Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (25 सितम्बर)

0
0
‘‘मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ’’ योजना के तहत पहली बस को मुख्यमंत्री ने किया रवाना
  • 25 हजार से अधिक बुजुर्गों का है लक्ष्य
  • आंतरिक पर्यटन को बढ़ावा देना है सरकार का मकसदः मुख्यमंत्री

uttrakhand news
देहरादून 25 सितम्बर, (निस)। आंतरिक पर्यटन को पर्यटन नीति का अनिवार्य अंग बनाया जाएगा। ‘‘मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ’’ योजना के तहत अगले वर्ष 25 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को चारधाम की यात्रा करवाने का लक्ष्य रखा जाएगा। कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास से गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ‘‘मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ’’ योजना के तहत 25 वरिष्ठ नागरिकों को श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया। सीएम ने यात्रियों की बस को हरी झण्डी दिखाकर योजना का औपचारिक रूप से शुभारम्भ किया। 

सीएम आवास कैट रोड़ स्थित जनता हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ’’ योजना तीन उद्देश्यों को लेकर प्रारम्भ की गई है। पहला मकसद सामाजिक मूल्यों को टूटने से बचाना है। बदलते दौर में हमारी सामाजिक परम्पराएं व पारिवारिक मान्यताएं दरकने लगी हैं। हम सभी को सामूहिक रूप से आगे आकर बताना होगा कि हमारे समाज में बुजुर्गों का आज भी वही आदर है जो हजारों वर्षों से भारतीय संस्कृति में रहा है। इस सामूहिक उŸारदायित्व में सरकार की भी भूमिका है। दूसरा मकसद वरिष्ठ नागरिकों में उत्साह व उमंग बनाए रखना है। मेरा मानना है कि इंसान में जब तक संघर्ष करने की प्रवृŸिा रहती है वह युवा बना रहता है। इस यात्रा के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक यह बता देंगे कि वे अब भी उतने ही युवा हैं जितने कि अपने पारिवारिक जीवन की शुरूआत करते समय थे। इस यात्रा से देश दुनिया की उŸाराखण्ड के बारे में गलतफहमी दूर हो सकेगी। इस वर्ष की चारधाम यात्रा व नंदादेवी राजजात यात्रा से सुरक्षित उŸाराखण्ड का जो संदेश गया है वह और भी पुख्ता हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण मकसद है आंतरिक पर्यटन को बढ़ावा देना। राज्य के एक भाग के लोग राज्य के दूसरे भाग में जाएं वहां के लोगों से मिल सकें। इससे पर्यटन सुदृढ़ होगा और राज्य मे ंसौहार्द्र भावना भी बढ़ेगी। आंतरिक पर्यटन  हमारी पर्यटन नीति का कभी हिस्सा नहीं रहा। अब इस बारे में रूपरेखा तैयार की जा रही है कि किस प्रकार आंतरिक पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि इस वर्ष लगभग 2500 वरिष्ठ नागरिकों को बदरीनाथ व अन्य धामों की यात्रा कराई जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि अगले वर्ष यह संख्या 10 गुना से अधिक हो सके। महिलाओं के लिए अधिक सुगम बनाया जाएगा। सीएम ने पर्यटन मंत्री दिनेश धनै व पर्यटन विभाग के अधिकारियों कोे योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए बधाई दी। 

पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद राज्य के पर्यटन को पुनः पटरी पर लाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। ‘‘मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ’’ योजना के माध्यम से जहां राज्य सरकार अपने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर रही है, वहीं बुजुर्गों का आर्शीवाद भी हमें मिलेगा। अपर सचिव पर्यटन शैलेश बगोली ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक जिले से 200 वरिष्ठ नागरिकों को चारधाम यात्रा करवाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जीएमवीएन व केएमवीएन यात्रा के संयोजक हैं जबकि जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। योजना को बड़ा ही अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। आज गुरूवार को देहरादून से 25 यात्रि बस में रवाना किए गए हैं। इसी प्रकार एक बस हरिद्वार से भी रवाना की गई है। देहरादून से जाने वाले बुजुर्ग गौचर में जबकि हरिद्वार से जाने वाले बुजुर्ग जोशीमठ में रात्रि विश्राम करेंगे। 


पाकिस्तानी शरणार्थी बन सकते हैं भारतीय नागरिक

0
0

pakistani-refugee-can-be-Indian-citizen
भारत सरकार पाकिस्तान से यहां आए हिंदू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने पर विचार कर रही है। लेकिन सरकार का कहना है कि शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने के बारे में विचार राज्य सरकार के माध्यम से आए आवेदनों के आधार पर ही किया जाएगा। सरकार ने हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 की विभिन्न धाराओं के तहत भारत की नागरिकता प्रदान करने की बात भी कही है। इस बात का खुलासा सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता अभिषेक रंजन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में बीते 4 अगस्त को इस संबंध में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दिया था, जिस पर 15 सितंबर को गृह मंत्रालय की ओर से जवाब प्राप्त हुआ. रंजन ने बताया कि पाकिस्तान से आकर भारत के कई राज्यों में शरणार्थियों के रूप में रह रहे लोगों की स्थिति काफी दयनीय है। कितने शरणार्थी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं, शरणार्थी होने के कारण वे एक निर्धारित दायरे से बाहर नहीं जा सकते। यह मानवाधिकार का भी मुद्दा है।

रंजन ने आगे कहा कि पाकिस्तान छोड़कर भारत आए अल्पसंख्यक अपने देश नहीं लौटना चाहते। ऐसे में वे अपनी शेष जिंदगी मूलभूत सुविधाओं और सम्मान के साथ जी सकें, इसके लिए उन्हें भारत की नागरिकता दी जानी चाहिए। रंजन ने कहा कि इसी उद्देश्य से उन्होंने शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दिए जाने और शरणार्थियों के संबंध में आरटीआई के जरिए जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि उनके आवेदन पर एक सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असमर्थतता जताते हुए इन सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था कि 'भारत में कुल कितने पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं'व 'पिछले 10 वर्षो में कितने पाकिस्तानी नागरिक भारत आए'। लेकिन पाकिस्तानी शरणार्थियों को नागरिकता देने संबंधी सवाल पर सरकार ने कहा कि वह इस पर विचार कर रही है और राज्य सरकार की तरफ से भेजे गए आवेदनों पर विचार किया जाएगा। 

हाल में ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में एक टास्क फोर्स के गठन की बात कही थी। सिंह ने दिल्ली में 2 फरवरी, 2013 को 'पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के स्थिति'विषय पर आयोजित गोष्ठी में कहा था, "अब समय आ गया है कि पाकिस्तान में हो रहे उत्पीड़न से तंग आकर देश छोड़कर भारत आ रहे पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों के लिए शरणार्थी पुनर्वास नीति बनाई जाए। इन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जानी चाहिए।"सिंह ने कहा था, "यदि भाजपा सत्ता में आई तो हम इस को नहीं भूलेंगे। हम जो कर सकते हैं, करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इसके प्रभाव की चिंता नहीं करेंगे।"

भारत में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के हित और अधिकार के लिए काम करने वाली संस्था सीमांत लोक संगठन भी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की मांग उठाती रही है। रंजन ने बताया कि बीते तीन सितंबर को ही गुजरात के राजकोट में वर्ष 2005 से शरणार्थी के रूप में रह रहे 200 शरणार्थी परिवारों ने भारत की नागरिकता के लिए जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा था। इसी तरह पाकिस्तान छोड़कर भारत आए और पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और दूसरे राज्यों में शरणार्थी के रूप में रह रहे हिंदू भारतीय नागरिकता के लिए दरख्वास्त करते रहे हैं। साल 1998 में हुई जनगणना के मुताबिक, पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या 25 लाख है, जो वहां की कुल जनसंख्या का लगभग दो फीसदी है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी का 95 फीसदी सिंध और पंजाब प्रांत में बसा हुआ है।

भाजपा का 'बिहार बचाओ..'अभियान शुरू

0
0

bjp-starts-bihar-bachao-abhiyan
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 'बिहार बचाओ-बिहार बनाओ'अभियान गुरुवार से शुरू हो गया। इस अभियान के तहत भाजपा अगले 20 दिनों में 27,000 सभाएं करेगी, जिसमें राज्य की मौजूदा सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो से लोगों को अवगत कराया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय मयूख ने गुरुवार को बताया कि इस अभियान में राज्य की पंचायतों में होने वाली सभाओं में पार्टी के बड़े नेता भी भाग लेंगे। अभियान की शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाजीपुर से, जबकि विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने मुजफ्फरपुर से और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पूर्णिया से किया। 

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच अलग-अलग जगहों पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, धर्मेद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सी़ पी़ ठाकुर, राजीव प्रताप रूड़ी, शाहनवाज हुसैन और अश्विनी चौबे भी सभा को संबोधित करेंगे।  मयूख ने कहा कि इस अभियान में बिहार के 'जंगलराज-2'के सच को जनता के सामने उजागर किया जाएगा। इस अभियान में प्रदेश के सभी नेता विभिन्न स्थानों पर भाग लेंगे। 

एशियाई खेल : हॉकी में पाकिस्तान से हारा भारत

0
0

pakistan-beat-india-in-asiad
भारतीय पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को 17वें एशियाई खेलों में पाकिस्तान के हाथों ग्रुप मैच 1-2 से हार गई। सियोनहाक हॉकी स्टेडियम में ग्रुप-बी के तहत हुए मुकाबले में भारत को हरारकर पाकिस्तान ने लगातार तीसरा ग्रुप मुकाबला जीत लिया।

मैच के पहले दो क्वार्टर गोलरहित रहे। मोहम्मद उमर भुट्टा ने हालांकि तीसरे क्वार्टर के आठवें मिनट में गोल कर पाकिस्तान को बढ़त दिला दी। इसके बाद खेल के 53वें मिनट में निकिन थिमैया ने गोल दाग स्कोर को बराबरी पर ला दिया। एक मिनट बाद ही हालांकि पाकिस्तान के मोहम्मद वकास ने निर्णायक गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (25 सितम्बर)

0
0
बैंक की तकनीकि खराबी को लेकर चालान जमा नहीं होने से बेरोजगार नाराज

narkatiaganj-news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक में स्कूल व काॅलेज के छात्रों के अलावे अन्य बेरोजगारों ने चालान जमा किया लेकिन उसकी राशि संबंधित विभाग को नही पहुँच सकी। इसकों लेकर चालान जमा कराने वाले बेरोजगार युवकों ने अपने भविष्य से खिलवाड़ करने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। इधर नरकटियागंज स्टेट बैंक के शाख प्रबंधक कुमार रंणजीत ने बताया कि चालान जमा कर लिया गया। उसके बाद आई तकनीकि गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास करने वाले वह सही जगह नहीं पहुँच पाया है। उधर उत्तरोतर मांग के बावजूद करीब सैंकड़ों गरीब बेरोजगार युवा अपने भविष्य को कोस रहे है। राज्य सरकार, बैंको के माध्यम से हुई तकनीकि गड़बड़ी के कारण फंसे राज्य के लगभग दो लाख युवकों के भविष्य को देखते हुए। अपने विभागीय आवेदन पत्र को स्वीकार करने की तिथि बढाने पर विचार कर सकती है। इधर उत्तेजित बेरोजगार युवकों ने कई घंटों तक भारतीय स्टेट बैंक के नरकटियागंज शाखा के मुख्य दरवाजे को बन्द कर दिया और बैंक विरोघी नारे लगाये।

कम्प्युटर और इण्टरनेट सीखने में आगे आई छात्राएँ, महिलाएँ पिछड़ी

नरकटियागंज(पच) गौनाहा प्रखण्ड के अन्तर्गत चलाए जा रहे, कम्प्युटर साक्षरता अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं के बीच इण्टरनेट और कम्प्युटर संचालन की जानकारी का दावा करने वाली रामनगर की संस्था की पहल काफी अच्छी है। लेकिन छात्राओं को छोड़ महिलाएँ कम्प्युटर और इण्टरनेट की तालिम नहीं ले पा रही है। गूगल और डीईएफ के सहयोग से पश्चिम चम्पारण में एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के तहत समाज की प्रत्येक महिला को आॅन लाइन लाने की पहल की गयी हैं। इसके लिए गाँव-गाँव पहुँचकर ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों को तकनिकी तौर पर सशक्त बनाने की मुहिम चलाई जा रही हैं। इसके लिए प्रत्येक लड़कियों को कम्प्युटर की शिक्षा दी जा रही हैं। एकरा के संचालक महम्मद सईद सिद्दिकी के अनुसार नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड के रघुवर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय जमुनिया में पढ़ने वाली छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं को कम्प्युटर व इण्टरनेट की शिक्षा दी जा रही है। सुबह 09 बजे से शाम के 04 बजे तक चलने वाले इस तकनिकी शैक्षिक अभियान से गौनाहा प्रखण्ड के थारू आदिवासियों समेंत अन्य समुदाय की छात्राओं को लाभ मिल रहा है। एसोसियशन फाॅर कम्यूनिटी रिसर्च एण्ड एक्शन के ट्रेनर और मास्टर ट्रेनर क्रमशः मोफिज़ूर रहमान और जावेद आलम ने बताया कि उनका कार्यक्रम पूरे जिला के सभी प्रखण्ड में चलाया जाएगा। जिसके तहत पंचायत, गाँव, स्कूल व काॅलेज के अलावे अन्य महिलाओं को कम्प्युटर और इण्टरनेट की जानकारी दी जाएगी ताकि महिलाए देश व दुनिया से जुड़कर अत्याधुनिक जानकारी हासिल कर सकें।

किसानों को राहत दे सरकार, किसानों के नाम पर सरकारी खजाने की लूट

नरकटियागंज(पच) बिहार सरकार के किसान कल्याण योजनाओं में किसानों के नाम पर लूट की खुली छूट की भारतीय किसान संघ ने तीखी आलोचना की है। संघ ने कहा है कि पश्चिम चम्पारण के किसानों को किस प्रकार ठगा जाता है, इसकी बानगी है कि माडा योजना के तहत एक पम्पसेट 5 हाॅर्स पावर का किसानों से 23050 रूपये लेकर दिये गयै। बाद में उसी पम्पसेट का मूल्य दस हजार बढाकर 32200 कर दिया गया। प्रबुद्ध किसानों का दावा है कि जीतन राम मांझी के सरकार में अधिकारी व कर्मचारी समेत अन्य लोगों द्वारा सच की चर्चा करना भी गुनाह है। क्यों कि सरकार ने किसानों तक उनके लाभ की राशि सीधा पहुंचाने के लिए बैंक खाता खोलवा रही  है। भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री विजय नारायण राव ने आग्रह किया है कि कल्याण विभाग के आपूर्ति और सिंचाई विभाग के आपूर्ति की सूची मंगाकर जाँच की जाए जाक दस लाख से ज्यादा रूपये के घालमेल का पर्दाफास हो जाएगा। भारतीय किसान संघ के विजय नारायण राव ने जिला पदाधिकारी बेतिया से मांग किया है कि वे मामले की जाँच कर घोटाले को उजागर करे। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 सितम्बर)

0
0
बृजपुरा में कलेक्टर ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
  • 19 नवंबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान     

tikkamgarh map
टीकमगढ़/25 सितंबर 2014/स्वच्छ म0प्र0 अभियान के तहत जिले में 25 सितम्बर से 19 नवंबर 2014 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसी क्रम में आज कलेक्टर केदार लाल शर्मा ने टीकमगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत जुड़ावन ग्राम पंचायत के बृजपुरा गांव से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा राय, जनपद पंचायत टीकमगढ़ के अध्यक्ष दलूराम अहिरवार, सरपंच गोकल प्रसाद लोधी, जिला पंचायत सीईओ अनय द्विवेदी, सहायक कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत अभियान चलाकर शौचालय विहीन परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर के पूर्व जिले की 40 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच करने की प्रवृत्ति से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामों में पेयजल सा्रेतों के आसपास जमा गंदगी को श्रमदान के माध्यम से दूर करने की भी उन्होंने ग्रामीणजनों से अपील की। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि समग्र स्वच्छता अभियान का आशय केवल शौचालय के निर्माण से ही नहीं, बल्कि सभी तरह की गंदगी को दूर करना इसका उद्देश्य है।  जिला पंचायत सीईओ अनय द्विवेदी ने कहा कि कुछ ग्रामवासी शौचालय निर्माण के बावजूद इसका उपयोग नहीं करते हैं, बल्कि कूड़ा-करकट व अन्य सामग्री रखने में शौचालय का उपयोग किया जाता है। उन्होंने इस प्रवृत्ति को छोड़ने की अपेक्षा की। जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष ने भी स्वच्छता का महत्व बताकर अभियान के दौरान लोगों से शौचालय निर्माण कराने की अपील की। निर्मल भारत अभियान के जिला समन्वयक मनीष जैन ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनजागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर 100 से अधिक दर्ज छात्र संख्या वाली स्कूलों में सामूहिक हाथ धुलाई की गतिविधि भी आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री शर्मा की पहल पर शौचालय का प्रयोग करने वाले ग्रामीणजनों ने अपने अनुभव साझा किये। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय का प्रयोग करने से अब शौच क्रिया के लिये दूर नहीं जाना पड़ता है। बरसात के मौसम एवं रात्रि पहर में बाहर शौच जाने की दिक्कत अब नहीं रह गई है। किन्हीं कारणोंवश शौचालय निर्माण नहीं कराने वालों व्यक्तियों ने भी शीघ्र ही शौचालय निर्माण कराने का संकल्प लिया। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा उपस्थित समस्तजनों को अपने गांव, जिले और प्रदेश को साफ व निर्मल रखने का प्रयास करने की शपथ भी दिलाई गई।    

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (25 सितम्बर)

0
0
लोक सेवा दिवस पर कलेक्ट्रेट में षपथ दिलाई गई

chhatarpur news
छतरपुर/25 सितम्बर/लोक सेवा दिवस पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक षपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिश्ठा से कार्य करने एवं स्वर्णिम मध्यप्रदेष के निर्माण के लिये सुषासन को अपने कार्यों में सर्वोच्च प्राथमिकता देने की षपथ दिलायी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के उद्देष्य एवं मंषा के अनुरूप अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूरी निश्ठा एवं ईमानदारी से करने की षपथ दिलाई। उन्होंने एक कर्Ÿाव्य परायण लोक सेवक के रूप में पदीय गरिमा अनुरूप व्यवहार करते हुये नागरिकों को लोक सेवायें समय-सीमा में प्रदान करने का पूरा-पूरा प्रयास करने की षपथ दिलाई। षपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया गया। जिले के अन्य षासकीय कार्यालयों में भी लोक सेवा की षपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित षपथ ग्रहण समारोह में अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, जिला ई-गवर्नेन्स मैनेजर श्री राहुल तिवारी, अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय श्री एचआर राय, स्टेनो श्री पीसी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

समय-सीमा में लाभ पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम है लोक सेवा गारंटी अधिनियम-विधायक
  • लोक सेवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ मुख्य समारोह 

chhatarpur news
छतरपुर/25 सितम्बर/लोक सेवा दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित छतपुर विकासखण्ड के लोक सेवा गारंटी केन्द्र में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि लोगों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में सेवायें प्राप्त होने का लाभ प्राप्त हो रहा है। लोगों की समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण कर लाभ पहुंचाने का लोक सेवा गारंटी अधिनियम महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान की मंषा के अनुरूप इस अधिनियम के तहत लोग लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्शों के दौरान छतरपुर विकासखण्ड में एक लाख से अधिक एवं पूरे जिले में पांच लाख से अधिक आवेदनों का निराकरण लोक सेवा गारंटी अधिनियम के माध्यम से किया गया है। यह जिले के लिये गौरव की बात है एवं प्रषासन इसके लिये बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लोगों को आॅनलाईन सेवायें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देष है। लोकतंत्र में जनता को सेवायें मुहैया कराना षासन का कार्य है। इसी उद्देष्य से मध्यप्रदेष षासन द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम बनाया गया है। अधिनियम के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जबावदेही निर्धारित की गई है, जिससे लोगों को समय-सीमा में लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण कर लाभ नहीं पहुंचाया जाता तो उस पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि आॅनलाईन सेवायें उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ होने से लोगों को अब अनावष्यक रूप से षासकीय कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि वे अच्छे ढंग से कार्य कर लोगों को बेहतर सेवायें उपलब्ध करायें। कार्यकम में अनुविभागीय अधिकारी श्री डीपी द्विवेदी ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम पर अपने विचार व्यक्त किये एवं अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला ई-गवर्नेन्स मैनेजर श्री राहुल तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 21 विभागों की 102 सेवायें लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत षामिल की जा चुकीं हैं। वर्तमान में कुल 15 विभागों की 48 सेवाओं के आवेदन आॅनलाईन प्राप्त करने एवं सेवा आॅनलाईन प्रदाय करने की सुविधा दी जा रही है। कार्यक्रम में वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर श्री गिरीष कुमार मिश्र, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
   
श्रीमती गीता चैधरी का सहायिका पद पर चयन

छतरपुर/25 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 02 नगर पंचायत बिजावर के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये श्रीमती गीता चैधरी का सहायिका पद पर अंतिम चयन किया गया है। परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार बागरी ने बताया कि 17 जून 2014 को सहायिका पद के लिये अंनतिम सूची जारी की गयी थी, जिसमें दावा-आपत्ति प्राप्त करने के पष्चात जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा श्रीमती गीता चैधरी का अंतिम चयन किया गया है। 

आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु अनंतिम सूची जारी

छतरपुर/25 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनगर क्रमांक 02 बमीठा में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के अनुमोदन पर चार आंगनबाड़ी सहायिका एवं एक मिनी  आंगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पहरा के लिये सहायिका पद पर श्रीमती कल्पना भास्कर का अंनतिम चयन एवं श्री रेखा अहिरवार का प्रतीक्षा सूची में, नया गांव के लिये सहायिका पद पर श्रीमती गनेष राजा का अंनतिम चयन एवं श्रीमती सरोज पटेल का प्रतीक्षा सूची में, सिलावट के लिये सहायिका पद पर श्रीमती रामकुंवर अहिरवार का अंनतिम चयन एवं श्रीमती रामकुमार पाल का प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्रमांक 07 खजुराहो के लिये सहायिका पद पर श्रीमती रानी हरिजन का अंनतिम चयन एवं श्रीमती कमल कुमार रजक का प्रतीज्ञा सूची में चयन किया गया है। इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र पंचरगापुरवा के लिये श्रीमती रजनी यादव का मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर अंनतिम चयन एवं श्रीमती रमा देवी साहू का प्रतीक्षा सूची में चयन किया गया है। उक्त चयन सूची के विरूद्ध दावे-आपŸिायां 29 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2014 तक परियोजना कार्यालय बमीठा में प्रस्तुत की जा सकती हैं। दावे-आपŸिायांे का निराकरण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (25 सितम्बर)

0
0
पन्ना में जनरंजन महोत्सव श्री कृष्णरासलीला की धूम
  • ज्ञान और रजन का मधुर संगम है कृष्ण रास-सांसद

panna news
पन्ना 25 सितंबर 14/पन्ना में किशोर जी मंदिर परिसर में पांच दिवसीय जनरंजन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ सांसद श्री नागेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण रास लीला ज्ञान और रंजन का मधुर संगम है। इसमें गूढ दार्शनिक विषयों को कथा और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। संस्कृति विभाग द्वारा पहली बार आयोजित यह समारोह हर वर्ष आयोजित करें। उन्होंने किशोर जी मंदिर परिसर में मंच निर्माण के लिए सांसद निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। समारोह का आयोजन आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।  सांसद श्री सिंह ने कहा कि कृष्ण लीला तथा राम लीलाओं ने प्राचीन काल से अब तक आमजनता के मनोरंजन और ज्ञानवर्धन का कार्य किया है। महाभारत, रामायण जैसे ग्रन्थों ने कथा के माध्यम से ज्ञान दर्शन तथा मनोरंजन किया है। लोकरंजन के तहत पन्ना ने रासलीला का प्रथम प्रयास प्रदेश के संस्कृति कैलेण्डर में शामिल करें। यह पन्ना उत्सव के रूप में हर वर्ष आयोजित होता रहे। पन्ना मंदिरों की नगरी की पहचान बनाए रखे। समारोह में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने कहा कि लोकरंजन महोत्सव से पन्ना में स्थानीय कलाकारों को प्रेरणा मिलेगी। संस्कृति विभाग ने सराहनीय कार्य किया है। कृष्ण कथाओं के मंचन से आमजनता को प्रेरणा मिलेगी। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि संस्कृति विभाग का प्रथम प्रयास लोकरंजन है। पन्ना कृष्ण भगवान की जन्मस्थली नही है लेकिन उससे कम भी नही है। इसलिए प्रथम लोकरंजन महोत्सव किशोरी जी मंदिर परिसर में 24 से 28 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ कृष्ण लीलाओं से किया गया है। इसे नियमित आयोजित करके संस्कृति विभाग के कैलेण्डर में शामिल करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। लोकरंजन समारोह में मथुरा गोवर्धन की कला मंडली पं. मुरारीलाल तिवारी कला दल द्वारा कृष्ण रास लीलाएं प्रस्तुत की जा रही है। उद्घाटन दिवस में भगवान कृष्ण के जन्म की रोचक कथा प्रस्तुत की गई। विभिन्न पात्रों ने शानदार अभिनय तथा लोक नृत्यों से सबका मन जीता है। देर रात तक मधुर गीतों, लोक नृत्य, शैलानृत्य तथा श्री कृष्ण लीलाओं एवं बृज की मधुर वाणी ने आमजनता का मन मोहा। समारोह में पुलिस अधीक्षक आई.पी. अरजरिया, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। समारोह में श्रीमती स्नेहलता परमार, श्रीमती रूप नगायच, श्री राजेश गौतम, श्री सुदामा पटेल, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कार्यक्रम अधिकारी संस्कृति विभाग महेश शांडिल्य तथा प्रभारी अधिकारी धर्मस्व रत्नेश दीक्षित ने किया।                 

विधिक साक्षरता शिविर 27 को

पन्ना 25 सितंबर 14/विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 27 सितंबर को उप जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में बंदियों को मानव अधिकारों तथा निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी जाएगी। 

सभी विकासखण्डों उन्नत खेती की अलख जगाएगा किसान रथ

पन्ना 25 सितंबर 14/खेती को लाभ का धन्धा बनाने के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संकल्प को पूरा करने के लिए जिलेभर में 25 सितंबर से कृषि महोत्सव आरभ हो गया है। इसका समापन 20 अक्टूबर को होगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोंलकी ने बताया कि कृषि महोत्सव के तहत पवई, गुनौर, अजयगढ, शाहनगर विकासखण्ड के गांव में कृषि क्रांति रथ भ्रमण करके उन्नत खेती की अलख जगाएगा। कृषि रथ में कृषि वैज्ञानिक तथा पशुपालन, उद्यानिकी एवं मछली पालन विभागों के अधिकारी तैनात रहेंगे। रथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सभी विकासखण्डों का भ्रमण कर रहे हैं। उप संचालक ने बताया कि पवई विकासखण्ड में रथ 26 सितंबर को ग्राम ढैसाई, झंझार तथा मगरपुरा, 27 सितंबर को करही, छिरर्हा, जगदीशपुरा तथा बिरसिंहपुर, 28 सितंबर को इटाय, पिपरियादोन तथा कृष्णगढ जाएगा। रथ 29 सितंबर को कुपना, तिल्ली उदानी तथा कमता, 30 सितंबर को देवरी सरकार, पडरिया एवं मुडवारी, एक अक्टूबर को सगरा, मुरकुछु तथा भितरी मुरकुछु, 2 अक्टूबर घुटेही, बछौन, मोहली धरमपुरा तथा कल्दा एवं 3 अक्टूबर को नारायणपुरा, सिमरिया गुलाबसिंह तथा मुराछ का भ्रमण करेगा। उन्होंने बताया कि रथ गुनौर विकासखण्ड में 26 सितंबर को सरवारा, कचनारा तथा सहिलवारा, 27 सितंबर को धरवारा, खढरा, सथनिया, 28 सितंबर को बंधोरा, करहिया तथा बंधूर, 29 सितंबर को छिजौरा, पटनातमोली, कुलगवा मडैयन एवं नयागांव में भ्रमण करेगा। रथ 30 सितंबर को गंज, नचने, भटिया एवं सलेहा, एक अक्टूबर को भुलगवा, भिटारी, मानिकपुर तथा कठवरिया, 2 अक्टूबर माल्हन, तिघरा बुजुर्ग तथा तिदुनहाई एवं 3 अक्टूबर को सरहंजा, लुहरगांव एवं श्यामरडाडा गांव का भ्रमण करेगा। उप संचालक ने बताया कि विकासखण्ड अजयगढ में रथ 26 सितंबर को सिन्हाई, कुंवरपुर तथा पाठा, 27 सितंबर को हनुमतपुर, बनहरीकला एवं सब्दुआ, 28 सितंबर को भापतपुर, झिन्ना, सलैया एवं 29 सितंबर को बरियारपुर भूमियान, देवराभापतपुर एवं मोहाना का भ्रमण करेगा। रथ 30 सितंबर को पडरहा, बिलाही एवं गुमानगंज, एक अक्टूबर को मझगांय, बाराकगरेका तथा बरकोला, 2 अक्टूबर को उदयपुर, फरस्वाहा एवं सानगुरैया तथा 3 अक्टूबर को सिलोना, जेतुपुर तथा लोलास में भ्रमण करेगा। उन्होंने बताया कि रथ शाहनगर विकासखण्ड में 26 सितंबर को मझगवांझक्का, सुडौर, महिलवारा तथा टूंडा, 27 सितंबर को लमतरा, बीजाखेडा, हरदुआ मेमारी तथा ठेपा, 28 सितंबर को सलैयाफेरनसिंह, बोरी, महेबा तथा अतरहाई एवं 29 सितंबर को सिमरीपोडी, गजंदा, नांदचांद तथा खम्हरिया का भ्रमण करेगा। रथ 30 सितंबर को परासी, बुधरौड, बरोली एवं रैगुवां, एक अक्टूबर को झिरमिला, चैपरा, बिसानी, शाहखुर्द, दो अक्टूबर को शाहपुरकला, सांरगपुर, सर्रा एवं श्यामगिरी तथा 3 अक्टूबर को पौडीकला, मेन्हा एवं मेहगंवाबारहो का भ्रमण करेगा। उप संचालक ने किसानों से क्रांति रथ से लाभ उठाने की अपील की है। 

लोक सेवा दिवस पर दिलाई गई शपथ 

panna news
पन्ना 25 सितंबर 14/लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 राज्य सरकार द्वारा 25 सितंबर 2010 से लागू किया गया था। इस अधिनियम के लागू होने के दिवस को पूरे प्रदेश में लोक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिले के समस्त कार्यालयों में लोेक सेवा दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोक सेवा प्रदान करने की शपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा लोक सेवा की शपथ दिलाई। 

प्रदेश को खेती में अब्बल बनाने में किसान दें सहयोग-सांसद
  • पन्ना जिला खेती में बनाए अपनी पहचान-सांसद श्री सिंह
  • कृषि क्रांति रथ रवाना कर सांसद ने किया कृषि महोत्सव का शुभारंभ

panna news
पन्ना 25 सितंबर 14/प्रदेश के साथ पन्ना जिले में भी 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कृषि महोत्सव मनाया जा रहा है। जिले के पांचों विकासखण्डों में कृषि क्रांति रथों का भ्रमण प्रारंभ हो गया है। पन्ना जनपद पंचायत परिसर में आयोजित समारोह में सांसद श्री नागेन्द्र सिंह ने कृषि क्रांति रथ रवाना करके महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने किसान संगोष्ठी में कहा कि पन्ना जिला खेती में अपनी पहचान बनाएं। शासन की विकास योजनाओं का लाभ उठाकर किसान खेती को आधुनिक बनाएं। किसानों के परिश्रम और प्रयासों से ही खेती का विकास होगा। मध्य प्रदेश ने पिछले तीन वर्षो में खेती में लगातार प्रगति करके कई पुरस्कार जीते हैं। किसान भाई मध्य प्रदेश को खेती में अब्बल बनाने में सहयोग दें। शासन की योजनाओं तथा किसानों के प्रयासों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने का सपना पूरा होगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि सडक, बिजली और पानी की सुविधा का तेजी से विकास हुआ है। इसका लाभ किसानांे को भी मिल रहा है। पन्ना जिले में अभी केवल 35 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध है। इसे एक लाख हेक्टेयर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। किसान क्रांति रथ गांव में भ्रमण करेगा। किसान अपनी समस्याओं का इसके माध्यम से समाधान करें। खेती की आधुनिक तकनीक अपनाएं। किसानों का विकास होगा तो पूरे प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। उनके अन्त्योदय दर्शन को मध्य प्रदेश सरकार ने साकार किया है। विकास की कतार में सबसे पीछे खडे कमजोर मजदूर किसान को विकास का पूरा अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने जिले में कृषि तथा पशुपालन के विकास की बात कही। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कृषि महोत्सव के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि कृषि क्रांति रथ जिले की 375 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेंगे। किसानों को कृषि, उद्यानकी, पशुपालन मछली पालन, राजस्व तथा बिजली विभाग की योजनाओं से मौके पर लाभान्वित किया जाएगा। कृषि महोत्सव के माध्यम से जिले में खेती के विकास को नया आयाम देने तथा किसानों में जागरूकता की लहर पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। समारोह में श्री बाबूलाल यादव ने किसानोें से मिट्टी परीक्षण कराने तथा जैविक खेती अपनाने की सलाह दी। श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा कि हर किसान तक विकास का संदेश पहुंचाना कृषि महोत्सव का उद्देश्य है। सरकार ने किसानों के लाभ के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। किसान भाई इनका आगे बढकर लाभ उठाएं। समारोह में श्री सतानन्द गौतम ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तथा नवरात्रि के प्रथम दिन से कृषि महोत्सव शुरू हुआ है। इसके माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी मिलेगी। किसान आगे बढकर कृषि क्रांति रथ में तैनात अधिकारियों से संवाद करें। समारोह में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी तथा परियोजना प्रबंधक आत्मा परियोजना बी.एल. कुरील ने कृषि महोत्सव के उद्देश्यों की जानकारी दी। किसान संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डाॅ. बी.एस. किरार तथा कृषि विश्व विद्यालय रीवा के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. बहेरिया ने किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी देने के साथ उनकी शंकाओं का समाधान किया। समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी, श्री अशुतोष मेहदेले, श्री राजेश गौतम, श्री आर.के. बागरी, श्री राजेन्द्र दुबे, जिला तथा खण्ड स्तर के अधिकारी एवं बडी संख्या मंे किसान उपस्थित रहे। 

सदभाव और शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार - कलेक्टर
  • त्यौहारों में डी.जे. के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध-एडीएम

panna news
पन्ना 25 सितंबर 14/जिला स्तरीय शांति समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दशहरा तथा नवरात्रि पर्व की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि सभी सदभाव और शांतिपूर्वक त्यौहार मनाएं। श्रद्धा तथा उल्लास के वातावरण को दूषित करने के हर प्रयास को रोका जाएगा। त्यौहारों के दौरान सार्वजनिक स्थलों तथा धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए जाएंगे। नगर की यातायात व्यवस्था भी व्यवस्थित की जा रही है। दुर्गा प्रतिमा रखने वाले पंडालों की समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ प्रत्येक थाना क्षेत्र में बैठक की जाएंगी। समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों को पहचान पत्र दिए जाएंगे। दुर्घटनाओं से निपटने के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने त्यौहारों के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रावण दहन का कार्यक्रम मंडी प्रांगण में होगा। यहां मैदान समतलीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग तथा साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था नगरपालिका करेगी। कोतवाली में फायर विग्रेड तथा उपचार दल के साथ एम्बूलेन्स तैनात रहेगी। नवरात्रि के दौरान नगर के सभी प्रमुख मार्गो के साथ-साथ बडी देवन मार्ग पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नगर के आवारा पशुओं को गौ-सदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नवरात्र में महिलाएं प्रातः से ही जल चढाने देवी मंदिरो में जाती हैं। मंदिरों तथा मार्गो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए लोकपाल सागर, धरम सागर, केन नदी तथा निरपत सागर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। प्रतिमाओं का विसर्जन कमला बाई ताल, दहलान ताल तथा महराज सागर में होगा। इन स्थानों में रस्सी, गोताखोर, पुलिस बल तथा अन्य सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे। इनके अलावा किसी अन्य स्थान पर विसर्जन के लिए प्रतिमाएं न ले जाएं। त्यौहारों के दौरान ऊंची आवाज में डी.जे. बजाने पर वृद्धजनों, रोगियों तथा आम जनता को कष्ट होता है। इसलिए आगामी त्यौहारों में समिति की मंशा के अनुसार डी.जे. के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत डी.जे. के उपयोग की अनुमति न देें। पुलिस अधीक्षक बिना अनुमति डी.जे. तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही करें। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत शहरी क्षेत्र में प्रातः 6 से रात 10 तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रातः 6 से रात 11 बजे तक ही ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग की अनुमति रहेगी। आम सहमति से इसका सभी पालन करें। बैठक में समिति के सदस्यों ने कई उपयोगी सुझाव दिए। बैठक में बताया गया कि डी.जे. पर प्रतिबंध तथा प्रतिमाओं के विसर्जन को पेयजल स्त्रोत में न करने के संबंध में दुर्गा समितियों एवं ताजिया समितियों से चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा। दुर्गा पंडाल बिजली के तारों के नीचे न लगाए जाएं। दुर्गा प्रतिमाओं को रखते समय आवागमन की सुविधा का ध्यान रखें। पंडाल ऐसे स्थान पर रखे की आवागमन बाधित न हो। नगर पालिका नवरात्रि तथा दशहरा तक नगर में प्रतिदिन पानी की आपूर्ति करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आई.पी. अरजरिया, एसडीएम अशोक ओहरी, एसडीओपी चन्द्रभूषण सिंह बघेल, सीएमओ सुधाकर सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा तथा शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (25 सितम्बर)

0
0
कृषि महोत्सव का समारोहपूर्वक हुआ शुभारंभ
  • 20 अक्टूबर तक गांव-गांव में भ्रमण करेगा कृषि क्रांति रथ

balaghat news
किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं एवं कार्यकमों की नवीनतम जानकारी देने एवं किसानों की समस्याओं को सुनने व समझने के लिए आज 25 सितम्बर 2014 से जिले में भी कृषि महोत्सव प्रारंभ हो गया है। यह महोत्सव 20 अक्टूबर 2014 तक चलेगा और इस महोत्सव के अंतर्गत कृषि क्रांति रथ जिले के गांव-गांव में भ्रमण करेगा। कृषि क्रांति रथ इस महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन तीन ग्रामों का भ्रमण करेगा और किसानों को उपयोगी जानकारी देगा।  कृषि महोत्सव के अंतर्गत जिले के 10 विकासखंडों के लिए पृथक-पृथक 10 कृषि क्रांति रथ बनाये गये है। विकासखंड स्तर पर समारोहपूर्वक इन रथों को ग्रामों के भ्रमण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बालाघाट विकासखंड के ग्राम गर्रा में जिला अंत्योदय समिति की उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने झंडी दिखाकर रथ को ग्रामों के भ्रमण के लिए रवाना किया। कटंगी विकासखंड में विधायक श्री के.डी. देशमुख ने कृषि क्रांति रथ को गांवों के भ्रमण के लिए रवाना किया। गर्रा में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत लालबर्रा के अध्यक्ष श्री डुलेन्द्र ठाकरे, उपाध्यक्ष श्री रमेश नगपुरे, गर्रा के सरपंच, उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर, आत्मा परियोजना के संचालक श्री एस.एस. मरावी, अनुविभागीय अधिकारी श्री कोरी, श्री गौर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व कृषक जन उपस्थित थे। 

अनाज देकर कृषि क्रांति रथ के कर्मचारियों का स्वागत
गर्रा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं किसानों ने कृषि क्रांति रथ के साथ भ्रमण करने वाले कृषि विभाग के कर्मचारियों का अनाज से स्वागत किया। रथ के कर्मचारियों के स्वागत में मिले अनाज को आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए भोजन तैयार करने वाले समूह को सौंपा गया। कृषि महोत्सव के दौरान जिले के जिन-जिन ग्रामों में रथ पहुंचेगा उसका स्वागत अनाज से ही किया जायेगा और यह अनाज आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए प्रदान कर दिया जायेगा। कृषि क्रांति रथ एक दिन में तीन गांव का भ्रमण करेगा और दिन के अंतिम गांव में रात्री विश्राम करेगा। रात्री विश्राम वाले ग्राम में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा एवं रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगें। कृषि महोत्सव कार्यक्रम सभी विभागों का कार्यक्रम है और किसानों की भलाई के लिए चलाया जाने वाला कार्यक्रम है। इस महोत्सव के दौरान उद्यान विभाग द्वारा किसानों को उद्यानिकी फसलों के पौधों का वितरण किया जायेगा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य कराया जायेगा। मत्स्योद्य विभाग द्वारा मछुआरों को क्रेडिट कार्ड एवं अनुदान राशि का वितरण किया जायेगा। पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर पशुओं के उपचार के लिए शिविर लगाये जायेंगें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों का टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा और राजस्व विभाग द्वारा अभियान चलाकर किसानों के नामांतरण एवं सीमांकन के प्ररकणों का निराकरण भी किया जायेगा। इस महोत्सव के दौरान कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा गांवों में स्थित कृषि आदान सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया जायेगा तथा उनसे उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं के नमूने जांच के लिए एकत्र किये जायेंगें। इस दौरान गांवों के दूकान संचालकों को गुणवत्ता युक्त कृषि आदान सामग्री विक्रय के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा। 

25 किसानों का दल जैविक खेती सीखने बगड़मारा पहुंचा
कृषि महोत्सव के प्रथम दिन 25 सितम्बर को जिले के विभिन्न ग्रामों के 25 किसानों का दल किरनापुर तहसील के ग्राम बगड़मारा में प्रगतिशील कृषक जियालाल रहांगडाले के खेतों पर जैविक कृषि को देखने एवं समझने के लिए पहुंचा। ग्राम अमेड़ा, सुरवाही, बोरी, खोड़सिवनी, रतनारा,धनसुवा, अरनामेटा, बगदरा, हिरबाटोला, चांगोटोला, ओरम्हा, भरवेली, कटंगी के 25 किसानों के दल को कृषक जियालाल रहांगडाले ने जैविक खेती के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने भ्रमण के लिए आये किसानों को बताया कि जैविक खेती के लिए किसान को धैर्य रखना होता है। जैविक खेती से लाभ धीरे-धीरे मिलता है। धान की बजाय सब्जियों की खेती की जाये तो कम समय में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने किसानों को जैविक खाद एवं कीटनाशक तैयार करने के तरीके भी बताये। 

सौर उर्जा बुझा रही है 54 बसाहटों के लोगों की प्यास
  • आई.ए.पी. योजना की राशि से शुरू हुई सौर उर्जा से संचालित लघु पेयजल योजना

balaghat news
जिले के विशेष पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा आई.ए.पी. योजना में उपलब्ध कराई गई राशि से जिले की आदिवासी बाहुल्य वाली 54 बसाहटों में सौर उर्जा से संचालित लघु पेयजल योजना को साकार किया गया है। इन बसाहटों में अब नल कनेक्शन के द्वारा पेयजल के लिए पानी आता है। बिजली के आने-जाने की समस्या से दूर लघु पेयजल योजना को सौर उर्जा के द्वारा सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। इन बसाहटों में अब पेयजल योजना के लिए बिजली एवं उसका बिल भरने की कोई झंझट नहीं है।  कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं उर्जा विकास निगम के संयुक्त प्रयासों से सौर उर्जा से संचालित लघु पेयजल योजना को साकार किया गया है। इस योजना के लिए जिले के 6 विकासखंड के ग्रामों का चयन किया गया है। इन विकासखंडों की 89 बसाहटों में सौर उर्जा से संचालित लघु पेयजल योजना शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 54 बसाहटों में यह योजना प्रारंभ हो गई है। 10 बसाहटों जिसमें ग्राम पंचायत धुनसुआ के ओदामाल की मुख्य बस्ती व आवास टोला, ग्राम हट्टा के दूबीटोला, लिंगा पंचायत के परसवाड़ा ग्राम के आवासटोला, आमगांव के कौड़ियाटोला, अरनामेटा के बैगाटोला, कुमनगांव के खुर्सीटोला, आवास टोला व बैगाटोला के शत प्रतिशत घरों में सौर उर्जा से संचालित लघु पेयजल योजना का पानी पहुंचने लगा है।  सौर उर्जा पंपों माध्यम से 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन देन का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत 25 से 35 परिवारों के लिए 12 हजार लीटर पानी एक सोलर पंप के माध्यम से दिया जायेगा। जिले की 54 बसाहटों के घरों में नीजी कनेक्शन के साथ ही प्राथमिक शाला एवं आंगनवाडी केन्द्र में भी नल कनेक्शन दिया गया है।  कम आबादी वाले ग्रामों एवं आदिवासी बाहुल्य वाली बसाहटों में जहां पर पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं रहती है वहां पर सोलर पंप पेयजल प्रदाय का एक अच्छा एवं सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में सामने आया है। सोलर पंप प्राथमिक रूप से पूर्व में स्थापित हेंडपंप पर संचालित किया जाता है। हेडपंप से कुछ दूरी पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 4 मीटर की उंचाई पर 5 हजार लीटर क्षमता की टंकी स्थापित की गई है। हेंडपंप में लगाये गये सोलर पंप से इस टंकी को भर दिया जाता है। इस टंकी से पाईप लाईन बिछाकर प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दिया गया है। रात्री के समय जब सौर उर्जा नहीं मिलती है तब हेंडपंप को हाथ से चलाकर भी पानी प्राप्त किया जा सकता है। 

30 सितम्बर को कृषि समिति की बैठक
आगामी 30 सितम्बर को जिला पंचायत की कृषि समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। समिति के सभापति श्री संभीर सुलाखे की अध्यक्षता मे आयोजित यह बैठक जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में रबी कार्यक्रम 2014 की समीक्षा करने के साथ ही विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों का अनुमोदन किया जायेगा। समिति के सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। समिति के सचिव एवं उप संचालक कृषि श्री बी.एल. बिलैया ने कृषि एवं उससे संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 

01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस का आयोजन, वृध्दजनों का किया जायेगा सम्मान
वरिष्ठ नागरिकों एवं वृध्दजनों की देखभाल, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यकताओं के प्रति जागरूकता के लिए आगामी 01 अक्टूबर को जिले में भी अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 01 अक्टूबर को वरिष्ठ जनों एवं वृध्दजनों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे 01 अक्टूबर को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन कर वृध्दजनों का उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण, देवाओं के वितरण के लिए शिविर लगाये। वृध्दजनों को अस्पताल में किसी तरह की परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था करें और उनकी पैथालाजी, सोनोग्राफी जांच, ई.सी.जी., नेत्र परीक्षण आदि का कार्य नि:शुल्क किया जाये। 

शतायु वृध्द को मिलेगी एक हजार रु. की राशि
जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि वे 01 अक्टूबर को वृध्दजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करें। कार्यक्रम में 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वृध्द को सतायु सम्मान के रूप में शाल, श्रीफल के साथ ही एक हजार रु. की राशि प्रदान की जाये। ऐसे वृध्द जो 80 वर्ष  या उससे अधिक की आयु के है और बी.पी.एल. सूची में है, तो उन्हें भारत सरकार की 500 रु. मासिक की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन प्रदान की जाये। जो वृध्द दम्पत्ति ग्राम में अकेले रहते है उन्हें भरपेट भोजन के लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में जोड़ने कहा गया है। इस पर अवसर पर वृध्दजनों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही केरम, कुर्सीदौड़, शतरंज, अंताकछड़ी के कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया है।  

हिंद महासागर में चीनी गतिविधि पर नजर : रोबिन धोवन

0
0

robin dhowan
हिंद महासागर में चीन की गतिविधि पर भारतीय नौसेना लगातार नजर रख रही है। नौसेना प्रमुख रोबिन धोवन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नौसेना प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि भारत किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।  उन्होंने कहा, "चीन के युद्धपोत हिंद महासागर के क्षेत्र में तैनात हैं और हम उन पर और उनकी गतिविधि पर लगातार नजर रखे हैं।"

नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो की स्वर्ण जयंती से इतर धोवन ने यहां कहा, "इसके अलावा हमारे लड़ाकू विमान, पनडुब्बी और युद्धपोत सदैव किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैनात हैं।"उन्होंने कहा, "हिंद महासागर में चीन की तैनाती के घटनाक्रम और उससे हमें किस तरह की चुनौती उत्पन्न हो रही है उस पर हम नजर रख रहे हैं..हम सदैव तैयार हैं।"

लद्दाख के चुमार क्षेत्र में भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए नौसेना प्रमुख ने कहा, "हम हर वक्त चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमारे आर्थिक हित समुद्र क्षेत्र में हैं और उनकी रक्षा करना भी हमारी जवाबदेही है।"नौसेना प्रमुख ने हालांकि यह भी कहा कि भारत और चीन पोत के मामले में और अदन की खाड़ी में समुद्री लूट के मामले में आपस में सहयोग कर रहे हैं। 

मेक इन इंडिया को कारोबारियों का समर्थन

0
0

cyrus mistry
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया'अभियान को देश-विदेश के दिग्गज कारोबारियों का भरपूर समर्थन मिला। मोदी ने गुरुवार को करीब 500 प्रमुख कारोबारी अधिकारियों के बीच इस अभियान की विधिवत शुरुआत की है। टाटा संस के अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ने कहा, "भारत को वैश्विकता प्रदान करने के लिए यह एक विशेष और सही समय पर उठाया गया कदम है।"उन्होंने कहा कि जीवंत उद्योग से ही कोई भी देश उच्च स्तर हासिल करता है। उन्होंने रोजगार पैदा करने का सबसे बड़ी चुनौती बताया। मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक केनिचि अयुकावा ने कहा कि उनका जापानी समूह देश में निवेश करने वाली पहली कंपनियों में से एक है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत आखिरकार दुनिया में सबसे प्रतियोगी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने वाला है।

विज्ञान भवन में अभियान की लांचिंग समारोह में करीब 10 कारोबारी दिग्गजों को वक्तव्य प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। कारोबारी दिग्गजों, राजनयिकों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से खचाखच भरे सभागार में मोदी ने अपने वक्तव्य की शुरुआत यह खेद जताकर की कि कई अधिकारियों को खड़े होकर उन्हें सुनना पड़ रहा है, क्योंकि कोई कुर्सी खाली नहीं रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, "हम मेक इन इंडिया अभियान के प्रति निष्ठा जताते हैं।"उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल करना है।

आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने कहा कि इस अभियान से विकास तो होगा ही, लाखों नई नौकरियों का सृजन होगा। कोचर ने कहा, "विनिर्माण कंपनियों और बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि देश में जो भी बने, वह दुनिया में सर्वोत्तम हो और सबसे सस्ता हो।"उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में अगले एक दशक में करीब नौ करोड़ नौकरियों का सृजन हो सकता है। आईटीसी के वाई.सी. देवेश्वर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए सही अवसर पहचाना है। उन्होंने साथ ही कहा कि व्यवस्थागत खामियों को दूर किया जाना जरूरी है, जिससे अतीत में उद्योग जगत और पूरा देश परेशान रहा है। उन्होंने कहा कि देश में विशाल युवा आबादी है और उसे इस अभियान का सबसे अधिक फायदा होगा।

अंबानी ने इस अवसर पर अगले 12-15 महीने में 80 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की, जिससे 1,20,000 नौकरियों का सृजन होगा। देवेश्वर ने भी इस मौके पर कहा कि उनकी कंपनी अगला निवेश मध्य प्रदेश में करेगी। आदित्य विक्रम बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, "विनिर्माण हमारे लिए अगली बड़ी लहर साबित होने वाली है। इस अभियान से देश की अर्थव्यवस्था को एक नई ऊंचाई मिलेगी।"अन्य प्रमुख वक्ताओं में विप्रो के अजीम प्रेमजी और लॉकहीड मार्टिन के फिल शॉ शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विज्ञान भवन में 'मेक इन इंडिया'अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का मकसद देश को वैश्विक विनिर्माण के मानचित्र पर लाना, नए प्रौद्योगिकी व पूंजी के प्रवाह को बढ़ावा देना और लाखों नौकरियों का सृजन करना है। मोदी ने इस अभियान का पोर्टल 'मेक इन इंडिया.कॉम'और लोगो लांच किया तथा विकास की संभावना से परिपूर्ण 25 क्षेत्रों पर विवरणिकाएं भी जारी कीं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 सितम्बर)

0
0
जिले में कृषि महोत्सव का शुभारंभ
  • मुख्यमंत्री ने खेती को फायदे का धंधा बनाया -विधायक श्री दांगी
  • खेती के साथ समानातंर व्यवसाय भी अपनाएं-कलेक्टर श्री ओझा
  • धान के पीछे धन छुपा है-श्री पाठक

vidisha news
जिले में कृषि महोत्सव का शुभांरभ आज अतिथियों द्वारा किया गया। उक्त आयोजन 20 अक्टूबर तक सतत जारी रहेगा। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम जालोरी गार्डन मंे सम्पन्न हुआ। कृषि महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि खेती फायदे का धंधा कैसे बने यह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कर दिखलाया है। उन्होंने कहा कि कृषि को और अधिक उन्नत बनाए जाने के लिए कृषक किन बातों का विशेष ध्यान रखें इन ही उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए कृषि महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ समानातंर व्यवसायों का भी क्रियान्वयन करें। इसके लिए उन्होंने पशुपालन व्यवसाय अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेती के साथ-साथ पशुपालन करने पर कृषकों को आर्थिक सबलता में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने जनता के नाम भेजे संदेश का भी कलेक्टर श्री ओझा ने वाचन किया। उन्होंने महोत्सव में शामिल कृषकों से कहा कि वे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कृषि क्षेत्र मंे हुए परिवर्तनों को अपनाते हुए पैदावार मंे वृद्धि करें। उन्होंने उद्यानिकी, मत्स्यपालन के लिए भी समुचित प्रबंध किए जाने पर बल दिया। जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने क लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। अब ऐसे पम्प किसानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे है जो अक्षय ऊर्जा से चलते है इससे ना तो डीजल खरीदने की आवश्यकता है और ना ही बिजली के बिल जमा करने की। श्री पाठक ने फसल परिवर्तन, किस्म परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान भाई धान के पीछे छुपे धन को भी देखे। धान उत्पादन में लागत कम मुनाफा अधिक है। विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल ने कहा कि किसानों को जानकारी देने के लिए अनेक माध्यम उन्नत किए गए है इसके पीछे सरकार की मंशा है कि उन्नत कृषि को अपनाकर क्षेत्र के कृषक जिले को माडल के रूप में प्रतिस्थापित करें। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री तोरण सिंह दांगी, पूर्व विधायक श्री मोहर सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया और उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए जिला, खण्ड स्तर पर बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कृषक श्री लालजी, श्री तुलसीराम को उत्तम किस्म के बीजो की किटे प्रदाय की गई। आयोजन प्रागंण मंे विभिन्न कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया जिनका अवलोकन कृषकों द्वारा किया गया। इसके अलावा महोत्सव में कृषि संगोष्ठी के माध्यम से कृषकों को उन्नत कृषि, यंत्रो की जानकारी दी गई वही उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया गया। आगंतुको के प्रति आभार विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला द्वारा किया गया। 

रथ रवाना
कृषि महोत्सव के उद्धेश्यों की प्राप्ति हेतु बनाए गए क्रांति रथ को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें कृषि की आधुनिक तकनीकियों, उन्नत खाद, बीज का प्रदर्शन फ्लैक्स के माध्यम से किया गया है वही कृषि को बढावा देने के लिए तैयार की गई सीडी का प्रदर्शन एलसीडी के माध्यम और कलापथक दलो द्वारा स्थानीय बोली मंें कृषकों को जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। प्रत्येक क्रांति रथ हर रोज दो-दो ग्रामो का भ्रमण करेगा और तीसरे ग्राम में रात्रि विश्राम करेगा। उक्त ग्राम में विशेष शिविरो का आयोजन किया जाएगा जिसमें 16 विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी ग्रामीणजनो को देगे और योजनाओं से लाभांवित कराएगे। इस दौरान विभाग से प्राप्त समस्यायुक्त आवेदनों का मौके पर निराकरण कराने की कारगर पहल करेगे। 

लोक सेवा दिवस
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री आरके शर्मा ने मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और प्रत्येक कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा शपथ ली गई। 

वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

विदिशा नगरपालिका अंतर्गत आने वाले 39 वार्डो के लिए आरक्षण की कार्यवाही आज उप जिला निर्वाचन (स्थानीय) अधिकारी श्री जेपी शर्मा के द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री योगेश परमार, विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय, विदिशा नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से विदिशा नगरपालिका के वार्ड आरक्षण की प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति के लिए कुल-6 वार्ड आरक्षित हुए है जिनमें वार्ड क्रमांक-18, 20, 25, 29, 32 और 34 शामिल है। इन वार्डो में से अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड क्रमांक- 25, 29, 32 आरक्षित हुए है। अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक-36 आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित वार्डो की कुल संख्या दस है। जिसमें वार्ड क्रमांक-10, 15, 16, 17, 19, 21, 26, 35, 38 और 39 शामिल है। इन वार्डो में से अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक-10, 15, 17, 19 और 38 आरक्षित हुए है। अनारक्षित कुल वार्डो की संख्या 22 है जिसमें वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 22, 23, 24 27, 28, 30, 31, 33 एवं 37 शामिल है। इन वार्डो में से महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 1, 3, 6, 8, 11, 13, 14, 28, 30, 31, और 37 आरक्षित हुए है। टोकन (ड्रा) प्रणाली से हुए आरक्षण कार्यवाही मंे कुमारी शगुन शर्मा के द्वारा टोकन निकाले गए। 

स्वास्थ्य उपचार शिविर जारी

जिला चिकित्सालय के द्वारा विदिशा नगरपालिका क्षेत्र की मलिन बस्तियों में निवासरत नागरिक खासकर बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किया जा रहा है और उन्हें दवाईयां भी मुहैया कराई जा रही हैं सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने जानकारी देेते हुए बताया कि गुरूवार को पूरनपुरा में शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें करीब 250 महिला एवं बच्चों का इलाज डाॅ अर्चना पटेल केे द्वारा किया गया है। शिविरों के जारी कार्यक्रम अनुसार 26 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से शाम चार बजे तक करैयाखेड़ा रोड और मोहनगिरी क्षेत्र में तथा 27 सितम्बर शनिवार को रायपुरा बस्ती में उपचार केम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पार्षदो और गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि वे रोगोपचार केम्प में अधिक से अधिक नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने में सहयोग प्रदान करें।

अधिक दर पर यूरिया बेचने वालो की शिकायत दर्ज कराएं

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगर में अधिक दर पर यूरिया विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर जांच दल से जांच कराई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने जिले के कृषकों से आग्रह किया है कि शासन द्वारा यूरिया की दरे 287 रूपए निर्धारित की गई है। इस निर्धारित दर से अधिक दामो पर यदि किसी दुकानदारो के द्वारा बिक्री की जाती है तो अविलम्ब अवगत कराए ताकि संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने बताया है कि विदिशा नगर में एक शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार श्री रविशंकर राय, कृषि विभाग के एसडीओ श्री खान और ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच कराई गई। उनके जांच दल ने पाया कि दुकानदार द्वारा निर्धारित दर 287 रूपए में ही यूरिया की बिक्री की गई है। यूरिया संबंधी शिकायतों के लिए कृषकगण विभाग के उप संचालक श्री बिलैया के मोबाइल नम्बर - 9424386019 पर और आत्मा परियोजना संचालक श्री आनंद बडोनिया के मोबाइल नम्बर-9425021049 पर अथवा कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक-07592-232176 पर सूचना दे सकते है।

मुजफ्फरपुर (बिहार) की खबर (25 सितम्बर)

0
0
निगरानी टीम ने राजस्वकर्मी को तीस हजार रुपये लेते रंगेहाथ दबोचा 

muzaffarpur news
मुजफ्फरपुर (मुकुंद सिंह) , बगहा-2 अंचल के राजस्वकर्मी रामेश्वर प्रसाद साह को निगरानी टीम ने गुरुवार को जमीन की दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत के तीस हजार रुपये लेते समय रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी डीएसपी मो. जमील के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर महेश कुमार, अरुण कुमार व शेख साबिर शामिल रहे। निगरानी डीएसपी ने बताया कि दबोचे गये राजस्वकर्मी ने मलकौली गांव के सुरेश प्रसाद से दाखिल-खारिज के लिए 35 हजार रुपये की मांग की थी। मिन्नत करने पर 30 हजार में सौदा तय हुआ। सुरेश की स्थानीय सिंह मार्केट में खुशबू अचार भंडार नाम की दुकान है। इनसे निगरानी थाने को सूचना मिलने के बाद मामले का सत्यापन कर राजस्वकर्मी को उनकी अचार दुकान में रिश्वत की रकम लेने के लिए बुलाया गया। लालच में पहुंचा राजस्वकर्मी रिश्वत की रकम के साथ ऐन मौके पर धर लिया गया।  गौनाहा प्रखंड में मंझरिया गांव के रहने वाले इस राजस्वकर्मी से पूछताछ व उसके ठिकानों पर तलाशी की प्रक्रिया में निगरानी टीम जुटी है।

यह था मामला
सुरेश तीन भाई हैं। तीनों के बीच आपसी बंटवारा के बाद अलग-अलग नाम से दाखिल-खारिज व जमाबंदी खोलने के लिए राजस्वकर्मी ने यह रकम मांगी थी।

अश्लील फोटो क्लिप बना कर किया विकलांगके साथ दुष्कर्म

मुजफ्फरपुर  (  मुकुंद सिंह ) ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने अश्लील फोटो क्लिप बना कर विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। शिक्षक की यह हरकत महीनों चलती रही। आजिज पीड़िता ने यह बात अपने पति से बताई। पीडि़ता ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया है। परिवाद में सदर थाना क्षेत्र के रौशन कुमार द्विवेदी उर्फ दीपू, कनकलता व उमेश कुमार दूबे को आरोपी बनाया गया। परिवाद पत्र की सुनवाई के बाद प्रभारी सीजेएम ने सदर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है। पीड़िता ने कहा है कि वह विकलांग है। उसके दो बच्चे हैं। तीन वर्ष पूर्व उसके पति के कहने पर रौशन कुमार द्विवेदी उर्फ दीपू उसे ट्यूशन पढ़ाने लगा। उसने उसकी अश्लील तस्वीर ले ली। बाद में धमकी देकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका फोटो क्लिप तैयार कर मोबाइल के मैसेज व इंटरनेट पर डाल दिया। बदनाम करने का भय दिखाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत आरोपी के मां व पिता से की, लेकिन उनलोगों ने भी उसी का साथ दिया।

चीन ने की कुछ निगरानी चौकियां हटाने की मांग

0
0
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बीते कई दिनों से जारी गतिरोध तोड़ने की कोशिशें अभी तक इच्छित नतीजे नहीं दे पाई हैं। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक स्तर पर हो रही कोशिशों के बीच चीनी सेना ने लद्दाख के गतिरोध को कई बार पेश आने वाली 'अपरिहार्य घटना'करार दिया है। वहीं समाधान का रास्ता निकालने के लिए गुरुवार को प्रस्तावित फ्लैग मीटिंग के परिणामों पर भी संशय बरकरार है। सूत्रों के अनुसार भारतीय खेमा जहां चीनी सेना से 10 सितंबर से पहले की स्थिति में लौटने पर जोर दे रहा है। वहीं कथित तौर पर चीन सेना भारत से कुछ निगरानी चौकियां हटाने की मांग कर रही है।

इस बीच चीनी आग्रह पर लद्दाख के चुशूल में होने वाली फ्लैग मीटिंग को लेकर फिलहाल दोनों ओर से चुप्पी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी समाधान के किसी फार्मूले पर सहमति नहीं बन सकी है। लद्दाख के चुमार क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय हद लांघ जमी चीनी सेना ने गतिरोध को अनिर्धारित सीमा पर कभी-कभी पेश आने वाली अपरिहार्य घटना बताया। हालांकि चीनी सैन्य प्रवक्ता गैंग येंशेंग ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों ओर से किए जा रहे प्रयासों के चलते स्थिति प्रभावी तौर पर नियंत्रण में है। साथ ही कोशिशें जारी हैं कि इस मसले को जल्द सुलझा लिया जाए।

उल्लेखनीय है कि इस कड़ी में बुधवार को चीनी राजदूत ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। वहीं बीजिंग में भी भारत की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालात को लेकर मामला उठाया गया था। गत 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात में इस बात पर जोर दिया था कि सीमा की छोटी घटनाएं भी रिश्तों में बड़ी समस्या बन सकती हैं।

 लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आरके धवन ने कहा कि ¨हिंद महासागर में भी चीनी गतिविधियों की माकूल निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ¨हद महासागर क्षेत्र में चीनी युद्धपोत आते रहते हैं, जिनपर भारतीय युद्धपोत, विमान और पनडुब्बियां बराबर नजर रखते हैं। नौसेना प्रमुख का कहना था कि ¨हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के सक्रिय हित जुड़े हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में किसी भी चीनी तैनाती पर हमारी नजर होती है ताकि इसका आकलन किया जा सके कि कोई चुनौती तो नहीं खड़ी हो रही। हालांकि एडमिरल धवन ने कहा कि भारतीय नौसेना किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। नौसेना डिजाइन ब्यूरो के स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर मीडिया से बात कर रहे नौसेना प्रमुख ने लद्दाख के हालात पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

महिला आरक्षण विधेयक जल्‍द ही लायेगी सरकार : वेंकैया नायडू

0
0
लगातार आम सहमती के अभाव से जूझ रही महिला आरक्षण विधेयक के प्रति सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक पर राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बननी जरुरी है. सरकार में आने से पूर्व भी हमारी पार्टी इस विधेयक के प्रति गंभीर थी और सकारात्‍मक नजरिया रखती थी.

हालांकि नायडू ने इस विधेयक को सदन में रखने की कोई समय सीमा बताने से इंकार किया. जब नायडू ने पूछा गया कि इस विधेयक को शीतकालीन सत्र में रखा जायेगा तब उन्‍होंने कहा कि वे कोई समय सीमा नहीं बता सकते. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों का व्‍यापक सहयोग और आम सहमती चाहिए. इस मुद्दे पर विभिन्‍न दलों से बात करनी होगी और आम सहमती बनाने पर विचार करना होगा. 

नायडू ने कहा कि कुछ लोग महिलाओं के अधिकारों का हनन कर उनके प्रगति की राह में रोड़ा अटकाने के लिए कुछ लोग नये-नये तरीके अपना रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार इसके लिए कृतसंकल्‍प है. लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था करने वाले इस विधेयक को राज्यसभा ने मंजूरी दे दी है लेकिन निम्न सदन से ऐसा होना अभी बाकी है. नायडू ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका को मान्यता दी जानी चाहिए और उनके सशक्तिकरण की राह की सभी बाधाएं दूर की जानी चाहिए.

नायडू ने कहा, लंबे समय से हम संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई हिस्सेदारी देने के बारे में बात करते आ रहे हैं. जब महिलाओं की संख्या समान है तो फिर किसी को उन्हें एक तिहाई सीटें देने में असंतुष्टि क्यों होनी चाहिए. यह कानून शीघ्र लागू होने की उम्मीद जताते हुए नायडू ने कहा मुझे दृढतापूर्वक लगता है कि महिला आरक्षण विधेयक को इसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने की जरुरत है. यह जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा है. उन्होंने कहा महिलाएं पुरुषों के समकक्ष हैं. महिलाओं के आगे बढने की राह में जो भी बाधाएं हैं उन्हें तत्काल दूर किया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि यह दिन ज्यादा दूर नहीं है. नायडू के अनुसार, सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि महिलाओं को उनका दर्जा और स्थान दिया जाए. उन्होंने कहा यह कहना साफ तौर पर गलत है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में कहीं ज्यादा सक्षम हैं. इन दिनों ज्यादातर क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं.

पहचाना गया वीडियो में दिखने वाला आईएस आतंकवादी : एफबीआई

0
0

fbi logo
अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) का कहना है कि उसने दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम करने वाले तीन अलग-अलग वीडियो में नजर आने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी की पहचान कर ली है। 'एबीसी न्यूज'के अनुसार, एबीआई के निदेशक जेम्स कोमे ने आईएस आतंकवादी की पहचान होने जाने का दावा किया। हालांकि उन्होंने उसका नाम नहीं बताया और न ही यह बताया कि वह किस देश का नागरिक है।

सीरिया और इराक के एक बड़े हिस्से में प्रभाव रखने वाले आईएस की ओर से जारी वीडियो में ऊपर से नीचे तक काले रंग के कपड़े में नजर आने वाले और ब्रिटिश उच्चारण के साथ बोलने वाले आईएस आतंकवादी को दो अमेरिकी पत्रकारों- जेम्स फोले तथा स्टीवेन सॉटलॉफ और एक ब्रिटिश सहायताकर्मी डेविड हेन्स की हत्या करते हुए दिखाया गया है।

वीडियो में आईएस आतंकवादी को एक बड़े चाकू से बंधकों के सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। दक्षिणी ब्रिटिश उच्चारण के साथ बोलने वाले आतंकवादी की केवल आंखें वीडियो में नजर आ रही थीं। वीडियो फुटेज के अनुसार, हत्यारा बाएं हाथ से अपने काम को अंजाम देता नजर आया। उसकी कदकाठी सामान्य थी।

एफबीआई निदेशक ने इस बात के भी संकेत दिए कि हो सकता है कि सीरिया में आतंकवादी अब भी पश्चिमी देशों पर हमले करने की साजिश कर रहे हों। उन्होंने यह भी कहा कि इसके कोई संकेत नहीं हैं कि इस सप्ताह के अमेरिकी हमलों से आईएस की साजिश पर कोई असर पड़ा है।

अमिताभ बने 'बनेगा स्वच्छ इंडिया'के एंबेसडर

0
0

amitabh-the-brand-ambasdor-for-swachh-bharat-abhiyan
डिटॉल ने गुरुवार को महानायक अमिताभ बच्चन को अपने स्वच्छता अभियान 'बनेगा स्वच्छ इंडिया'का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। अमिताभ ने कहा कि अगर उनका चेहरा और आवाज इस नेक काम में मदद कर पाए, तो उन्हें गर्व होगा। इस पंचवर्षीय कार्यक्रम का उद्देश्य देश में स्वच्छता और सफाई की बढ़ती जरूरत पर जोर देना है।

अमिताभ ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया, "बाघ बचाओ, पोलियो उन्मूलन और टीबी ये कुछ ऐसे काम नेक काम हैं, जिनके विषय में मैं बहुत गंभीरता से महसूस करता हूं। स्वच्छता अर्से से मेरे दिमाग में रही है और जब अवसर ने स्वयं दस्तक दी, तो मुझे इस अभियान का हिस्सा बनना ही था।"

अमिताभ, पोलियो यूनिसेफ अभियान के गुडविल एंबेसडर रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर मेरी आवाज और चेहरा इस नेक काम में मदद करते हैं, तो मुझे गर्व होगा। मैं आशा करता हूं कि जैसे हमने पोलियो उन्मूलन में सफलता पाई है, वैसे ही हम इस अभियान को भी सफल बनाने में कामयाब रहेंगे।"

बिहार के गया में भयभीत महादलित परिवारों ने गांव छोड़ा

0
0

bihar map
बिहार के गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के एक गांव के महादलित टोला के करीब 300 लोग गांव के ही दबंगों के डर से गांव छोड़कर पलायन कर चुके हैं। जिला और पुलिस प्रशासन इन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहा है, परंतु ग्रामीण वापस लौटने के लिए तैयार नहीं हैं। पुलिस के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन ने इन लोगों को गुरुवार से टिकारी प्रखंड कार्यालय के समीप उत्प्रेरण केन्द्र में ठहराया है। 

पुलिस के अनुसार आरोप है कि गत 20 सितंबर को प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के अध्यक्ष के प्रत्याशी उदय शंकर शर्मा ने साथियों के साथ मिलकर चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी वकील मांझी के भाई अर्जुन मांझी की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी और शव को उसके घर के पास ही फेंक दिया। 

इतना ही नहीं आरोप है कि महादलित परिवार के लोगों को गांव छोड़ने का फरमान सुनाया गया तथा ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।  इस मामले में मृतक के पुत्र के बयान के आधार पर टिकारी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। गया के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

महादलित परिवार के लोग प्रशासन की एक नहीं सुन रहे हैं। पीड़ित परिवार सभी आारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा है। पुलिस मुख्यालय ने इस पूरे मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से कराने का निर्णय लिया है। गया के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गांव में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 

भाजपा मौकापरस्त और हिंदुत्व का दुश्मन : शिवसेना

0
0
samna editorial on bjp
शिवसेना ने अपनी पूर्व सहयोगी बीजेपी और उसके नेताओं पर तीखा हमला किया है। पार्टी ने कहा है कि 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ने वाले महाराष्ट्र के शत्रु हैं। शिवसेना ने कहा, 'हमारे अन्य सहयोगी चाहते थे कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन कायम रहे। इससे भी बड़ी बात यह थी कि महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोग क्या चाहते हैं। जिन लोगों ने इन भावनाओं को आहत किया वे महाराष्ट्र के शत्रु हैं।' 

पार्टी के मुखपत्र 'सामना'में संपादकीय में लिखा गया है, 'गठबंधन को तोड़ना संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के 105 मराठी शहीदों का अपमान है।'शिवसेना ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 25 साल से हिंदुत्व की विचारधारा से बंधा हुआ शिवसेना-बीजेपी गठबंधन खत्म हो गया है। 

संपादकीय में कहा गया है, 'हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अंत तक ईमानदारी से प्रयास किया कि बीजेपी और महायुति के अन्य दलों के साथ हमारा गठबंधन बना रहे। अब आगे जो भी होगा वह देखा जाएगा। जो भी मां तुलजा भवानी की इच्छा होगी वही होगा। केवल एक इच्छा है कि इस पूरी राजनीति में महाराष्ट्र के भविष्य का गणित न प्रभावित हो।'अखबार आगे लिखता है, 'कल तक जो लोग इस खेमे में प्रार्थना कर रहे थे, अब वे दूसरे खेमे में नमाज पढ़ रहे हैं।' 

संपादकीय में कहा गया है कि कांग्रेस और उसके नेताओं को एकीकृत मुंबई और महाराष्ट्र की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि शिवसेना और उसका केसरिया ध्वज महाराष्ट्र की रक्षा करेगा। मुखपत्र ने लिखा है,'जल्दी ही यह वास्तविकता उजागर हो जाएगी कि जो (बीजेपी) छोड़कर गए वे पितृपक्ष के काग (कौवे) हैं, जो बने रहे वे मावले (छत्रपति शिवाजी के सैनिक) हैं।'शिवसेना सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शनिवार को मुंबई में एक सार्वजनिक रैली में अपने विचार रखेंगे। उद्धव ने गठबंधन टूटने पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गोधरा हिंसा के मामले में अमेरिकी अदालत ने मोदी को जारी किया समन

0
0
summon against modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने से कुछ ही समय पहले अमेरिका की एक संघीय अदालत ने वर्ष 2002 में गुजरात में हुई हिंसा में उनकी कथित भूमिका के संबंध में उनके खिलाफ समन जारी किया है। नरेंद्र मोदी उस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री थे।

न्यूयॉर्क के गैर-लाभकारी मानवाधिकार संगठन ‘अमेरिकन जस्टिस सेंटर’ और हिंसा से प्रभावित हुए दो लोगों की ओर से दायर मुकदमे के आधार पर दक्षिणी जिले न्यूयॉर्क की यूएस फेडरल कोर्ट ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ समन जारी किया।

मुकदमे पर प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में कहा कि सरकार  पीएम मोदी के खिलाफ अमेरिकी अदालत के कथित समनों की जांच करेगी। प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, हम इसकी जांच करेंगे। मैं इस बारे में नहीं जानता। मुझे इसके बारे में आप ही से पता चल रहा है। हम इसकी जांच करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में सिख समुदाय के एक मानवाधिकार संगठन ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में कथित रूप से शामिल पार्टी नेताओं को 'बचाने'के मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ भी केस किया था।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images