Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोल ब्लाॅक आवटनों को अवैध घोषित करना, ऐतिहासिक -उमेश तिवारी

$
0
0
  • काॅग्रेस ,भा.ज.पा.दोनों ने अपनी-अपनी पारी में लूटा
  • पाकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, लोगो की भी जवाबदेही

live aaryaavart dot com
सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए 1993 से 2010 के बीच आवांटित सभी 216 कोल ब्लाॅकों को गैरकानूनी बताया है। फैसले में सर्वोच्च अदालत ने टिप्पणी की कि स्क्रीनिग कमिटी द्वारा कोयला खदानों का आवंटन निस्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नहीं किया गया। फैसले में यह भी कहा कि कोयला खदान आवंटन की कोई तथ्यपरक कसौटी नही थी और निर्देशों का उल्घंन किया गया। सभी आवंटन गैरकानूनी और मनमौजी पूर्ण तरीके से किए गए। देश की सर्वोच्च अदालत के इस निर्णय को टोेकों-रोकों-ठोकों क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने ऐतिहासिक बताते हुए कह है कि इस फैसले से साफ हो गया, है कि प्राक्तिक एवं सार्वजजिकसंसाधनों-संपत्तियाॅ को लूटने मंे जन प्रतिनिध, उद्योगपति, नौकरसाह और दलालों की चैकडी बेशर्मी से लगी है। 

श्री तिवारी ने कहा की वर्ष 1993 से लेकर 2010 तक में कुल 216 कोल ब्लाॅक आवांटित किये गये। ये कोल ब्लाॅक मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, पश्चिमबंगाल और उडीसा में निजी कंपनियों को आवांटित किए गए। साल 1993 से लेकर 2005 के दौरान कुल 70 कोयला ब्लाॅकों का आवंटन हुआ । इसके बाद साल 2006 में 53, 2007 मंे 52, 2008 में 24, 2009 में 16 और 2010 में एक कोयला ब्लाॅक आवंटित किया गया। इस तरह इन सत्रह वर्षो में वर्ष 93 से 96 तक काॅग्रेस गठवंधन सरकार रही। वर्ष 96 से 99 तक भा.ज.पा. गठवंधन तथा अन्य की सरकार रही। वर्ष 1999 से 2004 तक भा.ज.पा. गठवंधन की सरकार रही ( भा. ज.पा.सरकार में लगभग 60 कोल ब्लाॅक आवंटित किये गये )2004 से 2010 तक काॅग्रेस  गठवंधन की सरकार रही। श्री तिवारी ने कहा की जो दल सरकार में रहा उसके नेता देश को लूटने एवं लुटाने में तनिक भी शर्मसार नही हुए।

उमेश तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला प्राक्तिक संसाधनों एवं सार्वजनिक संपत्तियाॅ की हो रही लूट की एक बानगी भर दिखाता है। देश के अंदर अन्य खनिज संसाधन लोहा, चूना, पत्थर , वाक्साइड गैस आदि दिखावे की रायल्टी पर लुटाये जा रहे है। नदियाॅ लूटी जा रही है। पहाड लूटाये जा रहे है, वन भूमि , राजस्व भूमि, किसानों की भूमि की लूट की जा रही है। लूट का यह अखण्ड सिलसिला अदालत के निर्णय भर से समाप्त नही हो सकता, क्योंकी अदालतों की अपनी सीमा है। बेलगाम लूट पर लगाम जनता ही छाती ठोंक कर खड़े हो कर लगा सकती है। जनतंत्र में जनता ही सर्व सक्तिमान होती है। 

पटना विस्फोट के 2 संदिग्धों को रिहा करने के आदेश

$
0
0

patna-blast-suspect-order-to-release
बिहार की एक सत्र अदालत ने पिछले साल अक्टूबर में राज्य की राजधानी पटना में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के लिए गिरफ्तार दो संदिग्धों को रिहा करने के आदेश दिए हैं, क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उनके खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल करने में नाकाम रही। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अदालत ने दो संदिग्धों- मोहम्मद राजू तथा अनिल पांडे को पटना की बेऊर जेल से तुरंत रिहा करने के आदेश दिए हैं।"

राजू तथा पांडे, दोनों को पटना में विस्फोटों के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा, "दोनों को मंगलवार या बुधवार को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।"पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि एनआईए पांच संदिग्धों- तहसीन अख्तर, मोहम्मद राजू, अनिल पांडे, अबु फैसल तथा असलम परवेज के खिलाफ पिछले सप्ताह आरोप-पत्र दाखिल करने में नाकाम रही।

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के पास अक्टूबर 2013 में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली से कुछ समय पहले विस्फोट हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

मेरे आरोपों की जांच को नई समिति बने : पूर्व न्यायाधीश

$
0
0

chnge-the-commitee-women-judge-demand
ग्वालियर की एक पूर्व सत्र न्यायाधीश ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय से उस समिति को भंग करने का अनुरोध किया, जिसका गठन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने उनके यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए किया गया है। उन्होंने उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने आरोपों की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय से तीन न्यायाधीशों की एक नई समिति गठित करने का अनुरोध किया है, जिसमें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को छोड़कर अन्य उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश हों।

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा ने याचिकाकर्ता से न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ से संपर्क करने के लिए कहा है। पूर्व महिला सत्र न्यायाधीश ने उस पद पर अपनी पुनर्बहाली का भी अनुरोध किया है, जिससे उन्होंने यौन उत्पीड़न के बाद इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने यह अनुरोध भी किया है कि जिस न्यायाधीश पर उन्होंने आरोप लगाए हैं, उन्हें कोई प्रशासनिक या न्यायिक काम न दिया जाए। इससे पहले पूर्व महिला सत्र न्यायाधीश ने सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायूर्ति लोढ़ा को पत्र लिखकर बताया था कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, जो ग्वालियर के प्रशासक भी थे, ने किस प्रकार उन्हें प्रताड़ित किया।

महिला ने आरोप लगाया है कि न्यायाधीश ने अपने घर में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके साथ एक आइटम गीत पर नृत्य करने की बात नहीं मानने पर उनका तबादला दूर दराज के क्षेत्र में कर दिया था।

शहीदों का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री ने दिए 20-20 लाख रुपये

$
0
0

jawan-cremeted-cm-paid-20-lakhs
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीद जवानों राहुल सिंह और नीरज कुमार के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। इस बीच मंगलवार को दोनों शहीदों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिछले दिनों जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दोनों जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

हालांकि पहले नीरज के घर वाले शहीद के प्रति सरकार की बेरुखी से नाराज होने की वजह से अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। वे प्रधानमंत्री अथवा केंद्रीय गृहमंत्री के आने की मांग कर रहे थे लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद अंतत: वे अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।

इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों शहीदों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बुलन्दशहर के शहीद जवानों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्घांजलि दी है। उन्होंने कहा कि इन वीर सैनिकों ने प्रदेश एवं अपने जनपद का नाम रौशन किया है। अखिलेश ने कहा कि सेना के इन जवानों के अदम्य साहस एवं बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद जवानों के परिवार के साथ है।

भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी, लखनऊ से लालजी के पुत्र उम्मीदवार

$
0
0

j p nadda
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी कर दी। 11 विधानसभा सीटों व मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जे.पी. नड्डा की ओर से जारी सूची के अनुसार मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा ने प्रेम सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है, जबकि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद लालजी टंडन के पुत्र गोपाल टंडन को टिकट दिया गया है।

इसी तरह सहारनपुर नगर से राजीव गंबर, बिजनौर से हेमेंद्र पाल सिंह, ठाकुरवारा से राजपाल चौहान, नोएडा से विमला बाथम, निघासन से रामकुमार वर्मा, हमीरपुर से जगदीश व्यास, चरखारी से गीता सिंह, सिराथू से संतोष पटेल और बलहा से अक्षयवर लाल गौर को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। इन सीटों के लिए 13 सितम्बर को मतदान होना है। बसपा और राष्ट्रीय लोकदल ने उपचुनाव न लड़ने का निर्णलय लिया है। वहीं सपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।

लालू प्रसाद के हृदय का होगा ऑपरेशन

$
0
0

lalu yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव हृदय का ऑपरेशन कराएंगे। मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट (एएचआई) के चिकित्सा निदेशक विजय डिसिल्वा ने कहा, "प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर हम अब पुष्टि कर सकते हैं कि उनके दिल की सर्जरी करने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "किस तरह की सर्जरी की जरूरत होगी, इसका विवरण कुछ रिपोर्ट आने के बाद ही उपलब्ध हो पाएगा।"

डिसिल्वा ने कहा कि लालू प्रसाद वैसे एक स्वस्थ व्यक्ति हैं, जैसा कि उन्हें 21 अगस्त के बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जोरदार प्रचार करते देखा जा सकता था। 66 वर्षीय लालू को सोमवार एएचआई में भर्ती कराया गया था। इसे एक नियमित जांच बताया गया और उनकी कई मेडिकल जांच भी कराई गई। एएचआई के प्रवक्ता ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है।"

रांची : कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर माँ

$
0
0
  • अपनी लाडली बेटी की बीमारी पर राशि खर्च कर देगी

archana tirki
रांची। झारखंड प्रदेश की रांची में अर्चना तिर्की रहती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में एक अधिकारी हैं। इस बैंक में काम करके गौरवान्वित महसूस करती हैं। मगर अर्चना के दिल में दुख है। उनकी लाडली बेटी अन्नन्या बीमार हैं। आंख और नाक के बीच में गड्ढा और दूरी है। इसका कई बार ऑपरेशन किया गया। अन्नन्या जब 5 माह की थीं तो प्रथम ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अन्नन्या का अंग काम करना बंद कर दिया। तो चिकित्सकों ने अन्नन्या को वेंटिलेशन पर रखा। तीन दिनों के बाद अंग में जान आ गयी। तब चिकित्सकों ने कहा कि वह रिकवरी कर जाएगी। वेंटिलेशन की मीटर की तरह अस्पताल का बिल उठा। किसी तरह परिवार वालों के सहयोग से बिल भुगतान कर दिया गया।

जब अन्नन्या साढ़े 5 साल की थीं:जब वह साढे़ पांच साल की थीं तो द्वितीय ऑपरेशन किया गया। इस बार उसकी बड़ी दीदी की मौत हो गयी। एक बेटी अस्पताल में और द्वितीय बेटी की मौत हो गयी। इतना कहकर अर्चना तिर्की रोने लगीं। तब महानायक अमिताभ बच्चन ने दिलासा दिया। आप काफी परिश्रम करके के.बी.सी.की हॉट सीट पर बैठ पायी हैं। आप काफी अच्छी तरह से खेलकर आगे बढ़ती जा रही हैं। आपको मालूम कि हॉट सीट पर बैठने वाले फोनो-फ्रेंड का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं। मगर आप अर्चना तिर्की जी सफल हो गयी। आपने बखूबी सवाल को दो बार पढ़ी। उसके बाद जवाब को पढ़ीं। नतीजा फोनो-फ्रेंड का जवाब सही हो गया।

आज एक करोड़ रूपए का जवाब देगीं अर्चना तिर्की: आज एक करोड़ रूपए का जवाब देगीं अर्चना तिर्की। रांची की अर्चना तिर्की हॉट सीट पर बैठी हैं। उनके साथ अन्नन्या के पिताजी बेसिल तिर्की भी साथ में हैं। इस सर्दी के महानायक और के.बी.सी.के एंकर अमिताभ बच्चन ने सवाल दागा कि अभी टीम इंडिया ने किस मैदान पर जीत हासिल की है। ऑप्सन देने के बाद एंकर ने पूछे कि क्रिकेट में दिलचस्पी रखती हैं? हां, में जवाब आने के बाद पतिदेव जी के चेहरे पर तनाव आ गया। फिर भी अर्चना ने लॉड्स मैदान का नाम लेकर खेल में आगे बढ़ गयी। 

आज सभी का हाथ अर्चना को आर्शीवाद देने के लिए उठेः वैसे तो अर्चना तिर्की को लाडली बेटी अन्नन्या की बीमारी को ठीक करने के लिए 25 लाख रू.की जरूरत है। अभी वह 12 वें सवाल के जवाब देकर 1 करोड़ रूपए जीतने वाली है। इनको आर्शीवाद देने की जरूरत है। अगर जवाब नहीं मालूम है तो खेल छोड़कर हटा जा सकता है। भावावेश में आकर गलत जवाब देने की जरूरत नहीं है। अगर ठीक से खेले तो जीत वाली रकम से अन्नन्या का इलाज हो जाएगा। लोभ में पड़ने की जरूरत नहीं है।



आलोक कुमार
बिहार 

छांवला दुष्कर्म : 3 दोषियों के मृत्युदंड पर उच्च न्यायालय की मुहर

$
0
0

delhi high court
दिल्ली उच्च न्यायालय ने छांवला कॉलोनी सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन दोषियों को निचली अदालत से मिली मौत की सजा की मंगलवार को पुष्टि कर दी। उन्होंने दोषी ठहराए गए तीनों युवकों को 'शिकारी'करार दिया और कहा कि वे सड़कों पर 'शिकार की तलाश'में निकले थे। न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की खंडपीठ ने इस मामले में निचली अदालत द्वारा फरवरी में तीनों को 19 साल की युवती के अपहरण, उसके साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने और उन्हें मृत्युदंड देने के फैसले को बरकरार रखा। लड़की का शव क्षत-विक्षत अवस्था में वर्ष 2012 में हरियाणा में पाया गया था।

खंडपीठ ने अपने 97 पृष्ठों के निर्णय में कहा, "यह मामला ऐसा नहीं है कि तीनों ने सड़क पर एक अकेली महिला को देखा और उनके अंदर की बुराई अच्छाई से जीत गई। यह ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने अचानक यह कृत्य किया। वे सड़कों पर घूम रहे शिकारी थे और शिकार ढूंढ़ रहे थे। उन्होंने अनामिका (परिवर्तित नाम) को समाज से छीन लिया।"

फैसले में कहा गया है, "उनका शिकारी दिमाग बेहद नृशंस व जिद्दी था। उनके मस्तिष्क की पहले से यही सोच कि किसी के साथ दुष्कर्म करना है और फिर उसकी हत्या कर देनी है, जाहिर करता है कि भावना की कोई गुंजाइश नहीं थी। अपनी वासना की तुष्टि और असहाय अनामिका की सोची-समझी हत्या के बाद उन्होंने उसके शरीर पर जो निशान छोड़े, उससे स्पष्ट है कि यह दुष्कर्म की अन्य घटनाओं की तरह नहीं है, जिसकी परिणति हत्या के रूप में सामने आती है।"

राहुल (27), रवि (23) और विनोद (23) ने दिल्ली के कुतुब विहार में लड़की को उसके घर के पास छांवला कॉलोनी से नौ फरवरी, 2012 को कार में अगवा कर लिया था, जब वह गुड़गांव के अपने दफ्तर से तीन सहकर्मियों के साथ लौट रही थी।

लड़की का क्षत-विक्षत शव रेवाड़ी में एक खेत से तीन दिन बाद बरामद किया गया था। लड़की के शव पर चोट के कई निशान थे। उसे कार के उपकरणों तथा मिट्टी के बर्तन से मारा गया था। पुलिस का कहना है कि इस अपराध को रवि की अगुवाई में अंजाम दिया गया, क्योंकि लड़की ने रवि के प्रेम संबंध बनाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अगस्त)

$
0
0
पिपराकला पंचायत सचिव बहाल

chhatarpur news
छतरपुर/26 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जनपद पंचायत बड़ामलहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपराकला के पंचायत सचिव बल्देव प्रसाद अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबन से बहाल कर दिया है। विदित हो कि श्री अहिरवार को विगत् 26 अप्रैल 2014 को निलंबित किया गया था। पंचायत सचिव श्री अहिरवार को बहाली उपरांत ग्राम पंचायत वर्मा में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि का निराकरण एवं शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही विभागीय जांच पूर्ण होने के उपरांत की जायेगी।

राजस्व अधिकारियोें की बैठक 29 को

छतरपुर/26 अगस्त/राजस्व अधिकारियों की 27 अगस्त को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक की तिथि में अपरिहार्य कारणों से संशोधन किया गया है। अब यह बैठक 29 अगस्त को सम्पन्न होगी। बैठक का समय एवं स्थान यथावत रहेगा। बैठक में विभिन्न राजस्व कार्यों के अलावा जनशिकायत, जनसुनवाई, समयसीमा एवं मुख्यमंत्री हेल्प लाईन से प्राप्त पत्रों की समीक्षा की जायेगी। संबंधित अधिकारियों को बैठक में जानकारी के साथ अनिवार्यतः उपस्थित होने एवं चाही गई जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय में 27 अगस्त को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

प््राशिक्षण हेतु ईव्हीएम उपलब्ध कराने के निर्देश 

छतरपुर/26 अगस्त/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से सम्पन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त सीईओ एवं प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी ए बी खरे ने ईव्हीएम के प्रभारी अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी को जिले की समस्त  जनपद पंचायतों में ईव्हीएम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है, जिससे ग्राम पंचायतों में ईव्हीएम का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण का आयोजन कराया जा सके। 

आम सभा की बैठक 8 सितम्बर को  

छतरपुर/26 अगस्त/जिला वनोपज सहकारी यूनियन छतरपुर की बारहवीं आम सभा की बैठक 8 सितम्बर को आयोजित की गई है। बैठक दोपहर 1 बजे से हमां स्थित न्यू फाॅरेस्ट काॅलोनी में सम्पन्न होगी। वनोपज यूनियन के प्रबंध संचालक द्वारा संबंधितों से बैठक में शामिल होने की अपील की गई है। 

निःशुल्क हवा एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें 
छतरपुर/26 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने मध्य प्रदेश मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल आयोग नियंत्रण आदेश 1980 के तहत समस्त पेटाªेल एवं डीजल पम्प अनुज्ञप्ति धारियों को फिलिंग स्टेशनों पर वाहनों में निःशुल्क हवा भरने तथा उपभोक्ताओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि जिले के समस्त पेट्रोल व डीजल पम्प अनुज्ञप्ति धारी तत्काल हवा एवं पानी की निःशुल्क व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

कट्टा कारतूस  रखने पर 2 साल की कठोर कैद

छतरपुर। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत में अवैध कट्टा कारतूस रखने वाले एक आरोपी को दोषी ठहराया। अदालत ने आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत दो साल की कठोर कैद के साथ 2 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 11 अप्रैल 2012 को थाना ओरछा रोड के तत्कालीन थाना प्रभारी एसआई रावेन्द्र द्विवेदी अपने हमराह स्टाफ के साथ ग्राम सौंरा क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना हुए थे। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सौंरा में पावर हाउस के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है। एसआई श्री द्विवेदी ने मौके पर रात्रि करीब साढ़े 9 बजे पहुंचे तो पुलिस को देखकर स्कूटर पर संदिग्ध हालत में बैठा युवक भागने लगा जिसकी घेराबंदी कर पकड़ा। पूछने पर उसने अपना नाम कलीम खान पुत्र यासीन अहमद निवासी बकायन खिड़की बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी कलीम के खिलाफ मामला दर्ज करके अदालत में पेश कर दिया। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत में मंगलवार को मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए आरोपी को अवैध कट्टा, कारतूस रखने के आरोप का दोषी करार दिया। श्री दुबे की अदालत में कलीम को आम्र्स एक्ट की धारा 25 (1बी) ए के तहत दो वर्ष की कठोर कैद के साथ 2 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अगस्त)

$
0
0
प्रधानमंत्री जनधन योजना से हर परिवार को मिलेगी बैंकिंग सुविधा

panna news
पन्ना 26 अगस्त 14/प्रदेश के साथ-साथ पन्ना जिले में भी 28 अगस्त को प्रधानमंत्री जनधन योजना समारोहपूर्वक शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को बैंक से जोडा जाएगा। इसके लिए समयवद्ध कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। योजना के संबंध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए। इसमें बताया गया कि प्रदेशभर में 10 लाख से अधिक परिवारों को बैंकिंग सुविधा से जोडने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत हर परिवार के कम से कम 2 सदस्यों के बैंक खाते खोले जा रहे हैं। इस खाते में आधार कार्ड तथा विशिष्ट पहचान नम्बर भी दर्ज किया जाएगा। जिनके पास आधार कार्ड नही है उनके भी खाते खोले जाएंगे। विशिष्ट पहचान नम्बर होने पर उसे खाते में दर्ज कर दिया जाएगा। इसमें बताया गया कि प्रत्येक परिवार के एक पुरूष तथा एक महिला सदस्य के खाते बैंकों में अनिवार्य रूप से खोले जा रहे हैं। इन खातों के माध्यम से ही उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। खाते मुख्य रूप से उन परिवारों के खोले जा रहे है जो अब तक बैंकिंग सेवा से नही जुड सके है। खाते राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक तथा सहकारी बैंकों में खोले जाएंगे। जिन बैंकों में खाते खुलेंगे उनमें कोर बैंकिंग की सुविधा होना आवश्यक है। सहकारी बचत साख समितियों एवं डाक घरों में खोले गए खाते मान्य नही होंगे। खाते 28 अगस्त तक खोलने के लिए प्रत्येक बैंक शाखा को 150 खाते का लक्ष्य दिया गया है। सभी शाखा प्रबंधक अपने कार्य क्षेत्र में लगातार शिविर लगाकर खाते खोलें। बैठक में बताया गया कि 28 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह शाम 4 बजे से आरंभ होगा। इसमें दूरदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी अपना उद्बोधन देंगे। समारोह में स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे। समारोह में कियोस के माध्यम से 10 खाते मौके पर ही खोले जाएंगे। सभी बैंक शाखा प्रबंधक अगस्त 2015 के पूर्व अभियान चलाकर अपने क्षेत्र के छूटे हुए परिवारों के खाते खोलें। इसके लिए लगातार शिविरों का आयोजन करें। बैठक में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर आर.के. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने भाग लिया। 

जनसुनवाई में 160 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
panna newsपन्ना 26 अगस्त 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 160 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन,, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, मध्यान्ह भोजन योजना, रोजगार सहायक भर्ती, भू-अर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई में पूर्व विधायक श्रीकान्त दुबे के नेतृत्व में बस मालिकों ने अपनी समस्याएं बताई। कलेक्टर ने इन पर कार्यवाही के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

खाता खोलों एवं वित्तीय समावेशन शिविर सम्पन्न

panna news
पन्ना 26 अगस्त 14/स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित प्रधानमंत्री जनधन योजना की मंशानुरूप मध्यान्चल ग्रामीण बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजशेखरन रामकृष्णन के निर्देशानुसार शाखाओं में खाता खोलो अभियान एवं वित्तीय साक्षरता शिविर की श्रृंखला में 25 अगस्त को मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा पहाडीखेडा द्वारा बैंक शाखा परिसर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेडा में शिविर आयोजित किया गया। पहाडीखेडा के शाखा प्रबंधक एम.एल. शर्मा ने बताया है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत ऐसे हर नागरिक का खाता खोलना है जिनके बैंक बचत खाते नही हैं। इसके लिए बैंक पूरी तरह तैयार है एवं सभी नागरिकों का स्वागत करता है। मुख्य अतिथि सत्येन्द्र शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन ने वित्तीय साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छतरपुर एवं पन्ना जिले में क्षेत्रीय प्रबंधक एल.पी. कुम्हार के नेतृत्व में बैंक की 66 शाखाएं जनधन योजना के तहत अधिकाधिक खाते खोलकर कीर्तिमान बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाताधारकों को पैसों की सुरक्षा के साथ ब्याज का लाभ मिलेगा, डेबिड कार्ड के जरिए किसी भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा रहेगी, प्रत्येक खाताधारक का एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा रहेगा, कोई न्यूनतम शेष राशि रखने की आवश्यकता नही है। इसके अतिरिक्त भारत में कही भी आसानी से पैसे भेज सकते हैं। यदि आप हितग्राही है तो सरकारी योजनाओं की राशि आपके खाते में सीधे मिलेगी, पेंशन बीमा इत्यादि मिलेगी, 6 माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओव्हर ड्राफ्ट की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य अजय खरे ने ग्रामीणजनों एवं बच्चों से कहा है कि खाते खुलवाए साथ ही यदि उनके माता पिता के खाते नही है तो भी खाता खुलवाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर 156 खाते फार्म भरे गए जिनके बेसिक एसबी खाते एवं नोफ्रिल खाते सम्मलित हैं। शिविर में बडी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

सांझी सेहत परियोजना का आज होगा शुभारंभ

पन्ना 26 अगस्त 14/समुदाय पर आधारित सहभागिता से स्वास्थ्य रक्षा की अभिनव सांझी सेहत परियोजना का जिले में 27 अगस्त को शुभारंभ किया जा रहा है। परियोजना के तहत शामिल पवई विकासखण्ड के कलेही माता मंदिर परिसर में दोपहर 2 बजे से आयोजित समारोह मंे इस परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में जिला समन्वयक डीपीआईपी डाॅ. आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि परियोजना में ग्रामीण आजीविका मिशन डीपीआईपी, संस्थगत वित्त, एमपी टास्ट, ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियां शामिल की गई है। समारोह स्थल में निःशुल्क उपचार शिविर तथा आमजनता को स्वास्थ्य रक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। समारोह में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सुविधा का लाभ देने के लिए भी शिविर लगाया जा रहा है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक तथा सहकारी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी हितग्राहियों के बैंक खाते मौके पर ही खोलेंगे। समारोह में शामिल होने वाले हितग्राही अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो तथा पहचान पत्र के साथ बैंक खाते खोलने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। श्री त्रिपाठी ने आमजनता से सांझी सेहत परियोजना के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है। 

पोलियो की तरह फाइलेरिया उन्मूलन के करें प्रयास-कलेक्टर

panna news
पन्ना 26 अगस्त 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 14 सितंबर को फाइलेरिया उन्मूलन दिवस के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि जिले के कई क्षेत्रों में फाइलेरिया रोग का प्रकोप है। विशेषकर अजयगढ विकासखण्ड में इसके रोगियों की संख्या अधिक है। फाइलेरिया की रोकथाम के लिए मच्छरों से बचाव आवश्यक है। एक बार इसका प्रकोप होने पर नियंत्रण करना कठिन होता है। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करके इससे बचा जा सकता है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पोलियो उन्मूलन की तरह प्रयास करें। इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करें। जिन क्षेत्रों में अधिक रोगी मिल रहे है वहां विशेष ध्यान केन्द्रित करें। कलेक्टर ने कहा कि 14 सितंबर को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी गोलियां दी जाएंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग दल तैनात कर रहा है। तैनात कर्मचारियों को सही प्रशिक्षण दें। पूरे अभियान की सतत निगरानी करें। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी ए.जी. बिनचुनकर ने बताया कि 14 सितंबर को 9 लाख 82 हजार 663 व्यक्तियों को डीईसी गोली तथा एन्बेन्डाजोल गोली खिलाई जाएगी। इसके लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित कुल 3946 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। दो वर्ष तक की आयु के बच्चों को दवा नही दी जाएगी। दो वर्ष से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को एक गोली, 5 वर्ष से 14 वर्ष की आयु वालों को दो गोली तथा 14 से अधिक आयु वालों को 3 गोलिया दी जाएंगी। गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को यह दवा नही दी जाएगी। खाली पेट भी यह गोली नही दी जाएगी। भोजन करने के बाद दवा लेना सुरक्षित रहेगा। यदि दवा खाने के बाद किसी तरह की परेशानी हो तत्काल स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. गर्ग, सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला स्तरीय प्रशिक्षण 28 को

पन्ना 26 अगस्त 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देशानुसार जिला योजना अधिकारी ने बताया है कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में विकेन्द्रीकृत नियोजन प्रणाली में समस्त वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय ग्रामीण, नगरीय विभागों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 28 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण राज्य योजना आयोग भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिया जाएगा। प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर एवं नगरीय निकाय स्तर पर गठित नियोजन दल के कम से कम 2 अधिकारी मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एवं एक डाटा एन्ट्री आपरेटर उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स जनपद, नगरीय निकाय पर तकनीकी सहायता दलों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। डाटा एन्ट्री आपरेटर जनपद, नगरीय निकाय स्तर पर ग्राम मास्टर प्लान की डाटा एन्ट्री का कार्य सम्पादित करेंगे। विभागीय अधिकारी एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर ग्राम मास्टर प्लान के तहत प्राप्त गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

लापरवाह शिक्षक निलंबित

पन्ना 26 अगस्त 14/शासकीय माध्यमिक शाला जमुनडांड में पदस्थ शिक्षक रविकांत तिवारी के विरूद्ध शाला से अनुपस्थित रहने तथा अध्यापक कार्य में उदासीनता बरतने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। संकुल प्राचार्य अमानगंज द्वारा श्री तिवारी के विरूद्ध जांच की गई। जांच मंे श्री तिवारी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने संकुल प्राचार्य के प्रतिवेदन के आधार पर श्री तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गुनौर रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। यह कार्यवाही म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गई है। 

तीन लापरवाहों का रूका वेतन

पन्ना 26 अगस्त 14/आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत संचालित छात्रावासों तथा आश्रमों का गत दिवस निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाबूलाल कोंदर रसोइयां शा.उत्कृष्ट बालक छात्रावास शाहनगर, मनोहर लाल विश्वकर्ता चैकीदार आदिवासी बालक छात्रावास फतेहपुर तथा छंगा प्रसाद अहिरवार चैकीदार आदिवासी आश्रम सुनेही बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए जिला संयोजक साबित खान ने तीनों लापरवाह कर्मचारियों के अगस्त माह के वेतन अवरूद्ध करने के आदेश दिए हैं। 

जिला सलाहकार समिति गठित

पन्ना 26 अगस्त 14/पी.सी. तथा पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति का पुर्नगठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी को बनाया गया है। इसके नोडल अधिकारी अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ. एम.सी. पहारिया बनाए गए हैं। समिति में सदस्य के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. मीना नामदेव, शिशु रोग चिकित्सक डाॅ. प्रदीप गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह तथा जिला जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी को शामिल किया गया है। समिति में स्वयं सेवी संस्था मानसी के निर्देशक सुदीप कुमार श्रीवास्तव, स्वयं सेवी संस्था समर्थन के प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र तिवारी तथा शासकीय अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव को भी सदस्य केे रूप में शामिल किया गया है। यह समिति पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत नर्सिंग होम के संचालन, लिंग निर्धारण भू्रण परीक्षण की निगरानी करेगी। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (26 अगस्त)

$
0
0
भाजपा सरकार द्वारा बनाये गये तबादला एक्ट लागू करे सरकारः खंण्डूड़ी

देहरादून, 26 अगस्त(निस)। उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल से सांसद भुवन चन्द्र खण्डूड़ी ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि प्रदेश हित में, कर्मचारियों के हित में एवं  प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया तबादला एक्ट को फिर लागू किया जाये। पौड़ी संासद ने कहा कि मीडिया में आ रही रिर्पोटस के अनुसार प्रदेश का शिक्षक वर्गं द्वारा राज्य सरकार पर तबादलों में बार-बार अनियमितताऐं होने का आरोप लग रहा है जो कि  इस प्रदेश के लिये चिंताजनक विषय है। पूर्व में मेरी सरकार द्वारा विधान सभा में सर्वसम्मिति से पारित कर लागू किया गया अनिवार्य तबादला एक्ट तबादलों में भ्रष्ट्राचार एवं सिफारिशों को बिल्कुल समाप्त करने हेतु बनाया गया था, जिसका विभिन्न शिक्षक संघो ने स्वागत किया था। इस एक्ट के लागू होने के बाद प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन आ जाता। इस एक्ट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया था कि  अच्छे, अनुशासित, भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षकों के साथ अन्याय न हो। इस एक्ट में ऐसा प्राविधान रखा गया कि जो शिक्षक जो कि कई-कई सालों से दुर्गम व अतिदुर्गम स्थानों पर अपनी सेवाऐं दे रहें हैं स्वतः ही उनका ट्रांसफर सुगम स्थानों पर होना सुनिश्चित हो जाता तथा जो शिक्षक सुगम स्थान मंे तैनात हैं उनको स्वतः ही दुर्गम स्थानों पर जाना पड़ता। इस एक्ट के लागू हो जाने के बाद तबादलों में किसी की सिफारिश की कोइ गुजांइश नहीं रही थी। शिक्षा विभाग अपना दुर्गम-सुगम स्थानों का डाटा बनाता तथा उसी के अनुसार शिक्षक का तबादला करता। इस एक्ट के लागू होने के बाद जहाॅ एक तरफ तबादलों में पूरी तरह से पारदर्शिता आ गई थी तथा प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में शिक्षकों की कमी भी स्वतः ही दूर हो जाती। परन्तु कांग्रेस सरकार द्वारा आते ही यह एक्ट बिना सोचे-समझे समाप्त कर दिया गया। 

सरकार और संगठन में सिर फुटव्वल के चलते प्रदेश के विकास कार्य ठप्प:अजय भट्ट

देहरादून, 26 अगस्त(निस)। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांगे्रस के अन्दर सरकार और संगठन में सिर फुटव्वल मचने के कारण प्रदेश के सारे विकास कार्य ठप्प पड़ गये हैं। जिस प्रकार से वरिष्ठ केबिनेट मंत्री एवं मुख्यमंत्री के बीच विदेश यात्रा को लेकर लम्बे समय से शीत युद्ध चल रहा है। भट्ट ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से वरिष्ठ मंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए जारी विधायक निधि में 40 प्रतिशत कमीशन लिये जाने की बात स्वीकारी है इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार एवं लूट-खसोट का नंगा नाच चल रहा है। लोकायुक्त की नियुक्ति में सरकार द्वारा जान-बूझकर की जा रही देरी से इस बात की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, लाल-फीताशाही एवं ठप्प पड़े विकास कार्यों के विरूद्ध सितम्बर माह में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार का सड़क से लेकर के सदन तक घोर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा तथा सरकार के कारनामों को जनता तक पहुॅचाया जायेगा। श्री भट्ट ने कहा कि नन्दा राजजात यात्रा में सरकार द्वारा संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है कि श्री नन्दा देवी राज जात हेतु सरकार द्वारा सभी प्रकार के व्यवस्थायें चाक-चैबन्द की हुई हैं, जबकि स्थिति इसके ठीक उलट है। नेता प्रतिपक्ष ने स्वयं नन्दा राज जात यात्रा में सम्मिलित होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उन्होंने पाया कि पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों हेतु सरकार द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है। देश-विदेश से राज-जात में सम्मिलित होने आये यात्री खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। श्री भट्ट ने कहा कि कांगे्रस सरकार सभी क्षेत्रों में असफल है। खाद्य सुरक्षा योजना अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पायी है, लोकायुक्त की नियुक्ति को लटकाया जा रहा है, आपदा पीडि़तों को मुआवजे के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री अपनी सरकार को बचाने में लगे हुए हैं तथा सरकार एवं संगठन के मध्य आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है। सरकार एवं संगठन के बीच चल रहे अंर्तद्वन्द का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। सरकार सदैव अपनी अन्तर्कलह को छुपाने में ही व्यस्त रही है। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भा0ज0पा0 सरकार गिराने की कोशिश में लगी है जबकि सत्यता यह है कि उन्हीं की पार्टी के अन्दर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है तथा मुख्यमंत्री को सरकार गिरने का भय दिन-रात सता रहा है। सरकार को कुर्सी की चिंता है प्रदेश की नहीं। श्री भट्ट ने कहा कि अराजकता पर माननीय मुख्यमंत्री जी का खामोश रहना अपने-आप में बहुत कुछ बयां करता है। आज खनन माफियाओं का दुःसाहस इस कदर बढ़ गया है कि विगत दिनों विकास नगर में अवैध खनन की सूचना पर ट्रक सीज करने गये एसडीएम विकास नगर को खनन माफियाओं द्वारा ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार की शह पर ही खनन माफियाओं का दुःसाहस बढ़ता जा रहा है तथा प्रदेश में अवैध खनन के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में चार जनपद बनाये जाने सम्बन्धी शासनादेश को पुनर्जीवित किये जाने का अनुरोध किया है ताकि रानीखेत सहित चार अन्य जिले पूर्णतया अस्तित्व में आ सकें।

राज-जात मार्ग पर व्यवस्थाएं हैं चाक-चैबंन्द: मुख्यमंत्री

uttrakhand news
देहरादून, 26 अगस्त, (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्री नंदाराज जात यात्रा के अभी तक सकुशल संचालन पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए शेष यात्रा के सफलतापूर्वक पूर्ण होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा श्री नंदाराज जात यात्रा की व्यवस्थाओं के लिये समिति को हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यात्रा शुरू होने के पहले ही यात्रा प्रशासन और संबंधित एजेन्सियों को 30 अगस्त से यात्रा के मध्य पड़ने वाले उच्च हिमालयी क्षेत्रों के 5 निर्जन पड़ावों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिये थे। मंगलवार को मुख्यमंत्री रावत ने बीजापुर राज्य अतिथि गृह में श्री नंदाराज जात यात्रा में इन व्यवस्थाओं की समीक्षा  कीे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा पहली बार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए श्री नंदाराज जात यात्रा के निर्जन पड़ावों में मूलभूत व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने कहा ‘‘इन व्यवस्थाओं के संबंध में यदि किसी का कोई सुझाव हो, तो उस पर अवश्य विचार किया जायेगा।’’  श्रीनंदादेवी राजजात यात्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिलाधिकारी चमोली एस.ए.मुरूगेशन ने बताया है कि धार्मिक यात्रा के कारण श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान लगाना कठिन हो जाता है, परन्तु फिर भी प्रशासन सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के लिए संकल्पित है। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि यद्यपि प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है फिर भी सुविधा की दृष्टि से यात्री अपने लिये आवश्यक गर्म कपड़े, स्लीपिंग बैग, दवाईयां, ड्राइफ्रूट आदि लेकर आयें।  श्री नंदाराज जात यात्रा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी व मेलाधिकारी डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया है कि सरकार द्वारा यात्रा के आगामी 5 निर्जन पड़ावों, गरोली पातल, वेदनी, पातर नचैणिया, शिला समुद्र और चन्दनियाघाट के लिये विशेष व्यवस्थाएं की गई है। इन पड़ावों के लिये प्रशासन द्वारा 600 आवासीय टेंटों की व्यवस्था की गई है। प्रकाश की समुचित व्यवस्था हेतु अस्कालाइट टावर्स और पर्याप्त इमरजेंसी लाइटों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पेयजल की व्यवस्था के लिये सभी निर्जन पड़ावों पर पर्याप्त संख्या में पानी की टंकिया स्थापित की गई है। पडावों पर शौचालयों की स्थापना के साथ ही साफ-सफाई के लिये 130 सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के अन्तर्गत यात्रियों के लिये आॅक्सीजन सिलेण्डर, डोली एम्बुलेंस, फस्र्ट एड बाॅक्सों के साथ डाॅक्टरों और पैरामेडिकल स्टाॅफ की टीमों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था के लिये वेदनी, पातर नचैणिया और लाता कोपड़ी में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के भण्डारे के साथ ही पर्याप्त संख्या में फूड पैकेंटों की व्यवस्था की गई है। यात्रियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पातर नचैणिया-शिलासमुद्र मार्ग पर आई.टी.बी.पी. तथा शिलासमुद्र-चंदनिया घाट मार्ग पर एसएसबी के जवान खोज-बचाव कार्यों के लिये तैनात रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के पुलिस व एसडीआरएफ के जवान पर्याप्त संख्या में यात्रा मार्ग पर जगह-जगह तैनात रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए वेदिनी में एक हैलीपैड भी बनाया गया है। डाॅ. बिष्ट ने बताया है कि यात्रियों को वाण और वेदिनी में समुचित स्वास्थ्य परीक्षण से पास होने के बाद ही आगे आने दिया जायेगा। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लोहजंग, देवाल, वाण और वेदिनी में उनका बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा। यात्रा व्यवस्था के लिए पांच नोडल अधिकारी, एक सुपर जोनल अधिकारी, 8 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 75 वन विभाग सहित कुल 500 कर्मचारी एवं अधिकारी नियुक्त किये गये है। 

बिहार : पटना में भी पर्ल ग्रुप के एजेंट के चक्कर में लोग पड़ गए हैं!

$
0
0
pacl reciept
पटना। बिहार में भी पर्ल ग्रुप के एजेंट सक्रिय हैं। हालांकि पंजाब,हरियाण और राजस्थान में 6 करोड़ लोगों को चूना लगा रखा है। प्रेमरानी ने 10 लाख, परमजीत ने 4 करोड़, जयप्रकाश ने 7 साल में डेढ़ करोड़ रूपए बतौर एजेंट और खुद के रूपए पर्ल ग्रुप के हवाले कर दिए हैं। किसी ने सच ही कहावत लिख दिया है। मदारी आएगा, जाल बिछाएंगा,दाना डालेगा और लोभ से फंसना नहीं। बारम्बार कहावत पढ़ने के बाद भी लोग लोभ में फंसते चले गए। 

सहारा और श्रद्धा के बाद पर्ल ग्रुप पर सेबी का डंडाःसहारा और श्रद्धा के बाद सेबी ने पर्ल ग्रुप पर डंडा चला रखा है। सीबीआई ने 50 हजार करोड़ का घोटाला का पर्दाफाश किया है। तब सेबी ने पर्ल ग्रुप से कहा है कि करीब 6 करोड़ निवेशकों के 50 हजार करोड़ रूपए वापस करने का रोड मैप 15 दिनों के अंदर तैयार कर लें। इसके बाद तीन माह के अंदर निवेशकों की हड़पी गई राशि को वापस कर दें। 

सवा 6 साल के अंदर राशि दोगुना कर देने का झांसाःइस ग्रुप के द्वारा भोलेभाले लोगों को सब्जबाग दिखाया। देश-विदेश में प्लॉट है। आप तैयार रहे। उन प्लॉटों पर बसाया जा सकता है। और तो और  6 से सवा 6 साल के अंदर निवेशकों की राशि दोगुनी कर देने का वादा किया गया। 2005 से जमा करने वाले निवेशकों की अवधि पूरी हो गयी है। पर्ल ग्रुप के कार्यालय में जाने से अधिकारी केयर ही करते हैं। अब अधिकारी स्वंय केयर न करके दबंगों को केयर करने के लिए रख लिए हैं। आने वाले लोगों का केयर ठुकाई करके करते हैं। 

पटना नगर निगम अर्न्तगत शबरी कॉलोनी में भी एजेंट धांवा बोल दिएः  पर्ल ग्रुप के एजेंट के निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बिरादरी हैं। पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर एक में शबरी कॉलोनी है। यहां पर महादलित मुसहर समुदाय के गरीब लोग रहते हैं। यहां के गरीबों को राशि दोगुनी कर देने का लोभ देकर राशि जमा करवाने लगे। स्व. केदार मांझी की बेटी सुगवा देवी भी 50 रू. डेली राशि जमा करती है। एक महीने में 1470 जमा करना है। वह प्रत्येक दिन 50 रू.जमा करती हैं। एक साधारण नोट बुक में पैसा जमा किया जाता है। पर्ल ग्रुप से एक कागज दिया गया है। इस कागज पर किसी भी अधिकारी का हस्ताक्षर और न ही कार्यालय की मुहर लगी है।

अन्य महिलाएं सचेत हो गयीःयहां पर पर्ल ग्रुप के द्वारा ठग विघा के शिकार होने से बच गयी महिलाओं ने डाकघर, बैंक और जीवन बीमा निगम पर भरोसा जताया है। भले ही कम व्याज दें मगर पैसा लेकर भागेगा नहीं न। यहां पर काफी संख्या में लोग पर्ल ग्रुप के शिकार हो गए हैं। इन महादलितों को राशि कौन दिलवाएगा? यह यक्ष सवाल है। इस बीच पर्ल ग्रुप ने सैट में अपील करने का निश्चय किया है। बहरहाल सभी निवेशकों की राशि मिल जाए। 


आलोक कुमार,
बिहार 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 अगस्त)

$
0
0
बारिश से अभी तक लगभग 600 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान: राजस्व मंत्री

शिमला,  26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश विशेष तौर पर 14 व 15 अगस्त, 2014 को लगातार बारिश से 33 लोगों की मृत्यु और लगभग 610 पशुओं के दबने व बह जाने के अलावा प्रदेश के विभिन्न भागों में सार्वजनिक व निजी सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 600 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है और नुकसान की स्टीक जानकारी के लिए आकलन किया जा रहा है। राजस्व मंत्री ने कहा कि नुकसान के आकलन की रिपोर्टों के आधार पर ब्यौरा तैयार किया गया है और जल्द ही केन्द्रीय सहायता के लिए भारत सरकार को भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि 14 व 15 अगस्त को प्रदेश में सामान्य से 140 प्रतिशत से 204 प्रतिशत तक अधिक बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि मण्डी और हमीरपुर जिला सबसे अधिक प्रभावित है तथा इनके अलावा कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर, किन्नौर, सिरमौर और सोलन में भी भारी नुकसान हुआ है और इन जिलों में भी भू-स्खलन की बजह से कई सडक़ें व घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बारिश से कुछ पुल भी बह गए हैं। ठाकुर ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य मुख्यालय पर राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक जिले में जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिन्हें किसी संभावित घटना की स्थिति में बेहतर सहयोग के लिए पूर्णत: क्रियाशील बनाया गया है।उन्होंने बताया कि सभी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को आपदा प्रबन्धन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी नोडल अधिकारियों के दूरभाष नम्बरों को हिन्दी और अंग्रेजी के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया के गठन के लिए 1.15 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वर्ष 2013-14 के दौरान जिलों और विभागों को लोगों को राहत पहुंचाने, पुनर्वास, मुरम्मत और प्रभावित कार्यों को बहाल करने तथा सार्वजनिक सम्पत्ति के रख-रखाव के लिए 293 करोड़ रुपये की धन राशि आवंटित की गई थी।राजस्व मंत्री ने कहा कि उपायुक्तों, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, उर्जा और कृषि विभागों को राहत कार्यों के लिए पर्याप्त धन राशि उपलब्ध करवाई गई है। अभी तक 76.50 करोड़ रुपये की धन राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आगे भी मांग के अनूरूप सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहाकि राहत राशि को आपदा प्रबन्धन और राहत मैनुअल 2012 के अनुसार वितरित किया जा रहा है, जिसे पूर्व की भाजपा सरकार ने बनाया था। उन्होंने कहा कि एक तरह से भाजपा के नेता मीडिया के माध्यम से अपने ही बनाए नियमों की आलोचना कर रहे हैं। असल में मौजूदा सरकार नियमों में उदारता बरत रही है और आवश्यकता के आधार पर राहत की मात्रा को बढ़ाया गया है। भाजपा सरकार ने गैर हिमाचलियों के मामलों में अनुग्रह राशि देने से इनकार कर दिया था, जोकि एक सवेंदनहीन और मानवता के विरूद्ध कदम था। कौल सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण और आकलन के बाद ही नुकसान का ब्यौरा केन्द्र सरकार को सौंपा जाएगा।

वित्तीय कुप्रबन्धन के लिए पूर्व भाजपा सरकार जिम्मेदार: सुधीर शर्मा

शिमला,  26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की आर्थिकी को पटरी पर वापिस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जो पूर्व की भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन के कारण कठिन परिस्थितियों में पहुंच चुकी थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम तौर पर पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर पंजाब सरकार के वेतन ढांचे को अपनाया जाता रहा है। पूर्व भाजपा सरकार ने स्थापित नियमों की अनदेखी कर सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्तों को पंजाब सरकार की मंत्रिमण्डल उप-समिति की सिफारिशों के आधार पर बढ़ाया, जिसे पंजाब सरकार ने विधानसभा चुनाव से पूर्व केवल राजनीतिक लाभ के लिए अपनाया था। इस बढ़े हुए वेतन ढांचे को भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व लागू किया, जिसकी वजह से 1200 करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ा, जो वर्तमान सरकार को वहन करना पड़ रहा है।सुधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार 13वें वित्त आयोग के समक्ष प्रदेश के मामले को सही प्रकार से प्रस्तुत नहीं कर सकी, जिसके परिणामस्वरूप आयोग ने प्रदेश सरकार की प्रतिबद्ध देनदारियों को कम करके आंका। 13वें वित्त आयोग ने राज्य को अन्य राज्यों के समकक्ष बराबर नहीं माना जबकि हिमाचल प्रदेश जैसे विशेष श्रेणी राज्य को आयोग द्वारा विशेष अधिमान मिलना चाहिए था। आयोग ने जहां अन्य राज्यों को 12वें वित्त आयोग की तुलना में 126 प्रतिशत औसत वृद्धि दी, वहीं हिमाचल प्रदेश को केवल 50 प्रतिशत वृद्धि दी गई, जोकि देश भर में न्यूनतम है।उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल को देश के अन्य राज्यों के समकक्ष 126 प्रतिशत वृद्धि प्राप्त हुई होती तो प्रदेश को वर्ष 2010 से 2015 के मध्य 10725 करोड़ रुपये अतिरिक्त रूप से प्राप्त हुए होते। 13वें वित्त आयोग के अन्तिम निर्धारित दो वर्षों में स्थिति काफी बिगड़ गई, क्योंकि वित्त वर्ष 2013-14 में गैर योजना राजस्व घाटा अनुदान वर्ष 2012-13 के 1883 करोड़ रुपये से कम होकर 1313 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2014-15 में यह कम होकर 406 करोड़ रुपये रह जाएगी।उन्होंने कहा कि मार्च, 2008 में हिमाचल प्रदेश सरकार की ऋण देनदारियां 21241 करोड़ रुपये थी, जो मार्च, 2013 में बढक़र 28707 करोड़ रुपये हो गई। इस प्रकार मार्च, 2008 से मार्च, 2013 तक ऋण देनदारियों में 7466 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। वर्ष 2009-10 में 1838 करोड़ रुपये के ऋण को गारंटी में तबदील कर दिया गया है। इस प्रकार मार्च, 2008 से मार्च, 2013 के मध्य कुल 9304 करोड़ रुपये का ऋणलिया गया। जबकि अप्रैल, 2003 से मार्च, 2008 के मध्य ऋण देनदारी में 8032 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले ऋण की राशि भारत के संविधान के अनुच्छेद 393 (3) के अन्तर्गत केन्द्र सरकार की अनुमति पर निर्भर करती है। प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार की अनुमति के अनुरूप ही ऋण लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार, योजना आयोग को पहले ही वर्ष 2014-15 की वार्षिक योजना प्रेषित कर दी है। इसके अन्तर्गत प्रदेश ने एस.पी.ए./एस.सी.ए. के लिए 2600 करोड़ रुपये की मांग की है। किन्तु केन्द्रीय स्तर पर योजना आयोग के भविष्य को लेकर उत्पन्न अनिश्चितता के कारण प्रदेश केन्द्र ने एस.पी.ए. जारी होने का इन्तजार कर रहा है। इससे प्रदेश सरकार पर वित्तीय बोझ पड़ा है। संसाधन जुटाने के लिए सुदृढ़ योजना तैयार करने के उद्देश्य से रिसोर्स मोबिलाईजेशन एण्ड इक्नॉमी मैईयरस के लिए मंत्रिमण्डल की एक उप-समिति गठित की गई है और प्रदेश इस मंत्रिमण्डलीय उप-समिति की अनुशंसा के अनुरूप कार्य करेगा। वित्तीय विषमताओं के बावजूद प्रदेश सरकार विकास कार्यों को निर्बाद गति से जारी रखेगी।

धूमल का बयान राजनीति से प्रेरित एवं गुमराह करने वाला

शिमला,  26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया ने पूर्व मुख्यमंत्री पी.के. धूमल के उस बयान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने पशुशाला की मुरम्मत के लिए 500 रुपये के मुआवजे की बात कही है। उन्होंने कहा कि श्री धूमल का बयान राजनीति से प्रेरित एवं गुमराह करने वाला है। पठानिया ने कहा कि श्री धूमल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और उन्हें मालुम होना चाहिए कि राहत मैनुअल से आपदा के समय दी जाने वाली राशि में इतनी कम राशि का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि बयान देने से पूर्व श्री धूमल को अपनी जानकारी को पुख्ता कर लेना चाहिए।पठानिया ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने ही अपने वर्ष 2003-07 के कार्यकाल में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों की मुरम्मत के लिए 40 हजार रुपये तक तथा पक्के मकानों की मुरम्मत के लिए 50 हजार रुपये तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया था।राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री का बयान या तो पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है या फिर वह वास्तविक से परे है। प्राकृतिक आपदा के समय इस तरह के मजाकिया बयान देकर वह लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राहत मैनुअल की राशि को पूर्व कार्यकाल के दौरान बढ़ाया था। लेकिन, भाजपा ने सत्ता में आने पर इस राशि की स्थिति को यथावत कर दिया। और आज प्रभावित लोगों के हिमायती बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैर हिमाचलियों को दी जाने वाली राहत राशि को धूमल सरकार ने बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के आभारी हैं, जिन्होंने इस राषि को पुन: देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसी के तहत थलौट व अन्य हादसों के प्रभावित सभी परिवारों को उचित सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई।पठानिया ने श्री धूमल को परामर्श दिया कि वह प्राकृतिक आपदा को लेकर बेवजह बयान देना बंद करें और जानकारी के अभाव में गलत बयानबाजी कर गरीब लोगों का मजाक न उड़ाएं। आगे उन्होंने यह कहा कि प्रदेश सरकार ने इंदिरा आवास और राजीव आवास योजनाओं के तहत एक वर्ष में लगभग साढ़े छह हजार आवासों का निर्माण करवाया है तथा आवास योजनाओं के तहत दी जाने वाली राहत राशि को 48,500 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये किया है। इसके अतिरिक्त, बेघर निर्धन परिवारों को घर बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में दो बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है।

मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत 256 मीट्रिक टन सेबों की खरीद

बागवानी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत 25 अगस्त, 2014 तक 255.516 मीट्रिक टन सेबों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत इस अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश विपणन निगम ने 254.742 मीट्रिक टन सेब तथा हिमफैड ने 0.774 मीट्रिक टन सेबों की खरीद की है। उन्होंने कहा कि अभी तक हिमफैड और एचपीएमसी द्वारा 151 सेब एकत्रण केन्द्र खोले गए हैं, जिनमें एचपीएमसी द्वारा 80 केन्द्र तथा हिमफैड द्वारा 71 केन्द्र खोले गए हैं।प्रवक्ता ने कहा कि 23 अगस्त तक 14464 ट्रकों के माध्यम से 6511070 सेब के बक्सों में 130221.40 मीट्रिक सेब प्रदेश से बाहर निर्यात किए गए हैं।

प्रदेश में 12 नए योजना क्षेत्र गठित: सुधीर

शिमला,  26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  शहरी विकास तथा नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम, 1977 के अन्तर्गत राज्य में 12 नए योजना क्षेत्रों का गठन किया है। इन क्षेत्रों में कुछ ऐसे ग्रामीण क्षेत्र भी सम्मिलित हैं जहां निकट भविष्य में वाणिज्यिक एवं अन्य गतिविधियां आने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में जन साधारण से कुछ आवेदन एवं प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इसलिए ऐसे क्षेत्रों को उपरोक्त अधिनियम की परिधि से बाहर करने पर विचार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित क्षेत्र में आवास निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृत करवाने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में सूचना संबंधित विभागों तथा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अन्तर्गत कार्यरत विभागों को भेज दी गई है। सुधीर शर्मा ने कहा कि नगर एवं ग्राम नियोजन प्रारूप नियम, 2014 के अन्तर्गत बी.पी.एल. परिवारों को नक्शा स्वीकृत करवाने के लिए दिए जाने वाले शुल्क में छूट देने का प्रावधान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नक्शा स्वीकृत करवाने के लिए स्व-सत्यापन के प्रावधान पर भी विचार किया जा रहा है। 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी षाहपुर, जिला कांगड़ा की कार्यकारिणी का अनुमोदन

शिमला,  26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी षाहपुर, जिला कांगड़ा की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है जिसको तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी षाहपुर की कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है:-
अध्यक्ष:-   अष्विनी चौधरी।
उपाध्यक्ष:- ओम प्रकाष गुलेरिया, निर्मल सिंह, श्रीमती नीना ठाकुर, कर्ण सिंह परमार (पिन्टू), संजीव उपाध्याय, अजय बवली।
महासचिव:-अषोक भारती, रंणजीत बग्गा, अक्ष्य कुमार इकवाल मिन्टा, श्रीमती बलजीत कौर, करनैल सिंह।
कोषाध्यक्ष:- रणदीप सिंह राणा।  
कार्यकारिणी के सदस्य:- कैप्टन रविन्द्र सिंह, कुलदीप गुलेरिया, विद्या प्रकाष, हंस राज, जोघा राम, निर्मल सिंह, लालमन, संजय ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, नवनीत डोगरा, कैलाष राणा, गुलजार सिंह, सुनील वलोरिया, हंस राज मैहता, केवल सिंह राणा, दुर्गा दास, डा0 यषपाल षर्मा।     इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में सम्बधित ब्लॉक पूर्व विधायक, सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुख, कांग्रेस से सम्बधित जिला परिशद के सदस्य, पंचायत समिति के चैयरमैन और बोर्डों, निगमों, बैंकों के चुने हुए सदस्य होंगे।

खाद्यान्न उपयोजना के तहत सरकार ने किया 220 करोड़ का प्रावधान: बाली
  • जलबिंबी मंदिर में सराय निर्माण के लिये 2 लाख रूपये स्वीकृत

himachal news
धर्मशाला,  26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  प्रदेश सरकार ने ओद्यौगिक शिक्षण संस्थानों में पर्यटन, पैरा मैडिक्स कोर्स को भी आरंभ करने जा रही है ताकि प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम किया जाए। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र के गांव ठारू में लोगों को सम्बोधित करते हुये दी। जीएस बाली आज नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र की पंचायत ठारू, जसौर तथा रमेहड़ में लोगों की समस्यायें सुनीें तथा समस्याओं के निपटारे के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने राज्य में खाद्यान्न उपदान योजना आरंभ की है जिसके तहत उपभोक्ताओं को उपदानयुक्त दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार ने इस योजना के अन्र्तगत चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 220 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। जीएस बाली ने बताया कि प्रदेश के सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिमाह प्रति परिवार को पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही हैै। बाली ने बताया की प्रदेश में 37 लाख लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में लाया गया है। राशन कार्डों के कम्पयूट्रीकरण और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण पर 14.23 करोड़ की परियोजना आरंभ की जा रही है। उन्होंने बताया की जिला कांगड़ा में इस वित्त वर्ष में 79.03 करोड की विनिर्दिष्ट वस्तुंए उपभोक्ताओं को वितरित की गई हैं। बाली ने बताया प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक उचित मूल्य की दुकान खोलना सुनिश्चित किया जायेगा ताकि लोगों को घरद्वार पर राशन उपलब्ध हो सके।  परिवहन मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों की समस्याओं को सुना जायेगा ताकि स्थानीय लोगों की समस्याओं का निवारण घरद्वार पर हो सके। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य ध्येय है कि लोगों की समस्याओं का समय पर निवारण किया जाये तथा पर्याप्त मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई जायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करवायें ताकि युवा पीढ़ी को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने प्रयासों से नगरोटा बगवां विधान सभा क्षेत्र में दो राजकीय महाविद्यालय, एक इंजिनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, दो तहसीलें व तहसील कल्याण अधिकारी का कार्यालय उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोगों से किये वायदों को पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बढ़ते हुई सडक़ दुर्घटनाओं के ग्राफ को रोकने के लिये अभिभावकों का भी दायित्व बनता है कि वह भी अपने बच्चों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के अति निर्धन वर्ग को नगरोटा बगवां वेलफेयर सोसाईटी की और से पैंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने ग्राम पंचायत ठारू के त्रियंड गांव में स्थित जलबिंबी मंदिर में सराय निर्माण के लिये 2 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर डिवीजन मैनेजर सिविल सप्लाई राकेश चड्ढा, एचआरटीसी के डीएम सिपहिया, आईपीएच एक्सीयन दीपक गर्ग, लोक निर्माण एक्सीयन विजय चौधरी, बीडीओ राजीव सूद, कांग्रेस मंडलाध्यक्ष मान सिंह, महासचिव मनोज मेहता, गोल्डी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी विभिन्न पंचायतों के प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

संगठन को चुस्त दुरूस्त करने के लिये  कुछ कड़े कदम उठाने की तैयारी में कांग्रेस

धर्मशाला,  26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार से स्तब्ध प्रदेश कांग्रेस संगठन को चुस्त दुरूस्त करने के लिये  कुछ कड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।  इस बाबत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  ठाकुर  सुखविन्दर सिंह  तैयारी कर ली है। ताकि अगला एजेंडा तय किया जा सके। पार्टी इस बात को लेकर भी चिंतित है कि उसका इस बार चुनावों में वोट शेयर लगभग पांच प्रतिशत घट गया है।  लोकसभा चुनावों में पार्टी को 68  विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में से 59 में बुरी तरह करारी हार का सामना करना पड़ा। वही विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी करीब चौदह  क्षेत्रों में दस हजार से ज्यादा लीड लेने में कामयाब रही।  पार्टी की सबसे बड़ी चिंता यह है कि प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनाव क्षेत्रों में भी पार्टी को करारी हार मिली। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह  कहते है कि अब वक्त आ गया है जब कुछ कड़े कदम पार्टी स्तर पर उठाये जायें।  पार्टी संगठन व सरकार में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लागू करने में भी ढ़ीला रवैया रखती रही है, लेकिन अब इस मामले में अब कड़ाई करने की तैयारी है।  पार्टी अध्यक्ष बताते हैं कि  यह सिद्धांत हम जल्द ही लागू कर देंगे ,इसमें कोई ढ़ील नहीं होगी।  जिन लोगों ने पार्टी के साथ संगठन में भी पद लिये हैं, उन्हें  दोनों में से एक पद चुनने को कहा जायेगा।  उन्होंने कहा कि सरकार में मौजूद वरिष्ठ  नेताओं को चाहिये कि वह संगठन में आकर काम करें पार्टी को मजबूत करें।   उन्होंने बताया कि पार्टी को निचले स्तर पर मजबूत करने की कोशिश की जायेगी। नये चेहरों को इसके लिये तरजीह दी जायेगी। पार्टी इन नेताओं को अपनी पंसद चुनने को कहने जा रही है।  ताकि संगठन की ओवरहालिंग हो सके। 
             
कुणाह खड्ड पर वैली ब्रिज तैयार, यातायात बहाल : राणा           
  • दस दिन के रिकार्ड समय में लोगों को दी सुविधा, सीर खड्ड में प्रोटेक्शन वाल तैयार करने के निर्देश

हमीरपुर, 26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर-शिमला एनएच पर भोटा के समीप कुणाह खड्ड पर बारिश से क्षतिग्रस्त पुल की जगह दस दिन के भीतर ही वैली ब्रिज का निर्माण कर मंगलवार से यातायात को सुचारू कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि कुणाह खड्ड पुल की जगह युद्व स्तर पर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य करवाया गया है ताकि हमीरपुर से शिमला जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो। राणा ने मंगलवार को हमीरपुर जिला के सुजानपुर, भोरंज उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्सान का जायजा लेने के उपरांत बताया कि सीर खड्ड में प्रोटेक्शन वाल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि सीर खड्ड का पानी जाहू के बाशिंदों को प्रभावित नहीं कर सके।   फिलहाल पानी के बहाव को रोकने के लिए जेसीबी लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि लोगों को नुक्सान नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि भोरंज उपमंडल में सडक़ों, पेयजल तथा खड्डों के किनारे प्रोटेक्शन दीवारें बनाने के लिए पांच करोड़ की राशि का प्राकल्लन तैयार किया गया है जबकि जिला के अन्य क्षेत्रों में हुए नुक्सान की रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है तथा प्रभावित क्षेत्रों में युद्व स्तर पर राहत के कार्य आरंभ हो चुके हैं।  उन्होंने बताया कि भोरंज-सरकाघाट वाया चंदरूही मार्ग में भी भारी बारिश के चलते पुलों के क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही प्रभावित हुई है तथा लोक निर्माण विभाग को मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगरोटा गाजियां के खड्ड बाजार में दुकानें तथा स्कूल के क्षतिग्रस्त हुआ इन क्षेत्रों में पुनर्वास तथा राहत के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
        
डीआरडीए की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न 

हमीरपुर, 26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) । ग्रामीण विकास अभिकरण ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वांगीण उत्थान के लिये महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा ग्रमीण विकास के लिये मनरेगा , निर्मल भारत अभियान , जलागम परियोजना , राष्ट्रीय आजीविका मिशन , इन्दिरा आवास योजना, राजीव आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं कार्यन्वित की जा रही हैं। यह जानकारी जिला परिषद् अध्यक्ष सरला शर्मा ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण हमीरपुर की शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत गत वित्त वर्ष में लगभग 29 करोड़ रूपये धन व्यय किया गया जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक मज़दूरी मद पर व्यय किया गया जिसमें महिलाओं की भागीदारी 76 प्रतिशत रही । उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत 30 करोड़ रूपये व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके मुकाबले अब तक  6 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आजीवका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा तथा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के  लिये बैंकों से सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष में इन्दिरा आवास योजना के तहत 253 तथा राजीव आवास योजना के तहत 85 घर निर्मित करने का लक्ष्य निधार्रित किया गया है। निर्मल भारत अभियान के तहत जिला के समस्त घरों स्कूलों आंगनबाड़ी केन्द्रों व सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय व अन्य जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत केन्द्र व राज्य से  बजट का प्रावधान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बमसन , बिझड़ी व नादौन विकास खण्डों में जलागम योजनाओं के तहत 5 परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर उप निदेशक ग्रामीण विकास राकेश शर्मा ने बताया कि माह अप्रैल से अगस्त तक समस्त कार्यक्रमों पर लगभग 10 करोड़ रूपये व्यय किये जा चुके हैं और वार्षिक लक्ष्यों के प्राप्ति के लिये कार्य योजना बना कर कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में एसडीएम डॉ चांद प्रकाश शर्मा, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक , निदेशक आर सैटी, प्रधानाचार्य बहुउद्देश्य संस्थान , डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबन्धक , जिला उद्योग केन्द्र के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

जनधन योजना का शुभारम्भ 28 अगस्त को 

हमीरपुर, 26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) । पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य अग्रिणी जिला प्रबन्धक बीआर शर्मा ने जानकारी दी कि प्रधान मंत्री जनधन योजना का शुभारम्भ, हमीरपुर में 28 अगस्त से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे परिवारों के खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है जिनके पास बैंकिंग सुविधा नहीं है, उन्होंने बताया कि ऐसे ग्राहकों को बैंक खाता खोलने के लिये जिनके पास आधार कार्ड या आधार नम्बर है तो उन्हें अन्य किसी भी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड नम्बर न होने की स्थिति पर मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड , ड्राईविंक लाईसैंस , प्राधिकृत जन अथवा लोक सेवक व सरपंच द्वारा जारी पत्र से खाता खोला जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खातों में डेबिट कार्ड जारी होगा । खाताधारक का  एक लाख रूपये के दुर्घटना बीमे का कवर मिलेगा । उन्होंने बताया कि 6 माह तक खते के संतोषजनक परिचालन के बार 5000 रूपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

शिक्षित और सुसंस्कारिक बेटियां परिवार में अच्छा वातावरण बनाती हैं: डॉ आशीष शर्मा 
  • बेटियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें

himachal news
हमीरपुर, 26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) । घरेलू हिंसा अधिनियम महिलाओं को समर्पित एक ऐसा अधिनियम है जिसमें महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। घरेलू हिंसा तभी रोकी जा सकती है जब इसके बारे में ग्रामीण स्तर तक आयोजित कार्यक्रमों, शिविरों में चर्चा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह बात विकास खण्ड टौणी देवी में घरेलू हिंसा पर आधारित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त डॉ0 आशीष शर्मा ने एकत्रित जन समूह को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि जिला में घरेलू हिंसा के बढ़ रहे मामलों से निपटने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पहल कर जिला व खण्ड स्तर पर व्यापक मुहिम चला कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत कार्यक्रमों का आयोजन कर, इस अधिनियम की विस्तृत रूप से जानकारियां जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव खत्म कर उन्हें शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि माता-पिता बेटियों को दहेज़ के रूप में अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। उन्होंने कहा कि शिक्षित और सुसंस्कारिक बेटियां परिवार में अच्छा बातावरण बनाने के लिये दोनों परिवारों में सामजस्य बिठा कर अपनी भूमिका वाखूबी से निभाती हैं और समाज में प्रसंशा का विषय बन कर एक उदाहरण के तौर पर मिशाल बन जाती हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकण्ठ चौधरी ने कहा कि घरेलू हिंसा से निपटने के लिये पंचायती राज संस्थाएं अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वे संबन्धित क्षेत्रों में घरेलू हिंसा से निपटने के लिये लोगों को जागरूक करें तथा ऐसे मामलों में परिवार के सदस्यों के साथ सामजस्य बिठा कर सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पीआरआईज के बहुमूल्य सहयोग से घरेलू हिंसा के मामलों को सुलझाने में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि माता-पिता द्वारा दिये गये संस्कार ही बच्चों को अच्छा बनाते हैं और आगे चल कर वे अच्छे संस्कारों से दूसरों का दिल जीत कर परिवार तथा समाज में अपना अह्म स्थान बनाते हैं। सीडीपीओ जय कुमार गुप्ता ने मुख्यातिथि तथा उपस्थित जन समूह का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा घरेलू हिंसा  से निपटने के लिये चलाई गई मुहिम को शिविरों एवं कार्यक्रमों में प्राप्त जानकारियों को अपने तक सीमित न रख कर जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें तभी इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। इस अवसर पर सांख्यिकी सहायक चौहान, संरक्षण अधिकारी प्रदीप, रवि कुमार, अभिषेक,गीता मरवाह ने घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां देते हुए बताया कि घरेलू हिंसा अधिनियम का मुख्य उद्देश्य परिवार को जोडऩा है। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से प्रताडि़त महिलाओं को संरक्षण उपलब्ध करवाने के दृष्टिगति आश्रय केन्द्र खोले गये हैं इसके अतिरिक्त उन्हें संरक्षण अधिकारियों द्वारा उचित परामर्श देकर घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया जाता है।   इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने घरेलू हिंसा पर आधारित  ‘‘ नारी पे न हो अत्याचार, इसक ो रोको तुम।  नारी है सबसे महान इसको समझो तुम ’’ गीत  तथा लघु नाटिका का मंचन कर जागरूक किया । कार्यक्रम में जिला परिषद् सदस्यों, प्रधान ग्राम पंचायत तथा सदस्यों के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकताओं, सहायकाओं के अलावा क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

वर्षा से  14.97 लाख रू पये की क्षाति

हमीरपुर, 26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  सहायक आयुकत आशीष शर्मा ने बताया कि गत दिनों हुई भारी बरसात के कारण  22 से 25 अगस्त तक 6 कच्चे तथा पक्के घरों तथा गौशालाओं को क्षति पहुंचने से 1 लाख 35 हजार रूपये के नुकसान का आंकलन किया गया । उन्होंने बताया कि इस अवधि में जलापूर्ति की तीन स्कीमों को क्षति पहुंचने से नौ लाख रूपये तथा सडक़ों को 4 लाख 62 हजार रूपये का नुकसान हुआ । 

खड्ड को बिजली सब डिवीजन का तोहफा, 44 पद मंजूर

ऊना, 26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड को बिजली सब डिवीजन का तोहफा मिला है। लंबे समय से इलाकावासी इसकी मांग कर रहे थे। प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी करके लोगों की यह मुराद पूरी कर दी है। साथ ही इस नई सब डिवीजन के लिए एक एसडीओ, 3 कनिष्ठ अभियंताओं, वरिष्ठ सहायकों, लिपिकों और लाईनमैनों सहित विभिन्न श्रेणियों के 44 पद भी मंजूर किए हैं। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खड्ड में बिजली सब डिवीजन खोलना कांग्रेस सरकार के पूर्व कार्यकाल में ही उनका एजेंडा था लेकिन सत्ता बदल जाने के कारण यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। अब मुयमंत्री वीरभद्र सिंह ने इलाकावासियों की यह मांग पूरी कर दी है। अब लोगों को अपने विद्युत संबंधी कार्यों के लिए गगरेट नहीं जाना पड़ेगा। तत्काल प्रभाव से यह नई खुली सब डिवीजन आप्रेशनल भी हो गई है। 

नगनोली पंचायत हरोली थाने से संबंद्ध हुई
        
उद्योग मंत्री ने यह भी बताया कि नगनोली पंचायत को हरोली थाने से संबंद्ध करके पंडोगा चौकी के तहत लाया गया है। इस बारे भी इस पंचायत के वाशिंदे लंबे समय से मांग कर रहे थे। इलाकावासियों को थाने के काम के सिलसिले में गगरेट जाना पड़ता था। लोगों ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री से इस पंचायत को गगरेट थाने की बजाए हरोली थाने से संबंद्ध करने का आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने समुचित कार्रवाही का भरोसा दिलाया था। सरकार ने यह मांग पूरी करते हुए इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी है।  

अधिकारियों को दिए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
इससे पूर्व  उद्योग मंत्री ने स्थानीय परिधि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और तेजी से इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में ऊना जिला को अरबों रूपए की विकास योजनाएं मिली हैं जिनका प्रभावी क्रियान्वयन करके जिला की तस्वीर बदली जा सकती है। उन्होंने भारी बारिशों से जिला में हुए नुक्सान की भी फीडबैक ली और प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बारिशों से जिन संपर्क सडक़ों व पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं को क्षति पहुंची है, उन्हें युद्ध स्तर पर दुरूस्त किया जाए ताकि लोगों को किसी किस्म की परेशानी न उठानी पड़े। इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एसई लोक निर्माण एनके शर्मा, एसई आईपीएच एनके त्रिवेदी, एसई बाढ़ नियंत्रण एनएम सैणी , उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, एक्सियन जीएस राणा, मुकेश हीरा व विकास बशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
    
खनन  माफिया पर छापामारी अभियान और तेज होगा: उपायुक्त 

himachal news
ऊना, 26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  उपायुक्त अभिषेक जैन की अध्यक्षता में आज खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि खनन माफिया पर पूरी तरह लगाम कसने के लिए सभी विभाग पुलिस बल को साथ लेकर छापेमारी अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करके और तेज किया जाए तथा यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के आरोपियों पर भारी जुर्माना राशि वसूल करने के लिए जिला न्यायवादी से भी पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनन में संलिप्त वाहनों के सभी औपचारिक दस्तावेजों की जांच की जाए और अधूरा पाए जाने पर खनन तथा मोटर वाहन अधिनियम के के तहत चालान किया जाए। इसके अलावा बिना नम्बर प्लेट के वाहनों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए। जबकि सडक़ों पुलों के साथ लगते प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार का खनन न हो, सुनिश्चित किया जाए।  

जलस्तर घटने पर सीमा क्षेत्र की निशानदेही की जाए
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि संतोषगढ़ के समीप स्वां नदी में जलस्तर कम होने पर राज्य की सीमा की निशानदेही की जाए और पंजाब सीमा से इस क्षेत्र में घुसने वाले खननकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए। 

जनवरी से जुलाई तक अवैध खनन के 520 मामले, वसूल किया 38.26 लाख
अभिषेक जैन ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जुलाई माह के अन्त तक जिला में खनन से सम्बन्धित 620 मामले सामने आए हैं, जिनमें पुलिस विभाग द्वारा 434 तथा खनन विभाग द्वारा 123 मामले पकड़े गये जबकि शेष विभिन्न सम्बन्धित विभागों के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 520 मामलों का चालान करके 38 लाख 26 हजार रूपये की राशि वसूल की गई है।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा, एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम ऊना धनवीर ठाकुर व बंगाणा मनोहर लाल, खनन अधिकारी पमरजीत सिंह, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग जीसी राणा व आईपीएच के मुकेश हीरा, आबकारी व कराधान विभाग के ईटीओ एसडी शर्मा, वन विभाग के रेंज अधिकारी राहुल शर्मा, तहसीलदार ऊना, अम्ब व बंगाणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों उपस्थित थे।

रणजीत राणा ने पंडोगा में किया स्कूली खेलों का शुभारंभ

himachal news
ऊना, 26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा ने आज सीनियर सकैंडरी स्कूल पंडोगा में 43वीं अंडर- 19 स्कूली छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 22 टीमों के 338 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता 28 अगस्त तक चलेगी और इसमें कबड्डी, बैडमिंटन, बालीवाल, खो-खो व कुश्तियों के मुकाबले होंगे। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि ऊना जिला तेजी से खेल हब के रूप में उभर रहा है और यहां के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी बड़े पैमाने पर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है और खेल सुविधाओं का ग्रामीण स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता से भी कई प्रतिभाएं उभर कर सामने आयेंगी। उन्होंने अपनी तरफ से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन स्वरूप 5100 रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश हस्तशिल्प व हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, बीडीसी सदस्य उर्मिला देवी , लॉ कालेज के चेयरमैन कै. जगदेव सिंह, सचिव कमलदेव, हरदयाल सिंह सैणी, विजय रानी, गुरमीत कौर, प्रिंसीपल नीलकंठ धीमान, सोमनाथ धीमान, सोमनाथ भाटिया, मौजीराम, राजेन्द्र पाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपसिथत थे। 

सरकार ने जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से लिखा विकास का नया अध्याय
    
शिमला,  26 अगस्त  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण परिवेश में रहती है। जहां लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। जिससे लगभग 70 प्रतिशत लोगों को अपने घर पर रोजगार उपलब्ध होता है। प्रदेश सरकार ने विकास के लिए अपना अधिक ध्यान ग्रमीण क्षेत्र की ओर किया है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं एंव रोजगार के अवसर घर-द्वार पर मिले ताकि रोजगार के लिए लोगों को शहर की तरफ न भागना पड़ें। इस उद्देश्य से पूर्व केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना आरंभ की। जिसके फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार लोगों को घरद्वार पर रोजगार उपलब्ध हुआ है। यह योजना गरीबों के लिये वरदान सिद्व हुई है। कांगड़ा जिला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्र्तगत 234739 जॉबकार्ड जारी किये गये हैं जिससे इस वित्त वर्ष के दौरान माह जुलाई तक 1706.29 लाख का व्यय किया गया है जबकि इसके अन्र्तगत लेबर बजट के लक्ष्य 15997.28 लाख रूपये निर्धारित किया गया है। जिला में अब तक 394776 कार्यदिवस अर्जित किये गये हैं जबकि 5850000 कार्यदिवस अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है। मजदूरी के रूप में माह जुलाई तक 1198.94 लाख व्यय हो चुके हैं। वर्ष 2014.15 के दौरान अब तक 41771 परिवारों को रोजगार मुहैया करवाया गया है। मनरेगा के तहत निर्धारित मापदंडों के अन्र्तगत प्रत्येक पंचायत अपने क्षेत्र में कुल बजट का 30 प्रतिशत हिस्सा रास्तों के निर्माण पर व्यय किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक कार्यों के साथ-साथ बीपीएल तथा छोटे एवं मझोले किसानों के लिये व्यक्तिगत कार्य हेतु अनेक कार्यक्रम शामिल किये गये हैं, जिसमें इस वर्ग के पात्र व्यक्ति अपने घर में कम्पोस्ट खाद के पिट एवं गौशाला के शैड के निर्माण के अतिरिक्त, सिंचाई सुविधा के लिये टैंक, कूहल का निर्माण, भू-सुधार, बागवानी इत्यादि कार्य करवा सकते हैं। इन कार्यों का लाभ लेने के लिये जॉबकार्ड धारक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत कार्यन्वित किये जाने वाले प्रत्येक कार्य में मजदूरी व सामग्री का 60:40 अनुपात रखना अनिवार्य नहीं होता है बल्कि मनरेगा के वार्षिक बजट में 60:40 के अनुपात को बनाये रखना जरूरी होता है। इंदिरा आवास योजना के अन्र्तगत कांगड़ा जिला मेें गत वर्ष 1130  निर्धन एवं आवासहीन परिवारों को मकान बनाने के लिये 674.597 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है। सरकार द्वारा पात्र परिवारों को मकान बनाने की राशि 48500 रूपये से बढ़ा कर 75 हजार रूपये कर दी गई है। इसके अतिरिक्त राजीव आवास योजना के अन्र्तगत गत वर्ष 346 आवास स्वीकृत किये गये। इस योजना में प्रति परिवार मकान बनाने के लिये 75 हजार रूपये की दर से 25950000 रूपये का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के अन्र्तगत 148 घरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 198 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस पर 229.521 लाख रूपये व्यय किये गये हैं। निर्मल भारत अभियान के अन्र्तगत जिला में ग्रामीण स्वच्छता सम्बन्धी अधोसंरचना के विकास पर गत वर्ष के दौरान 17.984 लाख रूपये की लागत से 10 सैनिटरी कम्लैक्स, 10.78 लाख रूपये की लागत से 28 स्कूलों में शौचालयों का निर्माण किया गया। जिला में अधिकांश पंचायतें खुले में शौच से मुक्त घोषित की जा चुकी हैं।मातृ शक्ति बीमा योजना के तहत कुंसल गांव की पवना देवी, अबदुल्लापुर की पुष्पा देवी, गंगथ की शुभलता, संसारपुर की संतोष कुमारी तथा आशापुरी की मिनाक्षी सहित  15 लाभार्थियों को एक-एक लाख की दर से 15 लाख के लाभ पहुंचाये जा चुके हैं। 

1971 की जंग के बाद सबसे बड़ी गोली बारी

$
0
0
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर हो रही फायरिंग 1971 के युद्ध के बाद से सबसे भारी-भरकम है। बीएसएफ के प्रमुख डीके पाठक ने एक न्यूज चैनल बातचीत में कहा कि यह गोलीबारी पहले से बहुत अलग है और इसमें नागरिकों तक को निशाना बनाया जा रहा है। 

पिछले कई दिनों से भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है। इसमें अब तक दो नागरिकों की जानें जा चुकी हैं और 15 घायल हुए हैं। तीन हजार से ज्यादा लोगों को अपना घरबार छोड़कर बंकरों में शरण लेनी पड़ी है। 

इस फायरिंग ने भारतीय सेना को भी नुकसान पहुंचाया है। अब तक तीन सैनिक, दो पुलिसकर्मी और बीएसएफ के दो जवान शहीद हो चुके हैं। बीएसएफ को सरकार ने पाकिस्तान को उचित जवाब देने के निर्देश दे दिए हैं और 15 अगस्त के बाद से बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलाबारी का बराबर जवाब दिया है जिसमें पाकिस्तान को भी भारी नुकसान हुआ है। 

मंगलवार को दोनों देशों के सीनियर अफसरों के बीच बैठक हुई जिसमें शांति स्थापित करने पर चर्चा की गई। भारत का दावा है कि पाकिस्तान ने पिछले दो हफ्तों में 20 से ज्यादा बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। पाठक ने कहा, 'इस गोलाबारी को शुरू करने के पीछे पाकिस्तान का मकसद साफ नहीं है।' 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (26 अगस्त)

$
0
0
नरकटियागंज में रेलवे ओवर ब्रीज के लिए रेलमंत्री होगी वार्ता: रश्मि

rashmi verma
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव ने जिला को नई राजनीतिक दिशा दिया है। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने स्वयं अमन अमनपसंद साबित किया है। रश्मि वर्मा अपने दोनो पुत्र-पुत्री की तरह क्षेत्र की नौजवानांे को वात्सल्य देने को प्रतिबद्ध हैं। इसलिए उनकी टीम में शामिल युवकों ने ममता की प्रतिमूर्ति एक महिला के हाथ में अपने क्षेत्र की कमान सौंप दिया है। पूरे क्षेत्र में अच्छे और अच्छाई के विपरित कार्य की चर्चा पूरे चुनाव के दौरान बनी रही। उन्होंने नरकटियागंज को जिला बनाने और रेलवे ओवर ब्रीज के निर्माण के लिए अपनी सक्रियता बनाये रखेंगी। नरकटियागंज में हुए विधानसभा उपचुनाव में रश्मि वर्मा को सर्वाधिक 64602 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रहने वाले फखरूद्दीन खाँ को 48860 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर रामभजू महतों 3769 मत प्राप्त सके, चैथे स्थान पर निर्दलीय मंजूबाला पाठक रहीं, उन्हें 3695 वोट की प्राप्त हो सका। इससे स्पष्ट हो गया कि ब्राह्मण मतदाताओं ने आखिरकार यु टर्न लिया और मंजूबाला का साथ छोड़ रश्मि के पक्ष में चले गये। मोख्तार मियाँ जो भाकपा माले के उम्मीद्वार है, उन्हें 1846 मतों से सब्र करना पड़ा है। उसके बाद भोंट चतुर्वेदी को 1425 मतों ही मिल सके। निरंजन मिश्र 1137 वोट पर उनकी एयर कंडीशन का पंखा रूक गया। राजनीति की नई जमीन तलाश रहे नौशाद आलम को 1133 मत ही मिल सके। निर्दलीय आनन्द कुमार सिंह को 673, जाहिद हुसैन को 528 मत प्राप्त हुआ। रश्मि वर्मा ने सन्मार्ग को बताया कि अच्छे लोग हमेशा अच्छा सोंचते है। इसलिए नरकटियागंज की जनता की इच्छा का ख्याल रखते हुए पहले रेलवे ओवरब्रीज बनाने के लिए रेल मंत्रालय से अनुरोध करूंगी कि शीघ्र रेलवे ओवरब्रीज का निर्माण हो ताकि क्षेत्रीय जनता को आये दिन रेलवे गुमटी बन्द रहने से होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अगस्त)

$
0
0
भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ा तीर्थ पर प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में कल्पसूत्र वाचन के दौरान माता त्रिशला रानी को गजराज, वृषभ, केसरीसिंह, लक्ष्मीदेवी, फुलमाला, चन्द्र, सूर्य, धर्मध्वजा, पूर्णकलश, पदमसरोहर, क्षीर समुद्र, देव विमान, रत्नों का ढेर, निर्धूम अग्नि ऐसे दिव्य स्वप्नों के दिव्य दर्शन करवाये गये । तत् पश्चात् आचार्य श्री ने चैवीस तीर्थंकर प्रभु की गर्भ में रहने की अवधि बताते हुऐ प्रभु श्री महावीर स्वामी भगवान के जन्म के पाने का वाचन प्रारम्भ किया । प्रभु के जन्म की बधाई की झालर बजाने का लाभ मोहनलाल जी सुजानमल जी सेठ परिवार को प्राप्त हुआ । भगवान महावीर पालना झुलाने व पालने में रजत श्रीफल अर्पित करने का लाभ पीयूषकुमार जी संतोषकुमार जी सिधिकगंज वालों को प्राप्त हुआ । पालने में माता त्रिशला पुष्प हार अर्पित करने का लाभ जितेन्द्रकुमार आजादकुमार जी भण्डारी राजगढ़ को प्राप्त हुआ । जन्म के समय आचार्यश्री की चरण पूजा करके आचार्यश्री को जन्म वाचन श्रवण कराने की विनती करने का लाभ कैलासचंद जी चंदनमलजी बागरा वालों को प्राप्त हुआ एवं प्रभु के पालना जी को अपने निवास पर ले जाने का लाभ सुरेन्द्रकुमार जी गजेन्द्रकुमार जी माणकचंद जी सुमेरपुर- जोधपूर वालों को प्राप्त हुआ । जन्म के पश्चात् राज ऋषभ मित्र मण्डल राजगढ़ द्वारा समस्त गुरु भक्तों को केसरीया छापे लगाये गये । जन्म पश्चात् प्रभु की आरती कमलेश जी दरगाजी पांचसौवोरा परिवार द्वारा उतारी गई । सभी गुरु भक्तों को लड्डू एवं पंजेरी की प्रभावना वितरित की गई । समस्त स्वप्न एवं प्रभु के पालने को शौभायात्रा के साथ जिन मंदिर में लाया गया । यहां से पालना ले जाने वाले लाभार्थी परिवार द्वारा पालना जी को अपने निवास पर ले जाया गया । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । पर्युषण पर्व में आराधकों द्वारा 51 उपवास, 41 उपवास, 36 उपवास, 31 उपवास, 21 उपवास, 16 उपवास एवं सामुहिक अट्ठाई तपस्या की जा रही है । तपस्या की झड़ी लगी हुई है । रात्रि भक्तिभावना में श्री शर्मा बन्धू निम्बाहेड़ा, प्रेरणा भटनागर मंदसौर ने समस्त आराधकों को भक्ति रस में भाव विभोर किया एवं नृत्य कलाकार कुं. आशा भीलवाड़ा ने भवाई नृत्य की एकाग्रता के साथ श्री आदिनाथ प्रभु की भक्ति भावना में नृत्य कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया । भक्ति भावना में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया।

श्री डोसी बावनगजा तीर्थ के ट्रस्टी निर्वाचित 

jhabua news
झाबुआ--- दीगंबर जैन समाज का प्रसिद्ध क्षेत्र  बावन गजा ट्रस्ट के चुनाव पिछली 25 अगस्त को बडवानी जिले के इस तीर्थ पर सम्पन्न हुआ जिसमें  16 ट्रस्टियों के  निर्वाचन में  झाबुआ के वरिष्ठ एडवोकेट एवं अभिभाषक संघ झाबुआ के अध्यक्ष रमेश डोसी  को निर्विरोध रूप  से ट्रस्टी निर्वाचित घोशित किया गया । अंजड, मनावर, इन्दौर, बडवानी, धरमपुरी, सनावद, बडवाह, बाकांनेर, गंधवानी एवं झाबुआ से  समाज के वरिष्ठजनों ने भाग लेकर इस तीर्थस्थल के विकास  एवं अन्य समाजजन को भी सुविधा मुहैया कराने के साथ निर्वाचन के साथ महत्वपूर्ण बिदूंओं पर निर्णय लिये गये । श्री डोसी के इस निर्वाचन पर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जैन मनावर एवं महामंत्री राजप्रकाश पहाडिया कुक्षी, झाबुआ दीगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भानुलाल जैन, व्यवस्थापक विजय शाह, प्रो. श्रीकांत शाह, सिंघाना के अशोक कासलीवाल, अंजड के शेखर गुरू, धरमपुरी के प्रकाशचंद सेठी, बडवानी के ओमदादा जैन, अशोक अग्रवाल, गेंदमल डोसी, राजू गोयल, पवनकुमार अग्रवाल रानापुर, बाबुलाल अग्रवाल झाबुआ,संजयनाथुलाल सामरिया विकास चंद्र पाटौदी इन्दौर, आदि ने श्री डोसी के निर्वाचन पर बधाईया दी है । इसी प्रकार झाबुआ जिले से पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, ठा. हनुमतसिंह, आचार्य नामदेव, हर्षभटृ, निर्मल मेहता, मनोहर भंडारी, प्रकाश जेन रानापुर,अभिभाषक संघ के दिनेश सक्सेना, जगदीषचंद्र नीमा, हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, शरद शुक्ला, उत्तम जैन, मुकेश बैरागी, आदि ने भी बधाइ्रया दी है । भाजपा सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल आदि ने कहा कि श्री डोसी के निर्वाचन से इस तीर्थ स्थल का समग्र विकास मे महत्वपूर्ण योगदान होगा ।

पेट्रोल पम्प मालिको को पेयजल उपलब्घ करवाने के निर्देश

झाबुआ --- कलेक्टर जिला झाबुआ ने ‘‘म0प्र0 मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल आॅयल आदेश 1980‘‘ की कंण्डिका 10 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए झाबुआ जिले के समस्त पेट्रोल/डीजल पंप अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देशित किया है कि समस्त पेट्रोल/डीजल पम्पों पर आने वाले उपभोक्ताओं को पीने के पानी की सुविधा उपलब्घ कराई जावे।

माह अगस्त के लिए केरोसीन आवंटित

झाबुआ ---जिला आपूर्ति अधिकारी खान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग भोपाल द्वारा माह अगस्त 2014 तक के लिये झाबुआ जिले के लिये प्राथमिक परिवार एवं अन्त्योदय राषन कार्ड के परिवारो के लिये 859746 लीटर केरोसिन का आवंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन का विकासखण्ड वार पुर्नाबंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 188878 लीटर केरोसीन, विकासखण्ड थांदला के लिए 142311 लीटर, विकासखण्ड रामा के लिए 116341 लीटर, विकासखण्ड रानापुर के लिए 133683 लीटर, विकासखण्ड मेघनगर के लिए 129362 लीटर, विकासखण्ड झाबुआ के लिए 149171 लीटर केरोसीन का आवटंन जारी किया गया है।

जनसुनवाई में 102 आवेदन प्राप्त

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 4.30 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या में संबंधित 102 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में प्राथमिक विद्यालय धावडिया प्राथमिक विद्यालय सुजापुरा एवं माध्यमिक विद्यालय सुजापुरा में भोजन देने वाले समूहो ने रसोईयन का माह अक्टूबर 13 से अब तक की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम खालखण्डवी ब्लाक मेघनगर के ग्रामीणों ने आंगनवाडी भवन एवं शौचालय निर्माण कार्य अधूरा होने एवं ग्राम वासियों को राशनकार्ड नहीं दिये जाने की शिकायत की।
जीतमल पिता ज्योती निवासी सजेली सुरजी मोगजीसाथ जनपद पंचायत मेघनगर ने सिलीकोसिस पीडितों के लिए विशेष आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। लुन्जा पिता भूरा सेवानिवृत्त चैकीदार होमगार्ड झाबुआ ने 30 जून 2014 को सेवानिवृत होने के बाद से आज दिनांक तक ग्रेज्यूटी का भुगतान नहीं होने की शिकायत की। रफीक खान पिता नवाज खान रिटायर्ड एमपीएस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाबरा ने जी.आई.एस.एफ.बी.एफ छठे वेतनमान के एरियर, ग्रेज्यूटी एवं अवकाश समर्पण का भुगतान दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम हेड़ावा तहसील थांदला के ग्रामीणो मलजी, रसु, कानजी, बसु, उदयसिंह, रमेश इत्यादि ने वनभूमि के अधिकार पत्र दिलवाने के लिए आवेदन दिया। खीजमत पिता हमीद निवासी मेघनगर ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज कर बीपीएल राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। विकलांग फरू पिता हेगरन निवासी राणापुर ने निःशक्त पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर के ग्रामीण पारसिंग,कालिया,बदिया, समजी, कोलू इत्यादि ने वनाधिकार पत्र दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ईश्वर लाल पिता देवचन्द्र निवासी परवलिया तहसील थांदला ने जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से बताया कि उसके कण्ठ में कंेसर की गठान होने से तीन वर्ष पूर्व गठान निकाल दिये जाने के बाद से वह बोल नहीं पा रहा है। बी.ए.तक पढा लिखा हैं वर्तमान में बेरोजगार है, रोजगार हेतु आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। उप आंगनवाडी केन्द्र पिपलीपाडा तहसील पेटलावद की कार्यकत्र्ता उर्मिला पिता प्रेमसिंह ने बिना कारण बताये एवं बिना सूचना के पद से पृथक किये जाने की शिकायत की। विकलांग शर्मा वसूनिया निवासी ढाकनी तलाई, रेवा पिता गुमान वसुनिया निवासी ढाकनी तलाई, गुलाबाई पिता कनिया रावत, निवासी सारसवाट ब्लाक राणापुर ने निःशुल्क पेंशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

फर्जी चिकित्सक पर अपराध कायम 

झाबूआ---फरियादी ओम प्रशांत पिता रामेश्वर प्रसाद तिवारी, उम्र 33 वर्ष, निवासी काकनवानी ने बताया कि आरोपी रमेश पिता पारसिंह डामोर एवं अन्य 02, निवासीगण काकनवानी बिना डिग्री के काकनववानी में अपने क्लिीनको पर एलोपेथिक दवाईयों के साथ पे्रक्टिस करते पाये गये। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर दवाईया जप्त की गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 158/14, धारा 24 आयुर्विज्ञान अधिनियम 1987 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अगस्त)

$
0
0
जन सुनवाई में ‘‘साहब, लडि़का खाइका नहीं देत, खाइके इन्तजाम करवाइ देई’’
  • 80 वर्षीय बुजुर्ग ने कलेक्टर से लगाई गुहार

sidhi news
सीधी 26 अगस्त 2014      ‘‘साहब! हमार लडि़का हमका घर से बाहर निकाल दिहिस है, अउर खाइका नहीं देत। हमरे खाइके इंतजाम करवाइ देई।’’ अपनी व्यथा सुनाते हुए गुड़गांव निवासी 80 वर्षीय सहदेव ने अपने लिए दो वक्त के भोजन का इंतजाम कराने की आज यहां कलेक्टर जन सुनवाई में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले से गुहार लगाई। कलेक्टर ने बुजुर्ग सहदेव की कठिनाई को गंभीरता से लेते हुए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उसके लिए दोनों समय के भोजन की व्यवस्था कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल को निर्देश दिए। उन्होंने पिता के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन से बचने के लिए सहदेव के पुत्र सुरेन्द्र के खिलाफ माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहावल को निर्देश दिए। जमीन-जायदाद का स्वामी होने के बावजूद सहदेव के पुत्र ने उन्हें घर से निकाल दिया था। रामपुर निवासी पैंतीस वर्षीया विकलांग सायराबानों ने अपनी मां के साथ जन सुनवाई में पहुंचकर अपनी कठिनाई बतलाते हुए पेंशन, आवास एवं ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने सायरा की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सायरा को इंदिरा आवास कुटीर एवं पेंशन स्वीकृत कराने तथा ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए। कैंसर से पीडि़त ग्राम भमरहा निवासी मुद्रिका प्रसाद पाण्डेय ने कैंसर के इलाज में मदद दिलाने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने मुद्रिका प्रसाद पाण्डेय की राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। ग्राम ठकुरदेवा निवासी एक पैर से विकलांग श्री सुदामा प्रसाद पाण्डेय अपने विकलांग पिता की समस्या लेकर जन सुनवाई में पहुंचे। उनके पिता को वर्तमान में डेढ़ सौ रूपए की पेंशन मिलती है। उन्होंने अपने पिता की पेंशन राशि बढ़ाकर 500 रूपए करने तथा आवास कुटीर उपलब्ध कराने का कलेक्टर से अनुरोध किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने श्री सुदामा प्रसाद पाण्डेय के आवेदन पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए। ग्राम भमरहा निवासी जमुना प्रसाद विश्वकर्मा ने कलेक्टर से शिकायत की कि उसकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई है। उसने पेंशन पुनः चालू कराने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने जमुना प्रसाद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सिहावल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने ग्राम ओवरहा निवासी अर्चना मिश्रा की उन्हें पाॅच माह से राशन ना दिए जाने की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को जाॅच करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन का वितरण चालू ना करने पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने कुटमा निवासी गरीब वर्ग की पूनम वंशा को बी.पी.एल. कार्ड बनाने के तहसीलदार को निर्देश दिए। 

अब पिछली जन सुनवाई की भी होगी समीक्षा
कलेक्टर ने जन सुनवाई में मौजूद अधिकारियों से कहा कि अब आगे से प्रत्येक जन सुनवाई कार्यक्रम में पिछली जन सुनवाई के आवेदन-पत्रों पर क्या कार्रवाई हुई, की समीक्षा करेंगे। इसलिए समस्त अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ जन सुनवाई में आया करें। कलेक्टर ने तहसीलदारों से सख्त लहजे में कहा कि अगर अब जन सुनवाई में सीमांकन नहीं किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई, तो तहसीलदारों और राजस्व निरीक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए वे इस तरह के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। कलेक्टर ने सरकारी जमीनों तथा स्कूली मैदानों पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतों पर फौरी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण जल्द हटावाने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के रसोइयों को मानदेय का भुगतान ना किए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रसोइयों को मानदेय का भुगतान जल्द कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए

सांझ ढले अचानक जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर

sidhi news
सीधी 26 अगस्त 2014      सोमवार को नगर भ्रमण के तुरंत बाद सांझ ढले कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले बगैर पूर्व सूचना के अचानक जिला अस्पताल जा पहुंचे, जहाॅं उन्हें अपने बीच पाकर अस्पताल स्टाफ हक्का-बक्का रह गया। कलेक्टर ने सबसे पहले चिकित्सकों के ड्यूटी चार्ट के बारे में डा0 आर.पी. सिंह से पूछा। डा0 सिंह ने रात्रिकालीन पारी की ड्यूटी के चिकित्सकों की कलेक्टर को जानकारी दी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के वार्डों का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां के स्टाफ को व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों की भीड़ को देखते हुए उनके लिए किसी भी तरह की परेशानी ना होने देने तथा उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान देने की हिदायत दी। कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर किए जा रहे इंतजामों तथा उनके लिए निःशुल्क औषधि वितरण एवं निःशुल्क पैथोलोजी जांचों के लिए दी जा रही सेवाओं के बारे में सिविल सर्जन से पूछताछ की। कलेक्टर ने अस्पताल में भ्रमण के दौरान जच्चा वार्ड, बच्चा वार्ड, वर्न वार्ड, सर्जिकल वार्ड, प्रसवोत्तर कक्ष, लेवर वार्ड, मेंडिकल वार्ड, आई.सी.यू. कक्ष का निरीक्षण किया और व्यवस्थओं को चुस्त रखने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में होने वाले निर्माण कार्यो की सिविल सर्जन से जानकारी ली। उक्त अवसर पर सिविल सर्जन डा0 डी.के.द्विवेदी मौजूद थे।

कलेक्टर ने किया शहर का भ्रमण

sidhi news
सीधी 26 अगस्त 2014      कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने गत दिवस सायंकाल सीधी शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। कलेक्टर ने दिनचर्या के नित्य शासकीय कार्यों को निपटाकर शाम को जिला मुख्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान शहर की सड़कों, आवागमन के साधनों, यात्रियों की सुविधाओं, साफ-सफाई, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान न्यू बस स्टैण्ड पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा किया। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को न्यू बस स्टैड की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मूलभूत सुविधाओं एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पुराने सोनांचल बस स्टैण्ड पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि साफ-सफाई कराई जाए। कचरा डालने वाले पात्रों को रखवाया जाए। दुकानों के आगे रखे सामान को हटवाया जाए जिससे आवागमन बाधित न हो। यात्रियों को बैठने हेतु कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाए। कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट से जमोड़ी तिराहा, न्यू बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टैण्ड, थाना कोतवाली, सम्राट चैक पहंुचकर सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मकबूल खान, सब इंजीनियर नगर पालिका साथ थे। 

पार्कों को सुव्यवस्थित एवं बेहतर बनाएं-कलेक्टर
  • नियमित रूप से करेंगे भ्रमण

sidhi news
सीधी 26 अगस्त 2014      जिला मुख्यालय स्थित पार्कों की स्थिति बेहतर हो, जिससे नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने आज मेघदूत पार्क के निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि मेघदूत पार्क का जीर्णोंद्धार का कार्य जल्द से कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे स्वयं प्रतिदिन किए गए कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने पार्क में रोशनी की समुचित व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने, बच्चों के झूले तथा बैठने की कुर्सियांे की मरम्मत कराकर पेंट कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क की साफ-सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिए।  

गुमठियां होंगी व्यवस्थित
कलेक्ट्रेट के द्वितीय गेट के सामने स्थित गुमटियों को रोड़ किनारे से दूर कर चंद्राकार रूप में व्यवस्थित कराए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने आज नगर भ्रमण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोड किनारे रखीं गुमटियों एवं हाथ ठेला वालों को रोड़ किनारे से अन्दर जगह सुरक्षित कराई जाकर व्यवस्थित रूप से जमावट कराई जाए, जिससे सड़क पर वाहन एवं लोगों का जमावड़ा न लगे। साथ ही आवागमन में किसी भी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न न हो।

जमोड़ी खुर्द का निरीक्षण
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बनने वाली सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमोड़ीखुर्द में स्वीकृत सी.सी. रोड़ बनाए जाने संबंधी स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकासरी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

निर्माणाधीन टंकी का अवलोकन
कलेक्टर ने संभागीय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप निर्माणाधीन पानी टंकी का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पासनी की टंकी के निर्माण में लोहे की सेंटिंग का इस्तेमाल किया जाए जिससे लीकेज की शिकायत न हो। उन्होंने पानी की टंकी के वर्क आर्डर एवं कार्यविधि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरवासियों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु टंकी का निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए।

धान खरीदी हेतु 20 उपार्जन केन्द्र निर्धारित

सीधी 26 अगस्त 2014      विपणन वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु जिले में 20 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा जारी आदेशानुसार किए गए नियत केन्द्र सेवा सहकारी समिति चुरहट, अमिलिया, सीधीखुर्द, रामपुर नैकिन, बघवार, सेमरिया, ताला, बड़ा टीकट, धनहा, बघोर, अमरवाह, बमुरी, सारोकला, मयापुर (पतुलखी), मड़वास, कमर्जी, पोड़ी, टमसार, चैफाल और सहजी उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए है।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ 28 को

सीधी 26 अगस्त 2014      प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को सायं 4 बजे शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्रमांक-1 सीधी में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केदारनाथ शुक्ला विधायक सीधी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी करेंगी।

सुरक्षा कर्मियों हेतु भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन चाहे गए

सीधी 26 अगस्त 2014      ले0कर्नल पी.गंगा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने बताया कि मे0 जीवन जोत सिक्यूरिटी सर्विस शाप नम्बर 63 बी.डी.ए. काम्पलेक्स माता मन्दिर के पास टी.टी.नगर भोपाल के लिए इंडियन आयल कार्पोरेशन जयन्त डिपों के लिए सुरक्षा कर्मियों के पद हेतु आवेदन चाहे गए हैं। सीधी एवं सिंगरौली जिले के रोजगार के इच्छुक भूतपूर्व सैनिक मोबाइल नम्बर 09815132877 एवं 9826015062 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर रोजगार का लाभ ले सकते हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अगस्त)

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 211 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 211 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा को नटेरन तहसील के ग्राम ऐंचदा की वायोवृद्व श्रीमती बसंती राठौर और बासौदा तहसील के ग्राम सरवाय के श्री मोहनलाल ने बताया कि उन्हें पिछले चार माह से पेंशन की राशि का भुगतान नही किया गया है। उक्त दोनो प्रकरण में कलेक्टर श्री ओझा ने जनपदो के सीईओ से संवाद स्थापित कर दोनो हितग्राहियों को शीघ्र पेंशन राशि दिलाए जाने एवं हितग्राहियों के खाते पोस्ट आफिस से बैंक में खुलवाने के निर्देश दिए। सिरोंज तहसील के इकलोद ग्राम के साजिद खान ने बताया कि दुर्घटना में उनके दोनो पैर फै्रक्चर हो गए है। आर्थिक अभाव के कारण इलाज नही करवा पा रहा हूं। मौके पर मौजूद चिकित्सक से जांच पड़ताल के बाद साजिद खान को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने की व्यवस्था की गई है। गुलाबगंज तहसील के ग्राम नादौर के आवेदक श्री रेवाराम ने बताया कि उनकी मां फूलबाई की मृत्यु कृषि कार्यो के दौरान हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत आर्थिक मदद दिलाए जाने का अनुरोध किया। आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए गए। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शमशाबाद तहसील के ग्राम पिपरोदावासियों के द्वारा मशीन से सीमांकन कराए जाने का अनुरोध किया गया। उक्त प्रकरण में एसएलआर को आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया। इसी प्रकार के निर्देश सिरोंज तहसील के ग्राम बडौदाताल के आवेदक श्री नेतराम के आवेदन पर भी दिए गए। नटेरन तहसील के ही ग्राम गोपालपुर के ग्रामीणजनों ने बताया कि स्कूल के खेल मैदान पर ग्राम के लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। क्षेत्र के तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। बासौदा तहसील के ग्राम गुफामासेर की आवेदिका श्रीमती नर्बदीबाई अहिरवार ने बताया कि उनकी त्योंदा अस्पताल में डिलेवरी हुई थी डिलेवरी के बाद मिलने वाली राशि अब तक प्राप्त नही हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि हितग्राही को राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। बासौदा तहसील के ग्राम बूढ़ीबागरोद के आवेदक श्री संतोष कुर्मी ने व्हीलचेयर दिलाए जाने का अनुरोध किया। आवेदक को जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से व्हीलचेयर प्रदाय की गई। इसी प्रकार निःशक्त छात्रा आरती जाटव जो शेरपुरा कन्या शाला में नवीं की छात्रा है ने बताया कि ट्राय साइकिल नही होने से स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्कूली छात्रा को भी ट्राय साइकिल मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, विदिशा जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

एक भी स्कूल शौचालय से वंचित ना हो-जिपं सीईओ 

जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने सोमवार को समग्र स्वच्छता अभियान के कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने सभी ब्लाक समन्वयको से कहा कि कार्य क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि एक भी स्कूल शौचालय से वंचित ना हो। शासन के नए दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो-दो शौचालय बनाए जाने है। जिपं सीईओ श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रोें में स्वच्छता के लिए किए जाने वाले प्रबंधो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांव में शहरो की तर्ज पर साफ सफाई की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाए। स्वच्छता का संदेश अधिक से अधिक प्रचारित करने की अपेक्ष संबंधितों से व्यक्त की गई। बैठक में निर्मल ग्रामों में सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की भी समीक्षा की गई। इस दौरान ग्रामों मेें पेयजल आपूर्ति के लिए किए जाने वाले प्रबंधो पर भी चर्चा की गई। जिपं सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन सरपंच, सचिवों के द्वारा निर्माण कार्यो में कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही के प्रस्ताव एसडीएम कार्यालयों में प्रस्तुत करें। 

विश्व हाथ धुलाई दिवस
बैठक में बताया गया कि स्वच्छ मध्यप्रदेश अभियान को बढ़ावा देने के लिए 25 सितम्बर से 19 नवम्बर तक विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। वही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अक्टूबर को शैक्षणिक संस्थाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों की भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताया गया। आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एमके मुद्गल, स्वच्छता अभियान के परियोजना अधिकारी और सभी विकासखण्डों के खण्ड समन्वयक मौजूद थे।

केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज का दौरा कार्यक्रम

केन्द्रीय विदेश मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज 28 अगस्त को विदिशा आएगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार गुरूवार की सायं 5.20 बजे रायसेन से विदिशा के लिए प्रस्थान कर सायं छह बजे विदिशा आएगी और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत शाम सात बजे विदिशा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी। 

प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाताधारी परिवार का बीमा होगा

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंकों में खाता खोलने वाले प्रत्येक परिवार के सदस्य का एक लाख रूपए का दुर्घटना बीमा के अंतर्गत पात्रता होगी। योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को शामिल किया गया है। विदिशा जिले में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को बैंकिग सुविधा से जोडते हुए उनके खाते खोलने एवं डेबिट कार्ड जारी करने का कार्य क्रियान्वित है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारी लगातार छह माह तक खाता सक्रिय करने एवं आधार कार्ड से लिंक होने के पश्चात् खाताधारी ढाई हजार रूपए अधिविकर्ष के पात्रताधारी हो जाएगे जो बैंक द्वारा कुछ समय पश्चात पांच हजार तक बढ़ाया जा सकता है।  

शुभारंभ
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभांरभ कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर 28 अगस्त गुरूवार को जालोरी गार्डन में सायं छह बजे से आयोजित किया गया है। लीड़ बैंक आफीसर श्री गुप्ता ने जिले की सभी जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम में उपस्थित होने का कष्ट करें। लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने बताया है कि जिले की प्रत्येक बैंक शाखा को कम से कम 150 खाते खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस प्रकार जिले में 15 हजार खाते खोले जाएगे जिसमें से अभी तक नौ हजार छह सौ खाते खोले जा चुके है। विदिशा जिले में दो लाख 32 हजार 163 परिवार है जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत से अधिक के खाते खोले जा चुके है। जिले में सभी बैंको के 130 ग्राहक सेवा केन्द्र एवं 93 शाखाएं कार्यरत है। सभी ग्राहक सेवा केन्द्रो के द्वारा पिछले दो वित्तीय वर्ष में 93 हजार से अधिक खाते खोले जा चुके है।

वाजपेयी, आडवाणी, जोशी भाजपा शीर्ष समिति से बाहर

$
0
0

advani vajpeyee joshi
अटल बिहार वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सरीखे कद्दावर नेताओं के युग का अवसान होने का स्पष्ट संकेत देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण निकायों में इन नेताओं को कोई जगह नहीं दी। पार्टी मंगलवार को अपने केंद्रीय संसदीय बोर्ड, केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन किया। दोनों समितियों का अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बनाया गया है, लेकिन सदस्य के रूप में ही सही इन नेताओं को नहीं लिया गया है। पार्टी ने बड़े नेताओं को संतोष देने के लिए मार्गदर्शक मंडल नाम से एक समिति का गठन करते हुए इन नेताओं को उसमें जगह दी है।

पार्टी कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक 12 सदस्यीय बोर्ड के अध्यक्ष पार्टी अध्यक्ष अमित शाह होंगे। बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इसका सदस्य बनाया गया है। अन्य सदस्यों में वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, थावर चंद गहलोत, शिवराज सिंह चौहान, जगत प्रकाश नड्डा और रामलाल शामिल हैं। भाजपा अपनी कें द्रीय चुनाव समिति का भी पुनर्गठन किया है और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को इसका भी प्रमुख बनाया गया है। 

समिति में शामिल किए गए अन्य सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी हैं। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन भी समिति के सदस्य होंगे। बड़े बुजुर्ग नेताओं को संतुष्ट रखने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 'मार्गदर्शक'समिति के गठन की घोषणा की है जिसमें पार्टी के नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी को शामिल किया गया है। 

पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, "पार्टी गतिविधियों को दिशानिर्देश देने के लिए शाह ने मार्गदर्शक समिति का गठन किया है।"वरिष्ठ पार्टी नेता मु़रली मनोहर जोशी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समिति के अन्य तीन सदस्यों में शामिल हैं। पार्टी के मार्गदर्शक मंडल पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इसे वरिष्ठ नेताओं का 'ओल्ड एज होम'करार दिया। भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने हालांकि कहा कि मार्गदर्शक समिति स्थायी समिति नहीं है। उन्होंने कहा, "यह एक अस्थायी समिति है।"

सूत्रों ने कहा कि भाजपा के संविधान में इस तरह के समूह का गठन करने का कोई प्रावधान नहीं है और संसदीय बोर्ड पार्टी में नीति निर्धारण की शीर्ष निकाय बना रहेगा। सूत्रों ने कहा कि फैसले की सूचना से जोशी को स्वयं मोदी ने अवगत कराया, जबकि आडवाणी को संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने जानकारी दी। उधर भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने जोर देकर कहा कि आडवाणी पूरी पार्टी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

झारखंड में कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास

$
0
0

 Agriculture Minister, Radha Mohan Singh
केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार को झारखंड के रामगढ़ जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र की आधारशिला रखते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर कृषि के संबंध में उचित जानकारी उपलब्ध कराना और विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से उन्नत कृषि के बारे में किसानों को अवगत कराने में महत्वपूर्ण योगदान देना है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में यह केन्द्र खुलने से राज्य के सभी 24 जिलों में कृषि विज्ञान केन्द्र हो जाएंगे। 16 केन्द्र बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची, 3 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थानों के अधीन और पांच केन्द्र गैर-सरकारी संगठनों के अधीन कार्य कर रहे हैं। 

कृषि मंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि रामगढ़ जिला मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है। इस कृषि विज्ञान केन्द्र से इसके सभी 351 राजस्व गांवों को महत्वपूर्ण कृषि जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने केवीके से आग्रह किया कि उसे कोयले की खानों के कारण भू-क्षरण का सामना कर रहे क्षेत्रों में पुनर्वास के लिए कार्य करने के अलावा स्थानीय जनता की जीविका के संसाधनों में सुधार लाने में मदद करने वाले मॉडल भी विकसित करने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वी क्षेत्र, विशेष रूप से झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिसा और असम में केवल चावल का उत्पादन किया जाता है और थोड़े से क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई की जाती है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि केन्द्र फल, सब्जियों और मशरूम जैसी फसलों के उत्पादन पर भी कार्य करेगा ताकि रामगढ़ जिला भी उच्च क्वालिटी की सब्जियों के बीजों की उपलब्धता का लाभ उठा सके। इस अवसर पर आईसीएआर महानिदेशक डॉ. एस. अयप्पनन और आईसीएआर तथा झारखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images