Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (28 अगस्त)

$
0
0
पन्ना में प्रधानमंत्री जनधन योजना का विधायक गुनौर ने किया शुभारंभ 
  • बैंक में खाता खुलने से गरीब जुडा अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से-प्रधानमंत्री

panna news
पन्ना 28 अगस्त 14/स्वतंत्रता दिवस समारोह में घोषित प्रधानमंत्री जनधन योजना पूरे देश में समारोहपूर्वक शुरू की गई। नई दिल्ली के विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योजना का शुभारंभ किया। पन्ना में जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने योजना का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने 50 नये बैंक खाताधारकों को पासबुके प्रदान की। समारोह अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल ने की। समारोह में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री संजय नगायच, कलेक्टर आर.के. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, श्री सतानन्द गौतम, जनप्रतिनिधिगण, बैंकर्स, अधिकारी अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता तथा आमजन उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि ने 10 खाता धारकों को रूपये कार्ड वितरित किए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि बैंक में खाता खुलने के साथ ही गरीब अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जुड गया है। उसकी आर्थिक अश्पृश्यता समाप्त हो गई है। पूरे देश में एक साथ 7 हजार शिविर लगाकर बैंकों ने एक ही दिन में एक करोड 50 लाख खाते खोलकर इतिहास रच दिया है। यह खाता शून्य बैलेन्स पर खोला जा रहा हैं खाता खोलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक लाख रूपये तक का बीमा लाभ मिलेगा। उन्हें नियमित खाता संचालन करने पर 6 महीने में 5 हजार रूपये की ओव्हर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। आगामी 26 जनवरी 2015 तक खाता खोलने वाले हितग्राहियों को 30 हजार रूपये का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। इन सभी खातों को आधार कार्ड से जोडा जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि बैंक में खाता खुलने के साथ गरीब को गरीबी से लडने की शक्ति मिलेगी। हमारा देश सादगी और नियमित छोटी बचत करने वाला देश है। बैंक में खाता न होने पर महिलाए घर में इधर-उधर रूपये छुपाती हैं। अब उन्हें बैंक में सुरक्षित बचत का अवसर दिया जा रहा है। यह देश के विकास के लिए बडे आर्थिक कदम के साथ-साथ बहुत बडा मनोवैज्ञानिक परिवर्तन है। बैंक में खाता खोलने से गरीब साहूकारी के दूष्चक्र मुक्त होगा। बैंक खाता खोलने के साथ बैंकिंग सेवाओं का तेजी से विस्तार होगा। इससे लाखों शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। समारोह में वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने कहा कि देश में अभी केवल 58 प्रतिशत परिवारों के पास ही बैंक खाते हैं। देश में लगभग 10 करोड परिवार बैंक खातों से वंचित हैं। आगामी 26 जनवरी तक इनमें से 7 करोड 50 लाख परिवारों के बैंक खाते खोले जाएंगे। इसके लिए शासन और बैंक मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं। केवल तीन दिनों में एक करोड 50 लाख खाते बैंकों में खोले गए हैं। देशभर में लगातार शिविर लगाकर खाते खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना आर्थिक विकास के लिए बडा कदम साबित होगी। समारोह में वित्त राज्यमंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री सहित 30 राज्यों के मुख्यमंत्री तथा कई केन्द्रीय मंत्री सहित सांसदगण, विधायक देशभर के जिला मुख्यालयों में एक साथ इस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। 

निजी शालाओं मंे गरीब बच्चों को देना होगा प्रवेश

पन्ना 28 अगस्त 14/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा बताया गया कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रत्येक निजी विद्यालय में गरीब बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रवेश देना होगा। निजी विद्यालयों की कुल प्रवेश क्षमता का 25 प्रतिशत कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश देने की बाद्धता होगी। निजी विद्यालयों द्वारा ऐसे समस्त प्रवेशित बच्चों की शुल्क की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2013-14 में निजी विद्यालयों द्वारा 25 प्रतिशत कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया गया था। प्रवेशित बच्चों की शुल्क की प्रतिपूर्ति की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। जिले के समस्त निजी विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि 2011 से 2014 तक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रवेशित बच्चों की इन्ट्री पोर्टल पर करने के साथ प्रस्ताव तैयार करें। संबंधित क्षेत्र के सीएसी के द्वारा सत्यापित शुल्क का प्रमाण पत्र के साथ प्रस्ताव की कापी जिला शिक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप से 8 सितंबर तक जमा करा दें। विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर जानकारी दर्ज कराने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके उपरांत पोर्टल पर विद्यार्थियों की जानकारी दर्ज नही हो सकेगी। 

अनुसूचित जनजाति के शिक्षित बेरोजगारों को निःशुल्क प्रशिक्षण

पन्ना 28 अगस्त 14/अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को उचित रोजगार के लिए प्रशिक्षण का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण 17 सितंबर से भोपाल में मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिसर में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान भोजन, आवास, पठन-पाठन सामग्री की निःशुल्क सुविधा देने के साथ शिष्यवृत्ति की राशि भी दी जाएगी। प्रशिक्षण में कक्षा 5वीं पास से लेकर इन्जीनियरिंग डिग्री धारी अनुसूचित जनजाति के 18 से 30 वर्ष आयु के युवक-युवती भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण राजीव गांधी भवन 35 श्यामला हिल्स भोपाल में दिया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र पे्रषित करके 16 से 18 सितंबर तक भोपाल में मेपसेट चयन शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। उन्हें आने जाने का किराया दिया जाएगा। 

कलेक्टर ने किया पन्ना तहसील कार्यालय का निरीक्षण

panna news
पन्ना 28 अगस्त 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अभिलेख ठीक से संधारित न करने तथा रिकार्ड रूम में अभिलेख व्यवस्थित न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी तथा तहसीलदार जी.आर. शाक्य को कार्यालय व्यवस्थित रखने एवं नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों की नियमित सुनवाई करें। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा राजस्व प्रकरणों की नस्तियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि तहसील की समस्त परिसम्पत्तियां निर्धारित पंजी में अनिवार्य रूप दर्ज करें। कर्मचारियों की सेवापुस्तिका तथा पासबुक अद्यतन रखें। कार्यालय के सभी अभिलेख तथा नस्तियां व्यवस्थित रखें। कार्यालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कार्यालय के साथ निर्मित कम्प्यूटर कक्ष एवं अभिलेखागार के रिक्त भवन का उचित उपयोग करें। कार्यालय की अनुपयोगी सामग्री को नियमानुसार अभिलेखित कराएं। आमजनता तथा शासन से प्राप्त पत्रों का समय पर निराकरण करें। निरीक्षण के समय एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। 

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सायना

$
0
0

saina-reach-quater-final
भारत की शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने डेनमार्क में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप के चौथे दिन गुरुवार को तीसरे दौर का मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सातवीं वरीय सायना ने जापान की सायाका ताकाशाही के खिलाफ पहले गेम हारने के बाद वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। एक घंटा पांच मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में सायना ने 14-21, 21-18, 21-12 से जीत हासिल की। ताकाशाही से सायना की करियर में यह दूसरी भिड़ंत थी, जिसमें उन्हें दूसरी बार सफलता मिली।

पहले गेम में ताकाशाही ने बेहद आक्रामक शुरुआत करते हुए एकतरफा मुकाबले में सायना को मात दे दी। सायना पहले गेम में एक बार भी ताकाशाही से आगे नहीं निकल सकीं। दूसरे गेम में भी ताकाशाही एक समय 13-8 की बढ़त पर थीं, लेकिन सायना ने इसके बाद अपना स्तर उठाते हुए बेहतरीन संघर्ष किया और 18-18 से गेम बराबर करने के बाद जीत हासिल कर ली।

तीसरे गेम में सायना पूरे रौ में लौट चुकी थीं। 6-6 से बराबरी के बाद सायना ने लगातार छह अंक अर्जित कर 12-6 से बढ़त लेने के बाद फिर ताकाशाही को वापसी का मौका नहीं दिया। सायना अब क्वार्टर फाइनल में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरेई से भिड़ेंगी।

विशेष आलेख : पानी की समस्या से दो चार सरहदी वासिंदे

$
0
0
live aaryaavart dot com
उर्दू और फारसी के मषहूर षायर अमीर खुसर¨ ने जम्मू कश्मीर की खूबसूरती बयां करते हुए कहा था, ‘‘गर फिरदौस बर रूए ज़मी अस्त हमीं अस्तो हमीं अस्तो हमी अस्तो’’ अर्थात् धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वह यहीं पर है और केवल यहीं पर है। इसमें कोई षक नहीं कि प्रकृति ने जम्मू एवं कष्मीर राज्य को इतनी खुबसूरती दी है जिसकी वजह से षायर इसेे धरती का स्वर्ग होने का दावा कर रहा है और आज तक किसी ने इसके दावे को चुनौती नहीं दी है क्योंकि यही सच्चाई है। यही वजह है कि दूसरे षायर ने धरती के इस स्वर्ग के बारे में कहा था कि यहां की मेहमाननवाज़ी का क्या कहना यहां तो पत्थर भी ठंडे पानी से अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं? यहां के पहाड़ों में चष्मों से निकलने वाला पानी आने जाने वाले मुसाफिरों की प्यास बुझाने का काम आज भी कर रहा है। यह वही राज्य है जहां बैठ कर कोई फैज़ अहमद फैज़ बना तो इसी धरती से कोई महजर, हिबा खातून और कृश्ण चन्दर। लेकिन अपने ठंडे पानी से मुसाफिर¨ं अ©र पर्यटक¨ं की प्यास बुझाने वाली इस धरती के आम बांशिदें खुद एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं और ऐसा महसूस हो रहा है मानो यह राज्य धरती का स्वर्ग नहीं बल्कि करबला का तपता रेगिस्तान हो।
          
पुंछ जि़ले की तहसील मेंढ़र के अलग अलग इलाकों में पीने के पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है क्योंकि ज़्यादातर वाटर सप्लाई योजनाओं का काम पीएचई विभाग ने अधूरा छोड़ा हुआ है। यही वजह है कि यहां के लोगों को गर्मी के मौसम में भी पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। हालांकि इस इलाके में कई स्थानों पर वाटर सप्लाई की योजनाएं मौजूद हैं लेकिन पाइप लाइन में पानी न होने की वजह से ज़्यादातर पाइप लाइनें जंग लगकर बर्बाद हो चुकी हैं। मेंढर के स्थानीय लोगों के मुताबिक लोगों को ग्राउंड वाटर उपलब्ध कराने के लिए पीएचई विभाग की ओर से कोषिष ज़रूर की गई थी लेकिन इनकी ओर से चापाकल को लगाने में अनदेखी की गई और मनमाने तरीके से मंत्रालय के फरमान को ताक पर रखकर लोगों को पीने के पानी के लिए तरसाया गया। पीने के पानी की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से करोड़ों रूपया चापाकल को लगाने पर खर्च किया जा चुका है मगर आज तक लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल सका है। एक अंदाज़े के मुताबिक पिछले चार सालों में तकरीबन 250 से ज़्यादा चापाकल लगाए गए हैं। लेकिन इनमें से 60 फीसद ऐसे हैं जिनका पैसा सरकारी खज़ाने से निकाल लिया गया लेकिन उनमें से पानी की एक बूंद भी नहीं निकलती है। इसका नज़ारा तहसील के भाटीदार, कालाबन, सलवाह, धारगिलोन, हरनी और मनकोट आदि गांवों मंे देखा जा सकता है जहां चापाकल तो मौजूद हैं लेकिन इनमें से पानी की एक बंूद तक नहीं निकलती है। इसका अर्थ यह है कि विभाग के किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है। कालाबन के पंच सलार खान कहते हैं कि पिछले चार सालों से यह चापाकल लगे हुए हैं लेकिन इनके लगने का हमें कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि आज भी पीने का पानी लाने के लिए एक या दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। उन्होंने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि पीएचई विभाग के अधिकारी और कार्यकर्ता सिर्फ खज़ाना लूटने पर लगे हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि अगर कोई चापाकल खराब हो जाता है तो जनता चंदा करके उसे ठीक करवाती है जबकि विभाग के कर्मचारी अच्छा खासा वेतन मिलने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते। ऐसे में राज्य सरकार से हमारा सवाल यह है कि हम गरीब जनता के साथ ज़्यादती क्यों की जा रही है? 
             
मेंढ़र के अलग-अलग इलाकों के लोगों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से तंग आकर डिप्टी कमिष्नर पुंछ से अपील की है कि चापाकल के बारे में सही तरीके से जांच पड़ताल की जाए कि आज तक कितने चापाकल विभाग की ओर से आवंटित किए गए हैं  और इस पर कितना पैसा अब तक खर्च किया जा चुका है? पठानातीर के लोगों ने बताया कि हालांकि विभाग की ओर से बार-बार योजनाओं को पूरा करने और जनता तक साफ पानी पहुंचाने के वादे ज़रूर किए गए लेकिन ज़मीनी स्तर पर धांधलियों के सिवा कुछ नज़र नहीं आता। इसकी वजह से लोगों में पीएचई विभाग के प्रति गुस्सा भरा हुआ है जबकि विभाग के कर्मचारी पैसे का सही जगह पर इस्तेमाल होने का बहाना बना रहे हैं। मेंढ़र के अलग अलग इलाकों कालाबन, पठानातीर, जगाल, मनकोट, अड़ई, छतराल, हरनी, धारगिलोन और गोरसाई के लोगों के मुताबिक कई इलाकों के लिए रोज़ाना वाटर टैंकर रवाना किए जाते हैं लेकिन वह भी तेल का बहाना बनाकर गायब रहते हैं जिसकी वजह से इस इलाके के लोगों को पानी की परेषानी का सामना करना पड़ता है। जम्मू कश्मीर से निकलने वाले एक अंग्रेजी अखबार डेली एक्सेलसियर के अनुसार पानी की समस्या से उकताए ल¨ग¨ं ने 19 जून क¨ मेंढर-सूरनक¨ट रास्ता जाम कर दिया। महिलाएं अ©र बच्चे भी पानी के खाली बर्तन लेकर सडक पर बैठ गए।
            
पिछले दिनों हुए मेंढ़र के इलाके छजला पोठी जि़यारत पर उर्स के मौके पर उस वक्त पीएचई विभाग की पोल खुल गई जब प्रषासन और नायब तहसीलदार, सुरनकोट के दो सप्ताह पहले कहने के बावजूद भी पानी की सप्लाई उर्स के मौके पर भी नहीं की जा सकी और पानी घोड़ों के ज़रिए एक किलोमीटर की दूरी से लाद कर लाना पड़ा। इससे इस बात का साफ पता चलता है कि पीएचई विभाग इस क्षेत्र में कितनी संजीदगी से काम कर रहा है। जब एक प्रशासक के कहने पर भी उर्स में पानी सप्लाई नहीं की जा सकती तो भला एक आम आदमी पानी की उम्मीद कैसे कर सकता है? पानी की सप्लाई के बारे में जब नायब तहसीलदार लतीफ खान से बात की गई तो उनका कहना था कि मैंने दस दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा था कि उर्स के दौरान पानी का ख्याल रखा जाए लेकिन इनकी कमी के चलते आज मुझे घोड़ों के ज़रिए पानी मंगवाना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि इनकी लापरवाही की वजह से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा और इस तपती गर्मी के मौसम और कड़ाके की धूप में एक या दो किलोमीटर दूर से घोड़ों पर पानी लाद कर लाना पड़ा। इस संबंध में जब पीएचई विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मैकेनिकल विभाग पर इल्ज़ाम लगाना षुरू कर दिया कि इनकी वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। इस बारे में  एसडीएम, मेंढ़र रमेष कुमार का कहना था कि मैं पूरे मामले की छान बीन करूंगा और जो भी दोशी पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।  इससे साफ ज़ाहिर होता है कि जब स्वास्थ्य विभाग एक दरगाह पर उर्स के दौरान पानी की सप्लाई नहीं करवा पाया तो वह मेंढ़र तहसील में पानी की सप्लाई क्या करवाता होगा? यहां पर कई स्थानों पर यह भी देखने को मिला है कि पानी की पाइप लाइनें लीक हो रही हैं और  कुदरत का अनमोल तोहफा लोगों को नसीब होने के बजाय बर्बाद हो रहा है। पानी की पाइपें लीक होने के बावजूद भी सरकार से मोटा वेतन पाने वाले लाइन मैन भी इसको ठीक करने नहीं आते हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि पानी लोगों के घर में पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो रहा है। होंगे। 
         
जम्मू कश्मीर के ल¨ग¨ं की अपनी समस्याअ¨ं से निजात पाने के लिए निगाहें अब आगामी विधानसभा चुनाव¨ं पर टिकी हैं। किंतु यह त¨ वक्त ही बताएगा की क्या यह चुनाव वाकई ल¨ग¨ं की प्यास बुझा पाएगा या हर बार की तरह इस बार फिर जनता छली जाएगी। 






नाजि़म अली मिन्हास
(चरखा फीचर्स)

आलेख : नाराज न करें गणपति को

$
0
0
सर्वप्रथम पूज्य गणपति देवता के प्राकट्योत्सव गणेशचतुर्थी और इससे लेकर चतुर्दशी तक हम सारे के सारे लोग गणेशोत्सव के नाम पर जो कुछ कर रहे हैं वह सारा का सारा दिखावे और शोरगुल की भेंट चढ़ चुका है। कहाँ तो भगवान मंगलमूर्ति की उपासना की परंपरागत विधियां और प्रथाएं प्रचलित रहा करती थीं जिनमें न शोरगुल का कोई स्थान होता था न धींगामस्ती भरा कोई लोकदिखाऊ माहौल।  जो कुछ था उसमें हर कर्म में श्रद्धा और आस्था थी और सामने हुआ करते थे अपने आराध्य गणेशजी। 

आजकल हमने कई नई प्रथाएं शुरू कर ली हैं। गणपति के नाम पर शोरगुल, अशांति, उद्विग्नता से लेकर वे सारे कार्यक्रम हम करने लगे हैं जिनका गणेश भगवान से दूर-दूर का रिश्ता नहीं है। हर क्षेत्र में अपनी पृथक-पृथक परंपराएं हैं जिनका अनुगमन वहीं के  स्थानीय क्षेत्रों तक सीमित हुआ करता था।

अब हमने दूसरों की देखादेखी सब कुछ गुड़ गोबर करके रख दिया है। गणेशमूर्तियों के निर्माण ने भी औद्योगिक स्वरूप प्राप्त कर लिया है। हर तरफ श्रद्धा को भुनाने के लिए अब हमने प्लास्टर ऑफ पेरिस से गणपति निर्माण की जाने कितनी बड़ी-बड़ी इण्डस्ट्रीज स्थापित कर ली हैं। 

समाज की तमाम गतिविधियों और परंपराओं को अपने हक में भुनाने वाले लोगों को पता है कि श्रद्धा और आस्था के नाम पर जो धंधे होंगे वे नॉन स्टॉप हजार की स्पीड़ में चल निकलेंगे। अब गणपति मूर्ति निर्माण का उद्योग भी खूब चल पड़ा है।  किसी भी शास्त्र में प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणेशमूर्तियां बनाने का कोई उल्लेख नहीं है फिर भी हर साल करोड़ों मूर्तियां बनती हैं।

समुद्री इलाकों में इनका विसर्जन संभव हो भी जाए मगर देश के बहुसंख्य इलाकों में लोगों के लिए पीने का पानी तक नसीब नहीं होता, बारिश के कुछ महीनों बाद ही जलाशय सूख जाते हैं, भीषण गर्मियों के दिनों में जलसंकट बना रहता है, पानी परिवहन और जल प्रबन्धन के नाम पर अरबों रुपए की धनराशि खर्च करनी पड़ती है, इसके बावजूद साल दर साल जल संकट बना ही रहता है।

इन हालातों में गणेशमूर्तियों के विसर्जन के नाम पर परंपरागत जलाशयों को बर्बाद करना, उनमें रहने वाले असंख्य जीव-जन्तुओं की हत्या को प्रश्रय देना, पानी में रसायनों को घुलने देना और बाद में महीनों तक पछताते रहना आदि कहां का न्याय है।

कई जगहों पर का पानी दूषित हो जाता है और पीने लायक नहीं रहता, केमिकल युक्त प्रदूषित पानी से चमड़ी के रोग होने लगते हैं। इन सारी समस्याओं को पैदा करने के लिए कोई और नहीं बल्कि हम स्वयं जिम्मेदार हैं। हम लोगों ने धर्म को धंधा बना लिया है और आस्थाओं को भुनाकर धर्मान्ध और अंधविश्वासी लोगों को भ्रमित कर अपने उल्लू सीधे करने को ही धर्म मान बैठे हैं। गणेशमूर्तियों का निर्माण खुद के हाथों करने तथा अपने इलाके की शुद्ध मिट्टी से ही छोटी प्रतिमा बनाने का विधान है ताकि पृथ्वी तत्व  पुनः विराट पृथ्वी तत्व में विलीन हो जाए। पर ऎसा कहाँ हो पा रहा है।

यह प्लास्टर ऑफ पेरिस जलाशयों को तो बर्बाद करता ही है वहीं जीव-जंतुओं और मनुष्यों तक के लिए घातक है।  जिस कर्म में हम आत्मघाती काम  करने लगें, वह धर्म नहीं होकर अधर्म ही है।  गणेशमूर्तियों की इतनी भारी संख्या की बजाय हर गांव और शहर की दो-तीन मूर्तियां रखें, हो सके जो धात्विक प्रतिमाओं का प्रयोग करें ताकि जलाशय खराब न हों।

मूर्तियां बेचने वाले लोग बाहर से आकर मूर्तियां बेच कर चले जाते हैं और हम स्थानीय लोग साल भर तक प्रदूषित पानी की वजह से परेशान रहते हैं। असंख्य जलीय जंतुओं की हत्या का पाप हमारे सर चढ़ जाता है सो अलग। और विसर्जन के बाद महीनों तक गणपति प्रतिमाओं का जो दृश्य सामने आता है उसे देख कर तो लगता है कि हम किस युग में जा रहे हैं, और ये कैसी आस्था है हमारी गणेश प्रतिमाओं के प्रति।

गणेश मूर्तियों के निर्माण का विधान यह है कि गणेश भक्त स्वयं अपने हाथों में अपने क्षेत्र की शुद्ध मिट्टी से छोटी प्रतिमा बनाएँ, उसकी रोजाना विधि-विधान के साथ पूजा करें, भोग लगाएं और फिर विसर्जित करें। यह विसर्जन भी इतनी अपार जलराशि में विधिविधान के साथ ऎसा होना चाहिए कि पूरी मिट्टी घुल जाए और प्रतिमा बचे ही नहीं। प्रतिमा  का पूरा न घुलना गणेश साधकों व भक्तों के लिए अनिष्ट का संकेत है और इससे उन लोगों के शरीर का पृथ्वी तत्व दूषित होने लगता है जो गणेश प्रतिमाएं स्थापित करते हैं तथा विसर्जन करते हैं। इससे कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

जो लोग प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां स्थापित करने, खरीदवाने में पैसा लगाते हैं, उनके द्वारा स्थापित मूर्तियों का पूर्ण विगलीकरण दो दिन में नहीं होने की स्थिति में कैंसर और चर्मरोग जैसी भयंकर बीमारी का खतरा भी हो सकता है। आजकल प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मूर्तियां कई माहों तक पानी में गलती नहीं, और ऎसे में गणेशभक्तों को पृथ्वी तत्व से संबंधित बीमारियों के साथ ही कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इस स्थिति में मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश भक्तों का मंगल करने की बजाय अनिष्ट करने वाले हो जाते हैं। यही कारण है कि बरसों से हम गणेश भक्ति के नाम पर धींगामस्ती करते आ रहे हैं मगर कुछ हासिल नहीं हो पाया है, न हमारे विघ्नों पर अंकुश लग पाया है, न हमारी तरक्की को पर ही लग पाए हैं।

गणेशजी की भक्ति जरूर करें मगर यह ध्यान रखें कि भक्ति वही सार्थक है जो धर्म सम्मत, शास्त्र सम्मत हो तथा इससे किसी भी  प्रकार की समस्याएं सामने न आएं। भेड़चाल अपनाते हुए आगे बढ़ने से खुद को भी नुकसान होता है, समाज को भी, और क्षेत्र को भी।

ऎसी भक्ति और धींगामस्ती किस काम की जो हमारे लिए हर साल समस्याएं पैदा करें, आत्मघाती साबित हो और बाद में हमें पछतावा हो। भक्ति के नाम पर जल प्रदूषण, असंख्यों जलीय जीव-जंतुओं की हत्या का महापाप, जलसंकट, पानी में प्रदूषण और बीमारियों को न्योता देने वाली यह अंध भक्ति अधर्म से अधिक कुछ नहीं।

दुनिया में खूब सारे धंधे दूसरे हैं, कम से कम गणेशोत्सव से धंधों को न जोड़ें। गणेश की उपासना सभी को करनी चाहिए। बरसों से परंपरा चली आ रही है उन्हीं का निर्वाह करें और इस प्रकार की भक्ति करें जिसमें शोरगुल, दिखावा, भड़काऊ आयोजन, चंदा संग्रहण, पराये पैसों पर त्योहार मनाने की धंधेबाजी मानसिकता का परित्याग करें और ऎसी भक्ति करें जिसमें हम स्वयं और गणेश ही हों।

पूरे मन से भगवान मंगलमूर्ति की पूजा-उपासना करें, अनुष्ठान करें, उन्हें मोदक अर्पित करें और शांति के साथ जप-तप करें। भगवान इसी से प्रसन्न होते हैं।  मंगलमूर्ति को कैलाश की तरह एकान्त पसंद है, शोरगुल नहीं।  जो लोग दिखावोंं और शोरगुल के साथ गणेश को प्रसन्न करने के जतन करते हैं वे सारे के सारे लोग गणेश की कृपा से वंचित हो जाते हैं। इन लोगों को गणेश का शत्रु कहा जाए तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

मंगलमूर्ति को प्रसन्न करने के लिए एकान्तिक भक्ति और शांति का आश्रय पाएं तथा जो कुछ करें वह भगवान गणपति को दिखाने के लिए करें, संसार को दर्शाने के लिए नहीं। यह तय कर लें कि हम गणेशोत्सव के नाम पर जो कुछ कर रहे हैं वह गणेश भगवान की प्रसन्नता के लिए कर रहे हैं अथवा संसार की खुशी के लिए। साथ ही यह भी जान लें कि इन दिनों हम जो कुछ कर रहे हैं उससे गणपति के नाराज होने के खतरे अधिक हैं।






live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अगस्त)

$
0
0
दीप प्रज्जवलित कर प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ, गरीबों को आर्थिक सबल बनाने में कारगर सिद्व होगी- प्रभारी मंत्री श्री राजपूत

vidisha news
राजस्व, पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत और सांसद राज्यसभा श्री प्रभात झा ने विदिशा मंें प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभांरभ मां सरस्वती एवं लक्ष्मी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जालोरी गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, विधायक शमशाबाद श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, सिरांेज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय, ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह समेत अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही एवं बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने शुभांरभ कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना गरीबों को आर्थिक सबल बनाने में कारगर सिद्व होगी। इससे भ्रष्टाचार में विराम लगेगा। अब गरीबों के बैंक खाता खोलने में भटकना नही पडेगा और विभिन्न योजनाओ की राशि उनके बैंक खातो में जमा कराने में सहूलियत होगी।प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस प्रकार का प्रयोग पूर्व में राजस्व विभाग के माध्यम से किसानों को ओलावृष्टि की राशि आवंटन करने में किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना गरीबों में फैली आर्थिक छुआछूत को मिटाने में प्रत्यक्ष रूप से काम करेगी। उन्होंने कहा कि अब गुल्लक की जगह गरीब परिवार सीधे बैंको में राशि जमा कर सकेंगे जिससे गरीबों को आत्म सबल मिलेगा। उन्होंने विदिशा जिले में बैैंकर्स द्वारा लक्ष्य पूर्ति करने पर साधुवाद व्यक्त किया। इससे पहले क्षेत्रीय प्रबंधक श्री त्रिलोचन सिंह ग्रोवर ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जिले में क्रियान्वित कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत विभिन्न बैंकों के द्वारा खोले गए हितग्राहियों के खाते एवं डेबिट कार्ड प्रतीक स्वरूप श्री जितेन्द्र अहिरवार और श्री जसवंत सिंह को प्रदाय किए। इस दौरान लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री जन-धन योजना अंतर्गत विभिन्न बैंको की 25 शाखाएं, 102 ग्राहक सेवा केन्द्र और ग्राहक मोबाइल केन्द्र में एक लाख 58 हजार खाते खोले गए है वही उनके खातो में चार करोड़ रूपए राशि जमा कराई गई है इस प्रकार योजना से एक लाख 61 हजार परिवार लाभांवित हुए है। 

विशेष सुविधाएं
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुलने वाले बैंक खातो के लिए जो विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी उनमें पैसो की सुरक्षा के साथ ब्याज, डेबिट कार्ड के जरिए किसी भी एटीएम से पैसा निकालने की और खाताधारी परिवार का एक लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा के अलावा खातेधारी के लिए कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नही है। इसके अलावा हितग्राहियों के लिए अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी उनमें हितग्राही भारत में कही भी आसानी से पैसा भेज सकता है हितग्राही को सरकारी योजना की राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी। छह माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओव्हर ड्राफ्ट की भी सुविधा उन्हें दी गई है। वही पेंशन बीमा इत्यादि से भी लाभ दिया जाएगा। 

आवश्यक दस्तावेंज
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत हितग्राहियों कोे बैंको में खाता खोलने के लिए जो दस्तावेंज मान्य किए गए है उनमें आधार कार्ड या आधार नम्बर है तो किसी अन्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है। अगर हितग्राही का पता बदल गया है तो अपने वर्तमान पते को स्वंय के द्वारा प्रमाणित कर देना होगा। अगर हितग्राही के पास आधार कार्ड नही है तो मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, प्राधिकृत जन प्राधिकारी अथवा लोक सेवा व सरपंच द्वारा जारी पत्र इनमें से कोई एक दस्तावेंज प्रस्तुत करने पर खाता खोलने की कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी हितग्राही के पास पूर्व उल्लेखित साक्ष्यों मंे से एक भी दस्तावेंज नही है तो वे मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचान पत्र, नरेगा द्वारा जाॅब कार्ड की प्रति उपलब्ध करा सकता है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के शुभांरभ स्थल जालोरी गार्डन मंे हितग्राहियों के खाता खोले जाने हेतु बैंको के पांच काउंटर संचालित किए गए थे वही योजना की जानकारी एलसीडी प्रोजेक्टर और प्रदर्शनी के माध्यम से आगंतुको को दी गई।

जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं  जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना कुरवाई अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक छोटे उर्फ जयकुमार पुत्र दामोदर मांझी निवासी वार्ड-8 कुरवाई के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिलो की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 अगस्त)

$
0
0
जन-धन योजना में बैंक खाते के साथ ही एक लाख का बीमा भी मिला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभांरभ हुआ

झाबुआ ---प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन-धन योजना के शुभारंभ अवसर पर आज 28 अगस्त को नई दिल्ली से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से आम जन को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा कि इस योजना से गरीबों को गरीबी से लड़ने की बहुत बडी ताकत मिलेगी। आज गरीबों को साहूकारो से मुक्ति का पर्व है। अब गरीब के पास भी डेविट कार्ड होगा। अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटने की यह योजना है। यह योजना बैंक खाते के साथ ही 1 लाख का बीमा भी है। यही से गरीबों के सुर्योदय का शुभारंभ है। देश को आर्थिक छुआ छूत से मुक्ति मिली। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत आज 28 अगस्त को योजना के शुभारंभ अवसर पर देश भर में शिविर लगाकर बैंक खाते खोले गये। झाबुआ जिले में आज 28 अगस्त को स्थानीय शहनाई गार्डन बस स्टेण्ड के पीछे झाबुआ में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, विशेष अतिथि विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक झाबुआ श्री शान्तिलाल बिलवाल, प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने संबोधित किया। एलडीएम श्री पाण्डे ने योजना के तहत बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया बताई। शिविर में लाभार्थियों को अकाउण्ट ओपनिंग  किट भी प्रदान की गई योजना के तहत जिले में कुल 8659 खाते खोले गये।

विशेष सुविधाएॅः-इस योजना में खुलने वाले बैंक खातो में पैसो की सुरक्षा के साथ ब्याज मिलेगा। डेबिज कार्ड के जरिए किसी भी एटीएम से पैसे निकालना संभव। रूपये 1 लाख का दुर्घटना बीमा कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं साथ ही अन्य सुविधाएॅ भारत में कहीं भी आसानी से पैसे भेजना यदि आप हितग्राही है तो सरकारी योजनाओं की राशि खातें में सीधे पाना 6 माह तक खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा पेंशन, बीमा, इत्यादि।  बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड या आधार नम्बर है तो किसी भी अन्य प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका पता बदल गया है। तो अपने वर्तमान पते को स्वयं के द्वाराप्रमाणित करके देना आवश्यक है। अगर आधार कार्ड नहीं है। तो इनमें से एक मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, प्राधिकृत जन प्राधिकारी अथवा लोक सेवक व सरपंच द्वारा जारी पत्र। पहचान के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचान पत्र, नरेगा द्वारा द्वारा जारी जाॅब कार्ड। पते के प्रमाण के लिए बिजली या टेलीफोन बिल, जन्म या विवाह का प्रमाण पत्र ।

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ ---नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ की वर्ष 2014-15 की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति कि प्रथम बैठक आज 28 अगस्त को प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्राम पंचायत बरवेट को पूर्ण साक्षर करने का कार्य किया जाएगा। बैठक में जिला युवा समन्व्यक नेहरू युवा केन्द्र श्री सोनगरा, खेल अधिकारी श्री हरोड सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।

विधिक साक्षरता शिविर एवं लोक अदालत आयोजित

झाबुआ --- ग्राम पंचायत कालीदेवी में श्री भरत पी. माहेश्वरी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी राष्ट्र्ीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर एवं लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रविकांत सोलंकी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि मनरेगा योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, ग्रामीणजन खेतीबाड़ी के काम से फुर्सत  हो जावे तो इस योजना के अन्तर्गत संबंधित ग्राम पंचायत में काम करने हेतु अपना आवेदन देवें आपको गांव में ही काम मिलेगा इससे आप गांव में रहकर अपनी सम्पत्ति, जमीन जायदाद की देखरेख भी कर सकेेंगे। उन्होनें बच्चों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा की आप लोग अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने हेतु अवश्य भेजे तथा 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा मिले इसलिये बच्चों से मजदूरी नही कराये। उन्होने मनरेगा योजना के अन्तर्गत जाबकार्डधारियों से उनकी शिकायते पूछी, उपस्थित ग्रामीणों में से ग्राम पंचायत माछलिया के ग्रामीण श्री वेलजी पन्डा ने ग्राम नवापाडा के मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नही होना बताया जिसके निराकरण करवाये जाने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं समाजसेवी श्री यशवंत भन्डारी ने क्षेत्रीय भीली भाषा में मनरेगा योजना का विस्तारपूर्वक बखान किया तथा इस योजना का लाभ लेने के लिये ग्रामीणों को नियम समझाये। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए निःशुल्क विधिक सहायता योजना का लाभ लेने हेतु कहा। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती हिराबाई भूरिया, समाजसेवी श्री बापू भूरिया, रोजगार सहायक श्री उंकार नरवाया सहित ग्राम कालीदेवी, रामा, खेड़ली के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आभार पंचायत सचिव मगनसिंह पारगी ने माना।

प्रदेश में 30 अगस्त को बिजली कटौती के खिलाफ कांगे्रस का धरना-प्रदर्शन

झाबुआ --- कांगे्रस का प्रदेश भर में 30 अगस्त को बिजली कटौती के खिलाफ धरना-प्रदर्शन होगा। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अरूण यादव ने सभी जिला और ब्लाक कांगे्रस अध्यक्षों को 30 अगस्त को जिला और ब्लाक मुख्यालयों पर बिजली कटौती पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।जिला कांगे्रस कमेटी के जिला प्रभारी अध्यक्ष श्री हनुमंत सिंह डाबडी  जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एंव प्रवक्ता हर्श भट्ट  ने जानकारी देते हुए बताया है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में प्रदेश को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने का लुभावना वादा किया था और अटल ज्योति अभियान के तहत प्रदेश में हर घर में चैबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने का भी दावा किया था।  मुख्यमंत्री  ने विधान सभा चुनाव में किसानों से सिंचाई के लिए भरपूर बिजली मुहैया कराने का लुभावना वादा कर वोट मांगे थे, लेकिन भाजपा ने किसानों के साथ भी धोखा किया। आज गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। क्योंकि 24 घंटे बिजली मुहैया करने वाली योजना अटल ज्योति अब अटल कटौती में तब्दील हो गई है। प्रदेश कांगे्रस के आव्हान पर जिला कांगे्रस कमेटी झाबुआ 30 अगस्त षनिवार को पूर्वाहन पर  11 से 3 बजे तक जिला और ब्लाक मुख्यालयों पर बिजली कटौती पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जावेगा। जिला  मुख्यालय पर जिला कांगे्रस कमेटी दृारा स्थानीय कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर मे विषाल धरना-प्रदर्शन कर महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा जावेगा।इस धरना-प्रदर्शन को पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष व पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया प्रदेश कांगे्रस कमेटी से भेजे गए कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधायक सरदारपुर प्रताप ग्रेवालजी जिले के प्रदेश कांगे्रस पदाधिकारी विषेश रुप से उपस्थ्ति रहेंगे। जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन में जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पदाधिकारी जनपद अध्यक्ष  एवं सदस्य पूर्व विधायकगण युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल एनएसयुआई,किसान कांग्रेस सरपंच पंच सहित समस्त मौर्चा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित  रहेगें।जिला कांग्रेस ने सभी से अपिल की है कि वे सभी उक्त शासन विरोधी एवं आम जनता के हित में उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सम्मलित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावे।

तपस्वीयो ने लिया तपस्या पूर्ण करने का संकल्प बारसा सूत्र का वाचन आज

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वीवृंद की सानिध्यता में श्री राजेन्द्र विद्या विहार धर्मशाला से गाजते - बाजते शौभायात्रा के रुप में सिद्धितप के 20 तपस्वी, 51 उपवास, 41 उपवास, 36 उपवास, 31 उपवास, 21 उपवास, 16 उपवास, 11 उपवास, 9 उपवास सहित 135 अट्ठाई तपस्या के तपस्वी का प्रवचन पाण्डाल में आये । सभी तपस्वीयों ने सामुहिक रुप से प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के समक्ष गहुंली कर तपस्या पूर्ण करने का संकल्प धारण किया । इस अवसर पर प्रवचन के दौरान श्रीमती मंजु पावेचा राजगढ़, श्रीमती मंजु वोहरा रतलाम एवं श्रीमती सरोज के.एम. जैन धार  द्वारा आचार्यश्री के समक्ष अक्षत गहुंली कर मोक्ष दण्ड तप का संकल्प धारण किया । आचार्यश्री द्वारा रखे जा रहे धर्म दण्ड को मुष्ठियों से नापा गया और उसके नाप के आधार पर आराधिकाओं को क्रमशः 21, 20, 19 उपवास की तपस्या का संकल्प प्रदान किया गया । आचार्यश्री के दण्ड का पूजन भी किया गया । प.पू. ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा. ने समस्त आराधकों को जानकारी देते हुऐ बताया की आचार्य श्री भद्रबाहुसूरीश्वर जी म.सा. द्वारा रचित बारसा सूत्र का वाचन करने का अधिकार आचार्य भगवन्त, मुनि भगवन्त को है एवं इस सूत्र का वाचन खड़े - खड़े किया जाता है साथ ही इसका श्रवण भी श्रावकों को खड़े रहकर करने का विधान है । उक्त बारसा सूत्र शुद्ध रुप से प्राकृत भाष में रचित है । आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. का 60 वां जन्म दिवस 30 अगस्त को श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर बड़े ही धुम-धाम से मनाया जायेगा । इस कार्यक्रम में देश भर के गुरुभक्त शामिल होगें । तीर्थ पर चल रहे यशस्वी चातुर्मास में 51 उपवास, 41 उपवास, 36 उपवास, 31, उपवास, 21 उपवास, 16 उपवास, 11 उपवास, 9 उपवास सहित 135 अट्ठाई तपस्या चल रही है । गुरुतप में 262 आराधकों के द्वारा आराधना की जा रही है वह 64 आराधकों द्वारा 64 प्रहरी पौषध की आराधना की जा रही है । समस्त तपस्वीयों के पारणे का 30 अगस्त को आयोजन किया जायेगा । साथ ही सभी तपस्वीयों का बहुमान भी किया जायेगा । आगामी 7 सितम्बर को पंचम महामांगलिक का भव्य आयोजन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर होने जा रहा है । प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में संवत्सरी महापर्व 29 अगस्त को आज बारसा सूत्र का वाचन आचार्य श्री के मुखारबिन्द से किया जायेगा । आचार्यश्री को बारसा सूत्र वोहराने का अनुपम लाभ श्रीमान् कैलासचंद जी चंदनमलजी पोरवाल परिवार बागरा वालों को प्राप्त हुआ । बारसा सूत्र विशाल शौभायात्रा के साथ लाभार्थी परिवार के निवास से प्रातः 8 बजे श्री भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में लाया जायेगा और आचार्यश्री को वोहराया जायेगा । बारसा सूत्र की गहुंली करने का लाभ सियाणा निवासी शांतिलाल जी जवेरचंद जी सांकरिया परिवार को प्राप्त हुआ । आज दोपहर में कल्पसूत्र वाचन की पूर्णाहूति सम्पन्न हुई । आज प्रवचन के दौरान चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी श्रीमती दीवाली बेन बाबुलाल जी मिश्रीमलजी वर्धन परिवार भीनमाल/मुम्बई, श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी सूरेन्द्रकुमार जी गजेन्द्रकुमार जी यश सिंघवी परिवार सूमेरपूर/जोधपूर, चातुर्मास में पर्युषण पर्व के समस्त तपस्वीयों के पारणे के लाभार्थी श्री कैलासचंद जी चंदनमल जी बागरा/काकीनाड़ा एवं समस्त सहयोगी आधारस्तम्भ लाभार्थी परिवारों का बहुमान श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी ट्रस्टीयों द्वारा तिलक, माला, साफा, चूदड़ी, स्मृति चिन्ह एवं अभिनन्दन पत्र के द्वारा किया गया । बहुमान के दौरान श्रीमती लीलादेवी माणकराज जी सूरेन्द्रकुमार जी गजेन्द्रकुमार जी यश सिंघवी, सूमेरपूर/जोधपूर परिवार द्वारा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर श्री राज रवीन्द्रसूरि विहार के नाम से विशाल धर्मशाला का भव्य निर्माण कराने की घोषणा की गई । रात्रि भक्ति भावना में श्री विक्की पारेख मुम्बई एवं हीना मन्दसौर ने समस्त आराधकों को भक्ति रस में भाव विभोर किया । 4 फूट के बोने जग्गु भाई कोटा द्वारा बाल गणेशजी की सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम में संचालन हेमंत वेदमुथा द्वारा किया गया भक्ति में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया ।

आलेख : 'बयान- वीर'नेताओं की वीरता... !!

$
0
0
live aaryaavart dot com
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ राजनैतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक को अचानक ज्ञानोदय हुआ कि इस धरा पर बलात्कार तो तब से हो रहे हैं, जब से यह सृष्टि बनी है। उनके मुताबिक बलात्कार पहले भी होते रहे हैं , आज भी हो रहे हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे। जब तक यह पृथ्यी है बलात्कार होते रहेंगे। दुष्कर्म पर बिल्कुल मौलिक विचार व्यक्त करने के दौरान विधायक जी यही नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज महिलाएं किसी के साथ सात - आठ साल तक रहती है। जब तक पैसे मिलते रहते हैं सब ठीक, पैसे मिलने बंद हुए कि शिकायत करने लगती हैं कि उसके साथ फलां व्यक्ति इतने सालों से बलात्कार करता आ रहा है। अभिजीत मुखर्जी व तापस पाल परंपरा को आगे बढ़ाए दीपक हलधर नामक यह विधायक काफी आगे बढ़ गए। अब देखना है कि इनकी अमृतवाणी राजनीति में क्या गुल खिलाथी है।  मेरे  कुछ निकट संबंधी एेसे हैं जिनकी जुबान चुप रहने वाली जगहों पर कैंची की तरह चलती है, लेकिन जहां नौबत अनिवार्य रूप से बोलने कि   आई कि वे 'एक चुप - हजार चुप' वाली  मुद्रा अख्तियार कर लेते हैं। हमारे राजनेताओं की हालत भी कुछ एेसी ही है। उनकी बयान - वीरता का आलम यह कि बेहद नाजुक मसलों पर भी वे बोले बिना नहीं रह पाते।  

लव जेहाद का मसला भी कुछ एेसा ही है। मेरठ से लेकर रांची तक की घटना बेहद चिंताजनक मानी जानी चाहिए। क्योंकि सीधे तौर पर यह कोई अंतरजातीय या धर्मीय  प्रेमं विवाह का  नहीं , बल्कि अक्षम्य धोखाधड़ी का मामला है। लेकिन हमारे राजनेता कैसे चुप रह सकते हैं। सो बगैर सोचे - समझे इस नाजुक मसले पर भी  रुटीन बयान देना शुरू कर दिया। मानो यह कोई मसला ही नहीं है। शरारती तत्व बेवजह बात का बतंगड़ बना रहे हों। कुछ राजनेताओं ने  शाहनवाज हुसैन , मुख्तार अब्बास नकवी और  सुब्रमयणम स्वामी की पत्नियों का जिक्र करते हुए रांची  प्रकरण को सही ठहराने की बेशर्म  कोशिश की। जबकि इन सभी ने दूसरे धर्म की महिलाओं से प्रेम विवाह किया। उसके साथ धोखाधड़ी करके शादी नहीं की  , न ही शादी के बाद उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। इस तराजू पर रख कर मेरठ औऱ रांची प्रकरण को तुच्छ घटना बताने की कोशिश की गई।  लेकिन सचमुच  क्या एेसा है। किसी भी लड़की को यदि धोखे में रख कर औऱ समान धर्म बता कर पहले उससे शादी की जाए, और चंद दिनों बाद ही उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जाए, तो क्या इसे नजरअंदाज कर देना चाहिए। क्या यह एक लड़की की जिंदगी , उसके अस्तित्व और समूचे परिवार के साथ भयंकर धोखाधड़ी नहीं है। 

यदि यही घटना विपरीत परिस्थितयों में हुई होती तो क्या तब भी हमारे नेता चलताऊ बयान देते। हिंदू नाम वाले मेरे कई परिचितों ने बगैर नाम बदले ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया। वे क्रिसमस पर हमें केक खिलाते हैं, और हम उन्हें बधाई देते हैं।  क्योंकि इसमें गलत कुछ भी नहीं है। यदि कोई स्वेच्छा से किसी धर्म को स्वीकार करता है तो इसे  गलत  नहीं कहा जा सकता है। लेकिन  यदि धर्म परिवर्तन जोर - जबरदस्ती या लालच देकर कराया जाए तो इस पर आखिर  आपत्ति क्यों नहीं होनी चाहिए।  लव जेहाद का मसला भी कुछ एेसा ही है। सामान्य प्रेम प्रसंगों के विपरीत यदि  नियोजित तरीके और  धोखे से  एक खास धर्म की लड़कियों से पहले शादी और बाद  में उसका धर्म परिवर्तन कराया जाए तो इसका जोरदार विरोध होना ही चाहिए। 




तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं। ​

आलेख : सजना के दीर्घायु की पत्नियों ने मां गौरी से मांगा वरदान

$
0
0

  • पूरे दिन भूखे-प्यास रह मां गौरी को विधि-विधान से पूजा 
  • सुहाग, बच्चों समेत पूरे परिवार के सुख-समृद्धि, संपन्नता और पुत्र रत्न प्राप्ति की कामना की 
  • सोलहों श्रृंगार के साथ व्रती महिलाएं पहुंची शंकर-पार्वती को पूजने मंदिरों में 
  • सुयोग्य, सुन्दर, मनोवांछित, सुशील और स्वस्थ्य जीवन साथी की चाहत में कुंवारी युवतियां ने भी रखा व्रत 

teej festival
शहर हो या देहात हर जगह सजना की लंबी उम्र के लिए पत्नियों ने गुरुवार को निर्जला व्रत रखकर मां गौरी व शिव से कामना की। पूरे दिन भूखे-प्यासे रहकर कुछ ने घर में तो कुछ मंदिरों में पहुंचकर मां पार्वती व बाबा भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर कथ सुनी। बदलें में सुहाग, बच्चों समेत पूरे परिवार के सुख-समृद्धि, संपन्नता और पुत्र रत्न प्राप्ति का मां गौरी व शिव से वरदान मांगा। सुयोग्य, सुन्दर, मनोवांछित, सुशील और स्वस्थ्य जीवन साथी की चाहत में कुंवारी युवतियां ने भी व्रत रखकर मां-गौरी से आर्शीवाद मांगा। आज सुबह से ही महिलाएं व युवतियां स्नान-ध्यान कर व्रत का शुभारंभ कर दी थी। इसके बाद संजने व संवरने के साथ ही पूजन-अर्चन की तैयारी में जुटी रही। दोपहर में व्रतियों ने नियम व निष्ठा से प्रसाद तैयार की। इस दोरान बाजारों में भी मिठाई, फल-फूल व पूजन सामाग्रियों के दुकानों में काफी भी़-भाड़ देखी गयी। 

teej festival
मेंहदी लगाने का सिलसिला सुबी से ही शुरु था। कईयों ने बुधवार को ही मेहदी रचा ली थी। शाम ढलते ही पूरे सोलह श्रृंगार में सज-धजकर कुछ ने तो अपने घर में ही तो कुछ ने मंदिरों में जाकर शंकर-पार्वती की पूजा में हिस्सा लिया। महिलाएं व कन्याएं भगवान शिव को गंगाजल, दही, दूध, शहद आदि से स्नान कराकर उन्हें फल समर्पित किया। रात्रि के समय अपने घरों में सुंदर वस्त्रों, फूल पत्रों से सजाकर फुलहरा बनाकर भगवान शिव और पार्वती का विधि-विधान से पूजन-अर्चन की। मंदिरों में पंडित जी ने भगवान शंकर-पार्वती के विवाह की कहानी विस्तार से बताई। पूजा समाप्ति के बाद सुहागिनों ने सोलहो श्रृंगार से सजी थाली के सामाग्री, फल-फूल व दक्षिणा पंडित जी को समर्पित कर आर्शीवाद अखंड सौभाग्यती का वरदान मांगा। इसके अलावा घर हरि चर्चा व भजन, कीर्तन आरती की। 


इस बार आंदोलन को अंतिम मुकाम तक पहुंचाना चाहते बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संद्य

$
0
0
  • बोधगया स्थित गर्वमेंट पॉलिटेक्निक के छात्र भी शामिल

bihar news
पटना। बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संद्य ने पांच सूत्री मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कारगिल चौक के समीप छात्रों का धरना का 13 वां और आमरण अनशन का 8 वां दिन है। 14 छात्र आमरण अनशन कर रहे हैं। अनशन करने वाले 6 छात्रों की हालत गंभीर है। प्रत्येक दिन चिकित्सक आते हैं। बीपी,वजन और यूरिन जांच करते हैं। गंभीर छात्रों को पीएमसीएस में चिकित्सा करवाने लिया जाता है। उनको जमीन पर लेटाकर चिकित्सा करते हैं। मजे की बात है कि छात्रों को ही चिकित्सा का खर्च उठाना पड़ता है। 

बिहार में 17 पॉलिटेक्निक है। इसमें 14 सरकारी और 3 गैर सरकारी है। तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है। इन पॉलिटेक्निक से प्रत्येक साल 650 कनीय अभियंता बनकर निकलते हैं। इस तरह एक साल में 11 हजार 50 छात्र डिप्लोमाधारी हो जाते हैं। पीडब्ल्यूडी 1939 अधिनियम के तहत डिप्लोमाधारी को ही बहाल करना है। इस तरह सहजता से पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारी ग्रामीण विकास,जल संसाधन विभाग और कृषि विभाग में समायोजित हो जाते थे। इधर जदयू सरकार ने वर्ष 2014 में पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारी को दरकिनार कर बाचलर ऑफ टेक्नोलॉजिस्ट बी.टेक को बहाल करने लगी है। इसके कारण कोई 5 हजार डिप्लोमाधारी बेरोजगारों की कतार में खड़े हो गए हैं। विभिन्न पॉलिटेक्निक के 14 बेरोजगार डिप्लोमाधारी आमरण अनशन पर हैं। राजेश कुमार, पप्पु कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार, कुश कुमार, विकास मेहता, अमित कुमार गुप्ता, अभय कुमार,राज किशोर कुमार, रौशन कुमार, रजनीश कुमार, सुनील कुमार और पिंटु कुमार हैं। बोधगया स्थित गर्वमेंट पॉलिटेक्निक के छात्र भी शामिल हैं। इनके समर्थन में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं जमे रहते हैं। सभी 51 रू. चंदा देकर आंदोलन को जीर्वित रखने में कामयाब हो रहे हैं। 

बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संद्य के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार पिंटु ने कहा कि हमलोग चाह रहे थे कि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पहल करके समझौता करें। उनको चाहिए था कि ग्रामीण विकास विभाग,जल संसाधन विभाग और कृषि विभाग के मंत्री और प्रधान सचिव के साथ गोलमेज वार्ता करें। वार्ता के दौरान तय करें कि कनीय अभियंता के पदों पर किसी भी विभाग में एवं किसी भी ब्रांच से बहाली आने पर एकमात्र डिप्लोमाधारी ही आवेदक हो। ग्रामीण विकास विभाग में आ रहे मनरेगा के तहत 1290 कनीय अभियंता के पदों पर बी.टेक छात्रों की अभ्यर्थी रद्द की जाय एवं उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल की जाय। बिहार राज्य के बाहर के छात्रों को कनीय अभियंता के किसी विभाग की रिक्तियों में अभ्यर्थी रद्द की जाय। बिहार सरकार के कनीय अभियंता से संबंधित सभी विभागों में विभिन्न ब्रांचों के खाली पड़े पदों पर अविलम्ब नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाय। कृषि विभाग में 572 कम्प्यूटर प्रोगा्रमर व ऑपरेटर की हो रही नियुक्तियों में डीसीए एवं इंटर की छात्रों की अभ्यर्थी रद्द करते हुए बिहार सरकारकी पॉलिटेक्निक कॉलेज से उर्त्तीण कम्प्यूटर साइंस इंजीनियर के डिप्लोमाधारी छात्रों को अभ्यर्थी बनायी जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एसएम राजू ने मनरेगा के 1290 कनीय अभियंता की बहाली में डिप्लोमाधारी को बहाल करने का आश्वासन दिया है। उम्र 18 साल पर भी सहमति जता दिया है। 



आलोक कुमार
बिहार 

लोकायुक्त, लोकपाल पर हजारे ने लिखा मोदी को पत्र

$
0
0

anna hazare
भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति के लिए तुरंत कदम उठाने का अनुरोध किया है। मोदी को हिंदी में भेजे गए एक पत्र में उन्होंने कहा है, "आज (28 अगस्त) को मेरे अनशन के तीन वर्ष बीत चुके, लेकिन लोकपाल और लोकायुक्त की अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है।"

उन्होंने कहा, "लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक 2013 को दिसंबर 2013 में संसद ने पारित कर दिया और राष्ट्रपति से उसपर मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन आठ माह गुजर जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी है।"संसद से पारित होने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 1 जनवरी 2014 को अपनी मंजूरी दे दी और कानून के रूप में यह 16 जनवरी 2014 को लागू हो गया।

हजारे ने मोदी के स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर दिए गए संबोधन की सराहना की है। उन्होंने कहा है, "मैं भ्रष्टाचार से लड़ने के प्रति आपके समर्पण का स्वागत करता हूं।"

न्यायाधीश के यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच पर रोक

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने ग्वालियर की पूर्व जिला न्यायाधीश की ओर से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित समिति की जांच प्रक्रिया पर शुक्रवार को रोक लगा दी। इस समिति का गठन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किया था। लेकिन शिकायतकर्ता पूर्व महिला न्यायाधीश का कहना है कि इस समिति में वह न्यायाधीश भी शामिल हैं, जिन्होंने उनका तबादला ग्वालियर से बाहर किया था।

न्यायमूर्ति जे.एस. केहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और महापंजीयक को नोटिस भी जारी किया। इससे पहले वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने न्यायालय से यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों की एक नई दो सदस्यीय समति बनाने की अपील की।

बिजली की मांग पर बोले मांझी "हम आपके वोट से नहीं जीतते"

$
0
0

jitan ram manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गुरुवार को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में बिजली की मांग कर रहे लोगों पर भड़क गए। उन्होंने उनसे साफ कह दिया कि 'हम आपके वोट से नहीं जीतते।'मांझी गुरुवार को जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के झमनबिगहा गांव के करीब एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोग 'बिजली नहीं तो वोट नहीं'के नारे लगाने लगे। नारों से बौखलाए मुख्यमंत्री ने उन लोगों से मुखाबित होते हुए कहा कि 'मुट्ठी भर लोगों की गीदड़भभकी से हम नहीं डरते। हम आपके वोट से नहीं जीतते। आपका तेवर देखकर लगता है कि आप मुझे वोट नहीं देते।' 

हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि अगले सितंबर तक जहानाबाद के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। इससे पूर्व मांझी ने झमनबिगहा गांव में दिवंगत केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र नाथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते रहे हैं कि अगर वह बिजली संकट दूर नहीं कर पाए, तो वोट मांगने नहीं आएंगे। 

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : सायना हारी सिन्धु सेमीफाइनल में

$
0
0
p v sindhu
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शुक्रवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में स्थान पक्का करते हुए इतिहास कायम कर दिया। इसके साथ ही सिंधु ने अपने लिए कम से कम कांस्य पदक सुरक्षित कर लिया है। सिंधु ने बीते साल भी विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। ऐसा करने वाली पहली भारत की पहली बैडमिंटन स्टार हैं।

सिंधु ने बालेरप सुपर एरेना में जारी इस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीय चीन की शिजियान वांग को 19-21, 21-19, 21-15 से हराया। यह मैच एक घंटा 25 मिनट चला। सिंधु की सफलता भारत के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि विश्व चैम्पियनशिप जैसे अहम आयोजन में सायना नेहवाल की नाकामी के बाद वह झंडाबरदार बनी हुई हैं।

सायना नेहवाल को लगातार पांचवीं बार बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सायना को शुक्रवार को बालेर सुपर एरेना में खेले गए मैच में शीर्ष वरीय चीन की ली ज्यूरेई से हार का सामना करना पड़ा।


ओलंपिक चैम्पियन और विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ली ने सातवीं वरीय सायना को 45 मिनट चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से हराया। ली और सायना के बीच यह दसवां मैच था जिसमें आठ बार भारतीय खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। अब टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती केवल पी.वी सिंधु पर टिकी है। वह शुक्रवार को एकल मुकाबलों का क्वार्टर फाइनल खेलेंगी।

झारखंड : तारा शहदेव का पति पुलिस हिरासत में

$
0
0

tara sahdev
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी तारा शहदेव के साथ झूठ बोलकर शादी रचाने वाले मुस्लिम युवक को यहां की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। तारा ने आरोप लगाया है कि धर्म छिपाकर शादी करने के बाद उसका पति उस पर धर्म बदलने का दबाव दे रहा था। रांची के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने रणजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन को पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक दिन पहले इसी अदालत ने रकीबुल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। शुक्रवार को अदालत ने रांची पुलिस की ओर से रकीबुल की हिरासत की प्रार्थना मंजूर कर ली और अपने पूर्व के फैसले को बदल दिया। रकीबुल को मंगलवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। 

एक दूसरे घटनाक्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के निगरानी पंजीयक मुश्ताक अहमद को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। तारा ने आरोप लगाया है कि मुश्ताक अहमद ने ही रकीबुल के साथ उसका निकाह कराया जबकि पहले ही उसकी शादी हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार हो चुकी थी। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, "यदि जरूरत पड़ी तो हम मुश्ताक अहमद से पूछताछ करेंगे। हम उन लोगों से भी पूछताछ करेंगे जो निकाह के वक्त मौजूद थे।"

कुमार ने कहा, "हमने तारा को न्याय मिलने का आश्वासन दिया है और उन्हें रणजीत उर्फ हसन के संपर्को से डरने की जरूरत नहीं है।"पुलिस में की गई शिकायत में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता तारा ने कहा है कि इसी वर्ष उसकी शादी रणजीत कोहली नाम के व्यक्ति से हुई थी। उसकी शादी हिंदू रीति रिवाजों से हुई थी।

रमजान के मुबारक महीने के दौरान जब लोग उसके पति को इफ्तार के लिए बुलाने आए तब उन्हें आमंत्रण पत्र से जानकारी हुई कि उनके पति का असली नाम रकीबुल हसन है। तारा ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पति और 20 अन्य लोगों ने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। जब उसने इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उस पर कुत्ता छोड़ दिया गया।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (29 अगस्त)

$
0
0
गणपति बप्पा मोरया की गुँज से शहर गुंजायमान

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर में शुक्रवार को गणपति उत्सव की धूम रही, गणेश चतुर्थी को लेकर ब्लाॅक रोड ब्रह्मस्थान स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। उसके अलावे शहर के महात्मागांधी मार्ग में दो स्थान, शिवगंज चैक, हरदिया चैक और प्रकाशनगर में एक-एक स्थानन पर गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। महात्मागाँधी मार्ग के मोख्तारखाना के पास पूजा क्लब के द्वारा चैथे वर्ष भव्य स्तर पर पूजा सम्पन्न कराया जा रहा है। इस क्रम में शाम 4 बजे पूजा सम्पन्न हुई उसके उपरान्त प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। पूजा क्लब के गुडडू गुप्ता, कुन्दन गुप्ता, करन कुमार, रिंकू कुमार, अवधेश कुमार, रौशन कुमार, विजय कुमार, सूरज कुमार, शेख गोलू, और मनीष कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को पूजा व आरती के उपरान्त 12 बजे से विशाल भण्डारा, लगातार पूजा केे उपरान्त 2 सितम्बर 2014 प्रतिमा विसर्जन कार्य सम्पन्न होगा। प्रशासन द्वारा सभी पूजा पण्डालों पर सुरक्षा व्यवस्था तो नही की गयी है लेकिन निगरानी अवश्य की जा रही है।

बैठक सम्पन्न

नरकटियागंज(पचं) नगर मण्डल भाजपा की एक बैठक स्थानीय पोखरा चैक स्थित शिवमंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश से मिले निर्देश के अनुरूप कार्य कर मिशन 177 पूरा करने के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं को बूस्टअप किया गया।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (29 अगस्त)

$
0
0
सीसीआईएस के लिए औद्योगिक इकाइयों का पंजीकरण अनिवार्य 

शिमला 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। उद्योग विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति व प्रसार विभाग ने केन्द्रीय पूंजी निवेश उपदान योजना-2013 (सीसीआईएस) के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्रों में पंजीकरण और दावे प्रस्तुत करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है। इसके अन्तर्गत जिन औद्योगिक इकाइयों ने 7 जनवरी, 2013 के बाद व्यावसायिक उत्पादन आरम्भ किया है लेकिन सम्बन्धित जिला उद्योग केन्द्रों में इस अवधि में पैकेज उपलब्ध न होने के कारण पंजीकरण नहीं करवाया है या वाणिज्यिक उत्पादन/कार्यकलाप के आरम्भ होने के एक वर्ष के भीतर दावे प्रस्तुत नहीं किए हैं, तो ऐसी इकाइयां 31 अगस्त, 2014 तक अपने पंजीकरण या दावे प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र औद्योगिक इकाइयां जिसमें इको-टूरिज्म उद्योग जैसे होटल, रिजॉर्ट, स्पा, मनोरंजन पार्क और रज्जू मार्ग शामिल हैं, को केन्द्रीय पूंजी निवेश उपदान योजना-2013 के अन्तर्गत 15 प्रतिशत पूंजी निवेश उपदान का लाभ प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित जिला उद्योग केन्द्रों में पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी के लिए उद्यमी सभी जिलों में स्थापित जिला उद्योग केन्द्रों से सम्पर्क कर सकते हैं या उद्योग विभाग की वैबसाइट ूूूण्ीपउंबींसण्दपबण्पद पर लॉग ऑन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा शोघी में तारामण्डल का शिलान्यास

himachal news
शिमला 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि खेल व्यक्तित्व निर्माण तथा युवाओं में अनुशासन एवं उत्तरदायित्व की भावना का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शोघी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अंडर-19 जोनल विद्यालय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा छात्रों को उनके घरों के समीप गुणात्मक शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूली स्तर की शिक्षा को विशेष अधिमान दे रही है तथा डेढ़ वर्ष से कुछ अधिक के छोटे से कार्यकाल में अभी तक 695 विद्यालय खोले एवं स्तरोन्नत किए गए हैं। लड़कियों को उनके घरों के समीप गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान काल में ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों में 14 नए डिग्री कॉलेज खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि इन कॉलेजों में लड़कियों की संख्या लडक़ों से अधिक और उन्हें यहां समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार दूरदराज क्षेत्रों में स्थापित महाविद्यालयों में छात्रावास के निर्माण पर भी विचार कर ही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजीव गांधी डिजीटल योजना के अन्तर्गत 10वीं तथा 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को इस वित्त वर्ष में 7500 नेटबुक प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट बनें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी छात्रों का आह्वान किया कि वे भविष्य में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। मुख्यमंत्री ने टूटू कस्बे के लिए मलनिकासी योजना की घोषणा भी की।  उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी को पोर्टमोर विद्यालय की तर्ज पर आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में कॉंवेट स्कूलों की तर्ज पर ड्रेस कोर्ड बदलने पर विचार कर रही है। यह छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी में नए विज्ञान खण्ड का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि शोघी क्षेत्र के समीप सब्जी मण्डी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर शीघ्र ही सब्जी मण्डी का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त शिमला तथा विपणन बोर्ड के अध्यक्ष को शीघ्र उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 20 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने शोघी के हनुमान मंदिर के समीप स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सेहल तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला मैहली को राजकीय उच्च विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की प्रधानाचार्य श्रीमती शकुन्तला पाठक ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और प्रतियोगिता की विस्तृत जानकरी प्रदान की।विद्यालय प्रबन्धन ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।इस प्रतियोगिता में 28 विद्यालयों के 500 छात्रों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व टूटू में निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया तथा टूटू में दो विभिन्न चरणों में 5.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सब्जी मण्डी की आधारशिला रखी। उन्होंने 20.15 लाख रुपये से निर्मित आयुर्वेदिक औषधालय भवन का लोकार्पण किया तथा शोघी की ग्राम पंचायत जलेल में 20.67 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अम्बेदकर भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने शोघी के आनन्दपुर में विज्ञान अध्ययन केन्द्र (तारामण्डल) की आधारशिला भी रखी। इस तारामण्डल से हमारे सौरमण्डल की पूर्ण जानकारी की सुविधा मिलेगी। इस तारामण्डल के निर्माण पर 11 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इस परियोजना के तहत प्रस्तावित रिमोट सेंसिंग केन्द्र के माध्यम से ग्लेशियरों की प्रकृति, बाढ़, नदी इत्यादि के अध्ययन में सहायता मिलेगी। इस विज्ञान अध्ययन केन्द्र में विज्ञान संग्रहालय, जैव विविधता पार्क, आधुनिक प्रयोगशालाओं सहित प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह देश के कुछ तारामण्डलों में से एक होगा, जहां पर्यटकों सहित प्रदेशवासियों को सौरमण्डल के रहस्यों का परिचय प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने चौरी की घाटी से चराऊ के लिए सडक़ का लोकार्पण कर इस मार्ग पर झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया। हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट, प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, खण्ड विकास समिति मशोबरा के अध्यक्ष ईश्वर रोहाल, शिमला ग्रामीण खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष, खण्ड कांग्रेस समिति के महासचिव श्री चन्द्रशेखर शर्मा, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू. नेगी, राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, समीप की ग्राम पंचायतों के प्रधान, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

ध्यान चंद से प्रेरणा लें नवोदित खिलाड़ी: एसपी
  • राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय प्रतियोगिता आरंभ

कुल्लू, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि बच्चों व युवाओं को खेलों में बढ़-चढक़र भाग लेकर अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ आदर्श नागरिक भी बनना चाहिए। शुक्रवार को ढालपुर मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर तथा राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-16 ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए एसपी ने यह अपील की। उन्होंने कहा कि महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद का जन्मदिवस देश भर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सभी उदीयमान खिलाडिय़ों को मेजर ध्यान चंद से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उच्च कोटि के खिलाड़ी बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। एसपी ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों व युवाओं के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है और वे जीवन में सकारात्मकता की ओर अग्रसर होते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की नसीहत दी तथा इस सामाजिक बुराई के उन्मूलन के लिए योगदान देने की अपील भी की। एसपी ने कहा कि हम अपने-अपने क्षेत्रों में अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन करके राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खेल विभाग को बधाई देते हुए एसपी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे आने के बेहतर अवसर मिलते हैं।   इससे पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की 20 टीमें एथलैटिक्स, वॉलीबाल, कबडडी, बैडमिंटन और बास्केटबाल आदि स्पर्धाओं में भाग लेंगी। इसके अलावा 31 अगस्त को हॉकी मैच भी करवाए जाएंगे तथा जिला की सीनियर हाकी टीम का चयन भी किया जाएगा। उदघाटन समारोह में खिलाडिय़ों ने शानदार मार्चपास्ट भी किया तथा प्रतियोगिता में खेल की भावना से भाग लेने की शपथ ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारी, कोच, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम 

कुल्लू, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय द्वारा खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे हैं। कबड््डी लडक़ों में जिंदौड़ स्कूल ने शियाह स्कूल को हराया। दूसरे कबड््डी मैच में चौपाड़सा स्कूल ने बजौरा स्कूल को हराया। लड़कियों के कबड््डी मैच में थरास स्कूल ने जलुग्रां स्कूल को हराया। वॉलीबाल के मैच में बजौरा स्कूल के लडक़ों ने बदाह स्कूल को हराया। दूसरे मैच में शियाह स्कूल ने धाराशारणी स्कूल को हराया। तीसरे मैच में पीज स्कूल ने शालंग स्कूल को हराया। चौथे मैच में भल्याणी स्कूल ने बस्तौरी स्कूल को पराजित किया। 

सरस्वतीनगर में चार दिवसीय खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

शिमला, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं में अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । यह बात आज मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल कोटखाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की चार दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही । रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के कलबोग व सरस्वती नगर में शीघ्र ही सांईस ब्लॉक बनाने का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा, जिसके लिए 65 लाख रूपये की राशि का प्रावधान कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर के निर्माणाधीन चार कमरों के लिए 17 लाख 50 हजार रूपये का प्रावधान कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि ठियोग, खड़ा पत्थर व हाटकोटी सडक़ निमार्ण कार्य में तीव्र गति लाने के लिए सरकार द्वारा सम्बन्धित कम्पनी को अति शीघ्र पूरा करने हेतु कड़े निर्देश जारी किए गए है ।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पॉवटा-रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 5 करोड़ 90 लाख रूपये की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने पिछले शासन काल के दौरान जिन सम्पर्क मार्गो का निर्माण किया था, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पक्का करने का कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि जुब्बल -कोटखाई में 65 सेब एकत्रिकरण केन्द्र खोल दिए गए हैं जबकि 15 शीघ्र ही खोल दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि बागवानों को सेब सीजन के दौरान अपने उत्पाद को मण्डियों तक पहुंचाने के लिए हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होंने बताया कि सडक़ों को दरूस्त रखने के लिए लोक निर्माण विभाग को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है ताकि ट्रैफ्कि जाम व भूस्खलन से बन्द होने वाले मार्ग  पर यातायात तुरन्त खोला जा सके । बॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मान्दल, कब्बडी में प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पन्दराणु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलंग को द्वितीय, खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडग़प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला मांदल द्वितीय, बैडमेन्टन प्रतियोगिता में के.डी.पी.एस जुब्बल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मण्डोल द्वितीय, भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर के सरवीण मोकटा, इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के मातुल, एकल गीत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल के अमित प्रथम, हिल इन्टर नेशनल पब्लिक स्कूल जुब्बल द्वितीय, समूह गान में हिल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल जुब्बल, शिवालिक इन्टर नेशनल पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर, लोक नृत्य में फाईव स्टार पब्लिक स्कूल मांदल प्रथम, हिल इन्टर नेशनल पब्लिक स्कूल जुब्बल द्वितीय, मार्चपास में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर प्रथम रहा है । इस खेल-कूद  प्रतियोगिता 21 स्कूलों 310 बच्चों ने भाग लिया ।   स्कूल प्रधानाचार्य श्री विद्या सागर ने स्वागत किया ।  इस अवसर पर जुब्बल-कोटखाई के बी.डी.सी. अध्यक्ष श्री मोती लाल,  ग्राम पंचायत सरस्वती नगर के प्रधान श्री जोगेन्द्र छाज़टा, क्षेत्रीय प्रभारी श्री अजय पान्टा, स्थानीय स्कूल के प्रभारी श्री लोकपाल चौहान उपस्थित थे। 

पंचायत तकनीकी सहायकों की समस्याओं को हल करेगी सरकार: सुधीर

himachal news
धर्मशाला, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। पंचायतों में कार्यन्वित किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को पूर्ण करने में पंचायत तकनीकी सहायकों की अहम भूमिका रहती है तथा अधिकतर हिमाचल प्रदेश गांव में बसता है। प्रदेश सरकार इस वर्ग को भी यथासंभव लाभ पहुंचाने के लिये शीघ्र निर्णय लेगी। यह विचार आज शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज डीआरडीए हाल, धर्मशाला में पंचायत तकनीकी सहायक संघ जिला कांगड़ा की बैठक को सम्बोधित करते हुये दी।  शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समस्त कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखती है। उन्होंने बताया कि सरकार ने कर्मचारियों को एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया है तथा विभिन्न श्रेणियों की न्यूनतम दिहाड़ी की दरों में भी वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि अनुबंध कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्र्तगत लाया गया है तथा जनजातीय एवं कठिन क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों का शीतकालीन भत्ता 200 रूपये से बढ़ाकर 300 रूपये किया है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कर्मियों, सिलाई अध्यापिकाओं, गुह-रक्षकों के मानदेय भी वृद्धि की गई है। इस अवसर पर पंचायत तकनीकी संघ ने शहरी विकास मंत्री को सम्मानित भी किया तथा अपनी मांगों बारे मुख्यातिथि के समक्ष अपना मांगपत्र प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर उप मंडलाधिकारी धर्मशाला बलवीर ठाकुर के अतिरिक्त पंचायत तकनीकी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

15 दिन बंद रहेगी हनुमान मंदिर से जिला परिषद् तक की सडक़

धर्मशाला, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। कचैहरी अड्डा धर्मशाला में स्थित हनुमान मंदिर से जिला परिषद् की सडक़ मुरम्मत कार्यों के लिये 30 अगस्त से 13 सितम्बर तक 15 दिनों के लिये बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुये सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग डिवीजन नम्बर-दो संजीव सूद ने बताया कि इस दौरान इस मार्ग के कंक्रीट कार्य के साथ नालियां बनाने का कार्य भी किया जायेगा। उन्होंने आम जनता से आगामी 15 दिन के लिये इस मार्ग पर वाहन न चलाने का आग्रह किया है। 

क्षतिग्रस्त सडक़ों व पेयजल योजनाओं की बहाली हो प्राथमिकता के आधार पर: सुधीर
  • चैतडू, झियोल और बगली में सुनीं समस्यायें

धर्मशाला, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। बरसात व प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों, पेयजल योजनाओं की बहाली प्राथमिकता के आधार पर की जाये ताकि सामान्य जन को समस्याओं का सामना न करना पड़े। चैतडू, झियोल और बगली में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुये शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निवारण के लिये प्रदेश सरकार घरद्वार पर जाकर उनका आकलन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सडक़ों व पेयजल योजनाओं की बहाली के लिये युद्व स्तर पर मशीनरी को कार्य में लगाया गया है। उन्होंने कहा की वर्षा के कारण प्रदेश में सार्वजनिक तथा निजी सम्पत्ति को व्यापक नुक्सान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिये सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है तथा लोक निर्माण विभाग के वृतों को इस कार्य के लिये समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। सुधीर शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम, 1977 के अन्र्तगत राज्य में 12 नये योजना क्षेत्रों का गठन किया है। इन क्षेत्रों में ऐसे कुछ ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं जहां निकट भविष्य में व्यवसायिक एवं अन्य गतिविधियां होने की कोई संभावना नहीं है। सुधीर शर्मा ने कहा कि इस अधिनियम के अन्र्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित क्षेत्र में आवास निर्माण के लिये नक्शा स्वीकृत करवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर एवं ग्राम नियोजन प्रारूप नियम, 2014 के अन्र्तगत बीपीएल परिवारों को नक्शा स्वीकृत करवाने के लिये दिये जाने वाले शुल्क में छूट देने का प्रावधान भी किया जा रहा है। इस मौके पर झियोल, बगली, चैतडू में लगभग 400 से भी अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं से शहरी विकास मंत्री को अवगत करवाया जिसमें मुख्यत: पेयजल, सडक़ों के सुधार, घरों, पशुशाला व कूहलों की मुरम्मत, पार्किंग स्थल, कंक्रीट मार्ग, सामुदायिक भवन निर्माण, हैंडपम्प स्थापित करने, बंदरों व आवारा पशुओं की समस्या, विद्युत व्यवस्था के सुधारीकरण, पशु की दवाईयों की कमी एवं सामाजिक सुरक्षा पैंशन, गृह निर्माण हेतु भूमि आदि से सम्बन्धित मामलों को लेकर मंत्री से मिले। अधिकांश समस्याओं का निपटारा उन्होंने मौक पर कर दिया और कुछ समस्याओं के निपटारे के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री ने गत दिनों आये भुकम्प से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की तथा वरवाला, चैतडू, झियोल, करेटी सेर गांवों के 100 प्रभावित परिवारों के क्षतिग्रस्त भवनों के नुक्सान के शीघ्र आकलन के आदेश राजस्व विभाग के अधिकारियों को देते हुये रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सरकार को देने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों को हरसंभव सहायता अनुदान उपलब्ध करवायेगी। उन्होंने इस अवसर पर चैतडू में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिये एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा करते हुये कहा कि आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी। इस दौरान एसडीएम बलवीर ठाकुर, डीएफओ डीआर कौशल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विजय चौधरी, आईपीएच दीपक गर्ग, एचपीएसईबी अजय शर्मा, कांग्रेस मंडलाध्यक्ष राकेश धीमान, हिमुडा निदेशक सुरेश पप्पी, स्थानीय पंचायतों के प्रधान   पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।  

रविवार को धर्मशाला में बिजली बंद 

धर्मशाला, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)।  रविवार को धर्मशाला शहर के कचैहरी अड्डा, डीसी आफिस कम्पलैक्स, पुलिस लाईन, सिविल बाजार, शामनगर के कुछ भाग तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व शिक्षा बोर्ड कॉलोनी में रविवार 31 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुये सहायक अभियंता, धर्मशाला सब डिविजन नम्बर-एक, एस के चडढा ने बताया कि क्षेत्र में एचटी लाईनों को बिछाने के लिये रविवार को विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है।

निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्व पूरा करें अधिकारी : मुसाफिर
  • हमीरपुर जिला के विकास कार्यों की समीक्षा की

हमीरपुर, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। समाज के कल्याण के लिए आरंभ की गई योजनाओं एवं कार्यक्रमों को समयबद्व पूरा करना सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें। यह उद्गार राज्य योजना विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने शुक्रवार को हमीरपुर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे बजट का सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा स्कीम की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए तथा मनरेगा के तहत डिमांड के अनुरूप शीघ्र ही बजट उपलब्ध करवाया जाएगा इसके साथ ही कृषि तथा बागबानी विभाग के तहत केंद्र अनुदानित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए राज्य योजना विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमीरपुर जिला में फल उत्पादन का कार्य तेजी से बढ़ा है तथा बागबानों को फलों की मार्केटिंग के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान बागबानी की तरफ अपने कदम बढ़ा सकें। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में छह हजार मीट्रिक टन फल उत्पादन किया जा रहा है, इस के लिए किसानों को बेहतर मुनाफा दिलाने के लिए फूड प्रोसेसिंग पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जबकि कृषि में पॉली हाउस योजना के अंतर्गत किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डा यशंवत परमार पॉली हाउस योजना के तहत पॉली हाउस लगाने के इच्छुक किसानों को अब कृषि विवि पालमपुर में निशुल्क ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसान पॉली हाउस में ज्यादा से ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि आईपीएच विभाग के तहत हमीरपुर जिला में 31 विभिन्न स्कीमों के लिए 23 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 16 करोड़ की राशि व्यय की जा चुकी है। उपाध्यक्ष ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई सुचारू करने पर विशेष बल दिया जाए ताकि किसी भी स्तर पर पानी की कमी नहीं रहे। इससे पहले कार्यकारी एडीसी डा चांद प्रकाश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए प्लानिंग विभाग द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपनिदेशक डीआरडीए राकेश शर्मा, एससी आईपीएच सुभाष चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर उद्यान विभाग प्रदीप सांख्यान, एसीटूडीसी आशीष शर्मा, एमओएच डा जगोता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

पंचायत सहायकों के 23 पदों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

हमीरपुर, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। जिला परिषद् हमीरपुर में पंचायत सहायक तृतीय श्रेणी के नए सृजित 23 पदों पर अनुबंध के आधार पर  वेतनमान 7000 रूपये प्रतिमाह पर नियुक्ति की जाएगी। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त ने दी। उन्होंने बताया कि नए सृजित पदों भरने के लिये वर्गीकृत किया गया है जिसके अनुसार अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित  4 पदों में से अनुसूचित जाति  ( विकलांग एक पद, अनुसुचित जन जाति 1 पद, अनुसूचित जनजाति बीपीएल 1 पद) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 2 पद , अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल 1 पद और 7 पद अनारक्षित हैं तथा अनारक्षित वर्ग से वीपीएल का एक पद भरे जाएंगे जबकि  अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिकों का एक पद, अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक एक पद, अनारक्षित भूतपूर्व सैनिक के दो पद और अनारक्षित विशिष्ट खिलाड़ी का एक पद भरा जाएगी। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षित चार पद सैनिक सैल हमीरपुर के माध्यम से भरे जाएंगे और 18 पदों को सीधे तौर  निर्धारित अवधि के अन्दर सचिव जिला परिषद्, हमीरपुर के कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर तथा अनारक्षित विशिष्ट खिलाड़ी का एक पद जिला युवा एवं खेल अधिकारी, हमीरपुर के द्वारा नामांकित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार उपरान्त भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि सहायक तृतीय श्रेणी के पदों की पात्रता के लिये न्यूनतम योग्यता दस जमा दो तथा आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के भीतर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य प्रवर्गों के व्यक्तियों के लिये आयु सीमा में छूट हिमाचल प्रदेश सरकार के साधारण या विशेष आदेशों के तहत दी जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन-पत्र सचिव जिला परिषद् एवं जिला पंचायत अधिकारी या जिला के समस्त कार्यकारी अधिकारी अथवा विकास खण्ड अधिकारी के कार्यालय में किसी भी दिन कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर सचिव परिषद् हमीरपुर कार्यालय में पहुंचना अनिवार्य है।

बड़सर में वर्षा से 25 करोड़ के नुकसान का आंकलन: आईडी लखनपाल 

हमीरपुर, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)।  मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल ने बताया कि गत दिनों जिला में हुई भारी वर्षा के कारण विधान सभा क्षेत्र, बड़सर में 25 करोड़ रूपये के नुकसान का आंकलन किया गया है जिसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी गई है, ताकि समय पर बजट प्रावधान सुनिश्चित कर क्षतिग्रस्त योजनाओं  को वहाल कर लोगों को लाभान्वित किया जा सके । मुख्य संसदीय सचिव आईडी लखनपाल आज पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरान्त लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि बड़सर विधान सभा क्षेत्र में वर्षा से लोक निर्माण विभाग की लगभग 20 करोड़ की सडक़ें, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की 4 करोड़ की योजनाएं  और कृषि (भूमि तथा फसलों) क्षेत्र में एक करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि लोग निर्माण विभाग की 95 प्रतिशत सडक़ों को यातायात के लिये वहाल कर दिया गया है तथा शेष 5 प्रतिशत सडक़ों को मनरेगा के तहत कार्य कर शीघ्र वहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये बरसात के उपरान्त शीघ्र ही नयी पाईप लाइनें डाली जाएंगी और खराब हो हैण्ड पम्मों की मुरम्मत सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब तथा निर्धन परिवारों का उत्थान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त कर समाज की मुख्याधारा से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि पात्र निर्धन लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 450 रूपये से बढ़ाकर 550 रूपये किया गया है तथा अस्सी वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को एक हजार रूपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण के लिये अनेकों योजनाएं आरम्भ की है, उनका ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि  लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। सीपीएस ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए अशोक कुमार को उनके 3 वर्ष के बच्चे के दिल के छेद के ऑप्रेशन के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष से धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर 10 लोगों को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता वितरित की। 

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम : स्वां तटीयकरण योजना में इस साल 308 करोड़ खर्च करके 2200 हैक्टेयर भूमि होगी रिक्लेम : डीसी
                  
ऊना, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। 922 करोड़ 48 लाख लागत की देश की सबसे बड़ी तटीयकरण योजना के तहत वर्ष 2014-15 में 308 करोड़ खर्च करके 137 किलोमीटर क्षेत्र का तटीयकरण किया जायेगा और इससे 2200 हैक्टेयर जमीन रिक्लेम होगी , जिस पर फसल उगाकर जिला के किसान अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकेंगे। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना जिला ऊना के लिए वर्तमान सरकार का एक ऐतिहासिक तोहफा है और इसके क्रियान्वयन के बाद ऊना जिला देश का पहला ऐसा जिला बनने का गौरव हासिल कर लेगा जिसकी सभी खड्डें चैनेलाईज होने से बाढ़ का खौफ अतीत की बात बनकर रह जायेगा और ऊना की विकास गाथा में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा। डीसी अभिषेक जैन ने कहा कि वर्ष 2013-14 में इस प्रोजेक्ट के लिए 15 करोड़ 86 लाख रूपए का वित्तीय लक्ष्य रखा गया था, जिसे शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया था और अब दिनों दिन इस परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस परियोजना के तहत कार्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही है और पूरी पारदर्शिता व जवाबदेही से अधिकारी इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष बाढ़ के कारण जो भूमि इस्तेमाल नहीं हो पा रही थी, अब तटीयकरण से रिक्लेम होने लगी है। 

रिकार्ड 9 माह में  प्रोजेक्ट की तमाम मंजूरियां
इस अवसर पर परियोजना के अधीक्षण अभियंता एनएम सैणी ने बताया कि कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रिकार्ड 9 माह के भीतर ही इस प्रोजेक्ट की तमाम मंजूरियां ली गईं और प्रदेश सरकार ने किस तरह इस प्रोजेक्ट को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सेंट्रल पावर रिसर्च स्टेशन, पूणे ने प्रदेश सरकार को इस प्रोजेक्ट की विस्तृत डीपीआर 15 मार्च, 2013  को सौंपी । प्रदेश सरकार ने इसे 10 अप्रैल, 2013 को इसे केन्द्रीय जल आयोग को अनुमोदन के लिए सौंपा। पांच जून, 2013 को राज्य सरकार की टेक्रीकल एडवाईजरी कमेटी ने इसे हरी झंड़ी भी दिखा दी और 20 जून को प्रदेश के वित्त विभाग ने इस योजना को अपनी वित्तीय सहमति भी प्रदान कर दी। 30 जुलाई , 2013 को भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय की सलाहकार समिति ने भी इसे अपनी मंजूरी दे दी और  20 सितंबर को योजना आयोग ने भी इस तटीयकरण योजना की इनवेस्टमैंट क्लीयरैंस प्रदान कर दी । 3 अक्तूबर को प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट का प्रशासनिक अनुमोदन व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई और 23 अक्तूबर, 13 को मुयमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांगढ़ गांव इस योजना क ा शिलान्यास किया।
                                                                                                   
तटीयकरण से 165 गांवों के लोग होंगे लाभान्वित
एनएम सैणी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से ऊना जिला में दौलतपुर पुल से गगरेट पुल तक स्वां नदी का 11 किलोमीटर लंबा क्षेत्र चेनेलाईज किए जाने के साथ-साथ ऊना जिला की दौलतपुर से संतोषगढ़ पुल तक सभी 73 खड्डें चौनेलाईज हो जायेंगी। तटीकरण की कुल लंबाई 387.58 किलोमीटर होगी और इसमें 1200 वर्ग किलोमीटर जलागम क्षेत्र शामिल होगा। परियोजना के क्रियान्वयन से 7163.40 हैक्टेयर भूमि जोकि अभी तक बाढ़ के कारण बेकार वड़ी थी, पर पुन: फसल लहलहाएगी। इस परियोजना से 165 गांवों के 2 लाख 35 हजार 834 लोग लाभान्वित होंगे। 
              
6 खड्डों का तटीयकरण शुरू, अगले माह 150 करोड़ के टैंडर
उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का कार्य 31 मार्च, 2017 तक पूरा किया जाना है । परियोजना के कार्य को गति देने के लिए सरकार ने ऊना में स्वां प्रोजेक्ट का सर्कल व कुंगढ़त में  नई डिवीजन खोली है। इसके अलावा 2 सब डिवीजनें हरोली व ऊना में खोली हैं। उन्होंने बताया कि कांगढ़-बढेहड़ा, खड्ड, पंडोगा, जसवाल व गारनी और ऊना सहित जिला की 6 खड्डों के 120 करोड़ के टैंडर लग चुके हैं जिनसे 55 किलोमीटर लंबी खड्डों का तटीयकरण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2015-16 में 333.48 करोड़ रूपए खर्च करके 3300 हैक्टेयर भूमि रिक्लेम की जायेगी जबकि 2016-17 में 265.16 करोड़ रूपए के वित्तीय लक्ष्य से 1664 हैक्टेयर भूमि फिर से रिक्लेम होगी। उन्होंने कहा कि अगले माह 150 करोड़ के टैंडर खोलने जा रहे हैं। 

स्वां रिवर चैनेलाईजेशन अथारिटी गठित
एनएम सैणी ने यह भी बताया कि इस परियोजना की मानीटिरिंग के लिए हिमाचल प्रदेश स्वां रिवर चैनेलाईजेशन अथारिटी गठित की गई है और एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा भी परियोजना के कार्य का मूल्यांकन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के नए खेले कार्यालयों व अधिकारियों के लिए 4 नई गाडिय़ां, एक जेसीवी व 2 टिप्पर जल्दी आ रहे हैं। 

संतोषगढ़ से बाथड़ी तक 55 करोड़ से होगा स्वां तटीयकरण
एनएम सैणी ने बताया कि वर्षों से अटके संतोषगढ़ से बाथड़ी तक स्वां तटीयकरण का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। दिल्ली में केन्द्रीय जल आयोग के साथ हिमाचल व पंजाब के आला अफसरों की बैठक में हिमाचल द्वारा प्रभावशाली तरीके से अपना पक्ष रखे जाने के बाद पंजाब ने इस तटीयकरण के लिए अपनी  एनओसी दे दी है। 55 करोड़ की लागत से  संतोषगढ़ से बाथड़ी तक दाईं तरफ 4.2 किलोमीटर व बाईं ओर अढ़ाई किलोमीटर स्वां चैनेलाईज हो जायेगी। इसमें एक किलोमीटर लंबी बाथू खड्ड भी चैनेलाईज की जायेगी। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता हरेन्द्र भारद्वाज , विकास बक्शी, डीपीआरओ गुरमीत बेदी भी उपसिथत थे। 

मेजर ध्यान चंद स्मारक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन

ऊना, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा हाकी के जादूगर मेजी ध्यान चंद की 109वीं जयंती पर आज इंदिरा स्टेडियम में जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग में 6 टीमें और ओपन एज श्रेणी में 2 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला लोक संपर्क अधिकारी गुरमीत बेदी ने किया। जिला आंलंपिक संघ के महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतियोगिता में शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में गुरमीत बेदी ने कहा कि ऊना जिला हाकी की नर्सरी रहा है और इसने ओलंपियन पद्मश्री चरणजीत सिंह और दीपक ठाकुर सरीखे अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी देश को दिए हैं। उन्होंने कहा कि हाकी को लोकप्रिय बनाने और खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने करोड़ों रूपए की लागत से इंदिरा स्टेडियम , ऊना में  एसट्रो टर्फ बिछाया है । इसके अलावा अन्य खेलों की आधारभूत सरंचना को भी ऊना सहित पूरे प्रदेश में सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मेजर ध्यान चंद की स्मृति में आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कई प्रतिभाएं उभर कर सामने आयेंगी जो आगें चलकर देश का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद ने देश में हाकी को लोकप्रिय बनाने के साथ- साथ इसे लोकप्रियता के शिखरों तक पहुंचाया था और उनकी 109वीं जयंती पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना उस महान खिलाड़ी को हमारी श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी ने कहा कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा जिला में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और जिला के खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा के झंडे गाढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों और खिलाडिय़ों की मेहनत के बलबूते ऊना जिला खेलों के हब के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद की याद में हर साल विभाग द्वारा ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है और इन प्रतियोगिताओं में कई उत्कृष्ट खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। इस अवसर पर खेल विभाग के कोच सतीश शर्मा, कुलदीप शर्मा, महेश, ठाकुर सोना जसवाल, कांता, अनिल अवस्थी , रंजीत अटवाल , दर्शन सिंह, अजय कटारिया, राकेश शामा, संजय वशिष्ठ, जगदीश राम व संजीव सहित अनेक गणमान्य लोग व हाकी प्रेमी उपस्थित थे। इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा गुरमीत बेदी व राजेश शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान करके समानित किया गया।

प्राकृतिक आपदा राहत के रूप में 50 लाख जारी: एसडीएम
     
ऊना, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। ऊना जिला की ईसपुर, ऊना व हरोली तीनों तहसीलों के लिए प्राकृतिक आपदा राहत राशि के तहत 50 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि यह राहत राशि उन लोगों को प्रदान की जाएगी, जिनके मकानों को प्राकृतिक आपदा में क्षति पहुंची है, मवेशियों की मृत्यु हुई है और दुर्घटना में घायल व जान गई है। 

मानसिक रूप से अक्षम महिलाओं के लिए बनेगा आवास केन्द्र:डीसी 

ऊना, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मानसिक रूप से अक्षम व मानसिक रूप से बीमार महिलाओं के लिए ऊना में पहला आवास केन्द्र बनने जा रहा है। इसके लिए ऊना के निकट रामपुर में  एक कनाल जमीन का चयन किया गया है। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस जमीन के चयन की सभी औपचारिकताएं पूरी करके सभी सम्बन्धित विभागों व पंचायत की ओर से एनओसी लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नाम भूमि हस्तांतरित कर ली गई है।

अश्विन नवरात्र मेले में 90 सेवादार नियुक्त होंगे: राजेश

ऊना, 29 अगस्त  ( विजयेन्दर   शर्मा)। छिन्नमस्तिका धाम चिन्तपुर्णी में अश्विन नवरात्र मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर न्यास की ओर से दी जाने वाली सामान्य सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु 90 अतिरिक्त सेवादारों को नियुक्त किया जा रहा है, जिसके लिए स्थानीय युवाओं से 20 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ऊना राजेश कुमार मारिया ने चिंतपुर्णी में अश्विन नवरात्र मेले के दौरान आवश्यक प्रबन्धों की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 
उन्होंने बताया कि छिन्नमस्तिका धाम में अश्विन नवरात्र मेला 25 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मैनपावर के अलवा मन्दिर परिसर में आवश्यक सुरक्षा उपकरणों, असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम इत्यादि सभी प्रबन्धों को समुचित ढंग से व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मन्दिर परिसर में साधारण, भीड़-भाड़ तथा मेले वाले दिनों में परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा उपकरण, अग्रिश्मन यन्त्र तथा अन्य आवश्यक उपकरणों का मेले से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी उपकरण ठीक स्थिति में कार्य कर रहे हैं अथवा नहीं तथा खराब उपकरणों की शीघ्र मुरम्मत की जाए अथवा आवश्यक हो तो बदल दिया जाए। बैठक में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग भरवाईं एसएस कुटलैडिय़ा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अम्ब डॉ. प्रवीण कुमार, तहसीलदार अम्ब रमेश्वर दत्त, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. विजय, एसएचओ चिंतपुर्णी नितिन चौहान, नायब तहसीलदार प्रेम कौशल, सहायक अभियंता आईपीएच सुभाष धीमान व विद्युत के एमआर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।  

लालू-नीतीश की खुशी जल्द ही काफूर हो जाएगी: रामविलास पासवान

$
0
0
केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने शुक्रवार को यहां कहा कि लालू-नीतीश विधानसभा उपचुनाव में जीत पर इतराएं नहीं, यह जल्दी ही काफूर हो जाएगी। पासवान ने कहा कि यह जीत स्वाभाविक नहीं बल्कि अनायास है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चुनाव में एनडीए को उम्मीदवार चुनने में थोड़ी भूल हो गई।

पासवान ने कहा कि तीनों पार्टियों के गठबंधन का कोई भविष्य बिहार में नहीं है। इस चुनाव में भी भाजपा सबसे अधिक सीटें जीत कर आई है। दस सीटों में से भाजपा को चार सीटें मिली हैं जबकि राजद को तीन, जदयू को दो और कांग्रेस को एक ही सीट मिली है। गठबंधन का जीत का जश्न मनाना उसी तरह है जैसे तीन फेल छात्र अपने शिक्षक को 20-20 नंबर जोड़ देने को कहें जिससे वह प्रथम श्रेणी में पास हो जाएं।

उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश उत्तर प्रदेश में मायावती और मुलायम को भी हाथ मिलाने के लिए कह रहे हैं लेकिन वह दोनों सत्ता के लिए इतने असैद्धांतिक नहीं हैं। उन्होंने कहा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही जीत होगी।

रक्षा मंत्रालय ने किया हेलीकॉप्टर खरीदने का 6,000 करोड़ रुपये का समझौता रद्द

$
0
0
 रक्षा मंत्रालय ने विदेशी कंपनियों से 197 हल्के हेलीकाप्टर खरीदने के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की घोटाले के दाग वाली निविदा शुक्रवार को रद्द कर दी। मंत्रालय ने घरेलू विनिर्माताओं को सशस्त्र सेनाओं के लिए ये हेलीकाप्टर बनाने की अनुमति देने का फैसला किया है।

रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला किया गया। सरकार ने 17,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के प्रस्तावों को मंजूरी भी दी है। परिषद ने 16 हेलीकाप्टरों (मल्टीरोल) हेतु नौसेना की निविदा के लिए वाणिज्यिक बोलियों को आगे बढ़ाने की अनुमति दी है।

रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 15 चिनूक और 22 अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टर खरीदने के 15,000 करोड़ रुपये के सौदे की अंतिम बाधा भी दूर कर दी है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से कुछ सप्ताह पहले किया गया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यहां बताया कि डीएसी ने 197 हेलीकॉप्टरों की खरीद संबंधी निविदा रद्द करने का फैसला किया है। यह फैसला किया गया कि सशस्त्र बलों की जरूरतों के लिए ऐसे 400 हेलीकॉप्टर बनाने का अवसर भारतीय उद्योग को दिया जाए।

महिला जज यौन उत्पीड़न मामले में जांच पर सुप्रीम कोर्ट का रोक

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट ने ग्वालियर की पूर्व जिला जज की ओर से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक पदस्थ न्यायाधीश के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की गठित समिति द्वारा की जा रही जांच पर शुक्रवार को रोक लगा दी। इस समिति का गठन मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया था। लेकिन शिकायतकर्ता पूर्व महिला न्यायाधीश का कहना है कि इस समिति में उनका तबादला ग्वालियर से सीधी करने वाले न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजित सिंह भी शामिल हैं। 

न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और महापंजीयक को नोटिस भी जारी किया। इससे पहले वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने न्यायालय से यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए दूसरे राज्यों के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों को शामिल करते हुए एक नई दो सदस्यीय समति बनाने की अपील की। 

अपने संक्षिप्त आदेश में शीर्ष अदालत ने कहा कि नोटिस जारी किया जाए। इस बीच 8 अगस्त 2014 के आदेश की प्रक्रिया पर रोक लगी रहेगी। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 8 अगस्त को महिला न्यायाधीश के आरोपों की प्रारंभिक जांच के लिए समिति का गठन किया था। शीर्ष अदालत ने ग्वालियर की पूर्व न्यायाधीश के वकील को प्रतिवादियों को दस्ती के जरिए भी सूचित करने की छूट दे दी। इससे पहले शिकायतकर्ता पूर्व न्यायाधीश ने प्रधान न्यायाधीश लोढ़ा को भेजे गए पत्र में ग्वालियर के प्रशासकीय प्रभारी हाई कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा की गई प्रताड़ना का ब्योरा दिया था। 

उन्होंने आरोप लगाया था कि एक घरेलू पार्टी में आइटम सॉन्ग पर नाचने से मना करने के कारण उनका तबादला पिछड़े इलाके में कर दिया गया। 

प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में राजनाथ सिंह चलाएंगे सरकार

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे के वक्त केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सरकार में नंबर दो के तौर पर जिम्मा संभालेंगे। जरूरी हुआ तो वही कैबिनेट की बैठक भी लेंगे। इसी बाबत शुक्रवार से प्रस्तावित राजनाथ का जम्मू-कश्मीर का दौरा टल गया है।

पिछले महीने मोदी की ब्राजील यात्रा से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से राजनाथ सिंह को सरकार में नंबर दो ठहरा दिया गया था। औपचारिक रूप से नोट जारी कर सूचना दे दी गई थी कि प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में जरूरत हुई तो कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ही करेंगे। सूत्रों का कहना है कि वही व्यवस्था शनिवार से शुरू हो रही मोदी की जापान यात्रा के काल में भी लागू रहेगी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, राजनाथ जम्मू-कश्मीर के सीमांत क्षेत्र में दौरा करना चाहते थे। हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार की जा रही गोलाबारी के बीच राजनाथ सिंह फौजियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जाना चाहते थे। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए उन्हें यह दौरा टालना पड़ा। जब तक प्रधानमंत्री पांच दिवसीय यात्रा से स्वदेश वापस नहीं लौटते हैं राजनाथ दिल्ली में ही बने रहेंगे। 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images