Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
कश्मीर के छात्र-छात्राओं की तीन माह की फीस राज्य सरकार करेगी वहन

देहरादून 15 सितम्बर, (निस)। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य के कालेजों व संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले कश्मीर के छात्र-छात्राओं की तीन माह की फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा कश्मीर में आयी बाढ़ से प्रभावित लोगो को राहत देते हुए लिया गया है। प्रदेश में कश्मीर के काफी छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते है, जिनको राहत देते हुए मुख्यमंत्री रावत द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

सरकार और कर्मचारियों के मध्य हों दोस्ताना संबंधः मुख्यमंत्री

harish rawat
देहरादून 15 सितम्बर, (निस)। उत्तराखण्ड को देश का खुशहाल राज्य बनाने में सभी कर्मचारी संगठन एकजुट होकर सरकार को सहयोग करे। सरकार और कर्मचारियों के मध्य दोस्ताना संबंध होने चाहिए। सरकार कर्मचारी हितों के प्रति गंभीर है, उनके हित में हर संभव कदम उठाये जायेंगे। मै पूरी तरह से आपके साथ हूूं, आप भी सहयोग करे। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आफिसर्स क्लब यमुना कालोनी में अभियंता दिवस पर उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महासंघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत को महासंघ द्वारा कश्मीर आपदा पीडि़तों की सहायता के लिए एकत्रित की गई 1 लाख 51 हजार रुपये धनराशि का चैक मुख्यमंत्री को सौपा गया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अभियंता दिवस डॉक्टर विश्वेश्वरय्या की याद में मनाया जाता हैं। आज का दिन भारतीय इंजीनियरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। डाॅ. विश्वेश्वरय्या आधुनिक भारत के विश्वकर्मा थे। मुख्यमंत्री ने युवा इंजीनियरों से डाॅ. विश्वेश्वरय्या से सीख लेते हुए मानवता के हित में कार्य करने का आह्वान किया। इंजीनियर निर्माता है, जो हमारी सोच व कल्पना को साकार करते है। आज इंजीनियर बड़े-बड़े बांध बना रहे है, लेकिन उसके आस-पास पर्यटन के दृष्टिकोण से सुविधाएं विकसित नही हो पाती है। भविष्य में बड़़ी-बड़ी परियोजनाओं पर कार्य करते समय उसके आस-पास के क्षेत्रों के प्राकृतिक सौन्दर्य को कैसे आकर्षक बनाया जाय, इस पर भी इंजीनियर अपना ध्यान दे। उन्होंने इंजीनियरों से अपील की कि राज्य को हमारी सेवाओं की आवश्यकता है, इस सोच से काम करे। अभावग्रस्त क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं दे। मुख्यमंत्री ने कर्मचारी संगठनो का भी आह्वान किया कि अनावश्यक हड़ताल का रास्ता न अपनाये। सरकार और कर्मचारियों के बीच दोस्ताना संबंध होने चाहिए। राज्य की वर्तमान वित्तीय हालत को हम सभी को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी संगठनों को राज्य हित में अपना पूरा सहयोग सरकार को देना चाहिए, तभी हम एक खुशहल उत्तराखण्ड की कल्पना कर सकते है। सरकार को कुछ समय दे, ताकि सभी की मांगों का समाधान हो सके। राज्य सरकार अपने आय के अतिरिक्त संसाधन जुटा रही है। वर्ष 2002 से आज तक जनता पर कोई भी नया कर नही लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महासंघ द्वारा आज के दिन रक्तदान का कार्यक्रम रखा गया है, जो सराहनीय कार्य है। रक्तदान जीवनदान है। इस अवसर पर संसदीय सचिव मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता राजपाल खरोला, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, समन्वयक जनसंपर्क जसबीर रावत, उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष यू.एस.मेहर, महासचिव हरीश नौटियाल, नवीन कांडपाल, वी.केडंगवाल, आदि उपस्थित थे।

स्वच्छ गंगा परियोजना के लिए 500 करोड़ रूपये की भी व्यवस्था
  • अर्द्धकुम्भ मेला कार्याें को शुरू करने के लिए 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था

देहरादून 15 सितम्बर, (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अहम निर्णय लेते हुए अर्द्धकुम्भ मेले के प्राथमिकता वाले कार्याें को तत्काल शुरू करने के लिए फौरी तौर पर 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। इससे सड़क, पानी, बिजली, ड्रेनेज, पुल आदि के कार्य तत्काल शुरू कर दिये जायेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वच्छ गंगा परियोजना के लिए 500 करोड़ रूपये की भी व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को बीजापुर राज्य अतिथि गृह में अर्धकुम्भ मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि अर्द्ध कुम्भ मेले के लिए 1000 करोड़ रूपये के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये हैं। वर्ष 2016 में आयोजित होने वाले अर्द्धकुम्भ के मुकम्मल इंतजाम के लिए राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपये जारी कर दिये गये है। कार्य की महत्ता को देखते हुए राज्य सरकार ने यह व्यवस्था अपने स्तर से की है, ताकि जरूरी कार्य तत्काल शुरू किये जा सकें। इस धनराशि से महत्वपूर्ण सड़क, पुल सहित 15 कार्य किये जायेंगे। इस धनराशि से ललतारो, ज्वालापुर पुल, खड़खड़ी से भूपतवाला तक एलीवेटेड रोड, सोनाली नदी पर डबल लेन पुल बनाने का कार्य तत्काल शुरू कर दिया जायेगा। सोल क्षेत्र में ब्रहमकुंड की ओर जाने वाले दो पिलर क्षतिग्रस्त हो गये थे। इन्हे ठीक करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने अर्द्ध कुम्भ के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अपर मुख्य सचिव वित्त के अलावा सचिव नगर विकास और मेलाधिकारी सदस्य होंगें। कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित समिति अपने प्रस्ताव उच्च स्तरीय समिति में स्वीकृति हेतु रखेगी। मुख्यमंत्री ने पुराने मेला एक्ट को आज की आवश्यकता के अनुरूप संशोधित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए पर्यटन सचिव, नगर विकास सचिव की समिति बनाई है। मेला एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव समिति देगी। बैठक में कृषि मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत, नगर विकास मंत्री प्रीतम सिंह, मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव एस.राजू, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस.एस.संधू, प्रमुख सचिव नागरिक आपूर्ति राधा रतूड़ी, सचिव पर्यटन डाॅ. उमाकांत पंवार, सचिव वित्त भास्करानंद, सचिव नगर विकास डी.एस.गब्र्याल, मेलाधिकारी एवं जिलाधिकारी हरिद्वार डी.सेथिंल पांडियन, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जसपुर में 75 एकड़ भूमि पर टैक्सटाईल पार्क स्थापित करने की योजना

देहरादून 15 सितम्बर, (निस)। जसपुर में 75 एकड़ भूमि पर टैक्सटाईल पार्क स्थापित किया जायेगा। प्रदेश की अपनी टैक्सटाईल नीति शीघ्र तैयार की जाय, जो उद्यमियों के लिए अधिक आकर्षक हो। प्रदेश के उद्यमियों के लिए विशेष ऊर्जा नीति बनायी गई है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर 50 प्रदर्शनी सुविधा केन्द्र बनाये जायेंगे, जहां पर हैण्डलूम से निर्मित स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे। यह निर्देश मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को बीजापुर राज्य अतिथि गृह में उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ टैक्सटाइल उद्योग की समीक्षा के दौरान दिये। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की अपनी टैक्सटाइल नीति तैयार की जाय, जो स्थानीय उद्यमियों के हित में हो। भारत सरकार की टैक्सटाइल नीति का भी अध्ययन किया जाय, कि उसमें राज्य की आवश्यकतानुसार किन योजनाओं में कार्य किया जा सकता है। हैण्डलूम सैक्टर, टैक्सटाइल उद्योग, रेशम, ऊनी आदि क्षेत्र को भी पूरा समावेश प्रदेश की टैक्सटाइल नीति में किया जाय। अन्य राज्यों की टैक्टसटाइल नीति का भी अध्ययन किया जाय। प्रदेश में टैक्टसटाइल कलस्टर तैयार किये जाय। पर्वतीय क्षेत्रों में हैण्डलूम उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए भी नीति बनायी जाय। राज्य में ऊन व काॅटन बैंक स्थापित किये जाय। बुनकरों को समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जाय। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बनुकरों को नई तकनीक और नये-नये डिजाइनों की जानकारी दी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगो द्वारा तैयार किये जाने वाले वस्त्र उद्योग आधारित उत्पादों के बिक्री के लिए मार्केटिंग की व्यवस्था की जाय। इसके लिए प्रदेशभर में 50 प्रदर्शनी केन्द्र को बाजार उपलब्ध हो सके। उत्तराखण्ड भवन व अन्य राज्यों में राज्य सरकार के भवनों में भी अलग से काउटर स्थापित किये जाय, जहां पर ऐसे उत्पादों को प्रदर्शित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि टैक्सटाईल उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं है। इस उद्योग से हम अपने युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान कर सकते है। बैठक में टैक्सटाइल नीति को तैयार करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई, जिसमें छोटे उद्यमों को 10 से 20 तथा, बडे उद्योगों को 10 से 25 लाख तक राज्य सहायता देने, टैक्सटाइल उद्योग को 4 प्रतिशत तक ब्याज सहायता तथा महिला उद्यमी को 1 प्रतिशत, टैक्टसटाईल से संबंधित सामान का उत्पादन तैयार करने वाले उद्यमियों को वैट में छूट देने, उद्यगों के लिए विशेष ऊर्जा नीति, स्टाॅम्प डयूटी में छूट, मंडी टैक्स मे छूट, सी.एस.टी. में छूट दिये जाने तथा टैक्सटाईल इकाई की स्थापना के लिए कम दरों पर भूमि उपलब्ध कराये जाने आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. एस.एस.सिंघल, प्रबंध निदेशक सिडकुल डाॅ. आर.राजेश कुमार, अपर सचिव उद्योग अरविन्द सिंह ह्यांकी, अपर निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल आदि उपस्थित थे।

राठ जन विकास समिति आयोजित करेगी चिकित्सा शिविर 

देहरादून 15 सितम्बर, (निस)। राठ जन विकास समिति की बैठक में पौड़ी गढ़वाल के त्रिपालीसैण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। यह शिविर 11 व 12 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। चिकित्सा शिविर में हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट तथा राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान देहरादून के विशेषज्ञ मरीजों का परीक्षण तथा उपचार करेंगे। विकास समिति के मीडिया प्र्रभारी हीरामणि भट्ठ ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष सुुखदेव रतूडी तथा संचालन महासचिव शेखरानंद रतूड़ी ने किया। इस अवसर पर सलाहकार एमएन बनख्वाल, डा. सुंदरलाल पोखरियाल, पद्मश्री कन्हैया लाल पोखरियाल, उपाध्यक्ष राम प्रकाश खंकरियाल,  धन सिंह गुसाईं, संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, हरि प्र्रसाद गोदियाल, कोषाध्यक्ष मेहरवान सिंह गुर्साइं, संगठन सचिव पुरूषोत्तम ममर्गाइं, राकेश भट्ठ, भूपेन्द्र कंडारी, प्रेम वल्लभ गोदियाल, दिनेश रतूड़ी, शम्भू प्र्रसाद ममर्गाइं, कैप्टन डीएस नेगी, राकेश खंकरियाल, आनंद सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, बूथा राम कगडि़याल आदि मौजूद रहेे। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों के समान विकास के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

himachal news
शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला जिले के रामपुर उपमण्डल के तकलेच में लडक़ों की अंडर 19 राजमाता शांति देवी स्कूल खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उन्हें विद्यार्थियों के बीच आकर बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को काशापाठ के लिए सडक़ का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रदेश में हुए विकास का श्रेय राज्य में अधिकांश समय तक रही कांग्रेस सरकारों को देते हुए कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डा. वाई.एस. परमार ने हिमाचल प्रदेश के अलग राज्य का स्पप्न देखा था। डॉ. परमार, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहार लाल नेहरू तथा श्रीमती इन्दिरा गांधी के प्रयासों से हिमाचल का गठन हुआ और आज प्रदेश विकास के मार्ग पर प्रशस्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य के हर क्षेत्र के समग्र विकास की ओर ध्यान दिया। उन्होंने कांगड़ा जिले के धर्मशाला में विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया, जो सरकार की सभी लोगों की समस्याओं के प्रति समान रूप से चिंता को दर्शाता है।उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि विपक्षी दल रचनात्मक भूमिका नहीं निभा रहा है और लगातार सदन से वाकआऊट और बजट सत्र के दौरान शोर-शराबा उनकी दिनचर्या बन गई, जिसका प्रदेश की विकासात्मक नीतियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हमेशा विधानसभा सत्र तथा विकास पर चर्चा के मामलों से दूर रहा। इस कारण महत्वपूर्ण मामलों और प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए लिए जाने वाले निर्णयों में देरी हुई।वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह खेलों के राजनीतिकरण के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ लोग एवं राजनेता क्रिकेट एसोसिएशन के अन्तर्गत खेलों के नाम पर अनेक अनियमितताएं कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को खिलाडिय़ों व नवोदित खिलाडिय़ों के भविष्य से खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे वह क्रिकेट, हॉकी व अन्य कोई भी खेल क्यों न हो।  मुख्यमंत्री ने तकलेच में गैस एजेंसी स्थापित करने पर कहा कि यह मामला केन्द्र से उठाया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले को केन्द्र से उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तकलेच में उप-तहसील की मांग के मामले में भी औपचारिकताओं को पूरा करने के पश्चात मंत्रिमण्डल में विचार विमर्श किया जाएगा।इसके पश्चात्, मुख्यमंत्री ने रामपुर में 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित रैनबसेरा का भी शुभारम्भ किया।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, तकलेच के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह राणा ने स्वागत किया और प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 11 अंचलों के 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री का खेल प्रभारी तथा सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी श्री जोगेन्द्र सिंह तथा स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री मोहिन्द्र ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री का इस अवसर पर स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मार्च पास्ट की सलामी ली तथा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।मुख्य संसदीय सचिव श्री नन्द लाल ने मुख्यमंत्री का तकलेच में करोड़ों रुपये की परियोजनों को समर्पित करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि तकलेच व साथ लगती 7-8 पंचायतों के लोग सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग राज्य के शिक्षा के क्षेत्र, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, सडक़ों, विद्युुत, स्वास्थ्य व कल्याणकारी क्षेत्रों में समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री के हमेशा ऋणी रहेंगे।ठियोग जोन को प्रतियोगिता में ऑल राऊंड घोषित किया गया, जिसने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अधिकतर पुरस्कार प्राप्त किए।इससे पूर्व तकलेच पंचायत के प्रधान श्री नन्द लाल बुशैहरी, तकलेच कांग्रेस अंचल प्रधान श्री किशन मासटू और अंचल महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सुनिता ठाकुर ने मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।ग्राम पंचायत काशापाठ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पंचायत प्रधान श्री फूला सिंह की अध्यक्षता में इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 हजार रुपये का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह राशि गरीबों व जरूरतमदों की सहायता करने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष श्री बृज लाल, एच.पी.एस.आई.डी.सी. के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, शिमला ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती चन्द्र प्रभा नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सतीश वर्मा, व्यापार मण्डल रामपुर के अध्यक्ष श्री हरिश गुप्ता, हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के प्रतिनिधि, क्षेत्र के नजदीकी ग्राम पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू. नेगी, जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

जुब्बल कोटखाई में 17 करोड़ लोक निर्माण कार्यो पर चार्च- रोहित ठाकुर

शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जुब्बल-कोटखाई विकास खण्ड के तहत 17 करोड़ रू. की राशि लोक निर्माण से सम्बन्धित कार्यो के लिए खर्च की जा रही है । यह जानकारी आज मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर में प्राथमिक स्कूलों की 21वीं जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दी ।उन्होंने बताया कि यह राशि प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत नाबाडऱ् के माध्यम से खर्च की जा रही है ।उन्होंने बताया कि विश्व बैंक द्वारा स्वीकृत 1000 करोड़ रू. की बागवानी परियोजना के तहत जुब्बल-कोटखाई में भी सी.ए. स्टोरों का निर्माण किया जाएगा । इस क्षेत्र के लिए 20 करोड़ रू. की सिंचाई योजना को भी  केन्द्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है । उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई क्षेत्र का प्रत्येक गांव सडक़ सुविधा से जुड़े इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है । मैहदली टिक्कर सडक़ को जल्द ही स्तरोन्नत किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में खिलाडिय़ों की प्रतिभा को और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से खेल बजट में बढ़ौतरी की गई है । उन्होंने 12 लाख रू. की लागत से निर्मित खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वय कार्यालय का उदघाटन भी किया ।उन्होंने विभिन्न पंचायतों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनी व उन्हे पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 विकास खण्डो के 1500 छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया उन्होंने प्रतियोगितओं के सफल आयोजन के लिए खेल प्रबन्धन कमेटी को बधाई दी । खेलों के आयोजन के लिए उन्होंने  अपनी ऐच्छिक निधी से 30 हजार रू. देने की घोषणा भी की । उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार भी वितरित किए किए ।    कब्बडी छात्र वर्ग शिक्षा खण्ड कुफरी प्रथम, द्वितीय शिक्षा खण्ड टिक्कर, खो-खो में नेरवा प्रथम, ठियोग द्वितीय, बॉलीबाल में ठियोग प्रथम छवारा द्वितीय, बैडमिन्टन में रोहडू प्रथम, छौहारा द्वितीय, छात्रा वर्ग कब्बडी में छौहारा प्रथम, देहा द्वितीय, नेरवा प्रथम, ननखडी द्वितीय, बॉलीबाल में देहा प्रथम, रोहडू द्वितीय, बैडमिन्टन में मशोबरा प्रथम, टिक्कर द्वितीय, स्थान पर रहे ।  वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्रुतिल प्रथम, सजल द्वितीय, एकांकी में सुन्नी के बच्चों ने चौथी बार पहला स्थान प्राप्त किया जुब्बल द्वितीय स्थान पर रहे । सोलो एकल गान में रामपुर नेहा प्रथम, प्रीति ठियोग द्वितीय स्थान पर रही ।समूह गान में शिक्षा खण्ड सुन्नी प्रथम, रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे । लोक नृत्य में ननखड़ी ने प्रथम, रामपुर द्वितीय, 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में देहा के ऋतिक प्रथम पुष्पिन्दर ठियोग, भिषम कुफरी तृतीय, 100 मीटर की दौड़ में कुफरी खण्ड के भिषम प्रथम, देहा के ऋतिक द्वितीय और ननखड़ी में मोहन तृतीय स्थान पर रहे । 200 मीटर की दौड़ में ननखड़ी के मोहन प्रथम, टिक्कर के अमर द्वितीय व बीशू तृतीय स्थान पर रहे । 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में टिक्कर के अमर ने प्रथम, सुन्नी के साहिल ने द्वितीय और ननखड़ी के सुरेन्द्र तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि चौपाल ने गोला फैंक प्रतियोगिता में पहला, नेरवा के इन्द्र जीत नेरवा ने दूसरा व सुनिल कोटखाई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद प्रतियोगिता में नेरवा के इन्दजीत पहले स्थान पर सरांह के गुमान दूसरे तथा ठियोग के मदन तीसरे स्थान पर रहे । ऊंची कूद में ठियोग के विनोद पहले, मदन व पंकज दूसरे तथा छौहारा के रिजूल तीसरे स्थान पर रहे । देहा के ऋतिक को बैस्ट ऐथैलीट का अवार्ड दिया गया ।  छात्राओं की 50 मीटर दौड़ में छौहारा की मीनाक्षी प्रथम, रोहडू की ऋषि द्वितीय ठियोग की निर्मला तृतीय स्थान पर रही जबकि 100 मीटर की दौड़ में मीनाक्ष्ी छौहारा प्रथम, चौपाल की राधा द्वितीय व सीतू तृतीय स्थान पर रही । 200 मीटर की दौड़ में नेरवा की सनम प्रथम,चौपाल की साक्षी द्वितीय व ठियोग की निर्मला तृतीय स्थान पर रही जबकि 1500 मीटर की दौड़ में ठियोग की निर्मला पहले, सुन्नी की विपाशा दूसरे व कुमारसैन की मीनाक्षी तीसरे स्थान पर रही ।गोला फैंक प्रतियोगिता में चौपाल की मनीशा पहले, छौहारा की जानवी व देहा की शिला तीसरे स्थान पर रही । लम्बी कूद प्रतियोगिता में कोटखाई संगीता पहले, ननखडी की बालिका दूसरे तथा रोहडू की दीपा तीसरे स्थान पर रही ेजबकि ऊंची कूद प्रतियोगिता में छौहारा की मनीशा प्रथम, चौपाल की मनीशा द्वितीय तथा टिक्कर की इन्दू तृतीय स्थान पर रही । कुमारसेन की मीनाक्षी को बैस्ट ऐथीलिट का अवार्ड दिया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जे.बी.टी. संघ श्री के.डी. शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया जबकि जे.बी.टी. संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री लाल चन्द मैहता ने मंाग पत्र प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्री विरेन्द्र गाजटा, मण्डल कंाग्रेस के वरिष्ठ उपध्यक्ष श्री ओम प्रकाश, महा सचिव श्री राजेन्द्र रान्टा, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री गीरधारी लाल जनार्था उपस्थित थे ।  

विक्रमादित्य सिंह का शिमला लोकसभा क्षेत्र का दौरा 17 सितम्बर से

शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित बना रही है। प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सरकार की जन कल्याण की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है ताकि हर व्यक्ति इनसे लाभान्वित हो सके।  श्री सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं की हर समस्याओं को प्रभावी तरीके से सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष जब भी उन्होंने कोई प्रस्ताव प्रस्तुत किया है उसपर सरकार द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई है, जिससे प्रदेश का युवा लाभन्वित हो रहा है।  उन्होंने कहा कि युवाओं की समस्याओं को जानने और विकास में उनकी भागेदारी को सुनिश्चित बनाने के लिए वह स्वयं प्रदेश के सभी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह युवा कांग्रेस के सभी स्तरों पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बैठकें कर उनमें जोश भरने का प्रयास करेंगे ताकि युवा कांग्रेस और सशक्त होकर कार्य कर सके।  हि0 प्र0 युवा कांग्रेस अध्यक्ष का जनसम्पर्क अभियान के तहत पहले चरण में 17 सितम्बर को वह प्रात: 11.00 बजे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के संगडाह  में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे और इसी दिन दोपहर बाद 2.30 बजे रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के नौराधार में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे। 18 सितम्बर को वह प्रात:11.30 बजे शिलाई विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे। 19 सितम्बर को वह प्रात: 11.00 बजे दून विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे और इसी दिन दोपहर बाद 2.00 बजे नालागड विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे तथा 20 सितम्बर को वह प्रात: 11.00 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे और बैठक करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा युवा कांग्रेस से आग्रह किया है कि वे बैठकों में उपस्थित हों ताकि कार्यकर्ताओं के सुझावों से भावी रणनीति को तैयार किया जा सके। 

तकलेच में विकास कार्यों पर व्यय होंगे करोड़ों रुपये

शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला जिले के रामपुर उपमण्डल की ग्राम पंचायत तकलेच में 4.24 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता कार्यालय एवं आवासीय परिसर की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण कार्य 58.56 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 215.86 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की भी आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने 103.25 लाख के पुलिस चैक पोस्ट की आधारशिला तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय भवन एवं आवासीय परिसर की भी आधारशिला रखी, जिसके निर्माण कार्य पर 46 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। मुख्य संसदीय सचिव श्री नन्द लाल, कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष श्री बृज लाल, एच.पी.एस.आई.डी.सी. के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची, व्यापार मण्डल रामपुर के अध्यक्ष श्री हरीश गुप्ता, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री जी.डी. भार्गव, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा तथा पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू. नेगी इस अवसर पर उपस्थित थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का तकलेज पहुंचने पर स्थानीय पंचायतों के लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री से इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्यों सूनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

मुफ्त कानूनी सहायता के लिए बजट का प्रावधान- कौल सिंह

शिमला , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   प्रदेश सरकार द्वारा समाज के कमजोर वर्गो के लोगों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी आज स्वास्थ्य, राजस्व एवं कानून मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने जिला न्यायालय परिसर चक्कर के निरीक्षण के दौरान जिला बार ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी । उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए आगे आए ताकि विभिन्न स्तरों पर मामलों को सुलझाने में सुगमता हो सके । उन्होंने जिला बार ऐसोसिएशन द्वारा विभिन्न राजस्व मामलों की कचहरियों को एक छत के निचे न्यायालय परिसर चक्कर में लाने की मांग को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया । उन्होंने न्यायालय परिसर चक्कर में स्थित डिस्पैंसरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की घोषणा भी की । उन्होंने कहा कि इसके लिए न्यायालय परिसर में जिला बार ऐसोसिएशन द्वारा जगह की उपलब्धता जल्द से जल्द करवाई जाए । उन्होंने बार पुस्तकालय के लिए 1 लाख रूपये देने की घोषणा भी की ।  उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं । केन्द्र सरकार के सहयोग से इन्दिरा गंाधी आर्युविज्ञान महाविद्यालय अस्पताल को और अधिक विकसित करने के लिए 150 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त की है । उन्होंने बताया कि कैंसर अस्पताल शिमला व क्षेत्रिय अस्पताल मण्डी के विकास के लिए 40 करोड़ रूपये की राशि केन्द्र सरकार से प्राप्त हुई है ।   शिमला के कमला नेहरू अस्पताल मे 16.50 करोड़ रू. की लागत से 100 बिस्तरों के नए भवन का निर्माण भी किया जा रहा है जबकि क्ष्ेात्रिय अस्पताल मण्डी में 5 करोड़ रू. की लागत से 100 बिस्तरों वाला मातृ तथा शिशु अस्पताल निर्मित किया जा रहा है ।  प्रदेश सरकार शीघ्र ही गर्भवती महिलाओं तथा एक वर्ष तक के बच्चों की सुविधा के लिए ड्रॉप बैक अम्बुलैन्स 102 सेवा आरम्भ करने जा रही है ।  इस योजना के तहत इस तरह के 125 वाहन प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात करने की योजना है ।सिंचाई जन स्वास्थ्य बागवानी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने भी बार ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया व उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन भी दिया ।  इस अवसर पर जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व परिसर में अधिवक्ताओं को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया । बार कॉउसिल के सदस्य व हिमाचल प्रदेश कॉग्रेस कानूनी प्रकोषठ के अध्यक्ष श्री आई.एन. मैहता ने मंत्रियों द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं पर सहानुभूति पुर्वक विचार करने व डिस्पैंसरी को स्तरोन्नत तथा पुस्तकालय के लिए 1 लाख देने पर उनका आभार व्यक्त किया ।    कार्यक्रम में बार ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप गुलेरिया, सह सचिव श्री रोहन बिष्ट, बार कॉउसिल के सदस्य श्री निरंजन वर्मा व अमित वैद्य के अतिरिक्त पार्षद श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री शशी शेखर, पूर्व महापौर, श्रीमती मधु सूद, पूर्व पार्षद श्री अशोक सूद, शहरी कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री प्रदीप, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री आनन्द कौशल भी उपस्थित थे ।  

भारत व वैस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर राजनिति

धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आने वाले 17 अक्तूबर को होने जा रहा भारत व वैस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर एच पी सी ए एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच चल रहे विवाद की काली छाया पडऩे लगी है।  भाजपा सांसद एवं एच पी सी ए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बताया कि उन्होंने कांगड़ा जिला प्रशासन को मैच आयोजन के दौरान सुरक्षा कवर प्रदान करने व दूसरी सहूलियतों को देने के बारे में लिख चुके हैं।  व प्रशासन से उन्हें सहयोग की अपेक्षा रही है। लेकिन अभी तक इस बाबत उन्हें कांगड़ा जिला प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। बकौल उनके उन्होंने जिला प्रशासन व कांगड़ा पुलिस को पांच सिंतंबर को एक खत लिखा, लेकिन आज तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। ठाकुर ने बताया कि एच पी सी ए को नियमों के तहत  भारत व वैस्टइंडीज के बीच प्रस्तावित एक दिवसीय क्रिकेट मैच की तैयारियों पर अपनी रिर्पोट सात दिनों के अंदर आई सी सी को देनी है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे  अनुराग ठाकुर  ने आरोप लगाया कि वीरभद्र सरकार का एक मात्र एजेंडा है कि किसी तरह से धर्मशाला स्टेडियम पर कब्जा कर लिया जाये।  व सरकार इसी फिराक बाकी सब बातों को भुला बैठी है। उधर कांगड़ा के जिलाधीश सी पाल रासू ने बताया कि  प्रशासन को  प्रस्तावित मैच के बारे में एच पी सी ए की तरफ से एक पत्र मिल चुका है। लिहाजा हम देख रहे हैं कि हमें क्या करना है। उसी लिहाज से हम अगला कदम उठायेंगे। उधर कांगड़ा जिला पुलिस अधीक्षक ने भी स्पष्ट किया कि उन्हें भी खेल संगठन की ओर से पत्र मिला है जिस पर विचार किया जा रहा है। उधर हिमाचल के सी एम वीरभद्र सिंह भी कह चुके हैं कि  राज्य सरकार मैच के आयोजन के लिये हर संभव सहयोग देगी। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस व भाजपा के बीच इस स्टेडियम को  जमीन अलाटमेंट लेकर अरसे से रस्साकशी चल रही है।   

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सरकार ने आपादा प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं

धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने अपने जिला कांगड़ा प्रवास के दौरान जिला कांगड़ा मे प्राकृतिक आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सरकार ने आपादा प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं साथ ही प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सरकार प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं में लोगों की मदद करने के लिए वचनवद्व है और सरकार प्राथमिकता के साथ आपदा प्रभावित लोगों की मदद कर रही है और करती रहेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि बरसात के कारण जिला कांगड़ा में लोगों के मकानों, गौशालाओं, फसलों व फलों के पड़ों को भारी नुकसान पंहुचा है।  उन्होंने सम्बधित अधिकारियों से अनुरोध किया है की बरसात के कारण जिला कांगड़ा में हुए नुकसान का आंकलन के कार्य में तेजी लाए ताकी प्रदेश सरकार से लोगों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की योजनावद्व तरीके भरपाई जल्द हो सके और लोगों को जल्द राहत प्रदान की जा सके। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि अभी हाल ही मे देखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ एक लोग आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राजनीतिक तौर पर सामने आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में की खुलकर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए न की अपने राजनैतिक फायदे के लिए टिप्पणीयां करनी चाहिए।

जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीडि़तों को दिये 180 गैस सिलेण्डर: बाली
  • जीएस बाली ने बाढ़ पीडि़तों हेतु दिया 1 लाख 11 हजार का ड्राफ्ट 

himachal news
धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल सरकार बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिये हर संभव मदद उपलब्ध करवा रही है। सरकार द्वारा 180 गैस सिलेण्डर हाल ही में जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीडि़तों को भेजे गये हैं। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज कांगड़ा में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी। बाली ने बताया कि प्रदेश सरकार की पडोसी राज्य में आई भयंकर त्रासदी के प्रति गहरी संवेदनायें हैं। उन्होंने कहा कि वहां जो बाढ़ से नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई के लिये समय लगेगा, प्रदेश सरकार एवं समस्त हिमाचल-वासी इस विपदा की घड़ी में बाढ़ पीडि़तो की मदद के लिये हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिये तत्पर है। उन्होंने कहा कि दिये गये सिलेण्डर राउंड-आफ कर दिये गये हैं ताकि खाली सिलेण्डर वापिस मंगवाना जरूरी न रहे। उन्होंने कहा कि खाली सिलेण्डरों का खर्च भी सरकार वहन कर रही है। बाली ने बताया कि नगरोटा बगवां कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य 20-20 हजार रूपये की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से बाढ़ पीडि़तों को उपलब्ध करवाने जा रही है। उन्होंने प्रदेश वासियों से आग्रह किया कि बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि सरकार को ज्ञात हुआ है कि प्रदेश के कृषि विभाग के कुछ लोग बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसे हुये हैं, जिसकी पूर्ण जानकारी अभी प्रदेश सरकार को नहीं मिल पाई है। सरकार इन लोगों को सुरक्षित वापिस लाने के लिये हर संभव प्रयास करेगी तथा इन पीडि़तों को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क वापिसी यात्रा के प्रावधान हेतु निगम को आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल के साथ लगते क्षेत्र में परिवहन निगम की बसों की आवाजाही को सुचारू बनाये रखने के निर्देश भी दिये गये हैं ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार के अस्थिर होने बारे जो भ्रामक प्रचार किया जा रहा है वह तथ्यों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता दी है तथा सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करेगी। उन्होंने कहा कि डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज, टांडा में अव्यवस्थाओं के बारे मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुद्दा उठा कर अस्पताल की स्थिति सुधारने बारे आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिये हर विभाग के साथ बैठकों का आयोजन कर अनावश्यक खर्चों को कम करने बारे ब्यौरा लेगी ताकि खर्चों में कमी कर प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों की अनुपयोगी जमीनों को लीज़ पर देने बारे विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी से प्रदेश के हिस्से की बकाया राशि को प्राप्त करने का मुद्दा उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम ने 107 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम को आधुनिक बनाने एवं जनता को और बेहतर परिवहन सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिये निगम में 500 नई बसे शामिल की गई हैं। इस अवसर पर अजय वर्मा, सुभाष खन्ना सहित विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

रैडक्रॉस कार्यकारी समिति की बैठक 17 सितम्बर को

धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला रैडक्रॉस की कार्यकारी समिति की बैठक 17 सितम्बर को प्रात: 11 बजे उपायुक्त सी पालरासू की अध्यक्षता में डीसी कार्यालय में आयोजित की जायेगी।यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। 

अश्विन नवरात्रा मेला के दृष्टिगत हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध

धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । अश्विन नवरात्र मेला के दृष्टिगत उपमंडलीय दण्डाधिकारी, ज्वालामुखी विनय कुमार ने 24 सितम्बर से 5 अक्तूबर, 2014 तक भारतीय दंड संहिता की धारा 144(1) के अन्र्तगत ज्वालामुखी नगर पंचायत क्षेत्र में हथियार एवं गोला बारूद को लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।उन्होंने बताया कि  नवरात्र मेला के दौरान देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं के आने की संभावना है तथा इस दौरान कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिये प्रतिबंध लागू किया जा रहा है।

कृषि को व्यवसायिक रूप में लें किसान: बुटेल

himachal news
पालमपुर, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांगड़ा में आतमा परियोजना के तह्त कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 341 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं, जिससे किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियांवयन किया जा रहा है।      यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने आतमा परियोजना के अंर्तगत पशुपालन विभाग के कैटल प्रोडक्शन, पालमपुर द्वारा नगरी में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में पशुपालकों और किसानों को संबोधित करते हुए दी।  विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों एवं पशुपालकों के उत्थान और विकास के कृतसंकल्प है और इनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में कृषि और पशुपालन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के लिए प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों को सम्मनित किया जा रहा है। जिससें इनमें एक दूसरे से आगे आने की भावना उत्पन्न हो साथ ही अन्य किसानों के लिए यह प्रेरणा का स्त्रोत बने। इसके अलावा किसान समूहों इत्यादि को भी सम्मानित किया जा रहा है। बुटेल ने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन, मतस्य पालन इत्यादि में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं और युवाओं को इस क्षेत्र में स्वरोजगार में प्रेरित करने के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं आरंभ की गई है और इन कार्यों को करने के लिए अनुदान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कृषि, पशुपालन, मतस्य, उद्यान इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों में स्वरोजगार में लगे लोगों को विभाग आपसी तालमेल से अपने विभागों की योजनाओं में भी शामील करें जिससे इनकी आर्थिकी अधिक मजबूत हो। उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों को यह कार्य व्यवसायिक रूप में आधुनिक तकनीक के साथ अपनाने की जरूरत है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिये कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाये जिससे इसका लाभ आम आदमी को मिले। उन्होंने लोगों से भी आहवान किया कि सरकार की योजनाओं का पूरा फायदा उठाएं।   इससे पहले आतमा के परियोजना, रिपन सूद ने मुख्यातिथि का स्वागत कर आतमा के तत्वाधान में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। इस अवसर पर कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान और मतस्य विभाग के अधिकारियों ने विभाग अपने-अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। कार्यशाला में स्थानीय पंचायत के प्रधान मुकेश कौंडल, बीडीसी सदस्य अजय कुमार आत्मा ब्लॉक भवारना सुरजीत सिंह पठानियां, रोशन लाल चौधरी, राजेंद्र कौल, रमेश मांगी, त्रिलोक चंद, विजेय कुमार, प्रधान गोपालपुर अनिल कुमार, प्रधान जिया झौंफी राम, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 सुशील शर्मा, तहसीलदार पालमपुर मनोज कुमार, एसएमएस विनोद धीमान, शशी पाल अत्री विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र के किसान और पशुपालक उपस्थित रहे।

17 व 18 सितम्बर को सिद्वपुर के अन्र्तगत बिजली बंद रहेगी

धर्मशाला, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि 18 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक 11 केवी 53 मील फीडर व एमईएस योल फीडर के अन्र्तगत रमेहड़, सियूंड, जसौर, बलधर, सेराथाना, सेरा भेडू, पटियालकड, तंगरोटी, अप्पर तंगरोटी, रजियाणा, कलेड़, 53 मील, रोंखर, पल्ली, क्लब महिन्द्रा, होडल, रक्कड़ गांव के कुछ हिस्से में बिजली बंद रहेगी।उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक बणी, लेहसर, बनोरडू, पीरू सिंह चौक, तंगरोटी में विभिन्न रख-रखाव के कार्यों हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल रहने पर कार्य अगले दिन किया जायेगा।

मोछ रोड़ को फारेस्ट कलीयरेंस शीघ्र दिलवाई जायेगी: केवल
  • भेड़ पालकों को बांटी दवायें व टैंट

himachal news
शाहपुर, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । मिड हिमालयन जलागम परियोजना के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूलेहड़ में उपाध्यक्ष वन निगम केवल सिंह पठानिया ने 140 भेड़ पालकों को दवाईयों की किटें तथा टैंट वितरित किये। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मोछ रोड़ और भुतली रोड़ की फारेस्ट कलीरेंस शीघ्र दिलवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र की सडक़ों का कार्य प्रगति पर है तथा इन सडक़ों को शीघ्र ही लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होंने शाहपुर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र की पंचायत लांझनी का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपाध्यक्ष से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने लांझनी क्षेत्र में सडक़ के कार्य के लिये केवल पठानिया का धन्यवाद किया और क्षेत्र में पुलियों के निर्माण हेतु अपनी मांग रखी। इसके उपरांत केवल पठानिया ने रैत में 100 से अधिक लोगों की समस्यायें सुनीं तथा अधिकतर का निपटारा मौके पर ही कर दिया। इस अवसर पर मिड हिमालयन प्रोजेक्ट  के आरपीडी डॉ0 पवनेश शर्मा, डीएफओ रघुराम मानव, वाटर शैड कोआर्डिनेटर जगदीश पठानिया, ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, वरिष्ठ कॉग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, रचना देवी, पूर्व बीडीसी जोधा राम, बिहारी लाल, इकवाल, मिंटा, कै0 मदन शर्मा, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सुशील शर्मा, पूर्व प्रधान लालमन, बबली, प्रधान ठारू सुरेन्द्र ठाकुर, निर्मला देवी, राजेन्द्र, ओमराज, प्रताप चंद, पप्पू, जर्म सिंह, कपिल सिंह, देव दत्त शर्मा, कुलवंत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

विद्युत पूर्ण रूप से वाधित रहेगी

कुल्लू, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमण्डल न0-1 कुल्लू ने जानकारी दी है कि 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र कुल्लू व इसके अन्र्तगत आने वाली 11 के0वी0 उच्चतम क्षमता वाले लाईनों की मुरम्मत व रखरखाव के कारण दिनांक 17 सितम्बर 2014 को सुबह 10.00 बजे से शात 5.00 बजे तक समस्त कुल्लू शहर, पाहनाला, पिरडी, गांधीनगर,खराहल, सेऊबाग, लगवेली बबेली में विद्युत पूर्ण रूप से वाधित रहेगी। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

विद्युत पूर्ण रूप से वाधित रहेगी

कुल्लू, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   कुल्लू सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल भुन्तर ने जानकारी दी है कि कि विद्युत उपमण्डल भुन्तर द्वारा दशहरा उत्सव के लिये विद्युत लाईन के रखरखाव व मुरम्मत के कारण दिनांक 17 सितम्बर 2014 को सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक समस्त भुन्तर शहर, शमशी, बजौरा, शाड़ाबाई, हाथीथान, पारला भुन्तर, जिया, मोहल एवं कलैहली में विद्युत पूर्ण रूप  से वाधित रहेगी । उन्होनें उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

सभी विभाग लैंड रजिस्ट्र बनाएं, ब्लैक स्पॉट ठीक किए जाएं : डीसी

ऊना, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   सभी विभाग जिला में लैंड रजिस्ट्र बनायेंगे ताकि समय पर विभाग अपनी भूमि की जानकारी एकत्र कर सकें। इस रजिस्ट्र में एक कालॅम यह भी होगा कि किस निर्माण कार्य हेतु जमीन उस विभाग के नाम कब ट्रांसफर हुई थी और क्या निर्माण कार्य पूरा हुआ या नहीं। यह निर्देश डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बचत भवन में प्रशासन में कार्यकुशलता बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि संबधित विभाग नए निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से पूर्व बजट की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें और ऐसा न हो कि जमीन अधिग्रहण के बाद बाद सालों तक निर्माण कार्य शुरू न हो सकें। डीसी ने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे एनओसी के लिए आने वाले केसों पर जल्द निर्णय लें ताकि विकास का कोई भी प्रोजेक्ट लगाने में अनावश्यक विलंब न हो। डीसी ने जिला के सभसी ब्लैक स्पॉट ठीक करने केे निर्देश भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में ऐसे 70 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। डीसी ने यह निर्देश भी दिए कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों में एनजीओज़ के साथ मीटिंग करना सुनिश्चित करें ताकि विभागीय स्तर पर ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के मामले में भी विभिन्न विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों ने आरटीआई एक्ट के तहत जन सूचना अधिकारियों, सहायक जन सूचना अधिकारियों व अपीलैंट अथॉरिटी के पदनाम दर्शाते बोर्ड अपने कार्यालयों के बाहर स्थापित नहीं किए हैं, वे दस दिन के भीतर ऐसे बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे महिला उत्पीडऩ व बाल शोषण रोकने के लिए जागरूकता लाने बारे कार्यशालाएं आयोजित करें । उन्होंने ई-समाधान पर आने वाली शिकायतों पर तीस दिन के भीतर कार्रवाई करने की हिदायत भ्भी दी। डीसी ने कहा कि अवैध खनन के मामलों में जिन विभागोंं को शक्तियां प्रदत्त की गई हैं, वे अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का अवैध खनन को लेकर कड़ा रूख है और अवैध खनन की घटनाएं रोकने का दायित्व सभी विभागों का है। उन्होंने इस बात का  संज्ञान लिया कि अभी भी पॉलीथीन के कैरीबैग का चोरी छिपे प्रयोग हो रहा है। उन्होंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करके अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए। डीसी ने सडक़ों व गलियों में तेज रफतार से बाईक चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऊना शहर की गलियों में शाम के समय बाईकर बेखौफ होकर तेज रफतार से वाईक चलाते हैं, जिससे पैदल चलने वालों के लिए हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने सभी विभागों को बारिशों से हुए नुक्सान को लेकर प्रतिदिन अपनी रिर्पोट भेजने के भी निर्देश दिए । उन्होंने सडक़ों के किनारे स्थित सभी स्कूलों के विद्यार्थियों की सुरक्षा के मददेनजर सडक़ के किनारे इस बाबत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए जिसमें साफ लिखा हो कि आगे स्कूल है, वाहन धीरे चलाएं। उन्होंने दोनों उपनिदेशकों को 30 दिन के भीतर ऐसा करके उपायुक्त कार्यालय में लिखित सूचना देने के निर्देश भी दिए। 
बैठक में एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम ऊना धनवीर ठाकुर, एसडीएम बंगाणा, सहायक आयुक्त संजीव कुमार, सीएमओ डा. जेआर कौशल व सभी विकास खंड अधिकारियों सहित जिला के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

1 लाख 35 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित

ऊना, 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यालय 11 कोर मार्फत 56 एपीओ द्वारा 25एडी रेजीमैंट के माध्यम से कार्यालय जिला सैनिक कल्याण, ऊना में 1 लाख 35 हजार 900 रूपये की राशि 53 अति निर्धन पूर्व सैनिकों/विधवाओं को वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की गई। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण, ऊना मेजर (सेवानिवृत) रघु़वीर सिंह ने बताया कि यह सहायता राशि उन अति निर्धन पूर्व सैनिकों/विधवाओं को प्रदान की गई, जिन्हें मात्र बुढ़ापा पैन्शन ही मिलती है। 

मुख्य संसदीय सचिव आईडी लखनपाल का प्रवास कार्यक्रम

हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।     मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल जिला हमीरपुर के प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।  उन्होंने बताया कि सीपीएस  16 सितम्बर को 12:15  बजे ग्राम पंचायत रैली के नलबाड़ भटेड़ में सैर मेला का शुभारम्भ करेंगे  तथा 17 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में 11 बजे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 18 सितम्बर को 8 बजे लुधियाण में हमीरपुर कल्याण सभा द्वारा आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे तथा 19 सितम्बर को 11:30 बजे हमीर भवन हमीरपुर में योजना और 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करेंगे। सीपीएस 20 सितम्बर को 11 बजे गांव उसनाड़  (बड़सर) में प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा 21 सितम्बर को बड़सर में 11 बजे अण्डर-14 लडक़ों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  का शुभारम्भ करेंगे और 5 बजे शिमला के लिये रवाना होंगे। 
            
टौणी देवी खण्ड की अण्डर 18 खेलकूद प्रतियोगितांए सम्पन्न 

हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय द्वारा राजीव खेल अभियान के तहत टौणी देवी खण्उ की खण्ड स्तरीय गांधी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 14 सितम्बर तक राजकी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बोह में आयोजित किया गया। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाशा उपाध्या ने दी। उन्होंने बताया कि  दो दिवसीय अण्डर 18 खेल प्रतियोगिता में लडक़ों व लड़कियों की खेलों का अयोजन किया गया जिसमें चम्बोह, जंदडू, कक्रियार, बजरोल, बराड़ा, बगवाड़ा समीरपुर, बधाणी, डेरा परोल, लम्बलू, टौणी देवी  तथा पौंच पाठशालाओं के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आयोजित  खेल प्रतियोतगिताओं के छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजनी प्रथम, ककडिय़ार की आंचल द्वितीय तथा सुचिता तृतीय स्थान पर रही, 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में ककडिय़ार की दीप शिखा प्रथम, बधाणी की अकांक्षा द्वितीय तथा प्रिया ठाकुर तृतीय, 800 मीटर दौड़ में ककडिय़र की दीप शिखा प्रथम , पौंहच की अत्ती द्वितीय तथा जंदडू की अंजली तृतीय स्थान पर रही , 1500 मीटर दौड़ में पौंहच की अत्ती प्रथम, जंदडू की आरती द्वितीय,  ककडिय़ार की प्रिंयका तृतीय रही जबकि 3000 मीटर दौड़ स्पर्धा में ककडिय़ार की विशाखा प्रथम , पौंहच की अत्ती द्वितीय तथा ककडिय़ार की प्रिंयका तृतीय स्थान पर रही।  उन्होंने बताया कि छात्र वर्ग में 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में ककडियार का अभिषेक प्रथम तथा अहाकाश द्वितीय और डेरा परोल के अमन राणा तृतीय स्थान पर , 1500 मीटर दौड़ में ककडियार का रोहित प्रथम, बगवाड़ा का शौरभ द्वितीय और ककडियार का विशाल तृतीय स्थान पर रहा । 3000 मीटर दौड़ में ककडियार के राहुल रांगड़ा  प्रथम तथा बगवाड़ा का शौरभ द्वितीय तथा पौंहच का अनुप तृतीय स्थान पर रहा । लडक़ों की कबड्डी प्रतियोगिता में रावमापा पौंहच प्रथम, ककडिय़ार द्वितीय और जंदडू तृतीय रहे जबकि छात्र वर्ग में ककडियार प्रथम, पौंचल द्वितीय तथा जंदडू तृतीय रहे। उन्होंने बताया कि लडक़ों की बालीवाल प्रतियोगिता में जंदडू प्रथम, डेरा परोल द्वितीय और चमियाणा तृतीय स्थान पर रहे जबकि छात्रा वर्ग में बधानी प्रथम , चम्बोह द्वितीय और डेरा परोल तीसरे स्थान पर रहा । छात्र वास्किटबाल में डेरा परोल प्रथम, चम्बोह द्वितीय तथा टौणी देवी तृतीय रहा  जबकि छात्रा वर्ग में ककडियार प्रथम , बधाणी द्वितीय और चम्बोह तीसरे  स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता में ऊटपुर प्रथम , चम्बोह द्वितीय और बधाणी तृतीय स्थान पर रहे।   
      
शिकायत निवारण समिति की बैठक 24 सितम्बर को 

हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई जन शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक 24 सितम्बर को सायं 4 बजे हमीरपुर में उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर की अध्यक्षत में आयोजित होगी। यह जानकारी सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक उन्होंने समस्त अधिकारियों से आग्रह किया है कि बैठक में पूर्ण विवरण सहित निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। 

प्राचीन मन्दिरों का जीर्णोद्वार किया जाएगा

हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृति सदन सलासी के सभागार में मासिक साहित्यक संगोष्ठी का आयोजन प्रति माह 20 तारीख को आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी  नीलम चंदले ने दी।  उन्होंने बताया कि  साहित्यक संगोष्ठी के दौरान  हिन्दी भाषा की वर्तमान स्थिति विषय पर चिंतन  व विमर्श किया जाएगा । उन्होंने बताया  कि संगोष्ठी में जिला के तीन कवियों को आमंत्रित किया जाएगा । उन्होंने कवियों से आग्रह किया है कि वे अपनी नव निर्मित रचनाएं साथ लाना सुनिश्चित करें।  इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया विभाग प्राचीन मन्दिरों की जीर्णोद्वारा के लिये सहायतानुदान प्रदान कर रहा है । उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि उनके क्षेत्र में 100 वर्ष पुराना मन्दिर हो तो विभाग के ध्यानार्थ लाया जाए ताकि मन्दिर के जीर्णोद्वार किया जा सके। 
                
28 सितम्बर को बिझड़ी रैडक्रॉस शिविर     

हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला रैड क्रॉस सोसाएटी, हमीरपुर द्वारा  28 सितम्बर को विकास खण्ड बिझड़ी में रैडक्रॉस शिविर का आयोजन 10 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।  यह जानकारी सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में  हड्डी चिक्तिसा विशेषज्ञ, आंख, नाक, कान (ईएनटी)चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टारों द्वार लोगों के हड्डियों के कैल्श्यिम, सांस, कानों की श्रवण शक्त और शुगर का नि:शुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में ब्हील चेयर और श्रमण यंत्र और वैशाखियां वितरित की जाएंगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि शिविर में मैडिकल प्रमाण-पत्र और आय प्रमाण-पत्र सहिता उपस्थित हों।  उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों और स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे लोगों को शिविर का लाभ उठाने के लिये जागरूक करें।  बैठक में बीडीओ बिझड़ी प्रीतपाल सिंह, डॉ हरविन्द्र सिंह , इन्दू शर्मा  के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
            
सात दिवसीय युवा कार्य शिविर आरम्भ

हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा 15 सितम्बर से 21 सितम्बर तक हमीरपुर के गांव थाना में 7 दिवसीय युवा कार्य  शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्या ने किया । उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, इससे जहां आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है, वहीं समाज सेवा की भावना जागृत होती है। युवा मण्डल प्रधान अश्वनी कुमार ने बताया कि गांव ठाना से लोहार बल्ही , गांव बनोह का रास्ता लगभग 2 किलोमीटर है बरसात के कारण खराब हो चुका है जिससे ग्रामीणों के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान इस रास्ते से झाडिय़ों तथा पत्थर आदि की साफ-सफाई कर पुन: वहाल किया जाएगा ।  इस अवसर पर युवा संयोजक दिप्ती वैद्य, उप प्रधान बलदेव कुमार, सचिव आत्मा प्रकाश के अतिरिक्त अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। 
                           
वस्त्र दान अभियान का शुभारंभ  

himachal news
हमीरपुर, , 15 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।   उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने सोमवार को सीनियर सिटीजन कांउसिल के वस्त्र दान अभियान का श्रीगणेश किया गया। इस मौके पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि समाज सेवा के अभियान में लोगों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा ओल्ड बैंक क्लाथ भी खोला गया है जिसमें लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर योगदान दिया जा रहा है। इससे  सीनियर सिटीजन कांउसिल के अध्यक्ष जीसी शर्मा ने अपनी संस्था की गतिविधियों के बारे में मुख्यातिथि को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति पर विशेष ध्यान दें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 15 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समय अवधि पत्रों के निराकरण तथा विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही पूरी हो रही है। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करके योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें। कार्यालय के अभिलेखों को व्यवस्थित रखें। जनप्रतिनिधियों जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनसुनवाई के आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कई बार निर्देश देने के बावजूद अधिकारी इसमें गंभीरता नही दिखला रहे हैं। लंबित पत्रों के निराकरण में लापरवाही सहन नही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को जिले के 1221 किसानों को कृषि बीमा योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए पालीटेक्निक काॅलेज परिसर में समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री, श्री गोरीशंकर शेजवार, मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले तथा विधायकगण किसानों को प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे। समारोह में प्रमाण पत्र वितरण के लिए तहसीलवार अलग अलग काउन्टर बनाएं। समारोह में कृषि, उद्यानिकी, वन, मछली पालन, पीएचई तथा स्वास्थ्य विभाग विभागीय प्रदर्शनी आयोजित करके योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। समारोह में शामिल होने वाले किसानों को जिलेभर में 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले कृषि महोत्सव की जानकारी दंे। उन्हें कृषि क्रांति रथ के भ्रमण तथा गांव में प्रचार प्रसार एवं किसानों को जानकारियां देने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी दौरे के समय स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकानों के साथ-साथ छात्रावासों का भी निरीक्षण करें। छात्रावासों में पेयजल, भोजन, आवास, साफ सफाई, पठन पाठन तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लें। कन्या छात्रावासों से केवल अभिभावक के साथ ही छात्रा को बाहर जाने की अनुमति दें। यदि कोई छात्र अथवा छात्रा बिना सूचना के छात्रावास से अनुपस्थित है तो तत्काल उसके अभिभावकों एवं पुलिस को इसकी सूचना दें। उन्होंने बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना, मर्यादा अभियान, विश्व हांथ धुलाई दिवस तथा जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

सामाजिक आर्थिक गणना के लिए अधिकारी तैनात

पन्ना 15 सितंबर 14/जिले के सभी नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक आर्थिक जनगणना की जा रही है। इसके लिए दावे प्राप्त करने तथा अपील के लिए अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि सभी तहसीलों में तहसीलदारों को दावे आपत्तियां प्राप्त करने तथा निराकरण के लिए तैनात किया गया है। संबंधित तहसील के एसडीएम इसके लिए अपीलीय अधिकारी बनाए गए हैं। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप सूची के प्रकाशन तथा उसमें प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के निर्देश दिए है। 

प्रभारी मंत्री 17 सितंबर को करेंगे किसानों को बीमा का वितरण

पन्ना 15 सितंबर 14/राष्ट्रीय कृषि बीमा के तहत जिले के 1221 किसानों को एक करोड 40 हजार 59 हजार 724 रूपये की राशि का वितरण 17 सितंबर को विशेष समारोह में किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता तथा जैव प्रौद्योगिकी होंगे। समारोह की अध्यक्षता सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एवं विधायी विभाग करेंगी। समारोह दोपहर 2 बजे से पालीटेक्निक काॅलेज परिसर पन्ना में आरंभ होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद खजुराहो क्षेत्र श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुदामा बाई पटेल तथा अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती शारदा पाठक उपस्थित रहेंगी। समारोह में किसानों को बीमा राशि के प्रमाण पत्र का तहसीलवार वितरण किया जाएगा। समारोह में कृषि, उद्यानकी, मछली पालन, वन तथा स्वास्थ्य विभाग की विभागीय प्रदर्शनियों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी लाभान्वित किसानों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा आमजनता से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है। 

कृषि महोत्सव के लिए करें समयवद्ध तैयारी-कलेक्टर

पन्ना 15 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक मेें कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कृषि महोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिलेभर में 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 5 कृषि क्रांति रथ जिले के 375 ग्रामों का भ्रमण करेंगे। इसका रूट चार्ट तैयार करके नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सौंपे गए दायित्व के अनुसार कृषि महोत्सव की समयवद्ध तैयारी करें। इसके लिए जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर अलग अलग समितियां गठित कर दी गई है। शासन द्वारा निर्धारित सभी गतिविधियां कृषि महोत्सव में शामिल करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विकासखण्डों के लिए अलग अलग कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेंगे। इनमें कृषि, उद्यानकी, पशुपालन, मछली पालन विभाग के कर्मचारियों के साथ कृषि वैज्ञानिक तैनात रहेंगे। रथ जिस गांव पहुंचेगा वहां फूल मालाओं के स्थान पर स्थानीय अनाज भेंट करके उसका स्वागत किया जाएगा। स्वागत में प्राप्त अनाज की आंगनवाडी कार्यकर्ता को प्रदान किया जाएगा। रथ के माध्यम से जैविक खेती, उन्नत खेती, बीज में सुधार, कीट प्रबंधन, अनाज के भण्डारण की किसानों को जानकारी दें। रथ जिस गांव में पहुंचे वहां पहले से तैनात ग्राम स्तरीय कर्मचारी किसानों को एकत्रित करके किसान संगोष्ठी का आयोजन करें। पशुपालन विभाग के कर्मचारी गांव के पशुओं का उपचार करें। मछली पालन, मुर्गीपालन तथा उद्यानकी विभाग भी अपनी अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित करें। रथ से मछुआ किसानों तथा अन्य किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित करें। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा कृषि महोत्सव के दौरान सभी किसानों को निःशुल्क खसरे की नकल प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी एसडीएम किसानों की खसरे की नकल तैयार कराके कृषि क्रांति रथ को ग्रामवार किसानों की सूची के साथ प्रदान करें। पटवारी तथा ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से इसका गांव में वितरण कराएं। कृषि महोत्सव से प्रत्येक किसान को लाभान्वित करें। यह जिले की खेती में व्यापक परिवर्तन करने का प्रयास है। इस अभियान को पूरा करने में लगन से कार्य करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, सभी एसडीएम, उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैंक सलाहकार समिति की बैठक 23 सितंबर को

पन्ना 15 सितंबर 14/जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति डीएलसीसी की बैठक 23 सितंबर  को दोपहर 3.45 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शासन की रोजगारमूलक योजनाओं से ऋण प्रकरणों की मंजूरी तथा वितरण की समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, युवा स्वरोजगार योजना तथा आरआरसी वसूली की समीक्षा की जाएगी। बैठक में  बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई स्माल शाखाएं खोलने, डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रकरणों के निराकरण, तथा किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की जाएगी। अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने सभी शाखा प्रबंधकों तथा विकास विभाग के अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

समीक्षा बैठक 19 सितंबर को

पन्ना 15 सितंबर 14/ग्राम स्तरीय मास्टर प्लान विकेन्द्रीकृत योजना की समीक्षा बैठक 19 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार सागर में आयोजित की गई है। बैठक में अपर मुख्य सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा ग्राम मास्टर प्लान, जनभागीदारी योजना, सांसद विधायक क्षेत्रीय विकास निधि के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। बैठक में जन्म मृत्यु एवं विवाह के पंजीयन तथा जनपद स्तरीय कार्यालय भवन के लिए भूमि आंवटन की भी समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

जनधन योजना का प्रभार महाप्रबंधक उद्योग को

पन्ना 15 सितंबर 14/प्रत्येक परिवार के कम से कम दो सदस्यों का बैंक खाता खोलने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा खोले जा रहे बैंक खातों की प्रगति की निगरानी के लिए महाप्रबंधक उद्योग एन.एल. श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने उन्हें प्रधानमंत्री जनधन योजना की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

मध्यान्ह भोजन योजना की राशि में वृद्धि 

पन्ना 15 सितंबर 14/जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाता है। शासन द्वारा मध्यान्ह भोजन तैयार करने के लिए निर्धारित राशि में वृद्धि की गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्राथमिक शालाओं के लिए तीन रूपये 59 पैसे तथा माध्यमिक शालाओं के लिए 5 रूपये 38 पैसे प्रति विद्यार्थी प्रति दिवस की दर निर्धारित की गई है। भोजन पकाने की लागत में वृद्धि के कारण इसमें वृद्धि की गई है। नई दरें एक जुलाई 2014 से वर्ष 2014-15 सत्र के लिए लागू रहेंगी। उन्होंने भोजन तैयार करने वाले महिला स्व सहायता समूहों को नई दरों से मध्यान्ह भोजन की राशि के भुगतान के निर्देश दिए हैं। 

कुलपति श्री तोमर ने देखी कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों को

panna news
पन्ना 15 सितंबर 14/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना का प्रोफेसर व्ही.एस. तोमर कुलपति जवाहर लाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय जबलपुर एवं डाॅ. एम.के.हरदा, सयुक्त संचालक विस्तार द्वारा भ्रमण किया गया। उन्हें डाॅ. बी.एस. किरार कार्यक्रम समन्वयक ने प्रक्षेत्र पर सोयाबीन (जे.एस. 9560) एवं धान (आई.आर.-64) प्रजनन बीजोत्पादन एवं मुख्य मंत्री खेत तीर्थ योजना के अंतर्गत क्रियान्वित माॅडल की विस्तृत जानकारी दी। भ्रमण एवं प्रदर्षन के दौरान कुलपति द्वारा प्रदर्षन में अपनायी गयी उन्नत तकनीक पर चर्चा की गयी। उन्होंने रबी  मौसम मे मुख्य मंत्री खेत तीर्थ योजना मे  प्रक्षेत्र एवं क्राॅप केफेटेरिया में सरसों, चना, गेहूँ एवं मसूर की नई किस्मों को प्रदर्षित करने के निर्देश दिए। जिससे किसान प्रक्षेत्र का भ्रमण कर उपयुक्त किस्म का चयन कर अपनी फसलों का उत्पादन बढ़ा सके। कुलपति द्वारा सरसों की फसल क्षेत्रफल एवं उत्पादकता बढाने पर जोर दिया गया साथ ही उनके द्वारा केन्द्र पर जिले के कृषकों की आवष्यकता एवं भूपरिस्थिति के अनुसार कृषि उद्यानिकी एवं अन्य प्रदर्षन इकाई भी विकसित की जाये। कुलपति द्वारा कलेक्टर आर. के. मिश्रा से मुलाकात कर कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों एवं जिले की प्रमुख फसलों की उत्पादकता बढ़ाने पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर खुली जेल परिषर में के.व्ही.के. की प्रषासनिक भवन 2008 मे शासन के आदेशानुसार पर्यटन विभाग को हस्तांतरित हो गया था।  हो गया था किंतु उसकी मुआवजा राषि लंबित होने के कारण कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रषासनिक भवन के निर्माण में कठिनाई आ रही है। कुलपति को डाॅ. किरार द्वारा केन्द्र पर संसाधनों की कमी प्रक्षेत्र की फेसिंग, थे्रसिंग फ्लोर, सीड गोदाम, मषीन एवं यंत्र रखने हेतु शेड, कार्यालय परिषर में विधुत व्यवस्था आदि के बारे मे अवगत कराया गया। क्राॅप केफेटेरिया का अवलोकन किया और अरहर एवं तिल की उन्नत किस्मों को बढावा दिया जाये। डाॅ. किरार ने केन्द्र द्वारा प्रकाषित कृषि सहित्य एवं अन्य विस्तार गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी साथ कुलपति ने डाॅ. किरार की स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर, पन्ना द्वारा प्रषास्ति पत्र मिलने पर बधाई दी। भ्रमण के दौरान डाॅ. ए.के.खरे, डाॅ. आर. के. सिंह., डाॅ. आर.के. जायसवाल, डाॅ. के.पी. द्विवेदी, पी.एस. उट्टी एवं एच.एच.एस. यादव आदि उपस्थित थे।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
मृतकों को सात लाख की राहत राशि स्वीकृत

sidhi news
सीधी 15 सितम्बर 2014   जिला प्रशासन ने उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से सीधी जिले के मलदेवा निवासीगण मृतकों श्रीमती राम पियारी के वारिस पति श्री उमाशंकर मिश्र एवं मृतक श्री मोतीलाल मिश्र की वारिस पत्नी श्रीमती मानवती को 3.50 लाख रूपए के मान से कुल 7 लाख रूपए की राहत राशि मंजूर की है।

शासकीय पत्राचार में स्लोगन अंकित कराने के निर्देश

सीधी 15 सितम्बर 2014   त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 में मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से शासकीय कार्यालयों से किए जाने वाले पत्राचार के अंत में ‘‘ग्राम स्वराज’’, ‘‘मेरा वोट मेरा राज’’ जैसे स्लोगन अंकित कराने के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए है।

मृतक के वारिस को सहायता अनुदान स्वीकृत

सीधी 15 सितम्बर 2014   उपखण्ड अधिकारी चुरहट ने सोन नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप गुजडेर निवासी मृतक बालेन्द्र के वारिस पिता ामहेश मिश्र को एक लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि मंजूर की है।

दो सहायक अध्यापक निलंबित

सीधी 15 सितम्बर 2014   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के कारण श्री राम बिहारी कोल सहायक अध्यापक एवं श्री लल्लू प्रसाद कोल सहायक अध्यापक प्राथमिक/माध्यमिक शाला हर्दी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

सीधी 15 सितम्बर 2014   उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0निर्वा0) सीधी ने राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी उपलब्ध कराने में उदासीनता बरतने के कारण श्री आर.पी.त्रिपाठी तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रामपुर नैकिन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। 

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक 16 सितम्बर को

सीधी 15 सितम्बर 2014   त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु गठित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 16 सितम्बर 2014 को संध्या 5 बजे से रखी गई है।

कलेक्टर ने किया रामपुर नैकिन का भ्रमण

सीधी 15 सितम्बर 2014   पिछले दिनों रामपुर नैकिन के भ्रमण पर पहुंचे कलेक्टर सीधी ने एक समीक्षा बैठक के दौरान हाथ धुलाई कार्यक्रम के क्रियान्वयन में रूचि ना लेने के कारण सुजीत शुक्ला सहायक मानचित्रकार मनरेगा जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के विरूद्ध कार्रवाई करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वहां बेड पर चादरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

हाथ धुलाई कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश जारी

सीधी 15 सितम्बर 2014   जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी ने 15 अक्टूबर 2014 को समस्त शालाओं में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के संबंध में जिले के विकासखण्ड समन्वयकों को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि विश्व हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘गिनीज वल्र्ड रिकार्ड’’ दर्ज कराने हेतु भाग लेने वाली चिन्हित शालाओं का आॅनलाइन पंजीकरण 20 सितम्बर 2014 तक कराया जावेगा। इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले की समस्त शालाओं में 02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2014 तक स्वच्छता के मुद्दों पर भाषण प्रतियोगिता/रंगोली/स्वच्छता रैली आदि का आयोजन किया जावेगा। इस कार्यक्रम में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जावेगी। 15 अक्टूबर 2014 को 11 बजे से 12 बजे तक शाला में आयोजित हाथ धुलाई कार्यक्रम की वीडियोग्राफी ग्राम पंचायत द्वारा कराई जावेगी। इस हेतु ग्राम पंचायत को रूपए एक हजार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवंटित किए गए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा प्रत्येक शाला में हाथ धुलाई यूनिट की स्थापना अनिवार्य रूप से 2 अक्टूबर तक किया जाना शासन द्वारा निर्दिष्ट है। कार्यक्रम हेतु प्रत्येक शाला में मग, साबुन, बाल्टी 2 नग व नेपकीन की व्यवस्था मध्यान्ह भोजन मद (एम.एम.ई.) से संबंधित शाला प्रभारी द्वारा की जावेगी। गिनिज वल्र्ड रिकार्ड दर्ज कराने हेतु प्रत्येक शाला में 50 बच्चों पर एक शिक्षक को वालेन्टियर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। समस्त शालाओं में निर्मित शौचालय, मूत्रालय की साफ-सफाई एवं आवश्यक रखरखाव कराने हेतु शाला प्रभारी को दायित्व सौंपे जाएंगे। समस्त चिन्हित शालाओं में हैण्डपम्प भी सुचारू रूप से संचालित किए जाएंगे।

मतदाता जागरूकता संबंधी बैठक 16 सितम्बर को

सीधी 15 सितम्बर 2014   नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 को लेकर मतदाता जागरूकता के संबंध में यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 16 सितम्बर 2014 को सायं 5 बजे से बैठक का आयोजन रखा गया है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
सुपोशण अभियान के तहत स्नेह षिविरों का आयोजन जारी 

छतरपुर/15 सितम्बर/कुपोशित बच्चों को स्वस्थ्य करने के उद्देष्य से एकीकृत बाल विकास परियोजना, छतरपुर शहरी कार्यालय के अंतर्गत केन्द्र क्रमांक 10, 22, 25 एवं 67 में सुपोषण अभियान अंतर्गत विषेष चरण में स्नेह षिविर आयोजित किये जा रहे हैं। षिविर 19 सितम्बर 2014 तक निरंतर चलेगा। प्रभारी परियोजना अधिकारी ममता वैद्य ने बताया कि इन स्नेह षिविरों में 43 बच्चों को रखा गया है, जिनका आर.बी.एस.के. टीम के डा. मालवीय एवं डा. संगीता असाटी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्नेह षिविर प्रारंभ होने के पूर्व बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। तीन बच्चों को एनआरसी में रेफर किया गया। बच्चों को स्नेह षिविर में नाष्ता, भोजन एवं थर्डमील पर्यवेक्षक एवं पोषण सहयोगिनी के समक्ष खिलाया जा रहा है एवं प्रतिदिन उनका वजन लिया जाता है। स्नेह षिविर में अति कम वजन वाले बच्चों की माताओं को परामर्ष के द्वारा बच्चों के संबंध में साफ-सफाई, कुपोषण, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, स्तनपान, छोटी मोटी बीमारियों से बचाव एवं उपचार आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। सभी माताओं को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक षिविर में पर्यवेक्षक शषि गुप्ता, रष्मि राजौरिया एवं मधुलता सैनी द्वारा जागरूक किया जा रहा है। 

फायलेरिया रोग से बचाव हेतु डीईसी गोली का सेवन कराया गया 

छतरपुर/15 सितम्बर/शासन के निर्देशानुसार 14 सितंबर को फायलेरिया दिवस के अवसर पर जिले की 2 वर्ष से ऊपर की समस्त आबादी को डी.ई.सी. दवा का सार्वजनिक रूप से सेवन कराया गया। षहर के छत्रसाल चैराहा में षिविर के माध्यम से राहगीरों तथा आमजन को डीईसी गोली का सेवन कराया गया। यहां सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी के निर्देशन में विधायक ललिता यादव ने स्वयं दवा सेवन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक श्रीमती यादव ने आम जनमानस से भी उक्त दवा का सेवन करने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर डा. एस एस चैरसिया, जिला मलेरिया अधिकारी गोविन्द सिंह गौड एवं़ सहायक मलेरिया अधिकारी मौजूद थे। सीएमएचओ डा. चतुर्वेदी ने बताया कि डीईसी की गोली रक्त में फायलेरिया के कीटाणुओं को नष्ट कर हाथी पांव जैसी गंभीर बीमारी से बचाती है। इस दवा के दुष्परिणाम नहीं है। यदि प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में एक बार डीईसी दवा का सेवन करता है, तो उसे कभी भी फायलेरिया जैसी गंभीर बीमारी नहीं हो सकती है। डा. चतुर्वेदी ने किन्हीं कारणोंवष 14 सितंबर को गोली के सेवन से छूटे हुये व्यक्तियों से 16 सितंबर को गोली का सेवन करने अथवा मलेरिया कार्यालय छतरपुर से दवा प्राप्त कर सेवन करने की अपील की है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयनित अभ्यर्थी के बीपीएल राषन कार्ड की जांच होगी

छतरपुर/15 सितम्बर/नगर पंचायत गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक 12 में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती हेतु नियत समय सीमा में अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसके तहत मेरिट के आधार पर कु0 निकेता चैरसिया पिता अशोक कुमार चैरसिया का अनंतिम रूप से चयन हुआ था। अनंतिम चयन सूची के संबंध में दावा-आपत्तियां मांगे जाने पर अभ्यर्थी ऊषा किरन सेन द्वारा चयनित अभ्यर्थी निकेता चैरसिया के आर्थिक रूप से सम्पन्न होने के संबंध में आपत्ति में उल्लेख किया गया था। अतः जिला कार्यक्रम अधिकारी बी एस राजपूत द्वारा निकेता चैरसिया के बीपीएल राषन कार्ड की जांच कराकर प्रतिवेदन कार्यालय में भेजने के लिये पत्र लिखा गया है, जिससे प्रकरण को जिला स्तरीय दावे-आपत्ति निराकरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।

व्यावसायिक षिक्षक पद पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित

छतरपुर/15 सितम्बर/राश्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के तहत षासकीय उत्कृश्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 में सत्र 2014-15 के दौरान कक्षा 9वीं के छात्रों हेतु सुरक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी ट्रेड में व्यावसायिक षिक्षा प्रारंभ की जा रही है। उक्त दोनों व्यवसायों में अध्यापन कार्य के इच्छुक उम्मीदवार 19 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति के संबंध में अधिक जानकारी के लिये एजुकेषन पोर्टल अथवा जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।   

प्रेक्षक श्री षुक्ला ने किया निरीक्षण

छतरपुर/15 सितम्बर/म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री षरद चंद्र षुक्ला ने आज नगर पालिका निर्वाचन की फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति केंद्रों में प्राप्त की जा रही दावा-आपत्तियों के कार्य का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री षुक्ला के निरीक्षण में षासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ0मा0 विद्यालय तथा पीएचई कार्यालय में बने केंद्र पर 3 प्राधिकृत अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह माॅडल बेसिक स्कूल में दो अधिकारी अनुपस्थित मिले, जबकि 1 प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित पाया गया। क्रिष्चियन स्कूल में तीनों अधिकारी उपस्थित पाये गये। प्रेक्षक श्री षुक्ला द्वारा दावा-आपत्ति केंद्रों पर अनुपस्थित पाये गये प्राधिकृत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देष दिये गये हैं। प््रेाक्षक श्री षुक्ला द्वारा नगर पालिका नौगांव, महाराजपुर एवं गढ़ीमलहरा के दावा-आपत्ति केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने खजुराहो, राजनगर तथा लवकुषनगर नगर पंचायतों के मतदाता सूची कार्य की भी समीक्षा की। प्रेक्षक श्री षुक्ला द्वारा 16 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से नगर पालिका छतरपुर एवं बड़ामलहरा के निर्वाचन कार्य की समीक्षा की जायेगी। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे से एसडीएम एवं तहसीलदार तथा सीएमओ के साथ बैठक करेंगे। श्री षुक्ला 17 सितम्बर को नगर पंचायत सटई, बक्स्वाहा एवं बिजावर के दावा-आपत्तियों के कार्य की समीक्षा नगर पंचायत बिजावर के कार्यालय में करेंगे।    


विज्ञान मेला में विद्यार्थियों ने बनाए अत्याधुनिक माॅडल, पं. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग काॅलेज में मनाया गया अभियंता दिवस

sidhi news
छतरपुर। शहर के इकलौते प. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कालेज में अभियंता दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बच्चों ने आकर्षक माॅडलों का प्रदर्शन कर अपनी शिक्षा के हुनर का प्रदर्शन किया।अभियंता दिवस पर आयोजित विज्ञान मेले में बच्चों को जहां देश के प्रख्यात इंजीनियरों का परिचय दिया गया तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम गठेवरा में संचालित पं. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग काॅलेज में अभियंता दिवस पर आयोजित विज्ञान मेले में शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज नौगांव के प्राचार्य आरपी तिवारी, आकाशवाणी केंद्र छतरपुर के एडीई धर्मेद्र श्रीवास्तव, लोकनिर्माण विभाग छतरपुर के एसडीओ आरएस शुक्ला, श्री वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अशोक नायडू, नारायण सिंह परमार, अशोक खरे, जेके आशु, अजय यादव उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा भारत रत्न डा. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्थान के डायरेक्टर अशोक दीक्षित, सचिव श्रीमती सरोज जैन ने किया।इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अभियंता दिवस के उद्देश्य और देश के विकास में अहम योगदान देने वाले इंजीनियरों से परिचय कराया।इस दौरान देश के टाॅपटेन इंजीनियरों की जानकारी दी गई जिन्होंने भारत देश से लेकर सात समुंदर पार के देशों में विकास को शिखर पर पहुंचाने में भारत देश की शान बढ़ाई।तत्पश्चात बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।फिल्मी गीतों पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तो कुछ विद्यार्थियों ने वेदमंत्रों के कंठस्थ ज्ञान से उपस्थितों को अवगत कराया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर संदीप शर्मा, अजीत शर्मा, आनंद रजक, मंगल लखेरा, मेघना मिश्रा, अतुल चैरसिया, कोमल अग्रवाल, नितिन पाठक, मीनाक्षी गुप्ता, आरती दुबे, राकेश अरजरिया, सोहनलाल रावत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विकास में इंजीनियरों का अहम योगदान
इंजीनियर्स डे के अवसर पर पं. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न माॅडलांे का अवलोकन करते हुए अतिथियों ने कहा कि देश के विकास में इंजीनियरों का अहम योगदान है।उन्होंने विद्यार्थियांे को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य होते हैं, यहां मन लगाकर अपनी तैयारी करें और देश के समग्र विकास में भूमिका निभाकर परिवार, क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।इस मौके पर विद्यार्थियों ने हाईड्रोलिक ब्रिज, बिल्डिंग प्लान, रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, थर्मल पावर प्लांट में उपयोगी ब्वायलर, हाईड्रोपावन प्लांटेशन सहित अनेक आकर्षक और अत्याधुनिक माॅडलों का प्रदर्शन किया जिन्हें देखकर अतिथियों ने न सिर्फ सराहना की बल्कि संस्थान के बेहतर मार्गदर्शन को भी सराहा।

बच्चे रहे अभिभूत, घर में मिली पढ़ाई
अभियंता दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों में बेहद उत्साह था और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्यों में यह उत्साह भी जाहिर किया।छात्राओं ने अपनी स्पीच में जहां वर्तमान परिदृश्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की महत्ता प्रतिपादित की तो वहीं उनका कहना था कि पहले इस क्षेत्र के छात्र-छात्राआंे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए घर से दूर महानगरों में अकेले रहना पड़ता था लेकिन इस अंचल में इस काॅलेज के संचालन से उन्हें न सिर्फ घर में अपने परिवार के साथ रहकर पढ़ाई करने का मौका मिला है बल्कि उनके परिजनों को भी इस मंहगाई के दौरान में तमाम खर्चों से निजात मिली है।इस व्यवस्था पर उत्साहित बच्चों ने इंजीनियरिंग काॅलेज के डायरेक्टर अशोक दीक्षित, सचिव श्रीमती सरोज जैन का आभार भी जताया।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
मतदाता जागरूकता रथ को कलेक्टर ने झंडी दिखाकर किया रवाना, मतदाताओं को दिया जायेगा सही प्रतिनिधि चुनने का संदेश
balaghat news
आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय एचं पंचायतों के चुनाव में सभी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सके और अच्छे व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करें इसके लिए जिले में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान की कड़ी में आज 15 सितम्बर को मतदाता जागरूकता रथ को जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के भ्रमण के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने इस रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा भी मौजूद थे। मतदाता जागरूकता रथ के साथ शासकीय कला पथक दल के कलाकार भी रहेंगें। इस रथ के द्वारा मतदाताओं को संदेश दिया जायेगा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में होना सुनिश्चित करें। यदि नाम मतदाता सूची मे नही है तो बी.एल.ओ. के पास जाकर अपना नाम जुड़वायें। जब भी प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए मतदान करना हो तो मतदान अवश्य करें। अच्छे प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए मतदान में अवश्य भाग लें। मतदान के लिए किसी के प्रलोभन में न आयें। मतदान केन्द्र स्वयं के साधन से आयें और अपने विवेक से मतदान करें। मतदाता जागरूकता रथ 15 सितम्बर को प्रथम दिन वारासिवनी विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देगा। 

राणा हनुमान सिंह की जन्म शताब्दी पर मत्स्य प्रक्षेत्र तिरोड़ी में मछुआ प्रशिक्षण का आयोजन, मछुआरों को जाल बनाने दिया गया नायलोन धागा
balaghat news
राणा हनुमान सिंह के 100 वें जन्म दिवस के अवसर पर मत्स्य बीज प्रक्षेत्र तिरोड़ी में मछुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में तिरोड़ी क्षेत्र में मत्स्य पालन के विस्तार के लिए राणा हनुमान सिंह द्वारा दिये गये अमूल्य योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम में राणा हनुमान सिंह फाउंडेशन की ओर से मछुआरों को जाल बनाने के लिए नायलोन का धागा वितरित किया गया। मत्स्य पालन विभाग द्वारा मत्स्य बीज प्रक्षेत्र तिरोड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती गीता आनंद ब्रम्हैया,उप सरपंच श्री ज्ञानीराम रहांगडाले, मायल तिरोड़ी के प्रमुख श्री रूहुल अमीन, कान्ट्रेक्टर श्री रामचन्द्र सूर्यवंशी,  श्री राजकुमार ब्रम्हैया, अब्दुल जब्बार भाई, पत्रकार सालिकराम मौर्य, बोथवा के सरपंच श्री सेवकराम मेश्राम, तिरोड़ी के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या क्षेत्र के मत्स्य पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री आर.के. राय ने बताया कि राणा हनुमान सिंह द्वारा तिरोड़ी क्षेत्र में मत्स्य पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने में अमूल्य योगदान है। उनके द्वारा दान में दी गई 11 एकड़ भूमि पर मतस्य बीज प्रक्षेत्र का निर्माण किया गया है। यह प्रक्षेत्र तिरोडी एवं उसके पास के ग्रामों के मछुआरों के लिए उपयोगी सिध्द हो रहा है और उन्हें रोजगार दिलाने में मददगार बन रहा है। राणा जी द्वारा अपनी जमीन दान में नहीं दी गई होती तो तिरोड़ी जैसे ग्राम में मत्स्य बीज प्रक्षेत्र को विकसित करना मुश्किल होता। मत्स्य निरीक्षक श्री विजय मेश्राम ने कार्यक्रम में बताया कि राणा हनुमान सिंह द्वारा दन में दी गई 11 एकड़ जमीन पर मत्स्य बीज फार्म विकसित किया गया है। तिरोड़ी में इस फार्म के नहीं होने से यहां के मछुआरों को मत्स्य बीज के लिए कोलकाता एवं देश के अन्य समुद्र तटीय नगरों से मत्स्य बीज लेकर आना होता था। राणा जी ने मछुआरों की इस समस्या को समझा और मत्स्य बीज प्रक्षेत्र के लिए अपनी जमीन दान में दे दी। तिरोड़ी के इस प्रक्षेत्र से हर वर्ष क्षेत्र के मछुआरों को मत्स्य बीज का विक्रय किया जाता है। इस वर्ष अब तक 50 लाख फ्राई मत्स्य बीज का इस प्रक्षेत्र से मछुआरों को विक्रय किया जा चुका है। इस प्रक्षेत्र के बनने से क्षेत्र के मछुआरों को मत्स्य बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता है। कार्यक्रम में राणा हनुमान सिंह फाउंडेशन की ओर से सभी मछुआरों को जाल बनाने के लिए नायलोन के धागे की एक-एक लच्छी प्रदान की गई। नायलोन का धागा मिलने से मुछआरे मछली पकड़ने का जाल बनायेंगें। मछली पकड़ने के जाल हर वर्ष टूट जाते है। इन्हें मछुआरे मरम्मत कर नया बनाते है। मछुआरे नायलोन धागा मिलने से खुश हो गये। 

पावर ट्रिलर, ट्रेक्टर एवं रोटावेटर पर उद्यान विभाग से मिलेगा अनुदान
उद्यानिकी क्षेत्र में यंत्रीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 से प्रावर ट्रिलर, ट्रेक्टर एवं रोटावेटर पर अनुदान देने की योजना बनाई गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान उद्यान विभाग के बालाघाट स्थित कार्यालय में आवेदन कर सकते है। सहायक संचालक उद्यान श्री चित्तौर सिंह बिसेन ने बताया कि कृषक या कृषक उत्पादक संघ को पावर ट्रिलर, ट्रेक्टर एवं रोटावेटर पर अनुदान दिया जायेगा। पावर ट्रिलर के लिए मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 75 हजार रु. का अनुदान दिया जायेगा। इसी प्रकार 20 हार्स पावर तक के ट्रेक्टर एवं रोटावेटर पर मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख 50 हजार रु. का अनुदान दिया जायेगा। अनुदान के अलावा मूल्य की शेष राशि का इंतजाम कृषक को स्वयं करना होगा। योजना का लाभ प्रथम आये प्रथम पाये के आधार पर दिया जायेगा। 

जिले में 950 मि.मी. वर्षा रिकार्ड
चालू वर्षा ऋतु के दौरान जिले में 01 जून 2014 से 15 सितम्बर 2014 तक कुल 950 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1351 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा ऋतु में सबसे अधिक 1162 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 713 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। बैहर तहसील में 1094 मि.मी., वारासिवनी में 900 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 873 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्ष 2013 में इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 1532 मि.मी., वारासिवनी में 935 मि.मी., बैहर में 1753 मि.मी., लांजी में 868 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 1439 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। 

सैनिकों के बच्चों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा भारतीय तटक्षकों के आश्रित बच्चों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। जिले में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा भारतीय तटक्षकों के आश्रित बच्चे इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते है। वर्ष 2014-15 में इस छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए 30 नवम्बर 2014 तक आवेदन किये जा सकते है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले. कर्नल जया जेवियर ने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में लड़के को दो हजार रु. प्रतिमाह एवं लड़कियों को 2250 रु. प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा भारतीय तटक्षकों के जिन बच्चों ने ए.आई.सी.टी. ई. या यू.जी.सी. आदि शिक्षण संस्थाओं से मान्यता प्राप्त व्यवसायिक डिग्री पाठयक्रम में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई कर रहे है वे आगामी 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। शैक्षणिक वर्ष 2014-15 में प्रवेश लेने वाले सभी सैनिकों एवं उनकी विधवाओं के बच्चे जो 12 वीं कक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर व्यवसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश ले चुके हैं, वे छात्र/छात्रा ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र राज्य सैनिक बोर्ड म.प्र. भोपाल में 30 नवम्बर 2014 तक पहुंच जाना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी वेवसाईट www.desw.gov.in पर देखी जा सकती है। 

भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निदान के लिए 22 सितम्बर को बैठक
जिले में निवासरत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं एवं आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी 22 सितम्बर को कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में जिले में निवासरत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवा एवं उनके परिजन शामिल हो सकते है। बैठक से पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बालाघाट के ए.एस.एफ. श्री लेखराम दमाहे को अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता के लिए 22 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम डोंगरिया के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 22 सितम्बर तक बाल विकास परियोजना कार्यालय खैरलांजी में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा उसका नाम संबंधित ग्राम की बी.पी.एल. सूची में शामिल होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय खैरलांजी से सम्पर्क किया जा सकता है। 

29 एवं 30 सितम्बर को जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शासन के आदेशानुसार विभिन्न स्तरो पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।इसी तारतम्य मे विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन विकासखण्ड मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों में दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर 2014 को किया जाना है। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 29 एवं 30 सितम्बर 2014 को जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में आयोजित जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्माला पटले ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य कथानक चिर स्थायी विश्व के लिए विज्ञान एवं गणित तथा उपकथानक 1.सामूदायिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण 2.विज्ञान एवं गणित में युगांतकारी ऐतिहासिक घटनाएं 3.सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी 4. उर्जा-संषाधन एवं संरक्षण 5. परिवहन 6.अपशिष्ट प्रबंधन है। उक्त विज्ञान प्रदर्षनी में प्रादर्ष प्रतियोगिता, विज्ञान संगोष्ठी, विज्ञान क्लब, प्रष्न मंच, पर्यावरण गीत, तात्कालीक भाषण, षिक्षण सहायक सामग्री एवं विज्ञान नाटिकाओं का आयोजन किया जावेगा। विद्यार्थी मुख्य कथानक पर आधारित किसी अन्य क्षेत्र को चुनने एवं प्रादर्शो का विकास करने के लिए स्वतंत्र है। इस कार्यक्रम के संबध में हुमराज पटले वरिष्ठ अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त विकासखण्डो के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्या को निदेर्शित किया है कि वे विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न करवायें एवं समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के प्राचार्यों को निर्देशित करें कि अधिक से अधिक से छात्र/छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकें। विकासखण्ड स्तर में चयनित प्रतिभागी जिला स्तर में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में उपस्थित होगें। समस्त प्राचार्य एवं विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी एवं षिक्षक अपना सहयोग देवे एवं बच्चों को अच्छे प्रादर्श बनाने प्रोत्साहित करें।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने किया शालाओं एवं छात्रावासों का निरीक्षण, पाथरी के छात्रावास अधीक्षक एवं भृत्य को सेवा से पृथक करने के आदेश
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने गत दिवस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम बिठली, गिडोरी, रेलवाही, मानेगांव, बीजाटोला एवं पाथरी की शालाओं एवं छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा। शा.उ.मा.विद्यालय बिठली के निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ मौजुद पाया गया। विद्यालय की विज्ञान प्रेक्टिकल लैब  एवं पुस्तकालय के निरीक्षण के बाद सामग्री का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिये गये। बैगा आश्रम शाला गिडोरी के निरीक्षण के दौरान आश्रम अधीक्षक आश्रम शाला में उपस्थित मिले। अधीक्षक ने बताया कि आश्रम के भृत्य श्री कमलसिंह तिलगाम एवं श्री रमजू मरकाम लगातार अनुपस्थित रहते है। जिस पर दोनों भृत्यों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये है । आश्रम शाला में पदस्थ शिक्षक श्री हुमेन्द्र प्रकाश कटंगे को शास. हाई स्कूल पाथरी में शिक्षण कार्य के लिए तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिये गये।

छात्रावास में बाहरी व्यक्तियों के लिए बना था मांसाहारी भोजन
सहायक आयुक्त श्री मरकाम ने प्री.मे.बालक छात्रावास पाथरी का रात्रि 8 बजे निरीक्षण किया तो छात्रावास परिसर में बाहरी व्यक्ति पाये गये। अधीक्षक छात्रावास में अनुपस्थित पाये गये। छात्रावास में भृत्य व अन्य कर्मचारी बैठकर मांसहारी भोजन करते हुए पाये गये। छात्रावास के बच्चों को आलु बरबट्टी की सब्जी दी गई थी। छात्रावास के बच्चों द्वारा टंकी में स्वयं पानी भरकर नल से छात्रावास तक ले जाना पाया गया। एक छात्र ने बताया गया कि भृत्य श्री नैनसिंह धुर्वे ने उससे 20 रू. लिये है। छात्रावास की रसोई का निरीक्षण करने पर बर्तनों में सब्जी व चावल खुला पाया गया। साथ ही एक अन्य बर्तन में मांसाहारी भोजन पाया गया। जिससे समझ आया कि छात्रावास में आये दिन बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर मौज मस्ती की जाती है। इसके पूर्व भी 24 अगस्त के नरीक्षण के दौरान अधीक्षक अनुपस्थित पाये गये थे। छात्रावास में बरती जा रही घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण सहायक आयुक्त श्री मरकाम ने अधीक्षक सुमेर सिंह धुर्वे एवं भृत्य नैनसिंह धुर्वे को सेवा से पृथक करने के आदेश दिये है।  शास. हाई सकूल गिडोरी के निरीक्षण के दौरान शाला में समस्त शिक्षक उपस्थित पाये गये। शासकीय भवन नही होने से बैठक व्यवस्था ठीक नही पाई गई। शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी कराई जाये। बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाये जाने पर शिक्षकों को विशेष शैक्षणिक कार्य करने के निर्देश दिये गये। प्राथमिक शाला गिडोरी के निरीक्षण में दर्ज संख्या 34 में से 20 छात्र उपस्थित मिले। प्रभारी प्रधान पाठक को बच्चों की उपस्थित बढ़ाने एवं अन्य पदस्थ शिक्षक गुलाब सिंह मेरावी को शास. हाई स्कूल गिडोरी में अध्यापन कार्य हेतु निर्देशित किया गया। सहायक आयुक्त श्री मरकाम को शास.उ.मा.विद्यालय दमोह में प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ शाला में उपस्थित मिला। कक्षाओं में जाकर शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी बच्चों से प्रश्न पुछ कर ली गई। जिसमें बच्चों ने संतोषजनक उत्तर नही दिया। बच्चों का शैक्षिणक स्तर कमजोर पाये जाने पर विशेष प्रयास करने के निर्देश प्राचार्य को दिये गये। शास. उ.मा.विद्यालय रेलवाही का निरीक्षण करने पर प्राचार्य एच.एल. टेकाम सहित समस्त स्टाफ शाला में उपस्थित पाया गया। शाला के समस्त स्टाफ की महोदय द्वारा संक्षिप्त बैठक ली गई। जिसमें प्रत्येक विषयवार शिक्षक डेली डायरी के आधार पर शिक्षकों से शिक्षण की जानकारी ली गई। प्राचार्य ने बताया कि हिन्दी में पिछले सत्र में 10वी कक्षा में 100 में 96 अंक तक छात्रों ने प्राप्त किया है। इस पर पिछले सत्र का परीक्षा परीणाम 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को पुरूस्कृत करने का प्रस्ताव एवं शाला में पेयजल एवं बाउंड्रीवाल के प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये। शासकीय कन्या आश्रम रेलवाही की अधीक्षक एवं शिक्षक शाला में उपस्थित मिले। छात्रों की उपस्थिति 50 में 49 थी। शास.उ.मा.विद्यालय मानेगांव (बिरसा) में निरीक्षण के दौरान बच्चों की छुटटी दोपहर में हो चुकी थी। जिस पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा जिला कार्यालय को बिना सूचना दिये छुटटी करने पर प्राचार्य श्री बी.एल. घोरमारे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। शास. हाई स्कूल बीजाटोला मंडई का आक्समिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य एम.आर. भलावी एवं स्टाफ शाला में उपस्थित मिला। प्रभारी प्राचार्य ने सहायक आयुक्त महोदय को बताया कि सत्र 2010 से शाला संचालित है, जो भवन विहिन है। जिस पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा शाला भवन के निर्माण का प्रस्ताव जिला कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये। इस दौरान शाला के बच्चों से प्रश्न करने पर कुछ बच्चों ने प्रश्नो के उत्तर बेहतर ढंग से दिये। शाला का शैक्षणिक स्तर अच्छा पाया गया। प्री.मे.बालक छात्रावास बीजाटोला के निरीक्षण के दौरान छात्रावास में अधीक्षक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान छात्रावास भवन नया निर्मित हो चुका है, अधीक्षक को नए भवन में छात्रावास प्रारंभ करने एवं छात्रावास के अधुरे कार्या जैसे वायरिंग, मच्छर जाली लगाने, खिड़कियो की मरम्मत व हैंडपंप खनन के प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये। 

छात्रावास में नहीं मिला टी.व्ही.
सहायक आयुक्त श्री मरकाम जब प्री.मे. बालक छात्रावास रेलवाही पहुंचे तो अधीक्षक छात्रावास उपस्थित नही पाये गये। छात्रावास के कर्मचारियो ने बताया कि अधीक्षक सब्जी लेने गये हुए है। निरीक्षण के दौरान भवन के किसी भी कक्षो में पंखो नही लगे पाये गये। साथ ही छात्रावास में टी.व्ही. भी नही पाई गई। जिस पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा छात्रावास अधीक्षक को स्टाक पंजी, कैश बुक व अन्य रजिस्टर तत्काल जिला कार्यालय में लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। प्री.मे. छात्रावास बालक छात्रावास दमोह के निरीक्षण के दौरान छात्रावास में काफी अव्यवस्थाओं को देखकर महोदय द्वारा अधीक्षक को फटकार लगाई गई। साथ ही छात्रावास की साफ सफाई, शौचालय की टुटे दरवाजो की मरम्मत एवं विद्युत मरम्मतीकरण के प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये। साथ ही छात्रावास अधीक्षक द्वारा रिकार्ड अद्यतन नही किया गया, जिस पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक के विरूध्द कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।

मुजफ्फरपुर (बिहार) की खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
घोटाले में माँ बेटे को जेल

bihar map
मुजफ्फरपुर :(  मुकुंद सिंह )रोहुआ मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी को मुशहरी प्रखंड के 700 शिक्षकों का वेतन बनाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. लेकिन उन्होंने अपने बेटे अमित कुमार व पतोहू नीतू कुमारी के साथ कर शिक्षकों को 76 लाख का चूना लगा दिया. मामले का खुलासा होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक रेड क्रॉस शाखा के प्रबंधक शिशिर कुमार ने शनिवार को मीरा कुमारी, उनके पुत्र व पतोहू के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने प्रधानाध्यापिका व उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पतोहू फरार है. देर रात कई सफेदपोश मां-बेटे को छुड़ाने के लिए नगर थाने पर डटे हुए थे. मीरा कुमारी रोहुआ मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं. इसके अलावा वह मुशहरी एवं नगर क्षेत्र की निकासी सह व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) भी हैं. वे मूल रूप से गायघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु भिखनपुरा में मकान बना कर रहती हैं. मीरा कुमारी के पति प्रो अमरेंद्र कुमार एलएनटी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में प्राध्यापक हैं. मीरा पर वर्ष 2012 से ही शिक्षकों के वेतन मद की राशि अपने पुत्र व पतोहू के  बैंक एकाउंट में मंगा गबन करने का आरोप है. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के साथ दोनों माँ बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 

बम विस्फोट होने से एएसआई बुरी तरह से घायल

सिवायपट्‌टी थाना परिसर में बम विस्फोट होने से एक एएसआई बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। यह बम लोकसभा चुनाव के दौरान बरमाद किया गया था, जिसे डिफ्यूज नहीं किया गया था। यहीं बम सोमवार को थाने में फट गया। इस घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही सामने आई है। लोस चुनाव के दौरान पुलिस ने किसी क्षेत्र से कुछ बम बरामद किए थे। इसे उसी वक्त डिफ्यूज कर दिया जाना चाहिए था पर ऐसा नहीं किया गया और इन्हें थाने में रख दिया गया। आज यह सिवायपट्‌टी थाने में साफ-सफाई के दौरान इनमें से एक बम फट गया और यहां तैनात एक एएसआई बुरी तरह जख्मी हो गए। इन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

डीजल को जल्द नियंत्रण मुक्त किया जाए : आरबीआई

$
0
0

raghuram rajan
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि देश को अंतर्राष्ट्रीय तेल मूल्य घटकर 100 डॉलर प्रति बैरल नीचे आने का लाभ उठाते हुए डीजल मूल्य को नियंत्रण मुक्त किया जाना चाहिए। राजन ने यह बात फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित बैंक अधिकारियों के एक सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा, "कच्चे तेल की कम कीमत से हमारे जैसे उपभोक्ता देश को मदद मिल रही है। हमें इस अवसर का उपयोग डीजल सब्सिडी को पूरी तरह से बंद करने में करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "तेल मूल्य कम होने का मतलब है कम चालू खाता घाटा, कम तेल सब्सिडी और कम महंगाई। हमें जल्द-से-जल्द डीजल सब्सिडी को समाप्त करने में इस अवसर का उपयोग करना चाहिए।"अंतर्राष्ट्रीय तेल मूल्य के अगस्त में 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ जाने के बाद पिछले सप्ताह भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत करीब तीन डॉलर घटी है। ब्रेंट क्रूड गत सोमवार को पिछले 14 महीने में पहली बार घटकर प्रति बैरल 99.59 डॉलर का रह गया। चीन में मांग घटने के कारण इसमें गिरावट आई है।

31 अगस्त को लगातार तीसरी बार पेट्रोल की कीमत घटाई गई है। पेट्रोल मूल्य को जून 2010 में नियंत्रण मुक्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और मध्यपूर्व में अस्थिरता जैसे कारणों से विश्लेषक यह मान रहे हैं कि तेल मूल्य में यह गिरावट अधिक दिनों तक रहेगी। उन्होंने कहा, "हम निश्चित रूप से इंतजार कर सकते हैं, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि अवसर हाथ से निकल जाए और हम सब्सिडी में फंसे रह जाएं।"

जनवरी 2013 में सरकार से अनुमति मिलने के बाद हर महीने डीजल की कीमत 50 पैसे बढ़ाई जा रही थी और अब इसकी बिक्री पर तेल विपणन कंपनियों को होने वाला घाटा लगभग समाप्त हो गया है और भारत डीजल मूल्य को नियंत्रण मुक्त करने के लिए तैयार है। प्रति लीटर डीजल मूल्य अभी दिल्ली में 58.97 रुपये, मुंबई में 67.26 रुपये, कोलकाता में 63.81 रुपये और चेन्नई में 62.92 रुपये है।

साईं मंदिरों का सफाया जरूरी : स्वरूपानंद

$
0
0

swaroopanand saraswati
छत्तीसगढ़ के धमतरी में जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाना है। यदि जगह-जगह साईं मंदिर बनेगा, तो ऐसे में राम मंदिर कैसे बन पाएगा? पैसे देकर जगह-जगह साईं की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। ऐसे में अब अयोध्या में राम मंदिर बनाने के रास्ते में आने वाले साईं मंदिरों का सफाया जरूरी हो गया है। स्थानीय अग्रेसन भवन में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि साईं बाबा कोई भगवान, गुरु या संत नहीं है। उसका कोई ग्रंथ है न कोई शिष्य। फिर भी साईं रामायण, साईं गीता और साईं भजन बना लिया गया है। साईं ने गुरुनानक का नारा 'सबका मालिक एक'को अपना नारा बना लिया। 

उन्होंने कहा कि साईं की पूजा करना धर्मातरण के समान है। सन् 1918 में शिर्डी के साईं की मौत हो चुकी है। अब कोई साईं है न कोई साईं भगवान। लोग केवल उनके पार्थिव शरीर को पूजते हैं, जो धर्मातरण की तरह है। शंकराचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म के लोग भगवान राम की पूजा करें, साईं की नहीं। रहीम की पूजा नहीं, बल्कि उनका आदर करें, क्योंकि वह भगवान श्रीकृष्ण के भक्त थे। 

जगतगुरु ने लोगों को गौहत्या बंद कर गौसेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गाय के मूत्र में गंगा व गोबर में लक्ष्मी माता रहती हैं। गोमूत्र सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। भैंस, बकरी की बजाय सिर्फ गाय का ही पालन करें। गाय के सहारे ही लोग परमात्मा तक पहुंचने के लिए वैतरणी पार कर सकते हैं। शंकराचार्य ने आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म के लिए शराब और पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थो को मुख्य कारण बताया। 

उद्धव भाजपा को 135 सीटें देने को राजी नहीं

$
0
0

uddhav thackeray
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 135 सीटें देने की मांग ठुकरा दी। इससे दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा उलझकर रह गया। उद्धव ने कड़ा रुख अपनाते हुए भाजपा के साथ गठबंधन टूटने की संभावना और अकेले दम पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने कहा, "हर चीज का विकल्प है।"

शिवसेना प्रमुख ने मीडिया से कहा, "भाजपा ने 135 सीटें देने की मांग रखी, मैंने मना कर दिया। हर चीज का विकल्प है..मैंने स्पष्ट कर दिया है कि इस बात से हम पीछे नहीं हट सकते।"उद्धव ने हालांकि कहा कि सीट बंटवारे पर भाजपा से बातचीत अभी चल रही है और 15 अक्टूबर को चुनाव होने से पहले अंतिम निर्णय होने तक 25 साल पुराने गठबंधन के बारे में वह कुछ भी नकारात्मक नहीं सोचते।

शिवसेना प्रमुख ने दो दिन पहले बयान दिया था कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन सत्ता में आई तो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। इस बयान से उन्होंने बदले हुए रुख का संकेत दे दिया था।

भारतीय टीमों के पास जीतने के मौके : धौनी

$
0
0

m s dhoni
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि इस बार चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट भारतीय टीमें जीत सकती हैं। साथ ही धौनी ने कहा कि खिताब जीतने के लिए टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। धौनी ने हालांकि माना कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमें जीत की दावेदार हैं। धौनी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने वाली टीमें यहां की तमाम परिस्थितियों से परिचित हैं। हमें बस ओस से पड़ने वाले प्रभाव पर ध्यान देना होगा। भारतीय टीमों के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है लेकिन अन्य टीमें भी इसे जीत सकती हैं।"

इंग्लैंड से सोमवार को भारत लौटने वाले धौनी ने कहा कि सीएसके अच्छी टीम है। खिताब जीतने की संभावनाओ पर धौनी ने कहा कि यह प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। धौनी ने कहा, "चोट के कारण आईपीएल में हमारे साथ ड्वायन ब्रावो नहीं थे। इसके कारण हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ा। उनकी वापसी हमारे लिए अच्छी है।"सीएसके चैम्पियंस लीग के उद्घाटन मैच में बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी।

धौनी ने माना कि इंग्लैंड दौरे के तुरंत बाद और आईपीएल के दो महीनों बाद एक बार एकजुट होकर चैम्पियंस लीग में खेलना चुनौती की तरह है। धौनी ने साथ ही कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स एक मजबूत टीम है। लोकप्रियता के मामले में चैम्पियंस लीग की आईपीएल से तुलना पर धौनी ने कहा, "आईपीएल एक अलग प्रारूप है। वहां आप दो महीने क्रिकेट खेलते हैं और उसमें ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी होते हैं। वहीं, चैम्पियंस लीग अलग है, ऐसे में भारतीय प्रशंसकों का इससे उतना जुड़ाव होना मुश्किल है।"

कश्मीर में बाढ़ : अब तक 2.34 लाख लोग बचाए गए

$
0
0

2.34-lakhs-people-saved-in-kashmir-flood
सेना के जवानों और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) ने भीषण बाढ़ से तबाह जम्मू एवं कश्मीर में राहत और बचाव कार्यो के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अब तक 2,34,000 से ज्यादा लोगों की जानें बचाई हैं। नौसेना कमांडो की तीन टीम वातलब, विडिपुरा और टांकपुरा में जारी बचाव कार्यो में पूरी तरह से जुटी हुई हैं। वैसे तो बाढ़ का पानी अब उतरने लगा है, लेकिन इससे जल-जनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। हर दिन 4 लाख लीटर को फिल्टर करने की क्षमता वाले 20 आरओ प्लांट हैदराबाद से सोमवार को श्रीनगर भेजे गए। इसी तरह हर दिन एक लाख लीटर को फिल्टर करने की क्षमता वाले चार आरओ प्लांट दिल्ली से श्रीनगर भेजे गए। 

जल को शुद्ध करने वाली 13 टन टैबलेट और हर दिन 1.2 लाख बोतलों को फिल्टर करने की क्षमता रखने वाले छह संयंत्र इससे पहले श्रीनगर भेजे गए थे। कई और भारी-भरकम जल निकासी पंप जोधपुर और रायपुर से हवाई मार्ग के जरिये घाटी भेजे जा रहे हैं। इसी तरह दिल्ली से सीवेज पंप घाटी के लिए रवाना किए जा चुके हैं। राहत शिविरों और फील्ड हॉस्पिटल में बिजली की आपूर्ति बढ़ाने के लिए 3 से 5 केवीए की क्षमता वाले 30 जेनरेटर सेट भी श्रीनगर भेज दिए गए हैं। राज्य में संचार प्रणालियों को दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल के संचार उपकरण वहां भेजे जा रहे हैं। 

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हवाई मार्ग से सोमवार को 33000 से भी ज्यादा कंबल भेजे जा रहे हैं, जिन्हें कपड़ा मंत्रालय, रेडक्रॉस सोसायटी और झारखंड एवं पंजाब की सरकार ने प्रदान किया है। इससे पहले बाढ़ से पीड़ित लोगों के बीच 8,200 कंबल बांटे गए थे। इसी तरह इन लोगों को 1572 टेंट मुहैया कराए गए थे। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की 80 टीम जोर-शोर से अपने काम में जुटी हुई हैं।  अवंतिपुर, पट्टन, अनंतनाग और ओल्ड एयरफील्ड में चार फील्ड हॉस्पिटल खोले गए हैं जहां रोगियों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जा रही है। अब तक इन्होंने 53,082 मरीजों का इलाज किया है। दिल्ली, अराकोनम और अमृतसर से टेंट, पानी की बोतलों और खाद्य पैकेट समेत कुछ और राहत सामग्री हवाई मार्ग से भेजी जा रही है। 

भारतीय वायु सेना और आर्मी एविएशन कोर के 80 परिवहन विमान एवं हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सेना ने तकरीबन 30 हजार सैनिकों को राहत और बचाव कार्यो में लगाया है। रक्षाकर्मी बड़े पैमाने पर पानी की बोतलें और खाद्य पैकेट वितरित कर रहे हैं। अब तक तकरीबन 6 लाख लीटर पानी एवं 1313 टन से ज्यादा खाद्य पैकेट/पके खाद्य पदार्थ बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किए जा चुके हैं। रक्षाबलों ने श्रीनगर और जम्मू क्षेत्र में 19 राहत शिविर भी लगाए हैं। श्रीनगर क्षेत्र में बीबी कैंट, अवंतिपुर, ओल्ड एयरफील्ड, सुम्बल, छत्रगाम और जीजामाता मंदिर में शिविर लगाए गए हैं, जहां बाढ़ की त्रासदी से बचाए गए हजारों लोगों ने शरण ले रखी है। इन सभी को खाद्य पदार्थ एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। 

सड़क संपर्क बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन के पांच कार्यदल, जिनमें 5700 कर्मी शामिल हैं, श्रीनगर, रजौरी और अखनूर में तैनात किए गए हैं। उन्होंने बटोटे-बिजबियारा सड़क संपर्क को सफलतापूर्वक बहाल कर दिया है। श्रीनगर-सोनामार्ग सड़क संपर्क को सभी तरह के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। वहीं, श्रीनगर-बारामूला सड़क को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। जम्मू-पुंछ रास्ते को यातायात के लिए साफ कर दिया गया है।  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही नई दिल्ली स्थित आईडीएस के मुख्यालय में सुधरते हालात को अपडेट किया जा रहा है।

आज होगी वाड्रा के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई

$
0
0
दिल्ली हाई कोर्ट उस जनहित याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करने के मुद्दे पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा, जिसमें वाड्रा की कंपनियों द्वारा किए गए सौदों की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई थी।

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जी. रोहिणी और जस्टिस आर. एस. एंडलॉ की पीठ ने जनहित याचिका पर नोटिस जारी नहीं किया था। इस पीठ ने वकील एम. एल. शर्मा की बहस सुनने के बाद 9 जुलाई को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

 शर्मा ने व्यक्तिगत तौर पर यह याचिका दायर की थी। यदि कोर्ट कहता है कि जनहित याचिका सुनवाई योग्य है तो वड्रा के पक्ष को भी सुना जाएगा। अपनी याचिका में शर्मा ने कहा था कि दिल्ली में कार्रवाई की जरूरत पैदा हो गई थी, क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय, कैग एवं शहरी विकास मंत्रालय जैसे विभिन्न कार्यालय और संवैधानिक संस्थाएं यहां स्थिति हैं।

आज आएंगे उपचुनावों के नतीजे

$
0
0
दस राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 33 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज आने वाले हैं. इन नतीजों को एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान चले 'मोदी मैजिक'का इन उपचुनावों के नतीजों पर कितना असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी. माना जा रहा है कि ये नतीजे एनडीए और मोदी की प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. जिन तीन लोकसभा सीटों के नतीजे आने वाले हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाली की हुई सीट वडोदरा के साथ साथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सीट मेडक (तेलंगाना) है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मोदी ने वाराणसी सीट अपने पास रख ली थी तो वहीं मुलायम सिंह ने आजमगढ़ की सीट को अपने पास रख लिया था. वहीं के चंद्रशेखर राव के तेलंगाना के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद मेडक की सीट खाली हुई थी. वहीं विधानसभा की 33 सीटों में से उत्तर प्रदेश की 11, गुजरात की 9, राजस्थान की 4, पश्चिम बंगाल की 2, पूर्वोत्तर राज्यों में 5 और आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट के नतीजे भी आज आएंगे.

हालांकि एनडीए इन नतीजों में भी 'मोदी मैजिक'चलने की उम्मीद कर रहा है लेकिन हाल ही में बिहार में हुए उपचुनाव के नतीजों पर गौर करें तो वहां एनडीए पस्त नजर आई थी. राजद, जदयू और कांग्रेस के 'महागठबंधन'के आगे एनडीए के तमाम दावे कमजोर साबित हुए थे.

संजय निरुपम ने विनोद राय को कानूनी नोटिस भेजा

$
0
0
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) विनोद राय को मानहानि का आरोपी बनाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने राय से बिना शर्त माफी मांगने और ऐसा नहीं करने पर आपराधिक मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।


पूर्व कैग ने हाल में एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने उनसे 2जी मामले से मनमोहन सिंह का नाम हटाने को कहा था। निरुपम ने सोमवार को भेजे नोटिस में राय को बिना शर्त माफी मांगने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। निरुपम ने राय के आरोप को निराधार और झूठा करार दिया है। उन्होंने राय की उस टिप्पणी पर भी कड़ा एतराज जताया है, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस सांसदों पर लोक लेखा समिति [पीएसी] की बैठक में कैग के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। राय के मुताबिक इस रवैये की वजह से पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को लोकसभा अध्यक्ष से निरुपम की शिकायत करने के लिए मजूबर होना पड़ा था।

चीनी ग्रामीणों ने भारतीय क्षेत्र देमचोक में घुस रोका नहर निर्माण

$
0
0
राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा से पहले सीमावर्ती लदाख में चीनी घुसपैठ की खबर है। बताया गया है कि सरकारी वाहनों पर सवार होकर वहां के नागरिक भारतीय क्षेत्र देमचोक में घुस आए हैं और वे वहां पर सिंचाई के लिए बनाई जा रही नहर का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। लेह के उपायुक्त ने इस घुसपैठ की पुष्टि की है लेकिन भारत सरकार ने फिलहाल इस पर ठंडा रुख दिखाया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि मामले को चीनी राष्ट्रपति के साथ होने वाली वार्ता में उठाया जाएगा।

लेह के जिला उपायुक्त सिमरनदीप सिंह के अनुसार देमचोक गांव में मनरेगा के तहत ग्रामीण जिस सिंचाई परियोजना के निर्माण में लगे हैं, चीन को उस पर आपत्ति है। इसीलिए पिछले एक सप्ताह से निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश चल रही है। यह स्थान चीन से लगने वाली सीमा के करीब है। उपायुक्त चीनी सेना के घुसपैठ के सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमा के नजदीक चीन के गांव तोशीगांग के लोग सरकारी वाहनों पर सवार होकर देमचोक आए और उन्होंने नहर बनाए जाने के कार्य को रुकवाया। नई दिल्ली में संयमित प्रतिक्रिया में विदेश विभाग के प्रवक्ता अकबरुद्दीन ने कहा, हमारी सीमा बहादुर प्रहरियों के हाथों में हैं और पूरी तरह से सुरक्षित है। वे देख रहे हैं कि उन्हें इस मामले में क्या करना है। सेना ने ग्रामीणों की इस घुसपैठ पर कुछ बोलने से इन्कार किया है। चुशूल में हुई ब्रिगेडियर स्तर की चीन के साथ हुई फ्लैग मीटिंग में भारतीय अधिकारियों ने इस मामले को उठाकर आपत्ति जताई। जबकि सेना मुख्यालय ने बैठक में घुसपैठ मामले को लेकर कोई भी खास बात होने से इन्कार किया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने चीनी घुसपैठ पर भारत सरकार की चुप्पी पर एतराज जताया।

विशेष आलेख : पहले से ही बदहाल शिक्षा व्यवस्था का बाढ़ के बाद क्या होगा

$
0
0
kashmir-flood
जम्मू एवं कश्मीर राज्य में बाढ़ का प्रकोप अपने चरम पर है। पूरे राज्य में बाढ़ की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जि़ले में हालात जस के तस बने हुए हैं। चरखा के पुंछ कोआर्डिनेटर निज़ाम दीन मीर के मुताबिक तहसील पुंछ में 1254, सुरनकोट में  688, मेंढ़र में 383 और मंडी में 915 घरों को नुकसान पहुचा है। पुंछ में बाढ़ से अब तक 39 लोगों की मौत जबकि 89 लोग घायल हो चुके हैं। इसके अलावा 24 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य के लोग पिछले 60 सालों में सबसे भयंकर बाढ़ का सामना कर रहे हैं। राज्य में आई इस बाढ़ ने जम्मू के सीमावर्ती जिले पुंछ में पहले से ही लचर बुनियादी ढ़ांचे क¨ पूरी तरह से तहस नहस कर दिया है। अ©र इस सबमें सबसे बुरी तरीके से प्रभावित ह¨गी वहां की शिक्षा व्यवस्था।
            
सामान्य परिस्थितिय¨ं में भी पुंछ की शिक्षा व्यवस्था बहुत ही बुरे स्तर पर है। 2011 की जनगणना के अनुसार पुंछ में साक्षरता की दर 66.7 प्रतिशत है जबकि 2001 में यह 51.19 प्रतिशत है।  इसमें भी स्त्री शिक्षा की स्थिति अ©र भी ज्यादा श¨चनीय है। 2011 की जनगणना के अनुसार पुंछ में स्त्री शिक्षा का दर 53.19 प्रतिशत है जबकि 2001 में यह दर 35.96 प्रतिशत है। पुंछ जिला चार तहसील¨ं में बंटा हुआ है- मण्डी तहसील, हवेली तहसील, मेंढर तहसील अ©र सुरनक¨ट तहसील। सुरनक¨ट पुंछ शहर से 27 किल¨मीटर दूर पूर्व की तरफ बसा हुआ है।
   
सुरनकोट के गांव मरहोट में लड़कियों की षिक्षा की स्थिति बहुत ही असंत¨षजनक है। । इस गांव की आबादी तकरीबन 15 हज़ार है और यह गांव सुरनकोट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रे से किसी भी उम्मीदवार की जीत में एक अहम रोल अदा करता है। यही वजह है कि इस गांव को सियासी हल्कों में वोट बैंक के नाम से जाना जाता है। 15 हज़ार की आबादी होने के बावजूद इस गांव में सिर्फ एक ही हाईस्कूल है। इस स्कूल की नवीं और दसवीं कक्षा में तकरबीन 150 छात्र-छात्राएं हैं। दसवीं के बाद यहां छात्राओं के द्वारा पढ़ाई छोड़ देना आम सी बात है। 10 वीं में अगर किसी वजह से छात्राएं फेल हो जाती हैं तो वह दोबारा 10 वीं करने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं और उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है। लड़के तो हिम्मत करके किसी तरह दसवीं की पढ़ाई दोबारा कर लेते हैं मगर लड़कियों के माता-पिता इतना इंतज़ार नहीं करते और बीच में ही उनकी षादी कर देते हैं। गांव की जो लड़कियां दसवीं कक्षा पास कर भी लेती है तो गांव में आगे की पढ़ाई का बंदोबस्त न होने की वजह से उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है। इस बारे में गांव के सरपंच खादिम हुसैन का कहना है कि गांव में एक ही हाईस्कूल है। हमने बार बार सरकार से मांग की कि लड़कियों के लिए एक अलग हाईस्कूल दे दिया जाए मगर हमारी मांग को अनसुना कर दिया गया। गांव में आगे की पढ़ाई का बंदोबस्त न होने की वजह से लड़कियां बीच में ही पढ़ाई छोड़ रही हैं। 

दूसरी सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां से हायर सेकेंडरी स्कूल तक जाने में छात्र-छात्राओं को 10 से 15 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। आधे रास्ते में तो सड़क ही नहीं है और जहां तक है भी वह भी बहुत खराब है।  सवारी का इंतज़ाम न होने की वजह से बहुत सी छात्राएं वक्त पर स्कूल नहीं पहुंच पाती हैं। छात्राओं को आम सवारियों के साथ भेड़-बकरियों की तरह सफर करना पड़ता है। बहुत सी छात्राएं सवारी न मिलने की वजह से घर वापस लौट जाती हैं। उन्होंने आगे बताया कि छात्राओं के माता-पिता इस बात को अपने आत्म सम्मान के खिलाफ समझते हैं। लिहाज़ा इसका नतीजा यह होता है कि वह अपनी बेटियों को बीच में ही पढ़ाई छुड़वा देते हैं। जम्मू कश्मीर की जनता के लिए भले ही यह बाढ़ 60 साल में पहली बार आई है लेकिन वह पहले भी अन्य तरीक¨ं की प्राकृतिक अ©र मानव-निर्मित आपदाअ¨ं का बहादुरी से सामना करते आए हैं। निश्चित ही इस बाढ़ से हुई तबाही से ह¨ने वाले क्षति से वह एकजुटता के साथ लड़ेंगे। लेकिन आधारभूत सुविधाअ¨ं अ©र सरकारी य¨जनाअ¨ं के मामले में इनके साथ न्याय किया जाना बहुत जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की किसी भी मुसीबत से लड़ने के लिए वे अ©र ज्यादा मजबूती के साथ खड़े ह¨ सकें।






live aaryaavart dot com

सिद्दीक अहमद सिद्दीकी
(चरखा फीचर्स)

जियुतिया आलेख : माता जियुतिया करती है पुत्रों का कल्याण

$
0
0
  • सोमवार की रात 10 बजकर 47 मिनट से मुगलवार की रात 11 बजकर 16 मिनट तक है अष्टमी 
  • बाजारों में महिलाएं कर रही है जमकर खरीददारी 

jiyutia jimutwahan vrat
जियुतिया व्रत माताएं अपनी संतान की लम्बी उम्र के लिए करती है। इस दिन माताएं अन्न-जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करती। मतलब 24 घंटे दिन-रात निर्जला व्रत करती हैं। पूजा के समय व्रती माताएं पुत्र की दीर्घायु, आरोग्य तथा कल्याण की कामना कामना करती हैं। जो माताएं जीमूतवाहन की अनुकम्पा हेतु पूजन-अर्चन व आराधना करतीं हैं, वह विधि-विधान से निष्ठापूर्वक कथा श्रवण कर ब्राह्माणों को दान-दक्षिणा भी देती हैं। बदले में उनसे पुत्रों के सुख-समृद्धि का आर्शीवाद प्राप्त करती है। नवमी के दिन माताएं पितरों को अर्पण, तर्पण करने के पश्चात अन्न ग्रहण करती हैं। यह व्रत आश्विन माह पितृपक्ष अष्टमी को पड़ता है। इस बार अष्टमी सोमवार की रात 10 बजकर 47 मिनट से प्रारंभ होकर मंगलवार की रात 11 बजकर 06 मिनट तक है। माताओं के अस्वस्थ होने की स्थिति में यह व्रत पति भी रख सकते है। मान्यता है. जीवित्पुत्रिका व्रत करने से अभीष्ट की प्राप्ति होती है तथा संतान का सर्वमंगल होता है। व्रत को लेकर महिलाएं खरीददारी करने में मशगूल है। 

मान्यता है कि इस दिन व्रती माताएं प्रदोष काल में जीमूतवाहन की कुशा से निर्मित प्रतिमा की धूप-दीप, चावल, पुष्प आदि से पूजा-अर्चना करती हैं। मिट्टी तथा गाय के गोबर से चील व सियारिन की प्रतिमा बनाई जाती है इनके माथे पर लाल सिंदूर का टीका लगाते हैं। इसके बाद विधि-विधान से पूजन-अर्चन व कथा सुनती है। मान्यता यह भी है कि माताएं रसोईघर की चैखट को अन्नपूर्णा और मातृपक्ष के पितरों की स्मृति में टीका देती हैं। पुत्रवती होने के प्रतीक स्वरूप गले में धागे से बनी जिउतिया पहनती हैं जिसमें पुत्रों की संख्या से एक अधिक गांठ लगाई जाती हैं। अधिक वाली गांठ जिउतबन्हन की गांठ कहलाती है जिसे जीमूतवाहन नाम से समझा जा सकता है। स्वयं पहनने के पहले उसे कुछ देर पुत्र को पहना कर रखा जाता है। उसके बाद विविध पकवानों के साथ पारण किया जाता है।

पौराणिक कथानुसार, प्राचीनकाल में जीमूतवाहन नामक का एक राजा था। वह बहुत धर्मात्मा, परोपकारी, दयालु, न्यायप्रिय तथा प्रजा को पुत्र की भाँति प्यार करने वाला था। एक बार शिकार करने के लिए मलयगिरि पर्वत पर गए। वहाँ उनकी भेंट मलयगिरि की राजकुमारी मलयवती से हो गई, जो वहां पर पूजा करने के लिए सखियों के साथ आई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद आ गए। वहीं पर मलयवती का भाई भी आया हुआ था। मलयवती का पिता बहुत दिनों से जीमूतवाहन से अपनी बेटी का विवाह करने का चिन्ता में था। अतः जब मलयवती के भाई को पता चला कि जीमूतवाहन और मलयवती एक दूसरे को चाहते हैं तो वह बहुत खुश हुआ, और अपने पिता को यह शुभ समाचार देने के लिए चला गया। इधर मलयगिरि की चोटियों पर घूमते हुए राजा जीमूतवाहन ने दूर से किसी औरत के रोने की आवाज सुनी। उनका दयालु हृदय विह्वल हो उठा। वह उस औरत के समीप पहुँचे। पूछने पर बताई कि पूर्व प्रतिज्ञा के अनुसार उसके एकलौते पुत्र शंखचूर्ण को आज गरुड़ के आहार के लिए जाना पड़ेगा। नागों के साथ गरुड़ का जो समझौता हुआ था उसके अनुसार मलयगिरि के शिखर पर रोज एक नाग उनके आहार के लिए पहुँच जाया करता था। शंखचूर्ण की माता की यह विपत्ति सुनकर जीमूतवाहन का हृदय सहानुभूति और करुणा से भर गया, क्योंकि शंखचूर्ण ही उसके बुढ़ापे का एक मात्र सहारा था। जीमूतवाहन ने शंखचूर्ण का माता को आश्वासन दिया कि- माता आप चिंता न करें मैं स्वयं आपके बेटे के स्थान पर गरुड़ का आहार बनने को तैयार हूँ। जीमूतवाहन ने यह कहकर शंखचूर्ण के हाथ से उस अवसर के लिए निर्दिष्ट लाल वस्त्र को लेकर पहन लिया और उसकी माता को प्रणाम कर विदाई की आज्ञा माँगी। नाग माता आश्चर्य में डूब गई। उसका हृदय करुणा से और भी बोझिल हो उठा उसने जीमूतवाहन को बहुत कुछ रोकने की कोशिश की, किन्तु वह कहां रुक सकता था। उसने तुरंत गरुड़ के आहार के लिए नियत पर्वत शिखर का मार्ग पकड़ा और मां-बेटे आश्चर्य से उसे जाते हुए देखते रह गए। उधर समय पर गरुड़ जब अपने भोजन-शिखर पर आया और बड़ी प्रसन्नता से इधर-उधर देखते हुए अपने भोजन पर चोंच लगाई तो उसकी प्रतिध्वनि से संपूर्ण शिखर गूँज उठा। जीमूतवाहन के दृढ़ अंगों पर पड़कर उसकी चोंच को भी बड़ा धक्का लगा। यह भीषण स्वर उसी धक्के से उत्पन्न हुआ था। गरुड़ का सिर चकराने लगा। थोड़ी देर बाद जब गरुड़ को थोड़ा होश आया तब उसने पूछा- आप कौन हैं। मैं आपका परिचय पाने के लिए बेचैन हो रहा हूं। जीमूतवाहन अपने वस्त्रों में उसी प्रकार लिपटे हुए बोले, पक्षिराज मैं राजा जीमूतवाहन हूँ, नाग की माता का दुख मुझसे देखा नहीं गया इसलिए मैं उसकी जगह आपका भोजन बनने के लिए आ गया हूँ, आप निःसंकोच मुझे खाइए। पक्षिराज जीमूतवाहन के यश और शौर्य के बारे में जानता था, उसने राजा को बड़े सत्कार से उठाया और उनसे अपने अपराधों की क्षमा-याचना करते हुए कोई वरदान मांगने का अनुरोध किया। गरुड़ की बात सुनकर प्रसन्नत्ता और कृतज्ञता की वाणी में राजा ने कहा- मेरी इच्छा है कि आपने आज तक जितने नागों का भक्षण किया है, उन सबको अपनी संजीवनी विद्या के प्रभाव से जीवित कर दें, जिससे शंखचूर्ण का माता के समान किसी की माता को दुःख का अवसर न मिले। राजा जीमुतवाहन की इस परोपकारिणी वाणी मे इतनी व्यथा भरी थी कि पक्षिराज गरुड़ विचलित हो गए। उन्होंने गदगद कंठ से राजा को वचन पूरा होने का वरदान दिया और अपनी अमोघ संजीवनी विद्या के प्रभाव से समस्त नागों को जीवित कर दिया। इस अवसर पर राजकुमारी मलयवती के पिता तथा भाई भी जीमूतवाहन को ढूँढ़ते हुए वहाँ पहुँच गए थे। उन लोगों ने बड़ी धूमधाम से मलयवती के साथ जीमूतवाहन का विवाह भी कर दिया। यह घटना आश्विन महीने के कृष्ण अष्टमी के दिन ही घटित हुई थी, तभी से समस्त स्त्री जाति में इस त्यौहार की महिमा व्याप्त हो गई। तब से लेकर आज तक अपने पुत्रों के दीर्घायु होने की कामना करते हुए स्त्रियाँ बड़ी निष्ठा और श्रद्धा से इस व्रत को पूरा करती हैँ।

एक अन्य कथानुसार, चील और सियारन (चील्हो - सियारो) सखियाँ थीं। विशाल बरगद के ऊपर चील का घोंसला था और जड़ की माँद में सियारन रहती थी। एक दिन चील को व्रत की तैयारी करते देख सियारन ने भी व्रत रखने की ठानी। चील ने मना किया कि यह व्रत बहुत ही संयम नियम का है और तुम्हारी कच्छ भच्छ की प्रवृत्ति के कारण निर्वाह नहीं हो पायेगा लेकिन सियारन न मानी और उसने भी निर्जला व्रत रख लिया। दिन तो किसी तरह बीत गया लेकिन रात को उसे भूख सहन नहीं हुई। पास के गाँव से एक मेमने को ला कर खाने लगी। उसके चबाने का स्वर चील को सुनाई दिया तो उसने ऊपर से ही कहा - कर दिया न सत्यानाश! भूख नहीं सही गई तो इस समय हाड़ चबा रही हो? सियारन ने उत्तर दिया - नहीं सखी! मारे भूख के मेरी हड्डियाँ ही कड़कड़ा रही हैं। चील ने नीचे आकर सब देख लिया और सियारन को धिक्कारती उड़ गई। उस जन्म में सियारन की जितनी भी संतानें हुईं, उसके इस पाप के कारण असमय ही मरती गईं जब कि चील की वंशवरी बढ़ती गई। अगले जनम में दोनों मनुष्य हुईं। पूर्व सियारन का विवाह राजा से हुआ और चील का मंत्री से। पूर्वजन्म के पाप के कारण रानी की संतानें एक कर एक मरती गईं जब कि मंत्री के सात पुत्र हुये। मारे जलन के रानी ने सातों पुत्रों को मरवा कर उनकी देह फिंकवा दी और उनके सिर टोकरियों में बन्द करा मंत्री के यहाँ भिजवा दिये। जब टोकरियाँ खोली गईं तो सभी सोने और जवाहरात से भरी थीं। उसी समय मंत्री के सभी पुत्र भी अपने अपने घोड़ों पर सवार आ गये। रानी ने सुना तो उसे बहुत आश्चर्य हुआ। वह स्वयं मंत्री के यहाँ गई और उसकी पत्नी से पूछा। पूर्वजन्म के तप के कारण मंत्री की स्त्री को सब याद था, उसने सारी कथा सुनाई और रानी को जिउतिया व्रत रखने को कहा। रानी ने संयम नियम के साथ व्रत रखा और उसके पुण्य स्वरूप उसे कई पुत्र हुये। 

एक अन्य कथा के अनुसार, स्त्रियाँ व्रत के दिन बरियार नामक पौधे का पूजन करती हैं और राजा रामचन्द्र के पास अपने पुत्र की मंगल कामना हेतु सन्देश भेजती हैं। परीक्षित पुत्र जनमेजय का नाग यज्ञ प्रसिद्ध है। जीमूतवाहन की कथा भी नागों से सम्बन्धित है। एक प्रश्न मन में उठता है कि क्या परीक्षित का कोई दूसरा पुत्र भी था जिसने भाई जनमेजय द्वारा प्रतिशोध स्वरूप आयोजित नागों के सम्पूर्ण विनाश यज्ञ में नागों का पक्ष ले उन्हें बचाया था जिसकी स्मृति आज भी बरियार (बली) पुत्र के रूप में परम्परा में मिलती है? यह व्रत नाग परम्परा का बदला हुआ रूप है जिसके मूल में वंश संहार की त्रासदी का सामना करने और उससे उबरने के स्मृति चिह्न हैं। हो सकता है कि नागों ने वन में बरियार के झाड़ झंखाड़ो  की आड़ ले स्वयं को बचाया हो। वनवासी राम का जंगली जातियों से स्नेह सम्बन्ध जगप्रसिद्ध है। आज भी वर्ण व्यवस्था से बाहर की कितनी ही जनजातियों के लिये राम आराध्य हैं। 

पूजन विधि
अष्टमी के दिन भोर में स्त्रियां उठ कर बिना नमक या लहसुन आदि के सतपुतिया (तरोई) की सब्जी और आटे के टिकरे बनाती हैं। चिउड़ा और दही के साथ इन्हें दिवंगत सास और चील्हो सियारो को चढ़ाया जाता है और सभी संतानों के साथ उसी का आहार लिया जाता है। इसे सरगही कहते हैं। पानी पीने के साथ ही निर्जला व्रत प्रारम्भ होता है। तिजहर को बरियार की झाड़ी ढूँढ़ कर उसकी सफाई कर पूजा की जाती है और सन्देश भेजा जाता है। नवमी के दिन सूर्योदय के पश्चात हालाँकि व्रत का समापन अनुमन्य है लेकिन स्त्रियाँ व्रत को आगे बढ़ाती हैं। इसे खर करना कहते हैं। मान्यता है कि जो स्त्री जितना ही खर करेगी उसका पुत्र उतना ही सुरक्षित होगा, उसका उतना ही मंगल होगा। व्रत समापन के पहले स्नानादि उपरांत नये वस्त्र धारण कर स्त्रियाँ जाई तैयार करती हैं। यह दिवंगत सास, उनकी सास आदि पितरों (पितृप्रधान समाज में सब पितर हैं, मातर नहीं) के लिये अर्पण होता है। जाई बनाने में नये धान का चिउड़ा, साँवा (एक तरह का अन्न जो एक पीढ़ी पहले तक चावल की तरह खाया जाता था), मधु, गाय का दूध, तुलसी दल, उड़द और गंगा जल का प्रयोग होता है। इसे गाय के ऊष्ण दूध के साथ निगला जाता है। इससे मातृपक्ष के पितरों की आत्मायें तृप्त होती हैं और वंशरूप पुत्र के उत्थान, प्रगति और सुख समृद्धि के लिये आशीष देती हैं। एक कथा एक स्त्री के बारे में बताती है जिसके पुत्र को अजगर ने निगल लिया था। उसने जिउतिया व्रत रखा और जैसे जैसे गर्म दूध के साथ जाई निगलती गई, अजगर के पेट में दाहा बढ़ता गया। अंततः उसने पुत्र को जीवित उगल दिया। जाई को चबाया नहीं जाता जिसका कारण यह है कि मेमना चबाना भी सियारन के व्रत भंग का एक कारण था। 






live aaryaavart dot com

(सुरेश गांधी)

सीरिया, गाजा के स्कूलों में लौटे 3,00,000 बच्चे : संयुक्त राष्ट्र

$
0
0

3lakhs-kids-return-to-school-in-syria-gaza
स्कूलों का नया सत्र शुरू होते ही सोमवार को गाजा, और सीरिया में लगभग 3,00,000 बच्चे संयुक्त राष्ट्र संचालित स्कूलों में पढ़ाई के लिए वापस पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के महा आयुक्त पियरे क्रेहेनबुल ने बताया, "गाजा में गृहयुद्ध के कारण उत्पन्न हालातों की वजह से पारंपरिक शिक्षा का माहौल बुरी तरह प्रभावित हुआ, इसके कारण शैक्षिक वर्ष शुरू होने में लगभग तीन सप्ताह देरी हुई।"

उन्होंने बताया, "लेकिन इस बर्बर संघर्ष और रक्तपात में मौत, विनाश, और बड़े पैमाने पर विस्थापन के 50 दर्दनाक दिनों के बाद हमने जल्द ही स्कूल दोबारा खोलकर बच्चों को नई आशा और बेहतर संभावनाएं देने का फैसला किया है। यद्यपि हमारे बहुत से स्कूल इस दौरान तबाह हो गए।"गाजा में यूनएआरडब्ल्यूए के 252 स्कूलों में लगभग 2,40,000 बच्चों ने नए सत्र में वापसी की।

दीपिका जैसा साहस नहीं है : शाहरुख खान

$
0
0

shahrukh deepika
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के हालिया 'क्लीवेज'प्रकरण पर अभिनेत्री के साहसी जवाब का यह कहते हुए समर्थन किया है कि वह बहुत साहसी हैं। दीपिका सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर'के संगीत लांच पर मौजूद रहीं। अपने क्लीवेज विवाद के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से मुझे जो कहना था, वो कह चुकी हूं।"

वहीं, शाहरुख ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, "उन्होंने जो कहा, वह लाजवाब था..जैसा उन्होंने किया वैसा करने का साहस हमारे पास नहीं है, हम इसमें यकीन करते हैं और हम इसका समर्थन करते हैं।"दरअसल, दीपिका ने रविवार को अपनी उस फोटो पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसका शीर्षक 'ओएमजी : दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो'था।

अपनी ऐसी तस्वीरें देखने के बाद दीपिका ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा, "हां! मैं एक महिला हूं। मेरे पास वक्षस्थल और क्लीवेज है! आपको दिक्कत है?"इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images