Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

केजरीवाल से मिलने को महिला, पुरुष कतारबद्ध

$
0
0

arvind kejriwal dharna
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम की कोशिश की सराहना करते हुए 80 से 100 की तादाद में लोग प्रदर्शन स्थल पर उनके समर्थन के लिए कतारबद्ध हैं। बारिश और ठंडे मौसम के बावजूद कई समर्थक कार्यकर्ता से राजनीतिज्ञ बने केजरीवाल को बधाई देने का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी राज कुमार (65) ने कहा, "मैं यहां केजरीवाल को बधाई देने आया हूं। उन्होंने बेहतरीन काम किया है और उन्हें मेरा पूरा समर्थन है।"

सिर्फ पुरुष ही यहां केजरीवाल से मिलने नहीं आए, दिल्ली और पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आई कई महिलाएं भी यहां कतारबद्ध हैं। केजरीवाल एक वाहन के यात्री सीट पर बैठते हुए लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार रहे थे। मुख्यमंत्री सोमवार की अपेक्षा ज्यादा सहज दिख रहे हैं और मौसम का मजा ले रहे हैं।

केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों का प्रदर्शन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से दिल्ली पुलिस के पांच अधिकारियों के निलंबित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार की रात रेल भवन के बाहर सड़क पर बिताई। 

बिहार के नक्सल प्रभावित मुंगेर और जमुई में 70 हैंडग्रेनेड सहित विस्फोटक बरामद

$
0
0

bihar map
बिहार के नक्सल प्रभावित मुंगेर और जमुई जिले के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) और बिहार पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में नक्सली ठिकानों से डेटोनेटर, हैंडग्रेनेड सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी अभी भी जारी है। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सली ठहरे हैं। इसी सूचना पर क्षेत्र में की गई छापेमारी में नक्सली ठिकाने से 70 हैंडग्रेनेड और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस के आने की सूचना के बाद नक्सली फरार हो गए। 

इधर, जमुई के भीमबांध इलाके में पुलिस ने छापेमार कर 25 बारूदी सुरंग और विस्फोटक बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नक्सल प्रभावित सभी जिलों में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। 

आप समर्थकों पर लाठीचार्ज

$
0
0
रेल भवन पर दूसरे दिन भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रियों और आप विधायकों-कार्यकर्ताओं का धरना जारी है। खराब मौसम और बारिश के बावजूद आप समर्थक यहां डटे रहे। लेकिन आज शाम होते होते हालात बेकाबू होते गए। आप कार्यकर्ताओं के यहां आने का सिलसिला लगातार जारी रहा। पहले तो लोगों की तरफ से पुलिस पर पथराव किया गया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इससे पुलिस का सब्र का बांध भी टूट गया। प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर धरनास्थल की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने इन्हें अंदर जाने से रोकने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया।


इससे पहले मामले की नजाकत समझ आज गृह मंत्रालय में मीटिंग का दौर चलता रहा। आज सुबह केजरीवाल समर्थकों ने यहां बैरिकेड तोडऩे की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। उधर, आज भी चार मेट्रो स्टेशन बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इंडिया गेट, संसद भवन के आसपास लोगों को जाम से भी दो-चार होना पड़ा। परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डीएमआरसी को बंद मेट्रो स्टेशन खोलने के भी आदेश दिए, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

इसस पहले आज केजरीवाल ने फिर केंद्र सरकार और गृहमंत्री सुशील शिंदे पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने सरकार पर सुविधाएं बंद करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि ये जगह हमारे लिए जेल बना दी गई है। हमें सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। रेल भवन का टायलेट बंद कर दिया गया है। बैरिकेड हटा कर खुद मुझे टायलेट जाना पड़ा। चाय नहीं आने दे रहे थे। मुझे खुद बैरिकेड तक चाय लेने के लिए जाना पड़ा।
केजरीवाल ने पूछा कि क्या शिंदे ने देश की जनता के खिलाफ युद्ध घोषित कर दिया है। शिंदे क्यों बताएंगे सीएम कहां बैठेंगे। क्या शिंदे और पुलिस कमिश्नर तानाशाह हो गए हैं। शिंदे साहब अपने आप को क्या समझते हैं। क्या वो सीएम हैं। क्या उनके पास लोग शिकायत लेकर जाते हैं। ये तानाशाही है या प्रजातंत्र है। ये लड़ाई दिल्ली के लोगों के लिए है। शिंदे ने बंद किया है मेट्रो स्टेशन। शिंदे बाधा पैदा कर रहे हैं। हमने क्या किया है। कांग्रेस वालों ने मेट्रो बंद किए हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि इस बार कांग्रेस को वोट मत करना।
केजरीवाल ने आज सुबह मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार को फिर चेतावनी दी। केजरीवाल ने कहा कि हम राजपथ को लोगों से भर देंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपने काम से छुट्टी लेकर वो धरना में शामिल हों। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और मीडिया का एक धड़ा लोगों को गुमराह कर रहा है। इस बीच सुबह अरविंद केजरीवाल ने रेल भवन के आसपास लगे बैरिकेड खोलने की भी कोशिश की। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने केजरीवाल को ऐसा करने से रोका। इस बीच मौसम खराब होने से केजरीवाल के धरने में कुछ खलल जरूर पड़ा। दिल्ली के कई जगहों में बारिश के साथ अंधेरा छा गया है। रेल भवन के पास का नजारा भी कुछ ऐसा ही है। आप समर्थक बारिश से बचने के लिए बैनर का सहारा लेते नजर आए। यहां स्ट्रीट लाइट जला दी गई हैं।

दिल्ली पुलिस के खिलाफ केजरीवाल कैबिनेट के धरने का आज दूसरा दिन है। रेलभवन के बाहर पूरी रात आम आदमी पार्टी के समर्थकों की भीड़ जुटी रही। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रात में रेल भवन के बाहर सड़क पर ही सो गए। दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ साथ आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भी धरने पर रहे। ‘आप’ नेता संजय सिंह और योगेंद्र यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी रात धरने पर बैठे रहे। किसी भी मुश्किल हालात से निपटने के लिए रात भर धरना स्थल के आसपास भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात रहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये चेतावनी दी है कि जब तक पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर 26 जनवरी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो राजपथ को लाखों लोगों से भर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर जनता के हित की बात करना अराजकता है तो वो अराजक हैं।

दिल्ली पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती देने वाले अंदाज में कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 26 जनवरी को राजपथ को लाखों लोगों से भर देंगे। गृह मंत्रालय के खिलाफ धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल ने आम जनता से बड़ी तादाद में धरने में शामिल होने की अपील की। रेल भवन के सामने बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आम जनता और ईमानदार पुलिस कर्मियों से विरोध प्रदर्शन में आगे आने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि वो दस दिन तक धरना-प्रदर्शन के लिए तैयार होकर आए हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए ज्यादा से ज्यादा आम लोगों की समर्थन चाहते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने के मद्देनजर आज भी दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के निर्देश पर धरना स्थल के करीब मौजूद पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन सुबह 6 बजे से ही बंद रहेंगे। डीएमआरसी के मुताबिक चारों स्टेशन अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे। इससे सुबह के वक्त दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

केजरीवाल कैबिनेट के धरना और दिल्ली में कानून व्यवस्था मद्देनजर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने देर रात प्रधानमंत्री से मुलाकात की। शिंदे और मनमोहन सिंह की मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री को केजरीवाल के धरने से जुड़े हालात का ब्यौरा दिया। सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए गृह मंत्री कानून विशेषज्ञों से सलाह कर रहे हैं।

केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा आज दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगा। बीजेपी नेता विजय गोयल की अगुवाई में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली सरकार के धरने और बीजेपी के प्रदर्शन से आम जनता की फजीहत तय है। केंद्रीय दिल्ली में ट्रैफिक पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

आलेख : आगम-साहित्य का महत्व

$
0
0
जैन आगम ग्रन्थ विश्व साहित्य की अनमोल निधि है। शताब्दियाँ बीत जाने पर भी आगम-साहित्य का महत्व न सिर्फ कायम है, अपितु वह निरन्तर बढ़ता जा रहा है। आगमों का महत्व मुख्यतः तीन कारणों से बढ़ रहा है -

1. वैज्ञानिक अनुसंधान: ज्यों-ज्यों विज्ञान और तकनीक का विकास होता गया आगम-साहित्य का महत्व बढ़ता गया। कितने ही उपयोगी तथ्य, जिन्हें प्रायः नकार दिया जाता था, अब उन्हें बहुत आदर के साथ स्वीकार किया जा रहा है। ऐसे तथ्य दार्शनिक, तत्व-ज्ञान सम्बन्धी और जीवन शैली से जुड़े हुए हैं। अपने मौलिक दर्शन, व्यावहारिक सिद्धान्तों, स्व-पर हितकारी जीवन शैली और आडम्बर-मुक्त उपासना-पद्धतियों की वजह से जैन धर्म आज विश्व में एक सर्वाधिक वैज्ञानिक धर्म के रूप में प्रतिष्ठित है। जो बातें विज्ञानियों द्वारा आज कही जा रही है, आगम-साहित्य में उनके स्पष्ट और गर्भित निर्देश मिलते हैं और जैन परम्परा में सदियों से उनका अनुपालन होता रहा है। वनस्पति में जीवत्व, शब्द का पुद्गलमय होना, काल की अवधारणा जैसे जैन दर्शन के अनेक तथ्य वैज्ञानिक जगत में सिद्ध होते रहे हैं। इस सम्बन्ध में एक उदाहरण देना चाहूँगा। ढाई-तीन दशक पूर्व राजस्थान में नारू-बाला रोग बहुत फैल गया था। एक विशेष कृमि से होने वाले इस रोग से मरीज को असह्य पीड़ा से गुजरना पड़ता था। इससे कितने ही रोगियों को अपनी जान भी गँवानी पड़ी। शासन की ओर से रोग और रोगियों के बारे में सांख्यिकीय आँकड़े जुटाये गये। एक आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया कि जैन समाज में नारू-बाला रोग के मरीज नगण्य संख्या में पाये गये। पता चला कि जैनी पानी छान कर पीते हैं और तप आदि की विशेष परिस्थितियों में छानने के अलावा उसे उबाल कर भी पीते हैं। यह रोग जिस कृमि से होता था, उसके सूक्ष्म अण्डे अनछने पानी के माध्यम से मानव शरीर में पहुँच जाते थे। शरीर में पहुँचकर अण्डे अपना विकास करके कृमि बन जाते थे और आदमी रोगग्रस्त हो जाता था। जब यह पता चला, तब जाकर सरकार की ओर से यह धुआँधार प्रचार किया गया
कि पानी छान कर पिया जाये। 

2. आगम-अनुसंधान: पिछली शताब्दी में आगम-साहित्य और जैनविद्या के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। आगमों के विभिन्न दृष्टियों से अध्ययन, शोध और अनुसंधान से नित नये तथ्य प्रकाश में आये। इन अनुसंधानों के फलस्वरूप जैन धर्म की प्राचीनता, ऐतिहासिकता, मौलिकता आदि के बारे में अनेक भ्रम टूटे। अब यह तथ्य दिन के उजाले की तरह सुस्पष्ट है कि जैन धर्म विश्व का प्राचीनतम धर्म है। इसका अपना स्वतन्त्र और मौलिक दर्शन है। साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ कि प्राकृत भी प्राचीनतम बोली और भाषा है। इन सबके अलावा प्राचीन भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विषय में भी आगम-साहित्य से ऐसी विपुल उपयोगी जानकारी मिलती हैं, जो अन्यत्र अनुपलब्ध या दुर्लभ है। भारतीय भाषा, साहित्य और संस्कृति के समग्र अध्ययन के लिए आगम साहित्य और प्राचीन जैन साहित्य महत्वपूर्ण व उपयोगी जानकारियाँ प्रदान करते हैं। यह भी एक तथ्य है कि कम्प्यूटर के आविष्कार में भी जैन आगम आधार बने थे। इस सन्दर्भ में मैं मेरी काव्य पंक्तियाँ उद्धृत कर रहा हूँ - अज्ञात के महासमुद्र में बस एक बिन्दु ज्ञात है। सत्य के संधान की सबसे बड़ी यह बात है।

3. प्रासंगिकता: बढ़ते भौतिकवाद और बिगड़ते पर्यावरण के साथ-साथ संसार को एक के बाद एक अनेक नई समस्याओं से जूझता पड़ रहा है। एक तरफ विकास के आश्चर्यजनक प्रतिमान स्थापित किये गये और किये जा रहे हैं; दूसरी ओर युद्ध, आतंक, हिंसा, हत्या, भ्रष्टाचार, दुराचार, शोषण, भुखमरी जैसी समस्याएँ समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। यह स्थिति विकास की अवधारणा को एकपक्षीय सिद्ध करती है। आगम-ग्रन्थ समस्याविहीन सर्वांगीण विकास की राह सुझाते हैं। ऐसे अनेक कारणों से आगम-साहित्य की प्रासंगिकता और उपयोगिता बढ़ती जा रही है। निःसन्देह, आगे भी यह बढ़ती रहेगी। आगम-साहित्य हमें दीर्घ कालखण्ड, विशाल क्षेत्रफल, बहुधर्मी संस्कृति, भाषा की विकास-यात्रा आदि के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्रदान
करता है। 




live aaryaavart dot com

- डॉ॰ दिलीप धींग
(निदेशक: अंतरराष्ट्रीय प्राकृत अध्ययन व शोध केन्द्र)

सुनंदा का बेटा शिव आया थरूर के बचाव में

$
0
0
केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी 52 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की मौत का खुलासा जब से हुआ है, तभी से तमाम तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। लेकिन इन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए उनके बेटे शिव मेनन ने अपने एक बयान में कहा है कि उसकी मां (सुनंदा पुष्कर) एक मजबूत दिल की महिला थी। वह खुदकुशी नहीं कर सकती थी।

शिव ने कहा कि जो भी मेरी मां के बारे में जानता होगा उसे यह भी पता होगा कि वह अपनी जान खुदकुशी के जरिए नहीं दे सकती थी, क्योंकि उन्हें अपनी जिंदगी से बेहद लगाव था। उन्होंने अपनी मां के मौत के मसले पर शशि थरूर का भी बचाव किया और कहा कि मुझे इस बात पर भरोसा है कि वे [शशि थरूर] मेरी मां की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं।

गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर की मौत जहर की वजह से हुई है। मामले की जांच कर रहे वसंत विहार के एसडीएम आलोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इसका खुलासा किया था। जहर कौन सा है, इस बारे में नहीं बताया गया है। एसडीएम ने दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपते हुए हत्या व आत्महत्या दोनों से जांच करने का निर्देश दिया है।

इस मामले में बड़ा सवाल यह है कि पांच सितारा होटल लीला में आखिर जहर कहां से आया? क्या सुनंदा ने होटल के किसी कर्मचारी, अपने नौकर या चालक से जहर मंगवाया या फिर किसी ने होटल में उन्हें खाना या शीतलपेय में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया? कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

पुलिस की शक की सुई सुनंदा के घरेलू सहायक नारायण व चालक बजरंगी के इर्दगिर्द भी घूम रही है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर सकती है। घटना वाले दिन दोनों होटल में सुनंदा के बगल वाले कमरे में मौजूद थे। हालांकि एसडीएम के समक्ष इन दोनों के बयान पहले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें दोनों ने खुद को अनजान बताया था। उन्होंने किसी पर आरोप भी नहीं लगाया है।

सुनंदा व शशि थरूर के परिजनों ने भी एसडीएम को दिए बयान में कोई आरोप नहीं लगाया है। ऐसे में पुलिस को नए सिरे से जांच करनी होगी। पुलिस घटना वाले दिन या दो दिन पूर्व जब सुनंदा होटल में आई थी, होटल के आसपास विभिन्न मोबाइल कंपनियों का डाटा उठा जांच कर सकती है। इसके अलावा पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज को भी गंभीरता से खंगाल सकती है।

कर्मचारी पेंशन योजना में 62000 करोड़ का घाटा

$
0
0
कर्मचारी पेंशन योजना का घाटा साल 2009 में बढ़कर 62,000 करोड़ रुपये हो गया। साल 2008 में यह 54,200 करोड़ रुपये था। इस स्कीम की काफी देर से आई वैल्यूएशन रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यह स्कीम साल 1995 में प्रॉविडेंट फंड एकाउंट होल्डर्स के लिए लॉन्च की गई थी, जब मनमोन सिंह फाइनेंस मिनिस्टर थे। वैल्यूएशन रिपोर्ट पिछले साल सरकार को सौंपी गई थी, लेकिन पीएफ के ट्रस्टियों को यह पिछले हफ्ते ही मिली। रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि पेंशन स्कीम का फंड 'पूरी तरह फिक्स्ड इंटरेस्ट इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट करने'के बजाय इसका एक हिस्सा 'इक्विटीज जैसी रियल एसेट्स'में लगाया जाए।

इसमें यह सुझाव भी दिया गया है कि स्कीम के तहत रिटायरमेंट एज 58 साल से बढ़ाकर 60 साल कर दी जाए। साल 2013-14 के अंत तक पेंशन स्कीम में करीब 8 करोड़ मेंबर्स और इसमें 2 लाख 20 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पेंशन स्कीम के तहत सभी रिटायर्ड मेंबर्स को मिनिमम 1,000 रुपये की महावार पेंशन देने का प्रस्ताव यूपीए सरकार लंबे समय से दबाए हुए है क्योंकि वित्त मंत्रालय ने इसे लागू करने पर चिंता जताई है। प्रॉविडेंट फंड के वही मेंबर इस पेंशन स्कीम का हिस्सा हो सकते हैं, जिनकी महावार वेतन 6,500 रुपये हो। इसे बढ़ाकर 15,000 करने का प्रस्ताव भी चार साल से लटका हुआ है।

इसमें डर यह है कि इसके चलते पेंशन स्कीम की देनदारी बहुत बढ़ जाएगी। साल 2001 में जब सैलरी लिमिट 5,000 से बढ़ाकर 6,500 रुपये की गई थी तो पेंशन स्कीम की देनदारी में 10,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था। 6,500 रुपये की सैलरी वाले कर्मचारी के वेतन का जितना हिस्सा पीएफ में जाता है, उसकी एक तिहाई से कुछ ज्यादा रकम पेंशन स्कीम में जाता है। सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशन स्कीम पर 1.16 पर्सेंट की सब्सिडी देती है। इस तरह इसमें कंट्रीब्यूशन बढ़कर सैलरी का 9.49 पर्सेंट हो जाता है।

इस स्कीम के तहत एक्टिव मेंबर्स और पेंशनर्स के लिहाज से कुल देनदारी 31 मार्च 2009 तक 1.71 लाख करोड़ रुपये थी। हालांकि, उस वक्त उसके पास 1.1 लाख करोड़ रुपये की ही एसेट्स थीं। वैल्यूएशन रिपोर्ट में एक्चुअरी पी ए बालासुब्रमण्यन ने कहा है कि इसके चलते 61,608 करोड़ रुपये का डेफिसिट दिख रहा है, जो एक साल पहले 54,203 करोड़ रुपये था। इस स्कीम के घाटे पर काबू पाने के लिए एक सुझाव यह दिया गया है कि भविष्य में 9 पर्सेंट एन्युअल रिटर्न हासिल करने का इंतजाम हो और मेंबर्स के लिए कंट्रीब्यूशन रेट बढ़ाकर सैलरी का कम से कम 12.49 पर्सेंट कर दिया जाएगा। 2009-10 से 2011-12 तक के तीन वर्षों की वैल्यूएशन रिपोर्ट्स अभी पेंडिंग हैं।

अब OPD इलाज भी होगा कैशलेस

$
0
0
इंश्योरेंस कंपनियां उन मामलों में भी कैशलेस ट्रीटमेंट की सहूलियत देने का कदम बढ़ा रही हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती। हेल्थ इंश्योरेंस में कैशलेस आउट पेशेंट डिपार्टमेंट ( OPD) ट्रीटमेंट अगला बड़ा रिफॉर्म हो सकता है। फिलहाल ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनियां आउट पेशेंट हॉस्पिटलाइजेशन कॉस्ट बाद में देती हैं।

अपोलो म्यूनिख का मैक्सिमा प्लान फार्मेसी, कंसल्टेशन जैसी सर्विसेज के लिए वाउचर्स ऑफर करता है। आईसीआईसीआई लोंबार्ड कैशलेस बेसिस पर आउट पेशेंट ट्रीटमेंट को कवर करने वाला प्रॉडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है।

अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ एंटनी जैकब ने कहा कि हम ओपीडी ट्रीटमेंट्स के लिए वाउचर्स ऑफर कर रहे हैं। इसमें सब-लिमिट्स हैं। उन्होंने कहा कि कुछ खास आउटलेट्स पर यह अवेलबल है। हम तभी रिइंबर्स करते हैं, जब हॉस्पिटल हमारी नेटवर्क लिस्ट में न हो। कंसल्टेशन के लिए यह बीमा कंपनी 600 रुपये का वाउचर देती है। इसमें कंसल्टेशन लेने की लिमिट भी है ताकि इसका मिसयूज न हो। 3 लाख से 5 लाख रुपये की कवरेज वाली पॉलिसी के लिए औसत प्रीमियम 13,000 से 15,000 रुपये है।

आईसीआईसीआई लोंबोर्ड में हेड (हेल्थ) संजय दत्ता ने कहा कि हम कैशलेस प्लेटफॉर्म पर ओपीडी को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हम जल्द पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। इंश्योरेंस कंपनियों ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कुछ साल पहले आउट पेशेंट ट्रीटमेंट को कवर करना शुरू किया था। हालांकि इसमें मरीज को भुगतान पहले करना होता है और कंपनियां बाद में उसे रकम लौटाती हैं। इससे भी पहले मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसीज में कम से कम 24 घंटे के हॉस्पिटलाइजेशन की शर्त थी।

ऑप्टिमा इंश्योरेंस ब्रोकर के एमडी राहुल अग्रवाल ने कहा कि ओपीडी कैशलेश में सुविधा ज्यादा है। इसमें रिइंबर्समेंट के लिए कंपनी के पीछे भागना नहीं पड़ता। इकनॉमी में सुस्ती के बीच नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का बिजनेस प्रभावित हुआ है, लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। मेडिकल कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण ऐसा हो रहा है। साल 2012-13 के दौरान हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट की ग्रोथ 18.66 पर्सेंट थी और यह बढ़कर 13,975 करोड़ रुपये का था। इससे एक साल पहले इसका आकार 11,777 करोड़ रुपये था। पिछले सात वर्षों में इस सेगमेंट की कंपाउंड एन्युअल ग्रोथ रेट 30 पर्सेंट रही, जबकि नॉन-लाइफ इंडस्ट्री के लिए आंकड़ा 17.5 पर्सेंट रहा। हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में एकरूपता लाने के लिए बीमा नियामक इरडा ने साल 2013 में गाइडलाइंस जारी की थीं।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (22 जनवरी )

$
0
0
 हड़ताल का कोई मतलब नहीं है।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि टैक्सी आपरेटर्स व कमर्शियल व्हीकल आपरेटर्स की हड़ताल का कोई मतलब नहीं है। सरकार ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है, ऐसे में अफवाहों पर हड़ताल करना गैरकानूनी है। कमर्शियल व्हीकल के टैक्स की रिवीजन की जाएगी, इस संबंध में टैक्सी आपरेटर्स अपने सुझाव व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। लोकसभा व राज्यसभा के आवेदनों पर पार्टी हाईकमान अंतिम निर्णय लेगा। वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनका अकाउंट बीजेपी नेताओं ने हैक किया है, जिसकी शिकायत संबंधित बैंक से की गई है। मैं नियमित रूप से आय कर अदा करता हूं। प्रदेश के भाजपा के कुछ नेताओं ने मेरे अकाउंटस को हैक कर जनता के समक्ष ऐसे पेश किया, जैसे मैंने कोई गुनाह किया हो। प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार से उचित आर्थिक मदद हिमाचल सरकार को प्राप्त हो चुकी है। शीघ्र ही प्रदेश के समस्त जिलाधीशों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित किसानों व बागवानों को राजस्व मेन्यूल के तहत राहत प्रदान की जाएगी। दिल्ली प्रवास के दौरान नार्वे सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं में निवेश की इच्छा जताई है। नार्वे के उद्योगपति प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं में निवेश करने आएंगे तो उन्हें हिमाचल सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।  भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से शांता कुमार को बतौर प्रत्याशी उतारने पर पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह ने कहा कि शांता कुमार अच्छे नेता हैं। लेकिन यह भी सच है कि विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी होगा, पार्टी उसकी जीत सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के विजयी होने का दावा किया।

उद्योग मंत्री ने बाथू में 18 लाख की लागत से लगने वाले नलकूप का शिलान्यास किया 
  • उद्यमियों के लिए बाथू-बाथड़ी-टाहलीवाल बनेगा पसंदीदा औद्योगिक क्षेत्र: मुकेश

himachal news
ऊना, 22 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज बाथू में 18 लाख रूपये की लागत से लगने वाले सिंचाई रिग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर खेत को पानी देना उनका सर्वोच्च एजैंडा है और बीते एक साल के दौरान इस एजैंडे पर तेजी से अमल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस एक साल की अवधि के दौरान हरोली हलके में करोड़ों रूपयों की सिंचाई व जलापूर्ति योजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं। इनमें 52 लाख की गोंदपुर जयचंद सिंचाई योजना, 41 करोड़ की नंगल खुर्द सिंचाई योजना, 43 करोड़ 88 लाख की धर्मपुर सिंचाई योजना, 68 लाख 5 हजार लागत की बीटन जक्खेवाल सिंचाई योजना व 36 लाख 4 हजार लागत की हीरानगर साहूवाल सिंचाई योजना शामिल है। इसके अलावा 45 लाख 14 हजार लागत की बट्ट कलां- बट्ट खुर्द, 92 लाख 6 हजार लागत की सलोह, 54 लाख 38 हजार की बाथड़ी और 47 लाख 59 हजार लागत की सैंसोवाल जलापूर्ति योजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं और इनसे करीब 8 हजार की आबादी लाभान्वित हुई है। इस अवधि में पंजावर, बढेड़ा मेहरां, पालकवाह झुग्गियां व टाहलीवाल में 1 करोड़ 90 लाख रूपए लागत की 4 सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण किया गया है जिनसे 134 हेक्टेयर सिंचित होगा । खड्ड में 27.32 लाख लागत की जलापूर्ति योजना इलाकावासियों को समर्पित की गई जिससे करीब 3500 की आबादी लाभान्वित होगी।  उन्होंने कहा कि  हरोली विधानसभा क्षेत्र के कुठारबीत, ठाकरां व पंडोगा में 2 करोड़ 93 लाख की सिंचाई व जलापूर्ति योजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। इन नलकूपों से कुठारबीत बस्ती में 32 हैक्टेयर और ठाकरां में 33 हैक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। ठाकरां गांव के लिए अलग से 26 लाख 39 लाख हजार की जलापूर्ति योजना , छेत्रां में 92 लाख 57 हजार लागत की सिंचाई योजना और ढिलवां में 37 लाख 40 हजार लागत की सिंचाई योजना का कार्य भी शुरू किया गया है। ठाकरां में 90 लाख की लागत से नलकूप ड्रिल होना शुरू हो गया है जिससे 33 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी। सिंगा गांव के लिए 79 लाख 43 हजार लागत की अलग से जलापूर्ति योजना बनाई गई है और इस पर कार्य भी शुरू है। उन्होंने कहा कि छेत्रां गांव में सिंचाई के लिए 37 लाख 40 हजार 500 रूपए , ढिलवां में सिंचाई के लिए 37 लाख 40 हजार रूपए  , गोंदपुर बुला के जोंगपुर में सिंचाई के लिए 32 लाख 76 हजार 380 रूपए , बढेहड़ा में नलकूप के लिए 17 लाख 70 हजार और ईसपुर के लबाना माजरा में नलकूप के लिए 9 लाख 24 हजार 830 रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। छेत्रां बिदरबाल, पोलियां और बालीवाल में 92 लाख 11 लाख 342 रूपए लागत की जलापूर्ति योजनाएं स्वीकृत की गई हैं और इन कार्यों की निविदाएं भी आमंत्रित की गई हैं। अप्पर कुठार के लिए 6.33 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना की डीपीआर तैयार करके मंजूरी के लिए भेजी गई है। 

बाथू बना उद्यमियों का पसंदीदा स्थल
उद्योग मंत्री ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला के बाद बाथू-बाथड़ी-टाहलीवाल उद्यमियों का दूसरा पसंदीदा स्थल बन रहा है और आने वाले दिनों में कई नए उद्योग यहां स्थापित होंगे। बाथू में कामगारों के लिए करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से लेबर होस्टल व 10 करोड़ की लागत से जिला का पहला सार्वजनिक सुविधा केन्द्र निर्मित किया जा रहा है। बाथू के मेन बाजार में मंसूरी शैली का रेन शैल्टर बनाने के लिए टैंडर कर दिये गये हैं। इस रेन शैल्टर पर 15 लाख रूपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि हरोली की सात पंचायतें वाटरशैड के तहत आई हैं, जिनमें बाथू पंचायत भी शामिल है, जिसे एक करोड़ 21 लाख रूपये की राशि जारी कर दी गई है। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर व बोध राज, जिला परिषद् सदस्य सुमन ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, हस्तकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, भवन निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड की निदेशक व बाथू की प्रधान सुरेखा राणा, उप-प्रधान कुलविन्दर, जिला एनजीओ के अध्यक्ष विपन राणा, आईपीएच के अधीक्षण अभियंता एनके त्रिवेदी, अधिशाषी अभियंता मुकेश हीरा, एसडीएम धनवीर ठाकुर व बीडीओ केएस राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

हरोली हलके के टोबे पानी से लबालब होंगे : मुकेश 

himachal news
ऊना, 22 जनवरी(विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज बाथू की चमारवाड़ी में जलाशय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस जलाशय के सौंदर्यकरण और इसे पानी से लबालब भरने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरोली हलके के सभी तालाब (टौबे) पानी से लबालब करने और सभी तालाबों व पुराने कुंओं का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने की कार्ययोजना सिंचाई व जन स्वास्थय महकमे द्वारा तैयार की गई है और इस कार्ययोजना पर तेजी से अमल किया जा रहा है। हरोली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जलाशयों के सौन्दर्यकरण का काम भी तेजी से जारी है। कांगड़ में जलाशय का सौंदर्यकरण करने के अलावा इस जलाशय के ईर्द-गिर्द खूबसूरत ट्रैक बनाया गया है। पंजावर में भी जलाशय के सौन्दर्यकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि पूबोवाल के जलाशय में तो मछली-पालन का सफल प्रयोग किया गया है और लाखों रूपयों की मछली पंचायत द्वारा बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी जलाशयों को विकसित करके मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे पंचायतों को अतिरिक्त आय भी हासिल होगी और भू-जल स्तर में भी वृद्धि होगी। 

कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जाएं: मुकेश 

himachal news
ऊना, 22 जनवरी(विजयेन्दर शर्मा) ।) उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों को आम आदमी तक ले जाएं और विपक्ष के कुप्रचार का मुंहतोड़ जबाव दें। हरोली कांग्रेस की आम सभा की अध्यक्षता करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने एक साल के दौरान प्रदेश में अभूतपूर्व विकासकार्य किए हैं और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। जिला ऊना को बीते एक साल के दौरान करोड़ों रूपयों की विकास योजनाओं के तोहफे मिले हैं। पांच साल के भाजपा शासन के दौरान हरोली हलके सहित जिला के विकास को जंग लग गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही भेदभाव का अध्याय समाप्त हुआ है और जिला का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की उपलब्धियों का जमकर प्रचार करें और गरीब व जरूरतमंद लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर करवाएं। उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा व गांव का विकास उनका प्रमुख एजैंडा है और इस एजैंडे को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए वह कृत्संकल्प हैं। मुकेश अग्रिहोत्री ने इस एक साल की अवधि के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकासकार्यों की फेहरिस्त भी प्रस्तुत की और कहा कि हरोली हलके में 122 करोड़ का ट्रिप्पल आईटी, साढ़े पांच करोड़ का हैल्थ रिसर्च युनिट, 200 करोड़ का फूड पार्क, सवा पंद्रह करोड़ की अजौली-लालूवाल सडक़, 25 करोड़ की झलेड़ा-बनखंडी सडक़, भदसाली में सब्जी मण्डी, हरोली में सिविल अस्पताल, पंडोगा में 112 करोड़ का नया औद्योगिक क्षेत्र, बाथू में 10 करोड़ का सार्वजनिक सुविधा केन्द्र व टाहलीवाल व बाथू में पांच-पांच करोड़ के श्रमिक छात्रावास सहित करोड़ों रूपयों के अन्य विकास प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं, जो हरोली हलके का नक्शा बदल डालेंगे। उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ की स्वां तटीकरण योजना के तहत हरोली हलके की भी तमाम खड्डें चैनलाइज हो जाएंगी। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जिला परिषद् सदस्य अमनदीप मोनी, नीलम मनकोटिया, दर्शना देवी व सुमन ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, हस्तकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, भवन निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड की निदेशक व बाथू की प्रधान सुरेखा राणा, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह, हरोली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नक्षत्र सिंह सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना की बैठक सम्पन्न

हमीरपुर,  22 जनवरी,  इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के  तहत समेकित बाल विकास सेवाओं की हमीरपुर खण्ड की बैठक एसडीएम, हमीरपुर सतीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना का मुख्य उद्देश्य गर्ववती महिलाओं और धात्री महिलाओं तथा उनके नवजात बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2013-14 में खण्ड हमीरपुर में महिलाओं को जागरूक करने के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर 13 शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिला को आंगनवाड़ी केन्द्र में अपना नाम पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।  उन्होंने बताया कि योजना के तहत 19 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं को मॉं एवं बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी निर्धारित शर्ते पूरी करने पर चार हज़ार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि  प्रोत्साहन राशि गर्वास्था की दूसरी तिमाही से शुरू हो कर शिशु की आयु 6 माह हो जाने तक तीन किश्तों में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में विकास खण्ड में प्रथम किश्त के रूप में 94 अनुसूचित जाति , 8 जनजाति तथा 263 अन्य , दूसरी किश्त में 67 अ0जा0, 4 एसटी और 218 अन्य जबकि तीसरी किश्त में 70 एसी, 3 एसटी और 199 अन्य जाति की महिलाओं को 12,53,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देकर लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड हमीरपुर में बाल विकास परियोजनाएं के तहत 183 आंगनवाड़ी केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिनमें से 156 आंगनवाड़ी केन्द्र ग्रामीण तथा 27 आंगनवाड़ी केन्द्र शहरी क्षेत्र में संचालित हैं। उन्होंने बताया कि आंनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष के वच्चों, गर्ववती महिलाओं, धात्री माताओं व 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की किशोरियों को लाभ पहुंंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समेकित बाल विकास परियोजना के तहत अनौपचारिक पूर्व शाला शिक्षा, पूरक पोषाहार , प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा परामर्श तथा स्वास्थ्य एवं पोषाहार शिक्षा आदि सेवाएं प्रदान की जा रही हैंं। उन्होंने बताया समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से चालू वित्त वर्ष 3185 बच्चों, 889 माताओं और 415 बीपीएल किशोरियों को लाभान्वित किया गया ।  उन्होंने बताया कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों को अनौपचारिक पूर्वशाला शिक्षा के तहत चालू वित्त वर्ष में 2766 बच्चों को लाभान्वित किया गया।  इस मौके पर संबन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

नादौन में 24 जनवरी को आयोजित होने वाला रोज़गार मेला 3 फरवरी को

हमीरपुर, 22 जनवरी, श्रम एवं रोज़गार कार्यालय के सौजन्य से  24 फरवरी को लगने वाले रोज़गार मेला किन्हीं अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला रोज़गार अधिकारी, योगराज धीमान ने दी। उनहोंने बताया कि  रोज़गार मेला 3 फरवरी को आयोजित होगा। उन्होंने रोज़गार पाने वाले इच्छुक युवाओं से कहा कि वे रोज़गार प्राप्त करने के लिये अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित स्थल 3 फरवरी को पहुंचना सुनिश्चित करें।

धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ललड़ी,  एक करोड़ से बनेगी स्कूल की साईंस लैब, : अग्रिहोत्री

ऊना, 22 जनवरी : उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के ललड़ी गांव को टूरिज़्म सर्किट के तहत धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और गांव के प्राचीन शिव मन्दिर परिसर व जलाशय का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ललड़ी में एक करोड़ रूपये की लागत से विज्ञान प्रयोगशाला भवन का निर्माण किया जाएगा। अग्रिहोत्री ने यह घोषणाएं ललड़ी गांव में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने गांववासियों की मांग पर शमशानघाट की चारदीवारी, सतसंग तथा हरिजन वस्ती तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ललड़ी में मंसूरी शैली पर रेन शैल्टर का निर्माण किया जाएगा। उद्योग मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही निपटारा किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास तथा लोगों को उनके घर-द्वार पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार ने विकास का रुख गांव की ओर मोड़ा है तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली इत्यादि क्षेत्रों के विकास की गति तेज की जा रही है। हरोली विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों के नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रूपयों की सडक़ परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जबकि पोलियां-पालकवाह-टाहलीवाल सडक़ को पक्का व चौड़ा करने के लिए 24 करोड़ रूपये की डीपीआर केन्द्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षी बनखण्डी-झलेड़ा सडक़ के सुधार पर 25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि टाहलीवाल प्रदेश का पहला ऐसा औद्योगिक क्षेत्र होगा जहां उद्योगों के लिए प्राकृतिक गैस पाइप लाइन उपलब्ध करवाई जाएगी तथा यह कार्य मार्च के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों को प्राकृतिक गैस उपलब्ध करवाने से औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों व अन्य कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ईएसआई अस्पताल स्थापित किया जाएगा। उन्होंन कहा कि दुलैहड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा बढ़ाकर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा रहा है ताकि लोगों को घरद्वार पर बेहतर व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। जनसभा को एग्रो पैकेजिंग के पूर्वाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओंकार शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला परिषद् सदस्य सुमन ठाकुर, पूर्व जिला परिषद् सदस्य प्रवीण सहोता, बीडीसी सदस्य ज्योति बाला, प्रधान ग्राम पंचायत ललड़ी सुखबिन्दर देवी ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, निदेशक सामान्य उद्योग निगम पवन ठाकुर, गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रबन्धक बक्तावर सिंह, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, कांग्रेस लीगल सैल के अध्यक्ष वीरेन्द्र मनकोटिया, कांगड़ के प्रधान विनोद बिटु, गोंदपुर बूहला के पंचायत प्रधान सतीश बिटु, बाबा बिटु, एसडीएम बलवीर ठाकुर, एएसपी बीएस ठाकुर, राकेश कौशल सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सिंघा में लगी कृषि फार्म पाठशाला, विषय विशेषज्ञों ने दिए जरूरी टिप्स   
   
ऊना, 22 जनवरी : कृषि विभाग खण्ड ऊना के तत्वावधान में आतमा प्रोजैक्ट के अन्तर्गत आज लाल सिंघी ग्राम पंचायत में किसानों के लिए आलू की खेती पर आधारित एक जागरुकता फार्म स्कूल लगाया गया, जिसमें किसानों को डॉ. सिन्हा व डॉ. लवभूषण ने आलू की खेती की बिजाई से लेकर उत्पादन तक के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। विषयवाद कृषि विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी दत्ता ने आतमा प्रोजैक्ट के अन्तर्गत किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं, कृषि से सम्बन्धित समस्याओं के निदान, कीटनाशक व कृमिनाशक औषधियों बारे बताया।  इस फार्म पाठशाला में डॉ. युसुफ खान ने गेहूं को लगने वाले पीला रतुआ रोग के लक्षण और उसकी रोकथाम बारे किसानों को आवश्यक टिप्स व परामर्श दिए।  इस मौके पर खण्ड सलाहकार समिति, आतमा, ऊना के अध्यक्ष विनोद कुमार रायजादा, सदस्य आतमा गवर्निंग बोर्ड मलकीयत रायजादा ने किसानों को ऐसी पाठशालाओं का अधिक से अधिक फायदा लेने का आहवान किया तथा कृषि से सम्बन्धित शंकाओं के निवारण हेतु कृषि अधिकारियों से सम्पर्क करने का परामर्श दिया। इस फार्म स्कूल में लगभग 25 किसानों ने भाग लिया।

वहिनी प्रशिक्षण केन्द्र, अमतर 66 स्वयं सेवी गृह रक्षक पास आऊट

हमीरपुर, 22 जनवरी, वहिनी प्रशिक्षण केन्द्र, अमतर में आज चम्बा, हमीरपुर, ऊना तथा कांगड़ा से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए 66 स्वयं सेवी गृह रक्षक 6 सप्ताह का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आऊट हुए।इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित उपायुक्त आशीष सिंहमार ने कहा कि प्रदेश में होम गार्ड के जवान विभिन्न विभागों में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि होम गार्ड विभिन्न आपदाओं के समय बचाव कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका बड़ी ईमानदारी और लग्र से निभाते हैं। उपायुक्त ने कमाण्डैण्ट होम गार्ड से कहा कि वहिनी प्रशिक्षण केन्द्र,अमतर में त्रुटियों को दूर करने के लिये प्राकलन तैयार करें। कमाण्डैण्ट होम गार्ड ऊमापति जम्बाल ने मुख्यिातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि 6 सप्ताह के प्रशिक्षण के  दौरान प्रशिक्षुओं को पी0टी0 ड्रील हथियार सहित तथा हथियार रहित, हथियार चलाने का प्रशिक्षण, नागरिक सुरक्षा, फायर फाईटिंग तथा बचाव, जंगी हुन्नर तथा कानून व्यवस्था के अलावा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से निपटने वारे प्रशिक्षित किया गया । इससे पूर्व होम गार्ड की टुकड़ी ने मुख्यातिथि को सलामी दी और सेवा काल के दौरान अपनी पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य निर्वाहन करने की शपथ ग्रहण की । इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी रमेश चंद, कम्पनी कमाण्ड नानक चंद के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सहित्यिक संगोष्ठी रावमापा लठयाणी में 24 जनवरी को

हमीरपुर, 22 जनवरी, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हमीरपुर तथा ऊना के संयुक्त तत्वावधान में पूर्ण राज्यत्व दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक पाठशाला, लठयाणी में 24 जनवरी को प्रात: 11 बजे साहित्यि संगोष्ठी तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी, हमीरपुर, कर्नल नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में जिला हमीरपुर व ऊना के 10-10 कवि/ विद्वानों को आमंत्रित किया गया है जो कार्यक्रम के दौरान अपनी-अपनी रचनाओं से पूर्ण राज्यत्व दिवस की पूर्व संध्या का स्वागत करेंगे।

उच्च शिक्षा पर व्यय होंगे 2254.57 करोड़ रुपये: केवल

धर्मशाला, 22 जनवरी-चालू वित्त वर्ष के दौरान शिक्षा क्षेत्र पर 2254.57 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिये स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं। यह जानकारी वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, परगोड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मेें अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओें को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किये जा रहे हैं। सरकार माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिये प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलांें में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में घर से स्कूल तथा स्कूल से घर तक निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। श्री केवल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है तथा 8 वर्ष को सेवाकाल पूरा करने वाले 6300 पीटीए व जीआईए अध्यापकों की सेवायें अनुबंध आधार पर परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्कूल के दो कमरों और चारदीवारी तथा प्राईमरी स्कूल हेतु भी एक कमरा बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चोें को 5100 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के प्राधानाचार्य श्री मूल राज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । समरोह में एसएमसी प्रधान श्री नसीब सिंह, सामान्य उद्योग के निदेशक श्री देवदत्त शर्मा, ईंटक अध्यक्ष श्री विनय कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, स्थानीय प्रधान श्रेष्ठा राणा, श्री सुखजीवन, श्री अजय बबली सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
       
सेना भर्ती परीक्षा परिणाम 25 को

कुल्लू , 24 नवम्बर 2013 को वल्लभ डिग्री कॉलेज मण्डी में ली गई सैनिक लिपिक/एस.के.टी. वर्ग के उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का परिणाम 25 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे वल्लभ डिग्री कॉलेज मण्डी के बैंडमिंटन हॉल में घोषित किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय मण्डी के सुबेदार मेजर एन.आर. जाखड़ ने यह परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 25 जनवरी को सुबह 8.30 बजे वल्लभ कॉलेज मंडी में 10वीं व 12वीं कक्षा की अंकतालिका की दो-दो फोटोकॉपी साथ लेकर उपस्थित रहें। क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय अंबाला के आई.वी.आर.एस. नंबर 0171-2600216 पर भी प्राप्त किया जा सकता है।

शिक्षा के साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी भाग लें विद्यार्थी: भारती

धर्मशाला, 22 जनवरी-विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिये। इससे वे जहां अपने शैक्षणिक उन्नति को सुनिश्चित कर सकते हैं वहीं उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, त्रिलोकपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता योजना आरंभ की है। इस योजना के अर्न्तगत युवाओं को कौशल विकास के लिये 1 हजार रूपये तथा अपंगता से ग्रस्त व्यक्तियों को 1500 रुपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है। श्री भारती ने बताया कि वर्ष 2013-14 के दौरान उच्च व उच्चतर शिक्षा क्षेत्र में पूंजीगत निर्माण कार्यों के लिये 63 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा गुणात्मक रूपरेखा के अर्न्तगत प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इससे पूर्व उन्होंने एसएसए तहत 2 लाख 85 हजार रुपये की लागत से निर्मित प्राधानाचार्य कक्ष और कार्यालय का उद्घाटन किया तथा पाठशाला के परिसर में एक पौधा भी रोपित किया। इस अवसर पर श्री भारती ने स्कूल की पत्रिका ‘त्रिनेत्रञ का विमोचन भी किया। श्री भारती ने साईंस व कामर्स की कक्षायें आरंभ करने, मेन गेट तथा हॉल के निर्माण करवाने का आश्वासन दिया तथा स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी ऐच्छिक निधी से 5100 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर पाठशाला के प्राधानाचार्य श्री अश्वनी धीमान ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी तथा मुख्यातिथि का स्वागत किया। समारोह में एसएससी प्रधान श्रीमती बबीता देवी, जिला परिषद् सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान श्री गुरूचरण सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य श्रीमती ऊषा देवी के अतिरिक्त गणमान्य उपस्थ्ति थे।

आस्ट्रेलिया ओपन से पेस-स्टेपानेक बाहर

$
0
0

paes stepanek
भारत के लिएंडर पेस और उनके चेक जोड़ीदार राडेक स्टेपनेक मेलबर्न पार्क में आयोजित आस्ट्रेलियन ओपन के क्वोर्टरफाइनल मुकाबले में बुधवार को माइकल लोड्रा और निकोलस माहुत की जोड़ी से सीधे सेटों में हारकर पुरुषों की युगल स्पर्धा से बाहर हो गए।  पेस-स्टेपनेक की पांचवी वरीय जोड़ी फ्रांस की 13वीं वरीय जोड़ी से 2-6, 6-7 से हार गई।

पेस ओर स्टेपनेक पहले सेट में ही गड़बड़ा गए और वे चार दोहरी गलतियां कर बैठे। उन्होंने 11 बेवजह की गलतियां भी की, जबकि फ्रेंच जोड़ी ने छह गलतियां की। लोड्रा और माहुत अब मैक्स मिर्नई- मिखाइल यौजनी तथा 14वीं वरीय जोड़ी लुकास कुबोट-रॉबर्ट लिंडस्टेड के बीच होने वाले अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में विजेजा जोड़ी के साथ भिड़ेंगे।

बिहार के वैशाली में मंदिर से 5 मूर्तियां चोरी

$
0
0

bihar map
बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से चोरों ने मंगलवार देर रात अष्टधातु की छोटी-बड़ी पांच मूर्तियां चुरा ली। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई है। गोरौल के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि चकब्यास गांव स्थित राम-जानकी मंदिर में मरम्मत कार्य चलने के कारण वहां स्थापित मूर्तियों को हटाकर एक अन्य कमरे में रखा गया था। सुबह जब कमरे का दरवाजा खोला गया तब मूर्तियों के चोरी होने का पता चला। चोरी गई मूर्तियों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और भगवान कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के बयान के आधार पर थाने में एक मामला दर्ज करा दिया गया है तथा मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। चोरी गई पांच मूर्तियों में तीन अति प्राचीन अष्टधातु की बताई जा रही हैं। 

सोमनाथ भारती के बचाव में आए सौरभ भारद्वाज

$
0
0

saurav bhardwaj aap
दिल्ली के कानून मंत्तरी सोमनाथ भारती द्वारा पिछले सप्ताह देह व्यापार और नशीले पदार्थो के एक रैकेट का भंडाफोर करने की कोशिश का दिल्ली के परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को बचाव किया। संवाददाताओं से बातचीत में भारद्वाज ने कहा कि सच्चाई का पता लगाने के लिए लोगों से पूछताछ की जानी चाहिए और उस क्षेत्र का लाइव सर्वेक्षण किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "उस क्षेत्र में किन्ही भी 100 व्यक्तियों से पूछ लीजिए कि वहां नशीले पदार्थो और देह व्यापार का रैकेट चल रहा है या नहीं। उनसे पूछिए कि सोमनाथ भारती ने जो किया क्या वह गलत है।"उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पहले उन्हें खुद पता लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "यदि एक नागरिक के रूप में आपको देह व्यापार और नशीले पदार्थो के रैकेट का पता चलता है, तो क्या आप पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देंगे?"

भारद्वाज ने कहा, "यदि आपके सामने कोई अवैध काम हो रहा हो, तो आपको पुलिस को इत्तला करने और कार्रवाई करने के लिए कहने का अधिकार है। यदि पुलिस कार्रवाई करने से इंकार करेगी, तो आप क्या करेंगे?"

मणिरत्नम की फिल्म से ऐश्वर्या राय करेंगीं कमबैक

$
0
0
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अब जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो ऐश को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई है और मणिरत्नम फिल्म बनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। बेटी आराध्या के जन्म के बाद से ही ऐश्वर्या फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। उनके फैंस उन्हें फिर पर्दे पर देखना चाहते हैं।

ऐश्वर्या को वापसी के लिए कोई दमदार स्क्रिप्ट नहीं मिल रहा था और आजकल वो अपनी बेटी की परवरिश में काफी व्यस्त भी थीं, लेकिन अब उनकी बेटी भी स्कूल जाने वाली है ऐसे में उनके पास भी अब वक्त रहेगा। मणिरत्नम की फिल्म से वो कमबैक करने की तैयारी में हैं। अब देखना होगा कि ऐश को दर्शकों का वो प्य़ार फिर मिलता है नहीं।

अब एलपीजी ग्राहक पसंद का डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेगा

$
0
0
आज से आपको अपना एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर बदलने की आजादी मिल जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद सरकार ने आज से एलपीजी पोर्टेबिलिटी को देश भर में लागू करने का फैसला किया है। एलपीजी पोर्टेबिलिटी के तहत कोई भी ग्राहक एलपीजी पोर्टल पर जा कर अपनी पसंद का डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेगा।

एलपीजी पोर्टेबिलिटी के तहत ग्राहकों को अपनी पसंद का एलपीजी डीलर चुनने की आजादी होगी। एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर के साथ-साथ ग्राहक कंपनी भी बदल सकेंगे। mylpg.in के जरिए एलपीजी पोर्टेबिलिटी लागू होगी। वहीं एलपीजी पोर्टेबिलिटी के लिए कोई कागजी प्रक्रिया नहीं होगी। गौरतलब है कि एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटरों की रेटिंग की प्रक्रिया पहले ही शुरू की गई है। डिलीवरी के आधार पर डिस्ट्रिब्यूटर को 5 स्टार तक रेटिंग मिलती है। लिहाजा ग्राहक रेटिंग और डिलीवरी रिकॉर्ड को देखकर डिस्ट्रिब्यूटर चुन सकते हैं।

विशेष : बच्चों की किलकारियों के बीच सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया ।

$
0
0
  • गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब स्थापना दिवस-मंगलमय 17 वे प्रकाशन वर्ष साथ साथ मनाया ।।

ganesh shankar vidyarthi
नौगाॅव (छतरपुर ) मध्य प्रदेश में पत्रकारों की समस्याओं को हल कराने , आम जनता की समस्याओं को सरकार से हल कराने में संयुक्त रूप से कार्य करने बाला पत्रकारों का संगठन गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब का पंजीयन आज से 1 वर्ष पूर्व 22 जनवरी 2013 को हुआ , इस संगठन ने मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिला के पत्रकारों तक अपनी पहचाने बनाने का प्रयास किया  ।  संगठन के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की सुरक्षा केलिए अनेक उपाय किए तथा बच्चों की किलकारियों के बीच सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया जिसमें अनेक शिक्षण संस्थाओं में बाल सभाओं का आयोजन कराए गये । इस संस्था ने अपना स्थापना दिवस इन्द्रिरा उ0मा0 विद्यालय नोगाॅव  के बच्चों के बीच मनाया तथा बच्चों की प्रतियोगिताओं के साथ उन्हे मिठाईयाॅ वितरण की गई ।  संस्था के प्रार्चाय व शिक्षकगणों का स्वागत व सम्मान किया गया ।  इस अवसर पर दैनिक मंगलमय के सह-संपादक एवं संस्था के ्रपदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले ने पत्रकारिता को एक मिशन बताते हुए प्रजातंत्र का प्रहरी पत्रकार है पर अपना विचार दिया ।  इस आयोजन को गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब स्थापना दिवस-मंगलमय 17 वे प्रकाशन वर्ष साथ साथ मनाया गया । 

स्थापना दिवस इन्द्रिरा उ0मा0 विद्यालय नोगाॅव  की विद्यार्थी कु0 काजल सेन, मधु मिश्रा, राघवेन्द्र पाल, राज सेन, मालती कुशवाहा, रोबीराजा परमार, सरदार प्रदीप सिंह, कल्पना यादव, शीतल पटैल, सेजल अग्रवाल, रानू सेन, अरविन्द्र पाल, मुकेश पाल, रवि पटैल, सहित  प्राचार्य श्री पी0डी0 चतुर्वेदी, शिक्षक, राकेश  अग्रवाल, संदीप रिछारिया, पुष्पेन्द्र सिंह, शिल्पी रिछारिया, शिखा रिछारिया, अनीता श्रीवास, मोनिसा सोनी, समा अनुरागी, आदि ने स्थापना दिवस समारोह में सहभागीदारी का निर्वाहन किया ।                      

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने संस्था के एक वर्ष में मध्य प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं को प्रदेश सरकार तक अनेक ज्ञापन व सुझाव देकर हल कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है । मध्य प्रदेश के किसानों एवं आम नागरिकों की समस्याओं को हल कराने में संस्था ने सरकार को लगातार सुझाव व शिकायत भेजी है, जिनका निराकरण भी हआ है ं। आजादी दिलाने बाले स्वाधीनता आन्देालन से जुड़े जिला के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने बाले शिक्षकों, मानव सेवा करने बाले डाकटरों, ईमानदारी कर्मचारी, सेमाजसेवी व्यक्तियों, को सार्वजनिक समारोह आयोजित कर सम्मान दिया है । गरीव निर्धन, दलिल बच्चों को गले लगाकर उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में लाने के लिए अपनी जन्म भूमि ग्राम बीरपुरा से बाल सभाओं का आयोजन कर बच्चों में प्रतिभाओं को खोजने के लिए दो साल तक महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजन किए गये । मतदाताओं को जागरूक करने, मध्य प्रदेश सरकार की नीतिओं को जन तन पहुॅचाने में गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने अपनी अहम भूमिका अदा की है । गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने जहां पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयन्ती 26 अक्टूवर एवं  25 मार्च बलिदान दिवस पर विषाल आयोजन कराए , वही क्षेत्रीय पत्रकारों के निधन पर उनके वारिश की मदद तथा उनकी स्मृति में भी आयोजन एवं पुरस्कार वितरण का भी आयोजन कराया ।  

                    
कलम की ताकत का अंदाज लगाना मुष्किल है । 
पत्रकार की कलम को रोक पाना न मुमकिन है ।। 
मेरे दोस्तों मेरे साथ मिलकर हाथ मिलाओं । 




live aaryaavart dot com
                                                  संतोष गंगेले-

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (22 जनवरी )

$
0
0
लाखों पर्यटकों के बावजूद दीदार के लिए तरसती रही पर्वतों की रानी मसूरी
  • यातायात प्रबंधन की लचर व्यवस्था ने वंचित किया हिमपात का दृश्यावलोकन

देहरादून, 22 जनवरी, (निस)। उत्तराखण्ड़ में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार कितनी सजग हैं इसकी बानगी बीते दिनों मसूरी में हुई बर्फबारी के दौरान तब देखनें को मिली जब देहरादून से मसूरी तक बर्फबारी का दृश्य देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा और जिला प्रशासन उन्हें नियन्त्रित नहीं कर पाया और पर्यटक हिमपात का दृश्य देखने से वंचित रह गये। इतना ही नहीं, इस हिमपात का लाभ मसूरी उन व्यवसाईयों को नहीं मिल पाया जो पर्यटन के धन्धे से जुड़े हुये थे। गौरतलब है कि पर्यटन निदेशालय और जिला प्रशासन सहित मसूरी के पर्यटन उधोग से जुड़े व्यवसाईयों ने करोडांे रूपये खर्च कर देश भर के पर्यटकों को मसूरी की ओर आकर्षित करने के लिए चार दिवसीय कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम में देश के नामी-गिरामी संगीतज्ञों से लेकर स्टेज कलाकारों व फिल्म क्षेत्र से जुड़ें अदाकारों तक को बुलाया गया था। यह कार्यक्रम काफी हद तक देश के पर्यटकों को अपनी और आर्कषित करने में सफल भी रहा। लेकिन मसूरी में हुये हिमपात के बाद जब देश भर के पर्यटक मसूरी की ओर रूख करने लगे तो देहरादून पुलिस ने उन्हें कुठालगेट पर ही बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। पुलिस के पास इस बात की जानकारी का नितान्त अभाव दिखाई दिया कि कितने पर्यटक व कितनी कारें मसूरी की ओर गयी हैं। लगातार तीन दिन तक पुलिस के इस रवैये के चलते प्रदेश के बाहर से आने वाले पर्यटक मसूरी नहीं पहुँच पाये। परिणाम स्वरूप बीते जून माह में प्रदेश में आयी आपदा के बाद से पर्यटकों के बाट जोह रहे मसूरी के व्यवसायी लाखों लोगांे के मसूरी में होने के बावजूद खाली हाथ रह गये। देहरादून पुलिस के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते मसूरी के व्यवसाईयों ने बीते दिन मसूरी में जमकर प्रदर्शन भी किया उन्होनें देहरादून प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि वह पर्यटकांे का ठीक से प्रबंधन नहीं कर पाई परिणाम स्वरूप मसूरी की ओर आने वाले पर्यटकांे का लाभ नहीं मिल पाया। अब फिर मौसम ने करवट बदली हैं पर्वतीय ईलाकों में हिमपात हो रहा हैं पिछली गलतियों से सबक लेते हुये पर्यटकों से वीरान राज्य के पर्यटन इलाकों में फिर से बहार आयेगी यही उम्मीद वहां के पर्यटन व्यवसाईयांे को हैं।

अगले माह से शुरू होगी लखवाड़ पयिाजनाः सुभाष कुमार

देहरादून, 22 जनवरी, (निस)। अगले महीने से लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इसके लिए तीन दिन में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से फाइनल क्लियरेंस मिल जायेगी। इस सिलसिले में बुद्धवार को मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सचिव डाॅ. वी. राजगोपालन और अपर महानिरीक्षक वन हरीश चैधरी से दूरभाष पर वार्ता की। 
मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार ने परियोजना के निर्माण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश को भी लाभ मिलेगा। 3966.51 करोड़ रूपये लागत से बनने वाली इस परियोजना से 612.93 मिलियन यूनिट बिजली, 33780 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा और 78.83 एमसीएम पेयजल मिलेगा। उन्होंने बताया कि फरवरी से इस परियोजना पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायत दी गई है। 

पालिथिन मुक्त देहरादून के लिए अभियान शुरू
  • शहर में नहीं दिखनी चाहिए पालिथिन: डीएम

uttrakhand news
देहरादून 22 जनवरी (निस)।  देहरादून शहर को पालिथिन से मुक्त कराने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी देहरादून डाॅ बीवीआरसी पुरूषोतम के नेतृत्व में आज नगर निगम क्षेत्र में सभी 60 वार्डो में एक साथ नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में जिनके साथ वार्ड के पार्षद स्कूलों के छात्र-छात्राओं एन.एस.एस एवं सिवलि डिफेन्स के वार्डन एवं सीनियर सीटीजन एवं जनप्रतिनिधियों एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा विशेष पालिथिन हटाओ अभियान चलाया गया जिसका शुभारम्भ मेयर विनोद चमोली एवं जिलाधिकारी देहरादून बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम द्वारा ई.सी. रोड द्वारिका स्टोर देहरादून से शुरू किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को पालिथिन मुक्त कराने के लिए जन जागरूकता अभियान जरूरी है जिसके माध्यम से लोगो को जागरूक कर पालिथिन के प्रयोग एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करना है जिसके लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होने कहा कि आज के इस अभियान में सकारी स्कूलों एवं एन.एस.एस. के बच्चों, सिविल डिफेन्स के सदस्य, सीनियर सीटीजन, आम जनता तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के सुपरवाईजरो एवं कर्मचारियों व इसमें तैनात किये गये सेक्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है तथा दिनांक 25 जनवरी 2014 को देहरादून शहर के पब्लिक स्कूलों के बच्चों के साथ पालिथिन उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा।उन्होने कहा कि पालिथिन से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है जिससे अब सभी के जन सहभागिता से देहरादून को पालिथिन मुक्त कराना है। उन्होने इस अभियान में जुडे सभी छात्र-छा़त्राओं एन.एस.एस. के जवान सिविल डिफेन्स के वार्डन सीनियर सीटीजन जनप्रतिनिधि नगर निमग के कर्मचारी तथा इस कार्य को सफल बनाने हेतु नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों का साधुवाद किया तथा सभी से अपेक्षा की है कि इस अभियान में सभी लोगों की सहभागिता आगे भी निरन्तर बनी रहे जिससे इस पालिथिन युक्त दानव से शहर को मुक्त किया जा सकेे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि दिनांक 20 फरवरी 2014 के बाद शहर में किसी में दशा में पालिथिन नही दिखनी चाहिए उन्होनेे चारो सैक्टर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि यदि 20 फरवरी के बाद शहर में पालिथिन का प्रयोग करतेे हुए कोई दुकानदार एवं व्यापारी पकडा जाता है तो उसके विरूद्व तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाय। उन्होने कहा कि शहर की दशा दिन प्रतिदिन इस पालिथिन के कारण बिगडती जा रही है जिससे अब शहर को किसी भी दशा में पालिथिन से मुक्त कराना है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस सफाई अभियान में कुन्तलों पालिथिन परेड ग्राउण्ड में बनाये गये संग्रह केन्द्र में एकत्रित किया गया। जिसे ट्रैचिंग ग्राऊण्ड ले जाया गया। इस अवसर पर विशेष सफाई अभियान सेक्टर अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट गिरीश गुणवन्त तथा जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें पार्षदों सहित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमल रावत, अजय सिंघल पार्षद रामभूषण बिजल्वाण कार्यक्रम अधिकारी राजेश बहुगुणा, सुपरवाईजर तथा वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों तथा नगर निगम के कर्मियों द्वारा भाग लिया गया।

ठंड के चलते स्कूलों का समय परिवर्तन

देहरादून 22 जनवरी (निस)।  जिलाधिकारी देहरादून डाॅ बीवीआरसी पुरूषोतम ने अवगत कराया है कि अत्यधिक ठंड होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, ऐसी दशा में जनपद में संचालित सभी पब्लिक स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्र प्रातः 9 बजे से खुलेंगे यह व्यवस्था 15 फरवरी 2014 तक के लिए रहेगी। । उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि दिये गये आदेशों का अनुपाल सुनिश्चित कराऐं। ज्ञातव्य है कि सरकारी स्कूल 9ः45 खुलते है।

नियमित किये जाने को हुआ शासनादेश

देहरादून, 22 जनवरी, (निस)। शासन द्वारा बुद्धवार को राज्य के विभिन्न निगमों में कार्यरत संविदा, दैनिक वेतन भोगी, वर्कचार्ज, नियत वेतन आदि पदों पर तैनात कर्मचारियों को राजकीय विभागों में कार्यरत उक्त कार्मिकों की भांति नियमित किये जाने हेतु शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश के जारी होने पर राज्य निगम कर्मचारी संघ, उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों ने देरहादून के विधायक राजकुमार के नेतृत्व में सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमण्डल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस शासनादेश के जारी होने से प्रदेश के विभिन्न निगमों में कार्यरत लगभग 10 हजार कार्मिकों को नियमितीकरण का लाभ प्राप्त होगा। प्रतिनिधिमण्डल में महासंघ के महासचिव रवि पंचैरी, देवपाल, मनवर सिंह नेगी, वीरेन्द्र सिंह पंवार, राजेन्द्र प्रसाद चमोली, करन पुण्डीर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

$
0
0
जिला पंचायत का सामान्य सम्मेलन एवं सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 23 जनवरी में 

hoshangabad map
होशंगाबाद: 22 जनवरी 2014: जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति एवं सामान्य सम्मेलन की बैठक दिनांक 16 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। कोरम के अभाव के कारण बैठकों में आंशिक संशोधन करते हुए अब यह बैठकें 23 जनवरी को दोपहर 12ः00 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक का एजेण्डा पूर्वानुसार ही रहेगा । 

सहायक विकास विस्तार अधिकारी निलंबित   

होशंगाबाद: 22 जनवरी: जनपद पंचायत बनखेडी के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आर. के. गढवाल को आवंटित ग्राम पंचायतों में कार्यो में लापरवाही एवं अनिमितता करने, जनपद पंचायत बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने, निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने, अपने प्रभार क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का भ्रमण नही करन,े इंदिरा आवास तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के कार्यो में लापरवाही एवं अनिमितता किये जाने के कारण उन्हें सीईओ जिला पंचायत श्री के जी तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री गढवाल का मुख्यालय जनपद पंचायत होशंगाबाद रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । कलेक्टर श्री राहुल जैन को 17 जनवरी में जनपद पंचायत बनखेडी अंतर्गत अपने भ्रमण के दौरान श्री गढवाल के विरूद्ध कार्यो में लापरवाही एवं अनिमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी । जिसके मद्देनजर यह कार्यवाही की गई। कार्यो में की गई लापरवाही के लिए श्री गढवाल को 6 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस में जबाव चाहा गया था पंरतु उन्होंने जबाव प्रस्तुत नही किया । इसी प्रकार भारतीय स्टेट बैंक बनखेडी के द्वारा भी अवगत कराया गया है कि श्री गढवाल के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन अंतर्गत हितग्राही का झूठा कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर राशि की मांग की गई । स्थल निरीक्षण पर ज्ञात हुआ की मौके पर कोई कार्य नही पाया गया। उपरोक्त के मद्देनजर श्री आर. के. गढवाल को निलबिंत करने की कार्यवाही की गई। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को

होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद के सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री अरूण तिवारी होगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा इसके उपरांत सरस्वती वंदना एवं मध्यप्रदेश गान होगा। तदुपरांत मुख्य अतिथि द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी तथा नवीन पंजीकृत मतदाताओं को बैज व फोटो परिचय पत्र का वितरण किया जाएगा इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सांस्कृति कार्यक्रमो की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के अंत में वंदेमातरम का गायन होगा।

जप्तशुदा रेत एवं बजरी की नीलामी

होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ खनिज विभाग द्वारा सिवनीमालवा तहसील प्रांगण में जप्तशुदा 729 घन मीटर रेत की नीलामी 24 जनवरी 2014 को दोपहर 12 बजे की जाएगी। नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति तहसील कार्यालय सिवनीमालवा में नियत समय पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला खनिज अधिकारी कार्यालय कलेक्टर होशंगाबाद से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज

होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जिले की सभी शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विशेष भोज के तहत शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलुआ तथा इसके साथ लडडू का वितरण किया जाएगा। व्यवस्था के क्रियान्वयन एवं निरीक्षण के लिए अधिकारियों का एक रोस्टर तय किया गया है जो अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात नियत प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में प्रात: 9.30 बजे से 11 बजे के मध्य उपस्थित होकर विशेष भोज में भाग लेंगे व विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे और पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। 

भारत पर्व में होशंगाबाद में होगा कवि सम्मेलन एवं लोक नृत्य का आयोजन

होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2014 की संध्या पर जिला मुख्यालय स्थित सेठानीघाट पर लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व में कवि सम्मेलन एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। होशंगाबाद जिले के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार कवि सम्मेलन में श्री प्रभुदयाल खरे बरेली, श्री बाबू घायल आष्टा, श्रीमती लता स्वरांजलि भोपाल, श्री देवी जैन बरेली एवं श्री प्रेमनारायण साहू बरेली द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। इसके साथ ही बैतूल के श्री महेश इंगले के 20 सदस्यीय दल द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। 

उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कार योजनांतर्गत आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित

होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले स्वैच्छिक संगठनों के लिए राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना बनाई गई है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति नरवरिया ने बताया कि राज्य स्तरीय योजना में तीन पुरस्कार क्रमश: 30 हजार, 20 हजार एवं 10 हजार रूपए मय प्रशस्ति पत्र के तथा संभाग स्तर पर तीन पुरस्कार क्रमश: 6 हजार, 4 हजार एवं दो हजार रूपए मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। उपभोक्तओं के हित संरक्षण के आंदोलन में सक्रिय रूप से जुड़े स्वैच्छिक संगठनों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2014 है। आवेदन पत्र जिला खाद्य कार्यालय होशंगाबाद में जमा करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला खाद्य कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

$
0
0
यंत्रदूत किसान मेला एवं संगोष्ठी सम्पन्न 

khandwa news
खंडवा (22 जनवरी, 2014) - आत्मा योजनान्तर्गत दिनांक 21.01.14 को विकासखण्ड खालवा के यंत्रदूत ग्राम चैनपुर पुलिस आबादी में यंत्रदूत किसान मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मेले में विभागीय अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ लेजर लेवलर, मल्टी प्लाऊ, मल्टी सीडड्रिल, मल्टीटूल्स, मूंगफल्ली छिलक, स्क्रेपर, रोटावेटर, व टैªक्टर आदि कृषि यंत्रों का प्रदर्शन भी किया गया। मेले में ग्रामों के कृषकों की अच्छी भागीदारी रही। यंत्रदूत किसान मेले की अध्यक्षता जनपद पंचायत खालवा उपाध्यक्ष तेजराम यादव द्वारा की गई। मेले में मुख्य अतिथी के रूप में जनपद पंचायत सदस्य केवल पटेल उपस्थित रहे। मेले में परियोजना संचालक आत्मा शिवसिंह राजपूत, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र डी.के.वाणी, उपपरियोजना संचालक सचिन जैन एवं राजेन्द्रसिंह चैहान, अन्य कृषि अधिकारीगण, कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

$
0
0
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा,  कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि शत-प्रतिशत पात्र-मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाये जिससे मतदाता सूची शुद्धतम् रूप में तैयार हो सके । उन्होंने कहा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2014 में अधिक से अधिक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए यह आवश्यक है। श्री द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला स्तर एवं मतदान केंद्र पर किया जायेगा । उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित कराने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्ति कियाा गया है तथा उनकी सहायता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया जायेगा। इस दिन सभी बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोह आयोजित करना सुनिश्चित करेंगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रो पर आयोजित समारोह में काॅलेज, स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक स्थानीय पंचायत, के प्रमुख, वर्तमान में प्रथम बार निर्वाचक नामावली में नाम पंजीकृत होने वाले निर्वाचक के अभिभावक इत्यादि को आंमत्रित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि शासकीय अधिकारी/शासकीय सेवानिवृत्त अधिकारी होगे। बी.एल.ओ. सुनिश्चित करंेगे, कि उन्हें सभी तैयार पहचान पत्र मिल गए है। इन्हें समारोह में वितरित किया जायेगा। मुख्य अतिथि इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायेगें। नवीन सभी पात्र पंजीकृत मतदाताओं को प्रदाय किये गऐ बैज, पहचान पत्र के साथ प्रदाय किये जायेगें। समारोह में वितरित किए जाने वाले पहचान पत्र सम्पूर्ण रूप से त्रुटिरहित हांे यह सुनिश्चित किया जायेगा। यदि कोई पहचान पत्रों में यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो तत्काल दुरूस्त करवाकर 10 फरवरी 2014 तक प्रदाय कर दिये जायें। मतदान केन्द्र क्षेत्र में रहने वाले आमजनों में यह जागरूकता लाई जाये कि वे आगे आयें तथा पात्र निर्वाचक के रूप में समय से पंजीकृत होकर अपना पहचान पत्र पायें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन भी नवीन पात्र आमजन के निर्वाचक नामावली मे पंजीकरण हेतु आवेदन फार्म लेने की व्यवस्था की जाये। साथ ही इपिक वितरण पंजी भी सत्यापन के लिए प्रस्तुत करेगे। बीएलओ प्रारूप ए और बी में जानकारी समय सीमा में तैयार कर उपलब्ध करायंे।

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को होगा
जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी, 2014 की अर्हता तिथि के अनुसार निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी है। इसके अनुसार एक जनवरी, 2014 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वालों का नाम मतदाता सूची में जोडा जा रहा है एवं उनके मतदाता परिचय पत्र बनाये जा रहे हैं। 

दावे आपत्तियों का निराकरण भी किया जा रहा है। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन अधिसूचित स्थानों पर 31 जनवरी 2014 को किया जायेगा। सूची का अंतिम प्र्रकाशन की जानकारी आयोग को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी, 2014 के मान से जुडने वाले मतदाता एवं नाम जुडने से शेष रहे मतदाताओं को रंगीन परिचय पत्र जो पीवीसी कार्ड के रूप में होगा दिया जायेगा। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को फोटो निर्वाचक नामावली की हार्ड प्रति तथा एक प्रति डीवीडी/सीडी फोटो रहित प्रदाय किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में आगामी गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा अंत में पुरस्कार वितरण होगा।

उपचार हेतु 3 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता स्वीकृत 

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के 3 जरूरतमंदों को उपचार हेतु 2 लाख 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । तदनुसार ग्राम कारी बजरूआ निवासी श्री अजय सिंह घोष तनय श्री रघुवीर घोष को 81 हजार रूपये, निवाड़ी निवासी श्री राजेश प्रसाद तिवारी तनय दशरथ तिवारी को 75 हजार रूपये तथा ग्राम देवरदा निवासी श्रीमती राजाबेटी पत्नी जगदीश तिवारी को 50 हजार रूपये उपचार हेतु स्वीकृत किय गये हैं । यह राशि संबंधित चिकित्सा संस्थान को चैक के माध्यम से भुगतान की गई है । 

पालतू पशुओं को खुला छोड़ना दण्डनीय अपराध 

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, टीकमगढ़ श्री हरिहर गंधर्व ने बताया है कि पालतू पशुओं को खुला छोड़ना नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 254 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है । इसलिए नागरिक अपने-अपने मवेशियों को बांधकर रखें, खुला आवारा न घूमने दें अन्यथा दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि नागरिक अपने पालतू पशुओं को आवार सड़क पर छोड़ देते हैं  जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होने के साथ-साथ वाहनों के आकस्मिक दुर्घटनायें होने की आशंक बनी रहती है।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

$
0
0
गरिमामय  तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

नीमच, 22 जनवरी 2014,प्रदेष के सभी जिलों में 26 जनवरी 2014 गणतंत्र दिवस का पर्व गरिमामय तरीके से आयोजित किए जाने के संबंध में म0प्र0 सामान्य प्रषासन विभाग ने प्रदेष के सभी सम्भागायुक्त,कलेक्टर एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देष जारी किए है कि इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज राज्य के सभी महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एंव ऐतिहासिक स्थानों पर फहराया जाएगा। सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें-जिले से संबंधित सांसद,विधायक,पार्षदांे, स्वतंत्रता सग्रांम सैनानियों ,कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार,मीसाबंदियों एंव गणमान्य नागरिकों के गणतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन मंे सम्मान पूर्वक आमंत्रित किए जाएगें। शासकीय भवनों एंव स्मारकों पर रौषनी- प्रदेष के सभी शासकीय भवनों एंव राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 26 जनवरी 2014 को सांयकाल रौषनी की जाएगी। इसके इन्तजाम पर होने वाले खर्च संबंधित प्रषासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेगें। जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम-जिला मुख्यालयों में पुलिस राष्ट्रीय केडेटकोर तथा जहां नगर सैना उपलब्ध हो,की परेड होगी। सम्भागीय मुख्यालयों के कार्यक्रम की परेड में जेल वार्डन भी शामिल होगें। इस प्रकार की परेड जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर नही होगी। सम्भागीय/जिला मुख्यालयों में परेड की सलामी माननीय मंत्रीगणांे/षासन द्वारा निर्दिष्ट महानुभाव द्वारा ली जाएगी। ध्वजारोहण के पष्चात् राष्ट्रीय गाॅन एंव म0प्र0गाॅन गाया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रमों में व्यक्तिगत् पुरूस्कार वितरित नही किए जाएंगे और न ही किसी व्यक्ति द्वारा राषि वितरित की जाएगी। ब्लॅाक-तहसील स्तर पर कार्यक्रम-ब्लाॅक/तहसील मुख्यालय स्तर पर अध्यक्ष,जनपद पंचायत द्वारा  राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिन नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों/ ब्लाॅक तहसील मुख्यालय नही उन क्षैत्रों के अध्यक्ष/नगरपालिका/नगर पंचायत द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा एंव राष्ट्रीयगाॅन तथा म0प्र0गाॅन गाया जाएगा। ग्राम स्तर पर कार्यक्रम-ग्राम स्तर पर प्रातः 7 बजे प्रभातफैरी निकाली जाएगी जिसमें स्कूल के बच्चें,ग्रामवासी, तथा सामान्य जनसमूह भाग ले सकेगें। ध्वजारोहण एंव ध्वज की सलामी के पष्चात् गणतंत्र दिवस संदेष का वाचन किया जाएगा, राष्ट्रीयगाॅन तथा म0प्र0गाॅन गाया जाएगा। 

बी.टी.सी.पाठ्यक्रम फरवरी से प्रारम्भ होगा

नीमच, 22 जनवरी 2014,नीमच जिले में 2 सितम्बर 2001 के बाद नियुक्त सभी षासकीय प्राथमिक षालाओं में कार्यरत् षिक्षक ,सहायक षिक्षक, सहायक अध्यापक, संविदा षिक्षक वर्ग-3 गुरूजी जो बी.एड.योग्यताधारी है परन्तु डी.एड.नही है। उनके लिए 6 माह का विषेष बीटीसी पाठ्यक्रम आगामी माह फरवरी 2014 से जिला षिक्षा एंव प्रषिक्षण संस्थान में संचालित किया जा जायेगा। इसके लिए योग्य षासकीय षिक्षक अपने आवेदन 28 जनवरी 2014 तक निर्धारित प्रारूप में संकुल प्राचार्य को जमा करवा सकतें  हैं। यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य श्री एम.के.जैन जिला षिक्षा एंव प्रषिक्षण संस्थान नीमच ने दी ।   

जिले में औसत 38.6 मि0मी0 वर्षा दर्ज

नीमच, 22 जनवरी 2014,नीमच जिले में 22 जनवरी 2014 को प्रातः आठ बजे समाप्त हुए पिछले चैबीस घण्टों के दौरान औसत 38.6 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 36 मि0मी0,जावद में 45 मि0मी0 एंव मनासा मे 35 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई हैं।   

जनपद पंचायत की बैठक आज

नीमच, 22 जनवरी 2014,जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक आज 23 जनवरी 2014 को जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरोजबाई गुर्जर की अध्यक्षता में दोपहर एक बजे जनपद सभाकक्ष बी.आर.सी.भवन नीमच पर आयोजित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री डी.एस.सिसौदिया ने सभी संबंधितों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देष दिए है।    

जिला पंचायत की बैठक 31 को 

नीमच, 22 जनवरी 2014,जिला पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 31 जनवरी 2014 को दोपहर 12 बजे एंव सामान्य प्रषासन समिति की बैठक दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में रखी गई है। अध्यक्ष श्री ईष्वरसिह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग,महिला एंव बाल विकास ,पषु चिकित्सा ,प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक एंव लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा ने उक्त विभाग के अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देष दिए हंै। साथ ही सभी सदस्यो से इस बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।     

ईव्हीएम मषीनों की जाॅच 4 फरवरी से

नीमच, 22 जनवरी 2014,लोकसभा निर्वाचन 2014 के अन्तर्गत इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीनों की थ्ब्स् (प्रथम स्तरीय जाॅच) इसीआईएल हेैदराबाद के इंजिरियारों द्वारा 4 फरवरी 2014 को प्रारम्भ की जाएगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0 आर0 कतरौलिया ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से निर्धारित तिथि व समय पर मषीनों की जाॅच समाप्त होने तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय नीमच के कक्ष क्रमांक 42 पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।     

बी.पी.एल. आवेदनों की पात्रता परीक्षण कर पात्रों को लाभ दिलाएं-श्री नरवाल
  • लोक कल्याण षिविर में कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं

neemuch news
नीमच, 22 जनवरी 2014,नगरपालिका ,नगर पंचायतें एंव ग्राम पंचायतें बी.पी.एल. में नाम जोडने संबंधी आवेदनों की एक सप्ताह में पात्रता परीक्षण करवाकर,पात्र हितग्राहियों को पेंषन एंव शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिष्चित करें। यह निर्देष कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने नगर पंचायत कार्यालय जावद में बुधवार को आयोजित जिलास्तरीय लोक कल्याण षिविर में जन समस्याओं का निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ष्याम काबरा जनपद अध्यक्ष, श्री सत्यनारायण पाटीदार ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा,जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एस.कुमार,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्री के.एस.सेन,जनपद सी.ई.ओ.श्री अरविन्द्र डमोर, तहसीलदार श्री अजय हिंगे एंव जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री नरवाल ने जावद के गम्भीर रोग से पीडित शांतिलाल धाकड का नाम बी.पी.एल. सूची में दर्ज करने और उनके निःषुल्क उपचार के लिए राज्य बीमारी सहायता निधि का प्रकरण तैयार करवाने के निर्देष दिए। जावद के अब्दुल मजीद ने पेष्ंान राषि का लम्बे समय से भुगतान नही होने की षिकायत पर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को बकाया एरियर सहित पेंषन राषि का एक सप्ताह भुगतान करवाने के निर्देष दिए है। वार्ड नम्बर 7 जावद के जमनालाल बोथरा ने तेली की घाटी में पेजयल समस्या का समाधान करने का आवेदन प्रस्तुत किया । कलेक्टर श्री नरवाल ने षिविर में प्राप्त पेष्ंान संबंधी सभी आवेदनों का आठ दिवस मंे निराकरण करने के निर्देष दिए। इस षिविर मेें कलेक्टर श्री नरवाल ने 500 पात्र बीपीएल परिवारों को प्रतीकस्वरूप नवीन राषन कार्ड प्रदान किए गए। शेष 700 परिवारों के नवीन राषनकार्ड तैयार कर वितरित करने का कार्य जारी है। इस लोक कल्याण षिविर में स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के आरोग्यम वाहन एंव चिकित्सकों के दल ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे निःषुल्क दवाईयाॅ भी वितरित की गई । षिविर मंे कुल 101 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किए। जिनमें से 78 का मौके पर ही निराकरण किया गया । षेष आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा समयसीमा में निराकरण कर आवेदकांे को सूचित किया जाएगा।    

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

$
0
0
पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ पुर्नस्थापना का दूसरा चरण प्रारंभ
  • कलेक्टर की उपस्थिति में छोडी गई पेंच से लाई बाघिन

panna tiger
पन्ना 22 जनवरी 14/पन्ना टाईगर रिजव में बाघ पुर्नस्थापन योजना का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। प्रथम चरण की सफलता के बाद टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। इनमें नर बाघों की संख्या अधिक होने के कारण दूसरे चरण में अन्य राष्ट्रीय उद्यानों से दो बाघिन पन्ना टाईगर रिजर्व लाई जा रही हैं। इस संबंध में क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर.श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि टाईगर रिजर्व में 22 जनवरी का दिन एतिहासिक दिन है। इस दिन से बाघ पुर्नस्थापना का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ। सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व से लाई गई बाघिन टी-6 को कलेक्टर एम.सी. गुप्ता की उपस्थिति में टाईगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण के लिए छोडा गया। क्षेत्र संचालक ने बताया कि दूसरे चरण में दो बाघिने पन्ना टाईगर रिजर्व में आएंगी। पेंच टाईगर रिजर्व में बाघिन टी-6 को 20 दिनों तक सघन निगरानी में रखा गया। इसके बाद उसे 21 जनवरी को बेहोश करके रेडियो काॅलर पहनाया गया। 

panna tigerउसे पेंच टाईगर रिजर्व से सडक मार्ग से पन्ना पहुंचाया गया। पन्ना टाईगर रिजर्व में 22 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे मडला परिक्षेत्र में उसे छोडा गया। उसकी उम्र लगभग 3 वर्ष है। उन्होंने पन्ना को बाघिन प्रदान करने के लिए पेंच टाईगर रिजर्व के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है। क्षेत्र संचालक ने कहा कि पन्ना में बाघ पुर्नस्थापना का सफल प्रयोग अपने आप में अनूठा है। यहां की सफलता से देश ही नही दुनिया भर के वन्य जीव विशेषज्ञ प्रभावित है। आम जनता के सहयोग से ही पिछले 5 वर्षो से टाईगर रिजर्व में बाघों की पुर्नस्थापना का प्रयोग फसलतापूर्वक किया जा रहा है। शीघ्र ही टाईगर रिजर्व को दूसरी बाघिन भी प्राप्त होगी। इससे पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ तथा बाघिनों के अनुपात को संतुलित करने में सहायता मिलेगी। बाघिन टी-6 को जंगल में छोडे जाने के समय तकनीकी निर्देशक डाॅ. अखिलेश मिश्रा, वन्य प्राणी चिकित्सक डाॅ. संजीव गुप्ता तथा पन्ना एवं पेंच टाईगर रिजर्व के अधिकारी उपस्थित रहे। 

विशेष ग्राम सभाओं में प्रस्तुत होंगे वनाधिकार के प्रस्ताव

पन्ना 22 जनवरी 14/जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन प्रारंभ हो रहा है। इन ग्राम सभाओं में वनाधिकार अधिनियम से संबंधित प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी एसडीएम तथा नोडल अधिकारी वनाधिकार अधिनियम से संबंधित प्रस्ताव एवं दावे ग्राम सभाओं में प्रस्तुत करेंगे। ग्राम सभाओं में छूटे हुए पात्र व्यक्तिगत हितग्राहियों के दावे तथा आमजनता के निस्तार से जुडे सामूदायिक दावे अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। ग्राम सभा की सूचना जारी करते समय ग्रामवासियों को इसकी पूरी जानकारी दें। हर ग्राम सभा में पात्र हितग्राहियों के प्रस्ताव पारित कर उपखण्ड स्तरीय समिति को प्रस्तुत करें। जिससे पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार के अधिकार पत्र वितरित किए जा सके। अधिनियम के तहत प्राप्त सभी दावों का 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं। 

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के दिए निर्देश

पन्ना 22 जनवरी 14/जिलेभर में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है। जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान एवं मध्य प्रदेश गान गाया जाएगा। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी जनपदों तथा ग्राम पंचायतों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने अधिकारियों को समारोह के आयोजन के लिए पूरी जिम्मेदारी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा है कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिवस है। इसे उल्लास के साथ मनाएं। सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजसंहिता का पूरी तरह से पालन करते हुए ध्वजारोहण कराएं। गणतंत्र दिवस के संबंध में शासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर ने कहा है कि मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान को लोक निर्माण विभाग समय रहते तैयार करें। मैदान में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित प्रबंध करें। समारोह में जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अधिकारियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनता को बैठने की उचित व्यवस्था करें। समारोह स्थल में मुख्य नगरपालिका अधिकारी साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था करें। पूरे समारोह में आवश्यक प्रबंध करने के लिए एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी को प्रभारी बनाया गया है। समारोह की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड मैदान में की जाएगी। इसमें पूरी साज-सज्जा के साथ परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराएं। कलेक्टर ने कहा है कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा। जनपद पंचायतों तथा नगर परिषदों में अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायतों में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यालयों में प्रातः 7 से 7.30 के बीच ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दिन सभी शालाओं में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण करने के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन कराएं। इसके लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में आवश्यक प्रबंध कराएं। 

सभी शालाओं में गणतंत्र दिवस में मिलेगा हलुवा-पूरी

पन्ना 22 जनवरी 14/जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में गणतंत्र दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा है कि सभी शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोज के तहत सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलुवा एवं लड्डू का बच्चों में वितरण कराएं। जिला स्तरीय कार्यक्रम माध्यमिक शाला सिंहपुर में आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। पूरी स्वच्छता के साथ भोजन तैयार कर विद्यार्थियों में वितरित कराएं। निरीक्षण रोस्टर के अनुसार निर्धारित अन्त्योदय राशन कार्डधारी वृद्धजनों एवं माताओं को भी विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल करें। उन्होंने विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए तैनात नोडल अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन के संबंध में निरीक्षण के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

गणतंत्र दिवस में मदिरा बिक्री में रहेगा प्रतिबंध

पन्ना 22 जनवरी 14/शासन के वाणिज्य कर विभाग जारी सूचना के अनुसार पन्ना जिले की सभी देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मदिरा बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस दिन मदिरा के क्रय -विक्रय तथा परिवहन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने जिला आबकारी अधिकारी को पूरी कठोरता के साथ प्रतिबंध को लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

सभी शासकीय भवनों में होगी रोशनी

पन्ना 22 जनवरी 14/जिले की सभी महत्वपूर्ण इमारतों तथा शासकीय भवनों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की रात में रोशनी की जाएगी। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने सभी कार्यालय प्रमुखों को कार्यालय भवनों में रोशनी कराने के निर्देश दिए हैं। 

गणतंत्र दिवस में होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 

पन्ना 22 जनवरी 14/आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला अस्पताल पन्ना के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिला रेडक्रास समिति के तत्वाधान में तथा कलेक्टर एम.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों से सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। शिविर में स्वैच्छा से रक्तदान करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र, होम गार्ड, विभिन्न संघों के सदस्यों तथा आम नागरिकों को पे्ररित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पन्ना ब्लड बैंक में 35 दिनांे तक खून को सुरक्षित रखने की व्यवस्था है। जिला अस्पताल में प्रायः गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को खून की आवश्यकता होती है। ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध होने पर उनके जीवन की रक्षा संभव है। स्वैच्छिक रक्तदान से जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ब्लड बैंक में उपलब्ध खून प्रत्येक जरूरतमंद रोगी को दिया जाता है। इसके साथ ही रोगी के परिजनों से समान मात्रा में रक्त प्राप्त करने के भी प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष आयु का 11 से अधिक एच.बी. वाला व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इससे किसी तरह की कमजोरी नही आती है। एक व्यक्ति वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है। उसके द्वारा दिए गए रक्त की पूर्ति शरीर केवल 24 घण्टे में कर लेता है। उन्होंने आमजनता से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की है। 

प्रशिक्षण 31 जनवरी को 

पन्ना 22 जनवरी 14/जन्म मृत्यु का पंजीयन करने के लिए न्यादर्श पंजीयन प्रणाली के तहत अंशकालीन प्रगणक नियुक्त किए गए हैं। इनका दो दिवसीय प्रशिक्षण 31 जनवरी से एक फरवरी तक कलेक्ट्रेट भवन के सांख्यिकी कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने सभी प्रगणकों को अपने पासपोर्ट आकार के दो नवीनतम फोटो के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images