Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

केंद्र सरकार दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर जल्दबाजी में नहीं दिख रही

$
0
0
दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर केंद्र सरकार जल्दबाजी में नहीं दिख रही है और गृह मंत्रालय दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने के उपराज्यपाल की अनुशंसा पर ‘इंतजार करो और देखो’ की नीति अपना रहा है.

सूत्रों ने कहा कि उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा राष्ट्रपति को लिखे पत्र पर गृह मंत्रालय में औपचारिक चर्चा नहीं हुई. पत्र में दिल्ली में नई सरकार के गठन की संभावनाएं तलाशने की अनुमति मांगी गई. गृह मंत्रालय ने इस पत्र पर न तो कानूनी राय मांगी है और न ही राष्ट्रपति को वापस पत्र लिखा है.

एक सूत्र ने बताया, ‘‘फिलहाल सरकार के शीर्ष स्तर पर उत्साह की कमी दिख रही है.’’ आवश्यक संख्या हासिल नहीं होने को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने को अनिच्छुक दिख रहा है. उत्तरप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में उपचुनाव के परिणाम के बाद दिल्ली में सरकार बनने की संभावनाओं को धूमिल कर दिया है.

आलेख : मायावती की नामौजूदगी सपा की जीत

$
0
0
बसपा सुप्रीमों की चुप्पी की एक वजह यह भी हो सकती है कि गठबंधन के भविष्य की नतीजे की तलाश में किया हो। बहरहाल, उपचुनाव नतीजा अमित शाह एंड कंपनी को पसीने छुड़ाने वाला तो है ही, आत्ममंथन का भी है। यूपी में कितना विकास हो रहा है, कितना बिजली मिल रही है, सड़कों के निर्माण से लेकर ब्लाक स्तर तक किस कदर लूट मची है, किस कदर थानों में फर्जी मुकदमें हो रहे है, अपराध की घटनाओं में बाढ़ आ गई है, यह सब किसी से छिपा नहीं है। लेकिन योगी आदित्यनाथ-साक्षी महाराज के भाषण से चीढ़कर न चाहते हुए भी अल्पसंख्यक समुदाय ने सपा को वोट कोस-कोस कर दिया। इस चुनाव में अगर मायावती व आम आदमी पार्टी होती तो वह देखता कि कौन बीजेपी को हरा रहा है उसे वोट करता और इसी कंफयूजन का भाजपा को फायदा मिलता। जैसा कि अब तक होता आ रहा है। इसका मतलब कत्तई नहीं सोचना चाहिए कि सपा कों जनता ने जनाधार दिया है। यह जनता है, हर बार नये विकल्प पर विचार करना भलीभाति जानती है। 

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के परिणाम जो आएं, वह तो होना था। वजह भी साफ है, मायावती यानी बसपा का चुनाव न लड़ना। ऐसा करना मायावती की विवशता भी थी और मजबूरी भी। उन्हें परिणाम का अंदाजा पहले से ही था। इस हालात में खिसकते अपने वोट बैंक को बचाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। मतलब, मायावती की चुप्पी ने उपचुनाव परिणाम उन्हें बहुत कुछ बता गया। भविष्य में मुलायम के साथ यदि जाने की मजबूरी आई तो वह अपना सकती है। हालांकि यह प्रयोग कांशीराम के रहते पहले भी सफल हो चुका है जब भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने के दौरान ठेंगा दिखा दिया था। फिरहाल भाजपा के लिए तो खतरे की घंटे है ही, इसे इंकार नहीं किया जा सकता। नतीजा अमित शाह एंड कंपनी को पसीने छुड़ाने वाला है और आत्ममंथन का भी। भाजपा के लिए संकेत है कि जनता योगी आदित्यनाथ व साक्षी महाराज जैसे लोगों का मंचीय भाषण नहीं सुनना चाहती। दोनों के बयान से चीढ़कर न चाहते हुए भी अल्पसंख्यक समुदाय ने सपा को वोट कोस-कोस कर दिया। इस चुनाव में अगर मायावती, व आम आदमी पार्टी होती तो वह देखता कि कौन बीजेपी को हरा रहा है उसे वोट करता और इसी कंफयूजन का भाजपा को फायदा मिलता। जैसा कि अब तक होता आ रहा है। कम वोटिंग परसेंटेज, युवाओं और वोटरों का उपचुनाव में हिस्सा न लेना, भी एक वजह हो सकता है भाजपा की हार का। 

अपने कुशासन के बावजूद मुलायम अगर विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं तो उन्हें अपने आचरण में परिवर्तन लाते हुए माफियाओं, बाहुबलियों, लूटेरे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की छुट्टी करनी होगा। वरना जनता गाली देकर एक बार, दो बार ही पसंद करती है बार-बार नहीं। उत्तर प्रदेश में कितना विकास हो रहा है, कितना बिजली मिल रही है, सड़कों के निर्माण से लेकर ब्लाक स्तर तक किस कदर लूट मची है किसी से छिपा नहीं है। साम्प्रदायिकता को रोकने के लिए एक बड़ा वोट बैंक ने गाली दे-देकर पानी पी-पीकर वोटिंग किया है तो इसका मतलब कत्तई नहीं सोचना चाहिए कि आपकों जनता ने जनाधार दिया है। यह जनता है, हर बार नये विकल्प पर विचार करना भलीभाति जानती है। जहां तक मायावती का सवाल है तो वह अपने को चुप रखने के मिशन में काफी हद तक सफल रहीं। लालू-नीतीश के प्रयोग को मायावती ने यहां चुनाव न लड़कर टटोलने की कोशिश की है, जिसके संकेत उन्हें मिल गए है कि भविष्य में अगर कभी मुलायम के साथ जाने की मजबूरी हुई तो इसे आजमाया जा सकता है। सपाई भी मान रहे है कि बसपा का एक बड़ा धड़ा उपचुनाव में उनके साथ रहा। यहां स्पष्ट कर देना जरुरी है कि मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा तबका जो हाल के घटनाओं से व्यथित था और मायावती अपना आस्था जता रहा था, वह भी साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए अपना गुस्सा पीकर सपा को वोटिंग कर दिया है। अगा बसपा मैदान में होती तो वह ऐसा कदापि नहीं करती। हो सकता था मुलायम-अखिलेश के जंगलराज से खिसियाई आम जनमानस, जो सेकुलर में विश्वास रखती है बसपा को ही वोट करता और उसका प्रत्याशी जीत के पायदान पर दिखाई पड़ता। वैसे भी दो राज्यों बिहार व झारखंड के उपचुनावों का नतीजा बता दिया था कि आने वाला वक्त गठबंधन का है। 

जहां तक भाजपा की बात है तो उसके साथ तो यह होने वाला ही था। जिस तरह बेलगाम हुई महंगाई और जीते सांसदों द्वारा कर्मठ कार्यकर्ताओं से लेकर पीडि़त जनता की अनदेखी कर रहे है उसमें भारतीय जनता पार्टी को झटका लगना ही था। जो युवा नरेंद्र मोदी के लिए जान की बाजी तक लगा दी थी, उसका सांसदों ने जिस कदर उपेक्षा की है उनका मनोबल तो टूटना ही है। युवाओं व आम जनता को उम्मीद थी कि बेलगाम होती प्रशासन को उसके सांसद नियंत्रित करेंगे, लेकिन वह सिर्फ माला पहनने में ही व्यस्त दिखे। शायद यही वजह रहा कि आम जनमानस सहित युवा चुप रहने में ही अपनी भलाई समझे। जो युवा नौकरी छोडकर कर्ज लेकर रात दिन भाजपा का प्रचार किया अब उनकी पूछ नहीं रही। बीजेपी में जो सांसद जीते वह लगातार उनकी उपेक्षा कर रहे है। जीते सांसद अब सिर्फ चापलूसो व सपा-बसपा के दलाल पार्टी का कार्यकर्ता सांसदों के साथ मिलकर मजे कर रहे है। उपचुनाव में भाजपा ने आदित्यनाथ के जरिए वह प्रयोग दोहराने की कोशिश की जिसे जनता पहले ही नकार चुकी है। सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता का प्रयोग विकास की कसौटी पर खरा नहीं उतरा। जातिवादी समीकरणों ने भाजपा को फिर वहीं पहुंचा दिया जहां वह पहले खड़ी थी। कल्याण सिंह के बाद प्रदेश भाजपा के मौजूदा नेताओं में आक्रामकता का घोर अभाव है। वे मूल मुद्दों को लेकर दुविधा, असमंजस से घिरे हुए हैं। इसलिए न हिंदुत्व को लेकर मुखर हो पा रहे हैं और न विकास को हिंदुत्व के एक अपरिहार्य अंग के रूप में मतदाताओं को समझा पाए। बहुत दिनों से यूपी में टॉप टू बॉटम संगठन के ओवरहालिंग की जरूरत महसूस की जा रही है। उपचुनाव में कही भी भाजपा के सांसद या दिग्गज नेता नहीं दिखे। बसपा की नामौजूदगी का बहाना बता कर भले ही हर को हंसी में टाल दिया जाएं, लेकिन यूपी का नतीजा अमित शाह एंड कंपनी को कितना पसंद करती है इसका संकेत मिल गया है। 

इस दौर में जहां सपा अपने हर कार्यकर्ता की कमाई के लिए खुली छूट दे रखी है, थानेदार से लेकर मंत्री का मोबाइल हर समय उसके लिए मौजूद रहता है ऐसे में बीजेपी सांसदों ने बीते 100 दिनों में अपनों से इतनी दूरी बना ली है कि कार्यकर्ता कमाई तो दूर हाल चाल भी नहीं ले सकता है। ईमानदारी की अलख ने अपनों को ही अलग कर दिया है ऐसे में छुटभैया नेता जो सौ दो सौ वोट की अवकात रखता है वो फिर से अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहा है। बीजेपी को यदि यूपी में बेहतर भविष्य बनाना है तो जनता के साथ इस भटके हुए कार्यकर्ता के लिए कुछ सॉलिड करना होगा। जबकि वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गौतम की मानें तो बसपा के लिए बजी खतरे की घंटी है यह उपचुनाव। दलित वोटों की ठेकेदारी करने वाली बसपा को दलित समाज ने 2009 के लोकसभा चुनाव और 2012 के विधान सभा चुनाव तथा 2014 तक हुए लोकसभा चुनाव में हुई गलतियों को सुधारने का मौका दिया था। लेकिन बसपा 1984 वाले दौर से बाहर नहीं आ पा रही है। यही वजह है कि दलित समाज के युवाओं ने उपचुनाव में दूसरे राजनीतिक दलों को वोट करके संकेत दे दिए हैं कि अब वे बंधुवा वोटर नहीं हैं। सुभाकर दुबे जी भी मानते है, उपचुनाव में बीजेपी की शिकस्त के कारण योगी आदित्यनाथ और साक्षी महाराज है। मोदी इस समय देश के हीरो हैं और देश का हर व्यक्ति चाहता है की उनका नेता मोदी जैसा हो किन्तु आदित्य और साक्षी ने साम्प्रदायिकता से भरे बयां देकर सब गुड गोबर कर दिया। कुछ हद तक इस बात में दम है, क्योंकि दोनों के बयान से अल्पसंख्यक काफी आक्रोशित दिखा और न चाहकर भी बसपा के अभाव में कोस-कोस कर सपा को वोट कर दी। आशुतोश शुक्ला का सवाल है कि मीडिया का जो तबका बीजेपी की हार का कारण तलाश रहा है उसे यह भी साफ कर देना चाहिए कि ये बीजेपी की हार है या गुंडाराज और बलात्कारियों के शासन की जीत है। 

पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा देकर विकास दर को पटरी पर लाने की बात कही गयी, जो कुछ हद तक सच भी है। लेकिन मोदी का वह नारा जिसमें उन्होंने सबका साथ सबका विकास की बात की है, उसे लागू करना होगा। क्योंकि आम जनता को फिलहाल राहत नहीं मिली है। जनता चाहती है कि मोदी सरकार अब कम से कम अगले 100 दिनों में महंगाई की मार से उसे बचाए। राजस्थान और गुजरात में भाजपा को सत्ताधारी पार्टी होने का फायदा नहीं मिला। मतलब साफ है राज्य सरकार के कामकाज से भी जनता खुश नहीं है, क्योंकि इतनी जल्दी मोहभंग होने की बात तो आती नहीं है। जो पार्टी केन्द्र और इन दो राज्यों में सुनामी सरीखे जोर के बूते में सत्ता में बैठी, उस पार्टी के पैर एकदम से खिसक गए। इसलिए राज्यस्तरीय चुनाव की बात कहकर भाजपा इसे खारिज नहीं कर सकती। दरअसल जहां गैर भाजपादलों की सरकार है वहां भी उसे फायदा नहीं मिला। कहने का तात्पर्य यह है कि मतदाता अब सिर्फ विकास के नारों में नहीं उलझने वाला, उसे रिजल्ट चाहिए। विकास की जो धारा मोदी बहा रहे है, उसमें सिर्फ उपभाक्तावाद है, इंफ्रास्टक्चर के नाम पर कंस्टक्सन है। बड़ी-बड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचाना व एफडीआई है। इसमें जनता को कोई सरोकार नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, विदेश नीति का सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आने के बाद अब फिर से नया प्रयोग लव जेहाद, स्टेट के शीर्ष नेताओं का काउंटर कर योगी आदित्यनाथ-साक्षी महराज के भड़काउ भाषण व मोहन भागवत के हिन्दू राष्ट की दुहाई के बीच उपचुनाव ने संकेत दे ही दिया कि हिन्दू वोट बैंक तो एकजूट हो नहीं रहे उल्टे साम्प्रदायिकता के नाम पर दुसरी चीजें जरुर प्रभावित हो रही है। 








live aaryaavart dot com

(सुरेश गांधी)

पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा : अल्ताफ हुसैन

$
0
0

altaf hussain
पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमओएम) पार्टी के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने बुधवार को देश में नए प्रांतों के गठन पर जोर दिया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा यदि नई प्रशासनिक सीमाएं निर्धारित नहीं की गईं। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक कराची में एमओएम के मुख्यालय पर अपने जन्मदिन समारोह में जुटे समर्थकों को संबोधित करते हुए स्वयं निर्वासित नेता हुसैन ने नए प्रांतों के गठन की आवश्कता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा राष्ट्र है, जहां इतनी बड़ी आबादी के बावजूद सबसे कम प्रांत हैं। हुसैन ने स्थानीय निकायों के चुनाव की भी मांग उठाई।

इस समय लंदन में रह रहे हुसैन ने सिंधियों और मोहाजिरों (पाकिस्तान के बाहर दक्षिण एशियाई क्षेत्रों के उर्दूभाषी लोग) से टकराव और संघर्ष का रास्ता छोड़ कर प्रेम और शांति का संदेश फैलाने का आग्रह किया। पाकिस्तान इस समय प्रशासनिक दृष्टिकोण से चार प्रांतों बलूचिस्तान, खबर पख्तूनख्वां, पंजाब और सिंध में विभाजित है। इसके अलावा यहां दो प्रशासनिक क्षेत्र इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र और संघ शासित कबायली क्षेत्र शामिल हैं।

मोदी ने आत्मसम्मान के साथ आत्मनिर्भरता पर जोर दिया

$
0
0

modi-said-about-self-dependent
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां गुजरात सरकार की 11 विकास योजनाओं के शुभारंभ के मौके पर आत्मसम्मान के साथ आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में एक समारोह में मोदी ने कहा कि आत्मसम्मान के साथ आत्मनिर्भरता से युवाओं के हौंसले बढ़ेंगे और वे देश के विकास के लिए मुख्यधारा में शामिल होंगे। मोदी ने महिलाओं तथा ग्रामीण इलाकों के युवाओं को समान अवसर देने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने गुजरात सरकार की 11 नई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया, जिसकी घोषणा इस वर्ष के बजट के दौरान की गई थी। गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई स्वावलंबन योजना से जनजातीय महिलाएं और युवा सशक्त होंगे। यह योजना पशुपालन, महिला दुग्ध सहकारी समिति विशेष योजना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय युवा साहसिक योजना, मजदूरों के लिए नानाजी देशमुख आवास योजना के लिए मदद मुहैया कराएगी। 

गहरे नीले रंग के जैकेट और भगवा रंग का कुर्ता पहने प्रधानमंत्री समारोह स्थल पर पहुंचे और अतिथियों से गुजराती भाषा में पूछा, "केम छो?"इसके बाद सभी अतिथियों ने खड़े होकर उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ओ.पी.कोहली, मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह, राज्य के मंत्रियों और अधिकारियों समेत भारी संख्या में राज्य के लाभार्थी कड़ी सुरक्षा के बीच समारोह में मौजूद थे। मोदी यहां मंगलवार को पहुंचे हैं, क्योंकि बुधवार को उन्हें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगवानी करनी है।

ललिता कुमारमंगलम महिला आयोग की नई अध्यक्ष

$
0
0

lalita kumarmanglam
ललिता कुमारमंगलम बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष नियुक्त की गईं। इस नियुक्ति की घोषणा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद अपने मंत्रालय की उपलब्धियों का लेखाजोखा पेश करने के दौरान संवाददाता सम्मेलन में की। उन्होंने कहा, "मैं ललिता कुमारमंगलम के नाम की घोषणा एनसीडब्ल्यू की नई अध्यक्ष के रूप में कर बेहद खुश हूं।"

चेन्नई निवासी कुमारमंगलम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी हैं। कुमारमंगलम ने नियुक्ति के बाद कहा, "मुझे महिलाओं के साथ महिलाओं के लिए काम करने का अवसर मिला है इससे खुश हूं।"

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 सितम्बर)

$
0
0
कृषि बीमा योजना का और भी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा: श्री चौहान
  • श्री चौहान द्वारा नसरूल्लागंज में फसल बीमा योजना के  हितग्राहियों को बीमा राशि प्रमाण पत्र वितरण

sehore news
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में फसल बीमा योजना राशि के रूप में 296.50 करोड़ रूपये की राशि के वितरण की शुरूआत की। उन्होंने प्रतीक स्वरूप लगभग 50 किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रदेश में आज से फसल बीमा योजना के तहत समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को बीमा योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह समारोह 20 सितम्बर तक चलेंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में और सुधार के लिए सतत प्रयास जारी है इसके लिए केन्द्र सरकार से भी बातचीत की जा रही है। स्मरण रहे कि प्रदेश भर में कुल 12345 करोड़ रूपये की राशि किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पिछले वित्त वर्ष के दौरान वितरित किए गए है। श्री चौहान ने इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेती को फायदे का धंधा बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके लिए आगामी 25 सितम्बर से कृषि महोत्सव आयोजित किए जा रहे है जो 20 अक्टूबर तक चलेंगे। श्री चौहान ने कहा कि कृषि महोत्सव के अंतर्गत किसान खेत सडक़ योजना के भूमि पूजन मेरा खेत मेरी माटी योजना, खेत तालाब योजना आदि का लाभ प्रदान करते हुए कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान खेती तीर्थ योजना के तहत चयनित खेतों पर कृषकों को भ्रमण करा कर खेती का उन्नत तरीका सिखाया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि हमे परंपरागत खेती के स्थान पर आधुनिक खेती तथा कृषि तकनीक में बदलाव करने जरूरत है ताकि यह लाभदायक व्यवसाय बन सके। इसके लिए फूलों एवं फलों का उत्पादन बढ़ाने और गैर परंपरागत खेती को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की और से इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। किसानों की उपयोग में आने वाले उपकरणों पर वैट समाप्त कर दिया गया है। साथ ही इस दिशा में और भी जरूरी कदम उठाए गए है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है खेती को लाभ का धंधा बनाना इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि मध्य प्रदेश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है और खेती की प्रणाली में आमूलचुल परिवर्तन प्रदेश के कृषकों की सक्रिय सहभागिता से ही संभव है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कृषकों से हाथ उठवा कर शपथ दिलवाई की वे शासन के इस संकल्प की पूर्ति हेतु दृढ़ प्रतिज्ञ रहते हुए पूर्णत: सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व एवं पूनर्वास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कृषकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा देश विदेश में हो रही है। इसका एक मात्र कारण एक किसान पुत्र का मुख्यमंत्री होना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाज के सभी वर्गों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए नित नवीन जनकल्याण कारी योजनाओं का निर्माण एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व निगम अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के कृषकों का सौभाग्य है कि प्रदेश में श्री चौहान जैसा संवेदनशील कृषक पुत्र मुख्यमंत्री है जिन्होंने कृषकों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे का भरसक प्रयास किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के 9 नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 1-1 करोड़ रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की तथा पाटतलाई, बनियागांव,भैसान, अमीरगंज आदि गांवों में सिंचाई के लिए 38 से 40 लाख रूपये तक के तालाबों के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में सर्वश्री श्री रमाकांत भार्गव मार्कफेड़ अध्यक्ष, श्री रणजीत सिंह गुणवान विधायक आष्टा, गुरूप्रसाद शर्मा, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री धर्मेन्द्र चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री करण सिंह वर्मा, श्री रघुनाथ सिंह भाटी जिला अध्यक्ष, श्री रमेश सक्सेना, श्री रवि मालवीय, श्री मारूति शिशिर भाजयुमों प्रदेश मंत्री , श्री ललित शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजौरा, कृषि उत्पादन आयुक्त आर.के.स्वाई, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजित केसरी, रजिस्ट्रार सहकारिता श्री मनीष श्रीवास्तव, संभाग आयुक्त श्री एस.बी. सिंह, कलेक्टर डा.सुदाम खाड़े, पुलिस अधीक्षक डा. रमन सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा लगभग 30 हजार कृषक उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 सितम्बर)

$
0
0
बीमा राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण आज

प्रदेश के राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत की मुख्य आतिथ्य में किसान सम्मेलन का आयोजन आज गुरूवार को विदिशा के गल्ला मंडी परिसर में दोपहर तीन बजे से आयोजित किया गया है। सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनातंर्गत वर्ष 2013 खरीफ फसल नुकसानी क्लेम की राशि के प्रमाण पत्र संबंधित कृषकों को प्रदाय किए जाएंगे। ज्ञातव्य हो कि योजनातंर्गत जिले के 78 हजार 952 कृषको को 74 करोड़ 59 लाख 46 हजार 207 रूपए की राशि उनके बैंक खातों में समायोजित की जाएगी। जिसके प्रमाण पत्र किसान सम्मेलन में उन्हें प्रदाय किए जाएंगे। 

काउंटर
किसान सम्मेलन प्रागंण में सभी बैंको के तहसीलवार काउंटर भी बनाएं जाएंगे ताकि बीमा राशि संबंधी जानकारी कृषकगण अपनी सेवा क्षेत्र बैंक की शाखा से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बिलैया ने जिले के कृषकों से अपील की है कि वे सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या उपस्थित होने का कष्ट करें। सम्मेलन के दौरान कृषकों को उन्नत कृषि की विधियों से भी अवगत कराया जाएगा।

निर्वाचन संबंधी कार्यो से प्रशिक्षित हुए तहसील स्तरीय मास्टर टेªनर्स

vidisha news
जिले में नगरीय निकायो और त्रि-स्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए किन-किन बातों का विशेष ध्यान संबंधित रखें साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराने के उद्धेश्य से एक दिवसीय तहसील स्तरीय मास्टर टेªनर्सो का प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया गया था। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुए इस प्रशिक्षण में जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्रीय मास्टर टेªनर्साे एवं प्रत्येक तहसील के तीन-तीन मास्टर टेªनर्सो को प्रशिक्षित किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका निर्वाचन हेतु नियुक्त की गई प्रेक्षिका एम गीता ने निकायवार निर्वाचक नामावली की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत उन्होंने कहा कि अधिकांश निकायो में फार्म-16 की जानकारियां प्रदर्शित नही की गई है। अतः इस कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नाम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में एक साथ ना हो का विशेष परीक्षण किया जाए। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि टेªनिंग क दौरान जो निर्वाचन संबंधी जानकारियां दी जा रही है वे उसे आत्मसात करें और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण हाल छोडे़। उन्होंने कहा कि निकायों और पंचायत चुनावों में एक-एक मत पर परिणाम प्रभावित होते है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पूर्ण सावधानी से की जाए। उन्होंने समस्त बीएलओ को अच्छी तरह प्रशिक्षित करने की अपेक्षा तहसील स्तरीय मास्टर टेªनरांे से व्यक्त की। इससे पहले राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर्स श्री एचएन नेमा ने निर्वाचक नामावली, स्वीप गतिविधियां, बीएलओ के दायित्व, मतदाता सूची में नाम जोडने और हटाने के लिए निर्धारित प्रपत्रों की बिन्दुवार जानकारी ली। वही मास्टर टेªनर्स श्री मणी मेहता ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशांे एवं तकनीकी पहलुओं की संक्षिप्त जानकारियां दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिले में 152 नवीन मतदान केन्द्र बनाएं गए है इनके लिए एक-एक बीएलओ की भी नियुक्तियां की गई है जिन्हें पृथक से प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने मतदाता सूची में इपिक रेशो का विशेष ध्यान रखने और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बीएलओ मतदाता सूची का सत्यापन करने कहे जिसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी मतदाता का नाम दो जगह की निर्वाचक नामावली में अंकित ना हो। 

प्रकोष्ठ गठित 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम तैयारी के लिए मतदान यूनिट की तैयारी प्रकोष्ठ का गठन किया है। इस प्रकोष्ठ का प्रभारी एसएटीआई डिग्री के सीएस विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर श्री विजय शाह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री शाह जिन कार्यो के सम्पादन करने के लिए उत्तरदायी होंगे उनमें मतदान यूनिट की तैयारी, एफएलसी करवाना, नियंत्रण यूनिट की तैयारी, मतपत्र लगवाना अभ्यार्थियों के जिन बटनों का प्रयोग ना करना हो उन पर मास्क चढ़वाना, स्लाईड स्विच को सेट करवाना, नियंत्रण यूनिट तैयारी, बैटरी लगवाना, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अनुसार मोहरबंद किया जाना, मतदान हेतु ईव्हीएम तैयार किए जाने के लिए अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों को दिनांक व समय की सूचना जारी करना व ईव्हीएम तैयार किए जाने के लिए आवश्यक विश्वसनीयता एवं सक्षम अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर ईव्हीएम तैयार करवाना, मतदान दल, प्रशिक्षण हेतु ईव्हीएम तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रेण्डमाईजेशन कराना, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किए गए यूआरएल में प्रविष्टियां करवाना तथा ईव्हीएम से संबंधित सभी जानकारियां तैयार कराकर यथा समय प्रेषित करना इत्यादि शामिल है। प्रकोष्ठ प्रभारी श्री शाह और डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से ईव्हीएम की समग्र कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। प्रकोष्ठ के लिए दोे सहायक अधिकारी और आठ कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है।

सभी स्कूलों का रिकार्ड यू डाइस में दर्ज होगा

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय स्कूलों का रिकार्ड यू डाइस में दर्ज किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित प्रपत्रों में स्कूलों के प्राचार्यो द्वारा जानकारी अंकित कर 22 सितम्बर तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आरएमएसए कक्ष को उपलब्ध करानी होगी। सभी शासकीय, अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की क्षेत्रवार स्थिति, नामांकन, शिक्षकों की उपलब्धता, अधोसंरचना की उपलब्धता, परीक्षा परिणाम, नामांकन अनुपात, विद्यार्थी, अध्यापक कक्ष अनुपात, विद्यार्थी शिक्षक अनुपात, निःशक्त बच्चांे की जानकारी के साथ-साथ यूरिनल, टायलेट की उपलब्धता इत्यादि आंकडो की गणना करने हेतु सभी प्राचार्यो को ‘‘प्राचार्य की डायरी एवं डाटा टेबल्स भरने हेतु उपलब्ध कराई गई है। डीसीएफ प्रपत्र के आधार पर यू डाईस साफ्टवेयर में फीडिंग कार्य जिला स्तर पर किया जाएगा।

डाइस डे
जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में 30 सितम्बर को डाइस डे मनाया जाएगा। जिसमें डाइस की जानकारी के आधार पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक में बच्चों के अभिभावको के साथ शाला में उपलब्ध संसाधनों, शाला के सुधार एवं विकास के लिए आगामी कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी। 

स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को आहूत

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 19 सितम्बर शुक्रवार को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि बैठक में उपस्थित होकर स्वास्थ्य संबंधी सुझावों से अवगत कराने का कष्ट करें। 

गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजन 26 एवं 27 को

भारतीय नस्ल की उन्नत गौवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने और अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रारंभ की गई गोपाल पुरस्कार योजना तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 26 एवं 27 सितम्बर को पशु चिकित्सालय बरईपुरा विदिशा के प्रागंण में किया गया है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उन ही दुग्ध उन्नत गौवंशीय पशुओं को शामिल किया जाएगा जो खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए है। समस्त विकासखण्डो की सम्मिलित वरीयता सूची तैयार कर परीक्षण के उपरांत जिले में अधिकतम दूध देने वाली दस गायो का चयन किया जाएगा। इसमें अधिकतम दूध देने वाली गायो को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय 25 हजार और तृतीय 15 हजार रूपए तथा सात सांत्वना क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे।

जिले में अब तक 818.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले में अब तक 818.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1444.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 899.6 मिमी, बासौदा मंे 750.4 मिमी, कुरवाई में 978.2 मिमी, सिरोंज में 715 मिमी, लटेरी मंे 959 मिमी, ग्यारसपुर में 772 मिमी, गुलाबगंज में 818 मिमी और नटेरन में 656 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 17 सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 6.4 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें विदिशा 15 मिमी, बासौदा में 2.8 मिमी, कुरवाई में 4.8 मिमी, लटेरी में 16 मिमी, गुलाबगंज में 12 मिमी और शेष अन्य तहसीलांे में वर्षा नगण्य रही।

भए प्रगट कृपाला यषोदा, राहिणी, देवकी हितकारी

विदिषा-17 सितम्बर 2014/स्थानीय सत्संग भवन में जारी श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस आज बुधवार को प्रवचनकर्ता वेदाचार्य पं. केषवकृष्ण शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य-अवतरण की कथा सुनाई तथा इस अवसर पर परमेष्वर का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जानी-मानी नन्ही-मुन्नी भजन गायिका कु. सौम्या शर्मा ने भगवान के बालरूप को चरितार्थ करने वाला छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल और ओ माँ तू कितनी अच्छी है भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडितजी द्वारा भगवान के मथुरा के कारागार में प्रकट होने का शुभ समाचार देते ही समूचा सभागार ‘‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की’’ के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर श्रद्धालु जय-जयकार के साथ बधाई भी गुनगुनाने लगे। समूचे सभागार में मेवा, मिष्ठान, यहां तक कि टाॅफियों की बौछारें पड़ने लगीं। पुष्प वर्षा तो ऐसी हुई कि पूरा परिसर फूलों से पट गया। पं. शास्त्री ने भगवान के पूज्य पिताश्री वसुदेवजी द्वारा नवजात षिषु परमेष्वर को मथुरा से गोकुल ले जाने की कथा सुनाई तो श्रोताओं की आंखें सजल हो उठीं। यमुना मैया ने भी भगवान को तब रास्ता दिया जब उन्होंने उनके चरण स्पर्ष कर लिए। आज की कथा में पं. केषवकृष्ण शास्त्री के पूज्य गुरूदेव परमेष्वरदास त्यागी ने भी अपनी उपस्थिति से कथा में चार चांद लगा दिए। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (17 सितम्बर)

$
0
0
जप्तशुदा दस दो पहिया वाहनों के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित  

sidhi map
सीधी 17 सितम्बर 2014   उपखण्ड मजिस्ट्रेट चुरहट/रामपुर नैकिन ने जप्तशुदा दस दो पहिया वाहनों के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित की हैं। संबंधित व्यक्ति उपखण्ड मजिस्ट्रेट के न्यायालय में 22 सितम्बर 2014 तक आपत्तियां पेश कर सकते हैं। 

माह सितम्बर हेतु कैरोसिन का आवंटन

सीधी 17 सितम्बर 2014   जिले को माह सितम्बर 2014 हेतु 11 लाख 25 हजार 553 लीटर कैसोसिन का आवंटन दिया गया है। यह कैरोसिन 34031 अंत्योदय परिवारों एवं 188777 प्राथमिक परिवारों को 5 लीटर प्रति परिवार के मान से वितरित किया जाएगा।

मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन

सीधी 17 सितम्बर 2014   छूटे हुए अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिहाज से जिला एवं तहसील स्तर पर विशेष मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन रखा गया है। ये शिविर 29 सितम्बर को संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी में, 21 अक्टूबर को जनपद पंचायत सीधी में, 22 अक्टूबर को जनपद पंचायत सिहावल में, 25 अक्टूबर को जनपद पंचायत सीधी में, 27 अक्टूबर को जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में, 28 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद चुरहट में, 29 अक्टूबर को तहसील कार्यालय बहरी में, 30 अक्टूबर को जनपद पंचायत कुसमी में एवं 31 अक्टूबर को जनपद पंचायत मझौली में रखे गए हैं। शिविर प्रातः 10.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक चलेंगे। इन शिविरों में विधानसभा क्षेत्र के सभी बी.एल.ओ. मतदान केन्द्र की मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे।        

मतदाता जागरूकता के संबंध में बैठक सम्पन्न

सीधी 17 सितम्बर 2014   त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किए जाने के संबंध में गत दिवस यहां एक बैठक सम्पन्न हुई। मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु स्कूल स्तर पर निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने पर जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि परगना स्तर एवं तहसील स्तर पर मतदाताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जाए।

मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण

सीधी 17 सितम्बर 2014   त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन एवं नगर पालिका परिषद के निर्वाचन के संबंध में यहां गत दिवस मास्टर ट्रेनर्स को ई.व्ही.एम. मशीन की प्रयोग विधि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर टेªनर्स को ई.व्ही.एम. मशीन की प्रयोग विधि के बारे में व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया।             

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

सीधी 17 सितम्बर 2014   यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन  एवं नगर पालिका निर्वाचन के संबंध में स्टंेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी चुरहट श्री त्रिपाठी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्तियों के परीक्षण में पर्याप्त सावधानी बरतें। दावे आपत्तियों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करा लें। अगर जन प्रतिनिधि किसी मतदान केन्द्र को लेकर कोई सुझाव देते हैं, तो इस संबंध में तत्काल संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को उचित कदम उठाने को कहें। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री के.के.तिवारी ने एकलखिड़की प्रणाली में संशोधन किए जाने का सुझाव दिया। भा.क.पा. सचिव श्री सुन्दर सिंह बघेल ने शासकीय सेवकों को आदर्श आचरण संहिता की जानकारी देने एवं उसका पालन कराने का सुझाव दिया। बैठक में चुनाव में मतदान करने के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग देने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रावत, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह एवं सी.पी.आई सचिव श्री आनंद पाण्डेय भी उपस्थित थे। ई.व्ही.एम. मशीन को तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में भी मास्टर ट्रेनर्स को बताया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रावत, मास्टर ट्रेनर्स, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (17 सितम्बर)

$
0
0
लांजी नगर पंचायत अध्यक्ष केर् कत्तव्य, निर्वहन के लिए पार्षद अमृता मुरकुटे अधिकृत
नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग, म.प्र. शासन द्वारा नगर परिषद लांजी के अध्यक्ष की समस्त शक्तियों एवंर् कत्तव्यों के निर्वहन के लिए पार्षद श्रीमती अमृत मुरकुटे को अधिकृत किया गया है। नगर परिषद लांजी के अध्यक्ष के रिक्त पद की पूर्ति निर्वाचन के माध्यम से होने तक श्रीमती मुरकुटे अध्यक्ष की भांति कार्य करती रहेंगी। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं लांजी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे शासन के आदेश के परिपालन में त्वरित कार्यवाही करें। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद लांजी की अध्यक्ष श्रीमती वनीता रामटेक्कर को 28 मई 2014 को पद से पृथक कर देने के कारण अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। 

सर्व शिक्षा अभियान की राशि वापस नहीं, करने वाले सरपंच सचिवों पर होगी कुर्की की कार्यवाही
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक यंत्री को निर्देशित किया है कि जिन सरपंच एवं सचिवों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के कार्यों के मूल्यांकन के पश्चात वसूली योग्य राशि अब तक वापस नहीं की है उनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की व नीलामी की कार्यवाही करें।सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत विगत वर्षो में निर्माण कार्यो की स्वीकृती दी जाकर निर्माण एजेन्सीयों को राशि प्रदान की गई थी। निर्माण एजेन्सीयों द्वारा किये गये कार्यो के अंतिम मूल्यांकन पश्चात राशि वापस किये जाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों को सूचित किये जाने के बाद भी आज तक राशि वापस नहीं की गई है। कलेक्टर द्वारा इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई है और संबंधित पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों से कड़ाई से राशि वसूल करने के निर्देश दिये गये है। 

कलेक्टर ने किया देवगांव का भ्रमण, ग्रामीणों से की चर्चा, गांव में स्वच्छता बनाये रखने की अपील
वारासिवनी तहसील के ग्राम देवगांव में अज्ञात बीमारी से लोगों के ग्रसित होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज प्रात: देवगांव जाकर वहां के हालात देखे और ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. जे.एल. मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय जैन, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशिष सक्सेना एवं डॉ. तिड़गाम भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने चिकित्सकों के साथ गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके उपचार के लिए सभी इंतजाम किये जायेंगें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने घर एवं गांव में स्वच्छता बनाये रखें। अपने पशुओं को सड़क पर न बांधे और नालियों से पानी की निकासी होने दें। उन्होंने हेंडपंपों के पास भी स्वच्छता बनाये रखने कहा। उन्होंने देवगांव के सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया कि वे गांव की नालियों की सफाई करवायें। उन्होंनें ग्रामीणों से कहा कि वे खुले में शौच न करें और अपने घर पर शौचालय अवश्य बनवायें। उन्होंने सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया कि वे गांव के प्रत्येक परिवार के यहां पर पक्के शौचालय का होना  सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे गांव के बुखार आदि से पीड़ित मरीजों का गांव में ही शिविर लगाकर उपचार करें। शिविर में ही रक्त जांच कर मलेरिया का पता लगायें। उन्होंने देवगांव के प्रत्येक घर में मच्छर नाशक दवा का छिड़काव करने के निर्देश। ग्राम देवगांव में भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खोसला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में शिविर लगाकर बीमार लोगों की जांच कर उपचार किया जा रहा है। शिविर में रक्त जांच भी की जा रही है। अब तक डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है। 

सैनिक कल्याण अधिकारी का 19 सितम्बर को बैहर आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 19 सितम्बर को बैहर आगमन हो रहा है। अपने बैहर प्रवास के दौरान वे 19 सितम्बर को 11.30 बजे से विश्राम गृह में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री एल.आर. दमाहे ने जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की गई है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बैहर प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें। 

कलेक्टर ने की भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग एवं परियोजना क्रियान्वयन ईकाई द्वारा जिले में कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी एवं सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा भी मौजूद थे। बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान ने कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री श्री गरेवाल को निर्देशित किया कि वे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के अंतर्गत पूर्ण हो चुके हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भवन शीघ्र संबंधित विभाग को हस्तांतरित करें। जिन भवनों का कार्य अपूर्ण है उसे माह दिसम्बर 2014 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने कहा गया। परियोजना क्रियान्वयन ईकाई द्वारा बैहर एवं बिरसा में बनाये जा रहे माडल स्कूल भवन, छात्रावास भवन एवं मलाजखंड व किरनापुर में बनाये जा रहे आई.टी.आई. भवन के अलग-अलग कोणों से लिये गये कम से कम 6 रंगीन फोटोग्राफ्स लाने के निर्देश दिये गये। परियोजना क्रियान्वयन ईकाई के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि वे बालाघाट में बन रहे ट्रामा सेंटर का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। लांजी एवं बिरसा में तहसील कार्यालय भवन एवं आवास निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि काफी दिनों से राशि स्वीकृत होने के बाद भी अब तक जमीन का चयन एवं आबंटन निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नहीं हो पाया है। इसी प्रकार जिले में 9 लोक सेवा केन्द्र में से वारासिवनी, खैरलांजी, कटंगी व परसवाड़ा के भवन के लिए जमीन उपलब्ध होने एवं माह फरवरी 2014 में प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद भी अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री श्री गरेवाल को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें इन कार्यों के लिए जमीन का आबंटन शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी श्री उईके को अपना मुख्यालय बैहर में रखने के निर्देश दिये। 

श्रम कल्याण मंडल द्वारा धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
balaghat news
म.प्र. श्रम कल्याण मण्डल द्वारा संचालित श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र बालाघाट में आज 17 सितम्बर को श्रृष्टि के रचियता भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी श्री ऋषभ दास वैद्य, अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी एवं अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर दीप प्रजवल्लित कर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी हर्षद भाई पटेल उद्योगपति, श्री रैवेल सिंह गॉधी उद्योगपति, श्री अमित वेगढ़ उद्योगपति बालाघाट मंचासीन थे। साथ ही बालाघाट से श्री सोहन सिंह जी, डॉ. अशोक गुप्त, बलवंत राव बल्ले, एम.एल. सिंहसने, उत्तम राऊत, विश्वनाथ टेम्भरें, दिपचंद ठाकरे, ताराचंद सिगाड़े, उमाशंकर नागेश्वर, जवाहर राऊत, चैतराम मरकाम, गुलाब नागेश्वर, रूपचंद मानेश्वर, गुलाबचंद सहारे, नरेश नवनागे, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षिका श्रीमती आशा मटाले, एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिणार्थी एवं श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं मण्डल द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएॅ की जानकारी केन्द्र प्रभारी राधेश्याम मटाले द्वारा दी गई ।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उद्बोधन में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्वकर्मा द्वारा देवताओं के लिए सुन्दर-सुन्दर मकानों का निर्माण किया गया तथा मण्डल द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अशोक गुप्त समाजसेवी गर्रा द्वारा किया गया । 

व्यक्तित्व, कौशल विकास एवं भाषा सुधार पर कार्यशाला का आयोजन
शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट में भाषा विज्ञान कार्यशाला के रूप में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से विषय विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती आरती शरणागत के द्वारा श्रुतिसम भिन्न शब्दों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं उदाहरण देकर छात्राओं को अवगत कराया। विषय विशेषज्ञ के द्वारा छात्राओं को व्यवसायिक, व्यवहारिक तथा शासकीय पत्र लेखन में होने वाली सामान्य त्रुटि को बताकर एक सही प्रारूप में वाले पत्र लेखन के बारे में जानकारी दी। अंत में कार्यशाला के उनके दैनिक जीवन में पत्रों के महत्व को बताया गया। कार्यशाला का संचालन श्रीमती सरोज एस. घोड़ेश्वर, श्रीमती पूनम गुप्ता, गौतम गजभिये के द्वारा किया गया।

बाढ़ पीडि़ता की मदद के लिये भाजपा 2 अक्टूंबर तक करेगी धन संग्रह

balaghat news
बालाघाट। भाजपा जिलाध्यध्क्ष उदयसिंह नगपुरे के निर्देशन में कश्मीर में आई भीषण बाढ से प्रभावित पीडि़तों  को सहायता पहुंचाने पखवाङे के रूप में १७ सितम्बर से 2 अक्टूंबर तक सम्पूर्ण जलि में धन का संग्रहण किया जायेगा। धन संग्रहण की कङी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर व परसवाड़ा बाजार में घुमकर पीङितो की मदद हेतु राषि का संग्रहण किया। नगपुरे ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंतव्य अनुसार उनके जन्म दिवस को नहीं मनाने का संकल्प लिया गया है। बल्कि उनके जन्म दिवस से गांधी जयंती 2 अक्ंबर तक प्रदेष पखवाङा आयोजित कर जम्मू कष्मीर में बाढ़  पीडि़तों  की सहायता हेतु धन राषि का संग्रह किया जायेगा। भाजपा द्वारा किये जा रहे धन संग्रह में आमजनों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और जनता भी इस अभियान में बडचढ़कर हिस्सा ले रही है। बुधवार को युवा मोचा द्वारा मेनरोङ, नावेल्टी हाउस गली, राम गली, काली पुतली चोक, बस स्टेंङ में घुमकर राषि का संग्रह किया। इस दोरान भाजयुमो जिलाध्यख सुरजीत सिंह ठाकुर, नगर अध्यक्ष राकेश सेवईवार के नेतृत्व में गजेन्द्र भारद्वाज ,देवेन्द्र गोलू ठाकरे, मनोज पारधी, सुधीर गुड्डू चैधरी, मिन्टू जायसवाल, प्रसन्न कांकरिया, राजेश लिल्हारे, योगेश बिसेन, शैलेन्द्र ठकरेले, विक्की पालेवार, सुभाष माने, राजेश पटेल, निर्भय तोमर, हितेश पांचे, सोनू आसटकर, राम मिश्रा, संजू ब्रम्हे, राकेष कुरील, नितीन नगपुरे, हिमांशु चैकसे, आनंद पिछोड़े, अमित शर्मा सहित

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (17 सितम्बर)

$
0
0
किसानों को प्रभारी मंत्री ने किया 1.40 करोड के कृषि बीमा का वितरण
  • किसानों की मेहनत से ही प्रदेश हुआ खेती में अब्बल-प्रभारी मंत्री

panna news
पन्ना 17 सितंबर 14/पालीटेक्निक काॅलेज परिसर में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में कृषि बीमा से 1221 किसानों को लाभान्वित किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव विविधता ने किसानों को एक करोड 40 लाख 60 हजार रूपये की बीमा राशि का वितरण किया। किसानों को 35 लाख रूपये के कृषि उपकरण भी वितरित किए गए। समारोह में प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश को लगातार दो वर्षो से कृषि कमर्ण पुरस्कार प्राप्त हो रहा है। किसानों की मेहनत से ही प्रदेश खेती में अब्बल हुआ है। पूरे प्रदेश में 14 लाख 20 हजार किसानों को 2187 करोड रूपये की बीमा राशि प्रदान की गई।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान किसानों की चिंता करने वाले तथा खेती का लाभ का व्यवसाय का संकल्प लेकर उसे पूरा करने वाले मुख्यमंत्री है। मध्य प्रदेश की आजीविका 80 प्रतिशत खेती पर निर्भर है। इसलिए सरकार किसानों की सर्वाधिक चिंता कर रही है। प्रदेशभर मेें सिंचाई सुविधाओं का विकास किया गया है। किसानों को गेंहू उपार्जन में 150 रूपये प्रति क्विंटल का बोनस प्रदेश सरकार दे रही है। किसानों को बिना ब्याज का ऋण खाद और बीज के लिए दिया जा रहा है। खेती के साथ-साथ प्रदेश में हर क्षेत्र में लगातार विकास किया है। सडक, बिजली, पानी की सुविधा तेजी से बढी है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए निःशुल्क किताबें, गणवेश तथा मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना से हजारों कन्याएं लखपति बनी है। कन्यादान योजना से गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। उन्होंने प्रसूति सहायता, ममता अभियान, जननी सुरक्षा योजना तथा बेटी बचाओ अभियान की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक पूरे जिले में कृषि महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत प्रमुख गांव में कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेंगे। किसान इसका लाभ उठाएं। समारोह में पूर्व उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री बाबूलाल यादव ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण की मंशा से कार्य कर रही है। खेती के विकास के साथ किसानों में खुुशहाली आयी है। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि पन्ना जिले की खेती के विकास के लिए ग्राम कृषि कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसमें आगामी 5 वर्षो में खेती के विकास, जल प्रबंधन, उद्यानिकी, जैविक खेती तथा भूमि सुधार को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों को प्राकृतिक आपदा से हानि होने पर 102 करोड की राहत राशि का सीधे बैंक खाते के माध्यम से वितरण किया गया है। उन्होंने कृषि महोत्सव के कार्यक्रम की भी जानकारी दी। समारोह में कलापथक दल तथा जादूगर सतीश विश्वकर्मा ने खेती में सुधार, ग्राम विकास, बेटी बचाओ, नशामुक्ति एवं मतदाता जागरूकता के संदेश देने वाले रौचक गीत प्रस्तुत किए। समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, श्री अशुतोष मेहदेले, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, किसान, पत्रकार तथा आमजन उपस्थित रहे। समारोह में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी। समारोह स्थल में कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, जिला पंचायत सहित विभिन्न विभागों की प्रदशर्नियों के माध्यम से विभागीय जानकारियां दी गई। 

प्रभारी मंत्री ने किया 40 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, पन्ना नगर को 5 वर्षो में मिली है 251 करोड की सौगात-प्रभारी मंत्री

panna news
पन्ना 17 सितंबर 14/जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव विविधता ने गैस गोदाम के पास आयोजित समारोह में 40 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने पन्ना नगरपालिका द्वारा निर्मित 5 सडकों तथा चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डाॅ0 शेजवार ने कहा कि पन्ना झीलों तथा मंदिरों की नगरी है। इसके विकास के लिए सरकार ने पूरी सहायता दी है। पन्ना नगरपालिका में पिछले 5 वर्ष में 251 करोड के निर्माण कार्यो की सौगात मिली है। इसमें फिल्टर प्लान्ट, सी.सी. रोड निर्माण, तालाबों के सौन्द्रर्यीकरण तथा नाली निर्माण जैसे कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री जी ने पन्ना जिले के भ्रमण के दौरान नगरपालिका को 50 लाख रूपये देने की घोषणा की थी।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि पन्ना नगर के विकास के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। आगामी बजट में नगर के लिए सब्जी मण्डी का निर्माण प्रस्तावित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर प्रदेश के हर गांव और हर नगर के विकास के लिए खुलकर सहयोग दिया है। पूरे प्रदेश में अधोसंरचना विकास के कई उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि पन्ना नगरपालिका ने गत 5 वर्षो में विकास के कई कार्य किए हैं। नगर में 3 करोड रूपये की लागत से सडकों का निर्माण किया गया है। चैराहों का विकास, तालाबों का सौन्दर्यीकरण, सी.सी. रोड निर्माण तथा जल अवर्धन योजना के प्रथम चरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। समारोह में श्री बाबूलाल यादव पूर्व उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण ने कहा कि पन्ना नगर में विकास की आवश्यकता है। यहां के मंदिरों तथा तालाबों का व्यवस्थित विकास आवश्यक है। पिछले 10 वर्षो से नगर के विकास के लिए उल्लेखनीय निर्माण कार्य कराए गए हैं। समारोह में प्रभारी मंत्री ने वार्ड क्रमांक 13, वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्रमांक 4, वार्ड क्रमांक 10 में निर्मित 4 सी.सी. सडकों एवं इन्द्रपुरी कालोनी में निर्मित चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण किया। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण तथा आमजन उपस्थित रहे। समारोह का समापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधाकर सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। 

प्रभारी मंत्री आज करेंगे विभिन्न कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन, प्रभारी मंत्री अजयगढ, अमानगंज तथा पवई में करेंगेे कई लोकार्पण

पन्ना 17 सितंबर 14/जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 गोरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव विविधता 18 सितंबर को जिले के नगरीय निकायों के कई कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। प्रभारी मंत्री प्रातः 11 बजे पन्ना से कार द्वारा प्रस्थान कर अजयगढ पहुंचेंगे। वे अजयगढ में नगर पंचायत अजयगढ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर बाद 3.30 बजे अमानगंज पहुंचेंगे। वे अमानगंज में नगर पंचायत द्वारा स्वीकृत जलावर्धन योजना तथा सुलभ शौचालय निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री शाम 5 बजे नगर पंचायत पवई पहुंचेंगे। वे पवई में आयोजित समारोह में नगर पंचायत पवई द्वारा स्वीकृत कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। वे वन विभाग के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद प्रभारी मंत्री कार द्वारा पवई से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे। 

संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक निरस्त

पन्ना 17 सितंबर 14/जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने बताया है कि ग्राम स्तरीय मास्टर प्लान विकेन्द्रीकृत योजना की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 19 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार सागर में आयोजित की जानी थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई है।                             
मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाएं -प्रेक्षक श्री खरे

पन्ना 17 सितंबर 14/जिले के नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायत चुनाव के लिए फोटायुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इस संबंध में निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री शैलेन्द्र खरे ने कहा कि सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पूरी सावधानी के साथ मतदाता सूची का निर्माण करें। इसमें हर पात्र मतदाता का नाम अनिवार्य रूप से शामिल करें। मतदाता सूची को पूरी तरह से त्रुटिरहित बनाएं। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची निर्माण दावे-आपत्तियों के निराकरण संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के मतदाता सूची से संबंधित दावे-आपत्तियों के निराकरण 22 सितंबर तक किया जाना है। दावे-आपत्तियों का निराकरण सावधानीपूर्वक करें। कोई भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए। मतदाता सूची तैयार करने का कार्य आयोग की मंशानुसार त्रुटिरहित मतदाता सूचियों की पांठुलिपि बेंडर को दी जाए। इसी प्रकार पंचायतों की मतदाता सूची से संबंध में सभी अधिकारियों को आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे-आपत्ति प्राप्त करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक द्वारा अजयगढ भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 2 के प्राधिकृत कर्मचारी बलराम प्रजापति सहायक शिक्षक द्वारा मतदाता सूची तैयार करने की कार्य की सराहना की गई। श्री प्रजापति भी वीडियो कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से पंचायत की मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में चर्चा की। प्रेक्षक द्वारा कहा गया कि मतदाता सूचियां सावधानी पूर्वक त्रुटिरहित तैयार की जाएं। 

शांति समिति की बैठक 25 सितंबर को

पन्ना 17 सितंबर 14/आगामी माह नवरात्रि, दशहरा तथा इर्द त्यौहार मनाए जाएंगे। इनके संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 25 सितंबर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा विभिन्न त्यौहारों के समय किए जा रहे प्रबंधों तथा कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। एसडीएम अशोक ओहरी ने समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

आर्थिक जनगणना संबंधी बैठक 22 को

पन्ना 17 सितंबर 14/सामाजिक आर्थिक जनगणना की प्रारूप सूची का प्रकाशन एवं दावे आपत्तियों प्राप्त करने के संबंध में 22 सितंबर को जिला पंचायत सभागार में दोपहर 2 बजे से बैठक आयोजित की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने सभी तहसीलदारों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सामाजिक आर्थिक जनगणना के संबंध में अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जो अधिकारी 15 सितंबर को आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहेे वे अपना स्पष्टीकरण भी 22 सितंबर को प्रस्तुत करेंगे। 

श्रम कार्यालय में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

पन्ना 17 सितंबर 14/जिला श्रम कार्यालय पन्ना में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। समारोह में मजदूरों तथा विभाग के कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रम निरीक्षक ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता है। उन्हें सृष्टि का निर्माता तथा जनक माना जाता है। मजदूर भी निर्माण का कार्य करके सुन्दर भवनों का निर्माण करते हैं। मजदूरों के कल्याण के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं लागू की गई है। पंजीकृत मजूदरों को शिक्षा, स्वास्थ्य, उपचार, बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी जा रही है। इन्हें प्रसूति सहायता तथा मजदूरों के बच्चों को छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मजदूर भाईयों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र तिवारी तथा मजदूर संगठन के प्रतिनिधि युसूफ वेग भी उपस्थित रहे। 

कश्मीर के माछिल सेक्टर में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए

$
0
0
कश्मीर घाटी के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार, आज तड़के माछिल सेक्टर में सैनिकों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। घटनास्थल से दो एके-47 राइफलें और एक यूबीजीएल तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है।

प्रवक्ता ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दोनों आतंकवादी पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर रहे थे या फिर पहले से ही स्थानीय तौर पर सक्रिय थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में राहत एवं बचाव अभियानों में सेना की भारी तैनाती के बावजूद नियंत्रण रेखा के पास तैनात सैनिक चौकस हैं। प्रवक्ता ने बताया कि माछिल सेक्टर में अभियान अब भी जारी है और आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है।

चीनी राष्ट्रपति का भारत तीन दिवसीय बारात दौरा आज से

$
0
0
भारत-चीन संबंधों को नया आयाम देने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग आज से तीन दिनों के भारत दौरे पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। यहां गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल और राज्यपाल ओपी कोहली ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शी के साथ उनकी पत्नी भी आई हैं।

चीनी राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधा होटल हयात पहुंचे जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। यहां दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई और फिर गुजरात सरकार और चीनी प्रांतों के बीच तीन समझौते पर हस्ताक्षर हुए। पहला समझौता ग्वांगडोंग प्रांत से, दूसरा ग्वांगझाओ प्रांत से ट्रेनिंग समझौता और तीसरा चीन डेवलपमेंट बैंक और जीआईडीसी के बीच इंडस्ट्रीयल पार्क के लिए समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

यहां से शी मोदी के साथ साबरमती गांधी आश्रम गए। जहां सूत की माला से उनका स्वागत किया गया। यहां उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी चीजों का अवलोकन किया। वहां खुद  प्रधानमंत्री मोदी ने शी को आश्रम से जुड़ी चीजों के बारे में बताया। शी ने यहां सूत काटे। उन्हें महात्मा गांधी से जुड़े कुछ तोहफे भी दिए गए। आश्रम के अवलोकन के बाद शी ने विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए। मोदी चिनफिंग को आश्रम का दौरा कराते रहे और इसकी खूबियां बताते रहे। इस दौरान चिनफिंग थोड़ी देर के लिए गांधी जी के चरखे के पास भी बैठे। आश्रम का दौरा करने के बाद चिनफिंग ने साबरमती आश्रम की स्मारिका किताब में स्मरण भी लिखा। इस दौरान साबरमती आश्रम में पारंपरिक नृत्य और संगीत चलता रहा। दौरा करने के बाद मोदी ने चिनफिंग को उपहार भी भेंट किए। इसके बाद चिनफिंग अपनी पत्नी के साथ साबरमती रिवरफ्रंट पर पहुंचे। यहां मोदी ने शी और उनकी पत्‍‌नी को घुमाया। इस दौरान कई जगहों पर गुजराती नृत्य व गायन के साथ चीनी राष्ट्रपति का स्वागत किया गया। यहां पूरे गुजरात की संस्कृति को दर्शाते हुए सजावट की गई है।

मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे से बेहद उत्साहित है। उनका कहना है कि रिश्तों की मजबूती के लिए भारत-चीन को एक-दूसरे की चिंताओं को समझना होगा। बराबरी के आधार उनका समाधान खोजना होगा। द्विपक्षीय हितों का ख्याल रखना होगा। चिनफिंग का स्वागत करने अहमदाबाद पहुंचे पीएम ने उम्मीद जताई कि चीनी राष्ट्रपति के भारत दौरे से दोनों देशों की दोस्ती में नए युग की शुरुआत होगी। चिनफिंग ने मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें नई सोच का नेता बताया।

चिनफिंग संभवत: पहले ऐसे राष्ट्राध्यक्ष होंगे, जिन्होंने अपने दौरे की शुरुआत गुजरात से की है। अहमदाबाद के बाद 18 सितंबर को नई दिल्ली में भी मोदी और शी के बीच शिखर वार्ता होगी। चीन के राष्ट्रपति भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आ रहे हैं। इसमें वहां के वाणिज्य मंत्री के अलावा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो के दो प्रमुख सदस्य भी शामिल हैं। अपने दौरे में राष्ट्रपति शी भारत में बड़े पैमाने पर निवेश की घोषणा कर सकते हैं।

उधर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे का विरोध शुरू हो गया है। तिब्बत में चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ और तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर दिल्ली में रह रहे तिब्बती शरणार्थियों ने शी चिनफिंग के भारत दौरे का जमकर विरोध किया। तिब्बतियों ने मजनूं के टीले पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा हिंदू सेना ने भी जंतर-मंतर पर चीनी राष्ट्रपति के दौरे का विरोध किया। हिंदू सेना भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना के घुसपैठ के विरोध में यह प्रदर्शन कर रही है।

असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक शंकर बरुआ ने आत्महत्या की

$
0
0
असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक शंकर बरुआ ने बुधवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में बरुआ संदिग्ध थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में पिछले महीने उनके आवास पर छापा मारा था।

बीमार होने के कारण बीते तीन दिनों से बरुआ एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें अस्पताल से बुधवार सुबह 11.20 बजे छुट्टी मिली थी। घर आने के बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पूर्व डीजीपी के एक पड़ोसी ने कहा कि घटना के बाद उनके परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नगर) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, "उनकी मौत हो चुकी है। घटनास्थल की हमने जांच की है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।"

1974 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रहे बरुआ राज्य के डीजीपी पद से 2012 में सेवानिवृत्त हुए थे। सीबीआई ने बीते 28 अगस्त को शंकर के घर के अलावा, असम के दो पूर्व मंत्रियों हिमांता विस्व शर्मा और अंजन शर्मा तथा गायक सदानंद गोगोई के घर समेत असम के 12 जगहों पर छापेमारी की थी।
पूर्व पुलिस महानिदेशक ने बारोवारी इलाके में स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

राजनाथ सिंह सार्क मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे

$
0
0
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नेपाल के काठमांडू में शुक्रवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के आंतरिक/गृह मंत्रियों की छठी बैठक में भाग लेंगे। राजनाथ कल काठमांडू के लिए रवाना होंगे, जबकि गृह सचिव अनिल गोस्वामी नेपाल के काठमांडू में दक्षेस के आंतरिक/गृह सचिवों की छठी बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को ही रवाना हो गए।

राजनाथ काठमांडू में नेपाल के राष्ट्रपति डॉ राम बरन यादव और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला से भी मुलाकात करेंगे। राजनाथ नेपाल के उपप्रधानमंत्री बामदेव गौतम और गृह मंत्री के अलावा नेपाली कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान आतंकवाद के खात्मे, समुद्री क्षेत्र सुरक्षा और समुद्री लूटपाट, नशीली दवाइयों और मादक पदार्थो, भ्रष्टाचार से निपटने, साइबर अपराध, आपराधिक मामलों में आपसी सहायता, महिलाओं और बच्चों की तस्करी के साथ-साथ दक्षिण एशिया में बाल कल्याण को प्रोत्साहन देने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श की संभावना है। बैठक के बाद राजनाथ नेपाल के राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

लव जिहाद'के संबंध में आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है : मेनका गांधी

$
0
0
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को कहा कि उनके मंत्रालय को कथित 'लव जिहाद'के संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन एक सांसद के रूप में उन्हें ऐसे कुछ मामलों से अवगत कराया गया है।

लव जिहाद के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर मेनका ने कहा, '... हमारे पास मंत्रालय में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं है, इसलिए एक मंत्री के रूप में, मैं नहीं कह सकती कि हमें..।'

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि एक सांसद के रूप में, मेरे संसदीय क्षेत्र में लोग आए हैं और मुझसे शिकायत की तथा करीब सात से आठ ऐसे मामले हैं जिन्हें हमने पुलिस को भेज दिया। इसलिए मैं दोनों को अलग-अलग कर रही हूं।'

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने अपने पहले के विवादित बयान पर स्पष्टीकरण देने का प्रयास किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अवैध पशु वध से कमायी जा रही राशि का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों को मदद करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस की एक रिपोर्ट का हवाला दे रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि एक प्रमुख दैनिक ने उत्तर प्रदेश की वह रिपोर्ट अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की थी।

हालिया उपचुनावों में पार्टी के प्रदर्शन, खासकर उत्तर प्रदेश के बारे में पूछे जाने पर मेनका ने कहा, 'वह काफी अफसोसनाक है, मैंने काफी मेहनत की थी। मैं यहां राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दे सकती क्योंकि मैं मंत्रालय तक सीमित हूं। लेकिन जहां तक मैं जानती हूं, मैंने वास्तव में कठिन परिश्रम किया..।'यह पूछे जाने पर कि उपचुनावों के दौरान उनके पुत्र वरुण सहित स्टार प्रचारकों की अनुपस्थिति पर वह प्रतिक्रिया देना पसंद करेंगी, उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं'और उसके बाद कहा, '.. ठीक, अब हम उन्हें वापस लाने जा रहे हैं।'


छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 सितम्बर)

$
0
0
फर्जी रजिस्ट्री में तहसीलदार -रजिस्टार जायेगे जेल

chhatarpur map
छतरपुर//तहसीलदार, पटवारी, रजिस्ट्रार सहित 8 के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश । जेएमएफसी नीरज सोनी बड़ामलहरा की अदालत ने जमीन की हेराफेरा करने के मामले में तहसीलदार, पटवारी, रजिस्ट्रार, दस्तावेज लेखक सहित आठ लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा और हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि पुलिस थाना भगवां क्षेत्र के ग्राम बारो निवासी गोरेलाल रैकवार ने बड़ामलहरा अदालत में इस आशय का आवेदन पेश किया था कि ग्राम बारो भूमि खसरा नंबर 200/1/7 रकवा 1.619 हेक्टे. उसके चाचा छोटे जुगला की भूमि थी। छोटे जुगला अविवाहित था और न ही कोई संतान थी। गोरे लाल के पिता और चाचा का नाम एक समान जुगला होने से उसके पिता को बड़े जुगला और चाचा को छोटे जुगला नाम से जाना जाता था। छोटे जुगला की देखरेख करने से अपनी उक्त जमीन गोरे लाल को दे दी थी। जिस पर गोरे लाल का कब्जा है। गनेशा रैकवार और भवानी बाई गोरेलाल का सगा भाई और भाभी हैें जो 20 सालों से घुवारा में अलग रह रहे हैं। गनेशा और भवानी बाई ने उक्त जमीन हड़पने के लिए तत्कालीन पटवारी कन्हैया लाल अहिरवार और तहसीलदार पीएस रूगर से मिलकर फर्जी भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका बनवाई और इसके आधार पर तत्कालीन वरिष्ठ उप पंजीयक छतरपुर एमएस सिसौदिया, दस्तावेज लेखक नंद किशोर अवस्थी और संतोष अहिरवार घुवारा, विठ्ठल रजक ग्राम बारो से मिलकर फर्जी बसीयत भवानीबाई के पक्ष में गनेशा ने स्वयं को छोटा जुगला बताकर 2 मई 2013 को बनवाई। 5 अगस्त 2013 को जब छोटे जुगला गोरेलाल के घर पर अकेला था। तभी गनेशा ने घर में आकर चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर छोटे जुगला को पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत करने पर गनेशा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही पुलिस के द्वारा मृतक का पीएम कराया गया। 15 अक्टूबर 13 को पटवारी और तहसीलदार से मिलकर उक्त जमीन का गलत तरीके नामांतरण भी करा लिया गया। गोरेलाल के वकील राजेन्द्र जैन ने इस संबंध में सभी दस्तावेज जेएमएफसी बड़ामलहरा नीरज सोनी की अदालत में पेश किए। न्यायाधीश श्री सोनी की अदालत ने साक्ष्य के आधार पर तहसीलदार पीएस रूगर, रजिस्ट्रार एमएस सिसौदिया, पटवारी कन्हैयालाल अहिरवार, दस्तावेज लेखक नंदकिशोर अवस्थी सहित भुमानीबाई रैकवार, गनेशा रैकवार, संतोष अहिरवार, बिट्ठल रजक के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 120बी/34, 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना करने के लिए थाना भगवां को आदेश दिया।

अब रामेष्वरम की तीर्थ यात्रा करेंगे बुजुर्ग तीर्थयात्री

छतरपुर/04 सितम्बर/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत छतरपुर जिले से बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को वैश्णोदेवी की यात्रा के लिये प्रस्थान करना था, किंतु अब तीर्थ यात्रा के स्थान में परिवर्तन किया गया है। बुजुर्ग तीर्थ यात्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत अब वैश्णोदेवी के स्थान पर 8 से 13 अक्टूबर 2014 तक रामेष्वरम् की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। यात्रा हेतु जिले के 60 वर्श या अधिक आयु के तीर्थ यात्री, जो कि आयकर अदा नहीं करते हैं एवं पूर्व में इस योजना के तहत यात्रा नहीं की हो, पात्र होंगे। यात्रा के लिये संबंधित तीर्थ यात्री निर्धारित प्रपत्र में संबंधित तहसीलदार के कार्यालय में 20 सितम्बर 2014 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। रामेष्वरम् की तीर्थ यात्रा के लिये ट्रेन हरपालपुर रेल्वे स्टेषन से 8 अक्टूबर को रवाना होगी। रेल्वे स्टेषन तक यात्री को स्वयं अपने खर्च से आना होगा, यात्रियों से मौसम के अनुरूप वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखने की अपील की गई है। जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लाॅटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जायेगा, जिसकी सूचना तहसीलदारों के माध्यम से दी जायेगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मुख्यालय पर रहना अनिवार्य 

छतरपुर/17 सितम्बर/आयुक्त, एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा समस्त जिला कलेक्टर्स को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है कि विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व उप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पदस्थी स्थल पर मुख्यालय बनाकर निवास न करने पर संबंधित कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाये। सेवा समाप्ति के बाद रिक्त हुये पद को विषेश अभियान चला कर भरा जाये। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले में संचालित समस्त 13 परियोजनाओं की 278 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मिनी कार्यकर्ताओं एवं 38 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को अपने पदस्थी ग्राम में निवास करने के निर्देष दिये गये हैं। मुख्यालय पर निवास न करने की स्थिति में सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।

बीमा राषि के वितरण हेतु खेल परिसर उपलब्ध करायें   

छतरपुर/17 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा षासकीय उत्कृश्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य को 19 सितम्बर के दिन खेल परिसर उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये हैं। खेल परिसर में 19 सितम्बर को जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा किसानों को फसल बीमा की दावा राषि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा।  

जघन्य अपराधों की समीक्षा बैठक 22 को

छतरपुर/17 सितम्बर/जिला न्यायालय के अंतर्गत लंबित चिहिन्त, जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक 22 सितम्बर को सांय 5 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने संबंधितों से बैठक में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

यातायात थाना प्रभारी ने आॅटो में पट्टियां लगाने के दिये निर्देष 

छतरपुर/17 सितम्बर/यातायात थाना प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने आॅटो चालकों को निर्देषित करते हुये कहा है कि सभी आॅटो चालक 3 दिन में अपने आॅटो में दाहिनी तरफ लोहे की 2 पट्टियां लगवा लें, ताकि दाहिने तरफ से कोई सवारी चढ़-उतर न सके तथा छोटे बच्चे या यात्री दुर्घटना की संभावना से बच सकें। यातायात प्रभारी ने बताया कि 3 दिवस पष्चात् आॅटो चालक के बिना पट्टी लगाये मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। बस स्टैण्ड पर इसकी निगरानी के लिये 6 कैमरे लगाये गये हैं। कैमरों की मदद से भी चालानी कार्यवाही की जायेगी।

निर्वाचक नामावली के संबंध में प्रषिक्षण आज 

छतरपुर/17 सितम्बर/निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015 हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रषिक्षण 18 सितम्बर को आयोजित किया गया है। प्रषिक्षण प्रातः 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में षुरू होगी। प्रषिक्षण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दिये गये दिषा-निर्देषानुसार दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने प्रषिक्षण प्रदान करने वाले प्रषिक्षण अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित् करने के लिये कहा है।  

नगरीय निकायों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 20 अक्टूबर को होगा

छतरपुर/17 सितम्बर/नगर पालिका के आम निर्वाचन 2014 हेतु जिले में दावा-आपत्ति केंद्रों के माध्यम से 29 अगस्त से 15 सितम्बर तक दावा-आपत्तियां प्राप्त की गई थीं। इस अवधि में जिले में स्थापित 356 केन्द्रों पर नाम जोड़ने हेतु 11 हजार 192 आवेदन प्राप्त हुये, जबकि मतदाता सूची से नाम काटने हेतु 2 हजार 279 आवेदन प्राप्त हुये। इसी प्रकार मतदाता सूची में नाम संषोधन कराने हेतु 357 आवेदन प्राप्त किये गये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन रवीन्द्र चैकसे ने बताया कि इन प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगर पालिका निर्वाचन-2014 हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 20 अक्टूबर 2014 को किया जायेगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 सितम्बर)

$
0
0
नरेन्द्रमोदी के जन्म दिन पर जिला भाजपा ने बाढ पीडितों के लिये धनसंग्रहण अभियान का किया श्रीगणेष

jhabua news
झाबुआ --- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावनानुसार तथा प्रदेष भाजपा की मंषा के अनुरूप गुरूवार को जिला भाजपा द्वारा मोदीजी का जन्म दिवस जनकल्याण के कार्यक्रम आयोजित करके मनाया गया । प्रधानमंत्री ने जम्मु कष्मीर त्रासदी को देखतें हुए देष भर मे उनका जन्म दिन नही मनाने एवं इस दिन को जनसेवा के कार्य करने के आव्हान को देखते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के नेतृत्व में जम्मु कष्मीर के बाढ पीढितों को आर्थिक सहायता दिये जाने के लिये धन संग्रहण का अभियान गुरूवार को शुरू किया । जिला भाजपाध्यक्ष के अलावा थोक भंडार अध्यक्ष विजय नायर, ओम प्रकाष शर्मा, जयदेव देवंडे, बिट्टू सिंगार, मेजिया कटारा, नरेन्द्रसिंह पंवार, चेतन सोलंकी, जितेन्द्र पंवार, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, कमलेष डामोर, अमीत शर्मा आदि ने मोदी के जन्म दिवस पर नगर के राजगढ नाका क्षेत्र से बाढ पीडितों के लिये धन संग्रहण के अभियान का श्रीगणेष किया । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि नरेन्द्रमोदी के जन्म दिन से आगामी 2 अक्तुबर गांधी जयन्ती तक पूरे जिले में भाजपा द्वारा जम्मु कष्मीर के बाढ पीडितों के लिये धन संग्रहण एक अभियान के रूप मे चलाया जावेगा तथा जिले से एकत्रित धनराषि प्रधानमंत्री  राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये भेजी जावेगी । श्री दुबे ने जिले की जनता से अपील की है पीडित मानवता की सेवा के लिये भाजपा द्वारा बाढ पीडितों की सहायतार्थ चलाये जारहे इस अभियान मे मुक्तहस्त से दान देकर  इस राष्ट्रीय आपदा में सहभागी बने ।

सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने-- जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला के लिए निःषुल्क भूमि आबंटन की मांग कि 

झाबुआ ---केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा झाबुआ जिलें में वर्ष 2009 से जवाहर नवोदय विद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई थी । किन्तु आज दिनांक तक राज्य शासन द्वारा आवष्यक 30 एकड निःषुल्क भूमि आबंटित नही किये जाने से अध्ययनरत छात्र/छात्राएॅ एवं अध्यापक परेषान हो रहे है, उनको अध्ययन के लिए उचित परिवेष उपलब्ध नहीं उपलब्ध नही हो पा रहा है । उक्त बातें श्री दिलीपसिंह भूरिया सांसद द्वारा प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिह चैहान को अपने पत्र में लिखी श्री भूरिया ने लिखा की विगत दिनों थांदला प्रवास के दोरान अस्थाई रूप से संचालित अस्थाई परिसर वागडिया फलिया मा.वि. थांदला में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला में वर्तमान कक्षा 6 से 10 तक के कुल 192 छात्र छात्राए अध्ययनरत है । विद्यालय की स्थाई भवन निर्माण हेतु प्रषासन द्वारा ग्राम मछलइ माता तहसील थांदला जिला झाबुआ में 30 एकड भूमि का चयन किया गया और उक्त भूमि आंबटन हेतु मध्यप्रदेष शासन को प्रस्ताव भेजा गया किन्तु राजस्व विभाग मध्यप्रदेष शासन भोपाल के पत्र क्रमांक /711 दिनाक 08.12.2009 से कलेक्टर झाबुआ को अवगत कराया गया कि शासन नियमानुसार ग्रामीण क्षैत्र की केवल 5 एकड भूमि ही शुन्य प्रिमियम व भू भाटक पर आबंटित की जा सकती है शेष भूमि के लिए रूपये 833280/- प्रिमियम के रूप में तथा रूपये 16666 वार्षिक भू-भाटक पर ही भूमि आबंटित की जा सकती है । श्री भूरिया ने मुख्यमंत्रीजी को अवगत कराया की केन्द्र शासन के जवाहर नवोदय विद्यालय संबंधी निति में यह स्पष्ट है कि विद्यालय भवन एवं परिसर हेतु राज्य शासन निःषुल्क भूमि उपलब्ध करवायें । यहाॅ यह भी उल्लेखनीय है कि कलेक्टर झाबुआ द्वारा विगत 5 वर्षो से राज्य शासन स्तर पर लगातार पत्राचार किया जा रहा है किन्तु प्रदेष स्तर पर  कोई सार्थक निर्णय  नही हो पाया है। वर्तमान परिस्थिती में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राए एवं अध्यापको को अस्थाई परिसर में विद्यालय संचालन में भारी कठिनाई हो रही है । तथा छात्र/छात्राओ को अध्ययन के लिए उचित परिवेष उपलब्ध नही हो पा रहा है । अतः व्यापक जनहित  एवं अध्ययनरत बच्चो के भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री से तुरन्त हस्तक्षेप कर जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला के लिए आवष्यक 30 एकड भूमि निःषुल्क आबंटित करने हेतु तत्काल प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई है ।

आजाद साहित्य परिषद की अभिनव पहल ।
  • तकनीकी षिक्षा में हिन्दी का महत्व विषय पर अन्तर विद्यालयीन वाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न -  विजेताओं को किये पुरस्कार वितरण ।

jhabua news
झाबुआ ---- आजाद साहित्य परिषद जिला झाबुआ द्वारा  संस्था के संस्थापक सदस्य स्व.यषवंत घोडावत की स्मृति में स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय के सभागृह में तकनीकी षिक्षा में हिन्दी का महत्व विषय पर अन्तर विद्यालयीन वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ठ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आयषा कुर्रेषी के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती भारती सोनी संकल्प ग्रुप के विषेष आतिथ्य में आयोजित की गई । निर्णायक के रूप में साहित्यकार मांगीलाल सोलंकी एवं डिग्री कालेज की प्राध्यापक  गीता दुबे उपस्थित थी । मां सरस्वती के चित्र पर  संस्थाध्यक्ष गौरीषंकर दुबे, सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया । स्वागत भाषण संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज जैन ने करते हुए इस आयोजन की रूप  रेखा प्रस्तुत की । विभिन्न स्कूलों से आये 15 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता मे प्रतिभा परिचय देते हुए स्पर्धा के विषय पर तर्क संगत अपने पक्ष को मजबुती से रखने का प्रयास किया । प्रतिभागियों में विषय को लेकर जैन पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र जय जैन ने विपक्ष में एवं कुमारी सुहानी शेरानी जो कि इसी स्कूल की छात्रा है,ने पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर विपक्ष से संयुक्त स्थान पाने वाले यष रामलाल डावर एवं कुमारी दीपीका रहे वहीं पक्ष से  संयुक्त द्वितीय स्थान पाने वाले कु. विणा अहिरवाल एवं कु. अनुष्का रहे । पुरुस्कारो का वितरण आगन्तुक अतिथियों एवं संस्था के सरंक्षक वीरेन्द्र मोदी एवं मुख्य परामर्षदाता डा. के के त्रिवेदी,  द्वारा किया गया ।  पुरस्कार वितरण के पष्चात अतिथि श्रीमती कुर्रेषी को संस्था द्वारा प्रतिक चिन्ह  कार्यकारिणी सदस्य एव घोडावत परिवार की ओर से उपस्थित  कुलदीप घोडावत ने दिया ।

कार्यकम की भूरी भूरी प्रसंषा की
कार्यक्रम मे उपस्थित  षिवगंगा परिवार के राजेष मेहता एवं उल्लास जैन, रोटरी क्लब के मनीष व्यास,सुश्री लता देवल,शायर एजाज नाजी धारवी, जी एल शाह, पीडी रायपुरिया, विजय जैन, बृजेष टवली  एवं विभिन्न स्कूलों से आये षिक्षक एवं छात्रो ने कार्यक्रम की भव्यता एवं सार्थकता को स्वीकार करते हुए हिन्दी के प्रति की गई सराहनीय पहल की प्रसंषा की । कार्यक्रम का संचालन संस्था के मुख्य संयोजक ष्षरत षास्त्री ने अपनी संस्था के उद्देष्यों की तार्किक प्रस्तुति देते हुए गरीमामय ढंग से सम्पन्न किया । आभार प्रदर्षन संस्था के सचिव प्रकाष त्रिवेदी ने किया ।

धुमधाम से मनाया प्रभू की जन्म शताब्दी समारोह, छप्पनभोग अर्पण कर अर्पित की श्रद्धा एवं भक्ति

jhabua news
झाबुआ --- सदगुरु घनश्याम प्रभूजी छोटे बाबजी की सौ वीं वर्षगांठ बुधवार को गोपाल मंदिर में धुमधाम से मनाई गई ।सदगुरु के जन्म शताब्दी समारोह में देश के हर कोने से हजारों की संख्या मे गुरूभक्तों ने आकर जन्म शताब्दी समारोह मे उपस्थित होकर प्रभू का सानिध्यच प्राप्त किया । प्रातःकाल 8 बजे से ही गोपाल मंदिर में गुरूभक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा तथा प्रातः 9 बजे से गुरूपाद पूजन एवं भजनांजलि का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । गुरूभक्त प्रभू की शरण में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । वे भक्ति मे इतने भावविभोर हो गये कि समय का पता ही नही चला । चारों और भक्ति का महौल था सभी भक्त परस्पर बधाइ्रया देते हुए भजन कीर्तन एवं नाच गाकर आनंद उत्सव मना रहे थे । भजनों में आनंद बाजा वागे गगन मां गरूड घंटा सेरी... लाखे बेसिये रे करोडे रूठिये रे तम तो भजनतणा वेपारी.... ओ मोहन प्यारा लागी छे तारी माया.....आज ही आनंद मारा मन ना मंदिर मे, दरशन दो घनष्याम नाथ मोरी अंख्ािया प्यासी रे आदि भजनों की सभी भक्तों ने समूह मे गाय । दोपहर 12 बजे हजारों की उपस्थिति में महा आरती का आयोजन किया गया तथा मारा रस भीना गोपाल तमे केम करी जिमाडू रे..... भजन गाकर छप्पनभोग अर्पण किया गया । इस अवसर पर युवाओं एवं महिलाओं ने नाच गाकर पूरे पाण्डाल मे जमकर उत्सव मनाया  तथा नाचते गाते मंदिर की महापरिक्रमा की गई । गुरूभक्तों ने इस अनुठे आयोजन को तीन दिनों तक उत्साह के साथ आनंनद लिया । इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन हुआ तथा रात्री में भजन उसंध्या का आयोजन किया गया । गोपाल मंदिर मे जन्म शताब्दी के अनुठे आयोजन को लेकर गुरूभक्तों में अपार उत्साह दिखाई दिया ।गोपाल मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया तािा रात्री में यहां की मनोरम छटा को देखने के लिये पूरा शहर उमड पडा । मंगलवार की रात को भी देर रात तक भजनों का क्रम चला । मंदिर मे हजारों की संख्या मे दीपक लगाये गये तथा दीपावली जेसा माहौल हर किसी को आकर्षित  कर रहा था ।

ओमप्रकाश शर्मा का महाप्रयाण- दी गई श्रद्धांजलि 

झाबुआ --- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं आषीर्वाद होटल के मालिक एवं कांग्रेस पार्टी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदो पर रहे ओम प्रकाष शर्मा  का लम्बी बीमारी के बाद  68 वर्ष की आयु में मंगलवार की रात को आसमयिक निधन हो गया ।  श्री ओम प्रकाष शर्मा नगरपालिका झाबुआ के उपाध्यक्ष के अलावा विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष, रहे है वही कांग्रेस पार्टी में जिला स्तर पर विभिन्न जिम्मेवार पदो पर रहे वही वर्तमान में वे प्रदेष कांग्रेस सेवादल के संगठन मंत्री भी रहे है । उनके निधन का जेसे ही नगर मे समाचार फैला नगर मे शोक की लहर व्याप्त हो गई । वे पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री के साथ बरसों तक गणेषमंडल मे जुडे रहे ।बुधवार को उनकी शवयात्रा सिद्धेष्वर कालोनी स्थित उनके निवास ने निकली जिसमे बडी संख्या में नगरजनों ने भाग लिया । डीआरपी लाईन स्थित मुक्तिधाम पर उनको उनके एक मात्र पुत्र राकेष शर्मा ने मुखाग्नि दी । इस अवसर पर मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में   रमेष डोसी, राजेन्द्र यादव, जेवियर मेडा, मानसिंह मेडा, गट्टूलाल मेहता, सुषील वाजपेयी, जितेन्द्र अग्निहोत्री, डा.ओपी अग्रवाल, षर््षषिकांत मिश्रा, सूर्यकांत कांठी, तुलसीदास बैरागी, बलवीरसिंह सोहेल, आदि ने उनका स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । शोकसभा का संचालन सेवादल संगठक राजेषभट्ट ने किया । वे अपने पिदे पत्नी, एक पुत्र एवं 2 पुत्रिया तथा भरापुरा परिवार छोड गये है ।

जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि-
पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंतसिंह डाबडी, प्रदेष कांग्रेस महामंत्री शांतिलाल पडियार,डा. विक्रंात भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, नारायण भट्ट, नगीनषाहजी,  आदि ने उन्हे नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है ।

सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य इसी माह शत-प्रतिशत पूर्ण करे
  • शासकीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय
  • परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ----एस.बी.आई एवं एक्सिस बैंक प्रबंधक को जिले में कृषि एवं अन्य शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिले में बैंक की प्रगति शासकीय योजनाओं में शून्य होने पर अप्रसन्नता जाहिर की गई एवं आरबी.आई एवं शासन को बैंक के विरूद्ध लिखने के निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये। उक्त निर्देश विगत 16 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहायक कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, लीड बैंक अधिकारी श्री पाण्डे रिजर्व बैंक प्रतिनिधि श्री उपाध्याय सहित विभागीय अधिकारी सहित बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री, युवा अद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, आर.आर.सी.वसूली की प्रगति,आर.सेटी की प्रगति शत-प्रतिशत वित्तीय समावेशन/प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं शासन की अन्य योजना में, हितग्राहियों को ऋण वितरण की समीक्षा की गई एवं बैंकर्स तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैंकर्स निर्धारित प्रपत्र में ही योजनाओं की प्रगति को रिपोर्ट करे। सभी बैंक सी.डी.रेसियों को बढाये, आर.आर.सी.वसूली की प्रगति पर बैंक विशेष ध्यान दे। इस माह कम से कम 10 हजार किसान क्रेडिट कार्ड देना है। इस कार्य को सभी बैंक प्राथमिकता से करे। आगामी 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक कृषि महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवधि में सभी बैंक कृषि एवं किसान संबंधी योजनाओं पर फोकस करे, सभी बैंक इसी माह किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करे। आर सेटी निर्देशक श्री पटेल को निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों को संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। उन हितग्राहियों के लोन के प्रकरण बैंको में लगवाये एवं बैंकवार हितग्राही की लोन प्रकरण की स्थिति की सूची बनाये। किस बैंक द्वारा लोन दिया गया है किस बैंक ने लोन वितरण नहीं किया है एवं बैंक द्वारा यदि ऋण वितरण नहीं किया गया है, तो उसका क्या कारण है। मुख्यमंत्री आवास मिशन एवं स्वरोजगार योजना ऋण स्वीकृत करने के लिए हर बुधवार को विकासखण्ड एवं ग्रामीण स्तर पर कैम्प आयोजित किये जायेगे। कैम्प के नोडल अधिकारी एसडीएम एवं तहसीलदार रहेगे। 20 अक्टूबर के पहले ही सभी बैक लक्ष्यानुसार हितग्राहियों को लोन वितरण करना सुनिश्चित करे। कैम्प के लिए सभी बैंक अपना एक नोडल अधिकारी नियुक्त करे जो कि कैम्प में स्वीकृत एवं वितरित प्रकरणो की जानकारी देगा। एसबीआई राजवाडा के प्रतिनिधि को निर्देश दिये की विगत दो वित्तीय वर्ष के रानी दुर्गावती योजना के प्रकरण में ऋण वितरण करना सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री आवास मिशन अंतर्गत बनने वालो आवासों में यदि छत पर हितग्राही टीनशेड अथवा कवेलू लगाता है तो भी अंतिम किश्त का भुगतान किया जाये। सेन्टिग की छत अनिवार्य नहीं है किन्तु बाकि का निर्माण कार्य पक्का सीमेन्ट का होना अनिवार्य है। एन आर एल एम के स्वयं सहायता समूहों को बैंक सहयोग करे। कृषि सम्मेलन 19 सितम्बर को 11 बजे से कृषि उपजमण्डी प्रागंण में होगा। 16 सितम्बर तक के सभी बीमा प्रकरण का वितरण इस कार्यक्रम में करना सुनिश्चित करे। शासन की ऐसी योजनाएॅ जिनमें समूह में फण्ड ट्रांसफर किया जाता है, उनके खाते ऐसे बैको में ही खोले जो समूह में फण्ड ट्रासफर कर सके। एसबीआई से ऐसे सभी खाते हटा दिये जाये।

जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक 18 सितम्बर को

झाबुआ,----जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 18 सितम्बर को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है जिसमें जिले में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धि पर चर्चा की जावेगी।

किसान सम्मेलन 19 सितम्बर को

झाबुआ ----राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ-2013 की फसल नुकसानी के संबंध में प्राप्त बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरण हेतु जिला स्तर पर ‘‘किसान सम्मेलन‘‘ 19 सितम्बर 2014 को स्थान कृषि उपज मण्डी प्रागंण झाबुआ में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है कि संबंधित विभाग प्रमुख कार्यक्रम स्थल पर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी/स्टाॅल लगाकर, प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को लाभान्वित करे। उक्त ‘‘किसान सम्मेलन‘‘ में अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता सुनिश्चित करे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में रामेश्वरम की यात्रा, 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2014 तक

झाबुआ---- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत जिले को रामेश्वर तीर्थ दर्शन हेतु 213 तीर्थयात्री एवं 4 अनुरक्षक, हेतु बर्थ आवंटित की गई है। मेघनगर से रामेश्वरम जाने वाली ट्रेन 27 सितम्बर को प्रस्थान करेगी एवं 2 अक्टूबर को वापसी आएगी। जिले के यात्री यात्रा में मेघनगर से सम्मिलित हो सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2014 तक है। आवेदन संबंधित अनुविभागीय राजस्व कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

कृषि महोत्सव जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 19 सितम्बर को

झाबुआ, ---25 सितम्बर 2014 से 20 अक्टूबर 2014 तक की अवधि में आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव के कुशल क्रियान्वयन हेतु गठितजिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य की अध्यक्षता में 19 सितम्बर को प्राप्तः 10ः30 बजे कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष जिला झाबुआ में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री बी चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है कि जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में समस्त संबंधित विभागों के जिला प्रमुख कृषि महोत्सव संबंधी शासन के निर्देशानुरूप कार्ययोजना के साथ उपस्थित रहे।

ग्राम कचलदरा में लोक कल्याण षिविर संपन्न

झाबुआ --- जिले के ग्राम कचलदरा जनपद  पंचायत मेघनगर में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर संपन्न हुआ। षिविर में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को षासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं बताया कि यह षिविर आपकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लगाया गया है। षिविर में अधिकारियो ने मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया। शिवर में विधायक श्री कलसिंह भाभर, पूर्व विधायक श्री वीरसिंह भूरिया, एसडीएम श्री पी एस चैहान विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। षिविर में कृशि विभाग द्वारा कृशि के संबंध में समसामयिक जानकारी दी गई षिविर में आपूर्ति विभाग द्वारा ग्रामीणो को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अंत्योदय परिवार एवं प्राथमिकता परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दिये जाने वाले खाद्यान्न एवं केरोसिन की जानकारी दी गई। षिविर में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिये 25 हजार रूपये प्रति कन्या षासन द्वारा दिया जाता है। मुख्यमंत्री मजदूर सूरक्षा योजना एवं भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंण्डल योजना के तहत मजदूरों की सुरक्षा संबंधी प्रावधान किये गये है। मजदूरों को बीमारी के इलाज के लिए सहायता दी जाती है। मजदूर बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है । प्रसव होने पर मजदूर महिला को 45 दिन की और उसके पति को 15 दिन की मजदूरी बिना काम किये दी जाती है। उक्त जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी। षिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 1 जनवरी 2006 के बाद जन्म लेने वाली बालिका का आगनवाड़ी केन्द्र में पंजीयन होने के बाद षासन द्वारा राष्ट्रीय बचत पत्र क्रय कर उसके नाम से राषि जमा की जाती है। इस योजना में उसकी पढ़ाई के लिए समय-समय पर राषि उपलब्ध करवाई जाती है एवं 12 वी पास होने के बाद एवं उसका विवाह 18 वर्ष की उम्र में होने पर जब वह 21 वर्ष की हो जाती है,तो उसे एक लाख रूपये से अधिक राषि दी जाती है। महिला एवं बाल विकास द्वारा आंचल केन्द्र पोशण पुनर्वास केन्द्र एवं सुपोषण अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। षिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पताल में प्रसव करवाने पर ग्रामीण क्षेत्र की महिला को 14 सौ रूपये एवं उसे अस्पताल तक पहूॅचाने वाले को भी प्रोत्साहन राषि दी जाती है एवं षहरी क्षैत्र की महिला को एक हजार रूपये की सहायता राषि दी जाती है। जननी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा भी षासन द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है जिसका दूरभाश नंबर है 07392-244080 एवं  244081, षासन द्वारा प्रारंभ की गई केसलैस योजना एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की भी जानकारी षिविर के माध्यम से दी गई। षिविर में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना वर्षाजन्य बीमारियो से बचाव एवं मलेरिया तथा मच्छर जनित अन्य बीमारियो से बचाव की भी जानकारी दी गई। षिविर में आभार प्रदर्षन एवं संचालन जनपद पंचायत मेघनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नायक ने किया।

षिविर मे 27 आवेदन प्राप्त
षिविर में जनसमस्या से संबंधित 27 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकांष  का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। षेश बचे आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही समयसीमा में करने के निर्देष सभी अधिकारियों को दिये गये।

वगई बडी के हाई स्कूल के सभी शिक्षकों के एक-एक इन्क्रीमेंट रोके जायेगे
  • निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ ---कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज 17 सितम्बर को राणापुर ब्लाक में जनपद पंचायत कार्यालय, नंदन फलोद्यान एवं स्कूलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। हाई स्कूल वगईबडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने पाया कि कक्षा 9 वी एवं कक्षा 10 वी के बच्चों की कल त्रैमासिक परीक्षा का पेपर होने की बजह से बच्चों की आधे दिन की छुट्टी कर दी गई। बच्चों के शैक्षणिक नुकसान के लिए हाई स्कूल के सभी शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिये गये। माध्यमिक स्कूल वगई बडी में पदस्थ सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका को पढाने में सक्षम नहीं होने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जनपद कार्यालय राणापुर का निरीक्षण किया एवं पेंशन प्रकरण के एक हितग्राही से चर्चा में उन्होने पाया कि उसका बैंक खाता नम्बर गलत होने से पेंशन की राशि उसकों नहीं मिल पा रही थी। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सभी जनपदों को निर्देशित किया है कि पेंशन के ऐसे हितग्राही जिनके बैंक खाते गलत है। उनका सत्यापन करवाये और सही बैंक खाता नम्बर लेकर उनका पूर्व में किया गया भुगतान भी सही खाते में ट्रांसफर करवाये। प्रत्येक कार्यालय में अभिलेखागार कक्ष बनाकर सभी शाखाओं के बस्ते शाखावार उसी कक्ष में रखे जायें वर्किंग कक्ष में नहीं/जनपद राणापुर में सभी कर्मचारियों के पीछे जाॅब चार्ट लगवाने के निर्देश दिये। राणापुर जनपद के सभाकक्ष में साक्षर भारत के प्रेरकों से चर्चा की। जिले में साक्षरता का प्रतिशत बढाने के लिए प्रेरको को स्वयं सेवक रखने एवं उनकी मदद से लोगो को साक्षर करने के लिए कहा। स्वयं सेवको को भी अनुभव प्रमाण-पत्र दिया जाएगा एवं यथा संभव 500 रू. प्रतिमाह मानदेय भी दिया जाएगा। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने रोजगार गारंटी योजना एवं उद्यानिकी विभाग के कन्वर्जेस से हितग्राही श्री चैनसिंह निवासी ग्राम वन के आधा हेक्टेयर क्षेत्र में लगे नंदन फलोद्यान का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहायक कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आशीष कनेश उपस्थित थे।

उषा किरण योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला 18 सितम्बर को

झाबुआ, ---उषा किरण योजना अन्तर्गत जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ द्वारा जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में 18 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

रोजगार मेले मे बेरोजगारो को रोजगार

झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगार आवेदको को विभिन्न निजी संस्थानों में रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय परिसर झाबुआ में सफलता पूर्वक किया गया। जिला रोजगार अधिकारी के एस ठाकुर ने अवगत कराया है कि इस रोजगार मेले में 160 आवेदकों का पंजीयन किया गया तथा कुल 74 आवेदकों को विभिन्न संस्थानों ने चयनीत किया है। जिसमें एल आई सी झाबुआ द्वारा 28, एल एन्ड टी कंस्ट्रक्शन अहमदाबाद 28, शिवशक्त बायोप्लान्टिक लिमिटेड भोपाल ने 18 आवेदकों का चयन किया। इसी दौरान श्री अमरसिंह मोरे महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई।

पत्नि ने लगाया पति पर प्रताडना का आरोप 

झाबूआ--फरियादिया रेखा पति प्रेमसिंह बारिया, उम्र 32 वर्ष, निवासी डीआरपी लाईन झाबुआ ने बताया कि आरोपी पे्रमसिंह बारिया, निवासी बरोड थाना कल्याणपुरा के द्वारा पानी देने की बात को लेकर डंडे से मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी, उसको शादी के बाद से ही चरित्र शंका को लेकर आये दिन मारपीट कर प्रताडित करता है व तनख्वाह के पैसे भी छीन लेता है। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 664/14, धारा 498 (क), 190,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तलाब मे डूबने से मौत
झाबूआ---फरियादी मीठू पिता थावरिया भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी सूरजी मोगजी सात ने बताया कि उसके पिता थावरिया पिता भुंडिया भील, उम्र 45 वर्ष, निवासी सुरजी मोगजी सात की तालाब में नहाते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 22/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (17 सितम्बर)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने किया सायर मेले का शुभारम्भ

himachal news
शिमला 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज सोलन जिले के अर्की में आयोजित जिला स्तरीय सायर मेला का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति, परम्परा एवं रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि सायर मेला ‘झोटों का मेला’ के नाम से भी जाना जाता है, जो झोटों की उत्तम नस्ल की प्रदर्शनी के लिए भी विख्यात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं रीति-रिवाजों का संरक्षण किया जाना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ सके। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को धार्मिक समारोहों, मेलों एवं त्योहारों में भाग लेकर इनके संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह समूचे प्रदेश को एक सूत्र में पिरोने पर विश्वास रखते हैं और ऐसी राजनीति में उनका विश्वास नहीं है, जो दीर्घकाल में प्रदेश व जनहित में नहीं हो। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने अर्की में 45 लाख रुपये की लागत से उपमण्डल कार्यालय एवं सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय उच्च मार्ग के आवास का उद्घाटन किया तथा 8.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल अर्की की आधारशिला भी रखी। इस अस्पताल में तीन स्पैशल वार्डों का निर्माण किया जाएगा तथा 7 ओ.पी.डी. की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अस्पताल में सी.टी. स्कैन, एक्स-रे इत्यादि की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेला समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों तथा गैर सरकारी संगठनों द्वारा विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल (डा.) धनी राम शांडिल ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार की 18 माह की उपलब्धियों का भी ब्यौरा दिया। नगर पंचायत, अर्की की अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा ने मुख्यमंत्री तथा अन्यों का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने लोगों को क्षेत्र में विकास गतिविधियों को कार्यान्वित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री राजेन्द्र ठाकुर ने भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। स्थानीय विधायक श्री गोबिन्द राम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल ठाकुर, लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश कराड़, कांग्रेस खण्ड अर्की के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय अवस्थी, यूथ कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय ठाकुर ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विधायक श्री राम कुमार, राज्य महिला कल्याण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती जैनब चन्देल, प्रधान परिषद के अध्यक्ष श्री रमेश चौहान, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री रमेश चौहान, सोलन के उपायुक्त श्री मदन चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री रमेश छाजटा, विभिन्न बोर्डों एवं निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला परिषद के सदस्य, पंचायत प्रधान तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

नाभा क्लब में  आम सभा बुलाई

शिमला 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। रायल होटल नाभा सरकारी कर्मचारी आवासीय कल्याण सभा द्वारा समस्त नाभा  वासियों की नाभा क्लब में  आम सभा बुलाई गई।  जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पार्षद श्री शशी शेखर चिन्नू ने की।  बैठक मे उपस्थित सभी नाभा वासियों ने नाभा परिसर की दुकानों मे 14 सितम्बर, 2014 की रात्री को  हुईु चोरी की वारदात पर  गहरी चिन्ता व्यक्त की । रायल होटल नाभा सरकारी कर्मचारी आवासीय कल्याण सभा  का एक प्रतिनिधिमण्डल पहले भी इस विषय पर पुलिस अधीक्षक शिमला से भी मिला था हैं ।   समस्त नाभा वासियों ने आम सहमति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार से नाभा में पुलिस चौकी या पुलिस की एक गुमटी खोलने का आग्रह किया जाए,  ताकि इस प्रकार की वारदातों को रोका जा सके । इस विषय  को लेकर जल्दी ही नाभा क्षेत्र एक प्रतिनिधिमण्डल स्थानीय पार्षद श्री शशी शेखर चिन्नू की अध्यक्षता में मुख्यमऩ्त्री हिमाचल प्रदेश से  मिलेगा।   

मुख्यमंत्री से श्री रंगीला राम राव की भेंट

शिमला 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां उनके राजनीतिक सलाहकार श्री रंगीला राम राव ने भेंट की।  यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

मुख्यमंत्री से अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल की भेंट

शिमला 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने महासंघ के अध्यक्ष श्री एस.एस. जोगटा के नेतृत्व में भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी किसी भी सरकार की रीढ़ होते हैं और सरकारी तंत्र को चलाने में उनका सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को प्रदेश हित में मिलकर कार्य करना चाहिए तथा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। 

भाजपा को जनता ने दिखाया आईना: विक्रमादित्य सिंह

शिमला 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश के उप-चुनाव में भाजपा की शर्मनाक हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां कहा कि भाजपा को जनता ने आईना दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि उप-चुनावों में कांग्रेस की वापसी निश्चित तौर पर अच्छे संकेत हैं और इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों में युवाओं के साथ बहुत से वायदे किए और सत्ता में आने पर युवा कल्याण की दिशा में किए गए वायदे हवा-हवाई होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के 100 दिनों के बाद ऐसे परिणाम स्पष्ट करते हैं कि भाजपा के ध्रूवीकरण का असली चेहरा सामने आने लगा है और आम जनता ने साम्प्रदायिक ताकतों को नकारा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए लोगों को अनेक प्रकार के प्रलोभन दिए। महंगाई को कम करने, भ्रष्टाचार के नाम पर और आम जन के कल्याण को लेकर भाजपा ने सत्ता हासिल की। लेकिन, सत्ता में आने पर महंगाई कम नहीं हुई, काले धन का झूठा राग अलापते रहे और आम आदमी से दूरी बनाए रखी। इसके अलावा, भाजपा नेता विकास के बजाये ‘लव जिहाद’ जैसे मुद्दों को हवा देते रहे। चुनाव परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि युवां कांग्रेस प्रदेश में भाजपा का असली चेहरा बेनकाब करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भाजपा की दोगली राजनीति से भली-भांति परिचित है और भविष्य में भाजपा नेताओं के खोखले वायदों के झांसे में आने वाले नहीं हैं।  

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2.81 लाख नए स्मार्ट कार्ड जारी

शिमला 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत शिमला, हमीरपुर, मण्डी, ऊना तथा सिरमौर जिलों में बीमा कम्पनी द्वारा लगभग 2.81 लाख नए स्मार्ट कार्ड जारी किए गए हैं। इन जिलों में नए स्मार्ट कार्डों पर मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रथम सितम्बर, 2014 से आरम्भ कर दी गई है। प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार, मनरेगा कार्यकर्ता, भवन एवं सन्निर्माण कार्यकर्ता, रेहड़ी फड़ी वाले, 70 प्रतिशत से अधिक अक्षम, अनुबन्ध कर्मचारी, सैनिटेशन कार्यकर्ता, रैग पिकर, ऑटो रिक्शा व टैक्शी चालक तथा बुनकर परिवारों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अनुबन्ध कर्मचारियों को केवल प्रदेश सरकार द्वारा योजना में शामिल किया गया है और कार्ड जारी करने के सारे सॉफ्टवेयर भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत से अनुमति मिलने के पश्चात अनुबन्ध कर्मचारियों को इस योजना में शामिल करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों से अनुबन्ध कर्मचारियों का डाटा उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को यह डाटा जिला बार भेजा जाता है, जिसे वर्ष में केवल एक बार भेजा जाता है। इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड धारक परिवार के पांच सदस्यों का उपचार आम बीमारी की अवस्था में पंजीकृत अस्पताल में भर्ती पर 30 हजार रुपये तक मुफ्त में किया जाता है। इसके अतिरिक्त, गम्भीर बीमारी की स्थिति में यदि कोई सदस्य अस्पताल में भर्ती होता है तो यह सीमा 1,75,000 रुपये है। उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट कार्डों पर अस्पताल में बिना दाखिल हुए भी योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। नए स्मार्ट कार्ड पर अस्पताल में बिना दाखिल हुए 100 रुपये की दवाई मुफ्त मिलेगी। यदि अस्पताल द्वारा कोई टैस्ट किया जाता है तो यह सीमा 150 रुपये है, जिसकी अधिकतम सीमा एक पॉलिसी पीरियड में 1000 रुपये व 1500 रुपये है, यानि स्मार्ट कार्ड धारक इस योजना का लाभ वर्ष में 10 बार ले सकता है। उन्होंने कहा कि सोलन, चम्बा, बिलासपुर, किन्नौर लाहौल-स्पिति, कांगड़ा व कुल्लू जिलों के लाभार्थी 30 नवम्बर, 2014 तक 2012-13 में जारी किए गए स्मार्ट कार्डों पर ही लाभ ले सकते हैं। इन जिलों में नए जारी किए जा रहे कार्डों पर लाभ प्रथम दिसम्बर, 2014 से प्राप्त होगा।

रंगीला राम राव को राजनीतिक सलाहकार नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री का आभार

शिमला 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। गोपालपुर खण्ड की लगभग 32 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, 11 पंचायत समिति सदस्यों, दो जिला परिषद सदस्यों और सरकाघाट क्षेत्र के लगभग 500 लोगों ने आज मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह का श्री रंगीला राम राव को अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया। जिला परिषद सदस्य श्रीमती लता ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य श्री बलदेव और प्रोमिला, ग्राम पंचायत खुडला, रखोटा, बलद्वाड़ा, सुलपुर बही के प्रधान क्रमश: सर्वश्री ओम, रूद्रमणी, कशमीर सिंह, अर्जुन ने भी मुख्यमंत्री का श्री रंगीला राम राव को अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त करने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री राव की नियुक्ति से गोपालपुर क्षेत्र के लोग खुशी और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

पी.एन.बी.आर सेटी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बांटे गए प्रमाण-पत्र

धर्मशाला, 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को 30 दिन का कम्प्यूटर टैली सॉफ्ट बेयर और कपड़े के बैग बनाने का 15 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राज्य परियोजना समन्वयक के.सी.शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र बांटे और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। पी.एन.बी.आर सेटी के निदेशक कमल प्रकाश ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बताया कि प्रशिक्षणार्थी अपना रोजगार आरंभ करने के लिए जिला कांगड़ा के किसी भी बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पी.एन.बी.आर सेटी द्वारा आने वाले दिनों में डायरी फार्मिंग, मशरूम और सब्जी नर्सरी प्रबन्धन और खेती का 6-6 दिन तथा डून्ने एवं पत्तल बनाने का 15 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार कॉलेज रोड़, डी.आर.डी.ए. भवन धर्मशाला में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 88947-19098 और 94183-36850 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना को 10 करोड़ तक का अनुदान: मुकेश

himachal news
धर्मशाला, 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार दस करोड़ रूपये का उपदान दे रही है। इसके अलावा प्रदेश में कोल्ड स्टोर बनाने के लिए सरकार 1 रुपये लीज़ पर ज़मीन उपलब्ध करवाने के साथ ढांचे एवं मशीनरी इत्यादि के लिए 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा। यह जानकारी उद्योग और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने पालमपुर में चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान कॉलेज के 12वें दीक्षांत समारोह में मु यातिथि के रूप में अपने संबोधन में दी। उद्योग मंत्री ने कहा कि बड़े औद्योगिक घरानों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए औद्योगिक मित्र महौल तैयार किया गया है और सभी उद्योगों की स्थापना के लिए 90 दिनों भीतर सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब तक लगभग 13 हजार करोड़ रुपये करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इसे बढ़ाने के लिए मु यमंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी नवंबर और दिसंबर माह में देश के महानगरों का भ्रमण कर बड़े औद्योगिक घरानों को प्रदेश में लाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन नये औद्योगिक क्षेत्र बनाये जा रहे हैं। इसमें 106 करोड़ की लागत से कांगड़ा जिला के कंदरोडी, उना जिला के पंडोगा और सोलन के भगोटा में स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए भरपूर मात्रा में बिजली की सुविधा उपलब्ध है और प्रदेश में उपलब्ध बिजली अन्य राज्यों से कम दरों पर दी जा रही है। नए उद्योगों के लिए चार वर्षो तक बिजली दर न बढ़ानेे के अलावा प्रदेश में वेट को भी 5 से चार प्रतिशत किया गया है। उद्योगों को कुशल कामगार इत्यादि उपलब्ध हो इसके लिए बद्दी में स्किल डिव्लेपमैंट सेंटर एवं 150 करोड़ की लागत से टूल रूम स्थापित किया जा रहा है। उन्होंनें कहा कि प्रदेश में स्थापित उद्योगों और पनबिजली परियोजनाओं में 70 प्रतिशत प्रदेश के लागों को रोजगार सुनिश्चित क रने के आदेश विभागों को दिये गये हैं इसके अलावा उच्च पदों पर भी प्रदेश के लोगों को रोजगार मिले इसको भी सुनिश्चित किया जा रहा है। श्री मुकेश ने कृषि विज्ञान के छात्रों से आहवान किया कि प्रदेश की लगभग 75 प्रतिशत आबादी कृषि व्यवसाय पर निर्भर है और विवि कृषि, बागवानी और पशुपालन के क्षेत्र में लगे लोगों के उत्थान और विकास के लिए आगे आना चाहिये। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं । कृषि विवि में चल रहे विभिन्न कोर्सों को उद्योग से जोडऩे की संभावनाए तलाशने के लिए कृषि विवि के वैज्ञानिकों से सुझाव आमंत्रित किये जिससे इन क्षेत्रों में लगने वाले उद्योगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के अधिकतर किसान अवारा और जंगली जानवरों के आंतक कृषि व्यवसाय को छोडऩे को मजबूर हो रहे हैं। सरकार ऐसे प्रभावित किसानों को 75 प्रतिशत उपदान पर कांटेदार तार उपलब्ध करवाने पर विचार कर रही है। उद्योग मंत्री ने कहा कि कृषि विवि को अनुसंधान एंव तकनीक के विस्तार एवं प्रचार इत्यादि के माध्यम से विवि की आय को बढ़ाने के लिए तमाम संसाधनों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने विवि को कृषि एवं पशुपालन विषयों पर कौशल विकास के लिए कम अबधि के कोर्स आरंभ करने को कहा, जिससे इन्हें भी सरकार के कौशल विकास भत्ते कार्यक्रम से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने विवि के गृह विज्ञान विषय के 9 छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान किये। कृषि विवि के कुलपति डॉ0 केके कटोच ने गृह विज्ञान के 72 छात्रों को डिग्रियां वितरित की। इसके पश्चात उद्योग मंत्री ने विवि के गृह विज्ञान और जीसी नेगी पशुविज्ञा कॉलेज का निरीक्षण किया।

रेडक्रॉस मेला 19 व 20 अक्तूबर को धर्मशाला में: पॉलरासु

himachal news
धर्मशाला, 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेला 19 व 20 अक्तूबर को पुलिस मैदान, धर्मशाला में मनाया जाएगा।   यह जानकारी उपायुक्त, कांगड़ा, श्री सी.पॉलरासु ने आज जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले के आयोजन संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं तथा संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनियों के अतिरिक्त आधार कार्ड बनाने के लिए स्टॉल भी लगाया जाएगा।   उपायुक्त ने बताया कि मेले से प्राप्त आय को निर्धन एवं असहाय लोगों की सहायता पर व्यय किया जाएगा। मेले के दौरान लक्की ड्रॉ भी आयोजित किया जाएगा जिसमें बम्पर पुरस्कार के रूप में बजाज पल्सर, प्रथम पुरस्कार में स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार में एलईडी, तीसरा पुरस्कार में फ्रिज, चौथे पुरस्कार में वाशिंग मशीन, पांचवें पुरस्कार में दो विजेताओं को माइक्रोवेओवन, छठे पुरस्कार दो विजेताओं को डिजिटल कैमरा, सातवें पुरस्कार में दो विजेताओं को सिलाई मशीनें तथा आठवें पुरस्कार के रूप में पांच विजेताओं को एक-एक हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जायेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला कांगड़ा से जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीडितों के राहत लिए राशन, दवाईयां, सामान, कपड़े इत्यादि का एक ट्रक भेजा जायेगा। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों, संस्थाओं तथा धर्मशाला के निवासियों से राहत के सामान हेतु सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीडितों की सहायता के लिए अपनी इच्छानुसार जो नागरिक समाान देना चाहता हो तो समस्त नागरिक 20 सितम्बर, 2014 तक रैड़क्रास कार्यालय धर्मशाला में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में स्टॉल लगाने या स्मारिका में विज्ञापन के इच्छुक व्यक्ति सोसायटी के सचिव से व्यक्तिगत तौर पर या कार्यालय दूरभाष नम्बर 224888 एवं 94188-32244 पर 10 अक्तूबर से पहले     संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला रैड़क्रास सोसायटी कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें उपायुक्त सी.पॉलरासू ने बताया कि जिला रैड़क्रास सोसायटी द्वारा जिला कांगड़ा में इस वित्त वर्ष के दौरान 225 लोगों को 4 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रयास भवन में 179 लोगों को नशे से मुक्त किया गया जबकि फिजीयोथेरेपी में 897 लोगों को लाभन्वित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त सहायक उपायुक्त सुदेश मोख्टा, सीएमओ, बीएम गुप्ता, रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारी तथा रैडक्रॉस सोसायटी के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

खनियारा स्लेट खान के लीज़ होल्डर का एक प्रतिनिधिमंडल अग्निहोत्री से पालमपुर में मिला 

धर्मशाला, 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। खनियारा स्लेट खान के लीज़ होल्डर का एक प्रतिनिधिमंडल आज उद्योग एंव लोक सम्पर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री से पालमपुर में मिला। लीज़ होल्डर ने उद्योग मंत्री को डेड रेंट से सम्बन्धित समस्याओं के बारे भी बताया और उनसे तमाम समस्याओं और विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया। उद्योग एवं लोक सम्पर्क मंत्री ने इस प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुये कहा कि उनकी तमाम समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा और जब तक बढ़े हुये डेड रेंट से जुड़ी विसंगतियों को दूर नहीं कर लिया जाता तब तक बकाया राशि नहीं वसूली जायेगी। उन्होंने स्लेट खनन को भारी खनन श्रेणी में परिवर्तित करने सम्बन्धी एवं इससे जुड़ी तमाम जानकारी का अध्ययन किया और कहा कि चूंकि यह मामला वित्त विभाग से जुडा है इसलिये इसे कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस वक्त स्लेट खनन उद्योग के क्षेत्र में 9 लीज़ धारक शामिल हैं पहले इस उद्योग को लघु खनन श्रेणी में रखा जाता था परन्तु बाद में इसे चूना खनन के साथ भारी खनन श्रेणी में डाल दिया गया। इससे अनावश्यक रूप से शुल्क बढ़ाया गया जबकि चूना खनन में शत प्रतिशत खनित उत्पाद काम में आता है और स्लेट खनन में महज 20 प्रतिशत तक ही खनित उत्पाद को अंतिम रूप दिया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में चरण दास, सुभाष चंद, हरबंस सिंह एवं उधम सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। 

गुजरात पुलिस ने साठ तिब्बति छात्र बंधक बनाये

धर्मशाला, 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। तिब्बत की निर्वासित सरकार के मुक्ष्यालय में पहुंच रही खबरों के मुताबिक गुजरात के बड़ौदरा में करीब साठ तिब्बति  छात्रों  को पुलिस ने रोके रखा है।  यह छात्र जिनमें महिलायें भी हैं गुजरात के बड़ौदरा में स्थित महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी  में पिछले अरसे से अध्यनरत हैं।  बताया जा रहा है कि चीनी राष्टरपति शी जिनङ्क्षपग के अहमदाबाद दौरे के मद्देनजर पुलिस ने उन्हें रोक लिया है व उन्हें परिसर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा।  तिब्बतन यूथ कांग्रेस के रीजनल अध्यक्ष तेनजिन टोफेल ने इस संवाददाता को बड़ौदा से फोन पर बताया कि  चार दिन पहले  उन लोगों ने चीनी राष्टरपति के अहमदाबाद प्रवास के दौरान अपना विरोध प्रर्दशन करने की योजना बनाई थी। लिहाजा जब हमनें पुलिस से इस बाबत बात की ताकि उन्हें इसकी इजाजत मिल जाती।  इसके लिये गुजरात पुलिस ने उन्हें विशवास दिलाया कि पुलिस उन्हें विरोध दरज करने के लिये बाकायदा स्थान चिन्हित करके दे देगी।  व प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी व चीनी राष्टरपति के आने जाने के रूट के बीच खड़ा होने के लिये हम लोग अपना परिचय पत्र बनाने की तैयारियों में लगे थे कि  अचानक पुलिस ने यूनिवर्सिटी परिसर में धावा बोल दिया।  पहले कहा गया कि पुलिस जवान परिचय पत्र बनाने के लिये आये हैं।  लेकिन अचानक सभी छात्रों को एक बड़े हाल में बंद कर दिया।  बाद में एक पुलिस वैन उन्हें लेने के लिये आई, लेकिन छात्रों ने जाने से मना कर दिया। इस बीच पुलिस ने कुछ छात्रों से हाथापाई भी की। तिब्बति छात्र नेता ने बताया कि उन्हें किस जगह बंधक बनाकर रखा गया है, यह वह नहीं जानते, लेकिन हम लोग भूखहड़ताल पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि छात्रों को चीनी राष्टरपति के गुजरात छोडऩे के बाद ही रिहा किया जायेगा।  

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे पर तिब्बत की निर्वासित सरकार की नजर 

himachal news
धर्मशाला, 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)।चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से हिमाचल प्रदेश के मेक्लोडगंज में तिब्बत की निर्वासित सरकार पूरी नजर रख रही है।  चीन भारत के बीच नये उभर रहे रिशतों को लेकर  तिब्तिियों की अपनी चिंतायें उभर कर सामने आई हैं।  निर्वासित तिब्बत सरकार की 15वीं संसद के  चल रहे आठवें सत्र के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे को लेकर  व्यापक चर्चा हुई। निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसाग सांगे ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है और उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिब्बत मसले को हल करवाने का प्रयास करेंगे। डॉ. सागे ने कहा कि निर्वासित तिब्बती हमेशा यही चाहते हैं कि भारत के संबंध पडोसी देशों से ठीक रहें। उन्होंने कहा कि खासकर चीन के साथ भारत के संबंध मधुर रहें, जिससे तिब्बत के चीन से संबंध स्वयं ही ठीक हो जाएंगे। भारत की आजादी ही भारत की नीव है। इस संदेश को तिब्बत में लागू करना चाहिए, ताकि तिब्बत व चीन का मसला हल हो सके। तिब्बती नेताओं ने तिब्बत मसले के हल के लिये चीनी राष्टरपति से एक बार फिर मध्यमार्गी निति पर चलने का आहवान किया है। 

तिब्बत की निर्वासित सरकार में नये केबिनेट मंत्री ने शपथ ली

धर्मशाला, 17 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा)। तिब्बत की निर्वासित सरकार में आज विस्तार करते हुये नागोदप त्सेरिंग की नये केबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्ति हुई। निर्वासित सरकार के मुख्यालय धर्मशाला से सटे मेक्लोडगंज के गंगचेन केसंग इलाके में  आज दोपहर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नागोदप त्सेरिंग को नये केबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनियता की शपथ निर्वासित सरकार के तिब्बतन सुप्रीम जस्टीस कमीशनर के चीफ जस्टीस कमीशनर ने दिलाई। वह इससे पहले शिक्षा सचिव के पद पर तैनात थे।  इस अवसर पर निर्वासित सरकार की संसद के सदस्य व विभिन्न विभागों के सचिव भी मौजूद रहे। उनके मनोयन पर निर्वासित सरकार की संसद ने बीते कल ही अपनी मुहर लगाई थी। 

कृषि विभाग ने दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
ऊना, 17 सितंबर  कृषि विभाग, ऊना एवं आतमा परियोजना के तत्वाधन में आज यहां स्थानीय डीआरडीए सभागार में विकास खंड ऊना की 31 पंचायतों के प्रधानों को कृषकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाओं - ‘खरपतवाड़ नियंत्रण’, ‘रवि और खरीफ फसलों के लिए संपूर्ण सिफारिशें’, ‘जैविक कृषि प्रबंधन’ और ‘मछली पालन’ का वितरण किया और कृषि विभाग ऊना के विषयवाद डा. अश्वनी दत्ता ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषक संबंधित पंचायत घरों में जाकर इन पुस्तकों में उपलब्ध जानकारी का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को और सुदृढ़ कर सकते हैं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, ऊना ने भी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अवतार सिंह तथा पंचायत प्रधानों एवं सचिवों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अ ब विश्राम गृह में बुधवार को इंटक की बैठक आयोजित की गई।

हिमाचल विल्डिंग एवं कन्सट्रक्शन मजदूर युनियन के राज्याध्यक्ष व राज्य इंटक के महासचिव कामरेड जगतराम शर्मा ने अ ब व गगरेट के युनियन के वरिष्ठ सदस्यों को राष्ट्रीय इंटक की 287वीं मीटिंग की विस्तार से जानकारी दी। और बताया कि एनडीए सरकार हर मोर्चें पर फेल हो गई है। आने वाले समय में कामगरों को अपनी मांगों को पूरा करवाने हेतू संघर्ष के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उद्योगों में श्रम कानूनों के उल्लंघन की शिकायतें बढ़ गई, हायर एंड फायर की नीती को तेज कर दिया गया है। उद्योगों में दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं, बिना सुरक्षा के मजदूर मर रहे हैं। श्रम विभाग अपंग होकर रह गए है। कामगर की कुशलता के अनुसार काम नहीं दिया जा रहा है। बाहर के लोगों को स्थानीय लोगों से अधिक पैसे दिए जाते हैं। जगतराम ने आगे बताया कि एनडीए सरकार की आने वाली नीतियों से मजदूर वर्ग को खतरा बढ़ गया है। मौजूदा केन्द्रीय सरकार पूंजीपतियों की पैरवी करती है। इस बैठक में भवन निर्माण युनियन के जिला प्रधान संदीप कपिला, रामजी दास, मोहन लाल धीमान, ठाकुर मस्तान सिंह, चेयर मैन बीडीसी मस्तान सिंह, ओम प्रकाश, अमर दास, जनक राज, सादिक, मोहिन्द्र, अश्वनी इत्यादि उपस्थित थे।

21 सितम्बर को  प्रवासी बच्चों  जीवन रक्षक बंूद पिलाई जाएगी : हिमाशु शेखर चौधरी 

हमीरपुर, 17 सितम्बर, प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत 21 सितम्बर  और 16 नवम्बर को को प्रवासी परिवारो ंके बच्चों को  प्लस पोलियो प्रतिरक्षण दवाई पिलाई जाएगी।  अभियान के तहत प्रवासी मज़दूरों जो झुगी-झोपडिय़ों,ईट भ_ों, तथा विभिन्न क्षेत्रों चल रहे निर्माण कार्य स्थलों पर 0 से 5 वर्ष के 1312 बच्चों का दवाई पिलाने के लिये जिला में 95 बूथ स्थापित किये जाएंगे। इस अभियान में 35 टीमें बनाई गई है जिसमें  कर्मचारियों  को तैनात कर दिया गया है  ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई से बंचित न रहे। यह जानकारी एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी ने आज जिला में प्लस पोलियो अभियान को सफल तथा सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे प्रबन्धों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के अतिरिक्त जिला में समस्त वाल विकास परियोजना अधिकारी इसमें आवश्यक सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य क लिये 12 गाडिय़ां तैनात की गई हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में प्रात:कालीन सभा में इस अभियान के बारे बच्चों को जागरूक करें ताकि इस अभियान की जानकारी हर गांव -घर तक पहुंच सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीआर कटवाल ने बताया कि प्रवासी परिवारों के मुखियों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को पोलियो बूथ तक  लाएं । उन्होंने कहा कि पोलियो से बच्चों का जीवन कष्टमयी न हो इसलिये लोगों को 0 से 5 वर्ष तक के अपने बच्चों को जीवन सुरक्षा चक्र के घेरे में लाने के लिये पोलियो की दवाई अवश्य पिलायें। उन्होंने सभी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वयं सेवी संस्थाओं से भी अपील करते हुए आग्रह किया है कि निर्धारित तिथियों को संबन्धित क्षेत्रों में रह रहे प्रवासियों को  पोलियों की दवाई पिलाने के लिये जागरूक करें।
     
ठोस एवं तरल कचरा हेतू जिला की समस्त पंचायतों को बजट स्वीकृत 

हमीरपुर, 17 सितम्बर, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिये दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में जिला के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, 65 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, खण्ड समन्वयकों तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत प्रधानों ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपनिदेशक एवं जिला ग्रामीण विकास परियोजना अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि जिला की समस्त  पंचायतों को इस ठोस एवं तर कचरा प्रबन्धन कार्य निष्पादन के  लिये जनसंख्या के आधार पर बजट का प्रावधान कर दिया गया है  जोकि लगभग 12 लाख से 20 लाख तक रहेगा। उन्होंने बताया कि  कार्य योजना को ग्राम पंचायत के सहयोग से संबन्धित विकास खण्ड अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी माह सितम्बर के अन्त तक पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्य योजना को संबन्धित ग्राम पंचायतें 2 अक्तूबर, 2014 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि अनुमोदित कार्य योजनाओं को अन्तिम स्वीकृति के लिये उपायुक्त को भेजा जाएगा ।  उन्होंने बताया कि कार्यशाला में ठोस कचरा प्रबन्धन के लिये डम्पिंग साईट, वर्मी कम्पोस्ट इकाईयों व तरल कचरा प्रबन्धन के लिये सोख्ता गड्डे व जल निकासी व्यवस्था के  लिए कार्य योजना बनाने के लिये सुझाव दिये गये। 

दो दिवसीय ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन कार्यशाला सम्पन्न

हमीरपुर, 17 सितम्बर,  जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के लिये दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में जिला के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, 65 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, खण्ड समन्वयकों तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत प्रधानों ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपनिदेशक एवं जिला ग्रामीण विकास परियोजना अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि 65 पंचायातों को इस ठोस एवं तर कचरा प्रबन्धन कार्य निष्पादन के  लिये जनसंख्या के आधार पर बजट का प्रावधान किया जाएगा जोकि 12 लाख से 20 लाख तक रहेगा। उन्होंने बताया कि  कार्य योजना को ग्राम पंचायत के सहयोग से संबन्धित विकास खण्ड अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी माह सितम्बर के अन्त तक पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्य योजना को संबन्धित ग्राम पंचायतें 2 अक्तूबर, 2014 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि अनुमोदित कार्य योजनाओं को अन्तिम स्वीकृति के लिये उपायुक्त को भेजा जाएगा ।  उन्होंने बताया कि कार्यशाला में ठोस कचरा प्रबन्धन के लिये डम्पिंग साईट, वर्मी कम्पोस्ट इकाईयों व तरल कचरा प्रबन्धन के लिये सोख्ता गड्डे व जल निकासी व्यवस्था के  लिए कार्य योजना बनाने के लिये सुझाव दिये गये। 

आयुर्वेदिक विभाग द्वारा निर्माण कार्यों पर खर्च होंगे 28 लाख 50 हजार रूपये

ऊना, 17 सितंबर (): आयुर्वेदिक विभाग द्वारा जिला में विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए स्थानीय बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के विशेष कार्यकारी अधिकारी डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि जिला के लिए विभिन्न निर्माण कार्यांे हेतु 28 लाख 50 हजार 326 रूपये आबंटित किए गए हैं जिसमें से 16 लाख 84 हजार 326 रूपये आयुर्वेदिक भवन चुरूड़ू, रायपुर मैदान, अरलू, मंदली, अंदौरा, हटली, सनहाल, जलग्रां, भियांभी तथा एनसीयू, ओयल में चार दीवारी के निर्माण के लिए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक भवन, नंगल मत वमत पर 2 लाख 75 हजार, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की मरजरियालां की मर विद्युत से संबंधित कार्यों के लिए 3 लाख 90 हजार 500 तथा स्टाफ के आवासों मत के लिए 1 लाख 22 हजार 600 रूपये खर्च किए जा रहे हैं। इसकेकी मर अतिरिक्त आयुर्वेदिक अस्पताल, ईसपुर में वायर गौज शटर के लिए 2 लाख 36 हजार 900 रूपये खर्च किए जा रहे हैं। डा. दिनेश शर्मा ने जिला के सभी आयुर्वेदिक विशेषज्ञों को निर्देश दिए कि वे जिला में चल रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करवायें ताकि आबंटित बजट समय रहते खर्च किया जा सके। उन्होंने सभी विशेषज्ञों का आहवान किया कि एलोपैथी का कम से कम प्रयोग करें और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. विजय दीपक सरपाल, वरिष्ठ आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डा. राम नारायण प्रभाकर सहित जिला भर के आयुर्वेदिक विशेषज्ञ उपस्थित थे। उद्योग मंत्री से मिला खनियारा स्लेट खान होल्डरज का प्रतिनिधिमंडल

भाजपा का उपचुनाव के बाद 'लव जेहाद'से तौबा

$
0
0

sambit patra
उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में बड़ी हार का सामना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को 'लव जेहाद'प्रचार से किनारा कर लिया। पार्टी को उत्तर प्रदेश में सबसे तगड़ा झटका लगा जहां उसे 11 में से आठ सीटें गंवानी पड़ी है। 

भाजपा के प्रवक्ता सांबित पात्रा ने सवाल के जवाब में कहा, "जहां तक लव जेहाद का सवाल है तो यह कुछ स्थानीय नेताओं ने उठाया था, लेकिन भाजपा ने एक पार्टी के रूप में कभी इसे तवज्जो नहीं दी।"उनसे पूछा गया था कि क्या उपचुनाव के परिणाम इस बात को दर्शाते हैं कि लोगों ने पार्टी के विकास नारे से उसके सांसद योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए गए प्रचार अभियान को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने वृंदावन में भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा पारित प्रस्ताव में 'लव जेहाद'शामिल नहीं था।

मुकेश अंबानी, प्रियंका चोपड़ा को प्रियदर्शिनी पुरस्कार

$
0
0

mukesh-ambani-priyanka-chopra-got-priyadarshani-award
उद्योगपति मुकेश अंबानी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और आध्यात्मिक गुरु दादा जे.पी. वासवानी को प्रियदर्शिनी एकेडमी के ग्लोबल पुरस्कारों के लिए चुना गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने यहां बुधवार को दी। अंबानी को व्यापारिक नेतृत्व के लिए हरीश महिंद्रा स्मृति पुरस्कार, चोपड़ा को स्मिता पाटील स्मृति पुरस्कार और वासवानी को आध्यात्मिक नेतृत्व पुरस्कार के लिए चुना गया है।

इस पुरस्कार के लिए चुने गए अन्य लोगों में कारोबारी राजश्री बिड़ला को रामकृष्ण बजाज पुरस्कार सीएसआर में योगदान के लिए, मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की सीईओ जूलिया मोरली को सेव द चिल्ड्रेन अवार्ड, बांग्लादेश के सर फजल हसन आबिद को गरीबों के गरीबी उन्मूलन एवं सशक्तीकरण के लिए, और अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स को टिकाऊ विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया है।

संस्था के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि पुरस्कारों के जरिए प्रियदर्शिनी एकेडमी दुनिया भर के सफल लोगों को अपनी आदरांजलि अर्पित कर रहा है। ये पुरस्कार शुक्रवार को एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे। समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और अन्य उपस्थित रहेंगे। प्रियदर्शिनी एकेडमी की स्थापना 1984 में हुई थी और द्विवार्षिक वैश्विक पुरस्कारों की स्थापना 1985 में हुई थी।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images