Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

आलेख : आतंकी निशाने पर काशी समेत कई धार्मिक स्थल

$
0
0
  • अलकायदा व आईएम का धमकी भरा वीडियों जारी के बाद आईबी ने देशभर में किया रेड अलर्ट 
  • आईएसआईएस से भी अलकायदा व आईएम का गठजोड़ से इनकार नहीं
  • तमिलनाडू में मिला आईएसआईएस टी-शर्ट, इसके अलावा जहर बुझे चिठ्ठी यानी लेटर बम से भी है विस्फोट की योजना 
  • सीमा पर कई सुरंगें मिलने व गोलीबारी से दर्जनों आंतकियों के छीपे होने की अटकलें 
  • देश की सुरक्षा एजेंसियों ने गृहमंत्रालय को दी पुख्ता जानकारी, गृहमंत्री ने दिखाई गंभीरता 


kaashi banarash ganga ghat
सीमा पर ताबड़तो़ड़ फायरिंग, गोलाबारी व धमाकों के बीच अब आतंकी संगठनें भी भारत को तबाह करने के लिए धमकी भरा वीडियों जारी किया है। यह धमकी भरा वीडियों आंतकी संगठन अलकायदा ने जारी की है। मतलब साफ है आतंकी संगठन अल कायदा की बुरी नजर अब भारत पर है। जारी वीडियों देश की सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी है। काफी छानबीन के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी गतिविधियों समेत धमकी भरा वीडियों केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सौंपनें के बाद देशभर में एलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया सूत्रों की मानें तो यह धमकी भरा वीडियों अलकायदा व इंडियन मुजाहिद्दीन ने जारी की है। कहा जा रहा है कि इस वीडियों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसदीय क्षेत्र व धार्मिक नगरी काशी समेत कई महानगरों में धमाका करने की योजना तो है ही, वह अपना नेटवर्क भी इन्हीं इलाकों के युवकों को प्रशिक्षित कर खड़ा करना चाहते है। गृहमंत्रालय ने गोपनीय तरीके से सभी बड़े महानगरों के प्रशासनिक अधिकारियों को चैकसी बरतने की हिदायत दी है। 

इसके अलावा खुफिया तंत्र ने यह भी सूचना दी है कि अलकायदा व आईएम इराक में कहर बरपा रहे आईएसआईएस से भी संपर्क साधा है। माना जा रहा है कि अगर तीनों आतंकी संगठनों का मिलना हुआ तो बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इस रिपोर्ट पर बल मिलता है तमिलनाडू में कुछ युवकों द्वारा आईएसआईएस टीशर्ट पहनकर घूमना। बताया जा रहा है कि कुछ युवक बड़े पैमाने पर इस टीशर्ट को बनाने का आर्डर दिए है ओर बेरोजगार युवकों को अपने संगठन में शामिल कर रहे है। आंतकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए एक दूसरे से कम्यूनिकेट कर रहे हैं। वह इसके लिए फेसबुक और कुछ ईमेल सर्विस वालों की चैट फसलिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को यह जानकारी देते हुए बताया कि आईएम का को-फाउंडर रियाज भटकल भी सोशल नेटवर्किंग के जरिए अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहा है। मोबाइल-कम-कंप्यूटर ऐप्लिकेशन आईएम निम्बज आतंकियों की पहली पसंद है। वे इसका प्रयोग फ्री कॉलिंग, फ्री मेसेजिंग के लिए करते हैं। सीमा पर घुसपैठ की तमाम साजिशें नाकाम होने के बाद पाकिस्तान सुरंग के जरिए घुसैपठ की कोशिश कर रहा है। खबर है कि सीमा पर सुरंगे मिलने का क्रम जारी है। सुरंग की ऊंचाई करीब 8 से 10 फीट है और चैड़ाई 2 से 2.5 फीट है। जिसमें एक आदमी आराम से आर-पार जा सकता है। इन सुरंगों का क्या मकसद है, कहीं फिर से कारगिल की तैयारी तो नहीं है। माना जा रहा है इस सुरंग में अलकायदा के आंतकी छीपें होंगे। 

फिरहाल अल कायदा के चीफ अयमान अल जवाहिरी के विडियो के सामने आने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, आईबी और रॉ प्रमुखों के साथ बैठक की और सुरक्षा पर जानकारी ली। यह वीडियों अलकायदा की आधिकारिक मीडिया वेबसाइट अस-सहाब पर जवाहिरी ने भारतीय उपमहाद्वीप में कायदात अल जिहाद नाम से अलकायदा की नई शाखा खोलने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि इस शाखा की कमान पाक आतंकी आसिम उमर को दी गई है। यू ट्यूब, सोशल मीडिया पर मौजूद जवाहिरी के विडियो को जांच के बाद एजेंसियों ने सही पाया। विडियो में जवाहिरी ने कहा है कि अल कायदा की नई शाखा पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में जिहाद का परचम बुलंद करेगी, इस्लामी शासन वापस लाएगी और अल्लाह की शरीयत को मजबूत बनाएगी। ऑनलाइन पोस्ट किए गए अपने 55 मिनट के विडियो में जवाहिरी ने अफगानिस्तान के तालिबानी नेता मुल्ला उमर के प्रति अपनी वफादारी को दोहराया है। जवाहिरी के ऐलान से साफ हो गया है कि अल कायदा अपनी पुरानी ताकत को फिर से हासिल कर आईएस के बढ़ते प्रभुत्व को चुनौती भी देना चाहता है। साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा के चीफ बने अल जवाहिरी ने इस कदम को बर्मा, बांग्लादेश, असम, गुजरात, अहमदाबाद और कश्मीर के मुस्लिमों के लिए अच्छी खबर बताया है। जवाहिरी ने कहा कि अल कायदा की यह नई शाखा मुस्लिमों को अन्याय और जुल्म से बचाएगी। 

दिल्ली पुलिस ने गत दिनों आईएम के छह संदिग्धों के खिलाफ सप्लिमेंटरी चार्जशीट दाखिल करते हुए आतंकी सूचनाएं कोर्ट में दाखिल किया था। पुलिस का कहना है कि ये सभी संदिग्ध ईमेल और चैट मैसेंजर्स के जरिए भगौड़े भटकल के साथ कम्यूनिकेट करते हैं। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरोपियों ने निम्बज, याहू, पैलटॉक, जीमेल और फेसबुक के कई सारे आईडीज का खुलासा किया है। वे आपस में चैट के जरिए मेसेज भेजते हैं। पिछले कुछ सालों या महीनों से वे इन आईडीज के जरिए एक दूसरे से निरंतर जुड़े हुए हैं। कई बार एनक्रिप्टेड फाइल्स भेजने और मंगाने के अलावा ये लोग कई फर्जी डॉक्युमेंट्स एक दूसरे तक पहुंचाने के लिए भी इनका प्रयोग करते रहे। इनके ठेकानों से पहले ही भारी संख्या में विदेशी असलहें बरामद हो चुके है। 

गृहमंत्री की बैठक और अलर्ट जारी
अल कायदा के इस ऐलान ने मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अल कायदा वीडियो मामले पर गुरुवार सुबह गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, आईबी और रॉ के प्रमुख मौजूद थे। अधिकारियों ने राजनाथ को स्थिति से अवगत कराया। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि अलकायदा का वीडियो असली है और इसके जरिए आतंकी संगठन नई भर्तियां करना चाहता है। सभी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। एलर्ट में काशी सहित देश के सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष चैकसी बरतने की हिदायत दी गयी है। 





live aaryaavart dot com

(सुरेश गांधी)

न्यायमूर्ति सदाशिवम बने केरल के राज्यपाल

$
0
0

justice-sadashivam-become-keral-governor
देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम ने शुक्रवार को केरल के राज्यपाल पद की शपथ ली। केरल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यामूर्ति अशोक भूषण ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सदाशिवम किसी भी राज्य का राज्यपाल बनने वाले देश के पहले पूर्व प्रधान न्यायाधीश हैं।

शपथ-ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सदाशिवम ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का स्थान लिया है, जिन्होंने केरल के राज्यपाल पद से पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था। वह गुरुवार को राज्य से चली गईं।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

$
0
0

pranab mukherjee
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'शिक्षक दिवस'के मौके पर शुक्रवार को देश के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "शिक्षकों को अपने छात्रों का मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक होना चाहिए। वे उन मोमबत्तियों की तरह हैं, जो दूसरों को प्रकाश देने के लिए जलते हैं। भारत में हम उस पवित्र परंपरा के उत्तराधिकारी हैं, जिसमें हमारे गुरु, संत तथा ज्ञानियों ने निस्वार्थ भाव से हमारे मस्तिष्क का विकास किया और हमें बुद्धिजीवी बनाया।"

उन्होंने कहा, "हमारे समाज, खासतौर से छात्रों को शिक्षकों के प्रति सम्मान और समर्पण रखना चाहिए, जो खुद को अपने छात्रों के लिए समर्पित कर देते हैं और ज्ञान एवं आवश्यक सभ्यतागत मूल्यों को आत्मसात करने में हमारे युवाओं की मदद करते हैं।"राष्ट्रपति ने कहा, "इस अवसर पर, हमारे देश के सभी शिक्षकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और हमारे देश को उनके अपार योगदान के लिए शुक्रिया।"

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, "शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। हम सभी शिक्षकों को नमन करते हैं, जो अथक रूप से ज्ञान का दीपक जलाते हैं।"प्रधानमंत्री ने लिखा, "शिक्षक, विद्वान और राजनेता डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि। वह पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं।"

सुब्रत राय की याचिका पर सुनवाई सोमवार को

$
0
0

hearing-on-subrat-roy-patition-on-monday
सर्वोच्च न्यायालय सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्तियों की बिक्री के लिए वार्ता करने के उद्देश्य से तिहाड़ जेल परिसर के कांफ्रेंस हॉल में और 10 दिन तक रहने देने की अनुमति मांगी है। सहारा के वकील ने न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर के समक्ष यह अनुरोध किया।

सहारा समूह अपनी देश-विदेश की संपत्ति की बिक्री कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। न्यायालय ने समूह के प्रमुख सुब्रत राय और दो निदेशकों को जेल से छोड़ने के लिए 10,000 करोड़ रुपये जमा करने की शर्त रखी है।

यह राशि निवेशकों से वैकल्पिक रूप से पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (ओएफसीडी) के जरिये जुटाई गई एक बड़ी रकम का हिस्सा है, जो समूह को निवेशकों को वापस करना है।

जम्मू एवं कश्मीर में बाढ़ से बेघर हुए सैकड़ों लोग

$
0
0

kashmir flood
जम्मू एवं कश्मीर घाटी में बारिश के कारण आई बाढ़ से शुक्रवार को हालात और गंभीर हो चुके हैं। सैकड़ों लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर चले गए हैं। घाटी में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन मूसलाधार बारिश जारी रही। प्रशासन को बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचने में मुश्किल हो रही है। घाटी के सभी 10 जिलों में बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

बारिश और बाढ़ से बिजली के खंभे गिर जाने से जलभराव वाले इलाकों में शॉर्टसर्किट होने की आशंका है, इसलिए दक्षिण कश्मीर के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। जलभराव एवं बिजली गुल होने के कारण 500 से ज्यादा जलापूर्ति योजनाओं से पेयजल आपूर्ति बाधित है। स्थानीय मौसम अधिकारी सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा कि शुक्रवार दोपहर से मौसम में सुधार होना शुरू होगा।

हालांकि झेलम नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश से दक्षिण कश्मीर के जिलों अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा और उत्तरी कश्मीर के जिलों गंदेरबल, श्रीनगर और बडगाम के 100 से अधिक गांव जलमग्न हो चुके हैं। अकेले श्रीनगर जिले में निचले इलाकों में रहने वाले 70 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, क्योंकि बाढ़ का पानी उनकी खेतों व घरों में घुस गया है।

अनंतनाग जिले के संगम में झेलम नदी का जलस्तर 34 फीट था, जो खतरे के निशान से 11 फीट ऊपर है। वहीं श्रीनगर के राम मुंशी बाग में नदी का जलस्तर 24 फीट मापा गया, जो खतरे के निशान से छह फीट ऊपर है। एक वरिष्ठ अभियंता ने कहा, "पानी के अत्यधिक प्रवाह वाले क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों के लिए गंभीर खतरा है।"

बाढ़ के कारण कश्मीर में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि 50 वर्षो के दौरान बाढ़ के कारण यह घाटी की सबसे बदतर स्थिति है। गांदेरबल में रहने वाले 71 वर्षीय मास्टर गुलाम नबी ने कहा, "घाटी में सबसे भीषण बाढ़ 1992 में आई थी। लेकिन इस साल आई बाढ़ से हुई बर्बादी और झेलम नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्ेनजर कश्मीर में 1959 में आई बाढ़ की याद ताजा हो गई है।"

सभी शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार तक बंद कर दिया गया है। कश्मीर से सऊदी अरब के लिए हज की उड़ानों को भी आठ सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। कश्मीर के अनुमंडल आयुक्त रोहित कंसल ने आईएएनएस से कहा कि रेडियो कश्मीर तमाम प्रसारणों को रद्द कर केवल बाढ़ से संबंधित खबरों का ही लगातार प्रसारण कर रहा है। राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है कि जान का नुकसान न हो। 

बिहार के पटना में तालाब में डूबने से 4 लड़कियों की मौत

$
0
0

bihar map
बिहार के पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चार लड़कियां एक तालाब में डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र 10 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, जयनंदपुर गांव में करमा पर्व के मौके पर गांव की कुछ लड़कियां तालाब के किनारे साग तोड़ रही थीं। इसी बीच एक लड़की का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने की कोशिश में एक-एक कर तीन अन्य लड़कियां भी तलाब में डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। सभी जयनंदपुर गांव की रहने वाली हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोग हंगामा कर रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में कर लिया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आधी सजा भुगत चुके विचाराधीन कैदी रिहा होंगे : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि ऐसे विचाराधीन कैदी जो संबंधित मामलों में दोषी पाए जाने पर मिलने वाली सजा की आधी अवधि जेल में बिता चुके हैं, उन्हें रिहा किया जाएगा। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि विभिन्न जिलों के न्यायिक अधिकारी सप्ताह में एक बार अपने अधीनस्थ जेलों का दौरा कर ऐसे मामलों का पता लगाएंगे और इस तरह के विचाराधीन कैदियों को रिहा करने के आदेश देंगे।

न्यायालय ने कहा कि एक अक्टूबर से शुरू होने वाली इस प्रक्रिया में अगले दो माह तक सत्र न्यायाधीश एवं उनके अधीनस्थ न्यायिक अधिकारी ऐसे मामलों की जांच के लिए और विचाराधीन कैदियों की रिहाई के आदेश देने के लिए अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जेलों का दौरा करेंगे।

मामले की अगली तारीख आठ दिसंबर मुकर्रर करते हुए न्यायालय ने यह भी कहा कि दो महीने की उक्त प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उच्च न्यायालयों के महापंजीयक इस पूरी प्रक्रिया और विचाराधीन कैदियों से संबंधित रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के महासचिव को भेजेंगे।

देश को समर्पित शिक्षकों की जरूरत : राष्ट्रपति

$
0
0

pranab mukherjee
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कहा कि देश को ज्यादा योग्य और समर्पित शिक्षकों की जरूरत है। छात्रों को सहिष्णुता, शुचिता एवं धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को पढ़ाए जाने की जरूरत है। शिक्षकों को यहां राष्ट्रीय पुरस्कार देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, "भारत को आज शिक्षा का मानक एवं गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए स्वयं को समर्पित करने की इच्छा रखने वाले योग्य शिक्षकों की जरूरत है। शिक्षा की गुणवत्ता को ऊपर उठाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।"

राष्ट्रपति ने कहा, "वर्तमान दौर में विश्व के सामने हिंसा, आतंकवाद, पर्यावरण क्षरण जैसी चुनौतियां हैं..ऐसे में विश्व को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए बच्चों को सच्चाई, सहिष्णुता, शुचिता, धर्मनिरपेक्षता एवं समग्रता का पाठ पढ़ाने की जरूरत है।"उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को सूचना व संचार प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना चाहिए और तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल बिठाना चाहिए।

बिहार में प्रत्येक 40 परिवारों पर 1 विद्यालय खुलेगा : मांझी

$
0
0

every-40-faimily-one-school-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य में 40 परिवारों के बीच एक विद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने राज्य के प्रत्येक पंचायत में 12 वीं तक (प्लस 2) का एक स्कूल खोलने की भी बात कही। पटना में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह में उन्होंने चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल बच्चों के भविष्य को संवारता है बल्कि उन्हें आकर भी देता है। उन्होंने शिक्षकों से न केवल किताबी शिक्षा बल्कि मानव संस्कारों की भी शिक्षा देने की अपील की। 

उन्होंने राज्य में प्रत्येक 40 परिवारों पर एक विद्यालय तथा प्रत्येक पंचायत में 12वीं तक के विद्यालय खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि गांव तक शिक्षा और उसके बाद उच्च शिक्षा पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।  मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के चयनित 15 शिक्षकों को सम्मानित किया। इन चयनित शिक्षकों को नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंटकर सम्मनित किया गया। इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल समेत कई मंत्री भी उपस्थित थे।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
अस्पताल की भी सेहत सुधारें : डॉ. वीरेन्द्र कुमार
  • सांसद ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर। सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से दवाओं के स्टोर और नए बच्चा वार्ड का अवलोकन किया। स्टोर में एक्सपायरी डेट की दवाएं पाए जाने तथा दवाओं का सुरक्षित रखरखाव नहीं होने पर उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की। बच्चा वार्ड को दुरुस्त करने तथा शौचालय को प्रारंभ करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.आर.एस. त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आर.एस. शुक्ला, एनआरएचएम के सब इंजीनियर अंशुल खरे, सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र नायक, भाजपा ग्रामीण विकास के जिला संयोजक नूतन सोनी, पंकज रावत, अभिषेक पाठक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने सिविल सर्जन से कहा कि अस्पताल की सेहत भी दुरुस्त रहनी चाहिए। अस्पताल में साफ सफाई रहेगी और सभी व्यवस्थाएं नियमित रहेंगी तो रोगियों के शीघ्र उपचार में भी मदद मिलेगी । रोगियों के परिजनों को भी किसी भी तरह की संक्रामक बीमारी से सुरक्षा मिलती रहेगी। सांसद ने जिला अस्पताल के दवा स्टोर को खुलवा कर उसका आकस्मिक निरीक्षण किया तो पाया कि कई दवाएं जून में एक्सपायर हो जाने के बावजूद स्टोर में रखी हुई हैं। स्टोर की दीवारों से पानी रिस रहा है और दवाओं को फर्स पर बेतरतीब रखा गया है। अस्पताल में रेक और अल्मारियां होने के बावजूद दवाएं उनमें नहीं रखी जा रही हैं। कुछ दवाओं में बरसाती नमी के कारण फफूंद लग चुकी थी। कॉटन भी बरसाती पानी से गीला हो चुका था। कुछ दवाओं में उनके निर्माण और एक्सपायरी की डेट अंकित नहीं थी। इसी स्टोर में दवाओं के साथ साथ फिनायल के डिब्बे भी रखे गए थे। सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि स्टोर का व्यवस्थित होना जरूरी है। अन्यथा दवाओं के कई बॉक्स तो खुलेंगे भी नहीं और उनमें रखी दवाओं की डेट एक्सपायर हो जाएगी। उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि रेक और अल्मारियों में दवाएं सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढग़ से रखीं जाएं तथा अल्मारी के ऊपर दवा के नाम के साथ उनके निर्माण और एक्सपायरी की तारीख भी लिखी जाए। सांसद ने दवा स्टोर के बाद नए बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया। इस वार्ड में 10-10 विस्तरों के दो कक्ष बनाए गए हैं। पहले कक्ष की दीवारें छत के रिसाव के कारण सीलन से नष्ट हो गई हैं। जबकि दूसरे कक्ष की दीवारों टाइल्स उखड़ रहे हैं। दोनों कक्षों के बीच बने शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है और उसमें ताला पड़ा हुआ है। सांसद को बताया गया कि शौचालय का उपयोग होने पर इसका पानी नीचे एसएनसी वार्ड में टपकता है। जिस कारण 4 साल से शौचालय में ताला पड़ा हुआ है। सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने एसडीओ आर.एस. शुक्ला व उपयंत्री अंशुल खरे से कहा कि दोनों वार्डों को दुरूस्त किया जाए तथा शौचालय का उपयोग भी प्रारंभ कराया जाए। सांसद ने इस संबंध में एनआरएचएम के सीनियर कंसलटेंट संजय नेमा से मोबाइल पर बात कर बच्चा बार्ड के  मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समर्पण क्लब द्वारा गोद लिए गए पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया व लोक निर्माण विभाग को गैलरी में छाया हेतु समुचित प्रबंध करने को कहा।

प्रधानमंत्री राहत कोष से 50 हजार का अनुदान
सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार की अनुशंसा पर नरसिंहगढ़ पुरवा निवासी अनिरूद्ध शुक्ला को इलाज हेतु 50 हजार रूपए का अनुदान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से स्वीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में अवर सचिव फण्ड श्री पी.के. बाली ने इस आशय की सूचना श्री अनुरूद्ध शुक्ला को भेजी है।

एलआईसी में प्रामाणिकता से किया है कार्य : सांसद
सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने विश्वसनीयता, प्रामाणिकता और कार्यकुशलता से काम कर लोगों का विश्वास जीता है, वह सराहनीय है।  निगम द्वारा आम आदमी बीमा योजना व जनश्री बीमा योजना में किया जा रहा सहयोग सराहनीय है। अब वह प्रधानमंत्री की जनधन बीमा योजना में भी सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्राहक अपनी क्षमता अनुसार छोटी छोटी बचत कर अपना सामाजिक व आर्थिक स्तर सुधार सकते हैं। एलआईसी की मुख्य शाखा में आयोजित ग्राहक संगोष्ठी को संंबोधित करते हुए सांसद ने यह भी कहा कि वह प्रीमियम में लगने वाले सेवा कर के मामले को शासन के समक्ष अवश्य प्रस्तुत करेंगे। शाखा के मुख्य प्रबंधक अनिल चौधरी ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में पॉलिसी के आधार पर एलआईसी का हिस्सा 85 फीसदी तथा प्रीमियम के आधार पर 75 फीसदी रहा है। वह ग्राहकों से प्राप्त फीड बैक के आधार पर निगम के कामकाज को और बेहतर करेंगे। स्वागत उद्बोधन सेटेलाइट ब्रांच के मैनेजर बनवारी लाल ने तथा आभार प्रदर्शन दावा प्रभारी एन.एस. त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर सेवा निवृत्त प्राचार्य डॉ. जी.पी. राजौरे, एड.धीरेन्द्र नायक, सम्पादक सुरेन्द्र अग्रवाल, डॉ. सौरभ अग्रवाल, महेश असाटी, आर.एस. शुक्ला, नूतन सोनी, पंकज रावत सहित अनेकों ग्राहक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 58 वर्ष पहले 1 सितंबर को एलआईसी की स्थापना की गई थी।

पटना काॅलेज पत्रकारिता विभाग में धुमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

$
0
0
patna college
पटना। शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना काॅलेज के बीएमसी(पत्रकारिता विभाग) में भी धुमधाम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्धाटन दीप प्रज्जवलित कर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. नवल किशोर चैधरी ने की। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए प्राचार्य ने शिक्षक व छात्रों को इस अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्रों के बीच बेहतर समन्वय आज जरूरी है। छात्रों ने प्रचार्य से विभाग में लैब की मांग की जिस पर उन्होंने कहा कि युजीसी से 2013 में ही लैब के लिए पैसा आया था। पर दुख की बात है कि वह समय पर पूरा नहीं होने के कारण यूजीसी को पैसा लौटाना पड़ा। 

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विभाग में लैब के लिए वे युजीसी को पुनः फंड देने के लिए पत्र लिखे हैं और इसके लिए वे युद्ध स्तर पर प्रयास करेगें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शरवेन्दु कुमार ने सभी शिक्षकों को पत्रकारिता विभाग के बेहतर संचालन के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे बेहतर सहयोग की अपिल की। इस अवसर पर बीएमसी-1 की छात्रा डाॅली कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। बीएमसी-3 के छात्र विधा सागर व माही गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में आशिष, अंशिका, रोजा की ग्रुप ने गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। पार्ट-3 के रोहित राज ने अपने गीत पर खुब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने गाने पर छात्रों का दिल मोह लिया। इस अवसर पर शिक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, राजेश चंद्रा, गौतम कुमार, अमित कुमार, मधुरेन्द्र मधुर, अंशु सिन्हा, प्रियंका कुमारी, छात्र पीयूष कुमार, सागर कुमार सिंह, विकास पाण्डेय, अमन आनंद, इरफान, गौरव रंजन, सुधाकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
नन्दा राजजात ने दिया पहाड़ वासियों को अपनी जड़ों से जुड़ने का सन्देश

uttrakhand news
देहरादून, 5 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी) ।देवभूमि उत्तराखण्ड धार्मिक आस्थाओं का भी प्रतीक है। वर्षभर यहां पारम्परिक रितिरिवाजों के अनुसार विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। विषम भौगोलिक स्थिति के वावजूद अपनी मातृभूमि के प्रति लगाव के नाते यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रवासी उत्तराखण्ड वासी अपनी भागीदारी निभाते रहे हैंै। इस वर्ष आयोजित श्री नन्दा देवी राजजात यात्रा में सम्मिलित होने पहुंचे क्षेत्र वासियों की बडी संख्या इस बात का प्रतीक है कि इन पहाडों में उनके पूर्वजों ने जो समृद्व सांस्कृतिक व सामाजिक विरासत की शुरूआत की है, वे उसे आगे बढ़ाने के लिये लालायित हैं। प्रत्येक 12 वर्ष बाद आयोजित होने वाली इस राजजात यात्रा का सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों को जोड़ने में बड़ा योगदान है। यद्यपि नन्दा राजजात मुख्यतः देवी नन्दा का अपने मायके से ससुराल जाने की यात्रा है, किन्तु यह यात्रा अपने साथ यात्रा मार्ग व पड़ावों के गांवों को ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखण्ड़ के जनमानस को अपने साथ जोड रही है। मुख्यतः गढ़वाल के राजवंश के वंशजों के गांव कांसुवा से 17 अगस्त को आरम्भ हुई यह यात्रा जब अपने कुलपुरोहितों के गांव नौटी पहुंचती ह,ै तभी से क्षेत्र का पूरा वातावरण नन्दा की भक्ति में समाया हुआ है। भक्ति की शक्ति का प्रतीक यह आयोजन अपनी पुत्री को ससुराल के लिये विदा करने की तैयारियों ही जैसा है। सभी क्षेत्रवासी अपनी सामथ्र्य व श्रद्वा के अनुसार मां नन्दा की आराधना व सेवा में जुडे है। आज जबकि आधुनिकता के दौर में लोग अपनी परम्पराओं को भूलते जा रहे है ऐसे में श्री नन्दादेवी राजजात यात्रा का पर्व उन्हें अपनी लोक संस्कृति व धार्मिक परिवेश से परिचित कराने में सफल हो रहा है। पलायन पहाड़ की आज बडी समस्या बनी हुई है। हालांकि लगभग तीन चैथायी आवादी बेहतर भविष्य की उम्मीद व आजीविका के लिए शहरों की आवादी का हिस्सा बन गई है। ऐसे में खाली पडे इन गांवों के निवासी अपने गांवों को लौटे हैं, पुराने पडे़ जीर्ण-शीर्ण भवनों को ठीक-ठाक कर रहने लायक बना रहे हैं, मां नन्दा की यह दैविक यात्रा उन्हें अपने पैतृक गांवों में लायी है, इससे कुछ ही समय के लिये सही लगभग सभी गांव आवादी से भरे पडे़ है दशकों बाद लोग एक दूसरे से मिल रहे है अपनी आपबीती व पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। उम्मीद है मां नन्दा उन्हें अपने गांवों से जुडे रहने का आशीर्वाद देगी ताकि खाली हो रहे गांव पहले की तरह हो सके। यह पर्व महिलाओं के सम्मान से भी जुड़ा है। मातृशक्ति की भक्ति की प्रतीक यह यात्रा देश व दुनियां को महिलाओं के सम्मान का भी सन्देश दे रही है। यह देवी की शक्ति का ही प्रतिफल माना जा रहा है कि यात्रा आरम्भ होने से लेकर आबादी के अपने अन्तिम गांव के पड़ाव तक पहुंचने में न कोई कठिनाई हुई और नही पानी बरसने की विशेष समस्या सामने आयी। इससे हजारों की संख्या में लोगों को इससे जुड़ने का मौका मिला। नन्दा राजजात यात्रा ने पहाड़वासियों को अपनी जड़ों से जुड़ने का सन्देश भी दिया है। इस यात्रा का सुखद पहलू यह भी रहा कि यात्रामार्ग के सीमान्त गांवों में लोग अभी भी अपने पूर्वजों की परम्पराओं को संजोये हुए हैं। गावों की महिलायें हो या पुरूष अपनी सांस्कृतिक, धार्मिक व सामाजिक परिवेश को बनाये हुए है। नौटी ईड़ाबधाणी से लेकर आखिरी गांव वाण तक की यात्रा में विभिन्न पड़ावों व आसपास के ग्राम वासियों ने तन-मन-धन से जिस प्रकार यात्रा की अगवानी की तथा अपनी-अपनी परम्परा व रीतिरिवाजों के साथ देवी नन्दा से आत्मीयता से जुडे़, यह वास्तव में यहां की समृद्व सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत का परिचायक है। तमाम दुश्वारियों के बावजूद भी अपनी जमीन से जुडे़ रहने, अपनी परम्पराओं के निर्वहन में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली। पहाड़ के लगभग हर गांव में शिव व देवी के मंदिर है। ये मन्दिर उन्हें जीवन की कठिनाइयों से उबरने की प्रेरणा देते हैं। यहां के गांवों में भादो का महिना यद्यपि प्रतिवर्ष नन्दामय रहता है। सभी गांवों में देवी नन्दा की पूजा होती है। उसके अपने मायके से ससुराल जाने की परम्पराओं का धार्मिक आयोजन होता रहता है, किन्तु प्रत्येक 12 वर्ष बाद आयोजित होने वाली इस राजजात यात्रा का अपना विशेष महत्व है। यह यात्रा पहाड़ वासियों के लिए आपसी एकता का सन्देश लेकर आयी है। इस यात्रा में जुडे़ लोग धार्मिक यात्रा का साक्षी बनने के साथ ही यहां की सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, लोकजीवनशैली तथा लोक संस्कृति से भी रूबरू हुए हैं। इस यात्रा में प्रकृति प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण विद, जैव व भूविज्ञानी, छायाकार, पत्रकार, वृत्तचित्र निर्माता व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग अपने-अपने उदे्श्यों की प्राप्ति के लिये यात्रा का हिस्सा बने रहे। साहसिक पर्यटन भी इससे जुड़ा है। बडी संख्या में लोग इससे भी जुडे है। यहां का सुरभ्य प्राकृतिक वातावरण हिमालयी चोटियां व घाटियां सुन्दर मखमली बुग्यालों का आकर्षण उन्हें बार-बार यहां आने की प्रेरणा निश्चित रूप से देंगे। यात्रा में अपने परिवेश, अपने अतीत, अपनी विरासत व युवाओं के अपनों से जुड़ने का अद्भुत मिलन निश्चित रूप से पहाड़ के हित के लिये शुभ संकेत है। यह यात्रा किसी को आध्यात्मिक शान्ति तो किसी को साधना का मार्ग प्रशस्त कर गई है। प्रकृति का यह अनुपम क्षेत्र आत्मिक शान्ति की राह भी लोगों को दिखा गई है। कहा जा सकता है कि इस यात्रा ने प्रवासियों को अपनी माटी से जुड़ने का अवसर दिया, तो बीती आपदा से सहमे लोगों के मन में साहस की नई उमंग भी भरी। अपनी आराध्य देवी अपनी लाड़ली (ध्याणी) के इस उत्सव में जिस तरह आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा उसके चलते यह राजजात वर्षो-वर्षो तक याद रहेगी।

लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के निर्माण का हुआ रास्ता साफ

देहरादून, 5 सितम्बर,(निस)। लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने माना है कि लखवाड़ के लिए भी व्यासी परियोजना की तरह ही वन और पर्यावरण क्लियरेंस दिया गया है। इस सिलसिले में मुख्य सचिव सुभाष कुमार शुक्रवार ने नई दिल्ली में वन एवं पर्यावरण सचिव अशोक लवासा से मुलाकात की। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने केन्द्रीय योजना आयोग को लिखे पत्र में साफ किया है कि लखवाड़ परियोजना को दी गई क्लियरेंस मानको के अनुरूप है। इसी तरह की क्लियरेंस व्यासी जल विद्युत परियोजना को भी दी गई थी। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 13 अगस्त 2013 को दिये गये फैसले की परिधि में भी लखवाड़ नहीं आता है। जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण पर रोक अलकनंदा और भागीरथी पर बनने वाली 24 परियोजनाओं पर लगी थी। इस बारे में कानूनी राय ले ली गई है। मुख्य सचिव सचिव केन्द्रीय योजना आयोग सिंधु खुल्लर से मिलकर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का पत्र सौंपा। सुश्रीं खुल्लर ने मुख्य सचिव को भरोसा दिलाया कि अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। जल्द ही इंवेस्टमेंट क्लियरेंस दे दिया जायेगा।  

चर्चाओं का केन्द्र बिन्दु बना उपराष्ट्रपति का उत्तराखण्ड दौरा

देहरादून, 5 सितंबर (निस)। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी  का दौरा कई मामलों में विलक्षण रहा है। इस दौरे में दो विलक्षण ध्रुवों के लोग एक साथ मिले जो अपने आप मेें किसी अजूबे से कम नहीं है। मुस्लिम उपराष्ट्रपति से भेंट करने गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखण्ड प्रांत प्रचारक डाॅ. हरीश। वैसे तो आर. एस. एस. को धुर मुस्लिम विरोधी बताया जाता है परन्तु  उसके प्रांत प्रचारक का इन दोनों संवैधानिक अधिकारियों से मिलना इस बात का संकेत है कि आर एस एस आम धारणा के विपरीत काम करता है। भले ही लोग उसके बारे में तमाम भ्रांतिया उड़ायें पर संघ समाज में कोई भेद नहीं करता।हाँ यह जरूर है कि संध गलत नीतियों का सदैव विरोध करता है। आपको बताते चले कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ट प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने जिनकी कश्मीर, नेपाल, तिब्बत जैसे संवदेनशील विषयों पर गहरी पकड़ है ने राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच स्थापित कर इस वर्ग के लोगों को भी संघ से जोड़ने का काम किया है। इसी मुहिम पर उत्तराखण्ड के प्रांत प्रचारक डाॅ. हरीश रौतेला भी अग्रसर हैं। महामहिम उपराष्ट्रपति एवं राज्यपाल से की गई ये संध के प्रांत प्रचारक की यह भेंट भले ही समाचार पत्रों की सुर्खियां न बन पाई हों पर प्रबुद्ध वर्ग की चर्चाओं में जरूर है। कुरैशी समाज का होने के बावजूद राज्यपाल डाॅ. अज़ीज़ कुरैशी ने गौ हत्या रोकने का जो संदेश जनता में दिया है वह अपने आप में उनकी विशेष पहल के रूप में देखा जा रहा है। यह कदम हिन्दू व मुस्लिम समाजों को एक दूसरे के समीप लाये जाने वाला कदम माना जा सकता है। बहुसंख्यक वर्ग गो हत्या का धुर विरोधी है जबकि अल्पसंययक वर्ग इसे अपना अधिकार मानता है जिसके कारण दोनों वर्गो में दूरिया बढ़ी है लेकिन महामहिम अजीज कुरैशी ने उत्तराखण्ड आने के बाद लगभग एक वर्ष पूर्व ही यह बयान दिया था गो हत्या मुस्लिम समाज के लिए उचित नही है। यह बयान उन्होंने कुरैशी समाज की बैठक में दिया था जो इस मामले में सबसे आगे रहता है। भारतीय संविधान में आस्था तथा बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं का ख्याल रखने राज्यपाल का यह संदेश अपने आप में बेजोड़ है। डाॅ. अज़ीज़ कुरैशी तथा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दोनों संवैधानिक पदों पर स्थापित है। साथ ही साथ दोनों दल विशेष से जुड़े है। उसके बाद भी आम जनता का इतना ध्यान रख रहे हैं जो अपने आप में इनकी विशिष्टताआंे को परिभाषित करता है। हिन्दी साहित्य में रहीम, रस्खान जायसी जैसे मुस्लिम कवियों के बारे में कहा गया है कि ‘‘इन मुसलमान हरिजनन पर कोटिक हिन्दू वारिए।’’ इसका अर्थ यह हुआ कि बहुसंख्यक समाज के देवताओं, पर्वो, मान्यताओं का ध्यान रखने वाले मुस्लिम लोगों पर करोड़ों हिन्दू न्यौछावर किए जा सकते हैं। कवियों के बारे में कही गई यह पंक्ति इन दोनों महामहिम के बारे में कही जा सकती है। कांगे्रसी पृष्ठ भूमि होने के बावजूद इन लोगों को बहुसंख्यक समाज की इतनी चिंता है जो अपने आप में किसी विशिष्ट उपलब्धि से कम नहीं है। आर एस एस को लोग अछूत मानते हैं। लेकिन आर एस एस के प्रांत प्रचारक जैसे पदाधिकारी से इन दोनों महामहिमों का मिलना दोनों की महत्ता बढ़ाता है। यह इस बात का प्रतीक है कि आर एस एस को वरिष्ठ लोग अछूत नहीं मानते और आर. एस. एस. भी अल्पसंख्यक विरोधी नहीं है। आज भी कांगे्रसी पृष्ठ भूमि के नेता, वामपंथी तथा कथित सेकुलर लोग इस बात को निरंतर उठाते रहते हैं। उनको भाजपा के हर काम में भगवा करण का छाप दिखाई देती है। लेकिन दोनों इन महामहिमों ने  जिस ढंग से डाॅ. हरीश रौतेला से भेंट की वह इनकी तथा डा. हरीश की विस्तृत मानसिकता का प्रतीक है। सच यही है कि राजनीति में कोई अछूत नहीं और कोई विशेष नहीं। जब जहां जैसी व्यवस्था हो तब, तहां, तैसा काम करना चाहिए। कम से कम इस मुलाकात ने तो यही साबित किया है। वैसे भी हिन्दू संस्कृति में अतिथि देवो भवः की कल्पना मानी जाती है। देहरादून में रहकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ट प्रचारक डाॅ. हरीश द्वारा इन अतिथियों से मिलना अपने आप में किसी विशिष्ट घटना से कम नहीं है।

चुनाव जीतने के एक माह बाद रावत ने मुआवजा की राषि आधी कर दी
  • उत्तराखंड जनमोर्चा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ किया आंदोलन का ऐलान
  • चुनाव से पहले आपदा प्रभावितों को गले लगाया अब खाई में फेंका

देहरादून, 5 सितंबर (निस)। आपदा प्रभावितों के वोटों से राज्य विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री हरीष रावत ने चुनाव जीतने के ठीक एक माह बाद गुपचुप तरीके से आपदा प्रभावितों को मिलने वाले मुआवजे की राषि हटाकर आधी कर दी। उत्तराखंड जनमोर्चा ने आज मुख्यमंत्री द्वारा गोपनीय तरीके से कम की गई आपदा राहत राषि के आंकड़े जारी कर मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि आपदा प्रभावितों को वे अपनी जीत का यह कैसा ईनाम दे रहे है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने पूर्व में जारी मुआवजा नीति को यथावत नहीं किया गया तो आपदा प्रभावितों के साथ मिलकर जनमोर्चा आंदोलन करेगा। उत्तराखंड जनमोर्चा के संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि वर्श 2013 में आई भीशण आपदा के बाद 6 जुलाई 2013 को राज्य सरकार ने संख्या 475/गअ के अंतर्गत आपदा राहत राषि में बढ़ोतरी की थी। यह राषि आपदा प्रभावितों को वर्तमान तक मिल रही थी। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों को सुनहरे सपने दिखाकर धारचूला व मुनस्यारी से चुनाव जीतकर आपदा प्रभावितों को जख्म दे दिए है। 22 अगस्त 2014 को संख्या 3823 के अंतर्गत षासनादेष जारी कर आपदा में मृत व्यक्ति का मुआवजा पांच लाख से तीन लाख,  80 प्रतिषत अपंगता की राषि दो लाख से एक लाख, 40 प्रतिषत से 80 प्रतिषत तक की अपंगता की राषि डेढ़ लाख से 75 हजार कर दी है। जबकि पक्का आवासीय भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त होने के मुआवजा राषि को दो लाख से घटाकर एक लाख कर दिया है। उन्होंने कहा कि जानलेवा चोट लगने के लिए उपचार हेतु तय की गई राषि भी घटा दी है। कृशि भूमि, फसलों का मुआवजा आदि की राषि भी आधी कर दी है। उन्होंने कहा कि दुधाररू पषु का पहले 20 हजार रूपया प्रति पषु मिलता था जिसे घटाकर 16 हजार 400 रूपया कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्ण भवन क्षतिग्रस्त होने पर वर्श 2013 के आपदा प्रभावितों को पांच लाख रूपये अतिरिक्त दिए गए थे। इस वर्श पूर्ण भवन क्षतिग्रस्त होने वाले आपदा प्रभावितों को मात्र एक लाख रूपया थमाया जा रहा है। इसके अलावा 15 हजार रूपये की अहैतुक सहायता दी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या आपदा प्रभावितों की हर वर्श नुकसान की स्थिति बदलती है। चुनाव से पहले आपदा प्रभावितों को गले लगाना और चुनाव के बाद खाई में फेंक देना यही मुख्यमंत्री हरीष रावत की राजनीति है। मर्तोलिया ने कहा कि राज्य के तमाम हिस्सों में संघर्श कर रहे आपदा प्रभावित संगठनों से वार्ता कर मुख्यमंत्री के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन षुरू कर दिया जाएगा। 

राजनाथ ने दी उमर अब्दुल्ला को कश्मीरी पंडितों के लिए जगह तलाशने का निर्देश

$
0
0
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की कोशिशें तेज कर दी है। इस सिलसिले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार को कश्मीरी पंडितों को बसाने के लिए जमीन की ढूंढने को कहा है। वित्तमंत्री अरुण जेटली पहले ही इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुके हैं।

राजनाथ सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखकर कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की प्रक्रिया तेज करने को कहा है। इसके लिए सबसे पहले राज्य सरकार को ऐसे स्थान चुनने को कहा गया है, जहां कश्मीरी पंडितों को बसाया जाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री को जमीन की तलाश के दौरान कुछ चीजों का ध्यान रखने को कहा है। राजनाथ सिंह के अनुसार कश्मीरी पंडितों का नया घर उनके पुराने घर वाली जगह से दूर नहीं होना चाहिए। ताकि उन्हें अपने मूल स्थान में वापस होने का अनुभव हो सके। लेकिन इसके साथ कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा का भी ख्याल रखते हुए ऐसे स्थान को चुनना चाहिए, जो सुरक्षा बलों के ठिकानों के आसपास हो। बिजली, पानी और सड़क की मूलभूत सुंविधाओं का ख्याल रखा जाना इसमें शामिल है।

गौरतलब है कि 90 के दशक में घाटी से बेदखल कर दिए गए कश्मीरी पंडितों के 65 हजार परिवार पंजीकृत हैं, जो जम्मू और दिल्ली समेत देश के विभिन्न भागों में रह रहे हैं। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कश्मीरी पंडितों की घर वापसी सुनिश्चित करने का वायदा किया था। मोदी सरकार के पहले बजट में इसके लिए शुरुआती 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया था कि इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
शिकारपुर पुलिस ने भूमि विवाद में एक को किया गिरफ्तार, अन्य फरार 

नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना के नगर परिषद् खोंड़ी मुहल्ला वार्ड संख्या 5 के लोग राजकुमारी कुँवर पति स्व. छठू ंिसंह की कारगुजारी से वहाँ की आवाम परेशान हाल है। गौरतलब है कि राजकुमारी कुँवर ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन देकर खुलासा किया है कि उनके पति छठू सिंह की मौत दो माह पूर्व हो गयी है। उसके बाद से राजकुमारी ने पुलिस को लिखा है कि उसके गोतिया(पट्टीदार) उसकी जमीन लिख देने का दवाब बना रहे है। राजकुमारी कुँवर जमीन बेंचने के खिलाफ है, इसलिए 27 अगस्त 2014 को करीब 6 बजे शाम रामायण सिंह, संजय सिंह, मन्नु सिंह, रन्नु सिंह, सतन सिंह एवं प्यारो देवी उसके में पलंग घुसा दिया और उसका सामान फेंक दिया। उसे घर से निकाल कर मारपीट किया और निर्वस्त्र कर दिया। अभी उपर्युक्त व्यक्ति मेरे घर में ठहरे हुए है और वो बाहर हैं। इस बावत सतन सिंह ने बताया कि राजकुमारी कुँवर और उसके पति ने पहले से जमीन बेंच दिया है लेकिन निबंधन शुल्क जमा करने में सक्षम नहीं होने के कारण जमीन की रजिस्ट्री नही हो सकी है। जिसका पंचनामा नगर पार्षद के पास है। इधर राजकुमारी के चरित्र पर अंगुली उठाते हुए सभी नामजद बताते है कि इस बात को पूरा इलाका जानता है। वयोवृद्ध सतन सिंह कहते हैं कि उक्त महिला ने एक प्रकार से आतंक फैला रखा है, जिसके कारण कोई अपना बकाया राशि भी उससे नही मांग सकता। उसकी विवाहिता पुत्री मुन्नी देवी अपनी माँ का साथ देती है, जिससे उस क्षेत्र के लोग भयभीत है कि उन्हे किसी मुकदमा में नहीं फँसाया जाए। हालाकि शिकारपुर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने राजकुमारी कुँवर के आवेदन का काण्ड संख्या 291/14 दर्ज करते हुए रामायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। खोंड़ी के इस मामले का अनुसंधान अधिकारी उदय नारायण सिह को बनाया गया  है। अब नगर पार्षद जो कही बाहर गये हुए है लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि घटना में कितनी सत्यता है।

पूर्व मंत्री के प्रति कांग्रेसियों ने शोकसभा का आयोजन किया

नरकटियागंज(पच) बिहार के पूर्व मंत्री और शिकारपुर ईस्टेट के वयोवृद्ध कांग्रेसी उमेश्वर प्रसाद वर्मा उर्फ लल्लू बाबू के देहावसान के उपरान्त महात्मागाँधी मार्ग स्थित कांग्रेस नेता आशीष वर्मा के अहाता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष त्रिलोकवा निवासी अब्दुल गफ्फार ने किया। पहले सभी कार्यकर्ताओं ने स्व.वर्मा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। केसरिया निवासी सुरेश प्रसाद ने लल्लू बाबू को एक बेहतर समाजसेवी के साथ साहित्यक व्यक्ति बताया और कहा कि उनके प्रयास से महम्मदुल हसन दिलशाद ने बज्म ए कहकशाँ नामक तहजीबी संस्था बनाया जिसके तत्वावधान में नरकटियागंज क्षेत्र में साहित्यक गतिविधियाँ सम्पन्न होती रहती है। शोकसभा में आशीष वर्मा, सुरेश प्रसाद और अब्दुल गफ्फार, महम्मद हसनैन, श्रीकान्त कुमार के अलावे दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।

शिक्षक दिवस पर ढेर सारे कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने बिखेरा जलवा

narkatiaganj news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व कार्यालयों में भारत के शिक्षक से राष्ट्रपति बनने वाले डाॅक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर को हुआ था। इसलिए शिक्षकों को सम्मान ने के उद्देश्य से उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहर के साईंस ईस्टीच्युट नामक शिक्षक संस्थान में बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस का त्योहार मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण उच्च विद्यालय पिंडारी के सेवानिवृत प्रधान शिक्षक हीरालाल प्रसाद अपने उद्गार से उपस्थित छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया और वास्तिविक शिक्षा का मिलना तब तय माना जाएगा जब छा़त्र-छात्राएँ अपने गुरोचित शिक्षकों का सम्मान करना आ जाएगा.। संचालक रत्नेश्वर कुमार उर्फ चन्दन और निदेशक सूरज कुमार गुप्ता, विनय केसरी ने बच्चों से कार्यक्रम प्रस्तुत कराया। जिसमें देव प्रकाश आर्य, प्रियंका, अंजु, प्राचि प्रिया, निदा आरफीन, रूखसार परवीन ने अपने जौहर का जलवा बिखेरा। टीपी वर्मा काॅलेज के बीएड प्रभाग ने शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया, जिसमें प्रो.आनन्द झा, प्रो.अजय कुमार सिंन्हा ने भारत के शिक्षक राष्ट्रपति डाॅ.एस राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उसके बाद महाविद्यालय के नये प्राचार्य डाॅ.विनोद वर्मा का स्वागत महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर चन्द्रशेखर श्रीवास्तव के गायन ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिक तस्लीमा, आलोक, अतुल, रानी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। समारोह को संचालन बीएड के कृष्णा कुमार और धन्यवाद ज्ञापन गौहर अहमद ने किया। उनके अलावे रूची कुमारी, धासू कुमार, मुकेश, मोनी, नीरा,अखिलेश, संतांेष और मनोज ने अहम भूमिका निभायी। शहर के मध्य स्थित सृजन, निर्माण और क्षितिज शिक्षण संस्था में भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ टीपी वर्मा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि वशिष्ठ उपाध्याय ओर विशिष्ट अतिथि भोंट चतुर्वेदी रहे। इनके अलावे अनन्त कुमार झा, मधूसूदन चतुर्वेदी, कृष्णकुमार पाठक और दीपू सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहाँ अध्यक्षता रविकान्त परासर और संचालन रवि सिंह ने किया। सृजन में शिक्षा का आभाव पर एक नाटक, ऋतुराज का संगीत के अलावा अंतिमा, अंजली और पूजा ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नेशनल कम्प्युटर एजुकेशन सेन्टर के संचालक तौसिफ अहमद और इसरार आलम ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन राजद के मुन्ना त्यागी और मजहर आलम जदयू के राजन मिश्र ने किया। यहाँ भी बच्चो ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।

हिमाचल : असंगठित क्षेत्र के लिए वित्तीय ढांचे पर बजट घोषणा के अनुरूप

$
0
0
  • संयुक्त समिति शीघ्र गठित करने हेतु वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली से आग्रह


arun jaitley
 असंगठित क्षेत्र के लिए वित्तीय ढांचे पर देश भर में एक राष्ट्रीय अभियान चलाने के लिए गठित एक्शन कमेटी फॉर फॉर्मल फाइनेंस फॉर नॉन कॉर्पोरेट स्माल बिज़नेस ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली को एक ज्ञापन भेजकर आग्रह किया है की इस मुद्दे पर उनकी बजटीय घोषणा के अनुरूप वित्त मंत्रालय, लघु एवं सूक्षम उद्योग मंत्रालय और रिज़र्व बैंक के अधिकारियों की संयुक्त समिति शीघ्र ही गठित की जाए ! एक्शन कमेटी ने कहा है की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गत 29 सितम्बर को प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्घाटन करते हुए देश में वित्तीय समावेश की एक बड़ी शुरुआत की है और इसी दृष्टि से असंगठित क्षेत्र का भी वित्तीय समावेश जल्द से जल्द हो, इस हेतु कमेटी का शीघ्र गठन इस दिशा में सरकार का एक बड़ा और सार्थक कदम होगा !

एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने वित्त मंत्री से यह भी आग्रह किया है की उक्त कमेटी को तार्किक और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए असंगठित क्षेत्र के प्रतिनिधियों और विशिष्ट बैंकिंग और वित्त विशेषज्ञों को भी कमेटी में शामिल किया जाए जिस से असंगठित क्षेत्र के लिए वित्तीय ढांचा बनाने पर जमीनी हकीकत का बारीकी से आंकलन किया जा सके और प्रभावित वर्गों की बेहतर भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके !

ज्ञातव्य है की वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने इस वर्ष के अपने बजट भाषण के पैरा 102 में कहा था की सूक्षम मंझोले और माध्यम उद्यम अर्थव्यवस्था की रीढ़ है ! इस क्षेत्र में वित्तीय अवसंरचना की जांच करने, उनके वित्तपोषण में आई बाधाओं को दूर करने और नए नियम तथा अवसंरचनाओं के सृजन की आवश्यकता है ! इस हेतु श्री जेटली ने उक्त समिति गठित करने की घोषणा की थी !

वित्त मंत्री को भेजे अपने ज्ञापन में श्री खण्डेलवाल ने कहा की वित्त मंत्री की यह बजट घोषणा एक बड़ा कदम हैं क्योंकि पहली बार किसी सरकार ने असंगठित क्षेत्र की महत्वतत्ता को अधिकृत रूप से स्वीकार करते हुए ठोस कदम उठाने की घोषणा की है ! देश के करोड़ों लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं जिनमें मुख्य रूप से व्यापारी, ट्रांसपोर्ट, ट्रक ऑपरेटर, लघु उद्यमी, हॉकर्स, स्वयं उद्यमी, महिला उद्यमी आदि शामिल हैं, वे सब वित्त मंत्री की घोषणा से बेहद उत्साहित हैं ! असंगठित क्षेत्र में लगभग 46 करोड़ लोग व्यवसाय कर रहे हैं और यदि इस वर्ग के लिए एक मजबूत वित्तीय ढांचा बनाया गया तो इस वर्ग का राष्ट्रीय जीडीपी में 45 प्रतिशत का वर्तमान योगदान काफी बड़े रूप में बढ़ सकता है जिस से देश की अर्थव्यवस्था ही मजबूत नहीं होगी बल्कि घरेलु निर्यात भी बढ़ेगा जिससे करंट अकाउंट डेफिसिट के भी कम होने की बड़ी संभावनाएं दिखाई देती है !

देश के असंगठित क्षेत्र की ओर से श्री खण्डेलवाल ने वित्त मंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए असंगठित क्षेत्र के वित्तीय समावेश हेतु पूर्ण रूप से सहयोग देने का भी आशवासन दिया है !

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

सीधी 05 सितम्बर 2014     उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास/सिहावल श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार जानकी विश्वकर्मा पत्नी भारत विश्वकर्मा निवासी ग्राम खड़बड़ा तहसील सिहावल की मृत्यु जहरीला कीड़ा (सर्पदंश) के काटने से होने पर मृतिका के वारिस पति भारत विश्वकर्मा को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार विजय लाल कोल आत्मज तुलसी कोल निवासी चमरौंहा तहसील सिहावल की मृत्यु जहरीला कीड़ा (सर्पदंश) के काटने होने पर मृतक के वारिस पत्नी शकुन्तला कोल को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सुम्पल यादव पुत्री रामनाथ यादव उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम रामनगरकला तहसील सिहावल की मृत्यु जहरीला कीड़ा (सर्पदंश) के काटने के कारण होने पर मृतक के वारिस पिता रामनाथ यादव को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 

अन्न उत्सव का आयोजन 7 सितम्बर को

सीधी 05 सितम्बर 2014   शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर के मार्गदर्शन में 7 सितम्बर को जिले में अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण को सुनिश्चित एवं उसकी मानीटरिंग करने के लिए जिले की समस्त उचित मूल्य  दुकानों पर पृथक से शासकीय कर्मचारियों को नोडल अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अन्न उत्सव दिवस पर शासकीय उचित मूल्य दुकान पर प्रातः 8 बजे उपस्थित होकर दुकान के स्टाक का सत्यापन करेंगे। साथ ही विक्रेताओं से वितरण कार्य कराया जाकर वितरण रजिस्टर को नोडल अधिकारी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। नोडल अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण प्रपत्र भरना होगा। इस प्रपत्र को जोनल अधिकारी को सौपा जाएगा। जोनल अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त निरीक्षण प्रपत्रों का संकलन कर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। क्षेत्र के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई है कि  वे इस दिन उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर वितरण कार्य का अवलोकन करें। ज्ञातव्य है कि अन्न उत्सव का तात्पर्य यह नहीं है कि दुकान केवल अन्न उत्सव के दिन ही खोली जाएगी बल्कि माह के समस्त दिवसों में वितरण का कार्य किया जाएगा। अन्न उत्सव के दिन कोई अवकाश रहने पर भी उचित मूल्य दुकान खोली जाएगी और खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा। अन्न उत्सव के सफल संचालन के लिए सेक्टर एवं जोनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07822-250220 है। 

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन माह सितम्बर में

सीधी 05 अगस्त 2014   कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन माह सितम्बर में किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आम जनता की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराना है। कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त शिविरों में मेडिकल बोर्ड टीम के साथ उपस्थित रहें। शिविर आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को सौपा गया है। ये स्वास्थ्य शिविर विकासखण्ड सीधी के ग्राम चैफाल पवाई में 13 सितम्बर को, रामपुर नैकिन के ग्राम चरकी में 18 सितम्बर को, मझौली के ग्राम बनियाटोला में 24 सितम्बर को, सिहावल के ग्राम नकझरखुर्द में 27 सितंबर को तथा कुसमी के ग्राम भुइमाड़ में 30 सितम्बर को आयोजित किए जाएंगे।  

पोषण आहार सप्ताह अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता आयोजित

सीधी 05 सितम्बर 2014   राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह का आयोजन एक सितम्बर से 7 सितम्बर तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में एकीकृत बाल विकास परियोजना सीधी क्रमांक-2 के ग्राम रामपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा सखी सहेली एवं किशोरी बालिकाओं के साथ क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी का आदान प्रदान किया गया। साथ ही सखी सहेली किशोरी बालिकाओं के पोषण तथा स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती रतन सिंह, एन.ए.एम. श्रीमती मालती पटेल, श्रीमती कमलेश सिंह, एम.पी.डब्लू. ए.के.सोंधिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

प्रतिभाखोज चयन परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन 15 सितम्बर तक

सीधी 05 सितम्बर 2014     जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा वर्ष 2014-15 एवं राष्ट्रीय प्रतिभाखोज प्रथम चयन परीक्षा वर्ष 2014-15 का आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2014 है। परीक्षा 2 नवम्बर 2014 दिन रविवार को आयोजित होगी।  

जिले में अब तक 520.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सीधी 05 सितम्बर 2014   जिले में इस वर्ष अब तक 520.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 908.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में तहसीलवार रामपुर नैकिन में 202.2 मि.मी., चुरहट में 276.4 मि.मी., गोपद बनास में 820.8 मि.मी., सिहावल में 674.1, मझौली में 601.4 मि.मी. एवं कुसमी में 546 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 05 सितम्बर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी श्री राजेन्द्र शर्मा को कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने तथा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि 30 अगस्त 2014 को कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी का प्रभार होने पर भी आप ग्राम कठौली व चैफाल के इंदिरा आवास योजना के हितग्राहियों के भुगतान संबंधी शिकायत समाधान आॅल लाइन में होते हुए भी जान बूझकर मुख्यालय से अनुपस्थित रहे। आप बिना पूर्व सूचना एवं बिना अनुमति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के आदी हैं। आपका यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक है जो म0प्र0सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के लिए पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अन्दर कारण स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय की ओर प्रेषित किया जाए। 

संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 15 सितम्बर को

सीधी 05 सितम्बर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 15 सितम्बर को दिन के 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक हेतु विभागवार एजेन्डा संबंधित संघों से 8 सितम्बर तक चाहा गया है।

आईडीबीआई बैंक सीधी शाखा का शुभारम्भ

sidhi news
भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंक आईडीबीआई बैंक की सीधी शाखा का शुभारम्भ शुक्रवार, 05 सितम्बर 2014 को किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशेष गढ़पाले जी ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा का शुभारंभ किया और बैंककर्मियों को शुभकमनाएं दीं। उन्होने बैंककर्मियों को बधाई देते हुए शहर में बैंक के उज्जवल भविष्य की कामना की। शाखा प्रबन्धक श्री व्यंकटेश धर व्दिवेदी (एजीएम) जी ने बैंक व्दारा  प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे अनेक प्रकार के जमा, ऋण एवं निवेश सुविधाएं इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही, श्री व्दिवेदी जी ने उम्मीद जतायी कि बैंक हर वर्ग की जरूरतों को पूरा करने में सफल होगा और बैंक शहर के आर्थिक विकास मे सम्पूर्ण सहयोग करेगा। बैंक का लक्ष्य हर वर्ग को बैंकिंग से जोड़ना और अच्छी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना होगा जिससे बैंक अपने सूत्रवाक्य “बैंक ऐसा दोस्त जैसा” को सही मायनों में परिभाषित कर सके। गौरतलब है कि शाखा के शुरू होने से पहले ही बैंक ने “प्रधानमंत्री जन-धन योजना” के अंतर्गत सीधी जिले में लगभग एक हज़ार खाते खोल लिए हैं। बैंक कर्मियों ने यह आश्वस्त किया कि वे नगरवासियों को तीव्र और उत्तम बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगे एवं त्वरित सेवा मापदंड आत्मसात कर बैंक शहर में बैंकिंग सेवा के नए मापदण्ड स्थापित करेगा। जनता में भी आईडीबीआई बैंक को लेकर उत्साह का माहौल दिखा। लोगों ने इसे अच्छा बैंक बताते हुए यहाँ खाता खुलवाने में रुचि दिखाइ। ज्ञात हो कि, आईडीबीआई बैंक की यह 1485 वीं शाखा है साथ ही बैंक के 1060 केंद्र सहित 2684 एटीएम हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री विशेष गढ़पाले, श्री चंद्रमोहन गुप्त, श्री केमला प्रजापति, डॉ. राजेश मिश्रा, श्री अशोक कुमार बसंतानी, श्री श्रीमान सिंह पटेल, जी. एम. आहूजा  तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
पूर्व प्राचार्य श्यामबिहारी वर्मा के नाम पर उत्कृष्ट विद्यालय का हुआ नामकरण
  • शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का किया गया सम्मान

balaghat news
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट का नाम विद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्व. श्री श्याम बिहारी वर्मा के नाम पर कर दिया गया है। शिक्षक दिवस 05 सितम्बर 2014 से उत्कृष्ट विद्यालय का नाम श्याम बिहारी वर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट हो गया है। इस विद्यालय के परिसर में श्याम बिहारी वर्मा जी की प्रतिमा भी शीघ्र ही लगाई जायेगी। यह घोषणा म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित गुरूजन सम्मारोह में की। गुरूजन सम्मान समारोह में कृषि मंत्री श्री बिसेन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, प्राचार्य श्री राजेन्द्र लटारे, श्री. अश्विनी उपाध्याय, डॉ. युवराज राहांगडाले, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री बी.पी. गुरू, श्री एस.एस. अली, श्री बत्रा, श्री सोनेकर, श्री टी.सी. टेंभरे, श्रीमती विमला पंडोरिया, श्रीमती सोनवाने, श्री अंगिरा तिवारी, श्री शरद श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्व. श्री श्याम बिहारी वर्मा उत्कृष्ट विद्यालय के लंबे समय तक प्राचार्य रहे थे और उन्हीं के कार्यकाल में वे इस विद्यालय के छात्र रहे थे। श्री वर्मा कड़े अनुशासन के लिए जाने जाते थे। उनके नाम पर विद्यालय का नामकरण होना बालाघाट जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। किसी प्राचार्य के नाम पर विद्यालय का नामकरण होने का यह प्रथम अवसर है। उन्होंने शिक्षकों एवं बच्चों से कहा कि वे श्री श्याम बिहारी वर्मा जी के आदर्शों को आत्मसात करें और आत्मअनुशासन में रहकर उनके जैसा बनने का प्रयास करें। श्री वर्मा के कार्य छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देते रहें इसके लिए इस विद्यालय के परिसर में उनकी प्रतिमा शीघ्र लगाई जायेगी। कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही समाज को एक नई दिशा देता है। हमें शिक्षक के प्रति सम्मान एवं आदर का भाव रखना चाहिए। हम कितना ही आगे बढ़ जायें लेकिन शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा के कर्ज को चुका नहीं सकते है। आज हर कोई बच्चा डाक्टर एवं इंजीनियर बनना चाहता है, लेकिन शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम है। शिक्षक एवं छात्रों को इस पर विचार करना चाहिए। 

श्याम बिहारी वर्मा जी का परिचय
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट वर्ष 1911 में माध्यमिक विद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था। वर्ष 1925 में यह विद्यालय हाई स्कूल बना और 1956 में इस संस्था का नाम शासकीय आदर्श बहुउद्देशीय विद्यालय किया गया। वर्ष 2002 में इसे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का नाम दिया गया और 05 सितम्बर 2014 से इसका नाम श्याम बिहारी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट हो गया है। स्व. श्री श्याम बिहारी वर्मा का जन्म 15 जुलाई 1913 को हुआ था। वे 1961 से 1972 तक साढ़े 10 वर्ष तक बालाघाट के इस विद्यालय में प्राचार्य रहने के बाद सेवानिवृत्त हुऐ थे। 1960 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के हाथों राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त हुआ था। श्री वर्मा का 16 मार्च 1982 को निधन हो गया है। श्री वर्मा के पुत्र श्री डी.के. वर्मा भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुंबई में इंजीनियर के पद से 2008 में सेवानिवृत्त हो गये है। 05 सितम्बर 2014 को विद्यालय के नामकरण समारोह में स्व. श्री वर्मा की पुत्री सुष्मिता वर्मा भी मौजूद थी। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब वैनगंगा बालाघाट द्वारा कोसमी के शिक्षक श्री प्रकाश गौतम एवं उत्कृष्ट स्कूल के प्रधान पाठक श्री डी.पी. अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी श्री बी.एल. राणा ने किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेन्द्र लटारे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

श्रम विभाग की कार्यवाही से डरकर ठेकेदार को छूटा पसीना
  • एक साल से बकाया 45 हजार 300 रु. की मजदूरी का किया भगुतान 

जिले के आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गरीब मजदूर अपनी मेहनत का रुपया पाने के लिए एक साल से ठेकेदार के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन ठेकेदार उन मजदूरों को ठेंगा दिखा रहा था। आखिर में थक-हार कर मजदूरों ने श्रम पदाधिकारी से ठेकेदार की शिकायत की। श्रम पदाधिकारी ने जब कानून का डंडा दिखाया तो ठेकेदार ने एक झटके में मजदूरों को बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया और उन्हें गांव से बालाघाट आने-जाने का अतिरिक्त किराया भी दिया। श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने बताया कि विद्युत विभाग के ठेकेदार सुरेश चौधरी ने वर्ष 2013 में बिजली के खंबे गड़ाने का कार्य कराया था। इस कार्य के लिए उसने ग्राम लत्ता एवं कावेली के 29 गरीब आदिवासी मजदूरों को काम पर लगाया था। ठेकेदार ने गरीब मजदूरों से काम तो पूरी ईमानदारी से करा लिया लेकिन जब मजदूरी भगुतान का समय आया तो बेईमानी पर उतर आया। ठेकेदार सुरेश चौधरी ने 29 मजदूरों को 45 हजार 300 रु. की राशि का भुगतान नहीं किया। गरीब मजदूरों ने कई बार ठेकेदार के सामने मजदूरी का भुगतान करने के लिए नाक रगड़ी लेकिन ठेकेदार के कानों पर जूं भी नहीं रेंगी। ग्राम लत्ता एवं कावेली के इन 29 मजदूरों को बकाया राशि लेने के लिए ठेकेदार के चक्कर लगाने में समय के साथ आने-जाने के किराये के रूप में रुपया भी गंवाना पड़ा। एक साल से ठेकेदार के चक्कर लगा रहे इन मजदूरों ने भी तय कर लिया था कि चाहे जितना संघर्ष करना पड़े लेकिन ठेकेदार से अपनी बकाया मजदूरी लेकर रहेंगें। अपने इन्ही प्रयासों के चलते वे 02 सितम्बर 2014 को श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान के पास पहुंचे थे। श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने गरीब मजदूरों का दर्द समझा और उन्हें आश्वस्त किया कि ठेकेदार से उनकी बकाया मजदूरी अवश्य दिलाई जायेगी। श्री चौहान ने 02 सितम्बर को ही ठेकेदार से सम्पर्क किया और उसे बकाया मजदूरी भगुतान करने कहा। लेकिन इस पर भी ठेकेदार का रवैया टाल-मटोल वाला रहा। गरीब मजदूर 04 सितम्बर को पुन: श्रम पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच गये। श्रम पदाधिकारी ने ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी कि वह मजदूरों का तत्काल भगुतान करे अन्यथा मैं स्वयं मजदूरों के साथ हरिजन थाने जाकर ठेकेदार के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज कराउंगा। बात बिगड़ती देख ठेकेदार ने बकाया मजदूरी भुगतान करने में ही अपनी भलाई समझी और भागा-भागा श्रम कार्यालय रुपये लेकर पहुंचा। श्रम पदाधिकारी ने अपने सामने मजदूरों को 45 हजार 300 रु. की बकाया मजदूरी का भुगतान कराया। इतना ही नहीं उन्होंने ठेकेदार से मजदूरों के आने-जाने के खर्च के रूप में 3 हजार रु. की अतिरिक्त राशि भी ठेकेदार से मजदूरों को दिलाई। श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने जिले के विभिन्न विभागों के कार्य कराने वाले ठेकेदारों एवं नियोजकों से कहा है कि वे अपने अधिनस्थ कार्य करने वाले श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार न्यूनतम मजदूरी का भगुतान समय पर करें। किसी भी ठेकेदार या नियोजक के विरूध्द बकाया मजदूरी की शिकायत मिलेगी तो उनके विरूध्द कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 

18 सितम्बर को आम आदमी एवं जनश्री बीमा, योजना के प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन
आम आदमी एवं जनश्री बीमा योजना के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए आगामी 18 सितम्बर को जनपद पंचायत बालाघाट के सभाकक्ष में शिविर लगाया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने सभी 10 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सभी 06 नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों एवं शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को इस शिविर में बीमा योजना के लंबित प्रकरणों की जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। इस शिविर में भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक, पेंशन एवं समूह बीमा ईकाई भोपाल व जबलपुर के अधिकारियों का दल भी उपस्थित रहेगा। 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, रैली के माध्यम से दिया गया संदेश
balaghat news
मतदान में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व्ही. किरण गोपाल के मार्गदर्शन से जिले में स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गतदिवस नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक श्री सुनिल कुमार अतुलकर, लेखापाल श्री सी. आर. जंघेला, के निर्देशन में तहसील कंटगी में किया गया। केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण एवं छात्र/छात्राओं को मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी दी गई। इस आयोजन में सरोज परिहार तहसीलदार कंटगी, पुष्पलता उके प्राचार्य कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कटंगी, अतिथी विद्वान जितेन्द्र हिरकने, लेखापाल विवके पालेवार, की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सरोज परिहार तहसीलदार कंटगी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए। जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में नही है वे अपने मतदान केन्द्र पर जाकर निर्धारित प्रारूप में नाम जुड़वा सकते है। हमे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। प्राचार्य श्री उके ने सभी छात्राओं से और आसपास के ग्रामीणों को नाम जुड़वाकर इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाये की अपील की। इस परिचर्चा के बाद मतदाता जनजागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एन.वाय.सी. विरेन्द्र भुतांगे, सुनिता राउत, मुरली धुर्वे अध्यक्ष रंजीत युवा क्लब खमरिया, अतुल भुतांगे अध्यक्ष नवयुवक युवा मंण्डल महकेपार, संगीता बोपचे अध्यक्ष गायत्री महिला मंण्डल बिसापुर, ईश्वर सौलखे सहित शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय एवं क्षेत्रिय युवा मंडलों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

तीन माह तक होगी शासकीय चेक की वैधता
राज्य शासन ने शासकीय चेकों की (निर्माण विभाग, वन विभाग एवं ई-चेक सहित) वैधता अवधि चेक जारी होने के दिनांक से तीन माह तक निर्धारित की है। वित्त विभाग द्वारा पूर्व से जारी सारे आदेशों को अधिक्रमित करते हुए नये चेक जारी होने के दिनांक से तीन माह से पहले, वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण चेक की वैधता अवधि समाप्त नहीं होगी। अर्थात् किसी वित्तीय वर्ष के 28 फरवरी को जारी किया गया चेक अगले वर्ष में 27 मई तक भुगतान योग्य होगा।

पंजाब नेशनल बैंक बालाघाट में लगाया गया ऋण वितरण शिविर
05 सितम्बर 2014 को पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड महाप्रबंधक (म.प्र. एवं छ.ग.) श्री हिमांशु जोशी के बालाघाट आगमन पर जबलपुर मण्डल के मण्डल प्रमुख श्री विनोद कुमार ने पुष्प -गुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। महाप्रबंधक श्री जोषी ने शाखा बालाघाट का दौरा किया। तत्पचात शास. प्री.मैट्रिक अनु.जा.कन्या छात्रावास में एक कार्यक्रम आयोजित कर फील्ड महाप्रबंधक श्री जोशी ने सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) के तहत छात्राओं के लिये वाटर कुलर प्रदान किये। इसके पश्चात होटल मल्लिकार्जुन में एम.एस.एम.ई. के तहत ऋण वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में श्री जोशी के कर कमलों द्वारा काफी तादाद में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। समारोह में उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक का एक गौरवमयी अतीत रहा हैं और स्थापना से लेकर अब तक बैंक हर वर्ष लाभ में रहीं हैं। इसका मुख्य कारण लोगों का स्नेह व अटूट विश्वास है। पंजाब नेशनल बैंक ऋण ही नहीं आपका सपना बेचता हैं और आपका सपना साकार करता हैं। बैंक ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वप्रथम रखा हैं, और बैंक द्वारा कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में पारदर्शिता रखी जाती है। समाज व देश के उत्थान के लिये बैंक हमेशा से ही सक्रिय रहा है। ग्राहकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के महाप्रबंधक ने उत्तर दिये एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिये निर्देश भी दिये। इस अवसर पर मण्डल प्रमुख श्री विनोद कुमार ने अपने सम्बोधन में मण्डल की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जबलपुर मण्डल की सभी शाखायें सी.बी.एस. से जुड़ी हुई है और अपने ग्राहकों को कभी भी कहीं भी बैंकिंग सुविधाएँ दी जा रही है। बैंकिंग के साथ ही लाइफ एवं नॉन लाइफ इंश्योरेंस की सुविधाएँ भी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रहीं है। ग्राहकों को अपने कार्य करवाने के लिये ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है, बैंक अपने ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग के सभी उत्पाद उपलब्ध कराने में समक्ष है, बस ग्राहक को अपनी जरूरत बताने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बालाघाट शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री संजीव कुमार सिंह एवं वारासिवनी शाखा के प्रबंधक श्री मेश्राम के साथ-साथ दोनों शाखाओं के हाईनेटवर्थ ग्राहक उपस्थित हुए। अंत में मण्डल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री राकेशचंद कटोच ने कार्यक्रम में आये हुए ग्राहकों को धन्यवाद दिया।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
हिमाचल  में 18 शिक्षक सम्मानित 
  • हिमाचल सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनवद्व-मुख्यमंत्री

himachal news
शिमला ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की उपस्थिति में आज यहां राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित एक भव्य समारोह में 14 अध्यापकों को राज्य स्तरीय और चार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अध्यापकों को पुरस्कार प्रदान किए।  राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व. डा. एस. राधाकृष्णन, जिनके जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है, को श्रद्वाजंलि अर्पित की। दोनों ने डा. एस. राधाकृष्णन को सत्यनिष्ठ व्यक्तित्व, आदर्श साहित्यकार, शिक्षाविद्व व कुशल प्रशासक बताया। राज्यपाल ने अपने सम्बोधन ने सभी अध्यापकों से अध्यापन को व्यवसाय न मानकर मिशन के रूप में अपनाने और देश व समाज की समर्पण भाव से सेवा करने का आग्रह किया।  श्रीमती उर्मिला सिंह ने गुरू के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में अध्यापक को उच्च सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान गुरूओं की दक्षता तथा हमारे पूर्वजों के ज्ञान का नतीजा है। भारत को पूर्व में ज्ञान का केन्द्र माना जाता था। राज्यपाल ने कहा कि अध्यापन एक आदर्श और जिम्मेवारी का कार्य है और अध्यापकों के आचार, चरित्र और विचारों से विद्यार्थी प्रभावित होते हैं। इसलिये अध्यापकों को अपने कर्तव्य का ईमानदारी तथा निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यापक न केवल विद्यार्थियों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बल्कि एक आदर्श भी होते हैं और साथ ही राष्ट्र निर्माता भी होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य तब तक सही अर्थों में पूरा नहीं होगा जब तक शिक्षा में उच्च मूल्यों का समावेश न हो। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन, देशभक्ति व मानव मूल्यों के महत्व को समझाना चाहिए जिससे वे अच्छे और उत्तरदायी नागरिक बन सके। उनहोंने कहा कि विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिये पाठ्यक्रम में व्यवसायिक विषयों को शामिल किया जाना चाहिए जिससे वे स्वरोजगार प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मकसद महज रोजगार हासिल कर धनोपार्जन नहीं होना चाहिए। 

राज्यपाल ने इस मौके पर स्मारिका का विमोचन भी किया। 
इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेवारी केवल अध्यापन नहीं होनी चाहिए बल्कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जानी चाहिए। शिक्षणार्थियों में नैतिक मूल्यों के साथ समुचित ज्ञान का समावेश किया जाना चाहिए ताकि वे हर स्तर की प्रतियोगिता के लिये तैयार हों और अपने पैरों पर खड़े हो सके। उन्होंने कहा कि हम ऐसे विद्यार्थी तैयार करना चाहते हैं जो हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने ेकाि कि इस उद्देश्य को हासिल करने के लिये अध्यापकों को और अधिक प्रयास करने होंगे, साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता भी बनाए रखनी होगी। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को आत्मविशलेषण करना होगा कि वे समाज को क्या दे रहे हैं तथा सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में क्या भूमिका निभा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था में प्राथमिक व प्रारम्भिक स्तर पर सुधार की जरूरत है और अध्यापकों को विद्यार्थियों की बेहतरी के लिये और अधिक जिम्मेवारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में अच्छे मूल्यों का प्रवाह करने में अध्यापकों की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। सही मार्गदर्शन उनके जीवन में आशातीत बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों सही मार्गदर्शन और सक्रिय भागीदारी से ही देश को अच्छे नागरिक मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रति वचनवद्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की साक्षरता दर 83 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत प्रवेश के लक्ष्य को प्राथमिक स्तर पर हासिल कर लिया गया है और अब प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा क्षेत्र में भी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रयास जारी है। उनहोंने कहा कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों का विस्तृत जाल है और आज सरकारी क्षेत्र में 15 हजार से अधिक शिक्षण संस्थान कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में जरूरी अधोसंरचना विकसित करने व दूर-दराज के क्षेत्रों में पर्याप्त स्टॉफ उपलब्ध करवाने के निर्णय लिये हैं, इसके अतिरिक्त सर्वशिक्षा तथा राष्ट्रीय प्रारम्भिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ताकि वे बच्चों को अच्छा नागरिक बना सके। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कंप्यूट्रीकृत शिक्षा अपनाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं और विज्ञान व गणित विषयों में बच्चों की रूचि बढ़ान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि नियमानुसार नये स्कूल खोले व स्तरोन्नत किये जा रहे हैं और अध्यापकों के पदों को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 695 स्कूल खोले और स्तरोन्नत किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को पथ परिवन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और 607 टीजीटी, 529 सीएण्डवी श्रेणी के अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा जेबीटी के 1095 पदों को भरा जा रहा है। प्रदेश सरकार ने पीटीए अध्यापकों के मानदेय में भी बढौतरी की है। राज्यपाल ने सोलन जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमति के प्रधानाचार्य श्री भूपेन्द्र गुप्ता, मण्डी जिला के राजकीय उच्च पाठशाला रखेड़ा के मुख्याध्यापक श्री सरस्वती नन्दन पराशर, हमीरपूर जिला के रावमापा के प्रवक्ता श्री मदन लाल, कांगडा जिला के रावमापा शाहपुर के प्रवक्ता श्री जन्मजय सिंह गुलेरिया, मण्डी जिला के रावमापा सैलगलु के डीपीई श्री सुदेश हाजरी, कांगड़ा जिला के राजकीय उच्च पाठशाला भाई पठियार के टीजीटी श्री सोम सिंह भारद्वाज, उना जिला के रावमापा टक्का के आर्ट व क्राफट अध्यापक श्री रवि शंकर, कांगडा जिला के राउपा उच्छर के शास्त्री श्री अशोक ठाकुर, जिला शिमला के राउपा भराडी के शास्त्री श्री कृषण पाल शर्मा, बिलासपुर जिला के राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला डुमैहर की सीएचटी श्रीमती निर्मला देवी, जिला मण्डी के बड़ागांव के राकेप्रापा के सीएचटी श्री बीरबल कटोच, मण्डी जिला के राकेप्रापा भटेरी के सीएचटी श्री राजेश कुमार, जिला मण्डी के राप्रापा शेधाधार के जेबीटी श्री रामलाल, मण्डी जिला के राप्रापा तरौर के हैडटीचर श्री भीम सिंह को राज्य पुरस्कार प्रदान किये। राज्यपाल ने वर्ष 2012 के चार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया जिनमें उना जिला के रावमापा अम्भेरा के टीजीटी श्री राकेश कुमार, कांगडा जिला के राप्रापा दयोल के सीएचटी श्री नरोतम चन्द, मण्डी जिला के राउपा नसलोह की मुख्याध्यापक श्रीमती सोमा राणा तथा सोलन जिला के रावमापा चण्डी के प्रवक्ता श्री सरताज सिंह शामिल हैं। 

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक श्री अशोक शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
  • उच्च शिक्षा निदेशक श्री शशी भूषण शेखड़ी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 
  • इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 
  • ऊर्जा एवं कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री नीरज भारती तथा सोहन लाल, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, अध्यापक व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे। 
  • पांच सहायक नगर योजनाकार नियुक्त

शिमला ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। प्रदेश सरकार ने अनुबन्ध आधार पर पांच सहायक नगर योजनाकार नियुक्त किए हैं।श्री प्रदीप ठाकुर को उपमण्डलीय नगर योजना कार्यालय ऊना में, सुश्री शैलजा इसार को बिलासपुर में, श्री रसीक शर्मा को सोलन में, श्री कर्म चन्द नांटा को रामपुर में तथा श्री हरजिन्द्र सिंह को उपमण्डलीय नगर योजना कार्यालय चम्बा में तैनात किया है।
        
 हिमाचल में भाजपा नेता घटिया राजनिति कर रहे- मुकेश अग्निहोत्री

himachal news
शिमला ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले और बाद में प्रदेश की वीरभद्र सरकार को हटाने के दमगजे मारने वाले भाजपा नेता अब किस कदर हताशा, निराशा व कुंठा में डूबे  हैं, यह उनके द्वारा निर्दलीय विधायकों को आए दिन दी जा रही धमकियों से ही साफ हो जाता है। आज शिमला में  मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने लोकसभा चुनावों के दौरान बढ़चढ़ कर ये दावे किए थे कि निर्दलीय विधायक उनके पाले में हैं और लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद वीरभद्र सरकार गिर जायेगी। लेकिन जब इन भाजपा नेताओं द्वारा देखे गए सपने साकार नहीं हुए तो अब खिसियाई बिल्ली, खंबा नोचे की तरह कुंठा व हताशा से ग्रस्त होकर भाजपा नेता निर्दलीय विधायकों को उनकी सदस्यता समाप्त करवाने की धौंस देने लगे हैं।  संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के निर्दलीय विधायक वीरभद्र सरकार की कार्यप्रणाली, जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीब की सेवा व विकास के एजेंड़े से प्रभावित होकर सरकार के साथ अगर चट्टान की तरह खड़े हैं तो भाजपा नेता काहे को बेचैन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को इतना तो सामान्य ज्ञान होना चाहिए कि निर्दलीय विधायक हमेशा मुद्दों के आधार पर सरकारों को समर्थन देते रहे हैं और ऐसा उनके सत्ताकाल में भी होता रहा है। तब कांग्रेस ने कभी भी ऐसी ओछी राजनीति नहीं की। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता के बीच यह संदेश साफ तौर  पर जा चुका है कि निर्दलीय विधायक भाजपा के साथ न होकर वीरभद्र सरकार के साथ हैं और वीरभद्र सरकार प्रदेश का समान व संतुलित विकास सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि यही बात अब भाजपा नेताओं को पीड़ा दे रही है और भाजपा नेताओं की इस लाईलाज परेशानी व पीड़ा को वह बखूबी समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अब खुशफहमियों की दुनिया से बाहर आकर यह हकीकत समझ लेनी चाहिए कि प्रदेश में श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में एक स्थिर, स्थाई व टिकाऊ सरकार सत्तासीन है और भाजपा नेताओं के बयानों की तोपों से इस सरकार का बाल भी बांका होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने सरकार के भविष्य को लेकर जो दुष्प्रचार चला रखा है, वह उनकी हताशा की इंतहा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने और मुद्दों पर आधारित राजनीति करने की तहजीब नहीं जानती और केवल हो-हल्ले , शगूफों व कुंठा की राजनीति करने में माहिर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ  जब- जब भी साजिशें व षडयंत्र रचे गए हैं, वह हमेशा और अधिक मजबूत व पाक साफ होकर निकले हैं और इस बार भी षडयंत्रकारी ताकतें बेनकाब होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस्तीफे की मांग करने वाले भाजपा नेता इस हकीकत को समझ लें कि वीरभद्र सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार है और जनता ने  पांच साल के लिए वीरभद्र सरकार को शासन करने व भाजपा को विपक्ष में बैठने का फतवा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का फोबिया हो गया है और सोलन की बैठक में भाजपा नेताओं द्वारा वीरभद्र सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पारित करना इसी फोबिए व कुंठा का प्रतीक है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं को अगर इस्तीफा मांगना है तो मोदी सरकार से मांगना चाहिए जिसने अपने सत्ताकाल के पहले सौ दिनों में ही भ्रष्टाचार, मंहगाई व कालेधन जैसे तमाम मुद्दों को पीछे धकेल कर देश की जनता का विश्वास तोड़ा है। उन्होंने कहा कि इन सौ दिनों में मोदी सरकार का एकमात्र एजेंड़ा अनैतिक तरीके से राज्यपालों को हटाना व विदेशों के सैर सपाटे करना रहा है। 

प्रधानमंत्री का भाषण देने का कदम भेदभावपूर्ण: विक्रमादित्य सिंह
  • शिमला में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री  नरेन्दर मोदी का पुतला फूंका

शिमला ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। हि. प्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के खिलाफ जुलूस के दौरान इसे अपने प्रचार का हथकंडा और विद्यार्थियों के लिए बाध्यकारी कदम करार दिया है। जुलूस के दौरान युवा कांग्रेस सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे पहाड़ी राज्य के जनजातीय और दूर-दराज क्षेत्रों में स्थितम विद्यालयों में प्रधानमंत्री के संदेश के प्रसारण में क्षेत्रीय बंधन हैं। यह संदेश केवल बड़े शहरों में ही प्रसारित करना संभव था और प्रधानमंत्री ने देश के जनजातीय और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों पर विचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह कदम शहरों और कस्बों में रहे रहे बच्चों और देश के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के साथ भेदभाव करने वाला था। वास्तव में प्रधानमंत्री का संदेश कुछ ही बच्चों के लिए था जिसे सुनाने के लिए बच्चों को जबरन स्कूलों अथवा अन्य निर्धारित स्थलों परघंटों बैठाकर रखा गया। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी यह भूल गए हैं के देश में अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं जहां इस प्रकार के प्रसारण की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूर्ण रूप से शिक्षा के नाम पर भेदभाव का मामला है।  युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका।

यातायात व्यवस्था

शिमला ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। जिला दण्डाधिकारी, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि शिमला में ऑकलैण्ड टनल के समीप स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से भराड़ी रोड़ के विभाजन तक सडक़ 6 सितम्बर को सांय 7 बजे से 7 सितम्बर, 2014 को दोपहर 1 बजे तक यातायात के लिए बन्द रहेगी । इस अवधि के दौरान यातायात वाया लॉंगवुड और केलस्टन भराड़ी रोड़ से व्यवस्थित किया जाएगा ।  यह निर्णय पगोग जंक्शन के समीप पहाड़ी के सरकने की सम्भावना के दृष्टिगत लिया गया है ।   

जिला शिमला में आधार कार्ड बनाने का कार्य

शिमला ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि की मांग पर शिमला में आधार कार्ड बनाने का कार्य जिले के 6 पंजीकरण केंद्रो में आरम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपायुक्त कार्यालय शिमला, खंड कार्यालय चौपाल, नारकंडा, रोहडू, ठियोग और नगर परिषद रामपुर में आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। मल्होत्रा ने बताया कि जिन लोगों के आधार कार्ड अभी नहीं बने है उनकी सुविधा के लिए अगले सप्ताह से पंचायत मुख्यालय स्तर पर 18 मोबाईल वाहन शीघ्र ही यह कार्य करना आरम्भ करेंगी। जिला शिमला में प्रथम चरण में मशोबरा में 6, ठियोग में 7, बसंतपुर में 5 मोबाईल बैन पंचायत मुख्यालय में आधार कार्ड बनाने के लिए उपलब्ध रहेंगीं। उन्होंने बताया कि मोबाईल वाहन की संख्या 18 से 50 तक बढाई जा सकेगी।उन्होंने शिमला जिला के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठायें तथा अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

चौपाल के कनाह में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवेदन

शिमला ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि चौपाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुब्बली के कनाह में नई उचित मूल्य की दुकान खोली जानी है, जिसके लिए सम्बन्धित पंचायत के इच्छुक पात्र स्थानीय सहकारी संस्थाए, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग व बेरोजगार व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं।मल्होत्रा ने बताया कि इच्छुक पात्र व्यक्ति आवेदन प्रपत्र खाद्य निरीक्षक, खंड कार्यालय चौपाल तथा जिला नियंत्रण, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रैस विज्ञप्ति के उपरांत तीन सप्ताह के भीतर सम्बन्धित कार्यालय को प्राप्त हो जाना चाहिए ।  अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0177 2657022 पर सम्पर्क करें। ।

बैंकों द्वारा 613 करोड़ के ऋण वितरित

शिमला ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। अप्रैल से जून 2014 तिमाही तक शिमला जिला के विभिन्न बैंकों द्वारा 613 करोड़ रूपये  के ऋण जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कृषकों, बागवानों, लघु उद्यमियों तथा स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए गए । यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला श्री युनूस ने यूको बैंक (अग्रणी बैंक) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति की तिमाही बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। यूनुस ने बताया कि वित वर्ष 2014-15 की वार्षिक ऋण योजना 2822 करोड की है जिसका 87 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी बैंकर्स को छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रदान किए जाने वाली ऋण योजनाओं का व्यापक प्रचार करने पर बल दिया ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छा़त्रों को शिक्षा हासिल करने में आर्थिक  तंगी आड़े न आए । अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंर्तगत जून 2014 तक 6404 रूपये क्रेडिट कार्ड बांटे गए ।इस तिमाही में 170 करोड के 14828 किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए । उन्होंने बताया कि इस तिमाही में कृषि ऋणों में 89.91 करोड़, जबकि कमजोर समुदायों को दिए जाने वाले ऋणों में 25.88 करोड की वृद्धि अर्जित की गई है।   उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे 26 जनवरी 2015 तक राष्ट्रीय जन धन योजना के सभी पात्र व्यक्तियों के खाते खोलना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि वे सभी बैंक अधिकारियों से इस योजना के क्रियान्वयन बारे हर माह 15 दिनों के पश्चात समीक्षा करेंगें। यूनुस ने बैंक अधिकारियों से कहा कि स्वयं सहायता समूहों, नाबार्ड के अंर्तगत ऋण मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटायें । प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 20 दिनों के भीतर ऋण मामलों का निपटारा बैंको द्वारा किया जाना चाहिए, ताकि ऋण उपलब्ध न होने की स्थिति में सम्बन्धित सरकारी उपक्रमों द्वारा अन्य बैंकों से उनका ऋण स्वीकृत करवाया जा सके । बैठक का संचालन अग्रणी बैंक प्रबन्धक यूको बैंक षिमला श्री करतार सिंह ने किया । बैठक में सहायक महाप्रबंधक आर.बी.आई श्री रवि रावल और विभिन्न बैंकों व विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।    

सामाजिक सुरक्षा पंैशन के 172 प्रार्थियों को आजीवन प्रतिस्थापना की स्वीकृत : अभिषेक जैन

ऊना,  5 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत जिला ऊना में 172 प्रार्थियों को आजीवन काल तक प्रतिस्थापना की स्वीकृति दी गई, जिसके अन्तर्गत विधवा पैंशन के 17, वृद्धावस्था पैंशन के 141, विकलांग राहत भत्ता के 14 प्रार्थी लाभान्वित हुए हैं। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त अभिषेक जैन ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 18 से 59 वर्ष की आयु वाले बीपीएल परिवार के मुखिया, जिस पर परिवार की आजीविका निर्भर है, की मृत्यु होने पर 20 हजार रूपये की राशि उस परिवार को सहायता के रूप में दी जाती है। उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के अन्तर्गत चालू वित्त वर्ष में 34 लाख रूपये के प्रावधान के मुकाबले अब तक जिला में कुल 51 मामलों में 10 लाख 20 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की जा चुकी है।  

अनुसूचित जाति उपयोजना के क्रियान्वयन में ऊना जिला बना अग्रणी : शांडिल्य
    
ऊना,  5 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा है कि अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान हेतु चलाई जा रही अनुसूचित जाति उपयोजना के क्रियान्वयन में ऊना जिला प्रदेश का अग्रणी जिला बनकर उभरा है और भविष्य में भी इस उपलब्धि को बरकरार रखा जाना चाहिए। आज यहंा अनुसूजित जाति उपयोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिला ऊना को राज्य योजना के अन्तर्गत 30 करोड़ 75 लाख 60 हजार रूपये का बजट प्रावधान सरकार द्वारा किया गया था, जिसमें 31 मार्च, 2014 तक जिला में विभिन्न विभागों द्वारा 31 करोड़ 34 लाख 56 हजार रूपये व्यय करके 102 प्रतिशत प्रगति हासिल की गई। उन्होंने कहा कि ऊना जिला ने विशेष केन्द्रीय सहायता योजना में आबंटित 21 लाख 83 हजार रूपये के बजट को भी शत-प्रतिशत व्यय किया है। कर्नल धनी राम शांडिल्य ने कहा कि वित्तीय 2014-15 में जिला ऊना को राज्य योजना के अन्तर्गत कुल 4234.66 लाख रूपये के बजट के  मुकाबले प्रथम तिमाही 30 जून तक 472.79 लाख रूपये व्यय करके 11 प्रतिशत प्रगति प्राप्त की गई है और विशेष केन्द्रीय सहायता योजना में 17.94 लाख बजट के मुकाबले 30 जून तक 2.07 लाख रूपये व्यय करके 12 प्रतिशत प्रगति प्राप्त की गई है। उन्होंने कहा कि 20-सूत्रीय कार्यक्रम के सूत्र 10(क) के तहत 2013-14 के लिए अनुसूचित जाति के 1764 गरीब परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जिला ऊना के विभिन्न विभागों द्वारा 4000 परिवारों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार चालू वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में 787 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि कृषि विभाग, जायका प्रोजैक्ट, बागवानी विभाग, भू-संरक्षण विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, मिड हिमालयन वाटरशैड प्रोजैक्ट, स्वां रिवर आई डब्ल्यू एम प्रोजैक्ट, वन, सहकारिता, पंचायती राज, आईपीएच, हिमऊर्जा, उद्योग, तकनीकी शिक्षा व लोक निमार्ण विभागों ने गत वर्ष आबंटित बजट को सौ फीसदी खर्च करके पात्र परिवारों को लाभान्वित किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान हेतु कृत्संकल्प है और इसके लिए प्रदेश के कुल बजट का 25 फीसदी भाग इन वर्गों पर खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत विभागीय राशि को जिलावार आबंटित करने के लिए मानक निर्धारित किये हैं। इन नियमों के अनुसार जिला ऊना के लिए विभागीय राशि का 6 प्रतिशत भाग आबंटित किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 17 लाख 29 हजार 252 है, जो राज्य की कुल जनसंख्या का 25.19 प्रतिशत है। 2011 की जनगणना के मुताबिक जिला ऊना की कुल आबादी 5 लाख 21 हजार 173 है, जिसमें से अनुसूचित जाति की कुल आबादी एक लाख 15 हजार 491 है जो कुल जनसंख्या का 22.16 फीसदी है। उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि वे अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत विकासात्मक गतिविधियों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाएं ताकि अधिकाधिक पात्र लोग इनसे लाभान्वित होकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकें। इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का स्वागत करते हुए डीसी अभिषेक जैन ने कहा कि जिला ऊना में पूरी मुस्तैदी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है और भविष्य में भी इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में कोई कसर शेष नहीं रखी जाएगी। इस अवसर पर वित्तायोग के अध्यक्ष व चिंतपुर्णी के विधायक कुलदीप कुमार, डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, एससीएसटी निगम के उपनिदेशक मनोहर, जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, आईपीएच के अधीक्षण अभियंता एनके त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

उद्योग मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की, जन समस्याएं भी सुनीं

ऊना,  5 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज यहां जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की फीडबैक अधिकारियों से ली और ऊना व टाहलीवाल के विश्राम गृह में लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम आदमी की समस्याओं के त्वरित निपटान को प्राथमिकता दी जाए और अधूरे पड़े विकास कार्यों को तेजी से अमलीजामा पहनाया जाए। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब व आम आदमी के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है और इस उद्देश्य से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में अधिकारियों को कोई कसर शेष नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने अािधकारियों के साथ बैठक करके जिला में क्रियान्वित की जा रही विकास योजनाओं की प्रगति का ब्यौरा लिया और इन कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विकासात्मक कार्यों के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त बजट मुहैय्या करवाया गया है और विकास कार्यों में किसी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होने के बाद से अब तक जिला को अरबों रूपयों के विकासात्मक तोहफे मिले हैं, जो आने वाले समय में जिला की तस्वीर बदल डालेंगे। ऊना व टाहलीवाल में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर उद्योग मंत्री से मिलने पहुंचे और उद्योग मंत्री द्वारा मौके पर ही कई समस्याओं का निवारण करने के अलावा बाकि आवेदनों त्वरित कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सौंपा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बाद में उद्योग मंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा करके मौके पर विकास कार्यों का जायजा लिया। 

पुण्य तिथि पर विशेष : शिक्षा जगत की वाटिका के महकते गुलाब थे सुरेन्द्र सिंह बेदी

himachal news
ऊना,  5 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। ज्ञानी जी’ के नाम से मशहूर प्रख्यात शिक्षाविद् सुरेन्द्र सिंह बेदी भले ही आज इस नश्वर दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादों की महक अभी भी फिजां में रची-बसी सी है। अपने समूचे जीवन में विद्यार्थियों के लिए प्रकाश स्तंभ बने रहे सुरेन्द्र सिंह बेदी का व्यक्तिव बहुआयामी था। वह एक ओजस्वी वक्ता, कुशल चित्रकार और चिंतनशील लेखक भी थे। कंठ इतना सुरीला कि जब मूड में होते थे तो हवा में स्वरलहरियां गूंजने लगती थीं। वह शिक्षा का एक अनवरत झरना भी थे और जिंदादिली की एक नदी भी। सुरेन्द्र सिंह बेदी का जन्म 18 अप्रैल, 1935 को पेशावर (पाकिस्तान) में श्री दीवान सिंह बेदी घर में हुआ था। सन् 1947 में भारत -पाक विभाजन के दंगों के दौरान उनके पिता भगवान को प्यारे हो गए। अपनी मां व बहन-भाईयों सहित वे भारत आ गए और पंजाब के भोगपुर के निकट लड़ोई गांव में बस गए। यहीं उन्होंने मेहनत-चाकरी करके ज्ञानी की परीक्षा पास की और फिर सुल्तानपुर (पंजाब) में एक निजि स्कूल में पढ़ाने लग पड़े। 22 वर्ष की आयु में उनकी शादी अजीत कौर से हुई जो अध्यापिका के रूप में सेवानिवृत होकर भी अध्ययन-अध्यापन से जुड़ी हुई हैं। 1958 में वह जिला कांगड़ा के बैजनाथ में सनातन धर्म स्कूल में पंजाबी शिक्षक नियुक्त हुए और फिर बैजनाथ ही उनकी कर्मभूमि बन गया। बाद में उन्होंने बी.एड. की और  इसी स्कूल के सरकारी हो जाने पर यहीं सरकारी सेवा में स्थाई हो गए। अपनी मृत्यु के समय वह जिला कांगड़ा स्थित राजकीय सीनियर सकेण्डरी स्कूल कृष्णानगर में वरिष्ठ अध्यापक थे। लंबे समय तक वह राजकीय अध्यापक संघ के नेता भी रहे और शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करते हुए वह कई बार भूख हड़ताल पर भी बैठे और सरकार से मांगे मनवा कर ही दम लिया। बेदी जी को साहित्य व इतिहास से बहुत लगाव था। उनका अध्ययन ही इनता व्यापक था कि इतिहास का हर महत्वपूर्ण अध्याय उनके मानस पटल पर अंकित था। गणित पढ़ाने में तो उनका कोई सानी नहीं था। उनकी निजी लाइब्रेरी में विश्व के महान लेखकों की दुर्लभ कृतियां संग्रहित थीं जिन्हें उनके बेटे व ऊना के जिला लोक संपर्क अधिकारी  गुरमीत बेदी ने आज भी संभाल कर रखा है।बेदी जी स्वयं को शिक्षक कहलवाने में बहुत गौरव महसूस करते थे। अध्यापन के लिए वे इतने समर्पित थे कि छुट्टियों के दिनों में भी वह कक्षाएं लगाया करते थे। दयालु इतने थे कि गरीब बच्चों को किताबें खुद लाकर दे दिया करते थे यहां तक कि उनकी फीसें भी।  6 सितम्बर, 1989 को जब वह क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज लुधियाना में उनका स्वर्गवास हुआ तो मृत्यु से कुछ घण्टे पहले अचेतन अवस्था में वह बड़बड़ाते थे - बच्चे क्लास में आ गए हैं? मेरा रजिस्टर दो, मैं चलता हूं। अपने मिशन के प्रति वफादारी का इससे बढकऱ सबूत और क्या हो सकता है?

प्रदेश के लाखों  मनरेगा मजदूरों को भी एचपीवीओसीडब्ल्यू से जोड़ा जाए 

himachal news
ऊना,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। हिमाचल प्रदेश विल्डिंग एवं भवन निमार्ण मजदूर युनियन के राज्याध्यक्ष एवं हिमाचल इंटक के महासचिव कामरेड जगतराम शर्मा ने प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, श्रम एवं उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री व एचपीवीओसीडब्ल्यू के चेयरमैन बाबा हरदीप सिंह से मांग की है कि प्रदेश के लाखों  मनरेगा मजदूरों को भी एचपीवीओसीडब्ल्यू से जोड़ा जाए। उन्होंंने बताया है कि मनरेगा योजना भी यू.पी.ए सरकार की देन है। और मनरेगा के सभी लोग भी भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में जुड़ेेे हुए हैं तथा वे काफी अनुभव रखते हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी के अलावा अन्य सुविधाएं बहुत कम हैं। और ये मजदूर सभी प्रकार के काम करने में सक्षम हंै। उन्होंने कहा कि यदि  इन मजदूरों को एचपीवीओसीडब्ल्यू  में लाया जाए तो  उनको भी बोर्ड के सभी लाभ प्राप्त होंगे।  जगत राम ने बताया कि इंटक शुरू से ही यह मांग उठाती रही। लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों के कारण उनकी मांग पूरी नहीं हुई। बोर्ड में हमेशा मै, खुद और मेरे साथ सुरेखा राणा जो इंटक के कार्यकर्ता हैं मजदूरों के हक में मांग उठाते रहे और बोर्ड  पर इन कानूनी अड़चनों को दूर  करने का दबाव बनाते रहे।  जगत राम ने कहा कि आगे आने वाली मीटिंग में मनरेगा को बोर्ड के साथ जोडऩे का मुख्य एजेंडा होगा। अगर इंटक को मनरेगा मजदूरों के लिए संघर्ष भी करना पड़ेगा तो इससे भी गुरेज नहीं किया जाएगा। प्रैस वार्ता में जिला के भवन निर्माण युनियन के नवनियुक्त प्रधान संदीप कपिला, महासचिव जसजीत सिंह संधू व जीवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

राजीव गांधी खेल अभियान की खंड स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न
  • वॉलीबाल में चक्कसराय, तो कबड्डी में धुसाड़ा का धमाल

himachal news
ऊना,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। भारत सरकार युवा मामले व खेल मंत्रालय भारतीय खेल प्राधिकरण व हिमचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राजीव गांधी खेल अभियान के तहत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्ब के खेल प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ व जिला शिकायत निवारण समिति सदस्य डॉ. विजय डोगरा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने अपने सम्बोधन में खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन करके ऊना जिला का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व खिलाडिय़ों को सम्बोधित किया।  उन्होंने कहा कि ऊना जिला खेलों में देश के किसी भी जिला से कम नहीं है, जिला ने देश को पदमश्री चरणजीत सिंह जैसे ओलम्पियन, दीपक ठाकुर जैसे हॉकी खिलाड़ी, वॉलीबाल में सुरजीत सिंह, हैण्डबॉल हर्ष त्रिपाठी तथा शूटर मोहिन्द्र सिंह जैसे खिलाड़ी दिये हैं, जो कि ऊना जिला के गर्व की बात है तथा वॉलीबॉल कोच सतीश शर्मा ने मुख्यातिथि का धन्यावाद किया। वॉलीबला प्रतियोगिता के लडक़ों के वर्ग में चकसराय पहले तथा सूरी दूसरे स्थान पर रहा, जबकि लड़कियों के वर्ग में सूरी विजेता तथा दलोह उपविजेता रहा। लडक़ों में बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अम्ब विजेता व मुबारिकपुर उपविजेता रहा तथा लड़कियों में मुबारिकपुर पहले तथा शिवालिक अम्ब दूसरे स्थान पर रहे। लडक़ों की कबड्डी प्रतियोगिता में धुसाड़ा पहले व बेहडज़सवां दूसरे स्थान पर, जबकि लड़कियों में दियाड़ा विजेता व अन्दौरा उपविजेता रहे। इस अवसर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक व खण्ड प्रभारी व जूडो कोच कुलदीप शर्मा, फुटबाल कोच चन्द्रमोहन शर्मा, ऐथलैटिक्स कोच भगीरथ चौधरी, सतीश शर्मा वॉलीबॉल कोच, रमेश सैनी हैण्डबॉल कोच, स्कूलों के डीपीई एवं पीइटी महेश कुमार, मंजीत सिंह, लविन्द्र भुल्लर, विकास डढवाल, राजकुमार, मुहम्मद सलीम, अमरजीत, चमन लाल, हरपिंदर कौर, सीमा, नरेश कुमारी तथा अश्विनी कुमार भी उपस्थित  थे।    

फ्री मैडिकल कैंप में 147 बुजुर्गों की जांच, जिला रैडक्रास सोसाइटी ने गुशैणी में किया आयोजन
  • विभिन्न टैस्टों के साथ-साथ बुजुर्गों को मुफ्त दवाईयां भी बांटी, 

कुल्लू  ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क मैडिकल चैकअप शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी वर्करों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 147 बुजुर्गों की मुफ्त मैडिकल जांच की गई। जिसमें बीपी, शुगर और कई अन्य टैस्टों के साथ-साथ बुजुर्गों को मुफ्त दवाईयां दी गईं तथा उनके दांतों व आंखों की जांच भी की गई। इस शिविर में 55 बुजुर्गों के शुगर, लिपिड प्रोफाइल और सीबीसी के टैस्ट किए गए। मेडिकल चैकअप के दौरान 105 लोगों के आई चैकअप किया गया, जिसमें से 13  व्यक्तियों को मोतिया बिंद ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल कुल्लू में रैफर किया गया है। इसके अतिरिक्त 38 लोगों को सोसाइटी की ओर से नजर के एैनक भी दिये जाएंगे। चैकअप के दौरान 69 लोगों के दांत का चैकअप किया गया, जिसमें से 12 लोगों को डेंचर लगाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रैफर किया गया। शिविर के आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारी, आंगनबाड़ी वर्कर्स और अन्य गणमान्य लोगों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गृह रक्षकों की फाईरिंग पाहनाला में 6 सितम्बर को

कुल्लू  ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। गृह रक्षक सातवीं वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र शाड़ाबाई की फाईरिंग 6 सितम्बर, 2014 को एसएसबी रेंज पाहनाला में करवाई जाएगी। यह जानकारी आदेशक गृह रक्षा सातवीं वाहिनी ने एक प्रैस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने रेंज के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों से अपील की है कि वह फाईरिंग रेंज पाहनाला के समीप न जाएं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे।

बिजली बंद रहेगी    

कुल्लू  ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। विद्युत लाईन के रखरखाव व मुरम्मत कार्य के चलते सुल्तानपुर, रघुनाथपुर और सरवरी में 6 सितम्बर को प्रात: 9.30 से सायं 5.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी विकास गुप्ता सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत सब डिविजन-1 ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

कौल सिंह ठाकुर 6 सितम्बर को कुल्लू में

कुल्लू  ,05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर 6 सितम्बर, 2014 को सायं 2 बजे देव सदन कुल्लू में आयोजित होने वाले हिमतरू राज्य सम्मान समारोह के मुख्यतिथि होंगे। इस समारोह के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले साहित्यकारों, समाज सेवकों तथा अन्य लोगों को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित करेंगे।

बिजली बिल की अदायगी 15 सिम्बर से पहले करें

हमीरपुर, 05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल लम्बलू  ई. सुभाष चंद सोनी ने विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत आने वाले सरकारी व गैर सरकारी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपने बिजली बिलों को  15 सितम्बर से पहले जमा करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक बिल की बिजली बिल की अदायगी न होने पर विद्युत अधिनियम 1910 की धारा 24 के तहत विद्युत आपूॢत काट दी जाएगी ।
                       
अवैध खनन पर लगेगा पूर्णतय: अंकुश : उपायुक्त
  • पुलिस विभाग के साथ तैयार की प्लानिंग

himachal news
हमीरपुर, 05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में अवैध खनन पर पूर्णतय: अंकुश लगाया जाएगा इस के लिए खनन तथा पुलिस विभाग संयुक्त रूप से खड्डों तथा नदियों के किनारे नियमित तौर चैकिंग करेंगे। शुक्रवार को उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने पुलिस विभाग के साथ अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए आयोजित आवश्यक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय बौद्व तथा एएसपी शमसेर सिंह भी मौजूद रहे।   उपायुक्त ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों को नियमित तौर पर खड्डों के किनारे नाके लगाने तथा अवैध खनन करने वालों से सख्ती के साथ निपटने के दिशा निर्देश दिए गए हैं इस के साथ ही पुलिस प्रशासन भी खनन विभाग के टीम की पूरी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के बारे में डेली रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को भेजना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है ताकि अवैध खनन की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके।   उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि खनन की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी तथा इसमें जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों का सहयोग भी मांगा गया है ताकि किसी भी स्तर पर अवैध खनन नहीं हो सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में घरेलू हिंसा पर भी अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों से घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं की सुरक्षा तथा न्याय दिलाने के लिए तत्परता से कदम उठाने के लिए कहा गया है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला के सभी आंगनबाड़ी वर्करों को घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में प्रशिक्षित भी किया गया है ताकि पीडि़त महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में संपर्क कर अधिनियम के तहत राहत पा सकें। पुलिस अधीक्षक अजय बौद्व ने कहा कि पुलिस प्रशासन अवैध खनन तथा घरेलू हिंसा से निपटने के लिए तत्परता के साथ कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग का भी पूरा सहयोग किया जाएगा।

खेलों को प्रोत्साहन के लिए सरकार कृतसंकल्प: जगजीवन
  • पालमपुर जोन खेलों का शुभारंभ

himachal news
पालमपुर, , 05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव श्री जगजीवन पाल ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर में तीन दिवसीय पालमपुर जोन अंडर 19 (छात्रा) खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पालमपुर जोन के 23 स्कूलों 305 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इसके अलावा 23 स्कूलों के ही बच्चें सांस्कृतिक प्रतियोगी भी भाग ले रहे हैं।इस अवसर पर अपने संबोधन में सीपीएस ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ खेलों और खिलाडिय़ों का भी विशेष प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा प्रदेश के उत्कृष्ठ खिलाडिय़ों को सरकार प्रोत्साहन पुरस्कार देने के अलावा सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन अनिवार्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच प्राप्त होता है, वहीं बच्चों की प्रतिभा में भी निखार आता है। उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभावान खिलाडिय़ों का चयन होता है और यह आगे चलकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ और आत्म विश्वास और आपसी भाईचारें की भावना भी उत्पन्न होती है। उन्होंने लड़कियों को भी खेलों में आगे आने की जरूरत पर बल देते हुए अच्छी और प्रतिभावान खिलाडिय़ों को प्रोत्सहित करने के लिए अध्यापकों और अभिभावकों को आगे आने का आहवान किया। इस अवसर पर श्री पाल ने विद्यालय में लगभाग दो लाख रूपये की लागत से नव-निर्मित स्टेज एवं एक कमरे का लोकार्पण भी किया।इससे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमन सिंह कटवाल ने मु यातिथि का स्वागत करने के साथ यहां आयोजित खेलों की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा मनवरी देवी, जिला परिषद की सदस्या सविता भटेडिय़ा, केएल मेहता, कश्मीर सिंह पटयाल, बाल कृष्ण चौधरी, कमला कपूर, उत्तरा ठाकुर, एसएमसी के अध्यक्ष कर्म चंद सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, खिलाड़ी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पीएनबी द्वारा बेरोजगार युवाओं के नि:शुल्क प्रशिक्षण 

धर्मशाला, 05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। निदेशक, पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला पी.एन.वी.आर.सेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए प्रत्येक माह नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर और अक्तूबर, 2014 के दौरान संस्थान द्वारा 45 दिन का कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, 30 दिन का रेफरीजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग, 6-6 दिन का खुम्ब उत्पादन और डेयरी फार्मिंग, 10 दिन का उच्च तकनीक मोबाईल रिपेयर का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा कॉलेज रोड़ धर्मशाला, डीआरडीए भवन के प्रथम तल में अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जायेंगे जिसके माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए संस्थान के माध्यम से जिला कांगड़ा के किसी भी बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक के दूरभाष नम्बर 9418336850 व संकाय के दूरभाष नम्बर 9805406569 एवं कार्यालय के दूरभाष नम्बर 8894719098 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

जिला कांगड़ा में पंचायत सहायकों के के भरे जायेंगे 108 पद 

धर्मशाला, 05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में पंचायत सहायकों के 108 रिक्त पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन रिक्त पदों में 21 पद अनुसूचित जाति के, 4 पद अनुसूचित जनजाति के, 17 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के और 47 पद अनारक्षित जोकि सीधे तौर पर निश्चित अवधि के भीतर सचिव, जिला परिषद् कांगड़ा के कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों के 16 आरक्षित पद जोकि भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड हमीरपुर, जिला हमीरपुर के माध्यम से भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि 3 अनारक्षित पद श्रेष्ठ खिलाडिय़ों के निदेशक, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, शिमला-2 द्वारा नामांकित अभ्यार्थियों के साक्षात्कार के उपरांत भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन पंचायत सहायकों के रिक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो तथा आयुसीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य वर्गों के अभ्यार्थियों के लिए उपरी आयु सीमा में उतनी ही छूट दी जा सकेगी जितनी हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र पर वांछित प्रमाण-पत्रों की स्वयं सत्यापित छाया प्रतियों सहित 22 सितम्बर, 2014 को सायं 5 बजे तक सचिव जिला परिषद् एवं जिला पंचायत अधिकारी, धर्मशाला के कार्यालय में प्राप्त हो जाने चाहिए। उसके उपरांत प्राप्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियुक्त पंचायत सहायक को सात हजार रुपए की मासिक दर से पारिश्रमिक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यार्थी वेबसाईट ूूूण्ीचांदहतंण्दपबण्पदके नोटिस बोर्ड पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
                       
खंड स्रोत टीमों को किया प्रशिक्षित

himachal news
हमीरपुर, 05 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हमीरपुर में मनरेगा के तहत सभी विकास खण्डों की खण्ड स्त्रोत टीमों को मनरेगा योजना की नवीनतम जानकारी एवं तकनीक के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण खण्ड स्त्रोत टीम विकास खण्ड स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों तथा विभागीय कर्मचारियों को मनरेगा की नवीनतम जानकारी व प्रावधानों से अवगत करवाएंगे । खण्ड स्त्रोत टीम में खण्ड विकास अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, लेखापाल, कनिष्ठ अभियन्ता व कम्पयूटर आप्रेटर सम्बन्धित विकास खण्ड में मनरेगा को सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे। खण्ड स्त्रोत टीम को मनरेगा में कार्य योजना बनाना, सामाजिक अकेक्षण पद्वति, मजदूरी अदायगी विधियां, गुणवत्ता प्रबन्धन, कार्यों का प्राथमिकता के आधार पर चयन प्रक्रिया, पंचायत व सम्बन्धित विभागीय कार्यो में तालमेल व उनका निष्पादन आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई । जिला स्त्रोत टीम जिसमें उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, हमीरपुर, सहायक नियन्त्रक ;वित्त एवं लेखा तथा कम्पयूटर आपरेटर डी0आर0डी0ए0, हमीरपुर ने कार्यशाला का संचालन किया । इस कार्यशाला में मनरेगा में आ रही नई व्यवस्थाओं के उपर विस्तार पूूर्वक चर्चा की गई । इस कार्यशाला का समापन उपायुक्त महोदय द्वारा किया गया व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा मार्गदर्शिका अनुसार कार्य योजना बनाने बारे निर्देशित किया ।        

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार के लिए 30 उन्नत सांड वितरित

panna news
पन्ना 05 सितंबर 14/पशुपालन विभाग द्वारा दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार के लिए 30 उन्नत सांड पशुपालकों को वितरित किए गए है। इनका वितरण जिला पशु चिकित्सालय पन्ना में किया गया। इसमें नंदीशाला योजना के तहत 15 पशुपालकों को गीर नस्ल के सांड तथा बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज योजना से 15 पशुपालकों को मुर्रा सांड वितरित किए गए। इस संबंध में उप संचालक पशुपालन डाॅ0 आर.पी.एस. गहरवार ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पशुपालकों को 250 मुर्रा सांड तथा 140 गीर सांड वितरित किए जाएंगे। जिलेभर में इनका समारोहपूर्वक वितरण किया जाएगा। मंत्री पशुपालन सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले द्वारा गत माह इनका वितरण समारोहपूर्वक किया गया। जिसमें 35 मुर्रा सांड पशुपालकों को प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को उन्नत सांड प्राप्त होने से दुधारू पशुओं की नस्ल में सुधार होगा। वर्तमान में देशी नस्ल की गायों से एक से तीन लीटर तक दूध प्राप्त होता है। इसी तरह देशी नस्ल की भैंस से एक से 6 लीटर तक दूध प्राप्त होता है। नस्ल सुधार होने के बाद गाय से 12 से 15 लीटर तथा भैंसों से 15 से 20 लीटर दूध प्राप्त होगा। इससे पशुपालकों की आमदनी में वृद्धि होगी। जिले में दूध की भारी मांग की आपूर्ति भी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि नन्दी शाला योजना के तहत कुल 17 हजार रूपये की लागत के सांड प्रदान किए जाते हैं। इसमें से 14 हजार रूपये अनुदान तथा 3500 रूपये पशु आहार की राशि शामिल है। इसी तरह बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज योजना से 25 हजार मूल्य के सांड प्रदान किए जा रहे हैं। इसमें 6 हजार 250 रूपये की राशि पशुपालक किसान का अंशदान है तथा शेष राशि अनुदान के रूप में दी गई है। मुर्रा सांड रोहतक हरियाणा से प्राप्त किए गए हैं। इन सभी को बीमा करके किसानों को प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में गुनौर विकासखण्ड के पशुपालक विवेक उपाध्याय बिहरासर, रामेश्वर पतौरा, आनन्दरानी दहायत धरमपुरा, कोमल प्रसाद देवगांव, विनीता तिवारी पलकाकला, जयपाल पटेल झिरिया, रामऔतार उपाध्याय पाली, विद्याबाई मन्नीखिरवा तथा रूकमन बाई मन्नीखिरवा सहित पशुपालकों ने अपने सांड प्राप्त किए। पशुपालकों ने चर्चा करते हुए बताया कि देशी नस्ल की गाय तथा भैंस से कम दूध प्राप्त होता है। पशुओं की नस्ल सुधार से अधिक दूध प्राप्त होने लगेगा। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कार्यक्रम में पशुधन विकास निगम के उप संचालक डाॅ. आर.एस. पाण्डेय, डाॅ. पी.एस. बुन्देला, पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशुपालक उपस्थित रहे। 

लापरवाह 20 शिक्षकों को नोटिस

पन्ना 05 सितंबर 14/जिले की सभी शालाओं का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। विभिन्न अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 20 शिक्षक बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने अनुपस्थित शिक्षकों को एक वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का नोटिस दिया है। नोटिस का सात दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

अच्छा विद्यार्थी होना भी देश सेवा है-प्रधानमंत्री श्री मोदी
  • राजनीति पेशा देश सेवा धर्म है- प्रधानमंत्री श्री मोदी 

panna news
पन्ना 05 सितंबर 14/देशभर में शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में मानिकशा आडिटोरियम से देश के सभी स्कूलों के बच्चों को सम्बोधित किया। इसका दूरदर्शन सहित विभिन्न टी.वी. चैनलों, एडूसेट तथा वेबकास्ट से सीधा प्रसारण किया गया। पन्ना में जिला स्तरीय समारोह उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। इसमें सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री संजय नगायच शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर आर.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, श्री सतानन्द गौतम, अन्य अधिकारीगण तथा विद्यार्थी एवं शिक्षक शामिल रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के बच्चों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधित किया। उन्होंने बच्चों के रौचक प्रश्नों के उत्तर भी दिए। श्री मोदी ने कहा कि अच्छा विद्यार्थी बनना भी देश सेवा है। केवल बडे काम और त्याग ही देश सेवा नही है। बिजली तथा पानी की बचत, पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य भी देश सेवा है। उन्होंने एक विद्यार्थी के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि राजनीति पेशा नही है यह देश सेवा का धर्म है। जब देश सेवा में ध्यान लगा होता है तब कार्य करने में थकान महसूस नही होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत सौभाग्यशाली है। उन्होंने देश के शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि जिस तरह पहले शिक्षकों का सम्मान था उसे फिर से कायम करें। बालिकाएं देश की ताकत हैं उन्हें शिक्षा और हर क्षेत्र में आगे बढने का अवसर दिया जाएगा। बालिकाओं की शिक्षा अधूरी न रहे इसलिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रत्येक स्कूल में बालक और बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि जापान में शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर स्कूल की साफ-सफाई करते हैं वहां गजब का अनुशासन है। हमंें इसका अंतरण करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी विद्यार्थी को आधुनिक सूचना तकनीक के उपयोग का अवसर दें। इसके साथ-साथ विद्यार्थी अच्छी किताबें आदत बनाएं। महान तथा विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तियों की जीविका का अध्ययन करें। विद्यार्थी पर माता-पिता तथा शिक्षक किसी तरह का बोझ न डालें। विद्यार्थी भी बडे-बडे सपने न देखें। अच्छा करने का सदैव प्रयास करें सपने अपने आप पूरे हो जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण का आव्हान करते हुए कहा कि प्रकृति से संघर्ष नही प्रेम करें। प्रकृति नही बदल रही बल्कि हमारी आदते बिगड रही हैं। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर जीवनशैली बनाएं।प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि शिक्षक को हर विद्यार्थी पर पूरा ध्यान देना चाहिए उसे किसी तरह का भेदभाव नही करना चाहिए। उन्होंने शिक्षा तथा डिग्री प्राप्त करने के साथ कौशल विकास पर भी ध्यान देने की बात कही। समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बच्चों को अपने जीवन के कई संस्मरण सुनाएं। उन्होंने टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से त्रिवेन्द्राम, आईजोल, आसनसोल, इन्फाल, लेह, पोर्टब्लेयर, दंतेवाडा के विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए तथा उनसे सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छा देश बनाने में सहयोग देने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हर महान व्यक्ति की सफलता के पीछे सदैव उनकी माॅं और शिक्षक का योगदान रहता है। सभी विद्यार्थी इसे हमेशा ध्यान में रखकर अच्छी तथा संस्कारवान शिक्षा प्राप्त करें। 

निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें- श्री श्रीवास्तव

panna news
पन्ना 05 सितंबर 14/राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने नगरीय निकायों तथा पंचायत राज संस्थाओं के आगामी चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्टर सहित सभी अधिकारी निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सभी कलेक्टर निर्वाचन कार्य की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करें। नगरीय निकायों के लिए समय पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करके सराहनीय कार्य किया गया है। पंचायत राज संस्थाओं की मतदाता सूची भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तैयार करें। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करके मतदाता सूची निर्माण की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिये प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता-सूची पर दावे-अपत्ति लेने के लिये केन्द्र¨ं की संख्या प्रकाशन केन्द्र¨ं से अधिक ह¨नी चाहिये। आयु समूह विश्लेषण में सामने आया है कि कुछ स्थान¨ं पर पुरुष एवं महिला मतदाताअ¨ं की संख्या में काफी अंतर आ रहा है, इसे गंभीरता से देखें। उन्ह¨ंने कहा कि परिसीमन के बाद नगरीय निकाय एवं पंचायत¨ं का डिन¨टिफिकेशन शीघ्र करवायें। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 10 सितम्बर से आयुक्त राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा संभाग-स्तर पर निर्वाचन कायर्¨ं की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगरीय तथा पंचायत चुनाव में मतदान ईव्हीएम से कराया जाएगा। इसके लिए ईव्हीएम प्रदान की जा रही है। नई ईव्हीएम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। सभी नगरीय निकायों तथा पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। चुनाव के लिए आवश्यक बजट राशि आवंटित की जा रही है। इसमें यदि किसी तरह की कठिनाई आती है तो तत्काल इसकी सूचना दें। जिला स्तर पर भी लेखा नियंत्रण से स्थापित करके बजट के उपयोग की नियमित निगरानी करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की बेवसाईट में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित जानकारी एवं समाचार यूआरएल पर लगातार अपलोड करें। चुनाव संबंधी अन्य जानकारियां भी लगातार अपलोड करें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर आर.के. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, सभी एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर ने उत्कृष्ट खिलाडी छात्राओं को दिया प्रशस्ति पत्र  

पन्ना 05 सितंबर 14/मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 25 से 29 अगस्त तक राजगढ जिले में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में खो-खो खेल में सागर संभाग की टीम को मध्य प्रदेश का विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ। टीम में पन्ना जिले की 5 प्रतिभाशालिनी खिलाडियों ने भाग लेकर सागर संभाग को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने इन सभी उत्कृष्ट खिलाडी छात्राओं तथा शिक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्होंने कु0 अंजलि यादव कक्षा 7वीं, कु0 प्रीति सिंगरौल कक्षा 8वीं, कु0 रोहणी दहायत कक्षा 7वीं सभी माध्यमिक शाला पडेरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया हैै। इसी टीम में शामिल कु0 अर्पणा सिंह कक्षा 8वीं तथा कु0 नित्या सिंह कक्षा 7वीं महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी उ.मा.वि. पन्ना को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। इनके मार्गदर्शक शिक्षक आर.के. बिलथरिया शासकीय माध्यमिक शाला पडेरी को भी कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है। 

जिला चिकित्सालय की ओपीडी अब नये भवन में

पन्ना 05 सितंबर 14/जिला चिकित्सालय का नवनिर्मित भवन तैयार हो गया है। इसके पुराने भवन में ट्रामा सेन्टर के निर्माण के लिए कार्य किया जा रहा है। नये भवन का उपयोग 5 सितंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला चिकित्सालय की ओपीडी 5 सितंबर से नये भवन में आरंभ हो गई है। जिला चिकित्सालय की आउटडोर, इनडोर एवं आपात कालीन चिकित्सा सुविधा गेट नंबर -3 पालीटेक्निक काॅलेज की ओर में संचालित होने लगी है। नये भवन में आवश्यक उपकरण लग जाने के बाद शेष वार्डो को भी इसमें स्थानान्तरित किया जाएगा। प्रसूताओं तथा नवजात शिशुओं को भी नये भवन में भर्ती की सुविधा दी जा रही है। 

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
जिलादण्डाधिकारी श्री महेश अग्रवाल ने एक को किया, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा, 3(2) के अधीन निरूद्ध

खण्डवा (5 सितम्बर,2014) - पुलिस अधीक्षक, खण्डवा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक व्यवस्था बनाये रखने के प्रतिकूल किसी भी रीति से कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से जिला दण्डाधिकारी, खण्डवा श्री महेश अग्रवाल द्वारा अमित उर्फ गोलू जैन को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा, 3(2) के अधीन आदेश पारित कर निरूद्ध किया गया है।  जिसमें अनावेदक अमित उर्फ गोलू जैन पिता राजेन्द्र जैन उम्र 32 वर्ष पड़ावा खण्डवा थाना मोघटरोड खण्डवा, को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा, 3(2) के अधीन आदेश पारित कर निरूद्ध किया जाकर जिला जेल खण्डवा मंे रखे जाने के आदेश जारी किए गया है।़

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विशेष उद्बोधन का बच्चों ने सुना सीधा प्रसारण
  • खण्डवा शहर में 82 केन्द्रों के साथ ही जिले की सभी 422 ग्राम पंचायतों में भी हुआ प्रसारण
  • ग्राम पंचायतों के आश्रित ग्रामों में नागरिकों के घर में टीवी की व्यवस्था कर छात्रों को सुनाया गया प्रधानमंत्री का संबोधन 
  • जिले में तकरीबन 2 लाख 30 हजार से अधिक बच्चों ने सुना संबोधन 
  • जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सुकता के साथ सुने गए संवाद
  • निमाड़ अंचल में दृष्टिहीन छात्रों ने प्रधानमंत्री को सुनकर सजोया सपना 

khandwa newsखण्डवा (5 सितम्बर,2014) - पूर्व राष्ट्रपति, दार्शनिक भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रुप में खण्डवा जिले में सकारात्मकता के साथ मनाया गया। खण्डवा जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के स्कूलों, कालेजों में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में सीधा प्रसारण किया गया। इसके लिए जिले के प्रत्येक स्कूल में टेलिविजन, व रेडियो की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री जी के विशेष संबोधन के प्रसारण के लिए खण्डवा जिले की सभी 422 ग्राम पंचायतों में प्रशासन द्वारा टेलिविजन की व्यवस्था की गई थी। जहां खण्डवा नगर के 82  केन्द्रों पर एलसीडी प्रोजेक्टर एवं टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया वहीं , खण्डवा विकासखंड की 59 ग्रामपंचायतों में, खालवा विकासखंड की 86, पुनासा की 72, पंधाना विकासखंड की 84, हरसूद विकासखंड की 40, छेगांवमाखन विकासखंड की 60 एवं, बलडी विकासखंड की 21 ग्राम पंचायतों में भी टेलिविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों के आश्रित ग्रामों में उन ग्राम वासियों के घर में जिनके आवास पर टीवी थी। वहां पर व्यवस्था कर प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण प्रसारित किया गया। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में तकरीबन 2 लाख 30 हजार से अधिक विद्यार्थीयों ने प्रधानमंत्री जी का संबोधन एवं संवाद सुना। दृष्टिहीन बच्चों ने सुना प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का भाषण -  मोदी के विचारों को सुनने की उत्सुकता भाषण शुरू होने से पहले ही इनके चहरों पर साफ महसूस की जा रही थी। बतौर प्रधानमंत्री पहले शिक्षक दिवस को मोदी के सकारात्मक विचारों को छात्रों ने बड़ी तनमयता के साथ सुना। निमाड़ अंचल प्रांगण में शांत बैठे ये छात्र भले ही दृष्टिहीन हो लेकिन मन की ऑंखों से मोदी के भाषण को सुनने के लिए उत्सुक है। जैसे ही श्री मोदी  ने ‘‘बाल मित्र‘‘ कहकर संबोधित किया तो बच्चों की तालियों की गड़गडाहट ने सकारात्मक उर्जा से माहौल लबरेज हो गया ।मोदी के भाषण में शांत बैठे छात्रों ने भारत के भविष्य को खोजने की कोशिश की। प्रधानमंत्री की बातों से द्रवित हुई मन की आंखें -  दृष्टिहीन बच्चों ने उद्बोधन सुनने के बाद कहा, कि प्रधानमंत्री जी की छोटी-छोटी बातों में भारत का भविष्य पल रहा है। छात्रों से बात करने पर -
  • §जाम कोटा निवासी ईश्वर शर्मा दृष्टिहीन छात्र ने मोदी जी का संबोधन  सुनने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री कहते है, कि कोई मास्टर नहीं बनना चाहता है, मैं कहता हूॅ कि मैं मास्टर बनूंगा यहीं संदेश को मैने आत्मसात किया है। 
  • §अजय पाटिल ने कहा कि मोदी जी के भाषण में मुझे स्वच्छता का संदेश भाया, मैं स्वच्छता के लिए खुद प्रेरित होना चाहता हूॅ फिर दूसरों को भी जागरुक करूंगा। 
  • §दीपक पटेल ने भी अपना अनुभव बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का उद्बोधन मुझे चमत्कारिक लगा, उन्होंने अपने  अद्भुत संबोधन में प्रकृति की रक्षा में ही हमारी रक्षा है ये बात कहीं वो अच्छी लगी। 
  • §इसी प्रकार विनोद ने भी बताया कि हम तो देख नहीं पाते ये भी नहीं जानते की रौशनी क्या है, लेकिन हम बिजली कैसे बचाए जिससे हम पर्यावरण से तालमेल बैठा सके ये उनका रोचक संवाद मन को भा गया। 

यह भी कुछ खास - 
  • §मोदी जी की छोटी-छोटी लेकिन बड़ी बातों ने हमें गंभीर विषयों पर अपने छोटे-छोटे सहयोग से राष्ट्र सेवा का जो संदेश दिया है। मैं उसे जरूर आत्मसात करूगॉं। यह बात कर्मवीर विद्यापीठ में पढ़ने वाले दृष्टिहीन छात्र ने कही। इसके पूर्व कर्मवीर विद्यापीठ में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में दृष्टिहीन छात्र आनंद ने ‘‘गुरु की चरणों का करू मैंं वंदन‘‘ पर तबले की थाप से शिक्षकों को नमन किया। 
  • §केशवधाम में विकलांग छात्रों में भी भाषण सुनने के पूर्व उत्सुकता दिखी। मोदी जी के उद्बोधन से विकलांग बच्चे जो अपने पैरो से चलने में सक्षम नही है। फिर भी श्री मोदी जी के सकारात्मक विचारों ने उनके मन को दोड़ने के लिए प्र्रेरित कर दिया।
  • §हिन्दु बाल सेवा सदन के अनाथ बच्चों को भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन को सुनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। जिस पर मोदी जी का संबोधन सुनने के बाद बच्चों की उम्मीदों पर पंख लगने जैसा ही था। संघर्षो से लड़ने का जज्बा व हौसला श्री मोदी जी के संवाद से  बखूबी मिला। 

कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल केन्द्रीय विद्यालय में हुए शामिल - सम्पूर्ण जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सीधे प्रसारण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल केन्द्रीय विद्यालय पहॅुंचकर वहॉं पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षकों एवं विद्यार्थीयों के साथ बैठकर देश के प्रधानमंत्री का संबोधन एवं चर्चा को देखा व सुना। गौरी कुंज में शामिल हुए सीईओ जिला पंचायत - कार्यक्रम की इसी कड़ी में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर गौरीकुंज सभागृह में आयोजित समारोह में शामिल हुए। जहॉं पर उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थीयों के साथ बैठकर देश के प्रधानमंत्री का संबोधन एवं चर्चा को देखा व सुना।

उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल 
  • आत्म सम्मान से बड़ा कोई सम्मान नही, मेहनत का कोई विकल्प नहीं - कलेक्टर श्री अग्रवाल
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का भी किया सम्मान 

khandwa news
खण्डवा (5 सितम्बर,2014) - पूर्व राष्ट्रपति, दार्शनिक भारत रत्न डॉ. श्री राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रुप में  सम्पूर्ण जिले में  गरिमापूर्ण रूप से मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल भी शामिल हुए। जिसमें उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम के शुभारंभ मंे कलेक्टर श्री अग्रवाल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तोमर ने मॉं सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया। 
सबसे बड़ा सम्मान आत्म सम्मान - इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने कहा कि सबसे बड़ा सम्मान आत्म सम्मान होता है। इससे बड़ा कोई सम्मान नही होता है। हमें किसी भी सम्मान की अपेक्षा नही करनी चाहिए बल्कि रोजाना एक ऐसा काम करना चाहिए कि हमें गर्व का अनुभव हो। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक शिक्षण जैसा जिम्मेदाराना कार्य करते है। कोई भी व्यक्ति ऐसा नही है जो शिक्षकों का सम्मान न करे। पर हमारी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि हम अपने विद्यार्थीयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही योग्य नागरिक बनने के संस्कार भी दे। जब हम ऐसा कार्य करते है, तो अपने ऐसे कार्य व्यक्तित्व पर हमें आत्म सम्मान की अनुभूति जरूर होती है। मेहनत का कोई विकल्प नही - शिक्षक दिवस कार्यक्रम में छात्रों को सबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नही है। आप मेहनत करे शहर, जिला, प्रदेश, देश, का नाम विश्व में रोशन करे। आप से समाज की अपेक्षा है कि आप उत्कृष्ट नागरिक बन देश की सेवा करें। उन्होंने कहा की कार्यक्रम मंे उपस्थित सभी छात्र इस बात को भी जान ले कि शिक्षक को असली सुख और गरिमा की अनुभूति तभी होती है जब उनके छात्र समाज में उत्कृष्टता प्राप्त करते हुए अन्य लोगों के लिए नजीर बन जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने भी विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही भारत के भविष्य के नागरिक है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी अधिक है। कार्यक्रम में सम्मानित हुए शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्होंने अन्य शिक्षकों को इससे प्रेरणा लेने की बात भी कही। इनका हुआ सम्मान - शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम मंे कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल एवं सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर ने - 
  • §90 प्रतिशत से अधिक छात्रों के उत्तीर्ण होने पर माध्यमिक शाला डुल्हार के दीपक सैनी को।
  • §80 से 90 प्रतिशत के बीच की चार प्राथमिक शाला, दिपला, कुसुम्बीया, राई खुटवाल, छैगॉव देवी और दो माध्यमिक शाला बड़गॉव माली व पदम नगर को सम्मानित किया। 
  • §इसके साथ ही शत् प्रतिशत हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी के परिणामों के लिए मॉडल स्कूल हरसूद , हाई स्कूल बमनगॉंव, हायर सेकेण्डरी स्कूल परदेशीपुरा उर्दू, बड़गॉव गुर्जर, ओंकारेश्वर, एवं मोहना को सम्मानित किया।
  • §इसके साथ ही जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजेश चंदु चौरे और मुकेश भण्डारे को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। 
  • §इसके साथ ही शिक्षक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत श्रीमती अंजू शर्मा को सम्मानित किया।
  • §वही शिक्षक संगोष्टी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान अर्जित करने वाले प्रमोद गौर, शेख बकार, श्रीमती संतोष चौहान और सुश्री रश्मि स्थापक को सम्मानित किया।

जिले के समस्त वर्चुअल क्लास रूम में हुआ प्रधानमंत्री जी के संदेश का जीवंत प्रसारण.

खण्डवा (5 सितम्बर,2014) - शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के समस्त विदयार्थियों एवं शिक्षकों को मान. प्रधानमंत्री महोदय द्वारा संदेश दिया गया। इसके क्रम में ई-गवर्नेंस परियोजना अन्तर्गत संचालित खण्डवा जिले के प्रत्येक वर्चुअल क्लास रूम में विदयार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रधानमंत्री से रूबरू होकर उनके संदेश के जीवंत प्रसारण का लाभ प्राप्त किया। मान. प्रधानमंत्री महोदय ने संदेश के दौरान कहा कि डिजिटल इण्डिया परियोजना अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं निचले स्तर इन्टरनेट से जुडेंगे, साथ ही उन्होंने ई-गवर्नेंस की इस पहल की सराहना की। जिले के वर्चुअल क्लास रूम में पूरे समय तकनीकी सहायता के लिये सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस मौजूद रहे। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस द्वारा समस्त वीसीआर की मॉनिटरिंग भी की गई।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images