Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार : बिहार विधान सभा में एंग्लो इंडियन समुदाय को प्रतिनिधित्व दो

0
0
bihar vidhan sabha
पटना। लोकसभा और विधान सभा में एंग्लो इंडियन समुदाय को प्रतिनिधित्व देने का प्रावधान किया गया है। संविधान विशेषज्ञों ने महामहिम राष्ट्रपति को लोसभा में दो और राज्यपाल महोदय को राज्य के विधान सभा में एक एंग्लो इंडियन समुदाय को मनोनीत करने का अधिकार दिया है। लोक सभा के बहुमत दल के नेता प्रधानमंत्री और राज्य के विधान सभा के बहुमत दल के नेता मुख्यमंत्री के परामर्श पर ही मनोनीत किया जाता है। झारखंड विभाजन 15 नवम्बर 2000 के बाद बिहार विधान सभा में एंग्लो इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं हो सका है। जबकि एंग्लो इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व झारखंड विधान सभा में है। इस समुदाय के जेजी गोलस्टेन प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

जानकार लोगों का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि बिहार में एंग्लो इंडियन समुदाय की संख्या अल्पमत है। इसके आलोक में अल्पमत वाले समुदाय को किस आधार से बिहार विधान सभा में प्रतिनिधित्व दिया जाए। झारखंड में इस समुदाय की जनसंख्या अधिक है। इसके आलोक में झारखंड विधान सभा में प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। इस संदर्भ में संविधान में स्पष्ट वर्णन है। ’संविधान के अनुच्छेद 331 के मुताबिक, यदि सदन में पर्याप्त एंग्लो-इंडियन समुदाय के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं होता है।’इसी को आधार बनाकर तमिलनाडु की सामाजिक कार्यकर्ता डायना ग्रेस थोमस एंग्लो इंडियन समुदाय से होने के आधार पर लोकसभा में अपना नामांकन चाहती हैं।

उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार से लोकसभा के लिए नामांकित किए जाने का आग्रह करते हुए दावा किया है कि उन्हें अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है। इरोड में जन्मी 33 वर्षीय डायना ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है। चेन्नई से डायना ने पीटीआई को बताया ‘ मुझे आॅल इंडिया एंग्लो-इंडियन एसोसिएशएन , इरोड शाखा और कई अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय एंग्लो-इंडियन नागरिकों का समर्थन प्राप्त है। लोकसभा के लिए खुद को नामांकित किए जाने को मुझे पूरी आशा है। ’संविधान के अनुच्छेद 331 के मुताबिक, यदि सदन में पर्याप्त एंग्लो-इंडियन समुदाय के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं होता है तो राष्ट्रपति इस आधार पर एंग्लो-इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए ज्यादा से ज्यादा दो एंग्लो-इंडियन लोगों को सदन में नामांकित कर सकते हैं। 

संविधान के मुताबिक सदन में सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 बताई गई है। चुनाव के जरिए राज्यों से 530 सदस्य और केन्द्र शासित राज्यों से 20 से ज्यादा सदस्य चुनकर आते हैं। राष्ट्रपति द्वारा नामांकित एंग्लो-इंडियन समुदाय के लोगों की संख्या दो से ज्यादा नहीं होती ।


आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : पटना नगर निगम ने कसा शिकंजा टेम्पो चालकों पर 52 जगहों पर तसीलदार तसीलेंगे 10 रूपए

0
0
bihar-auto-driver-news
पटना। इधर पैट्रोल-डीजल का भाव बढ़ा और उधर टेम्पो चालकों ने किराया बढ़ा दिए। अब पटना नगर निगम ने टेम्पो चालकों से टैक्स तसीलने का मन बना लिया है। इसने 52 जगहों पर तसीलदार बैठाने का निश्चय किया है। हर बार टेम्पो चालकों से तसीलदार 10 रूपए तसीलेंगे। इस तसीलदारी से टेम्पो चालक गुस्से में आ गए है। टेम्पो का ब्रेक लगाकर पटना जंक्शन के पास धरना और अनशन करने लगे हैं। 

इस संदर्भ में टेम्पो चालकों का कहना है। हम छह बार आवाजाही करते हैं। तब 10 रूपए की हिसाब से 60 रूपए टैक्स में देना पड़ेगा। इसके एवज में पटना नगर निगम के द्वारा हमलोगोें को किसी तरह की सुविधाएं नहीं दी जाती है। हमलोगों को टेम्पो स्टैण्ड नहीं दिया जाता है। टेम्पो खड़ा करने पर प्रशासन से झिड़की और लाठी खानी पड़ती है। अजय यादव ने कहा कि हमलोग टैक्स देंगे। तब यात्रीगण से ही वसूलेंगे। अब यात्रियों को अतिरिक्त राशि व्यय करना पड़ेगा। इस संबंध में जिला समाहर्ता से हस्तक्षेप करने करने की मांग की गयी है।



आलोक कुमार
बिहार 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 सितम्बर)

0
0
नेशनल हाईवे पर आए दिन हो रहे हे हादसे

jhabua news
पिटोल --- पिटोल से झाबुआ के बीच अधूरा पडा फोरलेन एक बार फिर बना एक बडें हादसे का कारण षनिवार अल सुबह 03ः30 बजे पिटोल के समिप पाॅच का नाका में एक ट्रक एवं आयसर की आमने सामने हुई जोरदार भिडन्त में दोनों गाडीयों के सामने से परखच्चे उड गयें वही एक चालक की मोैके पर ही मोत हो गयी व तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गयें। पुलिस प्रभारी ओ पी मोहता के अनुसार सुबह दो वाहनों के टकराने की सूचना मिली मौके पर दिल दहलाने वाला हादसा सामने था अहमदाबाद से इन्दौर जा रही आयसर क्र. एम पी 11 जी 9690 एंव सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एम पी 09 एच एफ 2368 के बीच हुई जोरदार भिंडत मे आयसर चालक विष्णु पिता नानुराम मोरें उम्र 33 वर्ष निवासी रिंगनोद ने मोके पर ही दम तोड दिया था दुुर्घटना मे मृतक के सर मे गम्भीर चोंटे आयी वही ट्रक चालक फतेसिंह पिता घासीराम निवासी गन्धवानी जिसके हाथ पैर कई जगह से टुटे उसे गम्भीर हालत मे इन्दौर ले जाया गया। दोनो वाहनों के क्लीनर भी गम्भीर है जिनका ईलाज चल रहा है। आये दिन हो रही घटनाओं के बाद भी नही ले रहे है सबक..    पिटोल से झाबुआ के बीच इस अधूरे पडे नेषनल हाईवे 47 फोरलेन पर हादसे हो रहे हैं जिनमे अब तक दर्जन भर से अधिक जाने जा चूकी है। किन्तु न तो फोरलेन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहा है। एवं न ही इस मार्ग पर वाहनों को चलने के लिये उचित संकेतक लगे हेै जो लगातार इन दुर्घटनाओं को कारण बनते जा रहे है।

जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सभा कक्ष मे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या में संबंधित 98 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में करणसिंह पिता जोखना निवासी पिपलिया तहसील झाबुआ ने ग्राम पिपलिया में अनास नदी पर बने डेम के गेट खुलने से नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम जुनापानी के चेची फलिया में विद्युत पोल लगाने एवं विद्युत लाइन चालू करवाने के लिए ग्रामीणो ने आवेदन दिया। सुनिता पति सतीश डामर निवासी महुडीपाडा कला तहसील पेटलावद ने आशा के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया। केसरीमल राठौर निवासी राजगढ रोड पारा तहसील झाबुआ ने हृदय की बाय पास सर्जरी पर खर्च हुए दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम कोयाधारियाॅ से टिटकीखेडा तक मुख्यमंत्री सड़क निर्माण स्वीकृत करवाने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया। ग्राम उमरीयावजयंत्री तहसील झाबुआ के बालू पिता नानसिंह रमेश पिता मन्नु मकवाना, पेमा, दिनु, अमरा, अपसिंह, मानसिंह राकेश, मुन्ना, बाथू, मेताब इत्यादि ने बीपीएल सूची में नाम जोडने के लिये दिये गये आवेदन तहसील कार्यालय झाबुआ द्वारा गुम कर देने की शिकायत की। कालू पिता नाथू निवासी मातासुला डांगी तहसील राणापुर ने पिछले चार माह से बंद सामाजिक सुरक्षा पेंशन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। भूरसिंह पिता जोखिया निवासी अनुपुरा फलिया पिपलखुटा तहसील मेघनगर ने मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत करवाने एवं कपिलधारा कूप की शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पिपलखुंटा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण नहीं करने की शिकायत की। बालूसिंह पिता भीमसिंह, मेहरबान पिता रामसिंह, पन्नालाल पिता शुक्ला निवासी झौसरपाडा तहसील पेटलावद ने माही मुख्य डेम बाॅध में डूब प्रभावित भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम छोटासलुनिया के ग्रामीणों ने तालाब निर्माण की 10-10 सप्ताह की मजदूरी का भुगतान सरपंच सचिव द्वारा नहीं किये जाने की शिकायत की। दशरथ सिंह पिता मोडसिंह निवासी हमीरगढ तहसील पेटलावद ने मनरेगा योजनांतर्गत किये गये ब्लास्टिंग कार्य का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती लीलाबाई रसोईयन शासकीय मीडिल स्कूल ग्राम टेमरिया विकासखण्ड पेटलावद ने विगत 12 माह का मानदेय का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुॅवरसिंह पिता भुचर निवासी छापरी रणवास तहसील झाबुआ ने ट्रेक्टर एवं मजदूरों का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम खेरमाल के ग्रामीणों ने डुगरा फलिया में स्कूल भवन बनवाने के लिए आवेदन दिया।

जिले में अब तक कुल 609.0 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 609.0 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 1010.9 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 17.3 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 35.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 11.8 मि.मी., थांदला में नील मि.मी., रानापुर में 28.0 मि.मी., मेघनगर में 9.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 40.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई है।

ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ एस0पी0सिंह ने बताया कि स्थाई वारंटी बाबु पिता कानजी मचार, उम्र 28 वर्ष, निवासी नांगनखेडी, जो कि थाना रानापुर के अपराध क्रमांक 546/09, 547/09, फौ0मुं0नं0 1507/09, 1956/11, धारा 394,395,397 भादवि में वर्ष 2009 से फरार चल रहा था, उक्त स्थाई वारंटी को गिरफतार किये जाने हेतु 1,000/-रू0 का ईनाम उद्घोषित किया गया था, जिसे क्राईम ब्रांच झाबुआ की पुलिस टीम प्र0आर0 कैलाशसिंह, प्र0आर0 शंशाक दुबे, प्र0आर0 रवि, आर0 तानसिंह, आर0 गलालसिंह द्वारा घेराबंदी कर गिरफ््तार किया।
           
डरा धमका कर किया बलात्कार 

झाबूआ---आरोपी ईश्वर उर्फ भया पिता रादु डामोर, निवासी अलस्याखेड़ी ने पीडि़ता, उम्र 16 वर्ष, 5 माह, निवासी नवापाड़ा को डरा-धमकाकर अपहरण कर अपने घर में ले जाकर बलात्कार किया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 207/2014, धारा 363,376 भादवि एवं 3/4 लैं0अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रूरता अधिनियम मे आरोपी गिरफ्तार, गाय एवं केड़ों को भेजा गौशाला 

झाबूआ---फरियादी विष्णु पिता भेरूलाल पारगी, उम्र 33 वर्ष, निवासी छोटी गेहण्डी ने बताया कि पिक-अप लोडिंग क्र. एमपी-13-जीए-4457 का चालक अपने वाहन में चार गाय व दो केडे अवैध रूप से ठुस-ठुस कर कु्ररता पूर्वक भरकर ले जा रहा था। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 371/14, धारा 4,6,9 गौवंश अधिनियम एवं 11 पशु कु्ररता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 सितम्बर)

0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 154 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 154 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। जन सुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन सीमांकन कराए जाने के प्राप्त हुए जिन पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित तहसीलदारो को दिए गए। उन्होंने कहा है कि टोटल मशीन से शीघ्र सर्वे की कार्यवाही सम्पादित की जाए। सर्वे के दौरान आवेदकों को भी उन्होंने उपस्थित रहने की सलाह दी है। ग्यारसपुर तहसील में चिरोदा ग्राम की श्रीमती शीलाबाई ने बताया कि कैंसर रोग से पीडि़त हूं और उन्होंने इलाज की व्यवस्थाएं कराए जाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने स्टीमेंट के आधार पर राशि स्वीकृत कराए जाने का आश्वासन देते हुए मौके पर मौजूद चिकित्सक को कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बासौदा बरेठ रोड की श्रीमती रामकली बाई के इलाज की व्यवस्थएं सुनिश्चित की गई। कुरवाई तहसील की आवेदिका सहरा केसर ने सेन्ट्रल सेक्टर स्काॅलरशिप अब तक प्राप्त नही हुई है जिस पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, विदिशा जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

अफ्रीकन देशों के आने वालो की जानकारी उपलब्ध कराएं

विदिशा जिले में इबोला वायरस की रोकथाम और कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा जबावदेही सौंपी गई है। उन्होंने जिले के नागरिकों से कहा है कि यदि कोई यात्री अफ्रीकन देशों से आया हुआ पाया जाता है तो उसकी जानकारी अविलम्ब उपलब्ध कराए। आमजन जानकारियां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुधीर जेसानी को उनके कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232047 पर या उनके मोबाइल नं 9685653302 पर तथा सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन को जिला चिकित्सालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232948 पर और उनके मोबाइल नं 9406536660 इसके अलावा जिला एपिडीमियोलाॅजिस्ट (आईडीएसपी) डाॅ मोहम्मद शोएब खाॅन को दूरभाष क्रमांक 07592-232668 पर और उनके मोबाइल नं 9424463199 पर जानकारी दे सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जेसानी ने स्वास्थ्य संचालनालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि जिले के प्रत्येक स्टेशन, बस स्टेण्डो पर अधीनस्थ कार्यालयीन कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर उन क्षेत्रों में यात्रीगणों को उद्घोषणा के माध्यम से इबोला वायरस के बारे में जानकारी दी जाए। इस वायरस से गंभीर एवं घातक बीमारी हो जाती है जिसमें मृत्यु दर पचास से नब्बे प्रतिशत रहती है। इसी प्रकार की अपेक्षा जिले के पर्यटक क्षेत्रों में क्रियान्वित कराए जाने के निर्देश संबंधित विभागांे को जारी किए गए है।

एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक आर्थिक सहायता के प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने राशि जारी करने के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि लटेरी तहसील मेें ग्राम दौरला के संजीव शर्मा की मृत्यु कृषि कार्यो के दौरान हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती मुल्लोबाई को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपए और अत्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए इस प्रकार कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर जारी की गई है। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के पुलिस  थानो में दर्ज अपराध प्रकरणों के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए क्रमशः दो-दो हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा अनुसार थाना सिरोंज में दर्ज अपराध 44/14  प्रकरण के अज्ञात आरोपी के विरूद्व फरियादी श्री कुन्दनलाल पुत्र भोंदालाल कडेरा निवासी ग्राम नारायणपुर ने अपनी नाबालिक बच्ची को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है इसी प्रकार विदिशा कोतवाली में दर्ज अपराध के फरार आरोपी श्रीमती बत्तोबाई उर्फ अनीता पत्नी सुन्दर सिंह राजपूत और मनोज पुत्र सुन्दर सिंह राजपूत निवासीगण कागदीपुरा विदिशा फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद राशि दो-दो हजार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई हैै। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

वायु सेना भर्ती जागरूकता शिविर आज

जिले के अविवाहित युवकों के लिए वायु सेना में भर्ती के लिए जागरूकता शिविर आज तीन सितम्बर को आयोजित किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाला यह शिविर जालोरी गार्डन विदिशा में प्रातः दस बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें वायु सैनिक भर्ती केन्द्र भोपाल के अधिकारी स्वंय उपस्थित होकर आवेदकों को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे। जिला रोजगार अधिकारी डाॅ ऊषा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि वायु सेना भर्ती जागरूकता शिविर में शामिल होने वाले अविवाहित युवकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं बारहवीं गणित न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अथवा पाॅली इंजीनियरिंग (मैेकेनिकल), इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्राॅनिक्स, आटो मोबाइल, कम्प्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमैंटेशन टेक्नाॅलाजी, सूचना प्रौद्योगिकी में 50 प्रतिशत अंको सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उनकी आयु एक फरवरी 1995 से 30 जून 1998 के मध्य होना चाहिए और ऊंचाई कम से कम 152.5 सेमी होना चाहिए। उक्त जारूकता शिविर वायु सैनिक भर्ती रैली गु्रप एक्स तकनीकी पद के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन देने के उद्वेश्य से आयोजित किया जा रहा है। वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल के द्वारा 11 सितम्बर से 14 सितम्बर के मध्य खेल मैदान महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास राइट टाउन जबलपुर में भर्ती रैली प्रस्तावित की गई है। जिसमें विदिशा जिले के आवेदकगण 11 सितम्बर को शामिल हो सकेंगे। 

जिले में 640.1 मिमी वर्षा दर्ज हुई

जिले में अब तक 640.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1443.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 708.6 मिमी, बासौदा मंे 622 मिमी, कुरवाई में 709.4 मिमी, सिरोंज में 532 मिमी, लटेरी मंे 716 मिमी, ग्यारसपुर में 628 मिमी, गुलाबगंज में 664 मिमी और नटेरन में 540 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। दो सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 6.9 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें विदिशा मंे एक मिमी, बासौदा में 12 मिमी, कुरवाई में 1.8 मिमी, ग्यारसपुर में 20 मिमी, गुलाबगंज मंे 9 मिमी और नटेरन मंे 11 मिमी वर्षा हुई है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 सितम्बर)

0
0
शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे

छतरपुर/02 सितम्बर/भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर दोपहर 2.30 बजे से 4.45 बजे तक स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में प्रधानमंत्री के संबोधन को देखने एवं सुनने के लिये टेलिविजन, बिजली व्यवस्था एवं दूरदर्शन के प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही दूरस्थ स्थलों पर जहां टेलिविजन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखा पाना संभव न हो, ऐसे स्थानों पर रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बताया कि टेलीविजन एवं रेडियो प्रसारण के अलावा प्रधानमंत्री का संबोधन इंटरनेट तथा ऐडूसेट के द्वारा कम्प्यूटर, लैपटाॅप एवं मोबाइल पर भी देखा एवं सुना जा सकता है।

बिजावर में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की कार्यशाला सम्पन्न 

chhatarpur news
छतरपुर/02 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर में परिक्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रत्येक परिक्षेत्र स्तरीय मुख्यालय में भी इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं तथा ट्रेनिंग कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। बिजावर, जटाशंकर तथा धर्मपुरा परिक्षेत्र स्तरीय मुख्यालयों में परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी की उपस्थिति में कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस दौरान श्री बागरी ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के सप्ताहांे को मनाने की मंशा यही है कि सरकार के द्वारा चलाये जा रही योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले। इसके लिये सभी पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, ए.एन.एम. तथा आशा कार्यकर्ता को एक टीम वर्क के रूप में कार्य करना होगा। कार्यशाला के दौरान  बताया गया कि फ्लिप चार्ट एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की आयु 6 माह के पूरे होते ही सातवें महीने में ऊपरी आहार की शुरूआत कैसे की जाये। किस प्रकार की माता को शिशु के खान-पान स्वच्छता आदि के लिए प्रशिक्षित किया जाये। कार्यशाला में डायरिया के कारण एवं इससे बचाव, संतुलित आहार, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती धात्री माताओं की पोषण आवश्यकताओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी श्री बागरी ने बताया कि पोषण सप्ताह का मुख्य उद्देश्य बच्चों, गर्भवती, धात्रीमाताओं तथा किशोरी बालिकाओं को पोषण आवश्यकताआंे के बारे में जागरूक करना तथा उसके महत्व को बताना है ताकि भविष्य में बच्चा और उसकी माँ स्वस्थ रहे तथा उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। कार्यशाला के अन्त में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं के कौशल उन्नयन को जांचा एवं परखा गया, साथ ही आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान रैली का आयोजन करने के निर्देश दिये गये।   

आदिवासी बाहुल्य ग्राम पटोरी के विकास की हुई समीक्षा

छतरपुर/02 सितम्बर/बिजावर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पटोरी को दो वर्ष पूर्व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद द्वारा ग्राम गोद योजना के तहत गोद लिया गया था। पटोरी ग्राम के विकास हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के डाॅ. आर के श्रीवास्तव एवं जिला प्रशासन तथा चेतना संस्था के सहयोग से लगातार विकास की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। सुदूर दुर्गम क्षेत्र में बसे इस गांव के पुनरूत्थान के लिये आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 शासकीय विभागों के प्रमुखों की उपस्थिति में कार्य योजना तैयारी की समीक्षा की गयी। विभागों की ओर से प्रस्तुत सुझाव एनआईआरडी हैदराबाद भेजे जायेगें, इसके साथ ही जिला कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अनुशंसा पर एनआईआरडी हैदराबाद द्वारा ग्राम पटोरी में सभी आदिवासी परिवारों कोे सोलर लाइट, सोलर टार्च एवं स्ट्रीट लाईटें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। इन लाईटों के रख-रखाव हेतु यहां के आदिवासी नवयुवकों को एनआईआरडी हैदराबाद में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत ए बी खरे, जिला शिक्षा अधिकारी एस एन तिवारी, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

ओव्हरलोड स्कूली वाहनों पर सख्त कार्यवाही होगी

छतरपुर/02 सितम्बर/शहर में स्कूली वाहनों में वाहन चालकों द्वारा क्षमता से अधिक बच्चे बैठाकर वाहनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे बच्चों को असुविधा होती है एवं सदैव दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस स्थिति को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा यातायात प्रभारी को ओव्हरलोड स्कूली वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं एवं संबंधित स्कूलों के प्राचार्य अथवा प्रबंधक से संपर्क कर उन्हें इस संबंध में जागरूक करने के लिये भी कहा गया है। ओव्हरलोड वाहन पकड़े जाने पर स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होगा, साथ ही उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

एसडीएम नौगांव द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/02 सितम्बर/अनुविभागीय अधिकारी नौगांव दिव्या अवस्थी द्वारा आज ग्राम दौरिया, पुतरया, पचवारा, धरमपुरा, कुकरेल एवं लुगासी में स्थित विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाये गये एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खाने की मात्रा गुणवत्ता एवं मीनू अनुसार न पाये जाने पर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। शासकीय प्राथमिक शाला कुकरेल के शिक्षक कौशलेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं प्राथमिक शाला पुतरया की शिक्षिका सुनीता त्रिपाठी के संबंध में ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि दोनों शिक्षक कई दिनों तक विद्यालय नहीं आते हैं। मा. शाला पुतरया की शिक्षिका श्रीमती रजनी विगत 3 वर्षों से अनुपस्थित पायी गयीं। 

15 सितम्बर तक मतदाता सूची के संबंध में दावे- आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी

छतरपुर/02 सितम्बर/नगर पालिका आम निर्वाचन 2014 हेतु मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के वार्ड अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी 15 सितम्बर 2014 तक मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्तियां प्राप्त करेंगे। अंतिम दिन 15 सितम्बर को दावा-आपत्तियां दोपहर 3 बजे तक ही प्राप्त करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन रविन्द्र चैकसे ने बताया कि मतदाता सूची प्रारूप के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 29 अगस्त से कर दी गयी है। दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर रखी गयी है। 22 सितम्बर तक दावे तथा आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। दावे आपत्ति के निराकरण पश्चात परिवर्धन, संसोधन एवं विलोपन की पांडुलिपि एवं फार्म वेण्डर को डाटा एण्ट्री हेतु उपलब्ध कराने की तिथि 24 सितम्बर तक नियत की गई है। वेण्डर से प्राप्त चैक लिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच कराने तथा हस्ताक्षर के उपरांत चैक लिस्ट में संशोधन कराने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर नियत है। वेण्डर द्वारा 9 अक्टूबर तक मतदाता एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदान करना होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अक्टूबर को किया जायेगा।

तीन चरणों में संपन्न होगा त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन

छतरपुर/02 सितम्बर/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन से तीन चरणों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन रविन्द्र चैकसे ने बताया कि प्रथम चरण में छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत मतदान हेतु 281 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इसी तरह राजनगर में 271 एवं बिजावर में 173 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जायेंगे। द्वितीय चरण के दौरान बड़ामलहरा विकासखण्ड में 247 एवं बक्स्वाहा में 122 तथा तृतीय चरण हेतु बारीगढ़ विकासखण्ड में 214, नौगांव में 257 और लवकुशनगर में 188 मतदान केन्द्रों के माध्यम से मतदान संपन्न होगा।

जनसुनवाई में 150 आवेदनों पर हुई सुनवाई

chhatarpur newsछतरपुर/02 सितम्बर/जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज 150 आवेदन प्राप्त हुये। आवेदनों का निराकरण कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने उपस्थित अधिकारियों को जनसुनवाई में आये हुए आवेदनों का निराकरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने  संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदन सौंपते हुये कहा कि समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण करने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें। जनसुनवाई में आवेदक मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, सामाजिक न्याय, खाद्य, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों से संबंधित समस्यायें लेकर आये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना एवं उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्र, अतिरिक्त सीईओ ए बी खरेे एवं डिप्टी कलेक्टर रविन्द्र चैकसे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ट्राइसाईकिल वितरित
chhatarpur news
कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में पठापुर निवासी 28 वर्षीय महेश दुबे तनय बृज बिहारी दुबे एवं कैथोकर निवासी 38 वर्षीय श्रीमती वत्ती कुशवाहा पत्नि कल्लू कुशवाहा को ट्राइसाईकिल का वितरण किया। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल सहित विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।



राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत 17 सितम्बर को किसानों का सम्मेलन होगा
  • वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में सीएम ने हल की आवेदकों की समस्यायें 

chhatarpur news
छतरपुर/02 सितम्बर/समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फंे्रसिंग के दौरान मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चैहान ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत 2 हजार 182 करोड़ रूपये प्रदेश के 14 लाख किसानों को वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके तहत 17 सितम्बर को हर जिले में किसानों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप कुछ किसानों को राशि का वितरण होगा। विभिन्न जिलों के सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कृषि महोत्सव के आयोजन के संबंध में भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स द्वारा मुख्यमंत्री की फ्लेगशिप योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने  स्कूल चलें हम अभियान के तहत स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा काल में खराब हुयी सड़कों के संधारण एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो गयी है। किसानों को 10 घण्टे बिजली देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। खराब ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने एवं फीडर सेपरेशन के कार्य को पूरा कराने पर ध्यान दें। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने जनता की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर सभी कलेक्टर कार्य करें। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक सेवा केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने त्योहारों एवं विभिन्न मेलों के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्यायें हल की। इस अवसर पर स्थानीय एनआईसी के वीडियो काॅन्फे्रंसिंग कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह, वन संरक्षक राघवेन्द्र श्रीवास्तव, एएसपी नीरज पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कश्मीर में मुठभेड़ खत्म, स्वयंभू कमांडर सहित 3 आतंकवादी ढेर

0
0

militant killed in attack
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के कमांडर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों को भेजने के उद्देश्य से बनाई गई सुरंग का उद्भेदन किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया, "पुलवामा जिले के हजनबाला गांव (राजपुरा) में सुरक्षाबलों और छिपकर बैठे आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जेईएम के तीन आतंकवादी मारे गए। इनमों आतंकवादियों का जिला कमांडर और हाल ही में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ एक किशोर शामिल है।" उन्होंने बताया, "तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक स्वचालित राइफल बरामद हुई है।"

पुलिस ने आतंकवादियों के जेईएम से जुड़े होने की पुष्टि की है, उनकी पहचान जेश के जिला कमांडर अल्ताफ अहमद राथर, फारूक अहमद लावे और शौकत अहमद डार (19) के रूप मों हुई है। शौकत के बारे में बताया जा रहा है किोवह पिछले ही महीने ने जैश में शामिल हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि पुलवामा के हजनबाला गांव में एक घर के अंदर तीन आतंकवादी छिपे बैठे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस के विशेष दस्ते और राष्ट्रीय राइफल्स व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सोमवार रात उस घर पर धावा बोला। अधिकारी ने कहा, "जब आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार दोपहर तक चली।"एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले शौकत मारा गया। 

ग्रामीणों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बाद में घर को उड़ाने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाला किया जिससे बाकी के दो आतंकवादी उसी में दफन हो गए। आतंकवादियों को दफन करने के लिए शव ग्रामीणों को सौंप दिए गए।मुठभेड़ खत्म होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ संघर्ष किया। इस संघर्ष में नागरिकों और पुलिसकर्मियों सहित 12 लोग घायल हुए। मुठभेड़ शुरू होने पर किशोर आतंकवादी के पिता गुलाम अहमद डार को सुरक्षा बलों ने बुलाया ताकि वे अपने बेटे से समर्पण की अपील कर सकें।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लेकिन आतंकवादी कमांडर ने उसे पिता की अपील नहीं सुनने के लिए पकड़े रखा। पुलिस ने कहा कि जैश के कमांडर का मारा जाना एक बहुत बड़ी सफलता है। इस बीच सेना ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में बनाई गई सुरंग का उद्भेदन किया। इस सुरंग का इस्तेमाल आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराना था। यह सुरंग अखनूर सेक्टर में पाई गई। यह जानकारी सेना के एक प्रवक्ता ने दी है।

पूर्व महान्यायवादी वाहनवती का निधन

0
0

 Former Attorney General Goolam Essaji Vahanvati
देश के पूर्व महान्यायवादी गुलामहुसैन एस्साजी वाहनवती का निधन हो गया। उनका निधन हृदयाघात के कारण यहां मंगलवार शाम एक निजी अस्पताल में हो गया। वाहनवती 65 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्र हैं। वह कुछ समय से फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे थे।

वाहनवती वर्ष 2004 से पांच वर्ष तक महाधिवक्ता रहे। 2009 में उन्हें तीन साल के लिए देश का 13वां महान्यायवादी नियुक्त किया गया। 2012 में उन्हें दो और साल का सेवा विस्तार दिया गया।

2014 के निर्वाचन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने के बाद उन्होंने पद से त्यागपत्र दे दिया था। वाहनवती महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल भी रह चुके थे। वह संवैधानिक कानून के विशेषज्ञ थे।

बर्मिघम एकदिवसीय : भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से मात दी

0
0

ajinkya rahane
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को एजबेस्टन में मंगलवार को हुए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में नौ विकेटों से मात दे दी। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा कर लिया। अजिंक्य रहाणे (106) और शिखर धवन (नाबाद 97) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड से मिले 207 रनों के लक्ष्य का बड़ी आसानी से 30.3 ओवरों में हासिल कर लिया। रहाणे और धवन ने सलामी जोड़ी के रूप में 183 रनों की साझेदारी निभाई। हैरी गर्नी इंग्लैंड के लिए रहाणे के रूप में एकमात्र विकेट हासिल कर सके। रहाणे ने इस बीच अपने एकदिवसीय करियर का पहला शतक लगाया।

रहाणे ने क्रिस वोक्स द्वारा फेंकी गई 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेने के साथ ही अपना शतक पूरा किया। उन्होंने शतक बनाने के लिए कुल 96 गेंदों का इस्तेमाल किया। रहाणे ने 100 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। रहाणे के जाने के बाद क्रीज पर जम चुके धवन ने जीत के लिए जरूरी शेष 24 रन हासिल करने में तीन चौके और दो छक्के लगाए। धवन ने 81 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में कुल 11 चौके और चार छक्के जमाए।

इससे पहले, भारत की बेहद कसी हुई गेंदबाजी के आगे बेबस इंग्लैंड टीम एजबेस्टन में मंगलवार को चल रहे चौथे एकदिवसीय मैच में निर्धारित 50 ओवर नहीं खेल सकी और 46.3 ओवरों में 206 रन बनाकर धराशायी हो गई। बेन स्टोक्स की जगह गेंदबाजी परिवर्तन के रूप में लाए गए मोइन अली (67) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के स्कोर को 200 के सम्मानजनक आंकड़े से ऊपर पहुंचाया। भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के अपने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के निर्णय को सही ठहराते हुए बेहद कसी हुई गेंदबाजी के साथ शुरुआत की। भुवनेश्वर ने लगातार दो मेडेन ओवर फेंकने के बाद अपने तीसरे ओवर में एलिस्टर कुक (9) और एलेक्स हेल्स (6) के विकेट चटकाकर इंग्लैंड को करारा झटका दिया।

भुवनेश्वर के इस दोहरे झटके से अभी इंग्लैंड उबर भी नहीं पाया था कि मोहम्मद समी ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर गैरी बैलेंस (7) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। मात्र 23 रन के कुल योग पर तीन विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड को इसके बाद जोए रूट (44) और इयान मोर्गन (32) ने 80 रनों की साझेदारी कर संभालने की भरपूर कोशिश की हालांकि शुरुआती झटकों के कारण इंग्लैंड इस दौरान बैकफुट पर ही रहा।

रविंद्र जडेजा ने सुरेश रैना के हाथों मोर्गन को लपकवा कर इस साझेदारी को तोड़ा। मोर्गन के जाने के बाद रूट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और रैना की गेंद पर पदार्पण मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी के हाथों कैच आउट हुए। रूट ने इस बीच संयमभरी पारी खेलते हुए 81 गेंदों में दो चौके लगाए। 32.5 ओवरों में 114 रन पर पांच मुख्य बल्लेबाज गंवा चुकी इंग्लैंड की हालत काफी पतली नजर आने लगी थी। लेकिन मोइन अली एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 200 के पार पहुंचाया। इस बीच जोस बटलर (11) और क्रिस वोक्स (10) पवेलियन लौट चुके थे।

मोइन की 50 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से खेली गई अर्धशतकीय पारी को रविचंद्रन अश्विन ने विराम दिया। अश्विन की गेंद पर मोइन क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे तो इंग्लैंड का स्कोर 46.5 ओवरों में 201 रन था। भुवनेश्वर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवरों में 1.75 की इकॉनमी से मात्र 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। हालांकि समी को सर्वाधिक तीन विकेट मिले। जडेजा भी दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे, जबकि अश्विन और रैना को एक-एक विकेट मिला।

मोदी सरकार के 100 दिन निराशाजनक : कांग्रेस

0
0

anand sharmaकांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले 100 दिन निराशाजनक रहे हैं और देश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, "मोदी सपनों के सौदागर हैं जो लोगों को झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आए।"उन्होंने मोदी के पहले 100 दिनें के कार्यकाल को 'वाक्चातुर्य'में उच्च और कामकाज के लिहाज से न्यूनतम करार दिया।

उन्होंने कहा, "इस सरकार के पहले 100 दिन निराशाजनक रहे हैं, जिसमें वादाखिलाफी, संस्थाओं को बौना बनाया जाना, प्रशासनिक और शासन के साथ समझौता और एक ऐसी कार्य संस्कृति का प्रोत्साहन है जिसमें अविश्वास और भय की भरमार है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकलुभावन वादों और कभी न पूरे होने वाले सपने बेचकर सत्ता पर कब्जा किया। शर्मा ने कहा कि यह 'जनता के साथ धोखाधड़ी'है। जनता गुमराह की गई। शर्मा ने शिक्षा प्रणाली का राजनीतिककरण करने का आरोप भी लगाया।

पीटीआई नेता जावेद हाशमी का संसद से इस्तीफा

0
0

pti-leader-javed-hashmi-resign
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष जावेद हाशमी ने मंगलवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके एक दिन पहले उन्होंने सनसनीखेज खुलासा किया था कि देश में मौजूदा राजनीतिक संकट सुनियोजित है। डॉन ऑनलाइन के अनुसार, हाशमी ने संसद के संयुक्त सत्र के दौरान कहा, "माननीय सभापति महोदय, जहां तक इस्तीफों का सवाल है, मैं अपनी सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.. मैं वापस पाकिस्ता की जनता के बीच जा रहा हूं।"

उन्होंने कहा कि पीटीआई के किसी भी सदस्य ने अपनी मर्जी से इस्तीफा नहीं दिया। उन्होंने कहा, "लोगों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन मैं अब इस्तीफा दे रहा हूं।"इसके पहले पीटीआई ने सरकार के विरोध में संसद में अपने 34 सांसदों के इस्तीफे सौंपे थे। लेकिन सभापति अयाज सादिक ने यह कहते हुए उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए कि जब इस्तीफे सौंपे गए थे तो वह उपस्थित नहीं थे।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला बोलते हुए हाशमी ने कहा, "प्रधानमंत्री 14 महीनों के लिए सीनेट क्यों नहीं गए?"हाशमी ने कहा, "नवाज को कई बार मौके मिले हैं.. लेकिन पाकिस्तान समृद्ध नहीं हुआ है।"उन्होंने कहा, "लोग मुजीबुर रहमान को अलग करना चाहते थे.. कहते थे कि वे बंगालियों से पिंड छुड़ाना चाहते थे- हम बेहतर स्थिति में कहा है? बांग्लादेश आज पाकिस्तान से कहीं अधिक समृद्ध है।"

हाशमी ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान की भी वादे से मुकरने के लिए आलोचना की। उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं कि मैंने पहले ही सच्चाई सामने क्यों नहीं रखी, लेकिन मैं पीटीआई सदस्यों को समझाने की कोशिश कर रहा था। इमरान ने मुझसे वादा किया था कि वह संविधान के खिलाफ नहीं जाएंगे।"

पार्टी के साथ दूरी के बावजूद हाशमी ने कहा कि वह अभी भी पार्टी के निर्वाचित अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, "मैं मुल्तान, लाहौर, पिंडी, इस्लामाबाद के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हर बार मुझे अपना प्रतिनिधि चुनाव। मैं अभी भी पीटीआई का निर्वाचित अध्यक्ष हूं।"हाशमी ने सोमवार को दावा किया था कि देश में मौजूदा राजनीतिक संकट सेना के इशारे पर रची गई एक साजिश है।

उल्लेखनीय है कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) प्रमुख ताहिर-उल कादरी के नेतृत्व में शरीफ से इस्तीफे की मांग को लेकर 15 अगस्त से आंदोलन शुरू है। दोनों नेताओं का आरोप है कि 2013 के आम चुनाव में धांधली हुई थी।

बिहार में नेतृत्व पर सुशील मोदी बोले, अभी वक्त नहीं आया

0
0

sushil modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई में अगले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर मचे घमासान के बीच मंगलवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने कहा कि अभी वक्त नहीं आया है। इस मुद्दे पर चर्चा करना बेमौसम शहनाई वाली बात होगी। उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा चुनाव दूर है और पार्टी संसदीय बोर्ड नेता चुनने के लिए सक्षम है। ऐसे में अभी से ऐसी बात करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सही समय पर सही निर्णय लिए जाएंगे। सुमो ने सभी नेताओं से नेतृत्व को लेकर बयानबाजी करने से परहेज करने का भी निवदेन किया। 

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के नेता राधामोहन सिंह ने पटना में बयान दिया था कि अगला विधानसभा चुनाव सुमो के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसके बाद बिहार के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी। विरोध करने वाले नेताओं में भाजपा के सी़ पी़ ठाकुर और प्रेम कुमार वशिष्ठ भी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होना है। 

सोनिया ने रायबरेली में किया सोलर पंप का लोकार्पण

0
0

sonia-inaugrate-solar-pump
कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने दो दिवसीय दौर के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के सनेही गांव पहुंचकर सोलर पंप का लोकार्पण किया। इसके बाद वह दिल्ली लौट गईं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। सोनिया ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को लेकर राज्य सरकार से बातचीत करेंगी। ग्रामीणों ने उनके सामने अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा भी उठाया।

सोनिया ने अपने दौरे के पहले दिन सोमवार को ही 13 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत बनी चार सड़कों और नौ लाख की लागत से बने एक बारातघर का लोकार्पण किया था। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची थीं। अपने संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी सरकार के सौ दिन में महंगाई कम हुई या नहीं, यह जनता से ही पूछा जाना चाहिए। 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उप्र की 80 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ अमेठी और रायबरेली सीट पर ही जीत मिली थी। अमेठी के सांसद राहुल गांधी हैं, जबकि सोनिया गांधी रायबरेली की सांसद हैं। 

गुजरात में होगा एशिया का पहला बैलिस्टिक अनुसंधान केंद्र

0
0
बख्तरबंद वाहनों के परीक्षण में भारत जल्द ही आत्मनिर्भरता हासिल कर लेगा क्योंकि यहां स्थित गुजरात फॉरेन्सिक विज्ञान विश्वविद्यालय (जीएफएसयू) में एशिया का पहला बैलिस्टिक अनुसंधान केंद्र शीघ्र ही काम करने लगेगा। जीएफएसयू के महानिदेशक जे एम व्यास ने प्रेस ट्रस्ट को बताया ट्रक जितने बड़े, बुलेटप्रूफ बख्तरबंद वाहनों के परीक्षण के लिए जीएफएसयू में एक बैलिस्टिक अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा। एशिया में अपनी तरह का यह पहला केंद्र होगा।

अब तक भारत से बख्तरबंद वाहनों को परीक्षण के लिए ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस जैसे देशों में भेजा जाता है। व्यास ने बताया कि भारत बख्तरबंद वाहनों के परीक्षण के लिए आत्मनिर्भर बन जाएगा क्योंकि हमारे निर्माताओं को इसके लिए अपने वाहन इन देशों में भेजने की जरूरत नहीं होगी। परीक्षण पर और इसके लिए दूसरे देशों में वाहन भेजने पर करोड़ाें रूपये खर्च होते हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात में स्थित एफएसएल अब तक केवल बुलेटप्रूफ जैकेटों, हैलमेट और बुलेटप्रूफ प्लेटों का ही परीक्षण करता है लेकिन नया केंद्र खुलने पर सभी बख्तरबंद वाहनों का सफल परीक्षण किया जा सकेगा। बैलिस्टिक अनुसंधान केंद्र भारतीय सेना के बख्तरबंद वाहनों का परीक्षण करेगा और अतिविशिष्ट व्यक्तियों को वाहनों की आपूर्ति करने वाले निजी निर्माताओं को भी सेवाएं मुहैया कराएगा।

व्यास ने बताया हम केंद्र के लिए अवसंरचना स्थापित कर चुके हैं। केंद्र एक या दो माह में काम करने लगेगा। परियोजना की लागत अनुमानित 6 करोड़ रुपये है। केंद्र अन्य देशों को भी सेवाएं मुहैया कराएगा। उन्होंने बताया यह भारत में पहला बैलिस्टिक अनुसंधान केंद्र है और हम अपने पड़ोसियों सहित अन्य देशों को भी सेवाएं मुहैया करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षणों में बख्तरबंद वाहनों से छोटी पिस्तौल से लेकर एके 47 और इन्सास रायफलों तक विभिन्न आग्नेयास्त्र दागा जाना शामिल हैं।

व्यास के अनुसार, केंद्र ऐसी प्रक्रिया अपनाएगा जिसमें निर्माता अपने बख्तरबंद वाहनों का परीक्षण होते देख सकेंगे। उन्होंने कहा निर्माता अपने वाहनों का परीक्षण होते देख सकेंगे, क्योंकि यह पारदर्शी शीशों वाले एक कक्ष में किया जाएगा। निर्माता जान सकेंगे कि उनका प्रोजेक्ट पास हुआ या नहीं। व्यास ने बताया कि केंद्र पूरी तरह साउंड प्रूफ होगा जिसमें आग्नेयास्त्र लगे होंगे और इनसे वाहनों पर गोलियां दागी जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षण के बाद अधिकारी यह जांच सकेंगे कि क्या वाहन में कोई छेद हुआ या नहीं और उसके आधार पर प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

गंगा की सफाई के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार प्रतिबद्ध

0
0
नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह गंगा नदी की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है जो उसका चुनाव पूर्व वादा था और पवित्र नदी में किसी अपशिष्ट पदार्थ के प्रवाह पर रोक के लिए कदम उठाए जाएंगे। उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए गए एक हलफनामे में केंद्र ने कहा कि आईआईटी पेशेवरों के एक समूह :कंसोर्टियम: को समग्र ‘‘गंगा रिवर बेसिन मैनेजमेंट’’ को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है और यह इस साल दिसंबर के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

केंद्र ने कहा कि उसने गंगा के पुनरूद्धार को राष्ट्रीय प्राथमिकता का दर्जा प्रदान किया है और नदी के पारिस्थितिकीय प्रवाह को कायम रखा जाएगा। केंद्र ने यह भी कहा कि नदी की पारिस्थितिकीय पवित्रता को बहाल करने पर मुख्य जोर रहेगा और प्रमुख कदमों में से एक नदी संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा इस प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है।

विश्व कप खिताब का बचाव कर सकता है भारत : गावस्कर

0
0

sunil gavaskar
देश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि मौजूदा विश्व कप विजेता भारतीय टीम अगले वर्ष फरवरी-मार्च में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर सकने में सक्षम है। इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की 1-3 से हार के बाद आलोचना करने वाले गावस्कर ने एकदिवसीय सीरीज में जबरदस्त वापसी करने पर मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की जमकर सराहना भी की।

भारतीय टीम पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर चुकी है, और अब शुक्रवार को सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी। गौरतलब है कि इंग्लैंड की धरती पर भारत ने 24 वर्षो के बाद सीरीज जीतने का कारनामा किया है।

गावस्कर ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम जिस अंदाज में इस समय खेल रही है, वह विश्व कप खिताब का बचाव करने के लिए पर्याप्त है। गावस्कर ने कहा, "भारतीय टीम ने विदेशी जमीन पर खुद को बहुत अच्छे से संभाल लिया है।"गावस्कर ने हालांकि चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट में प्रदर्शन का भी काफी महत्व होता है।

जम्मू में भारी बारिश के कारण बाढ़, भूस्खलन

0
0
जम्मू क्षेत्र में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ में सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत आठ लोग मारे गए। क्षेत्र में कम से कम 23 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और प्रशासन ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है।

जम्मू क्षेत्र के मंडलायुक्त शांत मनु ने बताया, 'आज ताजा बाढ़ और भूस्खलन में जम्मू क्षेत्र में बीएसएफ के एक अधिकारी समेत छह लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट है। सौ से अधिक लोगों को बाढ़ वाले इलाकों से निकाला गया है।'पुंछ में बंकर ढहने की घटना की जानकारी देते हुए बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के समीप मंडी मंदिर इलाके में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण मलबा बंकर पर गिर गया जिसमें बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर अन्य कुछ सैनिकों के साथ मौजूद था।

शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर बंकर से बाहर नहीं निकल सके और दब गए। बाद में उनका शव निकाला गया। वहां मौजूद जवानों को मामूली चोटें आई हैं। अधिकारी की पहचान बीएसएफ की 154वीं बटालियन के इंस्पेक्टर मोहम्मद राशिद के रूप में की गई है। मंडी इलाके में ही दो और लोगों के बाढ़ के कारण मारे जाने की आशंका है।

रियासी जिले के दूरवर्ती मोमनकोट क्षेत्र में भूस्खलन के कारण तीन बच्चों समेत पांच लोग जिंदा दफन हो गए।
प्रशासन ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है और लोगों को नदियों के तटों की ओर जाने से मना किया है। प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र के सभी जिलों में आपदा प्रबंधन और बचाव दल की एक दर्जन से अधिक टीमों को लगा रखा है।

निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को 10 सितंबर को हो सकती है फांसी

0
0
गाजियाबाद की सत्र अदालत ने बुधवार को निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक अदालत ने फांसी के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की है।

 कोली की मौत की सजा पर अमल के लिए जारी इस वारंट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि इस मामले में दोषी द्वारा सारे कानूनी तरीकों का इस्तेमाल हो चुका है और अब उसे  फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। वारंट यूपी सरकार के पास भेज दिया गया है। कोली को चार अन्य मामलों में मत्युदंड दिया गया है। कोली गाजियाबाद की जेल में बंद है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने कोली की दया याचिका खारिज कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कल दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे

0
0
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी अबॉट दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गुरुवार को भारत आएंगे. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अबॉट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात करेंगे.

भारत दौरे पर आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अबॉट सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करेंगे.

जस्टिस एचएल दत्तू का चीफ जस्टिस होना तय

0
0
जस्टिस एचएल दत्तू अगले भारतीय चीफ जस्टिस होंगे। कहा जा रहा है कि सरकार ने बीते दिन इस पद के लिए उनकी नियुक्ति तय कर दी है। सम्‍बंध‍ित रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को उनकी फाइल भारतीय चीफ जस्टिस आर एम लोढ़ा ने भेजी थी।

यदि सूत्रों की मानें तो पीएमओ ने दत्तू की नियुक्ति की फाइल राष्ट्रपति को अप्रूवल के लिए भेजी है। सीजेआई लोढ़ा 27 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं और उनके बाद जस्टिस दत्तू दिसंबर 2015 तक कार्यकाल संभालने को लेकर फैसला लगभग तय मोना जा रहा है।
न्‍यायाधीश दत्‍तू उस समय कार्यकाल संभाल रहे हैं जब नरेंद्र मोदी सरकार जजों की नियुक्ति के लिए नेशनल ज्यूडिशियल अपॉइंटमेंट्स कमिशन बिल लाने की तैयारी कर रही है। बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो चुका है और इस पर राज्यों से रेटिफिकेशन मिलने के बाद कानून की शक्‍ल दे दी जाएगी। जस्टिस ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय वर्ष 2008 में बतौर जज पदभार सम्भाला था। उन्‍होंने 1975 में वकालत पास की थी और बेंगलुरू से प्रैक्टिस की शुरुआत की थी। अपने करियर में उन्‍होंने सिविल, क्रिमिनल, टैक्स और या तक कि संवैधानिक मुकदमे भी लड़े हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट ने वाइको की दलील पेश करने की मंजूरी दी

0
0
एक ‘गैरकानूनी संगठन’ के तौर पर लिट्टे पर लगे प्रतिबंध की समीक्षा करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा गठित विशेष न्यायाधिकरण के सामने आज एमडीएमके के महासचिव वाइको को अपनी दलील पेश करने की मंजूरी दी गयी.

न्यायमूर्ति जीपी मित्तल ने जुलाई में एक विज्ञापन जारी कर समूह पर लगे प्रतिबंध की समीक्षा के लिए लिट्टे और किसी भी दूसरे व्यक्ति से प्रतिक्रिया मांगी थी. केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत लिट्टे पर पांच और साल के लिए प्रतिबंध लगाया है.
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images