Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : दुनियाभर में इस तरह की क्विक सर्विस नहीं देख पाएंगे...

$
0
0
postal-service-in-india
पटना। आप राजधानी में अथवा कही भी इस तरह का अनेक लेटर बाॅक्स देख सकते है। जो लोकल पोस्ट आॅफिस की अकर्मण्यता के शिकार है। यह सोची-समझी क्रियाकलाप है। आप लेटर बाॅक्स में लेटर डालेंगे। लेटर समय पर नहीं पहुंचेगा। तब न आप लेटर को रजिस्ट्री,, कुरियर आदि करेंगे। यहीं सोचकर पोस्ट आॅफिसकर्मी भी लेटर बाॅक्स को अहमियत नहीं देते हैं। वहीं आधुनिक युग में लेटर बाॅक्स में लेटर डालने का जमाना चला गया। अब तो इंटरनेट और मोबाइल का जमाना आ गया है। जो क्लिक करते ही संवाद को क्षणभर हस्तान्तरण कर पाने में महारत हासिल कर लिया है। 

अब आपको वह लेटर बाॅक्स की खासियत से अवगत करवाने जा रहे हैं। जो क्विक सर्विस देने में सर्मथ है। आंख बंद और डिब्बा गायब की तरह कारामात करने में माहिर है। इस लेटर बाॅक्स को ध्यान से देखे। यह पी एण्ड टी काॅलोनी में अवस्थित है। देखने में लेटर बाॅक्स दुरूस्त नजर आ रही है। बाजाप्ता लेटर बाॅक्स में ताला जकड़ दिया गया है। आप लेटर बाॅक्स को ताला बंद देखकर ही लेटर डालकर निश्चित हो गए है। इसके बाद आप घर चले गए हैं। यह सोचकर लेटर बाॅक्स ताला से बंद है। इसके कारण कोई चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। लेटर की गोपनीयता और पत्र का नुकसान होने का सवाल ही नहीं है। 

अब आप जरूर ही जरा ध्यान से लेटर बाॅक्स को देखे। आप ठगा महसूस करेंगे। डाक विभाग ने लेटर बाॅक्स को लगा रखा है। उचित देखभाल नहीं करने से लेटर बाॅक्स जर्जर होकर मुंह खोल दिया है। यहां से आपके लेटर को आसानी से निकाला जा सकता है। अगर किसी वंदे की नौकरी पर बुलाया लेटर होगा! तो रात-दिन दुआ करते ही रहेगा कि लेटर जल्द से जल्द आ जाए। क्या आपका लेटर सुरिक्षत है! इस नौजवान ने लेटर को निकालकर दिखाने का प्रयास कर रहा है कि जो आपलोग लेटर बाॅक्स में लेटर डालते हैं। वह सुरक्षित नहीं है। आप लेटर डालते है। वह क्विक सर्विस से वापस बाहर आ जाता है। यह लेटर बाॅक्स ऊपर से फीटफाट और नीेचे से मोकामा घाट नजर आ रही है। यहां पर कई दर्जन पत्र डाले गए हैं। मगर डाक विभाग की अकर्मण्यता के कारण लेटर बाॅक्स में लेटर निकाल कर सर्विस नहीं किया गया है।अब जरूरी है कि जर्जर लेटर बाॅक्स में विश्राम करने वाले लेटरों को उचित माध्यम से भेज दें। वहीं एक अभियान चलाकर जर्जर लेटर बाॅक्स को बदल दें। यहां लेटर बाॅक्स को आऊट आॅफ वर्किग करार दें। 


आलोक कुमार
बिहार 

विशेष आलेख : मोदी की अमेरिका यात्रा कितना प्रचार का हौआ कितनी गहराई

$
0
0
नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं का भारतीय मीडिया में जोरशोर से प्रचार उनकी छवि संवद्र्धन की सुनियोजित मुहिम का हिस्सा है। भारत को लंबे समय तक गुलामी के शिकंजे में रहना पड़ा और संविधान निर्माता बाबा साहब डा. अंबेडकर कहते थे कि गुलामी न केवल शारीरिक दंश देती है बल्कि इससे किसी कौम या व्यक्ति में तमाम चारित्रिक दोष भी पनप जाते हैं सो गुलामी के साथ जो हीनता ग्रंथि भारतीयों में घर करती रही उसके अïवशेष आज भी खत्म नहीं हुए हैं। खास तौर से अमेरिका और पश्चिम में अगर भारतीय नेता को बढ़-चढ़कर सम्मान मिलना प्रदर्शित कर दिया जाए तो पूरे देश के लिए यह बड़े गौरव की बात हो जाती है और ऐसा नेता भारत में धाक और लोकप्रियता में एवरेस्ट की चोटी पर नजर आने लगता है।

बहरहाल मोदी की जापान यात्रा की समाप्ति के बाद वहां के एक मशहूर अखबार जापान टाइम्स में किसी जानेमाने विश्लेषक का लेख छपा है जिसके अनुसार जापान यात्रा के नाम पर मोदी की उपलब्धि में शोमैनशिप ज्यादा थी ठोस उपलब्धि कम। यहां तक कि चार वर्ष से जापान के साथ आणविक समझौते में चले आ रहे गतिरोध को भी मोदी की यात्रा के नतीजे से दूर नहीं किया जा सका। इलेक्ट्रानिक चैनल भले ही चौबीस घंटे तक उनके जापान भ्रमण का प्रसारण करते रहे हों लेकिन जापानी इलेक्ट्रानिक चैनल में उन्हें एक मिनट से ज्यादा का समय नहीं मिला यानी वहां की मीडिया ने मोदी को कोई भाव नहीं दिया।

इन दिनों मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं। यह यात्रा भारतीय मीडिया में ऐसे पेश की जा रही है जैसे मोदी ने सारे विश्व में चक्रवर्ती सम्राट बनने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया हो। दूसरी ओर जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार अमेरिकी प्रशासन की प्राथमिकता में इस समय दक्षिण एशिया नहीं पश्चिम एशिया है। उसे ईराक, सीरिया, मिश्र में ज्यादा दिलचस्पी है जहां आईएसआईएस को नेस्तनाबूद करने के लिए अमेरिका चालीस देशों के गठबंधन के साथ अभियान चलाए हुए है। अमेरिका में मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ के सालाना जलसे को संबोधित करने गए हैं। इसके बाद उनकी राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात होगी जो फिलहाल एक औपचारिकता से ज्यादा कुछ नहीं होगी। इसमें कोई महत्वपूर्ण समझौता होने के आसार नहीं हैं। गैस, ऊर्जा व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुछ समझौते हो सकते हैं जो दोयम दर्जे के हैं लेकिन मोदी की यात्रा को लेकर ऐसा तूफान खड़ा किया गया है जैसे अमेरिका उन्हें रिझाने के लिए ओबामा से उनकी शिखर वार्ता में सबकुछ लुटाने को तत्पर है।

इस बीच मोदी संयुक्त राष्ट्रसंघ के 69 वें अधिवेशन को संबोधित कर चुके हैं। इसमें आत्मविश्वास की कमी के कारण उन्होंने अपने साथ-साथ देश की भी भद्द पिटवाई। हड़बड़ाहट में संयुक्त राष्ट्र महासचिव का नाम सैम कुटेसा की जगह सैम कुरेसा कह दिया। मल्टी लेटरलिज्म कहने में उनके बोल उच्चारण दोष के कारण लडख़ड़ा गए। उन्होंने भारत की जनसंख्या का जिक्र करते हुए जब वन प्वाइंट ट्वंटी फाइव बिलियन कहा तो उन्हें यह ध्यान नहीं रहा कि दशमलव के बाद अंक अलग-अलग करके बोले जाते हैं मिलाकर नहीं। वे स्पेस को स्पेश कह गए। इन गलतियों से उनका खूब मजाक बना।

दूसरी ओर उनकी यात्रा की शुरूआत में अमेरिकी अखबारों में उन्हें कोई महत्व नहीं मिला। वाशिंगटन पोस्ट के वेब पोर्टल पर लोगों ने बताया कि उनकी खबर ट्रेंड ही नहीं हो रही थी। जब सर्च बाक्स में मोदी कीवर्ड डाला गया तब कहीं छोटी सी खबर ट्रेंड हुई। न्यूयार्क टाइम्स में पांचवें स्थान पर उनकी खबर थी जबकि भारतीय मीडिया में वे बराबर छाए हुए थे।

एक टिप्पणीकार ने लिखा है कि मोदी की यात्रा को लेकर अमेरिका में बसे वे तीस लाख भारतवंशी उत्साह दिखा रहे हैं जो मानते हैं कि भारत गंदा, आलसी और न रहने लायक देश है लेकिन मोदी के व्यक्तित्व को विराटकाय बनाकर वे अपनी भी कुछ हैसियत बढ़ाना चाहते हैं। इन भारतवंशियों ने ही मैडिसन स्केवयर गार्डन में उनकी सभा का आयोजन किया जिसे लेकर इस तरह प्रचारित किया जा रहा है जैसे अमेरिकी प्रशासन द्वारा यह आयोजन किया गया हो। अमर उजाला में आज के ही अंक में एक लेख प्रकाशित हुआ है जिसके अनुसार चुनाव के पहले ही लेख लिखने वाले विश्लेषक ने जब वेबसाइट पर भाजपा समर्थक अमेरकियों को सर्च किया तो उनकी संख् या तेईस हजार से ज्यादा थी। दूसरी ओर कांग्रेस के बारे में सर्च करने पर केवल एक रिजल्ट मिला। कहने का तात्पर्य यह है कि अप्रवासी भारतीयों में पिछले कई दशक से हिंदू संगठन और उनकी राजनीतिक शाखा भारतीय जनता पार्टी अपने समर्थक वर्ग को तैयार करने की मशक्कत कर रही है। उसी के वितंडा का करिश्मा है कि मोदी की अमेरिका यात्रा को इतना महिमामंडित करके देश में प्रस्तुत किया जा रहा है कि उसकी चकाचौंध में उपचुनावों के माध्यम से उजागर हुई उनकी लोकप्रियता के ग्राफ में गिरावट का सच दब जाए। मोदी की विदेश नीति की सफलता की परीक्षा के लिए अभी काफी समय है। फिलहाल उनका आगाज बहुत अच्छा नहीं है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बहुप्रचारित भारत यात्रा के बाद चीन की सीमा पर भारत को जिस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ा अगर बेबाकी से कहा जाए तो नीचा देखना पड़ा वह एक बहुत बड़ा झटका है और विदेश नीति के मामले में मोदी में दूरंदेशिता की कमी को उजागर करता है। विदेश नीति जैसे गंभीर मामलों के नतीजे वायवीय प्रचार के आधार पर तय नहीं होते। यथार्थ से मुठभेड़ करके ही उनकी तह में जाया जा सकता है।







live aaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई 

सोनिया, राहुल करेंगे जम्मू एवं कश्मीर का दौरा

$
0
0

sonia-rahul-will-visit-kashmir
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, "सोनिया गांधी और राहुल गांधी सोमवार को श्रीनगर पहुंचेंगे।" 

आजाद और कांग्रेस नेता अंबिका सोनी के साथ पार्टी अध्यक्ष राज्य का अपना दो दिवसीय दौरा अनंतनाग जिले से शुरू करेंगी, जहां वह बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगी। सोनिया और राहुल मंगलवार को जम्मू क्षेत्र का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कांग्रेस अध्यक्ष को बाढ़ के बाद किए गए राहत एवं बचाव कार्यो की जानकारी देंगे।

पाकिस्तान में 85 अतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

$
0
0

85-terrorist-surrender-in-pakistan
पाकिस्तान में 85 संदिग्ध आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। 'डॉन ऑनलाइन'के मुताबिक फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के बलुचिस्तान प्रवक्ता खान वासी ने एक बयान में कहा कि डेरा बुग्ती इलाके में बुग्ती समुदाय के लोग रहते हैं। अतीत में वे सुरक्षा बलों पर हमला करते रहे हैं। लेकिन रविवार को उन्होंने एफसी महानिरीक्षक मेजर जनरल मुहम्मद इजाज शाहिद के समक्ष वरिष्ठ कबायली नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हथियार डाल दिए। 

आतंकवादियों द्वारा सौंपे गए हथियार और गोला बारूद में रायफल और बारूदी सुरंग से संबंधित सामग्रियां भी शामिल हैं। आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण के साथ हिंसा त्यागने की भी शपथ ली। उन्होंने राज्य विरोधी गतिविधियों में शामिल न होने की भी शपथ ली और प्रांतीय सरकार द्वारा क्षमादान की घोषणा का स्वागत किया।

जेटली को बुधवार को एम्स से छुट्टी मिलने की संभावना

$
0
0

wednesday-jaitley-will-release-from-hospital
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल सकती है। जेटली को मधुमेह के इलाज के लिए रविवार को दक्षिणी दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से एम्स में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उन्हें अगले कुछ दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, "जेटली की हालत में सुधार हो रहा है। बुधवार तक उन्हें छुट्टी दिए जाने की प्रबल संभावना है।"

उन्होंने कहा कि जेटली को एम्स के कार्डियोथोराकिक तथा न्यूरोसाइंसेज सेंटर में रखा गया है। जेटली इससे पहले लैप्रोस्कोपिक पद्धति से मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मधुमेह का इलाज करा चुके हैं। वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, "वरिष्ठ चिकित्सक बलराम ऐरान के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम जेटली के स्वास्थ्य पर करीब से नजर बनाए हुए है।"

पन्नीरसेल्वम ने ली तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ

$
0
0

panirselvam-took-oath-as-tamilnadu-cm
तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक पनीरसेल्वम (63) को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दिए जाने पर रविवार शाम सर्वसम्मति बनी थी। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में निचली अदालत द्वारा जे.जयललिता को दोषी ठहराए जाने और उन्हें चार साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनका स्थान लिया है।  एआईएडीएमके के कई नेता शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थे। थेनी जिले के कृषक पनीरसेल्वम जयललिता के करीबियों में जाने जाते हैं। 

उन्होंने 1996 में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और वह स्थानीय निकाय के प्रमुख बने थे। 2001 में पेरियाकुलम से विधायक निर्वाचित हुए और लोक निर्माण विभाग मंत्री बनाए गए। पनीरसेल्वम और एआईएडीएमके के कुछ सदस्यों ने रविवार सुबह बेंगलुरू केंद्रीय कारा में जयललिता से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने शनिवार को जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चार साल कारावास की सजा सुनाई थी और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। यह मामला उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल (1991-96) का है। 

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
सी.एम. हेल्प लाईन की षिकायतें जिस स्तर पर हो उसी स्तर पर निराकृत करें- कलेक्टर
  • अधिकारियों को बैठक में जानकारी सहित आने कलेक्टर ने दिए कडे़ निर्देष

rajgarh news
राजगढ़ 29/09/2014 कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को यहाॅ समय सीमा की बैठक में कडे़ निर्देष  देते हुए कहा कि बैठक में पूरी तैयारी से आएं। बगैर बताए मुख्यालय नही छोडें। समस्याओं और षिकायतों को अन्तर्विभागीय समन्वय से समय सीमा में निराकृत करें। उन्होने बगैर बताये मुख्यालय से बाहर रहने के कारण कार्यापालन यंत्री जल संसाधन , बैठक में प्रतिनिधि भेजने पर प्राचार्य शा.महाविघालय एंव नोडल आफीसर उच्च षिक्षा को शोकाज नोटिस देने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर राजगढ़ जेलर की एक वेतन वृद्वि रोकने के निर्देष दिए ।  बैठक में उन्होने खनिज पट्टे जारी करने में विलंब नही करने के निर्देष जिला खनिज अधिकारी को दिए। उन्होनंे कहा कि खनिज पट्टों के लंबित रहने पर शासन को राजस्व की हानि होती है और खनिज की चोरी होनें की संभावनाएं भी बढ़ती है।

कार्यस्थल पर महिलाओें के लैंगिक उत्पीड़न रोकने कार्यषाला संपन्न
  • कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारी
  • कार्यालय एवं जिला स्तर पर गठित होंगी स्थानीय समितियां

rajgarh news
राजगढ़ 29/09/2014  महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, महिलाओं के मुद्दों से जुड़ी स्वयं सेवी संस्था संगिनी की राखी, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री श्याम बाबू सहित जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे। कार्याषाला में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को जिनका अमला 10 कर्मचारियों से अधिक है, में विभागीय आंतरिक परिवाद समिति का गठन करने के निर्देष दिए। उन्होनें कहा कि ऐसे विभाग जिनका अमला 10 कर्मचारियों से कम है, कार्यस्थल में महिला लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित मामलों के निराकरण करने के जिला स्तरीय परिवाद समिति का गठन किया जाए। उन्होनें कहा कि सभी विभाग उत्पीडि़त महिलाएं कहां और किससे षिकायत करें इससे संबंधित सूचना पट ऐसे स्थान पर लगाएं जहां आसानी से देखा जा सके । उन्होनें 10 से कम अमले वाले विभागों के महिला कर्मचारियों की सूची जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी को देने के निर्देष दिए। इस अवसर पर उन्होनंे जिले में महिलाओं को इंटरनेट के प्रति जागरूक करने ई-षक्ति कार्यक्रम प्रारंभ करने की जानकारी दी गई और महिला कर्मचारियों को इस क्षेत्र में दक्ष करने के निर्देष दिए। कार्यषाला के प्रारंभ में जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी ने महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकने कानूनों में किए गए प्रावधानों की जानकारी पावर पाॅईंट प्रेजेन्टेषन द्वारा दी संगिनी की राखी द्वारा लैंगिक उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण अधिनियम को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करके स्थानीय परिवाद समिति का गठन एवं नियोजक के कर्तव्यों के पालन में की जाने वाली कार्रवाई बताई गई।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
शिकायतों का तत्परता से करें निराकरण-श्री बालिम्बे

panna news
पन्ना 29 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने समय अवधि पत्रों के निराकरण तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जन निवारण प्रकोष्ठ, जन सुनवाई, जनप्रतिनिधियों तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। लगातार निर्देश देने के बावजूद कई अधिकारियों के पास बडी संख्या में पत्र लंबित है। इनका निराकरण करके प्रतिवेदन हर सप्ताह प्रस्तुत करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान आरंभ हो रहा है। सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय के साफ सफाई तथा अभिलेखों को व्यवस्थित करें। कार्यालय की अनुपयोगी सामग्री का अपलेखन कराए। विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दें। वर्तमान वित्तीय वर्ष के 6 माह पूरे हो गए हैं। योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। विकेन्द्रीकृत नियोजन के लिए प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना आॅनलाईन दर्ज कराएं। इसी के आधार पर आगामी वार्षिक कार्ययोजना तैयार की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक शिक्षा मिशन कक्षा एक में दर्ज सभी पात्र विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए एक सप्ताह में आवेदन लोक सेवा केन्द्रों में दर्ज कराएं। पर्याप्त आवेदन प्राप्त न होने के कारण कई पात्र विद्यार्थी प्रमाण पत्र प्राप्त करने से वंचित है। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि क्रांति रथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी विकासखण्डों में भ्रमण कर रहे हैं। इनमें तैनात अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। इनके द्वारा की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रतिदिन प्रस्तुत करें। विशेष स्वच्छता अभियान तथा विश्व हांथ धुलाई दिवस की भी पूरी तैयारी करें। जिन कार्यालयों के प्रकरण न्यायालय में लंबित है उनका जबावदावा समय पर दाखिल कराएं। उन्हांेने कहा कि कई पात्र हितग्राहियों कोे खाद्यान्न पर्ची प्राप्त नही हुई है। खाद्य अधिकारी इन्हें खाद्यान्न पर्ची उपलब्ध कराएं। पर्ची के बिना भी इन्हें आवंटित खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराएं। बैठक में सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला कृषि ग्रामीण विकास बैंक का 509 लाख का बजट पारित

पन्ना 29 सितंबर 14/जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक पन्ना की 45वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक गत दिवस आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2015-16 के लिए 509.65 लाख का बजट अनुमोदित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक पंजीयक जी.एस. आठिया ने कहा कि संभाग में जिला कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थिति बेहतर है। बैंेक लंबित ऋण की वसूली के लिए अभियान चलाए। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऋण एवं उसकी वसूली का कार्यक्रम तय करें। गत फसल में अधिक वर्षा का प्रकोप होने से गेंहू एवं चने की फसल प्रभावित हुई थी। वर्तमान में पर्याप्त वर्षा न होने से धान तथा सोयाबीन की फसल पर बुरा असर पडा है। इनकी तुलना में तिलहन और दलहन की फसलें ठीक है। किसानों की स्थिति को ध्यान में रखकर वसूली की कार्यवाही करें। बैठक में बैंक महाप्रबंधक एस.बी. वरसैया ने बैंक वार्षिक गतिविधियों, योजनाओं की प्रगति तथा बजट की जानकारी दी। बैठक में श्री राजेन्द्र दुबे, श्री रामऔतार उपाध्याय, रणमत सिंह, युवराज सिंह तथा आमसभा के सदस्य उपस्थित रहे। 

मातृ तथा शिशु मृत्यु की घटनाओं की पूरी जानकारी देगा जीआईएस-कलेक्टर
  • जीआईएस से प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल करें कार्यवाही-कलेक्टर

panna news
पन्ना 29 सितंबर 14/जिला चिकित्सालय के आईपीडीपी सभागार में आयोजित बैठक में मातृ एवं शिशु मृत्युदर पर नियंत्रण के लिए जीआईएस आधारित तकनीक के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि पन्ना जिले की मातृ तथा शिशु मृत्युदर अन्य जिलों की तुलना में अधिक है। इसे नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अभी वर्ष में केवल एक बार सर्वेक्षण होने के बाद इसके संबंध में आंकडे प्राप्त होते हैं। पायटल प्रोजेक्ट लागू होने के बाद जीआईएस से प्रतिदिन मातृ तथा शिशु मृत्युदर की जानकारी प्राप्त होगी। इससे प्राप्त सूचनाओं का तत्काल विश्लेषण करके 24 घण्टे के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को एमपी टास्ट द्वारा इसके लिए सहयोग दिया जा रहा है। एमपी टास्ट जिला के साथ साथ विकासखण्ड स्तर पर जीआईएस से प्राप्त सूचनाओं के विश्लेषण के लिए विशेषज्ञ तैनात करें। हमें लगातार सूचनाएं प्राप्त होने के बाद भी अगर उन पर सही कार्यवाही नही हुई तो लक्ष्यों की पूर्ति नही होगी। जिस गांव अथवा वस्ती से शिशु अथवा माता की मृत्यु की सूचना प्राप्त होती है वहां की वास्तविक स्थिति तथा संसाधनों की पूरी जानकारी जीआईएस पर रहेगी। इसमें सूचना देने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ साथ ग्राम पंचायत सचिव तथा कोटवार को भी जोडें। नये सिस्टम के लागू होने के बाद प्रतिदिन दर्ज मृत्यु की घटनाओं का विश्लेषण करके हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। इसकी पूरी रिपोर्ट प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को हर माह भेजी जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए एमपी टास्ट के टीम लीडर डाॅ. एस. कृष्णास्वामी ने कहा कि पन्ना जिले में शिशु तथा मातृ मृत्युदर की प्रत्येक घटना दर्ज करना एवं उसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही करना इसका उद्देश्य है। इसके संबंध में प्राप्त प्रत्येक सूचना आॅनलाईन दर्ज की जाएगी। इसे जिला, संभाग तथा भोपाल स्तर पर देखा जा सकेगा। इसके लिए अक्टूबर माह में निःशुल्क टेलीफोन सुविधा भी शुरू की जा रही है। भौगोलिक सूचना प्रणाली जीआईएस में दर्ज सूचना का तत्काल विश्लेषण किया जाएगा। कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट पन्ना जिले मंे लागू किया गया है। जीआईएस से अब प्रतिदिन मातृ एवं शिशु मृत्युदर की सूचना प्राप्त होगी। उसके कारण तथा निदान के लिए तत्काल कार्यवाही की जाएगी। पन्ना जिले की स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन वर्ष में केवल एक बार सर्वे होने के कारण अभी आंकडों में परिवर्तन नही हुआ है। कार्यक्रम में एमपी टास्ट के जीआईएस प्रभारी डाॅ0 राहुल देव भवसार ने कहा कि जीआईएस से प्राप्त जानकारी को एमसीटीसीएस में दर्ज किया जाएगा। इसे लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जीआईएस की सूचनाओं को आधार कार्ड तथा गांव के यूनिक नम्बर से जोडा जाएगा। मातृ तथा शिशु मृत्युदर की प्राप्त सभी सूचनाओं का एमपी टास्ट द्वारा विश्लेषण किया जाएगा। आगामी 6 माह तक लगातार जानकारियां दर्ज की जाएगी। हर माह इसकी रिपोर्ट शासन को दी जाएगी। इसके माध्यम से शिशु मृत्यु के कारणों की पूरी जानकारी प्राप्त होगी। यदि किसी गांव विशेष अथवा क्षेत्र विशेष में शिशु तथा मातृ मृत्यु की अधिक घटनाएं हो रही है तो उसे भी इससे जाना जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य शिशु तथा मातृ मृत्यु की प्रत्येक घटना को अनिवार्य रूप से दर्ज करके उसे रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना है। कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सकगण, एम.पी. टास्ट के जिला प्रतिनिधि आलोक सिंह उपस्थित रहे। 

गांधी जयंती पर चलाए व्यापक स्वच्छता अभियान-कलेक्टर

panna news
पन्ना 29 सितंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती को जिले के सभी नगरीय निकायों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाएं। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करें। स्वच्छता कार्यक्रम का समापन 19 नवंबर को किया जाएगा। इस अवधि में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं। अभियान के दौरान नगर के प्रमुख चैक, सडकों, कार्यालय परिसर, शाला, आंगनवाडी केन्द्र, अस्पताल तथा पार्को की विशेष तौर पर साफ सफाई कराएं। इसके साथ साथ प्रत्येक वार्ड में सफाई का अभियान चलाएं। नगर के मंदिरों, तालाबों तथा बस स्टैण्ड पर भी विशेष साफ सफाई की जाए। कलेक्टर ने कहा कि समग्र स्वच्छता की चिंता देश के प्रधानमंत्री तथा प्रत्येक मुख्यमंत्री कर रहे है। आगामी दो अक्टूबर को जिला स्तरीय समारोह गांधी चैक में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा नगर के सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करके स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। यह केवल औपचारिक रूप से झाडू लगाने का कार्यक्रम नही है। इसमें कार्यालय, सडकों, तालाबों तथा चैराहों की साफ सफाई विशेष तौर पर कराएं। प्रत्येक मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसके लिए आज ही माहभर की कार्ययोजना तैयार कर लें। अभियान से लोगों को जोडने के लिए व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में प्रत्येक वर्ग का सहयोग प्राप्त करें। नगर को साफ सुथरा रखना सबकी जिम्मेदारी है। नगर में घर घर से कचरा संग्राहित करने की प्रणाली को प्रभावी बनाएं। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक ने विशेष स्वच्छता अभियान के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 3 से 9 अक्टूबर तक सभी वार्डो मंें विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए वार्डवार समितियां गठित कर दी गई है। बैठक में सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे। 

प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना की कार्यशाला सम्पन्न

पन्ना 29 सितंबर 14/प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना की एक दिवसीय कार्यशाला गत दिवस जिला पंचायत सभागार मंे आयोजित की गई। कार्यशाला में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने के संबंध में चर्चा की गई। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक एस.सी. साहू ने कहा कि सडक प्रत्येक देश में विकास की वाहक है। ग्रामीण क्षेत्रों में सडक की सुविधा हो जाने से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा कृषि में सुधार होता है। एक सडक बन जाने से संभावनाओं के कई द्वार खुलते हैं। सडकों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इसमें उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का प्रयोग शाला में नियमित परीक्षण करें। अमानक सामग्री का उपयोग होने पर उसे तत्काल रोके। कार्यशाला मंे सडक निर्माण के तकनीकी पक्षों की जानकारी दी गई। इसके बाद कार्यशाला मंे शामिल इंजीनियरों को देवेन्द्रनगर, सलेहा सडक निर्माण पर ले जाकर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सडक की माप, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच के संबंध में जानकारियां दी गई। कार्यशाला मंे महाप्रबंधक पन्ना सी.एम. गुप्ता, सहायक प्रबंधक बी.के. ओमरे, सहायक प्रबंधक छतरपुर के.के. खरे, तकनीकी विशेषज्ञ शेखर गुप्ता, महाप्रबंधक पीआईयू छतरपुर एफ.जे. खान तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक परियोजना के पन्ना एवं छतरपुर जिलों के इंजीनियर उपस्थित रहे। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
पी.जी.सेल के पत्रों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश

sidhi news
सीधी 29 सितम्बर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने पी.जी.सेल के पत्रों का तत्परता से निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर आज यहां टी.एल.पत्रों की समीक्षा बैठक में लंबित पत्रों एवं प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने सी.एम.हेल्प लाइन के पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि सी.एम. हेल्प लाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी अबिलम्ब किया जाए। कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिए कि जिन पेंशनर्स के खाते गलत हैं, उन्हें जल्द दुरूस्त कराया जाए और पेंशनरों को पेंशन राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि टी.एल.के पत्रों का समय पर निराकरण किया जाए।

कृषि महोत्सव की समीक्षा
कलेक्टर ने कृषि महोत्सव की गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में जाकर घूमें और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को देखें कि वे काम कर रहे हैं या नहीं। अधिकारीगण यह देखें कि फील्ड में उनके विभाग का कार्य हो रहा है या नहीं। विभागीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्याें की प्रगति की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उप संचालक कृषि को भिजवाई जाएं। 

ग्रामसभाओं में दावे-आपत्तियां आमंत्रित

सीधी 29 सितम्बर 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने 2 अक्टूबर 2014 से आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में फोटोयुक्त मतदाता सूची का वाचन कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अक्टूबर माह में ग्राम सभायें आयोजित करने हेतु म0प्र0पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पूर्व से ही हैं। अतः दिनांक 2 अक्टूबर 2014 से जिले की सभी पंचायतों के ग्रामों की ग्राम सभा आयोजित करने हेतु कार्यक्रम तैयार कर प्रसारित किया जावे, जिनमें अन्य एजेण्डा बिन्दुओं के साथ त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का वाचन एक प्रमुख एजेण्डा होगा। प्रत्येक दिन ग्राम सभा की बैठक में सायंकाल 6 बजे फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची के वाचन का कार्य किया जावंे, ताकि प्राधिकृत कर्मचारी कार्य दिवस के दिन भी अपने दिन का कार्य निपटाकर वाचन हेतु उपस्थित हो सकें। ग्राम सभा के दौरान दावे/आपत्ति फार्म आवेदकों को मौके पर प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा उपलब्ध कराए जाकर संबंधित द्वारा पूर्ति उपरान्त वापस प्राप्त किए जाएं। ग्रामवासियों को यह भी बताया जाये कि आयोग द्वारा प्रथमवार त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है।निर्देशों में कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देशों के अनुक्रम में 2 अक्टूबर 2014 से ग्राम सभा की बैठक आयोजित किए जाने एवं बैठक हेतु निर्धारित अन्य एजेण्डा के साथ मतदाता सूची के वाचन संबंधी एजेण्डा सम्मिलित कराया जाकर प्रत्येक ग्रामों की ग्राम सभाओं में वाचन का कार्य करान सुनिश्चित किया जाए। 

भुईमाड़ में इन्टरनेट की व्यवस्था करने के निर्देश

सीधी 29 सितम्बर 2014     कलेक्टर सीधी ने हाल ही में मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम करमाई एवं कुसमी जनपदीय अंचल के ग्राम भुईमाड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भुईमाड़ में इन्टरनेट की व्यवस्था जल्द कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्र पर जनरेटर रखे हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो जाने के बावजूद अब तक कनेक्शन नहीं हुआ था। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां-जहां इस प्रकार जनरेटर रखे गए हैं, वहां उन्हें शीघ्र चालू कराया जाए। कलेक्टर ने करमाई में आरोग्य केन्द्र एवं पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा करमाई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

छात्रवृत्ति के संबंध में समीक्षा बैठक 13 अक्टूबर को

सीधी 29 सितम्बर 2014     वर्ष 2014-15 में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास सहायता के संबंध में यहां सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में 13 अक्टूबर 2014 को दिन के 2 बजे से बैठक का आयोजन रखा गया है। इस बैठक में उपस्थित होने को सरकारी एवं गैर सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा गया है। 

11 एवं 12 अक्टूबर को विकलांग शिविरों का आयोजन

सीधी 29 सितम्बर 2014     अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित विकलांगों के लिए 11 अक्टूबर 2014 को करमाई में एवं 12 अक्टूबर 2014 को सिहावल में विकलांग शिविर का आयोजन रखा गया है। शिविर में विकलांग मेडीकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र एवं पासपोर्ट साइज के दो फोटो के साथ उपस्थित होकर कृत्रिम अंग उपकरण प्राप्त करें। 

15 नवम्बर तक चलेगा गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सघन अभियान

सीधी 29 सितम्बर 2014     जिले के किसानों को उत्तम गुणवत्ता के उर्वरक, बीज, पौध संरक्षण औषधियां प्रदाय करने की दृष्टि से 15 नवम्बर 2014 तक गुणवत्ता नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक सहकारी एवं निजी दुकानों का निरीक्षण करने एवं खाद, बीज, दवा के नमूने लेकर विश्लेषण की कार्रवाई सुनिश्चित के उद्देश्य से जिला स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन  किया गया है।उप संचालक कृषि ने बताया कि इस दल में सहायक संचालक कृषि श्री जे0पी0मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी बनाया गया है। जबकि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एल. धुर्वे को निरीक्षक एवं दल सहयोगी के दायित्व सौंपे गए हैं। संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों में श्री आर.बी. सिंह वि0खं0 सीधी निरीक्षक एवं दल सहयोगी, श्री बी.एम. पटेल वि0खं0 रामपुर नैकिन निरीक्षक एवं दल सहयोगी, श्री सी0पी0 साकेत वि0खं0 मझौली, निरीक्षक एवं दल सहयोगी, श्री एम0एन0 लोखण्डे वि0खं0 कुशमी, निरीक्षक एवं दल सहयोगी तथा श्री एस.के. शुक्ला वि0खं0 सिहावल, निरीक्षक एवं दल सहयोगी होंगे।

निर्वाचन कार्य हेतु कर्मचारी तैनात

सीधी 29 सितम्बर 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन कार्य के लिए स्थानीय निर्वाचन कार्यालय सीधी में विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इन कर्मचारियों में श्री ए.पी.शुक्ला, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, पशु चिकित्सा सेवाएं सीधी, श्री बालेन्द्र शेखर पटेल, सहायक वर्ग-2 लोक निर्माण विभाग सीधी, श्री दयाशंकर पटेल कम्प्यूटर आपरेटर म.प्र. ग्रामीण सड़क योजना इकाई क्रमांक-2 सीधी, श्री नीरज यादव, भृत्य नगर पालिका परिषद सीधी, श्री मुरारी दुबे, डाकरनर, जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 सीधी तथा श्री राजकिशोर केवट भृत्य जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 सीधी शामिल हैं।

न.पा. उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने पं. दीनदयाल नगर में मां दुर्गा की पूजा की

सीधी 29.09.2014 । नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद विक्रम सिंह ने सपरिवार पं. दीनदयाल नगर में विराजे माँ दुर्गा के दिव्य रूप का दर्शन कर माँ दुर्गा की पूजा आरती की तथा वार्ड एवं नगर के बहुमुखी विकाश हेतु वरदान मांगा। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ कालोनी के पुरूस्कार से पुरूस्कृत पं. दीनदयाल नगर के अध्यक्ष सुरेन्द्रमणि दुबे ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पं. दीनदयाल नगर नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा की दिव्य प्रतिमा कालोनी वासियों द्वारा स्थापित की गई है। जिसके प्रति कालोनी वासियों में काफी उत्साह है। कालोनी में उत्सव जैसा महौल है। सभी कालोनी वासी एक परिवार की तरह रहते हैं। जो कालोनी को विशिष्ठता प्रदान करती है। श्री दुबे ने उपाध्यक्ष विक्रम सिंह का सपरिवार पहंुचने हेतु कालोनी की ओर से हृदय से आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्री सिंह ने कहा कि मै वार्ड के विकाश के साथ-साथ नगर के विकाश हेतु कृत संकल्पित हंू। आप लोगो ने अपना भरपूर प्यार व सहयोग देकर मुझे जिताया है। मैं आपकी आशा एवं आकांक्षा पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा। वार्ड के समग्र विकाश हेतु नगर पालिका कार्य योजना बना रही है। जल्द ही उसे मूर्त रूप दिया जायेगा। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, श्रीमती उपाध्यक्ष रमा सिंह चैहान, एश्वर्य सिंह, कु. आनंदिता सिंह, अध्यक्ष सुरेन्द्रमणि दुबे, सचिव अनूप गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील कटारिया, कार्यक्रम के संयोजक फूलचंद गुप्ता, बैंक प्रबंधक संजीव अग्रवाल, जी.के. पाण्डेय, सह सचिव अरूण सिंह, टी.पी. सिंह परिहार, मंगल सिंह गहरवार, दिनेश सिंह, सुनील सिंह सोलंकी, अरूण मिश्रा, शिवम सिंह, विजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनोद गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह परिहार, अभयराज योगी, प्रकाश पाण्डेय, श्रीमती श्रद्धा सिंह, कमला प्रसाद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, प्रफुल्ल सिंह, नरेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, शत्रुध्न तिवारी, एम.पी. सेन, दीपक सिंह, श्रीमती उर्मिला गुप्ता, श्रीमती ममता पाण्डेय, श्रीमती निर्मला गुप्ता, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सुनीता सेन, श्रीमती ललिता पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में कालोनी वासी उपस्थित रहे।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
  • वर्ष 2013-14 मे 568.39 लाख का लाभ अर्जित- श्री वसुनिया

झाबूआ---जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की 94 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया की अध्यक्षता में बैंक भवन पीलीकोठी मे आयोजित हुई । बैठक मे बैंक के समस्त सदस्य प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया । साधारण सभा मे मुख्य रूप से बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसूनिया, उपाध्यक्ष भुपेन्द्रसिंह राठौर, संचालकगण सर्व श्री मनोहरलाल सेठिया, मानसिंह मेडा, संजय श्रीवास, शांतिलाल बाबेल, श्रीमती धापू वसुनिया, विरसिंह वसुनिया प्रदेष भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री दौलत भावसार, नवीनचन्द्र बोडायता, कालुसिंह नलवाया सहित विभिन्न संस्थाओ केे बैंक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।  सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा ज्ञानदात्री सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री विजयसिंह कुर्मी एवं संस्थाओं से आये बैंक प्रतिनिधियो द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया । बैंक अध्यक्ष माननीय श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा संबोधित करते हुवे कहा कि बैंक के लाभ एवं अमानत में काफी वृद्धि हो रही है। सहकारी समितियो के माध्यम से किसानो को नकद व वस्तु ऋणएवं अन्य ऋणो के साथ-साथ खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है एवं 0 प्रतिषत ब्याज दर कृषि ऋण प्रदाय किया जा रहा है । साथ ही शत-प्रतिषत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य भी रखा गया है । बैंक के माननीय अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा बैंक की प्रगति पर प्रकाष डालते हुवे समस्त उपस्थित अतिथिगण, प्रतिनिधिगण एवं अमानतदारो, अंषधारियो, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सहकारिता विभाग एवं अपैक्स बैंक के अधिकारियो का आभार प्रकट किया। साधारण सभा को बैंक संचालक श्री मनोहर सेठिया द्वारा संबोधित करते हुवे कहा कि सदस्यों की बैंक के कार्य के प्रति संतुष्टि ही हमारा ध्येय है । बैंक की प्रगति मे हम पूर्ण तो नहीं किन्तु आंषिक रूप से जरूर सफल हुवे है ओर जो कमियां है उसे जल्दी ही पूर्ण करेगे जिससे बैंक दिनोदिन प्रगति की ओर अग्रसर हो सके ।
साधारण सभा को प्रदेष भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री दौलत भावसार द्वारा संबोधित करते हुवे कहा कि सहकारिता क्षैत्र का मुलमंत्र ’’बिन सहकार नहीं उद्धार’’ है, जिस तर्ज पर बैंक द्वारा कार्य किया जा रहा है ।  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के बजट प्रस्तुतीकरण मे बहुत अच्छे कार्य एवं सर्वाधिक लाभ के लिये योग्य नेतृत्व बधाई के पात्र है । यह उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को अच्छे कार्य के लिये प्रदेष स्तर पर माननीय मुख्यमंत्रीजी पुरूस्कृत कर चुके है । साधारण सभा मे बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री विजयसिंह कुर्मी द्वारा बैंक की वर्ष 2013-14 की वित्तीय स्थिति एवं उपलब्धियो की जानकारी से सभा मे उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया गया । बैंक ने वर्ष 2013-14 मे राशि रूपये 5 करोड 68 लाख का लाभ अर्जित किया गया है। वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा बैंक के प्रस्तावित अनुमानित बजट एवं वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 एवं बैंक की तुलनात्मक स्थिति से अवगत कराया गया । साथ ही बैंक की प्रगतिषील अंषपूंजी,अमानते, वसूली एवं खाद, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, कोर बैकिंग कार्य, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, आभूषण तारण ऋण, लाकर्स सुविधा, नवीन सदस्या वृद्धि, साख विस्तार कार्यक्रम, उच्च षिक्षा हेतु ऋण आदि प्रगति से अवगत कराया ।  बैठक मे काफी संख्या मे जिले की सहकारी संस्थाओ के बैंक प्रतिनिधीगण उपस्थित थे । संचालन श्रीमती सुषीला डामोर द्वारा किया गया ।

नवरात्री की पंचमी पर राजवाडा मित्र मंडल ने कराया नगर कन्याभोज

jhabua news
झाबुआ --- नवरात्री का पंाचवा दिन मां स्कंद माता के स्वरूप का होकर इस दिन कन्याओं को भोज कराने की प्राचीन धार्मिक परम्परा होकर मान्यता है कि स्वयं मां पार्वती जी बालिका स्वरूप में स्वयं पधारती है और यदि उन्हे सम्मानपूर्वक आदरभाव के साथ भोज कराया जावे तो जन्म जन्मांतर के पापों का हरण होता है और नवदुर्गा की अटूट कृपा बरसती है । इसी परम्परा के तहत सोमवार को राजवाडा मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार नवरात्री की पंचमी तिथि को  नवदुर्गोत्सव के दौरान स्थानीय पैलेस गार्डन में नगर कन्या भोज का आयोजन प्रातः साढे दस बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया । समाजसेवी बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया के सौजन्य से नवरात्री के पांचवें दिन आयोजित नगर कन्या भोज में नगर की सभी स्कूलों की कन्याओं के साथ ही निकटवर्ती गा्रमों एवं नगर की कन्याओं ने भाग लिया । श्री देवधर्मराज नव दुर्गा समिति राजवाडा मित्र मंडल के द्वारा प्रत्येक कन्या के पांव पखारे जाकर उन्हे सम्मानपूर्वक तिलक लगा कर तथा दक्षिणा भेट करकें भोजन  करवाया गया । आज हुए कन्याभोज में 2000 के लगभग छोटी बालिकाओं ने कन्याभोज ग्रहण किया । कन्या भोज को सफल बनाने में निस्वास्र्थ भाव से देवेन्द्र चैहान, अजय सोनी, विमल कांठी, नीरजसिंह राठौर, भेरूलाल पोरवाल, रमेषचन्द्रषर्मा, जितेन्द्र पटेल, कल्याणसिह डामोर सहित बडी संख्या में लोगों ने इस आयोजन मेंअनुकरणीय योगदान दिया । राजवाडा मित्र मंडल के अजय सोनी के अनुसार अनुषासनबद्ध होकर छोटी छोटी कन्याओ ने पैलेस गार्डन में आकर भोजन प्रसादी ग्रहण की । बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया की ओर से आयोजित इस नगर कन्या भोज  की नगर में प्रसंषा की जारही है ।

जहां विष्वास होता है, वही चमत्कार होते है- सौभाग्यसिंह चैहान
  • षिरडी साई का 178 वां जन्म दिवस मनाया 

jhabua news
झाबुआ ---- षिरडी साई बाबा षिव के अवतार  है और आज भी उन्हे पूरे विष्व में पूरी श्रद्धा के साथ पूजा जाता है । साई बाबा के जन्म के संबंध में किसी को भी जानकारी नही है हम तो केवल इतना भर जानते है कि  वे सोलह साल की आयु में षिरडी में आये थे । किन्तु श्री सत्यसाई बाबा ने बताया था कि उनका पहला अवतार षिरडी के साईबाबा का जन्म 28 सितम्बर 1836 को पथरी नामक गा्रम में हुआ था ।उन्होने अपनी कर्मभूमि षिरडी को बनाई और 1918 में दषहरें के दिन बाबा ने महासमाधि ली । षिरडी साई बाबा एक महान चमत्कारिक अवतार रहे जहै, उनके दर पर जो भी कुछ भी आषा लेकर पहूंचा कभी निराष नही लौटा । षिरडी साई बाबा के जीवन का यदि अध्ययन करे तों हमे पता चलता है कि सादगी एवं आम लोगों के बीच रह कर उन्होने मानव धर्म के साथ ही सभी धर्मो के प्रति आदर करने का हमे सन्देष दिया है । अवतार चमत्कार क्यों करते है इस पर भी मनन किया जाना आवष्यक है । यदि आराध्य के प्रति पूरा विष्वास हो समर्पण हो तो वह एक चमत्कार के रूप में हमारे सामने आता है । षिरडी साई चरित्र में भी षिरडी बाबा के ढेरों चमत्कार का वर्णन भी हम यही प्रेरणा देता है कि जहां विष्वास होता है वहा मनोरथ सिद्धी का मार्ग प्रषस्त होता है। मानव ईष्वर से जुडा रहे इसीलिये अवतार अपने चमत्कार के माध्यम से मानव के जीवन को सदप्रेरणा देने का काम करते है । उक्त उदगार रविवार 28 सितम्बर को विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम में श्री षिरडी साई के जन्मोत्सव के अवसर पर सौभाग्यसिंह चैहान ने उपस्थित साई भक्तों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री चैहान ने कहा कि बाबा ने दो सन्देष दिये जिसमें अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा और जीवन में सबुरी रखना मुख्य है । यदि ये दोनों जीवन में आत्मसात करली जावे तो मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता  है । श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा रविवार को विवेकानंद कालोनी स्थित शरद पंतोजी के निवास स्थित सत्यधाम पर भगवान षिरडी साई बाबा का 178 वां जन्म दिन पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। ओम प्रकाष नागर द्वारा भगवान की आकर्षक झांकी बनाई गई । इस अवसर पर सर्वधर्म नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें संतोष यावले ने रामकृष्ण प्रभू तू साई राम -साई राम भजन गया । वही श्रीमती कृष्णा चैहान, ओम नागर,ज्योति सोनी,ज्योति यावले, षिवकुमारी सोनी, मनोरमा यावले, नगीनलाल पंवार, गजानन यावले, पूर्णिमा खुषी यावले,षरद पंतोजी आदि ने भी सर्वधर्म, भजन प्रस्तुत किये । इस अवसर पर श्री सत्यसाई बाबा की अंगी भी दर्षनार्थ रखी गई । महामंगल आरती सौभाग्यसिंह चैहान ने उतारी इसके बाद भगवान के जन्म दिन पर  जय जय कारों से पूरा सत्यधाम गंुज उठा । प्रसादी एवं विभूति वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ ।

कांग्रेस बापू एवं षास्त्री को स्मरण कर पुश्पांजलि अर्पित करेगी

झाबुआ--- देष की महान विभूति एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देष के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न लालबहादूर ष्शास्त्री की जयन्ती समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय पर  जिला, ब्लाक एवं शहर कांग्रेस द्वारा  आगामी 2 अक्टूम्बर गुरुवार को प्रातः 11 बजे  पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई जावेगी। उक्त जानकारी देते हुवे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मानसिंह मेडा एवं जिला महामंत्री जितेंद्र अग्निहोत्री एवं जिला प्रवक्ता श्री हर्श भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष व पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया प्रदेष कांग्रेस महामंत्री षातिलाल पडियार जिला कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंत सिंह डाबडी,जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया सहित पूर्व विधायकगण जनप्रतिनिधिगण जिला कांग्रेस,महिला कांग्रेस,ब्लाॅक कांग्रेस,शहर कांग्रेस , सेवादल ,युवक कांग्रेस,एनएसयूआई,किसान कांग्रेस एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी पंच, सरपंच,तडवी,कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

रायल्टी की दरें निर्धारित

झाबुआ ---आकारीय पत्थर ग्रेनाइट डोलेराइट और अन्य आग्नेय तथा परिवर्तित चट्टानों जिनका उपयोग काटकर और तराशकर विशिष्ट आकार के ब्लाक्स,स्लेक्स टाइल्स बनाने के प्रयोजन के लिए किया जाता हैं। उनकी दरे झाबुआ जिले के लिए निर्धारित करके मध्यप्रदेश राजपत्र 6 सितम्बर 2014 में प्रकाशित की गई है। जिसके अनुसार
1. क. काला रंग       रूपये 2000/- प्रति घनमीटर,
ख. अन्य रंग      रूपये 1000/- प्रति घनमीटर
2 क. संगमरमर जिसका उपयोग काटकर  रूपये 1000/- प्रति घनमीटर और तराशकर विषिष्ट आकार के ब्लाक्स,स्लेब्स,टाइल्स बनाने के प्रयोजन के लिए किया जाता है।
ख.  अन्य प्रयोजनो के लिए संगमरमर  रूपये 500/- प्रति घनमीटर
3.  फ्लेगस्टोन-प्राकृतिक परतदार पत्थर जिसका उपयोग फर्श तथा छत आदि के लिए किया जाता है।
क. काला रंग     रूपये 500/- प्रति घनमीटर
ख. अन्य रंग     रूपये 300/- प्रति घनमीटर
ग अन्य प्रयोजनो के लिए फ्लेगस्टोन रूपये 100/- प्रति घनमीटर
4. साधारण रेत बजरी     रूपये 100/- प्रति घनमीटर
5. मुरूम       रूपये 50/- प्रति घनमीटर
6. पत्थर       
(क) बोल्डर      रूपये 50/- प्रति घनमीटर
(ख)  गिट्टी तथा रोड मेटल   रूपये 100/-प्रति घनमीटर
(ग) परिष्कृत पत्थर खण्डा तथा ढोका रूपये 100/- प्रति घनमीटर
7. अन्य गौण खनिज      रूपये 100/-प्रति घनमीटर प्रति हैक्टर प्रतिवर्ष अनिवार्य भाटक की दरे, रूपयो में
खनिज की श्रेणी   उत्खनन उत्खनन उत्खनन पट्टे का पट्टे के  पट्टे के प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष चतुर्थ वष तृतीय वर्ष और उससे तक  आगे
1. आकारीय पत्थर ग्रेनाइट   निरंक  30,000/-  40,000/-डोलेराइट और अन्य आग्नेय तथा परिवर्तित चट्टानें जिनका उपयोग काटकर और तराशकर विशिष्ट आकार के ब्लाक्स,स्लेब्स, टाइल्स बनाने के प्रयोजन के लिए किया जाता है।
2. संगमरमर जिसका उपयोग  निरंक  30,000/-  40,000/-काटकर और तराशकर विशिष्ट आकार के ब्लाक्स,क्लेब्स, टाइल्स बनाने के प्रयोजन के लिए किया जाता है तथा अन्य प्रयोजनों के लिए संगमरमर,
3. चूना पत्थर जब उसका   निरंक  30,000/-  40,000/-उपयोग भट्टो में जलाकर भवन सामग्री के रूप में उपयोग किये जाने वाले चूने के विनिर्माण के लिए किया जाए,
4. फ्लेगस्टोन-प्राकृतिक परतदार निरंक  30,000/-  40,000/-पत्थर जिसका उपयोग फर्श,आदि के लिए किया जाता है.
5. क्रेशर के लिए पत्थर   निरंक  30,000/-  40,000/-
6. साधारण रेत, बजरी   निरंक  30,000/-  40,000/-
7. मुरूम     निरंक  30,000/-  40,000/-
8. भवन प्रयोजन के लिए पत्थर निरंक  30,000/-  40,000/-पत्थर तथा अन्य गौण खनिज

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

झाबुआ --- त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा विकासखण्ड वार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये है। जारी आदेशानुसार श्री दिनेशं सोनारतिया,प्रभारी तहसीलदार मेघनगर पदेन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विकासखण्ड मेघनगर, श्री नितीन चैहान, नायब तहसीलदार  थांदला पदेन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विकासखण्ड थांदला, श्रीमति किरण गेहलोत नायब तहसीलदार झाबुआ पदेन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विकासखण्ड रामा नियुक्त किया गया है।

स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी होने की समीक्षा प्रतिदिन करे
  • अवैध चिकित्सकों के विरूद्ध एफआईआर करवाये

झाबुआ ---एसडीएम डायवर्सन के प्रकरणों में प्राथमिकता से कार्यवाही करे एवं डायवर्सन शुल्क नियमानुसार जमा करवाये। सांसद एवं विधायक निधि के कार्य जल्द करवाये एक वर्ष तक के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण करवाने के निर्देश सीएमएचओ  को दिये। पेटलावद में मलिन बस्ती योजनांतर्गत बने हुए आवासों का आवंटन 15 दिवस में करवाने के लिए एसडीएम पेटलावद को निर्देशित किया।  स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी होने की प्रगति की समीक्षा करने, संकुल स्तर से शिक्षकों को वेतन पर्ची देने एवं आगामी 15 नवम्बर तक सभी शिक्षकों एवं शासकीय सेवको की सेवा पुस्तिकाएॅ पूर्ण करवा कर संकुल प्राचार्यो से तत्संबंधी प्रमाण-पत्र लेने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावों के प्रस्ताव को उप खण्ड स्तरीय समिति में समीक्षा कर के जिला स्तरीय समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज 29 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी, सी एम हेल्पलाईन की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजू एस सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

ड्रीप सामाग्री कोटेशन अनुसार नहीं मिली हो तो 30 सितम्बर तक शिकायत दर्ज करे

झाबुआ---वर्ष 2013-14 में नेशनल मिशन आॅन माइक्रो इरीगेशन योजना अन्तर्गत झाबुआ जिले में कुल 210 कृषकों को 296.30 हेक्टेयर में टपक सिंचाई संयंत्र संबंधित कृषक की पसंद अनुसार विभिन्न पंजीकृत कम्पनीयों के माध्यम से सीधे कृषकों को अनुदान पर ड्रीप सामग्री प्रदाय कर फीटिंग की गई थी। यदि किसी कृषक को ड्रीप सामग्री कोटेशन अनुसार नहीं मिली हो अथवा निर्धारित मापदण्ड एवं गुणवत्ता की न हो या ड्रीप संयंत्र फीटिंग संबंधि कोई शिकायत हो तो कार्यालय सहायक संचालक उद्यान,सर्किट हाऊस के पास, काॅलेज रोड जिला झाबुआ में स्वयं उपस्थित होकर अथवा कार्यालय के दुरभाष नम्बर 07392-244294 पर दिनांक 30 सितम्बर 14 तक कार्यालय समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5ः30 तक शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके पश्चात शिकायत विचारणीय न होकर संबंधित कम्पनियों की रोकी गई 10 प्रतिशत धनराशि प्रदाय कर दी जावेगी।

व्यावसायिक शिक्षक के लिए 8 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

झाबुआ---शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9 वी के छात्रों हेतु सिक्योरिटी एवं आई.टी.ई.एस.सेक्टर ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु कानट्रेक्ट पर अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक की सेवाऐ ली जाना है जिसकी शैक्षणिक योग्यता अनुभव तथा आयु सीमा एजूकेशन पोर्टल के सी.पी.आई. आपशन पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवार 08 अक्टूबर 2014 तक शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ के प्राचार्य को अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन कर सकते है। चयन उपरान्त उक्त शिक्षक को रूपये 10,000/- दस हजार मानदेय प्रति माह दिया जावेगा।

कृषि उपज मण्डी उप निर्वाचन के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

झाबुआ ---जिला झाबुआ की कृषि उपज मण्डी पेटलावद के वार्ड क्र. 5 के कृषक सदस्य के उप निर्वाचन करवाये जाना है। पेटलावद कृषि उपज मण्डी के वार्ड क्र.05 की मतदाता सूची तैयार करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया।

कृषि महोत्सव के दौरान 27 सितम्बर को 2297, एवं 28 सितमब्र को 1923 कृषक लाभान्वित

झाबुआ ---जिले में 20 अक्टूबर तक चलने वाले कृषि महोत्सव के लिए कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन 6 ब्लाक के 18 गाॅवों में भ्रमण कर रहे है  एवं 6 ग्रामों में रात्रि विश्राम कर किसानो से परिचर्चा कर  हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। विगत 27 सितम्बर को परवट तलावली,बाटियाबयडि, मुण्डत,नारंदा, पाडलघाटी, बुधाशाला, सुरडिया, कुन्दनपुर, सुजापुरा, ग्वालरूण्डी, बोयडी, खेरिया, दुलाखेडी, पेटलावद, रंभापरु, झारकी टोडी एवं पिलोदा बडा के लगभग 2297 तथा 28 सितम्बर को नवागांव, डुंगरालालू, एवं बाटियाबयडी, डोकरवानी, काकडकुआ एवं सुरीनाला लम्बेला, रेतालुंजा एवं नागनखेडी पुंजा गुलरीपाडा, सागवा पाटडी रूपगढ, मातापाडा एवं अन्तखेडी, काजली डुगरी, रूपाखेडा एवं बिसलपुर के 1923 किसानो को लाभान्वित किया गया  एवं खेती संबंधी तकनीकि जानकारी दी गई। ग्राम दुलाखेडी एवं धामनी बडी में बलराम तालाब का भी शुभारंभ किया गया। यह रथ आगामी 30 सितम्बर को झाबुआ ब्लाक के नरवलिया, झरनिया एवं ढेबर बडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम ढेबरबडी में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम भांडनकुआ, आमलीपाडा एवं झारी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम झीरी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम बुचाडुगरी माण्डली लालजी एवं माण्डली नाथू  में भ्रमण करेगा एवं ग्राम माण्डली नाथू में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम खेरियापाडा, जूनाखवास एवं खवासा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम खवासा में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम बडी देहण्डी, टेमरिया एवं बामनिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बामनिया में रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम रामपुरा, नवापाडा एवं माण्डली में भ्रमण करेगा एवं ग्राम माण्डली में रात्रि विश्राम करेगा।
रथ में उपस्थित तकनिकी दल द्वारा कृषि संबंधी तकनिकी जानकारी दी जा रही है।
प्रचार-प्रसार के ब्रोसर वितरित किये जा रहे है।
राजस्व विभाग खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित की जा रही है। कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ट्रेक्टर साथ में भ्रमण कर रहा है।
अविवादित नामांतरण एवं सीमाकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाये जा रहे है एवं पशुओ का उपचार किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

घर मे घूसकर की चोरी

झाबूआ---फरियादी बाबुलाल पिता कालुजी डामोर, उम्र 50 वर्ष निवासी ऋतुराज काॅलोनी थांदला ने बताया कि अज्ञात-03 आरोपियों के द्वारा उसके घर की सांकल खोलकर अंदर घुसकर उसकी लडकी मीना को डराकर चांदी की पायजेब 100 ग्राम व नथनी 01 सोने की व टाप्स सोने के 05 ग्राम सोने के कुल किमती 8,000/-रूपये का उतरवा लिये, उसके व पत्नी चमेली के विरोध करने पर उसके सिर में लडकी से, पत्नी चमेली को मुक्के से नाक पर चोंट पहुचाकर उक्त मश्रुका लेकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 458/14, धारा 382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
      
पान कि गूमटी का ताला तोडा

झाबूआ--- फरियादी जितेन्द्र पिता नन्दलाल बारिया, उम्र 28 वर्ष, निवासी सीतला माता रोड मेघनगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसकी पान की गुमटी का ताला तोडकर उसमें रखे गुटखा पाउज, विमल, पूना बीडी आदि सामान चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 193/14, धारा 461 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बूरी नियत से हाथ पकडा

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह आरोपी अमरू पिता धुमसिंह परमार, निवासी खेड़ा के खेत में घास काटने गई थी। घास काट रही थी कि आरोपी आया व बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा, चिल्लाने पर काकी देमाबाई आ गई। उसको देखकर आरोपी भाग गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 343/2014, धारा 354-क भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पिकअप कि टक्क्र से मौत

झाबूआ--रतन पिता तलीया भूरिया, उम्र 25 वर्ष निवासी वडलीपाडा ने बताया कि दिवान पिता मन्ना भूरिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी वडलीपाडा गाय बछडे लेकर काकनवानी हाट में बेचने के लिये जा रहे थे कि सामने से पिक अप जीप के चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व टक्कर मार दी, जिससे दिवान की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 33/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
   
फांसी लगाकर कि आत्महत्या        

झाबूआ---रूमाल पिता कसू चरपोटा, निवासी झापादरा ने बताया कि मृतक आनंद पिता रूमाल चरपोटा, उम्र 30 वर्ष, निवासी झापादरा बैगलोर में काम करता था। संत माईकल का त्योहार होने से कल घर आया था। रात में वापिस घर नहीं आया। सुबह उठकर देखा तो नीम के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 34/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
मंथन निर्णयों का क्रियान्वयन करें अधिकारीगण-कलेक्टर 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मंथन के उपरांत लिए गए निर्णयो की संक्षिप्त जानकारियां कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिलाधिकारियों के साथ आज टीएल बैठक सांझा की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण फील्ड स्तर पर लंबित ना रहें। ऐसे विभाग जिनके द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु हितग्राहियों के प्रकरण तैयार किए जाते है वे हितग्राहियों से मधुर भाषी व्यवहार अपनाएं। हितग्राहीमूलक को तीन श्रेणियों में क्रमशः व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामूहिक हितग्राहीमूलक में विभक्त किया गया है। पात्रता निर्धारण अनुसार प्रत्येक की पृथक-पृथक पंजी जनपद स्तर पर संधारित की जाए। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभ ले रहे हितग्राहियों की जानकारी  समग्र पोर्टल पर अनिवार्यतः अंकित की जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का सरल सहज भाषा में अथवा स्थानीय बोली में प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वयन कराने वाले विभाग विभागीय योजनाआंे की जानकारी पम्पलेट, फोल्डर के माध्यम से गांव-गांव पहुंचाना सुनिश्चिित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने मंथन में लिए गए निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूलांे, आंगनबाडी केन्द्रों और पंचायत भवनों में बिजली कनेक्शन किया जाना है इसके लिए संबंधित विभाग कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने जिले में चिन्हित कुपोषित बच्चों की माॅनिटरिंग हर रोज करने और समग्र पोर्टल पर डाटा अंकित करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ऐसे बीपीएलधारी परिवार जो शासन की योजनाओं का लाभ लेने के उपरांत उनके जीवन स्तर में बदलाव आने के उपरांत पुनः सर्वे कार्य कर यह सुनिश्चित किया जाए की अमुक व्यक्ति बीपीएल सूची में की पात्रता रखता है कि नही। जिन बीपीएलधारियों द्वारा योजनाओं का लाभ लेने के उपरांत आर्थिक सबल हो जाने पर उनके नाम बीपीएल सूची से विलोपित किए जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सुपात्र हितग्राहियों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यतः को रेखाकित किया। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने एवं खण्ड स्तरीय कार्यालयों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कार्यालयों की पुताई कराए जाने पर जोर दिया। 

जप्त करने की कार्यवाही
कलेक्टर श्री ओझा ने विदिशा नगर में बस स्टेण्ड परिसर में विगत कई वर्षो से खडे़ वाहनो खासकर ट्रको, बसों को जप्त करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए है। उन्होंने इस कार्य में पुलिस का सहयोग लेते हुए शीघ्र जप्त कर वाहनों की नीलामी कराए जाने की भी बात कही है। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

अध्यापक निलंबित के निर्देश

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने माध्यमिक शाला बडवासा के अध्यापक श्री शैलेन्द्र यादव को निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है। ज्ञातव्य हो कि ग्राम बडवासा के प्राथमिक, माध्यमिक शाला में हुई फूडपायजनिंग की जांच बासौदा के अपर तहसीलदार द्वारा की गई है। जांच प्रतिवेदन में इस बात का उल्लेख है कि अध्यापक श्री यादव अनुपस्थित होने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। 

स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ संबंधितांे को मिले-कलेक्टर श्री ओझा, 
  • मातृ मृत्यु समीक्षा कार्यशाला सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सोमवार को किया गया था। जिसमंे  मातृ मृत्यु दर कम करने के उपायांे पर गहन विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो इसके लिए हर संभव प्रयासरत है। विभागीय अमले की क्रियान्वयन में महती भूमिका है। उन्होंने सभी प्रसव केन्द्रों को क्रियाशील बनाए रखने, संस्थागत प्रसव को बढाने और समाज मंे फैली विसंगतियों को दूर करने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ एएनएम को मधुभाषी होने की आवश्यकता बताई। क्षेत्र मंे सतत भ्रमण करने तथा आरोग्य केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रांे में आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण करने के अलावा गंभीर बीमार मरीजों, बच्चों को समीप के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने के दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करने की समझाईंश दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले मंे क्रियान्वित स्वास्थ्य सुविधाआंे की समुचित जानकारियां पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्रों में अंकित की जाए। बैठक में मौजूद नर्सिंग होम के संचालकों से उन्होंने कहा कि जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं को माॅटिवेट करने हेतु खण्ड स्तरों पर प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। इससे पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने मातृ मृत्यु दर कम करने के उपायों को रेखांकित किया। उन्हांेने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि गर्भवती माताओं की समुचित जानकारियां संकलित कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराया जाए और आवश्यतानुसार दवाईयां मुहैया कराई जाए और अपने खण्ड चिकित्सक से समय-समय पर गर्भवती माताओं का परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करेें। कार्यशाला में मातृ मृत्यु रोकथाम के प्रमुख उपायों, रणनीति, ममता अभियान के उद्धेश्यों को भी रेखांकित किया गया।  कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की उप संचालक श्रीमती कीर्ति काले, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

निकाय कार्यो का जायजा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को विदिशा जिले के निकायांे में क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं के साथ-साथ अधोसंरचना मद से कराए जाने वाले कार्यो का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ के कक्ष में आहूत इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा के अलावा समस्त निकायों के अधिकारी मौजूद थे। 

निर्वाचक नामावली
कलेक्टर श्री ओझा ने निकायों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली को निकाय कार्यालयों की दीवारों पर चस्पा कराए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी मतदाता का नाम शहरी एवं ग्रामीण दोनो क्षेत्र में ना हो। 

सफाई अभियान
जिले की सभी निकायो एवं जनपदों में दो अक्टूबर को एक साथ सफाई अभियान का शुभांरभ होगा। इसके लिए पृथक-पृथक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि सफाई अभियान की शुरूआत स्थानीय बस स्टेण्ड, अस्पतालों से करें।। 

हितग्राहीमूलक योजना
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निकाय अंतर्गत जिन हितग्राहियांे को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया गया है उनकी सूची संधारित की जाए और उनके नाम समग्र पोर्टल पर अंकित किए जाए। इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचनाओं के तहत कराए जाने वाले कार्याे को समय सीमा में पूर्ण कराने के संबंध में दिए।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता सम्पन्न, खिलाडि़यों को समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है

विदिशा जिले में 60वीं राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट एवं रोप स्किपिंग क्रीडा प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। लगातार चार दिन तक आयोजित उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के दस संभागों के 80 खिलाडियों ने खेलो के माध्यम से अपना जोहर दिखलाया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के खिलाडियों को समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है ताकि खिलाडी अपना नाम प्रदेश ही नही वरन देश, विदेशो में रोशन करंें। उन्होंने खेलो को जीवन का अतिमहत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि खेलो से जीवन में अनुशासन और शारीरिक स्वस्थता को बढ़ावा मिलता है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने खेलो को बढावा देने के लिए खेल बजट में काफी वृद्धि की है वही खिलाडि़यांे के लिए अच्छे कोच के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त खेल सामग्री व मैदान भी तैयार किए जा रहे है। ताकि खिलाडी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करें। कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत श्री अरविन्द सिंह बघेल और श्री अनिल सोनकर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता आयोजन के पालन प्रतिवेदन का वाचन किया। 60वीं राज्य स्तरीय शालेय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आयु वर्ग अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले संभाग इस प्रकार से है। बालिकाओ की 19 वर्ष आयु मंे क्रमशः इन्दौर, जबलपुर और रीवा संभाग जबकि उक्त आयु वर्ग मंे लड़कों की प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान रीवा संभाग ने द्वितीय ग्वालियर संभाग ने और तृतीय स्थान भोपाल संभाग ने प्राप्त किया है। रोप स्किपिंग प्रतियोगिता अंतर्गत 14 वर्षीय बालिका समूह में प्रथम स्थान जबलपुर संभाग और द्वितीय भोपाल संभाग ने, 17 और 19 वर्षीय आयु वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोपाल संभाग ने और द्वितीय स्थान जबलपुर संभाग ने, 14 वर्षीय बालक समूह में प्रथम स्थान भोपाल ने और द्वितीय स्थान आदिवासी विकास संभाग ने, 17 वर्षीय आयु प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोपाल ने द्वितीय स्थान जबलपुर ने इसी प्रकार 19 वर्षीय बालक रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोपाल संभाग ने और द्वितीय स्थान उज्जैन संभाग ने प्राप्त किया है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विजेताओं, उप विजेताओं और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो के साथ-साथ उनके टीम मैनेजर को कप शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एसएसएल जैन काॅलेज में आयोजित किया गया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, टीमो के मैनेजर एवं खिलाड़ीगण मौजूद थे।

लोक कल्याण शिविर आज ग्राम झूकरजोगी में

लटेरी जनपद पंचायत के ग्राम झूकरजोगी में आज 30 सितम्बर मंगलवार को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन शाम पांच बजे से किया गया है कलेक्टर श्री ओझा ने इस लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। 

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना नटेरन में दर्ज एक अपराध प्रकरण का फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना नटेरन में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपी घनश्याम पुत्र प्यारेलाल काछी निवासी ग्राम सिरसी थाना नटेरन की सूचना देने, गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

साढे आठ हजार से अधिक खसरा का वितरण

कृषि महोत्सव के तहत विदिशा तहसील अंतर्गत भ्रमण कर रहे क्रांति रथ के भ्रमणित ग्रामांे में राजस्व विभाग द्वारा खसरा एवं बी-1 निःशुल्क वितरण की कार्यवाही साथ-साथ क्रियान्वित की जा रही हैं। विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने बताया है कि शनिवार एवं रविवार को जिन छह ग्रामांे में क्रांति रथ भ्रमण किया है उन ग्रामों के अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्का में आठ हजार 570 खसरा और दो हजार 856 को बी-1 की नकल निःशुल्क वितरित की गई है। पटवारी हल्का 93- डंगरबाडा के अंतर्गत कुल दो गांव आते है इन ग्रामों में खसरा 1133 और बी-वन 345, पटवारी हल्का-94 सौंथर के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के लोगो को खसरा 1309 और बी-वन 342, पटवारी हल्का-96 अंतर्गत खसरा 1520 एवं बी-वन 664, पटवारी हल्का-82 में खसरा-1283 और बी-वन 349 , पटवारी हल्का-81 में खसरा-1335 एवं बी-वन 453, पटवारी हल्का-79 अंतर्गत आने वाले ग्राम ठर्र में खसरा-1990 और बी-वन की नकल 703 को निःशुल्क वितरित की गई है।

उत्कृष्ट कार्यो से सम्मानित हुआ जिला

मानसिक बाधित निःशक्तजनों के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं का विदिशा जिले में बेहतर क्रियान्वयन होने पर भारत सरकार (नेशनल ट्रस्ट) द्वारा पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार वर्ष 2013-14 में प्रथम स्थान हासिल करने पर सामाजिक न्याय विभाग को मिला है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक में जिले को प्राप्त प्रशंसा पत्र एवं दस हजार रूपए का चेक सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे को प्रदाय किया। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
गांधी जयंती पर होगा सफाई अभियान का शुभारंभ

शिमला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर 2 अक्तूबर, 2014 को सभी विभागों, बोर्डों और निगमों के सभी अधिकारी व कर्मचारी सुबह 9.45 बजे स्वच्छता शपथ लेंगे और इसके साथ ही सफाई अभियान का शुभारंभ होगा।

मुख्यमंत्री ने किया तहसील कुपवी और उप-तहसील देहा का लोकार्पण

शिमला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां वीडियो कान्फ्रेन्सिग द्वारा शिमला जिले की कुपवी उप-तहसील को स्तरोन्नत कर तहसील और देहा में खोली गई नई उप-तहसील का लोकार्पण किया।विधायक श्री बलबीर वर्मा और कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट, क्षेत्र की 14 पंचायतों के प्रधानों व उप-प्रधानों व जिला स्तर के अधिकारियों सहित वीडियो कान्फ्रेन्सिग से लोकार्पण के दौरान कुपवी में उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने दूरवर्ती कुपवी तहसील की जनता को दिये अपने संदेश में कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। वर्तमान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये प्रभावी कदम उठाए गये हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से किये अपने वायदे के अनुरूप आज वह कुपवी उप-तहसील का दर्जा बढ़ाकर तहसील और देहा में नई उप-तहसील को लोगों को समर्पित कर रहे हैं।वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुपवी तहसील के अन्तर्गत 14 पंचायतें, एक कानून-गो और सात पटवार वृत होंगे, वहीं उप-तहसील देहा के तहत 10 पंचायतें, एक कानूनगो और नौ पटवार वृत होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनका कल्याण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।चौपाल के विधायक श्री बलबीर वर्मा ने कुपवी तहसील और देहा उप-तहसील को लोगों को समर्पित करने तथा क्षेत्र में किये जा रहे अन्य विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। हि.प्र. कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट ने भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, ऊर्जा एवं कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, प्रधान सचिव राजस्व श्री तरूण श्रीधर, प्रधान सचिव सूचना प्रोद्यौगिकी श्री अली रजा रिज़वी, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग की निदेशक श्रीमती प्रियंका बासु तथा सूचना व प्रोद्यौगिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भण्डारे में हुए शामिल

himachal news
शिमला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां हि.प्र. सचिवालय चालक और कार्यशाला एसोसियेशन द्वारा आयोजित देवी पूजन और यज्ञ में भाग लिया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एसोसियेशन द्वारा हर साल आयोजित किये जाने वाले भण्डारे में भाग लिया और कन्या पूजन भी किया। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, ऊर्जा एवं कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, मुख्य संसदीय सचिव श्री मनसा राम, मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, सचिव सामान्य प्रशासन श्री भरत खेड़ा,  सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी एवं एसोसियेशन के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से वैटिकन राजदूत की भेंट

शिमला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां भारत में वैटिकन के राजदूत आर्कबिशप सल्वातोर पिनाकियो ने भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। 

10 दुधारू पशु क्रय करने हेतू 5 लाख रूपये के ऋ्ण का प्रावधान है।   

धर्मशाला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। 10 दुधारू पशु क्रय करने हेतू 5 लाख रूपये के ऋ्ण का प्रावधान है।    यह जानकारी उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य/प्रजन्न अधिकारी डॉ0 विपिन चंद कटोच ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रदेश के गा्रमीण क्षेत्रों में पशुपालन का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रदेश में डेयरी विकास एवं विपणन सुविधाओं के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं आरम्भ करके दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय में बढ़ौतरी हो रही है। मुख्यमंत्री अरोग्य पशु धन योजना के प्रत्येक ग्राम पंचायत में पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया गया है, जिला कांगड़ा में 42 पशु औषधालय खोले जा चुके है।   वर्तमान सरकार पशु पालन विभाग द्वारा दूध गंगा परियोजना ( केन्द्रिय प्रायोजित स्कीम) इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशु पालकों को उत्तम नस्ल के दुधारू पशु उपलब्ध करवाकर प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ावा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को दुधारू पशु क्रय करने के लिए नावार्ड द्वारा सम्बन्धित आवेदकों के मामले स्वीकृत करके विभिन्न बैकों को ऋृण प्रदान करने हेतू अग्रेषित किये जाते है। इस योजना के अन्तर्गत कांगड़ा जिला में 1214 पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके है तथा 490 परिवार लाभान्वित हुये हैं । इस योजना में अधिकतम 10 दुधारू पशु क्रय करने हेतू 5 लाख रूपये के ऋ्ण का प्रावधान है। जिसमें  अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाभान्वित व्यक्तियों को 33 प्रतिशत व सामान्य श्रेणी को 25 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त इच्छुक पशु पालकों को वैज्ञानिक ढंग से पशु पालन/ डेयरी फार्मिग में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत जिला कांगड़ा में 6399 दुधारू पशुओं का बीमा किया गया है। इस योजना में पशुओं के बीमे के प्रीमियम का 50 प्रतिशत सरकार व्यय करती है, जिसमें से 65 लाख 17 हजार 600 सौ रूपये व्यय किये जा रहे है। पशु पालकों की आर्थिकी बढ़ाने में भेड़- बकरियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। सरकार द्वारा पालकों के हित में भेड़ पालक बीमा योजना आरम्भ की गई है जिससे गरीबी रेखा से नीचे या उससे थोड़ी अधिक आय वाले 18 से 59 वर्ष की आयु तक के भेड़ पालकों का बीमा करवाने का प्रावधान है । इस योजना के तहत् भेड़ पालक को बीमा प्राप्त करने के लिये 80 रूपये वार्षिक प्रीमियम अदा करना पड़ता है तथा उसका एक वर्ष के लिये दुर्घटना बीमा 75000 रूपये की राशि के लिये किया जाता है। इस योजना के तहत् पात्र व्यक्ति का बीमा होने पर नौवीं से 12वीं कक्षा में पढऩे वाले दो बच्चों को 100 रूपये प्रतिमाह छात्रवृति देने का भी प्रावधान है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति के पशु पालकों को 50 प्रतिशत  अनुदान पर उनके गभिन गाय/ भैंसों के लिये प्रत्येक पशु पालक के ज्यादा से ज्यादा दो पशुओं के लिए 3 किलोगाम प्रतिदिन के हिसाब से तीन महीनों के लिए संतुलित आहार उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा जनजाति के 4580 पशु पालकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर 247 क्ंिवटल 90 किलोगा्रम चारा बीज वितरित किये गये तथा 17225 चारा मिनी किटस चारा प्लांट प्रदर्शन हेत पशु पालकों में नि:शुल्क वितरित किये गये है।इसके अतिरिक्त कुक्कट इकाईयों पशु को स्थापित करने के लिए अनुदान उपलब्ध करवा रही है। इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों को 200 कुक्कुट इकाईयों की स्थापना हेतू प्रति इकाई 10 हजार रूपये की अनुदान राशि का प्रावधान है। वर्तमान सरकार द्वारा इस योजना पर 1,23,000 रूपये की राशि व्यय की जा रही है। जिसमें 123 परिवारों का लाभ दिया गया है। कुक्कट इकाई के लिए 18 हजार स्पये की सामग्री जिसमें 200 चूजे, फीड़, फीडर व वाटलर उपलब्ध करवाने का प्रावधान है तथा लाभार्थियों को कुक्कठ पालन हेतू प्रशिक्षण भी सरकार द्वारा करवाया जाता है। इस योजना के तहत् वही पात्रों को लाभन्वित किया जाता है जिनकी वार्षिक आय 40 हजार रूपये हों तथा 25 बीघा से कम भूमि उपलब्ध हों। इसके अतिरिक्त वैक्यार्ड पोल्टरी योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा निर्धारित दर पर जिला कांगड़ा के 2520 परिवारों को इस योजना के अन्तर्गत 98330 चूजे एक से दो सप्ताह आयु तक वितरित किये गये है।

ओपी टॉक के आकस्मिक निधन पर सुधीर शर्मा ने जताया शोक

धर्मशाला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा लघु चित्रों के लिये विश्वविख्यात ओपी टॉक के आज पंचकुला में आकस्मिक निधन पर शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय ओपी टॉक ने कांगड़ा कला को एक नई पहचान दिलाई, जिसके लिये दुनिया भर के समस्त कला प्रेमी उन्हें हमेशा याद रखेंगे। सुधीर शर्मा ने ओपी टॉक की आत्मा की शांति की कामना करते हुये उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई। सुधीर शर्मा ने ओपी टॉक के निधन को कला जगत के लिये एक अपूर्णीय क्षति बताया।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के वजीरावाद में जन्मे 76 वर्षीय ओपी टॉक ने अपने गुरू गुलाबु राम से कांगड़ा कलम सीखने के बाद 52 वर्ष तक कला की सेवा की, इसके लिये उन्हें वर्ष 1999 में राष्ट्रीय तुलसी अवार्ड से भी नवाजा गया। उन्होंने हिंदू पौराणिक कथाओं के अतिरिक्त गुरू गं्रथ साहिब, बाइबिल और इस्लामी इतिहास से सम्बन्धित 5000 से अधिक चित्रों का भी सजीव चित्रण किया। उन्होंने कई नवोदित कलाकारों को भी कांगड़ा कलम के चित्रकारी सिखाई। वह कांगड़ा कलम के चित्रों के लिये पूरी तरह प्राकृतिक रंगो व अन्य प्राकृतिक सामग्री का ही प्रयोग करते थे। जिला के प्रबुद्व नागरिकों ने भी ओपी टॉक के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुये उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से कामना की है।

लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रखा दो मिनट का मौन

धर्मशाला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रसिद्व चित्रकार ओपी टॉक के आज पंचकुला में आकस्मिक निधन पर लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।इस अवसर पर उप निदेशक अजय पराशर ने स्वर्गीय ओपी टॉक को याद करते हुये कहा कि कांगड़ा कलम में उनके उल्लेखनीय कार्य सदैव नवोदित कलाकारों के लिये एक प्रेरणास्रोत रहेंगे।जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मुहम्मद अमीन शेख चिश्ती ने कहा कि पहाड़ी चित्रकला के इस चितेरे के देहवसान से कांगड़ा शैली के चित्रकारों की भावी पीढ़ी को भी एक अपूर्णीय क्षति पहुंची है।   इस अवसर पर सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी कृष्णा धर, करनैल राणा, सहायक रेडियो अभियंता रवि कुमार, संदीप कुमार, सुभाष कटोच, राज थापर, नसीम बाला, कुशल सूद, देस राज, सतीश कुमार, निकेश कुमार उपस्थित थे।

सुक्कड़, झियोल तथा कनेड़ में पहुंचे लोक सम्पर्क के कलाकार

धर्मशाला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई द्वारा आज अप्पर सुक्कड़, झियोल, और कनेड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत विकास कार्यों में कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि मनरेगा का 60 प्रतिशत बजट कृषि क्षेत्र में व्यय किया जाता है। साथ ही पंचायत में होने वाली ग्राम सभा में मनरेगा कार्यों की प्राथमिकता तय की जाती है। मनरेगा के अन्र्तगत कृषि क्षेत्र में तालाब, टैंक निर्माण, सिंचाई कूहल, बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने, वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने, पौधारोपण, रेश्म उत्पादन तथा मतस्य पालन इत्यादि कार्य किये जाते हैं।कार्यक्रम में नसीम बाला, कुशल सूद, देस राज, सतीश कुमार, निकेश कुमार,  उपस्थित थे।अप्पर सुक्कड़ में महिला मंडल की प्रधान रेखा देवी, झियोल में स्थानीय प्रधान मंजू तथा कनेड़ में स्थानीय पाठशाला के उप प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सनियाल के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित थे।

सोशल वैलफेयर एक्टीविटी को बढ़ावा देगी  फिल्म ‘एम.एस.जी. द ट्रयू वंडर रैवल्यूशनरी’ : संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
  • * थैलीसिमीया और एड्स के रिसर्च पर खर्च होगा फिल्म का लाभांश 

himachal news
धर्मशाला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। डेरा सच्चा सौदा सिरसा, हरियाणा के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आज धर्मशाला में पहुंचे। पूज्य गुरुजी डेरा सच्चा सौदा द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘एम.एस.जी. द ट्रयू वंडर रैवल्यूशनरी’  की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे। पूज्य गुरुजी ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूज्य गुरुजी ने ज्योत प्रज्जवलित की तथा पुष्प भेंट किए। धर्मशाला में शहीद स्मारक स्थल पर फिल्म के कई दृश्यों का फिल्मांकन हुआ। इस अवसर पर देशभक्ति के गाने पर शूटिंग के कई दृश्य फिल्माएं गए। पूज्य गुरुजी के दर्शनों व फिल्म की शूटिंग देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ शहीद स्मारक स्थल पर उमड़ पड़ी। इस अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा बनाई जा रही एक्शन और रोमांच से भरपूर इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य सोशल वैलफेयर एक्टीविटी को बढ़ावा देना है। नौजवानों को शराब, नशा व अन्य बुराइयां छोडऩे के लिए प्रेरित करना और उन्हें नेकी-भलाई के कार्यो में आगे लाना है। संत गुरमीत ङ्क्षसह राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां ने कहा कि इस फिल्म से जो लाभ होगा , वह राशि थैलीसिमीया तथा एड्स जैसे असाध्य रोग को जड़ से खत्म करने के रिसर्च पर खर्च की जाएगी। फिल्म निर्माण के विचार के बारे में पूज्य गुरु जी ने कहा कि वर्तमान में समाज में जो गाने व फिल्में आ रही है उनमें अश£ीलता का पुट बहुत ज्यादा है। ये समाज में गंदगी फैलाने का काम कर रही है। इस गंदगी को कंट्रोल करने और भटकती युवा पीढ़ी को पथ पर लाने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। 
पूज्य गुरुजी ने कहा कि भ्रष्टाचार सहित विभिन्न सामाजिक बुराइयों को समाज से खत्म करने के लिए फिल्म निर्माण का क्रम आगे भी जारी रहेगा। फिल्म में अपने किरदार के बारे में जिक्र करते हुए पूज्य गुरु जी ने बताया कि फिल्म में उनका मुख्य किरदार है। फिल्म में उनकी बेटियों के रोल में तीन एक्टर्स है। जिनमें एक यूक्रेन तथा दो भारत से है। यह फिल्म हिन्दी, अंग्रेजी सहित दक्षिण भारत की विभिन्न भाषाओं में डब होगी। पूज्य गुरुजी ने बताया कि यह फिल्म भी अन्य फिल्मों की भांति देश-विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वेश्यावृत्ति, नशा, अंगहीन, लाचार, गरीब की सहायता के लिए फूड बैंक की स्थापना करने सहित विभिन्न मुद्दों  पर सीन फिल्माए गए है। फिल्म में अधिकतर स्थानीय कलाकारों को ही रोल दिया गया है। 4 कलाकार मुंबई व अन्य राज्यों से फिल्म में रोल कर रहे है। इस फिल्म का निर्देशन पूज्य गुरु जी स्वयं व जीतू अरोड़ा और उनकी 60 सदस्यीय टीम कर रही है। फिल्म की शूङ्क्षटग भारत के अनेक दर्शनीय स्थलों जैसे केरल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा इत्यादि में हुई है। शूङ्क्षटग के लिए अति अत्याधुनिक तकनीक के 4- ‘के’ कैमरों का इस्तेमाल किया है। 

पठानकोट-जोगिंद्रनगर नेरोगेज रेल लाईन पर  रेल सेवा बहाल करने की पूरी तैयारी

धर्मशाला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा घाटी के आकर्षण का केन्द्र रही रेल अब एक बार फिर पठानकोट-जोगिंद्रनगर नेरोगेज रेल लाईन पर दौड़ेगी।  इसके लिये तैयारियां जारी हैं।  इस रेल मार्ग के बंद होने से इलाके के लोग खास परेशान थे। लेकिन अब उन्हें इस खबर से राहत मिली है। काबिलेगौर है कि कांगड़ा नगर  के पास बीते दो महीनों से भू-स्खलन के चलते बंद पड़ा कांगड़ा घाटी रेल मार्ग अगले कुछ दिनों में बहाल हो जाएगा। रेलवे यातायात विभाग ने रेल लाईन फिट होने की रिपोर्ट मिलते ही पठानकोट तक सीधी रेल सेवा बहाल करने की पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे के वरिष्ठ सैक्शन अभियंता एमके गोयल ने रेल मार्ग के बहाल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कोपरलाहड़ से कांगड़ा तक बरसात के मौसम में भू-स्खलन से जगह-जगह क्षतिग्रस्त ट्रैक की मुरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो गया है। बैजनाथ-पपरोला से पठानकोट तक रोजाना 7 रेलगाडिय़ां संचालित होती हैं लेकिन ट्रैक बाधित होने के कारण बीते 2 माह से बैजनाथ-पपरोला से कांगड़ा तक 2 ही रेलगाडिय़ां चलाई जा रही हैं। ये रेलगाडिय़ां सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर गाड़ी संख्या 52466 और सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर गाड़ी संख्या 52471 ही चलाई जा रही हैं। वहीं पठानकोट से कोपरलाहड़ तक 4 रेलगाडिय़ां चलाई जा रही हैं। रेलवे विभाग की मानें तो कांगड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ डंगों का निर्माण कार्य सही ढंग से न होने के कारण सडक़ से नीचे गुजर रहे रेल मार्ग पर मलबा व पानी गिरने से ही रेल मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है। कांगड़ा घाटी रेलवे के वरिष्ठ सैक्शन अभियंता एमके गोयल ने कहा कि उन्होंने इस बारे जिलाधीश कांगड़ा को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करवाने का आग्रह किया है। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर कांगड़ा के पास क्षतिग्रस्त ट्रैक की मुरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। अगले 3 दिन में रेल मार्ग फिट घोषित कर दिया जाएगा।रेलवे के एसएसई, एमके गोयल  ने बताया कि कांगड़ा घाटी रेलवे रेलमार्ग फिट होने का प्रमाण पत्र मिलते ही जोगिंद्रनगर से पठानकोट तक सभी रेलगाडिय़ां बहाल कर दी जाएंगी।

विद्या स्टोक्स को हाकी फेडरेशन की कमान

himachal news
धर्मशाला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश हाकी फेडरेशन की धर्मशाला में संपन्न बैठक में हिमाचल प्रदेश की आईपीएच व बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स को हाकी फेडरेशन  का अध्यक्ष  व व सांसद अनुराग ठाकुर  को महासचिव चुना गया।  इसके अलावा फेडरेशन की अन्य कार्यकारिणी का गठन बाद में किया जाएगा। प्रदेश हाकी फेडरेशन इस मौके पर अध्यक्ष विद्या स्टोक्स ने कहा हिमाचल में हाकी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण स्तर से लेकर शहरों तक इस खेल से जुड़े युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कोचिंग कैंप लगाए जाएंगे, ताकि राष्ट्रीय खेल में हिमाचल के खिलाडिय़ों को भी प्रोत्साहित किया जा सके।  प्रदेश हाकी फेडरेशन अध्यक्ष विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कोचिंग कैंप लगाए जाएंगे। आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स से वनडे मैच को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन सा मैच। मुझे नहीं पता इस मैच को कौन करवा रहा है तथा सरकार इसके आयोजन में क्या सहयोग कर रही है।  इसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। मंत्री के इस बयान पर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोई व्यक्ति क्या सोचता है इसको छोड़ हम मैच के सफल आयोजन पर ध्यान दे रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि इस मैच को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ लाया है, जिससे हिमाचल के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों से रू-ब-रू होंगे साथ ही हिमाचल के इस स्टेडियम को दुनिया भर के लोग देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि मैच के सफल आयोजन में प्रदेश सरकार भी सहयोग कर रही है।

एटीमएम लुटेरे पंजाब के निकले 

धर्मशाला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के कलोहा से कैश समेत एटीएम चुराकर भागे आरोपियों को नादौन पुलिस ने दबोच लिया है। सभी आरोपी पंजाब के बताए जा रहे हैं। एटीएम न तोड़ पाने के चलते उन्होंने इसे बैंक से करीब 300 मीटर दूर झाडिय़ों में छिपा रखा था तथा किसी बड़े मौके के इंतजार में थे, लेकिन इससे पहले ही वे नादौन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल बीती रात तक एएसआई महेंद्र की अगवाई में पुलिस पैसे की रिकवरी में जुटी हुई थी, इससे पहले नादौन पुलिस ने पांच व्यक्तियों को चोरी के संदेह पर हिरासत में लिया था। पुलिस को शंका थी कि पंजाब के पांच युवक कलूर गांव में एक दुकान से चोरी करने के उपरांत पंचवटी गांव में एक और चोरी करने की फिराक में थे। घटनाक्रम के अनुसार नादौन पुलिस की एक टीम में जगदीश चंद, राकेश कुमार, यशपाल सहित अन्य कर्मचारी थे। जब ये गश्त करते हुए नादौन-अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर जब मोबालघाट गांव के पास पहुंचे, तो उन्हें एक कार (एचआर 51ई-6011) सडक़ किनारे खड़ी मिली। इसमें दो युवक बैठे थे और कार का बोनट खुला था। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उक्त युवकों ने बताया कि कार का तेल खत्म हो गया है। पुलिस ने उन्हें वहां से शीघ्र चले जाने के लिए कहा, परंतु रात करीब तीन बजे जब यही पुलिस टीम नादौन-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही थी तो उसे यही कार पंचवटी गांव के निकट खड़ी मिली, इस पर उन पर शक और बढ़ गया, पुलिस ने जब तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर कई तरह के औजार भारी मात्रा में रखे गए थे, जबकि एक एलपीजी गैस सिलेंडर व कुछ लोहे की रॉड, हथोड़े आदि भी बरामद किए गए। इस पर उन्हें थाना लाया गया। सुबह के समय कलूर में दुकान करने वाले लेखराज ने बताया कि उसकी टायर की दुकान की दीवार में ही बड़ा छेद करके चोरों ने एक एलपीजी सिलेंडर, एक बड़ा सिलेंडर, कुछ रॉड व अन्य सामान चोरी किया है। पुलिस ने बताया कि बड़ा सिलेंडर अभी बरामद नहीं हुआ है, लेकिन कलोहा में एटीएम चोरी की बात सामने आने पर कड़ी पूछताछ की तो एटीएम चोरी का पर्दाफाश हुआ। जांच अधिकारी एएसआई बाबू राम ने बताया कि पूछताछ में युवकों ने अपने नाम सिंदर सिंह, बलविंद्र सिंह, जितेंद्र, मलकीत तथा संदीप निवासी पालीवाला फाजिल्का पंजाब बताया है। इन सब की उम्र 20 और 22 वर्ष के बीच है।

अगले दस बारह दिन हिमाचल के होटल फुल रहेंगे

धर्मशाला,29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। अगर आप हिमाचल आना चाहते हैं तो आपको रहने ठहरने में दिक्कत आ सकती है। दरअसल  पहली अक्तूबर से हिमाचल के सभी होटल हाऊस फुल हो गए हैं। कश्मीर की तबाही से प्रदेश में आई पर्यटकों के सैलाब प्रदेश के लगभग से सभी होटलों की एडवांस बुकिंग हो गई है। यह पहला मौका है जब हिमाचल में अक्तूबर के दौरान पर्यटन व्यवसाय को गति मिली हैं। पर्यटकों के लिए अक्तूबर में होटल की बुकिंग नये साल की तर्ज पर सबसे मुश्किल काम हो गया है। हालांकि हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर के बाद होटल की आक्यूपेंसी बढ़ती है, लेकिन इस बार कश्मीर में आई बाढ़ ने हिमाचल के पर्यटन की तकदीर खोल दी है। दो अक्तूबर से लेकर 12 अक्तूबर तक नौ दिन तक की छुट्टियां हैं। इस कारण पर्यटकों का पहिया सबसे ज्यादा हिमाचल की तरफ मुड़ रहा है। सरकारी छुट्टियों के चलते सबसे ज्यादा पर्यटक साउथ का हिमाचल आ रहा है। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों ने भी एडवांस बुकिंग करवा रखी है। पर्यटन विकास निगम के चंबा के इरावती से लेकर शिमला के होटल होली-डे होम तक सभी होटल पूरी तरह बुक हो चुके हैं। एचपीटीडीसी की छोटी इकाइयों में भी 100 फीसदी आक्यूपेंसी है। इसके अलावा मनाली, धर्मशाला तथा शिमला समेत प्रदेश भर के होटलों में भी अक्तूबर के दौरान कमरा ढूंढने पर नहीं मिलेगा। प्रदेश के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि पर्यटकों की आई इस बाढ़ से अब उन छोटे-छोटे गेस्ट हाउसेज भी मेहमानों की नजर में आ रहे हैं। हालांकि आम तौर पर पर्यटक नामी होटलों तथा एचपीटीडीसी की इकाइयों को भी प्राथमिकता देते हैं, लेकिन बड़े होटलों के जैम पैक होने के कारण अब मेहमान पर्यटक शिमला, मकलोडगंज, धर्मशाला, मनाली तथा डलहौजी में छोटे-छोटे गेस्ट हाउसेज भी ढूंढ रहे हैं। होटल व्यवसायियों के अनुसार अक्तूबर माह में हुई इस एडवांस बुकिंग का असर अब एक जनवरी तक रहने की संभावना है।

नाबार्ड के तहत सुजानपुर क्षेत्र में पांच करोड़ की राशि होगी व्यय : राणा
  • पटलांदर में वन निरीक्षण कुटीर का किया शिलान्यास  
  • वनों को आग से बचाने के लिए सरकार ने उठाए अहम कदम 

हमीरपुर, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। सुजानपुर ब्लाक के लिए नाबार्ड के तहत चार करोड़ 77 लाख की विभिन्न पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सिंचाई एवं पेयजल स्कीमें स्वीकृत की गई हैं ताकि लोगों को पेयजल तथा सिंचाई की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने सोमवार को पटलांदर में छह लाख की लागत से निर्मित होने वाले वन निरीक्षण कुटीर का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की बहुमूल्य संपदा के संरक्षण तथा इसे और बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, प्रदेश सरकार के प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आए हैं और प्रदेश के वन क्षेत्र में आशातीत वृद्वि हुई है। उन्होंने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाए गए हैं इसी दिशा में वन निरीक्षण कुटीरों का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि गर्मियों के दौरान कर्मचारियों को जंगली क्षेत्रों में ठहरने की उचित सुविधा मिल सके और कर्मचारी वनों में आग की घटनाओं पर पूरी तरह से नजर रख सकें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खनौली के गांव सचूही में बाढ़ नियंत्रण के लिए तीन करोड़ तीस लाख, पटलांदर समैणा पुंग खड्ड में चैक डैम के लिए 44 लाख, उठाऊ सिंचाई योजना खैरी के लिए 48 लाख की स्कीम स्वीकृत की गई है इसके अतिरिक्त सुजानपुर के डोली के लिए एक लाख दस हजार लीटर की भंडारण क्षमता के टैंक के निर्माण के लिए 15 लाख, पनोह के लिए चालीस हजार लीटर भंडारण टैंक के लिए निर्माण के लिए दस लाख, धरोल के लिए पच्चीस हजार लीटर क्षमता का टैंक स्वीकृत किया गया है इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत रंघड़ में तीस हजार लीटर नया टैंक, स्पाहल पंचायत के विपल गांव के ििलए 15 हजार लीटर तथा ग्राम पंचायत पटलांदर के लोहारा बस्ती के लिए बीस हजार लीटर क्षमता का टैंक निर्मित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटलांदर के जिंदडू में ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है जबकि चमियाणा के भरमाड़ , स्पाहल की धीमान बस्ती, कशीरी में ओवरहेड टैंक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। परनोह के भ्याड़ तथा जोल के समाना में भी टैंक का निर्माण किया जा चुका है। इससे पहले वन सहायक अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए वन विभाग द्वारा आरंभ की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हमीरपर जिला में वन विभाग के तहत पांच वन निरीक्षण कुटीरों का निर्माण हो चुका है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जंगलों को आग से बचाने में अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी अनिल जोशी, बीडीओ रेखा कुमारी, एसीएफ संजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य लेख राम, उपप्रधान मंगल सिंह,वार्ड मेंबर बलवंत सिंह, उपप्रधान चबूतरा पूर्ण चंद, उपप्रधान कुठेड़ा सुरेश चंद, पंचायत प्रधान किशोर चंद सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।  

सीपीएस आईडी लखनपाल का 30 से 2 अक्तूबर तक  प्रवास कार्यक्रम

हमीरपुर, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव आईडी लखन 30 सितम्बर को 10 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह, बड़सर में माता शबरी योजना के तहत पात्र महिलाओं को खाना पकाने की गैस के कुनेकशन तथा  बेटी है अनमोल/ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत चैक वितरित करेंगे तदोपरान्त 12:15 पर रावमापा, रैली जजरी के भवन का शिलान्यास करेंगे ।  उन्होंने बताया कि सीपीएस 1 अक्तूबर को 11 बजे राबमापा,  (बाल) हमीरपुर  में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिंताओं का शुभारम्भ करेंगे। सीपीएस 2 अक्तूबर को प्रात: 7 बजे हमीरपुर में गांधी जयंती समारोह में शिरकत करेंगे और 12:15 पर सीएचसी, बड़सर में  दिव्य सर्वहित सुधार सभा, बड़सर द्वारा आयोजित किए जा वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। 

कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 सितम्बर को 

हमीरपुर, 29 जिला हमीरपुर, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। भाषा अधिकारी नीलम कुमारी ने जानकारी दी है कि भाषा एवं संस्कृति विभाग  द्वारा 30 सितम्बर को 11 बजे  संस्कृति सदन सलासी के सभागार में कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

प्रशासन जनता के द्वार में लोगों को राहत, 40 मामले निपटाए, कल्याणकारी योजनाओं की भी लोगों को दी जानकारी
  • सभी पंचायतों में चरणबद्व तरीके से आयोजित होंगे कार्यक्रम : राकेश

हमीरपुर, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। भोरंज उपमंडल के पट्टा में आयोजित प्रशासन जनता के द्वार में लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से जुड़े 48 मामले प्रस्तुत किए गए जिनमें से चालीस का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष आठ मामलों को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी राकेश शर्मा ने देते हुए बताया कि लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में चरणबद्व तरीके से प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसमें लोगों की राजस्व विभाग, आईपीएच, लोक निर्माण विभाग, कृषि इत्यादि विभागों से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों को मौके पर निपटाने को प्राथमिकता दी जा रही है। राकेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में सात प्रमाण पत्र, सात शपथ पत्र, 25 का भू-इंतकाल तथा नौ प्रार्थना पत्र स्वीकार किए गए। इस अवसर पर सरकार की विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि निर्धन तथा बेघर लोगों को अधिक संख्या में व अच्छे आवास प्रदान करने के लिए गृह निर्माण राशि को 48500 से बढ़ाकर 75 हजार रूपये किया गया है तथा भूमिहीन गरीब लोगों को शहरी क्षेत्र में दो बिस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र में तीन बिस्बा जमीन उपलब्ध करवाने का प्रावधान भी किया गया है ताकि निर्धन तथा बेघर लोग अपना मकान बना सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 450 से बढ़ाकर 550 रूपये की गई है, जबकि अस्सी वर्ष की आयु वर्ग से उपर वृद्व व्यक्ति बिना आय सीमा के पेंशन पाने हेतु पात्र हैं, बेशर्त है कि प्रार्थी को अन्य किसी प्रकार की पेंशन नहीं लगी हो। उन्होंने कहा कि बुर्जुगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की गई है, विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 25 हजार से बढ़ाकर पचास हजार कर दिया गया है। इसी तरह से कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत कामगारों के लिए इंडक्शन चूल्हा, सोलर लैँप, साइकिल तथा दो बच्चों के विवाह के लिए पच्चीस हजार तक की आर्थिक सहायता का भी प्रावधान किया गया है। इससे पहले पंचायत प्रधान सविता मिन्हास ने पट्टा में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपमंडल प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का आग्रह भी किया गया। इस अवसर पर बीडीओ सुदर्शन सुमन, नायब तहसीलदार कर्म चंद, बीपीईओ निर्मला देवी, तहसील कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल, पीडब्ल्यूडी से आरसी वर्मा,कृषि विभाग के अधिकारी रवि शर्मा, बीएमओ डा एस के वर्मा, पंचायत प्रधान अंजू ठाकुर तथा विक्रम शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सरकारी स्कूलों में मिलेगी वोकेशनल एजुकेशन : सीपीएस 
  • दांदड़ृ स्कूल में भवन का किया शिलान्यास 

हमीरपुर, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। शिक्षा किसी भी समाज को सशक्त एवं जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सरकार ने इस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शिक्षा क्षेत्र के लिए 4282 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं ताकि सरकारी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को बेहतर आधारभूत सरंचना उपलब्ध करवाई जा सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल दांदड़ू में लगभग 35 लाख रूपये की लागत से तीन मंजिलों में बनने वाले 6 कमरों के स्कूल भवन की आधारशिला रखने के उपरांत बच्चों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने स्थानीय पाठशाला में बनने वाले भवन के लिये भूमि स्कूल को दान करने पर उनका आभार प्रक्ट किया । उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश को देश के ज्ञान राज्य के रूप में विकसित किया जाए।  उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में घर से स्कूल तक आने जाने की निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 693 से अधिक स्कूल खोले गए हैं या उनका दर्जा बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी आरंभ किए गए हैं ताकि युवा स्वरोजगार की दिशा में अपने कदम बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा सुलभ बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर 14 नए डिग्री कालेज भी खोले गए हैं।
सीपीएस ने कहा कि आईआईटी तथा एम्स जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रम तथा आईआईएम के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस वर्ष राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के अंतर्गत दसवीं तथा बाहरवीं कक्षा के होनहार विद्यार्थियों को निशुल्क नेटबुकस दी जा रही हैं ताकि विद्यार्थी सूचना एवं प्रौद्योगिकी में भी किसी से पीछे नहीं रहें। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल आशोक ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बच्चों ने रंगारंग आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको आत्मविभोर कर दिया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये सीपीएस ने 11 हजार रूपये देने की घोषणा की । इसके बाद सीपीएस ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना । उन्होंने दांदडू में आ रही पेयजल समस्या के शीघ्र निदान के लिये संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये और एक सप्ताह के अन्दर पेयजल आपूर्ति सामान्य रूप से वहाल कर सूचना देने को कहा। उन्होंने कहा कि जोड़ अम्ब से कडसाई सडक़े के लिये टैण्डर हो चुके है और शीघ्र ही इस सडक़ का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा । इस अवसर पर नरेश लखनपाल सेवा दल मीडिया प्रभारी,  कमल पठानिया महासचिव जिला कांगे्रस, ख्याली राम गर्ग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, सेवा निवृत प्रधानाचार्य डीपी अग्निहोत्री, कै0 जसवाल सिंह, उमा कांत , दांदडू पंचायत की प्रधान जोगिन्द्री देवी, उपप्रधान अशोक कुमार, गोरख राम , विधि चंद, स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार के अतिरिक्त पीडब्ल्यु तथा आईपीएच विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

गौना करौर में बच्चों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश, हमीरपुर में एडीसी ने बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

himachal news
हमीरपुर, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौना करौर के बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर हमीरपुर के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।  बच्चों को संबोधित करते हुए गौना करौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल नरेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है तथा पढ़ाई के साथ साथ सभी को स्वच्छता को जीवन में सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर पंचायत उप्रधान ब्रह्मदास ने भी बच्चों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक गोबिंद राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि अक्तूबर माह के तीसरे सप्ताह में मेरा अभिमान, मेरा शौचालय विषय के तहत स्कूलों में स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, वाद-विवाद इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोििजत की जाएंगी। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा इसमें छात्राओं तथा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत अक्तूबर माह के चौथे सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण स्तर पर लोगों को गंदगी के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे इस दौरान हेल्थचेक अप कैंप भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें विशेष तौर पर बच्चों तथा महिलाओं का हेल्थचेक अप को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सेविका रानी देवी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। उधर हमीरपुर के गुरूकुल स्कूल में भी स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है तथा स्वच्छता को अंगीकार करते हुए बच्चों को आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सफाई को विशेष तरजीह देनी चाहिए।

एचआरटीसी बेड़े में हर साल शामिल होंगी 300 बसें, तकनीकी शिक्षा विभाग का होगा विस्तार : जीएस बाली

ऊना, , 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में हर साल कम से कम 300 नई बसें शामिल होंगी और आगामी तीन-चार  वर्षों में निगम के पूरे बेड़ा नया हो जाएगा। आज ऊना में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि एचआरटीसी बेड़े में नई बसें आने से या भी बढ़ी है और निगम ने 115 करोड़ रूपये का अतिरिक्तयात्रियों की सं राजस्व कमाया है, जिससे घाटा कम करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में भी 18 नई बसें परिवहन बेड़े में शामिल हुई हैं। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर हरोली से चंडीगढ़ व चंडीगढ़ से हरोली नई नॉन एसी सुपर फास्ट बस चलाने का ऐलान भी किया और कहा कि अगर इस रूट की रिटर्न ठीक आती है तो बस सेवा को एसी भी किया जा सकता है। परिवहन मंत्री ने कहा कि ऊना में अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है। जीएस बाली ने कहा कि बढ़ती दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक स्थलों पर मेलों के दौरान मालवाहक वाहनों द्वारा अनाधिकृत रूप से सवारियां ढोहकर लाए जाने की परिपाटी ती से अंकुश लगाया जाएगा और ऐसे वाहनों को जिला के सीमावर्तीपर स स्थानों पर ही रोक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए इन स्थानों पर एचआरटीसी की बसें भी उपलब्ध होंगी, जिनमें टिकट लेकर श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर बस दुर्घटना त्रासदी में जिस चालक का फर्जी लाइसेंस ऊना में बने होने की खबरें मीडिया में आ रही हैं, उस बाबत एसपी ऊना यह जांच करें कि क्या फर्जी लाइसेंस होने के तथ्य सही हैं और साथ में यह भी जांच करें कि कहीं ऊना में जाली लाइसेंस बनाने का फर्जीवाड़ा तो नहीं चल रहा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम(वीटीएस) अपनाया जाना भी विचाराधीन है, जिससे निगम की बसों की लोकेशन का पता चल सकेगा और इससे यात्रियों को भी सुविधा होगी। जीएस बाली जिनके पास तकनीकी शिक्षा विभाग भी है, ने कहा कि अब प्रदेश में महिला आईटीआई खोलने की तरफ विभाग कदम बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग का हम तेजी से विस्तार कर रहे हैं ताकि तकनीक के इस दौर में बच्चे प्रशिक्षण पाने के बाद बेहतर रोजगार के अवसर हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के पूबोवाल में सरकार द्वारा नई आईटीआई खोली गई है और इसका भवन निर्माण जल्द पूरा किया जा सके, इसके लिए 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि जारी की जा रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि आज ऊना परिधि गृह में राज्य भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी उनसे मिले और उन्होंने सतपाल सत्ती से यह कहा है कि वे सकारात्मक मुद्दों पर प्रदेश सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक छोटा सा प्रदेश हैं और हम इक_े होकर छोटे-छोटे मुद्दों पर सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं, जिससे प्रदेश की खुशहाली व विकास को नये पंख लगेंगे।   

डीसी ने की गुरु रविदास सार्वजनिक सुविधा उन्नयन योजना की समीक्षा

ऊना, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां गुरु रविदास सार्वजनिक सुविधा उन्नयन योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति बहुल बस्तियों में अधोसंरचना विकास के अंतर को समाप्त करने के लिए गुरु रविदास सार्वजनिक सुविधा उन्नयन योजना आरंभ की गई है और इस योजना को जिला ऊना में भी प्रभावी ढंग से अमलीजामा पहनाया जा रहा है । जिला में इस योजना के तहत लंबित पड़े कार्यों की सूची में भी कमी आई है। तीन माह पहले 154 कार्य लंबित थे जो अब कम होकर 98 रह गए हैं। उन्होंने शेष बचे लंबिक कार्यों में से एक- एक कार्य की समीक्षा की और इल्हें तुरंत पूरा करके रिर्पोट प्रेषित करने के निर्देश दिए। डीसी ने यह भी निर्देश दिए कि इस योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को साईन बोर्ड के माध्यम से दर्शाया जाए। बैठक में जिला के सभी खंड विकास अधिकारी व कनिष्ठ अभियंताओं सहित कई पंचायत प्रधान भी  उपस्थित थे। 

वरिष्ठ नागरिक दिवस पहली अक्तूबर को

ऊना, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से एक अक्तूबर को ऊना के बचत भवन में समारोह का आयोजन किया जायेगा , जिसकी अध्यक्षता डीसी अभिषेक जैन करेंगे। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी शाशि बिजलवान ने आज यहां दी। 

आज से हरोली एसडीएम कार्यालय विधिवत रूप से शुरू होगा

ऊना, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली में प्रदेश सरकार द्वारा खोला गया एसडीएम कार्यालय मंगलवार 30 सितंबर से विधिवत रूप से कार्य करना शुरू कर देगा। इसकी लांचिंग उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री सुबह 10 बजे करेंगे। यह जानकारी एक सरकार प्रवक्ता ने आज यहां दी।

नंगड़ा में निकाली स्वच्छता रैली

ऊना, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)। निर्मल भारत अभियान के अंर्तगत मनाये जा रहे स्वच्छता सप्ताह के चौथे दिन आज ऊना विकास खंड की ग्राम पंचायत नंगडा में खंड स्तरीय कार्यक्रम  आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों ने गांव में स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीणों को साफ-सफाई बारे संदेश दिया। महिला ग्राम विकास संयोजक अंजु वाला तथा समन्वयक रामलता शर्मा ने लोगों को ठोस व तरल कूड़े को उचित प्रबन्धन बारे जागरूक किया। इसके अलावा गंदगी से उत्पन्न होने वाली संक्रिमित बीमारियों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊना ब्लॉक की सभी 62 पंचायतों में स्वच्छता अभियान को चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज चैथे दिन ग्रामीणों को निजी व सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय निर्मित करने के लिए प्रेरित किया गया तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान कमला देवी, उपप्रधान रमेश चन्द, सचिव नीलम कुमारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता शक्ति, कमलेश, रीटा, मुकत्यारी, जीत कौर, वार्ड सदस्य शंाति देवी, हरीश कुमार, संतोष कुमारी, वनीता कुमारी, सुरजीतो देवी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक रीटा, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने मिलकर स्वच्छता रैली निकाली व मन्दिर, पंचायत घर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आसपास की साफ-सफाई की।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
02 अक्टूबर से प्रारंभ होगा स्वच्छ भारत अभियान
balaghat news
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले में भी 02 अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान अभियान प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं पंचायतों के सरपंच सचिवों को निर्देशित किया है कि वे 02 अक्टबूर को स्वास्थ्य संस्थाओं, शालाओं, नगरीय क्षेत्रों एवं गांवों में गंदगी को साफ करने का अभियान चलाये। 02 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ग्राम आरोग्य केन्द्रों में साफ-सफाई का अभियान चलाया जायेगा। सभी अधिकारी कर्मचारी इस अभियान में शामिल होकर संस्था के परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए कम करेंगें। इसी तरह जिले की समस्त शालाओं में 02 अक्टूबर को प्रात: स्वच्छता का अभियान शुरू किया जायेगा। इसमें शाला के बच्चों के साथ ही शिक्षक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल होंगें। इसी प्रकार गांव एवं नगरीय क्षेत्रों में बस स्टैंड, खेल मैदान आदि सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का अभियान शुरू किया जायेगा। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने कहा गया है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 02 अक्टूबर को नये बने स्वास्थ्य भवनों एवं शाला भवनों का लोकार्पण किया जायेगा और शौचालय बनाने के लिए शिलान्यास किया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले में 75 शालाओं में शौचालय निर्माण की मंजूरी प्राप्त हुई है। 02 अक्टबूर को 64 शालाओं में शौचालय निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी। 

48 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया गया पी.पी.ओ. का वितरण, 17 कर्मचारियों को एडवांस में मिला पी.पी.ओ.

जिला पेंशन कार्यालय द्वारा माह सितम्बर 2014 में 48 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तैयार किये गये है। इनमें से 17 कर्मचारी माह सितम्बर में ही सेवानिवृत्त हुए है। इन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले ही एडवांस में पी.पी.ओ. प्राप्त हो गया है। इन कर्मचारियों को पी.पी.ओ. का वितरण आज 29 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी के हाथों किया गया। जिला पेंशन अधिकारी श्री जे.एस. पटियाल ने इस संबंध में बताया कि 30 सितम्बर 2014 को सेवानिवृत्त होने वाले पशु चिकित्सा विभाग के श्री गनपतलाल कावरे, श्रीमती धनेश्वरी डोहरे, लांजी के शिक्षक श्री तुकाराम रहाटे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षक कान्हू सिंह, दौलत गढ़पाल, वन विभाग के गणेश पांडेय, लोक निर्माण विभाग के संतोष कुमार विश्वकर्मा, उमेश कुमार वंशपाल, किरनापुर की शिक्षक श्रीमती फरजाना पारासर, आदिवासी विकास परियोजना बैहर के कालीचरण मेश्राम, उकवा के प्रधानपाठक टीकाराम हिरवाने, वैनगंगा संभाग के बेदीलाल, राजेन्द्र प्रसाद गजभिये, भू-जल विद् कार्यालय की श्रीमती निर्मला शुक्ला, बिठली के रसोईया मुन्नालाल यादव, श्रम पदाधिकारी कार्यालय के शोभेलाल  बिसेन एवं बंजर नदी परियोजना की श्रीमती तारा गोस्वामी का पी.पी.ओ. तैयार कर वितरण किया गया है। पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके वन विभाग के रामजी गजबल्ला, छगनलाल शिव, वाणिज्य कर विभाग की श्रीमती ताराबाई चौधरी, उकवा स्कूल के शरद कुमार बोहरे, बुदबुदा के प्रधान प्राठक स्व. श्री ताराचंद चौरे, बंजर नदी परियोजना के लूनकरण बिसेन, तिरोड़ी के प्रधान पाठक श्री देवकरण भैरम, राजीव सागर परियोजना के विनोद कुमार पाठक, कृषि विभाग के मनोहरलाल रामटेके, वन विभाग के सुधीर कुमार लघाटे, रमेश कुमार शर्मा, शिवनारायण शुक्ला, आमगांव के शिक्षक स्व. श्री महिपाल सिंह, किरनापुर स्कूल की श्रीमती लीलावती चौधरी, वारासिवनी जनपद के प्रकाश कुमार मिश्रा, किरनापुर के पटवारी दौलतराम लिल्हारे, आलेझरी स्कूल के शिक्षक स्व. श्री दिलीप बोरकर तथा मंडई की प्रधान पाठक श्रीमती कोकिला बंसोड़ का पी.पी.ओ. तैयार कर वितरण किया गया है। वन विभाग के साधेलाल चचाने, जियालाल गेडाम, स्व. दिनेश कुमार वर्मा, रियाजुद्दीन खान, बालाघाट के पटवारी शिव प्रसाद पटले, खनिज कार्यालय की स्व. श्रीमती सरस्वती भोयर, कटोरी स्कूल के स्व. श्री बसोरीलाल परते, किरनापुर के शिक्षक स्व. अब्दूल रहमान कादरी, बोदा स्कूल के शिक्षक कचरूलाल तिरपुड़े, किरनापुर स्कूल के प्रधान पाठक स्व. श्री गनपत नागदौने, राजीव सागर परियोजना कटंगी के दौलतराम ओमरे तथा लोक निर्माण विभाग के महेन्द्र कुमार शर्मा के पेंशन प्रकरण का निराकरण कर उन्हें पी.पी.ओ. प्रदान कर दिया गया है। 

चर्च में तोड़-फोड़ के अज्ञात आरोपियों पर 15 हजार रु. का ईनाम घोषित
बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.सी. सागर ने मंडला जिले के बिछिया थाना के अंतर्गत घुटास के बिलीवर्स चर्च में की गई तोड़-फोड़ एवं वहां की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अज्ञात आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले के लिए 15 हजार रु. का ईनाम घोषित किया है। आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। 26 सितम्बर 2014 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुटास के बिलीवर्स चर्च का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे बेबी प्रभु भोज का सामान, क्रास, बाईबिल, कुर्सी, दरी, टेबिल, हारमोनियम एवं बाकी रखे सामान में आग लगा दी गई और चर्च के गुंबद में लगे क्रास को तोड़कर अलग कर दिया गया है। इस मामले में बिछिया थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूध्द भा.द.वि. की धारा 295, 457, 436 एवं 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। चर्च में तोड़फोड़ की इस घटना के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के बारे में जो कोई भी व्यक्ति पुख्ता सूचना देगा या गिरफ्तार करवायेंगा उसे 15 हजार रु. का नगद ईनाम दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। 

गोपाल पुरूस्कार योजना के विजोताओं को प्रमाण पत्र का वितरण, दर्शन चौरड़िया को मिला 50 हजार रु. का ईनाम
देशी नस्ल की गौवंशीय पशुओं के पालन को प्रोत्साहित करने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा गोपाल पुरूस्कार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन वाली गाय के मालिक को विकासखंड एवं जिला स्तर पर पुरूस्कार प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 25 सितम्बर जिला स्तारीय प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विजेताओं को कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। गोपाल पुरूस्कार योजना के अंतर्गत 24 एवं 25 सितम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 25 सितम्बर 2014 जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना का समापन कलेक्टर श्री व्ही.किरण गोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । प्रतियोगिता मे वरियता क्रम के अनुसार विकासखंड कंटगी से श्री दुर्गाप्रसाद पिता श्री डालीराम चौव्हान ग्राम छतेरा, वारासिवनी से श्री दर्शन पिता मुलचंद चौरडीया एवं श्री अशोक छांजेड पिता श्री जीवराम छांजेड, खैरलॉजी से श्री पारसलाल पिता बुध्दुलाल ठाकरे ग्राम लावनी एवं श्री आनंदलाल बिसेन पिता श्री बिच्छुलाल बिसेन ग्राम सिवनघाट, किरनापुर से श्री मनोज गौतम पिता श्री चैतराम गौतम ग्राम जराही, एवं श्री बुधराम शरणगत पिता श्री कारूलाल शरणगत ग्राम बोडुंदाकला, तथा लालबर्रा से श्री गंगाराम सेलोकर पिता श्री सुबन सेलोकर ग्राम खिर्री एवं श्री दिलीप रांहगडाले पिता श्री गुंलाबचंद राहंगडाले ग्राम खैरगांव व श्री ईश्वर प्रसाद ठाकरे पिता श्री आपाजी ठाकरे  ग्राम टेंगनीकला से कुल दस गायो को शामिल किया गया । 24 एवं 25 सितम्बर को दुध दोहन सम्पन्न कराया गया तथा तीन समय का दुग्ध उत्पादन को आधार मानकर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन की गणना की गई । जिला स्तर पर 50 हजार रु. प्रथम पुरस्कार पशु पालक श्री दर्शन पिता मुलचंद चौरडीया, 25 हजार रु. का द्वितीय पुरस्कार श्री दुर्गाप्रसाद पिता श्री डालीराम चौव्हान ग्राम छतेरा-कटंगी तथा 15 हजार रु. का तृतीय पुरस्कार श्री बुधराम शरणगत पिता श्री कारूलाल शरणगत ग्राम बोडुंदाकला के पशु पालक की गाय के द्वारा प्राप्त किया गया । प्रथम स्थान प्राप्त गाय के द्वारा 15.28 किलोग्राम प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन रिकार्ड किया गया । शेष सात पशु पालको को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 5000/- रूपये की राशि प्रदान की जावेगी । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त पशु पालको को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। उपसंचालक डाँ. सीमा रानी कृपा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विभागीय अधिकारी /कर्मचारी का विशेष सहयोग रहा ।

हेंडपंप खराब होने की एस.एम.एस.से दी जा सकेगी सूचना, एस.एम.एस. मिलते ही त्वरित होगा सुधार
balaghat news
अब गांव में कोई हेंडपंप खराब हो जाये तो शिकायत करने के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है। बस एक एस.एम.एस. करो और फिर उसका कमाल देखो। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अमला एस.एम.एस. मिलते ही हेंडपंप के सुधार कार्य के लिए पहुंच जायेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए टोल फ्री मोबाईल नम्बर 8989402000 पर एक एस.एम.एस. करना होगा। एस.एम.एस. आधारित हेंडपंप की शिकायत प्राप्त करने एवं उसके निराकरण के लिए आज 29 सितम्बर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कार्यपालन यंत्री श्री एच.एन. वैद्य के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्री मंगोरे एवं श्री सूर्यवंशी द्वारा एस.एम.एस. आधारित हेंडपंप संधारण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि हेंडपंप खराब होने संबंधी शिकायत का एस.एम.एस. प्राप्त होने पर विभाग के उपयंत्री एवं मेकेनिकों द्वारा हेंडपंप का सुधार कार्य पूरी तत्परता के साथ त्वरित गति से कराया जायेगा और सुधार कार्य के बाद मौके से ही विभाग को एस.एम.एस. कर कार्य पूर्ण होने की सूचना देना होगा। जिले की जनता से भी अपील की गई है कि गांव में कोई हेंडपंप खराब होने पर टोल फ्री मोबाईल नम्बर 8989402000 पर एक एस.एम.एस. कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को सूचना अवश्य दें। 

खेल विभाग द्वारा नि:शुल्क योग शिविर प्रारंभ
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुलना स्टेडियम के जिला कराते प्रशिक्षण केन्द्र में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। स्वस्थ्य एवं निरोग रहने के लिए 21 सितम्बर से प्रारंभ इस योग शिविर में प्रात: 5.30 बजे से 7.30 बजे तक नागरिकों एवं युवाओं को नि:शुल्क योग कराया जा रहा है और योग का महत्व बताया जा रहा है। योग प्रशिक्षक श्री योगेश शिवने द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में वर्तमान में 80 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा। 

01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस का आयोजन, वृध्दजनों का किया जायेगा सम्मान
वरिष्ठ नागरिकों एवं वृध्दजनों की देखभाल, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यकताओं के प्रति जागरूकता के लिए आगामी 01 अक्टूबर को जिले में भी अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 01 अक्टूबर को वरिष्ठ जनों एवं वृध्दजनों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे 01 अक्टूबर को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन कर वृध्दजनों का उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण, देवाओं के वितरण के लिए शिविर लगाये। वृध्दजनों को अस्पताल में किसी तरह की परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था करें और उनकी पैथालाजी, सोनोग्राफी जांच, ई.सी.जी., नेत्र परीक्षण आदि का कार्य नि:शुल्क किया जाये। 

शतायु वृध्द को मिलेगी एक हजार रु. की राशि
जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि वे 01 अक्टूबर को वृध्दजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करें। कार्यक्रम में 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वृध्द को सतायु सम्मान के रूप में शाल, श्रीफल के साथ ही एक हजार रु. की राशि प्रदान की जाये। ऐसे वृध्द जो 80 वर्ष  या उससे अधिक की आयु के है और बी.पी.एल. सूची में है, तो उन्हें भारत सरकार की 500 रु. मासिक की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन प्रदान की जाये। जो वृध्द दम्पत्ति ग्राम में अकेले रहते है उन्हें भरपेट भोजन के लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में जोड़ने कहा गया है। इस पर अवसर पर वृध्दजनों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही केरम, कुर्सीदौड़, शतरंज, अंताकछड़ी के कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया है।  

02 अक्टूबर शुष्क दिवस घोषित, मदिरा का क्रय-विक्रय बंद रहेगा
म.प्र. शासन द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले में स्थित समस्त मदिरा दुकानों एवं भंडागार को बंद रखा जायेगा। जिला आबकारी अधिकारी श्री विक्रमदीप सेंगर ने बताया कि 02 अक्टूबर को जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, देशी मदिरा बांटलिंग ईकाई,, देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार, एफ.एल.-3, एफ.एल.-4, एफ.एल.-5, एफ.एल.-6 एवं लायसेंसी दुकानों को बंद रखा जायेगा और मदिरा का समस्त प्रकार का क्रय-विक्रय बंद रखा जायेगा। 

स्वच्छ भारत अभियान का हुआ शुभारंभ, रैली के माध्यम से दिया गया जनजागरूकता का संदेश
स्वस्थ भारत मिशन के तहत हर ग्राम में स्वच्छता हो। स्वस्थ भारत की परिकल्पना के तहत स्वच्छ भारत मिशन अभियान का शुभांरभ नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के तत्वाधान में पंचायत बगदेही में स्थानीय तत्वाधान में ग्राम बगदई में किया गया है। इस अभियान के तहत सांसद श्री बोधसिंह भगत के द्वारा स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम सांसद महोदय का प्रथम आगमन पर ग्राम पंचायत बगदेही नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के द्वारा ढोल-ढमाको के भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद महोदय द्वारा युवा मंडल के सदस्यों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ कर जन जागरूकता रैली ग्राम का भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश देते हुए कार्यक्रम स्थल पहुची जहां पर सांसद महोदय द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डा. श्यामाप्रसाद मुर्खजी, पं दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ रिमेन्द्र पटले सभापति, ठानेन्द्र ठाकरे सरंपच सुनिल अतुलकर जिला युवा समन्वयक, श्री सी.आर.जंघेला, श्री सोमू शुक्ला जीतू नगरगड़े, एवं वरिष्ठ ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री बोधसिंह भगत ने कहा कि हमारा आसपास का वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हम स्वथ्य रहेंगे। इसके लिए आवश्यक है जनभागिदारी हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की भी सोच है कि स्वथ्य भारत रहे इसके लिए हमे अपने विचारो को सकारात्मक करना होगा। आज युवाओं में संस्कार की आवश्यकता है हम संस्कारों से ही समाज को नई दिशा दे सकते है युवाओं में आज कौशल विकास विकसित करने की जरूरत है इसके लिए हम प्रयासरत है। नहेरू युवा केन्द्र के द्वारा युवाओं को नेतृत्व विकास कौशल विकास दिया जाता है साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होता है इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथी द्वारा प्रधानमंत्री का संदेश वाचन कर स्वच्छता की शपथ ली गई।कार्यक्रम में युवा मंडल एवं महिला मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गई एवं हिन्दी सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र पुरूष्कार के साथ पुरूष्कृत किया गया। साथ ही युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथी के द्वारा किया गया। अतिथीयों का नेहरू युवा केन्द्र परिवार की ओर से श्रीफल, शाल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। 

बगदई में कबड्डी प्रतियोगिता का सांसद श्री भगत की उपस्थिति में हुआ समापन
पं. दीनदयाल जी की जयंती के अवसर पर खेल विकास कार्यक्रम के तहत 3 दिवसीय अर्न्तयुवा मण्डल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर आधारित कार्यक्रम में युवाओं से अपील करते हुए सांसद श्री भगत ने कहा की पंडित जी का सपना था एकात्म मानववाद। समाज के अंतिम क्षोर तक हम पहुचे हमारे विचार हमारी योजनांए अतिंम क्षोर तक पहुंचकर विचारों का आत्मसात करें। प्रतियोगिता से हमें आत्मविश्वास पैदा होता है। युवाओं में नई जोश, नई उमंग के साथ सामाजिक गतिविधी को समझने का अवसर प्राप्त होता है बगदई जैसे छोटे से गांव में एंसी प्रतियोगिता का आयोजन का होना इस बात का प्रतीक है की एकात्म मानववाद की परिकल्पना साकार हो रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी डुलेन्द्र ठाकरे जनपद अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में नेतृत्व विकास पैदा होगा संगठन गांव गांव में जाकर जागरूकता पैदा करता है मै। हमेशा उनके कार्यक्रमों में सम्मिलीत होकर मैने गतिविधीयों को जाना है उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अभियान में युवाओं से ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी भागीदारी दे। इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि श्री रीमेन्द्र ठाकरे(सभापति जनपद पंचायत लालबर्रा)श्री सतेन्द्र दमाहे(मंडी अध्यक्ष लालबर्रा) श्री सुनिल कुमार अतुलकर जिला युवा समन्वयक, श्री सी.आर. जंघेला ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में ठानेन्द्र ठाकरे सरपंच बगदेही संतोष लिल्हारे, श्री हनुमान नव युवा संगठन, अजय ठाकुर, दुर्गा कनोजिया, ईश्वर सौलखे, लवकुमार, दिव्या सौलखे, श्री देवेन्द्र चौरे प्रधान पाठक, ओमकार बिसेन शिक्षक, एन.वाय.सी.कैलाश डेहरे, मिथलेश गोंडाने, अभिनव सिंहमारे, निशा चौरे, अर्चना सोनबिरसे, सुनिता राउत, रविना मेश्राम, बालकृष्ण क्षीरसागर, रामस्वरूप नगपुरे, लक्ष्मण सुलाखे, वर्षा पिछोडे, प्रहलाद पंचेश्वर, कूलेश्वर केवरा,धुर्वाराम बोरकर, रूखमणी सोलंकी, संहित स्थानीय युवा मंडल ग्राम पंचायत एवं आसपास के क्षेत्रीय युवा मंडल का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन सरपंच ठानेन्द्र ठाकरे के द्वारा किया गया।

जम्मू कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए किया गया धन संग्रह
जम्मूकश्मीर में आयी भीषण बाढ़ के लिए नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा एक सप्ताह से युवा मंडल स्वयं सेवकों के द्वारा धन संग्रह किया गया है। जिसका समापन सांसद श्री बोधसिंह भगत, जनपद अध्यक्ष डूलेन्द्र ठाकरे, डिलेन्द्र पालीवाल, श्री जैन समाजसेवी, सुनिल अतुलकर, ठानेन्द्र ठाकरे सरपंच के द्वारा किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों ने 30 हजार की राशी एकत्रित की गई। जिसे प्रधानमंत्री राहतकोष में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा भेजा जा रहा है।

निजी क्षेत्र में 500 कस्टम हायरिंग केन्द्र खुलेंगे, यंत्रीकरण को बढ़ावा देने से उत्पादन में वृध्दि
  • हलधर कृषि एक्सपो के समापन में कृषि मंत्री श्री बिसेन

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने गत दिवस भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय 'हलधर कृषि एक्सपो''का समापन किया। श्री बिसेन ने कहा कि कृषि महोत्सव अपने आप में अत्यंत अनूठा और गौरवशाली है तथा यह सभी किसानों को समर्पित है। एक्सपो में 100 से ज्यादा कम्पनी एवं यंत्र निर्माताओं ने भाग लिया। किसानों ने नवीन कृषि यंत्र खरीदने में  चि दिखाई। श्री बिसेन ने कहा कि आज युवा किसान परम्परागत खेती नहीं करना चाहता। वह कम लागत में समय की बचत कर अधिक उत्पादन चाहता है। उन्होंने कहा कि मौसम आधारित खेती के साथ बाजार की माँग के आधार पर खेती करने से अधिक लाभ प्राप्त होगा। इसके लिये हमें उद्यानिकी, दुग्ध व्यवसाय, फूलों-फलों की खेती करना होगा। श्री बिसेन ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना कटाई में असुविधा होती थी। किसानों की माँग पर गन्ना कटाई के लिये अनुदान पर हार्वेस्टर उपलब्ध करवाया जायेगा। किसानों को कृषि यंत्रों पर दिये जाने वाले अनुदान की राशि उनके खाते में सीधे जमा कर दी जायेगी। प्रदेश में निजी क्षेत्र में 500 कस्टम हायरिंग केन्द्र खोले जायेंगे, जिन पर 10 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा। इससे पढ़ा-लिखा नौजवान अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकेगा। पशु-पालन, मछली-पालन और अन्य मिश्रित खेती के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश अन्य राज्य की तुलना में बहुत आगे है। प्रदेश की कृषि विकास दर वर्ष 2013-14 में उच्चतम स्तर तक पहुँचकर 24.99 रही। श्री बिसेन ने कहा कि कृषि कार्यों को सुगम बनाने और गौ-वंश को संरक्षित करने के लिये बैलगाड़ी क्रय पर अनुदान देने की योजना प्रारंभ की गई है। गहरी जुताई को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेश में 'हलधर योजना''का लाभ हजारों किसानों को मिल चुका है। कृषि यंत्रों का प्रचलन बढ़ाकर समय, पूँजी और श्रम की बचत के उद्देश्य से यंत्रदूत ग्राम योजना शुरू की गई है। उन्नत खेती के माध्यम से उच्च उत्पादन प्राप्त करने में सक्षम बनाने की दृष्टि से कई प्रयास किये जा रहे हैं। एस.आर.आई. धान की बोवाई को प्रोत्साहित करने के लिये 20 हजार कोनोवीडर एवं 10000 मार्कर 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाये गये हैं। शत-प्रतिशत बीजोपचार की दिशा में प्रत्येक गाँव तक सीड ट्रीटिंग ड्रम तथा बीज की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये स्पाइरल ग्रेडर वितरित किये जा रहे हैं।

एशियाई खेल : सानिया, सीमा को स्वर्ण, भारत नौवें स्थान पर

$
0
0
sania won gold
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और साकेत माइनेनी ने मिश्रित युगल टेनिस में स्वर्ण जीता जबकि सीमा पूनिया ने चक्का फेंक में पीला तमगा अपने नाम किया जिससे भारत 17वें एशियाई खेलों के दसवें दिन पदक तालिका में फिर नौवें स्थान पर पहुंच गया। इससे पहले पहलवान बजरंग और सनम सिंह तथा साकेत माइनेनी की पुरुष टेनिस युगल जोड़ी ने सोमवार को रजत पदक जीते। एथलेटिक्स में ओपी जैशा (महिला 1500 मीटर दौड़) और नवीन कुमार (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस) और पहलवान नरसिंह पंचम यादव (74 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। सानिया और साकेत की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सिर्फ 69 मिनट तक चले फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै के हाओ चिंग चान और सियेन यिन पेंग को 6-4, 6-3 से हराया।

माइनेनी इससे पहले सनम सिंह के साथ पुरुष युगल फाइनल में योंगक्यू लिन और हियोन चुंग की कोरियाई जोड़ी के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त के साथ स्वर्ण नहीं जीत सके थे। पांचवीं वरीय भारतीय जोड़ी को खिताबी मुकाबले में आठवीं वरीय स्थानीय जोड़ी के हाथों 5-7, 6-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने इन खेलों की टेनिस स्पर्धा में एक स्वर्ण समेत पांच पदक जीते। युकी भांबरी ने पुरुष एकल में और युगल दिविज शरण के साथ कांस्य जीते जबकि सानिया और प्रार्थना थोंबरे ने महिला युगल में कांस्य जीता। सानिया के अब एशियाई खेलों में आठ पदक हो गए हैं।

ट्रैक पर आज का दिन सीमा के नाम रहा जिसने स्वर्ण जीतकर पिछले दो एशियाई खेलों से बाहर रहने का मलाल दूर कर लिया। दो चीनी खिलाड़ियों को हराकर अव्वल रही सीमा ने पिछले महीने ही ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। उसने पहले ही प्रयास में 55.76 मीटर का थ्रो लगाकर बढ़त बना ली थी। उसने चौथे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 61.03 मीटर का थ्रो फेंका।

कुश्ती में बजरंग (61 किग्रा) आज के हीरो रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां उन्हें ईरान के मसूद महमूद के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पहलवानों ने भारत के लिए पदकों की संख्या में इजाफा किया जब नरसिंह यादव भी पुरुष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
      
भारत ने आज सात पदक जीते जिससे वह छह स्वर्ण, सात रजत और 29 कांस्य पदक सहित कुल 42 पदकों के साथ फिर नौवें स्थान पर पहुंच गया है। चीन ने कुल 238 पदक के साथ अपना दबदबा बरकरार रखा है जिसमें 112 स्वर्ण, 72 रजत और 54 कांस्य पदक शामिल है। मेजबान दक्षिण कोरिया कुल 146 पदक के साथ दूसरे जबकि जापान 132 पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।

अमित शाह का बेतुका बयान !!

$
0
0
  • इतनी जोर से दबाएं 'कमल', करंट इटली में महसूस हो

amit shah
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार अभियान शुरू करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि राज्य में लगातार सरकारों के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार फला-फूला है। उन्होंने राज्य के समग्र विकास के लिए निर्णायक जनादेश मांगा। दक्षिण हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह कई घोटालों में घिरी हुई है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया, इस बात को सुनिश्चित करें कि उनकी कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए। उन्होंने कहा, 'कमल का बटन ऐसे मत दबाइए जैसे आम तौर पर दबाते हैं। उसे इतनी जोर से दबाइए कि जब हरियाणा में बटन दबे, तो करंट इटली में महसूस हो।'

शाह कहा, पिछले 20 वर्षों से हम हुड्डा और चौटाला को राज्य में राज करते देख रहे हैं। एक आता है तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता है। दूसरा आता है तो गुंडागर्दी भी होती है और भ्रष्टाचार भी बढ़ जाता है। जब हम सत्ता में आएंगे तो भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों को समाप्त करेंगे और विकास करेंगे। शाह ने उन ताकतों को खारिज करने का आह्वान किया जो मतदाताओं को जाति और क्षेत्रीय आधार पर लुभाते हैं।

लोगों के साथ भावनात्मक रिश्ता जोड़ने की कोशिश करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा और यहां के लोगों से भली-भांति परिचित हैं क्योंकि उन्होंने पहले पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर राज्य में तकरीबन 10 साल काम किया है। उन्होंने कहा, चुनाव में बीजेपी को विजयी बनाइए और देखिए कि कैसे वह कर्ज अदा करती है।

आरपीआई (ए) प्रमुख ने दलितों के साथ विश्वासघात किया : शिवसेना

$
0
0
shiv-sena-blame-athavale
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ गठजोड़ करने पर रामदास अठावले पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने आज कहा कि आरपीआई (ए) प्रमुख ने दलितों के साथ विश्वासघात किया है, जिनका वह (अठावले) नेतृत्व करते हैं।

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में आरोप लगाया है कि रामदास अठावले ने केंद्र सरकार में खुद के मंत्री बनने और कुछ विधानपार्षदों जैसे लाभ के लिए बीजेपी के साथ जाते हुए पाला बदल लिया। शिवसेना का कहना है कि ऐसा कर अठावलने ने अपने समर्थकों से विश्वासघात किया, जो उनपर भरोसा करते हैं।

सामना में कहा गया है कि अठावले को आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि क्या उनके समर्थक उनके द्वारा किए गए फैसले का समर्थन करते हैं। शिवसेना के साथ 25 वर्ष तक चले गठबंधन के बाद बीजेपी ने अलग रास्ता अपना लिया है।

बीजेपी ने राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकारी संगठन, अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, विनायक मेटे की शिव संग्राम और महादेव जंकर की राष्ट्रीय समाज पार्टी के साथ तालमेल किया है। 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कुल 288 सीटों में से 31 सीटें इन दलों को दी गई हैं।

सामना में कहा गया है, 'आज बीजेपी केंद्र में सत्ता में है और अठावले को मंत्री बना सकती है। लेकिन, वह (अठावले) लंबे समय से मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। बीजेपी ने तब उनकी मांगों पर राजामंदी नहीं जताकर अंबेडकर के अनुयायियों के सम्मान के बारे में नहीं सोचा।'

हांगकांग में लोकतंत्र की मांग को प्रदर्शनकारी डटे

$
0
0
hong-kong-democrate-supporter
चीन से पूर्ण सार्वभौमिक मताधिकार एवं लोकतंत्र की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे कई हजार प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों में पुलिस ने लगातार आंसू गैस छोड़ी लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी डटे रहे। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र हांगकांग में दंगा पुलिस के सामने डटकर खड़ी भीड़ में ऐसे दुर्लभ दृश्य भी देखने को मिले, जब प्रदर्शनकारी नेता समर्थकों को यह नसीहत देते दिखे कि यदि रबड़ की गोलियां दागी जाती हैं तो वे पीछे हटकर अपनी जिंदगी बचाएं।

खुद को आंसू गैस से बचाने के लिए छिपाने की कोशिश करते प्रदर्शनकारी अधिकारियों के समक्ष शर्म करो के नारे लगा रहे थे। इनमें से कई अधिकारियों ने गैस मास्क एवं अन्य सुरक्षा उपकरण पहन रखे थे। पिछली बार हांगकांग में आंसू गैस का प्रयोग वर्ष 2005 में किया गया था।

सप्ताह भर छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों से सड़कों पर गुस्साए लोगों का हुजूम उमड़ आया है। इससे शहर में प्रदर्शनों में नाटकीय ढंग से वृद्धि हुई है, जिसमें कभी-कभी इस तरह की हिंसा भी नजर आती है। प्रदर्शनकारी सार्वभौमिक मताधिकारों की अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बीजिंग ने पिछले माह कहा था कि वह शहर के नेता के लिए 2017 में चुनाव होने देगा लेकिन उम्मीदवारों की भली प्रकार से जांच वह खुद ही करेगा। इस फैसले को एक नकली लोकतंत्र कहा जा रहा है।

अनंत गीते देंगे मंत्रिपद से इस्तीफा : उद्धव ठाकरे

$
0
0
geete-will-resign-from-ministry
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बयान दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के भारत आने पर केंद्र में उनके मंत्री अनंत गीते इस्तीफा दे देंगे। अनंत गीते भारी उद्योग मंत्री हैं। इससे पूर्व शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूट जाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा था कि इस बात पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है कि भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहेंगे या नहीं।

राजनाथ ने कहा, इस पर पार्टी को फैसला लेना है। उनके बारे में हमारी कोई चर्चा नहीं हुई। यह मामला अभी तक हमारे विचार के लिए नहीं आया है। गीते एनडीए मंत्रिमंडल में शिवसेना के एकमात्र नेता हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी का शिवसेना के साथ गठबंधन टूट जाना 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'है। उन्होंने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने लंबे समय तक इसके लिए चर्चा की, लेकिन दुर्भाग्य से इसका कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि राजनाथ ने यह विश्वास जताया कि शिवसेना से अपने रास्ते अलग कर लेने के बावजूद बीजेपी महाराष्ट्र में बहुमत के साथ जीतेगी। उन्होंने कहा, हम पूरे विश्वास के साथ चुनाव लड़ेंगे और बहुमत हासिल करेंगे।

सोनिया गांधी से दर्द बांटते-बांटते रो पड़ी बाढ़ पीड़ित

$
0
0
victime-crying-after-meet-sonia-in-kashmir
कश्मीर घाटी में आई भीषण बाढ़ में अपना घर और सारी जमापूंजी खो देने वाली 35-वर्षीय शहनाज़ा सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर रो पड़ी। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष यहां एक पुनर्वास केंद्र के दौरे पर आई थीं। सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी आए थे। इन सभी ने अनंतनाग से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देहरूना गांव के एक शिविर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की।

शहनाज़ा और उसका परिवार शिविर के एक तंबू में रह रहा है, और जब सोनिया गांधी उनके टेंट में आईं तो उन्हें देखकर शहनाज़ा अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकी। अपना दुख बयान करते हुए उसने सोनिया गांधी को बताया कि बाढ़ की वजह से उसकी ज़िन्दगी तबाह हो गई है, क्योंकि घर समेत इतने सालों में उसके परिवार ने जो कुछ भी जमापूंजी बनाई थी, बाढ़ वह सब लील ले गई। उसने जब अपनी तीन छोटी-छोटी बेटियों की दुर्दशा बताई तो सोनिया गांधी ने उसे गले लगाकर सांत्वना दी और उसके बच्चों से भी हाथ मिलाया।

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार एमआईटी और हार्वर्ड को सम्बोधित करेंगे

$
0
0
super-30-anand-speech-in-haward-mit
भारतीय गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को प्रतिष्ठित मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने संबोधन देने के लिए न्योता दिया है. कुमार को यह न्योता गरीब बच्चों को आईआईटी में प्रवेश दिलाने के लिए मार्गदर्शन देने के अपने वैश्विक रूप से चर्चित प्रयास पर संबोधन देने के लिए मिला है.

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ वित्तीय दिक्कतों के चलते वर्षों पहले कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई न कर पाने वाले कुमार एमआईटी मीडिया लैब में 30 सितंबर को संबोधन देंगे. यह लैब एक इंटर फैकल्टी रिसर्च लैब है. 1 अक्तूबर को आनंद कुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल एजुकेशन पॉलिसी प्रोग्राम में बोलेंगे. बयान में कहा गया है कि यह कार्यक्रम दुनियाभर में इनोवेटिव और टिकाउ शैक्षणिक सुधारों के वैश्विक प्रभावी नेतृत्व के जरिए वैश्विक सामाजिक न्याय को प्रोत्साहन देता है.

समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को आईआईटी के लिए सफलतापूर्वक दिशानिर्देश देने वाले कुमार के सुपर 30 प्रयास ने वैश्विक मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कुमार ने कहा, 'मैं इस बारे में बात करूंगा कि किस तरह से समावेशी शिक्षा का इस्तेमाल मनोवैज्ञानिक और सामाजिक बदलाव लाने के लिए एक ताकतवर माध्यम के रूप में किया जा सकता है. मैंने पिछले 14 सालों में अपने गृहराज्य बिहार में प्रतिभावान और जोश से भरे छात्रों को सही अवसर उपलब्ध कराने की एक छोटी सी शुरुआत की है लेकिन इसके नतीजे हैरान करने वाले रहे हैं.'उन्होंने कहा, 'इसे बड़े स्तर पर लागू किए जाने की जरूरत है क्योंकि सिर्फ शिक्षा में ही दुनिया की सभी समस्याओं को हल करने की क्षमता है.'
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images