Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (11 सितम्बर)

$
0
0
रेलवे ट्रैक टूटा अफरा-तफरी, जननायक एक्सप्रेस जाने के बाद मिली खबर

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज रेलवे के ट्रैक मेन्टेनेन्स विभाग की उदासी कहे या लापरवाही गुरूवार को रेल हादसा होते होते बच गया। हमारे सूत्रों ने बताया कि अहले सुबह जब जननायक एक्सप्रेस करीब 8 घंटे विलम्ब से चली गयी तो एक शंटिंग गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी। इस बाबत बताया जाता है कि रेलवे का ट्रैक करीब तीन जगह टूटा पाया गया। रेल विभाग के कर्मियों व अधिकारियों ने फोटो लेने से मना कर दिया लेकिन घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ और उनकी जुबान को वे बन्द नहीं कर पाये। आखिर भारतीय रेलवे के कर्मी इसी प्रकार उदासीनता बरतते रहे तो रेल यात्रियों के जान के साथ रेलवे का खिलवाड़ कबतक चलता रहेगा। बुद्धिजीवियों ने बताया कि रेलवे के कतिपय अधिकारी व कर्मियों ने मामले को छुपाने का पूरा प्रयास किया लेकिन मामला उजागर हो गया। वाल्मीकिनगर के एक चर्च के पादरी व उनके परिवार का कहना है कि आखिर मानवीय जान से ज्यादा किसकी परवाह करना चाहते है रेलवे के लोग ? बगहा निवासी अम्बेदकर कुमार का कहना है कि उन्होंने देखा की ट्रैैैैैैैैैैैैैैैैैैक तीन जगह टूटा पड़ा है और अफरा-तफरी मची हुई है। रेलकर्मी इधर उधर दौड़धूप कर रहे है। इस बावत राजकीय रेल पुलिस से सम्पर्क करने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह से बातचीत नहीं हो सकी है, कि इस मामले में किसी नक्सली का हाथ तो नहंीं ! हालाकि रेलवे के अधिकारी मामले की पुष्टि नहीं कर रहे है।


छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर)

$
0
0
अस्पताल के लिये लगाये गये होर्डिंग,पोस्टर चर्चा में
  • 268 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण के लिये छतरपुर विकास संस्थान चला रही अभियान

छतरपुर। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान की घोषणा और षिलान्यास के बाद भी अटके पड़े 268 बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने के लिये छतरपुर विकास संस्थान एवं पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे अभियान के दोरान शहर में लगाये गये होर्डिंग और पोस्टर अब चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। क्योंकि इन होर्डिंगों और पोस्टरों में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान को घोषणा वीर मुख्यमंत्री बताया गया है। अस्पताल के निर्माण के लिये छतरपुर विकास संस्थान और शहर के पत्रकार होर्डिंग पोस्टर लगाने से पहले दो बार शासन प्रषासन को ज्ञापन दे चुके हैं। पर अब तक इस दिषा में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रषासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से नाराज अभियान चलाने वाले सदस्यों ने अपने अभियान के दूसरे चरण में होर्डिग पोस्टर लगाकर अस्पताल निर्माण के लिये जन जाग्रति पैदा करने का काम किया है। अब तीसरे चरण में अनिष्चित कालीन हड़ताल की भी योजना बनाई जा रही है।

क्या है मामला
छतरपुर में जो जिला चिकित्सालय है उसमें मात्र 142 बिस्तर हैं। जबकि छतरपुर जिले की आबादी 16 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। इस अस्पताल में छतरपुर के अलावा, पन्ना टीकमगढ़, हमीरपुर, महोबा और बांदा तक से मरीज अपना इलाज कराने के लिये आते हैं। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने वर्ष 2007 में अस्पताल के बाजू में एक 268 बिस्तर का न सिर्फ अस्पताल बनाने की घोषणा की थीं बल्कि 2008 में इसका षिलान्यास और भूमि पूजन भी कर दिया था। तब अस्पताल निर्माण की लागत 4 करोड़ रूपये थी। इस अस्पताल के लिये आनन फानन में 1.5 करोड़ रूपये बजट भी मुहैया करा दिया गया था लेकिन न अस्पताल बना और न मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी हुई। बाद में जिला पंचायत ने अपने 1.5 करोड़ रूपये भी लोक निर्माण विभाग से वापस ले लिये। इस बीच अस्पताल का बजट बढ़ कर 24 करोड़ हो गया है। अस्पताल में बिस्तर कम होने के कारण मरीजों को जमीन पर लेट कर अपना उपचार कराना पड़ रहा हैं जब जनप्रतिनिधियों ने इस दिषा में कोई कदम नहीं उठाये तब शहर के पत्रकारों ने और छतरपुर विकास संस्थान ने अस्पताल निर्माण के लिये आन्दोलन चलाने का बीड़ा उठाया और पूरे शहर में मुख्यमंत्री को घोषणावीर बताने वाले होर्डिंग और पोस्टर लगा दिये।

अप्रषिक्षित षिक्षक होने पर डाइट में जानकारी दें  

छतरपुर/11 सितम्बर/राज्य षिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देषानुसार षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सितम्बर 2001 के बाद नियुक्त अप्रषिक्षित संविदा षाला षिक्षक वर्ग 3, सहायक अध्यापक अथवा गुरूजी को डीएड का प्रषिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। जनषिक्षा अधिकार अधिनियम में षिक्षक के अप्रषिक्षित होने पर सेवा समाप्त करने का भी प्रावधान है। जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान नौगांव के प्राचार्य ने बताया कि राज्य षिक्षा केंद्र को अप्रषिक्षित षिक्षकों की जानकारी भेजी जाना है। अतः जिले के समस्त अप्रषिक्षित षासकीय षिक्षक डाइट नौगांव में अविलंब उपस्थित होकर जानकारी प्रस्तुत करें। 

मोहम्मद षकील को राश्ट्रीय बीमा योजना का चेक सौंपा

chhatarpur news
छतरपुर/11 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने राश्ट्रीय निरामय बीमा योजना के तहत नारायण बाग छतरपुर निवासी मोहम्मद षकील तनय षेख मुहम्मद को 1 हजार 850 रूपये का चेक प्रदान किया है। कलेक्ट्रेट परिसर में चेक वितरण के दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेष सिंह बघेल सहित विभाग के कर्मचारी एवं आमजन मौजूद थे।  

अभियान चलाकर नामांतरण की कार्यवाही की गई

छतरपुर/11 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशानुसार नौगांव एवं महाराजपुर तहसीलदार भास्कर गाचले द्वारा विगत् अगस्त माह के दौरान विशेष बी-1 का वाचन अभियान चलाया गया, जिसके तहत समस्त ग्रामों में पटवारियों द्वारा पूर्व में मुनादी कराकर ग्राम में सार्वजनिक स्थल पर बी-1 का वाचन किया गया तथा बी-1 में पाये गये मृत खातेदारों के स्थान पर उनके वैध वारिसों के नाम नामांतरण हेतु स्वीकृत किये गये, साथ ही राजस्व अभिलेखांे में चली आ रही त्रुटियांे का भी निराकरण किया गया। विशेष राजस्व अभियान के तहत नौगांव तहसील में कुल 338 फौती नामांतरण पाये गये एवं महाराजपुर तहसील में कुल 206 फौती नामांतरण पाये गये। इस प्रकार दोनांे तहसीलों में कुल 544 फौती नामांतरणों का निराकरण कर राजस्व अभिलेख को संशोधित किया गया है। इसके अतिरिक्त नौगांव तहसील में 35 एवं महाराजपुर तहसील में 227 अशुद्धियां खसरा व खतौनी में पाई गयीं, जिनमें सुधार किया गया है। 

चरखारी उप चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में  मदिरा दुकानें बंद रहेंगी

छतरपुर/11 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने 13 सितम्बर को उत्तर प्रदेष के महोबा जनपद अंतर्गत चरखारी विधानसभा क्षेत्र के लिये सम्पन्न होने वाले उप चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र से लगी सीमा में स्थित षराब दुकानों से मदिरा बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध 48 घंटे पूर्व से अर्थात 11 सितम्बर की सायं 5 बजे से 13 सितम्बर को मतदान समाप्ति तक 5 दुकानों से मदिरा का क्रय-विक्रय न करने के लिये लगाया गया है।  इनमें देषी मदिरा दुकान नौगांव, विदेषी मदिरा दुकान नौगांव, देषी मदिरा दुकान हरपालपुर, विदेषी मदिरा दुकान हरपालपुर एवं देषी मदिरा दुकान इमलिया षामिल हैं।  

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर)

$
0
0
कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने कृषि महोत्सव की तैयारियों कि, की समीक्षा 

  • स्थानीय कृषि स्थिति का होमवर्क कर महोत्सव के दौरान संगोष्ठी आयोजित करने के दिए निर्देष 
  • न्नत किसानों को भी संगोष्ठी में शामिल करने के दिए निर्देष, कहा उनसे अन्य कृषकों को कराए प्रेरित 
  • जिले में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 तक आयोजित होगा कृषि महोत्सव 

खण्डवा (11सितम्बर,2014) - कृषि महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने समीक्षा की। कलेक्टेªट सभागृह में आयोजित बैठक में उन्होंने कृषि महोत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली संगोष्ठीयों की कार्ययोजना के साथ गाईड लाईन बनाने के निर्देष उपसंचालक किसान कल्याण को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि संगोष्ठी स्थल का होमवर्क कर स्थानीय कृषि स्थिति के अनुरूप ही कृषि संगोष्ठीयों के विषय का निर्धारण करे। साथ ही संबंधित विषय की कुषल जानकारी रखने वाले अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को ही अतिथिवक्ता के रूप में किसानों से रूबरू कराए। इसके साथ ही उन्होंने कृषि रथ के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पृथक से वाहन की व्यवस्था कराने के निर्देष भी उपसंचालक किसान कल्याण को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि जिन ग्रामों में संगोष्ठी का आयोजन होना है। उसमें जिले के उन्नत किसानों को भी शामिल करे। और उनके माध्यम से अन्य कृषकों को प्रेरित करे। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्णय अनुसार संपूर्ण प्रदेष में कृृषि महोत्सव कार्यक्रम 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य आयोजित किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उददेष्य कृृषि एवं संबंधित विषयों जैसे पषुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन आदि पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा संपर्क कायम कर दोनों के मध्य नवीन एवं वैज्ञानीकी तकनीकी सुधार से वर्तमान फसलों की उत्पादकता बढाना एवं नवीन फसल (किस्मांे) की संभावनाओं के आधार पर भविष्य में जिले के फसल चक्र को परिवर्तन कर कृषि को लाभ का धंधा बनाना मुख्य उद्देष्य है। इस हेतु कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन तीन गॅावों में भ्रमण करेंगा व गॉवों में ही रात्रि विश्राम किया जाएगा। कृषि क्रांति रथ में सहायक संचालक कृषि, कृषि वैज्ञानिक, पषु चिकित्सक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी रहेगें जो कृषकों को तकनीकी मार्गदर्षन व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगें। कृृषि महोत्सव अंतर्गत विभिन्न आयोजन जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किये जायेगें। जिसमें किसान कल्याण तथा कृषि विकास, म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पषुपालन, मत्स्य विभाग, सहकारिता, पंचायत और ग्रामीण विकास, वन, जल संसाधन, उर्जा, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, राजस्व, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल षिक्षा, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित संस्थायें, कृषि विष्वविद्यालय, पषु चिकित्सा विष्व विद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचायती राज संस्थान से संबंधित विभाग एवं संस्थायें भाग लेगें। इन समस्त कार्यक्रमों में माननीय मंत्री गण, सांसद गण, मान. विधायक गण एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधी की सहभागीता सुनिष्चित की जायेगीं। जिले के समस्त ग्रामों में संपूर्ण महोत्सव अवधि में लिये जाने वाले कार्यक्रम एवं गतिविधियां -
  • कृषि क्रान्ति रथ के भ्रमण के दौरान मिट्टी जांच के सैम्पल्स् इकट्ठे करने की व्यवस्था आवष्यक रूप से सुनिष्चित की जाएगा। 
  • पात्र एवं चयनित वन पट्टाधारियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 
  • बलराम तालाब योजना के कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा। 
  • मण्डी बोर्ड द्वारा कृषि क्रान्ति रथ के रात्रि विश्राम वाले ग्राम में कृषि उद्यानिकी उत्पादों के वितरण पर कृषकों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा।  
  • उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधों का सषुल्क वितरण एवं पात्र हितग्राहीयों को योजनाओं के मिनीकिटों का वितरण किया जाएगा। 
  • राजस्व विभाग द्वारा समस्त किसानों को उनके द्वार-द्वार जाकर राजस्व अभिलेखों की प्रतियां भी वितरण की व्यवस्था सुनिष्चिित की जाएगी। यह अभियान पूरे 26 दिन चलेगा तथा जिले के समस्त ग्रामों के समस्त कृषकों को खसरा-खतौनी वितरण का लक्ष्य सुनिष्चित किया जाएगा।  
  • पषुपालन विभाग द्वारा नवीन दुग्ध उत्पादक समितियों का गठन किया जाएगा। 
  • सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का अभियान आयोजित किया जाएगा। 
  • उर्जा विभाग द्वारा कृषि पंपों को उर्जीकरण करने के लिये अभियान संचालित किया जायेगा। 
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मेरा खेत मेरी माटी योजना के नवीन कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा। 
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सुदूर ग्राम संपर्क एवं खेत सडक योजना के प्रारंभ कराये जाने का अभियान चलाया जाएगा। 
  • सुरजधारा/अन्नपूर्णा, बीजग्राम एवं उद्यानिकी फसलों के बीज किट वितरण हेतु लक्ष्यानुसार किट तैयार करवाना एवं बीज किट एवं कृषि यंत्रों हेतु पात्र चयनित हितग्राहियों को चिन्हांकित करना तथा उक्त सामग्री वितरण स्थलों तक पहुचानें की व्यवस्था सुनिष्चित की जाएगी।

कितने साल से पदस्थ है, दो साल से तो दो साल की बताए उपलब्धि, मिशन बनाकर चलोगे, तभी प्राप्त हो पाएगा लक्ष्य
  • समीक्षा के दौरान उपसंचालक उद्यानिकी को कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए निर्देष 
  • पषुपालन विभाग की भी की समीक्षा उपसंचालक को दिए आवष्यक दिषा निर्देष 
  • बाबू ने जानकारी बनाई और लेकर आ गए, कम से कम जॉंच तो ले - कलेक्टर श्री अग्रवाल
  • साथ ही पूछा प्रष्न जिले में प्रति व्यक्ति 7 अण्डे की उपलब्धता कैसे निकाली
  • पढ़ाई लिखाई करें उपसंचालक साहब
  • बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र और आत्मा कि भी की समीक्षा 
  • कम से कम 10 हजार कृषकों को किसान मोबाईल संदेष के द्वारा भेजे एसएमएस
  • किसान विज्ञान केन्द्र के कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने दिए निर्देष
  • अलग-अलग ग्रुप तैयार कर क्लासिफाईड मैसेज भी भेजने के दिए आदेष 
  • अब तक कोई आर्दष गॉव बनाया है आपने ? सात ब्लॉक है पॉंच गॉंव ही बताओं - कलेक्टर श्री अग्रवाल
  • प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो गॉंवों को बनाए आर्दष ग्राम 
  • अभिनव व नवाचारी पहल और प्रयासों से करे विकसित 

----------
खण्डवा (11 सितम्बर,2014) - कितने साल से पदस्थ है आप ? दो साल से। तो दो वर्षो की उपलब्धि आप मुझे बताये। यह जानकारी गुरूवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने उपसंचालक उद्यानिकी से मॉंगी। इस दौरान बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, दुग्ध संघ, समेत जल संसाधन विभाग की उपलब्धियों की भी अलग-अलग समीक्षा की। जिसमें उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली सुधारने लापरवाही वह उदासीनता न बरतने के निर्देष सभी विभाग प्रमखों को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि विभागीय कार्यो के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाषत नही की जाएगी। इस दौरान बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर भी उपस्थित थे। 20 सब्जियों के भाव जब मैंने पता किए है तब बैठक में आया हॅूं - आपको पता है कि सब्जी का भाव क्या है ? नही पता। जब पता करोंगे तभी तो विषलेषण करोंगे। जब विषलेषण करोंगे तभी तो जिले में उद्यानिकी को प्रोजेक्ट कर सकोगें। यह भी तल्ख संवाद एवं निर्देष गुरूवार को उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने उपसंचालक उद्यानिकी को दिए। उन्होंने कहा कि पहले मैंने 20 सब्जियों के भाव मण्डी से पता किए है, तब बैठक लेने आया हॅंू। इसलिए आप भी जिले के उद्यानिकी फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए नवाचारी व अभिनव प्रयास करते हुए उनकी मार्केटिंग की भी चिन्ता करे। साथ ही प्रभावी प्रयास भी । मिशन बनाकर चलोगे, तभी प्राप्त हो पाएगा लक्ष्य - इसके साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में बेहतर उद्यानिकी एवं अन्य पैदावार पर क्लास लेते हुए उपसंचालक उद्यानिकी समेत सभी उपस्थित अधिकारियों को मुख्य उद्देष्य की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य खेती को लाभ का धंधा बनाना है। इसलिए जब हम अपने उद्देष्य को मिषन बनाकर चलेगे। तभी हमे हमारा लक्ष्य प्राप्त हो पाएगा। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान यह भी दिए निर्देष - इसके साथ ही कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान उपसंचालक उद्यानिकी को - 
  • तहसीलवार फल, सब्जी, मसाले, के क्षेत्र की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। 
  • वही पदस्थापना के दो साल से लेकर अब तक दो वर्षो की उपलब्धि की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। 
  • इसके साथ ही विकासखण्डवार उद्यानिकी फसलो की उत्पादकता, उपयोगिता, और नवाचार के प्रयासों जानकारी देने के निर्देष दिए। 
  • वही हेक्टेयरवार अलग-अलग फलों के उत्पादन की जानकारी प्रोडेक्टिवीटी और प्रोडेक्षनवार तैयार कर प्रस्तुत करने के भी आदेष दिए।
  • वही विभाग द्वारा बनवाएॅ गए पाली हाउस, मलचिंग , ड्रीप एरिगेषन, और ग्रीन हाउस, की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
  • उन्होंने उपसंचालक उद्यानिकी को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज हाउस के प्रकरण तैयार कराने साथ ही ऐसे अन्य महत्वपूर्ण आवष्यकता अनुरूप प्रकरण भी इस योजना के अंतर्गत तैयार कराने के आदेष दिए।

बाबू ने जानकारी बनाई और लेकर आ गए, कम से कम जॉंच तो ले - उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के बाद कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पशुपालन विभाग की भी समीक्षा की जिस पर उपसंचालक पशुचिकित्सा द्वारा प्रस्तुत जानकारी की जानकारी उन्हें स्वयं ना होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि आप उपसंचालक है बाबू ने जानकारी बनाई और आप लेकर आ गए। कम से कम उसे पढ़ ले, जॉंच ले, तब बैठक में आए प्रस्तुत करे। 7 अण्डे की उपलब्धता कैसे निकाली - पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान दूध, की जिले में प्रति व्यक्ति उपलब्धता की जानकारी उपसंचालक पशुपालन को न होने पर नाराजगी जाहिर करने के बाद कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जब जिले में प्रति व्यक्ति 7 अण्डे की उलब्धता का ऑंकड़ा प्रस्तुत रिपोर्ट में देखा। तो उन्हांेने प्रति व्यक्ति 7 अण्डे की उपलब्धता कैसे निकाली यह प्रष्न पूछा। जिसका जवाब भी उपसंचालक पशुपालन द्वारा न देने पर फटकार लगाई। साथ ही मिटिंग में प्रस्तुत की जाने वाली जानकारी  का सत्यापन स्वयं करने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जब आपके जिले की जनसंख्या ही 13 लाख है तो फिर 7 अण्डे प्रति व्यक्ति की उपलब्धता कैसे हो सकती है। कम से कम थोड़ा सी पढ़ाई लिखाई करे उपसंचालक महोदय। अगर अगली बार ऐसी जानकारी प्रस्तुत की तो कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित चिलिंग सेन्टर  को लेकर विभाग को दिए गए अधिकारों की जानकारी भी उपसंचालक पशुपालन से पूछने पर नही दी गई। जिस पर उन्होंने कहा कि पहले आप पढ़ीये और अपने अधिकारों को जानिए। जिले में संचालित चिलिंग सेन्टर का पंजीयन करने और उनका निरीक्षण करने का अधिकार आपको ही है। पषुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान यह भी दिए निर्देष - इसके साथ ही कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उपसंचालक पशुपालन को - 
  • जिन गौषालाओं में पशुओं का सत्यापन हो गया है। उनकी लंबित राषि जारी करने के निर्देष दिए।
  • साथ ही कृत्रिम गर्भधान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देष दिए। 
  • साथ ही जिन विभागीय भवनों का नामांत्रण अब तक नही हुआ है। उनके लिए समन्वय स्थापित कर नामांत्रण कार्य कराने के आदेष भी दिए।

कम से कम 10 हजार कृषकों को किसान मोबाईल संदेष के द्वारा भेजे एसएमएस - समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने कृषि विज्ञान केन्द्र और आत्मा परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने पूछा की आपके द्वारा अब तक कौन-कौन से उपलब्धि मूलक कार्य किए गए है। क्या आपने कोई नई वैरायटी डेवलप की है। जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पुअर परफॉर्मेन्ष बताया। इसके साथ ही जब केवीके के संबंधित अधिकारी द्वारा किसान मोबाईल संदेष के माध्यम से 5 हजार 329 किसानों को संदेष भेजने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कम से कम 10 हजार कृषकों को किसान मोबाईल संदेष के माध्यम से कृषि मूलक एसएमएस भेजने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि किसानों को वर्गीकृत कर अलग - अलग समूह में पंजीकृत करें। जिसके बाद उनसे जुड़े संदेष ही वर्गीकृत समूह में एसएमएस के माध्यम से प्रसारित करे। अब तक कोई आर्दष गॉव बनाया है आपने ? सात ब्लॉक है पॉंच गॉंव ही बताओं - इसके साथ ही बैठक में आत्मा परियोजना और केवीके की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दोनों ही संबंधित अधिकारियों से ऐसे गॉंव की जानकारी देने की बात कही जहा कि  नवाचारों का प्रयोग कर उन्नत कृषि उत्पादन किसानो द्वारा प्राप्त किया जा रहा हो। उन्होंने पूछा की अब तक कोई आर्दष गॉंव बनाया है आपने ? सात ब्लॉक है पॉंच गॉव ही बताओं ? यदि नही तो आगामी कुछ माहों में कम से कम प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो आर्दष गॉव स्थापित करे। जहॉं अन्य जिलों के किसान एवं जिले के अंदर के किसान वहॉं जाकर उत्पादन, उत्पादकता, उपयोगिता और नवीन कृषि तकनीक की जानकारी अर्जित कर सके। दो माह में सभी हितग्राही को वितरित करे क्रेडिट कार्ड - बैठक में मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मछुआ क्रेडिट कार्ड वितरण की समीक्षा की। जिस पर मत्स्य अधिकारी द्वारा 60 के लक्ष्य में 33 हितग्राही को क्रेडिट कार्ड वितरित करने की जानकारी दी गई। जिस पर क्रास चेक करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने महा प्रबंधक सहाकारी समिति से वितरण की स्थिति जानी जिस पर महज 4 हितग्राही के वितरण की रिपोर्ट दी गई। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी को आगामी दो माह में समन्वय स्थापित कर हर परिस्थिति में सभी हितग्राहियों को क्रेडिट कार्ड वितरित कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की भी समीक्षा की। जिस पर उन्होंने कस्टम हेरिंग सिस्टम में उपलब्ध संसाधनों की उपयोगिता के अलग-अलग जानकारी अलग-अलग प्रस्तुत करने के निर्देष भी दिए। 

नगरीय निकाय चुनाव ई.व्ही.एम. से कराने पर तत्कालीन कलेक्टर देवास एवं वर्तमान कलेक्टर खण्डवा को प्रशंसा-पत्र

खण्डवा (11सितम्बर,2014) - प्रदेश में पहली बार देवास जिले की नगर परिषद् पीपलरांवा एवं टोंकखुर्द का निर्वाचन फोटोयुक्त मतदाता सूची और ई.व्ही.एम. से करवाये जाने पर आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री आर. परशुराम ने देवास के तत्कालीन कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल को प्रशंसा-पत्र दिया है। श्री परशुराम ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी प्रशंसा की है। श्री परशुराम ने कहा है कि श्री अग्रवाल ने निर्वाचन संबंधी कार्यवाही का सूक्ष्मता से निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया। फलस्वरूप मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदान 92 प्रतिशत होने के साथ ही शांतिपूर्ण एवं निर्वाद्ध रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल अपनी नई पदस्थापना के जिले खण्डवा में भी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवायेंगे।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2015-16 का श्रम बजट तैयार करने हेतु 03 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
  • प्रथम दिवस दिया गया खण्डवा, बुरहानपुर एवं हरदा जिले के अभ्यार्थियो को सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास का प्रषिक्षण  

khandwa news
खण्डवा (11सितम्बर,2014) - मनरेगा योजनातंर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 का लेबर बजट सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से तैयार करने हेतु 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक 03 दिवसीय कार्यशाला जिला पंचायत, खण्डवा में आयोजित की जा रही है। जिसमें खण्डवा, हरदा एवं बुरहानपुर जिलो में गठित जिला रिर्सोस टीम के लगभग 70 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की जा रही है। कार्यषाला का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा किया गया। कार्यशाला में शासन द्वारा नामांकित 03 राज्य स्तरीय प्रशिक्षको श्री डी.व्ही. राणा, श्री एम.के.सोनी,  एवं श्रीमती रेखा सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यषाला के प्रथम दिवस परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रमोद त्रिपाठी द्वारा मनरेगा अंतर्गत श्रम बजट की उपयोगिता एवं विगत वर्षो में उसके निर्माण की प्रक्रिया पर प्रकाष डाला गया। राज्य स्तर से आये प्रषिक्षक श्री एम के सोनी द्वारा श्रम बजट के निर्माण में समुदाय की भूमिका एवं सहभागी नियोजन की आवष्यक्ता की जानकारी दी गयी एवं श्रीमति रेखा सिह द्वारा गांव में निवासरत समुदायो की समक्ष, मांग का अनुमान एवं आवष्यक्ताओं को आधार मानकर किस प्रकार सामाजिक एवं मौसमी मानचित्र का निर्माण किया जावे इसको बताया गया । कार्यषाला के दौरान सभी प्रतिभागियों के विभिन्न दल बनाकर सहभगी नियोजन, सामाजिक मानचित्र निर्माण, कार्यो की पहचान, ग्रामीणों की प्राथमिक्ताओं का चिन्हाकन, नियोजन के आधारभूत सिंद्धात, अभिसरण, ग्राम सभा की भूमिका पर गतिविधियां करवायी गयी। प्रषिक्षण के दूसरे दिवस 12 सितम्बर शुक्रवार को  सभी प्रतिभागियों को किन्ही दो पंचायतों का भ्रमण करवाकर सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से श्रम बजट का निर्माण किस प्रकार करवाया जावे इसका अभ्यास करवाया जावेगा। ज्ञात हो कि खण्डवा जिले में 31 सदस्यों की जिला रिर्सोस टीम का शासन द्वारा गठन किया गया है।  जिला रिर्सोस टीम हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस टीम का मुख्य दायित्व ब्लाक प्लानिंग टीम को प्रषिक्षण देना एवं जिले के लिये लेबर बजट का प्रारूप विधिवत तैयार कर त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं से अनुमोदन करवाना होगा। नोडल अधिकारी द्वारा प्रत्येक ब्लाक के लिये जिला रिर्सोस टीम के सदस्यों में से एक सदस्य को विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी के रूप में नामांकित किया जावेगा। सीईओ जिला पचंायत श्री तोमर ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर ब्लॉक प्लानिंग टीम बनायी जाकर  नोडल अधिकारी जनपद के कार्यक्रम अधिकारी को बनाया जाना है एवं ब्लाक प्लानिंग टीम के सदस्यों को तीन दिवस का प्रषिक्षण जनपद स्तर पर दिया जावेगा। प्रषिक्षण के उपरांत इन सदस्यों को ग्राम पंचायतें आबंटित कर श्रम बजट बनवाने की प्रक्रिया को आयाम दिया जावेगा। पंचायत स्तर पर श्रम बजट तैयार करवाने हेतु पंचायत के सक्रिय जॉबकार्डधारी परिवार, स्टेक होल्डर, पंचायतराज प्रतिनिधि, उपयंत्री, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं मेट की सहभागिता अनिवार्य होगी। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर)

$
0
0
अपर कलेक्टर ने छात्रावास, स्कूल तथा निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
  • शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें-अपर कलेक्टर श्री बालिम्बे

panna news
पन्ना 11 सितंबर 14/शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने गुनौर विकासखण्ड विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम श्यामरडाडा, लुहरगांव तथा बराछ में स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, छात्रावास एवं मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को पठन-पाठन व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शालाओं का नियमित रूप से संचालन करें। मध्यान्ह भोजन का नियमित वितरण कराएं। शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करें। उन्होंने ग्राम बराछ में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास में बिजली व पानी जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अधीक्षक व जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को दिये। उन्होंने प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम लुहरगाॅव में नरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता जाहिर की। मौके पर उपस्थित उपयंत्री पूजा पिपरदे ने बताया कि साफ्टवेयर में दिक्कत होने से डाटा जनरेट नहीं हो रहे है। संबंधित प्रान्तीय कम्प्यूटर केन्द्र से संपर्क कर समस्या सुलझाई जाने हेतु परियोजना अधिकारी नरेगा को निर्देश दिये गये। लुहरगाॅव में निर्मित पंचायत सेवा केन्द्र के कार्य का निरीक्षण किया गया। सरपंच ने बताया कि भवन परिसर में अनुपयोगी चबूतरा बना हुआ है। उन्होंने चबूतरे को हटाने के संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने गुनौर में जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि अभी तक मात्र 50 प्रतिशत आवेदन जमा हुए है। जिले में सामान्य निवासरत जातियो से संबंधित आवेदन विशेष अभियान में लिए जाए जबकि जिले से बाहर से आये निवासरत तथा जिले में पाई नही जाने वाली जातियों से संबंधित आवेदन पत्र पृथक से एकत्रित करें। जिससे अभियान का लाभ उठाकर कोई गलत प्रमाण पत्र न बना सके। निर्धारित समय सीमा में पात्र विद्यार्थियों के शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र तैयार कर उनका वितरण सुनिश्चित करें। श्री वालिम्बे ने श्यामरडाडा ग्राम में निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में शाला भवन निर्माण के लिए स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव श्री पटेरिया ने बताया कि ग्राम में समग्र स्वच्छता के तहत अनेक परिवार शौचालय बनवाने के लिए तैयार है, श्री वालिम्बे ने समग्र स्वच्छता अभियान के ब्लाक समन्वयक तथा मनरेगा प्रभारी को इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर में स्वच्छ शौचालय का निर्माण तथा नियमित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक करें। जनप्रतिनिधि तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के घरों में तत्काल शौचालय निर्माण कराएं। निरीक्षण के समय तहसीलदार गुनौर बी.एम. शुक्ला, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल कुमार तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे। 

चुनाव के लिए बीएलओ का प्रशिक्षण 20 सितंबर से

पन्ना 11 सितंबर 14/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए है। इसके लिए तैनात बीएलओ तथा सुपरवाईजरों को 20 सितंबर से विधान सभावार प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र पन्ना के लिए प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र डाईट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 20 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक एक से 75, 21 सितंबर को मतदान केन्द्र 76 से 151, 22 सितंबर को मतदान केन्द्र 152 से 215 तथा 23 सितंबर को मतदान केन्द्र 216 से 279 के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र पवई में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पवई में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में 24 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 80, 25 सितंबर को 81 से 160, 26 सितंबर को 161 से 240 तथा 27 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 241 से 319 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र गुनौर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 28 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 87, 29 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 88 से 174 तथा 30 सितंबर को मतदान केन्द्र क्रमांक 175 से 260 तक के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री ओहरी ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

चुनाव का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 17 को

पन्ना 11 सितंबर 14/मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए तैनात सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 17 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने सभी तहसीलदारों, तहसील स्तर के मास्टर ट्रेनरों एवं चुनाव से जुडे अन्य अधिकारियों प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं की तत्काल दें जानकारी

पन्ना 11 सितंबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को जिले में मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में तत्काल जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 29 सितंबर 2005 से अब तक जिले में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित की गई घोषणाओं तथा उनकी पूर्ति के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। इसमें घोषणा की तिथि एवं स्थान का स्पष्ट उल्लेख करें। घोषणा जिले अथवा राज्य स्तर से संबंधित है इसका भी विवरण दें। घोषणाओं की पूर्ति के लिए की गई कार्यवाही की भी पूरी जानकारी दें। 

फाइलेरिया कार्यालय नये स्थान में

पन्ना 11 सितंबर 14/जिला फाइलेरिया कार्यालय गोल क्वाटर पावर हाउस के पास संचालित था। मुख्य सिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी के निर्देश के अनुसार अब यह कार्यालय जिला मलेरिया कार्यालय के कक्ष क्रमांक 9 में 11 सितंबर से संचालित हो रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. ए.जी. बिन्चुनकर ने बताया कि इस कार्यालय में रात 8 से 11 बजे तक फाइलेरिया रोगियों की जांच की जाती है। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया शालाओं का निरीक्षण

panna news
पन्ना 11 सितंबर 14/ग्रामीण क्षेत्र में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे ने पन्ना विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने  ग्राम पंचायत जरधोवा तथा अकोला में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने स्वयं मध्यान्ह भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया।  शाला में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत अन्तर्गत चल रहे ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो को तय समय सीमा में पूरा करें। मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार का पर्याप्त अवसर देने के लिए 20 व्यक्तिगत तथा 5 सामुदायिक कार्य अनिवार्य रूप से संचालित करें। ग्राम पंचायत सचिव श्री सुनील द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में निवासरत कुल 354 परिवारों में से 145 परिवारों के घरो में शौचालय का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है एवं आगामी माह में समस्त शौचालय का निर्माण कर ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम कर लिया जावेगा। श्रीमती बालिम्बे ने ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित ग्रामीणों को मर्यादा अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर घर में स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराएं। इसके लिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से राशि प्रदान की जा रही है। गांव के सभी घरों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण करके तथा गांव को साफ सुथरा रखकर इसे निर्मल ग्राम घोषित कराएं। उन्होंने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्माण कार्यो के संबंध में निर्देश दिए।  ग्रामीणों को अपने घरों का कूड़ाकरकट एकत्रित करने हेतु नाडेप बनाने हेतु प्रेषित किया गया। भ्रमण के दौरान मनेन्दु पहारिया जिला समन्वयक निर्मल भारत अभियान भी उपस्थित रहे।

इबोला की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम शुरू

पन्ना 11 सितंबर 14/देश के कुछ भागों में अफ्रीकी देशों से आने वाले पर्यटकों में इबोला वायरस का संक्रमण पाया गया। इसे ध्यान में रखते हुए देशभर में इबोला वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में जिला चिकित्सालय पन्ना में इबोला वायरस कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि इबोला वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय में इबोला वायरस नियंत्रण कक्ष बनाकर उसका प्रभारी डाॅ. सुधाकर पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07732-254254 तथा 250950 है। इस वायरस की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में 8 सितंबर को आयोजित बैठक में इबोला वायरस के संक्रमण तथा उसके रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई।  उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रमुख होटल में ठहरने वाले विदेशी यात्रियों की प्रतिदिन सूची प्राप्त की जा रही है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों से भी सम्पर्क करके खजुराहो से पन्ना भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। 

राज्य के सभी कलेक्टेरिएट पर ए0आई0एस0एफ0 का प्रदर्षन 12-13 सितंबर केा,

$
0
0
शैक्षणिक समस्याओं को लेकर ए0आई0एस0एफ0 बिहार राज्य परिषद ने किया ‘‘चलो कलेक्टेरिएट’’ का आह्वान। जनषक्ति प्रेस मंे संवाददाता सम्मेलन कर ए0आई0एस0एफ0 के नेताओं ने दी विस्तृत जानकारी।
पटनाः-राज्य के सभी कलेक्टेरिएट पर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन 12 और 13 सितंबर को रोषपूर्ण प्रदर्षन करेंगा। प्रदर्षन का आह्वान राज्य में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर किया गया है।
aisf logo
समान स्कूल प्रणाली लागू करने, निजी वि0वि0 कानून रद करने, रिक्त पदों पर षिक्षक-कर्मियों की स्थायी बहाली,रूमरेन्ट कन्ट्रोल एक्ट, छात्रवृति योजना को समय एवं पारदर्षिता से लागू कराने, छात्रसंघ चुनाव, ज्म्ज्ध्ैज्म्ज् उतीर्ण सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति, उतरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा, 8 वीं तक फेल पास प्रणाली लागू करने, छात्र आंदोलन के दमन पर रोक, फर्जी मुकदमों की वापसी, स्कूल-काॅलेजों की संख्या में वृद्धि कर सभी छात्रों का नामांकन सुनिष्चित करने, यू0जी0 एवं पी0जी0 के सीटों की संख्या में वृद्धि, छात्रावासों की बदहाल स्थिति दूर करने, कोचिंग एक्ट को प्रभावकारी बनाने, मोतिहारी, गया केन्द्रीय वि0वि0, मजहरूल मोतिहारी में बिहार वि0वि0 शाखा खोलने, सुप्रीम कोर्ट के आदेषानुसार हर शैक्षणिक संस्थान में जेण्डर सेल गठित करने, बस सेवा में भी छात्रों को पास देने आदि सवालों को लेकर यह प्रदर्षन आयोजित होगा। जिसकी तैयारी में राज्य के तमाम जिलों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार चलाते हुए संगठन के साथी चलो कलेक्टेरिएट कार्यक्रम की तैयारी में दिन-रात जुटे हुए है। आज जनषक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ए0आई0एस0एफ0 के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम एवं राज्य सचिव सुषील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार समान स्कूल प्रणाली को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है। विगत वर्षो में षिक्षाविद अनिल सदगोपाल, पूर्व विदेष सचित मुचुकुंद दुवे एवं तत्कालीन षिक्षा सचिव एम0एम0 झा की कमिटी बनी थी। समान स्कूल प्रणाली लागू होने से जिलाधिकारी से लेकर मंत्री एवं चपरासी मजदूर की संतान एक ही स्कूल में पढे़गे। समान स्कूल प्रणाली से सबको षिक्षा की बजाए निजी वि0वि0 कानून पारित कर मात्र कुछ पैसे वालों तक उच्च षिक्षा को भी सीमित करने में जुटी हुई हैं। प्री0 एवं पोस्ट छात्रवृति के वितरण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता है। ज्म्ज्ध्ैज्म्ज् उतीर्ण सभी अभ्यर्थियों के साथ सरकार बयानबाजी से ज्यादा नहीं कर रही है। उतरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन के विना छात्रों को न्याय नहीं मिल सकता। मोतिहारी में केन्द्रीय वि0वि0 के मामले को केन्द्र सरकार दबाना चाहती है। वहीं गया में भी अभी तक केन्द्रीय वि0वि0 का अपना कैंपस नहीं मिल पाया है। मजहरूल हक वि0वि0 का अपना कैंपस, अलीगढ मुस्लिम वि0वि0 की शाखा पर कोई स्पष्ट कार्य योजना नहीं है 
ए0आई0एस0एफ0 नेताओं ने मगध वि0वि0 के पटना प्रक्षेत्र के काॅलेजों को मिलाकर पाटलिपुत्र विष्वविद्यालय बनाने का वादा कर अब बिना कोई ठोस कार्ययोजना के पटना वि0वि0 में सभी काॅलेजों को मिलाए जाने की बयानबाजी पर कडी आपति जाहिर की तथा पाटलिपुत्र वि0वि0 को लेकर संघर्ष तेज करने की बात कही। संगठन के नेताओं ने कहा कि यह कितना हास्यास्पद है कि राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिल कार्रवाई की बात कहते है। जबकि उन्हीं के द्वारा बहाल पटना वि0वि0 कुलपति वाई0सी0 सिम्हाद्री छात्रों से वार्ता से भाग रहे है। पटना वि0वि0 मेें छात्रों के लंबे आदोलन के वाद स्थिति तनावपूर्ण है। मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल कुलपति को हटाने से बचना चाह रहे हैं।
राज्य में घोंर शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ 12 और 13 सितंबर को छात्रों का रोषपूर्ण प्रदर्षन जिलाधिकारी के सामने होगा। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाष गौरव, राज्य पार्षद अभिषेक आनन्द, अविनाष कुमार मौजूद थे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (11 सितम्बर)

$
0
0
हर्रावाला पुलिस चैकी से महज 5 सौ मीटर दूर हुई डकैती 
  • नकरौंदा थपलियाल के घर डाका, इकलौते बेटे अंकित की गोली मार हत्या
  • पुलिस के सीमा विवाद में जा रही लोगों की जानें 

uttrakhnad news
देहरादून। राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लूट ले लिए वे अब हत्या तक करने तक से परहेज नही है उनको . बीती रात एक  घर में घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर सहायक कृषि अधिकारी थपलियाल के इकलौते बेटे अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी और थपलियाल सहित उनकी  पत्नी, मां और स्थानीय अभिसूचना विभाग में तैनात किरायेदार की पत्नी को पीटकर घायल कर दिया। 15 मिनट में वारदात को अंजाम दे बदमाश लाखों रुपये की नकदी एवं जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए और पुलिस उनके पद चिन्ह रह गयी । रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला में नकरौंदा रोड स्थित विवेक विहार में निरंजनपुर मंडी में तैनात सहायक कृषि अधिकारी सुरेंद्र थपलियाल का घर है। बुधवार तड़के करीब पौने चार बजे पांच बदमाश चहारदीवारी फांदकर घर में घुसे। पेच खोलकर पहले खिड़की की ग्रिल निकाली और फिर एक बदमाश जाली काटकर घर में घुस गया। उसने दरवाजा खोल दिया। इसी बीच सुरेंद्र जागे और शोर मचाया। बदमाश ने उनके सिर में रॉड मार दी। बचाव में आई पत्नी अंजनि और सास बिंदेश्वरी को भी जमकर पीटा। मां-बाप की चीख सुनकर ऊपर कमरे में सोया अंकित (23) बाहर आया तो बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो गई। अंकित बदमाशों से भिड़ गया तो वे उसे बाथरूम में ले गए और सीने पर सटाकर गोली मार दी। लूट का विरोध करने पर अंकित थपलियाल को गोली मारने वाले बदमाश जाते समय परिजनों को इलाज के किये भी  कह गए थे। बाथरुम में लहूलुहान करने के बाद बदमाशों को अंकित की गंभीर स्थिति का अनुमान हो गया था। यही वजह थी कि घर से निकलते हुए एक बदमाश ने कहा था कि उनके बेटे की हालत सीरियस है, उसे उपचार के लिए वे उसे तुरंत अस्पताल ले जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक कृषि अधिकारी सुरेंद्र थपलियाल ने सुरक्षा के लिहाज से कुछ दिन पहले ही घर की चाहरदीवारी की ऊँचाई बढ़ाई थी और दीवार के ऊपर नुकीली बाड़ भी लगाई थी। लेकिन, यह दीवार बदमाशों की राह नहीं रोक पाई। बदमाश बड़े आराम से इस दीवार को फांदकर घर में दाखिल हुए और फरार भी। मूल रूप से कोटद्वार निवासी सुरेंद्र थपलियाल ने पांच साल पहले ही नकरौंदा की विवेक विहार कॉलोनी के बाहरी हिस्से में घर बनाया था। सुरेंद्र दस दिन पहले ही ऋषिकेश से स्थानांतरित होकर दून आए थे। वैसे तो कॉलोनी में काफी आबादी है, लेकिन सुरेंद्र थपलियाल के घर के आसपास काफी जमीन खाली पड़ी है। नाले की तरफ खाली पड़ी जमीन से लगा थपलियाल का अंतिम मकान है, जहां से लेकर हरिद्वार रोड तक जंगल है। उनके घर के तरफ मकान है, लेकिन सामने खाली प्लाट है। आवास की बाहरी दीवार पहले चार फुट के करीब थी। पड़ोसियों की सलाह पर उन्होंने इसकी ऊंचाई बढ़ाई थी। जंगल की तरफ से आए बदमाश घर के बाहर एक कोने में उगी झाडियों का सहारा लेकर दीवार पर चढ़े थे। दीवार पर बदमाशों के पैरों के निशान भी मौजूद हैं। फरार होने के लिए बदमाशों ने एक कुर्सी का सहारा लिया। इस कुर्सी पर उखाड़ी गई खिड़की की ग्रिल को रखने के बाद बदमाश दीवार फांदकर फरार हुए ।

पुलिस के सीमा विवाद में जा रही लोगों की जानें 
नकरौंदा में हुए खून-खराबे के बाद इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। यह इलाका वैसे तो रायपुर थाने के क्षेत्र में है, लेकिन क्षेत्र के इस अंतिम छोर की सुरक्षा को लेकर थाना पुलिस बेपरवाह है। जबकि, पास ही  पञ्च सौ मीटर की दूरी इज डोईवाला थाने की हर्रावाला चैकी है, लेकिन उनका इस क्षेत्र से कोई मतलब नहीं। हंगामे के दौरान लोगों ने यह मुद्दा उठाया तो पुलिस अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था। यही कारण रहा कि आननफानन में  अस्थाई चैकी खोल दी गई। रायपुर थाने से नकरौंदा के इस इलाके की दूरी करीब 13 किलोमीटर है। जबकि, घटनास्थल से सिर्फ पांच सौ कदम की दूरी पर हर्रावाला चैकी है। जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित का कहना है  कि हर बार चैकी का प्रस्ताव ग्राम समाज की भूमि न मिलने की वजह से अटक जाता है। इसलिए इलाके को डोईवाला थाना क्षेत्र में शामिल कर दिया जाए। प्रधान शबनम थापा कहती हैं कि बाहरी तत्वों की बढ़ती घुसपैठ के मद्दनेजर यहां चैकी स्थापित किया जाना जरूरी है। एडीजी राम सिंह मीणा का कहना है कि इस इलाके को रायपुर थाने से निकालकर डोईवाला में शामिल किए जाने की प्रक्रिया लंबी है। इस लिहाज से फिलहाल अस्थाई चैकी खोली जा रही है। राजधानी में एक के बाद एक हो रही डकैती-लूट की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। 24 अगस्त को मोथरोवाला में कंप्यूटर कारोबारी राजीव चैहान के घर डकैती के बाद 25 अगस्त को इस क्षेत्र में पूजा बडोला के घर लूटपाट की गई थी। वहीँ मंगलवार को भी दो बदमाशों ने कारगी क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर 40 हजार रुपए और जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने बुधवार को लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया, लेकिन नकरौंदा में हुई वारदात ने इस कामयाबी का जोश ठंडा कर दिया। परवल गांव में दो घरों और मोथरोवाला में कंप्यूटर कारोबारी राजीव चैहान के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट के मामलों में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार बताए गए हैं। पहले मीडिया के सामने इन घटनाओं का खुलासा करने की तैयारी थी।


सरकार घोषणापत्र में जनता से किए गए वायदों पर गम्भीर: हरीश रावत

देहरादून, 11 सितम्बर,(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि राज्य सरकार घोषणापत्र में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। राज्य की वृद्ध महिलाओं को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगामी 2 अक्टूबर से विशेष योजना प्रारम्भ की जाएगी। गुरूवार को बीजापुर हाउस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में आए पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के लिए घोषणापत्र एक पवित्र ग्रन्थ की तरह होता है। इसमें किए गए वायदों को पूरा करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। अनेक घोषणाओं पर अमल किया जा चुका है। किसान सम्मान पेंशन योजना, हमारी कन्या हमारा सम्मान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, शिल्प उन्नयन संस्थान, हमारा पेड़ हमारा सम्मान, मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना, उत्तराखण्ड ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना, तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना, गुड गर्वनेंस, राजीव गांधी अभिनव आवासीय स्कूल, राज्य खाद्य सुरक्षा योजना आदि जनहित से जुड़ी योजनाएं शुरू की जा रही है। इनमें से बहुत सी येाजनाएं शुरू हो गई है। राज्य की वृद्ध महिलाओं को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2 अक्टूबर से विशेष योजना प्रारम्भ की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में बी.पी.एल. के लिए खाद्यान्न मात्रा का बढ़ाया गया है। इसी प्रकार एपीएल के लिए भी कीमती कम की गई है। इसके साथ ही सरकार प्रत्येक घर में शौचालय उपलब्ध हो, इसके लिए कार्ययोजना पर कार्य कर रही है। जिसका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 90 प्रतिशत घरों को इस योजना से आच्छादित कर दिया जायेगा। इस अवसर पर जोध सिंह बिष्ट, जोत सिंह गुनसोला, सरोजनी कैंतुरा, धीरेन्द्र प्रताप, मनोरमा डोबरियाल शर्मा, राजेन्द्र शाह, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, मीडिया समन्वयक राजीव जैन आदि उपस्थित थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर)

$
0
0
पत्रकारों की समस्याओं का शासनस्तर से होगा समाधान --रामपाल सिंह
  • मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ  का हुआ जिला सम्मेलन 

sehore news
सीहोर। 11.09.2014, पत्रकारो ंने सदैव ही समाज हित में कार्य किया है। आज भी समाचारों के माध्यम से देष में जनमत तैयार होता है। प्रदेष मे पत्रकारों के हित के मुद्दे पर सरकार गंभीर है। पत्रकारों की समस्याओं का षासनस्तर से समाधान किया जाएगा। जिला मुख्यालय के पत्रकारो ंकी पत्रकार गृह निर्माण सोसायटी के मामले पर वह षासनस्तर से समीक्षा करवाऐगे। जिले के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। यह विचार आज स्थानीय मोदी मांगलिक भवन के सभागार में आयोजित मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर आगे उन्होने कहा कि जिले पत्रकारिता सदैव से ही सकारात्मक एवं रचनात्मक रही है। संघर्ष के दौर से ही हमने जिले के पत्रकारिता के तेवर देखें है। उन्होने इस मौके पर जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए प्रदीप सिंह चैहान को षुभकामनाॅए दी। इस अवसर पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नवागत कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे ने कहा कि पत्रकारिता से समाज में जागरूकता आती है। षासन और समाज के बीच पत्रकारिता ही सेतु का काम करती है। म0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेष अध्यक्ष षलभ भदौरिया ने कहा कि प्रदेष में पत्रकारों के लिए संगठन सदैव बेहतर कार्य करता रहा है । सीहोर इकाई प्रदेष की सर्वाधिक सक्रिय इकाई है। उन्होने कहा कि जब से श्री रघुवर दयाल गोहिया को भोपाल संभाग का अध्यक्ष बनाया गया है तभी से उनके नेतृत्व में लगातार कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। समारोह को दबंग दुनिया के ग्रुप एडीटर गीत दीक्षित ,उपाध्यक्ष के0के0अग्निहोत्री ,महासचिव दिलीप भदौरिया ,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ,पुर्व नपाध्यक्ष राकेष राय तथा समाजसेवी डाॅ अषोक पटेल ,भाजपा जिलाघ्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ,समासेवी हरपाल ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले स्वागत भाषण में भोपाल संभाग के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया ने कहा कि जिले की पत्रकारिता सदैव ही जनोन्मुखी रही है। मुख्यमंत्री और पत्रकारों के बीच राजस्व मंत्री सेतु का काम कर रहें हैं। बस आवष्कता इस बात कि है कि जिले के पत्रकारों की पत्रकार गृह निमाणर््ा सोसायटी के कार्य को मत्री जी अंजाम तक पहुॅचाए है। इस मौके पर म0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार संघ  के प्रदेष अध्यक्ष षलभ भदौरिया ,जिले के नवागत कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे ,दबंग दुनिया के ग्रुप एडीटर गीत दीक्षित ,उपाध्यक्ष के0के0अग्निहोत्री ,महासचिव दिलीप भदौरिया ,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ,पूर्व नपाध्यक्ष राकेष राय तथा समाजसेवी डाॅ अषोक पटेल ,भाजपा जिलाघ्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ,समासेवी हरपाल ठाकुर और भोपाल संभाग के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

किया दीप प्रज्जवलन 
इससे पहले प्रारम्भ में मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप-प्रज्वलन किर जिला सम्मेलन का विधिवत् षुभारम्भ किया । अतिथियों को स्वागत बैज  गौतम षाह ,नवेद जाफरी , ए0आर0षेख मुन्षी तथा संतोष सिंह ने लगाए । पुष्प-गुच्छ से स्वागत संभागीय अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया,जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान ,महासचिव महेन्द्र ठाकुर ,वरिष्ठ पत्रकार कमलेष कटारे एवं राजकुमार गुप्ता , बलजीत ठाकुर , धर्मेन्द्र यादव ,इसरार खान,अनिल सक्सेना ,धर्मेन्द्र यादव,आष्टा से रऊफ खान, इछावर से मो0परवेज खान ,नसरूल्लागंज से धर्मेन्द्र खण्डेलवाल ,पुष्पा षर्मा आदि ने किया। 

दादा दीक्षित का किया सम्मान    
समारोेह में  प्रदेष के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह तथा अन्य अतिथियों ने बुजुर्ग पत्रकार ,कलाधर्मी एवं प्रेस फोटोग्राफर एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार ष्षरदा प्रसाद दीक्षित का ष्षाॅल -श्रीफल से सम्मान किया । एक प्रषस्ति भी उन्हे भेंट किया गया।                       

जिलाध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से 
जिला सम्मेलन के पहले सत्र में जिले के सभी ब्लाकों से आए पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष की  निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर प्रदीप चैहान को निर्वाचित किया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत सभी ब्लाकों के पदाधिकारी तथा ब्लाक अध्यक्षों ने किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की घोषणा की । इसके साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने महेन्द्र ठाकुर को जिले का महासचिव नियुक्त किया। 

कलेक्टर ने किया हेलीपैड का निरीक्षण

sehore news
सीहोर, 11 सितम्बर,2014, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान एवं केन्द्रीय विदेष मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के 15 सितम्बर को ग्राम सुड़ानिया आगमन को लेकर कलेक्टर डा. सुदाम खाड़े ने षाहगंज हायर सेकण्डरी मैदान पर हैलीपेड बनाने सबंधी तैयारी का जायजा लिया । कलेक्टर डा. खाड़े ने बताया कि विदेष मंत्री सुषमा स्वराज का कार्यक्रम तय हो गया है। स्थानीय पत्रकारों ने षाहगंज नगर में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ डा. रामाराव भौंसले ,एसडीएम श्री बृजेष सक्सेना, जनपद पंचायत सीइओ श्री नवल मीना, एस.डीओपी श्री रणविजय सिंह कुषवाह, लोक निर्माण विभाग के श्री अहिरवार, थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह परिहार उनके साथ थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर)

$
0
0
रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया कराएं जाएंगे-कलेक्टर 
  • रोजगार मेला में चार से अधिक आवेदकों का चयन हुआ

vidisha news
विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन गुरूवार को किया गया था जिसमें निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों हेतु जिले के 415 आवेदकों का चयन किया गया है। इस रोजगार मेले में शिक्षित युवक-युवतियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन की भी सुविधा मुहैया कराई गई थी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने रोजगार मेला का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया कराए जाएंगे। अब तक आर्मी सहित अन्य के द्वारा रोजगार मेलो में शामिल होकर जिले के युवकों का चयन किया गया है। निजी कंपनियां भी रोजगार मेलो में शामिल होकर रिक्त विभिन्न पदो के लिए जिले के युवाओं का चयन उनके द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की शिक्षित बेटियों को रोजगार के अधिक से अधिक संसाधन मुहैया कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्हें बकायदा प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्वेच्छानुसार टेªड का प्रशिक्षण निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है। रोजगार मेला के माध्यम से आर्मी में चयनित हुए युवाओं ने आज कलेक्टर श्री ओझा से रोजगार मेला स्थल जालोरी गार्डन में सौजन्य मुलाकात की और अपने चयन होने पर उन्होंने साधुवाद व्यक्त किया। विदिशा अनुविभगीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह ने रोजगार मेलो में शामिल युवक युवतियों से कहा कि वे रोजगार मेले में दी जाने वाली जानकारियों को गंभीरता से लें। रोजगार मेला दिशा देने का काम करता है अपनी क्षमता अनुसार सही मार्गदर्शन मिलने पर प्रतिभा के माध्यम से उच्चतम शिखर को पाया जा सकता है। इससे पहले जिला रोजगार अधिकारी डाॅ उषा गुप्ता ने रोजगार मेला के आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि गत दिवस सम्पन्न हुए रोजगार मेले में वायु सेना भर्ती रैली जो आज जबलपुर में आयोजित की गई है उसके लिए जिले के दो सौ पचास युवा मापदण्डों पर खरे उतरे है और वे जबलपुर में वायु सेना भर्ती रैली में शामिल हुए है। 

निजी कंपनियों के द्वारा चयनित
विदिशा के जालोरी गार्डन में आज सम्पन्न हुए रोजगार मेले में आठ कंपनियों के द्वारा 415 आवेदकों का चयन विभिन्न पदो के लिए किया गया है जिसमें सर्वाधिक आईएसएफएस रीवा की कंपनी द्वारा छह पदो के लिए 118 आवेदको का चयन किया गया है इसी प्रकार विदिशा की मैजिक ग्रो बायोटेक प्रायवेट लिमिटेड ने सेल्स एक्जूटिव पद हेतु 78 का, आम्र्स सीहोर कंपनी ने भी सेल्स एक्जूटिव हेतु 60 का, एलआईसी विदिशा ने बीमा अभिकर्ता पद के लिए 36 का, बजाज एलायंस विदिशा ने इंश्योरेंस कंसटेन्ट पद हेतु 16 का एलआईसी बासौदा ने बीमा अभिकर्ता हेतु 12 का और एजिस प्रायवेट लिमिटेड भोपाल के द्वारा कस्टमयर केयर एक्जूटिव पद के लिए 11 आवेदकों का चयन किया है। रोजगार मेले में अब तक 761 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया जा चुका है जिन्हें कैरियर पम्पलेट का वितरण किया गया और उन्हें स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण मुहैया कराया गया है इस अवसर पर एसबीआई आरसेठी, के डायरेक्टर श्री सीएल जाटव, अन्त्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी श्री लडि़या और डीपीआईपी के श्री मनोज मिश्रा के अलावा सात निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा जायजा

विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल ने आज विदिशा में शुरू होनेे वाले जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र का टीलाखेड़ी में पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने मुहैया कराई जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। श्री अग्रवाल ने जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में दाखिला लेने वाली छात्राओं के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले छात्रावास भवनों का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य आयुक्त श्री अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में डायलेसिस सेन्टर के लिए बनाए जाने वाले भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पानी ना भरे इसके लिए डेªनेज सिस्टम पर विचार विमर्श किया। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय की छातो से पानी ना टपके इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस अवसर पर नर्सिंग टेªनिंग सेन्टर के डायरेक्टर श्री जेएल मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

स्वरोजगार मूलक योजनाओं में बैंकर्स अधिक से अधिक वित्त पोषण करें- कलेक्टर श्री ओझा
  • डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न

विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में गुरूवार को डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री ओझा ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि स्वरोजगारमूलक योजनाओं में अधिक से अधिक वित्त पोषण वित्तीय वर्ष समाप्ति के पहले करें। उन्होंने कहा कि हितग्राही हताश ना हो ऐसी कार्यप्रणाली बैंकर्स अपनाएं। जिन प्रकरणों में बैंकर्स द्वारा सहमति दी गई है और अब तक वित्त पोषण की कार्यवाही नही की गई है उस पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र हितग्राहियों को लोन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यदि उनके द्वारा स्वीकृति के उपरांत वितरण में विलम्बता की जाती है तो उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगते है। अतः पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाते हुए समय पर कार्यो का सम्पादन करें। इसके बावजूद भी यदि किसी बैंकर्स के द्वारा वित्त पोषण में कोताही बरती जाती है तो उनके क्षेत्रीय कार्यालय को इस बात से अवगत कराया जाएगा। इससे पहले लीड बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति के उद्धेश्य से यह डीएलसीसी की बैठक आहूत की गई है। बैठक में विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के संबंध में अब तक बैंकर्स द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारियां दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री मोहले, रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक श्री श्रीवास्तव समेत बैंकर्स प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

दस हजार की आर्थिक मदद जारी 

विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सड़क दुर्घटना के एक प्रकरण में मृृतक के निकटतम परिजन को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। शमशाबाद तहसील के ग्राम बरखेडा जागीर के श्री बलवीर सिंह की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने से मृतक की पत्नी श्रीमती गिरजाबाई को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 22 को

विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 22 सितम्बर कोे आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया है कि बैठक में म0प्र0अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) आकस्मिकता योजना के अंतर्गत स्वीकृत राहत राशि एवं वितरण की समीक्षा, प्रतिवेदनो की समीक्षा, पीडि़त व्यक्तियों, साक्षियों को दिए जाने वाले यात्रा भत्ता व्यय, भरण पोषण व्यय, आहार व्यय, चिकित्सा सुविधा जीवन निर्वाह भत्ते, पुलिस विवेचना में लंबित प्रकरण एवं विशेष न्यायालय विदिशा में निराकृृत एवं लंबित प्रकरणों पर समीक्षा की जायेगी।

किसान सम्मेलन का आयोजन 17 को
     
विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन 17 सितम्बर को किया गया है जो गल्ला मंडी विदिशा मंे दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के खरीफ 2013 के बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र समारोह में संबंधितों को वितरित किए जाएंगे। ततसंबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने बताया है कि जिले के 78 हजार 952 किसानो को बीमा राशि 74 करोड़ 59 लाख 46 हजार 207 रूपए विभिन्न बैंकों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। जिसमें सर्वाधिक काॅ-आपरेटिव बैंक के द्वारा 52 हजार 991 किसानों को 35 करोड 78 लाख की राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। 

जिले में 714 मिमी वर्षा दर्ज हुई
     
विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, जिले में अब तक 766.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1443.5 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 858.6 मिमी, बासौदा मंे 707.2 मिमी, कुरवाई में 926.4 मिमी, सिरोंज में 639 मिमी, लटेरी मंे 904 मिमी, ग्यारसपुर में 720 मिमी, गुलाबगंज में 766 मिमी और नटेरन में 612 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 11 सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 18.4 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें विदिशा मंे 6 मिमी, बासौदा में 3.4 मिमी, कुरवाई में 57.6 मिमी, सिरोंज में 18 मिमी, लटेरी में 44 मिमी, ग्यारसपुर में 10 मिमी और नटेरन में 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गुलाबगंज तहसील में वर्षा नगण्य रही।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर)

$
0
0
मक्का उपार्जन के लिए उपार्जन केन्द्र प्रबंधको का प्रशिक्षण संपन्न
  • किसानो का पंजीयन 11 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा

झाबुआ ----खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में जिले में मोटे अनाज को समर्थन मूल्य पर ई-उपार्जन के लिए जिले में 10 खरीदी केन्द्र बनाये गये है। इन खरीदी केन्द्रो पर ही 11 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक पूर्व से पंजीकृत किसानो का पंजीयन अपडेट किया जाएगा एवं नये किसानो का पंजीयन किया जाएगा। खरीदी 27 अक्टूबर से 25 जनवरी 2015 तक की जाएगी। खरीदी व्यापक स्तर पर हो इसके लिए आज 11 सितम्बर को कलेक्टर सभाकक्ष में खरीदी केन्द्र प्रबंधको का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खान, ने की। प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इन केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं खरीदी
अ0जा0सेवा सहकारी संस्था रानापुर, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था थांदला, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था खवासा, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था पेटलावद,  अ0जा0सेवा सहकारी संस्था बामनिया, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, अ0जा0सेवा सहकारी संस्था सारंगी, में उपार्जन के लिए किसानो का पंजीयन किया जाएगा एवं मक्का का उपार्जन किया जाएगा।

मुर्गीपालन बायोसेक्यूरिटी विधि से करे

झाबुआ ----मुर्गी पालन में मुर्गी एवं मुर्गी घर को सभी प्रकार की बीमारी उत्पन्न करने वाले कीटाणु से दूर रखने की प्रक्रिया को बायोसेक्यूरिटी कहते है क्योंकि बीमारियों का उपचार मुर्गीपालन में कठिन एवं महंगा है। अतः बायोसेक्यूरिटी के द्वारा मुर्गी पालक को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता है। यदि फार्म पर संक्रामक बीमारियां नहीं होगी तो मुर्गी का वजन, मृत्यु दर कम होगी तथा बीमारी पर होने वाला खर्च बचेगा। बायोसेक्यूरिटी विधि के अनुसार मुर्गी फार्म चारो ओर से बंद होना चाहिए। मुर्गी घर के अंदर एवं बाहर सफाई रखना चाहिए एवं पांच फीट का आंगन होना चाहिए। मुर्गी घर के दरवाजे पर चूना डालना चाहिए एवं फार्म के अंदर जाने से पहले पैर चूने के उपर रखना चाहिए। टीकाकरण सही समय पर करना चाहिए एवं खाली शीशी, ड्रापर को गडडे में दबाना चाहिए क्योंकि टीके में जीवित या मृत, बीमारी उत्पन्न करने वाले कीटाणु होते है। एक बार मुर्गा बिक जाने के बाद विसंक्रमीकरण करना चाहिए एवं तैयार फार्म को 15 दिन तक खाली रखना चाहिए।
विंसक्रमीकरण:- फार्म के सभी बर्तनों,चिकगार्ड आदि को अंदर ही पहले साफ करके बाहर निकाले एवं बुरादा को इक्ट्ठा कर दूसरा चूना मिलाने के बाद कम से कम 100 मीटर की दूरी पर गडडे में दबा देना चाहिए। झाडू, डीटरजेंट, पानी से फार्म साफ करने के पश्चात फर्श पर यूनिवर्सल बर्न क्लीनर (25 मिली/100। पानी) 24 घण्टे के लिए छोड दे। उसके बाद पुनः साफ पानी से धोएॅ। फ्लेमगन को फार्म में अच्छी तरह जला दे। इसके बाद फार्म की पुताई करते है। पुताई करने का घोल निम्न अवयवों से बनाना चाहिए। 100 वर्ग फीट के लिए मात्रा इस प्रकार है। चूना- कीटाणु नाशक है, 2 केजी, कैरोसिन- चूने को फैलने में मदद् करता है, 30 मिली, काॅपर सल्फेट- फफूॅदनाशक है, 90 जीमी, डिस्काॅल - कीटाणु नाशक है, 20 मिली, पानी- तीन लीटर, है। उक्त जानकारी प्रनोटी शर्मा एम.बी.एस.सी पैथोलाॅजी एनीमल डीजीज लेबोरेटरी पशुपालन विभाग ने प्रदान की।

समेकित छात्रवृति अंतर्गत छात्रवृति भुगतान की समीक्षा बैठक 14 सितम्बर को

झाबुआ---समस्त स्कूलों में दर्ज विद्यार्थियों की मैंपिग करने, सभी मैप्ड का रजिस्ट्रेशन करने तथा रजिस्ट्रर्ड में से सभी पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति आॅनलाईन भुगतान करने की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा 14 सितम्बर 2014 दिन रविवार को सुबह 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में  की जावेगी जिसमें सभी बी.ई.ओ, बी.आर.सी., ऐसे संकुल प्राचार्य जिनके संकुल की आॅनलाईन छात्रवृति स्वीकृति संकुल में कुल दर्ज के विरूद्ध 75 प्रतिशत से कम है उपस्थित होगे तथा ऐसे सभी अशासकीय संस्था प्रमुख जिनका दर्ज के विरूद्ध रजिस्ट्रेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति 75 प्रतिशत से कम है उन्हें उपस्थित कराने की जिम्मेदारी संकुल प्राचार्य की होगी। यदि कोई संकुल प्राचार्य/अशासकीय संस्था प्रमुख यह मानते है कि सभी पात्र की छात्रवृति शत्-प्रतिशत जारी हो गई है तो उन्हें इसका कक्षावार/पात्रता वार हस्ताक्षरित विवरण प्रस्तुत करना होगा। बैठक में मिन्स कम मेरिट छात्रवृति की शत-प्रतिशत आॅनलाईन फार्म भरे जाने का प्रमाण-पत्र लेकर संकुल प्राचार्य को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।

बालिकाओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ ---राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत समस्त 06 विकास खण्ड मुख्यालय पर संचालित बालिका छात्रावासों एवं मुख्यालय पर स्थित क0उ0मा0वि0 में अध्ययनरत बालिकाओं को न्यूनतम 3 माह तक जूडों/कराटे/ताईक्वाडों जैसे आत्मरक्षा की विघाओं में प्रतिदिन न्यूतम 01 घण्टे प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु केवल महिला प्रशिक्षकों की आवश्यकता है। महिला प्रशिक्षक नहीं मिलने पर पुरूष प्रशिक्षकों को भी लिया जा सकता है। महिला प्रशिक्षक को सेल्फ डिफेंस कोर्स, ब्लेक बेल्ट इत्यादि योग्यताधारी होना अनिवार्य होगा। इच्छुक महिला/पुरूष उम्मीदवार को दिनांक 15 सितम्बर 2014 तक संबंधित शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पास आवेदन प्रस्तुत करना होगा। दिनांक 16 सितम्बर 2014 तक चयनित प्रशिक्षक को 17 सितम्बर 2014 से बालिका छात्रावासों एवं कन्या विद्यालयों में प्रशिक्षण प्रदान करना होगा। इस कार्य हेतु प्रशिक्षिका को प्रति माह अधिकतम रूपये 4000/- चार हजार की राशि मानदेय के रूप में भुगतान संबंधित शाला प्रबंधन एवं विकास समिति से किया जायेगा। महिला प्रशिक्षिका को न्यूनतम 100 बालिकाओं को प्रशिक्षित करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षु बालिकाओं की संख्या कम होने पर प्रशिक्षिका के मानदेय में अनुपातिक रूप में कटौती की जावेगी।

25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक कृषि महोत्सव मनाया जाएगा, तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ---शासन के निर्देशानुसार 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक जिले में कृषि महोत्सव मनाया जाएगा। कृषि महोत्सव के दौरान कृषि क्रांतिरथ कृषि संबंधी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए चलाया जाएगा। जिले में चिन्हित स्थलों पर किसान संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड, दिये जायेगे। बीज कीट वितरित की जाएगी। पशु मेले आयोजित किये जायेगे। मिट्टी का परीक्षण करने के लिए नमूने लिये जायेगे। किसानो को उद्यानिकी पौधे वितरित किये जायेगे। कृषि महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज 11 सितम्बर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कक्ष में संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.ने की। बैठक में संबंधित विभागों की तैयारी की विभागवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अ आ इ सीखते ही झाबुआ की महिलाए पहुॅंची दिल्ली

jhabua news
झाबुआ --- जिले की 10 अनपढ महिलाओं को पढना-लिखना सीखते ही सीधे दिल्ली जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 8 सितम्बर सोमवार को राजधानी में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विशेष कार्यक्रम में महिलाए शामिल हुई। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश से सिर्फ झाबुआ जिले का चयन किया गया था। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर देश का सबसे बडा जलसा दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई देशी-विदेशी मेहमान इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सहभागिता व प्रस्तुतिकरण के लिए पूरे देश से 170 नव साक्षरों को भी आमंत्रित किया गया था। हर प्रदेश से 5 से लेकर 25 की संख्या में नव साक्षर वहां मौजूद थे।

दिल्ली जाने का मौका मिला
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए प्रदेश में अकेले झाबुआ का ही चयन किया गया। अनपढता की जंग जीतने वाली 10 महिलाओं को दिल्ली जाने का मौका मिला।  इस सम्मेलन में अपने अनुभव साझा करने के साथ ही वे प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से भी रूबरू हुई। साक्षर हुई महिलाओं को गरीबी व घरेलू कार्यो में उलझें रहने के कारण स्कूल जाने का कभी अवसर प्राप्त नहीं हुआ था। साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत उन्होने पढना-लिखना सीखा। इसी वर्ष आखर साथी पुस्तक पूर्ण करने व 9 मार्च 2014 को हुई परीक्षा पास करने के बाद वे साक्षर बनी है।

अक्षरो का जादू समझा
पहली बार दिल्ली की यात्रा और सीधे अंतरराष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा बनने से सभी महिलाएं अत्यंन्त ही रोमांचित है। उन्हें नहीं पता था कि अक्षर ज्ञान होते ही उनका इतना सम्मान बढ जाएगा। महिलाओं का कहना है कि वे दिल्ली से लौटकर अपने-अपने क्षेत्र में अन्य महिलाओं को साक्षर बनने के लिए प्रेरित करेगी। फिलहाल उन्हें सब कुछ सपने जैसा लग रहा है। उनके परिवार के माध्यम से वे कभी भी दिल्ली नहीं पहॅुच पाती। किन्तु इस साक्षर भारत अभियान ने उन्हें दिल्ली देखने का मौका दिया और उन्हें देश के अन्य राज्यों को भी देखने का अवसर मिला। साक्षर हो जाने से वे अब बैंक में लेन-देन आसानी से कर पाएगी। स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को पढकर परिवार को बीमारियों से बचा पाएगी। शासन की योजनाओं को पढकर अब उनका लाभ ले पाएॅगी। अब उनहें कोई आसानी से ठगी का शिकार नहीं बना पाएगा।

इन्हें मिला मौका
दिल्ली जाने वाली नव साक्षर महिलाओं की उम्र 35 से 38 वर्ष के बीच है। गाजा ललिता, प्रेमलता व सुनीता निवासी ग्राम गोपालपुरा, ब्लाक झाबुआ पिंकी व डिंकी निवासी बिसौली, ब्लाक झाबुआ संगीता व संगीता भाभर निवासी गडवाडा ब्लाक मेघनगर और  वनिता व माया निवासी ग्राम जिरावदियां ब्लाक रामा को यह गौरव प्राप्त हुआ है। साक्षरता समिति सचिव जगदीश सिसोदिया के साथ उक्त दल 10 सितम्बर को दिल्ली से झाबुआ लौट आया।

चाकू कि नोक पे किया अपहरण

झाबूआ--फरियादिया कीकिबाई पति रमेश अमलियार, निवासी कयड़ावद ने बताया कि उनकी लडकी अपह्र्ता लीला, उम्र 16 वर्ष, झाबुआ से पैदल घर जा रहे थे, रास्ते में कयडावद हवाई पट्टी तिराहे पर आरोपी राजू पिता रालू मुण्डिया भील, निवासी मेदीखाखर आया व चाकू दिखाकर औरत बनाने की नीयत से भगा ले गया तथा चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 647/14, धारा 363,506 भादवि व 7/8 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

करंट लगने से मौत

झाबूआ--फरियादी हाबलिया पिता दितीया डामोर, उम्र 40 वर्ष, तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि कमला पिता दिलीप, उम्र 18 वर्ष, निवासी खेडा कीबिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 35/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मौत
          
झाबूआ---फरियादी भूरा पिता होमजी डामोर, उम्र 60 वर्ष, निवासी जाम्बूकुण्डी ने बताया कि प्रेमसिह पिता नरसिंह गामड, उम्र 12 वर्ष, निवासी जाम्बूकुडी की मृत्यु सांप के काटने से हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 36/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर  विवेचना में लिया

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (11 सितम्बर)

$
0
0
राज्य कोष में धन की कोई कमी नहीं

शिमला 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य कोष में धन की कोई कमी नहीं है और प्रदेश की वित्तीय स्थिति के सन्दर्भ में उड़ाई जा रही अफवाहें तथ्यों से परे है। उन्होंने कहा कि संसाधन जुटाने के लिए गठित की गई उप-समिति का कार्य सार्थक उपायों के माध्यम से प्रदेश की आय बढ़ाने के विकल्प पर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रिमण्डल उप-समिति का गठन विशेष उद्देश्य तथा अल्पकाल के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि उप-समिति का अध्यक्ष मंत्रिमण्डल के सबसे वरिष्ठ सदस्य को बनाया गया है और समिति के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वरिष्ठ सदस्य तथा अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में समिति की जिम्मेवारी दूसरे स्थान पर नियुक्त सदस्य को निभानी होगी। पांचवीं तथा आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के बारे में पूछे गए प्रश्न के जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं के बिना विद्यार्थी का मूल्यांकन करना मुश्किल होता है और प्रारम्भिक स्तर से शिक्षा का स्तर तथा गुणात्मक शिक्षा बनाए रखने के लिए वार्षिक परिक्षाएं अनिवार्य हैं और अध्यापकों का मूल्यांकन करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक तथा प्रारम्भिक शिक्षा में परीक्षा को नकारने का परीक्षण असफल रहा है और शिक्षा का स्तर बनाए रखना होगा। 

धूमल प्रदेश के लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने का पूरा प्रयास कर रहे 

शिमला 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी व आवकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी ने एक संयुक्त बयान में पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार को अस्थिर व कभी भी चुनाव होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि श्री धूमल प्रदेश के लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, पर इसमें वह कभी भी सफल नहीं होंगे। ठाकुर सिंह भरमौरी व श्री प्रकाश चौधरी ने श्री धूमल के उस बयान पर भी हैरानी जताई है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के बार-बार दिल्ली दौरों की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के लिए क्या भाजपा या उनसे किसी नेता की अनुमति की जरूरत है? मुख्यमंत्री के नाते केन्द्रीय नेताओं व केन्द्र सरकार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री कभी भी कहीं भी आ-जा सकते हैं। प्रदेश के अधिकारों व विकास योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरो से प्रदेश हित जुड़ा है। भरमौरी व श्री चौधरी ने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश के हितों से खिलवाड़ किया, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अस्त-व्यवस्त किया, विश्वविद्यालयों के नाम पर प्रदेश के लोगों को गुमराह कर वेशकिमती जमीनों को अपने चेहतों को कोडिय़ों के भाव बेचा, क्रिकेट के नाम पर प्रदेश के खिलाडिय़ों से राजनीति कर खेल मैदानों को हथ्याया। अब जब श्री धूमल व श्री अनुराग के काले कारनामों की परते खुल रही हैं तो बौखलाहट में वह प्रदेश सरकार को अस्थिर बता रहे हैं। मंत्रियों ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करना रहा है, लेकिन वे अब इसमें सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पूरी तरह स्थिर है और विकास कार्यों के लिए समर्पित है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह दी कि वे राज्य सरकार की अस्थिरता की चिंता छोड़ कर अपनी चिंता करें।    

हिमाचल प्रदेश में वन थानों को बंद कर दिया

शिमला 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश में लकड़ी की तस्करी को रोकने की दृष्टि से स्थापित किए गए वन थानों को बंद कर दिया गया है। कैबिनेट के फैसले के बाद मामला विधि विभाग के पास गया था, जिस पर विधि विभाग ने भी अपनी हामी भर दी है। इसके साथ वन विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी करके थानों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में आठ स्थानों पर वन थाने खोले गए थे, जिनमें वन विभाग द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई थीं। पूर्व सरकार के समय में ये वन थाने खोले गए थे और तब यही कहा गया था कि लकड़ी तस्करों को पकडऩे के लिए ये थाने विशेष प्रयास करेंगे। बताया जाता है कि वन थानों ने कई मामलों को पकड़ा है, जिससे विभाग की पीठ भी थपथपाई गई थी। बावजूद इसके इन वन थानों को बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वन थानों को बंद करने का वादा कर रखा था, जिस पर वन विभाग ने प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा। कैबिनेट ने इसे अपनी मंजूरी प्रदान की, लेकिन कुछ कानूनी बाधाओं को दूर करने के लिए मामला कानून विभाग को भेज दिया गया। मंगलवार को कानून विभाग से इस पर सहमति हो गई, जिसके बाद बुधवार को अधिसूचना जारी करके इन वन थानों को बंद कर दिया गया है। इनमें तैनात कर्मचारियों को वन विभाग में अलग-अलग स्थानों पर तैनाती देगा, जिसके लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं। यहां बताया यह भी जाता है कि पूर्व सरकार ने आठ स्थानों पर वन थाने संचालित करने के बाद 10 और वन थाने खोलने का प्रस्ताव बनाया था, लेकिन चुनाव होने के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई और अब वर्तमान सरकार ने इन्हें बंद कर दिया है। शिमला जिला के छैला में वन थाने ने कई मामले पकड़े हैं, जिनमें टिंबर चोरी के अधिकांश मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सीमाई क्षेत्रों में वन थाने खोले गए थे, वहीं कुल्लू में भी इस तरह के थाने क्रियाशील थे। अब प्रधान सचिव वन की तरफ से इन थानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आतंकी संगठन अल कायदा की धमकी पर हिमाचल अलर्ट पर 

शिमला 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । आतंकी संगठन अल कायदा की धमकी पर हिमाचल अलर्ट पर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना पर प्रदेश पुलिस ने एहतियातन अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है। जे एंड के के साथ सटी राज्य की सरहदों पर पुलिस जवानों की कदमताल के साथ एंबुश पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। राज्य के प्रसिद्ध पांच शक्तिपीठों पर पुलिस का अतिरिक्त पहरा लगा लिया गया है। यही नहीं विद्युत परियोजनाओं पर हथियार बंद जवान तैनात कर दिए हैं। आतंकी संगठन सीमा पार से प्रदेश में घुसपैठ न कर सकें इसके लिए सीमाओं पर तैनात जवानों को सर्च आपरेशन शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय को केंद्र के गृह मंत्रालय का पत्र मिला जिसके बाद हिमाचल में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। इसकी पुष्टि प्रदेश पुलिस के आईजी लॉ एंड आर्डर एसपी सिंह ने की है। यहां बताते चलें कि चार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन हिमाचल में बीते कुछ वर्षों से दहशत फैलाने की फिराक में हैं। अल कायदा के निशाने पर जहां प्रदेश के होटल हैं तो वहीं बिजली परियोजनाएं उड़ाने की धमकी लश्कर-ए तोएबा कई बार दे चुका हैं, जबकि पाकिस्तान उग्रवादी संगठन बब्बर खालसा भी हिमाचल में आतंकी हमलों की धमकी दे चुका है। शांत हिमाचल में बब्बर खालसा आतंकी गिरोह की सक्रिया के भी प्रमाण मिल चुके हैं। नाहन और जवाली से इस आतंकी संगठन का नेटवर्क जुड़ा होने की बात कही जा रही है। नाहन में कुछ रोज पहले बब्बर खालसा के धमकी भरे पोस्टर लगाते हुए भी पुलिस ने एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि जालंधर में पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर से हिमाचल में आतंक फैलाने की साजिश का पत्र भी मिला है जिसमें पांच शक्तिपीठों को उड़ाने की धमकी का जिक्र है। सीआईडी इसकी जांच कर रही है। हालांकि चंबा के कालाबन व शतरूंडी के अलावा कोई बड़ी वारदात हिमाचल में नहीं हुई है।

धूमल को अपने गलत कार्य छुपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाने की आदत

शिमला 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । 20-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री राम लाल ठाकुर, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया तथा राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जी.आर मुसाफिर ने आज यहां जारी संयुक्त वक्तव्य में पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल के उस प्रेस वक्तव्य को झूठ का पुलिंदा करार दिया है जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार को वित्तीय संकट के लिए दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि श्री धूमल को अपने गलत कार्य छुपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाने की आदत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार 13वें वित्त आयोग के समक्ष दृढ़ता से अपना पक्ष रखने में असफल रही जिसके कारण 10.725 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश सरकार को नहीं मिल पाई। इस प्रकार 10.725 करोड रुपये केे घाटे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्वयं जिम्मेवार हैं। धूमल सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश के हितों को सही प्रकार से केन्द्र के समक्ष नहीं रखा। 13वें वित्त आयोग के अन्तिम दो वर्षों में स्थिति और अधिक खराब हो गई क्योंकि गैर-योजना राजस्व घाटा अनुदान वित्त वर्ष 2012-13 की 1,813 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2013-14 के दौरान 1.313 करोड़ रुपये कम हुआ और इसके उपरान्त वर्ष 2014-15 में यह और 406 करोड़ रुपये कम किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-12 तक भाजपा शासन के दौरान ऋण देनदारियां तथा कांग्रेस के वर्ष 2002-07 के कार्यकाल के दौरान दिखाई गई ऋण देनदारियां भी गुमराह करने वाली हैं। मार्च, 2008 में हिमाचल सरकार पर 21241 करोड़ रुपये की ऋण देनदारी थी, जो मार्च, 2013 में बढक़र 28707 करोड़ रुपये हो गई। यह ऋण देनदारी मार्च, 2008 से मार्च, 2013 की अवधि के दौरान 7466 करोड़ रुपये बढ़ी, जबकि वास्वविकता यह है कि वर्ष 2009-10 में ऋण राशि 1838 करोड़ रुपये को गारण्टी में बदला गया। इस प्रकार मार्च, 2008 से मार्च, 2013 के बीच लिया गया वास्तविक ऋण 9304 करोड़ रुपये है, जबकि ऋण देनदारी अप्रैल, 2003 से मार्च, 2008 की अवधि के दौरान केवल 8032 करोड़ रुपये बढ़ी। उन्होंने धूमल सरकार को वर्तमान वित्तीय संकट के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि वह गलत वित्तीय प्रबन्धन को अपनी आदत के अनुरूप कांग्रेस सरकार पर डालने का प्रयास कर रहे हैं। श्री राम लाल ठाकुर, श्री हर्ष महाजन, श्री कुलदीप पठानिया और श्री जी.आर मुसाफिर ने धूमल से प्रश्न किया है कि वह भाजपा शासनकाल के दौरान अप्रासंगिक बोर्डों के अध्यक्षों तथा उपाध्यक्षों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि बोर्डों तथा निगमों के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष लोगों के हितों के मद्देनजर नियुक्त किए गए हैं और श्री धूमल को इस मामले का राजनीतिकरण बन्द करना चाहिए। उन्होंने श्री धूमल से प्रश्न पूछा कि यदि वह प्रदेश की आर्थिकी को लेकर इतने ही चिंतित थे तो उन्होंने प्रदेश की आर्थिकी को सही करने के लिए आवश्यक पग क्यों नहीं उठाए और उस दौरान उन्होंने केवल अपने बेटों के हितों पर ही ध्यान क्यों दिया। उन्होंने श्री प्रेम कुमार धूमल को आत्ममंथन की सलाह दी और अपने शासनकाल के दौरान किए गए वित्त प्रबन्धन को याद करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि श्री धूमल यह जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश एक छोटा पहाड़ी राज्य है और यहां आय के साधन बहुत सीमित हैं। राज्य वित्त के लिए केवल ऊर्जा तथा कराधान क्षेत्र पर ही निर्भर है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासन के दौरान स्थिति और भी खराब हो गई थी। वर्ष 2007 में जब कांग्रेस ने सत्ता छोड़ी तो विद्युत क्षेत्र से आय 1100 करोड़ रुपये थी और वर्ष 2012 में जब भाजपा सत्ता से बाहर हुई तो प्रदेश में विद्युत क्षेत्र से आय घटकर लगभग 850 करोड़ हो गई। इस प्रकार श्री धूमल तथा उनकी मण्डली कांग्रेस पर कैसे झूठे आरोप लगा रही है।उन्होंने कहा कि जबसे कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है, सभी क्षेत्रों की विकास दर में वृद्धि हुई है। जबकि भाजपा शासन के 1990-1993 की अवधि के दौरान यह गिर कर शून्य से भी नीचे चली गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण भाजपा सरकार के खराब प्रदर्शन को दर्शाता है। उन्होंने श्री प्रेम कुमार धूमल के इस आरोप कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह उन पर निजी हमले कर रहे हैं, पर कहा कि यह श्री धूमल ही थे जिन्होंने सागर कत्था तथा सीडी मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ मनघडं़त व झूठे मामले बनाए जिनका श्री वीरभद्र सिंह ने न्यायालय में सामना किया और उससे पाक-साफ निकले। उन्होंने श्री धूमल को न्यायालय के निर्णय का इंतजार करने की सलाह दी और कहा कि उन्हें इस पर पहले हो-हल्ला नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री धूमल तथा उनके पुत्रों के गलत कार्यों के विरूद्ध कांग्रेस की चार्जशीट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है जो श्री वीरभद्र सिंह नहीं कर रहे हैं, जैसा कि श्री धूमल आरोप लगा रहे हैं।

ढाबों में छापामारी 21 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

शिमला 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला दंडाधिकारी शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला के निरीक्षण दल द्वारा शिमला के छोटा शिमला व संजौली ढाबों में निरीक्षण के दौरान 21 घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक प्रयोग के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि दोषी ढाबा मालिकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । मल्होत्रा ने ढाबा मालिकों, थोक, परचून, सब्जी, फल विक्रेताओं को आवश्यक वस्तुओं की मूल्य सूची दुकान के उचित स्थान पर लगाने को कहा । उन्होंने सभी व्यापारियों को कहा कि निर्धारित लाभांश से अधिक लाभांश लेना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक प्रयोग करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही अमल में लाईे जाएगी। 

परिवहन निगम के बेड़े में हर वर्ष शामिल होंगी 300 नई बसें: श्री बाली

himachal news
शिमला 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री जी.एस. बाली ने कहा कि अगले कुछ वर्षों के दौरान हर वर्ष हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में 300 नई बसें शामिल की जाएंगी। इस तरह पुरानी और नकारा बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर नई बसों से बदला जाएगा,  इससे यात्रियों के लिए गुणवत्तायुक्त और मांग आधारित परिवहन सुविधाएं सुनिश्चित बनाई जाएगी।  बाली आज यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की प्रबन्ध निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को जोडऩे के लिए 20 नई वॉल्वो बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर व बाहर यातायात के लिए निगम 50 नई ए.सी. बसें खरीद रहा है, जिनमें केवल 15 प्रतिशत अतिरिक्त किराया वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि 471 बसों को खरीदा गया है और 44 और बसें जल्द बेड़े में शामिल की जाएंगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि सडक़ सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए निगम द्वारा 7 फिटनेस केन्द्रों की में दी जा रही सुविधाओं की तर्ज पर प्रदेश के सभी 27 केन्द्रों में निजी बसों की वार्षिक फिटनेस व प्रदूषण जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। श्री बाली ने कहा कि निगम ने इस वर्ष अपनी आय में 107 करोड़ रुपये की बढ़ौतरी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निगम की सभी कार्यशालाओं के स्तरोन्यन के लिए 63 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में 12 बस अड्डों की मुरम्मत व रखरखाव के लिए 1.10 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा के समय किसी तरह की परेशानी या शिकायत दर्ज करवाने के लिए नि:शुल्क फोन सेवा 94184-00529 उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि नई परिवहन नीति तैयार कर ली गई है और कैबिनेट में इसे प्रस्तुत करने से पूर्व सुझावों व टिप्पणियों के लिए विभिन्न हितधारकों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और अन्य राज्यों की तुलना में यहां दुर्घटना दर कम है, परन्तु कठिन व घुमावदार मार्गों के कारण होने वाली दुर्घटनाएं दुखदायी होती हैं। इससे पूर्व, हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री बाली ने कहा कि निगम के सभी डिपूओं व उचित मूल्य की दुकानों को आने वाले एक वर्ष के भीतर पूरी तरह कम्पयूटरीकृत किया जाएगा, जिसके लिए कार्य आरम्भ कर दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि  भविष्य में नुकसान से बचने के लिए गोदामों को किराए पर लेने का निर्णय उच्च अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा जेनेरिक दवाईयां बेचने के लिए मौजूदा दवाईयों की दुकानों में अलग से काउंटर बनाए जाएंगे तथा लोगों की सुविधा के लिए इनकी सूची दर्शाई जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन श्री अजय मित्तल, हि.प्र. खाद्य आपूर्ति निगम एवं परिवहन प्रधान सचिव श्री संजय मूर्ति, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अमनदीप गर्ग, खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक श्री प्रियतू मण्डल, परिवहन निगम के प्रबन्धक निदेशक श्री आर.एन. बत्ता, निदेशक मण्डल परिवहन व खाद्य एवं आपूर्ति निगम के सदस्य तथा दोनों निगमों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 12 सितम्बर को हमीरपुर में

हमीरपुर, 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 12 सितम्बर को हमीरपुर प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 12 सितम्बर को 2:30 बजे कंजयाण हेलीपैड पर लैंड करने के उपरान्त हमीरपुर में गत दिनों भारी वर्षा के कारण बाढ़ से हुए नुकसान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे तदोपरान्त मुख्यमंत्री सायं 6:30 बजे हमीरपुर के हमीर होटल में पत्रकारों से रू-ब-रू होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का रात्री ठहराव हमीरपुर में होगा। 

13 सितम्बर को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता , विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि बिजली की लाईनों की मुरम्मत एवं रिकंडक्टिंग कार्य के कारण सव-स्टेशन गांव बरोहा, ओद्यौगिक क्षेत्र, बडू, मौंही, ब्रहम्णी और अणु खुर्द के तहत आने वाले क्षेत्रों की विद्युंत आपूर्तित 13 सितम्बर को 10 बजे से 5:30 बजे तक बंद रहेगी।  उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

लाईसेंस धारक ही कृषि आदानों की बिक्री करें

हमीरपुर, 11 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । कृषि आदानों की बिक्री लाईसेंस धारक ही करें, अनाधिकृत तरीके से बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  यह जानकारी कृषि उप निदेशक डॉ अलवेल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों को बीज एवं कीटनाशक दवाओं की बिक्री के लिये लाईसेंस कर अधिकृत किया है वे दुकानदार ही कृषि आदानों की बिक्री करना सनिश्चित करें। उन्होंने समस्त दुकानदारों का आह्वान करते हुए कहा कि वहीं सामग्री बिक्री करें जिसके लिये उन्होंने लाईसेंस ले रखा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिला में निरीक्षण कार्यक्रम आरम्भ किये जाएंगे, निरीक्षण के दौरान दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

किराया कानून और पार्किंग शुल्क के खिलाफ व्यापारियों ने कसी कमर

$
0
0
  • 18 दिसमबर को दिल्ली में व्यवसाय स्वराज्य राष्ट्रीय रैली

himachal cait news
 दिल्ली किराया कानून और दिल्ली नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे कन्वर्जन एवं पार्किंग शुल्क के मुद्दे को लेकर अब दिल्ली के व्यापारियों ने पूरी तरह कमर कस्ते हुए दिल्ली भर में एक व्यापक जान जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है वहीँ दूसरी और व्यापारियों सहित असंगठित क्षेत्र से जुड़े सभी वर्गों को लेकर आगामी 18 दिसंबर को दिल्ली में एक विराट व्यवसाय स्वराज्य राष्ट्रीय रैली भी आयोजित की जाएगी ! यह घोषणा कल नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स की दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन में लिया गया ! सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल, दिल्ली के व्यापारी विधायक श्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित दिल्ली के विभिन्न भागों के प्रमुख व्यापारी संगठनों के 500 से अधिक व्यापारी नेता शामिल हुए !

कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना ने बताया की दिल्ली किराया कानून के कारण दिल्ली के लाखों व्यापारियों और किरायेदारों की रोजी रोटी पर बहुत बड़ा संकट आ पड़ा है ! वास्तविक जरूरत के नाम पर दशकों पुरानी दुकानों को कोर्ट के आदेश से खाली कराया जा रहा है और लोग बेरोजगार हो रहे हैं ! उन्होंने बताया की सम्मेलन में हुए निर्णय के अनुसार इस मामले को लेकर कैट का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू और कानून मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद से मिलेगा और एक संतुलित किराया कानून बनाये जाने की मांग करेगा !

कैट के दिल्ली प्रदेश चेयरमैन श्री नरेंद्र मदान ने बताया की सम्मेलन में दिल्ली नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे कंबरजन और पार्किंग शुल्क को लेकर निगम की व्यापारी विरोधी नीतियों की जमकर निंदा की गयी ! सम्मेलन में शामिल व्यापारियों ने कहा की दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने व्यापारियों से हजारों करोड़ रुपये कन्वर्जन और परकसिंग शुल्क के नाम पर वसूले हैं लेकिन अभी तक एक या दो स्थानों पर ही पार्किंग सुविधा दी गयी है ! उन्हीने बताया की नगर निगम के अधिकारी बेहद मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं ! दिल्ली की 62 लोकल शॉपिंग सेंटर मार्केटों में निगम ने जहाँ ग्राउंड फ्लोर का शुल्क लगभग 6 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है वहीँ पहली मंजिल सेहत ऊपर की मंजिलों का शुल्क लगभग 90 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रख दिया है और बड़ी संख्यां में व्यापारियों को नोटिस भेज कर पैसा जमा कराने या फिर सीलिंग करने के आदेश जारी किये हैं ! 

कैट के दिल्ली प्रदेश महामंत्री श्री विजय पाल ने कहा की व्यापारियों को लेकर दिल्ली नगर निगम कतई गंभीर नहीं है ! निगम अधिकारी मनमाने ढंग से काम करते हुए व्यापारियों को प्रताड़ित करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं ! व्यापारी निगम के भ्र्ष्टाचार से त्रस्त है ! उन्होंने ने कहा की इस मामले को लेकर कैट का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय से मिलेगा और व्यापारियों से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर तुरंत ध्यान देने की मांग करेगा !

श्री खन्ना ने यह भी बताया की दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी और असंगठित क्षेत्र से जुड़े अन्य वर्ग  इस समय अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनके कारण व्यवसाय करना बेहद दूभर हो गया है ! ऐसे सभी विषयों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आगामी 18 दिसंबर को दिल्ली में एक "व्यवसाय स्वराज्य राष्ट्रीय रैली  "होगी जिसमें दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी और अन्य वर्गों के लोग शामिल होंगे ! 

नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी सुषमा

$
0
0

nalanda university
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय का 19 सितंबर को औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगी। राज्य में इसी नाम से एक मशहूर अंतराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र था। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम माझी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति गोपा सभरवाल ने कहा कि उद्घाटन समारोह के लिए विश्वविद्यालय पड़ोसी मुल्कों के राजदूतों को भी आमंत्रित करेगा।

सभरवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इसकी स्थपना में शामिल रहे 18 देशों को निमंत्रण पत्र भेजा है। चीन, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड, लाओस, इंडोनेशिया और सिंगापुर ने अपने प्रतिनिधि भेजने पर सहमति भेज दी है। पुनरुद्धार के बाद शुरू नालंदा विश्वविद्यालय में 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। 800 वर्ष बाद शुरू हुए विश्वविद्यालय में अभी 15 छात्रों ने नामांकन कराया है और अभी आधा दर्जन शिक्षक वहां अध्यापन करेंगे।

बिहार : 17 दिनों बाद मिली लापता रेलगाड़ी

$
0
0

found-lost-trainn-in-bihar
बिहार के एक रेल मंडल से लापता एक रेलगाड़ी 17 दिनों बाद अंतत: गुरुवार को एक दूसरे रेल मंडल में मिल गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया था। इसी दौरान 25 अगस्त की रात गोरखपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी हाजीपुर से लापता हो गई थी। 

समस्तीपुर रेलवे मंडल के प्रबंधक अरुण मलिक ने कहा कि जब यह रेलगाड़ी मार्ग बदलने लगी, तो इसमें सवार यात्री उतर गए। इसके बाद रेलगाड़ी लापता हो गई। उन्होंने कहा, "अंतत: आज हमने इसे एक अन्य रेल मंडल के स्टेशन से ढूंढ निकाला।"

मलिक ने कहा कि रेलगाड़ी के लापता होने की रपट नहीं लिखवाई गई थी, क्योंकि रेलवे खुद इसे ढूंढ रही थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चालक ने भी संबंधित मंडल से संपर्क नहीं किया। 

कश्मीर के लिए 100 करोड़ रुपये का पैकेज

$
0
0

package for kashmir flood
केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर के पर्यटन ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये के विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की। पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "एक असाधारण मामले के रूप में, बाढ़ प्रभावित सरकारी पर्यटन सुविधाओं के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए पर्यटन मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है।"

बयान के मुताबिक, "यह वित्तीय मदद राज्य के पर्यटन ढांचे के विकास के लिए पहले से निर्गत 127 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।"मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकार को पर्यटन सुविधाओं की क्षति का आकलन कर उसे मंत्रालय को बताने के लिए कहा गया है। मांग की जांच के बाद ही राशि मंजूर की जाएगी।

भारत में व्यवसाय करना मुश्किल : वोडाफोन इंडिया

$
0
0

difficult-to-trade-in-india-said-vodafone
एक वैश्विक दूरसंचार कंपनी की भारतीय इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि देश में व्यवसाय करना कठिन है। इकनोमिस्ट इंडिया सम्मेलन में यहां वोडाफोन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मार्टिन पीटर्स ने कहा, "हां, भारत में व्यवसाय करना कठिन है। मेरे खयाल से विदेशी कंपनियों की यह आम राय है और यह स्थिति सिर्फ दूरसंचार क्षेत्र में ही नहीं है।"

पीटर्स ने हालांकि कहा कि सिर्फ कुछ बाधाओं को हटाकर भारत में व्यवसाय करने को आसान बनाया जा सकता है। वोडाफोन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है। कंपनी का देश की सरकार से कर संबंधी विवाद चल रहा है। वोडाफोन ने 2007 में एक भारतीय कंपनी की दूरसंचार संपत्ति खरीदी थी, जिसे पर सरकार ने कंपनी पर 20 हजार करोड़ रुपये का पिछली तिथि से लगने वाला कर लगाया है।

कंपनी ने पहले कहा है कि इस विवाद के समाधान के लिए वह अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता के रास्ते पर चलती रहेगी। पीटर्स ने यह भी कहा कि देश में दूरसंचार उद्योग की स्थिति बदहाल है। उन्होंने कहा, "यदि आप अंतर्राष्ट्रीय नजरिए से देखें, तो देश में दूरसंचार उद्योग बदहाल है। और इसका कारण संभवत: पिछले कुछ समय से बनी यह सोच है कि जितना अधिक प्रतिस्पर्धा होगा, उतना अच्छा होगा।"

केजरीवाल ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, चुनाव की मांग

$
0
0

kejriwal-demand-election-in-delhi-to-president
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर दिल्ली विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में केवल असंवैधानिक साधनों से ही दिल्ली में सरकार बन सकती है। मुखर्जी को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली के उपराज्यपाल ने चार सितंबर को आपसे सिफारिश की है कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आमंत्रित करना चाहिए। स्टिंग ऑपरेशन के मद्देनजर, हम आपसे आग्रह करते हैं कि कृपया दिल्ली विधानसभा को भंग कर चुनाव का आदेश दें।"

पत्र के साथ केजरीवाल ने एक सीडी को भी संलग्न किया है, जिसमें सरकार बनाने के लिए भाजपा नेता आप विधायक को विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए घूस की पेशकश कर रहे हैं।  पत्र के मुताबिक, "अंतिम दो बैठकों में हमने आपको इस बात से अवगत कराया था कि सरकार बनाने के लिए भाजपा किस तरह विधायकों की खरीद-बिक्री कर रही है। हमारे विधायक दिनेश मोहनिया के स्टिंग ऑपरेशन में इसके ठोस सबूत प्रकाश में आए हैं।" उल्लेखनीय है कि फरवरी महीने में आप सरकार के इस्तीफे के बाद से ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है। 

कश्मीर में 96 हजार से ज्यादा लोगों को बचाया गया

$
0
0

96-thousand-people-saved-in-kashmir
जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ प्रभावित विभिन्न इलाकों में सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) अब तक 96 हजार से ज्यादा लोगों को बचा चुके हैं। एक रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान के मुताबिक, राहत एवं बचाव कार्य में वायु सेना और सेना विमानन कोर के 84 परिवहन विमानों और हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। श्रीनगर क्षेत्र में सेना के 21 हजार, जबकि जम्मू क्षेत्र में नौ हजार जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। 

प्रभावित लोगों को तीव्र गति से चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के 80 चिकित्सा दल जोर शोर से काम में लगे हैं। बयान के मुताबिक, "अब तक 21,500 मरीजों का इलाज किया जा चुका है।"सेना के जवान बृहद पैमाने पर पानी के बोतल और खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कंबल, टेंट, पानी की बोतल और खाने के पैकेट समेत ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्रियों को विमान से हैदराबाद, बड़ौदा, अमृतसर, अंबाला और दिल्ली से यहां लाया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, प्रभावित लोगों के बीच वायु सेना ने कुल 1,237 टन राहत सामग्री गिराया है।  बचाव अभियान के लिए जरूरी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेना ने श्रीनगर और उससे जुड़े अन्य इलाकों में 90 अतिरिक्त नौकाओं को तैनात किया है। श्रीनगर और जम्मू क्षेत्र में सेना ने 19 राहत शिविरों की स्थापना की है। सीमा सड़क संगठन के पांच कार्यदलों के 5,700 कर्मचारी सड़क सीमा बहाल करने के काम में लगे हुए हैं।

शाह के खिलाफ दायर आरोप पत्र को अदालत ने किया खारिज

$
0
0

amit shah
उत्तर प्रदेश पुलिस को उस समय करारा झटका लगा जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ दायर किये गये आरोप पत्र को अदालत ने गुरुवार को खारिज करते हुए वापस लौटा दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अदालत ने दायर आरोप पत्र को खारिज करते हुए मामले की जांच दोबारा करने का निर्देश दिया है। 

गौरतलब है कि शाह के खिलाफ मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस के मुताबिक, अमित शाह ने मुजफ्फरनगर के द्वारिकापुरी में लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अमित शाह पर आईपीसी की धारा 153, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उप्र में 13 सितंबर को 11 विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। 

आयोग ने योगी आदित्यनाथ को लगाई फटकार

$
0
0

ec-warnd-aditynath
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में प्रचार अभियान के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई है। साथ ही भविष्य में उन्हें सचेत रहने के लिए आगाह किया। अदालत के आदेश के मुताबिक, "भड़काऊ भाषण के लिए आयोग आपको फटकार लगाती है। भविष्य में चुनावी भाषण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए आपको आगाह भी करती है।"

आयोग ने गुरुवार को भाजपा सांसद को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया था। यह नोटिस उन्हें कथित तौर पर धर्म के आधार पर अपनी पार्टी को वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के मामले में जारी किया गया था। आदित्यनाथ के सात सितंबर को दिए गए भाषण की रपट गौतमबुद्ध नगर चुनाव कार्यालय ने निर्वाचन आयोग को भेजी थी, जिसके बाद आयोग ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि आदित्यनाथ के जवाब का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया गया, जिसमें उन्हें तथ्यात्मक गलत बयान उल्लेख करने का दोषी पाया गया है। नोटिस के मुताबिक, "भेजे गए जवाब में आपने (आदित्यनाथ) कहा था कि सांप्रदायिक सद्भाव के उद्देश्य को ध्यान में रखकर आपने भाषण दिया था, जबकि सीडी से साफ तौर पर पता चलता है कि आपने धर्म के आधार पर पार्टी के लिए वोट मांगे।"

जेएनयू और डीयू में शुक्रवार को होंगे छात्र संघ चुनाव

$
0
0

tomorow-poll-in-jnu-and-du-student-union
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव शुक्रवार को होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव परिणाम की घोषणा शनिवार को होगी, जबकि जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव परिणाम की घोषणा सोमवार को होने की संभावना है। दिल्ली विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डी.एस.रावत को मुख्य चुनाव अधिकारी, जबकि पर्सियन विभाग के चंद्र शेखर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

डीयू में दिन में चलने वाली कक्षाओं के लिए मतदान का समय सुबह 8.30 बजे से शाम तीन बजे निर्धारित किया गया है। वहीं शाम में चलने वाली कक्षाओं के लिए मतदान शाम तीन बजे से शाम सात बजे तक होंगे। जेएनयू में मतदान सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगे। इस बीच भोजनावकाश भी होगा। डीयू में अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद के लिए 32, जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

वहीं जेएनयू में अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच, जबकि महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं। दोनों ही संस्थानों में लिंगदोह समिति के प्रावधानों के तहत ही मतदान होंगे। उल्लेखनीय है कि हर बार की तरह इस बार भी डीयू में कांग्रेस से जुड़े नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच मुख्य मुकाबला है। 

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार के चुनाव का मुख्य मुद्दा हॉस्टल आवास और पूर्वोत्तर के छात्रों की समस्याएं हैं। इसके अलावा, सभी छात्र संगठन चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बंद कराने का भी श्रेय ले रहे हैं। जेएनयू में चुनाव का मुख्य मुद्दों में महिला सुरक्षा, हॉस्टल आवास और आधारभूत संरचनाओं जैसे स्वास्थ्य केंद्र और वाई फाई सुविधाएं शामिल हैं।  डूसू चुनाव में 50 कॉलेजों के एक लाख से ज्यादा छात्र भाग लेंगे। मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होगा। वहीं जेएनयू में मत पत्रों के माध्यम से मतदान होगा। मतदान में इस बार नोटा का विकल्प भी जोड़ा गया है। पहली बार यहां के नामांकन फॉर्म तीसरे लिंग का विकल्प जोड़ा गया। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images