Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

बिल और हिलेरी क्लिंटन ने की मोदी से मुलाकात

$
0
0
modi-meet-clinton
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने आज यहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की। मोदी से क्लिंटन दंपति की मुलाकात करीब पौन घंटे तक चली। मोदी के साथ इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी थीं। प्रधानमंत्री और सुषमा ने क्लिंटन दंपति का गर्मजोशी से स्वागत किया और नाना-नानी बनने पर उन्हें बधाई दी। सुषमा ने हिलेरी से गले मिलकर बधाई दी।

बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी की बेटी चेल्सी ने पिछले हफ्ते एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम शारलट रखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत के प्रति अपने लगाव के लिए पहचान पाने वाले बिल और हिलेरी ने भारत-अमेरिका संबंधों और इस दिशा में नयी सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब खबरें हैं कि हिलेरी क्लिंटन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमा सकती हैं।

शहीद हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे का निधन

$
0
0
kavita-karkare-passes-away
मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र आतंक रोधी दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे का शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल ऐंड मेडिकल रिसर्च सेंटर ने एक बयान में कहा, 'कविता को सोमवार की सुबह ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।'इलाज के लिए उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 57 वर्षीय कविता को मस्तिष्क रक्तस्राव के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में वह कोमा में चली गई थीं और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को शिवाजी पार्क शवदाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। अस्पताल ने एक बयान में कहा है कि उनके बच्चों ने जरुरतमंद लोगों को उनके अंगदान करने की स्वीकृति दी है। कॉलेज में पढ़ाने वालीं कविता सुरक्षा चूक को लेकर हमेशा मुखर रहीं। उन्हें लगता था कि इसी वजह से आतंकी हमला हुआ और 26 नवंबर 2008 की रात दक्षिण मुंबई में आतंकियों के हमले में उनके पति की जान गयी। कविता पुलिस कर्मियों के लिए बेहतर हथियार, प्रशिक्षण और सुविधाओं की भी मांग करती रहीं।

भारत-अमेरिका के बीच ‘युद्ध अभ्यास 2014’

$
0
0
भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच अंतर संचालन क्षमता और सहयोग को मजबूत करने एवं बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों का संयुक्त युद्ध अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2014’ उत्तराखंड में शुरू हो गया है। यह अभ्यास चौदह दिन तक चलेगा।

उत्तरी कमान के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा, ‘भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2014’ 17 सितंबर को रानीखेत और चौबटिया में शुरू हुआ और जारी है।’ अभ्यास 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा। इसमें भारतीय सेना के एक माउंटेन ब्रिगेड और अमेरिकी सेना के कंपनी एंड ब्रिगेड हेडक्वार्टस के सैनिक साथ अभ्यास कर रहे हैं।

यह युद्ध अभ्यास श्रृंखला में 10वां अभ्यास हैं जिसकी शुरुआत 2004 में अमेरिकी सेना के प्रशांत भागीदारी कार्यक्रम के तहत हुई थी। पीआरओ ने कहा कि इस तरह के अभ्यास दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर संचालन क्षमता एवं सहयोग को मजबूत करते और बढ़ावा देते हैं और साथ ही दोनों सेनाओं के बीच कई दूसरे आदान प्रदान को प्रोत्साहित करते हैं।

अमेरिकी सांसदों की मांग, मोदी से धार्मिक आजादी मुद्दा पर बात हो

$
0
0
अमेरिका के 11 सांसदों के एक समूह ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखकर कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा उठाया जाए।

सांसदों ने ओबामा को लिखे पत्र में कहा कि अगले सप्ताह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपकी मुलाकात भारत में धार्मिक समावेश और धार्मिक अल्पसंख्यकों के संरक्षण पर बातचीत का अवसर देती है।

27 सितंबर की तारीख वाला पत्र कोलिशन अगेंस्ट जीनोसाइड ने प्रेस को जारी किया। कीथ एलिसन और जोसफ पिटस समेत अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने पत्र में लिखा हि मैं उम्मीद करता हूं कि इस हफ्ते और भविष्य में आपकी मुलाकात में सहिष्णुता का विषय चर्चा के लिए आएगा। उन्होंने कहा हि प्रधानमंत्री मोदी कट्टरपंथियों की आलोचना करके और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर होने वाली हिंसा के बारे में देश में चर्चा की शुरुआत करके सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।

पत्र में बैटी मैककोलम, जिम सेंसेनब्रेनर, जेरेड पोलिस, ट्रेंट फेंक्स, जेम्स मैकगवर्न, रश हॉल्ट, जॉन कान्यर्स, बार्बरा ली और राउल एम ग्रिजाल्वा के दस्तखत हैं। पत्र में ओबामा का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के शुरूआती 100 दिनों में मुस्लिमों और ईसाइयों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है और इस तरह की हिंसा में गुजरात में 2002 के दंगों की गूंज सुनाई देती है।

संगठन ने कांग्रेस के सदस्यों माइक होंडा द्वारा विदेश मंत्री जॉन कैरी को 14 मई को लिखे एक और पत्र को भी जारी किया है जिसमें उनसे अमेरिका-भारत रणनीतिक वार्ता में मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता को शामिल करने का समर्थन करने का अनुरोध किया गया है।

भारत का मुसलमान अल कायदा को नाकाम कर देगा: नरेन्द्र मोदी

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और देश के मुस्लिमों की राष्ट्रभक्ति से जुड़े एक बयान में कहा कि भारत के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर चुके अल कायदा जैसे आतंकी संगठन को भारत के मुसलमान फेल कर देंगे क्योंकि आतंकवाद का स्वरूप भारत की धरती से पैदा नहीं हुआ है बल्कि यह निर्यात किया गया है। न्यू यॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरन रिलेशन्स को संबोधित किया। थिंक टैंक के कार्यक्रम में पीएम ने आतंकवाद, सीमा विवाद से जुड़े सवालों के जवाब दिए और 'ब्रैंड इंडिया'को बेहतरीन तरीके से पेश किया।

मोदी ने अपने संबोधन और सवालों के जवाब के दौरान दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद से राजनीतिक नफा नुकसान तलाशकर नहीं लड़ा जा सकता है और इसे शिकस्त देने के लिए देश, जाति, धर्म से ऊपर उठकर मानवता के आधार पर पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा। प्रधानमंत्री ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि दुनिया के बहुत से देश आतंकवाद के घिनौने रूप को कभी समझ नहीं पाये।  मोदी ने कहा कि भारत भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी का देश है और उसके नागरिक कभी आतंकवाद का साथ नहीं दे सकते।

मोदी ने कहा कि भारत 'वसुधैव कुटुंबकम'के दर्शन को मानने वाला देश है जिसके तहत वह पूरे विश्व को अपना कुटुंब मानता है। गौरतलब है कि अमेरिका यात्रा से पहले वहां के एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में मोदी कह चुके हैं कि भारत के मुसलमान देश के लिए जिएंगे, देश के लिए मरेंगे और देश का कभी बुरा नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को अलग-अलग तराजू से तौलने या किसी आतंकवाद को 'गुड'और किसी को 'बैड'बताने अथवा पसंद आने वाले देश में आतंकवाद को नहीं चलने देने और पसंद नहीं आने वाले देश में आतंकवाद चलने देने की मानसिकता के साथ इससे नहीं लड़ा जा सकता।

साल 1993 के अपने अमेरिकी दौरे का याद करते हुए पीएम ने कहा कि उस वक्त उनकी यहां के अधिकारियों से भी बात हुई थी लेकिन तब वह इसे आतंकवाद नहीं बल्कि कानून और व्यवस्था की समस्या बताते थे। उन्होंने कहा कि आतंक के बारे में मुझे तब तक इसी तरह समझाया गया जब तक 9/11 की घटना नहीं हो गई। पीएम ने कहा, 'जब तक हमारे यहां बम नहीं गिरता, हम आतंकवाद को नहीं समझते।'

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ डिनर कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को निकालने में जल्दबाजी नहीं करने के प्रति अमेरिका को सतर्क किया। इस मामले में उन्होंने इराक में अमेरिका द्वारा की गई गलती की ओर भी ध्यान दिलाया। मोदी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि अफगानिस्तान, जहां हाल में राष्ट्रपति चुनाव हुए हैं और नई सरकार गठित हुई है, में लोकतांत्रिक ढंग से विकास हो।'इसी कार्यक्रम में अमेरिकी कारोबारियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब उन्हें फाइलों और फॉर्म के चक्कर में नहीं पड़ना पड़ेगा और यह प्रक्रिया आसान हो गई है। भारत की लालफीताशाही पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'हिंदुओं में मान्यता है कि चार धाम की यात्रा करने से मोक्ष मिल जाता है लेकिन हमारे यहां फाइलें 32 धामों की यात्रा भी कर लें तो भी उन्हें मोक्ष नहीं मिलता।'निवेशकों को उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस संदर्भ में भारत में श्रम कानून भी बदले जा रहे हैं।

वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए पूर्व की सरकारों की आलोचना करते हुए मोदी ने विकास एवं सुशासन की वकालत की और कहा कि वह नए मिडिल क्लास के लिए अवसर पैदा करना चाहते हैं जो गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। भारतीय राजनीति की दिशा में बदलाव लाने का श्रेय युवाओं को देते हुए मोदी ने कहा कि सरकार बदलने के बाद देश में नई आकांक्षाओं की लहर सामने आई क्योंकि पूर्व में युवाओं को केवल निराशा ही दिखाई पड़ती थी।

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वह गंगा सफाई को एक जन-आंदोलन में बदलने जा रहे हैं और इसमें उन्होंने अमेरिकियों सहित अन्य देशों के लोगों को भी शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि लगभग 11 हजार किलोमीटर लंबी गंगा के किनारे न केवल देश की 30 से 40 फीसदी आबादी बसती है बल्कि बड़े पैमाने पर देश की अर्थव्यवस्था और कृषि भी इससे जुड़ी हुई है।

मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक से पहले स्पष्ट किया कि खाद्य सुरक्षा और व्यापार सुगमता पर करार साथ-साथ होने होने चाहिए। भारत लगातार कहता रहा है कि वह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अपने गरीब किसानों व उपभोक्ताओं के हितों से समझौता नहीं करेगा। भारत ने सार्वजनिक खाद्यान्न भंडारण के मुद्दे के पूर्ण समाधान की मांग की है। देश के खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को बिना किसी बाधा के लागू करने को यह जरूरी है। भारत के कड़े रुख की वजह से ही हाल में जिनीवा में डब्ल्यूटीओ वार्ता असफल हो गई थी।

मोदी ने कहा कि दुनिया में कुछ लोग मानते हैं कि 21वीं सदी चीन की होगी तो कुछ मानते हैं कि भारत की होगी लेकिन ऐसा कहते हुए दोनों पक्ष इस बात को स्वीकार करते हैं कि 21वीं सदी एशिया की होगी। मोदी ने कार्यक्रम में कहा, 'इस बात में अब दो राय नहीं है कि 21वीं सदी एशिया की होगी। कुछ का मानना है कि यह भारत की होगी और कुछ का कहना है कि चीन की होगी।'उन्होंने कहा, लेकिन दोनों बातों से यह बात उभरकर सामने आ ही गई है कि 21वीं सदी एशिया की होगी। प्रधानमंत्री के अनुसार उसमें हिंदुस्तान लाभ की स्थिति में है क्योंकि जो तीन चीजें एक साथ उसके पास हैं, वे अभी चीन समेत किसी देश के पास नहीं हैं, उन्होंने कहा कि ये तीन चीजें हैं- लोकतंत्र, मांग और आबादी का स्वरूप।

 मोदी ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों से दोस्ती चाहता है और उसकी इच्छा है कि सब मिलकर एक-दूसरे के सुख दुख बांटें। मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वह नेपाल गए, जहां 17 साल से कोई (पीएम) नहीं गया था। वह भूटान गए और इसके अलावा चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शासन प्रमुखों से मिले। पीएम के मुताबिक उनका मानना है कि दोस्ती और एक दूसरे के सुख-दुख बांटकर आगे बढ़ा जा सकता है और इसी के मद्देनजर भारत ने खासतौर पर सार्क देशों के लिए एक सैटलाइट उपग्रह छोड़ने की योजना बनाई है जिससे सभी सार्क देश शिक्षा, स्वास्थ्य और मौसम की जानकारी आदि का लाभ उठा सकेंगे।

चीन के साथ सीमा विवाद के जटिल मुद्दे को सुलझाने के लिए किसी बाहरी मध्यस्थ की जरूरत को सिरे से खारिज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिए इसका समाधान निकालने में सक्षम हैं।

मांझी के जातिवाद बयान का घोर निंदा - मिरानिसे

$
0
0
live aaryaavart dot com
जातिवाद का जहर ये आज से नहीं बल्कि शुरू से फ़ैलाने में लगे हुए हैं. कभी अनुसूचित जाति के लोगों को कहते हैं खूब बच्चें पैदा करो. दुर्भाग्य है बिहार के अनुसूचित जाति के साथ जहां माझी को ये सोचना चाहिए की गरीबों के बच्चे को कैसे शिक्षित किया जाय, कैसे उनको ऊपर उठाया जाय इसके बदले वो कहते हैं की खूब बच्चे पैदा करो और सरकार बनाने के लिए वोट बैंक तैयार करो. इससे उस गरीब को क्या मिलेगा ? वर्तमान में मिथिला क्षेत्र में आने पर जहां विकास की बात करना चाहिए था , वहां जातिगत राजनीती की महाजाल फेंक रहें हैं, जिस मंदिर में वो आशीर्वाद लेने गए थे वहां की तालाब की सौन्दर्यी करन पर जोर देना चाहिए था इसके बजाय उन्होंने पूजा अर्चना करने के महीनो बाद पूरा सोच विचार कर जाति वाद पर राजनितिक करने का असफल प्रयास किया. मैं खुद भगवती के आशीर्वाद से वहां माता परमेश्वरी से आशीर्वाद प्राप्त कर चूका हूँ. 

मैंने देखा है की मंदिर से कुछ ही दूर चमार जाति के कई घर हैं और सब मैया के दरबार में हाजिरी लगाता है. एक अच्छे संस्कार में वहां के सभी जाति के लोग रहते हैं सब मैया के आशीर्वाद से खुशहाल हैं. मैया के दरबार का साफ़ साफ सफाई तो नित्य ही सुवह शाम एवं जरुरत पड़ने पर कभी भी होती हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार जातिवाद का जहर मिथिला क्षेत्र में फैलाकर शांति भंग करने प्रयास किया है. मिथिला राज्य निर्माण सेना - दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष के नाते इस तरह की बयान का  घोर निंदा करता हूँ और मिथिला वासी से अपील करता हूँ अखंड सर्व जातिय एकजुटता सदैव की भांति कायम रख ऐसे बयान पर ध्यानाकर्षण न करे, और समय आने पर मिथिला हित में फैसला ले

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
स्वच्छ भारत अभियान में गैर सरकारी संगठन शामिल

bihar map
नरकटियागंज(पच) आॅल इण्डिया प्रवासी मजदूर वेलफेयर सोसाईटी नरकटियागंज ने महात्मागाँधी और लालबहादूर शास्त्री के जन्मोत्सव पर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत दो अक्टूबर 2014 की सुबह सात बजे धूमनगर से रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सोसाईटी के सचिव महेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने सभी आम व खासजनों से अनुरोध किया है कि वे स्वच्छता के लिए एक साथ आए और स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। आॅल इण्डिया प्रवासी मजदूर वेलफेयर सोसाईटी के सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है किन्तु संगठन के रवि प्रकाश सिन्हा, अनुप रंजन, अशोक श्रीवास्तव, ज्वाला भारती, कमलेश पासवान, महम्मद जाहिद हुसैन, कुणाल यादव, संदीप सोनी और लोहा सिंह का विशेष योगदान रहेगा।

गुलाम साबिर बने जिला प्रवक्ता

नरकटियागंज(पच) जनता दल राष्ट्रवादी के बिहार प्रदेश महासचिव महम्मद मेराजुद्दीन खान ने महम्मद गुलाम साबिर को जिला प्रवक्ता मनोनित किया है। श्री खान के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार धुमनगर के हादी अंसारी के पुत्र महम्मद गुलाम साबिर को जनता दल राष्ट्रवादी के जिला प्रवक्ता मनोनित करने के बाद श्री खान ने उम्मीद जताया है कि वे पार्टी को जिला में अच्छा मुकाम दिलाएंगे। गुलाम साबिर के मनोनयन पर पार्टी के नेताओं ने उन्हें मुबारकवाद दिया है और श्री खान से भी पार्टीहित में और अच्छे कदम उठाने की उम्मीद जतायी है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
शीघ्र पूरा होगा तवाघाट-लिपुलेख सड़क मार्ग

harish rawat
देहरादून,30 सितम्बर (निस)। तवाघाट-लिपुलेख सड़क मार्ग को शीघ्र ही बी.आर.ओ. द्वारा पूरा किया जायेगा। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को भेजे पत्र मेें इस बात का उल्लेख किया है। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय गृह मंत्री को तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग को शीघ्र पूरा करने के संबंध में पत्र भेजा था। इसी क्रम में आज केन्द्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री रावत को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि बीआरओ को इस सड़क मार्ग को शीघ्र पूरा करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये है। इसके साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये है। केन्द्रीय मंत्री ने यह भी बताया है कि महानिदेशक बीआरओ द्वारा अवगत कराया गया है कि इस सड़क मार्ग के लिए बीआरओ को जिन उपकरणों और मशीनों की आवश्यकता थी, उन्हें पूरा कर लिया गया है। अब मोटर मार्ग का कार्य शीघ्र पूरा हो जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सड़क मार्ग भारत-नेपाल-चीन सीमा से लगा हुआ है, जिस कारण इस सड़क मार्ग का शीघ्र पूरा होना देशहित में भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का सीमांत क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगा हुआ है, ऐसे में यह जरूरी है कि भारत सरकार सीमांत क्षेत्रों से लगी हुई सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करे। इससे सीमांत क्षेत्र मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने राज्य सरकार के अनुरोध पर त्वरित कार्यवाही की। मुख्यमंत्री ने कहा कि तवाघाट-लिपुलेख सड़क मार्ग काफी महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके पूरा होने से स्थानीय लोगो को सुविधा मिल सकेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा दी गई है। 

पर्वतीय क्षेत्रों में लगाये जाये छोटे उद्योग: दुर्गापाल 

देहरादून,30 सितम्बर (निस)। सूबे के श्रम, सेवायोजन, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने आज विधानसभा स्थित सभागार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के कार्यकलापों एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए नई निति के प्रतिपादन की अध्यक्षता की जिसमें समिति के सदस्य के रूप में शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी एवं शहरी विकास मंत्री प्रीतम पंवार के द्वारा भी प्रतिभाग किया। बैठक में श्री दुर्गापाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को लगाया जाये, जिससे पहाड़ से हो रहे नवयुवकों का पलायन रोका जा सके। उन्होंने बैठक में कहा कि नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ने की ओर रुझान पैदा करे। जिससे पहाड़ के लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने बैठक में हुई चर्चा को धरातल पर लाने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को वैश्विक स्तर पर प्रतिसपर्धी होना अनिवार्य है। उन्होंने  अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि नीति का मुख्य जोर प्रतिस्पर्धात्मकता बढाने एवं रोजगार, रोजगार सृजन को बढावा देने के लिये अधिकारी कार्य करें। बैठक में उन्होंने बताया कि क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु विभिन्न स्थलों पर औद्योगिक अवस्थापना विकसित करने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे पूरे प्रदेश में 100 औद्योगिक स्थलों का विकास किया जायेगा जिसमें 70 प्रतिशत पर्वतीय क्षेत्रों में होगें। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित वातावरण व सृजनात्मक दृष्टिकोण से राज्य में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम का विकास होगा। बैठक मंे शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र हेतु उपयुक्त औद्योगिक वातावरण का निर्माण किया जाय। बैंक एवं वित्तिय संस्थानों से समन्वय स्थापित कर राज्य के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में समुचित वित्त प्रवाह सुनिश्चित करवाये जायें। प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के माध्यम से मानव संसाधन की गुणवत्ता का विकास किया जाय। इसके लिए उद्यमित्ता को प्रशिक्षण सीमेट के माध्यम से दिलाया जाय इसके लिए शिक्षा विभाग से वार्ता कर सामंजस्य किया जाय। शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि निर्यात को बढावा देने के लिये संस्थागत सहयोग प्रदान करवाया जाये। उन्होंने कहा कि पहाड़ के स्किल डेवलप्टमेन्ट पर भी फोकस करें, पहाड़ों में हमें छोटी-छोटी पार्टस की एस्मबल यूनिट स्थापित करनी होगी। जिन पर ढुलान का खर्च भी कम आये तथा जिसमें महिलाओं के साथ-साथ बच्चे भी कार्य कर सकें। बैठक में सचिव एम0एच0खान के अलावा डा0 आर0 राजेश कुमार, एस0सी0 नौटियाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

देहरादून,30 सितम्बर (निस)। वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित हिन्दी सप्ताह आज समापन हो गया। सप्ताह भर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह के समापन का भव्य आयोजन किया गया। समापन समारोह के अवसर पर स्वरचित काव्य पाठ का आयोजन हुआ जिसमें संस्थान कर्मियों ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़ी। इसके बाद विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में हिन्दी टिप्पण व प्रारूप लेखन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता क्रमशः अरविन्द जौहरी, सहायक, विवेक गोयल, सहायक, नारायण सिंह, अनु.सहायक एवं प्रशांत शर्मा, अवर श्रेणी लिपिक, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन क्रमशः शार्देश कुमार चैरसिया, शोधछात्र, कु0 हिमानी पाण्डे, शोधछात्रा, देवेश तिवारी, शोधकर्ता एवं राजू, सफाई परिचारक को प्रदान किए गए। स्वरचित काव्य पाठ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार क्रमशः संतोष कुमार, श्रीकांत शर्मा, बलवंत सिंह रावत एवं सचिन कुमार को दिये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयश्री आरडे चैहान ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि हम संविधान की भावना के अनुरूप अपना अधिक से अधिक कार्य राजभाषा हिन्दी में करें। हिन्दी सरल व सुबोध होने के साथ-साथ देश को एकसूत्र में पिरोने का कार्य करती है। हमें अपनी अंग्रेजी मानसिकता को छोड़ना होगा तभी हम हिन्दी का विकास कर सकंेगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी संविधान के प्रति आस्था रखते हुए राजभाषा हिन्दी के विकास और उत्थान में अपना-अपना योगदान दें। संस्थान के कुलसचिव शशिकर सामंत के कुशल मार्गदर्शन में रशमा दीवान, अनुभाग अधिकारी एवं रमेश सिंह, उच्च श्रेणी लिपिक द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संयोजन किया गया।  

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में उठाया झाड़ू, रैस्टकैम्प त्यागी रोड क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान 

देहरादून,30 सितम्बर (निस)। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत रैस्टकैम्प त्यागी रोड में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। यह सफाई अभियान क्षेत्रीय पार्षद राजकुमार कक्कड़ के नेतृत्व में चलाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर झाडू लगाकर कूड़ा-करकट एकत्रित किया गया। इस जनजागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। भाजपाइयों ने लोगों से कहा कि वे आस-पास डस्टबीन रखें तथा कूड़े को एकत्र कर कूड़ेदान तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। कूड़ा सड़कांे पर न बिखेरा जाए, इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। यदि सब अपने आसपास सफाई रखें तथा आसपास कूड़ा न बिखेरें तो हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। मोहल्ले की स्वच्छता सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति को स्वच्छता के लिए आगे आना चाहिए। पार्षद राजकुमार कक्कड़ ने कहा कि यदि सभी लोग स्वच्छता की दिशा में प्रयास करें तो वार्ड से लेकर पूरे शहर तथा शहर से लेकर पूरे देश में स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकता है। कक्कड़ ने कहा कि  पंडित दीनदयाल स्यर्ण जंयती पर हम सबको इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर प्रण लेना चाहिये कि हम स्वच्छ व स्वस्थ भारत निर्माण में सहयोग प्रदान करेंगे। सफाई अभियान में सन्दीप मुखर्जी, अनन्त सागर, राजकुमार शर्मा, भौरे लाल गुप्ता, अधीर मुखर्जी, विपिन खण्डूरी, राजेन्द्र पंवार, रामप्रसाद, अंकित शर्मा, अमित शर्मा, बाबूराम सहगल, जागेश्वर राम, विनय बंसल, मदन कोटनाला, राजेश बक्शी, ऋषि बक्शी, राकेश शर्मा, विरेश रोहिला, मुकेश सिंघल, राकेश शर्मा, प्रदीप बिष्ट आदि ने भाग लिया।  

राज्यपाल ने किया विजेता टीमों को पुरस्कृत

देहरादून,30 सितम्बर (निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने आज काॅन्वेंट आॅफ जीजस एण्ड मैरी, वेवरलीे मसूरी के सालाना खेल दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीमों को पुस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने 80 फीसदी ग्रामीण बच्चों के अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ने को सपने जैसा बताया। उन्होंने इस स्कूल में शिक्षा पाने वाले विद्यार्थियों को सौभाग्यशाली बताते हुए उन बच्चों के प्रति गहरी चिन्ता एवं दुःख व्यक्त किया जिन्हें उनके अभिभावक गरीबी के कारण समुचित शिक्षा नहीं दे पाते क्योंकि ‘बुक’ और ‘ब्रेड’ में से ब्रेड को चुनना उनकी विवशता होती है। उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों के 80 प्रतिशत बच्चों के लिए इस स्तर के स्कूलों में पढ़ना आज भी एक सपने जैसा है जो आजाद देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने आधुनिक, उच्च स्तरीय व वैज्ञानिक तरीके से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने तथा दुखों से पीडि़त लोगों की सेवा के लिए मिशनरीज की भूमिका की भरपूर सराहना की। उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू के प्रयासों तथा परिकल्पनाओं का भी उल्लेख किया और आजादी के तुरन्त बाद बतौर प्रधानमंत्री उनके प्रथम भाषण के उन अंशों को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि पीडि़त मानवता की आँखों में एक भी आँसू रहने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एक अनुशासित, सच्चा देशभक्त तथा एक संवेदनशील नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अब्बल आने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र, मैडल और ट्राफी देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर अनीता मैथ्यू द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
स्व-प्रमाणित घ¨षणा-पत्र के आधार पर मिलेगा निवासी प्रमाण-पत्र, 
  • मुख्यमंत्री श्री च©हान की घ¨षणा के बाद शासन द्वारा आदेश जारी

sehore news
सीहोर, 29 सितम्बर 2014, राज्य सरकार के एक फैसले से प्रदेश के नागरिक¨ं, खासत©र पर छात्र-छात्राअ¨ं क¨ एक बड़ी सहूलियत मिल गई है। स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र हासिल करने एवं सरकार की विभिन्न य¨जना का लाभ उठाने के लिये उन्हें अब यहां-वहां भटकने अ©र न¨टरी से एफिडेविट करवाने की जरूरत नहीं रहेगी। आम जनता क¨ शैक्षणिक संस्थाअ¨ं में दाखिला एवं छात्रवृत्ति तथा स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र जारी करने के लिये राज्य सरकार ने प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने गुरूवार क¨ सुशासन दिवस पर सुशासन भवन के ल¨कार्पण समार¨ह में यह घ¨षणा की थी। घ¨षणा के अनुरूप सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 26 सितम्बर क¨ इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। 

स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र के संबंध में नवीन व्यवस्था
राज्य शासन द्वारा जारी किये आदेश के अनुसार अब स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र के लिये संबंधित व्यक्ति द्वारा सादे कागज पर हस्तलिखित या टाइप किये आवेदन पर स्व-हस्ताक्षरित अ©र स्व-प्रमाणित घ¨षणा-पत्र के आधार पर उसे मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी माना जायेगा। इसके लिये वह व्यक्ति पात्र ह¨गा, ज¨ निम्न में से किसी एक मापदंड की पूर्ति करेगा। आवेदक मध्यप्रदेश में पैदा हुआ ह¨। मध्यप्रदेश में कम से कम 10 वर्ष से निवासरत ह¨। राज्य शासन एवं उसके द्वारा स्थापित संस्था/निगम/मंडल/आय¨ग में सेवारत या सेवानिवृत्त कर्मचारी ह¨। राज्य शासन के अधीन मध्यप्रदेश की भ©ग¨लिक सीमा से बाहर स्थापित कार्यालय¨ं में निय¨जित कर्मचारी के लिये यह जरूरी ह¨गा कि वह मध्यप्रदेश में पैदा हुआ अथवा कम से कम 10 वर्ष तक प्रदेश में निवासरत ह¨। आवेदक अखिल भारतीय सेवाअ¨ं के लिये मध्यप्रदेश राज्य का आवंटित अधिकारी ह¨। राष्ट्रपति/राज्यपाल मह¨दय द्वारा संवैधानिक अथवा विधिक पद पर नियुक्त ह¨। भूतपूर्व सैनिक जिन्ह¨ंने मध्यप्रदेश में 5 वर्ष तक निवास किया ह¨ या उसके परिजन मध्यप्रदेश में पहले से ही निवासरत ह¨ं, उन्हें पात्रता ह¨गी। इसकी पुष्टि सैनिक कल्याण संचालनालय के प्रमाण-पत्र के आधार पर की जायेगी। 

शपथ-पत्र के स्थान पर स्व-प्रमाणित घ¨षणा-पत्र लागू
राज्य सरकार के नये आदेश के अनुसार अब शपथ-पत्र के स्थान पर स्व-प्रमाणित घ¨षणा-पत्र मान्य ह¨गा। राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न ल¨क सेवा जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड, र¨जगार कार्यालय में पंजीयन, मुख्यमंत्री कन्यादान य¨जना, छात्रवृत्ति, विद्युत कनेक्शन, निर्माण श्रमिक¨ं का पंजीयन आदि सेवाअ¨ं में हितग्राही क¨ आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज अ©र शपथ-पत्र तैयार कर संलग्न करना ह¨ता था। नवीन व्यवस्था में अब आवेदक क¨ शपथ-पत्र के स्थान पर स्वयं के द्वारा प्रमाणित घ¨षणा-पत्र आवेदन के साथ देना ह¨गा। इसके लिये किसी प्रकार के स्टाॅम्प पेपर खरीदने अथवा न¨टराइज्ड करवाने की जरूरत नहीं ह¨गी।

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
जीवन का उपहार दंे-रक्तदान करें

राजगढ 30 सितंबर /मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकार डाॅ. ए.के. दीक्षित द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिले में प्रति वर्ष 01 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वाधान में इस वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान की थीम जीवन का उपहार दें - रक्तदान करें, को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के सहयोग से रक्तदान षिविर आयोजित किये जा रहे है। षिविर मे अधिक से अधिक युवाओं/छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान किया जाना है। रक्तदान षिविर में रक्तदाताओं को एक विषेष कार्ड दिया जायेगा जिसके माध्यम से रक्तदाताओं को आवष्यकता    होने पर एक यूनिट ब्लड के बदले एक यूनिट ब्लड उपलब्धता होने पर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि रक्तदान षिविर कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय राजगढ एवं सिविल अस्पताल व्यावरा में, 4 को सामु.स्वा.केन्द्र खिलचीपुर एव जीरापुर, 7 को प्रा..स्वा.केन्द्र पचोर एव सामु.स्वा.केन्द्र सारंगपुर ,9 को सिविल अस्पताल नरिसिंहगढ एवं  सामु.स्वा.केन्द्र बोडा,10 ख्ुाजनेर एवं 13 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द सुठालिया में रक्तदान षिविर आयोजित किए जाएंगे । डाॅ0दीक्षित ने  अधिक से अधिक युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र के ब्लाक मेडिकल आफिसर/मेडिकल आफिसर इंचार्ज से संपर्क कर रक्तदान हेतु पूर्व में पंजीयन कराने का आग्रह किया है ।

आंगनबाड़ी केन्द्र चलो अभियान एक नवंबर से
  • षत-प्रतिषत हितग्राहियों को आंगनबाड़ी केन्द्र तक लाने होंगे प्रयास

राजगढ 30 सितंबर /जिले में 1 नवंबर से 15 नवंबर 2014 तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र क्षेत्रों मंे आंगनबाड़ी केन्द्र चलो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर समुदाय को आई.सी.डी.एस. के लाभ, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य- पोषण पर निगरानी, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं षिक्षा तथा बच्चों का भविष्य निर्माण, कुपोषित बच्चों, किषोरी बालिकाओं, गर्भवती धात्री माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों से मदद सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमांे की जानकारियां दी जाए। यह निर्देष गत दिवस राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा दिए गए। उन्होनें कहा कि 2 अक्टूबर 2014 को आयोजित होने वाली विषेष ग्राम सभाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं आमजन का बताएं। आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवाओं का लाभ लेने बच्चों और महिलाओं को प्रेरित करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देषित किया कि जितनी अधिक जागृति माता-पिता में होगी उनके बच्चों का स्वास्थ्य उतना अच्छा होगा। उन्होनंे अभियान के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में शत-प्रतिषत रजिस्ट्रेषन, शत-प्रतिषत उपस्थिति, एकीकृत बाल विकास में समुदाय की भागीदारी को बढ़ाने एवं स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार के लिए आवष्यक गतिविधियां क्रियान्वित करने के निर्देष सर्वसंबंधितों को दिए।

कृषि रथ आगमन की डोंडी पिटवाएं

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कृषि महोत्सव के तहत जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्रामों में कृषि क्रांति रथ भ्रमण पर है। कलस्टर ग्रामों में रथ के आगमन की सूचना डोंडी पिटवाकर दी जाए। ताकि कृषि की जानकारियों और समस्याओं के निराकरण के अच्छे अवसर का लाभ ग्रामीण और कृषक बंधु उठा सकें। उन्होनें कृषि क्रांति रथ वाले ग्रामों में खसरे-खतौनी की नकल वितरित कराने, बी-वन पढ़कर सुनवाए जाने के भी निर्देष दिए।

खटिया गिरदावरी नही हो
उन्होनेें राजस्व अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे पटवारियों को सक्रिय करें। परिवर्तन अंकित कराएं। पटवारी फसल रकबे में वास्तविक बोए फसल की जानकारी अंकित करंे तथा रिपोर्ट दें। उन्होनंे फसल कटाई का प्रयोग सावधानी से कराने तथा पटवारी खटिया गिरदावरी नहीं करे, यह सुनिष्चित करनें के निर्देष दिए।

समग्र पोर्टल से गलत नाम हटाएं
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के तहत हितग्राहियों के समग्र पोर्टल में दर्ज गलत नामों को हटाने तथा इस उद्देष्य से पुनः परीक्षण करने के निर्देष दिए। उन्होनें कहा कि गरीब और वंचित तबके का हक सुरक्षित रहे तथा उसका हक नही मारा जाए यह सुनिष्चित किया जाए। इस अवसर पर उन्होनें राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्यों को पाने प्रयास करने, एन.आर.एच.एम. के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखने, समस्याओं को निराकरण के लिए आवष्यक कार्रवाई करने, जाति प्रमाण पत्रों के वितरण में विलंब नहीं करने, अवैध अतिक्रमण हटाए जाने तथा राजस्व के प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण   करने के निर्देष दिए।

जनसुनवाई में 145 आए आवेदन

rajgarh news
राजगढ 30 सितंबर / जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम मंे आए 145 आवेदकों की सुनवाई कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा की गई। उन्होनंे तत्काल निराकरण योग्य समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। जनसुनवाई में निराकरण नहीं हो पाने योग्य आवेदनों को उन्होनें संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदकों के आवेदन निराकरण करने के निर्देष दिए।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई में 125 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
  • कलेक्टर ने जनसुनवाई से अनुपस्थित अधिकारियों को लगाई फटकार

panna news
पन्ना 30 सितंबर 14/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 125 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। कलेक्टर ने जनसुनवाई से अनुपस्थित अधिकारियों को कडी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आमजनता से सीधे जुडे जनसुनवाई कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। इसमें प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करें। उन्हांेने जनसुनवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक को दो महिला कान्सटेबल सहित पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जनसुनवाई में आने वाले निःशक्तजनों तथा वृद्धजनों की जांच एवं उपचार के लिए चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों को व्यवस्थित करने के लिए कामंडेन्ट होमगार्ड को दो नगर सैनिक तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान मानसिक विकलांग अनुप्रिया जयसवाल को बहुविकलांग पेंशन मंजूर करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को दिए। उन्होंने बज्रपात पीडित तथा निःशक्त बालक को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, राहत राशि के भुगतान, उपचार सहायता, मध्यान्ह भोजन योजना, रोजगार सहायक भर्ती, बैंक से चैक भुगतान, तीर्थदर्शन यात्रा का लाभ देने, जीपीएफ पासबुक न देने, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

मंत्री सुश्री मेहदेले आज आएंगी पन्ना

पन्ना 30 सितंबर 14/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, उद्यानिकी, विधि एवं विधायी कार्य दो दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगी। सुश्री मेहदेले 30 सितंबर को रात 10 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल से प्रस्थान कर एक अक्टूबर को प्रातः 6.35 बजे सतना पहुंचेंगी। सतना से प्रातः 6.45 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 8.15 बजे पन्ना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे रात्रि विश्राम पन्ना में करेंगी। सुश्री मेहदेले दो अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रातः 10.30 बजे इसका शुभारंभ करेंगी। समारोह गांधी चैक पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। वे शाम 6 बजे कार द्वारा पन्ना से प्रस्थान कर रात 7.30 बजे सतना पहुंचेंगी। वे सतना से रात 9 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 3 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे भोपाल पहुंचेंगी। 

स्वच्छ भारत अभियान का मंत्री सुश्री मेहदेले करेंगी शुभारंभ

पन्ना 30 सितंबर 14/जिलेभर में 25 सितंबर से 19 नवंबर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके तहत स्वच्छ भारत अभियान का विधिवत शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, ग्रामोद्योग, पीएचई, उद्यानिकी, विधि एवं विधायी कार्य स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ करेंगी। समारोह दो अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे गांधी चैक में आरंभ होगा। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिला स्तरीय समारोह के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए समिति बनाकर अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। इन समितियों में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी स्कूल परिसरों, अस्पताल, आंगनवाडी केन्द्र, सार्वजनिक शौचालय तथा बस स्टैण्ड की विशेष साफ सफाई कराई जाएगी। नगर की प्रमुख सडकों, चैराहों, तालाबों तथा मंदिरों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, आमजन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि समारोह से पूर्व नगर में विद्यार्थियों की जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसमें जिला मुख्यालय के प्रमुख स्कूलों के विद्यार्थी शामिल रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। आमजनता को जागरूक करने तथा स्वच्छ भारत अभियान से जोडने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाएं। हर व्यक्ति इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं। सभी अधिकारी अवकाश के दिवस में अपने कार्यालय तथा उसके परिसर की साफ सफाई कराए। कार्यालय के अभिलेख व्यवस्थित कराएं। उन्होंने आमजनता से अभियान में सहयोग की अपील की है। 

लापरवाह 11 कर्मचारियों का वेतन अवरूद्ध

पन्ना 30 सितंबर 14/आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम तथा छात्रावासों का कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देश के अनुसार विभिन्न अधिकारियों द्वारा लगातार आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान इसमें पदस्थ कई कर्मचारी बिना अवकाश सूचना के कई दिनों से अनुपस्थित पाए गए। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने तथा लापरवाह 11 कर्मचारियों के माह सितंबर के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार निरीक्षण के दौरान रामभुवन ढीमर चैकीदार कन्या आश्रम ककरहटी, मनोहर लाल विश्वकर्मा चैकीदार बालक छात्रावास फतेपुर, हरदयाल सिंह चैकीदार बालक छात्रावास देवराभापतपुर अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह चन्द्रपाल यादव चैकीदार बालक छात्रावास नरदहा, राकेश कुमार अहिरवार चैकीदार आदिवासी बालक आश्रम बिरवाही, श्रीमत चन्दा रावत रसोईयां कन्या छात्रावास पन्ना तथा श्रीमती सीता बाई गौड रसोईया कन्या छात्रावास पन्ना अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान श्याम बिहारी गौड चैकीदार बालक आश्रम गुरजी, भगवत कोरी चैकीदार बालक छात्रावास कल्दा, श्रीमती हीरा बाई रसोईया तथा भगवान दास गौड चैकीदार कन्या आश्रम ककरा, उमा प्रसाद अहिरवार चैकीदार छात्रावास बनौली, सतन कुमार मिश्रा रसोईया छात्रावास सुनवानीकला एंव सुरेश कुमार भार्गव चैकीदार बालक छात्रावास पन्ना अनुपस्थित पाए गए। इन सबके सितंबर माह के वेतन अवरूद्ध करने के आदेश दिए गए हैं। 

श्री शुक्ला ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार संभाला

panna news
पन्ना 30 सितंबर 14/जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार चन्द्रशेखर शुक्ला ने ग्रहण कर लिया है। श्री शुक्ला राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। श्री शुक्ला ने दमोह जिले से डिप्टी कलेक्टर के रूप में सेवा की शुरूआत की। वे वर्ष 2001 से 2003 तक पन्ना जिल में पवई तथा गुनौर एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा श्री शुक्ला शिवपुरी, सिवनी एवं टीकमगढ में एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। पन्ना में पदस्थापना से पूर्व वे अलीराजपुर में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। शासन द्वारा श्रीमती भावना बालिम्बे का स्थानान्तरण उप सचिव मंत्रालय भोपाल में किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री शुक्ला ने ग्रामीण विकास विभाग तथा पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए। 

वार्षिक योजना संबंधी बैठक आज

पन्ना 30 सितंबर 14/राज्य योजना आयोग के निर्देश के अनुसार विक्रेन्दीकृत वार्षिक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसकी प्रशिक्षण बैठक एक अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने बताया कि बैठक में वार्षिक लक्ष्यों तथा योजनाओं से संबंधित जानकारी आॅनलाईन दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को उनके कम्प्यूटर आपरेटर के साथ बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

वृद्धजन दिवस आज

पन्ना 30 सितंबर 14/विश्व वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजे आरंभ होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि समारोह में वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में वृद्धजनों की समस्याओं तथा उनके निदान पर चर्चा की जाएगी। इसमें वृद्धजनों की निःशुल्क जांच एवं उपचार की भी सुविधा रहेगी। 

अक्टूबर माह में लगेंगे परिवार कल्याण शिविर

पन्ना 30 सितंबर 14/जनसंख्या स्थरीकरण के लिए अक्टूबर माह में परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि शिविरों में आपरेशन करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को अजयगढ तथा सलेहा, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर तथा सिमरिया, प्रत्येक गुरूवार को अजयगढ तथा गुनौर में परिवार कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसी तरह प्रत्येक शुक्रवार को मोहन्द्रा तथा बृजपुर, प्रत्येक शनिवार को अमानगंज, पवई तथा शाहनगर एवं प्रत्येक रविवार को रैपुरा में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में डाॅ. मीना नामदेव, डाॅ. एच.एन. शर्मा, डाॅ. राजेश श्रीवास्तव तथा डाॅ. श्रद्धा दक्ष आपरेशन करेंगी। उन्होंने सभी महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रत्येक शिविर में कम से कम 5 पात्र हितग्राहियों प्रेरित करके शिविर से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि इन शिविरों के साथ साथ जिला अस्पताल में प्रतिदिन महिला एवं पुरूष नसबन्दी के आपरेशन किए जाते हैं। 

पीडितों के प्रकरणों पर तत्परता से करें कार्यवाही-कलेक्टर
  • अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 20 पीडितों को 13 लाख की राहत मंजूर

panna news
पन्ना 30 सितंबर 14/अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के पीडितों के प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करें। इन्हें शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराएं। न्यायालय में लंबित प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके उनके शीघ्र निराकरण के प्रयास करें। न्यायालय द्वारा जिन प्रकरणों में आरोपी को दोषमुक्त कर दिया जाता है उनकी अपील के लिए तत्परता से कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि गत वित्तीय वर्ष में 20 पीडितों को 15 लाख रूपये की राहत राशि मंजूर की गई। इनमें अनुसूचित जाति के 18 प्रकरणों में 12 लाख 37 हजार 500 रूपये तथा अनुसूचित जनजाति के 2 प्रकरणों में 75 हजार रूपये की राशि शामिल है। बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने बताया कि गत वर्ष अत्याचार पीडितों के 21 आश्रितों को छात्रावास एवं आश्रमों में रसोईयां, चैकीदार के पदों पर नियुक्ति दी गई। न्यायालयों में वर्तमान में 152 प्रकरण दर्ज हैं इनमें से 19 प्रकरण वर्तमान वित्तीय वर्ष में दर्ज किए गए हैं तथा 133 प्रकरण पूर्व से दर्ज है। इन प्रकरणों में से 28 प्रकरणों का निराकरण हो चुका है। बैठक में पुलिस अधीक्षक आई.पी. अरजरिया ने बताया कि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के गवाहों को यात्रा भत्ता तथा मजदूरी का नियमित भुगतान दिया जाता है। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

जनरंजन समारोह से कृष्णमय हुआ पन्ना

panna news
पन्ना 30 सितंबर 14/जिला प्रशासन के सहयोग से मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा किशोर जी मंदिर परिसर में 5 दिवसीय लोकरंजन समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत 24 से 28 अक्टूबर तक श्री गिरीराज कृष्ण सांस्कृतिक कला समिति मथुरा द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया गया। इस कृष्ण रासलीला में मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए गए। जनरंजन समारोह से पन्ना कृष्णमय हो उठा। समारोह के प्रथम दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म तथा दूसरे दिन पूतना वध का मंचन किया गया। इनके दौरान कृष्ण तथा राधा सहित गोपियों के वेशधारी कुशल कलाकारों ने मनोहारी मयूर नृत्य प्रस्तुत किए। समारोह में तीसरे दिन भगवान कृष्ण की माखन चोरी की लीला तथा चैथे दिन रूकमणि कृष्ण विवाह की लीला प्रस्तुत की गई। समारोह का समापन कंश वध के मंचन से हुआ। लोकरंजन समारोह में कलाकारों ने बृजभाषा की मधूरता के साथ बृज के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। बरसाने की सुप्रसिद्ध लठमार होली तथा फूलों की होली ने सबका मन मोह लिया। समारोह का विधिवध समापन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने किया। समारोह के आयोजन में मध्य प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के उप निर्देशक अनिल कुमार, कार्यक्रम निर्देशक डाॅ. महेश चन्द्र सांडिल्य एवं प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ आर.के. दीक्षित ने सहयोग दिया। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
राहत राशि का पुनरावंटन आदेश जारी 

vidisha map
टीकमगढ़/30 सितंबर/राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जिले में प्राकृतिक आपदा के दौरान सहायता अनुदान राशि के वितरण हेतु आयोजनेत्तर मद में 5 लाख रूपये का आवंटन प्रदान किया गया था, जिसके विरूद्ध वर्तमान में उपलब्ध आवंटन 1 लाख 90 हजार 290 रूपये में से तहसीलदार जतारा से प्राप्त मांग पत्र के अनुसार 62 हजार 800 रूपये की राशि का पुनरावंटन आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर केदार लाल शर्मा द्वारा तहसीलदार जतारा को आवंटित राशि का उपयोग आरबीसी 6-4 के तहत निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप करने तथा व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र व व्यय संबंधी ब्यौरा निर्धारित प्रपत्र में भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।   

मनीष जैन नोडल अधिकारी नियुक्त

टीकमगढ़/30 सितंबर/स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान के तहत जिले में 19 नवंबर 2014 तक विशेष स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से सीईओ जिला पंचायत अनय द्विवेदी ने निर्मल भारत अभियान कार्यक्रम के जिला समन्वयक मनीष जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री जैन स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित् करने के साथ ही कार्यवाही विवरण जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में प्रेषित करेंगे।  

संचालक द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गयी 

टीकमगढ़/30 सितंबर/संचालक, लोक शिक्षण डाॅ. अवध किशोर मिश्रा ने विगत् दिनों टीकमगढ़ जिले का भ्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा प्राचार्यों के साथ छात्रवृत्ति से संबंधित मैपिंग कार्य, स्वीकृति व भुगतान की स्थिति एवं विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य अधूरे रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये 10 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। संचालक डाॅ. मिश्रा ने साइकिल वितरण, परीक्षा परिणाम, शैक्षणिक कैलेण्डर अनुसार अध्यापन कार्य, बालसभा, योग आदि गतिविधियां शासन की अपेक्षानुसार करने के निर्देश दिये। छात्र उपस्थिति सुनिश्चित् करने के साथ ही अतिथि शिक्षकों की कमी होने पर अध्यापन कार्य हेतु स्थानीय सेवानिवृत्त शिक्षकों का सहयोग लेने के भी निर्देश संचालक डाॅ. मिश्रा ने दिये।  

सर्पदंश से मृत्यु पर आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

टीकमगढ़/30 सितंबर/अनुविभागीय अधिकारी, जतारा द्वारा दिगौड़ा नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन पर शहपुरा खुर्द तहसील गरौठा जनपद झांसी उ0प्र0 निवासी कु0 रेशमा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है। आरबीसी 6-4 के तहत स्वीकृत की गयी सहायता राशि मृतिका कु0 रेशमा के निकटतम वारिस उसके पिता भज्जू उर्फ पूरनलाल को प्रदान की जायेगी। उल्लेखनीय है कि रेशमा की मृत्यु ग्राम बर्माताल तहसील जतारा निवासी उसके मामा के घर पर सर्प काटने के कारण हो गयी थी।   
शौचालय निर्माण हेतु 23 लाख रूपये की राशि स्वीकृत

टीकमगढ़/30 सितंबर/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अनय द्विवेदी ने पलेरा जनपद पंचायत सीईओ के मांग पत्र के आधार पर 4 हजार 600 रूपये प्रति शौचालय के मान से कुल 500 व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों के निर्माण हेतु 23 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने पलेरा जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि हितग्राहियों को निर्मल भारत अभियान के तहत राशि उपलब्ध कराते हुये मनरेगा एवं हितग्राही के अंश से निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित् करें, साथ ही कार्य पूर्ण होने पर ग्राम पंचायतवार उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं हितग्राहियों की सूची जिला पंचायत कार्यालय भिजवायें।  

रोजगारमूलक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़/30 सितंबर/मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की योजना के तहत वर्ष 2014-15 के दौरान जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को इलेक्ट्राॅनिक रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये उम्मीदवार की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिये तथा शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रबंधक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक अपना आवेदन पत्र जिला पंचायत स्थित खादी व ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को नियमानुसार परिवहन किराया एवं छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी विभाग के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।  

वृद्धजन दिवस का आयोजन आज

टीकमगढ़/30 सितंबर/प्रति वर्ष 1 अक्टूबर को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन बुधवार को किया जाना है। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रातः साढ़े 10 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में किया जायेगा। वृद्धजन दिवस के मौके पर वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के अतिरिक्त 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वृद्धजनों को शतायु सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जागरूकता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन निराकरण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी इस अवसर पर होगा।   

तहसीलदार राकेश शुक्ला निलंबित

टीकमगढ़/30 सितंबर/संभागायुक्त योगेन्द्र शर्मा ने निवाड़ी तहसीलदार के पद पर पदस्थ राकेश शुक्ला को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने निलंबन की कार्यवाही जिला कलेक्टर केदार लाल शर्मा के प्रतिवेदन पर की है। कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसील कार्यालय टीकमगढ़ के निरीक्षण उपरांत प्रतिवेदन में लेख किया था कि तहसीलदार राकेश शुक्ला द्वारा तत्कालीन टीकमगढ़ तहसीलदार के पद पर रहते हुये शासकीय कार्य में व्यापक अनियमितता बरती गयी है। इन अनियमितताओं में भ्रमण कार्यक्रम एवं दैनंदिनी प्रस्तुत न करना, डायवर्सन वसूली नहीं करना, अतिक्रमण के मामलों में बेदखली की कार्यवाही व अधिरोपित अर्थदण्ड की वसूली नहीं करना, शासकीय भूमि निजी व्यक्ति के पक्ष में नामांतरित करने जैसे प्रकरण शामिल हैं। तहसीलदार श्री शुक्ला की कार्यशैली से स्पष्ट है कि उनके द्वारा शासकीय कार्य में स्वेच्छाचारिता बरतकर मनमर्जी से नियम प्रक्रियाओं को नजरअंदाज कर कार्यवाहियां की गई हैं। अतः तहसीलदार के उक्त कृत्य को म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत प्रतिकूल मानकर संभागायुक्त श्री शर्मा द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में तहसीलदार श्री शुक्ला का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय निवाड़ी नियत किया गया है। निलंबन की अवधि में श्री शुक्ला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 180 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 180 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। जन सुनवाई कार्यक्रम में शमशाबाद तहसील के ग्राम लाड़पुर की श्रीमती रेखा यादव ने बताया कि उनके पति श्री राजधर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है और अब तक किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त नही हुई है। कलेक्टर श्री ओझा ने हिट एण्ड रन का प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए। आज्ञाराम कालोनी की आवेदिका श्रीमती कमला बाई ने बताया कि उनके पति दिनेश की मृत्यु निर्माण कार्यो में मजदूरी करते समय हो गई है। उनके पास श्रम विभाग द्वारा जारी किया गया मजदूरी कार्ड भी है। उक्त प्रकरण का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया है। सीमांकन कराए जाने संबंधी आवेदन नटेरन तहसील के ग्राम महू निवासी श्री धन्ना ने और ग्राम पिपरियाघाट के श्री ओमकार ने प्रस्तुत किया जिन पर संबंधित तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम ककरूआ की निःशक्त आवेदिका जमना और परमोबाई ने बताया कि पिछले चार माह से निःशक्तता पेंशन प्राप्त नही हुई है। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को सख्त हिदायत दी और पेंशन वितरण में किन के द्वारा लापरवाही बरती गई है कि जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लटेरी के आवेदक श्री मदन ने कपिल जल धारा के तहत कूप निर्माण कराए जाने का आग्रह किया जिसमें आवेदन का परीक्षण करने हेतु जिला पंचायत के अधिकारी को अधिकृत किया गया है। नटेरन तहसील के ग्राम आमखेडा सूखा के आवेदक श्री बैजनाथ ने बताया कि माटी कला योजना के तहत स्वरोजगार संचालन हेतु पचास हजार रूपए का चेक प्राप्त हुआ था जो वर्धा की एसबीआई शाखा में क्लियरनेंस हेतु जमा किया गया था किन्तु अब तक राशि मेरे खाते में जमा नही हुई है। समुचित प्रकरण का परीक्षण हेतु लीड बैंक आफीसर को अधिकृत किया गया है। 

सचिव निलंबित
गंजबासौदा तहसील के ग्राम अंडियाकलां की आवेदिका श्रीमती अनुपमा तिवारी ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र में आशा कार्यकर्ता हूं। ग्राम के सचिव श्री विवेक तिवारी मेरे पति है जो मुझे आंगनबाडी केन्द्र पर कार्य नही करने देते है और मेरे साथ मारपीट करते है। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम के सचिव को निलंबित कर पुलिस में प्रकरण पंजीबद्ध कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदकों को इन्दिरा आवास आवंटन, पात्रतापर्चियों के लिए निर्धारित मापदण्डों से अवगत कराया गया। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी, विदिशा जनपद सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री राहत कोष में 26 हजार जमा कराए

कलेक्टर श्री एमबी ओझा को जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री जीवन रजक ने मुख्यमंत्री राहत कोष मद में जमा कराए जाने हेतु कुल राशि 26 हजार रूपए का चेक भेंट किया। जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री रजक ने बताया कि कार्यालयीन स्टाप के द्वारा एक दिन का वेतन जम्मू कश्मीर में आई प्राकृतिक आपदा में मदद करने के उद्धेश्य से संग्रहित राशि का चेक कलेक्टर महोदय को भेंट किया गया है। 

दो अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित

महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि दो अक्टूबर गुरूवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है। 

वृद्वजन सम्मान समारोह का आयोजन आज

अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर वृद्वजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम एक अक्टूबर की दोपहर तीन बजे से जालोरी गार्डन में आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे ने बताया है कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह शामिल होगी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी आमंत्रित अतिथि के रूप मंे शामिल होगे। आयोजन स्थल पर जन चैपल कला मंडली भोपाल के कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी। मध्यप्रदेश पेंशन एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने समस्त पेेंशनधारियों से आग्रह किया है कि वे वृद्वजन सम्मान समारोह में उपस्थित होने का कष्ट करें। कार्यक्रम के दौरान वृद्वजनों के हितार्थ हेतु क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी भी इस दौरान उपलब्ध कराई जाएगी। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
माह अक्टूबर हेतु खाद्यान्न का पुनरावंटन जारी

छतरपुर/30 सितम्बर/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा माह अक्टूबर 2014 हेतु जिले के 6 सदस्यों तक के अंत्योदय राषन कार्ड धारियों को 30 किलो गेंहू एवं 5 किलो ग्राम चावल तथा 7 एवं 7 से अधिक सदस्यों वाले अंत्योदय परिवार एवं बीपीएल राषनकार्डधारी तथा प्राथमिकता परिवारों के अंतर्गत चिन्हित अन्य श्रेणियों के परिवारों को प्रति सदस्य 4 किलो ग्राम गेंहू एवं 1 किलो ग्राम चावल कुल 5 किलो ग्राम खाद्यान्न प्रदाय किये जाने हेतु कुल 53 हजार 749 क्ंिव. गेहूं तथा 12 हजार 593 क्ंिव चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसका माह अक्टूबर 2014 हेतु लीड संस्था एवं दुुकानवार पुनरावंटन जारी किया गया है।

क्रिकेट प्रतियोगिता आज

छतरपुर/30 सितम्बर/ अंतर्राश्ट्रीय वृद्वजन दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर युवाओं के साथ वृद्वजनों की क्रिकेट एवं अन्य खेल-कूद प्रतियोगितायें प्रातः 9 बजे से स्थानीय महाराजा कालेज स्टेडियम में आयोजित की जायेंगी।

कन्ट्रोल रूम स्थापित

छतरपुर/30 सितम्बर/ जम्मू कष्मीर एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिवृश्टि के कारण बाढ़ की गम्भीर स्थिति  को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। यदि जिले के किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना कार्यालय कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर-07682 245376 पर  दी जा सकती है। स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी आदित्य सौनकिया, अधीक्षक भू-अभिलेख छतरपुर को बनाया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 9407367011 है। 

जनसुनवाई में प्राप्त हुये 120 आवेदन, कलेक्टर ने षीघ्र निराकरण के दिये निर्देष

chhatarpur news
छतरपुर/30 सितम्बर/जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये आवेदकों की कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जनसुनवाई की गई। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 120 आवेदक अपने आवेदन लेकर उपस्थित हुये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों पर षीघ्र कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कुछ आवेदनों में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने, पेंषन दिलाये जाने, राषनकार्ड बनवाये जाने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री एबी खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएल चनाप, जिला षिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, कार्यपालन यंत्री विद्युत कम्पनी श्री एसएन मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर होगा षुभारंभ

chhatarpur news
छतरपुर/30 सितम्बर/नगरीय स्वच्छता की स्थिति को उन्नत करना राज्य षासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान का षुभारंभ किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के प्रथम चरण की गतिविधियों के तहत 19 नवम्बर 2014 तक विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किये जायेंगे। उन्होंने जिले के सभी नगरों में स्वच्छता के प्रति वातावरण निर्मित करने के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि 15  अक्टूबर 2014 को अंतर्राश्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने अमानक स्तर के पाॅलीथीन के दुश्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्वच्छता कि प्रति जागरूकता अभियान भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया जायेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के संबंध में भी आवयष्यक निर्देष भी दिये। उन्होंने अवगत कराया कि प्रत्येक  स्थानीय नगरीय निकाय को 2 अक्टूबर 2018 तक खुले में षौच से मुक्त षहर का लक्ष्य प्राप्त करना हैे। इसके लिये स्थानीय स्तर पर कार्य योजना तैयार की जाये। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर 2014 को विष्व षौचालय दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस दिन खुले में षौच को रोकने एवं षौचालय का महत्व  बताये जाने के संबंध में विचार गोश्ठियों का आयोजन किया जाये। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री गिरीष कुमार मिश्र, परियोजना अधिकारी, षहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपराधी अजय पाल सिंह जिला बदर घोषित

छतरपुर/30 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने ढि़गपुरा निवासी 30 वर्षीय अपराधी अजय पाल सिंह तनय अतबल सिंह ठाकुर को         2 अक्टूबर 2014 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। अजय पाल सिंह वर्ष 1996 से थाना महाराजपुर के षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध कारित कर रहा है। आरोपी अजय पाल सिंह महाराजपुर  थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। इसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3-2 एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।

धुबेला में षिवलिंगम प्रदर्षनी का षुभारंभ

छतरपुर/30 सितम्बर/संचालनालय, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल के तत्वाधान में षिवलिंगम विशय पर छायाचित्र प्रदर्षनी का षुभारंभ मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा, विधायक महाराजपुर द्वारा महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा पर पुश्प अर्पित करते हुये किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. केएल अग्रवाल सेवानिवृत आचार्य प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन सुषील वैध द्वारा किया गया। प्रदर्षनी में मध्यप्रदेष से देष एवं विदेषों के प्रमुख षिवलिंगों के छायाचित्र प्रदर्षित किये गये हैं। प्रदर्षनी 15 अक्टूबर 2014 तक दर्षकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रदर्षनी का षुभारंभ करते हुये विधायक ने इस संग्रहालय के लिये नवीन पहल बताया एवं संग्रहालय के विकास एवं व्यवस्था को उत्तम बताते हुये उनके द्वारा धुबेला परिसर के स्मारकों के समग्र विकास एवं विष्व के पर्यटन के नक्षे पर जोड़ने के प्रयास करने की आवष्यकता बताई। अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. केएल अग्रवाल द्वारा षिवलिंगम की महत्ता एवं प्राचीनता पर विस्तार से जानकारी दी गई। संग्रहाध्यक्ष नरेष कुमार पाठक द्वारा प्रदर्षनी की रूपरेखा एवं आभार प्रदर्षन किया गया। 

वृद्वजन दिवस पर आज षतायु वृद्वजनांे का होगा सम्मान

छतरपुर/30 सितम्बर/अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस01 अक्टूबर को कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के सौजन्य से जिला स्तर पर स्थानीय डेरा पहाड़ी स्थित जैन धर्मशाला में मनाया जावेगा। वीरेश सिंह बधेल उप संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि इस आयोजन का उद्वेश्य वरिष्ठ नागरिकांे को समाज में आत्मीय सम्मान प्रदाय करना तथा उनके अधिकारांे के प्रति सामाजिक समर्थन तैयार करना है, इस आयोजन में दर्शना वृद्वाश्रम के सहयोग से युवा एवं वृद्वजनों के मध्य सुवह 9 बजे से स्थानीय महाराजा कालेज स्टेडियम में किकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा । इसके अतिरिक्त वरिष्ठ जनांे के बीच लूडो केरम, सांप सीड़ी आदि खेल खेले जायगें । समर्पण क्लब के सहयोग से क्वज प्रतियोगिता करायी जावेगी तथा जिन वरिष्ठ जनों का 1 अक्टूवर को जन्मदिन होगा उनका जन्म दिवस भी मनाया जावेगा, दोपहर 12 से 3 बजे तक जिला चिकित्सालय की डाक्टर टीम के द्वारा वृद्वजनांे का स्वास्थ्य परीक्षण डेढा पहाडी जैन धर्मशाला में किया जावेगा। ततपश्चात 3 से 5 बजे तक सांसद टीकमगढ़ डाॅ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य व विधायक श्रीमती ललिता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, जिला भाजपा के अध्यक्ष डाॅ.घासीराम पटैल के विशिष्ठ आतिथ्य में गरिमामयी समारोह का आयोजन किया जावेगा। बघेल ने बताया कि इस अवसर पर जो वृद्वजन अपने स्वस्थ्य जीवन की शतकीय पारी खेल चुके हैं। ऐसे 100 वर्ष सेे ऊपर के सभी वरिष्ठ जनों को 1 हजार रूपये एवं श्रीफल भेंट कर शतायु सम्मान से नवाजा जायेगा । इस आयोजन में मानस प्रवचन, कविता पाठय एवं भारतीय जन नाट्य संघ द्वारा सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । कलेक्टर डाॅ.मसूद अख्तर एवं उप संचालक वीरेश सिंह बघेल ने इस आयोजन में अधिक से अधिक वृद्वजनों से उपस्थित होकर आयोजन की प्रतिष्ठा बढ़ाने की अपील की है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार से वीरेश सिंह बघेल सम्मानित हुये

chhatarpur news
छतरपुर/30 सितम्बर/मानसिक मंद एवं बहुविकलांग जनो को 500 रूपये  प्रतिमाह अनुदान  से लाभान्वित कर डाॅ मसूद अख्तर  कलेक्टर छतरपुर के निर्देशन में जिले के समस्त हितग्राहियों  के स्वास्थ्य उपचार हेतु शतप्रतिशत निरामय बीमा कराने के लिये प्रदेश में छतरपुर जिला के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्री वीरेश सिंह बघेल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण को गत दिवस 28 सितम्बर  2014 को अध्यक्ष जैव विविधता एवं भूमि विकास   म.प्र. शासन के शैलेष केसरवानी को गोल्डन मोमंेटो प्रसस्ति पत्र एवं 10 हजार  रूपये का चैक  भेंटकर सम्मानित किया। सामाजिक न्याय  विभाग के जिला मीडिया  प्रभारी  वीके पटैरिया  ने बताया कि सामाजिक न्याय  एवं अधिकारिता मंत्रालय  भारत सरकार  द्वारा संचालित राष्ट्रीय न्यास ने मध्यप्रदेश   में मानसिंक मंद निःशक्तजनों के पुनर्वास  की दिशा में शत प्रतिशत  टारगेट  पूरा करने के लिये  श्री बधेल को गोल्डन मेमेंटो, विदिशा जिला के उपसंचालक  श्री सी.एल पंथारी को रजत मोमेंटो एवं दस हजार की राशि तथा श्री मति जाकिया जावेद उपसंचालक हरदा को कास्ंय  मोमेंटो सहित 5 हजार  रूपये  व प्रसस्ति पत्र प्रदाय किये गये। मध्यप्रदेश मंे छतरपुर  जिले को इस मुकाम तक पहुचाकर  प्रथम  पुरूस्कार दिलाने के लिये श्री वघेल  को डाॅ मसूद अख्तर  कलेक्टर  एवं जिले के  समस्त  विभागो के आला अधिकारियो सहित शुभ चिन्तको  ने बधाई दी।

घर घर पहुचे सरकार की उपल्धियंा -जयराम चतुर्वेदी

chhatarpur news
छतरपुर,महाराजपुर में भाजपा कार्यकर्ताओ की आयोजित में भाजपा की जिला महामंत्री एव नगरी    निकाय चुनाव प्रभारी जयराम चतुवेर्दी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से कहा कि शासन की उपलब्धिया को हर घर तक पहुचायाॅ जाय। जिससे अगामी नगर पालिका चुनाव मे पार्टी को फायदा मिल सके।इस मौके पर जिलामंत्री व चुनाव सहप्रभारी गोविन्द सिह पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार मण्डल अध्यक्ष दिलीप चैरसिया नगर अध्यक्ष नरेष चैरसिया वरिष्ठ नेता पं ठाकुर प्रसाद मिश्रा चन्द्रभूषण चैरसिया प्रमुख रुप से उपस्तिथ रहे। बैठक में उपस्तिथ कार्यकर्ताओ को संम्बोधित करते हुये श्री चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र की केन्द्र सरकार ने जनधन योजना की शरुवात कर प्रत्येक परिवार को योजनाओ का लाभ देने के लिये अभिनव पहल की है।सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां सराहनीयँ है वही प्रदेष सरकार भी गाँव गरीब किसान झुग्गी झोपडी का इंसान यही है।भाजपा की पहचान का नारा देकर विभिन्न योजनाओ को लागू कर जनता जर्नादन के बेहतर जीवन के लिये संकल्पित है। प्रत्येक ब्यक्ति को योजनाओ का लाभ मिले यह कर्तब्य हम सभी का है।श्री चतुर्वेदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान कार्यक्रम तय किये जाये इस अभियान की शरुवात 2अक्टूबर को होगी इसके लिये अभी से तैयारिया की जाय। महाराजपुर मे गत दिवस आयोजित हुई बैठक में उपस्थित जनो को पूर्व विधायक रामदयाल अहिरवार सहप्रभारी गोविन्द सिह ने भी सम्बोधित कर परिवार सम्र्पक अभियान को सार्थक बनाने की अपील की। बैठक का संचालन मुकेष चैरासिया ने तथा आभार प्रर्दषन मण्डल अध्यक्ष दिलीप चैरासिया ने किया। बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष मन्जू खटीक, चन्द्रकली, इन्द्रा चैरसिया,मुन्नी नेता देवेन्द्र खरे,राहुल पुरोहित,नारायण यादव,रमेष रैकवार,हरेष चैरसिया ,बारेलाल ,भागीरथ चैरसिया,रमेष,जमन पटेल युवा मोर्चा के छविलाल पटेल सहित सभी पार्षद मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थि थे।,

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
जन सुनवाई में 271 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन-पत्र

sidhi news
सीधी 30 सितम्बर 2014     आज यहां जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिले के दूरदराज अंचल से आए 271 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन-पत्रों पर कार्रवाई की। कलेक्टर की जन सुनवाई में बी.पी.एल.सूची में नाम जुड़वाने, खाद्यान्न उपलब्ध कराने के आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए। कई आवेदकों ने इंदिरा आवास कुटीर निर्माण हेतु आर्थिक मदद दिलाने का अनुरोध किया। एक महिला आवेदिका ने कलेक्टर से कब्जे का इन्द्राज कराए जाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने इसके लिए संबंधित तहसीलदार कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करने की आवेदिका को सलाह दी। जन सुनवाई में पहुॅचे एक आवेदक ने दुकान में आग लगने की सूचना देते हुए राहत राशि दिलवाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने इस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए राहत राशि का प्रकरण बनाने के डिप्टी कलेक्टर श्री रावत को निर्देश दिए। एक आवेदक ने दबंगों द्वारा आम रास्ता बंद किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए रास्ता खुलवाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को भिजवाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एक आवेदिका ने सीमांकन कराने की मांग की। कलेक्टर ने प्रकरण में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एक श्रमिक ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसका श्रम विभाग में पंजीयन नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने पंजीयन करने के श्रम निरीक्षक को निर्देश दिए। 

अवैध बिजली लेने पर कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा

सीधी 30 सितम्बर 2014     विशेष न्यायाधीश श्री पी.एल.दिनकर ने अवैध रूप से बिजली लेने के मामले में ग्राम उक्सा थाना अमिलिया निवासी अम्बिका प्रसाद पटेल को दो वर्ष के कारावास एवं 80 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। कार्यपालन अभियंता (कार्य) सीधी ने बताया कि सहायक यंत्री (सतर्कता) श्री एम.एस.खान ने अपने दल के साथ 14 नवंबर 2007 को अम्बिका प्रसाद के प्रतिष्ठान का आकस्मिक निरीक्षण किया था, जहां विद्यमान एल.टी. लाइन से अवैध रूप से कटिया फंसाकर 5 एच.पी. आटा चक्की एवं 01 एच.पी. का सबमर्सिबल पम्प अवैध रूप से चलाते हुए पाए गए थे। फलस्वरूप इस मामले में धारा 135 के अंतर्गत प्रकरण बनाया गया।                                   

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन एक अक्टूबर से

सीधी 30 सितम्बर 2014     यहां छत्रसाल स्टेडियम में एक अक्टूबर 2014 को प्रातः  8.30 बजे वन चेतना सायकल रैली के रूप में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। रैली यहां से अस्पताल चैराह-पुलिस लाइन से होते हुए पर्यावरण केन्द्र सुभाष नगर में समाप्त होगी। यह सप्ताह 7 अक्टूबर 2014 तक मनाया जाएगा।

भारत रक्षा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन भोपाल में

सीधी 30.09.14। भारत रक्षा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन 4, 5, 6 अक्टूबर को टी.टी. नगर भोपाल में सम्पन्न होगा। अधिवेशन मे पूरे देश से लगभग 1500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। अधिवेशन में सीधी जिले के यात्रा प्रमुख नगर अध्यक्ष डा. दीपक गर्ग, सह कु. अनामिका सिंह चैहान, जिला प्रमुख शिवकुमार कुशवाहा सह कु. कविता मिश्रा रहेंगे। भारत रक्षा मंच के प्रदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय अधिवेशन की संचालन समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुरेन्द्रमणि दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन मंे राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश की कार्य परिषद् का गठन किया जावेगा। राष्ट्रीय अधिवेशन में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरूण सोही, सत्य नारायण जटिया, आर.एस.एस. के अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख अरूण जी सहित अनेक मंत्री एवं राजनेता एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 3 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदर्शनी, प्रस्ताव, खुलाअधिवेशन, शोभायात्रा मनोरंजन सत्र अधिवेशन के प्रमुख आर्कषण रहेंगे। 3 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में गत वर्ष की समीक्षा एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना एवं सरकार के करणीय कार्य आदि विषयो पर देश के सभी प्रान्तों से पधारे प्रतिनिधि चर्चा करेंगे एवं रणनीति बनायेंगे। अधिवेशन में जिले के यात्रा प्रमुख डा. दीपक गर्ग ने बताया कि सीधी जिले से जिला एवं नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी अधिवेशन में भाग लेंगे। अधिवेशन जाने वालों में प्रदेश मंत्री सुरेन्द्रमणि दुबे, जिलाध्यक्ष इंजी.आर.बी. सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज मिश्रा, अभयराज योगी, पुष्पराज सिंह चंदेल भइयन, राकेश पाण्डेय, प्रो. सतेन्द्र उपाध्याय, डा. दीपक गर्ग, सुरेन्द्र शुक्ला, शिवकुमार कुशवाहा, राकेश मौर्य, विनोद सोनी, जीतेन्द्र तिवारी, राजबहोरन सिंह, रामशकल पटेल, प्रमोद चैरसिया, मनोज तिवारी, उमेश प्रताप सिंह, अमित सिंह, प्रो. यस नायक, प्रो. रवि रंजन श्रीवास्तव, डा. किरण तिवारी, कु. अनामिका सिंह चैहान, अस्मिता मिश्रा, कविता मिश्रा। सभी कार्यकर्ता 4 अक्टूबर को रेवांचल से प्रस्थान करेंगे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

$
0
0
02 अक्टूबर को ली जायेगी स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले में भी 02 अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान अभियान प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं पंचायतों के सरपंच सचिवों को निर्देशित किया है कि वे 02 अक्टबूर को स्वास्थ्य संस्थाओं, शालाओं, नगरीय क्षेत्रों एवं गांवों में गंदगी को साफ करने का अभियान चलाये। 

न गंदगी फैलायेंगे और न गंदगी करने देंगें
02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ करने के पूर्व कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ बालाघाट नगर का भ्रमण कर सफाई अभियान चलाने के लिए स्थान चिन्हित किये जायेंगें और उनकी सफाई करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी। 02 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे हनुमान चौक में सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक, छात्र-छात्रायें एवं समाज सेवी व्यक्ति एकत्र होंगें और भारत नागरिक होने के नाते अपने स्वच्छता दायित्वों को पूरा करने की शपथ लेंगें। इस अवसर पर सभी व्यक्तियों द्वारा शपथ ली जायेगी कि उनके द्वारा कचना निर्धारित स्थान पर ही डाला जायेगा और अपने घरों के आसपास के स्थानों के अलावा सार्वजिनक स्थानों, बस स्थानक, रेल्वे स्टेशन, अस्प्ताल, स्कूल आदि में स्वच्छता बनाये रखी जायेगी। सभी व्यक्तियों द्वारा शपथ ली जायेगी कि वे न तो गंदगी फैलायेंगे और न ही किसी व्यक्ति को गंदगी फैलाने देंगें। शपथ लेने के बाद चिन्हित स्थानों की सफाई की जायेगी और जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया जायेगा।

स्वास्थ्य केन्दों मे भी चलेगा सफाई अभियान
02 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ग्राम आरोग्य केन्द्रों में साफ-सफाई का अभियान चलाया जायेगा। सभी अधिकारी कर्मचारी इस अभियान में शामिल होकर संस्था के परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए कम करेंगें। इसी तरह जिले की समस्त शालाओं में 02 अक्टूबर को प्रात: स्वच्छता का अभियान शुरू किया जायेगा। इसमें शाला के बच्चों के साथ ही शिक्षक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल होंगें। इसी प्रकार गांव एवं नगरीय क्षेत्रों में बस स्टैंड, खेल मैदान आदि सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का अभियान शुरू किया जायेगा। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने कहा गया है। 

शौचालयों की रखी जायेगी आधारशिला
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 02 अक्टूबर को नये बने स्वास्थ्य भवनों एवं शाला भवनों का लोकार्पण किया जायेगा और शौचालय बनाने के लिए शिलान्यास किया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले में 75 शालाओं में शौचालयनिर्माण की मंजूरी प्राप्त हुई है। 02 अक्टबूर को 64 शालाओं में शौचालय निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी।

कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्या
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के विभिन्ना स्थानों से शिकायत एवं समस्या लेकर आये लोगों की बातों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

सरपंच ने वन भूमि पर कर लिया अतिक्रमण
जनसुनवाई में रौंदाटोला बैहर की बुध्दाबाई शिकायत लेकर आई थी कि वह पास के ग्राम सिंगोड़ी की दो एकड़ जमीन पर 50 वर्ष से कोदो-कुटकी एवं धान की खेती कर रही है। ग्राम पंचायत सहेजना के सरपंच द्वारा इस जमीन पर अतिक्रमण कर वहां पर भवन का निर्माण कराया जा रहा है। अब उसके सामने रोजीरोटी की समस्या खड़ी हो गई है। अत: वन भूमि से अतिक्रमण को हटाया जाये। कलेक्टर ने बुध्दाबाई की समस्या सुनने के बाद बैहर के एस.डी.एम. से कहा है कि वे इस प्ररकण की जांच कर 15 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। 

वेतन एवं यात्रा भत्ता नहीं मिल रहा
जनसुनवाई में खेमेंन्द्र राजनीरे शिकायत लेकर आया था कि 24 जुलाई 2012 को उसकी नियुक्ति खैरलांजी जनपद की ग्राम पंचारयत चिचोली में सचिव के पद पर हुई थी। 25 जुलाई 2013 को उसका स्थानांतरण लांजी जनपद की ग्राम पंचायत भुरसाडोंगरी में कर दिया गया है। वह अब भुरसाडोंगरी में अपनी सेवायें दे रहा है। लेकिन जनपद पंचायत खैरलांजी द्वारा उसका माह जुलाई 2013 का वेतन एवं यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकरण की जांच की सचिव को वेतन एवं यात्रा भत्ता का भुगतान कराने कहा है। 

पति की पेंशन नहीं मिल रही है
जनसुनवाई में बैहर रोड़ वालाघाट की निवासी गोमती बाई मुरचुले शिकायत लेकर आई थी कि उसके पति मेहतर दास वन विभाग के वनपाल के पद पर पदस्थ थे। उनकी मृत्यु के बाद दोनों पत्नियों को बराबर पेंशन देने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन उसे अब तक पति की पेंशन नहीं मिल रही है। पति पेंशन पहली पत्नी जानकी बाई को ही मिल रही है। कलेक्टर ने वनमंडलाधिकारी को इस प्रकरण की जांच पर पात्रता के अनुसारर गोमती बाई को पेंशन दिलाने के निर्देश दिये है। 

प्राचार्य ने रोक रखा है आवास भत्ता
जनसुनवाई में आलेझरी स्कूल के भृत्य माखनलाल खंडाते एवं संतोष लिल्हारे शिकायत लेकर आये थे कि प्राचार्य व्ही.के. बंसोड़ द्वारा उन्हें वेतन के साथ आवास भत्ता नहीं दिया जा रहा है। प्राचार्य द्वारा दुर्भावना के चलते उनका आवास भत्ता रोक कर रखा गया है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस प्रकरण की जांच कर भृत्यों को आवास भत्ता दिलाने के निर्देश दिये है। 

पुत्र ने बैंक से साठगांठ कर जमा राशि निकाल ली
जनसुनवाई में ग्राम कुम्हली का तुकाराम मोहतुरे शिकायत लेकर आया था उसका भारतीय स्टेट बैंक भौरगढ़ में खाता क्रमांक 31760799674 है। उसके द्वारा इस खाते में 3 अक्टूबर 2013 को 94 हजार 490 रु. जमा किये गये थे। लेकिन उसी दिन इस खाते में से 94 हजार रु. की राशि निकाल ली गई। उसके द्वारा 30 दिसम्बर 2013 को 94 हजार 892 रु. की राशि जमा कराई गई तो उसी दिन खाते से 95 हजार रु. की राशि निकाल ली गई। बैंक में पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके द्वारा जमा कराई गई उसके पुत्र नत्थुलाल के खाते में जमा हो गई है। विड्राल फार्म उसके द्वारा भरा नहीं गया है लेकिन फार्म पर उसके हस्ताक्षर है। उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। कलेक्टर ने वारासिवनी के एस.डी.एम. को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये है। 

अनुकम्पा नियुक्ति की मांग
जनसुनवाई में लांजी तहसील के ग्राम चिचोली की उषा सहारे अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग लेकर आई थी। उषा बाई ने बताया कि उसका विवाह चित्रसेन सहारे से 03 मई 2012 को हुआ था। पति बिरसा विकासखंड के कैंडाटोला में शिक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ थे। 17 अगस्त 2013 को उसकी मृत्यु हो गई है। अब वह बेसहारा हो गई है। वह पढ़ी लिखी है अत: उसे अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाये। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस प्रकरण पर अभिमत देने के निर्देश दिये है। 

11 माह से स्पीड पोस्ट नहीं पहुंचा
जनसुनवाई में ग्राम खरपड़िया का युवक त्रिलोक सिंह उईके शिकायत लेकर आया था कि उसने वर्ष 2013 में 12 वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा की अंकसूची में उसके माता-पिता का नाम गलत हो जाने से उसने माध्यमिक शिक्षा मंडल को नाम सुधारने के लिए आवेदन किया था। मंडल के भोपाल कार्यालय में जाकर पता करने पर मालूम हुआ कि 22 अक्टूबर 2013 को स्पीडपोस्ट द्वारा उसकी अंकसूची नाम सुधारकर उसके ग्राम के पते पर भेज दी गई है। लेकिन 11 माह बीत जाने के बाद भी उसे अंकसूची नहीं मिली है। जिसके कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहा है और कहीं नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं कर पा रहा है। कलेक्टर ने त्रिलोक सिंह की समस्या सुनने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को इस प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

अमानक उर्वरक बेचने पर दो विक्रताओं के लायसेंस निलंबित
किसानों को अमानक स्तर का उर्वरक बेचने पर उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर ने दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये है। इन विक्रेताओं को अंतिम सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए सात दिनों के भीतर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने कहा गया है। उर्वरक निरीक्षक द्वारा 15 अगस्त 2014 को उर्वरक विक्रेता नीलम ट्रेडर्स गर्रा से पारादीप फास्फेट लिमिटेड उड़ीसा द्वारा निर्मित डी.ए.पी. उर्वरक के दो नमूने जांच के लिए लिये थे। इसी प्रकार न्यू. नाकोड़ा किसान भंडार बालाघाट से 12 अगस्त 2014 को पारादीप फास्फेट लिमिटेड उड़ीसा द्वारा निर्मित डी.ए.पी. उर्वरक के नमूने जांच के लिए एकत्र किये गये थे। प्रयोगशाला में जांच के दौरान दो प्रतिष्ठानों से लिये गये उर्वरक के नमूने अमानक स्तर के पाये गये थे। जिस पर संबंधित लाट के उर्वरक के क्रय-विक्रय एवं भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उप संचालक श्री गुर्जर ने नीलम ट्रेडर्स गर्रा के संचालक जितेन्द्र सिहोरे एवं न्यू. नाकोड़ा किसान भंडार की संचालक श्रीमती सरला पींचा को 16 सितम्बर को समक्ष में उपस्थित होकर किसानों को अमानक उर्वरक बेचने के संबंध में अपना पक्ष रखने कहा गया था। लेकिन दन व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। जिस पर इन उर्वरक विक्रेताओं का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन विक्रेताओं को अंतिम सुनवाई का अवसर देते हुए सात दिनों के भीतर उप संचालक कृषि कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने कहा गया है। 

कृषि महोत्सव के दौरान मछुआरों को मत्स्य बीज का वितरण
balaghat news
25 सितम्बर से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक चलने वाले कृषि महोत्सव में कृषि से जुड़े सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इस महोत्सव के दौरान मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछुआरों को मत्स्य बीज का वितरण किया जा रहा है। कृषि महोत्सव के अंतर्गत विकासखण्ड बालाघाट के ग्राम पान्द्रीगंज से 25 सितम्बर से रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ है। इस रथ के साथ कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जा रही है । कृषि महोत्सव के अंतर्गत 28 सितम्बर को ग्राम पचपेढ़ी में मछुआ सहकारी समिति एवं समूह के सदस्यों को समस्त दल के कर्मचारियों द्वारा एवं मत्स्य विभाग की विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी श्रीमती मीना कोकोटे द्वारा कृषको को मत्स्य बीज वितरण किया गया । मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने एवं अच्छी आय प्राप्त करने मऊ तालाब में मत्स्य बीज डाला गया है। इस अवसर पर आत्मा परियोजना के संचालक श्री एस.एस. मेरावी, दल प्रभारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, श्री रमेश अमूले (वैज्ञानिक), श्री आर.जी. हिवसे, श्री आर.एस. नगपुरे, श्री एस. हरिनखेडे तकनीकि गठित दल प्रभारी एवं अन्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।  

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना वारासिवनी के अंतर्गत दो आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्र्यकत्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इच्छुक महिलाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 15 अक्टूबर 2014 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय वारासिवनी में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकते है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजू शुक्ला ने बताया कि ग्राम दिनेरा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 एवं नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नं.-02 के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्र्यकत्ता का पद रिक्त है। इन केन्द्रों में कार्र्यकत्ता के पद पर कार्य करने की इच्छुक महिलायें आगामी 15 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकती है। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होने चाहिए तथा उसका नाम ग्राम/वार्ड की बी.पी.एल. सूची में होना चाहिए। 

ठेकेदार द्वारा मजदूरों को कम मजदूरी देने का मामला, 3.04 लाख रु. की मजदूरी भुगतान के निर्देश
लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम हट्टा में ठेकेदार के माध्यम से कराये जा रहे अस्पताल भवन के निर्माण में मजदूरों को कम मजदूरी का भुगतान किये जाने एव श्रम विभाग से बगैर पंजीकृत श्रमिकों से काम कराये जाने का मामला पाये जाने पर श्रम पदाधिकारी ने ठेकेदार को सात दिनों के भीतर मजदूरों को 3 लाख 4 हजार 44 रु. की राशि का भगुतान करने कहा है। श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने बताया कि हट्टा में ठेकेदार के.एम. अग्रवाल द्वारा अस्पताल भवन का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में ठेकेदार द्वारा 22 श्रमिकों को लगाया गया है। इस कार्य के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ठेकेदार द्वारा 09 श्रमिकों को संविदा श्रमिकों के लिए निर्धारित दर से कम भगुतान किया जा रहा है। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि ठेकेदार द्वारा श्रम कार्यालय से बिना लायसेंस/पंजीकृत वाले श्रमिकों से निर्माण कराया जा रहा है। जो कि श्रम कानूनों का उल्लंघन है और दंडनीय अपराध है। श्रम पदाधिकारी ने ठेकेदार को निर्देशित किया है कि वे सात दिनों के भीतर लोक निर्माण विभाग के एक प्रतिनिधि की मौजूदगी में श्रमिकों को 3 लाख 4 हजार 44 रु. की राशि का भुगतान करे। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से कहा गया है कि ठेकेदार द्वारा जब तक श्रमिकों के लायसेंस/पंजीयन श्रम कार्यालय से प्राप्त नहीं कर लिये जाते तक उसे किसी भी तरह का भुगतान न करें। इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर श्रम अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए ठेकेदार के साथ ही निर्माण विभाग के अधिकारी भी जिम्मेदार माने जायेंगें। 

02 अक्टूबर को पांढरवानी में जिला, स्तरीय अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन
02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के तत्वावधान में कटंगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिरगपुर के ग्राम पांढरवानी में जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। विधायक श्री के.डी.देशमुख के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के व्यक्ति मौजूद रहेंगें। समाज में व्याप्त छुआछूत एवं जातपात की भावना को मिटाने के मकसद से प्रति वर्ष 02 अक्टबूर को इस शिविर का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर ग्राम पांढरवानी में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जायेगा।

मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में पंचायत कर्मियों के प्राधिकृत अधिकारी न बनाने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में पंचायतों के कर्मचारियों को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में नियुक्त न करने और उनसे कार्यपालिक कार्य भी न कराने के निर्देश दिये हैं । आयोग ने इस निर्देश में जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं कलेक्टरों से कहा है कि मतदाता सूची को तैयार करने के कार्य में पंचायतों के कर्मचारियों की केवल सहायता ली जा सकती है ।  यदि मतदाता सूची के जांच में भी उनकी सहायता ली जाये तो राजस्व विभाग या अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ उन्हें रखा जाना चाहिए ।  आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं कलेक्टरों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने भी कहा है।

एक हजार से ज्यादा पुराने कानून को किया जाएगा खत्म : कानून मंत्री

$
0
0
मोदी सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में एक हजार से ज्यादा ऎसे कानूनों को रद्द करने जा रही है, जो या तो अनुपयोगी हैं या फिर पुराने हो चुके हैं। यह कहना है केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद का।

कानून मंत्री के मुताबिक सरकार ने 287 ऎसे पुराने कानूनों की पहचान की है, जिन्हें रद्द किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त पुराने कानूनों को रद्द या संशोधित किए जाने के बारे में विभिन्न विभागों को केंद्र पहले ही पत्र लिख कर टिप्पणी देने के लिए कह चुका है।

उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को विधि आयोग द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर भी सरकार कार्रवाई कर रही है। आयोग ने 72 ऎसे कानूनों की पहचान की जिसे तत्काल समाप्त करने की जरूरत है। सरकार ने 36 पुराने कानूनों को रद्द करने के उद्देश्य से संसद के पिछले सत्र में रद्द एवं संशोधन विधेयक 2014 पेश किया। हालांकि यह विधेयक अभी लंबित है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में भी एक अलग समिति बनाई गई है, जो पुराने कानूनों की पहचान पर काम कर रही है। पुराने कानूनों को रद्द करने के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है। वहीं, 700 विनियोग विधेयकों को रद्द करने पर भी विचार कर रही है। प्रति वर्ष कम से कम 12 विनियोग विधेयक पारित किए जाते हैं। सरकारी खजाने से राशि निकालने के लिए यह विधेयक लाना पड़ता है।  

विशेष : अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी

$
0
0
  • मो.जब्बार के परिवार के लोग ‘शेरू’ को देंगे अल्लाह को

iid-qurbani-bihar
पटना। दीघा थाना क्षेत्र के नवाबकोठी में मो. जब्बार रहते हैं। इनके और इनकी पत्नी हसीना खातून के दो लड़के और एक लड़की हैं। लड़के में दसवीं कक्षा में मो.कादिर और लड़की में नौवीं कक्षा में साजिया परवीन अध्ययनरत हैं। मो.शाबीर कार्यरत हैं। पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वैंकोस कम्पनी में खुद मो.जब्बार लैथमैन के पद पर कार्यरत हैं। इस छोटे परिवार की अभिलाषा थी। हमलोग भी अल्लाह को कुर्बानी दें। मगर गरीबी के कारण कामयाब नहीं हो पा रहे थे। इस साल कुर्बानी देने में सफल हो गए हैं। अभी से ही तैयारी करने में जुट गए हैं। 

मखदुमपुर मोहल्ला में स्थित इन्द्र प्रसाद गंगस्थली उच्च विघालय में अध्ययनरत साजिया परवीन कहती हैं कि हमलोग अल्लाह को कुर्बानी देने की तैयारी में हैं। अब्बा मो.जब्बार ने मखदुमपुर मोहल्ला से खस्सी खरीद कर लाए हैं। 2 खस्सी की कीमत 15 हजार रू.लगी। हमलोगों ने एक खस्सी को नासरीगंज में रहने वाले रिश्तेदार को दे दिए हैं। ‘शेरू’ नामक खस्सी को रख लिए हैं। वह 3 सितम्बर 2014 को घर में आया है। सभी लोगों का दिल जीत लिया है। बिन बिछावन के सोता ही नहीं है। वह हमेंशा मेरे बिछावन में आकर सोता है। क्या मजाल की वह बिछावन पर पैशाब और पैखाना कर दें। बिछावन से बिल्कुल हटकर मल त्याग करता है। 

मो. जब्बार कहते हैं कि जिस घर से खस्सी खरीदकर लाए हैं। उसने खस्सी की कीमत 15 हजार रू.को बेटी के नाम से बैंक में फिक्स कर दिया है। जब बड़ी होगी। उसी राशि में और अधिक राशि मिलाकर सामाजिक धर्म और पिता का कत्र्तव्य निभा देगा। उन्होंने कहा कि ‘शेरू’ को विशेष आहार दिया जाता है। जब से वह घर में आया है। तब से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। हमलोगों का आजीज दोस्त बन गया है। संबंध प्रगाढ़ हो चला है। अभी 20 किलोग्राम का है। कुर्बानी का समय 6 अक्तूबर आते-आते और मिलनसार हो जाएगा। भावुकता में आकर मो.जब्बार कहते हैं कि आखिरकार अल्लाह को सबसे न्यारी और प्यारी चीज को ही कुर्बान कर देनी है। इसे बेहतर कुर्बानी हो ही नहीं सकती है। जो हमलोगों के परिवार के अभिन्न अंग ‘शेरू’ बन गया है। एक सवाल के जवाब में साजिया परवीन कहती हैं कि ‘शेरू’ की कुर्बानी के दिन रोने लगेंगी। मबर तुरन्त संभलकर कहती हैं कि अल्लाह के नाम पर वियोग सह लूंगी। हर्गिज नहीं रोएंगी।




आलोक कुमार
बिहार 

मोदी और ओबामा ने संयुक्त ऑप एड पेज पर लिखा आलेख

$
0
0
 अपने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संयुक्त संपादकीय लिखने के लिए पहली बार एक दूसरे से डिजिटल माध्यम से अंतर्संवाद किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति ओबामा ने एक अमेरिकी अखबार में संयुक्त रूप से एक आप एड (संपादकीय पृष्ठ के सामने वाले पृष्ठ पर एक संयुक्त संपादकीय) लिखा है, जो कल प्रकाशित होगा। हालांकि दोनों पक्षों के अधिकारी इस आलेख के संबंध में काफी गोपनीयता बरत रहे हैं। उन्होंने उस अखबार का नाम भी नहीं बताया जिसमें यह प्रकाशित होगा।

जब प्रवक्ता से पूछा गया कि दोनों नेताओं ने संयुक्त संपादकीय के लिए किस तरह से तालमेल बिठाया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति ओबामा डिजिटल कूटनीति के बहुत ही बड़े पैरोकार हैं अतएव डिजिटल ढंग से अंतर्संवाद करना बहुत आसान था। प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने के बाद उसे (आलेख को) आज ही अंतिम रूप दिया गया।

जब उनसे पूछा गया कि यदि दोनों नेता डिजिटल ढंग से इतने सक्रिय थे तो उनके बीच साइबर जगत में विचार विनिमय क्यों नहीं हुआ, उन्होंने कहा, इंतजार कीजिए और देखते जाइए। प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि पहली बार कोई भारतीय नेता संयुक्त संपादकीय लिखने की दिशा में आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने अमेरिका आने से पहले वाल स्ट्रीट जर्नल में एक आलेख लिख था। वह मई में सत्ता संभालने के बाद पहली बार अमेरिका यात्रा पर आए हैं। राजन ने कहा मुद्रास्फीति का जोखिम अब भी उंचा है हालांकि यह मौद्रिक नीति की पिछली समीक्षा की तुलना में कम हुआ है। इसलिए यदि कोई जोखिम सामने आता है कि उसके दबाव से निपटने के लिए नीतिगत रप से तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी विनिमय दर की स्थिरता से मुद्रास्फीति के जोखिम पर कुछ अंकुशल लगेगा।

आर्थिक वृद्धि के संबंध में राजन ने कहा कि दूसरी और तीसरी तिमाही की वृद्धि दर पहली तिमाही के मुकाबले कम रहेगी लेकिन चौथी तिमाही ज्यादा आशाजनक दिखती है। राजन ने यह भी कहा कि प्रस्तावित छोटे बैंकों और भुगतान बैंकों के लाइसेंस के बारे में अंतिम दिशानिर्देश नवंबर के आखिर तक जारी कर दिए जाएंगे। गैर बैंकिंग फिनांस कंपनी के लिए नियामकीय ढांचे में बदलाव संबंधी अंतिम मानदंड अक्टूबर के आखिर तक पेश किए जाएंगे।

बैंकों को निर्यात ऋण पुनर्वित्त (ईसीआर) सुविधा के तहत प्रदान की जाने वाली उधार की सुविधा बकाया निर्यात ऋण के 32 प्रतिशत के मुकाबले घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। नयी व्यवस्था 10 अक्टूबर से प्रभावी होगी। आरबीआई ने हालांकि नकदी समायोजन सुविधा के तहत एक दिन, सात दिन और 14 दिन की रेपो सुविधा की शर्तों में बदलाव नहीं किये हैं।

बिहार : आज से एक हजार रू.न्यूनतम मासिक पेंशन योजना लागू

$
0
0
  • पटना क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित 18 हजार पेंशनधारी लाभान्वित होंगे

ramvilas-and-pensioner-bihar
पटना। केन्द्रीय सरकार के द्वारा अच्छे दिन लाने के सिलसिले में कर्मचारी पेंशन योजना भी जुड़ गया है। इसका श्रेय भारत सरकार,श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को जाता है। जिसने कर्मचारी पेंशन योजना के पेंशनधारकों की न्यूनतम मासिक पेंशन राशि एक हजार रू.कर दी है। वहीं अभी तक एक हजार रू.से कम मासिक पेंशनधारकों को सम्मानित भी किया गया। इसका आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय, पटना ने किया था। केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने दीप जलाकर सम्मान समारोह का उद्घाटन किया।

पेंशन पात्रता 6 माह को घटा दियाः केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि जब श्रम एवं कल्याण मंत्री थे। तब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा निर्धारित नियम 6 माह काम करने के बाद ही पेंशन की हकदारी नियम को बदलकर 1 दिन कर दिए। जरा आप लोग कहे कि 3-4 सौ रू. पेंशन से रिटायर कर्मचारियों का भविष्य सवर सकता है! इसलिए प्रधानमंत्री जी ने पेंशन की राशि में बढ़ोतरी कर दी है। अब किसी भी कर्मचारी को न्यूनतम एक हजार रू. मिलेगा ही। 

नेताओं की नियत साफ होनी चाहिएः वर्तमान सरकार की नियत साफ है। इनके नेताओं के द्वारा असंगठित कर्मचारियों का कल्याण करना है। हम हजारों करोड़ रू. देकर योजना को धरातल पर उतार दिए है। जबकि अन्य सरकार के द्वारा पूंजीपतियों के कर्ज आदि माफ करने पर बल देते थे। हमलोग भारत के गरीब जनों के हितेषी हैं। 

रचनात्मक कार्य करके विकास कार्य करने पर बलः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत निर्माण अभियान में लगे हैं। शौचालय निर्माण करवाया जाएगा। महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर 2019 में स्वच्छ भारत को गांधी जी के चरण में सौंप देना है। अपने मंत्रालय की सफाई करने के बाद 2 अक्तूबर को हाजीपुर रेलवे स्टेशन की सफाई करनी है। किसी तरह का कार्य करने से आदमी छोटा नहीं हो जाता है। हाथ में झाड़ू लेकर सफाई कार्य में जुटना है। गंगा और नालों की सफाई करने से मच्छरों का सफाया हो जाएगा। 

सूबे के मुख्यमंत्री कहते हैं कि छुआछुत की बातः आम आदमी के साथ अन्याय होता है तो लोग मुख्यमंत्री के पास जाकर फरियाद करते हैं। मुख्यमंत्री जी आप सत्ता में हैं। तंत्र और मंत्र आपके पास है। मंदिर की मूत्र्ति धोने वाले व्यक्तियों को पकड़कर जेल भेज दें। यह शर्म की बात है कि एक मुख्यमंत्री जनता के समक्ष निरिह बनकर फरियाद कर रहे हैं। 

कल के भारत और आज का भारतः महज चार माह के अंदर कल के भारत और आज के भारत में परिवर्तन हो गया है। पड़ोसी देश के अलावे जापान और अमेरिका में मोदी-मोदी का नारा गंूजने लगा है। वहां पर साफ तौर से मोदी का करिश्मा नजर भी नजर आने लगा है। लोगों के बीच में नया जोश आ गया है। 35 साल के 65 प्रतिशत नौजवानों का देश बन गया है। 

एपीएल और बीपीएल समाप्त करोंः पहले एपीएल वालों को 8 रू. में चावल और 6 रू. में गेहूं मिलता था।वहीं बीपीएल वालों को 6 रू. में चावल और 4 रू. में गेहूं मिलता था। अब खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 3 रू. में चालव और 2 रू. में गेहूं मिल रहा है। यहां पर एपीएल वालों को कुछ भी नहीं मिल रहा है। यह होना चाहिए कि क्लास एक,क्लास दो और आयकर देने वालों को छोड़कर सभी लोगों को 3 रू. में चालव और 2 रू. में गेहूं देना चाहिए। यह भी सवाल उठाया कि केन्द्र सरकार ने अप्रैल माह का खाद्यान्न जारी कर दिया। मगर लोगों को मिला ही नहीं है। साफ तौर पर खाद्यान्न का कालाबाजार हो गया।

मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, सांसद रामकृपाल यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर पेंशनधारकों को सम्मानित भी किया गया।


आलोक कुमार
बिहार 
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images