Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री को अयोग्य ठहराने वाली याचिका मंजूर

$
0
0

imran khan
पाकिस्तान में सर्वोच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराने का अनुरोध करने वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की याचिका स्वीकार कर ली है। 'डॉन ऑनलाइन'के अनुसार, पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति नसीरुल मुल्क इस याचिका पर 29 सितंबर को सुनवाई करेंगे। पीटीआई की केंद्रीय समिति के नेता इशाक खान खाकवानी ने अपने वकील इरफान कादिर के माध्यम से याचिका दायर की।

उन्होंने न्यायालय से नवाज को नेशनल असेम्बली में गलतबयानी के लिए अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया। इशाक ने कहा कि शरीफ ने नेशनल असेम्बली में झूठ बोला कि पिछले दिनों देश में जारी राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए उन्होंने सरकार और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान तथा पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के प्रमुख ताहिरुल कादरी के बीच बातचीत की मध्यस्थता के लिए सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से नहीं कहा था।

याचिका में कहा गया है कि नवाज ने बाद में सदन में इससे इंकार किया कि सेना सरकार की मर्जी के बगैर इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही थी। इशाक ने कहा कि नवाज ने दो अलग तरह के बयान देकर संविधान का उल्लंघन करने की कोशिश की और सेना की निष्पक्ष छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया। याचिका में कहा गया है कि सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है कि सरकार ने सेना प्रमुख से इस गतिरोध को दूर करने के लिए आगे आने को कहा था।

पाकिस्तान ने प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया

$
0
0

pakistan-tested-hatf-9-missile
पाकिस्तान ने शुक्रवार को सतह से सतह पर मार करने वाले छोटी दूरी के प्रक्षेपास्त्र हत्फ-9 (नसर) का सफल परीक्षण किया। यह जानकारी इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर दी। यह प्रक्षेपास्त्र 60 किलोमीटर तक मार कर सकता है।

परीक्षण के दौरान जॉयंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल राशद महमूद, रणनीतिक योजना खंड के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात, सैन्य रणनीतिक बल के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ओबैद उल्लाह खान, नेस्कॉम के अध्यक्ष मुहम्मद इरफान बर्नी, रणनीति बल के वरिष्ठ अधिकारी, रणनीतिक संगठनों के वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे।

जनरल महमूद ने पाकिस्तान की रक्षा क्षमता में एक नया मील का पत्थर हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। उन्होंने परीक्षण से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई दी। राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी परीक्षण की सफलता की सराहना की।

भाजपा पितृ पक्ष का कौआ, शिव सेना योद्धा !!

$
0
0

shiv-sena-said-bjp-is-crow
शिवसेना ने शुक्रवार को अपने मुखपत्र 'सामना'में 25 वर्ष पुराने गठबंधन के साथी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तुलना कौए से की है। अखबार के संपादकीय लेख में शिव सेना ने अपने शिवसैनिकों के दम पर खुद को महाराष्ट्र का सच्चा संरक्षक बताया है। लेख के अनुसार, "हिंदुत्व की समान विचारधारा के आधार पर बना गठबंधन टूट गया। महाराष्ट्र के हित में अंतिम क्षणों तक हमने गठबंधन को बचाने की कोशिश की। महारानी तुलजा भवानी महाराष्ट्र की राह तय करेंगी। लेकिन अगर राज्य पर किसी तरह की आंच आती है, तो इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।"

लेख में कहा गया है, "अब पितृ पक्ष खत्म हो चुका है। हर किसी के पूर्वज कौए के रूप में आए, मिठाइयां खाईं और खुशी-खुशी उड़ गए। केवल राजनीतिक वंशज सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर किसी भी समाधान के लिए तैयार नहीं थे।"संपादकीय के मुताबिक, "पितृ पक्ष का कौआ उड़ चुका है। अब केवल योद्धा (शिवसैनिक) बचे हैं। लोग जल्द ही अंतर देखेंगे।"

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
दो अक्टूबर को ग्राम सभाआंे में होगा मतदाता सूची का वाचन, दावा-आपŸिायां प्राप्त करने का कार्य जारी 

छतरपुर/26 सितम्बर/मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का वाचन कराने के निर्देष जारी किये गये हैं। निर्देषों के पालन में उप जिला निर्वाचन  अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन श्री रविन्द्र चैकसे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को 02 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में फोटोयुक्त प्रारूप मतदात सूची का वाचन करवाने की व्यवस्था करने के लिये पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोशित किया गया है। जिसके तहत जिले की समस्त जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के अंतर्गत प्राधिकृत कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गई है। कर्मचारियों द्वारा 23 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2014 की अवधि में दावा-आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। अंतिम दिवस 15 अक्टूबर को सायं 3 बजे तक ही दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। 24 अक्टूबर तक दावा-आपत्तियों का निराकरण करके 28 अक्टूबर तक वेंडर को डाटा एण्ट्री हेतु उपलब्ध करा दी जायेंगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा वेंडर से प्राप्त चेकलिस्ट को 1 नवंबर तक जांच करने के उपरांत संषोधन कराया जा सकेगा, जबकि 5 नवंबर तक वेंडर को मतदाता सूची व अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदान करना होगा। इसके पष्चात् 14 नवंबर 2014 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन कर दिया जायेगा। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन की अंतिम सूची जारी

छतरपुर/25 सितम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना छतरपुर षहरी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये कु. रानी तब्बसुम का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर एवं वार्ड क्रमांक 39 के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये आंगनबाड़ी सहायिका पद पर श्रीमती रितु नागर का अंतिम चयन किया गया है। परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता बैध ने बताया कि खण्डस्तरीय चयन समिति द्वारा 9 जून 2014 को उक्त पदों हेतु अंनतिम सूची जारी की गयी थी, जिसमें दावा-आपत्ति प्राप्त करने के पष्चात जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की गई है।

षिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत निःषक्त विद्याार्थियों को मिलेगा लाभ 

छतरपुर/26 सितम्बर/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःषक्त विद्यार्थियों को षिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राषि प्रदान की जाती है। इसके तहत पूर्व माध्यमिक षालाआंे में अध्ययनरत निःषक्त विद्यार्थियों को कक्षा 8वीं की परीक्षा में 60 प्रतिषत से अधिक अंक पाकर उच्चत्तर माध्यमिक की कक्षा 9वीं में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेष लेने पर 2 हजार 500 रूपये तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा में 60 प्रतिषत से अधिक अंक पाकर महाविद्यालय में नियमित प्रवेष लेने पर 3 हजार रूपये एक मुस्त प्रदाय करने का प्रावधान किया गया है। उप संचालक सामाजिक न्याय ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर षिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु निःषक्त विद्यार्थियों के नाम सामाजिक न्याय कार्यालय में भेजने के लिये अनुरोध किया है। 

पंचायत सचिव वृंदावन विष्वकर्मा पद से बने रहेंगे पृथक

छतरपुर/26 सितम्बर/ उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित निर्णय में न्यायालय अपर कलेक्टर जिला छतरपुर के 24 दिसम्बर 2013 को पारित आदेष को प्रभावषील मानते हुये पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बड़ागांव वृंदावन विष्वकर्मा को पूर्ववत पदच्युत मान्य किया गया है। अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत सचिव वृंदावन विष्वकर्मा को ग्राम पंचायत बड़ागांव द्वारा 4 मई 2005 को ग्रामसभा के प्रस्ताव द्वारा पदच्युत किया गया है। जिसे न्यायालय अपर कलेक्टर जिला छतरपुर के द्वारा स्थिर रखा गया है। इस प्रकरण में सचिव श्री विष्वकर्मा द्वारा अपील दायष्र की गई थी।

लोक प्रषासन में उत्कृश्टता हेतु मिलेंगे प्रधानमंत्री पुरस्कार

छतरपुर/26 सितम्बर/भारत सरकार ने केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा किये गये असाधारण और नवप्रवर्तनकारी कार्य निश्पादन को अभिस्वीकृति एवं मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिये लोक प्रषासन में उत्कृश्टता के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना षुरू की है। जिसके तहत वैयक्तिक, समूह और संगठन श्रेणियों के अंतर्गत अधिकतम 15 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। वैयक्तिक श्रेणी में पुरस्कार की राषि 1 लाख रूपये है। समूह के मामले में कुल पुरस्कार की राषि 5 लाख रूपये होगी, जिसमें प्रत्येक सदस्य के लिये अधिकतिम राषि 1 लाख होगी। एक संगठन के लिये पुरस्कार की राषि 5 लाख रूपये होगी। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्श सिविल सेवा दिवस के अवसर पर अर्थात 21 अप्रैल को भारत सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किये जायेंगे। वर्श 2013-14 के पुरस्कारों हेतु मध्यप्रदेष षासन के सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से 30 सितम्बर 2014 तक अधीनस्थ विभाग, संस्था, संगठन के लोक सेवकों के नाम के प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में 10-10 हार्ड व साॅफ्ट काॅपियांे में आमंत्रित किये गये हैं। 

तहसील घुवारा में स्वान कक्ष का षुभारंभ 

chhatarpur news
छतरपुर/26 सितम्बर/तहसील घुवारा में म.प्र.शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वान का शुभारंभ कर दिया गया है। विगत दिवस मुख्य अतिथि के रूप में बड़ामलहरा अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र चैकसे द्वारा फीता काटकर स्वान कक्ष का शुंभारंभ किया गया । सहायक प्रबंधक ई-गर्वनेस मुकेष कुमार कुषवाहा द्वारा बताया गया कि स्वान शुरू हो जाने से तहसील में इंटरनेट व वीडियो कान्फ्रेसिंग की सुविधा की प्रारंभ हो गयी है एवं अभी स्वान को रिलायंस लिंक से शुरू किया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार घुवारा कु.विनीता जैन, राजस्व निरीक्षक घुवारा एवं भगवां, तहसील के कर्मचारी वी.एल.पटेल, रामानंद पटेल, पटवारी  होषियार सिंह राजपूत, आर.के.पटेल व अन्य तहसील स्टाफ उपस्थित रहा।

तीन तहसीलों में स्वान पाॅप का षुभारंभ

छतरपुर/26 सितम्बर/ जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स राहुल तिवारी ने बताया कि माह अगस्त 2014 में तीन तहसील कार्यालयों चंदला, घुवारा एवं महाजपुर में स्वान पाॅप का षुभारंभ हो गया है। इससे तीनों तहसीलों में इंटरनेट की सुविधा हो गयी है, जिससे कार्य आसानी से संचालित हो रहे हैं। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने इस कार्य के लिये प्रषंसा की है।

उप संचालक सामाजिक न्याय श्री बघेल सम्मानित होगें

छतरपुर/26 सितम्बर/जिले के मानसिक मंद एवं बहुविकलांग निःशक्तजनों को मासिक अनुदान पांच सौ रूपये पेंशन से लाभांवित कर उनके उपचार एवं पुनर्वास हेतु निरामय स्वास्थ बीमा का कार्य कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशन में  शतप्रतिशत करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय  भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय न्याय नई दिल्ली द्वारा प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छतरपुर जिले के उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण वीरेश सिंह बघेल को सम्मानित किया जायेगा । सामाजिक न्याय विभाग के मीडिया प्रभारी बीके पटैरिया ने बताया कि 28 सितम्बर 2014 को दोपहर 1 बजे मानसिक विकलांग केन्द्र 40 केन्ट सागर में परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर मध्यप्रदेष शासन के मुख्य आतिथ्य, सांसद सागर लक्ष्मी नारायण यादव एवं विधायक सागर शैलेन्द्र जैन के विशिष्ट आतिथ्य तथा सागर कलेक्टर अशोक कुमार सिंह सहित अन्य आमंत्रित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में उप संचालक वीरेश सिंह बघेल को 10 हजार रूपये की राशि एवं शील्ड सहित प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने छतरपुर जिले को यह सम्मान मिलने के लिए बघेल को बधाई दी है।

केसकेडिंग ट्रेनिंग का आयोजन आज

छतरपुर/26 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देषानुसार 27 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से षाासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के षताब्दी हाॅल में केसकेडिंग ट्रेनिंग का आयोजन किया जायेगा। इसमें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा छतरपुर विधानसभा अंतर्गत नियुक्त किये गये बीएलओ को प्रषिक्षण देकर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्रषिक्षण में विधानसभा क्षेत्र 51 छतरपुर के बीएलओ से निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर कार्यषाला 29 को 

छतरपुर/26 सितम्बर/संचालनालय महिला षसक्तिकरण मध्यप्रदेष भोपाल के निर्देषानुसार लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं व्यापक जागरूकता हेतु कार्यषाला का आयोजन 29 सितम्बर 2014 को दोपहर 2 बजे से होटल जटाषंकर पैलेस में आयोजित की गई है। कार्यषाला में मीडियाकर्मियों से उपस्थित होने की अपील की गई है।  

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
भाजपा ने किया सघन परिवार सम्पर्क, लोगो को दी भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी

tikamgarh news
टीकमगढ़। शुक्रवार को भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकत्र्ताओं ने वार्ड क्र 1,2 में सुबह से 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोगों से सघन सम्पर्क किया। परिवार सम्पर्क कार्यक्रम के दौरान घर घर जाकर लोगों को भाजपा की राज्य एवं केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह यादव ने वार्ड क्र-1 के अनगढा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से सम्पर्क किया इस दौरान श्री यादव ने वहां के किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही किसानों की हितकारी योजना के बारे में जानकारी देते हुये उनकी फसलों के संबंध में भी चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा सरकार किसानों की सच्ची मित्र है और वह खाद-बीज की चिंता नही न करें, श्री यादव ने किसानों से सम्पर्क करते हुये बताया कि प्रदेश सरकार ने एक वर्ष में किसानों के लिये 13 हजार करोड़ रूपये खर्च करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये प्रदेश शासन ने ऐसी कई योजनाओं बनाई हैं जो देश के अन्य राज्य में क्रियान्वित नहीं है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान वार्ड 1,2 के सभी मुहल्लों लोगों से सम्पर्क करते हुये भाजपा महामंत्री प्रत्येन्द्र सिंघई ने वार्ड के लोगों को भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री जन-धन योजना के बारे में बताये हुये कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना देश में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर परिवार के लिए बैंक खाता को एक ‘राष्ट्रीय प्राथमिकता’ घोषित किया है। श्री सिंघई ने लोगों ने कहा कि जिनके बैंक खाते नही खुले हुये हैं वह अवष्य खाते खुलवाये। उक्त जानकारी कार्यक्रम मीडिया प्रभारी हरिओम चैरसिया ने देते हुये बताया कि सम्पर्क के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने लोगों को भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये आगामी नगरीय चुनाव में भी भाजपा का समर्थन करने की बात कही। सम्पर्क के दौरान आनन्द सोनी, नगर अध्यक्ष दामोदर अहिरवार, बलवीर जोशी, उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राय, सौरभ कठैल, राजीव जैन, गिन्नी यादव, प्रमोद प्रजापति, रोहित जैन, सुनील जैन, सरोज राजपूत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रश्मिी गोइल, सुशीला दुबे, विमला शान्डिल्य, रानी सोनी, पिट्टे तिवारी, रिन्कू शर्मा, अनुराग विश्वकर्मा, मदन रजक, नन्ने मनोज जैन।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
जन प्रतिनिधि हुए गैर जिम्मेदार, जिंदगी-मौत के बीच झूलती जनता- उमेश तिवारी 
  • सभी तैयारी पूर्ण, फिर क्यों नही आ रही ’’डायलसिस मशीन’’


sidhi news
जिला चिकित्सालय सीधी  हमेसा बदहाली एवं अव्यवस्था का सिकार रहा है। सीधी जिले की लगभग 15 लाख जनता जिला चिकित्सालय से स्वास्थ की उम्मीद करती है। लेकिन जिला मुख्यालय सीधी में स्थित जिला चिकित्सालय में उसके स्थापना समय से लेकर कभी भी स्वीकृत विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सकों, स्टाफ नर्सो एवं अन्य कर्मचारियों के पदों मंे सभी पदस्थापनायें नही हो सकी। आवश्यक जाॅच की मशीनों तथा अन्य जांच उपकरणों की कमी जिला चिकित्सालय में हैं ही उससे भी बडी सर्मनाक बात यह है कि यहाॅ लगी एक्स-रे मशीन अकसर खराब रहती हैं, पट्टी, रूई, सिरंेज मरीजों को ही खरीदना पड़ता है। परिणाम यह है कि काॅम चलाऊ व्यवस्था के तहत जिला चिकित्सालय सीधी का काम चल रहा है। उक्त बाते पे्रश विज्ञप्ति में टोंकों-रोंकों-ठोंकों क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कही है। श्री तिवारी ने कहा है कि म0प्र0 के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह बयानों के द्वारा झूॅठ का धूहा बांधते हूए अपने को सबसे बडा जन हितैषी- जन कल्यांणकारी कार्य करने वाला मुख्य मंत्री कहते है। उन्होंने घोषणा की थी की जिला चिकित्यालय सीधी मंें बेडों की संख्या 100 और बढाई जायेगी, लेकिन वर्ष 2003 में जिला चिकित्सालय सीधी में 200 विस्तार थे 2003 से प्रदेश में भा0ज0पा0 की सरकार है लेकिन जिला चिकित्सालय सीधी में बेडों की संख्या 201 नही हो पाई। मरीजों को अस्पताल की गैलरी मंे भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाता हैं।  उमेश तिवारी ने बताया है कि प्रदेश के सभी जिला चिकित्सयालयों में ’’डायलसिस मशीन’’ लगाने का निर्णय किया गया और इस हेतु चिकित्सकों को प्रशिक्षित भी किया गया। ’’डायलसिस मशीन’’ ले जाने हेतु प्रदेश के सभी जिलों को भोपाल बुलाया गया। ’’डायलसिस मशीन’’ की घटिया क्वालिटी होने के कारण चिकित्सकों ने मशीन लेने से मना कर दिया।  जानकारी में आया है कि घटिया ’’डायलसिस मशीन’’ की खरीदी कमीशन ले कर की गई थी। श्री तिवारी ने कहा है कि जिला चिकित्सालय सीधी मंे ’’डायलसिस मशीन’’ स्थापित करने की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है एक चिकित्सक ने प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लिया है साथ ही अन्य आवश्यक स्टाप को प्रशिक्षित किया जा चुका है। लेकिन प्रदेश मंे ब्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के कारण सीधी को ’’डायलसिस मशीन’’ कब मिलेगी, मिलेगी भी की नही मिलेगी कहा नही जा सकता। जिला चिकित्सालय मंे ’’डायलसिस मशीन’’ न होने का खामियाजा गरीब एवं आम जनता को जीवन एवं मौत के बीच झूल कर  भुगतान पड रहा है। जिला चिकित्सालय की दुर्दसा के सम्पूर्ण जुम्मेदार जिले के जनप्रतिनिधि हैं। जनसरोेकारेंा एवं जन सुविधाओं से आंख बंद करना जन प्रतिनिधियों की आदत बन गई है।

देश को जीवन्त रखने का कार्य किसानों ने किया है-श्रीमती पाठक

sidhi news
सीधी 26 सितम्बर 2014     सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा है कि किसानों नेे इस भारत वर्ष को जीवन्त रखने का कार्य किया है। वह आज यहां जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि की हैंसियत से बोल रहीं थीं। श्रीमती पाठक ने कहा कि हम जिला स्तरीय किसान सम्मेलन को एक उत्साहजनक मेले के रूप में मनाने जा रहे हैं, जो किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने म0प्र0 में मनाए जा रहे कृषि महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के कुशल नेतृत्व का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव एक नई क्रांति एवं एक नई विचारधारा है, जो किसानों के हितवर्धन के लिए है। उन्होंने कहा कि कृषि क्रांति रथ यात्रा को एक क्रांति के रूप में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्रांति रथ गांवों में जाएगा और उसके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी जाएंगे, जो ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि रथ के साथ उनका उत्साह और मनोबल बना रहना चाहिए। विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि कृषि महोत्सव के दौरान गांवों में जाने वाला कृषि क्रांति रथ एक साधारण रथ नहीं है, बल्कि एक महत्वपूर्ण रथ है, जिसके माध्यम से किसानों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसान रथ के साथ जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार दबे-कुचले और गरीब तबके के लोगो के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कृषि क्रांति रथ के माध्यम से गरीबों एवं जरूरतमंदों को लाभ मिले, इस पर सभी को ध्यान देना है। विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के कुशल नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि क्रांति रथ के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। जिलाध्यक्ष भाजपा श्री के.के.तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के क्षेत्र मंे नये आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कृषि को लाभ का धंधा बनाने हेतु कई योजनाएं शुरू की हैं। कार्यक्रम को रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राम प्रसाद बैश्य ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण
उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम के सम्बोधन का स्क्रीन पर सीधे प्रसारण किया गया।

जिला स्तरीय अ.जा.स. एवं नि. समिति की बैठक 30 सितम्बर को

सीधी 26 सितम्बर 2014    यहां कलेक्ट्रेट सभागार में 30 सितम्बर 2014 को संध्या 5 बजे जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है।                              

करमाई में 11 अक्टूबर को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन

सीधी 26 सितम्बर 2014     मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम करमाई में आगामी 11 अक्टूबर 2014 को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन रखा गया है। अंत्योदय मेले में माननीय श्री अजीत सिंह जस्टिस उच्च न्यायालय जबलपुर तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे।

लार्वा/रैपिड फीवर सर्वे हेतु टीम का गठन

सीधी 26 सितम्बर 2014     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सीधी शहर के 24 वार्डों में लार्वा/रैपिड फीवर सर्वे के कार्य हेतु टीम का गठन किया है। इसका नोडल अधिकारी श्री पी. एलीकोण्डा रेड्डी को बनाया गया है।  टीम में श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती श्यामवती सिंह धुर्वे, श्री शिव राखन प्रसाद द्विवेदी एवं श्रीमती बेला सिंह, श्री अर्जुन सिंह एवं श्रीमती गीता द्विवेदी, श्री केशरी प्रसाद मिश्रा एवं श्रीमती रानी पटेल तथा श्री वेशलाल पनिका, श्रीमती सुशीला वर्मा एवं श्रीमती गीता तिवारी को रखा गया है।

औद्योगिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित 

सीधी 26 सितम्बर 2014     अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवाओं को प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में प्रशिक्षण हेतु 10 अक्टूबर 2014 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कार्यपालन अधिकारी ए.एस.शुक्ल ने बताया कि अनुसूचित जाति के ऐसे युवक जो कम से कम 8 वीं उत्तीर्ण हों, 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार हों, उन्हें मण्डीदीप (जिला रायसेन), पीथमपुर (जिला धार), में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। तत्पश्चात प्लेसमेंट कराया जावेगा। इच्छुक सदस्य सादे कागज में अपना पूर्ण विवरण, नाम पिता का नाम, स्थाई पता, पत्र व्यवहार का पता, मोबाइल नम्बर, परिवार की वार्षिक आय, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, सहमति पत्र संलग्न कर निर्धारित तिथि के भीतर अपने आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्ट्रेट परिसर सीधी में जमा करें।

जप्तशुदा वाहनों के संबंध में दावे 9 अक्टूबर तक आमंत्रित

सीधी 26 सितम्बर 2014     उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीधी ने जप्तशुदा वाहनों के संबंध में इच्छुक व्यक्तियों से 9 अक्टूबर 2014 तक अपने न्यायालय में दावे-आपत्तियां आमंत्रित किए हैं। इन वाहनों में मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी 100, अपाची एफ.टी.एफ. 181, इंडिका कार, मोटर सायकल डिस्कवर एम.पी.53, हीरो होण्डा स्प्लेंडर नम्बर एम.पी. 04, तथा मोटर सायकल यामाहा नम्बर एम.पी. 53 शामिल हैं।

कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक 27 सितम्बर को सजवानी में

सीधी 26 सितम्बर 2014     कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक 27 सितम्बर 2014 को संध्या 6 बजे से ग्राम सजवानी के पंचायत भवन में रखी गई है।

ए.एन.एम. निलंबित एव बी.एम.ओ. को नोटिस

सीधी 26 सितम्बर 2014     अपर कलेक्टर सीधी ने कृषि महोत्सव रथ यात्रा के दौरान मऊ में अनुपस्थित रहने के कारण श्रीमती प्रभा जायसवाल ए.एन.एम. कार्यालय विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि उक्त स्थल पर अनुपस्थित रहने के कारण श्री संदीप भगत विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। 

एशियाई खेल के बैडमिंटनमें कश्यप और सायना हारे, खत्म हुई पदक की आस

$
0
0
saina-kashyap-lost-in-asiad
17वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शुक्रवार को बैडमिंटन में भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा और स्पर्धा से देश की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गईं। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप और शीर्ष महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल एकल स्पर्धा के अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए।बैडमिंटन से कांस्य के रूप में इस बार सिर्फ एक पदक मिला है, जो महिला टीम ने दिलाया। कश्यप को शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में विश्व के सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई से हार मिली जबकि सायना को क्वार्टर फाइनल में चीन की यिहान वांग से हार मिली। चोंग वेई को कश्यप को बाहर का रास्ता दिखाने में सिर्फ 34 मिनट लगे। वह हैदराबाद निवासी कश्यप को 21-12, 21-11 से हराने में सफल रहे। 

छठी वरीय सायना को चिर प्रतिद्वंद्वी दूसरी वरीय वांग ने 18-21, 21-9, 21-7 से हराया। यह मैच एक घंटे तक चला। इससे पहले पूर्व विश्व चैम्पियन वांग और सायना के बीच हुए नौ मैचों में सायना सिर्फ एक मैच जीत सकी थीं। वह मैच भी वांग के रिटायर होने के कारण सायना के पक्ष मे गया था। शुक्रवार को लेकिन जीत के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ सायना ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया। इसके बाद लेकिन ओलम्पिक कांस्य विजेता वांग ने बाजी पूरी तरह पलटते हुए अगले दो एकतरफा मुकाबले जीत लिए।

किदांबी श्रीकांत भी एकल स्पर्धा में आगे नहीं बढ़ सके। श्रीकांत को विश्व के सातवें वरीय खिलाड़ी सोन वान हो ने हराया। श्रीकांत यह मैच एक घंटे सात मिनट में 21-19, 11-21, 18-21 से हारे। बाद में मनु अत्री और एन. सिक्की रेड्डी को मिश्रित युगल के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में हार मिली। मनु और सिक्की को सिंगापुर के डैनी क्रिस्टीना और यू वान वानेसा नियो की जोड़ी ने 21-18, 21-23, 21-15 से हराया। यह मैच 49 मिनट चला।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में टूटेगा सपा का भ्रम : वाजपेयी

$
0
0

lakshmi kant bajpai
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने यहां शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता उपचुनाव में मिली जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उनका यह भ्रम भी टूट जाएगा। वाजपेयी ने कहा कि सपा के नेता उपचुनाव में 11 में से 8 सीटों पर मिली जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। अब तो वे यह भी कहने लगे हैं, "प्रदेश में बिजली, सड़क और पानी का कोई संकट ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका यह मुगालता अगले चुनाव में टूट जाएगा, क्योंकि जनता प्रतिदिन अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। 

वाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर सपा नेता राम गोपाल यादव की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। देश का स्वाभिमान और आत्मविश्वास मोदी सरकार के निर्णयों के कारण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सपा नेता का बयान कि "मोदी को अमेरिका ने बुलाया नहीं, वो तो खुद जा रहे हैं"बिल्कुल गैरजिम्मेदाराना और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति के अनुसार, देशहित के प्रतिकूल है।

नदियों को जोड़ना प्राथमिकता : उमा भारती

$
0
0

uma bharti
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को कहा कि नदियों को आपस में जोड़ना केंद्र सरकार की प्राथमिकता बनी हुई है। जल संसाधन मंत्रालय में अपने 100 दिन पूरे होने पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उमा ने कहा कि इस सूची में केन-बेतवा नदियों को सबसे पहले जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा, "नदियों के जोड़ने की परियोजना में केन-बेतवा सबसे पहले होंगी। यह बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त इलाके के लिए महत्वपूर्ण है।"उमा ने कहा कि इन नदियों के जुड़ जाने से 13 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा और और 6.35 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि मुंबई को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए दमनगंगा-पिंजल नदियों के लिंक की सफाई का कार्य भी शुरू हो चुका है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
तीन दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन शुरू
  1. दाराशिकोह ने संस्कृत का ज्ञान अर्जित कर उपनिषदों का अनुवाद फारसी में किया
  2. संस्कृत किसी धर्म या वर्ग विशेष की नहीं बल्कि आम लोगों की भाषा बने: राज्यपाल

देहरादून 26 सितंबर। उत्तराखंड के राज्यपाल डा. अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि विश्व में कोई भी ऐसी भाषा नहीं है जिसने संस्कृत को न अपनाया हो। उन्होंने हरिद्वार को संस्कृत-भूमि बताते हुए उत्तराखंड संस्कृत वि.वि को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय बनाये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यहाँ पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्कृत साहित्य की डिजिटल लाइब्रेरी और विश्व स्तरीय रिसर्च-हाॅस्टल स्थापित हो, जहाँ पर देश व दुनिया के शोधार्थी आकर शोध कर संस्कृत को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने मंे मददगार बन सकें। संस्कृत को समृद्व भाषा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका संदेश देश व दुनिया में उत्तराखंड से जाना चाहिए, जिसकी आज पहल हो चुकी है।

इस मुकद्दस जमीन का राज्यपाल बनने पर उन्हें गर्वः डा. अज़ीज़ कुरैशी
uttrakhand newsशुक्रवार को राजभवन में तीन दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन’ के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने यह भी कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही वीरभूमि भी है, यहाँ के चारधाम, गंगा, यमुना, विश्व में अमन व शांति का संदेश देते हैं, इस मुकद्दस जमीन का राज्यपाल बनने पर उन्हें गर्व है। राज्यपाल ने कहा कि दाराशिकोह ने हरिद्वार में संस्कृत का ज्ञान अर्जित कर उपनिषदों का अनुवाद फारसी में किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत किसी धर्म या वर्ग विशेष की नहीं बल्कि आम लोगों की भाषा बने, इसके लिए समन्वित प्रयास हों। उन्हांेने संविधान सभा में राजभाषा के मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि संस्कृत देश की राजभाषा बनी होती तो आज भाषा का कोई झगड़ा नहीं होता यही नहीं देश की सभी भाषाओं को उचित सम्मान भी प्राप्त होता। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा ने हर जुबान को राह दिखाई है, आपसी भाईचारा बढ़ाने में मदद की है। उन्होंने उर्दू भाषा के विकास के लिए भी प्रयास करने की बात पर बल देते हुए दून विश्वविद्यालय व कुमायूँ विश्वविद्यालय को उर्दू में उपाधियां संचालित करने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि न केवल उर्दू, वरन भारत की अन्य प्रमुख भाषाओं के अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था भी इन विश्वविद्यालयांे में की जानी चाहिए।

संस्कृत देववाणी है, यह हमारी शक्ति का स्रोतः मुख्यमंत्री
uttrakhand news
समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि संस्कृत देववाणी है, यह हमारी शक्ति का स्रोत है, विषमताओं से लड़ने की ताकत इसी भाषा में है। आज 79 बोलियां ऐसी है जो विलुप्त होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि भाषा का अर्थशास्त्र से भी सीधा संबंध है। भारत ने पिछले 67 वर्षों में 90 करोड़ का मजबूत मध्यम वर्ग तैयार किया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है, हम चाहे कोई भाषा बोले लोग हमारे पास आयेंगे। पिछले दस वर्षों में 14 करोड़ लोग गरीबी-रेखा से ऊपर उठे हैं। आगामी दस वर्षों में हमारे देश में 130 करोड़ का मध्यम वर्ग होगा, कारोबार-व्यापार के लिए लोग हमारी भाषा सीखने आयेंगे, न केवल संस्कृत वरन, गढ़वाली व कुमाऊँनी में भी पश्चिम के लोग बोलते देखे जायंेगे। हमें किसी भी भाषा से परहेज नहीं बल्कि उसे सीखने के प्रति अपना रूझान बढ़ाना होगा तभी हम समय के परिवेश को पकड़ पायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पाण्डुलिपियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य के किसी एक विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, साथ ही इसमें उच्च स्तरीय अनुवाद केन्द्र भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने संस्कृत में उद्ेश्यपूर्ण कार्यों के लिये डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने को कहा ताकि शोध कार्यों को बढ़ावा मिल सके। मुख्यमंत्री ने इस बारे में संस्कृत शिक्षा मंत्री से प्रस्ताव तैयार कराने को भी कहा।

संस्कृत को प्राइमरी से पढ़ाने की जरूरतः इंदिरा हृदयेश 
वित्त एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक ने संस्कृत भाषा को जीवित रखने के लिये इसे रोजगार से जोडने पर बल देते हुए संस्कृत को प्राइमरी से पढ़ाने की बात कही। विद्यालयी शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि इस सम्मेलन से संस्कृत को विश्व मे पहचान दिलाने के लिये नयी गंगा निकलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड़ में 5-5 संस्कृत विद्यालय खोले जायेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय संस्कृत आयोग से संस्कृत के विकास में उत्तराखंड के योगदान को विशेष दर्जा देने का अनुरोध किया।

संस्कृत जीवन के संबंधों व मानवीय मूल्यों को जीवंत बनाती हैः सत्यव्रत शास्त्री
समारोह के सारस्वत अतिथि राष्ट्रीय संस्कृत आयोग के अध्यक्ष पद्म विभूषण प्रो0 सत्यव्रत शास्त्री ने कहा कि संस्कृत का अपना विशिष्ट कुटुम्ब है जिसे सर्वत्र अनुभव किया जाता है। संस्कृत जीवन के संबंधों व मानवीय मूल्यों को जीवंत बनाती है। संस्कृत का वांग्मय स्वयं में चिन्तन है, संस्कृति है, भारत की पहचान है, आत्मा है। इसे बढ़ावा देने में मुसलमानों, ईसाइयों सहित सभी वर्गाें और धर्माें के लोगों ने योगदान दिया है। संस्कृत के भण्ड़ार को और समृद्ध करने की जरूरत है। उन्होने द्वितीय राष्ट्रीय संस्कृत आयोग के अध्यक्ष के नाते देश की 50 लाख पाण्डुलिपियों के संरक्षण, प्राचीन ग्रन्थों के अनुवाद के साथ ही भारत की गरिमा को संस्कृत के माध्यम से विश्व में फैलाने पर जोर दिया। 

संस्कृत के विविध पक्षों पर सौ से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत   
uttrakhand news
इस अवसर पर मुस्लिम धर्मगुरु इमाम उमर मोहम्मद अहमद इलियासी ने कहा कि भाषा पर किसी धर्म या वर्ग विशेष का अधिकार नही है। तीन दिन तक चलने वाले इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का शुभारंभ राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी, मुख्यमंत्री हरीश रावत, मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंचस्थ अतिथियों ने कान्फ्रेंस की स्मारिका वागाम्भिृणी का विमोचन भी किया। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि प्रदेश के अपर मुख्स सचिव एस. राजू ने आभार जताया। इस मौके पर डा. सविता भट्ट, डा. सुधा गुप्ता, डा. रेखा शुक्ला और डा. प्रकाश पन्त की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। सम्मेलन में चीन, नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, इंडोनेशिया, जापान, कनाडा, भूटान, थाईलैंड, स्पेन, बेल्जियम आदि देशों  के संस्कृत विद्वान भी उपस्थित थे। पहले दिन के तकनीकी सत्रों में देशी-विदेशी विद्वानों ने संस्कृत के विविध पक्षों पर सौ से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए।

उपभोक्ता फोरम ने इलाहाबाद बैंक पर ठोका जुर्माना 

देहरादून, 26 सितम्बर,(निस)।  जर्नलिस्ट यूनियन आॅफ उत्तराखण्ड के बैंक खाते का संचालन रोकना इलाहाबाद बैंक को भारी पड़ गया। जिला उपभोक्ता फोरम ने इलाहाबाद बैंक द्वारा बिना किसी अदालती आदेश के यूनियन के बैंक खाते को सीज करने की कार्यवाही को अवैध व सेवा में कमी मानते हुए बैंक पर पाँच हजार रुपये हर्जाना और इतनी ही धनराशि वाद व्यय के रुप में यूनियन को अदा करने के आदेश पारित किये हैं। फोरम ने उक्त धनराशि बैंक को एक माह के भीतर अदा करने को आदेशित किया है। जर्नलिस्ट यूनियन आॅफ उत्तराखण्ड का एक खाता नेहरु कालोनी स्थित इलाहाबाद बैंक में वर्ष 2009 से है। यूनियन के महामंत्री गिरीश पंत ने जिला उपभोक्ता फोरम में बैंक के खिलाफ शिकायत दायर की थी, कि बैंक ने अकारण ही यूनियन के खाते के संचालन पर रोक लगा दी है। फोरम में दायर वाद में गिरीश पंत ने बताया कि खाता संचालित करने के सम्बन्ध में बैंक के सम्बन्धित अधिकारियों से कई पत्राचार करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि फर्जी शिकायत के आधार पर बैंक ने यूनियन के खाते का संचालन रोका जो दूषित व्यापार प्रक्रिया व सेवा की कमी के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही है। उन्होंने फोरम को बताया कि बैंक के पास न तो दीवानी न्यायालय का कोई आदेश था और न ही खाते के संचालन पर रोक का स्थगन आदेश था। बैंक ने मनमाने तरीकें से खाते पर रोक लगा दी। वहीं इलाहाबाद बैंक के चीफ मैनेजर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फोरम में अपनी दलील में कहा कि तत्कालीन सचिव के अनुरोध पर खाते का संचालन रोका गया और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। फोरम ने जब बैंक से इस सम्बन्ध में न्यायालय का स्थगन आदेश मांगा तो वह नही दे पाया और ना ही वाद सिद्ध कर पाने में सफल रहे। अन्ततः उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष बलवीर प्रसाद व सदस्य अलका नेगी ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद इलाहाबाद बैंेक को दोषी मानते हुए उसे यूनियन के बैंक खाते का पुनः संचालन करने का आदेश दिया। साथ ही बैंक को हर्जाने के रुप में पांच हजार रुपये व वाद व्यय के रुप में पांच हजार रुपये अदा करने के आदेश पारित किये।फोरम ने बैंक को उक्त समस्त धनराशि का भुगतान यूनियन को एक माह के भीतर करने के आदेश भी दियें।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान पर नगर परिषद् नरकटियागंज में ग्रहण की संभावना


bihar map
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान कितना कारगर होगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। क्यों कि सफायीकर्मियों की मजदूरी विगत 5 माह से लम्बित है। उधर नप प्रशासन विगत कई माह से लेखा लिपिक नहीं होने का बहाना बनाता रहा। इनदिनों सिंचाई विभाग के लेखा लिपिक की सेवा नगर परिषद् प्रशासन ले रहा है। यदि नगर परिषद् अपने सफायीकर्मियांे को समय पर बकाया मजदूरी का भुगतान कर देता है तो नगर की सफाईं बेहतर ढंग से संभव हो सकेगा। वैसे नरकटियागंज के नप सभापति भाजपा के है, विधायक भाजपा की है और सांसद भी भाजपा के है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को कोई कैसे उपेक्षित कर सकेगा। विगत अगस्त 2012 को सम्पूर्ण नाला उड़ाही अभियान के तहत मुख्य नाला दो स्थान पर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी मरम्मत का कार्य दो वर्ष बीत जाने के बाद भी संभव नही हो सका। ऐसा नही की नगर परिषद् के पास राशि का आभाव है। फिर भी नगर परिषद् में क्षतिग्रस्त नालियों के निर्माण की कोई योजना नहीं हैं। जिससे दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को नरकटियागंज में ग्रहण लगता दिख रहा है।

गाँधी जयन्ती पर रेलवे दिखेगा पूर्ण स्वच्छ

नरकटियागंज(पच) प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के मद्देनजर रेलमंत्रालय को मिले निर्देश के अनुपालन में रेलवे के तमाम विभाग जुट गये हैं। रेलवे सुरक्षाबल के निरीक्षण अरूण कुमार झा ने इस बावत बताया कि महात्मा गाँधी जयन्ती के दिन रेलवे पूर्ण स्वच्छ दिखेगा क्योंकि रेलवे के सभी कर्मी और अधिकारी उच्चाधिकारियों के निर्देश का अक्षरः पालन करने को दृढसंकल्पित है। वैसे नरकटियागंज में रेलवे परिसर कचरों से पटा हुआ है। लेकिन रेलवे अपने स्वच्छता अभियान में लगे होने का दावा करता है। नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पार्सल कार्यालय के पूरब जेनेरेटर हाउस(पावर हाउस) के उत्तर पूर्णतः गंदगी का अम्बार है। रनिंग रूम के पश्चिम आने-जाने वाले नाक पर रूमाल रखकर चलने को विवश है। अब देखना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के निर्देशों पर रेलवे कितना अमल करने में सक्षम हो पाता है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
एबीपीएस के लिए हिमाचल प्रदेश का चयन

शिमला    , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। भारत सरकार ने मनरेगा कामगारों की अदायगी के लिए 2 अक्तूबर, 2014 से आधार आधारित अदायगी प्रणाली (एबीपीएस) कार्यान्वित करने के लिए हिमाचल प्रदेश को पायलट राज्य के तौर पर चुना है।यह जानकारी प्रधान सचिव ग्रामीण विकास और पंचायती राज श्रीमती मनीषा नंदा ने आज यहां ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी विभागों के जि़ला अधिकारियों, विभिन्न बैंकों के अधिकारियों, एनआईसी, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण तथा भारत सरकार के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने कहा कि देश में केवल हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां 95 प्रतिशत से अधिक निवासियों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिसके परिणामस्वरूप भारत सरकार ने मनरेगा कामगारों की अदायगी के लिए इस प्रणाली को कार्यान्वित करने के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना है।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण चंडीगढ़ की उप महानिदेशक श्रीमती केशनी आनंद, संयुक्त सचिव, मनरेगा, भारत सरकार श्री आर. सुब्राहमणय, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, नई दिल्ली के सहायक निदेशक श्री राजेश बंसल ने भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री संकटमोचन मन्दिर के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण करेगें

शिमला    , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह 28 सितम्बर, 2014 को प्रात: 10.00 बजे श्री संकटमोचन मन्दिर के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण करेगें । यह प्रवेश द्वार पहाड़ी शैली के अनुरूप तैयार किया गया है ।उपायुक्त ने बताया कि मख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह 28 सितम्बर, 2014 को दोपहर बाद श्री तारादेवी मन्दिर परिसर के विस्तार एवं सौन्दर्यकरण हेतू बनाए गए मास्टर प्लान के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी करेगें, जिसमें मुख्य मन्दिर का पुन: निर्माण, मेला मैदान का विस्तार तथा पार्क का निर्माण शामिल है ।दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह, श्री संकटमोचन मन्दिर तथा श्री तारादेवी मन्दिर की वेबसाईट का लोकार्पण भी करेगें ।     

शिमला में जल्द पूरा किया जाए पार्किंग परिसरों का निर्माण कार्य: श्री वीरभद्र सिंह

himachal news
शिमला    , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला वासियों को वाहन पार्किंग की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये शहर में पार्किंग स्थलों के निर्माण की और संभावनाओं को तलाशा जाएगा। मुख्यमंत्री आज शिमला शहर में डिजाईन बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर पर आधारित पार्किंग परिसरों की स्थिति के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।उन्होंने कहा कि शिमला में निर्मित किये जा रहे सभी पार्किंग स्थलों की छत ऐतिहासिक गौथिक शैली की होनी चाहिए ताकि इन बहुमंजिला पार्किंग परिसरों में वर्षा और बर्फबारी के दौरान किसी प्रकार का रिसाव न हो और वाहन भी सुरक्षित रहें।मुख्यमंत्री ने संजौली, छोटा शिमला, विकासनगर और लिफ्ट के समीप निर्मित किये जा रहे चार मुख्य पार्किंग परिसरों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने पर बल दिया।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला में और आस-पास क्षेत्र में काफी खुला स्थान हैं जिन्हें पार्किंग स्थलों के तौर पर विकसित किया जा सकता है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सीमिट्री सुरंग क्षेत्र के आस-पास और जाखू मार्ग पर इस तरह के स्थल तलाशने के लिये कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखू के समीप टिटला होटल भवन जर्ज़र स्थिति में है और रहने के लिये असुरक्षित है। इस भवन की जगह का अधिग्रहण कर लगभग एक सौ वाहनों के लिये पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है। इससे इस सडक़ पर वाहनों का दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि ढली सुरंग के पास सीमिट्री के रास्ते पर लोक निर्माण विभाग के शैड और एक भवन इस मार्ग पर एम्बुलेन्स तथा दूसरे छोटे वाहनों के लिये व्यवधान है जिन्हें तोडक़र वहां पर पार्किंग परिसर के निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जा सकता है। श्री वीरभद्र सिंह ने इस बात पर चिंता जताई कि निचले संजौली क्षेत्र में कोई हरित आवरण नहीं है और कंक्रीट की संरचनाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खाली जगहों पर पौधारोपण किया जाना चाहिए और सेंट जैवियर स्कूल के नज़दीक पार्किंग स्थल निर्मित कर सडक़ों पर वाहनों का दबाव कम करने की संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए। नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री अमरजीत सिंह ने कहा कि शहर में निर्माणाधीन चार मुख्य पार्किंग परिसरों का निर्माण कार्य पूरा होने पर 2000 से अधिक वाहनों के लिये पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि संजौली में आगामी दिसम्बर माह के अन्त तक पार्किंग स्थल के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा, जबकि निर्माण कम्पनी द्वारा पार्किंग के लिये छ: मंजिलें तैयार हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव, शहरी विकास श्री विनीत चौधरी ने मुख्यमंत्री को बहुमंजिला पार्किंग परिसरों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के उनके निर्देशों को अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया।अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.सी. फारका ने पार्किंग का निर्माण कर रही एजेन्सी को आश्वास्त किया कि संजौली में निर्माणाधीन पार्किंग परिसर का कार्य पूरा होने तक यहां किसी भी वाहन को पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को इसे सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये।फारका ने कहा कि शिमला-कालका राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पर्यटक सूचना केेन्द्र और नया बस अड्डा के बीच एक और बहुमंजिला पार्किंग परिसर का निर्माण किया जायेगा जिसकी ऊपरी मंजिल वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये उपयोग में लाई जाएगी। विशेष सचिव शहरी विकास श्रीमती पूर्णिमा चौहान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित 

अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह
  
शिमला    , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। अतिरिक्त उपायुक्त शिमला, श्री यूनुस ने कहा कि 1 अक्तूबर, 2014 को अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह, अन्तर पीढ़ी सैर (वॉक) को ऐतिहासिक रिज मैदान से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे । वह आज यहां इस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे इस अवसर पर हेल्प ऐज इण्डिया की शिमला शाखा द्वारा स्किट, स्कूल के छात्रों व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा ।
  
जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक
  
शिमला    , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला दण्डाधिकारी शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां कहा कि जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में जून से अगस्त, 2014 तक अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के साथ छुआछूत, जातिसूचक शब्द, मारपीट करने पर 14 मामले पुलिस थानों में पंजीकृत हुए जिनमें से 2 मामलों में आरोप सिद्ध हो चुके हैं, 4 मामलों में अधिनियम की धारा सिद्ध न होने पर मामला रद्द कर दिया गया है जबकि 5 मामलेां में जांच पड़ताल प्रक्रिया जारी है जिसे प्राथमिकता के आधार पर छानबीन पूर्ण करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी आज यहां अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । जिला दण्डाधिकारी ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति के सदस्यों से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के प्रावधानों के बारे में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया तथा इस सम्बन्ध में किसी भी सूचना के बारे में प्रशासन को अवगत करवाने का आग्रह किया । श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि इस अधिनियम के प्रति लोगों में और अधिक जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए जाने चाहिए । उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति  अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जाति सूचक शब्द, मारपीट, गालीगलौेच करने पर पुलिस में मामला दर्ज होने की स्थिति में पीडि़त व्यक्ति को 15 हजार रूपये की फौरी राहत के रूप में अदा करने का प्रावधान है । जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि शिक्षित समाज में भेदभाव, छुआछूत, जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव का कोई स्थान नहीं हैं और हम सभी का यह दायित्व है कि हम समाज के और अधिक विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहें तथा समाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सकारात्मक कदम उठाएं । बैठक में जिला कल्याण अधिकारी श्री ओंकार चंद, जिला स्तरीय सर्तकता एवं प्रबोधन समिति के गैर सरकारी सदस्य श्री उत्तम सिंह कश्यप, श्री सुन्दर सिंह नेगी, श्री नागरू राम, मानव कल्याण सेवा समिति के श्री देवेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने जारी किया यातायात सुरक्षा पैम्फलेट ‘सुरक्षित पधारें, सुरक्षित लौटें’
  
himachal news
शिमला    , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य पुलिस विभाग ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को, विशेष तौर पर दशहरा और नवरात्रों के दौरान प्रदेश में आने वाले बाहरी यात्रियों को जागरूक करने के लिये ‘सुरक्षित पधारें, सुरक्षित लौटें’ नारे वाले यातायात सुरक्षा पैम्फलेट जारी किये हैं। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां यातायात सुरक्षा पैम्फलेट जारी करते हुए कहा कि यह जागरूकता अभियान दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि यह पैम्फलेट सभी जि़लों एवं प्रदेश के सभी प्रवेश बिन्दुओं पर यात्रियों को बांटे जाएं, ताकि वाहन चालकों को पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है और शराब पीकर वाहन चलाने जैसी घटनाओं को रोक सकती है। अधिकतर दुर्घटनाएं तेज़ रफ्तारी, शराब पीकर गाड़ी चलाने और असावधानी से गाड़ी चलाने की वजह से होती है। इसके अलावा, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना भी दुर्घटनाओं की एक वजह है। उन्होंने कहा कि इस तरह के यातायात नियमों को तोडऩे वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि अन्यों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके। श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार यातायात नियमों की कड़ाई से पालना के प्रति गंभीर है, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने प्रदेश भर में सभी 13 पुलिस जि़लों में राष्ट्रीय राज मार्गों सहित सभी सडक़ों के सर्वेक्षण के लिए पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित करके इन जगहों पर गति सीमा एवं अन्य उपयुक्त सुरक्षा सूचक लगाए जाने चाहिए और साथ ही इन स्थलों पर सडक़ों को सुधार कर चौड़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा कदम कई बहुमूल्य जीवन बचा सकता है और पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित बनाना चाहिए कि वाहनों की तीव्र गति और ओवर लोडिंग पर नियमित नजऱ रखी जाए। इस दौरान पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार ने मुख्यमंत्री को विभाग द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अपनाए गए उपायों तथा उठाए गए विभिन्न कदमों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं का डाटा वैज्ञानिक तौर पर एकत्रित एवं संकलित करने के लिए शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग, परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर विश्व बैंक की सहायता से ‘सडक़ दुर्घटना डाटा प्रबंधन प्रणाली’ आरंभ की जाएगी। पुलिस विभाग को उन्नत टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि सभी पुलिस चौकियों पर दुर्घटनाओं के मामले तुरंत व प्रभावी तरीके से संभाले जा सकें। संजय कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय शिमला में अगले सप्ताह से दुर्घटना डाटा प्रबंधन सैल काम करना आरंभ करेगा, जो सभी पुलिस थानों और चौकियों से जुड़ा होगा, ताकि दुर्घटनाओं से बचने के लिए समुचित कदम उठाए जा सकें। इस अवसर पर राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

वीरभद्र सिंह द्वारा दायर मानहानि मामले में संज्ञान लिया

शिमला    , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। शिमला के माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायालय ने श्री प्रेम कुमार धूमल, श्री अनुराग ठाकुर और श्री अरूण धूमल के खिलाफ श्री वीरभद्र सिंह द्वारा दायर मानहानि मामले में संज्ञान लिया है। माननीय न्यायालय ने प्रारम्भिक साक्ष्य के पश्चात् यह पाया है कि श्री प्रेम कुमार धूमल, श्री अनुराग ठाकुर और श्री अरूण धूमल ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 499 और 500 के अन्तर्गत मानहानि का अपराध किया है और उनके खिलाफ प्रथम दृश्य मामला बनता है।   वीरभद्र सिंह के अधिवक्ता श्री अजय कोच्छड़ तथा श्री सत्येन वैद्य ने यह जानकारी दी। माननीय न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि प्रथम नवम्बर, 2014 निर्धारित की है। वीरभद्र सिंह ने मीडिया के माध्यम से उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने के लिए श्री प्रेम कुमार धूमल, श्री अनुराग ठाकुर और श्री अरूण धूमल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था। उन्होंने राजनीतिक मकसद से मीडिया में उनकी आयकर रिटर्न, ऋण इत्यादि को लेकर महत्वहीन मुद्दों को उछाला था। प्रेम कुमार धूमल, श्री अनुराग ठाकुर और श्री अरूण धूमल ने एक विशेष विद्युत परियोजना को लाभ देने के संबंध में श्री वीरभद्र सिंह पर झूठे और गंभीर आरोप लगाए हैं। धूमल परिवार ने अपने प्रेस सम्मेलनों में भी उन महत्वपूर्ण तथ्यों को जान-बूझकर छुपाया जो उनके राजनीतिक स्वार्थों के लिए उपयुक्त हों। उन्होंने चुनी हुई जानकारी ही मीडिया को दी तथा महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपाकर और तोड़-मरोडक़र प्रस्तुत कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।

मुख्यमंत्री का तहसील कल्याण कार्यालय के लिये आभार व्यक्त

शिमला    , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने जि़ला कांगड़ा के रैत में पर्याप्त स्टाफ के साथ तहसील कल्याण कार्यालय की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से रैत के साथ लगती ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के लोग, जिसमें बड़ी संख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग हैं, लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा पूर्व सरकार के कार्यकाल में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कैबिनेट स्तर के मंत्री कर रहे थे, इसके बावजूद इस क्षेत्र की जनता को तहसील कल्याण कार्यालय की सुविधा से वंचित रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की दूरगामी सोच है, जो क्षेत्रवाद के भेदभाव से ऊपर उठ कर गऱीब लोगों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध हैं।

वीरभद्र सिंह ने छात्र राजनीतिक संघों द्वारा शहर में रैलियां निकालने और धरने-प्रदर्शनों के तरीकों पर अप्रसन्नता जाहिर की

शिमला    , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने छात्र राजनीतिक संघों द्वारा शहर में रैलियां निकालने और धरने-प्रदर्शनों के तरीकों पर अप्रसन्नता जाहिर की है। राज्य पुलिस विभाग के यातायात सुरक्षा पैम्फलेट जारी करने के उपरान्त आज यहां शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने   कहा कि आन्दोलन करने के बजाए यह उपयुक्त होगा कि विद्यार्थी अपनी समस्याओं के समाधान के लिये उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति के समक्ष अपनी बात रखें। महाविद्यालय बन्द के सम्बन्ध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कहना ग़लत होगा कि प्रदेश भर में सभी महाविद्यालय बन्द रहे। यह कुछ राजनीतिक दलों और संघों की कारगुजारी है, जो विद्यार्थियों को आन्दोलन करने और धरने देने के लिये उकसा कर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के माहौल को खराब कर रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक घटक, जो अचानक से सक्रिय हो गए हैं, के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने प्रति प्रश्न करते हुए कहा कि ‘क्या ऐसे लोग विद्यार्थी संघों की आड़ में उनसे राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं’। उन्होंने कहा कि उन्हें पर्दे के पीछे से सरकार पर दोषारोपण करने के बजाए खुले तौर पर सामने आना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि उन्हें उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट आने का इन्तज़ार करना चाहिए और कुछ असमाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आना चाहिए जो फीस बढ़ौतरी के नाम पर अशांति फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एक स्वायत्त संस्थान है और सरकार ने ट्यूशन फीस और छात्रावास शुल्क में बढ़ौतरी का कोई प्रस्ताव नहीं किया है। प्रदेश सरकार स्नातक स्तर तक लड़कियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवा रही है और स्नात्कोत्तर स्तर पर भी शुल्क बहुत कम है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए और विद्यार्थियों को समिति के निर्णय का इन्तजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय में इस तरह का वातावरण रहता है तो छात्र संघ चुनाव नहीं करवाये जा सकते। प्रदेश सरकार हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मामले को उच्च स्तरीय समिति के साथ बैठकर सुलझाया जा सकता है, न कि रैलियां और धरना-प्रदर्शन करके। वीरभद्र सिंह ने कहा कि फीस वृद्धि को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति के निर्णय को कैबिनेट में रखा जाएगा और यथोचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

जिला एवं मुक्त कारागार में ड्राईक्लीन की सुविधा उपलब्ध

धर्मशाला, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। अधीक्षक, जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला ने बताया कि जिला कारागार धर्मशाला में बंदियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनका उद्देश्य जहां एक ओर बंदियों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित करना है ताकि सजा पूरी करने के बाद वह अपनी आजीविकोपार्जन कर सकें तथा दूसरी ओर बंदियों को जेल में रहते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि जेल में ड्राईक्लीन/लॉन्ड्री का संयंत्र स्थापित किया है जिसमें लगभग एक माह से कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि जेल में बंद लगभग 6 से 8 बंदियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आम जनता के लिए भी उपलब्ध है और वह जेल लॉन्ड्री अपने ऊनी एवं सूती कपड़ों की धुलाई करवा सकते हैं जिसके लिए उन्हें बाजार से काफी कम दाम चुकाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-223125 एवं मोबाईल नम्बर 94183-45053, 94182-63053 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

31 अक्तूबर, 2014 तक करें आवेदन

धर्मशाला, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला, जिला में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में छठी कक्षा में प्रवेश लेने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी आवेदन पत्र प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला जिला उप-निदेशक, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र प्राथमिक शिक्षा खंड के कार्यालय 31 अक्तूबर, 2014 तक जमा करवा सकते हैं और जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 7 फरवरी, 2015 को प्रात: 11.30 बजे होनी है। आवेदन-पत्र डाऊनलोड किया जा सकता है।

जिला परिषद् की त्रैमासिक बैठक पहली अक्तूबर को

धर्मशाला, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला परिषद् की त्रैमासिक बैठक 01 अक्तूबर, 2014 को 11 बजे जिला परिषद् हॉल में होनी निश्चित हुई है। इस बैठक में जिला परिषद के आय-व्यय का अनुमोदन, 13वां वित्तायोग की राशि के वितरण बारे चर्चा तथा उपयोगिता प्रमाण-पत्रों बारे चर्चा की जाएगी।

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री 28 सितम्बर को धर्मशाला में

धर्मशाला, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य एवं उद्यान मंत्री, श्रीमती विद्या स्टोक्स 28 सितम्बर, 2014 को प्रात: 10.30 बजे आईपीएच विभाग उत्तरी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ धर्मशाला में बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस उपरांत 12.30 बजे बागवानी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।

16 नवम्बर को होगा प्रेस दिवस का आयोजन

धर्मशाला, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 नवम्बर को संपूर्ण देश में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष प्रेस परिषद् ने प्रेस दिवस पर सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता: प्रेस की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।यह समारोह लोक सम्पर्क विभाग के क्षेत्रीय एवं जिला कार्यालय के तत्वावधान में जिला प्रेस क्लब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

तारा देवी में दुर्गा पूजा समारोह 30 सितम्बर को

धर्मशाला, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। 30 सितम्बर, 2014 से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समारोह तारा मंदिर घुरकड़ी जिला कांगड़ा में आरम्भ हो रहा है। यह जानकारी एल.के.घोष प्रचार सदस्य, तारा मंदिर घुरकड़ी ने बताया कि यह एकमात्र परम्परागत दुर्गा पूजा समारोह है जोकि 30 सितम्बर, 2014 से जिला कांगड़ा में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस पूजा में दुर्गा माता एक संकेत मात्र हैं जिनको महिषासुर मर्दनी के नाम से जाना जाता है तथा इसके साथ ही दो पुत्रियां लक्ष्मी जी व सरस्वती जी और दो पुत्र कार्तिक जी व गणेश जी भी सम्मिलित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि वास्तव में यह समारोह पश्चिमी बंगाल में मनाया जाता है परन्तु आज के संदर्भ में न केवल पूरे भारत में मनाया जाता है अपितु पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में इसका शुभारंभ योल नामक स्थान में 1967 में हुआ था। इसके पश्चात इसका स्थानान्तरण तारा मंदिर घुरकड़ी में कर दिया गया है जोकि परमपूज्य लाल बाबा जी की देखरेख में आज भी प्रचलित है।  उन्होंने बताया कि शांतिनिकेतन की प्रसिद्ध बंगाली मूर्तिकार श्री पाल द्वारा महिषासुर मर्दनी दुर्गा जी, लक्ष्मी जी, गणेश जी व कार्तिक जी की मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण परम्परागत रूप से किया गया है। इस जिले के सभी बंगाली परिवार और स्थानीय निवासी दुर्गा पूजा समारोह में श्रद्धापूर्वक भाग लेते हैं। उन्होंने बताा कि 3 अक्तूबर को महादशमी के पर्व पर दुर्गा जी की प्रतिमा का बनेर खड्ड कांगड़ा में विर्जन किया जाएगा।

ऊना ने जीती अंतर-महाविद्यालय फुटबाल ट्रॉफी

धर्मशाला, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान योजना जोकि वर्ष 2016-17 में पूर्ण होगी, पर लगभग 7215 लाख 54 हजार रुपए व्यय करने का प्रस्ताव है जिसमें प्रदेश की 3243 पंचायतों व 77 ब्लॉकों को शामिल किया गया है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने आज अंतर-महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने पर कम से कम एक लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि खेलों का जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अपना विशेष महत्व है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के साथ-साथ खेलें जीवन में अनुशासन, टीम नेतृत्व और समग्र विकास सुनिश्चित बनाती हैं। प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रति कृतसंकल्प है और राज्य में खेल अधोसंरचना का विकास किया जा रहा है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के अनेक खिलाडिय़ों ने देश व प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने बताया कि नए स्टेडियम के निर्माण के साथ-साथ प्रदेश के स्थापित स्टेडियमों को भी स्तरोन्नत कर रही है। श्री भारती ने कहा कि प्रदेश में खिलाडिय़ों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की सम्मान राशि को बढ़ाकर दोगुना किया गया है। इसके अंतर्गत चलाई जा रही योजना परशुराम पुरस्कार 50 हजार से बढक़ार एक लाख की गई है। इस तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में 29 महाविद्यालयों के 500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।  इससे पूर्व महाविद्यालय के प्रधानाचार्य आर.पी.चोपड़ा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य संसदीय सचिव ने अपनी ऐच्छिक निधि से विजेता टीम ऊना को 21 हजार, धर्मशाला को 11 हजार और भटोली को 5100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। राजकीय महाविद्यालय ऊना को फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की टीम ने दूसरा तथा एसवीएसडीपीजी भटोली ने तीसरा स्थान पर प्राप्त किया।

धर्मशाला उपमंडल में पटाखों की बिक्री हेतु स्थान चिन्ह्ति, - दीपावली को सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही चला सकेंगे पटाखे

धर्मशाला, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार दीपावली को पटाखों का उपयोग सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा और रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक पटाखों के चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी (नागरिक)बलवीर ठाकुर ने देते हुए बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दीपावली के दृष्टिगत धर्मशाला और शाहपुर में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिन्ह्ति कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा तथा सार्वजनिक सम्पति को नुक्सान से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। श्री बलवीर ठाकुर ने बताया कि कचहरी अड्डा, डिपो बाजार, सिविल बाजार एवं आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों की सुविधा के लिए पटाखों की बिक्री पुलिस मैदान, नजदीक डीआईजी कार्यालय के समीप की जाएगी। मेन बाजार, कोतवाली बाजार, कैंट रोड़, बृज लाल रोड़, गुरद्वारा रोड़, खनियारा रोड़, पुराना चड़ी रोड़, खड़ाडंडा मार्ग के निवासी सामुदायिक भवन, कोतवाली बाजार धर्मशाला के बाहर खाली स्थान में पटाखे खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैक्लोडग़ंज एवं आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिए भागसूनाग रोड़ के समीप सब्जी मंडी में पटाखों की बिक्री का स्थान निर्धारित किया गया है। दाड़ी व आस-पास के क्षेत्र के लोंगों के लिए दाड़ी मेला ग्राउंड जबकि शाहपुर एवं आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के समीप खुला स्थान चिन्ह्ति किया गया है। इसके अतिरिक्त द्रमण व आस-पास के क्षेत्रों के निवासी पटवार घर द्रमण के समीप खुले स्थान पर पटाखों की खरीद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पटाखा विक्रेता प्रात: 8 बजे से लेकर सायं 8 बजे तक ही पटाखों की बिक्री कर सकते हैं तथा चिन्ह्ति स्थानों के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थान पर पटाखों की बिक्री करने पर संबंधित बिक्रेता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्रों में भी पटाखों की बिक्री खुले स्थानों पर ही की जाए।

डोहब, कुठार, नेरटी और भागड़ू में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

धर्मशाला, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं आरे लोगों को जागरूक किया। उन्होंने डोहब, कुठार, नेरटी, भागड़ू में गीतों, संगीतों एव लघु नाटिक प्रस्तुत करके लोगों का मनोरंजन तथा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार, आधार स्तर पर लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए वचनबद्ध है। चालू वित्त वर्ष में पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण एवं विकास के लिए 355 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत 55 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस परियोजना के अंतर्गत 200 ग्राम पंचायतों कार्यालयों के उन्नयन तथा पंचायतों में 1425 लैलटॉप व प्रिंटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर कुशल सूद ने सुन सोने दीया कगणा, देसराज ने कोयल बोले कू-कू और निकेश ने पखला माणू खोदला पानी, अजय और सतीश ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर डोहब के पंचायत के सचिव संदीप कुमार, कुठार की समाजसेवी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम देवी सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

71 आशा वर्कर पदों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित 

हमीरपुर , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। चिकित्सा खण्ड गलोड़ के तहत आने वाली पंचायतों में 71 आशा वर्करों (महिला) के पदों को भरा जाएगा । यह जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अध्यक्ष चयन समिति (महिला आशा वर्कर), गलोड़  ने दी। उन्होंने कहा है कि  इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी, गलोड़ को  7 अक्तूबर तक सायं 3 बजे तक अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास तथा आयु सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच  और अभ्यर्थी स्थानीय पंचायत की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी में नेतृत्व क्षमता एवं स्थानीय भाषा ज्ञान में निपुणताके साथ नेतृत्व क्षमता होनी चाहिए । उन्होंने बताया कि विवाहित/ विधवा  व परित्यकता महिलाओं  तथा आई.आर.डी.पी, बीपीएल एस.सी., एसटी वर्ग के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके  अतिरिक्त वर्ष 2007 में आशा वर्कर के पद पर नियुक्त महिला जो संबन्धित शर्तों को पूरा करती हो को भी चयन प्रक्रिया में वरियता दी जाएगी। 

दावे /आक्षेप के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन 15 अक्तूबर को
                  
हमीरपुर, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रथम जनवरी, 2015 की अहर्ता तिथि के आधार पर किया जा रहा है जिसके तहत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्तूबर 2014 को प्रकाशित कर सभी मतदान केन्द्र पर निरीक्षण हेतू उपलब्ध होगा । उन्होंने बताया कि प्रकाशित फोटो युक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप से संबन्धित मतदाता 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक दावे और आपत्तियां अपने संबन्धित मतदान केन्द्र पर दर्ज करवा सक ते हैं। उन्होंने बताया कि संबन्धित प्रारूप संबन्धित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में जनता के निरीक्षण हेतू उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में ग्राम पंचायतों तथा स्थानीय शहरी निकायों की वार्ड सभा 17 अक्तूबर (शुक्रवार) और 30 अक्तूबर (वीरवार) को 11 बजे संबन्धित पंचायत के प्रधान/उपप्रधान, स्थानीय शहरी इकाई के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष / वार्ड सदस्य नागरिकों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों से संबन्धित प्राप्त दावों /आक्षेपों को प्रमाणित करेंगे। उन्होंने बताया कि इन तिथियों को संबन्धित क्षेत्रों के एसडीएम द्वारा नामित अधिकारी और मतदान केन्द्र अधिकारी बैठक में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों / प्रपत्रों सहित उपस्थित रहेंगे। 
               
लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें सुनिश्चित : चांद प्रकाश
  • प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं

 हमीरपुर, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  जनहित से संबंधित सभी मामलों को अधिकारी तत्परता एवं संजीदगी के साथ निपटाएं ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह उद्गार एसडीएम डा चांद प्रकाश चांद शर्मा ने शुक्रवार को अमरोह में उपमंडल स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनसाधारण के लिए बनाई गई योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड में कार्य करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों के आर्थिक सामाजिक उत्थान को विशेष प्राथमिकता दे रही है ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 450 से बढ़ाकर 550 रूपये किया गया है वहीं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को जीवन यापन के लिए एक हजार रूपये प्रतिमाह सुरक्षा पेंशन का प्रावधान करने के साथ साथ  गरीब पात्र लोगों को गृह निर्माण के लिए 75 हजार के अनुदान का प्रावधान किया गया है।  उन्होंने बताया कि कामगारा कल्याण बोर्ड के माध्यम से भी पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाने का प्रावधान करने के साथ साथ इंडक्शन चूल्हा, सोलर लैंप तथा साइकिल देने का निर्णय लिया गया है, कामगारों को दो बच्चों के विवाह के लिए 25-25 हजार की सहायता राशि देने का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत विकास कौशल भत्ता योजना आरंभ की गई है तथा पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक हजार रूपये प्रतिमाह का भत्ता स्कील अपग्रेडेशन के लिए दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में करीब विभिन्न विभागों से जुड़े 23 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित नौ तथा अन्य विभागों से 14 मामले प्रस्तुत किए गए। राजस्व विभाग के सभी नौ मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया जबकि अन्य विभागों के 14 में से चार का मौके पर निपटारा किया गया शेष दस प्रकरणों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। इससे पहले पंचायत प्रधान कुलभूषण ने मुख्यातिथि का स्वागत किया गया तथा लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की सराहना की गई।
                       
शैफ प्रतियोगिता में नोयल सिंह की टीम अव्वल   

हमीरपुर, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय होटल प्रबंधन संस्थान में आयोजित शैफ प्रतियोगिता में नोयल सिंह, रविन्द्र, धीरज व निश्चय बोरा की टीम को प्रथम, पीयुष जमालटा, रोहित ठाकुर, पंकज झामटा व रजत चाहौन की टीम को द्वितीय व पंकज कुमार, मनीष कुमार, करन व शमशेर सिंह की टीम को तृतीय स्थान दिया गया। जबकि मौकटेल प्रतियोगिता में सुमित शर्मा तृतीय वर्ष, नवीन कुमार डिप्लोमा सर्विस व साई गौतम तिवारी तृतीय वर्ष ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में उदय वीर सिंह प्रथम वर्ष, दिपीका राणा तृतीय वर्ष व राघवेन्द्र राणा व विनय ठाकुर ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान संयुक्त रूप से प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में मनीष शर्मा तृतीय वर्ष, दीक्षा प्रथम वर्ष, सुशांत शाह तृतीय वर्ष को क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। इससे पहले मुख्यातिथि एएसपी शमसेर सिंह ने शैफ प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय होटल प्रबंधन संस्थान ने हिमाचली धाम को प्रोमोट करने के लिए सहरानीय कदम उठाया है, इसके अलावा बच्चों को होटल प्रबंधन की नई विधाओं के बारे में आवश्यक ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इससे युवाओं को होटल इंडस्ट्री में रोजगार की बेहतर संभावनाएं विकसित हुई हैं। इससे पहले प्रिंसिपल पीके गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हिमाचली धाम की सैफ प्रतियोगिता में कुल अस्सी छात्र-छात्राओं की 20 टीमों ने भाग लिया, इस अवसर पर मौकटेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 छात्र-छात्राओं ने मॉकटेल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें फ्रूट पंच, ब्लैक रोज, सिट्रस सनसाइन, बनाना ब्रिज, गुलगंद एंड पान कुलर, कॉफी फ्लिप तैयार किया गया। प्रिंसिपिल पीके गुप्ता ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर परिसर में स्वच्छता अभियान का भी शुभारंभ किया गया जबकि रंगोली तथा भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं। एसीटूडीसी आशीष शर्मा ने सैफ प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा तैयार किए गए व्यजंनों का अवलोकन किया गया तथा बच्चों के प्रयासों को खूब सराहा गया। इस अवसर पर प्रवक्ता रोहित आनंद, पुनीत बंटा, अनुराग सिंह ठाकुर, कुशल शर्मा, पीयूष ठाकुर, मनीष डोगरा, पंकज शर्मा, विक्रांत चौहान, मनोज राणा ने सैफ प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।

नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह में बुकिंग शुरू

हमीरपुर, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। सुजानपुर में नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह में रात्रि ठहराव के लिए बुकिंग आरंभ कर दी गई है। इसमें चार सेट निर्मित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए एसीटूडीसी आशीष शर्मा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह में पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों को ठहरने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी जबकि अन्य लोग भी इस विश्राम गृह में ठहर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर जिला में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की संख्या काफी होने के कारण विगत लंबे समय से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिक विश्राम गृह खोलने की मांग उठाई जाती रही है सुजानपुर स्थित सैनिक विश्राम गृह का लोकार्पण गत वर्ष किया गया है तथा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात 26 सितंबर से सुजानपुर के नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह में सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों को ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध हो गई है इस पर सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार का आभार भी व्यक्त किया गया है।

गांधी जयंती पर देंगे स्वच्छता का संदेश, मुख्य संसदीय सचिव करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

हमीरपुर, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर दो अक्तूबर को हमीरपुर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी, इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूलमालाएं अर्पित करने के पश्चात स्वच्छता रथ को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने गांधी जयंती एवं स्वच्छता अभियान के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर भजन कीर्तन के साथ साथ स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश भी किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक दल द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा। हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि दो अक्तूबर को जिला भर में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश प्रत्येक गांव तक पहुंचाने का प्लान तैयार किया गया है इस के लिए पंपलेंट भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम सभाओं की बैठकों में स्वच्छता का संदेश पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए तथा इस के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर इस अभियान के साथ सभी की भागीदार बनाया जाए ताकि हमीरपुर जिला को स्वच्छ तथा सुदंर बनाया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि प्रार्थना सभाओं में स्वच्छता को लेकर संदेश बच्चों को दिया जाए तथा प्रतियोगिताओं के आयोजन भी प्रबंध किए जाएं ताकि बच्चों में स्वच्छ रहने का भाव जाग्रह हो सके। 
                   
उपायुक्त कार्यालय परिसर के कर्मचारी लेंगे संकल्प

हमीरपुर, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को दोपहर एक बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया जाएगा तथा इस दौरान लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसीटूडीसी आशीष शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिस के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है।
     
हिमाचली धाम की महक से सराबोर हुई सलासी
  • प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को दिखाए रोजगार के द्वार

हमीरपुर, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचली धाम की महक से सलासी स्थित होटल प्रबंधन संस्थान पूरी तरह से सराबोर हो गया। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय होटल प्रबंधन संस्थान में हिमाचली धाम पद्वति पर आधारित शैफ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें होटल प्रबंधन संस्थान के प्रशिक्षुओं की 20 टीमों ने हमीरपुर, कांगड़ा तथा मंडी, शिमला एवं बिलासपुर की धाम में बनने वाले पकवानों को परोस कर पाक कला में अपनी निपुणता को प्रदर्शित किया गया वहीं हिमाचली धाम को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने की पहल भी होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा की गई है। होटल प्रबंधन संस्थान इसी हिमाचली धाम की पद्वति पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन कर हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में लजीज पकवान तैयार करने के लिए भी युवाओं को प्रेरित कर रहा है। पर्यटन उद्योग में जहां देश के विभिन्न क्षेत्रों में पारंपरिक व्यंजनों की डिमांड बढऩे लगी है वहीं इन व्यंजनो को तैयार करने वाले पुराने रसोइयों की संख्या भी घट रही है इसी को ध्यान में रखते हुए होटल प्रबंधन संस्थान बेरोजगार युवाओं को पारंपरिक व्यंजनों में माहिर बनाने के लिए पहल कर रहा है। होटल प्रबंधन संस्थान के प्रिंसिपल पीके गुप्ता का कहना है कि हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में रसोइयों एवं बोटियों की काफी डिमांड है तथा होटल प्रबंधन संस्थान ने इस दिशा में अगर बेरोजगार युवा हिमाचली धाम तैयार करने में माहिर हो जाएं तो निश्चित तौर पर रोजगार के असीम संभावनाएं उनके घर द्वार पर ही उपलब्ध हो जाएंगी इसी कंस्पेट को ध्यान में रखते हुए होटल प्रबंधन संस्थान ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हिमाचली धाम पद्वति पर आधारित शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ताकि अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिल सके और स्वरोजगार की दिशा में युवा कदम बढ़ा सकें। इसके अलावा होटल प्रबंधन संस्थान में मेंगों फेस्टिवल का आयोजन भी किया जा चुका है जिसमें मेंगों पर आधारित व्यंजन तैयार कर हमीरपुर, उना, बिलासपुर तथा कांगड़ा क्षेत्र के युवाओं को अपने क्षेत्र में पाए जाने वाले फलों पर आधारित व्यंजन तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अलग तरह के व्यंजन परोसे जा सकें।   यही नहीं होटल प्रबंधन संस्थान हुनर से रोजगार कार्यक्रम के तहत आठवीं, दसवीं तथा जमा दो विद्यार्थियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है जिसके माध्यम से बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर होटल इंडस्ट्री में रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें करीब 200 युवाओं को अब तक प्रशिक्षण दिया गया है।

राजीव गांधी खेल अभियान की भोंरज, बिझड़ी खण्ड की खेल तिथियों में परिवर्तन 

हमीरपुर, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। 8 सितम्बर से आरम्भ होने वाली राजीव गांधी खेल अभियान के तहत भोरंज, बिझड़ी की खण्ड स्तरीय तथा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कश्मीर में आयोजित होंगी की तिथियों में परिवर्तत किया गया है। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि नई निर्धारित तिथियों के आधार पर  विकास खण्ड भोरंज की खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं 10 से 11 अक्तूबर तक  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बडैहर में  आयोजित की जाएंगी जिसमें लडक़ों की कबड्डी, वॉलीवाल,  बास्केट बाल तथा 800,1500,3000 मीटर की दौड़ और लड़कियों की कबड्डी, वॉलीवाल, बास्केट बाल, बैडमिन्टन, हॉकी तथा 100 400 800,1500,3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया  कि विकास खण्ड बिझड़ी की खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 17 से 18 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घोड़ी-धबीरी में आयोजित की जाएंगी जिसमें लडक़ों की  कबड्डी, वॉलीवाल, बास्केटवाल और कुश्ती-42, 46,50,54,58,63 किलोग्राम वर्ग की तथा  800,1500,3000 मीटर की दौड़ और लड़कियों की     कबड्डी, वॉलीवाल, बास्केटवाल, बैडमिंटन के अलावा 100 400, 800,1500,3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि लडक़े तथा लड़कियों की  जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 30 से 31 अक्तूबर को रावमापा कश्मीर में आयोजित की जाएंगी जिसमें लडक़ों की  कबड्डी, वॉलीवाल, बास्केटवाल के अलावा 42,46,50,54, 58,63,76 और 85 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती, 800,1500,3000 मीटर की दौड़ें, 42,46,50,55,60,66 किलोग्राम वर्ग में जूडो प्रतियोगिता, 48,51,55,59,63 किलोग्राम वर्ग में ताईक्वांडो और 46, 48, 50, 52, 54  वॉक्सिंग प्रतियोगितांए होगी जबकि लड़कियों की कबड्डी, वॉलीवाल, बैडमिन्टन, बास्केटवाल, हॉकी, 40,44, 48,52,56,63 किलोग्राम वर्ग की जुडो , तथा  44,47,51,55 किलो वर्ग ताईक्वांडो और 46, 48,50, 52 किलो वर्ग की बाक्सिंग, 100, 400, 800,1500 ,3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । 

प्रशासन जनता के द्वार अब 29 सितम्बर को

हमीरपुर, 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। उपमण्डलाधिकारी (नागरिक), भोरंज ने जानकारी दी है कि उपमण्डल भोरंज के पट्टा में 18 सितम्बर को आयोजित होने वाला प्रशासन जनता के द्वार शिविर किन्हीं अपरिहार्य प्रशासनिक कार्यों के कारण स्थागित कर दिया  गया है। उन्होंने बताया कि अब संबन्धित शिविर पट्टा में ही 29 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा ।

विद्यार्थियों को बताया वोट का महत्व

ऊना , 26 सित बर , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एडीएम) की ओर से 14 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को वोट के महत्व की जानकारी देने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दुलैहड़ में स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने में लोगों की भागीदारी पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें बच्चों को बताया कि सही मायने में लोकतन्त्र की सफलता कि प्रदेश के सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें। इस अवसर पर बच्चों से वोटिंग मशीन पर डंमी मतदान भी करवाया गया तथा मतदान पर आधारित प्रश्रोत्तर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय प्रधानाचार्य सुभाष अग्रिहोत्री, निर्वाचन कानूनगो रत्नसिंह, वरिष्ठ सहायक कमलजीत, बीएलओ यशपाल, राजकुमार व श्रीरामजी के अलावा विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे। 

टाहलीवाल को नगर पंचायत के रूप वर्गीकृत किये जाने पर लोगों से सुझाव व आक्षेप आमंत्रित

ऊना , 26 सित बर , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार द्वारा टाहलीवाल के बेहतर विकास और सुव्यस्थित व्यवस्था के लिए इसे नगर पंचायत के रूप में वर्गीकृत किये जाने की प्रस्तावित घोषणा के संदर्भ में ग्राम पंचायत नंगलकलां महाल टाहलीवाल अप्पर, टाहलीवाल लोअर, महाल नंगल कलां, महाल नंगल जटपुर के निवासियों से अपने-अपने आक्षेप व सुझाव (यदि कोई हों) तो प्रस्तुत करने को कहा है। ऐसे आक्षेप व सुझाव राजपत्र हिमाचल प्रदेश में प्रकाशन की तारीख से छ: सप्ताह की अवधि के भीतर डीसी ऊना के माध्यम से शहरी विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के सचिव को प्रस्तुत करने को कहा है। उपयुक्त नीयत अवधि के अवसान के पश्चात कोई भी आक्षेप स्वीकार नहीं किये जाएंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी।

अंतरिक्ष विज्ञान की स्थापना के जनक ,देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे 

ऊना , 26 सित बर , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। अंतरिक्ष विज्ञान की स्थापना के जनक ,देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे । यह बात हिमाचल राज्य बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक््रशन यूनियन के राज्य अध्यक्ष एवं हिमाचल इंटक के महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने कही है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान की स्थापना 1960 के दशक में नेहरू युग में हुई थी। उस समय ाी विपक्षी राजनीतिक दलों ने गैर बाजिव आपत्तियां जताई थीं । लेकिन पं जवाहर लाल नेहरू ने स्वष्ट शब्दों में कहा था कि भारत जैसे राष्ट्र को इस देश में निवेश करना इस लिए जरूरी है क्योंकि ऐसा न करने से हम राष्ट्र निर्माण की विकासात्मक परियोजनाओं से विमुख हो जांएगे । भारत में अंतरिक्ष विज्ञान के पैर जमाने के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिक डा. सी वी रमन , प्रो. प्रफुल्ल चंद राय व व्रिकम अ बालाल साराबाई के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है । इसके अलावा भारतीय वैज्ञानिकों ने परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में ाी सफलता हासिल की है । मिसाईल क्षेत्र के तकनीक क्षेत्र में ाी भारतीय वैज्ञानिकों ने सफलता हासिल करके भारत का नाम ऊंचा किया है । कामरेड जगत राम ने आगे कहा कि 24 सित बर को इसरो के नौजवान वैज्ञानिकों व  कामगारों ने अपने पहले प्रयास में ही मंगल की कक्षा में अपना मंगलयान स्थापित करके दुनिया को चकित कर दिया है । और यह साबित कर दिया कि भारत अंतरिक्ष विज्ञान में काफी आगे बढ़ गया है । जगत राम ने आगे बताया कि भारत कांग्रेस युग में पहले भी कई क्षेत्रों में आत्म निर्भर हो चुका है । जिसमें भारतीय इंजिनियरों वैज्ञानिकों कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र का अहम रोल है 

109 प्रतिभागियों ने किया पर्वतारोहण कोर्स

कुल्लू  , 26 सित बर , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंद्ध खेल संस्थान मनाली ने दो अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत देश-विदेश के कुल 109 प्रतिभागियों को पर्वतारोहण कोर्स करवाया। इनकी पासिंग आउट परेड में मनाली के एसडीएम विनय धीमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पर्वतारोहण कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने पर सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए धीमान ने कहा कि पर्वतारोहण, एडवेंचर स्पोट्र्स व इनसे संबंधित गतिविधियों के संचालन में मनाली का अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंद्ध खेल संस्थान देश भर में एक अग्रणी संस्थान के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कोर्सों से शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ प्रतिभागियों में एडवेंचर और आपसी भाईचारे की भावना भी पैदा होती है। संस्थान के निदेशक कैप्टन रणधीर सिंह सल्हूरिया ने बताया कि 30 अगस्त से 26 सितंबर तक आयोजित 185वें एडवांस पर्वतारोहण कोर्स में कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्होंने लगभग 17,353 फुट उंची फ्रैंडशिप पीक को भी फतह किया। इनमें एक फ्रांसीसी प्रतिभागी भी शामिल है। इसी प्रकार पहली सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित 320वें बेसिक पर्वतारोहण संस्थान में 74 प्रतिभागी शामिल हुए। इन्होंने करीब 15,700 फुट उंची लददाखी पीक पर भी चढऩे में कामयाबी हासिल की। इनमें विभिन्न राज्यों की आठ लड़कियों के अलावा फ्रांस व ब्रिटेन के एक-एक नागरिक भी हैं। पासिंग आउट परेड में प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर संस्थान के सभी प्रशिक्षक व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

संस्थाओं को पर्यावरण पुरस्कार देगी जिला परिषद            

कुल्लू  , 26 सित बर , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला परिषद कुल्लू ने पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों, युवक मंडलों, महिला मंडलों या अन्य गैर सरकारी संस्थाओं को विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। ये पुरस्कार दशहरा उत्सव के अवसर पर दिए जाएंगे। जिला परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी गिरीश शर्मा ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए पहली अक्तूबर 2014 तक आवेदन किया जा सकता है। ये आवेदन पत्र पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के विवरण व प्रमाणक सहित जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

मनाली विस क्षेत्र की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 

कुल्लू  , 26 सित बर , 26 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  मनाली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 अक्तूबर से 10 नवंबर तक किया जाएगा। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जाएंगे तथा मृृत या स्थान छोड़ चुके व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे। नाम की अशुद्धियां ठीक की जाएंगी तथा मतदाता पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे। मनाली के एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि इस विस क्षेत्र की मतदाता सूचियां एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय और प्रत्येक मतदान केंद्र पर निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि पहली जनवरी 2015 को अठारह वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने या हटाने के लिए निर्धारित फार्म 6,7,8 व 8क सभी एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय और प्रत्येक मतदान केंद्र के अभिहित अधिकारी के पास उपलब्ध होंगे। एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा 17 व 30 अक्तूबर को प्रत्येक ग्रामसभा व वार्ड सभा की विशेष बैठकों में भी मतदाता सूचियां आम जनता के समक्ष पढ़ी जाएंगी तथा इस संबंध में दावे या आक्षेप लिए जाएंगे। 19 अक्तूबर व दो नवंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर भी दावे या आक्षेप दाखिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। किसी कारणवश अपना पहचान पत्र दोबारा बनवाने के इच्छुक मतदाता भी संबंधित एसडीएम, तहसीलदार या बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। एसडीएम ने मनाली विस क्षेत्र के पात्र लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने नाम मतदाता सूचियों में अवश्य दर्ज करवाएं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
पालिवाल जन अभियान परिषद के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त 

झाबुआ --- मध्यप्रदेष षासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भोपाल के निर्देषानुसार जिला कलेक्टर झाबुआ द्वारा अषासकीय संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में अषासकीय संस्थाओं की सकारात्मक भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये  मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद के अंतर्गत जिला स्तरीय अभियान समिति का गठन किया है तदनुसार इसके अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री इसके अध्यक्ष रहेगें वही  कलेक्टर द्वारा शांतिलाल पालिवाल को  जिला स्तरीय जन अभियान समिति का उपाध्यक्ष मनोनित किया है । इस समिति के सचिव कलेक्टर रहेगें तथा अन्य पदों पर षासकीय विभागों के अधिकारी नामांकित किये गये है । जिला स्तरीय जन अभियान समिति में शांतिलाल पालिवाल को  जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर  जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक षांतिलाल बिलवाल, थोक भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, बबलु सकलेचा, विवके मेडा, दिनेष पालिवाल आदि ने श्री पालिवाल को बधाईया दी है ।

मोहनखेड़ा तीर्थ में तप आराधना आज से आरम्भ 

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में चातुर्मास के अन्तर्गत 47 दिवसीय उपधानतप आराधना का भव्य आयोजन आज से प्रारम्भ हो रहा है । इसकी पूर्णाहूति 12 नवम्बर को होगी । समस्त आराधकों को मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया उपधान तप आराधना के प्रथम प्रवेश के दिन प्रातः 8ः30 बजे तलेटी से विशाल शौभायात्रा के साथ आचार्य भगवन्त, मुनि भगवन्त, साध्वी भगवन्त सभी आराधकों के साथ श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में प्रवेश करेगें । इस 47 दिवसीय आराधना में सभी आराधक पूरी तरह से साधु जीवन जैसा जीवन यापन कर प्रभु धर्म आराधना करेगें मुनिश्री ने कहा उक्त आराधना मौम के दांतों से लोहे के चने चबाने जैसी आराधना है आराधक 47 दिनों में विविध हिंसाओं से बचकर पूण्य कर्मोपार्जन करेगें । आराधक अच्छे भावों के साथ आराधना करने आये है आराधक आसन शुद्धि, मन शुद्धि, तन शुद्धि के साथ आराधना कर उसे फलित करें । मध्यप्रदेश त्रिस्तुतिक जैन संघ के अध्यक्ष श्री मेघराज जी जैन एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष बाबुलाल जी वर्धन ने जानकारी देते हुऐ बताया कि उपधान तप जैन धर्म के उपासक के लिये पंच मंगल महाश्रुतस्कंध कहा जाता है उपधान तप का आयोजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में तखतगढ़ राजस्थान निवासी मातुश्रीमती शकुन्तला देवी पूखराज जी प्रेमचंद जी शाह, अंसा ज्वेल्र्स मुम्बई द्वारा आयोजित किया गया है । चातुर्मास समिति के सचिव श्री मांगीलाल रामाणी ने बताया इस कार्यक्रम हेतु आचार्य श्री एवं मुनिभगवन्तों की निश्रा में आज आराधकों को उपधान तप के दौरान दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सामग्री का वितरण लाभार्थी परिवार से कांतिलाल जी शाह ने आराधकों को तिलक लगा कर किया एवं आराधकों को आराधना के पास आचार्य श्री के वरद हस्तों से जारी किये गये । इस अवसर पर प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आसोज माह की नवपद ओलीजी आराधना का आयोजन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर 30 सितम्बर से प्रारम्भ होगा इसकी पूर्णाहूति 8 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर होगी । इसी दिन पाचवी महामांगलीक का भव्य आयोजन भी रखा गया है ।

कृषि महोत्सव के दौरान पहले दिन 3680 कृषक लाभान्वित

झाबुआ ----जिले में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले कृषि महोत्सव के लिए कृषि क्रांति रथ ब्लाक स्तर से जनप्रतिनिधियों द्वारा विगत 25 सितम्बर को रवाना किये गये। पहले दिन 25 सितम्बर को कृषि क्रांति रथ ने 6 ब्लाक के 18 गाॅवों में भ्रमण किया एवं 6 ग्रामों में रात्रि विश्राम कर किसानो से परिचर्चा की गई एवं हितलाभ का वितरण किया गया। पहले दिन झाबुआ, गडवाडा, डुगराधन्ना, मोहनपुरा, रामा,छापरी, हत्यादेली, पाडलवा, मातासुला, धामनी नाना, नवापाडाकस्बा, मछलईमाता, सुतरेटी, उन्नई कोदली, नाहरपुरा, मेघनगर,डुण्डका, फुलेडी के लगभग 3680 किसानो को लाभान्वित किया गया एवं खेती संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई। यह रथ आगामी 27 सितम्बर को झाबुआ ब्लाक के परवट, तलावली एवं बावडिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बावडिया में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम मुण्डत नारन्दा एवं पाडलघाटी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम पाडलघाटी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम बुधाशाला, सुरडीया एवं कुन्दनपुर में भ्रमण करेगा एवं ग्राम कुन्दनपुर में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम सुजापुरा, ग्वालरूण्डी एवं बोयडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बोयडी में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम खोरिया, दुलाखेडी एवं पेटलावद में भ्रमण करेगा एवं ग्राम पेटलावद में रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम रम्भापुर, झारकी टोडी एवं पिपलोदा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम पिपलोदा बडा में रात्रि विश्राम करेगा। रथ में तकनिकी दल रहेगा जो कि कृषि संबंधी तकनिकी जानकारी देगा। प्रचार-प्रसार के ब्रोसर वितरित किये जायेगेे। राजस्व विभाग खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित करेगा। कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ट्रेक्टर साथ में चलेगा। अविवादित नामांतरण एवं सीमाकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण होगा। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाये जायेगे। किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष महिला ग्राम सभा हुई

झाबुआ --- जिले के झाबुआ, थांदला, पेटलावद,रामा,राणापुर, मेघनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत में महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। ग्राम पंचायत में गांव की महिलाओं ने ग्राम को खुले में शौच से मुक्त बनाने और स्वच्छ प्रदेश बनाने की शपथ ली, निर्मित शौचालयों के निरंतर उपयोग के लिए महिला निगरानी दल का गठन किया गया है। विश्व हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर के लिये इस ग्राम सभा में हाथ धुलाई का सही तरीका बताया गया। प्रत्येक शाला, आंगनवाडी केन्द्र ग्राम पंचायत, सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। ग्रामसभा में महिलाओं एवं उपस्थित व्यक्तियों द्वारा ग्रामों के विकास के लिए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। ग्राम सभा में कृषि महोत्सव से संबंधित मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के संदेश का वाचन भी किया गया।

केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने किसानो को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किया संबोधित
    
झाबुआ ----कृषि महोत्सव के संबंध में आज 26 सितम्बर को लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के सभी किसानों को संबोधित किया। जिले की ग्राम पंचायतों के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया। कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानो से कृषि महोत्सव के दौरान शासन की योजनाओं का लाभ ले ने की अपील की। किसान भाईयों सभी सुविधाएॅ आपकों निःशुल्क आपके गाॅव में ही कृषि क्रांति रथ के माध्यम से दी जा रही है। रथ में उपस्थित वैज्ञानिक एवं तकनिकी दल द्वारा खेती की नई-नई तकनीकि सिखाई जाएगी। उनका लाभ ले एवं खेती की लागत को कम कर खेती को लाभ का धंधा बनाये।

दूर्घटना मे घायल की मौत

झाबूआ---हकरिया पिता दितीया डामोर, उम्र 40 वर्ष, तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि राहुल पिता पारसिंह, उम्र 13 वर्ष निवासी बड़ा धाधलपुरा की दुर्घटना में आयी चोंटों के कारण मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 94/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
 जरुरतमंदों को छोटा सा सहारा उनके जीविकोपार्जन का साधन बनता है जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

rajgarh news
राजगढ़ 26 सितम्बर/ स्वावलंबी बनने के लिये प्रयास कर रहे जरुरतमंदों को दिया गया छोटा सा सहारा उनके जीविकोपार्जन का सहारा बन जाता है। ऐसे जरुरतमंद जो किसी अन्य योजना में शामिल नहीं हैं, के प्रति बैंकर्स संवेदनशील रहें और मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं। यह बात गत दिवस बैकर्स की आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने कही। इस अवसर पर ब्यवरा विधायक श्री नारायण सिंह पंवार, सारंगपुर विधायक श्री कुंवर कोठार, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.पी. अहिरवार, लीड बैंक जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार सिन्हा सहित जिले के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक, समिति सदस्य एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में एन.आर.एल.एम. योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि लोगोें को गरीबी से लड़ने के लिए वित्तीय मदद देने में बैंकर्स पीछे नहीं रहें। लक्ष्य पूरा करने की चिन्ता करें। उन्होंने कहा कि अपेक्षित लक्ष्य अर्जित नहीं करने वाले बैंकर्स एक माह में 50 प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने बैंको के प्रबंधको को साप्ताहिक समीक्षा करने की भी सलाह दी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना तथा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा के लक्ष्य का अंतिम समय तक इंतजार नहीं करने, लक्ष्य प्राप्ति में तेजी लाने तथा सरकार की मंशानुरुप जिले में उद्योगपति तैयार करने हेतु, बड़े प्रकरणों को स्वीकृत करने और वितरण में विलंब नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रकरण ज्यादा हैं तो गुणवत्ता परखें और जिले में माॅडल खड़ा करें। उन्होंने कहा कि एक उद्यमी या उद्योगपति कई बेरोजगारों को रोजगार देता है। उन्होंने फसल बीमा दावा राशि के वितरण की समीक्षा के दौरान कहा कि बैकर्स स्वीकृत शतप्रतिशत दावा राशि संबंधित खातेदारों के खाते में स्थानन्तरित करें। बैठक में मई माह में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक के कार्यवृत का अनुमोदन एवं विगत बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा, वार्षिक साख योजना 2014-15 में स्वीकृत प्रकरणों में संवितरण की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति तथा वर्ष 2014-15 हेतु शासकीय योजनाओं के स्वीकृति और वितरण की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाने की प्रगति और रणनीति, फसल बीमा, ऋण वसूली, आरआरसी दावा दायर खातों एवं वसूली तथा उच्च शिक्षा ऋण योजना के संबंध में समीक्षा कर निर्णय लिए गए। 
कृषि महोत्सव में सहयोगी बनने बैंक आॅफ बड़ौदा ने लगाया शिविर, लगभग दो करोड़ रुपये की ऋण राशि का किया वितरण 

rajgarh news
राजगढ़ 26 सितम्बर/ बैंकर्स कमजोर और जरुरतमंद व्यक्ति को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। व्यक्ति को भी जो जिस काम या क्षेत्र में लगा है, वहाॅ अच्छा करने की सोच रखनी चाहिए। यह देश की प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। अच्छे काम के लिए अच्छी सोच होगी तो समाज सुधारक की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह बात आज यहाॅ कृषि महोत्सव 2014 में बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा किसानों सहित अन्य हितग्राहियों को 2 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करने आयोजित शिविर में कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने कही। इस अवसर पर राजगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रमाकांत तिवारी, म.प्र.-छत्तीसगढ़ अंचल प्रमुख श्री नागेश श्रीवास्तव, भोपाल क्षेत्र के प्रमुख श्री महेश कुमार दुग्गल, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय कुमार सिन्हा, बैंक आॅफ बड़ौदा के जिला प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र सहित कृषि, उद्यानिकी, उद्योग विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले में कृषि महोत्सव में बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा की जा रही सक्रिय भागीदारी के लिए साधुवाद दिया। हितग्राहियों को समय पर ऋण चुकाने और समृद्धशाली बनने की समझाईश दी। इस अवसर पर म.प्र. छत्तीसगढ़ अंचल प्रमुख श्री नागेश श्रीवास्तव ने बताया गया कि बैंक आॅफ बड़ौदा कृषि महोत्सव के दौरान कृषकों की आर्थिक उन्नति के लिए कृषि विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 5 करोड़ रुपये के ऋण प्रस्तावों पर विभिन्न हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराएगा। उन्होंने ब्यावरा में आमलियाहाट में बैंक आॅफ बड़ौदा की आदर्श ग्रामीण बैंक शाखा तथा सामुदायिक विकास केन्द्र प्रारंभ करने की योजना बताई। उन्होंने जिले के विकास में बैंक द्वारा सदैव तत्त्पर एवं साथ रहने की बात भी कही। बैंक आॅफ बड़ौदा भोपाल क्षेत्र प्रमुख्य श्री महेश कुमार दुग्गल ने कहा कि बैंक आवाश्यकता के समय सबके साथ है। जिले के विकास में सहयोगी बनने बैंक आॅफ बड़ौदा कोई कसर नहीं रखेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास मिशन, उन्नत कृषि यंत्र, चार पहिया वाहन, फलोद्यान, ड्रिप सिंचाई, सामुहिक गतिविधियों के लिए विभिन्न स्व-सहायता समूह और आवास ऋण के हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण राशि के चैक 2 प्रदान किए गए। 

वृद्धि की संभावना वाले व्यवसाय चुने, निःशक्तजनों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने शिविर सम्पन्न 
  • स्वयं का व्यवसाय करने के लिए इच्छुक चयनित निःशक्तजनों को दिलाया जाएगा प्रशिक्षण 

rajgarh news
राजगढ़ 26 सितम्बर/ कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा ने स्वरोजगार की दिशा में प्रयासरत युवकों से कहा कि वे व्यवसाय ऐसा चुने जिसमें वृद्धि की संभावना ज्यादा हो। श्री शर्मा आज यहाॅ जिला पंचायत के सभाकक्ष में चयनित निःशक्तजनों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित शिविर में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निःशक्तजनों को स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने और अन्य लोगों को रोजगार देने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के लिए चयनित सभी निःशक्तजनों को उनके व्यवसाय में सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक से वित्तीय मदद के लिए विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। संबंधित अधिकारी प्रकरण तैयार कराने उनके पास पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि चयनित सभी मिलेे अवसर का सदुपयोग करें और अन्य निःशक्तजनों के लिए मिसाल बनें। ताकि वे भी प्रेरित हों और अपने एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदार बनें। इस अवसर पर राजगढ़ जनपद अध्यक्ष श्री रमाकांत तिवारी, जिला अग्रणी बैंक प्रंधक श्री संजय कुमार सिन्हा, जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना, जिला उद्योग अधिकारी श्री टी.आर. रावत सहित स्वरोजगार स्थापना के लिए इच्छुक चयनित निःशक्तजन उपस्थित थे।  

शिक्षित निःशक्त बेरोजगारों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने टेस्ट 29 को

राजगढ़ 26 सितम्बर/ कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शिक्षित निःशक्त बेरोजगारों को शासकीय सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल कराने प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस उद्देश्य से जिले के विकासखण्ड स्तर पर चयनित शिक्षित निःशक्त बेरोजगारों का 29 सितम्बर 14 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अपरान्ह 12.00 बजे टेस्ट लिया जाएगा। इस टेस्ट में चयनित निःशक्तजनों को शासकीय सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए तैयारी कराई जाएगी। ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।  

एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

राजगढ़ 26 सितम्बर/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ब्यावरा श्री एम.सी. किशोरे द्वारा ब्यावरा के श्री बलराम कोली को उसके पुत्र सुरेश 5 वर्ष की पानी टंकी में गिर जाने से हुई मृत्यु के कारण एक लाख रुपये की आर्थिक सहायक स्वीकृत की गई है। उन्होंने तहसीलदार ब्यावरा को राशि का शीघ्र आहरण कर श्री बलराम को प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 

’’दुर्गा उत्सव की झांकियांें में लें अस्थायी विद्युत कनेक्शन

राजगढ़ 26 सितम्बर/ महाप्रबंधक (संधारण/संचालन) वृत्त राजगढ़ द्वारा ’’राजगढ़ जिले के सम्मानीय सभी झांकियों की दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वर्ष 2014 में दुर्गा उत्सव मनाने हेतु अपनी-अपनी झांकियो/धार्मिक पंडालों में विद्युत साज-सज्जा हेतु कंपनी के निकटतम वितरण केन्द्र/सहायक अभियंता के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में सही संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन हेतु आवेदन आवश्यक रुप से प्रस्तुत करते करें। अस्थायी कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
लोक कल्याण शिविरों के आयोजन की तिथियां जारी

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विकासखण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजन की तिथियां जारी कर दी है। उक्त शिविर क्रांति रथ के विश्राम ग्राम में शाम पांच बजे से नियत तिथि को आयोजित किए गए है। जारी कार्यक्रम अनुसार लटेरी जनपद पंचायत के ग्राम झूकरजोगी में 30 सितम्बर मंगलवार को लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार एक अक्टूबर को बासौदा की ग्राम पंचायत रसूलपुर में, 10 अक्टूबर को सिरोंज की ग्राम पंचायत सलपुर में, 13 अक्टूबर को कुरवाई की ग्राम पंचायत शहरवासा में, 14 अक्टूबर को नटेरन की ग्राम पंचायत जोहद में, 15 अक्टूबर को ग्यारसपुर की ग्राम पंचायत गूलरखेड़ी में और 17 अक्टूबर शुक्रवार को विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम बागरी में लोक कल्याण शिविर शाम पांच बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें।

दो निर्माण कार्यो के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी

स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज की अनुशंसा पर स्वीकृत दो निर्माण कार्यो के लिए उनकी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तहत स्वीकृत किए गए दो लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दी गई है।ग्यारसपुर विकासखण्ड अंतर्गत स्वीकृत किए गए जिन दो निर्माण कार्यो के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है उनमें ग्यारसपुर में सार्वजनिक भवन की बाउण्ड्रीवाल के लिए एक लाख 25 हजार रूपए और यहां के मंगल भवन का शेष कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु एक लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। उक्त कार्यो के क्रियान्वयन ऐजेन्सी ग्यारसपुर जनपद पंचायत के सीईओ को बनाया गया है। कार्य पूर्ण करने की समय सीमा जनवरी 2015 नियत की गई है।

स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक 30 को

आरसेठी संस्थान में स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक 30 सितम्बर को आयोजित की गई है कि जानकारी संस्थान के डायरेक्टर श्री एसएल जाटव ने देते हुए बताया कि एलएसी की बैठक शाम चार बजे से संस्थान के सभाकक्ष में आयोजित की गई हैं। इस बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा, जिला पंचायत व डीपीआई से प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाने पर विचार विमर्श, ऋण प्रकरण की स्वीकृति, ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किसी एक गांव को गोद लेने पर विचार विमर्श किए जाएंगे।

सद्भावना शिविर दो अक्टूबर को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया है कि दो अक्टूबर को जिले में अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर का आयोजन किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग में व्याप्त सामाजिक कुरीतियो के उन्मूलन के साथ-साथ इन वर्गो के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देने के उद्धेश्य से आयोजित उक्त सद्भावना शिविर दो अक्टूबर को लटेरी विकासखण्ड के ग्राम महोटी में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। 

विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त

नव दुर्गा उत्सव के दौरान जिले के विभिन्न स्थानो पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी की अनुशंसा पर ग्राम रक्षा समिति, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है उक्त आदेश जिले में पुलिस बल की कमी को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस मेन्युअल एवं रेगुलेशन की धारा 17 के तहत जारी किए गए है। 

लागत कम मुनाफा अधिक हो की विधियों से अवगत हुए कृषकगण

जिले में विशेष ग्रामसभा का आयोजन 26 सितम्बर को सभी पंचायतों में एक साथ प्रातः 11 बजे से किया गया था। ग्राम भाटनी में आयोजित उक्त विशेष ग्राम सभा में जिला पंचायत सीईओ श्री आरके शर्मा ने मौजूद रहकर ग्रामसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। इस दौरान ग्राम में मौजूद क्रांति रथ के माध्यम से किसानों को कृषि क्षेत्र में कम लागत में मुनाफा अधिक की विधियों की विस्तृत जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई। जिला पंचायत के सीईओ श्री आरके शर्मा ने कृषकों से आव्हान किया कि वे खेती के साथ-साथ समानातंर व्यवसाय भी अपनाए। इसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने किसानो से पशुपालन, उद्यानिकी और मत्स्यपालन का क्रियान्वयन करने की सलाह दी। कृषि वैज्ञानिक ने फसलीय चक्र, किस्म बदलने से होने वाले मुनाफो को रेखांकित किया, वही उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने उद्यान को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा दी जा रही सहुलियतों का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया गया। उन्होंने खेतो की मेढ़ो पर उद्यानिकी पौधे रोपित करने की सलाह दी। इससे पहले कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणिक बीजोपचार, मिट्टी परीक्षण, नाडेप टांके तैयार करने, स्पे्र से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव की तैयारिया इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे ने विभिन्न पंेशनों से लाभांवित हो रहे हितग्राहियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई वही वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों को आयु उपरांत बढ़ने वाली पंेशन राशि के संबंध में उन्होंने जानकारी दी।आत्मा परियोजना के संचालक श्री आनंद बडोनिया ने कृषि महोत्सव को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम में क्रांति रथ नियत तिथि को पहुंचेगा इस सबके पीछे शासन की मंशा है कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकियों की जानकारी देते हुए उनसे उन्हें लाभांवित कराना है। इसके अलावा किसानों की समस्याओं से अवगत होना है। क्रांति रथ प्रत्येक दिन दो गांव का भ्रमण करेगा तीसरे गांव में रात्रि विश्राम करेगा। कार्यक्रम के दौरान योजनाओं पर आधारित फोल्डरो का वितरण ग्रामीणजनों को किया गया।

ईव्हीएम मशीन की जांच कार्यवाही जारी

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 की उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनो की प्रथम स्तरीय जांच कार्यवाही जिले में जारी हैै कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच कार्य एसएसएल जैन काॅलेज में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि, आमजन जांच प्रक्रिया के दौरान बरती जा रही पारदर्शिता का अवलोकन कर सकते है। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
कृषि मंत्री का 01 अक्टूबर को बालाघाट आगमन
balaghat map
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का 01 अक्टूबर को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री बिसेन 30 सितम्बर को रात्री 10.40 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें और 01 अक्टूबर को प्रात: 5.40 बजे जबलपुर पहुंचेंगें। 01 अक्टूबर को जबलपुर एवं सिवनी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे रात्री 8 बजे सिवनी से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगें। श्री बिसेन 01 अक्टूबर को रात्री 10 बजे बालाघाट पहुंचेंगें तथा रात्री विश्राम बालाघाट में ही करेंगें। 

अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. तुकडया दास वैद्य का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य डॉ. तुकडया दास वैद्य 27 सितम्बर को बालाघाट विकासखंड की पंचायतों का भ्रमण करेंगें तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगें। डॉ. वैद्य 28 सितम्बर को प्रात: 9 बजे बालाघाट से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगें तथा वहां पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें। 

कलेक्टर ने की सर्व शिक्षा अभियान की योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज जिले के सभी विकासखंडों के बी.आर.सी. एवं निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों की बैठक लेकर सर्व शिक्षा अभियान की योजनाओं एवं निर्माण कार्यों तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले एवं परियोजना क्रियान्वयन ईकाई लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गरेवाल उपस्थित थे। 

शिक्षकों की उपस्थिति के एस.एम.एस. नहीं आने पर होगी सख्त कार्यवाही
बैठक में सर्वप्रथम शालाओं में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिले में अपनाई गई एस.एम.एस. प्रणाली की प्रगति की समीक्षा की गई। पूर्व में यह प्रणाली वारासिवनी विकासखंड की शालाओं में प्रयोग के तौर पर अपनाई गई थी। 05 सितम्बर 2014 से इस व्यवस्था को जिले के सभी विकासखंड की शालाओं के लिए लागू कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठकों से मो. नं. 9229224424 पर शिक्षकों की उपस्थिति के एस.एम.एस. नहीं आ रहे है। कलेक्टर ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सभी बी.आर.सी. को चेतावनी दी कि उनके क्षेत्र की शत प्रतिशत शालाओं से प्रतिदिन प्रधानपाठक के एस.एम.एस. नहीं आये तो बी.आर.सी. का प्रतिदिन का वेतन काटा जायेगा। बालाघाट विकासखंड की शालाओं से प्राप्त होने वाले एस.एम.एस. की अत्यंत कम संख्या होने पर उन्होंने बी.आर.सी. तरूण सेवईवार का वेतन काटने के आदेश भी दिये।

3636 बच्चों को प्रायवेट शालाओं में प्रवेश
बैठक में शाला के बच्चों को साईकिल एवं गणवेश वितरण की समीक्षा के दौरान सभी बी.आर.सी. को निर्देशित किया गया कि जिन बच्चों को अब तक गणवेश एवं साईकिल की राशि नहीं मिली है उन्हें शीघ्र राशि दिलाने की कार्यवाही करें। शाला से बाहर बच्चों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विकासखंड कटंगी, खैरलांजी, किरनापुर, लालबर्रा एवं लांजी में कोई भी बच्चा शाला से बाहर नहीं है और सभी बच्चों का शाला में प्रवेश हो चुका है। कलेक्टर ने इस स्थिति को असंभव बताते हुए कहा कि इन विकासखंडों के बी.आर.सी. सही आकड़े नहीं बता रहे है। अब भी कुछ बच्चे ऐसे मिल जायेंगें जिनका शाला में प्रवेश नहीं है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रायवेट शालाओं में कमजोर वर्ग के बच्चों के प्रवेश की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 3636 बच्चों को प्रायवेट शालाओं में प्रवेश दिलाया गया है। 

मायल एवं एच.सी.एल. देंगें शौचालय के लिए राशि
बैठक में बताया गया कि मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड भरवेली एवं हिंदुस्तान कापर लिमिटेड मलाजखंड अपने क्षेत्र की शालाओं में शौचालय बनाने के लिए राशि देना चाहते है। सर्व शिक्षा अभियान से जिले को 75 शालाओं में शौचालय निर्माण की राशि मिली है। कलेक्टर ने शौचालय विहीन शालाओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिये और कहा कि मायल एवं एच.सी.एल. के क्षेत्र की शौचालय विहीन शालाओं में उन्ही की राशि से शौचालय बनाये और शासन से प्राप्त राशि का उपयोग अन्य क्षेत्रों की शालाओं में किया जाये। 

बालाघाट के बी.आर.सी. को तत्काल हटाने के निर्देश
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि शाला में शिक्षकों की उपस्थिति की सूचना का एस.एम.एस. भेजने में बालाघाट विकासखंड की प्रगति बहुत कम है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बालाघाट विकासखंड की प्रायवेट शालाओं में 650 रिक्त स्थान होने के बाद भी 589 बच्चों को ही प्रवेश दिलाया गया है। समेकित छात्रवृत्ति के मेपिंग कार्य में भी बालाघाट विकासखंड की शालाओं का काम कमजोर पाया गया। इस पर कलेक्टर ने बालाघाट के बी.आर.सी. की कार्य प्रति उदासीनता मानते हुए बी.आर.सी. तरूण सेवईवार को तत्काल बी.आर.सी. के पद से हटाने एवं उसे मूल पदस्थापना वाले स्थान पर पदस्थ करने के निर्देश दिये। श्री सेवईवार के स्थान पर तत्काल किसी अन्य व्यक्ति को बी.आर.सी. का प्रभार देने के निर्देश दिये गये। इसके साथ हीर् कत्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के लिए श्री सेवईवार के विरूध्द विभागीय जांच शुरू करने के आदेश भी दिये गये। 

फिनिशिंग कार्य कर रहे हो या ताजमहल बना रहे हो
बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा की राशि से जिले में बनाये जा रहे हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी भवनों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जो भवन पूर्ण हो चुके है उन्हें तत्काल शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किये जायें और उनमें शाला लगाना सुनिश्चित करें। इस दौरान किन्ही के हायर सेंकेंडरी भवन की स्थिति की जानकारी लेने पर कार्यपालन यंत्री श्री गरेवाल ने बताया कि भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है और केवल फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इतना सुनने के बाद कलेक्टर कार्यपालन यंत्री पर बिफर पड़े और कहा कि चार माह से इस भवन का फिनिशिंग का कार्य होना बता रहे हो, क्या कोई ताजमहल बना रहे हो। सीधे-सीधे बताओ कि कार्य पूर्ण कब होगा। इस पर श्री गरेवाल ने कहा कि जल्दी कार्य पूर्ण हो जायेगा, तो कलेक्टर ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि हवा में बात करना बंद करो और कार्य पूर्ण करने की तारीख बताओ अब कोई बहाना नहीं चलेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अक्टूबर तक इस भवन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो कार्यपालन यंत्री का वेतन काटने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में बिसोनी, पांडूतला, सरेखा, नाटा, घुनाड़ी, सारद सिवनी, गोदरी, बुदबुदा, भेंडारा, रजेगांव, पिपरिया, पंड्रापानी, माडल स्कूल बिरसा के कार्यों की भी समीक्षा की गई और इन भवनों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। लांजी के हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाये गये 8 अतिरिक्त कक्ष को शीघ्र शाला को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में बिरसा के बी.आर.सी. द्वारा बताया गया कि मलाजखंड ताम्र खदान में ब्लास्ंटिग होने के कारण ग्राम बोरखेड़ा के शाला भवन की हालत खराब हो गई है और वहां बच्चों के साथ कोई दुर्घटना हो सकती है। कचनारी के हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन नहीं बनने से एक कक्षा में 150 से 175 तक बच्चों को बैठना पड़ रहा है। कलेक्टर ने इस समस्या पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण द्वारा ग्राम कोसमी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-06 में कार्यर्ाकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए चयनित आवेदक महिलाओं की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए रीता गुरनाने को प्रथम, अमरबत्ती ढेकवार को द्वितीय व नम्रता शिव को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे आगामी 30 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में प्रमाण के साथ अपने दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। 

अमानक कीटनायक बेचने का मामला, बघेल कृषि केन्द्र वारासिवनी का लायसेंस निलंबित
किसानों को अमानक स्तर का कीटनाशक बेचने के कारण उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर ने में. बघेल कृषि केन्द्र वारासिवनी(प्रोप्राईटर कुंवरलाल बघेल) का कीटनाशक बेचने का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कुंवर लाल बघेल को सुनवाई का अवसर प्रदान करतु हुए 30 सितम्बर को उप संचालक कृषि के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने कहा गया है। कृषि विभाग के कीटनाशी निरीक्षक द्वारा में. बघेल कृषि केन्द्र वारासिवनी से एडवांस पेस्टीसाईड ब्राम्हनवाड़ा, तहसील सिरमार जिला नासिक द्वारा निर्मित्स क्लोरोपायरीफास कीटनाशक दवा के नमूने जांच के लिए एकत्र किये थे। प्रयोगशाला में उक्त दवा के नमूने अमानक स्तर के पाये गये थे। जिस पर उक्त कंपनी के बैच नं. ए.पी./एल.ई./140302 के कीटनाशक क्लोरोपायरीफास के जिले में क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उक्त दवा के विक्रेता एवं निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि को 23 सितम्बर को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने कहा गया था। 23 सितम्बर को सुनवाई में कुंवर लाल बघेल द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और कंपनी का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ। कुंवरलाल बघेल को सुनवाई का अंतिम अवसर देते हुए 30 सितम्बर को उपस्थित होने कहा गया है। इस बार भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसका लायसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। 

आदिवासी विकास विभाग के 41 शिक्षकों को उच्चत्तर वेतनमान के आदेश
जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा के आधार पर 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के फलस्वरूप आदिवासी विकास विभाग के 41 शिक्षकों को उच्चत्तर वेतनमान स्वीकृत किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा उच्च्तर वेतनमान स्वीकृती के आदेश जारी कर दिये गये है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि 24 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर शिक्षक श्रीमती शंकुतला पारधी, श्रीमती द्रोपती चौधरी, श्रीमती बिर्सिला इड़पाचे, श्री जुगराज गजाम, श्री सुभाष चौरसिया, श्री सी.बी. सैय्याम, श्री डी.के. वैद्य, श्री जीतलाल मरकाम, श्री रमेश कुमार मेरावी, श्रीमती शांता गजभिये, श्री सुमरतसिंह मरकाम, श्री हनुमतसिंह धुर्वे, श्री कैलाश नदंनवार, श्री घूरेलाल तेकाम, श्रीमती पार्वती उईके, कुमारी शैल सैय्याम, श्री सुदरलाल भीमटे, श्री रनमतसिंह टेकाम, श्री मिस्तरसिंह वाड़िवा, श्री कन्हैयालाल मेरावी, श्री एस.डी. चतुर्वेदी, श्री भूपेन्द्रसिंह उइके, फोगलसिंह टेकाम, श्रीमती अपोलोनिया उयके, श्री आर.एल. पटले, श्रीमति सरला जामने को उच्चतर वेतनमान स्वीकृत किया गया है। 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर शिक्षक श्री एच.आर. उईके, श्री तुलसीराम मसराम, श्रीमती शंकुतला मेश्राम, श्री राधेलाल सोनवाने, श्रीमती सुनीति धुर्वे, श्रीमती कुन्ती इनवाती, श्री राजेन्द्र प्रसाद सोमकर, श्रीमती रजनी उपाध्याय, श्रीमती मंगला डेकाटे, श्री प्रदीप मरकाम, श्रीमती भागीरथी घरडे, श्री के.सी. पारधी एवं श्री अरिमर्दनसिंह को उच्चतर वेतनमान स्वीकृत किया गया है। इन शिक्षकों के उच्चतर वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी कर संकुल प्राचार्यों को उपलब्ध करा दिये गये हैं। विभागीय संकुल प्राचार्या को निर्देशित किया गया है कि यदि उनके अधीनस्थ कार्यरत किसी पात्र शिक्षक का नाम उक्त आदेश में छूट गया हो तो, उसकी जानकारी इस कार्यालय को शिक्षक की सेवा संबंधी जानकारी एवं अभिलेखों सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनमें अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

श्रमिकों की न्यूनतम वेतन दर निर्धारित
श्रमायुक्त म.प्र. शासन इंदौर द्वारा कशल, अर्ध्दकुशल एवं अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम वेतन दर निर्धारित कर दी गई है। श्रम पदाधिकारी ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों से अपेक्षा की है कि वे नई निर्धारित दरों के अनुसार श्रमिकों/कर्मचारियों को भुगतान करें। श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने बताया कि 35 अनुसूचित नियोजना में कार्यरत श्रमिकों/कर्मचारियों को 01 अक्टबूर 2013 से 31 मार्च 2014 तक की अवधि के लिए निर्धारित दर के अनुसार कुशल श्रमिक को 5800 रु. मासिक कुल वेतन या 223 रु. प्रतिदिन, अर्ध्दकुशल श्रमिक को 5650 रु. मासिक या 217 रु. प्रतिदिन तथा अकुशल श्रमिक को 5520 रु. मासिक या 212 रु. प्रतिदिन की दर से भगुतान करना होगा। इसी प्रकार 01 अप्रैल 2014 से 30 सितम्बर 2014 तक की अवधि में निर्धारित दर के अनुसार कुशल श्रमिक को 6125 रु. मासिक कुल वेतन या 236 रु. प्रतिदिन, अर्ध्दकुशल श्रमिक को 5975 रु. मासिक या 230 रु. प्रतिदिन तथा अकुशल श्रमिक को 5845 रु. मासिक या 225 रु. प्रतिदिन की दर से भगुतान करना होगा। 
समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के निर्देश जारी
प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने नये निर्देश जारी किये हैं। यह निर्देश धान की समय पर मिलिंग सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से जारी किये गये हैं। दिये गये निर्देश के अनुसार उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग अरवा चावल के साथ उसना चावल के रूप में की जाकर परिदान की जा सकेगी। कस्टम मिलिंग किये गये उसना चावल का परिदान अनिवार्य रूप से भारतीय खाद्य निगम को किया जायेगा। मिलर्स द्वारा मिलिंग किये गये उसना चावल पर राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार से निर्धारित मिलिंग दर के अतिरिक्त 10  पये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

$
0
0
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार जीता योगेन्द्र प्रताप ने कृषि और पशुपालन है अर्थव्यवस्था के आधार-श्री नगायच

panna news
पन्ना 26 सितंबर 14/जिला पशु चिकित्सालय परिसर में दो दिवसीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विश्रामगंज के पशुपालक योगेन्द्र प्रताप सिंह ने जीता। उनकी देशी नस्लगीर गाय ने 6.38 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें समारोह के मुख्य अतिथि श्री संजय नगायच अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ने 50 हजार रूपये की राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रतियोगिता में 25 हजार रूपये का दूसरा पुरस्कार श्रीमती विभूति तिवारी तथा 15 हजार रूपये का तीसरा पुरस्कार द्वारिका प्रसाद यादव को प्राप्त हुआ। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी 7 पशु पालकों को 5-5 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार तथा पशु आहार एवं उपचार की किट प्रदान की गई। समारोह में श्री नगायच ने कहा कि कृषि और पशुपालन देश की अर्थव्यवस्था के आधार है। पन्ना जिले में किसानोें की उन्नति पशुपालन से होगी। शासन देशी देशी नस्ल की गायों के संरक्षण के लिए गोपाल पुरस्कार योजना लागू की है। देशी नस्ल की गाय भी अच्छा दूध दे रही हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से देश कृषि ओर पशुपालन पर निर्भर है। पन्ना जिले में पशुपालन एवं डेयरी के विकास के लिए सहकारी बैंक पशुपालकों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री जी ने खेती के साथ साथ पशुपालन को भी लाभ का व्यवसाय बनाने का संकल्प लिया है। शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर इसे पूरा कराएं। समारोह में श्री बाबूलाल यादव ने जिले की केनकठा नस्ल के संरक्षण एवं ऐराप्रथा पर रोक का सुझाव दिया। श्री राजेश गौतम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले पशुपालकों को विकासखण्ड स्तर से पन्ना आने के लिए कुछ राशि प्रदान करने का सुझाव दिया। समारोह में उप संचालक पशुपालन डाॅ. आर.पी.एस. गहरवार ने गोपाल पुरस्कार योजना की जानकारी दी। समारोह में डाॅ. सी.पी. चैरसिया ने दुधारू पशुओं की देखभाल, उपचार, चारा उत्पादन एवं नस्ल सुधार की जानकारी दी। समारोह में प्रतियोगिता में शामिल पशुपालकों चरण सिंह राजपूत, लल्लू प्रसाद यादव, रामनारायण पाल, राजेश यादव, श्रीमती गीता द्विवेदी, पुष्पराज सिंह तथा श्री भद्दू यादव को सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में श्री अशुतोष मेहदेले, श्री रमेश शिवहरे, नेमीचन्द्र जैन, डाॅ. आर.के. शुक्ला, अन्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशुपालक उपस्थित रहे।                                    

नगरीय निकाय के लिए रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

पन्ना 26 सितंबर 14/नगरीय निकायों के आगामी चुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त कर दिए हैं। नगर पालिका पन्ना के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा रिटर्निंग आफीसर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाई गई हैं। एसडीएम पवई को नगर परिषद पवई, एसडीएम अजयगढ को नगर परिषद अजयगढ, एसडीएम गुनौर को नगर परिषद अमानगंज तथा एसडीएम पन्ना को नगर परिषद देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। तहसीलदार पवई को नगर परिषद पवई, तहसीलदार अजयगढ नगर परिषद अजयगढ, तहसीलदार अमानगंज को नगर परिषद अमानगंज, तहसीलदार देवेन्द्रनगर को नगर परिषद देवेन्द्रनगर तथा तहसीलदार पन्ना को नगर परिषद ककरहटी का सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।                     

बुन्देलखण्ड के पुरा वैभव से दुनिया को कराए परिचित-कलेक्टर

panna news
पन्ना 26 सितंबर 14/पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में हिन्दुपत महल पुरातत्व संग्रहालय में दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। बुन्देलाकालीन कला विषय पर आयोजित संगोष्ठी तथा चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने किया। संगोष्ठी में विभिन्न विश्व विद्यालयों के पुराविदों तथा इतिहासकारों ने बुन्देलाकालीन चित्रकला, मूर्तिकला एवं वस्तुकला पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। संगोष्ठी में बुन्देलाकालीन कला पर खुली चर्चा की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर के प्रो0 आर.ए. शर्मा ने की। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्व विद्यालय प्रो. डी.पी. दुबे उपस्थित रहे।  संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पन्ना को पहली बार इतिहासकारों तथा पुराविदों ने संगोष्ठी के लिए चुना है। पन्ना सहित पूरे बुन्देलखण्ड में आसीम पुरावैभव विखरा पडा है। विभिन्न कालखण्डों की मूर्तियां, महल, मंदिर, छतरियां तथा अन्य स्थापत्य यहां मौजूद है। पुराविद संगोष्ठी के माध्यम से बुन्देलखण्ड के पुरावैभव से दुनिया को परिचित कराएं। प्राचीन संरचनाओं को आधुनिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ संरक्षण की आवश्यकता है। पन्ना मंदिरों तथा तालाबों की नगरी है। यहां जल संरक्षण के अदभुत कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए इतिहास तथा स्थापत्य की उपेक्षा करके संसाधनों का लगातार दोहन कर रहे हैं। हमे इतिहास से सबक लेना चाहिए। संगोष्ठी में बुन्देलाकालीन कला पर 14 शोध पत्र पढे गए। इनमें ग्वालियर के डाॅ0 जीतेन्द्र शर्मा. डाॅ. योगेश यादव, डाॅ. हरकेश यादव, डाॅ. घनश्याम उचाडिया,  प्रमोद सिंह तथा संदीप दुबे ने अपने शोध पत्र पढे। संगोष्ठी में डाॅ. अरविन्द कुमार जैन इन्दौर, डाॅ. विभा श्रीवास्तव रीवा, डाॅ. सुधा सोनी, डाॅ. आर.पी. दुबे, डाॅ. सी.एम. मिश्र, पी.सी. महोबिया, श्रीमती प्रभा सिंह, डाॅ. गिरजेश चतुर्वेदी ने भी अपने शोध पत्रों का वाचन किया। इन शोध पत्रों में बुन्देलाकालीन कला की विशेषताओं तथा उस पर अन्य शैलियों के प्रभाव की जानकारी दी गई। संगोष्ठी का संचालन रानी दुर्गावती संग्राहालय जबलपुर के डाॅ0 रमेश यादव द्वारा किया गया। संगोष्ठी में पन्ना जिला संग्राहालय के संग्राहाध्यक्ष नरेश पाठक द्वारा लिखित मोहन्द्रा की जैन कला पुस्तक विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पुरातात्विक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान के लिए नगर निरीक्षक पन्ना के.के. खनेजा को सम्मानित किया गया। 

मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 अक्टूबर से

पन्ना 26 सितंबर 14/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 अक्टूबर से किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया है कि सूची में एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएंगे। संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 15 अक्टूबर को किया जाएगा। सूची के संबंध में 10 नवंबर तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जा सकती है। मतदाता सूची के संबंध में ग्राम सभाएं तथा वार्डो में सभाए करके मतदाताओं एवं राजनैतिक दलों को 17 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जानकारी दी जाएगी। दावे आपत्तियों का निराकरण 20 नवंबर तक किया जाएगा। मूल मतदाता सूची के साथ पूरक मतदाता सूची 20 दिसंबर तक तैयार की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 5 जनवरी 2015 को किया जाएगा। श्री ओहरी ने सभी तहसीलदारों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

शत प्रतिशत बकाया राशि वाले ट्रांसफार्मर निकाले जाएंगे

पन्ना 26 सितंबर 14/कार्यपालन यंत्री पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी शरद विसेन ने बताया है कि जिन ट्रांसफार्मरों का शत प्रतिशत बिजली का बिल बकाया है उन्हें 5 अक्टूबर तक निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लेने वाले सभी बकायादार 5 अक्टूबर के पूर्व लंबित राशि का भुगतान कर दें। राशि का भुगतान न करने पर ट्रांसफार्मर निकालने की कार्यवाही की जाएगी। 

लोक सेवा दिवस पर हुए कई कार्यक्रम 

पन्ना 26 सितंबर 14/जिलेभर में 25 सितंबर को लोक सेवा दिवस मनाया गया। इसके तहत जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालयों में प्रात 10.30 बजे लोक सेवा प्रबंधन एवं सुशासन की शपथ ली गई। पन्ना जनपद परिसर में आयोजित कृषि सम्मेलन में लोक सेवा प्रबंधन की जानकारी दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री नागेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके लोक सेवा दिवस का शुभारंभ किया। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की सुशासन की परिकल्पना को लोक सेवा प्रबंधन ने साकार किया है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 में 25 सितंबर से लागू किया गया। वर्तमान में लोक सेवा गारंटी योजना के तहत 21 विभागों की 101 सेवाएं शामिल है। इसमेें तय समय सीमा में आवेदकों को मांगी गई सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। इसमें देरी करने पर जुर्माना भी लगाया जाता है। पन्ना जिले में अब तक 16 अधिकारियों पर 13500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 5 लाख 30 हजार 374 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 5 लाख 27 हजार 574 आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में निराकरण करके आवेदकों को मांगी गई सेवाएं प्रदान की गई है। जिले में पांचों तहसीलों में लोक सेवा केन्द्र संचालित है। इनके माध्यम से प्राप्त एक लाख 21 हजार 11 आवेदन पत्रों में से एक लाख 19 हजार 965 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी योजना के तहत जाति प्रमाण पत्र निःशुल्क तैयार करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एक लाख से अधिक प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी, जनप्रतिनिधिगण, किसान तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

रोजगार मेला 27 तथा 30 सितंबर को

पन्ना 26 सितंबर 14/युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए डीपीआईपी परियोजना द्वारा 27 सितंबर को अजयगढ तथा 30 सितंबर को हरदुआ पटेल में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला प्रातः 11 बजे शुरू होगा। इस संबंध में परियोजना समन्वयक आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि मेले में 5 निजी कम्पनियां तथा संस्थान भाग ले रहे हैं। इनमें सिस्कोमनोयडा, नागरी का एक्सपोर्ट लिमिटेड स्पिनिंग कंपनी कोल्हापुर महाराष्ट्र , एल. एण्ड टी. नईदिल्ली, लीगल हन्टर सोल्यूशन लिमिटेड नई दिल्ली शामिल है। उन्होंने बताया कि इन कम्पनियों में भर्ती के इच्छुक युवा अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रति के साथ रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तथा पास पोर्ट आकार के दो फोटो भी साथ लाना आवश्यक है। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार का अवसर दिया जाएगा। 

जनपद पंचायत पन्ना में संपन्न हुई महिला ग्राम सभाऐं, ग्राम सभाओं का सीईओ सिंह ने किया  निरीक्षण

panna news
पन्ना 26 सितंबर 14/पन्ना जिले में महिला ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत की 81 ग्राम पंचायतों में महिला ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। इन ग्राम सभाओं में महिलाओं के हितों से जुडे महत्वपूर्ण मुद्दों उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे बच्चों के पालन पोषण की चर्चा की गई। इनमें मध्य प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी गई। विभिन्न योजनाओं में पात्र महिलाओं का लाभ दिलाने हेतु चयन किया गया। जनपद पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह, ने ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, रक्सेहा तथा जमुनहाई ग्राम पंचायतों की ग्रामसभाओं का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई महिलाओं से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई महिलाओं को अपने घरों में शत्प्रतिशत् शौचालय बनाये जाने की सलाह दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के भ्रमण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह, सरपंच, सचिव, पी.सी.ओ. तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

बिहार राज्य आवास बोर्ड की कहानी, चालीस साल से परेशानी

$
0
0
bihar state houseing board
दीघा के किसान 1024.52 एकड़ पर जमीन खेती किया करते थे। उस जमीन पर महादलित और अन्य समुदाय के लोग मजदूरी करते थे। किसान की जमीन और मजदूरों की मेहनत से फसल लहरा उठती थी। इस क्षेत्र के बगीचे के मालहद आम और खेत के भुट्टा महसूर था। किसान आलू और प्याज भी ऊपजाते थे। ऐसा करने से सरकार असहज महसूस करने लगी। एक ही झटके में बिहार राज्य आवास बोर्ड के माध्यम से कृषि योग्य जमीन का अधिग्रहण करने का ऐलान कर दी गयी। तब बिहार राज्य आवास बोर्ड ने 1974 में 1024.52 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया। अधिग्रहण तो कर लिया। 40 साल के बाद भी किसानों को जमीन की कीमत अदा नहीं की। मगर आज भी सरकार दावा करती है कि यह जमीन सरकार की है। पेश है आलोक कुमार की खास रिपोर्ट।

सन् 74 की बात है। सूबे में कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस के खिलाफ छात्र नेता आंदोलन काट रहे हैं। छात्र आंदोलन 18 मार्च को उग्र रूप धारण कर लिया। खादी भंडार को आग के हवाले कर दी गयी। देखते ही देखते धू-धू करके खादी भंडार राख में तब्दील हो गयी। इस आंदोलन को सही मुकाम तक पहुंचाने का बीड़ा आखिरकार सर्वोदय नेता जयप्रकाश नारायण जी के कंधे पर आ गया। ऐतिहासिक गांधी मैदान में 5 जून को विशाल जनसभा की गयी। इस महती जनसभा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने छात्रों को स्कूल और काॅलेज का वहिष्कार करके जेल भरो अभियान का उद्धद्योषणा कर दिए। भ्रष्ट कांग्रेसी सरकार को गद्दी से उखारकर फेंकने की तैयारी हो गयी। जेल भरो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से छात्र नेता सक्रिय हो गए। पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मौका ताड़कर दीघा आ पहुंचे। दीघा में आम सभा किए। यहां के छात्र और नौजवानों को लालू प्रसाद यादव ने ललकारा और कहा कि अगर बिहार राज्य आवास बोर्ड के द्वारा अधिग्रहित जमीन को मुक्त करवाना चाहते हो,तब जेल भरो अभियान को सफल बनाएं। यहां से दर्जनों की संख्या में छात्र और नौजवानों ने स्कूली पढ़ाई को छोड़कर जेल चले गए। दुःखद पहलु यह है कि अधिग्रहण से जमीन मुक्त नहीं हुई और ने जेपी सेनानी पेशन से ही लाभान्वित हो सके। आज भी जमीन और पेंशन के सिलसिले में सरकार के पास पक्ष रखते ही रहे हैं। इन लोगों को 40 सालों में सिवा दुत्कार के कुछ नहीं मिला। 

bihar state houseing board
बिहार राज्य आवास बोर्ड ने 1974 में राजीव नगर,केशरी नगर,जयप्रकाश नगर,नेपाली नगर,चन्द्रविहार काॅलोनी की जमीन को अधिग्रहण किया। अधिग्रहित जमीन के 1000 से अधिक जमीन मालिक किसानों को मुआवजा नहीं मिला। केन्द्र और बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद भी राजनीतिज्ञों के द्वारा दीघा के किसानों को फायदा नहीं मिला। राजनीतिक दल हितसाधक बनकर रहे गए। हितसाधकों के द्वारा चुनाव आने के पहले अधिग्रहण करने का मामला उछालकर वोट हासिल करके कुंडली मारकर बैठ जाते हैं। जो आजतक होते आ रहा है। 

इनके रवैया से नाखुश होकर दीघा के किसानों ने 1982 में पटना उच्च न्यायालय में मामला दर्ज किया। चन्दा से जमीन की जंग लड़ने वाले अर्थ और पैरवी में पीछे रहे गए। नतीजन दीघा के किसानों को पटना उच्च न्यायालय से मुंह की खानी पड़ी। मगर दीघा के किसानों ने पटना उच्च न्यायालय से पराजित होने के बाद भी हार नहीं माने। इसके खिलाफ 1983 में किसान सर्वोच्च न्यायालय गए। वहां भी किसान पराजित हो गए। मगर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आवास बोर्ड को निर्देश दिया कि आपने जमीन की कीमत 22 सौ रू. कट्टे निर्धारित किए हैं। चूंकि 2 साल विलम्ब हो चुका है। उसके आलोक में किसानों को अतिरिक्त साढ़े सात प्रतिशत मुआवजा देकर राशि भुगतान करें। इसके अलावे 4.9 एकड़ जमीन को आर.एस.पाण्डेय और अन्य के लिए छोड़ दी गयी है। उसका पुनः अधिग्रहण किया जाए। मगर ऐसा नहीं किया गया।

उग्र आंदोलन के कारण 30 दिसम्बर 1994 को गोली चालन में लाली कुमार नामक नौजवान की मौत हो गयी। मौत के 20 साल के बाद आंदोलन में मारे गए लाली कुमार याद आए। धुड-दौड़ रोड चैहारा का नाम बदलकर शहीद लाली चैक रखा गया। 



आलोक कुमार
बिहार 

सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के लिए उपशमन अवधि हो : आर. एम. लोढ़ा

$
0
0

justice r m lodha
अपने पूर्ववर्ती पी. सतशिवम के केरल का राज्यपाल का पद स्वीकार करने के प्रति गंभीर असहमति प्रदर्शित करते हुए प्रधान न्यायाधीश आर. एम. लोढ़ा ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी प्रधान न्यायाधीश या सर्वोच्च न्यायालय अथवा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश को सेवानिवृत्ति के बाद कुछ समय तक कोई सरकारी पद या संवैधानिक निकाय में नहीं जाना चाहिए। अपने कार्यकाल के अंतिम दिन मीडिया से मुखातिब होते हुए लोढ़ा ने ढाई वर्ष की उपशमन अवधि रखने का सुझाव दिया।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, "मेरा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश और न्यायाधीश, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति के बाद संवैधानिक हैसियत या सरकार से संबद्ध हैसियत स्वीकार करनी चाहिए। यह ढाई वर्ष की उपशमन अवधि के बाद होना चाहिए।"

वैसी संस्थाएं और न्यायाधिकरणों जहां सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश, शीर्ष अदालत के न्यायाधीश या उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को ही अध्यक्ष बनाया जाना अनिवार्य है, का ध्यान रखते हुए प्रधान न्यायाधीश लोढ़ा ने कहा कि इसका एक विकल्प उनके वैधानिक प्रावधान में संशोधन कर वैकल्पिक उपाय की राह खोलना या फिर दो वर्ष तक इंतजार करना हो सकता है।

याकूब मेमन के मृत्युदंड पर रोक बढ़ी

$
0
0

Yakub Abdul Razak Memon
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराए गए और मौत की सजा पाए याकूब अब्दुल रज्जाक मेनन की सजा के अमल पर रोक बढ़ा दी। शीर्ष अदालत ने सजा बहाल रखने संबंधी आदेश की समीक्षा याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई करने के अनुरोध पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सजा निलंबित करने संबंधी 2 जून को दिए गए आदेश को बढ़ाते हुए न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर, न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे और न्यायमूर्ति आर. बानुमति ने अपने आदेश में कहा कि सजा स्थगित रहेगी।

अपनी खारिज समीक्षा याचिका को फिर से सुनने का अनुरोध करते हुए मेमन ने शीर्ष अदालत की संविधान पीठ द्वारा 2 सितंबर को दिए गए फैसले का हवाला दिया। संविधान पीठ ने कहा था कि शीर्ष अदालत के मौत की सजा बहाल रखने के आदेश को वापस लेने की मांग करने वाली याचिका पर तीन न्यायाधीशों की पीठ द्वारा खुली अदालत में सुनवाई की जाएगी। मेनन की याचिका पर न्यायाधीशों ने कक्ष में सुनवाई की थी।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images