Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

न्यायमूर्ति दत्तू के खिलाफ सुनवाई गुरुवार को

$
0
0

justice h l dattu
दिल्ली उच्च न्यायालय बुधवार को रॉ की एक पूर्व महिला अधिकारी और वकील की उस याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एच. एल. दत्तू को देश का अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किए जाने को चुनौती दी गई है। महिला याचिकाकर्ता ने न्यायमूर्ति दत्तू पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है। 51वर्षीय महिला ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्यायमूर्ति दत्तू को प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने संबंधी राष्ट्रपति से की गई सरकार की सिफारिश को निरस्त करने की मांग की है।

मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी और न्यायमूर्ति आर. एस. एंडलॉ की खंडपीठ इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई करेगी। केंद्र सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त महाधिवक्ता संजय जैन ने याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि यह अर्जी तुच्छ हैं और यह स्वीकार किए जाने के लायक नहीं है। महिला ने अपनी याचिका में कहा है, "सरकार की ओर से न्यायमूर्ति एच. एल. दत्तू को प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति को की गई अनुशंसा रद्द की जाए।"

महिला ने आरोप लगाया है कि 2011 में जब वह कानून की छात्रा थीं, तब न्यायमूर्ति दत्तू ने उनके सभी अदालती मामलों की सुनवाई महिला के कार्यस्थल, सर्वोच्च न्यायालय में शुरू की। याचिका में कहा गया है, "उन्होंने (दत्तू) उसके बाद से उसका गंभीर रूप से यौन प्रताड़ना किया। जबकि सर्वोच्च न्यायालय के विशाखा दिशानिर्देश के तहत यदि कोई तीसरा पक्ष उसके साथ इस तरह की हरकत करता तो उससे रक्षा की जिम्मेदारी उनकी बनती थी।"

याचिका में कहा गया है कि न्यायमूर्ति दत्तू ने महिला के सभी मामले खारिज कर दिए और महिला ने उनके खिलाफ पुलिस, राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई। यह महिला रिसर्च एंड एनेलीसिस विंग (रॉ) में 1987 बैच की प्रथम श्रेणी की कार्यकारी काडर की अधिकारी थीं और उन्हें 2009 में अनिवार्य सेवानिवृत्ति मिल चुकी है।

माइग्रेन के दर्द से राहत पाने में यौन संबंध कारगर

$
0
0

sex-relation-helpfull-in-migrane
सिर के एक तरफ होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए दवा नहीं, यौन संबंध का सहारा लीजिए। दर्द दूर भगाने का यह कारगर उपाय है। हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है। अध्ययन में जर्मनी के शोधकर्ताओं ने पाया कि माइग्रेन से पीड़ित 60 फीसदी और कलस्टर सिरदर्द (सिर के एक तरफ दर्द) से पीड़ित 37 फीसदी लोगों ने स्वीकार किया कि दर्द से राहत पाने में सेक्स ने उनकी मदद की। 

माइग्रेन के 800 और कलस्टर सिरदर्द के 200 मरीजों पर किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई कि सेक्स के दौरान पांच में से एक मरीज को दर्द से पूरी तरह राहत मिली। माइग्रेन या कलस्टर सिरदर्द अटैक के दौरान लोग अक्सर सेक्स करने से बचते हैं। 

जर्मनी के मंस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के दल ने कहा, "हमारे निष्कर्ष से इस बात का खुलासा होता है कि सेक्स से माइग्रेन और कलस्टर सिरदर्द से पीड़ित कुछ लोगों को दर्द से पूरी तरह या आंशिक तौर पर राहत मिलती है।"

सेक्स के दौरान इन्डॉर्फिन हॉर्मोन का स्रावित होती है, जो स्वाभाविक दर्द निवारक के रूप में काम करती है। यह अध्ययन पत्रिका 'सिफाल्जिया'में प्रकाशित हुआ है।

बिहार उपचुनाव में हार के लिए मोदी जिम्‍मेवार: शत्रुघ्न सिन्‍हा

$
0
0
उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद पार्टी के अंदर खलबली का माहौल है. हार के लिए एक-दूसरे को जिम्‍मेवार ठहराया जा रहा है. भाजपा के नये अध्‍यक्ष अमित शाह जहां कार्यकर्ताओं को हार को भूल नये जोश के साथ काम करने की बात कही है, वहीं पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्‍हा ने बिहार उपचुनाव में हार के लिए सुशील मोदी को जिम्‍मेदार बताया.

शॉट गन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न ने कहा कि बिहार में हार के लिए एक मात्र सुशील मोदी ही जिम्‍मेदार हैं. उनके ही नेतृत्‍व में चुनाव लड़ा गया था. सुशील मोदी 'वन मैन आर्मी'हैं. शत्रुघ्न सिन्‍हा ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि पार्टी में 75 के ऊपर के नेताओं को अहम पदों से दूर रखा गया है. यह गलत संकेत हैं. वरिष्‍ठ नेताओं का सहयोग लेना चाहिए और उनके अनुभव का भी लाभ लेना चाहिए. अगर शीर्ष पदों पर वरिष्‍ठों को जगह दिया जाता तो हार का चेहरा नहीं देखना पड़ता.

सत्रुघ्न सिन्‍हा ने कहा अगर पार्टी उनपर भरोसा करते हुए बिहार में नेतृत्‍व उन्‍हें सौंपती है तो वह बेहतर करके दिखाएंगे. हालांकि उन्‍होंने सुशील मोदी से मतभेद को खारिज कर दिया है, लेकिन शॅट गन के इस तेवर से साफ है कि वह उपचुनाव में हार को नहीं पचा पा रहे हैं.

बिहार : हड़ताल का फल, समान वेतनमान पाने का ख्याब पालने वाली सपना साकार

$
0
0

  • संविदा पर बहाल 6758 नर्सेंस होगीं स्थायी, 38 जिलों के संविदा में कार्य करने वाली नर्सों को फायदा

strike result in bihar medical
गया। आखिरकार 5 मरीजों की अकाल मौत हो गयी। जिस प्रकार सरकार ने हड़ताल पर जाने वाली नर्सों को की सुधि ली हैं। उसी तरह मृतक के परिजनों को भी सुधि लेनी चाहिए। कल्याणकारी राज्य के सरकार के नाते सीएम जीतन राम मांझी को 5 मरीजों के परिजनों को मुआवजा देना ही चाहिए। 

बताते चले कि बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन एवं बिहार ‘ए’ अनुबंध परिचारिका संद्य ने मैदान-ए-जंग में उतरने के पहले सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इस ओर स्वास्थ्यम मंत्री रामधनी सिंह संवेदनशील नहीं हुए। इनके अविवेकता के कारण अन्ततः मानव सेवा करने वाली नर्सेंस ने दिल को कठोर करके 12 सितम्बर 2014 से बेमियादी हड़ताल करने को मजबूर हो गयीं।  

तब बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन एवं बिहार ‘ए’ अनुबंध परिचारिका संद्य के संयुक्त तत्वावधान में पी. एम. सी. एच. एवं इन्दिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान की नर्सेंस हड़ताल पर चली गयीं। मरीजों को मुस्कान बिखेड़कर तकलीफ पर मलहम लगाने वाली नर्सेंस कहती हैं। हमलोगों को हक चाहिए,भीख नहीं। हम ‘ए’ ग्रेड नर्सें किसी तरह की परीक्षा का विरोध करते हैं। हमलोगों को एकमुस्त सीधी नियुक्ति चाहिए। जहां पर सेवा कार्य कर रही हैं। वहीं पर स्थायी कर दिया जाए। 

संविदा में कार्यरत नर्सों का कहना है कि हमलोग एक ही तरह का कार्य करते हैं। और तो और एक ही जगह पर पदासीन हैं। नियमित और अनुबंध वाले एक ही नल का पानी पीते हैं। मगर यह क्या इनके और उनके वेतनमानों में आसमान और जमीन का फर्क है। ऐसा होने से अनुबंध पर कार्य करने वालों के न वर्तमान और न ही भविष्य ही सुरक्षित है। इसके आलोक में आठ साल से समान वेतनमान पाने का ख्याब पालने वाली पी.एम.सी.एच. की नर्सेंस हड़ताल पर चली गयीं। हड़ताल की चिंगारी गया और दरभंगा में भी प्रसार हो गयी। इसके कारण मरीजों का पलायन होने लगा। 5 मरीजों की अकाल मौत हो गयी। सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा प्रदान करें। 

बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन एवं बिहार ‘ए’ अनुबंध परिचारिका संद्य की महामंत्री विथीका विश्वास और महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि हमलोग बिहार परिचारिका निबंधन परिषद के द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्र्तीण होने वाली नर्सेंस हैं। बिहार सरकार के द्वारा संविदा पर नर्सेंस की बहाली की जाने लगी। बेकारी दूर करने के उद्देश्य से वर्ष 2000 में अगस्त माह में पी.एम.सी.एच. में बहाल किए गए। उस समय 6 हजार 500 रू. मानेदय दिया जाता था। तब से आजतक अस्पतालों एवं मेडिकल काॅलेजों में अपनी सेवा समर्पित करती आ रही हैं। आम अवाम की स्वास्थ्य सेवा कर रही हैं। यह सेवा आधुनिक नर्सिग की जननी फ्लोरेंस नाइटिगल की प्रेरणा से और उनके अधूरे सपना को साकार करने के लिए उनके बताए राह पर अग्रसारित हैं। 

इस बीच अनेक बार सरकार ने संविदा पर कार्यशील नर्सेंस को नियमित करने की घुटी पिलाती रही। लगातार आश्वासन देने के बाद भी सरकार नर्सेंस को नियमित करने की दिशा में पहल नहीं की। इसके आलोक में माननीय उच्च न्यायालय ने नियमित करने का आदेश प्रस्ताव पारित कर चुका है। जब चारों तरफ से असफल होने के बाद बेहाल नर्सेंस को राह दिखी। अपना हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतर जाए। 

 पी.एम.सी.एच. में 2500 बेड है। वेतनमान वाले करीब 200 नर्सेंस हैं। संविदा पर करीब 606 नर्सेंस हैं। पी.एम.सी.एच. की 606, इन्दिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान की 160 और एन.एम.सी.एच.की 200 संविदा वाली नर्सेंस हड़ताल में शामिल थीं। दरभंगा और भागलपुर की नर्सेंस हड़ताल पर चली गयी। आधी रात से मुजफ्फरपुर की नर्सों ने हड़ताल पर जाने वाली थीं। इस बीच सरकार और  बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन एवं बिहार ‘ए’ अनुबंध परिचारिका संद्य की नेत्रियों के बीच में समझौता हो गयी। समझौता के अनुसार राज्य कमर्चचारी चयन आयोग के द्वारा 6758 नर्सों का अनुभव को ही साक्षात्कार माना जाएगा। उसी दिन से बहाल समझी जाएगी। इस तरह 38 जिलों के संविदा में कार्य करने वाली नर्सों को फायदा हो गया।  




आलोक कुमार
बिहार 

भारत-चीन रणनीतिक संबंध को आगे बढ़ाना चाहते हैं शी

$
0
0

shi jinping
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को कहा कि वह भारत, चीन के बीच की रणनीतिक साझीदारी को आगे ले जाना चाहते हैं। शी ने कहा कि चीन और भारत विश्व के दो बड़े विकासशील देश हैं और उभरते हुए बाजार हैं। 

भारत की तीन-दिवसीय दौरे पर आए शी ने कहा कि उन्हें रणनीतिक साझीदारी को आगे ले जाने के लिए भारतीय नेतृत्व के साथ वार्ता करने की उम्मीद है। 

चीनी राष्ट्रपति भारत यात्रा के तहत बुधवार अहमदाबाद पहुंचे और इसके बाद उसी रात राष्ट्रीय राजधानी आए। वह गुरुवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। वह शुक्रवार को स्वदेश रवाना हो जाएंगे। 

भारतीय सीमा में घुसे 1,000 चीनी सैनिक

$
0
0

chinese army enters indian area
लद्दाख के चुमुर सेक्टर में गुरुवार को 1,000 चीनी सैनिक भारतीय सीमा के अंदर आ गए। उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति इस समय भारत के दौरे पर आए हैं। सैन्य सूत्रों के अनुसार, करीब 1,000 चीनी सैनिक जम्मू एवं कश्मीर स्थित लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओएसी) पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गए और वापस जाने से इनकार किया।

सेना ने आनन फानन में नियंत्रण रेखा पर जवानों की तीन टुकड़ियां भेजी। यह घटना दो देशों की सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के एक दिन बाद हुई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी तीन-दिवसीय भारत यात्रा के तहत बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे।

महाराष्ट्र से कांग्रेस-राकांपा सरकार उखाड़ फेंकें : अमित शाह

$
0
0

remove-congress-ncp-from-maharashtra-said-shah
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र से घोटाले में डूबी कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सरकार उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। शाह ने 15 अक्टूबर के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि कांग्रेस और राकांपा ने पिछले 15 वर्षो में अपने शासन के दौरान राज्य को 'बर्बाद'कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, शरद पवार (राकांपा अध्यक्ष) ने राजनीति का जैसा व्यापारीकरण किया वैसा देश में किसी दूसरे नेता ने नहीं किया..अजीत पवार घोटालों में संलिप्त थे..राज्य में एक के बाद एक कुल 11,88,000 करोड़ रुपये के घोटाले हुए।"

शाह ने कहा कि घोटाले में गए 11,88,000 करोड़ रुपये राज्य की कम से कम पांच साल की अर्थव्यवस्था चलाने के लिए पर्याप्त थे। शाह यहां होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कोल्हापुर पहुंचे। राकांपा ने दो दिन पहले यहीं से अपना अभियान शुरू किया था।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 सितम्बर)

$
0
0
नरकटियागंज में सरस्वतीपुत्र अंजनी कुमार विशाल के निधन पर शोकसभा

bihar map
नरकटियागज(पच) पत्रकारिता जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अंजनी कुमार विशाल वास्तव में सरस्वती पुत्र के रूप में जाने जाएंगे। उनकी मृत्यु पर नरकटियागंज में प्रातः कमल, सन्मार्ग, कौमी तंजीम के वरीय पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें सत्याकलन के संपादक आदर्श निर्मल, पंजाब केसरी व सत्याकलन के नरकटियागंज ब्यूरो मंजय लाल सत्यम, संवाददाता रत्नेश्वर कुमार चन्द्रवंशी, इसरार आलम, अमीत कुमार उर्फ मुन्ना, मनोज कुमार, रिजवानुल्लाह और अम्बेदकर कुमार शामिल हुए। श्री विशाल की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। अंजनी कुमार विशाल ने संध्या प्रहरी के नाम से जो ख्याति पाई थी उसे भुलाया नहीं जा सकता। संध्या प्रहरी में उनके साथ उर्जावान् कलम के धनी पत्रकारों की टीम कार्यरत रही। वे सांध्य समाचार व जेवीजी संध्या प्रहरी के संपादक पद को सुशोभित कर चुकें है, इसके अलावे कई राष्ट्रीय पत्र व पत्रिका में उन्होंने अपनी लेखनी का जलवा बिखेरा है।

विधायक क्षेत्र की जनता के लिए विधायक समर्पित

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज विधानसभा की विधायक रश्मि वर्मा ने कहा की अन्य लोगों से उनकी कार्यशैली काफी अलग होगी। नरकटियागंज की जनता अपनी समस्याओं को उनके सामने रखे और वे उसके समाधान की दिशा में पहल हमेशा करेंगी। नरकटियागंज की रेल समस्याओं के लिए खासे चिंता करने वाली है। रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी और यात्रियों कीे परेशानी का सबब बना रेल ओवर ब्रीज के निर्माण की दिशा में प्रयासरत है और इस दिशा काफी उम्मीदे हैं। फिलहाल महिलाएं कभी मिलने को स्वतंत्र है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (18 सितम्बर)

$
0
0
भारत की माटी का प्रमुख सन्देश है वसुधैव कुटुम्बकम्
  • दक्षिण कोरिया में सम्पन्न विश्व शान्ति सम्मेलन में बोले स्वामी चिदानन्द सरस्वती
  • भारत की ओर से श्री स्वामी जी व अकाल तख्त के ज्ञानी गुरुवचन सिंह ने की षिरकत

uttrakhand news
देहरादून, 18 सितम्बर। भारतवर्ष की माटी का प्रधान सन्देश वसुधैव कुटुम्बकम् है। हिन्दुस्तान की भूमि क्षण-प्रतिक्षण शान्ति का सन्देश देती है। दुनिया में शान्ति के लिए अनेकों लड़ाइयाँ लड़ी गयीं लेकिन फैलती अशान्ति ही रही। अब ‘वार’ नहीं ‘प्यार’ की जरूरत है। प्यार की ताकत वार की ताकत से बहुत अधिक है। आज युद्ध से बुद्ध की ओर बढ़ने की बड़ी जरूरत है। अब समय आ गया है कि बुद्धि और दिल में गहरा तादात्म्य स्थापित किया जाए। यह बात परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इन्टरफेथ वाश एलायंस (जीवा) के सह-संस्थापक-अध्यक्ष श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में सम्पन्न विश्व शान्ति सम्मेलन में व्यक्त किए। वह इस अन्र्तराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। सम्मेलन में 122 देशों के धर्मगुरुओं और 24 देशों के वर्तमान व पूर्व राष्ट्राध्यक्षों व शासनाध्यक्षों ने भाग लिया। राजधानी सियोल के विशाल स्टेडियम में सम्पन्न विश्व सम्मेलन में विश्व के 50 से ज्यादा देशों के करीब तीन लाख लोग मौजूद थे। इनमें इन्टरनेशनल यूथ ग्रुप एवं इन्टरनेशनल वीमेन्स ग्रुप के दो लाख से अधिक सदस्य शामिल थे। इस अवसर पर शान्ति के लिए सामूहिक संकल्प-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए तथा सभी ने हाथ उठाकर साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। परमार्थ प्रवक्ता राम महेश मिश्र ने बताया कि आज साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में हुए विश्व शान्ति सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व तीर्थनगरी ऋषिकेश के स्वामी चिदानन्द सरस्वती तथा अकाल तख्त के मुख्य जत्थेदार ज्ञानी गुरुवचन सिंह ने किया। श्री सिंह ने गुरु नानकदेव तथा सिख धर्म के प्रमुख सन्देश दुनियावासियों को सुनाए। विश्व शान्ति के लिए अपने कई कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा दे चुके श्री स्वामी जी द्वारा प्रस्तुत हिन्दू धर्म के शान्ति सन्देशों को प्रतिभागियों ने खासा पसन्द किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा प्रणीत एच-3 अर्थात् हेड, हार्ट एवं हैण्ड के महत्व को सबने स्वीकारा। उन्होंने दुनिया की युवाशक्ति और महिलाशाक्ति को विशेष केन्द्र में रखकर अपने सन्देश में कहा कि वल्र्ड पीस एलायंस को तभी सफलीभूत किया जा सकता है जब हमारा जीवन एलायंड हो और शान्ति अपने जीवन से शुरू हो तथा जिन्दगी से बैरियर्स एवं बाउंड्रीज खत्म हों। विश्व में शान्ति की स्थापना इंसानियत की स्थापना एवं विभिन्नता में एकता से ही सम्भव हो सकेगी। विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने धर्म के प्रति अडिग रहें और दूसरों का सम्मान करें। विश्व परिवार की ऋषियों की परिकल्पना को साकार करने के लिए श्री स्वामी जी ने छोटे-छोटे स्वार्थों से ऊपर उठने की सलाह दुनियावासियों को दी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने वल्र्ड पीस एलायंस के चेयरमैन श्री मान-ही-व्ही को भारत आने का निमन्त्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। 

‘‘हमारा पेड़ हमारा-धन‘‘ योजना से आम आदमी को जोड़ा जायः मुख्यमंत्री

देहरादून, 18 सितम्बर, (निस) । हमारा पेड़ हमारा-धन योजना को आम आदमी से जोड़ते हुए और अधिक आकर्षक बनाया जाय, इसके लिए अब 300 रुपये प्रति पेड़ तथा तीन वर्ष की अवधि की जाय। वर्षा जल संग्रहण योजना को और प्रभावी बनाया जाय। कम धनराशि में अधिक लाभकारी जलाशय बनाये जाय। राज्य में वन्यजीवों से खेती सुरक्षा योजना के लिए शीघ्र नीति तैयार की जाय। साथ ही गूजर एवं अन्य प्रभावित पुनर्वास योजना को मूर्तरूप दिया जाय। चारागाह विकास योजना के लिए वन पंचायतों को सहभागी बनाया जाय। कैम्पा और जायका के अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि के अतिरिक्त यदि इन योजनाओं के लिए और धनराशि की आवश्यकता होगी, तो वह राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को बीजापुर राज्य अतिथि गृह में वन विभाग की समीक्षा करते हुए दिये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का अधिकांश भू-भाग वन आच्छादित है। हमें वन-पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए विकास कार्य करने है। हमारे पास सीमित ससंाधन है, जिन्हें बढ़ाने के लिए वन विभाग भी कुछ अभिनव योजनाएं तैयार। प्रदेश में ऐसे नेचर जोन बनाये जाय, जो शत-प्रतिशत प्रदूषणमुक्त क्षेत्र हो। इससे पर्यटन को भी जोडा जा सकेगा। इको पार्क जैसी गतिविधियों को और अधिक विकसित किया जाय। वन विभाग गेस्ट हाउसों को पर्यटन के अनुकूल तैयार करे, पर्यटन गतिविधियां बढायी जाय। इस प्रकार की योजनाओं के लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जाय। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वन विभाग मिक्स फारेस्ट कान्सेट पर कार्य करे, इससे वनों में चीड़ से होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा। ग्रामीण लोगो वन पर्यावरण से जोड़ने के लिए राज्य सरकार हमारा पेड़ हमारा धन योजना शुरू की है। इस योजना और अधिक आकर्षक बनाया जाय, इसके तहत अब प्रति पेड 300 रुपये तथा इसकी अवधि 3 वर्ष की जाय। वर्षा जल संरक्षण योजना को प्रभावी ढंग से शुरू किया जाय। इसके लिए प्रत्येक डीएफओ अपने क्षेत्र में जल संग्रहण की योजना को मूर्तरूप दे। जंगलों में बनने वाले जलाशय ऐसी स्थानो ंपर बनाये जाय, जहां पर वन्य जीव आसानी से पहुंच सके। वर्षा जल संग्रहण योजना यदि सही रूप में काम करेगी, तो उसके आस-पास के गांव व नदियों में जल स्तर बढेगा। जंगलों से लगी सड़कों के किनारे नाली बनाकर उसका पानी को जंगलों की ओर डायवर्ट किया जाय। वन विकास निगम वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करे। साथ ही पेड़ो के कटान के बाद खाली भूमि पर तत्काल वृक्षारोण करे। चारागाह विकास योजना को वन पंचायतों से जोड़ा जाय। इसके लिए ठोस नीति तैयार की जाय। वन पंचायतों और ग्राम सभाओं के मध्य बेहतर समन्वय हो, इसके लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाय। वन्यजीवों से खेती को होने वाले नुकसान के बचाव के लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जाय। लैंटाना घास, सुअर, नील गाय व बंदरों से खेती व जंगलों को काफी नुकसान होता है, इसके बचाव के लिए ऐसी नीति तैयार की जाय। जंगलों से लगे गांवो व खेतों के किनारे सुरक्षा दीवार बनायी जाय, ताकि वन्य जीव खेती को नुकसान न पहुंचा सके। इसके लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना बनायी जाय। राजाजी पार्क, कार्बेट पार्क व अन्य स्थानों पर रहने वाले गूजर एवं अन्य प्रभावितों के पुनर्वास के लिए शीघ्र ही नीति बनायी जाय। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन क्षेत्र में आने वाली सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य स्वयं करे। इससे आवागमन व गश्त करने में सुविधा होगी। बैठक में वन मंत्री दिनेश अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख वन संरक्षक एस.एस.शर्मा, प्रमुख वन संरक्षक श्रीमती बीना शेखरी, अपर प्रमुख वन संरक्षक जयराज, एस.टी.एस.लेप्चा, वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत चंदोला, समन्वयक जनसंपर्क जसबीर रावत, विशेषकार्याधिकारी मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।  

सीएम ने दिये कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश 

देहरादून, 18 सितम्बर, (निस) । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण से सम्बन्धित इस वर्ष किये जाने वाले कार्यों के क्रियान्वयन में 15 दिन के अन्दर तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। इस सम्बन्ध में जो कठिनाई है उसका निराकरण अविलम्ब किया जाय। सिंचाई विभाग को उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है, विभाग स्वीकृत योजनाओं पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कर निर्धारित धनराशि का समयान्तर्गत उपभोग करना सुनिश्चित करे। बीजापुर राज्य अतिथि गृह में सिंचाई एवं बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निर्देश दिये हैं कि नदियों के किनारे बाढ़ सुरक्षा से सम्बन्धित स्वीकृत कार्यों को जनवरी तक निश्चित रूप से पूर्ण कर लिया जाय, ताकि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि सिंचाई से सम्बन्धित कार्यों के लिए सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं की व्यवस्था कर दी गई है, अतः विभाग निर्माण कार्यों पर ध्यान दे। अभियंताओं की कमी का बहाना अब न बनाया जाय। उन्होंने सिंचाई व बाढ़ नियत्रंण से सम्बन्धित कार्यों को आपसी समन्वय से पूरा करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों के लिए भारी मात्रा में धनराशि व्यय होनी है, अतः विभाग शारीरिक व मानसिक रूप से इसके लिए तैयार रहे। कठिनाइयों को चिन्हित कर उनका समाधान ढूंडे तथा कार्यों को पूर्ण करने में और तेजी लाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र पोषित योजनाओं के लिए राज्यांश के रूप में 137 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। उत्तरकाशी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए 20 करोड़ स्वीकृत किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की अभी डी.पी.आर. नहीं बन पाई है, उन्हें समय बद्धता के साथ बनाया जाय तथा इसके लिए किसी अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाय। उन्होंने कहा कि चारधाम सहित अन्य नदी क्षेत्रों का भी व्यापक सर्वे कराया जाय तथा चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त भी यदि बाढ़ सुरक्षा कार्य किये जाने हो तो उसका भी अध्ययन कर लिया जाय, ताकि सड़कों के नुकसान व भूक्षरण को रोका जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने रीवर फ्रन्ट डेवलप करने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में छोटी-छोटी वाटर बाडी बनाये जाने पर बल दिया। चेक डाम बनाने के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करने, नदी नालों पर छोटे-छोटे बांध बनाने पर भी उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि अल्मोड़ा की लखोरा नदी पर सरायखेत के पास दो तीन जगह पर छोटे-छोटे बांध बना दिये जाय तो इससे गढ़वाल व कुमाऊं के कई क्षेत्रों की पेयजल समस्या का समाधान हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग द्वारा भी छोटे-छोटे चेक डाम बनाये जा रहे हैं, इससे पानी रूकेगा तथा जब यह पानी नीचे आकर नदियों में मिलेगा तो रिचार्ज बढ़ेगा। कोशी में भी छोटे-छोटे बांध बनाने से जाड़ों में इससे सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने बोल्डरों के लिए नीति बनाने, इनका दुरूप्रयोग न हो इसके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। केदारनाथ में किये जाने वाले बाढ़ सुरक्षा कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को देते हुए कहा कि मन्दिर के नीचे मंदाकिनी नदी के ट्रीटमेंट के साथ ही केदारनाथ के लिए जो कार्य योजना बनायी गई है, उसका विवरण शीघ्र प्रस्तुत किया जाय। गौरीकुण्ड से लिंचोली व केदारनाथ तक नदी तटों पर जो बाढ़ सुरक्षा कार्य किये जाने हैं उस पर भी शीघ्र कार्यवाही के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। समीक्षा बैठक में सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, सचिव सिंचाई अजय प्रद्योत, अपर सचिव मुख्यमंत्री दिलीप जावलकर सहित सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

” निर्मल गंगा जन अभियान ” का तीसरा चरण गंगा अमृत कलश यात्रा 21 सितम्बर से

देहरादून, 18 सितम्बर, (निस) । विचार क्रांति के माध्यम से युग परिवर्तन की अपनी अनूठी विचारधारा के तहत  सामाजिक संरचना के पुनर्निर्माण हेतु संकल्पित, अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक अभियान चलाये जा रहे हैं। अभियान के संयोजक डा. जोशी ने बताया कि जल, जंगल, जमीन के संरक्षण एवं शुद्विकरण के अंतर्गत हमारे जलस्रोतों के बचाव हेतु भागीरथी जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूर्व में दस नदियों पर स्वच्छता का कार्य आरंभ किया गया एवं सतत रूप से इसे चलाया जा रहा है। अब वर्तमान में भारत की श्रद्धा का केंद्र एवं संस्कृति की वाहक, पतित पावनी गंगा की स्वच्छता का कार्यक्रम आरंभ किया गया है जिसे ” निर्मल गंगा जन अभियान ” का नाम दिया गया है। इस अभियान के लिये गंगा पूरी लंबाई को पांच अंचलों में बांटा गया है। संपूर्ण कार्यक्रम पांच चरणों में संपन्न होगा जिसमें से पहला चरण में सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। इसका दूसरा चरण जनजागृति हेतु चलाया गया था जिसमें दोनों तटों पर ” गंगा संवाद ” के रूप में लगभग एक सौ पचास स्थानों पर गायत्री परिवार के कार्यकताओं की टोलियों ने कार्यक्रम दिया था। उल्लेखनीय है कि इसके माध्यम से लगभग दस लाख लोगों को गंगा स्वच्छता हेतु संकल्पित किया गया एवं 450 गंगा मण्डलांे का गठन किया गया है। इस क्रम में तृतीय चरण के अंतर्गत गंगा अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गोमुख से गंगा जल लेकर रथ के साथ कार्यकर्ता गांव गांव नगर नगर में पद यात्रा करेंगे।  इस यात्रा का शुभारम्भ गंगोत्री गांव से 21 सितंबर 14 से हो रहा है जिसमें गायत्री परिवार प्रमुख डाॅ प्रणव पण्ड्या जी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर विदा करेंगे। यह यात्रा 11 अक्टूवर को हरिद्वार में आयेगी एवं 17 अक्टूवर तक हरिद्वार एवं आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। 2525 किमी लम्बी यह गंगा अमृत कलश यात्रा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड एवं पष्चिम बंगाल से गंगासागर तक गुजरेगी।

शिल्प कला उन्नयन परिषद की स्थापना की दिशा में तेजी से होगा कार्यःयशपाल आर्य

uttrakhand news
देहरादूनः  18 सितम्बर,(निस)। उत्तराखण्ड की विलुप्त हो रही हस्त शिल्प को संरक्षित करने में सरकार दृढ़ता से कार्य करेगी , शिल्प कला उन्नयन परिषद की स्थापना की दिशा में तेजी से कार्य होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान की स्थापना के बाद इसमें अनुभवी हस्तशिल्पियों को मानदेय के रूप में  नियुक्त कर उनके अनुभवों का लाभ लिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रही हस्तशिल्पकला को प्रत्येक दशा में विकसित कर उनका संरक्षण किया जायेगा और इसके लिए एक संस्थान की स्थापना भी की जायेगी। यह एक प्रमुख विषय है इसलिए इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जायेगी और पुराने शिल्पकारों का जनपदवार सर्वेक्षण कर शिल्पकारों को सूचीबद्ध किया जायेगा। पुरानी एवं विलुप्त हो रही शिल्पकलाओं को विकासित कर शिल्पकारों को प्रोत्साहित किया जायेगा। यह बात कबीना मंत्री यशपाल आर्य ने गुरूवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में शिल्प कला उन्नयन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में प्रदीप टम्टा पूर्व सांसद द्वारा सुझाव दिया गया कि इस कार्य के लिए एक संस्थान बनाकर उसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व पालीटैक्निकों की भाॅंति तकनीकी रूप से विकसित किया जाय। वहीं पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा ने सुझाव दिया कि हरिप्रसाद टम्टा जी के नाम से एक ट्रस्ट बनाया जाय। जिससे शिल्प कला को विकसित करने के लिए शिल्पकारों को रोजगार देकर विलुप्त हो रही दुर्लभ कला को जीवित रखा जा सकेगा।   बैठक में पौड़ी विधायक सुन्दरलाल मन्द्रवाल का सुझाव था कि इसके लिए उत्तराखण्ड के दोनों मण्डलों में अलग-अलग संस्थान स्थापित किए जाए। सुन्दरलाल मुयाल सेवानिवृत्त आईएएस द्वारा संस्थान के निर्माण से सामाजिक परिवर्तन होगा तथा शिल्पकारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उनका विचार था कि जिस क्षेत्र में जो हस्तशिल्प कला विकसित है उसे उसी क्षेत्र में विकसित किया जाय तथा इसके लिए शिल्पकारों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जाएॅं। विधायक गंगोलीहाट नारायण रामदास माननीय का सुझाव था कि संस्थान की स्थापना से पूर्व इसके लिए बाईलाज तैयार किया जाना श्रेयस्कर रहेगा। प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस टम्टा चमोली, बचनलाल का सुझाव था कि रिंगाल से बनने वाले हस्तशिल्पों को भी प्रोत्साहित किया जाय जिसके लिए टोकरी, चटाई एवं बाॅंसुरी आदि उत्पादों का उत्पादन कर इस कला को आगे बढ़ाया जाय। इसके साथ ही उनका सुझाव था कि अनुभवी एवं दक्ष बुजुर्ग शिल्पकारों को इन स्थापित होने वाले संस्थानों में मानदेय पर प्रशिक्षक रखा जाय। बैठक में एन.आर. स्नेही,राकेश लाल शाह, सेवानिवृत्त आई.ए.एस.चन्द्र सिंह, एस.लाल ,पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी नत्थीलाल शाह आदि उपस्थित थे।  

’काम दो, दाम दो’ की आवाज बुलंद, सैकड़ों मनरेगा मजदूरों का प्रदर्शन

$
0
0
  • मनरेगा बंद होने की खबरें पूर्णतया भ्रामक: संजय 

manrega rumors
डालरनगरी भदोही की फिजाओं में पूरे दिन गुरुवार को ’काम दो, दाम दो’ की सदाएं गूंजती रही। मौका था मनरेगा को बंद किए जाने की अफवाहों को भ्रामक बताने और पूर्व में हुए कामों की मजदूरी न समय पर न मिल पाने की मांग को जुलूस निकाले जाने का। जुलूस निकालने से पहले मनरेगा मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान जगह-जगह आयोजित सभाओं में वक्ताओं ने दावें के साथ कहा भदोही जनपद में मनरेगा बंद होने से सम्बंधी खबरें पूरी तरह भ्रामक है। इस मामले में किसी भी तरह को कोई शासनादेश निर्गत नहीं हुआ है। इस तरह की अफवाहों को फैलाने का मकसद सिर्फ मनरेगा मजदूरों का काम छिनना व मजदूरी हड़पने का है। इन अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए ही आज हर हाथ को काम मिले और काम की समय से मजदूरी मिले, की मांग को लेकर प्रदर्शन व जुलूस निकाला गया है। निर्धनतम क्षेत्र नागरिक समाज (पैक्स) कार्यक्रम के राज्य प्रबंधक प्रशांत आंचल का कहना है कि नरेगा हर मजदूर का कानूनी अधिकारी है। 

जागरुकता लाने के लिए आज सुरियावां विकासखण्ड के महदेपुर में काम मांगों अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि सघन सहभागी नियोजन में भदोही सहित उत्तर प्रदेश के 13 जिलों का चयन न होने का आशय यह नहीं है कि मनरेगा बंद हो गई है। इस तरीके की खबरों से गरीब मजदूरों को काम न मिलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जन जागरण की आवश्यकता है। पीपुल फाॅर पीस सर्विस सोसायटी और पैक्स द्वारा संचालित काम मांगों अभियान का शुभारंभ करते हुये उन्होंने कहा कि मनरेगा में 18 जो नये काम शामिल किये गये है उसी आधार पर पंचायत और गांव समुदाय को मिलकर योजना का निर्माण करना चाहिए। जिला स्तरीय शुभारंभ की अध्यक्षता करते हुये वीडियो वालेन्टियर्स के राज्य समन्वयक अंशुमान सिंह ने कहा कि संवेदनशीलता व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही मनरेगा में बेहतर व पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु सशक्त पहल होनी चाहिए। काम मांगों अभियान के शुभारंभ पर आयोजित संवाद में पैक्स के कार्यक्रम अधिकारी नमिता श्रीवास्तव ने कहा कि कानून और योजनाओं की जानकारी वह ताकत है जो वंचितों को अपने हक और सम्मान के लिये आगे बढ़ाने का हौसला देती है। 

manrega rumors
संवाद का संचालन करते हुये एकता परिषद समन्वयक द्विजेन्द्र विश्वात्मा ने कहा कि गरीबी, भूख और पलायन को रोकने के लिये मनरेगा का बेहतर क्रियान्वयन उपयोगी साबित हो सकता है। इसलिये काम मांगों अभियान को सफल बनाने की जरूरत है। इस अवसर पर एकता परिषद, जन सहयोग मंच द्वारा ’काम दो दाम दो साइकिल यात्रा’ ईशूलाल सरोज, छांगुरदास, हरिगेन गौतम, चमेला देवी, सोमारू बनवासी, छत्रपाल गौतम के नेतृत्व में रवाना हुई। जन संवाद को प्रमुख रूप से सोशल विजन के संजय श्रीवास्तव, ग्राम प्रधानगण, राजदेव बिंद (महदेपुर), दयाराम पाल (भटेवरा), रमाशंकर दूबे (तुलापुर) सहित नन्हेलाल सरोज, बंशीधर गौतम, वंदना दूबे, अंजू सिंह आदि ने सम्बोधित किया। 





(सुरेश गांधी)

कोलकाता में टैक्सी चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

$
0
0

taxi-strike-in-kolkata
कोलकाता में टैक्सी चालकों पर पुलिस के कथित अत्याचार के विरोध में और टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को टैक्सी चालकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से यात्रियों को एक बार फिर दिक्कतों का समाना करना पड़ा। अगस्त से लेकर अब तक टैक्सी चालकों की यह आठवीं हड़ताल है। टैक्सी चालकों के साथ-साथ सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू), इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन और आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) ने कैब चालकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को परिवहन हड़ताल का आह्वान किया।

टैक्सी हड़ताल के कारण, शहर में ऑटो-रिक्शा, साइकिल रिक्शों के लिए लंबी कतारें देखी गई और बसें भी ठसाठस भरी दिखीं। कोई विकल्प न होने के कारण यात्रियों और पर्यटकों को निजी कार ऑपरेटरों को सामान्य से अधिक किराया देकर गंतव्य तक पहुंचने पर मजबूर होना पड़ा। सीआईटीयू नेता और पूर्व मंत्री अनादि साहू के मुताबिक, जब तक राज्य सरकार उनकी मांगे नहीं पूरी करती, तब तक टैक्सियां नहीं चलेंगी।

उन्होंने कहा, "टैक्सी का किराया आखिरी बार 2012 में बढ़ाया गया था। तब से पेट्रोल का दाम 13 बार बढ़ चुका है, लेकिन टैक्सी के किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे टैक्सी चालक संकट में हैं।"विवाद की जड़ राज्य सरकार का एक फैसला है, जिसके तहत यात्री को मना करने पर जुर्माना 100 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया था। शहर में प्रतिदिन लगभग 37,000 टैक्सियां चलती हैं।

सीवीसी नियुक्ति : सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से जवाब तलब

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च अदालत ने मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) की नियुक्ति पर विचार के दायरे को विस्तृत करने और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग करने वाली याचिका पर गुरुवार को केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। प्रधान न्यायाधीश आर. एम. लोढ़ा की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की पीठ ने सरकार से 9 अक्टूबर तक जवाब दायर करने को कहा है। अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अदालत को आश्वस्त किया कि सरकार अदालत में मामला विचाराधीन रहने तक मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति नहीं करने जा रही है।

रोहतगी द्वारा दिए गए आश्वासन को ध्यान में रखते हुए अदालत ने मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख 14 अक्टूबर तय कर दी।

व्हिसल ब्लोअर का नाम बताने से प्रशांत भूषण का इंकार

$
0
0

Prashant Bhushan
गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सीपीआईएल ने गुरुवार को उस व्हिसल ब्लोअर का नाम बताने से इंकार कर दिया, जिसके खुलासे के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक रंजीत सिन्हा पर 2जी और कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में आरोपियों को बचाने का कथित तौर पर आरोप लगाया गया है। सीपीआईएल ने गुरुवार को दाखिल अपने हलफनामे में कहा कि बीते 17 सितंबर को हुई बैठक के दौरान प्रबंधक मंडल ने तय किया है कि वह उस व्हिसल ब्लोअर के नाम का खुलासा नहीं करेगा, जिसने 2जी और कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले की जांच में सीबीआई निदेशक के कथित हस्तक्षेप पर से पर्दा उठाया। 

सर्वोच्च न्यायालय ने 15 सितंबर को एनजीओ को आदेश दिया था कि वह अदालत को उस व्हिसल ब्लोअर का नाम बताए, जिसने उसे सीबीआई निदेशक के घर का आगंतुक रजिस्टर उपलब्ध कराया था, जिसके आधार पर उसने सीबीआई निदेशक पर घोटाले के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (18 सितम्बर)

$
0
0
अभिलेख संधारण एवं समूह सत्यापन 30 तक

सीधी 18 सितम्बर 2014   मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत सितम्बर माह को कार्यक्रम में सलग्न समूहों के अभिलेख संधारण व समूहों के सत्यापन माह के रूप में मनाया जा रहा है। कलेक्टर जिला सीधी श्री विशेष गढपाले के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर संबंधित पंचायत समन्वयक अधिकारी उक्त कार्य जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिला स्तर पर सत्यापन कार्य की नियमित निगरानी की जा रही है। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में संलग्न महिला स्व सहायता समूहों को सूचित किया जाता है कि स्व सहायता समूहों के अभिलेख, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से संबंधित अभिलेख आदि जानकारी अद्यतन कर संबंधित पी.सी.ओ. से 30 सितम्बर 2014 के पूर्व सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। स्व सहायता समूहों द्वारा अभिलेख सत्यापित न कराये जाने पर ऐसा माना जावेगा कि समूह द्वारा अभिलेख संधारित नही किये गये हैं। ऐसी स्थिति में सबंधित महिला स्वसहायता समूह के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी। पंचायत सचिव की जिम्मेवारी होगी कि वह अपने ग्राम पंचायत अन्तर्गत आने वाले समूहों का सत्यापन कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करेगे।

ग्रामीणजन के समन्वय से बनाये मनरेगा आगामी वर्ष का लेबर बजट-कलेक्टर
  • जिला स्तरीय रिसोर्स टीम का तीन दिवसीय आई.पी.पी.ई. प्रशिक्षण सम्पन्न

sidhi news
सीधी 18 सितम्बर 2014   आई.पी.पी.ई. (इन्टेसिव पार्टीसीपेड्री प्लानिंग एक्सरसाइज) के माध्यम से मनरेगा वित्तीय वर्ष 2015-16 का लेबर बजट तैयार करने हेतु जिला स्तरीय रिसोर्स टीम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में गतदिवस सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कलेक्टर विशेष गढपाले ने कहा कि महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत लिए जाने वाले कार्य ग्रामीणजनों के परस्पर समन्वय से लिए जाये। आगामी वर्ष का लेबर बजट ग्रामीणजनों की आवश्यक्ताओं के आधार पर हो। वास्तविक रोजगार की माॅग तथा उस आधार पर लिए जाने वाले कार्यो का चयन गाॅव की आवश्यक्ताओं के अनुसार हो। ताकि बनाया जा रहा लेबर बजट बहुउपयोगी हो। उक्त कार्यवाही को विशेष अभियान के तहत निर्धारित समयसीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। कार्यो के चयन में एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्र्रबंधन एवं अभिसरण के कार्यो को प्राथमिकता के साथ लिया जावे। बजट निर्माण में ग्राम भ्रमण (टांªजिट वाॅक) कर ग्रामीणजनांे  के सहयोग सें आवश्यकता के आधार पर प्राथमिकता क्रम निर्धारित कर लिये जाये। ताकि कराये जा रहे कार्यो सें रोजगार की उपलब्धता के साथ-साथ चयनित कार्य सें भविष्य में स्थाई आजीविका एवं रोजगार प्राप्त हो सके। रोजगार गारंटी परिषद भोपाल से प्रशिक्षण देने आए कार्यपालन यंत्री श्री एस.के. सोलंकी तीन दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी दी। उन्होने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिवस लेबर बजट के सिंद्धांन्तों एवं रूपरेखा समझाई गई। द्वितीय दिवस टीम सदस्यों को जनपद मझौली की ग्राम पंचायत छुही में जाकर लेबर बजट प्रारूप तैयार करने हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जहाॅ टीम सदस्यों ने ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम भ्रमण कर किया। ग्रामीणों को सहयोग कर गाॅव का नक्सा बनाना व आवश्यक्ताओं के अनुसार ग्रामीणों के प्रस्ताव अनुसार कार्ययोजना का निर्माण किये जाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम तृतीय दिवस लेबर बजट की तैयारी में आई कठिनाइयों का निराकरण  किया गया। प्रशिक्षण में एनजीओं प्रदान संस्था का भी सहयोग रहा।  प्रशिक्षण में जिला स्तरीय रिसोर्स टीम के कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, वाटरशेड परियोजना अधिकारी, सहायक यंत्री मनरेगा जनपद पंचायत, जिला पंचायत के जिला ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी, मीडिया अधिकारी, माॅनिटरिंग एवं मूल्यांकन समन्वयक, सहायक संचालक कृषि/उद्यानिकी सहायक, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत, जिला संयोजक नेहरू युवा केन्द्र, जिला संयोजक जनअभियान परिषद, जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता अभियान, परियोजना अधिकारी बीआरजीएफ, जिला समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण में सीधी जिले के साथ सिंगरौली जिले के अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण लिया। आगामी दिवसों में प्रशिक्षित जिला स्तरीय रिसोर्स टीम के सदस्य प्रत्येक विकासखण्ड में लेबर बजट तैयार करने के लिए ब्लाॅक प्लानिंग टीम (बी.पी.टी.) को प्रशिक्षित करेगे। 

सुरक्षा प्रहरी हेतु भूतपूर्व सैनिक आमंत्रित  

सीधी 18 सितम्बर 2014   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल पी. गंगा ने बताया कि जबलपुर एवं इन्दौर में सुरक्षा प्रहरी के लिए भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए सीधी एवं सिंगरौली जिले के इच्छुक भूतपूर्व सैनिक विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9424418566 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

गाज गिरने के पांच मृतकों के वारिसों को सहायतानुदान मंजूर  

सीधी 18 सितम्बर 2014   उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास/सिहावल ने गाज गिरने के पांच मृतकों के वारिसों प्रत्येक को डेढ़ लाख रूपए के मान से सहायतानुदान राशि स्वीकृत की है। मृतकों में ग्राम सुपेला निवासीगण मृतक अंकित के वारिस पिता अमित पटेल, मृतक मोनू उर्फ श्यामदीन के वारिस पिता शेषमणि, मृतक सुनील के वारिस पिता त्रिवेणी प्रसाद पटेल, मृतक विपुल के वारिस पिता राम मनोरथ पटेल एवं मृतका उर्मिला के वारिस पति साकेत बिहारी प्रत्येक को 1.50 लाख रूपए के मान से सहायतानुदान राशि स्वीकृत की गई है।

सर्पदंश के मृतक वारिस को सहायतानुदान स्वीकृत  

सीधी 18 सितम्बर 2014   उपखण्ड अधिकारी मझौली ने कोटमा निवासी सर्पदंश के मृतक रमेश की वारिस पत्नी उमावती को 50 हजार रूपए की सहायतानुदान राशि मंजूर की गई है।

पेंशन के लिए दुबारा आवेदन आमंत्रित

सीधी 18 सितम्बर 2014   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल पी. गंगा ने बताया कि ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो 01 जनवरी 1973 से पहले मेडिकल ग्राउण्ड पर सेवामुक्त हो चुके हैं एवं जिन्हें अशक्तता पेंशन की पात्रता थी, लेकिन दुबारा मेडिकल बोर्ड द्वारा अशक्तता की मात्रा 20 प्रतिशत से घटाकर कम कर दी गई हो, जिसकी वजह से उनकी अशक्तता पेंशन बंद हो चुकी है, वे दुबारा भारत सरकार रक्षा मंत्रालय को पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उक्त अधिकारी से संपर्क स्थापित किया जा सकता है। 

विश्वकर्मा जयन्ती पर कार्यक्रम सम्पन्न  

सीधी 18 सितम्बर 2014   यहां हाल ही में श्रम पदाधिकारी कार्यालय में विश्वकर्मा जयन्ती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर विविध आयोजन हुए।

निर्वाचक नामावली के संबंध में प्रशिक्षण

सीधी 18 सितम्बर 2014   निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार मास्टर ट्रेनर्स का (तहसील स्तरीय) प्रशिक्षण जिला कार्यालय सीधी के सभाकक्ष में 23 सितम्बर 2014 को मध्यान्ह 12 बजे से तथा बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर 26 सितम्बर से 30 सितम्बर 2014 के मध्य रखा गया है। 

तकनीकी शिक्षा एवं कौंशल विकास मंत्री 20 एवं 21 सितम्बर को मझौली प्रवास पर रहेंगे

सीधी 18 सितम्बर 2014   तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमा शंकर गुप्ता 20 सितम्बर 2014 को रात्रि 8.30 बजे परसिली सर्किट आउस पहुंचेंगे तथा आप 21 सितम्बर 2014 को प्रातः 11 बजे मझौली में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप संध्या 4 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

सहयोग पीडि़तों के लिये संजीवनी, भारत रक्षा मंत्री जम्मू कामीर बाढ़ सहायता हेतु 28035 रू. एकत्रित कर भेजे

सीधी। भारत रक्षा मंच जिला इकाई सीधी में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में छात्र/छात्रओं से जम्मू काश्मीर बाढ़ सहायता हेतु लघु निधि संग्रह कर 28035 रू. एकत्रित कर राशि आर.टी.जी.एस. द्वारा जम्मू काश्मीर सहायता समिति को भेजी गई। एकत्रित राशि 28035 रू. जम्मू काश्मीर सहायता समिति के भारतीय स्टेट बैंक शाखा कच्ची छावनी जम्मू खाता क्रमांक 10167775167 को भारत रक्षा मंच के खाता पंजाब नेशनल बैंक सीधी क्र. 6424000100027837 से आर.टी.जी.एस. क्र. एस.डी.1152644940 द्वारा राशि भेज दी गई है। जिलाध्यक्ष आर.बी. सिंह ने बताया कि नगर के लगभग 20 हजार से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा 1 रू. से लेकर 500 रू. तक उनकी श्रद्धा एवं शक्ति के अनुरूप दान पेटी में दान किया गया। जीवन का यह बहुत मार्मिक क्षण था। किसी छात्र ने अपनी पाकेट मनी मे से कुछ विद्यार्थियों अपनी फुल्की का, किसी ने समोसे का तो किसी ने चाट का, तो किसी आटो का किराया तक बाढ राहत हेतु मुक्त हृदय से दान कर दिया। इतनी राशि दो चार लोगो से भी संग्रह की जा सकती थी। किन्तु इस राशि में 20 हजार से अधिक छात्र छात्राओं एवं गुरूजनों की दुआ एवं आशीर्वाद सम्मिलित है। इसलिये संगठन ने लघु निधि संग्रह करनें का निर्णय लिया। नगर के प्रमुख महाविद्यालयों शास.संजय गांधी महाविद्यालय, शास. कन्या महाविद्यालय, टाटा महाविद्यालय, एस.आई.टी. कालेज आदर्श कन्या महाविद्यालय, कमला महाविद्यालय, गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शास. उत्.ष्ट विद्यालय के लगभग 20 से अधिक छात्र/छात्राओं के बीच जाकर राशि एकत्रित की गई। प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र मणि दुबे ने कहा कि भारत रक्षा मंच एक संवेदनशील जागरूक एवं राष्ट्रीय हितों में कार्य करनें वाला देश व्यापी राष्ट्रीय संगठन है। भारत रक्षा मंच दलगत राजनीत से उपर उठकर राष्ट्रीय राजनीति पर विश्वास करता है। भारत रक्षा मंत्र स्थापना काल से ही लोगो के बीच भारतीय संस्.ति एवं जीवन मूल्यों पर कार्य कर रहा है। भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ता जिसमें प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र मणि दुबे, जिलाध्यक्ष एवं टाटा कालेज के संचालक इंजी. आर.बी. सिंह संगठन मंत्री अभयराज योगी, पुष्पराज सिंह चंदेल, विनोद सोनी, प्रो. सतेन्द्र उपाध्याय डा. दीपक गर्ग, मुकेश गुप्ता, राकेश मौर्य, केशव ठारवानी, रत्नेश सोनी, अमित प्रधान राजमणि गुप्ता, सुरेन्द्र शुक्ला, ने लघु निधि संग्रह किया। डा. डी.एस. तिवार, डा. आशा गुप्ता, एस.आई. के संचालक दीपक गुप्ता आदर्श कन्या महाविद्यालय के संचालक एवं परिष्ठकार्य कर्ता मनोज मिश्रा कमला कालेज के संचालक नीरज शर्मा, डा.मंगलनाथ तिवारी, डा. एल.एन. शर्मा, डा. आकांक्षा मिश्रा का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।  नगर अध्यक्ष डा. दीपक गर्ग ने कहा कि इस पुनीत कार्य में जिन विद्यार्थियों एवं प्रध्यापकों एवं प्राचायों ने सहयोग किया है।ं मैं उनके प्रति विशेष रूप से अभार ज्ञापित करता हंू। आशा करता हॅू कि इसी प्रकार का सहयोग एवं आशीर्वाद भारत रक्षा मंच के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को मिलता रहेगा। डा. गर्ग ने लोक तंत्र के चैथे स्तम्भ प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार ज्ञापित किया। छात्र छात्राओं का सहयोग जम्मू काश्मीर के अभाव ग्रस्त लोगों के लिये संजीवनी का कार्य करेगा। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 सितम्बर)

$
0
0
निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के संबंध में प्रषिक्षण आयोजित 

chhatarpur news
छतरपुर/18 सितम्बर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी, सहायक कलेक्टर गिरीष कुमार मिश्रा, जिला षिक्षा अधिकारी एस एन तिवारी सहित समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित थे। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने प्रषिक्षण सह कार्यषाला में जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अब निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का कार्य निरंतर चलेगा। इसी क्रम में 15 अक्टूबर से मतदाता सूची के रिवीजन का कार्य षुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आरओ एवं एआरओ षीघ्र ही बीएलओ की बैठक आयोजित कर उन्हें आवष्यक दिषा-निर्देष दें। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले बूथ लेवल अधिकारी को बदलने की कार्यवाही करें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि 1 जनवरी 2015 की स्थिति में 18 वर्श की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में आवष्यक रूप से जोड़े जायें, साथ ही किन्हीं कारणोंवष अन्य स्थानों में गये व्यक्तियों तथा मृत मतदाताओं के नाम काटने की कार्यवाही भी सुनिष्चित् करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का कार्य भी चुनाव की तरह जरूरी है। अतः सावधानीपूर्वक त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने का कार्य किया जाये। अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाषन 15 अक्टूबर को करने के पष्चात् संबंधित मतदान केंद्रों पर 10 नवंबर 2014 तक दावा-आपत्तियां आमंत्रित की जायेंगी। 20 नवंबर तक दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 5 जनवरी 2015 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन कर दिया जायेगा।  प्रषिक्षण के दौरान पावर प्वाइंट प्रेजेंटेषन के माध्यम से निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। महाराजा महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रषिक्षण अधिकारी डाॅ. माणिक चंद्र अवस्थी ने रोल रिवीजन प्रक्रिया, सर्विस व ओवरसीज इलेक्टर्स एवं मतदाता सूची के कम्प्यूटरीकरण के बारे में जानकारी दी। इसी तरह डाॅ. बहादुर सिंह परमार ने कैसकेडिड ट्रेनिंग की अवधारणा के बारे में एवं मतदाता सूची कार्य का प्रषिक्षण, तैयारी, प्रकाषन व पुनरीक्षण की सामान्य प्रक्रिया के बारे में बताया। डाॅ. बीपीएस गौर ने निर्वाचक पंजीकरण एवं मतदाता सूची विष्लेशण की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। प्रषिक्षण उपरांत प्रषिक्षणार्थियों की स्वमूल्यांकन परीक्षा का भी आयोजन किया गया।        

अध्यापन कार्य हेतु आवेदन आमंत्रित 

छतरपुर/18 सितम्बर/समाज में महिलाओं की सामाजिक व आर्थिक रूप से समान साझेदारी सुनिष्चित् करने के उद्देष्य से महिला एवं बाल विकास विभाग तथा म0प्र0 भोज मुक्त विष्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से एप्लाइड कार्यक्रम  प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत सत्र 2014-15 में बैचलर आॅफ सोषल वर्क पाठ्यक्रम की षुरूआत की जा रही हैं। अतः सोषल वर्क के पाठ्यक्रम को पढ़ाने के इच्छुक व्यक्ति 30 सितम्बर 2014 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा के कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।  

कृत्रिम उपकरण वितरित करने हेतु षिविर लगेंगे

छतरपुर/18 सितम्बर/सर्व शिक्षा अभियान के तहत चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में चिन्हित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विकासखण्ड स्तर पर चिकित्सीय उपकरणों का वितरण किया जायेगा। उपकरणों के वितरण के लिये 19 से 27 सितम्बर तक जनपद षिक्षा केंद्रों में प्रातः 11 बजे से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत बक्स्वाहा में 19 सितम्बर को, बिजावर में 20 सितम्बर को, राजनगर में 22 सितम्बर को, छतरपुर में 23 सितम्बर को, नौगांव में 24 सितम्बर को, बारीगढ़ में 25 सितम्बर को, बड़ामलहरा में 26 सितम्बर को एवं लवकुषनगर में 27 सितम्बर को षिविर का आयोजन होगा।

रामलीला को आधुनिक बनाने के लिए मंचन से पहले मंथन जरूरी: पज्जन भैया

  • मुकुट पूजन से से शुरू हुई रामलीला, नारद मोह ने दर्शकों का मन मोहा

chhatarpur news
छतरपुर। 64 वर्षों से सफलतापूर्वक चलती आ रही मां अन्नपूर्णा रामलीला समिति का बुधवार को मुकुट पूजन एवं नारद मोह की लीला से शुभारंभ हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं एवं समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस मौके पर रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी सोनू तिवारी ने बताया कि बुधवार को शुरू हुई लीला में सर्वप्रथम मुकुट पूजन के साथ लीला का शुभारंभ किया गया। जिसमें विधायक श्रीमती ललिता यादव एवं आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने विधि-विधान से मुकुट पूजन किया। इस मौके पर नगर के समाजसेवी श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में रामलीला का मंचन करने से पूर्व मंथन करने की आवश्यकता है जिससे कि हम आज के युवाजनों को फिर से रामलीला की ओर आकर्षित कर श्रीराम के आदर्शों पर चलकर अपनी सनातन परंपरा को अक्षुण्य बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जब वह बचपन में रामलीला देखने आते थे तो मां अन्नपूर्णा का मैदान लोगों से खचाखच भरा रहता था लेकिन अब ऐसा दृश्य लीला के प्रारंभ में कम ही दिखाई देता है। उन्होंने समिति से आग्रह किया कि वह ऐसी तकनीकी का उपयोग करें जिससे कि लीला का मंचन और आधुनिक हो सके एवं युवाजन इस कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थित रहें। उन्होंने मां अन्नपूर्णा रामलीला समिति को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया एवं समिति के पदाधिकारियों से भी सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि वे जनता की सेवक हैं और सेवक के रूप में समिति की प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं। इस मौके समिति के संरक्षक जयनारायण अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष दृगेंद्र देव सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर कहा कि वे हर वर्ष रामलीला के मंचन में नई तकनीक का प्रयोग करते हैं जैसे हनुमान जी को आकाश मार्ग में उड़ाने का दृश्य, रावण-जटायु युद्ध को भी वह आकर्षक रूप से प्रस्तुत करने का सार्थक प्रयास करते हैं।  उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी नई तकनीकी का उपयोग रामलीला के मंचन में किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अतिथियों से कहा कि उनका आर्शीवाद और सहयोग रहा तो यह रामलीला अपने पुराने रंग-रूप में आकर लोगों को आकर्षक  मंचन को दिखाने में भी सफल रहेगी। कार्यक्रम का संचालन रामलीला के वरिष्ठ कलाकार और जनक का जीवंत अभिनय करने वाले संतोष ताम्रकार ने किया। नारद मोह की लीला में नारद का जीवंत अभिनय जय कुमार गुप्ता ने किया। नारद मोह की लीला ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 सितम्बर)

$
0
0
किसानों के कल्याण के लिये नहीं होगी कोई कमी:- प्रभारी मंत्री 
  • राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2013 की 
  • बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण 
  • 9 हजार 872 किसानों को 4 करोड़ 48 लाख रूपये राशि का मिला लाभ 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 18 सितंबर 2014। किसानों के कल्याण लिये प्रदेश सरकार द्वारा कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। हर किसान को लाभ दिलाने के लिये सरकार काम कर रही है। प्रदेश सरकार ने अनेक योजनायें किसानों के कल्याण के लिये क्रियान्वित की है । यह विचार मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान और टैक्नालाॅजी, लोक सेवा प्रबंधन, जनशिकायत निवारण एवं टीकमगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने स्थानीय नजरबाग प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2013 की बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्रों के वितरण समारोह के दौरान व्यक्त किये। समारोह में जिले के 9 हजार 872 किसानों को 4 करोड़ 48 लाख रूपये राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने समारोह में मंच से प्रतीक स्वरूप जिले के प्रत्येक विकासखंड के तीन-तीन किसानों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बड़ी प्रसन्नता का दिन है कि अधिक बीमा दावा राशि का वितरण किया जा रहा है। इतिहास में कभी भी एक साथ किसानों को इतनी अधिक बीमा दावा राशि से लाभान्वित नहीं किया गया। यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रयासों के फलस्वरूप संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में फसल बीमा की राशि का वितरण किया जा रहा है, जो सीधे किसानों के खातों में दी जा रही है। इस राशि में प्रदेश शासन एवं केंद्र सरकार का आधा-आधा योगदान है। कुछ राशि बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम के रूप में दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि म.प्र. कृषि के क्षेत्र में देश में नंबर 1 राज्य है। प्रदेश के किसानों की मेहनत के फलस्वरूप मध्यप्रदेश को लगातार कृषि कर्मण पुरूस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक वर्ष में किसानों के लिये 13 हजार करोड़ रूपये खर्च करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये प्रदेश शासन ने ऐसी कई योजनाओं बनाई हैं जो  देश के किसी अन्य राज्य में क्रियान्वित नहीं है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उन्नत खेती के तरीको से अवगत कराने के लिये सरकार किसानों को निःशुल्क विदेश का भ्रमण करायेगी। उन्हांेने किसानों से आधुनिक तरीके से खेती करने की अपील की।
समारोह की अध्यक्षता करने हुये क्षेत्रीय सांसद डाॅ0 वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था किसानों पर निर्भर करती है। किसानों को मदद देने में सरकार ने कोई कमी नहीं रहने दी है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों की मदद करने के लिये तत्पर रहेगी। किसानों की खुशहाली में ही देश की खुशहाली है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्री केदारलाल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुये स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। 
इस अवसर पर समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुधा वीरेन्द्र राय, विधायक टीकमगढ़ श्री के.के श्रीवास्तव, जतारा विधायक श्री दिनेश अहिरवार, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, खरगापुर विधायक श्रीमती चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर, नगर पालिका अध्यक्ष टीकमगढ़ श्री राकेश गिरी गोस्वामी, जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की अध्यक्ष श्रीमती गुलाबरानी किलेदार, पूर्व राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक, भाजपा के जिला अध्यक्ष की अभय यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान थे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एएसपी श्री सुनील कुमार तिवारी, एसडीएम श्री एस.एल. सोनी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एंव बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह ने सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (18 सितम्बर)

$
0
0
देवेन्द्रनगर को मिली स्टेडियम एवं कन्या विद्यालय भवन की सौगात
  • छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए पोषण एवं आधार की आवश्यकता है-प्रभारी मंत्री 

panna news
पन्ना 18 सितंबर 14/जिले की विकास के क्षेत्र में अग्रणी तहसील देवेन्द्रनगर में एक साथ दो सौगातें मिली। जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन, जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी द्वारा वैदिक विधि से पूजन उपरांत नाम पट्टिका अनावरण कर लोकार्पित की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए पोषण तथा आधार की आवश्यकता है। स्वर्गीय राणा पुष्पेन्द्र सिंह मेमोरियल स्टेडियम एवं कन्या विद्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण के लिए बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण के साथ किया गया। इस विद्यालय परिसर में 51.50 लाख रूपये की लागत से स्वर्गीय राणा पुष्पेन्द्र सिंह स्टेडियम का निर्माण किया गया है। स्टेडियम में इन्डोर एवं आउटडोर दोनों तरह के खेलों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। तहसील मुख्यालय में 30 लाख रूपये लागत से हायर सेकेण्ड्ररी कन्या विद्यालय का निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शेजवार ने दोनों निर्माण कार्यो की नाम पट्टिका अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री शेजवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र में लोगों में जागरूकता है जिसके चलते क्षेत्र का विकास हुआ है। क्षेत्र के बच्चे भी जागरूक है। जिसके कारण इस कार्यक्रम में इतनी बडी संख्या में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है उस प्रतिभा को जांच परख कर शिक्षक सामने लाएं। प्रतिभाओं को पर्याप्त पोषण आहार और आधार उपलब्ध कराया जाए वे प्रतिभाएं जिले, राज्य एवं राष्ट्र का नाम रोशन करेंगी। तहसील मुख्यालय में खेल प्रतिभाओं को आगे बढने  के लिए स्टेडियम निर्माण होने से आधार मिल गया है। मैं आशा करता हॅू कि इस क्षेत्र के बच्चे खेल में आगे आएंगे और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास के लिए कभी भी धन की कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों में राष्ट्रवाद की भावना होनी चाहिए। जो भी जहा है अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे तो राष्ट्र का निर्माण होने के साथ-साथ हमारा राष्ट्र मजबूत राष्ट्र बनेगा। इस अवसर पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि देवेन्द्रनगर तहसील जिले की विकसित तहसीलों में से है। जहां के लोग जागरूक होने के साथ-साथ अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक कर रहे हैं। जिसके चलते इस तहसील क्षेत्र का विकास हुआ है। यहां के लोग साधुवाद के पात्र है। क्षेत्र में जिन विकास कार्यो की आवश्यकता महसूस की जाएगी उन विकास कार्यो को कराया जाएगा। शिक्षकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के बच्चों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाएं और उन्हें आगे बढने के लिए निरंतर पे्ररित कर अवसर उपलबध कराएं। गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी कहा कि हमारे क्षेत्र की यह अग्रणी तहसील है। यहां उत्कृष्ट विद्यालय खोला जाना चाहिए। इसी प्रकार इस क्षेत्र की भूमि उपजाऊ है। क्षेत्र में कृषि, सिंचाई के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे क्षेत्र के किसान का विकास तेजी से हो सके। कार्यक्रम में श्री सतानन्द गौतम, पूर्व उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री बाबूलाल यादव, अशुतोष मेहदेले तथा पूर्व मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र गर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद देवेन्द्रनगर की अध्यक्ष श्रीमती सोमप्रभा राणा ने कार्यक्रम में उपस्थितों के प्रति विनम्र आभार ज्ञापित किया।                                                  

प्रभारी मंत्री ने प्रसंस्करण केन्द्र भवन का किया भूमिपूजन
  • वनों की सुरक्षा से पर्यावरण की होगी रक्षा-प्रभारी मंत्री

panna news
पन्ना 18 सितंबर 14/जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री डाॅ0 गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव विविधता ने प्रसंस्करण केन्द्र भवन का समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया। समारोह अजयगढ वन परिक्षेत्र कार्यालय में आयोजित किया गया। इसका निर्माण बीआरजीएफ योजना के तहत 10 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। इस अवसर पर डाॅ. शेजवार ने कहा कि वनों तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा से पर्यावरण की रक्षा होगी। वन का विकास होगा तो इनमें निवास करने वाले गरीब वनवासियों का भी विकास होगा। प्रसंस्करण केन्द्र के निर्माण से आंवला, नगरमोथा, सतावर तथा अन्य लघु वनोपज के संग्रहण में वृद्धि होगी। इससे वनवासियों तथा अन्य व्यक्तियों को रोजगार का अवसर मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वनोपज संग्रहण करने वालों के लिए सरकार अनेक सुविधाएं दे रही है। लघु वनोपज संघ तेंदुपत्ता विक्रय से कमाए हुए 244 करोड का पूरा लाभांश इसके संग्राहकों को बांट रहा है। क्षेत्र की वनोपज का संग्रहण करते हुए वनों को भी सुरक्षित रखें। समारोह में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री संजय नगायच, कलेक्टर आर.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, सी.सी.एफ. श्री मण्डल, क्षेत्र संचालक टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार जैन, अशुतोष मेहदेले, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र गर्ग, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व वन मंत्री ने पन्ना में होमगार्ड परेड मैदान परिसर में वृक्षारोपण किया। वन मंत्री का अजयगढ जाते हुए मार्ग में वन समितियों ने समारोहपूर्वक स्वागत तथा अभिनन्दन किया। 

वन्य प्राणी संरक्षण संबंधी प्रतियोगिता एक अक्टूबर से
पन्ना 18 सितंबर 14/वन्य प्राणी के संरक्षण के संबंध में आम जनता को जागरूक करने के लिए दो अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी चैक पन्ना में वन्यप्राणी संरक्षण संबंधी डाक्युमेन्टी फिल्म तथा कठपुतली नृत्य शाम 5 बजे से दिखाया जाएगा। फिल्म तथा कठपुतली का प्रदर्शन तीन अक्टूबर को किशनगढ, 4 अक्टूबर को हिनौता, 5 अक्टूबर को मडला, 6 अक्टूबर को चन्द्रनगर में भी किया जाएगा। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत एक अक्टूबर को पार्क कार्यालय सभागार में कक्षा एक से 5 तक के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगित आयोजित की जाएगी। इसी तरह पार्क कार्यालय में ही 4 अक्टूबर को कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों जूनियर वर्ग तथा कक्षा 10 से 12वीं तक विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जुगल किशोर मंदिर परिसर में 7 अक्टूबर को फिल्म एवं कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन डाईट सभागार पन्ना में वन्यप्राणी संरक्षण विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से अपने नाम क्षेत्र संचालक कार्यालय में पंजीकृत करा लें। श्री मूर्ति ने कहा है कि वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में कई त्यौहार होने के कारण अवकाश होंगे इसलिए विद्यार्थी अपना पंजीयन 25 सितंबर तक करा लें। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पन्ना नेशनल पार्क का भ्रमण कराया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह सात अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे से डाईट सभागार पन्ना में आयोजित किया जाएगा। 

अपराध की शिकायत को दबाना अपराध को बढ़ावा देना है-न्यायाधीश अरविन्द शर्मा

panna news
पन्ना 18 सितंबर 14/जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के.के. त्रिपाठी के निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय अमानगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश अरविन्द शर्मा उपस्थित रहे। शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती मीरा छिरौल्या द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री शर्मा ने साक्षरता शिविर आयोजित करने के उद्देश्यों के साथ साथ भारतीय संविधान के तीनों अंगों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का मूल कर्तव्य है कि कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से किसी कारण वंचित न रह जाए। जो भी व्यक्ति न्याय पाने में अक्षम है उसे निःशुल्क न्याय दिलाने की सहायता दी जाए। श्री शर्मा ने कहा कि अपराध की शिकायत को दबाना अपराध को बढाना देना है। इसलिए अपराधिक घटना की शिकायत अनिवार्य रूप से करनी चाहिए। इसकी जानकारी परिवार के साथ अन्य लोगों को भी देनी चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं से खूब मन लगा कर पढने की बात कहते हुए कहा कि किताबें सबसे अच्छी मित्र होती हैं। किताबें हमेशा पढने की सलाह उनके द्वारा दी गई। इस अवसर पर अधिवक्ता धर्मेन्द्र पाण्डेय ने मीडिएशन की जानकारी देते हुए आपसी सुलह से मामलों के निराकरण की बात कही। समाज सेवी, पत्रकार आशीष बोस ने संविधान में निहीत मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों के साथ विशाखा गाईड लाईन की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती छिरौल्या ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। जिससे बच्चों को कानून की जानकारी का प्राथमिक ज्ञान मिल सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।                    

अजयगढ में प्रभारी मंत्री ने किया 32 लाख के कार्यो का लोकार्पण 
  • अजयगढ किले तक सडक निर्माण की मिलेगी अनुमति-प्रभारी मंत्री

panna news
पन्ना 18 सितंबर 14/जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव विविधता ने अजयगढ रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में तीन निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने बीआरजीएफ योजना से निर्मित हाकर्स जोन में 22 दुकानों, आंगनवाडी भवन तथा सडक निर्माण का लोकार्पण किया। इनकी कुल लागत 32 लाख 26 हजार रूपये है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अजयगढ नगर परिषद में सराहनीय निर्माण कार्य हुए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने नगर परिषद में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए गत 5 वर्षाे में 7 करोड 21 लाख रूपये की राशि प्रदान की है। इससे नगर में सी.सी. रोड निर्माण, दुकान निर्माण, नाली निर्माण सहित कई उपयोगी निर्माण कार्य कराए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगर के विकास में वन विभाग पूरा सहयोग देगा। अजयगढ किले तक जाने के लिए वन क्षेत्र से 1300 मीटर सडक की आवश्यकता है। परम्परागत मार्ग होने पर इसमें सडक निर्माण की अनुमति वनाधिकार अधिनियम के तहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करें। जिससे नगर का विकास हो और सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। हितग्राहीमूलक योजनाओं में विभिन्न तरह की पेंशन शिविर लगाकर स्वीकृत की जाए। शिविरों में जनसमस्याओं का भी निराकरण किया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शासन की मंशानुसार किया जाए। किले तक जाने का रास्ता बन जाने पर पर्यटन में वृद्धि होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए केन नदी पर बने बरियारपुर बांध से पेयजल की व्यवस्था की जाए। पांच वर्षो में नगर परिषद क्षेत्र में 7.76 करोड के निर्माण कार्य कराए गए हैं। इस अवसर पर गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री संजय नगायच, पूर्व उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री बाबूलाल यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र गर्ग, श्री राजकुमार जैन, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

प्रभारी मंत्री ने अमानगंज में किया 27.73 करोड के कार्यो का भूमिपूजन
  • अमानगंज को मुख्यमंत्री जी ने जलावर्धन योजना से दी मीठे पानी की सौगात- प्रभारी मंत्री

panna news
पन्ना 18 सितंबर 14/जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव विविधता द्वारा अमानगंज बस स्टैण्ड में आयोजित समारोह में 27.73 करोड रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित 20.89 करोड की लागत से निर्मित होने वाली जलावर्धन योजना का भूमिपूजन वैदिक रीति से किया। उन्होंने शहरी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 18-18 लाख रूपये लागत से बनने वाले दो सुलभ काम्लेक्सों का भी भूमिपूजन किया।  इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जलावर्धन योजना माध्यम से नगर पंचायत अमानगंज के लोगों को मीठे पानी की सौगात दी है। अब यहां की जनता को मिनरल वाटर की तरह साफ पानी मिलने के साथ - साथ स्वच्छता के लिए सुलभ काम्पलेक्सों का भी भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी कमजोर वर्गो की हमेशा चिंता करते हैं। उन्होंने आमजनता को निःशुल्क उपचार एवं जांच की योजना लागू की। वही जननी एक्सप्रेस, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रसव परिवहन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बुजुर्गो के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना जैसी अनेकों योजनाएं संचालित कर रखी है। इतना ही नही बेरोजगारों के लिए भी अनेक योजनाएं संचालित है। प्रभारी मंत्री ने नगर पंचायत अमानगंज में बीआरजीएफ योजना के अन्तर्गत 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सडक के लिए राशि मंजूर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अमानगंज में गत 5 वर्षो में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत 6 करोड 45 लाख रूपये के निर्माण कराए गए हैं। समारोह में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए गुनौर विधायक महेन्द्र सिंह बागरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा पेयजल योजना की सौगात देकर नगर पंचायत अमानगंज के पेयजल संकट से निजात दिलाई है। अमानगंज क्षेत्र का प्रमुख व्यवसायी केन्द्र है। इसलिए यहां सडक, बिजली और पानी की सुविधा का विस्तार निरंतर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री, विधायक तथा लोक सेवक आमजनता की पूरी सेवा करेंगे। समारोह में नगर पंचायत अमानगंज की अध्यक्ष श्रीमती अंजू मौर्य ने जलावर्धन योजना की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री जी के प्रति विनम्र आभार ज्ञापित करते हुए नगर से जुडी विभिन्न मांगों को रखी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समारोह में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमानगंज के विकास के लिए हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय बनाने के साथ नियमित उपयोग किया जाए। समारोह में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजय नगायच, पूर्व विधायक गोरेलाल, जयप्रकाश पटेल, बाबूलाल यादव, सुदामा पटेल, सतानन्द गौतम, रम्मू मौर्य, मुकेश के साथ पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, वन अधिकारी तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 सितम्बर)

$
0
0
राज्य सरकार किसानों को दुखी नहीं होने देगी-राजस्व मंत्री श्री राजपूत
  • बीमा राशि के प्रमाण पत्रो का वितरण

vidisha newsप्रदेश के राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में किसान सम्मेलन का आयोजन आज गुरूवार को किया गया था जिसमें अतिथियों द्वारा किसानों को बीमा राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को दुखी नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान किसानों के दुख दर्द से भली भांति अवगत है यही कारण है कि उन्होंने प्रदेश के किसानो को शून्य दर पर ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। किसानों को समय पर उन्नत बीज, खाद मिले इसके लिए जिला स्तर पर पूर्व में ही भण्डारण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। प्रदेश के किसानों ने जो मेहनत कृषि क्षेत्र में की है उसका परिणाम देश में एवं प्रदेश में प्रदर्शित हुआ है। मध्यप्रदेश राज्य कृषि के क्षेत्र में अनेेक अवार्डो से सम्मानित हुआ है। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आजादी के बाद सर्वाधिक बीमा राशि किसानों को वितरित की जा रही है। मौके पर कृषक श्री जसवंत सिंह, श्री तुलसीराम, श्री टीकाराम और श्रीमती सुशीलाबाई को उन्होंने बीमा राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए। कार्यक्रम को शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने इससे पहले बताया कि किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के खरीफ 2013 के बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र समारोह में संबंधितों को वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले के 78 हजार 952 किसानो को बीमा राशि 74 करोड़ 59 लाख 46 हजार 207 रूपए विभिन्न बैंकों के माध्यम से सीधे किसानों के खातो में राशि जमा की गई है। लीड बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना पर विस्तारपूर्वक जानकारी किसानों को दी। विदिशा गल्ला मंडी परिसर में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, पूर्व विधायकगण, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी और बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कृषि महोत्सव आयोजन की  तैयारियों का जायजा लिया
  • 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक आयोजन होगा

प्रदेश के राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने विदिशा के सर्किट हाउस में गुरूवार को जिले में आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव आयोजन की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप हो। प्रत्येक विकासखण्ड के लिए तैयार किए गए कृषि क्रांति रथ के साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन और कृषि की नवीनतम जानकारियां देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इसकी हर रोज समीक्षा कलेक्टर द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड के लिए पृथक-पृथक कार्ययोजना जनप्रतिनिधियों की जानकारी में लाते हुए तैयार की जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया कि कृषि क्रांति रथ के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जो विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारियां ग्रामवार संकलित करेंगे। उन्होंने बताया कि क्रांति रथ जिले के सभी 546 ग्रामों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान 175 ग्रामों में अधिकारी रात्रि विश्राम करेंगे और उन ग्रामों में कृषि महोत्सव संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

भगवान की षिषु-बाल लीलाओं पर केन्द्रित रही कथा

vidisha news
विदिषा-18 सितम्बर 2014/स्थानीय सत्संग भवन में जारी श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस आज गुरूवार को वेदाचार्य पं. केषव कृष्ण शास्त्री के प्रवचन भगवान श्री कृष्ण के षिषु-बाल स्वरूप की गाथाओं पर केन्द्रित रहे। भगवान की बाललीलाओं के अंतर्गत उन्होंने अकासुर, वकासुर तथा पूतना बध की कथा सुनाई। इस अवसर पर गोवर्धन पूजा के वृत्तांत के साथ भगवान श्री राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना, वंदना-आराधना अमिताभ शर्मा, शरद शर्मा, रामबाबू शर्मा, पवन शर्मा, दामोदर शर्मा, गोविन्द शर्मा तथा विनोद शास्त्री आदि द्वारा कर आरती की गई। युगल सरकार को छप्पन भोग भी अर्पित किए गए। इस अवसर पर ईटीवी द्वारा प्रथम पुरस्कृत डेढ़ वर्षीय विराट शर्मा के बालकृष्ण स्वरूप ने श्रद्धालु श्रोताओं-दर्षकों का मन मोह लिया। मटकी फोड़ आयोजन भी हुआ। यह कथा 20 सितम्बर शुक्रवार तक निरंतर दोपहर 2 से अपराह्न 5 बजे तक जारी रहेगी। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (18 सितम्बर)

$
0
0
ज्वालामुखी के जाने माने समाज सेवी एवं चिकित्सक  डा0 आर के कुण्डु का लंबी बिमारी के बाद निधन

ज्वालामुखी, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)। ज्वालामुखी के जाने माने समाज सेवी एवं चिकित्सक  डा0 आर के कुण्डु का आज लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। वह पिछले अरसे से बीमार चल रहे थे। व बिस्तर पर ही थे।  मूलत: पशिचम बंगाल के कोलकत्ता के रहने वाले आर के कुण्डु पिछले पच्चास साल से चिकित्सा पेशे से जुड़े थे। उन्होंने हिमाचल को ही अपना घर बना लिया था।  उन्होंने अपना क्लििनक ज्वालामुखी के बोहण चौक के पास स्थापित किया था। एक जमाना था जब उनकी पूरे हिमाचल में तूती बोलती थी। व हर कोई उनका मुरीद था।  यही वजह है कि उन्होंने अपने जीवन काल में खूब ख्याति अर्जित की। आज शाम को उनका समाचार सुनते ही पूरा ज्वालामुखी नगर शोक में डूब गया। बड़ी तादाद में लोग उनके आवास पर जुटे हैं। पूर्व विधायक रमेश धवाला, कांग्रेस प्रवक्ता बी के शर्मा  ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

प्रशांत भूषण को लीज पर दी गई भूमि को वापिस लेने के कांगड़ा जिला दण्डाधिकारी के आदेश को न्यायसंगत बताया

शिमला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम सीमित द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत भूषण को लीज पर दी गई भूमि को वापिस लेने के कांगड़ा जिला दण्डाधिकारी के आदेश को न्यायसंगत बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के शासनकाल के दौरान प्रशांत भूषण को नोटिस जारी किया गया था और पालमपुर के नजदीक कमलगढ़ गांव में आबंटित भूमि का उपयोग निश्चित कार्य से हट कर किसी दूसरे उद्देश्य से करने के लिए उनके विरूद्ध कार्यवाही आरम्भ की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि का उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं किया गया, जिसके लिए इसका आबंटन किया गया था और यह प्रक्रिया लम्बे समय से चल रही थी तथा अब उपायुक्त ने इस मामले की विस्तृत छानबीन करने के उपरान्त जमीन को वापिस लेने का निर्णय लिया है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि समाज में अच्छा रूतबा रखने वाले प्रशांत भूषण जैसा व्यक्तित्व इस तरह का व्यवहार एवं आधारहीन ब्यानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत भूषण को पूर्व भाजपा सरकार के समय नोटिस जारी किया गया था और उन्हीं के शासनकाल में इसकी कई बार सुनवाई हुईं है और कार्यवाही चलती रही है। पालमपुर में चाय बागानों की अवैध खरीद व फरोख्त मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चाय के बागानों पर न केवल हिमाचल बल्कि देश के अन्य भागों में भी भूमि सीमा अधिनियम में छूट दी गई है और प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि पालमपुर क्षेत्र में चाय बागानों की खरीद व फरोख्त न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार चाय बागानों को परिवार के भीतर विभाजन और हस्तांतरण को छोडक़र किसी अन्य को बेचने एवं हस्तांतरित करने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाय बागानों के खरीद व फरोख्त के सन्दर्भ में कड़े कानून बनाएगी और इनका सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित बनाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में नियमों में हुई किसी भी प्रकार की अवह्ेलना की जांच की जाएगी। सिन्धू जल संधि के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमण्डल के दौरे का स्वागत करती है और 1960 की सिन्धू जल संधि के अनुरूप दोनों देश परियोजना स्थल पर विकास कार्यों का जायजा ले सकते हैं। यदि कोई परियोजना चन्द्र-भागा नदी पर स्थापित होती है तो इससे न ही जल प्रवाह बाधित होगा और न ही पानी की कमी होगी। गुजरात, राजस्थान तथा अन्य राज्यों में हुए उप-चुनावों के नतीजों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी लहर धीरे-धीरे लुप्त हो रही है और अब लोगों ने मुद्दों के आधार पर वोट किया है। उन्होंने कहा कि उप-चुनाव भावनाओं के बजाए मुद्दों के आधार पर लड़े गए थे। लोगों का ध्यान पूरी तरह विकास और नीतियों पर है।  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सन्दर्भ में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए सुरक्षा मुहैया करवाएगी लेकिन, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को इसके लिए भुगतान करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्योंकि यह एक वाणिज्यिक उद्यम है तथा यह उचित और सही होगा कि वे मुहैया करवाई गई सेवाओं के लिए शुल्क अदा करें और पूर्व में हुए मैचों के लम्बित बिलों की भी अदायगी की जानी चाहिए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में किए जा रहे हंगामें के सन्दर्भ में पूछे जाने पर मुख्यमत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिसर में किसी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई विश्वविद्यालय परिसर में अशांति फैलाता है तो ऐसे विद्यार्थी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रक्षा मंत्रालय द्वारा सामरिक पठानकोट-लेह रेल लाईन को स्वीकृति देने के सन्दर्भ में आज समाचार पत्रों में छपी रिपोर्ट पर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस निर्णय का स्वागत करती है और साथ ही सरकार ने भानूपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लिंक वाया मण्डी के विस्तार का भी प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह प्रस्ताव किया है कि मण्डी से रेल लिंक कांगड़ा की पहाडिय़ों से होते हुए अन्तत: ब्रॉड गॉज रेल लाईन पठानकोट से मिले। इससे न केवल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इसका सामरिक महत्व भी होगा। जम्मू-कश्मीर में आई आपदा के सन्दर्भ में पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की सुविधा के लिए श्रीनगर से लेह लद्दाख, सरचू, बारालाचा-ला तथा केलंग होते हुए वाहनों की आवाजाही के लिए आगामी 31 दिसम्बर तक रोहतांग दर्रे को खुला रखेगी।

मतदाता सूची तैयार करने में बूथ स्तर अधिकारियों की भूमिका अह्म -भरत खेड़ा

शिमला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)। मतदाता सूचियों के निर्माण की प्रकिया में बूथ स्तर के अधिकारियों की भूमिका बड़ी अह्म होती हैं । मण्डलायुक्त श्री भरत खेड़ा ने यह विचार आज बचत भवन में चुनाव से सम्बन्धित कार्याशाला की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये । भरत खेड़ा ने कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूचियों तैयार करने से मतदाताओं के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने वाले अधिकारियों को भी सुविधा मिलती है । उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी स्तरों पर प्रशिक्षण की आवश्यकता है ।यह प्रशिक्षण भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुरूप चुनावी कार्यो में लगे सभी स्तरों के अधिकारियों को दिया जा रहा है । चनाव आयोग द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों की सही जानकारी से अधिकारियेां को अवगत करवाना इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य हैं । इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शिमला, सिरमौर, किन्नौर व सोलन जिला के चुनावी अधिकारियेां को प्रशिक्षित किया गया ।

जिला में मतदाता सूचियों का पुन: निरीक्षण कार्य 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर, 2014 तक किया जाएगा
   
शिमला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)।   जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि जिला में मतदाता सूचियों का पुन: निरीक्षण कार्य 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर, 2014 तक किया जाएगा । 01 जनवरी, 2015 तक जो मतदाता 18 वर्ष की आयु के हो जाएगें वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं । उन्होंने कहा कि पुन: निरीक्षण कार्य के दौरान मतदाता अपने दावे व आपतियां भी दर्ज करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि मतदाता अपने मतदान केन्द्र, निर्वाचन रजीस्ट्ररकरण अधिकारी/उपमण्डलाधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय में जाकर अपना नाम अथवा दवे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं । कार्यशाला में प्रमुख प्रशिक्षु के रूप में उपमण्डलाधिकारी पॉवटा साहिब ने मतदाता सूचियों की प्रशासनिक व कानूनी व्यवस्था तथा प्रेरणा एवं विषय की महत्ता के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया, जबकि नायब तहसीलदार शिमला (निर्वाचन) श्री राजेन्द्र कुमार ने मतदाता सूचियों के पुन: निरीक्षण के तरीकों व खाका तैयार करने, सेवारत मतदाता व प्रवासी मतदाताओं के सम्बन्ध जानकारी दी । नायब तहसीलदार निर्वाचन (सिरमौर-नाहन) ने मतदाता सूचियों के निर्माण का मसौदा व दावे व आपतियों के निपटारे के सम्बन्ध में जानकारी दी । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक श्री विवके खरे, अवर सचिव, श्री विजय कुमार के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त श्री यूनुस, अतिरिक्त संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी हिमाचल प्रदेश श्री विकास सूद भी उपस्थित थे ।        

मुख्यमंत्री से मध्य प्रदेश की उच्च स्तरीय विधानसभा प्राक्लन समिति की भेंट
   
himachal news
शिमला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)।   मध्य प्रदेश की उच्च स्तरीय विधानसभा प्राक्लन समिति के सदस्यों ने समिति अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से उनके आधिकारिक निवास ‘ओक ओवर’ में भेंट की। विधायकों ने प्रदेश में विभिन्न विकास के मुद््दों और अलग-अलग क्षेत्रों में अर्जित सफलताओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पेयजल सुविधाओं के सन्दर्भ में उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग सभी गांवों में नलों के माध्यम से पेयजल सुविधा उपलब्ध है और सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके घरों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने उच्च स्तरीय समिति को प्रदेश की बारहमासी नदियों से जल उठाव तकनीक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को हासिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की वन सम्पदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने प्रदेश में विकास और जन कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों और विषयों पर भी चर्चा की। श्री वीरभद्र सिंह ने समिति के सदस्यों को परम्परागत हिमाचली शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें दिए गए आदर सत्कार के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

राज्यपाल से प्रधान महालेखाकार की भेंट
   
शिमला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)।   राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह से आज यहां राजभवन में प्रधान महालेेखाकार (ऑडिट) श्री आर.एम. जोहरी ने भेंट की। शिमला में अपना कार्यभार संभालने के उपरान्त यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

जल विद्युत उत्पादन को बड़े पैमाने पर दिया जा रहा है बढ़ावा:श्री वीरभद्र सिंह
   
शिमला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)।   प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं की निर्माण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए निर्माताओं और निवेशकों को अनापति प्रमाण पत्र तथा भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के नियमों में ढील दी है। परियोजनाओं से प्रभावित परिवारों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित बनाने के लिये प्रदेश सरकार ने जल विद्युत नीति-2006 तथा पुनरर्वास योजना के विशेष प्रावधान को स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह आज यहां होटल पीटरहॉफ में  जल विद्युत विकास में ‘चुनौतियां और बाधाएं’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में जल विद्युत क्षेत्र मेें निवेश के लिये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये विशेष कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि विद्युत उत्पादकों को जल विद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण, राजस्व और मत्स्य पालन विभागों से अनापति प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं होगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि जल विद्युत सबसे अधिक राजस्व सृजित करने वाले क्षेत्रों मेें से एक है और परियोजनाओं को स्थापित करने से पूर्व स्थानीय लोगों और बनाई गई स्थानीय समितियों से सलाह-मशविरा किया जाता है, इसके अतिरिक्त परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिये स्थानीय क्षेत्र विकास निधि बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सामाजिक और अन्य विकासात्मक गतिविधियां के लिये पर्याप्त मुआवजा राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को विद्युत क्षेत्र में अनेकों चुनौतियों जैसे कमजोर अधोसंरचना, कोयले से विद्युत उत्पादन में अत्यधिक लागत, प्राकृतिक गैस की कमी और नाभिकीय संसाधनों की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा हालांकि भारत का नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर खरा उतरता है, परन्तु जापान की फुकुशिमा में हुई दुर्घटना और रूस में हुई चरणोबाईल आपदा के उपरान्त नाभिकीय संयत्रों की सुरक्षा को लेकर लोगों और नीति-निर्धारकों को समझाना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 27,436 मैगावाट जल विद्युत उत्पादन की सम्भावना है, जिसमें से 9,202.89 मैगावाट का दोहन किया जा चुका है और 11361 मैगावाट की परियोजनाओं का निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पूर्ण विद्युतिकरण के क्षेत्र में प्रदेश ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है तथा शत-प्रतिशत विद्युतकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल विद्युत क्षेत्र के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों के प्रति सजग है, और इनसे निपटने के लिये पहले ही प्रभावी कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया। ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्तमान जल विद्युत संभावनाओं को बढ़ाने और निवेशकों को विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान कर निवेश के लिये आमंत्रित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर जल विद्युत क्षेत्र का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, क्योंकि प्रदेश के राजस्व सृजन में इसकी महत्वूपर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि दो जल विद्यूुत परियोजनाओं सौ मैगावाट की सैंज तथा 65 मैगावाट की कशांग-1 में अगले वर्ष से विद्युत उत्पादन आरम्भ होगा। इससे पूर्व हि.प्र. ऊर्जा निगम सीमित के प्रबन्धक निदेशक श्री देवेन्द्र के. शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और प्रदेश में जल विद्युत क्षेत्र के विकास की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा खपत में जबरदस्त बृद्वि हुई है। वर्ष 1972 में महज 39 यूनिट थी, आज बढक़र 1071 यूनिट हो गई है। उन्होंने विभिन्न ऐजेन्सियों के साथ हि.प्र. ऊर्जा निगम सीमित के सहयोग और वित्त पोषण के संदर्भ में जानकारी दी। केन्द्रीय जल आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री आर. जेयासीलन ने भी इस अवसर पर विचार रखें। केन्द्रीय बोर्ड सिंचाई एवं ऊर्जा के सचिव श्री वी.के. कन्जलिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विधायक श्री रवि ठाकुर, मुख्य सचिव श्री पी.मित्रा, प्रधान सचिव ऊर्जा श्री एस.के.बी.एस. नेगी, राष्ट्रीय जल विकास ऐजेन्सी के महानिदेशक श्री मसूद हुसैन, अरूणाचल प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्री एच. के. पालीवाल और गणमान्य व्यक्तियों के अलावा जल विद्युत क्षेत्र के उत्पादक और निवेशक इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किया शिमला शास्त्रीय संगीत उत्सव का शुभारम्भ
   
शिमला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने गत सांय ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में हिमाचल सरकार द्वारा दिल्ली सरकार की पंजाबी अकादमी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय शिमला शास्त्रीय संगीत उत्सव का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस उत्सव के दौरान भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति करने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका श्रीमती परवीण सुल्ताना का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एक दिन पूर्व अपने परिवार में एक सदस्य की मृत्यु के बावजूद इस उत्सव में अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि यह श्रीमती सुल्ताना की संगीत के प्रति सेवा और समर्पण की भावना को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने संगीत उत्सव में प्रस्तुतियों के लिए मुम्बई और दक्षिण भारत से आए कलाकारों को भी सम्मानित किया। इससे पूर्व, अतिरिक्त मुख्य सचिव, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग श्रीमती उपमा चौधरी ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल, हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
                
धूमल तथा भाजपा के नेता मुंगेरी लाल के सपने देख रहे        
   
शिमला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)।   हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह, मिल्कफैड के अध्यक्ष श्री चेत राम तथा राज्य आवास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री यशवंत छाजटा ने आज यहां एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल के उस बयान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार स्थिर नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि श्री धूमल तथा भाजपा के नेता मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित बहुमत वाली सरकार को अस्थिर बताकर भाजपा के नेता जनादेश का निरादर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने भाजपा को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और भाजपा के नेता इस भूमिका को निभाने में बुरी तरह असफल रहे हैं। श्री शर्मा, बावा हरदीप सिंह, श्री चेत राम तथा श्री छाजटा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के गतिशील नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की सरकार विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता तो यह है कि भाजपा एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पर सत्ता की भूख इस कदर हावी है कि वे लोगों के द्वारा सरकार को दिए गए पांच वर्ष के जनादेश को भी पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि श्री धूमल को लोकतांत्रिक परम्परा में विश्वास ही नहीं है इसलिए वे आए दिन सरकार को गिराने का बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि श्री धूमल केवल सत्ता में बने रहना चाहते हैं और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लागों ने कांग्रेस सरकार को स्पष्ट बहुमत दिया है तथा वर्तमान प्रदेश सरकार पूरी तरह स्थिर है और पूरे पांच साल तक अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के नेता प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को पचा नहीं पा रहे हैं और हाल ही में देश के विभिन्न राज्यों में उप चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार देख कर इस प्रकार की आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जब पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में व्यापक औद्योगिक विकास हो रहा है तो भाजपा के नेता को इसमें भी खोट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह तथा उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों की सराहना करने के स्थान पर भाजपा के नेता उन पर ही निराधार बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता तो यह है कि भाजपा के नेता सदन की कार्यवाही तक से भागते रहे हैं, क्योंकि उन्हें आम आदमी के कल्याण तथा प्रदेश के विकास से कोई सरोकार ही नहीं है।

टीजीटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

ऊना18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)।   निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, हिमाचल प्रदेश ने ओबीसी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए टीजीटी नॉन-मैडिकल के 35 पद तथा टीजीटी मैडीकल के 41 पद अधिसूचित किए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी आर.सी. कटोच ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच तथा शैक्षणिक योग्यता टीईटी पास सहित बीएससी बीएड होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे जिसके लिए प्रतिमाह वेतन के रूप में 13 हजार 900 रूपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने निकटतम रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। 

पशुपालकों के लिए चड़तगढ़ में आयोजित हुए फार्म स्कूल

ऊना18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)।   आतमा परियोजना के अंतर्गत आज यहां ग्राम पंचायत चड़तगढ़ में पशु पालन संबंधी फार्म स्कूल का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में पशुपालन की नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर डा. राजीव वालिया, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, ऊना ने पशु पालकों को पशु पालन विभाग की सभी स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. दीपिका जोशी, पशु चिकित्सा अधिकारी, संतोषगढ़ ने पशु पालकों को पशु आहार के बारे में जानकारी दी तथा अच्छी नस्ल के पशु पालने का भी आहवान किया। डा. दीप शिखा, पशु चिकित्सा अधिकारी, बसदेहड़ा ने पशुओं में पाई जाने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा टीकाकरण के बारे में जागरूक किया।  इस अवसर पर कृषि विभाग से विषय वाद विशेषज्ञ डा. अश्वनी दत्ता भी विशेष रूप से उपस्थित थे और उन्होंने कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त निशा अत्री, खंड तकनीकी प्रबंधक, ऊना ने आतमा परियोजना के बारे में बताया तथा पशुपालकों को इस परियाजना का लाभ उठाने का आहवान किया। इस शिविर में एक प्रगतिशील पशुपालक महिला को उन्नत किस्म के खनिज पदार्थ व संतुलित आहार भी प्रयोग के लिए प्रदान किए गए ताकि निकट भविष्य में अच्छे परिणाम आने पर गांव के शेष पशुपालक भी अपने पशुओं को यही खनिज पदार्थ व संतुलित आहार दें। इस अवसर पर राजन वशिष्ट, कवि दत्त, श्याम सुन्दर, हरि पाल सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

पनोह में आयोजित हुआ ग्राहक जागरूकता शिविर

ऊना18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)।   कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा आज गांव पनोह में ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग एक सौ लोगों ने भाग लिया। शिविर में कांगड़ा बैंक ऊना के सह प्रबंधक अशोक पुरी ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कांगड़ा बैंक की बसाल, धुसाड़ा, टकोली व भदसाली शाखाओं के प्रबंधक भी उपस्थित थे। 

कृषक सम्मान समारोह 20 सितम्बर को पालमपुर में

धर्मशाला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)। अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश विधानसभा श्री बृज बिहारी लाल बुटेल 20 सितम्बर, 2014 को प्रात: 10 बजे कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आतमा, कांगड़ा के तत्वावधान से कृषक सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर कृषि निदेशक डॉ0 जे.सी.राणा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह समारोह बिला काम्मेलिया, पालमपुर क परिसर में प्रात: 10 बजे से आरंभ होगा। 

जिला प्रतिरक्षण बचाव दल की बैठक 19 सितम्बर को

धर्मशाला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला प्रतिरक्षण बचाव दल की बैठक 19 सितम्बर, 2014 को सायं 3 बजे उपायुक्त कांगड़ा के चैम्बर में होगी जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सी.पॉलरासु करेंगे। इस बैठक के सभी उपमंडलों के उपमंडलाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। 

जगजीवन पाल करेंगे जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता 

धर्मशाला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला कल्याण समिति कांगड़ा की बैठक 19 सितम्बर, 2014 को प्रात: 11 बजे डीआरडीए हॉल में आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल करेंगे।

बाली करेंगे जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता 

धर्मशाला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)। परिवहन तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली की अध्यक्षता में 23 सितम्बर, 2014 को प्रात: 11 बजे जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक जिला परिषद् हॉल, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत सायं 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कसा शिकंजा

धर्मशाला, 18 सितंबर (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले रविन्द्र सिंह ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा आज धर्मशाला के सब्जी एवं फल बिक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस अभियान में तीन दर्जन के करीब परचून विक्रेताओं को चैक किया गया तथा उनके बिल व रेट लिस्टें जांची गई। उन्होंने बताया कि रेट लिस्ट न लगाने पर कचहरी अड्डा, रामनगर, श्यामनगर एवं चरान खड्ड में पांच परचून विक्रेताओं से सब्जियां कब्जे में लेकर विभागीय मामले दर्ज किये गये। जिला नियंत्रक ने बताया कि पिछले कई दिनों से श्यामनगर से शिकायतें आ रही थीं कि सब्जी विक्रेता मंहगे दामों पर सब्जियां बेच रहे हैं तथा तराजू भी ग्राहकों के सामने न रखकर दुकान के अंदर उपभोक्ताओं से काफी दूर रखते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में जो भी दुकानदार चाहे वह सब्जी विक्रेता है या अन्य खाद्य सामग्री का विक्रेता, उसे मूल्य सूची ग्राहकों के देखने योग्य स्थान पर लगानी होगी तथा वह निर्धारित लाभांश से अधिक मूल्य बसूल नहीं कर पाएगा। उन्होंने जिला के सभी व्यापारियों को निर्देश दिए कि जो भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक बसूल करता पाया जाएगा या मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करेगा अथवा तराजू उपभोक्ताओं के देखने योग्य स्थान पर नहीं रखेगा, उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अभियान में खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मिलाप चंद शांडिल, निरीक्षक मदन लाल, मीरा बाई, मोहिन्द्र सिंह और मनजीत सिंह साथ थे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (18 सितम्बर)

$
0
0
20 सितम्बर को वारासिवनी में फसल बीमा राशि का प्रमाण पत्र वितरण समारोह
  • कृषि मंत्री करेंगें बीमा राशि का वितरण, 7201 किसानों को मिली 61.11 लाख रु. की बीमा राशि

अब तक किसानों के मन में यह भ्रांति रही है कि फसलों का बीमा कराने के बाद उसका कोई लाभ नहीं मिलता है। किसानों की इसी भ्रांति को खत्म करने एवं उन्हें फसल बीमा कराने के प्रति जागरूक करने के मकसद से आगामी 20 सितम्बर को वारासिवनी में किसानों के लिए फसल बीमा राशि के प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा किसानों को बीमा राशि का वितरण किया जायेगा। वर्ष 2013 में जिले के जिन किसानों ने खरीफ फसलों का बीमा कराया था, उन्हें फसल के नुकसान के अनुसार बीमा कंपनी द्वारा बीमा राशि मंजूर की गई है। जिले के 7 हजार 201 किसानों को 61 लाख 11 हजार रु. की बीमा राशि प्राप्त हुई है। यह राशि सहकारी बैंक एवं राष्ट्रीयकृत बैंक के खाता धारक किसानों के खाते में जमा करा दी गई है। वारासिवनी में 2200 किसानों को समारोह पूर्वक बीमा राशि का वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इनमें से अधिकांश किसान सहकारी बैंक के खाताधारक है। बीमा राशि प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में किसानों को लाने एवं वापस ले जाने के लिए संबंधित सहकारी बैंक द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई है। वारासिवनी के क्लब ग्राउंड में यह कार्यक्रम 20 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर किसानों को कृषि से संबंधित कृषि, पशुपालन, मत्स्योद्योग, रेशम, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टाल भी लगाये जायेंगें। 

कृषि महोत्सव की तैयारी के लिए कृषि मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
  • 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक गांव-गांव भ्रमण करेगा क्रृषि क्रांति रथ

balaghat news
किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं एवं कार्यकमों की नवीनतम जानकारी देने एवं किसानों की समस्याओं को सुनने व समझने के लिए आगामी 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 तक जिले में भी कृषि महोत्सव मनाया जायेगा। इस महोत्सव के अंतर्गत कृषि क्रांति रथ जिले के गांव-गांव में भ्रमण करेगा। जिले में कृषि महोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुंती धुर्वे, कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि कृषि महोत्सव केवल कृषि विभाग का कार्यक्रम नहीं है। इसमें कृषि से जुड़े विभागों के अलावा ग्रामीण विकास विभाग एवं राजस्व विभाग का भी सहयोग रहेगा। 25 सितम्बर से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर कृषि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। कृषि क्रांति रथ इस अवधि में जिले के गांव-गांव में भमण करेगा और किसानों को योजनाओं की जानकारी देगा। यह रथ एक दिन में तीन गांव का भ्रमण करेगा और दिन के अंतिम गांव में रात्री विश्राम करेगा। रात्री विश्राग वाले ग्राम में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा एवं रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगें। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बैठक में कहा कि कृषि महोत्सव कार्यक्रम सभी विभागों का कार्यक्रम है और किसानों की भलाई के लिए चलाया जाने वाला कार्यक्रम है। इस महोत्सव के दौरान उद्यान विभाग द्वारा किसानों को उद्यानिकी फसलों के पौधों का वितरण किया जायेगा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य कराया जायेगा। मत्स्योद्य विभाग द्वारा मछुआरों को क्रेडिट कार्ड एवं अनुदान राशि का वितरण किया जायेगा। पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर पशुओं के उपचार के लिए शिविर लगाये जायेंगें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों का टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा और राजस्व विभाग द्वारा अभियान चलाकर किसानों के नामांतरण एवं सीमांकन के प्ररकणों का निराकरण भी किया जायेगा। उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर ने बैठक में बताया कि जिले में कृषि महोत्सव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। किसान क्रांति रथ के भ्रमण का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। इस महोत्सव के दौरान कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा गांवों में स्थित कृषि आदान सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया जायेगा तथा उनसे उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं के नमूने जांच के लिए एकत्र किये जायेंगें। इस दौरान गांवों के दूकान संचालकों को गुणवत्ता युक्त कृषि आदान सामग्री विक्रय के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा। 

जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में निर्मल भारत अभियान की हुई समीक्षा
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुंती धुर्वे, जनपद पंचायत लांजी, बालाघाट, कटंगी, खैरलांजी के अध्यक्ष, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, निर्मल भारत अभियान के नोडल अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि जिले में 25 सितम्बर से 19 नवम्बर तक म.प्र. स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी स्कूलों में 25 सितम्बर को स्वच्छता मित्र प्रतिज्ञा का आयोजन किया जायेगा। 25 सितम्बर को ही विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। 29 सितम्बर को मलाजखंड में बैहर, बिरसा व परसवाड़ा विकासखंड के तथा 10 अक्टूबर को नूतनकला निकेतन बालाघाट में बालाघाट, वारासिवनी, किरनापुर, लांजी, लालबर्रा, कटंगी, खैरलाजी के सरपंचों का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। 02 अक्टबूर को गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा में हेंडवाश यूनिट का प्रस्ताव पारित किया जायेगा। 15 अक्टूबर को शालाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए जिले में अब तक 21 करोड़ 74 लाख रु. प्रदाय की जा चुकी है। वर्ष 2012-13 से अगस्त 2014 तक बी.पी. के 12 हजार 951 तथा ए.पी.एल. के 15 हजार 121 परिवारों के यहां पर पक्के शौचालय बनाये जा चुके है। वर्ष 2014-15 में खुले में शौच से मुक्त 100 ग्राम बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें प्रत्येक विकासखड से 10-10 ग्राम शामिल किये गये है। बैहर विकासखंड में भंडेरी, मोहबट्टा, मोवाला, करेली, खोलवा, कदला, पांडूतला, जत्ता, बम्हनी, बिरवा, बालाघाट विकासखंड में रोशना, हरदोली, केशलेवाड़ा, पाद्रीगंज, देवरी, समनापुर, बटुवा, चरेगावं, ओरम्हा, कुम्हारी, बिरसा विकासखंड में झामूल, केंडाटोला, मंडई, निक्कुम, रमगढ़ी, सुरवाही, छपला, रघोली, हर्राभाट, सलघट, कटंगी विकासखंड में गोरेघाट, पौनिया, अगासी, वरूड, हरदोली, जमुनिया, कन्हड़गांव, बोलडोंगरी, कामठी, चिकमारा, खैरलांजी विकासखंड में गुडरूघाट, भेंडारा, टेकाडीघाट, अमई, कटोरी, सालेटेका, आरंभा, भौरगढ़, खुरसीपार, नवेगांव-3, किरनापुर विकासखंड में बड़गांव, हिर्री, कोस्ते, पाला, नक्शी, धड़ी, लवेरी, सिवनीखुर्द, सेवती, मुंडेसरा, लालबर्रा विकासखंड में बघोली, बकोड़ा, बल्हारपुर, कंजई, नेवरगांव-ला., बोरी, बिरसोला, नेवरगांव-वा., पाथरी, ददिया, लांजी विकासखंड में बम्हनवाड़ा, देवलगांव, कलपाथरी, साडरा, पालडोंगरी, कोचेवाही, रिसेवाड़ा, उमरी, ककोड़ी, दुल्हापुर तथा परसवाड़ा विकासखंड में खरपड़िया, भीकेवाड़ा, कुमादेही, उकवा, मोहगावं-पा., लिंगा, उड़दना, सहेजना, मोहनपुर व चालिसबोड़ी को खुले में शौच से मुक्त गांव बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बताया गया कि शौचालय निर्माण के लिए परिवार को 4600 रु. का प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। शौचालय के लिए मनरेगा के अंतर्गत पूर्व में 4400 रु. का प्रावधान था, जो 0 अप्रैल 2014 से बढ़कर 5400 रु. हो गया है। शौचालय बनाने के लिए हितग्राही को 900 रु. का अंशदान करना होगा। शौचालय बनाने के बाद परिवार का मुखिया चाहेगा तो 4600 रु. की प्रोत्साहन राशि उसके बैंक खाते में जमा कराई जा सकती है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री वैद्य ने ग्रामीणों को बताया कि यदि ग्रामीण नल-जल योजना की कुल लागत की मात्र 3 प्रतिशत राशि जमा करा दें तो उनके ग्राम में नल-जल योजना मंजूर कर दी जायेगी। ग्रामीणों द्वारा जमा की गई राशि बाद में वापस कर दी जायेगी। नल-जल योजना का बिजली बिल भी प्रदेश सरकार देगी।

आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए 19 सितम्बर को जमा करना होगा आवेदन
शासकीय आई.टी.आई. में रिक्त स्थानों पर प्रवेश की नयी प्रक्रिया के तहत कोई भी आवेदक जो प्रवेश का इच्छुक है वह संबंधित संस्था में 19 सितम्बर 2014 को आवेदन फार्म भरकर जमा कर सकता है। आई.टी.आई. बालाघाट के प्राचार्य श्री जी.एस. छौंकर ने बताया कि जिन आवेदकों ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन्हें च्वाईश फिलिंग के लिए 50 रु. की राशि संबंधित संस्था में आवेदन के साथ जमा कराना होगा। जिन आवेदकों ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उन्हें रजिस्ट्रेशन तथा च्वाईश फिलिंग दोनों के लिए 100 रु. की राशि आवेदन पत्र के साथ संबंधित संस्था में जमा कराना होगा। आवेदन पत्र का फार्मेट वेवसाईट www.mponline या mpdt.nic.in पर प्रदर्शित किया जायेगा। एम.पी. आनलाईन के द्वारा 23 सितम्बर 2014 को चयन सूची प्रदर्शित की जायेगी एवं 24 सितम्बर को संस्था में प्रवेश की कार्यवाही होगी। 

श्रम कल्याण योजनाओं के लिए 46 लाख रु. आबंटित
म.प्र. भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत पात्रता रखने वाले श्रमिकों को प्रसूति, विवाह, अनुग्रह व अन्य सहायता राशि के वितरण के लिए श्रम पदाधिकारी द्वारा 46 लाख रु. की राशि जनपद पंचायतो को आबंटित की गई है। श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने बताया कि जनपद पंचायत लालबर्रा को 13 लाख रु., जनपद पंचायत बैहर को 5 लाख रु., जनपद पंचायत वारासिवनी को 12 लाख रु., जनपद पंचायत किरनापुर को 5 लाख रु. तथा जनपद पंचायत कटंगी को 11 लाख रु. की राशि आबंटित की गई है। यह राशि पात्रता रखने वाले श्रमिकों को प्रदान की जाना है। 

बैहर एस.डी.एम. ने गढ़ी क्षेत्र के ग्रामों का किया भ्रमण
बैहर के एस.डी.एम. श्री रोहित सिंह ने 17 सितम्बर को गढ़ी क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण किया और वहां पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। एस.डी.एम. श्री सिंह ने ग्राम पंचायत हट्टा के ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उल्टानाला पर पुलिया निर्माण कराये जाने की मांग की गई। जिस पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बैहर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। आंगनबाडी केन्द्र हट्टा के निरीक्षण दौरान वहां पर अव्यवस्था पायी गई। जिस पर श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त की और आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता को केन्द्र का संचालन व्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिये गये।एस.डी.एम. श्री सिंह ने ग्राम डूडवा की प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्राथमिक शाला एवं किचन शेड में पानी रिसने की शिकायत मिलने पर उसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिये । कच्चे मकान में विद्यालय चल रहा है जिसे गिराने की मांग की गई। प्राथमिक शाला परसामऊ का निरीक्षण किये जाने पर पता चला कि बच्चों को मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है। इस पर भोजन बनाने वाले समूह को चेतावनी दी गई। एस.डी.एम. श्री सिंह द्वारा ग्राम सिजोरा एवं परसामऊ की शासकीय उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिजौरा एवं परसामऊ के ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि दुकान निर्धारित दिवस में नहीं खुलती तथा खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं रहती। ग्रामीणों की इस शिकायत पर सहायक आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live


Latest Images