Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

छत्तीसगढ़ उपचुनाव में नोटा रहा दूसरे स्थान पर

$
0
0

nota in second in chhatisgarh
छत्तीसगढ़ में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में उपर्युक्त में से कोई नहीं (नोटा) का विकल्प को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। क्षेत्र के 13,506 मतदाताओं ने दोनों प्रत्याशियों को खारिज किया। चुनाव परिणाम की घोषणा शनिवार को की गई। 

चुनाव में केवल दो ही प्रत्याशी थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भोजराज नाग और भारतीय आंबेडकरवादी पार्टी के रुपधर पुडो मैदान में थे। भाजपा नेता नाग को 63,616 मत प्राप्त हुए, जबकि पुडो को 12,086 मत मिले। चुनाव 13 सितंबर को कराए गए थे। कुल 89,208 मतदाताओं ने मतदान किया।

सीटों के बंटवारे पर राकांपा का कांग्रेस को अल्टीमेटम

$
0
0

prafull patel
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे में हो रही देर से खीझकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को कहा कि पार्टी आधी सीटों की मांग से कोई समझौता नहीं करेगी। राकांपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को एक दिन में फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को कहा, "हमने सुना है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में हमें 124 सीटें देना चाहती है। हमने कई बार उसे इस बात से अवगत कराया है कि हमें आधी सीटों से कम कतई मंजूर नहीं है।" उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं।

पटेल ने हालांकि इस बात को दोहराया कि राकांपा गठबंधन बरकार रखने के लिए इच्छुक है।  कांग्रेस के 124 सीटों के प्रस्ताव को खारिज करते हुए पटेल ने कहा कि 2004 के चुनाव में इतनी सीटों पर राकांपा लड़ी थी। इसमें नया कुछ नहीं। पटेल ने कहा, "2009 में कांग्रेस ने महाराष्ट्र में लोकसभा की ज्यादा सीटें जीती थीं, इसलिए राकांपा को विधानसभा चुनाव में उसने कम सीटें दी थीं। लेकिन 2014 में एनसीपी ने चार, जबकि कांग्रेस ने लोकसभा की दो ही सीटें जीती है, इसलिए इस बार हम आधी सीटों (144 सीट) की मांग कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि राकांपा ने हमेशा संयम से काम लिया है। 2004 में राकांपा ने 71 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 69 सीटें। फिर भी एनसीपी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद की मांग पर सहमती दे दी। उन्होंने कहा, "अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम 144 सीटों की मांग कर रहे हैं। यह कोई नई मांग नहीं है। पिछले कुछ महीनों में विभिन्न अवसरों व स्तरों पर कांग्रेस को इस बात से अवगत करा दिया गया था।"

महाराष्ट्र : भाजपा, शिव सेना में अभी सहमति नहीं

$
0
0

vinod tawde
भाजपा और शिव सेना के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर शनिवार को भी सहमति नहीं बन पाई। सेना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य सहयोगियों को एक नया प्रस्ताव भेजा है, जिसमें शुक्रवार के प्रस्ताव में शामिल 119 सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। भाजपा ने शुक्रवार के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष भाजपा के विनोद तावड़े ने मीडियाकर्मियों से कहा, "शिव सेना के नए प्रस्ताव में 126 सीटें भाजपा को, 155 सेना को और अन्य स्वाभिमान संघटना को दी गई है। भाजपा को मिल रही 126 सीटों में हमें नौ सीटें अन्य तीन साझेदारों को देनी है। इसके बाद हमारे पास 117 सीटें बचती हैं।"

तावड़े ने कहा कि इस फार्मूले को भाजपा के राज्य अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच एक अलग बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। यदि दोनों पक्षों ने इस फार्मूले को स्वीकार कर लिया तो 288 सदस्यीय विधानसभा में सेना को 155 सीटें मिलेंगी, 117 भाजपा को और 16 सीटें छोटे साझेदारों को। 

इसके पहले शुक्रवार को सेना ने भाजपा को 119 सीटें और अपने पास 169 सीटें रखने की पेशकश की थी। जिसे भाजपा ने खारिज कर दिया था। तावड़े ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि नया प्रस्ताव भाजपा को स्वीकार्य है, या नहीं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इस पर फड़नवीस और ठाकरे के बीच चर्चा होगी।

नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र को दिल का दौरा पड़ा

$
0
0

ex-nepal-king-gyanendra-got-hart-attack
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह को दिल का दौरा पड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अत्यधिक पसीना और मिचली की शिकायत के बाद ज्ञानेंद्र को शनिवार रात काठमांडू के नॉर्विक अंतर्राष्ट्रीय अस्पताल ले जाया गया। धमनी में आए अवरोध को दूर करने के लिए चिकित्सकों को उनके दिल की एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी।

अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, ज्ञानेंद्र को दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।ज्ञानेंद्र की सर्जरी करने वाले चिकित्सक यादव भट्ट ने कहा, "उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।"भट्ट ने कहा कि पूर्व राजा अभी दो दिन अस्पताल में ही रहेंगे।

यह खबर फैलने के बाद ज्ञानेंद्र के शुभचिंतकों की भारी भीड़ रविवार को अस्पताल के बाहर जमा हो गई। ज्ञानेंद्र के पुत्र पारस को थाइलैंड में फरवरी 2013 में दूसरी बार दिल का दौरा पड़ा था। वह थाइलैंड में अपनी थाई महिला मित्र के साथ रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि नेपाल के राजनीति दलों द्वारा वहां ढाई सौ वर्ष पुराने संवैधानिक राजशाही को खत्म कर प्रजातंत्र बहाली के फैसले के बाद 2008 के अंत में ज्ञानेंद्र को सिंहासन त्यागना पड़ा था। 

विश्व कप के बाद एकदिवसीय को अलविदा कह सकते हैं अफरीदी

$
0
0

afridi-may-retire-after-world-cup
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज और ट्वेंटी-20 टीम के नव-नियुक्त कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि अगले साल होने वाले विश्व कप के बाद वह एकदिवसीय प्रारूप में अपने सफर को जारी रखने के बारे में विचार करेंगे। अफरीदी का लक्ष्य 2016 में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए मजबूत टीम तैयार करना है और वह इस पर ध्यान देना चाहते हैं।

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, अफरीदी ने कहा, "मैं एकदिवसीय प्रारूप से अलग होने पर विचार कर सकता हूं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुझे ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की एक मजबूत टीम तैयार करना चाहता हूं जो फिर से यह खिताब जीत सके।"

गौरतलब है कि बांग्लादेश में इसी साल हुए विश्व कप के बाद मोहम्मद हफीज ने ट्वेंटी-20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हाल ही में अफरीदी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

अफरीदी ने कहा, "मैंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि मैं ज्यादा योगदान नहीं कर पा रहा हूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट में मजा भी नहीं आ रहा था। मैं सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं लेकिन विश्व कप के बाद एकदिवसीय खेलते रहने पर मैं विचार करूंगा।"

अफरीदी ने जुलाई 2010 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। अफरीदी ने हालांकि, टीम की कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद नाराज होते हुए मई-2011 में भी एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन फिर उसी साल नवंबर में वह राष्ट्रीय टीम में वापस आ गए थे।

जद(यू), राजद, कांग्रेस की तिकड़ी एक चुनौती : भाजपा

$
0
0

jdu-rjd-congress-big-challenege-for-bjp-in-bihar
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के दो वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को यहां स्वीकार किया कि प्रदेश में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस की नई तिकड़ी ने पार्टी के लिए बड़ी चुनौती पेश की है। पटना साहेब से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "भाजपा को जद(यू), राजद और कांग्रेस की तिकड़ी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी.पी.ठाकुर ने भी कहा कि जद(यू), राजद और कांग्रेस का हाथ मिला लेना पार्टी के लिए चिंता की बात है।  उन्होंने कहा, "हमें इस नई तिकड़ी से सावधान रहना होगा।"सिन्हा और ठाकुर ने कहा कि राजनीति में विरोधियों को कमजोर नहीं आंकना चाहिए और इस नए तालमेल को लेकर पार्टी को अपनी रणनीति की समीक्षा करनी चाहिए।

दोनों ही नेताओं ने कहा कि पार्टी को बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक व्यक्ति पर भरोसा करने की जगह सामूहिक नेतृत्व के साथ आगे आना चाहिए।  यह पहला मौका है जब भाजपा के नेताओं ने नए तालमेल की चुनौती को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा है। 

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा की प्रदेश इकाई के अंदर की तकरार 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे से सामने आई है। उपचुनाव में जद(यू), राजद और कांग्रेस ने मिलकर छह सीटें जीती थीं। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (21 सितम्बर)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने की माफियाओं और भ्रष्ट नौकरशाहों  के गठजोड़ पर गहरी चोट
  • मलेथा वासी जीते, माफियाओं की हुई हार, अब नहीं लगेगा एक भी क्रशर
  • ग्र्रामीणों के आगे झुकी सरकार

harish rawat
देहरादून, 21 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)।  मलेथा में चल रहे स्टोन क्रेशर व हॉट मिक्स प्लांट  पर एक बार फिर मुख्यमंत्री ने खनन माफियाओं,स्टोन क्रेशर  माफियाओं और भ्रष्ट नौकरशाहों  के गठजोड़ को गहरी चोट देकर यह सन्देश देने की कोशिश की है कि शांत व शुद्ध आबोहवा को माफियाओं के जंगलराज से खत्म नही करने दिया जायेगा. वहीं मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि मलेथा में किसी प्रकार के स्टोन क्रशर या ऐसी किसी गतिविधि को नहीं चलने दिया जाएगा। जिलाधिकारी को इस संबंध में क्रशर गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की इस पहल का मलेथा व श्रीनगर वासियों के स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया है कि उन्होंने इलाके की उपजाऊ जमीन को रेगिस्तान बनने से बचा दिया है. गौरतलब हो कि पर्वतीय मलेथा को हराभरा करने के लिए बहुत पहले माधो सिंह भंडारी ने जिद्द की थी और नहर बनाकर इस भूमि को हरियाली की कालीन बना दिया। कुछ इसी तरह की जिद्द इस बार ग्रामीणों ने की और इस जमीन को बचने के लिए 137 दिनों तक आन्दोलन किया. नौकरशाहों और माफियाओं के गठजोड़ ने स्टोन क्रशर लगा कर मलेथा की हरियाली छीनने की जब कोशिश की तो उन्होंने  आंदोलन छेड़ दिया। आखिरकार मलेथा के ग्रामीणों के आगे सरकार को झुकना पड़ा। शनिवार को जिलाधिकारी ने मलेथा में स्वीकृत सभी  चार स्टोन क्रशर संचालन की अनुमति रद्द कर दी । उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की ओर से मलेथा में चार स्टोन क्रशरों को स्वीकृति दी गई थी। इनमें देवेंद्र दत्त बलूनी के स्टोन क्रशर को 12 फरवरी 2014 और दिनेश सिंह पडियार के स्टोन क्रशर को 28 जून 2014 को स्थापित करने के आदेश हो गए थे। ये दोनों स्टोर क्रशर स्थापित तो हो गए हैं लेकिन इसे शुरू नहीं किया गया है। अरविंद रणावत और रैपाल सिंह बिष्ट के स्टोन क्रशर का मामला पाइप लाइन में है। इतना ही नहीं सूत्रों के तो यहाँ तक जानकारी दी है कि जो स्टोन क्रेशर शेष अब लगने वाले स्टोन क्रेशर तो सरकारी जमीन में ही लगाने की अनुमति भ्रष्ट नौकरशाहों ने दे दी थी.जिसका इलाकेवासियों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा था.
  अगर मानकों की बात की जाय तो मलेथा में एक भी स्टोन क्रशर को मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए। लगता है कि अनुमति देते समय अफसरों ने राजस्व विभाग, खनन, वन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और भूगर्भ विज्ञानियों के तय मानकों की नियमावली पढ़ी ही नहीं है या उसकी जानबूझकर अनदेखी की है. क्रशरों से होने वाले नुकसान पर भी शायद चर्चा नहीं की गई। अगर ऐसा होता तो स्कूल, मंदिर, आबादी और वृक्षों से आच्छादित मलेथा में क्रशरों को कतई स्वीकृति नहीं मिल पाती। मलेथा में दो क्रशर लग चुके हैं, जिनमें कुछ समय तक काम भी चला पर 13 अगस्त से मलेथा आंदोलन के बाद से ये क्रशर भी बंद हैं। तीन अन्य क्रशर संचालकों ने भी साइड डेवलपमेंट का काम शुरू करने के बाद बंद कर रखा है। पर्वतीय क्षेत्र में स्टोन क्रशर लगाने के लिए सरकारी वन से न्यूनतम दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। मलेथा में दो क्रशर आरक्षित वन क्षेत्र से 50 से 60 मीटर तक की ही दूरी पर हैं। इतनी ही दूरी पर ग्रामीणों की नाप भूमि भी है। जहां बहुउपयोगी तथा बहुमूल्य खैर के वृक्ष हैं। इसी तरह, मलेथा ग्राम पंचायत का हिस्सा रहे चैपडियां गांव में स्वीकृत क्रशर तो नदी से 50 मीटर दूर भी नहीं है, जबकि नदी से क्रशर 100 मीटर दूर होने चाहिए। मानक कहते हैं कि धार्मिक स्थल से न्यूनतम दूरी 125 मीटर होनी चाहिए, लेकिन यहां तो गुरु माणिकनाथ मंदिर और माधो सिंह भंडारी स्मारक स्वीकृत क्रशरों से 75 मीटर दूर भी नहीं है। बता दें कि हर वर्ष रोपाई के पहले दिन ग्रामीण ढोल-नगाड़ों के साथ लोग यहां पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। यहां का पुराना नागराजा मंदिर भी मानकों में तय दूरी की जद में ही हैं। स्वीकृत हुए क्रशर बस्ती से महज 30-40 मीटर की ही दूरी पर लग रहे हैं, जबकि यह दूरी कम से कम 175 मीटर होनी चाहिए।   बताते चलें कि स्टोन क्रशर लगाने के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया था । जनाक्रोश के बाद सीएम हरीश रावत ने बस दुर्घटना वाले दिन 14 सितंबर को श्रीनगर दौरे के दौरान डीएम युगल किशोर पंत को स्टोन क्रशरों की समीक्षा के निर्देश दिए थे। वहीँ जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि मलेथा क्षेत्र के लिए स्वीकृत चारों स्टोन क्रशरों के संचालन की अनुमति रद्द कर दी गई है और मुख्यमंत्री के आदेशो की तामिली के लिए कीर्तिनगर के तहसीलदार बीएस मंडागी को दे दिए गए हैं जो संबंधित पक्ष को यह आदेश तामील करा चुके हैं ।

राज्य गठन का लाभ सूदूर, दूरस्त क्षेत्रों में अन्तिम छोर तक पहंुचना चाहिए
  • हड़ताल किसी समस्या का हल नहीं: मुख्यमंत्री

देहरादून 21 सितम्बर, (निस) । हड़ताल किसी समस्या का हल नही है, संवाद व वार्ता से हर समस्या का निदान संभव है, इसलिए मैंने समस्त कर्मचारी संगठनों से भेंट करने का समय रखा है, श्रीमती इन्दिरा हृदयेश की अध्यक्ष्ता में मंत्री मंण्डल की स्थाई समिति इसलिए गठित की है, और मुख्य सचिव निरन्तर कर्मचारी संगठनों से वार्ता कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जनता के प्रति भी उत्तरदाई है, उनको होने वाली कठिनाई पर भी सर्वप्रथम विचार किया जाना चाहिए। मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों की हड़ताल से सामान्य व्यक्ति त्रस्त है। कर्मचारी संगठनों की मागों को लम्बे समय से लम्बित बताते हुए कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वेतन विसंगतियों व विभिन्न संवर्गों, पदोन्नति के सवालों सेे सम्बंधित है। आज सभी संगठन अपनी समस्याओं का अविलम्ब समाधान चाह रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठनों को समझना होगा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए मुझे व सरकार को भी थोड़ा समय चाहिए। क्योंकि यदि जल्दबाजी में निर्णय लिये गये, तो हम विसंगतियों का हल ढूंढने के स्थान पर कई और विसंगतियां पैदा करेंगे। श्री रावत ने कहा कि कर्मचारी संगठनों के मध्य लगभग 20 वर्ष कार्य करने के अनुभव के दौरान मैंने कभी भी कर्मचारी संगठनों को ऐसे मामलों में हड़ताल पर जाते हुए नही देखा है जिनमें एक ही संर्वग में 3 अलग संर्वग हड़ताल की ताल ठोके हुए हो या अधिकारी के साथ तना-तनी को लेकर हड़ताल की जाती हो। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कर्मचारी संगठन मुझे कुछ न्याय संगत समय देंगे तो मैं उनकी मागों का समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध हूं। राज्य की आर्थिक स्थिति को चुन्नौती पूर्ण मानते हुए रावत ने कहा कि राज्य की वर्तमान आर्थिक स्थिति का आंकलन करने के लिए व नये राजस्व के स्त्रोत तलाशने का जिम्मा पूर्व मुख्य सचिव इन्दु कुमार पाण्डेय को सौपा गया है, जिससे कि राज्य कर्मचारियों के साथ-साथ राज्य की विकास योजनाओं के लिए आर्थिक संसाधन जुटाकर सरकार सबके हित में विकास को गति दे सके। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में आज भी अधिकारी और कर्मचारी उत्तराखण्ड के मुकाबले कम वेतन पाते है।

मुख्यमंत्री ने कर्मचारी संगठनों को बतायी असलियत
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड़ राज्य ने हम सब को बहुत कुछ दिया है, मैं आठवा मुख्यमंत्री हूं यदि राज्य नही बना होता तो शायद हम में से कोई उप्र का मुख्यमंत्री न बन पाता, यहीं स्थिति विधायकों व अधिकारियों के लिए भी है, हम सब का दायित्व उन व्यक्तियों के प्रति है जिनकें लिए यह राज्य बनाया गया है। 

पिछले छह महीने में हर वर्ग के लिये किया काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले छः माह में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही राज्य के विकास का भी एक खांका भी खीचा गया है। हमने वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन में वृद्धि करते हुए इसे 400 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये किया है। परित्यक्ता, निराश्रित मानसिक विकृत व्यक्ति की पत्नी को भरण-पोषण के लिए 400 रुपये प्रतिमाह, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरोहितों तथा किसानों को पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। 

सस्ती दरों पर राशन देने की योजना की लागू
प्रदेश में सस्ती दरों पर सबको खाद्यान्न के लिए राज्य खाद्य योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि महिला, वृद्धों के लिए विशेष खाद्यान्न योजना लागू की जायेगी। राज्य के समस्त बीपीएल व एपीएल परिवारों को नकदरहित स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। हर आपदा व दुर्घटना मे बीमे का लाभ प्रभावितों को देने की संभावना को तलाश रहा हुॅ। तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना शुरू की गई है। इसके तहत 20 से 40 आयु तक की महिलाओं को अपंगता होने अथवा घायल होने पर 800 रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के लिए अंशदायी पेंशन शुरू करते हुए मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखण्ड राज्य देश में सर्वाधिक वीरता अनुदान राशि देने वाला राज्य है। कन्या शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए गौरा देवी कन्या धन को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है। राज्य के लोक कलाकारों हेतु कोष स्थापित किया गया है। 

पर्यावारण पर भी किया काम 
पर्यावरण की दिशा में कदम उठाते हुए हमने सुन्दर लाल बहुगुणा के सपने के अनुरूप ‘‘धार ऐंच पाणी, धार पर डाला, बिजली बनाला खाला-खाला’’ हमारा पेड़-हमारा धन में प्रति पेड 300 रुपये देने का निर्णय लिया है। कर्मचारी हितों को देखते हुए कर्मचारी कल्याण निगम की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। इन सभी निर्णयों को पूरा करने के लिए मैं आप सब पर करों के रूप में आर्थिक बोझ नहीं डालना चाहूंगा। श्री रावत ने कहा कि राज्य गठन की अवधारणा के अनुरुप सरकार आगे बढ़ रही है। राज्य कर गठन का लाभ मात्र हम को नही बल्कि सूदूर, दूरस्त क्षेत्र में अन्तिम छोर तक पहॅुचना चाहिए। प्रश्न यह नही की मुख्यमंत्री हरीश रावत है या कोई और अपितू यह है कि राज्य विकास के पथ पर किसी गति से चल रहा है। जनभावना का सम्मान हो रहा है या नही।

मुख्यमंत्री तक पहुंची अंकित नृशंस हत्या की गूंज

देहरादून 21 सितम्बर,(निस): रविवार को मुख्यमंत्री आवास बीजापुर अतिथि में अंकित हत्या कांड, जनसघर्ष समिति बालावाला के सदस्यों ने विवेक विहार बालावाला में स्व. अंकित थपलियाल की नृशंस हत्या के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के मीडिया मीडिया सुरेन्द्र कुमार को सौंपा। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक जसवीर सिंह के साथ समिति के सदस्यों से भेंट की। उन्होंने बताया कि घटना की जांच पुलिस द्वारा गहनता से की जा रही है, इसके लिये पुलिस की कई टीमें गठित की गई है, जो अपना कार्य कर रही है। समिति के सदस्यों ने मांग की, कि बालावाला में पुलिस चैकी तथा दुलहनी नदी के किनारे कटीलीं तार-बार लगाकर क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा प्रदान की जाय। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोमवार को मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुुरेन्द्र कुमार एवं मीडिया समन्वयक जसवीर सिंह बालावाला जायेगें। समिति के सदस्यों के साथ पुलिस चैकी के लिये स्थान व दुलहनी नदी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर जनसघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मदन सिंह नेगी, मानसिंह रावत, श्रीमती राजेश्वरी रावत, गोपाल सिंह, मोहन सिंह नेगी, सुभाष नौटियाल आदि उपस्थित थे।

आधार कार्ड बनाते समय न दें पैसे ये निःशुल्क बनता हैः वित्तमंत्री 

देहरादून/हल्द्वानी 21 सितम्बर(निस) आधार कार्ड हमार राष्ट्रीय स्तर का पहिचान है। आने वाले समय मंे बिना आधार कार्ड के सरकारी योजनाओ का अनुदान नही मिल पायेगा वही रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओ की सब्सिडी भी आधार कार्ड के होने पर ही बैक खातो के माध्यम से दी जायेगी यह बात वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने कही है। उन्होने कहा है कि वर्ष 2015 से बैक खाता खोलने मे आधार कार्ड अनिर्वाय रूप से लागू कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि शतप्रतिशत लोगो के आधार कार्ड बनाये जाने के लिए जगह -जगह पर विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है ताकि लोगो को घर के दरवाजे पर ही आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिल सके। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए अनेको एजेन्सियांे सेे अनुबन्ध किया है। डा0 हृदयेश ने कहा कि आधार कार्ड निशुल्क बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसा जानकारी में आ रहा है कि आधार कार्ड बनाये जाने हेतु लोगो से 50 रूपये वसूली स्टेशनरी फोटोकापी के लिए की जा रही है। जो कि उचित नही हे। उन्होने जनसाधारण से अपील की है कि ऐसी शिकायते जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से करे तथा फार्म के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेजो की फोटोकापी कराकर अपने साथ ले जायें। उन्होने दूरभाष पर जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता को निर्देश दिये कि आधार कार्ड से प्राप्त होने वाली शिकायतो का प्राथमिकता पर निस्तारण कराये तथा वसूली करने वालो पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी करें। उन्होने जनसाधारण से अपील की है कि अपने आसपास लगने वाले आधारकार्ड कैम्प मे अवश्य भाग ले अपने परिवारजनों के भी कार्ड बनवायें। वित्तमंत्री द्वारा अपने आवास संकलन में अनेको जनसमस्याये सुनकर निस्तारण के लिए अधिकारियो को निर्देश दिये।

राज्यपाल ने किया राज्यस्तरीय गौवर्धन रैली का विधिवत शुभारंभ

देहरादून 21 सितंबर (निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि देश के करोड़ो लोगांे की आस्था व श्रद्धा की प्रतीक गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिए उसे ‘राष्ट्रमाता‘ के पद पर सुशोभित करने जैसी प्रत्येक मांग का व्यक्तिगत तथा  राज्यपाल की हैसियत से भी प्रबल आधिकारिक समर्थन करते हैं। राज्यपाल ने गौवध ंअथवा गौहत्या की सख्त मुख़ालफत करते हुए यह भी कहा कि गौ-संरक्षण सम्बंधी मान्यताओं, भावनाओं व कानूनों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को भारतीय नागरिक होने के अधिकार से वंचित किया जाना चाहिए। गौ-रक्षा के संदर्भ में अपने विचारों की अभिव्यक्ति से पूर्व आज राज्यपाल ने देहरादून के परेड ग्राउण्ड में ‘भारतीय गौ क्रान्ति मंच‘ द्वारा आयोजित एक दिवसीय ‘राज्य स्तरीय गौ वर्धन जन-जागरण रैली‘ का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित करके विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित गौ भक्तो को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कई ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख भी किया। गौ रक्षा के लिए अपने प्रयासों के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने विद्यार्थी जीवन यानि विगत 50 वर्षो से गौ हत्या रोकने के लिए दिल से प्रयासरत् हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा विगत वर्ष दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड सहित अनेक प्रदेशों के कुरैशी समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों का देहरादून में एक सम्मेलन आयोजित कराया गया था। उस सम्मेलन में कुरैशी बिरादरी ने गौ हत्या न करने की प्रतिज्ञा लेने के साथ ही यह भी संकल्प लिया था गौ हत्या में शामिल होने वाले को कुरैशी बिरादरी से पूर्णतः बहिष्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर राज्यपाल को गौ क्रान्ति के अग्रदूत गोपालमणि द्वारा रचित ‘धेनु मानस ग्रंथ‘ भेंट किया गया तथा गौ माता को राष्ट्रमाता के रूप में प्रतिष्ठित किये जाने सम्बंधी पाँच सूत्रीय मांग पत्र भी राज्यपाल को सौंपा गया। यह मांग पत्र राष्ट्रपति को सम्बोधित किया गया है जिसे राज्यपाल के माध्यम से उन तक पहँुचाया जायेगा।

गैरसैंण में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय खोलने की घोषणा स्वागत योग्य कदम: कुंजवाल

देहरादून 21, सितम्बर(निस)। गैरसैंण राजधानी प्रदेश की जनता की भावना से जुड़ा मुददा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा गैरसैंण मे पार्टी का प्रदेश कार्यालय खोलने की घोषणा स्वागत योग्य कदम है और भी अन्य जो राष्ट्रीय पार्टियां यदि गैरसैंण में अपना कार्यालय खोलना चाहती हैं तो उन्हें जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा हड़ताल दर हड़ताल किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्मचारियों द्वारा अपने हितो की मांग उठाना ठीक है परन्तु काम रोककर हड़ताल करना ठीक नहीं है क्योंकि इससे आम जनता को दिक्कतें उठानी पड़ती है। सरकार व शासन को भी चाहिए कि वह कर्मचारियों की जायज मांगों का तत्काल समाधान करें और इस हेतु सरकार व कर्मचारियों को आपसी सामंनजस्य से काम करना चाहिए। लेकिन अनावश्यक दबाव की राजनीति से भी कर्मचारियों को दूर रहना चहिए। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की निर्माण एजेन्सियों से ही निर्माण कार्य कराये जाने का निर्णय सरकार का सराहनीय प्रयास है। इस हेतु प्रदेश की निर्माण एजेन्सियों को सक्षम बनाये जाने की जरूरत है। विकास कार्यो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभावार विकास कार्यो की समीक्षा बैठक किये जाने से निर्माण व विकास कार्यो में जहां तेजी आयेगी वहीं क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान भी द्रुत गति से होगा।   

बिहार : ‘ए’ श्रेणी की नर्स की नियुक्ति करने का मैदान साफ

$
0
0
bihar map
  • 23 सितंबर से दो चरणों में होगा साक्षात्कार, संविदा में बहाल ए.एन.एम.का नवम्बर माह में साक्षात्कार
पटना। आठ साल से समान वेतनमान पाने का ख्याब पालने वाली प्रशिक्षित जेनरल नर्सिंग मिडवाइफ (जीएनएम) नर्स की नियुक्ति करने का मैदान साफ हो गया है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत बिहार परिचारिका श्रेणी-‘ए’ (विज्ञापन संख्या- 04040114) है। इसके तहत ही परिचारिकाओं की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 सितंबर से लेगा। पूजा को ध्यान में रखकर दो चरणों में साक्षात्कार होगा। प्रथम चरण 23 से 29 सितंबर और द्वितीय चरण आठ से 10 अक्टूबर तक साक्षात्कार होगा। संविदा पर बहाल 6758 जीएनएम नर्सों को साक्षात्कार लेकर स्थायी पत्र निर्गत कर देना है।

  बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन एवं बिहार ‘ए’ अनुबंध परिचारिका संद्य की महामंत्री विथीका विश्वास और महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि हमलोग बिहार परिचारिका निबंधन परिषद के द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्र्तीण होने वाली नर्सेंस हैं। बिहार सरकार के द्वारा जीएनएम को संविदा पर वर्ष 2000 में अगस्त माह में पी.एम.सी.एच. में बहाल किया गया। 

 इस बीच अनेक बार सरकार ने संविदा पर कार्यशील नर्सेंस को नियमित करने का लगातार आश्वासन दिया जाता था। इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गयी। चारों तरफ से असफल हो जाने के बाद बेहाल नर्सों को हड़ताल करने की राह दिखी। अपना हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतर जाए। मैदान-ए-जंग में उतरने के पहले सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। 

 अन्ततः मानव सेवा करने वाली नर्सेंस ने दिल को कठोर करके 12 सितम्बर 2014 से बेमियादी हड़ताल करने में जुट गयी। बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन एवं बिहार ‘ए’ अनुबंध परिचारिका संद्य के संयुक्त तत्वावधान में पी. एम. सी. एच. एवं इन्दिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान की नर्सेंस तीन दिन ही हड़ताल पर रहीं। पीएमसीएच के प्राचार्य डाॅ. एसएन सिन्हा के नेतृत्व में नर्सों का प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह से मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह और प्रधान सचिव दीपक कुमार ने आश्वासन दिए कि सभी संविदा पर कार्यरत नर्सों को स्थायी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इससे कोई वंचित नहीं होगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू का मतलब है कि उनके कागजातों का सत्यापन करना है। तीन दिन तक हड़ताल पर रहीं नर्सों को कार्य से डिस कंटीन्यू नहीं माना जाएगा और उनका वेतन भी नहीं काटा जाएगा। माना जाएगा कि दो या तीन दिन तक वे छुट्टी पर रहीं।  

 प्रशिक्षित जेनरल नर्सिंग मिडवाइफ (जीएनएम) नर्स की नियुक्ति करने का मैदान साफ हो गया है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत बिहार परिचारिका श्रेणी-‘ए’ (विज्ञापन संख्या- 04040114) है। इसके तहत ही परिचारिकाओं की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 सितंबर से लेगा। पूजा को ध्यान में रखकर दो चरणों में साक्षात्कार होगा। प्रथम चरण 23 से 29 सितंबर और द्वितीय चरण आठ से 10 अक्टूबर तक साक्षात्कार होगा। संविदा पर बहाल 6758 जीएनएम नर्सों को साक्षात्कार लेकर स्थायी पत्र निर्गत कर देना है। इन लोगों के बाद नवम्बर माह में संविदा में बहाल ए.एम.एम. का भी साक्षात्कार होगा। ए.एन.एम.दीदी लोग भी खुश हैं। 



आलोक कुमार
बिहार 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (21 सितम्बर)

$
0
0
डूमीवासियों ने जाने कानूनी अधिकार

शिमला, 21 सितम्बर। (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण दो लाख या इससे कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाती है। यह जानकारी सिविल जज शिमला श्रीमती माधवी सिंह ने ग्राम पंचायत डूमी में आयोजित एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर में दी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अनसूचित जाति व जनजाति से संबंधित लोगों के साथ साथ महिलाओं, अपंगों व नाबालिगों को भी मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे आपसी विवादों व झगड़ों को बातचीत के जरिये पंचायत स्तर पर सुलझाएं ताकि उनके धन व समय की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि प्राधिरकरण का उद्देश्य लोगों को अपने कानुनी अधिकारों व कत्र्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।शिविर में अधिवक्ता श्री निरंजन वर्मा ने लोगों को भारत के संविधान लोगों के मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। अधिवक्ता श्रीमती रीना ठाकुर ने सूचना के अधिकार तथा घरेलू हिंसा अधिनियम व अधिवक्ता श्री सुरेश कश्यप ने मोटर वाहन अधिनियम कानून की जानकारी दी।शिविर में स्थानीय पंचायत के उप प्रधान श्री रमेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे।

राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 14 करोड़ जारी- बाली
  • - बड़ोह कॉलेज हेतु भूमि हस्तांतरित

धर्मशाला, 21 सितम्बर। (विजयेन्दर शर्मा)।  राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा-बगवां में ढांचाग्रस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 14 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है जबकि इससे पूर्व 6 करोड़ रुपए की राशि कॉलेज भवन के लिए जारी की जा चुकी है। यह जानकारी आज कांगड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान परिवहन तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली ने देते हुए कहा कि इस समय इस इंजीनियरिंग कॉलेज में 200 से भी अधिक शिक्षार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जबकि अगले वर्ष 200 और शिक्षार्थी इसमें शामिल हो जायेंगे। लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं कि वह निर्धारित सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूर्ण करें। श्री बाली ने कहा कि नगरोटा-बगवां में खुलने वाले परिवहन निगम के डिपो के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है तथा भूमि हस्तांतरण का केस बनाकर सरकार के समक्ष भेजने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-20-ए जो मलां से होकर मुबारिकपुर जाता है, उसके कार्य में तीव्रता लाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन निगम में सम्मिलित की गई 540 बसें प्रदेश व प्रदेश के बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान कर रही हैं तथा इसी कड़ी में जेएनयूआरएम योजना के अंतर्गत शीघ्र ही 750 बसों को शीघ्र ही लोगों की सुविधा के लिए आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हॉल ही में आरंभ हुुए तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में स्थानीय लोगों के कार्य होना आरंभ हो गए है तथा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए की लागत से सिंचाई के लिए कूहलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। श्री बाली ने कहा कि प्रदेश में संतुलित विकास सरकार का मुख्य ध्येय है तथा लगातार विकास सरकार की प्राथमिकता है। टांडा में सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल, नगरोटा में इंजीनियरिंग कॉलेज यह दर्शाता है कि कांगड़ा का हित वर्तमान सरकार के हाथों में ही सुरक्षित है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि बड़ोह कॉलेज में फैकलिटी एवं अन्य स्टाफ की नियुक्यिों के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं तथा कॉलेज को लेकर फैलाई जा रही अटकलें अथवा भ्रांतियां निराधार हैं। कॉलेज हेतु भूमि हस्तांतरित हो चुकी है और सरकार द्वारा उसपर अधिग्रहण हो चुका है। उन्होंने टांडा अस्पताल में चार वाटर कूलर लगाने की भी जानकारी दी। इस प्रेस वार्ता में अजय वर्मा, नवनीत शर्मा और कुलदीप चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इन्सान को मालिक की बनाई श्रृष्टि से नि:स्वार्थ भावना से प्यार करना चाहिए

gurmit ram rahim
धर्मशाला, 21 सितम्बर। (विजयेन्दर शर्मा)।  इन्सान को मालिक की बनाई श्रृष्टि से नि:स्वार्थ भावना से प्यार करना चाहिए। इन्सान को हर किसी के दुख-दर्द में शरीक होकर उसे दूर करने की यथासंभव कोशिश करनी चाहिए। यह सच्ची इन्सानियत है। उक्त उद्गार स्थानीय शाह सतनाम जी सचखंड धाम सच्चा सौदा चचियां नगरी (पालमपुर) में उपस्थित साध-संगत को संबोधित करते हुए पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहें। रविवार को आश्रम में आस-पास से पहुंची साध-संगत को संबोधित करते हुए पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि जब भी आप किसी व्यक्ति को बुराईयों व नशों से हटाकर मालिक के नाम के साथ जोड़ते है तो आप उस जीव के लगातार सम्पर्क में रहते हुए उसे सत्संग, सुमिरन व मानवता भलाई के कार्यो में साथ लेकर चले। पूज्य गुरु जी ने कहा कि ऐसा करने पर केवल आप ही नहीं बल्कि आप की पीढिय़ां भी मालिक की खुशियों के हकदार बनोंगे।  पूज्य गुरु जी ने नाम की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि नाम की महिमा अपरम्पार है। जब भी जीव मालिक के नाम से जुडक़र उसका लगातार अभ्यास करता है तो उसका आत्मबल इतना बढ़ जाता है कि सफलता उसके कदम चुमने लगती है। क्योंकि आत्मबल ही सफलता की कुंजी है। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता पवन इन्सां ने बताया कि 23 सितम्बर को पावन गुरुगद्दी दिवस पर पूज्य गुरु जी यहां रूहानी सत्संग फरमाऐंगे और नए नाम अभिलाषी जीवों को गुरुमंत्र भी देंगे। 

जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक अब 24 सितम्बर को

धर्मशाला, 21 सितम्बर। (विजयेन्दर शर्मा)।  परिवहन तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली की अध्यक्षता में 23 सितम्बर, 2014 को जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की होने वाली बैठक अब 24 सितम्बर को प्रात: 11 बजे जिला परिषद् हॉल, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रीमंडल की बैठक के चलते 23 सितम्बर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक 24 सितम्बर को निर्धारित की गई है।  

कांग्रेस सरकार के अढाई वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में शिक्षा का माहौल समाप्त हो चुका

हमीरपुर, 21 सितम्बर। (विजयेन्दर शर्मा)।  कांग्रेस सरकार के अढाई वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में शिक्षा का माहौल समाप्त हो चुका है। पहले तकनीकी शिक्षा पर नई शर्तें लगा दी गईं। जिससे प्रदेश के होनहार युवाओं को प्रदेश के ही तकनीकी कॉलेजों में  दाखिला मिलना मुश्किल था जिससे युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहरी राज्यों में भटकना पड़ रहा है। जब सरकार को होश आई तो उसने उस पर इस तरह के नियम बनाए कि युवा हिमाचल में ही शिक्षा ग्रहण कर सकें।  परंतु उस समय तक करीब सभी विद्यार्थी बाहरी राज्यों का रूख कर चुके थे। भाजयुमो के जिला मिडिया प्रभारी विशाल पठानिया ने कहा कि यह पूरा खेल कांग्रेस सरकार के कुछ मंत्रियों द्वारा ही खेला गया। इस खेल में उन्होंने हिमाचल के बहुत से ऐसे गरीब परिवारों के बच्चों की भी बलि चढ़ा दी। अगर समय रहते सरकार  अपना ध्यान उस ओर लाती तो प्रदेश का पैसा प्रदेश में ही रहता, न कि बाहर जाता और गरीब परिवार के बच्चे प्रदेश में ही शिक्षा ग्रहण कर सकते थे। परंतु कांग्रेस सरकार का इस तरफ जरा भी ध्यान नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पीटीए में भी हस्तक्षेप कर उसमें घुसने की कोशिश की और पीटीए भर्ती में स ाी नियमों को ताक पर रखकर अध्यापकों के चयन को अलग अलग मापदंड बनाकर पढ़े लिखे युवाओं से धोखा किया है। महज दो माह में पीटीए के पांच से छह बार नियमों में बदलाव कर सरकार किस तरह का फायदा और किसको देना चाहती है। यही कारण है कि अभी तक कॉलेजों में प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे हैं आौर लगभग आधे से अधिक कॉलेजों में पीटीए नहीं हैं। लेकिन सरकार इन प्रवक्ताओं की कमी को पूरा करने की बजाय इनके तबादलों में डटी है। एक तरफ सरकार ने तबादलों पर रोक लगा रखी है। दूसरी तरफ प्रतिदिन सैंकड़ों कर्मचारियों के तबादले कर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने हमेशा क्षेत्रवाद, भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद की राजनीति की है। प्रदेश में शिक्षा को लेकर कांग्रेस सरकार कोई भी ठोस नीति और अच्छे संस्थानों को लाने में बिल्कुल नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूल से लेकर विवि तक शिक्षा का माहौल बिल्कुल खराब है। शिक्षकों की शार्टेज चल रही है। सरकार खेलों में   ाी महज घोषणााओं तक ही सीमित रही है। खेलों में विकास करने की बजाय उल्टा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए उत्कृट कार्यों की आलोचना करती रही है। 

राज्य के सभी विकास खंडों में बनेंगे स्पोट्र्स कांप्लेक्स : लखनपाल   
  • बड़सर में राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

himachal news
हमीरपुर, 21 सितम्बर। (विजयेन्दर शर्मा)।  राज्य के सभी विकास खंडों में राजीव गांधी खेल अभियान के तहत चरणबद्व तरीके से स्पोट्स कांपलेक्स निर्मित किए जाएंगे ताकि युवाओं को खेल की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को बड़सर में प्रारंभिक पाठशालाओं की 31वीं राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलों का बहुत महत्व है, खेलों में भाग लेने से शारीरिक तथा मानसिक तौर पर बच्चों का सकारात्मक विकास होता है वहीं अनुशासन तथा विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढऩे की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रारंभ से ही खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के लिए प्राथमिक पाठशालाओं की खेल प्रतियोगिताओं को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने एवं उनकी रूचि बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ताकि खेल प्रतिभाएं आगे बढ़ सकें। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है ताकि युवाओं में खेलों के प्रति दिलचस्पी पैदा हो सके। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में खेलों के लिए बेहतर सुविधाओं के चलते ही राज्य के खिलाडिय़ों ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया गया है इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल के खिलाड़ी अपनी धाक जमाने लगे हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधी से 11 हजार की राशि तथा जलपान के लिए छह हजार की नगद राशि आयोजकों को प्रदान की गई। इससे पहले सहायक निदेशक खेल प्रभाग आरसी कौशल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए प्रारंभिक स्कूलों में चलाई जा रही खेल गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई जबकि उपनिदेशक इंद्र जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 12 जिलों के 456 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वालीबाल तथा योगा के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर एडीपीओ हेडक्वार्टर राजेश ठाकुर, एडीपीओ मस्त राम बडियाल, सेवादल के प्रवक्ता नरेश लखनपाल, रिटायर्ड प्रिंसिपल डीपी अग्रिहोत्री, कांग्रेस के महासचिव कमल पठानिया सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आगरा विश्वविद्यालय ने 55 से डॉक्टरेट उपाधि छीनी

$
0
0

agra university
आगरा विश्वविद्यालय से अनुसंधान कर डॉक्टर बने 55 लोगों की उपाधि निरस्त करते हुए अपने नाम से पहले डॉ. लिखने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। संस्थान ने विशेषज्ञों से जांच कराने पर पाया कि अध्येताओं द्वारा सौंपा गया अनुसंधान कार्य मौलिक रूप से उनका नहीं था। ये अध्येता तीन वर्षो से अपने नाम के पहले 'डॉक्टर'लिख रहे थे। उपाधि निरस्त करने का यह फैसला विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने लिया है।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि 36 पीएच.डी, 17 डि.लिट् और दो डी.एससी के शोधपत्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा गया था। विशेषज्ञों के पैनल ने उन्हें खारिज कर दिया कहा है कि ये दोष से भरे हैं और 'घटिया'हैं। निरस्त की गई उपाधि की सूचना विवि की वेबसाइट पर चस्पां कर दी गई है।

सोशल मीडिया का समाज में बड़ा योगदान : शेखर कपूर

$
0
0

shekhar kapur
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा आयोजित सम्मेलन 'सोशल गुड समिट 2014 : टेक्नोलॉजी फॉर सोशल गुड'के मौके पर कहा कि सोशल मीडिया और प्रौद्योगिकी हमारे रहन-सहन के तरीके को बदल रहा है और यह एक दूसरे से जुड़ा है। इसकी मदद से 2030 तक अधिक बराबरी वाले समाज का निर्माण होगा। संयुक्त राष्ट्र आवास समन्वयक लिस ग्रेंड ने कहा कि आज की बड़ी समस्याओं में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर हम दुनिया को बदल सकते हैं। 

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के तत्वाधान में आयोजित इंडिया सोशल गुड समिट ग्लोबल सोशल गुड समिट का एक हिस्सा है। न्यूयॉर्क में हर वर्ष 21-22 सितंबर के बीच इसका आयोजन होता है। इंडिया सोशल गुड समिट के दौरान कई तरह के नवोन्मेषों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दृष्टिबाधितों के लिए आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित स्मार्ट छड़ी, जलरहित मूत्रालय, ग्रामवाणी सामुदायिक रेडियो और ओपन स्रोत ड्रग डिस्कवरी का प्रदर्शन किया गया।

भारत को चीन बनने की जरूरत नहीं : मोदी

$
0
0

india-not-need-to-become-china-said-modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के पास अपने अतीत के गौरव को पाने का अवसर है और उनके पास देश के लोगों की क्षमता को दिशा देने की एक स्पष्ट योजना है। भारत को चीन बनने की जरूरत नहीं है, बल्कि भारत को भारत ही बनना चाहिए। सीएनएन के फरीद जकारिया को दिए विशेष साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि वर्तमान युग एशिया का है और भारत और चीन तेजी से विकास कर रहे हैं और वे वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान कर रहे हैं। यह साक्षात्कार रविवार को प्रसारित किया गया। 

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत अपने पड़ोसी की तरह जीडीपी हासिल कर सकता है, इसके जवाब में मोदी ने कहा, "अगर आप 5-10 सदियों का विवरण देखें तो पाएंगे कि भारत और चीन समान गति से विकास कर रहे थे। वैश्विक जीडीपी में उनका योगदान समान रूप से बढ़ रहा था और समान रूप से गिर रहा था। भारत और चीन दोनों तेजी से विकास कर रहे हैं।"मोदी ने कहा कि उन्हें भारतीयों की क्षमता पर अटूट विश्वास है। सीएनएन-आईबीएन नेटवर्क के अनुसार मोदी ने कहा, "मेरा अटूट विश्वास है कि भारतीयों में असीमित प्रतिभा है। हमारी क्षमताओं को लेकर मेरे मन में जरा भी संदेह नहीं है। हमारे 1.25 अरब लोगों में उद्यमी क्षमता को लेकर मुझे पूरा भरोसा है। और मेरे पास इसे दिशा देने का एक स्पष्ट खाका है।" 

उन्होंने कहा, "भारत को कुछ और बनने की जरूरत नहीं है। भारत को केवल भारत बनना है। इस देश को एक समय सोने की चिड़िया कहा जाता था। हम वहां से नीचे गिरे हैं और अब हमारे पास अवसर है कि फिर से विकास कर सकें।"मोदी ने कहा, "भारत की मिट्टी अलग प्रकार की है। सवा सौ करोड़ का देश है। हर छोटी मोटी चीजों से चिंतित होकर देश नहीं चलता है। लेकिन समस्याओं की तरफ हम आंख बंद करके भी नहीं रह सकते हैं। हम अट्ठारहवीं शताब्दी में नहीं रह रहे हैं। सहभागिता का युग है यह। और हर किसी को हर किसी की मदद लेनी पड़ेगी और हर किसी को हर किसी की मदद करनी पड़ेगी।"

उन्होंने कहा, "चीन भी एक बहुत पुरातन सांस्कृतिक विरासत वाला देश है। और जिस प्रकार से चीन में आर्थिक विकास की ओर ध्यान गया है, तो वो भी विश्व से अलग होना पसंद करेगा, ऐसा मैं नहीं मानता हूं। हम भी चीन की समझदारी में भरोसा करें, विश्वास करें, कि वह वैश्विक कानूनों को स्वीकार करेगा, और सबके साथ मिलजुलकर आगे बढ़ने में वह अपनी भूमिका निभाएगा।"यह पूछे जाने पर कि क्या आप नहीं चाहेंगे कि चीन सरकार की शक्ति जैसी अथॉरिटी आपके पास हो? इस पर मोदी ने कहा, "देखिए, मैंने तो लोकतंत्र की ताकत देखी है। अगर लोकतंत्र न होता, तो मोदी जैसा एक गरीब परिवार में पैदा हुआ बच्चा यहां कैसे बैठता? ये ताकत लोकतंत्र की है।" 

अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक गठबंधन विकसित कर पाना संभव है? इस मोदी ने कहा, "बिल्कुल। भारत और अमेरिका के बीच में कई समानताएं हैं, अब पिछली कुछ सदियों की ओर देखेंगे, दो चीजें ध्यान में आएंगी, दुनिया के हर किसी को अमेरिका ने अपने में समाया है। और हर भारतीय ने दुनिया में हर इलाके में अपने आप को बसाया है। यह एक बहुत टिपिकल नेचर है, दोनों समाजों की। प्राकृतिक रूप से सहअस्तित्व के स्वभाव के ये दोनों देश हैं। ऐतेहासिक रूप से, सांस्कृतिक विरासत के रूप में इन दोनों देशों की कई साम्यताएं हैं, वो हमें जोड़कर रखती हैं। और मुझे लगता है, कि और आगे गहरे होंगे।"

महिला हिंसा पर मोदी ने कहा, "महिला का सम्मान, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें कोई समझौता नहीं चाहिए। पारिवारिक संस्कृति को भी हमें एक बार फिर से पुनर्जीवित करना पड़ेगा, जिसमें नारी का सम्मान हो, नारी को समानता मिले, उसका गौरव बढ़े।"आतंकवाद और भारतीय मुसलमानों पर एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, "भारत का मुसलमान हिंदुस्तान के लिए जिएगा। हिंदुस्तान के लिए मरेगा। हिंदुस्तान का बुरा हो, ऐसा कुछ भी वह नहीं चाहेगा।" 

नासा का यान मंगल की कक्षा में दाखिल, मंगल के गुरुत्व प्रभाव में पहुंचा मंगलयान

$
0
0

mars mission
नासा के मार्स ऐटमस्फिर एंड वालटिल इवोल्यूशन (मैवेन) मिशन ने 10 माह में 44.2 करोड़ मील की दूरी तय कर आखिरकार मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर लिया है। यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने दी। नासा की ओर से रविवार रात कहा गया कि 33 मिनट की इंजन फायरिंग के बाद मिशन नियंत्रकों ने रात करीब 10.25 बजे पुष्टि की कि मैवेन ने मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर लिया है। मैवेन, मंगल ग्रह के ऊपरी वातावरण और इस ग्रह के इतिहास व जलवायु से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों की पड़ताल के लिए समर्पित पहला अंतरिक्ष यान है। ये निरीक्षण वैज्ञानिकों को यह तय करने में मदद करेंगे कि मंगल के अस्तित्व में आने से अब तक मंगल के वायुमंडल से कितनी गैस का नुकसान हुआ है और वह नुकसान किन प्रक्रियाओं से हुआ है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो इन बोल्डर में मैवेन के प्रमुख अन्वेक्षक ब्रूस जैकोस्की ने कहा, "हम पहला मिशन हैं जो मंगल की ऊपरी सतह की पड़ताल और यह सूर्य व सौर वायु के साथ कैसे सूचनाएं आदान-प्रदान करता है, को समर्पित है।" मैवेन को 18 नवंबर, 2013 को फ्लोरिडा के केप केनवरल से तीन साधन संकुल ले जाने के लिए लांच किया गया था। 

मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करने की प्रक्रिया के दौरान भारत का अंतरिक्ष यान-मंगलयान सोमवार को इसके गुरुत्व प्रभाव में आ गया। अंतरिक्ष यान बुधवार तड़के सूर्य की कक्षा से मंगल की कक्षा में प्रवेश कर जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हमारे संचालकों की गणना के अनुसार हमारे मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) ने मंगल के गुरुत्व प्रभाव में सोमवार सुबह करीब नौ बजे प्रवेश कर लिया है।" इस 475 किलोग्राम भार वाले अंतरित्र यान की मदद से मंगल को लेकर पांच परीक्षण किए जाएंगे। इसे मंगल की कक्षा में प्रवेश कराने के लिए निर्धारित मार्ग में चौथा बदलाव किया गया है, जो आज दोपहर 2.30 बजे संचालित हो जाएगा। यह बदलाव इस यान को 24 सितम्बर को सूर्य की कक्षा से मंगल की कक्षा में बिना किसी बाधा के पहुंचाने के लिए किया गया है। इसरो के वैज्ञानिक सचिव वी.कोटेश्वर राव ने कहा, "हम अंतरिक्ष यान के नीचे लगे द्रवित ईंधन संचालित मुख्य इंजन को चार सेकेंड के लिए चालू करेंगे, जिससे कि यह फिर से सक्रिय हो जाएगा। यह इंजन यान के प्रक्षेपण के तुरंत बाद बंद हो गया था।"

शशि कपूर को सीने में संक्रमण, अस्पताल में भर्ती

$
0
0

shashi kapoor
बीते जमाने के मशहूर अभिनेता शशि कपूर को रविवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके डॉक्टर ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने आईएएनएस को बताया, "उन्हें सीने में संक्रमण था। वह एंटीबायोटिक दवाओं पर हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।"

शशि कपूर (76) को 'आवारा', 'दीवार', 'सत्य शिवम सुंदरम'और 'कभी कभी'सहित अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है।

एशियाई खेल (निशानेबाजी) : चीन से छिना सोना, अयोनिका फाइनल में

$
0
0

Ayonika Paul
चीन की महिला निशानेबाजी टीम से उस समय विश्व रिकार्ड और स्वर्ण पदक छिन गया, जब सोमवार को टीम में शामिल एक निशानेबाज को अयोग्य करार दिया गया। इस स्पर्धा में भारतीय दल छठे स्थान पर रहा। 17वें एशियाई खेलों की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में चीन की ये सिलिंग, झांग बिनबिन और वू लीजुई ने 1253.8 अंकों के साथ स्वर्ण जीता था। इन सबने 0.1 अंक के अंतर से चीन का ही विश्व रिकार्ड तोड़ा था। झांग हालांकि अमान्य उपकरण उपयोग में लाने के कारण अयोग्य करार दी गई। इससे चीन से न सिर्फ स्वर्ण छिन गया बल्कि उसे विश्व रिकार्ड भी वापस ले लिया गया।

अयोनिका पॉल (417.7), अपूर्वी चंदेला (413.8) और राज चौधरी (407.6) की भारतीय टीम ने 1239.1 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली अयोनिका क्वालीफाईंग दौर में तीसरे स्थान पर आने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहीं। चीन के अयोग्य करार दिए जाने के बाद ईरान को स्वर्ण और दक्षिण कोरिया को रजत मिला। सिंगापुर ने कांस्य जीता।

शाह ने उद्धव से की बात, रुख पर दोबारा विचार का आग्रह

$
0
0

amit-shah-talk-with-uddhav
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और उनसे महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर उनके रुख पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया। पिछले 25 सालों से सहयोगी दोनों पार्टियों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर तकरार शुरू हो गया है। 

भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह ने सोमवार सुबह ठाकरे से बात की और कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं टूटना चाहिए। भाजपा जहां राज्य की 288 में से 135 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, वहीं शिवसेना उसे 119 से ज्यादा सीटें नहीं देना चाहती। महाराष्ट्र में नामांकन प्रक्रिया 27 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। 

भाजपा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वे जल्द उम्मीदवारों पर फैसला करेंगे।  गठबंधन टूटने की आशंका पर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, "फैसले की घोषणा जल्द की जाएगी।"

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 सितम्बर)

$
0
0
किसान सलाहकारों की बैठक सम्पन्न

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज किसान सलाहकार संघ के स्थानीय अनुमण्डल इकाई की बैठक ई-किसान भवन अनुमण्डल परिसर में सम्पन्न हुई। किसान सलाहकारों की बैठक की अध्यक्षता और संचालन रंजीत कुमार ने किया। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। इस संबंध में संघ का विधिवत चुनाव कराने पर भी चर्चा की गयी। किसान सलाहकारों की बैठक में जिलाध्यक्ष लालबाबू पाण्डेय, मनोज कुमार गुप्ता बगहा अनुमण्डल अध्यक्ष, कुन्दन कुमार, संजय पाठक, मूरत साह, संजय ठाकुर, पवन कुमार और अखिलेश मिश्र समेत दर्जनों कार्यकत्र्ता शामिल हुए। अनुमण्डलीय प्रवक्ता संजय गिरी ने बताया कि संगठन का चुनाव शीघ्र सम्पन्न होने की संभावना है। संघ की हुई बैठक में संगठन के नेतृत्वकत्र्ता अपनी वजूद को सुरक्षित करने में अपनी उर्जा खर्च करते नजर आए। उल्लेखनीय है कि किसान सलाहकार संघ का चुनाव जिला में सम्पन्न होने जा रहा है।

करीब 13 लाख का सरेही लचका दो माह में ध्वस्त

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज प्रखण्ड के अन्तर्गत बरवा-बरौली पंचायत में मनरेगा के तहत एक लचका पुल का निर्माण कराया गया। उक्त लचका पुल निर्माण के दो माह के भीतर ही ध्वस्त हो गया। ग्रामीण बताते है कि खजुरिया से हलतलबी पुल के पूरब सरेही लचका रमजान में बनकर तैयार हुआ। उस पंचायत के रूपवलिया निवासी शिक्षक बताते है कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत करीब 12 लाख 70 हजार रूपये की लागत से उपर्युक्त सरेही लचका पुल का निर्माण हुआ, जिसके निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य सम्पन्न नहीं कराया गया था।

नगर पषिद् को लेखा लिपिक प्रतिनियुक्ति मिली

नरकटियागंज(पच) स्थानीय नगर परिषद् में लेखा लिपिक के आभाव में विकास कार्य बाधित रहा है। इस समस्या के समाधान को लेकर नगर सभापति सुनिल कुमार की पहल पर प्रशासन ने लेखा संधारण के लिए सिंचाई विभाग के लेखाकर्मी तिरहुत अवर प्रमण्डल गण्डक नहर के लेखा लिपिक मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति नगर परिषद् में कराया है। जिसके कारण इन दिनांे विकास कार्यों के लिए अब रूपये की निकासी समस्या नहीं रही हैं।

मथुरा चैक पर समस्याओं को सुनती विधायक

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा मथुरा चैक पर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई। उन्होंने उनकी समस्याओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे समस्याओं की समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगी। परन्तु क्षेत्र की जनता को इसके लिए उनके कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। श्रीमती वर्मा ने कहा कि उपचुनाव में क्षेत्र की जनता ने उन्हे सिर आँखांे पर बिठाया है। पूरे इलाके के सभी वर्ग का समर्थन उन्हें मिला है, किसी ने अफवाह फैलाया कि ब्रह्मणों और मुस्लिमों के मत उन्हे नहीं मिला है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालांे की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि वे सबका सम्मान करती है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में भी क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों का अपार समर्थन उन्हे मिलता रहेगा। क्योंकि छात्र जीवन से उन्होंने समाजसेवा का कार्य किया है और ससुराल में भी समाज सेवा का राजनीतिक घराना विरासत में मिला है। मथुरा चैक पर उनके स्वागत में क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगांे मे काफी उत्साह दिखा।

एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन की पहल, नारी जाने कम्प्युटर

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) गूगल और डीईएफ के सहयोग से पश्चिम चम्पारण में एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के तहत समाज की प्रत्येक महिला को आॅन लाइन लाने की पहल की गयी हैं। इसके लिए गाँव-गाँव पहुँचकर ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों को तकनिकी तौर पर सशक्त बनाने की मुहिम चलाई जा रही हैं। इसके लिए प्रत्येक महिला सदस्य व लड़कियों को कम्प्युटर की शिक्षा दी जा रही हैं। नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बेलसण्डी में पढ़ने वाली छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं को कम्प्युटर व इण्टरनेट की शिक्षा दी जा रही है। एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के ट्रेनर और मास्टर ट्रेनर क्रमशः मोफिज़ूर रहमान और जावेद आलम ने बताया कि उनका कार्यक्रम पूरे जिला के सभी प्रखण्ड में चलाया जाएगा। जिसके तहत पंचायत, गाँव, स्कूल व काॅलेज के अलावे अन्य महिलाओं को कम्प्युटर और इण्टरनेट की जानकारी दी जाएगी ताकि महिलाए देश व दुनिया से जुड़कर अत्याधुनिक जानकारी हासिल कर सकें।

मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवको की बैठक सम्पन्न

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज प्रखण्ड के सांख्यिकी स्वयं सेवकांे ने रविवार को स्थानीय उच्च विद्यालय परिसर में एकत्र हुए। सांख्यिकी स्वयंसेवकों का कहना है कि सरकार की यह कौन सी नीति है कि वह विधिवत् परीक्षा व साक्षात्कार के उपरान्त नियुक्ति कर उससे कोई काम नहीं लेती, जबकि केवल अंकों के आधार पर नियुक्ति कर उन्हें नियत मानदेय दे रही है। आश्चर्य व्यक्त करते हुए सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने सरकार व सरकार के उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाया कि विगत वर्ष जुलाई-अगस्त 2013 में छठी आर्थिक गणना का कार्य सम्पन्न करा लिया। उसके करीब छव माह बाद प्रगणकों के पारिश्रमिक का भुगतान किया गया जबकि पर्यवेक्षक के तौर पर कार्य करने वाले मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों का भुगतान करीब एक वर्ष दो माह से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी नहीं हो सका है। इस बाबत नीतीश कुमार की सरकार पूर्णतः ए एस भी के प्रति उदासीन रही है। अब गरीबी को काफी करीब से देखने वाले जीतन राम मांझी की सरकार है, बिहार के मुख्यमंत्री श्री मांझी से मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवकों को काफी उम्मीदें हैं। पहले तो वे अपने अधिकारियों को निर्देश दे कि वे मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों जिनसे छठी आर्थिक गणना में सुपरवाइजर के तौर पर काम लिया गया हैं, उनका पारिश्रमिक भुगतान शीघ्र कर दें। मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों से  केन्द्रीय सरकार के नियमानुसार कार्य लिया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय, जिला और प्रदेश स्तर पर एक सशक्त संगठन बनाया जाए, जिससे मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक अपने अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए अपनी आवाज बुलन्द कर सके। सांख्यिकी स्वयंसेवकों की बैठक में अर्जुन भारतीय, नीरज श्रीवास्तव, निप्पू कुमार, मुनीलाल कुशवाहा, मुकेश कुमार, शैलेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, मनोज मिश्र, अभय मिश्र, कुणाल कुमार, आदित्य कुमार, पप्पू कुमार, मोहित कुामर, मुधुलिका कुमारी और मुन्नी कुमारी समेत अन्य शामिल हुए।

मोदी के शब्द नीचे न गिरने दें मुसलमान : शिव सेना

$
0
0

uddhav shiv sena
शिव सेना ने सोमवार को भारतीय मुसलमानों से आग्रह किया कि उन्हें चाहिए कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द को नीचे न गिरने दें। मोदी ने हाल ही में एक सक्षात्कार में देश के मुस्लिम समुदाय की सराहना की थी। पार्टी के मुख-पत्र (सामना) के संपादकीय में शिवसेना ने कहा है, "मोदी ने देशभक्ति के लिए मुसलमानों की सराहना की है। मातृभूमि के प्रति मुस्लिम समुदाय की देशभक्ति और प्रेम की गारंटी देकर मोदी ने एक नया अध्याय शुरू किया है। मुसलमानों को प्रधानमंत्री के शब्द को नीचे नहीं गिरने देना चाहिए।" हिंदू कट्टवाद पर नाराजगी जाहिर करते हुए संपादकीय में कहा गया है कि यह बयान देकर मोदी ने अपनी हिंदुत्ववाद को कमतर नहीं किया है।

सामना के संपादकीय में कहा गया है, "मोदी देश के, सभी समुदायों के और सभी लोगों के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन देश के छद्म धर्मनिरपेक्ष लोग हमेशा उन्हें मुस्लिम विरोधी कहते रहे हैं।"संपादकीय में कहा गया है कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त कुछ मुस्लिमों के कारण पूरे अल्पसंख्यक समुदाय को उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता। इसमें कहा गया है, "स्वर्गीय बाल ठाकरे हमेशा कहते थे कि वह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन वह हमेशा उन लोगों का विरोध करते थे जो क्रिकेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की जीत का जश्न मनाते थे। वे ऐसे मु़स्लिमों को गद्दार मानते थे, अन्यथा वह राष्ट्रवादी मुस्लिमों का बहुत सम्मान करते थे।"

संपादकीय में कहा गया है, "भारतीय मुस्लिम अपने देश के लिए जिएंगे और मरेंगे और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से प्रभावित नहीं होंगे, जैसी बात कहकर मोदी ने यही बात दोहराई है।"शिवसेना ने कहा कि कुछ सांप्रदायिक तत्वों ने अपने राजनैतिक हितों के लिए 20 करोड़ मुस्लिमों और अन्य समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की है। शिव सेना ने कहा है कि धर्म पर राजनीति खत्म हो जाए, तो भारत के पास प्रगति करने और एक प्रभावी, वैश्विक महाशक्ति बनने की क्षमता है। 'सामना'में मुस्लिमों से राष्ट्रीय मुख्यधारा में आगे बढ़ने और समुदाय की सराहना करने वाले मोदी के शब्द को नीचा नहीं गिराने की अपील की गई है।

मंत्री का कुत्ता तलाश रही राजस्थान पुलिस

$
0
0

rajasthan-police-searching-ministers-dog
राजस्थान पुलिस इन दिनों राजस्थान के एक मंत्री के कुत्ते की तलाश में जुटी हुई है। नाम गुप्त रखने की शर्त पर सोडाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक मंत्री के बंगला नंबर 48 के एक कर्मचारी सुरेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार सुबह से एक कुत्ता लापता है।" इस बंगले में प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह रहते हैं।

पुलिस की शुरुआती जांच में बताया गया कि शायद कुत्ते को सड़क पर घूमता देख, कोई अज्ञात व्यक्ति उसे उठा ले गया है। मंत्री के कुत्ते की खोज में पुलिस तैनात करने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

$
0
0
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 24 को 

छतरपुर/22 सितम्बर/ कलेक्टर डाॅ. समूद अख्तर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 सितम्बर 2014 को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में विभिन्न राजस्व कार्यों के अलावा जनषिकायत, जनसुनवाई, समयसीमा एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाईन से प्राप्त पत्रों की समीक्षा की जायेगी। राजस्व अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी उक्त बैठक में जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देष दिये गये हंै।  

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 30 को 

छतरपुर/22 सितम्बर/मध्यप्रदेष षासन, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण  विभाग द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1995 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 30 सितम्बर 2014 को सांय 5 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में संबंधितों से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। 

25 सितम्बर को मनाया जायेगा लोक सेवा दिवस, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये तैयारी के निर्देश

chhatarpur news
छतरपुर/22 सितम्बर/लोक सेवा गारंटी अधिनियम का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से आगामी 25 सितम्बर को लोक सेवा दिवस मनाया जायेगा। इस दिन सभी शासकीय कार्यालयों में लोक सेवा की शपथ दिलाई जायेगी। यह जानकारी कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह आयोजित कर लोक सेवा दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने लोक सेवा दिवस के आयोजन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के संबंध में स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निबंध लेखन एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अवगत कराया कि ई-शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को इंटरनेट के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने ई-गवर्नेन्स मैनेजर को इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी 25 सितम्बर से आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव की तैयारी के लिये उप संचालक कृषि को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाये। उन्होंने लंबित पीजी सेल के आवेदनों की समीक्षा करते हुये शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, सहायक कलेक्टर श्री गिरीश कुमार मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री बीके पाण्डेय, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे एवं सीएल चनाप सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। 

लोक सेवा दिवस मनाये जाने हेतु दिषानिर्देष

छतरपुर/22 सितम्बर/मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 का प्रचार-प्रसार करने के उद्देष्य से 25 सितम्बर 2014 को पूरे प्रदेष में लोक सेवा दिवस का आयोजन किया जायेगा। वर्तमान में इस अधिनियम के तहत 21 विभागों की 102 सेवायें अधिसूचित की जा चुकी हैं, साथ ही वर्तमान में कुल 15 विभागों की 48 सेवाओं के आवेदन आॅनलाईन प्राप्त करने एवं सेवा आॅनलाईन प्रदाय करने की सुविधा दी जा रही है।कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि यह अधिनियम 25 सितम्बर से प्रभावषील हुआ है। अधिनियम प्रभावषील होने की वर्शगांठ 25 सितम्बर 2014 को लोक सेवा दिवस के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। राज्य षासन के लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देष जारी कर दिये गये हैं। जिले एवं संभाग के प्रत्येक कार्यालय में कार्यालय प्रमुख द्वारा प्रातः 10.30 बजे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को लोक सेवा की  षपथ दिलाई जायेगी। जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर द्वारा मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक आदि समस्त जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, लोक सेवा केन्द्र के संचालक एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा। लोक सेवा दिवस पर जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जायेगा, जिससे अधिनियम की षक्तियों एवं समय सीमा में सेवा प्रदाय करने की षासन की मंषा की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को हो सके। लोक सेवा दिवस के दौरान जिले के सभी विद्यालयों में लोक सेवाओं के संबंध में वाद विवाद, चित्रकला एवं निबंध लेखन जैसी प्रतियोगितायें एवं प्रदर्षनी, नुक्क्ड़ नाटक आदि आयोजित किये जायेंगे। विद्यार्थियों को लोक सेवा केन्द्रों का भ्रमण कराकर उन्हें सेवा प्रदाय की प्रक्रिया से अवगत भी कराया जा सकेगा। लोक सेवा दिवस का मुख्य समारोह भोपाल में आयोजित किया जायेगा। समस्त जिला प्रबंधक लोक सेवा, भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में षामिल होंगे। जिला स्तर पर लोक सेवा दिवस कार्यक्रम का समन्वय जिला ई-गवर्नेन्स मैनेजर द्वारा किया जायेगा।

स्वसहायता समूहों का रिकार्ड संधारित करने के निर्देष

छतरपुर/22 सितम्बर/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में कार्यरत स्वसहायता समूहों के रिकार्ड के संधारण हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतांे, विकासखण्ड स्रोत समन्वयकांे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने निर्देष दिये हैं कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में कार्यरत स्वसहायता समूहों के समस्त अभिलेख, कैशबुक, रसोईयों के मानदेय भुगतान का भौतिक सत्यापन, खाद्यान वितरण एवं किचिन षेड की स्थिति का भौतिक सत्यापन 30 सितम्बर 2014 तक करा लिया जाये।

आरोपियों को सजा दिलाने पर कलेक्टर ने दिये प्रषंसा पत्र

  • चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/22 सितम्बर/जिले में चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित की गयी। बैठक के दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जानकारी देते हुये बताया कि बिजावर एडीजे कोर्ट में चल रहे एक प्रकरण में आरोपियों को अजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया है। इस चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध में सजा दिलाये जाने पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सजा दिलाने में भूमिका निभाने वाले अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को प्रषंसा पत्र प्रदान किये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी- कर्मचारी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपराधियों को सजा दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने आषा व्यक्त कि भविश्य में भी सभी अधिकारी-कर्मचारी इसी तरह का अपना योगदान देते रहेंगे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय, एडीपीओ श्री केके गौतम, एसडीओपी बिजावर श्री अखिलेष मिश्रा, अतिरिक्त षासकीय अभिभाषक श्री धीरज तिवारी, एसआई  थाना षाहगढ़ श्री करनसिंह, रीडर विधि षाखा श्री नन्दकिषोर मौर्य को प्रषंसा पत्र प्रदान किये हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार की घोशणा के अनुरूप अपराधियों को सजा दिलाने में योगदान देने वाले कर्मचारियों को दस हजार रूपये की पुरस्कार राषि स्वीकृत कर दी गयी हैं, जिसका भुगतान उन्हें नगद किया जायेगा। बैठक में उन्होंने विभिन्न लंबित प्रकरणों का निराकरण षीघ्रता से कराने के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये। बैठक में एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, सहायक कलेक्टर डाॅ. गिरीष कुमार मिश्र, एडीपीओ श्री केके गौतम सहित विभिन्न प्रकरणों के लायजिनिंग अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images