Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अगस्त)

$
0
0
खेलकूद प्रतियोगिता से खेल भावना विकसित होती है-विधायक
  • टमसार में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

sidhi news
सीधी 31 अगस्त 2014     ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों में खेल भावना विकसित हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत खेल प्रतिभागियों को तराशने और उन्हें खेल गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान दिलाने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इस आशय के विचार गत दिवस धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम, ने विकासखण्ड कुसमी के ग्राम टमसार के एकलव्य विद्यालय प्रांगण में जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा एकीकृत कार्य योजनान्तर्गत जन विश्वास बढ़ाने हेतु आयोजित खेलकृद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किए। विधायक श्री सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखण्ड कुसमी में नियमित रूप से किया जाता है। खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण खेलों के तहत प्रतिभागी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने टीम भावना के साथ खेल खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड कुसमी में खेल गतिविधियों के संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं खेल मैदान के प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का प्रदर्शन एवं उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने तथा खेल स्टेडियम हेतु जमीन उपलब्ध कराने की पहल करने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि  वे इसी तरह खेलों में नियमित रूप से भाग लेकर खेलते रहें। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन से खिलाडी़ निरंतर आगे बढ़ें और जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा दिए जाने हेतु प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को खेलों के प्रति रूचि पैदा करने तथा बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर तक पहुॅचाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। साथ ही खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं बहुत है। उन्हें निखारने का कार्य जिला युवा कल्याण विभाग के माध्यम से किया जा रहा है।

विजेता टीम परस्कृत
खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बनीं टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कबड्डी बालिका वर्ग में हायर सेकेण्ड्री स्कूल टमसार की टीम को प्रथम तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल एकलव्य टीम को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वालीबाल बालक वर्ग में गुड़वाधार को प्रथम तथा ठाढ़ीपाथर को द्वितीय प्ररस्कार प्रदान किया गया। बालक रस्साकसी में हायर सेकेण्ड्री स्कूल टमसार को प्रथम तथा हा.से0 स्कूल एकलव्य को द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग में टमसार को प्रथम तथा ठाढ़ीपाथर को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।

खेल किट वितरित
खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र टी शर्ट का वितरण किया गया। साथ ही गुड़वाधार,ठाढी़पाथर, टमसार ग्रामीण एवं पोड़ी टीमों को बालीवाल एवं नेट खेल सामग्री का प्रदाय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने किया गया। 

खेल का लिया आनंद
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कबड्डी एवं रस्सकसी खेल प्रतियोगिता का भरपूर आनन्द उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.चैरसिया, जनप्रतिनिधि, स्कूल बच्चे प्रतिभागी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारास किया गया।

विकलांग आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

सीधी 31 अगस्त 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा विकासखण्ड कुसमी के ग्राम ठाढ़ीपाथर में संचालित पूर्व माध्यमिक गोपद विकलांग विशेष आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन साथ थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण से विकलांग आवासीय विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने कहा  िकइस विद्यालय के संचालन हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं एवं धनराशि उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्वीप योजनान्तर्गत विशेष मतदाता कैम्पों का होगा आयोजन

सीधी 31 अगस्त 2014     स्वीप योजनान्तर्गत विशेष मतदाता कैम्पों का आयोजन सितंबर माह में जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये शिविर एक सितंबर को गोपद बनास, 2 सितम्बर को सिहावल, 3 सितम्बर को कुसमी, 4 सितम्बर मझौली, 5 सितम्बर को रामपुर नैकिन, 6 सितम्बर को चुरहट, 8 सितम्बर को बहरी तथा 29 सितम्बर को सीधी में आयोजित किए जाएंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अगस्त)

$
0
0
षिवसेना सौपेंगी ज्ञापन, होगा पुतला दहन आज

vidisha map
विदिषा देषबन्धु । षिवसेना जिला अध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार को दोपहर 01 बजें षिवसेना जिला कार्यालय रायपुरा स्कूल से सभी षिवसैनिक व ग्राम वासी एकत्रित होकर जुलूस के रूप में बड़ा बाजार, निकासा, माधवगंज चैराहे के मुख्य मार्गो से होते हुए आबकारी कार्यालय पहुंचेगे और अवैद्य रूप से बिक रही ग्राम घाटखेड़ी में शराब के करोबार को बंद करवाने के सम्बंध में आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके पष्चात् जुलूस आगे बढ़ते हुए हास्पिटल रोड़ से होते हुए कलेक्टेªट पहुचंकर ग्राम गिर्रट दुपारिया, सगौदा, पथरिया, परासी, कारेला, आमोदा, घाटखेड़ी, सतधारा बने रोड़ जिस पर ग्राम करेला के बीचों बीच दल-दल एवं कीचड़ व घटिया निर्माण के चलते रोड़ की खस्ता हालत के विरोध में लोक निर्माण अधिकारी का पुतला दहन करेंगे और रोड़ की गुणवत्ता की जाचं व अधूरे पड़े रोड़ निर्माण कार्य के संबंध में कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी जिला मंत्री नरेष यादव ने दी है। 


शीर्ष वरीय ज्यूरेई को हरा मैरीन बनीं विश्व बैडमिंटन चैम्पियन

$
0
0

Carolina Marin
डेनमार्क में बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के आखिरी दिन रविवार को महिला एकल मुकाबले में स्पेन की कैरोलीना मैरीन ने बड़ा उलटफेर करते हुए सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरेई को हराकर खिताब जीत लिया। इसके साथ ही मैरीन विश्व चैम्पियनशिप में खिताबी हासिल करने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी भी बन गईं। नौवीं वरीय मैरीन ने एक घंटा 18 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए ज्यूरेई को 17-21, 21-17, 21-18 से हरा दिया।

पहले गेम में ज्यूरेई ने लगातार पांच अंक हासिल करते हुए शुरुआती बढ़त बना ली और कभी भी मैरीन को आगे नहीं होने दिया और आसानी से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी एक समय ज्यूरेई 13-8 से आगे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद मैरीन ने जोरदार वापसी की। इसके बाद मैरीन लगातार चार अंक हासिल कर स्कोर का अंतर 12-13 पर ले आईं और दो अंक गंवाने के बाद फिर से पांच अंक लगाता हासिल कर 17-15 की बढ़त हासिल कर ली। मैरीन ने जल्द ही इस बढ़त को जीत में तब्दील कर मैच को निर्णायक गेम में धकेल दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर संघर्ष देखने को मिला। 17-17 से स्कोर बराबर रहने के बाद मैरीन ने अंतिम क्षणों में अपना धैर्य बरकरार रखते हुए दो अंक हासिल कर 19-17 की बढ़त ले ली। लेकिन ज्यूरेई एक बार फिर स्कोर का अंतर 18-19 पर लाने में सफल रहीं। हालांकि मैरीन ने आखिरी दो अंक अर्जित करियर का पहला विशअव चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया। मैरीन सेमीफाइनल में भारतीय स्टार पी. वी. सिंधु को हराकर फाइनल में पहुंची थीं।

बिहार : भाजपा में सुशील मोदी का विरोध

$
0
0

sushil kumar modi
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा बिहार में 2015 में होने वाला विधानसभा चुनाव सुशील मोदी के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा करने के एक दिन बाद ही रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सुशील मोदी को नेता के रूप में आगे करने का विरोध किया है। राधामोहन सिंह ने शनिवार को कहा था कि सुशील मोदी अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चेहरा होंगे। राधामोहन राज्य के मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। प्रदेश पार्टी मुख्यालय में राधामोहन ने कहा कि सुशील मोदी लोकप्रिय हैं और बिहार में सर्वत्र स्वीकृत हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव में सामूहिक नेतृत्व में उतरना चाहिए। प्रेम कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं गहराई से महसूस करता हूं कि भाजपा को सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए।"उन्होंने कहा कि आज बिहार की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति भिन्न है। समाज के सभी वर्गो को एकजुट रखने की अत्यंत जरूरत है। प्रेम कुमार ने कहा, "भाजपा को अगला चुनाव लड़ने के लिए हर किसी को साथ लेकर चलना चाहिए।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. पी. ठाकुर ने कहा कि केवल भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा कि अगले चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा। राज्यसभा सदस्य ठाकुर ने कहा, "मेरा नजरिया सहज है। भाजपा को नेतृत्व का मसला सड़क पर या गली में तय नहीं करना चाहिए। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला ले।"

एक पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक ने नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर कहा कि पार्टी संसदीय बोर्ड फैसला लेगा कि अगले विधानसभा चुनाव का नेतृत्व कौन करेगा। उन्होंने कहा, "पार्टी को जल्दबाजी में किसी नाम पर फैसला नहीं लेना चाहिए।"भाजपा के कुछ नेताओं के मुताबिक पार्टी के कुछ भूमिहार, यादव और अन्य पिछड़ी जाति के नेता सुशील मोदी को अगले विधानसभा चुनाव में नेता बनाए जाने के खिलाफ हैं।

कानपुर में भी सामने आया 'लव जिहाद'

$
0
0

love zihad
प्यार में धर्म परिवर्तन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गढ़े शब्द 'लव जिहाद'से मिलता जुलता एक और मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में रहने वाली एक टेबल टेनिस खिलाड़ी व छात्रा का आरोप है कि एक युवक ने नाम बदलकर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद छात्रा का नाम बदलकर धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया है। कानपुर पुलिस के अनुसार, बाबूपुरवा इलाके में रहने वाली पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसका पैतृक घर यशोदा नगर में है, उसके पिता ऑटो चलाते हैं। बाबूपुरवा में वह अपने मामा के साथ रहती है। वह राज्यस्तरीय टेबल टेनिस खिलाड़ी है। साथ ही एनसीसी कैडेट भी है।

करीब छह महीने पहले वह एनसीसी के टूर पर गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बस में वसीम नाम के एक शख्स से हुई थी। बातचीत के दौरान उसने अपना नाम राज बताया। साथ ही छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया। टूर खत्म हो जाने के बाद उसने छात्रा को फोन किया था। कुछ दिनों बाद दोनों मिलने लगे। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। इसके करीब तीन महीने बाद उसने छात्रा को दोबारा फोन किया। उसने छात्रा को बताया कि वह उससे प्यार करता है। उसने अपनी बहन के साथ छात्रा की बात भी कराई। इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध भी बने। 

बीते 16 अगस्त को छात्रा कॉलेज गई थी। इसी दौरान वसीम उससे मिलने वहां पहुंच गया। वह छात्रा को बहल-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसके निकाह कर लिया। लड़की के पिता ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी वसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

लीबिया में अमेरिकी दूतावास पर आतंकवादियों का कब्जा

$
0
0

sepretisit-capture-us-ammbassy-in-libiya
लीबिया की राजधानी त्रिपोली में स्थित अमेरिकी दूतावास पर इस्लामिक आतंकवादियों ने रविवार को कब्जा कर लिया। सुरक्षा बल के एक सूत्र ने बताया कि इस बीच त्रिपोली के उपनगरीय इलाकों में संघर्ष जारी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूत्र के हवाले से कहा है कि 'लीबिया डॉन'समूह के आतंकवादी दूतावास की इमारत तोड़कर अंदर घुस गए और उस पर कब्जा जमा लिया।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आतंकवादियों को इमारत के स्विमिंग पूल में नहाते देखा। आतंकी समूह के एक कमांडर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उसके लड़ाकों ने इमारत अपने कब्जे में ले ली है। गौरतलब है कि त्रिपोली में इस्लामिक आतंकी समूहों और पंथनिरपेक्ष मिलिट्री के बीच भारी संघर्ष छिड़ने के बाद अमेरिकी दूतावास को जुलाई में ही खाली करवा लिया गया था।

लीबिया में अमेरिकी राजदूत देबोराह के. जोन्स ने रविवार को ट्वीट किया कि उन्होंने अमेरिकी दूतावास की इमारत में फिल्माया गया एक वीडियो देखा, लेकिन वह चूंकि वहां नहीं है इसलिए इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।

ली को हरा चेन लोंग ने जीता बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण

$
0
0

Chen Long
बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में रविवार को दूसरे वरीय चीन के चेन लोंग ने सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई को सीधे गेम में हराते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। शीर्ष वरीय ली चोंग वेई चीन के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और पांच बार के विजेता लिन डैन की अनुपस्थिति में विश्व चैम्पियन बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हालांकि उन्होंने चेन लोंग को कड़ी टक्कर दी।

चेन लोंग ने लिन डैन की अनुपस्थिति में विश्व चैम्पियनशिप में 2006 से चले आ रहे चीन के दबदबे को कायम रखते हुए एक घंटा नौ मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में ली चोंग वेई को 21-19, 21-19 से हरा दिया। चेन लोंग ने पहले गेम में 9-8 से पिछड़ने के बाद लगातार पांच अंक अर्जित करते हुए ली चोंग वेई पर 13-9 की बढ़त हासिल कर ली। ली इस बढ़त को 19-19 तक लाने में सफल रहे, लेकिन आखिरी दो अंक जीतते ही चेन लोंग ने पहले गेम पर कब्जा कर लिया।

दूसरे गेम में चेन लोंग ने आक्रामक शुरुआत करते हुए ली चोंग वेई पर 4-10 की बढ़त हासिल कर ली, हालांकि ली इस बढ़त को कम करते हुए स्कोर 11-11 की बराबरी पर लाने में कामयाब रहे। चेन लोंग ने 14-15 से पिछड़ने के बाद लगातार तीन अंक हासिल करते हुए एकबार 17-15 की बढ़त हासिल कर ली तो फिर पीछे नहीं हुए और एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते हुए यह गेम भी जीत लिया।

पाकिस्तान में प्रदर्शन के दौरान हिंसा, सरकार बातचीत को तैयार

$
0
0

sharif-government-ready-for-talk
सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसा होने के एक दिन बाद रविवार को पाकिस्तान सरकार ने कहा कि बातचीत के लिए उसके दरवाजे अभी भी खुले हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता इमरान खान ने शरीफ बंधुओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने पर जोर दिया है। इमरान खान ने शनिवार की रात दुस्साहस दिखाते हुए अपने समर्थकों को प्रधानमंत्री आवास की तरफ कूच करने और वहां धरने पर बैठने का आह्वान किया। उनके साथ ताहिर उल-कादरी नीत पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) के भी कार्यकर्ता थे। प्रदर्शनकारियों के इस कदम के विरोध में पुलिस की कार्रवाई में आठ लोग मारे गए और करीब 450 लोग घायल हो गए। सरकार ने रविवार को कहा कि उसके दरवाजे अभी भी बातचीत के लिए खुले हैं। 

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, यह कहते हुए कि सरकार और लोकतंत्र के प्रतीक प्रधानमंत्री आवास की तरफ कूच कर इमरान खान और कादिरी ने अक्षम्य अपराध किया है सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए बातचीत का दरवाजा कभी बंद नहीं करेगी और सरकार शांतिपूर्ण तरीके से स्थिति का समाधान चाहती है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में रविवार को मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई जिसमें शनिवार रात को हुई घटना और भावी कार्रवाई पर विचार किया गया।

इस बीच शनिवार की रात समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री आवास की तरफ कूच करने की इमरान की कोशिश की उनकी पार्टी के नेताओं ने आलोचना की है। पीटीआई के अध्यक्ष जावेद हाशिमी ने रविवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि किसने इमरान को ऐसा करने की सलाह दी।  इससे पहले इमरान खान ने रविवार को जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, गृह मंत्री निसार अली खान और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को बख्शा नहीं जाएगा।  क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने अपने समर्थकों से कहा कि शरीफ बंधुओं और गृह मंत्री के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।  जिओ न्यूज के मुताबिक, उन्होंने कहा कि रविवार एक निर्णायक दिन है और वे अपनी अंतिम सांस तक लड़ेंगे। पुलिस ने 500 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें अज्ञात स्थानों पर रखा गया है।

पीएटी नेता ताहिर उल-कादिरी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के सात कार्यकर्ता मारे गए हैं और स्टील एवं रबड़ की गोलियों से कई अन्य बुरी तरह जख्मी हुए हैं।  पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने कहा कि उनका एक कार्यकर्ता मारा गया है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हालांकि विपक्षी नेताओं के दावे को खारिज किया है और कहा है कि संघर्ष में कोई भी मारा नहीं गया है। अधिकारियों ने हालांकि 250 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों में छह बच्चे और 40 महिलाएं शामिल हैं जिन्हें पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती कराया गया है जबकि पांच बच्चों और 25 महिलाओं सहित 210 अन्य को पोलीक्लीनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी और छह पत्रकार भी शामिल हैं।

प्रदर्शनकारी नेताओं का कहना है कि संघर्ष तब शुरू हुआ, जब पुलिस ने राजधानी के अत्यंत सुरक्षित क्षेत्र रेड जोन की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोलों का सहारा लिया। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठने के लिए आगे बढ़ रहे थे। देश के गृह मंत्री चौधरी निसार ने कहा कि प्रदर्शनकारी हाथों में लाठी-डंडा लिए हुए थे और वे संवेदनशील सरकारी भवनों में घुसने का प्रयास कर रहे थे। संघर्ष के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी घेरेबंदी तोड़ते हुए संसद भवन में प्रविष्ट हो गए। बाद में इलाके में तैनात पाकिस्तान सेना के आदेश पर प्रदर्शनकारी वहां से निकले।

इस बीच पीटीआई ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में रविवार को देशभर में शोक दिवस मनाया और प्रदर्शन किए। पार्टी को अन्य विपक्षी पार्टियों का समर्थन भी मिला। एक अन्य विपक्षी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अविलंब इस्तीफे की मांग की है।  पीटीआई और पीएटी ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से 14 मार्च को प्रदर्शन शुरू किया और 15 अगस्त को इस्लामाबाद पहुंचने के बाद से वे धरना दे रहे हैं।

झारखंड : रकीबुल के घर से दस्तावेज, मोबाइल जब्त

$
0
0

mobile-sim-card-seized-at-rakibul-house
झारखंड में राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियन तारा शहदेव के साथ झूठ बोलकर शादी रचाने और उसे धर्मपरिवर्तन के लिए मजबूर करने वाले आरोपी के घर से पुलिस ने रविवार को 36 सिम कार्ड और 15 मोबाइल फोन जब्त किए। वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक प्रभात कुमार ने कहा, "हमने 36 सिम कार्ड, 15 मोबाइल फोन, दो सीपीयू, चार प्रिंटर, दो एयर गन और न्यायालय से जुड़े दस्तावेज रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के घर से जब्त किए हैं।" कोहली इस समय तीन दिनों की पुलिस हिरासत में है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोहली कई वरिष्ठ न्यायिक और पुलिस अधिकारियों का करीबी रहा है। यहां तक कि वह बिहार के न्यायिक अधिकारियों के नाम पर जारी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार मुस्ताक अहमद को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। शहदेव ने आरोप लगाया है कि अहमद ही वह व्यक्ति है, जिसने हसन के साथ उसका निकाह करवाया था, जबकि हिंदू रीति-रिवाज से उनका विवाह पहले ही हो चुका था।

रायफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर की स्वर्ण पदक विजेता शहदेव ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि उसकी शादी जुलाई महीने में रंजीत कोहली के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। इस्लाम के पाक महीने रमजान के दौरान जब उसके पति को इफ्तार की दावतें भेजी गईं, तब निमंत्रण पत्रों के माध्यम से उसे पता चला कि उसके पति का असली नाम रकीबुल हसन है। शहदेव ने आरोप लगाया कि कोहली ने 20 लोगों के साथ मिलकर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। इनकार करने पर उसे कथित रूप से पीटा गया और उस पर कुत्ते छोड़ दिए गए। 

शहदेव ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। कोहली जब 19 अगस्त को दिल्ली गया हुआ था, तब शहदेव ने मौका देखकर अपने परिवार वालों को संदेश भेजा, जिन्होंने आकर उसे छुड़ाया।

पाकिस्तान : राजनीतिक दलों को सर्वोच्च न्यायालय का नोटिस

$
0
0

The Pakistan Supreme Court
पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राजनीति दलों को न्यायालय में पेश होने के लिए मंगलवार को नोटिस जारी किया। यह नोटिस पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के धरने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान जारी किया गया। डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, याचिकाकर्ता जुल्फिकार नकवी ने न्यायालय से अनुरोध किया कि सभी संसदीय दलों तलब किया जाए ताकि मौजूदा राजनीतिक गतिरोध का समाधान किया जा सके। 

न्यायालय ने जिन राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किए हैं, उनमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम), अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-जिया (पीएमएल-जेड), ब्लूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी), अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल), ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल), कौमी वतन पार्टी (क्यूडब्ल्यूपी), पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमएपी), नेशनल पार्टी (एनपी) और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) शामिल हैं। 

मंगलवार को सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश नसीरूल मुल्क ने कहा कि हालांकि पक्षपात के आरोपों पर स्पष्टीकरण जारी करने का उनके लिए औचित्य नहीं है, लेकिन वह इमरान खान से सिर्फ एक बार मिले थे और वह भी उनके वकील हामिद खान के साथ। और वह भी उस समय जब वह कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे। न्यायमूर्ति मुल्क ने कहा कि इमरान खान और हामिद खैबर पख्तूनख्वा में मतदान की बायोमेट्रिक प्रणाली के इस्तेमाल पर चर्चा करने के लिए उनके कार्यालय आए थे। 

उल्लेखनीय है कि पीटीआई अध्यक्ष जावेद हाशमी ने दावा किया है कि इमरान खान ने कहा था कि वर्तमान प्रधान न्यायाधीश पीटीआई के पक्षधर हैं और यह सुनिश्चित कराने को लेकर सहमत हैं कि नवाज शरीफ से सत्ता वापस ले ली जानी चाहिए।  सुनवाई के दौरान पीटीए के वकील अली जफर ने ऐसा कोई प्रस्ताव सौंपने से इंकार कर दिया कि मौजूदा राजनीतिक गतिरोध दूर करने में न्यायालय को क्या भूमिका निभानी चाहिए।

जफर ने कहा कि उनके मुवक्किल की मांग राजनीतिक प्रकृति की है और राजनीतिक मामलों में न्यायालय के हस्तक्षेप का कोई औचित्य नहीं है। पीटीआई का जवाब ऐसे समय में आया है, जब न्यायालय ने एक दिन पहले प्रदर्शनकारी दोनों दलों से पूछा था कि मौजूदा राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने में न्यायालय की भूमिका को लेकर उनके दिमाग में क्या प्रस्ताव हैं। बहरहाल, इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी।

शिक्षा का राजनीतिकरण कर रहा राजग : कांग्रेस

$
0
0

anand sharma
कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकर पर देश की शैक्षणिक प्रणाली का राजनीतिकरण करने और संघीय व्यवस्था में छेड़छाड़ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा, "स्कूलों में अलग तरह की इतिहास की पुस्तक पढ़ाई जाने लगी है। गुजरात में पहले ही इतिहास की किताबों में ऐसा हो रहा है।"

उन्होंने कहा, "शिक्षा का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है? संस्थानों, शोध एवं विज्ञान को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए।"शर्मा ने कहा कि योजना आयोग को भंग करने का निर्णय लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से इस बारे में मशविरा नहीं किया। उन्होंने कहा, "योजना आयोग को भंग करने का मनमाना निर्णय हमारी संघीय संरचना पर चोट है।"

उन्होंने सवाल किया, "क्या मंत्रिमंडलीय सरकार की शुचिता बरकरार रखी जा रही है या चुपके से इसे अध्यक्षात्मक स्वरूप में बदला जा रहा है, जहां केवल एक ही अवाज सुनी जाती है।"शर्मा ने यह भी कहा कि यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी अपना निजी सचिव नियुक्त करने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा, "केंद्र की राजग सरकार में इस वक्त करीब 18 ऐसे मंत्री हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।"

आईएनएस सुमित्रा नौसेना में 4 सितंबर को शामिल होगा

$
0
0

ins-sumitra-will-join-navy-on-4th
नौसेना का गश्ती युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा यहां चार सितंबर को भारतीय नौ सेना में शामिल किया जाएगा। सरकार की ओर जारी एक बयान के मुताबिक, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धवन गोवा गोदी में निर्मित पोत को नौसेना में शामिल करेंगे।

इस पोत का संचालन आठ अधिकारियों और 105 नाविकों द्वारा किया जाता है। कमांडर मिलिंद मोकाक्षी इसके पहले कमांडिंग ऑफिसर हैं।  चेन्नई के पूर्वी नौसेना कमान में आईएनएस सुमित्रा के आने से भारत के पूर्वी समुद्र तट की निगरानी और नौसेना गश्ती में मदद मिलेगी। 

मंगलयान मंगल की कक्षा से मात्र 23 दिन दूर

$
0
0

mangalyan
भारत का मंगलयान मंगल की कक्षा में प्रवेश करने से मात्र 23 दिन दूर रह गया है। जबकि मंगल मिशन ने 300 दिन पूरे कर लिए हैं। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा है, "मंगलयान ने अंतरिक्ष में 300 दिन पूरे कर लिए हैं। मंगल तक पहुंचने में अब केवल 23 दिन बाकी हैं।"

इसरो के अधिकारी 14 सितंबर को यान के यात्रा पथ में सुधार करेंगे। इसके 10 दिनों बाद इसके मंगल की कक्षा में पहुंचने की संभावना है।  24 सितंबर को सुबह 7.30 बजे अंतरिक्ष यान की कलाबाजी शुरू होगी। अंतरिक्ष यान की गति कम हो जाएगी, ताकि यान मंगल की कक्षा में प्रविष्ट हो सके। 

कुल 450 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना पर बीते 31 मार्च तक भारत 349 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। मंगलयान पांच नवंबर 2013 को छोड़ा गया था।

पटना में बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा

$
0
0

bihar map
पटना के घोसवारी प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर उत्पात माचाया और पुलिस पर पथराव किया। लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। घोसवारी प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों का सब्र मंगलवार को टूट गया और सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित प्रखंड कार्यालय में इकट्ठा हो गए। लोग हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार भी किया। लोगों के आक्रोश के कारण पदाधिकारियों को कार्यालय से भाग जाना पड़ा। 

इस क्रम में जब पुलिस पहुंची तो उन्हें भी लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा। लोग पुलिस को देखते ही पथराव करने लगे। पुलिस को लोगों को तितर-बितर करने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी, तब लोग शांत हुए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार महिलाएं और चार पुलिस के जवान घायल हो गए हैं। घोसवारी में अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड कार्यालय के सामने हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान ही भीड़ बेकाबू हो गई और पीड़ित आपदा प्रबंधन के गोदाम पर टूट पड़े और वहां रखे अनाजों को लूट लिया। भीड़ ने करीब 80 बैग गेहूं और 250 बैग चावल लूट लिए थे।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (02 सितम्बर)

$
0
0
किराना दूकान में चोरी दो को ग्रामीणों ने दबोचा, दो फरार

bihar map
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय शिकारपुर थाना क्षेत्र के जुड़ीमियाँ टोला स्थित अर्जुन कुमार के किराना दुकान में चोरी के दौरान ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथों दबोच कर  पुलिस को सौंप दिया। जबकि चोरी के सामान के साथ दो चोर भागने में सफल रहे। ग्रामीण बताते है कि सोमवार की रात्री चोरों ने अर्जुन की दूकान का छप्पर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शिकारपुर पुलिस के अनुसंधान अधिकारी सुरेश पंडित मामले की जाँच कर रहे है। पुलिस सूत्रों के अनुसार झुनझुन साह, प्रमोद साह को लोगों ने मौका ए वारदात से धरदबोचा जबकि नकदी व सामान के साथ गुडडू साह और बमबम साह भागने में सफल रहे। आर कुमार के अनुसार सुरेश पंडित ने फरार चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है।

दीवार गीरने से युवक घायल

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 स्थित शास्त्री जी सेवानिवृत शिक्षक के पुत्र 32 वर्षीय पुत्र सचीन कुमार दीवार के गीरने से जख्मी हो गया। बताते है कि उस क्षेत्र में नाली का पानी उल्टा बहता है। नगर परिषद की उदासीनता से गली इतनी संकरी है कि घायल युवक को निकालने में 45 मिनट का समय लगा। घटना के तुरन्त बाद उस मुहल्ला के निवासी समाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मुंजयलाल सत्यम ने सचीन को अस्पताल पहुँचाकर एक मिसाल कायम किया है। श्री सत्यम ने बताया कि इलाज के लिए लगे रहने के कारण तस्वीर नहीं ले सके है। सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि उक्त युवक के हाथ-पैर टूट चुके है, उसके बेहतर इलाज के लिए महारानी जानकी कुँवर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया है।

सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा का विमोचन 6 नवंबर को

$
0
0

sachin-tendulkar-biography
क्रिकेट के 'भगवान'माने जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा उन्हीं के शब्दों में 'प्लेइंग इट माई वे-माई ऑटोबायोग्राफी'किताब के रूप में सामने आने के लिए तैयार है। इसका विमोचन छह नवंबर को किया जाएगा। यह घोषणा मंगलवार को हुई। तेंदुलकर ने इस किताब के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि अपनी कहानी लिखने के लिए राजी होने का मतलब है कि मुझे पूरी तरह से ईमानदार होना होगा। मैंने अपने खेल को भी पूरा जीवन ऐसे ही खेला है। इसमें कई ऐसे पहलू भी होंगे जिसके बारे में मैंने सार्वजनिक रूप से कभी बात नहीं की।"

तेंदुलकर ने कहा, "इसी कारण आखिरी बार मैदान से पवेलियन लौटने और अपनी क्रिकेट की पारी समाप्त होने के बाद मैं यहां हूं। एक बच्चे के तौर पर मुंबई में 35 साल पहले क्रिकेट का बल्ला थामने के बाद जो भी स्मृतियां मेरे मन में है उसे मैंने याद करने की कोशिश की है।"

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (02 सितम्बर)

$
0
0
निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु शिविरों का आयोजन 9 सितम्बर से

सीधी 02 सितम्बर 2014     जिले में बचे हुए निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए आगामी 9 सितम्बर 2014 से शिविरों का आयोजन रखा गया है। ये शिविर 9 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमिलिया में, 10 सितम्बर को जिला चिकित्सालय सीधी मंे, 11 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली में, 12 सितम्बर 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में, 15 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में, 22 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट मंे एवं 24 सितम्बर 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया में लगेंगे।

जनसुनवाई में 132 आवेदकों की हुई सुनवाई

sidhi news
सीधी 02 सितम्बर 2014   जिला पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्यामूलक 132 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों की सुनवाई  कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा की गई। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना तथा सबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एस.डी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम टकटैया निवासी शम्भू सिंह पटेल द्वारा पटवारी के द्वारा कार्य न करने, वीरेन्द्र कुशवाहा द्वारा तहसील चुरहट में रजिस्ट्री का नामांतरण न होने संबंधी आवेदन तहसीलदार को भिजवाया गया। इसी प्रकार सुखनन्द केवट द्वारा मेंड़ बन्धान की राशि में सचिव, सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने संबंधी आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जाॅच हेतु भेजा गया, ग्राम खोंचीपुर निवासी श्रीमती श्याम कली सोंधिया एवं आशा सोधिया द्वारा प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उन्हें जेठ द्वारा प्रताडि़त किया जाता है। तत्संबंधी आवेदन पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु भेजा गया। ग्राम खोंचीपुर निवासी उर्मिला यादव ने इंदिरा आवास दिलाने, रामजी गुप्ता द्वारा गुमटी हेतु जगह उपलब्ध कराए जाने, ग्राम बड़खड़ा निवासी राम प्रसाद मिश्रा द्वारा भूमि को कम्प्यूटर में दर्ज कराए जाने, ग्राम तेन्दुआ निवासी निःशक्त सुरेश यादव द्वारा इंदिरा आवास दिलाए जाने, ग्राम गोतरा निवासी संतोष कुमार गुप्ता द्वारा जमीन का पट्टा दिलाए जाने, ग्राम नौगवां धीर सिंह निवासी मुनिया भुजवा द्वारा इंदिरा आवास दिलाए जाने, ग्राम खोचीपुर निवासी बुद्धिमान सिंह गोड द्वारा खाद्यान्न कूपन दिलाए जाने, ग्राम बघउॅ निवासी कुसभ द्वारा ममता स्वसहायता समूह को उपस्थिति अनुसार खाद्यान्न एवं राशि दिलाये जाने हेतु, ग्राम भमरहा निवासी मोहन कोल द्वारा इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त दिलाए जाने, संतोष कुमार साहू द्वारा म0प्र0भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीयन कराए जाने, खोचीपुर निवासी भाई लाल सिंह गोड द्वारा बिजली कनेक्शन कराए जाने, ग्राम खडौरा निवासी सुखसेन एवं हेमराज सिंह गोड द्वारा किए गए कार्य की मजदूरी दिलाए जाने, ग्राम झाला निवासी हीरेन्द्र उपाध्याय द्वारा रोजगार सहायक की नियुक्ति की जाॅच कराए जाने, ग्राम पटपरा निवासी ब्रम्हदेव सिंह द्वारा पंचायत सचिव एवं सरपंच की जाॅच कराए जाने, ग्राम माड़ापानी निवासी दान बहादुर सिंह द्वारा ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने, ग्राम खड्डी निवासी निःशक्त प्रमिला सोनी द्वारा इंदिरा आवास स्वीकृत कराए जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भिजवाए गए। 

स्वास्थ्य शिविरों का होगा आयोजन

सीधी 02 सितम्बर 2014     जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं सेक्टर अनुसार ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। चार सितम्बर को उप स्वास्थ्य केन्द सतोहरी के ग्राम, रकेला, उपस्वास्थ्य केन्द्र कठौली ग्राम सुअरगात, उपस्वास्थ्य केन्द्र कोल्हूडीह, उपस्वास्थ्य केन्द्र झगरहा के ग्राम मनकीसर कोठार, उपस्वास्थ्य केन्द्र रूंदा के ग्राम भैंसवाही, उपस्वास्थ्य केन्द्र सेमरा के ग्राम डिघरा, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहरी के ग्राम पताई, उपस्वास्थ्य केन्द्र गोड़ाही के ग्राम बहेरा, उपस्वास्थ्य केन्द्र मझिगवां के ग्राम नदहा तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र गजरी के ग्राम अमझर में आयोजित किए जाएंगे। 

आर्थिक सहायता स्वीकृत

सीधी 02 सितम्बर 2014     उपखण्ड अधिकारी मझौली श्री के.के.पाठक द्वारा जारी आदेशानुसार दो प्रकरणों में आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार जानकी केवट पत्नी राज कुमार केवट निवासी परासी की मृत्यु सर्पदंश से होने पर निकटतम वारिस पति राज कुमार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम मड़वास निवासी कृष्णदास केवट आत्मज बेनीमाधव केवट की मृत्यु सर्पदंश से होने पर मृतक केे निकटतम वारिस पत्नी गीता केवट को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम अमेढि़या निवासी कु0 सेवानी पुत्री श्रीनिवास लोनी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतक के निकटतम वारिस पिता श्रीनिवास लोनी को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी ग्राम के मनीष साहू आत्मज धर्मराज साहू की मृत्यु कुए में गिरने से होने पर मृतक के निकटतम वारिस धर्मराज साहू को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी ग्राम की कु0 दिवानी की मृत्यु कुए में गिरने से होने पर मृतक के निकटतम वारिस पिता शिव कुमार लोनी को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 

शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री शिक्षकों एवं बच्चों से संवाद करेंगे

सीधी 02 सितम्बर 2014     आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री सभी शिक्षकों एवं शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के सभी छात्रों को दोपहर तीन बजे से 4.45 बजे तक दूरदर्शन आकाशवाणी, एडूसेड तथा वेबकास्ट के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का सम्बोधन प्रत्येक शिक्षक एवं छात्र तक पहुंच पाए इसके लिए कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में इस कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है तथा इसका सम्पूर्ण दायित्व संबंधित शाला के संस्था प्रमुख का होगा। जिले की सभी शालाओं में दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक संस्था प्रमुख को छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका तथा वार्डन छात्रावास में निवासरत बालक-बालिकाओं को भी टी.व्ही.के माध्यम से कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। प्रत्येक पंचायत में ई-पंचायत के अंतर्गत उपलब्ध टी.व्ही. का उपयोग इस कार्यक्रम में किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत सचिव एवं शाला के प्रधानाध्यापक आपसी समन्वय कर टी.व्ही. का उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पंचायत के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों की संख्यात्मक जानकारी प्रत्येक शाला से जनशिक्षक के माध्यम से प्राप्त कर बी.आर.सी.संकलित करेंगे तथा साम 5 बजे तक जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र के कंट्रोल रूम प्रभारी श्री प्रसन्न कुमार तिवारी मो0नं0 9179999932, श्री के.पी.मिश्रा मो0नं0 9893738245 तथा श्री एस.पी.सोनी मो0नं0 9993489565 को उपलब्ध कराएंगे। 

वनाधिकार के शिविर सम्पन्न

सीधी 02 सितम्बर 2014      शासन के निर्देशानुसार वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत चिन्हित ग्रामों में विशेष शिविर लगाए गए। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में विशेष शिविरों का आयोजन विगत दिवस जनपद पंचायतों में आयोजित किए गए। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना ने बताया कि चिन्हित ग्रामों में शिविर में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, रेन्ज आफीसर, पटवारी, पंचायत सचिव आदि से समन्वय स्थापित कर वनाधिकार प्रकरणों का निपटारा किया गया।  

कार्य विभाजन आदेश जारी

सीधी 02 सितम्बर 2014      प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार श्री अंजनी प्रसाद मिश्रा सहायक ग्रेड-2 तहसील गोपद बनास जिला सीधी को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त राहत शाखा जिला कार्यालय सीधी में संबद्ध किया गया है। इसी प्रकार श्री जी0पी0पोर्ते सहायक अधीक्षक जिला कार्यालय सीधी को अपने कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त परिवाद शाखा के पर्यवेक्षण हेतु संबंद्ध किया गया है। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (02 सितम्बर)

$
0
0
शिक्षण संस्थानों के लिये एचआईवी/एड्स से प्रभावित बच्चों को प्रवेश देना अनिवार्य

शिमला, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राज्य के सभी सरकारी व निजी   शिक्षण संस्थानों के लिए एचआईवी/एड्स से प्रभावित अथवा सम्भावित बच्चों को प्रवेश देना अनिवार्य होगा, ताकि बच्चे नि:शुल्क और आवश्यक शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अन्तर्गत उनके वैधानिक अधिकारों से वंचित न रहें। प्रदेश सरकार द्वारा इस सन्दर्भ में अधिसूचना जारी की है जिसके अन्तर्गत शिक्षण संस्थानों में प्रवेश सम्बन्धी कड़े प्रावधान निहित करते हुए कहा गया है कि कोई भी शिक्षण संस्थान ऐसे बच्चों को जो स्वंय एचआईवी/एड्स से प्रभावित अथवा सम्भावित हैं, या फिर जिन बच्चों के माता-पिता, परिजन अथवा अभिभावकों में इस रोग से लक्षण हैं या ग्रसित हैं, को दाखिला देने के अधिकार से वंचित नहीं रखेगा।प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे बच्चे जो एचआईवी/एड्स रोग से पीडित हैं या इस रोग से प्रभावित माता-पिता और अभिभावकों के साथ रहते हैं वे ‘वंचित समूह’ की श्रेणी में आते हैं, और कोई भी शिक्षण संस्थान केवल इस आधार पर बच्चों को दाखिला देने से इन्कार नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि अधिनियम में यह स्पष्ट है कि कोई भी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान ऐसे बच्चों को जो एचआईवी/एड्स से प्रभावित हैं अथवा जिनके परिजन इस रोग से पीडित हैं, को विद्यालय से निलम्बित अथवा निष्कासित नहीं कर सकेंगे और न ही इन बच्चों के साथ किसी तरह का भेदभाव किया जाएगा। शिक्षण संस्थानों में ऐसे बच्चों की मदद की जायेगी और उन्हें दूसरे बच्चों के साथ स्कूल में नियमित तौर पर उपस्थिति  के लिए सक्षम बनाया जाएगा । प्रदेश सरकार ने यह भी निर्देश दिये हैं कि किसी भी बच्चे को उसकी बीमारी की जानकारी देने के लिये बाध्य नहीं किया जाएगा और न ही बच्चे से इस बीमारी से पीडि़त उसके परिजनों के बारे में पूछा जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा अधिसूचना में निहित दिशा-निर्देशों की अवहेलना के दोषी पाए जाने वाले शिक्षण संस्थानों के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की  जाएगी। 

8 सितम्बर को बचत भवन में हिन्दी भाषा प्रतियोगिता

शिमला, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला भाषा अधिकारी, श्री त्रिलोक सूर्यवंशी ने आज यहां बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं में ज्ञान की अभिवृद्धि और हिन्दी भाषा के प्रति गौरव भाव के लिए 8 सितम्बर, 2014 को बचत भवन शिमला में हिन्दी भाषा से सम्बन्धित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।यह लिखित प्रतियोगिता आगामी 8 सितम्बर को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक, अन्तर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी । इस प्रतियोगिता में जिला के सभी स्कूलों के छात्र हिस्सा ले सकते हैं ।उन्होंने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘‘क्या हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमता है’’ विषय पर होगी और लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में व्याकरण व हिन्दी भाषा से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे । पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव शिक्षा, श्री डी.सी. राणा करेंगे ।सूर्यवंशी ने बताया कि दोनों ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । इस प्रतियोगिता के विजेताओं को भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा अयोजित राज्य स्तरीय अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नामांकित किया जाएगा । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 13 सितम्बर को प्रात: 10.00 बजे गेयटी थियेटर में आयोजित की जाएगी ।

राज्यपाल से ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त की भेंट

शिमला, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह से आज यहां राजभवन में चंडीगढ़ स्थित ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त श्री डेविड लेलिऑट, ओ.बी.ई. ने भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। राज्यपाल की सचिव श्रीमती अनिता टेगटा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

उद्योग मंत्री से ब्रिटिश प्रतिनिधिमण्डल की भेंट

mukesh agnihotri
शिमला, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बेहतर औद्योगिक अधोसंरचना, निवेशक मित्र वातावरण, निर्वाध विद्युत आपूर्ति तथा स्वास्थ्यवर्धक जलवायु परिस्थितियां हिमाचल प्रदेश को निवेशकों का पसंदीदा स्थल बनाती है। उद्योग मंत्री आज यहां उनसे मिलने आए ओ.बी.ई. ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त चण्डीगढ श्री डेविड लेलिऑट के साथ चर्चा कर रहे थे। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदूषण वातावरण, औद्योगिक शांति के साथ उत्तरदायी प्रशासन और यहां स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे सामान्य सामाजिक मानक अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एकल खिडक़ी निकासी के माध्यम से नई परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए 90 दिनों के भीतर स्वीकृति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य में अन्य क्षमताओं जैसे पर्यटन, जैव प्रौद्योगिकी, बागवानी, पुष्प उत्पादन तथा खाद्यान विधायन उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को सरकार द्वारा विशेष श्रेणी राज्य के तहत विभिन्न लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को जैव प्रौद्योगिकी, पैकिंग व दक्षता विकास कार्यक्रम क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगों की जरूरतों के मुताबिक प्रशिक्षित श्रमशक्ति उपलब्ध करवाने के लिए दक्षता विकास फ्लैगशिप कार्यक्रम चलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा पात्र युवाओं को उनकी दक्षता को स्तरोन्नत करने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये से 1500 रुपये का भत्ता प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंगलैंड युवाओं की दक्षता स्तरोन्नत तकनीक उपलब्ध करवाने में सहायता कर सकती है। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल से कौशल विकास केन्द्र बद्दी जहां पर 1500 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने की क्षमता है, का दौरा करने का भी आग्रह किया। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष नवम्बर माह के दौरान निवेश को बढ़ावा देने के लिए सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसमें प्रदेश की निवेश क्षमता को दर्शाया जाएगा। चण्डीगढ स्थित ओ.बी.ई. ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त श्री डेविड लेलिऑट ने कहा कि यहां पर बायो डीग्रिडेबल पैकिंग तथा कृषि खाद्य विधायन उद्योगों में निवेश की अपार संभावना है। उन्होंने कहा कि उद्योगों की मांग के अनुसार दक्षता तकनीकी स्थानान्तरण में निवेश की संभावना भी है।  श्री डेविड लेलिऑट ने कहा कि एक ऐसा संयुक्त दल गठित किया जा सकता है, जो ब्रिटेन के निवेशकों को निवेश के लिए संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सके। उन्होंने दोनों देशों के व्यापार व उद्योग से जुड़े लोगों के बीच नियमित बातचीत पर भी बल दिया। प्रधान सचिव उद्योग श्री आर.डी.धीमान ने प्रतिनिधिमण्डल को राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रदान किए जा रहे विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी। एस.आई.डी.आई.सी. निदेशक मण्डल के निदेशक श्री गगन कपूर, निदेशक उद्योग श्री राजेन्द्र सिंह, उद्योग विभाग के प्रधान सलाहकार डा. राजेन्द्र चौहान, ब्रिटिश प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।

हि.प्र. कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त, करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

शिमला, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त आज यहां मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से सचिवालय में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी संगठनों को एकजुट होकर सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री  श्री वीरभद्र सिंह का श्री सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया को हि.प्र. कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर आभार व्यक्त किया। 

मुख्यमंत्री से ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त की भेंट

शिमला, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां चंडीगढ़ स्थित ओ.बी.ई. ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त श्री डेविड लेलिऑट ने भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। उप-उच्चायुक्त ने प्रदेश को बागवानी तथा उद्योग क्षेत्र में तकनीकीविशेषज्ञता उपलब्ध करवाने की इच्छा व्यक्त की।इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री भी उपस्थित थे।

स्पिति में स्थापित किया जाएगा आईआईबीडी

शिमला, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमालय क्षेत्र में अजंता के नाम से प्रसिद्ध ताबो में बौद्ध अध्ययन संस्थान स्थापित किया जाएगा, जो बौद्ध अध्ययन का उत्कृष्ट केन्द्र बन कर उभरेगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल-स्पिति में स्थित ताबो मोनेस्ट्री 996 ए.डी. में अपनी स्थापना के उपरान्त से बौद्ध दर्शन शास्त्र तथा जनजातीय संस्कृति के अध्ययन का केन्द्र रहा है। ताबो में बौद्ध अध्ययन की प्राचीन पीठ को संरक्षित करने के लिए केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने ताबो में भारतीय बौद्ध दर्शन संस्थान स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ताबो बौद्ध अध्ययन का महत्वपूर्ण केन्द्र है जहां पर ‘भारतीय बौद्ध दर्शन संस्थान’ स्थापित होने पर प्रदेश को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान मिलेगी और शोधार्थियों तथा शिक्षाविदों को बौद्ध साहित्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने केन्द्र में अपने इस्पात मंत्री के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को ताबो में यह संस्थान स्थापित करने का सुझाव दिया था। यह केन्द्र प्राचीन बौद्ध अध्ययन पीठ को संरक्षित और प्रसारित करने में अहम सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहाल ढांग चुम्मी में लगभग 30 एकड़ भूमि को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है और वन विभाग से आवश्यक स्वीकृति की प्रक्रिया प्रगति पर है। संस्थान स्थापित करने के लिए इस भूमि को केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के नाम स्थानांतरित किया जाएगा। इस परियोजना पर 45 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, जिसे पूर्ण रूप से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।प्रदेश सरकार ने इस इस संस्थान के लिए अपनी स्वीकृति की सूचना दे दी है। स्थल चयन से संबंधित मामले के कारण यह मामला वर्ष 2011 से लम्बित था। भारत सरकार ने राज्य सरकार की संस्तुतियों को स्वीकृत कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन बौद्ध अध्ययन पीठ न केवल जनजातीय क्षेत्र लौहल-स्पिति किन्नौर के बौद्ध साधुओं तथा विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होगी, वहीं अन्य क्षेत्रों के शोधार्थियों के लिए भी सहायक सिद्ध होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित स्थल के तौर पर घोषित ताबो गोम्पा में लगभग 11 शताब्दी की प्राचीन और बेहद उत्कृष्ठ बौद्ध भित्ति चित्र हैं। इस परियोजना के पूरा हो जाने पर ताबो तथा हिमाचल बौद्ध अध्ययन के लिए विश्व मानचित्र पर आ जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 37631 लोग लाभान्वित

शिमला, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)।  समाज के कमजोर वर्गों, अनुसुचित जाति/ जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग, बच्चों, महिलाओं, अक्षम व्यक्तियों तथा वृद्ध व्यक्तियों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं तथा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित इन कार्यक्रमों में विभिन्न वर्गो को समान अवसर प्रदान करने, उनके अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अनेक पग उठाए जा रहे हैं ।सरकार द्वारा जिला शिमला में इस वर्ष अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत 7 करोड़ 16 लाख रूपये की राशि खर्च कर 37631 लोगों को लाभान्वित किया गया है।  बेसहारा, वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उददेश्य से चलाई गई वृद्धावस्था व विधवा पैंशन के तहत 1 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च कर 9443 लोगों को इसका लाभ दिया गया है । वृद्धावस्था एवं अक्षम पुर्नवास योजना के तहत अब तक 26706 पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया गया है जिस पर 5 करोड 16 लाख रूपये की राशी खर्च की गई है । कुष्ठ रोगी पुर्नवास भत्ता योजना के तहत 248 कुष्ठ रोगियों को 3 लाख 84 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया गया है, जबकि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत 45 लाभार्थियों को ने लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है ।  अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए गृह निर्माण / मुरम्मत हेतू चलाई जा रही गृह अनुदान योजना के तहत अब तक इस वित वर्ष के दौरान 53 लोगों को लाभान्वित किया गया है।इस योजना के अंर्तगत अनुसूचित जाति वर्ग के 48 लाभार्थियों को 33 लाख रूपये जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के 3 लोगों को 2.25 लाख रूपये व अन्य पिछडा वर्ग के 2 लाभार्थियों को 1.50 लाख रूपये की राशि गृह निर्माण के लिए प्रदान की गई है । समाज में जाति वर्ग के भेदभाव को मिटाने के लिए अंर्तजातीय विवाह योजना के तहत 2.50 लाख रूपये की राशि खर्च कर 5 दम्पतियों को लाभान्वित किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजातिय व अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित युवाओं को कम्पयूटर कोर्स में दक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से 124 युवाओं को कम्पयूटर कोर्स में दक्षता प्रदान के लिए सहायता प्रदान की गई है जिस पर 3.35 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है।  

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए व्यय हुए साढ़े तीन करोड़- रवि ठाकुर

धर्मशाला, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)।  जिला में रह रहे अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए गत वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ 42 लाख रुपए व्यय कर, इस वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया गया। यह जानकारी उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एवं विधायक लाहौल-स्पिति, रवि ठाकुर ने आज यहां इस वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुुए दी। श्री ठाकुर ने जिला के समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ग के कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को और अधिक प्रभावी एवं लाभदायक बनाने के लिए सुझाव कमीशन के समक्ष अवश्य रखें ताकि कमीशन को योजनाओं को तैयार करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 84 हजार 564 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग जिला कांगड़ा में रह रहे हैं, जोकि जनजातीय जिलों के उपरांत सबसे अधिक संख्या है। उन्होंने कहा कि आयोग जिला में रह रहे इन लोगों के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं आने देगा। बैठक के दौरान उपायुक्त, कांगड़ा, सी.पॉलरासु ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2012-13 में 84 लाख रुपए की विभिन्न छात्रवृतियां इस वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इस वर्ग से संबंधित लगभग चार हजार परिवार कृषि एवं बागवानी व्यवसाय से जुड़े हैं जिन्हें समय-समय पर कृषि एवं बागवानी विभाग के माध्यम से उपदान पर औजार, बीज व दवाईयां तथा प्रशिक्षण इत्यादि देकर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत इस वर्ग के लोगों को स्वरोजगार हेतु पांच से दस लाख रुपए तक के ऋण छ: व आठ प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस वर्ग की बस्तियों को साफ-सुथरा रखने के लिए शौचालयों एवं तरल व ठोस कचरा प्रबंधन के लिए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 165 आवास रहित इस वर्ग से संबंधित व्यक्तियों को गृह निर्माण के लिए 75-75 हजार रुपए की राशि प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 6 लघु पेयजल योजनाएं इस वर्ग के लिए निर्मित की जा रही हैं। वर्तमान में 161 आंगनबाड़ी केंद्र इस वर्ग से संबंधित लोगों के लिए चलाए जा रहे हैं जिनमें लगभग 5500 बच्चे प्रतिदिन पोषित आहार एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। बैठक के दौरान इस वर्ग से जुड़े लगभग 70 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कपिल शर्मा, प्रबंध निदेशक, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक राखिल काहंलो, एसडीएम बलवीर ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एम.गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित 
   
मोदी सरकार ने 100 दिनों में ही दी अच्छे दिनों की आहट: अजय शर्मा
  • सरकार की महत्वाकांक्षी जनधन योजना कार्यकाल में मील का पत्थर

हमीरपुर, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने अपने 100 दिनों के अल्प कार्यकाल में ही अनेक जनहितैषी एवं दूरदर्शी निर्णय लेकर अपनी कार्यक्षमता का परिचय देश की जनता को दे दिया है। यह बात जिला भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। अपनी पहली की कैबिनेट की बैठक में काले धन के मुद्दे पर विशेष एसआईटी का गठन करके मोदी सरकार ने अपने मजबूत इरादे देश की जनता को दिखा दिए। स्वच्छ भारत की कल्पना देश को लेकर नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का दिल जीत लिया। हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य भी महत्वपूर्ण निर्णय है। प्रतिदिन बढ़ती महंगाई पर निरंतर बैठकें करके इस पर अंकुश लगाने का प्रयास लगातार जारी है और काफी हद तक सरकार इसमें सफल भी हुई है। अजय शर्मा ने कहा कि इन 100 दिनों के भीतर देश के मंत्रियों, ब्यूरोक्रैट, अधिकारियों , कर्मचारियों में कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रशंसनीय प्रयास भी इस सरकार ने किया है। व्रिक्स सम्मेलन में भारत का पक्ष जितने मजबूत तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा उससे देश की जनता का आत्मविश्वास बढ़ा है। गंगा की सफाई के अभियान में आज एक राष्ट्रीय अभियान का रूप ले लिया है और देश का हर नागरिक इससे जुडऩे को आतुर है। इससे स्पष्ट झलकता है कि सरकार ने देश के लोगों को भावनात्मक रूप से भी एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। स्किल डिवेल्पमेंट के माध्यम से सरकार देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए पे्ररित कर रही है। जिससे युवा शक्ति देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। देश में जीडीपी की दर में भी लगातार वृद्धि होना देश की तरक्की के लिए शुभ संकेत है। वर्ष में कभी भी 12 घरेलू गैस सिलेंडर की सुविधा देने से भी आम आदमी ने राहत महसूस की है। 15 दिनों के भीतर ही देश की महत्वकांक्षी जन धन योजना का कार्यान्वयन और आम जनता की इसमें अभूतपूर्व भागीदारी वर्तमान सरकार की बड़ी सफलता है। सीमा पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की हरकतों पर सचिव स्तर की वार्ता रद्द करके भारत ने पाकिस्तान को मजबूत नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए कड़ा संदेश दिया है। 100 दिनों के भीतर ही प्रधानमंत्री ने कई देशों की यात्रा कर भारत में व्यापार और निवेश को बढ़ाने के लिए कड़ा परिश्रम किया है। महिला सशक्तिकरण के लिए भी यह सरकार लगातार प्रयासरत है। हिमाचल प्रदेश के लिए एम्स स्तर का संस्थान एवं आईआईएम की घोषणा प्रदेश के लिए मोदी सरकार की विशेष सौगात है। हिमाचल की दो रेलवे लाइनों के सर्वेक्षण का बजट में प्रावधान होना भी प्रदेश के लिए अच्छे दिनों की शुरूआत है। 

आईसीडीएस के तहत पर्यवेक्षकों के 290 पद शीघ्र भरे जाएंगे : शांडिल  
  • हमीरपुर जिला में पांच आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए 22 लाख स्वीकृत   
  • सामाजिक न्याय, अधिकारिता मंत्री ने किया पौषाहार सप्ताह का शुभारंभ 

हमीरपुर, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)।  राज्य में समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत 290 रिक्त पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है तथा शीघ्र ही चयन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों की सही मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके। यह जानकारी सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डा धनीराम शांडिल ने मंगलवार को टौणी देवी में पौषाहार सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मनमोहक एवं सुदृढ़ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों एवं महिलाओं को संतुलित पौषाहार के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र का व्यक्तिगत अनुश्रवण किया जा रहा है तथा सप्ताहिक आधार पर सूचना एकत्रित कर रणनीति तय की गई है। आंगनबाड़ी केंद्र में छह माह से छह वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती, धात्री महिलाओं को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो निश्चित तौर बच्चे भी स्वस्थ होंगे। शांडिल ने कहा कि हमीरपुर जिला की कोट लांगसा आंगनबाड़ी केंद्र, छयूड़ी, दरबयाड़, चौरी, बनाल आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए साढ़े चार-चार लाख की राशि स्वीकृत की गई है जबकि छिंदो दी धार आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए राशि दो लाख से बढ़ाकर साढ़े चार लाख की गई है। उन्होंने कहा कि टौणी देवी क्षेत्र में सैनिक विश्राम गृह बनाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे इस के लिए जगह चिह्न्ति करने के दिशा निर्देश भी दिए गए। इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकंठ चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आरंभ किए गए पौषाहार सप्ताह अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व विधायक अनिता वर्मा, जिला परिषद की सदस्य प्रोमिला देवी, प्रवक्ता दीपक शर्मा ने भी पौषाहार पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा, एएसपी शमसेर सिंह, हिमफेड के डायरेक्टर डा आरसी डोगरा, डा रमेश डोगरा, ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप बेदी, प्रवक्ता अमरदीप राणा, सुरेश ठाकुर, तिलक कश्यप, सीपीडीओ  नरेंद्र कुमार, सीडीपीओ जय गुप्ता सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाने का द्वितीय चरण 8 सितम्बर से  : चेतना

ऊना, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)।    जिला ऊना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाने के अभियान का दूसरा चरण 8 सितम्बर से 15 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चेतना खड़वाल ने बताया कि इस योजना के तहत जिला ऊना में 18 हजार 819 पात्र व्यक्तियों के बीमा कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें प्रथम चरण में 12 हजार 290 विभिन्न पात्र व्यक्तियों ने अपने स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनवा लिए हैं, जबकि शेष 6529 लोगों के स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाने के लिए दूसरा चरण जिला के पांचों विकास खण्डों में 8 सितम्बर से शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि हरोली विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों खड्ड, पंडोगा, ईसपुर व सलोह में 8 सितम्बर को स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाये जाएंगे, जबकि 9 सितम्बर को बढेड़ा, ललड़ी, बाथ्ूा व दुलैहड़, 10 सितम्बर को पालकवाह, नगर पंचायत संतोषगढ़ व मैहतपुर में स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाये जाएंगे। इसी तरह ऊना विकास खण्ड में 11 सितम्बर को ग्राम पंचायत चताड़ा, सासन, बहडाला व देहलां अप्पर, 12 सितम्बर को बनगढ़, अजौली, सनोली व कोटलां कलां अप्पर, 13 सितम्बर को बरनोह, झम्बर, नंगल सलांगड़ी व बटूही तथा 24 सितम्बर को अप्पर बसाल, रैंसरी, मलाहत व बसोली में स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाये जाएंगे। परियोजना अधिकारी ने बताया कि बंगाणा विकास खण्ड में शेष 1644 कार्ड 8 सितम्बर को ग्राम पंचायत ढियूंगली, लठियाणी, धुंधला व डोहगी, 9 सितम्बर को अरलू खास, करमाली, पिपलू व खरयालटा, 10 सितम्बर को जोल, चौकी खास, अम्बेहड़ा धीरज व टीहरा ग्राम पंचायत जबकि 11 सितम्बर को बोहरू, थड़ा व मंदली ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाएंगे। जबकि अम्ब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत करलूही, मुबारिकपुर, लोहारा अप्पर व जवार में 12 सितम्बर को, 13 सितम्बर को भटेहड़, राजपुर जसवां, लडोली व अन्दोला लोअर, 14 सितम्बर को अन्दोरा अप्पर, टकारला, हम्बोली व सतोथर में तथा 15 सितम्बर को धुसाड़ा व अम्ब ग्राम पंचायत में बीमा कार्ड बनाये जाएंगे। इसी तरह गगरेट विकास खण्ड में 10 सितम्बर को गगरेट अप्पर, बरोह, ओयल, लोहारली व जाड़ला कोली, 11 सितम्बर को बढेड़ा राजपूतां, गुगलैहड़, सघनई, नंगल जरियाला व अंबोटा में तथा 12 सितम्बर को चलेट, रायपुर, भंजाल लोअर, भंजाल अप्पर व भद्रकाली में स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा कार्ड बनाये जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी है कि इस योजना का उद्देश्य गरीब व निर्धन व्यक्ति धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहे और उसे जरूरी चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सामान्य बीमारी की स्थिति में 30 हजार रूपये तक की सहायता तथा गंभीर बीमारी की स्थिति में एक लाख 75 हजार रूपये तक खर्च प्रति परिवार प्रति वर्ष सरकार द्वारा दिये जाने का प्रावधान है। इसके अलावा एक कार्ड परिवार के मुखिया सहित पाँच सदस्यों के लिए वैध होता है और प्रदेश के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा अन्य मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य संस्थानों में भी यह कार्ड मान्य है। कार्ड बनाने के लिए पात्र व्यक्ति को केवल 30 रूपये की शुल्क राशि देनी होती है। बीमा की 75 प्रतिशत राशि का भुगतान केन्द्र सरकार द्वारा एवं 25 प्रतिशत राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत बीपीएल व मनरेगा में शामिल परिवारों के अलावा रेहड़ी-फड़ी वाले, ऑटो रिक्शा व टैक्सी ड्राइवर, भवन निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर व अन्य कामगार, साफ सफाई, बुनकर व हस्तशिल्प कामगार व्यवसाय से जुड़े परिवार तथा 70 प्रतिशत से अधिक अपंगता वाले व्यक्ति पात्र हैं।  इसके अलावा अनुबन्ध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को भी इस योजना के तहत शामिल किया गया है, जिसके लिए विभिन्न विभागों से सूचना उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि वे इस चरण में अपना स्वास्थ्य बीमा कार्ड अवश्य बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। टाहलीवाल क्रिमिका उद्योग के कामगरों ने ऊना इंटक के प्रधान कामरेड जगतराम शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ऊना को ज्ञापन सौंपा।

उद्योग मंत्री का प्रवास कार्यक्रम 

ऊना, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री 3 से 5 सितम्बर तक ऊना जिला के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उद्योग मंत्री 3 सितम्बर को हरोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे, जबकि 4 सितम्बर को विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं के निरीक्षण के उपरान्त दोपहर अढ़ाई बजे हरोली विश्राम गृह में विभिन्न जन-कल्याण योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लोगों को वित्तीय सहायता के चैक वितरित करेंगे तथा रात्रि ठहराव ऊना मुख्यालय पर होगा। उद्योग मंत्री 5 सितम्बर को विश्राम गृह टाहलीवाल में जन-समस्याएं सुनेंगे। 

25वें अंबकिनगर गणेशोत्सव के अवसर राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन 

ऊना, 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)।  25वें सिल्वर जुबली हिमाचल गणेशोत्सव में रविवार 7 सितम्बर को प्रात: 9 बजे प्राथमिक पाठशाला अम्ब-बेला में राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अंबिकानगर साहित्य संस्कृति परिषद् के सचिव राजीव शर्मन ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में जिला ऊना के मूर्धन्य साहित्यकारों एवं कवियों के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब के होशियारपुर, जालन्धर, चण्डीगढ़ आदि शहरों से भी जाने-माने कवि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी करेंगी। 

कुल्लू में अनुबंध आधार पर 11 पद पंचायत सहायक सृजित किए

कुल्लू 02 सितंबर  ( विजयेन्दर शर्मा)    जिला पंचायत अधिकारी कुल्लू गिरीश शर्मा ने बताया कि जिला परिषद कुल्लू में अनुबंध आधार पर 11 पद पंचायत सहायक सृजित किए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के उपरी आयु सीमा में 5 व 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी को स्थाई निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्क प्रमाण पत्रों सहित सचिव जिला परिषद कुल्लू के कार्यालय में दिनांक 15 सितम्बर, 2014 को सायं 5 बजे तक जमा करवाने होंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (02 सितम्बर)

$
0
0
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 89वंे फाउण्डेशन कोर्स का शुभारंभ
  • आपकी अंतहीन यात्रा अब शुरू हो चुकी है: उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी

uttrakhand news
देहरादून,2 सितंबर,(निस)। उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने राष्ट्र निर्माण और सामाजिक परिवर्तन में युवा अधिकारियों की भूमिका की महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि  आप लोगों की अंतहीन यात्रा अब शुरू हो चुकी है। आपकी कुशलता, कुशाग्रता, सत्यनिष्ठा, न्यायप्रियता तथा ईमानदारी जनहित के प्रबंधन में परिलक्षित होगी। आपको जनता और उनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों के बीच सेतु बनकर विकास करना है और उस विकास के प्रतिफल का वितरण प्रत्येक नागरिक में समान रूप से सुनिश्चित करना है जो कि जन कल्याणकारी नीतियों तथा कार्यक्रमों का सही ढ़ंग से क्रियान्वयन करके ही संभव है। उन्होंने भुखमरी, कुपोषण, गरीबी, बेरोजगारी के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजलापूर्ति, स्वच्छता, परिवहन तथा संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं सहित सामाजिक व लैंगिक असमानताओं की ओर भी युवा अधिकारियों का ध्यानाकर्षित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त सभी प्रकार की असमानताओं और भेदभाव को समाप्त करने के लिए अपनी क्षमताओं व अधिकारों का प्रयोग करना होगा। उपराष्ट्रपति ने लोकतंत्र में जन सेवकों की भूमिका को अत्यन्त चुनौती पूर्ण बताते हुए यह भी कहा कि वैश्विक विकास के दौर में आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके अपनी क्षमता, ज्ञान, कौशल में निरन्तर वृद्धि करते रहना होगा लेकिन इसके साथ ही आम भारतीय नागरिक के कल्याण के प्रति संवेदनशीलता भी बनाये रखनी होगी। उपराट्रपति एम. हामिद अंसारी मंगलवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 89वंे फाउण्डेशन कोर्स के शुभारंभ के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। इस कोर्स में 180 आई.ए.एस., 35 आई.पी.एस, 30 आई.एफ.एस, 16 आई.एफ.ओ.एस, छह आई.आर.एस तथा अन्य विभिन्न सेवाओं सहित राॅयल भूटान के सिविल, फारेस्ट तथा पुलिस सेवा के कुल 290 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हैं। वहीं  इस कोर्स मंे महिलाओं का प्रतिनिधित्व 26 प्रतिशत है। मुख्य अतिथि हामिद अंसारी ने अपने सम्बोधन का शुरूआत मसूरी अकादमी से जुड़ी 1961 की स्मृतियों के साथ किया जब वे स्वयं एक प्रशिक्षु(आई.एफ.एस) के बतौर यहाँ आये थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि देश की शीर्ष सेवाओ से जुड़े जनसेवक व सिविल सर्वेंन्ट की अपनी एक विशिष्ट चारित्रिक पहचान है।उससे अपेक्षा की जाती है कि वह श्रेष्ठ चारित्रिक मूल्यों का अवमूल्यन किए बिना जनहित और देशहित में भय रहित होकर निष्पक्षता से कार्य करे। राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में जाने पर इतना ध्यान अवश्य रखें कि आपके स्तर से प्रत्येक पीडि़त, लाचार तथा बेजुबान को न्याय मिले और उसके दुःख दूर हों। अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू के उस प्रथम भाषण का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रत्येक पीडि़त व्यक्ति की आँख में एक भी बूंद आँसू रहने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दी तथा आशा व्यक्त की कि समर्पित भाव से की गई देश सेवा से सुखद सामाजिक बदलाव अवश्य आयेगा। अकादमी के निदेशक राजीव कपूर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 89वें फाउंडेशन कोर्स के समन्वयक सौरभ जैन द्वारा 89वें बैच के पाठ्यक्रम पर प्रकाश ड़ाला गया। निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि को 1961 के उस बैच का फ्रेम्ड फोटो ग्राफ भेंट किया जिसमें स्वयं एम.हामिद अंसारी प्रशिक्षु के रूप में मसूरी अकादमी में थे।

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश के स्कूल 

  • -उत्तराखंड के 1,818 प्राथमिक स्कूल व जूहा एक-एक शिक्षकों के भरोसे 
  • -सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य की सरकार को चिंता नहीं 

देहरादून, 2 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। प्रदेश सरकार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में 1,818 विद्यालय ऐसे हैं जिनमें कि छात्रों को पढ़ाने के लिए केवल एक-एक शिक्षक नियुक्त हैं। इन विद्यालयों में 1,689 राजकीय प्राथमिक विद्यालय और 129 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (जूनियर हाईस्कूल) शामिल हैं। यह एकल अध्यापक छात्रों को पढ़ाएंगे या उनकी चैकीदारी करेंगे इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। एकल अध्यापकीय विद्यालयों में सर्वाधिक 235 प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर जिले में और 23 जूनियर हाईस्कूल अल्मोड़ा जिले में हैं। राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के सरकार के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। प्रदेश में 1,818 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय एकल अध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं। एकल अध्यापक छात्रों को कितनी गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर पाएंगे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। एकल अध्यापकों के अवकाश पर जाने व अन्य विभागीय कार्यों से कहीं जाने पर इन विद्यालयों में ताले लटक जाते हैं। अल्मोड़ा जिले में 231 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बागेश्वर जिले में 235 प्रावि, चमोली जिले में 122 प्रावि, चंपावत जिले में 49 प्रावि, देहरादून मेुं 53 प्रावि, पौड़ी गढ़वाल जिले में 158 प्रावि, हरिद्वार जिले में 60 प्रावि, नैनीताल जिले में 32 प्रावि, पिथौरागढ़ जिले में 222 प्रावि एकल अध्यापकों के भरोसे हैं। रूद्रप्रयाग जिले में 165 प्राथमिक विद्यालय, टिहरी गढ़वाल जिले में 150 प्रावि, उधमसिंहनगर जिले में 61 प्रावि और उत्तरकाशी जिले में 151 प्रावि एकल अध्यापकीय हैं। राज्य के इन 1,689 एकल अध्यापकीय विद्यालयों में 39,099 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं, जिनमें कि 18,193 बालक और 20,906 बालिकाएं शामिल हैं। अल्मोड़ा जिले के 231 एकल अध्यापकीय विद्यालयों में 4,620 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें कि 2,054 बालक और 2,566 बालिकाएं, बागेश्वर जिले के एकल अध्यापकीय विद्यालयों में 5,069 विद्यार्थी अध्यनरत हैं, जिनमें कि 2218 छात्र और 2851 छात्राएं शामिल हैं। चमोली जिले के एकल अध्यापकीय विद्यालयों में 1490 विद्यार्थी, चंपावत जिले के एकल अध्यापकीय विद्यालयों में 1623 विद्यार्थी, देहरादून जिले में 1164 विद्यार्थी, पौड़ी गढ़वाल जिले में 2118 विद्याथी, हरिद्वार जिले में 6480 विद्यार्थी, नैनीताल जिले में 1311 विद्यार्थी, पिथौरागढ़ जिले में 2332 विद्यार्थी, रुद्रप्रयाग जिले में 3141 विद्यार्थी, टिहरी जिले में 2666 विद्यार्थी, उधमसिंनगर जिले में 4056 विद्याथी और उत्तरकाशी जिले के एकल अध्यापकीय विद्यालयों में 3019 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके अलावा राज्य में 129 एकल अध्यापकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भी हैं। अल्मोड़ा जिले में 23 जूहा, बागेश्वर जिले में 4 जूहा, चमोली जिले में 3 जूहा, चंपावत जिले में 3 जूहा, देहरादून जिले में 15 जूहा, पौड़ी गढ़वाल जिले में 4 जूहा, हरिद्वार जिले में 7 जूहा, नैनीताल जिले में 7, पिथौरागढ़ जिले में 20 जूहा, रुद्रप्रयाग जिले में 4 जूहा, टिहरी गढ़वाल जिले में 13 जूहा, उधमसिंहनगर जिले में 6 जूहा और उत्तरकाशी जिले में 20 जूनियर हाईस्कूल एक-एक अध्यापकों के भरोसे हैं।

यूकेडी ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

देहरादून, 2 सितम्बर,(निस) ।  उत्तराखण्ड क्रांति दल ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों को झूलाघर स्थित शहीद स्थल पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्रांद से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता दल के केन्द्रीय अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व मंे कचहरी स्थित शहीद स्थल पर एकत्रित हुए। यहां शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभी कार्यकर्ता मसूरी झूलाघर स्थित शहीद स्थल को रवाना हुआ। झूलाघर स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड के शहीद अमर रहें के जयघोष के साथ उक्रांद कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि  अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों मंे लताफत हुसैन, मनमोहन लखेड़ा, नागेन्द्र रतूड़ी, चन्द्रमोहन सिंह नेगी, बासुदेव सती, आर0एस0 रावत, अनूप नेगी, सिया सिंह चैहान, अशोक नेगी, राजेन्द्र रावत, मनोज कुमार, किशन सिंह रावत, शशिभूषण भट्ट, चतुर सिंह नेगी, कृपाल सिंह , सुरेन्द्र सिंह पोखरियाल, नीरज वशिष्ठ, शंकरदयाल चमोली,  आदि उपस्थित थे।

बिहार : पटना वि.वि. की मौजूदा हालात पर ए.आई.एस.एफ. ने जताया रोष

$
0
0
aisf logo
पटना वि.विः- पटना वि.वि. की मौजूदा हालात पर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने रोष जाहिर कर वि.वि. प्रशासन एवं जिला प्रशासन की विपफलता करार दिया है। संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने बयान जारी कर कहा कि कंैपस क अंदर तनाव बढ़ना चिन्ताजनक है। 
इस तनाव को कम करने को लेकर तमाम छात्रा संगठनों एवं शिक्षा हित में सरोकार रखने वालांे लोगों को संयुक्त पहलकदमी करनी चाहिए। वि. वि. प्रशासन से तत्काल छात्रा - शिक्षक एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक बुलाने की मांग करते हुए पटना वि.वि. के छात्रा-छात्राओं के सुरक्षा के मसले पर राजभवन एवं राज्य सरकार से हस्तक्षेप की माँग की।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images