Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

कुपोषण के मुद््दे को लेकर रणनीति तैयार

$
0
0
planing-for-malnutrition
लखनऊ 30 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के सभी 0 से 6 आयु वर्ष के बच्चों को कुपोषण की स्थिति से दूर रखने के लिए उत्तर प्रदेश फोर्सेस द्वारा सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में कोर कमेटी की बैठक की गई जिसमें विभिन्न जनपदों के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय प्रतिभाग किया। यह बैठक विज्ञान फाउण्डेशन के सभागार में आयोजित की गई।

इस बैठक में आगामी आने वाले 3 माह की रणनीति पूर्णतया तैयार की गई तथा मुद््दे को किस प्रकार पैरवी की ओर लेकर आगे बढ़ना है इस पर भी गहन चर्चा की गई। कुपोषण के मुद््दे पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश फोर्सेस के राज्य समन्वयक श्री रामायण यादव ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ भविष्य देने के लिए सर्वप्रथम उन्हें शारीरिक रूप से मज़बूत बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्हें कुपोषण से बचाना बेहद जरूरी है।कुपोषित बच्चे हमारे समाज के लिए चुनौती है इससे निपटने के लिए सरकार के प्रयास को और प्रभावी बनाने की जरुरत है। इसक लिए समाज के हर तपके के लोगो को आगे आने की जरुरत है।

इस अवसर पर अनुप मुरारी राजन ने देश व प्रदेश में बच्चों की स्थिति का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित करने में हो रही समस्याओं को आकने के लिए उत्तर प्रदेश फोर्सेस द्वारा प्रस्तावित अध्ययन से सही दिशा मिल सकती है। वही उन्होने बच्चों के कुपोषण से बचने के लिए उपाय सुझाये। इसी क्रम में ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव श्री राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि फोर्सेस कमेटी आगामी 3 माह में उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों में विस्तृृत रूप से कार्य करेगी तदुपरान्त जनवरी 2015 से कुल 20 जनपदों में सघन रूप से कार्य करेगी।

क्रियेट संस्था की सचिव सुश्री शुभ्रा टण्डन ने बच्चों के विकास की ओर अपने विचार रखते हुए कहा कि 0 से 3 वर्ष की आयु में बच्चों का दिमाग सबसे अधिक चीजों को समझता व जानता है। इस छोटी उम्र में बच्चे को कुपोषण से बचाये रखने की पहल हमने शुरू कर दी है। बैठक में उपस्थित विज्ञान फाउण्डेशन के सचिव श्री संदीप खरे ने बताया कि 0 से 6 आयु वर्ष के बच्चे अपनी बात रखने में अक्षम होते है। उनकी बात उनके विचार उठाने का बीड़ा उत्तर प्रदेश फोर्सेस ने उठाया है। बच्चों के मुद््दे पर पैरवी कर बड़े मंच पर उठाने की रणनीति बनाने की आवष्यकता है। उन्होने बताया कि जल्द ही इसे कार्यरुप में बदलना जनहित मे होगा। इस अवसर पर सुश्री प्रीति राय, सुधाीर सिंह, राम ललित यादव, हरिहर पाठक, असरार अहमद, राजेन्द्र कुमार वर्मा, विश्वम्भर भाई आदि ने अपना विचार रखा।

मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

$
0
0
modi-tributes-gandhi-in-usa
अमेरिका के अपने पांच दिन के दौरे के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधी मेमोरियल पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरे के हाशिए पर खड़ी रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी वहां पहले से मौजूद थीं। इस दौरान न्यूयॉर्क की तरह ही यहां भी भारतीय मूल के प्रवासी अमेरिकियों की उन्मुक्त भीड़ उनके साथ थी। भारतीय झंडा लहराते हुए और 'मोदी-मोदी'का नारा लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों ने डुपोंट सर्किल पहुंचने पर उन्हें शुभकामनाएं दी, जहां 16 सितंबर 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया था।

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और वहां करीब 15 मिनट रुके। यह स्थान लेक्सींगटन एवेन्यू में भारतीय दूतावास के ठीक बाहर है। उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों से भी बातचीत की जो उनकी एक झलक पाने के लिए सुबह से ही वहां उनका इंतजार कर रहे थे। हालांकि, उनकी संख्या न्यूयॉर्क की भीड़ जैसी तो नहीं थी पर कोलाहल वैसा ही था। वहां मौजूद कई लोगों ने मोदी की सराहना एक महान नेता के रूप में की, जिन्होंने पिछले 10 साल के नकारात्मक माहौल को खत्म कर दिया है और सकारात्मक सोच लाए हैं।

गांधी की प्रतिमा गौतम पाल ने बनाई है, जिन्होंने महात्मा गांधी, मदर टेरेसा, रविन्द्रनाथ टैगोर और अन्य जानी मानी हस्तियों की कई शानदार कांस्य प्रतिमाएं भी बनाई है। कांसे की बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा आठ फुट आठ इंच ऊंची है। इसमें गांधी को डग भरते हुए, एक नेता के रूप में और कुछ करने का जज्बा दिखाने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जो नमक कर के खिलाफ 1930 में किए गए उनके आंदोलन की याद दिलाता है। प्रतिमा की चौकी लाल रूबी पत्थर की है। यह खास शिला खंड कर्नाटक के इलकल खान से निकाला गया था। इसकी साज-सज्जा तमिलनाडु के होसुर में की गई।

मक्का में 98000 लोगों को हज से रोका

$
0
0
98thousand-people-stopped-in-makka
सऊदी अरब ने हज की अनुमति न होने के कारण 98,000 लोगों को मक्का में प्रवेश से रोक दिया है. अरब न्यूज द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने 25,216 वाहनों को मक्का में प्रवेश से रोक दिया क्योंकि उनके पास यात्रा का लाइसेंस नहीं था. पुलिस ने हज संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहनों को जब्त किया.

मक्का के गवर्नर शहजादे मिशाल बिन अब्दुल्ला ने जांच चौकियों का निरीक्षण किया और शहर के अन्य प्रवेश बिंदुओं पर अभियानों की जांच की. पिछले साल बिना अनुमति वाले 4,000 लोगों को मक्का में प्रवेश से रोका गया था. इन लोगों को अपने देश वापस भेज दिया गया था और 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया था. उनके सऊदी चालकों की कारें जब्त करके चालकों को जेल भेजा दिया गया था.

अंजलि दमानिया, प्रीति शर्मा मेनन ने आप पार्टी के पदों को छोड़ा

$
0
0
anjali damania
आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की संयोजक अंजलि दमानिया और प्रदेश सचिव प्रीति शर्मा मेनन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दमानिया ने महाराष्ट्र प्रदेश कार्यसमिति को लिखे इस्तीफे में कहा, ‘‘मैं प्रदेश के संयोजक पद, प्रदेश कार्यसमिति की सदस्यता और महाराष्ट्र में पार्टी की प्रवक्ता की जिम्मेदारी छोड़ रही हूं. मैं आपसे तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का अनुरोध करती हूं. जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि मेरा दिल और आत्मा हमेशा आप के साथ हैं और रहेंगे.’’

प्रीति ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह आप की समर्थक रहेंगी. उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे निजी जीवन में ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होना चाहूंगी. आप जिसे कहेंगे, मैं अपनी सभी जिम्मेदारियां उसे दे दूंगी.’’ आप पार्टी पहले ही स्पष्ट कह चुकी है कि वह महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में किस्मत नहीं आजमाएगी.

मोदी मिले ओबामा से, आतंकवाद पर परस्पर सहयोग करने की प्रतिबद्धता

$
0
0
obama-meet-modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पहली शिखर स्तरीय बैठक में भारत, अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को 'नए स्तर'पर ले जाने, असैन्य परमाणु करार को लागू करने में आ रही बाधाओं को दूर करने तथा आतंकवाद से लड़ने में परस्पर सहयोग करने की प्रतिबद्धता जतायी। दोनों नेताओं के बीच लंबी चली बातचीत में आर्थिक सहयोग, व्यापार और निवेश सहित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की गई और मोदी ने अमेरिका में भारतीय सेवा क्षेत्र की पहुंच को सुगम बनाने की मांग की। दोनों देशों के बीच अपने रक्षा सहयोग को 10 वर्ष और बढ़ाने पर सहमति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को भारतीय रक्षा उत्पादन क्षेत्र में भागीदारी करने का निमंत्रण दिया।

दोनों के बीच पहले सीमित स्तरीय और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ताएं हुई जिनमें दक्षिण और पश्चिम एशिया में आतंकवाद के उभरते नये खतरे सहित एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता जैसे विषयों को लिया गया। मोदी और ओबामा की यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री के न्यूयॉर्क से यहां आगमन पर रात्रिभोज का आयोजन किया था। मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, राजदूत एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे। वहीं ओबामा के साथ उप राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री जॉन कैरी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस और दक्षिण तथा मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल थीं।

गोरखपुर के पास 2 ट्रेनों की टक्कर, 24 से ज्यादा लोग घायल

$
0
0
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. गोरखपुर कैंट स्टेशन के पास चौरी चौरा एक्सप्रेस और लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

उत्तर रेलवे के डीआरएन अनूप कुमार ने हादसे की पुष्टि की. अनूप कुमार ने बताया कि गलत सिग्नल की वजह से ट्रेनों की आपस में टक्कर हुई है. जिसकी वजह से ट्रेन के 2 डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हादसे में सबसे ज्यादा लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचा है. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिहार कांग्रेस की सभी समितियां भंग

$
0
0
Ashok-chaudhary1.jpg
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने मंगलवार को सभी समितियों को भंग कर दिया है। इन समितियों को चौधरी ने करीब एक साल पूर्व खुद गठित किया था। पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय में इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि समितियों को भंग करने संबंधी उनके सभी प्रस्तावों को कांग्रेस आलाकमान ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि समितियों को कई लोग ऐसे थे जो कांग्रेस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे थे। 

चौधरी ने कहा कि अगले 30 नवंबर तक जिला, 15 दिसंबर तक प्रखंड और 30 दिसंबर तक प्रदेश की सभी समितियों का पुनर्गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से सात सदस्यीय प्रवक्ताओं की टीम गठित की गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद निर्णय लिए जाएंगे। 

समिति के पुनर्गठन में जिला समिति के लोगों को राज्य समिति में स्थान दिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 23 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस की ओर से पटना में आयोजित 'सामाजिक सद्भावना मार्च'में पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाग लेंगे। इस दिन गांधी मैदान से राजभवन तक जुलूस निकाला जाएगा। माना जा रहा है कि कांग्रेस नई समितियों के गठन के साथ ही अगले साल संभावित विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी में जुट जाएगी।

अल कायदा को नाकाम कर देगा भारत का मुसलमानः मोदी

$
0
0
pm-modis-addresses-council-on-foreign-relations-in-new-york
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और देश के मुस्लिमों की राष्ट्रभक्ति से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है। भारत के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर चुके अल कायदा पर पीएम मोदी ने कहा कि इस आतंकी संगठन को भारत के मुसलमान फेल कर देंगे क्योंकि आतंकवाद का स्वरूप भारत की धरती से पैदा नहीं हुआ है बल्कि यह निर्यात किया गया है। न्यू यॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरन रिलेशन्स को संबोधित किया। थिंक टैंक के कार्यक्रम में पीएम ने आतंकवाद, सीमा विवाद से जुड़े सवालों के जवाब दिए और 'ब्रैंड इंडिया'को बेहतरीन तरीके से पेश किया।

मोदी ने अपने संबोधन और सवालों के जवाब के दौरान दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद से राजनीतिक नफा नुकसान तलाशकर नहीं लड़ा जा सकता है और इसे शिकस्त देने के लिए देश, जाति, धर्म से ऊपर उठकर मानवता के आधार पर पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा। प्रधानमंत्री ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि दुनिया के बहुत से देश आतंकवाद के घिनौने रूप को कभी समझ नहीं पाये। पीएम ने कहा कि भारत भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी का देश है और उसके नागरिक कभी आतंकवाद का साथ नहीं दे सकते।

मोदी ने कहा कि भारत 'वसुधैव कुटुंबकम'के दर्शन को मानने वाला देश है जिसके तहत वह पूरे विश्व को अपना कुटुंब मानता है। गौरतलब है कि अमेरिका यात्रा से पहले वहां के एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में मोदी कह चुके हैं कि भारत के मुसलमान देश के लिए जिएंगे, देश के लिए मरेंगे और देश का कभी बुरा नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को अलग-अलग तराजू से तौलने या किसी आतंकवाद को 'गुड'और किसी को 'बैड'बताने अथवा पसंद आने वाले देश में आतंकवाद को नहीं चलने देने और पसंद नहीं आने वाले देश में आतंकवाद चलने देने की मानसिकता के साथ इससे नहीं लड़ा जा सकता।

मेरे और राहुल के कारण नहीं टूटा गठबंधनः सोनिया

$
0
0
sonia rahul in jammu
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में गठबंधन टूटने का ठीकरा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सिरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन टूटने लिए उन्हें या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और ना ही पार्टी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

गौरतलब है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को राज्य में 15 साल पूरा गठबंधन टूटने के लिए सीधे-सीधे राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को जिम्मेदार ठहराया था। एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था, 'हम पिछले कुछ समय से देख रहे थे कि राहुल गांधी और उनकी टीम के लोग हमारी लगातार उपेक्षा कर रहे हैं। वह हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में यह दिन तो आना ही था कि हम अलग हो जाएं।'

बाढ़ पीड़ितों से मिलने जम्मू-कश्मीर गईं सोनिया गांधी से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसके लिए सीधे-सीधे एनसीपी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा, 'न तो मेरे कारण, न कांग्रेस पार्टी और न राहुल के कारण ऐसा हुआ है।'

जयललिता की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

$
0
0
jayalalita-bail-hearingh-postpond
कर्नाटक हाई कोर्ट ने एआईडीएमके सुप्रीमो जे. जयललिता की जमानत याचिका पर सुनवाई 6 अक्टूबर तक टाल दी है। इसके बाद अब जया को सोमवार तक जेल में ही रहना होगा। इसके साथ ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री हड़ताल पर चली गई है। जयललिता और उनके 3 सहयोगियों ने सोमवार को कर्नाटक हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करते हुए स्पेशल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। जाने-माने वकील राम जेठमलानी ने जयललिता की तरफ से पेश होते हुए उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि सजा के साथ जो जुर्माना लगाया है, वह पीसीए 1988 ऐक्ट के हिसाब से सही नहीं है।

जयललिता की ओर से दायर जमानत याचिका में लिखा है, 'पिछले 18 सालों में इस केस के सिलसिले में उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा है। अब वह डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर से भी जूझ रही हैं।'गौरतलब है कि बेंगलुरु की एक स्पेशल अदालत ने एआईडीएमके चीफ को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 4 साल की सजा सुनाते हुए 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

इस बीच तमिलनाडु में फिल्म इंडस्ट्री ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए है। उनका कहना है, 'अम्मा ने इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ किया है। हम अदालत के फैसले पर तो टिप्पणी नहीं कर सकते, ऐसे में भूख हड़ताल के जरिए उनके प्रति समर्थन दिखा रहे हैं।'

बॉक्सिंग में मैरीकॉम ने जीता गोल्ड

$
0
0
marrycom-won-gold
एशियाई खेलों में भारत ने एक बार फिर बॉक्सिंग के खेल में अपना परचम लहराया है। भारत की बॉक्सर मैरीकॉम ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा लहराया है। उन्होंने मुकाबले में कजाकिस्तान की बॉक्सर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।  मैरीकॉम ने एशियाई खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में महिला 48 से 51 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक जीता है।  इस तरह एशियन गेम्स में भारत का यह सातवां गोल्ड मेडल है।

गौर हो कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एम सी मैरीकॉम ने एशियाई खेलों में अपने अभियान का शानदार आगाज कोरिया की किम येजी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। उसके बाद मैरीकॉम का मुकाबला वियतनाम की बॉक्सर ले थी बैंग के साथ हुआ, जिसमें मैरीकॉम ने अपनी प्रतिद्वंदी को शानदार खेल दिखाते हुए हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। i गौर हो कि पिछले ओलंपिक में मैरीकॉम ने देश के लिए स्वर्ण जीता था।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

$
0
0
कृषि मंत्री करेंगें स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ, उत्कृष्ट स्कूल मैदान में होगा ध्वजारोहण एवं शपथग्रहण
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2014 से सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ भारत मिशन प्रारंभ किया जा रहा है। बालाघाट जिले में भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। इस अभियान से समाज के सभी वर्गों को जोड़कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया जायेगा। म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री  गौरीशंकर बिसेन 02 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के मैदान में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ करेंगें। 

10 बजे होगा संदेश का वाचन
02 अक्टूबर को उत्कृष्ट स्कूल मैदान में कृषि मंत्री श्री बिसेन द्वारा प्रात: 10 बजे स्वच्छ भारत अभियान का ध्वज फहराया जायेगा। इसके पश्चात इस अभियान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश पढ़कर सुनाया जायेगा। संदेश वाचन के बाद सभी व्यक्तियों को शपथ दिलाई जायेगी कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगें और हर वर्ष 100 घंटे अर्थात सप्ताह में 2 घंटे का श्रमदान स्वच्छता के लिए करेंगें। स्वयं न तो गंदगी करेंगे और न किसी को गंदगी करने देंगें। शपथ ग्रहण के बाद अधिकारियों का दल स्वच्छता का संदेश देते हुए सफाई अभियान में जुट जायेंगें।

आम्बेडकर चौक से हनुमान चौक तक अधिकारी करेंगें सड़क की सफाई
स्वच्छ भारत अभियान के लिए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी विभागों के अधिकारियों का दल बनाकर उन्हें बालाघाट नगर के वार्ड आबंटित कर दिये है। अधिकारी अपने दल के साथ आबंटित वार्ड का भ्रमण कर जागरूकता रैली निकालेंगें और नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देंगें। कृषि मंत्री श्री बिसेन के नेतृत्व में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मंडलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी व नागरिक गण आम्बेडकर चौक से हनुमान चौक तक श्रमदान कर सड़क की सफाई का कार्य करेंगें और जनता को हर दिन स्वच्छता बनाये रखने के लिए श्रमदान करने का संदेश देंगें। स्वच्छ भारत अभियान के लिए नगरीय क्षेत्र बालाघाट के 33 वार्डों को अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को आबंटित कर दिये गये है। 

बी.पी.एल. परिवारों को बिना सुरक्षा निधि के मिलेगा गैस कनेक्शन, राजीव गांधी ग्रामीण एल.पी.जी. वितरक के यहां करना होगा आवेदन
गरीबी रेखा से नीचे जीयन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं की खाना पकाने के लिए धुआं पैदा करने वाले ईंधन पर निर्भरता खत्म कर उन्हें अच्छा एवं पर्यावरण के अनुकूल एल.पी.जी. ईंधन उपलब्ध कराने के लिए बिना सुरक्षा निधि के गैस कनेक्शन प्रदान किये जायेंगें। जिले के बी.पी.एल. राशन कार्ड धारक राजीव गांधी ग्रामीण एल.पी.जी. वितरकों को बिना सुरक्षा निधि वाले गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण एल.पी.जी. वितरकों के माध्यम से बी.पी.एल. परिवारों को बिना सुरक्षा निधि के गैस कनेक्शन देने की योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। बी.पी.एल. परिवारों को बिना सुरक्षा निधि के आबंटित एक सिलेंडर वाले गैस कनेक्शन किसर अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर नहीं किये जा सकेगें। जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि बी.पी.एल. परिवार के व्यक्ति को बिना सुरक्षा निधि के गैस कनेक्शन के लिए अपने राशन कार्ड की प्रति के साथ निर्धारित प्रारूप में राजीव गांधी ग्रामीण एल.पी.जी. वितरक को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। वितरक द्वारा प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर आवेदक के नाम एवं उसके बी.पी.एल. श्रेणी में होने के सत्यापन के लिए सूची जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराई जायेगी। जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा यह सूची संबंधित जनपद पंचायतों को भेज कर सही एवं पात्र हितग्राही का सत्यापन कराया जायेगा। सत्यापन के बाद आवेदकों की आनलाईन सूची तैयार कर उन्हें बिना सुरक्षा निधि वाला गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। 

सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवार को 10 हजार रु. की सहायता मंजूर
बिरसा तहसील के ग्राम कनिया के निवासी रूसउ श्रीवास की 06 जून 2014 को दमोह से धोपघाट रोड पर ट्रक क्रमांक-सी.जी.-08-एल.-3038 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने राज्य शासन के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उसकी वारिस पत्नी श्रीमती खिनेश्वरी को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। इसी प्रकार बिरसा तहसील के ग्राम करमसरा के निवासी मनेश्वर कावरे के 03 मई 2013 को ग्राम परसवाड़ा-लिंगा के बीच कालेज के सामने ट्रक क्रमांक- एम.पी.-20-जी.-6505 से हुई दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण उसे 5 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। बिरसा के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे इन दोनो हितग्राहियों को सहायता राशि शीघ्र प्रदान करें।

मुख्यमंत्री कन्यादान /निकाह योजना, कन्या के नाम से दी जायेगी 10 हजार रु. एफ.डी.
गरीब रेखा से नीचे के ऐसे परिवार जो अपनी कन्या का विवाह करने में सक्षम नहीं होते है उनकी कन्या का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कनयदान/निकाह योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अब सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने पर बी.पी.एल. परिवार की कन्या को  5 वर्ष की सावधि जमा के रूप में 10 हजार रु. की राशि प्रदान की जायेगी। यह नई व्यवस्था 01 जुलाई 2014 से लागू हो गई है।

सामग्री के 7 हजार रु. कन्या के खाते में जमा होंगें
उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कन्या को दी जाने वाली सावधि जमा की राशि 6 हजार रु. निश्चित थी। जिसे अब बढ़ाकर 10 हजार रु. कर दिया गया है। कन्या के विवाह संस्कार के लिए 5 हजार रु. की आवश्यक सामग्री मंगलसूत्र, बिछिया, चांदी के पाजेब तथा सात बर्तन क्रय किये जायेंगें। इस सामग्री की गुणवत्ता एवं मूल्य निर्धारण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। कन्या की गृहस्थि की स्थापना के लिए अन्य सामग्री खरीदने 7 हजार रु. की राशि कन्या के स्वयं के बचत खाते में विवाह के एक दिन बाद अनिवार्य रूप से हस्तांतरित की जायेगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था को प्रति कन्या 3 हजार रु. की राशि प्रदान की जायेगी। इस प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना में कन्या के विवाह के लिए कुल 25 हजार रु. की राशि प्रदान की जायेगी। कन्या के नाम से 10 हजार रु. की राशि 5 वर्ष के लिए सावधि जमा के रूप में अधिक ब्याज देने वाले राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा की जायेगी और उसकी रसीद कन्या को प्रदान की जायेगी। 

शिक्षित युवाओं के लिए सेना में भर्ती का अवसर, 10 से 17 अक्टूबर तक नरसिंहपुर में भर्ती रैली का आयोजन
पुलिस लाईन नरसिंहपुर में आगामी 10 से 17 अक्टूबर 2014 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में बालाघाट जिले के शिक्षित युवा एवं भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हो सकते है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना भर्ती रैली नरसिंहपुर में 11 अक्टूबर 2014 को सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक एवं नर्सिंग सहायक वेटनरी की भर्ती की जायेगी।14 अक्टूबर 2014 को सैनिक लिपितव स्टोरकीपर की भर्ती की जायेगी। भारतीस सेना में सेवा देने के इच्छुक बालाघाट जिले के शिक्षित युवा पुलिस लाईन नरसिंहपुर में आयोजित इस रैली में शामिल हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सिवनी या भर्ती कार्यालय जबलपुर से दूरभाष नं. 0761-26600242 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

बैहर एस.डी.एम. ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
बैहर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री रोहित सिंह द्वारा 30 सितम्बर 2014 को तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं समस्त पटवारियों की बैठक ली गई। जिसमें खरीफ विपणन वर्ष 2014 -15 हेतु किसान पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण जांच उपरांत सत्यापन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। फसल कटाई का प्रयोग सही ढंग से किये जाने की हिदायत दी गई। उपरोक्त बैठक पश्चात अनुविभाग के समस्त अधिकारियों की बैठक ली गई। कृषि महोत्सव के कार्यक्रम में भाग नही लेने वाले विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उक्त कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले हेतु पूर्ण तैयारी कर रखी जावे। कार्यालयों का औचक निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे। कार्यालयों की पुताई एवं साफ सफाई की जावे। नगर बैहर में दशहरा का त्यौहार की आवश्यक व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जाकर आवश्यक व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही दुर्गा विसर्जन की आवश्यक व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये गये।

जन अभियान परिषद द्वारा आंबेडकर चौक से शुरू किया जायेगा स्वच्छता अभियान
शासन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ भारत अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में म.प्र जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नगर विकास प्रस्फुटन समिति बालाघाट के तत्वाधान में 02 अक्टूबर को बालाघाट नगर में आंबेडकर चौक से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंलगानी ककी उपस्थिति में आयोजित यह कार्यक्रम 02 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगा। जन अभियान परिषद द्वारा नागरिकों, छात्रावास के छात्र-छात्राओ तथा योग शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणर्थियों से अपील की गई है कि वे भी इस कार्यक्रम में सहभागी बने। 

श्रमिकों की न्यूनतम वेतन दर निर्धारित
श्रमायुक्त म.प्र. शासन इंदौर द्वारा कशल, अर्ध्दकुशल एवं अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम वेतन दर निर्धारित कर दी गई है। श्रम पदाधिकारी ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों से अपेक्षा की है कि वे नई निर्धारित दरों के अनुसार श्रमिकों/कर्मचारियों को भुगतान करें। श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने बताया कि 35 अनुसूचित नियोजना में कार्यरत श्रमिकों/कर्मचारियों को 01 अक्टबूर 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिए निर्धारित दर के अनुसार कुशल श्रमिक को 6175 रु. मासिक कुल वेतन या 238 रु. प्रतिदिन, अर्ध्दकुशल श्रमिक को 6025 रु. मासिक या 232 रु. प्रतिदिन तथा अकुशल श्रमिक को 5895 रु. मासिक या 227 रु. प्रतिदिन की दर से भगुतान करना होगा। पूर्व में 01 अप्रैल 2014 से 30 सितम्बर 2014 तक की अवधि में निर्धारित दर के अनुसार कुशल श्रमिक को 6125 रु. मासिक कुल वेतन या 236 रु. प्रतिदिन, अर्ध्दकुशल श्रमिक को 5975 रु. मासिक या 230 रु. प्रतिदिन तथा अकुशल श्रमिक को 5845 रु. मासिक या 225 रु. प्रतिदिन की दर से भगुतान करना है। 

आय-व्यय का अंकेक्षण नहीं कराने पर 33 समितियों को कारण बताओ नोटिस, 30 दिनों कें भीतर देना होगा जवाब
विगत कुछ वर्षों से अकार्यशील रहने, कार्य में रूचि नहीं रखने एवं हिसाब-किताब का अंकेक्षण नहीं कराने के कारण उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस. डेहरिया ने जिले की 33 सहकारी समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। इन समितियों द्वारा 30 दिनों के भीतर संतोषजनक उत्तर नहीं दिये जाने पर उन्हें समाप्त घोषित करने के आदेश जारी कर दिये जायेंगें। सहयोजक श्रम ठेका सहकारी समिति कासपुर, श्रम ठेका समिति गोरेघाट, बालाघाट कामगार कारीगर समिति बालाघाट, आदिवासी ठेका समिति पिपरटोला, प्रा. कलश श्रम ठेका समिति बालाघाट, जनकल्याण  कागार कारीगर समिति भूतना, अजा./अजजा ठेका समिति लांजी, मेघदूत श्रम ठेका समिति मेंढकी, गोंडवाना श्रम ठेका समिति बालाघाट, आदिम जाति श्रम ठेका समिति बैहर, जनसेवा कामगार ठेका समिति लालबर्रा, अनुसूचित जाति जनजाति श्रम ठेका समिति चिल्लौद, वसुन्धरा कृषि उद्यानिकी  समिति पिपरटोला, प्रा. ज्योतिराव फूले म. बहु. समिति वारासिवनी, जीवन आधार सहकारी समिति लांजी प्रयोग ग्रामीण महिला समिति कोरजा, शिवम ग्रामीण महिला समिति भंडेरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जगदम्बा महिला समिति गोदरीटोला, बालाघाट गृह निर्माण सहकारी समिति बालाघाट, बालाघाट दैनिक उप. सहकारी समिति बोनकट्टा, न्यायिक कर्म. सहकारी समिति बालाघाट, दुग्ध सहकारी समिति देवरी-कटंगी, दुग्ध सहकारी समिति मेंडकी-बैहर, दुग्ध सहकारी समिति पिपरिया-खैरलांजी, दुग्ध सहकारी समिति पिपरझरी, श्रभ्राम बालाजी प्रा. साख सह. समिति लड़सड़ा, किसान सेवा साख सह. समिति देवगांव, सूर्योदय साख सहकारी समिति कटंगी, विजय भारत साख. सह. समिति किरनापुर, भारतीय बचत साख सह. समिति कटंगी, लक्ष्मी आपूर्ति एवं साख सह. समिति बालाघाट, बालाघाट साख सह. समिति बालाघाट, बीज उत्पादक सहकारी समिति खैरलांजी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 30 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। 

सहायक ग्रेड-2 एस.एल. बिसेन को सेवानिवृत्ति पर दी गई बिदाई
balaghat news
श्रम पदाधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री एस.एल. बिसेन  30 सितम्बर 2014 को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो गये है। श्री बिसेन के सुवानिवृत्त होने पर श्रम पदाधिकारी कार्यालय में समारोहपूर्वक बिदाई दी गई। इस अवसर पर श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान, श्रम निरीक्षक श्री पी.एल. कोरी, सहायक ग्रेड-2 श्री आर.एस. पंडेल, सेवानिवृत्त सहायक श्रम पदाधिकारी श्री पी.आर. कोल, श्रमिक अधिवक्ता श्री हरि गौतम उपस्थित थे। श्री बिसेन की नियुक्ति 1979 में बालाघाट श्रम पदाधिकारी कार्यालय में ही हुई थी। उनके द्वारा अपने सेवाकाल में बालाघाट एवं अन्य जिलों में भी निष्ठापूर्वक कार्य किया गया। श्री बिसेन के सेवानिवृत्त होने से श्रम पदाधिकारी कार्यालय में कुल स्टाफ की संख्या मात्र 4 हो गई है। इस कार्यालय में अब अनुभवी कर्मचारी की कमी महसूस होने लगी है। 

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

$
0
0
समर्पण की भावना से काम करने वाला व्यक्ति और समाज, स्वतः ही सामथ्र्यवान होता है -कलेक्टर
  • ग्राम पाडल्यामाता में 56 लाख रूपये की लागत, नवनिर्मित कन्या हाई स्कूल भवन लोकार्पित
  • रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और विद्यालय के फर्नीचर के लिए लोगों ने बढाए हाथ

rajgarh news
राजगढ एक अक्टूबर/यदि व्यक्ति या समाज कोई भी कार्य समर्पण की भावना से करता है तो उसे अन्य किसी के सहयोग की आवष्यकता ही नहीं पडती है । वह स्वतः ही सामथ्र्यवान होता है । यह बात यहां ग्राम पाडल्यामाता में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने 56 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित  कन्या हाई स्कूल भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के षिक्षक परिवार,अभिभावको एवं ग्राम के जनसमुदाय से कही । इस अवसर पर श्री किषोर सिंह पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगपुर,सरपंच श्री राजीव पाटीदार,हरितकोर के जिला समन्वयक श्री गुप्ता मौजूद थे । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शर्मा ने छात्राओं से कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । मन में लगन और कुछ करने जज्बा हो तो कौन किस स्कूल से और किस माध्यम से पढा ह,ै यह मायने नहीं रखता है । उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढने और मनचाही पद-प्रतीष्ठा पाने के लिए प्रेरित किया । इस उद्देष्य से उन्होंने महिला बाक्सर मेरीकाॅम का उदाहरण भी दिया । उन्होंने विद्यालय परिसर का समतलीकरण कराए जाने तथा ग्राम की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कर विद्यालय को खेल के लिए मैदान हेतु उपलब्ध कराने के निर्देष तहसीलदार सारंगपुर को दिए । इसके पूर्व श्री शर्मा ने नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण फीता काट कर किया ओैर विद्या की देवी मां शारदा  की मूर्ति का अनावरण किया । उन्होंने विद्यालय भवन का निरीक्षण करने उपरांत पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित करने विद्युत मोटर शीघ्र उपलब्ध कराने आवष्यक निर्देष दिए । आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणजनों को स्वच्छ मध्य प्रदेष और निर्मल भारत में सहयोगी बनने तथा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं को अपने मत का अनिवार्यरूप से उपयोग करने लोक कलाकारों  द्वारा लोकगीतों के मध्यम से संदेष दिया गया । इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । अन्य ग्रामीण अंचलों से आने वाली छात्राओं को निःषुल्क सायकिल वितरण योजनान्तर्गत चेक वितरण किए गए । विद्यालय में छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर की आवष्यकता और मांग के मद्देनजर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री बद्री प्रसाद पाटीदार द्वारा 51 हजार रूपये का चेक स्वयं की बचत निधि से दान स्वरूप प्रदान की गई । इसके साथ ही 14अन्य ग्रामीणजनांे ने भी एक-एक डेस्क दान में देने की घोषणा की । कार्यक्रम के अन्त में पर्यावरण  स्वच्छ रखने स्वच्छ मध्य प्रदेष और निर्भल भारत हेतु स्वच्छता की ष्षुरूआत घर और ग्राम से करने की शपथ उपस्थितजनों ने ली । 

कार्यालय की षुरूआत वंदे मातरम से

राजगढ एक अक्टूबर/जिला कार्यालय में माह के प्रथम दिन कार्यालय की शुरूआत वंदे मातरम एवं म0प्र0गान के सामुहिक गायन से हुई । कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा  सहित जिला कार्यालय परिसर के समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियों ने वंदे मातरम एवं म0प्र0गान का सामुहिक गायन किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला कार्यालय परिसर के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को गांधी जयंति 2 अक्टूबर के अवसर पर प्रातः 9 बजे कार्यालय आने और अपने-अपने कार्यालय की साफ-सफाई करने के निर्देष दिए ।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

$
0
0
बहानेबाजी नही, किस तारीख से सड़कों का निर्माण कार्य चालू होगा आप तो यह बताये ई साहब - कलेक्टर श्री अग्रवाल
  • कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नगर निगम क्षेत्र के अंदर निर्मित होने वाले एवं निर्माणाधीन सड़क कार्यो का किया अवलोकन 
  • ईपीडब्ल्यूडी को दिए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश, बैठक स्तर पर नही युद्ध स्तर पर काम करें - कलेक्टर श्री अग्रवाल
  • अतिक्रमण है, तो तोड़े - किस स्वार्थ के कारण रास्ता घुमा दिया 

khandwa-news
 खण्डवा (01अक्टूबर,2014) - बहानेबाजी नही, किस तारीख से सड़को का निर्माण कार्य चालू होगा। आप तो यह बताए ई साहब। यह प्रश्न कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के भीतर लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे एवं कराए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से पूछा। उन्होंने स्पष्ट रूप से आदेश देते हुए कहा कि टालमटोली नही चलेगी। आप सप्ताह नही, यह बतायें की निर्माण कार्य प्रारंभ होने की तारीख क्या होगी। क्योंकि सड़को का निर्माण न होने के कारण शहर के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि सोमवार को ही कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ खण्डवा शहर के अंदर निर्मित एवं निर्माणाधीन मार्गो की पृथक-पृथक समीक्षा की थी।  जिसमें उन्होंने नवागत कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग को आगामी दो-चार दिनों में सभी 22 मार्गो का अवलोकन करने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि आपके द्वारा सड़कों को देखकर पूर्ण करने की कार्य योजना बनाने के बाद मैं स्वयं आपके साथ चलकर एक-एक मार्ग निरीक्षण करूॅंगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने दोपहर 2 बजे जलेबी चौक, मानसिंग चौराहा, आबना नदी पुल, इन्दौर बायपास रोड़, इन्दौर पड़ावा मार्ग, बायपास पदम नगर रोड, इंदौर रोड से बंगाली कॉलोनी मार्ग, दूधतलाई होते हुए मोघट रोड, भण्डारिया रोड, अवस्थी चौक से निर्माणाधीन माता चौक से जेल रोड का निरीक्षण किया। जिस पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा 10 अक्टूबर से सभी मार्गो के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने की बात कही गई। अतिक्रमण है, तो तोड़े - किस स्वार्थ के कारण रास्ता घुमा दिया - अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इंदौर बायपास रोड का भी अवलोकन किया। जिसमें संजय नगर से पदम नगर, होते हुए जुनीलाईन इंदौर रोड का काम प्रारंभ न होने और रोड का ले आउट घुमाकर डालने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पूछा की किस स्वार्थ के कारण सीधा निकाले जाने वाला रोड आप घुमाकर बना रहे हो। इस पर अधिकारियों द्वारा सीधे रोड पर भवन का निर्माण होने की बात बताई गई। जिस पर तत्काल श्री अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त से जानकारी ली कि यह वैध निर्माण है या अतिक्रमण। जिस पर नगर निगम आयुक्त द्वारा अतिक्रमण बताए जाने पर तत्काल इसे जल्द से जल्द तोड़ने के निर्देश उन्होंने दिए। वही अतिक्रमण करने वाले परिवार की महिला को बुलाकर इसे तोड़ा जाएगा इसकी जानकारी भी दी। इंदौर रोड से बंगाली कॉलोनी मार्ग का भी किया अवलोकन -  अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इंदौर रोड से बंगाली कॉलोनी मार्ग का भी अवलोकन किया। जिसका कार्य अब तक प्रारंभ न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कारण पूछा। इस पर ईपीडब्ल्यूडी द्वारा डामर उपलब्ध न होने की बात बताई गई। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने डामर कार्य को छोड़कर पक्के कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपका कोई भी कारण औचित्यपूर्ण नही है। आप तो कार्य प्रारंभ कराए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त समेत लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी साथ थे। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

$
0
0
ग्राम करमाई में 11 अक्टूबर को अंत्योदय मेले का आयोजन

सीधी 01 अक्टूबर 2014     जिले के मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम करमाई में 11 अक्टूबर 2014 को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन रखा गया है। इस मेले में विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। इनमें से स्वास्थ्य विभाग को निःशक्तजनों का मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण एवं निःशक्तता प्रमाण-पत्र का वितरण, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना अंतर्गत पंजीयन कार्ड का वितरण, मुख्य मंत्री मजदूर सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रसूति सहायता का लाभ, राज्य बीमारी सहायता का लाभ, हितग्राहियों का चिकित्सीय परीक्षण एवं दवा वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग को लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत एन.एस.सी.का वितरण, सामाजिक न्याय विभाग (जनपद पंचायत द्वारा) को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना, निःशक्तजनों को ट्रायसिकल/श्रवण यंत्र, बैशाखी आदि का वितरण, ग्रामीण विकास विभाग को कपिलधारा योजनान्तर्गत डीजल/विद्युत पम्पों का वितरण, नगरी प्रशासन विभाग को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं रिक्सा चालक योजना अंतर्गत पंजीयन एवं लंबित सुविधाओं का प्रदाय, मध्यप्रदेश मुख्य मंत्री शहरी काम काजी महिला कल्याण योजना अन्तर्गत पंजीयन, हाथ ठेला एवं रिक्सा का प्रदाय के कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग को कृषि उपकरण/पौधे बीज का वितरण, मुख्य मंत्री हम्माल एवं तुलावटी योजना अंतर्गत पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, आदिम जाति कल्याण विभाग को आकस्मिकता योजनान्तर्गत राहत का प्रदाय, संदिग्ध दायित्व का वितरण, सफाई कामगारों को स्वरोजगार हेतु ऋण, भारत सरकार की विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण, वन विभाग को तेन्दूपत्ता संग्राहक योजना अंतर्गत लंबित देयकों का भुगतान बोनस,वन अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत वनाधिकार पत्र का प्रदाय, श्रम विभाग को मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन एवं सुविधाओं का प्रदाय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को अंत्योदय कार्ड का प्रदाय, राशन कार्ड का प्रदाय, जन शिकायत निवारण विभाग को सभी प्रकार की शिकायतों का पंजीयन एवं समय सीमा में निराकरण तथा राजस्व विभाग को खसरा नकल बही (ऋण पुस्तिका) का वितरण का दायित्व सौंपा गया है।     

मद्य निषेध सप्ताह के तहत रैली का आयोजन 2 अक्टूबर को

सीधी 01 अक्टूबर 2014     गांधी जयन्ती के अवसर पर मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2014 को प्रातः 7.55 बजे यहां गांधी चैराहे से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की रैली का आयोजन रखा गया है।               
नगर परिषद एवं पंचायत आम निर्वाचन की बैठक 4 अक्टूबर को

सीधी 01 अक्टूबर 2014     नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 की तैयारी के संबंध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुम्मा में 4 अक्टूबर 2014 को संध्या 4 बजे से बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 01 अक्टूबर 2014     यहां मंगलवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने की। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल, वन मण्डलाधिकारी वाय.पी.सिंह एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्पीड़न मामलों में से कोई भी प्रकरण अधिकारी या पुलिस थाने स्तर पर लंबित नहीं रहना चाहिए। इसी प्रकार इन वर्गों के उत्पीडि़त व्यक्तियों के आर्थिक राहत के प्रकरण भी लंबित नहीं रहने चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों की फसलें जलाने या मकान जलाने के मामलों में पुलिस थानों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से कहा कि विभागीय योजनाओं के ब्रोशर छपवाकर पुलिस थानों तथा खास-खास स्थानों में वितरित कराए जाएं। उन्होंने पुलिस थानों में योजनाओं से संबंधित वेनर भी टंगवाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि अजाक पुलिस थाने में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के उत्पीड़न के प्रकरण विवेचना से लंबित नहीं रहने चाहिए।                                       

सलाहकार समिति की बैठक हुई

सीधी 01 अक्टूबर 2014     जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की बैठक यहां कलेक्ट्रेट में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने की। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को मवेशियों के वितरण की शीघ्र तैयारी की जाए। उन्होंने पहुॅचमार्गों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिए कि सभी महाविद्यालयों की शीघ्र बैठक लेकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृति के बारे में चर्चा करें तथा बैठक में छात्र-छात्राओं के भरे हुए फार्म भी बुलवाए जाएं। कलेक्टर ने अनुसूचित जाति विकास की योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रावासों में कम्प्यूटरांे की व्यवस्था कराने के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल, वन मंडलाधिकारी श्री वाय.पी. सिंह एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना भी उपस्थित थे।

जिला सलाहकार समिति की बैठक 4 अक्टूबर को

सीधी 01 अक्टूबर 2014     यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालयीन कक्ष में 4 अक्टूबर 2014 को संध्या 4.15 बजे से पी.सी. एवं पी..एन.डी. टी. एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है। 

प्रेरणा अभियान कैम्प का आयोजन प्रारंभ

सीधी 01 अक्टूबर 2014     जिले में माह अक्टूबर 2014 में फिक्सडेय पुरूष एवं महिला प्रेरणा अभियान कैम्प का आयोजन प्रारंभ हो गया है। ये केम्प 2 अक्टूबर को सिहावल मे, 3 अक्टूबर को जिला आयु. चि. सीधी में, 4 अक्टूबर को रामपुर में, 6 अक्टूबर को टिकरी में, 7 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय सीधी में, 8 अक्टूबर कोे पोड़ी में, 9 अक्टूबर को सिहावल में, 10 अक्टूबर को जिला आयु.चि.सीधी में, 11 अक्टूबर को रामपुर में, 13 अक्टूबर को मझौली में, 14 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय सीधी में, 15 अक्टूबर को टमसार में, 16 अक्टूबर कोमयापुर में, 17 अक्टूबर को जिला आयु. चि. सीधी में, 18 अक्टूबर को रामपुर में, 20 अक्टूबर को मझौली में, 21 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में, 22 अक्टूबर को टमसार में, 23 अक्टूबर को मयापुर में, 24 अक्टूबर को जिला आयु.चि.सीधी में, 25 अक्टूबर को रामपुर में, 27 अक्टूबर को मझौली में, 28 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में, 29 अक्टूबर को कुसमी में, 30 अक्टूबर को मयापुर मंे तथा 31 अक्टूबर 2014 को जिला आयु.चि.सीधी में आयोजित किए गए हैं। 

स्टोर रूम के लिए ई.ई. प्रभारी अधिकारी नियुक्त

सीधी 01 अक्टूबर 2014     उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए ई.वी.एम.के लिए शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के कक्ष क्रमांक 15, 16, 17 में स्थित स्टोर रूम के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

$
0
0
विसर्जन कुंड में होगा प्रतिमाओं का विर्सजन, सामूहिक सहमति से हुआ निर्णय 
  • कलेक्टर एवं एस.पी. ने किया विसर्जन स्थल का निरीक्षण 

tikamgarh map
टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2014। कलेक्टर श्री केदारलाल शर्मा ने आज प्रातः एस.पी. श्री अनुराग शर्मा के साथ दशहरा पर्व पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि माननीय हरित न्यायालय के निर्देशानुसार देवी प्रतिमाओं का विसर्जन नदी, तालाबों या अन्य जल स्त्रोतों में नहीं किया जायेगा इसलिये टीकमगढ़ में स्थानीय महेन्द्र सागर तालाब के पास श्री विवेकानंद प्रतिमा के पीछे विसर्जन कुंड बनाया गया है। इस कंुड पर विसर्जन हेतु पर्याप्त व्यवस्थायें रहें इस हेतु सभी संबंधितों को निर्देश दिये गये हैं। कंुड के पास विसर्जन के दौरान-2 क्रेन, 2 नाव गोताखोर सहित, जनरेटर की एवं विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, बेरीकेटिंग एवं आम-लोगों तथा प्रतिमा विसर्जनकत्र्ताओं को जागरूक करने हेतु जगह-जगह पर पोस्टर एवं तखतियां लगाई जायेंगी जिससे विसर्जन कार्य निर्बाध रूप से हो सके। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिमा पंडालों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के सीएमओ श्री विजय शंकर त्रिवेदी, पीडब्लूडी के एसडीओ श्री आई.के. शुक्ला एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतिमा पंडालों के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की तथा विसर्जन कंुड में ही कराने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की।  

स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ आज 

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि कलेक्टर श्री केदारलाल शर्मा के नेतृत्व में 2 अक्टूबर 2014 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मतिथि के दौरान ’’मिशन स्वच्छ भारत’’ अंतर्गत शा0 कन्या हा0 से0 विद्यालय, नजरबाग, टीकमगढ़ में सफाई श्रमदान किये जाने की गतिविधि आयोजित की गई है। श्रमदान में सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालयीन अमले के साथ शाला में प्रातः 9.15 पर उपस्थित होकर सफाई श्रमदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान संपूर्ण जिले में समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सफाई श्रमदान कर मनाया जायेगा। इसके तहत समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता ध्वज प्रातः 9ः30 बजे फहराया जायेगा। इसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश वाचन 9.35 बजे, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का संदेश वाचन प्रातः 9.40 बजे, स्वच्छता शपथ प्रातः 9.45 बजे तथा सफाई अभियान में सामूहिक श्रमदान प्रातः 10 बजे से होगा।

स्वच्छ भारत अभियान एवं मद्य निषेध, सप्ताह का शुभारंभ आज 

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2014। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विजय शंकर त्रिवेदी ने बताया है कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान एवं मद्य निषेध सप्ताह मनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 2 अक्टूबर को राजेन्द्र पार्क में नशा के विरूद्ध होने वाली बुराईयों तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के प्रति शपथ ग्रहण/प्रतिबद्धता एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित कर होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री केदारलाल शर्मा उपस्थितजनों को स्वच्छता एवं मद्यनिषेध के प्रति जागरूग रहने हेतु शपथ दिलायेंगे।

वृद्धजनों का हुआ सम्मान 

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2014। म0प्र0 शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जनकल्याण विभाग टीकमगढ़ के सहयोग से आर.एस. शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, नगरपालिका एवं जनपद पंचायत टीकमगढ़ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज एक अक्टूबर के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 47 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। साथ ही समस्त अथितियों द्वारा वृद्धो का रोली तिलक लगाकर, माला द्वारा सम्मान किया गया तथा वृद्धों के कल्याण हेतु शासकीय योजना की जानकारी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री हरिप्रसाद अहिरवार द्वारा शासन उपयोग हेतु देहदान की घोषणा की जिसकी विधीवत कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में नगरपालिका सीएमओ एवं कर्मचारी तथा सामाजिक न्याय विभाग के समस्त कर्मचारी एवं समिति पदाधिकारी सहित वृद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार उपसंचालक श्री आर.के. पस्तोर द्वारा व्यक्त करते हुये कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा वरिष्टजनों द्वारा दिये गये मांग पत्र की पूर्ति हेतु अश्वासन व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय, जनप्रतिनिधि, अध्यक्ष म0प्र0 पेंशन ऐसोसियेशन श्री घनश्याम तिवारी, श्री हरिप्रसाद अहिरवार एवं वृद्धजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलापथक द्वारा वृद्धो के सम्मान में गीत एवं भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

$
0
0
किसान भाई मिट्टी का परीक्षण जरूर कराएं-प्रमुख सचिव श्रीमती सलीना

vidisha news
मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती सलीना सिंह ने बुधवार को विदिशा में कृषि महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में शामिल होकर कृषकों से कहा कि वे खेती मिट्टी का परीक्षण अनिवार्य रूप से कराए। विदिशा विकासखण्ड के ग्राम पड़रायत में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिले के कृषकों को कृषि संबंधी जानकारी देने के लिए जो नई तकनीकी अपनाई गई है वह अनुकरणीय है उसे प्रदेश के अन्य जिलो में भी लागू किया जाए। यहां खेल-खेल के माध्यम से उन्नत कृषि के उपायों, उपकरणों और खाद, बीज एवं जैविक खेती की जानकारी सहजता से दी जा रही है। श्रीमती सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विदिशा जिले में कृषि महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का जायजा लेने हेतु मुझे दायित्व सौंपा है। समय-समय पर भ्रमण कर सभी विकासखण्डो में पहंुचने का आश्वासन उन्होंने दिया। प्रमुख सचिव श्रीमती सिंह ने कृषि क्षेत्र में हुए अभिनव बदलाव की जानकारी किसानों तक पहुंचाए जाने हेतु किए जा रहे प्रचार-प्रसार के माध्यमों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि संगोष्ठियों मंें अधिक से अधिक किसान शामिल हो। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शित कृषि यंत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की वही कार्यक्रम स्थल पर कृषकों को उन्नत बीज के किट प्रदाय किए और कृषकों द्वारा स्वागत स्वरूप संग्रहित किए गए करीब एक क्ंिवटल गेहूं आंगनबाडी केन्द्र को प्रदाय किया। मत्स्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती सिंह ने कृषकांे से कहा कि वे खेती के साथ-साथ अन्य सहयोगी व्यवसायों को भी अधिक से अधिक अपनाएं। ग्राम में पशुपालन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने मत्स्यपालन को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो तालाब है उनमें मत्स्य बीजो को अनिवार्यतः छोडा जाए। मौके पर उन्होने साढे सत्ताईस हजार मत्स्य बीज हितग्राहियो को प्रदाय किए। ग्राम चितौरिया तालाब में रोहू, कतला प्रजाति के मत्स्य बीज हितग्राही श्री तुलाराम भोई, श्री राम भोई और श्री जसवंत सिंह भोई को प्रदाय किए। इससे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने कृषि महोत्सव आयोजन के तहत क्रियान्वित कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक क्रांति रथ भ्रमण कर रहा है जो हर रोज तीन गांव में पहुंचकर कृषि के साथ-साथ अन्य सहयोगी व्यवसायों की जानकारियां किसानो को सहजता से उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने खेल-खेल के माध्यम से खेती-बाड़ी की दी जा रही जानकारियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी फसलों के प्रमाणित बीजो का भण्डारण किया जा चुका है ताकि किसानों को बीज की कमी महसूस ना हो। ग्राम पड़रायत के पंचायत भवन परिसर में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे। 

योजनाओं का जायजा ,

मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती सलीना सिंह ने बुधवार को विदिशा के सर्किट हाउस में कृषि महोत्सव को सांझा करने वाले विभागों की संयुक्त बैठक आहूत की जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा कृषि महोत्सव अंतर्गत अब तक की गई कार्यवाही की बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की। श्रीमती सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे अनपढ़ किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकियां मुहैया कराए जाने हेतु खेल-खेल की जो पद्धति इजात की है उसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने किसानो की संगोष्ठी में उन्नत कृषकों की वार्तालापयुक्त कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री आरके शर्मा, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

फुटकर आतिशबाजी लायसंेस हेतु आवेदन 16 तक आमंत्रित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया है कि दीपावली पर फुटकर आतिशबाजी विक्रय के अस्थायी लायसंेस जारी करने हेतु संबंधित व्यवसायी अपनेे आवेदन पत्र 16 अक्टूबर तक जमा कर सकते है। अस्थायी अनुज्ञप्तियां अधिकतम 15 दिन के लिए जारी होगी अर्थात 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक के लिए । अस्थायी अनुज्ञप्तियां एलई-5 में जारी करने के अधिकार उपखण्ड मजिस्टेªट को दिए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए स्थानीय उपखण्ड मजिस्टेªट (एसडीएम) कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रमों की रूपरेखा

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को विदिशा जिले में भी स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आयोजन कार्यक्रमों के तहत कलेक्टर श्री एमबी ओझा प्रातः साढे नौ बजे कलेक्टेªट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे वही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी उनके द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के उपरांत जिला मुख्यालय पर विशेष सफाई अभियान की शुरूआत कलेक्टर श्री ओझा के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई अभियान की शुरूआत बस स्टेण्ड, सब्जी मंडी से की जाएगी। उन्होंने उक्त आयोजन मंें सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का गायन

कलेक्टेªट परिसर में आज पूर्वान्ह साढे दस बजे राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना लटेरी के दो एवं थाना सिरोंज कोतवाली में दर्ज एक प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना लटेरी के दर्ज दो अपराध प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने वालो के लिए क्रमशः दो-दो हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है जिसमें अपराध क्रमांक 75/13 के फरार आरोपी प्रेम सिंह पुत्र भंवरलाल, रामस्वरूप पुत्र देवीसिंह उर्फ, देवासिंह भील, भारत सिंह पुत्र देवसिंह भील, रोशनलाल पुत्र भंवरलाल भील, वीरम पुत्र पन्नालाल भील सर्व निवासीगण ग्राम जूनापानी थाना कोतवाली जिला राजगढ़ की और अपराध क्रमांक 127/14 के फरार आरोपी बृजमोहन पुत्र जालम सिंह अहिरवार, देवीलाल पुत्र ओमकार अहिरवार, प्रीतम पुत्र इम्मा अहिरवार निवासीगण छोटी रूसल्ली, संतोष पुत्र रामचरण अहिरवार, धनवीर पुत्र रामचरण अहिरवार निवासीगण ग्राम वामनखेडी थाना लटेरी क्षेत्र के है। सिरोंज कोतवाली थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 288/14 के फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने, गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

वृद्वजनों का सम्मान 

vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर वृद्वजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम बुधवार को जालोरी गार्डन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा, एसडीएम श्री एके सिंह ने वरिष्ठजनों का सम्मान तिलक लगाकर एवं फूल-माला पहनाकर उन्हें श्रीफल एवं गमछा भेंट कर किया। सामाजिक न्याय विभाग के तत्वाधान मंे आयोजित कार्यक्रम में जन चैपाल कला मंडली भोपाल के कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर वृद्वजनों का मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा सम्बोधित किया गया। मध्यप्रदेश पेंशन एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वृद्वजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सात अक्टूबर तक किया गया है जिसमें सभी प्रकार की जांच व दवाईयां निःशुल्क वितरित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन श्री वेदप्रकाश शर्मा ने किया वही श्री हरिवृद्वाश्रम में सेवारत श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने आश्रम के कार्यो को रेखांकित किया।

ममता मशाल जुलूस का आयोजन आज

ममता अभियान के तहत दो अक्टूबर को ममता मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है। जिला चिकित्सालय परिसर में उक्त कार्यक्रम शाम छह बजे से आयोजित किया गया है। ममता मशाल जुलूस जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहरी स्लम एरिया में सम्पन्न होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि वे जागरूकतायुक्त इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होकर अपना योगदान दें। 

सद्भावना शिविर आज

आज दो अक्टूबर को जिले में अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर का आयोजन किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग में व्याप्त सामाजिक कुरीतियो के उन्मूलन के साथ-साथ इन वर्गो के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देने के उद्धेश्य से आयोजित उक्त सद्भावना शिविर दो अक्टूबर को लटेरी विकासखण्ड के ग्राम महोटी में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।

शुष्क दिवस 

महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि दो अक्टूबर गुरूवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

$
0
0
ग्राम पंचायत डोंडी में खुले मे शौच से मुक्त का उत्सव आज

sehore news
’’स्वच्छ भारत अभियान’’ अन्तर्गत सीहोर जिले की ग्राम पंचायत डोंडी विकासखंड मे शतप्रतिशत परिवारो के घर शौचालय बन जाने से ग्राम पंचायत खुले मे शौच से मुक्त हो गई है जिसका उत्सव श्रीमती अरूणा शर्मा अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म0प्र0 शासन तथा श्रीमती हेमवती वर्मन राज्य कार्यक्रम अधिकारी, राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 02 अक्टूबर 2014 को को प्रातः 09.30 बजे ग्राम सभा मे सम्मिलित होकर उक्त ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त की घोषणा की जाकर उत्सव मनाया जावेगा। खुले मे शौच की  कुप्रवृत्ति जो कि महिलाअेां की मर्यादा के साथ ही स्वास्थ्य से भी जुडी समस्या है शौचालय के निर्माण के साथ इस समस्या से मुक्ति मिलती है। इसी प्रयास के फलस्वरूप शासन निर्देशानुसार जिले मे स्वच्छ सीहोर को लेकर जागरूकता रैलियां, स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम निरंतर किये जा रहे है।जिले मे अभी तक 46 ग्राम पंचायत जिसमे 82 ग्राम सम्मिलित है खुले मे शौच से मुक्त हो चुकी है तथा 34 ग्राम पंचायतो का सत्यापन भारत सरकार के द्वारा निर्मल पुरूष्कार के लिये प्रस्तावित किया है। वर्ष 2014-15 मे 21 ग्राम खुले मे शौच से मुक्त हो चुके है तथा दिसम्बर 14 तक 70 ग्राम खुले मे शौच से मुक्त हो जावेगे। माननीय प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत स्वच्छता का कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम मे किया जाना है। उक्त के अनुक्रम मे जिले के सभी ग्रामो मे सफाई अभियान जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के द्वारा किया जावेगा साथ ही आयोजित ग्राम सभा मे ऐसे परिवारो को शपथ दिलाऐंगे जिनके घर शौचालय नहीं है साथ ही 10 से 20 नये शौचालय बनाने हेतु उपयंत्री के द्वारा ले-आउट भी दिया जावेगा। कार्यक्रम मे कलेक्टर    डाॅ0 सुदाम खाडे तथा डाॅ0 रामराव भौंसले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर के साथ स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी अधिकारी श्री जी0एस0 चैहान एवं जिला समन्वयक श्री विकास वाघाडे के साथ ही जिले के अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहंेगे। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

$
0
0
दो अतिक्रमणकारियों को जेल भेजा 

chhatarpur map
छतरपुर/01 अक्टूबर/अनुविभागीय अधिकारी, नौगांव दिव्या अवस्थी द्वारा  षासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले दो व्यक्तियों को सिविल जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। जिसके तहत नयागांव निवासी तुलाराम तनय प्यारेलाल अहिरवार को तथा ठठेवरा निवासी गोवर्धन यादव तनय नाथूराम यादव को जेल भेजा गया है। 

बीईओ एवं बीआरसी को नोटिस जारी
            
एसडीएम नौगांव दिव्या अवस्थी ने कृशि महोत्सव के सफल क्रियान्वयन की हकीकत जानने के उद्देष्य से ग्राम धरमपुरा एवं चुरवारी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को महोत्सव के दौरान किसानों की समस्याओं के निपटारे हेतु निर्देष दिये। एसडीएम श्रीमती अवस्थी ने षिक्षा विभाग द्वारा ग्राम चुरवारी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन न किये जाने पर बीईओ एवं बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।   

सिविल सर्जन ने फर्जी हस्ताक्षर पाये जाने की जानकारी पुलिस को दी 

छतरपुर/01 अक्टूबर/जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड में बनाये जा रहे विकलांग प्रमाण पत्रों में 4 आवेदनों में चिकित्सकों के फर्जी हस्ताक्षर पाये जाने एवं एक आवेदन में विकलांगता का प्रतिषत 5 से बढ़ाकर 85 करने की सूचना सिविल सर्जन डा. आर एस त्रिपाठी द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को दी गई है। सिविल सर्जन डा. त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी जांच प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दोशी पाये जाने वाले विभागीय कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्पश्ट किया कि जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड में बनाये जा रहे विकलांग प्रमाण पत्रों में चिकित्सकों के फर्जी हस्ताक्षर कर विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के प्रयास के दौरान लिपिक द्वारा सिविल सर्जन के पास प्रति हस्ताक्षर हेतु आवेदन लाये गये। सिविल सर्जन ने आवेदन संदिग्ध प्रतीत होने पर हस्ताक्षरों का सत्यापन विषेशज्ञों से कराया। विकलांग फार्म एवं विकलांग रजिस्टर में हस्ताक्षरों का मिलान नहीं हुआ। इस प्रकार फर्जी हस्ताक्षर पाये जाने पर सिविल सर्जन द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। 

फार्मासिस्ट पद की प्रतीक्षा सूची जारी

छतरपुर/01 अक्टूबर/सरदार वल्लभभाई पटेल निःषुल्क दवा वितरण योजना के अंतर्गत जिले के दवा वितरण केंद्रों के लिये संविदा फार्मासिस्ट पद की प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गयी है। प्रतीक्षा सूची का अवलोकन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है।  

अपराधी रज्जन की गिरफ्तारी पर पुरश्कार घोशित

छतरपुर/01 अक्टूबर/पुलिस अधीक्षक ललित षाक्यवार ने थाना प्रभारी गुलगंज के प्रतिवेदन पर पिपरी थाना नौगांव निवासी अपराधी रज्जन उर्फ अमर सिंह तनय प्रताप सिंह की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये की ईनामी राषि घोशित की है। अपराधी रज्जन 11 जून 2014 से फ्रार चल रहा है। इसके विरूद्ध गुलगंज थाने में भादवि की धारा 394 के तहत अपराध क्रमांक 75/14 दर्ज कर गिरफ्तारी की हरसंभव कोषिष की गई, किंतु गिरफ्तारी संभव न हो पाने पर ईनामी राषि की घोशणा की गई है। अपराधी को गिरफ्तार करने वाले को अथवा गिरफ्तारी की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को ईनामी राषि से पुरश्कृत किया जायेगा।     

यातायात षिक्षा संबंधी सामग्री का वितरण

छतरपुर/01 अक्टूबर/यातायात प्रभारी के पी एस परिहार द्वारा षहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये मां दुर्गा के पण्डालों में यातायात सुरक्षा व षिक्षा संबंधी पर्चों का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा के उद्देष्य से स्थापित किये गये महिला हेल्प लाइन, कंट्रोल रूम व निर्भया वैन के बारे में छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी श्री परिहार द्वारा तेज गति से बाइक चलाने वाले तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करते पाये गये वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। इन बाइक चालकों में महर्शि विद्या मंदिर स्कूल का एक छात्र तथा वीरांगना अवंतीबाई विद्यालय के तीन छात्र षामिल हैं। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

$
0
0
बंद हुईं दो और पत्थर खदानें लीज मालिकों ने कलेक्टर को सौंपा खदान छोड़ने का पत्र
  • स्थानीय मंत्री और प्रशासन द्वारा नाजायज तरीके से परेशान करने का आरोप

panna news
पन्ना। जिले में बड़ी संख्या में मजदूरों को रोजगार देने का जरिया रहीं पत्थर खदानें मंत्री कुसुम सिंह महदेले के चलते एक बार फिर से संकट के दौर में आ खड़ी हुई हैं। इसकी वजह यह है कि पत्थर खदान संचालित करने वाले ठेकेदारों पर इस समय प्रशासन द्वारा जबरिया दबाव बनाते हुए परेशान करते हुए उन पर अनुचित तरीके से कार्यवाही की जा रही है। बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा पत्थर खदान ठेकेदार और कांग्रेस के महामंत्री श्रीकांत दीक्षित की जमुनहाई में संचालित खदान में एकतरफा छापामार कार्यवाही करते हुए वैधानिक प्रक्रिया अपनाये वगैर अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया और साथ ही साथ वैधानिक प्रक्रिया अपनाये वगैर पत्थर खदान से निकासी का कार्य रोक दिया। इस पत्थर खदान के बंद होने के साथ ही प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही को स्थानीय मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले द्वारा राजनैतिक रंजिश भुनाने के चलते जिले के हजारों मजदूर, जिनकी पत्थर खदान से रोजी रोटी चलती थी, उनका रोजगार छीनने की साजिश रचने की बात सामने लाई गयी और कांग्रेस नेता द्वारा स्थानीय मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले को सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार ठहराया तथा कहा कि जहां एक ओर रोजगार विहीन जिले में रोजगार के साधन एवं अवसर निर्मित करने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यवसाई जो जिले के गरीब मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो सके तथा शासन को राजस्व मिल सके, इसके लिए पत्थर खदान का संचालन कर रहे थे, उन्हीं पत्थर खदान ठेकेदारों को स्थानीय मंत्री अवैधानिक तरीके से प्रकरणों में फसाने की कोशिश कर रहीं हैं। ऐसी स्थिति में इस जिले में व्यवसाईयों को काम करने का माहौल ही नहीं रहेगा। जिसके चलते पत्थर खदान ठेकेदार पत्थर खदानों का संचालन बंद करने के लिए मजबूर हो गये हैं।

कलेक्टर को खदान बंद करने की चिट्ठी
कलेक्टर द्वारा की गयी कार्यवाही के चलते जमुनहाई की खदान जिसका संचालन श्रीकांत दीक्षित कर रहे थे, उसकी निकासी पहले से ही अवैध तरीके से बंद कर दी गयी थी और इसी के चलते आज श्रीकांत दीक्षित द्वारा अपनी लीज की एक और पत्थर खदान जिसका उत्खनन पट्टा ग्राम माझा में खसरा क्र. 20/2 में उन्हें मिला था, खदान को पूरी तरह से बंद करने के संबंध में आज उनके द्वारा जिला कलेक्टर रवीन्द्र मिश्रा को लिखित पत्र सौंप दिया गया। श्रीकांत दीक्षित के अलावा एक अन्य ठेकेदार ओम प्रकाश पाठक जिनके द्वारा शासन से ग्राम रक्सेहा के खसरा क्रमांक 143 रकवा 2 हेक्टेयर में स्वीकृत पत्थर खदान संचालित की जा रही थी, उनके द्वारा भी उत्खनन पट्टा त्यागने संबंधी लिखित पत्र कलेक्टर को सौंप दिया गया है। दोनों पत्थर खदान लीज होल्डरों श्रीकांत दीक्षित तथा ओम प्रकाश पाठक ने अपनी खदानों से त्याग पत्र दिये जाने की वजह भी पत्र में उल्लेखित की है, जिसमें कहा गया है कि मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले एवं प्रभारी मंत्री गौरी शंकर शेजवार ने जिला प्रशासन को गहरे दबाव में ले रखा है, जिनके द्वारा राजनैतिक प्रतिशोध के तहत् जमुनहाई की पत्थर खदान में अवैधानिक तरीके से कार्यवाही कराई गयी और खदान का रास्ता खुदवाकर निकासी बंद करा दी गयी। जबकि माईनिंग एक्ट के तहत् किसी भी खदान का रास्ता नहीं रोका जा सकता और न ही निकासी रोकी जा सकती है। ठेकेदारों का कहना है कि स्थानीय मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले का जिस तरह से प्रतिशोधात्मक रवैया है, उससे ऐसा महसूस हो रहा है कि इन परिस्थितियों में यदि वह अथवा उनके रिश्तेदार खदान या व्यवसाय संचालित रखते हैं तो उन्हें फर्जी प्रकरणों में फंसाया जा सकता है और उनकी सामाजिक मान प्रतिष्ठा को भी क्षति पहुंचाई जा सकती है।

मंत्री और उनके परिजनों की अनियमितताएं सामने आएंगी
पत्थर खदानों से इस्तीफा सौंपने के बाद कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस की, जिसमें उन्होेने कहा कि प्रदेश की केबिनेट मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले अपने पद एवं प्रभाव का लम्बे समय से दुरुपयोग कर रहीं हैं। जिले के विकास की जगह इनका ज्यादातर ध्यान अपने पारिवारिक जनों को संरक्षण देने एवं उन्हें अनुचित तरीके से लाभ दिलाने में रहा है। अब सुश्री महदेले अपने राजनैतिक  द्वैष एवं स्वार्थ सिद्धि के चलते पत्थर खदानों को बंद कराकर लोगों का रोजगार छीनने में लगीं हैं। इस पूरे मामले पर वह शांत नहीं रहेंगे। आपने कहा कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से मंत्री सुश्री महदेले एवं उनके परिजनों द्वारा की गयीं अनियमितताओं की जानकारियां प्राप्त हो रहीं हैं, जिन्हें प्रमाण के साथ वह शीघ्र ही सामने रखेंगे तथा जिले एवं आम जनता के हित में अपने निजी हितों को त्यागकर संघर्ष करेंगे। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images