Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

भारत की पूर्वोन्मुखी नीति में वियतनाम अहम : राष्ट्रपति

$
0
0

pranab mukherjee
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को भारत की पूर्वोन्मुखी नीति में वियतनाम को 'महत्वपूर्ण स्तंभ'करार दिया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश के सरकारी दौरे के दौरान जब उनकी वियतनाम के अपने समकक्ष त्रुओंग तान सांग से मुलाकात होगी तब यह साझेदारी और मजबूत होगी। 

14 से 17 सितंबर के बीच होने जा रही अपनी यात्रा से पहले वियतनाम की समाचार एजेंसी को यहां दिए साक्षात्कार में मुखर्जी ने कहा, "हम वियतनाम को अपनी पूर्वोन्मुखी नीति में एक महत्वपूर्ण स्तंभ मानते हैं। वियतनाम आसियान के भीतर और वृहत्तर क्षेत्र में भारत का एक रणनीतिक साझेदार है।"

उन्होंने कहा कि आसियान एकजुटता के तेज होने के साथ ही भारत और वियतनाम ने क्षेत्रीय संपर्क गहरा कर लिया है, 'नए दौर में अपनी (भारत-वियतनाम) भूमिका बढ़ाने के लिए'संपर्क बढ़ाने और लोगों के बीच संपर्क के विस्तार को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयासों को तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "मैं भारत और वियतनाम को एक साझेदार के रूप में पाता हूं जो वृहत्तर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थायित्व में योगदान दे रहे हैं।"

बिहार के 5 जिलों में बाढ़ की चेतावनी

$
0
0

flood-warning-in-bihar
इंद्रापुरी बांध से सोन नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से बाढ़ की संभावना के मद्देनजर बिहार ने शनिवार को पांच जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "लगातार बारिश के कारण इंद्रापुरी बांध से सोन नदी में तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण सोन नदी के किनारे निचले इलाकों में संभावित बाढ़ के मद्देनजर अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना के जिलाधिकारियों को हमने अलर्ट जारी किया है।"

अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारियों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और बाढ़ की दशा में उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। जल संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात से सोन नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी की संभावना है। पिछले महीने कोसी, गंडक, बागमती और गंगा समेत कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण बाढ़ से 15 जिलों के 18 लाख लोग प्रभावित हुए थे।

डूसू की सभी सीटों पर एबीवीपी का कब्जा

$
0
0

abvp-clean-sweep-in-dusu
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 18 साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (एबीवीपी) के चुनाव में सभी चारों सीटों पर जीत हासिल की है। एबीवीपी के उम्मीदवारों ने शनिवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद बड़े मतों के अंतर से अपने नाम किए। एबीवीपी को इससे पहले 1997 में डूसू के चुनाव में सभी चार सीटों पर जीत मिली थी।

छात्र संघ का अध्यक्ष पद मोहित नागर ने जीता, जबकि उपाध्यक्ष पद पर परवेश मलिक, सचिव पद पर कनिका शेखावत और संयुक्त सचिव पद पर आशुतोष माथुर को जीत हासिल हुई है। मोहित ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं। छात्र हमारे करीब आए क्योंकि हम चार वर्षीय विवादास्पद स्नातक कार्यक्रम के खिलाफ लड़े और अंतत: उसे हटवाया।"

नई सचिव कनिका ने कहा, "महिला होने के नाते मैं कैंपस को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने और बस सेवा में वृद्धि करने पर काम करूंगी।"कांग्रेस की छात्र शाखा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) दूसरे और आईसा तीसरे स्थान पर रही। हालांकि, आईसा को मिले वोट में पिछले वर्षो की तुलना में वृद्धि हुई है। 

गत वर्ष एबीवीपी ने तीन सीटें जीती थीं, जबकि एनएसयूआई ने संयुक्त सचिव का पद जीता था। उम्मीदवारों की जीत के बाद उन पर गुलाब की बारिश की गई और गेंदे की माला पहनाई गई। उनके समर्थक ढोल-नगाड़े के साथ नाचते नजर आए और दिल्ली पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच जीत का जश्न मनाया। 

चीनी कंपनियों की बिहार में रुचि : उद्योग मंत्री डॉ़ भीम सिंह

$
0
0

dr. bhim singh
बिहार के उद्योग मंत्री डॉ़ भीम सिंह ने शनिवार को कहा कि चीन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक मेले में भाग लेने वाली कई कंपनियों ने बिहार में निवेश करने में रुचि दिखाई है। चीन के शहर जाइमेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक मेले में भाग लेकर लौटे मंत्री ने कहा कि मेले में भाग लेने वाली कम से कम छह से आठ कंपनियों ने बिहार में रुचि दिखाई है। चीन के निवेशक भी इसमें शामिल थे। 

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से कंपनियों को बिहार आने का न्योता दिया गया है। उन्होंने बताया कि निवेश और ट्रेड पर आयोजित चीन में प्रत्येक वर्ष सितंबर महीने में एक मेला लगता है। मेले में इस वर्ष बिहार की ओर से प्रजेंटेशन दिखाया गया। 

मंत्री ने बिहार की बेहतर स्थिति की चर्चा की तथा बिहार में उद्योगपतियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दी। सिंह ने दावा किया कि दो-तीन कंपनियां जल्द ही यहां बाजार का सर्वेक्षण कराएंगी। उन्होंने अपनी चीन यात्रा को काफी लाभदायक बताया। मंत्री के साथ उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन कुमार वर्मा और खाद्य प्रसंस्करण निदेशक अरुण कुमार भी चीन गए थे। 

डेविस कप : पेस-बोपन्ना ने भारत को दिलाई पहली जीत

$
0
0

paese-bopanna-won-in-doubles-in-davis-cup
लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविस कप वल्र्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबलों के दूसरे दिन युगल मैच में भारत को स्तब्धकारी जीत दिलाई। इस जीत ने भारत की इस मुकाबले में वापसी की उम्मीद बंधाई है। सर्बियाई टीम हालांकि अभी भी 2-1 से आगे है लेकिन रविवार को खेले जाने वाले दो उलट एकल मुकाबलों के माध्यम से भारत वर्ल्ड ग्रुप में वापसी कर सकता है। पहला दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा था। युकी भाम्बरी के बाद सोमदेव देवबर्मन को भी एकल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही भारत पहले ही दिन 0-2 से पिछड़ गया था। 

बहरहाल, कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन कोर्ट पर शनिवार को भारत को पेस और बोपन्ना से एक बेहतरीन मैच की उम्मीद थी। शुरूआत के दो सेट 1-6, 6-7 से गंवाने के बाद भारतीय जोड़ी की वापसी के आसार कम नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि शनिवार को ही भारत के वर्ल्ड ग्रुप में पहुंचने की उम्मीद समाप्त हो जाएगी लेकिन आधा दर्जन से अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके भारत के लिए 100 से अधिक डेविस कप मैच खेलने वाले पेस की अगुवाई में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और 1-6, 6-7 (4), 6-3, 6-3, 8-6 जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।

शुक्रवार को पहले एकल मैच में युकी भाम्बरी को भी सर्बिया के दुसान लाजोविक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। विश्व के 153वें वरीय खिलाड़ी युकी को दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 61वें वरीय लाजोविक के हाथों 3-6, 2-6, 5-7 से हार मिली थी। दूसरे एकल मैच में 144वें वरीयता प्राप्त सोमदेव देवबर्मन को सर्बिया के 107वें वरीयता के फिलिप क्राजिनोविक ने 6-1, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। रविवार को सोमदेव लाजोविक से भिड़ेंगे जबकि युकी का सामना क्राजिनोविक से होगा। सर्बियाई टीम 2010 में डेविस कप जीत चुकी है और 2013 में वह उपविजेता रही थी।

पिंकी प्रमाणिक को बलात्कार के आरोप से हाईकोर्ट ने बरी किया

$
0
0
pinki not rapist
नई दिल्ली. रूम पार्टनर द्वारा लगाए गए बलात्कारके आरोप झेल रहीं एशियाई खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट पिंकी प्रमाणिकसभी आरोपों से बरी हो गई हैं। मालूम हो, मेडिकल रिपोर्ट में पिंकी पुरूष नहीं, बल्कि एक महिला है और कानूनन महिला पुरूष के खिलाफ रेप का आरोप लगा सकती है। कलकत्ता हाईकोर्टके फैसले से राहत मिलने के बाद पिंकी राहत महसूस कर रही है, लेकिन पूर्वी रेलवे की कर्मचारी पिंकी ने उनकी छवि खराब करने के लिए शिकायतकर्ता को सजा देने की गुहार की है।

उल्लेखनीय है कि पिंकी प्रमाणिक पर उनकी ही लिव-इन-पार्टनर आनामिका आचार्य ने पिंकी को एक पुरूष बताकर बलात्कार का आरोप लगाया था। आचार्य के आरोपों के बिना पर 14 जून 2012 को पिंकी को गिरफ्तार कर लिया गया था और लिंग निर्धारण करने के लिए मेडिकल टेस्ट भी कराया गया था।यही नहीं, अनामिका की शिकायत पर बारासात अदालत सत्र न्यायाधीश ने पिंकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 418 (धोखाधड़ी) के तहत आरोप तय कर दिए थे, जिसे चुनौती देते हुए पिंकी ने 2013 में हाईकोर्ट की शरण ली और अपने खिलाफ आरोपों को खारिज करने की मांग की।

बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस तालुकदार ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पिंकी के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज कर दिया है।पिंकी के वकील कौशिक गुप्ता ने जस्टिस तालुकदार के सामने कहा था कि पिंकी की मेडिकल रिपोर्ट से साबित हो गया है कि वह एक महिला हैं। जबकि भारतीय कानून के तहत पुरूष पर ही बलात्कार का आरोप लगाया जा सकता है। इससे पिंकी के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला ही नहीं बनता।

उपचुनाव : 9 राज्यों में शांतिपूर्ण मतदान

$
0
0

peachefull-poll-in-by-election
देश के नौ राज्यों में शनिवार को उपचुनाव के तहत मतदान कराने में भारत निर्वाचन आयोग सफल रहा। सभी नौ राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 11 विधानसभा सीटों व मैनपुरी संसदीय सीट के लिए कुल 53.18 प्रतिशत मतदान हुआ। गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट और नौ विधानसभा सीटों के लिए औसतन 49 फीसदी मतदान हुआ। उप्र की मैनपुरी लोकसभा सीट पर कुल 56.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। विधानसभा उपचुनाव के तहत सबसे ज्यादा मतदान ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर 69 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि सबसे कम मतदान नोएडा में महज 32.50 फीसदी दर्ज किया गया।

इसके अतिरिक्त शाम छह बजे तक लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट 34 फीसदी, प्रतिशत, बलहा मे 55 फीसदी, रोहनिया में 52.50 फीसदी मतदान, सिराथू में 50.50 प्रतिशत, चरखारी में 59.50 फीसदी, हमीरपुर 56.50 प्रतिशत, निघासन में 63.50 प्रतिशत, बिजनौर में 58 प्रतिशत और सहारनपुर नगर में 54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सहारनपुर में विधानसभा के उपचुनाव के दौरान सपा व कांग्रेस के समर्थक फर्जी मदान को लेकर भिड़ गए। विवाद के दौरान 55 वर्षीय एक व्यक्ति की बीच बचाव में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

मैनपुरी से सपा के प्रत्याशी तेज प्रताप, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, डिंपल यादव, अपर्णा यादव ने भी शनिवार को सैफई पहुंचकर अपने मताधिकार का उपपयोग किया। मतदान शुरू होने के बाद वाराणसी संसदीय क्षेत्र के रोहनिया विधानसभा में सपा के प्रत्याशी महेंद्र पटेल और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के बीच कोरौता प्राथमिक विद्यालय पर जमकर नोकझोंक हुई। महेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि अनुप्रिया मिर्जापुर से सांसद हैं, इसलिए वह यहां के लिए बाहरी हैं। वह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को प्रभावित कर रही हैं। अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल रोहनिया विधानसभा से अपना दल की उम्मीदवार हैं।

उप्र में सहारनपुर नगर, बिजनौर, ठाकुरद्वारा, नोएडा, निघासन, लखनऊ पूर्वी, हमीरपुर, चरखारी, सिराथू, बलहा (आरक्षित) और रोहनिया विधानसभा सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हो गई थीं। इन सीटों पर लोगों ने पूरे उत्साह से मतदान किया। गुजरात में नरेंद्र मोदी की छोड़ी हुई वडोदरा सीट के लिए शनिवार को 43.5 फीसदी मतदान हुआ। राज्य की नौ विधानसभा सीटों-दीसा, टंकारा, खंबलिया, मंगरोल, तलाजा, मटार, लीमखेड़ा और आणंद के लिए औसतन 49 फीसदी मतदान हुआ। राजस्थान की चार सीटों-नसीराबाद, वीर, सूरजगढ़ और कोटा (दक्षिण) विधानसभा सीटों के लिए 65 फीसदी से अधिक मतदान होने की खबर है। वर्ष 2013 में हालांकि इन सीटों पर औसतन 75.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। 

असम में तीन विधानसभा सीटों -सिल्चर, लखीपुर और जमुनामुख के लिए शाम पांच बजे तक 66 फीसदी मत डाले गए। राज्य के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. दोले ने बताया कि शाम पांच बजे तक 66.67 फीसदी मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल की दो-बसीर हाट और चौरंगी विधानसभा सीटों के लिए क्रमश: 79.59 और 47.13 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में वर्ष 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर क्रमश: 86.98 और 54.34 फीसदी मतदान हुआ था।

आंध्र प्रदेश से अलग हुए तेलंगाना की मेडक लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। नंदीगामा में सबसे अधिक 63.14 फीसदी मतदान होने की खबर है। यह लोकसभा सीट के. चंद्रशेखर राव के मुख्यमंत्री बनने के बाद रिक्त हुई थी। सिक्किम में एक सीट रंगंग-यांगंग के लिए हुए उपचुनाव में 79 फीसदी मतदान होने की खबर है।

त्रिपुरा में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मानू विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 88 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशुतोष जिंदल ने आईएएनएस को बताया, "88 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले। चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और सामान्य रहा। किसी भी स्थान से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।"छत्तीसगढ़ की एकमात्र अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 45 फीसदी मतदान होने की खबर है। यहां भी मतदान शांतिपूर्ण रहा।

लालू प्रसाद यादव मुंबई अस्पताल से प्रसन्न चित निकले

$
0
0

lalu prasad yadav
हृदय की शल्यचिकित्सा के बाद 18 दिनों तक अस्पताल में गुजारकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शनिवार को प्रसन्न मुद्रा में आसियान हर्ट इंस्टीट्यूट से बाहर निकले। यह जानकारी चिकित्सकों ने दी। अस्पताल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडा ने कहा, "लालू प्रसाद एक बेहतर और सहयोग करने वाले रोगी थे। उनका आत्मबल भी मजबूत है जिससे वे बड़ी तेजी के साथ स्वस्थ हुए।"पांडा एक मशहूर शल्य चिकित्सक भी हैं।

आम तौर पर ऐसे मामलों (हृदय की तिहरी शल्यक्रिया) में चिकित्सकीय अधिकारी हृदय को दुरुस्त करने का काम आपरेशन के 15 दिनों के बाद शुरू करते हैं, लेकिन लालू प्रसाद की स्थिर हालत को देखते हुए यह काम आपरेशन के नौ दिनों बाद ही शुरू कर दिया गया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को अगले 10 सप्ताह तक अस्थायी रूप से रक्त पतला करने की औषधि दी जाएगी। इस दौरान उन्हें सादा और वसा रहित भोजन दिया जाएगा।

मान्यता प्रक्रिया पूरी करें केंद्रीय विश्वविद्यालय : स्मृति

$
0
0

smriti iraani
सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयोंसे शनिवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमानुसार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) से मान्यता लेने का अनुरोध किया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानीने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे एनएएसी मान्यता को पूरा करें या फिर यूजीसी द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर पुन: मान्यता की प्रक्रिया को पूर्ण करें।

उन्होंने कहा, "मान्यता की प्रक्रिया को शीघ्र निपटाने के लिए क्षेत्रीय शाखा खोलने के लिए यूजीसी एनएएसी से बात करेगी।"एनएएसी एक स्वयंशासी संस्था है, जिसका गठन यूजीसी ने किया है। यह देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को परखने और मान्यता देने का काम करती है। ईरानी ने संसद में 21 जुलाई को कहा था कि यूजीसी के अनुसार, 274 विश्वविद्यालयों और 7,070 महाविद्यालयोंको एनएएसी द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि देश में कुल 676 विश्वविद्यालय और 37,204 महाविद्यालय हैं।

आलेख : सैलाव में सेना की सेवा पर पत्थर का सौगात

$
0
0
कभी विश्व में अपनी सुन्दरतम प्रकृतिप्रदत उपहारों के कारण धरती का स्वर्ग माना जाने वाला जम्मू और कश्मीर राज्य आज सैलाव की विभिषका से मौत का दलदल बना है. अंग्रेजों की कुत्सित चाल और नेहरूवादी कुंठित सोच ने इस राज्य को जन्नत से दोजख बनाने का जो प्रयास १९४७-४८ से शुरू किया उसे पाकिस्तान और राज्य को जोक की तरह चूसने बाला अब्दुल्ला परिवार बदस्तूर आज तक जारी रखा.भारत की विडंबना है की लोकतंत्र के नाम पर नेहरु-गांधी-अब्दुल्ला परिवार ने इस खूवसूरत वादी को दागो की पेवंद से पाट दिया और इन्ही परिवारों के वरदहस्त से आज जम्मू-कश्मीर की अल-सुबह भौरों की गूंज के बदले अलगाववादिओ की गोलिओं के तड़तड़ाहट से होती है. 

विगत ग्यारह दिनों से जम्मू-कश्मीर जल-प्रलय की भयानक त्रासदी से गुजर रहा है .पिछले १०६ साल के बाद इस राज्य में बाढ़ की वो विभीषिका आई है जिससे पूरा राज्य जलमग्न है.प्रकृति के इस आपदा ने इस राज्य को तहस-नहस कर दिया .भारत सरकार ने जिस मुस्तैदी से इस राज्य में त्वरित राहत और वचाब कार्य चलाया वह काबिले तारीफ़ है .खासकर देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं हवाई सर्वेक्षण कर भारत के सेना को इस  राहत कार्य में लगाया और जो आर्थिक मदद केंद्र सरकार कर सकती वो सारे मदद पल भर में जम्मू-कश्मीर को उपलब्ध करवाया गया.इतना ही नही देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान द्वारा जबरदस्ती किये गये जम्मू-कश्मीर के शेष कब्जे बाले भाग में भी इस प्रकृति आपदा में मानवीय आधार पर हर सहायता का पेशकश कर हिंदुत्व की उदार भावना को प्रदर्शित किया. केंद्र सरकार के त्वरित निर्देश का फल था इस जलजले में कम से कम लोगों की जानमाल की क्षति हुई .यदि राज्य के अब्दुला सरकार के भरोसे छोड़ दिया गया होता तो इस जल-प्रलय में जम्मू-कश्मीर सिर्फ लाशों का शहर होता इसमें रंच मात्र संदेह नहीं था.आप अंदाजा लगाइए की राज्य की जनता जलप्रलय में विलीन हो रही थी और राज्य के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला कह रहे थे-“राज्य की सरकार इस सैलाव में बह गयी”.श्री फारूक अब्दुल्ला तो आपदा की इस घडी में ना जाने किस बिल में शरण लेकर राज्य के जनता को बाढ़ के हवाले कर दिया ?जल-प्रलय की इस विभीषिका में यदि किसी ने जम्मू कश्मीर के लोगों को मौत के मुंह से निकाला तो वो है – भारत की सेना . 

अजीब विडंवना है ये वही घाटी के सुन्नी मुस्लिम थे जो वहाँ सेना के ऊपर पत्थरों को फेक अलगाववादिओं की शह पर अपनी मर्दानगी दिखाते रहते. भारत के महान सेना को ऐसे शव्दों से नवाज़ते जिसे लिखा नहीं जा सकता.आज जब ये मौत के मुंह में थे तब ना कहीं अलगाववादी दिखे और ना पाकिस्तानी बल्कि जलजले के इस भयानक दौर में इनके भगवान बने भारत की सेना.अपने जान की परवाह किये जिस भयानक परिस्थिति में सेना ने इनकी मदद की उसकी जितनी प्रशंशा की जाय कम है. २०० से ४०० रूपये पर बिके वैसे तवका जो अनाथ है या गरीव है और जिनकी तालीम मदरसों में  हुई वैसे लड़कों को ये अलगाववादी बहका कर भारत की सेना पर पतथर मरवाते आज वही सेना इनकी जीवन को बचा रहे हैं.

भारत की सेना के ३० हज़ार से अधिक जवान अपने जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा में लगे हैं.पहली बार मरीन कमांडों को भी इस काम में लगाया गया है.सेना ने अपने रेस्क्यू में अबतक एक लाख वयालिस हज़ार से अधिक इस सैलाव में फंसे लोगो को सुरक्षित निकाला है.सेना के इस राहत कार्य में लगभग ८० से अधिक विमान ८६ हेलिकोप्टर और लोगों तक रसद पहुचाने के लिए कार्गो विमानों को भी लगाया है .जार-जार जन्नत और तार-तार होते कश्मीर को भारत की सेना ने अबतक के अपने १७७६ हवाई फेरे द्वारा वहाँ के निवासिओं को बचाने का जो अदम्य साहसिक कार्य किया उसका ऋण वहाँ के निवासी सात जन्म में भी नही चुका पायेंगे.हलाकि भारत की सेना अपने इस कार्य को अहसान नही सेवा और अपना कर्तव्य मान रही है.

अब जैसे जैसे राज्य के बिभिन्न भागों से पानी का स्तर घट रहा है तो कल तक बिलों में घुसे अलगाववादी अब बाहर निकल अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया. इसका एक घृणित और अमानवीय  रूप राज्य की राजधानी श्रीनगर में देखने को मिला जहां सेना के हेलिकोप्टर पर पत्थर बरसाए गए .इतना ही नही घाटी के जिस सुन्नी मुस्लिमो के प्राणों की रक्षा सेना के जवानों ने अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर किया उसी सेना के देवदूतों को इन लोगों से अपने प्राणों की रक्षा के लिए हवाई फायर तक करना पड़ा. राहत और बचाव कार्य में लगे सेना के ४० नावों को इन अलगाववादीओ के नाजायज औलादों ने तहस नहस कर दिया.राज्य को आतंक की फैक्ट्री बनाने बाले अलगाववादी तंजीम और उसके रह्वरदारों ने जिस तरह से घाटी में सेना के विरोध में माहौल बनाना शुरू किया है वह इस्लाम के हर उसूल को तार-तार कर रहा है. 

क्या कश्मीर में उगने बाले केसर की जगह अफीम ने ले ली जिसके नशे में घाटी के लोग अपना होशो-हवास इन अलगाववादी दरिंदों के हाथों गिरवी रख उसके इशारों पर नाचने को मजबूर हैं?इन अलगाववादी दरिंदों ने जिस तरह से सोशल मीडिया पर सेना के राहत और वचाब अभियान को बदनाम करने का सिलसिला शुरू किया वह कश्मीरियत के लिए बदनुमा दाग है.कश्मीर की मासूमियत पर इस्लाम के नाम पर ये अलगाववादी जिस तरह की हैवानियत का सहारा ले रहें है वह मानवता और इस्लाम को शर्मसार करती है .आपदा के इस घडी में राज्य के आवाम को ऐसे अलगाववादी दरिंदों से निपटने के लिए खुद आगे आना चाहिए और सेना ने जिस धैर्य और साहस का परिचय दिया वह अवर्णीय एवं वन्दनीय है.

सैयद अली शाह गिलानी, यासीन मालिक जैसे देशद्रोहियो और उसके पाकिस्तान परस्त ज़मातों ने बाढ़ में डूबे जम्मूकश्मीर के लोगों की चिंता नहीं की और जब राज्य बाढ़ में डूबा था तो ये नज़र नहीं आये .राज्य का उमर अब्दुलाह की सरकार भी इस भीषण त्रासदी में हाथ पर हाथ धरे बैठे तमाशा देखती रही और लोग अपने जान-माल गवाते रहे ? यदि भारत सरकार त्वरित निर्णय नही लेती और राहत और वाचाव कार्य सेना के हवाले नही की जाति तो पता नही आज जम्मू कश्मीर की शुरात ए हाल क्या होती ?

जम्मू काश्मीर के निवासिओं में जो गुस्सा है जायज है जिनका अपना सबकुछ लुट जाय अपने लोग बहते गये और कुछ नहीं हो सका वैसी परिस्थति में उनके गंभीर पीड़ा और गुस्सा को समझा जा सकता है. किन्तु इसके लिए राहत कार्य में लगे सेना कसुरबार नहीं है.अगर कसूरबार है तो वहाँ की उमर अब्दुल्ला की निकम्मी सरकार जिम्मेबार है.जम्मू काश्मीर के निवासिओं में यदि सही में गुस्सा है तो आपकी ही सेवा में लगे हेलिकोप्टर और सेना के जवानो पे पत्थर बरसाने के बजाय  लोकतंत्र में वोट रूपी पत्थर का इस्तेमाल कर ऐसी निकम्मी और संवेदनहीन सरकार से बदला लो . 

भारत की सरकार और उसकी सेना हर हाल में जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए जो भी संभव हो सकता है उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रखी है.भारत के हर राज्य की सरकार  ने विना किसी भेद भाव के जम्मू कश्मीर के लोगों का दुःख दर्द को अपना समझा और जहां तक हो रहा है इनके राहत और वचाब कार्य में सहयोग कर रहें है . जम्मू कश्मीर के निवासिओ को समझना चाहिए की दुःख के उस बेला में जब उनके प्राणों के लाले पड गए थे तो उनकी रक्षा के लिए कौन आगे था.?





live aaryaavart dot com

(संजय कुमार आजाद )
फोन-09431162589 
ईमेल-azad4sk@gamil.com 
शीतल अपार्टमेन्ट निवारनपुर रांची 
पिन-834002

कश्मीर बाढ़ : अभी भी 1.5 लाख लोग फंसे

$
0
0

kashmir flood

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भीषण बाढ़ से जूझ रही कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में अभी भी करीब 1.5 लाख लोग फंसे हुए हैं। उमर ने शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक में कहा कि घाटी से 1.42 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिए गए हैं।

सर्वदलीय बैठक में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जुगल किशोर सहित कई विपक्षी नेता मौजूद रहे। उमर ने कहा कि बाढ़ से 6,000 करोड़ रुपये की संपत्ति और बुनियादी ढांचा तबाह हो गया है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी से अब तक 29 शव बरामद किए जा चुके हैं, यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि अभी भी बहुत से लोग लापता हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं से राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में अपने मतभेदों को एक तरफ रखकर प्रभावित लोगों की मदद के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि श्रीनगर शहर को होने वाली कुल बिजली आपूíत में से 45 प्रतिशत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया, "बाढ़ के पानी में जलमग्न इलाकों में बिजली आपूर्ति तब बहाल की जाएगी, जब क्षेत्र से पानी निकल जाएगा।"पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि चूंकि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग 10वें दिन (रविवार) भी बंद रहा, इसलिए अब घाटी को जरूरी चीजों की आपूर्ति जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले से होकर कराई जाएगी। उन्होंने कहा, "घाटी के लिए जरूरी सामान ले जा रहे 45 ट्रक सिंथान दर्रा पहुंच गए हैं और आज (रविवार) कश्मीर घाटी में प्रवेश करेंगे।"

इस बीच बाढ़ में डूबे इलाकों में चोरी-डैकैती की घटनाएं उन लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं, जो सेना और एनडीआरएफ कर्मियों द्वारा निकाले जाने के बाद अपने घरों को छोड़ दिए हैं। रविवार सुबह से घाटी के कई स्थानों पर अभी भी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा कि पूरे जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार तक हल्की बारिश हो सकती है।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में आइसा को भारी जीत

$
0
0

aisa-clean-sweep-in-jnu-student-union
वामपंथी विचारधारा वाले छात्र संगठन, ऑल इंडिया स्टूडेंड एसोसिएशन (आइसा) को रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव में लगातार दूसरे साल भारी जीत हासिल हुई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी, लेनिनवाद) की छात्र शाखा आइसा ने जेएनयूएसयू के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर कब्जा किया।

वाम राजनीति के प्रभाव वाले जेएनयू परिसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशी उपाध्यक्ष एवं महासचिव के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे। आइसा के आशुतोष कुमार 1,386 मत हासिल कर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए गए। उन्होंने लेफ्ट प्रोगेसिव फ्रंट (एलपीएफ) की उम्मीदवार राहिला परवीन को मात दी, जिन्हें 1,009 मत मिले।

एलपीएफ, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की छात्र शाखा ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से टूट कर बने डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन (डीएसएफ) के बीच नवनिर्मित गठबंधन है। एबीवीपी के सौरभ कुमार अध्यक्ष पद की दौड़ में तीसरे नम्बर पर रहे। आइसा के अनंत प्रकाश नारायण 1,366 मत पाकर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। उन्होंने एबीवीपी के मोहम्मद जाहिदुल दीवान को हराया, जिन्हें 756 मत मिले। तीसरे स्थान पर कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की हीना गोस्वामी रहीं।

आइसा की चिंटू कुमारी 1,605 मत पाकर महासचिव के पद पर निर्वाचित की गईं। एबीवीपी के आशीष कुमार धनोतिया 791 मत पाकर दूसरे और एएफआई के नजीब वी. आर. तीसरे स्थान पर रहे। एसएफआई मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा है, जिसका एक समय में जेएनयू परिसर में काफी प्रभाव था। संयुक्त सचिव पद पर आइसा के शफाकत हुसैन बट्ट 1,209 मतों से विजयी रहे। उन्होंने एलपीएफ के मुलायम सिंह (969) को हराया। एबीवीपी के गोपाल लाल मीणा तीसरे स्थान पर रहे।

साल 2013 में भी आइसा ने जेएनयूएसयू के चारों शीर्ष पदों पर कब्जा किया था। इससे पहले 2012 में इसने तीन पदों पर जीत हासिल की थी। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव में भी आइसा ने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि एक भी पद हासिल नहीं कर पाई। एबीवीपी ने यहां सभी शीर्ष पदों पर कब्जा किया।

मैंने सिर्फ तथ्य बयां किए : शीला दीक्षित

$
0
0
दिल्ली में सरकार के गठन पर अपनी टिप्पणियों से कांग्रेस के भीतर विरोध से बेपरवाह पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अपने रुख पर कायम रहीं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के सत्ता के दावे का समर्थन नहीं करतीं और वह केवल इस मुद्दे पर तथ्यात्मक एवं संवैधानिक प्रावधान बता रही थीं। वर्ष 1998, 2003 और 2008 में दिल्ली में कांग्रेस की विधानसभा चुनावों में जीत का नेतृत्व करने वाली शीला ने कहा कि अगर उपराज्यपाल को लगता है कि बीजेपी के पास संख्याबल मौजूद है, तो बीजोपी को सरकार बनाने का न्योता देना गलत नहीं होगा।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा समर्थन देने से इनकार के बाद बीजेपी सरकार कैसे बना सकती है, शीला ने कहा कि संख्याबल जुटाना बीजेपी की जिम्मेदारी है। शीला दीक्षित ने  कहा, संख्याबल जुटाना बीजेपी का काम है। यह हमारा काम नहीं है। जो मैंने कहा, वह तथ्यात्मक और संवैधानिक था। पिछले महीने केरल की राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने वाली शीला ने कहा कि वह बीजेपी का समर्थन करने की सोच नहीं सकतीं और वह केवल नियम बता रही थीं।

शीला ने कहा, अगर उनके (बीजेपी) पास संख्याबल है, उसी स्थिति में वे सरकार बना सकते हैं। मेरे समर्थन या किसी अन्य व्यक्ति के समर्थन से इसमें कुछ होने वाला नहीं है। उपराज्यपाल को संतुष्ट होना पड़ेगा कि उनके पास बहुमत है और केवल उसी स्थिति में वे सरकार बना सकते हैं। उन्होंने कहा, अगर न्योता दिया जाता है, तो उन्हें विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना पड़ेगा। मैंने तथ्य बताया था। शीला ने बुधवार को टिप्पणी की थी कि बीजेपी को सरकार बनाने का अवसर दिया जाना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी की कांग्रेस ने आलोचना की थी, जबकि बीजेपी ने इसका स्वागत किया था।

उनकी टिप्पणी पर कांग्रेस की ओलाचना के बारे में पूछे जाने पर शीला ने कहा कि पार्टी ने संभवत: वह नहीं समझा, जो उन्होंने कहा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने यह बात नहीं समझी। मैं पूरी तरह से संवैधानिक जरूरत बता रही थी। मैंने कहा कि बीजेपी उस तरह से सरकार बना सकती है, जिस तरह से 'आप'ने सरकार बनाई और हमने उन्हें बाहर से समर्थन दिया। उन्होंने कहा, यह हर जगह का मामला है, चाहे संसद हो या राज्य विधानसभाएं। यह पूछे जाने पर कि अगर बीजेपी जरूरी संख्याबल नहीं जुटा पाई तो क्या विकल्प होगा, उन्होंने कहा कि उस स्थिति में नए चुनाव कराने होंगे।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज से चार दिवसीय वियतनाम दौरे पर

$
0
0
देश को नई दिशा देने की नीयत से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज वियतनाम की चार दिवसीय यात्रा को रवाना हेा गए हैं। 14-17 सितंबर तक की इस प्रायोजित यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद की जा रही है। इन समझौतों में दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवा, और भारत के लिए दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस की तलाश से संबंधित समझौते बताए जा रहे हैं। 

मुखर्जी हनोई और हो ची मिन्ह, दोनों शहरों का दौरा कर देश-विदेश में सर्वहित नीतियों पर विमर्श करेंगे। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें केंद्रीय तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान, और छह सांसद हैं।

इन सांसदों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, कांग्रेस के के वी थॉमस और भारतीय जनता पार्टी के परवेश वर्मा भी हैं, जिनके साथ प्रणब दा तमाम विदेशी पहलुओं से देश को जोड़ने की पहल करेंगे। अपनी यात्रा से पहले वियतनाम की समाचार एजेंसी को यहां दिए साक्षात्कार में मुखर्जी ने कहा, "हम वियतनाम को अपनी पूर्वोन्मुखी नीति में एक महत्वपूर्ण स्तंभ मानते हैं। वियतनाम आसियान के भीतर और वृहत्तर क्षेत्र में भारत का एक रणनीतिक साझेदार है।"इसी के साथ इस यात्रा के क्या परिणाम होंगे इसका जवाब अभी वक्त के पास है। 

अब नहीं सहा जायेगा महिलाओं पर जुर्म

$
0
0
26 को होगा प्रदेशभर में जनता की आवाज दबाने वालों के खिलाफ आंदोलन, घेरेंगी हजारों महिलाएं विधानसभा को, 18 को होगा भदोही जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन 

bhadohi news
महिलाओं पर आएं दिन हो रहे अत्याचार सहित विभिन्न तरह के अपराध अब नहीं सहा जायेगा। इसके लिए भाजपा महिला मोर्चा ने अग्नि को साक्षी मानकर संकल्प लिया है। हाल ही में भाजपा प्रदेश की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कमलावती सिंह द्वारा मनोनीत भदोही-गोपीगंज की सपना दुबे आचारी महिला मोर्चा का काशी प्रांत का मंत्री पद की कमान संभालने के बाद ऐलान किया है कि वह जुर्म ज्यादिती के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी। आंदोलन के क्रम में उन्होंने प्रदेश भर की महिलाओं का आह्वान किया है कि वह सपा के दमनात्मक रवैये, जनता का होने वाले उत्पीड़न सहित महिलाओं पर आएं दिन घटित घटनाओं के विरोध में आगे आएं। अब महिलाओं की आवाज दबाने वालों के खिलाफ आंदोलन होगा। 

बातचीत में श्रीमती दुबे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितम्बर को प्रदेश के विभिन्न जनपदों की महिलाओं के साथ मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव होगा। मांगों में प्रमुख रुप से महिला उत्पीड़न की घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच के अलावा अंधाधुंध हो रही बिजली कटौती, बीस से मनरेगा बेरोजगार सेवक जीआएस का मानदेय न मिलने, सड़कों के निर्माण में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली को रोकने आदि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को सांकेतिक तौर जनपद संतरविदासनगर भदोही के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन व घेराव किया जायेगा। इसके पहले बिजली कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया। श्रीमती दुबे भदोही योजना आयोग की सदस्य के अलावा सभासद भी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं सहित जनता का उत्पी़ड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनके मनोनयन पर भदोही में खुशी की लहर है। खासकर महिलाओं ने उन्हें बधाई दी है और कंधा से कंधा मिलाकर उनके साथ चलने का वादा किया है। 



(सुरेश गांधी)

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (14 सितम्बर)

$
0
0
योग के जरिए बाबा रामदेव ने भारतीय परंपरा को दुनिया में स्वीकृ‌ती दिलावाई: अमित शाह

amit shah
देहरादून, 14 सितम्बर (निस)। रामदेव बाबा ने योग के जरिए भारतीय परंपरा को दुनिया में स्वीकृ‌ती दिलावाई है। योग के जरिए पूरी दुनिया में देश को अलग पहचान मिली है। योग में सारी समस्याओं का समाधान है, इसलिए सभी लोग योग की ओर आशांवित हैं। इसके साथ ही उन्होंने आयुर्वेद को लिए बालकृष्‍ण द्वारा दिए गए योगदान को काफी सराहा। शाह ने कहा कि आयुर्वेद से पूरी दुनिया का कल्याण होगा। शाह ने कहा कि रामदेव बाबा की इस दुनिया में आकर मैं आश्चर्यचकित हूं। अपने संबोधन में शाह ने हरिद्वार और उत्तराखंड के लोगों से कश्मीर में आपदा का दंश झेल रहे लोगों की मदद करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर आप पीड़ितों की मदद नहीं कर सकते तो उनके लिए भगवान से प्रार्थना करें। अमित शाह ने गंगा सफाई और हिमालय की बात की। उन्होंने कहा कि 100 दिन की सरकार में गंगा अभियान सबसे बड़ा काम है। गंगा अभियान सरकारी नहीं आम जनता का अभियान है। लंच के लिए जा रहे अमित शाह की बाइट लेने के लिए आगे बड़ रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामैन को पतंजलि के निजी सुरक्षा गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने उक्त गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। भाजपा अध्यक्ष का पतंजलि कार्यक्रम पूरा हुआ जिसके बाद वह लंच के लिए चले गए। लंच के बाद भाजपा नेताओं की बैठक होगी। सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने संबोधन में बाबा रामदेव की तारीफों के पुल बांध दिए। लंच के बाद अमित शाह ने पदार्था गांव में पतंजलि फूड पार्क देखा। लगभग तीस मिनट तक शाह ने पार्क का जायजा लिया और हर चीज को बारिकी से जाना। योगग्राम में शाह का हैलिकॉप्टर नहीं उतर पाया जिस कारण शाह ने योगग्राम को ऊपर से ही देखकर वापस लौट गए। रविवार को अमित शाह सुबह 10रू40 पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने हवन और पूजन किया। 11रू42 पर शाह मंच पर पहुंचे और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाजपा के स्थानीय नेताओं को इस कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी गई थी। अमित शाह का पतंजलि आश्रम के पदार्था फूड पार्क और योगग्राम जाने का भी कार्यक्रम रहा। पतंजलि योगपीठ की ओर से केवल इसी कार्यक्रम की सूचना दी गई है जबकि पुलिस-प्रशासन के पास भाजपा अध्यक्ष का शाम करीब साढ़े चार बजे तक का कार्यक्रम है। वहीं दूसरी ओर पार्टी की ओर से जिला संगठन को इसकी कोई सूचना नहीं भेजी गई। स्थानीय भाजपा नेताओं के पास पतंजलि के निमंत्रण पत्र पहुंचे। उनके माध्यम से ही उन्हें पता चला है कि शाह हरिद्वार पहुंच रहे हैं। श‌निवार को जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता का कहना था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के किसी कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं आ रहे हैं। वह केवल पतंजलि तक आएगे। इसलिए संगठन के स्तर से कोई सूचना जारी नहीं की गई। पतंजलि की ओर से उन्हें भी कार्यक्रम में बुलाया गया है।

राज्यपाल ने किया हस्ताक्षर अभियान प्रपत्र पर हस्ताक्षर

देहरादून,14 सितम्बर (निस)। हिन्दी दिवस के अवसर पर राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने रविवार को  हिन्दी को प्रोत्साहित करने वाले हिन्दी हस्ताक्षर अभियान प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए। जिसे एक गैर सरकारी संस्था द्वारा हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जा रहा है। इस हस्ताक्षर अभियान के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आज देहरादून के विधायक राजकुमार के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उनसे ‘विशाल हिन्दी हस्ताक्षर अभियान’ संदेश पर हस्ताक्षर करवाया। इस अवसर पर राज्यपाल डा0 कुरैशी ने हिन्दी दिवस के अवसर पर देश एवं प्रदेश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हमारी राजभाषा हिन्दी पर गर्व करने का दिन है। हमें हिन्दी के मान-सम्मान को निरन्तर बनाये रखने तथा वैश्विक स्तर पर उसके विस्तार के लिए उतने ही प्रयास करने होंगे जितना हम स्वयं की उन्नति और मान-सम्मान के लिए करते हैं। अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति के इस सर्वाधिक सशक्त माध्यम को हमें इसलिए भी समृद्ध करते रहना है क्योंकि हिन्दी हमारी राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने में एक महत्वपूर्ण युग्म(कड़ी)है। 

हिंदी पखवाड़े के कार्यक्रम घोषित 

देहरादून,14 सितम्बर (निस)। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में 14 से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। हिंदी पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के हिन्दी पखवाड़ा आयोजन समिति के अध्यक्ष वैज्ञानिक डा. पीएस नेगी ने बताया कि 15 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ डा. वीके जैन द्वारा किया जाएगा। 16 सितंबर को चंडी प्रसाद भट्ट, 18 सितंबर को बुद्धिनाथ मिश्र और 19 सितंबर को दिनेश चमोला व्याख्यान देंगे। 19 सितंबर को विद्यार्थियों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, प्रतियोगिता सुबह 10 बजे शुरु होगी। 22 सितंबर को कर्मचारियों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी दिन अपराह्न 2.30 बजे  संस्थान के कर्मचारियांे के लिए कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा।  23 सितंबर को विद्यार्थियों के लिये वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 25 सितंबर को कवि सम्मेलन होगा जो कि सायं  5.30 बजे शुरु होगा। 29 सितंबर को समापन अवसर पर डा. सुचिस्मित सेन गुप्ता व्याख्यान देंगे। 

एनसीसी कैंडेट पंकज का चयन

देहरादून,14 सितम्बर (निस)। राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय नई दिल्ली के द्वारा एन0सी0सी0 के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2013-14 के तहत देश के विभिन्न राज्यों के एनसीसी कैडेटों में से देहरादून के एसजीआरआर पीजी कालेज के कैडेट पंकज सिंह रावत का चयन तुर्कस्तान जाने हेतु हुआ है। जानकारी के अनुसार कैडेट पंकज सिंह रावत 25 अक्टूवर को देश के अन्य कैडेटों सहित तुर्कस्तान के लिए प्रस्थान करेगा। कैडेट पंकज सिंह रावत इससे पहले गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में भी भाग ले चुका है और साथ ही आईएमए अटैचमेन्ट 2014 में भी वेस्ट कैडेट (ड्रिल) भी जीत चुका है। कैडेट पंकज सिंह रावत, तुर्कस्तान में दिनांक 25 अक्टूवर से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेगा। कैडेट पंकज ंिसह रावत की लगातार प्राप्त होने वाली उपलब्धियों पर 29 यू0के0 बटालियन एन0सी0सी0 के प्रशिक्षक एवं कमान अधिकारी ले. कर्नल विवेक थपलियाल सहित समस्त कर्मचारियेां में खुशी की लहर है, और कैडेट को इस हेतु ढेरों बधाई बटालियन ने दी है। ले. कर्नल विवेक थपलियाल ने इस खुशी को बांटते हुए कहा कि 29यू0के0 बटालियन के कठोर प्रशिक्षण के कारण ही कैडेट विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त कर रहे हैं, और विदेशों में होने वाले प्रशिक्षण हेतु चयन हो रहा है। उम्मीद है कि अगले वर्ष  और अधिक कैडेटों का चयन अन्य क्षेत्रों के लिए भी निश्चित रूप से होने की सम्भावना है। 

सविता गुरूंग को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

देहरादून,14 सितम्बर (निस)। रविवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एशियन जूड़ो चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री सविता गुरूंग को सम्मानित किया। सीएम ने एजुकेशन एंड स्पोटर््स डेवलपमेन्ट एसोसियेशन  की ओर से सुश्री गुरूंग को स्कूटी सौंपी। सीएम ने कहा कि सविता गुरूंग ने एशियन चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर उŸाराखण्ड का नाम रोशन किया है। उन्होंने एसोसिएशन का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी खिलाडि़यों की स्पांसरशिप के लिए आगे आना चाहिए। सीएम ने कोच सतीश शर्मा को भी बधाई दी। गौरतलब है कि सुश्री सविता गुरूंग ने चाईना ताईपे में आयोजित एशियन जूड़ो चैम्पियनशिप में तृतीय स्थान हासिल किया। इससे पहले वे राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक पदक जीत चुकी हैं। सुश्री गुरूंग ने मुख्यमंत्री हरीश रावत, अपने कोच सतीश शर्मा, पूर्व मेयर मनोरमा शर्मा डोबरियाल व एजुकेशन एंड स्पोटर््स एसोसियेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार, एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके गुप्ता, संयुक्त सचिव जीतेंद्र नेगी भी उपस्थित थे।                                   
यात्रा शुरू करने पर दी बधाई

देहरादून,14 सितम्बर (निस । स्वामी हरि चैतन्यपुरी जी महाराज ने रविवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर विगत वर्ष की दैवीय आपदा के बाद चारधाम यात्रा की शुरूआत कुशलतापूर्वक करने पर बधाई दी। श्री महाराज ने कहा कि वे स्वयं चारों धाम की यात्रा सड़क मार्ग से करके आए हैं और सभी रास्ते यात्रा के लिए खुले हैं। अधिकांश मार्ग बहुत ही अच्छी स्थिति में हैं। उŸाराखण्ड में चारधाम यात्रा  सुरक्षित है और वे स्वयं अपने परिचितों को चारधाम सहित उŸाराखण्ड के अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए प्रेरित करेंगे। श्री महाराज ने कहा कि वे जगह जगह लोगों से मिले। सभी स्थानों पर मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पर्यटन को पुनः पटरी पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों सराहना लोगों ने की। मुख्यमंत्री ने श्री महाराज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पिछले वर्ष की दैवीय आपदा के बाद देश विदेश के लोगों में उŸाराखण्ड के बारे में बनी गलत अवधारणा जल्द ही दूर हो जाएगी। इस बार की चारधाम व श्री नंदादेवी राजजात यात्रा से सुरक्षित उŸाराखण्ड का संदेश देने में काफी कुछ सफलता भी मिली है। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (14 सितम्बर)

$
0
0
बजरंग दल व विहिप की शोभायात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल की स्थानीय इकाई ने शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली। यह यात्रा शहर के पोखरा चैक स्थित राम-जानकी मंदिर से निकली और शहर के महात्मागाँधी मार्ग, विपिन बिहारी वर्मा मार्ग, सोनारपट्टी, आदर्श चैक, मस्जिद चैराहा होते हुए आर्य समाज मंदिर पथ होकर हाई स्कूल चैक के रास्ते कृषि बाजार मार्ग, शिवगंज, पुरानी बाजार होते हुए, गोपाला ब्रह्म स्थान पहुँच कर सम्पन्न हो गयी। इस दौरान सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के भाइयों ने बैण्ड बाजे के साथ रामधुन बजाया और लोगों का उत्साहवर्द्धन किया। इस कार्य में विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े कार्यकर्ता काफी सक्रिय दिखे। उधर बजरंग दल के मोहित राज ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान चैक-चैराहों पर आकर्षक यात्रा में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रारंभ से सक्रियता पूर्वक डटे रहे। इस अवसर पर शिकारपुर पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक सुरेश पण्डित मस्जिद के पास सदल-बल मौजूद रहे ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकें। हालाकि इस संबंध मंे बजरंग दल के मोहित राज ने पूर्व में बता दिया था कि हमारे अनुशासित और संयमित कार्यकर्ता तबतक उग्र नहीं होते जब तक उन्हे छेड़ा न जाए। विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल की शोभा यात्रा में शहर के गणमान्य भी शामिल हुए।

भोजपुरी के लिए आन्दोलन की सुगबुगाहट तेज: भोजपुरी युवा वाहिनी

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) बिहार राज्य भोजपुरी युवा वाहिनी के तत्वावधान में प्रांतीय संयोजक हरिश्चन्द्र कुमार प्रजापति ने बताया कि विगत दिनों सारण प्रमण्डल के छपरा स्थित रामसखी रामबिहारी स्मृति पुस्तकालय सह सारण प्रमण्डल भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के नेवाजी टोला कार्यालय में डाॅ.जनार्दन सिंह (भोजपुरिया अमन के सम्पादक) की अध्यक्षता में एक बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमें पूरे बिहार से भोजपुरी सेवियों का हुजूम पहुँचा। उक्त बैठक में डाॅ. जौहर शाफियावादी, डाॅ. जयकान्त सिंह जय, डाॅ. रवीन्द्र शाहाबादी आदि विशिष्ठ भोजपुरी साहित्यकार शामिल हुए। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रखण्ड स्तर से प्रांतीय स्तर तक के उच्च विद्यालय से विश्वविद्यालय तक के अलावे समाज के भोजपुरी से जुड़े लोग यथा साहित्यकार, कवि, रचनाकार, पत्रकार व अन्य सहयोगियों को सदस्य बनाया जाएगा। उस बैठक में भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में भोजपुरी को शामिल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन चलाने और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बोली जाने वाली भोजपुरी को अपने घर आंगन में मान्यता दिलाने का अथक प्रयास जारी रहेगा। इसके पूर्व बिहार सरकार के कलासंस्कृति एवं युवा मामले के मन्त्री जो स्वयं भोजपुरी के एक सुप्रसिद्ध गीतकार हैं ने मांग करने का निर्णय लिया गया कि राज्य के लोक सेवा आयोग में भोजपुरी विषय को शामिल किया जाए। भोजपुरी के शुभचिन्तकों ने बिहार के जीतनराम मांझी सरकार से मांग किया गया कि वे राज्य के प्राथमिक शिक्षा विभाग में भोजपुरी शिक्षकों की बहाली शीघ्र करावे। बैठक में मुख्य रूप से रविकान्त रवि, अमृता कुमारी, सुजीत कुमार, डाॅ. पीके परमार्थ, राजेश कुमार ओझा एवं जमाल जौहरी शामिल हुए। बिहार राज्य भोजपुरी युवा वाहिनी के प्रांतीय संयोजक हरिश्चन्द्र कुमार प्रजापति ने बताया कि आगामी बैठक आरा में आयोजित की जाएगी।

समाज के निचले स्तर पर पहचान बनाएँ कार्यकर्ता तो हम बन सकेंगे विकल्प 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डलीय शहर नरकटियागंज के धूमनगर विवाह भवन में 14 सितम्बर 2014 को हिन्दी दिवस पर एक कार्यकर्ता चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी के विस्तार के लिए चिंतन किया।  जिसका आयोजन आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया। हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पटना के अर्थोपेडिक सर्जन डाॅ. सुनिल  कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन आप की राज्यस्तरीय नेत्री व बिहार की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह का विधिवत् संचालन आप के दीपकमणि तिवारी ने किया। हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यकर्ता चिंतन कार्यक्रम में दिग्विजय राय, संदीप कुमार, महम्मद आलमगीर, अरूण शर्मा, विद्यानन्द शुक्ल, राजीव वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किया। परवीन अमानुल्लाह ने पंचायत प्रतिनिधियों व राज्यकर्मियों व गैर राज्यकर्मियों सरकारी व अर्द्धसरकारी कर्मियों के कार्यकलापों व गतिविधियों पर नजर रखने की आवश्यकता पर बल दिया। श्रीमती अमानुल्लाह ने कहा कि यदि समाज में निचले स्तर पर हो रही गड़बड़ी को दूर करने के लिए पार्टी के लोग कार्य करें तो समाज में आम आदमी पार्टी की पकड़ काफी मजबूत हो जाएगी और हम बिहार में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे। यदि आम आदमी पार्टी के लोग समाज में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे तो हमारी पार्टी कांग्रेस-जदयु-राजद, भाजपा और वामपंथ को छोड़ लोगों के लिए सरकार का विकल्प बन सकती हैं। 

अमेठी राजघराने के विवाद ने लिया खूनी रूप

$
0
0

sanjay singh amita singh
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में राजघराने में स्वामित्व का विवाद अब खूनी रूप लेता जा रहा है। रविवार की सुबह संजय सिंह और उनकी दूसरी पत्नी अमिता सिंह को अदालत में पेश होना था। इससे पहले स्थानीय लोग संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह के बेटे अनंत विक्रम सिंह के समर्थन में उतर आए। उन्होंने भूपति भवन को घेर लिया और अमिता को घुसने नहीं दिया। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो दूसरी तरफ से गोलीबारी की गई। उसी दौरान गोली लगने से एक सिपाही की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर कई थानों के पुलिस दस्ते तथा आरएएफ व पीएसी बल को तैनात किया गया है।

अमेठी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भूपति भवन के वारिस और कांग्रेस सांसद संजय सिंह व उनकी पहली पत्नी गरिमा सिंह के बीच स्वामित्व का विवाद चल रहा है। अदालत में पेश होने के लिए संजय सिंह और उनकी दूसरी पत्नी अमिता रविवार को लखनऊ से अमेठी के लिए निकलने वाले थे। इसी बीच पहली पत्नी गरिमा सिंह के बेटे विक्रम सिंह ने ग्रामीणों के साथ भूपति भवन को घेर लिया। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। 

देखते ही देखते उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की तो दूसरी तरफ से भी फायरिंग की की गई। बताया जाता है कि फायरिंग के दौरान एक सिपाही विजय मिश्र को गोली लगी और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया। खूनी संघर्ष की सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ को तैनात कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक संजय सिंह अपनी दूसरी पत्नी अमिता के साथ राजमहल पहुंच चुके थे। 

एशियाई खेल : भारतीय महिला फुटबाल टीम 15-0 से जीती

$
0
0

indian-women-beat-maldievs-15-0
भारतीय महिला फुटबाल टीम ने इंचियोन एशियाई खेलों में शानदार आगाज करते हुए रविवार को नामडोंग एशियाड रग्बी फील्ड में ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में मालदीव को 15-0 से हरा दिया। सस्मिता मलिक और और कमला देवी ने पांच-पांच गोल किए। स्ट्राइकर बाला ने दो गोल किए जबकि कप्तान कप्तान बेमबेम देवी, प्रमेश्वरी देवी और डिफेंडर आशालता ने टीम की ओर से एक-एक गोल किया।

इस मैच में शुरू से ही भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा जिसके कारण मालदीव की टीम एक बार भी भारतीय गोलपोस्ट पर आक्रमण करने में सफल नहीं हो सकी। भारतीय टीम ने हाफ टाइम तक ही 9-0 की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। भारतीय महिला टीम अब बुधवार को मेजबान दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। दो बार के भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच शुक्रवार को थाईलैंड के खिलाफ खेलना है। इसी दिन 17वें एशियाई खेलों की आधिकारिक शुरुआत भी हो रही है।

बहरहाल, रविवार को भारतीय खिलाड़ियों के बीच शानदार पास और तेजी के सामने मालदीव की टीम पूरी तरह से बेबस नजर आई। मैच का पहला गोल सस्मिता ने खेल के पांचवे मिनट में किया। इसके 12 मिनट बाद मिडफील्डर कमला ने बेमबेम के साथ शानदार तालमेल दिखाते हुए मैच का दूसरा गोल दाग दिया।

बाला ने 18वें और फिर तीन मिनट बाद सस्मित ने मैच का अपना दूसरा गोल दाग मालदीव को मुश्किल में डाल दिया। लगातार गोल झेल रही मालदीव टीम केसभी 11 खिलाड़ी 21वें मिनट में अपने हाफ में गोलों की रक्षा करने के लिए पहुंच गए। मालदीव का हालांकि यह नुस्खा भी काम नहीं आया और 23वें मिनट में कमला ने एक और गोल कर दिया।

सिस्मता ने 26वें मिनट में मैच का अपना तीसरा और हैट्रिक गोल किया। हाफटाइम तक कमला चार, सिस्मत तीन और बाला दो गोल तक चुकी थीं। हाफटाइम के बाद आशालता (54वां मिनट) ने खाता खोला। बेमबेम इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 56वें मिनट गोल कर भारत की बढ़त 11-0 कर दी। कमला ने 66वें मिनट में अपना पांचवा गोल दागा। वहीं, सिस्मता ने 80वें और 87वें मिनट में दो और गोल किए। मैच का आखिरी गोल प्रमेश्वरी देवी ने इंजूरी टाइम में किया।

बैडमिंटन : प्रनॉय ने जीता इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब

$
0
0

HS Prannoy
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रनॉय ने 125,000 डॉलर इनामी इंडोनेशियन मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में प्रनॉय ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को सीधे सेटों में हराया। पांचवे वरीय प्रनॉय ने केवल 43 मिनटों में खोलिक को 21-11, 22-20 से हराते हुए जीओआर जाकाबारिंग में अपना पहला ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड खिताब जीता।

इससे पहले 43वें वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय प्रनॉय पिछले हफ्ते वियतनाम ओपन ग्रैंड प्रिक्स के भी उपविजेता रहे थे। यह उनका पहला ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड खिताब है। इस साल ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड खिताब जीतने वाले प्रनॉय तीसरे भारतीय हैं। इससे पहले सायना नेहवाल ने जनवरी में भारतीय ग्रैंड प्रिक्स और अरविद भट्ट मार्च में जर्मन ओपन ग्रैंड प्रिक्स जीतने में कामयाब रहे थे।

प्रनॉय ने मैच में अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में ही 9-3 की बढ़त बनाई। अपनी बढ़त जारी रखते हुए प्रनॉय 16-11 तक पहुंचे। इसके बाद प्रनॉय ने लगातार पांच अंक अर्जित करते हुए यह गेम जीता। दूसरे गेम में 17 वर्षीय इंडोनेशियाई खोलिक और प्रनॉय के बीच मुकाबला कांटे का रहा। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि तकरीबन हर अंक के बाद सर्विस बदलते रहे। खोलिक ने 16-ऑल तक प्रनॉय को लगातार चुनौती दी। 

खोलिक हालांकि थके नजर आए जिसका फायदा प्रनॉय को मिला और वह अगले चार अंक अर्जित करने में सफल रहे और गेम को मैचप्वाइंट पर ले आए। खोलिक ने यहां एक बार फिर वापसी की और स्कोर को 20-ऑल कर दिया। इसके बाद केरल के प्रनॉय ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए गेम और मैच अपने नाम कर लिया।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images