Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 सितम्बर)

$
0
0
रोजगार मेले से अधिकतम युवाओं को करें लाभान्वित-कलेक्टर

panna news
पन्ना 10 सितंबर 14/जिले में शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए 15 तथा 16 अक्टूबर को छत्रसाल महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले से जिले के अधिकतम युवाओं को लाभान्वित करें। मेले में युवाओं को स्वरोजगार के लिए उचित मार्गदर्शन देने की व्यवस्था करें। मेले में विभिन्न कम्पनियों तथा संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करंे। जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के संबंध में अन्य विभाग भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से मेले की तिथियों का प्रचार प्रसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में कराएं। शहरी क्षेत्र में भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसका प्रचार प्रसार कराएं। शिक्षित युवाओं का विकासखण्डवार पंजीयन अभी से करें। पंजीकृत युवाओं को मेले में लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करें। रोजगार मेले में भी विकासखण्डवार अलग अलग काउन्टर बनाएं। मेले में भाग लेने वाली संस्थाओं को आवश्यक पदों तथा उनके द्वारा दिए जाने वाले वेतन की जानकारी युवाओं को दें। जिससे पात्र युवा लाभ उठा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने मेले के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय टी.आर. नायक, सहायक प्राध्यापक विनय श्रीवास्तव तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 

फाइलेरियारोधी दवा दी जाएगी 14 सितंबर को

पन्ना 10 सितंबर 14/जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 सितंबर को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस दिन दो वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों, वयस्कों को फाइलेरियारोधी दवा दी जाएगी। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. ए.जी. बिन्चुनकर ने बताया कि पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर 14, 15 तथा 16 सितंबर को फाइलेरियारोधी दवा डीईसी एवं एलवेंडाजोल गोली दी जाएगी। इसे दो से 5 वर्ष के बच्चों को एक गोली, 5 से 14 साल के आयु वर्ग को दो गोली एवं 14 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को तीन गोलियां दी जाएगी। गोलियां खाली पेट न लें, खाना खाने के बाद इसे लेना पूरी तरह से सुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह गोली नही दी जाएगी। फाइलेरियारोधी दवा तथा एलबेन्डाजोल खिलाने के लिए प्रत्येक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा स्वयं सेवक तैनात कर दिए गए है। यह दवाएं प्रत्येक व्यक्ति को खाना खाने के बाद दी जाएगी। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको खाने के बाद सिर दर्द या अन्य किसी तरह की तकलीफ होने पर तत्काल स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने आमजनता से फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए 14 सितंबर को फाइलेरियारोधी गोली अवश्य लेने की अपील की है। 

हलधर योजना से होंगे 1010 किसान लाभान्वित

पन्ना 10 सितंबर 14/किसानों को खेती में सुधार के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में जिले के 1010 किसानों को हलधर योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोंलकी ने बताया कि हलधर योजना के तहत पन्ना जिले को 1500 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 4 हेक्टेयर क्षेत्र में गहरी जुताई के लिए 2000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के लघु एवं सीमांत किसानों को इसका लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर क्षेत्र की जुताई के लिए प्राप्त होगा। लाभान्वित किसानों की विकासखण्डवार सूची तैयार की जा रही है। किसानों को गहरी जुताई के अनुदान की राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से वितरित की जाएगी। उप संचालक ने बताया कि जिले में अब तक 250 किसानों को 5 लाख 76 हजार 320 रूपये की राशि हलधर योजना के तहत गहरी जुताई में अनुदान के लिए वितरित की जा चुकी है। उन्होंने जिले के पात्र किसानों से योजना से लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी किसान तीन वर्ष में एक बार अपने खेतों की गहरी जुताई अवश्य कराएं। इससे मिट्टी की जल ग्रहण क्षमता में वृद्धि होती है। गहरी जुताई से कीट के अड्डे तथा लार्वे नष्ट हो जाते हैं। 

जिला स्तरीय समिति करेगी मजदूरों के कल्याण की निगरानी

पन्ना 10 सितंबर 14/श्रम विभाग तथा मध्य प्रदेश संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत मजदूरों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। मजदूरों का नियमित पंजीयन तथा उन्हें समय पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति द्वारा मजदूरों के कल्याण के लिए क्रियान्वित योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी। समिति का अध्यक्ष कलेक्टर आर.के. मिश्रा को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय डाॅ. टी.आर. नायक, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी तथा जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र एस.बी. मिश्रा को शामिल किया गया है। समिति में उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैै। समिति में अशासकीय सदस्य के रूप में श्री विनोद तिवारी अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ तथा श्री यूसुफ बेग पत्थर खदान श्रमिक मजदूर सहकारी समिति को शामिल किया गया है। जिला श्रमपद अधिकारी को समिति का सदस्य, सचिव बनाया गया है। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना नई पहल

पन्ना 10 सितंबर 14/मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना युवाओं को उद्यम स्थापित करने का अवसर देने के लिए शासन द्वारा की गई नई पहल है। इस संबंध में महाप्रबंधक उद्योग एल.एम. श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के तहत 18 से 40 आयु के युवा 10 लाख रूपये से एक करोड रूपये तक की लागत के उद्यम स्थापित कर सकते हैं। इसमें आय का बंधन नही है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 10वीं पास रखी गई है। उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण का भी लाभ दिया जाएगा। इस योजना में युवाओं को पूंजीगत लागत का 15 प्रतिशत अथवा अधिकतम 12 लाख रूपये मार्जिन मनी सहायता के रूप में दिया जाएगा। इसमें पूंजी पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम 7 वर्षो के लिए ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। उन्होंने जिले के युवाओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। इस संबंध में जानकारियां तथा मार्गदर्शन जिला उद्योग केन्द्र से कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है। 

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 10 सितंबर 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से श्री जयेन्द्र सिंह बुन्देला निवासी ग्राम धोरीखुर्द को हृदय रोग के उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी है। यह राशि बीआईएमआर अस्पताल ग्वालियर को श्री बुन्देला के उपचार के लिए जारी कर दी गई है। 

सोयाबीन एवं उड़द फसल में पीला रोग प्रबंधन

panna news
पन्ना 10 सितंबर 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के संस्था प्रमुख डाॅ. बी. एस. किरार, वैज्ञानिक डाॅ. राजीव सिंह एवं डाॅ. रीतेष जायसवाल द्वारा पन्ना जिले के विभिन्न गाँवों के भ्रमण दौरान यह दृष्टिगत हुआ कि सोयाबीन एवं उड़द फसल मे पीला रोग की समस्या आ रही है। केन्द्र के पौध संरक्षण वैज्ञानिक डाॅ. रीतेष जायसवाल ने किसानों को पीला रोग से बचाव की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा है कि सोयाबीन एवं उड़द फसल मे पीला रोग एक विषाणु द्वारा होता है। इस रोग का फैलाव सफेद मक्खी नामक कीट द्वारा होता है जो अनुकूल मौसम मे शीघ्र्रता से फैलता है। इस रोग के प्रबंधन हेतु थायोमेथाक्जाम दवा तीन ग्राम प्रति कि.ग्रा. से बीजोपचार करें। खड़ी फसल में रोग का लक्षण दिखते ही रोग ग्रसित पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर दें।  इसके बाद थायोमेथाक्जाम 40 ग्राम प्रति एकड़ अथवा इमिडाक्लोप्रिड 100 मिली लीटर प्रति एकड का छिड़काव 15 दिन के अंतराल पर दो बार करें। यह विषाणु मुख्य फसल की अनुपस्थिति में खरपतवार पर अपना जीवन यापन करता है। खरीफ मौसम दौरान खेत में या खेत के बाहरी हिस्सों में उपस्थित खरपतवार को नष्ट कर दें। जिससे सफेद मक्खी द्वारा यह रोग मुख्य फसल में नहीे फैल सके। किसान भाई फसलों की नियमित निगरानी करें। 

तीर्थदर्शन यात्रा 8 अक्टूबर को जाएगी वैष्णो देवी

पन्ना 10 सितंबर 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 8 अक्टूबर को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन माॅ वैष्णो देवी की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 199 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब परिवार के यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों का आवेदन पत्र प्राप्त करके 25 सितंबर तक सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने आमजनता से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि पात्र वृद्धजनों को इस योजना से लाभान्वित करें। प्रत्येक वृद्धजन को केवल एक बार ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए तहसील, जनपद पंचायत अथवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। 

भण्डारण का लाइसेन्स निरस्त

पन्ना 10 सितंबर 14/अजयगढ तहसील के ग्राम भानपुर में खसरा नम्बर 911-945 क्षेत्रफल 1.62 हेक्टेयर में संतोष कुमार यादव के नाम पत्थर तथा रेत भण्डारण का लाइसेन्स दिया गया था। एसडीएम अजयगढ तथा जिला खनिज अधिकारी द्वारा 22 सितंबर 2013 को किए गए निरीक्षण के दौरान इस स्थल में 1000 घन मीटर रेत भण्डारित पाई गई। इसके संबंध में ठेकेदार द्वारा केवल 4200 घन मीटर रेत के भण्डारण की जानकारी दी गई थी। निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में रेत का अवैध भण्डारण करने तथा लाइसेन्स की शर्तो का उल्लंघन करने पर जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने श्री संतोष कुमार यादव को जारी भण्डारण लाइसेन्स निरस्त करने के आदेश दिए हैं। 

उत्तर प्रदेश में बिजली संकट के लिए केंद्र जिम्मेदार : अखिलेश

$
0
0

akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे में बिजली संकट के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार की अनदेखी के कारण कोयला नहीं मिल पाने से प्रदेश में बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक आवश्यक मात्रा में कोयला नहीं मिलता, तब तक सूबे में बिजली उत्पादन की व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता। उप्र के प्रथम मुख्यमंत्री पं. गोविंद वल्लभ पंत के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा के सामने स्थापित पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार को केवल 100 दिन हुए हैं, लेकिन वे केंद्र सरकार को छह महीने देंगे। केंद्र को समझना चाहिए कि उप्र ने इस सरकार को सबसे ज्यादा सीटें दी हैं, लेकिन उन्होंने प्रदेश को क्या दिया है। अखिलेश ने कहा कि कोयले की कमी के कारण प्रदेश में बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली पैदा करने का काम कोयले पर निर्भर है। ऐसे में बिना कोयले के बिजली कैसे पैदा कर सकेंगे।

उन्होंने कहा, "हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह हमें पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराए तो न केवल हम उप्र में पर्याप्त बिजली पैदा करेंगे, बल्कि अन्य राज्यों को भी बिजली देने में सक्षम हो जाएंगे। जो कोयला हमें मिला भी है वह भीगा हुआ है, जिसके कारण उसका उपयोग नहीं हो सकता।" इधर, बिजली संकट को देखते हुए बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने भी आपात बैठक बुलाई। उन्होंने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

बिहार के मधुबनी जिले में स्कूली छात्र नदी में डूबे

$
0
0

bihar map
बिहार के मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को नदी में नहाने गए पांच छात्रों की डूब जाने से मौत हो गई। सभी मृतक 15 से 18 वर्ष के बताए जाते हैं। सभी एक निजी स्कूल के छात्र थे। नगर थाना के पुलिस अधिकारी कुमार कृति ने बताया कि सात-आठ की संख्या में छात्र दोपहर में भट्ठी गांव के समीप जीवछ नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में पांच छात्र नहाने के लिए नदी में उतर गए और नहाने के क्रम में अत्याधिक गहराई में चले गए। इस कारण सभी छात्रों की मौत पानी में डूबने से हो गई। 

स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कृति के अनुसार, सभी मृतक एक स्थानीय निजी विद्यालय के छात्र हैं और आसपास के इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 सितम्बर)

$
0
0
 चरखारी विधानसभा के उप चुनाव का दौरा किया -पज्जन भैया

chhatarpur news
चरखारी विधानसभा के उप चुनाव के प्रत्याषी रामजीवन यादव के पक्ष में छतरपुर विधानसभा के काॅग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक चतुर्वेदी , पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाष जयसवाल एवं प्रदीप जैन के साथ मिलकर किया जन सम्पर्क किया और अगामी उप चुनाव की रणनीति तैयार की , जिसमें सम्पर्क के दौरान कुलपहाड़, वेलाताल, जैतपुर आदि ग्रामों का किया दौरा कांग्रेस प्रत्याषी को जिताने की अपील कि और छतरपुर जिला के वरिष्ठ नेता पज्जन भैया के साथ चरखारी विधानसभा का भ्रमण कर जनसम्र्पक के लिये अनीस खाॅन, लक्ष्मी पुरोहित, राजेष चैरसिया, गुलाब यादव, सुरेष अवस्थी, दौलत तिवारी, षिवानन्द तिवारी सहित जिले के अनेकों कांग्रेस नेता इनके साथ रहकर चरखारी विधानसभा के उप चुनाव को जिताने के लिये जन सम्पर्क जारी कर दिया है।


पत्नी-बच्चों को मिली 36 लाख की क्षतिपूर्ति राशि

छतरपुर। बिजली विभाग के सब इंजीनियर की दुघर्टना में मौत होने से अदालत ने पत्नी व बच्चों को 36 लाख 62552 रूपए क्षतिपूर्ति देने का दिया आदेश।  एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि अनीता रावत अपने पति रवि कुमार रावत और अपने पुत्र अमन रावत, आकाश रावत और पुत्री सुरभि रावत के साथ 11 अप्रैल 2011 को संजय कुमार रावत निवासी जबलपुर के वाहन मारूति अल्टो कार क्रमांक एमपी 20 सीसी - 2852 में बैठकर दमोह से अपने घर ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी छतरपुर लौट रहीं थी। अल्टो कार को सावंत रावत निवासी चौबे कॉलोनी छतरपुर चला रहा था। यह कार जैसे ही बड़ामलहरा छतरपुर आम रोड पर स्थित कृष्णा ढावा के पास पहुंची तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल अवस्था में अनीता उनके पति और उनके बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य बड़ामलहरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया। रवि रावत की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडीकल कॉलेज ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में रवि रावत की मौत हो गई। थाना बड़ामलहरा में शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। रवि रावत बिजली विभाग नरसिंहगढ़ जिला दमोह में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। श्रीमती अनीता रावत ने अपने और अपने बच्चों की ओर से रवि रावत की दुर्घटना में मृत्यु से हुई क्षति पूर्ति के लिए द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश शशिकांता वैश्य की अदालत में क्लेम वाहन मालिक संजय रावत, चालक सावंत रावत और बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस की शाखा सतना के खिलाफ पेश किया। एडीजे श्रीमती वैश्य की अदालत रवि रावत की दुर्घटना में हुई मौत से अनीता और उनके बच्चों को क्षतिपूर्ति के एवज में सावंत रावत, संजय रावत और बीमा कंपनी से संयुक्त एवं पृथक पृथक रूप से 36 लाख 62552 रूपए देने के आदेश दिए साथ ही 28.11.11 से इस क्षतिपूर्ति की अदायगी तक 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर भी देने का आदेश दिया गया।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 सितम्बर)

$
0
0
मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत 2084 मीट्रिक टन सेबों की खरीद

himachal map
शिमला, ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  बागवानी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत 7 सितम्बर, 2014 तक 2084 मीट्रिक टन सेबों की खरीद की गई है।उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत इस अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश विपणन निगम ने 1470.354 मीट्रिक टन सेब तथा हिमफैड ने 613.398 मीट्रिक टन सेब की खरीद की है। उन्होंने कहा कि अभी तक हिमफैड और एचपीएमसी द्वारा 178 सेब एकत्रण केन्द्र खोले गए हैं, जिनमें एचपीएमसी द्वारा 92 केन्द्र तथा हिमफैड द्वारा 86 केन्द्र खोले गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि 7 सितम्बर, 2014 तक 26058 ट्रकों के माध्यम से 11728024 सेब के बक्सों में 234560 मीट्रिक सेब प्रदेश से बाहर निर्यात किए गए हैं।

हि.प्र. प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा 11 अक्तूबर से

शिमला, ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि आयोग द्वारा 34 पदों को भरने के लिए 15 जून, 2014 को आयोजित हि.प्र. प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा-2013 का परिणाम घोषित कर दिया है।उन्होंने कहा कि हि.प्र. प्रशासनिक सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में 20706 प्रतियोगी शामिल हुए थे, जिनमें से 676 प्रतियोगियों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए सफल घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा हि.प्र. प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा 11 अक्तूबर, 2014 को आयोजित की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि सफल प्रतियोगी आयोग की बैवसाईट से हि.प्र. प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा-2013 के आवेदन पत्र व इसे भरने की निर्देशों को डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र को भर कर अपेक्षित परीक्षा शुल्क और दस्तावेजों के साथ 25 सितम्बर, 2014 तक आयोग के कार्यालय भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी आयोग की बैवसाईट ूूूण्ीचण्हवअण्पदध्ीचचेब  पर उपलब्ध है।

भारतीय वानिकी वन संस्थान परिषद की रिपोर्ट पर हित धारकों से सुझाव आमंत्रित

शिमला, ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि सतलुज नदी पर निर्मित, निर्माणाधीन तथा भविष्य में निर्मित की जाने वाली जल विद्युत परियोजनाओं के पर्यावरण एवं सामाजिक प्रभावों के विस्तृत अध्ययन व आकलन की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी दी गई है। यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप ऊर्जा निदेशालय के कहने पर भारतीय वानिकी वन संस्थान परिषद, देहरादून द्वारा तैयार गई है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार जल विद्युत उत्पादन क्षेत्रों से सम्बन्धित हित धारकों, विद्युत उत्पादकों, स्थानीय प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इन सभी के विचार और सुझाव भविष्य की रणनीति बनाने के लिए सहायक सिद्ध होंगें। प्रदेश सरकार सभी सम्बद्ध पक्षों की सक्रिया भागीदारी से भविष्य की रणनीति निर्धारित करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि इस ड्राफ्ट रिपोर्ट को लाहौल-स्पीति जिले के काजा, किन्नौर जिले के पूह, रिकांगपिओ, भावानगर, शिमला जिले के रामपुर, बसंतपुर, कुल्लू जिले के आनी, मण्डी जिले के करसोग एवं सुन्दरनगर तथा बिलासपुर स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों को भेज दिया गया है। यह सभी विकास खण्ड सतलुज नदी के क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों के जल विद्युत परियोजनाओं के सभी स्टेकहोल्डर से आग्रह किया कि वे संबंधित खण्ड विकास कार्यालय में इस रिपोर्ट का अध्ययन कर अपने सुझाव ऊर्जा निदेशालय शिमला को प्रेषित कर सकते हैं। प्राप्त सुझाव बेहतर नीति निर्धारण में सहायक सिद्ध होंगे। प्रवक्ता ने कहा कि सुझाव निदेशक, ऊर्जा निदेशालय, शांति भवन, सैक्टर-6, न्यू शिमला, जिला शिमला-171009 को 31 अक्तूबर, 2014 तक भेजे जा सकते हैं। पूर्व में इसके लिए 10 सितम्बर, 2014 तिथी निर्धारित की गई थी।

आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान- मल्होत्रा

शिमला, ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  आधार कार्ड बनवाने से बंचित लोगों के लिए 12 सितम्बर से जिला में आधार पंजीकरण मोबाइल वैन विशेष अभियान चलाया जाएगा । यह जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि यह अभियान जिला के विभिन्न विकास खण्डों में तीन चरणों में पूरा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विकास खण्ड बसन्तपुर, मशोबरा व ठियोग में यह अभियान 12 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक चलेगा जबकि चौपाल, जुब्बल-कोटखाई उपमण्डल के तहत यह अभियान 2 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक चलेगा । तृतीय व अन्तिम चरण 18 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक चलेगा, जिसके तहत छौहारा, ननखड़ी, नारकण्डा, रामपुर, रोहडू ब्लॉक में आधार कार्ड निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस अभियान के सफलता पूर्वक संचालन के लिए जिला में 50 मोबाइल वैन उपयोग में लाए जाएगे । इस अभियान के तहत वंचित लोगों के अतिरिक्त वृद्ध, अपंग व मंदबुद्धि नागरिकों के आधार कार्ड भी बनाए जाएंगे । जिन लोगों का ई-आधार पत्र खो गया है अथवा नहीं प्राप्त हुआ है उन्हें आधार वैन ई-आधार पत्र भी प्रदान करेगा ।     उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन प्रत्येक प्रत्येक पंचायत में तीन दिन तक कार्य करेगी । उन्होंने सभी पंचायत पदाधिकारी से सहायोग की अपील की ताकि जिला को शत प्रतिशत आधार कार्ड युक्त जिला बनाया जा सके ।    

65वें वन महोत्सव पर पौधा रोपण करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कुल्लू  ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्ण सिंह ने आज तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत थाटीबीड़ में सराज वन मण्डल  द्वारा आयोजित 65वें वन महोत्सव पर पौधा रोपण करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के जनसहयोग से 1100 देवदार के पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के प्रति कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाएं जैसे सडक़, स्वास्थ्य व शिक्षा और पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। विधायक ने स्थानीय महिला मण्डल व युवक मण्डलों से पर्यावरण को बनाए रखने के लिए योगदान देने की भी अपील की। उन्होंने स्थानीय ग्राम निवासियों से वन महोत्सव के तहत रोपे गए देवदार के  पौधों को सरंक्षण प्रदान करने का भी आह्वान किया। विधायक ने कहा कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले स्थानीय ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि शाक्टी व शुंगाड़ में शीघ्र ही सडक़ व बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक ने कहा कि थाटीबीड़ पंचायत के क्षेत्र के लोगों की पेयजल की किल्लत से निजात दिलाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 करोड़ 50 लाख रूपये की डीपीआर तैयार करके सरकार की स्वीकृति के लिए भेजी गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वन अरण्यपाल जीएफ हॉजर, वन मण्डल अधिकारी सूरज भाई पटेल, एसडीएम बंजार प्रशांत सरकैक, बीडीओर बंजार लोतम राम ठाकुर, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष किशन ठाकुर व पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

कुल्लू दशहरा का आयोजन 3 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक

कुल्लू  ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  जिला कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 अक्तूबर, 2014 से 9 अक्तूबर, 2014 तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष दशहरा समिति ने आज बचत भवन में जिला अधिकारियों से दशहरा उत्सव के प्रबन्धनों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि दशहरा उत्सव के दौरान ढालपुर मैदान और जहां एक जिला के दूर दराज क्षेत्रों से देवी देवताओं के आगमन से ढालपुर मैदान देवमय हो जाता है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को देश-विदेश के सांस्कृतिक र्काक्रमों तथा संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है। उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू के प्राचीन लोकनृत्य को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्डस तथा गिनीज बुक में शामिल करने के लिए दशहरा उत्सव समिति द्वारा एक नई पहल की जा रही है, जिसमें जिला की पांच हजार महिलाएं एक साथ पारस्परिक वेशभूषा में लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगी। उपायुक्त ने बताया कि इस लोकनृत्य को सफल बनाने के लिए जिलाभर के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा समस्त उप मण्डल अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की महिला मण्डल और अन्य सांस्कृतिक दलों को लोकनृत्य में भाग लेेने के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने अन्य जिला अधिकारियों से अपील की है कि वे भी अपने स्तर पर महिलाओं को लोकनृत्य में भाग लेने के लिए तैयार करें और कुल्लू को नई पहचान देने के लिए दशहरा उत्सव समिति को सहयोग करें। इस अवसर पर एडीएम कुल्लू विनय सिंह ठाकुर, एसडीएम कुल्लू डॉ सुरेश जसवाल, एसडीएम मनाली विनय धीमान, एसडीएम बंजार प्रशांत सरकैक, एसडीएम आनी नीरज गुप्ता तथा खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

कुल्लू             
उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि जिला में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए ग्राम पंचायत तथा गांव स्तर पर आपदा कमेटी गठन करने की आवश्यकता बल देना चाहिए। यह उक्त शब्द उपायुक्त ने आज बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उपायुक्त ने बताया कि जिला कुल्लू में बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना, हिमस्खलन, भूकम्प तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से उन्मुख क्षेत्र होने से जिला स्तर और ग्रामीण स्तर की कमेटी को हमेशा तैयार रहना पड़ेगा, ताकि किसी भी आपदा के समय लोगों को सही समय पर राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से अपील की है कि जब वे अपने विभाग से सम्बन्धित किये जाने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान लोगों के साथ प्राकृतिक आपदा के विषय पर अवश्य चर्चा करें और लोगेां को आपदा से निपटने के लिए मूलभूत तैयारियों के बारे में जानकारी प्रदान करे। उन्होंने कहा कि इस प्रबन्धन को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि विद्यार्थी वर्ग भी भविष्य में आपदा के समय अपनी भागीदारी सुनिश्चत कर सके। उपायुक्त ने सभी उपमण्डल अधिकारियों को मण्डल स्तर की आपदा योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी बन्जार प्रशांत सरकैक ने बन्जार उपमण्डल के लिए तैयार की गई प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में एडीएम विनय सिंह, एसपी निहाल चंद, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ललित भूषण, एसडीएम मनाली विनय धीमान, एसडीएम आनी नीरज गुप्ता, एसडीएम कुल्लू डॉ. सुरेश जसवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 
    
जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर, 2014
    
कुल्लू  ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू स्थित बंदरोल के प्रधानाचार्य सोहन लाल ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वर्ष 20014-15 जिला कुल्लू में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्रा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2015-16 छठी कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों व सम्बन्धित पाठशाला के अध्यापकों से अपील की है कि जिनके छात्र छात्रा जो कि वर्ष 20014-15 में कुल्लू के किसी भी सरकारी व मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू की चयन परीक्षा हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर, 2014 हैं आवेदन पत्र बिना किसी शुल्क के जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल या अपने नजदीक के प्रारंभिक खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन पत्र भरकर सम्बन्धित प्रारंभिक खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अन्तिम तिथि से पूर्व जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 94185-38510 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

फ्री मैडिकल कैंप में 82 बुजुर्गों की जांच, जिला रैडक्रास सोसाइटी ने पलचान में किया आयोजन
  • विभिन्न टैस्टों के साथ-साथ बुजुर्गों को मुफ्त दवाईयां भी बांटी

कुल्लू  ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  जिला रैडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलचान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क मैडिकल चैकअप शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी वर्करों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 82 बुजुर्गों की मुफ्त मैडिकल जांच की गई। जिसमें बीपी, शुगर और कई अन्य टैस्टों के साथ-साथ बुजुर्गों को मुफ्त दवाईयां दी गईं तथा उनके दांतों व आंखों की जांच भी की गई। इस शिविर में 24 बुजुर्गों के लिपिड प्रोफाइल और सीबीसी के टैस्ट किए गए। मेडिकल चैकअप के दौरान 40 लोगों के आई चैकअप किया गया, जिसमें से 7 व्यक्तियों को मोतिया बिंद ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल कुल्लू में रैफर किया गया है। इसके अतिरिक्त 33 लोगों को सोसाइटी की ओर से नजर के एैनक भी दिये जाएंगे। चैकअप के दौरान 56 लोगों के दांत का चैकअप किया गया, जिसमें से 16 लोगों को डेंचर लगाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रैफर किया गया। चैकअप के दौरान 47 व्यक्तियों को ईलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रैफर किया गया है, जिनका उपचार रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से निशुल्क किया जाएगा।  शिविर के आयोजन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी मनाली डा. दोरजे,  डॉ. एमएस नेगी, डॉ. मीरा डेन्टल सर्जन, डॉ. चारू, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारी अन्य गणमान्य लोगों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस फ्री मेडिकल कैम्प चैकअप को सफल बनाने के लिए आसपास के क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा है। 

कृषि विकास पर व्यय होंगे 384 करोड़: जगजीवन
  • किसान गोष्ठी में सीपीएस ने दी जानकारी

धर्मशाला ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। कृषि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और राज्य में 69 प्रतिशत जनसंख्या अपनी जीविकोपार्जन हेतु कृषि पर निर्भर है। प्रदेश सरकार कृषि के उत्थान एवं विकास के लिए कृतसंकल्प है। कृषि क्षेत्र पर 384 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।   यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव श्री जगजीवन पाल ने कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण पालमपुर द्वारा ग्राम पंचायत भट्टूं में आयोजित एक दिवसीय किसान गोष्ठी में किसानों को संबोंधित करते हुए दी। उन्होंने इस अवसर पर विकास खण्ड सुलह तथा भवारना के 21 ग्रुपों और विभाग द्वारा लगाई गई कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कृषि गुर्पों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये। उन्होंने कृषि में विविधिकरण और मशीनीकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान और विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि विकास के लिए कई प्रकार की महत्वकांशी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं का फायदा किसान और बागवानों ने उठाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों के लिए आरंभ की गई योजनाओं को किसानों और उनके खेतों तक पहुंचाएं।      उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में प्रदेश में काफी विकास हुआ है। इसका पूरा श्रेय कृषि विज्ञानिकों को उनके सराहनीय प्रयासों को जाता है। उन्होंने कृषि विज्ञानिकों से आह्वान किया कि कृषि अनुसंधान कार्य किसानों की जरूरत और खेतों पर हो, जिससे धरातल पर अनुसंधान की सार्थकता अधिक होने के साथ-साथ किसानों और वैज्ञानिकों में बेहतर संबंध भी स्थापित होंगे।  सीपीएस ने युवाओं से आह्वान किया कि कृषि, पशुपालन, पोल्ट्री, मतस्य, सब्जी, फल और फूल इत्यादि की क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं। सरकार किसानों, बागवानों और पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से हरसंभव सहायता देने के अतिरिक्त उपदान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसलिए युवा कृषि को स्वरोजगार के रूप में अपनाएं। इससे पहले आतमा परियोजना निदेशक, रिपन सुद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और आतमा परियोजना के अंतर्गत जिला में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां आज विकास खण्ड सुलह और भवारना के किसानों के लिए एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक और उन्हें आने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, धर्मशाला के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।  कार्यक्रम में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मनबरी देवी, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान श्रेष्ठा कुमारी, केएल मैहता, राजीव धीमान, बालकृष्ण चौधरी, सुरेश चौधरी, अरविंद समकडिय़ा, आतमा परियोजना ब्लाक भवारना के अध्यक्ष सुरजीत पठानियां, आतमा परियोजना सुलह के अध्यक्ष लेख राज, उपनिदेशक कृषि देश राज शर्मा, भू-संरक्षण अधिकारी राजेश सूद सहित दोनों विकास खण्डों के प्रगतिशील किसान, विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव का स्थान लेगा दशहरा उत्सव: सी पालरासू

धर्मशाला ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। धर्मशाला में आयोजित किया जाना वाला दशहरा उत्सव अब कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव की जगह लेगा। यह जानकारी आज उपायुक्त सी पालरासू ने दशहरा उत्सव से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष दशहरा उत्सव तथा कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव को  पहली बार दशहरा कमेटी कचैहरी अड्डा एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस मैदान में आयोजित किया जायेगा। आगामी वर्षों में इसे सुचारू एवं प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिये भी निर्णय लिया गया। कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव जिसके आयोजन में बरसात के कारण  असुविधा होती रही है के स्थान पर अब प्रशासन इस आयोजन को दशहरा उत्सव के साथ मिलाकर इसका आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव को राज्य स्तरीय उत्सव का दर्जा दिलवाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं तथा पूर्व की भांति विभिन्न समितियां गठित कर इसमें स्थानीय वासियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मिलित कर इसका आयोजन आकर्षक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला प्रशासन दशहरा कमेटी के सहयोग से 2 अक्तूबर को स्टार नाईट का आयोजन करेगा जबकि पहली अक्तूबर को स्थानीय व प्रदेश के लोक कलाकारों को प्रस्तुतियों के लिये आमंत्रित किया जायेगा। इसके साथ-साथ दशहरा कमेटी द्वारा पूर्व की भांति आयोजित किये जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी पूर्ववत रूप से जारी रहेगा जिसमें भजन कीर्तन, आतिशबाजी, लंका दहन, पुतलों का दहन इत्यादि सम्मिलित रहेगा। इस वर्ष दशहरा कमेटी द्वारा निर्धारित 25 सितम्बर से उत्सव का आयोजन आरंभ होगा। इस वर्ष के 10 दिवसीय इस उत्सव में लोगों की सुविधा हेतु खरीददारी के लिये विभिन्न दुकानें स्थापित की जायेंगी जिनके  साथ-साथ विभागीय विकासात्मक प्रर्दशनियां भी स्थापित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन के लिये उनकी खेलें व झूलों की व्यवस्था भी की जायेगी। इस अवसर पर एडीसी सुदेश मोख्टा, एडीएम राकेश शर्मा, एसडीएम बलवीर ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व दशहरा कमेटी कचैहरी अड्डा के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

नगरोटा बगवां में दो करोड़ से होगा बस अड्डे का विस्तार: बाली

धर्मशाला ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। नगरोटा बगवॉ के बस अड्डे के विस्तार पर दो करोड़ रूपये की राशि व्यय की जायेगी। यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली ने आज हटवास में प्राथमिक स्कूलों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन के उपरांत जन समूह को सम्बोधित करते हुये दी। परिवहन मंत्री ने बताया कि नगरोटा बगवॉ के बस अड्डे के विस्तार के लिए विभाग को आदेश कर दिये गये है, जिसका कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थित बस अड्डे के साथ लगते नाले का तटीकरण कर इस जगह को बस अड्डे के प्रयोग में लाया जायेगा। इसी स्थान पर पथ परिवहन निगम डिपो के कार्यालय को भी निर्मित किया जायेगा एवं एक छोटी कार्यशाला खोली जायेगी ताकि छोटी-मोटी मरम्मत यहीं पर की जा सके। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवॉ के लिए घोषित किये गये पथ परिवहन डिपो का कार्यालय यहां खोला जा चुका है, तथा इसके निर्माण के स्थान का चयन कर लिया गया है, जिसके लिए सरकार शीघ्र ही अन्तिम निर्णय लेगी।खाद्य, नागरिक आपूति मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी का मुख्य व्यवसाय कृषि है तथा सरकार कृषकों के लिए अनेक योजनाएं चलाकर इस व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कृषि प्रधान व्यवसाय को और अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य को क्षेत्र के विभिन्न कूहलों के सुधार एवं उन्हें कंकरीट से पक्का करने के उद्ेश्य से 10 करोड़ रूपये की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से तैयार करवा कर केन्द्र को स्वीकृति हेतू भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इस क्षेत्र में कूहलों का निर्माण आरम्भ कर दिया जायेगा। जिससे क्षेत्र के किसानों को अपने कृषि व्यवसाय को पूर्रे वर्ष पर्याप्त जल प्राप्त हो पायेगा।श्री बाली ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए इस क्षेत्र में दो तहसीलें खोली गई है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नगरोटा बगवॉ में मिनी सचिवालय की तर्ज पर एक पांच मंजिला भवन बनाया जायेगा। जिसके लिए सरकार ने एक करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के प्रथम किस्त के रूप में 20 लाख रूपये की राशि उपायुक्त कार्यालय को जारी कर दी गई है, जिससे इस भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने पर नगरोटा बगवॉ में स्थित समस्त सरकारी कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जायेगें, जिससे विभिन्न विभागों में आपसी ताल-मेल भी बना रहेगा तथा क्षेत्र के लोगों को भी अपने कार्यों को करवाने में सुविधा होगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि नगरोटा में खोले गये इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन के तीन ब्लॉकों के निर्माण के लिए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए शीघ्र ही आंमत्रित ग्लोबल टैंडर किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल टैंडर होने से इस भवन को स्तरीय बनाया जायेगा। तीन दिवसीय प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता में नगरोटा बगवॉ  में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग ले रहे है। इस दौरान खो-खो, कबडउी, बालीबॉल, बैडमिटन दत्यादि प्रतियोगितायें करवाई जायेगी। तथा सांस्कृतिक  प्रतियोगिताओं के मुकाबले भी होंगे। इस मौके पर स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य सविता देवी एवं खंड के प्राथमिक शिक्षक संघ नगरेाटा बगवॉ के अध्यक्ष अनिल भाटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज मेहता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह, चरित चौधरी, गोल्डी, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कांग्रेस ने सांसद अनुराग ठाकुर से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की

धर्मशाला ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सांसद अनुराग ठाकुर पर दूसरा मामला न्ययालय में पेश होने पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है तथा कोर्ट में लम्बित मामले तक मोदी व अमितशाह को अनुराग ठाकुर को संसद की बनी समितियों से व भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से पदयुचित कर चुनावी वादे निभाने की याद दिलाई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने भाजपा नेताओं से विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह से सवाल किया है कि अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जोर-शोर से प्रचार किया था कि ऐसे नेताओं जिनके खिलाफ एसे संगीन आरोपों के चलते किसी कोर्ट मे मामले लम्बित है तो ऐसे नेताओं को पार्टी और सत्ता से बाहर रखा जाएगा, तो क्या प्रदेश की जनता भाजपा से इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने की उम्मीद करें। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने अभी हाल ही में चूने गये सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ न्ययालय में लगातार दूसरा चलान पेश होने को बहुत ही गम्भीर मामला बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में तुरन्त भाजपा के प्रदेश तथा देश के नेतृत्व को इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाकर जनता के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाले एचपीसीए को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सरक्षण में भाजपा सरकार ने सारे नियमों को ताक पर रखते हुए प्रदेश की बहुमुल्य जमीन को लीज पर दिया गया और साथ ही स्टेडियम के नजदीक खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए बनने वाले आवासीय परिसर के स्थान पर सभी नियमों को ताक पर रखते हुए आलीशान होटल दि पवैलियन का निर्माण करने के लिए मिलीभगत से बिना किसी अनुमति के सैकड़ों हरे-भरे पेड़ों को काटा गया। उन्होंने कहा कि आवासीय परिसर की जगह आलीशान होटल का निर्माण कर एचपीसीए ने  प्रदेश के नवोदित खिलाडिय़ों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आदालत जब तक अनुराग ठाकुर को बरी नहीं कर देती तब तक इन्हें किसी भी सार्वजनिक पद पर नही रहना चाहिए।

सीपीएस के आह्वान पर थुरल के छात्र.छात्राओं ने खत्म किया आंदोलन, एक प्राध्यापक का वेतन अपनी जेव से देंगे जगजीवन पाल

पालमपुर,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  थुरल के महाराजा संसार चंद मैमोरियल डिग्री कालेज में अपनी मांगों को लेकर चल रहा अनशन आज छात्रों ने समाप्त कर दिया। जगजीवन पाल ने एक प्रैसवार्ता में थुरल के छात्र छात्राओं से अनशन तोडऩे का आवाहन किया था जिसे छात्र.छात्राओं ने अगले ही दिन मान लिया। मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने छात्रों के इस कदम की सराहना करते हुए बताया है कि छात्रों की इस भावना से उनका मनोबल बढ़ा है और कॉलेज के मुद्दे पर घटिया राजनीति अपनाने वालों को मुंह्तोड़ जवाब मिला है। जगजीवन पाल ने आज थुरल महा विद्यालय जाकर छात्रों की समस्याएँ सुनीं और सारी समस्याएँ मौके पर ही निपटा  दीं । जब छात्र.छात्राओं ने एक और प्राध्यापक की नियुक्ति की मांग की तो पाल ने तुरंत एक प्राध्यायक को नियुक्त करने के आदेश दिए और बताया कि इस  प्राध्यापक का वेतन वो अपनी जेब से देंगे। कॉलेज में शौचालय के सुधार के लिए उन्होंने एक लाक रुपए  विधायक निधि से देने की घोषणा की और बताया कि इसका कार्य कल से शुरू कर दिया जाए । जगजीवन पाल ने छात्रों से आग्रह किया है कि उनकी सभी मांगे पूरी होगी लेकिन भविष्य में छात्र.छात्राएं किसी बहकावे में न आकर सीधे उनसे बात करें। उन्होंने छात्र.छात्राओं से यह भी आग्रह किया कि कुछ कार्य ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें सरकारी प्रक्रिया से भी गुजऱना पड़ सकता हैए इसलिए छात्र.छात्राओं को संयम से भी काम लेना सीपीएस ने ब्ताया कि थुरल के लिए नए भवन के निर्माण हेतु माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा जल्द आधारशिला रखी जाएगी ।  कॉलेज की प्राचार्या विभा सूद ने पुष्टि करते हुए बताया है कि महाविद्यालय में दो प्राध्यापकों की नियुक्ति हो गई है और एक प्राध्यापक कल से महाविद्यालय में हाजिऱ होगा जिसका वेतन सीपीएस अपनी आय से देंगे।

रहस्यमयी रशियन बाबा की राज की बाते सामने आई

धर्मशाला ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश के धर्मकोट से आठ किलोमीटर दूर करीब 2700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित त्रियुंड के पास गुफा बनाकर रह रहे रहस्यमयी रशियन बाबा की राज की बाते सामने आई है। इस बात का खुलासा तिशिन दमित्री ने किया है। उसका कहना है कि रशियन बाबा  जादू-टोने से लोगों का इलाज करता था। तिब्बती मूल के लोग उसके ज्यादा भक्त थे। तिब्बती उसे अपना गुरु मानने लगे थे। बाबा की झोंपड़ी एकांत में होने से विदेशियों का आना-जाना यहां लगा रहता था। विदेशी इलाज करवाने पर बाबा को विदेशी मुद्रा देते थे। जिससे बाबा अपना खर्चा चलाता था। मैकलोडगंज में रह रहे तिब्बती बाबा को खाने-पीने की चीजों के अलावा भारतीय मुद्रा देते थे। उधर, एएसपी डा. शिव कुमार ने कहा कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।  विदेशी बाबा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाबा का कहना है कि आप जो कार्रवाई करना चाहते हैं, उसे करो। मैं फिर वीजा लेकर अपनी झोंपड़ी में ही रहूंगा। एकांत में यहां रहना मैं बहुत पसंद करता हूं। त्रियुंड के पास गाहर की कूहल वाली जगह मेरे मन में बस गई है। यहां की एकांत वादियां मुझे अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इस जगह को मैं कभी भी नहीं छोडंूगा।

युवा कांग्रेस द्वारा पुतला जलाना संकीर्ण मानसिकता एवं बौखलाहट से भरा कदम

धर्मशाला ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। ज्वालामुखी शहरी भाजपा के अध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा ने  आज यहां कहा कि मात्र 100 दिनों में देश में कांग्रेस के पिछले 10 वर्षों के निराशापूर्ण कार्यकाल को आशापूर्ण माहौल में बदलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवा कांग्रेस द्वारा पुतला जलाना संकीर्ण मानसिकता एवं बौखलाहट से भरा कदम है। उन्होंने दावा किया कि देश का आम जनमानस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यपद्धति एवं नीतियों कि मुक्त कंठ से सराहना कर रहा है। नरेंद्र अत्री ने हैरानी जताते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने पिछले 10 वर्ष देश पर एक छत्र राज किया तथा देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, आतंकवाद व माओवाद आदि समस्याओं केे दल-दल में धकेला, देश में निराशा का माहौल तैयार किया तथा जिसके मंत्रियों एवं नेताओं ने 2जी स्पैक्ट्रम व कॉमनवैल्थ खेल घोटाला आदि भ्रष्टाचार किया। देश को विश्वगुरु के स्थान पर भ्रष्टाचारी देश के तौर पर प्रस्तुत किया, उस कांग्रेस के नेताओं द्वारा मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर प्रश्र लगाना एवं प्रधानमंत्री का पुतला फूंकना दुर्भाग्यपूर्ण एवं हताशा से भरा कदम है।

बाढ़ पीडि़तों की मदद करेगी ऊना भाजपा 
  • -जेएंडके में प्रभावितों को भेजी जाएगी राहत

 ऊना,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )।  प्राकृतिक आपदा से त्रस्त जेएंडके के बाशिंदों की मदद के लिए ऊना भाजपा ने हाथ बढ़ाए हैं। भाजपा ने प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए जिले के सभी बूथों से आवश्यक सामग्री जुटाने के निर्देश जारी किए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष बलवीर बग्गा ने कहा कि भाजपा हाईकमान के दिशा निर्देश पर जिला के पांचों मंडलों के अध्यक्षों व बूथ समितियों को ज मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री जुटाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि ये राहत सामग्री हाईकमान के निर्देश पर कश्मीर भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जुटने के निर्देश भी मिले हैं। मोर्चों व भाजपा के अन्य प्रकोष्ठों को भी अपने अपने तरीके से सामग्री जुटानी होगी। बग्गा ने कहा कि कार्यकर्ता राहत सामग्री के तौर पर अन्न, चावल, तेल, कपड़े व अन्य घरेलु उपयोग का सामान दान में लोगों से ले सकते हैं। सभी मंडल ऊना मु यालय पर भाजपा कार्यालय में यह सामग्री तेरह व चौदह सितंबर तक पहुंचाएं। बग्गा ने कहा कि मैं स्वयं इन दो दिनों में जिला कार्यालय में मौजूद रहूंगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आपदा आई है, ये पूरे देश के लिए चिंतनीय है और हम सबका फर्ज है कि हम अपने कश्मीर के भाईयों की मदद को आगे आएं। 

14 नये लोगों को अस्टाम पेपर विक्रेता के लाइसेंस दिये 

ऊना, 10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। जिला में लोगों को अस्टाम पेपर की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने अस्टाम फरोश विक्रताओं के रिक्त पदों को मद्देनजर रखते हुए 14 नये लोगों को अस्टाम पेपर विक्रेता के लाइसेंस दिये हैं, जिनमें ऊना में 10, अम्ब व बंगाणा में एक-एक और भरवाईं में दो लोगों को लाइसेंस दिये गये हैं। बाकि जगहों पर भी अस्टाम फरोश विक्रताओं के लिए पद भरे जा रहे हैं। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि जिला में अस्टाम पेपर विक्रता बढऩे से जनता को अस्टाम पेपर हासिल करने में आसानी होगी और उन्हें लम्बी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले से ही अस्टाम पेपर एजैंट के रूप में कार्य कर रहे हैं, भविष्य में उनके लाइसेंसों का नवीनीकरण करने से पूर्व उनकी कार्यप्रणाली देखी जाएगी कि कहीं वह ज्यादा कीमत पर अस्टाम पेपर तो नहीं बेच रहे या जनता के प्रति उनका व्यवहार ठीक है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस बारे सम्बन्धित तहसीलदार से रिपोर्ट लेने के बाद ही लाइसेंसों का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनकी रिपोर्ट सही नहीं होगी, उनके लाइसेंस निरस्त करके नये लोगों को लाइसेंस दिये जा सकते हैं। 

डीसी ने आईपीएच विभाग को जल शिकायत निवारण शिविर आयोजन करने के निर्देश दिये

ऊना, 10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। डीसी अभिषेक जैन ने शिकायत निवारण शिविर की तर्ज पर आईपीएच विभाग को जिला में महीने में कम से कम एक बार जल शिकायत निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं ताकि लोगों की पेयजल, सिंचाई व विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके। आज यहां जिला सिंचाई कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने आईपीएच विभाग को आगामी 10 दिन के भीतर बंगाणा क्षेत्र में ऐसा शिविर लगाने के निर्देश दिये और इस शिविर में स्वयं एक्सियन आईपीएच को शामिल होने की हिदायत दी। इस बैठक में सहायक आयुक्त संजीव कुमार, आईपीएच व विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता, कृषि व बागवानी विभाग के उपनिदेशक और भू-संरक्षण विंग के अधिकारी भी उपस्थित थे। डीसी ने इस बैठक में अधिकारियों को जिला के उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने और विशेष प्लानिंग करने के निर्देश दिये, जो क्षेत्र पानी से वंचित हैं और सिर्फ वर्षा पर निर्भर हैं। डीसी ने बैठक में कहा कि जिला में हर वर्ष सिंचित क्षेत्र में बढ़ौतरी होनी चाहिए और जिन क्षेत्रों में पानी की कमी रहती है, उन क्षेत्रों के लिए छोटी-छोटी स्कीमें बनाई जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि चैक डैम के पानी का आसपास के खेतों में सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए इस्तेमाल होना चाहिए। डीसी ने कहा कि मनरेगा योजना में यह प्रावधान है कि लघु व सीमांत किसान अपनी भूमि पर भी तालाब का निर्माण करवा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को जिला में नये तालाबों के निर्माण पर भी फोकस करने को कहा, जहंा वर्षाजल का संग्रहण करके इसे सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सके। डीसी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

ऊना खंड की खेलकूद प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूवेला में संपन्न

ऊना ,10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। खंड स्तरीय राजीव गांधी खेल अभियान के तहत ऊना खंड की खेलकूद प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूवेला में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर  स मानित भी किया।  ईश्वर चौधरी ने खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को मानसिक एवं शरीरिक विकास के लिए खेलों के महत्व बारे भी बताया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी खेल अभियान द्वारा ग्रमीण क्षेत्रों के खिलाडिय़ों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकलने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता में लड़कियों की 100 मीट दौड़ में रजनी, 400 मीटर दौड़ में शीतल, 800 मीटर दौड़ में रोहनी, 1500 मीटर दौड़ में रजनी व 300 मीटर की दौड़ में प्रिया देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं लडक़ों की 800 मीटर में आयुष, 1500 में आयुष शर्मा, 3000 मीटर दौड़ में ललित कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। लडक़ों के वर्ग में बास्केट बाल मुकाबले में देहलां स्कूल प्रथम, चरतगढ़ द्वितीय व मेजबान पेखूवेला स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग में देहलां प्रथम, अप्पर देहलां दूसरा व चरतगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया। लडक़ों की जुड़ो प्रतियोगिता में 42 किलोग्राम भार में सूरज, 46 किलोग्राम भार में मोहित, 52 किलोग्राम भार में शिवम, 55 किलोग्राम भार में रीतिन, 60 किलोग्राम भार में हितेश, 66 किलोग्राम भार में नीरज ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं लड़कियो जुड़ो प्रतियोगिता में 40 किलोग्राम भार में प्रवीण, 44 किलोग्राम भार में  मीनाक्षी, 48 किलोग्राम भार में प्रिया, 52 किलोग्राम भार में शगुन, 57 किलोग्राम भार में कृतिका सिंह व 63 किलोग्राम भार में दीक्षा ने प्रथम व किरण ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुपा ठाकुर, उपप्रधानाचार्य डा. राधा जोशी, सतीश शर्मा, जुड़ो कोच कुलदीप, जिला खेल परिषद सदस्य विजय डोगरा, चंद्रमोहन शर्मा, भागीरथ चौधरी, रमेश सैणी, संजय वशिष्ट, राम रोशनी, अनिल शर्मा, सुनील कुमार, धर्मेंद्र, शाम मुरारी, अश्वनी व इंदू वाला सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।

प्रदेश  में खोले 49 नए स्वास्थ्य  संस्थान : लखनपाल
   
हमीरपुर, 10 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा )। प्रदेश सरकार घर द्वार पर विश्वसनीय एवं बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है, प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 49 नए स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं ताकि लोगों को उनके घर के समीप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में डाक्टरों एवं अन्य अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के 638 पद भरे गए हैं तथा 719 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। सरकार द्वारा चंबा, हमीरपुर तथा नाहन में मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय भी लिया गया है ताकि लोगों को उपचार के लिए आसानी हो सके।      उन्होंने बताया कि डा यशंवत परमार पॉली हाउस योजना के तहत पॉली हाउस लगाने के इच्छुक किसानों को अब कृषि विवि पालमपुर में निशुल्क ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसान पॉली हाउस में ज्यादा से ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकें।   उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में फल उत्पादन का कार्य तेजी से बढ़ा है तथा बागबानों को फलों की मार्केटिंग के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान बागबानी की तरफ अपने कदम बढ़ा सकें। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में छह हजार मीट्रिक टन फल उत्पादन किया जा रहा है, इस के लिए किसानों को बेहतर मुनाफा दिलाने के लिए फूड प्रोसेसिंग पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जबकि कृषि में पॉली हाउस योजना के अंतर्गत किसानों को लाभांवित किया जा रहा है।   उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए तथा मनरेगा के तहत डिमांड के अनुरूप शीघ्र ही बजट उपलब्ध करवाया जाएगा,  मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि समाज कल्याण के लिए आरंभ की गई योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए इस के साथ ही लोगों को भी सरकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए ताकि पात्र लोग इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारी भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को निर्धारित समय के भीतर लाभ मिल सके।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 सितम्बर)

$
0
0
फिल्मी स्टाईल मे दिया लूट की वारदात को अंजाम, कट्टा अडा बंधक बनाकर जंग लमे छोडा

jhabua news
पिटोल- पिटोल के समिप सोमवार की षाम नेषनल हाईवे 47 पर पांचकानाका में 2 बाईक सवारों द्वारा एक कार को ओवरटेक कर गुजरात जा रहे ठेकेदार को लुटनें एवं उसकी षिफट कार छीन ले जानें की घटना को लगभग 24 घंटे बीते ही थे कि मंगलवार रात 8 बजे पुलिस को चुनौति देती एक ओर सनसनीखेज घटना में पुर्व घटना स्थल से एक किमी पहले झाबुआ की ओर खेडी नाले में रानापुर से दाहोद कार से जा रहे एक महिला दम्पति व एक बच्चे को एक बार फिर लुटेरों नें निषाना बनाते हुवे कार सहित बंदुक की नोंक पर बंधक बनाकर अगवा कर लिया जिन्हें बाद में बलवन काछला के जंगल में छोड दिया।लुटेरों नें दो दिनों में लगातार दुसरी घटना को अंजाम देते हुवे महिला दम्पति से लगभग दो लाख रुपए के सोनें के जेवरात व नगदी लुट लिये।

पुलिस के लिये चुनौति बनी घटना ......
उल्लेखनिय है कि सोमवार दिन दहाडे हुई कार छीनकर 60 हजार रु. लूटनें की घटना के बाद से जिला पुलिस बल एवं अधिकारी क्षैत्र में सक्रिय थे, रात घटना के इर्द गिर्द वक्त पुलिस मोबाईल,हाईवे टू,एवं वज्र मोबाईल व पुलिस अधिकारीयों के वाहन पिटोल झाबुआ के बीच दौड रहे थे बावजुद इसके लुटेरों नें फिल्मी अंदाज में लगातार यह दूसरी घटना को अंजाम दिया।

लुटेरों के हाथों लुटे दम्पति की जुबानी .......
घटना के बाद लुटेरों के चंगुल से मुक्त हुवे अभय भंसाली,पत्नि कोकिला एवं वाहन चला रहे विजय कुमार पिता बाबुलाल जैन नि. दाहोद नें रानापुर एवं दाहोद गुज. से बडी संख्या में पिटोल चैकी पहुंचे अपनें परिजनो एवं मिलनें वालों व पुलिस को घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुवे बताया कि वे रानापूर से अपनें घर दाहोद जा रहे थे कि पिटोल के समिप स्थित खेडी ग्राम के खेडी नाले में हमारी षिफट कार को एक सफेद रंग की षिफट कार नें ओवरटेक कर हमारी गाडी के सामनें खडी कर दी जिसमें से 4-5 लडके उतरे जिन्होनें हमारी कार पर पथराव किया जिससे गाडी का कांच टूट गया उसके बाद कार चला रहे उनके भाई विजय को ड्रायविंग सीट से उठाकर बाहर फेंक दिया व एक लुटेरा उनकी गाडी चलानें बैठ गया व दो नें उन्हें देषी कट्टे सिरपर लगाकर न चिल्लानें की हिदायत दे कर वे दोनों कार लेकर झाबुआ की ओर जाकर रास्ते में सूनसान रास्ते की ओर मुड गए। वे उन्हें बलवन काचला के जंगल की ओर ले गऐ थे, रास्ते के सुनसान ओर अंधेरे में उनके जेवरात निकलवाकर गाडी सहित जंगल में छोडकर भाग गए। गाडी की चाबी साथ ले जानें की वजह से वे सुनसान ऐरिये में पैदल चलकर दूर स्थित आदीवासियों के मकानों की ओर पहुंचे जहां उन्हें सुरक्षा मिली बाद में पुलिस भी वहां पहुंच गई ओर उन्होनें हमें सुरक्षा देकर पिटोल पहुंचाया।

लूटी हुई गाडी से लूटनें पहुंचे लूटेरे ......
उक्त हुई घटना को अंजाम देनें के लिये लूटेरे एक दिन पहले लूटी गई कार से घटना स्थल पहुंचे थे जिसे बाद में पुलिस की सक्रियता के चलते ढाढणीया के जंगल में छोडकर भाग गए जिसे पुलिस नें जप्त कर लिया किन्तु लुटेरे अब तक उनके हाथ नहीं लगे।पुलिस के लिये उक्त घटना का सुखद पहलु यह था कि इस घटना के बहानें पिछली घटना में गई कार उनके हत्थे चढ गई।

यह गया लूट में ......
01 सोनें की वजनदार चेन, 01 जोड सोनें के बाले,03 सोनें की अंगुठी, 01 टाइटन घडी,01मोबाईल फोन व 6700रु.।षातिर लुटेरे मोबाईल से सीम तत्काल निकालकर गाडी में ही फेंक गए जिससे उनकी लोकेषन का पता न चल सके।

रात की गहन सर्चिंग के बाद खाली हाथ लौटी पुलिस ....... 
पुलिस सुत्रों के अनुसार घटना के तत्काल बाद अपराधियों को पकडनें के लिये पुलिस कप्तान एसपी सिंग के निर्देषन में अधिनस्थ अधिकारीयों व पुलिस फोर्स नें जाल तो फैलाया पुलिस डाॅग के साथ अपराधियों के भागनें की दिषा में लगभग 2 किमी क्षैत्र में घेराबंदी कर सक्रियता के साथ रात 12 बजे तक बडी संख्या में पुलिस बल जंगलो की खाक छानता रहा किन्तु मौसम ओर वहां की भेगोलिक परिस्थितियों का लाभ अपराधियों को मिला व पुलिस खाली हाथ लौट आई। कतिपय सुत्र बता रहे है कि लुटेरो का वाहन थांदला एसडीओपी के वाहन से भी टकराया किन्तु लुटेरे उन्हें भी चकमा देकर फरार हो गऐ।

सांसद भूरिया ने वाणी जाति को पिछडा वर्ग में शामिल करने के लिये आयोग को सौपा पत्र 

झाबुआ --- संसदीय क्षेत्र के जिलों में निवासरत वाणी जाति को राष्ट्रीय पिछडा वर्ग की सूची में शामिल किये जाने को लेकर रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो एवं सदस्यगणों को भोपाल प्रवास के दौरान ज्ञापन सौप कर वाणी जाति को भी अन्य पिछडा वर्ग की सूची मे शामील करने की मांग की है । श्री भूरिया ने सौपे गये पत्र में लिखा है कि वाणी जाति को राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग की सूची मे सम्मिलित किया जाना आवश्यक है, क्योकि वाणी जाति के लोग अल्प शिक्षित होकर इनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति बहुत ही कमजोर है ओर वनवासीयो से वनोपज का लेन-देन कर रोड किनारे अस्थायी दुकाने लगाकर (पल्ली का धंधा) व्यवसाय करते है। वाणी जाति के लोग हमारी लोकसभा क्षैत्र मे स्थित जिला आलीराजपुर के ग्राम नानपुर, जोबट एवं आलीराजपुर, सोडवा, कठ्ठीवाडा तहसीलो मे तथा दुरस्थ ग्रामीण स्थानो पर बहुत ही कम संख्या मे निवासरत है, एवं ये अन्य समकक्ष जातियो असाडा, बैरागी जातियो के समान स्तर की होकर उनके समान ही खानपान, रीति रिवाज, पारिवारीक उत्सव मनाते है तथा व्यवहार करते है । श्री भूरिया ने आयोग को सौपे पत्र मे लिखा है कि इसवाणी जाति के लोग विकास की दौड मे अन्य जाति के लोगो से बहुत पिछडे रह गये है। इस जाति के लोग के साथ न्याय व समानता का व्यवहार किया जाना आवश्यक है, ताकि ये लोग भी राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड सके। इस  जाति के लोगो का जीवन स्तर घोषित अन्य कई पिछडी जातियो के लोगो से भी गिरा हुआ है। श्री भूरिया ने वाणी जाति को अन्य पिछडा वर्ग मे शामील करने की अनुसंशा करते हुए  इसपर त्वरित कार्रवाही कर आदेश जारी करने की मांग की है ।

अजमीढ जयन्ती  समारोह मे उपस्थित रहेगें मुख्यमंत्री, आंेकारेंश्वर मे आयोजित होगा वृहद जन्म जयंती समारोह 

jhabua news
झाबुआ--- स्वर्णकार समाज के एकीकरण को लिये प्रांतीय संयोजक पुष्पकरण  सोनी के प्रयासों से आगामी 8 अक्तुबर अश्विन शुक्ल पूर्णिमा का नर्मदा तट पर तीर्थस्थल ओंकारेश्वर स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में  अजमीढ जयन्ती का प्रान्तस्तरीय आयोजन किया गया है । स्वर्णकार समाज के पितृ पुरुष एवं आदी देवता भगवान अजमीढ  के वृहदस्तरीय आयोजन को लेकर पूरे प्रदेश के स्वर्णकार समाज के 4 हजार से अधिक  सदस्यों एवं पदाधिकारियों का जमावडा होगा । पुष्पकरण सोनी ने बताया कि वृहद पैमाने पर आयोजित किये जाने वाले अजमीढ जयन्ती समारोह मे प्रदेश्पा के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को विशेष रूप से आम िकिया गया है । सम्मेलन में स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल मायच हैदराबाद, राष्ट्रीय संयोजक हेमराज जवडा आकोट महाराष्ट्र, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमार पटेल नन्दूभैया एवं प्रांतीय संयोजक पुष्पकरण सोनी  विशेष अतिथि के रूप में अजमीढ जयंती समारोह में शामील होगें ।वही अखिल भारतीय स्तर के समाज के पदाधिकरियों एवं प्रदेश के मंत्रियों के भी इसमे भाग लेने की पूरी संभावना है । ज्ञातव्य है कि स्वर्णकार समाज के एकीकरण के लिये पुष्पकरण सोनी द्वारा प्रदेश एवं अखिल भारतीय स्तर पर समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों से सम्पर्क स्थापित करके समाज मे व्याप्त इस रूढी को समाप्त करके एकता के साथ समाज को संगठित करने के प्रयास किये जारहे है और इसमे काफी सफलतायें प्राप्त हो रही है। ओंकारेश्वर मे आयोजित होने वाले अजमीढ जयन्ती समारोह में भी प्रदेश भर के सभी स्वर्णकारों का यह महाकुंभ एक नये इतिहास की रचना करने में सफल होगा ।

श्री सोनी सम्मानित होगें -
मध्यप्रदेश में व्यवसायिक गौरव प्राप्त करवाने में जिन लोगों का योगदान रहा है उसमें झाबुआ नगर के पुष्पक ज्वैलर्स प्रतिष्ठान के पुष्पकरण सोनी  का नाम भी शामील है । सीऐक परिवार मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 20 सितम्बर को सायंकाल 7 बजे भोपाल मे आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिये नगर के पुष्पकरण सोनी को आमंित्रत किया गया है । तथा उन्हे आयोजित समारोह में प्रदेश स्तर से प्रतिष्ठा सम्मान से नवाजा जावेगा । स्वर्णकार समाज झाबुआ  के अलावा सकल व्यापारी संघ एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने श्री सोनी को इस के लिये बधाईया दी है ।

जिले में अब तक कुल 741.4 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक 10 सितम्बर तक कुल 741.4 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 1013.6 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 7.1 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई।
विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 4.6 मि.मी., पेटलावद तहसील में 10.4 मि.मी., थांदला में 8.0 मि.मी., रानापुर में 5.0 मिमी,  मेघनगर में 7.0 एवं रामा विकासखण्ड में 6.0 मिमी. वर्शा दर्ज की गई है।

आॅनलाइन प्रारंभ हुई जनसुनवाई, आवेदक स्वयं देख सकते है आवेदन का निराकरण

झाबुआ ---शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में अब झाबुआ जिले में जनसुनवाई की प्रक्रिया आॅनलाईन प्रारंभ हो गई है। वर्तमान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के कार्यकाल में जनसुनवाई कार्यक्रम में काफी सुधार हुआ है। कलेक्टर आवेदकों के आवेदनों पर निराकरण के लिए तत्पर है और इसी के तहत आॅनलाईन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो एक अभिनव पहल है। आवेदन के निराकरण की स्थिति आवेदक स्वयं भी देख सकते है। पूर्व में जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्टर के कक्ष के समीप सभा कक्ष में किया जाता था। जो काफी छोटा होने से आवेदकों को काफी परेशानी होती थी। और बाहर लंबी लाइन बनाकर खडे रहना पड़ता था। अब कलेक्टर के निर्देश पर जनसुनवाईकलेक्टोरेट के द्वितीय तल पर बडे सभा कक्ष में होने लगी है वहां इस कक्ष में पर्याप्त कुर्सियां होने से बुजुर्ग एवं ग्रामीण आवेदक कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी के आने का इंतजार करते है। वहीं भीड अधिक होने से कक्ष के बाहर कुर्सियां लगी रहती है।

कक्ष में लगे है ऐसी
सभा कक्ष में एसी लगे हुए है, जिससे दूर-दूर से आने वाले ग्रामीणजनों को परेशानी ना हो, और वे एसी की ठंडी हवा में अपनी समस्या को कलेक्टर के समक्ष रखते है। पीने का पानी भी उपलब्ध करवाया जाता है। कलेक्टर द्वारा जब भी जनसुनवाई ली जाती है,तो आवेदकों की भारी भीड लग जाती है। इसका कारण कलेक्टर द्वारा आवेदकों के आवेदन पर तत्काल निराकरण करते है।

शुरू की आॅनलाईन प्रक्रिया
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा ही जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की आॅनलाईन एंन्ट्री करना प्रारंभ की गई है। इसके लिए दो अलग से कर्मचारी कम्प्यूटर पर बैठकर इन्ट्री का कार्य करते है। यह कर्मचारी हर मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में पहले आवेदकों की आॅनलाईन एंट्री करते है। उसके बाद आवेदक अपना आवेदन देते है। एवं उन्हें एक प्राप्ति रसीद दी जाती है, जिस पर आवेदन के निराकरण की तिथि लिखी होती है।

आवेदन आॅनलाइन दर्ज किये गये
जनसुनवाई में आये आवेदन की आॅनलाइन इन्ट्री की गई एवं संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेजे गये। विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के आवेदनों के निराकरण के लिए यूजर नेम एवं पासवर्ड दिया गया है। विभागीय अधिकारी कम्प्यूटर पर आॅनलाईन ही निराकरण के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी अपलोड करते। अपलोड की गई निराकरण की स्थिति को नोडल अधिकारी जनसुनवाई द्वारा वेरीफाई करने के बाद ही आवेदन का निराकरण अंतिम स्वरूप का पाये जाने पर निराकरण माना जाता है। आवेदक जिले की वेबसाइट  ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद पर जनसुनवाई पर क्लिक कर यूजर नेम हनमेज एवं पासवर्ड हनमेज õ123 डालकर  विनडो खोलकर साइट खुलने पर अपना जनसुनवाई का पंजीयन क्रमांक डालकर आवेदन पर की गई कार्यवाही की स्थिति जान सकते है। निराकरण से संतुष्ट नहीं है, तोरंदेनदूंपरींइनं/हउंपसण्बवउ पर मेल कर सकते है। ई-मेल में जनसुनवाई का पंजी क्रमांक अंकित करना अवश्यक होता है।

कट्टा दिखा कर कि लूट 

झाबूआ---फरियादी विजय कुमार पिता बाबुलाल जैन, उम्र 53 वर्ष, निवासी शीतल सोसायटी, मण्डावा रोड दाहोद गुजरात ने बताया कि वह अपनी कार क्रमांक जीजे-20-ए-8358 से रानापुर से दाहोद जा रहे थे कि रास्ते में खेडी नाला के पास सफेद रंग की कार ने ओवरटेक कर गाडी रोकी, जिसमें से 3-4 बदमाश उतरे व कार पर पत्थर मारकर देशी कट्टा दिखाकर डराया व कार में बैठी उसकी भाभी की सोने की 1 चैन 50 ग्राम वजनी, 1 जोड़े बाले 5 ग्राम वजनी, सोने की अंगूठी, घड़ी टाइटन कंपनी की, नोकिया कंपनी का मोबाइल व 6700/- रू0 नगदी लूटकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 644/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छूकान मे ताला तोड कर कि चोरी 

झाबूआ---फरियादी जब्बार खान पिता भाबर खान पठान, उम्र 40 वर्ष, निवासी काकनवानी ने बताया कि अज्ञात बदमश उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी 12,000/- रू0, विमल के पाउच, 1 डीवीडी प्लेयर व अन्य सामान चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 164/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 सितम्बर)

$
0
0
नवीन वार्डो की सीमाएं तय

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा की गई घोषणाओं के परिपालन में विदिशा नगरपालिका की सीमाओं में वृद्वि करते हुए तीन नए नवीन वार्ड बनाएं गए है जिसका मध्यप्रदेश राजपत्र में भी प्रकाशन किया जा चुका है। इस प्रकार अब विदिशा नगरपालिका परिषद मं वार्डो की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। विदिशा निकाय क्षेत्र की सीमा में वृद्धि कर बनाए गए तीन नवीन वार्ड तदानुसार वार्ड क्रमांक-37 टीलाखेड़ी, वार्ड क्रमांक-38 बैस वार्ड और वार्ड क्रमांक-39 तमोरिया मिर्जापुर वार्ड है। इन तीनों वार्डो की अवधारित सीमाएं इस प्रकार से है। वार्ड क्रमांक-37 टीलाखेड़ी वार्ड की उत्तर दिशा की सीमा वार्ड-36 तक पूर्व में वार्ड-36 से वार्ड-34 तक दक्षिण में वार्ड क्रमांक-34 से राजस्व ग्राम गुरारिया व राजस्व ग्राम सोठिया तक, इसी प्रकार पश्चिम सीमा राजस्व ग्राम सोठिया से वार्ड-36 तक तय की गई है। वार्ड क्रमांक-38 बैस वार्ड की उत्तर सीमा राजस्व ग्राम ढोलखेड़ी तक पूर्वी सीमा राजस्व ग्राम चक्क जीवाजीपुर, उदयपुरा, वार्ड-18 नौलखी तक, दक्षिणी सीमा वार्ड-एक दुर्जनपुरा वार्ड क्रमांक-18 चिरोल वाली माता, बेतवा नदी, पश्चिमी में राजस्व ग्राम ढोलखेडी, बेतवा नदी व उदयगिरी को शामिल किया गया है। वार्ड क्रमांक-39 तमोरिया एवं मिर्जापुर वार्ड की उत्तर सीमा वार्ड क्रमांक-29 से लगकर सागर पुलिया रेल्वे लाइन से लगकर उदयनगर कालोनी को लेते हुए चैकसे नगर की बाउण्ड्रीवाल से लगकर नवीन कृषि उपज मंडी को लेते हुए बराखेडा के मेडे से लगकर धतूरिया नाला तक पूर्वी सीमा में कस्बा विदिशा के मेडे पर स्थित नाले को लेते हुए हसनाबाद के पश्चिम दिशा को शामिल कर सागर मेनरोड पर पेट्रोल पंप के आगे की पुलिया धतूरिया गांव के पहले भगवान सिंह दांगी के मकान को बाहर करते हुए पुलिया के भीतरी भाग तक दक्षिणी सीमा परिधि में करैयाखेड़ा रोड होते हुए शेरपुर मुजफ्ता के मेडे से लगकर वार्ड क्रमांक-32 के उत्तर में शक्ति वेयर हाउस के सामने से होते हुए ग्राम चिडोरिया के मेडे को टच करते हुए नाले से पठान की बावडी लेते हुए अंतिम छोर तक डाबर के मेडे तक इस वार्ड की पश्चिमी सीमा परिधि में सांइ एनक्लेव के पूर्वी भाग से नाले से लगकर वैशाली बिहार कालोनी को लेते हुए वार्ड क्रमांक-29 से लगकर शहर विदिश श्री नन्नू बन्नू की भूमि सागर मैन रोड़ पर श्री रघुवीर यादव की भूमि को लेते हुए डाबर के मेड़े तक है। 

वार्डो की सूची
विदिशा नगरपालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले 39 वार्डो के क्रमांक व नाम इस प्रकार से है। वार्ड क्रमांक-एक वैत्रवती वार्ड, वार्ड क्रमांक-2 बीजामण्डल वार्ड, वार्ड क्रमांक-3 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड, वार्ड क्रमांक-4 बालाजी वार्ड, वार्ड क्रमांक-5 महाकवि कालीदास वार्ड, वार्ड क्रमांक-6 महावीर स्वामी वार्ड, वार्ड क्रमांक-7 नानासहाब पेशवा वार्ड, वार्ड क्रमांक-8 रसखान वार्ड, वार्ड क्रमांक-9 छत्रपति शिवाजी वार्ड, वार्ड क्रमांक-10 संत तुलसी वार्ड, वार्ड क्रमांक-11 श्रद्वानंद वार्ड, वार्ड क्रमांक-12 मुंशी प्रेमचंद वार्ड, वार्ड क्रमांक-13 चाणक्य वार्ड, वार्ड क्रमांक-14 गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक-15 गुरूनानक वार्ड, वार्ड क्रमांक-16 दुर्गा वार्ड, वार्ड क्रमांक-17 इन्दिरा वार्ड, वार्ड क्रमांक-18 रानी दुर्गावती वार्ड, वार्ड क्रमांक-19 महाराणा प्रताप वार्ड, वार्ड क्रमांक-20 कस्तूर वार्ड, वार्ड क्रमांक-21 सरोजनी नायडू वार्ड, वार्ड क्रमांक-22 संत विनोवा वार्ड, वार्ड क्रमांक-23 विवेकानंद वार्ड, वार्ड क्रमांक-24 रामकृष्ण परमहंस वार्ड, वार्ड क्रमांक-25 डाॅ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, वार्ड क्रमांक-26 डाॅ अम्बेडकर वार्ड, वार्ड क्रमांक-27 स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड, वार्ड क्रमांक-28 जवाहरलाल नेहरू वार्ड, वार्ड क्रमांक-29 चन्द्रगुप्त वार्ड, वार्ड क्रमांक-30 शहीद भगत सिंह वार्ड, वार्ड क्रमांक-31 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड, वार्ड क्रमांक-32 सम्राट अशोक वार्ड, वार्ड क्रमांक-33 टैगोर वार्ड, वार्ड क्रमांक-34 लालबहादुर शास्त्री वार्ड, वार्ड क्रमांक-35 राजीवनगर वार्ड, वार्ड क्रमांक-36 डाॅ राधाकृष्णन वार्ड, वार्ड क्रमांक-37 टीलाखेड़ी वार्ड, वार्ड क्रमांक-38 बैस वार्ड, वार्ड क्रमांक-39 तमोरिया, मिर्जापुर वार्ड शामिल है।

रोजगार मेला का आयोजन आज

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 11 सितम्बर गुरूवार को किया गया है। यह रोजगार मेला जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि जिले के ऐसे युवा जो बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त हो, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है वे इस रोजगार मेले में शामिल होकर प्रायवेट कंपनियों में रिक्त विभिन्न पदो के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। आवेदकों से आग्रह किया गया है कि वे अंकसूचियों की मूल एवं छायाप्रति, अनुभव, राशन कार्ड या मूल निवासी अन्य पहचान पत्र, तीन पासपोर्ट साईज और रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड अपने साथ अनिवार्यतः लाए। उक्त रोजगार मेले में कैरियर मार्गदर्शन भी मुहैया कराया गया है। 

बिहार : राज्यपाल से मिला ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल,

$
0
0
पटना वि॰वि॰ कुलपति के रवैये पर दिखायी सख्ती, कुलपति से वात्र्ता का समय दिलाने का प्रधानसचिव को निर्देश, सभी विश्वविद्यालयों में चुनाव के संकेत, नालंदा इंजिनियरिंग काॅलेज को मिलेगा नया भवन, ज्म्ज्ध्ैज्म्ज् के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति का दिलाया भरोसा, उत्तरपुस्तिका  के पुनर्मूल्यांकन के प्रावधान, पीयू को सेन्ट्रल यूनियर्सिटी, पाटलिपुत्रा वि॰वि॰ का आश्वासन

aisf logo
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन (।प्ैथ्) का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल सह कुलाधिपति डी॰ वाई॰ पाटील से मिले 20 सूत्री मांगों का स्मार-पत्र सौंपा । प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए॰आई॰एस॰एफ॰  के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य परिषद सदस्य मोनिका कुमारी, दीपक कुमार, वरूण कुमार ने कहा कि पटना वि॰वि॰ कुलपति वाई॰सी॰ सिम्हाद्री छात्रों से बात तक करना पसंद नहीं करते। विगत दिनों कुलपति के अलोकतांत्रिक एवं तानाषाही रवैए से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। थ्प्त्ए वर्टिकल ग्रोथ, छात्र-षिक्षक-कर्मियों के आंदोलन पर रोक, विगत दिनों 111 छात्रों के परीक्षा पर रोक लगाया गया है। एम॰जे॰एम॰सी॰ के छात्रों को कुलपति से वात्र्ता करने के प्रयास के दरम्यान हीं निलंबित कर दिया गया कुलपति को बर्खास्त किया जाए। कुलपति के उम्र अधिक होने का भी मसला उठाया गया। राज्यपाल ने वात्र्ता में मौजूद प्रधान सचिव ब्रजेष मेहरोत्रा को कुलपति से ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधियों की वात्र्ता का समय दिलाने का निर्देष दिया। प्रधानसचिव ने भी हामी भरी । उन्होंने कहा कि कुलपति अगर छात्रों के साथ लोकतांत्रिक तरीके से बात नहीं करेंगें तो उन्हें वि॰वि॰ से हटाया जाएगा।
मगध वि॰वि॰ के पटना प्रक्षेत्र के काॅलेजों को मिलाकर पाटलिपुत्र वि॰वि॰  बनाने और ठोस प्रस्ताव आने पर ही स्थिति पटना वि॰वि॰ में पटना स्थिति सभी काॅलेजों को शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों ही प्रस्ताव ही चर्चा में है प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार इस सवाल के ठंडे बस्ते में डालना चाहती है। उन्होंने पाटलिपुत्र वि॰वि॰ पर सहमति जतायी।
नालंदा इंजिनियरिंग काॅलेज का अपना भवन शीघ्र देने के सवाल पर भी उन्होंने त्वारित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सभी विष्वविद्यालयों में यू॰जी॰ एवं पी॰जी॰ के सीटों की संख्या बढ़ाने का भी आष्वासन कुलाधिपति ने दिया हालांकि षिक्षक कर्मियों की कमी को उन्होंने बाधक बताते हुए शीघ्र विष्वविद्यालयों में षिक्षककर्मियों की बहाली प्रक्रिया पूरा करने का भरोसा दिलाया। ज्म्ज्ध्ैज्म्ज् के उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की दिषा में उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देष प्रधान सचिव को दिया। लगभग 20 मिनट तक चली वात्र्ता में ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल ने निजी लाॅज एवं गल्र्स हाॅस्टलों के संचालको पर लगाने के लिए रूमरेन्ट कन्ट्रोल एक्ट एवं कोचिंग एक्ट को प्रभावकारी तरीके से लागू करनेकी जरूरत है। राज्यपाल ने शीघ्र सरकार से इस दिषा में बातचीत का भरोसा दिलाया। ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल ने समान स्कूल प्रणाली लागू करने व राज्य की आर्थिक स्थिति को देख निजी वि॰वि॰ कानून रद्द करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने तेलांगना सरकार द्वार के॰जी॰ से पी॰जी॰ तक मुफ्त एवं अनिवार्य षिक्षा का जिक्र करते हुए बिहार में भी लागू करने की मांग की जिस पर राज्यपाल ने सकारात्मक संकेत दिये। गया और मोतिहारी में केन्द्रीय विष्वविद्यालय के अपने भवन में संचालन, पी॰यू॰ को केन्द्रीय विष्वविद्यालय एवं मजहरूलहक वि॰वि॰ का अपना कैंपस के सवाल को भी उठाया। राज्यपाल ने गंभीरतापूर्वक सुन कार्रवाई का भरोसा दिलाया। दरभंगा स्थित आयुर्वेद काॅलेज, बेगूसराय में दिनकर वि॰वि॰, मोतिहारी में बिहार वि॰वि॰ की शाखा, जी॰बी॰एम॰ काॅलेज, गया का अपना भवन, वैषाली स्थित गाजिपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं हर काॅलेज में जेन्डर सेल गठित करने तथा आठवीं तक फेल पास प्रणाली का भी मसला उठाया जिस पर राज्यपाल ने पास बैठे प्रधान सचिव ब्रजेष मेहरोत्रा को कार्रवाई की बात कहीं।

मुजफ्फरपुर (बिहार) की खबर (10 सितम्बर)

$
0
0
पुल ध्वस्त मामले में निगरानी एसपी अनिल कुमार सिन्हा को जांच का आदेश

bihar map
मुजफ्फरपुर   (मुकुंद सिंह )पिछले 29 अगस्त को मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित पुल के गिरने की जाच वहा के निगरानी एसपी अनिल कुमार सिन्हा को सौंपी गई है। कोर्ट ने इसके आदेश दिए हैं। वह पुल के गिरने के तकीनीकी कारणों की जाच करेंगे। गौरतलब है कि 29 अगस्त को मुजफ़फरपुर के कटरा में करीब 200 फुट लंबा पुल उदघाटन से पहले ही गिर गया था। पुल पर करीब साढे पाच करोड की लागत आई थी। पुल गिरने के बाद ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी पर आरोप लगाए थे। पुल के गिरने के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के मुख्य अभियंता ने इसकी जांच शुरू की थी। मुख्य अभियंता रवि शकर प्रसाद सिंह ने पुल के धंसने का कारण इसकी आधार नींव का बागमती की मुख्य धारा की चपेट में आने को माना। नदी से होने वाले तीव्र कटाव को देखते हुए आधार नींव की गहराई कम थी। इसे और गहरा होना चाहिए था। उन्होंने निरीक्षण के बाद कहा कि जिस जगह पर आधार नींव थी वहा नदी की चक्त्रीय गति से तेज कटाव हुआ। इस कारण पुल बीचों-बीच धंस गया। जबकि आधार नींव को धारा के लंबवत होना चाहिए था। गुणवत्ता स्तर पर उन्होंने किसी तरह का सवाल नहीं उठाया। हालाकि, उन्होंने आश्वस्त किया कि पुल का पुननिर्माण निर्धारित समय अगस्त 2015 तक कर लिया जाएगा।

तेरह साल का छात्र अगवा

मुजफ्फरपुर ( मुकुंद सिंह ) सदर थाना के अतरदह मोहल्ले के छठवीं कक्षा के छात्र निखिल कुमार (13) के अपहरण का मामला सामने आया है. छात्र गत पांच सितंबर को अपने छोटे भाई आदित्य के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था. इसी दौरान निखिल का दोस्त विजय रास्ते में मिला. उसने छोटे भाई को वापस घर भेज दिया. इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर दो छात्रों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, वशिष्ठ नारायण सिंह वैशाली जिले के लालगंज थाना के लखनसैरा गांव के रहने वाले हैं. अतरदह में वह मनोज श्रीवास्तव के मकान में किराये पर रहते हैं. उनका पोता निखिल कुमार न्यूद्रोण कोचिंग में पढ़ता है. शिक्षक दिवस के दिन वह घर से कोचिंग के लिए अपने भाई आदित्य के लिए केक लेकर निकला था. मगर मुक्ति नाथ मंदिर के पास से निखिल ने आदित्य को घर भेज दिया. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. छानबीन में पता चला कि कुढ़नी थाना के बसौली निवासी विजय चौधरी ने उसे बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है. रविवार को सदर थाना में  परिजनों ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया.

फोन के बाद स्वीच ऑफ हुआ मोबाइल
परिजनों का कहना है कि तीन-चार नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया. छह सितंबर को शाम को निखिल ने फोन पर कहा कि वह ठीक है. तुर्की में है. अंतिम कॉल शनिवार की रात को आयी थी, जिसमें उसने कहा कि पापा हम ठीक हैं. जब वापस कॉल किया तो बताया कि हम खिचड़ी खा रहे हैं. कल आ जायेंगे. जिस नंबर से कॉल आयी, वह मोबाइल थोड़ी देर बाद स्वीच ऑफ हो गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की. पुलिस ने विजय व सोनू नाम के दो छात्रों को हिरासत में लिया है. सोनू मनियारी के सोनबरसा गांव का है. विजय इंटर का छात्र है. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिये गये दोनों छात्र निखिल के घर के बगल के लॉज में रहते हैं. जांच की जा रही है. इधर, परिजनों ने चार छात्रों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ज्वाला गुट्टा ने एशियाई खेलों से नाम वापस लिया

$
0
0
  • पेस, सानिया, बोपन्ना एशियाई खेलों में नहीं खेलेंग

jwala gutta
भारत की शीर्ष युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक चलने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेंगी। ज्वाला ने बुधवार को यह घोषणा की। ज्वाला ने रियो-2016 ओलंपिक का उल्लेख करते हुए बताया, "मेरे पैरों में मोच है और मुझे दो हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया है। यही कारण है कि मैं एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले सकूंगी। यह एक कठिन निर्णय है लेकिन हमें यह समझना होगा कि अगले दो साल हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।"ज्वाला ने हालांकि यह भी कहा कि मोच गंभीर नहीं है और जल्द ही वह कोर्ट में नजर आएंगी। राष्ट्रमंडल खेलों में अश्विनी पोनप्पा के साथ खेलते हुए महिला युगल वर्ग में रजत पदक जीतने वाली 31 वर्षीय ज्वाला ने कहा, "यह गंभीर चोट नहीं है। मैं अक्टूबर में डेनमार्क और फ्रांस में होने वाले मुकाबलों में संभवत: हिस्सा लूंगी।" पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में ज्वाला स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थीं। डेनमार्क ओपन 14 से 19 अक्टूबर जबकि फ्रेंच ओपन 21 से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे।

भारत के शीर्ष टेनिस स्टार लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे। गौरतलब है कि रोहन बोपन्ना ने पहले ही पेशेवर टेनिस को तरजीह देते हुए एशियन खेलों में हिस्सा नहीं लेने की घोषणी की थी। इसके बाद से ही पेस और सानिया की भी एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेने की अटकलें लगाई जा रही थी। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पेस, सानिया और बोपन्ना पेशेवर टेनिस (एटीपी) और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं जिससे उनके विश्व वरीयता में सुधार आएगा।

खन्ना ने कहा, "इस बार एशियन खेलों के समय कुछ विशेष परिस्थितियां पैदा हो गई है। खिलाड़ियों के लिए एटीपी और डब्ल्यूटीए प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना जरूरी है ताकि वे अपनी विश्व वरीयता सुधार सकें और साल के आखिर में होने वाले वल्र्ड मास्टर्स के लिए क्वालीफाई कर सकें। इसे देखते हुए एआईटीए ने फैसला किया कि वह खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करेगा ताकि वे विश्व चैम्पियनशिप्स में देश का प्रतिनिधित्व कर सके।"एआईटीए ने एशियाई खेलों में खिलाड़ियों के हिस्सा नहीं लेने के अलग-अलग कारण भी बताए।

खन्ना ने कहा, "पेस हमेशा शीर्ष-10 में शामिल रहते थे। उनकी रैंकिंग हालांकि गिरते हुए अभी छह से 36 तक जा पहुंची है। वह 2013 अमेरिकी ओपन जीतने के बाद अर्जित किए अंकों को बरकरार नहीं रख सके। ऐसे में उन्हें अपनी वरीयता बचाए रखने केलिए तीन एशियाई टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना है। एशियाई खेल और टेनिस टूर्नामेंट एक ही समय में हो रहे हैं।"

वहीं सानिया के बारे में खन्ना ने कहा, "सानिया अभी वरीयता में सातवें स्थान पर हैं और अपनी महिला जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ सिंगापुर में होने वाले चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में हैं। वह अगर क्वालीफाई करती हैं तो यह गर्व की बात होगी। सानिया अपनी वरीयता बनाए रखने के लिए एशिया की दो ड्ब्ल्यूटीए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहती हैं और इसके मैच एशियाई खेलों के समय ही खेले जाने हैं।"

बिहार में बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय पर किया हमला

$
0
0

bihar map
बिहार में एक प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के हमले में चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पटना जिले के बेलछी प्रखंड में हुए इस हमले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिला पुलिस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि उत्तेजित सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसमें एक अंचलाधिकारी और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

तिवारी ने कहा कि गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने अंचलाधिकारी शिव शंकर प्रसाद और थाना इंचार्ज पंकज कुमार को बुरी तरह पीटा। इस हमले के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिला के एक अधिकारी के मुताबिक, बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री के वितरण में हो रही धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों पर अनियमितता का आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राज्य में 18 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 

ममता पर शारदा के अखबारों को प्रोत्साहित करने का आरोप

$
0
0

mamta banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शारदा समूह के अखबारों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त पूर्व न्यायाधीश ए. के. गांगुली ने बुधवार को कहा कि देश में ऐसी कोई सरकार नहीं है जिसने लोगों को यह 'आदेश'देने की कोशिश नहीं की होगी कि उन्हें कौन सा अखबार पढ़ना है। उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को याद होगा कि उन्होंने कभी यह निर्देश दिया था कि लोगों को कौन सा अखबार पढ़ना चाहिए। ये अखबार भी अब बंद हो चुके हैं। क्योंकि ये अखबार भी शारदा चिट फंड के पैसे से चल रहे थे।"

पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि शारदा समूह किसी भी अखबार में मास मीडिया की विशेषता नहीं थी। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "वे केवल यशगान (मुख्यमंत्री का) कर रहे थे। मैं नहीं जानता कि देश की किसी अन्य सरकार ने लोगों को यह बताने की कोशिश की थी कि उन्हें कौन सा अखबार पढ़ना चाहिए।"

गांगुली की यह टिप्पणी राज्य सरकार के मार्च 2012 में दिए गए आदेश की तरफ था। इस आदेश के तहत सरकार ने सभी अंग्रेजी अखबार सहित प्रमुख दैनिकों को सरकारी सहायता प्राप्त पुस्तकालयों में प्रतिबंधित कर दिया था। स्वतंत्रत चिंतन को प्रोत्साहन देने के नाम पर केवल आठ बांग्ला, उर्दू और हिंदी अखबारों को ही अनुमति दी गई थी। जिन अखबारों को अनुमति दी गई थी वे सभी सरकार समर्थक थे और उनमें से कई शारदा समूह द्वारा खरीद लिए गए थे।

उत्तर प्रदेश में अमित शाह के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

$
0
0

fir-against-amit-shah-in-uttarpradesh
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ, घृणा फैलाने वाला भाषण देने के मामले में मुजफ्फरनगर में आरोप पत्र पेश कर दिया। शाह के खिलाफ यह मामला लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान का है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। भाजपा अध्यक्ष ने कथित तौर पर चार अप्रैल को भाषण दिया था।उस समय स्थानीय पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा भंग करने का मामला दर्ज किया था। उस समय वह उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव अभियान प्रभारी थे। अब आरोप-पत्र में उनके खिलाफ और धाराएं -153 (ए), 295 (ए) और 505- जोड़ी गई हैं।

इन धाराओं के तहत शाह को एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने, राज्य और लोगों को धमकी देने का आरोप लगाया गया है। यदि आरोप-पत्र सही साबित होते हैं तो भाजपा अध्यक्ष को तीन वर्ष कैद की सजा भुगतनी पड़ सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी धाराएं गैर जमानती हैं और शाह को अदालत में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होना पड़ेगा।

आरोप-पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि शाह के खिलाफ लगाए गए प्रारंभिक आरोपों का उत्तर भाजपा ने चुनाव आयोग को दे दिया था। उन्होंने कहा, "नए घटनाक्रम में पार्टी आरोपों का कानूनी तौर पर मुकाबला करेगी।"पाठक ने उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को राजनीतिक हित साधने में मशगूल होने का आरोप लगाया।

बिहार के नवादा में मध्याह्न भोजन से 17 बच्चे बीमार

$
0
0

children-ill-for-mid-day-meal-in-bihar
बिहार के नवादा जिले के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को मध्याह्न भोजन खाने से कम से कम 17 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, वारसलीगंज प्रखंड के आजमपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद कई बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की तथा कुछ बच्चों ने उल्टी की। देखते ही देखते 17 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। 

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए वारसलीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए उसे नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि शेष बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को सीतामढ़ी जिले के बेलाही नीलकंठ मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से कम से कम 100 बच्चे बीमार हो गए थे। इसके पूर्व भागलपुर जिले के परबता थाना क्षेत्र में पिछले महीने एक विद्यालय में भी मध्याह्न भोजन खाने से 50 बच्चे बीमार हो गए थे। बताया गया कि यहां खाने में छिपकली गिर गई थी और वही खाना बच्चों को परोसा गया। 

गत 11 जुलाई को सीवान जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनबरसा में मध्याह्न भोजन खाने से 25 बच्चे बीमार हो गए थे। इसके पूर्व छह जुलाई को सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में मध्याह्न भोजन खाने से 54 बच्चे बीमार हो गए थे। सबसे बड़ी घटना पिछले वर्ष 16 जुलाई को सारण जिले में घटी थी। जिले के एक स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। दोषी प्रधानाध्यापिका को जेल भेज दिया गया था।

जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

$
0
0
एक ओर जहां कश्मीर घाटी बाढ़ में डूबी हुई है, वहीं दूसरी ओर आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बुधवार को उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बाढ़ के पानी के बावजूद वारदात अंजाम देने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया।

सुरक्षा बलों को एलओसी के पास कुछ आतंकवादियों को छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षा बलों और सेना ने सुबह लगभग सात बजे कुपवाड़ा के केरन क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन आतंकी मौके पर ढेर हो गए।

घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी पाकिस्तानी थे। सुरक्षा बलों का केरन क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। इलाके में कुछ अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, घाटी में बाढ़ के बावजूद एलओसी पर सेना की कड़ी नजर है और किसी तरह की घुसपैठ को सफल नहीं होने दिया जाएगा।


विनोवा भावे जन्म दिन : भूदान का प्रतीक थे भावे

$
0
0

vinoba bhave
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को सही दिशा में ले जाने वाले चिंतकों और मनीषियों में आचार्य विनोबा भावे भी शामिल थे, जिन्होंने आजादी के बाद देशव्यापी भूदान आंदोलन चलाया और भूदान का प्रतीक बन गए। वह स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, चिंतक और दार्शनिक थे। विनोबा भावे का मूल नाम विनायक नरहरि भावे था। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के गागोदा गांव में नरहरि भावे के घर 11 सितंबर, 1895 को विनोबा का जन्म हुआ था। नरहरि भावे गणित के प्रेमी और वैज्ञानिक सूझबूझ वाले व्यक्ति थे। रसायन विज्ञान में उनकी रुचि थी। उन दिनों रंग बाहर से आयात किए जाते थे। नरहरि भावे रात-दिन रंगों की खोज में लगे रहते। उनकी बस एक धुन थी कि भारत को इस मामले में आत्मनिर्भर बनाया जाए। 

विनाबा जी का बचपन का नाम था विनायक। मां उन्हें प्यार से विन्या कहकर बुलातीं। विनोबा के अलावा रुक्मिणी बाई के दो और बेटे थे-वाल्कोबा और शिवाजी। विनायक से छोटे वाल्कोबा। शिवाजी सबसे छोटे। विनोबा नाम गांधी जी ने दिया था। महाराष्ट्र में नाम के पीछे 'बा'लगाने का जो चलन है, उसी के अनुसार वह विनायक से विन्या, फिर विनो और अंत में विनोबा कहलाए।

बालक विनायक को माता-पिता दोनों के संस्कार मिले। गणित की सूझ-बूझ और तर्क-सामथ्र्य, विज्ञान के प्रति गहन अनुराग, परंपरा के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तमाम तरह के पूर्वाग्रहों से अलग हटकर सोचने की कला उन्हें पिता की ओर से प्राप्त हुई, जबकि मां की ओर से मिले धर्म और संस्कृति के प्रति गहन अनुराग, प्राणिमात्र के कल्याण की भावना। 

विनोबा जी महात्मा गांधी के संपर्क में आने से पहले ही आध्यात्मिक ऊंचाई प्राप्त कर चुके थे। बाद में वह गांधी जी के आश्रम में रहने लगे। उनसे पहली ही मुलाकात में प्रभावित होकर गांधी जी ने सहज मन से कहा था, "बाकी लोग तो इस आश्रम से कुछ लेने के लिए आते हैं, एक यही है जो हमें कुछ देने के लिए आया है।"

विनोबा की गणित की प्रवीणता और उसके तर्क उनके आध्यात्मिक विश्वास के आड़े नहीं आते थे। यदि कभी दोनों के बीच स्पर्धा होती भी तो जीत आध्यात्मिक विश्वास की ही होती।

उनकी मां रुक्मिणी बाई हर महीने चावल के एक लाख दाने दान करती थीं। एक लाख की गिनती करना भी आसान न था, सो वे पूरे महीने एक-एक चावल गिनती रहतीं। नरहरि भावे ने पत्नी को चावल गिनने में श्रम करते देख एक दिन उन्हें टोक ही दिया, 'इस तरह एक-एक चावल गिनने में समय जाया करने की जरूरत ही क्या है? एक पाव चावल लो। उनकी गिनती कर लो। फिर उसी से एक लाख चावलों का वजन निकालकर तौल लो। कमी न रहे, इसलिए एकाध मुट्ठी ऊपर से डाल लो।'बात तर्क की थी। लौकिक समझदारी भी इसी में थी कि समय की बचत की जाए। रुक्मिणी बाई को पति का तर्क समझ तो आया, पर मन ने नहीं माना। एक दिन उन्होंने अपनी दुविधा बेटे विन्या के सामने रखी।

बेटे ने सबकुछ सुना, सोचा। बोला, "मां, पिता जी के तर्क में दम है। गणित यही कहता है। किंतु दान के लिए चावल गिनना सिर्फ गिनती करना नहीं है। गिनती करते समय हर चावल के साथ हम न केवल ईश्वर का नाम लेते जाते हैं, बल्कि हमारा मन भी उसी से जुड़ा रहता है।' 

ईश्वर के नाम पर दान के लिए चावल गिनना भी एक साधना है, रुक्मिणी बाई ने ऐसा पहले कहां सोचा था। अध्यात्म के रस में पूरी तरह डूबी रहने वाली रुक्मिणी बाई को विन्या की बातें खूब भातीं। बेटे पर गर्व हो आता था उन्हें।  महान स्वतंत्रता सेनानी आचार्य विनोबा का 15 नवंबर 1982 को निधन हो गया।

भारत ने अग्नि-प्रथम मिसाइल का सफल परीक्षण किया

$
0
0

agni-missile-testing
भारत ने गुरुवार को ओडिशा स्थित सैन्य संचालन केंद्र से सतह से सतह मार करने वाले परमाणु क्षमता संपन्न और देश में निर्मित अग्नि-प्रथम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

यह मिसाइल एक टन वजनी परमाणु मुखास्त्र ढोते हुए 700 किलोमीटर तक मार कर सकता है। इसका परीक्षण सेना ने भद्रक जिले के धाम्रा के नजदीक व्हीलर आईलैंड स्थित सैन्य संचालन केंद्र से किया। 

परीक्षण केंद्र से जुड़े निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने बताया, "परीक्षण सफल रहा।"अग्नि मध्यम दूरी वाला बैलिस्टिक मिसाइल है। 

जम्मू के कई गांवों में अब तक नहीं पहुंचे राहतकर्मी

$
0
0

yet-to-reach-releaf-in-jammu-flood
जम्मू क्षेत्र के सबसे अधिक प्रभावित चार जिलों के कई गांवों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को बारिश की वजह से राहत टीम नहीं पहुंच पाई है। डोडा, रीसी, राजौरी और उधमपुर जिलों में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर देखा गया है। उन्होंने बताया कि राजौरी जिले में संपर्क से कट गए गांवों के कुछ निवासियों ने अधिकारियों के भोजन के पैकेट हेलीकॉप्टर द्वारा भेजे जाने के दावे को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि धाराल, थाना मंडी, खवास पीरी, कांदी, बुधाल और अन्य गांवों में पिछले चार दिनों से कोई भी राहतकर्मी नहीं पहुंचा है। 

पूर्व मंत्री पुरण सिंह ने कहा कि वह किसी तरह राजौरी के जिलाधीश से संपर्क बना पाए, जिन्होंने उन्हें राहत का वादा किया, लेकिन पिछले तीन दिनों से कोई भी उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया। जम्मू इलाके में हजारों घर, सरकारी इमारतें और पंचायत कार्यालय पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। राजौरी, रीसी, डोडा और उधमपुर के कुछ इलाकों के निवासियों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। 

बीएसएनएस अधिकारियों ने जम्मू में बताया कि कश्मीर घाटी के 371 एक्चेंज में से 121 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, "हमने इसमें से 31 को ठीक किया है और गुरुवार शाम तक और एक्सचेंज के ठीक होने की संभावना है।"जम्मू की दो बड़ी नदियों चेनाब और तवी में गुरुवार को भी जलस्तर घट रहा है। 
इधर, घाटी में प्रशासन जहां चार लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की बात कह रही है, वहीं राज्य सरकार और इसके अधिकारी घाटी के मुकाबले जम्मू क्षेत्रों में ज्यादा नजर आ रहे हैं। 

बिहार के सीतामढ़ी में जबरन धर्म परिवर्तन मामले में 4 गिरफ्तार

$
0
0

4arrest-in-bihar-for-by-force-change-relegion
बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र में दलित परिवार के एक सदस्य को कथित रूप से जबरन मुस्लिम बनाए जाने के मामले में पुलिस ने अब तक सात में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। 

उन्होंने बताया कि राजकिशोर राम की पत्नी यशोदा देवी ने पुपरी थाना में रविवार को सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।  उसने यह आरोप लगाया था कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके पति का जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर उसे मुसलमान बना दिया है। यशोदा का कहना है कि जब और उसके परिवार वालों ने विरोध किया तो, ग्रामीणों ने उन्हें भी इस्लाम कबूल करने को कहा। 

इधर, राजकिशोर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी इच्छा पर धर्म परिवर्तन किया है। राजकिशोर मुस्लिम रीति-रिवाज अपनाता है तथा नमाज भी पढ़ता है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने यशोदा तथा उसके परिवार वालों को धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या की धमकी दी है, जिसके बाद उसने सुरक्षा की मांग की है। 

पर्ल मीडिया घराने के बंदी और कामगार के तनखाह पर डाका

$
0
0
pearl mediaमित्रों आप सबका बहुत बहुत आभार। कल की मेरी और बहुत सारे लोगों की लिखी पोस्ट और आप लोगों के मिले समर्थन का असर जानिये। फिलहाल कल शुक्रवार और बिंदिया के कुछ लोगों की जून की तनख्वाह का ५० फीसदी मिल गया है और कुछ फ्रीलान्स पत्रकारों के चेक भी बने हैं. हमलोग अभी भी इस सुविधा से महदूद हैं. प्रबंधन कह रहा है की हमारे पास पैसा नहीं है और हम इसी तरह आपलोगों का बकाया दे पाएंगे। प्रबंधन यह भी कह रहा है की जिनको नौकरी से निकला गया है उनका हिसाब बाद में होगा।मई का ६० फीसदी जून में और ४० फीसदी अगस्त में मिला था तो हिसाब लगाया जाए तो जो लोग 7 साल से काम कर रहे हैं उनके 6-6 लाख बकाये हैं. मतलब वे हमें अगले साल के सितम्बर तक भी पैसा नहीं दे पाएंगे. कंपनी ३१ सितम्बर से 18 सेक्टर का ऑफिस बंद कर रही है. वह चाह रही है ऑफिस बंद करने या फिर धीरे धीरे लोग अपनी रोजी रोटी खोजेंगे और व्यस्त हो जायेंगे। लोग अपनी किस्मत को कोसेंगे और कंपनी हमारा पैसा मारकर न्यारी वारी होती रहेगी। हम इनके झांसे में में नहीं आने वाले। १५ सितम्बर का मतलब १५ सितम्बर ही होता है. हम पर इस मुकर्रर तारीख के बाद कोई नैतिक बोझ भी नहीं रह जायेगा और हम कानूनी कारवाही करने को बाध्य होंगे। हमें कुछ ट्रेड यूनियन और पत्रकार एसोसिएशन भी मदद करने की बात कर रहे हैं. कुछ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील भी हमें समर्थन देने की बात कर रहे हैं. 

आपने हमारी लड़ाई को समर्थन देने की बात की. ज़रुरत पड़ी तो हम आपसे फिर अपील करेंगे। आपका समर्थन रहा तो हम अपनी वाजिब लड़ाई में कामयाब होंगे। बाकी तो बहुत सारे लोग पुरष्कार लेने, झटकने, बधाई देने में और खा-पीकर मर-खप जाने में ही अपनी जिंदगी को सफल मानते हैं. धयान रखियेगा कि आपको ये पुरुष्कार भी यही कहकर दिए जाते हैं कि आपने जोखिम भरी स्टोरी लिखी, या जीवन का यथार्थ लिखा, वगैरह वगैरह। आप ओजस्वी हैं, प्रतिभाशाली हैं लेकिन इसका महत्व तभी तक है जब आप आपने आसपास की दिक्कतों को महसूस करें और उसपर ईमानदार ढंग से किसी न किसी तरह प्रतिक्रिया करें। कृपा करें और इसे कोई व्यक्तिगत टिप्पणी की तरह न लें. अरे सब कीजिये लेकिन आदमी होने को भी तो प्रमाणित करते रहिये। अन्यथा हरिशंकर परसाई की एक बात मैं हमेशा याद रखता हूँ..... 

केचुएं ने अपने हज़ारों साल के इतिहास में यही सीखा की रीढ़ का न होना ही अच्छा है........


स्वतंत्र मिश्र के फेसबुक वाल से साभार 


आइये मिल कर साथियों का संबल बने 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images