Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

आलेख : भारत-पाक रिश्तों में फौज बन रही रोड़ा

$
0
0
loc and life
लगातार हो रहे बमबारी के बीच पाकिस्तान में छिड़ा अंदरुनी कलह को देखते हुए भारत को पल-पल सजग रहना होगा। क्योंकि पाकिस्तानी सेना आतंकवाद का खुलेआम एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहती है और नवाज शरीफ के बने रहते संभव नहीं। हालांकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जवान सहित तीन लोगों के मारे जाने के बाद दो टूक में कह दिया है कि सैनिकों मुंहतोड़ जवाब दो, किसी भी दशा में पीछे नहीं हटना है। मतलब साफ है, पाकिस्तान में विस्फोटक होती हालात को ध्यान में रखते हुए सीमा पर कड़ा पहरेदारी की सख्त जरुरत है। पाकिस्तान द्वारा लगातार संघविराम का उल्लंघन, उसके नापाक इरादों को साफ दर्शाता है। बार-बार इस तरह की हरकत गवाही दे रहा कि पाकिस्तान की सरकार का उसकी सेना व सरहद पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। भारत-पाक अगर कोई बड़ा समझौता करने की दिशा में बढ़ते है तो पाकिस्तानी सेना को अपनी साख की फिक्र होने लगती है। जब तक पाकिस्तानी सरकार वहां की सेना को काबू में नहीं कर पायेगी, तब तक रिश्ते सामान्य होने से रहा। 

loc and life
सीमा पर ताबड़तो़ड़ फायरिंग, गोलाबारी व धमाकों के बीच काल-कलवित होती जिंदगीयां। माहभर में एक-दो नहीं, कई जाने जा चुकी है। बेकसूर जानवरों पर मौत का आफत लगातार मंडरा रहा है। सीमा क्षेत्र के आसपास के लोग दहशत में है। लोग घर-बार छोड़कर पलायन को विवश है। चेतावनी के बाद भी पाकिस्तानी फौजी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत सेे दो-दो हाथ करने के तैयार है। बावजूद इसके आक्रामक रुख अख्तियार करने के सीमा पर तैनात फौजी गोलीबारी में चोटहिल होने के बाद भी सिर्फ बचाव की मुद्रा में है। इन हालातों में आखिर कब तक सोता रहेगा भारत। क्या सरकार सिर्फ बैठक रद्द करने में ही अपने कर्तव्य पूरा कर समझ रही है। जो हो गया, वह वापस नहीं लौटेगा, लेकिन अब हम किसी को शहीद नहीं देंगे, जैसे नारे चुनाव के दौरान देने वाले नरेन्द्र मोदी आखिर किस घड़ी के इंतजार में है, या फिर जज्बाती बातों की दुहाई देकर कुर्सी हथियाना ही था मुख्य मकसद। क्यों नहीं मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत। यह जगजाहिर है भारत-पाक अगर कोई बड़ा समझौता करने की दिशा में बढ़ते है तो पाकिस्तानी सेना को अपनी साख की फिक्र होने लगती है। जब तक पाकिस्तानी सरकार वहां की सेना को काबू में नहीं कर पायेगी, तब तक रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते। 

जहां तक पाकिस्तानी फौज का मामला है, तो उसका रुख हमेशा से भारत विरोधी रहा है। पाकिस्तान में सेना ने बरसों से अपना एक रुतबा बना लिया है, जो वहां एक बड़े पावर सेंटर के रुप में काम करती है। पाकिस्तानी सेना अपने रुतबे में कभी कमी नहीं आने देना चाहती। और वह मौजूदा स्थिति बरकरार रखना चाहती है। इस रुतबें में उसके संस्थागत फायदें जुड़े हुए है। यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना का भारत विरोधी राग जारी रहता है। वहां आईएसआई का एक धड़ा भी भारत के खिलाफ है, जो यहां विध्वंसक कार्रवाइयों को बढ़ावा देता रहता है। सीमा पार से हर रोज गोलाबारी के पीछे दरअसल आतंकवादियों को भारत की सीमा में घुस आने की कोशिश होती है। पाकिस्तान पूरी ताकत से यह प्रयास करता रहता है कि कश्मीर का मुद्दा सुलगता रहे और इसके लिए वह धन, हथियार वगैरह अलगाववादियों को मुहैया कराता रहता है। यह बिल्कुल खुला रहस्य है कि पाकिस्तान न केवल कश्मीरी अलगाववादियों को उकसाता है बल्कि वहां आतंकवाद को भी बढ़ावा देता है। पाकिस्तानी सेना ने वहां के नागरिकों में डर बैठा दी है। कश्मीर पर वह अपना एकाधिकार समझती है और कश्मीर पर कोई समझौता न करने की बात पाकिस्तानी फौज हमेशा कहती है। लश्करें तैयबा जैसा आतंकी संगठन का भारत के खिलाफ छद्त युद्ध के लिए इस्तेमाल करती रहती है। भारत को कमतर आंकना, खुद को एक परमाणु ताकत के रुप में पेश करने जैसी बातें पाकिस्तानी आर्मी प्रचारित करती रहती है। मोदी व सरीफ का मिलन भी वहां की फौज को रास नहीं आ रहा। 25 अगस्त को होने वाली बैठक हो भी जाती तो पाकिस्तानी सेना को मंजूर नहीं होता। परवेज मुसर्रफ के वक्त वहां सेना बैकफूट पर चली गयी थी। वहां की जनता में सेना के खिलाफ आक्रोश था। इसलिए वहां की सेना नहीं चाहती  िकवह भविष्य में तख्तापलट करें, लेकिन वह भारत के साथ कश्मीर द्विपक्षीय वार्ता पर नियत्रंण रखना चाहती है ताकी जनता की निगाह में ताकतवर बनी रहे। वह सरकार को डिक्टेट करने की स्थिति में रहती है। इसलिए इन परिस्थितियों में पाकिस्तान के संबंध भारत से अच्छे कभी हो नहीं सकते। कि अगर भारत  पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना दोहरा चेहरा दिखाया है। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात और सीमा पर लगातार फायरिंग की घटनाओं के बीच पड़ोसी मुल्क ने उल्टे भारत पर ही सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाया है। पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंतघन का ताजा मामला चाहे वह जम्मू-कश्मीेर के मेंढर का हो या हमीरपुर स्थित भारतीय चैकियों पर गोलीबारी की या शनिवार को सुबह आर.एस. पुरा सेक्टर और अर्निया सब-सेक्टर में अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी। दर्जनों घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने भारत-पाक सीमा पर सुरंग मिलने का खुलासा किया है। सीमा पर घुसपैठ की तमाम साजिशें नाकाम होने के बाद पाकिस्तान सुरंग के जरिए घुसैपठ की कोशिश कर रहा है। 50 मीटर लंबे इस सुरंग की ऊंचाई करीब 8 से 10 फीट है और चैड़ाई 2 से 2.5 फीट है। जिसमें एक आदमी आराम से आर-पार जा सकता है। इस सुरंग का क्या मकसद है, कहीं फिर से कारगिल की तैयारी तो नहीं है। पाकिस्तान सैनिक हरहाल में जवानों पर कहर ढहाने के लिए तैयार है, लेकिन हमारी सेना अभी शीर्ष आदेश के इंतजार में ही वक्त जाया कर रही है। 

भारत पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाए रखा, तो इसके पीछे मकसद एक ही था कि आप अपने पड़ोसी देश के साथ लंबे अरसे तक शत्रुतापूर्ण व्यवहार नहीं रख सकते हैं। चाहे वह मुंबई हमलों का मामला हो या कश्मीर में घुसपैठ का. भारत ने हमेशा पाकिस्तान को माफ किया है और उससे दोस्ती बनाए रखने की कोशिश की है। लेकिन दुख है कि एक तरफ तो पाकिस्तान भारत से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है, दूसरी ओर कश्मीरी अलगाववादियों की पीठ थपथपा रहा है। सीमा पर ताबड़तोड़ गोले दागे जा रहे है। बीएसफ जवानों सहित आम आदमी इसके शिकार हो रहे है। पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, पाकिस्तान भारत का गुलाम नहीं है जो उसे खुश करने के लिए हर कदम उठाए। पाकिस्तान एक आजाद देश है। कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है। कश्मीर एक विवादास्पद जगह है और उस विवाद में पाकिस्तान की भी वाजिब हिस्सेदारी है। पाकिस्तान के अब तक की सफलता का राज भी यहीं है कि चाहे वह बाजपेयी रहे हो या यूपीए सभी ने दो टूक जवाब देने के बजाएं घिघियाते ही नजर आ रहे थे, लेकिन मोदी ने साहसी कदम उठाकर जो जवाब दिया है उससे पाकिस्तान की चूलें तो हिल गई है। भारत ने पाकिस्तान को बता दिया है कि दोस्ती और दुश्मनी साथ-साथ नहीं चल सकते। लेकिन सीमा के पाकिस्तानी फौजियों पर इसका कोई फर्क नहीं है और सीजफायर का उल्लंघन कर लगातार गोलीबारी कर रहे है। लगातार हो रहे बमबारी के बीच पाकिस्तान में छिड़ा अंदरुनी कलह को देखते हुए भारत को पल-पल सजग रहना होगा। क्योंकि पाकिस्तानी सेना आतंकवाद का खुलेआम एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहती है और नवाज शरीफ के बने रहते संभव नहीं। ऐसे में भारत को दोमुंहे पाकिस्तान से सामना होगा। मतलब पाकिस्तान में विस्फोटक होती हालात को ध्यान में रखते हुए सीमा पर कड़ा पहरेदारी की सख्त जरुरत है। 

पाकिस्तान द्वारा लगातार संघविराम का उल्लंघन, उसके नापाक इरादों को साफ दर्शाता है। बार-बार इस तरह की हरकत से बिल्कुल साफ है कि पाकिस्तान की सरकार का उसकी सेना व सरहद पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। पाकिस्तानी सरकार व उसकी सेना के आपसी तालमेल के बिना सरहद पर घुसपैठ की हरकत हो ही नहीं सकती। सरहद पर गोलीबारी में हमारे बीर सैनिक शहीद हो रहे है। पाकिस्तान की छिपकर हमले करने की अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा। धोखे से हमारे सैनिकों को मारना, उनका सिर काट ले जाना आदि कब तक सहता रहेगा भारत। आखिर कब तक हमारे बीर सैनिक शहीद होते रहेंगे। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी गतिविधियों और छद्म युद्ध से भारत में शांति भंग करने की कोशिश में लगा रहता है। उसका मकसद सिर्फ यहां के अमन-चैन में खलल व विकास में बाधा पहुंचाना होता है। उसकी गतिविधियों के मद्देनजर अब भारत को अपना रुख कड़ा करते हुए जवाबी हमले को हर वक्त तैयार रहना होगा। चुनावी दौर में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा देने व सैनिकों पर हमले बर्दाश्त नहीं आदि दावों की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता पाने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को शपथग्रहण में बुलाने और दोस्ती का हाथ बढ़ाने का मामला तो ठीक था, शांति बहाली की हरसंभव कोशिश करना लाजिमी भी था, लेकिन अब जब वह दोस्ती की आड़ में गुर्रा रहा है तो हमें फूंक-फूंक कर कदम रखनी होगी। मोदी के प्रधानमंत्री बनने सेे अबतक पाकिस्तानी सेनाओं ने कुल 19 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है। यह जगजाहिर है कि बिना उसकावे के किए गए इस तरह के हमले मुख्यतः घाटी में अतिवादियों व आतंकवादियों की घुसपैठ से ध्यान हटाने के लिए किए जाते है। सरकार को हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान के हाईकमीशन के साथ बातचीत से रोकना चाहिए था। ये कोई नेता नहीं है, कश्मीरियों का ये प्रतिनिधित्व नहीं करते, बल्कि ये आतंकीयों की शह पर चल रहे है। नवाज सरीफ ने अपनी आफत को टालने के लिए दोमुंहा दांव खेला जो उनके लिए अब घातक साबित हो रहा। यदि पाकिस्तान हुर्रियत नेताओं से बातचीत न करता तो रिश्ते बनना तय थे, लकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं किया। पाकिस्तान हमेशा झूठ बोलता आ रहा है। कह रहा कि भारत घुसपैठ व सीजफायर का उल्लंघन कर रहा, जबकि सच्चाई यह है कि भारत न घुसपैठ व सीजफायर का उल्लंघन करता है और न इसकी जरुरत है। भारत हमेशा संबंधों की ही दुहाई दी है। ओवरआल पाकिस्तान ने अपना नेशनल एजेंडा हिंसा, आतंकवाद और हमला हथियार बना लिया है। इन परिस्थितियों में उससे कौन बात करेगा। संबंध तभी बेहतर बन पायेंगे जब दोनों देश कोर मुद्दो के बजाएं छोटे-छोटे अन्य मुद्दों पर आगे बढ़कर बात करें।   

कब-कब हुए तनाव व वार्ता 
अक्टूबर 1947 में पाकिस्तान की ओर से जनजातीय समूहों का सशस्त्र हमला और युद्ध। यूएन के प्रयासों से शांति स्थापित हुई और 18 जुलाई 1949 में दोनों देशों में कराची समझौता हुआ। वर्ष 1954 में जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा ने भारत विलय पर मुहर लगा दी। कच्छ के रण से आरंभ हुई मुठभेड़ अगस्त तक पूर्ण युद्ध में बदल गई। यूएन के प्रयासों युद्ध विराम लागू। जनवरी 1966 में ताषकंद में समझौता। बांग्लादेश आजादी के संघर्ष के दौरान करोड़ो शरणार्थियों के मद्देनजर भारत भी युद्ध में कूदा। शांति प्रयासों केे तहत शिमला समझौता। दोनों देशों ने आपसी विवाद द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम के माध्यम से सुलझाने में सहमति जताई। सीजफायर लाइन बनी लाइन आफ कंटोल। दोनों देशों ने एक-दुसरे की नाभकीय सुविधाओं पर आक्रमण न नहीं करने ओर नाभकीय उपकरणों की मौजूदगी की साझा करने का समझौता किया। दोनों देश प्रत्येक 1 जनवरी को यह जानकारी बांटते है। 1992 में रासायनिक हथियारों का प्रयोग न करने का भी समझौता किया। फरवरी 1999 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने लाहौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज सरीफ के साथ लाहौर घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। दोनों ने शिमला समझौते पर किए गए संकल्पों को दोहराया। दोनों देशों के बीच टेन व बस चलाने पर सहमति जताई गयी। नियंत्रण रेखा के अंदर कारगिल की पहाडि़यों पर पाकिस्तानी सैनिकों कई रणनीतिक चोटियों पर कब्जा। इन्हें हटाने के लिए भारत द्वारा थल और हवाई मार्ग से कार्रवाई। अक्टूबर 1999 में नवाज सरीफ का तख्तापलट कर परवेज मुर्सरफ खुद बने राष्टाध्यक्ष। 

कब-कब हुआ सीजफायर आदि का उल्लंघन 
वर्ष 2010 में युद्धविराम उल्लंघन की 44, 2011 में 51, 2012 में 93 और 2013 में 195 घटनाएं हुई। मतलब हर साल सीजफायर उल्लंघन बढ़ रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी फौज अपनी सीमा में आतंकवादियों की टेनिंग देता है। ओसामा बिन लादेन फौज झावनी में ही डेरा जमाएं रहा। वर्ष 2011 से अब तक अकेले जम्मू कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर ही 800 से अधिक बार घुसपैठ के प्रयास हो चुके है। वर्ष 2011 में 247, वर्ष 2012 में 264, वर्ष 2013 में 277 और इस वर्ष अब तक 45 प्रयास हो चुके है। इसके अतिरिक्त पंजाब और राजस्थान से लगी सीमा पर भी घुसपैठ के 236 प्रयास हुए। इस अवधि में घुसपैठ करते 144 लोग मारे गए और 400 लोग पकड़े गए। कुछ आतंकी सीमा पार भी कर गए। इतना ही नहीं आईएसआई लंबे समय से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जाली नोट भेजने का षडयंत्र करती रहती है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी दुबई, नेपाल व बंग्लादेश से जाली नोट भेजते है। वर्ष 2011 में 27 करोड़, 2012 में 46 करोड़, 2013 में 40 करोड़ और इस वर्ष अब तक 12 करोड़ जाली नोट पकड़े जा चुके है। भारत के हजारों लोग पाकिस्तान में कैद है, लेकिन वह इनकार करता रहा है। वहां अल्पसंख्यक हिन्दुओं की प्रताड़ना भी आम बात है, जिसके कारण हर साल प्र्यटक बीजा बनाकर भारत आने वाले दर्जनों हिन्दू वापस जाने को तैयार नहीं होते। ऐसे सैकड़ों लोगों को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है तो सैकड़ों कतार में है। पाकिस्तानी प्रशासन मंदिरों में होने वाले तोड़फोड को भी नहीं रोकता। पाकिस्तान में दर्जनों मंदिरें तोड़ा जा चुकी है। 





live aaryaavart dot com

(सुरेश गांधी)

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (24 अगस्त)

$
0
0
विधानसभा उपचुनाव: आज उठेगा पर्दा, कौन होगा रूसवा, किसे मिलेगा ताज 

narkatiaganj-news-24-august
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव 2014 का परिणाम जैसे घोषित होगा 9 प्रत्याशियों के सीने पर डाॅक्टर का पहरा और एक के माथे पर जीत का सेहरा बँधेगा। सोमवार को विधानसभा उपचुनाव का परिणाम का घोषित होने वाला है, इसके साथ ही शहर के चैक-चैराहों और गाँव के खेत-खलिहान से चैपाल तक प्रतिदिन होने वाला चर्चा का दौर थम सा जाएगा। वोट की गिनती के साथ ही कोई बनेगा बादशाह बेताज और किसी का खुल जाएगा राज। यह चुनाव दो गठबंधनो की अग्नि परीक्षा है, माना जा रहा है कि विधान सभा चुनाव 2015 का यह ट्रायल भी माना जा रहा है। यदि इस चुनाव में युपीए गठबंधन की जीत होती है तो केन्द्र की एनडीए सरकार पर प्रतिदिन जमकर प्रहार होगा और यदि एनडीए की जीत होती है तो बिहार सरकार की भद्द पिट जाएगी। बिहार के अखबार से लेकर देश और दुनिया के तमाम मीडिया में एनडीए के नरेन्द्र मोदी काफी प्रशंसा होगी तो लालू और नीतीश भी खूब चर्चा में रहेंगे। लालू और नीतीश कुमार का नया गठबंधन जीत और हार के बाद मीडिया की मुख्य सुर्खियों में रहेगे तथा सबके केन्द्र बिन्दू बने रहेंगे। नरकटियागंज का उपचुनाव साबित कर चुका है कि बिहार में अब जातीय आधार पर कोई प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित नहीं करा सकता। यहाँ के चुनाव मंे मुस्लिम, ब्राह्मण और यादव मतों का ध्रुवीकरण नहीं हो सका है। जीत भारतीय जनता पार्टी की रश्मि वर्मा की हो या राष्ट्रीय कांग्रेस के फखरूद्दीन की दोनों अपनी किस्मत से जीतेंगे, लेकिन समीकरण के आधार पर वोट की बात करना बेमानी होगी।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (24 अगस्त)

$
0
0
न्यायमूर्ति श्री संजय करोल ने ठियोग में रोपा चिनार का पौधा

शिमला, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण तथा राज्य वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के अंतर्गत प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं हि.प्र. विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री संजय करोल ने आज शिमला वृत्त के ठियोग में चिनार का पौधा रोपा। राजकीय तथा निजी स्कूलों के 8वीं से 12वीं कक्षा के दो हजार से अधिक बच्चों ने पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लिया।न्यायमूर्ति संजय करोल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में पौधरोपण का अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें 7.5 लाख बच्चों को पौधरोपण गतिविधियों में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2014 में हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक प्राधिकरण ने इस अभियान की रूपरेखा तैयार की और हिमाचल प्रदेश वन विभाग के तत्वावधान में स्कूलों, न्यायपालिका तथा जिला प्रशासन को इसमें शामिल किया गया।न्यायमूर्ति करोल ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा पौधरोपण स्थल पर पॉलिथीन कचरे को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए बनाई गई मानव चैन में भी भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह सामाजिक तथा मौलिक दायित्व बनता है कि वे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें व पौध रोपण करें। उन्होंने कहा कि एनएसएस तथा इको क्लबों को पौधरोपण के बाद उनकी देखभाल को सुनिश्चित बनाने के कार्यों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय बार एसोसिएशन के सदस्यों से पौधरोपण स्थल पर स्कूली बच्चों के नाम दर्शाने में सहायता करने का भी आग्रह किया ताकि उनको इस कार्य में सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। न्यायमूर्ति करोल ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य ध्येय है। वर्तमान में पौधरोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है और निकट भविष्य में पर्यावरण नियंत्रण जागरूकता गतिविधियों, विशेषकर पॉलिथीन के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।शिमला वृत्त के वन अरण्यपाल श्री संजय सूद ने कहा कि शिमला वन वृत्त में शिमला, ठियोग, रोहड़ू तथा चौपाल के 157 सरकारी तथा निजी स्कूलों के 39 हजार विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान में भाग लेंगे। वन मंडल प्रचार द्वारा तैयार की गई पौधरोपण तकनीक से संबंधित प्रचार सामग्री भी इस अवसर पर वितरित की गई।श्रीमती आशु करोल, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के सदस्य सचिव श्री वीरेन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री नरेश ठाकुर, सीजेएम ठियोग श्री सचिन रघू, एसडीएम ठियोग श्री एम. आर. भारद्वाज, डीएफओ ठियोग श्री नीरज कुमार, डीएफओ शिमला शहरी श्री रमन शर्मा, डीएफओ प्रचार डॉ. ओमपाल शर्मा, एसीएफ ठियोग श्री शक्ति अवस्थी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग के प्रधानाचार्य तथा विभिन्न सरकारी तथा निजी स्कूलों के अध्यापक इस अवसर पर उपस्थित थे।

एक करोड़ रुपये से बनेगा आईटीआई भवन- बाली

शिमला, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज चम्बा जिला के भरमौर में कहा कि आईटीआई भरमौर के भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने भरमौर के बस अड्डे के आधुनिकीकरण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने की भी घोषणा की।  श्री बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समान एवं संतुलित विकास को तरजीह दे रही है और प्रदेश के दुर्गम तथा दूर-दराज के क्षेत्रों के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। श्री बाली ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र किल्लाड़ में पैट्रोल पम्प स्थापित करने के लिए उचित पग उठाए जाएंगे। परिवहन मंत्री ने भरमौर में तकनीकी शिक्षा संस्थानों, परिवहन से संबंधित संस्थानों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्यों की दुकानों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारयिों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का तत्काल निपटारा सुनिश्चित बनाया जाएा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने भरमौर क्षेत्र में सडक़ों का निरीक्षण भी किया तथा सडक़ों पर ब्लैक स्पॉट को सुधारने के निर्देश दिए।  

अनुराग ठाकुर  की बेतुकी बयानबाजी

शिमला, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता तथा हि.प्र. विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष मंगलेट ने सांसद अनुराग ठाकुर के उस बयान की कड़ी आलोचना की है जिसमें उन्होंने मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह प्रदेश पर निचले क्षेत्रों से भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि श्री अनुराग ठाकुर को इस प्रकार की बेतुकी बयानबाजी से पहले सोचना चाहिए क्योंकि श्री वीरभद्र सिंह जैसे वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित राजनेता के खिलाफ इस तरह के झूठे व आधारहीन बयान देकर वह अपना ही मज़ाक उड़ा रहे हैं। सभी जानते हैं कि श्री वीरभद्र सिंह का पूरा राजनीतिक जीवन प्रदेश तथा प्रदेश के लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि धूमल परिवार अपने राजनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाने के आदी हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश के लोग उनके इस दुष्प्रचार से भली-भान्ति वाकिफ हैं और उन्हें मूर्ख नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह ने सदैव पूरे प्रदेश को अपना परिवार माना है और उन्हीं के सत्त प्रयासों से प्रदेश के सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेद-भाव से समग्र एवं तीव्र विकास सुनिश्चित हुआ तथा प्रदेश भावनात्मक एकता के सूत्र में बंधा। डॉ. मंगलेट ने कहा कि जब भी भाजपा सत्ता में आती है, वह प्रदेश को जाति, धर्म तथा क्षेत्र के आधार पर बांटने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि श्री अनुराग ठाकुर को यह याद रखना चाहिए कि भाजपा ने हिमाचल के गठन का विरोध किया था। हिमाचल प्रदेश का गठन कांग्र्रेस पार्टी के प्रयासों से ही संभव हुआ और कांग्रेस की बदौलत ही राज्य प्रगति व खुशहाली की राह पर आगे बढ़ा है। राज्य में प्राकृतिक आपदाओं पर श्री अनुराग ठाकुर के बयान का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए प्राकृति आपदाओं पर भी घटिया राजनीति कर रही है। वास्तविकता यह है कि प्रदेश सरकार बादल फटने तथा भू-स्खलन के कारण प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हुए नुकसान के प्रति गंभीर है और सामान्य जन-जीवन की बहाली के लिए प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारी प्रत्येक प्रभावित क्षेत्रों में गए हैं तथा यह कहना ग़लत है कि सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया। प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं निर्माण कार्यों के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की गई है और सरकार ने राहत नियमावली के तहत दी जाने वाली राशि को भी बढ़ाया है। डॉ. मंगलेट ने कहा कि जिन जि़लों में भारी क्षति हुई है, वहां के उपायुक्तों ने प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं दौरा किया है तथा ज़रूरतमंदों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई है।  उन्होंने श्री अनुराग ठाकुर को सलाह दी कि इस तरह के मामलों का वह राजनीतिकरण न करें क्योंकि सरकार अपनी जिम्मेदारी को बखूबी जानती है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

राज्य के लोगों के लिए राहत लेकर आई नई टीडी नीति : लखनपाल
  • सीपीएस ने मैहरे में सुनीं लोगों की समस्याएं   
  • सभी पंचायत का समग्र विकास किया जाएगा सुनिश्चित

himachal news
हमीरपुर, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।    मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि इमारती लकड़ी आवंटन टीडी नीति में संशोधन कर इसे जन आकांक्षाओं के अनुरूप सरल और व्यवहारिक बनाया गया है, नए आवास के निर्माण के लिए 15 वर्षों में सात घनमीटर लकड़ी स्थाई मात्रा में खड़े वृक्षों से स्वीकृत की जाएगी तथा पुराने मकान की मरम्मत के लिए पांच वर्षों में एक बार तीन घन मीटर खड़े वृक्ष देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि नई टीडी नीति प्रदेश के लोगों के लिए राहत लेकर आई है। मुख्य संसदीय सचिव ने मैहरे स्थित आवास में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कहा कि कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रदेश की बागडोर संभाली है और इस अवधि में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। जिसमें आवासहीन व्यक्तियों के लिए शहरी क्षेत्रों में दो बिस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा जमीन मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि गरीब तथा निर्धन लोगों को मकान बनाने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि निर्धन लोगों को आवास निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 75 हजार का उपदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों का केंद्र बिंदु गरीब तथा निर्धन परिवार हैं जिनका उत्थान करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्र निर्धन लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 450 रूपये से बढ़ाकर 550 रूपये किया गया है तथा अस्सी वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजनों को एक हजार रूपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का प्रावधान किया गया है। कल्याण योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय सीमा को बीस हजार रूपये से बढ़ाकर पैंतीस हजार रूपये किया गया है। इंद्र दत्त लखनपाल ेने कहा कि बड्सर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है तथा सुविधाओं से वंचित पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर विकास के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है ताकि समूचा बड़सर विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श क्षेत्र के रूप में अपनी अलग पहचान कायम कर सके।

आपस में मिल बैठकर सुलझाएं झगड़े : परवीन चौहान

ऊना, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।    राजकीय माध्यमिक पाठशाला, नंगल सलांगड़ी में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी परवीन चौहन ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि उन्हें अपने छोटे-छोटे झगड़े आपस में मिल बैठकर सुलझाने चाहिए ताकि न्यायालय के चक्कर में उनके कीमती समय तथा धन की बर्बादी ने हो। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपमंडल, जिला व राज्य स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करके लोगों को उनके विधिक एवं अन्य अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक लाख रूपये से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंध रखने वाले व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चों, अक्षम व्यक्तियों तथा औद्योगिक श्रमिकों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है जिसमें कोर्ट फीस, वकील का खर्च, कागजात का खर्च शामिल होते है। उन्होंने कहा कि पात्र इच्छुक व्यक्ति अपने प्रार्थना पत्र में अपने साथ हुए अन्याय या मामले का संक्षिप्त विवरण, नाम, आय, जाति इत्यादि का हवाला देकर निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।  इस अवसर पर अधिवक्ता मनोज राणा ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम नागरिकों का एक सशक्त अधिकार है जिसमें सरकार की गतिविधियों, सरकार द्वारा नागरिकों को प्रदान किए जाने वाले लाभ, जन सेवकों द्वारा उनके उत्तरदायित्वों का निर्वहन तथा सरकार के कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आरटीआई भ्रष्टाचार से लडऩे का एक सशक्त माध्यम है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह अधिनियम सभी वस्तुओं तथा सेवाओं पर लागू होता है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत कोई भी शिकायत करने से पूर्व शिकायतकर्ता के पास उपभोक्ता वस्तु व सेवा से संबन्धित दस्तावेज अवश्य होने चाहिए। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे बाजार से कोई भी सामान खरीदते समय उसका बिल अवश्य प्राप्त करें। अधिवक्ता विश्वदीप ने मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया कि वह सडक़ पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त अधिवक्ता कुलवीर ने दुर्घटना बीमा तथा तरूणा जसवाल ने घरेलू हिंसा तथा दहेज उत्पीडऩ के कानूनी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।  इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान तृष्ला देवी तथा हैडमास्टर तिलक राज सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। 

वीरभद्र सिंह ने यदि कुछ गलत नही किया

ऊना, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।    प्रदेश के मु यमंत्री वीरभद्र सिंह ने यदि कुछ गलत नही किया है तो वे जांच से क्यों डरते है। यह बात प्रदेश ााजपा सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट ने कही। रविवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए भनोट ने कहा कि वीरभद्र सिंह को कुर्सी जाने का खतरा लग रहा है और इसलिए वे भ्रष्टाचार के आरोपो से तिलमिलाए हुए है। उन्होंने कहा कि सीएम कि शक्ति विकास के स्थान पर कुर्सी बचाने में लगी हुई है और इसके लिए सीएम प्रदेश के आर्थिक संसाधनों का ाी दुरूपयोग करने से बाज नही आ रहे है। हरिओम भनोट ने कहा कि यदि वीरभद्र सिंह ने कुछ ाी गलत नही किया है तो उन्हें आगे आकर अपने पर लगे आरोपो की जांच करवानी चाहिए और जनता को बताना चाहिए कि वकामुल्ला से क्यूं करोड़ो लिया और कैसे लोन को वापिस किया है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के पारिवारिक सदस्यों पर भी आरोप लग है उनकी सच्चाई ाी सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुर्सी बचाने के लिए लगातार हो रही दिल्ली यात्राओं का खर्च कौन कर रहा है इसकी भी जानकारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में निजी व राजनीतिक कारणो को भी सरकारी खाते में डाला जा रहा है। भनोट ने कहा कि कभी वीरभद्र विरोध गुट दिल्ली में सीएम की शिकायत कर रहा है तो अगले दिन सीएम सफाई पेश करने दिल्ली जा रहे है। ऐसे प्रदेश का विकास प्रभावित हो रहा है और विशेषकर बरसाती नुक्सान का जायजा तक लेने का समय मु यमंत्री व उनके मंत्रियों के पास नही है। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेताओं की हालत तो छज्ज तो बोले छाननी क्यूं बोले जैसी हो गई है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह मीडिया पर भी हताशा में निशाना साध रहे है जिससे साफ है कि हिमाचल की निष्पक्ष मीडिया पर भी उन्हें भरोसा नही रहा है। भनोट ने कहा कि प्रशंसा हो तो वीरभद्र सिंह खुश होते है और यदि तथ्यों पर आलोचना हो तो उसे मीडिया ट्रायल कहकर मुद्दो से मुंह फेरने का काम करते है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह प्रदेश के अनुभवी नेता है लेकिन व्यक्तिगत आरोपों व राजनीतिक षडय़ंत्र रचने की कवायद शुरू कर स्वयं वीरभद्र सिंह ने अपनी छवि को दागदार किया है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का जनता ट्रायल कर रही है और जनता के ट्रायल में वीरभद्र सिंह से बार-बार फेल हो रहे है। उन्होंने कहा कि धूमल व अनुराग के विरूद्ध व्यक्तिगत  दुश्मनी निकालने के लिए पुलिस दुरूपयोग किया जा रहा है। लेकिन एक भी मामले में वीरभद्र  सरकार धूमल परिवार व भाजपा के नेताओं विरूद्ध भ्रष्टाचार का मामला नही बना पाई है। भनोट ने कहा कि यदि वीरभद्र सिंह ने द्वेष की राजनीति बंद न की तो प्रदेश भर में वीरभद्र विरोधी आंदोलन भाजपा चलाएगी।

निशुल्क शिविर के लिए तैयारियां पूरी 

ऊना, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।    नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की हिमाचल शाखा के निशुल्क शिविर के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह शिविर 31 अगस्त को कोटला कलां के बाबा बाल आश्रम में लगेगा। यह जानकारी देते हुए नारायण सेवा संस्थान के शिविर के लिए बनी स्वागत समीति के अध्यक्ष संतोष सैणी, प्रचार प्रसार समीति के अध्यक्ष राजीव भनोट, यातायात समीति के अध्यक्ष अमृत भारद्वाज, पंजीकरण समीति के अध्यक्ष सुरेश ऐरी ने बताया कि इस शिविर में राज्य भर से आने वाले रोगियों का उदयपुर से आई डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा ईलाज किया जाएगा। आयोजक कर्ताओ ने बताया कि कैंप में जिन रोगियों को आप्रेशन के लिए चिंहित किया जाएगा, उनके आपे्रशन उदयपुर में निशुल्क संस्था द्वारा करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशाल पोलियो जांच एवं विकलांग चयन कैंप में राज्य भर से पोलियो व विकलांगता से ग्रस्त लोगों को आमंत्रित किया गया है और उनके रहने व खाने की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के सहयोग से कोटला कलां के आश्रम में की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकलांग भाईयों को कैंप में निशुल्क ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर व वैसाखियां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। 

अनुराग करेंगे उद्घाटन
शिविर के लिए बनी प्रचार समिति के अध्यक्ष राजीव भनोट ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा बाल जी महाराज करेंगे। इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती व वीरेंद्र कंवर विशष्टातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

एक दिवसीय सतत शिक्षा का कार्यक्रम झलेड़ा में आयोजित 

ऊना, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।    राज्य फार्मेसी काऊंसिल ने हिमाचल प्रदेश सोसायटी ऑफ कैमसिस्ट एंड ड्रगिस्ट एलांईस के सहयोग से पंजीकृत फार्मासिस्ट के लिए एक दिवसीय सतत शिक्षा का कार्यक्रम झलेड़ा में आयोजित किया। रविवार को जिला ऊना के करीब पंाच सौ फार्मासिस्टों व दवाई विक्रेता को नए कानूनों व दवाईयों के रखरखाव के बारे में जागरूक किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में निजी व सरकारी क्षेत्र में कार्यरत्त फार्मासिस्टों ने भाग लिया, जिन्हें फार्मेसी काऊंसिल के सदस्य बलवीर सिंह, शुलनी विवि के डीन डा. नीरज महेंद्रु, अभिलाषी विवि के विशेषज्ञ निशांत गौतम, ड्रग इंस्पेक्टर सन्नी कौशल व राज्य कैमिस्ट संघ के अध्यक्ष संजीव पंडित ने विभिन्न विषयों की जानकारी देते हुए फार्मासिस्टों को बदलते समय के अनुसार शिक्षित रहने की सलाह दी। इस अवसर पर विशिष्टातिथि के रूप में उपस्थित हुए एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक हो और उन्हें कानुन की जानकारी हो, इसके लिए फार्मेसी काऊंसिल व कैमिस्ट संघ द्वारा वर्कशॉप आयोजित कर सराहनीय पहल की गई है। एसपी ने कहा कि बदलते समय के साथ दवाईयों का प्रयोग नशे के रूप में करने का प्रचलन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अनेक मामलों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल होने से गिर त में तो चंद लोग आते है, लेकिन बदनामी पूरे वर्ग की होती है, ऐसे में सभी फार्मासिस्टों व दवाई विक्रेताओं को कानुन का पालन करते हुए काम करना चाहिए और नशे के प्रयोग में आने वाली दवाईयों की तस्करी व चोरी छुपे बेचने के प्रयास नही करने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करके चंद पैसो के लालच में हम समाज के साथ भी धोखा करते है और कानुन की भी गिर त में आते है। एसपी ने कहा कि पुलिस पूरी स ती के साथ नशे के विरूद्व कार्रवाई कर रही है और किसी को गलत काम करने की छुट नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट भी पुलिस को नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करें। इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग फार्मेसी काऊंसिल व दवा विक्रेता संघ को मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग द्वारा तय गाईड लाईन के अनुसार ही सभी को काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईमानदारी व मेहनत से ही व्यक्ति को कामयाबी मिल सकती है। पैसा कमाने के शॉटकट ज्यादा सफल नही होते है। इस मौके पर डॉक्टर नीरज महेंद्रु ने कहा कि दवाईयों का उचित रख रखाव किया जाना चाहिए, ताकि दवाई का बुरा असर न हो सके। उन्होंने कहा कि दवाईयों के रखने का स्थान साफ सुधरा होना चाहिए और मरीज तक सही तिथि की दवाई पहुंचनी चाहिए और इसके लिए फार्मासिस्ट को दुकान व अस्पताल में पूरी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि किसे के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो सके। इस अवसर पर निशांत गौतम ने नशे के दुष्प्रभाव व इस पर र्नि ार होने के विषय पर वैज्ञानिक ढंग से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नशा दिमाग और शरीर पर बुरा प्रभाव ड़ालता है और इस से न केवल जीवन खत्म होता है, ब्लकि परिवार को भी कष्ट झेलने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि नशे पर निर्भर होने की स्थिति पर ईलाज भी मुशिकल से होता है, इसलिए नशीली दवाईयों से दूर रहना चाहिए और दवा विक्रेता को ऐसी दवाईयां डाक्टर की पर्ची के बिना नही बेचनी चाहिए। कार्यशाला में डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, दवाई विक्रेता संघ के राज्य महासचिव बिहारी लाल, बिलासपुर के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, ऊना के अध्यक्ष मुनीष चड्डा, महासचिव अमरजीत, अजय जगोता, दीपक कुमार, विनय भारद्वाज, संजीव पराशर, पवन जगोता, परमजीत, विनित वालिया, पंकज, अश्वनी पाठक, रघुवीर सिंह, राजकुमार पठानिया, अश्वनी जसवाल, संजय कौशल, संजीव कुमार संजू, गणेश दत्त भरवाल, रजनीश मांटू सहित अन्य उपस्थित रहे।

जरूरतमंद लोगों की मदद करती है रैडक्रॉस: ओंकार
  • मंडल आयुक्त ने किया जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले का समापन

कुल्लू, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।    मंडी के मंडल आयुक्त ओंकार शर्मा ने कहा है कि रैडक्रॉस के माध्यम से जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद की जाती है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इसमें अपना योगदान देना चाहिए। रविवार को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले का समापन करते हुए ओंकार शर्मा ने यह अपील की। उन्होंने कहा कि कुल्लू में भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी सराहनीय कार्य कर रही है। तीन दिवसीय मेले के सफल आयोजन के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू को बधाई देते हुए मंडल आयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से अर्जित आय जरूरतमंद लोगों पर खर्च की जाती है। अत: इस मेले में आने वाला हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में रैडक्रॉस सोसाइटी को अपना योगदान ही नहीं देता है, बल्कि वह अप्रत्यक्ष रूप से किसी जरूरतमंद की मदद करता है। ओंकार शर्मा ने कहा कि किसी जरूरतमंद को आपात परिस्थितियों में दी जाने वाली छोटी सी आर्थिक सहायता भी कई बार पीडि़त के लिए संजीवनी साबित होती है और इस तरह के पुनीत कार्य रैडक्रॉस सोसाइटी लगातार करती रहती है। उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान में आयोजित रैडक्रॉस मेले में विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थानों, संस्थाओं और आम लोगों की बड़े पैमाने पर भागीदारी से जिला में रैडक्रॉस का विस्तार होगा तथा यह संस्था अधिक से अधिक लोगों की मदद करने में सक्षम होगी। इससे पहले मंडल आयुक्त का स्वागत करते हुए उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कंवर ने बताया कि सोसाइटी ने केवल तीन माह में ही 1.56 लाख नए सदस्य बनाए हैं। इस दौरान तीन संरक्षक, दो उप संरक्षक और 32 आजीवन सदस्य भी बनाए गए हैं। रैडक्रॉस मेले में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए राकेश कंवर ने कहा कि इन गतिविधियों के माध्यम से मेले में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मेले से जिला रैडक्रॉस सोसाइटी को करीब छह लाख रूपये की आमदनी हो चुकी है। उपायुक्त ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों, संस्थाओं और आम लोगों का आभार भी जताया। समापन समारोह में डीएवी स्कूल मौहल, निकिता कला मंच सिरमौर और लगघाटी के गांव दली के लोकनृत्य दल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मार्शल आट्र्स अकादमी के प्रशिक्षुओं ने भी शानदार कराटे शो किया। इस मौके पर रस्साकशी, शतरंज, मिनी मैराथन, बेबी शो व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मनरेगा में सराहनीय कार्य करने वाली जिले भर की ग्राम पंचायतों और स्वच्छता अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानों को भी पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, एसपी सुरेंद्र वर्मा, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की संरक्षक सदस्य प्रेम लता ठाकुर, सोसाइटी के सभी पदाधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

रस्साकशी में पुलिस व आईसीडीएस ने मारी बाजी

जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले में आयोजित पुरूषों की रस्साकशी प्रतियोगिता पुलिस की टीम ने जीती, जिसने फाइनल में हैल्थ इलेवन को मात दी। महिलाओं के वर्ग में आईसीडीएस भुट्टी की आंगनबाड़ी वर्करों ने बाजी मारी। 

मिनी मैराथन में सैकड़ों ने लिया भाग

 जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले के अंतिम दिन आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल्लू के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के अलावा उपायुक्त राकेश कंवर, सभी विभागों के अधिकारियों, बुजुर्गों और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भी भाग लिया। इनमें 76 वर्षीय जीत राम, डीसी ठाकुर 76 और डा. आरएल ठाकुर (62) ने सीनियर सिटीजन वर्ग में पहले तीन स्थान हासिल किए। 

कई लोगों ने रैडक्रॉस को दी पुरस्कार राशि

जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के कई विजेताओं ने अपनी पुरस्कार राशि रैडक्रॉस सोसाइटी को दान दे दी। एसपी सुरेंद्र वर्मा व पुलिस रस्साकशी टीम, डीसी ठाकुर, डा. आरएल ठाकुर, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार, कैंब्रिज स्कूल, मार्शल आट्र्स की टीम और अन्य ने अपनी पुरस्कार राशि सोसाइटी को भेंट की।

देव सदन में हुई शाम-ए-गजल

जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले के तहत शनिवार शाम को देव सदन में शाम-ए-गजल का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के कई जाने-माने गजल गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से एक शानदार महफिल सजाई। शाम-ए-गजल में उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कंवर मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए।

कई बने रैडक्रॉस के सदस्य

रैडक्रॉस मेले के दौरान भी कई लोगों ने जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की सदस्यता हासिल की। जरी के पूर्व प्रधान किशन ठाकुर ने सोसाइटी के उप संरक्षक सदस्य के रूप में सदस्यता हासिल की, जबकि डा. मेहर सिंह, सेनापाल शर्मा और दुर्गादास आजीवन सदस्य बने।   

कराड़सू में दी कानूनी जानकारियां

कुल्लू, 24 अगस्त  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।    उपमंडलीय विधिक सेवाएं कुल्लू की ओर से गांव कराड़सू में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वरिंद्र ठाकुर ने बताया कि समाज के कमजोर वर्गों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, विकलांगों, आपदा पीडि़त लोगों, शोषण के शिकार बच्चों और सालाना एक लाख रूपये से कम आय वाले लोगों के लिए मुफ्त कानूनी  सहायता का प्रावधान है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी बहुत आसान है। पात्र लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने एनडीपीएस एक्ट, अधिवक्ता तेज सिंह ठाकुर ने मौलिक अधिकार व कर्तव्य, माता-पिता भरण-पोषण कानून की जानकारी दी। एसबीपीईओ प्रदीप कटोच ने मनरेगा और सब इंस्पैक्टर उमा ठाकुर ने पुलिस एक्ट के बारे में बताया। इस शिविर में गांव कराड़सू के अलावा आस-पास के गांवों के लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां हासिल कीं।

बंदरोलवासियों को भी समझाया कानून
  
उपमंडलीय विधिक सेवाएं कुल्लू की ओर से 22 अगस्त को गांव बंदरोल में भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वरिंद्र ठाकुर ने लोगों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दीं। शिविर में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं व अधिकारियों ने भी लोगों को कई अधिनियमों के बारे में बताया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 अगस्त)

$
0
0
देशभक्ति गीत और नृत्य प्रतियोगिता  ने बांधा समां, जिले के उभरते कलाकारों ने दी एक से बढ़कर प्रस्तुति

jhabua news
झाबुआ -- संस्था साज़ रंग द्वारा आयोजित  देशभक्ति और नृत्य प्रतियोगिता ने राष्ट्रप्रेम की भावना से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सराबोर कर दिया । प्रतियोगिता का समापन समारोह विधायक शांतिलाल बिलवालए भाजपा के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबेए मनीष व्यासए यशवंत भंडारीए नाकोड़ा आटोमोबाइल्स के मैनेजर लक्की के आतिथ्य में संपन्न हुआ । कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मौजूद लोगों और अतिथियों का दिल जीत लिया । कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की । प्रतियोगिता में गीत और नृत्य विधा के कलाकारों ने एक बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया ।17 अगस्त को हुए ऑडिशन राऊंड में चयनित कलाकारों ने रविवार को स्थानीय डीआरपी लाईन के सामुदायिक हाल में फाइनल राऊंड में अपनी प्रस्तुतियां दी । प्रतियोगिता जुनियर एकल गायनए सीनियर एकल गायनए समूह गायनएएकल नृत्य और समूह नृत्य में अपनी प्रस्तुति दी ।  तरानों से स्थानीय डीआरपी लाईन हाल गूंज उठा । किसी की प्रस्तुति में सीमा पर तैनात सैनिकों का जज्बा दिखा था । किसी झांसी की रानी बनकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया । जुनियर एकल नृत्य में प्रथम स्थान हासिल करने वाली दुर्वा जोशी के नृत्य मौजूदा लोगों को खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । जुनियर एकल नृत्य में दूसरे स्थान पर आद्या आचार्य रही । समुह नृत्य में प्रतियोभागियों के बीच कांटे की टक्कर रही है । समान अंकों के बाद मुकाबला केशव विद्या पीठ और शाण्बाण्उण्मा विण् मेघनगर के बीच टाई हो गया । विशेषज्ञ पैनल के निर्णय अनुसार समूह नृत्य में विजेता का फैसला सिक्का उछाल कर किया गया ।  केशव विद्या पीठ को विजेता चुना गया ।सीनियर एकल गायन में कबीर सिंह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया । सीनियर एकल गायन में दितीय स्थान पर यामिन परसाई रही । जुनियर एकल गायन में प्रथम स्थान पर निहाली चौहान तथा द्वितीय स्थान पर गरिमा अहिरवार रही । समूह गायन स्पंदन समूह अपना परचम लहराने में सफल रहा । समूह गायन में दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी रहे । सभी विजेताओं को संस्था द्वारा आकर्षक ट्राफी प्रदान किए गए । कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने किया ।
.प्रतियोगिता  दो चरणों में आयोजित  की गई थी ।
. 17 अगस्त  को ऑडिशन राऊंड और 24 अगस्त  को फाइनल राऊंड
. ऑडिशन  राऊंड में करीब 200 कलाकारों  ने भाग लिया ।
. फाइनल  राऊंड में 24 अगस्त को 21 कलाकारों  और समूह ने प्रस्तुति  दी ।
. एकल जुनियर  गायनए एकल जुनियर नृत्यएसीनियर  एकल गायनए समूह गायनए समूह  नृत्य श्रेणी में प्रतिभागियों  ने प्रस्तुति दी । 
.प्रतियोगिता  के निर्णायक मनीष व्यासए वीरेन्द्र ठाकुरए तिलोत्तमा  ठाकुरए और रजनी त्रिवेदी  रहे । 
जुनियर एकल गायन निहाली चौहान प्रथम गरिमा अहिरवारए दिवतीय
जुनियर एकल नृत्य दुर्वा जोशीए प्रथम आध्या आचार्य़ए दिवतीय
सीनियर एकल गायन कबीर सिंह राठौरए प्रथम यामिनी परसाईए दिव्तीय
समूह गायन स्पंदन समूहए प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर समूहए दिव्तीय 
नृत्य समूह केशव विद्या पीठए प्रथम मेघननगर शाण्बाण्उण्माण् विद्यालयए द्वितीय

संकल्प ग्रुप की पहल- मिट्टी से गणेषजी बनाने का दिया प्रषिक्षण ।

jhabua news
झाबुआ -- पर्यावरण संरक्षण के लिये नगर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प ग्रुप समय समय पर प्रभावी तरिके से जनजागृति के लिये कार्य कर रही है । इसी कडी में आगामी गणेष चतुर्थी पर्व पर प्लास्टर आफ पेरिस एवं रासायनिक रंगो से निर्मित गणेष प्रतिमाओं की जगह  पर्यावरण को बनाये रखने एवं उसके सरंक्षण की दृश्टि से  पिछले दो बरसों से मिट्टी की गणेष प्रतिमाओं को बना कर उनकी स्थापना के लिये संस्था कार्य कर रही है । इसी कडी में पर्यावरण संरक्षण की दृश्टि से रविवार को माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा पुलिस लाईन में स्कूली बच्चों को गणेष प्रतिमायें बनाने का प्रषिक्षण संकल्प ग्रुप की श्रीमती भारती सोनी के मार्गदर्षन में  करीब 53 छात्र-छात्राओं को  दिया गया । मिट्टी से गणेषजी की प्रतिमा बनाने के बारे में  राजेन्द्र सारोलकर ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिमा बनाने की तकनीक के साथ ही उन्हे वाटर पेंट से कलर करने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया वही भारती सोनी ने भी बच्चों को गणेष जी मिट्टी की प्रतिमाओं के निर्माण के बारे में प्रषिक्षण देते हुए कहा कि प्लास्टर आफ पेरिस एवं रासायनिक सामग्री एवं रंगों के कारण जल दूषित होता है और पर्यावरण के साथ ही मानव स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पडता है । संकल्प ग्रुप द्वारा आयोजित गणेश प्रतिमा निर्माण प्रषिक्षण षिविर में  आषा त्रिवेदी, मुक्ता त्रिवेदी, रजनी जायसवाल, नेहा आचार्य, माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक हृदेष बुधोलिया सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था । प्रषिक्षण प्राप्त बच्चों ने श्रीमती भारती सोनी एवं राजेंन्द्र सारोळकर के मार्गदर्षन में 60 से अधिक आकर्षक गणेष प्रतिमाऐ बनाई और इससे उनके चेहरों पर खुषी छलक रही थी । भारती सोनी ने नगर की जनता से भी अपील की है कि गणेष चतुर्थी पर प्लास्टर आफ पेरिस एवं रासायनिक रंगों से निर्मित प्रतिमाओं की जगह केवल मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की घरों मे स्थापना कर  उनका विसर्जन करने से पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी ।

पर्युषण पर्व में कल्पसूत्र आज वोहराया जायेगा

jhabua news
राजगढ़ - 24 अगस्त 2014 । प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में पर्युषण पर्व के तृतीय दिवस पर कल्पसूत्र वोहराने का अनुपम लाभ श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी पूत्र सूरेन्द्रकुमार, गजेन्द्रकुमार ’’पिंकु सा’’ सिंघवी परिवार सुमेरपुर जोधपुर द्वारा लिया गया । साथ ही प्रथम ज्ञानपूजा का लाभ चातुर्मास मुख्य आयोजक श्रीमती दीवाली बेन बाबुलालजी वर्धन परिवार द्वितीय ज्ञानपूजा का लाभ श्री भंवरलाल जी दरगाजी जोगाणी परिवार भीनमाल, तृतीय ज्ञानपूजा का लाभ श्री पुखराजजी केसरीमलजी कंकुचोपड़ा परिवार आहोर, चतुर्थ ज्ञानपूजा का लाभ श्री मांगीलालजी मुन्नीलाल जी रामाणी परिवार पंचम ज्ञानपूजा का लाभ श्री भीकमचंदजी मयणाजी भीनमाल चित्रदुर्ग वालों को प्राप्त हुआ । कल्पसूत्र की अष्टप्रकारी पूजा का लाभ श्री मांगीलाल जी इन्दरमलजीरामाणी परिवार गुड़ाबालोतान वालों को प्राप्त हुआ । कल्पसूत्र की ज्ञानपूजा से पूर्व गहुंली श्रीमती पुष्पाबेन घेवरचंद जी वाणीगोता भीनमाल मुम्बई द्वारा स्वर्ण एवं रजत अक्षत द्वारा की जायेगी । 25 अगस्त को मनोवांछित मनोकामना पूर्ण करने वाला यह पवित्र कल्पसूत्र आचार्यश्री को वांचन हेतु वोहराया जायेगा । आज की जय तलेटी यात्रा के हाथी पर बैठकर संघपति बनने का लाभ श्री पुखराज जी जयंतीलाल जी कंकुचोपड़ा आहोर वालों को प्राप्त हुआ और बग्गी में बैठने का लाभ श्रीमती मफीबाई दरगाजी पांचसौवोरा परिवार संचैर को प्राप्त हुआ । मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने आराधकों को जानकारी देते हुऐ बताया कि कल्पसूत्र ग्रंथ को प्रातः 8ः30 बजे लाभार्थी सिंघवी परिवार के यहा से विशाल शौभा यात्रा के साथ श्री भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में लाया जायेगा और 5 ज्ञानपूजा एवं अष्टप्रकारी पूजा के पश्चात् आचार्यश्री के करकमलों में लाभार्थी श्रीमती लीलाबेन माणकराज जी सिंघवी परिवार द्वारा वोहराया जायेगा एवं स्वर्ण - रजत पुष्पों से लाभार्थी परिवार कल्पसूत्र की पूजा अर्चना करेगा । मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि आत्मीयता के साथ प्रेम के पूजारी बनकर अंर्तमन से पर्युषण पर्व में हमें संसार के समस्त जीवों से अहंकार को त्याग कर क्षमायाचना करना है मन में छोटे - बड़ों का भेद बुलाकर अपने द्वारा किसी का भी मन दुखाया गया है । उसके लिये पश्चाताप करने हुऐ क्षमायाचना कर आत्मा को कर्मो के बोझ से अल्का करना है । पर्व के दिनों में जिनवाणी को श्रृद्धा के साथ श्रवण करना है । जिस प्रकार रोहणीया चोर ने प्रभु वाणी का श्रवणकर अपनी आत्मा के कल्याण के साथ पूरे जीवन को परिवर्तित किया था । उसी प्रकार आप लोग भी प्रभु वाणी का शुद्ध भावों के साथ श्रवणकर जप - तप के माध्यम से अपने कर्मो की निर्जरा कर आत्मा पर लगे कलुषित कर्मो से मुक्ति प्राप्त करें ।

प्रवचन के पश्चात् श्री कल्पसूत्र ग्रंथ को गाजते - बाजते सम्मान के साथ लाभार्थी परिवार के निवास पर चतुर्विध संघ के साथ ले जाया गया । लाभार्थी परिवार द्वारा श्री कल्पसूत्र ग्रंथ की महिमा में महिला चैवीसी का आयोजन किया गया और संघ प्रभावना की गई । इस आयोजन में बड़ी संख्या में समस्त बड़ी तपस्या के तपस्वी एवं सिद्धितप के तपस्वीयों के साथ समाजजनों ने हिस्सा लिया । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । पर्युषण पर्व में आराधकों द्वारा 51 उपवास, 41 उपवास, 36 उपवास, 31 उपवास, 21 उपवास, 16 उपवास एवं सामुहिक अट्ठाई तपस्या की जा रही है । तपस्या की झड़ी लगी हुई है । रात्रि भक्तिभावना में बेंगलोर के विपीन पोरवाल, प्रेरणा भटनागर ने समस्त आराधकों को भक्ति रस में भाव विभोर किया एवं नृत्य कलाकार भाई मोहनलाल ने आकर्षक मन भावन नृत्य की प्रस्तुति देते हुऐ 35 किलो से अधिक वजन की वृक्ष नुमा 5 फीट उंची आरती को सिर पर रखकर पुरे संतुलन और एकाग्रता के साथ श्री आदिनाथ प्रभु की भक्ति भावना में नृत्य कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया । भक्ति भावना में लक्की ड्रा का आयोजन चातुर्मास के लाभार्थी श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी पूत्र सूरेन्द्रकुमार गजेन्द्रकुमार ’’पिंकु सा’’ द्वारा स्वर्ण गिन्नी उपहार स्वरुप प्रदान की इसके अतिरिक्त 6 लक्की ड्रा और रखे गये थे ।

केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने संभागस्तरीय स्पर्धा मे लिया भाग-

झाबुआ --- रतलाम मे आयोजित संभागीय केन्द्रीय विद्यालय के 11 स्कूलों के प्रतियोगी छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता  विज्ञान प्रदर्षनी ग्रुप डांस, क्विज,वाद विवाद , एवं गीत आदि प्रतियोगिता सम्पन्न हुई इसमे केन्द्रीय विद्यालय से 22 छात्राओं एवं 9 छात्रों ने भाग लिया ।वाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा रिया सिंहा ने इग्लिष वाद विवाद स्पर्धा में भाग लेकर रीजनल लेवल के लिये चुनी गई साथ ही प्रदर्शनी के अंतर्गत माडलों में संस्था के 9 माडल चयन किये गये जिसमे शैलल लोधी, करूणा तिरके,मानसी त्रिवेदी, प्रतिका सिसौदिया प्रमुख थी । नाटक प्रतियोगिता मे विद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जिसमें भाग लेने वाले छात्र आलोक भटृ, प्रतिक हिमांशु मुळेवा, अभिजीत सिसौदिया, एवं अनिरूद्ध व्यास ने श्री भरत व्यास के नेतृत्व में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया । बच्चों के साथ  अजय कुमार , हेमंत चन्देल रोजवेली कुजुर वैषाली व्यास ने हौसला अफजाई की । केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्य राजकुमारी निगम एवं स्टाफ व छात्रों ने प्रसन्नता जाहिर की है ।

फूसला कर भगालंे गया लडकी 

झाबूआ---फरियादी जितेन्द्र पिता दुलेसिंह वसुनिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी बेडादता ने बताया कि ललिता पिता दुलेसिंह उम्र 17 वर्ष, 9 माह, कक्षा 09 तक पढी है, अपनी भाभी गुडी बाई को पडौस में टी0वी0 देखने का कहकर गयी थी, जो वापस नही आयी, आसपास रिश्तेदार में तलाश करने पर पता नही चला, संदेही दिनेश पिता गोवरधन कटारा, निवासी बेडदा ने बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 355/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधडी कर बैंक से निकाले रूप्ए

झाबूआ--फरियादी महेन्द्रसिंह पिता दरियावसिंह जमरा, उम्र 42 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि आरोपी 1. शंकर सिंह निनामा प्रबंधक 2. रामसिंह सिंगाड 3. गेलसिंह सह प्रबंधक 4. संदीप राठौर, निवासीगण कल्याणपुरा ने किसानों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा कल्याणपुरा में ऋण वितरण में गंभीर अनियमिता कर 2 लाख रूपये का भूगतान कर गबन किया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 208/14, धारा 420,409,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजिबद्ध

झाबूआ---फरियादिया हरसुला पिता अमरसिंह मेड़ा, उम्र 19 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि वह हैण्डपंप पर पानी भरने गयी थी कि आरोपी वीरू पिता दुरसिंह एवं अन्य 04, निवासीगण खेडा मो0सा0 से हैंडपंप पर आये व उसके साथ आरोपी पारा व विरू छेडछाड करने लगे, चिल्लाने पर आरोपी वीरू को पब्लिक ने पकड लिया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 209/14, धारा 354,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मौत

झाबूआ---सरदारसिंह पिता अनारसिंह निवासी भामल ने बताया कि गोलू पिता रमेश डामोर, उम्र 18 वर्ष, निवासी खजूरी को सांप ने काट लिया था, दौराने ईलाज उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 46/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात कारण से मौत

झाबूआ---सुनिल पिता कुवराज मईडा, उम्र 20 वर्ष, निवासी बोरवा ने बताया कि कुवराज पिता दीपा मईडा, उम्र 45 वर्ष, निवासी बोरवा रपट पर मृत अवस्था में पडा मिला, पैर से खून निकल रहा था। मृत्यु का कारण अज्ञात है। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 47/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

खाना बनाते समय जलने से मौत

झाबूआ---अनिता पति कृष्णपाल सिंह राजपूत, उम्र 25 वर्ष, निवासी मोहनकोट की रसोई में खाना बनाते समय पहने हुये कपडे में आग लग जाने से शरीर जल गया था ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 26/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

लक्ष्य हासिल होने तक जारी रहेगा गाजा अभियान : नेतन्याहू

$
0
0

continue-war-said-netanyahu
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि गाजा में सैनिक अभियान इजरायल के सुरक्षा लक्ष्य हासिल होने तक जारी रहेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तेल अवीव के किरया सैनिक मुख्यालय में मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक से पहले नेतन्याहू ने कहा कि जो लोग इजरायल की जनता पर फायरिंग कर रहे हैं उनमें से किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

शनिवार की रात लेबनान और सीरिया से उत्तरी इजरायल की तरफ दागे गए रॉकेट की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "यह सभी मोर्चो के लिए सत्य है।"नेतन्याहू ने कहा, "हम काम पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आपरेशन प्रोटेक्टिव एज अपना लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा।"रविवार दोपहर दक्षिणी इजरायल के श अर हैनेगेव रीजनल काउंसिल में मोर्टार फटने से पांच इजरायली जख्मी हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रवक्ता के मुताबिक, मध्य रात्रि से गाजा से इजरायल की तरफ 30 से ज्यादा राकेट दागे गए हैं। इनमें से अधिकांश का निशाना दक्षिणी इजरायल था। उधर गाजा पट्टी पर इजरायल का हमला जारी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केद्रा ने संवाददाताओं से कहा कि रविवार को इजरायल के एक हवाई हमले में एक फिलिस्तीनी मारा गया और पांच अन्य घायल हो गए।

जुलाई से जारी इजरायली हमले में अभी तक कम से कम 82,108 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 10,660 घायल हुए हैं। कम से कम 68 इजरायली भी मारे गए हैं। 

साईं बाबा का अस्तित्व ही नहीं : स्वरूपानंद

$
0
0

saain-baba-is-nothing-said-swaroopanand
शिर्डी के साईं बाबा को भगवान मानने को लेकर चल रहे विवाद पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बुलाई गई धर्म संसद में 13 अखाड़ों के प्रमुख ने साईं को भगवान मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि साईं के भगवान होने का कोई प्रमाणिक दस्तावेज नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग गलत रास्ते पर जा रहे हैं और उन्हें वापस लाने के लिए ही धर्म संसद बुलाई गई है। धर्मसंसद में आए हुए विद्वानों ने कहा कि साईं बाबा न गुरु हैं, न अवतार और न ही संत।

धर्मसंसद को संबोधित करते हुए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि साईं का कोई अस्तित्व ही नहीं है। इसलिए पूजा का कोई फल नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि हम साईं की मूर्ति तोड़ने नहीं जा रहे बल्कि उनका अस्तित्व शून्य करने जा रहे हैं। स्वरूपानंद ने कहा कि साईं की पूजा से मानव जीवन खराब होता है। उन्होंने प्रतिप्रश्न किया कि इस आयोजन में साईं संस्थान से कोई क्यों नहीं आया।

13 अखाड़ों के प्रमुख का कहना है कि शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती जो कहेंगे हम वही करेंगे। वे भटके हुए हिंदुओं को वापस लाने का काम कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि साईं भक्त इसका विरोध करेंगे तो उन्होंने कहा किसी के डर से परंपरा नहीं बदली जा सकती। देश में लाखों समाधियों की पूजा की जाती है हम उसका विरोध नहीं करते, लेकिन भगवान को उनके साथ जोड़ना गलत है। धर्म संसद में तेरह अखाड़ों के संतों में निरंजन अखाड़ा के नरेंद्रगिरी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के हरिगिरी सहित अन्य संत शामिल हुए।

ऊतर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक, शाह राजनाथ रहे नदारद !!

$
0
0

shah rajnath
भाजपा कार्यसमिति की बैठक से पहले जो जोश कार्यकर्ताओं में नजर आ रहा था, वह समापन होते-होते कुछ फीका पड़ता नजर आया। दरअसल जिस तरह से मिशन उप्र का ऐलान करने वाले अध्यक्ष अमित शाह बैठक में नहीं पहुंचे और पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी बैठक से किनारा किया, वह कार्यकतरओ के मन में कई अनसुलझे सवालों को पैदा कर गया। वृदांवन में दो दिन चली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं में दोबारा उप्र की सत्ता पर काबिज होने को लेकर छटपटाहट तो दिखाई दी, लेकिन शीर्ष नेताओं के दिशा निर्देश के अभाव में प्रदेश कार्यसमिति सत्ता की मंजिल तक पहुंचने का कोई ठोस रोडमैप तैयार नहीं कर सकी। 

हालत यह रही कि अखिलेश सरकार की पटरी से उतरी कानून व्यवस्था के खिलाफ जनाआंदोलन चलाने तथा अन्य नाकामियों को जनता के सामने रखने का फैसला लेकर बैठक समाप्त हो गई, जिसमें कार्यकतरओ को कुछ भी नयापन नजर नहीं आया। कार्यकर्ता अब तक इस बात को नहीं समझ पाये हैं कि आखिर वर्षो बाद भाजपा की किसी राज्य कार्यसमिति में सहमति देने के बाद भी अध्यक्ष अमित शाह तथा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह क्यों नहीं पहुंचे। चर्चा तो इस बात की भी है कि अमित शाह और राजनाथ सिंह को बैठक में नहीं ला पाना प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की असफलता है। 

हालांकि अमित शाह और राजनाथ सिंह की गैरमौजूदगी में ही कार्यकर्ताओं को कर्मयोग का पाठ पढ़ाया गया और उपचुनाव का बिगुल फूंकते हुए सपा सरकार का विसर्जन करने तथा उप्र फतह का संकल्प लिया गया। कार्यकर्ताओं को लोकतांत्रिक संग्राम तेज करके चुनाव जीतने के गुर देने के साथ ही मजहब देख दंगाइयों को संरक्षण देने एवं धर्म के आधार पर निर्दोषों के उत्पीड़न की सरकारी नीति पर सवाल खड़े करते हुए तमाम नसीहतें दी गई।  केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कार्यकतरओ से कहा कि अब वह उप्र को फतह करने में जुटें। इस मकसद की पूर्ति के लिए उन्होंने कनेक्टिविटी बढ़ाते हुए एक्टिविटी बढ़ाने का मंत्र दिया गया। कलराज की तर्ज पर ही तमाम भाजपा नेताओं ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को नसीहतें दी। कार्यसमिति की बैठक का ज्यादातर वक्त नसीहतें देने में गुजर गया। 

भाजपा का संविधान यूं तो हर तीन महीने में कार्यसमिति की वकालत करता है पर लोकसभा चुनावों के चलते तय समय पर यह बैठक नहीं हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के कार्यकाल की दूसरी कार्यसमिति की यह बैठक करीब 15 महीने के बाद हुई। जीत के उल्लास के बाद हुई कार्यसमिति में पार्टी के बड़े नेताओं का नहीं आना कार्यकतरओ को अखरा।  अमित शाह ने 19 अगस्त को लखनऊ में जिस तरह से मिशन उप्र का ऐलान किया था उससे यही लगा था कि कार्यसमिति में वह इसका रोडमैप साझा करेंगे। इसके उलट आखिरी समय में सांगठनिक वजहें बताकर उनका कार्यक्रम टल गया और आनन फानन में कलराज मिश्र से कार्यसमिति की शुरूआत करायी गई।

इसी तरह समापन राजनाथ सिंह को करना था, लेकिन वह भी रविवार को मथुरा नहीं पहुंचे। ऐसे में कार्यसमिति का समापन पार्टी महामंत्री संगठन रामलाल ने किया। इसके अलावा भाजपा की राष्ट्रीय टीम से बाहर हुए वरुण गांधी तथा उनकी मां मेनका गांधी और उमा भारती भी मथुरा नहीं आए। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और सांसद योगी आदित्यनाथ सहित उप्र से भाजपा के एक दर्जन से अधिक सांसदों ने समिति की बैठक में आने का कार्यक्रम अन्तिम क्षणों में रद्द कर दिया। प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह भी उद्घाटन सत्र में नहीं पहुंचे। ऐसे में एक तरह से तमाम प्रमुख नेताओं की गैरमौजूदगी में कार्यसमिति की यह बैठक कार्यकर्ताओं के लिए महज औपचारिकता ही साबित हुई। नेता भले ही इस बैठक से बहुत कुछ हासिल होने का दावा कर रहे हों, लेकिन कार्यकर्ता कुछ हद तो अपने को खाली हाथ और ठगा हुआ ही महसूस कर रहे हैं।

शिक्षा से आध्यात्मिक तार टूट गए हैं : सोपोरी

$
0
0

S.K. Sopory, Vice Chancellor, JNU Vice-Chancellor's
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एस.के. सोपोरी ने रविवार को कहा कि मौजूदा शिक्षा प्रणाली से आध्यात्मिक शिक्षा के तार टूट गए हैं। सोपोरी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा यहां मूल्यपरक शिक्षा के महत्व पर आयोजित एक संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "हमारी शिक्षा से आध्यात्मिक शिक्षा के तार टूट गए हैं। आध्यात्मिक शिक्षा और प्रौद्योगिकीय प्रगति साथ-साथ चलनी चाहिए।"

सोपोरी ने यह भी कहा कि प्रौद्योगिकीय प्रगति के युग में खुद को भूल नहीं जाना चाहिए। सोपोरी ने धर्म और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर स्वामी विवेकानंद के विचार पर जोर को याद करते हुए कहा, "स्वामी विवेकानंद एक आध्यात्मिक वैज्ञानिक थे, जिनके पास एक एकीकृत दृष्टिकोण था, जहां आज के वैज्ञानिक अभी पहुंच रहे हैं। शिष्टाचार और मूल्यपरक शिक्षा हमें बताती है कि क्या और क्यों करना चाहिए, और हमें सही दिशा में आगे ले जाती है।"

महाराष्ट्र से मिजोरम भेजे गए शंकरनारायणन का इस्तीफा

$
0
0

k shankar narayan
महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने रविवार को अंतत: अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शेष काल के लिए उनका स्थानांतरण रविवार को मिजोरम कर दिया गया था जिससे वे नाराज चल रहे थे। यहां राजभवन में मौजूद पत्रकारों से शंकरनारायणन ने कहा, "मैंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दिया है।" शंकरनारायणन (82) ने अपने फैसले को जायज ठहराते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप कर संविधान का सम्मान किया है।

उन्होंने कहा, "राज्यपाल के रूप में यहां काम करते हुए और इससे पहले झारखंड एवं नगालैंड में भी राज्यपाल रहते हुए मैंने कभी भी अपने कामकाज में राजनीति को नहीं आने दिया।"मिजोरम भेजे जाने के फैसले के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर स्पष्ट हमला करते हुए शंकरनारायणन ने कहा, "कोई सरकार स्थायी नहीं होती है, कोई व्यक्ति भी स्थायी नहीं होता और उन्हें कुछ समय बाद बदलना होता है।"

वर्ष 2012 में महाराष्ट्र का दोबारा राज्यपाल बनाए जाने वाले शंकरनारायणन ने राज्य के लोगों को समर्थन और प्रेम देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार से वे सिर्फ एक कांग्रेसी की तरह काम करेंगे। दशकों पूर्व एक साधारण सदस्य के रूप में कांग्रेस में शामिल होकर वे शिखर तक पहुंचे। उन्होंने कहा, "कल से मेरे ऊपर किसी तरह की बंदिश नहीं होगी। मैं जो चाहूं कर सकता हूं, जहां चाहूं वहां मैं जा सकूंगा, अपनी पसंद के विषय पर मैं जो चाहूं बोल सकूंगा।"

इससे पहले शंकरनारायण के तबादले के बारे में राष्ट्रपति भवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि जब तक महाराष्ट्र के नए राज्यपाल की नियुक्ति नहीं होती, तब तक गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। मिजोरम की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल को सात अगस्त को पद से हटाए जाने के बाद अब शंकरनारायणन को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उन्हें 2012 में दूसरी बार महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उनका वर्तमान कार्यकाल 2017 में पूरा होना था। इससे पहले, शंकरनारायणन तीन साल के लिए झारखंड और नागालैंड के राज्यपाल रह चुके थे।

पाकिस्तानी गोलाबारी का माकूल जवाब दिया जा रहा : बीएसएफ

$
0
0

will-reply-pakistan-said-bsf
पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू सेक्टर में शनिवार रात से जारी गोलाबारी का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) माकूल जवाब दे रहा है। जम्मू जिले में पाकिस्तानी रेंजरों ने स्वचालित हथियारों से जहां भारी गोलाबारी की वहीं मोर्टार बम भी फेंके। पाकिस्तान ने इस महीने अब तक 20 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। बीएसएफ के महानिदेशक डी.के. पाठक ने रविवार को यहां कहा कि पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का माकूल जवाब दिया जा रहा है। पाठक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बीएसएफ प्रभावी और जोरदार तरीके से गोलीबारी का जवाब दे रहा है और लगातार ऐसा करता रहेगा। हमारी लक्षित गोलीबारी की व्यापकता और तीव्रता उनकी (पाकिस्तानी) गोलीबारी से अधिक प्रभावी है।" 

पाठक ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से 16 अगस्त से ही गोलीबारी जारी है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी सैनिक ज्यादातर नागरिक इलाकों को निशाना बना रहे हैं।"उन्होंने कहा कि इस दौरान बीएसएफ की 25 चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है। बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि उनकी तरफ पांच व्यक्ति मारे गए हैं और 16 अन्य घायल हुए हैं। "जबकि हमारी तरफ दो व्यक्ति मारे गए हैं और सात अन्य घायल हुए हैं।" 

पाकिस्तानी की ओर से जम्मू जिले से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास के आर.एस. पुरा और अर्निया इलाकों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) की चौकियों को लंबी रेंज के हथियारों से निशाना बनाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया आर.एस पुरा में पाकिस्तान की अग्रिम चौकी पर लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बाताया कि उन्होंने पाकिस्तानी रेंजरों से फ्लैग मीटिंग के लिए कई बार आग्रह किया लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया और अब तक उनकी तरफ से कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला है। 

पाठक ने कहा, "हमने गोलीबारी को लेकर पाकिस्तानी रेंजरों को विरोधस्वरूप कई पत्र भेजे। आखिरी पत्र शनिवार रात को भेजा गया।"बीएसएफ के मुताबिक "बीती रात पाकिस्तान की ओर से रात 10 बजे गोलीबारी शुरू हुई। उन्होंने आर.एस. पुरा की 12 बीएसफ चौकियों और अर्निया की 10 बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी की।"उन्होंने बताया, "पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा लंबी रेंज के हथियार प्रयोग करने से इस इलाके के 28 गांव सीधे पाकिस्तानी गोलीबारी चपेट में आ गए।" 

जम्मू के प्रभागीय कमिश्नर शांतमनु ने बताया कि प्रशासन, सीमावर्ती गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की तैयारी कर चुका है। राज्य सरकार का कहना है कि अभी तक केवल 1,000 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जम्मू के आर.एस.पुरा और अर्निया के बाहर 3,000 ग्रामीण शिविरों में रह रहे हैं। उधर पाकिस्तान की ओर से बार-बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन किए जाने के मुद्दे पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान की उत्तेजक कार्रवाई का उचित जवाब दिया है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक कार्यक्रम के दौरान जेटली ने संवाददाताओं से कहा, "पाकिस्तान की उत्तेजक कार्रवाइयों का हमारी सेना आवश्यक और उचित जवाब दे रही है।"जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ की चौकियों पर शनिवार को की गई गोलीबारी में दो लोग मारे गए और सात अन्य घायल हुए थे।

धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया गया : तारा सहदेव

$
0
0

tara sahdev
राष्ट्रीय रायफल शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता रहीं तारा सहदेव ने यहां आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया, जिसने खुद को हिंदू बताकर उससे शादी की थी। तारा ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि उसने जून महीने में रणजीत कोहली नामक व्यक्ति से शादी की थी और विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था। शादी के बाद इस्लाम के पाक महीने रमजान में जब लोग उसके पति को इफ्तार की दावत भेजने लगे, तब निमंत्रण पत्रों से उसे पता चला कि उसके पति का नाम रकीबुल हुसैन है।

शहदेव ने यह भी आरोप लगाया कि हुसैन ने 20 लोगों के साथ मिलकर उसपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला। जब उसने इनकार किया तो उसे मारा-पीटा गया और कुत्ते से कटवाया गया। शहदेव ने आरोप लगाया कि घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। यही नहीं, उस पर कड़ी नजर भी रखी जा रही थी। लेकिन जब हुसैन 19 अगस्त को नई दिल्ली गया था, तब उसने अपने परिवार वालों को संदेश भेजा और परिजनों ने आकर उसे छुड़ाया।

झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ मांझी ने शनिवार को शहदेव से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया। मांझी ने कहा, "हमने उसकी (शहदेव) आपबीती सुनी और मदद का आश्वासन दिया। आशा है कि पुलिस मामले की अच्छी तरह छानबीन करेगी और दोषियों को गिरफ्तार करेगी।"इस बीच शिव सेना ने चेतावनी दी है कि यदि हुसैन को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सोमवार को बंद आयोजित किया जाएगा।

कमजोर मुद्रा मुद्रण क्षमता पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता

$
0
0

pranab mukherjee
मुद्रा छापने के लिए कागज और स्याही उत्पादन करने में भारत की अक्षमता पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि सामग्री का आयात ही जाली भारतीय मुद्रा छापने के तरीके को बढ़ावा देता है। 

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिबपुर में स्थित इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईईएसटी) में एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति ने हैरानी जताई कि आखिर दूसरे देशों का उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने वाला भारत क्यों मुद्रा के मुद्रण में पीछे है।

उन्होंने कहा, "मुझे हैरत है कि कैसे एक देश जो तकनीकी रूप से इतना उन्नत है कि उसकी उपग्रह प्रणाली दूसरे देशों के उपग्रह का प्रक्षेपण कर सकती है वह जाली मुद्रा छापकर अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाले शरारती तत्वों के लिए चारागाह बना हुआ है।"

महिला निशानेबाज का जबरन धर्म परिवर्तन, रांची में बंद का आह्वान

$
0
0

ranchi bandh call
राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता महिला निशानेबाज को कथित तौर पर प्रताड़ित करने और जबरन इस्लाम कबूल कराने के खिलाफ सोमवार को रांची बंद का आह्वान किया गया है। महिला निशानेबाज के साथ विवाह करने वाले युवक पर ही जबरन धर्म परिवर्तित करवाने का आरोप है। मुस्लिम धर्म के इस युवक ने कथित तौर पर अपना धर्म छिपाकर शादी की थी। रांची के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सी. पी. सिंह ने पत्रकारों से कहा, "कई संगठनों ने रांची में सोमवार को बंद का अह्वान किया है। हम इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "इस मामले में कुछ नामी-गिरामीलोग भी जुड़े हुए हैं।"

कई संगठनों ने रविवार की शाम यहां मशाल जुलूस निकाला और निशानेबाज तारा सहदेव के लिए इंसाफ की मांग की। सहदेव ने पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि उन्होंने जून में रंजीत कोहली नाम के एक व्यक्ति से विवाह किया और पूरा विवाह हिंदू रीति-रिवाज से ही हुआ। सहदेव ने बताया कि रमजान के महीने में जब लोग उसके पति को इफ्तार के लिए बुलाने आए तब उसे पता चला कि उसका पति मुस्लिम है और उसका असली नाम रकीबुल हुसैन है।

सहदेव ने आरोप लगाया कि उसके पति सहित लगभग 20 व्यक्तियों ने उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया। सहदेव ने आरोप लगाया है कि धर्म बदलने की बात न मानने पर उसे पीटा गया और उस पर कुत्ता छोड़ दिया गया। सहदेव ने यह भी बताया कि धर्म परिवर्तन की बात दूसरों को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

पीड़िता ने बताया कि उस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, लेकिन 19 अगस्त को जब रकीबुल दिल्ली चला गया तो उसने अपने परिवार वालों को एसएमएस कर बचाने के लिए कहा। झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ मांझी शनिवार को सहदेव से मिलने पहुंचीं और मदद का आश्वासन दिया।

पीएम-एमचएम का फरमान, सैनिकों मुहतोड़ जवाब दो, जवान सहित 3 आम नागरिकों की मौत बाद जागा भारत

$
0
0
  • जवाब में भारतीय सेना ने भी 4 आतंकवादियों को मार गिराया  
  • सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा लगातार किया जा रहा फायरिंग व गोलाबारी 
  • शहीद जवान राहुल यूपी के बुलंदशहर का निवासी है 
  • सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है 

indo-pak proxy war
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकवादियों और भारतीय सेना के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग व गोलाबारी जारी है। फायरिंग व गोलाबारी के दौरान सीमा में आतंकवादियों के घुस जाने के बाद जबरदस्त मुठभेड़ हुआ है, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया है, जवाब में सेना ने लश्कर के चार आतंकवादिमयों को मार गिराया है। अभी कई और आतंकवादि यों के इलाके में छिपे होने की आश्‍ांका हैं। सुबह से ही भारतीय सेना ने घुसपैठ की खबर के बाद उत्तरी कश्मीर के कालारोस के जंगलों में सर्च अभिरयान चला रखा था। 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। सेना के साथ हुई आतंकियों की मुठभेड में 4 आतंकवादी मारे गए थे। यह कोशिश कारगिल दिवस से पहले की गई थी। तीन आम नागरिक पहले ही मारे जा चुके है। इस खबर के बाद भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रक्षा मंत्री भी अब अपना चुप्पी तोड़ते हुए दो टूक जवाब में कह दिया है सैनिकों मुहतोड़ जवाब दो। इसके लिए जो भी करना हो करो, पर किसी भी दशा में पीछे नहीं हटना है। कहा, हमारी सेनाएं एलओसी पर तैनात हैं और पड़ोसी देश की ओर से सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम भी हैं। बता दें, पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है। आरएस पुरा और अरनिया के रिहायशी इलाकों में जबरदस्त फायरिंग की गई। जिसमें एक वृद्ध महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है, जबकि भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। सूत्रों के मुताबिक घुसपैठियों का एक दल लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। इन 6-8 घुसपैठियों का यह दल कारारूस की ओर बढ़ा जहां भारतीय सेना के साथ इनका एनकाउंटर हुआ। भारतीय सेना ने भी आतंकवादियों को जवाब दिया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी डीके पाठक से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कहा है। पाक‌िस्तान की ओर से रात 10 बजे आरएसपुरा और अरन‌िया के फारवर्ड पोस्टों पर भीषण गोलाबारी की जा रही है। हालांकि सीमा से सटे गांवों को पहले से खाली करवा लेने के कारण किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जबकि आरएस पुरा के गांव जोड़ा में ग्रेनेड हमले में अकरम और उसके परिवार के लोगों पर कहर टूटा है। पाक गोलाबारी से छलनी हुए शरीर देखकर रिश्तेदारों तथा गांव के लोगों का खून खौल रहा है। फायरिंग में दो भारतीय लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। दर्जनों लोग जख्मी भी हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुहम्मद अकरम और उसका 13 साल का बेटा असलम मारे गए जबकि अकरम की पत्नी, उसके तीन बच्चों सहित एक बीएसएफ कांस्टेबल उत्तराखंड निवासी श्री किशन पुत्र हेमराज भी इस गोलीबारी में जख्मी हो गया। अधिकारियों के मुताबिक घुसपैठियों की आहट लगने पर सेना के जवान सुबह से ही सतर्क हो गए। आतंकवादियों और जवानों में आमना-सामना हुआ तो दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। आतंकियों ने जवानों पर यूबीजीएल और राइफल ग्रेनेड भी दागे। दोनों तरफ से हो रही अंधाधुंध फायरिंग में जवान राहुल कुमार और नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकि के जवानों ने आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी रखा। दोपहर तीन बजे तक जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया, लेकिन अन्य आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इस दौरान घायल राहुल और नीरज कुमार को हैलीकाप्टर से श्रीनगर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ ही देर बाद राहुल शहीद हो गया, जबकि नीरज की हालत चिंताजनक बनी हुई है। शहीद जवान की पहचान राहुल कुमार(बेल्ट नं 270831पी) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर का रहने वाला था। दोपहर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का शव उसके परिजनों के पास भेज दिया गया। सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ के दारना गली के जंगल से आतंकी ठिकाना से काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। बरामद असलाहों में एक ऐके 47 राइफल, एक ऐके-74, दो चाइनीज पिस्टल, एक नौ एमएम की कार्बाइन, दो पाकिस्तान निर्मित रिवाल्वर, 73 हैंडग्रेनेड, पांच अलग-अलग कंपनी के वायरलेस सेट, 11 मैगजीन, छह यूबीजीएल ग्रनेड, अलग-अलग हथियारों की 3254 गोलियां शामिल है। जवाब में चार आंतकवादियों को मारा गया। कालारोस के पास नुनवनी में अभी कई और आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की आश्‍ांका हैं। 




(सुरेश गांधी)

कामतनाथ मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत 15 घायल

$
0
0
  • घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया 
  • स्रकार की तरफ से मृतकों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार 
  • राहत कार्य में जुटे पुलिस जवान, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे 
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दी घटना का न्यायिक जांच के आदेश 

10 dead in mp templeमध्य प्रदेश के सतना व उत्तर प्रदेश के बार्डर स्थित चित्रकूट कामदगिरी पर्वत के स्थित खतौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को सुबह कामतनाथ मंदिर के पास सोमवती अमावस्या के मौके पर लगे मेले में भगदड़ होने से 10 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दर्जनभर गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 5 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल है। भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का सरकार ने ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने घटनाक्रम का न्यायिक जांच का आदेश दिया है। 

इस मेले में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते है। यहां श्रद्धालु लेटकर मंदिर की परिक्रमा करते है। इसी दौरान अचानक भगदड़ में हो गयी। लोग एक-दुसरे के उपर चढ़कर भागने लगे। जिसमें दबकर 10 लोगों की मौत हो गयी। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए है। बताया जाता है कि यहां नदी है और नदी में स्नान के बाद लोग लेटकर मंदिर की तरफ जाकर परिक्रमा करते है। यहां तकरीबन 10 लाख श्रद्धालुओं का जमघट होता है। यहां उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के पुलिस बल की तैनाती की जाती है। दुख है कि यहां उत्तर प्रदेश पुलिस नदारद थी। लोगों का मानना है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। यहां की सड़क उबड़-खाबड़ है और खराब मार्ग से श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है। 






(सुरेश गांधी)

जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर किया युद्ध विराम का उल्लंघन

$
0
0

firing-continue-on-loc
पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू एवं कश्मीर राज्य के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की, जिसमें एक नाबालिग सहित तीन लोग घायल हो गए। सीमा पर लगातार हो रही गोलीबारी के कारण आसपास के कई गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थान के लिए रवाना होना पड़ा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर गोलीबारी की। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने पहली बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। उन्होंने मोर्टार और लंबी दूरी के हथियारों से भारतीय चौकियों पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू जिले के आर.एस. पुरा और अर्निया सेक्टर में भी शनिवार रात युद्ध विराम का उल्लंघन किया। बीएसएफ ने भी इन स्थानों पर जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी रात 10 बजे शुरू हुई थी, जो सुबह तक चली।"अर्निया सब-सेक्टर से प्राप्त सूचना के अनुसार, गोलीबारी के कारण आसपास के कई गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन के लिए मजबूर हुए हैं। पुलिस ने अर्निया सेक्टर के त्रेवा गांव के 550 परिवारों के सुरक्षित स्थानों पर जाने की पुष्टि की है। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि इन इलाकों में हालात युद्ध के जैसे हैं।

बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू प्रांत) राकेश कुमार शर्मा ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स को पाकिस्तन सेना की ओर से मदद मिल रही है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की सेना युद्ध विराम उल्लंघन के दौरान रेंजर्स को मदद दे रही है। वे मीडिया कवरेज चाहते हैं, ताकि उनके देश में जो मौजूदा संकट है, उससे लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।"

राजद अध्यक्ष लालू प्रसद अस्पताल में भर्ती

$
0
0

lalu in hospital
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसद को सोमवार को नियमित जांच के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक चिकित्सक ने कहा कि 'चिंता की कोई बात नहीं'है। एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट (एएचआई) के एक अधिकारी ने कहा, "यह नियमित जांच थी। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी सभी रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी, जिसके बाद उनका परिवार आगामी कदम के बारे में निर्णय लेगा।"

वह फिलहाल एएचआई के प्रमुख और प्रख्यात हार्ट सर्जन रमाकांत पांडा की निगरानी में हैं।

गांधी फिल्म के निर्देशक रिचर्ड एटेनबरा का निधन

$
0
0

richard attenborough passed away
'गांधी'फिल्म के लिए मशहूर ऑस्कर विजेता ब्रिटिश फिल्म निर्देशक रिचर्ड एटेनबरा का रविवार को निधन हो गया। वह 90 साल के थे। 'बीबीसी'के मुताबिक, सफल निर्देशक बनने से पहले रिचर्ड ब्रिटेन के शीर्ष अभिनेताओं में से एक थे। अपने छह दशकों से अधिक समय के करियर में रिचर्ड ने 'ब्राइटन रॉक', 'द ग्रेट इस्केप'और 'जुरासिक पार्क'जैसी फिल्मों में अभिनय किया। बतौर निर्देशक उन्हें 'गांधी'फिल्म के लिए खास तौर से जाना जाता है। इस फिल्म को ऑस्कर के दो पुरस्कार मिले थे।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले सर बेन किंग्सले ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनकी कमी महसूस करेंगे। किंग्सले ने कहा, "रिचर्ड एटेनबरा मुझ पर बहुत भरोसा करते थे।"उन्होंने बताया, "जब उन्होंने मुझे गांधी का किरदार दिया था, तो मैं बहुत खुश हुआ था। उन्होंने मुझे विश्वास के साथ यह किरदार दिया था और मैंने उसे पूरा भी किया था। उनके प्रति मेरा प्रेम और बढ़ गया था।"रिचर्ड कई सालों से अपनी पत्नी के साथ एक नर्सिगहोम में थे।

छह साल पहले सीढ़ियों से गिर जाने के बाद से वह व्हीलचेयर पर रहते थे। उनके बेटे माइकल ने बताया कि रिचर्ड का निधन रविवार को दोपहर में हुआ। रिचर्ड को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्विटर पर लिखा है, "फिल्म 'ब्राइटन रॉक'में उनका अभिनय बेहतरीन था, 'गांधी'में उनका निर्देशन शानदार था। रिचर्ड एटेनबरा सिनेमा की महान हस्तियों में से एक थे।"

अभिनेत्री मिया फेरो ने ट्वीट किया, "मैंने अपने काम की यात्रा में जितने लोगों के साथ काम किया है, उनमें रिचर्ड एटेनबरा सबसे बेहतरीन थे। वह राजकुमार थे। आपको श्रद्धांजलि और शुक्रिया।" रिचर्ड चेल्सियसा फुटबाल क्लब (चेल्सिया एफ सी) के आजीवन अध्यक्ष भी थे। क्लब ने कहा, "उन्होंने एक लंबा और सफल जीवन जिया और उन चीजों के लिए हमेशा वक्त निकालते थे, जो उन्हें पसंद थीं, उनमें से एक चेल्सियस एफ सी भी था।"

नवाज शरीफ के इस्तीफे पर इमरान अडिग

$
0
0

imran rigid on sharif resignation
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि वह अपनी उस मांग के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 30 दिनों के लिए पद छोड़ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि गेंद अब सरकार के पाले में है। मीडिया रपटों से सोमवार को यह जानकारी मिली। पाकिस्तानी दैनिक 'द नेशन'के अनुसार इस्लामाबाद के डी-चौक पर धरने पर बैठे इमरान ने कहा, "मेरी पूर्व की मांग पर यह अंतिम समझौता है। किसी को भी इससे ज्यादा की अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए और अब बारी सरकार की है।"

पीटीआई प्रमुख ने शुरुआत में कहा था कि वह प्रधानमंत्री के इस्तीफे और नए सिरे से संसदीय चुनाव की अपनी मांग वापस नहीं लेंगे, लेकिन पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी द्वारा सुझाए गए उपाय पर वह सहमत हो गए। कुरैशी ने कहा कि पीटीआई पिछले साल के आम चुनाव में हुई धांधली की गवाह है, लेकिन उन्होंने अभी मुंह नहीं खोला है। शरीफ के इस्तीफा देने के बाद ही वे इस बारे में खुलासा करेंगे।

खान ने कहा है कि उनका आंदोलन जुल्फिकार अली भुट्टो के आंदोलन से भी बड़ा है, क्योंकि भुट्टो के आंदोलन में सिर्फ मध्य वर्ग ही शामिल हुआ था। उन्होंने कहा, "इस बार समाज का हर वर्ग मेरे साथ खड़ा है।"पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के प्रमुख ताहिर उल-कादरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर सरकार विरोधी रैली और प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच राजनीतिक गतिरोध जारी है।

शीला दीक्षित ने गृह मंत्री से की मुलाकात, इस्तीफे के कयास तेज

$
0
0

sheila dikshit meet rajnath
केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने सोमवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से दीक्षित और सिंह की मुलाकात के बारे में जानकारी दी। यह मुलाकात महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायण के इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुई, जिससे दीक्षित के इस्तीफा देने के कयास तेज हो गए हैं। मई महीने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद से ही पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के शासनकाल में नियुक्त किए गए राज्यपालों पर इस्तीफा देने का दबाव है।

नरेंद्र मोदी सरकार के 26 मई को पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक सात राज्यपाल सरकार के इशारे पर इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें बी. एल. जोशी (उत्तर प्रदेश), शेखर दत्त (छत्तीसगढ़), अश्विनी कुमार (नगालैंड), एम. के. नारायणन (पश्चिम बंगाल) , बी. वी. वांचू (गोवा) , वाक्कोम बी. पुरुषोत्तम (मिजोरम) और के. शंकरनारायण (महाराष्ट्र) शामिल हैं।

शंकरनारायण ने शनिवार रात मिजोरम स्थानांतरित किए जाने की सूचना मिलने के बाद रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को पहले मिजोरम स्थानांतरित किया गया और फिर पद के दुरुपयोग के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images