Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

$
0
0
कृषि महोत्सव में निभाएं सक्रिय भागीदारी-श्रीमती बालिम्बे

panna news
पन्ना 22 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आगामी 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे कृषि महोत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएं। महोत्सव का समारोहपूर्वक शुभारंभ 25 सितंबर को किया जाएगा। इसी दिन सभी विकासखण्डों में भ्रमण के लिए कृषि क्रांति रथ रवाना होंगे। इन रथों के द्वारा 375 ग्रामों में उन्नत खेती उद्यानिकी, पशुपालन, समग्र स्वच्छता तथा किसान जागरूकता अभियान संदेश दिए जाएंगे। रथों के भ्रमण की विकासखण्डवार तथा ग्रामवार सूची जारी कर दी गई है। जिस गांव में रथ पहुंचेगा वहां किसान संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ निःशुल्क पशु उपचार शिविर, मिट्टी परीक्षण, पानी की जांच तथा उपचार शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। संबंधित अधिकारी इसके लिए रथ के रूट चार्ट में शामिल गांव के अनुसार कर्मचारी तैनात कर आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन तथा जनसुनवाई में बडी संख्या में आवेदन पत्र लंबित है। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के पास 1765 आवेदन पत्र लंबित हैं। इन पर तत्परता से कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सीएम हेल्पलाईन में कई विकासखण्ड स्तर तथा जिला स्तर के अधिकारी प्रतिदिन आवेदन पत्र की जानकारी नही ले रहे हैं जिसके कारण शिकायतें दूसरे तथा तीसरे स्तर पर पहुंच रही है। शिकायतों का निराकरण पहले स्तर पर ही जिम्मेवार अधिकारी को करना है। लगभग 30 प्रतिशत शिकायतों पर प्रथम लेबिल के अधिकारियोें द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्रीमती बालिम्बे ने कहा कि 25 सितंबर को कृषि महोत्सव के साथ ही लोक सेवा दिवस मनाया जाएगा। लोक सेवा प्रबंधन योजना के तहत विभिन्न विभागों की 104 सेवाएं शामिल हैं। इनके आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में निराकरण करें। जिलेभर में जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी दो दिवस के अन्दर कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले पात्र जाति प्रमाण पत्र के विद्यार्थियों की सूची लोक सेवा केन्द्रों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। इनके आवेदन पत्र बहुत कम दर्ज हुए हैं। अभी केवल 14155 आवेदन दर्ज हुए हैं तथा 1756 का निराकरण हुआ है। बीआरसी पन्ना तथा शाहनगर तत्काल विद्यार्थियों की सूची एवं आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करने तथा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने विश्व हांथ धुलाई दिवस, मध्यान्ह भोजन योजना, मतदाता जागरूकता अभियान तथा कृषि आदान के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सभी स्टाप डेम में तीन दिवस में कडी शटर बन्द कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में सभी एसडीएम, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

पितृमोक्ष अमावस्या पर आज स्थानीय अवकाश

पन्ना 22 सितंबर 14/जिले में 23 सितंबर को पितृमोक्ष अमावस्या पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों में रहेगा।  

एक दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान प्रशिक्षण

panna news
पन्ना 22 सितंबर 14/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डी.पी.आई.पी परियोजना द्वारा संकुल रैपुरा में अपने स्टाॅॅफ एंव जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पैरावर्करों का एक दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान प्रशिक्षण दिया गया। संकुल समन्वयक श्री एम. के. शुक्ला, कुॅ सहाना सदस्य सलाहकार, राजकुमार सोनी, श्री कोमल, सुधीर खरे, मुकेश पाण्डेय एवं  5 मास्टर ट्ेनर, 3 ग्राम ज्योती और लगभग 30 ब्ही.डी.सी. के सक्रिय सदस्यों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान करना आपका अधिकार है, आपको अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, जिससे आपकी सक्रियता गांव के विकाष में दिखेगी और आने वाले समय में आपके गांव मंे पचं, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि के चुनाव आने वाले है, जिसमें आपका और आपके परिवार का मत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में उन व्यक्तियों के नाम जुडवाना है जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो, गांव में जो नई शादी होकर बहू आई हो, जो व्यक्ति 3 माह या उससे अधिक समय से अपने गांव में रह रहा हो। इस प्रकार के लोगों केा हमें अपने गांव की वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित करना है।           

बैंक सलाहकार समिति की बैठक आज

पन्ना 22 सितंबर 14/जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति डीएलसीसी की बैठक 23 सितंबर  को दोपहर 3.45 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शासन की रोजगारमूलक योजनाओं से ऋण प्रकरणों की मंजूरी तथा वितरण की समीक्षा की जाएगी। बैठक में  बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई स्माल शाखाएं खोलने, डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रकरणों के निराकरण, तथा किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की जाएगी। अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने सभी शाखा प्रबंधकों तथा विकास विभाग के अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय अवकाश होने के बावजूद बैठक पूर्वानुसार होगी।             

राष्ट्रीय रोलप्ले प्रतियोगिता 7 अक्टूबर को

पन्ना 22 सितंबर 14/शिक्षा विभाग के तहत राष्ट्रीय रोलप्ले की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से डाईट सभागार में आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा 9वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसमें हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा से भाग लिया जा सकता है। इस संबंध में प्राचार्य डाईट आर.पी. भटनागर ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य स्वस्थ व्यवहार को बढावा देना है। प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें एड्स के बचाव तथा नशा न करने के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल द्वारा निर्धारित गणवेश में आना आवश्यक है। इसके सफल विद्यार्थियों को 15 तथा 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। 

शिक्षकों की डीएड में प्रवेश के लिए होगी काउन्सिलिंग

पन्ना 22 सितंबर 14/जिले की शासकीय शालाओं में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पुनः अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए तृतीय चरण की काउन्सिलिंग की जाएगी। इस संबंध में प्राचार्यडाईट आर.पी. भटनागर ने बताया कि काउन्सिलिंग के लिए आॅनलाईन आवेदन 20 से 25 सितंबर तक किए जा सकते हैं। अभिलेखों का सत्यापन भी 20 से 25 सितंबर तक किया जाएगा। संस्था में प्रवेश 27 तथा 28 सितंबर को दिया जाएगा। अप्रशिक्षित शिक्षक आॅनलाईन पंजीयन तथा सत्यापन कराकर प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। 

खण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार जीता द्वारिका ने

panna news
पन्ना 22 सितंबर 14/देशी नस्ल की गौ-पालन को बढावा देने के लिए शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना लागू की गई है। इसके तहत पन्ना विकासखण्ड में खण्ड स्तरीय गोपाल प्रतियोगिता 20 तथा 21 सितंबर को जिला पशु चिकित्सालय में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 18 पशुपालकों की गाय शामिल हुई। इनमें से रानीगंज मोहल्ला पन्ना निवासी द्वारिका प्रसाद यादव की गाय ने 6.74 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.पी.एस. बुन्देला ने बताया कि श्री द्वारिका यादव को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार 7500 रूपये श्री चरण सिंह राजपूत निवासी जगात चैकी प्रदान किया गया। इनकी गाय ने 5.5 लीटर दूध दिया। श्री भद्दू यादव निवासी नयापुरा को तीसरा पुरस्कार के रूप में 5 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। उनकी गाय ने 4.52 लीटर दूध दिया। प्रतियोगिता में 38 पशुपालक शामिल हुए। समारोह में श्री बाबूलाल यादव, श्री राजेश गौतम, श्री भास्कर द्विवेदी, श्री प्रताप सिंह, श्री विष्णु पाल, श्री सुरेन्द्र शुक्ला, संजय सिंह तथा पशुपालन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जिला स्तरीय गोपाल प्रतियोगिता 24 एवं 25 सितंबर को 

पन्ना 22 सितंबर 14/भारतीय मूल की देशी गायों तथा गौवंशी पशुओं के संरक्षण के लिए शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार दिया जाता है। इस संबंध में उप संचालक पशुपालन डाॅ. आर.पी. गहरवार ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 एवं 25 सितंबर को जिला पशु चिकित्सालय प्रांगण में आयोजित की जा रही है। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागी शामिल होंगे। डाॅ0 गहरवार ने बताया कि अधिकतम दूध देने वाली गाय को प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये तथा 7 पशुपालकों को 5-5 हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। 

जुगल किशोर मंदिर में 24 सितंबर से होगा जनरंजन समारोह

पन्ना 22 सितंबर 14/जुगुल किशोर मंदिर प्रांगण में 24 से 28 सितंबर तक जनरंजन समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस 5 दिवसीय समारोह में देश के प्रमुख लोक कलाकार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री गिरीराज कृष्ण सांस्कृतिक कला समिति गोर्वधन मथुरा द्वारा कृष्ण लीला का मंचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश संस्कृत परिषद भोपाल के तत्वाधान में आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ रत्नेश दीक्षित ने बताया कि प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कृष्ण रासलीला का मंचन किया जाएगा। जिसमंे श्री कृष्ण भगवान के जन्म से लेकर कंस वध तक कथा का मंचन किया जाएगा। समारोह में प्रतिदिन 30 मिनट का कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें प्रवेश निःशुल्क है। उन्होंने आमजनता से जनरंजन समारोह से लाभ उठाने की अपील की है।                     

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 22 सितंबर 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से श्रीमती ऊषा तिवारी निवासी देवेन्द्रनगर को केंसर रोग के उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता दी है। यह राशि जवाहर लाल नेहरू केंसर हास्पिटल भोपाल को जारी कर दी गई है। 

बैंक की आमसभा 27 को 

पन्ना 22 सितंबर 14/जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की आमसभा का आयोजन 27 सितंबर को किया जा रहा है। आमसभा दोपहर एक बजे सहकारी बैंक के सभागार में आरंभ होगी। इस संबंध में महाप्रबंधक एस.बी. बरसैया ने बताया कि आमसभा में वर्ष 2013-14 के वित्तीय पत्रक के अनुमोदन तथा आगामी वित्तीय वर्ष के बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी। आमसभा जी.एस. आठिया सहायक आयुक्त सहकारिता की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। 

सिंचाई परियोजनाएं समय पर पूरी करें-श्री बालिम्बे

panna news
पन्ना 22 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने लंबित सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वीकृत तथा प्रस्तावित सिंचाई परियोजनाओं की कार्यवाही तय समय सीमा में पूरी करें। इसके लिए आवश्यक भूअर्जन के प्रस्ताव समय पर पारित कराएं। भूअर्जन पर की गई कार्यवाही की प्रत्येक सोमवार को टी.एल. बैठके बाद समीक्षा की जाएगी। जल संसाधन विभाग के अधिकारी राजस्व अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में रहकर भूअर्जन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के भूअर्जन के 114 प्रकरण लंबित है। इनमें से 104 प्रकरणों में धारा 4 की कार्यवाही, 88 प्रकरणों में धारा 6 की कार्यवाही तथा 75 प्रकरणों में धारा 9 की कार्यवाही की जा चुकी है। इनमें आवार्ड पारित होने तथा राशि वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। भूअर्जन के बाद जमीन खसरे में जल संसाधन विभाग के नाम तत्काल दर्ज कराएं। सभी एसडीएम भूअर्जन के प्रस्तावों पर तत्परता से कार्यवाही करें। बैठक में अधीक्षक यंत्री जल संसाधन आर.के. त्रिपाठी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

आज नही होगी जनसुनवाई

पन्ना 22 सितंबर 14/प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई 23 सितंबर को स्थानीय अवकाश होने के कारण आयोजित नही होगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा 23 सितंबर को पितृमोक्ष अमावस्या पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

$
0
0
25 सितम्बर को मनाया जायेगा लोक सेवा दिवस, लेक्टर ने टीएल बैठक में दी जानकारी

tikamgarh map
टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। प्रति सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर केदार लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पीजी सेल, जनसुनवाई, जनवाणी के साथ ही भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर शिवपाल सिंह सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि राज्य शासन द्वारा 25 सितम्बर को लोक सेवा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ भी दिलवाई जायेगी। लोक सेवा दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगा। जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने जिलाधिकारियों को ई-गवर्नेंस मैनेजर के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजन की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिये।  कलेक्टर श्री शर्मा ने रोजगार अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि रोजगार मेले के आयोजन के दौरान प्रदेश के पीथमपुर, मंडीदीप एवं मालनपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित कंपनियों के अधिकारियों को उम्मीदवारों के चयन हेतु बुलवायें। इस कार्य में एकेव्हीएन के अधिकारियों से भी चर्चा करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले में आगामी 2 अक्टूबर से ई-रजिस्ट्री परियोजना की शुरूआत होना है। अतः इसके लिये आवश्यक तैयारी कर लें। उन्होंने कोषालय अधिकारी से तिमाही बजट आवंटन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी यह सुनिश्चित् करें कि जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील तथा विकासखण्ड कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें। 

पुरष्कार हेतु कलाकृतियां आमंत्रित

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। शिल्पी कल्याण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय पुरष्कार हेतु शिल्पियों से 30 सितम्बर 2014 तक कलाकृतियां आमंत्रित की गई हैं। सर्वोत्तम कलाकृतियां बनाने वाले शिल्पकार को राष्ट्रपति द्वारा 1 लाख रूपये की नगद धनराशि व ताम्रपत्र प्रदान किया जाता है। राष्ट्रीय श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त शिल्पी को 75 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत वर्ष 2013 के पुरष्कार प्रदान किये जाने के लिये शिल्पकार अपनी कलाकृतियां 30 सितम्बर तक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 0731-2539666 अथवा 0755-2676932 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

पांच हजार रूपये का पुरष्कार घोषित

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 अ में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर प्रतापपुरा निवासी 25 वर्षीय कमलेश बाई की पुत्री 4 वर्षीय कु0 नंदिनी का अपहरण करने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। विदित रहे कि थाना ओरछा अंतर्गत चैकी नाराई नाका में विगत् 26 मार्च 2014 को फरियादिया कमलेश बाई पत्नि मुन्ना आदिवासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रात्रि में सोते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान में प्रवेश कर बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। फरियादिया के कथन पर ओरछा थाने में धारा 456 व 363 के तहत अपराध क्रमांक 83/14 दर्ज किया गया था। इसके बाद बच्ची की हरसंभव तलाश करने व इश्तहार प्रकाशित करने के बाद भी बच्ची का पता न चलने पर ईनामी राशि की घोषणा की गई है। 

रोजगार मेले का आयोजन आज

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। संयुक्त कलेक्टर भवन परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में 23 सितम्बर को प्रातः साढ़े 10 बजे से रोजगार मेला एवं कैरियर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मेले में एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी सीहोर, शिवशक्ति बायोटेक सागर, एसआईएस इंडिया लिमिटेड अनूपपुर एवं एसबीआई छतरपुर के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षुओं, फील्ड वर्कर, सिक्योरिटी गार्ड एवं अभिकर्ता एजेंट की नियुक्ति की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जिले के पात्र शिक्षित बेरोजगारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है। 

बुजुर्ग तीर्थ यात्री अब रामेश्वरम् की यात्रा करेंगे

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों हेतु 8 से 13 अक्टूबर तक वैष्णोदेवी की तीर्थ यात्रा प्रस्तावित की गई थी, किंतु अब अपरिहार्य कारणों से तीर्थ यात्रा के स्थान में परिवर्तन किया जाकर रामेश्वरम् की यात्रा नियत की गई है। कलेक्टर केदार लाल शर्मा द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा की जानकारी प्रचार-प्रसार व मुनादी के माध्यम से देने हेतु निर्देशित किया है। तीर्थ यात्री रामेश्वरम् की यात्रा हेतु 25 सितम्बर तक संबंधित तहसील कार्यालय में अपनी सहमति दे सकते हैं। 

स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरूआत विगत अगस्त माह से की गई है। योजना के तहत 20 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक के नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता का प्रावधान है। योजना के तहत न्यूनतम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण एवं 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्ति योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत स्वरोजगार स्थापना हेतु सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को 15 प्रतिशत या अधिकतम 1 लाख रूपये का अनुदान तथा बीपीएल, एससी, एसटी तथा ओबीसी वर्ग के व्यक्तियों व महिला, अल्पसंख्यक, निःशक्तजन व्यक्तियों को 30 प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख रूपये का अनुदान भी प्रदान किया जायेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र जिला पंचायत कार्यालय में स्थित खादी ग्रामोद्योग कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है। 

आतिशबाजी दुकानों हेतु आवेदन 30 तक जमा होंगे

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। आगामी 23 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाना है। इस अवसर पर अस्थायी रूप से आतिशबाजी का विक्रय करने के इच्छुक व्यक्ति दुकानों का लाइसेंस प्राप्त करने के लिये आवेदन कलेक्टर कार्यालय की शस्त्र शाखा में 30 सितम्बर तक कर सकते हैं। 

व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित  

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय टीकमगढ़ में वर्ष 2014-15 के दौरान कक्षा 9वीं के छात्रों को सुरक्षा एवं आई.टी. टेड्र में व्यवसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। अध्यापन कार्य के इच्छुक व्यक्ति अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक पद के लिये 25 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। पद की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा आयु सीमा एजुकेशन पोर्टल एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है। 

स्थानीय निकायों के निर्वाचन हेतु वित्त प्रकोष्ठ गठित 

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय एवं पंचायत चुनावों में वित्त संबंधी कार्य हेतु वित्त सेवा के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाकर निर्वाचन वित्त सेल का गठन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार लाल शर्मा ने आयोग के निर्देशानुसार वित्तीय मामलों में कर्मचारियों के स्वत्तों एवं अन्य चुनाव संबंधी वित्तीय भुगतानों के नियमानुसार शीघ्र निराकरण हेतु निर्वाचन वित्त सेल का गठन कर दिया है। प्रकोष्ठ स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के अधीन कार्य करेगा। निर्वाचन वित्त सेल का नोडल अधिकारी एटीओ राजेश कुमार अहिरवार 9993284490 को बनाया गया है। वित्त प्रकोष्ठ में श्री अहिरवार के अतिरिक्त आर. एस. साहू लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-3 रमेश कुमार गुप्ता व राजीव खरे को शामिल किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने निर्देशित किया है कि गठित सेल द्वारा म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्ध कराये गये बजट आवंटन का वित्तीय वर्ष में व्यय किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा तथा स्थानीय निर्वाचन के लंबित स्वत्वों के निराकरण का कार्य अपने-कार्य के साथ साथ सम्पादित करना होगा। 

स्टैण्डिंग कमेटी का गठन 

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केदार लाल शर्मा ने आगामी नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने के उद्देश्य से जिला स्तर पर स्टैण्ंिडग कमेटी का गठन किया है। कमेटी में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। जिला कलेक्टर कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, परियोजना अधिकारी डूडा, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया तथा कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया कमेटी के सदस्य होंगे। 

आज स्थानीय अवकाश रहेगा

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। मंगलवार, 23 सितम्बर को मनाये जाने वाले प्राणनाथ जयंती एवं सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या त्योहार के अवसर पर आज जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

$
0
0
25 सितम्बर को निकलेगा मातारानी का ऐतिहासिक चल समारोह,
  • गुजराती फिल्म के सुपरस्टार विक्रम ठाकुर, ममता सोनी एवं राजन कुमार रहेगें आकर्षण का केन्द्र 
  • प्रेस वार्ता में आयोजन के बारे में दी गई जानकारी 

jhabua news
झाबुआ --- श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ नाका झाबुआ द्वारा अपने रजत जयन्ती वर्ष में 25 सितम्बर को  आयोजित होने वाले ऐतिहासिक चल समारोह को लेकर सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई ।पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के शैलेष दुबे ने  नवदुर्गा महोत्सव में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक भव्य चल समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष चल समारोह में  मुख्य आकर्षण में सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेष के प्रतिक के रूप् में गजराज रहेगें, उसके बाद सजे संवरे उंट और उस पर सवार बच्चे, महाकांल फायरिंग मंडल द्वारा आकर्षक कडाबीन प्रदर्षन,विष्व विख्यात केरल टूरिज्म के कलाकारों द्वारा केरल की संस्क1ति की झलक के रूप  में थैयम नृत्य का प्रदेष में पहलीबार प्रदर्षन, इसी तरह तामिलनाडू के दल की मनमोहक प्रस्तुति, के अलावा विष्व प्रसिद्ध महाराष्ट्र का प्रसिद्ध लावणी नृत्य, विष्वस्तरीय पुरस्कार प्राप्त तथा अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारो सें सम्मानित पष्चिम बंगाल के दल जिसमें बांगलादेष के कलाकार भी रहेगें के द्वारा महाभारत के अभिमन्यू द्वारा चक्रव्यूह तोडने का जीवंत प्रदर्षन, छत्तीसगढ का पंथी नृत्य, व इसी राज्य के दल द्वारा हैरत अंगेज षारीरिक प्रदर्षन, मुंबई की भोजपुरी फिल्मी दुनिया के ख्यातिप्राप्त कलाकार राजन जिन्होने अभी तक 300 से अधिक प्रस्तुतियां दी है, के द्वारा चार्ली चैपलिन का जीवंत प्रदर्षन, गुजराती फिल्मो के सुपरस्टार विक्रम ठाकुर तथा गुजराती फिल्मों की सबसे अधिक प्रसिद्ध नायिका ममता सोनी उर्फ राधा सेलिब्रिटी के रूप में उपस्थित रहेगें । वही राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्षन कर चुके बाग कवाट के आदिवासी कलाकारों द्वारा पाली नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा । चल समारोह में  बच्चों तथा बडो कें मनोरंजन के लिये कार्टून द्वारा सजीव प्रदर्षन, पंजारब के दल द्वारा हैरत अंगेज शारीरिक  प्रदर्षन, प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह की हुबहू आवाज निकालने वाले  तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमषक्ल अभिनन्दन पाठक से हुबहू उनके अंदाज का आनन्द चल समारोह मे मिलेगा । बंगाल के कलाकारों द्वारा मां दुर्गा की नयनाभिराम प्रतिमा भी चल समारोह मे नगर भ्रमण करेगी तथा नगर की जनता एवं आगन्तुकों को उनका आषीर्वाद प्राप्त होगा । चल समारोह में राजस्थान की कन्याओं द्वारा कालबेलिया नृत्य, महाराष्ट्र के घुलै का प्रसिद्ध लोकनृत्य, पंजाब का कर्णप्रिय ताषा वादन, बेंड की सुमधुर वादन प्रस्तुति के अलावा त्रिवेदी परिवार की जीवंत झांकी एवं गायत्री परिवार का नषामुक्ति रथ एवं स्थानीय कलाकारों की कला का प्रदर्षन इस भव्य चल समारोह मे होगा ।  श्री दुबे ने बताया कि मित्र मंडल रचनात्मक कार्यो में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। पिछले 2 वर्षो से चल समारोह के दिन स्थानीय अवकाष घोषित होता रहा है, इस वर्ष भी जिला प्रषासन इस दिन स्थानीय अवकाष घोषित करेगा वही मित्र मंडल प्रतिवर्ष एक स्थाई प्रकल्प हाथ में लेता है उसी अनुसार साल भी राजगढ नाका स्थित उद्यान के कायाकल्प एवं जिर्णोद्धार में अहम भूमिका रहेगी तथा नगरपालिका का पूरा सहयोग मिलेगा । उन्होने मीडिया तथा मित्रंमडल के संयुक्त प्रयासों से नगर के इस उद्यान को आगामी 6 माह में रमणीय स्थान बनाने के लिये कार्य करने के संकल्प को भी व्यक्त किया । मित्र मंडल के ओमप्रकाष शर्मा ने 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले विषाल चल समारोह की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि इस समिति में कोई भी पदाधिकारी नही है और सभी परस्पर उत्तरदायित्व की भावना से काम करते है। अनुकुल एवं प्रतिकूल दोनो ही परिस्थितियों में हमारे उत्साह मे कोई कमी नही आई है। उन्होने चल समारोह की भव्यता का जिक्र करते हुए कहा कि एमटू परिसर से दोपहर 12 बजे चल समारोह रवाना होगा  बसस्टेंड पर प्रदर्षन के बाद  थांदला गेट,बाबेल चैराहा  लक्ष्मीबाई मार्ग होता हुआ राजवाडा चैक पहंूचेगा तथा वहां प्रदर्षन होगा ।वहां से कालिका माता मंदिर रोड से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से जिला पंचायत अध्यक्षा के निवास तक जारहे मार्ग होकर वहां बनाये गये मंच पर अपना सार्वजनिक प्रदर्षन देगा । स्वागत भाषण भूपेष सिंगोड ने दिया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रवीण सुराणा सहित बडी संख्या में मित्र मंडल के कार्यकर्तागण एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे । सभी मीडियाकर्मियों को इस अवसर पर मातारानी के इस आयोजन का कैलेण्डर भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया ।

बिना संकल्प के तपस्या सम्भव नहीं : - आचार्य रवीन्द्रसूरि

झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में राजगढ़ नगर में मासक्षमण तप अनुमोदनार्थ जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन आज किया गया । मासक्षमण तपस्वी शीतल कोठारी के निवास से प्रातः 9 बजे भव्य वरघोड़ा निकाला गया । विशाल शौभायात्रा में तपस्वी को हाथी पर बैठाया गया । तप अभिनन्दन समारोह का भव्य आयोजन मोहन गार्डन राजगढ़ में रखा गया । सामुहिक गुरुवंदन महेन्द्रजी मोदी द्वारा करवाया गया । मंगलाचरण का श्रवण मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी द्वारा करवाया गया । तपस्वी का बहुमान अ.भा. त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ राजगढ़ के आदेश से श्री मथुरालालजी प्यारचंदजी मोदी परिवार द्वारा किया गया साथ ही श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट की और से ट्रस्टी मांगीलालजी पावेचा, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष बाबुलाल जी वर्धन, महाप्रबन्धक ए.पी. मेहता द्वारा, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रीसंघ द्वारा भी तपस्वी का बहुमान किया गया । मासक्षमण तपस्वी परिवार के प्रकाशचंद दुलीचंद जी कोठारी परिवार द्वारा मोहन गार्डन में स्वामीवात्सल्य का आयोजन आयोजित किया है । इस अवसर पर आचार्य श्री ने तपानुमोदना के दौरान प्रवचन में कहा की भगवान महावीर का जीवन तप की ज्वाला था । उन्होंने तप करके अपनी आत्मा का कल्याण कर जगत को मेत्रीभाव का संदेश दिया । व्यक्ति को जीवन में संकल्प शक्ति प्रकट करना चाहिये वो बिना तप और संयम के सम्भव नहीं होता है प्रभु कहते है जीवन में हर व्यक्ति संकल्प ले सकता है बिना संकल्प के व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है । जीवन में जिसका संकल्प बलवान नहीं है इन्द्रीयों पर अंकुश का संकल्प नहीं है वह व्यक्ति तप नहीं कर सकता है जीवन में धेर्य पैदा करना ही विकास का कारण बनता है जीवन में धेर्य से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाते है । जिसने इन्द्रीयों पर विजय प्राप्त करना सीख लिया वह तपस्वी जीवन में सब कुछ प्राप्त कर लेता है कामनाओं से रहित रह कर कि गई तपस्या फलित होती है कामनाओं के साथ की गई तपस्या निरर्थक होती है और तप व्यर्थ हो जाता है तप के दौरान किया गया संकल्प इसी भाव में पूर्ण होता है इस लिये कामनाओं से रहित रह कर तपस्या करना चाहिये उसका फल कई गुणा मिलता है । तप अभिनन्दन समारोह में आये समस्त समाजजनों को प्रेरणा देते हुऐ कहा कि श्रीमती शीतलकोठारी ने मासक्षमण की तपस्या से प्रेरणा लेकर आगामी चातुर्मास में सभी लोग कुछ ना कुछ तपस्या जरुर करेगें । मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा तप के द्वारा पूराने पाप कर्म नष्ट हो जाते है भव की परम्परा भी सीमित हो जाती है तप करने से आत्म बल मजबूत होता है शीतलबेन ने महामृत्युजंय मासक्षमण तपस्या करके कर्मो की निर्जरा कर आत्मा को शीतल और पावन बनाया है जिस समय शुभ भाव उदय में आ जाये तभी उस कार्य को पूर्ण कर लेना चाहिये धर्ममय राजगढ़ नगरी के समाजजनों को दोनों समय मंदिर नियमित रुप से जाने की प्रेरणा दी ।

इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट के अपराध घटित करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार 
  • नगदी सहीत सोने की बाली व मोटर सायकल जप्त 

झाबूआ---प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि दिनांक 8/9/2014 को शाम लगभग 06ः00 बजे सुभाष सिंह राजपूत, निवासी साबरमती अहमदाबाद(गुजरात) अपनी मारूती स्विप्ट डिजायर कार क्रमांक जीजे-1-केक्यू-8694 से इंदौर से अहमदाबाद जा रहे थे कि पांच का नाका-कच्चा रास्ता पर, अहमदाबाद जाने का रास्ता, फरियादी द्वारा रास्ते पर खड़े 01 व्यक्ति से पूछा गया, इतने में पीछे से 02 मोटर सायकल पर सवार होकर 04 अज्ञात बदमाश आये और उन्होंने फरियादी के साथ मारपीट कर स्विप्ट कार एवं फरियादी की जेब में रखे 50,000- रू0, एटीएम कार्ड, कंपनी के कागजात की प्रोफाइल आदि लूट ली। इसके बाद मोटर सायकल पर पुनः 02 अज्ञात बदमाश आये और पत्थरों से फरियादी के साथ मारपीट की, फरियादी को भागने के लिये मजबूर किया। फरियादी डर के मारे दूर जाकर जंगल में छिपा रहा। फरियादी ने जंगल से ही अपने मोबाइल से अपने रिश्तेदारों को सूचित किया, जिनके आने पर रात्रि 12ः50 बजे पिटोल चैकी पर रिपोर्ट की। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 643/2014, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
इसी प्रकार इस घटना घटित करने के अगले ही दिन दिनांक 9/9/2014 को शाम 19ः30 बजे लगभग फरियादी विजय कुमार जैन, निवासी दाहोद(गुजरात) अपने भाई अभय एवं भाभी श्रीमती कोकिला के साथ अपनी स्विप्ट कार क्रमांक जीजे-20-ए-8358 से रानापुर से दाहोद जा रहे थे कि ग्राम खेड़ी-कच्चे नाले पर दिनांक 8/9/2014 को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटी गई स्विप्ट कार से फरियादी की कार को ओवर टेक कर फरियादी की कार को रोका एवं फरियादी को देशी कट्टा बताकर नीचे उतारकर डरा-धमकार उक्त कार में बैठे फरियादी के भाई अभय एवं भाभी श्रीमती कोकिला के साथ कार में 03 बदमाश बैठे एवं कार को बलवन रोड पर लेकर फरियादी के भाई एवं भाभी से सोने की चैन, सोने की बाली, 3 सोने की अंगूठी, 01 लेडीज घड़ी, 01 नोकिया मोबाइल एवं 6,700/- रू0 नगदी लूट लिये। फरियादी द्वारा पुलिस को एवं अपने परिचितों को सूचना देने पर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुॅंचकर घेराबंदी की गई, पुलिस टीम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 थांदला श्री आनंद सिंह वास्कले, था0प्र0 कोतवाली झाबुआ निरी0 आर0सी0भाकर एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी थे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया, जिसके परिणामस्वरूप जंगल में बदमाशान, घटना में लूटी कार छोड़कर, अंधेरा व खेतों में बड़ी फसल/आसपास जंगल होने का लाभ उठाकर भाग गये। पुलिस द्वारा स्विप्ट कार क्रमांक जीजे-01-केक्यू-8694 को जप्त किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण में दिनांक 9/9/2014 को थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 644/2014, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। उक्त दोनों प्रकरणों को पुलिस द्वारा चैंलेंज के रूप में लिया गया एवं दोनों अपराधों को ट्रेस किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। निरी0 आर0सी0भाकर,था0प्र0 कोतवाली झाबुआ द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर दोनों अपराधों की बारीकी से विवेचना की गई। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इन दोनों सनसनीखेज लूट के अपराधों को घटित करने में कैलाश पिता बाबु बबेरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ी बावड़ी पर संदेह हुआ। पुलिस टीम द्वारा आरोपी कैलाश की सघन तलाश की गई, संदेही कैलाश की गिरफ्तारी हेतु कई मुखबिर लगाये गये। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही कैलाश पिता बाबु बबेरिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ी बावड़ी को पुलिस टीम द्वारा सदर बाजार पिटोल से कल दिनांक 20/9/2014 को शाम को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही कैलाश से पुलिस टीम द्वारा सघन पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा पिटोल चैकी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 8 एवं 9/9/2014 को उपर्युक्त दोनों लूट के अपराध अपने साथियों के साथ घटित किये जाना स्वीकार किया गया। आरोपी कैलाश ने पुलिस टीम को पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि वह गैंग का लीडर है एवं उसके द्वारा अपने साथियों के साथ उपर्युक्त दोनों लूट के अपराध घटित करने के पूर्व थाना कोतवाली झाबुआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बावड़ी फाटे की लूट-(अपराध क्रमांक 381/14, धारा 394, पंजीबद्ध दिनांक 26/5/14) की घटना घटित की गई थी। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकाॅर्ड देखे जाने पर यह पाया गया कि पूर्व में आरोपी कैलाश द्वारा थाना मेघनगर, थाना थांदला, थाना कल्याणपुरा में भी लूट एवं चोरी की घटना घटित की हैं। आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि पिटोल क्षेत्रान्तर्गत उसके द्वारा अपने साथियों के साथ जो लूट की घटना घटित की थी, उसमें उपयोग में लाई गई मोटर सायकल उसने अपने साथियों के साथ दाहोद(गुजरात)शहर से चुराई थी। आरोपी की निशादेही से 10,000/- रू0 नगदी, 01 सोने की बाली एवं 01 मोटर सायकल जप्त की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी कैलाश द्वारा यह बताया गया कि बाकी की संपत्ति उसके साथियों के पास है। पूछताछ में और भी कई अपराध आरोपी कैलाश एवं उसके साथियों द्वारा किये जाने के संबंध में बताया जाना संभावित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी कैलाश के साथियों की गिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास किये जा रहे हैं। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर भेजी गई है, साथ ही कई मुखबिर भी लगाये गये हैं। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर जोन, इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, तत्का0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0भाकर, चैकी प्रभारी पिटोल उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा, प्र0आर0 सैय्यद, प्र0आर0 चालक दिलीप, आर0 चालक कमल, आर0 जितेन्द्र, ओमप्रकाश,  कृष्णसिंह, क्राइम ब्रांच झाबुआ में पदस्थ प्र0आर0 दिनेश वर्मा, आर0 मनोहर,  लालसिंह, पानसिंह, भूपेन्द्र, देवेन्द्र  की सराहनीय भूमिका रही है। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इन 2 लूट की घटनाओं से यात्रियों में भय व्याप्त था। लूट के इस मुख्य सरगना(गैंग लीडर) की गिरफ्तारी से झाबुआ जिले में हर्ष व्याप्त है। यात्री अब निर्भीक होकर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर सकेंगे। इस सराहनीय सफलता पर पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।      

भीखारीयो ने की भीखारी की हत्या, मामला इलाके के बंटवारे का 

झाबूआ---फरियादिया कल्याण पिता कचरू सिलोद चामठा, उम्र 28 वर्ष, निवासी कतीजापाडा ने बताया कि आरोपी हरेसिंग पिता मोजी चामठा, अरविंद पिता हरेसिंग चामठा, कन्नु पिता हरेसिंह चामठा, सुरेश पिता हरेसिंह चामठा, जगदीश पिता हरेसिंह चामठा, सुनिल पिता हरेसिंह चामठा, निवाीसगण मातापाडा ने उसके भाई ईश्वर पिता कचरू चामठा, उम्र 35 वर्ष को, ‘‘हम जहां भीख मांगते है, वहां भीख मांगने क्यों जाता है‘‘ कहकर एकमत होकर लट्ठ से सिर में चोंट पहुंचाकर हत्या कर दी व साले सुनिल को भी मारपीट कर चोंट पहुॅचाई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 396/2014 धारा 302,323,147 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अद्र्वनग्न होकर की छेडछाड 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी विजय पिता गोपाल डामोर, निवासी भूतफलिया के द्वारा उसके घर रात के करीब 01ः00 बजे अर्द्धनग्न होकर उसके कमरे में घुस आया व जगाने लगा और कहने लगा कि आज तेरा काम है, चिल्लाने पर उसकी बहन द्वारा आरोपी को पकडने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 334/2014 धारा 354,456,506 भादवि एवं 7/8 लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ईलाज के दोरान मौत

झाबूआ---बदहिंग पिता लालू डामोर, उम्र 35 वर्ष, निवासी आमली चैकी परवलिया ने बताया कि कान्ता पिता कलसिंह डामोर, उम्र 14 वर्ष, निवासी ग्राम आमली की अचानक तबियत खराब होने से अस्पताल ले गये थे, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 58/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दूर्घटना मे सिर पर चैट लगने से मौत
         
झाबूआ--- फरियादी गोवरधन पिता गंेदालाल डामोर, उम्र 38 वर्ष निवासी वठ्ठा ने बताया कि उसका भाई कालु पिता गेंदालाल, उम्र 36 वर्ष निवासी रामनगर अपनी मो0सा0 को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर पुलिया से टकरा गया, जिससे सिर में चोंट लगने के कारण उसकी मृत्ये हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 30/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।     

आसाराम बापू के आश्रम से दान पात्र की चोरी 

झाबूआ---फरियादी शांतिलाल पिता पारसमल सिसौदिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम जेतारन ने बताया कि अज्ञात आरोपी आसाराम बापू आश्रम के साहित्य कक्ष का दरवाजा टेढा कर घुस गये व गल्ला पेटी उठाकर ले गये, जिसमें लगभग 15-20 हजार रूपये थे, चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 333/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

$
0
0
26 सितम्बर तक कोषालय में देयक प्रस्तुत करने के निर्देश
balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय त्रैमास होने के कारण कोषालय में देयक 26 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 30 सितम्बर को अर्ध्दवार्षिक लेखा बंदी होने के कारण कोषालय में अवकाश रहेगा और 29 सितम्बर को योजना बजट संबंधी कोई भी देयक कोषालय के काउंटर में स्वीकार नहीं किये जायेंगें। निर्धारित समयावधि में आबंटन से संबंधी देयक कोषालय में प्रस्तुत नहीं किये जाने पर बजट आबंटन लेप्स होने की स्थिति में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगें। 

सड़क दुर्घटना में मृत बालिका के परिवार को 10 हजार रु. की सहायता मंजूर
किरनापुर तहसील के ग्राम खारा की निवासी पूनम गाते की 25 अप्रैल 2013 को ग्राम रजेगांव के पास वाहन क्रमांक एम.एच.-35-के.-3301 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने राज्य शासन के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उसके वारिस पिता राजेश गाते को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। किरनापुर के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे राजेश गाते को शीघ्र 10 हजार रु. की सहायता राशि उपलब्ध करायें। 

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करेंगें बी.एल.ए. 05 जनवरी 2015 को होगा अंतिम प्रकाशन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में भी 01 जनवरी 2015 की स्थिति में पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार करने सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट भी मदद करेंगें। राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर विशेष अभियान में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री उदय सिंह नगपुरे, भारतीय राष्ट्रीय कांगेस के जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अनिल कुार उके, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अजय चौरड़िया, भारीतय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव श्री अशोक मसीह तथा मार्क्सवादी पार्टी के जिला सचिव श्री वाय.आर. बिसेन से कहा है कि वे जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक-एक बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करें। मतदान केन्द्रों पर 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं नाम हटाने संबंधी दावे आपत्ति लेने के विशेष अभियान में बी.एल.ए. द्वारा सहयोग किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी 2015 की स्थिति में पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार करने के लिए 15 अक्टूबर को प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जायेगा। मतदाता सूची में नाम शामिल करने या गलत नाम को हटाने के लिए 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक दावे आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगें। मतदाता सूची के नाम एवं फोटों का सत्यापन करने के लिए 17 से 30 अक्टूबर तक ग्राम सभा एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड समितियों में मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा। 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक बी.एल.ए. की सहायता से मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं नाम हटाने संबंधी दावे आपत्ति प्राप्त करने विशेष अभियान चलाया जायेगा। प्राप्त दावे आपत्तियों का 20 नवम्बर तक निराकरण किया जायेगा और 20 दिसम्बर तक मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य किया जायेगा। 05 जनवरी 2015 को पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के लिए 25 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना बैहर के अंतर्गत एक आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता तथा 04 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 25 सितम्बर को शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय बैहर में प्रस्तुत किये जा सकते है। बाल विकास परियोजना बैहर के अंतर्गत ग्राम आमगांव के केन्द्र क्रमांक-01 में कार्र्यकत्ता का पद रिक्त है। इसी प्रकार ग्राम गढी, किनारदा पंचायत के ग्राम पोलापटपरी के सरईटोला केन्द्र तथा कटंगी-भूर्रूक के केन्द्र क्रमांक-01 व 02 में सहायिका का पद रिक्त है। आवेदक महिला को संबंधित ग्राम की निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवेदक महिला का नाम ग्राम की बी.पी.एल. सूची में शामिल होना चाहिए। 

जिले में 952 मि.मी. वर्षा रिकार्ड
चालू वर्षा ऋतु के दौरान जिले में 01 जून 2014 से 22 सितम्बर 2014 तक कुल 952 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1472 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा ऋतु में सबसे अधिक 1164 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 720 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। चालू वर्ष में बैहर तहसील में 1094 मि.मी., वारासिवनी में 903 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 882 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्ष 2013 में इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 1626 मि.मी., वारासिवनी में 1071 मि.मी., बैहर में 1897 मि.मी., लांजी में 988 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 1549 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। 

प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने किया माननीय राज्यपाल महोदय से सीधा संवाद!

$
0
0
goveror-comunicate-with-primary-students
लखनऊ 22 सितम्बर। आज दिनांक 22 सितम्बर 2014 को विज्ञान फाउण्डेशन व पैक्स कार्यक्रम, एक्शन एड तथा वाटर एड के संयुक्त तत्वावधान में बाल संवाद, राजभवन, लखनऊ में आयोजित की गई जिसमें कुल 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर 10 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अपनी समस्याएं माननीय राज्यपाल महोदय के समक्ष रखीं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विज्ञान फाउण्डेशन के श्री रामायण यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए अपने अधिकारों की मांग इतने बड़े मंच पर रखने का यह दूसरा मौका है। प्रथम बार पिछले वर्ष इन बच्चों ने अपने विचार माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय के समक्ष रखा था तथा इस बार ये सभी राज भवन में माननीय राज्यपाल महोदय के साथ संवाद करने आये हैं। यह बाल सभा एक तरफ जहां बच्चों को एक बड़ा व खुला मंच प्रदान करेगी वहीं बच्चों को राज भवन की गतिविधियों के बारे में भी पता चलेगा।

इस बाल संवाद में समाज के विभिन्न तबकों के आये बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए माननीय राज्यपाल महोदय श्री राम नाइक के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। प्राथमिक वि़द्यालय मटियारी से आई स्वाती ने कहा कि हम बच्चे स्कूल में चाहते है कि हमारे विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक हों। प्राथमिक विद्यालय बर्फखाना से आए हसनैन ने बताया कि विद्यालय के पास पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है तथा सिर्फ एक कमरे में ही पांचों कक्षाएं चलती हैं जिससे पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाती। वहीं प्राथमिक विद्यालय मानपुरलाला के विवेक ने बताया कि स्कूल में फर्श नहीं है जिसके कारण बैठने में दिक्कत होती है। प्राथमिक विद्यालय नौबस्ताकला से आई काजल ने एक शिक्षण कक्ष कम है हमारे स्कूल में और कहा कि स्कूल में बिजली न होने की वजह से गर्मियों में स्कूल आने का मन नहीं करता और अगर आ भी जाते हैं तो पढ़ा नहीं जाता। 

goveror-comunicate-with-primary-students
इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय पल्टन छावनी से आए मोनीश ने बताया कि स्कूल के आस-पास बाउण्डरी न होने से बरसात में जानवर कक्षा कक्षों में घुस आते हैं और बाकी मौसमों में स्कूल परिसर में ही गंदगी पड़ी रहती है जिसे हम बच्चों को ही साफ करना पड़ता है क्योंकि नगर निगम या श्क्षिा विभाग से किसी सफाई कर्मी की व्यवस्था स्कूलों में नहीं की गई है। साथ ही विभिन्न स्कूलो से आये बच्चो ने अपनी अपनी समस्याये रखी । 

इसी क्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों ने उत्तर प्रदेष के समस्त बच्चों की ओर से एक अनुरोध पत्र माननीय श्री राज्यपाल महोदय को सौंपा जिसकी प्रमुख मांगे थीं-

  • समस्त प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुपात मंे पूर्णकालिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाये जिससे हम सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो सके।
  • समस्त प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए जलयुक्त शौचालय बनाये जायें, और सुरक्षित पेेय जल की सुविधा हो जिससे हम सभी की समस्या का निराकरण हो सके।
  • समस्त प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए उचित फर्नीचर की व्यवस्था की जाये जिससे हमें भी सम्मानपूर्वक विद्यालय में पढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके।
  • समस्त प्राथमिक विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे हम सभी बच्चों को उचित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके।
  • हम बच्चों की समस्याओं को सुनने व सुलझाने हेतु एक ऐसी व्यवस्था बनायी जाये जिससे हमारी समस्याओं का तत्काल निराकरण शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अनुरूप हो सके।

इसी क्रम में बच्चो को सम्बोधित करते हुये माननीय राज्यपाल महोदय ने बच्चो को बताया कि राज्यपाल की भूमिका होती है कि केन्द्र एंव राज्य के बीच समन्वय स्थापित करना साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के कार्यो के गुणवत्ता की निगरानी रखना और उसके बारे में प्रदेश सरकार को  अपने सुझाव देना है । साथ ही साथ  महोदय ने बच्चो को बताया कि उनके द्धारा बताई गई समस्याओ के निराकरण के लिये वे उ0प्र0 के मुख्यमत्री,से बात करेगें । महोदय ने यह भी कहा कि  लखनउ के सांसद एंव विधायक को भी विज्ञान फाउन्डेशन के द्धारा बच्चो के साथ उनको भी प्रत्येक स्कूल का एक माॅग पत्र दे । और उसकी एक प्रति हमें भी उपलब्ध कराये।  जिससे मै स्वंय इन समस्याओ को लेकर उनसे बात कर सकू साथ ही उनके कोष से विद्यालयो में मूलभूत आवश्यकताओ की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जा सके। 

बच्चों के अतिरिक्त वाटरएड की परियोजना समन्वयक सुश्री अंजली त्रिपाठी, ने वाटर एड द्धारा प्रदेश में स्कूलो में किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया । पैक्स कार्यक्रम के राज्य परियोजना समन्वयक प्रशांत जी ने बताया कि पैक्स द्धारा उ0प्र0 के 17 जनपदो मे बच्चो को मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के लिये और बच्चो को उनके अधिकार दिलाने के लिये कार्य कर रही है 

माननीय श्री राज्यपाल महोदय जी ने बच्चों को सम्बोधित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने उपरोक्त समस्याओं को अपने संज्ञान में लेते हुए यथा सम्भव कार्यवाही की बात कही। तदोपरान्त बच्चों ने राजभवन का भ्रमण किया। सभी बच्चे बेहद उत्साहित थे।

पैक्स कार्यक्रम के क्षेत्रीय समन्वयक श्री प्रशान्त कुमार जी ने सभी बच्चों की तरफ से माननीय श्री राज्यपाल महोदय जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और अन्त में बच्चों ने माननीय श्री राज्यपाल महोदय जी को एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया। 

इस अवसर पर रेडियो सिटी से आर.जे. मीनू व विजय तथा विज्ञान फाउण्डेशन के अखिलेश जी ,गुरू प्रसाद, अनिल कुमार, नमिता यादव, नासिर, रवी कुमार, राजेश वर्मा, राजेश पाल, एकता शुक्ला, आकांक्षा , अरविन्द, सुश्री फहमिदा सहित अन्य सहयोगी साथी भी उपस्थित रहे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

$
0
0
कृषि महोत्सव का आयोजन 25 से 20 अक्टूबर तक कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा

vidisha news
जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। आयोजन के मद्देनजर जिले में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक में दी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए। आयोजन के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 16 विभागों के अधिकारियों को उक्त आयोजन में सहभागिता निभानी है। 

विशेष ग्राम सभा
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 25 सितम्बर को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कृषि महोत्सव के उद्धेश्यों को रेखांकित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य विभागांे से संबंधित प्रकरणों का अनुमोदन किया जाएगा। 

क्रांति रथ
कृषि महोत्सव आयोजन के उद्धेश्यों और ग्रामीणजनों की समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से जिले के सभी विकासखण्डों में एक-एक क्रांति रथ आयोजन अवधि तक भ्रमण करेगा जो विकासखण्ड के सभी ग्रामों में पहुंचकर उद्धेश्यों की प्राप्ति करेगा। प्रत्येक रथ हर दिन दो ग्रामों का भ्रमण करेगा और तीसरे ग्राम में रात्रि विश्राम करेगा और इन ग्रामो मंे सांस्कृतिक कार्यक्रमों अंतर्गत कृषि गीत प्रतियोगिता, कृषक संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण, विभागीय योजनाओं की जानकारी, सबसे अच्छी फसल उत्पाद करने वाले एवं अच्छे पशुपालक का चिन्हांकन कर संबंधित को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत े बैंक खाते खोलने हेतु अभिप्रेरित किया जाएगा। 

शिविरों का आयोजन
क्रांति रथ जिन ग्रामों में रात्रि में रूकेगा उन ग्रामों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के जिलाधिकारी, खण्ड स्तरीय और ग्राम स्तरीय अमला मौजूद रहकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी देगा वही विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों, मौखिक शिकायतों को निराकृत कराएगा। 

ग्राम स्तरीय कार्यक्रम
क्रांति रथ जिन ग्रामों का भ्रमण करेगा उनमें किसान मित्र बनाने, विभागीय योजनाआंे तहत चयनित हितग्राहियों को किट प्रदाय, मृदा परीक्षण के लिए मिट्टी के नमूने एवं चयनित वन पट्टाधारियोें को योजनाओं का लाभ दिलाने, कृषि, उद्यानिकी फसलों की नवीन तकनीकी और फसलों के रखरखाव, बलराम तालाब की स्वीकृति, पौधो का सशुल्क वितरण, स्प्रिंकलरों के प्रकरण, नवीन दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन और पशुपालकों को किटो का वितरण, केसीसी, नवीन पम्प कृषक योजना के प्रकरण तैयार करना, मेरा खेत मेरी माटी नवीन योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा खसरा खतौनी का वितरण, आंगनबाडियों में विशेष पोषण दिवसों का आयोजन, छात्रवृत्ति वितरण, राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रों को खाद्यान्न पर्चियों का वितरण, मत्स्यपालन योजनाओं के प्रकरण तैयार करना और मछुआ के्रडिट कार्डो का वितरण और वन भू-अधिकार अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार करने की भी कार्यवाही की जाएगी।  

रथ का रूट चार्ट
क्रांति रथ भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत 25 सितम्बर सेे 20 अक्टूबर तक के लिए ग्रामवार कैलेण्डर तैयार किया गया है। क्रांति रथ के साथ प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। सातो क्रांति रथ क्रमशः 26-26 दिनों तक भ्रमण करेंगे और 175-175 ग्रामों में रात्रि विश्राम करेगे इस दौरान इन सभी ग्रामों में संगोष्ठियों, खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक आहूत की गई थी। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में जिन बिन्दुआंे पर विचार विमर्श किया गया उनमें जिला चिकित्सालय में एपीएल मरीजों को जारी होने वाली ओपीडी पर्ची के लिए शुल्क निर्धारण करने और कम्प्यूटर से ओपीडी पर्ची जारी करने, दुकानों के अनुबंध का नवीनीकरण नही कराने वालों के प्रस्ताव निरस्त करने, रोगी कल्याण समिति के लेखा एवं लिपकीय एवं कम्प्यूटर आपरेटर को मानदेय पर रखने, आपातकालीन काॅल वाहन का भुगतान और समिति के आय व्यय की जानकारी का अनुमोदन किया गया।

वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 25 को

विदिशा नगरपालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले 39 वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 25 सितम्बर को आयोजित की गई है। यह कार्यवाही कलेक्टेªट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे उक्त कार्यवाही में उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत आवेदन आमंत्रित, तिरूपति दर्शन हेतु दो सौ तीर्थयात्रिओं का चयन होगा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री दो नवम्बर को तिरूपति दर्शन हेतु विशेष टेªन से रवाना होगे। इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन 26 अक्टूबर तक नजदीक के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। जिले को प्राप्त लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थयात्रिओं का चयन कम्प्यूटर रेण्डम प्रणाली से किया जाएगा। ऐसे तीर्थ यात्री जो पूर्व में उक्त योजना का लाभ ले चुके है वे आवेदन ना करें। 

स्वास्थ्य कार्यो का जायजा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत क्रियान्वित कार्यो का सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा समीक्षा बैठक आहूत कर जायजा लिया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले से अपेक्षा व्यक्त की कि विभागीय अमला अपनी सेवाएं देकर स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बीपीएलधारी ऐसे व्यक्ति जो कैंसर रोग से पीडि़त है उनका शत प्रतिशत इलाज कराने के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए ताकि जिले में एक भी बीपीएलधारी कैंसर रोग से पीडि़त ना पाया जाए। उन्होंने निष्क्रिय आशा कार्यकर्ताओं को शीघ्र हटाने की चेतावनी दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की माॅनिटरिंग के लिए जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है वे औचक निरीक्षण कर अपना प्रतिवेदन शीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में ममता अभियान के क्रियान्वयन एवं प्रगति, संस्थाओं पर एजेंसी द्वारा रखे गए सफाई एवं सुरक्षाकर्मियों, पोषण पुर्नवास केन्द्रों एवं एसएनसीयू, टीकाकरण, आरबीएसके, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एचएमआईएस डेसबोर्ड और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न घटकों की गतिविधियों का भौतिकी एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

शौर्या दलों का गठन

जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शौर्या दल का गठन किया जाना है के संबंध में कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। शौर्या दल का मुख्य उद्धेश्य ग्राम मंे हिंसा को रोकना विशेषकर महिला एवं बालिका हिंसा, सामाजिक कुरीतियों को कम करना और शासकीय योजनाओं का पर्याप्त प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है यह दल बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं के साथ-साथ कन्या भू्रण हत्या को हतोत्साहित करने में अपनी अहम भूमिका निभाए। अब तक गठित शौर्या दलो के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने हेतु कलेक्टर द्वारा राशि पुर्नवंटित की गई है। उन्होंने प्रशिक्षण कैलेण्डर तैयार कर संबंधितों को उद्धेश्यों, कार्यो की भलीभांति जानकारी मुहैया कराएगा। 

शाला का उन्नयन

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अपने भ्रमण के दौरान ग्राम गुनुआ की प्राथमिक शाला का उन्नयन मीडिल स्कूल में किए जाने की घोषणा के अनुपालन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही पूर्ण की गई है।ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने उन्नयन हुए स्कूल का शुभारंभ आज किया। उन्होंने मीडिल स्कूल में प्रवेशित 21 विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगाकर किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढाई करेें। इस अवसर पर श्री मुकेश चैकसे, श्री जगदीश दांगी के अलावा स्थानीय सरपंच सरफराज और बीआरसी श्री लक्ष्मण सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी व विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे। 

खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला स्थगित

सिरोंज विकासखण्ड में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाला खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला अपरिहार्य कारणों से कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा स्थगित किया गया है। आयोजन की नवीन तिथि पृथक से जारी की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (22 सितम्बर)

$
0
0
ग्रीन एकांउटिंग पर तीन दिवसीय कार्यशाला आरम्भ

शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  वन विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में ग्रीन एकांउटिंग आरम्भ करने के लिए आज शिमला में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ भारत सरकार के सांख्यकी एवं परियोजना कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव एवं चीफ स्टैटिस्टीशियन श्री टी.सी.ए. अनन्त ने किया। इस कार्यशाला में वन विभाग के अलावा राज्य पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन, भू-अभिलेख, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभागों के लगभग 40 अधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश में ग्रीन एकांउटिंग आरम्भ करने से सम्बन्धित सांख्यकीय आंकड़ों के संकलन की विधियों पर मंथन तथा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय ग्रीन एकांउटिंग प्रणाली विकसित करने में सहायता मिलेगी और आर्थिकी कार्य कुशलता के आंकलन तथा नीतिगत निर्णय लेने में भी मदद मिलेगी। विश्व के अनेक देशों में इन विधियों का उपयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान सचिव वन श्री तरूण श्रीधर, प्रधान सचिव वित्त डॉ. श्रीकांत बाल्दी, प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं फारेस्ट फोर्स के प्रमुख श्री आर.के. गुप्ता, प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री एस.सी. श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं निदेशक राज्य पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विश्व बैंक प्रतिनिधि वरिष्ठ पर्यावरण इकोनोमिस्ट उर्वशी नारायण, जुआन पबलो, हरिप्रिया तथा विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

युवा आक्रोश रैली 25 सितम्बर को दिल्ली में

शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चें पर विफल हुई है। ‘अच्छे दिन’ के सब्ज़बाग दिखाने वाली यह सरकार आम व्यक्ति से दूरी बनाकर जन अहित के कार्य में लगी हुई है। महंगाई जस की तस बनी हुई है और युवाओं को छला गया है। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ देश के युवाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा ‘युवा आक्रोश रैली’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के लगभग 2000 युवा भाग लेंगे। उन्होंने प्रदेश के युवाओं का आह्वान किया कि केंद्र की तमनकारी नीतियों के खिलाफ युवा इस आक्रोश रैली में भाग लें।

मुख्यमंत्री ने की शूटर समरेश जंग को 6 लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा

शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दक्षिणी कोरिया में चल रही 17वीं एशियन खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर शूटर श्री समरेश जंग को 6 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।इस उपलब्धि के लिए श्री जंग को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समरेश जंग की इस कामयाबी से प्रदेश की प्रतिष्ठा बढ़ी है और प्रदेश के लोगों को उन पर गर्व है। श्री समरेश जंग हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के रहने वाले हैं औरएयर पिस्टल शूटिंग के विशेषज्ञ हैं।इससे पूर्व, वर्ष 2006 में हुई राष्ट्रमण्डल खेलों में उन्होंने पांच स्वर्ण पदक, एक रजत पदक तथा एक कांस्य पदक जीता था।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कई खिलाडिय़ों ने अपनी शानदार उपलब्धियों से प्रदेशवासियों को गौरव के क्षण देने के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है।भारत्तोलन में विकास ठाकुर, कबड्डी में अजय ठाकुर, हॉकी में दीपक ठाकुर, शूटिंग में विजय कुमार, आकृति हीर, जिन्होंने हाल ही में रूस में एल्बरूस पीक पर फतह हासिल की है और कई अन्य युवा खिलाडिय़ों ने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में उभरते हुए खिलाडिय़ों के लिए बेहतर खेल सुविधाएं निर्मित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान निर्मित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण खेलों को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने तथा ग्रामीण खेल गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण के लिए अधोसरंचनात्मक सुविधाएं विकसित कर रही है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सकें।

मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का अंशदान

शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज यहां अतिरिक्त मुख्य सचिव कला, भाषा एवं संस्कृति श्रीमती उपमा चौधरी और उपायुक्त सिरमौर श्री रितेश चौहान ने आज यहां त्रिलोकपुर मंदिर न्यास, नाहन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का चैक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए न्यास का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री से नवनिर्वाचित एसएएस इकाई ने की भेंट

himachal news
शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां राज्य वित्त एवं लेखा अधिकारी एसोसियेशन (एसएएस) की नवनिर्वाचित इकाई ने अध्यक्ष श्री के.आर. नेगी के नेतृत्व में भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान एसोसियेशन के वरिष्ठ अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर सेवाल, महासचिव डॉ. अमर दत्त भारद्वाज, संयुक्त सचिव श्री भारत भूषण एवं श्री प्रणव नेगी, संयोजक सचिव श्री कर्म चंद वर्मा तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

फ ीस बढ़ोतरी के मामले पर ़रिपोर्ट सौंपेगी समिति: मुख्यमंत्री

शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि छात्र समुदाय के हितों को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा और किसी को भी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के माहौल को बिगाडऩे की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति गठित की जाएगी, जो एक महीने के भीतर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाने से सम्बन्धित पूरे मामले तथा अन्य सम्बन्धित मामलों पर रिपोर्ट सौंपेगी।उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा शुल्क तथा होस्टल शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।श्री वीरभद्र सिंह ने यह बात आज यहां उनसे मिलने आए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा शिमला जिला की एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमण्डल से बातचीत में कही। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी से उत्पन्न स्थिति से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि कुछ निश्चित मामलों में फीस में व्यापक बढ़ोतरी हुई है। उन्होंनेे छात्र समुदाय के व्यापक हितों के मद्देेनजर इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने शिक्षण संस्थानों में कानून व्यवस्था कायम कर अकादमिक वातावरण के पुनर्बहाली का भी आग्रह किया। श्री वीरभद्र सिंह ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के परिसर में बाहरी लोगों को प्रवेश की अनुमति न देने के उनके आग्रह पर विचार किया जाएगा और सम्बन्धित प्रशासन को उपयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने प्रधान सचिव शिक्षा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की और शिक्षण संस्थानों में अकादमिक वातावरण बनाएं रखने के लिए उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

युवाओं को रेडक्रॉस गतिविधियों से जोडऩे की आवश्यकता: राज्यपाल

शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह जो हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि राज्य में मानवता की सेवा पर केंद्रित गतिविधियों को और गति प्रदान करने के लिए युवाओं की रेडक्रॉस गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। वह आज यहां राजभवन में आयोजित राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। राज्यपाल ने राज्य रेडक्रॉस सोसायटी, शिमला के स्वयं सेवियों के मानदेय को बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने एवं कर्मचारियों को वर्ष 2010 से मंहगाई भत्ता प्रदान करने की घोषणा की। श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में गठित युवा रेडक्रॉस शाखाएं बहुत प्रभावी हो सकती हैं और युवा स्वयं सेवी न केवल रेडक्रॉस की प्रतिदिन की गतिविधियों बल्कि प्राकृतिक आपदाओं और अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की संभावना बनी रहती है इसलिए राज्य का आपदा प्रबन्धन तंत्र बहुत मजबूत होना चाहिए तथा किसी भी अप्रिय घटना के दौरान राहत कार्यों को प्रभावी रूप से अंजाम देने के लिए स्वयसेवियों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।राज्यपाल ने राज्य तथा जिला इकाइयों से नियमित तौर पर रक्तदान शिविर लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि प्रदेश के ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता सदैव बनी रह सके। श्रीमती सिंह ने रेडक्रॉस गतिविधियों के विस्तार की संभावनाओं पर बल देते हुए कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने आम लोगों से समाज के गरीब और वंचित वर्गों की सहायता के लिए उदारता से अंशदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को अर्जित करने के लिए वाणिज्यिक क्षेत्र की सहायता ली जानी चाहिए।राज्यपाल ने कहा कि ढली में वृद्धाश्रम का निर्माण विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जिला सोसायटियों को भी इस तरह के प्रस्ताव सामने लाने चाहिए ताकि उनके अधीन भूमि का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए किया जा सके। राज्यपाल ने राज्य रेडक्रॉस में अंशदान में सबसे बेहतर भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए उपायुक्त लाहौल स्पीति के प्रतिनिधि को सम्मानित किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, जो राज्य रेडक्रॉस प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जि़ला स्तर पर रेडक्रॉसगतिविधियों को गति प्रदान की जाए ताकि राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को और मजबूती मिल सके। उन्होंने उपायुक्तों को समयबद्ध तरीके से अंशदान सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।श्री ठाकुर ने जिला स्तर पर रेडक्रॉस गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण के लिए सम्बद्ध उपायुक्तों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि उपायुक्तों को जिला इकाइयों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए आय सृजित करने वाली गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य मानक अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत अच्छे हैं तथा इन्हें और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण के लिए बेहतर अधोसंरचना निर्मित कर तथा गुणवत्तापरक सुविधाएं एवं पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रदेश में ही बेहतर चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए 567 करोड़ रुपये की लागत से चम्बा, हमीरपुर और नाहन में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला में कैंसर अस्पताल को स्तरोन्नत करने तथा मण्डी में कैंसर अस्पताल के निर्माण लिए 45.45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ठाकुर ने कहा कि लोगों को अस्पतालों में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए 29.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने गर्भवती महिलाओं, माताओं एवं एक वर्ष तक की आयु के बच्चों को अस्पताल से घर छोडऩे के लिए नि:शुल्क 102 बैकड्रॉप सेवा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। यह सेवा टॉल फ्री नम्बर 102 पर उपलब्ध होगी तथा इस तरह की 125 एम्बुलेंस के माध्यम से प्रदेश भर में यह सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।राज्यपाल की सचिव एवं राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की महासचिव श्रीमती अनिता तेगटा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को राज्य रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रहीं गतिविधियों की जानकारी की।उपायुक्तों, कार्यकारी समिति के सदस्य, हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग, राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने राज्य रेडक्रॉस के लिए आय सृजित करने वाली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।राज्य रेडक्रॉस सचिव श्री पी.एस. राणा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और राज्य रेडक्रॉस स्टाफ बैठक में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज यहां हिमाचल प्रदेश पम्प ऑपरेटर यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51,000 रुपये का चैक भेंट किया।  मुख्यमंत्री ने यूनियन द्वारा जन सेवा की भावना से किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि राहत कोष में दी गई धनराशि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगी।सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री से लैफ्टिनेंट जनरल की भेंट

शिमला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां ओक ओवर में पश्चिमी कमांड के एवीएसएम जीओसीदृइनदृचीफ लैफ्टिनेंट जनरल के.जे. सिंह ने भेंट की।यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

विकास कार्यों में तेजी लायें अधिकारी: बाली

धर्मशाला, , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश में सरकार द्वारा कार्यन्वित किये जा रहे कार्यों के कार्यन्वयन में तेजी लाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी आवश्यक कदम उठायें। यह निर्देंश खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सदरपुर, ठानपुरी, सुनेड़-1, सुनेड़-2 व अमतराड़ में चलाई जा रही विकास कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत दिये। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण खराब हुए सम्पर्क मार्गों के सुधार में तेजी लाई जाये । उन्होंने कहा कि बरसात के चलते अधिकतर सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुये हैं। प्रदेश सरकार ने 8 करोड़ की राहत राशि जिला कांगड़ा को बरसात के नुकसान की भरपाई के लिये जारी कर दिया है जिसमें से 20 लाख रूपये नगरोटा बगवां विधानसभ्ज्ञा क्षेत्र को प्रदान किया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र की सम्पर्क सडक़ों के सुधार के लिये योजना बना कर उनके शीघ्र सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को नगरोटा बगवां इंजिनियरिंग कॉलेज में बनने वाले प्रथम तीन ब्लाकों के निर्माण हेतु समस्त औपचारिकातायें पूर्ण कर निर्माण आरंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण के लिये 20 करोड़ रूपये जारी कर दिये गये हैं। परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर उक्त पंचायतों में सिंचाई के लिये निर्मित कूहलों के विकास कार्यों की समीक्षा भी की तथा क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिये कूहलों के जीर्णोद्वार के लिये व्यापक प्राकलन करने के निर्देश दिये। इन क्षेत्रों में पेयजल के बेहतर प्रबन्धन के निर्देश देते हुये विभाग के कर्मचारियों को निष्ठा से अपने कार्य का निष्पादन करने को कहा। उन्होंने इस अवसर पर इन पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर समस्याओं को निपटारा मौके पर ही कर दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि वह हर माह आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्र्तगत विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी समस्यायें रख सकता है। इस दौरान उनके साथ नगरोटा बगवां कांग्रेस कमेटी के चुने हुये प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

बुटेल ने स्तरोन्नत दयोग्रां और खयांपट्ट स्कूलों का किया लोर्कापण, शिक्षा, सडक़, स्वास्थ्य, बिजली और पानी विशेष प्राथमिक्ता 

himachal news
धर्मशाला, , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प है और चालू वित्त वर्ष में शिक्षा क्षेत्र पर 4282 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय दयोंग्रां के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह पर लोगों को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने हाल में ही स्तरोन्नत राजकीय उच्च विद्यालय दयोंग्रां और राजकीय उच्च विद्यालय खयांपट्ट का लोर्कापण भी किया।   उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में  9 स्कूलों को इसी वर्ष स्तरोन्नत किया गया है। जिससें बच्चों को उच्च शिक्षा घर के नजदीक ही प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षा, सडक़, स्वास्थ्य, बिजली और पानी का विस्तार और विकास उनकी विशेष प्राथमिक्ता है और इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के आदेश विभागों को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर के विकास के लिए धन की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अध्यापकों और अन्य पदों को शीघ्र भरा जायेगा, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव का आयोजन किसी भी संस्थान के लिए महत्वपूर्ण पल होते हैं जिसमें संस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है। प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में वार्षिक समारोह के आयोजनों को जरूरी किया गया है। इन आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होने के साथ एक दूसरे से प्रेरणा भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी शिक्षा के अलावा नैतिक और मौलिक ज्ञान भी देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों की रूची के अनुसार शिक्षा विषयों को चुनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बच्चों में नशे की बढ़ती प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुए अध्यापकों को निर्देश दिये कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए बच्चों को जागरूक करें। उन्होंने अभिभावकों से भी आहवान किया कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। विधान सभा अध्यक्ष ने बच्चों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। विधान सभा अध्यक्ष ने खयांपट्ट प्राईमरी पाठशाला के छात्रों को 2 हजार, हाई स्कूल को 5 हजार, स्कूल के बैंड को 5 हजार और राजकीय उच्च विद्यालय दयोग्रां को 10 हजार और प्राईमरी स्कूल को 3 हजार देने की घोषणा की। इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत भरमात में लोगों की समस्याएं को भी सुना।इससे पहले दयोग्रां की मुख्याध्यापिका अनीता सूद, खयां-पट्ट विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनिला कटोच ने अपने-अपने विद्यालय की रिर्पोट पढ़ी और मुख्यातिथि का स्वागत किया।कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत चंदरोपा के प्रधान अशोक कुमार, प्रधान दयोग्रां लज्या देवी, एसएमसी के प्रधान सीमा देवी, एसएमसी प्रधान सुनील राणा, प्रेम चंद, त्रिलोक कपूर, शशी राणा, रोशन लाल चौधरी, सूरजीत सिंह पठानियां, निशा शर्मा, स्वरूप शर्मा क्षेत्र के लोग, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 50 लाख

धर्मशाला, , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केंद्र, ओम प्रकाश जरियाल ने बताया कि औद्योगिक पैकेज के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में स्थापित अथवा प्रस्तावित माईक्रो, छोटी व मध्यम औद्योगिक इकाईयों को पंूजी निवेश पर 15 प्रतिशत की कैपिटल सबसिडी प्रदान की जा रही है जिसकी अधिकतम सीमा 50 लाख है। उन्होंने बताया कि नेगेटिव लिस्ट के इकाईयों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।  उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक इकाई को उत्पादन शुरू करने से पहले उद्योग विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है अन्यथा इकाई को कैपिटल सबसिडी नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि कैपिटल सबसिडी के लिये सभी लेन-देन बैंक के माध्यम से ही होने चाहियें।  उन्होंने बताया कि जो औद्योगिक इकाईयां कैपिटल सबसिडी लेना चाहती हैं, वह जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला में पंजीकरण के लिए आवेदन करें। उन्होंने बताया कि यह सबसिडी प्लांट, मशीनरी तथा यूनिट के भवन पर ली जा सकती है। महाप्रबन्धक ने बताया कि इस योजना के बारे में अधिक जानकारी विभागीय बैबसाईट ूूूण्ीपउंबींसण्दपबण्पद पर भी प्राप्त की जा सकती है।

वाहन मालिक समस्त दस्तावेज वाहन के साथ रखें, बिना पासिंग के वाहन को रूट पर न चलाएं

हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी किशोरी लाल ने जिला के समस्त बस आप्रेटरों से कहा है कि अपनी बसों के सभी वैध कागजात  ( आर.सी., रूट परमिट, बीमा, समय सारणी/ पथकर रसीदें आदि) वाहन के साथ रखें ताकि औचक निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा है कि वाहन मालिक अपने वाहन की पासिंग की तिथि समाप्त होने के 15 दिन पहले पासिंग करवाने की कार्यवाही आरम्भ करें। उन्होंने कहा है कि आम जनमानस एवं यात्रीयों की सुरक्षा के दृष्टिगत  बिना पासिंग के बस /वाहन को रूट पर न चालाएं । नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध  मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 192 के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

‘‘मार्कण्डेय ऋषि पर संगोष्ठी का आयोजन’’
    
हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  ठाकुर जगदेव चन्द शोध संस्थान नेरी में आयोजित मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल में ऋषि परम्परा शोध योजना के अन्तर्गत महर्षि मार्कण्डेय पर डॉ. ओम दत सरोच प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय चकमोह ने शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने ऋषि मार्कण्डेय के पौराणिक चरित्र के साथ लोक परम्परा में ऋषि परम्परा में ऋषि मार्कण्डेय के महत्व पर प्रकाश डाला तथा हिमाचल के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में ऋषि मार्कण्डेय से सम्बन्धित स्थानों का परिचय दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्गा सप्तसती, महामृत्युज्य स्त्रोत्र तथा मार्कण्डेय पुराण आदि ग्रन्थों के रचियता ऋषि मार्कण्डेय की पूजा देवता के रूप में हिमाचल ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में होती है। लोक परम्परा में उनकी दीर्घ आयु का प्रतीक माना जाता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. रमेश चन्द शर्मा ने की तथा उन्होंने ऋषि मार्कण्डेय से सम्बन्धित कई रोचक प्रसंग की सुनाए। उन्होंने बताया कि मार्कण्डेय ऋषि आज भी हिमाचल के जनमानस में जीवित हैं। उन्होंने बताया कि जन्म दिवस, विवाह व अन्य धर्म अनुष्ठानों में मार्कण्डेय ऋषि की पूजा होती है।  संगोष्ठी में राकेश कुमार शर्मा, श्री प्यार चन्द परमार, श्री चेतराम गर्ग, सचिव राजेन्द्र शर्मा, विशाल सांगल, जगन नाथ गर्ग, प्रदीप कुमार, डॉ. विकास, जगवीर चन्देल सहित 40 विद्वान उपस्थित थे।    
    
खिलाड़ी प्रशिक्षकों द्वारा बताए टिप्स पर कठिन अभ्यास करें  :  प्रेम कौशल 
  • प्राथमिक पाठशालाओं की  जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नादौन ओवर आल विजेता 

हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्राथमिक पाठशालाओं के छात्र एवं छात्राओं की 20वीं चार दिवसीय जिला स्तरीय  खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज राजकीय वरिष्ठ माघ्यमिक पाठशाला लदरौर में  हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता मण्डी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रावमपा लदरौर पीसी राणा,  विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चम्बयाल, बलबंत ठाकुर प्रधान सन्तोषी माता मन्दिर, प्रधान एसएमसी किशन चंद, नरेश ठाकुर, विलक्षण  ठाकुर, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी भोरंज निर्मला देवी उपस्थित थे। मण्डी समिति अध्यक्ष प्रेम कौशन ने इस मौके पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत हार जीवन के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि पराजय में भी जीत की संभावना छुपी होती है, आवश्यक्ता होती है अपनी हार की कमियों पर मंथन करने की  और पुन: अपने लक्ष्य को पाने की लिये अपने ट्रेनरों से प्राप्त टिप्स पर कठिन अभ्यास करने की जिससे आप अपने आपको आगामी समय में सफलता के मंच पर खड़ेे पाओगे। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बिझड़ी में किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन तथा अधिकारों और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें।  उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल से ही हर क्षेत्र में अनुशासन में रह कर  एक अच्छे नागरिक की भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के युग में खेलों के साथ पढ़ाई पर भी अपना ध्यान फोक्स करें ताकि भविष्य में अपना स्थान बनाने में सुगमता रहे। लडक़ों की कबडड़ी प्रतियोगिता में सुजानपुर विजेता तथा नादौन उप विजेता जबकि छात्र वर्ग में नादौन विजेता तथा बिझड़ी उप विजेता, खो-खो में छात्र वर्ग में बिझड़ी विजेता तथा गलोड़ उप विजेता जबकि छात्र वर्ग में बिझड़ी विजेता तथा नादौन उप विजेता,  बैडमिंटन छात्र वर्ग प्रतियोगिता में बिझड़ी विजेता तथा नादौन उप विजेता जबकि छात्र वर्ग में नादौन विजेता  और बिझड़ी उप विजेता रहा। वॉलीबाल छात्र वर्ग प्रतियोगिता में गलोड़ विजेता तथा भोरंज उप विजेता जबकि छात्रा वर्ग में नादौन विजेता तथा भोरंज उप विजेता रहा । एथलैटिक्स छात्र वर्ग में 30 मीटर दौड़ में नादौन के मोहित चौधरी प्रथम तथा सुजानपुर के विवेक कुमार द्वितीय जबकि छात्रा वर्ग में गलोड़ की पायल शर्मा प्रथम और नादौन की रितिका द्वितीय रही, 100 मीटर की दौड़ में गलोड़ के अजय शर्मा तथा बिझड़ी के राजेन्द्र द्वितीय जबकि लड़कियों के वर्ग में नादौन की राशिखा प्रथम तथा बिझड़ी की प्रीति द्वितीय रही, 200 मीटर की दौड़ में बिझड़ी के शाहिद अफरीदी प्रथम तथा गलोड़ के अश्विनी द्वितीय  जबकि छात्रा वर्ग में नादौन की राशिखा प्रथम  तथा भोरंज की शशी कुमारी द्वितीय  रही, 1500 मीटर की दौड़ में नितिन कौशल प्रथम तथा गलोड़ के ही नीरज कौशल द्वितीय रहे जबकि छात्र वर्ग में बिझड़ी की सुनाक्षी प्रथम और हमीरपुर की पूजा कुमारी द्वितीय रही।  गोला फेंक लडक़ों के वर्ग में नादौन के सोनू प्रथम तथा नादौन के राहूल शर्मा द्वितीय जबकि लड़कियों के वर्ग में भोरंज की नीलम कुमारी प्रथम तथा गलोड़ की आरती द्वितीय रही।  लम्बी कूद लडक़े के वर्ग में नादौन के जसविन्दर प्रथम तथा सुजानपुर के रोहन कुमार द्वितीय रहे जबकि लड़कियों  के वर्ग में सुजानपुर की साक्षी प्रथम  तथा नादौन की शालीनी द्वितीय रही । ऊंची कूद लडक़ों के वर्ग में गलोड़ के अखलू  प्रथम तथा बिझड़ी के लक्ष्य कुमार द्वितीय रहे जबकि छात्र वर्ग में नादौन राशिखा प्रथम तथा भोरंज की ज्योति और नादौन की रितिका संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता में बिझड़ी प्रथम तथा हमीरपुर द्वितीय रहा। एकल गान प्रतियोगिता में सुजानपुर प्रथम तथा गलोड़ द्वितीय रहा , समूह गान प्रतियोगिता में बिझड़ी प्रथम तथा भोरंज द्वितीय रहा । लोक नृत्य प्रतियोगिता में भोरंज प्रथम तथा गलोड़ द्वितीय रहा ।  एकांकी प्रतियोगिता में भोरंज प्रथम और नादौन द्वितीय रहा  जबकि ओवर-आल विजेता का खिताव नादौन के नाम रहा । 

27 सितम्बर को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  विद्युत उप मण्डल टौणी देवी  के तहत आने वाली 33 के.वी. कक्कड़, 33 के.वी. सरकाघाटर, चोलथरा, धर्मपुर लाईन, व 11 के.वी. वारीं मन्दिर, टीकरी, ऊहल, मतलाना-1, मतलाना-11  11के.वी. लोकल नौहगीं तथा 11 के.वी. कोट लाइनों की मुरम्मत व उपकरणां के रख-रखाव के कारण 27 सितम्बर को 10 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल टौणी देवी ई. के.एस. वर्मा ने दी। उन्होंने उपमण्डल के तहत प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

माह अक्तूबर में  लगेंगे 17 परिवार नियोजन शिविर : डॉ पीआर कटवाल 

हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह अक्तूबर के दौरान जिला में17 परिवार नियोजन शिविरों को आयोजित करने की सूची जारी कर दी है। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने दी। उन्होंने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह अक्तूबर में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत सीएचसी बड़सर  में  14 अक्तूबर को तथा पीएचसी भोटा में 18 अक्तूबर को, पीएससी बिझड़्ी में 21 अक्तूबर को, पीएचसी चकमोह में 28 अक्तूबरको  परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत सीएचसी नादौन में 1 अक्तूबर को, पीएचसी धनेटा में 15 अक्तूबर को, स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी के तहत सामुदायिक अस्पताल टौण देवी में 17 अक्तूबर को, पीएचसी महल में 27 अक्तूबर को , स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर के तहत सीएचसी सुजानपुर में प्रातकाल 16 अक्तूबर को तथा सायंकाल पीएचसी जंगलबैरी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा । स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत पीएचसी गलोड़ में 18 अक्तूबर को  और पीएचसी नाल्टी में 15 अक्तूबर को तथा  स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के तहत सीएचसी भोरंज में  13 अक्तूबर को, पीएचसी जाहू में 27 अक्तूबर को, पीएचसी भरेड़ी में 20 अक्तूबर को जबकि क्षेत्रीय अस्पताल, हमीरपुर में 1 जनवरी को सांयकाल के समय तथा 17 अक्तूबर को प्रातकाल के समय परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।  
                     
अनुबंध शिक्षक सीपीएस से मिले 

हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  अंनुबंध शिक्षक संघ ने पांच वर्ष क कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मियों को नियमित करने की मांग उठाई है इस बावत संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने बड़सर में मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल को अपना मांग पत्र भी सौंपा गया है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का कहना है कि गत एक वर्ष से अनुबंध शिक्षकों को पांच वर्षों में नियमित करने की मांग उठाई जा रही है इस बावत कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में अनुबंध की अवधि घटाने का वायदा किया गया है। मुख्य संसदीय सचिव ने अनुबंध शिक्षकों को मांगों को सरकार के समक्ष रखने का भरोसा प्रतिनिधिमंडल को दिया गया। 
                       
भोरंज में राकेश शर्मा ने संभाला एसडीएम का पदभार

हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  भोरंज उपमंडल में राकेश शर्मा ने नए एसडीएम के रूप में सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया गया। इससे पहले राकेश शर्मा बतौर बीडीओ झंडूता, बिझड़ी में सेवाएं दे चुके हैं जबकि ऊना, सिरमौर में बतौर परियोजना अधिकारी डीआरडीए तथा हमीरपुर में उपनिदेशक डीआरडीए के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।  एसडीएम राकेश शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात बताया कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी इसके साथ ही जन शिकायतों के निपटारे के लिए उपयुक्त कदम भी उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर सरकारी कार्यालयों में कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे जबकि उपमंडल में चल रहे विकास कार्यों में गति लाने तथा विकास कार्यों में गुणवत्ता के लिए सुचारू मानिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि लोगों को समयबद्व सुविधाएं मिल सकें।

चचियां नगरी में विशाल रुहानी सत्संग आज, सभी तैयारियां मुकम्मल

धर्मशाला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा सिरसा (हरियाणा) के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन गुरुगद्दी दिवस को डेरा श्रद्धालु आज 23 सितम्बर को महापरोपकार दिवस के रूप में मना रहे है। शाह सतनाम जी सचखंड धाम सच्चा सौदा चचियां नगरी में आज मंगलवार को पूज्य गुरु जी  विशाल रुहानी सत्संग फरमाएगे। सत्संग के पश्चात पूज्य गुरु जी इच्छुक लोगों को गुरुमंत्र भी प्रदान करेंगे। इस सत्संग को लेकर देवभूमि की साध-संगत द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महापरोपकार दिवस को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। साध-संगत गांवों व शहरों में डोर-टू-डोर जाकर सभी लोगों को सत्संग का निमंत्रण दे रही है। डेरा सच्चा सौदा के  प्रवक्ता ने सत्संग की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि इस पावन भंडारे पर भारी तादाद में शिरकत करने वाली साध-संगत के लिए विशाल सत्संग पंडाल, वाहनों के लिए दर्जनों ट्रेफिक ग्राऊंड, खाने-पीने के लिए दर्जनों कंटीने बनाई गई है। इसके अलावा दमकल, आपात चिकित्सा केन्द्र, विश्व का सबसे छोटा अत्याधुनिक चलता फिरता मोबाईल अस्पताल तैनात करने के साथ साथ हजारों सेवादारों की डयूटियां विभिन्न कार्यों में लगाई गई है। महापरोपकार दिवस के उपलक्ष्य में सच्चखंड धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता पवन इन्सां ने बताया कि 23 सितम्बर का पावन दिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाती है। इस दिन परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को तीसरी पातशाही के रूप में गुरुगद्दी पर विराजमान किया। श्री इन्सां ने बताया इसी के उपलक्ष्य में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की वादियों के बीच कांगड़ा जिला में स्थित परम पिता शाह सतनाम जी सचखंड धाम सच्चा सौदा चचियां नगरी (पालमपुर) में पूज्य गुरु जी विशाल रुहानी सत्संग फरमाएगे। उन्होंने बताया कि सत्संग के दौरान ही पूज्य गुरु जी मानवता भलाई कार्यो में अव्वल रहने वाले ब्लॉकों के सेवादारों को प्रेमनिशानी देकर सम्मानित करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सत्संग में पूज्य गुरु जी द्वारा नशे व बुरी आदतों से मुक्ति, लाईलाज बीमारियों से छुटकारा, अन्य मानसिक परेशानियों से निजात पाने व सर्व शक्तिमान भगवान के दर्श दीदार के काबिल बनने का तरीका बताया जाएगा। 

मीट-मुर्गा तथा पके खाने और दूध-दही की विक्रय दरें निर्धारित

हमीरपुर, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला दण्डाधिकारी , हमीरपुर, रोहन चंद ठाकुर (भा0प्र0से0) ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी मुनाफाखोरी निरोध आदेश 1977 की धारा 3(1) ई के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मीट , मुर्गा व मछली, पका हुआ खाना , दूध दहीं व पनीर और ठण्डे पेयजल  की दरें समस्त करों सहित अधिकतम परचून विक्रय मूल्य  निर्धारण की अधिसूचना जारी कर दी  है । अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी व्यापारी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य प्राप्त नहीं करेगा।  नई निर्धारित दरों के अनुसार  मीट बकरा/भेडा 250 रूपये प्रति किलो, मुर्गा जीवित 90/-रूपये, मुर्गा ब्रॉयलर साफ किया हुआ 160/-रूपये, मीटर सुअर 100 /- रूपये , कच्ची मछली ग्रेड-1   80/-रूपये , कच्ची मछली ग्रेड-2   70/-रूपये, मछली तली हुई 150/-रूपये , चिकन फ्राईड 180 रूपये, चिकन तवा 200 /- रूपये, चिकन तन्दूरी 200/-रूपये, चिल्ली चिकन 200/- रूपये प्रति किलो की दर से विक्रय होगा।  अधिसूचना में बताया गया है कि  पका हुआ खाना होटल, ढाबा जो पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकृत नहीं हैं, में परोसे जाने वाला खाने की नई दरों के अनुसार पूरी खुराक-सादा दाल व पांच चपाती सहित 40/-रूपये प्रति खुराक, सब्जी स्पैशल, राजमाह, बैंगन भर्था, गोभी, पालक, मटर, आलूमटर ,भिंडी व सफेद चना इत्यादि 35/-रूपये प्रति प्लेट, मटर पनीर व पालक पनीर 40/-रूपये प्रति  प्लेट, शाही पनीर 45 रूपये प्रति प्लेट,  चपाती तन्दूरी 4 रूपये प्रति एक, चपाती तवा 4 रूपये, मीट पका हुआ (6 पीस तरी सहित) 58 रूपये प्रति प्लेट, दो पूरी चने सहित 25 रूपये प्रति प्लेट, दाल फ्राईड 25 रूपये प्रति प्लेट, परोठां भरा हुआ आचार सहित 12 रूपये प्रति एक, चिकन पका हुआ व चिकन करी (6 पीस तरी सहित) 45 रूपये प्रति प्लेट, देशी घी का बाबे दा रोट प्रति 125 ग्राम 12 रूपये प्रति , अन्य घी से तैयार बाबे दा रोट प्रति 125 ग्राम 8 रूपये प्रति की दर से विक्रय होंगे। अधिसूचना के अनुसार हलवाईयों द्वारा बेचा जाने वाला कच्चा दूध 30 रूपये प्रति किलोग्राम , सभी प्रकार के टौण्ड दूध, डबल टौण्ड दूध, वेरका व सुपर ब्राण्ड पैक्ट थोक विके्रताओं द्वारा निर्धारित छपी दरों पर विक्री होगा तथा पनीर खुला (स्वयं तैयार किया हुआ ) 200  रूपये प्रति किलोग्राम और दहीं 45 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय होगा जबकि ठण्डे पेयजल निर्माताओं द्वारा बोतल पर निर्धारित अंकित मूल्य पर विक्रय होंगे।  अधिसूचना में कहा गया है कि मीट, चिकन करी की प्रति प्लेट में कम से कम 6 पीस मीट/चिकन पीस एवं कम से कम 200 ग्राम तरी होनी चाहिए तथाा स्पैशल सब्जी जैसे मटर पनीर, पालक पनीर, शाही पनीर, इत्यादि की प्रति प्लेट में 100 ग्राम पनीर होना चाहिए और प्रत्येक दुकानदार को ग्राहक के मांगने पर कैश मिमो देना अनिवार्य होगा । इसके अलावा सभी परचून विक्रेता एवं दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के  उचित स्थान पर ग्राहक की जानकारी हेतू हिन्दी में मूल्य सूचि निर्धारित प्रपत्र पर स्पष्ट तौर से प्रदर्शित करेंगे, जोकि सही/साफ शब्दों मे देवनागरी लिपि मे लिखी होनी चाहिए तथा दुकान के मालिक/प्रबन्धक व सहयोगी द्वारा दिनांक सहित हस्ताक्षरित होनी चाहिए। 

छह नये पटवारियों को दी गई पटवार सर्कलों की जिमेदारी : डीसी

ऊना 22 सितंबर : ऊना जिला के विभिन्न पटवार सर्कलों में राजस्व कार्यों को सुचारू रूप से चलाने व जनमानस की सुविधा के लिए छह सेवानिवृत्त पटवारियों की तैनाती की गई है। यह जानकारी देते हुए डीसी अिाषेक जैन ने आज यहां बताया कि अब तहसील के पोलियां पुरोहितां व भंजाल, बंगाणा तहसील के टीहरा, उप-तहसील ईसपुर में नगनोली व सलोह द्वितीय और हरोली तहसील के सिंघा में छह नये पटवारी लगाए गए हैं। इसके अलावा तहसील हरोली के नंगल कलां में एक अन्य पटवारी की तैनाती भी की गई है। उन्होंने कहा कि इन पटवार सर्कलों में पटवारियों के रिक्त पदों के कारण अभी तक अतिरिक्त चार्ज पटवारियों को दिया गया था, लेकिन अतिरिक्त चार्ज के कारण राजस्व कार्यों के सुचारू निष्पादन में दिक्कत आने से लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब सेवानिवृत पटवारियों में से छह की पुन: तैनाती होने से राजस्व कामकाज सामान्य रूप से चल पाएगा। डीसी ने बताया कि इन सभी पटवारियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला के जो पटवार सर्कल बचे हैं, वहां पर अगर कोई सेवानिवृत कानूनगो या पटवारी काम करने का आवेदन देता है, तो उसके ऊपर उचित कारवाई करते हुए उन्हें नियुक्ति दी जा सकती है। 
ऊना का तहसील कार्यालय बचत भवन की पहली मंजिल पर स्थानांतरित: डीसी

ऊना 22 सितंबर : तहसील कार्यालय ऊना में लंबे समय से पानी भराव की समस्या के चलते यहां तैनात कर्मचारियों व राजस्व कार्य के लिए कार्यालय में आने वाले लोगों की असुविधा को मद्देनजर रखते हुए अब तहसील कार्यालय बचत भवन की पहली मंजिल में स्थानांतरित कर दिया गया है। भारी वर्षा के कारण तहसील कार्यालय में जब पानी भर जाता था, तो महत्वपूर्ण सरकारी रिकार्ड व फाइलें भी इसकी चपेट में आ जाती थीं। मीडिया में भी इस बावत कई बार समाचार व जल भराव के चित्र प्रकाशित हुए थे, जिनका संज्ञान लेते हुए डीसी अभिषेक जैन ने कुछ अरसा पहले तहसील कार्यालय का निरीक्षण करके इसे बचत भवन की पहली मंजिल पर शिट करने के निर्देश दिये थे और साथ ही बचत भवन की पहली मंजिल के जीर्णोद्धार के लिए डेढ़ लाख रूपये की राशि भी जारी की थी। इस कार्यालय का रिकार्ड व स्टाफ अब बचत भवन की पहली मंजिल में स्थानांतरित हो गया है। तहसील न्यायालय व रजिस्ट्री शाखा फिलहाल पुराने तहसील कार्यालय में ही बनी रहेगी, क्योंकि वहां पानी भराव की समस्या नहीं है। डीसी अिाषेक जैन ने बचत भवन  की पहली मंजिल में स्थानांतरित किये गये तहसील कार्यालय का एक बार फिर से निरीक्षण करके यहां लोगों की सुविधा के लिए बैंच लगाने, शौचालयों के पुनर्निर्माण व नई टाइलें व सीटें लगाने के लिए एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा उन्होंने तहसील के राजस्व रिकार्ड को संरक्षित रखने हेतु स्टील की 15 नई अलमारियां भी उपलब्ध करवाई हैं। 

कलाकारों ने पूबोवाल व कांगड़ में बताईं सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

ऊना 22 सितंबर : सूचना व जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के पूबोवाल व कांगड़ में गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के जरिये जहां ऊना जिला को पिछले पौने दो वर्षों के दौरान मिले विकासात्मक तोहफों की जानकारी दी, वहीं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। पूबोवाल के कार्यक्रम की अध्यक्षता एससीएसटी निगम के निदेशक संतोष बिट्टू व कांगड़ के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान विनोद बिट्टू ने की। तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल व बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कुमार ने सरकार की सामाजिक सेवा क्षेत्र की योजनाओं के बारे में बताते हुए ग्रामीणों से इन योजनाओं का व्यापक लाभ उठाने का आहवान किया।  विभाग के कलाकारों सूरम सिंह, राजकुमारी, सोमनाथ, धर्मपाल, डॉ अनिल कतनौरिया, ब्रह्मदास व प्रवीण कुमार ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों के जरिये सरकार की उपलब्धियां गिनाई और लोगों को कन्या भ्रूण हत्या व नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति दूर रहने का संदेश दिया। बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनन्द उठाया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग ऊना के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने सरकार की पौने दो वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और लोगों को बताया कि एक हजार करोड़ रूपये लागत की स्वां तटीकरण परियोजना के क्रियान्वयन से ऊना जिला में खुशहाली के नये द्वार खुलेंगे। 

ग्रामीणों को दी जल संरक्षण की जानकारी 

ऊना 22 सितंबर : वन्दना कला रंगमंच शिमला के कलाकारों ने आज पंजावर अप्पर व ईसपुर में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल संरक्षण, वर्षाजल संग्रहण, जल की गुणवत्ता तथा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति में स्थानीय लोगों की भागीदारी बारे चलाई गई मुहिम के अन्तर्गत गीतों व नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दल के कलाकारों चतर सिंह, मोहन गुलेरिया, विशाल शर्मा, कर्म चन्द, रमेश चन्द्र, सोना, लक्ष्मी व ौय्या जागो आज, नये दौर की यही है मांग, कुएंविमला चौहान ने ‘जागो  बाबड़ी सूख रहे हैं, बिन पानी है सब सुनसान’ गाकर लोगों को जल का महत्व समझाया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता आईपीएच मुकेश हीरा ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम 21 सितंबर से 27 सितंबर तक पूरे जिला में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सहायक अभियंता पीएल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता राजेश शर्मा व दोनों पंचायतों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। 
                   
देव सदन में आरंभ हुई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, देश-विदेश के 100 विद्वान और 35 शोधार्थी ले रहे हैं भाग 
  • रूसा के निदेशक डा. अमर देव ने किया शुभारंभ 

  कुल्लू   कुल्लू के देवसदन में ‘भारतीय सिनेमा और नारी’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के निदेशक डॉ. अमर देव ने किया। संगोष्ठी में स्विट्जरलैंड व दक्षिण कोरिया के विद्वानों सहित कुल सौ हिंदी प्राध्यापक तथा 35 शोधार्थी हिस्सा ले रहे हैं। उदघाटन अवसर पर डॉ. अमर देव ने कहा कि इस तरह के सेमिनार शिक्षा में गुणवता बनाए रखने के लिए अति अहम साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि सेमिनार रिसर्च पर आधारित होते हैं, जिनसे एक निष्कर्ष निकलता है और निकलना भी चाहिए। यह निष्कर्ष़ शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होता है। अमर देव ने कहा कि सेमिनार भाषणवाजी पर ही सीमित नहीं होनी चाहिए, उनमें कुछ तर्क होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कॉलर पैदा नहीं होते, बल्कि यह एक जज्बा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की विषय पर पकड़ होनी चाहिए और इसके लिए भाषा पर पकड़ जरूरी है। तभी वे छात्रों को आसानी से समझा सकते हैं। शिक्षकों को बदलते परिवेश के अनुसार अपने शोध कार्यों पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक की सफलता डिग्रियों से कहीं अधिक इससे है कि उसका शिक्षण कार्य छात्रों को कितना प्रभावित करता हैं। इस मौके पर उन्होंने संगोष्ठी की स्मारिका का भी विमोचन किया। संगोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और संगोष्ठी के संयोजक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. दयानंद गौतम ने संगोष्ठी की रूपरेखा बताई। प्रधानाचार्य प्रो. यशपाल महंत ने मुख्य अतिथि तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। पहले सत्र में जयपुर के सुधीर सोनी ने कहा कि दुनिया में अभिव्यक्ति का सबसे महंगा माध्यम सिनेमा है और सिनेमा की विचारधारा व्यापक है। दक्षिण कोरिया के कोह जौंग किम ने भी संबंधित विषय पर अपने विचार रखे। इस दौरान चेयरपर्सन के तौर पर हरिपुर मनाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीपी कायस्था उपस्थित रहे। शिलांग के सौम्य रंजन ने स्त्री छवि का आशियाना:समानांतर हिंदी सिनेमा, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के प्रफुल्ल कुमार सिन्हा व मनीश सचन आदि ने सिनेमा में खुद को गढ़ती महिलाएं, कुल्लू कॉलेज की लीला वैद्य, जेएनयू की रूबीना सेफ, पंजाब विश्वविद्यालय के मुकेश कुमार, बड़सर के विजय कुमार आदि ने पहले सत्र में अपने शोध पत्र पढ़े। संगोष्ठी संयोजक डॉ. दयानंद गौतम ने कहा कि हिंदी सिनेमा की पहले सिने तारिका भी इसी जमीन से जुड़ी है। ऐसे में भारतीय सिनेमा और नारी की प्रासंगिकता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

शरद नवरात्र मेला के इंतजाम पूरे

धर्मशाला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में 25 सितंबर से लगने वाले शरद नवरात्र को लेकर मंदिर प्रशासन ने इंतजाम पूरे कर लिये हैं।  ज्वालामुखी में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये व्यापक प्रंबध किये हैं। मेला के दौरान मंदिर मार्ग पर ढ़ोल-नगाड़े बजाने व मंदिर में नारियल चढ़ाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। देहरा के एस डी एम विनय कुमार ने यहां पत्रकारों को बताया कि  ऐसा निर्णय सुरक्षा की दृष्टिï से लिया गया है। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गये हैं,जिसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है, जिन्हें अन्य सफाई कर्मियों के साथ मंदिर व शहर की सफाई का जिम्मा सौंपा जायेगया । नवरात्र मेला के दौरान ज्वालामुखी में आने वाले बड़े यात्री वाहनों को पार्किंग के लिए शहर से 500 मीटर बाहर चिंहिन्त किए गये हैं। एस.डी.एम. बताया कि पुलिस विभाग को नवरात्र के दौरान भिाक्षावृति पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये गये हैं, इसी तरह स्वास्थ्य विभाग भी नवरात्र के दौरान सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों को ढक़ कर रखने व मूल्य सूची टांगने के निर्देश दुकानदारों को दिये हैं। नवरात्र के दौरान मंदिर मार्ग पर लंगर लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मंदिर प्रशासन नवरात्र के दौरान आने वाले यात्रियों के लिए लंगर की भी व्यवस्था करेगा, जिसमें पेयजल व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। नवरात्रों में मंदिर परिसर से बस अड्डे तक स्पीकर भी लगाए गये हैें, जिससे श्रृद्घालुओं को कई अहम जानकारियां प्रदान की जाएगी। बिजली विभाग एवं आई.पी.एच.विभाग के अधिकारियों ने बिजली व पेयजल आपूर्ति के लिए मंदिर परिसर को आश्वस्त किया है। नवरात्रों के दौरान मंदिर व शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास प्रबंध किए गये हैें, इसके लिए शहर के विभिन्न भागों में 15 सुरक्षा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से सुरक्षा कर्मी दिन-रात मंदिर व शहर की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखेंगे। नवरात्रों के दौरान मंदिर परिसर में ही यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई स्वास्थ्य शिविर की स्थापना भी की जायेगी, जो श्रृद्घालुओं की स्वास्थ्य संम्बधी शिकायतों का मंदिर परिसर में ही समाधान करेगा। नवरात्रों में लंगर लगाने वालों के 5 हजार रूपये  धरोहर राशि के रूप में लिये जाऐंगे, लंगर के सुचारू प्रबंध का प्रमाण पत्र लेने के बाद एक हजार रूपये रोगी कल्याण समिति के  पास जमा करवाए जाऐंगे जबकि बाकी राशी लंगर संचालक को वापिस कर दी जाएगी। 

सरकारी निर्णय गरीबों के लिये मील का पत्थर: संजय रतन 

ज्वालामुखी , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश सरकार का वह निर्णय आवासहीन तथा भूमिहीन गरीबों के लिये मील का पत्थर सिद्ध होने वाला है ।   जिसके तहत उन्हें आवास निर्माण के लिए भूमि प्रदान की जाएगी ।  यह जानकारी आज यहां ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने दी। उन्होंने बताया कि  इस निर्णय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीनों को तीन बिस्वा तथा शहरी क्षेत्रों के आवासहीन परिवारों को दो बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी ।  इन परिवारों को यह भूमि तब भी उपलब्ध करवाई जायेगी जब यह परिवार बीपीएल सूचि में शामिल न भी हो, उन्होंने बताया कि   ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से भूमिहीन व्यक्तियों तथा परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी ।  उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के असंख्य भूमिहीन व्यक्तियों की जरूरतें पूरी होगी, जिन्होंने सरकार से आवेदन किया था ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा निर्णय लिया गया है. वे सभी परिवार जिनकी वार्षिक आय 50 हजार या इससे कम है और जिनकी सारी भूमि बाढ़ में बह गई है और जिनके पास आवास बनाने के लिए उचित भूमि नहीं है, वे इसके लिए पात्र होंगे ।  संजय रतन ने बताया  कि इस निर्णय से प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जिसे राज्य सरकार ने नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है में राज्य के सभी लोगों को छत उपलब्ध करवाने का वायदा पूरा हुआ है ।  संजय रतन  ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के अनुसार भूमि पति-पत्नी दोनों के नाम आवंटित की जाएगी और इस भूमि पर निर्मित आवास को आवंटित व्यक्ति द्वारा हस्तांतरित नहीं किया जा सकेगा ।  उन्होंने कहा कि यदि अलॉटी या उसके कानूनी हकदार आवंटित भूमि अथवा निर्मित आवास को किसी अन्य को हस्तांतरित करते हैं तो आवंटन रद्द किया जाएगा और भूमि पुन: सरकार के नियत्रंण में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में उपलब्ध अतिरिक्त भूमि में से ही भूमि आवंटित की जाएगी ।  उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों को इस बारे कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं ताकि योजना को सरकार की घोषणा के अनुरूप कार्यान्वित किया जा सके और उन्हें इस बारे में मासिक रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं ।  इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त मासिक आधार पर सारी आवंटन प्रक्रिया का अनुश्रवण करेंगे और सरकार को सूचित करेंगे. इसके अतिरिक्त राज्य आवास योजना के तहत आवासहीन गरीबों को आवास निर्माण के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता को भी प्रदेश सरकार ने 48,500 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये किया है. यह निर्णय गरीब आवासहीन परिवारों को राहत उपलब्ध करवाने में तथा उनके आवास के सपने को पूरा करने में विशेष रूप से सहायक सिद्ध होगा । 

ज्वालामुखी में अव्ैाध रूप से लाटरियों का धंधा धड़ल्ले से चल रहा 

ज्वालामुखी , 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश सरकार ने जहां एक तरफ लाटरियों के धंधे प र पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, वहीं ज्वालामुखी में अव्ैाध रूप से लाटरियों का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है हालांकि पुलिस ने कुछ माह पहले इस धंधे को चलाने वाले एजैटों को मौके पर धर दबोचा था । पुलिस दवरा छेड़ी गई इस मुहिम से कुछ रोज तो लाटरी का धंधा बंद रहा , लेकिन एक बार फिर से यह जोर पकड़ चुका है और युवा  पीढ़ी धंधे में संलिप्त है ।  एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर इस धंधे के बारे में बताया कि गुपत रूप से  रोजाना यहां लाटरी खेली जाती है । उसने यह भी बताया कि पुलिस की सख्ती कुछ माह पहले हुई थी उसके बादयह धंधा मोबाइल फोन के जरिये चल रहा है । उसने बताया कि 11 रूपये की एक पर्ची पर 100 रूपये मिलते हैं ।  0 से लेकर 9 नंबर लगाये जाते हैं । यहां पर रोजाना 30 से 35 हजार के करीब पर्चियां बिकती हैं । जरूरत पडऩे पर फाईनसर से  पैसा उधार भी मिल जाता है ।

दीपक शर्मा आनंद शर्मा से मिले

himachal news
धर्मशाला, 22 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा आज दिल्ली में राहुल गांधी के बाद  कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से मिले व उन्हें प्रदेश के राजनैतिक  घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। दस जनपथ के करीबी आनंद शर्मा राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के उपनेता भी हैं।  व हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के धुर विरोधी आनंद शर्मा को सी एम पद का दावेदार माना जाता रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक  आने वाले दिनों से वीरभद्र सिंह के विरूद्ध दिल्ली की अदालत में चल रहे मामले को देखते हुये प्रदेश कांग्रेस के नेता इन दिनों खासे  सक्रिय हैं। उन्हें लगता है कि देर सवेर वीरभद्र सिंह को सत्ता से बेदखल होना ही पड़ेगा। लिहाजा नये नेतृत्व को लेकर अभी से जोर आजमाईश जारी है।  इसी कड़ी में बीते कल ही प्रदेश के स्वास्थय मंत्री ठाकुर कौल सिंह  दिल्ली प्रवास से शिमला वापिस लौटे हैं।   सूत्रों ने बताया कि दीपक शर्मा व आनंद शर्मा के बीच लंबी बातचीत आज हुई।  व दीपक शर्मा ने सरकार की करगुजारी व संगठन के मामलों की विस्तृत रपट आनंद शर्मा को पेश की।   दो दिन पहले दीपक शर्मा राहुल गांधी से भी मिले थे। 

मुजफ्फरपुर (बिहार) की खबर (22 सितम्बर)

$
0
0
अपराधी अपने को भैंस चोर कहे जाने पर कर दिया महिला की गोली मार कर हत्या

मुजफ्फरपुर।  (मुकुंद सिंह )थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव में देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली के र्छे से महिला की सास व बेटी भी जख्मी हो गयी. घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है.ग्रामीणों के अनुसार, अपराधी अपने को भैंस चोर कहे जाने से आक्रोशित होकर महिलाओं पर गोली चला दी. रात्रि के 1.30 बजे 15-16 की संख्या अपराधी एक गड्ढे को पर कर रहे थे. सड़क पर पानी में कूदने की आवाज सुन सीता देवी (60) ने उन लोगों से पूछा कि आप लोग कहां जा रहे हैं. इस पर उन लोगों ने महिला को सिर्फ चाची कहा, फिर सभी आगे बढ़ गये. करीब एक घंटे बाद सभी अपराधी फिर उसी रास्ते वापस लौट रहे थे तभी अपराधियों के आगे बढ़ने पर घर वालों को शंका हुई.    जख्मी सास व पुत्री को परिजनों ने सभी को ढोली अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से सकरा पुलिस सभी को मुजफ्फरपुर स्थित मां जानकी अस्पताल ले आए. परिजनों के पास रुपये नहीं रहने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने घायलों का इलाज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद सभी घायलों को एसकेएमसीएच लाया गया. वहां डॉक्टरों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं सीता च चंदनी को इलाज के लिए भर्ती कर लिया. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लीगई  है 

टॉर्च जलाने पर चलायी गोली
सास सीता देवी (60) ने बताया कि उनके घर के पास सभी अपराधी चार-पांच की संख्या में  इधर-उधर खड़े हो गए. इस पर सीता देवी ने कहा कि चोर हत का हो. यह कहते हुए सीता देवी दरवाजा खोल बाहर आ गयी और भैंस चोर समझ कर सड़क के उस पार  भैंस के घर में चली गई. घर के बगल से लोगों ने टॉर्च जला दिया. इस पर गाली देते हुए अपराधियों ने गोली चला दी. गोली श्याम दास की पत्नी गीता देवी को लगी. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं बगल में खड़ी गीता की सास सीता देवी व पुत्री चंदनी कुमारी (12) गोली के र्छे से जख्मी हो गई.

बेटी दमाद को गोली मार पिता फरार

मुजफ्फरपुर।(मुकुंद सिंह ) जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में सोमवार की सुबह जोगी पासवान नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी व दामाद को गोली मार दी। दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान बेटी प्रीति की मौत हो गई जबकि गंभीर स्थिति में दामाद विनय पासवान का इलाज चल रहा है। घटना के पीछे ससुराल आए दामाद द्वारा पत्नी को विदागरी कराने की जिद बताई जाती है। घटना के बाद से जोगी पासवान फरार बताया जाता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।नजदीकी सूत्रे से मिली जानकारी के अनुसार जोगी पासबांन अपने दमाद से नाखूसन था  इसी बजह से कुछ दिन पहले बेटी को ससुरल से अपने यहाँ बुलाकर लाया था ! हलकी पुलिस मामले की जांच कर रही है की आखिर मामला क्या है

किराना व्यवसायी  दिन में करीब 12 बजे माओवादियों से भिड़ा 

मोतीपुर का एक किराना व्यवसायी  दिन में करीब 12 बजे माओवादियों से भिड़ गया. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों के बीच वो ही घिर गया और ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. व्यवसायी के साथ उसके दो सहयोगियों को भी पकड़ा गया है, जिन्हें लेकर व्यवसायी माओवादियों को लेवी के रूप में 80 हजार रुपये देने पहुंचा था. वहां पर दो युवकों को देख व्यवसायी व उसके सहयोगी उनसे भिड़ गये. इसी बीच पास में छुपे छह और माओवादी मौके पर आ गये. दोनों के बीच भिड़ंत होने लगी, जिसे ग्रामीणों ने दो गुटों की लड़ाई समझ लिया. इस दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो माओवादी मौके से फरार हो गये. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

muzaffarpur news
 मुजफ्फरपुर (मुकुंद सिंह ): सिसवां गांव का रहनेवाला व्यवसायी विनोद चौधरी  कथैया थाने के सिरसियां पहुंचा था. उसके साथ दो सहयोगी भी थे. विनोद चौधरी को माओवादियों को लेवी के रूप में 80 हजार रुपये देने थे. इसकी बात माओवादियों ने फोन पर विनोद से तय की थी. साथ ही ये हिदायत दी थी कि पुलिस को सूचना दी, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. विनोद ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी थी. उन्होंने अपने मौसा को इसकी जानकारी दी थी, जो लखनौरी गांव के रहनेवाले हैं. विनोद का कहना है, उनके मौसा ने सुजीत कुमार व नंदलाल को भेजा था. उन्हें साथ लेकर वो लेवी देने के लिए पहुंचा था. विनोद का कहना है, वो इन युवकों के बारे में ज्यादा नहीं जानता है. प्लेटिना से थे आये. दिन में लगभग बारह बजे तय स्थान पर विनोद पहुंचा. वहां पर जैसे पहले से बताया गया था, दो युवक प्लेटिना मोटरसाइकिल पर बैठे थे. इनमें एक लाल व एक काला हेलमेट लगाये थे. माओवादियों से तय बातचीत के मुताबिक विनोद को इन्हें लेवी के रुपये देने थे, लेकिन मौके पर पहुंचे विनोद को लगा कि युवक दो हैं, जबकि हम तीन लोग, क्यों उक्त दोनों को दबोच लिया जायेगा.

होने लगी भिड़ंत
विनोद जब दोनों युवकों की ओर बढ़ा और उन्हें पकड़ना चाहा. इसी को लेकर दोनों के बीच भिड़ंत हो गयी. ये देखते ही आसपास छिपे तीन अन्य बाइक पर सवार छह लोग और मौके पर आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त लोगों के हाथ में हथियार थे, जिन्हें वो हवा में लहरा रहे थे. इन लोगों ने व्यवसायी व उसके सहयोगियों की पिटाई शुरू कर दी.

15 को आयी थी चिट्ठी
विनोद चौधरी ने बताया, 15 सितंबर को बाइक सवार दो युवक उसके घर आये थे, तब वो घर में मौजूद नहीं थी. पिता सरभू चौधरी को दोनों ने एक लिफाफा सौपा था. तब दोनों ने कहा था, ब्लॉक से चिट्ठी आयी है. ये कहने के बाद दोनों युवक चले गये थे. सरभू से उक्त दोनों युवकों ने कहा था, लिफाफा विनोद चौधरी को दे दीजियेगा.

बुलाया था सिरिसियां
विनोद ने जब लिफाफा खोला, तो उसमें एक लाख रुपये की लेवी माओवादी अमित की ओर से मांगी गयी थी. इसी बीच अमित का फोन विनोद चौधरी के फोन पर आया और उसने लेवी के रुपये पहुंचाने के लिए कहे. साथ ही पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं देने की हिदायत दी. कहा, अगर पुलिस को जानकारी दोगे, तो तुम्हे जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा. इसके बाद अमित ने विनोद चौधरी की बात हुई और 80 हजार पर बात तय हुई. अमित कुमार ने सिरसियां में पैसे लेकर आने को कहा. विनोद ने बताया कि खुद को माओवादी  नेता बताने वाले अमित ने उसे बताया कि प्लेटिना गाड़ी पर सवार दो युवक मिलेंगे, जो लाल व काला हेलमेट पहने होंगे. उन्हें पैसे दे देना.

मोटरसाइकिल से खुलेगा राज
देर शाम पूछताछ के लिए व्यवसायी विनोद समेत उसके दोनों सहयोगियों को मुजफ्फरपुर लाया गया था, जहां पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे थे. इस दौरान विनोद के परिजनों की ओर से वो चिट्ठी भी सौपी गयी, जिससे माओवादियों ने उससे लेवी की मांग की थी. साथ ही माओवादी अमित से बातचीत का रिकार्डिग भी पुलिस को विनोद की ओर से दी गयी है. वहीं, पुलिस अधिकारी विनोद चौधरी के साथ गये दोनों युवकों को संदिग्ध माने रहे हैं. इनमें सुजीत नाम के युवक का कहना है, वो मुजफ्फरपुर में पढ़ता है, जबकि नंदलाल का कहना है. वो ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन चलवाता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें बरामद दो मोटरसाइकिलों से मदद मिलेगी, जो माओवादियों की बतायी जा रही हैं.

पिता पर चली थी गोली
विनोद चौधरी के पिता सरभू चौधरी पर लगभग चार साल पहले गोली चली थी. गोली उस समय चली थी, जब सरभू मुरारचौक से गांव जाने के लिए मुड़े थे. मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने गोली चलायी थी, लेकिन सरभू को गोली नहीं थी. उस घटना के बाद से सरभू का परिवार सहमा-सहमा रहता है. ग्रामीणों का कहना है, गांव में इस परिवार से किसी से किसी तरह सा विवाद नहीं है. विनोद चौधरी का किराना के साथ चावल का कारोबार है.

भाग गये माओवादी
जब दोनों ओर से मारपीट होने लगी, तो आसपास के ग्रामीणों को लगा कि दो गुटों के बीच मारपीट हो रही है. कुछ ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे, तो माओवादी वहां से फरार हो गये. व्यवसायी व उसके दोनों सहयोगी भी भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने इन तीनों को दौड़ा कर पकड़ लिया. मौके पर माओवादियों की दो मोटरसाइकिल छूट गयी थी. इनमें वो प्लेटिना गाड़ी भी है, जिससे लेवी लेने के लिए माओवादी पहुंचे थे.  ग्रामीणों ने तीनों को कथैया पुलिस के हवाले कर दिया. मौके से जब्त चार मोटरसाइकिलों में से किसी एक से दो पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये.

बिहार में 15 फीसदी हरित वन क्षेत्र का लक्ष्य : डॉ. पी.के. शाही

$
0
0
pk_shahi
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. पी.के. शाही ने सोमवार को कहा कि बिहार में वर्तमान 12.86 प्रतिशत हरित वन क्षेत्र को वर्ष 2017 तक बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के जंगलों में बाघों की संख्या भी बढ़ी है। 

पटना मंे पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार पौधरोपण की गुणवत्ता पर लगातार ध्यान दे रही है। बिहार में आज हरित वन क्षेत्र मात्र 12.86 प्रतिशत है जो अगले तीन वर्षो में बढ़कर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि कृषि रोड मैप में वर्ष 2017 के तहत लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रावधान भी किया गया है।

शाही ने कहा कि पौधे की गुणवत्ता में गिरावट नहीं आए, इसके लिए अच्छी मिट्टी और पानी के स्रोत की व्यवस्था की जा रही है। शीशम के विलुप्त होते पौधे के प्रोत्साहन के लिए देहरादून से 25 हजार पौधे मंगाए गए हैं, उनके टीशू कल्चर का उत्पादन कर रोगरहित पौधे के उत्पादन का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र में किसान बांस की बेहतर और अत्याधुनिक खेती कर सकें, सरकार इस पर ध्यान दे रही है। बांस उत्पादन के लिए सरकार ने भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय से करार किया है। इसके लिए विश्वविद्यालय को दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। 

मंत्री ने कहा, "हमारे वनों में बाघों की संख्या भी बढ़ी है। वर्ष 2008 में बाघों की कुल संख्या 8 थी, जो वर्ष 2014 में बढ़कर 22 हो गई है। वनों का संरक्षण ठीक ढंग से हो, इसके लिए सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को सक्रिय किया है। बांका और जमुई में महिला गश्ती दल बनाए गए हैं।

अरुणाचल, कश्मीर को विवादित दिखाने पर गुजरात सरकार की निंदा

$
0
0

abhishek manu singhvi
चीन के साथ 17 सितंबर को हुए समझौते के दौरान वितरित नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर को विवादित क्षेत्र दिखाने पर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को गुजरात सरकार की कड़ी निंदा की। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवादाता सम्मेलन में कहा कि नक्शे में अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाया गया है, जबकि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर को डॉटेड लाइन के जरिए दिखाया गया जिसका अर्थ विवादित क्षेत्र होता है। 

सिंघवी ने कहा, "यह अत्यंत गंभीर मामला है क्योंकि इस तरह की गड़बड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई।"सिंघवी ने मोदी पर हमला करते हुए सरकार से इस पर स्पष्टीकरण की मांग की। उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले, वह (मोदी) देश को नहीं झुकने देंगे जैसी बातें करते थे। अब मैं उनसे इस मुद्दे पर पूछना चाहता हूं।"उन्होंने कहा, "देश को अपमानित न करें।"

उल्लेखनीय है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात के अहमदाबाद से 17 सितंबर को अपना भारत दौरा आरंभ किया था। इस दौरान शी और मोदी की उपस्थिति में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें से एक गुजरात में औद्योगिक पार्क के लिए, दूसरा सहयोगी शहर के लिए और तीसरा गुजरात सरकार और चीनी प्रांत के बीच हुए थे। 

रोजर फेडरर करेंगे 'इंडियन एसेज'का नेतृत्व

$
0
0

roger federer
पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय लीग टूर्नामेंट 'इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग' (आईपीटीएल) में भारतीय फ्रेंचाइजी 'इंडियन एसेज'का नेतृत्व करेंगे। आईपीटीएल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। फेडरर को स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल की जगह आईपीटीएल में शामिल किया गया है। नडाल को चोट के कारण हटना पड़ा।

नडाल ने आईपीटीएल का हिस्सा न बनने पर निराशा व्यक्त की और कहा, "आईपीटीएल के पहले संस्करण में न खेल पाने की घोषणा करते हुए मैं बेहद निराश हूं। मैं इंडियन एसेज के लिए खेलने और नई दिल्ली के टेनिस प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करने को उत्सुक था। मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं अगले वर्ष जरूर खेल पाउंगा।"

उधर भारतीय फ्रेंचाइजी से जुड़ने पर फेडरर बहुत उत्साहित नजर आए। उन्होंने हिंदी में 'नमस्ते'कहते हुए भारत का आभार व्यक्त किया और कहा, "मैं नई दिल्ली की अपनी पहली यात्रा और इंडियन एसेज के लिए खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मेरी टीम ने मुझे बताया कि भारत में बड़ी संख्या में टेनिस के प्रशंसक और मेरे समर्थक हैं।"

फेडरर ने कहा, "इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि दिसंबर में होने वाली इंडियन प्रीमियर टेनिस लीग में टेनिस के प्रशंसक मेरा खेल देखने आएंगे।"भारतीय फ्रेंचाइजी के आधार खिलाड़ी और 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर के अलावा 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता पीट सैम्प्रास, गाएल मोनफिल्स, एना इवानोविक, सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना और फैब्रिस सैंटोरो शामिल हैं।

आयोजकों ने यह भी बताया कि टूर्नामेंट का भारत में होने वाला चरण नई दिल्ली की मेजबानी में होगा। पहले इसे मुंबई में आयोजित करने की योजना थी। आईपीटीएल का भारतीय चरण छह से आठ दिसंबर के बीच आयोजित होगा। भारत के अलावा लीग के अन्य मैच मनीला, सिंगापुर और दुबई में आयोजित किए जाएंगे।

आईटीपीएल के संस्थापक और मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने बताया, "मैं माइक्रोमैक्स का आईटीपीएल परिवार में स्वागत करता हूं। मुझे लगता है कि टेनिस में नया परिवर्तन करने का समय आ गया है। दिसंबर में दिल्ली ऐसी टेनिस मैचों का गवाह बनेगा जैसा पहले यहां कभी नहीं हुआ। एक टेनिस प्रशंसक होने के नाते मैं फेडरर और सैम्प्रास को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखने को उत्साहित हूं। यह अभूतपूर्व होगा।"गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स के पास भारतीय फ्रेंचाइजी इंडियन एसेज का स्वामित्व है।

भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूट के कगार पर

$
0
0

bjp shiv sena
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर जारी गतिरोध के मद्देनजर गठबंधन अब टूटने के कगार पर पहुंच चुका है। 15 अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मैदान में अकेले ही उतरने का संकेत दिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन जारी रखने के संकेत दिए हैं, वहीं पार्टी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा है कि वर्षो पुराने गठबंधन को वे तोड़ना नहीं चाहते, लेकिन अगर शिवसेना मामले को नहीं सुलझाती तो पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

शाह ने सोमवार को ट्वीट किया, "मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे महाराष्ट्र चुनाव में खुद को समर्पित करें।"शाह का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब भाजपा और शिवसेना दोनों ही पार्टियां सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी के अपने-अपने रुख पर कायम हैं। वहीं, राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से गठबंधन को टूटने से बचाने के लिए एक आखिरी प्रयास करने का आग्रह किया है। नई दिल्ली के भाजपा सूत्रों ने दावा किया है कि गठबंधन बचाने के लिए शाह ने उद्धव ठाकरे को नया प्रस्ताव पेश किया है। हालांकि भाजपा और शिवसेना के विश्वस्त सूत्रों ने शाह द्वारा उद्धव को किसी तरह का प्रस्ताव दिए जाने से इनकार किया है। 

राज्य में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने भी कहा है कि अब दोनों पार्टियों के बीच कोई बातचीत नहीं होनी है। उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर हम शिवसेना से कोई बातचीत नहीं करने जा रहे।"फड़नवीस ने उन अफवाहों पर भी विराम लगाया, जिसमें कहा गया था कि महाराष्ट्र में भाजपा इंचार्ज ओ.पी.माथुर शिवसेना प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। वहीं नई दिल्ली में रूड़ी ने इस बात को स्पष्ट किया कि भाजपा के पास चुनाव से पहले या चुनाव के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सहित किसी भी अन्य पार्टी के साथ भागीदारी का कोई प्रस्ताव नहीं है। 

इसी बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने इस बात को दोहराया कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा। भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध से झल्लाए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) प्रमुख महादेव जानकार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यदि गठबंधन टूटता है, तो उनकी पार्टी 125 सीटों पर स्वतंत्र रूप से लड़ेगी। उसी प्रकार राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले स्वाभिमान संगठन के भी अकेले ही चुनाव लड़ने की संभावना है और वह इसके लिए 75 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर विचार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 288 सीटों वाले राज्य विधानसभा में शिवसेना ने खुद के लिए 151 सीटें, जबकि भाजपा को 119 और गठबंधन के बाकी दलों के लिए 18 सीटों का फार्मूला पेश किया है। 

अभिनव बिंद्रा ने की संन्यास की घोषणा

$
0
0

Abhinav Bindra
ओलम्पिक में भारत को एकमात्र व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण दिलाने वाले स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने सोमवार को प्रतिस्पर्धात्मक निशानेबाजी से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। बिंद्रा ने सोमवार को कहा कि इंचियोन में चल रहा 17वां एशियाई खेल उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, हालांकि उन्होंने कहा है कि वह रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेंगे। बिंद्रा इंचियोन में मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने वाले बिंद्रा ने सोमवार को ट्वीट किया, "कल (मंगलवार) मेरे प्रतिस्पर्धी करियर का आखिरी दिन होगा। हालांकि मैं शौकिया तौर पर प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेता रहूंगा और सप्ताह में दो दिन अभ्यास भी करूंगा।"

बिंद्रा ने इसी वर्ष जुलाई में ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों को करियर का आखिरी राष्ट्रमंडल टूर्नामेंट कहा था, जहां उन्होंने ग्लासगो में राष्ट्रमंडल खेलों में करियर का पहला व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया। पूर्व विश्व चैम्पियन बिंद्रा ने हालांकि रियो ओलम्पिक की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। बिंद्रा ने कहा, "और हां, मैं रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने की कोशिश भी करूंगा।"बिंद्रा 2006 में विश्व चैम्पियन बनने वाले भारत के पहले निशानेबाज बने और उसके दो वर्ष बाद ही उन्होंने इतिहास रचते हुए बीजिंग ओलम्पिक में देश को व्यक्तिगत स्पर्धा का पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

बिंद्रा के नाम राष्ट्रमंडल खेलों में कुल चार स्वर्ण पदक हैं, जिनमें तीन युगल स्पर्धाओं में जीते हैं। इसके अलावा वह व्यक्तिगत स्पर्धा में दो रजत और एक कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। बिंद्रा हालांकि एशियाई खेलों में अब तक सिर्फ एक रजत पदक जीत सके हैं और निश्चित तौर पर वह इंचियोन में स्वर्ण के साथ करियर का समापन करना चाहेंगे।

सेना प्रमुख ने इमरान-कादरी-अमेरिका साजिश बेनकाब की : पूर्व सेना प्रमुख

$
0
0

Former army chief Gen Mirza Aslam Beg
पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख असलम बेग ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के प्रमुख ताहिर-उल कादरी ने अमेरिका सरकार के साथ मिलकर नवाज शरीफ सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रची थी, और सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने इस साजिश को बेनकाब कर दिया। जियो न्यूज की रपट के अनुसार, पूर्व सेना प्रमुख बेग ने यह भी कहा कि साजिशकर्ता चाहते थे कि सेना सत्ता पर कब्जा कर ले, लेकिन सैन्य नेतृत्व को इस पूरी साजिश के बारे में पता था।

बेग ने यह भी कहा कि अमेरिका ने ब्रिटेन, कनाडा और ईरान के साथ मिलकर पाकिस्तान में संकट पैदा किया। उन्होंने कहा, "यदि जनरल राहील शरीफ ने निर्णय लेने में देरी की होती, तो देश को भारी नुकसान उठाना पड़ता।"उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना ने इस्लामाबाद की विदेश नीति तैयार करने में कभी कोई इच्छा नहीं रखी। बेग ने कहा कि इमरान खान और कादरी के साथ जो लोग खड़े थे वे वही लोग थे, जो पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ के साथ थे। बेग ने इमरान खान और कादरी की मांगों को संविधान से परे बताया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर 2013 के चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए इमरान और कादरी अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 15 अगस्त से ही इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शरीफ ने पिछले शुक्रवार को दोनों आंदोलनरत दलों पर आरोप लगाया था कि वे विद्रोह के लिए लोगों को भड़का रहे हैं।

उन्होंने कहा था कि पीटीआई और पीएटी के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं और मुद्रा का अवमूल्यन हुआ है, निर्यात नीचे आया है और विदेशी राष्ट्र प्रमुखों के दौरे स्थगित हुए हैं।

कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रखना चाहती है राकांपा

$
0
0

Praful Patel
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस को दिए अल्टीमेटम के दो दिन बाद सोमवार को कहा कि यह गठबंधन जारी रहेगा, लेकिन उसने 144 सीटों की अपनी मांग भी बरकरार रखी। राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रखने का फैसला किया है, लेकिन कांग्रेस के जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को उनसे इस मसले पर बातचीत की थी और कांग्रेस के साथ एक और बैठक मंगलवार सुबह होगी। पटेल ने पार्टी की बैठक के बाद कहा, इसमें राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद थे। पटेल ने कहा, "हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच सीटों की संख्या को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।"

पटेल ने 144 सीटों की रांकापा की मांग को दोहराते हुए कहा कि बदली हुई परिस्थिति को देखते हुए यह मांग की जा रही है और उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि कांग्रेस सकारात्मक जवाब देगी। पटेल ने कहा, "सीटों का बंटवारा महत्वपूर्ण मुद्दा है और हम इस पर कांग्रेस के साथ चर्चा करेंगे। लेकिन हम राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रखने को लेकर दृढ़ हैं।"

कांग्रेस को राकांपा द्वारा फैसले के लिए दी गई अंतिम समय सीमा सोमवार को समाप्त हो रही है। राकांपा ने शनिवार को कांग्रेस की तरफ से उसे 124 सीट देने की पेशकश को ठुकरा दिया था और 144 सीटों की मांग की थी। 

विशेष आलेख : पुंछ: बाढ़ की भयावह तस्वीर

$
0
0
‘‘क¨ई उन्हें बचा नहीं पाया....वे पानी में बह गए...’’ ये चीखें थीं सात माह की गर्भवती फातिमा बी (28) की। चार बच्च¨ं की मां फातिमा बी के पति म¨हम्मद फारीद उनकी आंख¨ं के सामने बह गए। अ©र अब बच गए हैं चार बच्चे अ©र एक आने वाला जिनकी देख-भाल फातिमा क¨ अकेले करनी है। म¨हम्मद फरीद के 70 वर्षीय पिता वली म¨हम्मद अपनी भरी हुई आंख¨ं में अपने मृत बेटे के दुख क¨ थाम कर बताते हैं, ‘‘प्रशासन तथा स्थानीय निवासिय¨ं ने उसे बचाने की बहुत क¨शिश की लेकिन क¨ई उसे नहीं बचा पाया। वह तीन दिन तक छत पर असहाय बैठा रहा अ©र फिर बह गया।’’ म¨हम्मद फरीद के भाई परवेज अहमद ने बताया,‘‘उसने हम सब से जाने के लिए कहा अ©र कहा कि वह बाद में आ जाएगा। लेकिन जब तक उसे खतरे का सही एहसास हुआ तब तक बहुत देर ह¨ चुकी थी।
         
म¨हम्मद फरीद अ©र उनके परिवार की कहानी क¨ई अन¨खी नहीं है। सितंबर माह की शुरुआत में जम्मू कश्मीर राज्य में आई बाढ़ ने पूरे राज्य में भयानक तबाही मचाई। हर तरफ बर्बादी का मंजर छाया हुआ है। पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी ल¨ग जब उस दिन क¨ याद करते हैं त¨ सिहर उठते हैं।

राज्य में आई इस बाढ़ ने जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले क¨ बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया। पुंछ जिले के नगर मुख्यालय क¨ बाकी जगह¨ं से ज¨ड़ने वाला शेर-ए-कश्मीर पुल टूट जाने के बाद से पुंछ शहर का अन्य जगह¨ं से संबंध पूरी तरह से टूट गया। नदी के किनार¨ं पर बने घर बह गए हैं। ल¨ग¨ं क¨ गुज्जर ब्याॅज हाॅस्टल में अस्थाई रूप से पनाह दी गई है। 125 गुज्जर लड़क¨ं क¨ मिलाकर म©जूदा समय में गुज्जर हाॅस्टल 600 से ज्यादा ल¨ग¨ं के खाने का इतंजाम कर रहा है। हाॅस्टल के सहायक वाॅर्डन जहांगीर इकबाल का कहना है कि मुश्किल त¨ बहुत ह¨ रही है, लेकिन हम फिर भी क¨शिश कर रहे हैं।
              
वीरता पुरस्कार प्राप्त भारतीय सेना से 19 वषर्¨ं के कार्यकाल के बाद सेवानिवृŸा नायक मोहम्मद खलिक भी उन ल¨ग¨ं में शामिल हैं जिन्ह¨ंने इस बाढ़ में अपना सब कुछ ख¨ दिया है। उन्ह¨ंने निकटवर्ती सेना की इकाई से संपर्क किया। सेना द्वारा उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई गई। वह मदद इतनी थी कि वह गुज्जर हाॅस्टल से बाहर निकल कर अपनी पत्नी समेत 4 बच्च¨ं के साथ एक किराए के कमरे में आ सके। नायक म¨हम्मद फ©ज द्वारा दी गई सहायताअ¨ं के लिए तहे दिल से शुक्रगुजार हैं। 45 वर्षीय खलिक बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब उनके अ©र उनके परिवार पर त्रासदी आई है। मिलिटेंसी के द©र में  पुंछ से 76 किमी. दूर मेंढर स्थित उनके घर क¨ मिलिटेंट्स ने जला दिया था जिसकी वजह से विस्थापित ह¨कर पुंछ आना पड़ा था। अपने बाएं हाथ पर लगी ग¨ली के निशान क¨ दिखाते हुए खलिक पूरे गर्व से बताते हैं कि सेना अपनी न©करी के द©रान उन्ह¨ंने दिल¨-जान से देश की सेवा की है। अ©र अब जब उन्हें जरूरत है त¨ उन्हें उम्मीद है कि देश अ©र सेना द¨न¨ं उनकी पूरी मदद करेगी।

अपना घर ख¨ देने वाले खलिक जैसे पता नहीं कितने ल¨ग आज राहत कैम्प¨ं में बैठकर अपने आगे के भविष्य के बारे में स¨च रहे हैं। पुंछ जिला प्रशासन की वेबसाइट के अनुसार समूचे पुंछ जिले में लगभग 7868 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें से 604 पक्के घर पूरी तरह से अ©र 584 कच्चे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसी तरह से 1975 कच्चे घर पूरी तरह से अ©र 4705 कच्चे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। शारीरिक रूप से विकलांग म¨हम्मद रफीक ने अपना व्हीलचेयर अ©र तीन कमर¨ं का घर इस भयानक बाढ़ में ख¨ दिया। 21 वर्षीय नजमा क©सर जिनके पति सदाकत हुसैन लकवे के मरीज हैं अ©र तीन छ¨टी बेटियां है मदद की उम्मीद लिए हर दरवाजे क¨ झांक रही हैं। ऐसी न जाने कितनी अनसुनी कहानियां हैं ज¨ इस बाढ़ ने पैदा की हैं अ©र जिनके पात्र इस इंतजार में हैं कि उन्हें कब सुना जाएगा।
          
ल¨ग¨ं के व्यक्तिगत नुकसान के अलावा पुंछ जिले क¨ संरचनागत नुकसान भी बहुत हुआ है। ल¨क निर्माण विभाग की 121 सड़कें इस बाढ़ की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। बिजली अ©र पानी के हालात जिले में बहुत ही खराब स्थिति में हैं। बाढ़ की वजह से 132 केवी  ट्रांसमिशन लाइन के 15 टावर क्षतिग्रस्त हुए हैं जिनमें से 12 पूरी तरह से ध्वस्त हो गए और 3 पानी के साथ बह गए। इसी तरह  33 केवी लाइन के 119 पोल क्षतिग्रस्त हुए जबकि 154 उखड़ गए और 143 पोल बाढ़ के साथ बह गए। हालांकि बिजली विभाग जिले में बिजली आपूर्ती क¨ पुनस्र्थापित करने की पुरज¨र क¨शिश कर रहा है किंतु अन्य संरचनागत क्षतिय¨ं की वजह से ऐसा कर पाना संभव नहीं ह¨ पा रहा है। फिर भी बिजली विभाग के तमाम प्रयास¨ं से इलाके में ल¨ग¨ं क¨ कम से कम एक-द¨ घंटे की बिजली मिल जा रही है।
            
हालांकि ऐसी विषम परिस्थितिय¨ं में पुंछ का जिला प्रशासन आम ल¨ग¨ं क¨ राहत पहुंचा सकने की पूरी क¨शिश कर रहा है। ल¨ग¨ं क¨ जितना संभव है विभिन्न राहत शिविर¨ं में पहुंचाया जा रहा है। ईदगाह, अखाड़ा मंदिर, गुज्जर ब्याज हाॅस्टल हर जगह प्रभावित¨ं क¨ शरण दी जा रही है। पुंछ प्रशासन ने अब तक सभी तहसील¨ं में 381 टेंट, 1241 कंबल अ©र 933 गद्दे बांटे हैं। पुंछ जिला प्रशासन ने राहत के लिए सभी सामाजिक संस्थाअ¨ं से यह अपील भी की है कि वह बिना किसी य¨जना के राहत सामग्री न बांटे इससे अफरा-तफरी अ©र सभी क¨ समान सामग्री न मिल पाने का डर है। उनका कहना है कि राहत सामग्री के लिए प्रशासन से संपर्क किया जाए जिससे की राहत सामग्रियां ज्यादा सुनिय¨जित ढंग से बांटी जा सके।
           
इस विपदा की घड़ी में पुंछ प्रशासन अ©र सेना द्वारा ल¨ग¨ं की सहायता करने का हर संभव प्रयास किया गया ज¨ कि काबिले तारीफ है किंतु अभी पूरे ही जम्मू कश्मीर राज्य के सामने एक बहुत बड़ा प्रश्न मुंह बाए खड़ा है अ©र वह इन बेघर हुए ल¨ग¨ं का पुनर्वास अ©र पूरे ही राज्य का पुनर्निर्माण। पूरे जम्मू कश्मीर राज्य की जनता अपने भविष्य के लिए अपनी सरकार¨ं की तरफ उम्मीद लगा कर बैठी है। अब देखना है कि आने वाले दिन¨ं में क्या धरती का स्वर्ग अपनी पुरानी र©नक अ©र शान क¨ पुनः प्राप्त कर पाएगा।






live aaryaavart dot com

प्रियंका चैटर्जी
(चरखा फीचर्स)

आलेख : एक तिलिस्म के टूटने के बाद...

$
0
0
सोलहवीं लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को यह कैसी पराजय का सामना करना पड़ा। पार्टी की इतनी फजीहत 1977 में भी नहीं हुई थी जब इमरजेंसी के कथित अत्याचारों व जबरिया नसबंदी कार्यक्रम की वजह से पूरे उत्तर भारत में कांग्रेस के खिलाफ घृणा की लहर चल रही थी। कांग्रेस को हालिया उपचुनाव मेंं इतनी कम सीटें मिली हैं कि उसे मान्यता प्राप्त प्रतिपक्ष का दर्जा तक नसीब नहीं हो सका। हालांकि पार्टी ने इसके लिए फिर भी दावेदारी ठोकी लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बेआबरू करने के अंदाज में उसकी अर्जी ठुकरा दी। कांग्रेस नेतृत्व से अपेक्षा थी कि इन हालातों में पार्टी को बचाए रखने के लिए हार के कारणों का पारदर्शी मंथन कर वह भविष्य के लिए कोई आक्रामक और तेजतर्रार रणनीति बनाएगी पर इसकी कवायद नदारद है। पार्टी इस मामले में चुनाव के चार महीने गुजर जाने के बाद भी दिग्भ्रम की स्थिति में है।

कांग्रेस ने आजादी के बाद से नेहरू वंश को चमत्कारिक ब्रांड के रूप में राजनीतिक क्षितिज पर स्थापित कर उसके सहारे अपना वर्चस्व बनाए रखने का सफल प्रयास किया है। यही कारण है कि जब राजीव गांधी की अचानक हत्या के बाद सोनिया गांधी पार्टी और सरकार की जिम्मेदारी संभालने को तैयार नहीं हुईं तो कांग्रेस अनाथ हालत में पहुंच गई थी। नरसिंहा राव ने अंततोगत्वा जिम्मेदारी संभाली लेकिन उन्हें अंत तक पार्टी के प्रमुख लोगों की स्वीकृति नहीं मिल सकी।

पार्टी में उनके समय जबरदस्त बिखराव हुआ। बाद में जब तक सोनिया गांधी ने पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी संभालना कबूल नहीं किया तब तक कांग्रेस की नैया डंवाडोल ही बनी रही। सोनिया गांधी के संघर्ष से 2004 में जब आठ वर्ष बाद कांग्रेस को केेंद्र की सत्ता में वापसी का मौका मिला तो पार्टी के आम से लेकर खास लोगों तक के इस यकीन की पुष्टि हो गई कि नेहरू वंश का नेतृत्व उसके लिए खरा सिक्का है और उसकी अगुवाई में पार्टी सत्ता में अपना अविरल प्रवाह बनाए रखने में हमेशा सफल रह सकती है।

बहरहाल नेहरू वंश की चौथी पीढ़ी के चिराग राहुल गांधी को इसी कारण कांग्रेस का भविष्य सौंपने का पार्टी जनों ने बड़े गाजेबाजे के साथ स्वागत किया था। वैसे तो 2009 के चुनाव के बाद ही मनमोहन सिंह की जगह राहुल गांधी द्वारा लिए जाने का विश्वास कांग्रेसी संजोए थे लेकिन खुद राहुल ऐन मौके पर इससे पीछे हट गए लेकिन अबकी बार चुनाव के पहले मनमोहन सिंह ने सरकार की जिम्मेदारी फिर न संभालने की सार्वजनिक घोषणा कर दी थी जिससे यह तय माना जाने लगा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो सरकार की बागडोर राहुल गांधी ही संभालेंगे। इसके बावजूद कांग्रेस चुनाव में बुरी तरह मात खा गई। पार्टी के लिए यह जबरदस्त सदमा है। नेहरू परिवार का तिलिस्म इससे टूटा। जाहिर है कि उसकी जादुई ताकत पर अटूट विश्वास करने वाली पार्टी इससे हतप्रभ होकर किंकर्तव्य विमूढ़ता की स्थिति में पहुंच गई।

चुनाव के हार के कारणों को जानने के लिए पार्टी ने एके एंटोनी कमेटी का गठन किया था। इसके आधार पर पार्टी की कमियां दूर कर नए ढंग से राजनीतिक संघर्ष का सफर शुरू करने का इरादा बनाया गया था लेकिन एंटोनी कमेटी की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाली जा चुकी है। पार्टी नेतृत्व को कोई फैसला लेते न देख हताशा में डूबे कांग्रेसी अब बेचैन होने लगे हैं। यहां तक कि राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता को लेकर सवाल मुखर हो उठे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि राहुल गांधी के सलाहकार की भूमिका अदा करते रहे दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर परोक्ष में संदेह जताने में कसर नहीं छोड़ी। स्वाभाविक है कि राहुल के समर्थकों में इससे जबरदस्त बौखलाहट पैदा हुई। पार्टी के युवा सचिवों ने संयुक्त रूप से राहुल के नेतृत्व पर उंगली उठाने वालों के खिलाफ ज्ञापन बाजी शुरू कर दी। इस अंर्तद्वंद्व के बढऩे से पार्टी को और ज्यादा नुकसान संभावित था। जल्द ही जब पार्टी नेतृत्व को इसका आभास हो गया तो सचिवों को आगाह किया गया कि वह अपनी शिकायत मीडिया तक ले जाने से बाज आएं लेकिन सचिवों की इस गोलबंदी ने एक उद्देश्य पूरा कर दिया। इससे दिग्विजय सिंह व पार्टी के अन्य क्षुब्ध नेताओं की बोलती फिलहाल बंद हो गई है।

बावजूद इसके यह नहीं माना जा सकता कि कांग्रेस का संकट टल गया है। राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता को लेकर पार्टी के लोगों में ही नहीं आम जनों में भी पर्याप्त अविश्वास पनप चुका है। राहुल को केेंद्र बिंदु बनाकर नेहरू वंश के करिश्मे का लाभ उठाने की अब बहुत कम उम्मीद रह गई है। हद तो यह है कि इसके बावजूद राहुल निर्णायक मौके पर रणछोर देसाई बनने की अपनी कमजोरी से उबर नहीं पा रहे। सोनिया गांधी प्रियंका कार्ड खेलने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस का पुर्नउत्थान हो तो कैसे हो। कांग्रेस पार्टी ईमानदारी से इस पर चिंतन करने से डर रही है।

कांग्रेस को यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाना पड़ेगा। नेहरू जी के समय और आज के समय में बहुत अंतर आ चुका है। तब देश के नेताओं को लेकर लोगों के मन में रूमानी आकर्षण रहता था। आज भारतीय लोकतंत्र बहुत परिपक्व हो चुका है और आज का मतदाता किसी फंतासी में नहीं जीता। इस कारण आज सर्वोच्च नेता की आलोचना के प्रति इंदिरा युग जैसी असहिष्णुता से काम नहीं चल सकता। जब इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा जैसे नारे ईजाद किए जाते थे और लोगों का समर्थन उन्हें मिलता था। आज मतदाता किसी नेता के प्रति अंध आस्था नहीं रखता इसलिए राहुल के ऊपर हमला होता है तो बहुत कटु प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस को जीवंतता बनाए रखने के लिए अब नेतृत्व की कार्यशैली की समालोचना सुनने और करने की आदत डालनी पड़ेगी। पार्टी के नेताओं की नेतृत्व के प्रति शिकायत में अगर जनभावना का प्रतिविंब है तो नेतृत्व को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर इसमें सुधार करके सफलताओं का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

राहुल गांधी में सबसे बड़ी कमी यह है कि वह जब जोश में होते हैं तो बहुत क्रांतिकारी भाषण करते हैं लेकिन जैसे ही भावनाओं का उफान शांत हो जाता है वे मांद में चले जाते हैं। क्रांतिकारी विचारों को अमली रूप देना ही नेता को प्रमाणिक बना सकता है अन्यथा उसकी गिनती लफ्फाजों में होना तय है। राहुल गांधी के समर्थक पार्टी में उनके विरोध में मुखर हो रहे सीनियर नेताओं को निशाने पर लेने के लिए इस अंदरूनी उठापटक को घाघों और मासूम युवाओं के बीच के संघर्ष के रूप में पेश करने की रणनीति पर अमल कर रहे हैं लेकिन इस मामले में व्यवहारिक स्तर पर राहुल इतने लचर हैं कि युवा इस रणनीति से बिल्कुल भी संवेदित नहीं हो रहे। युवाओं को जो चीजें अपील करती हैं राहुल और उनके समर्थकों को उसका ज्ञान नहीं है। युवाओं को या तो उदंडता अपील करती है जैसे कि वीर भोग्या वसुंधरा के सिद्धांत पर विश्वास करने वाली उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के प्रति युवाओं का आकर्षण। दूसरी रेडिकल विचारधारा जिसमें हिंदुत्व और राष्ट्रवाद जैसे जज्बाती मुद्दे भी शामिल हैं और जिसका फायदा मोदी ने उठाया। इसके पहले दुनिया भर के रक्तिम वामपंथी तख्ता पलटों की वजह से कम्युनिस्ट विचारधारा के प्रति युवाओं में जबरदस्त समर्पण देखने को मिलता था लेकिन राहुल के दर्शन में युवाओं के लिए इन दोनों जरूरी तत्वों में से एक भी नहीं हैं। वे सुविधाभोगी और बड़े घरों के युवाओं की टोली का प्रतिनिधित्व करते हैं। आम युवा की निगाह में यह खलनायक हैं। राहुल का युवा किसी ऊर्जा का विस्फोट करने वाला युवा नहीं है। राहुल गांधी को आमूल व्यवस्था परिवर्तन का ऐसा नक्शा पेश करना पड़ेगा जो आदर्शवादी युवाओं में उन्माद की स्थिति उत्पन्न कर सके। यही मोदी और आरएसएस टोली का कारगर जवाब हो सकता है लेकिन फिलहाल राहुल गांधी ऐसा कर पाने की कल्पना से कोसों दूर हैं।







live aaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई

अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध समागम में दिखेगी 18 राज्यों की विरासत

$
0
0

bodh-samagam
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल और बौद्ध धर्मावलंबियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बोधगया (बिहार) में 26 से 28 सितंबर तक चलने वाले 'अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध समागम'में विश्व के 34 देशों से आए 150 से ज्यादा प्रतिनिधियों सहित 300 गणमान्य लोग भाग लेंगे। समागम में भारत के 18 राज्यों की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलेगी। सरकार का मानना है कि समागम में आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भगवान बुद्ध के दूत के रूप में हमारी छवि विश्व के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। समागम से संबंधित सारी तैयारियां हो गई हैं। 


राज्य के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल ने कहा कि पूरे विश्व में बिहार की विरासत को पेश करने का यह बेहतर अवसर है। उन्होंने कहा कि समागम में भाग लेने वालों को बोधगया, राजगीर और नालंदा की विरासत से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव: की आत्मीयता के साथ गया ही नहीं पूरा बिहार अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है।



पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि बौद्ध समागम के दौरान विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के भाग लेने और बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थलों का भ्रमण करने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। पर्यटन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बौद्ध समागम की मेजबानी कर रहे बिहार पर्यटन विभाग ने विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग को आमंत्रित किया है और उनके लिए स्टॉल की व्यवस्था की है। समागम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। 



बाहर से आए प्रतिनिधि महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र महाबोधि वृक्ष की छांव में प्रार्थना और साधना सभा में भी शामिल होंगे, जिसमें बोधगया के 300 बौद्ध भिक्षु भी हिस्सा लेंगे। 

भाजपा से नाता तोड़कर कमजोर नहीं हुआ बिहार : मांझी

$
0
0

jitan ram manjhi in london
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यह दावा किया है कि उनकी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड द्वारा पिछले साल भारतीय जनता दल (भाजपा) का साथ छोड़ने से बिहार के आर्थिक विकास में प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि जदयू ने पिछले साल भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया था।

मांझी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में व्याख्यान देने के बाद समाचार एजेंसी आरएवाई के साथ विशेष बातचीत में कहा, "बिहार में आर्थिक विकास अब भी उसी स्तर पर है, जैसा जदयू-भाजपा गठबंधन के समय था और आगे यह और ऊंचाई पर जाएगा।"उन्होंने कहा, "यह भाजपा का दुष्प्रचार है कि उनसे अलग होने के बाद राज्य में आर्थिक विकास धीमा हुआ है।"

लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ वर्तमान गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा, "यह नई साझेदारी है और सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए यह गठबंधन उभरा है।"मांझी ने एलएसई में अपने व्याख्यान के दौरान अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों को बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मांझी ने कहा कि बिहार, भारत का सबसे गरीब राज्य माना जाता था और अब यह देश का सबसे तेजी से प्रगति करने वाला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि बिहार को कौशल और वैज्ञानिक खेती की दरकार है।

मांझी की सरलता और समर्पण ने लोगों को उनकी प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया। मांझी की यह पहली ब्रिटेन यात्रा थी। उन्होंने कहा कि उन्हें लंदन पसंद है। मांझी गुरुवार को भारत लौटेंगे।

एशियाई खेल (निशानेबाजी) : बिंद्रा ने दिलाए दो पदक

$
0
0

bindra-won-two-medal-in-asiad
प्रतिस्पर्धात्मक निशानेबाजी को अलविदा कहने की घोषणा कर चुके भारत के स्टार निशानेबाज अभिवन बिंद्रा ने मंगलवार को 17वें एशियाई खेलों में देश के लिए दो पदक जीत लिए। दरअसल, भारत को 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिंद्रा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। टीम स्पर्धा में भारतीय टीम के अभिनव बिंद्रा, रवि कुमार और संजीव राजपूत ने 1863.0-136एक्स अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चीन ने इस स्पर्धा में स्वर्ण जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया ने रजत पदक जीता।

गौरतलब है कि 2008 ओलंपिक चैम्पियन बिंद्रा ने सोमवार को ही ट्वीट कर घोषणा की थी कि निशानेबाज के तौर पर एशियाई खेल उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। टीम स्पर्धा के बाद बिंद्रा 625.4-47एक्स अंक के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा के लिए भी क्वालीफाइ कर गए। वहीं, रवि 20वें स्थान पर रहे जबकि राजपूत भी 21 स्थान हासिल कर व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने से चूक गए। इसके बाद पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भी बिंद्रा ने 187.1 अंक हासिल करते हुए कांस्य जीता। एशियाई खेलों में बिंद्रा का यह पहला व्यक्तिगत पदक है। बिंद्रा ने इससे पहले एशियाई खेल 2010 में टीम स्पर्धा में कास्य जीता था।

चीन के हाओरान यांग ने 209.6 अंकों के साथ 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण जीता जबकि उनके हमवतन यीफी काओ ने 208.9 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने हालांकि मंगलवार को ओंगयेयोन इंटनेशनल शूटिंग रेंज में ट्रैप टीम स्पर्धा के फाइनल में निराश किया। भारतीय महिला टीम को आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम की श्रेयसी सिंह, सीमा तोमर और शगुन चौधरी ने कुल 188 अंक हासिल किए। कजाकिस्तान ने सर्वाधिक 203 अंकों के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया। चीन ने 199 अंक के साथ रजत जबकि उत्तर कोरिया ने 198 अंक अर्जित करते हुए कांस्य पदक जीता।

फाइनल में भारत की ओर से श्रेयसी सिंह ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सीमा और शगुन की ओर से उन्हें अपेक्षित साथ नहीं मिल सका। शगुन ने तीन दौर के बाद भारत की ओर से सबसे कम 59 अंक जबकि सीमा ने 63 अंक हासिल किए। श्रेयसी ने 66 अंक अर्जित किए।
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images