अवस्था में जैव कीटनाषक जैसे एस.एल.एन.पी.वी. (250 एल.ई. प्रति हेक्टे.) या बेसीलस थूरिनजिंएन्सिस, बिवेरिया बेसिआना (1 लीटर प्रति हेक्टे.) का छिड़काव करें। क्वीनालफाॅस 25 ई.सी. (1.5 लीटर प्रति हेक्टे.) या ट्राइझोफाॅस 40 ई.सी. (0.8 लीटर प्रति हेक्टे.) या इन्डोक्साकार्ब 14.5 एस.सी. (0.5 लीटर प्रति हेक्टे) का छिड़काव करें। चने की इल्ली के लिये जैव कीटनाषक जैसे एच.एन.पी.वी. (250 एल.ई. प्रति हेक्टे.) का छिड़काव करें तथा आवष्यकतानुसार क्वीनालफाॅस 25 ई.सी. (1.5 लीटर प्रति हेक्टे.) या इन्डोक्साकार्ब 14.5 एस.सी. (0.5 लीटर प्रति हेक्टे) का छिड़काव करें। चक्र भृंग (रिंग कटर) के लिये ट्राइझोफाॅस 40 ई.सी. (0.8 लीटर प्रति हेक्टे.) या थाइक्लोप्रीड 21.7 एस.सी. (0.65 लीटर प्रति हेक्टे.) का छिड़काव करें।

अवैध उत्खनित एवं लावारिश बालू की नीलामी सम्पन्न

panna news
पन्ना 21 अगस्त 14/जिले की अजयगढ तहसील अन्तर्गत ग्राम मोहाना, मझगायं, उदयपुर, फरस्वाहा, खरौनी एवं बरौनी में केन नदी से अवैध उत्खनन कर बालू भण्डारित की गई थी। मौके पर बालू भण्डारण करने वाले वारिस न मिलने पर उक्त बालू को जनपद कार्यालय अजयगढ में 500 घन मीटर तथा पुलिस चैकी चन्दौरा में 2400 घन मीटर परिवहन कर खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा रखवाई गई थी। उक्त दोनों स्थानों पर भण्डारित की गई बालू की नीलामी कलेक्टर आर.के. मिश्रा के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कराई गई। नीलामी में कई व्यक्तियों ने भाग लिया। अजयगढ जनपद कार्यालय परिसर में रखी 500 घन मीटर बालू की अधिकतम बोनी 5 लाख 60 हजार रूपये तथा पुलिस चैकी चन्दौरा में रखी 2400 घन मीटर बालू की उच्चतम बोली 23 लाख 11 हजार रूपये प्राप्त हुई। इस प्रकार दोनों स्थानों की बालू की नीलामी से शासन को 28 लाख 71 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।         

नव साक्षरों की परीक्षा 24 अगस्त को
पन्ना 21 अगस्त 14/सचिव सह समन्वयक जिला लोक शिक्षण समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साक्षर भारत योजना 2012 से ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित है। पंचायतों में संचालित प्रौढ शिक्षा केन्द्रों में प्रेरकों द्वारा 15 वर्ष से ऊपर की निरक्षर महिलाओं पढाने का कार्य किया जाता रहा है। इन नव साक्षरों को परीक्षा का दूसरा चरण 24 अगस्त को प्रौढ शिक्षा केन्द्र/संबंधित शासकीय शाला में प्रात 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है। नव साक्षर अपना प्रश्न पत्र तीन घण्टे में हल कर सकेंगे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को परलिक्षित करते है माडल -जिपं अध्यक्ष श्रीमती सोनकर
  • राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु 20 माडल चयनित

vidisha news
इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आज सम्पन्न हुई। आयोजन स्थल एसएसएल जैन स्कूल में समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर ने कहा कि विभिन्न प्रकार के माडल विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को रेखांकित करते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सर्वोगीण विकास के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है जिनका वे भरपूर लाभ लेकर अध्यापन के क्षेत्र में अपना एवं जिले का नाम रोशन करें। ऐसे विद्यार्थी जिनके माडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु नही किया गया है वे हताश ना हो, बल्कि अपनी कमजोरियों को दूर करें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने आयोजन के पालन प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने बताया कि जिले के दो सौ पांच विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उन्होंने विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित माडलो का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए थे। 

चयनित
इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जबलपुर में 27 अगस्त से किया गया है इसके लिए विदिशा जिले में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित माडलो में से जिन बीस विद्यार्थियों के माडल चयनित किए गए है उनमें कुरवाई तहसील के ग्राम विशनपुर की कु0राधिका विश्वकर्मा का माडल ओएचपी, लटेरी तहसील के ग्राम सुनखेर हायर सेकेण्डरी स्कूल की कु0 शिवानी बघेल का ग्राफ पेपर की सहायता से गणितीय प्रतिरूपण एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विशाल साहू का माडल प्रकाश का अपवर्तन, शासकीय विद्यालय मुरारिया के श्याम सुन्दर विश्वकर्मा ने जेसीबी मशीन, माध्यमिक शाला गंभीरिया के सोनू अहिरवार ने सोलर कुकर और सिरोंज तहसील के ग्राम पिपलिया हाट के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कु0 शारदा कुर्मी ने मोबाइल की सहायता से रेडियो के द्वारा ध्वनि संवर्धन के माडल का  चयन किया गया है। इसी प्रकार शमशाबाद तहसील की शासकीय कन्या विद्यालय की कु0 रागिनी कुशवाह ने जलशोधन संयंत्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्धा के गौरव विश्वकर्मा ने स्वचलित बस, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौंठिया के दीपक मैना ने क्विज बोर्ड, विदिशा के शासकीय माधवगंज क्रमांक-एक की कु कीर्ति पाल ने इको फे्रंडली फार्मिंग, शासकीय विद्यालय सांगुल की कु0श्रद्धा अहिरवार ने सूर्य एवं ग्रहो की सापेक्षित गति, शासकीय विद्यालय मनियाबरखेडा नटेरन के नीलेश मैना ने वर्षा जल प्रबंधन, शासकीय माध्यमिक शाला ऐंचदा के हेमेन्द्र राजपूत ने कृषि यंत्र, शासकीय कन्या विद्यालय गुलाबगंज की प्रियंका कुशवाह ने इबोला वायरस, शासकीय विद्यालय नौलस की कु0 निकिता साहू ने थियोडोलाईट, शासकीय विद्यालय लखुली के चैन सिंह का सोलर सेल कम्प्यूटर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलाबगंज ग्यारसपुर की कु0 श्रद्धा लोधी का औषद्यिय पौधे का एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर के अरविन्द कुशवाह ने ऊर्जा संरक्षण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्करपुर की कु0रचना राजपूत ने इको फे्रंडली घर का और माध्यमिक शाला आटासेमर के राजकुमार कुशवाह ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर आधारित माडल बनाया था। जूरी द्वारा पूर्व उल्लेखित बीस माडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया है। 

कार्यशाला का आयोजन 22 को

विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 22 अगस्त को किया गया था। जिला मलेरिया अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यशाला होटल राधिका रेस्टोरेन्ट में शाम आठ बजे से आयोजित की गई है जिसमें डेंगू, मलेरिया बीमारी के नियंत्रण एवं बचाव के उपायो से अवगत कराया जाएगा। 

पीसीपीएनडीटी की बैठक 25 को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की बैठक 25 अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर साढे बारह बजे से प्रारंभ होगी। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
कलेक्टर ने की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की गहन समीक्षा
  • अभावग्रस्त स्वास्थ केन्द्रों में महिला चिकित्सा विशेषज्ञों की लगेगी ड्यूटी
  • गड़बड़ी करने वाले स्वसहायता समूहों को हटाने के निर्देश

sidhi news
सीधी 21 अगस्त 2014      जिले के कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सेवाएं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवाएं आम लोगों को बेहतर ढ़ंग से सुलभ कराने के लिहाज से  आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में इन दोनों विभागों की गहन समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के स्वास्थ्य अधिकारियों और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने उन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जहां महिला चिकित्सा विशेषज्ञ पदस्थ नहीं हैं, वहां तथा चिन्हित प्रसव केन्द्रों मंे हफ्ते में एक दिन महिला चिकित्सा विशेषज्ञों को बैठाकर मरीजों को देखने की ड्यूटी लगाने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने व्हीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मंे पुरूष चिकित्सकों के लिए महिला मरीजों के संबंध में चिकित्सा परामर्श महिला चिकित्सा विशेषज्ञ से उपलब्ध कराने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से वितरित होने वाले पोषण आहार की वितरण व्यवस्था पर सतत नजर रखने के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए साफ शब्दों में कहा कि पोषण आहार वितरण या उसकी क्वालिटी में गड़बड़ी करने वाले स्वसहायता समूहों को हटाकर उनके स्थान पर अबिलंब नए समूहों को कार्य दिया जाए। उन्होंने कहा कि पोषण आहार का नियमित रूप से समय पर वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं की जानकारी प्राप्त करने के दायित्व सौंपे जाएं। उन्होंने जिला मुख्यालय से इसकी मानीटरिंग करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने रामपुर नैकिन अंचल मंे संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण की प्रगति पर असंतोष जताया और इस दिशा में सुधार लाने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण पर ध्यान देने के परियोजना अधिकारियों को भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी महिला नसबंदी शिविरों में ज्यादा प्रकरण लाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं की सेवाओं का पूरा उपयोग किया जाए। उन्होंने शिविरों में ठहरने और शिविरों तक लाने-ले जाने की अच्छी व्यवस्था करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं एवं महिला एवं बाल विकास की सेवाओं को आम लोगों तक पहुॅचाने के लिए लोक स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर संसाधन नहीं है, तो उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन संसाधनों का जनहित में बेहतर इस्तेमाल किया जाए। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्वयं भी नियमित रूप से निरीक्षण करें और यह देखें कि वहां पोषण आहार का वितरण हो रहा है या नहीं। यह पोषण आहार कुपोषण मुिक्त में सहायक है। उन्होंने अपने भ्रमण का प्रतिवेदन प्रतिदिन उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भ्रमण की स्थिति का मैं क्रास चेक करूॅगा, इसलिए गलत प्रतिवेदन ना दें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुपोषण की रोकथाम हेतु जब महिलाएं गर्भवती हों, तभी से ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पोषण पुर्नवास केन्द्रों में विस्तर खाली नहीं रहने चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जाएं कि  वे कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में दाखिल कराएं। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लंबित प्रकरणों में युद्ध स्तर पर राष्ट्रीय बचत पत्र जारी कराने के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश

सामाजिक सोच में बदलाव लाने की कलेक्टर ने की अपील, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर ने रवाना किया ममता रथ 

sidhi news
सीधी 21 अगस्त 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने मातृ एवं शिशु कल्याण की स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने के लिए आज यहां द्वितीय चरण के ममता रथ को फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण अंचल के लिए रवाना किया। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 के.के. शुक्ला भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए तैनात ममता रथ पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि  वे प्रचार-प्रसार के जरिए आम लोगों की उन भ्रांतियों को दूर करें, जो उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर अपने मन में पाल रखी है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि शासन के स्वास्थ्य कार्यक्रम उनकी भलाई के लिए ही है। इसलिए उनके प्रति अपने मन में किसी तरह की भ्रांति ना बनाएं। कलेक्टर ने ममता रथ के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने की ग्रामवासियों से अपील की। उन्होंने आम लोगों से कहा कि  वे ममता रथ के माध्यम से अपनी भ्रांतियों का निवारण जरूर करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 शुक्ला ने बताया कि हालांकि अभी उक्त रथ सीधी विकासखण्ड के लिए रवाना किया गया है। लेकिन इस तरह के रथ जिले के सभी विकासखण्डों में भ्रमण कर ग्रामवासियों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करेंगे। इस रथ का उद्देश्य है आम लोगों की सोच एवं व्यवहार में बदलाव जाना, जो स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर उनके मन में है। मसलन कई लोग दवाइयांे के स्थान पर झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं। द्वितीय चरण के ममता रथ दो साल तक जिले में भ्रमण करेंगे। रथ के पिछले हिस्से में एल.सी.डी. लगाया गया है, जिससे स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं भ्रांतियों से संबंधित संदेशों की 16 सीडी का प्रदर्शन किया जाएगा। सीडी का प्रदर्शन रात्रि में होगा जबकि दिन में माइक के द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ममता रथ में ममता कार्नर भी बनाया गया है, जिसमें मातृ एवं शिशु योजनाओं से संबंधित दवाइयां तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित उपकरण भी रखे गये हैं, जो आम लोगों को बांटे जाएंगे। 

खाता सुधार संबंधी बैठक 22 को

सीधी 21 अगस्त 2014       यहां कलेक्ट्रेट में 22 अगस्त 2014 को अपरान्ह 3 बजे से सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत पोर्टल पर दर्ज पेंशन हितग्राहियों के खाता सुधार संबंधी बैठक का आयोजन रखा गया है।

शत प्रतिशत स्कूली बच्चों की समग्र आई.डी. हो-कलेक्टर
  • छात्रवृत्ति का भुगतान एक माह के अंदर किया जाए-कलेक्टर

sidhi news
सीधी 21 अगस्त 2014     जिले में शतप्रतिशत स्कूली बच्चों की समग्र आई.डी. बनवाई जाकर रिकार्ड में आई.डी.नम्बर इन्द्राज किया जाए। साथ ही पात्र हितग्राही बच्चों को छात्रवृत्ति का भुगतान एक माह के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने आज यहां शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी छात्र/छात्रा का आई.डी.नम्बर छूटने न पाए। सभी बच्चों की समग्र आई.डी. बनें इस हेतु सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति हेतु पात्र बच्चों की छात्रवृत्ति का भुगतान भी समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि कक्षा एक से कक्षा 12 वीं तक के सभी बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने संबंधी फार्मों का वितरण कराया जाए। साथ ही वितरित किए गए फार्म भरवाकर वापिस लिए जाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निःशुल्क साइकिल वितरण, पाठ्यपुस्तकों के वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने मदरसों के अनुदान के संबंध में कहा कि अनुदान प्राप्त मदरसों का सत्यापन एवं निरीक्षण नियमित रूप से किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इनका निराकरण संवेदनशील होकर अविलम्ब कराया जाए। साथ ही ऐसे प्रकरण जिनमें किसी भी प्रकार की कमी है तो आवेदक को सूचित कर उस कमी को पूर्ण कराकर प्रकरण निराकृत कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेंशन प्रकरणों का निराकरण भी जल्द कराए जाने के निर्देश दिए। विभाग में क्रमोन्नति संबंधी आदेश 30 अगस्त तक जारी किए जाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि क्रमोन्नति के पश्चात डी.पी.सी.के बाद पदोन्नति दिए जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में संचालित निर्माण कार्यो के संबंध में निर्देश दिए कि इन कार्यो की विस्तृत समीक्षा हेतु निर्माण एजेन्सियों की बैठक में रखा जाए। उन्होंने जिला प्रशिक्षण केन्द्र की समीक्षा के दौरान प्राचार्य डाइट को निर्देशित किया   कि वे शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ-साथ नए परिवेश का भी समायोजन करें। साथ ही प्रशिणार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो यह सुनिश्चित किया जाए। 

जिला शिक्षा केन्द्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 21 अगस्त 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में जिला शिक्षा केन्द्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला शिक्षा केन्द्र के कार्यों की समीक्षा करते हुए निेर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार शालाओं में स्कूल जाने वाले बच्चों का दाखिला हो जाए। स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत शालाओं में शैक्षणिक वातावरण निरंतर जारी रहे यह सुनिश्चित किया जाए। समग्र पोर्टल में सभी बच्चों की आई.डी. जनरेट कराने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किया जाए। शालाओं से बाहर रहने वाले बच्चों का भौतिक सत्यापन कराया जाए। स्कूलों से बाहर मिलने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन स्कूलों में कराया जाए। आवासीय विद्यालयों की समीक्षा के दौरान ग्राम परबंधा एवं पोखरा के बालिका छात्रावास में विद्युत व्यवस्था कराए जाने के निर्देश प्रभारी कार्यपालन यंत्री म0प्र0वि0मं0 को दिए। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण कराए जाएं। निर्माण कार्य समय पर पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेन्सी तथा ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। बैठक में कलेक्टर द्वारा स्कूल चलें हम अभियान, निःशुल्क पुस्तक वितरण, सायकिल वितरण, बालिका छात्रावास संचालन की स्थिति, अशासकीय शालाओं में निःशुल्क प्रवेशित बच्चों की संख्या, बच्चों की पोर्टल आई.डी., प्रायवेट स्कूलों में नवीन मान्यता की आॅनलाईन प्रगति, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्यों की स्थिति, समेकित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र मेपिंग की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

दो स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी

सीधी 21 अगस्त 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के मझौली क्षेत्र के भ्रमण अवसर पर दिए गए निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 के.के.शुक्ला द्वारा दो स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली के संविदा मलेरिया सुपरवाइजर श्री प्रकाश कुमार जायसवाल तथा संविदा बी.पी.एम. श्री कमलेश चैधरी को क्षेत्र का भ्रमण व सुपरवीजन नहीं करने तथा शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना-पत्र का जबाव 3 दिवस में चाहा गया है। नियत समय में जबाव प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
आजाद साहित्य परिषद् की कार्यकारिणी गठित 

jhabua news
झाबुआ--- आजाद साहित्य परिषद झाबुआ की बृहद कार्यकारिणी का गठन परिषद अध्यक्ष डा. गौरीशंकर दुबे द्वारा सदस्यों की सहमति से किया गया है। तदनुसार पं. गणेष उपाध्याय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती सीमा त्रिवेदी एवं श्रीमती भारती सोनी को उपाध्यक्ष, प्रकाष त्रिवेदी को सचिव, सुश्री लता देवल को सह सचिव, मनोज जैन को कोषाध्यक्ष, पीडी रायपुरिया को अंकेक्षक, ब्रजेष टवली को संगठन सचिव, मनोज परमार को प्रचार सचिव का दायित्व सौपा गया है। कार्यकारिणी में  महेष पांडें, कुलदीप पंवार, कुलदीप घोडावत, राजेन्द्र सोनी, श्रीमती शीला सिसौदिया, कीर्ति देवल, गौरी कटारा, आयषा कुरैषी, एवं देवयानी नायक को लिया गया है। संस्था के सरंक्षक वीरेन्द्र मोदी बनाये गये है। मुख्य परामर्षदाता  डाॅ. केके त्रिवेदी, परामर्षदाता लोकेन्द्रसिंह चैहान, मुख्य संयोजक जयेन्द्र बैरागी, संयोजक नीरज राठौर, एवं मुख्य समन्वयक शरत शास्त्री रहेगें । आजाद साहित्य परिषद् के कार्यकारीणी गठन पर अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संध के अध्यक्ष अजय रामावत, कैलाष समीर, तुलसीदास बैरागी, साज रंग के धर्मेन्द्र मालवीय द्वारा बधाईयां दी गई है।

ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन नागदा में

झाबुआ--- सर्वब्राह्मण समाज नागदा द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों का बहुप्रतीक्षित परिचय सम्मेलन करने का निष्चय किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रेरणास्त्रोत एवं सूत्रधार गुलजारीलाल त्रिवेदी जानकारी देते हुए बताया कि प्रविष्ट युवक युवितयों का समग्र ब्यौरा,स्मारिक के माध्यम से प्रकाशित कर इसका विमोचन किया जावेगा। समाज द्वारा  झाबुआ में राकेष त्रिवेदी, हर्ष भटृ, सुनिल श्रर्मा अष्विनी त्रिवेदी,ं डाॅ. केके त्रिवेदी एवं श्रीमती देवयानी नायक को अधिकृत किया हे। समस्त इच्छुक व्यक्ति इनसे संपर्क कर फार्म प्राप्त कर सकते है। यह कार्यक्रम 12 अक्तुबर रविवार को प्रातः 9 बजे से टेम्पल गेस्ट हाउस बिरला मंदिर के सामने नागदा पर रखा गया है। समाज पदाधिकारियों ने समस्त समाजजनों से अपील की है कि वे विवाह योग्य युवक-युवतियों के फार्म अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2014 तक अनिवार्य रूप से जा करवा देवें ताकि उनके नाम कार्यक्रम मे शामिल हो सकें। समाज उत्थान के इस अभिनव कार्यक्रम मे सभी की सहभागिता की अपील की गई है।

पर्यूषण पर्व पर बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल करेगा सेवा कार्य

झाबुआ--- महापर्व पर्यूषण को लेकर जीव दया एवं मानव सेवा के लिए आठ दिनों तक सत्त कार्य किये जाएंगे। परम पूज्य ऋषभचन्द्रविजयजी मसा की प्रेरणा से बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल द्वारा सेवा एवं मानव कल्याण के कार्य किए जाएंगे। मित्र मंडल के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यषण महापर्व में चिकित्सालयों में मरीजों को फल वितरण के साथ ही मदर टेरेसा संस्था में ज्ञान सामग्री का वितरण किया जावेगा। निराश्रितों को भोजन एवं कंबल का वितरण किया जावेगा तथा देवझिरी स्थित गौषाला में पशुओं को आहार वितरण भी किये जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। वही सत्यगुरू गौषाला झाबुआ मे पषुओं को आहार व पक्षियों को दाना चुगाने का काम किया जावेगा।

गणेषोत्सव को लेकर बैठक में लिये निर्णय- प्रभारियों को जिम्मेवारी सौपी 

झाबुआ--- श्री सार्वजनिक गणेषोत्सव समिति राजवाड़ा चांैक झाबुआ द्वारा 11 दिवसीय 80वां सार्वजनिक गणेषोत्सव 29 अगस्त से 8 सितंबर तक पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जावेगा ।बुधवार सायंकाल को राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिये बैठक का आयोजन राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री की अध्यक्षता में किया गया। मंडल के महासचिव नानालाल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त गणेष चतुर्थी को चल समारोह के लिये रामगोपाल सोनगरा, लोकेन्द्रसिंह, सत्यदेव शर्मा, नरोत्तमसिंह पंवार, रमेष उपाध्याय, भागवत शुक्ला, मनोज कोठारी विपुल सरोलकर, जैमिनी शुक्ला को दायित्व सौपा गया है।  30 अगस्त शनिवार को बजरंग बाण कार्यक्रम के संयोजक तुलसीदास बरागी, महेष पांडे, रविवराज राठौर, दीपक माहेष्वरी रहेंगे। 31 अगस्त को गायत्री दीपयज्ञ के लिये प्रषांत शाह एवं एसएस पुरोहित एवं विनोद जायसवाल, 1 सितंबर को आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए धर्मेन्द्र मालवीय, मनीष व्यास, विनोद शाह, कीर्ति देवल, लता देवड़ा को दायित्व सोपा है।  2 सितंबर को जादू का माया जाला एवं हैरतंगैज प्रदर्षन के लिए नीरज राठौर, अब्बु दादा, राम गोपाल सोनगरा, हुकुमचंद टेलर को प्रभारी बनाया है। 3 सितम्बर बुधवार को षिवानी महिला मंडल द्वारा भजन किर्तन के लिये कीर्ति देवल, लता देवेल, स्नेहलता पुरोहित एवं मोहन माहेष्वरी को प्रभारी बनाया है। 4 सितंबर को थांदला गुरूद्वारा के भजन कीर्तन का प्रभारी भागवत शुक्ल, शरद शुक्ला, जितेन्द्र अग्निहोत्री एवं मुकेष संघवी को बनाया गया है। 5 सितंबर को साजरंग मंडल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आषीष पांडे, दीपक दोहरे, कीर्ति देवल, लता देवल प्रभारी रहेगें। 6 सितंबर को प्रष्न मंच के कार्यक्रम के प्रभारी सौभाग्यसिंह चैहान, मनीष त्रिवेदी, हर्ष भटृ, राजेन्द्र को प्रभारी बनाया है। 7 सितम्बर  को आस्था ग्रुप रतलाम द्वारा भजन आर्केस्ट्रा के लिये धर्मेन्द्र मालवीय मनीष व्यास, शरद शास्त्री एवं शरद शुक्ला को दायित्व सौपा है। 8 सितम्बर को विषाल गणेष विसर्जन समारोह के लिए प्रभारी रविराज राठौर, लोकेनद्रसिंह, सुरेष कांठी, सत्यदेव शर्मा, जयेन्द्र वैरागी, सुषील पंडा एवं प्रषान्त शाह आदि का जिम्मेवारी सौपी गई है। आयोजित बैठक में बडी संख्या में मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे। आगामी बुधवार को आयोजित बैठक में सभी सदस्यों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील नानालाल कोठारी ने की है।

इन्द्रीयों को वश में करके कर्मो के साथ युद्ध कर उस पर विजय प्राप्त करना ही सामायिक है - आचार्य रवीन्द्रसूरि

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने पर्युषण पर्व के पूर्व समस्त चातुर्मास आराधकों को ध्यान - साधना कराने के पश्चात् कहा कि पर्युषण पर्व में षटकाय जीवों के प्रति मैत्रीभाव व समता भाव के साथ सामायिक की जायेगी तभी हमारा पर्युषण पर्व मनाना सार्थक सिद्ध होगा । हमारे अंर्तमन में किसी के प्रति राग - द्वेष, ईष्र्या, आसक्ति के भाव रहे तो हमारा जप - तप करना निरर्थक साबित होगा । संवत्सरी पर्व पर हमारी आध्यात्मिक गर्वमेंट में हम सभी से क्षमायाचना करके हमारी आत्मा का आडिट करते है । ध्यान साधना पर उपदेश देते हुऐ आचार्यश्री ने कहा की ’कोमा’ में दूर्घटनाग्रस्त व्यक्ति शरीर की सारी प्रक्रिया को भूल जाता है । 12 वर्ष बाद जब भी उसे वापस चेतना आती है तब उसे वही घटना याद रहती है जो घटीत हुई थी । उसी प्रकार सामायिक में स्थिर रहने वाला व्यक्ति संसार के माया जाल को भूल जाता है । तब उसमें ज्ञान पैदा होता है तब आत्मा ज्ञानमयी बन जाती है । योगी पुष्प की सुन्दरता देख सकता है, उसकी खुश्बु महसुस कर सकता है पर उसे तोड़ नहीं सकता क्योकि उस फुल में जीव तत्व है । योगी जानता है कि उस षटकाय जीव को होने वाली तकलीफ कितनी होती है । कायोत्सर्ग का अर्थ है कि शरीर की सारी प्रक्रियाओं को भूलकर ध्यान के क्षैत्र में प्रवेश करें । जब साधक को समय की अनुभूति हो गई तब साधक ध्यान के शिखर पर होगा । विमल शाह मंत्री रणभूमि में भी सामायिक कर समय का सदूपयोग कर लेते थे । इन्द्रीयों को वश में करके कर्मो के साथ युद्ध कर उस पर विजय प्राप्त करना ही सामायिक है । इन्द्रीयों को वश में कर अन्दर की और ले जाना, सामायिक व समय को सिद्ध करना आध्यामिक जगत में प्रवेश करने का मार्ग है । जो समय में प्रवेश कर गया उसे सब मिल जाता है । समय एक वायु की लहर है इसकी अनुभूति कर सकते है इसे देखा नहीं जा सकता है । एक ही समय में हजारों घटना - दूर्घटना होती है । भगवान महावीर नहीं कहा है कि शरीर पर विजय प्राप्त कर समय को सार्थक तरीके से सिद्ध कर ले सम्पूर्ण शरीर सुखमय हो जायेगा । ध्यान साधना में शरीर को स्थिर रखे । कार्योत्सर्ग में हम यदि किसी मंत्र का जाप नहीं करते है तो फल प्राप्ती सम्भव नहीं है । ध्यान साधना में हमारा तन स्थिर हो गया तो मन स्वतः स्थिर हो जायेगा । आचार्यश्री ने नीति शास्त्र की बात बताते हुऐ कहा राजनीति में सीमावर्ती क्षैत्रों पर विजय पताका फहराते हुऐ योद्धा राजधानी पर विजय प्राप्त कर सकता है परन्तु सीधा राजधानी पर हमला बोलकर युद्ध करने वाला योद्धा हमेशा पराजित होता है । चन्द्रगुप्त और चाणक्य के जीवन की घटना के प्रसंग पर उक्त बात कही । अति उग्र वैराग्य जीवन को पतन की और ले जाता है । उत्कृष्ठ गुरु के सानिध्य में रहकर उदय में आने के पश्चात् लिया गया संयम व्यक्ति को वैराग्य जीवन में सफलता दिलाता है उचित समय पर तीर्थंकर प्रभु के जीवन में नवलोकान्तिक देवों के द्वारा की गई संयम की विनती प्रभु के संयम उदय के समय की जाती है । हम माला के मोती धागें में एक - एक कर पिरोते है उसी प्रकार जीवन रुपी डोर में सद्गुणों के मोती पिरोते चले जाये तभी हमारी विजय मोक्ष माला तैयार होगी । मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि जीवन में लिया हुआ एक छोटा सा नियम व्यक्ति का पूरा जीवन संवार देता है । व्यक्ति कितने भी कर्मो बोझ से दबा हुआ हो वह नियम व्यक्ति को अनुकुलताऐं ही प्रदान करता है और व्यक्ति आत्मा के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त कर लेता है । अपनी इच्छित वस्तुओं का त्याग करना ही त्याग की श्रेणी में आता है । हमारी आराधना इतने उत्कृष्ठ भावों की होना चाहिये कि हमारे खाते में आगामी आराधनाओं का अवसर लाभ प्राप्त हो सकें । प्रवचन के दौरान प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने चातुर्मास के दौरान सिद्धितप तथा अन्य बड़ी तपस्या कर रहे समस्त तपस्वीयों को आशिर्वाद प्रदान करते हुऐ कहा कि आज सिद्धितप का 7 वें चक्र का 7 वां उपवास है और 21 अगस्त को पारणे के पश्चात् 8 वां चक्र 8 उपवास का 22 अगस्त पयुर्षण पर्व के प्रथम दिन से प्रारम्भ होकर सवंत्सरी प्रतिक्रमण के बाद पूर्णाहूति होगी । सिद्धीतप आराधकों द्वारा 45 दिन की कठिन तपस्या में 36 उपवास पूर्ण किये जायेगें । आचार्य श्री ने पयुर्षण पर्व के दौरान समस्त आराधकों को सामुहिक अठ्ठाई तपस्या करने की प्रेरणा दी । महिला चैविसी में मासक्षमण एवं सिद्धितप की तपस्या के निमित महिला सांझी का आयोजन श्रीमती हीना बेन गिरीश भाई गांधी सूरेन्द्रनगर द्वारा किया गया जिसमें आराधक व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । पांचवी महामांगलिक का भव्य आयोजन 7 सितम्बर 2014 को होगा । वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 60 वां जन्मोत्सव श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर 30 अगस्त 2014 को मनाया जावेगा । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है । पर्युषण पर्व के प्रथम दिन जय तलेटी की यात्रा के संघपति बन कर हाथी पर बैठने का लाभ बाबुलाल जी जीवराज जी करनोल, बग्गी का लाभ धर्मचंद जी बाबुलाल जी लुणावत परिवार खाचरौद को प्राप्त हुआ एवं पर्युषण पर्व के प्रथम 3 दिन वाचन होने वाले अष्टान्हिका प्रवचन ग्रंथ बोहराने का लाभ कैलाशचंद जी चंदनमल जी बागरा वालों को प्राप्त हुआ ।

मेघनगर नगर परिषद के 15 वार्डो में आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न, 6 वार्ड अनुसूचित जनजाति एव 4 ओबीसी के लिए आरक्षित
  • 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये

झाबूआ---नवगठित नगर पंचायत परिषद मेघनगर के 15 वार्डो में जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्ड के आरक्षण की प्रक्रिया आज 21 अगस्त को प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस.की उपस्थिति में संपन्न हुई। आरक्षण की प्रक्रिया के समय एसडीएम मेघनगर श्री पी.एस.चैहान, पीईओ डूडा श्री मेडा एवं मेघनगर परिषद के नागरिकगण उपस्थित थे। आरक्षण प्रक्रिया लक्की ड्रा के माध्यम से की गई। मेघनगर परिषद के कुल 15 वार्डो में से 6 वार्ड वार्ड क्र. 1,2,4,13,14 एवं 15 अनुसूचित जनजाति के लिए, एक वार्ड क्र 8 अनुसूचित जाति के लिए, 4 वार्ड वार्ड क्र. 3,6,10,11 अन्य पिछडा वर्ग के लिए एवं 4 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किये गये। कुल 7 वार्ड वार्ड क्र.2,5,6,7,11,14 एवं 15 महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये। वार्ड क्र0 1 अनुसूचित जनजाति के लिये,  वार्ड क्र0 2 अनुसूचित जनजाति महिला के लिये,  वार्ड क्र0 3 अन्य पिछडा वर्ग के लिये,  वार्ड क्र0 4 अनुसूचित जनजाति के लिये,  वार्ड क्र0 5 सामान्य वर्ग महिला के लिये,  वार्ड क्र0 6 अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिये,  वार्ड क्र0 7 सामान्य वर्ग महिला के लिये,  वार्ड क्र0 8 अनुसूचित जाति के लिये,  वार्ड क्र0 9 सामान्य के लिये,  वार्ड क्र0 10 अन्य पिछडा वर्ग के लिये,  वार्ड क्र0 11 अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिये,  वार्ड क्र0 12 समान्य के लिये,  वार्ड क्र0 13 अनुसूचित जनजाति के लिये,  वार्ड क्र0 14 अनुसूचित जनजाति महिला के लिये,  वार्ड क्र0 15 अनुसूचित जनजाति महिला के लिये, आरक्षित किया गया है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये जिले के आठ माॅडल चयनित, जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

झाबुआ ----लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 19, 20 एवं 21 अगस्त 2014 को वृंदावन गार्डन जिला चिकित्सालय के सामने किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान माॅडल प्रस्तुत किये गये है। प्रदर्शनी का समापन आज 21 अगस्त को हुआ। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्री धनसिंह बारिया एवं अन्य अतिथियों ने कहा कि जिले को विश्व के नक्शे पर उभारने के लिये शिक्षा ही सबसे अच्छा साधन है। शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर उनका विकास करे। विद्यार्थि मन लगाकर अपने लक्ष्य की और बढे, असफलता से हार नहीं माने सफलता के लिए निरंतर प्रयास करे। ताकि जिले को राष्ट्र एवं विश्व में अच्छा स्थान प्राप्त हो।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित माॅडल
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित माॅडल में छात्र मनोज भोमसिंह मानावत हाइड्रोलिक मशीन शा.मा.वि.धतुरिया विकासखण्ड पेटलावद, हर्षिता सुरेन्द्रसिंह गेहलोत दुर्घटना नियंत्रक शा0 उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ विकासखण्ड झाबुआ, अनिल रमेश डामोर वाटररीयूज सिस्टम शा0 नवीन मा.वि. फुटिया विकासखण्ड झाबुआ, शंकर बसु मेडा आलू से विद्युत उत्पन्न करना शा.नवीन मा.वि.मोहनपुरा विकासखण्ड झाबुआ, प्रियंका रमेश पालीवाल जलशुद्धीकरण चैरई विधी शा.कन्या उ0मा0वि0 झाबुआ, मुस्कान भमरू मेडा जल संग्रहण शा0कन्या उ0मा0वि0 रानापुर, समुएल तारसिंह डामोर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम शा0मा0वि0कुण्डवा विकासखण्ड झाबुआ, जितेन्द्र देतला खपेड आदर्श स्वच्छ निर्मल ग्राम शा.मा.वि.पिपल्यिा पारा रोड विकासखण्ड झाबुआ का चयन समिति द्वारा चयन किया गया। चयनित माॅडल आगामी 27 एवं 28 अगस्त को जबलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किये जायेगे।

मारपीट कर दी जानसे मारने कि धमकी अपराध 

झाबूआ--फरियादी माधु पिता मवसिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी देदला ने बताया कि आरोपी सोहज पिता सोमला गणावा, एवं अन्य 03, निवासीगण देदला ने उसको जमीन की बात को लेकर अश्लील गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 205/14, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

खडे ट्रक मे कि तिरपाल काट कर चोरी

झाबूआ---फरियादी रवि पिता पवनसिंह ठाकुर, उम्र 26 वर्ष, निवासी उमरिया सुर्द ने बताया कि अज्ञात बदमाश आयसर क्र. एमपी 09 जीएफ 8521 का त्रिपाल फाडकर उसमें रखे एसियन पेंट 7 बाल्टी छोटी, 10 कि0ग्रा0 9 बाक्स 5 कि0ग्रा0,  2 बाल्टी 20 कि0ग्रा0 चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 166/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
विशेष स्वच्छता अभियान (स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान ) संबंधी बैठक 25 केा

विशेष स्वच्छता अभियान संबंधी एक जरूरी बैठक 25. अगस्त, 2014 को दोपहर पश्चात् 03ः00 बजे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कक्ष आयोजित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को नियत तिथि एवं समय पर बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले मे ंस्वच्छता को बडावा दने के लिये 25 सितम्बर 2014 से 19 नवंबर 2014 तक ’’ स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान ’’ का सफल आयोजन किया जाएगा। जिले में प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस  अनुक्रम में जिले की ऐसी शालाये जहां 100 से अधिक छात्र -छात्राये दर्ज है ,उन शालाओ में हाथ धुलाई कार्यक्रम केा आयोजित किया जाएगा। अभियान के कार्यक्रमो का व्यापक स्तर पर आयोजित कर ’’गिनिज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड ’’ में स्थान दिलाने हेतु प्रयास किया जावेगा।

पंजाब राज्य के कृषि वैज्ञानिको द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर का भ्रमण 

sehore news
श्री के. एस. पन्नू, कृषि सचिव, पंजाब शासन द्वारा गत दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ का भ्रमण किया। विज्ञान केन्द्र, सीहोर द्वारा किये गये कार्यों को पंजाब राज्य के कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी संपादित करने हेतु पंजाब राज्य के चार कृषि विज्ञान केन्द्रों के कार्यक्रम समन्वयक - डाॅ. बी. एस. कंग, के. वी. के. लुधियाना, डाॅ. कुलदीप ंिसह, के. वी. के., जालन्धर, डाॅ. भरत सिंह, के. वी. के., मंसा व डाॅ. हरिन्दर सिंह, के. वी. के., रोपर की संयुक्त टीम द्वारा तीन दिवस तक कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर की गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया गया। सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर की कार्यपालक संचालिका द्वारा पंजाब राज्य के कार्यक्रम समन्वयकों का कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा वृहद स्तर पर तकनीकों जैसे - 5000 कृषकों हेतु विषेष कार्यक्रम, धान उत्पादन की श्री पद्धति, जायद में मूॅग की खेती, ई किसान पाठषाला आदि के प्रचार प्रसार हेतु अपनायी जाने वाली विधियों पर प्रस्तुतीकरण व चर्चा डाॅ. उपेष कुमार, कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर द्वारा की गयी। कृषि की उन्नत तकनीकों - मृदा व जल संरक्षण, बीज उत्पादन, धान उत्पादन  की श्री पद्धति, क्राप कैफेटेरिया, उद्यानिकी प्रणाली, उद्यानिकी की सघन व अति सघन, रोपण प्रणाली, केंचुआ खाद उत्पादन, उन्नत कृषि यंत्र आदि के प्रचार - प्रसार हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र को माॅडल प्रक्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु किये गये प्रयासों पर विस्तृत जानकारी श्री जे. के. कनौजिया, कृषि विषेषज्ञ द्वारा दी गयी। इसके उपरान्त कृषि विज्ञान केन्द्र के विषेषज्ञों द्वारा कृषि की उन्नत तकनीकों के प्रचार - प्रसार हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र पर प्रदर्षित तकनीकों का अवलोकन कराते हुए वर्तमान कृषि पद्धति में केन्द्र पर प्रदर्षित तकनीकों की आवष्यकता व कृषकों हेतु इसके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गयी। भ्रमण के द्धितीय दिवस में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा अंगीकृत ग्रामों में किये गये कार्याें के परिणामों का अवलोकन करने हेतु (केन्द्र द्वारा वर्ष 2002 -03 में अंगीकृत) ग्राम - मोगराराम, विकासखण्ड - सीहोर का भ्रमण किया गया, जहाॅ कृषकों ने कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी मार्गदर्षन में किये गये कार्याें पर अपने - अपने अनुभव बताये। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ग्राम के समग्र कृषि विकास हेतु प्रचारित की गयी तकनीकों का अवलोकन करने हेतु कृषकों के खेतों का भ्रमण किया, जिसमें कृषि - उद्यानिकी प्रणाली, फल वृक्षों की खेती, सोयाबीन, मक्का फसल की उन्नत खेती, उन्नत पशुपालन, वृहद स्तर पर केंचुआ खाद उत्पादन आदि का अवलोकन किया। इसके उपरान्त अंगीकृम ग्राम के समन्वित विकास हेतु केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों का अवलोकन करने अंगीकृत (वर्ष 2012 -13) ग्राम - बफापुर, विकासखण्ड - आष्टा का भ्रमण किया। जहाॅ पर केन्द्र की गतिविधियाॅ जैसे  प्रषिक्षण कार्यक्रम, प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन आदि के क्रियान्वयन की विधियों पर कृषकों से चर्चा की तथा केन्द्र द्वारा ग्राम की समन्वित कृषि में किये गये कार्याें का अवलोकन किया। इस अवसर पर भ्रमण दल द्वारा कृषकों के स्थानीय स्तर पर बनाये व उपयोग किये जाने वाले कृषि यंत्रों का अवलोकन कर कृषकों से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। भ्रमण के तृतीय दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी मार्गदर्षन में श्री हेमराज सिंह गौर, युवा कृषक, ग्राम - धनखेडी, विकासखण्ड - सीहोर द्वारा संचालित बीज उत्पादन समिति का अवलोकन किया गया। बीज उत्पादन समिति को स्थापित करने हेतु श्री हेमराज सिंह गौर द्वारा किये गये प्रयासों पर भ्रमण दल द्वारा चर्चा की गयी। भ्रमण दल द्वारा सीहोर जिले में वृहद स्तर पर कम समय में तकनीकों के प्रचार - प्रसार हेतु संचालित ई किसान पाठषाला का अध्ययन किया गया। ई किसान पाठषाला में उपस्थित अधिकारियों, कृषक मित्रों व प्रगतिषील कृषकों से ई किसान पाठषाला की उपयोगिता पर चर्चा की। ई किसान पाठषाला के दौरान भ्रमण दल द्वारा जिले में कृषि के विकास हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा करने हेतु कलेक्टर डा सुदाम खाडे से भी मुलाकात की।  जिले में वृहद स्तर पर तकनीकों के प्रचार - प्रसार हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय, सीहोर, कृषि से संबन्धित विभागों जैसे - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, आत्मा विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, के संयुक्त प्रयासों से किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सीहोर जिले के कृषकों हेतु किये गये कार्यों का भ्रमण दल द्वारा अवलोकन करने के उपरान्त अवगत कराया गया कि जिले में कृषि की उन्नति हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि से संबन्धित अन्य विभाग मिलकर जो कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है तथा उनके परिणाम कृषकों के खेतों में परिलक्षित हो रहे हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषि तकनीकों के प्रचार - प्रसार हेतु अपने प्रक्षेत्र को बहुत अच्छे तरीके से विकसित किया है जो कि जिले के कृषकों के साथ - साथ अन्य कृषकों के लिए भी लाभप्रद होगा। 

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अगस्त)

$
0
0
शत् प्रतिशत पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती रहे अतिकुपोषित बच्चे 
  • महिला बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए आदेश
  • प्रत्येक सुपरवाईजर की कि जाएगी व्यक्तिगत मॉनीटरिंग 
  • कार्य में लपरवाही बरतने वालों पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही 
  • संरक्षण अधिकारी महिला सशक्तिकरण को फॉस्टकेयर योजना के प्रकरणों के परीक्षण के दिए सख्त आदेश 

khandwa news
खण्डवा (21 अगस्त,2014) - जो काम करेंगा वही टीकेगा। कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बहाने बाजी करने वालों के खिलाफ भी सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह स्पष्ट निर्देश कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित महिला बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की संयुक्त समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य जिले के नागरिकों को गुड गवर्नेंस देना है। इसके लिए हमें अपने दायित्वों का निर्वाहन प्रभावी रूप से करना होगा। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने परियोजना अधिकारीवार सुपरवाईजरों से कुपोषण को लेकर समीक्षा की जिसमें उन्होंने पृथक-पृथक सुपरवाईजरों से उनके द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में दाखिल कराए गए बच्चों की स्थिति जानी। वही विभाग की अन्य गतिविधियों की समीक्षा भी की। 

सितम्बर के पहले पखवाडें में शत् प्रतिशत एनआरसी में अतिकुपोषित बच्चें हो भर्ती -  महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के 9 पोषण पुनर्वास केन्द्रो में आगामी सितम्बर माह के पहले पखवाडे से शत् प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए। साथ ही इस कार्य को निरंतर रखने की बात भी कही। उन्होंने आदेश देते हुए कि इस कार्य की सुपरवाईजरवार व्यक्तिगत मॉनीटरिंग की जाएगी। जिले की सभी सुपरवाईजरों को दो-दो अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी मंे भर्ती कराना होगा ताकि बच्चों को अच्छी डाईट मिल सके। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में बहाने बाजी करने वाले और उदासीनता बरतने वाले सुपरवाईजरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

आपका काम है अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में दाखिल कराना -  बैठक में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि एनआरसी में अतिकुपोषित बच्चों को लाना आपका काम है। शासन आपको इसी का वेतन देता है। यदि अतिकुपोषित बच्चें के माता पिता मना करते है, तो उन्हें समझाना आपकी जिम्मेदारी है, और वास्तविकता तो यह है कि कौन माता पिता अपने बच्चें का भला नही चाहता है। इसलिए बहाने बाजी ना करें और अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी तक लाए। 

जनप्रतिनिधियों का ले सहयोग -  अतिकुपोषित बच्चों के माता पिता को मनाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग लेने के निर्देश भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सुपरवाईजरों को दिए। सुपरवाईजरों द्वारा कुछ प्रकरण बताने पर उन्होंने कहा की यदि सरपंच द्वारा यह लिखकर दिया जाता है कि बच्चें के माता पिता अतिकुपोषित बच्चें को एनआरसी नही भेजना चाहते और सरपंच के द्वारा उन्हें प्रेरित करने का प्रयास नहीं किया जाता तो ऐसी स्थिति में ऐसे जनप्रतिनिधि को पद से पदमुक्त करने की कार्यवाही भी सीईओ जिला पंचायत करें।

मुझे आपकी दौरा डायरी चाहिए -  समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी सुपरवाईजरों को निर्देश दिए की विगत अप्रैल माह से लेकर अबतक किए गए दौरो की दौरा डायरी जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से मुझे प्रस्तुत करें साथ ही निरीक्षण के दौरान किए गई कार्यवाही से भी अवगत कराए।  

सहायक कलेक्टर को सौंपी निरीक्षण रूटचार्ट तैयार करने की जिम्मेदारी  -  समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सहायक कलेक्टर सुश्री रजनी सिंह को सभी सुपरवाईजरो के दौरे का रूटचार्ट तैयार करने के जिम्मेदारी सौंपी। जिसपर उन्होंने प्रत्येक सुपरवाईजर को अधिकांशतः रिमोट एरिया में संचालित आगनवाड़ी केन्द्रो के निरीक्षण हो ऐसा रूट तैयार करने के निर्देश दिए। वही सभी संबंधित 83 ऑंगनवाड़ी केन्द्रो के सुपरवाईजरों को जो कि रेडझोन में आते है। उन केन्द्रों पर प्रत्येक 15 दिनों में निरीक्षण करने के आदेश दिए। वही सुपोषण अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण समीक्षा करते हुए इस दौरान जिन बच्चों के वजन कम हुए है, उनकी जानकारी भी एकत्र कर प्रस्तुत करने एवं उनकी सतत् मॉनीटरिंग करने के आदेश दिए।

फास्टर केयर योजना के लंबित प्रकरण को रविवार तक परीक्षण कर सौंपे रिपोर्ट -  महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के बाद कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा की जिसमें उन्होंने फास्टर केयर योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने पर संबंधित संरक्षण अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि आगामी रविवार तक कार्यालय मंे लंबित पडे फास्टर केयर योजना के प्रकरणों का परीक्षण कर मुझे रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। वही जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को सतत् इस योजना की मॉनीटरिंग के आदेश देते हुए, आगामी तीन माह में एक हजार लोगों चिहिन्त कर इस योजना का लाभ दिलाने के आदेश दिए। 

स्वागतम लक्ष्मी योजना का भी करें प्रभावी क्रियान्वयन -  बैठक में समीक्षा के दौरान महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्वागतम लक्ष्मी योजना की उपलब्धि एवं आयोजन पर भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही स्वागतम लक्ष्मी योजना के अंतर्गत शासकीय जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन जन्म लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी का रोली कुमकुम फूलमालाओं से स्वागत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभाग में संचालित लाडो अभियान, लाड़ली लक्ष्मी योजना,  की भी समीक्षा की। इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, सहायक कलेक्टर रजनी सिंह, और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुहाश सोंलकी समेत विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर उपस्थित थी।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन, छात्रों के मॉडल देख किया प्रोत्साहित 
  • जिला शिक्षा अधिकारी को विकासखण्ड स्तर पर सिलेक्टेड मॉडल प्रदर्शन कराने के दिए निर्देश

khandwa news
खण्डवा (21 अगस्त,2014) - गुरूवार को कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल शासकीय रायचंद्र नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में पहॅुंचे जहॉं पर उन्होंने जिले के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए, मॉडलों का अवलोकन किया साथ ही छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने अनुपयोगी अपशिष्ट पदार्थ से बिजली उत्पादन, चक्र का चमत्कार, पुनासा डेम, संत सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट, बाढ़ सुचक यंत्र, डिएरिकेशन आधारित कृषि, एनीमो मीटर, एक्वापेनिक कृषि के लाभ, आर्दश वनग्राम, पर आधारित मॉडल देखे। साथ ही विद्यार्थीयों से उससे संबंधित प्रश्न भी पूछे। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद अधिकारियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को अच्छे मॉडल सिलेक्ट कर प्रदर्शनी समाप्त होने के बाद कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालयों में एक-एक दिन के लिए उत्कृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन किया जाए। ताकि वहॉं के छात्र भी इन्हें देख कर इंस्पायर हो सकें। इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड स्तरीय प्रदर्शनी में संबंधित मॉडलों को थीम के आधार पर पृथक-पृथक प्रदर्शित किया जाए। इसके बाद कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे प्रतिभागीयों के लिए तैयार हो रहे खाने का भी अवलोकन किया। साथ ही गुणवत्ता पर ध्यान रखने के निर्देश दिए।

फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरतार

खण्डवा (21 अगस्त,2014) - दिनांक 30 जुलाई को थाना मोघटराड क्षेत्रान्तर्गत फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्री अमर यादव, अध्यक्ष नगर निगम खण्डवा के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाईल तैयार कर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक फोटो अपलोड किये गये। उक्त घटना के संबंध में फरियादी श्री अमर यादव पिता श्री हुकुमचंद यादव निवासी कल्लनगंज खण्डवा की रिपोर्ट पर थाना मोघटरोड पर अप.क्रं. 448/14 धारा 253 क, 295 क भादवि एवं 66क आईटी एक्ट 2000 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। उक्त फर्जी फेसबुक प्रोफाईल पर धार्मिक भावनाओं के आहत होने वाले फोटो अपलोड होते ही नगर में तनाव पूर्ण स्थिति पैदा हुई तथा असामाजिक तत्वों द्वारा आक्रोश की आड़ में हिंसक गतिविधियॉं कारित की जिसकी परिणति हत्या, कर्यू आदि दुःखद घटनाक्रमों में हुई। पुलिस द्वारा टीम भावना से व्यावसायिक दक्षतपूर्ण अनुसंधान कर विभिनन फर्जी फेसबुक प्रोफाईल तैयार कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाले मानसिक रूप से विचलित युवक नितेश पिता नरेन्द्र 20 वर्ष निवासी खण्डवा को गिरतार किया गया है। युवक खण्डवा के स्थानीय कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है तथा युवक द्वारा पीजीडीसीए डिप्लोमा भी कारित किया गया है। अद्यतन अनुसंधान में युवक का मानसिक रूप से विचलित होना परिलक्षित हुआ है। अध्ययन मंे साधारण आरोपी युवक को कम्प्यूटर व इंटरनेट के उपयोग में दक्षता हासिल थी। लगभग 6़ माह पूर्व युवक के भाई ने कतिपय कारणों से आत्महत्या कर ली थी। भाई की मृत्यू के पश्चात युवक अत्यन्त विचलित रहने लगा तथा उभय समुदायों के भिन्न-भिन्न युवकों से दिवंगत भाई/युवक का विवाद हुआ था, उनसे नितेश बदला लेने की सोचता रहता था तथा इंटरनेट के माध्यम से युव द्वारा संबंधितों के आईडी हैक कर पासवर्ड क्रेक कर फर्जी प्रोफाईल तैयार कर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड कर देता था। वर्तमान घटनाक्रम की परिणति भी युवक की इस विकृत मानसिकता के चलते हुई। अभी तक की पूछताछ में युवक ने इसके अलावा दिनांक 2 जुलाई 2014 को नावेद की आईडी हैक कर हिन्दू धर्म की भावना को आहत करने वाला फोटो अपलोड करना, दिनांक 19 जुलाई को युवक नितेश के अनुराग सोनी की आईडी हैक कर आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करना, दिनांक 30 जुलाई 2014 को आरोपी युवक द्वारा अल्ताफ अब्बासी की आईडी हैक कर अमर यादव की फोटोपेस्ट कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करना, दिनांक 01 अगस्त 2014 को अप्पू उर्फ सागर वर्मा की आईडी हैक कर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के आपत्तिजनक फोटो अपलोड करना स्वीकारा है। युवक से विभिन्न अन्वेषण टीम सतत् पूछताछ कर रही है। वर्तमान घटनाक्रम के अनुसंधान में तकनीकी सहयोग अपरिहार्य था इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर की क्राईम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय की विभिन्न तकनीकी शाखाओं का निर्णायक सहयोग रहा।

अतिथि शिक्षक वर्ग -1 के लिए नियुक्ति

खण्डवा (21 अगस्त,2014) - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहाड़ा में अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र विषय अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षक वर्ग - 1 की नियुक्ति की जाना है। विस्तृत विवरण शाला पटल पर चस्पा है। आवेदन पत्र 25 अगस्त तक आमंत्रित है। 

उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में कृषकों का चयन

खण्डवा (21 अगस्त,2014) - उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से वर्ष 2014-15 में लाभान्वित होने वाले कृषको के चयन हेतु शासन के निर्देशानुसार लाटरी द्वारा किया जाएगा। चयन की प्रक्रिया 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभागृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की उपस्थिति में संचालित की जाएगी। समस्त कृषक बंधु जिन्होंने उद्यानिकी योजनाओं का लाभ लेने हेतु ऑन लाइन पंजीयन कराया है, सादर आमंत्रित है।

राज्यपाल के इस्तीफे के मुद्दे पर केंद्र को नोटिस

$
0
0

aziz qureshi
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी की ओर से दायर याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कुरैशी ने यह याचिका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के मद्देनजर राज्यपालों के इस्तीफे से संबंधित प्रक्रिया को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की है। 

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एम.लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस मामले में पांच सदस्यीय न्यायाधीशों की पीठ सुनवाई करेगी क्योंकि मामला संविधान के अनुच्छेद 156 से जुड़ा हुआ है, जिसमें यह वर्णित है कि राज्यपाल को हटाने का फैसला राष्ट्रपति अपने स्वविवेक से कर सकते हैं। 

न्यायालय ने यह बात वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के उस बयान के बाद कही जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्यपाल को सिर्फ राष्ट्रपति ही हटा सकते हैं, ऐसा नहीं हो सकता कि गृह सचिव फोन उठाएं और उनसे इस्तीफे की मांग करें। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को इस्तीफे से बचाने के लिए एक प्रक्रिया होनी चाहिए। संवैधानिक पीठ के फैसले का उल्लेख करते हुए सिब्बल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय कह चुका है कि राज्यपाल केंद्र सरकार के कर्मचारी नहीं है और वह राष्ट्रपति की इच्छा पर पद ग्रहण करते हैं। 

मोदी ने 3 अधोसंरचना परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

$
0
0

modi-green-flag-to-nation
झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा में आचार संहिता लागू होने से करीब 10 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तीन अधोसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने रांची के बेरो स्थित पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) की पारेषण लाइन का उद्घाटन किया। यह लाइन 1,600 करोड़ रुपये के खर्च से बना है। उन्होंने उत्तरी कर्णपुर में राष्ट्रीय वाष्प शक्ति कारपोरेशन (एनटीपीसी) की 2000 मेगावाट क्षमता वाली इकाई का शिलान्यास भी किया। उन्होंने चार अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया या शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने उत्तरी कर्णपुर में 15 वर्ष से लंबित बिजली परियोजना पर नाखुशी जाहिर की।


उन्होंने 10 वर्षो के कांग्रेस शासन की तरफ इशारा करते हुए कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयेयी ने परियोजना की आधारशिला रखी थी, लेकिन 10 वर्षो से कोई काम नहीं हुआ। मैं परियोजना को पूरा करूंगा।"बाद में मोदी महाराष्ट्र पहुंचे। वहां उन्होंने एनटीपीसी के मौदा सुपर ताप बिजली परियोजना के 1,000 मेगावाट (2 गुणा 500 मेगावाट) के पहले चरण का उद्घाटन किया, जिस पर 5,495 करोड़ रुपये का खर्च आया है। मौदा उद्घाटन के दौरान मोदी ने कहा कि देश के गांवों को उत्पादन बढ़ाने के लिए समुचित बिजली चाहिए। इससे आत्महत्या भी रुकेगी।



मोदी ने कहा, "हमें गांवों में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित करनी चाहिए।"मोदी ने कहा कि एक देश के विकास के लिए अधोसंरचना पर ध्यान देना जरूरी है। मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना का जिक्र किया और किसानों से उसका लाभ उठाने के लिए कहा। इस योजना में हर परिवार को एक बैंक खाता, एक डेबिट कार्ड और एक लाख रुपये का बीमा दिए जाने का प्रावधान है। मंगलवार को मोदी ने हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 152/65 के 166 किलोमीटर के कैथल-राजस्थान सीमा खंड का शिलान्यास किया।



इसी महीने के शुरू में मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल जिले में 45 मेगावाट की एक पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने लेह में भी 45 मेगावाट की एक पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने 330 किलोमीटर लंबी श्रीनगर-लेह पारेषण लाइन का भी शिलान्यास किया। उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।

हमें सोनिया न दें सलाह : अमित शाह

$
0
0

sonia-dont-suggest-us-said-amit-shah
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि सरकार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से परामर्श की आवश्यकता नहीं है और कहा कि वे अपने सलाह अपनी पार्टी नीत गिनती की राज्य सरकारों के लिए बचा कर रखें। उन्होंने कहा कि सोनिया को अपनी पार्टी नीत राज्य सरकारों में शामिल अपने साथियों को सलाह देनी चाहिए कि लोगों के लिए काम करें न कि अपनी तिजोरी भरें। उन्होंने कहा, "नहीं तो लोग आपको उन राज्यों से भी खदेड़ देंगे।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के 10 वर्षो के शासन को स्वतंत्र भारत की सबसे चौपट सरकार करार दिया और सवाल किया कि आखिर कांग्रेस आत्मालोचन क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा, "मैंने सोनिया का कल (बुधवार) दिया गया भाषण देखा है। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग झूठे सपने दिखा कर सत्ता में आ गए। हमें सत्ता में आए तो अभी केवल 90 दिन ही बीते हैं। चिंता न करें। हम सभी वादे पूरे करेंगे।"

बिहार : 10 सीटों पर 46 प्रतिशत ने डाले वोट

$
0
0

46-percent-poll-in-bihar-bypoll-election
बिहार विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही कुल 94 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इस उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह कुछ कम नजर आया। इस चुनाव में 46 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में कुल 46़ 42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान नरकटियागंज में 58 प्रतिशत जबकि सबसे कम मतदान 37 प्रतिशत भागलपुर क्षेत्र में हुआ। उपचुनाव के दौरान कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान के दौरान बाधा डालने के आरोप में 33 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 12 वाहनों को भी जब्त किया गया। उपचुनाव के लिए 26़ 42 लाख मतदाताओं के लिए 2,422 मतदान केन्द्र बनाए गए। इसमें 1,445 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए थे। 

उपचुनाव में कुल 94 प्रत्याशी हैं जिसमें पांच महिला प्रत्याशी हैं। हाजीपुर में सर्वाधिक 15 तथा राजनगर और बांका में सबसे कम छह-छह प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।  राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियां तथा बिहार सैन्य बल की 30 कंपनी तैनात किए गए। मतगणना 25 अगस्त को कराई जाएगी। 

इस उपचुनाव में तीन वाम दलों ने संयुक्त रूप से नौ सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है। भाजपा नौ सीटों पर तथा उनकी सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) एक सीट पर प्रत्याशी खड़ा किया है। राजद और उसकी सहयोगी पार्टी जद (यू) चार-चार पर तथा कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। विधानसभा के पिछले चुनाव में इन 10 सीटों में से छह पर भाजपा, तीन पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और एक पर जनता दल (युनाइटेड) की जीत हुई थी। 

मरते दम तक धरना देने पर अड़े इमरान

$
0
0
imran-rigid-on-dharna-till-last
पाकिस्तान में उत्पन्न राजनीतिक संकट गुरुवार को तब गहराने के आसार पैदा हो गए जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर संघीय राजधानी में एक सप्ताह से धरने पर बैठे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि वे मरते दम तक धरना देंगे। उधर पाकिस्तान की संसद ने शरीफ के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित की और अमेरिकी विदेश विभाग ने भी एक बयान जारी कर कहा कि चुनी हुई सरकार सत्ता में काबिज है।

इमरान ने अमेरिका पर पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए मौजूदा राजनीतिक संकट पर अमेरिकी विदेश विभाग से जारी बयान को वापस लेने की मांग की है। इस बीच पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को शुक्रवार तक अपना संक्षिप्त बयान दाखिल कराने का निर्देश दिया है। उधर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति ममनून हुसैन से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, नवाज ने इस्लामाबाद के अवान-ए-सद्र में राष्ट्रपति से मुलाकात की। 

मुलाकात के दौरान नवाज ने मौजूदा राजनीतिक संकट और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) की ओर से की गई मांग के बीच राष्ट्रपति को अपने भरोसे में लिया। दूसरी ओर अपने समर्थकों के रुख से उत्साहित पीटीआई नेता इमरान खान ने सरकार को जमकर कोसा और राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की धमकी दी। खान ने गृह सचिव और नवनियुक्त आईजी इस्लामाबाद को धमकी दी कि वे यह न समझें कि उन्हें बख्श दिया जाएगा। वेबसाइट डॉन के मुताबिक इमरान ने कहा, "अपने जुनून में मैं आपको मार भी सकता हूं। मैं तब तक रेड जोन में रहूंगा जबतक मैं जिंदा हूं।"

इमरान ने सभी प्रांतों से अपने समर्थकों को इस्लामाबाद आने का आह्वान किया। उन्होंने अपने समर्थकों और पीटीआई कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद के रेड जोन से कंटेनर हटाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि वे आखिरी गेंद तक मैदान में डटे रहेंगे। उधर अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को नवाज शरीफ के समर्थन में एक बयान जारी कर कहा है, "चुनी हुई सरकार सत्ता में बैठी है।"इमरान ने इसके जवाब में कहा, "यह सरकार अमेरिका की नौकर है जो अमेरिकियों के जूते में पालिश कर रही है।"

इमरान ने अमेरिका के राजदूत रिचर्ड ओल्सन से उनका संदेश अमेरिका के विदेश विभाग को भेजने का आग्रह किया और कहा कि क्या पाकिस्तानी किसी छोटे भगवान के बच्चे हैं। इस बीच पाकिस्तानी संसद ने गुरुवार को इमरान खान और ताहिरुल कादरी द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे और नेशनल असेंबली को भंग करने की मांग को खारिज करने वाले एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। यह प्रस्ताव वरिष्ठ राजनीतिज्ञ महमूद खान अचाकजई ने संसद की संप्रभुता और संविधान की सर्वोच्चता को बरकरार रखने के लिए पेश किया। 

उधर पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को शुक्रवार तक अपना संक्षिप्त बयान दाखिल कराने का निर्देश दिया। अदालत ने पीटीआई के मौजूदा प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिका पर यह निर्देश दिया। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश नसीरुल मुल्क की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों वाली वृहद पीठ ने मामले की सुनवाई की।  यह याचिका लाहौर उच्च न्यायालय के मुल्तान बार एसोसिएशन ने दायर की है।

इमरान के नेतृत्व में सरकार विरोधी मार्च गुरुवार को लाहौर से शुरू हुआ और करीब 36 घंटे बाद मार्च में शामिल लोग इस्लामाबाद पहुंचे। इमरान की पीटीआई और ताहिर-उल-कादरी की पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) के हजारों कार्यकर्ता एक सप्ताह से इस्लामाबााद में धरना देकर बैठे हैं। दोनों नेताओं ने 2013 के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए शरीफ से इस्तीफा देने और नेशनल असेंबली सहित सभी प्रांतीय असेंबलियों को भंग करने की मांग की है।

उपचुनाव : चार राज्यों में लाखों ने किया मतदान

$
0
0

by-poll-assembly-election
चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव में 18 सीटों के लिए हुए मतदान में लाखों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। चारों राज्यों में उपचुनाव के लिए मतों की गिनती 25 अगस्त को कराई जाएगी। बिहार विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव संपन्न होने के साथ ही 94 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। चुनाव में 46 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में कुल 46़ 42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान नरकटियागंज में 58 प्रतिशत जबकि सबसे कम मतदान 37 प्रतिशत भागलपुर क्षेत्र में हुआ। उपचुनाव के दौरान कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उपचुनाव के लिए 26़ 42 लाख मतदाताओं के लिए 2,422 मतदान केन्द्र बनाए गए। इसमें 1,445 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए थे। उपचुनाव में कुल 94 प्रत्याशी हैं जिसमें पांच महिला प्रत्याशी हैं। हाजीपुर में सर्वाधिक 15 तथा राजनगर और बांका में सबसे कम छह-छह प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। 

मध्य प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में 70 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और आगर में 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरुवार को ईवीएम मशीन में बंद हो गया। विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद में 10-10 उम्मीदवार मैदान में हैं वहीं आगर में पांच उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बहोरीबंद में 75़ 2 प्रतिशत, विजयराघवगढ़ में 68़ 10 प्रतिशत और आगर में 69़ 1 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के फैसलपुर में मतदाताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। 

कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों बेल्लारी ग्रामीण (आरक्षित), चिक्कोडी-सदालगा और शिकारीपुरा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीनों सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि क्षेत्रीय जनता दल सेक्यूलर (जेडी-एस) ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया। बेल्लारी ग्रामीण सीट भाजपा के पूर्व मंत्री बी.आर.श्रीरामुलू के इस्तीफे के बाद खाली हुई है, क्योंकि वे बेल्लारी संसदीय (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र से 2014 में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार एन.वाई.गोपालकृष्ण और भाजपा उम्मीदवार ओबलेश इस सीट के मुख्य दावेदार हैं। गोपालकृष्ण पड़ोसी चित्रदुर्ग जिले के मोलाकालमुरू विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे हैं। 

इसी प्रकार चिक्कोडी-सदालगा के विधायक और कांग्रेस के मंत्री रहे प्रकाश हुक्केरी ने इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वह चिक्कोडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुन लिए गए थे। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इस सीट पर हुक्केरी के बेटे गणेश को भाजपा के महांतेश कवातिगिमथ के विरुद्ध मैदान में उतारा है। शिकारीपुरा में भाजपा के बी.वाई.राघवेंद्र का मुकाबला कांग्रेस के शांतावीरप्पा गौड़ा और अन्य से है। पंजाब में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में करीब 65 फीसदी मतदान हुए। 

पंजाब में विधानसभा की दो सीटों- पटियाला और तलवंडी साबो पर चुनाव लड़ रहे 15 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गया। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और राज्य में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के बीच है। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। पटियाला से पूर्व विदेश राज्य मंत्री प्रणीत कौर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। यह सीट उनके पति व कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने रिक्त की है। आम चुनाव में अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली को हराकर अमरिंदर लोकसभा पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पटियाला विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया।

प्रणीत पटियाला संसदीय सीट से तीन बार लोकसभा की सांसद रह चुकी हैं। लेकिन इस बार वह आप नेता धर्मवीर गांधी से चुनाव हार गईं। वहीं, तलवंडी सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है, क्योंकि यहां से कांग्रेस के विधायक जीत मोहिंदर सिह ने पार्टी से इस्तीफा देकर अकाली दल का दामन थाम लिया। अब अकाली दल ने बठिंडा जिले की तलवंडी सीट से जीत मोहिंदर को ही मैदान में उतारा है, जबकि यहां कांग्रेस के उम्मीदवार हरमिंदर सिंह जस्सी हैं।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images